Since: 23-09-2009
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश शालिनी राजपूत ने मुख्यमंत्री भूपेश के बयान पर कटाक्ष किया है। जिसमें मुख्यमंत्री ने घरेलू गैस की कीमतों में केंद्र सरकार द्वारा दो सौ रुपये की दी गई राहत पर 'जितनी कीमतें बढ़ाईं, उतनी नहीं घटाई' की बात कहकर टिप्पणी की थी। राजपूत ने कहा कि केंद्र सरकार पर उंगली उठाने पहले मुख्यमंत्री अपना घोषणा पत्र कब पढ़ेंगे और अपना गिरेबान कब झांकेंगे ?
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री केंद्र सरकार के हर फैसले का विरोध करने की लत से पीड़ित मानसिकता का प्रदर्शन कर रहे हैं। उनको केंद्र सरकार से तो अपेक्षाएं बहुत रहती हैं पर खुद प्रदेश के मुखिया होकर जनता की अपेक्षाओं को अपने सत्तावादी अहंकार में चूर होकर वादाखिलाफी व भ्रष्टाचार करके रौंदना उन्हें नहीं दिख रहा है।
राजपूत ने कहा कि केंद्र सरकार पर ताना मारने से बाज आकर मुख्यमंत्री याद करें कि पिछले चुनाव में कांग्रेस ने महतारी सम्मान योजना के तहत सभी महिलाओं को 500 रुपये प्रति माह देने का वादा किया था। ग्रामीण परिवारों को साल में चार गैस सिलेंडर मुफ्त देने का वादा भी कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल था। अब मुख्यमंत्री बघेल बताएँ कि ग्रामीण परिवारों को क्या यह सालाना चार गैस सिलेंडर दिए हैं? नहीं दिए हैं तो यह किसको दे दिए? कहाँ बेच दिए? महतारी सम्मान योजना के हर माह पांच सौ रुपये साढ़े चार साल से क्या सोनिया महतारी को समर्पित कर रहे हैं, क्योंकि छत्तीसगढ़ की महतारियों को तो यह राशि मिल नहीं रही। महिलाओं का कर्ज माफ क्यों नहीं किया गया? पिछले चुनाव में जिन बातों पर भरोसा करके छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने कांग्रेस को सत्ता में बैठाया, उन महिलाओं से किए गए वादे पूरे क्यों नहीं किए गए?
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |