Since: 23-09-2009

  Latest News :
पिछला दशक ट्रेलर था अब नई ऊंचाइयों पर जाएगा भारतः प्रधानमंत्री.   अमित शाह के डीपफेक वीडियो मामले में अरुण रेड्डी तीन दिन की पुलिस हिरासत में.   जनता के अधिकारों को कमजोर कर रही सरकार : प्रियंका.   पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को किसी हाल में छीनने नहीं देंगे : प्रधानमंत्री मोदी.   यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस.   ईरान-इजराइल की यात्रा करते सयम सतर्क रहें भारतीय : विदेश मंत्रालय.   उज्जैन में होटल की छत से छात्रा ने लगाई छलांग.   बेकाबू ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत.   रेत माफिया और ड्रायवर के घर पर चला बुलडोजर.   छिंदवाड़ा के वासी थे पुंछ में आतंकी हमले में बलिदान होने वाले विवेक पहाड़े.   मोदी के नेतृत्व के साथ आगे बढ़ना आज की जरूरत : योगी आदित्यनाथ.   बड़वानी के एसडीएम रहे उज्जैन के डिप्टी कलेक्टर दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार.   भिलाई स्टील प्लांट में लगी आग.   चट्टान से टकराकर मालगाड़ी पटरी से उतरी.   भाजपा सभी ग्यारह सीटें जीत कर बनाएगी इतिहास : सीएम साय.   पूरे प्रदेश में इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही : दीपक बैज.   छत्तीसगढ़ पूरी तरह मोदीमय : किरण सिंहदेव.   उत्तर सिंगपुर रेंज के जंगल में घूम रहा अकेला हाथी.  
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हो रहा समृद्ध और विकसित भारत का निर्माणः शिवराज
bhopal, Prosperous and developed ,Shivraj

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान रविवार को विदिशा जिले के ग्राम वन जागीर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सम्पूर्ण भारत वैभवशाली, गौरवशाली, सम्पन्नता, समृद्धि की ओर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो विश्वास मतदाताओं ने मत देकर प्रदर्शित किया है, उसे हम जनकल्याण की अनेक योजनाओं से फलीभूत करेंगे।

 

पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य छूटे हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाना है वहीं पूर्व से लाभान्वित हुए हितग्राहियों के जीवन में क्या परिवर्तन आया है कि जानकारी स्वयं हितग्राही दें ताकि गांव के लोग इन महत्व के अंतरों को जान सकें।

 

उन्होंने प्रदेश में मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना से लेकर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के संचालन के उद्देश्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि प्रदेश की हर बहना प्रगति के सौपानों को पार करे। प्राकृतिक धरातल के हरेक क्षेत्र पर महिलाओं का भी हक है और वे इस हक से वंचित न रहें। उनकी जिंदगी में आ रहे बदलाव से में अति प्रसन्न हो रहा हूं। उन्होंने नवनिर्वाचित स्थानीय विधायक मुकेश टंडन का जिक्र करते हुए कहा कि जिले के हरेक विधायक विधानसभा के हरेक गांव के लिए पृथक-पृथक कार्य योजना तैयार करें ताकि विकास की धुरी गांव से शुरू हो। कार्यक्रम को विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव ने भी संबोधित किया।

 

इसके पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सहित अन्य अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व कन्या पूजन कर ग्राम वन में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

 

पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों और हितग्राहियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा की निर्धारित शपथ का वाचन किया, जिसे सभी ने दोहराया।

 

विकसित भारत संकल्प यात्रा तहत जिलेभर में आई.ई.सी वैन (प्रचार रथ) भ्रमण कर रहा है जिसके माध्यम से शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार तथा विकसित भारत संकल्प वीडियो का प्रसारण किया जा रहा है। इसी के तहत ग्राम वन जागीर में भी आई.ई.सी वैन (प्रचार रथ) पहुंचा जिस पर लगाई गई एलईडी और साउंड के माध्यम से प्रधानमंत्री जी का संदेश एवं विकसित भारत संकल्प वीडियो का प्रसारण किया गया जिसे ग्रामीण जनों के द्वारा देखा व सुना गया।

 

कार्यक्रम स्थल पर विदिशा विधायक मुकेश टंडन, शमशाबाद विधायक सूर्यप्रकाश मीणा, कुरवाई विधायक हरिसिंह सप्रे के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि गण एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला, अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, लाभान्वित होने वाले हितग्राही मौजूद रहे।

MadhyaBharat 25 December 2023

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.