Since: 23-09-2009

  Latest News :
अहमदाबाद विमान दुर्घटना: अब तक 135 मृतकों के डीएनए सैंपल का मिलान.   राजा रघुवंशी हत्याकांड: क्राइम सीन \'रीक्रिएट\' करने सोहरा पहुंची मेघालय पुलिस.   अहमदाबाद से लंदन जाने वाली उड़ान रद्द.   शुरुआती तेजी के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार.   मणिपुर में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद.   डोनाल्ड ट्रंप ने जी-7 शिखर सम्मेलन बीच में छोड़ा.   हमीदिया कॉलेज-मस्जिद विवाद पर गरमाई राजनीति.   प्रदेश सरकार सामाजिक संवेदनशीलता और जनभावनाओं के प्रति प्रतिबद्ध: उप मुख्यमंत्री देवड़ा.   मप्र में नौ साल बाद राज्य के सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी पदोन्नति.   कांग्रेस का जन जागरण अभियान रानजीतिक रोटियां सेंकने की नौटंकी: वीडी शर्मा.   इंदौर निगम के सहायक अधीक्षक चेतन पाटिल के घर और दफ्तर पर ईओडब्ल्यू का छापा.   पगारा के जंगल से चीता परिवार को अलग-अलग पिंजरों में ले गये कूनो अभ्यारण्य.   राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण नहीं करने वाले अधिकारियों पर होगी कार्यवाही: राजस्व मंत्री वर्मा.   प्रधानमंत्री माेदी के नेतृत्व में भारत सुरक्षित एवं सशक्त : सांसद चिंतामणि महाराज.   मोदी सरकार के 11 साल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने भाजपा बनाएगी योजना : उप मुख्यमंत्री .   छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से.   तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे लगी साईन बोर्ड से टकराई.   हाथी के हमले से महिला की मौत.  

छतीसगढ़ की खबरें

raipur, Disciplinary action , Revenue Minister Verma

रायपुर । राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने आज मंगलवार काे महानदी भवन नवा रायपुर में राजस्व विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति, क्रियान्वयन तथा भविष्य की कार्ययोजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। बैठक में डिजिटल भू-अभिलेख, ई-गिरदावरी, ड्रोन सर्वे आधारित स्वामित्व योजना, नक्शा परियोजना तथा त्रिवर्षीय भू-सर्वेक्षण कार्यक्रम जैसे प्रमुख बिंदुओं पर प्रगति की विस्तार से समीक्षा की और विभाग को निर्धारित समय-सीमा में लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता आम जनता को त्वरित एवं प्रभावी सेवाएं उपलब्ध कराना है, जिसमें राजस्व विभाग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर राजस्व विभाग के सचिव अविनाश चम्पावत, उप सचिव द्वय लोकेश चंद्राकर, सुनील चंद्रवंशी, सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित थे।मंत्री वर्मा ने राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध निराकरण हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित अवधि में प्रकरणों का निस्तारण न करने वाले अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के स्थानांतरण प्रस्तावों पर भी नीतिगत चर्चाएं की गईं, जिनमें रिक्त पदों की अद्यतन जानकारी एवं पहले से स्थानांतरित अधिकारियों के प्रभार की स्थिति की समीक्षा सम्मिलित रही। राजस्व विभाग के पदोन्नत अधिकारियों को एकतरफा भारमुक्त करने के निर्देश दिए। राजस्व विभाग राज्य शासन की रीढ़ है, इसकी पारदर्शिता, संवेदनशीलता और समयबद्धता से ही आम जनता का विश्वास सुदृढ़ होता है। उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों को मिशन मोड में कार्य करने और जनता की समस्याओं का तत्पर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने विभागीय कार्यों की गुणवत्ता में निरंतर सुधार की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि आधुनिक तकनीकों और डिजिटल प्रक्रियाओं को अपनाकर आमजन को अधिक पारदर्शी एवं दक्ष सेवाएं प्रदान की जाएं। उन्होंने एनडीआरएफ के आधुनिकीकरण, पर्यावरणीय अवसंरचना, स्वीकृत कार्यों की प्रगति एवं व्यय की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में विभागीय दस्तावेजों जैसे मिसल, निस्तार पत्रक एवं न्यायालयीन प्रकरणों के डिजिटलीकरण की समीक्षा हुई। इसके अंतर्गत राज्य न्यायालय के दस्तावेजों को ऑनलाइन एवं कियोस्क के माध्यम से उपलब्ध कराने की प्रक्रिया का मूल्यांकन किया गया। भूमि अभिलेखों की त्रिवर्षीय कार्ययोजना, ई-गिरदावरी, नक्शा परियोजनाओं, स्वामित्व योजना के अंतर्गत ड्रोन सर्वे, किसान पंजीयन तथा लैंड रिकॉर्ड मॉडर्नाइजेशन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर तेजी लाने के निर्देश दिए।बैठक में आकाशीय बिजली, बाढ़ एवं प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा हेतु की गई तैयारियों की भी गहन समीक्षा की गई। साथ ही, पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन प्राधिकरण, भू-अर्जन, लैंड रिकॉर्ड्स आधुनिकीकरण, नवीन तहसीलों में रिकॉर्ड रूम स्थापना तथा स्वीकृत बजट व्यय की स्थिति पर भी विचार-विमर्श किया गया।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 June 2025

balrampur, India is safe,   MP Chintamani Maharaj

बलरामपुर । केंद्र की मोदी सरकार के ग्यारह साल के कार्यकाल पूरे होने पर सरगुजा सांसद चिंतामणि महराज ने बलरामपुर के सर्किट हाउस में आज मंगलवार को प्रेस वार्ता आयोजित की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के ग्यारह साल की उपलब्धि पर प्रकाश डाला।   उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि, पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ग्यारह वर्षों की उपलब्धियों का कालखंड सेवा, सुरक्षा, सुशासन और जनकल्याण की अद्वितीय मिसाल रहा। जहां गरीबों को सशक्त करने, कृषि को मजबूती देने, नारी उत्थान तथा राष्ट्र की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई।   पत्रकारों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि, आतंकवाद और नक्सलवाद के खिलाफ कठोर और निर्णायक कार्रवाई की गई है, रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता और शक्ति को नहीं ऊंचाइयों तक पहुंचाकर भारत अपनी सुरक्षा अटूट बनाया है।   उन्होंन कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की दूरदर्शी नीतियों ने भारत को वैश्विक मंच पर एक प्रभावशाली और सम्मानित सुरक्षा स्तंभ के रूप में स्थापित किया है, जहां विकास और सुरक्षा एक साथ मजबूत हो रहे हैं।   उन्होंने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के नेतृत्व में भारत ने साबित किया कि, आतंकवाद पर अब कोई समझौता नहीं होगा। ऑपरेशन सिंदूर इसका ताजा और ऐतिहासिक उदाहरण है। जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर सबसे अधिक आतंकवादियों का सफाया किया और उसके एयरबेस ध्वस्त किए।   कांग्रेस के युक्तियुक्तरण नीति के विरोध करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, इसमें विरोध करने की कोई वजह नहीं है। जिस स्कूल में जितने शिक्षकों की आवश्यकता थी। उससे अतिरिक्त शिक्षकों को युक्तियुक्तकरण की नीति के तहत जहां शिक्षकों की कमी थी वहां उन्हें नियुक्त किया गया है। इससे किसी को बेरोजगार नहीं किया गया है। इस नीति के कारण शिक्षा की गुणवता बढ़ेगी। विपक्ष का बस एक ही काम रह गया है, सरकार की हर योजना और नीति पर अड़ंगा लगाना।   वर्षों से अटकी अंबिकापुर-बरवाडीह रेल लाइन पर सांसद चिंतामणि महराज ने कहा कि, जब से बलरामपुर की जनता हमें चुनकर सांसद बनाई है, तब से यहां के लोगों के लिए आवागमन, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार कार्य हो रहे है। अंबिकापुर-बरवाडीह रेल लाइन, अंबिकापुर-रेणुकूट रेल लाइन और चिरमिरी से रेणुकूट रेल लाइन के बारे चर्चा चल रही है। इसमें जो फाइल आगे बढ़ा हुआ रहेगा, उसे हम आगे बढ़ाएंगे और उसके बाद बाकी के फाइलों को आगे बढ़ाया जाएगा।   इस दौरान भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल कृष्ण मिश्रा, शिवनाथ यादव, भाजपा जिला महामंत्री दीनानाथ यादव, भानु प्रकाश दीक्षित, नगर पालिका परिषद उपाध्यक्ष दिलीप सोनी, मीडिया प्रभारी जितेंद्र श्रीवास्तव, पार्षद गौतम सिंह, जिला मीडिया सह प्रभारी अजय यादव, मंडल अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, गुरदेव सिंह आदि उपस्थित थे।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 June 2025

raipur,BJP, Deputy Chief Minister

रायपुर । उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज मंगलवार काे कांग्रेस से पूछा कि, पांच साल के कार्यकाल में कांग्रेस ने धर्मांतरण और बांग्लादेशी घुसपैठियों पर क्या कार्रवाई की है, दूसरों से सवाल करने से पहले अपना रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करना चाहिए, आज जनता समझदार हो गई है, अब वे सवाल करने वालों की नियत, नीति और ईमानदारी को परख रही है। जनता इनके कारनामे को इतनी जल्दी भूलने वाली नहीं है। इनके राज में अफसरों तक को पत्र लिखकर बताना पड़ता था, फिर भी धर्मांतरण पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जबकि भाजपा लगातार कार्रवाई कर रही है और यह दिख भी रहा है। साव ने कहा कि, राज्य में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है। सरकार ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है।साव ने विधायकों की बैठक पर कहा कि, भाजपा समय समय पर निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित करती है। बैठक में संगठन से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा होती है। पार्टी संकल्प से सिद्धि अभियान माननीय नरेंद्र मोदी जी की नेतृत्व वाली सरकार की 11 साल पूरा होने पर एक वृहद कार्य योजना बनाई है, और बैठक में 11 सालों की उपलब्धियों को जन जन तक ले जाने की योजना बनाई जाएगी। इन सालों में देश और आम नागरिकों के जीवन में बड़ा परिवर्तन आया है।उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि, कांग्रेस ने हमेशा दलितों और पिछड़ों के साथ अन्याय एवं अत्याचार किया है। सरकार में रहते हुए इनके हित में कुछ नहीं किया है। वहीं केंद्र सरकार ने जब अधिसूचना जारी कर जातिगत जनगणना के लिए कार्रवाई शुरू की है, तो उस पर भी प्रश्न चिन्ह उठा रहे हैं। आज कांग्रेस पर ही प्रश्न चिन्ह उठ रही है।          

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 June 2025

raipur, Monsoon session, Chhattisgarh assembly

रायपुर  । छत्तीसगढ़ विधानसभा का छठवां मानसून सत्र आगामी 14 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। सत्र 18 जुलाई तक जारी रहेगा। इस बीच सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी, जिसमें वित्तीय कार्य के साथ शासकीय संबंधी कार्य संपादित किए जाएंगे। विधायक 18 जून से प्रश्न जमा कर सकेंगे। यह जानकारी आज मंगलवार काे विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर दी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 June 2025

korba,  high speed bike ,collided

कोरबा/रायपुर ।कोरबा जिले के दर्री थानांतर्गत एनटीपीसी जवाहर गेट के पास बीती देर रात एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी साईन बोर्ड से टकरा गई।हादसे में बाइक चला रहे कक्षा 12वीं के छात्र का दुखद निधन हो गया ,जबकि उसका साथी गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल को कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है।   दर्री पुलिस के अनुसार मंगलवार की रात करीब दस बजे दर्री थानांतर्गत एनटीपीसी जवाहर गेट के पास एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर साईन बोर्ड के भीतर घुस गई। हादसे के दौरान बाइक चला रहे कक्षा 12वीं के छात्र ईश्वर वैष्णव का सिर फट गया, अत्यधिक खून बहने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं उसका साथ गंभीर रुप से घायल हो गया, सूचना मिलने के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। दोनों अयोध्यापुरी के निवासी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 June 2025

balrampur, Woman dies, elephant attack

बलरामपुर । बलरामपुर जिले के रामानुजगंज वनपरिक्षेत्र के ग्राम चाकी में आज साेमवार सुबह लोनर हाथी के हमले से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल का इलाज बलरामपुर जिला अस्पताल में जारी है।   प्राप्त जानकारी के अनुसार, बलरामपुर जिले के रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के ग्राम चाकी में तड़के सुबह करीब तीन बजे टोला भदईबथान में शौच के लिए घर से निकली राधिका भुइयां (36 वर्ष) को हाथी ने सूंड़ से लपेटकर फेंक दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद हाथी ने घर के बाहर सो रहे टिभाली सिंह (60 वर्ष) को भी निशाना बनाया। जिसका इलाज बलरामपुर चिकित्सालय में जारी है।   सूचना के बाद पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए रामानुजगंज सौ बिस्तर अस्पताल ले आई। आक्रोशित परिजनों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वन विभाग और पुलिस के द्वारा परिजनों को समझा बुझाकर शव का पंचनामा करवाने के बाद पीएम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया। वन विभाग के द्वारा परिजनों को तत्कालीन सहायता राशि दी गई।   करीब डेढ़ महीने में दर्जनों लोगों ने हाथी के हमले से गंवाई जान : जिला पंचायत सदस्य   वहीं, जिला पंचायत सदस्य संतोष यादव ने बताया कि, करीब एक से डेढ़ महीने में हाथी के हमले से दर्जनों लोगों ने जान गंवा दिया है और लगभग पंद्रह से बीस घरों को हाथी ने नुकसान पहुंचाया है। आगे उन्होंने कहा, वन विभाग से हम लोगों की मांग है कि, जहां हाथी विचरण क्षेत्र है, उस जगह फेंसिंग कराई जाए और हाथी मित्र दल में स्थानीय युवाओं को वन विभाग के द्वारा ट्रेनिंग देकर भर्ती कराया जाए। आगे कहा, वन विभाग से हमने मृतक के परिजन को अस्थाई नौकरी पर रखने की मांग की है।   वहीं इस मामले में रेंजर निखिल सक्सेना ने बताया कि, बीते रात करीब साढ़े नौ बजे वाड्रफनगर से सिंगल हाथी बलरामपुर होते हुए चाकी पहुंचा। हाथी चाकी के जंगल में प्रवेश किया। इससे पूर्व वन विभाग के द्वारा मुनादी कराई जा चुकी थी। हाथी तड़के सुबह सवा तीन बजे जन हानि किया है। कल बगरा सर्किल में हाथी ने दो घरों को भी नुकसान पहुंचाया है।   आगे उन्होंने कहा, मृतक के परिजनों की जो भी मांगे है। उन पर उच्च अधिकारियों के साथ वार्ता कर इन सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। फिलहाल विभाग के द्वारा तत्कालीन सहायता राशि 25 हजार रुपये दे दी गई है। पीएम रिपोर्ट के बाद शेष राशि खाते में डाल दी जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि, बेवजह जंगल की ओर न जाए। वन विभाग के द्वारा लगातार मुनादी कराई जा रही है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 June 2025

raipur, Car collided ,two bikes

पेंड्रा/रायपुर । छत्तीसगढ़ के पेंड्रा थाना के मझगवा के पास बीती देर रात तेज रफ्तार कार की ठोकर से 2 बाइक पर सवार 3 युवक सहित एक युवती की मौत हो गई। वहीं कार चालक को भी मामूली चोट आई है। जिनका इलाज बिलासपुर के अस्पताल में जारी है।  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने साेमवार काे बताया कि बीती रात पेंड्रा थाना अंतर्गत दुबटिया मझगवां मुख्यमार्ग पर सेवरा गांव के पास कार चालक स्नेहिल गुप्ता ने नशे की हालत में दो अलग-अलग बाइक सवारों को सामने से जोरदार टक्कर मारी।बाइक को ठोकर मारकर कार भी पेड़ से जा टकराई।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल युवती को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया जहां उसकी माैत हाे गई।मृतकों के नाम गंगाराम, रामावतार सिंह, भूपेंद्र मराबी और युवती शानू केवंट बताया गया है। हादसे में कार चालक भी घायल है जिसे जिला अस्पताल बिलासपुर रेफर किया गया है।   पेंड्रा थाने के अनुसार मृतक गंगा राम उर्फ सागर का रविवार काे जन्मदिन था और वह अपने दोस्त को धनपुर छोड़ने के बाद अपनी मित्र सोनू केवट के साथ बीती देर रात वापस घर गिरारी आ रहा था। उसी दौरान कार ने उसे टक्कर मारी जबकि दूसरे बाइक पर बरघाट गांव निवासी भूपेंद्र मराबी और रामावतार सिंह दोनों दशगात्र के कार्यक्रम में शामिल हाेने महोरा गांव गए थे। कार्यक्रम से घर लाैटने के दाैरान कार चालक ने टक्कर मारी।   अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कार चालक के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है और सभी तीन शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 June 2025

raipur, Weather department

रायपुर । छत्तीसगढ़ में मानसून का प्रवेश हो चूका है और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है।रविवार को राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में जमकर बारिश हुई। अचानक मौसम के बदलने और बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कांकेर समेत अन्य जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है।सोलह जून से प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी वर्षा और अंधड़ चलने की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि प्रदेश में बारिश का आंकड़ा पिछले वर्षों की तुलना में अभी भी कम ही है। छत्तीसगढ़ में अबतक 3.4 मिमी की बारिश दर्ज की गई है, इसमें बढ़ोत्तरी के आसार है।राजधानी रायपुर में आज दिनभर बादल छाए रहने के साथ गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने तापमान 28 डिग्री से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान जताया है।मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और समीपवर्ती क्षेत्रों में समुद्र तल से 3.1 से 7.6 किमी की ऊंचाई पर चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है। यह सिस्टम दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर झुका हुआ है, जिससे प्रदेश में मानसून को आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं। इसी के चलते आज प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।एक और द्रोणिका पूर्वी मध्य प्रदेश से होकर छत्तीसगढ़, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश तक फैली हुई है, जो 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तारित है. यह भी ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुकी हुई है, जिससे प्रदेश में नमी बढ़ी है और बारिश की संभावना प्रबल हुई है।मौसम विभाग के अनुसार , छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटे के भीतर कुछ स्थानों पर अति भारी वर्षा के साथ मेघ गर्जन और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। हवाओं की रफ्तार 50 से 60 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है।प्रदेश में बीते 24 घंटों में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 39.0°C राजनांदगांव में दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 24.6°C दुर्ग में रहा।राजधानी रायपुर में 16 जून को आकाश सामान्यतः मेघमय रहेगा। गरज-चमक के साथ वर्षा की संभावना है. अधिकतम तापमान 38°C और न्यूनतम तापमान 28°C के आसपास रह सकता है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 June 2025

raipur, Keeping in mind ,  increasing heat

रायपुर । छत्तीसगढ़ में शासकीय अनुदान प्राप्‍त, गैर अनुदान प्राप्‍त व अशासकीय शालाएं 16 जून यानी आज साेमवार से नया शिक्षा सत्र शुरू हो गया है। इस बीच शाला प्रवेशोत्सव के पहले ही दिन छत्तीसगढ़ सरकार ने बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी स्कूलों के संचालन समय में बदलाव किया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने सोमवार को आदेश जारी कर कहा है कि 17 जून से 21 जून तक प्रदेश की सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त और निजी स्कूलों में कक्षाएं सुबह 7 बजे से 11 बजे तक ही लगेंगी। हालांकि मानसून के आगमन के बाद या परिस्थितियों में बदलाव के अनुसार, समय में पुनः संशोधन किया जा सकता है। 23 जून से सभी स्कूलों की कक्षाएं पहले की तरह सामान्य समय पर संचालित की जाएंगी। उल्‍लेखनीय है कि नया शिक्षा सत्र 16 जून 2025 से शुरू हो चुका है, लेकिन गर्मी की तीव्रता को देखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर न पड़े, इसलिए अस्थायी रूप से स्कूलों के समय में यह बदलाव किया गया है। 23 जून से सभी स्कूलों की कक्षाएं पहले की तरह सामान्य समय पर संचालित की जाएंगी। छात्र-छात्राओं और अभिभावकों से अपील की गई है कि वे इस अस्थायी व्यवस्था के अनुसार तैयारी करें।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 June 2025

balrampur, Congress , candle march

बलरामपुर । अहमदाबाद में हुए हृदयविदारक एयर इंडिया विमान हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बीते देर शाम मौन कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने हादसे में मारे गए सभी यात्रियों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।   कार्यक्रम की अगुवाई कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह राजू ने की। उन्होंने कहा की यह हादसा पूरे देश को झकझोर देने वाला है। हम सभी कांग्रेस जन इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। हमारी माँग है कि केंद्र सरकार और एयर इंडिया मृतकों के परिवारों को शीघ्र एवं समुचित मुआवजा दे।   मार्च के दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने हाथों में मोमबत्तियाँ लेकर मौन रखा और स्थानीय नागरिकों को भी इस दुख की घड़ी में एकजुट होकर संवेदना प्रकट करने का संदेश दिया।   इस श्रद्धांजलि सभा में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ता उपस्थित रहे और सभी ने एक स्वर में इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। कैंडल मार्च में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता नन्हेलाल गुप्ता, संजीव गुप्ता, गोविंद राम, नेता प्रतिपक्ष शकीना परवीन, पार्षद रीना, पार्षद बिरजनिया, संजय खाखा, सादिक सिद्दिकी (पलटन), हसनाथ हुसैन, कृपा शंकर, विनोद मेहता, जीत गुप्ता, साकिब सिद्दिकी, सीबी सिंह, आलोक सिंह, हबीबुल्लाह अंसारी, साहिल अशरफ, रमेश सिंह सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 June 2025

raipur,Child dies , lightning

रायपुर /बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रविवार की शाम काे खराब माैसम के बाद आकाशीय बिजली की चपेट में आने से क्रिकेट खेलने गए एक बच्चे की माैत हाे गई। वहीं दाे वहीं दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के बन्नाक चौक की है।पुलिस ने मृत बच्चे के शव का पाेस्टमार्टम कराकर आज साेमवार काे शव परिजनाें काे साैंप दिया है।   सिरगिट्टी पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर के बन्नाक चौक स्थित क्रिकेट का मैदान है। 13 साल का अभिषेक ध्रुव बन्नाक चौक के पास रहता था। रविवार दोपहर अभिषेक अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने के लिए बन्नाक चौक के क्रिकेट मैदान गया हुआ था। इस दौरान शाम काे अचानक मौसम बदल गया। तेज हवा और गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई, जिसके बाद सभी बच्चे दौड़ते हुए एक पेड़ के नीचे छिप गए। इस दाैरान मैदान के पास आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में तीन बच्चे आ गए। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दाे बच्चे गंभीर रूप से घायल है। उसके बाद वहां मौजूद आसपास के लोगों ने बच्चों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों बच्चो का इलाज जारी है।  पुलिस मृत बच्चे के शव का पाेस्टमार्टम कराकर आज साेमवार काे शव परिजनाें काे साैंप दिया है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 June 2025

balodabazar, Barnawapara Sanctuary , closed for tourists

बलौदाबाजार । बारनवापारा अभ्‍यारण्य 16 जून से आगामी पर्यटक सीजन अक्टूबर 2025 तक प्रतिवर्ष के भांति पर्यटकों के लिये बंद रहेगा। गत वर्ष बारनवापारा अभयारण्य 15 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए पुनः प्रारम्भ किया गया था।बलौदाबाजार वनमंडल अधिकारी गणवीर धम्मशील ने बताया कि, आगामी सीजन में बारनवापारा प्रबंधन द्वारा सभी सफारी गेट में पर्याप्त वाहन उपलब्ध कराने के लिए आस -पास के बेरोज़गार युवाओं क़ो ऋण के माध्यम से सफारी वाहन जल्द ही उपलब्ध कराए जाएंगे । साथ ही पर्यटकों के लिए अन्य सुविधाओं का विस्तार भी किया जाएगा। विशेष आकर्षण लेपर्ड सफारी -बारनवापारा अभ्‍यारण्य पर्यटकों के लिए लेपर्ड सफारी हेतु विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। अभयारण्य में तेंदुए के साथ -साथ गौर , भालू , चीतल और 150 से अधिक प्रजाति के पक्षियां पाई जाती हैं ।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 June 2025

raipur,Six new corona positive, found in Chhattisgarh

रायपुर । छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। कोरोना कंट्रोल एवं डिमांड सेंटर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज प्रदेश में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। नए संक्रमित मरीज बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग जिलों से सामने आए हैं। बिलासपुर में 2, रायपुर में 2 और दुर्ग में भी 2 मरीज पाए गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 50 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 50 में से 40 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 9 मरीज जनरल वार्ड में भर्ती हैं। वहीं 1 मरीज को आईसीयू में रखा गया है। अब तक 55 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग लगातार सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है और लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी जा रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 June 2025

jagdalpur, Two accused arrested,silicon manganese

जगदलपुर । जिले के नगरनार थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएमडीसी नगरनार स्टील प्लांट के लिए ट्रक के चालक और हेल्पर ने बेली एलॉय कंपनी के 2010 किलो सिलिकॉन मैंगनीज काे ट्रक से लेकर रवाना हुआ था। जिसका बीच रास्ते में ही ट्रक मालिक के साथ मिलकर ट्रक के चालक और हेल्पर ने गबन कर लिया । इस मामले की जानकारी मिलते ही 12 जून को बेली एलॉय कंपनी विजयनगरम के मालिक अंगद चतुर्वेदी ने नगरनार थाना में पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद आज रविवार काे पुलिस ने 14 लाख 7033 रुपये के 2010 किलो सिलिकॉन मैंगनीज पार करने के आरोप में दाे आराेपित ट्रक चालक सुदीप कुमार ओझा और हेल्पर रुद्र नारायण धल को ट्रक सहित गिरफ्तार किया गया है। वहीं ट्रक मालिक दीप्ति रंजन नायक फरार है।   नगरनार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आराेपितों से पूछताछ करने पर ट्रक क्रमांक ओडी-5-एई-2905 के चालक सुदीप कुमार ओझा और हेल्पर रुद्र नारायण धल ने बताया कि ट्रक मालिक दीप्ति रंजन नायक के साथ मिलकर कंपनी से सिलिकॉन मैंगनीज माल लेकर आते समय रास्ते में दो हजार किलो माल को कोसागुमड़ा पेट्रोल पंप के पास उतारा गया, जिसे ट्रक मालिक दीप्ति रंजन नायक ले गया । माल के बराबर वजन का पानी भरा गया। टंकी में पानी भरकर धोखाधड़ी किया गया । आरोपितों के जुर्म कबूलने के बाद पुलिस ने दोनों आराेपितों को गिरफ्तार कर लिया है। फरार ट्रक मालिक दीप्ति रंजन नायक की पतासाजी की जा रही है।   उल्‍लेखनीय है क‍ि, सिलिकॉन मैंगनीज एक फेरोअलॉय है, जो मुख्य रूप से स्टील बनाने की प्रक्रिया में उपयोग होता है। यह सिलिकॉन और मैंगनीज का मिश्रण होता है और इसका उपयोग डीऑक्सीडाइजर और मिश्र धातु के रूप में किया जाता है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 June 2025

korba,half aged man ,murdered

कोरबा । जिले के बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र के दो नंबर पंखा दफाई में बीती रात एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है।  पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, तिरिथ राम यादव नामक व्यक्ति की बीती रात अज्ञात हमलावर ने हत्या कर दी। घटना रात लगभग 12 से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है, जब मृतक अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने रास्ते में ही उस पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बांकी मोंगरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया ।मृतक पेशे से राजमिस्त्री था। हत्या की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अज्ञात हमलावर की तलाश की जा रही है ।पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है। उन्होंने कहा कि हमलावर की पहचान करने और उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है ।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 June 2025

jagdalpur, Due to fire , Union Bank

जगदलपुर । बस्तर जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत प्रतापगंज पारा में स्थित यूनियन बैंक में शनिवार देर रात आग लग गई। इस आगजनी से बैंक काे कितना नुकसान हुआ, अभी यह स्पष्ट नहीं है, 2 घंटे की मशक्कत के बाद फायरब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 11 से 12 बजे के बीच बैंक से धुएं का गुबार उठा । आस-पास में रहने वाले लोगों की नजर पड़ी। जिसके बाद इसकी जानकारी फौरन सिटी कोतवाली पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम को दी गई। दोनों ही टीमें मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। बैंक में करोड़ों रुपये की नकदी रखे होने की जानकारी सामने आई है, लेकिन राहत की बात यह है कि लॉकर तक आग नहीं पहुंच सकी । प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि वास्तविक कारणों का खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा। इस दुर्घटना में बैंक के अंदर रखे फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दस्तावेज जलकर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। घटना के दौरान बैंक परिसर से सटे एटीएम कक्ष में लगे दो एटीएम मशीनों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया, जिससे उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ। फिलहाल नुकसान का सटीक आंकलन और बैंकिंग सेवाओं की बहाली को लेकर बैंक प्रबंधन जांच और आकलन में जुटा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 June 2025

korba,   body of a missing child, Janjgir-Champa

कोरबा/जांजगीर-चांपा । जिले से लापता 6 साल की मासूम का शव कोरबा जिले में शुक्रवार काे एक कार से बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि 12 जून की शाम जांजगीर के बलौदा थाना क्षेत्र के बछौद मार्ग पर मासूम को कार सवार ने टक्कर मार दी, फिर सड़क पर पड़ी बच्ची को इलाज के बहाने जांजगीर चांपा ले आया था।  पुलिस के मुताबिक, कार में जब बच्ची ने कुछ रिस्पोंस नहीं किया तो कार ड्राइवर डर गया और रात भर गाड़ी का एसी चलाकर घुमाते रहा। करीब 19 घंटे बाद कार से बच्ची का शव बरामद हुआ है। शव कार की पीछे की सीट में चादर से ढका हुआ था।    गुमशुदगी की शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने पूरे इलाके में नाकेबंदी करवाई। भिलाई बाजार के पास चेकिंग में एक संदिग्ध सफेद रंग की कार को रोका गया, लेकिन ड्रावर ने भागने का प्रयास किया। संदेह बढ़ने पर पुलिस ने पीछा कर वाहन को रोका और तलाशी में बच्ची का शव बरामद किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल, पुलिस ने कार और आरोपी को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।    घटना से परिवार में मातम पसरा है और पूरे क्षेत्र में गुस्से का माहौल है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई कर रही है। कार जब्त कर आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 June 2025

raipur,   Vijay Rupani , plane crash

रायपुर । उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने गुजरात अहमदाबाद में हुए हृदय विदारक विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना की है। डिप्टी सीएम साव ने आज शुक्रवार काे कहा कि, अहमदाबाद में विमान हादसे की हृदय विदारक और दर्दनाक घटना हुई है। एयर इंडिया का विमान क्रैश हुआ है, इससे बहुत बड़ी क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि, हम सभी इस बड़ी दुर्घटना से दुखी है, स्तब्ध है, पूरा देश शोक संतप्त परिजनों के साथ खड़ा है।उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि, दुर्घटना की सूचना के बाद प्रशासन ने तत्परता से कार्यवाही की है, देश के गृहमंत्री अमित शाह कल घटना की सूचना के बाद तत्काल पहुंचे, और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना स्थल का दौरा किया, उन्होंने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की, उच्च स्तरीय बैठक भी की है। सरकार पूरी संवेदनशीलता से काम कर रही है। साव ने आज रायपुर निवास कार्यालय में कहा कि, अहमदाबाद के विमान हादसे में पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय रूपाणी जी का भी दुखद निधन हुआ है। यह गुजरात सहित पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। साव ने विमान हादसे में मृत 266 यात्रियों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों सहित देश भर के हम सभी शोकाकुल जनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की ।उप मुख्यमंत्री साव ने विमान दुर्घटना पर राजनीतिक बयानबाजी पर कहा कि, कांग्रेस दर्दनाक घटना पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है। यह दुर्भाग्यजनक है। सरकार पूरी संवेदनशीलता से काम कर रही है। हादसे की उच्च स्तरीय जांच भी हो रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आयेंगे, उसके अनुसार कार्यवाही होगी। कांग्रेस को जांच रिपोर्ट आने तक सब्र करना चाहिए, कांग्रेस दुख की इस घड़ी में पीड़ितों के साथ खड़े होने के बजाए राजनीति कर रही है, यह उचित नहीं है।          

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 June 2025

korba,   unidentified vehicle travelling , one died

कोरबा । कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग पर आज शुक्रवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। भैसमा टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मोटरसाइक‍िल सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में अक्षय कुमार (25) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उनके जीजा मंगल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। मामला उरगा थाना क्षेत्र का है।   जानकारी के अनुसार दोनों जीजा साला रामपुर लौट रहे थे, तभी हादसा हुआ। मृतक अक्षय की दो साल पहले कोलगा की रहने वाली प्रियंका से शादी हुई थी। वह अपने परिवार का कमाने वाला मुख्य सदस्य था। रोजी-मजदूरी के साथ खेती-किसानी भी करता था। मृतक का परिवार ढोढतराई का रहने वाला है। उनके पिता राधे लाल ने बताया कि अक्षय उनका बड़ा बेटा था। उनके दो बेटे और एक बेटी है। अक्षय घर से कुछ काम का बोलकर निकला था। उन्हें नहीं पता था कि वह जीजा मंगल सिंह के साथ कहां गया था।   पुलिस के अनुसार, घटना के बाद राहगीरों ने 112 और 108 को सूचना दी। जिसके बाद दोनों घायलों को जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। डॉक्टरों ने अक्षय को मृत घोषित कर दिया। मंगल सिंह का इलाज जारी है। उरगा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।   जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजुर के अनुसार, मेडिकल कॉलेज से प्राप्त मेमो के आधार पर परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 June 2025

korba, snake was sitting,district jail

कोरबा । कोरबा  जिला जेल में बीती रात्रि एक नाग फन फैलाएं बैठा दिखाई दिया । जिसके बाद जेलर एवं सिपाहियों के द्वारा वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को सूचना दिया गया।  जिसके फौरन बाद सारथी ने अपने टीम के रेस्क्यू सदस्य राजू बर्मन को जिला जेल के लिए रवाना किया गया, तब तक सांप पर नज़र रखने को कहा गया, थोड़ी देर बाद रेस्क्यू टीम पहुंची और फन फैलाएं बैठे नाग का रेस्क्यू किया गया, जिसके बाद भारतीय नाग के विषय में वहां पर उपस्थित सभी को बताया गया और किस तरह सर्प दंश होने पर क्या करें इस विषय को भी बताया गया, फिर उसे जंगल में जाकर छोड़ दिया गया।जितेंद्र सारथी ने आज शुक्रवार काे बताया कि लगातार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कॉल आ रहे हैं, ज्यादातर कॉल सामान्य पिटपीटी, फोदकु, डोडिया और धमना का हैं जिससे किसी को डरने की आवश्यकता नहीं है। यह सभी विषहीन सांप हमारे खाद्य श्रृंखला का हिस्सा हैं जो चूहे को खाकर उनकी आबादी को नियंत्रित करता हैं बल्कि यह सभी सांपों को भगाने का प्रयास करें वही दूसरी ओर नाग, अहिराज और करैत जो बेहद जहरीले होते हैं जो पकड़ने या भगाने की कोशिश बिल्कुल न करें, उसके लिए हमारी रेस्क्यू टीम आएगी साथ ही अजगर जैसे सांप काे भी छेड़खानी और पकड़ने की कोशिश न करें। जिले के सभी लोग 8817534455 टोल फ्री नंबर पर सूचना दे सकते हैं ताकि लोगों की जान बचाने के साथ सांपों की जान भी बचाई जा सके।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 June 2025

raipur, Durg city MLA,dizzy and fell down

रायपुर । छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर विधायक भाजपा के गजेंद्र यादव आज सुबह बैडमिंटन खेलते समय अचानक चक्कर खाकर गिर पड़े।उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।अब उनकी स्थिति स्थिर है और वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं।उनके परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें दुर्ग के आरोग्यम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें नींद पूरी करने और आराम करने की सलाह दी। अस्पताल में विधायक गजेंद्र यादव का इलाज जारी है। यह खबर मिलते ही भारतीय जनता पार्टी के सभी जिला अध्यक्ष, महामंत्री, महापौर अलका बाघमार, निगम के पार्षद, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, दुर्ग शहर के पूर्व विधायक अरुण वोरा भी उनका हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे थे।सभी ने डॉक्टरों से उपचार की जानकारी ली और यादव के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 June 2025

raipur,   active corona patients,Chhattisgarh

रायपुर। छत्तीसगढ़ में गुरुवार की देर रात तक  कोरोना के 12 नए मरीज मिले हैं। इनमें रायपुर से 6 , बिलासपुर से 4 और दुर्ग से 2 मरीज हैं। वहीं 15 रिकवर भी हुए हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 87 केस मिल चुके हैं। इनमें से 45 रिकवर हो चुके हैं। प्रदेश में काेराेना के अभी कुल सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 42 रह गई है। उल्लेखनीय है कि पिछले चार दिनों में प्रदेश में कोरोना के कुल 25 मामले दर्ज किये गये हैं। इनमें से 6 मई को सबसे ज्यादा 17 मामले सामने आये ,जिसमें से रायपुर से 11, बिलासपुर से पांच और बालोद से आया कोरोना का एक मामला शामिल है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज की स्थिति में 35 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर ही इलाज करा रहे हैं। फिलहाल 6 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। रायपुर में एक मरीज की स्थिति गंभीर होने के कारण आईसीयू में भर्ती किया गया है। बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन हाई अलर्ट पर है। शासकीय जिला अस्पतालों सहित अन्य हेल्थ सेंटर्स में तकनीकी और गैर-तकनीकी स्टाफ को सैंपल कलेक्शन से लेकर इलाज तक की ट्रेनिंग दी जा रही है। प्रदेश में अब तक रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बालोद, बस्तर और बेमेतरा जैसे कुल 6 जिलों में कोरोना के मरीज मिल चुके हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 June 2025

raipur, Villagers held hostage, Gariaband

गरियाबंद/रायपुर । छत्तीसगढ़ के गरियाबंद सड़क परसूली रेंज के हरदी जंगल में सोहागपुर बिट में आज गुरुवार सुबह अतिक्रमण हटाने पहुंचे वन कर्मियों पर ग्रामीणों ने जान लेवा हमला किया है। ग्रामीणों ने वन कर्मियों को घंटो तक बंधक बनाए रखा। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अभी वन कर्मियों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़वाया।रेंजर दुर्गा प्रसाद दीक्षित से मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला परसूली के सोहागपुर बिट का है। वन विभाग को सोहागपुर बिट के हरदी जंगल में वन भूमि पर जेसीबी चलाकर अतिक्रमण की सूचना मिली थी। इसके बाद डिप्टी रेंजर अशोक सिन्हा, हरि अर्जुन यादव, जाकिर हुसैन सिद्दीकी सहित पांच वन कर्मी गुरुवार सुबह 4 बजे अतिक्रमण हटाने पहुंचे। ग्रामीण इसी बात से नाराज हो गए।अतिक्रमणकारियों ने महिलाओं को आगे कर डंडों और कुल्हाड़ियों से डिप्टी रेंजर समेत वन कर्मियों पर लाठी, कुल्हाड़ी के बैट से हमला कर दिया। इस हमले में वनकर्मी घायल हुए हैं। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने हमला करने के बाद डिप्टी रेंजर समेत 5 वन कर्मियों को बंधक बना लिया।रेंजर दुर्गा प्रसाद दीक्षित ने बताया कि अतिक्रमण की सूचना पर कार्रवाई के लिए गए थे, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने विरोध कर  हिंसक प्रतिक्रिया की । कर्मचारियों को लगभग दो घंटे तक बंधक रखा गया। परिजनों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थाना प्रभारी ओम प्रकाश यादव ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर बंधक कर्मचारियों को छुड़ाया। घायल वन कर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।इस पूरी घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और वन कर्मियों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़वाया। पुलिस की टीम ने सभी वन कर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। वहीं पुलिस की टीम वन कर्मियों पर हमला करने वालों की शिनाख्त कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 June 2025

raipur, Villagers protesting, beaten up

राजनांदगांव/रायपुर । राजनांदगांव के मोहड़ गांव (वार्ड क्रमांक 49) बीती देर रात अवैध रेत उत्खनन का विरोध कर रहे ग्रामीणों से रेत माफियाओं ने न केवल मारपीट की, बल्कि हवा में फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश भी की। इस घटना में दो ग्रामीण घायल हो गए। एक गोली एक युवक रोशन मंडावी के गले को छूते हुए निकल गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही अन्य दो घायलों का भी इलाज जारी है।घटना के बाद मौके पर ग्राम मोहड़ के सैकड़ों ग्रामीण एकत्र हो गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने एक ड्राइवर और जेसीबी मशीन को पकड़ लिया, जबकि गोली चलाने वाला आरोपित मौके से फरार हो गया। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई है। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ियों को रोककर जमकर नारेबाजी की और रेत चोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं मौके पर पुलिस बल को तैनात किया गया है और स्थिति को नियंत्रण करने का प्रयास जारी है।स्थानीय लोगों के अनुसार, मोहड़ के पास स्थित शिवनाथ नदी में लंबे समय से अवैध रूप से रेत का खनन को लेकर ग्रामीणों ने कई बार जिला प्रशासन से इसकी शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं बुधवार रात कुछ माफिया जब रेत चोरी कर रहे थे। तब गांव के लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इसी दौरान माफियाओं ने गोलियां चला दी।राजनांदगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुलदेव शर्मा ने बताया कि मोहड़ में रेत निकालने को लेकर विवाद की स्थिति है। गांव में अभी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। पुलिस बल मौके पर है और अभी स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास किया जा रहा है। सारी चीजों की जानकारियां ली जा रही है। गांव वालों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और मोहड गांव में भारी संख्या में पुलिस बल भेजा गया। गांव में इस समय तनाव की स्थिति बनी हुई है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 June 2025

raipur,  previous Congress government, Chhattisgarh

रायपुर । उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज गुरुवार काे रायपुर निवास कार्यालय में पत्रकाराें से चर्चा में कहा कि, पिछली कांग्रेस सरकार ने पांच साल राज्य में बिजली की अव्यवस्था की है। उन्होंने ना बिजली उत्पादन बढ़ाया और ना ही मेंटेनेंस का काम किया, कांग्रेस ने बिजली कंपनी की दुर्दशा की है। राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद बिजली उत्पादन बढ़ाने और आपूर्ति सामान्य करने के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि, अभी बारिश का मौसम है, इस वजह से कुछ दिक्कत हो रही है। सरकार नियमित बिजली आपूर्ति करने के लिए प्रतिबद्ध है।उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि, युक्तियुक्तकरण का काम पूरा हो गया है, शिक्षक विहीन स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्तियां हो गई है, इसलिए समय पर शैक्षिण सत्र प्रारंभ हो जाएगा। सरकार इसके लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है। हमारी सरकार शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए काम कर रही है। स्कूलों में पुस्तकें भी पहुंच जाएगी और समय पर शैक्षणिक सत्र भी प्रारंभ हो जाएगा।साव ने कहा कि, कांग्रेस सरकार में धर्मांतरण को पूरी छूट थी, यह जगजाहिर है, और अब कांग्रेस इसके बचाव में उतर रही है। इससे सच्चाई सामने आ गई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 June 2025

korba, Passengers missing , deep canal

कोरबा ।कोरबा जिले में एक कार 20 फीट गहरी नहर में गिर गई। बरमपुर मुख्य मार्ग पर 12 जून गुरुवार सुबह की घटना है। कार को नहर में गिरा देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। नहर में केवल कार ही दिखाई दी। कार सवार कोई भी नहीं दिखा। मामला सर्वमंगला चौकी क्षेत्र का है।   पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। कार में सवार लोगों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। चौकी प्रभारी विभव तिवारी के मुताबिक, कार के नंबर के आधार पर वाहन मालिक की पहचान की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रास्ते पर सड़क किनारे रेलिंग और रिफ्लेक्टर लाइट नहीं होने के कारण अक्सर घटनाएं होती रहती हैं। यह कोई पहला हादसा नहीं है। कुसमुंडा सर्वमंगला मुख्य मार्ग पर कोयला परिवहन वाहनों की आवाजाही ज्यादा रहती है। लोगों ने मांग की है कि इस रास्ते पर सांकेतिक बोर्ड और पर्याप्त लाइट की व्यवस्था की जाए। फिलहाल पुलिस ने कार को नहर से बाहर निकाल लिया है, कार के कांच भी टूट गए है। वाहन मालिक के सामने आने के बाद ही हादसे के कारणों का पता चल सकेगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 June 2025

jagdalpur, Protect trees ,Mahesh Kashyap

जगदलपुर । 'इंद्रावती बचाओ अभियान समिति' द्वारा शहर के प्रताप देव वार्ड-11 में एक पेड़ मां के नाम अभियान में बस्तर सांसद महेश कश्यप शामिल हो कर शहरवासियों के साथ पौधरोपण कर संरक्षण का संकल्प लिया है। बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कहा कि सिर्फ विश्व पर्यावरण दिवस पर ही नहीं बल्कि शुभ अवसरों पर भी पौधरोपण जरूर करें और उसके संरक्षण भी करें ।   महेश कश्यप ने कहा कि अभियान माँ के प्रति श्रद्धा और प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी दोनों का सुंदर संगम हमारे बस्तर की धरोहर, नदियां, जंगल और जलवायु को संजोने की शानदार पहल है। अपने जन्मदिन, शादी की वर्षगांठ आदि पर भी पौधरोपण कर सकते है। इस समय हमारा पर्यावरण दूषित हो रहा है, आने वाले समय में हमें आक्सीजन की कमी एवं अनेक बीमारियों से ग्रसित होना पड़ेगा। इस मुहिम में सभी क्षेत्रवासियों को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर वातावरण को शुद्ध रखने के लिए सहयोग प्रदान करना होगा । उन्होंने कहा कि पेड़-पौधों का भी अपना परिवार है, इनकी रक्षा करना हमारा दायित्व है। मौजूदा दौर में पौधरोपण की अधिकाधिक जरूरत महसूस की जा रही है । पौधरोपण के जरिए ही हम पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं, इससे पर्यावरण की शुद्धि बनी रह सकेगी ।   जगदलपुर वन मंडल द्वारा यह शहर के हृदय स्थल प्रताप वार्ड में स्थित कंक्रीट वाले क्षेत्रों पर पौधारोपण किया जा रहा यह पहला प्रयास है, जहां पर कंक्रीट को हटाकर विभिन्न प्रकार के फल-फूल के पौधे रोपण किए जा रहे है। इसमे इंद्रावती बचाओ अभियान के सदस्य इस मुहिम में शामिल है। इस दाैरान इंद्रावती बचाओ अभियान के सदस्यसंपत झा, शिरीष मिश्रा, सूरज मिश्रा ,पार्षद श्रीमती उमा मिश्रा, वन मंडलाधिकारी उत्तम गुप्ता, उप मंडलाधिकारी चित्रकूट योगेश रात्रे, वन परिक्षेत्र अधिकारी देवेन्द्र वर्मा ,जयराज पात्र, गोपाल नाग, कृष्णा दुबे, सत्यजीत भट्ट,शशांक श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित रहे ।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 June 2025

raipur, Orange alert issued , Bastar division

रायपुर ।छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने आज  बुधवार काे बस्तर संभाग के 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कहीं-कहीं अंधड़ एवं आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार, बस्तर संभाग के बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बस्तर और नारायणपुर में हल्की से मध्यम बारिश के साथ मेघगर्जन और बिजली गिरने की संभावना है। इनमें से चार जिला (बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, और बस्तर) के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जो गंभीर मौसमी स्थिति को दर्शाता है। शेष पांचवें जिले (नारायणपुर) के लिए यलो अलर्ट है।   राजधानी रायपुर समेत कई इलाकों मंगलवार शाम तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश हुई। लगभग घंटेभर की बारिश से सड़कों में पानी भर गया। लोगों को करीब 2 घंटे तक बिजली बंद रहने से परेशानी का सामना करना पड़ा।मौसम विभाग के अनुसार, आज बुधवार को प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक और जमकर बारिश हो सकती है । राजधानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, बालोद, दंतेवाड़ा समेत कई अन्य जिलों में जमकर बारिश की बात कही गई है । इतना ही नहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले दो दिनों में तापमान में 1-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 15 जून के आसपास पूरे राज्य में मानसून के सक्रिय होने की बात कही है।मंगलवार को न्यायधानी बिलासपुर प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा है। बिलासपुर में अधिकतम तापमान 41.7°C दर्ज किया गया है। वहीं राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 41.3° C दर्ज किया गया है।मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए 14 जून से अनुकूल परिस्थितियां बनने की संभावना है, जिससे प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं, तापमान में चार डिग्री तक गिरावट होगी। वर्तमान में कई मौसमी प्रणालियां सक्रिय हैं, जो मानसून की प्रगति में सहायक होंगी।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 June 2025

balod, Workers cleaning, attacked by bees,

बालोद । छत्तीसगढ़ के बालोद में बुधवार सुबह मधुमक्खियों के हमले में 15 मजदूर घायल हो गए, इनमें एक घायल महिला की हालात गंभीर बताई जा रही है। हमला उस वक्त हुआ जब मजदूर नदी सफाई का काम कर रहे थे। मधुमक्खियों के हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई, काम में लगे मजदूर इधर-उधर भागकर जान बचाई। जानकारी के अनुसार, डौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम किसनपुरी में मजदूर रोजगार गारंटी योजना के तहत नदी सफाई का काम कर रहे थे। इस बीच अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने मजदूरों पर हमला बोल दिया। लोगों ने भागकर बचने की काफी कोशिश की, लेकिन तब तक मधुमक्खियों ने 15 मजदूरों को डंक मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आमडुला लाया गया है। इनमें एक बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 June 2025

jagdalpur, Bike collided  , bike rider died

जगदलपुर । बस्तर जिले के नगरनर थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम सेमरा के पास आज बुधवार काे बाइक सवार दंपत्ति की बाईक तेज रफ्तार ट्रक से जा टकराई, इस हादसे में बाइक सवार युवक की माैके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी व बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें 108 एम्बूलेंस से उपचार के लिए मेकाॅज में भर्ती किया गया है।   नगरनार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ओड़िसा निवासी गुड्डू धुर्वा उम्र 30 वर्ष अपनी पत्नी रायबारी उम्र 27 वर्ष एवं 3 वर्ष की बेटी को लेकर जगदलपुर आया हुआ था। वापसी के दाैरान ग्राम सेमरा के पास एक कार को ओवरटेक करने के दाैरान उसकी बाईक सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक से जा टकराई।इस हादसे में गुड्डू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी व बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों को 108 की मदद से पहले महारानी अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें मेकाॅज रेफर किया गया, घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, फिलहाल घायलों का उपचार जारी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 June 2025

raipur,   valor and patriotism , Balidan Girpunje

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज मंगलवार को सुकमा जिले के कोंटा में नक्सलियों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण आईईडी विस्फोट में बलिदान हुए एएसपी आकाश राव गिरपुन्जे  को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें अंतिम विदाई दी। मुख्यमंत्री  साय ने माना स्थित चौथी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल परिसर पहुंचकर बलिदान के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें नमन किया तथा बलिदान के पार्थिव शरीर को कांधा देकर सम्मानपूर्वक विदाई दी। मुख्यमंत्री साय ने बलिदान गिरपुन्जे  के शोक-संतप्त परिजनों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदनाएँ प्रकट कीं और उन्हें इस कठिन समय में ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि, बलिदान एएसपी आकाश राव गिरपुन्जे ने अपने कर्तव्य के प्रति अदम्य साहस, निष्ठा और समर्पण का परिचय देते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है। हमें उन पर गर्व है। सरकार इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।मुख्यमंत्री  ने कहा कि, लगातार हो रही सुरक्षाबलों की सफल कार्रवाइयों से नक्सली बौखलाए हुए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार इस चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बलिदान  गिरपुन्जे  की वीरता और देशभक्ति को सदैव याद रखा जाएगा।मुख्यमंत्री के साथ इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक पुरन्दर मिश्रा, अपर मुख्य सचिव गृह विभाग मनोज कुमार पिंगुआ, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, बलिदान के परिजन, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 June 2025

balod, Two people died, tragically

बालोद/रायपुर । बालोद जिले में दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के दल्लीराजहरा-कुसुमकसा रेल्वे लाइन में ट्रेन की चपेट में आकर दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। इन लोगों के अलावा कुछ और लोग पटरी पर ही सोये हुए थे, इसी दौरान ट्रेन उनके ऊपर से धड़धड़ाते हुए गुजर गई। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य गंभीर तौर पर घायल हुए है। उनका उपचार अस्पताल में जारी है।  पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जाँच शुरू कर दी है।नगर पुलिस अधीक्षक दल्लीराजहरा चित्रा वर्मा ने आज मंगलवार काे बताया कि झारखंड से मजदूरी के लिए आए 11 युवक रेलवे लाइन पर दल्लीराजहरा से पैदल चलते हुए कुसुमकसा की ओर जा रहे थे। रास्ते में शायद थकावट के कारण पांच मजदूर रेलवे पटरी पर बैठ गए। इसी दौरान युवकों को नींद आ गई। आज मंगलवार सुबह  4 बजे के करीब ट्रेन के आने पर पटरी से उठ पाते ही कि चार युवक ट्रेन की चपेट में आ गए, जिनमें से दो की मौके पर मौत हो गई, वहीं दो घायल हो गए। जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 June 2025

jagdalpur, Security forces, Sundarraj P.

जगदलपुर । नक्सल संगठन के शीर्ष कैडर के कुख्यात नक्सली नंबाला केशवराव उर्फ बसवराजू उर्फ गगन्ना सहित 27 नक्सलियों के के मारे जाने के विरोध में नक्सलियों ने आज 10 मई काे भारत बंद का आह्वान किया है। नक्सलियों के बस्तर बंद को देखते हुए पूरे संभाग में पुलिस और सुरक्षाबल अलर्ट पर है । 9 जून काे एक दिन पहले सुकमा जिले के कोंटा विकासखंड़ के डोंडरा इलाके में हुए नक्सली वारदात के बाद आज 10 जून काे नक्सल प्रभावित इलाकाें में सुरक्षाबल मुस्तैद हैं, नक्सलियाें के बंद के दाैरान आज मंगलवार दाेपहर तक किसी भी नक्सली वारदात की सूचना नहीं मिली है।   बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने कहा कि,  बंद के दौरान नक्सली क्षेत्र की जनता, शासकीय संपति, प्राइवेट संपति और पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के लिये अलग-अलग पैंतरे आजमाते हैं। बंद के दौरान नक्सली किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दे सकें, इसके लिए पूरे बस्तर संभाग में सुरक्षाबल अलर्ट मोड़ पर है। सुकमा आईईडी विस्फाेट से पुलिस पीछे नहीं हटेगी। पुलिस का इरादा मजबूत है, बस्तर बंद और आने वाले दिनों में नक्सलियों की साजिश को नाकाम करने के लिए बस्तर में अधिकारी, जवान सभी का संकल्प मजबूत है। उन्हाेंने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि, नक्सलियों की इस कायराना हरकत को अपने मन में न रखें, क्योंकि पूरी जनता, शासन, प्रशासन, पुलिस सभी उनके साथ हैं।   उल्‍लेखनीय है कि क्रेशर प्लांट में नक्सलियों ने एक लोडर मशीन (पाेकलेन) को आग के हवाले कर दिया था, जिसकी सूचना पर नक्सलियों बस्तर बंद के एक दिन पहले 9 जून को सुकमा जिले के कोंटा विकासखंड़ के डोंडरा इलाके में कोंटा एएसपी, एसडीओपी और थाना प्रभारी व जवानों के साथ सर्च ऑपरेशन पर निकले थे। नक्सलियों द्वारा लोडर मशीन (पाेकलेन) को आग के हवाले कर उसके आस-पास नक्सलियों ने प्रेशर आईईडी भी लगा दी थी, इस दाैरन वहां हुए आईईडी विस्फाेट में कोंटा एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे बलि‍दान हो गए। वहीं एसडीओपी भानुप्रताप चंद्राकर और कोंटा थाना प्रभारी सोनल ग्वाला घायल हो गए, जिनका रायपुर में इलाज चल रहा है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 June 2025

bijapur,   7 Naxalites killed, National Park encounter

बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सतत नेशनल पार्क मुठभेड़ में मारे गये सात नक्सलियों में से 76 लाख के इनामी पांच की शिनाख्तगी कर ली गई है। पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी. ने मंगलवार को बीजापुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। अन्य दो मारे गये नक्सलियों की शिनाख्तगी की कार्रवाई जारी है।   पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी. ने इंद्रावती नेशनल पार्क एरिया में संचालित अभियान के संबंध में बताया कि विश्वसनीय सूचना पर केंद्रीय समिति सदस्य गौतम उर्फ सुधाकर, तेलंगाना राज्य समिति सदस्य बंडी प्रकाश, भास्कर राव, दंडकारण्य स्पेशल जोनल समिति सदस्य पापा राव और कुछ अन्य सशस्त्र नक्सली कैडरों की क्षेत्र में उपस्थिति की पुष्टि की गई थी। सूचना के आधार पर नक्सलियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए संयुक्त टीम 5 जून को रवाना हुईं थी। अभियान के दौरान 5 जून की सुबह नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने सीसीएम कैडर के नक्सली गौतम ऊर्फ सुधाकर का शव और एक एके-47 रायफल बरामद की। 6 जून को नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में तेलंगाना स्टेट कमेटी सदस्य एसजेडसी कैडर के नक्सली भास्कर राव सहित 4 नक्सलियों एवं 7 जून को 2 नक्सलियों को ढेर किया गया। घटनास्थल के पर एक एके-47 रायफल, एक 303 बोर रायफल, एक 315 बोर रायफल, दो बीजीएल लांचर, एक 12 बोर देशी कटटा सहित बड़ी मात्रा में विस्फोटक, गोला बारूद एवं नक्सल सामग्री बरामद किया गया है। मारे गये कुल 7 नक्सलियों में से 5 नक्सलियों की शिनाख्त हुई है, शेष 2 नक्सलियों की शिनाख्तगी कार्रवाई जारी है।   पुलिस के अनुसार मारे गये 5 नक्सलियों में 40 लाख रुपये का इनामी टेंटू लक्ष्मी नरसिम्हा चालम (67 वर्ष) उर्फ गौतम उर्फ सुधाकर उर्फ आनंद उर्फ चंटी बालकृष्ण उर्फ रामाराजू उर्फ अरविंद उर्फ सोमन्ना ,निवासी ग्राम प्रगदावरम, मण्डल चिंतलपुडी, जिला पश्चिम गोदावरी, आंध्र प्रदेश, पदनाम- केंद्रीय समिति सदस्य, प्रभारी-रिवोल्यूशनरी पॉलिटिकल स्कूल, सेंट्रल रीजनल ब्यूरो, भाकपा (माओवादी) शामिल है।साथ ही मारे गए नक्सलियों में 25 लाख रुपये का इनामी मैलारापु आदेल्लु (45 वर्ष)ऊर्फ भास्कर राव ,निवासी ग्राम -उरूमादला जिला आदिलाबाद, तेलंगाना, पदनाम- तेलंगाना स्टेट कमेटी का स्पेशल कमेटी सदस्य तथा 5 लाख रुपये का इनामी रैनी (35 वर्ष), निवासी जिला बीजापुर पदनाम एसीएम , नेशनल पार्क एरिया कमेटी की शिनाख्तगी की गई है। इनके अतिरिक्त 5 लाख रुपये का इनामी सुदरू पुनेम पिता स्व. सोमलू पुनेम (30 वर्ष), निवासी एड़समेटा थाना गंगालूर, जिला बीजापुर, पदनाम -एसीएम (गौतम का गार्ड)तथा एक लाख का इनामी महेश कुड़ियम (38 वर्ष), निवासी ईरपागुटटा थाना फरसेगढ़, जिला- बीजापुर ,पदनाम- पार्टी सदस्य (नेशनल पार्क एरिया कमेटी) भी मुठभेड़ में मारा गया। इसके साथ ही मारे गए दाे अन्य नक्सलियाें की शिनाख्त अभी नहीं हुई है। जिसमें 1 अज्ञात महिला नक्सली उम्र लगभग 50 वर्ष एवं 1 अज्ञात पुरूष नक्सली का शव उम्र लगभग 35 वर्ष शामिल हैं।   बस्तर आईजी सुन्दरराज पी. ने बताया कि बस्तर संभाग अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा प्रतिबंधित नक्सली संगठन के विरूद्ध विगत 17 महिनाें में कुल 409 हार्डकोर नक्सलियों के शव बरामद किये जा चुके हैं। बस्तर संभाग में तैनात समस्त सुरक्षा बलाें द्वारा मजबूत मनोबल एवं स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर की शांति, सुरक्षा व विकास हेतु समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है।   पत्रकार वार्ता में पुलिस उप महानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज दंतेवाड़ा कमलोचन कश्यप, पुलिस उप महानिरीक्षक ऑप्स केरिपु देवेन्द्र सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक एसटीएफ त्रिलोक बसंल, पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय सहित अन्य माैजूद रहे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 June 2025

raipur, Chief Minister , Chintan Shivir 2.0

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज साेमवार काे भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) नवा रायपुर परिसर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ योगासन कर चिंतन शिविर 2.0 के दूसरे दिन की शुरुआत की। उन्होंने योग को स्वस्थ जीवनशैली का आधार बताते हुए कहा कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मन को भी शांत करता है और हमें प्रकृति के अधिक समीप लाता है। यह योगाभ्यास न केवल एक प्रेरणादायक पहल थी, बल्कि प्रदेश में स्वास्थ्य एवं संतुलित जीवनशैली को प्रोत्साहित करने का भी सशक्त संदेश था।मुख्यमंत्री साय के साथ इस योग सत्र में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा तथा आईआईएम रायपुर के निदेशक प्रो. रामकुमार काकानी भी शामिल हुए।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 June 2025

raigarh, Rare wild animal, near farm

रायगढ़ । जिले का धर्मजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र जंगल में विभिन्न प्रजातियों के जंगली जानवरों की मौजूदगी को लेकर विख्यात है। जंगली जानवरों के अनुकूल जंगलों के कारण इस इलाके में हाथी, भालू, कोटरी, बंदर जैसे कई जानवरों सहित विभिन्न पशु पक्षियों का रहवास बना रहता है। ऐसे में जंगल से भटक कर इन जंगली जानवरों के रिहायशी क्षेत्रों में आने की संभावना बढ़ जाती है और पूर्व में भी ऐसी स्थिति कई बार देखने को मिली है। धर्मजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत आने वाले छाल वन परिक्षेत्र में आज सोमवार को एक ऐसा ही वाकया सामने आया है, जिसमें छाल क्षेत्र में एक गांव से सटे हुए इलाके में एक दुर्लभ वन्य जीव घायल अवस्था में पड़ा हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद एक स्थानीय निवासी ने उसे सुरक्षित स्थान पर रखवाया और स्थानीय वन अधिकारी को इसकी जानकारी दी। इस दौरान कुछ समय तक उसकी उचित देखभाल करने के बाद रेस्क्यू के अनुभवी एक्टिविस्ट की सलाह पर वन्य प्राणी को वन विभाग को सौंप दिया गया, जहां से उपचार के बाद उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है। घने जंगलों के बीच धरमजयगढ़ क्षेत्र में वन्य जीवों की यह प्रजाति कभी कभार ही देखने को मिलती है। इस प्राणी की प्रजाति को लेकर अलग अलग दावे सामने आए, जिसमें कुछ लोगों ने इसे उड़न गिलहरी बताया वहीं वन विभाग के सूत्रों ने इसे कब्र बिज्जू प्रजाति का वन्य जीव बताया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 June 2025

jagdalpur, Naxalites called , Bharat Bandh

जगदलपुर । नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी ने 10 जून को भारत बंद का आह्वान किया है। इसके अलावा नक्सली पहली बार 11 जून से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने जा रहे हैं। इससे पूर्व प्रति वर्ष नक्सली 28 जुलाई से शहीदी सप्ताह मनाते थे। नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी की ओर से बताया गया है कि शहीदी सप्ताह के दौरान विविध आयोजन करते हुए मारे गए नक्सलियों को याद किया जाएगा।   बस्तर से लेकर तेलंगाना और आंध्र प्रदेश तक इस दौरान आयोजन होंगे। आमतौर पर नक्सली बंद और शहीदी सप्ताह या माह में हिंसक वारदात करते रहे हैं। इस बार भी इसकी आशंका है, ऐसे में बस्तर में सुरक्षाबल अलर्ट पर रहेगी। सुरक्षाबलाें की लगातार कार्रवाई से नक्सली पस्त होते नजर आ रहे हैं। नक्सलियाें के बड़े कैडर्स की मौत से उन्हें तगड़ा झटका लगा है। इसी बीच नक्सलियाें के शीर्ष कैडर में महासचिव, कुख्यात नक्सली नंबाला केशवराव उर्फ बसवराजू उर्फ गगन्ना सहित 27 नक्सलियों के मारे जाने के विरोध में नक्सलियाें ने 10 जून को भारत बंद का आह्वान किया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 June 2025

raigarh, Anti-social elements, Bhimrao Ambedkar

रायगढ़ । जिला मुख्यालय से चंद दूरी पर चक्रधर नगर थाने के समीप अंबेडकर चौक पर स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर बीती रात किसी असामाजिक तत्वों ने कीचड़ से लीपा पोती की गईं है। जैसे ही यह खबर सर्व मानव समाज तक पहुंची अंबेडकर प्रतिमा के पास एकत्रित हो गए। इस मामले की जानकारी मिलते ही सीएसपी और थाना प्रभारी समेत टीम मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है।   जानकारी के अनुसार माैके पर पहुंचे सर्व मानव समाज ने असामाजिक तत्वों के ऊपर कार्रवाई करने को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। पुलिस विभाग के द्वारा सलाह दी जा रही है और कार्रवाई करने का आसान दिया जा रहा है, इसके बावजूद सर्व मानव समाज के द्वारा कार्रवाई करने की बात पर अड़े हुए हैं। लाेगाें का कहना है क‍ि पुल‍िस प्रशासन आरोप‍ितों को तत्‍काल कार्रवाई करते हुए ग‍िरफ्तार करे। फ‍िलहाल पुलि‍स मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 June 2025

ambikapur,  mercury rose , Surguja

अंबिकापुर । मानसून की बेरूखी के साथ ही सरगुजा सहित उत्तर छत्तीसगढ़ में नौतपा बीतने के बाद गर्मी ने एक बार फिर से अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। पिछले 24 घंटे में 2 डिग्री सेल्सियस की बढोतरी के साथ आज सोमवार को अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं न्यूनतम तापमान भी 24.8 डिग्री से सेल्सियस पर बने रहने से रात के समय भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल पाएगी। नौतपा के समय मानसून पूर्व गतिविधि के चलते अंधड़ और बारिश से तापमान में गिरावट आई थी जिससे नौतपा बगैर तपे ही गुजर गया था।   इधर मौसम विभाग के द्वारा समय से लगभग 9 से 10 पूर्व मानसून आने की संभावना जताई गई थी। वैज्ञानिकों के पूर्वानुमान के तहत ही मानसून ने छत्तीसगढ़ के सीमा तक दस्तक दिया था, मगर आगे बढ़ने के बजाए इसकी गति धीमी हो गई और रूख भी बदल गया। इसके पीछे मौसम वैज्ञानिकों के द्वारा पश्चिमी विक्षोभ को वजह बताया गया था।   इधर मानसून के बेरूखी के साथ ही सरगुजा सहित उत्तर छत्तीसगढ़ के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सुबह से ही धूप असहनीय हो रही है और दोपहर के समय चिलचिलाती धूप के साथ सड़के वीरान हो रही है।   दोपहर के समय लोगों के घरों में दुबके रहने के चलते शहर के व्यस्ततम मागों में भी लोगों की आवाजाही सामान्य से काफी कम नजर आ रही है। मौसम वैज्ञानिकों के द्वारा तापमान में और बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 June 2025

raipur, ASP Akash Rao ,sacrificed his life

रायपुर । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिसकर्मियों की एक टीम नक्सलियों के लगाए आईईडी की चपेट में आ गई। इस आईईडी ब्लास्ट में सुकमा जिले के कोंटा डिवीजन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आकाश राव गिर पून्जे (42) बलिदान हो गए।   सुकमा पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से सोमवार को बताया गया कि कोंटा डिवीजन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिर पून्जे अन्य पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा वाहन जलाने की घटना की जांच हेतु पैदल गश्त पर थे। सर्च ऑपरेशन के दौरान सोमवार सुबह कोंटा-एर्राबोरा मार्ग पर डोंड्रा के पास आईईडी विस्फोट हुआ। विस्फोट की चपेट में आने से एएसपी आकाश राव, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भानुप्रताप चंद्राकर एवं कोंटा थाना प्रभारी सोनल गवला घायल हो गए। सभी को कोंटा अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान एएसपी आकाश राव ने दम तोड़ दिया। अन्य घायल अधिकारी भानुप्रताप चंद्राकर और सोनल गवला फिलहाल खतरे से बाहर हैं। कार्यालय की ओर से आगे बताया गया कि एएसपी के पार्थिव शरीर को रायपुर लाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ शासन, पुलिस मुख्यालय, समस्त नागरिक एवं पुलिस परिवार इस शोक की घड़ी में बलिदानी आकाश राव गिर पून्जे के परिजनों के साथ दृढ़ता से खड़ा है। उनका बलिदान हमारी इस प्रतिबद्धता को और भी मजबूत करेगा कि हम भाकपा (माओवादी) जैसे क्रूर एवं षड्यंत्रकारी संगठन का समूल नाश करें।   मुख्यमंत्री ने जताया दुख   घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में लिखा, ''सुकमा जिले के कोंटा में नक्सलियों द्वारा किये गये आईईडी विस्फोट में एएसपी आकाश राव गिर पुंजे के शहीद होने की सूचना प्राप्त हुई है। यह अत्यंत ही दुखद है। मैं उनकी शहादत को नमन करता हूं। इस कायरतापूर्ण हमले में कुछ अन्य अधिकारी व जवानों के भी घायल होने की खबर है। अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज हेतु निर्देश दिए हैं।''   मुख्यमंत्री ने आगे लिखा, ''छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों द्वारा एक बड़ी लड़ाई लड़ी जा रही है और उसमें सुरक्षा बलों को लगातार सफलता मिल रही है। इसी से बौखला कर नक्सली इस तरह की कायराना करतूत को अंजाम दे रहे हैं। नक्सलियों को इसका परिणाम भुगतना होगा। वह दिन अब ज्यादा दूर नहीं जब छत्तीसगढ़ से इनका अस्तित्व ही समाप्त कर दिया जायेगा।''

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 June 2025

raipur, Chief Minister Sai ,policy making

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि ‘चिंतन शिविर 2.0’ जैसे प्रशिक्षण सत्र शासन को नया दृष्टिकोण और नीतिनिर्माण प्रक्रिया को सशक्त बनाने का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से मंत्रीगणों को सुशासन और परिवर्तनकारी नेतृत्व के महत्वपूर्ण गुर सीखने का अवसर मिलता है। आईआईएम रायपुर में आज रविवार काे आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर के प्रथम सत्र में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और राज्य के सभी मंत्रीगण शामिल हुए। इस सत्र में ‘परिवर्तनकारी नेतृत्व’, ‘दूरदर्शी शासन’, ‘संस्कृति’, ‘सुशासन’ और ‘राष्ट्र निर्माण’ जैसे विषयों पर गहन चर्चा हुई। आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रो. हिमांशु राय ने ‘परिवर्तनकारी नेतृत्व एवं दूरदर्शी शासन’ विषय पर अपने व्याख्यान में भगवद्गीता के श्लोकों के माध्यम से निष्काम कर्म और नैतिक प्रशासन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कार्य केवल फल की आशा से नहीं, बल्कि उसके सही होने के कारण किया जाना चाहिए।भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे ने ‘संस्कृति, सुशासन और राष्ट्र निर्माण’ विषय पर अपने विचार रखते हुए कहा, “भारत की एकता केवल भौगोलिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और आध्यात्मिक भी है।   राष्ट्र निर्माण केवल नीतियों या संसाधनों से नहीं, बल्कि सांस्कृतिक चेतना और नैतिक मूल्यों से संभव है।” उन्होंने अंत्योदय के महत्व पर बल देते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण को सुशासन की प्राथमिकता बताया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि चिंतन शिविर जैसे आयोजन शासन को नई दिशा और ऊर्जा देते हैं। उन्होंने दोनों विशेषज्ञ वक्ताओं के विचारों को अत्यंत प्रेरणादायक और नीति-निर्माण के लिए उपयोगी बताया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, सुशासन एवं अभिसरण विभाग के विशेष सचिव रजत बंसल, भारतीय प्रबंध संस्थान रायपुर के निदेशक राम काकाणी और सभी मंत्रीगण उपस्थित थे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 June 2025

raipur, Save Constitution Yatra, West Assembly

रायपुर । छत्तीसगढ़ में जगह-जगह कांग्रेस द्वारा संविधान बचाओ यात्रा निकाली जा रही है। आज रव‍िवार को रायपुर पश्चिम विधानसभा अंतर्गत गोकुल नगर से कबीर चौक तक संविधान बचाओ यात्रा निकाली गई, जिसमें शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे एवं पूर्व विधायक विकास उपाध्याय सह‍ित अन्‍य कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। संविधान बचाओ यात्रा कबीर चौक पहुंचने के पश्चात कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने संविधान बचाने की शपथ ली।   पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि, संविधान को बचाना हमारा कर्तव्य है और इस कर्तव्य को पूरा करने के लिए जिस प्रकार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बीड़ा उठाया है उनसे कंधे से कंधा मिलाकर छत्तीसगढ़ का एक-एक कांग्रेसी मजबूती के साथ इस कर्तव्य का निर्वहन करेगा।उपाध्याय ने बताया कि, संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए सदन से लेकर सड़क तक लडाई जारी है। संविधान को एक तरफ पर अपनी मर्जी से चलाने की कोशिश करने वाली सत्ता के खिलाफ कांग्रेस का जन जागरूकता अभियान हर गली मोहल्ले पर चलेगा। उन्होंने आह्वान किया कि, आज जब देश में संविधान खतरे में है तो उसकी रक्षा करने की जिम्मेदारी हर नागरिक की है लेकिन नागरिकों को जागरूक करने की आवश्यकता है जिसका बीड़ा कांग्रेस ने उठाकर पूरे देश में संविधान बचाओ रैली करने का ऐलान किया है। इसी कड़ी में आज रायपुर पश्चिम विधानसभा में भी संविधान बचाओ यात्रा निकाली गई और पूरे छत्तीसगढ़ में संविधान की रक्षा का अलख जगाएगी।संविधान बचाओ यात्रा में शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, श्रीकुमार मेनन, बबीता नथानी,दाऊ लाल साहू, मणि राम साहू, सुंदर जोगी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे l  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 June 2025

balrampur,  temperature is rising, severe heat

बलरामपुर । छत्तीसगढ़ में बारिश नहीं होने की वजह से तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। मौसमी सिस्टम कमजोर पड़ गया है। मानसून बस्तर संभाग से आगे नहीं बढ़ पा रहा है। अब प्रदेश में कहीं बारिश, तो कहीं तेज धूप के साथ उमस और भीषण गर्मी पड़ रही है।  सरगुजा संभाग की बात करें ताे यहां  बलरामपुर जिले में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही हैै। लोग उमस भरी गर्मी से परेशान है। जैसे- जैसे दिन चढ़ता है, गर्मी शनै- शनै बढ़ती है। दोपहर बाद तो बिना कूलर के रहना दूभर हो गया है।  मौसम विभाग के अनुसार, जिले में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, अभी कुछ दिनों तक लोगों को इस भीषण गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। 13 जून के बाद संभवतः बारिश के आसार है। बारिश के बाद लोगों को तपतपाती गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। इन दिनों बलरामपुर जिले में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के करीब रहने की संभावना है। वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है। छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों के बाद तेज हवा और बारिश की संभावना मौसम विभाग ने आज रविवार काे  बताया कि  छत्तीसगढ़ में आज  एक-दो जगह पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं एक-दो जगहों पर मेघ गर्जन के साथ तेज हवा 40-50 किमी की रफ्तार से चलने की संभावना है। अगले तीन दिनों के बाद तेज हवा के साथ मेघ गर्जन की गतिविधि बढ़ने की संभावना है। इस दौरान अगले चार दिनों में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस वृद्धि होने की संभावना है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 June 2025

jagdalpur, Union Home Minister , Chhattisgarh

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकाें में सुरक्षाबलों को लगातार मिल रही बड़ी कामयाबी को लेकर जहां दिल्ली में शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अधिकारियों को सम्मानित किया वहीं नक्सल अभियान में लगे जवानों को प्रोत्साहित और उनका हौसला बढ़ाने को जून के अंतिम सप्ताह में शाह बस्तर आएंगे। ताकि इन जवानों को ऐसे अभियानों के लिए नई ऊर्जा देने के साथ उनके मनोबल को और भी मजबूत किया जा सके। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अमित शाह के संभावित दौरे की पुष्टि की है।   सुरक्षाबलों ने बीते महीने अबूझमाड़ के घने जंगलों में हुई मुठभेड़ में माओवादी संगठन के शीर्ष कैडर के 10 करोड़ के इनामी कुख्यात नक्सली बसव राजू को ढेर किया था। इसके बाद से सुरक्षाबलों की कामयाबी का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह अब तक जारी है। सुरक्षाबलों ने बीती 5 जून को एक करोड़ के इनामी केंद्रीय समिति सदस्य गौतम उर्फ सुधाकर और 6 जून को 45 लाख के इनामी भास्कर को भी मार गिराया था। इसके अलावा सात जून को 5 अन्य नक्सली भी इस कार्रवाई में ढेर किए गए हैं। सुरक्षाबल बरामद इन पांच अज्ञात नक्सली शवों की पहचान स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं।  इन बड़ी सफलताओं के बाद केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने दिल्ली में बीते शनिवार को पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों को सम्मानित किया और अब जवानों से मिलने स्वयं छत्तीसगढ़ के बस्तर के विशेष प्रवास पर आएंगे। केंद्रीय गृह मंत्री का जून महीने के अंतिम सप्ताह में छत्तीसगढ़ के बस्तर के विशेष प्रवास पर रहना प्रस्तावित है। शाह नक्सल ऑपरेशन में शामिल सुरक्षाबलाें के जवानों से सीधे मुलाकात करेंगे और उनका हौसला बढ़ाएंगे।   छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अमित शाह के संभावित दौरे की पुष्टि करते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री शाह का यह दौरा केवल जवानों से मुलाकात तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा, विकास योजनाओं की प्रगति और प्रशासनिक ढांचे की मजबूती जैसे विषयों पर उच्चस्तरीय बैठकें भी होंगी।   केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा था कि हाल ही में एंटी-नक्सल ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारियों से भेंट कर उन्हें ऐतिहासिक सफलता पर बधाई दी है। अब जल्द ही छत्तीसगढ़ जाकर अपने बहादुर जवानों से मिलने के लिए उत्सुक हूं, जल्द ही छत्तीसगढ़ आकर उनसे भेंट करूंगा। माेदी सरकार नक्सलवाद के दंश से भारत काे मुक्त करने के लिए संकल्पित है। इस ट्वीट के बाद से ही प्रदेश में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।   नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षाबलों की रणनीति और जमीनी कामयाबी को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह स्वयं छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकाें में पहुंचकर यहां तैनात सुरक्षाबलाें के जवानों की पीठ थपथपाएंगे। सूत्रों के अनुसार वे छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकाें के किसी नक्सल प्रभावित जिले में पहुंच सकते हैं। हालांकि जगह और तारीख को लेकर अभी आधिकारिक घाेषणा नहीं की गई है। इस विशेष बस्तर प्रवास के दौरान केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, आईबी प्रमुख तपन डेका समेत सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रह सकते हैं। इससे नक्सल मोर्चे पर जारी रणनीति को और अधिक धार मिलेगी और आने वाले समय में नक्सली गतिविधियों को पूरी तरह खत्म करने की दिशा में मजबूती से कदम बढ़ेंगे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 June 2025

sukma, Naxalites killed , Gram Patel

सुकमा । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के ग्राम पूवर्ती में नक्सलियों ने बीती देर रात नक्सलियों ने एक ग्राम पटेल गोरको रामा की हत्या कर दी। पुलिस इसकी छानबीन में जुटी हुई है।    पुलिस के अनुसार कुख्यात नक्सली हिडमा के गांव पूवर्ती में शनिवार देर रात ग्राम पटेल गोरको रामा के घर 10-15 की संख्या में नक्सली आये और तेजधार हथियार से ग्राम पटेल की हत्या कर फरार हाे गये। अभी हत्या के कारणों को खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की विवेचना कर रही है। इलाके में नक्सलियाें के पतासाजी के लिए सर्चिंग-गश्त तेज कर दी गई है। सुकमा एसपी किरण चाैहान ने ग्राम पटेल हत्या की पुष्टि की है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 June 2025

raipur, Chief Minister Sa,i returned to Raipur

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने एक दिवसीय प्रवास पूरा कर शनिवार सुबह रायपुर लौटे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की। यह मुलाकात केवल एक शिष्टाचार भेंट नहीं थी, बल्कि बस्तर के बदलते परिदृश्य, योजनाओं की प्रगति और सुशासन की अवधारणाओं को लेकर गंभीर चर्चा का मंच बना। उन्होंने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी से चर्चा में बोधघाट परियोजना पर चर्चा हुई है। इसके बनने से चार लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी और सवा सौ मेगावाट बिजली उत्पादन हो सकेगा। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि अब बस्तर का चेहरा पूरी तरह बदल रहा है। जहां पहले बारूदी सुरंगें और बंदूकें बस्तर की पहचान थीं, अब वहां मोबाइल टाॅवर खड़े हो रहे हैं। यह सिर्फ संचार के माध्यम नहीं, बल्कि विकास और विश्वास के प्रतीक बन चुके हैं।साय ने बताया कि राज्य में अब तक 671 मोबाइल टावर चालू किए जा चुके हैं, जिनमें 365 टावर 4G नेटवर्क से लैस हैं। इसके अलावा सरकार ने 64 नए फॉरवर्ड सुरक्षा कैंप की स्थापना भी की है, जिनके आसपास के गांवों में अब सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य और नेटवर्क की सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं।   मुख्यमंत्री साय ने सुशासन तिहार की जानकारी प्रधानमंत्री के साथ साझा की। साय ने बताया कि राज्य में बारिश के दिन घटकर अब 100 से 65 दिन रह गए हैं। ऐसे में जल संरक्षण को लेकर सरकार मिशन मोड में काम कर रही है। जीआईएस मैपिंग, जलदूत ऐप जैसे नवाचारों से पानी की उपलब्धता और आवश्यकता को ट्रैक किया जा रहा है। खास बात यह है कि इसमें महिला समूहों की भी सक्रिय भूमिका है, जो जल स्रोतों की सफाई और पुनर्जीवन में जुटी हैं। मुख्यमंत्री ने देश की पहली 24×7 हाइब्रिड पब्लिक लाइब्रेरी नालंदा परिसर की जानकारी दी। इस 18 करोड़ की परियोजना में ई-लाइब्रेरी, यूथ टॉवर, हेल्थ ज़ोन और सौर ऊर्जा आधारित संरचना है। अब तक 11 हजार से अधिक छात्र लाभांवित हुए हैं और 300 से अधिक छात्र यूपीएससी/सीजीपीएससी में सफल हुए हैं। वहीं प्रयास मॉडल के तहत वंचित व आदिवासी बच्चों को आईआईटी, नीट, कैट जैसी परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है। अब तक 1508 छात्र राष्ट्रीय संस्थानों में प्रवेश पा चुके हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 June 2025

bijapur,Two more Naxalites killed, Chhattisgarh

बीजापुर/रायपुर । बीजापुर जिले के घने जंगलों वाले इंद्रावती नेशनल पार्क इलाके में चलाए जा रहे अभियान के तीसने दिन शनिवार को सुरक्षाबलों ने दो और नक्सलियों को मार गिराया है। इनके पास से ऑटोमेटिक हथियार बरामद किए गए हैं। बीजापुर पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र यादव ने इसकी पुष्टि की है। नेशनल पार्क इलाके में अभियान अब भी जारी है।   बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान के तहत अब तक बड़ी कामयाबी मिली है। इसी क्षेत्र में गुरुवार को जहां फोर्स ने सेंट्रल कमेटी मेंबर और एक करोड़ के इनामी सुधाकर को ढेर किया तो वहीं शुक्रवार दोपहर को तेलंगाना स्टेट कमेटी के सदस्य और 25 लाख के इनामी भास्कर को मार गिराया। इस अभियान में दो टॉप कमांडरों समेत कुल चार नक्सली मारे जा चुके हैं। इस ऑपरेशन को डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बटालियन मिलकर अंजाम दे रही हैं। यह वही इलाका है जिसे कभी नक्सलियों का अभेद्य किला माना जाता था।   इससे पहले 21 मई को हुई मुठभेड़ में 27 नक्सली मारे गए थे। इसमें 1.5 करोड़ का इनामी बसवा राजू भी था। 21 मई की मुठभेड़ से 7 दिन पहले पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कर्रेगुट्टा ऑपरेशन की भी जानकारी दी थी। इसमें 31 नक्सलियों को मार गिराया था। छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर स्थित कर्रेगुट्टा के पहाड़ों पर सुरक्षाबलों ने 24 दिनों तक ऑपरेशन चलाया था।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 June 2025

new delhi,NIA filed chargesheet ,army jawan

नई दिल्ली । छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भारतीय सेना के जवान मोतीराम अचला की हत्या के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने नक्सली आशु कोरसा के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। अचला की फरवरी 2024 में नक्सलियों ने योजना बनाकर हत्या कर दी थी। जागदलपुर में एनआईए के विशेष न्यायालय में दाखिल आरोप पत्र में 1860 की धारा 302 के साथ 120बी और यूए (पी) अधिनियम की धारा 16, 18, 20, 38 और 39 के तहत आरोप पत्र दायर किया गया है। उक्त जानकारी एनआईए ने आज शन‍िवार को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।   उल्लेखनीय है कि है कि जवान मोतीराम अचला की हत्या पिछले साल 25 फरवरी को कांकेर जिले के अमाबेड़ा क्षेत्र के उसेली गांव में की गई थी। जब सेना का जवान अपने परिवार के साथ मेला देखने जा रहा था, उसी समय सीपीआई (माओवादी) के सशस्त्र कैडर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस अपराध को आशु कोरसा ने अंजाम दिया था। एनआइए की जांच में सामने आया कि आरोपित प्रतिबंधित नक्सली संगठन सीपीआई (माओवादी) की आपराधिक साजिश में शामिल था। उसने जानबुझ कर भारतीय सेना के जवान मोतीराम अचला की हत्या की थी।   स्थानीय पुलिस द्वारा दर्ज किए गए इस मामले को एनआईए 29 फरवरी 2024 को अपने हाथ में लिया था। जांच के दौरान यह पाया गया कि आरोपि‍त आशु कोरसा नक्सलियाें के उत्तर बस्तर डिवीजन की कुयेमारी समिति का सक्रिय सशस्त्र कैडर था। उसने एक अन्य वरिष्ठ नक्सली कैडर के साथ मिलकर मोतीराम अचला की पहचान की और स्थानीय बाजार में उसकी हत्या कर दी थी। आरोपित को पिछले साल दिसंबर में एनआईए ने इस साजिश के संबंध में गिरफ्तार किया गया था।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 June 2025

gariaband, Contract worker injured , electric current dies

गरियाबंद । जिले के फिंगेश्वर में ट्रांसफार्मर पर कार्य करने के दौरान घायल बिजली विभाग के एक ठेका श्रमिक की मौत हो गई। फिंगेश्वर पुल‍िस शव का पोस्‍टमार्टम उपरांत शन‍िवार को पर‍िजनों को सौप द‍िया है। पुल‍िस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।   जानकारी के अनुसार ट्रांसफार्मर पर डीओ (ड्रॉप आउट फ्यूज) लगाने के दौरान झुलसे श्रमिक वेदप्रकाश साहू की इलाज के दौरान आज मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह ट्रांसफार्मर पर कार्य कर रहा था और अचानक 33 केवी लाइन में सप्लाई चालू कर दी गई। घटना 2 जून को हुई थी, जब बिना प्रशिक्षण के श्रमिक को ट्रांसफार्मर पर चढ़ा दिया गया था। कार्य के दौरान अचानक बिजली आपूर्ति बहाल हो जाने से वेदप्रकाश करंट की चपेट में आ गया। साथी कर्मचारियों ने तत्काल उसे फिंगेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे रायपुर रेफर किया गया। छह दिनों तक संघर्ष करने के बाद उसने आखिरकार दम तोड़ दिया। उल्‍लेखनीय है क‍ि हादसे में बिजली विभाग के लाइनमैन रविशंकर बंसोड की गंभीर लापरवाही सामने आई है। बिजली चालू करने से पहले जरूरी सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया, जिससे यह दुर्घटना हुई। विभाग ने लाइनमैन को पहले ही नोटिस जारी कर द‍िया है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 June 2025

raipur,   hunger strike,  Gariaband ended

गरियाबंद/रायपुर । छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के 13 वन ग्राम राजस्व ग्राम में तब्दील होंगे। बुधवार से जारी 60 घंटे तक चले भूख हड़ताल के बाद बीती देर रात हड़ताल को खत्म करने एसडीएम पंकज डाहिरे ने मंच पर पहुंच 10 में से 6 मांगों पर जिला प्रशासन की बनी सहमति की जानकारी दी।दस मांगों को लेकर जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम और लोकेश्वरी नेताम की अगुवाई में आदिवासी बुधवार 4 जून से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे थे। एसडीएम ने जिला पंचायत सदस्यों काे जूस पिलाकर भूख हड़ताल को समाप्त करवाया। गरियाबंद एसडीएम पंकज डाहरे,ने शनिवार सुबह बताया कि 10 में से 6 मांगों पर सहमति बनी है। जिला प्रशासन प्राथमिकता में रख कर इन कार्यों को करा रही है।उल्लेखनीय है कि दस सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे जिला पंचायत सदस्य संजय नेताम और लोकेश्वरी नेताम की बिगड़ती तबीयत देखकर आदिवासी विकास परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर भगवान उईसे से मुलाकात कर मांगों पर विचार करने का आग्रह किया था।आंदोलनकारियों की प्रमुख मांग में अमलीपदर सुख तेल नदी में आवाजाही की समस्या को बहाल करना था। इस नाले पर 7 करोड़ लागत से पिछले पांच सालों से पुल निर्माण किया जा रहा है, लेकिन काम पूरा नहीं होने के कारण बरसात में आवाजाही की दिक्कत होती थी। एसडीएम ने बताया कि जिला प्रशासन अपने किसी भी मद से इस बार यहां रपटा का निर्माण कराएगी। कलेक्टर भगवान यूईके ने इसकी मंजूरी दे दिया है। साथ ही शुक्ला नाला में रपटा निर्माण होगा, अड़गडी और जरहिडीह पुल में जल्द निर्माण शुरू करने संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया है।आदिवासियों की मैनपुर अस्पताल में डॉक्टर की कमी को दूर करने भी दूर मांग को पूरा करते हुए तीन नियमित डॉक्टर की पोस्टिंग आदेश जारी कर दिया गया है।राजपड़ाव क्षेत्र में निर्माणाधीन नए स्कूल भवन और जर्जर स्कूलों का मरम्मत जून माह तक पूरा कराया जाएगा।कलेक्टर ने आंदोलन कारियों के प्रमुख मांग 13 वन ग्राम को 2 अक्टूबर को राजस्व ग्राम घोषित करने की जानकारी दी है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 June 2025

kanker, Naxalite Marou Nurti,Kanker district

कांकेर । छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के थाना छोटे बेटिया पुलिस और बीएसएफ ने शुक्रवार को घेराबंदी कर बिनागुंडा के जंगल से पांच लाख रुपये के इनामी नक्सली मरौ नूरेटी उर्फ राजू नुरुटी को गिरफ्तार कर लिया है। नारायणपुर पुल‍िस अधीक्षक प्रभात कुमार ने इसकी पुष्‍ट‍ि की है।   थाना छोटे बेटिया पुलिस के अनुसार मुखबि‍र की सूचना पर बीएसएफ और छोटे बेटिया पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई। इसमें संदिग्ध ने अपना नाम मरौ नूरेटी उर्फ़ राजू नूरुटी विनागुंडा निवासी बताया। उसने यह भी स्वीकार किया कि नक्सली कमाण्डर रामदेर, शंकर राव, दर्शन पद्दा, सोनू दरों, कैलाश, लिंगू मधु, हीरालाल, देव सिंह, रुपी, गोपी और अन्य 15 से 20 नक्सलियाें के साथ ग्राम झारावर के आगे पहाड़ी जंगल में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ शामिल रहा था।   थाना छोटे बेटिया में गिरफ्तार इनामी नक्सली मरौ नूरेटी उर्फ़ राजू नुरुटी विरूद्ध अपराध क्रमांक धारा 147,148,149,302भा दवि 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई उपरांत आज न्यायालय भानुप्रतापपुर में पेशकर न्यायिक रिमांड में ले लिया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 June 2025

raipur, 7 Naxalites ,surrendered

दंतेवाड़ा/रायपुर । छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में शुक्रवार को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली। दो इनामी समेत 7 नक्सलियों ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया। इनमें से 2 पर कुल 1 लाख का इनाम घोषित था। दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने आज उक्त जानकारी दी।पुलिस अधीक्षक राय ने बताया कि समाज के मुख्यधारा में जुड़ने का संकल्प लेते हुए लोन वर्राटू के तहत नक्सलियों ने दन्तेवाड़ा डिप्टी आईजी, एसपी गौरव राय और कई वरिष्ठ अधिकारी के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पित नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। इसके साथ ही सरकार से स्किल डेवलपमेंट के लिए प्रशिक्षण, कृषि भूमि जैसे अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में जुगलू उर्फ सुंडुम कोवासी (50 हजार का इनामी), दशा उर्फ बुरकू पोड़ियाम (50 हजार का इनामी), भोजा राम माड़वी, लखमा उर्फ सुती उर्फ लखन मरकाम, रातू उर्फ ओठे कोवासी, सुखराम पोड़ियाम और पण्डरू राम पोड़ियाम शामिल हैं। ये नक्सली अलग-अलग आरपीसी क्षेत्रों में सक्रिय थे। आत्मसमर्पित सभी माओवादी अपने-अपने क्षेत्रों में नक्सली बंद सप्ताह के दौरान सड़क खोदना, पेड़ काटना, नक्सली बैनर, पोस्टर और पाम्पलेट लगाने जैसी गतिविधियों में सक्रिय थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 June 2025

raipur, Chief Minister Sai , Union Home Minister

रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से नई दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में नक्सल विरोधी अभियानों की अब तक की सफलताओं और बस्तर अंचल में चल रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा तथा मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह उपस्थित थे।मुख्यमंत्री साय ने बताया कि राज्य सरकार की नई रणनीति और केंद्र के सहयोग से नक्सल उन्मूलन अभियान को निर्णायक मोड़ पर पहुंचाया गया है। विगत डेढ़ वर्ष में चलाए गए सघन अभियानों के सकारात्मक परिणाम मिले हैं। 1,428 नक्सलियों (माओवादियों) ने आत्मसमर्पण किया है, जो बीते पांच वर्षों की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि है।मुख्यमंत्री ने अवगत कराया कि 205 मुठभेड़ों में 427 नक्सली मारे गए, जिनमें संगठन के शीर्ष नेता महासचिव बसवा राजू और सेंट्रल कमेटी सदस्य सुधाकर जैसे कुख्यात माओवादी शामिल हैं। इसके साथ ही, राज्य में 64 नए फॉरवर्ड सुरक्षा कैंपों की स्थापना की गई है, जिससे सुरक्षा नेटवर्क मजबूत हुआ है।उन्होंने बताया कि इन सुरक्षा कैंपों के आसपास बसे गांवों तक अब बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य सेवाएं और स्कूल जैसी बुनियादी सुविधाएं तेजी से पहुँचाई जा रही हैं। ‘नियद नेल्लानार योजना’ के अंतर्गत चिन्हित 146 ग्रामों में एकीकृत रूप से 18 प्रकार की सामुदायिक सेवाएं और 25 प्रकार की शासकीय योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों का विश्वास शासन तंत्र में बढ़ा है।गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री साय द्वारा प्रस्तुत प्रगति रिपोर्ट की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के प्रयासों से माओवादी गतिविधियों पर निर्णायक नियंत्रण संभव हो रहा है और केंद्र सरकार राज्य को हर संभव सहायता देती रहेगी।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 June 2025

raipur, Three new corona ,patients found

रायपुर । छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में कोविड के तीन और नए मरीज मिले हैं। जिसके मुताबिक अब कुल सक्रिय मामले बढ़कर 13 हो गए हैं। इसके अलावा होम क्वॉरेंटाइन में 12 मरीज, एक निजी अस्पताल में भर्ती किए गया है। लेकिन इनमें से किसी भी मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन मरीजों की स्क्रीनिंग की जा रही है और जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल एम्स भेजे गए हैं।स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बुधवार को रायपुर में कोविड के तीन नए केस मिले हैं। दो दिन पहले ही सात नए एक्टिव केस की पहचान हुई थी। ऐसे में अब कुल 13 सक्रिय मरीज जिले में हो गए हैं, इनमें से एक मरीज को निजी अस्पताल में भर्ती किया है और बाकी 12 मरीजों को गृह एकांतवास में रखा गया है। इस सन्दर्भ में सीएमओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा कि कोविड के कुल 15 मामले अब तक सामने चुके हैं, इनमें से 2 मरीज ठीक हाे गए हैं।स्वास्थ्य विभाग ने सभी निजी और सरकारी अस्पतालों को निर्देश दिया है कि सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इलनेस और इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस जैसे लक्षणों वाले मरीजों की रिपोर्ट तत्काल प्रभाव से इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफॉर्मेशन सेंटर को दिया जाए।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 June 2025

raipur, Chief Minister Sai ,expressed grief

रायपुर । कर्नाटक के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए भगदड़ में कई लोगों की असामयिक मृत्यु एवं घायल होने की घटना पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने गहरा शोक व्यक्त किया है।उन्होंने बीती देर रात जारी अपने बयान में कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है। विपदा की इस घड़ी में हम अपेक्षा करते हैं कि कर्नाटक सरकार इस घटना की गंभीरता को देखते हुए राहत और बचाव के सभी आवश्यक कदम शीघ्रता से उठाएगी, ताकि पीड़ितों को हरसंभव सहायता मिल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।मुख्यमंत्री श्री साय ने शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 June 2025

raipur,   high speed pickup, two traffic jawans

रायपुर । राजधानी रायपुर में तेलीबांधा चौक पर बुधवार रात ड्यूटी में तैनात दो ट्रैफिक जवानों को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दोनों जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। प‍िकअप वाहन को लेकर चालक फरार हो गया। हादसे में दोनों घायल जवानों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना उस वक्त हुई जब जवान ट्रैफिक नियंत्रण में जुटे थे और वाहन को रोकने का प्रयास कर रहे थे। तेलीबांधा थाना से गुरुवार को म‍िली जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब 9:30 बजे के बीच की है, जब ट्रैफिक सिपाही केशव क्षत्रिय और रज्जब खान तेलीबांधा थाने के सामने ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान टाटीबंध की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार महाराष्ट्र पासिंग पिकअप ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ा और तेज रफ्तार में जवानों की ओर बढ़ गई। दोनों जवानों ने जब वाहन को रोकने की कोशिश की, तो चालक ने जानबूझकर पिकअप को उनकी ओर मोड़ दिया और उन्हें रौंदते हुए महासमुंद रोड की ओर फरार हो गया। हादसे में घायल ट्रैफिक जवान रज्जब खान का हाथ और केशव क्षत्रिय का पैर टूट गया। दोनों को तत्काल मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों की मदद से रामकृष्ण अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं हादसे के दौरान पिकअप ने अन्य कुछ वाहनों को भी टक्कर मारी है। घटना के बाद से ही आरोपि‍त चालक फरार है, लेकिन वाहन का नंबर ट्रेस कर लिया गया है और उसकी तलाश जारी है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 June 2025

bijapur, Encounter continues, Naxalite killed

बीजापुर । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के नेशनल पार्क के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इसमें एक नक्सली मारा गया है और मौके से ऑटोमैटिक हथियार के बरामद हुआ है। मुठभेड़ की पुष्टि बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने की। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी कुछ देर में साझा की जायेगी।   डीआरजी, काेबरा और एसटीएफ के जवानों के साथ नेशनल पार्क के जंगल में नक्सलियों काे घेर रखा है, जहां लगातार मुठभेड़ जारी है, जिसमें एक नक्सली के मारे जाने और उसके ऑटोमैटिक हथियार के बरामद होने की खबर है। ऐसा माना जा रहा है कि इस मुठभेड़ में जवानों को फिर से बड़ी सफलता मिल सकती है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 June 2025

balrampur,  woman gave birth,  three children

बलरामपुर । बलरामपुर जिले की महिला ने एक साथ तीन नवजात बच्चों को जन्म दिया है। तीनों बच्चे और महिला सभी सुरक्षित है। इनका प्रसव अंबिकापुर के एक निजी चिकित्सालय में हुआ है। जच्चा और बच्चा सभी सुरक्षित हैं। महिला का नाम सूरजमणि सिंह है और बलरामपुर जिले के ग्राम देवीगंज निवासी है।   मिली जानकारी के अनुसार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सूरज मणि सिंह का बीते दिनों सोनोग्राफी किया गया था। जिसके बाद डॉक्टरों ने कन्फर्म किया कि गर्भ में दो बच्चे हैं। लेकिन तीसरे बच्चे की जानकारी चिकित्सकों को पहले से नहीं थी। प्रसव पीड़ा के बाद महिला को आज गुरुवार को अंबिकापुर के एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने तीनों नवजातों की ऑपरेशन से डिलीवरी कराई। तीसरे बच्चे की जन्म पर न केवल परिजन बल्कि डॉक्टर भी हैरान हैं। लड़के का वजन एक किलो 850 ग्राम, लड़की का क्रमशः वजन 1 किलो 450 ग्राम एवं 1 किलो 420 ग्राम है। जच्चा-बच्चा चारों पूर्णता स्वस्थ हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 June 2025

raipur, Raid , history-sheeter Rohit Tomar

रायपुर । करणी सेना के कथित राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र तोमर और उसके भाई हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर के रायपुर के भाठागांव स्थित आवासों में क्राइम ब्रांच की 25 सदस्यीय टीम ने मंगलवार रात से ताबड़तोड़ छापेमारी की है। क्राइम ब्रांच ने इस टीम में महिलाओं को भी साथ रखा। हालांकि छापेमारी से पहले ही दोनों भाई फरार हो गए थे। दोनों के ऊपर 10 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं।   पुलिस अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अब तक की कार्रवाई में पुलिस ने करोड़ों रुपये की नकदी, दो किलो सोना, दो पिस्टल, 20 जिंदा कारतूस, थार गाड़ी के साथ बीएमडब्ल्यू कार और जमीन से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। जानकारी के अनुसार, 15 घंटे तक चली कार्रवाई में बदमाश रोहित तोमर के घर से डिजिटल साक्ष्य भी जब्त किए गए हैं।   छापेमारी की यह कार्रवाई रोहित तोमर के खिलाफ दर्ज पुराने आपराधिक मामलों और आर्थिक गड़बड़ियों की जांच के तहत की जा रही है। रोहित को स्थानीय पुलिस रिकॉर्ड में एक सक्रिय हिस्ट्रीशीटर बताया गया है।     हाल ही में रोहित तोमर ने तेलीबांधा क्षेत्र में एलओडी क्लब में एक व्यापारी को अपने बॉडीगार्ड के साथ मिलकर पिटा था। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत तेलीबांधा थाने में की थी। पीड़ित व्यापारी की शिकायत के बाद से ही पुलिस हिस्ट्रीशीटर बदमाश रोहित तोमर की तलाश में जुटी हुई है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 June 2025

raipur, Unique tradition, roti puja

रायपुर । राजधानी रायपुर के डूमरतराई इलाके में रोटी पूजा की अनोखी परम्परा तीन सौ वर्षों से चली आ रही है। ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष के दूसरे मंगलवार को धनुष यज्ञ बाबा की याद में "बावा" रोटी पर्व मनाया गया। इस दौरान यहां मेला व सांस्‍कृत‍िक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।महिलाओं ने मंगलवार सुबह तालाब किनारे पहुंचकर गोबर के कंडे की आग पर रोटी (आटे की बाटी) पकायी और बाबा को भोग लगाने के बाद वहीं तालाब के किनारे बैठकर रोटी एक-दूसरे को खिलाई। बावा रोटी पर्व के अवसर पर दूर-दूर से लोग मेला-मड़ई का आनंद लेने पहुंचे हुए थे। साथ ही स्थानीय कलाकारों द्वारा रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई।ऐसी मान्यता है कि, तीन सौ वर्ष पूर्व डूमरतराई इलाके में महामारी और हैजा का प्रकोप था, तभी एक योगी धनुष यज्ञ बाबा ने गांव को महामारी से छुटकारा दिलाया था। धनुष यज्ञ बाबा ने आटा के सहारे पूरे गांव को महामारी और हैजा से बचाया था। उन्होंने आटे से रोटी (आटे की बाटी) पकाकर पूरे गांव को खिलाया था, जिसके बाद महामारी नहीं फैली। स्थानीय लोग इस परंपरा के पीछे तालाब के संरक्षण और इससे पूर्वजों के समय बीमारी से मिली राहत को एक वजह मानते हैं। उसके बाद धनुष यज्ञ बाबा के याद में बावा रोटी पर्व मनाने की परम्परा चली आ रही है। ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष के दूसरे मंगलवार को बावा रोटी पर्व मनाया जाने लगा।स्‍थानीय प्रेम लाल धीवर के मुताब‍िक, लगभग तीन सौ वर्ष पूर्व गांव में फैली महामारी से एक संत ने रक्षा की थी, जिनकी याद में आज भी ग्रामीण एकजुट होकर बाबा रोटी पर्व मनातें हैं और ज‍िससे लोगों में एक-दूसरे के प्रति परस्पर प्रेम भाईचारा बना रहता है।कुछ लोगों का मानना है क‍ि, बावा रोटी पर्व उनके परदादा के पहले से यह परंपरा चली आ रही है। तालाब के महत्व को लोग न भूल पाए इसे लेकर हर साल यह आयोजन होता है। गर्मी और अकाल होने के बाद भी यह तालाब कभी नहीं सूखता है। आज भी इस तालाब के कारण क्षेत्र में पानी की कमी नहीं है। यहां का जलस्तर अच्छा रहता है।डूमरतराई के पार्षद मनोज जांगड़े बताते हैं कि, बावा रोटी पर्व अनोखी परंपरा है। गांववालों के लिए इसका महत्व अन्य त्यौहारों के बराबर है, जिस तरह तीज और रक्षाबंधन में घर की ब्याही बेटी को बुलाया जाता है, उसी तरह इस मेले के लिए उन्हें आमंत्रण देते हैं। पूरा परिवार तालाब किनारे खाना बनाकर वहीं खाते हैं। आने वाली पीढ़ी को संदेश देने के लिए, तालाब का क्या महत्व है, उससे जुड़ी पूर्वजों की मान्यता क्या है, यह बताया जाता है। बावा रोटी पर्व में वार्ड पार्षद मनोज जांगड़े, गांव के पुजारी छगन लाल साहू, (कैलासी बाबा), पूर्व पार्षद ऋषि बारले, कमल देवांगन, चंदन धीवर, ओम प्रकाश साहू, नरेश धीवर, अजय साहू, सुरेश धीवर, लीला राम साहू, प्रेम लाल धीवर, प्रकाश साहू, मोहन धीवर, टिकेंद्र साहू, तिलक साहू, सूर्यकांत धीवर सह‍ित अन्‍य ग्रामवासी मौजूद रहे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 June 2025

balrampur, Male elephant,terror in Purushottampur

बलरामपुर । जिले विकासखंड रामचन्द्रपुर के ग्राम पुरुषोत्तमपुरवासी बीते 25 दिनों से नर हाथी के आतंक सें लोग डरे हुए हैं। बीते दिनों हाथी के कुचलने से गांव के एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है। हाथी द्वारा प्रतिदिन मक्के की फसल को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। दिन में जहां हाथी जंगल में रहता है वही रात में वह बस्ती के नजदीक आ जा रहा है। बीती रात को, चार लोगों की जान बाल-बाल बची। पूरे ग्रामवासी रात्रि जागरण कर रखवाली कर रहे हैं।   उल्लेखनीय है कि विगत 25 दिनों से दल से बिछड़े हाथी गांव एवं आसपास जंगल से नहीं जा रहा है। गांव वालों के द्वारा मक्के की खेती की गई है। जिसे खाने के लिए हाथी रात में बस्ती में आ रहा है। जिससे ग्रामवासी भयभीत रहते हैं। जब से गांव में हाथी के हमले से सुरेश सिंह की मृत्यु हुई है, गांव में डर का माहौल नर्मिति हो गया है। क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति बद्री यादव सहित गांव के सरपंच, पूर्व सरपंच ग्रामीणों के साथ बीते पूरी रात जागकर जागरण कर रहे हैं।   जिला पंचायत सदस्य बद्री यादव का कहना है कि, प्रतिदिन रात में ग्रामीणों के द्वारा हाथी के रिहायशी क्षेत्र में आने के बाद सूचना दी जा रही है तो हम लोग भी बस्ती में पहुंच रहे हैं एवं ग्रामीणों के साथ हाथी से बचने के लिए एक जगह एकत्रित रह रहे हैं। यादव ने बताया कि वन विभाग के द्वारा लगातार हाथी को भगाने का प्रयास किया जा रहा है। वन विभाग से प्रशिक्षित टीम हाथी भगाने के लिए मंगाने की मांग की है। वन विभाग के द्वारा हाथी को भगाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है साथ ही साथ ग्रामीणों को हाथी के नजदीक नहीं जाने के लिए मुनादी भी कराई जा रही है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 June 2025

raipur, Meteorological Department , issued yellow alert

रायपुर ।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज सुबह से बादल छाए हुए हैं, विभाग से मिली जानकारी, राजधानी रायपुर, बलौदाबाजार भिलाई, दुर्ग, कांकेर, सरगुजा, राजनांदगांव और बालोद समेत अन्य कई जिलों में आज बारिश हो सकती है।मौसम विभाग ने बुधवार के लिए रायपुर, जशपुर समेत 22 जिलों में थंडरस्टॉर्म का यलो अलर्ट जारी किया है।मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा का कहना है कि अरब सागर से आने वाली मानसूनी हवाएं कमजोर होने के कारण मानसून की गतिविधि आगे नहीं बढ़ रही है। दक्षिण क्षेत्रों में मानसून पहुंच कर धीमा हो गया है। अगले 5 दिनों तक प्रदेश के कुछ इलाकों में बादल गरजने, बारिश और तेज हवा चलने की आशंका जताई है। वहीं अगले 3 दिनों में तापमान 2-3 डिग्री वृद्धि हो सकती है।मौसम वैज्ञानिक के अनुसार पूर्वी बिहार के ऊपर एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण फैला हुआ है। प्रदेश में आज कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। वहीं कुछ इलाकों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात होने की भी संभावना है. उत्तर छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना है।पिछले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा दर्ज की गई। सबसे ज्यादा दिन का तापमान राजधानी रायपुर में 38 डिग्री जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 June 2025

jashpur, SSP Shashi Mohan,   suspended five policemen

जशपुर । छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एसएसपी शशि मोहन सिंह ने पुलिस वाहन से आरोप‍ित के फरार होने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले प्रधान आरक्षक समेत 5 पुलिसकर्मियों को निलंब‍ित कर दिया गया है। वहीं एसएसपी ने इनके खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, आरोप‍ित रितेश को दो जून को कुनकुरी न्यायलय में पेश किया गया था। लौटने के दौरान पुलिस वाहन में 6 अन्य आरोप‍ित भी मौजूद थे। सतर्कता में चूक होने का फायदा उठाकर आरोप‍ित चलती वाहन से हथकड़ी खोलकर फरार हो गया, इसकी जानकारी लगते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।एसएसपी शशि मोहन सिंह ने ड्यूटी में गंभीर लापरवाही बरतने वाले 5 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंब‍ित कर दिया है, इनमें प्रधान आरक्षक सुनसाय एक्का, आरक्षक लव कुश पैंकरा, जनक साय, डायमंड तिग्गा, पुतूरु राम शामिल हैं। सभी को रक्षित केन्द्र जशपुर भेजा गया है, उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। एसएसपी ने पांचों पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिक जांच की जिम्मेदारी एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा को दी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 June 2025

raigarh, Oxygen cylinder exploded , ice factory

रायगढ़ । रायगढ़ जिले में मंगलवार को एक बर्फ फैक्ट्री में अचानक ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया है, जिसकी चपेट में आने से फैक्ट्री मालिक की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।मामला जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, हादसा दोपहर के समय हुआ। हादसे में बर्फ फैक्ट्री के मालिक संजय सहगल की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह सभी बर्फ फैक्ट्री में बर्फ लेने के लिए के लिए गए थे। इस दौरान कुछ लोग वहां काम कर रहे थे। काम के दौरान  ऑक्सीजन सिलेंडर में धमाका हो गया। जिसकी चपेट में मौके पर मौजूद फैक्ट्री मालिक आ गया। हादसे के बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। लोगों की मदद से रेस्क्यू टीम ने घायलों को फौरन नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। फिलहाल पुलिस की टीम आगे की जांच कर रही है।इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है, वहीं परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।   पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। हादसे के बाद बर्फ प्लांट के पास पुलिस ने किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए आसपास सख्ती कर दी। पुलिस अधिकारियों ने मामले की जानकारी देते हुए कहा क‍ि, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 June 2025

raigarh, Villagers of Aidukala ,police station

रायगढ़ । जिले के धर्मजयगढ़ विकासखंड अंतर्गत छाल क्षेत्र के ग्राम पंचायत ऐडूकला के ग्रामीणों ने आज मंगलवार काे एक बार फिर शराबबंदी को लेकर अपनी पीड़ा और चिंता के स्वर छाल थाना में प्रस्तुत किए। यह कोई पहली बार नहीं है, जब ग्रामीणों ने शराब के दुष्प्रभावों से त्रस्त होकर पुलिस प्रशासन से सहयोग की गुहार लगाई हो।  गांव के बुजुर्गों और युवाओं ने बताया कि पूर्व में भी उन्होंने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर गांव में अवैध रूप से बिक रही शराब पर रोक लगाने की अपील की थी, लेकिन समय बीत जाने के बावजूद कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई। परिणामस्वरूप गांव की सामाजिक स्थिति दिन-ब-दिन गिरती चली गई। आगे ग्रामीणों ने भावनाओं से भरे शब्दों से बताया कि, “हमारा गांव नशे की गर्त में समा चुका है। छोटे-छोटे बच्चे भी अब इस जहर के आदी हो चुके हैं। घरों की शांति लुप्त हो चुकी है, रिश्तों में दूरियाँ आ गई हैं। हमने पंचायत में बैठकें कीं, लोगों को समझाया, पर जब कोई असर नहीं हुआ तो आख़िरी उम्मीद के तौर पर पुलिस का दरवाजा खटखटाया। और वहीं गांव की महिलाओं ने विशेष रूप से चिंता जताई कि शराब ने उनके घरों की नींव हिला दी है। बच्चों की पढ़ाई, परिवार की खुशियाँ, और जीवन की सरलता — सब कुछ शराब के कारण संकट में है।  आज पुनः थाना पहुंचे ग्रामीणों को थाना प्रभारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि पुलिस हर संभव सहयोग के लिए तत्पर है।  वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों ने चेतावनी भरे स्वर में कहा कि यदि इस बार भी उनकी बातों को अनसुना किया गया, तो वे जिला मुख्यालय जाकर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल से मिलकर स्थिति से अवगत कराएंगे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 June 2025

jagdalpur,   indefinite strike ,ration shopkeepers

जगदलपुर । बस्तर जिले के 485 राशन दुकानदार आज मंगलवार को भी अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहे। सालों से मांगों के पूरा नहीं होने से नाराज दुकानदारों ने इसके लिए स्थानीय जिला प्रशासन और सरकार को दोषी ठहराया ।   दुकानदारों ने कहा कि, हम बिना किसी परेशानी के समय पर जिले के दो लाख से अधिक परिवारों को राशन बांट रहे हैं । आए दिन मशीन में आने वाली खराबी और अन्य कारण वश हमारा टकराव लोगों से होता है। बावजूद इसके हम अपनी जिम्मेदारी का पालन कर रहे हैं । लेकिन सरकार को हमारी चिंता नहीं है। एक ही चावल को बांटने के लिए मिलने वाला कमीशन में काफी अंतर है । केंद्र सरकार के चावल को बांटने के लिए हमें एक क्विंटल के पीछे 90 पैसा कमीशन का मिलता है, जबकि राज्य सरकार का चांवल बांटने के लिए हमें केवल 30 पैसे प्रति क्विंटल के मान से कमीशन से दिया जा रहा है। विक्रेता संघ ने स्पष्ट किया है कि यदि प्रशासन शीघ्र कोई ठोस निर्णय नहीं लेता है, तो इस माह से प्रस्तावित तीन माह का एक मुश्त राशन वितरण भी रोक दिया जाएगा ।   राशन दुकानदारों की हड़ताल के चलते बस्तर जिले में एक जून से लेकर सात जून तक मनाया जाने वाला चावल उत्सव लगभग खटाई में पड़ गया है । इस उत्सव को लेकर जिले में कहीं पर भी कोई तैयारी नहीं दिख रही है । इधर दूसरी ओर संभागीय मुख्यालय स्थित पुरानी कृषि उपज मंडी में धरना प्रदर्शन कर रहे राशन दुकानदारों ने कहा कि तीन महीने का चावल एक साथ दिए जाने की योजना के तहत अब तक किसी भी राशन दुकान में चावल का भंडारण नहीं हुआ है।   राशन विक्रेता संघ के प्रदेश सह सचिव अजंबर सेठिया ने बताया कि, विगत वर्ष हमने भूख हड़ताल किया था, जिसके बाद शासन के द्वारा आश्वासन दिया गया था। पर एक साल बाद भी ध्यान नहीं दिया गया, इसलिए पुनः हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं । जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होंगी, दुकाने बंद रहेंगी । हमारी मांगों को पूरा कराने का आश्वासन देने और हड़ताल को खत्म कराने के तहत खाद्य विभाग का कोई अधिकारी धरना स्थल पर नहीं आया है। जब तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं आता है, तब तक हम मांगों का ज्ञापन भी जिला प्रशासन या खाद्य विभाग को नहीं सौंपेंगे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 June 2025

surajpur, Youth Congress ,blocked the road

सूरजपुर । सूरजपुर वनमंडल के ग्राम पंचायत कोलडीहा में 90 एकड़ की वन भूमि का विधि विरुद्ध तरीके से वन अधिकार पट्टा जारी करा लेने का आरोप लगा कांग्रेसी नेता दानिश रफीक के नेतृत्व में बीते शाम युवा कांग्रेस भटगांव विधानसभा अध्यक्ष विक्की समद्दद्वार के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया।   देर शाम वन विभाग द्वारा इस मामले में सूरजपुर एसडीओ फारेस्ट द्वारा सभी आवश्यक दस्तावेज गांधीनगर थाने में उपलब्ध कराकर तत्काल एफआईआर दर्ज कराने के आश्वासन पर चक्काजाम समाप्त हुआ।   उल्लेखनीय है कि युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विक्की समद्दार द्वारा इस मामले की शिकायत सूरजपुर कलेक्टर सहित वनमंडलाधिकारी से भी शिकायत की थी। लेकिन इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। जिसके मद्देनजर युवा कांग्रेस द्वारा पूर्व में ही दो जून को इस मामले को लेकर आंदोलन और चक्काजाम की सूचना प्रशासन को दे दी गई थी।   शिकायत में बताया गया है कि कोलडीहा के पूर्व सरपंच के पति ने अपने आधा दर्जन से भी अधिक परिवारजनों के नाम पर वन भूमि के अभिलेखों में कूटरचना कर विधि विरुद्ध तरीके से 90 से 95 एकड़ वन भूमि का वन अधिकार पट्टा जारी करवा लिया गया।   युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्की समद्दार ने शिकायत में वह भी आरोप लगाया है कि एक निजी संस्थान का भी संचालन वन भूमि पर किया जा रहा है और उसमें अनाधिकृत रुप से तीन मंजिला भवन का भी निर्माण कराया गया है।   चक्काजाम और प्रदर्शन में एनएसयूआई प्रदेश सचिव कुंदन विश्वकर्मा, तपन सिकदार, परमेश्वर राजवाड़े, सैयद अमिल, सोहराब, अजहर खान, अभय लकड़ा, भिमा सिंह, दाऊद एक्का, राजघाट मिंज, अभय खराती, आकाश मंडल, अजित बेक, अरुण टोप्पो, मारवाड़ी लकड़ा, रामनाथ बेक, जज कुजूर, विश्वनाथ सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 June 2025

jagdalpur, Bastar ,Deputy Chief Minister

जगदलपुर । उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और वन मंत्री केदार कश्यप अपने एक दिवसीय बस्तर प्रवास में आज मंगलवार काे "एक संवाद माओवाद का विद्रूप चेहरा बीजिंग से बस्तर तक" कार्यक्रम में शामिल हाेने जगदलपुर  पहुंचे। इस दौरान स्थानीय मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर आगमन पर जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया।   उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का कहना है कि, जिस चीन की कम्युनिस्ट पार्टी को आदर्श मानकर नक्सली (माओवादी) बस्तर में जल, जंगल, जमीन की बात करते हैं । उसी चीन में 3-4 जून 1989 की रात तियानमेन चौक में लोकतंत्र की मांग करने वाले 10 हजार छात्रों को टैंक-ताेप से कुचल दिया गया था । नक्सलियों के आदर्श माओ त्से तुंग के अनुसार, राजनीतिक शक्ति बंदूक की नली से निकलती है की विचारधारा को लेकर नक्सलियों (माओवादियों) ने वर्षों से बस्तरतवासियों को उनके अधिकारों से वंचित रखते हुए, बस्तर की भूमि में हजारों निर्दोष आदिवासियों को मौत के घाट उतारा है। अब जबकि बस्तर इन नक्सलियों (माओवादियों) की खोखली विचारधारा से आजाद होकर विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है तो समय है ऐसे विचार पर संवाद करने का। वहीं दूसरी ओर 2 मई काे हैदराबाद में नक्सलियों से शांति वार्ता को लेकर एक बैठक हुई, इस बैठक में तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बोम्मे महेश कुमार गौड और एआईसीसी सचिव संपत कुमार भी शामिल हुए। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, वामपंथी और क्रांतिकारी दलों, नागरिक, मानवाधिकार और सार्वजनिक समूहों ने नक्सलियों से बातचीत करने की पैरवी की। इस दौरान कहा गया कि, नक्सलवाद के खात्मे के नाम पर जो कुछ हो रहा है उसे तत्काल रोका जाना चाहिए, एक मंच पर आकर शांतिवार्ता की दिशा में पहल हो। वही सरकार नक्सलियाें से हथियार डाल कर आत्मसमर्पण के बाद ही चर्चा के पक्ष में है।   इस दौरान बस्तर सांसद महेश कश्यप, महापौर संजय पाण्डे, विधायक चित्रकोट विनायक गोयल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ ही एडीजी नक्सल ऑप. विवेकानंद सिन्हा, कमिश्नर डोमन सिंह, बस्तर आईजी सुंदरराज पी., एसपी शलभ कुमार सिन्हा, प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन मौजूद रहे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 June 2025

kondagaon, Keshkal BJP MLA, convoy vehicle overturned

कोंड़ागांव । छत्तीसगढ़ के केशकाल क्षेत्र से भाजपा के विधायक नीलकंठ टेकाम के काफिले का फॉलो वाहन बीती रात अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई, इस हादसे में वाहन चालक भुवन शोरी की मौके पर ही मौत हो गई।  बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त वाहन में चालक अकेले सवार था। भाजपा के केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम और उनके सहयोगियों ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को विधायक नीलकंठ टेकाम रायपुर गए हुए थे, केशकाल वापसी के बाद उनका फॉलो वाहन का ड्राइवर भुवन शोरी रात लगभग 9 बजे अकेले ही अपने गांव बड़बत्तर की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में फरसगांव मार्ग के पास स्कार्पियाे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई और खेत में जा गिरी, हादसे में चालक भुवन शोरी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव काे पेस्टमार्टम के लिए भिजवाकर दुर्घटना की जांच कर रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 June 2025

raipur,  Meteorological Department , issued a yellow alert

रायपुर । छत्तीसगढ़ में हफ्तेभर से जारी बारिश की रफ्तार रविवार से धीमी पड़ गई है। रायपुर के लालपुर स्थित मौसम विभाग के अनुसार सिनॉप्टिक सिस्टम के बदलाव के चलते अगले पांच दिन मौसम सूखा रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार मानसून की उत्तरी सीमा अब महाराष्ट्र के मुंबई, अहमदनगर, अलीगढ़ और ओडिशा तक पहुंच गई है।मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग, सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।इस बीच पूर्वोत्तर भारत पर बना ट्रफ यानी कम दबाव का क्षेत्र अब कमजोर पड़ गया है, जिससे व्यापक बारिश की संभावना फिलहाल कम हो गई है। अगले कुछ दिनों तक राज्य में मौसम ड्राई रहने की संभावना है। यानी इस दौरान बहुत ज्यादा बारिश होने की संभावना नहीं है। अगले 48 घंटे में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री की बढ़ोतरी होगी, जिससे गर्मी बढ़ेगी। सिनॉप्टिक सिस्टम का उपयोग मौसम पूर्वानुमान के लिए किया जाता है।मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग, सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बादल गरजने, बिजली गिरने और तेज हवा चलने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और मेघ गर्जन के साथ 40-50 किलोमीटर की स्पीड से हवा चलने की संभावना है, वहीं बिलासपुर संभाग के जिलों में मौसम सामान्य रहेगा।पिछले 24 घंटे में प्रदेश का अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री बिलासपुर में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम तापमान 21.2 डिग्री गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में रहा। कोरबा जिले में 60 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 June 2025

ambikapur, Six feet eight inch goat,center of attraction

अंबिकापुर । बकरीद पर्व की तैयारी में मुस्लिम समुदाय जुट गया है। कुर्बानी के लिए बकरे की खरीददारी भी शुरू हो गई है। विभिन्न नस्ल के बकरे लोगों को लुभा रहे हैं।वहीं शहर में शिरोही नस्ल का लगभग 105 किलो वजनी बकरा आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। शहर के हबीबनगर अयान मार्ग निवासी इरफान खान के द्वारा इस उन्नत किस्म के बकरे का पालन किया गया है। उन्होंने आज सोमवार को बताया कि मध्यप्रदेश के मालबा से इसकी खरीददारी 45 हजार रुपये में की गई थी। मौजूदा समय में बकरे की मांग बढ़ने के साथ ही इसकी कीमत बढ़कर 70 से 80 हजार रुपये पहुंच चुकी है।   उन्होंने बताया कि वे इस बकरे को नहीं बेचेंगे। इरफान खान ने बताया कि उनकी ऊंचाई छह फीट तीन इंच की है। जबकी इस बकरे को जब खड़ा किया जाता है तो वह उनसे भी ऊंचा छह फीट आठ इंच तक पहुंच जाता है। इस भीमकाय बकरा को देखने लोग आते रहते हैं। यह बकरा लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।   उल्लेखनीय है कि बकरीद पर्व के समीप आने के साथ ही विभिन्न किस्म के बकरों की मांग बढ़ जाती है और उन्नत किस्म के बड़े बकरे की कीमत काफी अधिक होती है। शिरोही, गुजरी नस्ल के बकरों की मांग भी अधिक होती है। अक्सर दूसरे प्रांत के बकरी व्यवसायी उन्नत नस्ल के बकरे लेकर शहर में पहुंचते हैं। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी बकरीद पर्व पर बकरे की मांग बढ़ गई है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 June 2025

sukma, 16 Naxalites , Chhattisgarh

सुकमा । छत्तीसगढ़ के सुकमा में साेमवार काे पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारियों के समक्ष पीएलजीए बटालियन के दाे हार्डकोर नक्सली सहित अन्य डिवीजनों में सक्रिय कुल 16 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पित नक्सलियों पर छग शासन द्वारा कुल 25 लाख का इनाम घोषित है।   इन आत्मसमर्पित नक्सलियों में एक महिला और एक पुरूष पर 08-08 लाख, एक पुरूष पर तीन लाख, तीन पुरूष पर दो-दो लाख का इनाम घोषित है। सुकमा जिला पुलिस अधीक्षक किरण चौहान ने आत्मसमर्पण की पुष्टि करते हुए बताया कि आत्मसमर्पित नक्सलियों को “छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति -2025 के तहत प्रोत्साहन राशि एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी ।   पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन की “छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति” एवं “नियद नेल्ला नार” योजना से प्रभावित होने के साथ अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं। इसी कड़ी में नक्सल संगठन में सक्रिय एक महिला सहित 16 नक्सलियों ने समाज की मुख्यधारा में जुड़ने के उद्देश्य से आज सुकमा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया है।   पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुनर्वास नीति-2025 के तहत प्रत्येक आत्मसमर्पित नक्सली को को 50-50 हजार रुपये के मान से प्रोत्साहन राशि एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।   इस मौके पर एसपी किरण चव्हाण, सीआरपीएफ द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश सिंह पायल नक्स ऑप्स एडिशनल एसपी उमेश प्रसाद गुप्ता, एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा, नक्सल ऑप्स एडिशनल एसपी मनीष रात्रे उपस्‍थि‍त रहे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 June 2025

raipur,   plastic free, Deputy Chief Minister Sao

रायपुर । उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने आज साेमवार काे रायपुर के तेलीबांधा तालाब में ‘हरित स्वच्छता अभियान’ का राज्य स्तरीय शुभारंभ किया। अभियान के तहत लोगों को प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करने के लिए प्रेरित और जागरूक किया जाएगा। पूरे प्रदेश में यह अभियान संचालित की जाएगी। उप मुख्यमंत्री ने इस मौके पर स्वच्छता जागरूकता के लिए आयोजित वॉकेथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को रायपुर को प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने की शपथ दिलाई।   साव एवं अन्य अतिथियों ने तेलीबांधा तालाब के किनारे झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया और दैनिक दिनचर्या में स्वच्छता को शामिल करने के लिए प्रेरित किया। वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप, विधायकगण मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा, अनुज शर्मा तथा महापौर मीनल चौबे भी शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुईं।   उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आगामी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देश पर आयोजित पांच दिवसीय "हरित भारत-स्वच्छ भारत" अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि पर्यावरण का हमारे जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ता है। आज विश्व में पर्यावरण संरक्षण एक बड़ी चुनौती है। ‘हरित भारत-स्वच्छ भारत’ के संकल्प के तहत हम रायपुर और पूरे प्रदेश को प्लास्टिक मुक्त करने की दिशा में संकल्पित होकर कार्य करेंगे। प्लास्टिक मुक्त रायपुर बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है क्योंकि राजधानी से पूरे प्रदेश में जागरूकता का संदेश जाता है।   उप मुख्यमंत्री साव ने बताया कि भारत दुनिया में प्लास्टिक कचरा पैदा करने वाला पांचवां सबसे बड़ा देश है। देश में हर दिन करीब 26 हजार टन प्लास्टिक कचरा निकलता है। इस प्लास्टिक का एक बड़ा हिस्सा ठीक से इकट्ठा नहीं किया जाता है, जिससे नदियां प्रदूषित होती हैं, नालियां बंद हो जाती हैं, मिट्टी दूषित हो जाती है तथा गलती से इसे खाने वाले जानवरों को नुकसान पहुंचता है। स्वच्छ भारत अभियान जैसे आंदोलनों ने नागरिकों को अपने आसपास की सफाई करने और कचरे का बेहतर प्रबंधन करने के लिए प्रोत्साहित किया है।   वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप ने अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी मानव संस्कृति में प्रकृति को विकृत करने की नहीं, बल्कि उसे संरक्षित करने की परंपरा रही है। छत्तीसगढ़ देश के सबसे ज्यादा वन क्षेत्र वाले राज्यों में से एक है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत इस वर्ष हमने 2.75 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य रखा है। गत वर्षों में हमारे वन क्षेत्र में वृद्धि देखने को मिल रही है जो खुशी की बात है। शहरी क्षेत्रों में जन-जागरण के लिए यह महत्वपूर्ण आयोजन है क्योंकि स्वच्छ घर से स्वच्छ वार्ड और स्वच्छ शहर बनाने का संकल्प पूरा होता है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 June 2025

ambikapur, Jabalpur train, LHB coaches

अंबिकापुर । जबलपुर-अम्बिकापुर-जबलपुर ट्रेन में एलएचबी कोच लगाया जा रहा है। रेलवे प्रबंधन के मुताबिक आगामी ग्यारह जुलाई को जबलपुर से ट्रेन क्रमांक 11265 का एलएचबी रेक के साथ संचालन शुरू हो जाएगा। साथ ही 12 जुलाई से अम्बिकापुर से ट्रेन संख्या 11266 जबलपुर के लिए इस नए कोच के साथ संचालित होगी। प्रत्येक एलएचबी रेक में 22 कोच होंगे, जिसमें एक एसी 3 टियर, एक एसी चेयर कार, एक स्लीपर क्लास, सात द्वितीय श्रेणी चेयर कार और दस सामान्य श्रेणी के साथ ही एक जनरेटर कार और एक एसएलआरडी शामिल है। यह नया कोच सुरक्षा मानकों के अनुरूप होगा, जो यात्रियों के लिए न सिर्फ आरामदायक होगा, बल्कि पारंपरिक कोच की तुलना में अधिक सुरक्षित, गतिशील, हल्का और बेहतर अनुभव वाला होगा।   छह दिन रद्द रहेगा जबलपुर ट्रेन    रेलवे प्रबंधन के मुताबिक दो से सात जून तक जबलपुर-अम्बिकापुर ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा, जबकि तीन से 8 जून तक अम्बिकापुर से जबलपुर के लिए परिचालन रद्द रहेगा। बताया जा रहा है कि मौजूदा समय में एलएचबी कोच की सुविधा के कवायदों के चलते एक दर्जन से अधिक ट्रेन का परिचालन रद्द रहने के साथ कई ट्रेन का रूट परिवर्तित किया गया है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 June 2025

jagdalpur,   minor fell down ,Tirathgarh Waterfall

जगदलपुर । जिले के तीरथगढ़ वाटरफॉल में आज रविवार सुबह विशाखापत्तनम से आये एक परिवार का नाबालिक मेरीवा साईं पवन सात्विक फ़ोटो व वीडियो बनाने के दौरान ऊपर से नीचे कुंड में जा गिरा । हादसे के तत्काल बाद परिवार के कुछ लोगों ने पानी मे छलांग लगाए, लेकिन जब तक नाबालिक डूब चुका था, इसकी जानकारी दरभा पुलिस से लेकर एसडीआरएफ की टीम को दिया गया । घटना के कई घंटे बाद नाबालिग का शव बरामद कर लिया गया है । दरभा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह विशाखापत्तनम से एक परिवार जिसमें 20 से 25 लोग पर्यटन स्थल तीरथगढ़ वाटरफॉल घूमने के लिए आये हुए थे। इस दाैरान परिवार के लोग तीरथगढ़ वाटरफॉल के पास फ़ोटो, वीडियो बना रहे थे, इसी दाैरान नाबालिक बालक मेरीवा साईं पवन सात्विक 17 वर्ष अपने फोन को लेकर झरने के ऊपर चढ़कर फ़ोटो व वीडियो बनाने लगा, जहां अचानक उसका पैर फिसलने से ऊपर से सीधा कुंड में जा गिरा।   तीरथगढ़ वाटरफॉल में नहीं थम रही घटनाएं बता दे कि तीरथगढ़ वाटरफॉल के पत्थर में लगी काई के फिसलन काे नजर अंदाज कर फाेटाे-विडियाें बनाने में इतना खाेते हैं, जिससे अक्सर इस तरह की जानलेवा घटनाएं होती है। वहीं यहां पर सुरक्षा के काेई उपाय माैजूद नही है। स्थानिय लोगों के द्वारा मना करने के बाद भी नही समझते है और अपनी जान गवा देते है । इससे पूर्व आंध्रप्रदेश के गुंटूर जिले से आये एक छात्र की भी इसी तरह गहरे पानी मे जाने से मौत हो चुकी है, वही इसी तीरथगढ़ वाटरफॉल के ऊपर पति पत्नी बैठकर बात करने के दौरान अचानक से महिला नीचे गिर गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी, वहीं बरसात के समय एक युवाओं का ग्रुप घूमने के लिए आया हुआ था, अचानक से पानी के बढ़ जाने से पूरे लोग रात भर पेड़ में बैठकर अपनी जान बचाये थे, ऐसे कई मामले है जिसमे युवाओं ने सिर्फ अपने एक छोटी सी लापरवाही के कारण अपनी जान गवा चुके है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 June 2025

raipur, Teachers  recruited, Chhattisgarh

रायपुर । छत्तीसगढ़ में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं प्रभावशील बनाने के लिए शिक्षकों के रिक्त पदों पर चरणबद्ध भर्ती की जाएगी। प्रथम चरण में 5,000 शिक्षकों की भर्ती होगी। इस निर्णय से प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययन अध्यापन व्यवस्था को गति मिलेगी और विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त होगी। शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती को लेकर विभागीय स्तर पर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं।छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। इन्हीं पहल में शामिल है शालाओं एवं शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण। युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया राज्य में शुरू कर दी गई है। इसके पूरा होेने के बाद शिक्षकों के रिक्त पदों का आकलन कर नई भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।   शनिवार की देर रात शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शालाओं के युक्तियुक्तकरण के तहत राज्य के कुल 10,463 स्कूलों में से सिर्फ 166 स्कूलों का समायोजन होगा। इन 166 स्कूलों में से ग्रामीण इलाके के 133 स्कूल ऐसे हैं, जिसमें छात्रों की संख्या 10 से कम है और एक किलोमीटर के अंदर में दूसरा स्कूल संचालित है। इसी तरह शहरी क्षेत्र में 33 स्कूल ऐसे हैं, जिसमें दर्ज संख्या 30 से कम हैं और 500 मीटर के दायरे में दूसरा स्कूल संचालित है। इस कारण 166 स्कूलों को बेहतर शिक्षा के उद्देश्य से समायोजित किया जा रहा है, इससे किसी भी स्थिति में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी। शेष 10,297 स्कूल पूरी तरह से चालू रहेंगे।   छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के शहरी और ग्रामीण इलाकों में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए स्कूलों और शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण यानि तर्कसंगत समायोजन कर रही है। इसका उद्देश्य यह है कि जहां जरूरत ज्यादा है, वहां संसाधनों और शिक्षकों का बेहतर ढंग से उपयोग सुनिश्चित हो। उन स्कूलों को जो कम छात्रों के कारण समुचित शिक्षा नहीं दे पा रहे हैं, उन्हें नजदीकी अच्छे स्कूलों के साथ समायोजित किया जाए, ताकि बच्चों को बेहतर माहौल, संसाधन और पढ़ाई का समान अवसर उपलब्ध हो सके।शालाओं और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण से बच्चों को ज्यादा योग्य और विषय के हिसाब से विशेषज्ञ शिक्षक मिलेंगे। स्कूलों में लाइब्रेरी, लैब, कंप्यूटर आदि की सुविधाएं सुलभ होंगी। शिक्षकों की कमी वाले स्कूलों में अब पर्याप्त शिक्षक मिलेंगे। जिन स्कूलों में पहले गिनती के ही छात्र होते थे, वे अब पास के अच्छे स्कूलों में जाकर बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में इस बदलाव से शिक्षा का स्तर सुधरेगा। छत्तीसगढ़ सरकार की मंशा है कि हर बच्चे को अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले।यह पहल राज्य की शिक्षा व्यवस्था को ज्यादा सशक्त और संतुलित बनाएगी। युक्तियुक्तकरण से न सिर्फ शिक्षकों का समुचित उपयोग होगा, बल्कि बच्चों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा भी मिल सकेगी।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 June 2025

jagdalpur, RSS program in Nagpur, Arvind Netam

जगदलपुर । पूर्व केन्द्रीय मंत्री रहे आदिवासी नेता अरविंद नेता ने कहा क‍ि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (रा.स्व.संघ) के कार्यक्रम में मुख्‍य अत‍िथ‍ि के रूप में शाम‍िल होना उनके ल‍िए सौभाग्‍य की बात है। उन्हें संघ ने कार्यक्रम में आमंत्र‍ित क‍िया है, यह संघ का बड़प्‍पन है। उन्‍होंने कहा क‍ि वे कार्यक्रम में जल, जंगल, जमीन धर्मांतरण व औद्योग‍िकरण नीत‍ि को लेकर अपनी बात रखेंगे।   बस्तर संभाग के कांकेर से पांच बार के सांसद और इंदिरा गांधी, पीवी नरसिम्हा राव की सरकार में बस्तर से पहले मंत्री रह चुके 82 वर्षीय पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने रविवार काे बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा 5 जून को नागपुर में अपने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनाया गया है, जो संघ का बड़प्पन है और मेरा सौभाग्य है। रा.स्व.संघ के विचार अच्छे हैं, मगर मैं उम्र के इस पड़ाव में संघ में शामिल होने नहीं बल्कि मैं देश के आदिवासी राज्यों की बात रखने जा रहा हूं। इस कार्यक्रम को संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत सम्बोधित करेंगे।   उन्‍होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता विकास वर्ग द्वितीय के समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में 5 जून को नागपुर में होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में जल-जंगल-जमीन, धर्मांतरण, औद्योगिक नीति को लेकर अपनी बात रखेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी पुरानी मांग आदिवासी समुदाय के धर्मकोड की मांग को भी रखेंगे, क्योंकि जनगणना में हिंदू लिखाया जाता है। उन्हाेंने कहा कि आदिवासी इलाकों में बड़े पैमाने पर औद्याेगि‍करण किया जा रहा है, जिससे बदलाव तो आयेगा, लेकिन बस्तर के आदिवासी इलाके के लोग कहां जायेंगे, पता नहीं चलेगा? क्योंकि औद्योगिकरण से बाहरी लोगों का प्रवेश अधिक होगा।   नेताम ने कहा कि संघ राष्ट्रहित और आदिवासी हित में काम करने वाला एकमात्र संगठन है। मगर भारतीय जनता पार्टी के विचारधारा के कारण आदिवासियों के बीच में खाई बड़ी है, जिसे पाटने की जरूरत है। उन्होंने संघ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में उन्हें बुलाया जाना मेरा सौभाग्य है और इसके लिए मैं आभारी हूं, परंतु इस उम्र के इस पड़ाव में संघ में शामिल होना नामुमकिन है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 June 2025

durg,Big action, Chhattisgarh

रायपुर/दुर्ग । छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) और आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की टीम ने आज रव‍िवार को दिल्ली से शराब कारोबारी विजय भाटिया को गिरफ्तार क‍िया है। गिरफ्तारी के बाद आरोप‍ित को फ्लाइट के जरिए रायपुर लाया गया, जहां आरोप‍ित को विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत न्यायालय रायपुर में प्रस्तुत किया जा रहा है।भाटिया पर आरोप है कि उन्होंने विदेशी शराब उत्पादक कंपनियों और सप्लायर्स से कमीशन वसूलने की साजिश रची और इसे सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया। इस अवैध लेन-देन के जरिए सरकार को भारी मात्रा में राजस्व का नुकसान पहुंचाया गया। जांच में यह भी सामने आया है कि भाटिया ने न केवल खुद को बल्कि अपने सहयोगियों और अन्य फर्मों को भी अवैध आर्थिक लाभ दिलवाया।इस मामले में ईओडब्ल्यू द्वारा अपराध क्रमांक 04/2024 के तहत भारतीय दंड संहिता की धाराओं 420 (धोखाधड़ी), 467, 468, 471 (जालसाजी से संबंधित अपराध) और 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 और 12 (संशोधित अधिनियम 2018 के तहत) भी आरोप में शामिल हैं।गिरफ्तारी के बाद भाटिया के भिलाई और दुर्ग स्थित आवासों, फर्मों और उनसे जुड़े सहयोगियों-रिश्तेदारों यहां के कुल 8 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है। इस दौरान दस्तावेज़, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, लेन-देन के रिकॉर्ड, फर्जी बिल और अन्य कई महत्वपूर्ण सबूत जब्त किए गए हैं।विजय भाटिया ने शराब वितरण प्रणाली में अपने संपर्कों और पद का दुरुपयोग कर करोड़ों रुपये की अवैध कमाई की। यह धनराशि हवाला और फर्जी कंपनियों के माध्यम से इधर-उधर की गई। आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के अधिकारियों का कहना है कि छापों में मिली सामग्री की बारीकी से जांच की जा रही है और घोटाले में शामिल अन्य बड़े नामों का जल्द खुलासा हो सकता है।उल्‍लेखनीय है क‍ि भिलाई के कारोबारी विजय भाटिया को पाटन से कांग्रेस विधायक और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बेहद करीबी माना जाता है। विजय भाटिया ईडी जांच के दायरे में भी थे। हालांकि ईओडब्ल्यू ने जब शराब घोटाला मामले में जांच शुरू की थी, तभी से ही विजय भाटिया का नाम चर्चा में बना हुआ है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 June 2025

raipur, Traders protest , GST team in Ambikapur

रायपुर/सरगुजा । शहर में व्यापारियों ने जीएसटी टीम के छापे का विरोध करना शुरू कर दिया है। आज रविवार को व्यापारियों की संस्था और व्यापारी वर्ग सड़कों पर उतरे। व्यापारियों ने जीएसटी विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाया। इस दौरान वहां पहुंचे अधिकारियों और व्यापारियों के बीच जमकर बहस भी देखने को मिली। सरगुजा व्यापारी संघ ने आंदोलन का ऐलान कर दिया है। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि जीएसटी टीम की कार्रवाई बंद नहीं होती है तो आने वाले समय में सभी व्यावसायिक दुकानें और प्रतिष्ठानें बंद रहेगी।व्यापारियों का आरोप है कि, शहर में जीएसटी की टीम लगातार व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। जीएसटी के अधिकारी दिन दिन भर व्यापारियों के दुकानों में बैठकर जांच करते हैं। शनिवार को जीएसटी की टीम बिलासपुर रोड स्थित लक्ष्मी ट्रेडर्स में रेड की कार्रवाई के लिए पहुंची थी। इस दौरान व्यापारियों और जीएसटी के अधिकारियों के बीच विवाद की स्थिति पैदा हो गई। इसके बाद छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स और छत्तीसगढ़ व्यापारी संघ के व्यापारी मौके पर पहुंचे और जमकर जीएसटी टीम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।उल्‍लेखनीय है क‍ि, जीएसटी विभाग द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से व्यापारी वर्ग में भारी आक्रोश का माहौल है। इस घटना के बाद अग्रसेन भवन में कैट, चेम्बर ऑफ कॉमर्स व अन्य व्यापारिक संगठनों द्वारा बैठक की गई। बैठक के बाद संघ ने निर्णय लिया है कि, रविवार को कार्रवाई के विरोध में शहर बंद का आह्वान निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया है कि, यदि आगे भी जीएसटी की कार्रवाई गलत तरीके से जारी रहती है तो आने वाले समय में संघ द्वारा व्यापार बंद कर दिया जाएगा और अपने संस्थान की चाबी जीएसटी के अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा। व्यापारी वर्ग ने मामले की शिकायत कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर परवानी से की है और उनके माध्यम से जीएसटी कमिश्नर को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है।सरगुजा व्यापारी संघ के सदस्य मुकेश अग्रवाल का कहना है क‍ि, जिस व्यापारी की आय 50 लाख की नहीं है और उसको 1 करोड़ का फाइन लगाया जा रहा है। यह गलत है, हम सभी व्यापारी इसका विरोध कर रहे हैं और आज ये नगर बन्द किया गया है। व्यापारियों में इतना आक्रोश है की पूरे शहर की दुकानें बंद हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 June 2025

raipur,  corona infected, found

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। शनिवार को दाे और मरीज मिले हैं। इसके साथ ही रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर चार हो गई है, जबकि पूरे प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या अब पांच हो चुकी है। जानकारी के अनुसार, दोनों संक्रमितों में एक पुरुष (74 वर्ष) और एक महिला (42 वर्ष) शामिल हैं। पुरुष टाटीबंद महिला प्रेम नगर, मोवा इलाके की निवासी है। यह न कहीं बाहर से आए न बाहर के निवासी हैं। इससे संक्रमण के स्थानीय स्तर पर फैलने की आशंका भी जताई जा रही है। इनमें से एक मरीज़ की पहचान एम्स ओपीडी में दूसरी संक्रमित महिला मेकाहारा की नर्स है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  31 May 2025

raipur, Coal scam accused, interim bail

रायपुर । कोयला लेवी घोटाले में फंसे छत्तीसगढ़ के निलंबित आईएएस अधिकारी रानू साहू, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी और पूर्व सीएमओ सौम्या चौरसिया आज शनिवार सुबह केंद्रीय जेल रायपुर से बाहर आ गए। सुप्रीम कोर्ट की डबल बेंच ने गुरूवार को बड़ी राहत देते हुए सख्त शर्तों के साथ उन्हें अंतरिम जमानत दी है। निलंबित आईएएस समीर विश्नोई भी जेल से बाहर निकले हैं। सौम्या चौरसिया और रानू साहू के परिजन उन्हें लेने के लिए जेल परिसर पहुंचे थे।उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ ने गुरूवार को यह निर्णय सुनाते हुए निर्देश दिया है कि इन आरोपितों के गवाहों को प्रभावित करने की आशंका को देखते हुए उन्हें फिलहाल छत्तीसगढ़ में रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कोर्ट ने यह भी कहा कि अंतरिम जमानत के दौरान आरोपित राज्य से बाहर ही रहेंगे और न्यायालय द्वारा निर्धारित अन्य सभी शर्तों का पालन करना होगा। आरोपितों को अपनी रिहाई के एक सप्ताह के भीतर राज्य के बाहर अपने रहने के पते की जानकारी प्रस्तुत करनी होगी। उन्हें अपने रहने के स्थान की जानकारी भी अधिकार क्षेत्र के थाने में देनी होगी। अपने पासपोर्ट को विशेष अदालतों में जमा करना होगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  31 May 2025

balrampur,  TB in Oranga village, 37 suspects examined

बलरामपुर । बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर इलाके के ओरंगा गांव में बीते दिनों टीबी की बीमारी से एक युवती की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने टीबी के संभावित मामलों को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है। एक दिन पहले ही यहां अठारह साल की युवती में टीबी की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव का दौरा किया और 37 संदिग्ध मरीजों की पहचान की।   इन सभी लोगों की जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनमें से कितनों को टीबी है या नहीं। ये सभी ऐसे लोग हैं, जिनका सीधे तौर पर टीबी के मरीजों से संपर्क रहा है या जिनमें लंबे समय से लगातार खांसी की शिकायत है। टीम ने जांच के लिए इन लोगों के सैंपल लिए हैं और उनका परीक्षण लैब में कराया जा रहा है। सीएमएचओ बसंत सिंह ने आज शनिवार को बताया कि, गांव में टीबी की बीमारी से निपटने नियमित निगरानी की जा रही है।   ओरंगा गांव को लेकर एक और गंभीर समस्या भी सामने आई है। यह गांव 2017 से 2019 के बीच सिलकोसिस नामक बीमारी की चपेट में रहा है। सिलकोसिस एक ऐसी बीमारी है, जो खासतौर पर खदानों में काम करने वाले मजदूरों को होती है।   इस बीमारी में फेफड़ों में बुरादा जम जाते है, जिससे सांस लेने में दिक्कत होती है। यह बीमारी फेफड़ों को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचाती है। ओरंगा गांव के लोग यूपी के क्रशर खदानों में काम के लिए जाते रहे हैं, जिससे उनकी सेहत पर इसका गंभीर प्रभाव पड़ा है।   स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आगे बताया कि, टीबी के मरीजों की पहचान और समय पर इलाज के लिए शिविर लगाया गया था। इसके साथ ही लोगों को बीमारी की जानकारी देने और टीबी से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाने को कहा है। टीबी एक संक्रामक बीमारी है, जो खांसी, बुखार, वजन कम होना और रात को पसीना आने जैसे लक्षणों से पहचानी जाती है। यदि इसका समय पर इलाज न किया जाए तो यह बीमारी जानलेवा भी हो सकती है। इसलिए गांव में सभी संदिग्ध लोगों की जांच तेज कर दी है।   रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी   ओरंगा गांव में अब तक कुल 37 लोगों को सस्पेक्टेड माना गया है, जिनकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। यदि टीबी के मामले पाए गए तो मरीजों को तुरंत दवा और उपचार मुहैया कराया जाएगा, ताकि बीमारी का प्रसार न हो। अधिकारियों का कहना है कि, लोगों को अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए और खांसी या सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करना चाहिए। साथ ही टीबी के इलाज में देर न करें, क्योंकि यह बीमारी पूरी तरह इलाज योग्य है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  31 May 2025

jagdalpur, Granddaughter, wrote a letter

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ मुठभेड़ में नक्सली संगठन का सरगना नंबाला केशव राव उर्फ बसव राजू के मारे जाने के बाद नक्सली संगठन के महासचिव की दौड़ में शामिल थिप्परी तिरुपति उर्फ देवजी (61 वर्ष) निवासी आंबेडकर नगर, कोरूतुला, जिला-करीमनगर, तेलंगाना के नाम उसकी पौत्री ने पत्र लिखकर वीडियो जारी किया है। वह अपने दादा से वापस लौटने की अपील कर रही है। देवजी प्रभारी सेंट्रल मिलिट्री कमेटी, सीआरबी सदस्य है। उस पर इनामी एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित है।   मीडिया में पत्र और वीडियो संदेश तेलगू भाषा में शनिवार काे जारी किया गया है। पत्र और वीडियो संदेश में देवजी की पौत्री सुमा देवजी से कह रही है कि दादा जी मुझे हमेशा आपसे मिलने का मन करता है, पर दुर्भाग्यवश मुझे वह मौका कभी नहीं मिला। जब भी मैं मीडिया में आपके बारे में पढ़ती हूं तो मुझे आप पर गर्व और दर्द का एहसास होता है, पर हाल की घटनाओं को देखकर बहुत दुख भी होता है। मैं सच्चे दिल से चाहती हूं कि इन कठिन परिस्थितियों में आप घर वापस आ जाएं। परिवार में ऐसे सदस्य भी हैं जो वर्षों से आपका इंतजार कर रहे हैं। आप सोचें कि इतने वर्षों में क्या कठिनाइयां रहीं होंगी।   इसके साथ ही देव जी की पौत्री सुमा ने सुरक्षाबलों के ऑपरेशन पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि ऑपरेशन कगार क्यों? पाकिस्तान और बांग्लादेश से हमारे देश में घुसपैठ करने वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है? माओवादियों की निर्मम हत्या और मिठाई बांटते देख मुझे बहुत दुख होता है। अंत में मार्मिक अपील करते हुए सुमा ने लिखा-हमारा परिवार दरवाजे पर आपका इंतजार कर रहा है। हम आपको प्यार से आमंत्रित कर रहे हैं आप वापस आ जाएं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  31 May 2025

jagdalpur, Top Naxalites,security forces

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ सहित अन्य नक्सल प्रभावित प्रदेशाें में भी लगातार कमजोर होते नक्सल संगठन में 21 मई को अबूझमाड़ में संगठन का महासचिव और नक्सली संगठन का शीर्षस्थ नेता नंबाला केशव राव उर्फ बसव राजू मारा गया । इसके बाद से लगातार जारी मुठभेड़ में जहां नक्सली संगठन के कई बड़े नेता सहित दूसरी पंक्ति के नक्सली कैडर मारे जा रहे हैं वहीं नक्सलियाें के आत्मसमर्पण व गिरफ्तारी से पूरा नक्सली संगठन तहस-नहस हाे गया है। बस्तर आईजी का कहना है कि नक्सली संगठन आज पूर्णतः विघटन की कगार पर है।   सुरक्षाबलों के अनुसार बस्तर संभाग में अब केवल 300 सशस्त्र नक्सली कैडर ही बचे हैं, जिनमें शीर्ष नक्सली कैडर की संख्या लगभग 25 है। नक्सली संगठन का शीर्षस्थ नेता नंबाला केशव राव उर्फ बसव राजू मारे जाने के बाद अब सुरक्षाबलों ने करोड़ाें के इनामी 15 शीर्ष नक्सलियों में पोलित ब्यूरो और सेंट्रल कमेटी सदस्य सुरक्षाबलाें के निशाने पर हैं । सुरक्षाबलाें का दावा है कि उक्त 15 शीर्ष नक्सलियाें में से 9 नक्सली बस्तर के जंगलों में छिपे हुए हैं। प्रदेश में 30 मार्च 2026 तक नक्सलियों के समूल सफाये को लेकर नक्सल विराेधी अभियान लगातार जारी है। केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि मार्च 2026 तक नक्सलवाद का पूरी  तरह से खात्मा कर दिया जाएगा।     बस्तर आईजी सुंदरराज पी. का कहना है कि, नक्सली संगठन आज पूर्णतः विघटन की कगार पर है, जहां कोई नेतृत्व नहीं बचा है। नंबाला केशव राव उर्फ बसव राजू के मारे जाने बाद उनके उत्तराधिकारी को लेकर चर्चाएं अब बेमानी हैं। उसकी मौत के साथ ही यह आंदोलन अपनी वैचारिक और संचालन क्षमता भी खो चुका है। यह माना जा सकता है कि नंबाला केशव राव उर्फ बसव राजू ही इस अवैध नक्सली संगठन का अंतिम महासचिव था । सुरक्षाबलों का लक्ष्य अब शीर्ष नक्सलियों को निशाना बनाना है । उन्हाेंने कहा कि नक्सल मुक्त बस्तर मिशन अब केवल एक सपना नहीं बल्कि तेजी से साकार होती हुई हकीकत है।   आईजी ने कहा कि एक समय आतंक और हिंसा का प्रतीक रहा नक्सल आंदोलन अब अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है, जबकि शांति और विकास की नई सुबह बस्तर में दस्तक दे चुकी है। अब नक्सली कैडरों के पास एक मात्र सम्मानजनक विकल्प यह है कि वे आत्मसमर्पण करें। हिंसा का रास्ता छोड़ें और समाज की मुख्यधारा में लौटें। सरकार लगातार पुनर्वास और शांतिपूर्ण जीवन की पेशकश कर रही है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत लाभ दिया जाएगा। लेकिन यदि कुछ तत्व अब भी इस अवसर को नजर अंदाज करते हैं, तो उनका अंत निकट और निश्चित है।   सुरक्षाबलाें के निशाने पर 15 शीर्ष नक्सलियाें में ये हैं शामिल - 1. 74 वर्षीय मुपल्ला लक्ष्मण राव उर्फ गणपति निवासी वीरपुर, जिला-करीमनगर, तेलंगाना, शिक्षा: बीएससी, बीईडी, पद: सलाहकार सेंट्रल कमेटी, एके-47 हथियार धारित, 1 करोड़ का इनामी। 2. 69 वर्षीय मल्लोजुला वेणुगोपाल उर्फ भूपति उर्फ अभय निवासी पेद्दापल्ली, करीमनगर, तेलंगाना- शिक्षा: बी. काम, पद: सचिव सीआरबी (सेंट्रल रिजनल ब्यूरो), प्रवक्ता भाकपा माओवादी,1 करोड़ का इनामी। 3. 61 वर्षीय थिप्परी तिरुपति उर्फ देवजी निवासी आंबेडकर नगर, कोरूतुला, जिला-करीमनगर, तेलंगाना, शिक्षा: हायर सेकंडरी, पद: प्रभारी सेंट्रल मिलिट्री कमेटी, सीआरबी सदस्य। 4. 62 वर्षीय मिशिर बेसरा उर्फ भास्कर निवासी सनथल मधुनदी, थाना किर्तन, जिला गिरडीह, झारखंड, शिक्षा स्नातकोत्तर, पद: प्रभारी ईआरबी (इस्टर्न रिजनल ब्यूरो) मिलिट्री, प्रभारी ईआरबी सेंट्रल कमेटी सदस्य। 5. 66 वर्षीय कादरी सत्यनारायण रेड्डी उर्फ कोसा निवासी गोपालरावपल्ली, मंडल सिरसिला, जिला करीमनगर, तेलंगाना, पत्नी-डीवीसीएम राधक्का-माड़ डिवीजन जनताना सरकार प्रभारी, शिक्षा: हायर सेकंडरी, पद: सीआरबी सदस्य प्रभारी व सचिव डीकेएसजेडसी सचिवालय जोन। 6. 63 वर्षीय पुल्लरी प्रसाद राव उर्फ चंद्रन्ना निवासी वेडकापूर, मंडल-पेद्दापल्ली, जिला-करीमनगर, तेलंगाना, पद: सचिव तेलंगाना स्टेट कमेटी व सीआरबी सदस्य। 7. 60 वर्षीय मोडेम बालाकृष्णा उर्फ बालन्ना निवासी मदीकोंडा, मंडल धानपुर, जिला वारंगल, तेलंगाना, शिक्षा: हायर सेकंडरी, पद: प्रभारी ओएससी (ओडिशा स्टेट कमेटी) , सीआरबी सदस्य। 8. 63 वर्षीय गणेश उईके उर्फ राजेश तिवारी उर्फ चमरू दादा निवासी पुल्लेमला, मंडल-चंदूर जिला-नालगोंडा, पद: सचिव ओडिशा स्टेट कमेटी। 9. 56 वर्षीय अनल दा उर्फ तूफान दा निवासी झारावाली, थाना डुमरी, जिला गिरिडीह झारखंड, शिक्षा: एमएससी, पद: सचिव बिहार झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी (सारंडा जंगल झारखंड क्षेत्र में सक्रिय)। 10. 58 वर्षीय गजराला रवि उर्फ उदय निवासी वेलीशाला थाना, जिला वारंगल, तेलंगाना, शिक्षा: हायर सेकंडरी, आइटीआई, पद: सचिव एओबीएसजेडसी (आंध्रा-ओडिशा बार्डर स्पेशल जोनल कमेटी), सीएमसी सदस्य। 11. 42 वर्षीय सब्यसाची गोस्वामी उर्फ अजय दा निवासी एचबी सोदपुर टाउन, रोड नंबर-6, स्नेहलता अपार्टमेंट, पीएस घोला, उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल, सचिव डब्लूबीएसएसी-1 (पश्चिम बंगाल एरिया स्पेशनल कमेटी) असम। 12. 62 वर्षीय कट्टा रामचंद्र रेड्डी उर्फ गुड़सा उसेंडी निवासी तिगालागुट्टा पल्ली, मंडल कोहेडा, जिला: करीमनगर तेलंगाना, कार्यक्षेत्र अबूझमाड़ छत्तीसगढ़ पद: सचिव डीकेएसजेडसी, प्रभारी एसएमसी, प्रभारी उत्तर सब जोनल ब्यूरो, प्रवक्ता डीकेएसजेडसी। 13. 60 वर्षीय सुजाता उर्फ कल्पना पति किशनजी (मृत), निवासी पेंचीकालपेट, मंडल गत्तु जिला-महबुबनगर, तेलंगाना, पद: सचिव दक्षिण ब्यूरो डीएकेएमएस। 14. 66 वर्षीय नरसिम्हा चालम उर्फ सुधाकर निवासी प्रागदावरम, मंडल-चिंतलपुडी, जिला पश्चिम गोदावरी आंध्रप्रदेश, प्रभारी सीआरबी। 15. 45 वर्षीय माडवी हिड़मा उर्फ हिडमन्ना निवासी पुवर्ती, थाना-जगरगुंडा, जिला- सुकमा, छत्तीसगढ़, पद: दक्षिण सबजोनल ब्यूरो सैनिक व सांगठनिक कार्य।   नक्सली संगठन में नेतृत्व का संकट- सूत्रों का कहना है कि नक्सली संगठन का शीर्षस्थ नेता नंबाला केशव राव उर्फ बसव राजू मारे जाने के बाद संभावित उत्तराधिकारियों की तलाश तेज कर दी है। इस दाैड़ में उक्त 15 कुख्यात नक्सली शामिल हैं । वहीं पिछले कुछ समय से नक्सल संगठन में काफी अंतर्कलह की खबरें हैं । ऐसे में संगठन के महासचिव पद पर आम सहमति कायम करना बड़ी चुनौती है। वर्तमान में जो केंद्रीय नेतृत्व है उनकी औसत उम्र भी 62 वर्ष बताई जाती है।   आलम यह है कि बारह सदस्यों वाली नक्सलियों की शीर्ष संस्था पोलित ब्यूरो में पांच सदस्य बचे थे, लेकिन बसव राजू की मौत के बाद अब यह संख्या घटकर चार रह गई है। इसी तरह 24 सदस्यीय केंद्रीय कमेटी में अब मात्र 11 सदस्य ही बचे हैं। नक्सली संगठन में नेतृत्व का संकट विगत 5 वर्षाें से देखा जा रहा है, जब नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी का सचिव तेलंगाना के वारंगल निवासी 2.40 करोड़ के इनामी रमन्ना उर्फ रावलु श्रीनिवास की माैत बस्तर में ही हार्ट अटैक से हो गई थी। इसके बाद से यह कलह खुलकर सामने आ गई थी । इस पद पर नई नियुक्ति की घोषणा लंबे समय तक नहीं की गई थी, बाद में गुडसा उसेंडी को प्रभारी सेंट्रल कमेटी का सचिव बना दिया गया।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  31 May 2025

raipur, Heavy rain, Chhattisgarh

रायपुर ।प्रदेश के अनेक हिस्सों में आज सुबह से हो रही झमाझम बारिश हो रही है और तेज हवायें चल रही हैं। जेठ के माह में हुई मूसलाधार बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।रायपुर में देर रात से सुबह तक तेज बारिश हो रही है। रायपुर शहर के अनेक इलाकों तथा सड़कों पर पानी भर गया है।रायपुर के अलावा दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर और बस्तर संभाग के कई जिलों में भी लगातार बारिश हो रही है।दुर्ग में भी बारिश के बाद मौसम ठंडा हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे के लिए रायगढ़, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार, रायपुर, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, कोंडागांव, बस्तर और दंतेवाड़ा में भारी बारिश की चेतावनी दी है।मौसम विभाग ने कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, बेमेतरा, मुंगेली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में बादल गरजने, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है।इसके अलावा बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, राजनांदगांव, महासमुंद, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, में हलकी वर्षा की संभावना जताई गई है। इन क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी है।मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव से लेकर महासमुंद तक मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में हो रही बारिश कनविक्टिव डेवलपमेंट के कारण है। यह एक स्थानीय मौसमी प्रक्रिया है, जिसके चलते इन क्षेत्रों में बारिश हो रही है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  31 May 2025

balodabazar, Revenue Minister , district hospital

बलौदाबाजार । राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा आज शुक्रवार को जिला अस्पताल बलौदाबाजार पहुंचे। उन्होंने आकाशीय बिजली गिरने से झुलसे उपचाररतबच्‍चों से मिलकर उनका स्वास्थ्य और कुशलक्षेम पूछा। उन्होंने घटना के बारे में भी पूछताछ की। राजस्व मंत्री ने वहां उपस्थित परिजनों से भी मुलाकात की। बेहतर ईलाज हेतु चिकित्सकों क़ो निर्देशित किया।राजस्व मंत्री  वर्मा ने सीएमएचओ डॉ.राजेश कुमार अवस्थी से उपचाररत सभी पीड़ित बच्‍चों की स्थिति की जानकारी ली। सीएमएचओ ने बताया कि, जिला अस्पताल में भर्ती 8 लोगों का ईलाज जारी है तथा उनकी स्थिति सामान्य है। आज सभी क़ो डिस्चार्ज कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति इलाज हेतु निजी अस्पताल में भर्ती है। इस दौरान राजस्व मंत्री ने अस्पताल में इलाज कराने आये मरीजों से भी मिले और अस्पताल में मिल रहे इलाज व सुविधाओं के बारे में पूछताछ की। उन्होंने मातृ एवं शिशु अस्पताल का भी जायजा लिया और माह में डिलीवरी की संख्या व सुविधाओं की जानकारी ली।आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मृतक प्रतीक कोसले के शोक संतप्त परिवार से मिले और उन्हें ढाढंस बंधाया। उन्होंने आरबीसी 6- 4 के प्रावधान के तहत मृतक के परिजन क़ो सहायता राशि 4 लाख रुपये का चेक प्रदान किया।उल्‍लेखनीय है कि, गुरुवार क़ो बलौदाबाजार तहसील के ग्राम पहंदा में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जबकि 9 लोग घायल हो गए थे। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष विजय केशरवानी, एसडीएम अमित गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ अशोक वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 May 2025

raipur,Personal Secretary ,Dr. Raman Singh

रायपुर । छत्तीसगढ की षष्ठम विधानसभा के मंत्रीगणों एवं सदस्यों के निज सचिव/निज सहायकों हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आज शुक्रवार काे विधानसभा सचिवालय स्थित ’’समिति कक्ष क्रमांक-01’’ में किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने किया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप एवं विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा भी उपस्थित थे।प्रशिक्षण कार्यक्रम के उदघाटन अवसर पर अपने संबोधन में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण एक सतत प्रक्रिया है एवं सीखने की कोई उम्र नहीं होती है। निज सहायकों के प्रशिक्षण के माध्यम से हम सदस्यों की सुविधा का विस्तार करना चाहते हैं और हमें विश्वास है कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के उपरांत निज सहायकों के कार्यो में और अधिक गुणवत्ता एवं दक्षता आएगी और वे सदस्यों के संसदीय दायित्व निर्वहन एवं जनप्रतिनिधि के रूप में प्रभावी भूमिका निर्वहन में उपयोगी एवं सहायक सिद्ध होंगे। छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता में से 100 व्यक्ति ही मंत्रियों एवं विधायकों के निज सचिव/ निज सहायक हेतु चयनित होते हैं, इसलिए उनकी भूमिका, विशेष होती है। निज सहायक सदस्यों को उनकी अपेक्षा के अनुरूप सहयोग कर सकें यही इस प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि कार्यपालिका और विधायिका के कार्य में बुनियादी अंतर होता है। विधानसभा का अपना पृथक सचिवालय होता है जो कार्यपालिका के नियंत्रण से पृथक रहता है। सदस्यों के निज सहायकों का यह नैतिक दायित्व होता है कि वे सदस्य की अपेक्षाओं को पूरा करें एवं आवश्यक जानकारियां उन तक पहुंचायें। उन्होंने छत्तीसगढ़ विधानसभा की गौरवशाली परंपरा का उल्लेख करते हुए कहा कि अल्प काल में ही इस विधान सभा में तीन राष्ट्रपति का आगमन, गर्भगृह में प्रवेश पर स्वमेव निलंबन का नियम इसका उत्कृष्ट उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि निज सचिव/ निज सहायक को केन्द्र एवं राज्य की फ्लेगशिप योजनाएं कंठस्थ होनी चाहिए। इन योजनाओं से संबंधित विभिन्न विभागों के प्रपत्र भी हितग्राही के उपयोग के लिए उनके पास होनी चाहिए। उन्होंने निज सचिव/ निज सहायक में समय प्रबंधन, गोपनीयता एवं विश्वसनीयता जैसे गुण होने पर विशेष जोर दिया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कहा कि सदस्यों को अपने दायित्वों के निर्वहन में निज सहायकों के सहयोग एवं भागीदारी की अत्यंत आवश्यकता होती है। इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम से निज सहायक शासकीय प्रक्रियाओं को और बेहतर तरीके से समझेगें जिससे प्रजातांत्रिक व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी। कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप ने कहा कि व्यक्ति को सीखने का लाभ जीवन भर मिलता है। लोकतांत्रिक प्रक्रिया में निज सहायक सदस्यों के लिए एक प्रेरक तत्व की तरह कार्य करते हैं। इस अवसर पर विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ विधानसभा ने आरंभ से आज तक उत्कृष्‍टता के नव प्रतिमानों को स्पर्श किया है और आज का यह प्रशिक्षण कार्यक्रम इसी दिशा में एक उल्लेखनीय प्रयास है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि निज सहायक विधानसभा की सभी शाखाओं में किये जाने वाले कार्य को जाने इससे सदस्य को अपने कार्य को मूर्तरूप देने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि निज सचिव/निज सहायक अपनी विनम्रता, आज्ञाकारिता विश्वास, प्रतिबद्धता जैसे गुणों से सदस्यों की सफलता के कारक बन सकते हैं। उन्होंने सचिवालय की प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण सूचनाओं के संदर्भ में भी प्रतिभागियों को सारगर्भित जानकारी दी।उदघाटन सत्र के अंत में संचालक मनीष शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।प्रशिक्षण कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों में अरूण कुमार बिसेन ने ‘‘निज सचिव/निज सहायक की विधान सभा एवं शासन में समन्वय हेतु भूमिका, सोशल मीडिया एवं टेक्नोलॉजी का बेहतर उपयोग’’ दिनेश त्रिवेदी ने ’’विधान सभा का गठन एवं विधान सभा के सत्र’’ विषय पर ज्ञानेन्द्र उपाध्यय ने ’’सुरक्षा व्यवस्था संबंधी", विषय पर जीएस सलूजा ने सदस्यों के सफल जनप्रतिनिधि तथा संसदीय दायित्व निर्वहन में सहयोगी के रूप में भूमिका’’ विषय पर आशीष शुक्ला ने लोक महत्व के विषय पर स्थगन प्रस्ताव ध्यानाकर्षण सूचना एवं शून्यकाल, याचिका विषय पर सुधीर शर्मा ने ’’प्रश्न एवं प्रश्नकाल’’ विषय पर संकल्प एवं विधान सभा की समितियॉ डॉ. बलराम शुक्ला ने वित्तीय कार्य/विधायी कार्य विषय पर अपने व्याख्यान प्रस्तुत किये एवं प्रतिभागियों की शंका का समाधान किया।प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 100 से अधिक निज सचिव/ निज सहायकों ने भाग लिया एवं विभिन्न विषयों पर विषय-विशेषज्ञों से अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 May 2025

raipur, Inaugurated development works ,Camp Tongpal

रायपुर / सुकमा । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज शुक्रवार काे सुकमा जिले के विकासखंड तोंगापाल में आयोजित शिविर में अचानक पहुंचे। मुख्यमंत्री का इस तरह अचानक पहुंचने से ग्रामीणों में अत्यंत उत्साह का संचार हुआ। वे मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर पारंपरिक नृत्य करते हुए अपनी खुशी का इजहार किया।   मुख्यमंत्री समाधान शिविर में लोगों से योजनाओं की फीडबैक लेकर 16 करोड़ 25 लाख से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने कुकानार से बढ़ाईपारा 4.80 किमी सड़क निर्माण हेतु चार करोड़ 03 लाख 73 हजार, एल 53 चिंतलनार से किस्टारम 4.50 किमी सड़क हेतु एक करोड़ 52 लाख 41 हजार, एल 80 बुरकापाल से तोकनपल्ली 3.86 किमी सड़क हेतु एक करोड़ 24 लाख 61 हजार, एल 67 मुकरम से तोंगपल्ली 5 किमी सड़क हेतु 01 करोड़ 24 लाख 13 हजार की लागत से निर्माण कार्य किया गया है। इसके अलावा गादीरास से मानकापाल 12 किमी सड़क, 13 नग पुल पुलिया निर्माण हेतु 6 करोड़ 86 लाख 15 हजार, सुकमा दंतेवाड़ा 23 किमी से कासरगुड़ा दाे किमी सड़क निर्माण कार्य के लिए एक करोड़ 34 लाख की लागत से निर्माण किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, मुख्ममंत्री के सचिव डॉ बसव राजू एस, कलेक्टर देवेश ध्रुव, पुलिस अधीक्षक किरण चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 May 2025

korba, Elephant trampled , villager in Korba

कोरबा ।  जिले के कटघोरा वन मंडल अंतर्गत पसान वन परिक्षेत्र के ग्राम बनिया में गुरुवार की देर रात  हाथी ने 38 वर्षीय युवक तीजराम धोबी को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं हादसे के बाद माैके पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने पंचनामा तैयार कर शव पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  प्रभारी डीएफओ एवं पसान रेंजर रामनिवास दहायत  ने बताया कि  ग्राम मुरली थाना हरदीबाजार कोरबा निवासी तीजराम धोबी (38)अपने ससुराल में काम करने के उद्देश्य से अपनी पत्नी के साथ गया हुआ था। गुरुवार की देर शाम ठीहाईपारा से ईंट भट्टा में काम कर खेत के मध्य बने पगडंडी रास्ते से होकर सायकल से ग्राम बनिया लौट रहा था।   ग्राम बनिया के दिनेश और सुखनंदन भी साथ मे जा रहे थे, दोनों ने सामने दो(2) हाथी को देख किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल हो गए । पीछे आ रहा तीजराम भागने में असफल रहा, जिसे हाथी ने कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। खबर मिलते ही वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर पहुंचकर पंचनामा आदि तैयार कर कार्रवाई की। ज्यादा रात होने के कारण आज अन्य कार्रवाई की गई। सूचना मिलते ही कोरबी चौकी प्रभारी सुरेश जोगी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर वैधानिक कार्रवाई की। ग्राम के संतोष महंत ने बताया कि दतैल हाथी आसपास के क्षेत्र में मंडरा रहा है, जिससे ग्राम में दहशत बनी हुई है।प्रभारी डीएफओ एवं पसान रेंजर रामनिवास दहायत के अनुसार घटना रात में होने से कार्रवाई आज पूरा की गई। मृतक के पत्नी सुनीता बाई को तत्काल 25 हजार रुपये सहायता राशि दे दी गई है, शेष 5.75 लाख रुपये सभी औपचारिकता पूर्ण करने के बाद दे दिया जाएगा।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 May 2025

balrampur, Officers got angry ,Samadhan camp

बलरामपुर । बलरामपुर जिले के रामानुजगंज के लरंगसाय कम्युनिटी हॉल में गुरूवार को एसडीएम देवेंद्र कुमार प्रधान सहित सभी विभाग प्रमुखों एवं जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में समाधान शिविर का आयोजन किया गया था। आयोजन दोपहर तीन बजे तक होना था। लोगों के आवेदन भी आ रहे थे।   इसी दौरान पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष शैलेश कुमार गुप्ता ने नगर के रिंग रोड में नाली निर्माण के गुणवत्ताविहीन होने की शिकायत करने पर उपस्थित लोक निर्माण विभाग संभाग-दो के कार्यपालन यंत्री मोहन राम भगत असहज हो गए। जनप्रतिनिधि के द्वारा बार-बार पूछे जाने पर कार्यपालन यंत्री नाराज होकर गाड़ी में बैठने लगे लेकिन जनप्रतिनिधियों ने उनके वाहन को रोक लिया और अपनी समस्या को लेकर उनका जवाब मांगने लगे।   ऐसे में अधिकारी को अपनी गाड़ी छोड़ पैदल कार्यालय तक जाना पड़ा। इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे पत्रकारों से भी अधिकारी भिड़ गए और मोबाइल को छीन कर पटक दिया।   सुशासन तिहार में इस तरह की स्थिति निर्मित होने से लोगों में नाराजगी है। इधर घटना को लेकर पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष शैलेश कुमार गुप्ता और पत्रकार संघ के द्वारा आज शुक्रवार को रामानुजगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।   मांग में संबंधित अधिकारी के खिलाफ तत्काल जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है। इस संबंध में कार्यपालन यंत्री मोहन राम भगत से भी संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनके द्वारा बार-बार फोन को काट दिया गया।   इस संबंध में जिले के कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा आज शुक्रवार को बताया कि, मौखिक रूप में घटना के बारे में पता चला है। लिखित शिकायत आती है तो संज्ञान में लेते हुए जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, विभाग के मुख्य अभियंता सरगुजा परिक्षेत्र अंबिकापुर के नागेश कुमार जयंत ने कहा कि मैं ईई के अभद्र व्यवहार का वायरल वीडियो को देखा है। यदि मेरे पास शिकायत आती है तो जांच कर रिपोर्ट शासन को भेजा जाएगा।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 May 2025

raipur, CBI registered a case ,audit officer posted

रायपुर । सीबीआई ने रायपुर में पदस्थ रहे आरोपित वरिष्ठ लेखा परीक्षा अधिकारी वीरेंद्र पटेल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है। यह अधिकारी रायपुर स्थित प्रधान महालेखाकार (लेखा परीक्षा) कार्यालय में पदस्थ था।   सीबीआई द्वारा आज दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपित अधिकारी वीरेंद्र ने पत्नी और पुत्र के नाम पर एक जनवरी 2013 से 31 मार्च 2025 की अवधि के दौरान अपने नाम, अपनी पत्नी और अपने बेटे के नाम पर 3 करोड़ 32 लाख 93 हजार 298 रुपये की अचल और चल संपत्ति अर्जित की थी। इस दौरान उन्होंने अपनी अधिकृत आय से कहीं अधिक संपत्ति अर्जित कर खुद को अनुचित रूप से समृद्ध किया।   सीबीआई ने बीते बुधवार को रायपुर स्थित उनके आवासीय और आधिकारिक परिसरों पर छापेमारी की, जहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य जब्त किए गए हैं। जांच एजेंसी का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच जारी है। प्राथमिक जांच में अधिकारी पर भ्रष्टाचार, आपराधिक कदाचार और पद का दुरुपयोग करते हुए अवैध संपत्ति एकत्र करने के गंभीर आरोप हैं। अधिकारियों का मानना है कि यह केवल शुरुआती आंकड़ा है, संपत्ति का वास्तविक मूल्य इससे कहीं अधिक हो सकता है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 May 2025

kanker,   Vishnudev Sai , announced

कांकेर । सुशासन तिहार के अंतिम चरण के अंतर्गत आज बुधवार काे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का हेलीकॉप्टर कांकेर (उत्तर बस्तर) जिले के ग्राम मांदरी में उतरा। उन्होंनें पंचायत शेड के नीचे अपनी चौपाल लगाई और योजनाओं की जानकारी लेते हुए आम ग्रामीणों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि आप लोगों से मिलने का अवसर मिला। आज आप सभी से मिलकर खुद को परिवार के बीच होने जैसा महसूस कर रहा हूँ।मुख्यमंत्री ने सुशासन तिहार की सार्थकता को बताते हुए कहा कि पहले चरण में आवेदन लिए गए, दूसरे चरण में उन पर कार्यवाही हुई और अब तीसरे चरण में सरकार आपके गांव में पहुंची है। हमने बीते डेढ़ वर्षों में जनता के हित में कार्य किया है। सुशासन तिहार हमारा रिपोर्ट कार्ड भी है और सरकार द्वारा किए गए कार्यों का मूल्यांकन करने का अवसर भी। इसके माध्यम से हम जनकल्याणकारी योजनाओं के धरातल पर क्रियान्वयन की स्थिति जान रहे हैं। हमारे अलावा मंत्री, सांसद, विधायक, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी सुशासन तिहार में शामिल हो रहे हैं।मुख्यमंत्री साय ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने शपथ लेते ही प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी के तहत कैबिनेट में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जरूरतमंदों को आवास मिलेगा, ‘आवास प्लस’ में जिनका नाम है, उन्हें भी आवास दिया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि 70 लाख से अधिक महिलाओं को ‘महतारी वंदन योजना’ की राशि सीधे उनके खातों में देकर आर्थिक समृद्धि और महिला सशक्तिकरण का द्वार खोला गया है। जो लाभार्थी अभी वंचित हैं, उन्हें भी जोड़ा जाएगा। संवाद के माध्यम से परखी योजनाओं की हकीकत ग्राम मांदरी में अचानक पहुंचे मुख्यमंत्री साय ने ग्रामीणों से छत्तीसगढ़ी में संवाद किया। मुख्यमंत्री ने बिजली व्यवस्था, राशन वितरण और महतारी वंदन योजना की राशि के संबंध में हितग्राहियों से जानकारी ली। इस अवसर पर हितग्राही इतवारीन आचला ने बताया कि महतारी वंदन योजना की प्राप्त राशि का बेटी के नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाकर राशि जमा कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सरकार हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है, और जनकल्याण ही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।मुख्यमंत्री साय ने 3.90 करोड़ की घोषणा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मांदरी हाई स्कूल बाउंड्रीवाल निर्माण हेतु 20 लाख की स्वीकृति, मांदरी आंगनबाड़ी केंद्र भवन में बाउंड्रीवाल के लिए पांच लाख की स्वीकृति, साल्हेभांट मुख्य मार्ग से टीरउ सलाम घर तक सीसी सड़क निर्माण 600 मीटर हेतु 15 लाख की स्वीकृति, झुरा नाला से खेतों में सिंचाई के लिए लाइन विस्तार हेतु 3.50 करोड़ की स्वीकृति की घोषणा की। इस अवसर पर विधायक कांकेर आशा राम नेताम, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण नूरेटी, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ बसव राजू एस., कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह, डीआईजी अमित कामले, कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक इंद्र कल्याण एलेसेला सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण उपस्थित थे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 May 2025

balrampur, Devotees are angry, Shri Trimbakeshwar temple

बलरामपुर । नगर के वार्ड क्रमांक 13 में 12वीं बटालियन परिसर के बाहर रिंग रोड में बने भव्य शिव मंदिर में करीब एक माह से पूजा मनमाने समय पर हो रहा है। बटालियन में पदस्थ उप सेनानी के मनमाने रवैए के कारण सुबह खुलने वाला मंदिर 10 से 11 बजे खुल रहा है। आरती सुबह सात की जगह 11 बजे हो रही है। इससे नगर के श्रद्धालुओं में नाराजगी है।   उल्लेखनीय है कि अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही इस नवनिर्मित मंदिर में महामंडलेश्वर महंत डॉक्टर प्रज्ञा भारती ने धूमधाम से शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की थी। इसके बाद यहां प्रतिदिन श्रद्धालु पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं। लगभग एक माह से यह मंदिर वीरान पड़ा हुआ है। यहां पर आरती का कोई समय निर्धारित नहीं है।   नगर के वरिष्ठ पुरोहित नंदकुमार पांडे ने आज बताया कि, शास्त्रानुसार जिस भी मंदिर में विधिवत प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान की स्थापना की जाती है वहां सुबह शाम दोनो समय नियमित रूप से एवं नियत समय पर आरती एवं भोग दोनों होना चाहिए।   मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद प्रतिदिन सुबह सात बजे यहां पूजा आरती होती थी। एक माह से प्रातः कालीन आरती नहीं हो रही है। नगर के श्रद्धालुओं ने कहा कि किसी भी स्थिति में प्रातः कालीन आरती अपने निर्धारित समय पर होनी चाहिए। पहाड़ी मंदिर के संरक्षक सुभाष जायसवाल ने उप सेनानी से मुलाकात कर उनसे नियमित रूप से पूजा अर्चना कराने की अनुमति मांगी। परंतु संतोषजनक जवाब नहीं मिला।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 May 2025

raipur, Prime Minister Modi , Mayor Meenal Chaubey

रायपुर । नगर निगम रायपुर द्वारा आज बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर ‘रेड डॉट’ अभियान की शुरुआत की गई। महापौर मीनल चौबे ने अभियान का पोस्टर विमोचन कर अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर निगम मुख्यालय के महात्मा गांधी सदन के सभा कक्ष में ‘मासिक धर्म स्वच्छता एवं सेनेटरी अपशिष्ट का पृथक्करण के प्रति जागरुकता’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।आयोजन में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से सभी प्रतिभागी लाल रंग की साड़ी एवं सूट पहनकर आईं। रेड डॉट अभियान के अंतर्गत निगम द्वारा वर्ष भर विभिन्न स्वच्छता जागरुकता संबंधी गतिविधियां एवं आयोजन किए जाएंगे। महापौर ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण हो रहा है। मोदी जी देश में स्वच्छता अभियान के सारथी हैं। आज स्वच्छता की जागरुकता जन-जन तक पहुंच रही है। एक दौर था जब महावारी के बारे में बात करने से हिचक होती थी लेकिन आज स्वच्छ भारत अभियान से सेनेटरी अपशिष्ट के निपटान पर भी बात हो रही है।‘ महापौर ने कार्यशाला में उपस्थित एमआईसी सदस्यों, पार्षदों, अधिकारियों, विशेषज्ञों, स्वच्छता दीदीयों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से अपील की कि वे सेनेटरी पैड के निपटान की जागरुकता जन-जन तक पहुंचाएं। ताकि रायपुर को सफाई व सुंदरता में अग्रणी बनाकर स्वच्छता रैंकिंग में अव्वल स्थान प्राप्त किया जा सके।-स्वस्थ, स्वच्छ और जागरूक समाज की ओर कार्यशाला में एमआईसी सदस्य (स्वास्थ्य) गायत्री सुनील चंद्राकर ने कहा कि सेनेटरी अपशिष्ट को सामान्य कचरे से अलग रखें। पीले रंग के बैग या विशेष डिब्बों में इनका संग्रहण किया जाए। जब हम मासिक धर्म स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन को गंभीरता से लेंगे, तभी हम स्वस्थ, स्वच्छ और जागरूक समाज की ओर बढ़ पाएंगे।-महावारी में स्वच्छता, संतुलित व पौष्टिक आहार भी जरूरीकार्यशाला के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मोनिका पाठक ने कहा कि महावारी कोई अशुद्धि नहीं बल्कि एक प्राकृतिक प्रक्रिया है जिसका स्वागत किया जाना चाहिए। महावारी के दौरान स्वच्छता के साथ, संतुलित व पौष्टिक आहार के साथ हल्के व्यायाम का ध्यान भी रखना चाहिए।कार्यशाला का संचालन निगम की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणिग्रही ने किया। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य डॉ. अनामिका सिंह, सुमन अशोक पांडेय, सरिता आकाश दुबे, पार्षद रामहिन कुर्रे और प्रमिला बल्लाराम साहू भी उपस्थित रहीं। कार्यशाला के बाद सभी प्रतिभागियों ने महापौर के साथ जागरुकता के संदेशों वाले बैनर व तख्तियों से साथ सामूहिक फोटो भी खिंचवाया।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 May 2025

raipur, Governor Ramen Deka, inaugurated the cowshed

रायपुर । राज्यपाल रमेन डेका ने आज बुधवार काे कांकेर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में गौशाला का लोकार्पण किया, तत्पश्चात उन्होंने महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं से संवाद किया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवों से आए स्व-सहायता समूह के महिलाओं ने अपने समूह के कार्यों और गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। राज्यपाल ने महिला समूहों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों में महिलाएं अच्छा कार्य कर रही हैं। इसी तरह मेहनत से कार्य करें और आगे बढ़ें। उन्होंने बकरी पालन को लाभकारी बताते हुए इस कार्य को बढ़ावा देने की बात कही। इस अवसर पर कांकेर विधायक आशाराम नेताम, राज्यपाल के सचिव डॉ. सीआर प्रसन्ना, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गिरीश चंदेल सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 May 2025

raipur, Congress, Minister Ramvichar Netam

रायपुर । छत्तीसगढ़ कांग्रेस संविधान बचाओ यात्रा निकाल रही है, जिसका 29 मई काे समापन हाेगा। इस पर मंत्री रामविचार नेताम ने बुधवार काे तंज कसते हुए इसे कांग्रेस बचाओ यात्रा करार दिया। उन्होंने कहा कि कैसे कांग्रेस को बचाया जाए, इसके लिए यात्रा निकाली जा रही है। मंत्री रामविचार नेताम ने जातिगत जनगणना के प्रारूप की मांग को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर कहा कि कांग्रेस ने घूम-घूम कर देश को गुमराह करने का काम किया। कांग्रेस पार्टी अनर्गल बातें करते रहती है, उनका मुद्दा छीन गया। प्रधानमंत्री मोदी जो कहते हैं, वह करके भी दिखाते हैं। प्रधानमंत्री मोदी शिलान्यास भी करते हैं और उद्घाटन भी करते हैं। इसलिए कांग्रेस को सब्र करना चाहिए। वहीं बस्तर जिला के नक्सलमुक्त होने पर मंत्री राम विचार नेताम ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री की सोच और परिकल्पना रही, हमारी सरकार और जवानों ने निर्णायक लड़ाई लड़ी। मार्च 2026 तक नक्सलवाद के खात्मे का संकल्प है। आगे बढ़ते हुए बस्तर नक्सल क्षेत्र को नक्सली मुक्त कर दिया गया है, कहीं कुछ बचे होंगे तो अगले मार्च तक पूरी तरीके से सफाया हो जाएगा। छत्तीसगढ़ नक्सलमुक्त प्रदेश के तौर पर देश में जाना जाएगा। वहीं शिक्षक संघों के युक्तियुक्तकरण के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर मंत्री राम विचार नेताम ने कहा कि लोगों को युक्तियुक्तकरण को क्लियर समझना होगा। लोगों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। शिक्षक बच्चों की भविष्य को संभालने के लिए हैं। एक कैंपस में दो-दो, तीन-तीन स्कूल चल रही है। अनावश्यक रूप से शिक्षकों को संलग्न किया गया है।उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था में सुधार कर रहे हैं। हमारी सरकार शिक्षा की व्यवस्था को सुधारना चाहती है, पिछली सरकार ने शिक्षा के प्रति कोई जोर नहीं दिया। उन्हें सिर्फ नाम कमाने और हाइलाइट होने का ध्यान था। शिक्षक विहीन होकर सैकड़ों स्कूल बंद हाे गए।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 May 2025

raipur, Chief Minister Sai ,congratulated Padma Shri awarded

रायपुर । देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बस्तर अंचल के गढ़बेंगाल निवासी पंडीराम मंडावी को वर्ष 2025 के पद्मश्री सम्मान से अलंकृत किया है। यह सम्मान उन्हें जनजातीय वाद्य यंत्र निर्माण और काष्ठ शिल्प कला के क्षेत्र में उनके अद्भुत एवं उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया है। पद्मश्री से सम्मानित होने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंडावी को बधाई दी है।पंडीराम मंडावी द्वारा पारंपरिक गोंड और मुरिया समाज की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने और आगे बढ़ाने के लिए किए गए प्रयासों ने न केवल बस्तर की कला को राष्ट्रीय मंच दिया, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत भी प्रस्तुत किया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंडावी को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान छत्तीसगढ़ की जनजातीय प्रतिभा और सांस्कृतिक समृद्धि का गौरवपूर्ण प्रतीक है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि मंडावी जैसे कलाकारों ने अपनी साधना से यह सिद्ध किया है कि हमारी मिट्टी की कला विश्वपटल पर छा सकती है। यह पद्मश्री सम्मान बस्तर की लोकपरंपरा, शिल्प और सांस्कृतिक चेतना को राष्ट्रीय गौरव दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 May 2025

narayanpur, Police cremated ,eight Naxalites

नारायणपुर । छत्तीसगढ़ में बस्तर के अबूझमाड़ में मारे गए 10 करोड़ रुपये के इनामी नक्सली नम्बाला केशव राव उर्फ बसव राजू समेत आठ नक्सलियों के शवों का नारायणपुर में पुलिस ने अंतिम संस्कार कर दिया। इनमें एक नक्सली के परिजन अंतिम संस्कार में शामिल हुए। जबकि अन्य 19 नक्सलियों के शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने इसकी पुष्टि की है। वहीं नक्सली बसव राजू के भाई और वायुसेना से रिटायर्ड अधिकारी एन दिलेश्वर राव ने कहा कि उन्हें साेमवार देर रात तक जानकारी नहीं थी कि पुलिस ने राजू के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।   नारायणपुर एसपी प्रभात ने मंगलवार काे बताया कि कुख्यात नक्सली बसवराजु, जो देश के सबसे वांछित अपराधियों में से एक था, वह 10 नवंबर 2018 से सीपीआई (माओवादी) का महासचिव था। इससे पहले वह माओवादी केंद्रीय सैन्य कमेटी का प्रमुख था। बसव राजू हजारों निर्दोष आदिवासी बच्चों के भविष्य को बर्बाद करने के लिए जिम्मेदार था, जिन्हें उनके असहाय माता-पिता से जबरन अलग कर संगठन में भर्ती किया गया था। वह और उसके अवैध, अमानवीय सहयोगी बस्तर कीदो पीढ़ियों की शांति और समृद्धि छीनने के दोषी हैं। अब तक जांच टीम द्वारा बसव राजू की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संलिप्तता वाले 258 से अधिक आपराधिक मामलों की छानबीन की जा चुकी है। नारायणपुर पुलिस इस मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई एवं जांच प्रक्रिया कर रही है।   एसपी प्रभात ने बताया कि बीती 19 मई को दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर और कोंडागांव से बड़ी संख्या में डीआरजी के जवान अबूझमाड़ के कुडमेल-कलहाजा-जाटलूर इलाके में नक्सल ऑपरेशन पर रवाना हुए थे। इलाके की सर्चिंग के दाैरान 21 मई को सुरक्षाबलों से जबरदस्त मुठभेड़ हुई, जिसमें जवानों ने मारे गए 27 नक्सलियों के शवों को बरामद किया था। इसके उपरांत 26 मई तक कुल 20 नक्सलियों के शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं इनमें से एक महिला नक्सली हुंगी का शव सड़ जाने से संक्रामक फैलने की आशंका को देखते हुए परिजनों ने अंतिम संस्कार नारायणपुर मुख्यालय में ही करवाने का अनुरोध पुलिस से किया। इसके बाद नारायणपुर में ही महिला नक्सली हुंगी के शव का अंतिम संस्कार किया। जबकि बसव राजू समेत सात नक्सलियों के शवों के लिए कोई स्पष्ट कानूनी दावा नहीं आया। इसलिए नक्सल संगठन के शीर्ष नक्सली लीडर नम्बाला केशव राव उर्फ बसव राजू सहित सात नक्सलियों के शवों का अंतिम संस्कार कार्यपालक मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार नारायणपुर में किया गया। मारे गए 27 नक्सलियों में से दाे आंध्रप्रदेश और तीन तेलंगाना से थे।   इस संबंध में नक्सल संगठन के शीर्ष नक्सली लीडर नम्बाला केशव राव उर्फ बसव राजू के भाई एन दिलेश्वर राव ने आरोप लगाते हुए कहा कि हम उनके शव को लेकर आंध्रप्रदेश अपने गृहग्राम ले जाना चाहते हैं, पुलिस शव नहीं दिया । हमारे बच्चे और पोते उसे देखना चाहते थे। गांव और आस-पास के लोग भी सब उसे आखिरी बार देखना चाहते थे। हमारे गांव की परंपरा के अनुसार हम अंतिम संस्कार करना चाहते थे। उन्हाेंने आरोप लगाया कि 26 मई की रात 10 बजे तक उन्हें जानकारी नहीं थी कि नम्बाला केशव राव उर्फ बसव राजू के शव का पुलिस ने अंतिम संस्कार कर दिया है। मैंने देश की सेवा की और इसके बदले में यही रिवॉर्ड मिल रहा है। उन्हाेंने कहा कि मेरे भाई ने आदिवासियों और वंचितों की लड़ाई लड़ी।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 May 2025

ambikapur,  stole girls

अंबिकापुर । छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से अजीबो गरीब मामला सामने आया है। सिलाई ट्रेनिंग सेंटर में रह रही महिलाओं की पिछले दो वर्षों से अंडरवियर चोर हो जाया करती थी। चोर को पकड़ने के लिए प्रबंधक ने सीसीटीवी कैमरा लगवाया। जिसके बाद आरोपित अंडरवियर चोरी करते कैमरे में कैद हुआ। इधर, रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आज मंगलवार काे आरोपित गिरफ्तार कर जेल भेज दी है। पूरा मामला मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र का है।   मिली जानकारी के अनुसार, मैनपाट के रोपाखार के वेदांता स्किल डेवलेपमेंट कॉपरेशन के ट्रेनिंग सेंटर में करीब 40 से 45 युवतियां और महिलाएं यही रहकर ट्रेनिंग लेती है। ट्रेनिंग सेंटर में रहने की भी व्यवस्था है। ट्रेनिंग सेंटर में रह रही महिलाएं नहाने के बाद कपड़े बाहर सुखाती थी। जिसके बाद उनकी अंडरवियर लगातार चोरी हो जाया करती थी। जिससे वे पिछले दो वर्षों से परेशान थी। महिलाओं की शिकायत के बाद प्रबंधन ने सीसीटीवी कैमरा लगवाया।   इसी बीच 27 मई को आरोपित अंडरवियर चोरी करते हुए कैमरे में कैद हो गया। सीसीटीवी फुटेज में आरोपित का चेहरा साफ दिख रहा है। शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की तलाश में जुट गई।   इसमें पुलिस को कामयाबी भी मिली। पुलिस ने लेडीज अंडर गारमेंट्स चोर सोमार साय कोरवा को मैनपाट के सुपलगा गांव से आज मंगलवार को गिरफ्तार कर ल‍िया और उसके पास से अंडर गारमेंट्स भी बरामद किया गया है। पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया कि, वह शौक के लिए अंडर गारमेंट्स की चोरी किया करता था और उन्हें कलेक्ट करता था।   इधर, इस मामले को लेकर कमलेश्वरपुर थाना प्रभारी नवल दुबे ने बताया कि, आरोपित के खिलाफ धारा 305ए और 331(3) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है। उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 May 2025

raipur, Anger over removal ,Ajit Jogi

रायपुर । छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी की प्रतिमा को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। अब इस मुद्दे पर उनके पुत्र और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के नेता अमित जोगी ने दो टूक कहा है कि, “या तो मेरी अर्थी उठेगी या अजीत जोगी की प्रतिमा फिर से उसी स्थान पर स्थापित होगी।” इसको लेकर जकांछ नेता मंगलवार से धरने पर बैठ गए हैं। साथ ही समर्थकों में भारी आक्रोश देखने काे म‍िल रहा है। वहीं मुख्‍यमंत्री साय ने कहा क‍ि जानकारी प्रशासन से मंगाई गई है। जानकारी के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। अमित जोगी के अनुसार जहां से प्रतिमा हटाई गई, वह निजी ज़मीन है और वहां नगरपालिका या राज्य शासन का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्य किसी के इशारे पर किया गया है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। अमित जोगी ने कहा कि “मूर्ति जिस तरह रातों-रात चोरी हुई, उसी तरह वापस उसी जगह पर मूर्ति लगनी चाहिए। मैंने उप मुख्यमंत्री से बात की है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि जो भी अप्रिय घटनाएं हुई हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी। हमें न्याय चाहिए।” इस मामले पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि रेणु जोगी (अजीत जोगी की पत्नी) ने सोमवार को मुझसे मुलाक़ात की थी। जो मामला सामने आया है, उसकी जानकारी प्रशासन से मंगाई गई है। जानकारी के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। मूर्ति स्थापना को लेकर प्रशासन-समर्थक विवाद जारीस्थानीय प्रशासन का कहना है कि प्रतिमा बिना सभी आवश्यक नियमों और प्रक्रियाओं को पूरा किए बिना स्थापित नहीं की जा सकती। इसके चलते जोगी समर्थकों और प्रशासन के अधिकारियों के बीच तीखी बहस हो रही है। अमित जोगी अभी धरने पर बैठे हैं, जहां उनके समर्थकों और प्रशासन के बीच झड़प भी हुई। मौके पर एसडीएम पेंड्रारोड ऋचा चंद्रकार, सीईओ सुरेंद्र वैद्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। अजीत जोगी की मूर्ति हटाए जाने का सीसीटीवी फुटेज आया सामनेज्योतिपुर चौक में स्थापित स्वर्गीय अजीत जोगी की मूर्ति हटाए जाने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। एक मोबाइल दुकान में लगे कैमरे में यह घटना साफ तौर पर रिकॉर्ड हुई है। फुटेज में देखा जा सकता है कि आधी रात के बाद एक बड़ा वाहन मूर्ति को हटाता है। हैरानी की बात यह है कि उस वक्त घटनास्थल के आसपास कोई भी व्यक्ति नजर नहीं आ रहा, जिससे यह संदेह और गहराता है कि पूरी कार्रवाई योजनाबद्ध तरीके से की गई।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 May 2025

korba, Two youths died , coal mine

काेरबा । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के एसईसीएल  (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) दीपका कोयला खदान में आज मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हुआ है। हरदी बाजार मुंडापार बाजार के रहने वाले तीन युवक कोयला चोरी करने के लिए खदान में घुसे थे, जिसमें काेयला धंसने से दो युवकों की  दबकर मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।जानकारी के मुताबिक दीपका कोयला खदान में आज मंगलवार सुबह  हरदी बाजार मुंडापार बाजार के रहने वाले तीन युवक कोयला चोरी करने के लिए खदान में घुसे थे, जिसमें से दो युवकों की दबकर मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान विशाल यादव (18 वर्ष) और धन सिंह कंवर (24 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक की पहचान साहिल धनवार (19 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही हरदी बाजार पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है।स्थानीय लोगों का आरोप है कि कोयला चोरी की वारदातें आज भी थमने का नाम नहीं ले रही हैं और थाना प्रभारी मृत्युंजय पांडे की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।  घटना के बाद बड़ी संख्या में गांव वाले मौके पर जमा हो गए हैं। मृतकों के शव को अभी भी खदान से बाहर नहीं निकाला गया है। इस घटना से एसईसीएल की लापरवाही उजागर होती है और स्थानीय प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं।हरदी बाजार पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद ही घटना के कारणों का पता चल पाएगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 May 2025

balrampur, One accused arrested , illegal Mahua liquor

बलरामपुर । जिला आबकारी अधिकारी एस.के. सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के भंडारण एवं परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग द्वारा जिले के वाड्रफनगर विकासखण्ड में बीते शाम एक प्रकरण पर कार्रवाई करते हुए अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब के साथ एक आराेपित काे गिरफ्तार किया गया है।   जिला आबकारी अधिकारी ने आज मंगलवार को बताया कि थाना चलगली के अंतर्गत ग्राम कछिया निवासी रामदिनेश आत्मज कुंवरलाल के पास से 60 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब एवं 210 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया। उक्त आरोपित के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।   जिला आबकारी अधिकारी सूर्यवंशी ने बताया कि, अवैध शराब के निर्माण, विक्रय, परिवहन तथा सार्वजनिक जगहों पर मदिरापान और राष्ट्रीय एवं राजकीय राजमार्गों के किनारे संचालित होटल, ढाबा में शराब रखने, पीने एवं पिलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। अवैध मदिरा के संबंध में आबकारी नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 07831-299241 एवं टोल फ्री नम्बर 14405 पर सूचित किया जा सकता है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 May 2025

surajpur,   tent worker died, Samadhan Camp

सूरजपुर । सूरजपुर जिले के भैयाथान ब्लॉक के दरीपारा में बीते शाम समाधान शिविर आयोजित की गई थी। जिसमें टेंट कर्मचारी रामअवतार करेंट की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। घटना के समय शिविर में विभिन्न ग्राम पंचायतों के लोग और अधिकारी मौजूद थे। मिली जानकारी के अनुसार, बीते शाम सूरजपुर जिले के भैयाथान विकासखंड के दरीपारा में सुशासन तिहार के तहत समाधान शिविर का आयोजन किया गया था। इसी दौरान टेंट कर्मचारी रामअवतार टेंट का काम कर रहे थे। तभी टेंट के पाइप से जुड़ा बिजली की तार कट गई और पाइप में करेंट प्रवाहित हो गई। यह पाइप एक ट्रक से सटा हुआ था, जिससे ट्रक में भी करेंट आ गया। गनीमत रही कि ट्रक में कोई व्यक्ति सवार नहीं था। रामअवतार करेंट की चपेट में आ गए। शिविर में मौजूद डॉक्टरों ने उपचार किया। लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों और पुलिस प्रशासन की सहायता से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी देर रात मौत हो गई। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े हॉस्पिटल पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री राजवाड़े मृतक के परिजन से मिली। संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि, यह हादसा बेहद दुखद है और सरकार हरसंभव सहायता प्रदान करेगी। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 May 2025

jagdalpur, Son of former  President,road accident

जगदलपुर । बस्तर जिले के आड़ावाल में बीती रात हुए सड़क दुर्घटना में कांग्रेस के पूर्व नगर निगम अध्यक्ष के पुत्र नितेश साहू (28 वर्ष) निवासी जगदलपुर की मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस की पूर्व नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू के इकलौते पुत्र नितेश साहू बीती रात अपने दुपहिया स्कूटी वाहन में सवार होकर धनपुंजी की ओर गया हुआ था, जहां से देर रात वापसी के दौरान आड़ावाल के पास स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई । दुर्घटना के बाद घायल को उपचार के लिए मेकाॅज में भर्ती किया गया, जहां उपचार के दौरान नितेश साहू की मौत हो गई । घटना की जानकारी लगते ही कांग्रेस नेताओं से एवं कार्यकर्ता अस्पताल पहुंच गए। आज साेमवार सुबह शव के पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया गया।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 May 2025

raipur,  Ajit Jogi

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही । छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी की मूर्ति को लेकर गौरेला में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। ज्योतिपुर चौक पर स्थापित अजीत जोगी की प्रतिमा को बीती रात चोरी-छिपे हटा दिया गया। हैरानी की बात है कि मूर्ति हटाए जाने की जानकारी न तो मुख्य नगरपालिका अधिकारी को थी और न ही संबंधित ठेकेदार को, घटना को लेकर आम नागरिकों में भरी आक्रोश है।  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मूर्ति को उसके पैरों से तोड़कर बेहद अपमानजनक तरीके से हटाया गया और रात के अंधेरे में नगरपालिका परिसर के पास स्थित एक गंदी जगह पर फेंक दिया गया। इस घटना की जानकारी सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। पार्षद नीलेश साहू ने प्रतिमा हटाए जाने की घटना को घिनौना कृत्य बताया है। उन्हाेंने कहा कि सवर्गीय अजीत जोगी की मूर्ति को हटाया जाना घिनौना कृत्य है। शासन-प्रशासन से मांग है कि 24 घंटे के भीतर मूर्ति को पूर्व स्थान पर पुनः स्थापित किया जाए। यह जनभावना के साथ खिलवाड़ है, मांग पूरी नहीं होने पर आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा।थाना प्रभारी नविन बोरकर ने मामले में एफआईआर दर्ज करने की तैयारी है, जिस गाड़ी से प्रतिमा को हटाया गया है, उसकी पहचान सीसीटीवी के आधार पर कर ली गई है। मामले में गहन जांच के बाद मामला दर्ज कर आरोपिताें के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।        

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 May 2025

raipur,  Governor attended , Scouts Guides

रायपुर । राज्यपाल रमेन डेका के मुख्य आतिथ्य में आज सोमवार को राजभवन में स्काउट्स और गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में राज्यपाल डेका ने राज्य के सर्वश्रेष्ठ स्काउटर, गाइडर, रोवर, रेंजर, एवं स्काउट-गाइड को राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया।   इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, जलवायु परिवर्तन की समस्या को देखते हुए प्रकृति और पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सबकी सबसे बड़ी जवाबदारी है। स्काउट्स एवं गाइड्स को इसमें अपना सक्रिय योगदान देना चाहिए। उन्होंने सभी से एक पेड़ मां के नाम पर लगाने और दोस्तों एवं परिजनों को भी इसकेे लिए प्रेरित करने को कहा।डेका ने सम्मान प्राप्त होने पर स्काउट्स एवं गाइड्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स अपने आदर्श वाक्य ‘‘तैयार हो‘‘ के अनुरूप हमेशा अपने कर्तव्य और जिम्मेदारी के साथ देश और समाज की मदद हेतु तत्पर रहते हैं। देश के युवाओं को अच्छे नागरिक बनने, आत्मनिर्माण करने और सेवा कार्य हेतु सदा तैयार रहने की प्रेरणा देते हैं। आज भारत के युवा, अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए उसी दिशा में कदम बढ़ाते हैं जहां उन्हें अपना करियर बनाना है। उसके लिए कठिन परिश्रम और लगन के साथ समय प्रबंधन बहुत जरूरी है। अगर एक बार, दो बार अपने लक्ष्य से चूक भी गए तो निराश मत हो बल्कि उन असफलताओं और पिछले अनुभवों से सीख कर आगे बढ़ें। हार नहीं मानते हुए पुनः अपने आप को तैयार करें और लक्ष्य की ओर बढें, सफलता जरूर मिलेगी। अनुशासन, दृढ़ संकल्प और स्वयं पर विश्वास, सफलता की ओर ले जाता है।डेका ने छत्तीसगढ़ के स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स द्वारा आपदा प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, पेड़ लगाने और उन्हें संरक्षित रखने, साइबर अपराध, जाति भेदभाव जैसे अन्य विषयों पर विभिन्न माध्यमों से समाज को जागरूक करने के कार्य की सराहना की और राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में रोवर्स, रेंजर्स दलों का पंजीयन और गठन होने पर प्रसन्नता जाहिर की।समारोह में सर्वश्रेष्ठ स्काउट दीपक सिंह, नितिश कुमार यादव, लोमेश कुमार सर्वश्रेष्ठ गाइड कु. दीक्षा पटेल, कुु. हंसनी, कु. झरना साहू सर्वश्रेष्ठ रोवर अनुज साहू, सर्वश्रेष्ठ रेंजर कु. नेहा सेन व कु. प्रियंका यादव को राज्यपाल ने पुरस्कृत किया। इसी तरह सर्वश्रेष्ठ स्काउटर गोपाल राम वर्मा व मिलन सिंह सिन्हा एवं सर्वश्रेष्ठ गाइडर पुष्पा शांडिल्य व रजनीकला पाटकर सम्मानित हुए। दीर्घ सेवा अलंकरण स्काउटर रोमन लाल साहू व गाइडर बीना यादव को प्रदान किया गया।कार्यक्रम में स्वागत भाषण भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव एवं आभार प्रदर्शन राज्य सचिव कैलाश सोनी ने दिया।कार्यक्रम में राज्यपाल के सचिव डॉ. सी.आर प्रसन्ना, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, छत्तीसगढ़ स्काउट गाइड के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, राज्य के अन्य पदाधिकारी, विभिन्न जिलों से आये हुए स्काउट्र, गाइडर, रोवर, रेंजर एवं स्काउट-गाइड उपस्थित थे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 May 2025

balrampur, Unseasonal rain, ruins maize crop

बलरामपुर । जिले में लगातार हाे रही बेमाैसम बारिश से किसानों के माथे पर चिन्ता की लकीरें गहराने लगी हैं। गर्मी के मौसम में लगने वाली मक्के की फसल तो खराब हो ही रही है ,  इसके अलावा सब्जी वर्ग की फसलों पर भी खतरा मंडरा रहा है। उल्लेखनीय है कि सरगुजा संभाग में आमतौर पर मानसून जून के पहले या दूसरे सप्ताह में ही सक्रिय होता है परन्तु इस वर्ष मई के दूसरे पखवाड़े में ही अचानक लगातार तीन-चार दिनों तक हुई बारिश ने किसानों के उत्साह पर पानी फेर दिया है। अब वे माथा पकड़ कर बैठ गए है। बलरामपुर जिले में किसान धान के बाद मक्के की फसल सबसे ज्यादा लगाते हैं। इसके अलावा सब्जी वर्गीय फसलों का भी भरपूर मात्रा में उत्पादन करते हैं। गर्मी के मौसम में ज्यादातर किसान अपनी क्षमता के अनुरूप मक्का और सब्जी तो लगाते ही लगाते हैं। यही इनकी आय का मुख्य स्रोत भी होता है। इस वर्ष भी यहां के किसानों ने बहुत उम्मीद के साथ मक्के की फसल लगाई थी। अभी हाल ही में मक्का पककर तैयार हुआ है। किसानों ने मक्के तोड़कर अपने खलिहानों में विधिवत ढेर किया है। बहुतों के मक्के अभी भी खेतों में ही पककर खड़े हैं। किसान आगे कुछ कर पाते कि अचानक हुई भारी बारिश ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।   बर्बाद हो गई फसल   किसान सुशील मरकाम बताते हैं कि, बेमौसम बारिश ने मक्के को पूरी तरह से खराब कर दिया है। भारी बारिश गर्मी और उमस के कारण मक्के अन्दर ही अंदा खराब होने लगे हैं। मक्कों के दाने काले पड़ रहे हैं। उनमें फफूंद भी लग जाने की आशंका है। खेतों में जो मक्के टूटने की आस में खड़े हैं उन्हें भी अब सूखने तक इंतजार करना होगा। गीली अवस्था में अभी तोड़ पाना संभव नहीं होगा।   वैसे भी खराब दाने वाले मक्के की उचित कीमत किसानों को नहीं मिल पाती है। कभी-कभी तो लागत मूल्य से भी कम कीमत में उन्हें अपनी फसल बेचनी पड़ती है। ऐसे में किसानों का चिंतित होना लाजमी है। यदि यही स्थिति दो चार दिनों तक और बनी रही तो किसान तबाही के कगार पर पहुंच सकते हैं।   सब्जी उत्पादकों को भी बेमौसम की बारिश से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सब्जियों में कीट लगने की शिकायतें भी मिल रही है। लगातार धूप के अभाव से पत्ते पीले पड़ने लगे हैं। फल भी विकृत दिखने लगे है। कुल मिलाकर बेमौसम की बारिश ने किसानों को चिंतित कर दिया है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 May 2025

raipur, Congress

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने जल, जंगल, जमीन और खनिज संसाधनों की रक्षा के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में 'न्याय पदयात्रा' का आयोजन किया गया है, जो आज 26 मई से किरंदुल से प्रारंभ हुई।यह पदयात्रा कुल 40 किलोमीटर लंबी होगी और 29 मई को दंतेवाड़ा में समापन होगा। अंतिम दिन दंतेवाड़ा कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर पदयात्रा को समाप्त किया जाएगा। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह यात्रा क्षेत्र के आदिवासी और स्थानीय समुदाय के अधिकारों की रक्षा के लिए निकाली जा रही है।खनिज संपदाएं पूंजीपतियों को सौंपने का विरोधकांग्रेस का आरोप है कि बस्तर क्षेत्र की चार प्रमुख लौह अयस्क खदानें निजी कंपनियों को सौंप दी गई हैं, जिससे इलाके में अवैध खनन की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। इस कदम से आदिवासियों के जल-जंगल-जमीन पर खतरा मंडरा रहा है। दीपक बैज ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के कई मामले सामने आने की आशंका है, जिसे रोकने के लिए यह जनजागरूकता यात्रा निकाली गई है।जनता को जोड़ने की रणनीतिपदयात्रा का उद्देश्य केवल विरोध नहीं, बल्कि स्थानीय जनता को इस मुद्दे से जोड़कर उनके अधिकारों की रक्षा करना भी है। कांग्रेस इस यात्रा के माध्यम से आदिवासी क्षेत्रों में केंद्र और राज्य सरकार की खनिज नीतियों के खिलाफ एक मजबूत आवाज़ खड़ी करने की कोशिश कर रही है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 May 2025

raipur, Now transformers , Chhattisgarh

रायपुर । विकसित भारत के सपने को साकार करने की दिशा में छत्तीसगढ़ एक और बड़ी छलांग लगाने जा रहा है। देश की प्रतिष्ठित कंपनी करमवीर इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने रायपुर में अत्यधुनिक ट्रांसफॉर्मर निर्माण इकाई स्थापित करने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समक्ष प्रस्तुत किया है। इस इकाई में 300 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया जाएगा, जिससे छत्तीसगढ़ का नाम देश के सबसे बड़े ट्रांसफॉर्मर निर्माण केंद्रों में शामिल हो जाएगा। इस अवसर पर कंपनी के प्रबंध निदेशक विवेक जैन ने रविवार की देर शाम मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ सदन, नई दिल्ली में मुलाकात की। बैठक में प्रस्तावित परियोजना की रूपरेखा, निवेश संभावनाएं और रोजगार सृजन के आयामों पर विस्तार से चर्चा हुई। कंपनी के प्रबंध निदेशक ने बताया कि यह यूनिट तकनीकी दृष्टि से देश की सबसे उन्नत ट्रांसफॉर्मर निर्माण इकाई होगी, जो भविष्य में ऊर्जा क्षेत्र की ज़रूरतों को पूरा करने में मील का पत्थर साबित होगी।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने निवेश प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा, “हमारा लक्ष्य है कि छत्तीसगढ़, विकसित भारत 2047 के निर्माण में एक मजबूत स्तंभ बने। यह निवेश सिर्फ एक औद्योगिक इकाई नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की तकनीकी क्षमता और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मजबूत कदम है। राज्य सरकार इस परियोजना को हरसंभव सहायता प्रदान करेगी।”यह परियोजना राज्य में बिजली क्षेत्र के आधुनिकीकरण, स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार, और उद्योग आधारित विकास को गति देगी। विशेष रूप से यह पहल “मेक इन छत्तीसगढ़” के नारे को मजबूती देती है, जहां अब अत्यधुनिक तकनीक से बने ट्रांसफॉर्मर पूरे देश को रोशन करने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के इनवेस्टमेंट कमिश्नर ऋतु सेन भी उपस्थित थीं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 May 2025

jagdalpur, Congress

जगदजपुर । छत्तीसगढ़ के जल, जंगल, जमीन, खनिज संसाधनों को बचाने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में 26 से 29 मई 2025 को किरंदुल से दंतेवाड़ा तक 40 कि.मी. की न्याय पदयात्रा निकाली जाएगी। अंतिम दिन दंतेवाड़ा कलेक्ट्रेट घेराव कर यात्रा का समापन किया जाएगा ।   प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि विष्णुदेव साय की सरकार ने छत्तीसगढ़ को एक बार फिर कॉरपोरेट घरानों का चारागाह बना दिया है। बस्तर की चार बड़ी लौह अयस्क खदानें निजी पूंजीपतियों को इसमें से 2 खदानें बैलाडीला 1 ए और बैलाडीला 1 बी की खदान आर्सेलर मित्तल को 50 साल के लिए लीज पर दे दिया । बैलाडीला 1 सी खदान रूंगटा स्टील को 50 सालों के लिए दिया गया। कांकेर जिले के हाहालादी खदान सागर स्टोन को 50 साल के लिए दे दिया गया है । उन्हाेने कहा कि यह शुरुआत है इसके बाद बस्तर के सभी बहुमूल्य खनिज संपदा को अडानी को सौंपने की तैयारी की जा रही है । अडानी के लिए बस्तर में रेड कारपेट बिछाया जा रहा ।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 May 2025

raipur, Congress , Jheeram

रायपुर । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के झीरम घाटी में हुए भयावह नक्सली हमले की आज 12वीं बरसी है। इस घटना में कांग्रेस के 27 नेताओं की मौत हुई थी। 12 साल बीत जाने के बाद भी घटना की जांच पूरी नहीं हो सकी है। भाजपा के वर‍िष्‍ठ विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस और भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्हें झीरम हत्याकांड में न्याय और जांच से मतलब नहीं है। सिर्फ राजनीति करने से मतलब है। विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि दुखद घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि व्यक्त करता हूं। कांग्रेस तो न्याय दे नहीं सकी। नक्सल उन्मूलन अभियान के साथ उन्हें प्राकृतिक न्याय हो रहा है। भूपेश जब तक राजनीति में हैं झीरम-झीरम कहते रहेंगे। झीरम में न्याय, जांच से भूपेश को मतलब नहीं है। कांग्रेस और भूपेश को इसमें केवल राजनीति करनी है। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने छग कांग्रेस में घर वापसी के आवेदनों को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में ऑपरेशन लोनवर्राटू अभियान चल रहा है, जो अब स्थगित हो गया है। जैसे नक्सलियों के लिए घर वापसी का अभियान चल रहा था। इसी तरह कांग्रेस का अभियान कभी चलता है और बंद हो जाता है। कांग्रेस अगर भूल जाती है तो कार्यक्रम स्थगित हो जाता है। विधायक अजय ने कहा कि यहां किसी का वजूद नहीं है, मल्लिकार्जुन खड़गे का नहीं है तो बाकी को तो छोड़ ही दिया जाए। बस्तर की सड़क अच्छी, कांग्रेस स्केटिंग करें : अजय चंद्राकरछत्तीसगढ़ कांग्रेस न्याय पदयात्रा की शुरुआत करने जा रही है। इसे लेकर विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस पदयात्रा करें या स्केटिंग, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। वे राजनीतिक हलचल करते रहें। उन्होंने कहा कि पैदल चलने से कांग्रेसियों को थकान लगेगी। आज बस्तर की सड़कें अच्छी बन गई हैं, अब कांग्रेस को स्केटिंग करना चाहिए।        

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 May 2025

jagdalpur, Congress paid tribute, martyrdom site

जगदलपुर । बस्तर जिले के दरभा जनपद पंचायत क्षेत्र के झीरम घाटी में देश के सबसे बड़े नक्सली हमलों में से एक झीरम हत्याकांड की 12 वीं बरसी पर आज 25 मई की सुबह शहीदों को श्रद्धांजलि देने झीरम घाटी में बने शहीद स्मारक एवं झीरम घाटी के जंगल में पहुंचकर श्रृद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व क्रेडा अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार, पूर्व विधायक रेखचंद जैन, राजमन बेंजाम एवं अन्य कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्तताओं ने शहादत स्थल पहुंचे और दोनों ने पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं राजीव भवन जगदलपुर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने झीरम हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दाैरान प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह,जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।   आज से ठीक 12 वर्ष पहले 25 मई 2013 को कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा सुकमा जिले से वापसी के दाैरान बस्तर जिले की झीरम घाटी में देश का सबसे बड़ा नक्सली हमला हुआ था। इस नक्सली हमले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई बड़े नेताओं में तत्कालीन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल, वरिष्ठ नेता उदय मुदलियार सहित 30 लोगों की नक्सलियाें ने हत्या कर दी गई थी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 May 2025

raipur, Nautapa started,  Chhattisgarh

रायपुर  । राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पिछले एक सप्ताह से मौसम में लगातार बदलाव देखने काे मिल रहा है। रायपुर समेत अन्य इलाकों में दिन भर बादल छाए रहने के बाद शाम को बारिश भी हाे रही है। वहीं आज रविवार सुबह से ही तेज हवा के साथ रुकरुकर बारिश हाे रही है। वहीं आज से नौतपा की शुरुआत हो रही है। अगले 9 दिनों तक दिन के समय सूर्य की तपिश बहुत ज्यादा रहेगी। इस बार राज्य में नौतपा की शुरुआत अंधड़ और तेज बारिश के साथ हुई है।   मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि, आज शाम को तेज अंधड़ के साथ बारिश होगा। बारिश होने के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर के साथ कई अन्य जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में आज भी दिनभर बादल छाए रहेंगे। बारिश के चलते प्रदेश में तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट होने की संभावना मौसम विभाग की तरफ से जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, भिलाई, बलौदाबाजार समेत बस्तर संभाग के जिलों में तेज आंधी के साथ जमकर बारिश होगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है। मौसम में हो रहे बदलाव के चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 May 2025

sukma,Naxalites ,electricity poles

सुकमा । जिले के नक्सली प्रभावित पोलमपाड़ दशकों बाद फिर से राेशन हो गया है, पुलिस-प्रशासन और सीआरपीएफ की 223वीं बटालियन के प्रयासों से बिजली आपूर्ति बहाल की गई है। बिजली पहुंचने की खुशी में लोगों ने अपने घरों में बल्ब जलाकर एक-दूसरे को बधाइयां दी। उल्लेखनीय है कि कभी इन क्षेत्रों में बिजली हुआ करती थी, लेकिन वर्ष 2006 में सलवा जुडूम अभियान के प्रारंभ होते ही नक्सलियों पोलमपाड़ इलाके को पुरी तरह विद्युत सेवा से दूर करते हुए बिजली के सारे पोल तोड़ दिया था। नक्सलियों का इतना ख़ौफ़ था की लोग चाह कर भी विकास की मांग सरकार के पास नहीं रख पाते थे, लेकिन यहां पर सुरक्षा कैम्प के खुलने के बाद अब गांव का माहौल पुरी तरह बदल चुका है।   उल्लेखनीय है कि नक्सल प्रभवित सुकमा जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर अंदरूनी क्षेत्र में नक्सलियों ने दशकों पहले खंभों को तोड़कर बिजली सेवा बाधित कर दिया था। जिसके बाद से थाना चिंतलनार का पोलमपाड़ वह इलाका रहा है, जहां के लोगों को अपने निजी कार्यों से भी बाहर जाने नक्सलियों की अनुमति की जरूरत होती थी। यदि नक्सली मना कर दें तो लोग गांवों से निकल भी नहीं पाते थे, लेकिन समय के साथ पोलमपाड़ में बदलाव आया है। लोग गांव में बाकी सुविधाओं की भी मांग सरकार व स्थानीय प्रशासन व पुलिस, सीआरपीएफ से करने लगे हैं। सीआरपीएफ व जिला पुलिस के प्रयासों से कैम्प की स्थापना की गई, जिसके बाद अब लोगों को आने जाने के लिए नक्सलियाें सिहत किसी की भी अनुमति की जरूरत नहीं पड़ती है, लोग जब दिल चाहे आना-जाना कर सकते हैं। वर्षों से नक्सलवाद का दंश झेल रहे पोलमपाड़ के ग्रामीणों तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं । शासन के नियद नेलानार योजन के तहत इसी कड़ी में पोलमपाड़ होते हुए रायगुड़म तक सड़क का निर्माण जारी है, जिसके बनने से लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 May 2025

kawardha, Passenger bus,  overturned

कवर्धा । कोरबा से कवर्धा की ओर आ रही तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। यह हादसा पंडरिया थाना क्षेत्र के सैगोनाडीह और किशुनगढ़ गांव के बीच हुआ है। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह यात्री बस काेरबा से कवर्धा आ रही थी, इसी दौरान बस अन‍ियं‍त्र‍ित होकर खेत में पलट गई। हादसे में बस सवार 20 से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय राहगीरों और ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को बस से बाहर निकाला और एंबुलेंस की सहायता से पंडरिया अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही पंडरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रशासन ने घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल में अतिरिक्त चिकित्सकों की व्यवस्था की गई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 May 2025

raipur, aim of education , Governor Ramen Deka

रायपुर । विप्र पब्लिक स्कूल, रायपुर के नव-निर्मित भवन का लोकार्पण जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज के करकमलों से संपन्न हुआ। इस अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि केवल डिग्री प्राप्त करना ही शिक्षा नहीं है, बल्कि यह हमारे व्यक्तित्व को संवारने और समाज के प्रति जिम्मेदार बनाने की प्रक्रिया है।अपने उद्बोधन में राज्यपाल डेका ने विप्र शिक्षा समिति और विप्र कॉलेज के 30 वर्षों की शिक्षायात्रा को गौरवपूर्ण बताते हुए सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह संस्थान न केवल शिक्षा का केंद्र है, बल्कि यह ज्ञान, सेवा और संस्कृति का संगम है। राज्यपाल डेका ने कहा कि “आज जब पूरा विश्व डिजिटल क्रांति और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दिशा में आगे बढ़ रहा है, तब ऐसी शिक्षा की जरूरत है जो आधुनिकता के साथ-साथ हमें हमारी जड़ों और भारतीय जीवन मूल्यों से भी जोड़े रखे।राज्यपाल ने कहा कि भवन कैसा है यह न देख हुए वहां कैसी शिक्षा मिल रही है यह देखा जाए। हमे ऐसी शिक्षा देना है जो स्थानीय भाषाओं और सांस्कृतिक समझ के साथ-साथ विज्ञान, गणित और तकनीकी शिक्षा को समन्वित करें। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नव-निर्मित भवन आने वाले वर्षों में शिक्षा की गुणवत्ता का प्रतीक बनेगा। डेका ने कहा कि देश में गुरूकुल परंपरा को स्थापित करने में ब्राह्यण समाज का बहुत बड़ा योगदान है। ब्राह्यण समाज ने सदैव शिक्षा और नैतिकता तथा सामाजिक मार्गदर्शन को अपना कर्त्तव्य माना है।इस अवसर पर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज ने अपना आर्शीवचन दिया। कार्यक्रम में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायकगण राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा, अनुज शर्मा, रायपुर की महापौर मीनल चौबे, पूर्व मंत्री रवींद्र चौबे ने भी अपना संबोधन दिया। इस अवसर पर संतगण सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, अभिभावक, विद्यार्थी और विप्र समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 May 2025

balrampur, Bulldozer runs , illegal encroachment

बलरामपुर । बलरामपुर जिले में अवैध कब्जाधारियों के अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी है। जिले के रामानुजगंज वनपरिक्षेत्र के चुमरा बीट में वन विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। अवैध कब्जाधारियों के ग्यारह मकानों को आज शनिवार सुबह ध्वस्त किया गया है। राजस्व, वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम की कार्रवाई से 100 एकड़ वनभूमि कब्जा मुक्त हुआ है। इस कार्रवाई से अवैध कब्जाधारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।   वन विभाग के द्वारा मिली जानकारी अनुसार, बलरामपुर जिले के रामानुजगंज वन परिक्षेत्र में आज शनिवार सुबह विजयनगर सर्किल के बीट चुमरा के कंपार्टमेंट नंबर पी 3461 में अवैध कब्जाधारियों पर वन विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। वर्षों से अवैध कब्जाधारियों के ग्यारह मकानों को वन विभाग ने ध्वस्त किया है।   एसडीओ संतोष पांडेय ने बताया कि, इस कार्रवाई में अवैध कब्जा किए हुए ग्यारह लोगों के मकानों को ध्वस्त किया गया है। पूर्व में इनको नोटिस भी जारी किया जा चुका था, जिसके बाद आज सुबह कार्रवाई करते हुए 100 एकड़ वनभूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 May 2025

jagdalpur, Monsoon, become active

जगदलपुर । दक्षिण पश्चिम मानसून शनिवार को केरल पहुंच गया है, 16 वर्ष बाद मानसून 8 दिन पहले दस्तक दी है। आमतौर पर 1 जून से केरल में मानसून की बारिश शुरू होती है। पिछली बार केरल में मानसून इतनी जल्दी 2009 और 2001 में आया था, जब 23 मई से बारिश शुरू हो गई थी । मौसम विभाग के अनुसार सब कुछ ठीक रहा तो 4 जून काे छत्तीसगढ़ के बस्तर में मानसून पंहुच जायेग। सामान्यत: 10 से 15 जून के बीच बस्तर में में मानसून की बारिश हाेने लगती है। देश में 25 मई से 2 जून तक नौतपा के दाे दिन बाद छत्तीसगढ़ के बस्तर में मानसून सक्रिय हाे जायेगा ।  छत्तीसगढ़ में प्री-मानसून की बारिश हाेने लगी है, अगले 7 दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। माैसम वैज्ञानिकाें के अनुसार केरल में मानसून के आगमन से पहले अनुकूल परिस्थितियां विकसित हो गई थीं । पिछले दो दिनों में केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है । इसका कारण निम्न दबाव का क्षेत्र और आगे बढ़ रहा मानसून का सिस्टम है। दक्षिण, मध्य और उत्तर बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों और पूर्वोत्तर राज्यों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 28 मई तक मानसूनी हवा को सही तरीके से साथ आगे बढ़ाने के सिस्टम बन रहे हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 May 2025

raipur, Five gamblers arrested,   cash recovered

जांजगीर-चाम्पा । जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार काे पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच जुआड़ियाें को गिरफ्तार किया है। आरोपिताें के कब्जे से 10 हजार से अधिक नगदी और तास के पत्ते बरामद किए गए हैं।पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय (आईपीएस) के निर्देशन में जिले में जुआ/सट्टा खेलाने एवं खेलने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में नवागढ़ थाना पुलिस ने ग्राम मुड़पार में रेड कार्रवाई कर पांच जुआड़ियाें को जुआ खेलते पकड़ा। आरोपिताें के कब्जे से 10420 रुपये नगद और 52 पत्ती तास बरामद किए गए।गिरफ्तार आरोपिताें में संजय कुमार, उमेश कुमार साहू, राजा धीवर, हेमलाल और मनोज कुमार केंवट शामिल हैं। पुलिस ने आरोपिताें के विरुद्ध छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की है।इस कार्रवाई में डीएसपी जितेन्द्र खूंटे के नेतृत्व में थाना प्रभारी नवागढ़ और अन्य पुलिस कर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 May 2025

raigarh, Police team, suspicion of bomb

रायगढ़ । रायगढ़ के सारंगढ़ बस स्टैंड में शनिवार को उस वक़्त हड़कंप मच गयी, जब अचानक पुलिस गाड़िया पहुंची औऱ रेन बसेरा को पुलिस के जवानो ने घेर लिया l बस स्टैंड में एक बारगी किसी को समझ नहीं आया कि आखिर माजरा क्या है l दरअसल वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पुलिस–प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सारंगढ़ बस स्टैंड में आज मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।इस दौरान थाना प्रभारी सिटी कोतवाली को बस स्टैंड परिसर स्थित रैन बसेरा में संदिग्ध लावारिस बैग मिलने की सूचना पर तत्काल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण, बम डिस्पोजल टीम, ट्रैकर डॉग सहित मौके पर पहुंची। इसी क्रम में अन्य विभागों जैसे अग्नि शमन, एम्बुलेंस, पानी टैंकर एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी मौके पर उपस्थित हुए। संदिग्ध बैग को कार्डन करते हुए परिसर में उपस्थित नागरिकों और यात्री बसों को सुरक्षित परिसर से बाहर निकाला गया। इस दौरान पुलिस अधिकारी जानता को बार बार संयमित रहने की हिदायत दे रहे थे। पूरे परिसर की चेकिंग की गई, बम डिस्पोजल टीम के द्वारा बम डिस्पोजल ब्लैंकेट से कवर हुए बम डिस्पोज कर सुरक्षित स्थान भेजा गया। पुलिस प्रशासन के द्वारा नागरिकों को आश्वासन दिया गया कि हर परिस्थिति में पुलिस और प्रशासन उनके साथ है और उनकी सुरक्षा को लेकर कटिबद्ध है।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 May 2025

gariaband, Car hits , couple riding

गरियाबंद । गरियाबंद जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां तौरंगा में एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार पति -पत्नी को टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल चालक पति बुरी तरह घायल हो गया। वहीं पत्नी काे मामूली चाेटें आई है। स्थानीय लोगों ने प्राइवेट वाहन से बुजुर्ग दंपत्ति को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। स्थानीय लाेगाें से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार काे मोटरसाइकिल पर सवार बुजुर्ग दंपत्ति देवभोग से मैनपुर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में बाइक चालक के सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। वहीं उसकी पत्नी को भी मामूली चोटें आई हैं। फिलहाल बाइक चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 May 2025

narayanpur, 27 Naxalites, identified

नारायणपुर । छत्तीसगढ़ के सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर जिले की सीमा पर अबूझमाड़ के गोटेर मुठभेड़ में मारे गए 27 नक्सलियों की शिनाख्त हो चुकी है। इन पर 12 करोड़ 33 लाख रुपये का इनाम था। संगठन के महासचिव और शीर्ष नक्सली लीडर नम्बाला केशव राव उर्फ बसव राजू पर 10 करोड़ रुपये का इनाम था। अकेले छत्तीसगढ़ सरकार ने उस पर एक करोड़ का इनाम घोषित किया था। मारे गए नक्सलियों में से दो आंध्र प्रदेश और तीन तेलंगाना के थे, बाकी सभी बस्तर संभाग के सात जिलाें में से थे। 25 लाख का इनामी जंगू नवीन उर्फ मधु भी मारा गया है। मधु आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले का निवासी था।   इसके साथ ही मारे गए नक्सलियों में संगीता, भूमिका, रोशन, सोमली पर 10-10 लाख रुपये का इनाम था। उगेन्द्र उर्फ विवेक, उंगा उर्फ नवीन, बुच्ची उर्फ बसंती, बीमे उर्फ भीमे, रवि वंडो, गीता, जुगो, विज्जा, छोटी, कोसी, ईडमे, सूर्या, कोसा, राजू, बदरू, मंडको, राजेश सहित 21 नक्सलियों पर 8-8 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इस अभियान में एक महासचिव, पोलित ब्यूरो सदस्य, एक डीकेएसजेडसीएम, चार सीवाइपीसीएम, तीन पीपीसीएम, 18 पीएम पीएलजीए कंपनी नंबर-7 के सदस्य मारे गये हैं। इन पर छत्तीसगढ़ सरकार ने कुल 3.33 करोड़ का इनाम घोषित किया था।   सीपीआई (माओवादी) महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसव राजू और डीकेएसजेडसी व पीएलजीए (पीपुल्स लिबरिला गुरिल्ला आर्मी) के अन्य वरिष्ठ कमांडरों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद डीआरजी टीमों ने अबूझमाड़ के जंगलों में यह अभियान शुरू किया था। इस बड़े अभियान में नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के सुरक्षाबलों ने हिस्सा लिया था। सर्चिंग अभियान के दौरान 27 नक्सलियों के शव बरामद हुए। साथ ही बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ। इसमें तीन एक-47, चार एसएलआर, छह इंसास, एक कार्बाइन, बीजीएल लांचर, दो राकेट लांचर, दो 12 बोर, एक देशी पिस्तोल और दो भरमार बंदूक बरामद हुआ हैं।   नम्बाला केशव राव उर्फ बसव राजू की माैजूदगी में की गई ये पांच बड़ी वारदातें की गईं--वर्ष 2004- कोरापुट शस्त्रागार लूट : तीन लोग मारे गए थे और लगभग 50 करोड़ रुपये के अत्याधुनिक हथियार लूटे गए थे। -वर्ष 2005- जहानाबाद जेल ब्रेक : इस घटना में नक्सलियों और कुख्यात अपराधियों सहित 389 कैदी फरार हो गए थे।-वर्ष 2010- दंतेवाड़ा हमला : इस हमले में 76 सीआरपीएफ (सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स) जवान बलिदान हो गए थे।-वर्ष 2013- बस्तर का झीरम घाटी हमला : छत्तीसगढ़ के कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं सहित 27 लोग मारे गए थे।-वर्ष 2018- आंध्र प्रदेश के विधायकों की हत्या : इसमें तेलुगु देशम पार्टी के विधायक किदारी सर्वेश्वर राव की हत्या की गई थी।27 नक्सलियों की शिनाख्त 12 करोड़ 18 लाख के इनामी के रूप में हुई- 1. 70 वर्षीय नंबाला केशव राव उर्फ बसवराज उर्फ बीआर दादा उर्फ गगन्ना उर्फ प्रकाश उर्फ कृष्णा उर्फ विजय उर्फ दारापू नरसिंम्हा रेड्डे निवासी जियानपेता, कोताम्बली, श्रीकाकुलम, साकिन जियन्नापेटा थाना एवं मंडल कोटाबोमल जिला-श्रीकाकुलम आंध्र प्रदेश, पद -सी.सी.एम-महासचिव सीपीआई माओवादी, इनामी 10 करोड़ रूपये अन्य सभी राज्यों को मिलाकर।2. 45 वर्षीय जंगू नवीन उर्फ मधु निवासी जिला प्रकाशम आन्ध्रप्रदेश, पद-डी.के.एस.जेड.सी.एम., सी.सी. सदस्य, सी.आर.बी. सदस्य 25 लाख रूपये का इनामी।3. 35 वर्षीय संगीता निवासी तेलंगाना, पद-सी.वाय.पी.सी., पी.एल.जी.ए. कम्पनी नम्बर 7 सदस्य, 10 लाख रूपये का इनामी।4. 35 वर्षीय भूमिका निवासी तेलंगाना, पद-सी.वाय.पी.सी., पी.एल.जी.ए. कम्पनी नम्बर 7 सदस्य, 10 लाख रूपये का इनामी।5. 35 वर्षीय रोषन उर्फ टीपू उर्फ महेश उर्फ अनित उर्फ चंदर मोड़ियाम निवासी पेद्दाकोरमा थाना गंगालूर जिला बीजापुर पद-सी.वाय.पी.सी., पी.एल.जी.ए. कम्पनी नम्बर 7 कमाण्डर, 10 लाख रूपये का इनामी।6. 30 वर्षीय सोमली उर्फ सजन्तिन उर्फ हिडमे कुर्साम पति रोषन उर्फ टीपू निवासी ग्राम पमरा थाना भैरमगढ़, पद-सी.वाय.पी.सी. पी.एल.जी.ए. कम्पनी नम्बर 7 डिप्टी कमाण्डर,10 लाख रूपये का इनामी।7. 30 वर्षीय उगेन्द्र उर्फ विवेक निवासी तेलंगाना पद-पी.पी.सी.एम., पी.एल.जी.ए. कम्पनी नम्बर 7 सदस्य, 8 लाख रूपये का इनामी।8. 25 वर्षीय उंगा उर्फ नवीन उर्फ गुड्डु माडवी निवासी ग्राम सलाम थाना किस्टाराम जिला सुकमा, पद-पी.पी.सी.एम. पी.एल.जी.ए. कम्पनी नम्बर 7 सदस्य, 8 लाख रूपये का इनामी।9. बुच्ची उर्फ बसंती उर्फ रामे मुचाकी उम्र 25 वर्ष, पश्चिम बस्तर क्षेत्र पद-पी.पी.सी.एम., पी.एल.जी.ए. कम्पनी नम्बर 7 सदस्यईनामी 8 लाख रूपये।10. 25 वर्षीय बीमे उर्फ भीमे उर्फ मासे माडवी पति लालसू उडसा निवासी ग्राम कोमट पल्ली थाना पामेड जिला बीजापुर, पद-पी.एम., पी.एल.जी.ए. कम्पनी नम्बर 7 सदस्य, 8 लाख रूपये का इनामी।11. 25 वर्षीय रवि वण्डो निवासी ग्राम डोकूर थाना किस्टाराम जिला सुकमा, पद-पी.एम., पी.एल.जी.ए. कम्पनी नम्बर 7 सदस्य, 8 लाख रूपये का इनामी।12. 25 वर्षीय गीता निवासी कोंटा क्षेत्र दक्षिण बस्तर पद-पी.एम., पी.एल.जी.ए. कम्पनी नम्बर 7 सदस्य, 8 लाख रूपये की इनामी।13. 25 वर्षीय जुगो उर्फ जमुना पोडियाम निवासी ग्राम कोटमेटा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, पद-पी.एम., पी.एल.जी.ए. कम्पनी नम्बर 7 सदस्य, 8 लाख रूपये की इनामी। 14. 23 वर्षीय विज्जा उर्फ लालसू उरसा निवासी ग्राम उर्राम थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, पद-पी.एम., पी.एल.जी.ए. कम्पनी नम्बर 7 सदस्य, 8 लाख रूपये की इनामी।15. 23 वर्षीय छोटी उर्फ रेशमा पोडियाम निवासी, ग्राम पोटेम थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, पद-पी.एम., पी.एल.जी.ए. कम्पनी नम्बर 7 सदस्य, 8 लाख रूपये की इनामी।16. 23 वर्षीय कोसी उर्फ क्रांति माडवी निवासी ग्राम गोंदूम थाना किस्टाराम जिला सुकमा, पद-पी.एम., पी.एल.जी.ए. कम्पनी नम्बर 7 सदस्य, 8 लाख रूपये की इनामी।17. 25 वर्षीय ईडमे उर्फ सनकी मुचाकी निवासी ग्राम गुच्चापुरम थाना पामेंड जिला बीजापुर, पद-पी.एम., पी.एल.जी.ए. कम्पनी नम्बर 7 सदस्य, 8 लाख रूपये का इनामी।18. 22 वर्षीय सूर्या उर्फ संतु ताती निवासी ग्राम करका थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पद-पी.एम., पी.एल.जी.ए. कम्पनी नम्बर 7 सदस्य, 8 लाख रूपये का इनामी।19. 32 वर्षीय कोसा उर्फ नागेश होड़ी निवासी ग्राम बडमा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, पद - पी.एम., पी.एल.जी.ए. कम्पनी नम्बर 7 सदस्य, 8 लाख रूपये का इनामी।20. 22 वर्षीय राजू ओयाम निवासी इन्द्रावती एरिया, पद-पी.एम., पी.एल.जी.ए. कम्पनी नम्बर 7 सदस्य, 8 लाख रूपये का इनामी।21. 26 वर्षीय बदरू ओढ़ी निवासी पश्चिम बस्तर क्षेत्र पद-पी.एम., पी.एल.जी.ए. कम्पनी नम्बर 7 सदस्य, 8 लाख रूपये का इनामी।22. 30 वर्षीय मंडको उर्फ सरिता निवासी ग्राम मरकाबेडा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, पद-पी.एम. पी.एल.जी.ए. कम्पनी नम्बर 7 सदस्य, 8 लाख रूपये का इनामी।23. 35 वर्षीय राजेश तेलम उर्फ जिला निवासी पश्चिम बस्तर क्षेत्र पद-पी.एम. पी.एल.जी.ए. कम्पनी नम्बर 7 सदस्य, 8 लाख रूपये का इनामी।24. 25 वर्षीय आयते उर्फ रागो वेको निवासी दक्षिण बस्तर क्षेत्र पद-पी.एम., पी.एल.जी.ए. कम्पनी नम्बर 7 सदस्य, 8 लाख रूपये का इनामी।25. 20 वर्षीय कल्पना अवलम उर्फ एडो निवासी पश्चिम बस्तर क्षेत्र पद-पी.एम., पी.एल.जी.ए. कम्पनी नम्बर 7 सदस्य, 8 लाख रूपयेकी इनामी।26. 30 वर्षीय नंदू उर्फ निलेश मण्डावी निवासी ग्राम साकिन कोलाय थाना कोंटा जिला सुकमा, पद-पी.एम., पी.एल.जी.ए. कम्पनी नम्बर 7 सदस्य, 8 लाख रूपये का इनामी।27. 25 वर्षीय सुनील निवासी ग्राम बोण्डोस थाना ओरछा जिला नारायणपुर, पद-पी.एम.,पी.एल.जी.ए. कम्पनी नम्बर 7 सदस्य,8 लाख रूपये का इनामी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 May 2025

narayanpur, Aarti of DRG soldiers ,color was applied

नारायणपुर । छत्तीसगढ़ के सबसे दुर्गम एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र नारायणपुर के अबूझमाड़ के गोटेर से डीआरजी के वीर जवानों का देररात बरसात के बीच नारायणपुर जिला मुख्यालय में लोगों ने भव्य स्वागत किया। जवानों की आरती उतारी गई। रंग-गुलाल लगाने के पुष्पवर्षा की गई। ऐसा लगा मानो शहर में दिवाली से पहले ही रोशनी और उत्साह का पर्व आ गया हो। इस स्वागत काे देखकर जवान भी देर रात बरसते पानी में जमकर नाचे।   उल्लेखनीय है कि जवानों ने 12 करोड़ रुपये से अधिक के इनामी 27 खूंखार नक्सलियों को मुठभेड़ में ढेर कर एक ऐतिहासिक सफलता अर्जित की। अबूझमाड़ जैसे इलाकों में इस तरह की बड़ी कार्रवाई इस बात का संकेत है कि नक्सलवाद की जड़ें अब उखड़ने लगी हैं। जवानों के हौसले बुलंद हैं और जनता का समर्थन उनके साथ है।   एक समय था जब बस्तर में बड़े हमले के बाद नक्सली शवों पर नाचकर उत्सव मनाते थे। नक्सलियाें ने झीरम में कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा को मारकर भी ऐसा किया था। अब बस्तर में परिस्थिति बदल चुकी है। लगातार नक्सलियों को मारा जा रहा है और जवान अब नाचकर अपनी जीत का उत्सव मना रहे हैं।  ऐसा ही दृश्य गुरुवार देर रात नारायणपुर में दिखाई दिया, जब नक्सलियाें के शीर्ष लीडर बसव राजू को मार गिराने के बाद अभियान से वापस लौटे डीआरजी जवानों का स्वागत किया।  डीआरजी जवानों ने सफलता का उत्सव सारी रात नाच–गाकर मनाया। तेज बारिश भी इस उत्सव में बाधा नहीं डाल पाई। जवान बीच सड़क में उतर कर भारत माता के जयकारे लगाए।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 May 2025

sukma,   operation against Naxalites ,Sukma-Bijapur border

सुकमा । छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर जिले की सीमा पर तुमरेल के जंगल में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद आज शुक्रवार काे भी इस इलाके में ऑपरेशन जारी है। रातभर हुई तेज बरसात के बीच अभियान जारी रहा। बीजापुर सीमा क्षेत्र में बटालियन नंबर एक के खूंखार नक्सली हिड़मा सहित बड़े कैडर के नक्सलियाें के होने की सूचना के बाद सुकमा से डीआरजी (डिस्ट्रिक रिजर्व गार्ड) जवानाें के साथ एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) और कोबरा के जवान पिछले 48 घंटे से ऑपरेशन कर रहे हैं।   गाैरतलब है कि गुरुवार को उसी इलाके में एक मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक नक्सली मारा गया ओर कोबरा बटालियन का एक जवान बलिदान हो गया था, उसके बाद भी ऑपरेशन नहीं रुका है। सुकमा के एडिशनल एसपी उमेश गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है।   उल्लेखनीय है कि कल देर शाम से इलाके में लगातार भारी बारिश हो रही है, लेकिन जवान लगातार नक्सलियों के पीछा कर रहे हैं। जहां एक ओर सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों की तलाश में रातभर जंगल में ऑपरेशन कर रहे हैं। दूसरी ओर, जिला मुख्यालय स्थित वॉर रूम में सुकमा एसपी किरण चव्हाण, एएसपी उमेश गुप्ता और डीएसपी मनीष रात्रे डटे हुए हैं, जवानों की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 May 2025

raipur, Tribute paid ,Mehul Bhai

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के उसूर क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान बल‍िदान सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के कांस्टेबल सोलंकी मेहुल भाई नंदलाल को शुक्रवार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा ने बल‍िदान जवान के पार्थिव शरीर को कंधा देकर उनके गृह राज्य रवानगी से पूर्व अंतिम विदाई दी। उन्होंने कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। सरकार बलिदान परिवार के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव सहयोग करेगी।     मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज माना स्थित चौथी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल परिसर पहुंचकर बल‍िदान के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किए और उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री ने बल‍िदान जवान के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और ईश्वर से उन्हें इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि बल‍िदान मेहुल भाई की वीरता और देशभक्ति हमेशा याद रखी जाएगी। पिछले एक वर्ष से नक्सल विरोधी अभियान तेज हुआ है और हमारे जवानों ने नक्सलवाद से डटकर मुकाबला कर बड़ी सफलताएं हासिल की हैं।     मुख्यमंत्री ने कहा कि जवानों की बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगी। सरकार बलिदान परिवार के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव सहयोग करेगी। कांस्टेबल सोलंकी मेहुल भाई का बलिदान वीरता और राष्ट्र के प्रति समर्पण की सर्वोच्च परंपरा को दर्शाता है। कांस्टेबल सोलंकी मेहुल भाई का बलिदान वीरता और राष्ट्र के प्रति समर्पण की सर्वोच्च परंपरा को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि मार्च 2026 तक नक्सलवाद के समूल नाश का अपना संकल्प हम पूरा करेंगे।    इस अवसर पर प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा, विधायक मोतीलाल साहू, विधायक पुरन्दर मिश्रा, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं नागरिकगण उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 May 2025

korba, Horrible road accident  a, driver trapped

काेरबा । जिले के कटघोरा क्षेत्र से कोरबा छुरी मुख्य मार्ग पर  शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया।  छुरी से बिलासपुर जा रही हाइवा सड़क किनारे खड़े दूसरे हाइवा ट्रक काे टक्कर मार दिया। इस हादसे में हाईवा को भारी नुकसान पहुंचा है।  हाईवा का चालक केबिन में ही फंस गया था, हादसे की वजह से कटघोरा कोरबा में कई घंटे तक जाम लगी रही।   पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह करीबन 5 बजे की बताई जा रही है। राखड़ से लोड ट्रेलर छुरी से बिलासपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान वह सड़क किनारे खड़े हाइवा से जा भिड़ा। हादसे में ट्रेलर के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन चालक केबिन के भीतर ही फंस गया। वाहन चालक को गंभीर चोटें आई है। हादसे  के बाद सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लगने से सड़क जाम हो गया। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। कैबिन में फंसे चालक को 3 घंटे की मेहगैस कटर की मदद से बाहर निकाला गया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 May 2025

jagdalpur, Diary of top Naxalite, Keshav Rao found

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के गाेटेर मुठभेड़ में मारे गए नक्सली संगठन के महासचिव और शीर्ष नक्सली लीडर नम्बाला केशव राव उर्फ बसव राजू की डायरी भी सुरक्षाबलों को मिली है। नक्सली लीडर नम्बाला केशव राव ने अपनी डायरी के एक पन्ने में अपने साथियों को डीआरजी के जवानों से बचने की नसीहत दी थी। लेकिन केशव राव उर्फ बसव राजू काे यह उम्मीद नही थी, कि डीआरजी के जवानाें के द्वारा उसका ही खात्मा हाे जायेगा।   अबूझमाड़ मुठभेड़ के बाद बरामद एक डायरी में नक्सली लीडर नम्बाला केशव राव उर्फ बसव राजू ने अपने साथियों के नाम संदेश लिखते हुए कहा है कि आप लोग जहां भी हों, छिप जाओ। आप लोगों को खोजकर डीआरजी फ़ोर्स वाले मार देंगे। पुलिस के अनुसार मिली इस डायरी की तस्वीरों में लाल रंग के पेन से लिखा गया उक्त संदेश साफ तौर पर पढ़ा जा सकता है। केशव राव के इस संदेश से साफ है कि नक्सलियों में डीआरजी के जवानाें का ख़ौफ़ व्याप्त है।   उल्लेखनीय है कि बस्तर में नक्सलियों से लोहा लेने के लिए नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में वैसे तो सीआरपीएफ, एसटीएफ, बीएसएफ, बस्तर बटालियन, बस्तर फाइटर के जवान तैनात हैं। लेकिन इनके अलावा एक और फोर्स तैनात है, जो नक्सलियों से मुठभेड़ में सबसे आगे होती है, यही फोर्स सबसे पहले नक्सलियों से भिड़ती है। इस फोर्स को डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड यानी डीआरजी कहा जाता है। डीआरजी का गठन वर्ष 2008 में तत्कालीन मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के कार्यकाल के दाैरान हुआ था।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 May 2025

balrampur, Fire broke out,Collectorate office

बलरामपुर । बलरामपुर संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज गुरूवार सुबह अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। कलेक्ट्रेट में आग लगने की जानकारी मिलने के बाद तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।   प्राप्त जानकारी के अनुसार, बलरामपुर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज गुरुवार सुबह करीब 6 बजे कलेक्ट्रेट के बाहर बिजली सप्लाई रूम में अचानक आग लग गई। आग की लपटे और फैलते हुए धुएं को आसपास के लोगों ने देखा। जिसके बाद अधिकारियों को जानकारी दी गई। अधिकारी भी मौके पर पहुंचे तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची और फिर किसी तरह से आग पर काबू पाया गया।   कोतवाली थाना प्रभारी भापेंद्र साहू ने बताया कि, आग कलेक्ट्रेट के बिजली सप्लाई रूम में लगी थी। आग लगने का कारण फिलहाल शॉर्ट सर्किट लग रहा है। 15 से 20 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया गया था। इसमें किसी की जनहानि नहीं हुई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 May 2025

gariaband, Half-burnt body ,youth missing

गरियाबंद । छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से लापता हुए युवक का शव अधजले हालत में आज गुरुवार सुबह ओडिशा के जंगल में मिला है। शव नुआपड़ा जिले के सीनापाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरला जंगल में मिला है। युवक के शरीर का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह जल चुका है। साथ ही शव के पास से बरामद उसकी माेटरसाइकिल भी जलकर खाक हो चुकी है। ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।  जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान लगनिया सोनवानी (35 वर्ष) के रूप में हुई है। वह मूल रूप से गरियाबंद जिले के देवभोग के उरमाल गांव का निवासी था, जो अपने ससुराल ग्राम मूंगिया में रह रहा था। बीते सात दिनों से युवक लापता था। परिजनों ने बताया कि युवक अपने घर में किसी को बिना कुछ बताए अचानक निकला था। इसके बाद से वो न तो लौटा और न ही उसकी कोई खबर नहीं मिली। परिजनों ने 16 मई को युवक की गुमशूदगी की शिकायत देवभोग थाने में दर्ज कराई थी। देवभोग थाने से मिली जानकारी के अनुसार सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कार्रवाई उपरांत पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हत्या कर शव को माेटरसाइकिल समेत जलाकर फेंकने की आशंका जता रही है और आगे की जांच में जुटी हुई है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 May 2025

ambikapur, Sarguja will achieve, Chief Minister Say

अंबिकापुर । केंद्र सरकार की योजना अमृत भारत के तहत छत्तीसगढ़ के पांच रेलवे स्टेशनों का सौंदर्यीकरण किया गया है। इसमें अंबिकापुर रेलवे स्टेशन भी शामिल है। पीएम मोदी गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसका लोकार्पण किया। कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय भी शामिल हुए।   उल्लेखनीय है कि, अमृत भारत योजना के तहत अंबिकापुर रेलवे स्टेशन का निर्माण सरगुजा रियासतकालीन महल का स्वरूप दिया गया है। स्टेशन की खूबसूरती के साथ यात्रियों की सुविधा भी बढ़ी है। इसमें महिलाओं के लिए अलग वेटिंग एरिया बनाए गए है। दिव्यागों के लिए रैंप जैसे सुविधा दी गई है।   वर्चुअली कनेक्ट होकर मोदी ने सभा संबोधित करते हुए कहा कि, 1300 से ज्यादा रेलवे स्टेशन को आधुनिक बना रहे है। मालगाड़ियों के लिए अलग से विशेष ट्रैक बनाया जा रहा है। हम माल गाड़ियों के अलग से स्पेशल पटरियां बिछा रहे है। देश में पहली बुलेट ट्रेन का काम चल रहा है।   पीएम मोदी ने कहा कि, भारत ट्रेनों को भी आधुनिक कर रहा है। वंदे भारत ट्रेन, नमो भारत ट्रेन देश की नई गति को दर्शाती है। देश में करीब 70 रूट पर वंदे भारत ट्रेन चल रही है। 34 हजार किमी से ज्यादा के नए रेल ट्रैक बिछाए गए है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि, देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया गया है। पहले की तुलना में अब अंबिकापुर रेलवे स्टेशन नए अंदाज में लोगों को देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं रेलवे स्टेशन में सुविधाओं के विस्तार होने से यात्रियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। करीब 8 करोड़ 75 लख रुपये की लागत से अंबिकापुर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया गया है। अमृत भारत स्टेशन योजना से कार्यक्रम से सरगुजा पर्यटन क्षेत्र के एक नया मुकाम हासिल करेगा।   अंबिकापुर रेलवे स्टेशन लोकार्पण कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय, सरगुजा सांसद चिंतामणि महराज, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े समेत भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 May 2025

narayanpur, Two DRG soldiers,final farewell

नारायणपुर । छत्तीसगढ़ के नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र अंतर्गत अबूझमाड़ के बाेटेर इलाके में बुधवार सुबह हुई मुठभेड़ में बल‍िदान दाेनों जवानों का पार्थिव शरीर गुरुवार सुबह नारायणपुर ज‍िला मुख्‍यालय लाया गया, जहां उन्हें पूरे सम्मान के साथ अंत‍िम व‍िदाई दी गई।   उल्‍लेखनीय है क‍ि बुधवार को सुरक्षाबलों ने अबूझमाड़ के बाेटेर इलाके में 27 नक्सलियों को मार गिराया था। सभी 27 शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं। मारे गए नक्सलियों में 1.5 करोड़ का इनामी बसव राजू भी शामिल है। बुधवार शाम लगभग 7 बजे डीआरजी बीजापुर का जवान रमेश हेमला आईईडी की चपेट में आकर मौके पर बलि‍दान हो गया l इससे पूर्व कल प्रात: नक्सली हमले का बहादुरी से सामना करते हुए नारायणपुर जिले के औरछा थाना क्षेत्र के ग्राम भटबेडा निवासी, डीआरजी का जवान खोटलूराम कोर्राम बलि‍दान हो गए। दोनों बलि‍दानी डीआरजी के जवानाें का पार्थिव शरीर नारायणपुर जिला मुख्यालय लाया गया। इसके बाद गुरूवार काे पुलिस अधिकारियों और जवानों ने पूरे सम्मान के  साथ बलिदानी जवानों को अंतिम विदाई दी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 May 2025

raipur,Prime Minister Modi , inaugurated five Amrit stations

रायपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर से वर्चुअल माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के पांच अमृत स्टेशन सहित देशभर के कुल 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया। इन स्टेशनों का उन्नयन यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। छत्तीसगढ़ के जिन अमृत स्टेशनों का उद्घाटन हुआ उनमें बिलासपुर मंडल का अम्बिकापुर स्टेशन, रायपुर मंडल का उरकुरा, भिलाई एवं भानुप्रतापपुर स्टेशन तथा नागपुर मंडल का डोंगरगढ़ स्टेशन शामिल हैं।   मुख्यमंत्री साय ने कहा कि आदिवासी बहुल सरगुजा जिले का मुख्यालय अंबिकापुर सहित छत्तीसगढ़ के पांच रेलवे स्टेशन अब रेलवे मानचित्र में प्रमुख स्टेशन के रूप में शामिल हो गए हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ में अमृत स्टेशनों के सौगात के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया। अंबिकापुर में आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री राम विचार नेताम, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, लोकसभा सांसद चिंतामणि महाराज, विधायक राजेश अग्रवाल, उद्धेश्वरी पेकरा, शंकुतला र्पोते, मुख्य सचिव अमिताभ जैन संभागायुक्त नरेंद्र कुमार दुग्गा, आई.जी. दीपक झा सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में कुल 1337 स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है, जिनमें से पूर्ण हुए 103 अमृत स्टेशनों का आज लोकार्पण किया गया है। इन स्टेशनों को आधुनिक स्वरूप दिया गया है। साथ ही स्थानीय लोक कला, संस्कृति और परंपराओं को भी स्टेशन डिज़ाइन में स्थान दिया गया है। इन अमृत स्टेशनों में उपलब्ध सुविधाओं में भव्य प्रवेश द्वार, आकर्षक साज-सज्जा, हाई मास्ट लाइटिंग, आधुनिक प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, मॉर्डन टॉयलेट, दिव्यांगजन के लिए सुगम रैंप, प्लेटफॉर्म शेल्टर, कोच इंडिकेशन सिस्टम और डिजिटल डिस्प्ले आदि शामिल हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 May 2025

narayanpur,  bodies of 27 Naxalites, helicopter

नारायणपुर । छत्तीसगढ़ के नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र अंतर्गत अबूझमाड़ के बाेटेर इलाके में बुधवार को हुए सुरक्षाबलों और नक्सली मुठभेड़ में मारे गए डेढ़ करोड़ के इनामी नक्सली नम्बाला केशव राव उर्फ बशव राजू सहित 27 नक्सलियों के शव नारायणपुर मुख्यालय लाया गया। इन सभी नक्सलियों के शवों को वायु सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर से नारायणपुर जिला मुख्यालय लाया गया है। नारायणपुर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने इसकी पुष्टि की है।   उल्‍लेखनीय है क‍ि डेढ़ करोड़ के इनामी नक्सली नम्बाला केशव राव उर्फ बशव राजू को मार गिराना कितना अहम है, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसका शव नारायणपुर जिला मुख्यालय तक हेलीकॉप्टर से लाया गया है। बुधवार को दिनभर नारायणपुर जिले का मौसम खराब था, इसलिए हेलीकॉप्टर मौके पर नहीं पहुंच पाया था। नक्सली नम्बाला केशव राव उर्फ बशव राजू का शव कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया था। ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी एक नक्सल लीडर के शव के लिए इतनी एहतियात बरती जा रही है। बुधवार देर रात तक नम्बाला केशव राव उर्फ बशव राजू का शव जंगल में ही था। उसके शव को एक हजार से ज्यादा जवान घेरे हुए थे। गुरुवार सुबह सूरज की पहली किरण के साथ उसका शव हेलीकॉप्टर से नारायणपुर जिला मुख्यालय लाया गया।   पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में मारे गए बसव राजू के अलावा किसी भी नक्सली का नाम अभी जारी नहीं किया है। माना जा रहा है कि आज नक्सलियाें के शव नारायणपुर जिला मुख्यालय पहुंचने के बाद विस्तृत जानकारी दी जायेगी। सूत्र बता रहे हैं कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों की दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य 25 लाख का इनामी मधु भी मारा गया है। साथ ही तेलंगाना कैडर से दो अन्य नक्सली मारे गए हैं।   1987 में लिट्टे के पूर्व सैनिकों को बस्तर बुलाकर ली थी ट्रेनिंग- नम्बाला केशव राव उर्फबसव राजू ने बस्तर में नक्सल संगठन को मिलिट्री आर्मी का रूप दिया था। नक्सलियों ने अब तक उसके बताए मॉडल पर काम करते हुए हजारों हत्याएं की थीं । कहा जाता है कि साल 1987 में उसने बस्तर के जंगलों में श्रीलंकाई लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम यानी लिट्टे के पूर्व सैनिकों से घातक हमलों और विस्फोटक सामग्री के उपयोग का प्रशिक्षण लिया था। तब से आज तक उसी गुरिल्ला वॉर के तहत नक्सली लड़ाई लड़ते नजर आ रहे हैं।   नक्सल अभियान की सफलता में डीआरजी जवानों का हाेगा उल्लेख- नक्सल इतिहास के सबसे बड़े नक्सल विराेधी अभियान की जब भी सफलता की बात होगी तो डीआरजी जवानों का उल्लेख प्रमुख रूप से होगा। डीआरजी के जवान ही इस ऑपरेशन पर क्यों गए इसकी चर्चा हो रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि बड़े ऑपरेशन में अलग-अलग सुरक्षाबल के जवान होने पर समन्वय में दिक्कत होती है। वहीं डीआरजी जवान माड के चप्पे-चप्पे से वाकिफ थे, इसलिए उन्हें भेजा गया। ऐसा पहली बार हुआ जब सिर्फ डीआरजी के जवानों को भेजा गया। इससे पहले के सभी ऑपरेशन में अलग-अलग बल के जवानों के साथ डीआरजी जवान रहते थे। इस बार नारायणपुर, कोण्डागांव, बीजापुर और दंतेवाड़ा के एक हजार से ज्यादा जवान माड़ में दाखिल हुए और नक्सली संघटन के महासचिव बसव राजू को ढेर कर दिया। बसव राजू कितना बड़ा नक्सली था, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हिड़मा के हाथ में हथियार थमाने वाला वही था। हिड़मा को हिड़मा बनाने वाला वही था। उसने ही नक्सलियों की सबसे दुर्दांत पीएलजीए बटालियन खड़ी की थी। वह नक्सलियों की सैन्य इकाई का लंबे वक्त तक प्रमुख रहा।   बड़ी सफलता के बाद सुरक्षाबल अलर्ट पर- पिछले डेढ़ वर्ष में सुरक्षाबलाें ने सैकड़ों नक्सलियों को मारा लेकिन बुधवार को बसव राजू के मारे जाने के बाद से बस्तर में हलचल है। किसी भी तरह की विपरित स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षाबला अलर्ट पर हैं। केंद्र से भी स्पष्ट निर्देश हैं कि सतर्क व चौकन्ना रहें।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 May 2025

raipur, ACB and EOW raid , liquor scam

रायपुर । छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले के आरोप में जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबियों पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) व आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) टीम की कार्रवाई लगातर जारी है। मंगलवार सुबह से दुर्ग, भिलाई, महासमुंद और धमतरी में 25 से अधिक स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं। वहीं दुर्ग में 20 जगहाें पर छापेमारी की गई है।भिलाई से मिली सूचना के अनुसार धर्म कांटा कारोबारी अशोक अग्रवाल के आम्रपाली स्थित आवास के अलावा उसके छोटे भाई विनय अग्रवाल, एक और अन्य भाई के घर में छापा पड़ा है। पाश कालोनी नेहरू नगर निवासी विनय अग्रवाल पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा का काफी करीबी बताया जा रहा है।शराब घोटाले मामले में ईओडब्ल्यू ने तीन दिन बाद एक बार फिर भिलाई-दुर्ग में छापेमारी की है। टीम भिलाई के हाउसिंग बोर्ड औद्योगिक क्षेत्र स्थित आम्रपाली सोसायटी बी-29 में मंगलवार काे लगभग पांच बजे सुबह अशोक अग्रवाल के निवास स्थान पर पहुंची। टीम के साथ महिला स्टाफ भी शामिल हैं। अशोक अग्रवाल साईं लीला धर्म कांटा के संचालक भी हैं। अशोक अग्रवाल के निवास पर एसीबी के नौ अधिकारी मौजूद हैं। बैंक खातों के डिटेल्स की जांच की जा रही है, साथ ही स्टील कारोबार से जुड़े दस्तावेज भी टीम खंगाल रही है। इसी के साथ एसीबी और ईओडब्ल्यू की स्पर्श हॉस्पिटल डायरेक्टर संजय गोयल, उद्योगपति विशाल केजरीवाल, सरकारी ठेकेदार अमर बिल्डर्स के मालिक चतुर्भुज राठी, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष व उद्योगपति बंशी अग्रवाल के ठिकानों पर कार्रवाई जारी है। वहीं शनिचरी बाजार में बिल्डर्स विश्वजीत गुप्ता के निवास पर भी छापेमारी की गई है। अधिकारियों की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है। इसके अलावा एसीबी-ईओडब्लयू की टीम महसमुंद पहुंची है, यहां दो जगह पर छापा मारा गया है। सांकरा में कैलाश अग्रवाल और बसना में जय भगवान अग्रवाल के ठिकानों पर ईओडब्लू ने छापा मारा है। दो वाहनों में 20 अधिकारी-कर्मचारियों की टीम पहुंची और रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई है।          

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 May 2025

raipur, Governor Deka , 30 TB patients

रायपुर । राज्यपाल रमेन डेका ने राज्य के बिलासपुर, कोरिया और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिलों के 30 टीबी मरीजों की मदद के लिए निःक्षय मित्र बनते हुए एक लाख 80 हजार रूपये की राशि अपने स्वेच्छानुदान मद से प्रदान की है। इस सहायता से मरीजों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जायेगा जिससे उनके स्वास्थ्य में सुधार लाने में मदद मिलेगी। राज्यपाल  डेका ने बिलासपुर जिले के 10 टीबी मरीजों को एक वर्ष के लिए 60 हजार रूपये की आर्थिक सहायता की स्वीकृति दी है। इसी तरह सारंगढ़-बिलाईगढ़ और कोरिया जिलों के 10-10 टीबी मरीजों को भीे प्रति माह पांच सौ रूपये के मान से एक वर्ष के लिए 60-60 हजार रूपये आर्थिक सहायता राशि दी गई है। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार की फ्लैगशीप योजना प्रधानमंत्री टी.बी मुक्त भारत अभियान के तहत देश एवं प्रदेश को वर्ष 2025 तक टी.बी मुक्त बनाना लक्ष्य है। डेका ने राज्य को टी.बी. मुक्त बनाने के लिए समुदाय की भागीदारी को महत्वपूर्ण बताते हुए जन सहयोग पर बल दिया है। जिलों के दौरों के दौरान वे स्वयं मरीजों की जानकारी लेते हैं और उनके लिए हर संभव सहायता सुनिश्चित की जाती है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 May 2025

raipur, Chief Minister Sai, inaugurated 226 houses

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मंगलवार को सुशासन तिहार के तहत् ग्राम मुरमुंदा स्थित अटल विहार योजना के अंतर्गत निर्मित 226 नवीन आवासों का विधिवत लोकार्पण कर हितग्राहियों को उनके सपनों का घर सौंपा।   इस अवसर पर उन्होंने भवन क्रमांक 226 के स्वामी तुषार साहू को गृह प्रवेश कराते हुए कहा, आज हम आपको सिर्फ एक घर नहीं, बल्कि आपके सपनों का आशियाना सौंप रहे हैं। यह क्षण न केवल आपके जीवन का बल्कि शासन के जनकल्याणकारी प्रयासों का भी स्मरणीय पड़ाव है।मुख्यमंत्री ने सभी हितग्राहियों को बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की प्राथमिकता है कि राज्य के प्रत्येक नागरिक को गरिमामय और सुरक्षित आवास उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि अटल विहार जैसी योजनाएं जनसामान्य को न केवल आवासीय सुविधा देती हैं, बल्कि उनके सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में भी अहम भूमिका निभाती हैं। इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री  विजय शर्मा भी उपस्थित थे।आवास लाभार्थी तुषार साहू ने मुख्यमंत्री के हाथों गृह प्रवेश प्राप्त कर अभिभूत होते हुए कहा कि, हमेशा एक सुंदर, स्वच्छ और शांत वातावरण में रहने का सपना देखा था। वर्षों का यह सपना आज साकार हुआ। मुख्यमंत्री  द्वारा गृह प्रवेश कराना मेरे लिए गर्व और भावुकता का क्षण है। उन्होंने बताया कि यह 2 बीएचके आवास सभी आवश्यक सुविधाओं से युक्त है और बाज़ार मूल्य की तुलना में किफायती भी है।  साहू इस अवसर पर अपने माता-पिता और परिजनों के साथ उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने उनके आवास का अवलोकन भी किया और निर्माण गुणवत्ता की सराहना की।   इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा रूपनारायण देवांगन, अरुण साहू, तथा चंद्रशेखर राठौर को भी उनके आवास की चाबी सौंपी गई। भवन क्रमांक 215 के स्वामी अरुण साहू, जो भिलाई इस्पात संयंत्र में पदस्थ हैं। उन्होंने कहा कि रिटायरमेंट से पहले अपने स्वप्निल घर में प्रवेश करना मेरे जीवन की सबसे सुखद अनुभूति है। अटल विहार योजना के माध्यम से राज्य शासन ने हमें वह अवसर दिया है, जिसकी वर्षों से प्रतीक्षा थी।छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा संचालित अटल विहार योजना के तहत ग्राम मुरमुंदा में लगभग 10 एकड़ भूमि पर 24 करोड़ 57 लाख 98 हजार रुपये की लागत से कुल 226 स्वतंत्र आवास और 12 दुकानों का निर्माण किया गया है। इनमें 55 भवन ईडब्ल्यूएस श्रेणी, 69 एलआईजी-ए टाइप, 86 बी टाइप, 16 एमआईजी टाइप के हैं। सभी भवनों का विक्रय पूर्ण हो चुका है तथा 7 भवनों की रजिस्ट्री भी की जा चुकी है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 May 2025

korba, Police arrested , Manikpur SECL mine

कोरबा । कोरबा पुलिस ने मानिकपुर एसईसीएल खदान में मारपीट के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आज मंगलवार काे चार आरोपिताें को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपिताें में आलोक कुमार पटेल, विजय कुमार यादव, उदय प्रसाद पटेल और सुरेश पटेल शामिल हैं।पुलिस के अनुसार, आरोपिताें ने 17 मई को शाम करीब 5:30 बजे के आसपास मानिकपुर माइंस कार्यालय में घुसकर लोहे का रॉड और डंडा लेकर चक्रधर मोहंती और दीपक डे के साथ मारपीट की थी। इस घटना में दोनों को गंभीर चोटें आई थीं और उन्हें इलाज के लिए एनकेएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था।पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितीश ठाकुर, यातायात एवं साइबर सेल प्रभारी रविंद्र कुमार मीना और नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के मार्गदर्शन में पुलिस की एक संयुक्त टीम बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।पुलिस टीम ने घटनास्थल और सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के आधार पर आरोपिताें की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार आरोपिताें के मामला दर्ज किया गया है।पुलिस ने बताया कि आरोपिताें को आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 May 2025

mungeli, Head-on collision, ambulance and truck

मुंगेली । छत्तीसगढ़ मुंगेली ज‍िले के शीतलकुंडा गांव के पास आज मंगलवार सुबह एंबुलेंस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एंबुलेंस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो डॉक्टरों समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, एंबुलेंस उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ से एक मरीज को लेकर रायपुर जा रही थी। वहीं, ट्रक रायगढ़ से छड़ लेकर भोपाल की ओर जा रहा था। शीतलकुंडा गांव के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एंबुलेंस चालक जब्बार खान (निवासी प्रतापगढ़, उत्तरप्रदेश) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एंबुलेंस में सवार दो डॉक्टरों, मरीज और उसके परिजनों समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल मुंगेली में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी गिरिजा शंकर यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस अब ट्रक चालक की पहचान और हादसे के कारण की जांच में जुटी हुई है।        

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 May 2025

mungeli, Chief Minister Sai , District Library

मुंगेली । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार काे मुंगेली जिला ग्रंथालय में 29.90 लाख रुपये की लागत से निर्मित अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण किया। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले तथा पूर्व सांसद लखन साहू भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री के स्वागत में युवाओं एवं छात्र-छात्राओं ने तालियों की गड़गड़ाहट और पुष्पगुच्छ भेंटकर उत्साहपूर्वक उनका अभिनंदन किया।   मुख्यमंत्री साय सभा काे संबाेधित करते हुए कहा कि “शिक्षा ही जीवन की असली पूंजी है। इसके बिना जीवन अधूरा है। यह न केवल रोजगार का माध्यम है, बल्कि समग्र विकास का आधार भी है।” उन्होंने अपने छात्र जीवन के संघर्ष साझा करते हुए बताया कि अविभाजित रायगढ़ जिले में शिक्षा के अवसर सीमित थे। नटवर स्कूल ही एकमात्र विकल्प था। उन्होंने विद्यार्थियों से समय का सदुपयोग करने, कभी निराश न होने और परिश्रम को अपना मूल मंत्र बनाने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने आदर्श विद्यार्थी के पाँच गुण “काक चेष्टा बको ध्यानं, श्वान निद्रा तथैव च। अल्पाहारी गृहत्यागी, विद्यार्थी पंच लक्षणं" का उल्लेख करते हुए विद्यार्थियों को अनुशासित, मेहनती और लक्ष्यनिष्ठ बनने की प्रेरणा दी। एक छात्र द्वारा सोशल मीडिया के प्रभाव पर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा, “डिजिटल युग में अच्छाई को अपनाएं और बुराई से दूर रहें।” मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में राज्य व जिलास्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।   कार्यक्रम में तोप सिंह कुंभकार ने मुख्यमंत्री को उनके ही चित्र का हस्तनिर्मित छायाचित्र भेंट किया। छात्र-छात्राओं एवं जिला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री को भगवद् गीता, पुस्तिका और स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए। मुख्यमंत्री ने ‘प्रयास’ और ‘नालंदा परिसर’ जैसे नवाचारी शैक्षणिक प्रयासों की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार प्रत्येक जिले में आधुनिक ग्रंथालय स्थापित कर रही है, ताकि विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए एक प्रेरणादायक वातावरण मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रंथालय केवल अध्ययन का स्थल नहीं, बल्कि सफलता की नींव रखने का केंद्र भी है। उन्होंने जिला ग्रंथालय मुंगेली की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां से सैकड़ों युवाओं ने प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की है, जो गौरव की बात है। कार्यक्रम में राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद, बिलासपुर संभागायुक्त सुनील जैन, आईजी संजीव शुक्ला, कलेक्टर कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल सहित प्रशासनिक अधिकारी, जिला ग्रंथालय के कर्मचारी, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 May 2025

raipur,Twenty-five traffic ,city roads

रायपुर । राजधानी रायपुर में शहरवास‍ियों को चौक-चौराहों पर लगने वाले जाम से बचाने 25 ट्राफिक वार्डन की नियुक्ति की गई है। आज सोमवार को ट्राफिक वार्डन एक नई पहल कार्यक्रम का आयोज‍न किया गया।    रायपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि, भारत देश में गुजरात में सबसे पहले ट्राफिक वार्डन को पुलिस का हिस्सा बनाकर पुलिस के कार्यों में शामिल किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य में जिला रायपुर में यह शुरूआत की जा रही है। कार्यों के रिपोर्ट के आधार पर अन्य जिलों में भी आवश्यकतानुसार ट्राफिक वार्डन योजना को शुरू किये जाने की पहल की जा सकती है।   अमरेश मिश्रा ने नियुक्त ट्राफिक वार्डनों से कहा क‍ि, "आपको पुलिस विभाग के बल की तरह अधिकार प्राप्त नहीं होगा, आपका उत्तरदायित्व होगा कि आपको जिस जगह पर यातायात व्यवस्था बनाने के लिए कार्य पर लगाया जाता है उस जगह को सुगम बनाएं। व्यवस्था बनाने के दौरान किसी प्रकार की कठिनाई हो, कोई सुधार की आवश्यकता हो, कोई बात नहीं सुनता हो, कोई सुझाव हो या कोई ऐसी गतिविधि जो कानूनन अपराध हो यह दिखाई देता है तो उसकी सूचना भी थाना प्रभारी या प्रशासनिक अधिकारियों को दें, जिससे वह कार्य कराया जा सके। जिला रायपुर में ट्राफिक वार्डन का नई पहल है आपको रोल मॉडल बनना है। आपकी सेवा से विभाग को अच्छी पहचान मिले ताकि आपके अच्छे भविष्य के लिए सरकार से बात किया जा सके।"   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि, रायपुर शहर में लगातार वाहनों के बढ़ने से सभी चौक- चौराहों में यातायात का दबाव बढ़ रहा है। बाजार क्षेत्रों में सड़क किनारें वाहनों की पार्किंग से अव्यवस्था उत्पन्न हो रही है। नगर निगम के टीम प्रहरी पुलिस के साथ संयुक्त रूप से सड़कों को आवागमन के लिए उपलब्ध कराने अतिक्रमण पर कार्यवाही प्रभावी तरीके से कर रही है। यातायात बल में कमी होने से सभी जंक्शन स्थानों पर ड्यूटी नही लग पा रही है, जिसकी पूर्ति होती पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज के निर्देशन में जिला प्रशासन, नगर निगम, जिला पंचायत एवं रायपुर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से 25 ट्राफिक वार्डन नियुक्ति किया गया है। नियुक्त हुए ट्राफिक वार्डनों को कलेक्टर दर पर देय निर्धारित मानदेय प्रदाय किया जाएगा। सभी को चौक चौराहों पर यातायात व्यवस्था संभालने संबंधी प्रशिक्षण उपरांत फिल्ड पर जाम लगने वाले स्थानों पर कार्य पर लगाया जाएगा।कलेक्टर गौरव सिंह एवं नगर निगम आयुक्त विश्वदीप ने नियुक्तट्राफिक वार्डनों से कहा क‍ि, "आपकी नियुक्ति अस्थायी रूप से की जा रही है। 1 माह उपरांत आपके कार्यों के परफार्मेंस की समीक्षा की जाएगी। जिस तरह अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में टीम प्रहरी के कार्यों की प्रशंसा जनता करती है इसी तरह भी आपकी उपस्थिति एवं कार्यों से व्यवस्था में बदलाव दिखे, जाम से लोगों को निजात मिले और जनता आपके कार्यों की प्रशंसा करे ऐसा उद्देश्य लेकर आपको कार्य करना है। कार्य के दौरान लोगों के साथ अपना विनम्र व्यवहार रखना है, किसी से वाद-विवाद की स्थिति निर्मित न करते हुए ईमानदारी से आपको कार्य करना है, आपके कार्यों से जिला प्रशासन की छबि जुड़ी हुई है। शहर की यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने की दिशा में प्रशासन चिंतित है। जो संसाधन की आवश्यकता होगी वह भी उपलब्ध कराया जाएगा।"आज सोमवार को आयोज‍ित ट्राफिक वार्डन एक नई पहल कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमेरश मिश्रा, रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह, नगर निगम आयुक्त विश्‍वदीप, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी विश्वरंजन, यातायात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक यातायात गुरजीत सिंह, सतीश ठाकुर, नगर निगम के टीम प्रहरी के पुरूष एवं महिला स्टाफ, यातायात के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा 25 नये ट्राफिक वार्डन सहित अन्‍य लोग उपस्थित थे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 May 2025

raipur, Chief Minister ,Sushasan Tihar-2025

रायपुर । छत्तीसगढ़ में विष्णु के सुशासन में संवाद और समाधान की कड़ी निरंतर रूप से चल रही है। इस सुशासन की सरकार में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित हर योजना का लाभ हितग्राही को सुनिश्चित कराने हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय की पहल पर सुशासन तिहार-2025 का आयोजन प्रदेशभर में किया जा रहा है।शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत से रूबरू होने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय स्वयं लोगों के बीच पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुशासन तिहार-2025 के तहत साेमवार काे बिलासपुर जिला के ग्राम आमागोहन समाधान शिविर में पहुंचे और ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। उल्लेखनीय है कि सुशासन तिहार-2025 के अंतर्गत तीसरे चरण में समाधान शिविर का आयोजन हो रहा है, जिसका उद्देश्य शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की जानकारी लेना और स्थानीय समस्याओं का त्वरित निवारण करना है। इस कड़ी में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बिलासपुर के कोटा विकासखंड के आमागोहन गांव पहुंचे।मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार सुशासन के माध्यम से हर गांव तक विकास की किरण पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। समाधान शिविर के जरिए हम ग्रामीणों की समस्याओं को सुन रहे हैं और उनका तुरंत समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं। आमागोहन समाधान शिविर के दौरान मुख्यमंत्री साय और हितग्राहियों के बीच सीधा संवाद हुआ। इस दौरान ग्रामीण महिला विमला साहू ने बताया कि उन्हें महतारी वंदन के तहत हर महीने एक हजार रुपये मिल रहे हैं, इस पैसे को वो अपने नातिन के नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना में राशि बैंक में जमा करती हैं। ग्राम मोहली के छोटेलाल बैगा ने बताया कि पहले उनका कच्चा था, जहां बारिश में पानी टपकने से लेकर जहरीले जीव जंतुओं का खतरा हमेशा बना रहता था, अब पीएम आवास बनने से जीवन आसान हुआ है, अब सिर पर छत सुनिश्चित हो गया है। दिलेश्वरी खुसरो ने बताया घर में दो लोगों का आयुष्मान कार्ड बनने से अब उन्हें बीमार होने की स्थिति में किसी तरह की चिंता नहीं रही।   मुख्यमंत्री साय ने आमागोहान में समाधान शिविर में बेलगहना में कॉलेज शुरू करने की घोषणा की। वहीं क्षेत्र की आवश्यकता को देखते हुए कहा कि आमागोहन में 32 केवी का विद्युत सब स्टेशन स्थापित किया जाएगा। जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए आमागोहन में एक सामुदायिक भवन की घोषणा की गई।   मुख्यमंत्री ग्रामीणों के साथ बैठकर भोजन किया। मुख्यमंत्री ने स्वयं ग्रामीणों के साथ भोजन करने की मंशा जताई। मुख्यमंत्री के साथ अनीता ध्रुव, कलेशिया बाई, विमला पुरी, छोटेलाल बैगा, दिलेश्वरी खुसरो और अन्य ग्रामीणों के साथ भोजन किया।   एमएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रहे 24 वर्षीय देव सिंह खुसरो ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को अपने हाथों से बनाया गया पेंसिल स्कैच भेंट किया और कहा कि प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री किसान कल्याण की दिशा में बहुत बेहतर काम कर रहे हैं, जिसके लिए उनके परिवार, गांव के लोगों समेत किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है।इस अवसर पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 May 2025

kanker, missing minor , Gadiya Pahad

कांकेर । जिले के लखनपुरी गाड़ियापारा निवासी हरेश कुमार विश्वकर्मा पिता अशोक कुमार विश्वकर्मा शनिवार शाम करीब 4:30 बजे से लापता था। परिजनों ने युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी। जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि हरेश को आखिरी बार गांव के ही एक नाबालिग लड़के के साथ देखा गया था। शक के आधार पर पुलिस ने सोमवार सुबह नाबालिग से पूछताछ की, पूछ-ताछ में नाबालिग ने कबूल किया कि उसने हरेश की हत्या कर दी है, और शव को गाड़िया पहाड़ में फेंक दिया। इसके बाद पुलिस, ग्राम सरपंच और ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंची, जहां हरेश का शव बरामद हुआ। दो दिन पुराना शव होने के कारण वहां तेज बदबू फैल चुकी थी। फिलहाल पुलिस ने नाबालिग आरोपित को हिरासत में लिया है और हत्या की वजह की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 May 2025

bilaspur, Suspicious death ,Central Jail

बिलासपुर । बिलासपुर सेंट्रल जेल में बंद आराेपित 22 वर्षीय युवक की रविवार देर रात संदिग्ध रूप से माैत हाे गई, जिससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। उसकी मौत के बाद परिजनों ने जेल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि दो दिन पहले ही वे जेल में कन्हैया से मिलने गए थे और उस समय वह पूरी तरह स्वस्थ था। वहीं, जेल प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कन्हैया को रविवार देर रात सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि मस्तूरी निवासी कन्हैया दो महीने पहले मारपीट के एक मामले में गिरफ्तार होकर जेल भेजा गया था। मृतक के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2)(बी) के तहत मारपीट का मामला दर्ज था और वह बीते दो माह से जेल में बंद था। घटना के बाद कन्हैया का शव पोस्टमार्टम के लिए सिम्स अस्पताल भेजा गया है। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में शोक का माहौल है। सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौत की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। वहीं, परिजनों की मांग है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई की जाए।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 May 2025

raipur, Chief Minister Sai, officers

रायपुर । सरकार कैसा काम कर रही है, सब ठीक है ना। यही जानने आपके घर आया हूं। आप लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है ना, कुछ दिक्कत परेशानी हो तो बताइए। "ये कहना है मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जो सुशासन तिहार के दौरान आज साेमवार काे अचानक ही गाैरेला-पेण्ड्रा मरवाही (जीपीएम) जिले के चुकतीपानी गांव में हेलीकॉप्टर से पहुंचे। हेलीकॉप्टर देखते है बैगा बाहुल्य गांव में लोगों की भीड़ लग गई और अपने बीच में मुख्यमंत्री को देखकर ग्रामीण हैरान रह गए।बैगा समुदाय के ग्राम प्रमुख ने मुख्यमंत्री को गुलमोहर की माला पहनाकर उनका स्वागत किया और बैगा ग्रामीण रैता बैगा ने तेंदू फल से भरी टोकरी देकर मुख्यमंत्री का गांव में आने के लिए आभार प्रकट किया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वहां उपस्थित ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं के बारे में पूछा। इस दौरान ग्रामीणों की शिकायत पर पीएचई विभाग के सब इंजीनियर को मुख्यमंत्री ने जमकर फटकार भी लगाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि या तो काम करो या फिर सस्पेंड होने के लिए तैयार रहो। श्री साय ने इस दौरान पानी टंकी से ओवरफ्लो हो रहे पानी को देखकर पानी की बरबादी करने पर भी नाराजगी जाहिर की।मुख्यमंत्री ने कहा कि हर गरीब को आवास देने का सरकार अपना सबसे बड़ा वायदा पूरा कर रही है और इसी क्रम में चुकतीपानी में भी 179 पीएम आवास स्वीकृत किए गए हैं। महतारी वंदन योजना के बारे में महिलाओं से पूछने पर उन्होंने बताया कि वो योजना के पैसों से स्व सहायता समूह बनाकर काम कर रही है और घरेलू खाद से सब्जियां उगाकर उसे नजदीक के सभी मंडी में बेचकर आय अर्जित कर रही है। स्थानीय महिलाओं ने वर्मी कम्पोस्ट में उगाई गई लाल भाजी को मुख्यमंत्री को भेंट भी किया।इस दौरान मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की मांग पर चुकतीपानी गांव के मिडिल स्कूल का मरम्मत करने की घोषणा की और साथ ही स्कूल के मैदान को मिनी स्टेडियम के रूप में उन्नयन करने की भी घोषणा की।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 May 2025

raipur, Yellow alert issued , next three days

रायपुर । छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों के लिए प्रदेश के सभी जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर बस्तर, अंबिकापुर सहित कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई है। हवा की रफ्तार 40-50 किमी प्रति घंटे हो सकती है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से पिछले कुछ दिनों से प्रदेश का तापमान सामान्य से 5 डिग्री तक कम है। रविवार को 38.6 डिग्री के साथ दुर्ग सबसे गर्म रहा। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक टर्फ की एक्टिविटी के कारण प्रदेश में बादल, बारिश और आंधी की स्थिति बन रही है। मौसम वैज्ञानिकाें के अनुसार प्रदेश में अगले तीन दिनों तक मौसम में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है। इस दौरान कहीं-कहीं पर तेज बारिश होगी। गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। कुछ जगहों पर 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तेज हवा भी चल सकती है। इसका असर रायपुर में भी दिखेगा। रायपुर में रविवार सुबह तेज बारिश के कारण पूरे दिन मौसम ठण्डा रहा। दिन का तापमान 37 डिग्री रहा जो सामान्य से करीब पांच डिग्री तक नीचे चला गया। शाम को भी मौसम ठंडा रहा। इससे गर्मी से थोड़ी राहत रही। वहीं दुर्ग जिले में रविवार को अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री रहा जो प्रदेश में सबसे अधिक था। वहीं न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। यह सामान्य से करीब चार डिग्री कम था। 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 May 2025

korba, Three absconding accused,gang arrested

कोरबा/जांजगीर-चांपा । जिले में डीज़ल चोर गिरोह के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना चांपा पुलिस टीम ने र‍व‍िवार को डीज़ल चोर गिरोह के तीन फरार आरोपितों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।पुलिस के अनुसार, आरोपितों द्वारा नेशनल हाईवे पर खड़े वाहनों से मौका देखकर भारी मात्रा में डीजल चोरी कर टैंकर में एकत्रित किया जाता था और बाद में उसकी बिक्री की जाती थी। आरोपितों के कब्जे से चोरी का डीजल रखने में उपयोग किए गए टैंकर वाहन, 70 लीटर डीजल, बिक्री रकम 4150 रुपये और डीज़ल टैंक को तोड़ने में प्रयुक्त पेंचकश बरामद किया गया है।गिरफ्तार आरोपितों में नरेश कुमार भारती, शिशुपाल केवट और पुष्पेंद्र केवट है, जो सभी जांजगीर-चांपा जिले के निवासी हैं। इससे पहले भी इस गिरोह के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन और चोरी का डीजल बरामद किया गया था।पुलिस ने बताया कि आरोपितों ने महामाया मोटर्स शो रूम के गेट के पास से डीजल चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपितों को विधिवत गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी चांपा निरीक्षक जेपी गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक मुकेश पांडे, सहायक उप निरीक्षक अरुण सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों की विशेष भूमिका रही।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 May 2025

raipur, Abujhmad ,Chief Minister Say

रायपुर । केन्द्र और राज्य सरकार के समन्वित प्रयास तथा नक्सलवाद के खात्मे के बाद अबूझमाड़ अब अबूझ नहीं रहेगा। यहां भी ग्रामीणों के विकास के साथ-साथ रहवासी क्षेत्रों में अधोसंरचात्मक तथा मूलभूत सुविधाओं की सुचारू व्यवस्था से पर्यटन का विकास होगा और क्षेत्रवासियों के लिए रोजगार के नये अवसर उपलब्ध होंगे।गौरतलब है कि पीएम जनमन योजना, धरती आबा, ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जहां एक ओर ग्रामीणों और रहवासी क्षेत्र का शत-प्रतिशत विकास किया जा रहा है, वहीं राज्य सरकार की महत्वकांक्षी नियद नेल्लानार योजना सहित शासन के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन से हो रहे विकास के साथ-साथ नक्सलवाद के खात्मे की ओर आगे भी बढ़ रहे हैं। इससे अब अबूझमाड़ में भी विकास का नया सवेरा होगा। लोग खुली हवा में निडरतापूर्वक सांस ले सकेंगे। वहां भी चमचमाती सड़कों का जाल बिछने लगा है।उल्‍लेखनीय है कि बस्तर क्षेत्र में स्थित अबूझमाड़, छत्तीसगढ़ का एक पिछड़ा और आदिवासी बहुल क्षेत्र है, जो विकास की दृष्टि से अभी भी उपेक्षित है। इस क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र सरकार ने पीएम जनमन और धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की हैं।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का कहना है क‍ि पीएम जनमन (प्रधानमंत्री जनजातीय जन विकास मिशन) के तहत विशेष पिछड़ी जनजातियों के साथ ही आदिवासी समुदायों के विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका के अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। अबूझमाड़ में भी आदिवासी बच्चों के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किया जा रहा है। वहीं धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत आदिवासी गांवों के समग्र विकास के लिए काम किया जा रहा है। इस अभियान से गांवों में बुनियादी सुविधाओं जैसे सड़क, पानी, और बिजली की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही, ग्रामीणों को आजीविका के अवसर प्रदान करने के लिए कौशल विकास और स्वरोजगार की योजनाएं भी चलाई जा रही हैं।इसमें पीएम जनमन और धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान अबूझमाड़ के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इन योजनाओं के माध्यम से आदिवासी समुदायों को शिक्षा, स्वास्थ्य, और आजीविका के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। साथ ही, गांवों में बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था से ग्रामीणों का जीवन स्तर सुधर रहा है।प्रदेश के सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर और कांकेर जिले में नियद नेल्लानार योजना क्रियान्वित की जा रही है, जिसमें इन जिलों के कुल 8 विकासखंडो में 23 सुरक्षा कैंपों के आसपास के 90 ग्रामों का विकास किया जा रहा है। नियद नेल्लानार से तात्पर्य “आपका आदर्श ग्राम” है अर्थात् ऐसा ग्राम जहां पर निवासरत जनसंख्या को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा चुकी हैं और अब वह अन्य क्षेत्रों की तरह विकास के पथ पर आगे बढ़ने को अग्रसर है।पीएम जनमन एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान और नियद नेल्ला नार योजना से जनजातीय इलाकों में की तस्वीर और तकदीर बदल रही है। केन्द्र और छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित उक्त योजनाओं से बस्तर के अबूझमाड़ में तेजी से बुनियादी सुविधाएं विकसित होने लगी है। अबूझमाड़ में एक ओर जहां चमचमाती सड़कों की जाल बिछाई जा रही है, वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल एवं विद्युत जैसी बुनियादी सुविधाएं भी तेजी से मुहैया भी कराई जा रही है। अब वह दिन दूर नहीं कि जब अबूझमाड़ लोगों के लिए अबूझ नहीं रहेगा। अब अबूझमाड़ में विकास का नया सूरज उग रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन और आदिम जाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम के विशेष प्रयासों से जनजातीय इलाकों की स्थिति और वहां के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए लगातार किए जा रहे कार्यों की बदौलत छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाकों में बुनियादी सुविधाएं तेजी से पहुंचने लगी है।छत्तीसगढ़ की जैव विविधता और ऐतिहासिक धरोहर बेमिसाल हैं। नक्सलवाद की समाप्ति के बाद अब बस्तर भी जल्दी ही पर्यटन के लिए पूरी तरह खुल जाएगा। यह हिंदुस्तान का सबसे बड़ा टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन सकता है। छत्तीसगढ़ के जंगल बेहद मोहक हैं। यहां से बेहतर जंगल और कहीं नहीं हैं। राज्य में हर तरह की कनेक्टिविटी बढ़ रही है। पर्यटन के विकास में इसका बहुत लाभ मिलेगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 May 2025

korba, SECL CMD , Dipka Mega Mine

काेरबा । साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) हरीश दुहन ने रविवार काे दीपका मेगा कोयला खदान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खनन गतिविधियों की समीक्षा की और उत्पादन में वृद्धि, भूमि अधिग्रहण में तेजी और मानसून तैयारियों पर जोर दिया। निरीक्षण और समीक्षाहरीश दुहन ने सर्वप्रथम अमगांव व मलगांव से लगे केसीसी पैच का दौरा किया, जहाँ चल रही खनन गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने हाल ही में भूमि अधिग्रहण में मिली सफलता के लिए दीपका टीम की सराहना की। उन्होंने उत्पादकता बढ़ाने और ओबीआर कार्यों के तहत टॉप सॉइल को विधिवत हटाकर संरक्षित रखने पर विशेष बल दिया।इसके पश्चात, उन्होंने डिपार्टमेंटल पैच का निरीक्षण कर वहाँ की स्थिति की समीक्षा की। खदान निरीक्षण के दौरान उन्होंने एरिया महाप्रबंधक एवं कोर टीम से आगामी मानसून सीज़न की तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।मानसून तैयारियों पर जोरहरीश दुहन ने मानसून सीज़न के दौरान खदान की सुरक्षा और उत्पादन को बनाए रखने के लिए आवश्यक तैयारियों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान खदान में पानी भरने की संभावना रहती है, इसलिए हमें पहले से ही तैयार रहना होगा।उत्पादन में वृद्धि पर जोरहरीश दुहन ने उत्पादन में वृद्धि पर जोर देते हुए कहा कि हमें अपनी उत्पादकता बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि हमें अपने संसाधनों का बेहतर उपयोग करना होगा और नई तकनीकों को अपनाना होगा।भूमि अधिग्रहण में तेजीहरीश दुहन ने भूमि अधिग्रहण में तेजी लाने पर जोर देते हुए कहा कि हमें अपनी परियोजनाओं के लिए आवश्यक भूमि का अधिग्रहण करना होगा। उन्होंने कहा कि हमें स्थानीय लोगों के साथ मिलकर काम करना होगा और उनकी समस्याओं का समाधान करना होगा। इस दौरान क्षेत्रीय महाप्रबंधक संजय मिश्रा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। एसईसीएल के सीएमडी के निरीक्षण से दीपका मेगा माइन के उत्पादन और सुरक्षा में सुधार की उम्मीद है।        

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 May 2025

balrampur,   FIR filed , NSUI burnt

बलरामपुर । हाल ही में बिहार में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दलित छात्रों से मिलने पर रोकने तथा बाद में एफआईआर दर्ज कर देने से नाराज एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव एवं रामानुजगंज नगर पालिका परिषद के पार्षद प्रतीक सिंह के नेतृत्व में एनएसयूआई एवं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीते शाम लरंगसाय चौक पर प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुलिस बल की मौजूदगी में पुतला दहन किया। इस दौरान प्रतीक सिंह ने कहा कि, राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से मोदी एवं नीतीश सरकार बिहार में डर गई है। गांधी छात्रावास और छात्रों की स्थिति की जानकारी लेने पहुंचे तो उन्हें पुलिस बल के द्वारा रोका गया। जिससे स्पष्ट है कि एनडीए सरकार घबराई हुई है। पुतला दहन के दौरान युवा कांग्रेस के राजेन्द्र श्रीवास, निरज गुप्ता, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राहुल बर्मन, शिव शंकर, शमशेर अंसारी, बजरंग गुप्ता सहित एनएसयूआई एवं युवा कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 May 2025

raipur,  possibility of thunderstorms , Chhattisgarh

रायपुर । छत्तीसगढ़ में शनिवार दाेपहर बाद से रुक रुककर हाे रही बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, लोगों को आज उमस और गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर समेत कई इलाकों में बारिश, अंधड़ और बिजली गिरने की संभावना जताई है। अगले 5 दिनों तक मध्यम से तीव्र मेघ गर्जन के साथ तेज हवाएं और हल्की से मध्यम वर्षा जारी रहने की संभावना जताई है। पिछले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस जगदलपुर में रिकॉर्ड किया गया। वहीं आज रविवार काे राजधानी रायपुर में आकाश आंशिक मेघमय रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने अधिकतम 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने जानकारी दी कि दक्षिण-पूर्व मानसून अगले दो से तीन दिनों में दक्षिण अरब सागर, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र, दक्षिण बंगाल की खाड़ी, अंडमान द्वीप के शेष हिस्से, अंडमान सागर और मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ भागों में सक्रिय हो सकता है। इसके अलावा, एक द्रोणिका उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तर बांग्लादेश तक पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल होते हुए लगभग 0.9 किलोमीटर की ऊँचाई तक विस्तारित है। इसी मौसमी बदलाव के कारण प्रदेश में बारिश और अंधड़ की गतिविधियां बनी हुई है।प्रदेश में आज एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। कुछ स्थानों पर तेज हवाओं और बिजली गिरने के साथ अंधड़ चलने की भी आशंका है। हालांकि, अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने आठ जिलों में बारिश, गरज-चमक और अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले 3 घंटों में बालोद, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, कांकेर, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, रायपुर, राजनांदगांव में अलग-अलग स्थानों पर सतही हवा और बारिश के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 May 2025

korba, SECL

कोरबा । कोरबा में एसईसीएल की मानिकपुर खदान की ठेका कंपनी कलिंगा के मैनेजर चक्रधर मोहंती और कंपनी के चालकों के बीच शनिवार काे जकर विवाद हुआ। मोहंती और उनके बाउंसर पर कर्मचारियों के साथ मारपीट का आरोप है। दोनों पक्षों ने मानिकपुर चौकी में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। मानिकपुर खदान से प्रभावित सात गांवों के ग्रामीण शनिवार रात थाने पहुंचे। उन्होंने मोहंती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।ग्रामीणों ने थाने के बाहर धरना प्रदर्शन किया। पुलिस अधिकारियों के समझाने पर प्रदर्शन समाप्त हुआ। ग्रामीण अमन पटेल के अनुसार, मोहंती ट्रांसफर रोकने और काम करने के नाम पर पैसों की मांग करते हैं। उनके खिलाफ पहले भी कई शिकायतें की गई हैं। आंदोलनकारियों का आरोप है कि मोहंती कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हैं और जातिगत गालियां देते हैं। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने रव‍िवार को बताया क‍ि मारपीट की शिकायत पर विधिवत कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि कार्रवाई नहीं होने पर खदान बंद कर दी जाएगी। उन्होंने बैठक कर मोहंती के खिलाफ आंदोलन की योजना बनाई है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 May 2025

kondagaon, Food and Drug Administration ,medical stores

काेंड़ागांव । जिले में दवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और क्रय-विक्रय दस्तावेजों के नियमों के पालन की जांच के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम लगातार मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण कर रही है। सहायक औषधि नियंत्रक महेश कुमार नागवंशी के मार्गदर्शन में औषधि निरीक्षक सुखचैन सिंह धुर्वे के नेतृत्व में कोण्डागांव शहर स्थित नेताम मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्टोर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे, दवाओं की खरीद-बिक्री से जुड़े दस्तावेज और अन्य आवश्यक कागजातों की गहन जांच की गई। जांच में सभी दस्तावेज नियमानुसार संधारित पाए गए और सीसीटीवी कैमरा भी सक्रिय स्थिति में मिला। निरीक्षण के दौरान संदेह के आधार पर सोवेन्टस ट्रायो नामक सिरप को गुणवत्ता परीक्षण हेतु राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला, रायपुर भेजा गया। इसके अलावा, अप्रैल माह में सूरज मेडिकोज से ओलिट एमपीएस ओरल सोल्युसन और राहुल मेडिकल स्टोर से निमोडैज टेबलेट के सैंपल भी जांच हेतु रायपुर प्रयोगशाला भेजे गए थे।   औषधि निरीक्षक धुर्वे ने शन‍िवार को बताया कि जिले के सभी मेडिकल स्टोर्स का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है और समय-समय पर दवाओं की गुणवत्ता की जांच के लिए सैंपल राज्य प्रयोगशाला भेजे जाते हैं। विभाग द्वारा सभी मेडिकल संचालकों को निर्देशित किया गया है, कि वे दवाओं से संबंधित सभी दस्तावेजों को नियम के अनुसार संधारित करें और केवल मानक व प्रमाणित दवाओं की ही बिक्री करें। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि शेड्यूल 11 रजिस्टर का नियमानुसार सधारण एवं नाकौर्दिक दवाई, एमटीपी किट जैसे दवाईयों को पंजीकृत डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बिना विक्रय न किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 May 2025

raipur, Administration

रायपुर । राजधानी रायपुर के कौशल्या विहार क्षेत्र में शनिवार सुबह रायपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने अवैध कब्जों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आरडीए की 26 एकड़ जमीन पर सालों से अवैध रूप से बने मकानों और नए निर्माणों को ध्वस्त किया गया।अवैध निर्माण ध्वस्त करने की कार्रवाई के दौरान मौके पर एसडीएम नंदकुमार चौबे, आरडीए और नगर निगम के अधिकारी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे। यह जमीन आरडीए की स्वामित्व वाली है, जिस पर लोगों ने बिना अनुमति के कब्जा कर लिया था। इस बीच यह भी सामने आया है कि कुछ लोगों को फर्जी दस्तावेज़ों के जरिए धोखाधड़ी कर जमीन बेची गई। कौशल्या विहार क्षेत्र में रहने वाले पप्पू खान और समा बेगम ऐसे ही फर्जी जमीन दलालों के शिकार हुए हैं। पप्पू ख़ान ने बताया कि उन्होंने दो वर्ष साल पहले कर्ज लेकर लगभग एक लाख रुपये में उक्त भूमि खरीद थी और धीरे-धीरे मकान का निर्माण करवा रहे थे। जब प्रशासनिक टीम ने दस्तावेजों की जांच की, तो वे फर्जी पाए गए।प्रशासन ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए फर्जी ज़मीन विक्रेताओं के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की सलाह दी है। साथ ही उनके अभी समान के साथ शिफ्ट किया जा रहा है। एसडीएम नंद कुमार चौबे ने बताया कि, यहां के लोगों को लगातार प्रशासन की ओर से नोटिस जारी किया जा रहा है। लोग गंभीरता से नहीं ले रहे थे, जिसके बाद यह कार्रवाई की जा रही है। हाल ही में निर्मित जिन अवैध मकानों में लोग निवास कर रहे थे, उन्हें वैकल्पिक रूप से बीएसयूपी (BSUP) में स्थानांतरित किया जाएगा, जिनके पास पहले से आवास उपलब्ध हैं, उन्हें वहीं पुनः बसाया जाएगा। उन्होंने कहा कि रायपुर शहर में जहां कहीं भी अवैध निर्माण पाए जाएंगे, वहां प्रशासन पूरी तत्परता के साथ कार्रवाई करेगा।        

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 May 2025

balrampur, Disclosure of Balrampur, constable murder case

बलरामपुर । बलरामपुर पुलिस आरक्षक हत्याकांड के बाद रेत माफिया पर लगातार लगाम लगा रही है। बीते 12 मई की रात अवैध रेत उत्खनन कर रहे तस्कर पर कार्रवाई करने गए आरक्षक की हत्या कर दी गई। बलरामपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर जांच में जुट गई। इधर, घटना के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया। मामले में हाईकोर्ट ने हस्तक्षेप करते हुए स्वतः संज्ञान लिया है। बलरामपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सात थाने की विशेष टीम बनाकर घटना के मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपित समेत आठ को पकड़कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।   शुक्रवार की देर शाम सनावल थाने में पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की सात टीमें लगाई गई थी। जो झारखंड और उत्तरप्रदेश में लगातार छापेमारी कर रही थी। संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ किया गया, जिसमें घटना में शामिल आरोपितों को पकड़ने में सफलता मिली। हिरासत में लिए गए आरोपितों से पूछताछ के दौरान पता चला कि, नसीमुल हक उर्फ नसीम इस मामले का मास्टरमाइंड है। जो गढ़वा जिले के धुरकी थाना क्षेत्र के खाला टोला का निवासी है। इसके नौ लड़के है।   एसपी ने आगे बताया कि, रेत तस्करी से मास्टरमाइंड नसीम दो ट्रैक्टर, दो हाइवा और एक जेसीबी खरीदकर अवैध रेत उत्खनन के काम में लगाया था। इसमें इसके सभी नौ लड़के इसका सहयोग करते थे। सनवाल की कन्हर नदी झारखंड और छत्तीसगढ़ की सीमा का विभाजन करती है। यही से आरोपित नसीम अवैध रेत उत्खनन कर झारखंड के गढ़वा जिले के परसापानी में रेत डंप करता और हाइवा से रेत जेसीबी के माध्यम से लोड कर झारखंड और उत्तरप्रदेश के अलग अलग जिलों तक रेत मुहैया करवाता था। रेत की काली कमाई से इसने अपना साम्राज्य खड़ा किया था।   रेत की काली कमाई से बेखौफ अपने बेटे मुख्य आरोपित हमीदुल हक उर्फ हमीद को इसने सख्त निर्देश दिया था। रेत परिवहन के समय अगर कोई भी पुलिसवाला बाधा बने, तो उसे बेखौफ होकर मौत के घाट उतार देना, बाकी हम देख लेंगे। मुख्य आरोपित अपने पिता के नक्शे कदम पर चल रहा था। 12 मई की दरमियानी रात भी उसने ठीक वैसा ही किया।   जिले के एसपी वैभव बेंकर ने आगे बताया कि, 12 मई की रात में लिबरा घाट से रेत उत्खनन की शिकायत मिली थी जिसके बाद वन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम कार्रवाई करने के लिए लिबरा घाट पहुंची, जहां तीन ट्रैक्टर के साथ एक चालक, आरिफुल हक, मुख्य आरोपित हमीदुल हक और उपेन्द्र कोरवा घटनास्थल पर रेत ट्रैक्टर पर लोड करवा रहा था। पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम को देख इनके बीच हड़कंप मच गया। सभी अपनी-अपनी ट्रैक्टर को कन्हर नदी से निकालने में जुट गए। इसी दौरान आरक्षक शिवबचन सिंह घटना के मुख्य आरोपित हमीदुल हक की ट्रैक्टर को रोकने लगे। तभी उसने आरक्षक की ट्रैक्टर से हत्या कर अन्य पुलिस और वन विभाग की टीम पर भी ट्रैक्टर से हमला करने की कोशिश की। जिसमें जवान बाल बाल बचे। घटना को अंजाम देने के बाद बेखौफ होकर आरोपित फरार हो गया।   बलरामपुर पुलिस ने जब आरोपित चालकों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने बताया कि, मास्टरमाइंड नसीमुल हक के द्वारा बताया गया था कि, रेत परिवहन में अगर छत्तीसगढ़ पुलिस बाधा बने, तो बेखौफ होकर मौत के घाट उतार देना। जिसके बाद मुख्य आरोपित हमीदुल ने भी ठीक वैसा ही किया।   पुलिस ने इससे पूर्व आरिफुल हक (24 वर्ष), जमील अंसारी (41 वर्ष), उपेन्द्र कोरवा (25 वर्ष), शकील अंसारी (22 वर्ष), अकबर अंसार (50 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।   बीते शाम पुलिस ने घटना के मास्टरमाइंड नसीमुल हक उर्फ नसीम (65 वर्ष), मुख्य आरोपित हमीदुल हक उर्फ हमीद (20 वर्ष), आरोपित निजामुल हक उर्फ निजाम (26 वर्ष) सभी आरोपित थाना धुरकी जिला गढ़वा झारखंड निवासी को गिरफ्तार कर घटना में इस्तेमाल किए गए तीन ट्रैक्टर जब्त कर आज न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।   एसपी वैभव बेंकर ने बताया कि, इस मामले में अभी जांच जारी है। जांच के आधार पर अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। इस मामले में आगे भी गिरफ्तारी हो सकती है।   इस कार्रवाई में निरीक्षक अजय साहू, कुमार चंदन सिंह, व्यास नारायण चुरेंद्र, उप निरीक्षक हिम्मत सिंह शेखावत, धीरेन्द्र तिवारी, मनोज नवरंगे, गजपति मिर्रे, नवल किशोर दुबे, सहायक उप निरीक्षक अश्विनी सिंह, राधेश्याम विश्वकर्मा, गोटिया राम मरावी, शिव कुमार सिंह, पंचम राम भगत, प्रधान आरक्षक मायापति सिंह, नारायण तिवारी, विजय टोप्पो, विक्रम एक्का एवं साइबर सेल के प्रधान आरक्षक नागेंद्र पांडेय, राहुल यादव, आरक्षक राजकमल सैनी, मंगल सिंह, सुखलाल, पंकज शर्मा, राजकिशोर, आकाश तिवारी, प्रशांत भगत शामिल है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 May 2025

kanker,   leopard cub, Junglewar College campus

कांकेर । जिला मुख्यालय के जंगलवार कॉलेज परिसर में शन‍िवार सुबह तेंदुए का एक शावक घूमता हुआ देखा गया। घटना को लेकर परिसर में तैनात बीएसएफ के जवानों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया। कॉलेज परिसर जंगल से सटा होने के कारण क्षेत्र में वन्यजीवों की आमद कोई नई बात नहीं है, लेकिन कॉलेज परिसर के भीतर शावक का प्रवेश असामान्य और चिंताजनक माना जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर वन विभाग ने कॉलेज क्षेत्र और आस-पास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। विभागीय अधिकारियों का मानना है कि तेंदुए के शावक की मां भी आस-पास ही हो सकती है, जिससे खतरे की आशंका और बढ़ जाती है। वन विभाग ने कॉलेज प्रबंधन से सतर्कता बरतने की अपील की है। विभाग ने कहा है कि यदि कोई तेंदुआ या शावक दिखाई दे, तो तुरंत नजदीकी वन विभाग को सूचना दें और किसी भी परिस्थिति में जानवर के पास जाने का प्रयास न करें।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 May 2025

durg, Bangladeshi couple, arrested

दुर्ग/रायपुर । छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की पहचान कर उनके खिलाफ लगातार की जा रही है। इसके लिए एसटीएफ लगातार कार्रवाई में जुटी है। एसटीएफ ने दुर्ग जिले से अवैध रूप से रह रहे एक बांग्लादेशी दंपति को गिरफ्तार किया है।   एसटीएफ काे 16 मई को सूचना मिली थी कि दुर्ग जिले के सुपेला भिलाई थानांतर्गत पांच रास्ता, सुपेला में कांट्रेक्टर कॉलोनी के एक मकान में बांग्लादेशी दंपति रह रहा है। इसके बाद पुलिस ने वहां दबिश दी तो ज्योति और रासेल शेख मिल गए। दोनों अपनी असली पहचान बदलकर यहां रह रहे थे। एसटीएफ ने सख्ती से पूछताछ की तो महिला ने अपना असली नाम शाहीदा खातून और उसके पति ने अपना नाम मोहम्मद रासेल शेख निवासी ग्राम बाला, पोस्ट रघुनाथ नगर थाना झीकार गाछा, जिला जेस्सोर, बांग्लादेश बताया। जांच में पता चला है कि 2009 में महिला शाहीदा खातून अवैध तरीके से सीमा पार कर भारत आ गई थी। नार्थ-24 परगना, पश्चिम बंगाल से हावड़ा होते हुए मुंबई जाकर मजदूरी करने लगी। वहां उसकी पहचान रासेल शेख से हुई। इसके बाद दोनों वापस बांग्लादेश गए और महिला ने अपना नाम बदलकर ज्योति रख लिया और रासेल से शादी कर ली।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने शनिवार काे इसका खुलासा करते हुए बताया कि दोनों पति पत्नी 2009 में बांग्लादेश से भारत आए थे और हावड़ा होते हुए मुंबई के ठाणे में पहुंचे थे। बांग्लादेश के रहने वाली शाहीदा खातून और उसके पति मोहम्मद रसेल ने पहले ठाणे में फर्जी दस्तावेज बनवाया, फिर 2017 में भिलाई आ गए और यहां मजदूरी और कैटरिंग का काम करने लगे। दोनों बांग्लादेश के रघुनाथपुर के जिला जस्सोर के रहने वाले थे और 2009 में भारत-बांग्लादेश के बोंगा बॉर्डर से भारत पहुंचे थे। एसएसपी अग्रवाल ने बताया कि 2017 में ही दोनों बांग्लादेश गए थे और वहां शादी करने के बाद वीजा लेकर भारत आए थे, लेकिन इन दोनों का वीजा खत्म हो गया था। इसी बीच 2020 में उन्हें सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार किया था। तब भी उनके पास कोई दस्तावेज नहीं होने के कारण उन पर विदेशी विषयक अधिनियम भारतीय पासपोर्ट अधिनयिम के तहत मामला दर्ज किया गया था। इधर इन कुछ सालों में इन दोनों ने सुपेला में रहते हुए फिर से कुटरचित कर भिलाई का आधारकार्ड बनाया। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि दोनों के पास पासपोर्ट भी था, लेकिन पासपोर्ट की वैधता खत्म होने के बाद भी ये लोग अवैध रूप से भारत में रह रहे थे। शाहिदा खातून का वीजा 13 सितंबर 2018 और रासेल का वीजा 12 अप्रैल 2020 को समाप्त हो गया था। फिलहाल दुर्ग पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 May 2025

raipur,   ACB and EOW teams,Chhattisgarh

रायपुर । छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के सुकमा, तोंगपाल, जगदलपुर और दंतेवाड़ा में 13 और रायपुर में 2 ठिकानों को मिलाकर कुल पंद्रह ठिकानों पर आज सुबह एसीबी-ईओडब्ल्यू की छापेमारी जारी है । शराब घोटाले मामले में जेल में कैद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और उनके करीबियों के ठिकानों पर एसीबी-ईओडब्ल्यू ने दबिश दी है।   आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पूर्व मंत्री कवासी लखमा के ड्राइवर बशीर एवं करीबियों के घर पर भी छापा मारा गया है। दंतेवाड़ा में राजकुमार तामो के घर पर भी छापा पड़ा है। सुकमा के हार्डवेयर व्यापारी अनीश बोथरा, राजेश नारा, बशीर अहमद, शेख बशीर, तोंगपाल जयदीप भदौरिया के घर में दुकानों में एसीबी की टीम ने छापामार कार्रवाई की है। राजकुमार तामो पूर्व मंत्री कवासी लखमा के करीबी हैं। रायपुर और जगदलपुर में भी उनके करीबी कारोबारियों के यहां दबिश दी गई है। फिलहाल अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।   उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में शराब और कोयला घोटाले मामले में ईडी ने दो पूर्व मंत्रियों, विधायकों सहित 100 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इनमें कांग्रेस सरकार में आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व विधायक यूडी मिंज, गुलाब कमरो, शिशुपाल का नाम शामिल हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 May 2025

raipur, Chief Minister , Ambagarh Chowki

मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी/ रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शुक्रवार काे मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के मानपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम सीतागांव के सेक्टर सीतागांव में आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए। इस अवसर पर उनके साथ उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा, मुख्यमंत्री प्रमुख सचिव सुबोध सिंह भी उपस्थित थे। सुशासन तिहार के तृतीय चरण अंतर्गत आज समाधान शिविर में क्षेत्र की 08 ग्राम पंचायतों सीतागांव, मदनवाडा, कारेकट्टा, हलांजुर, हुरेली, कंदाडी, कोहका, हलोरा ग्राम पंचायत को क्लस्टर के रूप में शामिल किया गया था। मुख्यमंत्री ने क्लस्टर के 08 ग्राम पंचायतों के हितग्राहियों से सीधा संवाद कर शासन की योजनाओं की जानकारी ली और उनकी समस्याएं सुनीं। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि अभी पूरे प्रदेश में सुशासन तिहार 2025 मनाया जा रहा है। हमारी सरकार को कार्यभार संभाले 1.5 वर्ष हुआ है, इस दौरान हमने निरंतर जनता के बीच पहुंचकर योजनाओं का प्रभाव और लाभ का आकलन किया है। इस सुशासन तिहार में अब तक 40 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुई हैं, जिनका निराकरण अधिकारियों द्वारा दूसरे चरण में 20 दिनों तक किया गया। वर्तमान में समाधान शिविरों के तीसरे चरण का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि हमारी सरकार बिना पूर्व सूचना के किसी भी क्षेत्र में पहुंचकर चौपाल लगाकर जनता से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुन रही है। यह सरकार पारदर्शिता और जनभागीदारी की भावना से कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य में सरकार बनने के बाद 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए 15 हजार विशेष मकानों की स्वीकृति दी गई है। महतारी वंदन योजना का लाभ सभी पात्र बहनों को दिया जा रहा है, और जिनके नाम नहीं जुड़े हैं उन्हें शीघ्र जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की है। जमीन रजिस्ट्री के साथ अब नामांतरण की प्रक्रिया भी स्वतः पूर्ण होगी। हक त्याग अब सिर्फ 500 रुपये में हो जाता है। प्रदेश के 1460 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सेवा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिसे आगामी एक वर्ष में सभी ग्राम पंचायतों तक विस्तारित किया जाएगा।मुख्यमंत्री ने बताया कि नया रायपुर में स्थापित आदिवासी संग्रहालय जनजातीय संस्कृति के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। राज्य सरकार नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए लगातार प्रयासरत है और मार्च 2026 तक इसे पूर्ण रूप से समाप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की प्रमुख घोषणाएंसीतागांव उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उन्नत किया जाएगा।मोहला में बस स्टैंड और छात्रावास का निर्माण किया जाएगा।सीतागांव हाई स्कूल का हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन किया जाएगा।अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में 132 केवी सब स्टेशन की स्थापना की जाएगी। इसके साथ ही सुशासन तिहार अंतर्गत आयोजित समाधान शिविर में मुख्यमंत्री के द्वारा पात्र हितग्राहियों को सामग्री वितरण कर लाभान्वित किया गया।जिसमें मत्स्य विभाग द्वारा हितग्राहियों को जाल का वितरण किया गया। खाद्य विभाग द्वारा हितग्राहियों को राशन कार्ड का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री आवास अंतर्गत हितग्राहियों को खुशियों की चाबी दी गई। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत हितग्राही लाभान्वित हुए साथ ही स्वच्छता दीदियों को भी सम्मानित किया गया । पेंशन योजना के हितग्राही भी लाभान्वित हुए। मुख्यमंत्री द्वारा क्षेत्र के मेधावी छात्र छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 May 2025

raipur, Construction of sky walk ,  Deputy Chief Minister Saw

रायपुर  । उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने शुक्रवार काे एक बयान जारी कर कहा कि राजधानी रायपुर में ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए स्काई वॉक की योजना बनी थी, बहुत बड़े पैमाने पर काम हो चुका था, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने राजनीति करने की उद्देश्य से स्काई वॉक के काम को रोक कर जनता को इसके लाभ से वंचित कर दिया। साव ने कहा कि, कांग्रेस ने जांच कमेटी बनाई थी और उनकी ही कमेटी ने रिपोर्ट में कहा कि स्काई वॉक को बनाया जाना चाहिए। स्काई वॉक नहीं बनने के लिए कांग्रेस पूरी तरह दोषी है। वहीं हमारी सरकार बनने के बाद स्काई वॉक के कार्य को आगे बढ़ाने का फैसला किया। इसके लिए टेंडर लगातार जारी किए गए। अब 37.75 करोड़ रुपये के टेंडर की मंजूरी हो गई है, अब काम तेजी से आगे बढ़ेगा। कार्य की लगातार समीक्षा करेंगे, ताकि काम आगे बढ़ सकें। साव ने कहा कि, साय सरकार पेंशनर्स के हित में बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने महंगाई भत्ता में तीन फीसदी की वृद्धि की है। इससे डेढ़ लाख से अधिक पेंशनर्स और उनके परिजनों को लाभ होगा।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 May 2025

dantewada,Minor neighbor , rape an innocent girl

दंतेवाड़ा । जिले के फरसपाल थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय नाबालिग ने अपने पड़ोस में रहने वाली एक साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। मामले का खुलासा होने के बाद नाबालिग आरोपित को कार्यवाही उपरांत आज शुक्रवार काे बाल सुधार गृह भेज दिया गया।   फरसपाल थाना प्रभारी चंद्रशेखर श्रीवास ने बताया कि, आरोपित नाबालिग का पीड़िता के घर आना-जाना था और वह अक्सर बच्ची की देखभाल भी करता था। घटना के दिन जब बच्ची घर में अकेली थी,आरोपित ने उसका फायदा उठाने की कोशिश की। बच्ची ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग आरोपित के विरूद्ध कार्यवाही उपरांत बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 May 2025

raipur,   truck crushed a girl,riding a scooter

रायपुर ।  रायपुर के तेलीबांधा थानांतर्गत रिंग रोड पर  शुक्रवार सुबह एक ट्रक ने स्कूटी सवार युवती को कुचल दिया, हादसे में उसकी माैके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद राष्ट्रीय मार्ग जाम हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही वाहन चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार मृतिका की पहचान तान्या रेड्डी (27 साल) के रूप में हुई है। वह स्कूटी पर सवार होकर तेलीबांधा से जा रही थी, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने स्कूटी को रौंद दिया। इस हादसे में स्कूटी सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद रिंग रोड पर भारी जाम लग गया, जिसे हटाकर पुलिस रास्ता बहाल करने में जुटी हुई है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 May 2025

raipur,   female bear attacked ,  young man

खैरागढ़ । बनबोड गांव में शुक्रवार को तेंदूपत्ता तोड़ने गए एक युवक पर मादा भालू ने अचानक हमला कर दिया। युवक ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन हमले में उसका एक पैर गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक की पहचान 23 वर्षीय जितेंद्र चक्रधारी के रूप में हुई है, जो बनबोड का ही निवासी है।जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब जितेंद्र सुबह तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गया था और लौटते समय उसकी मुठभेड़ एक मादा भालू और उसके दो शावकों से हो गई। भालू को देख वह घबरा गया और भागने लगा, लेकिन तब तक भालू ने उसे पकड़ लिया और उसके पैर पर हमला कर दिया। घायल युवक को पहले मुढ़ीपार स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे खैरागढ़ सिविल अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, युवक की स्थिति अब सामान्य है और उसका उपचार जारी है।   खैरागढ़ वन मंडल अधिकारी (डीएफओ) पंकज राजपूत ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि तेंदूपत्ता संग्रहण के दौरान यह हमला हुआ है। घायल को तत्काल प्राथमिक उपचार दिलाया गया है। फिलहाल उसका इलाज खैरागढ़ अस्पताल में चल रहा है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 May 2025

raipur,  Meteorological Department ,  issued an orange alert

रायपुर । मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक बस्तर समेत दक्षिण इलाकों में गरज-चमक के साथ मध्यम से हल्की बारिश की गतिविधि जारी रहने की जानकारी दी है। मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों में सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, नारायणपुर में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवा, आंधी (40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से) और वर्षा की संभावना जताई है।इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।पिछले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस रायपुर में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस जगदलपुर में रिकॉर्ड किया गया।मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिनों तक छत्तीसगढ़ में तेज हवा के साथ गरज-चमक के साथ मध्यम वर्षा हो सकती है।राजधानी रायपुर में शुक्रवार सुबह से आसमान पर बादल छाए हुए हैं। लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन और ऐसे ही रह सकते हैं, खासकर बस्तर और आसपास के इलाकों में बारिश के आसार बने हुए हैं।   मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एक द्रोणिका उप-हिमालयीन पश्चिम बंगाल और उससे सटे सिक्किम से होते हुए दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश तक, छत्तीसगढ़ के ऊपर से गुजरते हुए लगभग 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तारित है। इस मौसमीय प्रणाली के प्रभाव से प्रदेश में बारिश और तेज हवाओं की गतिविधियां बनी हुई हैं।आज प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई गई है। सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कबीरधाम, मुंगेली, कोरिया, में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से) और वर्षा की संभावना जताई है।मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान में 19 मई तक मामूली उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावना है, इसके बाद इसमें गिरावट देखी जा सकती है।राजधानी रायपुर में आज आकाश आंशिक रूप से मेघमय रहने के साथ गरज-चमक और बौछारें पड़ने की संभावना है। यहां अधिकतम तापमान लगभग 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 May 2025

dantewada, Chief Minister Sai ,Dantewada district

दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज गुरूवार काे बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा एवं बीजापुर जिले के प्रवास पर हैं। मुख्यमंत्री दोनों जिले के 2 नक्सल प्रभावित गांव में जाएंगे। फिलहाल वे दंतेवाड़ा जिले के नक्सल प्रभावित ग्राम मुलेर पहुंचे हैं। यहां चौपाल लगाकर ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का संज्ञान लेकर निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार मुलेर के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित ग्राम गलगम जाएंगे। यहां जवानों से मिलकर करेंगुट्टा की पहाड़ी पर अभियान को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे। साथ ही जवानों एवं अधिकारियाें का हौसला बढ़ाएंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस इलाके के ग्रामीणों से भी मुलाकात करेंगे। 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 May 2025

bijapur,Constable,president suspended

बीजापुर । जिले के थाना भैरमगढ़ क्षेत्र में प्रधान आरक्षक ने किसी बात को लेकर हुए विवाद में आरक्षक जलन कुमार कर्मा ने गुस्से में आकर अपनी सर्विस रिवाल्वर से भाजपा जिला उपाध्यक्ष लव कुमार रायडू पर फायरिंग कर दी, इस घटना में भाजपा नेता बाल-बाल बाल बच गए । उल्लेखनीय है कि वर्तमान में उन्हें सुरक्षा भी प्राप्त है। घटना की रिपोर्ट भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने बुधवार देर शाम काे भैरमगढ़ थाने में दर्ज करवाया । सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जलन कुमार को हिरासत में ले लिया तथा उसकी सर्विस रिवॉल्वर जब्त कर ली गई है । मामले की गंभीरता को देखते हुए बीजापुर पुलिस अधीक्षक ने प्रधान आरक्षक जलन कुमार कर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उसके विरुद्ध अग्रिम कानूनी एवं विभागीय कार्यवाही की जा रही है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 May 2025

balrampur, Incidents like constable,Minister Netam

बलरामपुर । कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने पिछले दिनो बलरामपुर जिले के सनावल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लिबरा में रेत माफिया द्वारा पुलिस आरक्षक शिवबचन सिंह को ट्रेक्टर से कुचलकर हत्या की जाने की कड़ी भर्त्सना करते हुए कहा है कि, आरक्षक शिवबचन सिंह होनहार व काबिल सिपाही था। वे मेरे  ग्राम सनावल से पारिवारिक सदस्य थे। उन्होने इसे अत्यंत दुःखद बताया। मंत्री नेताम ने कहा आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और मुख्य सचिव से मिलकर घटना के संबंध में अवगत कराया।   मंत्री नेताम ने पुलिस आरक्षक शिवबचन सिंह के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही उन्होने रेत माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा है कि, इस तरह की घटना को कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा।उन्होंने अपराधियों और रेत माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए बलरामपुर जिले के कलेक्टर और एसपी को निर्देशित किया है।   मंत्री नेताम ने बताया कि, कर्तव्यनिष्ठ पुलिस आरक्षक शिव बचन सिंह के परिवार के साथ मेरी पूरी संवेदनाएं है। उन्होंने यह भी कहा हैं कि, प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र में झारखंड के रेत माफियाओं के द्वारा अवैध रेत उत्खनन की जानकारी मुझे मिली है जिस पर मैने त्वरित संज्ञान लेते हुए कलेक्टर बलरामपुर-रामानुजगंज को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा है कि घटना स्थल की जांचकर एवं झारखंड शासन से समन्वय स्थापित कर अवैध खनन कर रहे रेत माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों दिए हैं।   मंत्री नेताम ने आगे कहा कि जिले में कोई भी अवैध उत्खनन नहीं होना चाहिए तथा जो भी आपराधिक प्रवृत्ति के लोग जिले में इस तरह के अवैध कारोबार संलग्न हैं उन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करें और कानूनी कार्रवाई करें ।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 May 2025

raipur, Bangladeshi woman , Chhattisgarh arrested

रायपुर/दुर्ग-भि‍लाई । स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बीती रात भिलाई के सुपेला क्षेत्र से एक अवैध रूप से रह रही बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपित महिला पन्ना बीबी फर्जी पहचान और कागजातों के आधार पर पिछले दो वर्षों से छिपकर भारत में रह रही थी।पुलिस के अनुसार, महिला ने अपना असली नाम छिपाकर अंजली सिंह उर्फ काकोली घोष के नाम से सुपेला में एक मकान में किराए से रह रही थी और फर्जी आधार कार्ड के जरिए सरकारी सेवाओं का लाभ भी ले रही थी। जांच में सामने आया है कि पन्ना बीबी मूलतः खुलना जिले, बांग्लादेश की रहने वाली है। वह करीब 8 साल पहले भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा को बिना वैध पासपोर्ट और वीजा के पार कर बोंगांव-पेट्रोपोल (पश्चिम बंगाल) के रास्ते भारत में घुसी थी। इसके बाद वह कोलकाता के सोनागाछी में 5 साल और फिर दिल्ली में 1 साल तक रही। दिल्ली में एक महिला पूजा के संपर्क में आने के बाद वह उसके साथ भिलाई आ गई और सुपेला स्थित नेहरू चौक पर एक मकान में अंजली सिंह के नाम से रहने लगी।पुलिस जांच के दौरान यह भी बात सामने आया है कि महिला IMMO ऐप के ज़रिए बांग्लादेश स्थित अपने परिजनों पिता, भाई, बहन और रिश्तेदारों से नियमित रूप से संपर्क में रहती थी। उसके मोबाइल से बांग्लादेश के एक दर्जन से अधिक मोबाइल नंबरों पर कॉलिंग के प्रमाण भी मिले हैं। महिला ने दिल्ली के निहाल विहार का फर्जी आधार कार्ड तैयार कराया और उसे अस्पताल में इलाज के लिए भी उपयोग किया। बांग्लादेशी महिला सूरज साव नामक व्यक्ति के मकान में रह रही थी, जिसने पुलिस को किरायेदार के बारे में कोई सूचना नहीं दी थी। इसे घुसपैठिए का सहयोग करने की श्रेणी में मानते हुए सूरज साव के खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।बांग्लादेशी महिला के विरुद्ध विदेशी नागरिक अधिनियम 1946 की धारा 14(1), पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) अधिनियम 1920 की धारा 3(2), 3(3), भारतीय न्याय संहिता 2023 (BNS) की धारा 318, 319, 336(3) अधिनियमों और धाराओं के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया है।इस पूरी कार्रवाई में नगर पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश तिवारी, सुपेला थाना प्रभारी निरीक्षक विजय यादव, तथा एसटीएफ टीम के सहायक उप निरीक्षक रमेश सिन्हा, पंकज चतुर्वेदी और संतोष गुप्ता की उल्लेखनीय भूमिका रही।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 May 2025

raigarh, Explosion  furnace  , four workers burnt

रायगढ़ । छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले अंतर्गत पूंजी पथरा गांव में आज गुरुवार सुबह मां मनी प्लांट में एक बड़ा हादसा हो गया है। संयंत्र में फर्नेस ब्लास्ट (भट्ठी विस्फोट) की घटना के दौरान चार मजदूर झुलस गए, जिनमें दाे की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, घायलों में अनुज कुमार (उम्र- 35 वर्ष), सुधीर कुमार (उम्र 47 वर्ष), रामानंद सहनी (उम्र 40 वर्ष) और संजय श्रीवास्तव (उम्र 52 वर्ष) शामिल हैं। आज सुबह सभी मजदूर रोज की तरह अपने काम में लगे थे। इसी दौरान अचानक फर्नेस में धमाका हुआ, जिससे वहां काम कर रहे चारों मजदूर चपेट में आ गए। विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के अन्य कर्मचारी भी दहशत में आ गए। घायलों की पहचान की जा रही है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार चारों मजदूर बिहार के निवासी हैं, जो मां मनी प्लांट में ठेके पर कार्यरत थे। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में रखा गया है।हादसे की सूचना मिलते ही पूंजी पथरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल प्लांट में काम बंद कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस और फैक्ट्री प्रबंधन इस बात की जांच कर रहे हैं कि ब्लाॅस्ट किस कारण हुआ और क्या सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था? वहीं अन्य मजदूर मुआवजे की मांग कर रहे हैं।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 May 2025

raipur,   Meteorological Department, Chhattisgarh

रायपुर ।छत्तीसगढ़ में अगले कुछ दिनों तक मौसम में अस्थिरता बनी रहेगी। पिछले कुछ दिनों से पद रही भीषण गर्मी से निजात मिल सकती है।मौसम विभाग ने आज राजधानी में गरज-चमक के साथ में बौछारें पढ़ने की संभावना जताई है । हालांकि, तापमान 41 डिग्री सेल्सियस ही रहने की संभावना है। वहीं, प्रदेश में एक-दो जगहों पर अंधड़ चल सकती है।मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिणी छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों और मध्य छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।मौसम विभाग के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ 73 डिग्री पूर्व और 32 डिग्री उत्तर में स्थित है। आने वाले दिनों में बारिश और तेज हवाओं के साथ-साथ तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण पूर्वी बिहार और उससे लगे उप हिमालयीन पश्चिम बंगाल के ऊपर 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित विस्तारित है।यहीं से एक द्रोणिका, रायलसीमा तक 0.9 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है।प्रदेश में इसके प्रभाव से एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चल सकती है और आकाशीय बिजली गिराने की संभावना है. प्रदेश में अधिकतम तापमान में हल्की उतार-चढ़ाव के साथ 20 मई तक कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। उसके बाद अधिकतम तापमान में गिरावट संभावित है।बुधवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस बिलासपुर में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस जगदलपुर में रहा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 May 2025

korba, 3 children ,o lightning

कोरबा । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है। बागों थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरूडीह गांव में तीन बालक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। इनमें से दो की हालत गंभीर है, जिन्हें जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बागों थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार , मनीष कश्यप (14 साल) और लोकेश कुमार कर्ष (13 साल) गंभीर रूप से झुलस गए हैं। एक अन्य साथी अचेत हो गया था, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।घटना के अनुसार, बीते देर शाम  तीनों दोस्त गांव से लगे एक तालाब के पास घूमने गए थे। तेज गर्जना और बारिश के दौरान अचानक बिजली गिरने से तीनों वहीं बेहोश होकर गिर पड़े। एक लड़के को कुछ देर बाद होश आया और उसने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी।सूचना मिलते ही 112 की मदद से घायलों को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। गांव में इस हादसे के बाद दहशत का माहौल है। डॉक्टरों की टीम घायलों का इलाज कर रही है और उनकी हालत पर नजर रख रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 May 2025

korba, Gas cylinder ,suddenly blasted

कोरबा/सक्ती I सक्ती से लगे ग्राम सरवानी में सोमवार रात को घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और फिर गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। हादसे में 9 लोग झुलस गए, जिसमें से 6 की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों को रायगढ़ जिले के अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। आग लगने से घर का गैस सिलेंडर फटने से हुए जोरदार धमाके से इलाके में हड़कंप मच गया।जानकारी के अनुसार, सरवानी निवासी यमुना शंकर और उसकी पत्नी प्रमिला साहू “प्रमिला ब्यूटी पार्लर” के नाम से दुकान चलाते हैं। दोनों कल दुकान के लिए सामान लेने सक्ती गए हुए थे। इसी दौरान उनके घर में आग लग गई। आग की लपटें उठते देख पड़ोसियों ने बिना देर किए घर के अंदर मौजूद उनके चार वर्षीय बेटे को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि आग तेजी से फैलती गई और कुछ ही देर में रसोई में रखा गैस सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गया, जिससे स्थिति और भयावह हो गई।ब्लास्ट इतना जोरदार था कि आसपास के घरों तक इसकी आवाज पहुंची। रसोई की दीवारें ढह गईं और फ्रिज, कूलर सहित कई सामान जलकर खाक हो गया। आग बुझाने में जुटे पड़ोसी पीतांबर साहू, प्रतिभा साहू, जिधन साहू, दिगम्बर साहू, भवानी पटेल, जम्मूलाल पटेल सहित अन्य कई लोग इसकी चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए।कल देर रात हुए हादसे ने सक्ती जिले की व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। घटना के बाद आग बुझाने के लिए एंबुलेंस जांजगीर जिले से बुलानी पड़ी जिसमें 2 से ढाई घंटे लग गए। वहीं घायलों को इलाज के लिए रायगढ़ के निजी हॉस्पिटल भेजा गया । घटना में साहू परिवार के घर में आग लगने से लाखों रुपये के नुकसान होने की आशंका है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 May 2025

raipur,Work with human sensitivity, Governor Deka

रायपुर । राज्यपाल रमेन डेका से मंगलवार काे राजभवन में छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी के महानिदेशक सुब्रत साहू के नेतृत्व में वर्ष 2024 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने सौजन्य भेंट की।राज्यपाल डेका ने परिवीक्षाधीन अधिकारियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और कहा कि अपना कर्तव्य भली-भांति निभाते हुए देश और समाज की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहें और मानवीय संवेदनाओं के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्ग के कल्याण को प्राथमिकता दें साथ ही अपने अधीनस्थों के प्रति भी संवेदनशील रहें।इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव डॉ. सी. आर. प्रसन्ना, संचालक छत्तीसगढ प्रशासनिक अकादमी टी सी महावर, प्रशिक्षण निदेशक सीमा सिंह सहित परिवीक्षाधीन अधिकारी फड़तरे अनिकेत अशोक सहायक कलेक्टर जशपुर, अरविंद कुमारन टी. सहायक कलेक्टर बिलासपुर, अक्षय डोसी सहायक कलेक्टर रायगढ़, क्षितिज गुरभेले सहायक कलेक्टर कोरबा और विपिन दुबे सहायक कलेक्टर जिला बस्तर उपस्थित थे।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 May 2025

raipur, Union Minister Shivraj , Chhattisgarh

रायपुर । केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के उत्पाद 'जशप्योर' खूब भाए। केंद्रीय मंत्री मंगलवार को 'जशप्योर' ब्रांड द्वारा लघु वनोपजों से तैयार किए गए शुद्ध, स्वास्थ्यवर्धक और उच्च गुणवत्ता वाले खाद्य उत्पादों से सुसज्जित टोकरी भेंट की गई और उन्हें प्रदेश के जशपुर की संस्कृति के बारे में बताया गया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ट्वीट कर बताया, ‘जशप्योर’ ब्रांड द्वारा लघु वनोपजों से तैयार किए गए शुद्ध, स्वास्थ्यवर्धक एवं उच्च गुणवत्ता वाले खाद्य उत्पादों से सुसज्जित टोकरी केंद्रीय मंत्री को भेंट कर उन्हें जशपुर जिले की संस्कृति से परिचित कराया। जिसकी शिवराज सिंह ने सराहना की।मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार की गई छींद कांसा की टोकरी में डेकी, कुटा, जवां फूल चावल, ग्रीन टी गिफ्ट पैकेट, टाऊ पास्ता, टाऊ महुआ कुकीज, महुआ गोंद लड्डू, रागी, मखाना लड्डू, महुआ से निर्मित च्यवनप्राश, सीरप, शहद ,चाय जैसे उत्पाद हैं।उन्होंने बताया कि केन्द्रीय मंत्री ने जिज्ञासापूर्ण भाव से इन उत्पादों की जानकारी ली और आदिवासी महिलाओं द्वारा निर्मित इन उत्पादों की भूरी-भूरी प्रशंसा भी की। यह उत्पाद केवल स्वाद ही नहीं, बल्कि समर्पण, स्वावलंबन और आदिवासी बहनों के परिश्रम, कौशल और आत्मविश्वास का प्रतीक भी है।मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ की भावना को चरितार्थ करते हुए, हमारी सरकार स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित कर, आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में कार्य कर रही है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 May 2025

raipur,Prime Minister

रायपुर । केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को बताया कि छत्तीसगढ़ के 3,00,767 पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी जा रही है। साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ के किसानों को और अधिक सशक्त बनाने की बात कही।   नवा रायपुर के महानदी भवन में आज प्रेस कांफ्रेंस में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर कई बड़े ऐलान किए और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो वादा किया था उसे निभाया है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए केंद्र से आई राशि को राज्य में पात्र हितग्राहियों तक नहीं पहुंचाया जिसके चलते लाखों जरूरतमंद परिवार घर से वंचित रह गए। उन्होंने कहा की गरीब को घर न देना एक पाप था। भाजपा ने 18 लाख प्रधानमंत्री आवास देने का वादा किया था आज हम उसे पूरा कर रहे हैं।   केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस देश की सेना और एकता पर सवाल उठाकर राष्ट्रविरोधी रवैया अपना रही है, जो गलत है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा की तू इधर-उधर की बात न कर बता काफिला क्यों लुटा। उन्होंने कांग्रेस की तुलना ‘नाच न जाने आंगन टेढ़ा’ से की और कहा कि कांग्रेस की खुद की नीयत और नीति दोषपूर्ण रही है।   पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में ‘मोर आवास मोर अधिकार’ आंदोलन हुआ था क्योंकि लोगों को उनका हक नहीं मिल रहा था। भाजपा सरकार ने उसी अधिकार को सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि 15,000 आत्मसमर्पित नक्सलियों को भी प्रधानमंत्री आवास की सुविधा दी गई है। इसके अलावा प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत हजारों घर बने हैं और छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा सड़कों का निर्माण भी इसी योजना के तहत हुआ है।   केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार ‘लैब टू लैंड’ के तहत किसानों तक वैज्ञानिक सलाह पहुंचा रही है। इसके लिए चार वैज्ञानिकों की टीम जिलों में जाकर किसानों से खेती-बाड़ी पर चर्चा करेगी। पीएम आवास पर चर्चा करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि वो सरगुजा के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए छत्तीसगढ़ आए हैं। जहां वो पीएम आवास के हितग्राहियों को मकान की चाबी सौंपेंगे। साथ ही साथ नए पीएम आवास बनाने को लेकर कई घोषणाएं करेंगे।शिवराज ने पीएम आवास के पिछली सरकार के बचे हुए कामों को भी पूरा करने के लिए सीएम विष्णुदेव साय को धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि जन मन योजना के तहत अति पिछड़े वर्ग को भी मकान का लाभ दिया जा रहा है। नक्सलियों के आत्मसमर्पण करने के बाद उन्हें भी पीएम आवास के तहत मकान देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में इसके लिए सरकार अलग से अभियान चला रही है। इस अभियान में केंद्र सरकार भी प्रदेश सरकार के साथ है।   केंद्रीय मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब सड़कों का जाल बिछा है। 42471 किलोमीटर की सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से बनाई गई है,472 नए पुल बनाए गए हैं। इस योजना के तहत नई सड़कें भी बनीं हैं। प्रदेश में 715 सड़कें 1192 करोड़ की राशि से बनीं हैं।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए भी बढ़िया काम कर रही है। आजीविका मिशन के तहत 4 लाख 32 हजार लखपति बहनें बनाने का लक्ष्य है।समावेशी आजीविका में छत्तीसगढ़ ने काम किया है वो अविश्वसनीय है, 3 लाख 23 हजार लखपति दीदियां प्रदेश में बन चुकी हैं। छत्तीसगढ़ राज्य में किसान आईडी बनाने में अच्छा काम किया है।   इस पत्रकार वार्ता में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 May 2025

bijapur, Naxalites killed ,Congress worker

बीजापुर । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र के ग्राम लिंगापुर में नक्सलियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता और  सोसाइटी संचालक नागा भंडारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में दहशत व्याप्त है। हालांकि नक्सलियों ने छह माह के स्वयं के छद्म युद्ध विराम की घाेषणा कर रखी है। इसके बावजूद वे आए दिन कोई न कोई वारदात कर रहे हैं।    नक्सलियों ने इस खूनी वारदात को रविवार देर रात अंजाम दिया। नक्सलियाें ने कांग्रेस कार्यकर्ता नागा भंडारी की उसके घर से कुछ ही दूरी पर धारदार हथियार से हत्या कर दी। नागा मारूडबाका सोसाइटी का संचालक भी था। इससे इलाके के लोगों में बहुत आक्रोश है। संचालक की हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।   गाैरतलब है कि 24 अक्टूबर 2024 में मृतक नागा भंडारी के बड़े भाई तिरुपति भंडारी को ग्राम उसूर के पास दिनदहाड़े नक्सलियों ने हत्या कर दी थी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 May 2025

raipur, Horrific road accident, Chhattisgarh

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे खरोरा में रविवार आधीरात रायपुर-बलौदबाजार रोड पर सारागांव के पास माजदा की पहले ट्रेलर फिर डंपर से टक्कर होने से 13 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 10 से ज्यादा घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने बताया कि देररात खरोरा इलाके में हुए हादसे में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मृत्यु की सूचना मिली है। घायलों को रायपुर के मेडिकल कालेज हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।।   हादसे में मरने वालों में चार बच्चे और नौ महिलाएं शामिल हैं। मृतकों की पहचान मोहंदी, धरसींवा निवासी टिकेश्वरी साहू (45 वर्ष), एकलव्य साहू (6 वर्ष), प्रभा साहू (34 वर्ष) और गीता साहू (54 वर्ष), गोंडवारा निवासी कुमारी महिमा साहू (18 वर्ष), धरसीवां निवासी नंदनी साहू (53 वर्ष), आनंदगांव, बेमेतरा निवासी उमंग साहू (5 माह), वर्षा साहू (28 वर्ष) और भूमि साहू (4 वर्ष), नागौरा मंदिर, हसौद निवासी राजवती साहू (60 वर्ष), और चटौद, विधानसभा क्षेत्र निवासी कृति साहू (50 वर्ष), कुंती साहू (55 वर्ष) और टिकेश्वर साहू (35 वर्ष) के रूप में की गई है।   एसएसपी लाल उमेंद सिंह ने बताया कि ग्राम चटौद के लोग स्वराज माजदा वाहन (सीजी 04, एमक्यू 1259) में रविवार को छट्टी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्राम बाना बनारसी गए हुए थे। लौटते समय बलौदबाजार रोड पर सारागांव के पास रायपुर-माजदा वाहन की पहले ट्रेलर से टक्कर हुई। ट्रेलर में लोहे का स्ट्रक्चर था, जो दोनों ओर से तीन-तीन फीट बाहर निकला हुआ था। लोहे के उन स्ट्रक्चर से माजदा वाहन का डाला टकराया, जिससे सबसे अधिक हानि हुई। इसके बाद माजदा डंपर से टकराई। घटना में गैर इरादतन हत्या के तहत दर्ज प्रकरण दर्ज होगा। तीनों वाहनों के चालकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।   धरसींवा विधायक अनुज शर्मा, आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब, एसपी और कलेक्टर ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 May 2025

durg, Middle aged man, committed suicide

दुर्ग । उतई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मर्रा खार में एक पेड़ के सहारे अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव देखकर ग्रामीणों ने 112 को सूचना दी। उतई पुलिस मौका स्थल पर पहुंच शव पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।   उतई थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया कि साेमवार सुबह ग्राम मर्रा खार में पेड़ के सहारे एक अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मृतक पंचराम बघेल ( 55 साल) ग्राम सातरा का रहने ने वाला है। मृतक राज मिस्त्री का काम करता था। पुलिस द्वारा पंचनामा कार्रवाई कर शव पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल आत्महत्या का कारण ज्ञात नहीं हो सका है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 May 2025

raipur,   strong storm and rain,Chhattisgarh

रायपुर । छत्तीसगढ़ के कई जिलाें में साेमवार काे मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और विभिन्न द्रोणिकाओं के असर से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी-तूफान और बारिश की संभावना जताई गई है। राजनांदगांव और बालोद में येलो अलर्ट जारी किया गया है।मौसम विभाग के अनुसार, आंधी-तूफान और बारिश से तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। प्रदेश में भीषण गर्मी के चलते लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। राजधानी रायपुर समेत बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, जांजगीर-चांपा समेत कई अन्य जिलों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है।बारिश होने से तापमान में गिरावट आने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम में बदलाव होने से लोगों को बड़ी राहत मिलने की संभावना है।   पिछले 24 घंटों में एक-दो स्थानों पर अति हल्की से हल्की वर्षा दर्ज की गई। बिलासपुर सबसे गर्म रहा, यहां अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस पेण्ड्रा रोड में दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ इस समय 71 डिग्री पूर्वी देशांतर और 30 डिग्री उत्तरी अक्षांश पर, लगभग 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर सक्रिय है। रायपुर में आज आकाश आंशिक मेघमय रहने तथा गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिन में पारा 42°C के आसपास रहने की संभावना है।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 May 2025

jagdalpur, PWD executive engineer, body found

जगदलपुर । जिले के थाना काेतवाली क्षेत्र अंर्तगत के भंगाराम चौक के पास जगदलपुर स्थित सरकारी आवास में आज साेमवार सुबह पीडब्लयूडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर डीएस नेताम का शव मिला है । मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम तक वे कार्यालय में थे, कार्यालय का काम पूरा करने के बाद घर चले गए थे । वहीं रविवार को जब कार्यालय के कुछ कर्मचारियों ने उन्हें फोन किया तो उन्होंने कॉल अटेंड नहीं किया। इसी तरह सोमवार की सुबह भी उन्हें कॉल किया गया, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं आया। जिसके बाद कर्मचारी उनके घर पहुंचकर घंटी बजाई, लेकिन अंदर से जब दरवाजा नहीं खुला तो इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई । जिसके बाद दरवाजा तोड़ा गया। जब अंदर गए तो कमरे की कुर्सी में उनका शव मिला । प्रारंभिक तौर पर हार्ट अटैक से मौत की बात कही जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। विदित हाे कि पीडब्लयूडी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर डीएस नेताम कांकेर जिले के निवासी थे। पिछले लगभग 3-4 वर्षाें से जगदलपुर में पदस्थ थे, वे यहां सरकारी आवास में अकेले रहते थे। बताया जा रहा है कि 11 महीने बाद उनका रिटायरमेंट था। जगदलपुर के एएसपी महेश्वर नाग ने बताया कि घर में चेयर पर शव उनका मिला है। प्रथम दृष्टया प्रकृतिक माैत हाेना प्रतीत हाेता है। शव के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही माैत का करण स्पष्ट हो पाएगा । उन्हाेने बताया कि उनके परिवार के सदस्याें को इसकी जानकारी दे दी गई है ।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 May 2025

kanker, Bolero vehicle, police board

कांकेर । जिले के भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम बांसला में एक शादी समारोह में पंहुचा एक युवक अपने आपको पुलिस बताकर घूम रहा था, उसने एक बोलेरो वाहन में बाकायदा पुलिस लिखा बोर्ड एवं सायरन भी लगा रखा था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  प्राप्त जानकारी के मुताबिक  एक युवक अपने आपको चारामा का टीआई बताता था, लोगों से कहता था मेरे पास गन भी है। इनकी हरकतों को देखकर लोगों को शंका हुआ और इसकी जानकारी भानुप्रतापपुर पुलिस को दी गई । वहीं इस मामले में थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख ने आज साेमवार काे बताया कि ग्राम बांसला में एक बोलेरो में पुलिस का बोर्ड लगा है और दो दिन से इस इलाके में घूमने की सूचना मिलने पर इसकी तस्दीक के लिए पुलिस टीम माैके के लिए भेजी गई, पूछताछ में ज्ञात हुआ कि कोई पुलिस नहीं है, और पुलिस का बाेर्ड लग बोलेरो वाहन भी पुलिस विभााग की नहीं है । इस पर कार्यवाही करते हुए 2 हजार रुपये की चालान किया गया है, किसी से वसूली, धमकाने की शिकायत नहीं मिली है, कार्यवाही की जा रही है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 May 2025

jugdalpur, Five teachers suspended , negligence in duty

जगदलपुर । बस्तर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी ने पांच शिक्षकों को कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के लिए आनिलंबित कर दिया है। इसमें विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड लोहण्डीगुड़ा से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर प्राथमिक शाला कहच्छेनार के सहायक शिक्षक एलबी गौतम कुमार वर्मा को शाला से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण छग सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उपनियम (1,2,3) का दोषी पाये जाने के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है । निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी लोहण्डीगुड़ा किया गया है।   जगदलपुर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर प्राथमिक शाला छोटेमुरमा के प्रधान अध्यापक मोसू राम को शाला दिवस में शाला समय में शराब पीकर आने, हर वक्त नशे में रहने, शाला समय में विद्यालय में उपस्थित नहीं होने एवं समय पूर्व शाला बंद कर चले जाने के फलस्वरूप छग सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के दोषी पाये जाने के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी जगदलपुर किया गया है।   तोकापाल विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर प्राथमिक शाला बाजारपारा करंजी के प्रधान अध्यापक राजकिशोर आचार्य को शाला से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण दोषी पाये जाने के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी तोकापाल किया गया।   बकावण्ड विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर प्राथमिक शाला आमादुला के प्रधान अध्यापक प्रेमनाथ कश्यप को शाला दिवस में शाला समय में शराब पीकर आने, बच्चों को नहीं पढ़ाने एवं शाला में अनियमितित उपस्थिति के कारण दोषी पाये जाने के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी दरभा किया गया।   लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर प्राथमिक शाला मिचनार के सहायक शिक्षक दीपक कुमार ध्रुव को शाला से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण दोषी पाये जाने के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी लोहण्डीगुड़ा जिला बस्तर होगा तथा निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 May 2025

raipur, Security tightened , railway station

रायपुर । भारत - पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए रायपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त -दुरुस्त कर दी गई है। रेलवे ने बयान जारी कर कहा है कि ऐसे हालातों में हमें साहस और हिम्मत से काम लेना होगा। हमारी पहली प्राथमिकता सेना और अर्धसैनिक बल होने चाहिए। रेल मंडल में कार्यरत वाणिज्य विभाग के स्टाफ और फ्रंटलाइन को अलग -अलग ग्रुप में बांटकर पूरे स्टेशन पर सभी प्लेटफार्म पर सुरक्षा के निर्देश दिए गए हैं।  रायपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि इस समय बहुत सारे सेंसेटिव मूवमेंट भी हो रहे हैं। देश को और हमारी सीमाओं को लगातार सैनिकों के साथ ही जो भी सामग्री है।जो भी क्रिटिकल चीज हैं।उनकी जरूरत है। इस दौरान इस मूवमेंट या जो बैकअप सपोर्ट है, उसको बनाए रखने के लिए यह समय अधिकार मांगने का नहीं है बल्कि कर्तव्य का समय है।इस तरह का मूवमेंट जो हमारे फौजी भाई या हमारे मिलिट्री फोर्सेस के लोग हो या फिर क्रिटिकल सर्विस में डॉक्टर एंबुलेंस के साथ ही इस तरीके के जो भी मूवमेंट हो रहे हैं। ऐसे समय में सभी फ्रंट लाइन स्टाफ को मौजूदा स्थिति में हर समस्या और सभी गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।सभी फ्रंट लाइन स्टाफ को सतर्क और सावधान रहने के लिए कहा गया है। यात्रियों से भी अनुरोध किया गया है कि वह किसी भी तरह की संदिग्ध स्थिति का शक होने पर तुरंत रेलवे स्टेशन पर मौजूद रेलवे अधिकारी या फिर स्टाफ को सूचना दे। त्रिवेदी ने कहा रेल कर्मी सजग सैनिक की भूमिका के रूप में अपने कर्तव्यों को निभाएं ना की अफवाह फैलाएं, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।क्योंकि जिस तरह से देश के हालात बन रहे हैं बैक सपोर्ट बनाए रखने के लिए जो आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। रेल प्रशासन को सहयोग करें।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 May 2025

raipur,Indian Army destroyed, Deputy Chief Minister Saw

रायपुर  । छत्तीसगढ़ के उप-मुख्यमंत्री अरुण साव ने शनिवार काे एक बयान जारी कर कहा कि, भारतीय सेना पाकिस्तान के सभी नापाक इरादों को ध्वस्त करते जा रही है। पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। भारत की सेना पाक को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। केंद्र सरकार सभी परिस्थितियों पर नजर बनाए हुए है, केंद्र सरकार हर परिस्थिति में निपटने के लिए तैयार है। साव ने कहा कि, देश में परिस्थिति वश हालत बने हैं। इसको लेकर भारत सरकार से राज्य को दिशा निर्देश प्राप्त हुआ है, निश्चित रूप से राज्य सरकार द्वारा उसका पालन किया जा रहा है। वहीं जो एहतियातन कदम उठाने की आवश्यकता है, वह राज्य सरकार उठाएगी।उप मुख्यमंत्री साव ने पाक को आईएमएफ से फंड मिलने पर कहा कि, पाकिस्तान की आज बहुत दयनीय हालत है, यह परिदृश्य पूरी दुनिया के सामने हैं। पाकिस्तान पूरी दुनिया में कटोरा लेकर घूम रहा है। लेकिन भारतीय सेना उसकी हर करतूतों का कड़ा जवाब देने के लिए सक्षम है।उप मुख्यमंत्री साव ने बताया कि, कल कुम्हारी नगर पालिका कार्यालय का औचक निरीक्षण कर रिकॉर्ड की जांच की। कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर व कैशबुक रजिस्टर का अवलोकन किया। साथ ही निर्माण कार्यों एवं विभिन्न योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि, हमारे कार्यालय सुव्यवस्थित चले, जन अपेक्षाओं पर खरा उतरे, कर्मचारी पूरे समय में कार्यालयीन कार्य में रहे, बिना छुट्टी के कोई अनुपस्थित ना रहे। यह सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 May 2025

raipur,  thunderstorm and lightning, Chhattisgarh

रायपुर । रायपुर में आज शुक्रवार काे आकाश आंशिक मेघमय रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। अधिकतम 41°C और न्यूनतम तापमान 26°C के आसपास रहने की संभावना है।आने वाले दो दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं लगातार बढ़ती गर्मी से परेशान लोगों को अब मौसम में आए इस बदलाव से राहत मिल सकती है। बारिश और तेज हवाओं के कारण तापमान में गिरावट हो सकती है जिससे लोगों को मई की इस भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में आज एक दो स्थानों पर हलकी वर्षा, गरज चमक के साथ छीटें पड़ने की संभावना है। साथ ही कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात होने की संभावना है।मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ वर्तमान में एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण के रूप में ईरान के ऊपर लगभग 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर सक्रिय है। इसका अक्ष मध्य और उपरी क्षोभमंडल में 56 डिग्री पूर्व और 27 डिग्री उत्तर अक्षांश पर स्थित है, जिससे क्षेत्र में अस्थिरता उत्पन्न हो रही है। इसके अतिरिक्त, एक पूर्व-पश्चिम दिशा में फैली द्रोणिका उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश से उत्तर छत्तीसगढ़ तक लगभग 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है, जिसके चलते नमी बनी हुई है। साथ ही, एक उत्तर-दक्षिण दिशा की द्रोणिका दक्षिण तेलंगाना से मन्नार की खाड़ी तक फैली हुई है, जो भी लगभग 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक सक्रिय है। इन सभी प्रणालियों के कारण वातावरण में नमी और अस्थिरता बढ़ रही है, जिससे बादल गरजन, बारिश और तापमान में उतार-चढ़ाव बना हुआ है।पिछले 24 घंटों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा दर्ज की गई। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दुर्ग में 39.5 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान जगदलपुर में 21.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 May 2025

korba,  huge fire, District Hospital

कोरबा । जिले में शुक्रवार सुबह जिला अस्पताल के सामने स्थित एक हैंड ग्लव्स के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही रामपुर सिविल लाइन के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और बिना देरी किए आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने जवानों की तत्परता और बहादुरी की सराहना की, जिन्होंने बिना किसी सुरक्षा उपकरण के आग पर काबू पाने का प्रयास किया।कुछ समय बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और संयुक्त रूप से आग को पूरी तरह बुझाया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानहानि नहीं हुई, लेकिन गोदाम का अधिकांश सामान जल चुका था।आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस और प्रशासन द्वारा जांच जारी है। अधिकारी आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच में जुटे हुए हैं।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि आग लगने के कारणों की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ही पीड़ित को उचित मुआवजा दिया जाए। प्रशासन ने जांच के बाद उचित कार्रवाई करने की बात कही है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 May 2025

raipur, public welfare works ,Chief Minister Say

सूरजपुर / रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में गुरुवार की देर शाम काे सूरजपुर जिले के जिला पंचायत सभागार में सूरजपुर, कोरिया और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिलों की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित हुई। मुख्यमंत्री ने बैठक में शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त शिकायतों के अनुसार जिन हैंडपंपों में मरम्मत की आवश्यकता है, उन्हें 10 दिवस के भीतर दुरुस्त कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि हैंडपंपों में राइजिंग पाइप का विस्तार कर जल्द मरम्मत की व्यवस्था की जाए, जिससे ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।मुख्यमंत्री ने अधिकारियों राजस्व प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण करने के साथ ही स्वामित्व योजना के अंतर्गत अधिकार अभिलेखों का वितरण करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन और नक्शा बंटांकन जैसे मामलों का शीघ्र निराकरण करने के भी निर्देश दिए।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शासन की प्राथमिकता वाली योजना है। इसकी प्रगति पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाना चाहिए। इस योजना के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि कोई हितग्राही प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करता है तो उसके द्वारा मकान बनाने के लिए परिवहन की जा रही रेत के वाहन को खनिज विभाग द्वारा नहीं रोका जाना चाहिए। प्रधानमंत्री आवास योजना के मामले में किसी भी तरह की कोई भी गड़बड़ी पर संबंधितों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने बैठक में स्पष्ट रूप से कहा कि जो आवास मित्र अपने कार्यों में लापरवाही बरत रहे हैं, उनके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि आगामी में प्रधानमंत्री आवासों की संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना है, ऐसे में अधिक से अधिक प्रशिक्षित राजमिस्त्रियों की आवश्यकता होगी। इसके लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत राजमिस्त्रियों को भवन निर्माण की सेट्रिंग और मेशन का प्रशिक्षण सुनिश्चित दिया जाए, जिससे उन्हें रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें और निर्माण कार्य भी तीव्र गति से पूरे होंगे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और आमजन तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता में गांव, गरीब और किसान हैं, जिनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है।बैठक में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, जिला पंचायत सूरजपुर की अध्यक्ष इंदुमणी पैकरा, विधायक भैयालाल राजवाड़े, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. बसवराजु एस., जिले के प्रभारी सचिव भुवनेश यादव, सरगुजा संभाग के आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर सूरजपुर, कोरिया और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, तीनों जिलों के पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 May 2025

korba,   major accident  , Gevra project

कोरबा । साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड गेवरा परियोजना में आज शुक्रवार की सुबह करीब 4:00 बजे एक बड़ा हादसा   टल गया। ब्लाज कंपनी का भारी-भरकम डंपर (क्रमांक 4079), जिसकी क्षमता 150 टन बताई जा रही है, गेवरा खदान के वेस्ट सेक्शन में अनियंत्रित होकर गहरे पानी में जा गिरा । गनीमत रही कि ऑपरेटर बाल-बाल बच गया। घटना के समय शिफ्ट इंचार्ज सील भद्र ड्यूटी पर मौजूद थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा बर्न की ऊंचाई कम होने के कारण हुआ। खदान में डंपर जब अनलोड होता है तो उसके आगे एक बर्न (मिट्टी की ऊंचाई) बनाई जाती है, जिससे डंपर नीचे ना गिरे। लेकिन यहां उसकी ऊंचाई कम होने के कारण यह डंपर लगभग 12-15 फीट नीचे पानी में गिर गया।प्रारंभिक जांच में सुरक्षा उपायों में लापरवाही की बात सामने आ रही है, जिससे यह हादसा हुआ। अगर ऑपरेटर समय रहते नहीं कूदता, तो बड़ा नुकसान हो सकता था। गेवरा खदान में सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर अब सवाल उठने लगे हैं।यह घटना लगभग 5 वर्ष पूर्व गेवरा खदान में ब्रह्मपुत्र साइड के पास हुई एक अन्य दुर्घटना की याद दिलाती है, जिसमें डंपर ऑपरेटर मालाकार की जान चली गई थी। इस घटना के बाद काफी बवाल हुआ था। अब फिर से इस तरह की घटना होने से सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।एसईसीएल के अधिकारी इस मामले की जांच में जुट गए हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं। गेवरा खदान में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के प्रयास किए जा रहे हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 May 2025

jagdalpur, Raoghat-Jagdalpur , Mahesh Kashyap

जगदलपुर । बस्तर की रेल मंत्रालय ने रावघाट-जगदलपुर नई रेल लाईन 140 किमी परियोजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस परियोजना पर 3513.11 करोड़ रुपये खर्च होगी, जिसका वहन केंद्रीय सरकार करेगी। केंद्र सरकार से मिली इस स्वीकृति के लिए बस्तर सांसद महेश कश्यप ने शुक्रवार काे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव सहित छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बस्तर वासियों के हित में सदैव डबल इंजन की सरकार प्रतिबद्ध है। दिल्ली में बैठकर बस्तर वासियों के रेल के लिए प्रधानमंत्री चिंता कर रहे हैं। उन्हाेंने कहा कि जल्द ही बस्तर संभाग के अनेकों ऐसे अंदरूनी क्षेत्रो में भी रेल की बहार आएगी। यह सब डबल इंजन की सरकार के कारण ही संभव हो पा रहा है।   उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में रावघाट-जगदलपुर रेल परियोजना के लिए केंद्र सरकार ने तीन हजार 513 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए हैं। अब जल्द ही ताड़ोकी से आगे जगदलपुर तक कुल 140 किमी का रेलवे ट्रैक बिछाने का काम शुरू किया जाएगा, इसका सारा खर्च केंद्रीय बजट से होगा। वहीं प्रस्तावित रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण का काम भी लगभग पूरा कर लिया है। रावघाट-जगदलपुर रेललाइन से न केवल कोंडागांव और नारायणपुर जैसे पिछड़े जिलों को भी पहली बार रेल मानचित्र पर स्थान मिलेगा, बल्कि इससे आदिवासी अंचलों में यात्रा, पर्यटन और व्यापार की संभावनाएं भी बढ़ेंगी। बस्तर तक आसानी से पर्यटक पहुंचेंगे, जिससे स्थानीय रोजगार और पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा। इससे क्षेत्रीय उद्योगों और किसानों को राष्ट्रीय बाजार से जोड़ने में भी मदद करेगा।   मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह रेलमार्ग बस्तर के लिए केवल एक ट्रांसपोर्ट नेटवर्क नहीं, बल्कि एक नई जीवनरेखा है, जो लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और पर्यटन के बेहतर अवसरों से जोड़ेगा। इससे कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर जैसे वे जिले जो तुलनात्मक रूप से आज भी विकास की मुख्य धारा से दूर हैं, अब राष्ट्रीय विकास की धारा से सीधे जुड़ेंगे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 May 2025

jagdalpur,Naxalites released pamphlets, Chhattisgarh-Telangana state

जगदलपुर । छत्तीसगढ़-तेलंगाना राज्य में नक्सल संगठन के तेलंगाना कैडर के प्रवक्ता ने पर्चा जारी कर छह महीने तक युद्धविराम की घोषणा की है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री ने भी नक्सलियों से वार्ता को शांति समिति का गठन करने की बात कही है।   नक्सली प्रवक्ता जगन ने पर्चा जारी कर छह महीने तक युद्धविराम की घोषणा कर दी है। नक्सलियाें द्वारा तेलगु भाषा में जारी पर्चे में लिखा है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव और कविता ने भी शांति वार्ता के लिए पहल करने और इसके लिए समिति का गठन करने के लिए नक्सलियाें ने इसे गर्व की बात कहा है।   इस पर्चे में यह भी लिखा है कि राज्य के कई बुद्धिजीवी वर्ग और मशहूर हस्तियां इसी मुद्दे पर अभियान चला रहे हैं। नक्सली प्रवक्ता का कहना है कि वार्ता प्रक्रिया को राज्य और देश में लोकतांत्रिक माहौल बनाने के प्रयास के रूप में समझा जाना चाहिए। इन प्रयासों को सकारात्मक प्रभाव देने के लिए वह छह महीने तक युद्धविराम की घोषणा कर रहे हैं।   इसमें कहा गया है कि नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी के लीडर अभय ने सरकार से अपील की थी कि शांति वार्ता के लिए अनुकूल माहौल बनाएं। इस को लेकर उन्होंने केंद्रीय कमेटी की ओर से 28 मार्च को ही बयान जारी किया था। दंडकारण्य के उत्तर पश्चिम जोन की तरफ से साथी रूपेश की तरफ से दाे पर्चे भी जारी हुए हैं। हमने हमारी पीएलजीए को सशस्त्र कार्रवाई को रोकने के आदेश जारी किए हैं। सरकार से शांति वार्ता के लिए नक्सलियों ने अब तक कुल चार पर्चे जारी किए हैं। इससे पहले नक्सलियों के केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने दो बार और नक्सलियों के डीकेएसजेडसीएम कैडर के रूपेश ने दो बार पत्र जारी किया था। वहीं अब जगन का यह 5वां पत्र है, जिसमें छह महीने तक युद्धविराम की घोषणा करने की बात लिखी गई है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 May 2025

raipur, Wakf Amendment Act ,  Chief Minister

रायपुर । वक्फ संशोधन कानून मुस्लिम समाज के खिलाफ नहीं, बल्कि उनके हित में है। हम सभी का सम्मिलित प्रयास और उद्देश्य होना चाहिए कि वक्फ कानून को लेकर समाज में किसी भी प्रकार का भ्रम न फैले। सभी को वास्तविकता को समझना चाहिए और दूसरों को भी इसकी जानकारी देनी चाहिए। वक्फ संशोधन कानून को लेकर देशभर में जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। यह बात मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को अपने निवास कार्यालय में आयोजित वक्फ सुधार जनजागरण कार्यक्रम में कही।मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनियम मुस्लिम समुदाय के हितों की रक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड का गठन बहुत ही पुनीत उद्देश्य के साथ किया गया था, ताकि मुस्लिम समाज, विशेषकर गरीब वर्ग और पसमांदा मुसलमानों को लाभ मिल सके। लेकिन विगत वर्षों में कुछ रसूखदार लोगों ने इस कानून का लाभ उठाकर अपना स्वार्थ सिद्ध किए, जिससे गरीब मुसलमान अपने अधिकारों से वंचित रह गए।साय ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘विकसित भारत’ का जो लक्ष्य रखा है, उसे प्राप्त करने में सभी देशवासियों की भूमिका आवश्यक है। यदि कोई भी वर्ग पीछे छूटता है, तो हम अपना संकल्प पूर्ण नहीं कर पाएंगे।आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि, हमारी सरकार सभी के हितों की चिंता करती है। वक्फ कानूनों में हुए संशोधनों का उद्देश्य मुस्लिम समाज को सशक्त बनाना है। अब वक्फ संपत्तियों की आमदनी का एक-एक पाई का लेखा-जोखा रखा जाएगा और यह राशि समाज के लोगों की भलाई, उनकी शिक्षा और जीवन स्तर को ऊंचा उठाने में उपयोग की जाएगी।इस अवसर पर विधायक किरण देव, वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सलीम राज, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा, वक्फ बोर्ड के सीईओ डॉ. एस. एफ. फारूकी एवं मुस्लिम समाज के अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित थे।        

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 May 2025

balrampur, Vomiting and diarrhea , change in weather

बलरामपुर । बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड में बेमौसम बारिश और उमस के बीच अब क्षेत्र में मौसमी बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है। लोग उल्टी दस्त और बुखार से ग्रसित हो रहे है। वर्तमान में भी क्षेत्र के अलग अलग ग्रामीण इलाकों में 16 से 17 मरीज सामने आए है। इनमें एक दर्जन से अधिक मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकी स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि, अभी स्थिति सामान्य है और क्षेत्र में अमले को सक्रिय कर दिया गया है। जरूरत पड़ने पर कैम्प लगाकर लोगों का उपचार किया जाएगा।   उल्लेखनीय है कि, भीषण गर्मी के बीच मौसम में उतार चढ़ाव का क्रम जारी है। तेज धूप के बाद बारिश हो रही है। यही वजह है कि तेजी से बदलते मौसम के कारण लोग मौसमी बीमारी से ग्रसित हो रहे है। इस बीच क्षेत्र के दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में उल्टी दस्त के मरीज सामने आए है। विकासखंड से लगभग 70 किमी की दूरी पर बसे ग्राम रामनगर, नीलकंठपुर, नवडीहा, पुरानपानी सहित अन्य क्षेत्रों में उल्टी दस्त के मामले सामने आए है। उल्टी, दस्त और बुखार की शिकायत पर बीती रात एम्बुलेस की मदद से लगभग 17 मरीजों को अस्पताल में लाया गया था।   कुछ मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जबकि शेष 12 से 13 मरीजों का उपचार अस्पताल में चल रहा है। सभी मरीजों को उल्टी, दस्त और बुखार की शिकायत है। फिलहाल मरीजों की हालत सामान्य बताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव में मितानिन की मदद से निगरानी की जा रही है और जरुरत पड़ने पर कैम्प लगाने की बात कही जा रही है।   इस मामले में कुसमी विकासखंड के बीएमओ ने आज बुधवार को बताया कि, मौसम में बदलाव के कारण उल्टी, बुखार के मरीज आ रहे है। 13 मरीजों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। सभी की हालत में सुधार है और स्थिति नियंत्रण में है। मितानिन को निगरानी रखने कहा गया है। जरुरत पड़ने पर कैम्प लगाकर लोगों का उपचार किया जाएगा लेकिन फिलहाल मरीजों की हालत सामान्य है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 May 2025

bijapur, 22 Naxalites killed , Karregutta encounter

बीजापुर । जिले में तेलंगाना की सीमा से लगी कर्रेगुट्टा की पहाड़ी पर जारी नक्सल विरोध अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने बुधवार को मुठभेड़ में 22 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। मारे गए नक्सलियों में बड़े कैडर के नक्सली भी हाे सकते हैं। अभी नक्सलियाें के साथ भीषण मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में मारे जाने वाले नक्सलियों की संख्या और भी बढ़ सकती है।   मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी अपने साेशल मीडिया एक्स पर लिखा कि बीजापुर जिले के कर्रेगुटा पहाड़ी में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान में हमारे सुरक्षाबलों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। मुठभेड़ में अब तक 22 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। लाल आतंक के विरुद्ध चल रही निर्णायक लड़ाई में हमारे वीर जवानों के अदम्य साहस, पराक्रम और बलिदान को शत-शत नमन करता हूं।   मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संकल्प लिया है कि 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद से मुक्त करना है और हम इस लक्ष्य की ओर तेज़ी से अग्रसर हैं।   तेलंगाना राज्य की सीमा से लगी कर्रेगुट्टा की पहाड़ी पर अब तक का सबसे लंबा नक्सल विरोधी अभियान 15 दिन से चल रहा है। फिलहाल यहां मुठभेड़ के जारी है।     उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के आखिरी गढ़ कर्रेगुटा की पहाड़ियों पर जमा नक्सलियाें काे सुरक्षाबलों के जवान चौतरफा घेरे हुए हैं। बड़े कैडर के नक्सलियाें के घिरने से नक्सलियाें ने विगत दिनाें एक पर्चा जारी कर युद्ध विराम एवं शांति वार्ता के लिए प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।    इस नक्सल विराेधी अभियान की अहमियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली से सीआरपीएफ के डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह इस पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के एडीजी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा, सीआरपीएफ आईजी राकेश अग्रवाल एवं बस्तर आईजी सुंदरराज पी. मॉनिटरिंग कर रहे हैं। नक्सलियों को उनके मांद में डीआरजी कोबरा, सीआरपीएफ और एसटीएफ़ के जवान मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 May 2025

kavardha,  young man , crushed by a bus

कवर्धा । छत्तीसगढ़ के कवर्धा में बुधवार को लंच टाइम के बाद वापस काम पर लौट रहे युवक को बस ने रौंद दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। बड़ी संख्या में लोगों ने रायपुर जबलपुर नेशनल हाइवे 30 में चक्काजाम कर द‍िया है। लोगों ने शराब दुकान हटाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार, राहुल पाली (21 वर्षीय) अपने घर में अकेला कमाने वाला था, वह बस स्टैंड में स्थित बैटरी दुकान में काम करता था। बुधवार को वह खाना खाने के लिए अपने घर आया था, काम पर वापस लौटने के दौरान बस ने उसे रौंद दिया। दर्दनाक हादसे में राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद से स्थानीय लोगों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है। विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि घटनास्थल के पास शराब दुकान दुर्घटना का मुख्य कारण है। आए दिन हादसे की स्थिति बनी रहती है। लोगों की मांग है कि शराब दुकान को बंद कराया जाए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके। किसी के परिवार में फिर मातम न पसरे। इसके साथ ही मुआवजे की भी मांग की जा रही है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 May 2025

raipur, Indian Army,  Dr. Raman Singh

रायपुर । पहलगाम आतंकी हमले का बदला भारत ने ऑपरेशन सिन्दूर से लिया है। इस हमले में 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर है। भारत सरकार की ओर से भी हमले की आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने ऑपरेशन सिन्दूर के सफल होने पर जवानों की सराहना की और कहा कि भारतीय सेना अब आतंकियों और उनके ठिकानों को उजाड़ने प्रतिबद्ध है। डाॅ. रमन सिंह ने कहा कि नक्सलवाद और आतंकवाद दाेनाें भारत के लिए नासूर हैं। वहीं कर्रेगुट्टा की पहाड़ी पर सबसे बड़े नक्सली ऑपरेशन में जवानों ने 22 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। भारतीय सेना व सुरक्षाबलों को बधाई देता हूं। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर 9 आतंकियों के ठिकानों को नष्ट कर दिया है। यह सीधा संदेश है, यह नया भारत है। नया भारत आतंक सहने को तैयार नहीं है। आतंकियों से निपटने के लिए हमारी सेना पूरी तैयारी है। आज ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रेस ब्रीफिंग भी सेना की दो महिला अधिकारियों ने की है, जो यह दर्शाता है कि नए भारत की महिला मजबूत हैं, कमजोर नहीं है। अब अगर पाकिस्तान कोई हरकत करेगा तो भारत उसे सबक सिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है। डाॅ. रमन सिंह ने कहा कि नक्सलवाद और आतंकवाद दाेनाें भारत के लिए नासूर है। इन्‍हें प्रति‍बद्धता के साथ खत्‍म क‍िया जाएगा। एयरस्ट्राइक में मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 14 लोग मारे गए हैं। आतंकी मसूद अजहर ने चिट्ठी जारी करते हुए कहा कि दिल करता है कि काश मैं भी इस हमले में मर जाता। इस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन ने कहा कि अब आतंकी मसूद को समझ आएगा कि परिवार के न रहने की पीड़ा क्या होती है। इधर छत्तीसगढ़ और तेलंगाना बॉर्डर पर स्थित कर्रेगुट्टा की पहाड़ी पर सबसे बड़े नक्सली ऑपरेशन में जवानों ने 22 नक्सलियों को ढेर कर दिया। डॉ. रमन सिंह ने एंटी नक्सल ऑपरेशन में सफलता पर तीनों राज्यों के पुलिस और जवानों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पिछले 8-10 दिनों से कर्रेगुट्टा की पहाड़ी पर नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चलाया जा रहा है। तीन राज्यों की सीमा में 5 से 6 हजार जवान ऑपरेशन कर रहे हैं। वीर जवानों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 22 नक्सलियों को मार गिराया है। देश के लिए नक्सलवाद और आतंकवाद दोनों नासूर है। निर्धारित 31 मार्च, 2026 तक नक्सलवाद का पूरी तरह से खत्मा कर दिया जाएगा।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 May 2025

raipur, Indian Army , Vijay Sharma

रायपुर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि भारतीय सेना के अदम्य साहस और निर्णायक नेतृत्व ने आज ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से पूरे देश को गर्व से भर दिया है। हमारे जांबाज़ जवानों ने जिस तरह दुश्मन के इरादों को नेस्तनाबूद किया है, वह हमारी सैन्य शक्ति और राष्ट्रीय संकल्प का प्रतीक है। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान की धरती पर मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया और नौ आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा गया।मीडिया को आज बुधवार को जारी अपने बयान में विजय शर्मा ने कहा कि यह कार्रवाई सिर्फ एक जवाबी हमला नहीं, बल्कि उन माताओं-बहनों के आंसुओं का प्रतिशोध है, जिनका सिंदूर पहलगाम जैसी नृशंस घटनाओं में मिटा दिया गया था। जब निर्दोष लोगों के सामने उनके पति, बेटे, भाई को गोलियों से छलनी किया गया, तब देश की आत्मा रो पड़ी थी। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ उस पीड़ा का उत्तर है, उस व्यथा का प्रतिशोध है।उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि इस अभियान का नाम ‘सिंदूर’ इसीलिए रखा गया है, क्योंकि यह उन बहनों के सम्मान और उनके अधिकार की पुनर्प्राप्ति का प्रतीक है। हमारी सेना ने यह संदेश स्पष्ट कर दिया है कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा। यदि कोई भी देश या संगठन हमारे नागरिकों के विरुद्ध हिंसा का प्रयास करेगा, तो उसका परिणाम बहुत ही घातक होगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री और वीर सैनिकों को इस साहसी निर्णय और कार्रवाई के लिए नमन करता हूँ। यह पूरा देश एकजुट होकर शहीदों के बलिदान को सलाम करता है, और माताओं-बहनों के सम्मान की रक्षा के इस संकल्प में पूरी तरह एकजुट है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 May 2025

bijapur,   uniformed female Naxalite,  killed in an encounter

बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के दक्षिण पश्चिम तेलंगाना के सीमावर्ती जंगल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक वर्दीधारी महिला नक्सली ढेर कर दिया। सुरक्षाबलों को महिला के शव के पास 303 रायफल भी मिली है। बस्तर आईजी ने इसकी पुष्टि की है।   बीजापुर जिले के दक्षिण पश्चिम तेलंगाना के सीमावर्ती जंगल में ननक्सलियों के उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी, एसटीएफ, काेबरा एवं सीआरपीएफ की संयुक्त टीम सुरक्षाबल अभियान पर गए थे। इस दौरान संयुक्त सुरक्षाबलाें के जवानाें एवं नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक वर्दीधारी महिला नक्सली मारी गयी। वर्दीधारी महिला नक्सली का शव के साथ 303 रायफल भी मिली है। मुठभेड़ में शामिल जवानाें का दावा है कि माैके से मिले निशान से और भी नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने की प्रबल संभावना है। सर्च अभियान जारी है।   बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि विगत कुछ दिनों से लगातार जारी इस महत्वपूर्ण अभियान में अब तक सैकड़ों नक्सली ठिकाने और बंकर नष्ट किए गए हैं। अभियान के दौरान विभिन्न नक्सली ठिकानों और बंकरों से हजारों किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, राशन सामग्री, दवाएं दैनिक उपयोग की वस्तुएं और डेटोनेटर भी बरामद किए गए हैं।   बस्तर आईजी ने बताया कि छत्तीसगढ़-तेलंगाना अंतरराज्यीय सीमा अंतर्गत बीजापुर जिले में चल रहे नक्सल विरोधी अभियानों में अब तक विभिन्न मुठभेड़ों के बाद चार नक्सलियों के शव और अनेक हथियार बरामद किये जा चुके हैं l वर्तमान में चल रहे इस नक्सल विरोधी अभियान से प्राप्त सभी तथ्यों और जानकारियों का आंकलन करने के पश्चात अनुमान है कि अभियान के दौरान कई बड़े कैडर के नक्सली या तो मारे गए हैं अथवा गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हालांकि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण सुरक्षा बल सभी घायल अथवा मारे गए नक्सलियों के शव बरामद नहीं कर पाए ।   उन्होंने बताया कि अब तक इस अभियान के दौरान कुल चार नक्सलियों के शव बरामद किए जा सके हैं, जिनमें से तीन शव 24 अप्रैल को तथा एक शव 5 मई को मिला है। विगत कुछ दिनों के अभियान के दौरान विभिन्न आईईडी विस्फोटों में हमारे कुछ कोबरा, एसटीएफ और डीआरजी के जवान घायल हुए हैं। हालांकि सभी घायल जवान अब खतरे से बाहर हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों में सर्वोत्तम उपचार प्रदान किया जा रहा है। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और अनेक चुनौतियों के बावजूद, सुरक्षा बल वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ इस निर्णायक अभियान को पूरी प्रतिबद्धता और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ा रहे हैं। वर्ष 2025 में भी बस्तर संभाग अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा प्रभावी रूप से प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी नक्सली संगठन के विरूद्ध विगत चार महीने में कुल 129 हार्डकोर नक्सलियों के शव बरामद किये गये हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 May 2025

raipur,   Chief Minister , Hanuman temples

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मंगलवार को अपने आकस्मिक निरीक्षण के दूसरे दिन बेमेतरा जिले के ग्राम-सहसपुर पहुंचे। साय ने ग्राम सहसपुर में 13वीं- 14वीं शताब्दी में निर्मित भगवान शिव व हनुमान के प्राचीन मंदिर के दर्शन किए और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।उल्लेखनीय है कि, ग्राम-सहसपुर में यह प्राचीन मंदिर कवर्धा के फणिनागवंशी राजाओं द्वारा नागर शैली में निर्मित किया गया था। गांव के सुरम्य वातावरण में स्थित यह मंदिर इस बात का जीवंत सबूत है कि‍ छत्तीसगढ़ की धरती में धर्म और आस्था के बीज बहुत पुराने हैं। यह मंदिर छत्तीसगढ़ की समृद्ध वास्तुकला के उत्कृष्ट उदाहरण हैं। सोलह स्तम्भों पर टिका शिव मंदिर और आठ स्तम्भों का हनुमान मंदिर बहुत सुंदर प्रतीत होता है। आज भी इन मंदिरों का पुराना वैभव यथावत है। यह अपने कालखंड की एक निशानी के तौर पर मौजूद है और हमारी समृद्ध कला संस्कृति का भी परिचय देते हैं। मुख्यमंत्री साय ने आज अपने आकस्मिक दौरे से छत्तीसगढ़ के गांवों की आस्था के इस ऐतिहासिक मंद‍िर के दर्शन क‍िए हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 May 2025

sukma,   Naxalites killed , deputy sarpanch

सुकमा । जिले के जगरगुंडा थाना अंतर्गत आने वाले तारलागुड़ा के उपसरपंच की नक्सलियों ने रस्सी से गला घोट कर हत्या कर दी है। नक्सली साेमवार दोपहर काे उपसरपंच मुचाकी रामाको उसके घर से पकड़ कर जंगल में ले गए थे। मृतक मुचाकी रामा निर्विरोध उप सरपंच निर्वाचित हुए थे।   सुकमा पुलिस अधीक्षक एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि घटना सोमवार शाम की है। तारलागुड़ा के उपसरपंच मुचाकी रामा अपने घर में आराम कर रहे थे। इसी बीच ग्रामीणों की वेशभूषा में नक्सलियाें का दल उनके घर पर पहुंचा। मुचाकी रामा को नक्सली अपने साथ पकड़कर बेनपल्ली के जंगल में ले गए। जहां उनकी हत्या कर दी गई । हत्या के बाद शव को जंगल में छोड़कर नक्सली मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही गांव में दहशत फैल गई। गांव वालों ने इसकी खबर पुलिस को दी।सूचना मिलते ही पुलिस टीम बेनपल्ली जंगल पहुंची। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटना को अंजाम देकर फरार हुए माओवादियों की धरपकड़ के लिए सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है। बड़ी संख्या में जवान आस पास के इलाके में माओवादियों की तलाश में जुटे हैं। कोंटा एएसपी आकाश राव ने बताया कि जगरगुंडा थाना के ग्राम तारलागुड़ा के उपसरपंच मुचाकी रामा निवासी ग्राम बेनपल्ली की सोमवार दोपहर बाद अज्ञात नक्सलियों ने हत्या किए जाने की सूचना मिली थी। जिस पर तत्काल पुलिस टीम ग्राम बेनापाल्ली रवाना हुई। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। उन्हाेंने बताया कि पुलिस इलाके में सर्च अभियान चला रही है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 May 2025

korba,  speeding car ,hit a motorcycle

कोरबा । कोरबा शहर के बुधवारी चौक मेला ग्राउंड के सामने सोमवार रात लगभग 10 बजे एक तेज रफ्तार कार ने माेटरसाइकिल सवार को ठोकर मार दी। इस हादसे में माेटरसाइकिल सवार को गंभीर चोटें आई हैं और उसे जिला अस्पताल ले जाया गया है।स्थानीय लोगों ने बताया कि कार चालक ने शराब पी रखी थी और कार क्र. सीजी 12 बीएच 6106 की रफ्तार भी बहुत तेज थी। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि माेटरसाइकिल क्र. सीजी 12 बीओ 5557 कार के नीचे दब गई। घटना के बाद शराबी चालक मौके से फरार हो गया। इस घटना से शहर में आक्रोश फैल गया है और लोगों ने पुलिस से मांग की है कि आरोपित चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपित चालक की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि शहर में तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 May 2025

sukma, Police arrested, two Naxalites

सुकमा ।सुकमा जिले के पोलमपल्ली थाना क्षेत्रान्तर्गत 02 नक्सली आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है । गिरफ्तार दोनों आरोपित  दोरनापाल-जगरगुण्डा मार्ग में डब्लु ब्रिज के पास आईईडी लगाने की घटना में शामिल थे ।   एसपी किरण चव्हाण ने आज जानकारी देते हुए बताया कि  नक्सल उन्मूलन अभियान तहत पोलमपल्ली थाना क्षेत्रांतर्गत दोरनापाल-जगरगुण्डा मार्ग में डब्लु ब्रिज के पास आईईडी लगाने की घटना में शामिल आरोपितों कि ग्राम उपमपल्ली में उपस्थित होने की सूचना पर चार मई रविवार को  थाना पोलमपल्ली से पुलिस पार्टी ग्राम उपमपल्ली की ओर रवाना हुई थी।ग्राम उपमपल्ली पहुंच सुरक्षाबलो द्वारा घेराबंदी कर कर प्रकरण में शामिल आरोपित नक्सली  मुचाकी रामा पिता भीमा (मिलिशिया सदस्य) उम्र 33 वर्ष,  निवासी उपमपल्ली थाना पोलमपल्ली जिला सुकमा (छ0ग0) पकड़ा गया। इसी क्रम में घटना में शामिल एक अन्य आरोपित नक्सली के ग्राम उपमपल्ली में उपस्थित होने की सूचना पर 5 मई सोमवार को पुनः ग्राम उपमपल्ली की ओर पुलिस पार्टी रवाना होकर घेराबंन्दी कर सोड़ी कोसा पिता गंगा (मिलिशिया सदस्य) 32 वर्ष निवासी उपमपल्ली थाना पोलमपल्ली जिला सुकमा को हिरासत में लेकर थाना लाकर विधिवत् गिरफ्तार किया गया । उक्त आरोपितों को सोमवार को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 May 2025

ambikapur, Eight police officers,Surguja district

अंबिकापुर । सरगुजा एसएसपी राजेश कुमार अग्रवाल ने बीते देर रात सरगुजा जिले के आठ पुलिस अफसरों का तबादला किया है। इनमें तीन निरीक्षक, तीन उप निरीक्षक और दो सहायक उप निरीक्षक शामिल है। सभी को नए पदस्थापना स्थल पर तत्काल प्रभाव से तैनात किया है। साथ ही बेहतर पुलिसिंग के निर्देश भी दिए हैं।   निरीक्षक शशिकांत सिन्हा को थाना दरिमा से थाना लखनपुर भेजा है। निरीक्षक भरतलाल साहू को रक्षित केंद्र अंबिकापुर से थाना दरिमा में पदस्थ किया है। निरीक्षक मनोज प्रजापति को थाना लुण्ड्रा से रक्षित केंद्र अंबिकापुर में साइबर सेल प्रभारी बनाया है। उप निरीक्षक शिशिरकांत सिंह को साइबर सेल अंबिकापुर से थाना लुण्ड्रा भेजा है। उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे को थाना गांधीनगर से थाना कमलेश्वरपुर में पदस्थ किया है। उप निरीक्षक प्रेम सागर खुटिया को रक्षित केंद्र अंबिकापुर से थाना गांधीनगर भेजा है। सहायक उप निरीक्षक चंद्रप्रताप सिंह को चौकी रघुनाथपुर से यातायात शाखा अंबिकापुर में तैनात किया है। सहायक उप निरीक्षक विवेक पांडेय को रक्षित केंद्र अंबिकापुर से पुलिस अधीक्षक कार्यालय से हटाकर थाना अंबिकापुर में पदस्थ किया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 May 2025

balrampur, BJP MLA Shakuntala Porte, brother-in-law died

बलरामपुर । प्रतापपुर विधानसभा से विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के देवर विजय बहादुर सिंह की आज सुबह एक हादसे में मौत हो गई है। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र समेत भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है।   पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर थाना अंतर्गत ग्राम मुड़िया निवासी विजय बहादुर सिंह सूरजपुर जिले के प्रतापपुर विधानसभा से विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के देवर है। आज रविवार सुबह करीब 8-9 बजे के बीच ट्रैक्टर लेकर खेत की ओर जा रहे थे। तभी टायर पर पत्थर लगने से विजय बहादुर उछलकर बीच रोड में गिर पड़े। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।   घटना की जानकारी मिलते ही परिवार और रघुनाथनगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करवाने के बाद पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है। रघुनाथनगर थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल ने बताया कि, इस मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।   वहीं जानकारी के अनुसार, विजय बहादुर सिंह का अंतिम संस्कार आज उनके गृह ग्राम मुड़िया में किया जा रहा है। अंतिम दर्शन के साथ शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने क्षेत्र के लोग और जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में पहुंच रहे है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 May 2025

jagdalpur, Tendu leaf purchase , unseasonal rain

जगदलपुर । बस्तर संभाग में बीते दाे सप्ताह से हो रही लगातार बारिश ने तेंदूपत्ता संग्राहकों की चिंता बढ़ा दी है। खराब मौसम ने इस बार तेंदूपत्ता संग्राहकों की आस पर पानी फेर दिया है। लगातार बेमौसम बारिश होने से तेंदूपत्ता संग्रहण पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है। इससे संग्रहण केंद्र में रखे तेंदूपत्तों पर धूल-मिट्टी लग गई है और पत्तों के सड़ने की आशंका बढ़ गई है। ऐसे में तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य रूक गया है और इसकी खरीद पर ग्रहण लग गया है। बारिश और बदलते मौसम के कारण कई फड़ों में खरीद का कार्य चालू भी नही हो पाया है।   वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष संग्रहण व खरीद की शुरूआत दंतेवाड़ा से किया गया है। इसके चलते यहां पर करीब 13 हजार मानक बोरा तेंदूपत्ता का खरीद की जा चुकी है। जबकि सुकमा में सबसे अधिक 26 हजार तेंदूपत्ता की खरीद हो चुकी है। इसके बाद जगदलपुर में खरीद धीमी गति से जारी है। सबसे चिंताजनक स्थिति बीजापुर की है, जहां अभी तक खरीद शुरू नहीं हो सकी है। बीजापुर का तेंदूपत्ता सबसे अच्छा होने के कारण यहां के तेंदूपत्ता की मांग सबसे अधिक है। अधिकारियों के अनुसार मौसम अच्छा रहा तो 5 मई के बाद यहां खरीद शुरू होगी। खराब मौसम ने इस बार तेंदूपत्ता संग्राहकों की आस पर पानी फेर दिया है। तेंदूपत्ता आदिवासियों के लिए आय का सबसे बड़ा स्राेत है। संग्रहण कार्य से बस्तर के करीब एक लाख परिवारों को रोजगार मिलता है। इससे ग्रामीण की आर्थिक मजबूती होती है। लगभग एक माह तक चलने वाले इस कार्य में बारिश सबसे बड़ा रोड़ा बन गया है। बेमौसम बारिश से एक ओर जहां तेंदूपत्ता की गुणवत्ता खराब हो रही है वहीं संग्रहण में भी परेशानी हो रही है।   मुख्य वन संरक्षक आरसी दुग्गा ने बताया कि लगातार बारिश के चलते बस्तर वृत्त में तेंदूपत्ता संग्रहण प्रभावित हुई है। आने वाले दिनों में मौसम साफ होने पर सभी खरीद केन्द्रों में तेज गति से खरीद का काम शुरू कर दिया जाएगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 May 2025

raigarh, One employee died,Jindal Steel Plant

रायगढ़ ।रायगढ़ जिले के जिंदल स्टील प्लांट में देर रात हुए हादसे में एक कर्मचारी की मौत हो गई। ब्लाॅस्ट फर्नेस एक के ह‍ीट की चपैट में आ गया, ज‍िससे वहां उपस्‍थ‍ित कर्म‍ियों ने अस्‍पताल पहुंचाया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं यून‍ियन ने 50 लाख मुआवजे की मांग की है।   जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के निवासी विजय बहादुर रात्र‍ि की पाली में काम कर रहा था, उसी दौरान ब्‍लॉस्‍ट फर्नेस की चपेट में आ गया। कार्यरत अन्‍य कर्म‍चार‍ियों ने प्रबंधन को सूच‍ित करते हुए जिंदल फर्स्टिस हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। कर्मी की मौत पर ट्रेड यूनियन के पदाधिकारियों ने संयंत्र प्रबंधन से 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है।   कर्मचार‍ियों के अनुसार, जिंदल स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस 01 में अत्यधिक हिट के कारण कर्मचारी की मौत हुई है। देर रात 2 से 3 बजे के बीच हुई घटना के बाद युवक को रात में ही जिंदल फर्स्टिस हॉस्पिटल भेजा गया था। कर्म‍ियों ने बताया क‍ि ऐसी घटना पहले भी हो चुकी है, लेकिन संयंत्र प्रबंधन ने इन हादसों के कोई सबक नहीं सीखा, जिसकी वजह से एक और कर्मचारी को अपनी जान गंवानी पड़ी है।दुर्घटना की जानकारी मिलने पर अन्य सदस्यों के साथ अस्पताल पहुंचे भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल के जिला अध्यक्ष पिंटू सिंह ने 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 May 2025

korba, MEMU local, reached New Kusmunda railway

कोरबा । बिलासपुर से यात्रियों को लेकर शनिवार सुबह पहुंची मेमू (लोकल) ट्रेन को कोरबा से रवाना होकर गेवरा रोड स्टेशन की बजाय एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र की न्यू कुसमुंडा रेलवे साइडिंग में जा पहुंची। यह तो अच्छा हुआ कि लोको पायलट सतर्क था और उसने मेमू सवारी गाड़ी को सही समय पर रोक लिया। इस बीच अपने आपको स्टेशन की बजाय कोयला साइडिंग पर देखकर यात्री भी सहम गए।   रेल प्रबंधन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आज रविवार काे तत्काल प्रभाव से कोरबा और कुसमुंडा स्टेशन मास्टर को निलंबित कर दिया है और जांच अधिकारी भी नियुक्त किया गया है। जांच रिपोर्ट सात दिन में प्रस्तुत करना होगा। उक्त जानकारी सीनियर डीसीएम बिलासपुर ने दी है। शनिवार सुबह 10 बजे की मेमू लोकल बिलासपुर से छूटकर सुबह करीब साढ़े 11 बजे कोरबा पहुंचने के बाद कोरबा से गेवरा के लिए रवाना कर दिया गया। यही ट्रेन गेवरा से 01:10 बजे छूटकर कोरबा आती है और कोरबा से दोपहर 1:30 बजे बिलासपुर के लिए रवाना होती है। शनिवार सुबह जब यह ट्रेन कोरबा से गेवरारोड रेलवे स्टेशन के लिए निकली, तो गेवरा स्टेशन की बजाय कमका साइडिंग (न्यू कुसमुंडा कोल लोडिंग प्वाइंट) में घुस गई। कोरबा व गेवरा स्टेशन के बीच न्यू कुसमुंडा साइडिंग को ही कमका साइडिंग कहा जाता है, जहां कुल 11 रेल लाइन है। यहां साइलो के माध्यम से मालगाड़ियों में कोयला लदान होता है। अचानक रेलवे स्टेशन की बजाय कोयला साइडिंग में ट्रेन के घुस आने से महकमे में हड़कंप मच गई और जानकारी होने पर आला अधिकारी हरकत में आए। इस घटना के लिए फिलहाल दो (2) स्टेशन मास्टर कोरबा एके जायसवाल व कुसमुंडा स्टेशन मास्टर जितेश दास को निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में सीनियर डीसीएम एके सिंह बिलासपुर ने बताया कि लापरवाही के लिए तत्काल प्रभाव से दोनों स्टेशन मास्टर को निलंबित(सस्पेंड) किया गया है। इसके अलावा इस लापरवाही की जांच के लिए जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। जांच अधिकारी बरिष्ठ मंडल सुरक्षा अधिकारी होंगे। उन्हें जांच कर सात दिन के अंदर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने आदेशित किया गया है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 May 2025

kondagaon, For their convenience, people broke the dividers

कोंडागांव । जिला मुख्यालय के राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोगों ने अपनी सुविधा के लिए कई जगह डिवाइडर तोड़कर अवैध शॉर्टकट मार्ग में बदल दिया गया है, लोग इन रास्तों से सड़क पार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पैदल यात्रियों के लिए बने फुटपाथ अब भारी वाहनों की पार्किंग में तब्दील हो गए हैं। इससे राहगीरों को सड़क पर चलना पड़ता है। यह स्थिति दुर्घटनाओं की संभावना को बढ़ा रही है।   कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने इस समस्या का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यपालन अभियंता को टूटे डिवाइडर की मरम्मत के निर्देश दिए हैं । साथ ही शहर में वाहनों का दबाव कम करने के लिए लोक निर्माण विभाग को 15 मई से बाईपास मार्ग शुरू करने को कहा है । काेंड़ागांव जिले मं राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार हाे रहे दुर्घटनाओं काे देखते हुए यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए प्रशासन और जनता दोनों को मिलकर काम करने पर ही इस पर नियंत्रण किया जा सकता है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 May 2025

balrampur, Due to shortage of staff, sanitation workers

बलरामपुर । बलरामपुर जिले के राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत बेहद दयनीय है, यहां घायल मरीजों की मरहम पट्टी सफाईकर्मी के भरोसे चल रहा है। बीती रात  सड़क दुर्घटना में घायलों का मरहम-पट्टी करते ड्रेसर की जगह सफाईकर्मी करते नजर आए। वहीं बीएमओ ने कर्मचारियों की कमी का हवाला देते हुए पूर्व में उच्च अधिकारियों को अवगत कराने की बात कही है।   राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हमेशा से ही कर्मचारियों की कमी देखी गई है, कभी डॉक्टरों की कमी तो कभी ड्रेसरों की कमी। इन दिनों राजपुर के स्वास्थ्य केंद्र में घायलों का इलाज सफाईकर्मी के भरोसे चल रहा है। बीते रात जब ग्राम परसापानी में बोलेरो व छोटा हाथी के बीच दुर्घटना हुई तो इलाज कराने पहुंचे घायलों की ड्रेसिंग सफाईकर्मी करते नजर आए।   जानकारी के अनुसा, बरियों चारपारा निवासी अपने परिवार के सदस्यों के साथ शादी में शामिल होने शंकरगढ़ गए हुए थे। वापसी में छोटा हाथी में सवार होकर जब वे अपने घर बरियों जा रहे थे। इसी दौरान बीते शाम राजपुर कुसमी मार्ग पर परसापानी के पास सामने की ओर से आ रही बोलेरो से छोटा हाथी की आमने सामने टक्कर हो गई।   इस दुर्घटना में प्रदीप कुमार चारपारा के पैर में गंभीर चोट आई, इसके साथ ही विमला पति इंद्र कुमार कुंदीकला के सिर में गंभीर चोट लगी। इसके अलावा उसमें सवार प्रमिला पति भुनेश्वर निवासी बरियों इंद्र कुमार कुंदीकला, सुनैना पति प्रदीप चारपारा को भी हल्की चोटें आई। घटना के बाद घायलों को राजपुर पुलिस ने राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां घायलों का ड्रेसिंग ड्रेसर की जगह सफाईकर्मी ड्रेसिंग करते नजर आए।   इस संबंध में बीएमओ डॉ. रामप्रसाद तिर्की ने बताया कि, आज वार्ड बॉय के साथ-साथ सफाईकर्मी का काम करने वाले से ही ड्रेसिंग कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, सफाईकर्मी का काम वार्ड की साफ सफाई और पोस्टमार्टम करना होता है, लेकिन स्टाफ की कमी के चलते कभी कभी उनसे ही ड्रेसिंग का कार्य कराया जाता है।   उन्होंने बताया कि, हमारे यहां ड्रेसिंग स्टाफ की कमी है। यहां जो ड्रेसर थे, उनका रिटायरमेंट हो गया है और एक ड्रेसर ईएल (छुट्टी) में है। अभी जीवनदीप समिति के कर्मचारी के माध्यम से ड्रेसिंग का कार्य कराया जा रहा है। अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि वह बिना बताए ड्यूटी से नदारद है। संबंधित कर्मचारी को नोटिस जारी कर तत्काल तलब किया जाएगा।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 May 2025

raipur, Chhattisgarh

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शनिवार को नवा रायपुर अटल नगर के सेक्टर-22 में मेसर्स रैक बैंक के एआई डाटा सेंटर पार्क का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि नई उद्योग नीति के कारण कम समय में ही देश विदेश से स्थापना हेतु उद्योग आ रहे हैं, यही गति रही तो बहुत जल्द विकसित छत्तीसगढ़ और विकसित भारत का निर्माण हो जाएगा। यह वर्ष छत्तीसगढ़ की स्थापना का रजत जयंती वर्ष है, हमारी कोशिश रहेगी कि इसी साल स्थापना दिवस पर डाटा सेंटर का लोकार्पण हो जाये।मुख्यमंत्री साय ने एआई डाटा सेंटर की स्थापना करने जा रहे मेसर्स रैक बैंक प्रबंधन के प्रति बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एआई डाटा सेंटर छत्तीसगढ़ के लिए सूचना और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक बड़ी क्रांति लेकर आया है। यह हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी  के जय विज्ञान, जय अनुसंधान के मंत्र को साकार करेगा और विकसित छत्तीसगढ़ की बुनियाद बनेगा।साय ने कहा कि देश का ग्रोथ इंजन छत्तीसगढ़ अपने कोयला, स्टील, आयरन ओर, ऊर्जा के लिए पहचाना ही जाता है। अब एआई, सेमीकंडक्टर और सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री से हमें वैश्विक पहचान मिल रही है। विकसित छत्तीसगढ़ के संकल्प को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि हम एक ऐसा छत्तीसगढ़ बना रहे हैं, जहां के युवा सेमीकंडक्टर भी तैयार करेंगे और एआई सेवाएं भी देंगे। एआई डेटा सेंटर से प्रदेश में एआई आधारित सेवाओं को बढ़ावा मिलेगा। उद्योग और व्यापार जगत के साथ इसका सीधा लाभ लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में मिलेगा।केंद्र सरकार के एआई मिशन का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी  के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पिछले साल इंडिया एआई मिशन को मंजूरी दी थी। हमें गर्व है कि साल भर के भीतर हमने एआई को लेकर मोदी  के विजन पर ठोस काम करके दिखाया है। ऐसे में छत्तीसगढ़ की एआई क्रांति देश के लिए मॉडल बनेगी।मुख्यमंत्री साय ने कहा कि एआई डाटा सेंटर की स्थापना से 500 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। मेसर्स रैक बैंक द्वारा स्थापित यह एआई डाटा सेंटर 5 मेगावाट क्षमता का है। इस पूरी परियोजना में लगभग एक हजार करोड़ रुपये  का निवेश होगा। एआई डाटा सेंटर में ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट लगाई जाएंगी। इससे एआई पर चलने वाले कंप्यूटर इंफ्रास्ट्रक्चर, सेमीकंडक्टर निर्माण को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि हम नवा रायपुर को आईटी मेडिसिटी और फार्मास्युटिकल हब के रूप में विकसित कर रहे हैं।डिजिटल कौशल को बढ़ावा देने के कैबिनेट में लिए गए निर्णय पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दो दिन पहले ही हमारी कैबिनेट ने डिजिटल कौशल को बढ़ावा देने के लिए नवा रायपुर अटल नगर में स्टेट ऑफ आर्ट नाइलिट की स्थापना के राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नाइलिट) को लगभग 10 एकड़ जमीन निःशुल्क आबंटित की है।  हमारी सरकार ईज ऑफ डुईंग बिजनेस से स्पीड ऑफ बिजनेस की ओर कैसे आगे बढ़ रही है।पांच महीने में प्रदेश को साढ़े चार लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश मिल चुका है। नवा रायपुर की इस धरती पर आज हम जिस एआई डाटा सेंटर की नींव रख रहे हैं ।  अब प्रदेश में उद्योग लगाने के लिए निवेशकों को अलग-अलग विभाग में चक्कर नहीं काटने पड़ते। राज्य में कोई बड़ा उद्योग लगाना हो या स्टार्टअप शुरू करना होगा, सिर्फ एक क्लिक करने पर ही कई सरकारी विभागों की मंजूरियां मिल जाती हैं। नई औद्योगिक नीति के जरिए हमने अगले पांच साल में लगभग चार लाख नये रोजगार पैदा करने का लक्ष्य रखा है।इस अवसर पर उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, सीएसआईडीसी के चेयरमैन राजीव अग्रवाल, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, उद्योग सचिव रजत कुमार उपस्थित रहे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 May 2025

balrampur,   bus full of passengers , road

बलरामपुर । छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में दो यात्री बस के नीचे दब गए जिन्हें जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। घटना रनहत पुलिस चौकी क्षेत्र के मकरो नाला के पास की है। गनीमत रही कि, इसमें किसी को गंभीर चोटें नहीं आई है।   प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह 10.45 बजे रनहत पुलिस चौकी क्षेत्र के मकरो नाला के पास राजपुर से वाड्रफनगर के लिए चलने वाली यात्रियों से भरी आनंद बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में दो यात्री बस के नीचे दब गए। तत्काल स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही रनहत पुलिस चौकी प्रभारी उमेश सिंह अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी के माध्यम से दोनों फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। जबकि बाकी यात्री बस के टूटे हुए विंड स्क्रीन से बाहर निकल गए।   रनहत पुलिस चौकी प्रभारी उमेश सिंह ने बताया कि, हादसे में बस दो को थोड़ी बहुत चोटें आई है। जिनको इलाज के लिए प्रतापपुर भेजा गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 May 2025

raipur, Rain in different ,areas of Chhattisgarh

रायपुर ।छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश, तेज हवा और बादल गरजने के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है।इसके अलावा 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। मौसम विभाग ने 4 मई को भी गरज-चमक और वर्षा के साथ अंधड़ की चेतावनी जारी की है।जानकारी के अनुसार अगले 3 दिनों तक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और विभिन्न द्रोणिकाओं का असर देखने को मिलेगा।मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक, एक पश्चिमी विक्षोभ दक्षिण पंजाब और उत्तर राजस्थान के साथ पश्चिम हरियाणा के ऊपर ऊपरी हवा के चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण के रूप में फैसला हुआ है। एक उत्तर-दक्षिण दिशा में फैली द्रोणिका पंजाब से शुरू होकर हरियाणा, राजस्थान, उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा और अंदरूनी कर्नाटक होते हुए उत्तर केरल तक लगभग 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तारित है। इसी प्रकार, एक पूर्व-पश्चिम दिशा की द्रोणिका उत्तर-पूर्व राजस्थान से शुरू होकर उत्तर मध्य प्रदेश, उत्तर छत्तीसगढ़, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश तक फैली हुई है, जो लगभग 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तारित है।इसके प्रभाव से प्रदेश में प्रदेश में आज कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है । कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने, वज्रपात होने और ओलावृष्टि होने की संभावना है। अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। यही स्थिति 4 मई को भी रहने की संभावना जताई गई है।पिछले 24 घंटों में अनेक स्थानों पर तेज हवा और गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान रायपुर में 37.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान पेण्ड्रा रोड में 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 May 2025

dantewara,Bus hits , Bullet motorcycle

दंतेवाड़ा । जिले के गीदम थाना क्षेत्र अंर्तगत राष्ट्रीयराजमार्ग 63 पर जावंगा में सीआरपीएफ कैंप के पास आज शनिवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक महिला शिक्षक की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह तेज रफ्तार अनियंत्रित एक बस ने गलत साइड में जाकर एक बुलेट माेटरसाइकिल को टक्कर मार दी। घटना में बुलेट सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल है। मृतक महिला प्रेम लता तामो दंतेवाड़ा के चितालंका की रहने वाली है और सरकारी स्कूल में शिक्षक है, वहीं, घायल दयानंद समर्थ भी दंतेवाड़ा का ही रहने वाला है। गीदम थाना प्रभारी विजय पटेल ने बताया कि मृतक महिला का शव पाेस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 May 2025

kanker,  student praying , temple was killed

कांकेर । जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर मरकाटोला गांव में घर के प्रांगण में मंदिर में पूजा कर रही 17 वर्षीय छात्रा की कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव काे अपने कब्जे में लेकर जांच कर रही है। कोतवाली थाना प्रभारी मनीष नागर ने बताया कि संदिग्ध आरोपित की तलाश की जा रही है। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।   प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शनिवार सुबह 17 वर्षीय छात्रा अपने घर के प्रांगण में मंदिर में पूजा कर रही थी। उसी वक्त आरोपित ने उस पर कुल्हाड़ी से कई बार वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया, जिस दौरान घटना हुई घर के बाकी सदस्य खेत की तरफ गए हुए थे। छात्र की चीख सुनकर जब तक आस-पास के लोग पहुंचते तब तक आरोपित भाग चुका था। ग्रामीणों ने ही छात्रा के परिजनों और पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। आस-पास के लोगों के अनुसार घर में काम कर रहे एक अधेड़ ने ही छात्रा पर वार किया है, पुलिस अधेड़ की तलाश में जुटी हुई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 May 2025

balod,  body of a fisherman , found floating

बालोद । जिले के तांदुला डेम में डूबे एक मछुआरे का शव आज सुबह उतराता हुआ म‍िला है। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर न‍िकाल कर पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेज द‍िया है।   उल्‍लेखनीय है क‍ि, तांदुला डेम में सभी मछुआरे गुरुवार को मछली पकड़ने के लिए गए हुए थे। इनके साथ सोमन भी जाल बिछा रहा था, तभी अचानक मौसम ने बदला और तेज आंधी-तूफान के कारण डोंगा डेम में पलट गई और मछुआरा की पानी में डूबकर मौत हो गई। 36 घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाने के बाद लापता मछुआरे सोमन निषाद का शव उतराता हुआ मिला है। बालोद थाना से म‍िली जानकारी के अनुसार ग्राम बोरिद सोमन निषाद (48 वर्ष) रोज की तरह गुरुवार को मछली पकड़ने तांदुला डेम में गया था, लेकिन तेज हवाओं और मौसम की खराबी के बाद वह लौटकर नहीं आया। जबकि अन्य मछुवारे वापस घर आ गए। स्थानीय ग्रामीणों को जब उसकी नाव और मछली पकड़ने का जाल किनारे पर लावारिस हालत में मिले, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। लगातार गोताखोरों की टीम खोजबीन में जुटी हुई थी। आज सुबह डेम में उतराती लाश को बाहर न‍िकालकर एसडीआरएफ ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 May 2025

balrampur,   fraudulent manner, 32 decimals

बलरामपुर । बलरामपुर जिले में जमीन फर्जीवाड़ा का खेल रुक नहीं रहा है। फर्जी सेटलमेंट लगाकर पट्टे की जमीन की रजिस्ट्री कई बार कर दिए जाने का आरोप लगा है।  यहां तक की शिकायत भी हुई वहीं ठोस कार्रवाई नहीं होने के बाद ये बड़ा मामला सामने आया है। अलखडीहा में शासकीय पट्टे की जमीन का फर्जी सेटलमेंट लगाकर पांच डिसमिल की जगह धोखाधड़ी कर 32 डिसमिल रजिस्ट्री करा ली गई।   जिसकी लिखित शिकायत गुरुवार शाम को पुलिस अधीक्षक से कर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग जमीन मालिक के द्वारा की गई है। ग्राम अलखडीहा के वृद्ध बोलो सिंह ने आरोप लगाया कि मेरे पट्टे की भूमि गांव में स्थित है। भूमि का खसरा नंबर 132 रकबा 0.300 हेक्टेयर भूमि स्थित है। जब वह अस्पताल आ रहा था तो कुछ लोग रास्ते से उप पंजीयक कार्यालय ले गए जहां पर पांच डिसमिल जमीन की जगह 32 डिसमिल जमीन 21 अप्रैल को रजिस्ट्री करा लिए। बोलो ने बताया कि जमीन दलाल भी फर्जीवाड़ा में शामिल है।   बोलो सिंह के साथ फर्जीवाड़ा होने के बाद बलरामपुर थाने में लिखित में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की परंतु कार्रवाई नहीं होने के बाद पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। इस संबंध में शुक्रवार को हल्का पटवारी करुणा नाग ने कहा कि, मेरा फर्जी हस्ताक्षर किया गया है जिसकी शिकायत मैने एसडीएम से की है।   दोषियों पर होगी कार्रवाई: एसपी   पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर ने आज शुक्रवार को बताया कि, शिकायती पत्र की जांच कराने के बाद प्रतिवादियों के विरुद्ध कानूनी सम्मत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस घटना में संलिप्त सभी आरोपितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 May 2025

raipur, Chhattisgarh government , Chief Minister Say

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार की देर रात घोषणा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार दिवंगत मिरानिया के शोकाकुल परिजनों को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में रायपुर के दिनेश मिरानिया की हत्या की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को अत्यंत पीड़ादायक बताते हुए इसे प्रदेश के लिए एक अपूरणीय क्षति कहा। उन्होंने कहा कि पूरा छत्तीसगढ़ इस दुःखद घड़ी में मिरानिया परिवार के साथ है। यह केवल एक परिवार की नहीं, पूरे समाज की क्षति है। साय ने कहा कि जो आतंकवादी इस जघन्य कृत्य के दोषी हैं, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा अवश्य मिलेगी। उन्होंने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि देश की सुरक्षा एजेंसियाँ इस मामले में शीघ्र न्याय सुनिश्चित करेंगी।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 May 2025

jagdalpur,  Corporation Mayor, presented a budget

जगदलपुर । नगर निगम जगदलपुर की सामान्य सभा में निगम महापौर संजय पांडे ने आज शुक्रवार काे वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट प्रस्तुत किया। बजट में 2 अरब 39 करोड़ 22 लाख 99 हजार रुपये के आय अनुमानित किया गया है, जबकि 2 अरब 39 करोड़ 39 लाख 83 हजार का व्यय प्रस्तावित है । इस प्रकार रु. 16 लाख 84 हजार रुपये का घाटा दर्शाते हुए बजट प्रस्तुत किया गया है । निगम के इस बजट में जलप्रदाय व्यवस्था को लेकर, "जल ही जीवन है"  संकल्प को ध्यान में रखते हुए, प्रत्येक घर, मोहल्ला और बस्ती में स्वच्छ व निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए रु. 30 कराेड़ का विशेष प्रावधान किया गया है।   बजट में अमृत मिशन के तहत घर-घर जलप्रदाय, पुरानी पाइप लाइनों का नवीनीकरण तथा जल संरक्षण से जुड़े उपायों को प्राथमिकता दी गई है। विद्युत व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए रु. 5 कराेड़ आवंटित किए गए हैं। अधोसंरचनात्मक विकास के अंतर्गत शहर के हर गली-मोहल्ले में सीसी रोड, नाली, पुलिया, ड्रेनेज सिस्टम, डिवाइडर और सड़क डामरीकरण जैसे कार्यों के लिए रु. 50 करेड़ की राशि प्रस्तावित की गई है। इसके साथ ही, कुशाभाऊ ठाकरे अंर्तराज्यीय बस स्टैंड के आधुनिकीकरण हेतु रु. 5 कराेड़ का बजटीय प्रावधान किया गया है। इसके अंतर्गत प्रतीक्षालय, स्वच्छता केंद्र, यात्री सुविधा, पार्किंग और सूचना केंद्र की व्यवस्था का प्रवधान है।   जगदलपुर बैराज योजना को इस बजट में विशेष प्राथमिकता दी गई है। इन्द्रावती नदी पर प्रस्तावित यह बैराज योजना शहर को पेयजल और निस्तारी जल की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करेगी । साथ ही, इससे सिंचाई और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा । छत्तीसगढ़ और ओड़िसा राज्यों के बीच जल बंटवारे की समस्या को ध्यान में रखते हुए, रु. 80 कराेड़ का प्रावधान किया गया है । इसके लिए जल संसाधन विभाग के सहयोग से कार्य किया जाएगा ।   महापौर ने इस महत्वपूर्ण योजना के लिए राज्य के जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप का आभार प्रकट किया। शहर की ऐतिहासिक पहचान को संजोए रखने हेतु दलपत सागर, गंगामुंडा और पंडरी तरई तालाब के जिर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण हेतु रु. 20 कराेड़ का प्रावधान किया गया है।  तालाबों की सफाई के लिए स्वदेशी तकनीकों के साथ-साथ पॉन्ड मैन ऑफ इंडिया के नाम से प्रसिद्ध रामवीर तंवर का मार्गदर्शन लिया जा रहा है। पार्कों और मैदानों का सौंदर्यीकरण के तहत सिटी ग्राउंड, हाथा ग्राउंड, लालबाग मैदान, शहीद पार्क समेत अन्य पार्कों के जिर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण के लिए रु. 5 कराेड़ का प्रावधान किया गया है। लोकमान्य तिलक वार्ड में एक सर्वसुविधायुक्त पार्क की योजना तैयार की गई है, जिसमें बच्चों के लिए खेल क्षेत्र, जॉगिंग ट्रैक, ओपन जिम, बैठने की व्यवस्था हाेगी। बाजारों के सुव्यवस्थापन के अंतर्गत संजय बाजार और अन्य प्रमुख बाजारों की पार्किंग, साफ-सफाई, सार्वजनिक शौचालय, कचरा प्रबंधन, पेयजल, सुरक्षा और सूचना केंद्र जैसी सुविधाओं को दुरुस्त करने हेतु रु. 5 कराेड़ का प्रावधान किया गया है। मुक्तिधाम एवं कब्रिस्तानों की दशा सुधारने और उन्हें शांति तथा गरिमा से युक्त स्थान बनाने के लिए रु. 3 कराेड़ की राशि स्वीकृत की गई है। शहर में पार्किंग के लिए रु. 5 कराेड़ की राशि का प्रावधान किया गया है। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के प्रस्ताव अनुसार वीर सावरकर भवन से खपरा भट्टी तक तथा अन्य स्थानों पर सड़क निर्माण के लिए रु. 50 कराेड़ का बड़ा प्रावधान रखा गया है।   निगम महापौर संजय पांडे ने कहा कि यह बजट केवल आंकड़ों का दस्तावेज नहीं, बल्कि जन भागीदारी, पारदर्शिता और उत्तरदायित्वपूर्ण शासन की दिशा में हमारा सामूहिक संकल्प है। उन्होंने कहा कि इस बजट में अधोसंरचना विकास, बस स्टैंड आधुनिकीकरण, सरोवर धरोहर योजना, पर्यावरण सुधार, बाजार, मुक्तिधाम और पार्क विकास, ट्रांसपोर्ट नगर और गोकुल नगर जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए समुचित राशि का प्रावधान किया गया है। साथ ही बरसाती जल निकासी, मुख्यमंत्री की घोषणाओं, विकलांगजन सुविधा, स्वास्थ्य एवं आवास योजनाएं, ई-गवर्नेंस, सड़क-नाली मरम्मत, स्ट्रीट लाइट, डंपिंग यार्ड सौंदर्यीकरण, महिला एवं युवाओं के लिए रोजगार मूलक योजनाएं, प्रेस क्लब, और ट्रैफिक सिग्नल शेड जैसे विविध जनोपयोगी कार्यों हेतु वित्तीय व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 May 2025

balrampur, Fierce collision , car and motorcycle

बलरामपुर/अंबिकापुर । छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुर में भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतकों में तीन माह का मासूम भी शामिल है। यह हादसा सीतापुर थाना क्षेत्र के बिशुनपुर मोड़ के पास आज शुक्रवार सुबह आठ बजे हुआ है। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।   प्राप्त जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशुनपुर मोड़ के पास आज सुबह करीब आठ बजे तेज रफ्तार कार रोंग साइड में जाकर मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतना जोरदार था कि मोटरसाइकिल सवार पटेला ग्राम निवासी दंपति सुनील लकड़ा (35 वर्ष) अस्मतिया (28 वर्ष) और उनका तीन माह का मासूम बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए।   बताया जा रहा है कि, दोनों दंपति अपने तीन माह के बेटे का निमोनिया का इलाज कराने अंबिकापुर के लिए जा रहे थे। वहीं कार सवार घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया है। जानकारी के अनुसार, कार सवार नशे में धुत था और कार में लड़कियां भी सवार थी। जिनको मामूली चोटें आई है।   घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को सीतापुर सीएचसी ले जाया गया। वहीं, शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करवाने के बाद पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।   सीतापुर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने बताया कि, इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। फरार कार चालक को जल्द पकड़ लिया जाएगा। आगे की कार्रवाई जारी है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 May 2025

kanker, Three Naxal associates s, arrested

कांकेर । जिले के पखांजूर नक्सल प्रभावित पी.व्ही.83 से पी.व्ही.84 तक सड़क निर्माण के दौरान नक्सलियों के इशारे पर वर्ष 2014 में सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आगजनी करने के मामले में तीन फरार नक्सल सहयोगी बाजूराम नुरेटि, नवलु राम और गणेश मिंज को बांदे पुलिस ने गिरफ्तार किया है।   बांदे पुुलिस द्वारा आज दी गई जानकारी के अनुसार  गिरफ्तार तीनों नक्सली सहयोगियों की पहचान घटना के बाद हाे गई थी, लेकिन बीते 10 वर्षों से तीनाें नक्सली सहयोगी फरार थे । बांदे थाना पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर एक विशेष अभियान चलाते हुए इन्हें गिरफ्तार करने में सफल रही । पूछताछ में इनके अन्य नक्सली नेटवर्क और गतिविधियों की जानकारी जुटाई जा रही है, इससे अन्य फरार नक्सल सहयाेगियाें एवं नक्सलियाें की धरपकड़ में भी गति मिलेगी । गिरफ्तार तीनों नक्सल सहयोगियों के विरूद्ध बांदे थाना में कार्रवाई  उपरांत आज शुक्रवार को न्यायिक रिमांड में भेजा गया ।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 May 2025

raipur,   speeding car ,crushed four people

रायपुर । राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके में आज शुक्रवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले चार लोगों को एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने कुचल दिया। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।   तेलीबांधा थाने से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना को अंजाम देने वाले कार में एक युवक और एक युवती सवार थे। दुर्घटना के बाद भी वे नहीं रुके और कार लेकर तेजी से भाग निकले। उनकी गाड़ी ने न केवल राहगीरों को रौंदा, बल्कि रास्ते में सब्जियों के ठेले, डिवाइडर और खड़ी दूसरी गाड़ियों को भी टक्कर मारी। सूचना पर मौके पर घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। मृतक महिला की पहचान की जा रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। कार व आरोपितों की तलाश की जा रही है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 May 2025

balrampur, Collector-SP inspected , roads and bridges

बलरामपुर । कलेक्टर राजेंद्र कटारा, पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर रमनलाल एवं नवपदस्थ वनमंडलाधिकारी आलोक कुमार वाजपेयी ने गुरुवार को जिले के विकासखंड कुसमी के दूरस्थ ग्राम पंचायतों का दौरा कर निर्माणाधीन सड़कों के कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।   उन्होंने संयुक्त रूप से सुदूर अंचल में बसे ग्राम पंचायत भूताही, पुंदाग, पीपरढाब का दौरा किया। उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत निर्माणाधीन सड़कों और पुल-पुलियों का निरीक्षण किया तथा कार्यों को गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि इन क्षेत्रों में निवासरत पहाड़ी कोरवा परिवारों को जल्द से जल्द बेहतर परिवहन सुविधा मिल सके।   कलेक्टर ने ग्राम चटनियां से सबाग तक बन रहे सड़क व सड़क किनारे पानी निकासी के लिए बन रहे नाली का अवलोकन कर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करने के निर्देश दिये।   कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं वनमण्डलाधिकारी ने सबाग से पोखर, महुआटोली से चरहू गदामी, पीपरढाब से चरहू और पुंदाग से भुताही तक निर्माणाधीन सड़क मार्गों तथा पुल-पुलियों का भी अवलोकन किया तथा निर्माण कार्य मे गति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि निर्माण कार्य मे किसी भी प्रकार की कोताही बरतने पर संबंधित पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए संबंधित अधिकारी कर्मचारी जिम्मेदारी पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कंठीघाट में हो रहे सड़क निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया तथा निर्माण कार्य शीघ्र व शासन के नियमानुसार निर्धारित मापदंडो के अनुरूप पूर्ण करने के निर्देश दिए।   निरीक्षण के दौरान कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व वनमंडलाधिकारी ने ग्राम भुताही व उसके आश्रित ग्राम महुवाडेरा में हो रहे शासकीय नलकूप खनन का भी अवलोकन किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने कलेक्टर को अपने बीच पाकर खुशी जाहिर की। ग्राम भुताही के ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण होने से नलकूप खनन गाड़ी गांव में पहुंच पाई है, जिसके द्वारा हमारे गांव में पहली बार नलकूप खनन हुआ है।   इसके लिए उन्होंने प्रशासन का आभार व्यक्त किया। कलेक्टर कटारा ने कहा कि शासन प्रशासन के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्य धारा से जोड़ने प्रयासरत है सड़कों के बन जाने से दूरस्थ गांव भी सीधे जिला मुख्यालय से जुड़ जाएंगे जिससे ग्रामीणों को सुलभ आवागमन सुविधा मिलेगी साथ ही व्यापार, रोजगार जैसी सुविधाओं तक पहुंच आसान हो जाएगी।   इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी कुसमी करुण डहरिया, जनपद सीईओ अभिषेक पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता पीएमजीएसवाई जीएस सिदार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 May 2025

raipur, Prof. Dilip Jha, arrested

बिलासपुर/रायपुर । छत्तीसगढ़ के गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय(जीजीएस विवि)में आयोजित एनएसएस शिविर के दौरान जबरन नमाज पढ़वाने के मामले में एनएसएस प्रभारी दिलीप झा को गिरफ्तार कर लिया गया है।   बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह ने आज बताया कि कोटा थाना पुलिस ने तत्कालीन एनएसएस प्रभारी प्रो. दिलीप झा को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने प्रो. दिलीप झा समेत कुल 8 लोगों के खिलाफ बीएनएस व धर्म स्वात्रंत्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।गिरफ्तारी के बाद प्रोफेसर को कोर्ट में पेश किया गया है। उन्होंने बताया कि अन्य नामजद अधिकारियों पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।डीएसपी रश्मीत कौर चावला ने बताया कि गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में एनएसएस कैंप में नमाज मामले में प्रो. दिलीप झा समेत कुल 8 लोगों के खिलाफ बीएनएस व धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। गिरफ्तारी के बाद आज प्रोफेसर को कोर्ट में पेश किया गया है। यह मामला 26 मार्च से 1 अप्रैल 2025 के बीच कोटा क्षेत्र के ग्राम शिवतराई में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस कैंप से जुड़ा है। इस शिविर में कुल 159 छात्र शामिल थे, जिनमें 4 छात्र मुस्लिम समुदाय से थे। आरोप है कि 31 मार्च, ईद के दिन, हिंदू छात्रों को जबरन नमाज पढ़वाई गई थी।इस घटना के बाद अभाविप और विभिन्न संगठनों ने विश्वविद्यालय परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से शिविर में हिंदू छात्रों को नमाज पढ़ाने के मामले में दबाव बढ़ने पर तत्कालीन समन्वयक दिलीप झा को पद से हटाकर प्रो. राजेंद्र कुमार मेहता को नया एनएसएस प्रभारी नियुक्त किया था। साथ ही 12 कार्यक्रम अधिकारियों को भी हटा दिया गया था।पुलिस की इस गिरफ्तारी से मामला और गंभीर हो गया है। धार्मिक स्वतंत्रता के उल्लंघन और जबरन धार्मिक गतिविधियों में शामिल कराने जैसे आरोपों के चलते आगे और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 May 2025

raipur, FIR lodged ,Chhattisgarh Christian Forum

रायपुर । छत्तीसगढ़ क्रिश्चन फोरम के प्रमुख अरुण पन्नालाल के खिलाफ राजधानी रायपुर के आजाद चौक थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन पर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में बलिदान पर्यटकों के नामों की गलत सूची सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप है। पोस्ट में अरुण पन्नालाल ने 15 मृतकों के नाम मुस्लिम धर्म मानने वालों यानी मुस्लिमों के बताए थे । बाद में पोस्ट को डिलीट कर दिया गया। रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह ने बताया कि अरुण पन्नालाल के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने, अफवाह फैलाने और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है ।विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पहले आजाद चौक थाना और फिर अरुण पन्नालाल के घर का घेराव किया। दोनों संगठनों ने इस मामले पर कड़ा रुख अपनाया। संगठनों ने अरुण पन्नालाल के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए आजाद चौक थाने और उनके घर का घेराव किया था। कार्यकर्ताओं ने पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी थी कि यदि प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई, तो वे जयस्तंभ चौक पर सार्वजनिक मुंडन कराएंगे।अरुण पन्नालाल ने मामले के तूल पकड़ने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सफाई पेश करते हुए माफी भी मांगी। उन्होंने लिखा था, “असावधानी के कारण मेरा एक फेसबुक पोस्ट मेरे विचार के विपरीत प्रतीत हो रहा था। जिससे मैं खुद सहमत नहीं हूं। इस गलतफहमी को दूर कर लिया गया है। आहात परिवार ने मेरी माफी को स्वीकार भी कर लिया है। मैं इस पोस्ट को डिलीट भी कर चुका हूं। मामला शांत हो गया है। आजाद चौक थाने और मेरे घर पर जहां महिलाए भी रहती हैं, वहीं पुरुषों द्वारा अर्धनग्न प्रदर्शन, भारतीय संस्कृति के अनुसार नहीं है। लोक शांति को भंग भी करता है।”      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 May 2025

bijapur,   results of Naxal operations, Naxalites killed

बीजापुर । तेलंगाना की सीमा पर कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर देश का सबसे बड़े नक्सल विरोधी अभियान के आज दसवें दिन बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने अभियान पर खुलासा करते हुए कहा कि अभियानों का परिणाम केवल मारे गए नक्सलियों की संख्या या बरामद किए गए, हथियारों की गणना तक सीमित नहीं है। इस अभियान का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य प्रतिबंधित नक्सली संगठन के कब्जे से क्षेत्र को मुक्त कराना और स्थानीय ग्रामीणाें के लिए उस भूमि को पुनः सुरक्षित बनाना भी है। मिशन संकल्प का उद्देश्य बस्तर और देश के अन्य प्रभावित क्षेत्रों में दशकों से चली आ रही वामपंथी उग्रवाद की समस्या का अंत करना है। उन्हाेंने कहा कि सुरक्षा कारणों से, किसी भी अभियान की विस्तृत जानकारी उसके पूर्ण होने तक साझा नहीं की जा सकती है ।   बस्तर आईजीने कहा कि नक्सलियों ने पवित्र बस्तर की भूमि में पहाड़ियों, नदियों और घाटियों के किनारे आईईडी लगाकर स्थानीय आदिवासियाें को चेतावनी दी कि वे अपनी ही भूमि में प्रवेश न करें। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि नक्सलियों को ऐसा नापाक कार्य करने और निर्दोष नागरिकों, जानवरों तथा अन्य जीवों के जीवन और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का अधिकार आखिर किसने दिया? सुशीला सोढ़ी जैसी निर्दोष आदिवासी महिला की शहादत ( जो 30 मार्च 2025 को जिला बीजापुर के उसूर क्षेत्र में मवेशी चराते समय नक्सली आईईडी विस्फोट में मारी गईं) और अनेक बच्चों, महिलाओं, पुरुषों और जवानों का बलिदान, जो नक्सली हिंसा के शिकार हुए, हमारे संकल्प को और अधिक दृढ़ बनाती है।   उल्लेखनीय है कि नक्सलियों का सुरक्षित ठिकाना माना जाने वाला कर्रेगुट्टा का पहाड़ नक्सलियों का अभेद किला माना जाता था। यहीं से नक्सलियों के शीर्ष नेता बस्तर पहुंचकर सारी गतिविधियां चलाते रहे। नक्सलियों की पोलित ब्यूरो, सेंट्रल कमेटी, डीकेएसजेडसीएम, तेलंगाना स्टेट कमेटी के शीर्ष नेताओं की गोपनीय बैठक भी इसी पहाड़ पर होती रही है। कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर देश का सबसे बड़ा नक्सल विरोधी अभियान के दाैरान विगत दस दिनाें में हुए गतिविधियाें में 22 अप्रैल काे छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में तेलंगाना की सीमा पर कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर देश के सबसे बड़े नक्सल विरोधी अभियान पर जवान रवाना हुए थे। इसके दूसरे दिन से नक्सलियों के साथ जवानों की मुठभेड़ होती रही, गोलीबारी की आवाज गांव तक सुनाई देती रही । इस दाैरान जवानों ने 8-8 लाख के इनामी 3 महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया गया था।   कर्रेगुट्टा मठभेड़ में अब तक 11 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, जिसमें से 3 के ही शव बरामद हुए। ऑपरेशन के पांचवें दिन मौके से लौटते वक्त आईईडी विस्फाेट की चपेट में आकर एक जवान जख्मी हो गया था । वहीं जवानों ने नक्सलियों द्वारा लगाई गई सैकड़ों आईईडी बरामद की गई । इसके बाद नक्सलियों की गुफा तक सुरक्षाबल पहुंचे। इसी दाैरान नक्सलियाें के केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने शांति वार्ता की अपील की। इसके साथ ही तेलंगाना की शांति वार्ता समिति ने भी मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के साथ बैठक कर नक्सलियाें से शांति वार्ता के लिए केंद्र पर भी दबाव डालने कहा है।   तेलंगाना के बीआरएस पार्टी के नेता के. चंद्रशेशर ने भी नक्सलियाें की युद्धविराम एवं शांति वार्ता काे खुला समथर्न देते हुए केंद्र काे पत्र लिखने का ऐलान किया। दूसरी तरफ तेलंगाना के पूर्व मंत्री जनारेड्डी के नेतृत्व में नक्सलियों से शांतिवार्ता की समिति का गठन करने की तैयारी की जा रही है। इधर राज्य सरकार ने नक्सलियों की तरफ से आया शांतिवार्ता का प्रस्ताव ठुकरा दिया है। प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने का आखिरी मौका दिया है। उन्होंने कहा है कि यदि नक्सलियों ने समर्पण नहीं किया तो अगला चरण नक्सलियों को ढेर करने का होगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 May 2025

bijapur,   central committee, Naxalites issued

बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में तेलंगाना की सीमा पर देश का सबसे बड़े नक्सल विराेधी चलाया जा रहा है। इस बीच पड़ाेसी राज्य तेलंगाना की सरकार और तेलंगाना विपक्ष की शांतिवार्ता की कवायद भी शुरू हो गई है। एक बार फिर नक्सलियों के केंद्रीय कमेटी ने केंद्र और राज्य सरकार के नाम पर पर्चा जारी किया है, जिसमें उन्होंने बिना शर्त के युद्ध विराम घोषित कर शांतिवार्ता की पेशकश की है।   इस पर्चे में लिखा गया है कि पिछले वर्ष जनवरी 2024 से केंद्र और राज्य के पुलिस, अर्धसैनिक, कमांडो बलों ने ऑपरेशन कगार के नाम से सैकड़ों नक्सलियों एवं निर्दोष आदिवासियों की हत्याएं की हैं, यह अभी भी जारी है। नक्सलियाें के पर्चे में इन हत्याओं की भर्त्सना करते हुए कहा है कि देश-दुनिया में कई जनवादी, क्रांतिकारी जन संगठनों, पार्टियों, सामाजिक संस्थाओं एवं कार्यकर्ताओं, प्रगतिशील, जनवादी एवं क्रांतिकारी बुद्धिजीवी सैकड़ों की तादाद में आंदोलनरत हैं । उनकी मांग है ऑपरेशन 'कगार' पर फौरन रोक लगाया जाए।   नक्सलियों के केंद्रीय कमेटी के द्वारा जारी पर्चे में लिखा गया है कि युद्ध विराम की घोषणा की जाए और वार्ता के जरिए समस्या का हल निकाला जाए। शांति वार्ता को लेकर केंद्रीय कमेटी की ओर से 28 मार्च को भी बयान जारी किये गए थे, जिसमें बताया गया कि सरकार के साथ शांति वार्ता करने के लिए हम तैयार है। शांति वार्ता के लिए अभी तक केंद्रीय कमेटी की तरफ से जारी की गयी, प्रेस विज्ञप्ति, दंडकारण्य के उत्तर-पश्चिम सबजोनल ब्यूरो रूपेश के द्वारा जारी की गयी दो प्रेस विज्ञप्तियों को मिलाकर, कुल तीन प्रेस विज्ञप्ति जारी की गयी है।   इस पर्चे में कहा गया है कि हमारे पीएलजीए बलों की सशस्त्र कार्रवाइयों को रोकने के लिए हमारे कामरेडो ने आदेश जारी किए हैं । ऐसी पृष्ठिभूमि में केंद्र व राज्य सरकारों ने मिलकर मिलकर झारखंड राज्य में बोकारो हत्याकांड में हमारे केंद्रीय कमेटी के सदस्य कामरेड विवेक आदि कामरेडो की हत्या को अंजाम दिया और चेतावनी दे रही हैं कि बाकी नक्सली आत्मसमर्पण करें, नहीं तो उनका भी हश्र यही होगा। देश के संविधान में लोगों को जीने का अधिकार जो दिया गया है, जिसे स्वयं उनके द्वारा ही कुचला जा रहा है। संवैधानिक तरीके से चुनी गयी सरकार उसी संविधान को नजरअंदाज कर रही हैं। सरकार कहती है कि बंदूक का समाधान बंदूक से ही होगा। छत्तीसगढ़ -तेलंगाना की सीमा इलाके में कर्रेगुट्टा इलाके का नाकेबंदी कर तेलंगाना, छत्तीगढ़ व महाराष्ट्र से 10 हजार पुलिस, अर्धसैनिक व कमांडो बलों की तैनाती कर 3 दिनों से एक बड़ा ऑपरेशन चल रहा है। जिसमें न सिर्फ हमारे 3 कामरेडों की हत्या की गई, बल्कि पार्टी के नेतृत्व की भी हत्या करने की कोशिश कर रही है। -----------------   जारी परचे में कहा गया है कि ऐसे परिप्रेक्ष्य में इस तरह क्रांतिकारियों और आदिवासियों की हत्या ऐसा ही जारी रहने से शांति वार्ता के लिए की जा रही प्रक्रिया का कोई मतलब नहीं रहेगा। हमारी पार्टी की केंद्रीय कमेटी, केंद्र और राज्य सरकारों से फिर एक बार अपील करती है कि, शांति वार्ता के लिए इन हत्याकांडों पर रोक लगाया जाए। छत्तीसगढ़, झारखंड, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश राज्यों में एक समय सीमा के साथ युद्ध विराम की घोषणा की जाए।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 April 2025

raipur, Chief Minister Sai ,took information

रायपुर । प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर जारी एंटी नक्सल ऑपरेशन पर पत्रकारों से आज चर्चा करते हुए बताया कि, उन्होंने छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर चल रहे सबसे बड़े एंटी नक्सल ऑपरेशन को लेकर अधिकारियों से चर्चा कर जानकारी ली है।   उन्होंने कहा कि,  रणभूमि में हमारे वीर जवान 44 डिग्री की तीव्र गर्मी, पानी की कमी और बिना छांव जैसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बीच भी डटे हुए हैं। साय ने जवानों के शौर्य और पराक्रम को नमन करते हुए सराहना की।उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के सरहदी इलाके के कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों पर जवानों ने नक्सलियों को घेर रखा है। पिछले दिनों हुए मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने मारे गए 3 नक्सलियों 3 के शव और हथियार बरामद किए गए हैं।इस बड़े नक्सल ऑपरेशन में तेलंगाना, आंध्रप्रदेश और छत्तीसगढ़ की फोर्स के जवान जुटे हुए हैं । पुलिस सूत्रों के अनुसार जवानों ने चारों तरफ से पहाड़ियों को घेर लिया है और धीरे-धीरे चोटी की ओर बढ़ रहे हैं।इस ऑपरेशन को सफल बनाने बिहार, झारखंड से भी सुरक्षा बल के जवानों को बुलाया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, कर्रेगट्टा की पहाड़ियों पर नक्सली लीडर हिड़मा, दामोदर, बल्ली प्रकाश, आजाद ये सभी बड़े सीसी मेंबर मौजूद हैं।इनके साथ चंद्रन्ना, सुजाता, विकल्प, विज्जा, उर्मिला, गंगा, अभय, पापा राव और देवा के अलावा बटालियन नंबर 1 और 2 के लगभग सभी बड़े नक्सली मौजूदगी की जानकारी है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 April 2025

raipur, Rationalization process , Chhattisgarh

रायपुर । छत्तीसगढ़ स्कूल में युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया शुरू हाेने वाली हैं l इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने साेमवार की देर रात सभी कलेक्टर को पत्र जारी कर दिया हैं।छत्तीसगढ़ में स्कूलों और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया एक बार फिर से प्रारंभ कर दी गई है। इस कार्य के सुचारु संचालन के लिए राज्य के सभी जिलों में कलेक्टर और एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटियां गठित कर दी गई हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ काेमल सिंह परदेशी ने बीती देर रात सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि युक्तियुक्तकरण कार्य को प्राथमिकता के साथ पूर्ण किया जाए। सचिव ने पत्र में स्पष्ट किया है कि इस प्रक्रिया से राज्य में स्कूल शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी और शिक्षकों की उपलब्धता में संतुलन स्थापित होगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 April 2025

raipur, People in Chhattisgarh, heat due to rain

रायपुर । छत्तीसगढ़ में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच पिछले दो दिनों में हुई बारिश और ओला वृष्टि से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में राहत है। रायपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, कोरबा और कवर्धा जिले में बारिश के साथ ओले गिरे हैं। आज  (मंगलवार) भी मौसम विभाग ने बारिश, अंधड़ चलने और वज्रपात होने की संभावना जताई है। साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है, यह सिलसिला अगले दो दिनों तक जारी रहेगा। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। सोमवार को प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान रायपुर में 38.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार, प्रदेश में आज यानी 29 अप्रैल को कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।वहीं कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ अंधड़ चलने, वज्रपात और ओलावृष्टि होने की संभावना है। बीते 24 घंटे में बिलासपुर में अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री दर्ज किया गया। पेंड्रारोड में अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री रहा।अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री दर्ज किया गया।जगदलपुर में अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री रहा. वहीं दुर्ग और राजनांदगांव में न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री दर्ज किया गया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 April 2025

raipur,  young man died ,Bhilai, Chhattisgarh

दुर्ग/रायपुर । छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से सटे भिलाई शहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं।  यहां चन्द्रा-मौर्या टाकीज के पास स्थित चौहान स्टेट में मंगलवार की सुबह एक युवक की लिफ्ट में तीसरे फ्लोर से गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान राजा बांदे (40 साल) निवासी सुभाष चौक, डुंडेरा उतई के रूप में हुई है । युवक आकाश गंगा मार्केट में नारियल पानी बेचता था। सुपेला पुलिस मामले में जांच कर रही है।सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि चौहान स्टेट के गार्ड ने बयान दिया है कि युवक चौहान स्टेट के किसी भी व्यवसायिक परिसर में काम नहीं करता है। वो अचानक ही सुबह ऊपर दिखा। इससे पहले की वो उसे बाहर जाने के लिए बोलता उसने लिफ्ट का बंद गेट खोला और कू गया। जिस समय युवक कूदा लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर पर थी, इसलिए युवक सीधे लिफ्ट के ऊपर ही गिरा और उसे काफी गंभीर चोटें आई। बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।  सुपेला पुलिस को सूचना मिली कि चौहान स्टेट में लगी लिफ्ट से युवक नीचे गिर गया है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि एक युवक लिफ्ट के होल में गिरा पड़ा है। इसके बाद पुलिस ने तुरंत उसे बाहर निकालने के लिए एसडीआरएफ दुर्ग को फाेन कर बुलाया। टीम सूचना मिलते ही चौहान स्टेट पहुंची। टीम ने लिफ्ट के ऊपर गिरे युवक की रस्सी से बांधकर बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। बाहर निकालने तक युवक जीवित था। एसडीआरएफ की टीम ने उसे तुरंत लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। युवक के शव को मरचुरी में रख दिया गया है। पुलिस ने राजा के पिता को सूचना देकर बुलाया है। पिता सुपेला थाने पहुंचा। उससे मृतक के बारे में पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने होटल संचालक के खिलाफ लापरवाही की जांच शुरू कर दी है। घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है, जिसे जांचा जा रहा है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 April 2025

raipur, Education and health,Chief Minister Sai

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंगलवार काे राजधानी रायपुर के दावड़ा कॉलोनी, पचपेड़ी नाका स्थित ‘बॉर्नियो मदर एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल’ का शुभारंभ किया। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर अस्पताल का उद्घाटन किया और परिसर का भ्रमण कर उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक राजेश मूणत, विधायक सुनील सोनी उपस्थित थे।मुख्यमंत्री साय ने कहा कि किसी भी राज्य के समग्र विकास में शिक्षा और स्वास्थ्य अधोसंरचना की अहम भूमिका होती है। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है और राजधानी से लेकर दूरस्थ अंचलों तक प्रत्येक नागरिक के स्वास्थ्य की चिंता हमारी सरकार कर रही है।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि राज्य सरकार नवा रायपुर अटल नगर में 'मेडिसिटी' विकसित कर रही है, जिससे छत्तीसगढ़ न केवल देश के स्वास्थ्य मानचित्र पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएगा, बल्कि मेडिकल टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा।मुख्यमंत्री साय ने आयुष्मान भारत योजना की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री साय ने 'बॉर्नियो मदर एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल' के प्रबंधन एवं स्टाफ को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि यह संस्थान माताओं और नवजात शिशुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए सामाजिक सेवा में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 April 2025

balrampur,   weather became pleasant , Balrampur district

बलरामपुर । छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में मौसम विभाग ने आंधी और बौछारें का येलो अलर्ट जारी किया है। बीते रविवार रात बलरामपुर जिले में गरज चमक के साथ हुई बारिश से सोमवार को सूरज की तपिश लोगों से राहत मिली है। पारा गिरने से लोगों को तेज गर्मी से राहत मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार, बलरामपुर जिले में आज सोमवार को भी बारिश होने की संभावना है।   मौसम विभाग के अनुसार, दिन में बादल छाए रहेंगे और शाम को बारिश होने की संभावना है। दिन में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और रात में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, मराठवाड़ा के उत्तरी भाग से मन्नार की खाड़ी तक आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु से होते हुए औसत समुद्रतल से 0.9 किमी ऊपर उत्तर-दक्षिणी ट्रफ बनी हुई हैं। विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों येलो अलर्ट जारी किया है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 April 2025

raipur, Brigadier Tejinder Singh Bawa , Chhattisgarh-Odisha

रायपुर । नया रायपुर मिलिट्री स्टेशन में आयोजित समारोह में ब्रिगेडियर तेजिंदर सिंह बावा, सेना मेडल ने आज सोमवार को छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा सब एरिया के कमांडर का पदभार ग्रहण क‍िया है।   उल्‍लेखनीय है क‍ि, ब्रिगेडियर बावा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़गवासला से प्रशिक्षण प्राप्त कर 131 वायु रक्षा रेजिमेंट में जून 1995 मे कमिशन हुए। उन्होंने अपने सैन्य कार्यकाल के दौरान विभिन्न कमांड, स्टाफ और अनुदेशात्मक पदों पर कार्य किया है, जिसमें वायु रक्षा रेजिमेंट तथा बख्तरबंद ब्रिगेड की कमान महत्वपूर्ण हैं। कमान संभालने पर ब्रिगेडियर तेजिंदर सिंह बावा, सेना मेडल ने सब एरिया के सभी लोगों को उनके अच्छे काम के लिए बधाई दी और आगे भी राष्ट्र तथा सेना के लिए ऐसे ही लगन के साथ काम करते रहने के लिए प्रेरित किया।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 April 2025

korba, High speed car , mixer machine

कोरबा । जिले में आज सोमवार सुबह 9 बजे एक तेज रफ्तार कार मिक्सर मशीन से टकरा गई। उमरेली सिवनी मुख्य मार्ग पर हुए हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। कार में 10 लोग सवार थे सभी एक ही परिवार के थे, शादी से लौट रहे थे। बाकी लोग घायल हुए है। मामला उरगा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर को झपकी आने से हादसा हुआ है। इसके साथ ही कार 7 सीटर थी लेकिन 10 लोग बैठे थे। वहीं, मिक्सर मशीन ट्रैक्टर से टोचन कर सिवनी की तरफ जा रही थी।   घटना के बाद 112 और 108 को सूचना दी गई। सभी घायलों को चांपा स्थित अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार, कार चांपा से कोरबा की ओर आ रही थी। इसी दौरान सामने से मिक्सर मशीन से टकरा गई। हादसे का कारण कार की तेज रफ्तार और चालक को आई झपकी बताई जा रही है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार का एक पहिया उखड़कर सड़क से नीचे खेत में जा गिरा।कोरबा के सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि, सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 April 2025

balodabazar,Action on bore mining, without permission

बलौदाबाजार । जिले में बिना अनुमति के अवैध बोर खनन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में रविवार की रात तहसील पलारी के ग्राम दतरेंगी में बिना अनुमति के बोर खनन करते पाए जाने पर राजस्व विभाग की टीम द्वारा बोर खनन को प्रतिबंधित कर बोर वाहन को जब्त किया गया।एसडीएम पलारी दीपक निकुंज ने बताया कि, बीते रविवार रात ग्राम दतरेंगी निवासी किसान पंचुराम निषाद के द्वारा अपने खेत में बिना अनुमति के बोर खनन कराया जा रहा था। सूचना पर राजस्व विभाग की टीम ने मौक़े पर पहुंचकर बोर खनन संबंधी दस्तावेज की मांग वाहन चालक धर्मेंद्र ठाकुर से की गई जिस पर अनुमति सबंधी कोई दास्तावेज पेश नहीं करने पर बोर खनन प्रतिबंधित किया गया और पंचनामा तैयर कर बोर वाहन को जब्त किया गया। जब्त वाहन को थाना प्रभारी गिधपुरी के सुपुर्द किया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार चुम्मन लाल ध्रुव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।उल्‍लेखनीय है कि, कलेक्टर दीपक सोनी के द्वारा जिले को आगामी 30 जून 2025 तक जलाभाव ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया गया है। इस अवधि में बिना सक्षम अधिकारी के पूर्व अनुमति के नया बोर खनन प्रतिबंधित है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 April 2025

raipur,   two youths , Kharun river

रायपुर । राजधानी रायपुर के खारुन नदी में रविवार काे नहाने के दौरान डूबे दो युवकों में से एक का शव बरामद कर लिया गया है। रविवार शाम को शुरू हुए रेस्क्यू अभियान के बाद साेमवार सुबह अर्जुन यादव का शव एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया। वहीं दूसरे युवक भूपेश भूडे की तलाश जारी है। घटना मुजगहन थाना क्षेत्र के काठाडीह सात पाखर डैम के पास की है।   मुजगहन पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अर्जुन और भूपेश अपने दोस्तों के साथ संडे का आनंद लेने डैम पहुंचे थे। नहाने के दौरान अचानक दोनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। उनके दोस्तों ने तुरंत पुलिस और राहत टीम को सूचना दी। बताया गया कि अर्जुन यादव नवा रायपुर का निवासी था, जबकि भूपेश भूडे जोरा क्षेत्र का रहने वाला है। घटना के बाद से अर्जुन के परिवार में मातम पसरा हुआ है। वहीं, भूपेश के परिजन उसकी सुरक्षित वापसी की उम्मीद में डैम के किनारे बैठकर इंतजार कर रहे हैं। एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू अभियान चलाते हुए भूपेश की तलाश में जुटी हुई है। प्रशासन ने भी घटनास्थल पर अतिरिक्त राहत बल तैनात कर दिया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 April 2025

raipur, Meteorological department, yellow alert

रायपुर । राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के अनेक हिस्सों बीती देर रात हुई बारिश से लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है । मौसम विभाग ने आज बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। कुछ इलाकों में मेघगर्जन और ओलावृष्टि भी हो सकती है। छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में बादल के गरजने और बारिश होने की संभावना जताई गई है। बलौदाबाजार, बेमेतरा, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद और रायपुर में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अगले कुछ घंटों में बारिश, गरज-चमक और ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम में इस बदलाव के चलते अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट संभावित है। मौसम विज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि आज यानी 28 अप्रैल को एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की सम्भावना हैं । वहीं एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने, ओला वृष्टि होने और वज्रपात होने की सम्भावना है । इसी के साथ प्रदेश में अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है। उन्होंने बताया है कि एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडल में द्रोणिका के रूप में 77 डिग्री पूर्व और 32 डिग्री उत्तर में स्थित है। इसके साथ ही, एक उत्तर-दक्षिण दिशा में विस्तारित द्रोणिका विदर्भ से लेकर मन्नार की खाड़ी तक लगभग 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक फैली हुई है। इसके अलावा, एक अन्य निम्न दाब की द्रोणिका उत्तर प्रदेश से बंग्लादेश तक लगभग 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।पिछले 24 घंटों में एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की गई। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.1°C जगदलपुर में दर्ज किया गया।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 April 2025

shakti,    youth trapped , Bori river

शक्‍त‍ि । ज‍िले के हसौद थानांतर्गत बोरई नदी में ट्रक गिरने के हादसे में फंसे युवक का शव आखिरकार 24 घंटे की मशक्कत के बाद रव‍िवार सुबह बरामद कर लिया गया। एसडीआरएफ टीम को इस रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है।जानकारी के अनुसार, यह हादसा हसौद थाना क्षेत्र में हुआ था। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक को सुरक्षित निकालने के बाद एक युवक पुनः नदी में गया, जिसके बाद वह लापता हो गया। लगातार तलाश के बाद आखिरकार आज एसडीआरएफ की टीम ने युवक का शव नदी से बाहर निकाला। हादसे के बाद से ही रेस्क्यू ऑपरेशन शन‍िवार से जारी था, जिसमें स्थानीय प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें जुटी हुई थीं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।ग्रामीणों के अनुसार, नदी में तेज बहाव और ट्रक के अंदर फंसे मलबे के चलते रेस्क्यू अभियान में काफी दिक्कतें आईं। बावजूद इसके, एसडीआरएफ टीम ने अथक प्रयास कर युवक को ढूंढ निकाला।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 April 2025

durg,   Chhattisgarh, Jammu and Kashmir

दुर्ग । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले में 28 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस बीच, छत्तीसगढ़ से गए 65 लोगों का जत्था, जिसमें भिलाई के 10 लोग भी शामिल थे रव‍िवार को सुरक्षित वापस लौट आया है। आज सुबह जब यह लोग दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंचे, तो अपने परिजनों को देखते ही भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। किसी ने अपने अपनों को गले लगाया, तो कोई खुशी के मारे नि:शब्द रह गया।लौटने वालों में तीन साल के छोटे बच्चों से लेकर 70 साल के बुजुर्ग तक शामिल थे। सभी के चेहरे पर घर लौटने की खुशी साफ झलक रही थी। अपनों से मिलकर लोगों की आंखें छलक उठीं। यात्रियों ने सरकार, सेना और सेवा भाव से जुड़े लोगों का आभार व्यक्त किया, जिनकी मदद से वे सुरक्षित अपने घर लौट सके।भिलाई की विजया शुक्ला ने उस भयावह मंजर को याद करते हुए बताया क‍ि “हम पहलगाम से केवल 10 किलोमीटर दूर थे। तभी अचानक आतंकी हमला हुआ और हमें वहीं रोक दिया गया। अगर हम कुछ और आगे बढ़ते, तो शायद आज जिंदा ना होते। सेना की गाड़ियों की आवाजाही और माहौल की गंभीरता को देखना बहुत डरावना अनुभव था।”ममता शर्मा, जो शर्मा ट्रैवल्स की संचालक हैं, ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए कहा क‍ि “सेवा भाव से जुड़े लोगों ने हमारी बहुत मदद की। हमें चेतावनी दी गई कि हम आगे न जाएं। स्थानीय लोगों और प्रशासन ने हमारी हर संभव सहायता की। उस समय पूरे इलाके में तनाव और डर का माहौल था, पूरा पहलगाम छावनी में बदल गया था।” इस दर्दनाक घटना ने न सिर्फ पीड़ित परिवारों बल्कि पूरे देश को गहरे दुख में डाल दिया है। हालांकि, छत्तीसगढ़ के इन 65 लोगों के सकुशल लौटने की खबर ने राहत की सांस दी है। लौटे हुए हर व्यक्ति ने ईश्वर का धन्यवाद किया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 April 2025

raipur, Chief Minister Sai ,

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रविवार काे अपने निवास कार्यालय में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 121वीं कड़ी का श्रवण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘मन की बात’ को जनजागरण और राष्ट्र निर्माण का एक सशक्त माध्यम बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम देशवासियों को सकारात्मक दिशा प्रदान करने और जनभागीदारी को बढ़ावा देने का अद्वितीय मंच है।मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचार और संदेश आज पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। ‘मन की बात’ के माध्यम से देश के कोने-कोने में हो रहे नवाचारों, सामाजिक पहलों और सकारात्मक परिवर्तनों की जानकारी आमजन तक पहुँचती है, जिससे पूरे समाज में जागरूकता और ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल प्रेरणा देता है, बल्कि समाज में सक्रिय भागीदारी और रचनात्मक परिवर्तन को भी प्रोत्साहित करता है।मुख्यमंत्री साय ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस बार ‘मन की बात’ में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में स्थापित विज्ञान केन्द्र की विशेष रूप से सराहना की है। उन्होंने इसे प्रदेश के लिए गर्व का विषय बताते हुए प्रधानमंत्री के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में कहा कि आज भारत के युवा तेजी से साइंस, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे इलाके, जो कभी पिछड़ेपन और हिंसा के लिए पहचाने जाते थे, अब नवाचार के केन्द्र बन रहे हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में स्थापित विज्ञान केन्द्र की सराहना करते हुए कहा कि जहाँ कभी हिंसा और अशांति का साया था, वहाँ आज बच्चे विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में नए-नए प्रयोग कर रहे हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दंतेवाड़ा का विज्ञान केन्द्र आज पूरे देश का ध्यान आकर्षित कर रहा है, जहाँ बच्चों को थ्री-डी प्रिंटर, रोबोटिक कार जैसी अत्याधुनिक तकनीकों से परिचित कराया जा रहा है। बच्चों का तकनीक के प्रति यह जुड़ाव भारत के उज्ज्वल भविष्य की दिशा को दर्शाता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि विज्ञान और नवाचार के प्रति देश के युवाओं में बढ़ता आकर्षण भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा lमुख्यमंत्री साय ने कहा कि दंतेवाड़ा का विज्ञान केन्द्र अब वैज्ञानिक चेतना और नवाचार का केन्द्र बन रहा है, जो विशेषकर आदिवासी और ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को विज्ञान, तकनीक और नवाचार की दुनिया से जोड़ने का प्रेरक माध्यम बन गया है। प्रधानमंत्री द्वारा की गई यह सराहना न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश के लिए एक उत्साहवर्धक संकेत है।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों से संवाद करते हैं और देश भर में हो रहे सकारात्मक प्रयासों को साझा कर एक प्रेरक वातावरण तैयार करते हैं।इस अवसर पर विधायक पुरंदर मिश्रा, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष सौरभ सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 April 2025

bhilai, Search for infiltrators, Durg district

रायपुर/भिलाई  । छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में रविवार सुबह से घुसपैठियों की खोजबीन जारी है। बताया जा रहा है कि दुर्ग पुलिस की टीम एएसपी के नेतृत्व में शहर के अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर संदिग्धों की पहचान कर रही है।   एसपी विजय अग्रवाल ने तीन एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर, अभिषेक झा और पद्मश्री तंवर के नेतृत्व में तीन अलग-अलग टीम बनाई हैं। सभी अधिकारियों ने रविवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे पूरे पुलिस बल के साथ रेड मारी।सर्चिंग के दौरान पुलिस की टीम ने भिलाई के बॉम्बे आवास से 10, हथखोज से 8 और सुपेला कर्बला मैदान से 6 संदिग्धों की पहचान की है। फिलहाल पुलिस सभी के दस्तावेजों की जांच कर रही है।   दुर्ग ग्रामीण एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि पुलिस ने एक-एक घर की पूरी सघनता से तलाशी ली। लोगों के निवास से संबंधित वैध दस्तावेज चेक किए गए हैं। इसके साथ ही सभी लोगों के फिंगर प्रिंट्स लिए गए। इसे पुलिस अपने ऐप के जरिए आपराधिक रिकार्ड से मिलान करेगी।   उल्लेखनीय है कि केंद्र की माेदी सरकार के फैसले के मुताबिक पाकिस्तानी नागरिकों को जारी सभी मौजूदा अल्पकालिक वैध वीजा 27 अप्रैल से रद्द माने जाएंगे। इसमें कहा गया है कि पाकिस्तानी नागरिकों को जारी चिकित्सा वीजा केवल 29 अप्रैल तक वैध होंगे। सभी पाकिस्तानी नागरिकों 29 अप्रैल तक भारत छोड़ना होगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 April 2025

balrampur,Former BJP divisional president , Women and Child Development Department

बलरामपुर । बलरामपुर जिले के रामानुजगंज भाजपा की पूर्व मंडल अध्यक्ष शर्मिला गुप्ता को महिला बाल विकास विभाग में गठित समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद शर्मिला गुप्ता ने छत्तीसगढ़ कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम का आभार व्यक्त किया है।   नियुक्ति के बाद आज बधाई देने वालों का तांता लग गया है। शर्मिला गुप्ता ने कहा कि बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम का आभार व्यक्त करती हूं। उन्होंने बताया कि इस जिम्मेदारी को निष्ठापूर्वक निर्वहन करूंगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 April 2025

balrampur, Accused arrested , abetting suicide

बलरामपुर । बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर चौकी अंतर्गत आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा है।   पुलिस के द्वारा आज रव‍िवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, मृतिका के मामा दिवाकर 3 अप्रैल को वाड्रफनगर पुलिस चौकी में मर्ग इंटीमेशन दर्ज कराया। उसने बताया कि भांजी संगीता कनौजिया 3 अप्रैल की सुबह 9.15 बजे पनसरा निवासी राजेश्वर पटेल के खेत के कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली है।   दिवाकर की रिपोर्ट पर वाड्रफनगर पुलिस चौकी ने मर्ग कायम ओर पंचनामा कर जांच में जुट गई। पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतिका की शादी चलगली निवासी राजेश कुमार रजक से तय हो गई थी। मृतिका का प्रेमी बसंतपुर निवासी आशीष कुशवाहा मृतका की प्राइवेट फोटो उसके होने वाले पति राजेश के मोबाइल में भेज दिया था। जिससे विवाह टूटने की कगार पर आ गया। इस बात से दु:खी होकर संगीता ने 3 अप्रैल को कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली।   पुलिस ने मृतिका के शव का पोस्टमार्टम वाड्रफनगर अस्पताल में करवाया। जहां डॉक्टरों ने पीएम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण पानी में डूबने एवं प्राकृतिक आत्महत्या बताया। संपूर्ण मर्ग जांच के बाद आरोपित आशीष के खिलाफ 26 अप्रैल को केस दर्ज कर विवेचना में लिया गया। आज रविवार को आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। मामले में अभी जांच जारी है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 April 2025

bijapur,  DRG jawan , IED blast

रायपुर/बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गलगम के जंगल में आज डीआरजी का एक जवान नक्सलियों के प्लांट किए गए आईईडी की चपेट में आ गया। इससे जवान के पैरों में गंभीर चोट आई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार घायल जवान को तत्काल गलगम सीआरपीएफ कैंप में प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकॉप्टर से बीजापुर अस्पताल ले जाया गया है।   उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर कोतापल्ली गांव के कर्रेगुट्टा पहाड़ी में छत्तीसगढ़ पुलिस और अर्धसैनिक बलों के पांच दिनों से नक्सल ऑपरेशन चल रहा है। इस ऑपरेशन में हजारों जवान शामिल हैं। भीषण गर्मी के चलते जवानों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है, जिसके कारण शुक्रवार को 40 से ज्यादा जवान डिहाइड्रेशन का शिकार हो गए। सभी बीमार जवानों को सेना के हेलीकॉप्टर के माध्यम से तेलंगाना के अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 April 2025

bijapur,Encounter continues , five days

बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोतापल्ली गांव के कर्रेगुट्टा की काली पहाड़ी में लगातार पांच दिन से सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। शुक्रवार की रात 10 बजे तक वहां भारी फायरिंग और धमाके हुए। आज से  सुबह से वहां वायु सेना के चार हेलीकॉप्टर उड़ान भर रहे हैं। यह देश भर में अब तक का सबसे बड़ा नक्सल विराेधी अभियान है, जिसमें 10 से 15 हजार जवानों ने बड़े कैडर के नक्सली लीडरों को काली पहाड़ी के इलाके में घेर रखा है। सुरक्षाबल के जवान अब नक्सलवाद के खिलाफ अंतिम लड़ाई लड़ रहे हैं।   नक्सलियों का खात्मा करने सुरक्षाबलों के जवान लगातार 5वें दिन भी बीजापुर के जंगलों में डटे हुए हैं। इसी बीच गलगम के जंगल में डीआरजी का एक जवान नक्सलियों द्वारा लगाये गये प्रेसर आईईडी की चपेट में आ गया। आईडी विस्फाेट में जवान के पैरों में गंभीर चोट आई है। घायल जवान को तत्काल गलगम सीआरपीएफ कैंप में प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकॉप्टर से बीजापुर अस्पताल ले जाया गया है। आईईडी से घायल जवान की फाेटाे मिली है लेकिन इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।   स्थानीय पत्रकाराें एवं ग्रामीणाें के अनुसार शनिवार सुबह 7 बजे से 4 वायु सेना के हेलीकॉप्टर काे उड़ान भरते देखा गया है । आसमान में लगातार हेलीकॉप्टरों की इस गतिविधि से बड़ा अपडेट आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। वहीं कल रात 10 बजे तक भारी फायरिंग और बम धमाकों की आवाजें उसूर बस्ती के ग्रामीणाें ने सुनी हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सुरक्षाबलाें ने किसी भी प्रकार की जानकारी या वीडियो साझा करने से रोका है। सुरक्षाबलों की ओर से इलाके में हाई अलर्ट जारी कर रखा है।   नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़े नक्सल विराेधी अभियान में पहले भौगोलिक परिस्थितियों से लड़ना सुरक्षाबलाें के लिए बड़ी चुनौती है। कर्रेगुट्टा पहाड़ के नीचे बसे गांवों में दोपहर का तापमान करीब 42 से 44 डिग्री है। वहीं पहाड़ की ऊंचाई में, चट्टान गर्म होने के बाद वहां का तापमान और बढ़ जाता है। करीब 4 से 5 हजार फीट ऊपर की चोटी में बैठे नक्सलियों तक पहुंचने के लिए फोर्स पिछले चार दिनों से पैदल चल रही है । यह इलाका छत्तीसगढ़ और तेलंगाना प्रदेश सहित महाराष्ट्र की सीमा भी लगती है। पूरा इलाका चारों तरफ घना जंगल, बीच में कस्तूरीपाड़ गांव, एक किनारे कर्रेगुट्टा की पहाड़ी है और इसी पहाड़ी पर मुठभेड़ चल रही है।   सूत्राें के अनुसार लगातार पांच दिन से जारी मुठभेड़ में कई और नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। सुरक्षाबलों के ड्रोन में शवों की तस्वीर भी कैद हुई हैं, हालांकि उनके शव पुलिस ने बरामद नहीं किए हैं । इससे एक दिन पहले 6 नक्सलियों के मारे जाने की खबर थी, जिनमें 3 वर्दीधारी महिला नक्सली के शव सुरक्षाबलाें ने बरामद कर लिए हैं। चेरला के स्थानीय युवक विनोद का कहना है कि मैं इस इलाके में माेटरसाइकिल से आया था। शनिवार दोपहर में लगभग 20 मिनट के अंदर ही सीरियल आईईडी विस्फाेट हुए हैं, धमाका इतना तेजदार था कि इसकी आवाज अब भी मेरे कानों में गूंज रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 April 2025

raipur,Deputy Chief Minister  , PHE and PWD

रायपुर । उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने अपने एक दिवसीय बालोद प्रवास के दौरान आज शनि‍वार को जिले में नगरीय प्रशासन एवं विकास, लोक निर्माण तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बालोद कलेक्टोरेट में आयोजित बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी तथा नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों को मौजूदा ग्रीष्म ऋतु में लोगों को पेयजल एवं निस्तारी के लिए पानी की समस्या से जूझना न पडे़, इसके लिए पर्याप्त मात्रा में जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के पुख्ता उपाय करने के निर्देश दिए।   उन्होंने जिले के सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को इस कार्य को विशेष प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को पेयजल समस्या के निराकरण के लिए पूर्वानुमान लगाकर समय पूर्व समस्या के निराकरण की व्यवस्था करने को कहा। सांसद भोजराज नाग भी समीक्षा बैठक में शामिल हुए।उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बैठक में बालोद जिले के विभिन्न नगरीय निकायों तथा लोक निर्माण एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के स्वीकृत एवं प्रगतिरत् निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि में अच्छी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के सभी नगरीय निकायों में पेयजल की व्यवस्था, 15वें वित्त आयोग के कार्यों, नगरीय क्षेत्रों में साफ-सफाई की व्यवस्था, सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति और अटल परिसरों के निर्माण की प्रगति की सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों से बारी-बारी से जानकारी ली।   साव ने बालोद नगर पालिका के व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी को बालोद शहर में जिला मुख्यालय के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा शहरवासियों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान सिटी डेव्हलपमेंट प्लान की भी जानकारी ली। उन्होंने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को शहरवासियों की अपेक्षाओं के अनुरूप सिटी डेव्हलपमेंट प्लान बनाने के निर्देश दिए।उप मुख्यमंत्री साव ने सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों एवं उनके निराकरण की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को सुबह नगर भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने को कहा। साव ने अधिकारियों को गंभीरता और सक्रियता से काम करने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यों में कोताही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्यों का संपादन करने को कहा।साव ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान लोगों को पेयजल संबंधी समस्याओं का सामना न करना पड़े, इसके लिए समय पूर्व व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने जिन गांवों में हैण्डपंप खराब हैं वहां पानी की आपूर्ति के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में बताया कि बालोद जिले में पेयजल आपूर्ति के लिए 70 नए ट्यूबवेल की स्वीकृति दी गई है।उप मुख्यमंत्री साव ने लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा करने तथा शत-प्रतिशत गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निष्ठा, समर्पण और ईमानदारी के साथ कार्य करते हुए शासन-प्रशासन की अच्छी छवि बनाने तथा नागरिकों में विश्वास का भाव जागृत करने को कहा। कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल सहित बालोद जिला प्रशासन, के वरिष्ठ अधिकारी, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी तथा नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारी समीक्षा बैठक में मौजूद थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 April 2025

raipur, MP Manoj Tiwari ,Chief Minister Sai

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से आज शन‍िवार को उनके निवास कार्यालय में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के लोकसभा सांसद मनोज तिवारी ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर तिवारी का पारंपरिक शाल ओढ़ाकर तथा छत्तीसगढ़ की विशिष्ट बेलमेटल कला से निर्मित नंदी की प्रतिमा भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री साय और सांसद मनोज तिवारी के बीच छत्तीसगढ़ की लोक कला, लोक संस्कृति और राज्य में उभरते फिल्म उद्योग सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री साय ने मनाेज तिवारी को राज्य सरकार द्वारा लोककला के संरक्षण, संवर्धन तथा फिल्म निर्माण को प्रोत्साहित करने हेतु किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने प्रदेश में फिल्म सिटी की स्थापना की दिशा में उठाए जा रहे कदमों से भी अवगत कराया।सांसद मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री साय द्वारा छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण तथा फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता और लोक धरोहरों को राष्ट्रीय पटल पर प्रतिष्ठित करने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी प्रशंसा की।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 April 2025

raipur, Government of India,Union Minister of State Tokhan Sahu

रायपुर । देशभर के 47 स्थानों पर आज शन‍िवार को रोजगार मेला के माध्यम से लगभग 51 हजार से अधिक उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।इसी कड़ी में आज शन‍िवार को रायपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में भी केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के मुख्य आतिथ्य और छत्तीसगढ़ मुख्य आयकर आयुक्त कार्यालय, रायपुर के सौजन्य में रोज़गार मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान भारत सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्त होने वाले 63 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।कार्यक्रम के प्रारंभ में इस आयोजन में उपस्थित सभी लोगों ने कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों की गोलियों से मारे गए यात्रियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने कहा कि, भारत सरकार का रोजगार मेला प्रधानमंत्री की अत्यंत अभिनव पहल है। उन्होंने बताया कि, यह 15 वां रोजगार मेला है । पिछले रोजगार मेले में लगभग 71000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए थे और इस बार 51000 से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जा रहे हैं।तोखन साहू ने सभी अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि, उनके ईमानदार प्रयासों के कारण उन्हें यह उपलब्धि प्राप्त हुई है और उन्होंने अपने माता-पिता के सपनों को पूरा किया है। श्री साहू ने कहा कि जब किसी को रोजगार मिलता है तो परिवार सशक्त होता है तो समाज विकसित और सशक्त होता है और उसके बाद राज्य और राष्ट्र सशक्त और विकसित होता है, यह अत्यंत गौरव का क्षण है ।साहू ने कहा कि, वर्ष 2027 के अंत तक भारत को पांच ट्रिलियन इकोनामी बनाना है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि, हमें वर्ष 2047 तक प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत के सपने को पूरा करना है । अंत में उन्होंने पुनः सभी अभ्यर्थियों और उनके परिवारों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।इसके पूर्व छत्तीसगढ़ की मुख्य आयकर आयुक्त अपर्णा करण ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि, आयकर विभाग के लिए इस प्रकार के रोजगार मेला का आयोजन का उत्तरदायित्व मिलना एक गौरव का अवसर है । उन्होंने कहा कि रोजगार मेला के जरिए अब तक 10 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 के पहले अनेक रिक्तियां भारत सरकार के विभिन्न विभागों में थी जिन्हें भरने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया था । लेकिन वर्ष 2014 के पश्चात देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विभिन्न विभागों की रिक्तियों को भरने के लिए मिशन मोड में प्रयास किया गया है और यह प्रयास तब तक जारी रहेगा जब तक कि अधिकांश विभागों की रिक्तियों पर भर्ती ना हो जाए ।उन्होंने कहा कि, राष्ट्र के युवाओं को और इस देश के भविष्य को सशक्त बनाने के लिए इस प्रकार के रोजगार मेलों का आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के जरिए युवाओं को रोजगार प्रदान कर, आत्मनिर्भरता की ओर देश को आगे बढ़ाना है।अंत में मुख्य आयकर आयुक्त अपर्णा करण ने सभी नए अभ्यर्थियों का अभिनंदन करते हुए आशा व्यक्त की कि देश के विकास के लिए यह अभ्यर्थी अत्यंत महती भूमिका अदा करेंगे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 April 2025

jagdalpur,   rear wheel ,over the woman

जगदलपुर । जिले के थाना ताेकापाल क्षेत्र में आज शनिवार सुबह करीब 6 बजे एक महिला को जगदलपुर से बैलाडीला की ओर जा रही एक बस ने अपनी चपेट में ले लिया, महिला के ऊपर बस का पिछला पहिया चढ़ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के तत्काल बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेकाॅज भिजवा दिया है। वहीं बस को अपने कब्जे में लेते हुए ताेकापाल थाने ले जाया गया है। ताेकापाल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तोकापाल निवासी चमारिन बघेल उम्र 60 वर्ष अपने घर से सुबह किसी काम से निकली थी। इसी दौरान जगदलपुर से बैलाडीला के लिए निकली रॉयल ट्रैवल्स की बस ने उसे चपेट में ले लिया। इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 April 2025

bijapur,   soldiers became victims , dehydration

बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर और तेलंगाना सीमा पर नक्सलियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अब तक का सबसे बड़ा अभियान शुक्रवार काे चाैथे दिन भी जारी है। इस अभियान में भीषण गर्मी के कारण 40 से अधिक जवान डिहाइड्रेशन का शिकार हो गए हैं। पीड़ित जवानों को सेना के हेलीकॉप्टर से तेलंगाना के भद्राचलम के अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। बस्तर आईजी ने इसकी पुष्टि की है।   यह अभियान करेंगट्टा के पहाड़ में चल रहा है। यह तीन हजार फीट ऊंचा पहाड़ है, जहां 44 डिग्री तापमान और ऑक्सीजन का लेवल लो है। इस इलाके में पिछले चार दिनों से नक्सलियों के खिलाफ पांच से आठ हजार जवानों का संयुक्त दल नक्सल विराेधी अभियान चल रहा हैं। इसमें अब तक तीन वर्दीधारी महिला नक्सली ढेर हो चुके हैं, जिनके शव बरामद हो गए हैं। एक जवान के भी घायल होने की खबर है। वहीं बड़ी संख्या में नक्सलियाें के मारे जाने की भी खबर है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. इस सबसे बड़े नक्सल विराेधी अभियान को नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई बता रहे हैं।   बीजापुर जिले के उसूर इलाके में फोर्स ने तीन दिन पहले कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर शीर्ष नक्सल लीडर के जमावड़े की सूचना पर एक बड़ा संयुक्त नक्सल विराेधी अभियान शुरू किया गया। यह इस साल की अब तक की सबसे बड़ी मुठभेड़ होने वाली है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि 70 वर्ग किमी की पहाड़ी पर बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। कहा जा रहा है कि नक्सलियाें के पास पहाड़ पर बने रहने के लिए सीमित राशन है और सुरक्षाबलाें के पास लगातार हेलीकॉप्टर से रसद पहुंचाई जा रही है। इससे स्पष्ट है कि सुरक्षाबल यहां निर्णायक लड़ाई की तैयारी के साथ डटे हुए हैं। जिस इलाके को घेरा गया है, वहां नक्सलियों के टॉप कमांडर माड़वी हिड़मा और तेलंगाना स्टेट कमेटी का सेक्रेटरी दामोदर मौजूद है। दोनों पर एक करोड़ रुपये से ज्यादा का इनाम है। यहां नक्सलियों की बटालियन नंबर एक है, जिनके पास एलएमजी, एके-47, एसएलआर, इंसास, हैंड ग्रेनेड, बीजीएल लॉन्चर जैसे हथियार बड़ी मात्रा में हैं। सुरक्षाबल पहाड़ियों के नीचे ही अपना बेस कैंप बनाकर एक महीने तक रह गए, तो निश्चित है, नक्सली भागने के लिए अपना रास्ता बनाने के लिए फोर्स पर हमला करेंगे, या भूख से मरे जाएंगे या फिर उन्हें हथियार डालकर आत्मसमर्पण करना पड़ेगा।   करेंगट्टा की पहाड़ी से नीचे नदी और पथरीले रास्तों को पारकर जवान पहाड़ी तक पहुंच रहे हैं। उस इलाके में जिस तरह से सुरक्षाबलाें काे भेजा जा रहा है, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह विशेष नक्सल विराेधी अभियान 15 दिनों तक भी चल सकता है। पहली चुनौती पहाड़ के चारों तरफ नक्सलियों द्वारा लगाये गये कई सीरियल आईईडी से बचते हुए बम को खोजते हुए जवान आगे बढ़ रहे हैं । लगभग 44 डिग्री तापमान के बीच हथियार और राशन के साथ खड़े पहाड़ की चढ़ाई करना आसान नहीं है। इस अभियान को छत्तीसगढ़ से लगे तेलंगाना के मुलुगु जिले के वेंकटपुरम से संचालित किया जा रहा है। यहां से लगभग 30 से 35 किमी दूर स्थित चेरला गांव को लॉन्च पैड बनाया गया है। यहां तीन एमआई-17 हेलीकॉप्टर से जवानों और रसद सामान को मौके के लिए भेजा जा रहा है । बैकअप के लिए बीजापुर में भी सेना के दो हेलीकॉप्टर रखे गए हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 April 2025

raipur,  ropeway trolley , Dongargarh temple

डाेंगरगढ़ / रायपुर । छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में स्थित मां बम्लेश्वरी पहाड़ पर रोपवे में एक बड़ा हादसा हुआ है। शुक्रवार को एक ट्राली रोप से टूटकर नीचे गिर गई, जिसमें भाजपा के प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा को गंभीर चोटें आई हैं जबकि भाजपा नेता और वन विकास निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष रामसेवक पैकरा बाल-बाल बच गए ।   यह हादसा आज उस समय हुआ जब पैकरा समेत छह लोग रोपवे की एक ट्रॉली में सवार होकर नीचे लौट रहे थे। ट्रॉली में भरत वर्मा, दया सिंह, मनोज अग्रवाल समेत कुल 6 लोग मौजूद थे। इस हादसे में भरत वर्मा के हाथ में गंभीर चोट आई हैं, जिन्हें तुरंत राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। प्राथमिक जांच में हादसे की वजह रोपवे मेंटेनेंस में लापरवाही मानी जा रही है। स्थानीय प्रशासन और टेक्निकल टीम जांच में जुटी है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है और प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।   इस संबंध में राजनांदगांव के सीएसपी पुष्पेंद्र नायक ने बताया कि डोंगरगढ़ में एक हादसा हो गया, जिसमें भाजपा के वरिष्ठतम नेता घायल हो गए हैं। मामले की जांच की जा रही है।    भाजपा के जिला अध्यक्ष कमल सिंह राजपूत ने बताया कि वन विकास निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष रामसेवक पैकरा डोंगरगढ़ में माता रानी के दर्शन के लिए आए हुए थे। इस दौरान के साथ भरत वर्मा और विनोद खांडेकर जैसे बड़े नेता उनके साथ मौजूद थे। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं की टोली उनके साथ गई हुई थी, जब माता रानी के दर्शन करके आ रहे थे तो ट्राली पूरी नीचे उतर गयी थी। जब स्टॉपर के पास जाने के लिए राउंड चलते हैं तो उसी राउंड के टाइम में ट्रॉली वायर से अलग होकर दूर गिर गई, जिसमें पैंकरा, भरत वर्मा और ट्रस्ट के अध्यक्ष दया सिंह जैसे छह लोग बैठे हुए थे। इसमें पैंकरा के सुरक्षाकर्मी भी बैठे हुए थे। इसमें सबको हल्की चोट लगी है। भरत वर्मा को अभी राजनांदगांव का संजीवनी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, उनके सर्वाइकल में प्रेशर ज्यादा आ गया है जिसकी वजह से उनका इलाज किया जा रहा है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 April 2025

balrampur, Ramanujganj Muslim, terrorist attack

बलरामपुर । 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को रामानुजगंज के मुस्लिम समाज के द्वारा शहर के जामा मस्जिद से रैली निकाल कर आतंकवादी हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में रामानुजगंज के मुस्लिम समाज में भी भारी आक्रोश देखा गया। रामानुजगंज के मुस्लिम समाज के लोगों ने शहर के जामा मस्जिद में जुम्मे की नमाज अदा करने के बाद जामा मस्जिद से रैली निकालकर पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए लरंगसाय चौक पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका।   अंजुमन कमेटी के सेक्रेटरी मो. खालिक अहमद ने बताया कि, इस प्रकार की घटनाएं किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जा सकती और आतंक फैलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। दुःख की इस घड़ी में हम सभी पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने और परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करते है। और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना करते हैं। ऐसी घटनाएं हमारे देश की एकता और अखंडता को नहीं डिगा सकतीं।   अंजुमन कमेटी के सदस्य जमरूद्दीन मंसूरी ने कहा कि, छोटी मानसिकता वाले आतंकवादियों ने पर्यटकों की हत्या की है, जिसका रामानुजगंज के मुस्लिम समाज कड़ी निंदा करती है। किसी भी सूरत में आंतकवादियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि आतंकवादियों के इस कायराना हरकत पर कड़ी से कड़ी और कठोर से कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। जिस तरह से उन्होंने भारत के निहत्थे सैलानियों पर वार किया है वैसे ही खून का बदलाव खून से लेना चाहिए ताकि अगली बार कोई भी आतंकवादी भारत में हमला करने से पहले हजार बार सोचे।   इस विरोध प्रदर्शन में जमरूद्दीन मंसूरी, खलीक अहमद, कदम रसूल, नइम मंसूरी, बिलाल अंसारी, तौकीर रजा, एजाज अंसारी, कलाम मंसूरी, सद्दाम मंसूरी, मोहम्मद तेज, इरफान मंसूरी, इसरार खान शाहबाज खान, जावेद अंसारी, एहसान अंसारी, असलम अंसारी, मुबारक अंसारी, सलमान खान, इम्तियाज़ खान (बड़कू), शहाबुद्दीन खलीफा, मो. रागिब खान, सनी मंसूरी शहित सैकड़ो की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 April 2025

bijapur, Naxalites issued , pamphlet

बीजापुर । नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर-तेलंगाना सीमा पर चल रहे बड़े नक्सली विराेधी अभियान को तत्काल रोकने की मांग की है। नक्सल संगठन की उत्तर-पश्चिम बस्तर डिविजन के प्रभारी रूपेश ने प्रेस नोट जारी कर यह अपील की है। नक्सलियाें के जारी इस पर्चे में कहा गया है कि सरकार के इस ऑपरेशन से आदिवासी क्षेत्रों में भय और अशांति का माहौल है।   नक्सलियों ने अपने बयान में सरकार से शांति वार्ता के लिए आगे आने की बात भी कही है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार गंभीरता दिखाए और बातचीत की पहल करे, तो वे भी समाधान की दिशा में कदम बढ़ाने को तैयार हैं। नक्सलियाें के जारी प्रेस नाेट में कहा गया है कि हम सरकार से अनुरोध कर रहे हैं कि वार्ता के जरिए समस्या के समाधान का रास्ता अपनायें, अनुकूल माहौल बनाएं ताकि सकारात्मक नतीजा निकले। उन्होंने कहा कि बंदूक के बल पर समस्या के समाधान के लिए सरकार के कगार सैनिक अभियान को एक महीने के लिए स्थगित किया जाए। इस अपील के जरिए हम सरकार की सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद और प्रतीक्षा कर रहे हैं।   बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर पिछले चार दिनों से सुरक्षा बलों का बड़ा अभियान जारी है, जिसमें नक्सलियों की तलाश और दबाव बढ़ाने की कोशिशें की जा रही हैं, इसी के विरोध में यह बयान सामने आया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 April 2025

korba,   fall victim , food poisoning

काेरबा  । छत्तीसगढ़ के ऊर्जाधानी काेरबा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जसमें कोरबा ब्लॉक के उरगा थाना क्षेत्र के भैंसमा गांव के पहरी पारा में आयोजित एक विवाह समारोह में फूड प्वाइजनिंग की घटना से हड़कंप मच गया। पॉलिथीन में पैक सेव बूंदी खाने के बाद 43 बच्चे और 8 बड़े उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद देर रात मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराए गए।डॉक्टरों की टीम ने मौके पर पहुंचकर तत्काल उपचार शुरू किया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सभी का उपचार जारी है। डीन डॉ. के.के. सहारे ने जानकारी दी कि सभी मरीज अब खतरे से बाहर हैं और 24 घंटे ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।कोरबा सीएसपी भूषण एक्का समेत पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। ग्रामीणों ने बताया कि विवाह कार्यक्रम में वितरित सेव बूंदी का स्वाद अजीब था, खाने के कुछ देर बाद ही तबीयत बिगड़ने लगी। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 April 2025

bilaspur, 45 people fall sick , Turkadih village

बिलासपुर/रायपुर । बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र के तुर्काडीह गांव में एक शादी समारोह के बाद रात को खाना खाने के बाद गुरुवार सुबह 45 लोगों ने उल्टी दस्त होने की शिकायत की। जिसके बाद सभी बीमारों को बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। एक मरीज की हालत नाजुक होने के कारण उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर भोजन के सैंपल जांच के लिए एकत्र किए हैं।स्वास्थ्य विभाग से आज मिली जानकारी के अनुसार 45 बीमार लोगों में सिम्स में अमरीका सेंडे (36वर्ष ) तिलक बाई (40वर्ष ), मधु (24वर्ष), दिशा (18वर्ष), ईशा (17वर्ष), रुपा (45वर्ष), रंजिता कुरें (30वर्ष), शाहिल (14वर्ष), चंदन, रानी (13वर्ष), जगेश्वरी (28वर्ष), गंगा बाई (30वर्ष), आशा बाई (24वर्ष), सोनिया (16वर्ष), (13वर्ष), निखिल पाटले (15वर्ष), सनम (05वर्ष), लक्ष्मन (11वर्ष), अमर कुमार (03वर्ष), अरून कुमार (12वर्ष), अंश (06वर्ष), आद्या (02वर्ष), हर्ष (11वर्ष), प्रिमु (10वर्ष)तथा जगेश्वर बंजारे का इलाज किया जा रहा है । जागेश्वर की हालत नाजूक है। उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है ।सिम्स के डीन डॉ रमणेष मूर्ति ने बताया कि कि कोनी क्षेत्र के तुर्काडीह के सतनामीपारा निवासी नीरज सांडे की बेटी के विवाह में 23 अप्रैल की रात तीन अलग-अलग गंजे में चावल, सब्जी व दाल बनाया गया था। सभी रिश्तेदारों ने भोजन किया और उसके बाद सोने चले गए। गुरुवार की सुबह सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। प्रारम्भिक इलाज में फायदा न होने पर पर 45 लोगों को सिम्स के मेडिकल वार्ड में भर्ती कराया गया ।सीएमएचओ डॉ प्रमोद तिवारी ने कहा है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही वस्तु स्थिति स्पष्ट होगी कि किस खाद्य पदार्थ में गड़बड़ी थी । तुर्काडीह गांव में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि किसी अन्य को संक्रमण का खतरा न हो ।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 April 2025

raipur,   soldier sacrificed , IED blast

बीजापुर/रायपुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सोमवार को हुए आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से एक जवान बलिदानी हो गया। 19वीं बटालियन छत्तीसगढ़ आर्म्ड फाॅर्स के जवान मनोज पुजारी (26वर्ष ) तोयनार-फरसेगढ़ सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात थे।बीजापुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय जानकारी के अनुसार मनोज पुजारी रोड सेक्योरिटी ऑपरेशन ड्यूटी पर थे। घटना स्थल मोरमेड जंगल में स्थित है, जो तोयनार से लगभग 4 किलोमीटर दूर फरसेगढ़ की ओर है। उन्होंने बताया कि जब जवानों की टुकड़ी सड़क निर्माण स्थल की ओर गश्त कर रही थी, उसी दौरान यह विस्फोट हुआ। ब्लास्ट इतना तीव्र था कि जवान का मौके पर ही बलिदान हो गया। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टुकड़ियाँ रवाना कर दी गई हैं। इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन जारी है। प्रशासन की ओर से बताया गया है कि इस ऑपरेशन की विस्तृत रिपोर्ट अभियान पूर्ण होने के बाद में जारी की जाएगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 April 2025

dhamtari, Demand for pots , increased in summer

धमतरी ।  चिलचिलाती गर्मी में सूखे कंठ को तर करने घड़े का शीतल जल मिल जाए तो क्या कहना। गर्मी के इस मौसम में ठंडे पानी के लिए मटकों से बेहतर कोई उपाय नहीं है। ठंडे पानी के लिए इन दिनों मटकों की मांग बढ़ गई है। बाजार में यह 120 रुपये से 150 रुपये की कीमत में बिक रहा है।शहर के इतवारी बाजार, रामबाग क्षेत्र सहित अन्य स्थानों पर मटके व सुराही की बिक्री हो रही है। इसके अलावा शहर की गलियों में भी कुम्हारपारा की महिलाएं घूम घूम कर मटके का विक्रय कर रही हैं। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे मटकों की मांग भी बढ़ रही है। गर्मी को देखते हुए बड़े पैमाने में मटके तैयार किए गए हैं। कुम्हारपारा के शंकर कुंभकार ने बताया कि गर्मी के सीजन में मटकों की मांग बढ़ जाती है। मांग को देखते हुए बड़े पैमाने पर मटको तैयार किए गए हैं। मटके का पानी पीने के शौकीन लोग ही मटके की खरीदी करते हैं, बाकी सब तो फ्रिज या वाटर कूलर से पानी पीने लगे हैं। उल्लेखनीय हो कि शहर के कुम्हारपारा के अलावा आसपास के गांव से भी बड़ी तादाद में कुम्हार परिवार के लोग मटके और मिट्टी के बर्तन बेचने शहर पहुंचते हैं। इन दिनों कुम्हारपारा की महिलाएं शहर व आसपास के गांव में घूम घूम कर मटका बेंच रही हैं। शहर के कुम्हारपारा निवासी मुरली कुंभकार ने बताया कि अभी गर्मी सीजन में मटकी और सुराही की मांग बनी हुई है। फ्रिज आने से मिट्टी का व्यवसाय जरूर प्रभावित हुआ है, लेकिन मटकी, सुराही की मांग बनी हुई है। इसका पानी मीठा रहता है। वर्तमान में मटकों की कीमत 120 से 150 रुपये प्रति मटकी हो गई है। यह कीमत पिछले साल की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है। बाजार में सामान्य आकार की मटकी की कीमत 120 से 150 रुपये के बीच है। बठेना अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डा संदीप पटौंदा ने कहा कि घड़े व मटके का पानी पीने से शरीर को प्राकृतिक रूप से खनिज और लवण भरपूर मात्रा में मिल जाती है। मिट्टी के घड़े का पानी कम ठंडा होता है, जो हमारे शरीर के लिए अच्छा होता है। फ्रिज का अत्यधिक ठंडा पानी पीने से सर्दी, खांसी और बुखार होने की आशंका बनी रहती है। फ्रिज की तुलना में मटके का पानी गले और स्वस्थ शरीर के लिए फायदेमंद है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 April 2025

raipur,  possibility of heat wav, Chhattisgarh

रायपुर । छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है।मध्य छत्तीसगढ़ में तापमान 41 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने की आशंका है। रायपुर, दुर्ग, महासमुंद, राजनांदगांव और अंबिकापुर में अगले दो दिन तेज गर्म हवाएं चलने का अनुमान है।मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटों में कई जिलों में लू चलने के आसार बन रहे हैं।रविवार को प्रदेश में सबसे गर्म बिलासपुर रहा।यहां 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में दर्ज किया गया।सुकमा में दिनभर उमस और गर्मी के बाद देर शाम मौसम का मिजाज बदल गया। आंधी और तेज वर्षा हुई और लोगों ने राहत की सांस ली।राजनांदगांव में 41.5, महासमुंद में 42.5, दुर्ग में 42.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा, मेघ गर्जन, तेज हवा और वज्रपात होने की संभावना है।जबकि रायपुर शहर में आज आकाश मुख्यतः साफ रहेगा और शाम तक आंशिक मेघमय रहने की संभावना है।मौसम विभाग के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में 32° उत्तर अक्षांश और 70° पूर्व देशांतर के उत्तर में, समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर एक गर्त के रूप में सक्रिय है।वहीं, एक अन्य पूर्व-पश्चिम दिशा में फैला हुआ गर्त मध्य पाकिस्तान से शुरू होकर दक्षिण उत्तर प्रदेश, झारखंड और उत्तर गंगीय पश्चिम बंगाल होते हुए मध्य बांग्लादेश तक, समुद्र तल से लगभग 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर विस्तृत है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 April 2025

balrampur, Villagers facing, approached the minister

बलरामपुर । कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने रविवार शाम को बलरामपुर ब्लाक के कोचली में ग्रामीणों से मुलाकात की। गांववालों से शासन की योजनाओं के संबंध में जानकारी ली। चर्चा के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने लो वोल्टेज की समस्या से हो रही परेशानी से अवगत कराया। लो वोल्टेज के कारण सिंचाई पंपों का उपयोग नहीं हो पाने तथा बैंकों का कामकाज भी प्रभावित होने की शिकायत की गई। मंत्री नेताम ने विश्वास दिलाया कि जल्द से जल्द लो वोल्टेज की समस्या को दूर कराएंगे।   डवरा में प्रस्तावित सब स्टेशन के कार्य को गति देने हेतु अधिकारियों को निर्देशित करेंगे। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य अनीता मरकाम, जनपद सदस्य श्रीमुनि, कोचली सरपंच रानो, डोरा सरपंच प्रेमसाय, डुमरखोला सरपंच जीतन राम, उप सरपंच महेंद्र गुप्ता, अज्जू गुप्ता, अमित जायसवाल, अर्जुन, मोंटी, प्रेमलाल, महेश काशी, मुलायम, बंशी यादव, हरि नारायण गुप्ता, जतन राम, महेंद्र पोया उपस्थित रहे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 April 2025

raipur, Passenger bus, passengers injured

रायपुर/बिलासपुर । बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में साेमवार अलसुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। अंबिकापुर से रायपुर जा रही रॉयल ट्रेवल्स की एक यात्री बस बेलतरा के पास हाईवे पर खड़े एक ट्रक से जा टकराई। सूचना पर पहुंची पुल‍िस ग्रामीणों की सहायता से राहत कार्य शुरू क‍िया। घायलों को अस्‍पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार हादसा इतना जोरदार था कि बस का चालक संजय केबिन में फंस गया, वहीं कई यात्री भी घायल हो गए हैं। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और घायलों को बस से बाहर निकाला। सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 April 2025

rajnandgaon,  Dead body, middle aged person

राजनांदगांव । जिले के डोंगरगढ़ में रविवार देर रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब ग्राम कलकसा और लतमर्रा मार्ग के बीच सड़क किनारे एक अधेड़ व्यक्ति का खून से सना शव मिला। मृतक की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष आंकी जा रही है। शव बुरी तरह से डंडा और पत्थरों से हमले के निशान पाए गए हैं, खासकर चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान स्पष्ट हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या की गई है।घटना की जानकारी ग्रामीणों ने देर रात करीब 11 बजे डोंगरगढ़ पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है और उसे अज्ञात व्यक्ति के रूप में दर्ज किया गया है।पुलिस ने आम नागरिकों से शव की पहचान में सहयोग की अपील की है। आसपास क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। पुलिस ने हत्या की आशंका को देखते हुए अज्ञात आरोपिताें के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने लोगों से अफवाहों से बचने और जांच में सहयोग करने की अपील की है।          

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 April 2025

raipur, Chamber of Commerce , Chief Minister Sai

रायपुर । विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रदेश में व्यापार, व्यवसाय और उद्योग तेजी से विकास कर रहे हैं, जिसके कारण जीएसटी कलेक्शन में छत्तीसगढ़ अग्रणी है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का संकल्प लिया है। इसके लिए हम सबको मिलकर विकसित छत्तीसगढ़ बनाना होगा।मुख्यमंत्री साय ने रविवार काे राजधानी रायपुर के शहीद स्मारक ऑडिटोरियम में आयोजित छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। कार्यक्रम में चैंबर के अध्यक्ष सतीश थौरानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष निकेश बरड़िया सहित अन्य पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण किया।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज 62 वर्षों से कार्यशील है, जिससे 12 लाख व्यापारी जुड़े हैं। प्रदेश के इस सबसे बड़े व्यापारी संगठन के इतिहास में पहली बार सर्वसम्मति से निर्वाचन संपन्न हुआ है, जो संगठन की एकजुटता का प्रमाण है। इस परंपरा को यह संगठन आगे भी कायम रखे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उद्योग और व्यापार की उन्नति के लिए राज्य सरकार द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने छोटे व्यापारियों को हमेशा प्राथमिकता दी है। ई-वे बिल की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी गई है। हमने पेट्रोल पर वैट 1 रुपये प्रति लीटर कम किया है। व्यापारियों को राहत देते हुए 10 साल पुराने लंबित मामलों में 25 हजार रुपये तक की वैट देनदारी को माफ किया गया है। इसका लाभ प्रदेश के 40 हजार व्यापारियों को मिल रहा है।नई औद्योगिक नीति : प्रदेश में साढ़े चार लाख करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव-मुख्यमंत्री साय ने कहा कि नई उद्योग नीति से उद्योगों के लिए प्रदेश में सकारात्मक वातावरण बना है। इसके लागू होने के बाद से अब तक प्रदेश में साढ़े चार लाख करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। नवा रायपुर में सेमीकंडक्टर निर्माण के लिए हाल ही में प्लांट का भूमिपूजन हुआ है। हाल ही में हमने दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया। देशभर के कारोबारियों और उद्योगपतियों में इसे लेकर गजब का उत्साह है। वे छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा में शामिल होना चाहते हैं।नई औद्योगिक नीति का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने का आग्रह-मुख्यमंत्री ने चैंबर के पदाधिकारियों से राज्य सरकार की नई औद्योगिक नीति का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने का आग्रह किया, जिससे प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश आकर्षित हो सके। उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं भी दीं।इस अवसर पर संत साईं उदय शदाणी, साईं लालदास, अम्मा महंत मीरा देवी, अनेक जनप्रतिनिधि, निगम-मंडलों के अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 April 2025

raipur, Congress MLA

रायपुर / बलौदाबाजार । छत्तीसगढ़ के बलाैदाबाजार जिले के भाटापारा के कांग्रेस विधायक इंद्र साव की सुरक्षा में तैनात पीएसओ (पर्सनल सिक्योरिटी अफसर) ने रविवार दोपहर काे अपने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही भाटापारा शहर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भाटापारा विधायक इंद्र साव के घर के सामने ही उनकी सुरक्षा में तैनात पीएसओ डिगेश्वर गागड़ा का सरकारी निवास है। आज दोपहर उसने छत पर चढ़कर अपने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। हादसे की सूचना भाटापारा शहर पुलिस को दी गई। फिलहाल आत्महत्या करने के कारणाें का अब तक पता नहीं चल सका है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 April 2025

jagdalpur,   retired deputy manager ,SBI bank

जगदलपुर । जिले के थाना काेतवाली क्षेत्र में शातिर ठग ने एसबीआई बैंक के एडीबी ब्रांच के रिटायर्ड डिप्टी मैनेजर से लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के रिन्यूअल के नाम से आनलाईन 20 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी करने के बाद 9 लाख 2 हजार रुपये लाैटा दिए, लेकिन 11 लाख 88 हजार से ज्यादा रुपये अभी तक नहीं लौटाए हैं। इस घटना के बाद पीड़ित रिटायर्ड बैंक कर्मचारी ने इस मामले को लेकर आज रविवार को आरोपित के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है।   मिली जानकारी के अनुसार एसबीआई बैंक के एडीबी ब्रांच में डिप्टी मैनेजर के पद में पदस्थ शहर के मोतीलाल नेहरू वार्ड निवासी आनंद राव देशमुख बीते वर्ष 2015 में सेवानिवृत्त हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी से एक पॉलिसी करवाया था। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से उन्होंने पॉलिसी की केवल एक किश्त ही जमा की थी, इसके बाद उन्होंने इस पॉलिसी पर ध्यान नहीं दिया। इसी दौरान वर्ष 2023 के अक्टूबर माह में एक अज्ञात व्यक्ति ने उनसे उनके मोबाइल फोन कर उनकी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यूअल करने का उन्हें झांसा दिया। लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यूअल करने का झांसा देकर अज्ञात व्यक्ति ने उनसे वर्ष 2023 से लेकर वर्ष 2025 के अप्रैल माह तक एक बैंक खाते में अलग-अलग किश्तों में लगभग 20 लाख से ज्यादा रुपये ऐंठ लिए। जब इस बात की जानकारी आनंद राव देशमुख के बेटे को पता चली तो उसने शक करते हुए अज्ञात व्यक्ति के फ़ोन नम्बर पर उससे सम्पर्क किया। बेटे के द्वारा अज्ञात व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उनके पिता की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यू नहीं हुई है। इसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने पूरी रकम वापस करने की बात कही। कुछ दिनों के बाद अज्ञात व्यक्ति ने विभिन्न माध्यमों से पीड़ित के बैंक खाते में 9 लाख 2 हजार रुपये जमा कर दिए। लेकिन 11 लाख 88 हजार से ज्यादा रुपये अभी तक नहीं लौटाए हैं। जिसके बाद पीड़ित ने रविवार काे इस मामले को लेकर आरोपित के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराया है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस के द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 April 2025

raipur,   state government ,transferred 20 IPS officers

रायपुर । राज्‍य सरकार ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त और अधिक सुव्यविस्थत करने के उद्देश्य से आज 20 आईपीएस अफसरों के तबादले कर द‍िए हैं। रव‍िवार को जारी आदेश में 9 जिलों के एसपी और दो जिलों के आईजी बदल दिए गए हैं।जारी सूची के अनुसार, पवन देव- अध्यक्ष एवं प्रबंध संचालक, पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन रायपुर।अंकित कुमार गर्ग - पुलिस महानिरीक्षक, एसआईबी, पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर।ध्रुव गुप्ता - पुलिस महानिरीक्षक, सीआईडी, पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर।दीपक कुमार झा - पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज।अभिषेक शांडिल्य - पुलिस महानिरीक्षक, राजनांदगांव रेंज।बालाजी राव सोमावार - पुलिस महानिरीक्षक, कानून व्यवस्था, विशेष शाखा, पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर।अजातशत्रु बहादुर सिंह - पुलिस महानिरीक्षक, गुप्तवार्ता, विशेष शाखा, पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर।विवेक शुक्ला - एआईजी, सीआईडी, पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर।राजेश कुमार अग्रवाल - पुलिस अधीक्षक, सरगुजा।विजय अग्रवाल - पुलिस अधीक्षक, दुर्ग।जितेंद्र शुक्ला - सेनानी, 5वीं वाहिनी, छसबल जगदलपुर।भावना गुप्ता - पुलिस अधीक्षक, बलौदाबाजार-भाटापारा।सूरज सिंह - पुलिस अधीक्षक, धमतरी।त्रिलोक बंसल - पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, बघेरा।लक्ष्य शर्मा - पुलिस अधीक्षक, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई।अंजनेय वार्ष्नेय - पुलिस अधीक्षक सारंगढ़-बिलाईगढ़।पुष्कर शर्मा - सेनानी, वीआईपी वाहिनी, माना।योगेश कुमार पटेल - पुलिस अधीक्षक, बालोद।एसआर भगत - पुलिस अधीक्षक, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही।विजय पाण्डे - पुलिस अधीक्षक, जांजगीर-चांपा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 April 2025

balod,    niece

बालोद । जिले के गुंडरदेही थानांतर्गत खल्लारी गांव में भांजी की मौत के बाद शोक में शामिल होने पहुंचे मामा की रविवार काे तालाब में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव काे पंचनामा कार्रवाई उपरांत पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि 16 अप्रैल को भांजी यानी योगिता साहू (12वर्ष) की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। वह अपने घर की बाड़ी के कुएं से पानी निकाल रही थी। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वो कुएं में गिर गई। आस-पास के लोगों ने मासूम को बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। इसके बाद भांजी के घर शोक मनाने के लिए पहुंचे मामा की भी मौत हो गई। वहीं मामा तोमेश्वर साहू (30 वर्ष), ग्राम- कठिया के रहने वाले थे। परिजनों के अनुसार वह अपनी भांजी की मौत के बाद 13 दिन तक चलने वाले शोक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गुंडरदेही के खल्लारी गांव पहुंचे थे। इसी दौरान  रविवार सुबह जब वे नहावन के लिए तालाब में उतरा, तो वहां डूबने से उनकी मौत हो गई। फिलहाल गुंडरदेही पुलिस ने मर्ग कायम कर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 April 2025

raipur, Congress will gherao , Chief Minister

रायपुर । छत्तीसगढ़ में खराब कानून व्यवस्था और मह‍िलाओं के प्रत‍ि बढ़ते अपराध को लेकर 21 अप्रैल को कांग्रेस मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी। इसकी तैयारी के ल‍िए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने रव‍िवार को राजीव भवन में वरिष्ठ नेताओं, ब्लाक अध्यक्षों तथा रायपुर के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री निवास के घेराव को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई। इस मौके पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जवाबदेही सौंपी गई है। मुख्यमंत्री निवास घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी को पूरी ताकत से जुटने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा, प्रभारी महामंत्री मलकित सिंह गैदू, एआईसीसी पूर्व सचिव विकास उपाध्याय, पंकज शर्मा, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, पूर्व पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, पूर्व अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष महेन्द्र सिंह छाबड़ा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद चौबे, मदन तालेड़ा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा, कन्हैया अग्रवाल, शहर जिला अध्यक्ष गिरिश दुबे, पूर्व महापौर ऐजाज ढेबर, महामंत्री दीपक मिश्रा सहित अन्य कांग्रेसी, उपस्थित थे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 April 2025

balrampur,  motorcycle went out , bridge

बलरामपुर । बलरामपुर जिले के वन वाटिका के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पुल के नीचे बने नाले में जा गिरी। जिससे विजयनगर निवासी राजेंद्र भुइयां की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना राहगीरों द्वारा रामानुजगंज पुलिस को मिली। जानकारी मिलने के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित करने के बाद पीएम के लिए रामानुजगंज सीएचसी भेज दी है।   मिली जानकारी के अनुसार, राजेंद्र भुइयां (38 वर्ष) किसी काम को लेकर शनिवार सुबह रामानुजगंज आए थे। लौटने के क्रम में वन वाटिका के आगे मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पुल के नीचे करीब बीस फीट नाले में जा गिरी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। करीब सुबह के दस बजे राहगीरों के द्वारा इसकी सूचना रामानुजगंज पुलिस को दी गई। जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नाले से बाहर निकाली। राजेंद्र के सिर में चोट के निशान मिले है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है।   इस मामले में रामानुजगंज थाना प्रभारी अजय साहू ने बताया कि मर्ग इंटीमेशन की कार्रवाई के बाद पीएम करवाया जा रहा है। मौत का स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा। आगे की कार्रवाई पीएम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 April 2025

raipur, Case filed , Chhattisgarh

रायपुर । छत्तीसगढ़ में नागरिक आपूर्ति निगम (नान) घोटाला मामले में सीबीआई ने दो पूर्व अधिकारियों और पूर्व महाधिवक्ता के खिलाफ फिर से केस दर्ज किया है। सीबीआई ने नए सिरे से दर्ज किए गए इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है।   सीबीआई ने शनिवार को अपनी प्रेस विज्ञप्ति में आरोप लगाया कि आरोपित लोक सेवकों ने अपने पद का दुरुपयोग कर ईओडब्ल्यू और एसीबी की एफआईआर संख्या 9/2015 और छत्तीसगढ़ नागरिक आपूर्ति निगम (नान) घोटाले के केस को प्रभावित किया। सीबीआई ने जेल में बंद रिटायर्ड आईएएस अनिल टूटेजा, आलोक शुक्ला और पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा के खिलाफ आईपीसी की धारा 182, 211, 193, 195ए, 166ए, 120बी और 7, 7(ए), 8, 13(2) के तहत फिर से मामला दर्ज किया है।   सीबीआई का आरोप है कि आयकर विभाग के जब्त डिजिटल साक्ष्यों के अनुसार आरोपित लोक सेवकों ने नागरिक आपूर्ति निगम मामले में कार्रवाई को विफल करने के कई प्रयास किए। जिन पूर्व अधिकारियों पर यह केस दर्ज किया गया है, उनमें अनिल टुटेजा आईएएस, (सेवानिवृत्त), डॉ.आलोक शुक्ला, आईएएस (सेवानिवृत्त) और सतीश चंद्र वर्मा, पूर्व महाधिवक्ता शामिल हैं।सीबीआई ने पहले से दर्ज केस की जांच को अपने हाथों में लेते हुए यह नया केस दर्ज किया है। सीबीआई ने रायपुर में शुक्रवार को दो लोक सेवकों के परिसरों की तलाशी ली थी, जिसमें कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं। सीबीआई ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि आरोपित लोक सेवकों ने कथित तौर पर सतीश चंद्र वर्मा, तत्कालीन महाधिवक्ता छत्तीसगढ़ को अनुचित तरीके से सार्वजनिक कर्तव्य निभाने के लिए प्रेरित किया। ईडी और ईओडब्ल्यू/एसीबी, छत्तीसगढ़ द्वारा जांच के तहत उपरोक्त मामलों में खुद के लिए अग्रिम जमानत हासिल करने के लिए अनुचित लाभ प्रदान किए।सीबीआई का आरोप है कि अग्रिम जमानत लेने के लिए आरोपित लोक सेवकों ने राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो में पदस्थ वरिष्ठ अधिकारियों के डिपार्टमेंटल कार्य में भी हस्तक्षेप करवाने का काम किया है। आरोपितों ने प्रक्रियात्मक एवं विभागीय कार्य से संबंधित दस्तावेजों को नागरिक आपूर्ति निगम प्रकरण में उच्च न्यायालय में दाखिल किए जाने वाले जवाब में फेरबदल करवा लिया था। इस सभी केस की जांच चल रही है।उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ नागरिक आपूर्ति निगम (नान) घोटाले में सीबीआई ने 3 वरिष्ठ अधिकारियों पर केस दर्ज किया है। इनमें तत्कालीन स्कूल शिक्षा विभाग सचिव डॉ. आलोक शुक्ला, तत्कालीन संयुक्त सचिव अनिल टुटेजा और तत्कालीन महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा शामिल हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 April 2025

kondagaon, Congressmen blocked, national highway

कोंडागांव । जिले में भारतीय जनता पार्टी के किसान सोशल मीडिया प्रभारी पुरेन्द्र कौशिक की कार से हुई दुर्घटना में कांग्रेस नेेेता हेमन्त भोयर की मौत के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है।   यह हादसा 18 अप्रैल की देर शाम को हुआ था, लेकिन 20 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी स्थिति सामान्य नहीं हो पाई है। घटना के बाद आरोपित पर एफआईआर दर्ज नहीं होने का आराेप लगाकर नाराज कांग्रेसियाें एवं ग्रामीणों ने आज शनिवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग में शव रखकर चक्काजाम कर दिया, जिससे दोनों ओर जाम लग गया।   इससे पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीण बड़ी संख्या में थाने पहुंचे और हंगामा किया। उनका आरोप है कि, पुलिस राजनीतिक दबाव में काम कर रही है और अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। इस दौरान पूर्व मंत्री मोहन मरकाम भी मौके पर पहुंचे और एफआईआर की कॉपी की मांग की। यातायात के बढ़ते दबाव को देखते हुए करीब 2 घंटे बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। एफआईआर दर्ज हाेने के बाद मृतक के गृह ग्राम मुलमुला जो की जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर है। अंतिम संस्कार के लिए शव वहां ले जाया गया।   कोंडागांव एडिशनल एसपी कौशलेंद्र पटेल ने बताया कि, एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने भाजपा नेता हेमेंद्र भोयर को हिरासत में ले लिया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।   उल्लेखनीय है कि, 18 अप्रैल 2025 को भारतीय जनता पार्टी के किसान सोशल मीडिया प्रभारी पुरेन्द्र कौशिक की कार से हुई दुर्घटना में कांग्रेस के नेेेता हेमेंद्र भोयर की दुर्घटना में मौत हो गई हैं। परिवार वालों का आरोप है कि उनकी हत्या की गई है । हेमेंद्र भोयर बाइक से अपनी भाभी चंपी भोयर के साथ शादी का कार्ड बांटने के लिए कोंडागांव जा रहे थे, तभी डोंगरीगुड़ा ढाबे के पास पीछे से तेज रफ्तार में बीजेपी नेता ने अपनी कार से टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर दूर जाकर गिरे। हेमेंद्र मौत हो गई, जबकि 2 महिलाएं घायल हैं। परिजनों के मुताबिक, मृतक हेमेंद्र भोयर मुलमुला ग्राम पंचायत के पंच थे, जबकि उनकी भाभी चंपी सरपंच है। पूर्णेदु कौशिक इन लोगों से पहले से दुश्मनी रखता था, कांग्रेस का आरोप है कि ये लोग टारगेट में थे, जिसमें से एक की जान चली गई।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 April 2025

balrampur,  assaulted and abused ,Patwari was arrested

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के ग्राम जौराही में भूमि सीमांकन करने गए पटवारी के साथ मारपीट और जाती सूचक गाली गलौच करने वाले आरोपित को पुलिस ने आज शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।   पुलिस के द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पीड़ित पटवारी मोहन राम (42 वर्ष) कुसमी निवासी ने 17 मार्च को रघुनाथनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उन्होंने बताया कि तहसीलदार के द्वारा जारी ज्ञापन 8 मार्च के परिपालन में ग्राम जौराही स्थित वाद भूमि खसरा नंबर 593/1 एवं 593/2 का सीमांकन करने के लिए गए थे। सीमांकन के दौरान चौहदी काश्तकार खसरा नंबर 239 के भू स्वामी देवलाल के द्वारा सीमांकन कार्य में बाधा उत्पन्न कर मारपीट के साथ जाती सूचक गाली गलौच किया और जान से मारने की धमकी दी।   लिखित शिकायत के बाद रघुनाथनगर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में जुट गई। जांच के दौरान आरोपित देवलाल यादव (28 वर्ष) के विरुद्ध सबूत पाए जाने के बाद आज गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 April 2025

raipur, Car hit bike riders, one youth died

बालोद/रायपुर ।छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में ग्राम खैरवाही के पास शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान आडेझर निवासी भूपेश कुमार कोमरे के रूप में हुई है।   डौंडी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसारपावर एक्सएल बाइक से तीन दोस्त डौंडी से बीती देर रात अपने गांव के तरफ जा रहे थे। तभी अचानक विपरीत दिशा से आ रही कार ने ग्राम खैरवाही के पास बाइक सवार तीन दोस्त भूपेश कुमार कोमरे (19 वर्ष), समीर कोमरे (18 वर्ष) तथा नेमीचंद लोहार (19 वर्ष)को टक्कर मार दी। ग्राम आडेझर निवासी भूपेश कुमार कोमरे ने मौके में दम तोड़ दिया तो वहीं दो दोस्त गम्भीर रूप से घायल हो गए।   घायलों को 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौंडी लाया गया, जहां इलाज के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया। घटना में कार चालक सुरक्षित बताया जा रहा है। डौंडी पुलिस ने देर रात शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 April 2025

balod,   speeding truck hit, couple riding a motorcycle

बालोद । बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने माेटरसाइकिल सवार दंपति को टक्कर मार दी। हादसे में माेटरसाइकिल चालक की मौत हो गई। वहीं महिला गंभीर रूप से घायल है, जिसका जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।   सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे पंचनामा कार्रवाई उपरांत पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं गंभीर घायल महिला काे अस्पताल में भर्ती कराया है। पति-पत्नी माेटरसाइकिल से शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जानकारी के अनुसार, फूलसिंह साहू उम्र 36 वर्ष ग्राम रवेलीदीही थाना नंदनी का रहने वाला है। आज वह अपनी पत्नी टिकेश्वरी साहू के साथ ग्राम भेंगरी शादी कार्यक्रम में जा रहा था। इसी दौरान उनकी माेटरसाइकिल ट्रक की चपेट में आ गई। ट्रक में फंसकर माेटरसाइकिल चालक सड़क पर काफी दूर तक घसीटाता रहा, जिससे उसके शरीर के चिथड़े उड़ गए। घटना के बाद घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं नंदनी थाना पुल‍िस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।     

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 April 2025

raipur,  Chief Minister Sai ,watched Chhattisgarhi film

रायपुर  । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गुरुवार की देर रात राजधानी रायपुर स्थित मैग्नेटो मॉल के सिनेमाघर में छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘सुहाग’ के विशेष प्रदर्शन को देखने पहुँचे। फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले पद्मश्री सम्मानित और धरसीवा के विधायक अनुज शर्मा के अभिनय की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया था, और आज यह देखकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा कितनी खूबसूरती से अपनी जड़ों से जुड़ा हुआ है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, सांसद रूपकुमारी चौधरी, विधायक किरण देव सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि और आयोगों/मंडलों के नवनियुक्त अध्यक्षगण उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘सुहाग’ एक पारिवारिक फिल्म है और भारत में पारिवारिक मूल्यों पर आधारित फिल्मों का सदा से विशेष स्थान रहा है। उन्होंने याद किया कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म 'मोर छइहां भुइहां' भी पारिवारिक थी, और अब ‘सुहाग’ उसी परंपरा को आगे बढ़ा रही है। फिल्म के माध्यम से छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति, रिश्तों की गरिमा और पारिवारिक जीवन की सहजता को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया है।   साय ने छत्तीसगढ़ी सिनेमा की प्रतिभाओं की भी सराहना करते हुए कहा हमारे कलाकार, निर्देशक और पूरी यूनिट मेहनत और लगन से कार्य करते हैं, इसलिए छत्तीसगढ़ी सिनेमा आज दर्शकों के दिलों को छू रहा है।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित फिल्म सिटी का निर्माण, छत्तीसगढ़ी सिनेमा को बेहतर अधोसंरचना, बेहतर अवसर और राष्ट्रीय मंच प्रदान करेगा। इससे स्थानीय प्रतिभाओं को बढ़ावा मिलेगा और राज्य की सांस्कृतिक पहचान और अधिक सशक्त होगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 April 2025

jagdalpur, Villagers opposed ,​​Forest Minister Kashyap

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप के गृह क्षेत्र भानपुरी में प्रस्तावित चिड़ियाघर (अभ्यारण) का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों ने राज्यपाल के नाम बस्तर जिले के कलेक्टर को  शुक्रवार काे ज्ञापन सौंपते हुए परियोजना को तत्काल निरस्त करने की मांग करते हुए सैकड़ो ग्रामीणों ने इसका विरोध किया है। विवाद के बीच जिला प्रशासन ने मामले की जांच की बात कही है। ग्रामीणों का कहना है कि सन् 1980 में सालेमेटा में बने कोसारटेडा बांध के चलते उन्हें उनके जमीन से बेदखल कर दूसरी जगह विस्थापित किया गया है, अब चिड़िया घर बनाने के नाम पर उस जमीन से भी बेदखल करने की योजना सरकार बना रही है, चिड़ियाघर के बनाए जाने से किसानों की खेती-बाड़ी की जमीन छीन ली जाएगी, जिसे खुद सरकार ने विस्थापन के दौरान दिया था। स्वयं सरकार ने उन्हें वन अधिकार पट्टा भी दिया है, ऐसे में सभी ग्रामीणों ने तुरंत सर्वे का कार्य रुकवा कर अभ्यारण के लिए दूसरी जगह ले जाने की मांग बस्तर कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपकर की है। चिड़ियाघर प्रोजेक्ट को निरस्त करने की मांग इन प्रभावित किसानों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे नारायणपुर के पूर्व विधायक चंदन कश्यप का कहना है कि भानपुरी वन परिक्षेत्र के सालेमेटा खड़गा, छुरावण्ड, जामगांव और कमेला पंचायत के निवासियों की कृषि भूमि कोसारटेडा बांध के डुबान क्षेत्र में आने से क़रीब 940 परिवारों को विस्थापन किया गया। इन ग्रामीणों के द्वारा वन अधिकार पट्टा के तहत दिए गए पट्टा में बकायदा खेती किसानी की जा रही है, और खेती किसानी उनकी आय का मुख्य स्रोत है। पर्यटन स्थल के रूप में चिड़ियाघर बनाने के लिए करीब 350 हैक्टेयर में सर्वे का काम किया जा रहा है, और जहां सर्वे किया जा रहा है उसी जमीन पर ग्रामीण किसान पिछले 45 सालों से खेती किसानी कर रहे हैं ।अब इस जमीन से भी ग्रामीणों को बेदखल किया जा रहा है,और उन्हें जमीन के बदले रोजगार देने का प्रलोभन दिया जा रहा है। चंदन कश्यप ने कहा कि आदिवासियों के ऐसे सैकड़ो परिवार हैं जो चिड़ियाघर बनाए जाने से अपने जमीन से बेदखल हो जाएंगे, ऐसे में उन्होंने इन किसानों के साथ जगदलपुर मुख्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम बस्तर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है, और तत्काल इस प्रोजेक्ट को निरस्त करने की मांग की है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 April 2025

korba, Former Home Minister,  demands investigation

कोरबा।छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा जिले में एस.ई.सी.एल की दीपका एवं गेवरा कोयला खदान देश का दूसरा सबसे बड़ा कोयला खदान है। खदान का विस्तार हेतु ग्राम रलिया व मलगांव का भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है। यहां एस.ई.सी.एल के जी.एम मोहंती एवं एसडीएम, तत्कालीन एस.डी.एम, वहां पदस्थ लिपिक बाबू मनोज गोबिल एवं जिला मुख्यालय में पदस्थ बड़े अधिकारियों और रलिया का हल्का पटवारी  प्रधान एवं अन्य अधिकारियों की मिलीभगत से बड़ा मुआवजा घोटाला कर भ्रष्टाचार कर केंद्र सरकार को आर्थिक क्षति पहुंचाई गई है।इस संबंध में पूर्व् गृहमन्त्री ननकीराम कंवर ने केन्द्रीय कोयला मंत्री जी.किशन रेड्डी को लिखे पत्र में अनुरोध किया है कि कोरबा जिले के ग्राम रलिया और मलगांव में एस.ई.सी.एल के द्वारा अधिग्रहण कर मुआवजा वितरण में किये गए घोटाला और एस.ई.सी.एल गेवरा, दीपका, कुसमुंडा खदान से कोयला चोरी के मामले में केंद्रीय जाँच सी.बी, आई. / ई.डी से कराते हुए उनकी संपत्ति सीज करने की कार्रवाई  करें। यह जाँच छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के अधिकारियों से न कराकर केन्द्र सरकार की जाँच एजेंसी से केंद्रीय स्तर पर ई.डी. व सी.बी.आई से कराने की मांग की गईं है। श्री कंवर ने श्री रेड्डी को आश्वस्त किया है कि वे मुआवजा घोटाला व कोयला चोरी की जाँच में  एजेंसी की मदद हेतु पूरा सहयोग प्रदान करेंगे। इस तरह के गंभीर कार्य से केंद्र सरकार को काफी अधिक आर्थिक नुक्सान हुआ है। यदि प्रभावित ग्राम रलिया और मलगांव का सर्वे एम.बी. रिपोर्ट बुक व मुआवजा वितरण पत्रक की जांच की जाये तो उसमें स्पष्ट अंतर मिलेगा। जहां भी भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है, वह श्यामू जायसवाल की भूमि कहाँ से मिल जाती है? यह जाँच का विषय है। इसी तरह मनोज गोबिल बाबु का ग्राम रलिया व मलगांव में घर नहीं है फिर भी घर का फर्जी मुआवजा बनाया गया है और मलगांव में अपने भाईयों एवं अन्य रिश्तेदारों के नाम पर मुआवजा बनवाया गया है। देवगांव में भी शासकीय भूमि का रजिस्ट्री किया गया है। कटघोरा में भी नजूल की भूमि में मनोज गोबिल व अपने अन्य रिश्तेदारों के नाम पर फर्जी ढंग से भूमि का प‌ट्टा बनाया गया है जबकि नजूल की भूमि कलेक्टर के बिना आदेश व सहमति से रजिस्ट्री नहीं हो सकता है लेकिन हुआ है, जो जाँच का विषय है।   मौजूदा एसडीम का कई मौकों पर कहना है कि किसी भी तरह से कोई गड़बड़ी उनके द्वारा नहीं की गई है, वे भू विस्थापितों के हित में कार्य कर रहे हैं, आरोप व शिकायत निराधार है। वहीं दूसरी ओर श्यामू जायसवाल ने भी अपने आपको इन सब से दूर बताते हुए कहा है कि उन्होंने कोई भी फर्जी मुआवजा प्राप्त नहीं किया है।जबकि ग्रामीणों ने शिकायत की है कि ग्राम रलिया में छोटे घरों को बड़ा घर बतलाकर करोड़ों-करोड़ रुपये का फर्जी मुआवजा बनाया गया है जबकि मलगांव में किसानो का मुआवजा में कटौती किया गया और फर्जी लोगों के नाम से फर्जी मुआवजा बनाया गया है। एक अधिकारी ने रायपुर जिले में भी अपने रिश्तेदारों के नाम से बेशकीमती जमीन खरीद किया गया है जिसकी जानकारी प्राप्त है। एस.ई.सी. एल के अधिकरियों से मिलीभगत कर मुख्य द्वार से गेवरा, दीपका, कुसमुंडा और सरईपाली से कोयला चोरी कुछ दलालों व ट्रांसपोटरों के माध्यम से कराया जाता है जिसे उत्तरप्रदेश में भेजकर खपाया जाता है। इसकी गहन जांच करने से मुआवजा घोटाला व कोयला चोरी में शामिल लोगों के विरु‌द्ध करीब खरीद रुपये का कोयला चोरी और कई करोड़ का फर्जी मुआवजा घोटाला प्रमाणित हो जायेगा।पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के द्वारा ऋचा सिंह तत्कालीन एस.डी.एम कटघोरा का कोयला चोरी और मुआवजा घोटाला से संबंधित शिकायत छत्तीसगढ़ सरकार से किया गया था।उनका स्थानांतरण छत्तीसगढ़ शासन’ने ‘कोरबा जिले ‘से’ हटाकर ‘जिला कोंडागांव में दिनांक 12/03/2024 के आदेश पर करने के बाद भी आखिरकार उन्हें 15/03/2024 को भारमुक्त करने का आदेश निकलने के बाद भी रिलीव नहीं किया गया ? गम्भीर आरोप है कि उन्हें कोरबा जिला मुख्यालय में रखकर भ्रष्टाचार का काम करवाया जा रहा है जबकि पूर्व में उनके विरुद्ध तहसीलदार रहते जमीन संबंधी भ्रष्टाचार करने के मामले में अपराध दर्ज हुआ है।एस.डी.एम के विरुद्ध कांग्रेस शासन काल में जमीन घोटाला संबंधी जाँच लंबित है, जाँच किया जाता है तो अरबों रुपये के कोयला चोरी व मुआवजा घोटाला में किये गए भ्रष्टाचार उजागर हो जायेगा।0 जांच में सहयोग का वादा किया ननकीराम नेइस संबंध में पूर्व् गृहमन्त्री ननकीराम कंवर ने केन्द्रीय कोयला मंत्री जी.किशन रेड्डी को लिखे पत्र में अनुरोध किया है कि कोरबा जिले के ग्राम रलिया और मलगांव में एस.ई.सी.एल के द्वारा अधिग्रहण कर मुआवजा वितरण में किये गए घोटाला और एस.ई.सी.एल गेवरा, दीपका, कुसमुंडा खदान से कोयला चोरी के मामले में केंद्रीय जाँच सी.बी, आई. / ई.डी से कराते हुए उनकी संपत्ति सीज करने की कार्यवाही करें। यह जाँच छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के अधिकारियों से न कराकर केन्द्र सरकार की जाँच एजेंसी से केंद्रीय स्तर पर ई.डी. व सी.बी.आई से कराने की मांग की गईं है। श्री कंवर ने श्री रेड्डी को आश्वस्त किया है कि वे मुआवजा घोटाला व कोयला चोरी की जाँच में  एजेंसी की मदद हेतु पूरा सहयोग प्रदान करेंगे।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 April 2025

bijapur, Three Naxalites arrested , Chhattisgarh

बीजापुर। छत्तीसगढ़ बीजापुर जिले में बायागुड़ा के जंगल से विस्फाेटक सामग्री सहित तीन नक्सलियाें काे गिरफ्तार किया गया है। थाना आवापल्ली में कार्रवाई उपरान्त तीनाें नक्सलियाें काे आज शुक्रवार काे बीजापुर न्यायालय में पेश किया गया है।   छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत आवापल्ली थाना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 229 वाहिनी मुरदण्डा का संयुक्त बल बायगुड़ा की ओर एरिया डामिनेशन के लिए निकली थी। इस दौरान बायागुड़ा के जंगल में सुरक्षाबलाें को देखकर भागने का प्रयास कर रहे तीन नक्सलियों जोगा मड़कम, महेश बारसे, हेमला हड़मा को गिरफ्तार किया है। सुरक्षाबलाें ने इनके कब्जे से विस्फोटक के साथ टिफिन बम, वायरलेस सेट, कार्डेक्स तार, इलेक्ट्रिक तार व नक्सलियों के पांपलेट बरामद किए हैं। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के विरुद्ध थाना आवापल्ली में कार्रवाई के उपरान्त आज रिमाण्ड के लिए बीजापुर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 April 2025

dantewada, Fire happened , hardware merchant

दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक हार्डवेयर व्यापारी देवकरण बुरड़ की पिस्टल से फायर हो गया है। गोली ऑटो पार्ट्स दुकान के संचालक प्रमोद तोमर के पेट में लगी है। घायल युवक काे दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जगदलपुर के डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।   मिली जानकारी के अनुसार मेकाॅज जगदलपुर में घायल युवक के पेट से गोली निकाल ली गई है। दंतेवाड़ा एएसपी आरके. बर्मन ने गाेली चलने की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। जिस युवक को गोली लगी है, उसके बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी, जिस पिस्टल से गाेली चली है, उस पिस्टल काे जब्त कर लिया गया है।   दंतेवाड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार सुबह करीब 9:15 बजे जय माजीसा हार्डवेयर के संचालक देवकरण बुरड़ अपनी पिस्टल की सफाई के लिए तेल लेने गया हुआ था। बाजार के पास स्थित एक ऑटो पार्ट्स संचालक प्रमोद तोमर को वह पिस्टल दिखा रहा था, इसी दौरान फायर हो गया। गोली ऑटो पार्ट्स दुकान के संचालक प्रमोद तोमर के पेट में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आनन-फानन में उसे दंतेवाड़ा जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्रथमिक उपचार के बाद जगदलपुर के डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। साथ ही पुलिस को भी इस बारे में जानकारी दी गई।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 April 2025

raipur, CBI raids, IAS Anil Tuteja

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में आरोपित पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा के कटोरा तालाब, सिविल लाइन स्थित घर शुक्रवार को दिल्ली से आई सीबीआई की टीम ने छापेमारी की। सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई नान (नागरिक आपूर्ति राशन घोटाला), महादेव ऐप, कोयला तथा आबकारी घोटालों से जुड़े मामलों में की जा रही है। टीम में करीब आधे दर्जन से अधिक अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं। हालांकि अभी तक किसी भी स्तर पर इस कार्रवाई की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अनिल टूटेजा शराब घोटाले में एक वर्ष से अधिक समय से केंद्रीय जेल रायपुर में बंद हैं।   सूत्रों के अनुसार सीबीआई की टीम द्वारा तलाशी कार्रवाई जारी है। सीबीआई के अधिकारी घर पर पत्नी, बेटे और अन्य परिजनों से पूछताछ और कागजी, डिजिटल दस्तावेज की छानबीन कर रहे हैं। अनिल टूटेजा शराब घोटाले में एक वर्ष से अधिक समय से केंद्रीय जेल रायपुर में बंद हैं।उल्लेखनीय है कि पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा को दो दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने शराब घोटाले में एक वर्ष से अधिक समय तक न्यायिक हिरासत में रहने के आधार पर सशर्त जमानत दी थी। लेकिन केवल ईडी के केस में राहत मिली है। उनके खिलाफ ईओडब्ल्यू ने भी केस दर्ज किया है, जिसकी वजह से जमानत मिलने के बाद भी वह जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे।अनिल टुटेजा छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के आरोपियों में से एक हैं। ईडी के अनुसार, भूपेश बघेल सरकार के समय सरकारी शराब के नाम पर 2 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का घोटाले किया गया है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 April 2025

bijapur, 22 Naxalites, Chhattisgarh

बीजापुर । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने बुधवार शाम 2 इनामी सहित 22 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास बड़ी संख्या में विस्फोटक सामग्री और उपकरण मिले हैं। यह कार्रवाई तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की गई।पुलिस के अनुसार सुरक्षाबलों के जवानों ने सर्चिंग के दौरान टेकमेटला के जंगल से विस्फोटक के साथ 7 सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार कियाहै। जांगला थाना में भी जवानों को बड़ी सफलता मिली है, यहां से 6 सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा थाना नेलसनार से 9 सक्रिय नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, डेटोनेटर, बिजली का तार, बैटरी, खुदाई का औजार, नक्सल साहित्य, टंगिया जब्त किया गया है।नारायणपुर पुलिस कार्यालय के अनुसार गिरफ्तार नक्सलियों में देवा माड़वी(23 वर्ष) रेखापल्ली मिलिशिया सदस्य, निवासी रेखापल्ली थाना बासागुड़ा, चैनु माड़वी(20 वर्ष)रेखापल्ली मिलिशिया सदस्य निवासी रेखापल्ली थाना बासागुड़ा, मल्ला माड़वी (24 वर्ष) रेखापल्ली मिलिशिया सदस्य निवासी रेखापल्ली थाना बासागुड़ा, माड़वी लखमा(45 वर्ष) रेखापल्ली डीएकेएमएस सदस्य, निवासी रेखापल्ली थाना बासागुड़ा, लाला मीड़ियम(30 वर्ष) रेखापल्ली कृषि शाखा सदस्य निवासी रेखापल्ली थाना बासागुड़ा, अंदा माड़वी (32 वर्ष) मारूड़बाका आरपीसी जनताना सदस्य निवासी रेखापल्ली थाना बासागुड़ा शामिल हैं।पुलिस ने गंगा माड़वी (39 वर्ष)रेखापल्ली डीएकेएमएस सदस्य निवासी रेखापल्ली थाना बासागुड़ा, 22 वर्षीय समीला ओयाम-आरपीसी सीएनएम सदस्य निवासी छोटेपल्ली पटेलपारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, 23 वर्षीय सन्तु ओयाम (भूमकाल मिलिशिया सदस्य) निवासी बड़ेपल्ली पटेलपारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, 39 वर्षीय सायबो माड़वी (भूमकाल मिलिशिया सदस्य) निवासी बड़ेपल्ली पटेलपारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, 19 वर्षीय रमेश आरकी (आरपीसी मिलिशिया सदस्य) ,निवासी कोलनार थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, 22 वर्षीय शंकर आरकी (आरपीसी मिलिशिया सदस्य),निवासी कोलनार थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, 22 वर्षीय कोहले ओयाम (केएएमएस सदस्य) पति सुखराम ओयाम निवासी कोलनार थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर को भी गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार नक्सलियों में 28 वर्षीय सोमा ओयाम (मूलवासी बचाव मंच अध्यक्ष) निवासी लेकावाड़ा थाना ओरछा जिला नारायणपुर, 25 वर्षीय मुन्ना ओयाम (मूलवासी बचाव मंच सदस्य) निवासी लेकावाड़ा थाना ओरछा जिला नारायणपुर, 35 वर्षीय पिलू ओयाम (आरपीसी जनताना सरकार सदस्य) निवासी लेकावाड़ा थाना ओरछा जिला नारायणपुर, 20 वर्षीय मोटू ओयाम (मूलवासी बचाव मंच सदस्य) निवासी लेकावाड़ा थाना ओरछा जिला नारायणपुर, 22 वर्षीय मंगड़ू ओयाम (कोलनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य) निवासी लेकावाड़ा थाना ओरछा जिला नारायणपुर, 40 वर्षीय मंगड़ू ओयाम (संघम सदस्य) निवासी लेकावाड़ा थाना ओरछा जिला नारायणपुर, 20 वर्षीय पण्डरू ओयाम (संघम सदस्य) निवासी लेकावाड़ा थाना ओरछा जिला नारायणपुर, 25 वर्षीय रामू ओयाम (भूमकाल मिलिशिया सदस्य) निवासी लेकावाड़ा थाना ओरछा जिला नारायणपुर तथा 20 वर्षीय मुन्नी ओयाम (केएएमएस सदस्य) निवासी लेकावाड़ा थाना ओरछा जिला नारायणपुर भी शामिल हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 April 2025

raipur, 12 NSS program officers , Chhattisgarh

बिलासपुर/रायपुर । छत्तीसगढ़ के गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी (जीजीसी विवि) के एनएसएस कैंप में नमाज पढ़ाने के मामले में विश्वविद्यालय प्रबंधन ने एनएसएस के सभी 12 कार्यक्रम अधिकारियों को हटा दिया है। बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं और हिंदू संगठन के लोगों ने विश्वविद्यालय परिसर में हंगामा करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद आज विश्वविद्यालय प्रबंधन ने उक्त कार्रवाई की जानकारी दी है।विश्वविद्यालय प्रबंधन के अनुसार हटाए गए कार्यक्रम अधिकारियों में डाॅ. प्रीति सतवानी कम्प्यूटर साइंस एवं इन्फार्मेशन टेक्नोलाजी यूजी इकाई, आशुतोष नायक सिविल एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड कंप्यूटेशनल यूजी. इकाई, डाॅ. गीता मिश्रा, प्राणी शास्त्र विभाग इकाई, डाॅ. मधुलिका सिंह, वनस्पति विज्ञान एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग इकाई, डाॅ. ज्योति वर्मा, कला अध्ययन शाला विभाग इकाई, डाॅ. नीरज कुमार, रसायन विभाग इकाई, डाॅ. विकास चन्द, वनस्पति विज्ञान एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग इकाई, डाॅ. प्रमोद कुमार द्विवेदी, वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग इकाई, डाॅ. अश्वलेश्वर कुमार श्रीवास्तव कम्प्यूटर साइंस एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग इकाई, डाॅ. प्रशांत वैष्णव, कम्प्यूटर साइंस एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग इकाई, डाॅ. सूर्यभान सिंह, रसायन विभाग इकाई, डाॅ. वसंत कुमार, कला अध्ययन शाला विभाग इकाई शामिल हैं।उल्लेखनीय है कि 26 मार्च से एक अप्रैल तक एनएसएस कैंप का आयोजन किया गया था, जिसमें गुरुघासीदास विश्विद्यालय के 159 छात्र शामिल हुए थे।इनमें केवल 4 छात्र मुस्लिम थे, बाकी सभी हिंदू थे। आरोप है कि 30 मार्च को ईद के दिन एनएसएस कैंप में जबरदस्ती छात्रों से नमाज पढ़ाई गई थी। छात्रों ने इस मामले की लिखित शिकायत थाने में की थी, जिस पर जांच शुरू हो गई है।विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रो. दिलीप झा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें एनएसएस समन्वयक पद से हटा दिया था। उनके स्थान पर ग्रामीण प्रौद्योगिकी विभाग में प्रोफेसर राजेन्द्र कुमार मेहता को प्रभार सौंपा गया। जबकि बुधवार शाम विश्विद्यालय के छात्रों, एबीवीपी व हिंदूवादी संगठनों ने नमाज पढ़ाने के मामले को लेकर  विश्विविद्यालय के प्रशासनिक भवन के मेन गेट में जमकर हंगामा मचाया था। आंदोलन कर रहे छात्रों ने मामले के दोषियों पर सख्त कार्रवाई के साथ वाइस चांसलर को हटाने की मांग की और "जीजीयू नहीं बनेगा जेएनयू के" नारे भी लगाए थे। करीब 4 घंटे तक चले हंगामे के बाद विश्वविद्यालय के कुलपति ने छात्रों के प्रतिनिधि मंडल को बातचीत करने बुलाया, लेकिन कोई बात नहीं बनी थी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 April 2025

bijapur,  tiger  injured,  Indravati Tiger Reserve

बीजापुर । छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के इंद्रावती टाइगर रिजर्व एरिया में एक बाघ घायल अवस्था में मिला है। उसके दोनों पंजों पर गहरे जख्म है। कीड़े लग गए हैं। बताया जा रहा है कि शिकारियों के लगाए तार के फंदे में फंसकर बाघ घायल हुआ है। फिलहाल वाइल्ड लाइफ और इंद्रावती टाइगर रिजर्व की टीम ने बाघ का रेस्क्यू कर उसके उचित उपचार के लिए रायपुर के जंगल सफारी भेजा गया है।   इंद्रावती टाइगर रिजर्व और वाइल्ड लाइफ की टीम को सूचना मिली थी कि बीजापुर में इंद्रावती टाइगर रिजर्व क्षेत्र के कांदुलनार, मोरमेड़ और तोयनार इलाके के बीच जंगल में एक बाघ घायल अवस्था में है। जिसके बाद टीम को मौके के लिए भेजा गया था। मिली जानकारी के अनुसार 17 अप्रैल को रेस्क्यू टीम बाघ तक पहुंचकर उसे बेहोश किया गया। इसके बाद माैके पर ही बाघ के पंजे में लगे चोट का प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर उपचार के लिए रायपुर के जंगल सफारी भेजा गया है।   इंद्रावती टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर संदीप बलगा ने बताया कि बाघ काे रेस्क्यू कर लिया गया है। उसकी उम्र लगभग 5 से 6 वर्ष का है। बाघ घायल कैसे हुआ? क्या शिकार की कोशिश थी? इन सभी पहलुओं से हम जांच कर रहे हैं, जांच के बाद ही बाघ के घायल हाेने का कारण स्पष्ट हो पाएगा। उन्हाेंने बताया कि इंद्रावती टाइगर रिजर्व इलाके में लगभग 6 से 8 बाघ की मौजूदगी है। पिछले वर्षभर में इन बाघों को कैमरे व अन्य माध्यम से ट्रैप किया गया है। इंद्रावती टाइगर रिजर्व एरिया का क्षेत्र महाराष्ट्र से भी लगा हुआ है। जिससे बाघ महाराष्ट्र के गढ़चिरौली और छत्तीसगढ़ के बीजापुर इंद्रावती टाइगर रिजर्व जोन में आना-जाना करते रहते हैं। उन्हाेंने बताया कि बाघों की दहाड़ की आवाज आस-पास के गांव के लोग भी सुनते हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 April 2025

raipur, Chief Minister Vishnudev Sai, flagged off   vehicles

रायपुर । प्रदेश की नागरिक सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार लगातार प्रतिबद्ध प्रयास कर रही है। संसाधनों के आधुनिकीकरण, अग्निशमन सेवाओं को तकनीकी रूप से उन्नत करने और जवानों के प्रशिक्षण व मनोबल को प्राथमिकता देने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज गुरुवार काे राजधानी रायपुर के माना कैंप स्थित नगर सेना केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 18 नवीन अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने सेक्टर-13, नवा रायपुर में नवनिर्मित अग्निशमन केंद्र सह आवासीय परिसर और माना में नवीन सेनानी कार्यालय का भी लोकार्पण किया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।मुख्यमंत्री साय ने कहा कि ये अत्याधुनिक अग्निशमन वाहन प्रदेश की त्वरित आपातकालीन सेवाओं की क्षमता को नई गति देंगे। उन्होंने इसे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करार दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकार्पित भवनों के माध्यम से अग्निशमन तंत्र को मजबूती मिलेगी और हमारे जवानों की दक्षता में भी इजाफा होगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इन नए वाहनों से आगजनी की घटनाओं पर पहले से कहीं अधिक प्रभावी तरीके से और तेज़ी से काबू पाया जा सकेगा, जिससे जान-माल की रक्षा सुनिश्चित हो सकेगी। उन्होंने कहा कि जीवन की रक्षा सबसे बड़ा कार्य है और इसे पूरी निष्ठा और तत्परता से निभाने वाले अग्निशमन कर्मी हमारे सच्चे नायक हैं, जिनकी सेवाओं को समाज हमेशा सम्मान की दृष्टि से देखता है।आपातकालीन सेवा का डेमो और अत्याधुनिक उपकरणों की प्रदर्शनीकार्यक्रम के दौरान राज्य आपदा मोचन बल और अग्निशमन राहत दल द्वारा आगजनी की घटना पर आधारित आपातकालीन सेवा का प्रदर्शन (डेमो) भी किया गया। मुख्यमंत्री साय ने पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन को गहरी रुचि और गंभीरता से देखा और जवानों की तत्परता व सजगता की भूरी-भूरी प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने अग्निशमन सेवाओं में उपयोग होने वाले अत्याधुनिक उपकरणों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। विभागीय अधिकारियों ने उन्हें लुकास जैक, ग्लास ब्रेकर, एयर लिफ्टिंग बैग, पेलिकन टावर लाइट, डायमंड टिप, चेन सॉ, फायर जैल ब्लैकेट, फायर सूट और अंडर वॉटर कैमरा जैसे उपकरणों की कार्यप्रणाली और उपयोगिता की जानकारी दी।अग्निशमन सेवाओं का निरंतर हो रहा सशक्तिकरणउप पुलिस महानिरीक्षक अजात शत्रु बहादुर सिंह ने बताया कि वर्ष 2017 में अग्निशमन सेवा को नगरीय निकाय से हस्तांतरित किया गया था। वर्तमान में प्रतिवर्ष औसतन 8,000 फायर कॉल प्राप्त होते हैं, जबकि ग्रीष्मकाल में यह संख्या प्रतिदिन 40 तक पहुंच जाती है। उन्होंने कहा कि आज जिन 18 नवीन अग्निशमन वाहनों को शामिल किया गया है, उनके साथ विभाग के पास अब कुल 161 अग्निशमन वाहन उपलब्ध हो गए हैं। रायगढ़, कोरबा, कबीरधाम, दंतेवाड़ा, धमतरी, कोरिया और अंबिकापुर जैसे जिलों को आज ही ये वाहन सौंपे गए हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि एनआरडीए द्वारा नवा रायपुर में अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं के लिए 5.5 करोड़ रुपये की लागत से फायर स्टेशन सह आवासीय परिसर का निर्माण कराया गया है, जिसका आज लोकार्पण हुआ।शहीद अग्निशमन कर्मियों को समर्पित अग्निशमन सुरक्षा सप्ताहअजात शत्रु बहादुर सिंह ने बताया कि अग्निशमन सेवाओं में अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर कर्मचारियों की स्मृति में प्रतिवर्ष 14 अप्रैल को शहीद दिवस मनाया जाता है और 14 से 20 अप्रैल तक पूरे देश में अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह आयोजित किया जाता है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ में भी इस वर्ष अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम में विधायक मोतीलाल साहू, अपर मुख्य सचिव गृह मनोज कुमार पिंगुआ, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम और मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 April 2025

raipur,   Gattakal forest , Narayanpur

नारायणपुर/रायपुर । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के थाना कोहकामेटा क्षेत्रान्तर्गत गट्टाकाल के जंगल पहाड़ी रास्ते में सशस्त्र बल के जवानों ने सर्चिंग अभियान के दौरान बुधवार शाम पांच किलो वजनी कुकर प्रेशर आईईडी बरामद किया है। नक्सलियों ने यह आईईडी जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए प्लांट किया था। आईईडी को मौके पर ही सुरक्षित रूप से डिफ्यूज कर दिया गया है। नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने जानकारी दी है कि वर्ष 2025 में अब तक कुल 16 से अधिक आईईडी जप्त किया जा चूका है।नारायणपुर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने जानकारी दी है कि 15 अप्रैल को थाना कोहकामेटा क्षेत्रान्तर्गत कैम्प मोहंदी से जिला पुलिस बल, 53वीं वाहिनी आईटीबीपी और बीडीएस के संयुक्त बल एरिया डॉमिनेशन पर ग्राम गट्टाकाल और आसपास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे।इस दौरान गट्टाकाल के जंगल पहाड़ी रास्ते में 5 किलो का एक कुकर आईईडी बरामद किया गया। सुरक्षाबलों की सतर्कता के चलते आईईडी को मौके पर ही सुरक्षित रूप से डिफ्यूज कर दिया गया।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 April 2025

raipur,Chief Minister   Sai , Murshidabad

रायपुर ।पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में हिन्दुओं को निशाना बनाए जाने की मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने निंदा की है।   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किए अपने पोस्ट में कहा है कि पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून की आड़ में आततायियों की भीड़ द्वारा हिंदुओं की हत्या, लूटपाट, मंदिरों को ध्वस्त करने जैसे कृत्य की जितनी निंदा की जाए, वह कम है। पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा मुस्लिम वोट बैंक की लिप्सा में दंगाइयों का तुष्टीकरण दुःखद है।सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर आज किये गए पोस्ट में मुख्यमंत्री ने कहा है कि ममता जी, इतिहास आपको ऐसी निर्ममता के लिए कभी माफ नहीं करेगा। आप बंगाल के आदिवासियों, पिछड़ों और दलितों की रक्षा करने में विफल तो रही ही हैं, संदेशखाली समेत हर मामले में आपने हमेशा जाने-अनजाने यह संदेश देने की कोशिश की है कि आपकी सरकार इन दंगों को प्रश्रय दे रही है।कृपया अपनी संवैधानिक शपथ की चिंता कर लीजिये। आप केवल एक समुदाय की नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश की मुखिया हैं। पश्चिम बंगाल के सभी निवासियों की सुरक्षा आपका प्राथमिक दायित्व है। राजनीतिक लाभ-हानि की दृष्टि से ऐसे मामले को देखना छोड़ दीजिए। कृपया, जनता की रक्षा कीजिये।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 April 2025

raipur, Tractor driver crushed , two died

दुर्ग/रायपुर ।छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र के ग्राम बेलौदी में एक ट्रैक्टर चालक ने बीती देर रात घर के बाहर बैठे 6 लोगों को कुचल दिया।इस हादसे में 1 बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अस्पताल ले जाते समय 1 महिला ने भी दम तोड़ दिया। वहीं परिवार 4 घायल सदस्यों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।  दुर्ग पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात पीड़ित परिवार की महिलाएं और बच्चे रात में खाना खाने के बाद घर के बाहर बैठे हुए थे। इसी दौरान एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर उन्हें कुचल दिया। इस हादसे में 8 वर्षीय बच्ची संतोषी निषाद की मौत हो गई । जबकि 55 वर्षीय सरस्वती देशमुख ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं 4 लोग घायल हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत ट्रैक्टर चालक को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया, और सड़क पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर तहसीलदार और पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके। जेवरा सिरसा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है और चालक से पूछताछ की जा रही है।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 April 2025

bijapur, Police beat up ,tanker driver

बीजापुर । नगरपालिका बीजापुर के शांति नगर वार्ड में एक पानी टैंकर के चालक को आज मंगलवार सुबह पुलिस के द्वारा पीटे जाने की घटना के बाद नगरपालिका कर्मचारियों में गुस्सा है, और शांति नगर वार्ड में पिछले दो दिनों से पानी टैंकर की आपूर्ति बंद हो गई है।   मिली जानकारी के अनुसार, टैंकर चालक अपने ट्रैक्टर से पानी ले जा रहा था। सड़क पर खड़ी एक मोटर साइकिल से थोड़ी सी टक्कर हो गई। इस घटना में शामिल पुलिस कर्मियों (जिनकी स्वं की मोटरसाइकिल नहीं थी) ने टैंकर चालक के साथ मारपीट की। इस घटना के बाद नगरपालिका कर्मचारियों ने विरोध जताते हुए शांति नगर वार्ड में पानी टैंकर की आपूर्ति बंद कर दी है। उनका कहना है कि पुलिस कर्मियों ने बिना वजह टैंकर चालक को प्रताड़ित किया, जबकि वह केवल अपना काम कर रहा था। इसकी शिकायत नगर पंचायत सीएमओ को ट्रैक्टर चालकों द्वारा की जा चुकी है। स्थानीय लाेगाें ने शांति नगर वार्ड में पानी की आपूर्ति तुरंत बहाल करने की मांग की है ।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 April 2025

raigarh,   truck loaded ,overturned

रायगढ़।धर्मजयगढ़ से कापू मार्ग पर स्थित मड़वाताल घाट के पास आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां सेंमल की कच्चा लकड़ी और गुड़ से भरी ट्रक अनियंत्रित होकर मोड़ पर पलट गया । हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। और वहीं सहचालक की हालत गंभीर बताई जा रही है।सूचना मिलते ही कापू थाना प्रभारी रोहित कुमार बंजारे अपनी टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई में जुट गए हैं। हादसे के बाद मार्ग पर आवाजाही प्रभावित हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 April 2025

korba, Goods train stuck , CSEB Chowk

कोरबा।कोरबा में सीएसईबी चौक रेल्वे लाइन में कोयला लदी मालगाड़ी फंस गई। इससे मंगलवार सुबह 10 बजे करीब 1 घंटे तक फाटक बंद रहा और दोनों साइड लंबा जाम लग गया। जाम में मरीजों से भरी एंबुलेंस, यात्री बसें, ऑटो, कार और बाइक सवार फंसे रहे।इंजन लोड नहीं ले पाने के कारण गाड़ी आगे नहीं बढ़ पाई। इस वजह से फाटक बंद रहा। मालगाड़ी को आगे बढ़ाने के लिए दूसरा इंजन लगाया गया। काफी प्रयास के बाद मालगाड़ी को रवाना किया गया। स्थानीय दुकानदार गोपी शुक्ला ने बताया कि यह समस्या आए दिन की है। फाटक बंद होने से उनके व्यापार पर भी असर पड़ता है। बुधवारी निवासी रितेश जैन ने बताया कि यह रास्ता कई मंदिरों और बुधवार बाजार का मुख्य मार्ग है। फाटक बंद होने पर लोगों को कई किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है।जान जोखिम में डालकर रेल्वे लाइन पार करने लगते है।स्थानीय निवासी सुल्तान खान ने गंभीर चिंता जताई। उन्होंने बताया कि कई लोग जान जोखिम में डालकर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से या ऊपर से निकलने का प्रयास करते हैं। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।शुभम साहू ने बताया कि अंडरब्रिज की मांग को लेकर कई बार पत्र लिखे जा चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। फाटक पर तैनात गेटकीपर और लोगों के बीच अक्सर तनाव की स्थिति बनी रहती है। गेटमैन ने इस बारे में शिकायत भी की है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 April 2025

raipur, Chhattisgarh government, transferred six officers

रायपुर  । सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 6 अधिकारियों को प्रशासनिक आधार पर छत्तीसगढ़ शासन ने स्थानांतरित किया है। यह आदेश मंगलवार काे सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव के द्वारा जारी किया गया है।जारी आदेश के अनुसार विनायक शर्मा महाप्रबंधक छत्तीसगढ़ संवाद को अपर कलेक्टर मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, ममता यादव को संयुक्त कलेक्टर, जांजगीर-चांपा से संयुक्त कलेक्टर, बिलासपुर, माधुरी सोम ठाकुर को उपायुक्त संभागीय कार्यालय बस्तर से संयुक्त कलेक्टर कोरबा, स्निग्धा तिवारी संयुक्त कलेक्टर सारंगढ़-बिलाईगढ़ से संयुक्त कलेक्टर जांजगीर-चांपा, अशोक कुमार मार्बल डिप्टी कलेक्टर कांकेर को डिप्टी कलेक्टर सारंगढ़-बिलाईगढ़ एवं गीता रायस्त डिप्टी कलेक्टर कबीरधाम को उपायुक्त संभागीय कार्यालय बस्तर संभाग जगदलपुर में नवीन पदस्थापना की गई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 April 2025

balrampur, Truck-pickup collision, one seriously injured

बलरामपुर। जिला मुख्यालय से लगभग पांच किलोमीटर दूर डुमरखी ढाबा पुल के पास सोमवार देर शाम पिकअप और ट्रक में भिड़ंत हो गई।  हादसे में ट्रक चालक को गंभीर चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार सामरी से बाक्साइट लोड कर ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीसी 1530 का चालक गढ़वा मेराल जा रहा था। रास्ते में डुमरखी ढाबा के पास पुलिया पर रामानुजगंज से अंबिकापुर की ओर जा रहे पिकअप क्रमांक जेएच 03 एआर 0489 से टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रक चालक फिरोज अंसारी (40 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया।हादसे के बाद मार्ग पर जाम भी लग गया, दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। आसपास के लोगों ने ट्रक चालक को बाहर निकाला और तुरंत सूचना हाइवे पेट्रोलिंग टीम को दी। इस पर यातायात प्रभारी विमलेश देवांगन के नेतृत्व में हाइवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और आवागमन बहाल कराया। साथ ही घायल ट्रक चालक को इलाज हेतु अस्पताल भेजा। आधे घंटे से लगे जाम को क्लीयर कराकर आवागमन बहाल कराने में हाइवे पेट्रोलिंग टीम के अमित मिंज, गिरवर सिंह के अलावा स्थानीय व्यक्ति नवीन गुप्ता, दीपक प्रजापति, बिट्टू व पुष्कर कुमार का सहयोग रहा।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 April 2025

raipur, Baba Saheb

रायपुर  । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने साेमवार काे अपने निवास कार्यालय में भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि बाबा साहेब का संपूर्ण जीवन संघर्ष की अनुपम मिसाल है। उन्होंने कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने हमें एक ऐसा संविधान दिया जो भारत को लोकतंत्र, समानता और न्याय की मजबूत नींव प्रदान करता है। मुख्यमंत्री साय ने बाबा साहब के विचारों को युगप्रेरक बताते हुए कहा कि आज का दिन हमें यह संकल्प लेने का अवसर देता है कि हम उनके आदर्शों पर चलें, और एक समावेशी, समतामूलक और न्यायप्रिय समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 April 2025

raipur, BJP,Deputy Chief Minister Saw

रायपुर  । छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने साेमवार काे डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर उन्हें नमन किया है। उन्होंने रायपुर निवास में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, डॉ. भीमराव अंबेडकर हमारे संविधान निर्माता है। वे देश के पहले विधि मंत्री रहे हैं और संविधान के निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण विचार और सोच थी। बाबा साहेब देश से सामाजिक असमानता को दूर करना चाहते थे, वे सामाजिक समरसता का भाव लाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने पूरा जीवन संघर्ष किया।   साव ने कहा कि, वास्तविक रूप से उनके विचार जन जन तक जाए, इस उद्देश्य के साथ भारतीय जनता पार्टी ने उनके जन्म जयंती को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मना रही है। भाजपा हमेशा उनकी जयंती को समरसता दिवस के रूप में मनाती आ रही है। ये हमारे पार्टी के अनिवार्य कार्यक्रमों में से एक है। उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि, कांग्रेस ने पांच साल राज्य की कानून व्यवस्था को बदहाल किया है। प्रदेश को अपराध का गढ़ बनाया है, इसलिए कानून व्यवस्था पर कांग्रेस को कुछ कहने का अधिकार नहीं है। साव ने कहा कि, सीवरेज के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से एक बच्चे की मौत की दुखद खबर सामने आई, यह घटना परिवार के साथ हम सब के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। इसमें जिसने भी लापरवाही बरती है, इसकी जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। और इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसलिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। साव ने कहा कि, हमारी सरकार ने औद्योगिक नीति में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई व्यवस्थाएं की है। सरकार ने पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया है। और उसी का हिस्सा होम स्टेट है। बस्तर के कुछ गांवों में इसकी व्यवस्था हुई है। इसे व्यापक पैमाने पर करने के लिए हमारी सरकार प्रयास कर रही है। उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि, कांग्रेस ने हमेशा देश, समाज और लोगों के साथ अन्याय किया है। कांग्रेस ने महिलाओं, युवाओं, संवर्ण वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं किसानों के साथ 75 साल तक केवल अन्याय किया है। इस वजह से कांग्रेस बार बार न्याय यात्रा करती हैं। न्याय यात्रा करने से उनके पाप धुलने वाले नहीं है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 April 2025

korba, Pickup fell , canal

कोरबा । जिले में बीते रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब सक्ती से कोरबा आ रही एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। इस हादसे में अब तक दो लाशें बरामद हुई हैं, जबकि तीन लोग अभी भी लापता हैं।सक्ती जिले के नगरदा स्थित नहर से पुलिस ने आज साेमवार काे सात वर्षीय मासूम बच्ची तान्या उर्फ खुशी साहू की लाश बरामद किया है। इससे पहले रविवार शाम को ईतवारा बाई कंवर नामक महिला का शव पुलिस ने बरामद कर लिया था।पुलिस ने साेमवार काे बताया कि पिकअप वाहन में चालक सहित 29 लाेग सवार हाेकर छट्टी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोरबा आ रहे थे , इस दौरान नहर किनारे तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और 18 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। अब भी तीन लोग लापता हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि लापता लोगों की तलाश के लिए नहर में गोताखोरों की मदद ली जा रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 April 2025

jagdalpur, Deputy Chief Minister,convoy passed

जगदलपुर। रविवार को नक्सल प्रभावित सुकमा जिला पहुंचे छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का विमान मौसम की खराबी की वजह से उड़ान नहीं भर पाया, जिसके कारण उन्हें रविवार देर रात काे वापसी में सड़क मार्ग से रायपुर लौटना पड़ा।उल्लेखनीय है कि सुकमा की एक बैठक में शामिल होने राज्य सरकार के विमान से उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा रविवार को सुबह जगदलपुर पहुंचे थे। बाद में उपमुख्यमंत्री एवं बस्तर सांसद महेश कश्यप के साथ जगदलपुर हेलिकाप्टर में सुकमा के लिए रवाना हुए थे, लेकिन वापसी के दौरान खराब मौसम के कारण उनका हेलिकाप्टर उड़ान नहीं भर पाया। इस कारण उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं बस्तर सांसद महेश कश्यप सड़क मार्ग से झीरम घाटी मार्ग से हाेते हुए पहले जगदलपुर पहुंचे और फिर उपमुख्यमंत्री जगदलपुर में स्टेट बैंक चौक में स्थित भाजपा नेता आर्येद्र सिंह आर्य के प्रतिष्ठान पहुंचकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण देव से भेंटकर जगदलपुर से सड़क मार्ग से ही रायपुर रवाना हाे गये। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने स्वयं रात्रि‍ लगभग 11:45 बजे अपने एक्स पर रात्रि‍ में झीरम घाटी से आने के दाैरान का एक वीडियाे शेयर करते हुए जानकारी साझा कर अवगत करवाया और बस्तर संभाग में नक्सलवाद के कमजाेर पड़ने का संदेश दिया।उल्लेखनीय हाे कि झीरम घाटी छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में स्थित एक नक्सल प्रभावित क्षेत्र है, जो 25 मई 2013 को हुए भीषण नक्सली हमले के लिए कुख्यात है। झीरम घाटी में कांग्रेस के परिवर्तन यात्रा में शामिल लगभग 200 कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता के काफिले पर हमला कर दिया था। जिसमें पूर्व मंत्री महेंद्र कर्मा, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रमुख नंदकुमार पटेल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विद्याचरण शुक्ला सहित 27 लाेगाें की माैत हाे गई थी। वहीं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा आधी रात को जंगल से गुजर कर यह साबित कर दिया कि अब बस्तर में हालात बदल रहे हैं और अब डर नहीं सुरक्षा का विश्वास फैल रहा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा था कि एक साल के भीतर छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त कर देंगे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 April 2025

raipur, Yellow alert issued , Chhattisgarh

रायपुर। मौसम विभाग ने सोमवार को  छत्तीसगढ़ के सात जिलों के लिए तेज-आंधी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अगले कुछ घंटों के भीतर इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।मौसम विभाग के अनुसार, जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, उनमें बेमेतरा, बिलासपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, कबीरधाम, खैरगढ़ छुईखदान गंडई, कोरबा, मुंगेली में अलग-अलग स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।मौसम विभाग ने बताया कि समुद्र तल पर चक्रवाती परिसंचरण बनने के कारण मौसम में बदलाव आया है। इसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने की संभावना बनी रहेगी। आज 14 अप्रैल से बादल गरजने के साथ तेज हवा की गतिविधि बढ़ने की संभावना है। वहीं अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट होने और आगामी दिनों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। बीते दिन रविवार को प्रदेश के बस्तर संभाग के कुछ इलाकों में तेज बारिश हुई। कोंडागांव में आंधी-बारिश के साथ ओले भी गिरे। कई घरों के छप्पर उड़ गए हैं।वहीं सरगुजा संभाग में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गईइन क्षेत्रों में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम में यह बदलाव बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य क्षेत्र में बने एक चक्रवात के कारण हुआ है, जो समुद्र तल से लगभग 1.5 किलोमीटर ऊपर सक्रिय है। इसके असर से प्रदेश में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है, खासकर खुले स्थानों और कमजोर संरचनाओं के आसपास न रहने की हिदायत दी है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 April 2025

bilaspur,   car ran over , two women

बिलासपुर । शहर के रामा मैग्नेटो मॉल के पास साेमवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने दो महिलाओं को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार मृतक महिला का नाम अंजू टंडन है, जो मुंगेली निवासी थी और बिलासपुर के रामा मैग्नेटो मॉल में काम करती थी। आज सुबह जैसे ही वह काम पर निकली, व्यापार विहार की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार क्रमांक सीजी 10 एयू 9983 ने उसे रौंद दिया। महिलाओं को टक्कर मारने के बाद कार सड़क किनारे खड़ी कंटेनर से जा टकराई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिलाओं को टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से फरार है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मृतिका के परिजनों को सूचित कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे के बाद से फरार कार चालक की तलाश की जा रही है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 April 2025

balrampur,  NH construction , shortage of workers

बलरामपुर । एनएच 343 निर्माण के लिए वर्षों की प्रतीक्षा के बाद पेड़ों की कटाई को लेकर अनुमति मिल गई, लेकिन अब क्लियरेंस मिलने के बाद फिर से पेड़ कटाई के कार्य धीमा हो गया है। ऐसे में निर्धारित समय पर निर्माण कार्य पूर्ण होंगे इसे लेकर भी अब संशय की स्थिति बनी हुई है।   उल्लेखनीय है कि एनएच 343 पर अंबिकापुर से लेकर बलरामपुर जिले के रामानुजगंज के बीच तीन खंडों में सड़क निर्माण की अनुमति शासन से प्रदान की गई है। एनएच विभाग के अधिकारियों के अनुसार 110 किलोमीटर में से पहले चरण के लगभग 14 किलोमीटर के लिए 144 करोड़, दूसरे चरण में लगभग 49 किलोमीटर के लिए 397 करोड़ और तीसरे चरण के 29 किलोमीटर के लिए लगभग 199 करोड रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है।   मिली जानकारी के अनुसार, कुल 740 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिलने के बाद 24 करोड़ रुपये की राशि वन विभाग को पेड़ों की कटाई के लिए प्रदान की गई और फारेस्ट क्लियरेंस मिलने के बाद पेड़ों की कटाई प्रारंभ की गई, लेकिन वर्तमान में पेड़ों की कटाई धीमी हो गई है। यही स्थिति रही तो पेड़ों की कटाई में वर्षों का समय लग जाएगा और जब तक पेड़ों की कटाई कर ठेकेदार को क्लियरेंस नहीं मिलता है ठेकेदार द्वारा काम शुरू नहीं किया जाएगा।   इसके साथ ही पेड़ों की कटाई के लिए मजदूर भी कम लगाए गये हैं, जिससे काम धीमी गति से चल रहा है। हालांकि पेड़ों की कटाई में देर को लेकर वन विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि वन क्षेत्र की तुलना में शहरी क्षेत्र में पेड़ों के माध्यम से विद्युत सप्लाई का इतना जाल फैला है कि पेड़ों के काटने में कठिनाई हो रही है। पेड़ कटाई के लिए विद्युत सप्लाई बाधित होने पर विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती है। इस बीच एनएच 343 की जर्जर सड़क के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।   एनएच पर 60 किमी से अधिक लम्बी सड़क जर्जर हो चुकी है और लोग आए दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे है इसके साथ ही लोगों को 3 घंटे का सफर तय करने में 5 घंटे लग रहा है। वर्तमान में लोग प्रतापपुर मार्ग से आवागमन कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें 15 किमी से अधिक लम्बी दूरी तय करनी पड़ रही है। एनएच के अधिकारियों का कहना है कि पेड़ों की कटाई पूर्ण होने के बाद ही सड़क का निर्माण शुरू होगा।   डीएफओ अशोक तिवारी ने शनिवार को बताया कि पेड़ों की कटाई का कार्य जारी है। फिलहाल महुआ का सीजन चल रहा है इसलिए मजदूर मिलने में दिक्कत हो रही है। श्रमिकों की उपलब्धता होने के बाद पेड़ों की कटाई में तेजी आएगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 April 2025

raipur, Congress

रायपुर । दुर्ग में छह साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के मामले में कांग्रेस 18 से 21 अप्रैल तक न्याय यात्रा का आयाेजन करने की घाेषणा की है। इस पर उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने शनिवार काे कांग्रेस पर न्याय यात्रा के जरिए राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यह पीड़ित परिवार को शर्मिंदा करने जैसा है। कांग्रेस क्या करना चाह रही है, यह हमारी समझ से परे है। उल्लेखनीय है कि इस मामले को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में 18 से 21 अप्रैल को दुर्ग से रायपुर तक न्याय यात्रा निकालने और 21 अप्रैल को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने की घाेषणा की है। इसके साथ ही मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। शुक्रवार काे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने घटना को लेकर कहा था कि नवरात्रि के समय जब पूरे देश में कन्याभोजन हो रहा था, तब छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक मासूम बच्ची के साथ अनाचार हो गया और उसकी हत्या हो गयी। राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद बेटियां, बहनें, मातायें सुरक्षित नहीं हैं। मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को कानून की चिंता नहीं है, रोज हत्याएं, लूट, बलात्कार हो रहे है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 April 2025

raipur, Rain alert,  Chhattisgarh

रायपुर । छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव की संभावना बनी हुई है। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती परिसंचरण, पश्चिमी विक्षोभ और द्रोणिकाओं के असर से प्रदेश में आंशिक बदलाव की संभावना मौसम विभाग ने जताई गई है। प्रदेश के तीन के जिलों लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। धमतरी, गरियाबंद और कांकेर जिले यलो अलर्ट जारी करते हुए आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटों में पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी पर बने साइक्लोनिक सर्क्युलेशन, पश्चिमी विक्षोभ और द्रोणिकाओं के कारण हल्की बारिश और गरज चमक की संभावना है। वहीं कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ अंधड़ और वज्रपात की संभावना है वही राजधानीं रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाये हुए हैं।मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास के क्षेत्रों में एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण बन गया है। जो लगभग 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक सक्रिय है। इसके प्रभाव से नमी युक्त हवाएं प्रदेश की ओर आ रही हैं, जिससे मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं।मौसम विभाग के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ 70 डिग्री पूर्व और 26 डिग्री उत्तर अक्षांश में स्थित है, जो उत्तरी भारत के मौसम पर प्रभाव डाल सकता है। इसके कारण प्रदेश में आंशिक बादल और गरज-चमक की गतिविधियों की संभावना बढ़ गई है।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 April 2025

raipur, Sai government , CBI investigation

रायपुर । छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने ईओडब्ल्यू में दर्ज 450 करोड़ रुपये के आबकारी(शराब ) घोटाले की जांच सीबीआई से करने की सिफारिश की है। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार इस घोटाले की फाइल सीबीआई दफ्तर दिल्ली को भेजी गई है। माना जा रहा है कि सीबीआई जल्द ही शराब घोटाले की जांच शुरू करेगी। छत्तीसगढ़ ईओडब्ल्यू ने झारखंड के रांची के कारोबारी विकास सिंह की शिकायत पर 450 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप दर्ज किया है।   पूर्ववर्ती कांग्रेस की भूपेश सरकार के समय हुए शराब घोटाले को लेकर छत्तीसगढ़ एसीबी और ईओडब्ल्यू की ओर से 7 सितंबर 2024 को एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा ,अरुणपति त्रिपाठी जो कांग्रेस सरकार में आबकारी विभाग के प्रबंध संचालक रह चुके हैं, उनके  अलावा कारोबारी अनवर ढेबर समेत सहित और भी आरोपित हैं। एजेंसियों ने झारखंड के रांची के कारोबारी विकास सिंह की शिकायत पर 450 के घोटाले का आरोप यहां दर्ज किया है।    उनका आरोप है कि छत्तीसगढ़ के अधिकारियों के साथ मिलकर झारखंड में शराब घोटाला किया गया है, जिससे करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है। धोखाधड़ी और आपराधिक षडयंत्र रचने की धाराओं में आर्थिक अपराध अन्वेषण और एंटी करप्शन ब्यूरो की ओर से यह एफआईआर दर्ज की गई। इसमें बताया गया है कि आरोपित अनिल टुटेजा ,अरूणपति त्रिपाठी और उनके सिंडिकेट ने झारखंड के अधिकारियों के साथ मिलकर सभी ने साजिश के तहत झारखंड की आबकारी नीति में फेल बदल किया। इसके बाद राज्य में देसी और विदेशी शराब का टेंडर भी सिंडिकेट के लोगों को दिलवाया गया। झारखंड में बिना हिसाब की डुप्लीकेट होलोग्राम लगी देशी शराब की बिक्री की गई। विदेशी शराब की सप्लाई का काम अपने करीबी एजेंसी को दिलाया गया। इसके बाद उन कंपनियों से करोड़ों रुपये का अवैध कमीशन लिया गया। इससे करोड़ों रुपये की अवैध कमाई की गई । जानकारी के अनुसार झारखण्ड के आईएएस अधिकारी और तत्कालीन आबकारी सचिव विनय कुमार चौबे ,वहां के संयुक्त आबकारी आयुक्त गजेंद्र सिंह ,झारखण्ड के पूर्व वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के पुत्र रोहित उरांव सहित अन्य को छत्तीसगढ़ की ईओडब्ल्यू द्वारा समंस प्रेषित कर अभियोजन की स्वीकृति मांगी गई थी लेकिन  इस पर ईओडब्ल्यू के पत्र का न तो कोई जवाब मिला और न ही कोई अनुमति दी गई।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 April 2025

raipur,   construction work , Arun Sao

रायपुर । उप मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने आज शुक्रवार को विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने राजधानी रायपुर के नवीन विश्राम भवन में आयोजित बैठक में प्रदेशभर में चल रहे सड़क, पुल-पुलिया, भवन निर्माण एवं सड़क मरम्मत के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विभाग के कार्यों में कसावट लाने के साथ ही निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, समय-सीमा में काम पूरा करने और प्रभावी कार्य पद्धति अपनाने पर जोर दिया।उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नए कार्यों के साथ ही सड़कों की मरम्मत की गुणवत्ता पर भी खास ध्यान देने को कहा, ताकि सड़के टिकाऊ हों और बार-बार मरम्मत की जरूरत न पड़े। उन्होंने अधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता और सक्रियता से करने के निर्देश देते हुए कहा कि वे किसी भी कार्य या कार्यालय के औचक निरीक्षण के लिए किसी भी दिन पहुंच सकते हैं। विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों के परिणाम धरातल पर दिखने चाहिए। लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह और प्रमुख अभियंता श्री वी.के. भतपहरी सहित विभाग के सभी मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता तथा कार्यपालन अभियंता समीक्षा बैठक में मौजूद थे।उप मुख्यमंत्री श्री साव ने लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्माण कार्यों की प्रगति की हर सप्ताह समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को फील्ड पर उतरकर कार्यों पर कड़ी नजर रखने तथा अच्छी गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में कार्य की पूर्णता सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने ठेकेदारों से निर्धारित समयावधि में सभी तरह के निर्माण कार्यों को पूरा कराने के निर्देश दिए। श्री साव ने विभागीय अभियंताओं को कार्यों के बेहतर, शीघ्र एवं परिणाममूलक क्रियान्वयन के लिए अपनी इंजीनियरिंग और प्रशासनिक कौशल का दक्षता से उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने अपनी योग्यता और क्षमता का फील्ड में पूर्ण उपयोग करते हुए अपने कार्यों से प्रदेशवासियों की उम्मीदों और आकांक्षाओं पर खरा उतरने को कहा।उप मुख्यमंत्री श्री साव ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्यों को गति देने के लिए अभी अनुकूल समय है। पिछले 14 महीने से विभाग में बहुत सकारात्मक माहौल में कार्य हो रहे हैं। उन्होंने विभाग की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाते हुए सुव्यवस्थित और सुनियोजित ढंग से तेजी से निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्यों की बेहतर मॉनिटरिंग और मूल्यांकन के लिए ज्यादा से ज्यादा फील्ड विजिट पर जोर दिया। इससे कार्यों का निरीक्षण गंभीरता से होगा और उन्हें समय-सीमा में पूर्ण करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कार्यों की प्रगति पर कड़ी नजर रखने तथा किसी भी स्थिति में कार्यावधि बढ़ाने की स्थिति न बनें, इसका ध्यान रखने को कहा।श्री साव ने बैठक में बस्तर संभाग में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं/परियोजनाओं के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़कों की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने सुरक्षा बलों और निर्माण एजेंसियों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर इन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए, जिससे सुदूर वनांचलों के लोगों को भी सुगम यातायात की सुविधा मिल सके। श्री साव ने वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों को नई नियुक्तियों तथा भर्ती प्रक्रिया की प्रगति की नियमित समीक्षा करते हुए इसमें तेजी लाने को कहा। उन्होंने न्यायालयीन मामलों के निपटारे के लिए सभी कार्यालयों में अलग से व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने अधिकारियों को भवन निर्माण के कार्यों में गुणवत्ता के साथ ही भविष्य में उसके उपयोग के हिसाब से ड्राइंग-डिजाइन एवं कार्य पूर्णता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नए कार्यों की मंजूरी के लिए शासन को समय पर प्राक्ककलन भेजने को कहा। डॉ. सिंह ने दुर्घटनाओं को रोकने सड़कों से ब्लैक-स्पॉट हटाने और जंक्शन सुधारने के स्वीकृत कार्यों को प्राथमिकता से शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा की गई घोषणाओं को पूर्ण करने संबंधित कार्यों का आंकलन (Estimate) प्रमुख अभियंता कार्यालय को प्राथमिकता से भेजने को कहा, ताकि उन्हें बजट में शामिल किया जा सके।इन कार्यों की भी हुई समीक्षाउप मुख्यमंत्री श्री साव ने बैठक में चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में शामिल कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति के लिए प्राथमिकता के निर्धारण के साथ ही 2024-25 के विभागीय बजट में शामिल कार्यों के प्राक्कलन की अद्यतन स्थिति तथा प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने खेल विभाग, नाबार्ड, ए.डी.बी. और सी.आर.आई.एफ. के कार्यों के साथ ही भूअर्जन, वन भूमि व्यपवर्तन, यूटिलिटी शिफ्टिंग एवं अन्य कारणों से बाधित कार्यों, पूर्व के वर्षों में सड़क, भवन एवं पुल के अपूर्ण कार्यों तथा पांच करोड़ रुपए से अधिक की लागत के सड़कों, भवनों एवं पुलों के महत्वपूर्ण कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 April 2025

raipur,Chief Minister Sai ,inaugurated e-auto service

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार काे नवा रायपुर में एक नई पर्यावरण अनुकूल सार्वजनिक परिवहन सेवा—ई-ऑटो सेवा—का शुभारंभ किया। यह सेवा नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण और छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन "बिहान" के सहयोग से शुरू की गई है। मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर कहा कि यह केवल एक परिवहन सेवा का शुभारम्भ नहीं, बल्कि महिलाओं के स्वावलंबन और उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में राज्य सरकार का एक सशक्त प्रयास है। ई-ऑटो सेवा का संचालन महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा किया जाएगा, जिसमें 3 क्लस्टरों के 15 ग्राम संगठनों की कुल 40 महिला सदस्य शामिल हैं। यह ई-ऑटो सेवा 130 किलोमीटर के दायरे में आवासीय क्षेत्रों, कार्यालयों, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और जंगल सफारी जैसे प्रमुख स्थानों को जोड़ेगी। ‘लखपति दीदी योजना’ के तहत यह पहल 40 महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी।महिलाओं की मासिक आय में वृद्धि होगी और वे आर्थिक रूप से सशक्त बनेंगी। यह सेवा आने वाले समय में स्थानीय परिवहन के क्षेत्र में एक मॉडल बनकर उभरेगी, जिससे नवा रायपुर के निवासियों को सुविधाजनक, किफायती और प्रदूषण रहित परिवहन सुविधा प्राप्त होगी। इस अवसर पर आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी, विधायक गुरु खुशवंत साहेब, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद, उद्योग विभाग के सचिव रजत कुमार, आवास एवं पर्यावरण विभाग के सचिव अंकित आनंद, एनआरडीए के सीईओ सौरभ कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 April 2025

raipur, Nava Raipur ,Vishnudev Sai

रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार काे नवा रायपुर में देश की प्रसिद्ध सेमीकंडक्टर निर्माता कंपनी पॉलीमैटेक इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट की आधारशिला रखी। यह कंपनी सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली अग्रणी कंपनियों में से एक है, जो छत्तीसगढ़ में 1,143 करोड़ रुपये की लागत से एक बड़ा कारखाना स्थापित करेगी। डेढ़ लाख वर्ग फीट में बनने वाला यह प्लांट वर्ष 2030 तक 10 अरब चिप्स तैयार करेगा, जिनका उपयोग टेलीकॉम, 6जी/7जी, लैपटॉप और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नवा रायपुर को छत्तीसगढ़ की सिलिकॉन वैली के रूप में बनाया जाएगा। इस प्लांट की स्थापना से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।   इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने संबोधन में कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है कि छत्तीसगढ़ में पहले सेमीकंडक्टर संयंत्र की स्थापना के लिए भूमिपूजन हुआ है। उन्हाेंने कहा कि छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति में सेमीकंडक्टर उद्योग को विशेष प्रोत्साहन दिए गए हैं, जिससे निश्चित रूप से कंपनी को यहां निवेश में सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि विश्व के जो भी देश विकसित हुए हैं, उन्होंने तकनीक के क्षेत्र में मेहनत की, अनुसंधान किया और ऐसा वातावरण बनाया है जिससे तेज़ी से तकनीकी प्रगति संभव हो पाई। अब 6जी और 7जी तकनीक भी आ रही है और मुझे खुशी है कि इनके लिए आवश्यक चिप्स हमारे देश में ही तैयार होंगे और नवा रायपुर, अटल नगर में हमारे इंजीनियर इन्हें बनाएंगे।   मुख्यमंत्री साय ने बताया कि पिछले वर्ष दिसंबर में दिल्ली में आयोजित एक इंवेस्टर्स कनेक्ट प्रोग्राम में राज्य के अधिकारियों की मुलाकात पॉलीमैटेक के प्रबंधन से हुई थी और उसी समय कंपनी ने छत्तीसगढ़ में निवेश की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा कि बहुत कम समय में उद्योग विभाग और एनआरडीए ने कंपनी के लिए नवा रायपुर के सेक्टर-5 में डेढ़ लाख वर्ग फीट भूमि उपलब्ध कराई। एनआरडीए ने 45 दिनों में टेंडर प्रक्रिया पूरी कर भूमि आवंटित की और 25 दिनों से कम समय में लीज डीड पंजीकरण का कार्य भी हुआ है। उन्होंने कहा कि यह पहल विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण की दिशा में अत्यंत कारगर साबित होगी। उन्होंने कहा कि नवा रायपुर निश्चित ही छत्तीसगढ़ की सिलिकॉन वैली के रूप में उभरेगा और इसकी शुरुआत आज के भूमिपूजन से हो चुकी है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से इस संयंत्र में कार्य करने वाले युवाओं को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए।भूमिपूजन के अवसर पर पॉलीमैटेक कंपनी के एमडी ईश्वर राव ने मुख्यमंत्री साय को राज्य सरकार की तत्परता और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने छत्तीसगढ़ में पॉवर मॉड्यूल फेब्रिकेशन प्लांट स्थापित करने के लिए 10,000 करोड़ रुपये के निवेश का भी प्रस्ताव दिया। इस संयंत्र के माध्यम से ट्रांजिस्टर, पावर इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के क्षेत्र में नई ऊँचाई प्राप्त होगी। इससे राज्य में 5,000 से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा।इस अवसर पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी, विधायक गुरु खुशवंत साहेब, सीएसआईडीसी के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद, उद्योग विभाग के सचिव रजत कुमार, एनआरडीए के सीईओ सौरभ कुमार, सीएसआईडीसी के एमडी विश्वेश कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और पोलीमैटेक कंपनी के कर्मचारी उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 April 2025

kondagaon,  motorcyclist standing , passenger bus

कोंडागांव । जिले के व्यस्ततम गांधी चौक पर आज शुक्रवार सुबह बस्तर ट्रेवल्स की एक यात्री बस ने रेड सिग्नल पर खड़े माेटरसाइकिल सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं सात अन्य को मामूली चोटें आई हैं।   कोंडागांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में बनियागांव निवासी कमलेश नेताम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कमला नेताम निवासी बनियागांव, सोनमती कोर्राम निवासी सन्दोनार एवं रानू कोर्राम निवासी सन्दोनार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल कोंडागांव में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के बाद बस चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर बस को जब्त कर लिया है। कोंडागांव पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच का रही है, प्रारंभिक जांच में बस के ब्रेक फेल होने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 April 2025

dhamtari, Insect attack, rice crop, farmers worried

धमतरी । धमतरी जिले नगरी ब्लाक में धान फसल में तना छेदक की बीमारी फैल गई है, इससे किसान चिंतित हैं। छत्तीसगढ़ी बोलचाल में इसे उस्का के नाम से जाना जाता है। हजारों रुपये की कीटनाशक के प्रयोग के बाद धान की फसल में यह कीट प्रकोप फैलता जा रहा है। कृषि विभाग से पर्याप्त जानकारी नहीं मिलने के कारण मजबूरन कृषि दवा बेचने वालों दुकानदारों के बताए अनुसार कीटनाशकों का प्रयोग कर रहे हैं। इसके बाद भी, फसल में कीट प्रकोप फैलता ही जा रहा है। ग्राम फरसियां के नयापारा निवासी किसान लोमस नेताम और पारिवारिक सदस्यों द्वारा लगभग 12 से 13 एकड़ कृषि भूमि में धान कि फसल लगाई गई है धान में बालियां भी आ गई हैं। अब उस्का याने तनाछेदक कीट प्रकोप फैलता जा रहा है। हजारों रुपये के कीटनाशकों का प्रयोग के बाद भी कीट प्रकोप फैलता जा रहा है। गांव के सरपंच केशव टेकाम, कोमल नेताम, लोमस नेताम को कीट प्रकोप कि वजह धान की काम पैदावार कि चिंता सताने लगी है। धान कि बालियां खोखली और साफ होती जा रही है, कीट धान के पौधों के नीचे, तने को अंदर से खा रहे हैं, जिससे तना सूखता जा रहा है, जिससे धान के उत्पादन काफी कम होने की चिंता किसानों को सताने लगी है। किसानों ने बताया कि कृषि विभाग के अधिकारी कभी नहीं आते, ना ही कीट प्रकोप से बचाव के लिए आवश्यक उपाय बताते हैं। मजबूरी में किसान कृषि दवा बेचने वाले दुकानदारों द्वारा जो भी महंगी कीटनाशक दवा थमा देते हैं इसका प्रयोग करना पड़ता है।किसान लोमस नेताम ने गुरुवार काे चर्चा में बताया  कि कृषि विभाग के कर्मचारी नहीं आते, न ही किसी तरह की कीट प्रकोप या फसल में होने वाली अन्य बीमारियों से बचाव की जानकारी देते। कृषि दवा विक्रेताओं द्वारा दिए गए हजारों रुपए की महंगी दवाइयां का छिड़काव करने के बाद भी कीट प्रकोप फैलता जा रहा है। ग्राम सरपंच केशव टेकाम- तेज गर्मी की वजह से खेतों में पानी तेजी से सूखता जा रहा है जिसकी वजह से तना छेदक कीट प्रकोप फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है। कृषि विभाग के अधिकारियों को बचाव के उचित उपचार बताना चाहिए।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 April 2025

raipur, Naxalite Surrender, Chhattisgarh

रायपुर । छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदेश में नक्सलवाद से प्रभावित क्षेत्रों के लिए एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाते हुए नक्सलवादी आत्मसमर्पण/पीड़ित राहत पुनर्वास नीति-2025 को औपचारिक रूप से लागू कर दिया है। गृह विभाग द्वारा 28 मार्च 2025 को जारी अधिसूचना के अनुसार, इस नीति के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी जिलों में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में विशेष समितियों के गठन के निर्देश दिए गए हैं। गृह विभाग ने गुरुवार काे कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि वे इस नीति के अंतर्गत निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए राहत एवं पुनर्वास की कार्रवाई समय सीमा में प्रभावी रूप से पूरा करें।   उल्लेखनीय है कि यह नीति, नक्सल हिंसा में पीड़ित हुए व्यक्तियों एवं परिवारों जैसे कि मृत्यु, गंभीर घायल या स्थायी अपंगता के शिकार लोगों के साथ-साथ आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के पुनर्वास और राहत के उद्देश्य से तैयार की गई है। अधिसूचना के अनुसार, प्रत्येक जिले में गठित होने वाली समिति में कलेक्टर अध्यक्ष होंगे, जबकि पुलिस अधीक्षक को सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अतिरिक्त वनमंडलाधिकारी, जिला पंचायत के सीईओ, कलेक्टर द्वारा नामांकित दो अन्य अधिकारी तथा सशस्त्र बलों के प्रतिनिधियों को भी समिति में शामिल किया जाएगा। नोडल अधिकारी होंगे नियुक्त   प्रत्येक जिले एवं सब-डिविजनल स्तर पर एक-एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी, जिनका मोबाइल नंबर व ई-मेल पता राज्य शासन को प्रेषित किया जाएगा। यह अधिकारी समस्त पुनर्वास कार्यों की निगरानी करेंगे। गृह विभाग ने निर्देशित किया है कि राज्य गठन के उपरांत से अब तक के सभी पीड़ित प्रकरणों को चिन्हित किया जाए और आत्मसमर्पित नक्सलियों का चयन कर राहत एवं पुनर्वास की कार्रवाई प्राथमिकता पर की जाए।इस नीति के अंतर्गत एक विशेष पोर्टल विकसित किया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक पीड़ित एवं आत्मसमर्पित व्यक्ति की जानकारी दर्ज की जाएगी और उन्हें एक यूनिक आईडी प्रदान की जाएगी। संबंधित अधिकारी इस पोर्टल के डैशबोर्ड का नियमित रूप से अवलोकन कर राहत एवं पुनर्वास के कार्यों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे। गृह विभाग ने गुरुवार काे कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि वे इस नीति के अंतर्गत निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए राहत एवं पुनर्वास की कार्रवाई समय सीमा में प्रभावी रूप से पूरा करेंगे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 April 2025

kanker,Naxalites put up banners , female Naxalite Samila

कांकेर । जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बदरंगी मार्ग पर नक्सलियों के रावघाट एरिया कमेटी ने बैनर लगाए हैं। बैनर में आरोप लगाया गया है कि एक महिला नक्सली समिला उसेण्डी, जो संगठन की एसी (एरिया कमेटी) सदस्य हैं, उन्हें बीमारी के चलते अस्पताल से लौटने के बाद 7 अप्रैल की रात को पुलिस बल ने दुट्टा गांव से उठाया, लेकिन अब तक उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश नहीं किया गया है। नक्सली बैनर में समिला उसेण्डी नामक महिला नक्सली को न्यायालय में जल्द पेश करने की मांग की गई है। नक्सलियों का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद न्यायिक प्रक्रिया नहीं अपनाई जा रही। गुरुवार सुबह स्थानीय पुलिस को नक्सली बैनर की सूचना मिलने पर नक्सली बैनर को अपने कब्जे में लेकर सुरक्षा बलों द्वारा बदरंगी मार्ग और आस-पास सर्चिग अभियान भी शुरू कर दिया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 April 2025

sukma, ACB and EOW raid  , Chhattisgarh

सुकमा । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एसीबी और ईओडब्‍ल्‍यू की टीम ने गुरुवर सुबह 06 बजे के करीब दो दर्जन ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है। तेंदूपत्ता बोनस राशि की वितरण में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ तेंदूपत्ता प्रबंधकों के घर एक कार्रवाई की जा रही है। तेंदूपत्ता राशि में बड़ी भ्रष्टाचार का मामला सामने आया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की जा रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार तेंदूपत्ता प्रबंधकों के ठिकानों पर छापा मार कर उनसे पूछताछ की जा रही है एवं जरूरी दस्तावेजों को भी खंगाला जा रहा है। इस कार्रवाई से वन विभाग में हड़कम मच गया। तेंदूपत्ता से जुड़े कारोबारी भी सकते में है। इधर लंबे अरसे से तेंदूपत्ता बोनस राशि की भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार आवाज उठाई जा रही थी।उल्‍लेखनीय है कि तेंदूपत्ता बोनस राशि वितरण में गड़बड़ी के मामले में जांच कर डीएफओ को निलंबित किया गया था, जिसके बाद डीएफओ अशोक पटेल की सरकारी आवास सहित उनके परिजनों के यहां पर भी एसीबी और ईओडब्‍ल्‍यू की छापेमार कार्रवाई एक महीना पूर्व की गई थी। इसी से जुड़े मामले को लेकर एसीबी और ईओडब्‍ल्‍यू की छापेमार कार्रवाई सुकमा में दोबारा की गई। जिसमें सुकमा जिले अंतर्गत तेंदूपत्ता राशि में गड़बड़ी के मामले को लेकर फिर से एसीबी और ईओडब्‍ल्‍यू की टीम के द्वारा तेंदूपत्ता प्रबंधकों के घरों पर छापा मार कार्रवाई की गई। इसमें से अधिकांश तेंदूपत्ता प्रबंधन की आंखें कार्रवाई की जा रही है वहीं सीपीआई नेता मनीष कुंजाम के घर में भी छापे मार कार्रवाई की गई है।छह करोड़ रुपये से अध‍िक का घोटाले का है मामला-सुकमा जिले में तेंदूपत्ता बोनस राशि की छह करोड़ की घोटाले के मामले की शिकायत के बाद इस पूरे मामले की जांच की गई। इसमें से तीन करोड़ से अधिक की राशि का नकद वितरण किया जाना था और तीन करोड रुपये की राश‍ि खाते में ट्रांसफर करने की बात सामने आई थी, नकद वितरण की गई राशि में गड़बड़ी का मामला सामने आया था।जांच में लापरवाही पाए जाने पर डीएफओ को निलंबित कर दिया था और इसके बाद से लगाता एसीबी और ईओडब्‍ल्‍यू की छापेमार कार्रवाई की जा रही है और इस पूरे भ्रष्टाचार के उजागर करने के लिए हर स्तर पर कार्रवाई हो रही है, वहीं पहली बार तेंदूपत्ता प्रबंधकों के खिलाफ छापे मार करवाई कर किया जा रहा है जो अपने आप में एक बड़ा मामला है। क्योंकि तेंदूपत्ता प्रबंधक हर बार तेंदूपत्ता बोनस राशि में गड़बड़ी का मामला सामने आता था। लेकिन इस बार एसीबी और ईओडब्‍ल्‍यू की छापेमार कार्रवाई के चपेट में आ चुके हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 April 2025

ambikapur, Weather changed , Surguja

अंबिकापुर । सरगुजा जिले में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। तेज चिलचिलाती धूप से लोगों को बुधवार शाम राहत मिली है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण अंबिकापुर में बीते शाम को तेज हवा, गरज-चमक के साथ करीब एक घंटे जमकर बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों तक बारिश की संभावना है।   मौसम में हो रहे बदलाव से किसान अब चिंता में है। बेमाैसम हुई बारिस ने गेहूं की फसल काे नुकसान पहुंचाया है। बारिश और ओलावृष्टि के कारण महुआ काे भी नुकसान पहुंचा है।   मौसम विभाग के अनुसार, आठ अप्रैल से एक विक्षोभ सक्रिय हुआ है। वहीं, पश्चिम बंगाल से तमिलनाडु के बीच द्रोणिका प्रभावी है, इसी वजह से पर्याप्त मात्रा में नहीं आ रही है। इसका असर आने वाले दो दिनों तक सरगुजा संभाग में दिखेगा। इस दौरान तेज हवा और गरज चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 April 2025

raipur,Knowledge and skills , Governor

रायपुर । राज्यपाल रमेन डेका आज बुधवार को एमिटी विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि आज की दुनिया की प्रगति में ज्ञान और कौशल की प्रमुख भूमिका है। उच्च शिक्षा संस्थानों को विचारकों, नेताओं और नवप्रवर्तकों की अगली पीढ़ी को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।रायपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल श्री डेका ने विश्वविद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को विभिन्न पुरूस्कार एवं 18 मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, 15 को रजत पदक और 6 को कांस्य पदक प्रदान किए गए। समारोह में वर्ष 2024 बैच के 660 विद्याार्थियों को स्नातक एवं स्नातकोत्तर की उपाधियां वितरित की र्गइं। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के वैज्ञानिक डॉ. वी.के दास और उद्योगपति एस.एन स्वामी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि सहित 16 विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों में पी.एच.डी की उपाधी प्रदान की गई।इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि, यह दिन सभी स्नातक विद्यार्थियों के लिए वर्षों की कड़ी मेहनत, समर्पण और दृढ़ता का प्रतीक है। यह न केवल आपके लिए बल्कि आपके परिवारों, शिक्षकों और मार्गदर्शकों के लिए भी गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ लंबे समय से ज्ञान, परंपरा और उत्कृष्टता की भूमि रही है। वे स्वयं यह जानकर चकित हैं कि छत्तीसगढ़ का इतिहास रामायण काल से भी पुराना है। इस राज्य ने विज्ञान, साहित्य, संगीत, लोक कला, सिनेमा, खेल और राजनीति में बहुत योगदान दिया है। इसकी एक मजबूत शैक्षणिक संस्कृति, शिक्षा और अनुसंधान के प्रति गहरी प्रतिबद्धता है। डेका ने कहा कि भारत विकास और परिवर्तन के एक नए युग की दहलीज पर खड़ा है। प्रौद्योगिकी, उद्योग, कृषि, स्वास्थ्य सेवा और डिजिटल बुनियादी ढांचे में प्रगति के साथ, हमारा देश एक वैश्विक नेता बनने के लिए तैयार है और 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनने के लिए अग्रसर है।डेका ने विद्यार्थियों से आव्हान किया कि वे नवाचार के बारे में सोचें और उसे अपनाए। भविष्य उन लोगों का है जो हिम्मत करते हैं। सपने देखें और उन सपनों को हासिल करने के लिए अथक परिश्रम करें। भारत को उद्यमियों, शोधकर्ताओं और दूरदर्शी लोगों की जरूरत है जो नए विचारों और समाधानों के साथ देश को आगे बढ़ा सकें।डेका ने कहा कि भारत हमेशा से बौद्धिक और वैज्ञानिक उपलब्धियों का देश रहा है। नालंदा और तक्षशिला के प्राचीन विश्वविद्यालयों से लेकर आधुनिक शोध संस्थानों तक, हमारा देश हमेशा ज्ञान सृजन में सबसे आगे रहा है। हमारे महान भारतीय विद्वानों ने गणित, विज्ञान, चिकित्सा और दर्शन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। जीवन एक यात्रा है। जैसे-जैसे आप अपने जीवन में आगे बढ़ते है। अच्छा करने की कोशिश करे और आजीवन सीखने, नैतिक नेतृत्व और समाज की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हाें। शिक्षा केवल व्यक्तिगत सफलता के लिए नहीं है; यह राष्ट्र और दुनिया के प्रति एक जिम्मेदारी है।डेका ने कहा कि शिक्षा को व्यवसाय नहीं बनाना चाहिए बल्कि यह जीवन की उन्नति का मार्ग है। वे स्वयं शासकीय एवं निजी विश्वविद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रयास करते रहेंगें। इस अवसर पर श्री डेका ने ‘एक पेड़ मां के नाम‘ पर पौधा लगाया।समारोह में विश्वविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अशोक के चौहान, अध्यक्ष डॉ. असीम के चौहान, कुलाधिपति डब्लू सेल्वमूर्ति, कुलपति डॉ. पियूष कांत पाण्डे, रजिस्ट्रार, फैकल्टी मेंम्बर्स, डीन, प्राध्यापक, छात्र-छात्राएं एवं उनके परिजन भी उपस्थित थे।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 April 2025

jagdalpur,Naxalites issued, own safety

जगदलपुर । नक्सलियों के वेंकटपुरम एरिया कमेटी के सचिव शांता ने तेलगु भाषा में पर्चा जारी कर ग्रामीणों से कहा है कि वे शिकार के लिए जंगल-पहाड़ी पर न आएं, यहां हमने अपनी सुरक्षा के लिए आईईडी लगा रखी है। उन्हाेंने जारी पर्चे में बताया है कि छत्तीसगढ़ और तेलंगाना राज्य की सीमा पर स्थित करेंगट्टा की पहाड़ियों पर नक्सलियों ने बारूद बिछा रखा है। इस पर्चे में लिखा है कि सरकारें जमीदारों और पूंजीपतियों के हितों को पूरा करने के लिए किसानों की भूमि और वन भूमि को जब्त कर रही है। बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ सरकारें कई समझौता भी कर चुकी है। हमने अपनी सुरक्षा के लिए करेंगट्टा की पहाड़ी में सैकड़ों बम लगाये हैं, यह बम फोर्स से बचने और खुद की सुरक्षा के लिए है। नक्सलियों ने ग्रामीणों से कहा है कि वे करेंगट्टा की जंगल-पहाड़ी में शिकार करने के लिए न आएं।   उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी आईईडी विस्फाेट में कई ग्रामीण मारे गये हैं या गंभीर रूप से घायल होकर अपंगता का जीवन जीने के लिए मजबूर हैं। सुरक्षाबलाें के जवानों को नुकसान पहुंचाने के मंसूबे से नक्सलियों ने बस्तर संभाग में नारायणपुर जिले के आमदाई खदान जाने वाले रास्ते और पहाड़ी-जंगल में भी सैकड़ों बम दबा कर रखे हैं। जिसकी चपेट में आने से कई ग्रामीणों की मौत भी हुई है। वहीं कुछ महीने पहले नक्सलियों की तरफ से एक पर्चा भी जारी हुआ था और उस पर्चे में भी आईईडी लगाने की बात का नक्सलियों ने जिक्र किया था।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 April 2025

raipur, Youth of Chhattisgarh ,  Deputy Chief Minister Sao

रायपुर । छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बुधवार काे रायपुर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल मुद्रा योजना के दस वर्ष पूरे होने पर योजना के लाभार्थियों से बातचीत की। इस दौरान छत्तीसगढ़ की बेटी ईशा पटेल को भी संवाद करने का अवसर मिला। यह प्रदेश के लिए गौरव की बात है। साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में लोग मुद्रा योजन का लाभ उठा रहे हैं। इसमें ईशा पटेल भी एक है, जो रायपुर में हाउस ऑफ पुचका कैफे चलाती हैं। मुद्रा योजना से लाभ लेकर वह आत्मनिर्भर बनी हैं। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री जी की मुद्रा योजना से करोड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। इससे देश के करोड़ों युवाओं को संबल मिल रहा है।उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि, योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का ऋण बिना गारंटी के उपलब्ध कराया जाता था। अब इसकी सीमा 20 लाख रुपये तक बढ़ा दी गई है। बिना गारंटी के इतना बड़ा लोन रोजगार का माध्यम बन रहा है। यह प्रधानमंत्री मोदी जी की दूरदर्शी सोच है। आगामी समय में इसका और सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 April 2025

raipur,  Chhattisgarh, international competitions

रायपुर  । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में भाग लेने के लिए अब राज्य शासन की ओर से तीन लाख रुपये तक की सहायता दी जाएगी। आर्थिक कठिनाई के कारण राज्य के खिलाड़ी कई बार अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में भाग लेने से चूक जाते हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस साल के बजट में अधिकतम 3 लाख रुपये का प्रावधान कर दिया है। साथ ही इन स्पर्धाओं में भाग लेने से पहले तैयारी के लिए संबंधित खेलों के उपकरण आदि के लिए भी राज्य शासन की ओर से फंड जारी किया जाएगा। यह प्रावधान क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के तहत किया जाएगा। इसमें ओलंपिक खेल, विश्व कप, एशियाड या राष्ट्रमंडलीय खेलों को ही शामिल किया गया है। इसके लिए खिलाड़ियों को अपने चयन संबंधी पत्र और वास्तविक यात्रा टिकट आदि प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। इसी के आधार पर यात्रा व्यय की राशि की गणना की जा सकेगी। इसके लिए अनुदान के प्रकरणों पर प्रभारी मंत्री की अनुसंशा या अनुमोदन पश्चात कलेक्टर द्वारा कार्यवाही की जाएगी।खेल संचालक तनुजा सलाम ने बुधवार काे बताया कि योजना के लिए इस वित्तीय वर्ष में शासन ने 50 करोड़ का बजट रखा है। इसमें मुख्य रूप से 6 बिंदुओं को शामिल किया गया है। इनमें गांव से लेकर जिला मुख्यालय में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करना, खेल प्रतिभाओं की पहचान करना एवं खेल मैदानों का उन्नयन कर खेल उपकरण प्रदान करना, खेलों की क्लब संस्कृति को बढ़ावा देकर पंजीकृत समिति या क्लबों को स्पर्धाओं का आयोजन करने आर्थिक सहयोग देना तथा पारंपरिक खेलों को पुनर्जीवित करने बढ़ावा देना है।स्टेडियम और इंडोर हॉल के निर्माण के लिए जिला कलेक्टर के प्रस्ताव पर खेल विभाग सक्षम होगा। इसमें 80 लाख तक की सीमा के प्रस्ताव की स्वीकृति विभाग से और 3 करोड़ तक के निर्माण संबंधी प्रस्तावों पर प्रशासकीय स्वीकृति लेनी होगी। संचालक, खेल एवं युवा कल्याण स्तर पर पंजीकृत खेल समिति या क्लब को 5 लाख तक आर्थिक सहायता व खेल उपकरण की स्वीकृति संचालनालय स्तर पर ही होगी। इसके लिए जिला खेल अधिकारी के माध्यम से प्रस्ताव आवश्यक रहेगा। प्रतिभा खोज, खेल वृत्ति एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के लिए भी जिला खेल अधिकारी के प्रस्ताव पर ध्यान दिया जाएगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 April 2025

korba, Elephant terror, four houses destroyed

कोरबा । जिले के तीन गांवों में एक दंतैल हाथी ने मंगलवार रात को उत्पात मचाया। कटघोरा वन मंडल केंदई रेंज के फुलसर, रोदे और कोदवारी गांव में हाथी ने 4 मकानों को तोड़ दिया और घरों में रखा धान भी खा गया। क्षेत्र में 18 हाथियों का झुंड मौजूद है, लेकिन एक दंतैल हाथी अलग होकर गांवों में उत्पात मचा रहा है।फुलसर गांव में धनराज सिंह के घर में रात को हाथी ने हमला किया। मिट्टी की दीवार तोड़कर घर में घुस आया। परिवार ने किसी तरह घर में मौजूद एक बीमार महिला को बचाया। हाथी ने वहां से एक बोरी धान खा लिया। इसके बाद हाथी पोड़ी खुर्द के खड़पड़ी पारा पहुंचा, जहां इतवार साय धनुवार, बुदेश्वरी बाई धनुवार और अमरलाल के मकान तोड़ दिए। तीनों परिवारों ने भागकर अपनी जान बचाई।रेंजर अभिषेक दुबे ने बताया कि, हाथी को जंगल की ओर खदेड़ दिया गया है। वन विभाग की टीम निगरानी कर रही है और नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। आसपास के गांवों में मुनादी कर लोगों को जंगल जाने से रोका जा रहा है। साथ ही हाथियों को न छेड़ने की हिदायत दी जा रही है।यह पहली बार नहीं है जब कोरबा में हाथियों ने आतंक मचाया हो। करतला फॉरेस्ट रेंज में दंतैल हाथी लगभग 7-8 दिन से विचरण कर रहा है, जो कभी किसी की बाड़ी तो कभी किसी की फसल को नुकसान पहुंचा रहा है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 April 2025

raipur, Decision to withdraw , various districts

रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार ने लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा और निष्पक्ष शासन की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए विभिन्न जिलों में दर्ज 103 गैर-गंभीर राजनीतिक प्रकरणों की वापसी का निर्णय लिया है। गृह विभाग द्वारा जिलों से प्राप्त रिपोर्ट और विस्तृत समीक्षा के बाद मंत्रिमंडलीय उपसमिति की अनुशंसा पर यह फैसला लिया गया। न्यायालय से विधिवत स्वीकृति मिलने के पश्चात 41 प्रकरणों में अभियुक्तों को राहत प्रदान की गई और संबंधित पुलिस रिकॉर्ड से उनके नाम हटा दिए गए।   गृह मंत्री विजय शर्मा द्वारा आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 103 गैर-गंभीर राजनीतिक प्रकरणों की वापसी का निर्णय की जानकारी दी गई है। दी गई जानकारी के अनुसार मुंगेली जिले के 02 प्रकरण को वापस लिया गया है। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के 02 प्रकरण को वापस लिया गया है। न्यायालय द्वारा 09 जनवरी 2025 को इस प्रकरण की वापसी की स्वीकृति दी गई। नारायणपुर जिले के 1 प्रकरण को वापस लिया गया है। न्यायालय द्वारा 14 दिसंबर 2024 को इस प्रकरण की वापसी को स्वीकृति दी गई। बालोद जिले के 1 प्रकरण को वापस लिया गया है। न्यायालय द्वारा 14 जनवरी 2025 को इस प्रकरण की वापसी की स्वीकृति दी गई।बिलासपुर जिले के 2 प्रकरण को वापस लिया गया है। न्यायालय द्वारा 14 दिसंबर 2024 को इस प्रकरण को वापस लिया गया। राजनांदगांव जिले के 4 प्रकरण को वापस लिया गया है। न्यायालय द्वारा 03 जनवरी तथा 19 फरवरी 2025 को इन प्रकरणों की वापसी को स्वीकृति दी गई। जशपुर जिले के 3 प्रकरण का निराकरण किया गया। न्यायालय द्वारा 17 दिसंबर 2024 को इस प्रकरण की वापसी की स्वीकृति दी गई। सूरजपुर जिले के 2 प्रकरण को वापस लिया गया है। न्यायालय द्वारा 07 दिसंबर 2024 को इन प्रकरणों की वापसी को स्वीकृति दी गई।   बेमेतरा जिले के तीन प्रकरण को वापस लिया गया। जिन्हें न्यायालय द्वारा 13 दिसंबर 2024 , 27 दिसम्बर 2021 को तथा 14 दिसंबर 2024 को वापस लिया गया।रायपुर जिले के 9 प्रकरणो को वापस लिया गया है। जिन्हें न्यायालय द्वारा 14 दिसंबर 2024 एवं 17 दिसंबर 2024 को वापस लिया गया। गरियाबंद जिले के 6 प्रकरण को वापस लिया गया है। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बस स्टैंड चौराहे पर चक्काजाम करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में डमरूधर पुजारी, गोवर्धन मांझी, गुरुनारायण तिवारी, पुनीत राम सिन्हा, लबोधर साहू, गाडाराम उर्फ धनीराम सिन्हा, अर्णव ठाकुर और विभा अवस्थी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था। न्यायालय द्वारा 15 जनवरी 2025 को इस प्रकरण की वापसी की स्वीकृति दी गई। 17 फरवरी 2023 को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बस्तर में भाजपा कार्यकर्ताओं का नक्सलियों द्वारा हत्या करने के विरोध में शासन के विरुद्ध नाराबाजी करते हुए रास्ता अवरुद्ध करने के खिलाफ संदीप पांडे, किशन काण्डरा और गुलशन सिन्हा के खिलाफ अपराध क्रमांक 26/23 पंजीबद्ध किया गया था। जिसे न्यायालय द्वारा 20 जनवरी 2025 को वापस लिया गया।एनएच 130 में चक्का जाम कर नारेबाजी करने और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने के खिलाफ पुनीत राम, भोजलाल, योगीराज मदराम पटेल, धनु साहू, तेजराम साहू, मिट्ठू साहू इशू साहू, पुलस्त साहू, गजेंद्र कोमर्रा, भुवनलाल प्रधान, शेखर साहू, राजेश पटेल, खिलेश्वर साहू, हेमलाल जगत, चुलु राम, प्यारेलाल पटेल, कन्हैयालाल, कुति बाई, मोहित यादव, परमानंद साहू, रामानंद साहू, नूतन सागर, मोतीलाल जगत, यमराज यादव, अशोक पटेल और गोपाबंधु पटेल के खिलाफ अपराध क्रमांक 70/23 पंजीबद्ध किया गया जिसे न्यायालय द्वारा 5 मार्च 2025 को वापस लिया गया।एनएच 130 में चक्का जाम कर नारेबाजी करने और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने के खिलाफ योगराज माखन, गुरु नारायण तिवारी, पुनीत राम सिन्हा, ठेलू राम कश्यप, संजय दुबे, धनीराम सिन्हा, लंबोदर साहू, तान सिंह, कुमारी विनीता यादव, गोवर्धन मांझी, निर्भय ठाकुर और जय अवस्थी के खिलाफ अपराध क्रमांक 8/23 पंजीबद्ध किया गया जिसे न्यायालय द्वारा 5 मार्च 2025 को वापस लिया गया।ग्राम उरमाल चौराहा पर स्थानीय समस्याओं को लेकर आम रास्ता रोकने के कारण विभा अवस्थी, प्रकाश चंद्र, बंटी जैन अरविंद सोम, बोधन नायक, नेहरू लाल, अर्जुन पोरते, दीपक चंद कश्यप, राजकुमार और जय भारत के खिलाफ अपराध क्रमांक 214/19 पंजीबद्ध किया गया जिसे न्यायालय द्वारा 5 मार्च 2025 को वापस लिया गया।सहदेव पटेल, गौतम साहू तारक प्रधान, बुनधर सिंह, नवीन साहू, तुलेश्वर पटेल, रोशन साहू, देवशरण साहू, फाल्गुन साहू और घनश्याम साहू द्वारा प्रार्थी के गाड़ी को तोड़फोड़ किए जाने और आम रास्ता को बलपूर्वक रोके जाने के खिलाफ अपराध क्रमांक 72/22 पंजीबद्ध किया गया था। जिसे न्यायालय द्वारा 5 मार्च 2025 को वापस लिया गया।बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 1 प्रकरण को वापस लिया गया है। 17 फरवरी 2023 को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर रंगीला चौक पर विरोध प्रदर्शन के मामले में विमल गुप्ता, अवनीश गुप्ता, कृष्णा पासवान, बिट्टू पाल, राजू बाड़े, नंद किशोर गुप्ता, दयाल विश्वास, सुनील तिवारी और अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था। न्यायालय द्वारा 14 दिसंबर 2024 को इस प्रकरण की वापसी को स्वीकृति दी गई।कोरबा जिले के 1 प्रकरण को वापस लिया गया है। मभाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा 17 फरवरी 2023 को पाल क्षेत्र में सड़क जाम करने और यातायात बाधित करने के मामले में रोशन सिंह राजपूत, राजेश राजपाल, संजय भावनानी, मुकेश कौशिक, विकी अग्रवाल और विशाल मोटवानी के खिलाफ अपराध क्रमांक 53/23 दर्ज किया गया था। न्यायालय द्वारा 10 जनवरी 2025 को इस प्रकरण को वापस लिया गया।सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के 1 प्रकरण को वापस लिया गया है। 17 फरवरी 2023 को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भारत माता चौक पर चक्काजाम करने के मामले में अजय गोपाल, अमित तिवारी, सैयद बरगाह और हरिनाथ खुंटे के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था। न्यायालय द्वारा 04 मार्च 2025 को इस प्रकरण की वापसी को स्वीकृति दी गई।धमतरी जिले के दाे प्रकरण को वापस लिया गया है। ग्राम बाजारकुर्रीडीह में धान खरीद केंद्र खोलने एवं कुकरेल से बिरझुरी तक डामरीकरण सड़क निर्माण की मांग को लेकर चक्का जाम एवं आवागमन बाधित करने के कारण अनीता ध्रुव, राज भाई ध्रुव, देवकी ध्रुव, वामन साहू, अजय यादव, मोहनदास मानिकपुरी, सुखराम साहू, चिंताराम ध्रुव, रोमन साहू, संतोष यादव, राजेंद्र साहू, भुनेश ध्रुव, सत्यवान मरकाम, मीनेश ध्रुव, भगवान सिंह सिंहा और नरेंद्र चंद्राकर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया था। न्यायालय द्वारा दिनांक 28 फरवरी 2025 को प्रकरण वापस लिया गया। वही अनुराम चंद्राकर और विजय मोटवानी द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालने के कारण अपराध पंजीबद्ध किया था। जिसे न्यायालय द्वारा 27 फरवरी 2025 को वापस लिया गया।बलौदा बाजार जिले के 1 प्रकरण को वापस लिया गया है। नितिन सोनी, चितावर जायसवाल, रोहित साहू,सलमान शेख, कमल भारद्वाज, सतीश पटेल, प्रकाश शर्मा और संकेत शुक्ल द्वारा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने के खिलाफ अपराध क्रमांक 64/2021 पंजीबद्ध किया गया था। जिसे न्यायालय द्वारा 8 मार्च 2025 को वापस लिया गया।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 April 2025

raipur, Good governance festival ,started in Chhattisgarh

रायपुर  । छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में जनता-जनार्दन की समस्याओं के निदान और उनसे रूबरू मुलाकात के लिए सुशासन तिहार का प्रदेशव्यापी शुभारंभ आज मंगलवार से हो गया है। तीन चरणों में आयोजित होने वाला यह सुशासन तिहार 31 मई तक चलेगा। प्रथम चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आम जनता से ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों के कार्यालयों में सीधे आवेदन लिए जा रहे हैं। सुशासन तिहार को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, और लोग अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन लेकर उसे ग्राम पंचायत और नगर पंचायत कार्यालयों में लगी समाधान पेटी में जमा कर रहे है।   जनसमान्य की समस्याओं से संबंधित आवेदनों को भरने के लिए ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायो के कार्यालयों में अधिकारी कर्मचारी की ड्यूटी भी लगाई गई है, ताकि लोगों को अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन देने में किसी भी तरह की परेशानी न हो।सुशासन तिहार के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन पोर्टल एवं कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए भी आवेदन प्राप्त किए जाने की व्यवस्था है। विकासखंडों और जिला मुख्यालयों में भी आवेदन प्राप्त करने हेतु समाधान पेटी रखी गई है, जहां लोग अपनी समस्याओं के संबंध में आवेदन डाल रहे है।उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा सुशासन एवं पारदर्शिता के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सुशासन तिहार-2025 का आयोजन एक महत्वपूर्ण पहल है। सुशासन तिहार-2025 के तहत सभी प्राप्त आवेदनों की सॉफ्टवेयर में प्रविष्टि कर संबंधित विभागों को सौंपा जाएगा, और एक माह के भीतर उनका निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि सुशासन तिहार 2025 का उद्देश्य जनसामान्य की समस्याओं का प्रभावी एवं त्वरित समाधान, शासकीय कार्यों में पारदर्शिता और जनता से सीधा संवाद स्थापित करना है। मुख्यमंत्री साय ने पूर्व में ही सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि वे सुशासन तिहार के सुव्यवस्थित आयोजन और इसके अंतर्गत प्राप्त होने वाले आवेदनों के तत्परता से निराकरण को सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राज्य और जिला स्तर पर निराकरण की स्थिति और गुणवत्ता की समीक्षा भी की जाएगी।सुशासन तिहार के तीसरे चरण में प्रत्येक जिले की 8 से 15 ग्राम पंचायतों के मध्य समाधान शिविर आयोजित होंगे। नगरीय निकायों में भी आवश्यकतानुसार शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविरों में आमजन को उनके आवेदन की स्थिति से अवगत कराया जाएगा, तथा यथासंभव आवेदन का त्वरित निराकरण भी वहीं किया जाएगा। शेष समस्याओं का निराकरण एक माह के भीतर कर सूचना दी जाएगी।समाधान शिविरों में जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और हितग्राहीमूलक योजनाओं के आवेदन प्रपत्र भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इस अभियान में सांसदों, विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। मुख्यमंत्री, मंत्रीगण, मुख्य सचिव, प्रभारी सचिव एवं वरिष्ठ अधिकारी स्वयं शिविरों में उपस्थित रहकर आमजन से संवाद करेंगे, और विकास कार्यों व योजनाओं से मिल रहे लाभ का फीडबैक लेंगे। साथ ही औचक निरीक्षण के माध्यम से चल रहे निर्माण कार्यों की वास्तविक स्थिति और गुणवत्ता का भी मूल्यांकन किया जाएगा।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 April 2025

raigarh, Preventive action , M/s Navdurga Fuel Pvt. Ltd.

रायगढ़ ।मेसर्स नवदुर्गा फ्यूल प्रायवेट लिमिटेड, रायगढ़ में बीते दिनों दुर्घटना में एक श्रमिक के मृत्यु के संबंध में औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग द्वारा कारखाने की जांच की गई। जिसमें श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर प्रबंध में खामियां पाए जाने पर श्रमिकों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कारखाने में स्थापित समस्त ईओटी क्रेन के संचालन कार्य को प्रतिबंधित किया गया है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने उद्योगों में श्रमिकों की सुरक्षा में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई  करने के निर्देश दिए हैं।इस संबंध में जानकारी देते हुए उप संचालक, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि मेसर्स नवदुर्गा फ्यूल (प्रा.) लि., ग्राम- सराईपाली, तहसील-तमनार, जिला- रायगढ़ में गत 5 अप्रैल 2025 को स्व.श्री रामजी भुईया की प्राणांतक दुर्घटना की जांच उप संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, रायगढ़ द्वारा 7 अप्रैल 2025 को की गयी। जांच में पाया गया कि कारखाने में स्थापित टीएमटी रोलिंग मिल के सीटीएस नंबर-2 के बंडलिंग एरिया में दिनांक 4 अप्रैल 2025 की रात्रिपाली में रामजी भुईया अन्य श्रमिकों के साथ कार्यरत थे। यहां पर टीएमटी बार के बंडल की हैंडलिंग ईओटी क्रेन नंबर-2 के द्वारा की जा रही थी। 5 अप्रैल को प्रात: लगभग 5:10 बजे ईओटी क्रेन नंबर-2 के हायेस्ट के खाली हुक के वर्टीकली अपवर्ड मूव्हमेंट के दौरान लिमिट स्वीच के कार्य नहीं करने के कारण हुक ऊपर जाकर ईओटी के्रन नंबर-2 के सीटी (क्रास ट्रैव्हल) से टकराया। जिससे उत्पन्न हुए तनाव से हायेस्ट की रोप टूट गयी और यह लगभग 120 किलो ग्राम वजनी हुक सरिया के बंडल पर गिरकर रामजी भुईया की छाती पर बायीं तरफ लगा जिससे लगी गंभीर आंतरिक चोटों से उनकी मृत्यु हुई।कलेक्टर श्री गोयल के निर्देशन में मनीष कुमार श्रीवास्तव उप संचालक, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा एवं उप मुख्य कारखाना निरीक्षक, छ.ग. शासन रायगढ़ द्वारा कारखाना अधिनियम 1948 की धारा 40(2) में प्रदत्त शक्तियों का उपभोग करते हुए कारखाने के अधिभोगी एवं कारखाना प्रबंधक- प्रकाश बेहरा को कारखाने में स्थापित समस्त ईओटी क्रेन के संचालन को तब तक प्रतिबंधित करने के लिये निर्देशित किया गया है। जब तक कि कारखाने में स्थापित सभी ईओटी क्रेन की भलीभांति जांच कर इनका सुरक्षित होना प्रमाणित नहीं कर लिया जाता है। ईओटी क्रेन के आपरेशन के दौरान क्रेन के परिचालक को क्रेन के सुरक्षित संचालन हेतु सूचना देने के लिये सुपरवाईजर की उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा इस बाबत् उनके समक्ष एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने भी निर्देश दिया गया है । दुर्घटना की जांच की कार्रवाई  प्रक्रियाधीन है। प्रकरण में शीघ्र ही कारखाने के अधिभोगी एवं कारखाना प्रबंधक प्रकाश बेहरा को कारण बताओं सूचना जारी कर कारखाना अधिनियम के प्रावधानों के उल्लंघन के लिये उनके विरूद्ध आपराधिक प्रकरण श्रम न्यायालय रायगढ़ में दायर किया जाएगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 April 2025

balrampur, Villager dies, Ramanujganj forest area

बलरामपुर । बलरामपुर जिले में वन्य जीव और मनुष्य के बीच संघर्ष जारी है। रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के ग्राम चाकी बस्ती में अपने बच्चों के लिए खाना ले जा रहे ग्रामीण को हाथी ने पटककर मार डाला। जानकारी मिलने के बाद वन विभाग और पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है।   मिली जानकारी के अनुसार, रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के ग्राम चांदो के बस्कटिया जंगल के पास मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे देवनारायण सिंह (42 वर्ष) चाकी निवासी अपने बच्चों के लिए खाना लेकर जा रहे थे। तभी पास के जंगल से अचानक हाथी बाहर निकला और देवनारायण को पीछे पटककर मार डाला। आसपास महुआ एकत्रित कर रहे ग्रामीण डर कर भाग गए और इसकी सूचना वन विभाग को दिए। जानकारी मिलने के बाद वन विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। इधर, घटना के बाद पूरे क्षेत्र में डर का माहौल है।   रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के एसडीओ संतोष पांडेय ने बताया कि आज सुबह करीब 4 बजे धमनी रेंज से हमारे रेंज में एक लोनर हाथी प्रवेश किया था। इसके बाद शिवपुर, फुलवार होते हुए कंपार्टमेंट नंबर पी 3470 में हाथी रुका हुआ था। हाथी अचानक वहां से बीस किलोमीटर दूर स्थित चाकी बस्ती पहुंच गया। जहां एक ग्रामीण जो अपने बच्चों के लिए खाना लेकर जा रहा था। इसी बीच हाथी ने ग्रामीण पर हमणा कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजन को विभाग की तरफ से 25 हजार रुपये  तत्कालीन सहायता राशि दी गई है। बाकी बचे 5 लाख 75 रुपये पीएम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों के खाते में राशि डाल दी जाएगी।   आगे उन्होंने कहा कि वन विभाग के द्वारा जहां भी हाथी जा रहा है, वहां आसपास के ग्राम पंचायतों में मुनादी करवाई जा रही है। लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि जंगल में महुआ चुनने न जाएं और हाथी दिखे तो तुरंत वन विभाग को सूचना दें।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 April 2025

raipur, MP Brijmohan ,striking dismissed teachers

रायपुर ।छत्तीसगढ़ में समायोजन की मांग कर रहे हड़ताली बर्खास्त शिक्षकों के समर्थन में वरिष्ठ भाजपा नेता और रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर शिक्षकों के समायोजन की मांग की है।उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद-21, राज्य सरकार को दायित्व सौंपता है कि राज्य में किसी भी व्यक्ति का जीवन संकट में नहीं पड़ना चाहिए, 2621 बीएड डिग्रीधारी नियमित सहायक शिक्षकों को बर्खास्त कर देने से इनके परिवारों का जीवन संकट में पड़ गया है।सांसद बृजमोहन ने मांग की है कि प्रदेश में बड़ी संख्या में रिक्त पड़े मिडिल स्कूलों एवं हाई स्कूलों में प्रयोगशाला सहायक के समकक्ष पदों पर बर्खास्त शिक्षकों को योग्यतानुसार समायोजित किया जाए।बृजमोहन अग्रवाल ने आपने आज सार्वजनिक किये गए पत्र में उल्लेख किया कि मई 2023 को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा टी-संवर्ग के 5492 व ई-संवर्ग के 793 कुल लगभग 6285 सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था।नोटिफिकेशन में तत्कालीन नियमों एवं प्रावधानों के तहत् योग्यता बीएड और डीएड दोनों को रखा गया था, जिसके आधार पर आवेदन आमंत्रित किए गए। सभी प्रावधानों को पूरा कर चयन प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत योग्यताधारी सहायक शिक्षकों की भर्ती की गई।जिसमें से छत्तीसगढ़ के दूरस्थ क्षेत्रों के स्कूलों में शासकीय सेवा कर रहे लगभग 2621 शिक्षकों को 16 माह की नौकरी करने के बाद सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। ये सभी बीएड योग्यताधारी सहायक शिक्षक मध्यम वर्गीय, बीपीएल परिवार के ही बच्चे हैं। नौकरी से निकालने के बाद इन सबका भविष्य दांव पर लगा हुआ है।सांसद ने अपने पत्र में कहा है कि कहा कि रोजगार छिनने से परिवार पर रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। निकाले गए सभी सहायक शिक्षक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहे थे। शासकीय नौकरी मिल जाने के कारण इन सबने अपनी तैयारी छोड़ दी और अब नौकरी से बर्खास्त भी हो गए है।तकनीकी त्रुटि के कारण शासकीय नौकरी से बर्खास्त किए गए इन युवाओं के परिवारों को भारी संकट से गुजरना पड़ रहा है और इन परिवारों के समक्ष जीवन-मरण का प्रश्न उपस्थित हो चुका है। नौकरी से निकाले गए सहायक शिक्षक लगातार शिक्षा विभाग मे सहायक शिक्षक के समकक्ष पदों पर समायोजित करने के लिए लंबे समय से आंदोलनरत् है।पूर्व मंत्री ने कहा कि शासन, प्रशासन एवं सरकार में बैठे जनप्रतिनिधियों ने भी समय-समय पर इनके प्रकरण पर इन्हें गंभीरता पूर्वक विचार करने व समायोजित करने का आश्वासन भी दिया है। उसके उपरांत भी इस विषय पर अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 April 2025

jagdalpur,   young man died, two bikes

जगदलपुर । बस्तर जिले के नानगुर थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम उलनार के मेन रोड में विपरीत दिशा से आ रही दाे बाइक के आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई है, वहीं दो नाबालिक घायल हो गए हैं। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम की मदद से घायलों को उपचार के लिए मेकॉज के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां दाेनाें नाबालिकाें का उपचार जारी है। मिली जानकारी के अनुसार डायल 112 की टीम को साेमवार रात लगभग 9 बजे एक कॉलर से ग्राम उलनार के मेन रोड में एक सड़क दुर्घटना की सूचना मिली। सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंचने पर घटनास्थल में मौजूद लोगों ने डायल 112 की टीम को बताया कि दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर होने की वजह तीन लोग शंकर गोयल ( 39 वर्ष), सुजल गोयल(16 वर्ष) एवं रविन्द्र बघेल (17 वर्ष) घायल हो गए है। सभी उलनार गांव के रहने वाले हैं, जिनमें से दो लोगों को सिर और चेहरे में गम्भीर चोट लगी है। डायल 112 की टीम ने सभी घायलों को उपचार के लिए मेकॉज में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने शंकर गोयल को मृत घोषित कर दिया। नानगुर पुलिस के द्वारा आवश्यक कार्यवाही के उपरांत आज मंगलवार काे मृतक शंकर के शव का पाेस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनाें काे शव साैंप दिया है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 April 2025

raipur, Durg, Congress

रायपुर । उप-मुख्यमंत्री अरुण साव ने रायपुर आवास में पत्रकारों से चर्चा करते हुए दुर्ग में नाबाल‍िग बच्‍ची के साथ दुष्कर्म फ‍िर हत्‍या मामले पर दुःख जताया है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस को ऐसे भावनात्मक मामले पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। जनता ने पांच साल तक कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार देखी है। कैसे अपराधी उनके पहलू में आकर छुपते थे। उन्होंने अपराधियों का संरक्षण किया, पुलिस और कानून का पांच साल तक दुरुपयोग किया। ये किसी से छिपी नहीं है। दुर्ग की घटना बेहद दर्दनाक और विभत्स है, हम सभी उस घटना से दुखी है। पूरी संवेदना परिवार के साथ है। इस मामले की पुलिस तत्परता से कार्रवाई कर रही है। इस सरकार में दोषी किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 April 2025

korba mayor honored ,Kamal Kishore for honesty

कोरबा । मोर संगवारी योजना में काम करने वाले कमल किशोर नेवले को आज सोमवार को महापौर संजू देवी राजपूत ने उनकी ईमानदारी के लिए सम्मानित किया। एसईसीएल सुरा कछार बाकी मोगरा में सब रीजनल मैनेजर के पद पर पदस्थ राजकुमार मंडल का पर्स उनकी जेब से कहीं गिर गया था। कमल किशोर को यह पर्स मिला, पर्स के अंदर ना तो पता संबंधी कोई जानकारी थी और ना ही मोबाइल नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस था और 10 हजार रुपये थे।   कमल किशोर ने ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर उनका पता लगाना चाहा किंतु वर्तमान में उनका एड्रेस चेंज हो चुका था, काफी कोशिश कर उनसे संपर्क किया और पर्स लौटाया । राजकुमार मंडल ने कमल किशोर की इस ईमानदारी के लिए पुरस्कार स्वरूप रुपये देने चाहे, किंतु उन्होंने कहा कि यदि मुझे रुपये ही लेने होते तो मैं पर्स ही क्यों लौटाता। महापौर संजू देवी के संज्ञान में जब यह बात आई तो उन्होंने कमल किशोर को बुलाकर सम्मानित किया। उनकी ईमानदारी की प्रशंसा की तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 April 2025

raigarh,  group of elephants, main road

रायगढ़ ।रायगढ़ रोड़ क्रींधा चौक के पास मुख्य मार्ग किनारे फिर नजर आया हाथियों का समूह आज फिर नजर आया है ।सड़क किनारे हाथी देख राहगीरों में कुछ क्षण भागम भाग की स्थिति बनी रही। बाद में सुरक्षा की दृष्टि से कुछ देर मुख्य मार्ग में रुके रहे।वहीं सुरक्षा के मद्देनजर वनअमला की तैनाती भी देखी गई ।   फिलहाल हाथियों का समूह 368 कक्ष क्रमांक जंगल के अंदर मौजूद है।फिलहाल बताया जा रहा है 16 से 17 के दल में हाथी घूम रहे हैं, जिस पर लगातार विभागीय अधिकारी कर्मचारी नजर बनाए हुए हैं और संबंधित फारेस्टगार्ड प्रभावित इलाके में हाथी आमद की सूचना देकर लोगों को चौकस किया जा रहा है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 April 2025

narayanpur, Five women naxalites , division surrendered

नारायणपुर । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सली संगठन माड़ डिवीजन में सक्रिय पांच लाख की इनामी पांच महिला नक्सलियों ने सोमवार को आत्‍समर्पण कर द‍िया है। सभी महिला नक्सलियों को छत्तीसगढ़ शासन की नक्सल उन्मूलन नीति के तहत 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया। नक्यल उन्मूलन अभियान के तहत मह‍िला नक्‍सली लक्ष्मी वंजामी (नेलनार एलओएस सदस्य), सन्नी उर्फ जमली पोड़ियाम (नेलनार एलओएस सदस्य), अनिता उसेण्डी (नेलनार एरिया कमेटी रिकरूट), सुकाय पोड़ियाम (कुतुल एलओएस सदस्य) व कुम्मे पोड़ियाम (परलकोट जन मिलिशिया सदस्य) ने आज आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का फैसला लिया। यह सभी महिला नक्सली कुतुल, नेलनार और परलकोट एरिया कमेटी के तहत सक्रिय थीं और इन पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पण के बाद सभी महिला नक्सलियों को छत्तीसगढ़ शासन की नक्सल उन्मूलन नीति के तहत 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया। साथ ही, सरकार की पुनर्वास योजना के तहत सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। माड़ डिवीजन में सक्रिय पांच महिला नक्सलियों के आत्मसमर्पण की पुष्टि करते हुए नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि वर्ष 2025 में अब तक कुल 87 नक्सलियाें ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 April 2025

raigarh, Two died ,unknown vehicle

रायगढ़ । जिले के काशीचुंआ के पास बीती देर रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हाे गई है, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। तीनाें युवक रायगढ़ में आयोजित शोभायात्रा देखने के बाद रात करीब 11 बजे माेटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, तभी एक तेज़ रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस के अनुसार तीनों युवक ग्राम बेहरामुड़ा, छाल के निवासी थे। तीनाें शवाें का पाेस्टमार्टम के बाद परिजनाें काे साैप दिया गया है।    पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार रात एनएच-49 पर कार की चपेट में आने से माेटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं, इस घटना में कार चालक को भी चोट आई है। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। तीनाें शवाें का पाेस्टमार्टम उपरांत साेमवार काे परिजनाें काे साैप दिया गया है। छाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेहरामुड़ा निवासी माेटरसाइकिल सवार तीन युवक अमित राठिया (20), तरूण राठिया (16) और रितेश राठिया (16) रायगढ़ शहर में रामनवमी के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा को देखने गए थे। देर रात 11 बजे के आसपास घर जाते समय माेटरसाइकिल सवार तीनों युवक ग्राम गंजामुड़ा के पास एनएच-49 पर पहुंचे, तभी ट्रक को ओवरटेक करते समय बिलासपुर की तरफ से रही एक कार क्रमांक सीजी 10 एव्ही 5902 से माेटरसाइकिल की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।इस घटना में मौके पर ही अमित राठिया की मौत हो गई, जिसके बाद दोनों घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। रात में ही रितेश की मौत हो गई। वहीं, साेमवार सुबह तीसरे घायल युवक अरूण राठिया की भी मौत हो गई है। इस घटना में कार चालक को भी गंभीर चोट आने की वजह से उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 April 2025

balrampur,   innocent died ,well in Kusmi

बलरामपुर । बलरामपुर जिले के विकासखंड कुसमी में एक दस वर्षीय बच्ची का कुएं में गिरने से मौत हो गया है। रामनवमी के त्योहार के दिन पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर आज पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस जांच में जुट गई है।   कुसमी पुलिस के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार बीते शाम को सुप्रिया कश्यप (10 वर्ष) बाजार पारा निवासी खेलते-खेलते घर से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक कुएं में जा गिरी। आसपास के लोग रामनवमी जुलूस देखने गए हुए थे। जिससे इस घटना के बारे में किसी को पता नहीं चला और उसकी मौत हो गई। शाम करीब पांच बजे पिता हीरालाल कश्यप रामनवमी जुलूस देखकर अपने घर वापस लौटने के बाद अपनी बेटी की तलाश में जुट गए। रात करीब आठ बजे सुप्रिया का शव कुएं में मिला। जिसके बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया है। सूचना पर तत्काल पहुंची कुसमी पुलिस ने शव को निकाल आगे की कार्रवाई में जुट गई।   कुसमी थाना के एसआई डाकेश्वर सिंह ने सोमवार को बताया कि इस मामले में पंचनामा और मर्ग कायम करने के बाद आज शव को पोस्टमार्टम के लिए कुसमी सीएचसी भेज दिया गया है। पुलिस जांच में जुट गई है। आगे की कार्रवाई पीएम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 April 2025

durg,   body of a girl ,Kanya Bhojan

दुर्ग/रायपुर । रामनवमी के दिन कन्या भोज के लिए निकली दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र स्थित ओम नगर में छह साल की मासूम बच्ची का शव संदिग्ध परिस्थितियों में देर शाम बरामद हुआ है। परिजनों ने बताया कि रविवार सुबह बच्ची घर से कन्या भोज में शामिल होने के लिए निकली थी। बच्ची जब कन्या भोज से वापस नहीं लौटी तो घर वालों ने उसकी खोजबीन शुरु की। परिवार वालों को जब बच्ची का कोई पता नहीं चला तो वो मदद के लिए पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने परिजनों की शिकायत मिलने के बाद रविवार देर शाम तलाशी के दौरान एक घर के बाहर खड़ी कार से बच्ची का शव पुलिस ने बरामद किया है। बच्ची जब कार की डिक्की मिली तो उसके शरीर पर चोटों के गंभीर निशान थे। इतना ही नहीं बच्ची के शरीर पर जलने के निशान थे और बच्ची का शव अकड़ा हुआ था बच्ची के मुंह से झाग निकल रहा था और उसके हाथ-पैर बुरी तरह से छिले हुए थे। माले में पुलिस ने अब तक 4-5 संदेहियों को हिरासत में लिया है, बच्ची का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। दुर्ग नगर निगम की महापौर अलका बाघमार आज मृत बच्ची के परिजनों से मिलने के लिए पहुंची। नाराज परिजनों एवं उपस्थित लोगों ने महापौर के सामने ही नाराजगी जाहिर करते हुए आरोपितों को सख्त सजा देने की मांग की। महापौर अलका बाघमार ने लोगों को आश्वासन दिया है कि, इस मामले के आरोपितों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी।दुर्ग के नगर पुलिस अधीक्षक चिराग जैन ने बताया है कि कि नवरात्र पर्व के मौके पर 6 साल की बच्ची कन्या भोज के लिए घर से निकली थी। परिजनों की शिकायत पर पतासाजी के दौरान घर के बाहर खड़ी एक कार से बच्ची का शव देर शाम बरामद किया गया है।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।प्राथमिक जांच के बाद पुलिसकर्मी रात लगभग 12:30 बजे तक घटनास्थल से रवाना हो चुके थे। इस दौरान, मौके पर पुलिस की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर आक्रोशित लोगों ने कथित आरोपित के घर में आगजनी और तोड़फोड़ कर युवक की पिटाई कर दी। घटना में कथित आरोपित के घर पर रखी बाइकें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। हालांकि, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। रात करीब 1:30 बजे हालात बिगड़ने के बाद पुलिस ने अब तक 4-5 संदेहियों को हिरासत में ले लिया है।बच्ची का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।इलाके में पुलिस बल तैनात हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 April 2025

balrampur,  trailer and motorcycle, young man dies

बलरामपुर । बलरामपुर जिले के त्रिकुंडा थाना अंतर्गत पुराना बाजार के पास ट्रेलर और मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रेलर चालक फरार है। इधर आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रख चक्का जाम कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, बलरामपुर जिले के त्रिकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना बाजार के पास रविवार सुबह करीब 9.15 बजे ट्रेलर और मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार पिंटू सोनी (23 वर्ष) अपनी घर की ओर लौट रहे थे तभी मेन चौराहा के पास रामानुजगंज की ओर से आ रही ट्रेलर की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रेलर चालक फरार हो गया है। परिजनों ने किया चक्का जाम आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया। जिससे रामानुजगंज-वाड्रफनगर मुख्यमार्ग में वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर पहुंची त्रिकुंडा थाना पुलिस ने परिजनों समझा-बुझाकर करीब आधे घंटे के बाद जाम खुलवाया।   जांच में जुटी पुलिस   त्रिकुंडा थाना प्रभारी राम नगीना यादव ने बताया कि इस मामले एफआईआर दर्ज कर ली गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज सीएचसी भेज दिया गया है। पुलिस फरार ट्रेलर चालक की तलाश में जुट गई है। 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 April 2025

raipur, Chief Minister Sai ,Chhattisgarhi film

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार काे अपने निवास कार्यालय में रामनवमी के शुभ अवसर पर पारिवारिक छत्तीसगढ़ी फिल्म 'सुहाग' का ट्रेलर लॉन्च किया। उन्होंने विधायक और फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे अभिनेता पद्मश्री अनुज शर्मा और उनकी पूरी टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधायक पुरन्दर मिश्रा, नवनियुक्त छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष मोना सेन, राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष शालिनी राजपूत, उपाध्यक्ष चंद्रकांति वर्मा और छत्तीसगढ़ राज्य तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार भी उपस्थित रहे।साय ने कहा कि लंबे अरसे के बाद छत्तीसगढ़ में एक पारिवारिक फिल्म दर्शकों के सामने आ रही है। फिल्म में परिवार को केंद्र में रखा गया है और यही बात फिल्म को खास बनाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि, हमारी संस्कृति, परंपरा, रिश्तों और भावनाओं को पर्दे पर जीवंत करने का यह प्रयास निश्चित रूप से सफल होगा। उन्होंने कहा कि फिल्म की मूल भावना दर्शकों को पारिवारिक मूल्यों और भावनात्मक रिश्तों की गहराइयों से रूबरू कराता है। मुख्यमंत्री के साथ फिल्म के निर्माता, निर्देशक और कलाकारों का परिचय हुआ और फिल्म के कुछ रोचक किस्सों पर चर्चा हुई।मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, फिल्म निर्माता व निर्देशकों के लिए छत्तीसगढ़ पसंदीदा फिल्म डेस्टिनेशन बनकर उभर रहा है और लगातार फिल्में और वेब सीरीज यहां बन रही हैं। छत्तीसगढ़ सरकार भी प्रदेश में फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है ताकि इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले प्रदेश के युवाओं को भी पर्याप्त अवसर मिले। विधायक और फिल्म अभिनेता अनुज शर्मा ने मुख्यमंत्री को फिल्म सुहाग के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि फिल्म 18 अप्रैल से सिनेमाघरों में लगेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को फिल्म देखने के लिए आमंत्रित किया।उल्लेखनीय है कि फिल्म सुहाग ( वचन में बंधे मया के कहानी ) फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में मुख्य भूमिका में छत्तीसगढ़ी सिनेमा के सुपरस्टार अनुज शर्मा नज़र आएंगे, जिनका अभिनय हमेशा की तरह गहराई, सहजता और संवेदनशीलता से भरपूर है। अभिनेता अनुज शर्मा और अभिनेत्री अनिकृति चौहान पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे। ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्म से जुड़े सिद्धांत, डायरेक्टर और राइटर राहुल थवाईत, निर्माता चंद्रशेखर तिवारी, वत्सला सौरभ शर्मा, सह निर्माता लोकनाथ दीवान मौजूद रहे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 April 2025

raipur, Chief Minister Sai , Ram Navami

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने समस्त प्रदेशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएँ दी हैं। इस पावन अवसर पर उन्होंने सभी नागरिकों के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन आदर्श, साहस और धर्म के पथ पर चलने की प्रेरणा देता है।मुख्यमंत्री साय ने कहा कि भगवान श्रीराम का ननिहाल होने का गौरव छत्तीसगढ़ की धरती को प्राप्त है। वनवास काल के दौरान श्रीराम ने अपने जीवन के महत्वपूर्ण वर्ष यहीं व्यतीत किए। छत्तीसगढ़ का कण-कण प्रभु श्रीराम की स्मृतियों से ओत-प्रोत है।मुख्यमंत्री साय ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे रामनवमी के अवसर पर भगवान श्रीराम के आदर्शों को जीवन में अपनाएँ और एक समरस, समृद्ध तथा संस्कारित समाज के निर्माण में अपना योगदान दें।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 April 2025

balodabazar, Administration

बलौदाबाजार । जिला प्रशासन द्वारा शासकीय भूमि के अवैध अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर रविवार क़ो तहसील सिमगा के ग्राम खिलोरा में अवैध अतिक्रमण के प्रयासों पर राजस्व विभाग़ की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाकर मुक्त कराया।सिमगा के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अंशुल वर्मा ने बताया कि, ग्राम खिलोरा के ग्रामीणों से राइस मिलर रौनक अग्रवाल के द्वारा किए जा रहे शासकीय भूमि पर अतिक्रमण की जानकारी प्राप्त हुई। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार एसडीएम सिमगा के द्वारा तहसीलदार सिमगा के नेतृत्व में दल बना कर विवादित भूमि का नाप कर तत्काल उचित कार्यवाही हेतु आदेश जारी किया गया। राजस्व दल द्वारा मौके पर विवादित भूमि का नाप-जोख किया गया एवं की गई जांच के आधार पर शासकीय भूमि पर हो रहे अतिक्रमण के प्रयास क़ो बुलडोजर चला कर तत्काल रोक गया। कार्रवाई के दौरान ग्राम खिलोरा के ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।उल्‍लेखनीय है कि, तिल्दा निवासी राइस मिलर रौनक़ अग्रवाल द्वारा ग्राम खिलोरा में जमीन खरीदकर राईस मिल स्थापित किया जा रहा है। मिलर के द्वारा खरीदी गई जमीन के साथ शासकीय जमीन पर पोल गाड़कर अतिक्रमण का प्रयास किया जा रहा था। ग्रामीणों के द्वारा इस अतिक्रमण के प्रयास की सूचना एसडीएम सिमगा को दी गई जिस पर कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर आज बड़ी कार्यवाही की गई।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 April 2025

dantewada, Home Minister Shah , Maa Danteshwari

दंतेवाड़ा । केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर अपने एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ के जिला दंतेवाड़ा पहुंचे हैं। शाह ने शनिवार को बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना कर देश और प्रदेश वासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।   केंद्रीय गृह मंत्री शाह मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना करने के बाद सीधे दंतेवाड़ा के हाई स्कूल मैदान बस्तर पंडुम महाेत्सव के कार्यक्रम में शामिल हाेने पहुंचे जहां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अमित शाह को गौर मुकुट पहनाया। साथ ही ध्रुवा जनजाति के प्रसिद्ध सिहाड़ी बीज से बनी माला पहनाकर बस्तरिया अंदाज में उनका स्वागत किया गया। इसके अलावा गृहमंत्री को बस्तर संभाग के काेंड़गांव जिले का प्रसिद्ध डाेकरा आर्ट भेंट किया गया।   इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव एवं विजय शर्मा, मंत्री राम विचार नेताम, केदार कश्यप, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, दंतेवाड़ा वियधायक चैतराम अटामी अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ, सचिव राहुल भगत, कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह, बस्तर आईजी. सुंदरराज पी. दंतेवाड़ा एसपी गाैरव राॅय सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 April 2025

raipur, Leader of Opposition , Bharatmala project

रायपुर ।छत्तीसगढ़ में भारतमाला परियोजना में भ्रष्टाचार की जांच को सीबीआई से कराए जाने की मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है।नेता प्रतिपक्ष ने पत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ़ में भारतमाला परियोजना के अन्तर्गत जितनी भी सड़कों का निर्माण करने के लिए भूमि का अधिग्रहण किया गया है, उन सभी में इसी प्रकार से आपराधिक षड़यंत्रपूर्वक भ्रष्टाचार किया गया है अतः सभी की जांच केन्द्रीय एजेन्सी से कराए जाने की आवश्यकता है।डॉ महंत ने कहा है कि यह प्रकरण सी.बी.आई. को सौपने और भारतमाला परियोजना के लिए भूमि अर्जन, मुआवजा निर्धारण के अन्य सभी प्रकरणों की भी जांच कराए जाने की मांग की है।   छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने शुक्रवार को प्रेषित पत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ़ में भारतमाला परियोजना के अन्तर्गत रायपुर विशाखापटनम प्रस्तावित इकनोमिक कॉरिडोर के सड़क निर्माण किया रहा है। अनुविभाग अभनपुर जिला- रायपुर अन्तर्गत निजी भूमि के अधिग्रहण से मुआवजा राशि के निर्धारण तक की प्रक्रिया में विधि विरूद्ध कार्रवाई करते हुए, लोक सेवकों तथा भूमि स्वामियों के द्वारा आपराधिक षड़यंत्रपूर्वक ऐसे भ्रष्ट आचारण किये गये हैं, जिसके कारण भारत सरकार को कम से कम रू. 43,18,27,627.00 की आर्थिक क्षति हुई है।जांच प्रतिवेदन के अनुसार वास्तविक मुआवजा राशि रू. 7,65,30,692.00 होता है, परंतु मुआवजा राशि का निर्धारण और भुगतान रू. 49,39,40,464.00 किया गया है।इस प्रकार रू. 43,18,27,627.00 का अधिक निर्धारण कर दिया गया।   नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि जांच प्रतिवेदन के निष्कर्षों के अनुसार भूमि के अर्जन की वैधानिक अधिसूचना के प्रकाशन के पश्चात् पूर्व की तिथियों में क्रय/विक्रय पंयन/बटांकन/नामांतरण की विधि विरूद्ध कार्रवाई की गई। जिसके कारण भूमि के खातों का विभाजन हुआ फलस्वरूप बहुत अधिक दर से मुआवजा निर्धारण हुआ।   उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में इस पर चर्चा के दौरान दिनांक 12 मार्च 2025 को राजस्व मंत्री और मुख्य मंत्री से यह अनुरोध किया गया कि- ”चूंकि यह प्रकरण भ्रष्टाचार का है, यह भारत सरकार की परियोजना है और इसमें कतिपय वरिष्ठ अधिकारियों की भी संलिप्तता संभावित है इसलिए इसकी जांच सी.बी.आई. को दे दी जाए अथवा विधायकों की कमेटी गठित कर जांच कराई जाए।परंतु अनुरोध को स्वीकार नहीं करते हुए कमिश्नर से जांच कराने की घोषणा राजस्व मंत्री के द्वारा की गई। 12 मार्च 2025 को ही अपरान्ह में मंत्रि परिषद् की बैठक के अन्य विषय में निर्णय लिया गया कि इस प्रकरण की जांच ई.ओ.डब्ल्यू. करेगा। ई.ओ.डब्ल्यू. (आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरों) राज्य की एक एजेंसी है इसलिए भारतमाला परियोजना के आर्थिक अपराध की जांच करने के लिए राज्य की कोई भी एजेन्सी सक्षम नहीं है। यदि राज्य की एजेन्सी कार्रवाई करती भी है तो उसे सक्षम न्यायालय में सक्षमता के प्रश्न पर चुनौती दी जा सकती है, जिससे राज्य की एजेन्सी द्वारा की गई कार्यवाही अवैधानिक ठहराई जा सकती है और भ्रष्टाचारी दण्ड से बच सकते हैं।   उन्होंने पत्र में जानकारी दी है कि जांच प्रतिवेदन दिनांक 11.09.2023 का है जो राज्य सरकार को बहुत पहले ही प्राप्त हो चुका है,किंतु इस पर तब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। जब तक कि मेरे द्वारा विधानसभा प्रश्न के माध्यम से इसे उठाया नहीं गया था। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि राज्य सरकार की मंशा कार्रवाई करने की नहीं है। भ्रष्टाचार के इस प्रकरण में अधिक भुगतान की गई राशि रू. 43.18 करोड़ की ब्याज सहित वसूली भी की जानी है, जिसके लिए अब तक कोई भी कार्यवाही प्रारंभ नहीं की गई है। इस आपराधिक षड़यंत्र में 100 से अधिक लोक सेवक तथा भूमि स्वामी संलिप्त हैं। यह जांच प्रतिवेदन भारतमाला परियोजना के लिए भूमि अर्जन में केवल एक अनुविभाग अभनपुर में हुए भ्रष्टाचार से संबंधित है। इस जांच में अनेक बिन्दुओं को छोड़ भी दिया गया है आपराधिक षड़यंत्र का भी उल्लेख नहीं किया गया है। अतः इस जांच प्रतिवेदन के आधार पर आरोपितों के विरूद्ध की गई कोई भी कार्रवाई न्यायालय के समक्ष स्थिर नहीं रह सकेगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 April 2025

jagdalpur,86 Naxalites, Chhattisgarh surrendered

जगदलपुर । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाके दंतेवाड़ा पहुंचे हुए हैं। वे आज बस्तर पंडुम महाेत्सव 2025 में शाम‍िल हुए। इसी दाैरान पड़ोसी राज्य तेलंगाना के कोत्तागुडम में छत्तीसगढ़ के 86 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। यह जानकारी भद्राद्रि कोठागुडेम जिला मल्टी जोन 1 के आईजी चंद्रशेखर रेड्डी ने दी।   भद्राद्रि कोठागुडेम जिला मल्टी जोन 1 के आईजी चंद्रशेखर रेड्डी ने कोठागुडेम के हेमचंद्रपुरम पुलिस मुख्यालय में आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को बताया कि  छत्तीसगढ़ के 86 नक्सलियाें ने भद्राद्री कोठागुडेम जिले और मुलुगु जिले की पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। इन आत्मसमर्पित नक्सलियों में 66 पुरुष और 20 महिला नक्सली शामिल हैं। आईजी चंद्रशेखर रेड्डी ने बताया कि तेलंगाना सरकार के चलाए जा रहे ऑपरेशन चेयुथा कार्यक्रम के तहत इन नक्सलियों ने  आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वालों को तत्काल सहायता के रूप में 25-25 हजार रुपये दिए गए।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 April 2025

dantewada,  sound of bullets,  Chief Minister Sai

दंतेवाड़ा । बस्तर पंडुम महोत्सव काे संबाेधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित अंदरूनी इलाकाें में जहां पहले गोलियों की आवाज आती थी, अब वहां सुरक्षा कैंप खुलते ही स्कूल की घंंट‍ी सुनाई देती है।   मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि,  हमने बस्तर की अराध्य मां दंतेश्चरी की पूजा कर संकल्प लिया है कि, नक्सलवाद को खत्म करना है। उन्हाेंने कहा कि,  15 महीने से डबल इंजन की सरकार में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों से लड़ाई लड़ रहे हैं। नक्सली जब समाप्त हो जाएगा तब देश-दुनिया के लोग यहां आएंगे। उन्हाेंने बताया कि, ओडिशा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, समेत अन्य राज्यों के 27 हजार कलाकार बस्तर पंडुम में शामिल हुए हैं। हमारी सरकार मोदी की गारंटी काे पूरी कर रही हैं, जिसके तहत विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगाें के लिए पीएम जनमन योजना की शुरुआत की है। उसके लिए सड़क बिजली पानी पहुंचाने काम किया जा रहा है।    छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने बस्तर पंडुम महोत्सव काे संबाेधित करते हुए कहा कि, आने वाले 1 साल में बस्तर लाल आतंक से मुक्त होगा। गृहमंत्री अमित शाह लौह पुरुष हैं, उन्होंने संकल्प लिया है कि बस्तर से नक्सलवाद का खात्मा किया जाएगा। बस्तर के इस कार्यक्रम में सभी जनजातियों के विभिन्न पारंपरिक और सांस्कृतिक परंम्पराओं को लेकर आए हैं, इसी को लेकर बस्तर पंडुम का आयोजन हुआ। बस्तर पंडुम महोत्सव 32 जनपद, 7 जिलों में आयोजन हुआ है, अब संभाग स्तरीय आयोजन किया जा रहा है। इतनी विविधताएं लेकर बस्तर पंडुम महोत्सव के आज का यह कार्यक्रम बस्तर पंडुम को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। बस्तर के गांव के नौजवान विश्व पटल पर सामने आकर अपने मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। बस्तर और देश से नक्सलवाद का खात्मा किया जाएगा, जिसके बाद बस्तर पूरे विश्व में बदलता दिखेगा।   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 April 2025

korba,   citing his proximity, arrested

कोरबा । जिले की उरगा पुलिस ने मंत्रियों से नजदीकी संबंधों का हवाला देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित ट्रांसफर, नौकरी दिलाने, जेल में बंद व्यक्ति को बाहर निकालने का झांसा देकर कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर चुका है। पुलिस को लगातार ठगी की शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद आरोपित को गिरफ्तार कर शनिवार काे जेल भेज दिया गया। हाल ही में, उसने सुखरीखुर्द निवासी घसिया बरेठ से सवा लाख रुपये ठग लिए। घसिया को आरोपित ने यह कहकर विश्वास दिलाया कि वह उसके बेटे को पॉक्सो एक्ट के मामले में जेल से बाहर निकालवा देगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। उरगा थाना में बुजुर्ग व्यक्ति से धोखाधड़ी की शिकायत के बाद पुलिस जांच शुरू की। जांच में पता चला कि आरोपित गेवरा बस्ती का निवासी शहजादा खान उर्फ राजू है, लेकिन वर्तमान में बिलासपुर के ग्राम चिल्हाटी स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहता है। आरोपित लोगों को जज और पुलिस अधिकारियों से अपनी अच्छी जान पहचान होने का भरोसा दिलाता था और उनसे ठगी करता था। इसके अलावा, आरोपित ने नगोईखार दर्री निवासी सरवंस सूर्यवंशी से आबकारी विभाग में चपरासी की नौकरी लगाने के नाम पर एक लाख रुपये ठगे। इसी प्रकार, उसने बांकीमोंगरा निवासी सुशीला महंत से उद्योग विभाग से 15 लाख रुपये का लोन दिलवाने के नाम पर 50 हजार रुपये की ठगी की। बिलासपुर के मोपका निवासी संदीप यादव से भी सरगुजा में कार्यरत उसकी पत्नी का ट्रांसफर कोरबा कराने के नाम पर एक लाख रुपये ठगे। महिला शिक्षाकर्मी को धमकी देने वाला ऑडियो वायरल इसके अलावा, आरोपित ने कोरबा की एक महिला शिक्षाकर्मी को नौकरी से निकालने की धमकी भी दी थी, जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। उरगा थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति से जमीन गिरवी रखकर धोखाधड़ी करने की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपित को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया। आरोपित से पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि उसने और भी कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। इस ठग के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में कई शिकायतें दर्ज हैं। इससे पहले किुसमुंडा पुलिस भी इस पर कार्रवाई कर उसे जेल भेज चुकी है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 April 2025

dantewada, A pickup full of villagers , overturned

दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत पालनार के पास आज शनिवार 11:30 बजे ग्रामीणों से भरी एक अनियंत्रित पिकअप वाहन पलट गई। इस हादसे में दाे ग्रामीणाें की माैत हाे गई है, वहीं 28 ग्रामीण घायल हाे गये हैं, छह की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणाें की मदद से घायलाें काे बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार जारी है।   वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने इस सड़क हादसे को लेकर भाजपा को सोशल मीडिया पर घेरते हुए लिखा कि, घटना दुःखद और निंदनीय है। भाजपा सरकार बस्तर के मासूम आदिवासियों को खिलौने की तरह प्रयोग करना बंद करे। अमित शाह की सभा के लिए निकली ग्रामीणों से भरी पिकअप वाहन के पालनार (दंतेवाड़ा) में पलटने से ग्रामीणों को बेहद गंभीर चोटें आई हैं। महिलाओं की उंगलियां तक हाथ से अलग हो गई हैं। अमित शाह को खुश करने बस्तर पंडुम कार्यक्रम में आदिवासियों की जान जोखिम में डालकर हड़बड़ी में पिकअप वाहनों में ठूंसकर ले जाया जा रहा था। आदिवासी भीषण दुर्घटनाओं का शिकार हुए हैं। कांग्रेस ने लिखा कि डबल इंजन सरकार प्रशासन के जरिए जबरदस्ती भीड़ बुलाकर कार्यक्रम हिट करने में लगी है। कांग्रेस घायलों के इलाज, केंद्र और राज्य सरकार से उचित मुआवजे की मांग करती है।   मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में एक ग्रामीण का हाथ कटकर अलग हो गया है। सभी ग्रामीणों को मौके से निकालकर जिला अस्पताल लाया गया है। यह सभी ग्रामीण दंतेवाड़ा जिले के नक्सल प्रभावती इलाके पोटली के रहने वाले हैं। जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा के हाई स्कूल मैदान में आज बस्तर पंडुम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इन सभी ग्रामीणों को पिकअप के माध्यम से दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय लाया जा रहा था। इसी बीच पालनार के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 2 ग्रामीणाें की माैत हा गई है, वहीं 28 ग्रामीण लोग घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने निजी वाहनों एवं एम्बूलेंस के माध्यम से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया है। कुछ घायलाें का कुआकोंडा में इलाज चल रहा है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 April 2025

balrampur,  devotees offered prayers , Kanhar river

बलरामपुर । जिले के रामानुजगंज में चार दिवसीय चैती छठ उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद संपन्न हो गया। लोक आस्था का महापर्व के आखिरी दिन व्रतियों ने छठी मईया की आराधना करके परिवार की मंगल कामना की। 1 अप्रैल को नहाए खाए के साथ शुरू हुआ चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व आज शुक्रवार की सुबह के अर्घ्य के साथ संपन्न हो गया। छठ व्रतियों ने निर्जला व्रत के बाद पारण किया। पुलिस बल और नगर पालिका की ओर छठ घाट में पूजा को लेकर कई इंतजाम किए गए थे।   आज शुक्रवार को रामानुजगंज की जीवनदायिनी कन्हर नदी के तट पर श्रद्धालु सुबह 5 बजे जुटना शुरू हो गए थे। पुरुष और महिलाओं ने अपने सिर पर फल की टोकरी रख छठ घाट की ओर जाते दिखे। 6 बजे जैसे ही सूर्य की पहली किरण दिखाई दी व्रतियों ने अर्घ्य देकर पूजा संपन्न किया। इसके बाद व्रतियों ने 48 घंटे बाद निर्जला व्रत तोड़ा।   रामानुजगंज निवासी व्रती आरती राज बताती हैं कि यह पर्व हिंदू के लिए आस्था का प्रतीक है। छठी मईया सभी की मनोकामना पूरी करतीं हैं। आज सुबह के अर्घ्य के बाद लोक आस्था का महापर्व संपन्न हो गया है। रामानुजगंज की उत्तरवाहिनी कन्हर नदी में आज हम सभी व्रतियों ने 48 घंटे का निर्जला व्रत खत्म किया है। सब खुशी और स्वस्थ रहें यही मां से मनोकामना है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 April 2025

raipur, Chief Minister Sai ,expressed his gratitude

रायपुर । संसद में वक्फ संशोधन बिल पास होने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया एक्स पर किए अपने पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार जताया है। उन्होंने लिखा है कि वक्फ बिल के दोनों सदनों से पारित होने पर बधाई। यह बिल जनजातीय अधिकारों और उनके हितों की रक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण है। बिल में यह प्रावधान किया गया है कि 5वीं और 6वीं अनुसूची के क्षेत्रों में किसी भी संपत्ति को वक्फ घोषित नहीं किया जा सकेगा। इससे आदिवासी भूमि पर अवैध कब्जों पर प्रभावी रोक लगेगी और जनजातीय संस्कृति को संरक्षण मिलेगा।मुख्यमंत्री ने कहा है कि वक्फ बिल पर विपक्ष ने लगातार मुस्लिम समुदाय को भ्रमित करने का प्रयास किया है। यह अत्यंत निंदनीय है। वास्तव में यह बिल किसी धर्म के विरुद्ध नहीं, बल्कि न्याय और समानता के मूल्यों को मजबूत करने वाला है। यह गरीब अल्पसंख्यकों के हित में है। वक्फ संशोधन बिल पारदर्शिता, जवाबदेही और सामाजिक न्याय की दिशा में ऐतिहासिक पहल है। यह बिल भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती का प्रमाण है। जिस प्रकार से इस बिल पर व्यापक चर्चा हुई है, वह हमारे संसदीय विमर्श की परिपक्वता को दर्शाता है। वक्फ कानून में संशोधन इसकी संपत्तियों के प्रबंधन में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। इस बिल का उद्देश्य धार्मिक गतिविधियों में हस्तक्षेप नहीं, बल्कि प्रशासनिक सुधार और न्यायिक पारदर्शिता सुनिश्चित करना है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 April 2025

raipur, Modi government, Arun Saw

रायपुर । छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पास होने पर प्रसन्नता जताई है। इस फैसले को उन्होंने देशवासियों के लिए ऐतिहासिक बताया है। साव ने शुक्रवार काे रायपुर आवास में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 से रिफॉर्म और ट्रांसफॉर्म की नीति पर चल रहे हैं। इसी दिशा में वक्फ संशोधन बिल भी महत्वपूर्ण है।उप-मुख्यमंत्री साव ने कहा कि, रेलवे और सेना के बाद वक्फ के पास सर्वाधिक 9.4 लाख एकड़ जमीन है। इस जमीन का सही तरीके से मैनेजमेंट नहीं हो रहा था और कुछ चुनिंदा लोग इसका लाभ ले रहे थे। वहीं पिछले दिनों वक्फ को लेकर कई अनियमिताएं समाने आई थी। इसलिए अब संशोधन के बाद वक्फ की संपत्ति पारदर्शी होगी। आम लोगों के लिए उपयोग में आएगी।साव ने कहा कि, वक्फ कानून में अनेक खामियां थी। जैसे आदिवासी की जमीन को भी वक्फ की संपत्ति घोषित कर दी जाती थी। सरकारी संपत्ति और अन्य धर्म समाज की संपत्तियों को वक्फ का बता दिया जाता था। यह सब गड़बड़ इसलिए हो रही थी, क्योंकि कांग्रेस सरकार ने वक्फ बोर्ड का गठन सही तरीके से नहीं किया था। इसमें महिलाओं को कोई स्थान नहीं दिया गया था। लोकसभा चुनाव 2014 के पहले तुष्टिकरण की राजनीति के लिए जल्दबाजी में संशोधन किया गया था। उन्होंने कहा कि, अब मोदी सरकार द्वारा इस बिल में ऐसे अनेक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण संशोधन किए गए हैं, इससे वक्फ की संपत्ति में पारदर्शिता आएगी। मैनेजमेंट सही तरीके से होगा और उस संपत्ति का सदुपयोग भी होगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 April 2025

korba, Helper dies ,Dipka mine

कोरबा ।कोरबा जिले के दीपका थाना अंतर्गत एसईसीएल  दीपका मेगा कोल माइंस में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें कोयला लोड ट्रेलर के पलटने से हेल्पर आशीष डेहरिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह हादसा 24 नंबर कांटे के पास हुआ। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेलर (वाहन क्रमांक CG 10 BP-6046) एक निजी कंपनी का था। यह हादसा आज सुबह 3:30 से 4:00 बजे के बीच हुआ। लोगों का कहना है कि तेज गति से आ रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया, जिससे हेल्पर आशीष की मौके पर ही मौत हो गई।खदान क्षेत्र में यह पहली बार नहीं है जब ऐसी दुर्घटना हुई है। हाल के दिनों में हो रही घटनाओं ने प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक घटना को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। यह हादसा खदान की सुरक्षा प्रबंधन में खामियों को उजागर करता है। हादसे के बाद परिवार जनों में रोष व्याप्त है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 April 2025

raigarh,Naib Tehsildar, threatened Sarpanch

रायगढ़ । धर्मजयगढ क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिडो़डीह के सरपंच पति खेमसागर यादव ने नायब तहसीलदार धर्मजयगढ़ , उज्ज्वल पांडे के खिलाफ चौकी रैरूमाखुर्द में गुरुवार काे शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है, कि तहसीलदार द्वारा उन्हें फोन पर गालियां दी गईं और सरपंच पद से हटाने की धमकी दी गई।   सरपंच पति ने आवेदन में लिखा है कि, वे खेमसागर यादव, जो कि ग्राम भालूपखना के निवासी है, ने बताया कि उनकी पत्नी सेबेस्तियानी कुजूर वर्तमान में ग्राम पंचायत चिडाडीह की सरपंच है और वह उनकी सरकारी कार्यों में सहायता करते हैं। 2 अप्रैल को दोपहर लगभग 3:30 बजे जब वे अपनी पत्नी के साथ धर्मजयगढ़ से अपने घर लौट रहे थे, तब ग्राम तेजपुर के पास उन्हें पटवारी अरविंद केरकेट्टा (हल्का नंबर 30, ग्राम भालूपखना) के मोबाइल नंबर 7000584720 से फोन आया और पटवारी ने तहसीलदार उज्ज्वल पांडे से बात करने के लिए फोन आगे बढ़ाया, जिसके बाद तहसीलदार ने फोन पर कहा कि वे धनबादा कंपनी, भालूपखना के कार्यालय में जांच के लिए आए हैं। इसके बाद उन्होंने बिना किसी कारण खेमसागर यादव को धमकाना शुरू कर दिया और कहा, “तुम कौन होते हो धनबादा कंपनी को बंद कराने वाले? मैं तुम्हें देख लूंगा और तुम्हें तुम्हारे सरपंच पद से तुरंत हटा दूंगा। तुम्हें नहीं पता कि मैं तहसीलदार हूँ, कुछ भी कर सकता हूँ। मेरे सामने दादागिरी करोगे?” इसके अलावा, शिकायत में कहा गया है, कि तहसीलदार ने आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया और गाली-गलौज की। इस घटना से खेमसागर यादव और उनकी पत्नी को अपमानित महसूस हुआ और उन्हें भय सताने लगा।   इस घटना से आहत होकर खेमसागर यादव ने चौकी प्रभारी, रैरूमाखुर्द में लिखित शिकायत करवाई है और तहसीलदार उज्ज्वल पांडे के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है और वहीं प्रभावित व्यक्ति का कहना है कि इस तरह की धमकियों से सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न होती है और प्रशासनिक अधिकारियों को अपने पद का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 April 2025

raipur,  world stage, Chief Minister Sai

रायपुर  । योग आत्मा, मन और शरीर को संतुलित करने का सबसे बड़ा माध्यम है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को विश्वपटल पर स्थापित किया और आज पूरी दुनिया भारत की इस प्राचीन विधा को अपनाकर आरोग्य की प्राप्ति कर रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गुरुवार काे छत्तीसगढ़ योग आयोग के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा के शपथ ग्रहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ राजधानी रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित गरिमामयी समारोह में अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा ने आज शपथ ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने संतों का अभिवादन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री साय ने योग आयोग के नव-नियुक्त अध्यक्ष सिन्हा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सिन्हा को छत्तीसगढ़ को जोड़ने और स्वस्थ रखने की बड़ी जिम्मेदारी मिली है। जनसेवा को समर्पित उनका सामाजिक जीवन और सांगठनिक दायित्वों के लंबे अनुभव का लाभ योग आयोग के साथ ही प्रदेशवासियों को भी मिलेगा। 2017 में स्थापित योग आयोग की अब तक की यात्रा शानदार रही है और श्री सिन्हा के नेतृत्व में यह नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।मुख्यमंत्री साय ने कहा कि भारत में योग ऋषि-मुनियों की देन है और वे इस सुंदर परंपरा के संवाहक भी हैं। योग शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास है और इसका अर्थ है जुड़ना या एकजुट होना, जो शरीर और चेतना के मिलन का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से ही योग रूपी इस चेतना का विश्वभर में विस्तार हुआ और संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने को मान्यता दी। साय ने कहा कि योग विश्वभर में विभिन्न रूपों में प्रचलित है और इसकी लोकप्रियता निरंतर बढ़ रही है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी से अपील करते हुए कहा कि हमें स्वस्थ तन-मन के लिए योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए और भावी पीढ़ी को योग से जोड़कर इसका महत्व समझाना चाहिए।योग आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि योग सभी के लिए है और सभी को जोड़ने का काम करता है। संगठन में काम करते हुए सदैव मैंने लोगों को जोड़ने का कार्य किया है और आज मुझे योग आयोग के माध्यम से सभी को जोड़ने की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। सिन्हा ने कहा कि प्रकृति में अनेक महत्वपूर्ण संपदाएं उपलब्ध हैं, परंतु इनमें सर्वश्रेष्ठ मानव संपदा है। मुख्यमंत्री जी ने मुझे मानव संपदा को स्वस्थ रखने का जिम्मा सौंपा है और इसे पूरा करने के लिए योग को जन-जन तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है।हमारे प्रधानमंत्री जी नियमित योग करते हैं। उनकी ऊर्जा और कार्यक्षमता से आज सारी दुनिया वाकिफ है। सिन्हा ने योग की विश्वव्यापी लोकप्रियता और प्रासंगिकता पर अपने विचार साझा किए।इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, विधायक गुरु खुशवंत साहेब, विधायक मोतीलाल साहू, विधायक संपत अग्रवाल, विधायक अनुज शर्मा, डॉ. रामप्रताप सिंह, संजय श्रीवास्तव, महामंडलेश्वर हरिहरानंद महाराज, पूज्य संत उदयनाथ जी महाराज, वासु देवानंद महाराज, समाज कल्याण विभाग के सचिव भुवनेश यादव और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 April 2025

korba,   young man,electrocuted and died

कोरबा । जिले के हरदी बाजार थाना अंतर्गत  ग्राम मुड़ाभाटा के 27 वर्षीय राजपूरी गोस्वामी  का करंट लगने से माैत हाे गई। युवक बुधवार को मछली पकड़ने के लिए नदी में बिजली का करंट बिछाया हुआ था, जहां उसी बिजली करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।    प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के हरदी बाजार थाना अंतर्गत ग्राम डिंडोलभांठा लीलागर नदी पुल के पास गोविंद राठौर का गाड़ी गैरेज बना हुआ है जहां देख रेख के लिए चौकीदारी का काम राजपूरी गोस्वामी पिता बुंदेल पूरी गोस्वामी  (27) बुडगहन मुड़ाभाटा निवासी को रखा था। चौकीदार अपने दो साल के बच्चे और पत्नी के साथ रहता था। वहीं नजदीक से ही लीलगर नदी गुजरा हुआ है । जहां वह मछली मारने के लिए अक्सर बिजली करंट का उपयोग कर मछली मारता था , इससे उसका मालिक गोविंद अंजान था। बुधवार शाम काे करीब 4 बजे अपनी पत्नी से मछली पकड़ने नदी जा रहा हूं बोलकर चला गया ।  काफी समय होने पर जब उसकी पत्नी प्रतिभा नदी के पास गई तो उसे उसका पति दिखाई नहीं दिया और वह वापस अपने झोपड़ी नुमा घर में आ गई । जब काफी समय गुजर गया तब प्रतिभा ने अपने मालिक गोविंद राठौर को मोबाइल से  राजपुरी के घर नहीं पहुंचने की सूचना दी। वहीं आज गुरुवार सुबह डिंडोलभांठा के निवासी जो सुबह दिशा मैदान करने गया था उसकी नजर नदी में पानी में उतराता किसी व्यक्ति की लाश देखी तो उसने गोविंद राठौर को घटना की जानकारी दी। जिस पर गोविंद राठौर सुबह 6 बजे अपने गैरेज पहंच पुलिस काे सूचना दी। घटना स्थल पर हरदीबाजार पुलिस टीम पहुंच कर शव का पंचनामा कर वैधानिक कार्यवाही कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।   मृतक के भाई कैलाश पूरी गोस्वामी ने बताया कि उसका भाई करीबन 8-10 साल से हरदी बाजार निवासी गोविंद राठौर के यहां काम करता था। मछली मारने के चक्कर में करंट से चिपककर मौत हो गई।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 April 2025

  Balrampur,  elephant trampled , death

बलरामपुर । बलरामपुर जिले में हाथी से मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मक्के की फसल को पहरा करने के दौरान हाथी के हमले से युवक की मौत हो गई है। आज लगातार चौथे दिन हाथी के हमले से यह चौथी मौत है। मामला सेमरसोत अभ्यारण अंतर्गत ग्राम पंचायत घाघरा का है।   मिली जानकारी के अनुसार, सेमरसोत अभ्यारण अंतर्गत कोदौरा वनपरिक्षेत्र के ग्राम पंचायत घाघरा में आज गुरुवार की अहले सुबह हाथी के हमले में दिनेश पोया (36 वर्ष) का मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक दिनेश पोया मक्के के फसल की पहरेदारी के लिए सोया हुआ था। सुबह करीब 3 बजे हाथी को देख दिनेश पोया और अन्य दो ग्रामीण जान बचाकर भागने लगे।  दिनेश भाग नहीं पाया और हाथी ने उसपर हमला कर पटक कर मार डाला । जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी। मौके पर पुलिस पंचनामा करवाने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।   कोदौरा रेंज के आरएफओ अजय सोनी ने बताया कि विभाग के द्वारा मृतक की पत्नी काे 25 हजार रुपए तत्कालीन सहायता राशि प्रदान की गई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद बची हुई राशि दी जाएगी। आगे उन्हाेंने कहा हमारे यहां यह सिंगल हाथी विचरण कर रहा है। जो बटौरा से होते हुए घाघरा आया था अब रणहत की ओर चला जाएगा। वन विभाग के द्वारा लोगों को जंगल की ओर न जाने की सलाह लगातार दी जा रही है।   उल्लेखनीय है कि, हाथी के हमले से यह चौथी मौत है। इससे पूर्व रामानुजगंज वनपरिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम फुलवार में सोमवार शाम को दंपति गेहूं की फसल कटाई कर रहे थे तभी हाथी ने दोनों दंपति पर हमला कर घायल कर दिया था। जिसके बाद मंगलवार की सुबह महिला की मौत हो गई थी। फुलवार में हमला करने के बाद हाथी रामपुर पहुंचा। तड़के सुबह करीब 3 बजे महुआ चुनने गए दुर्गा प्रसाद (48वर्ष) को हाथी ने पटक पटककर मार डाला। हाथी ने तीसरा हमला बुधवार को महुआ चुनने गई महिला को मार डाला था। आज हाथी से यह चौथी मौत है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 April 2025

balod,   worker died , Power Plant

बालोद । दल्लीराजहरा थाना क्षेत्रंतर्गत स्थित श्री जगन्नाथ स्टील एंड पावर प्लांट में बीती रात काम करने के दौरान 50 फीट ऊंचाई से गिरने से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हाे गया। ऊंचाई से गिरने के बाद घायल मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 42 वर्षीय श्रवण चौहान के रूप में हुई है, जो बिहार का रहने वाला था। घटना के बाद प्लांट में तनावपूर्ण माहौल बन गया। काम से निकाले गए हड़ताल पर बैठे मजदूरों पर आरोप है कि उन्होंने प्लांट में घुसकर दूसरे राज्यों से आए मजदूरों से मारपीट की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और सीआईएफ की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई। थाना प्रभारी तुलसिह पट्टावी ने बताया कि मृतक मजदूर के शव को कब्जे में लेकर मर्चुरी में रखवा दिया गया है। आगे की कार्रवाई आज गुरुवार को की जा रही है। मजदूर यूनियन और प्लांट प्रबंधन के बीच हुए विवाद के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर स्थिति को शांत किया है। फिलहाल माहौल नियंत्रण में है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 April 2025

raipur, Gaurishankar Shrivas,  , refused the post

रायपुर । छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने निगम-मंडल नियुक्तियों की बहुप्रतीक्षित सूची बीती रात जारी कर दी है।छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाये गए गौरीशंकर श्रीवास ने पद स्वीकारने से  इनकार कर दिया है।बोर्ड का अध्यक्ष पद मोना सेन को दिया गया है ।   गौरीशंकर श्रीवास ने देर रात अपनी नियुक्ति को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि “पार्टी ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है कि जिसे उठाने में मेरे कंधे असमर्थ हैं! इसलिए पद स्वीकार नहीं ! संगठन के कार्यकर्ता के रूप में मैं ठीक हूँ।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 April 2025

balrampur, Terror of elephant, woman   death

बलरामपुर । बलरामपुर जिले में हाथी और मनुष्य के बीच संघर्ष लगातार जारी है। आज फिर हाथी ने महुआ चुनने गई महिला को पटक पटककर मार डाला। घटना बुधवार सुबह करीब 6.30 बजे की है। बीते तीन दिनों में यह हाथी के हमले से तीसरी मौत है। पूरी घटना शंकरगढ़ वन परिक्षेत्र के ग्राम नावापारा के जोताड़ जंगल की है।   प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शंकरगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जगिमा निवासी गिद्दी पहाड़ी कोरवा (50वर्ष) अन्य ग्रामीणों के साथ आज बुधवार की सुबह 6.30 बजे महुआ चुनने गई थी। महुआ चुनने के बाद नावापारा के जोताड़ जंगल से बाहर निकलने के दौरान हाथी ने ग्रामीणों को दौड़ाया। बाकी सभी ग्रामीण अपनी जान बचाकर भाग गए। लेकिन गिद्दी (मृतका) हाथी के चपेट में आ गई। हाथी ने महिला को सूंड से उठाकर पटक-पटककर मार डाला। जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। जानकारी मिलने के बाद वन अमला मौके पर पहुंचा। पुलिस ने शव पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।   शंकरगढ़ रेंजर आशा मिंज ने बताया कि हाथी के हमले से कैजुअलिटी हुई है, महिला जंगल के बहुत अंदर तक चली गई थी। लगातार लोगों को जागरूक भी किया जा रहा था। मृतक के परिवार को 25 हजार रुपये की तत्कालीन सहायता राशि दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बाकी 5 लाख 75 हजार रुपये मुआवजा राशि दे दी जाएगी। आगे उन्होंने बताया कि अकेला लोनर हाथी इस क्षेत्र में विचरण कर रहा है। जो आज शाम तक राजपुर की ओर निकल जाएगा।   उल्लेखनीय है कि, हाथी के हमले से यह तीसरी मौत है। इससे पूर्व रामानुजगंज वनपरिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम फुलवार में सोमवार शाम को दंपति गेहूं की फसल कटाई कर रहे थे तभी हाथी ने दोनों दंपति पर हमला कर घायल कर दिया था। जिसके बाद मंगलवार की सुबह महिला की मौत हो गई थी। फुलवार में हमला करने के बाद हाथी रामपुर पहुंचा। तड़के सुबह करीब 3 बजे महुआ चुनने गए दुर्गा प्रसाद (48वर्ष) को हाथी ने पटक पटककर मार डाला। आज बुधवार को हाथी से ये तीसरी मौत है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 April 2025

bastar,  Amit Shah

जगदलपुर । नक्सलियों ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बस्तर प्रवास से पहले केन्द्र व राज्य सरकारों के सामने शांति वार्ता का प्रस्ताव रखा है। नक्सली संगठन ने पिछले 15 महीनों में 400 साथी मारे जाने की बात स्वीकार करते हुए सरकारों से नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन रोकने की मांग की है। नक्सलियाें के इस प्रस्ताव पर राज्य के गृह मंत्री विजय कुमार ने कहा कि पर्चे की जांच कराई जा रही है। सरकार बातचीत के लिए तैयार है लेकिन इसके लिए उचित फाेरम बनाने की जरूरत है।नक्सलियों की केंद्रीय समिति के प्रवक्ता अभय ने तेलगु भाषा में एक पर्चा जारी कर कहा है कि यदि राज्य और केंद्र सरकार नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन रोकती है तो हम शांति वार्ता के लिए तैयार हैं। नक्सलियों ने अपने पर्चे में यह उल्लेख किया गया है कि 24 मार्च को हैदराबाद में नक्सली संगठन की एक बैठक हुई थी। जिसमें बिना किसी शर्त के शांति वार्ता के लिए आगे आने और बातचीत तक युद्धविराम की घोषणा करने पर चर्चा हुई थी।नक्सली प्रवक्ता अभय ने अपने पर्चे में कहा गया है कि हमारे दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के सदस्य और नक्सल संगठन के प्रतिनिधि विकल्प ने शांति वार्ता के लिए अपनी शर्त रखी थी कि जवानों को कैंप तक ही रखा जाए। ऑपरेशन को बंद किया जाए, जिसके बाद बातचीत करेंगे। इन शर्तों का जवाब दिए बगैर लगातार ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। प्रवक्ता ने यह स्वीकार किया है कि पिछले 15 महीने में हमारे 400 से अधिक नेता, कमांडर, पीएलजीए के कई स्तर के लड़ाके मारे गए हैं और सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल में डाल दिया गया है। ऐसे में अब जनता के हित में हम सरकार से शांति वार्ता के लिए तैयार हैं।नक्सली प्रवक्ता अभय ने कहा कि हम केंद्र और राज्य सरकार के सामने शांति वार्ता के लिए सकारात्मक माहौल बनाने का प्रस्ताव रख रहे हैं। हमारा प्रस्ताव है कि केंद्र और राज्य सरकारें छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र (गढ़चिरौली), ओडिशा, झारखंड, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में ऑपरेशन के नाम पर हत्याओं को रोकें, नए सशस्त्र बलों के कैंप की स्थापना को रोकें। अगर केंद्र और राज्य सरकारें इन प्रस्तावों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देती हैं, तो हम तत्काल युद्धविराम की घोषणा कर देंगे।   राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा ने इस प्रस्ताव पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि वे इस पर्चे की जांच करवा रहे हैं। इस पर्चे में उठाये गए मुद्दों पर भी गौर करना होगा क्योंकि इसकी भाषा में सरकार पर युद्ध का आरोप है, जो आज की जमीनी हकीकत नहीं है। नक्सली संगठनों को चाहिए कि वे सरकार की पुनर्वास योजना का लाभ उठाएं और मुख्यधारा में शामिल हों। उन्होंने कहा की सरकार चर्चा के लिए तैयार है लेकिन इसके लिए उचित फोरम का निर्माण करना होगा।   उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय मंत्री अमित शाह इसी सप्ताह 5 अप्रैल में बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाका दंतेवाड़ा जाने का कार्यक्रम है। केन्द्रीय मंत्री शाह छत्तीसगढ़ की समृद्ध आदिवासी संस्कृति के उत्सव बस्तर पंडुम 2025 में लोक कलाकारों को सम्मानित करने का कार्यक्रम है।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 April 2025

dantewada, 7 villagers  fell sick ,  toxic vegetables

दंतेवाड़ा । जिले के कूपेर गांव की आंगनबाड़ी में गोभी की सब्जी के साथ खाना खाने के बाद 7 ग्रामीण बीमार हो गए हैं। इनमें से एक 2 वर्ष की मासूम बच्ची भी शामिल है। बताया जा रहा है कि आंगनबाड़ी में खाना खाने के बाद सभी को अचानक पेट में दर्द हाेने के साथ उल्टी-दस्त शुरू थे गया, जिसके बाद आनन-फानन में सभी काे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।   ग्रामीणों से मिली  जानकारी के अनुसार एक दिन पहले गांव के आंगनबाड़ी में गोभी की सब्जी बनी थी, जिसे बच्चों ने खाया। जब सब्जी बच गई तो आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता ने आंगनबाड़ी के पास में स्थित 1-2 घर के ग्रामीणों को सब्जी दे दी। सब्जी खाने के बाद अचानक से ग्रामीणों की तबियत खराब हो गई। पहले 2 वर्ष की मासूम बच्ची की तबियत बिगड़ी। इसने आंगनबाड़ी में ही सब्जी खाई थी। जिसके बाद अन्य 6 ग्रामीणों को भी उल्टी-दस्त शुरू हो गई। जिसके बाद परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल सभी की स्थिति ठीक हाेना बताया जा रहा है। ग्रामीणाें के अनुसार गर्मी में सब्जी बनाकर रखी हुई थी, जो खराब हो गई थी, लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने इस सब्जी को खाने के लिए ग्रामीणाें काे दे दिया, जिससे तबियत बिगड़ी है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 April 2025

bijapur,   family ,superintendent responsible

बीजापुर । जिले के उसूर थाना क्षेत्र अंतर्गत बालक रेसिडेंसियल स्कूल दुगईगुड़ा में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र नीतीश ध्रुवा उम्र उम्र 6 वर्ष निवासी ग्राम जिनिप्पा की अज्ञात बीमारी से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह पिछले कई दिनों से बीमार था, दाे दिन पहले ही परिजन उसे घर लेकर गए थे, जहां आज इलाज के दौरान छात्र ने दम तोड़ दिया।   बच्चे के पिता अर्जुन और मां रत्नी का कहना है कि दाे दिन पहले पोटाकेबिन के अधीक्षक ने उन्हें बुलाया। फिर बच्चे को उनके साथ घर भेज दिया, उसकी तबीयत पहले से ही खराब थी। जिसके बाद जब बच्चे को घर लेकर गए तो उसकी हालत और बिगड़ती गई। जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बच्चे की माैत के लिए बालक रेसिडेंसियल स्कूल दुगईगुड़ा के अधीक्षक काे जिम्मेदार ठहराया है। यदि पहले जानकारी दे देते तो बच्चे की जान बचाई जा सकती थी। परिजनों का कहना है कि उन्हें आशंका है कि बच्चे को मलेरिया था। हालांकि मेडिकल जांच और पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर बच्चे की माैत किस कारण् से हुई।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 April 2025

raipur,BJP , Deepak Baij

रायपुर । महादेव सट्टा ऐप मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज हाेने पर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। सीबीआई की छापामार कार्रवाई को लेकर कांग्रेस लगातार भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने अपने बयान में कहा है कि  सीबीआई छापामारी के बाद 21 से अधिक लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है। केंद्रीय एजेंसियों के जरिए यह हमें डराना चाहते हैं। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्य सरगना सौरभ चंद्राकर का नाम 8वे नंबर पर लेकिन भूपेश बघेल का 6वें नंबर पर है। सरकार ने ऐसा करके मुख्य अभियुक्ताें को बचाने के लिए कार्य करने की मंशा स्पष्ट कर चुकी है।   दीपक बैज ने सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सरकार क्यों महादेव सट्टा बंद नहीं कर रही है? मंत्री से लेकर नेता की जेब महादेव सट्टा से भर रहा है। इसलिए कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। उन्हाेंने कहा कि प्रदेश व केंद्र में भाजपा की सरकार है, इसके बावजूद सट्टा का काराेबार फल-फूल रहा है। भाजपा इसे बंद करने के बजाय विपक्ष काे डराने धमकाने में लगी है जाे अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हाेने वाली है।उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने महादेव सट्टा ऐप मामले में पूर्व मुख्यमंत्री बघेल को आरोपित बनाया है। इस मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें भूपेश बघेल छठवें आरोपित के रूप में नामित हैं। कुल 21 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिनमें महादेव एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल भी शामिल हैं।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 April 2025

raipur, Rain warning,  many districts

रायपुर । छत्तीसगढ़ के कई जिलाें में अगले दो द‍िनों में भारी बार‍िश की संभावना जताई जा रही है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर और सरगुजा संभाग में बारिश और ओला गिरने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. राजधानी रायपुर में सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवाएं चल रही हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अप्रैल का पहला सप्ताह ठंडक भरा रहेगा, जिससे तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिलेगी। हालांकि, सप्ताह के अंत तक मौसम साफ हो जाएगा और दूसरे सप्ताह से फिर से गर्मी बढ़ने लगेगी। दक्षिणी छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र तक बने चक्रवातीय दबाव के कारण यह बदलाव देखने को मिल रहा है। इस प्रभाव से प्रदेश में अगले तीन-चार दिनों तक मौसम ठंडा और सुहावना रहेगा।वहीं मौसम विभाग ने तीन और चार अप्रैल को छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। मंगलवार को रायपुर का अध‍िकतम तापमान 38.4 व न्‍यूनतम 24.2 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस रहा, बिलासपुर का अध‍िकतम तापमान 37.4 व 23.3 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस, अंबिकापुर का अध‍िकतम 34.8 व 15 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस न्यूनतमजगदलपुर का तापमान 37.7 अधिकतम 24.7 न्यूनतम, व राजनांदगांव का अध‍िकतम 39.5 व 22न्यूनतम तापमान दर्ज क‍िया गया। वहीं अप्रैल के तीसरे व चौथे सप्‍ताह में तापमान में वृद्ध‍ि हो सकती है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 April 2025

raipur, Retired police officers ,employees given farewell

रायपुर । पुलिस विभाग में लंबी सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए 4 सहायक उपनिरीक्षक एवं 3 प्रधान आरक्षक को आज विदाई दी गई।इस मौके पर पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, उप पुलिस अधीक्षक लाईन निलेश द्विवेदी, रक्षित निरीक्षक अनीश सारथी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा उनकी सेवा की सराहना करते हुए उनके भावी जीवन की शुभकामनाएं दिये।सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों में सहायक उप निरीक्षक भूषण लाल साहू, सुरेन्द्र मिश्रा, चम्पू लाल साहू, मिनती सरकार तथा प्रधान आरक्षक विनोद कुमार कश्यप, चुम्मन लाल साहू एवं मानभंजन भोई शामिल हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 April 2025

raipur,  Chief Minister garlanded ,Madhusudan Das

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने  मंगलवार को राजधानी रायपुर के महिला थाना चौक (मधुसूदन दास चौक) में उत्कल दिवस के अवसर पर महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बैरिस्टर मधुसूदन दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें सादर नमन किया।मुख्यमंत्री साय ने ओडिशा राज्य स्थापना दिवस (उत्कल दिवस) पर प्रदेश सहित देशभर में रह रहे उत्कल समाज के सभी बंधुओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह दिवस केवल ओडिशा के गठन का उत्सव नहीं, बल्कि संघर्ष, आत्मगौरव और सांस्कृतिक एकता की प्रेरणा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में उत्कल समाज के लोग निवास करते हैं, जो प्रदेश की सामाजिक समरसता और विविधता को सशक्त बनाते हैं।उन्होंने बताया कि महाप्रभु जगन्नाथ को चढ़ने वाला भोग का चावल आज भी छत्तीसगढ़ से जाता है। विशेष रूप से देवभोग क्षेत्र का चावल, जो प्रभु के प्रसाद के रूप में उपयोग होता है, दोनों राज्यों के धार्मिक जुड़ाव का प्रतीक है।मुख्यमंत्री साय ने महाप्रभु जगन्नाथ से छत्तीसगढ़वासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद हमेशा छत्तीसगढ़ पर बना रहेगा।इस अवसर पर विधायक किरण देव, विधायक पुरंदर मिश्रा, विधायक सुनील सोनी, महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौर, संजय श्रीवास्तव, उत्कल समाज के सदस्य एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 April 2025

raipur,Minimum wages , workers released

रायपुर । श्रमायुक्त छत्तीसगढ़ शासन द्वारा श्रमिकों के लिये महंगाई भत्ते का निर्धारण लेबर ब्यूरो शिमला द्वारा जारी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर वर्ष में दो बार (1 अप्रैल एवं 1 अक्टूबर) किया जाता है।श्रमायुक्त छत्तीसगढ़ शासन सुश्री अलरमेल मंगई डी. द्वारा विभिन्न अनुसूचित नियोजनों में कार्यरत श्रमिकों के लिये 1 अप्रैल 2025 से परिवर्तनशील मंहगाई भत्ता निर्धारित की गई है।लेबर ब्यूरों शिमला से प्राप्त औद्योगिक सूचकांक में जुलाई 2024 से दिसम्बर 2024 के मध्य 11.40 बिन्दु की औसत वृद्धि हुई तदनुसार प्रति बिन्दु 20 रुपये के मान से 45 अनुसूचित नियोजनों में कार्यरत श्रमिकों के परिवर्तनशील महंगाई भत्ता में प्रतिमाह 228 रुपये की वृद्धि की गई।कृषि नियोजन में कार्यरत श्रमिकों हेतु लेबर व्यूरो शिमला से प्राप्त सूचकांक में 43 बिन्दु की औसत वृद्धि होने से 5 रुपये प्रति बिन्दु के मान से 215 रुपये प्रतिमाह परिवर्तशील महंगाई भत्ते में वृद्धि की गई। अगरबत्ती उद्योग में नियोजित श्रमिकों हेतु उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में औसत वृद्धि के आधार पर परिवर्तनशील महंगाई भत्ते 7.88 रुपये प्रति हजार अगरबत्ती निर्माण में निर्धारित की गई।उक्त परिवर्तनशील महंगाई भत्ता में वृद्धि उपरांत अधिसूचित नियोजनों में कार्यरत श्रमिकों को 1 अप्रैल 2025 से 30 सितंबर 2025 तक न्यूनतम वेतन की दरें निम्नानुसार होगी।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 April 2025

balrampur,Crowds of devotees ,Maa Mahamaya temple

बलरामपुर । नवरात्र के तीसरे दिन रामानुजगंज स्थित मां महामाया मंदिर में मां चंद्रघंटा की पूजा हुई। मंगलवार सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। बीते रविवार से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है। 9 दिनों तक देवी के मंदिरों में इसी तरह भक्तों की भीड़ देखने को मिलेगा।   आज तीसरे दिन माता रानी की मंदिरों में माता चंद्रघंटा की पूजा की गई। इसी तरह मां के अलग-अलग रूपो की पूजा की जाएगी। नवरात्र की शुरुआत से रामानुजगंज में मां महामाया मंदिर में भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया है। श्रद्धालु सुबह से ही माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे है।   बलरामपुर जिले में कई देवी मंदिर है। इन सभी मंदिरों में नवरात्र को लेकर भक्तों की भीड़ सैकड़ों की तादाद में देखने को मिलती है। रामानुजगंज स्थित मां महामाया सभी श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी करतीं हैं। महामाया मंदिर में नवरात्र को लेकर संध्या में माता रानी की भजन का आयोजन किया जाता है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 April 2025

raipur, 13 active Maoists ,arrested

बीजापुर /रायपुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सोमवार शाम अलग-अलग थाना क्षेत्र से एक लाख रुपये के इनामी सहित 13 सक्रिय माओवादी को सुरक्षा बल के जवानों ने गिरफ्तार किया है। बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र के टेकमेटला गांव के पास जंगल से सात नक्सलियों को जबकि बासागुड़ा थाना क्षेत्र से छह नक्सलियों को पकड़ने का दावा किया गया है। बीजापुर के डीएसपी घनश्याम कामदे ने बताया कि गिरफ्तार किए गए नक्सली साल 2022 के आईईडी ब्लास्ट की घटना में शामिल थे। इस नक्सल वारदात में एक सीआरपीफ जवान घायल हो गया था। अन्य नक्सली पिछले साल अक्टूबर में यहां अलग-अलग स्थानों पर दो नागरिकों की हत्या में शामिल थे। थाना उसूर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस पार्टी पर आईईडी विस्फोट में शामिल सात माओवादी को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से विस्फोटक जब्त किया गया। इस कार्रवाई में थाना उसूर, कोबरा 201, 205, 206, 210 एवं सीआरपीएफ196 बटालियन की संयुक्त टीम शामिल रही। गिरफ्तार नक्सलियों में बामन माड़वी (गलगम आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य), सोढ़ी हिड़मा (मारूड़बाका आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सेक्शन कमाण्डर),बारसे अंदा (गलगम आरपीसी सीएनएम सदस्य), बारसे हड़मा (गलगम आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य),देवेन्द्र रवा (गलगम आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य), इरपा अर्जुन (संघम सदस्य), सुक्का ओयाम (मारूड़बाका आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य) शामिल है। पकड़े गए माओवादियों के कब्जे से विस्फोटक, टिफिन बम, कार्डेक्स वायर और इलेक्ट्रिक वायर बरामद किया गया है। यह सभी नक्सली 29 नवंबर 2022 को आईईडी विस्फोट की घटना में शामिल थे,जिसमें एक सीआरपीएफ जवान घायल हुआ था। वहीं थाना बासागुड़ा एवं कोबरा 210 ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ग्राम पुतकेल के ग्रामीण और मारूड़बाका के ग्रामीण की हत्या में शामिल 6 माओवादियों को गिरफ्तार किया है। बासागुड़ा थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाई में गिरफ्तार नक्सलियों में 28 वर्षीय कोसा ऊर्फ जागेश कुंजाम (गलगम आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष), 22 वर्षीय कोसा माड़वी ऊर्फ बोल्ली (गलगम आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य), 22 वर्षीय बण्डी माडवी ऊर्फ राजेश (गलगम आरपीसी सीएनएम सदस्य), 32 वर्षीय देवा मुचाकी (ग्राम टेकमेटला डीएकेएमएस उपाध्यक्ष), 28 वर्षीय माड़वी जोगा,22 वर्षीय देवा मुचाकी (गलगम आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य) शामिल है। पकड़े गये सभी माओवादी 29 अक्टूबर वर्ष 2024 को ग्रामीण दिनेश पुजारी की हत्या में शामिल थे। इसके अलावा नक्सली 19 अक्टूबर को माओवादी थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत मारूड़बाका पीडीएस दुकान के संचालक तिरूपति भण्डारी की हत्या में शामिल थे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 April 2025

balrampur, Elephant attacked, husband and wife

बलरामपुर । रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज अंतर्गत ग्राम फुलवार के छतवा सर्किल में हाथी के हमले से दोनों पति पत्नी घायल हो गए है। गेहूं की फसल काटने के दौरान हाथी ने हमला कर दिया। जिसमें हाथी ने महिला के एक झटके में हाथ को उखाड़ डाला। जबकि पति की कमर में चोट आई है। वन विभाग के द्वारा दोनों को रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। वन विभाग के द्वारा इलाज के लिए 50 हजार रुपये की तत्कालीन सहायता राशि मुहैया कराई गई है। रामानुजगंज वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार बीते शाम को रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज के छतवा सर्किल के ग्राम फुलवार में गेहूं की फसल काटने के दौरान शाम करीब 6.30 से 7 बजे के बीच हाथी ने अस्मीना बीबी और उस्मान अहमद के ऊपर हमला कर दिया। जिसमें दोनों पति-पत्नी घायल हो गए। हमले में उस्मान के कमर में चोट आई है। जबकि अस्मीना बीबी के हाथ को गजराज ने एक झटके में उखाड़ डाला है। सूचना पर पहुंची वन विभाग ने दोनों को आनन-फानन में रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। वहीं वन विभाग के द्वारा इलाज के लिए 50 हजार रुपये तत्कालीन सहयोग राशि मुहैया कराई गई है।   डिप्टी रेंजर विजय सिंह ने बताया कि उस्मान अहमद और उनकी पत्नी दोनों अपने खेत में गेहूं की फसल काट रहे थे। इसी दौरान हाथी के हमले से दोनों बुरी तरह से घायल हो गए है। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। 50 हजार रुपये की तत्कालीन सहायता राशि वन विभाग की ओर से इलाज के लिए मुहैया कराई गई है। हाथी विचरण के संबंध वन विभाग की ओर से क्षेत्र में लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा था।   आगे उन्होंने बताया कि कुल दस हाथी इस क्षेत्र में विचरण कर रहे है। हाथी दो दल में बंटे हुए है। एक में नौ हाथी का दल है और दूसरे में एक लोनर हाथी शामिल है। आमजन से यहीं अपील है कि शाम ढलते ही जंगल की ओर न जाए और हो सके तो बच्चे और बूढ़े को पक्के मकान में ही रखें।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 April 2025

mahasamund,Sarpanch of Dudhipali ,Pradhan Mantri Nal Jal Yojana

महासमुंद । जिले के विकासखंड बसना और सरायपाली के कई ग्राम पंचायतों के सरपंचों को साइबर ठगों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है। ठग खुद को पीएचई विभाग, रायपुर और महासमुंद का अधिकारी बताकर फोन कर रहे हैं और प्रधानमंत्री नल जल योजना के तहत मजदूर भेजने का झांसा दे रहे हैं। इसके बदले वे पंचायत प्रतिनिधियों से यात्रा खर्च के नाम पर रकम मांग रहे हैं। बसना के दुधीपाली पंचायत में एक सरपंच से 25 हजार रुपये की ठगी हो चुकी है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखंड, सरायपाली के सहायक अभियंता ने साेमवार काे स्पष्ट किया कि विभाग द्वारा किसी भी सरपंच या पंचायत प्रतिनिधि से इस तरह की कोई राशि नहीं मांगी जा रही है। यह पूरी तरह भ्रामक और ठगी का प्रयास है।उन्होंने सरपंचों और पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की है कि ऐसे किसी भी कॉल पर भरोसा न करें।साथ ही फोन पे, गूगल पे या अन्य माध्यम से किसी अनजान व्यक्ति को पैसे न भेजें और संदिग्ध कॉल या मैसेज की जानकारी तुरंत पुलिस और विभागीय अधिकारियों को दें। सहायक अभियंता सरायपाली ने बताया कि विकासखण्ड बसना एवं सरायपाली के ग्राम पंचायतों के सरपंचों के पास साइबर क्राइम के ठगों के द्वारा रमेश गुप्ता पी.एच.ई. विभाग रायपुर के नाम से फोन नं. +91-9473621164 एवं योगेश कुमार पीएचई विभाग महासमुन्द के नाम से फोन नं. +91-9127269740 पर कॉल आया जिसमें उन्होंने कहा कि वे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग महासमुन्द से बात कर रहे हैं, आपके पंचायत में प्रधानमंत्री नल जल में काम करने के लिए लेबर लोग जा रहे है, उनके राशन के लिए 60 हजार रुपये आपके खाते में डाल रहे, बोला जा रहा है तथा 60 हजार रुपये में से गाड़ी खर्चा एवं रास्ते का अन्य खर्च के नाम पर 20 हजार रुपये फोन पे नंबर +91-8403856013 पर श्रीकांत शर्मा के पास भेजने कहा जा रहा है।उन्होंने कहा कि इस प्रकार के ठगों के झांसे में न आये, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा किसी प्रकार के राशि हेतु किसी भी सरपंचों के पास कॉल नहीं किया जा रहा है। यह पूर्ण रूप से भ्रामक है। अगर किसी के पास इस प्रकार का कॉल आता है तो कृपया अपने नजदीकी थाने में रिपोर्ट करें।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  31 March 2025

narayanpur,   deep tunnel built, Naxalites

नारायणपुर । जवानों ने अबूझमाड़ के जंगलों में माओवादियों के एक सुरक्षित ठिकाने का खुलासा किया है।छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के जंगल में नक्सलियों द्वार बनाये गये 500 मीटर लंबी और 7 फीट गहरे सुरंग को सुरक्षाबलाें ने बरामद  कर उसे नष्ट कर दिया ।अब इस सुरंग की तस्वीरें वायरल हो रही है ।   इंद्रावती नदी के पार अबूझमाड़ के जंगल में नक्सलियाें द्वारा बनाये गये लगभग पांच सौ मीटर की लंबी सुरंग के भीतर नक्सली आराम से चल सकते हैं और रह सकते हैं। यह सुरंग जमीन उपर से नजर नही आती है, नक्सली इसके अंदर घुसकर छिप जाएं तो कहीं से नजर नहीं आएंगे। संभवत: नक्सली इस सुरंग का उपयाेग इसमें छिपकर अपने बचाव के लिए उपयाेग करते रहे हाेंगे । वर्तमान में यह सुरंग कुछ जगहों पर धंस गई है, लेकिन अभी भी इसका बहुत बड़ा हिस्सा ठीक-ठाक स्थिति में है, जिसका उपयाेग नक्सली छिपने और नक्सल सामग्री के छिपाकर रखने के लिए करते रहे हाेंगे।सुरक्षा बलाें ने नक्सलियाें के इस सुरंग काे ध्वस्त कर दिया है। विदित हाे कि बीते दिनों सुकमा जिले में भी जवानों ने ऐसे ही एक सुरंग को बरामद किया था, जहां नक्सलियों ने जमीन के अंदर न केवल सुरंग का निर्माण किया था, बल्कि उसमें हथियार बनाने का छोटा कारखाना भी स्थापित कर रखा था।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  31 March 2025

dantewada , Female Naxalite , Dantewada-Bijapur border

दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर सोमवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 25 लाख की इनामी महिला नक्सली को ढेर कर दिया। उसके पास से इंसास राइफल, गोला-बारूद और अन्य दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया गया है।    मृत महिला नक्सली की शिनाख्त रेणुका उर्फ बानु उर्फ चैते उर्फ सरस्वती के रूप में हुई है, जो जिला वारंगल कडवेन्डी की निवासी थी। वह नक्सलियाें के डीकेएसजेड की प्रेस टीम प्रभारी एवं एसजेडसीएम कैडर की महिला नक्सली थी। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने इसकी पुष्टि की है।   दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि दंतेवाड़ा और बीजापुर के सरहदी के लिए आज सुबह नक्सल विरोधी अभियान पर सुरक्षाबलों की टीम रवाना हुई। सुबह लगभग 9 बजे जंगल में घात लगाकर बैठे नक्सलियाें ने सुरक्षाबलों के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलाें ने एक महिला नक्सली काे ढेर कर दिया। सर्चिंग के दाैरान मारी गई महिला नक्सली के शव के साथ इंसास राइफल, गोला-बारूद और अन्य दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया गया है। फिलहाल सुरक्षाबलों के जवान इलाके की सर्चिग कर रहे हैं। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि मृत महिला नक्सली की शिनाख्त 25 लाख की इनामी रेणुका उर्फ बानु उर्फ चैते उर्फ सरस्वती के रूप में हुई है। मुठभेड़ स्थल से अब तक एक इंसास राइफल, गोला बारूद के साथ अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद हुई है l उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में शामिल सभी जवान सुरक्षित हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  31 March 2025

jagdalpur, axalites killed, Sukma and Bijapur

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के गोगुंडा की पहाड़ी में शनिवार काे हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 17 नक्सलियों को ढेर कर दिया था। वहीं बीजापुर जिले के थाना बासागुड़ा क्षेत्र अंतर्गत टेकमेटा-नरसापुर के जंगल में भी मुठभेड़ में हुई थी, इसमें एक नक्सली मारा गया था। सभी नक्सलियाें के शव बरामद कर शिनाख्तगी की कार्रवाई में अब तक 73 लाख के कुल 15 नक्सलियाें की पहचान की जा चुकी है। जिसमें 11 महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं।   सुकमा मुठभेड़ में बरामद 17 नक्सलियों के शव में से अब तक 14 की पहचान हो चुकी है। वहीं बीजापुर मुठभेड़ में मारे गये एक नक्सली की पहचान कन्ना झाड़ी एक लाख का इनामी जनताना सरकार अध्यक्ष के रूप में हुई है। इस तरह से कुल 15 नक्सलियों की पहचान हो चुकी है।   सुकमा मुठभेड़ में मारे गये 17 नक्सलियों में 25 लाख के इनामी नक्सली दरभा डिवीजन सचिव एसजेडसीएम कैडर का नक्सली कुहड़ामी जगदीश उर्फ बुधरा निवासी पाउरगुडेम थाना पामेड़ जिला सुकमा, 5 लाख की इनामी पोडियम भीमा उर्फ राेशन उर्फ पवन एसीएम निवासी दुरगुड़ा थाना केरलापाल जिला सुकमा, 5 लाख की इनामी सवलम जाेगी पति स्व. रमेश मडकम एसीएम निवासी गगनपल्ली थाना एर्राबोर जिला सुकमा, 5 लाख की इनामी दसरी पति अर्जुन उर्फ कुम्मा एसीएम निवासी कुटराेम थाना दरभा जिला बस्तर, 5 लाख के इनामी देवे माड़वी एसीएम निवासी कोन्डेगढगाडी पारा थाना गादीरास जिला सुकमा, 5 लाख के इनामी माडवी मासे निवासी जियाकाेड़ता पटेलपारा थाना कुआकाेंडा जिला दन्तेवाड़ा एसीएम, 5 लाख के इनामी माड़वी हिड़मा निवासी गोगुंडा मिसिगुड़ा जिला सुकमा, एसीएम, 5 लाख की इनामी बुस्की नुप्पो निवासी रेवाली ताडपारा थाना अरनपुर जिला दंतेवाड़ा, एसीएम, 2 लाख की इनामी हिड़मे सोढ़ी पति बामन निवासी कुन्ना कोरमागोंदी थाना कुकानार जिला सुकमा, एसीएम, 2 लाख की इनामी लुंगी निवासी गुफड़ी थाना गादीरास जिला सुकमा, 2 लाख के इनामी माेहन उर्फ मोटू हेमला निवासी ककाडी थाना अरनपुर जिला दंतेवाड़ा, 2 लाख के इनामी मुचाकी जोगी निवासी पोरदेम थाना गादीरास जिला सकमा, 2 लाख के इनामी कुंजाम भीमे निवासी पांतापारा जिला सुकमा, 2 लाख का इनामी कवासी जोगी निवासी इत्तापारा कुंजेरास थाना कटेकल्याण जिला दन्तेवाड़ा, मुठभेड़ में मारे गए हैं। तीन अन्य माओवादी कैडरों की पहचान की जा रही है l   बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि सुकमा में मारे गए 14 नक्सलियाें की पहचान हाे गई है। बाकी तीन की पहचान की जा रही है। इस मुठभेड़ में डीवीसीएम कैडर के 25 लाख का इनामी जगदीश उर्फ़ बुधरा दरभा डिवीजन का इंचार्ज था और झीरम हत्याकांड में सम्मिलित था। वह वर्ष 2023 में जिला सुकमा के अरणपुर में डीआरजी के जवानों की हत्या की वारदात में भी शामिल था।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 March 2025

pendra,   Bolero full , BJP workers

पेंड्रा । छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ ज‍िले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे ताराबहरा पंचायत के भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बोलेरो पेंड्रा थानांतर्गत कोटमी गांव के पास सोन नदी में गिर गई। बोलेरो वाहन महिला को ठोकर मारते हुए अन‍ियंत्र‍ित होकर नदी में जा ग‍िरी, ज‍िससे मह‍िला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बोलेराे में सवार एक भाजपा कार्यकर्ता की भी मौत हो गई है। बोलेरो में सवार आठ घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुल‍िस ने सभी घायलों को ब‍िलासपुर अस्‍पताल भेजा गया।जानकारी के अनुसार मनेंद्रगढ़ ज‍िले से भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शाम‍िल होने ब‍िलासपुर जा रहे थे। बोलेरो वाहन पेंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटमी गांव के पास अचानक अन‍ियंत्र‍ित होकर पुल से व‍िसर्जन कर रही एक मह‍िला को ठोकर मारते हुए सोन नदी में जा ग‍िरी। घटना में मह‍िता व बोलेरो सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बिलासपुर के अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुल‍िस ने बचाव कार्य करते हुए सभी घायलों को 118 की मदद से अस्‍पताल भेजा, साथ ही शवों को पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेज द‍िया है। मृतकों की पहचान बाबूराम चौधरी मनेंद्रगढ़ व रम‍िता बाई ज‍िला जीपीएम, वहीं घायलों में भुवनेश्‍वर कुमार श्रीवास्‍तव, सुनीत कुमार साहू, तीरथ प्रसाद, भीम साय, राम प्रसाद, शि‍व प्रसाद, धीर साय व राकेश कुमार शाम‍िल है। सभी घायलों का ब‍िलासपुर अस्‍पताल में उपचार जारी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 March 2025

balrampur, Congressmen staged , privatization

बलरामपुर/सूरजपुर । जिले के सहकारी शक्कर कारखाने को प्रस्तावित निजीकरण करने के विरोध में बीते शनिवार को पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान टीएस सिंहदेव ने जमकर सरकार पर निशाना साधा।   केरता स्थित सहकारी शक्कर कारखाना को प्रस्तावित निजीकरण करने के विरोध में शनिवार काे प्रदर्शन के दौरान पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि सहकारी शक्कर कारखाना में साढ़े चार हजार से ज्यादा पंजीकृत सदस्य हैं, लेकिन बिना किसी की सहमति के शक्कर कारखाना को निजीकरण करने की सरकार तैयारी कर रही है। जिससे क्षेत्र का विकास रुकेगा और किसानों के लिए परेशानी होगी। उन्होंने आगे कहा सरकार की नीतियों के कारण शक्कर कारखाना घाटे में है। ऐसा कोई कारण नहीं है कि कारखाने को सहकारी क्षेत्र में न चलाया जाएगा।   प्रदर्शन के बाद कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और निजीकरण के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया है। ज्ञापन में कहा गया है कि नियमानुसार दो तिहाई बहुमत के साथ प्रस्ताव पर ही सहकारी क्षेत्र के कारखाने को निजी क्षेत्र में दिया जा सकता है। नियम विरूद्ध तरीके से कारखाने के निजीकरण की कोशिश की जा रही है। इसका कांग्रेस विरोध करती है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 March 2025

raipur,

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार काे मुख्यमंत्री निवास में नवगुरुकुल और नेतृत्व साधना केंद्र की बालिकाओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तुत लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 120वीं कड़ी का श्रवण किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, विधायक किरण देव और विधायक पुरंदर मिश्रा की उपस्थिति रही। मुख्यमंत्री साय ने चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर बालिकाओं के साथ आत्मीय संवाद किया और उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम आज देश की जनता को जागरूक बनाने का सशक्त मंच बन चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम के माध्यम से विशेष रूप से छात्रों और युवाओं को कड़ी मेहनत, नवाचार और सकारात्मक सोच की प्रेरणा देते हैं। यदि हम सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ें, तो समाज और जीवन में बड़ा परिवर्तन संभव है।-भारतीय संस्कृति, नवाचार और सामाजिक समरसता का संवाहकमुख्यमंत्री साय ने कहा कि ‘मन की बात’ भारतीय संस्कृति, लोक परंपराओं और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने वाला मंच है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम जनता से सीधे जुड़ने का सशक्त माध्यम बन चुका है, जिसमें देश के नवाचार, जन भागीदारी, प्रेरक कहानियाँ, जल संरक्षण, योग, आयुर्वेद और वीर सैनिकों सहित खिलाड़ियों और वैज्ञानिकों के योगदान को उजागर किया जाता है। मुख्यमंत्री श्री साय ने बच्चियों से अपील की कि वे इस कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर अपने सपनों को आकार देने के लिए संकल्पबद्ध होकर आगे बढ़ें।-नवगुरुकुल और नेतृत्व साधना केंद्र की बालिकाओं से आत्मीय भेंटमुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बालिकाओं से संवाद करते हुए उनके मेहनत और संकल्प की सराहना की। उन्होंने कहा कि आप सभी तकनीकी प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटी हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि आप सभी बेटियाँ जीवन में अवश्य सफल होंगी। आप सबकी उपलब्धियों में सहभागी बनना मेरे लिए गर्व का विषय है। बालिकाओं ने भी मुख्यमंत्री साय से संवाद करते हुए अपने अनुभव साझा किए और मुख्यमंत्री निवास में बिताए गए इन खास पलों को यादगार बताया।-तकनीकी प्रशिक्षण और प्रशासनिक तैयारी की नई उड़ाननवगुरुकुल संस्था की छात्रावास अधीक्षिका रेणुका चंदन ने जानकारी दी कि नवगुरुकुल से निकले कई छात्र-छात्राएं आज बैंगलोर और हैदराबाद की प्रमुख आईटी कंपनियों में कार्यरत हैं। इसी तरह नेतृत्व साधना केंद्र में सीजीपीएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है। यहाँ रहने वाले बच्चों को निःशुल्क आवास और भोजन की सुविधा दी गई है। इस वर्ष केंद्र के 11 बच्चों ने पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है और वे अब मुख्य परीक्षा में भाग लेंगे। उल्लेखनीय है कि रायपुर जिला प्रशासन के सहयोग से संचालित नवगुरुकुल संस्थान में बच्चों को सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, कोडिंग एवं डिकोडिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 March 2025

raipur, Car lost control , one youth died

रायपुर । रायपुर में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई, ज‍ि‍ससे कार में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, युवक अपने दोस्त के साथ कव्वाली प्रोग्राम से वापस घर लौट रहा था। इस दौरान यह हादसा हो गया। युवक के दोस्त को हल्की चोंटे आई हैं। यह पूरा मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, युवक रायपुर के सुंदर नगर का रहने वाला आशुतोष अग्रवाल है। उसकी उम्र 27 साल थी। वह पेशे से व्‍यापारी था। बीती रात 3 बजे  वह ललित महल होटल से कव्वाली कार्यक्रम देखकर वापस लौट रहा था। कार में उसका दोस्त भी सवार था। कार तेज रफ्तार में सेरी खेड़ी के पास पहुंचते ही अनियंत्रित हो गई। फिर वह डिवाइडर पार करते हुए सड़क पर पलट गई। कार पलटते हुए सड़क किनारे ढाबे के तंदूर की भट्टी को टक्कर मार दी। जिससे कार के एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार के भीतर बैठा आशुतोष बुरी तरह घायल हो गया, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कार में उसका दोस्त भी सवार था उसे हल्की चोंटे आईं है। हादसे के बाद उसने ही पुलिस को सूचना दी।  मामले में फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 March 2025

balrampur, Tiger seen crossing, Kudargarh

बलरामपुर/सूरजपुर । जिले के चंपाजाेर के जंगल में बाघ का सड़क पार करते वीडियाे साेशल मीडिया पर तेजी से वायरल हाे रहा है। स्थानीय ग्रामीणाें की मानें ताे, यहां हर साल नवरात्रि के समय इस क्षेत्र में बाघ का विचरण हाेता है। बाघ का कथित वीडियाे वायरल हाेने से क्षेत्र में डर का माहाैल है।   जिले के कुदरगढ़ धाम में चैत्र नवरात्र के अवसर पर 15 दिवसीय मेला का आयाेजन किया जाता है। साथ ही तीन दिवसीय महाेत्सव का भी आयाेजन हाेता है।बताया जा रहा है कि बाघ की माैजूदगी वाले इलाके से कुदरगढ़ मंदिर की दूरी महज 15 किलाेमीटर है, जिसके मद्देनजर कुदरगढ़ लाेक न्यास ट्रस्ट, जिला प्रशासन और वन विभाग अलर्ट माेड पर है। आशंका जताई जा रही है बाघ मंदिर क्षेत्र की ओर बढ़ सकता है।   कुदरगढ़ वनपरिक्षेत्र अधिकारी नरेंद्र गुप्ता ने आज रविवार काे बताया कि, गुरू घासीदास राष्ट्रीय उघान क्षेत्र से लेकर 40 से 50 किलाेमीटर के दायरे में बाघ विचरण कर रहा है। हालांकि, अब तक बाघ के द्वारा किसी काे हानि नहीं पहुंचाया गया है और वन विभाग की टीम बाघ पर लगातार नजर रख रही है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 March 2025

sukma, 17 Naxalites, Sukma encounter

सुकमा । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के गोगुंडा की पहाड़ी पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 25 लाख के इनामी जगदीश उर्फ बुधरा सहित 17 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। इनमें 11 महिला नक्सली भी शामिल हैं। मारे गए नक्सलियों में से सात की पहचान हो गई है। मुठभेड़ में डीआरजी सुकमा के तीन और सीआरपीएफ के एक जवान सहित कुल 04 घायल हुए हैं l इन घायल जवानों की हालत सामान्य है और खतरे से बाहर बताई गई है lपुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी., डीआईजी दंतेवाड़ा रेंज कमलोचन, पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण चव्हाण, डीआईजी सीआरपीएफ आनंद सिंह और अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ 11 महिला नक्सलियों सहित कुल 17 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं lअधिकारियों ने बताया कि प्रारम्भिक तौर पर अब तक 07 नक्सलियों की पहचान हुई है l जिनमें 25 लाख का इनामी दरभा डिवीजन सचिव कुहड़ामी जगदीश उर्फ़ बुधरा निवासी पाउरगुडेम थाना पामेड़, एसीएम रोशन उर्फ भीमा पोडियम निवासी धुरगुड़ा थाना केरलापाल, केरलापाल एरिया कमेटी डीएकेएएमएस अध्यक्ष (एसीएम) सलवम जोगी निवासी गगनपल्ली थाना एर्राबोर, डिवीजन सीएनएमअध्यक्ष (एसीएम) माड़वी देवे गड़गडीपारा थाना गादीरास, सुरक्षा दलम कमांडर (एसीएम) दसरी कोवासी निवासी कुतरोम थाना दरभा, पार्टी सदस्या हूँगी निलावाया थाना अरनपुर ,प्लाटून मेडिकल टीम प्रभारी(पीएम )हिड़मे कोरमागोंदी थाना कुकानार शामिल हैं। मुठभेड़ में मारे गए अन्य माओवादियों के शव की शिनाख्तगी की कोशिश जारी है।पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण चव्हाण ने बताया कि 28 मार्च को जिला सुकमा के थाना केरलापाल क्षेत्रान्तर्गत गोगुंडा, नेन्डुम ,उपमपल्ली आसपास के क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी सुकमा और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान आज सुबह 08 बजे से माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच लगातार फायरिंग हुई, जिसमें उक्त 17 नक्सली मारे गए lअधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में मारा गया स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य 25 लाख का इनामी जगदीश उर्फ़ बुधरा दरभा डिवीजन का इंचार्ज था और झीरम हत्याकांड में सम्मिलित था। वह वर्ष 2023 में जिला सुकमा के अरणपुर में डीआरजी के जवानों की हत्या की वारदात में भी शामिल था। मारे गये 17 नक्सलियों के शव के साथ एके 47,एसएलआर, इंसास रायफल, .303 रायफल, रॉकेट लांचर, बीजीएल लांचर सहित विस्फोटक व अन्य नक्सल सामग्री बरामद हुआ है l  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 March 2025

bijapur, Naxalites carried  , woman seriously injured

बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के बोड़गा गांव में नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक प्रेशर आईईडी विस्फोट में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई । यह घटना शनिवार को सुबह लगभग 6:30 बजे हुई, जब महिला महुआ बीनने के बाद जंगल से लौट रही थी। महिला की पहचान सरस्वती ओयम के रूप में हुई है।   पुलिस के अनुसार, सरस्वती ओयम इंद्रावती  महुआ बीनकर लौट रही थी, तभी वह विस्फोट की चपेट में आ गई। विस्फोट में उनके दोनों पैरों और हाथों में गंभीर चोटें आईं हैं, वहीं उनका बायां पैर घुटने के नीचे तक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए भैरमगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। बाद में बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यह घटना बोड़गा गांव में माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी के खतरे को उजागर करती है। पिछले वर्ष 2023-24 में भी इसी क्षेत्र में आईईडी विस्फोटों में दो बच्चों की मौत हो गई थी। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 March 2025

raipur, Chhattisgarh, Chief Minister

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र के उपमपल्ली में आज शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता प्राप्त होने पर बधाई दी है।मुख्यमंत्री साय ने इस साहसिक कार्रवाई को सुरक्षाबलों की बहादुरी, रणनीति और संकल्पशक्ति का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि मानवता विरोधी नक्सलवाद को समाप्त करने की दिशा में हमारे सुरक्षाबल नक्सलियों की मांद में घुसकर उन्हें जड़ से खत्म करने का कार्य कर रहे हैं। यह सफलता हमारे वीर जवानों के अद्वितीय साहस और समर्पण का परिणाम है। मैं उनकी वीरता को नमन करता हूं।उल्लेखनीय है कि मुठभेड़ में 16 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जबकि जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के 2 जवान घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से प्रार्थना की है।मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह कार्रवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में नक्सलवाद मुक्त भारत की दिशा में हो रहे प्रयासों का हिस्सा है। उन्होंने दोहराया कि हमारा लक्ष्य 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को पूरी तरह नक्सलवाद से मुक्त करना है। यह निर्णायक मोड़ है और हम तेजी से इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ जल्द ही नक्सलवाद के दंश से पूरी तरह मुक्त होगा। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति, विकास और विश्वास बहाली के लिए संकल्पबद्ध है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 March 2025

bijapur, One Maoist killed, Bijapur encounter

बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले बासागुड़ा थाना क्षेत्रान्तर्गत टेकमेटा, नरसापुर के जंगल में आज शनिवार को पुलिस और माओवादियों की बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक माओवादी ढेर हो गया। सुरक्षाबलों ने मौके से हथियार समेत विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है। एसपी डॉ जितेंद्र यादव ने बताया कि डीआरजी बीजापुर और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर नरसापुर टेकामेटला की ओर निकली थी। जंगल में माओवाद‍ियों के बीच सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक माओवादी को सुरक्षाबलों ने ढेर कर द‍िया। सुरक्षाबलों ने शव बरामद कर ल‍िया है, फ‍िलहाल अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। आसपास क्षेत्र में अभी गश्त सर्चिंग अभियान जारी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 March 2025

durg, CBI raids ,Ashish Verma

दुर्ग/रायपुर । छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी रहे आशीष वर्मा के भिलाई स्थित वसुंधरा नगर आवास शनिवार को सीबीआई की टीम ने दबिश दी। फिलहाल चार अधिकारियों की टीम उनके घर पर छानबीन कर रही है। इससे पहले भी सीबीआई टीम ने उनके अवास पर छापा मारा था   लेकिन वे घर पर नहीं थे।     उल्लेखनीय है कि 26 मार्च को सीबीआई ने भूपेश बघेल के निवास समेत राज्यभर में 33 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी। उस दौरान भिलाई के वसुंधरा नगर स्थित आशीष वर्मा के घर पर भी कार्रवाई हुई थी, लेकिन वे घर पर मौजूद नहीं थे। सीबीआई ने उनके घर को सील कर दिया था। आज उनकी अपील पर घर खोला गया, जिसके बाद सीबीआई की चार सदस्यीय टीम ने जांच शुरू कर दी।केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम ने 26 मार्च को रायपुर, भिलाई समेत दो दर्जन से अधिक स्थानों पर सुबह दबिश दी थी। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,उनके राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा, सीएम सचिवालय में उप सचिव रहीं सौम्या चौरसिया, विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा,आईपीएस अधिकारी आनंद छाबड़ा, अभिषेक पल्लव, आरिफ शेख, प्रशांत अग्रवाल, एडिशनल एसपी अभिषेक महेश्वरी, एडिशनल एसपी संजय ध्रुव, केपीएस ग्रुप के प्रशांत त्रिपाठी, मुख्यमंत्री के ओएसडी रह चुके मनीष बंछोर व आशीष वर्मा, निरीक्षक गिरीश तिवारी समेत 33 से अधिक ठिकाने शामिल थे।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 March 2025

jagdalpur,   Naxalites were killed , Bastar division

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकाें में वर्ष 2025 में जनवरी से मार्च तक हुई मुठभेड़ाें के बारे में नक्सलियों ने एक पर्चा जारी कर स्वीकार किया है कि उनके बड़े कैडर्स के साथी नक्सली सहित अब तक कुल 78 नक्सली मारे गए हैं। सात ग्रामीणों के मारे जाने का उल्लेख करते हुए नक्सलियों के प्रवक्ता ने बताया कि नक्सलियाें के अंदरूनी सुरक्षित कोर इलाके में हजारों की संख्या में फोर्स घुस रही है। इसके विरोध में नक्सलियों ने चार अप्रैल को बीजापुर बंद का आह्वान किया है। नक्सली अब लगातार तेलुगु भाषा में लिखे पर्चे जारी कर रहे हैं, इससे यह स्पष्ट है कि बड़े कैडर्स के मारे जाने के बाद बस्तर में नक्सल संगठन अब पूरी तरह से बिखरने के साथ सिमटता जा रहा है।   नक्सलियों के प्रवक्ता मोहन ने शुकवार काे एक पर्चा जारी कर पिछले तीन महीने में अलग-अलग मुठभेड़ाें में संगठन को हुए नुकसान का जिक्र करते हुए पर्चे में लिखा है कि 12 जनवरी को बंदेपारा के पास 5 साथी, बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के ताेड़का में दाे फरवरी काे नाै साथी, 9 फरवरी को जालिपेरू के पास 31, 20 मार्च को गंगालूर क्षेत्र में 26, उसी दिन कांकेर में 4 और 25 मार्च को माड़ डिवीजन, इंद्रावती क्षेत्र में तीन साथी मारे गए हैं। जबकि सात ग्रामीणों की भी मौत होने का उल्लेख पर्चे में किया गया है। जारी नक्सली पर्चे में कहा गया है कि केंद्र और राज्य सरकारें दावा कर रही हैं कि वे 31 मार्च 2026 तक नक्सली आंदोलन को पूरी तरह से खत्म कर देंगे। इस हमले को उसी का एक हिस्सा समझना होगा। केंद्र और राज्य सरकारें योजना के अनुसार दूसरे और तीसरे राज्य और चौथे और पांचवें जिलों के सशस्त्र बलों का उपयाेग कर रही है। बस्तर फाइटर्स, डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड्स, स्पेशल टास्क फोर्स, सी-60 कमांडो, सीआरपीएफ, बीएसएफ का समन्वय कर रही है, 4 हजार से 10 हजार की संख्या में जवानों को तैनात किया गया है। कई इलाकों को घेरकर संयुक्त रूप से हमले किए जा रहे हैं।   जारी हुए नक्सली पर्चे में मारे गये नक्सलियाें के नाम एवं कैडर्स का उल्लेख करते हुए बताया गया कि रैनू (एसीएम), ज्योति (पीएम) और अनीता (पीएम), एचम रमेश, मीका रमेश, पश्चिम बस्तर डिवीजन के सचिव उंगल के साथ-साथ मंगू (कमांडर पीपीसीएम, 11वीं पीएल), सोनू (कमांडर एसीएम डिवीजन सीएनएम), सुभाष (अध्यक्ष एसीएम नेशनल पार्क एआरपीसी), बजिनी (एसीएम डिवीजन सीएनएम डिप्टी कमांडर) पार्टी सदस्य - केशा, रघु, रोजा, ज्योति, मीना, वहीं मैनी, हिदा, सोनू, नेहर, मन्नी, संजती, राजू, देश, अमर, सरिता, शांति शामिल हैं। इसकी के साथ डीकेएसजेडसीएम सुधीर, कदिती सीटो डीवीसीएम, पूनेम सुक्की एसीएम, मदकम वागा पीपीसीएम, पूनेम बदरू पीपीसीएम, पद्धम कोसी एसीएम जैसे कैडर के नक्सली भी मारे गए हैं।   उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दावा है कि 31 मार्च 2026 तक बस्तर से नक्सलियों का सफाया कर दिया जाएगा। मिशन 2026 के तहत बस्तर में सुरक्षाबल अपने मिशन पर आगे बढ़ रहे हैं। वहीं पिछले 15 महीने में सुरक्षाबलाें के जवानाें ने 330 से ज्यादा नक्सलियों काे मुठभेड़ में ढेर कर दिया है।   बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने कहा कि नक्सल संगठन अब बस्तर में पूरी तरह से बिखरता और सिमटता जा रहा है। अलग-अलग मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के पास से मिल रहे पत्र, जारी पर्चे व अन्य दस्तावेजों से भी यह स्पष्ट हो रहा है कि अब नक्सलियों का मनोबल काफी कमजोर हो चुका है। नक्सली अब किसी भी इलाके में ट्रेनिंग कैंप स्थापित कर नए लड़ाके तैयार करने की स्थिति में नहीं हैं। वे अपने वजूद काे बचाने के लिए बंद का आह्वान कर रहे हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 March 2025

bijapur,   IED recovered , Bijapur

बीजापुर/रायपुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर के पालनार कैंप से शुक्रवार सुबह एरिया डॉमिनेशल के लिए निकली सुरक्षाबलों की टीम ने चेरपाल से दो किमी दूर पालनार रोड पर नक्सलियों के लगाए गए 45 किलोग्राम के आईईडी बरामद किया। इससे बड़ा हादसा टल गया।   बीजापुर एसपी जितेन्द्र यादव ने बताया कि नक्सलियों के सुरक्षाबलों के पार्टी वाहन को निशाना बनाने के लिए 45 किलोग्राम का आइईडी चेरपाल- पालनार मार्ग में लगाया गया था। आईईडी कमांड स्विच सिस्टम से लगाया गया था, जिसका स्विच लगभग 150 मीटर की दूरी पर था। नक्सली इससे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे। लेकिन इससे पहले ही सीआरपीएफ और डीआरजी जवानों ने इसे डिफ्यूज कर दिया। जवानों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।   बीजापुर के पुलिस अधिकारियों के अनुसार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 222 वीं बटालियन का एक दल पालनार शिविर से गश्त पर रवाना हुआ था।आज सुबह वापसी के दौरान लगभग 8:30 बजे चेरपाल गांव से 2 किलोमीटर की दूरी पर पालनार मार्ग पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए बारूदी सुरंग का पता चला।इसमें लगभग 45 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री (आईईडी) का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी है कि बीडीएस बीजापुर और केरिपु 222 वाहिनी की टीम के द्वारा मौके पर आईईडी को सुरक्षित तरीके से नष्ट किया गया। इस दौरान तेज धमाका हुआ और दूर तक मिट्टी उड़ी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 March 2025

raipur,  Mother India, Jamal Siddiqui

रायपुर । भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा ने केन्द्रीय नेतृत्व के आह्वान पर शुक्रवार को भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में “सौगात-ए-मोदी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के 150 महिलाओं एवं बच्चों को सौगात किट भेंट की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि आज मुसलमान जागरूक हो गया है। भाजपा को मुस्लिम विरोधी बताने की साजिशें नाकाम हुई हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमने भारत मां की गोद में जन्म लिया है और इसलिए हम सारे त्योहार मिल-जुलकर मनाते हैं।अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियों का साथ पहले ही आदिवासी, अनुसूचित जाति, और पिछड़ा वर्ग छोड़ चुके हैं, अब मुस्लिम भी भाजपा के साथ जुड़ गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विकास कार्यों और जनकल्याणकारी नीतियों की चर्चा करते हुए सिद्दीकी ने कांग्रेस को विकास विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी विथ डिफ्रेंस इसीलिए है क्योंकि यह 'सेवा ही संगठन' के मूलमंत्र पर समाज के हर वर्ग के कल्याण का काम सतत करती है। हम सत्ता नहीं, सेवा के लिए राजनीति करते हैं। इसीलिए तमाम विपक्षी दल आज बेचैन हैं और लगातार अफवाहों व साजिशों के जरिये मुस्लिमों को गुमराह कर रहे हैं लेकिन वे अपनी बदनीयती में कतई कामयाब नहीं होंगे।जमाल सिद्दीकी ने कहा कि मोर्चा के तत्वावधान में आगामी बैशाखी, गुड फ्राइडे, ईस्टर आदि पर्वों पर भी हर घर जाकर उन्हें त्योहार की बधाई और भेंट देकर मोर्चा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उनकी खुशियों में शरीक होंगे। उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमने भारत मां की गोद में जन्म लिया है और इसलिए हम सारे त्योहार मिल-जुलकर मनाते हैं।भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शकील अहमद ने भी कार्यक्रम में उपस्थित मुस्लिम भाई-बहनों को रमजान और ईद की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि देश में नरेन्द्र मोदी की सरकार में सभी वर्गों के लिए बिना किसी भेदभाव के कार्य हो रहे हैं। कांग्रेस ने हमेशा देश को गुमराह करने का काम किया है। आज देश के मुस्लिम जागरूक हो गए हैं। उन्हें देश का विकास करने वाला राजनेता चाहिए, इसलिए वे प्रधानमंत्री मोदी के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं।इससे पहले भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य नजमा अजीम ने 'सौगात-ए-मोदी' कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होंने 'सौगात-ए-मोदी' कार्यक्रम के बारे में कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों तक सभी योजनाएं पहुंचें, इसके लिए लगातार सरकार कार्य कर रही है। आज केन्द्र सरकार द्वारा सौगात के रूप में मुस्लिम बहनों को प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन सहित कई योजनाओं की सौगात दे रही है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार मुस्लिम बहनों को बिना किसी भेदभाव के महतारी वंदन योजना का लाभ दे रही है। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दे रही है।इस मौके पर वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सलीम राज, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, जिलाध्यक्ष रमेश ठाकुर, महामंत्री मखमूर खान, मिर्जा एजाज बेग, तौकीर रजा, असगर अली, रजिया खान, रेशमा खान, रफी खान, याकुब गनी, नासिर खान, इस्माईल खान, रेहाना खान, सलमान अशरफी, सौरभ सिंह, मैरी फर्नांडीस, गगनदीप सिंह सहित अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 March 2025

narayanpur,  Bastar fighter jawan, injured in IED blast

नारायणपुर । छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के कोहकमेटा थाना अंतर्गत कुतुल-बेड़माकोटी मार्ग में बस्तर फाइटर का एक जवान नक्सलियाें के लगाये गये आईईडी विस्फाेट की चपेट में आने से घायल हाे गया है। उसे तत्काल घटनास्थल से पुलिस कैंप ले जाकर उसका प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। बस्तर आईजी ने इसकी पुष्टि की है।   अधिकारियों के मुताबिक थाना कोहकामेटा क्षेत्रांतर्गत कैम्प कुतूल से आईटीबीपी, डीआरजी एवं बस्तर फाइटर्स की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन के लिए माेटरसाइकिल के माध्यम से कुतुल एवं नवीन कैम्प बेड़माकोटी के मध्य रवाना हुई थी। सर्चिंग के दौरान लगभग 9:30 से 10:00 बजे के मध्य कैम्प कुतूल से 1.5 किमी की दूरी पर कुतुल-बेड़माकोटी मार्ग में नक्सलियाें के लगाये गये आईईडी में विस्फाेट हुआ। आईईडी विस्फाेट की चपेट में आने से बस्तर फाइटर्स के एक जवान के घायल हाे गया। जवान के सिर, हाथ और पैर में चोट आई है, जिसके बाद उसे साथी जवानों ने मौके से निकाला और पुलिस कैंप लेकर गए। वहां पर उसका प्राथमिक उपचार किया गया। फिर घायल जवान को बेहतर उपचार के लिए नारायणपुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।   उल्लेखनीय है कि उस इलाके में हाल ही में सुरक्षाबलों का कैंप स्थापित किया गया है, जिससे नक्सली बौखलाए हुए हैं। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि जवान की स्थिति खतरे से बाहर है। फिलहाल उस इलाके में पुलिस सर्च अभियान चला रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 March 2025

raipur, PM , visit Chhattisgarh

रायपुर/बिलासपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 मार्च रविवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आएंगे। वे दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बिलासपुर में 33 हजार 700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।सरकारी प्रवक्ता के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी बिलासपुर जिले में स्थित एनटीपीसी की सीपत सुपर थर्मल पावर परियोजना चरण- III (1x800एमडब्ल्यू) की आधारशिला रखेंगे, जिसकी लागत 9,790 करोड़ रुपये से अधिक है। यह पिट हेड परियोजना उच्च बिजली उत्पादन दक्षता के साथ अत्यधुनिक अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल तकनीक पर आधारित है। वह छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड (सीएसपीजीसीएल) की 15,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली पहली सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर परियोजना (2X660एमडब्ल्यू) के कार्य की शुरुआत करेंगे। वह पश्चिमी क्षेत्र विस्तार योजना (डब्ल्यूआरईएस) के तहत 560 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली पावरग्रिड की तीन विद्युत पारेषण परियोजनाओं को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश के कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर और सरगुजा जिलों में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की सिटी गैस वितरण (सीजीडी) परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इसमें 200 किलोमीटर से अधिक हाई प्रेशर पाइपलाइन और 800 किलोमीटर से अधिक एमडीपीई (मीडियम डेंसिटी पॉलीइथिलीन) पाइपलाइन और 1,285 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई सीएनजी डिस्पेंसिंग आउटलेट शामिल हैं। वह हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) की 540 किलोमीटर लंबी विशाख-रायपुर पाइपलाइन (वीआरपीएल) परियोजना की भी आधारशिला रखेंगे, जिसकी लागत 2210 करोड़ रुपये से अधिक होगी। इस बहुउत्पाद (पेट्रोल, डीजल, केरोसिन) पाइपलाइन की क्षमता 3 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष से अधिक होगी।क्षेत्र में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए प्रधानमंत्री 108 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली सात रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और 2,690 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 111 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली तीन रेलवे परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वह मंदिर हसौद के माध्यम से अभनपुर-रायपुर खंड में मेमू ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे। वह छत्तीसगढ़ में भारतीय रेलवे के रेल नेटवर्क के 100 प्रतिशत विद्युतीकरण को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। ये परियोजनाएं भीड़भाड़ को कम करेंगी, कनेक्टिविटी में सुधार करेंगी और पूरे क्षेत्र में सामाजिक तथा आर्थिक विकास को बढ़ावा देंगी।छत्तसीगढ़ में सड़क के बुनियादी ढांचे को बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री एनएच-930 (37 किलोमीटर) के झलमला से शेरपार खंड और एनएच-43 (75 किलोमीटर) के अंबिकापुर-पत्थलगांव खंड को 2 लेन में अपग्रेड करके राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री एनएच-130डी (47.5 किमी) के कोंडागांव-नारायणपुर खंड को 2 लेन में अपग्रेड करने की आधारशिला भी रखेंगे। 1,270 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली ये परियोजनाएं आदिवासी और औद्योगिक क्षेत्रों तक पहुंच में उल्लेखनीय सुधार लाएगी जिससे क्षेत्र का समग्र विकास होगा।सभी के लिए शिक्षा सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री दो प्रमुख शैक्षिक पहलों को समर्पित करेंगे जिनमें राज्य के 29 जिलों में 130 पीएमश्री स्कूल और रायपुर में विद्या समीक्षा केंद्र (वीएसके) शामिल हैं। पीएम स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया योजना के तहत 130 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा। ये स्कूल अच्छी तरह से संरचित बुनियादी ढांचे, स्मार्ट बोर्ड, आधुनिक प्रयोगशालाओं और पुस्तकालयों के माध्यम से उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने में मदद करेंगे। रायपुर में वीएसके विभिन्न शिक्षा संबंधी सरकारी योजनाओं की ऑनलाइन निगरानी और डेटा विश्लेषण को सक्षम करेगा।   ग्रामीण परिवारों के लिए उचित आवास तक पहुंच सुनिश्चित करने और उनके स्वास्थ्य, सुरक्षा तथा जीवन की समग्र गुणवत्ता में सुधार करने की प्रतिबद्धता को पूरा करते हुए, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत 3 लाख लाभार्थियों का गृह प्रवेश होगा। प्रधानमंत्री इस योजना के तहत कुछ लाभार्थियों को चाबियां सौंपेंगे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 March 2025

raigarh,   tanker filled with diesel ,electric pole

रायगढ़ । धर्मजयगढ़ से पत्थलगांव जाने वाले मुख्य मार्ग पर तेजपुर गांव के घाट के पास आज दोपहर 2 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। डीजल-पेट्रोल से भरा एक टैंकर अन‍ियंत्र‍ित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकराकर पलट गया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।   वहीं इस हादसे के तुरंत बाद टैंकर से रिसाव शुरू हो गया, जिसे देख स्थानीय लोग तेल लेने के लिए मौके पर उमड़ पड़े। लोग बाल्टी, बोतल और अन्य बर्तन लेकर टैंकर से गिर रहे ईंधन को इकट्ठा करने लगे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच कर लोगों को हटाया।   टैंकर के बिजली के खंभे से टकराने के कारण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति एहतियातन बंद कर दी गई। गनीमत रही कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने लोगों को घटनास्थल से दूर हटाया और टैंकर को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे दुर्घटनास्थल पर न जाएं और किसी भी तरह के जोखिम से बचें। वहीं रैरूमा चौकी पुलिस ने टैंकर चालक से पूछताछ करते हुए घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 March 2025

raipur, Green fuel , Chief Minister Sai

रायपुर । छत्तीसगढ़ में हरित ईंधन के क्षेत्र में निवेश को लेकर उद्योग जगत की दिलचस्पी बढ़ रही है। बुधवार काे बेंगलुरु में आयोजित बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से जीपीआरएस आर्या प्राइवेट लिमिटेड (GPRS Arya Pvt. Ltd.) के दीपक अग्रवाल ने मुलाकात कर बताया कि उनकी कंपनी राज्य में पराली से Compressed Bio-Gas (CBG) बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में सीबीजी प्लांट लगाने की योजना है, जिससे किसानों को फसल अवशेषों से अतिरिक्त आमदनी मिलेगी और प्रदूषण में भी कमी आएगी।कंपनी ने हाल ही में बेमेतरा जिले में इंडियन ऑयल के साथ मिलकर एक सीबीजी प्लांट स्थापित किया है, जो अब पूरी तरह से कार्य करने की दिशा में है। दीपक अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस परियोजना के सफल होने के बाद वे छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में भी इसी मॉडल को अपनाना चाहते हैं। इस पहल से जैविक ईंधन उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा के क्षेत्र में राज्य की भागीदारी मजबूत होगी।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सरकार हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति के तहत जैविक ईंधन और पर्यावरण अनुकूल परियोजनाओं के लिए विशेष प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इस बैठक में उद्योग जगत के अन्य प्रतिनिधियों ने भी छत्तीसगढ़ में निवेश को लेकर उत्सुकता जताई।        

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 March 2025

jagdalpur, Naxalite organizations, bomb making

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सली संगठन नाबालिग बच्चे-बच्चियों के हाथों में हथियार पकड़ा रहे हैं। साथ ही जंगल में इनको बम बनाना सिखाने व गुरिल्ला वार की भी ट्रेनिंग दे रहे हैं। इसका खुलासा दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले की सीमा पर मंगलवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये 25 लाख रुपये के इनामी नक्सली सुधीर उर्फ सुधाकर के पास से बरामद चार पन्नों के पत्र से हुआ है। पत्र में मिले सबूत के अनुसार जंगल में नाबालिक बच्चाें काे हथियार चलाना (स्नाइपर चलाना) और आईईडी बनाना भी सिखा रहे हैं।   प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्सली लीडर सुधाकर उर्फ मुरली के पास से पुलिस ने सामान के साथ तेलुगु भाषा में लिखा एक पत्र भी बरामद हुआ है, जिसमें नक्सल संगठन में नए लड़कों की भर्ती और नक्सली लीडर्स के साथ बैठक सहित कई बातें लिखी हुई हैं। पत्र में लिखा है कि कुछ दिन पहले नक्सलियों की उत्तर बस्तर ब्यूरो में माड़ इलाके में सीसीएम, डीकेएसजेडसी कैडर के नक्सलियों की हाई लेवल मीटिंग हुई थी। इस बैठक में नक्सल संगठन के काम, नुकसान, कामयाबी और चुनौतियों की समीक्षा की गई, उसकी रिपोर्ट तैयार की गई, जिसका उल्लेख पत्र में किया गया है।    पत्र में लिखा है कि जिन लड़कों की भर्ती की गई है, वे अभी लड़ने योग्य नहीं हैं। नक्सल संगठन को लड़ाके चाहिए, जो भर्ती हुए हैं, उन्हें नक्सल नीति, राजनीति, लड़ाई लड़ने की ट्रेनिंग दी गई है। उनको अभी लड़ने योग्य बनाने में समय लगेगा। जो संगठन में हैं, उनमें ज्यादातर लोगों ने आत्मसमर्पण कर दिया और कुछ मारे गए हैं। अगर नक्सल संगठन में नई भर्तियां नहीं होती हैं तो नक्सलवाद का अस्तित्व खतरे में है। पत्र को अलग-अलग एरिया कमेटी में भेजकर उन्हें नई भर्ती और मीटिंग में हुई समीक्षा की जानकारी दी गई है।   नक्सलियों के चार पन्नों के तेलुगु भाषा में हाथ से लिखे पत्र में पूरा लेखा-जोखा है। लिखा है कि माड़ डिवीजन के इंद्रावती एरिया कमेटी और नेलनार एरिया में 130 लोगों की नई भर्ती हुई है, जिन्हें गुरिल्ला युद्ध की ट्रेनिंग दिए हैं। 18 से 22 उम्र के युवक-युवतियों को हथियार थमाया गया है, लेकिन 9 से 17 उम्र तक के अभी बच्चे हैं। उन्हें पढ़ाई कराई गई है, जो अनपढ़ हैं उन्हें अक्षर ज्ञान दिया गया है। भौगोलिक स्थिति के बारे में नक्सल संगठन, नक्सलवाद के इतिहास और क्रांति के बारे में जानकारी देने की बात लिखी है। नक्सलियाें के इस पत्र में लिखा है कि अगर कोई युवक-युवती नक्सल संगठन में शामिल होते हैं, हथियार पकड़ते हैं, तो वे अब गांव न जाएं। क्योंकि उन्हें डर है कि कहीं लड़ाके आत्मसमर्पण् न कर दें, या फिर पुलिस उन्हें गिरफ्तार न कर ले, इसलिए नक्सलियों ने इस तरह का फरमान जारी किया है।   बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने मारे गए इनामी नक्सली से बरामद पत्र में नक्सली संगठन नाबालिकों को गुरिल्ला वार ट्रेनिंग देने के संबंध में कहा कि नक्सलियों का यह तरीका नया नहीं है। नक्सली नाबालिग बेकसूर नाबालिकों को अनैतिक रूप से इस तरह के खतरनाक काम में शामिल करते रहे हैं।  नक्सली संगठनों के पास अब हिंसा छाेडकर आत्मसमर्पण करने के अलावा काेई विकल्प नही बच है। इसलिए बेहतर यही है कि वह तत्काल हिसात्मक गतिविधियाें काे छाेडकर समाज के मूख्यधारा से जुड़े।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 March 2025

dantewada, Six Naxalites , surrendered

दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान लोन वर्राटू (घर वापस आइए) के तहत नक्सली संगठन में सक्रिय 14 लाख के इनामी छह नक्सलियों ने आज बुधवार काे डीआरजी कार्यालय में आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को 25-25 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।   आत्मसमर्पित नक्सलियाें में शांति मंडावी पूर्वी बस्तर डिवीजन के कंपनी नंबर 6 की सदस्य, इनामी आठ लाख, सुखराम उर्फ बादल उत्तर सब-जोनल सदस्य, इनामी तीन लाख, प्रकाश उर्फ चिन्ना बैयमपल्ली आरपीसी सीएनएम अध्यक्ष, इनामी दाे लाख, मुकेश उर्फ कमलू सुंडाम–बैयमपल्ली आरपीसी जनताना सरकार उपाध्यक्ष, मुचाकी सन्नी बुरगुम आरपीसी केएएमएस एवं जोगा मुड़ाम परलागट्टा संघम सदस्य ने डीआरजी कार्यालय दंतेवाड़ा में आज आत्मसमर्पण कर दिया है। सरकार आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को 25-25 हजार की आर्थिक सहायता, स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग और कृषि भूमि जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी, ताकि वे समाज में सम्मानजनक जीवन जी सकें। एसपी गौरव ने बताया कि रायलोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक दंतेवाड़ा जिले में 221 इनामी सहित कुल 912 नक्सलीआत्मसमर्पण कर चुके हैं।    उल्लेखनीय है कि दंतेवाड़ा पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा भटके युवाओं को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।  नक्सल प्रभावित अंदरूनी इलाके में लगातार खाेले जा रहे सुरक्षा कैंप से बढ़ते दबाव के फलस्वरूप नक्सली संगठन में सक्रिय सदस्य मुख्य धारा में वापस लाैट रहे हैं।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 March 2025

raipur, CBI raids,Bhupesh Baghel

रायपुर । छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के रायपुर के सरकारी और भिलाई के निजी आवास पर आज सुबह सीबीआई ने छापा मारा। इसकी भनक मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचने लगे। बंगले के चारों ओर बैरिकेट्स लगाकर पुलिस को तैनात किया गया है।इस दौरान कॉलोनी में रहने वाले एक कांग्रेस कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि वह बघेल सर्मथकों को लेकर घर के अंदर जाने की कोशिश कर रहा था। पुलिस के रोकने पर वह गुस्से में आकर तू-तू मैं-मैं में उतर आया।बताया गया है कि सीबीआई ने भूपेश के कई सहयोगियों और करीबियों के घरों पर भी धावा बोला है। भिलाई में ही विधायक देवेंद्र यादव के घर पर भी सीबीआई की टीम पहुंची है। इसके अलावा पूर्व आईएएस अनिल टूटेजा, आईपीएस अभिषेक पल्लव के भिलाई निवास, आईपीएस आरिफ शेख, पूर्व रायपुर आईजी और वरिष्ठ आईपीएस आनंद छाबड़ा के शांति नगर सरकारी आवास पर सीबीआई के अधिकारियों ने छापा मारा है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 March 2025

korba, Trailer hit bike, young man died

कोरबा । जिले में सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। ताजा मामला कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम सिंघिया का है, जहां तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।कटघाेरा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह एक बाइक सवार युवक कटघोरा से तुमान की ओर जा रहा था, तभी सामने से आ रहे ट्रेलर ने उसे चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक ट्रेलर के नीचे फंस गई और युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और शव को नजदीकी अस्पताल भिजवाया। हालांकि, मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। हादसे के बाद ट्रेलर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 March 2025

bijapur, Naxalite organization, letter revealed

बीजापुर  । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक राज्य से नक्सलवाद ख़त्म करने की समय सीमा तय करने के बाद से सुरक्षाबलाें की ताबड़ताेड कार्यवाही से अब नक्सलियों में दहशत साफ दिखाई दे रहा है।इसी बीच बीजापुर के अरंडी मुठभेड़ वाली जगह पर नक्सलियों का एक पत्र बरामद हुआ है। गोंडी भाषा में लिखे गए 2 पन्ने के पत्र में सुरक्षाबलाें के बढ़ते दबाव और संगठन में दहशत का जिक्र किया गया है। बरामद हुए पत्र से साफ जाहिर है कि सरकार द्वारा नक्सलियाें के खात्में के लिए तय की गई समय सीमा का नक्सल संगठनों में खौफ है। नक्सली लीडर मोटू ने महिला नक्सली कमांडर मनकी के नाम गोंडी में पत्र लिखा है। जिसमें नक्सल प्रभावित अंदरूनी इलाकों में लगातार बढ़ रहे दबाव का जिक्र है। जिसे लेकर नक्सलियाें में भय व्याप्त है। नक्सली लीडर माेटू ने अपनी कमांडर मनकी को लिखे पत्र में कहा है कि अब हमारे लिए कोई भी ठिकाना सुरक्षित नहीं है। पत्र में हाल ही में हुई मुठभेड़ वाली जगह अरंडी के अलावा बोडका, गमपुर,डोडी तुमनार और तोड़का के जंगलों को भी असुरक्षित बताया गया है। पत्र में लिखा गया है कि नक्सली पिछले 1 साल से दहशत में जी रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर के अरंडी मुठभेड़ जिसमें सुरक्षाबलाें ने 26 नक्सलियाें काे ढेर कर दिया था, उस जगह से जावनाें काे मारे गये नक्सलियाें के हथियार एवं नक्सल सामग्री के साथ नक्सलियों का एक पत्र भी मिला है। स्थानिय गोंडी भाषा में लिखे गए 2 पन्नों के इस पत्र में दाे साै पन्ने की कहानी का जिक्र है। पत्र नक्सली लीडर मोटू ने महिला नक्सली कमांडर मनकी के नाम लिखा है। जिसमें सुरक्षित तरीके से कहीं भी ठहर पाने को नक्सलियों ने मुश्किल बताया है। जरा सी आहट भी दहशत पैदा कर रही है। पत्र में हाल ही में हुई मुठभेड़ वाली जगह अरंडी के अलावा बोडका,गमपुर,डोडीतुमनार और तोड़का के जंगलों को भी असुरक्षित बताया है। पत्र में इस बात का भी जिक्र है कि पिछले एक वर्ष से सुरक्षाबलाें के बढ़ते दबाव के बीच साथी नक्सली दहशत में जी रहे हैं। संगठन के लाेग संगठन छाेड़कर भाग रहे हैं। लगातार हो रही कार्रवाई से नक्सली खौफ में हैं। उनके कई सुरक्षित ठिकानों से उनके पैर उखड़ रहे हैं, वे अपना सुरक्षित ठिकाना छोड़कर भागने को मजबूर हो रहे हैं। नक्सलियों के सेफ जोन में अब सुरक्षा बलों का कैंप खुलने से जवानों के कब्जे में पूरा इलाका है। बस्तर आइजी सुंदराज पी. ने पहले ही नक्सलियाें काे चेतावनी देते हुए कह दिया है कि बस्तर में अब नक्सलियों के लिए कोई सुरक्षित स्थान नहीं रह गया है। नक्सली आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में वापिस लौटें, वर्ना हमारे जवान उन्हें सबक सिखाकर रहेंगे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 March 2025

jagdalpur, Two accused ,kidnapping a minor arrested

जगदलपुर। जिले के परपा थाना पुलिस ने नाबालिग के अपहरण के मामले में दाे आराेपित अनीश ठाकुर एवं दीपक ठाकुर को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने दाेनाें काे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 17 मार्च 2025 को नाबालिग के परिजन परपा थाना पहुंचकर पुलिस को बताया कि उनकी नाबालिग बेटी घर से बाहर किसी काम से गई हुई थी। शाम तक वह घर नहीं लौटी। उन्हें शक है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे गुमराह कर अपने साथ ले गया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर नाबालिग की पतासाजी के दाैरान नाबालिग के फोन कॉल्स की हिस्ट्री खंगाली गई। साथ ही उसके करीबियों के यहां भी पता लगाया गया। पुलिस को पता चला कि एक युवक उसे ओडिशा की तरफ लेकर गया है। वहीं पुलिस ने साइबर सेल की मदद से फोन को ट्रेस करवाया। इसके बाद पुलिस को इनपुट मिला कि वह ओडिशा के नवरंगपुर जिले में है। जिसके बाद परपा से एक टीम को ओडिशा के नवरंगपुर भेजा गया था। पुलिस ने वहां एक घर से नाबालिग को बरामद किया। साथ ही एक युवक अनीश ठाकुर  (21)  निवासी जैतगिरी काे गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह नाबालिग  को शादी के लिए भगाकर ले गया था। पुलिस ने कुछ साक्ष्य जुटाए तो पता चला कि नाबालिक को आरोपी के साथ भगाने में दीपक ठाकुर  (33) नाम के युवक का भी हाथ था। जिसके बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने मंगलवार काे कार्यवाही  उपरांत दाेनाें काे न्यायिक रिमांड पर जेल  भेज दिया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 March 2025

raigarh, Two sisters died , Panchdhari Dam

रायगढ़  । जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पचधारी डैम में  डूबने से दाे लड़कियों की मौत हो गई है। दोनों मृतक लड़कियां सगी बहने थीं जो चक्रधर नगर के विनोबा नगर की निवासी है। इस संबंध में चक्रधर थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर ने बताया कि मृतकों की पहचान विनोबा नगर निवासी विंध्या जाटवर (19) और अंजली जाटवर (17) के रूप में हुई है। दाेनाें बहनें सोमवार की शाम डैम में नहाने के लिए गई थीं, वहीं मंगलवार की सुबह उनकी तैरती हुई लाश मिली। स्थानीय लोगों ने जब देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही चक्रधरनगर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां दोनों बहनों के शव को बाहर निकाला गया। लंबे समय तक पानी में डूबने की वजह से मृतक बहनों के शरीर पूरी तरह से अकड़ चुके थे,  दोनों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।  फिलहाल पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 March 2025

dantewada,3 Naxalites ,Dantewada-Bijapur encounter

दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ के जिला दंतेवाड़ा और बीजापुर मुठभेड़ में मंगलवार को 25 लाख के इनामी सुधीर उर्फ सुधाकर सहित 3 नक्सली ढेर हुए हैं। इसके साथ मारे गए दो अन्य नक्सलियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं l बस्तर आईजी सुन्दरराज पी. ने तीन नक्सलियाें के मारे जाने की पुष्टि की है।   बस्तर आईजी सुन्दरराज पी. ने बताया कि जिला दंतेवाड़ा और बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत थाना गीदम के ग्राम गिरसापारा, नेलगोड़ा, बोड़गा तथा इकेली के सरहदी क्षेत्र में नक्सल कैडरों की उपस्थिति के सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान पर दंतेवाड़ा डीआरजी और बस्तर फाइटर की टीम अभियान पर रवाना हुई थी। इस अभियान के दौरान आज सुबह 8 बजे से नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ हो गई। इसके बाद तलाशी अभियान में मौके से 3 पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किए गए l प्रारंभिक तौर पर एक नक्सली की पहचान 25 लाख के इनामी दंडकारण्य स्पेशल जाेनल कमेटी का सदस्य सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली निवासी वारंगल जिला तेलंगाना के रूप में हुई है जबकि अन्य दो मारे गये नक्सलियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं l मारे गये नक्सलियाें के शव के साथ मुठभेड़ स्थल से इंसास राइफल, 303 राइफल,12 बोर राइफल और अन्य विस्फोटक सामग्री एवं दैनिक उपयोग की वस्तुएं मौके से बरामद किया गया है l   बस्तर आईजी ने बताया गया कि डीआरजी/एसटीएफ/बस्तर फाइटर/ काेबरा/सीआरपीएफ/बीएसएफ/आईटीबीपी/सीएफ अन्य समस्त सुरक्षाबलों के सदस्यों द्वारा मजबूत मनोबल एवं स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व विकास के लिए समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है। वर्ष 2025 में बस्तर संभाग अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा प्रभावी रूप से प्रतिबंधित नक्सली संगठन के विरुद्ध अभियान संचालित किये जाने के परिणाम स्वरूप विगत 83 दिनों में 100 से अधिक हार्डकोर नक्सलियों के शव बरामद किये गये हैं l

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 March 2025

raipur, Three youths died,Alto car in Rajim

रायपुर। छत्तीसगढ़ के गिरयाबंद जिले में बीती रात राजिम गरियाबंद 130 सी में  एक भीषण सड़क हादसा हाे गया। हादसा में तेज रफ्तार ऑल्टो कार से तीन बाइक सवार टकरा गए। इस हादसे में जेंजरा गांव के रहने वाले तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं तीन घायल है, जिनमें से दो युवकों को गंभीर अवस्था में रायपुर रेफर किया गया है। तीसरे युवक को भी उच्च इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया है ।घटना की सूचना मिलते ही राजिम थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को संजीवनी 108 एंबुलेंस के माध्यम से राजिम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया। घायलों को 108 के माध्यम से राजिम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद युवकों की स्थिति को देखते हुए रायपुर रेफर किया गए है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था तो वहीं दो अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 March 2025

balrampur,Panchayat secretaries,strike continues

बलरामपुर । जिले के राजपुर में पंचायत सचिव संघ बीते 17 मार्च से अपनी एक सूत्री मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। पंचायत सचिव संघ की राजपुर इकाई 1995 से कार्यरत पंचायत सचिवों को शासकीयकरण की मांग को लेकर आठ दिनों से हड़ताल में डटे हुए हैं। इधर, पंचायतों का कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है। ग्रामीण अपने काम के लिए पंचायत भवन पहुंच रहे हैं, लेकिन बिना काम कराए वापस लौट रहे हैं।   राजपुर सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अशोक कुमार ने आज सोमवार को बताया कि विधानसभा चुनाव में मोदी की गारंटी में वर्ष 1995 से कार्यरत पंचायत सचिवों को शासकीयकरण करने का वादा किया गया था। इस संबंध में बीते वर्ष जुलाई महीने में मुख्यमंत्री के द्वारा सचिवों को शासकीयकरण करने का भरोसा दिया गया था। बीते वर्ष 16 जुलाई को सीएम के द्वारा जारी घोषणा में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा समिति गठन कर 30 दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए अल्टीमेटम भी दिया गया था।   आगे उन्होंने कहा आदेश के परिपालन में कमेटी द्वारा पंचायत सचिवों के शासकीयकरण के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दिया गया है। जिस पर पंचायत सचिवों को विश्वास था कि रिपोर्ट अनुसार बजट सत्र में शासकीयकरण का सौगात सचिवों को प्रदान किया जायेगा लेकिन बजट सत्र में यह वादा झूठा साबित हुआ। इस विषय पर सरकार द्वारा कोई पहल नहीं करने के कारण पूरे प्रदेश के पंचायत सचिव आक्रोशित है। सचिव संघ हड़ताल तभी समाप्त करेंगे जब सचिवों की शासकीयकरण की मांग पूरी होगी।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 March 2025

raipur, President Murmu ,planted a Kadamba tree

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के रजत जयंती समारोह के अवसर पर साेमवार काे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने विधानसभा परिसर में कदम्ब के पौधे का रोपण किया। इस अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 March 2025

raipur,  roots of democracy ,Chief Minister Sai

रायपुर । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु साेमवार काे एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचीं। राष्ट्रपति मुर्मू छत्तीसगढ़ विधानसभा में आयोजित रजत जयंती कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस मौके पर राज्यपाल रामेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह मौजूद थे। मुख्यमंत्री साय ने कार्यक्रम काे संबाेधित किया।   मुख्यमंत्री साय राष्ट्रपति के आगमन पर कृतज्ञता ज्ञापन करते हुए कहा कि हम छत्तीसगढ़ विधानसभा का रजत जयंती दिवस मना रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ का निर्माण किया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र की जड़ें भारत में वैदिक काल से मजबूत रही हैं। विधानसभा के सदस्य सत्र के लिए बहुत मेहनत करते हैं। एक अच्छे वातावरण में सदन का काम बेहतर चल रहा है। हाल में विधानसभा सदस्यों के लिए आइआइएम रायपुर पब्लिक लीडरशिप प्रोग्राम आयोजित किया गया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि सीखने की प्रक्रिया चलते रहने चाहिए। सीखने की कोई उम्र नहीं होती है। आज राष्ट्रपति महोदय को हम सुनेंगे। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति का स्वागत किया।   विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सदन में हुए कार्यों की दी जानकारी इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि राष्ट्रपति की वर्तमान विधानसभा छठवीं विधानसभा है। हमारे विधानसभा में कुल सदस्यों की संख्या 90 है। अनुसूचित जनजाति के 30, अनुसूचित जाति के 10, अन्य पिछड़ा वर्ग के 35 सदस्य, सामान्य वर्ग के 15 सदस्य, महिला सदस्यों की संख्या 19 है। इस विधानसभा में पहली बार चुनकर आए सदस्यों की संख्या 51 है। राष्ट्रपति की संसदीय व्यवस्था का उद्देश्य लोक कल्याण है। अब तक 565 अहम विधेयकों को विधानसभा में पारित किया गया है। छत्तीसगढ़ विधानसभा में 2005 में मातृशक्ति के सम्मान सुरक्षित रखने की दृष्टि से टोनही प्रताड़ना के लिए विधेयक पारित किया। लोकसभा गारंटी विधेयक खाद्य सुरक्षा विधेयक पारित किया गया। वहीं नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि जगन्नाथ जी के लिए छत्तीसगढ़ से चावल जाता है। सीएम एक आदिवासी परिवार से हैं। सहजता और सरलता से नेतृत्व कर रहे है। हम सब छग के विकास के लिए काम कर रहे हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 March 2025

korba,  teacher , trailer

कोरबा । जिले के बांगो थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गई। घटना आज सोमवार को दोपहर के वक्त एनएच 130 कटघोरा-अंबिकापुर सड़क मार्ग पर बांगो थाना अंतर्गत ग्राम लमना में हाई स्कूल के सामने हुई।मृतक शिक्षक समारसाय खैरवार (50 वर्ष) नवापारा स्कूल से परीक्षा संपन्न करा कर हाईस्कूल में पेपर जमा करने जा रहे थे, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें ठोकर मार दिया। शिक्षक लहूलुहान होकर सिर के बल सड़क पर गिर पड़े और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई और मोहल्ले वालों ने 112 को डायल कर शव को पोड़ी उपरोड़ा रवाना किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।बांगो थाना प्रभारी ऊषा सेंधिया ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और ट्रेलर के चालक की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि शिक्षक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है और उनकी सहायता के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है और उन्होंने सड़क सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 March 2025

korba,   woman

कोरबा । कोरबा जिला के कटघोरा थाना क्षेत्र में आज साेमवार सुबह दुर्गा मंदिर के सामने किराए के मकान में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध हालत में लाश मिला है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल कटघोरा पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच  घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया , जहां आगे की जांच कार्यवाही जारी है। बताया जा रहा है मृतिका का नाम लता बाई है. जो एतमानगर डूमरमुडा की निवासी थी।कटघाेरा पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतिका लता कटघोरा में दुर्गा मंदिर के सामने किराए के मकान में अकेले रहती थी और मजदूरी का काम कर जीवन यापन कर रही थी।   आज सोमवार की सुबह जब लोग उसके घर के पास से गुजर रहे थे,  तब लोगों की नजर उस पर पड़ी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। बताया जा रहा है कि घर के दरवाजे खुले हुए मिले। वहीं घर की चौखट और घटनास्थल के पास ईंट में खून के निशान पाये गए है। इन सबसे मामला और भी संदिग्ध लग रहा है और हत्या की तरफ इंगित कर रहा है।फिलहाल, कटघोरा पुलिस द्वारा मृतका की पहचान के बाद उसके परिजनों को इसकी सूचना दी जा रही है। आस-पास के लाेगाें का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उसकी मौत कब, कैसे और किस परिस्थिति में हुई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच में हो सकेगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 March 2025

raipur,  22 Naxalites surrendered , Bijapur

बीजापुर/रायपुर । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर में रविवार 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव ने बताया कि ये सभी नक्सली फायरिंग, आईईडी ब्लास्ट और आगजनी जैसे अन्य अपराधों में शामिल रहे हैं।   आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली तेलंगाना स्टेट कमेटी, प्लाटून नंबर 9 और 10, गंगालूर एरिया कमेटी के हिरमागुंडा आरपीसी ,पामेड़ एरिया कमेटी और कोंडापल्ली से जुड़े हुए थे। इनमें दो महिला नक्सली भी शामिल हैं। इनमें से 6 नक्सलियों पर कुल 11 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इन नक्सलियों ने सीआरपीएफ के डीआईजी देवेंद्र सिंह नेगी, बीजापुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूलेण्डन यार्क, डीएसपी शरद जायसवाल और उप पुलिस अधीक्षक विनीत साहू सहित अन्य अधिकारियों के समक्ष आज आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वाले सभी माओवादियों को 25-25 हजार रुपये की नगद राशि प्रदान की गई है।बीजापुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में वर्ष 2025 में अब तक कुल 107 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है जबकि 143 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा 82 माओवादियों को सुरक्षाबलों ने अलग-अलग मुठभेड़ों में मार गिराया गया है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 March 2025

kondagaon, Two trucks collided,Keshkal Ghat

कोंडागांव । जिले के केशकाल घाट के 7वें मोड़ पर रविवार दोपहर दो ट्रक आपस में टकरा गए, हादसा इतना भीषण था कि एक ट्रक का चालक केबिन में फंस गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और बचाव दल ने ट्रक के केबिन में फंसे चालक को कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे में चालक के पैरों में चोट आई है। उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संकरी और घुमावदार सड़क के कारण ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इनमें से एक ट्रक तेज रफ्तार में था, जबकि दूसरा ट्रक घाट के तीखे मोड़ पर मुड़ने की कोशिश कर रहा था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। टक्कर के बाद एक ट्रक का चालक बुरी तरह केबिन में फंस गया। पुलिस और बचाव दल ने चालक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया। हादसे के कारण सड़क पर जाम लग गया, जिससे यातायात घंटाें प्रभावित हुआ।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 March 2025

ambikapur,   student committed suicide, supplementary

अंबिकापुर । सरगुजा जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पटपरिया में रविवार काे एक 9वीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा का शव घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला है। इस घटना से पूरे परिवार में मातम पसर गया है। जानकारी के अनुसार, मृतका शहर के कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाई कर रही थी। बताया जा रहा है कि हिंदी विषय में सप्लीमेंट्री आने से वह मानसिक रूप से काफी परेशान थी। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद उसने यह कदम उठाया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 March 2025

balrampur, gates of Anicut  , water wasted

बलरामपुर । जिले में हुए दो दिन के बारिश से अब फिर मौसम साफ हो गया है और लोगों को प्रचंड गर्मी सताने लगी है। गर्मी के मौसम में एक मात्र जीवनदायिनी कन्हर नदी रामानुजगंज के लोगों की प्यास बुझाती है। इस नदी से लगभग बीस हजार की आबादी निर्भर है। लेकिन जल संसाधन विभाग की लापवाही से अब यह नदी भी सूखने की कगार पर आ गई है। एनीकट के सभी गेट खराब होने के कारण पानी लगातार लीक कर रहा है।   हर वर्ष विभाग गेट की मरम्मत करवाता है कि लेकिन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने के कारण फिर से पानी लीक होने लगता है। जिससे मई-जून महीने में नदी बिल्कुल सुख जाती है। नगर की बीस हजार आबादी इससे प्रभावित होती है। सरहदी क्षेत्र में बहने वाली कन्हर नदी दो राज्यों को जोड़ती है। कन्हर के किनारे बसे दोनों राज्यों के लोग इसी नदी से अपनी प्यास बुझते है। अगर लीकेज को जल्द ठीक नहीं करवाया गया तो, एक से दो महीने में नदी पूरी तरह से सुख जाएगी।   इस विषय में आज रविवार को जल संसाधन विभाग के एसडीओ जीडी गैंडरे ने बताया कि कुछ दिन पहले काली मिट्टी डालकर देशी जुगाड़ से मरम्मत करवाया गया था। लीकेज कम हुआ था। कल फिर इसे देखते है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 March 2025

sukma,   huge amount ,arms and explosives

सुकमा । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग माओवादियों के ठिकाने मरकनगुड़ा और मेटागुड़ा जंगल की पहाड़ी से भारी मात्रा में डंप बन्दूक आदि हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद किया है। यह  कैम्प दुलेड अंतर्गत मरकनगुड़ा के जंगल पहाड़ी क्षेत्र से नक्सलियों के छिपाये हुए छह भरमार बन्दूक हथियार, बीजीएल सेल व भारी मात्रा में विस्फोटक सहित अन्य सामाग्री की बरामदगी हुई है।   सुक्रमा की एसपी किरण चव्हाण ने रविवार काे बताया कि सुकमा जिले के नक्सल उन्मूलन अभियान तहत नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर शनिवार को जिला पुलिस बल, सुरक्षा बलाें व सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सल गस्त सर्चिंग के लिए थाना चिंतागुफा अंतर्गत दुलेड कैम्प के मरकनगुड़ा जंगल क्षेत्र में रवाना हुई थी। अभियान के दौरान शनिवार काे लगभग 08 बजे ग्राम मरकनगुड़ा के जंगल क्षेत्र में नक्सलियों सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से छिपाकर रखी छह भरमार बन्दूक हथियार, बीजीएल सेल व भारी मात्रा में विस्फोटक सहित अन्य सामाग्री बरामद किया गया। सभी जवान सुरक्षित हैं। सभी पार्टियां अभियान करते हुए सुरक्षित कैम्प वापस हुई हैं।    इसी क्रम में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर शनिवार को ही जिला पुलिस बल, 203 कोबरा वाहिनी, डी/काॅय एवं वायपी/131 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सल गश्त सर्चिंग के लिए थाना चिंतागुफा अंतर्गत नवीन कैंम्प मेंट्टागुडा के जंगल क्षेत्र में रवाना हुये थे। अभियान के दौरान लगभग 11:30 बजे ग्राम मेटागुड़ा के जंगल क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से छिपाये हुए तीन बन्दूक हथियार, बीजीएल सेल व भारी मात्रा में विस्फोटक सहित अन्य सामाग्री को सुरक्षा बलों ने बरामद किया गया। सभी पार्टियां अभियान करते हुए सुरक्षित कैम्प वापस हुई हैं।    कैम्प दुलेड अंतर्गत नक्सलियों के बरामद सामाग्रियों का विवरण- भरमार (सिंगल बैरल) छह, बीजीएल (बैरल ग्रेनेड लांचर) 18 (लाइव), एमीटर एक, डेटोनेटर छह, बेल्ट 01, स्लिंग एक, बेल्ट (काला)–एक, वर्दी (काला) एक, पिट्ठू (बैकपैक) दाे, पाउच दाे, बैटरी चार्जर एक, सेमीकंडक्टर सर्किट दाे, बीजीएल कार्ट्रिज नाै, लोहे के छर्रे, सोल्डरिंग वायर, नक्सल साहित्य, दवाइयाँ, कोडेक्स वायर (20 सेमी) 10 नॉट के साथ एंटीना उपकरण बरामद हुआ।   नवीन कैम्प मेटागुड़ा अंतर्गत नक्सलियों के बरामद सामाग्रियों- 12 बोर राइफल -दाे, कंट्री मेड राइफल-एक, नॉटेड कॉर्डेक्स वायर-0.5 मीटर, सेफ्टी फ्यूज- 08 मीटर, बीजीएल राउंड दाे, कारतूस (कंट्री मेड) 10 नग, देसी डेटोनेटर -06 , गन पाउडर-100 ग्राम 9. देसी बम एक, गोला बारूद पाउच-दाे, कॉम्बैट पिट्ठू-एक, आयरन एंगल 50, स्टील पाइप (बीजीएल मैन्युफैक्चरिंग में इस्तेमाल लंबाई 02 फीट) -एक, यू टाइप आयरन एंगल-30, दाे पिन इलेक्ट्रिक सॉकेट -20, सिविल ड्रेस-एक जोड़ा, नक्सल झंडा-एक बरामद हुआ है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 March 2025

balod,   pickup vehicle ,Balod district

बालोद/रायपुर । छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र में बीती रात शादी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद गंगोलीडीही गांव जाने के मार्ग में पिकअप वाहन पलटने से 14 महिलाएं, 2 पुरुष और 1 बच्चा घायल हो गए।इनमें से 4 ग्रामीणों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को डौंडी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को दल्लीराजहरा के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया है।डौंडी थाना पुलिस से मिली जानकारी  के अनुसार  शनिवार देर रात कांकेर जिले के नेट गांव से 30 लोग डौंडी विकास खण्ड के मर्रामखेड़ा गांव में शादी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे। इसी दौरान गंगोलीडीही गांव जाने के मार्ग में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 14 महिलाएं, 2 पुरुष और 1 बच्चा घायल हो गए, जिनमें से 4 की हालत नाजुक है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ियों से घायलों को डौंडी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।पुलिस घटना की जांच कर रही है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 March 2025

raipur,   role of public representatives, Chief Minister Sai

रायपुर । हम सभी के बीच मतभेद हो सकते हैं लेकिन मनभेद नहीं होना चाहिए और छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्यों में यह बात हमेशा से कायम है। छत्तीसगढ़ का विकास हमारा मूल उद्देश्य है और जनप्रतिनिधि के रूप में हमें प्रदेशवासियों के हित में सदैव समर्पित होकर काम करना है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्यों के लिए भारतीय प्रबंध संस्थान रायपुर में आज शन‍िवार को आयोजित दो दिवसीय पब्लिक लीडरशिप प्रोग्राम के शुभारंभ सत्र को संबोधित करते हुए यह बात कही।मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मन की बात कार्यक्रम में हमेशा सीखते रहने की बात करते है और निश्चित रूप से सीखने की कोई उम्र नहीं होती है। यहां कई ऐसे विधायक मौजूद है, जिनका जनप्रतिनिधि के रूप में लंबा अनुभव है, लेकिन वे भी इस कार्यक्रम को लेकर बहुत अधिक उत्साहित है। श्री साय ने कहा कि आप सभी सदस्यों की मौजूदगी यह साबित करती है कि छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर आप कितने चिंतित भी है और उत्साहित भी है।साय ने कहा कि जनप्रतिनिधि के रूप में आमजनों से आपका व्यवहार सबसे बड़ी पूंजी है और यह लोगों के मन में आपके और संसदीय व्यवस्था के प्रति विश्वास को अधिक मजबूत करेगा।विकसित छत्तीसगढ़ 2047 के लक्ष्य को पाने में प्रशिक्षण कार्यक्रम उपयोगी- मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह पब्लिक लीडरशिप प्रोग्राम नवीन समाधानों को साझा करने का मजबूत मंच है और विकसित छत्तीसगढ़ 2047 के लक्ष्य को पाने में यह उपयोगी और सार्थक सिद्ध होगा। मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सुशासन की संकल्पना को स्थापित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि ई ऑफिस की व्यवस्था से प्रशासनिक दक्षता के साथ-साथ पारदर्शिता भी बढ़ी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि हमें प्रदेश को आगे ले जाना है तो सभी प्रकार की चुनौतियों से निपटने के लिए समान रूप से तैयार रहना होगा। उन्होंने सार्वजनिक हित में तकनीक के सदुपयोग पर विशेष जोर दिया।मुख्यमंत्री साय ने भारतीय प्रबंध संस्थान में पिछले वर्ष आयोजित चिंतन शिविर को भी अत्यधिक उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि चिंतन शिविर में हमने जो कुछ सीखा था, छत्तीसगढ़ के नीति निर्माण में हमने इसका भरपूर उपयोग किया है। विजन डॉक्यूमेंट से लेकर बजट तैयार करने में भी हमें इससे बड़ी मदद मिली। मुख्यमंत्री ने विधानसभा के सभी सदस्यों से दो दिवसीय सत्र का भरपूर लाभ लेने को कहा और प्रबंध संस्थान को सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी।विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने लीडरशिप प्रोग्राम को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में सभी सदस्य लगभग 1 महीने तक सक्रियता के साथ शामिल रहे और इसके तुरंत बाद इस दो दिवसीय आयोजन में आप सभी की उपस्थिति प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा आप लोग सोच रहे होंगे कि जीतने के बाद हमारा प्रशिक्षण क्यों? जीतने के बाद हमारी जिम्मेदारी और भूमिका बढ़ जाती है, इसलिए हमें लगातार सीखते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें केवल अपने क्षेत्र के लिए नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ की बेहतरी के लिए कार्य करना है।डॉ. सिंह ने कहा कि हम अपने आसपास के परिवेश और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य के प्रति कितने सजग है, जनप्रतिनिधि के रूप में आपको सफल बनाने में यह तथ्य महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि आपके पास अपने विधानसभा क्षेत्र की छोटी से छोटी जानकारी होनी चाहिए। डॉ. सिंह ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल से जुड़े कई अनुभव साझा किए और जनता से व्यवहार, जुड़ाव और उनका भरोसा जीतने को लेकर अपने विचार व्यक्त किए।नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास मंहत ने कहा विधायक बनते ही हम लीडर बन गये, ऐसा सोचना गलत धारण होगी। लीडर बनना एक प्रक्रिया है और हमें यह सीखना होगा। उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों से निकलकर जशपुर का एक आदिवासी बेटा आज मुख्यमंत्री बना है, यह हमारे लोकतंत्र की खूबसूरती और ताकत है। हम सभी का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ की उन्नति है और इसी को लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है।कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्यगण, नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम, आईआईएम रायपुर के निदेशक राम कुमार, आईआईएम के प्रोफेसर सुमीत गुप्ता, प्रोफेसर संजीव पराशर, प्रोफेसर अर्चना पराशर उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 March 2025

raipur, unity in diversity, Deputy CM Arun Saw

रायपुर । उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने रायपुर निवास कार्यालय में कहा कि, भारत में रहने वाले सभी एक है। अनेकता में एकता ही भारत की पहचान है। देश विविध संस्कृति और सभ्यता से मिलकर बना है। सभी की अपनी परंपराएं हैं और सब मिलकर ही देश बनता है, इसलिए एक भारत श्रेष्ठ भारत है।उप मुख्यमंत्री साव ने ग्रीष्मकाल में जल संकट पर कहा कि, समय के साथ जल की कीमत पूरी दुनिया को समझ में आ रहा है। जल है तो कल है, ये केवल नारे नहीं है, यह हकीकत है। उन्होंने कहा कि, लगातार जल स्तर नीचे गिरते जा रहा है। ये सभी के लिए चिंता का विषय है। इससे बचने के लिए सबको समन्वित प्रयास करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि, अच्छी बारिश नहीं होने के कारण गांवों के तालाब नहीं भर रहे, बारिश का पानी धरती पर रुकना बेहद जरूरी है। साव ने कहा कि, गांवों के साथ शहरों में वर्षा जल को संरक्षित करने वॉटर हार्वेस्टिंग कराना चाहिए, ताकि जलस्तर बरकरार रहे, सबको नई सोच के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता है।लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री साव ने कहा कि, सरकार लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए तत्परता से कार्य कर रही है। सभी विभागों को पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए है। वहीं सरकार के साथ साथ हर नागरिक को भी इस दिशा में जागरूक होना पड़ेगा। आज जल संचय, जल संरक्षण, जल संवर्धन पर गंभीरता से काम करने की आवश्यकता है।साव ने विधायकों के प्रशिक्षण पर कहा कि, यह विधानसभा की ओर से सभी विधायकों के लिए आयोजित किया गया है। इसी तरह पूर्व में मंत्रियों को भी दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया, अब सभी विधायकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जैसे कि- वे कैसे काम करें, जिससे जन अपेक्षाएं पूरी हो, अच्छे जन प्रतिनिधि कैसे बनें। इन सब विषयों पर अलग-अलग सत्रों में विधायकों को मार्गदर्शन मिलेगा। यह प्रशिक्षण पहली बार के विधायकों के लिए उपयोगी होगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 March 2025

dhamtari,   happiness and prosperity , Mother Sheetla

धमतरी । शीतला अष्टमी के पावन अवसर पर दानीटोला स्थित शीतला मंदिर में 22 मार्च को मां शीतला को सहस्त्र धारा अखंड जलाभिषेक करने श्रध्दालु की भीड़ लगी रही। श्रध्दालुओं ने माता को जल अर्पित कर सुख-समृध्दि की कामना की।माता को जल अर्पित करने मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ लगी रही। धीवर समाज के महासंरक्षक परमेश्वर फूटान, अध्यक्ष नर्मदाप्रसाद जगबेड़हा ने जानकारी देते हुए की मां शीतला स्वास्थ्य एवं स्वच्छता की अधिष्ठात्री देवी है। मां शीतला को जल अर्पण करने से विभिन्न लोगों से सुरक्षा मिलती है। धमतरी नगर के समस्त जन-जन के कल्याण के लिए आयोजन किया गया है। माता को जलाभिषेक करने से सुख-समृध्दि की प्राप्ति होती है। मालूम हो कि शीतला सप्तमी में लोग सात दिन में ठंडा खाते हैं। मंदिर पहुंचकर माता को भी ठंडा भोजन समर्पित करते हैं। माता कोपूड़ी, पकौड़ी, मीठा चांवल, दही और बजारे की रोटी आदि समर्पित करते हैं। ठंडा खाना एक दिन पहले बनाते है और दूसरे दिन ग्रहण करते हैं। मंदिर में शीतला माता की कथा भी सुनते है। शीतला माता के नाम का अर्थ है शीतला यानी शीतलता देने वाली। मान्यता है कि इस पूजा से रोगों से मुक्ति मिलती है। घर में सुख समृद्धि बनी रहती है। इस समय ठंडा खाने से ऋतु परिवर्तन से होने वाली मौसमी बीमारी जैसे सर्दी, कप, फोडे-फूसी, आंख, त्वचा संबधी बीमारियां होने की संभावना नहीं रहती।ये है शीतला माता से जुड़ी कथा: ऐसा माना जाता है कि पुराने समय में एक दिन किसी गांव के लोगों ने देवी मां को गर्म खाने का भोग लगा दिया। इससे देवी मां का मुंह जल गया और वहां क्रोधित हो गई। देवी के क्रोध से गांव में आग लग गई। लेकिन एक वृध्दा का घर आग से बच गया। अगले दिन गांव के लोगों को बूढ़ी औरत ने बताया कि उसने शीतला माता को ठंडे खाने का भोग लगाया था। तभी से शीतला माता को ठंडे खाने का भोग लगाने की परंपरा शुरू हुई।        

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 March 2025

balrampur, Panchayat secretaries

बलरामपुर । पंचायत सचिव संघ ने शासकीयकरण की मांग को लेकर 17 मार्च से कुसमी के दुर्गा बाड़ी पर अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। इससे पंचायतों का कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है। ग्रामीण अपने काम के लिए पंचायत भवन पहुंच रहे हैं, लेकिन बिना काम कराए वापस लौट रहे हैं।   प्रदेश महासचिव सूरजमल सोनी ने आज शनिवार को बताया कि चुनाव के दौरान मोदी की गारंटी वाले घोषणा पत्र में पंचायत सचिवों को 100 दिन के भीतर शासकीयकरण करने का वादा किया गया था, लेकिन सरकार ने अब तक इस पर अमल नहीं किया। इसी कारण सचिव संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। जब तक मांग पूरी नहीं होगी, हड़ताल जारी रहेगी।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 March 2025

raipur, EOW arrested , purchase scam

रायपुर । छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कारपोरेशन ((सीजीएमएससीएल) ) में करोड़ों के रीएजेंट खरीद घोटाले में बीती देर रात ईओडब्लू ने पांच अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कारपोरेशन में करोड़ों के घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने जांच तेज कर दी है। ईओडब्लू ने दो आईएएस समेत सीजीएमएससी और हेल्थ विभाग के दर्जन भर अधिकारियों को तलब कर लंबी पूछताछ की थी।गिरफ्तार अधिकारियों में सीजीएमएससी के दो जीएम के अलावा हेल्थ विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. अनिल परसाई शामिल हैं। मामले में रीएजेंट सप्लायर मोक्षित कार्पोरेशन के डायरेक्टर शशांक चोपड़ा को ईओडब्लू पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।ईओडब्लू ने बीती रात वसंत कौशिक, डॉ. अनिल परसाई, शिरौंद्र रावटिया, कमलकांत पाटनवार और दीपक बांधे को गिरफ्तार किया है। आज कुछ ही देर में इन्हें ईओडब्लू कोर्ट में पेश किए जाने की संभावना है।उल्लेखनीय है कि कांग्रेस शासनकाल में स्वास्थ्य विभाग के सीजीएमएससीएल ने मोक्षित कॉरपोरेशन के माध्यम से करोड़ों का घोटाला किया है। इस पूरे मामले को लेकर 660 करोड़ रुपये के गोल-माल को लेकर भारतीय लेखा एंव लेखापरीक्षा विभाग के प्रिंसिपल अकाउंटेंट जनरल (ऑडिट) आईएएस यशवंत कुमार ने एडिशनल चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार पिंगुआ को पत्र लिखा था। लेखा परीक्षा की टीम की ओर से की गई जांच में पाया गया कि वित्त वर्ष 2022-24 और 2023-24 के दौरान कंपनी ने बिना बजट आवंटन के 660 करोड़ रुपये की खरीद की थी।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 March 2025

balrampur, Uncle and nephew ,motorcycle

बलरामपुर । जिले के विजयनगर चौकी अंतर्गत ग्राम महावीरगंज में शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में मृत दोनों लोगों की शिनाख्त आज शनिवार को पुलिस के द्वारा कर ली गई है। दोनों लखपति पोया, (40 वर्ष) रामाशंकर पोया, (45 वर्ष) रघुनाथनगर थाना अंतर्गत ग्राम जनकपुर के निवासी थे। दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा थे।   ज्ञात हो, बीते शुक्रवार दोपहर करीब 2.30 बजे रामाशंकर अपनी बेटी की शादी की कार्ड बांटकर दोनों चाचा-भतीजा लौट रहे थे। इसी दौरान विजयनगर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत महावीरगंज के उड़ू नाला के पास विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिसके बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पीएम के बाद बॉडी को आज परिजनों को सौंप दिया गया है।विजयनगर पुलिस चौकी प्रभारी अश्विनी सिंह ने बताया कि इस मामले में अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस फरार आरोपित की तलाश में जुट गई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 March 2025

raipur , CG Vidhansabha, purchase of paddy

रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में शुक्रवार को विपक्ष ने उत्पादन से अधिक धान खरीद पर स्थगन प्रस्ताव लाया। साथ ही सरकार पर लगभग 13 हजार करोड़ का घोटाला करने का आरोप लगाते हुए सदन का काम रोककर चर्चा की मांग की। स्थगन प्रस्ताव नामंजूर होने पर विपक्ष ने सदन से बर्ह‍िगमन किया। स्थगन प्रस्ताव की चर्चा को आगे बढ़ाते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा क‍ि किसानों की मेहनत में अध‍िकारी धूल झोंक रहे हैं। लगभग 13 हजार करोड़ का धान खरीद में घोटाला हुआ है। उत्पादन से 36 प्रत‍िशत से अधिक खरीद हुई है। उमेश पटेल ने कहा क‍ि धान खरीद छोटा-मोटा मामला नहीं है, सदन का काम रोककर इस पर चर्चा कराई जानी चाहिए। इस बीच स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने स्थगन प्रस्ताव को अग्राह्य कर दिया। पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा क‍ि धान खरीद में करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ है, धान खरीद पर सत्तापक्ष जवाब नहीं दे पा रहा है। जिसके बाद विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए सदन से बर्ह‍िगमन कर द‍िया।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 March 2025

balrampur,  temperature dropped, unseasonal rain

बलरामपुर । जिले में कल गुरुवार से रुक-रुक हो रही बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। पारा गिरने से लोगों को अब ठंड का एहसास हो रहा है। आज शुक्रवार को सुबह से हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। आज सुबह से ही बादल छाएं है। जिसके कारण तपती गर्मी से अब लोगों को राहत मिलने लगी है।   मौसम विभाग के अनुसार, आज शुक्रवार को हुए बारिश के कारण न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं आज अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, कल के मुकाबले आज 4 डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं 5 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के कारण अब लोगों को फिर से ठंड का एहसास होने लगा है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 March 2025

dhamtari, Changes in school ,operating hours

धमतरी । केंद्रीयकृत परीक्षा व गर्मी एवं अन्य समस्या को ध्यान में रख स्कूलों के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है। अब सुबह नौ बजे लगने वाली कक्षाएं सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक लगेगी। समय परिवर्तन की मांग शालेय शिक्षक संघ के सदस्यों ने की थी। मांग पूरा होने पर संघ ने डीईओ टीआर जगदल्ले का आभार जताया है। शालेय शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष दिनेश पांडेय ने बताया कि इन दिनों पड़ रही तेज गर्मी से बच्चों की सेहत पर बुरा असर पड़ने का खतरा बना हुआ था। साथ ही केंद्रीयकृत परीक्षा होने से शाला संचालन में भी दिक्कतें आ रही थी। इसे ध्यान में रख इन समस्या के अलावा अन्य समस्याओं से डीईओ को अवगत करा स्कूल संचालन समय में परिवर्तन की मांग संगठन के माध्यम से की गई थी। संघ की मांग पर विचार करने के बाद डीईओं ने स्कूल संचालन समय में परिवर्तन का आदेश जारी कर दिया है। जिले में संचालित समस्त प्राथमिक, माध्यमिक, हाई हायर सेकेंड्री स्कूल सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक संचालित होगी। ऐसी शाला जहां दो पालियों कक्षा संचालित होती है। वहां प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तथा हाई हायर सेकेण्ड्री स्कूल दोपहर 12 से साढ़े चार बजे तक संचालित होगी। इस अवसर पर शालेय शिक्षक संघ के रोहित साहू, अश्वनी पाटकर, भावना साहू सहित अन्य मौजूद थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 March 2025

raipur, Case filed , Shahrukh Khan

रायपुर । बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के खिलाफ छत्तीसगढ़ के रायपुर कोर्ट में मामला दर्ज हुआ है। यह मामला अधिवक्ता फैजान खान ने विमल पान मसाला, फेयर एंड हैंडसम और रमी के विज्ञापनों को भ्रामक बताते हुए बॉलीवुड एक्टर शाहरूख खान के खिलाफ रायपुर कोर्ट में केस दर्ज कराया है। अधिवक्ता फैजान खान का आरोप है कि शाहरुख खान जैसे बड़े अभिनेता उन उत्पादों का विज्ञापन कर रहे हैं, जो युवाओं को गलत दिशा में ले जा सकते हैं। उन्होंने खासतौर पर विमल पान मसाला, फेयर हैंडसम क्रीम और ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स के विज्ञापनों का जिक्र किया है।   इस मामले में अधिवक्ता फैजान खान और अधिवक्ता विराट वर्मा के बहस के बाद रायपुर की दंडाधिकारी कृति कुजूर के न्यायालय ने तुरंत संज्ञान लिया और सिविल केस नंबर 99/2025 के तहत मुकदमा रजिस्टर किया है। उनके खिलाफ भ्रामक विज्ञापन कर युवाओं को गुमराह करने का का आरोप लगाया गया है। इस मामले में 29 मार्च को सुनवाई होगी।अधिवक्ता फैजान खान ने आज बताया कि शाहरुख खान पर आरोप है कि वे सेलिब्रिटी हैं, लेकिन इस तरह के भ्रामक विज्ञापनों से देश के युवा-बच्चे भ्रमित होकर कैंसर, गरीबी जैसी बीमारियों के लिए प्रेरित हो रहे हैं। अधिवक्ता फैजान खान ने गूगल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (यूट्यूब इंडिया), अमेज़न इंडिया (प्राइम वीडियो), नेटफ्लिक्स इंडिया, एम्स लिमिटेड (फेयर एंड हैंडसम), आईटीसी लिमिटेड (विमल पान मसाला), हेड डिजिटल वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड (ए23 रमी) के खिलाफ भी केस दर्ज कराया है। इन सभी पर उन्होंने आरोप लगाया है कि इनके द्वारा प्रसारित विज्ञापन युवाओं और बच्चों को प्रभावित कर रहे हैं और उनके स्वास्थ्य पर गंभीर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं।   उल्लेखनीय है कि अधिवक्ता फैजान खान को शाहरुख खान को फोन से गत 5 नवंबर-2024 को जान से मारने के साथ ही 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग करने के आरोप में पिछले वर्ष नवंबर माह में मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। अधिवक्ता फैजान के खिलाफ मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में बीएनएस की धारा 308 (4)351 (3) (4) के तहत मामला दर्ज है। जांच के दौरान अधिवक्ता फैजान ने बताया था कि उसका फोन गुम हो गया था। इसकी जानकारी भी उसने रायपुर के खमारडीह थाने में दर्ज कराई थी।    छत्तीसगढ़ के अधिवक्ता फैजान खान ने दावा किया कि उनका फोन 2 नवंबर को चोरी हो गया था और उन्होंने चोरी के संबंध में पहले ही शिकायत दर्ज करा दी थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उनके फोन का दुरुपयोग करने वाले किसी व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी थी। पूछताछ के दौरान फैजान खान ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा था कि धमकी भरे कॉल से उसका कोई लेना-देना नहीं है और हो सकता है कि कोई उसे फंसाने की कोशिश कर रहा हो।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 March 2025

raipur, Governor Ramen Deka, Gaushala

रायपुर । खैरागढ़-छुई खदान- गंडई जिले में आज शुक्रवार को गौ सेवा रत्न अलंकरण महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें राज्यपाल रमेन डेका विशेष रूप से उपस्थित हुए। राज्यपाल ने मनोहर गौशाला में पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की और गौ माता की आराधना में भाग लिया। राज्यपाल रमेन डेका ने मंदिर में गौ आरती में हिस्सा लिया और गौ माता की पूजा की। उन्होंने इस अवसर पर गौ सेवा के महत्व पर भी अपने विचार रखे और गौ रक्षा और संवर्धन की दिशा में निरंतर प्रयास करने का आह्वान किया।पूजा-अर्चना और आरती के पश्चात, राज्यपाल ने गौशाला परिसर का भ्रमण किया और गौवंश की देखरेख और सेवा के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि गौ सेवा न केवल हमारी संस्कृति का हिस्सा है, बल्कि यह पर्यावरण और ग्रामीण जीवन के संतुलन को बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस अवसर पर गौशाला प्रबंधन के सदस्य और ग्रामीणजन भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 March 2025

gariaband,   Chhattisgarh, security forces

गरियाबंद । छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद मुक्त बनाने की द‍िशा में सुरक्षाबलों को शुक्रवार को एक और बड़ी सफलता मिली। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों का छिपाया हुआ धन और हथियारों का जखीरा बरामद क‍िया है। अब सुरक्षाबल जंगलों में छिपे माओवादी और उनके धन, हथियार समेत सभी सोर्स का एक के बाद एक खात्मा क‍र रहे हैं। पुलिस ने आज मैनपुर थाना क्षेत्र से लगे पंडरीपानी से नक्सलियों के जमीन में छिपाया गया आठ लाख कैश और हथियारों समेत नक्सल साहित्य बरामद किया है। पुलिस नक्सलियों को कैश देने वाले सोर्स का भी पता लगाने में जुट गई है। गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा ने शुक्रवार काे पत्रकाराें से बातचीत में बताया कि मैनपुर थाना क्षेत्र से लगे पंडरीपानी के पहाड़ी इलाके में नक्‍सल‍ियों के धमतरी, गरियाबंद नुआपड़ा डिविजन कमेटी के द्वारा उगाही की रकम छिपा कर रखी गयी थी। इसकी जानकारी मिलने पर एसपी के निर्देश पर जिला पुलिस, कोबरा बटालिया ,सीआरपीएफ की संयुक्त टीम बीडीएस की टीम के साथ सर्चिंग ऑपरेशन पर निकली थी। सुरक्षाबलों की टीम 20 मार्च सुबह को बतायी गई जगह पर पहुंची और पेड़ के नीचे खुदाई कराई, जिसमें एक सफेद बोरी मिली। टीम ने सावधानी के साथ इसकी जांच की तो, उसके अंदर से टिफिन के डिब्बे में आठ लाख रुपये नकद और 13 जिलेटिन और नक्सली साहित्य समेत अन्य समाग्री बरामद हुई।   उल्‍लेखनीय है क‍ि जनवरी 2025 के शुरुआत से ही गरियाबंद पुलिस को नक्सली मोर्चे में सफलता मिल रही है। इस इलाके में जनवरी माह में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने सेंटर कमेटी सदस्य चलपति समेत 16 नक्सली मार गिराए गए थे। फरवरी में हथियारों को नष्ट किया गया। इसके बाद मार्च माह में तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था। अब पुलिस गाड़े हुए धन तक पहुंच गई है। गरियाबंद जिले में पुलिस और सुरक्षाबलों ने नक्सली गतिविधियों पर नकेल कसने में सफल हुई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 March 2025

balrampur, Weather , Balrampur district

बलरामपुर । बलरामपुर जिले में मौसम ने करवट ली है। दो-तीन दिन लगातार प्रचंड गर्मी की मार से आज गुरुवार लोगों को गर्मी से राहत मिली गई है। दोपहर एक बजे से लगातार हुई दो घंटे की रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। बारिश के बाद तेज चिलचिलाती धूप से आज लोगों को राहत मिल गई है।   मौसम विभाग के अनुसार, आज हुए बारिश के कारण न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। जिले में मार्च महीने में ही मई-जून जैसी गर्मी पड़ रही थी। लगातार हुई दो घंटे की रिमझिम बारिश के कारण लोगों गर्मी से राहत मिली है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 March 2025

bijapur, 30 Naxalites   killed , Bijapur and Kanker

बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर के अंड्री जंगल और कांकेर जिले के नारायणपुर सरहदी क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गुरुवार को हुई मुठभेड़ में 30 नक्सली ढेर हो गए जबकि एक जवान बलिदानी हो गया। बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र अंर्तगत नक्सलियों के कोर सरहदी इलाके बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर अंड्री के जंगल में आज सुबह 7 बजे से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़ में अभी तक 26 नक्सली मारे गए हैं जबकि डीआरजी के एक जवान का बलिदान हो गया। इस मुठभेड़ में नक्सलियों के बड़े कैडर्स के मारे जाने की संभावना जताई गई है। वहीं कांकेर-नारायणपुर के सरहदी इलाके में नक्सलियों की उपस्थिति की पर सर्चिंग अभियान पर संयुक्त पुलिस बल रवाना हुई थी। इस इलाके में भी  आज सुबह से डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुए में अभी तक 4 नक्सलियाें के शव और आटोमैटिक हथियार सहित अन्य नक्सल सामग्री बरामद की गयी है।बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बीजापुर एवं कांकेर जिले में जारी मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि बीजापुर से 26 नक्सललियाें के शव और कांकेर जिले से 4 नक्सलियों के शव सहित मुठभेड़ स्थल से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारुद के साथ अब तक 30 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गये हैं। क्षेत्र में मुठभेड़ के साथ ही सर्चिंग अभियान जारी है, विस्तृत जानकारी पृथक से दी जाएगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 March 2025

narayanpur, Two soldiers injured , IED explosion

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर स्थित थुलथुली इलाके में आईईडी विस्फाेट की चपेट में आने से गुरुवार को दो जवान घायल हाे गये हैं। दोनों की हालत खतरे से बाहर है, इलाके का सर्च अभियान जारी है।   नक्सलियों के शीर्ष कैडर के उपस्थिति की पर नारायणपुर से डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त पार्टी बुधवार काे नक्सलियाें के काेर इलाके अबूझमाड़ में अभियान पर निकली हुई थी। इस अभियान के दौरान आज सुबह 3 बजे नक्सलियों ने एक आईईडी विस्फाेट किया। इस आईईडी विस्फाेट में दो जवान मामूली रूप से घायल हुए हैं। किसी को भी कोई गंभीर चोट नहीं लगी है।   बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आईईडी विस्फाेट से एक जवान और एक अधिकारी के आंखों में धूल एवं मिट्टी जाने के कारण उनको उपचार के लिए तुरंत ऑपरेशन एरिया से बाहर निकाल लिया गया है । प्रारंभिक उपचार के बाद दोनों की हालत बेहतर और सामान्य है l अभियान क्षेत्र में जवानाें के द्वारा सर्चिंग अभियान जारी है, विस्तृत जानकारी पृथक से दी जाएगी l  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 March 2025

raipur, Aurangzeb lovers, Chhattisgarh to

रायपुर । पिछले कुछ दिनों से बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद जैसे हिंदू संगठनों ने मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को तोड़ने की मांग की। इसी बीच सोमवार को विहिप एवं बजरंग दल जैसे हिंदू संगठनों के राज्यव्यापी प्रदर्शन की प्रतिक्रिया में नागपुर में कई जगहों पर हिंसक घटनाएं घटी। वहीं अब इस मामले काे लेकर छत्तीसढ़ के भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने आज गुरुवार काे औरंगज़ेब मुद्दे पर ट्वीट कर बड़ा बयान दिया है। देवजी भाई पटेल ने ट्वीट कर कहा है कि, छत्तीसगढ़ में भी औरंगी नस्ल हैं। बस सांय-सांय निपट ना जाएं इस डर से फन नहीं फैला रहे। औरंगज़ेब को आतंकी नहीं मानना अपने आप में देश द्रोह है। 4 सदी बाद जिसकी कब्र की वजह से हिंदुओं पर इतनी हिंसा और सनातन जनहानि हो रही है, उसके जिंदा रहते हिंदुओं का क्या हाल होता होगा। पूर्व विधायक देवजी भाई लगातार अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में रहते हैं, औरंगज़ेब विषय पर छत्तीसगढ़ से ये बड़ी प्रतिक्रिया आई है। सरकार की पीठ थपथपाने वाले ट्वीट में देवजी भाई ने सायं-सांय सरकार के कानून व्यवस्था को 10 में 10 नंबर दिए हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 March 2025

korba, Two youths injured, truck and motorcycle

काेरबा । जिले के सीमावर्ती ग्राम एवं मोरगा पुलिस चौकी के अंतर्गत केंद्ई आश्रम के पास एन एच 130 अंबिकापुर- कटघोरा सड़क मार्ग पर बुधवार रात करीब 10 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ।  हादसे में दो युवक घायल हो गए, जबकि ट्रक में आग लग गई।घटना के प्रत्यक्षदर्शी इरफान खान ने आज गुरुवार काे बताया कि लगभग सवा दस बजे के दरम्यान वह मोरगा सप्ताहिक आम बाजार करके अपने घर की ओर लौट रहे थे कि एक यूपी पासिंग वाहन ट्रक क्रमांक यूपी 67 टी 9908 के अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोरगा की ओर से आ रहे दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक वाहन के अंदर फंस गए। देखते ही देखते वहां अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों ने दोनों मोटरसाइकिल सवार युवकों को बाहर निकाल कर पुलिस को सूचना दी । हादसे की सूचना पर माैके पर पहुंची पुलिस ने दाेनाें काे इलाज के लिए पोड़ी उपरोड़ा रवाना किया। इधर घटना के बाद दुर्घटनाकारी वाहन ट्रक में आग लग गई। किसी तरह उक्त वाहन के चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई।   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 March 2025

raipur, EOW team ,questioned jailed

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2146 करोड़ के शराब घोटाले में जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (ईओडब्ल्यू) की टीम जेल पहुंचकर उनसे पूछताछ कर रही है। दो दिन के भीतर के यह दूसरा मौका है, जब कवासी लखमा से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार पूछताछ के दूसरे दिन ईओडब्ल्यू के चार अफसर सेन्ट्रल जेल परिसर पहुंचे और कवासी लखमा से सात बिंदुओं पर पूछताछ की।   सरकार बदले की भावना से काम कर रही-वहीं कवासी लखमा के खिलाफ कार्रवाई को लेकर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि यह सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। पहले अमरजीत भगत के यहां आईटी का छापा डलवाते हैं। लखमा को गिरफ्तार करते हैं, राजीव भवन और भूपेश बघेल के यहां ईडी भेजते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार आदिवासी नेताओं को टारगेट कर जेल भेजने और बदनाम करने का काम कर रही है। कवासी लखमा को शराब घोटाले के मामले में आरोप लगाकर भेज दिया अब नक्सली कनेक्शन जोड़ रहे हैं। हमें पूरा भरोसा है कि कवासी लखमा को न्यायालय से बेल मिलेगी। सरकार नहीं चाहती कि लखमा बाहर निकले नक्सल कनेक्शन के बाद कोई दूसरा कनेक्शन निकालने की कोशिश करेंगे।   उल्लेखनीय है कि गौरतलब है कि 13 मार्च को शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) ने स्पेशल कोर्ट में 3,841 पन्नों का चालान पेश किया है, जिसमें जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा समेत 21 अन्य को आरोपित बनाया गया है।अब इस मामले में अगली सुनवाई 22 मार्च को होगी।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 March 2025

raipur, Allegations of irregularities , Vidhan Sabha Speaker

रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में बुधवार को ध्यानाकर्षण में रेडी टू ईट वितरण में अनियमितता का मामला उठा। विधायक बालेश्वर साहू ने जांजगीर-चांपा क्षेत्र में लम्बे समय से रेडी टू ईट का वितरण नहीं होने की बात कही। इस पर मंत्री के इंकार करने पर विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. रमन सिंह ने अधिकारियों को जांच करने के निर्देश देने की बात कही।मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सदन में जांजगीर-चांपा में रेडी टू ईट का वितरण नहीं होने की बात पर कहा कि यह कहना गलत है कि बीज निगम से रेडी टू ईट वितरण नहीं किया जा रहा, सभी जगह आपूर्ति हो रही है। कहीं कोई गड़बडी नहीं है।इस पर समाचार का हवाला देते हुए विधायक ने कहा कि 15 से 30 तारीख तक भंडारण करना होता है, लेकिन मार्च में नहीं हुआ है। इस पर सभापति डॉ. रमन सिंह ने निर्देश दिए कि हर मंगलवार को वितरण हो, यदि खामियां हैं तो उसकी जांच करा लें। अधिकारियों को निर्देश देकर जांच करने काे कहा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 March 2025

raipur, Famous story teller ,Devi Chitralekha

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज बुधवार काे उनके निवास कार्यालय में सुविख्यात कथावाचक देवी चित्रलेखा ने सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री साय ने उन्हें शॉल एवं श्रीफल भेंटकर आत्मीय सम्मान प्रदान किया। प्रेरक कथाओं और भक्ति प्रवचनों के लिए विख्यात देवी चित्रलेखा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की और जनकल्याण के लिए अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। मुख्यमंत्री ने देवी चित्रलेखा के आध्यात्मिक एवं सामाजिक योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके विचार और प्रवचन समाज को जागरूक करने के साथ नैतिक मूल्यों को भी सशक्त करते हैं। उन्होंने देवी चित्रलेखा की भूमिका को समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाली बताते हुए कहा कि उनके प्रयास जनमानस के लिए प्रेरणादायी हैं। इस अवसर पर दोनों के बीच आध्यात्मिक चेतना के प्रसार, सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा और समाज में समरसता को प्रोत्साहित करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 March 2025

balrampur, Bharatiya Mazdoor Sangh, six point demands

बलरामपुर । भारतीय मजदूर संघ के देशव्यापी आंदोलन के तहत जिला इकाई के द्वारा संघ के प्रदेश अध्यक्ष शोभा सिंह देव, संभाग प्रभारी प्रत्यूष केसरी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ की जिला अध्यक्ष प्रियंका मानिकपुरी के नेतृत्व में छह सूत्रीय मांग को लेकर मंगलवार की शाम को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन बलरामपुर स्थानीय साप्ताहिक बाजार परिसर में किया गया। भारतीय मजदूर संघ के द्वारा छह सूत्री मांगों के समर्थन में तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा।   भारतीय मजदूर संघ के संभाग प्रभारी प्रत्यूष केसरी ने आज बुधवार को बताया कि भारतीय मजदूर संघ की छह सूत्रीय मांगे हैं जिनमें ईपीएस 95 की न्यूनतम पेंशन 5000 तत्काल की जाए व अंतिम तौर पर वेतन का 50 प्रतिशत व महंगाई राहत पेंशन का भुगतान किया जाए। सार्वजनिक संपत्ति की बिक्री पर तत्काल रोक लगाई जाए। बीमा वित्तीय क्षेत्र में 100 प्रतिशत विदेशी निवेश पर रोक लगाई जाए। स्कीम वर्कर्स को सरकारी कर्मचारियों के समान वेतन व सामाजिक सुरक्षा दी जाए। असंगठित क्षेत्र हेतु पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई जाए। केसरी ने बताया कि मांगों के समर्थन में भारतीय मजदूर संघ जिला बलरामपुर रामानुजगंज के द्वारा केंद्रीय वित्त मंत्री के नाम ज्ञापन भी सौपा गया है। उन्होंने कहा कि हमारी सभी छह मांग जायज है सरकार को तत्काल मान लेनी चाहिए।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 March 2025

raipur, Chief Minister ,self-confidence

रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यंमंत्री विष्णुदेव साय ने धैर्य, साहस और आत्मविश्वास की अद्भुत मिसाल भारतीय मूल की साहसी नारी सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष में 9 महीने के कठिन सफर के बाद सकुशल पृथ्वी पर लौटने पर हार्दिक बधाई दी है।   उन्होंने कहा है कि उनका यह ऐतिहासिक मिशन, विज्ञान और अंतरिक्ष अन्वेषण की दुनिया में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। कठिनाइयों के बावजूद डटे रहना ही सफलता की पहचान है।सुनीता विलियम्स पर गर्व व्यक्त करते हुए  साय ने कहा कि आपका धैर्य एवं साहस नारी शक्ति का प्रतीक है, जो विश्वभर के लोगों को अपने सपनों को ऊंचाइयों तक ले जाने की प्रेरणा देता है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 March 2025

balram, Proposal sent , Balrampur district

बलरामपुर । आबकारी विभाग के द्वारा बलरामपुर जिले में छह नवीन विदेशी मदिरा दुकानों की स्वीकृति के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। यदि स्वीकृत हो जाती है तो पहले से जहां पांच विदेशी मदिरा दुकान संचालित हो रही है वहीं जिले में कुल 11 विदेशी मदिरा दुकान संचालित होगी।    जिले में पहले से वाड्रफनगर, बलरामपुर, राजपुर, कुसमी एवं रामानुजगंज में विदेशी मदिरा दुकान संचालित हो रही है वहीं आबकारी विभाग के द्वारा नवीन विदेशी मदिरा दुकान के लिए रघुनाथनगर, रामचंद्रपुर, त्रिकुंडा, चांदो, पस्ता, शंकरगढ़ के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। यदि शासन के द्वारा विदेशी मदिरा दुकान खोलने के लिए यहां स्वीकृति प्रदान कर दी जाती है तो जिले में कुल 11 विदेशी मदिरा दुकान संचालित होने लगेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी सुनील सूर्यवंशी ने आज बताया कि जिले में पहले से पांच मदिरा दुकान संचालित हो रही है वहीं छह नवीन विदेशी मदिरा दुकान के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है, स्वीकृति के बाद यहां विदेशी मदिरा दुकान खोले जाएंगे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 March 2025

raipur, Chief Minister ,Chhattisgarh

रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने दो दिवसीय नई दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई मंत्रियों से मुलाकात कर राज्य के विकास का ब्लू प्रिंट पेश किया। साथ ही छत्तीसगढ़ के विकास, औद्योगिक नीति, नक्सल उन्मूलन और बस्तर के विकास पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात कर विकास के बारे में विचार किया। मुख्यमंत्री सांसद तेजस्वी सूर्या सहित विभिन्न वरिष्ठ नेताओं से भी मिले।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 17 मार्च को दिल्ली पहुंचे। उन्होंने संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास, बस्तर के विकास का मास्टर प्लान और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आधारभूत संरचना, उद्योग और पर्यटन केंद्रों के विस्तार पर चर्चा की। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए संकल्पबद्ध है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 30 मार्च को प्रस्तावित छत्तीसगढ़ दौरे की रूपरेखा भी प्रस्तुत की। इस यात्रा के दौरान राज्य में विभिन्न महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बस्तर विकास योजना की सराहना करते हुए राज्य सरकार को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया।मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके निवास पर मुलाकात कर नक्सलवाद के पूर्ण खात्मे, बस्तर के समग्र विकास और राज्य में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने को लेकर विस्तार से विचार किया। मुख्यमंत्री ने अमित शाह को अवगत कराया कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अपने अंतिम चरण में है और राज्य सरकार निर्णायक कदम उठा रही है। केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से नक्सली संगठनों की पकड़ कमजोर हो चुकी है और छत्तीसगढ़ अब एक नए युग की ओर अग्रसर है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ में ऊर्जा क्षेत्र के विस्तार और शहरी विकास से संबंधित विषयों पर चर्चा की। बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री एवं बिलासपुर सांसद तोखन साहू भी उपस्थित थे। संसद भवन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के सांसदों से भेंट कर राज्य की विकास योजनाओं, केंद्र-राज्य समन्वय और प्रमुख परियोजनाओं की प्रगति पर विमर्श किया। उन्होंने नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में सांसद तेजस्वी सूर्या से भी भेंट की और उन्हें उनके वैवाहिक जीवन में प्रवेश पर हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। राज्य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का दिल्ली दौरा छत्तीसगढ़ के विकास के लिए केंद्र सरकार के साथ तालमेल बढ़ाने और महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय लेने के लिए बेहद सफल रहा।मुख्यमंत्री ने राज्य की विकास योजनाओं के लिए केंद्र सरकार से मजबूत सहयोग और समर्थन प्राप्त किया। उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों से महत्वपूर्ण मुलाकातों से छत्तीसगढ़ के विकास को नई गति और दिशा मिलने की उम्मीद है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 March 2025

raipur, Chief Minister Sai , Prime Minister

रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार काे नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर राज्य के विकास संबंध में विस्तृत चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बस्तर विकास के मास्टर प्लान का खाका प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया। इसमें नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को बुनियादी सुविधाओं, उद्योगों और पर्यटन के नए केंद्र के रूप में विकसित करने की रूपरेखा शामिल थी। प्रधानमंत्री ने इस योजना पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए राज्य सरकार को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया।   मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री को बताया कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। सुरक्षाबलों की संगठित रणनीति एवं जनभागीदारी के चलते नक्सल प्रभावित इलाकों में तेजी से बदलाव आ रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस और केंद्रीय बलों के संयुक्त प्रयासों से कई नक्सल गढ़ों में विकास की किरण पहुंची है, जिससे जनता का विश्वास सरकार की योजनाओं में और मजबूत हुआ है। सरकार का अब पूरा ध्यान बस्तर को नए औद्योगिक और आर्थिक केंद्र के रूप में विकसित करने पर है, जिससे युवाओं को रोजगार और आदिवासी समुदायों को बेहतर जीवन स्तर मिल सके। प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री साय ने राज्य की नई औद्योगिक नीति और निवेशकों की बढ़ती रुचि पर भी विस्तृत चर्चा की। मुख्यमंत्री ने बताया कि निवेश को आसान बनाने के लिए सरकार ने सिंगल विंडो क्लीयरेंस, टैक्स छूट और अनुकूल नीतियों को लागू किया है, जिससे बड़ी कंपनियां छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आकर्षित हो रही हैं। उन्होंने इस मुलाकात में महिला सशक्तीकरण और ग्रामीण विकास को सरकार की प्राथमिकता बताते हुए कहा कि स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत महिला स्वयं सहायता समूहों को मजबूत किया जा रहा है, जिससे वे आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें।मुख्यमंत्री ने बैठक में बस्तर की ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी प्रधानमंत्री को दी। उन्होंने बताया कि बस्तर के महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से हजारों महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। लघु वनोपज, जैविक कृषि, हथकरघा, बांस उद्योग और हस्तशिल्प को प्रोत्साहित कर महिलाओं को न केवल आजीविका के साधन मिल रहे हैं, बल्कि वे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी सशक्त बना रही हैं। इसके अलावा, स्टार्टअप्स और छोटे उद्योगों के माध्यम से बस्तर की महिलाओं को उत्पादन और विपणन से जोड़ने की पहल की जा रही है, जिससे वे आत्मनिर्भर बनकर राज्य की आर्थिक प्रगति में योगदान दे सकें।बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के 30 मार्च को प्रस्तावित छत्तीसगढ़ दौरे की रूपरेखा साझा की। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री राज्य में विभिन्न महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री ने इस दौरे को लेकर की जा रही तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की और प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ में चल रही विकास योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 March 2025

raigarh, Elephant cub dies , drowning in water

रायगढ़ । रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज में तालाब के गहरे पानी में डूबने से एक हाथी शावक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।     वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज में बीती रात अपने दल के साथ विचरण कर रहा हाथी शावक पानी पीने तालाब के  गहरे पानी में चला गया,  इस दौरान हाथी शावक की डूबने से मौत हो गई। आज मंगलवार सुबह तालाब की ओर गए ग्रामीणों ने पानी में तैरता हुआ हाथी शावक का शव देखा। जिसके बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।  ग्रामीणों ने बताया की क्षेत्र में 32 हाथियों का दल विचरण कर रहा है।  फिलहाल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर हाथी शावक के शव को बाहर निकलवाने के प्रयास में जुटी हुई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 March 2025

raipur,   development and trust,   Arun Saw

रायपुर । उपमुख्यमंत्री अरुण साव आज मंगलवार काे रायपुर निवास कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि, औरंगजेब एक क्रूर आक्रमणकारी रहा है। पूरी दुनिया जानती है कि उसने हिंदुओं पर अत्याचार किया है, इसलिए उस क्रूर हमलावर के प्रति किसी को भी सम्मान और सहानुभूति नहीं रखनी चाहिए।उपमुख्यमंत्री साव ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गृह मंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक देश और बस्तर को नक्सलवाद मुक्त करने का कदम उठाया है, उस दिशा में राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों का आत्मसमर्पण हो रहा है। लोगों में शांति और सद्भावना बनाने के लिए, लोगों में जागरूकता लाने के लिए बस्तर ओलंपिक, बस्तर पंडुम जैसे कार्यक्रम किए जा रहे हैं। दूसरी तरफ बस्तर में विकास के काम भी लगातार किए जा रहे हैं। दिल्ली प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने नक्सलवाद के मुद्दे पर निश्चित ही चर्चा की होगी और हमने जो नक्सल पुनर्वास राहत नीति बनाई है, उसके बारे में भी जानकारी दी होगी। आगामी सरकार की हमारी क्या योजनाएं हैं, उन पर भी जरूर चर्चा हुई होगी।कानून व्यवस्था पर साव ने कहा कि, कौन पर्दे के पीछे साजिश और षडयंत्र रच रहा है। प्रदेश में कौन कानून व्यवस्था बिगाड़ रहा है, इसे जनता जान चुकी है। उन्होंने कहा कि, राज्य सरकार पूरी तरह कानून व्यवस्था दुरुस्त करने में सक्षम है। उन्होंने कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक पर तंज कसते हुए कहा कि, उनकी बैठक से जनता को कोई लाभ नहीं होगा। ये पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में मिली हार की एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ेंगे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 March 2025

korba, Passenger bus ,Janjgir-Champa

कोरबा/जांजगीर चांपा । जिले में एक यात्री बस पलटने से 34 लोग घायल हो गए, वहीं 7 यात्रियों को ज्यादा चोटें आई है। जानकारी के मुताबिक, आज मंगलवार सुबह बरमकेला से बिलासपुर जा रही आदर्श यात्री बस बाइक सवार को बचाने की कोशिश में सड़क किनारे उतर गई। घटना शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के लोहार्षी हाई स्कूल के पास की है। बस में करीब 40-45 यात्री सवार थे। घायलों को हाथ-पैर और सिर पर चोटें आई है। वहीं 7 गंभीर रूप से घायल  हुए हैं।  पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। यात्रियों का सामान थाने में सुरक्षित रखा गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 March 2025

raigarh, GST officer dies ,car and tractor

रायगढ़  ।राष्ट्रीय राजमार्ग-49 पर रक्शापाली के पास बीती रात  एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें कार और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में कुल चार लोग सवार थे। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जिसकी पहचान जीएसटी ऑफिस में रीडर के पद पर कार्यरत  शिव यादव के रूप में हुई है, जबकि अन्य तीन लोग तीन व्यक्ति रजत मिश्रा, अर्जुन गुप्ता, राजकुमार पैंकरा गंभीर रूप से घायल हो गए।   सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कार से निकालकर एंबुलेंस के जरिए रायगढ़ जिला अस्पताल भेजा।प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना रात करीब 8 बजे हुई, जब कार सवार सभी लोग रायगढ़ से खरसिया  होली मिलन समारोह कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 March 2025

balrampur, After Holi, ,weather changed

बलरामपुर । होली के बाद बलरामपुर जिले में मौसम अब करवट लेने लगा है। आज सुबह-सुबह हुई रिमझिम बारिश के बाद आसमान में बादल छा गए है। वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। लोगों को प्रचंड गर्मी से अब राहत मिल रहीं है।   मौसम विभाग के अनुसार, आज सोमवार को न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं दिन में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। दिन में कभी धूप तो कभी बादल छाएं रहेंगे। जिससे इसका असर तापमान में दिखाई देगा। जिले में मार्च महीने में ही मई-जून जैसी गर्मी पड़ रही थी। लेकिन कल और आज हुई रिमझिम बारिश के बाद लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिली है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 March 2025

raipur, constable posted at ITBP, shot dead ASI

छत्तीसगढ़ । छत्तीसगढ़ में रायपुर से लगे खरोरा थाना क्षेत्र में मुड़ीपार स्थित आईटीबीपी कैंप में पदस्थ सिपाही ने सुबह एएसआई को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से कैंप में हड़कंप मच गया। फिलहाल आरोपित सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है।    खरोरा थाना प्रभारी दीपक पासवान ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आईटीबीपी कैंप में सुबह आरक्षक ने इंसास राइफल से एएसआई को गोली मार दी। इससे मौके पर ही असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर देवेंद्र दहिया की मौत हो गई है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। जांच की जा रही है।   अधिकारियों ने बताया है कि बिहार निवासी कांस्टेबल 32 वर्षीय सरोज कुमार ने हरियाणा निवासी एएसआई 56 वर्षीय देवेंद्र सिंह दहिया की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना उस समय हुई जब सिपाही और एएसआई के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। हत्या के कारणों और घटनास्थल की स्थिति को लेकर पुलिस जांच कर रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 March 2025

kondagaon, Naxalite , surrendered in Chhattisgarh

काेंड़ागांव । छत्तीसगढ़ के कई नक्सल प्रभावित जिलों में सक्रिय बारसूर एरिया कमेटी अंतर्गत बारसूर एलओएस कैडर के एक लाख के इनामी नक्सली राजमन होड़ी ने सोमवार को पुल‍िस अध‍िकार‍ियों के समक्ष आत्‍मसमर्पण कर द‍िया। नक्सली राजमन जिला कोण्डागांव, नारायणपुर, बस्तर और दंतेवाड़ा के सीमावर्ती नक्सल प्रभावित  इलाकों में सक्रिय था। आत्‍मसमर्प‍ित नक्‍सली को 25 हजार रुपये की राश‍ि प्रदान की गई है।    आत्‍मसमर्प‍ित नक्‍सली 36 वर्षीय राजमन होड़ी निवासी ग्राम बेड़मा थाना पुंगारपाल, जिला काेंड़ागांव ने सरकार की पुनर्वास नीत‍ि सह‍ित अन्‍य सुव‍िधाओं से प्रभाव‍ित होकर समाज की मुख्‍याधारा से जुड़ने का फैसला ल‍िया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक काेंड़ागांव वाई अक्षय कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आप्स रूपेश कुमार डाण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र कुमार पटेल और उप पुलिस अधीक्षक आप्स सतीश भार्गव उपस्‍थ‍ित रहे। शासन की पुनर्वास नीति के तहत अन्य सुविधाएं प्रदान के लिए वरिष्ठ कार्यालय की ओर से पत्र व्यवहार किया गया है l आत्मसमर्पित नक्सली राजमन होड़ी को आत्मसमर्पण कराने में निरीक्षक भोगराम ध्रुव थाना प्रभारी पुगारपाल, गोपनीय सैनिक जैतराम कश्यप एवं गोपनीय सैनिक संतु कश्यप का याेगदान रहा है।   पुलिस के अनुसार आत्मसमर्पित नक्सली राजमन होड़ी (बारसूर एलओएस पाटी सदस्य) वर्ष 2014 में बेड़मा पंचायत मिलिशिया सदस्य के रूप में नक्सल संगठन में शामिल हुआ था। वर्ष 2018 तक बेड़मा पंचायत मिलिशिया सदस्य के पद पर कार्य करने के बाद इसे वर्ष 2018 में बारसूर एलओएस में पार्टी सदस्य के रूप में शामिल किया गया। तब से अब तक राजमन होड़ी बारसूर एलओएस सदस्य के पद पर कार्य करते हुए जिला कोण्डागांव, नारायणपुर, बस्तर व दंतेवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्रों में कई नक्सल गतिविधियों में शामिल रहते हुए सक्रिय रूप से कार्य कर रहा था। आत्मसमर्पित नक्सली राजमन होड़ी के विरुद्ध थाना मर्दापाल में कई धाराओं में आपराधिक प्रकरण पंजीकृत हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 March 2025

raipur, List of MIC , Municipal Corporation

रायपुर । राजधानी रायपुर नगर निगम ने एमआई सदस्यों के नामों पर महापौर मीनल चौबे ने आज साेमवार काे 14 नामों की घोषणा की है। मेयर ने सभी विधायकों और सांसदों की सहमति लेने के बाद इन नामों को तय किया गया है।   घोषित एमआई सदस्यों के नाम जिसमें दीपक जायसवाल- लोक कर्म विभाग, डॉ अनामिक सिंह – सामान्य प्रशासन, मनोज वर्मा- नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा, मनोज अवतार बगल- राजस्व, संतोष साहू- जल कार्य विभाग, गायत्री चन्द्राकार- लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग, सुमन अशोक पांडे – विद्युत एवं अभियांत्रिकी, महेंद्र खोडियार- वित्त लेखा अंकीक्षण विभाग, खेम कुमार सेन – शहरी गरीबी उपशमन एवं समाज कल्याण विभाग, सरिता दुबे – महिला बाल विकास विभाग, संजना हियाल – अनुसूचित जाति एवं जनजाति, अमर गिदवानी – संस्कृति विभाग, नंद किशोर साहू – खेल कूद युवा कल्याण एवं भोला साहू काे पर्यावरण उद्यानिक विभाग का दायित्व साैंपा गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 March 2025

raigarh,   huge fire broke out, electricity department store

रायगढ़ । कोतरा रोड स्‍थ‍ित ब‍िजली व‍िभाग के स्‍टोर में आज सोमवार को लगभग साढ़े नौ से दस बजे के दौरान भयंकर आग लग गई। इसकी सूचना तत्‍काल ब‍िजली व‍िभाग के अध‍िकार‍ियों सह‍ित पुल‍िस प्रशासन व अग्‍न‍िशमन वि‍भाग को दी गई। फ़ायर ब्रिगेड विभाग की टीमें लगभग चार घंटे से आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं।   जानकारी के अनुसार कोतरा रोड क्षेत्र में बिजली विभाग के गोडाउन में सैकड़ों की तादाद में ट्रांसफॉमर्स को डंप करके रखा गया था। इन्हीं ट्रांसफॉमर्स में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते मिनटों में आग का स्वरूप विकराल हो गया। आसमान में काला धुंआ काफी दूर से द‍िखाई दे रहा था। पुलिस प्रशासन और अग्निशमन विभाग से जुड़े अधिकारी कर्मचारियों के अलावा कई उद्योगों की फ़ायर ब्रिगेड विभाग की सक्रियता से आग पर काबू पाने की होड़ मच गई। लगभग चार घंटे बीत चुके हैं, फिर भी आग पर क़ाबू नहीं पाया जा सका है। हवाओं का रुख़ तेज़ होने के कारण आग लगातार फ़ैलती जा रही है, जिससे बिजली विभाग की इस गोडाऊन से लगे रिहायशी इलाक़ों में ख़तरा बढ़ता जा रहा है।   इस दौरान कलेक्टर, एसपी सहित बिजली विभाग के बड़े अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके थे। घटना का कारण फ़िलहाल ज्ञात नहीं है। अग्निकांड में हुए नुक़सान का आंकलन करोड़ों में बताया जा रहा है।ग़ौरतलब है कि बीते वर्ष 2023 के फ़रवरी महीने की 15 तारीख़ को भी बिजली विभाग के इसी गोदाम में भीषण आग लगी थी, जिस पर फड़ी मशक्कत के बाद क़ाबू पाया जा सका था। उसी जगह आज के भयंकर अग्निकांड ने साबित कर दिया है कि बिजली विभाग ने दो साल पहले की घटना से सबक़ नहीं लिया, जिसके कारण एक बार फिर भयंकर अग्निकांड का सामना करना पड़ रहा है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 March 2025

raipur,MLA Raghvendra Kumar ,Department Division Bilaspur

रायपुर। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान आज साेमवार काे विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह के साथ नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने लोक निर्माण विभाग संभाग बिलासपुर द्वारा वार्षिक मरम्मत विद्युतीकरण पर व्यय राशि का मुद्दा उठाया। राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि भवन और स्थानों की जानकारी मांगी थी, लेकिन सिर्फ सेक्शन की जानकारी दी गई है। कितने एग्रीमेंटेड ओर कितने गैर एग्रीमेंटेड उद्योग कराए गए है? विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि डेढ़ हजार पन्नों का उत्तर प्रश्न काल में पूरा नहीं दिया जा सकता, इसलिए कम से कम शब्दों में जवाब देने की कोशिश करें।उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने अपने जवाब में बताया कि 2016-से 2024 की अवधि में 9156 स्थानों के कार्य कराए गए है।दो-तीन कार्यों का बिल ठेकेदार एक ही बार में ले लेता है, इसलिए इसकी इंट्री माप पुस्तिका में होती है। उन्होंने बताया कि कुल इस अवधि में 596 अनुबंधित और 16705 गैर अनुबंधित कार्यों के लिए 32 करोड़ तीन लाख का भुगतान किया गया है।विधायक राघवेंद्र सिंह ने सवाल किया कि क्या जब भुगतान करते है तो क्या स्थान का नाम उल्लेखित करना अनिवार्य है कि नहीं। इस पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि देयक के स्थान का उल्लेख नहीं होता माप पुस्तिका में होता है। इस पर विधायक ने सवाल किया कि आप के ही डिपार्टमेंट से एक नोटिस इशू किया जाता है कि अगर भवनों ओर स्थानों का नाम नहीं दिया जाता तो सभी देयकों को फर्जी माना जाएगा। किन-किन भवनों में क्या-क्या काम संचालित हुआ है, इसकी जानकारी दी जाए। लगभग 100 करोड़ का मामला है. एक भी जानकारी प्रदान नहीं की जा रही है।उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि अगर किसी सब डिवीजन के बारे में कंप्लेंट है, तो जानकारी दे दें। उस पर जांच कराई जाएगी। इस पर विधायक राघवेंद्र सिंह ने कहा कि कितनी शिकायतें आई है। उस पर क्या एक्शन लिया गया है। वह सवाल भी हटा दिया गया है।नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने सवाल किया कि आपने 100 करोड़ का भुगतान कैसे कर दिया। फिर आप लोगों के गाइड लाइन ही क्यों जारी की है। इसकी क्या जरूरत पड़ गई? इस पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि शासकीय राशि का दुरुपयोग ना हो, इसके लिए अधिकारी समय-समय पर जानकारी देते रहते है। आपके नॉलेज के अगर कोई ऐसी कम्पलेंट है, तो आप उपलब्ध कराए कार्यवाही निश्चित ही की जाएगी।इस पर अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि इस प्रश्न का उत्तर लंबा है। डेढ़ हजार पन्नों का उत्तर प्रश्न काल में पूरा नहीं दिया जा सकता, इसलिए इससे कम से कम शब्दों में जवाब देने को कोशिश करें, ताकि उत्तर समय से आ जाए। इस पर विधायक राघवेंद्र सिंह ने कहा कि मैने जो प्रश्न पूछा उसका जवाब ही नहीं आया। मैने स्थान की बात की है, लेकिन सेक्शन की जानकारी दे दी जा रही है।भाजपा विधायक धरम लाल कौशिक ने कहा कि भवन बना ही नहीं होगा। पिछले सरकार के कार्यकाल में ऐसा ही हुआ है। इस पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि 1500 पृष्ठों की जानकारी है और भी जानकारी चाहिए तो उपलब्ध करा देंगे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 March 2025

dantewada,Unknown miscreants ,teacher

दंतेवाड़ा । जिले के गीदम थाना क्षेत्र अंर्तगत गीदम कन्या शाला में पदस्थ शिक्षक राकेश मिश्रा की कार में अज्ञात बदमाशों ने आग लगा दी। शिक्षक राकेश मिश्रा ने आशंका व्यक्त करते हुए बताया कि, एक दिन पहले बदमाश एक बच्चे को मारने के लिए दौड़ा रहे थे, तब शिक्षक ने उन्हें रोका था। इसी बात से नाराज बदमाशाें ने ही उनके कार में आग लगाई होगी। पीड़ित शिक्षक ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।   शिक्षक राकेश मिश्रा ने पुलिस काे बताया कि, एक दिन पहले शनि‍वार को उनके साथी शिक्षक के पुत्र को कुछ बदमाश मारने के लिए दौड़ा रहे थे। उनका कहना था कि बच्चे ने स्कूटी से पाइप तोड़ दिया। बच्चा भागते हुए उनके घर आ गया था। डरा हुआ था, जिसके बाद उन्होंने ऐसा करने से मना किया। वहीं कुछ देर तक दोनों पक्षों के बीच विवाद चलता रहा, लेकिन बाद में विवाद शांत हो गया था। घटना के अगले दिन आज रविवार सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच उनके घर के पास ही खड़ी उनकी कार को किसी ने आग लगा दी, कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। कार में उनके कुछ दस्तावेज भी थे, जो जल गए। शिक्षक राकेश ने बताया कि, उन्हें शक है कि एक दिन पहले जिनके साथ विवाद हुआ था वे ही कार में आग लगाए हैं।   गीदम थाना प्रभारी विजय पटेल ने कहा कि, कार काे आग के हवाले करने वाले जो भी बदमाश हो उसे जल्द ही पकड़ लिया जायेगा । आस-पास के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल जा रहे हैं, बदमाशाें को नहीं बख्शा जाएगा।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 March 2025

korba,   high speed truck ,goods train

कोरबा । जिले में स्थित दीपका एसईसीएल साइडिंग पर आज रव‍िवार को एक बड़ा हादसा हो गया। 3 नंबर रेलवे क्रॉसिंग पर जा रही मालगाड़ी को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद मालगाड़ी के गार्ड ब्रेक का डिब्बा पटरी से उतर गया। घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं हादसे के बाद से रेलवे ट्रैक भी जाम हो गया, जिससे कोयला परिवहन प्रभावित हो रहा है। घटना की सूचना मिलते ही कोरबा रेलवे प्रबंधन और कोरबा आरपीएफ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं। इसके अलावा रेलवे की आरडी टीम भी मौके पर पहुंची और मालगाड़ी को पटरी पर लाने के लिए मरम्मत में लगे हुए हैं।   बता दें, एसईसीएल का रेलवे ट्रैक ओपन था और किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। ओपन फाटक होने के चलते भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। इस घटना ने एसईसीएल दीपका प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 March 2025

jagdalpur,   high speed vehicle , bike rider, two youths died

जगदलपुर । जिले के भानपुरी थाना क्षेत्र अंर्तगत फरसागुड़ा के पास बीती रात एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दाे युवकाें लोकनाथ कश्यप व कार्तिक कश्यप को ठोकर मार दी। इस हादसे में एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं दूसरे बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान माैत हाे गई। भानपुरी पुलिस ने आज रविवार सुबह दाेनाें मृतकों के शव का पाेस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।   भानपुरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाकेल निवासी लोकनाथ कश्यप व कार्तिक कश्यप एक ही बाइक पर सवार होकर ग्राम जुनावनी गए हुए थे, जहां से शनिवार की रात काम खत्म कर वापस आने के दौरान फरसागुड़ा पशु चिकित्सालय के पास पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। सूचना पर पुलिस ने शव को पीएम के लिए भानपुरी अस्पताल के शव घर में रखवा दिया, वही अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है, आज रविवार की सुबह शव का पाेस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना में मृतक लोकनाथ खेती किसानी का काम करता था, वहीं कार्तिक पीडब्ल्यूडी विभाग में कार्यरत था।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 March 2025

raipur, Oath taking ceremony ,Nagar Palika Parishad

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की गरिमामयी उपस्थिति में नगर पालिका परिषद, जशपुरनगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरविंद भगत एवं 20 वार्डों के पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आज रविवार काे स्वामी आत्मानंद शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर जशपुर में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि नगर की स्वच्छता, सुव्यवस्था और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए पार्षदगण अपनी पूरी ऊर्जा और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें। नागरिकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरना ही आपकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी होगी।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नवनिर्वाचित पार्षदों से स्वच्छता, बुनियादी सुविधाओं और स्मार्ट शहर निर्माण की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन और नागरिकों के सहयोग से जशपुरनगर को एक आदर्श नगर बनाया जाएगा। शपथ ग्रहण के उपरांत विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष गोमती साय, विधायक रायमुनी भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, सरगुजा संभाग आयुक्त नरेंद्र दुग्गा, आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह, सहित कई गणमान्य व्यक्ति, अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 March 2025

kanker, Fire broke out,  Kotwali police station

कांकेर । जिले के कोतवाली थाना परिसर में आज रविवार काे भीषण आग लग गई, जिससे वहां खड़ी जब्त वाहन जलकर खाक हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर लगभग आ घ्ंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। आग कैसे लगी यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन आगजनी से लाखों के नुकसान की संभावना है। बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले जब्त वाहनों में लगी और तेजी से फैल गई। इस आग से देखते ही देखते कई गाड़ियां इसकी चपेट में आ गई।   मिल जानकारी के अनुसार कोतवाली परिसर में खड़ी जब्त गाड़ियों से धुंआ उठता देख तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन फायर ब्रिगेड जब तक माैके पर पंहुचती तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। आग में कई गाड़िया पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। पुलिस के द्वारा अब पूरे मामले की जांच की बात कहीं जा रही है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 March 2025

korba, Stone pelting ,team in Korba

कोरबा । इवेंट पर जा रहे 112 के वाहन पर बीती रात असमाजिक तत्वों ने छुपकर पथराव कर दिया। इस पथराव में वाहन क्षतिग्रस्त हो गए वहीं चालक और पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। सूचना मिलते ही बालको पुलिस मौके पर पहुंची। जहां घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए पथराव करने वाले लोगों को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन अंधेरे में झाड़ियों में छूपने के कारण पुलिस को देखकर मौके से सभी फरार हो गए।   बताया जा रहा है कि देर रात चेक पोस्ट लाल घाट में बालको इवेंट नंबर केआरबी/11 को सूचना मिली कि बालको चेक पोस्ट लाल घाट आने जाने वाले लोगों का रास्ता रोका जा रहा है। वहीं बीच सड़क पर पत्थर रखकर आने जाने वाले लोगों को रोका जा रहा है। इस सूचना पर जब 112 की टीम मौके पर पहुंची। तो इस दौरान असामाजिक तत्व झाड़ियों में छुपे हुए थे। जहां 112 के पहुंचते ही उस पर पथराव शुरू कर दिया। वहां पर चालक और एक पुलिस कर्मी ही थे। जहां किसी तरह उन्होंने खुद को पहले बचाया। उसके बाद इसकी सूचना तत्काल बालको थाना पुलिस को दी गई।   इस बीच सड़क पर रखे बड़े-बड़े पत्थरों को चालक और पुलिसकर्मी जब हटाने गए। तब उन पर भी पथराव किया गया। जहां चालक और पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। रात के अंधेरे में झाड़ियों में छुपकर अलग-अलग जगह से हो रही थी। पत्थर की वर्षा से राहगीर काफी परेशान थे। वह डरे सहमे हुए थे।   राहगीरों की माने तो रात लगभग 12.40 की घटना है। जहां लोग रास्ते से गुजर रहे थे। पहले तो उन पर पथराव किया गया। जहां किसी तरह बाइक सवार डर के भाग गए। जब सड़क पर पत्थर रखा गया। जिससे आने जाने वाले लोग रुकते थे। इस दौरान आस पास झाड़ियों से लगातार पथराव हो रहा था। इस घटना के बाद कुछ समय के लिए लोगों की आवाजाही रुक गई।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 March 2025

raipur, BJP Mahila Morcha, road accident

रायपुर /दुर्ग ।होली के दिन दुर्ग जिले में भिलाई भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की 23 वर्षीय बेटी ऋचा कौशिक की दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र में दुर्ग-राजनांदगांव बायपास पर हुए सड़क हादसे में मौत हो गई।   पुलिस के अनुसार बताया जा रहा है कि ऋचा कौशिक अपने दोस्तों के साथ राजनंदगांव बायपास रोड पर ढाबे में खाना खाने के बाद वापस दुर्ग लौट रहे थे । तभी दुर्ग बायपास रोड पर उनकी लाल रंग की स्कोडा कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।कार में तीन युवक भी सवार थे। उनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।घायल युवकों का इलाज जारी है।अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि कार कौन चला रहा था। इस घटना के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें एक युवक गाड़ी से निकलकर शराब की बॉटल लेकर झाड़ियों में फेंकता हुआ दिखाई दे रहा है। इस हादसे की जांच में पुलिस जुट गई है।   इस एक्सीडेंट में ऋचा गंभीर रूप से घायल हो गई थी । सिर पर गंभीर चोट की वजह से तुरंत रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया । सिर पर आई गंभीर चोट की वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। इलाज के दौरान ही उनके मस्तिष्क ने काम करना बंद कर दिया और वो कोमा में चली गई थीं। इस दौरान डॉक्टरों ने उन्हें काफी बचाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी मौत हो गई।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 March 2025

raipur,   Bhupesh

रायपुर । छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को समन जारी किया है। चैतन्य बघेल आज शनिवार काे ईडी के दफ्तर में पेश होंगे। चैतन्य सोमवार को हुई छापेमारी के दौरान मिले दस्तावेजों और सबूतों के संबंध में जानकारी देंगे। उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार 10 मार्च को ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के भिलाई स्थित निवास सहित राज्य भर में एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी। यह कार्रवाई कथित 2,161 करोड़ रुपये के शराब घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में की गई। छापेमारी के दौरान ईडी ने करीब 30 लाख रुपये नकद, कुछ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए थे।ईडी के अनुसार चैतन्य बघेल इस घोटाले से उत्पन्न आय के संभावित लाभार्थियों में से एक हैं। जांच एजेंसी का दावा है कि 2019 से 2022 के बीच, भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल में शराब नीति में हेरफेर कर एक सिंडिकेट ने अवैध रूप से कमाई की। इस मामले में पहले भी कई बड़े नाम, जैसे पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा, रायपुर मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर और अन्य गिरफ्तार हो चुके हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 March 2025

ambikapur, price of tomatoes,   farmers

अम्बिकापुर । सरगुजा जिले में इस साल टमाटर की बंपर पैदावार हुई है, लेकिन इसके बावजूद भी किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है। अम्बिकापुर क्षेत्र में टमाटर महज 4-5 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिक रहा है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है।दरअसल इस साल टमाटर की अच्छी पैदावार होने के कारण बाजार में इसकी मांग कम हो गई है। अन्य राज्यों में भी टमाटर की अधिक उपज होने के कारण छत्तीसगढ़ के किसान अपनी फसल को दूसरे राज्यों की मंडियों तक नहीं भेज पा रहे हैं। इस वजह से खेतों में पके हुए टमाटर सड़ने लगे हैं और किसानों को उन्हें फेंकने के अलावा कोई चारा नहीं दिख रहा है।किसान ललन का कहना है कि, इस बार टमाटर की खेती बड़े पैमाने पर की गई है, जिससे मार्केट में टमाटर का रेट 2-4 रुपये किलो ही रह गया है। हमने कई एकड़ पर फसल लगाई थी, जो अब धीरे-धीरे बर्बाद हो रही है। हमने टमाटर की फसल लगाने से पहले महंगे खाद का उपयोग किया था, लेकिन अब लागत भी निकलना मुश्किल नजर आ रहा है। टमाटर की बंपर पैदावार किसानों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई है। किसान चाहते हैं कि बाजार में टमाटर का रेट अच्छा हो, ताकि लागत भी निकल जाए और कुछ आमदनी भी हो जाए, लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा।किसान दो सीज़न में टमाटर की खेती करते हैं, जिसमें बरसात के समय होने वाली खेती में उन्हें बंपर मुनाफा होता है, लेकिन ठंड के समय की टमाटर की खेती में मुनाफा तो दूर, लागत भी नहीं निकल रही है। किसानों ने सरकार से मांग की है कि वह टमाटर की खरीदी के लिए उचित दाम तय करे और उनकी फसल को बचाने के लिए जरूरी कदम उठाए।उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने समय रहते कदम नहीं उठाए, तो उनकी स्थिति और भी बदतर हो जाएगी। इस समय हालत यह है कि टमाटर बाजार में नहीं बिकने के कारण किसानों को सड़कों पर फेंकना पड़ रहा है। इतना ही नहीं, लागत नहीं निकल पा रही है, इससे किसानों ने टमाटर की तुड़ाई भी रुकवा दी है, जिससे खेतों में ही टमाटर सड़ने लगे हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 March 2025

korba, Coal trader dies, suspicious circumstances

कोरबा । जिले में एक कोयला कारोबारी की संदिग्ध मौत हो गई। मृतक अनिल यादव के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी मौत मारपीट के कारण हुई है। परिवार का कहना है कि अनिल यादव के साथ चार लोगों ने मारपीट की, जिससे उनकी मौत हो गई।पुलिस ने बताया कि अनिल यादव को राजगामार में शन‍िवार को बेहोशी की हालत में पाया गया था। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह मनेंद्रगढ़ के निवासी थे। परिवार के सदस्यों ने बताया कि अनिल यादव कोयला कारोबार से जुड़े थे। परिजनों ने चार लोगों पर मारपीट करने की आशंका जाह‍िर की है। उनका परिवार मनेंद्रगढ़ के अलावा बिलासपुर और कोरबा में भी निवास करता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपितों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 March 2025

korba,  Hasdeo Thermal Power Station, fire broke

कोरबा । छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के कोरबा स्थित हसदेव ताप विद्युत गृह, पश्चिम के स्विच यार्ड में लगी आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन इस कारण दो इकाई से उत्पादन से अभी तक बाहर है। उल्‍लेखनीय है कि शुक्रवार दोपहर को हसदेव ताप विद्युत गृह के स्विच यार्ड में लगे इंटरकनेक्टिंग ट्रांसफार्मर (आईसीटी) में आग लग गई थी। आग आसपास फैल गई और दूसरे ट्रांसफामर्स एवं उपकरणों को भी चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण थी इससे उठ रहा काला धुंआ कई किलाेमीटर तक नजर आ रहा था। इंटरकनेक्टिंग ट्रांसफार्मर में 12 लीटर ऑयल होता है।बताया गया है यह इंटरकनेक्टिंग ट्रांसफार्मर 210 मेगावाट क्षमता वाली 4 नम्बर यूनिट के लिए उपयोग में था। आईसीटी में आग लगने से 4 नम्बर के साथ ही तीन और पांच नम्बर इकाई भी ट्रीप हो गई। शुक्रवार की देर रात 210 मेगावाट क्षमता वाली तीन नम्बर इकाई को कम लोड पर उत्पादन में लाया गया। 210 मेगावाट क्षमता वाली 4 नम्बर तथा 500 मेगावाट क्षमता वाली 5 नम्बर यूनिट अभी भी उत्पादन से बाहर है।संयंत्र सूत्रों के अनुसार आईसीटी चार नम्बर इकाई का था, इसलिए इस यूनिट को उत्पादन में आने मेंं समय लगेगा। दूसरा आईसीटी स्थापित होने के बाद ही यह इकाई उत्पादन में आ सकेगी। बताया जा रहा है कि संयंत्र में एक अतिरिक्त आईसीटी रखा हुआ है। इसलिए इसे स्थापित करने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। दूसरी ओर संयंत्र प्रबंधन पांच नम्बर इकाई को चालू करने के प्रयास में लगा हुआ है। रखरखाव में लापरवाही आई सामनेइंटरकनेक्टिंग ट्रांसफार्मर के रखरखाव में बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। तकनीकी जानकारों के अनुसार आईसीटी में आग लगने का कारण ओवरहीटिंग है। आईसीटी अधिक गर्म हो जाता है ताे थर्मल स्कैनिंग के जरिए इसका पता लगाया जाता है। आईसीटी को ओवरहीटिंग से बचाने के लिए किए जाने वाले उपाय करने में प्रबंधन असफल रहा है। इंटरकनेक्टिंग ट्रांसफार्मर 10 करोड़ रुपये से अधिक कीमत का बताया गया है। एचटीपीएस के मुख्य अभियंता प्रवीण श्रीवास्तव ने कहा कि आगजनी की घटना की जांच कराई जाएगी। इसके बाद ही पता चल सकेगा कि आग लगने के क्या कारण थे।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 March 2025

balrampur, People are suffering , viral fever

बलरामपुर । मौसम में हो रहे बदलाव के बीच लोगों को सेहत का ख्याल रखना जरूरी है। वर्तमान समय में दिन में प्रचंड गर्मी और रात में सर्दी हो रही है। बदलते मौसम का असर बच्चे और बूढ़े के ज्यादा ऊपर देखने को मिल रहा है। लोग तेजी से बीमार पड़ रहे है। ऐसे समय स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। जरा सी लापरवाही सेहत के लिए नुकसान साबित हो सकता है।   फाल्गुनी बयार के बीच दिन के मौसम में तेज गरमाहट बढ़ती जा रही है। बलरामपुर जिले में मौसम विभाग के अनुसार दिन का तापमान बढ़कर 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है। वहीं रात का तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह रहा है। दिन और रात के तापमान में करीब 18 डिग्री सेल्सियस के अंतर के कारण लोग सर्दी, जुकाम व बुखार के शिकार हो रहे है।   बलरामपुर ब्लॉक के बीएमओ डॉ. अनुज कुमार टोप्पो ने बताया कि, फिलहाल हम सभी को एक्सपोजर से बचना चाहिए। बेवजह घर से बाहर निकलने से परहेज करें। मौसमी बीमारी को लेकर सभी अस्पतालों में हमारी तैयारियों पूरी हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 March 2025

raipur,  Chhattisgarh, sex CD case

रायपुर । छत्तीसगढ़ सेक्स सीडी कांड मामले में सीबीआई ने बुधवार को जिला न्यायाधीश की कोर्ट में रिवीजन याचिका फाइल की है, जिसे सुनवाई के लिए जिला जज ने सीबीआई की विशेष कोर्ट को भेज दिया है। इसकी सुनवाई चार अप्रैल को होगी। सात साल बाद बहुचर्चित सेक्स सीडी कांड की सुनवाई शुरू करने वाली सीबीआई की विशेष अदालत ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल को बरी कर दिया था।न्यायालीय सूत्रों के अनुसार यदि सीबीआई की विशेष कोर्ट इस रिवीजन को स्वीकार कर लेता है तो भूपेश बघेल को कोर्ट में उपस्थित होने नोटिस जारी किया जायेगा। इसके बाद इस मामले की नए सिरे से सुनवाई होगी।उल्लेखनीय है कि अश्लील सीडी कांड मामले में पिछले हफ्ते पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विनोद वर्मा और कैलाश मुरारका सीबीआई की विशेष अदालत में दूसरी बार पेश हुए थे।अदालत ने इस मामले में सीबीआई और बचाव पक्ष को सुनने के बाद कहा था कि भूपेश बघेल के खिलाफ सेक्स सीडी मामले में मुकदमा चलाने का कोई ठोस आधार नहीं है और विशेष न्यायाधीश ने भूपेश बघेल के खिलाफ दर्ज सभी आरोपों को खारिज कर दिया था और साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया था। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बचाव में जबलपुर हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष दत्त ने कोर्ट में दलीलें रखीं थीं। अधिवक्ता मनीष दत्त ने कहा कि बघेल को झूठे मामले में फंसाया गया है। भूपेश ने न तो सीडी बनवाई और न ही सीडी बांटी, उन्होंने किसी तरह का कोई ऑफेंस (अपराध) नहीं किया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 March 2025

raipur, Chief Minister Sai ,extended warm wishes

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को रंगों और उल्लास के महापर्व होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस पावन अवसर पर सभी नागरिकों के जीवन में सुख, समृद्धि, आनंद और परस्पर प्रेम की कामना की है।मुख्यमंत्री साय ने कहा कि होली केवल रंगों का उत्सव नहीं, बल्कि यह हमारे जीवन में नई ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार करने वाला पर्व है। यह त्यौहार हमें सिखाता है कि जीवन में प्रेम, सौहार्द और भाईचारे के रंग सबसे अनमोल हैं।मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, होली का त्योहार सदियों से भारतीय संस्कृति का एक अभिन्न अंग रहा है, जहां भेदभाव मिट जाते हैं, और लोग आपसी स्नेह, उल्लास और उमंग के रंगों में घुल-मिल जाते हैं। यह पर्व हमें बुराई पर अच्छाई की विजय, प्रेम की जीत और समाज में सौहार्द्र को और मजबूत करने का संदेश देता है।मुख्यमंत्री साय ने सभी प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि हम सभी होली के पावन पर्व को प्रेम, सौहार्द और आनंद के साथ मनाएं, एक-दूसरे के जीवन में खुशियों के रंग भरें और छत्तीसगढ़ की समरसता और एकता को और अधिक सशक्त बनाएं।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 March 2025

kondagaon, Three thugs arrested , material stolen

कोंड़ागांव । जिले के थाना फरसगांव अंतर्गत पुल‍िस ने ठगी के नगद रुपये, कार व अन्‍य सामाग्री के साथ तीन ठगों को ग‍िरफ्तार करने में सफलता पाई है। आरोपितों के विरुद्ध साक्ष्य पाये जाने से अग्र‍िम कार्रवाई की जा रही है।   पीड़‍ित लखमूराम नेताम निवासी गट्टीपलना डिहीपारा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि पीड़‍ित शासकीय काम से अपने कार से कोंड़ागांव जाते समय भैरव मंदिर फरसगांव के पास पहुंचा था, इसी दाैरान एक कार क्रमांक सीजी 4 क्यू.बी. 9221 का चालक पीड़ि‍त के कार को हाथ दिखाकर रोकने के प्रयास किया नहीं रोकने पर पीड़‍ित के कार के सामने आरोपितों के द्वारा अपने कार को लाकर खड़ा कर दिया और अपने कार में पीड़‍ित को बैठाकर बहकावे में लेकर आरोपितों के द्वारा मुझे ज्योतिषि का ज्ञान है। तुम्हारे घर में तुम्हारे पत्नी, बेटी को बहुत परेशान है। उनके उपर मृत आत्मा का वास हो चुका है, कभी भी हत्या या आत्महत्या जैसे घटना हो सकती है। इसका समाधान निकालना है, कहकर पीड़‍ित को अपने बैग से दो काला ताबिज देकर मंत्र पढ़ कर ताबिज दिया और सारे कष्ट दूर हो जायेगा, कहकर कुल 81500 रुपये डर दिखा कर जबरन बेईमानी पूर्वक ठगी किया। पीड़ि‍त को दूसरे दिन पुनः फोन पर 80 हजार नगद और पांच किलो मिठाई, घर से चावल सिन्दूर, सोने के गहना लेकर आने की मांग किये थे।   पीड़‍ित की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर पुलिस की टीम गठित कर तीन आरोपितों ईब्राहिम अली पिता असलम अली निवासी चाटीडिह ईरानी मोहल्ला थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर, तालिब हुसैन पिता युसूफ अली निवासी उरगा थाना उरगा जिला कोरबा, नजर हुसैन पिता युसूफ अली निवासी राजीव गांधी नगर मिट्ठूमोडा रायगढ़ थाना जुटमिल जिला रायगढ़ को गिरफ्तार किया गया। आरोपि‍त तालिब हुसेन के कब्जे से 21 हजार रुपये, एक वीओ मोबाईल, एक मारूती कार, नीले सफेद लाल रंग का नकली पत्थर 105 ताबीज बील्ला 20, नुकीला कील 20, आरोपि‍त नजर हुसेन की कब्जे से नगद 20 हजार रुपये, एक विवो मोबाईल, पेन कार्ड तथा आराेपि‍त इब्राहिन अली के कब्जे से 20 हजार रुपये, एक सेमसंग मोबाईल एवं अन्य ठगी करने की समाग्री बरामद कर आरोपितों के विरुद्ध साक्ष्य सबूत पाये जाने से आज गुरुवार काे गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक संजय सिन्दे, सउनि. सुरेन्द्र बघेल, सउनि पिताम्बर कठार, प्रधान आरक्षक मुपेन्द्र साहु, आरक्षक धनीराम सलाम, रतिराम मण्डावी, फरसुराम मरकाम का याेगदान रहा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 March 2025

narayanpur, Pressure cooker, IED weighing five kg

नारायणपुर । जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमदई खदान (निको कंपनी) के डंप एरिया से गुरुवार को नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए लगाये गये पांच किलोग्राम से अधिक वजन का प्रेशर कुकर आईईडी बरामद किया और उसे सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया है। इससे पहले भी इसी क्षेत्र में आईईडी विस्फोट की घटना हो चुकी है, जिसमें एक कर्मचारी की मौत हो गई थी और कुछ अन्य घायल हुए थे। इस घटना के बाद नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि उन्हें कहीं आईईडी या संदिग्ध वस्तु दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जायेगा और उन्हे पांच हजार रूपये का इनाम दिया जाएगा।   पुलिस अधीक्षक नारायणपुर प्रभात कुमार ने प्रेशर कुकर आईईडी बरामद करने की पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सलियों द्वारा आईईडी विस्फोट की घटनाओं से हो रहे नुकसान को देखते हुए क्षेत्र में आईईडी खोजने के लिए बम निराेधक दस्ता की टीम को अगल-अलग क्षेत्रों में भेजा जा रहा है, और नक्सलियों के द्वारा लगाये गये आईईडी को बरामद कर निष्क्रिय किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अमदई निको कम्पनी डम्प एरिया की ओर अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक केसरी के नेतृत्व में छोटेडोंगर पुलिस बल एवं बम निराेधक दस्ता की संयुक्त टीम आज गुरुवार सुबह सर्चिंग पर में रवाना हुए थे। सुरक्षा बलों द्वारा अमदई निको कम्पनी के डम्प एरिया आस-पास क्षेत्र के सर्चिंग के दौरान एक प्रेशर कुकर आईईडी वजन अनुमानित पांच किग्रा से अधिक का अमदई खदान (निको कंपनी) के डंप एरिया से बरामद कर सुरक्षात्मक मानकों का पालन करते हुए उक्त बरामद आईईडी. को निष्क्रिय कर दिया गया है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 March 2025

raipur, Motorcyclist dies, speed trailer

जांजगीर चांपा । चांपा थानांतर्गत भोजपुर मार्ग पर आज गुरुवार सुबह 6 बजे मोटरसाइक‍िल से ड्यूटी पर जा रहे एक सड़क हादसे में पीआईएल प्लांट के सहायक प्रबंधक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुल‍िस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेज द‍िया है।   जानकारी के अनुसार भोजपुर मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी मोटरसाइक‍िल को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वह ट्रेलर के पहियों के नीचे आ गया। मृतक की पहचान बोड़सरा निवासी अजित कुमार साहू (22) के रूप में हुई है। गुरुवार सुबह 6 बजे अजित अपनी ए शिफ्ट की ड्यूटी के लिए मोटरसाइक‍िल से जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बीडीएम अस्पताल भेज दिया है। ट्रेलर वाहन को जब्त किया गया है, परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। चांपा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वहीं फरार ट्रेलर चालक की तलाश शुरू कर दी है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 March 2025

korba, Laborer dies , Korba coal washery

कोरबा। दो दिन पहले कुसमुंडा खदान में 25 फीट की ऊंचाई से गिरकर मजदूर की मौत हो गई थी। वहीं आज गुरुवार काे मृतक के परिजनों ने कंपनी पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगाते हुए मजदूरों के साथ प्रदर्शन किया, जिसके बाद प्रबंधन ने मुआवजा राशि दी। उन्होंने बताया कि बिना सुरक्षा उपकरणों के जोखिम भरे काम कराए जाते हैं।जानकारी के अनुसार, 11 मार्च को कोल वाशरी के एमपीटीकेडीआई कंपनी में बिना किसी सुरक्षा उपकरण के 26 वर्षीय मजदूर किशन कुमार कोल शिफ्टिंग के ऊपर वेल्डिंग का काम कर रहा था। इस दौरान वह 25 फीट ऊपर से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद खदान में अफरा-तफरी मच गई। प्रबंधन ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया था, जिसके बाद आज परिजन शव लेने पहुंचे और गुस्साए मजदूरों के साथ कंपनी की लापरवाही को लेकर जमकर नारेबाजी की और प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। मजदूरों का आरोप है कि खदान में सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया जाता, जिससे आए दिन इस तरह के हादसे हो रहे हैं।बिना सुरक्षा उपकरणों के कराया जा रहा था काम मौके पर मौजूद मजदूरों ने बताया कि मृतक किशन कुमार बिना हेलमेट और सेफ्टी बेल्ट के वेल्डिंग कर रहा था, जिससे यह हादसा हुआ। यही नहीं, अन्य कई मजदूर भी बिना सुरक्षा उपकरणों के जोखिम भरा काम कर रहे थे, जिससे कंपनी की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। मजदूरों का कहना है कि संबंधित विभाग सिर्फ औपचारिकता निभा रहा है और जब तक किसी की जान नहीं जाती, तब तक कोई कार्रवाई नहीं की जाती। आखिर इस लापरवाही का जिम्मेदार कौन है?कुसमुंडा थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं कंपनी ने मृतक के परिवार को मुआवजा देने की घोषणा की है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 March 2025

korba, Suspicious death , labor leader

कोरबा ।कोरबा जिले के गेवरा बी टाइप में रहने वाले श्रमिक नेता सीताराम साहू की 27 वर्षीय पुत्री रोशनी साहू का शव उनके घर में फंदे से लटकते हुए पाया गया। घटना देर रात की है। घटना के समय रोशनी घर में अकेली थी, जबकि उनके पिता किसी सामाजिक कार्यक्रम में बाहर गए हुए थे।   पुलिस सूत्रों के अनुसार, रोशनी का हाल ही में तलाक हुआ था और वह अपने माता-पिता के साथ रहती थी। पुलिस ने बताया कि रोशनी के पिता सीताराम साहू और उनकी पत्नी रोशनी को रायपुर से लेकर आए थे, जहां रोशनी की मां को उन्होंने रायपुर छोड़ दिया था। रोशनी के पिता सीताराम साहू अपने रिश्तेदार के यहां दशगात्र कार्यक्रम में अकलतरा के आसपास गांव गए थे, जबकि रोशनी घर में अकेली थी।घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि रोशनी के पिता सीताराम साहू ने अपनी बेटी की मौत की सूचना पुलिस को दी थी।दीपका थाना प्रभारी प्रेम चंद साहू ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस ने बताया कि रोशनी की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। पुलिस ने रोशनी के परिवार के सदस्यों और आसपास के लोगों से पूछताछ की है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 March 2025

raipur, CG Assembly, BJP MLA

रायपुर । विधानसभा में आज बुधवार काे ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिये भाजपा विधायक अनुज शर्मा ने ई-वे बिल जांच के नाम पर वसूली का मामला जोर-शोर से उठाया। अनुज शर्मा ने कहा कि ई-वे बिल के नाम पर भ्रष्टाचार जमकर भ्रष्टाचार हाे रहा है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने जवाब में कहा कि जांच के नाम पर अवैध वसूली की कोई शिकायत नहीं मिली है।उन्होंने बताया कि हमने करीब सौ के आसपास सीमित संख्या में रेड की कार्रवाई की है।भाजपा विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि ई-वे बिल के नाम पर गाड़ियों को रोका जाता है, लेकिन लेन देन कर छोड़ दिया जाता है। व्यवसाइयों को बेवजह परेशान किया जा रहा है।वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि जांच के नाम पर अवैध वसूली की कोई शिकायत नहीं मिली है। एप के जरिए वाहनों की जांच की जाती है। बिल नहीं पाये जाने पर विभाग के अधिकारियों को वीडियो अपलोड कर व्हाट्स एप पर सूचना दी जाती है।वित्तमंत्री ने बताया कि 31 करोड़ को शास्ति वसूल की गई।वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि विभाग द्वारा चुनिदा अधिकारियों की एक ही जगह पर ड्यूटी नहीं लगाई गई है। पूरे प्रदेश में ई वे बिल जांच के लिए 15 टीमों का गठन किया गया है। 63 अधिकारी ई-वे बिल की जांच कर रहे हैं। कर अपवंचन करने वाले लोगों के खिलाफ ही कार्रवाई की जाती है। कर अपवंचन रोकने विभाग द्वारा कार्रवाई की जाती है। कारोबारियों से अवैध वसूली नहीं की जाती है।अनुज शर्मा ने कहा कि बिना ई-वे बिल के समान भेजने वाले कारोबारियों के ख़िलाफ़ क्या कार्रवाई की जाती है? मंत्री ने बताया कि कोई भी कारोबारी एप के जरिए दो मिनट के भीतर ई-वे बिल जारी कर सकता है। किसी भी टोल पर ऐसी गाड़ी आसानी से स्कैन हो जाती है। भारत सरकार का सॉफ्टवेयर बीफा है, जिसके जरिए आसानी से ट्रैकिंग की जा सकती है। ई-वे बिल जारी करने की लिमिट पचास हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया है।भाजपा विधायक अनुज शर्मा ने पूछा कि ई-वे बिल जारी कर कारोबार करने वाले कितने कारोबारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की गई? इस पर मंत्री चौधरी ने कहा कि टैक्स वसूली के लिए टेरर क्रिएट करना उद्देश्य नहीं होता है। सॉफ्टवेयर में फ्लैश होने पर कार्रवाई की जाती है। जो ट्रांसपोर्ट करता है, प्रारंभिक जिम्मेदारी उसकी होती है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 March 2025

kanker, Two IEDs weighing, near Panidobir

कांकेर । जिले के कोयलीबेडा थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सल प्रभावित पानीडोबीर के पास सुरक्षाबलाें के जवानों ने बुधवार काे गश्त के दौरान द्वारा सुरक्षाबलाें काे नुकसान पहुंचाने के लिए लगाये गये तीन-तीन किलाे वजनी दो आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किया है। नक्सलियाें के टीसीओसी माह (टैक्टिकल काउंटर ऑपरेशन कैंपेन) के मद्देनजर सुरक्षा बलों को पहले से ही अलर्ट पर रखा गया था। इसी सतर्कता के चलते जवानों ने नक्सलियों की इस साजिश को विफल कर दिया। बरामद आईईडी को बम निरोधक दस्ते ने सुरक्षित तरीके से माैके पर ही निष्क्रिय कर दिया है। कांकेर एसडीओपी मोहसिन खान ने दाे आईईडी बरामद करने की पुष्टि की है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 March 2025

raipur, Bastar Pandum , Chief Minister Say

रायपुर । बस्तर के लोग जीवन का हर पल उत्सव की तरह जीते हैं और अपनी खुशी की अभिव्यक्ति के लिए उनके पास समृद्ध सांस्कृतिक विरासत है। बस्तर में शांति स्थापना के लिए हम तेजी से अपने कदम बढ़ा रहे हैं और बस्तर पंडुम के माध्यम से बस्तर के लोकजीवन और लोकसंस्कृति को सहेजने के साथ ही उनकी उत्सवधर्मिता में हम सहभागी बनेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बुधवार काे विधानसभा परिसर स्थित समिति कक्ष में मांदर की थाप पर नाचते कलाकारों की मौजूदगी में बस्तर पंडुम 2025 के लोगो का अनावरण किया और यह बातें कही। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बस्तर पंडुम के बुकलेट का विमोचन किया।मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद बस्तर का विकास और वहां के लोगों को मुख्य धारा से जोड़ना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल रहा है। बस्तर को माओवाद से मुक्त करने की दिशा में हमने तेजी से अपने कदम बढ़ाए हैं। उन्होंने कहा कि बस्तर ओलंपिक और हाल ही में आयोजित अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन में भी बस्तर वासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। यह दर्शाता है कि बस्तर वासियों का विश्वास लगातार शासन के प्रति बढ़ा है और वे क्षेत्र में शांति और अमन-चैन चाहते हैं। साय ने कहा कि हमने बजट में नक्सली हिंसा से ग्रसित रहे पुवर्ती गांव में भी अस्पताल खोलने का बड़ा निर्णय लिया है। नियद नेल्ला नार योजना के माध्यम से हम बस्तर वासियों के मूलभूत जरूरत को तेजी से पूरा कर रहें हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर के लोग अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं और हर मौके को अपने खास अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं । बस्तर पंडुम के माध्यम से बस्तर के असल जीवन को और करीब से देखा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि बस्तर पंडुम में नृत्य, गीत, लोककला, लोकसंस्कृति, नाट्य, शिल्प, रीति- रिवाज, परंपरा और व्यंजन सहित विभिन्न सात विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। साय ने कहा कि बस्तर में खुशहाली हो, लोग भयमुक्त होकर अपने अंदाज में जिये और उन्हें शासन की सभी सुविधाओं का लाभ मिले। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री अरूण साव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, विधायक किरण देव, विधायक लता उसेंडी, विधायक विनायक गोयल, संस्कृति विभाग के सचिव अन्बलगन पी. और संचालक संस्कृति विवेक आचार्य मौजूद रहे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 March 2025

raipur,   Holi, Friday prayers

रायपुर ।छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने होली के दिन शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की मस्जिदों में नमाज के वक्त में बदलाव किया गया है।ज्यादातर मस्जिदों में दोपहर एक बजे होने वाली नमाज अब 2 से 3 बजे के बीच होगी। शुक्रवार को होली है, इस वजह से यह बदलाव किया गया है। सभी मस्जिदों के पदाधिकारी को इस संबंध में वक्फ बोर्ड की ओर से पत्र भेज दिया गया है।छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने आज बताया, सामाजिक समरसता बनी रहे, इस वजह से यह फैसला लिया गया है।इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग जुम्मे की नमाज पढ़ते हैं। दोपहर 12 बजे जोहर की नमाज होती है। इस नमाज को पढ़ने के लिए नमाजी मस्जिद के लिए निकलेंगे ।किसी तरह का कोई विवाद ना हो इसलिए यह निर्णय लिया गया है।सलीम राज ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड अध्यक्ष द्वारा लिए गए निर्णय का भाजपा ने स्वागत किया है।छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने आगे कहा कि, आदेश के बाद अगर कोई मौलाना या मुतवल्ली जुमे की नमाज के बाद बिना मंजूरी के भाषण देता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बोर्ड का कहना है कि, भले ही मौलवियों के भाषण सामाजिक होते हों, लेकिन कुछ ऐसे विषय भी है जो भड़काऊ होते हैं और उनका लोगों पर गलत प्रभाव भी पड़ता है।भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में सभी वर्ग मिल जुलकर त्यौहार मनाते हैं और इस शांतिपुर वातावरण को कायम करने के लिए बोर्ड ने यह निर्णय लिया है।   शहर सीरतुन्नबी कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नौमान अकरम हामिद ने बताया कि शहर की हलवाई लाइन जामा मस्जिद में जुमे के दिन दोपहर बाद 2.30 बजे जुमे की नमाज का समय तय किया है। चूंकि इस क्षेत्र में हिंदू भाई सबसे अधिक होली खेलते हैं, उसका ध्यान रखा है। शहर की सभी मस्जिदों में नमाज के लिए एक-एक घंटा समय आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है।समाज प्रमुखों का कहना है कि सुबह से दोपहर तक लोग ज्यादा होली खेलते हैं, इसे देखते हुए जुमे की नमाज का समय शहर की सभी मस्जिदों में एक घंटा आगे बढ़ाया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 March 2025

raipur, Police recovered , Innova car

रायपुर । रायपुर 12 मार्च (हि.स.)। राजधानी रायपुर के आमानाका में बीती देर रात चैकिंग पॉइंट में चेकिंग के दौरान पुलिस ने इनोवा कार से करीब साढ़े 4 करोड़ रुपये नगद बरामद किया है। नगद के साथ पुलिस ने 2 आरोपितों को भी गिरफ्तार किया है, जिससे पैसे के संबंध में पूछताछ की जा रही है। मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है।आजाद चौक सब डिवीजन सीएसपी आईपीएस अमन झा ने बताया कि सफेद इनोवा (नंबर 23 BH 8886 J) कार से रायपुर से करीबन साढ़े चार करोड़ रुपये नगद लेकर महाराष्ट्र मुंबई के लिए रवाना हुई थी। इनोवा कार के अंदर अलग से डेक बनाकर नगद रकम को छुपाया गया था। कार चालक और उसके सहयोगी ने रकम की कोई जानकारी नहीं दी है। फिलहाल जब्ती की कार्रवाई कर आगे जांच की जा रही है।पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आमानाका में चैकिंग पॉइंट बनाकर आरोपितों को धर दबोचा। जानकारी के मुताबिक कार में ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति सवार था। जिसने पूछताछ में बताया की पैसे के संबंध में उसे कोई जानकारी नहीं है। नागपुर के पास से उन्हें गाड़ी को बदलने के लिए कहा गया था।पुलिस को शक है कि यह रकम हवाला या सट्टे से संबंधित हो सकती है।इस मामले आजाद चौक सब डिवीजन सीएसपी अमन झा ने बताया की बड़ी मात्रा में नगद रकम बरामद किया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 March 2025

raipur, ED summons , Bhupesh Baghel

रायपुर । शराब घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को समन भेजकर तलब किया है। ईडी ने चैतन्य बघेल को 15 मार्च को अपने दफ्तर में तलब बुलाया है। ईडी के अधिकारी चैतन्य बघेल से पूछताछ करेगी।   दरअसल, सोमवार को ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास सहित 14 ठिकानों में छापेमारी की थी। भिलाई-3 स्थित वसुंधरा नगर निवास और रायपुर निवास सहित प्रदेशभर में 14 जगहाें पर शराब घोटाला मामले में ईडी ने छापा मारा था। ईडी की टीम ने तमाम दस्तावेजों की जांच की और पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र चैतन्य बघेल से भी पूछताछ की थी। अब ईडी ने एक नाेटिस जारी कर बघेल के बेटे चैतन्य काे पूछताछ के लिए 15 15 मार्च काे अपने दफ्तर बुलाया है।   इसके बाद आज ईडी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 14 स्थानों पर पीएमएलए के तहत तलाशी ली गई। इनमें चैतन्य बघेल का आवास, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल का निवास भी शामिल है। जांच में यह सामने आया कि चैतन्य बघेल कथित रूप से शराब घोटाले में लाभप्राप्तकर्ता है। इस घोटाले की राशि करीब 2161 करोड़ रुपये आंकी गई है, जिसे विभिन्न तरीकों से निकाला गया। ईडी ने इस कार्रवाई में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। सूत्रों के मुताबिक, नेहरू नगर स्थित मुकेश चंद्राकर और राजेंद्र साहू के घरों से फाइलें जब्त की गई हैं। इसके अलावा, ईडी ने 6 मोबाइल फोन भी सिम कार्ड सहित जब्त किए हैं। अब इन मोबाइलों से बातचीत के विवरण खंगाले जा रहे हैं।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 March 2025

korba, Teacher suspended ,school girls

काेरबा । कोरबा में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यायल में छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक को लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) ने 7 मार्च 2025 काे आदेश जारी कर निलंबित कर दिया है।     जिला शिक्षा अधिकारी तामेश्वर उपाध्याय ने बताया कि दिसंबर माह में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यायल की छात्राओं ने भूगोल के व्याख्याता टेकराम जर्नादन के खिलाफ शिकायत की थी। छात्राओं ने शिक्षक पर स्कूल में अध्यापन कार्य के दौरान अश्लील बाते करने के साथ ही बैड टच करने और मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने की शिकायत की थी, तथा प्रेक्टिकल में फेल करने की धमकी भी दिया गया है।  उक्त शिकायत के बाद जिला शिक्षाधिकारी के पत्र पर दो सदस्यीय जांच टीम गठित कर मामले की जांच करायी गयी। जांच में शिकायत सही पाये जाने के बाद डीईओं ने व्याख्याता के विरूद्ध कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया था।  जांच रिपोर्ट के आधार पर डीपीआई ने छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने वाले आराेपित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 7 मार्च 2025 काे आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।  इस दौरान निलम्बन अवधि में सम्बंधित को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। जिला शिक्षाधिकारी तामेश्वर उपाध्याय ने बताया कि शाला में अध्यापन कार्य से खिलवाड़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। स्कूल की छात्राओं के साथ अभद्रता और अश्लील हरकत करने वाले शिक्षकों के खिलाफ पहले भी कार्रवाई की गयी थी। इस मामले में भी जांच के बाद तत्काल एक्शन लिया गया है।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 March 2025

raipur, Opposition staged , adjournment motion

रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के 11वें दिन आज मंगलवार काे धान निष्पादन पर विपक्ष स्थगन प्रस्ताव लेकर आया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने राज्य को 8 हजार करोड़ रुपये का नुकसान होने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि धान की नीलामी के कारण राज्य की अर्थव्यवस्था पर बड़ा असर पड़ेगा। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा प्रस्ताव नामंजूर किए जाने पर कांग्रेस विधायकों ने जमकर हंगामा किया और गर्भगृह तक पहुंच गए। तब कांग्रेस के 29 विधायकों को अध्यक्ष ने निलंबित कर दिया और सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी।स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा नहीं होने पर विपक्ष ने वॉकआउट किया। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा- प्रदेश सरकार ने धान 149 लाख मीट्रिक टन खरीदा है। लेकिन 40 लाख मीट्रिक टन धान बाजार में नीलाम करने का निर्णय ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि, इससे पहले धान को नीलाम करने की जरूरत नहीं पड़ी थी।  महंत ने कहा कि, पंजाब में डबल इंजन की सरकार नहीं है बावजूद उनके सारे चावल ले रहे हैं। बाजार में धान नीलाम करने से 8 हजार करोड़ का घाटा हो रहा है, यह उचित नहीं है।छत्तीसगढ़ के किसानों, गरीबों को हक की राशि मिलनी चाहिए।पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्थगन प्रस्ताव पर कहा कि सरकार ने स्वीकार किया कि धान की नीलामी होगी। पिछले समय भी धान का निष्पादन नहीं हो पाया था। धान नीलामी से छत्तीसगढ़ को करीब 8 हजार करोड़ का आर्थिक नुकसान होगा। उन्होंने इसे छत्तीसगढ़ के खिलाफ केंद्र का उपेक्षापूर्ण रवैया बताया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि   आने वाले वर्ष में घाटा लगा तो धान खरीद प्रभावित होगी। इसके साथ ही उन्होंने धान खरीद के लिए राज्य सरकार को केंद्र सरकार से अनुरोध करने की बात कही। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- 40 लाख मीट्रिक टन धान खुले में बेचने का निर्णय लिया गया है, केंद्रीय पूल में चावल जमा नहीं हो रहा है यह दुर्भाग्य है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से विपक्ष का इस पर स्थगन प्रस्ताव मंजूर कर चर्चा कराने की मांग की। लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने स्थगन प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया। इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन में हंगामा किया। सभी विपक्षी विधायक विरोध करते हुए गर्भ गृह तक पहुंच गए। विधानसभा अध्यक्ष ने गर्भगृह में प्रवेश और प्रदर्शन पर विपक्ष के 29 विधायकों को निलंबित कर दिया। साथ ही सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 March 2025

raipur, Bhupesh ,Forest Minister Kedar Kashyap

रायपुर । छत्तीसगढ़ के वन व सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने आज मंगलवार काे एक बयान जारी कर कहा है कि, पूर्व मुख्यमंत्री बघेल को प्रदेश के पहले आदिवासी सौम्य और सरल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के बारे में कुछ भी बोलने से पहले हजार बार सोचना चाहिए। कश्यप ने कहा कि, भूपेश हमेशा से आदिवासी विरोधी रहे हैं। उन्हें यह पच ही नहीं रहा है कि कोई आदिवासी भी प्रदेश की कमान सम्भाल सकता है।प्रदेश के वन मंत्री कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री साय प्रदेश ही नहीं, बल्कि समूचे देश के सबसे अनुभवी आदिवासी नेता हैं। उनका अनुभव और राजनीतिक करियर भी भूपेश बघेल से कई गुना बड़ा है। एक बार केंद्रीय मंत्री, दो बार विधायक, तीन बार प्रदेश अध्यक्ष, चार बार सांसद और अब प्रदेश के चौथे मुख्यमंत्री के रूप में साय के कार्यकाल की देशभर में सराहना हो रही है। कश्यप ने कहा कि साय के नेतृत्व में आज नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों में कांग्रेस का सफाया हो गया। लोकसभा चुनाव में मोदी गारंटी पूरे करने का असर दिखा, समूचे देश में सौम्य सरल लेकिन कड़े निर्णय लेने वाले नेता के रूप में विष्णुदेव साय की पहचान है। प्रदेश के वन मंत्री कश्यप ने कहा कि भूपेश बघेल को यह समझना चाहिये कि बड़बोलेपन से राजनीति नहीं चलती। अनावश्यक बयानबाजी को छत्तीसगढ़ की सहज-सरल जनता कितना नापसंद करती है, वह भूपेश बघेल ने स्वयं अनुभव किया होगा। कश्यप ने कहा कि जिस तरह एक सरल आदिवासी कवासी लखमा के कंधे पर बन्दूक रखकर भूपेश बघेल ने अपने घोटालों की गोली चलाई, जैसे सारी मलाई चट कर आदिवासी विधायक लखमा के सिर पर सारा ठीकरा फोड़ दिया है, यह भूपेश बघेल की आदिवासी विरोधी मानसिकता को दिखाता है।प्रदेश के वन मंत्री कश्यप ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री से आग्रह है कि वे घोटालों के आरोपों का सामना न्यायिक प्रक्रिया द्वारा करें। जिस संविधान को बचाने की बड़ी-बड़ी बात कांग्रेस करती है, उसी संविधान के तहत संवैधानिक संस्थाएँ जाँच कर रही है। इसी संविधान ने देश के वंचितों और आदिवासियों को अधिकार दिए हैं, भूपेश बघेल का संवैधानिक संस्थाओं का मजाक उड़ाना संविधान विरोधी कृत्य भी है। कश्यप ने कहा कि बघेल संविधान का सम्मान करें, संवैधानिक पद्धति से चुनकर आए प्रतिनिधियों का भी अपमान करने का भूपेश बघेल को कोई अधिकार नहीं है। चोरी पकड़ी जाने पर बौखलाहट से काम नहीं चलता है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 March 2025

raipur,   ED team returned,Congress officials and businessmen

रायपुर । दुर्ग में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) की टीम ने विगत दिवस कई प्रमुख स्थानों पर दबिश दी। इस कार्रवाई के तहत पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके पुत्र चैतन्य बघेल के अलावा कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री एवं लोकसभा सांसद कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू, होटल कैम्बियन के मालिक एवं राइस मिलर कमल अग्रवाल, बिल्डर मनोज राजपूत, राइस मिलर विनोद अग्रवाल, भिलाई जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं वैशाली नगर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर, सहेली ज्वेलर्स के मालिक सुनील जैन और स्टाम्प वेंडर संतोष स्वर्णकार के घर और कार्यालयों में छापेमारी की गई।   वहीं, ईडी के अधिकारियों ने भिलाई-तीन थाने में लिखित शिकायत की है। जिसके मुताबिक जांच करने के बाद जब अधिकारी लौट रहे थे तब भीड़ में नारेबाजी करने वालों ने गाड़ी रोककर बाधा पहुंचाई। उपद्रवी गाड़ी पर चढ़ गए और गाड़ी पर पत्थरबाजी की। एक गाड़ी का कांच तड़क गया। गाड़ियों को घेर लिया और काम में बाधा डालने की कोशिश की गई।   अधिकृत जानकारी के अनुसार सबसे अधिक समय तक जांच राजेंद्र साहू और मनोज राजपूत के निवास पर चली। मनोज राजपूत के नेहरू नगर स्थित मकान में सुबह से शाम तक कार्रवाई जारी रही। इसके बाद उनकी लेआउट साइट ऑफिस पर भी देर रात 10:30 बजे तक जांच चलती रही। ईडी की टीम ने मनोज राजपूत के घर से कंप्यूटर हार्ड डिस्क, मोबाइल और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए।   मनोज राजपूत ने बताया कि ईडी ने उनसे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के साथ संबंधों की जानकारी मांगी। इसके अलावा उनके करोड़ों के घर और बड़े प्रोजेक्ट में लगाई गई राशि का भी विवरण पूछा गया।   ईडी ने कांग्रेस नेता राजेंद्र साहू के निवास पर देर शाम तक जांच की। राजेंद्र साहू के निवास पर दस्तावेजों की जांच और वित्तीय लेनदेन की जानकारी के लिए दबिश दी गई थी। जैसे-जैसे शाम ढलती गई, उनके समर्थक और कांग्रेस के अन्य नेता उनके घर के बाहर एकत्रित हो गए। नाराज समर्थकों ने कार्यवाही के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की। देर रात ईडी की टीम ने अपने साथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर अपनी जांच समाप्त की।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 March 2025

raipur,Three Naxalites , Gariaband

गरियाबंद/रायपुर । छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सक्रिय तीन नक्सलियों ने हथियार समेत आत्मसर्पण किया है। इन तीनों आत्मसमर्पित नक्सलियों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इन नक्सलियों ने एडीजी विवेकानंद सिन्हा,आईजी अमरेश मिश्रा व सीआरपीएफ के अफसरों की मौजूदगी में आत्मसर्पण किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि तीनों नक्सली हत्या, लूट, पुलिस पर हमले और जबरन वसूली जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त थे। आईजी अमरेश मिश्रा ने आज बताया कि आत्मसमर्पित नक्सलियों में एसडीके एरिया कमेटी के डिप्टी कमांडर दिलीप उर्फ संतु ने ऑटोमैटिक हथियार के साथ आत्मसमर्पण किया।दिलीप उर्फ संतु, जो एसडीके एरिया कमेटी का डिप्टी कमांडर था और काकेर जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम केसेकोड़ी का रहने वाला है। साथ ही दो महिला नक्सली मंजुला उर्फ लखमी और बरगढ़ एरिया कमेटी सदस्य सुनीता उर्फ जुनकी ने भी आत्मसर्पण किया है ।पुलिस के अनुसार आत्मसमर्पण करने वाले इन नक्सलियों ने सुरक्षा बलों द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से भय और सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्म समर्पण किया है। नुआपड़ा डिविजन कमेटी में डिप्टी कमांडर दिलीप ने बताया कि भालू डिगी की घटना के बाद से नक्सली में दहशत है। बड़े नेता भले ना आत्मसर्पण करे लेकिन छोटे नक्सली घबराए हुए हैं।   उल्लेखनीय है कि 20 जनवरी को भालू डिगी मुठभेड़ में सीसी मेंबर चलपति और डिविजन कमांडर सत्यम गावड़े जैसे नेता समेत सवा 3 करोड़ के 16 नक्सली मारे गए थे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 March 2025

jagdalpur,  ACB-EOW, Bastar division

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में एसीबी-ईओडब्ल्यू टीम की सुकमा, छिंदगढ़, कोंटा, रायगढ़, पुसौर, सारंगढ़, बीजापुर, जगदलपुर, गीदम, दंतेवाड़ा समेत 16 जगहों पर एक साथ छापेमारी पूर्ण हो चुकी है। इसमें वन विभाग के  डीएफओ, सहायक आयुक्त और डीएमसी के घरों पर करोड़ों की चल और अचल संपत्ति केदस्तावेज बरामद हुए हैं।    वन, शिक्षा और आदिवासी विकास विभाग के तीन अधिकारियाें के बंगले, ऑफिस और करीबियों ठिकानों पर छापेमारी की जा चुकी है। इस छापे के दौरान वन विभाग के डीएफओ अशोक पटेल के सरकारी बंगले में 5 लाख और पैतृक घर में 15 लाख नकद मिला है। इसके अलावा 90 जमीन और 12 से ज्यादा मकान के दस्तावेज तथा एक करोड़ से ज्यादा एलआईसी निवेश के दस्तावेज भी मिले हैं। सहायक आयुक्त आनंद सिंह और डीएमसी श्याम सुंदर सिंह चौहान के घर पर 70 से ज्यादा जमीन व मकान के कागजातों के अलावा बीमा में लाखों रुपये निवेश किए जाने के दस्तावेज मिले हैं। बीती रात 10 बजे तक एजेंसी की जांच चलती रही।   ईओडब्ल्यू-एसीबी के प्रमुख अमरेश मिश्रा ने आज बताया कि सुकमा के तत्कालीन डीएफओ अशोक पटेल, समग्र शिक्षा के तत्कालीन डीएमसी श्याम सुंदर सिंह चौहान और बीजापुर के आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त आनंद सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें पहले से हैं। तीनों अधिकारियों पर आय से अधिक संपत्ति अर्जी करने का आरोप हैं, इसकी जांच के लिए छापेमारी की गई है। तीनों अधिकारियों के घर से 150 से ज्यादा प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले है, उन दस्तावेजों की जांच की जा रही है।   उल्लेखनीय है कि आरोप है कि डीएफओ अशोक ने 3 करोड़ और श्याम सुंदर व आनंद ने दो-दो करोड़ की आय से अधिक संपत्ति बनाई है। इसके अलावा लाखों रुपये के अचल संपत्ति पर निवेश किया है। शिकायतों की जांच के बाद शासन ने अशोक और श्याम सुंदर को पहले ही निलंबित कर दिया था। उनके खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है। 3 मार्च को ईओडब्ल्यू ने भी उनके खिलाफ केस दर्ज करने के बाद छापेमारी की है। सुकमा के तत्कालीन डीएफओ अशोक पटेल , कृष्ण वाटिका रायगढ़ के निवासी हैं। वे लंबे समय से वे बस्तर संभाग में पदस्थ हैं। अशोक पर आरोप है कि 2021-2022 में सुकमा में तेंदूपत्ता बोनस वितरण में उन्होंने भारी भ्रष्टाचार किया है। सुकमा वनमंडल को बोनस के तौर पर सरकार से 6 करोड़ 54 लाख रुपये मिले थे। इसका 66 हजार तेंदूपत्ता संग्राहकों को भुगतान होना था, लेकिन 8 माह तक भुगतान नहीं किया।   सहायक आयुक्त आनंद सिंह पर आरोप है कि उन्होंने आदिवासी बच्चों के लिए प्राप्त पैसों में धांधली की है। उन्होंने बिल में भी बड़ा फर्जीवाड़ा किया है। डीएमसी श्याम सुंदर सिंह चौहान पर इसी तरह के आरोप लगे हैं। दोनों ने फर्जी बिल जमा कर पैसे ले लिए, भ्रष्टाचार के पैसों को उन्होंने प्रॉपर्टी में लगाया है। लाखाें की ज्वेलरी खरीदने का प्रमाण मिला है। छापे के दौरान दोनों के घर से कैश, ज्वेलरी, प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी मिले हैं। एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने एक साथ सुकमा, छिंदगढ़, कोंटा, रायगढ़, पुसौर, सारंगढ़, बीजापुर, जगदलपुर, गीदम दंतेवाड़ा सहित 16 जगह पर रविवार को छापा मारा है। कुछ जगह पर ताला लगा हुआ था, जिस पर कार्यवाही करते हुए मकान काे सील कर उन्हें नोटिस जारी किया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 March 2025

raipur, Chief Minister Sai ,congratulated the Indian cricket team

रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में शानदार जीत दर्ज करने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। दुबई में रविवार 9 मार्च को खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। मुख्यमंत्री साय ने बीती देर रात सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि- मेरा भारत महान, दुबई में मार लिया मैदान, जय हो-जय हो हिंदुस्तान चैंपियंस टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बनने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मुख्यमंत्री साय ने इस उपलब्धि को 140 करोड़ भारतीयों की उम्मीदों और दृढ़ संकल्प की जीत करार दिया।उन्हाेंने भारतीय टीम के जुझारूपन, अनुशासन और टीम वर्क की सराहना करते हुए कहा कि बारह वर्षों के लंबे इंतजार के बाद भारत ने एक बार फिर चैम्पियंस ट्रॉफी अपने नाम की।मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह जीत हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने टीम इंडिया को भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएँ देते हुए विश्वास जताया कि भारतीय क्रिकेट टीम आने वाले वर्षों में भी इसी जोश और जज्बे के साथ देश को गौरवान्वित करती रहेगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 March 2025

raipur, Enforcement Directorate raids , Bhupesh Baghel

रायपुर । छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के निवास पर सोमवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) की टीम ने छापेमारी की है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम भिलाई स्थित भूपेश बघेल के आवास सहित उनके बेटे चैतन्य बघेल के घर और प्रदेशभर में कुल 14 ठिकानों पर दबिश दी है। ईडी की अलग-अलग टीमें रायपुर, भिलाई सहित अन्य जिलों में एक साथ छापेमारी की है।   ईडी की टीम कांग्रेस नेता के निवास पर सुबह 7 बजे पहुंची। बताया जा रहा है कि टीम के अधिकारी अभी भूपेश बघेल से पूछताछ कर रहे हैं।   कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा के इशारे पर ईडी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई निवास पर पहुंची है।   ईडी की यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग और आर्थिक अनियमितताओं से जुड़े मामलों में की जा रही है। उल्लेखनीय है कि शराब घोटाला, कोयला घोटाला और महादेव सट्टा ऐप मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम सामने आया था, जिसके बाद से वे ईडी के रडार पर थे। ईडी की अलग-अलग टीमें रायपुर, भिलाई सहित अन्य जिलों में एक साथ छापेमारी की है।   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 March 2025

jagdalpur.Police arrested , Sanjay Bazar

जगदलपुर। बस्तर जिले के पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बेसिक पुलिसिंग अन्तर्गत होली के मद्देनजर शांति व्यवस्था हेतु लगातार कार्रवाई कर अपराध नियंत्रण की कार्रवाई एवं शाति व्यवस्था स्थापित किया जा रहा है। जिस तारतम्य में थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में शहर के संजय बाजार क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों के द्वारा पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को देखकर अपनी उपस्थित छुपाते भागने का प्रयास कर रहे थे, जिसे पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर पश्चिम बंगाल के निवासी आठ संदिग्धाें को पकड़ा है।   इन संद‍िग्‍धों में सलमान खान पिता रजाक खान उम्र 27 साल जाति मुस्लिम निवासी ग्राम जांशाडुम्बंर थाना तोमलु जिला पूर्व मेन्दीपुर पश्‍च‍िम बंगाल, शेख मुशीबुर रहमान पिता शेख रेजाबुल हक उम्र 27 साल जाति मुस्लिम निवासी ग्राम गोल मांगुरी थाना पांसखुरा जिला पूर्व मेन्दीपुर पश्‍च‍िम बंगाल, शेख अनार अली पिता शेख अमजद अली उम्र 43 साल जाति मुस्लिम निवासी ग्राम साधुआपोता थाना पांसखुरा जिला पूर्व मेन्दीपुर पश्‍च‍िम बंगाल, शेख मैदुल स्माल पिता शेख बैसुरूदीन उम्र 32 साल जाति मुस्लिम निवासी ग्राम जांशाडुम्बंर थाना तोमलु जिला पूर्व मेन्दीपुर पश्‍च‍िम बंगाल, शेख रसीद अली पिता शेख शुक्कुर अली उम्र 30 साल जाति मुस्लिम निवासी ग्राम चिलका थाना पांसखुरा जिला पूर्व मेन्दीपुर पश्‍च‍िम बंगाल, शेख अब्दुल्ला पिता शेख रजब अली उम्र 49 साल जाति मुस्लिम निवासी ग्राम साधुआपोता थाना पांसखुरा जिला पूर्व मेन्दीपुर पश्‍च‍िम बंगाल, शेख अब्दुल रहमान पिता शेख शुक्कुर अली उम्र 28 जाति मुस्लिम साल निवासी ग्राम चिलका थाना पांसखुरा जिला पूर्व मेन्दीपुर पश्‍च‍िम बंगाल, रजाक अली खान पिता दिदार बोक्स खान उम्र 65 साल जाति मुस्लिम निवासी ग्राम जांशाडुम्बंर थाना तोमलु जिला पूर्व मेन्दीपुर पश्‍च‍िम बंगाल, काे पकड़ा गया। जिनसे घुमने और छिपने का कारण पूछताछ करने पर सभी सही व संतोषप्रद जवाब नहीं देकर पुलिस को गुमराह किया जा रहा था। सभी अनावेदकगण जो दिगर राज्य के रहने वाले हैं, जिनके द्वारा कभी भी किसी घटना को अंजाम दिया जा सकता है, जिसे प्रतिबंधित करने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 128 के तहत इस्तगांसा तैयार कर कार्रवाई उपरांत आज साेमवार काे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 March 2025

raipur,   opposition created a ruckus, Bhupesh

रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दसवें दिन साेमवार काे सदन की कार्यवाही शुरू हाेते ही विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। कांग्रेस विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर ईडी की छापेमारी का मुद्दा उठाते हुए सदन में नारेबाजी करते हुए गर्भगृह में पहुंच गए। इस हंगामे के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष के विधायकों को निलंबित कर दिया। प्रश्नकाल से पहले ही विपक्ष ने इस मुद्दे को सदन में उठाया और सत्ता पक्ष पर ईडी के जरिए डराने-धमकाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस विधायकों ने ‘ईडी से डराना बंद करो’ जैसे नारे लगाकर विरोध जताया। इस दौरान व‍िधानसभ अध्‍यक्ष ने कहा कि प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद विपक्ष को शून्यकाल के दौरान उठाए जाने काे कहा। लेकिन विपक्ष ने सदन के भीतर तेज हंगामे के साथ नारे लगाए। इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई। व‍िस अध्‍यक्ष के व्यवस्था देने के बाद भी लगातार विपक्ष सदन के भीतर नारेबाजी करते रहा।नारेबाजी के दौरान विपक्षी विधायक गर्भगृह तक पहुंच गए, जिसके बाद व‍िधानसभा अध्‍यक्ष ने उन्हें निलंबित कर दिया। निलंबन के बावजूद कांग्रेस विधायक सदन के गर्भगृह में ही धरने पर बैठ गए और प्रदर्शन जारी रखा। इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि विधानसभा में गैर-जिम्मेदारी से विपक्ष अपने दायित्व का निर्वहन कर रही है। विपक्ष अपनी बातों को नियमों के तहत उठा सकती है। सदन में छापे की बात कर कांग्रेस ने हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रेस को नियम, क़ायदा, क़ानून पर विश्वास नहीं है। नियमों का पालन करना कांग्रेस के सिद्धांतों में नहीं है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 March 2025

korba, After eating food,  family drank water

कोरबा । छत्तीसगढ़ के कोरबा में आज रसोई में लापरवाही के चलते एक ही परिवार के चार लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए. इनमें परिवार के पति-पत्नी और बेटी दामाद शामिल हैं। सभी को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना कोरबा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र बरपाली तुरिधाम नगरदा गांव की है। यहां 50 वर्षीय प्यारेलाल, उसकी पत्नी 48 वर्ष, उनकी 32 वर्षीय बेटी कलाबाई बाई और 35 वर्षीय दामाद रथराम एक साथ खाना खाए। खाना खाने के एक घंटे बाद अचानक सभी की तबीयत बिगने लगी। चारों को तुरंत एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया।बताया जा रहा है कि पीने का पानी जिस टब में रखा गया था, उसमें छिपकली मरी हुई मिली है। खाना खाने के दौरान इसी पानी के उपयोग करने से चारों की तबीयत बिगड़ गई।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 March 2025

korba, Major accident  , 11 KV electric wire

कोरबा/जांजगीर। जांजगीर क्षेत्र के जर्वे गांव में शनिवार रात शादी समारोह के दौरान बड़ा हादसा हो गया। 11 केवी बिजली के तार की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौके पर मौत हो गई, जबकि धुमाल संचालक और एक कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए।हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। कनई गांव से एक बारात जर्वे गांव आई थी और इस दौरान चाम्पा से धुमाल पार्टी बुलाई गई थी। शादी समारोह के दौरान पंचायत भवन के पास धुमाल बज रहा था, लेकिन धुमाल के ऊपर लगी लाइट बंद हो गई। इसे ठीक करने के लिए एक कर्मचारी ऊपर चढ़ा, लेकिन कम ऊंचाई से गुजर रहे 11 केवी बिजली के तार की चपेट में आ गया।हादसे में ग्रामीण राजू साहू की मौत हो गई। धुमाल संचालक अमर बघेल और कर्मचारी गजेंद्र गुजरतिया बुरी तरह झुलस गए। अमर बघेल की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बिलासपुर रेफर किया गया। गजेंद्र गुजरतिया का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 March 2025

raipur,  startup and investment , place

रायपुर । नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा आज रविवार काे इनोव 8 में एक विशेष स्टार्टअप एवं इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर के प्रमुख निवेशक, सफल उद्यमी और स्टार्टअप संस्थापक शामिल हुए। इस कार्यक्रम में व्यवसायिक संभावनाओं, निवेश रणनीतियों और नवाचार पर गहन चर्चा हुई।   प्रिंटमाइन के संस्थापक हर्ष अग्रवाल ने अपनी प्रेरणादायक उद्यमशीलता यात्रा साझा की, जिससे नए उद्यमियों को दिशा मिली। इसके अलावा, ब्लैकस्टोन के प्रबंध निदेशक, मैनकाइंड के इन्वेस्टमेंट लीड, डंजो के संस्थापक और मेट्री के संस्थापक रोहित कश्यप ने बिजनेस ग्रोथ, निवेश और स्टार्टअप सफलता पर विचार-विमर्श किया। छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए स्टार्टअप संस्थापकों और निवेशकों ने नेटवर्किंग की और सहयोग के नए अवसरों पर चर्चा की। यह आयोजन रायपुर को एक मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम के रूप में विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 March 2025

raipur,   young woman died ,suspicious circumstances

रायपुर । राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना स्थित ऐश्वर्या एम्पायर में शनिवार को एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में 11वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची तेलीबांधा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।   पुलिस ने बताया कि आज रविवार काे घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें युवती को बिल्डिंग परिसर में प्रवेश करते हुए और कुछ देर बाद छत से गिरते हुए देखा गया है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। मृतका की पहचान डीडी नगर निवासी आहना जैन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आहना शनिवार दोपहर अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटी। जिसके बाद परिजन उसकी तलाश में डीडी नगर थाना पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने लगे। इसी दौरान पुलिस को ऐश्वर्या एम्पायर के नीचे एक युवती का शव मिलने की सूचना मिली। जब परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव की पहचान की तो उनके होश उड़ गए। पुलिस ने घटनास्थल से मृतका की स्कूटी बरामद की है। वहीं आज रविवार काे बिल्डिंग परिसर में लगे सीसीटीवी का फुटेज भी सामने आया है। पहले वीडियो में युवती बिल्डिंग परिसर में एंट्री करते दिख रही है। वहीं दूसरे वीडियो में वह छत से गिरते हुए नजर आई है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह हत्या थी, आत्महत्या या कोई दुर्घटना। फिलहाल, मामले में तेलीबांधा थाना पुलिस मर्ग कायम कर हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 March 2025

jagdalpur,  Naxalites

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खात्मे की लड़ाई निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। शासन-प्रशासन की नक्सलवाद के समूल खात्मे की  मुहिम के तहत सुरक्षबलों की रणनीति और दबाव के आगे नक्सलियों की कमर टूट चुकी है। उनके गढ़ बारी-बारी से समाप्त किए जा रहे हैं। कहने का मतलब यह कि अब वह दूर दिन नहीं है जब राज्य से नक्सलवाद को पूरी तरह साफ कर दिया जाएगा। यही कारण है कि नक्सली टीसीओसी (टैक्टिकल काउंटर अफेंसिव कैंपेन) माह में सुरक्षाबलों को चुनौती नहीं दे पा रहे हैं, जिसके जरिए वे सुरक्षाबलों को अपना निशाना बनाते थे। वैसे भी नक्सली पिछले 14 महीने से लगातार दबाव में हैं और उनके कोर इलाकों में सुरक्षाबलों के बढ़ते दबाव के कारण नक्सल संगठन को बड़ा नुकसान हुआ है।   बस्तर रेंज में बीते 60 दिनों के भीतर 67 हार्डकोर नक्सली मारे गए हैं। अब नक्सली सुरक्षाबलाें काे नुकसान पहुंचाने के स्थान पर टीसीओसी माह के दाैरान जितने भी मुठभेड़ हुई हैं, उसमें विगत 14 माह के आंकड़े इसकी तस्दीक करते हैं। इसमें 300 से अधिक नक्सली मारे गए वहीं अब तक 985 से अधिक नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया और 1177 नक्सलियाें काे गिरफ्तार किया गया है।   उल्‍लेखनीय है कि किसी तरह सुरक्षाबलों पर हमला कर वापसी की रणनीति तैयार करने और अन्य नक्सल गतिविधियों पर रायशुमारी के लिए सुकमा जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र के पुट्टेपाड़ व गुंडराज गुडेम के जंगल में 01 मार्च 2025 काे एक बड़ी मीटिंग बुलाई गई थी। इस नक्सली जमावड़े की सूचना सुरक्षाबलों को मिल गई और सुरक्षाबलाें के जवान माैके पर पहुंचकर दाे नक्सलियाें काे मार गिराया और नक्सलियाें की रणनीति काे विफल कर दिया।   गौरतलब है कि नक्सली गर्मी के शुरू होते ही टीसीओसी (टैक्टिकल काउंटर अफेंसिव कैंपेन) मनाते हैं, इसके पीछे भी बड़ा कारण है कि गर्मी में जंगलों में पतझड़ की स्थिति रहती है। पतझड़ की वजह से जंगल में दूर-दूर तक आसानी से देखा जा सकता है और पत्तों के नीचे वूबी ट्रैप और आईईडी भी नक्सली लगाकर रखते हैं और जवानों को निशाना बनाते हैं। बस्तर में अब तक जितनी भी बड़ी नक्सली वारदातें हुई हैं वह टीसीओसी के दौरान ही हुई हैं, लेकिन अब इस दाैरान नक्सलियाें काे मुंह की खानी पड़ रही है।   एक मार्च से जून के पहले हफ्ते तक नक्सलियों का टीसीओसी महीना चलता था। लेकिन पिछले कुछ सालों से कमजाेर पड़ रहे नक्सलियों ने इसे मार्च से पहले फरवरी माह के मध्य से ही शुरू कर दबाव बनाने की रणनीति के तहत अपने संगठन काे मजबूत करने का प्रयास किया, जिसमें उन्हे सफलता नहीं मिली है। टीसीओसी माह के दौरान नक्सली बड़ी वारदात काे अंजाम देने में लग जाते हैं। नक्सली टीसीओसी महीने में अपने संगठन को मजबूत करते हैं, नए लड़ाकों की भर्ती करते हैं। उन्हें हथियार चलाने की ट्रेनिंग देने के साथ-साथ फोर्स पर हमला करना भी सिखाते हैं। नक्सली ज्यादातर बड़ी घटनाओं को फरवरी से मई के बीच में अंजाम देते हैं। इस दाैरान बीते 10 सालों में अब तक टीसीओसी माह के दौरान 250 जवान बलिदानी हो चुके हैं।   टीसीओसी माह के दौरान हुई प्रमुख घटनाओं में बल‍िदानी हुए जवानों का आंकड़ा - -06 अप्रैल 2010- ताड़मेटला हमले में सीआरपीएफ के 76 जवान बल‍िदान। -25 मई 2013- झीरम हमले में 30 से अधिक कांग्रेसी नेता मारे गए और कई जवान बल‍िदान। -11 मार्च 2014- टाहकावाड़ा नक्सली हमले में 15 जवान बल‍िदान हुए। -12 अप्रैल 2015-दरभा में 5 जवानों समेत एंबुलेंस चालक और स्वास्थ्य कर्मी बल‍िदान। -मार्च 2017-सुकमा के भेज्जी हमले में 11 सीआरपीएफ जवान बल‍िदान हुए। -06 मई 2017-सुकमा के कसालपाड़ हमले में 14 जवान बल‍िदान। - 25 अप्रैल 2017-सुकमा के बुर्कापाल बेस कैंप हमले में 32 सीआरपीएफ के जवान बल‍िदान। - 21 मार्च 2020-सुकमा के मीनपा हमले में 17 जवान बल‍िदान। - 23 मार्च 2021-नारायणपुर के कोहकामेटा आईईडी ब्लाॅस्ट में 5 जवान बल‍िदान। - 03 अप्रैल 2021-बीजापुर जिले में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 22 जवान बल‍िदान हुए। बस्तर आईजी सुंरदराज पी. ने रव‍िवार को बताया कि नक्सलियों की टीसीओसी के दौरान बस्तर पुलिस को भी बीते वर्ष 2024 में काफी उपलब्धि मिली है। इस दाैरान नक्सली संगठन के कई बड़े कैडर के नक्सली भी मारे गए हैं। वर्ष 2024 में नक्सल विरोधी अभियान में प्राप्त बढ़त को आगे बरकरार रखते हुये, वर्ष 2025 में भी बस्तर संभाग में सुरक्षा बलों के जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई जारी रखी है। उन्होंने बताया कि पिछले 60 दिनों में अलग-अलग मुठभेड़ों में 67 नक्सलियों को ढेर किया जा चुका है और इनके शव भी बरामद कर लिये गये हैं।   उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खात्मे के लिए डीआरजी, कोबरा, एसटीएफ, बीएसएफ, बस्तर फाइटर्स व समस्त सुरक्षा बल के जवान मजबूत मनोबल और स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व विकास के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन के पास अब हिंसा छोड़कर आत्मसमर्पण करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है। इसलिए नक्सली संगठन से अपील है कि वे तत्काल हिंसात्मक गतिविधियों को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ें अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहें।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 March 2025

bilaspur, BJP

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर नगर निगम में भाजपा की पहली महिला महापौर के तौर पर एल पद्मजा पूजा विधानी चुनकर आई है। शहर सरकार की बागडोर एक लाख 52 हजार मतदाताओं ने एल पद्मजा पूजा विधानी को दी है। वहीं भाजपा के 49 पार्षद जीतकर आए हैं। इस बीच भाजपा संगठन और नगर निगम ने शहर सरकार के चुने प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण को ऐतिहासिक बनाने की कोशिश की। लेकिन यह शपथग्रहण लोगों के बीच चर्चा का विषय तब बन गया, जब चुनी हुई महापौर ने पद और गोपनीय की शपथ लेने में गलती कर दी। कलेक्टर ने सुधार करने की कोशिश की और दोबारा शपथ लेनी पड़ी।   शपथग्रहण में महापौर एल पद्मजा पूजा विधानी ने पद और गोपनीयता की शपथ लेते समय भारत की संप्रभुता और अखण्डता को अक्षुण्ण रखना बोलने में संप्रभुता बोलने की जगह सांप्रदायिकता कह दिया। जिसके बाद मौजूद भीड़ हंसी ठहाके लगाने लगे। बीच में कलेक्टर अवनीश शरण ने सुधार की कोशिश की। वहीं दोबारा शपथ ली। इस वाकये के बाद विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने तंज कसा है। पूर्व महापौर राम शरण यादव ने यह कहा कि भाजपा सांप्रदायिक पार्टी है। जो महापौर के मुंह से निकला वो उनकी पार्टी का चेहरा है।वहीं नवनिर्वाचित महापौर एल पद्मजा पूजा विधानी ने अपनी सफाई भी मीडिया में दी है। उन्होंने कहा कि मुझसे गलती हुआ होगा, उसे मैने दोबारा पढ़कर शपथग्रहण को पूरा किया। विपक्ष के आरोप पर कहा कि मुझे शपथ लेना नहीं आया, लेकिन पांच साल काम करके दिखाएंगी। विपक्ष को आरोप प्रत्यारोप करने दीजिए। हमें जनता ने बहुमत दिया है, जनता के अनुरूप काम करके दिखाएंगे।इस बीच पार्षदों के शपथग्रहण में पूरी तैयारी के बाद भी गलती हुई और एक साथ पार्षद बोलने लगे। जिसके बाद कलेक्टर ने उन्हें सही तरह से पद और गोपनीय की शपथ दिलाई। इस बात की चर्चा भी होती रही। शपथ ग्रहण में एक बात और खास रही जहां मुख्यमंत्री को अतिथि बनाया गया था और किसी कारणों से शपथग्रहण में पहुंच नहीं पाए।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 February 2025

raipur, Modern devices , police stations

रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में आज शुक्रवार को साइबर क्राइम में डिजिटल अरेस्ट किए जाने का मामला उठा। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने साइबर ठगी की रकम के साथ-साथ पीड़ितों को वापस की गई राशि पर गृह मंत्री से सवाल किया। मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि 168 करोड़ रुपये की ठगी राशि में से करीब पांच करोड़ 20 लाख रुपये की राशि वापस कराई गई है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि डिजिटल अरेस्ट के 12 प्रकरण सामने आए हैं। इन सभी प्रकरण में कार्रवाई की गई है। इस पर अजय चंद्राकर ने पूछा कि 1795 बैंक खाते चल रहे हैं। 921 खातों में ठगी की रकम वसूली गई थी, लेकिन इन खातों को अब तक बंद नहीं किया गया है। इसकी क्या वजह है? गृहमंत्री ने बताया कि ठगी की रकम एक खाते से दूसरे खाते में शिफ्ट किया जाता है। प्रारंभिक खाते को बंद किया जाता है।इस पर अजय चंद्राकर ने कहा कि 722 सायबर ठगों को चिन्हित किया है, इनमे से करीब तीन सौ के खिलाफ कार्रवाई की गई है। बाकी बचे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कब होगी? मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि बीते साल 20 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का डिजिटल ट्रांजेक्शन हुआ है। भारत का डिजिटल ट्रांजेक्शन जर्मनी भी अपना रहा है। सब्जी बेचने वालों को भी डिजिटल ट्रांजेक्शन  से भुगतान किया जा रहा है। विजय शर्मा ने कहा कि डिजिटल ट्रांजेक्शन के साथ-साथ साइबर क्राइम भी बढ़ा है। सायबर क्राइम दुनिया की चिंता है। केंद्र सरकार भी इसकी रोकथाम करने के प्रयास कर रही है। राज्य में जो मामले कार्रवाई के लिए बचे हुए हैं उनके ख़िलाफ़ भी जल्द कार्रवाई होगी।भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने पूछा कि सायबर क्राइम को रोकने क्या विशेषज्ञता है? गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि सायबर अपराध सिर्फ राज्य का विषय नहीं है। राज्य में नई सरकार बनने के बाद एक सायबर भवन का निर्माण किया गया। आधुनिक डिवाइस लाए गए हैं। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने पुन: पूछा कि उपकरण जुटा लिए गए हैं ये अच्छी बात है, लेकिन उन उपकरणों को चलाने के एक्सपर्ट कितने हैं? सायबर थाना खोलने की घोषणा सदन में हुई थी क्या खुल गया?गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि पांच संभाग रेंजों में थानों को सायबर थानों में अपग्रेड किया गया है। सभी थानों में सायबर सेल खोली जा रही है। पांच एक्सपर्ट इंगेज करने की प्रक्रिया बढ़ाई है। एक्सपर्ट बाहर से नहीं आ सकते, जो मैनपावर हैं उससे ही चिन्हांकित किया जा रहा है। राष्ट्रीयस्तर पर ट्रेनिंग दिलाई जा रही है। इंडियन सायबर क्राइम सेंटर से 129 लोगों को प्रशिक्षित किया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 February 2025

raipur, CG Vidhan Sabha,  Economic Survey

रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में तीन मार्च को वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे। इससे पहले शुक्रवार को वित्त मंत्री ने आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 को विधानसभा के पटल पर रखा। इस दौरान मंत्री ओपी चौधरी ने आर्थिक प्रगति को उत्साहजनक बताया है। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय औसत से ज्यादा प्रदेश की जीएसडीपी ग्रोथ होने की बात कही है। वित मंत्री ओपी चौधरी ने आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 पुस्तक का विमोचन भी किया। आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 को सदन में पेश करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि, पूरे प्रदेश में उत्साह जनक आर्थिक प्रगति नजर आ रही है। प्रदेश की जीएसडीपी में ग्रोथ राष्ट्रीय औसत से ज्यादा हुआ है। सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी 2023-24) में तीन लाख 6 हजार 712 करोड़ था जो बढ़कर 2024- 25 में तीन लाख 29 हजार 752 करोड़ होना संभावित है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि, यह गत वर्ष की तुलना में 7.51 प्रतिशत की वृद्धि है। कृषि क्षेत्र, उद्योग क्षेत्र,सेवा क्षेत्र में योगदान अधिक है, पर कैपिटल इनकम में भी छत्तीसगढ़ में वृद्धि हो रही है। राज्य में प्रति व्यक्ति आय में 9.37 प्रतिशत की वृद्धि दर है। जबकि देश में प्रति व्यक्ति आय वृद्धि दर 8.66 प्रतिशत रही है। राष्ट्रीय औसत की तुलना में वृद्धि दर में बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान वित मंत्री ओपी चौधरी ने आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 पुस्तक का विमोचन भी किया।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 February 2025

raipur, Opposition created ruckus,PCC President Baij

रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के चौथे दिन आज शुक्रवार काे कार्यवाही शुरू होने के बाद विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के घर रेकी का आरोप लगाते हुए विपक्षी दलों के विधायकों ने हंगामा करते हुए नारे बाजी शुरू कर दी। विपक्ष ने सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए बहिष्कार कर दिया।   इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. रमन सिंह ने विपक्षी विधायकों को नारे बाजी बंद कर प्रश्नकाल शुरू करने की अपील की, लेकिन इसका असर विधायकों पर नहीं पड़ा और वे ईडी से डराना बंद करो के नारे लगाने लगे। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. रमन सिंह ने कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी। सदन की कार्यवाही फिर से शुरू की गई। विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह के आसंदी में आते ही विधायक उमेश पटेल ने कहा कि बीती रात बड़ी घटना हुई है। जिस पर स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने कहा कि प्रश्नकाल के बाद आपको बात करने का अवसर दिया जाएगा। इस दौरान सत्ता पक्ष के विधायक ने कहा कि प्रश्नकाल में भाषण नहीं दिया जा सकता है। इसके बाद विपक्षी कांग्रेस विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया और सभी कांग्रेस विधायक सदन में खड़े हो गए और पीसीसी चीफ दीपक बैज की रेकी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी और हंगामा करने लगे।विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने विधायकों को मनाने की कोशिश की, उन्होंने कहा जो भी विषय है, प्रश्नकाल के समय पूरा समय है, मैं आपको अवसर दूंगा, गंभीरता है इसलिए आपको पूरा अवसर दिया जाएगा। शोरगुल के बीच विधायक उमेश पटेल ने कहा पुलिस पीसीसी चीफ दीपक बैज के घर रेकी कर रही है, आप क्या करना चाहते हैं, पुलिस प्रशासन से लोगों को डराना चाहते हैं। ये कहते ही कांग्रेस विधायकों का हंगामा और बढ़ गया। भूपेश बघेल ने कहा कि “सरकार आपकी है प्रशासन आपका है फिर बात करने से क्यों डर रहे हैं। विधायकों ने कहा कि सरकार के आदेश पर प्रदेश अध्यक्ष के घर रेकी करवाई जा रही है।जिसके बाद कांग्रेस विधायकों ने नारे लगाने लगे। काफी मनाने के बाद भी जब विधायकों की नारेबाजी नहीं रुकी तो विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी।नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत सहित सभी कांग्रेस विधायक आसंदी के पास पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत सहित 16 कांग्रेस विधायकों को सदन की कार्यवाही से निलंबन की घाेषणा की और उन्हें सदन से बाहर जाने के लिए कहा। हालांकि, कुछ देर बाद रमन सिंह ने निलंबित विधायकों का निलंबन खत्म कर दिया।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 February 2025

raipur,   government is misusing, Deepak Baij

रायपुर । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आरोप लगाया है कि, 24 घंटों से उनके घर की रेकी की जा रही है। बैज के इस आरोप के बाद सूबे की राजनीति में एक बार फिर बवंडर मच गया है। बुधवार को रायपुर में दंतेवाड़ा पुलिस इंस्पेक्टर और तीन पुलिसकर्मी उनके घर की रेकी करते हुए देखे गए।   कांग्रेस नेता दीपक बैज ने शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए दावा क‍िया है कि, उनके घर के आसपास संदिग्ध गतिविधियां हो रही थीं। जब कार्यकर्ता सतर्क हुए तो देखा वहां पर दंतेवाड़ा इंस्पेक्टर नरेश सलाम और तीन अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि, वे दंतेवाड़ा एएसपी आर के बर्मन के निर्देश पर रायपुर आए हैं। पुलिस ने बताया कि, वे कांग्रेस नेता अवधेश गौतम की तलाश में आए थे। जबकि कांग्रेस इस घटना को राजनीतिक साजिश बता रही है। दीपक बैज ने कहा कि, सरकार हमारे नेताओं पर दबाव बनाने के लिए पुलिस का दुरुपयोग कर रही है। मेरे घर रेकी क्यों हो रही है? क्या सरकार जासूसी करवा रही है? दीपक बैज का आरोप है कि, उनसे मिलने रायपुर आ रहे जिला पंचायत सदस्यों को धमतरी में रोका गया। उन्होंने इसे लोकतंत्र पर हमला करार दिया है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 February 2025

raipur, Chhattisgarh Board , March 1

रायपुर  ।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (माशिमं) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होने जा रही हैं। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं ताकि परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हो सके।   माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार बारहवीं वीं बोर्ड की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च 2024 तक चलेगी।वही 10वीं बोर्ड की परीक्षा 3 मार्च से 24 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 9:00 बजे से 12:15 बजे तक होगी। छात्रों को सुबह 9:00 बजे तक परीक्षा केंद्र में पहुंचना अनिवार्य है। परीक्षा केंद्र में उत्तर पुस्तिका का वितरण सुबह 9:05 बजे किया जायेगा। इसके बाद प्रश्न पत्र का वितरण सुबह 9:10 बजे (5 मिनट अध्ययन के लिए) दिया जायेगा। उत्तर लेखन का समय सुबह 9:15 से दोपहर 12:15 बजे तक रहेगा।   इस साल 10वीं की परीक्षा 2523 केंद्रों पर आयोजित होगी, जिसमें 3,28,522 विद्यार्थी शामिल होंगे। वही 12वीं की परीक्षा 2397 केंद्रों पर आयोजित होगी, जिसमें 2,40,356 विद्यार्थी शामिल होंगे। सबसे अधिक केंद्र रायपुर में है 10वीं के लिए 152 परीक्षा केंद्र और 12वीं के लिए 149 परीक्षा केंद्र बनाये गए है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 February 2025

raipur, Rajim Kumbh Kalpa ,Vishnudev Sai

रायपुर ।छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के राजिम में राजिम कुंभ कल्प के देर रात हुए समापन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए। उन्होंने श्री राजीव लोचन की पूजा की और प्रदेशवासियों के लिए सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा।मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ के प्रयागराज कहे जाने वाले राजिम में आयोजित कुंभ कल्प के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राजिम कुंभ कल्प आध्यात्मिक चेतना, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है।उन्होंने कहा कि राजिम कुंभ कल्प केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, परंपरा और आध्यात्मिक चेतना का अद्भुत संगम है। कुंभ के समापन के मौके पर मुख्यमंत्री साय के साथ मंत्रिपरिषद के वरिष्ठ सदस्य भी मौजूद रहे।मुख्यमंत्री  साय ने कहा कि राजिम कुंभ कल्प का आयोजन केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा और सामाजिक समरसता का महापर्व है। यहाँ माघ पूर्णिमा से लेकर महाशिवरात्रि तक हजारों श्रद्धालु संगम में पुण्य स्नान करते हैं और संत महात्माओं का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। उन्होंने कहा कि राजिम कुंभ कल्प को भव्यता प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार ने हर संभव प्रयास किए हैं। इस आयोजन से राज्य की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को नई पहचान मिल रही है। मुख्यमंत्री  साय ने कहा कि हमारी सरकार ने राजिम कुंभ कल्प की भव्यता को पुनः स्थापित किया है और इसे और भी भव्य स्वरूप देने के लिए संकल्पबद्ध है। मुख्यमंत्री  ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 2005 में राजिम कुंभ कल्प की शुरुआत हुई थी, जिसे छत्तीसगढ़ की जनता का आशीर्वाद और संतों का सान्निध्य निरंतर मिलता रहा है। उन्होंने कहा कि अब 54 एकड़ भूमि में इस मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिससे इसकी भव्यता और व्यवस्थाओं में विस्तार हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार इस आयोजन को और अधिक सुसंगठित और भव्य बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राजिम कुंभ कल्प में राष्ट्रीय और आंचलिक कलाकारों की प्रस्तुतियों ने इस आयोजन को और भी भव्य बनाया। मुख्यमंत्री  साय ने कहा कि राजिम कुंभ कल्प मेला-स्थल को और अधिक सुविधाजनक और व्यवस्थित बनाया जा रहा है। सरकार आने वाले वर्षों में मेला क्षेत्र के विस्तार और बुनियादी ढांचे के विकास पर विशेष ध्यान देगी। उन्होंने कहा कि राजिम कुंभ कल्प हमारी आस्था, संस्कृति और सामाजिक समरसता का पर्व है। यह आयोजन हमें अपनी जड़ों से जोड़ता है और हमारी सनातन संस्कृति को जीवंत बनाए रखता है।इस अवसर पर खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजिम कुंभ हमारी सांस्कृतिक धरोहर है, जिसका संरक्षण और विकास आवश्यक है। वन मंत्री  केदार कश्यप ने कहा कि हम सभी को इस पावन अवसर पर संकल्प करना चाहिए कि जलस्रोतों और पावन नदियों के प्रति श्रद्धाभाव रखते हुए जलस्रोतों को प्रदूषण से बचाएं।कुंभ के समापन के मौके पर मुख्यमंत्री ने  राजीव लोचन मंदिर में पूजा अर्चना की।त्रिवेणी संगम में स्थित भगवान  कुलेश्वरनाथ महादेव का जलाभिषेक कर छत्तीसगढ़ की उन्नति और प्रगति की कामना की।उल्लेखनीय है कि 12 फरवरी से राजिम कुंभ कल्प मेले का शुभारंभ हुआ था। इस दौरान करीब 15 दिनों तक श्रद्धालुओं ने राजिम संगम में आस्था की डुबकी लगाई।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 February 2025

bilaspur,   anticipatory bail plea ,Kawasi Lakhma

ब‍िलासपुर । छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा शराब घोटाले मामले में जेल में बंद हैं। अग्रिम जमानत के लिए लखमा ने अग्रिम जमानत याचिका हाइकोर्ट में दायर की है। इस याचिका पर गुरुवार को जस्टिस अरविंद वर्मा की बैंच में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने अपना पक्ष रखा। जिसपर कोर्ट ने एसीबी-ईओडब्‍ल्‍यू को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। वहीं अगली सुनवाई 13 मार्च 2025 को तय की है।उल्‍लेखनीय है क‍ि कवासी लखमा की अग्रिम जमानत की याचिका ईओडब्ल्यू की स्पेशल कोर्ट से पहले ही खारिज की जा चुकी है। कवासी की ओर से वकील ने दो सप्ताह पूर्व उसके बचाव पक्ष में उसे निर्दोष बताते हुए झूठे मामले में फंसाने और परेशान करने का आरोप लगाया था। इसके साथ ही ईडी को छापेमारी के दौरान उनके घर से एक पैसा भी बरामद और आपत्तिजनक दस्तावेज नहीं मिलने की जानकारी दी थी, वहीं ईओडब्ल्यू की ओर से इस मामले में कवासी लखमा पर शराब घोटाले में हर महीने 50 लाख रुपये कमीशन सहित करीब दो करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाते हुए अग्रिम जमानत याचिका को खारिज करने की मांग की गई थी। कथित शराब घोटाले के मामले में ईडी ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा को 21 जनवरी को रायपुर के स्पेशल कोर्ट में पेश किया था। इस दौरान रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट ने कवासी लखमा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।   इस दौरान ईडी के वकील ने कोर्ट में अपनी दलील पेश करते हुए कहा था कि, लखमा पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें जेल भेजा जा सकता है। कोर्ट में ईडी के वकील ने लखमा पर आरोप लगाए कि, उनका नाम इस शराब घोटाले से जुड़ा हुआ है। ऐसे में जांच में उनका सहयोग करना जरुरी है। आरोप है कि पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक कवासी लखमा सिंडिकेट के अहम हिस्सा थे। इनसे शराब सिंडिकेट को मदद मिलती थी। वहीं ईडी ने यह भी कहा कि, शराब नीति बदलने में कवासी लखमा की महत्वपूर्ण भूमिका है। जिससे छत्तीसगढ़ में एफएल-10 लाइसेंस की शुरुआत हुई। यही नहीं ईडी ने बताया कि, लखमा को आबकारी विभाग में हो रहे घोटाले की पूरी जानकारी थी, लेकिन उन्होंने इसे रोकना जरूरी नहीं समझा। इसके उन्हें आरोपि‍त के तौर पर देखा गया है। फिलहाल अपनी अग्रिम जमानत याचिका के लिए लखमा ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 February 2025

raipur, Hindi film

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ऐतिहासिक वीर गाथा पर आधारित हिंदी फिल्म ‘छावा’ को राज्य में टैक्स फ्री घोषित करने की घोषणा की है। उन्होंने बुधवार की देर रात राजिम कुंभ के आयोजन उपरांत मीडिया से चर्चा के दौरान यह घोषणा की। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छावा फिल्म को टैक्स फ्री करने का निर्णय छत्तीसगढ़ की जनता को देश के गौरवशाली इतिहास से जोड़ने और युवा पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम एवं शौर्य की भावना जागृत करने के उद्देश्य से लिया गया है।मुख्यमंत्री साय ने कहा कि ‘छावा’ केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि ऐतिहासिक परंपराओं, वीरता और स्वाभिमान की गाथा है, जिसे हर नागरिक को देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह फिल्म युवा वर्ग को प्रेरित करेगी और छत्रपति संभाजी महाराज के शौर्य, बलिदान और नेतृत्व को व्यापक रूप से प्रस्तुत करेगी।मुख्यमंत्री साय के इस फैसले से राज्य के सिनेमाघरों में फिल्म देखने के इच्छुक दर्शकों को मूल्य में राहत मिलेगी, जिससे अधिक से अधिक लोग इसे देख सकेंगे और भारतीय इतिहास की समृद्ध विरासत से प्रेरणा ले सकेंगे।   उल्लेखनीय है कि फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने मुगलों और अन्य आक्रांताओं के खिलाफ संघर्ष करते हुए अपने अदम्य साहस, रणनीतिक कौशल और बलिदान की अमर गाथा लिखी। फिल्म उनके अदम्य साहस और बलिदान को जीवंत करती है और राष्ट्रभक्ति की भावना को सुदृढ़ करती है।   मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ऐसी फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, जो समाज को प्रेरणा देती हैं और सांस्कृतिक चेतना को जाग्रत करती हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रभक्ति से जुड़ी फिल्मों को प्रोत्साहित करती रहेगी, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी अपने गौरवशाली अतीत से जुड़ी रहे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ की जनता, विशेष रूप से युवाओं से अपील की कि वे इस फिल्म को देखें और भारतीय इतिहास के उन स्वर्णिम पन्नों को समझें, जो आज भी हमारे जीवन को दिशा देने का कार्य कर रहे हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 February 2025

raipur, Governor Deka , TB patients

रायपुर । राज्यपाल रमेन डेका ने आज गुरुवार को राज्य के धमतरी, राजनांदगांव, गरियाबंद और बस्तर जिलों के 60 टी.बी. मरीजों के लिए निःक्षय मित्र बनकर उनको पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने हेतु दाे लाख 25 हजार की राशि प्रदान की है। डेका ने आज उक्त राशि संबंधित जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को प्रदान किया।इस अवसर पर राज्यपाल डेका ने कहा कि, भारत सरकार की फ्लैगशीप योजना प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत देश एवं प्रदेश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य है। इसके लिए जो राशि दी जा रही है उससे टीबी मरीजों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। डेका ने टीबी मरीजों के लिए हरसंभव मदद की बात कही। उन्होंने निर्देशित किया कि राज्य को टीबी मुक्त बनाने के लिए समुदाय को भी जोड़ने का प्रयास करे।डेका ने कहा कि, राजभवन आमजनता के साथ जुड़े यह हमारी प्राथमिकता है। जनता के हित के लिए अच्छा कार्य करने वाली संस्थाओं की जानकारी लेकर उन्हें स्वेच्छानुदान उपलब्ध कराया जा रहा है। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव डॉ. सीआर प्रसन्ना ने डेका को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रदत्त निःक्षय मित्र पंजीयन प्रमाण पत्र प्रदान किया।इस अवसर पर राज्यपाल की संयुक्त सचिव हिना अनिमेष नेताम, राजभवन के अन्य अधिकारी तथा संबंधित जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि‍ उपस्थित थे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 February 2025

korba, Widow woman, murdered

कोरबा । जिले के रजगामार चौकी अंतर्गत एक प्रेमी ने विधवा महिला की हत्या कर दी। ओमपुर स्थित एसईसीएल के विभागीय कॉलोनी में रहने वाली सीमा पटेल (42) को उसके ही प्रेमी ने बुधवार रात कुल्हाड़ी से मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुल‍िस ने आज गुरुवार को शव का पाेस्‍टमार्टम उपरांत पर‍िजनों को सौप द‍िया है।पति की मौत के बाद सीमा का प्रेम प्रसंग दो साल से आरोपि‍त गुमा उरांव (29) के साथ चल रहा था। खाना खाने के बाद दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हुआ और गुमा ने उसकी हत्या कर दी। महिला एसईसीएल कॉलोनी के मकान नंबर एम-763 में रहती थी और आरोपि‍त गुमा प्रगति नगर का रहने वाला था। पति की मृत्यु के बाद से गुमा का सीमा के घर पर आना-जाना था और दोनों के बीच अवैध संबंध थे।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीमा के पति की मौत दो साल पहले किसी बीमारी से हुई थी। उसका पति प्राइवेट जॉब करता था। दोनों ने एसईसीएल कॉलोनी के मकान में कब्जा जमा रखा था। पति की मौत के बाद भी महिला अपने बच्चों के साथ उसी घर में रहती थी।घटना के बाद अस्पताल लेकर गए बच्चे सीमा पटेल के दो बच्चे 18 साल की बेटी और 16 साल का लड़का है। उनके बच्चों को भी अपनी मां के अवैध संबंध के बारे में पता था। घटना की रात तीनों अलग-अलग कमरे में सोए हुए थे। बेटी को जानकारी थी कि गुमा उरांव घर आया हुआ है। बेटी को एहसास हुआ तो रात ढाई बजे मां के कमरे में गई, जहां वह खून से लतपथ हालत में पड़ी मिली। दोनों बच्चे उसे हॉस्पिटल लेकर गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी।सीएसईपी भूषण एक्का ने बताया कि वारदात के बाद आरोपि‍त फरार हो गया था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 February 2025

raipur,   Jal Jeevan Mission , Bhupesh

रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र के तीसरे दिन आज गुरुवार काे जल जीवन मिशन योजना में गड़बड़ी को लेकर सदन में सत्ता पक्ष व विपक्ष में तीखी नोंक झोंक हुई। विपक्ष ने विभागीय मंत्री से सवाल किए, लेकिन मंत्री के पास संतोषजनक जवाब नहीं था। इस पर विपक्षी विधायकों ने सदन से बर्ह‍िगमन किया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मुद्दे पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा क‍ि “सच्चाई यह है कि पूरे प्रदेश में जल जीवन मिशन योजना की स्थिति बहुत खराब है। नल जल विभाग में कोई काम नहीं हो रहा है। एक ही विभाग से विधायकों को तीन-तीन बार सवाल पूछने पड़ रहे हैं। सत्ता पक्ष के विधायक भी असंतुष्ट हैं, तो समझ जाइए कि विभाग की स्थिति क्या होगी? भूपेश ने मंत्री की तैयारी पर भी सवाल उठाते हुए कहा क‍ि “मंत्री बिना तैयारी के ही सदन में आ रहे हैं, जो जनता के प्रति उनकी लापरवाही को दर्शाता है। बघेल ने ईडी की कार्रवाई पर कहा कि “लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ईडी की कार्रवाई हो रही है। ईडी और आईटी का काम अब कांग्रेस को बदनाम करने का रह गया है। अगर हिम्मत है तो दिल्ली में बने भाजपा कार्यालय का हिसाब लिया जाए। छत्तीसगढ़ के कुशाभाऊ ठाकरे और एकात्म परिसर कार्यालय का भी हिसाब लिया जाए।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 February 2025

jagdalpur, Two youths died, two motorcycles

जगदलपुर । बस्तर जिले के कोड़ेनार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तिरथुम के पास मंगलवार देर शाम 7:30 बजे दो माेटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई, इस हादसे में दोनाे माेटरसाइकिल सवार युवकाें की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से मेकॅाज भिजवाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। वहीं रात हाेने पर दाेनाें मृतक युवकाें के शव को मेकाॅज की मर्चूरी में रखवा दिया गया, जिनका आज बुधवार सुबह पाेस्टमार्टम के बाद परिजनाें काे साैंप दिया गया।   पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जगदलपुर से एक माेटरसाइकिल में सवार होकर अमित देवनाथ व उसका मित्र आ रहा था। वहीं दूसरी माेटरसाइकिल में एक अकेला युवक बास्तानार की ओर से आ रहा था। दोनों चालकों को रोशनी के चलते दाेनाे माेटरसाइकिल में आमने-सामने टक्कर हो गई, इस घटना में किरंदुल निवासी अमित देवनाथ की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पीछे बैठा उसका दोस्त घायल हो गया। इस घटना में दूसरे माेटरसाइकिल सवार मिलिंद कुमार ने भी दम तोड़ दिया। घटना के बाद आस-पास के लोगों ने घायल को मेकाॅज भिजवाया, जहां उसका उपचार जारी है।   रात हाेने पर दाेनाें मृतक युवकाें के शव को मेकाॅज की मर्चूरी में रखवा दिया गया। घटना के बाद किरंदुल से परिजन जगदलपुर के लिए निकल गए, जो बीती देर रात तक अस्पताल पहुंचे। किरंदुल निवासी अमित देवनाथ अपने घर का इकलौता पुत्र था। अमित महाराष्ट्र में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था, जबकि अभी कुछ दिनों की छुट्टी होने के कारण अपने घर किरंदुल आया हुआ था। मृतक युवक अमित के पिता एनएमडीसी में कार्यरत हैं। परिजनों के अनुसार अमित के पास केटीएम माेटरसाइकिल थी, जिसे लेकर जगदलपुर टायर बदलवाने के लिए आया हुआ था। काम पूरा होने के बाद वापस घर जाने के दौरान तिरथुम के पास हादसा हुआ, जिसमें अमित की मौत हो गई।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 February 2025

korba,   body of a young man,hanging

कोरबा/जांजगीर-चांपा। जिले में आज बुधवार सुबह कपड़े के फंदे से लटका एक युवक का शव मिला है। ग्राम मेहंदा की नर्सरी में सीलम के पेड़ पर शव लटका था। मृतक की पहचान मृतक राम नारायण खरे (36) कुटरा निवासी के रूप में हुई। मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अुनसार, युवक मंगलवार रात घर से खाना खा कर निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने खोजबीन की लेकिन पता नहीं चल सका। बुधवार को पेड़ पर लटका युवक का शव देखा गया।पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि राम नारायण मंगलवार रात करीब 9 बजे खाना खाने के बाद घर से निकला था। इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने रात में आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। अगली सुबह जब आज उसका शव नर्सरी में पेड़ पर लटका मिला। मृतक ने अपने लोअर से ही फांसी लगाई थी और शव मिलने के समय वह केवल अंडरवियर में था। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना की जानकारी सबसे पहले नर्सरी में गड्ढा खोदने वाले मजदूरों को हुई। उन्होंने तुरंत गांव के कोटवार को सूचित किया। कोटवार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 February 2025

raipur, Central agency, Congress

रायपुर । सुकमा और कोंटा के राजीव भवन निर्माण को लेकर ईडी की कार्रवाई पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने कड़ा विराेध जताया है। कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय एजेंसी पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है।   प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि, सबसे पहले भाजपा काे 15 साल की काली कमाई से कार्यालय के निर्माण का हिसाब देना चाहिए। दीपक बैज ने पत्रकाराें से चर्चा कहा कि, ईडी काे 200 करोड़ की लागत से बने भाजपा कार्यालय का हिसाब लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ। उन्होंने केंद्रीय एजेंसी पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है। उन्हाेंने कहा कि विपक्ष में रहते हुए कार्यकर्ताओं के सहयोग और छेर-छेरा पुन्नी के दान से कांग्रेस भवन बना था। हमारे पास पाई-पाई का हिसाब है, उसकी जानकारी देंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, क्या 5 स्टार होटल की तरह बने भाजपा मुख्यालय के लिए ईडी पूछताछ करेगी?  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 February 2025

dhamtari, Crowds of devotees , worship on Mahashivratri

धमतरी । महाशिवरात्रि का पावन पर्व बुधवार 26 फरवरी को धमतरी जिले में उत्साह के साथ मनाया गया। शहर से लगे हुए ग्राम रुद्री के महानदी स्थित ऐतिहासिक रुद्रेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। श्रद्धालु अलसुबह से ही यहां पहुंचे गए थे। शिव मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रही। भक्तों ने रुद्रेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग का जलाभिषेक कर मनोकामना के लिए पूजा अर्चना की। श्रद्धालुओं की कतार सुबह चार बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक लगी रही। ग्राम रुद्री स्थित रुद्रेश्वर महादेव मंदिर परिसर में मेला सा माहौल रहा। यहां पर छुटपुट मनिहारी दुकानें और खाने पीने की वस्तुओं से संबंधित दुकानें लगी हुई थी। बोल बम कांवरिया संघ के सदस्य और श्रद्धालु अलसुबह रुद्रेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के बाद महानदी से जल लेकर रुद्री रोड गोकुलपुर मार्ग से होते हुए मां विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचे। मां विंध्यवासिनी की पूजा अर्चना करने के बाद सभी शिवभक्तों का जत्था रामबाग सदर मार्ग होते हुए इतवारी बाजार स्थित प्राचीन बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर पहुंचा। यहां पर शिवलिंग को जलाभिषेक करने के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया।   शहर के महाकालेश्वर मंदिर, रिसाई पारा स्थित नागेश्वर मंदिर, हटकेशर वार्ड के नागदेव मंदिर, सोरिद, बठेना, पोस्ट आफिस वार्ड के शिव मंदिर सहित शहर के अन्य शिवालयों में दिनभर भजन कीर्तन और दर्शन लाभ का सिलसिला चलता रहा। महाशिवरात्रि के अवसर पर शहर के प्राचीनतम मंदिरों में से एक बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर में मंगलवार सुबह पांच बजे से 24 घंटे का अखंड जलाभिषेक शुरू हुआ था, जिसका समापन बुधवार सुबह पांच बजे हुआ। शिवलिंग का जलाभिषेक करने काफी तादाद में श्रद्धालु पहुंचे। सभी ने बारी-बारी से पहुंचकर जलाभिषेक किया, और भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शहर सहित अंचल में कई स्थानों पर महाप्रसादी व भंडारे का आयोजन किया गया। रुद्रेश्वर महादेव मंदिर परिसर में शिव भक्तों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। यहां लोगों को खीर पूड़ी का प्रसाद बांटा गया। इसी तरह बूढ़ेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं को दूध बांटा गया। शहर के सोरिद वार्ड स्थिति शिव मंदिर, टिकरापारा पीपल पेड़ के पास, शिव चौक के पास बटुकेश्वर महादेव मंदिर, बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर सहित अन्य स्थानों पर भक्तों को प्रसादी का वितरण किया गया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 February 2025

raipur, ED

रायपुर । छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले को लेकर ईडी की कार्रवाई चल रही है। मामले की जांच लगातार चल रही है। यह आम जनता के सामने हैं। वहीं ईडी ने जांच के दौरान कई लोगों की गिरफ्तारी की है। पूछताछ में जो तथ्य और साक्ष्य मिल रहे हैं, उसके आधार पर जांच की कार्रवाई आगे बढ़ रही है। ईडी जांच में जो तथ्य पाए होंगे, उस आधार पर कार्रवाई की जा रही है, पर कांग्रेस इस मामले में अनावश्यक रूप से राजनीति कर रही है। किसी जांच एजेंसी को जांच करने से आप कैसे रोक सकते हैं? इस पर आपत्ति करना दुर्भाग्यजनक है।ये बातें आज बुधवार काे उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कही है। उन्होंने रायपुर निवास में पत्रकारों से कहा कि, ईडी ने अब तक जो गिरफ्तारी की है, किसी को जमानत नहीं मिली है। इसका मतलब ईडी ने जो कार्रवाई की है, वह तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर की है। ईडी की करवाई पर प्रश्न चिन्ह उठाना सही नहीं है।साव ने कहा कि, कांग्रेस राजनीतिक बयानबाजी कर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। उन्हें ईडी को बताना चाहिए कि, सुकमा और कोंटा में जो कांग्रेस कार्यालय बना है, वह कैसे बने हैं। यह जानकारी ईडी मांग रही है। आज समाचार पत्रों में भी यह प्रमुखता से प्रकाशित हुई है। ईडी को इस मामले में जवाब देना चाहिए। कांग्रेस नेताओं ने शराब घोटाला किया है, ये जगजाहिर है।अनुपूरक बजट पर साव ने कहा कि, कल तीसरा अनुपूरक बजट पारित किया गया। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विस्तार से बजट के तथ्यों को बताया। किस प्रकार से कांग्रेस सरकार में गड्ढे हुए थे, अब वित्तीय अव्यवस्था को दूर करने के लिए सरकार को प्रयत्न करने पड़ रहे हैं। वहीं सीजीएमएससी घोटाले पर कहा कि, मामले की जांच चल रही है। उन्होंने आगे कहा कि, चाहे विद्युत मंडल के पैसे की बात हो, अधिक ब्याज दर पर कर्ज लेने की बात हो, यह सब अव्यवस्थाएं कांग्रेस की सरकार में हुई है। अलग मद के पैसे को अलग मद पर खर्च किया गया। अब सरकार को व्यवस्था करनी पड़ रही है। कांग्रेसी नेता छत्तीसगढ़ को कर्ज में लाद कर चले गए हैं।साव कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि, कांग्रेस ने नगरीय निकाय में सत्ता का दुरुपयोग कर अप्रत्यक्ष तरीके से अध्यक्ष और महापौर का चुनाव कराया था। आज नगरीय निकाय और पंचायत के चुनाव परिणाम सबके सामने हैं। इससे स्पष्ट है कि जनता ने 13 महीने की सरकार के विकास कार्यों पर मुहर लगाई है। और इतना ऐतिहासिक बहुमत के बाद भी अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस को आत्मावलोकन करना चाहिए कि इतनी बुरी हार इनकी क्यों हो रही है।दीपक बैज के हार की जिम्मेदारी सभी को लेनी चाहिए वाले बयान पर साव ने कहा कि, कांग्रेस में एक दूसरे को निपटाने की राजनीति चल रही है। इसी वजह से कांग्रेस डूबती हुई नाव की तरह होती जा रही है। इनके झगड़े को छत्तीसगढ़ की जनता ने पांच साल भोगा है। अब इस झगड़े का खामियाजा खुद भोगेंगे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 February 2025

raipur, After watching porn, , 5-year-old girl

बिलासपुर/रायपुर । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 14 साल के नाबालिग ने पांच साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया।   आरोपित ने पहले पॉर्न वीडियो देखा। इसके बाद वह बच्ची को चॉकलेट खिलाने के बहाने छत पर ले गया जहां उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। इस दौरान जब बच्ची चिल्लाई तो आरोपित ने उस पर लकड़ी और ईंट से हमला किया। इससे बच्ची की मौत हो गई। मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और आरोपित नाबालिग को हिरासत में ले लिया है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।   पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बताया कि पांच साल की बच्ची सोमवार की शाम घर से गायब हो गई थी। मंगलवार की सुबह परिजनों ने मामले की सूचना दी। इसके बाद पुलिस को एक कॉलोनी के निर्माणाधीन मकान की छत पर बच्ची का खून से सना शव मिला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।   पुलिस ने बताया कि कॉलोनी में काम करने वालों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। जांच के दौरान पुलिस ने नौ संदिग्धों को हिरासत में लिया। इन्हीं नौ में 14 साल का नाबालिग आरोपित भी शामिल था। जब नाबालिग से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि पोर्न वीडियो देखने के बाद वह बच्ची को चॉकलेट खिलाने के बहाने छत पर ले गया। दुष्कर्म की कोशिश के दौरान बच्ची शोर मचाने लगी। इससे उसने ईंट और लकड़ी के टुकड़े से बच्ची के सिर पर हमला किया, जिससे बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लिया है। उसे बाल न्यायालय में पेश करने कार्रवाई की जा रही है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 February 2025

raipur,Tribute paid , Dr Manmohan Singh

रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही के दौरान आज मंगलवार को सदन में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पक्ष-विपक्ष के सभी नेताओं ने उनके योगदान को याद किया और उनके साथ बिताए पलों को साझा किया।विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि, वे छत्तीसगढ़ से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा के लिए कई बार डॉ. मनमोहन सिंह के पास गए थे। उन्होंने उन्हें एक विशाल हृदय और सकारात्मक सोच वाला नेता बताया।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि, डॉ. मनमोहन सिंह ने कठिन समय में देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त किया और लाइसेंस राज की समाप्ति में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि संसद सदस्य रहते हुए उन्हें डॉ. सिंह से बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला।नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि, डॉ. मनमोहन सिंह भारतीय अर्थव्यवस्था और देश के विकास के एक महत्वपूर्ण स्तंभ रहे हैं। उनकी नीतियों ने देश को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में अहम योगदान दिया। सदन में सभी सदस्यों ने डॉ. सिंह के योगदान को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 February 2025

raipur,Six fully equipped hostels ,working women

रायपुर । केन्द्र शासन की विशेष सहायता से छत्तीसगढ़ में कामकाजी महिलाओं के लिए 6 हाॅस्टल बनाए जाएंगे। इसके लिए केन्द्र के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 202 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। इनमें राजधानी में तीन के साथ ही नवा रायपुर में सेक्टर-16 में एक और बिलासपुर तथा सिरगिट्टी में सीएसआईडीसी को दो हॉस्टल के लिए राशि दी गई है।राजधानी रायपुर में कामकाजी महिलाओं के लिए लगभग 48 करोड़ रुपये की लागत से तीन वर्किंग वूमन्स हॉस्टल बनाए जाएंगे। इस हॉस्टल की योजना वर्ष 2024 में केंद्र शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। केंद्र सरकार द्वारा 24 फरवरी को इस प्रस्ताव की मंजूरी दे दी गई है।नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा ने आज मंगलवार काे बताया कि 250-250 बेड के इस हॉस्टल के बनने से राजधानी में कामकाजी महिलाओं को सुरक्षित आवासीय सुविधा सस्ती दर पर मिलेगी। तीनों हॉस्टल तीन माले की होगी। इनमें से प्रत्येक हॉस्टल में 250-250 बेड का इंतजाम किया जाएगा। हॉस्टल के कमरे डबल बेडरूम वाले होंगे और उसमें अटैच वासरूम रहेगा। कोशिश रहेगी कि सभी हॉस्टल में मेस की सुविधा रहे, जिससे कामकाजी महिलाओं को नाश्ता व खाने के लिए बाहर न जाना पड़े। ये हॉस्टल रिहायशी इलाकों में ही बनाए जाएंगे, जिससे महिलाओं को आने-जाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। आयुक्त ने कहा है कि प्रक्रियाओं को तेज करते हुए इन हॉस्टल को एक साल के अंदर तैयार करने की कोशिश की जाएगी। तीनों हॉस्टल की निर्माण एजेंसी निगम रहेगा और इसका संचालन व संधारण पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर किया जाएगा।लगभग 10 हजार महिलाएं कर रही कामरोजगार कार्यालय से अनुसार राजधानी में लगभग 10 हजार महिलाएं बाहर से आकर सरकारी विभागों में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि निजी संस्थानों में यह संख्या बढ़ सकती है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 February 2025

korba, Displacement affected people,strike , Korba

काेरबा  । कोरबा जिले के गेवरा खदान में कोयला खनन के कारण विस्थापित हुए ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर आज मंगलवार से हड़ताल शुरू कर दी है। हड़ताल के चलते खदान में काम पूरी तरह से ठप हो गया है।विस्थापित ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें विस्थापन के बाद भी उचित मुआवजा और रोजगार नहीं मिला है। उन्होंने प्रबंधन से अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की है, लेकिन प्रबंधन ने उनकी मांगों को अनसुना कर दिया है। हड़ताल के नेता दिनेश साहू ने बताया कि विस्थापित ग्रामीणों को वैकल्पिक रोजगार, मुआवजा, और अन्य सुविधाएं नहीं मिली हैं। उन्होंने कहा कि हड़ताल जारी रहेगी जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं। वहीं खदान प्रबंधन ने हड़तालियों को चेतावनी दी है कि अगर वे हड़ताल खत्म नहीं करते हैं तो उन पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। लेकिन हड़ताली ग्रामीणों का कहना है कि वे अपने अधिकारों के लिए लड़ने को तैयार हैं और उन्हें एफआईआर की चिंता नहीं है। हड़ताल के चलते खदान में काम  पूरी तरह से ठप हो गया है और कोयला उत्पादन प्रभावित हो रहा है। प्रबंधन और हड़ताली ग्रामीणों के बीच बातचीत जारी है, लेकिन अभी तक कोई समझौता नहीं हो पाया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 February 2025

kanker, BJP MP

कांकेर । छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला के अंतागढ़ थाना क्षेत्र अंर्तगत पोड़गांव के पास सोमवार की देर रात भाजपा सांसद के काफिले के फॉलो वाहन से मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई, ज‍िससे दाे युवकाें की माैके पर ही माैत हाे गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया ज‍िसे जिला अस्पताल कांकेर में इलाज के ल‍िए भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल युवक की आज मंगलवार सुबह मौत हो गई। अब तक इस दुर्घटना में तीन बाइक सवार युवकाें में खुमेश्वर समरथ, तामेश्वर देहारी और गिरधारी की मौत हो गई है। तीनों मृतक युवक एक ही ग्राम पोंडगांव के निवासी हैं। इस घटना के बाद पोंडगांव में आक्रोश देखा जा रहा है।   अंतागढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कांकेर के भाजपा सांसद भोजराज नाग सोमवार रात भानुप्रतापपुर से अंतागढ़ जा रहे थे, तभी अंतागढ़ थाना क्षेत्र के पोडगांव के पास उनके फॉलो वाहन ने सड़क पर आवारा मवेशियों से बचने के प्रयास के दाैरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक से भिड़ंत हाे गई। तीनों घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां दो युवकाें को मृत घोषित कर दिया गया। तीसरे युवक को कांकेर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान आज मंगलवार सुबह उसकी भी मौत हो गई। मृतकों की पहचान खुमेश्वर समरथ, तामेश्वर देहारी और गिरधारी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को अंतागढ़ अस्पताल लाया गया था।  इस दाैरान सांसद भोजराज नाग भी अस्पताल पहुंचकर उपचार की व्यवस्था करते हुए घायलों को अंतागढ़ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भिजवाया था, जहां इलाज के दौरान आज मंगलवार काे घायल एक और युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 February 2025

raipur,Prisoners, Chhattisgarh

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के केंद्रीय जेल में मंगलवार काे एक अनोखा नजारा देखने को मिला है। यहां के कैदियों के लिए महाकुंभ से लाए गए पवित्र संगम जल से स्नान की विशेष व्यवस्था की गई। इस विशेष अवसर पर प्रदेश के 5 सेंट्रल जेल, 20 जिला जेल और 8 सब-जेल के कैदियों ने सुबह 8 बजे गंगाजल से अमृत स्नान किया। जिससे उन्हें आध्यात्मिक शुद्धि का अवसर मिला। जेल प्रशासन द्वारा यह आयोजन कैदियों को धर्म, अध्यात्म और सनातन संस्कृति से जोड़ने के उद्देश्य से किया गया।   उल्लेखनीय है कि गंगाजल छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा द्वारा हाल ही में महाकुंभ से कैदियों के लिए लाया गया था। कैदियों ने इस स्नान के माध्यम से मानसिक और आत्मिक शांति की प्राप्ति की आशा जताई। इस आयोजन के लिए जेल परिसर में विशेष रूप से टैंक और कुंड बनाए गए। जिनमें विधिवत पूजा-अर्चना और मंत्रोच्चार के साथ गंगा नदी का पवित्र जल भरा गया। इन कुंडों में गुलाब की पंखुड़ियां भी डाली गईं, जिससे वातावरण पूरी तरह आध्यात्मिक हो गया। इस पवित्र स्नान के दौरान कैदियों ने "हर-हर गंगे" के जयघोष किए और धार्मिक आस्था से ओत-प्रोत माहौल बना रहा।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 February 2025

balod, Knife attack , elected Sarpanch

बालोद । छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में रेंगकठेरा गांव में नवनिर्वाचित सरपंच के आभार रैली के दौरान मामूली बात पर दो पक्षों में विवाद खड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट हो गई और इसी बीच एक युवक पर चाकू और ब्लेड से हमला कर दिया गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने गुंडरदेही थाना में शिकायत दर्ज कराई और आरोप‍ित की गिरफ्तारी के मांग को लेकर जमकर बवाल खड़ा किया। ग्रामीणों ने आरोप‍ित के तत्काल गिरफ्तारी के मांग करते हुए देर रात तक थाना के बाहर धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि अगर आरोपितों को तुरंत गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।  जानकारी के मुताबिक, रेंगकठेरा गांव में सरपंच चुनाव जीतने के बाद साेमवार की देर रात आभार रैली निकाली गई थी। इस दौरान दो गुटों में जमकर विवाद और मारपीट हो गई। इसी दौरान बबलू भक्ता नामक युवक ने कुलदीप सार्वा पर चाकू और ब्लेड से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल गुंडरदेही पुलिस  मामले की जांच  कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 February 2025

raipur,  welfare and inclusive, Chief Minister Say

रायपुर।छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन आज मुख्य समिति कक्ष में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक शुरू हुई, जिसमें कार्य संचालन को लेकर चर्चा की गई।बैठक के बाद मुख्यमंत्री साय ने बजट को लेकर कहा कि पिछली बार समावेशी बजट से मोदी गारंटी को पूरा किए थे। इस बार ब़जट भी कल्याणकारी और समावेशी होगा। अटल जी के हर संकल्प को सरकार पूरा करेगी। ट्रिपल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ में बन गई है। नगरीय और पंचायती क्षेत्रों में विकास काम होंगे। अगला सत्र नए विधानसभा भवन में होगा। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने की। बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 February 2025

raipur, NIA conducted raids , Chhattisgarh

रायपुर । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने नक्सल प्रभावित अंबागढ़-चौकी जिले के मानपुर ब्लॉक मुख्यालय सहित औंधी थाना क्षेत्र के सरखेड़ा गांव में कई लोगों के घर छापा मारा है। मोहला मानपुर पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह ने इस छापे की पुष्टि की और बताया कि किसी की गिरफ्तारी नहीं दी गई है।पुलिस अधिकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के ठीक पहले औंधी थाना क्षेत्र के सरखेड़ा गांव में भाजपा नेता बिरजू तारम की नक्सलियों द्वारा हत्या कर दी गई थी। इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी कर रही है। छापे की कार्रवाई इसी संबंध में की गई है।सोमवार की सुबह एनआईए की टीम मानपुर स्थित दो जगहों पर पहुंची और कार्रवाई की। मानपुर नगर में दो जगह तथा औधी थाना क्षेत्र में चार जगहों पर एनआईए ने दस्तक दी। एनआईए की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है।   जानकारी के मुताबिक एनआईए की अलग-अलग टीमों ने मानपुर ब्लॉक मुख्यालय स्थित दो शासकीय शिक्षकों के घर पर कार्रवाई की। इनके घर पर आवश्यक जांच पड़ताल व पूछताछ की गई। इसी तरह औधी थाना क्षेत्र के ग्राम सरखेड़ा में एक नेता और तीन अन्य लोगों के घर छापा मारा है। सूत्रों के अनुसार मोबाइल अथवा अन्य सामान की जब्ती भी की गई है। हालांकि एनआईए की ओर से अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 February 2025

kavardha,   truck crushed,motorcycle

कवर्धा । कवर्धा जिले में आज सोमवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला है। धान से लदे ट्रक ने मोटरसाइक‍िल सवार युवक को रौंद दिया, ज‍िससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया है। प्रशासन से 50 लाख रुपये के मुआवजा राशि देने की मांग कर रहे हैं। घटना सीटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। नेशनल हाइवे 30 रायपुर-जबलपुर मार्ग के मिनीमाता चौक के पास ट्रक ने मोटरसाइक‍िल सवार युवक को रौंदा है। ग्रामीणों के चक्काजाम से गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। फ‍िलहाल पुलि‍स ग्रामीणों को समझाने में जुटी हुई है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 February 2025

raipur,Sports students ,10th-12th board exams

रायपुर । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10 वीं एवं 12 वीं के स्पोर्ट्स स्टूडेंट्स को बोर्ड परीक्षा में 10 से 20 तक बोनस अंक दिए जाएंगे। एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड, साक्षरता कार्यक्रम के स्वयंसेवक एवं अन्य चयनित गतिविधियों में शामिल छात्रों को भी बोनस अंक का लाभ मिलेगा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की सचिव पुष्पा साहू ने आज साेमवार काे इसके लिए शिक्षा विभाग को पत्र भेजकर खिलाड़ियों की सूची मांगी है। राज्य स्तरीय खेलों में भाग लेने वाले छात्रों को 10 अंक, राष्ट्रीयस्तर पर भागीदारी करने वालों को 15 अंक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को 20 अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जिला शिक्षा अधिकारियों और शिक्षा विभाग के अफसरों को निर्देशित किया है कि अपने क्षेत्र के स्कूलों से पात्र छात्रों की सूची निर्धारित समय तक माध्यमिक शिक्षा मंडल कार्यालय भेजें, ताकि परीक्षा के दौरान बोनस अंक जोड़ने की प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी की जा सके। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सत्र 2024-25 की बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों को खेल और अन्य सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर बोनस अंक देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए सभी स्कूलों से पात्र विद्यार्थियों की सूची 25 मार्च 2025 तक मांगी गई है। इस योजना के तहत केवल भारतीय ओलंपिक संघ, युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय, स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और अन्य मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा प्रमाणित प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र ही पात्र होंगे। इसके अलावा, एनसीसी के आरडी परेड, वायु सैनिक, नौसेना और थल सेना कैंप में भाग लेने वाले कैडेट्स को भी अंक दिए जाएंगे। इस निर्णय का उद्देश्य छात्रों को खेलों और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करना है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 February 2025

kondagaon,  constable posted , road accident

कोंडागांव । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की मतदान ड्यूटी से लौट रहे बड़ेडोंगर थाना में पदस्थ एक आरक्षक नुमेन्द्र भुआर्य की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बड़ेडोंगर थाना में पदस्थ आरक्षक नुमेन्द्र भुआर्य बड़ेराजपुर ब्लॉक में मतदान ड्यूटी से वापस लौटने के दाैरान 23 फरवरी की रात लगभग 11 बजे केशकाल-विश्रामपुरी मार्ग पर ग्राम कोहका मेटा के पास उनकी मोटरसाइ‍क‍िल अनियंत्रित हो गई, इस हादसे में स‍िर में चोट आने से आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। केशकाल पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 February 2025

raipur,   Sai government , Governor Ramen Deka

रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की आज (सोमवार) शुरुआत करते राज्यपाल रमेन डेका ने अपने अभिभाषण में साय सरकार के काम की तारीफ की। उन्होंने कहा कि राज्य की साय सरकार ने डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के साथ ही महिलाओं को सशक्त किया है। खेतिहर मजदूरों के साथ न्याय और किसानों के जीवन में खुशहाली लाने का काम किया है। सरकार ने डिजिटलीकरण को बढ़ावा दिया है। अपने संबोधन में उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ ने पिछले 25 वर्षों में विकास के नए मील के पत्थर स्थापित किए हैं।राज्यपाल डेका ने कहा कि सरकार ने अपना एक वर्ष का कार्यकाल पूरा कर जनता के समक्ष अपनी उपलब्धियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया है। नगरीय निकायों में नई निर्वाचित संस्थाओं का गठन हो चुका है, और “ट्रिपल इंजन” सरकार राज्य में तेज गति से विकास कार्य करेगी।   राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य और विधानसभा की रजत जयंती वर्ष है। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद खात्मे की ओर है। किसानों को फसल का उचित दाम दिया जा रहा है। राज्य में खेती को बढ़ावा मिल रहा है। जैविक खेती, जलवायु परिवर्तन पर काम हो रहा है, 69 लाख से अधिक महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है। महतारी वंदन योजना से महिलाओं में समृद्धि आई है।   छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद आखिरी सांस ले रहा है। इस साल धान खरीद ने रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। राज्य सरकार किसानों को हाई टेक करने की दिशा में कार्य कर रही है।राज्‍यपाल ने कहा प्रदेश में अब 24 घंटे सातों दिन दुकानें खुली रहेंगी। इससे प्रदेश में रोजगार के नए अवसर भी बढ़ेंगे। सरकार स्‍ट्रीट वेंडर को ध्‍यान में रखते हुए आगे काम कर रही है। ग्राहकों को विशेष सुविधा मिलेगी। राज्यपाल रमेन डेका ने अभिभाषण में कहा कि विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ के लिए सरकार काम कर रही है। अटल जी ने छत्तीसगढ़ का निर्माण किया। पिछले 25 सालों में प्रदेश अनेक विकास के काम हुए हैं। सरकार विकसित छत्तीसगढ़ का संकल्प लेकर काम कर रही है। सरकार अपने काम का लेखा-जोखा पेश करेगी। अर्बन एरिया के लिए नई सरकार चुनी गई है। अब प्रदेश में तीसरे इंजन की सरकार बन गई है।इस बार क्षेत्र की जनता को अपने यहां मेयर का चुनाव करने के लिए प्रत्यक्ष प्रणाली का मौका मिला है। स्टार्टअप में बेहतर योजना से युवाओं को लाभ मिल रहा है।   राज्यपाल ने बताया कि केंद्र से छत्तीसगढ़ को 2025-26 के बजट में रेल विकास में 6000 करोड़ से ज्यादा की राशि को मंजूरी मिली है, जिसका फायदा लोगों को होगा। इस बार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टोका-टाकी भी की। उन्होंने कहा कि अगर यात्री ट्रेनें बंद है और लोग परेशान हो रहे हैं।अभिभाषण के दौरान राज्यपाल ने कहा कि खेतिहर मजदूरों के साथ न्याय हुआ है। किसानों के जीवन में खुशहाली आई है। किसानों को फसल का उचित दाम दिया जा रहा। राज्य में खेती को बढ़ावा मिल रहा है। जैविक खेती, जलवायु परिवर्तन पर काम हो रहा है।राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा 27 और 28 फरवरी को प्रस्तावित है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 February 2025

raipur,Chief Minister ,village Bagia

जशपुर/रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज रविवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने कांसाबेल विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला बगिया में स्थित मतदान केंद्र क्रमांक-45 में मतदान किया। मुख्यमंत्री ने कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया और मतदान अधिकारियों के निर्देशों का पालन करते हुए अपना वोट डाला।मुख्यमंत्री के साथ उनकी माताजी जसमनी देवी, धर्मपत्नी कौशल्या साय, भाई विनोद साय सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने भी मतदान किया। मतदान के उपरांत मुख्यमंत्री ने परिवार सहित सेल्फी जोन में जाकर इस पल को कैमरे में कैद किया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 February 2025

korba, 23 people injured , overturns in Janjgir

कोरबा/जांजगीर-चांपा । जांजगीर-चांपा जिले के जेल के सामने नेशनल हाईवे-49 पर आज रविवार सुबह एक माजदा वाहन पलटने से बड़ा हादसा हो गया। वाहन में 40 से ज्यादा लोग सवार थे, जिनमें से 23 लोग घायल हो गए। घायलों में 13 बच्चे भी शामिल हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पकरिया झूलन गांव के लोग आज रविवार काे माजदा वाहन में सवार होकर मड़वारानी दर्शन के लिए जा रहे थे। जब वाहन जांजगीर की जेल के सामने एनएच-49 पर पहुंचा, तो चालक ने बंदरों के झुंड को बचाने की कोशिश की, जिससे वाहन असंतुलित होकर पलट गया। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई, क्योंकि वाहन में बड़ी संख्या में यात्री सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम और रक्षित निरीक्षक प्रदीप जोशी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत राहत कार्य शुरू करते हुए सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा। फिलहाल सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, अधिकतर घायलों को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन कुछ को गहरी चोटें भी लगी हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 February 2025

korba, Policeman left ,election duty

कोरबा। कोरबा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के दौरान आज एक पुलिस की चुनाव ड्युटी लगाई गई थी लेकिन वह अपना काम छोड़ प्रत्याशी के घर शराब पीने चला गया। कुसमुंडा थाने में पदस्थ एसआई दादू मईयर को ग्राम पंचायत पाली के नुनेरा गांव में चुनाव ड्यूटी पर तैनात किया गया था।जानकारी के मुताबिक, SI मईयर शराब के नशे में धुत अवस्था में एक प्रत्याशी के घर शराब पीने पहुंच गए। ग्रामीणों और दूसरे प्रत्याशी ने उन्हें वहां देख लिया। इसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। मामले की सूचना SP सिद्धार्थ तिवारी और चुनाव अधिकारी को दी गई।SP ने तत्काल निलंबित कर दियाएसपी के निर्देश पर पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को समझाने के बाद एसआई को वहां से ले जाया गया। एसपी के आदेश पर एसआई का मेडिकल टेस्ट कराया गया। जांच में शराब का सेवन पाए जाने पर उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया।SI दादू मईयर की सेवानिवृत्ति में कुछ महीने शेषजानकारी के मुताबिक, एसआई दादू मईयर की सेवानिवृत्ति में कुछ ही महीने शेष हैं। इस घटना से उनके सेवा रिकॉर्ड पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। पुष्टि की है कि शराब सेवन की पुष्टि होने पर एसआई को निलंबित किया गया है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 February 2025

dhamtari,Municipal corporation, rainy season

धमतरी । वर्षा ऋतु में जल जमाव होने के कारण शहरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। खासकर ढलान वाले वार्डों में स्थिति ज्यादा खराब रहती है। शहर के आमापारा वार्ड में हर साल जल जमाव की स्थिति के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को दूर करने नगर निगम अभी से जुट गया है। निकासी नालियों की सफाई हो रही है, वहीं अत्यधिक वर्षा जल को दूसरे दिशा में मोड़ने का भी प्रयास शुरू कर दिया गया है। इस काम ने जोर भी पकड़ लिया है, जो कि आमापारा को वर्षा के पानी से बचाने की कवायद है।   उल्लेखनीय है कि वर्षा के मौसम में शहर के हाईवे के साथ आमापारा, विमल टाकीज रोड, रिसाईपारा शिवचौक मार्ग, समेत सदर ईलाके में भी पानी भर जाता है। गोलबाजार क्षेत्र का ईलाका हर साल वर्षा में इन क्षेत्रों की यही स्थिति होती है। शहर की बरसों पुरानी समस्या भी मानी जाती है। निगम द्वारा इस समस्या को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। वर्षा के पानी का रुख मोड़ने के प्रयास में भी गुट गया है। निगम उपायुक्त पीसी सार्वा ने आज रविवार काे बताया कि निगम के द्वारा डीएमएफ फंड के माध्यम से आमापारा से मकई तालाब तक पाईप लाईन के विशाल नाला बनाया जा रहा है। जिसका काम भी पिछले चार पांच दिनों से चल रहा है। कोशिश यह है कि यह काम जल्द से जल्द हो जाए, और आमापारा का बारिश का पानी मकई तालाब तक पहुंच जाए। जिससे आमापारा में जल भराव की स्थिति से लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि साफ और गंदे पानी के लिए स्लूज सिस्टम भी बनाया जाएगा जिसके माध्यम से साफ पानी को मकई तालाब में तो गंदे पानी को बालक चौक के नाले में बहाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी पाईप लाईन बिछाने का काम चल रहा है, जिसके बाद स्लूज का कार्य कर दिशा निर्धारित की जाएगी। नगर निगम धमतरी आयुक्त प्रिया गोयल ने बताया कि शहरवासियों को जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम द्वारा नालियों की सफाई की जा रही है। आमापारा सहित अन्य स्थानों की समस्या को दूर करने का प्रयास है। आने वाले दिनों यह कार्य तेजी से किया जाएगा। इससे पर पानी की बेहतर ढंग से निकासी हो सकेगी।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 February 2025

dhamtari,   arrival of summer, Potters are busy preparing

धमतरी । ग्रीष्म ऋृतु की शुरुआत होते ही मटकियों की मांग शुरू हो जाती है। इसकी तैयारी में शहर के कुम्हार महीनेभर से जुट हुए हैं। कुम्हारपारा के 20 से भी अधिक परिवार इन दिनों मटके, सुराही, कलशे व अन्य पात्र बनाने में व्यस्त हैं। यहां बनाए हुए सामान शहर सहित अन्य स्थानों तक बिकने के लिए पहुंचता है।कुम्हार समुदाय इन दिनों मिट्टी के घड़ा, सुराही, सकोरा, मिनी मटका सहित अन्य पात्र बनाने में व्यस्त हैं। गर्मी का मौसम मात्र एक माह ही शेष रह गया है। इसे ध्यान में रख कुम्हार इसकी तैयारी में जुट गए हैं। कुम्हारों द्वारा मिट्टी के घड़ा, सुराही, सकोरा, मिनी मटका सहित अन्य पात्र बनाए जा रहे हैं। इसकी मांग अभी भी बनी हुई है। कुम्हार पारा के जीवन कुंभकार, प्रहलाद कुंभकार, शंकर कुंभकार, प्रमिला बाई ने बताया कि मिट्टी का पात्र बनाना उनकी पुश्तैनी कला है। इसे वे आज भी थामकर रखे हुए हैं। जो लोग मिट्टी के पात्र के महत्व को समझते हैं वे उसे अवश्य खरीदते है। इसलिए वे गर्मी के पूर्व हर साल मिट्टी के घड़ा, सुराही, सकोरा, सहित अन्य पात्र बनाते है। साथ ही गर्मी के मई एवं जून माह में ढेरों शादियां होती हैं। इसमें मिट्टी के छोटे कलशा का उपयोग किया जाता है। इसलिए वे छोटे कलश भी तैयार कर उसे पका रहे है।   उन्होंने बताया कि घड़ा, सुराही, सहित अन्य पात्र बनाने में उपयोगी सामग्री मिट्टी, रंग, लकड़ी के दाम बढ़ गए हैं। इसलिए मिट्टी के पात्र में मंहगाई की मार का हल्का असर दिखेगा। मालूम हो धमतरी के कुम्हारपारा के अलावा आमदी, पोटियाडीह सहित अन्य स्थानों में कुम्हार निवासरत हैं। ये कुम्हार सालों से पीढ़ी दर पीढ़ी अपनी पुश्तैनी कला को सहेजे हुए हैं। गर्मी के अलावा सालभर के विविध त्योहार में मिट्टी से तैयार कई तरह के पात्र का उपयोग होता है। धनेश्वरी बाई, कुंती बाई, महेन्द्र कुमार, जीवनलाल आदि का कहना है कि मिट्टी से कई तरह के पात्र बनाना उनका पुश्तैनी कार्य है। लेकिन इस बार मटका, सुराही सहित अन्य पात्र बनाने में उपयोगी मिट्टी, लकड़ी, सहित अन्य सामाग्रियों में महंगाई की मार होने से लागत बढ़ गई है। इसलिए इसके दाम थोड़े बढ़ गए हैं। कुछ लोग लागत से भी कम दाम में मटका एवं सुराही की मांग करते है। इससे कभी-कभी उन्हें लागत निकाल पाना मुश्किल होता है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 February 2025

jagdalpur, Deputy Chief Minister, Forest Minister

जगदलपुर । बस्तर जिला मुख्यालय के स्थानीय मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, वनमंत्री केदार कश्यप और स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल राजपरिवार के सदस्य कमलचंद्र भंजदेव के विवाह के आशीर्वाद समारोह में शाम‍िल होने पहुंचे। अपने संक्षिप्त एक दिवसीय बस्तर प्रवास में आज रविवार काे स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आत्मीय स्वागत किया। अतिथियों का स्वागत सांसद बस्तर महेश कश्यप, महापौर संजय पांडेय सहित अन्य जनप्रतिनिधि के साथ-साथ कमिश्नर डोमन सिंह, बस्तर आईजी सुंदरराज पी., कलेक्टर हरिस एस.,एसपी शलभ कुमार सिन्हा सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। एयरपोर्ट से उप मुख्यमंत्री, वन मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री सीधे बस्तर के राजपरिवार के सदस्य कमलचंद्र भंजदेव के उनके संपन्न विवाह पर शुभकामनाएं देने पहुंचे। राजपरिवार के सदस्य कमलचंद्र भंजदेव से मुलाकात कर वे वापस राजधानी रवाना हाे गये। उल्‍लेखनीय है कि शनिवार काे तीनाें मंत्री राजपरिवार के सदस्य कमलचंद्र भंजदेव के विवाह के आर्शीर्वाद समाराेह में नहीं पंहुच पाये थे, जबकि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शनिवार काे आशीर्वाद समाराेह में शमिल हुए थे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 February 2025

bilaspur, Girl injured , explosion at school

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मौजूद एक निजी स्कूल के वाशरूम में रासायनिक पदार्थ से विस्फोट हो गया। इस घटना में चौथी पढ़ने वाली एक छात्रा की जान पर बन आई, फिलहाल घायल बच्ची का इलाज हो रहा है। शुक्रवार को हुई इस घटना में शिक्षकों ने विस्फोट की आवाज सुनते ही वाशरूम में पहुंचकर छात्रा को घायल पाया और अस्पताल में भर्ती कराया। स्कूल प्रबंधन ने सोडियम या अन्य रासायनिक पदार्थ के प्रयोग का शक जताया है। वहीं यह सोडियम कहां से बाथरूम पहुंचा..? वहीं परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर गैर जिम्मेदार शिक्षक को बचाने का आरोप लगाया है। वही इस पूरे मामले पर लापरवाही करने के आरोप में शनिवार सुबह बच्चों के परिजन और अन्य पेरेंट्स स्कूल का घेराव करने पहुंचे। वहीं परिजनों ने प्रबंधन पर मामले में लीपा पोती करने का आरोप लगाया है।   जानकारी के अनुसार बिलासपुर में शुक्रवार सुबह करीब 10:15 बजे मंगला इलाके में मौजूद एक निजी स्कूल के वाशरूम में अचानक एक रहस्यमयी विस्फोट हुआ। इस घटना में एक छात्रा घायल हो गई। सूचना मिलते ही स्कूल में चल रही परीक्षा के दौरान मौजूद शिक्षक तुरंत वाशरूम की तरफ दौड़े। वहां पहुंचकर उन्हें घायल अवस्था में जमीन पर पड़ी छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया। स्कूल के प्रिंसिपल सुनीत कुमार ने मीडिया में बताया कि उन्हें संदेह है कि कुछ बच्चों ने ऑनलाइन प्रयोगशाला में इस्तेमाल होने वाले सोडियम या अन्य रासायनिक पदार्थ को वाशरूम में रख दिया था, जिससे यह विस्फोट हुआ। इस संदिग्ध गतिविधि को लेकर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है।   सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सिटी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (सीएसपी) निमितेश सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने तुरंत फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है और स्कूल के स्टाफ व छात्रों से पूछताछ की जा रही है। अभी तक विस्फोट का सटीक कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच से संकेत मिले हैं कि किसी ने जानबूझकर रासायनिक पदार्थ का उपयोग किया होगा। फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत एकत्रित किए हैं और इस मामले की गहन जांच जारी है। इस बीच, घायल छात्रा की हालत स्थिर बनी हुई है और उसे चिकित्सकीय देखभाल दी जा रही है। वहीं प्रबंधन ने भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए उचित सुरक्षा व्यवस्था करने की बात कही है।   वहीं शनिवार सुबह घेराव करने पहुंचे कई बच्चों के परिजनों ने प्रबंधन पर इस मामले में लीपा-पोती करने का आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी कहा कि इससे पहले भी बाथरुम में बम फोड़ने जैसी घटना भी हुई है। इस मामले में भी प्रबंधन बच्चों पर ऑनलाइन माध्यम से पदार्थ मंगाकर घटना अंजाम देने की बात कह रहा है, लेकिन ऐसा संभव नहीं है। इसमें प्रयोगशाला में किसी शिक्षक की लापरवाही को प्रबंध दबा रहा है। वहीं इस पूरे मामले को लेकर के जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ चार सदस्यीय टीम जांच के लिए गठित की गई है। जिसमें स्कूल का निरीक्षण कर अपनी जांच शुरू की है। वहीं टीम के एक सदस्य ने यह बताया कि प्रबंधन की अगर लापरवाही सामने आएगी तो भी कार्रवाई होगी। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस और शिक्षा विभाग की ओर से जांच चल रही है कि कैसे रासायनिक पदार्थ स्कूल के बाथरूम तक पहुंचा और इस मामले में कौन दोषी है ?  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 February 2025

raipur,   high speed Bolero ,Gariaband

गरियाबंद/रायपुर  ।गरियाबंद जिले में बीती देर रात काश नाले पर एक तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे 15 लोग घायल हो गए।इस हादसे में 9 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर घायलों को रायपुर रेफर किया गया है।स्थानीय अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक,ग्राम बोरसी के लोग गरियाबंद के देवभोग के पास स्थित कोकड़ीमाल गांव रिश्तेदारी में गए थे।वापसी के समय काश नाले पर रात में बोलेरो पिकअप अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई. इस हादसे में वाहन में सवार सभी 15 लोग घायल गए जिनमें 9 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर रायपुर रेफर किया गया है।   घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके काफी देर से पहुंची ।स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को उन्होंने अपने वाहनों से गरियाबंद अस्पताल लाकर भर्ती करा दिया ,जहां से बाद में गंभीर रूप से घायलों को रायपुर भेज गया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 February 2025

raipur,   Meteorological Department , predicted rain

रायपुर । रायपुर मौसम केंद्र ने आज प्रदेश के उत्तरी हिस्से में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई है।साथ ही कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी दी है।मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार पूर्वी क्षेत्रों में एक द्रोणिका रायलसीमा से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक समुद्र तल से 9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। जिसकी वजह से मौसम में बदलाव हो सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में न्यनूतम तापमान में 2-3°C व अधिकतम तापमान में 1-2°C की गिरावट देखने को मिलेगी। अधिकतम और न्यनूतम तापमान क्रमशः35°C और 21°C के आसपास रहने की संभावना है।पिछले 24 घंटों सबसे ज्यादा तापमान दुर्ग में 35.2 डिग्रीतथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 13.9°C अंबिकापुर में दर्ज हुआ।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 February 2025

sukma, Security forces recovered , Naxalites

सुकमा ।नवीन कैम्प मेट्टागुड़ा अंतर्गत गुंडराजगुडेम चिंतावागु नदी जंगल क्षेत्र में भारी मात्रा में नक्सलियों द्वारा डंप हथियार विस्फोटक सामग्री को सुरक्षा बलों ने बरामद किया है ।सुकमा पुलिस द्वारा आज जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि नवीन कैम्प मेटटागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गुंडराजगुडेम, चिंता वागु नदी एरिया जंगल क्षेत्र में गुरुवार को नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर 203 कोबरा वाहिनी, 131वाहिनी सीआरपीएफ एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी नक्सल गस्त सर्चिंग हेतु थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पीनाचंदा, गुंडराजगुडेम, चिंता वागु नदी एरिया जंगल क्षेत्र में रवाना हुये थे ।अभियान के दौरान ग्राम गुंडराजगुडेम से 1.4 किमी दक्षिण पूर्व में और चिंतावागु नदी के तट पर स्थित घने जंगल क्षेत्र केे पास अज्ञात नक्सलियों के द्वारा छुपाकर कर रखे भारी मात्रा में विस्फोटक व अन्य नक्सली सामाग्रियां बरामद किया गया। घटना में सभी जवान सुरक्षित है, बाद सभी पार्टी अभियान करते हुए सुरक्षित कैम्प वापस हुई हैं।सुरक्षा बलों द्वारा दो देशी हथियार ,एक दूरबीन, खाली मैगजीन पाउच, खाली पिट्टू,50 मल्टीपल मेडिसिन स्ट्रिप,पांच इंजेक्शन एवं 12 इंजेक्शन सिरिंज,विस्फोटक पाउडर, नक्सलियों के दवारा प्रयोग किये जाने वाले वस्त्र, सुरक्षा फ्यूज (बाइसाइट स्ट्राइप-02 मीटर),नक्सली साहित्य, डायरी ,एक स्विच मैकेनिज्म,क्लिप बोर्ड, हैंड ब्लोअर , बेंच वाइज पार्ट, बेंच वाइज पार्ट तथा नक्सलियों द्वारा उपयोग में लाई जाने वाली कई सामग्री बरामद की गई है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 February 2025

raipur,  body elections, Congress

रायपुर । उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज शन‍िवार को रायपुर निवास कार्यालय में पत्रकारों से कहा कि, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा की बंपर जीत हुई है, लेकिन प्रदेश कांग्रेस मुगालते में हैं। उन्होंने कहा कि, नगरीय निकाय में जिस प्रकार के परिणाम भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जनादेश मिला है, उसी प्रकार पंचायत चुनाव के दो चरण में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में परिणाम आया है। वहीं तीसरी और अंतिम चरण में भी पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं की जीत होगी। जनता भाजपा के डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों पर विश्वास जताएगी।साव ने कहा कि, कांग्रेस का दावा झूठा है। पंचायत चुनाव में इनके नेता कही दिखाई नहीं दिए। कांग्रेस दिल्ली चुनाव, नगरीय निकाय और अब पंचायत चुनाव में भी शून्य में आउट होने वाली है। पार्टी शून्यता की ओर बढ़ रही है।उप मुख्यमंत्री साव ने निकायों में शपथ ग्रहण पर कहा कि, राज्य निर्वाचन आयोग निर्वाचित पदाधिकारियों की अधिसूचना जारी करेगी। इसके बाद नगर निगम के नियम के अनुसार, 15 दिन में महापौर का शपथ ग्रहण और सभापति का चुनाव होना है, वहीं नगर पालिका में 30 दिन के भीतर अध्यक्ष का शपथ और उपाध्यक्ष चुनाव का प्रावधान है। इसके अनुसार आगे की कार्रवाई होगी।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 February 2025

jagdalpur,  radio relay ,centre collapsed

जगदलपुर । बस्तर संभाग मुख्यालय में आकाशवाणी केंद्र जगदलपुर के तेलीमारेंगा स्थित रिले केंद्र का टावर कल गिर गया। टावर गिरने के कारण आकाशवाणी का रेडियो पर प्रसारण बंद हो गया है। नया टावर खड़ा करने में दो से तीन माह का समय लग सकता है। लगभग 50 वर्ष पुराने इस टावर की ऊंचाई 168 मीटर थी। प्रसार भारती द्वारा टावर गिरने के घटना की जांच की जाएगी। घटना के समय रिले केंद्र में ड्यूटी पर रहे इंजीनियर प्रफुल्ल पन्ना ने बताया कि,  घटना के समय तेज हवा चलने जैसी स्थिति भी नहीं थी। जांच के बाद ही घटना के वास्तविक कारण का पता चल पाएगा। आकाशवाणी केंद्र के निदेशक बलवीर कच्छ से प्रसारण की स्थिति को लेकर चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि रेडियो पर प्रसारण बंद हो गया है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 February 2025

raipur, Kosa exhibition , Rajim Kumbh Mela

रायपुर । राजिम कुंभ कल्प मेला में गरियाबंद जिले के विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में ग्रामोद्योग विभाग के रेशम प्रभाग का स्टाल लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस स्टाल में किसानों, महिलाओं और आम नागरिकों को कोसा उत्पादन की प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है। अब तक हजारों लोग इस स्टाल पर पहुंचकर कोसा उत्पादन की जानकारी प्राप्त कर चुके हैं। कोसा उत्पादन किसानों के लिए न केवल आय का एक अतिरिक्त जरिया बन सकता है, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी सशक्त बनाने में मददगार होगा।स्टाल प्रभारी राम गोपाल चौहान ने बताया कि, कोसा उत्पादन वन एवं कृषि आधारित रोजगार का एक बेहतरीन जरिया है, जिससे गांवों में ही आजीविका प्राप्त की जा सकती है। छत्तीसगढ़, जो हरितिमा से आच्छादित राज्य है, में खेतों के किनारे अर्जुन के पेड़ लगाकर कोसा उत्पादन किया जा सकता है। अर्जुन पेड़ों की पत्तियों पर कोसा कीड़े तीस दिन में कोसा फल तैयार कर देते हैं, जिसे किसान आसानी से बाजार में बेच सकते हैं।कोसा उत्पादन कृषि के लिए भी लाभदायक है, क्योंकि इसका पालन खेतों में बायो-फर्टिलाइजर के रूप में भी उपयोगी होता है। प्रति अर्जुन वृक्ष 50 से 60 कोसा फल उत्पन्न होते हैं, जो बाजार में एक से दो रुपये प्रति फल की दर से बिकते हैं। इस प्रक्रिया में 70 प्रतिशत कोसा फल तोड़कर बेचा जाता है, जबकि 30 प्रतिशत को प्राकृतिक वंश वृद्धि के लिए पेड़ों पर ही छोड़ना आवश्यक होता है, जिससे आगे कोसा तितलियां विकसित होकर उत्पादन की श्रृंखला को बनाए रखें।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 February 2025

jagdalpur, Four female Naxalites, identified

जगदलपुर । मध्य प्रदेश के बालाघाट मुठभेड़ में दाे दिन पहले मुठभेड़ में मारी गईं चार महिला नक्सलियों की शिनाख्त हाे गई है। यह सभी छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग की निवासी हार्डकोर नक्सली थींं और एके-47, इंसास, एसएलआर जैसे राइफल चलाना जानती थीं। इन पर छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र पुलिस ने कुल 62 लाख रुपये का इनाम घोषित था।   मध्यप्रदेश पुलिस की मानें तो छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों पर दबाव बढ़ रहा है, इसलिए वहां के नक्सली मध्यप्रदेश में डेरा जमाने के लिए अपना नया ठिकाना ढूंढने पहुंच रहे हैं। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. शुक्रवार काे बताया कि मारी गई चाराे महिला नक्सलियाें काे नक्सल संगठन के बड़े कैडर्स कुछ साल पहले यहां से लेकर गए थे। उन्हाेंने बताया कि बस्तर के लोगों को गुमराह कर नक्सली इनका उपयाेग मुठभेड़ में ढाल के रूप में करते हैं और स्वयं बचकर भाग जाते हैं।   बालाघाट के आईजी संजय कुमार के अनुसार मारे गये नक्सली इकाई को 'केबी' डिवीजन के नाम से भी जाना जाता था। केबी डिवीजन की कमांडर आशा थी, जो छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले की रहने वाली थी। उस पर कुल 20 लाख रुपये का इनाम था। इनमें महाराष्ट्र में 12 लाख, छत्तीसगढ़ में पांच लाख और मध्यप्रदेश में तीन लाख रुपये का इनाम घोषित था। आई संजय कुमार ने बताया कि मारी गईं नक्सली रंजीता, शीला और लक्खे मरावी पर 14-14 लाख रुपये का इनाम था। रंजीता उर्फ रामली आलमी छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले की रहने वाली थी। इन पर महाराष्ट्र में छह लाख रुपये, छत्तीसगढ़ में पांच लाख रुपये और मध्यप्रदेश में तीन लाख रुपये का इनाम घाेषित था। सरिता उर्फ शीला उर्फ पदम मूल रूप से छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले की रहने वाली थी। उस पर महाराष्ट्र में छह लाख रुपये, छत्तीसगढ़ में पांच लाख रुपये और मध्यप्रदेश में तीन लाख रुपये का इनाम था। इसके अलावा सुकमा की निवासी लक्खे मरावी भी पर महाराष्ट्र में छह लाख रुपये, छत्तीसगढ़ में पांच लाख रुपये और मध्यप्रदेश में तीन लाख रुपये का इनाम था। उन्हाेंने बताया कि इन चाराे नक्सलियों के शव के पास से एक इंसास राइफल, एक एसएलआर राइफल, एक पॉइंट 303 और 315 सिंगल शॉट गन बरामद की गई है।   बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने कहा कि बस्तर में नक्सलियों का आधार क्षेत्र खत्म होता जा रहा है। लगातार हो रहे मुठभेड़ में नक्सलियों के कई बड़े कैडर्स मारे गए हैं। इसके साथ ही नक्सलियाें कई काेर इलाकों में सुरक्षाबलों के कैंप स्थापित हो चुके हैं। उन्हाेंने नक्सलियों से अपील की कि वे हथियार डाल दें। हिंसा में कुछ नहीं रखा है, मुख्यधारा में लौट आएं। उन्हाेंने बताया कि इस अपील का असर भी हुआ है, जिसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 February 2025

narayanpur, DRG jawan injured , IED explosion

नारायणपुर । नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तोयमेटा और कवानार गांव के मध्य जंगल में प्रेसर आईईडी विस्फोट हाेने से जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक जवान घायल हुआ है। घायल जवान को हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।   आईजी सुदरराज पी. ने शुक्रवार को बताया कि छोटेडोंगर थाने से जिला बल और डीआरजी के संयुक्त बल गश्त पर थे। दोपहर लगभग 1.45 बजे तोयमेटा और कवानार के बीच जंगल में प्रेसर आईईडी विस्फोट हुआ, जिसकी चपेट में आने से डीआरजी का एक जवान घायल हो गया। उन्हाेंने बताया कि घायल जवान को बेहतर उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है और उसकी हालत खतरे से बाहर है।   उल्लेखनीय है कि नारायणपुर सहित बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित अंदरूनी इलाकों में सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए नक्सली अक्सर सड़कों और जंगल में कच्ची पगडंडियों पर प्रेसर आईईडी लगाते हैं। इससे पहले 15 फरवरी को बीजापुर जिले में बारूदी सुरंग (प्रेसर बम) की चपेट में आने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का जवान घायल हो गया था।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 February 2025

raipur, BJP claimed victory , district panchayat seats

रायपुर ।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में भाजपा ने जिला पंचायत के सीटों में से 97 सीटों पर जीत का दावा किया है। आज सुबह भाजपा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संयोजक सौरभ सिंह ने कहा है कि पंच, सरपंच, जनपद पंचायत में 80फ़ीसदी भाजपा कार्यकर्ता जीत कर आए हैं। भाजपा को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। तीसरे चरण में भी भाजपा समर्थितों की जीत होगी।   सौरभ ने कहा है कि पंचायत के दूसरे चरण के 127 सीटों पर हुए मतदान में से भाजपा अधिकृत व समर्थित 97 प्रत्याशियों ने विजय प्राप्त की है। अभी 23 तारीख को तीसरे चरण का मतदान होना है परंतु भाजपा ने अभी से ही 10 जिलों में बहुमत प्राप्त कर लिया है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 February 2025

korba, Lover madly, love reached

कोरबा । कोरबा जिले में अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां प्रेमिका को पाने प्रेमी सिविल लाइन थाना पहुंचा और कहने लगा मुझे लड़की चाहिए बात खत्म, नहीं तो थाने में सुसाइड कर लूंगा। पुलिस युवक को समझाती रही, लेकिन वह अपनी बात पर अड़ा हुआ था। पुलिस युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने की तैयारी में है।   जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय आशुतोष वर्मा मूलतः रीवा का रहने वाला है। वह रिसदी झगराह में किराये के मकान पर रहता है। उनकी दोस्ती युवती से इंस्टाग्राम में हुई थी, दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। इसकी जानकारी घर वालों को होने पर परिजनों ने आपत्ति जताई। परिजनों ने युवती से मिलने-जुलने और बात करने से युवक को मना किया तो आज शुक्रवार काे प्यार में पागल युवक थाने पहुंचा और टीआई के सामने ही युवक लड़की को दिलाने जिद करता रहा और बार-बार खुदकुशी करने की धमकी देता रहा। पुलिस युवक को समझाती रही, लेकिन वह अपनी बात पर अड़ा हुआ था।   सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना ने बताया कि युवक को समझाया गया, लेकिन थाने में ही बार-बार सुसाइड करने की धमकी दे रहा था। युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है। वहीं उसके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 February 2025

korba,   wife attacked  , husband   sharp weapon

कोरबा । कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सनसनीखेज मामले में पत्नी पर पति के ऊपर चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर घायल कर देने का आरोप लगा है, जिसे गंभीर हालत में आज शुक्रवार दोपहर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने अपने पति पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार पीड़ित व्यक्ति मादक द्रव्य पदार्थो के सेवन का आदी था, जिससे उसकी पत्नी काफी परेशान रहती थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जो बढ़ते-बढ़ते हिंसक हो गया। बताया जा रहा है कि गुस्से में आकर पत्नी ने नुकीले धारदार हथियार से वार कर पति को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है। चिकित्सकों के परीक्षण उपरांत बताया कि पीड़ित को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने मामले में अपराध पंजीबद्ध कर कथित आरोपित पत्नी के खिलाफ धारा 294 और 324 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और घटना के पीछे के वजह की पड़ताल कर आगे की कार्रवाई कर रही है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 February 2025

dhamtari, Naga sadhus , Rajim Kumbh Kalpa

धमतरी । राजिम कुंभ कल्प मेला के दौरान तीर्थ क्षेत्र राजिम में उस वक्त दृष्य रोमांचित हो गया, जब नागा साधुओं ने पेशवाई निकाली। नागा संत शरीर पर भस्म लगा कर अपनी जटाओं को लहराते हुए बैंडबाजा, डमरू, नगाड़ा आदि वाद्य यंत्रों की धुन पर करतब दिखाते हुए शस्त्र प्रदर्शन किया। इस दौरान राजिम नगरवासी और मेला में आए श्रद्धालुओं की कतार नागा संतों के स्वागत में जुटी रही। लोग हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच नागा संतों पर पुष्प वर्षा करते रहे। बुधवार सुबह 12 बजे के बाद नागा संतों की टोली लोमष ऋषि आश्रम से राजिम दत्तात्रेय मंदिर के लिए रवाना हुई। दत्तात्रेय मंदिर में विविध धार्मिक अनुष्ठान के बाद संतों ने आराध्य देव को भोग लगाया और प्रसादी ग्रहण की। इसके बाद मंदिर परिसर में अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन किया। यहां से नागा साधु संतों ने भगवान दत्तात्रेय को पालकी में विराजित कर पेशवाई प्रारंभ किया। पेशवाई दत्तात्रेय मंदिर से सुंदरलाल शर्मा चौक, व्हीआईपी मार्ग, राजीवलोचन-कुलेश्वर मार्ग होते हुए संत समागम स्थित अपने पंडाल में पहुंची, जहां विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर भगवान दत्तात्रेय को स्थापित किया गया। पेशवाई के दौरान नागा साधु-संतों ने कई जगहों पर विभिन्न करतब दिखाते हुए शस्त्र प्रदर्शन किया। उक्त अखाड़ों को देखने और नागा-साधुओं का आशीर्वाद प्राप्त करने सड़कों के किनारे श्रध्दालुओं की भीड़ भक्ति भाव व रोमांच के साथ उमड़ पड़ी। राजिम नगर सहित क्षेत्र के आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से भारी संख्या में दर्शनार्थी उपस्थित होकर इस पेशवाई यात्रा के साक्षी बनते हुए अपने श्रध्दा के फूल समर्पित कर स्वंय को धन्य समझा। पेशवाई यात्रा में विभिन्न अखाड़ों के नागा-साधु, सन्यासियां अपने पारंपरिक आलौकिक श्रृंगार के साथ अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रहे थे। पेशवाई यात्रा में जूना अखाड़ा के अध्यक्ष महंत उमेशानंद गिरी, गोपाल गिरी महाराज, दिगम्बर संतोष गिरी महाराज, गोकुलगिरी महाराज, सिद्धेश्वरी पुरी महाराज, पद्मनीपुरी महाराज, कमलेश्वर नंद सरस्वती, गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल, मेला आयोजन समिति के सदस्य सचिव प्रतापचंद पारख सहित साधु संत शामिल हुए। वहीं राजिम थाना प्रभारी अमृत लाल साहू सहित पुलिस की टीम सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुए थी, ताकि किसी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न न हो।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 February 2025

dantewada, Naxalites killed ,two villagers

दंतेवाड़ा । बारसूर थाना क्षेत्र अंर्तगत भैरमगढ़ ब्लॉक के तोड़मा गांव में नक्सलियाें ने 2 ग्रामीण युवकाें की हत्या कर दी, इनमें एक शिक्षक है। नक्सलियों की पूर्वी बस्तर डिवीजन कमेटी ने इस हत्या के वारदात की जिम्मेदारी लेते हुए एक पर्चा जारी किया है। जिसमें शिक्षक पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाया गया है। पर्चे में लिखा गया है कि 4 अक्टूबर 2024 को तुलतुली-गावाड़ी के बीच में हुई मुठभेड़ में भी इनकी मुख्य भूमिका है। इन गलतियों को देखते हुए पीएलजीए ने मौत की सजा दी है।   मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों की पूर्वी बस्तर डिवीजन कमेटी ने बुधवार देर रात नक्सली इस गांव के रहने वाले शिक्षक बामन कश्यप और ग्रामीण अनीश राम के घर पहुंचकर दोनों को घर से बाहर निकाला। फिर घर से कुछ ही दूरी पर स्थित जंगल की तरफ लेकर गए जहां गला घोंट कर उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव गांव के नजदीक लाकर फेंक दिया है। नक्सलियाें ने इन दोनों युवकाें पर मुखबिरी करने का आरोप लगाकर बेरहमी से हत्या कर दी। इलाके में आज 20 फरवरी काे द्वितिय चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से ठीक एक दिन पहले हुई वारदात से इलाके में दहशत व्याप्त है। इस वारदात की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पंहुचकर कार्यवाही कर रही है। छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद से अब तक नक्सलियों ने बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित सातों जिले में कुल 1800 निर्दाेष ग्रामीणाें की हत्या कर चुके हैं, इनमें सबसे अधिक बीजापुर जिले में हत्या की वारदात काे अंजाम दिया गया है।   उल्लेखनिय है कि 4 अक्टूबर 2024 काे माड़ क्षेत्र में नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर थुलथुली नेंदुर क्षेत्र में नारायणपुर डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलाें के जवानों ने नक्सलियाें के बडे कैडर के 31 शव बरामद भी किए थे। पुलिस ने और भी नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया था। मुठभेड़ के 1 हफ्ते बाद नक्सलियों ने 35 नक्सलियों के मारे जाने की बात स्वीकारी थी और मारे गए नक्सलियों की सूची जारी की थी। पुलिस द्वारा मारे गए नक्सलियों में कुछ की पहचान नहीं हो पाई थी, लेकिन नक्सलियों द्वारा जारी की गई मारे गए नक्सलियों की सूची और पुलिस द्वारा बनाई गई सूची में मिलान करने के बाद सभी नक्सलियों की पहचान हो गई और 38 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई। इन पर 2 करोड़ 62 लाख का इनाम घोषित था। वहीं मारे गए नक्सलियों पर 250 से ज्यादा अपराध भी दर्ज थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 February 2025

raigarh, Awareness about voting, polling booths

रायगढ़ । पंचायत चुनाव में आज 20 फरवरी को द्वितीय चरण का मतदान सुबह 07 बजे शुरू हुआ। जिसमें रायगढ़ जिले के खरसिया और धरमजयगढ़ ब्लॉक के गांवों में मतदान हो रहे हैं। लोगों में मतदान को लेकर उत्साह नजर आ रहा है। सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें दिख रही है। युवाओं के साथ वृद्ध मतदाता भी परिवार जनों के साथ वोट डालने पहुंच रहे हैं।   निर्वाचन शाखा से प्राप्त जानकारी अनुसार खरसिया एवं धरमजगढ़ के कुल 199 ग्राम पंचायतों के लिए 469 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जहां कुल दाे लाख 49 हजार 253 मतदाता है, जिसमें एक लाख 21 हजार 794 पुरूष मतदाता, 01 लाख 27 हजार 455 महिला मतदाता एवं 4 तृतीय लिंग शामिल है। जिसमें खरसिया ब्लॉक के 81 ग्राम पंचायतों के लिए 183 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां कुल 1 लाख 2 हजार 558 मतदाता है, जिसमें 50 हजार 368 पुरुष मतदाता एवं 52 हजार 189 महिला तथा 01 तृतीय लिंग मतदाता शामिल है। इसी प्रकार धरमजयगढ़ विकासखंड के 118 ग्राम पंचायतों के लिए 286 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां कुल 1 लाख 46 हजार 695 मतदाता है, जिसमें 71 हजार 426 पुरुष मतदाता एवं 75 हजार 266 महिला मतदाता तथा तीन तृतीय लिंग मतदाता शामिल है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 February 2025

mungeli,   Tokhan Sahu , casted his vote

मुंगेली । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में आज गुरुवार को मुंगेली के लोरमी विकासखंड में पंच-सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान हो रहा है। इसी बीच लोरमी ब्लॉक के अपने पैतृक गांव डिंडौरी के बूथ क्रमांक 244 में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू अपने पूरे परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे और गांव की सरकार बनाने के लिए मतदान किया। गुरुवार सुबह से ही मतदाता पोलिंग बूथ पहुंचने लगे और अपने मत का प्रयोग किया। वोटिंग को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। खासकर महिलाएं सुबह से ही वोट डालने पहुंची।उल्‍लेखनीय है कि, छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दूसरे चरण के तहत प्रदेश के 43 विकासखंडों में वोटिंग चल रही है। दूसरे चरण में 26 हजार 988 पंच पद के लिए, 3 हजार 774 सरपंच पद 899 जनपद सदस्यऔर 138 जिला पंचायत सदस्यों के लिए वोटिंग हो रही है। छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए 43 विकासखंडों में कुल 9,738 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 23 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान होगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 February 2025

korba,  husband poured petrol,set her on fire

कोरबा । जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के ढेलवाडीह में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 50 वर्षीय गोपाल अग्रवाल ने अपनी 40 वर्षीय पत्नी भावना अग्रवाल पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना रात लगभग 3 बजे घर से कुछ दूरी पर पुराने एसईसीएल कालोनी में दुर्गा पंडाल के पास हुई।गुरुवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले राहगीरों ने जब देखा तो तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर झुलसी भावना अग्रवाल को जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने आरोपि‍त पति गोपाल अग्रवाल को हिरासत में ले लिया है, जो मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है।पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस आरोपी पति से पूछताछ कर रही है। भावना अग्रवाल की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 February 2025

raipur,   Chhattisgarh politics,   Bhupesh

रायपुर । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार देर शाम दिल्ली से लौटने के बाद रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकाराें से चर्चा करते हुए कहा क‍ि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पंजाब के नए प्रभारी बनाए जाने के बाद भी वे छत्तीसगढ़ की राजनीति में सक्रिय रहेंगे। भूपेश ने कहा क‍ि मैं छत्तीसगढ़ नहीं छोड़ रहा हूं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश ने भाजपा नेताओं की उन चर्चाओं को खारिज किया, जिनमें कहा जा रहा था कि राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने के बाद वे प्रदेश की राजनीति से दूरी बना लेंगे। उन्होंने साफ कहा कि राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी पार्टी ने दी है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वे अपने राज्य को छोड़ देंगे।भूपेश ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान का समर्थन करते हुए कहा कि पार्टी नेतृत्व जिसे भी किसी राज्य का प्रभार देता है, उसकी सफलता या असफलता की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। इसमें कुछ भी गलत नहीं है। जिम्मेदारी का आकलन भी होना चाहिए।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 February 2025

raipur, Mahindra Travels bus  , one dead

रायपुर / गौरेला पेंड्रा मरवाही । प्रयागराज जा रही महिन्द्रा ट्रेवल्स की बस आज बुधवार की सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बस कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई । वहीं 15 से अधिक यात्री घायल हैं। इधर घटना की सूचना मिलते ही गौरेला पुलिस मौके पर पहुंच घायलाें काे अस्पताल पहुंचाया। घटना गौरेला अनूपपुर मार्ग में खैरझिटी गांव के पास हुई है।घटना की जानकारी मिलते ही छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल एसडीएम पेंड्रा रोड अमित बैक एसडीओपी श्याम सिदार सहित मध्यप्रदेश के पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य की जानकारी ली और अधिकारीयों को आवश्यक निर्देश दिए ।   पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, महिन्द्रा ट्रेवल्स की बस से तीर्थ यात्री  रायपुर से प्रयागराज महाकुंभ के लिए जा रहे थे। इस दाैरान ओवरटेक के दाैरान बस ने खड़े ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दिया। हादसे में बस कर्मचारी की मौत हो गई। वहीं 15 से अधिक यात्री घायल हैं। सभी घायलों को वेंकटनगर स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया है। गंभीर रूप से घायलों को मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। कुछ यात्रियों की हालत चिंताजनक है, लेकिन सभी का इलाज जारी है। बस में सवार ज्यादातर यात्री रायपुर और सुकमा जिले के रहने वाले थे, जो रायपुर से मंगलवार शाम  5 बजे महिंद्रा ट्रेवल्स की यात्री बस में सवार होकर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शामिल होने के लिए रवाना हुए थे। घटना के बाद से बस चालक मौके से फरार हो गया है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 February 2025

raipur, Railways canceled ,Sarnath Express

रायपुर  । रेलवे ने आज बुधवार से 23 फरवरी तक सारनाथ एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है।  दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15160(सारनाथ एक्सप्रेस ) दिनांक 19, 20 और 21 फरवरी को रद्द रहेगी। वहीं, छपरा से चलने वाली 15159 भी 21, 22 और 23 फरवरी को रद्द रहेगी। रेलवे ने मंगलवार की शाम काे इसका आदेश जारी किया।   रेलवे प्रबंधन ने आज 19 से 23 फरवरी तक सारनाथ एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है। आज 19, 20 और 21 फरवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी 15160 रद्द रहेगी। वहीं छपरा से चलने वाली 15159 भी 21, 22 और 23 फरवरी को रद्द रहेगी। यह ट्रेन दुर्ग से छपरा का सफर प्रयागराज स्टेशन से होकर ही पूरा करती है। इस ट्रेन से महाकुंभ जाने की टिकट करवा चुके यात्रियों को अब टिकट फेयर रिफंड किया जा रहा है। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक ऑपरेशनल कारणों की वजह से इन ट्रेनाें काे कैंसल की गई है। 23 फरवरी के बाद ये ट्रेन चलेगी या नहीं रेलवे ने अभी इसकी जानकारी नहीं दी है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 February 2025

raipur, six year old innocent , stray dogs

रायपुर ।  राजधानी रायपुर में आवारा कुत्तों का आंतक बढ़ता ही जा रहा है। शहर के हर गली मोहल्ले में आवारा कुत्ते लोगों पर झपटते दिख जायेंगे। बावजूद इसके नगर निगम करवाई को लेकर उदासीन है। वहीं एक ताजा मामले में मंगलवार की देर शाम रायपुर के दलदल सिवनी के आर्मी चौक के पास छह वर्ष के मासूम बासु कश्यप को तीन आवारा कुत्तों ने 10 मिनट तक नोच-नोच कर काटा, जिसके चलते उसके सिर में बड़े जख्म के साथ शरीर में करीब 200 से अधिक छेद हुए हैं। बुरी तरह से घायल बच्चे का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर शाम काे बच्चे आर्मी चौक पर खेल रहे थे, तभी आवारों कुत्तों ने एक बच्चे पर हमला कर दिया। तीन आवारा कुत्ते दस मिनट तक बच्चे को नोचते रहे। जिसे देखकर दूसरे बच्चे रोते हुए बच्चे के पिता के पास पहुंचे। शाम के वक्त अंधेरे में दौड़ते हुए बच्चे का पिता जब मौके पर पहुंचे तो हालत देख घबराये और परेशान हो गए । पहले तो उन्हें समझ ही नहीं आया कि बच्चा किधर है, क्योंकि कुत्ते लगातार बच्चे को नोच-नोचकर खा रहे थे। इस बीच उन्होंने बड़ी मुश्किल से कुत्तों के चंगुल से बच्चे को बचाया और अस्पताल ले गए। बच्चे का इलाज जारी है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 February 2025

raipur,  water secure nation,  Deputy Chief Minister Arun Saw

रायपुर । उप मुख्यमंत्री अरुण साव बीते मंगलवार को राजस्थान के उदयपुर में आयोजित "अखिल भारतीय राज्य जल मंत्रियों के द्वितीय सम्मेलन 2025" में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल जी के साथ सम्मिलित हुए। इसमें छत्तीसगढ़ के जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप भी शामिल हुए।साव ने आज बुधवार को रायपुर निवास में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि, राजस्थान में विभिन्न राज्यों के जल संसाधन, जल विशेषज्ञों और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्रियों का एक सम्मेलन आयोजित हुआ। इसमें विभिन्न राज्यों के जल संसाधन मंत्री, स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री और जल विशेषज्ञों से जल संरक्षण और जल संवर्धन को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही सभी राज्यों ने अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।उप मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत के निर्माण की परिकल्पना की है। इसके लिए जल सुरक्षित राष्ट्र होना आवश्यक है। कॉन्फ्रेंस में भारत को जल सुरक्षित राष्ट्र बनाने के लिए गहन चिन्तन किया गया। उन्होंने कहा कि, निश्चित ही आने वाले समय में इसका बहुत बड़ा परिणाम निकलने वाला है। साव ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में जन भागीदारी से जल संरक्षण को लेकर वृहत स्तर पर काम हुआ है, जिसकी राष्ट्रीय स्तर पर सराहना हुई है। इस कॉन्फ्रेंस से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 February 2025

raigarh, Newly elected Mayor ,officials and councillors

रायगढ़ । महापौर जीवर्धन ने बुधवार काे जूटमिल मंडल के पदाधिकारियों एवं इस क्षेत्र के नव निर्वाचित पार्षदों के साथ मिलकर चाय पर चर्चा की। इस दौरान जीवर्धन ने अपने जीवन से जुड़े संस्मरण साझा किए। राजनैतिक जीवन सफर में कार्यकर्ता से महापौर बनने तक से जुड़े प्रसंग बताए। उन्होंने पार्षदों से कहा कि यह जीत जनता की सेवा के लिए मिली है। सरकार की योजना अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए हमें सदैव तत्पर रहना है। उन्होंने यह विश्वास दिलाते हुए कहा कि विधायक ओपी चौधरी ने एक साल में किस तरह विकास कार्यों को लेकर तत्परता दिखाई यह राजनीति में सेवा की उत्कृष्ट मिशाल है। राजनीति से जुड़े लोगों को उनसे सीख लेनी चाहिए। जीतने के बाद उन्होंने अपना पूरा समय विकास कार्यों के याेजना बनाने में व्यतीत किया, यही वजह है कि कांग्रेस विकास के मुद्दे में कोई जवाब नहीं दे पाई।   महापौर चौहान ने कहा कि क्षेत्र की जनता से जुड़ी छोटी समस्याओं के निदान के लिए जनता ने हमें भारी मतों से जिताया है। पांच सालों तक लगातार काम करना है। जिन वार्डों में जनता ने किसी कारण वश भाजपा को जनादेश नहीं दिया है उन वार्डों में जन हित के काम नहीं रुकेंगे। ताकि हमारे विधायक व मंत्री ओपी चौधरी द्वारा लगाए गए नारे एक ही राजनीति विकास की राजनीति को सही मायने में सार्थक कर सके। चाय पर चर्चा के दौरान शीला तिवारी, रतिन्द्रर राय, बब्बल पाण्डेय, शैलेश माली मंडल अध्यक्ष, रज्जू संजय सहित नव निर्वाचित पार्षद मुक्तिनाथ प्रसाद, जानकी भारद्वाज, त्रिनिशा चौहान, विजय चौहान, यादराम साहू, नरेश पटेल के अलावा मलती सिंह, मनीष गांधी, प्रशांत सिंह, जितेन्द्र निषाद, रामजाने भारद्वाज, सुशांत राजपूत, मनोज गुप्ता, विपिन तिवारी, रामाधार साहू मौजूद रहे। बैठक के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता विवेक रंजन सिन्हा, कौशलेश मिश्रा से भी सौजन्य मुलाकात कर जीत के प्रति आभार जताया।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 February 2025

dantewada, Constable Madkami ,committed suicide

दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के पुलिस लाइन कारली में पदस्थ एक आरक्षक महेश मड़कामी ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया।   पुलिस के अनुसार पारिवारिक कारणों की वजह से उसने आत्महत्या किया है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच की जा रही है।   मिली जानकारी के अनुसार कांस्टेबल महेश मड़कामी 18 फरवरी की रात में खाना खाकर सो गया था। आज 19 फरवरी की सुबह बिस्तर में अचेत अवस्था में मिला। जिसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने घर पहुंचकर देखा ताे जवान मृत मिला।   एएसपी आरके बर्मन ने बताया कि, शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया। सूचना पर डीएसपी गोविंद दीवान एवं थाने का बल, स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ मौके पर पहुंचे एवं जांच करने पर मृत्यु होना पाया गया, इसके अलावा मृतक के शव के पास जहर डब्बा भी मिला है, प्रथम दृष्टया में मामला पारिवारिक कारणों से आत्महत्या प्रतीत हो रहा है, मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 February 2025

jagdalpur, Bastar District Congress , six years

जगदलपुर । बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर जगदलपुर के महामंत्री संगठन एवं प्रशासन शेख जाहिद हुसैन के द्वारा साेमवार काे नगरीय निकाय चुनावों में कांग्रेस पार्टी विरोधी गतिविधियों में शाम‍िल 12 कांग्रेस पदाधिकारी एवं सदस्याें काे छह वर्ष के ल‍िए न‍िष्‍कास‍ित कर द‍िया है। उन्‍होंने आदेश में कहा है क‍ि सभी ने पार्टी की छबि धूमिल करते हुए, पार्टी के अधिकृत उम्मदवाराें के खिलाफ निदलीय रूप से चुनाव लड़ कर पार्टी को नुकसान पहुंचाया है। मनीष गढ़पाले, गौरव तिवारी (राजा), सुखराम नाग, लक्ष्मी राव, ऋषिका डे, साईमा अशरफ़, ज्ञानेश्वरी जाधव, गीता नाग, प्रदीप भारती, अनिमा अधिकारी, मनोज ठाकुर, कल्पना मेश्राम पर अनुशास्मक कार्रवाई कर कांग्रेस पार्टी से छह वर्ष के लिए निष्कासित क‍िया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 February 2025

kanker, huge fire broke out, bypass road

कांकेर । जिला मुख्यालय के राष्ट्रीय राजमार्ग-30 के बाईपास मार्ग पर स्थित पहाड़ी में भीषण आग लगने से पहाड़ी के जंगल की संपदा जलकर राख हो गई। आग की चपेट में आकर बड़ी संख्या में पेड़-पौधे नष्ट हो गए। वहीं पहाड़ी पर रहने वाले वन्य जीव-जंतुओं के आशियाने भी उजड़ गए हैं, जिससे उनका अस्तित्व खतरे में पड़ गया है। राहगीराें द्वारा बनाये गये राष्ट्रीय राजमार्ग-30 के बाईपास मार्ग पर स्थित पहाड़ी में लगी इस आग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें लपटें दूर तक फैलती नजर आ रही हैं।   घटना की सूचना मिलने के बाद सोमवार को वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास कर रही है। वन विभाग के प्रयासाें से आग कब तक काबू में आएगी, यह कहना मुश्किल है। उल्लेखनीय है कि है कि गर्मी का मौसम शुरू होते ही जंगलों और पहाड़ियों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं, लेकिन वन विभाग इसको लेकर सतर्क नजर नहीं आ रहा। अकसर ऐसा देखा जाता है कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग फायर वॉचर टीम को जब तक भेजता है, तब तक आधा जंगल जल चुका होता है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 February 2025

raipur, Chhattisgarh, assembly session

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा, जिसमें कुल 17 बैठकें होंगी। इस दौरान राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेगी।आज साेमवार काे विधानसभा कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक बजट सत्र से पहले ही विधायकों ने विभिन्न मुद्दों पर सवाल दाखिल किए हैं। सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायकों ने अब तक कुल एक हजार 862 सवाल लगाए हैं, जिनमें से अधिकांश ऑनलाइन माध्यम से प्रस्तुत किए गए हैं। इनमें 943 तारांकित और 871 अतारांकित सवाल शामिल हैं। सत्र के पहले दिन राज्यपाल रमेन डेका का अभिभाषण होगा। राजनीतिक मुद्दों और बजट प्रस्तावों को लेकर सदन में गर्मागर्म बहस होने की संभावना है। बजट सत्र 21 मार्च को समाप्त होगा।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 February 2025

raipur,   civic elections,  Bhupesh

रायपुर । छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस का राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने के बाद सोमवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। दिल्ली दौरे को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि 19 फरवरी को वे महासचिव, प्रभारियों की बैठक में शामिल होंगे। वरिष्ठ नेताओं से मिलकर नई जिम्मेदारी के लिए धन्यवाद दूंगा।नगरीय निकाय चुनाव में हार को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव में बड़ी हार हुई है। इस संबंध में अपनी बात मैं पार्टी के भीतर कहूंगा। नगरीय निकाय चुनाव के बाद पीसीसी चीफ बदलने को लेकर हलचल तेज हो गई है। इसको लेकर उन्होंने कहा कि कौन क्या कह रहा है इस पर मैं कुछ नहीं कहना चाहता। प्रदेश अध्यक्ष जैसे पदों पर नियुक्ति हाईकमान का विषय है। इस संबंध में कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व ही निर्णय लेगा। हमसे सलाह ली जाती है तो हम अपनी बात रखते हैं। धर्मांतरण पर बघेल ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर प्रदेश में कहीं भी धर्मांतरण हो रहा है तो उसे रोकने में सरकार विफल हुई है।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 February 2025

raipur,   complaint of conversion, Durg district

रायपुर । छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र में धर्मांतरण के मुद्दे पर बीती देर रात हिंदू संगठनों ने जमकर हल्ला मचाया । उन्होंने एक विशेष समुदाय के लोगों पर धर्मांतरण कराने का आरोप लगाते हुए उनके घर को घेर लिया। बाद में अमरेश्वर निवासी मीनाक्षी शर्मा (46 वर्ष) ने अमलेश्वर थाने में इस मामले को लेकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है । मीनाक्षी शर्मा ने आरोप लगाया कि डॉ. विनय साहू के घर पर तीन पुरुष ईसाई धर्म के प्रचार के लिए आए थे, जिन्होंने हिंदू देवी-देवताओं का अपमान कर धर्मांतरण के लिए प्रेरित किया।शिकायत के आधार पर डॉ. विनय साहू, कृष्णकांत कुर्रे और ढाल सिंह साहू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मकान में मौजूद पादरी सहित चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं इस मामले में दुर्ग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने आज साेमवार काे बताया कि रायपुर की सीमा से लगे दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी के एक घर में धर्मांतरण की शिकायत मिली है। पुलिस को जैसे ही धर्मांतरण की सूचना मिली, टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। मकान में मौजूद पादरी सहित चार लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनसे अब पूछताछ की जा रही है।  यहां करीब 70 से ज्यादा लोग  थे। तोड़फोड़ को लेकर भी मामला दर्ज किया गया है।   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 February 2025

raipur,   three-tier panchayat elections , Chhattisgarh

रायपुर । छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है। निर्वाचन कार्यालय से मिली प्रारंभिक जानकारी में 53 ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों में लगभग 50 प्रतिशत मतदान हुआ है। पंचायत चुनाव में 53 ब्लाकों के प्रथम चरण के चुनाव में पंच पद के लिए 60 हजार 203 प्रत्याशी, सरपंच पद के लिए 14 हजार 646, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 4587 तथा जिला पंचायत सदस्य के लिए 702 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है। उल्लेखनीय है कि मुख्यममंत्री विष्णु देव साय के समधी समेत छह पूर्व मंत्रियों के रिश्तेदार इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। 20 फरवरी को दूसरे चरण में 43 और 23 फरवरी को तीसरे चरण में 50 ब्लॉक की ग्राम पंचायतों के लिए मतदान होगा।   त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से हो रहा है, जिसमें सरपंच के लिए नीला, पंच के लिए सफेद, जनपद सदस्य के लिए पीला और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी मतपत्र हैं।   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि बस्तर में जनता ने विकास का मार्ग चुना है और हिंसा को बाहर का रास्ता दिखाया है। उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन राज्य और केंद्र सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति, सतत विकास कार्यों और सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था का परिणाम है। यह केवल एक चुनाव नहीं, बल्कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लोकतंत्र के प्रति बढ़ते विश्वास और भयमुक्त समाज की दिशा में बढ़ते कदमों का प्रमाण है। बस्तर में पंचायत चुनावों का नक्सलियों द्वारा कोई विरोध नहीं किया जाना क्षेत्र में 40 से अधिक नवीन सुरक्षा कैंपों की स्थापना और सरकार द्वारा ग्रामीणों में विश्वास बहाल करने की रणनीति का परिणाम है।   उल्लेखनीय है कि बस्तर में नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव पूवर्ती में भी इस बार ग्रामीण मतदान के लिए उत्साहित हैं। यह एक ऐतिहासिक बदलाव है और लोकतांत्रिक मूल्यों की जीत को दर्शाता है।राज्य में मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, दंतेवाड़ा और गरियाबंद जिलों में भी मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया। बीजापुर के पुसनार, गंगालूर, चेरपाल, रेड्डी, पालनार जैसे क्षेत्रों में ग्रामीणों ने निर्भीक होकर मतदान किया।   छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में आज 53 ब्लाकों में मतदान हुआ। इसके लिए 9,873 मतदान केंद्र बनाए गए थे। पेंड्रा में शराब के नशे में चुनाव कराने वाले एक मतदानकर्मी को निलंबित किया गया है। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने गृहग्राम बीरपुर में मतदान किया। पति ठाकुर राम राजवाड़े के साथ वे मोटरसाइकिल पर बैठकर घर से निकली और मतदान केंद्र पहुंची। गांव के प्राथमिक पाठशाला को मतदान केंद्र बनाया गया महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने गृहग्राम बीरपुर में मतदान किया। पति ठाकुर राम राजवाड़े के साथ वे मोटरसाइकिल पर बैठकर घर से निकली और मतदान केंद्र पहुंची। गांव के प्राथमिक पाठशाला को मतदान केंद्र बनाया गया है।बस्तर सांसद महेश कश्यप ने सोमवार को कलचा (कुम्हरावंड) स्थित पूर्व माध्यमिक शाला बूथ संख्या 22 में पहुंचकर अपना बहुमूल्य वोट दिया है। बस्तर सांसद ने आम मतदाताओं की तरह कतार में खड़े हो कर क्रमबद्ध तरीके से मतदान किया है। इस दौरान उन्होंने जनता और मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि पहले मतदान करें। उसके बाद जलपान,ताकि शत प्रतिशत मतदान हो सके और समाज के साथ-साथ देश का भी विकास हो सके।   नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक व खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने अपने गांव में मतदान किया। वे अपने परिवार के साथ गांव में मतदान केन्द्र पहुंचे हुए थे। इसी प्रकार बेमेतरा जिले के एडीएम डॉ.अनिल वाजपेयी, उपजिला निर्वाचन अधिकारी अंकिता गर्ग व एसडीएम दिव्या पोटाई ने ग्राम गुनरबोड़ के मतदान केंद्र में पहुंचकर लाइन में खड़े होकर अपने वोट डाले।   ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समधी, कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री तुलेश्वर सिंह के बेटे सतवंत सिंह कोर्राम, पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी विधायक रेणुका सिंह की बेटी चुनाव लड़ रही हैं। इसके साथ ही पूर्व मंत्री रामसेवक पैकरा की पत्नी शशि पैकरा और बेटे लवकेश पैकरा चुनाव लड़ रहे हैं। इसके साथ ही पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर की बहू निर्मला कंवर जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव लड़ रही हैं।   धमतरी के कलारतराई गांव में मतदान करने गए 80 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई।अधिकारियों ने बताया कि मतदान पर्ची लेने के दौरान हिंछा राम साहू अचानक जमीन पर गिरा और अस्पताल में घोषित कर दिया गया। वहीं कोरबा जिले के करतला ब्लॉक के चीता पाली गांव में सरपंच पद हेतु चुनाव लड़ रही तिलोत्तमा नगेसिया को पता चला कि मतपत्र में उन्हें आवंटित ताला चाबी की बजाय कोई और निशान छप गया है। अपने साथ धोखा हुआ मानकर तिलोत्तमा, उनके पति और समर्थक सभी आक्रोशित हो गए।यहां लगभग 2 घंटे तक मतदान कार्य प्रभावित हुआ। पेंड्रा में शराब के नशे में चुनाव कराने वाले एक सहायक ग्रेड 3 के कर्मचारी प्रशांत विश्वकर्मा को जिला निर्वाचन अधिकारी लेना कमलेश मांडवी ने निलंबित कर दिया है। वहीं रायगढ़ जिला पंचायत के ग्राम कुकुरदा में ढाई बजे ही मतपत्र खतम हो गए। अधिकारियों ने किसी तरह दोपहर तीन बजे तक और मतपत्रों की व्यवस्था कराई।यहां वार्ड क्रमांक 10 में 96 मतदाता थे और सिर्फ 52 मतपत्रों की व्यवस्था थी। वार्ड प्रत्याशी प्रत्याशी बृजेश मेहर ने चुनाव रद्द करने की मांग की है। आरंग में भी मतदान को लेकर पक्षपात की शिकायत की गई है। खैरागढ़ -छुईखदान -गंदे जिले में दो दूल्हों ने विवाह के पहले मतदान किया है। सूरजपुर जिले के जयनगर के महावीरपुर में फर्जी मतदान की शिकायत पर विनय गुप्ता नामक एक व्यक्ति की लोगों ने जमकर पिटाई की है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 February 2025

raipur,  three-tier panchayat elections,  Chhattisgarh

रायपुर । छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव संपन्न हाेने के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कल सोमवार 17 फरवरी काे मतदान होगा, जो बैलट पेपर से तीन चरणों में संपन्न किया जाएगा। मतदान 17, 20 और 23 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।   मतगणना 18, 21 और 24 फरवरी को होगी।इस चुनाव में 433 जिला पंचायत सदस्य और 2,973 जनपद पंचायत सदस्य पदों के लिए मतदान होगा। इसके अलावा, 11,672 ग्राम पंचायतों में सरपंचों का चुनाव भी किया जाएगा। जबकि मतगणना 18, 21 और 24 फरवरी को होगी। इस चुनाव में 433 जिला पंचायत सदस्य और 2,973 जनपद पंचायत सदस्य पदों के लिए मतदान होगा। इसके अलावा, 11,672 ग्राम पंचायतों में सरपंचों का चुनाव भी किया जाएगा।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 February 2025

raipur, Nine BJP workers, party

राजनांदगांव/रायपुर । छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद बागियाें पर कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव के निदेश पर शनिवार देर शाम राजनांदगांव के जिला अध्यक्ष काेमल सिंह राजपूत ने भाजपा उम्मीदवाराें के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले नाै भाजपा कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। राजनांदगांव के जिला पंचायत चुनाव में अलग-अलग क्षेत्रों से भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़ने वाले नाै के खिलाफ पार्टी ने कार्रवाई की है। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा कि, जहां भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने बागी होकर चुनाव लड़ा है, उन सब पर कार्रवाई की जाएगी। पार्टी में अनुशासन का उल्‍लंघन करने वालों के ल‍िए कोई जगह नहीं है।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 February 2025

raipur, Graceful Media

रायपुर । नगर निगम रायपुर ने ग्रेसफुल मीडिया द्वारा बकाया विज्ञापन शुल्क का भुगतान न करने के कारण 30 मिनी यूनिपोल, अन्य यूनिपोल एवं कंपनी की संपूर्ण विज्ञापन संपत्ति (इन्वेंटरी) को राजसात करने का निर्णय लिया है। साथ ही, विज्ञापन संरचनाओं से संबंधित निविदा को भी रद्द कर दिया गया है।   निगम द्वारा कंपनी को निर्धारित समय सीमा के भीतर बकाया राशि जमा करने हेतु अंतिम नोटिस जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त, सामुदायिक शौचालयों या उनके परिसरों पर विज्ञापन के माध्यम से रखरखाव की प्रक्रिया को भी रद्द कर दिया गया है, क्योंकि संबंधित एजेंसियों द्वारा वित्तीय दायित्वों का पालन नहीं किया गया।निगम अधिकार‍ियों ने बताया क‍ि, नगर निगम ने राजस्व वसूली और वित्तीय अनुशासन लागू करने के लिए एक विशेष समिति का गठन किया जाएगा, जो एजेंसी से बकाया राशि वसूली की प्रक्रिया की निगरानी करेगी। यह समिति ग्रेसफुल मीडिया के राजस्व स्रोतों का विश्लेषण कर प्रभावी वसूली उपायों की सिफारिश करेगी। ग्रेसफुल मीडिया का विज्ञापन पंजीकरण (लाइसेंस) रद्द कर दिया जाएगा, जिससे वह नगर निगम क्षेत्र में कोई भी विज्ञापन गतिविधि संचालित नहीं कर सकेगी। एजेंसी को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा, जिससे वह भविष्य में निगम की किसी भी निविदा या अनुबंध में भाग नहीं ले सकेगी। पहले चरण में 30 मिनी यूनिपोल राजसात किए जा चुके हैं और अगले 10 दिनों में बची हुई सभी विज्ञापन संपत्तियों को भी राजसात किया जाएगा। यदि एजेंसी ने निगम क्षेत्र में ग्रेसफुल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से बिजली कनेक्शन लिया है, तो सीएसपीडीसीएल (छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड) को पत्र भेजकर इन कनेक्शनों को तत्काल काटने के निर्देश दिए जाएंगे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 February 2025

jagdalpur, Naxalites , Panchayat elections

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के सात जिलों में पहले वोट डालने पर नक्सली अंगुली काटने की धमकी देते थे। अब वहां त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट दिखने लगी है, वहीं बड़े नक्सली कैडराें के मारे जाने से कमजाेर पड़ रहे नक्सली संगठन की ओर से पंचायत चुनाव काे लेकर पहली बार अब तक विराेध नहीं किया गया है। बस्तर संभाग की कुल 1,855 पंचायतों में तीन चरणों में 17, 20 और 23 फरवरी को चुनाव होने हैं। नक्सलियों के काेर इलाके में दाे वर्ष के भीतर 40 से अधिक नवीन सुरक्षा कैंप स्थापित किए जाने के बाद इन इलाकाें में कुछ हद तक नक्सलियाें का प्रभाव कम हुआ है। वैसे नक्सलवाद अपने अस्तित्व काे बचाने के लिए पूरा जाेर लगा रहा है। वहीं सुकमा जिले में नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव पूवर्ती में पहली बार मतदान होगा। पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में यहां के लोगों ने विस्थापित मतदान केंद्र सिलगेर में मतदान किया था।   सुकमा कलेक्टर देवेश ध्रुव ने बताया कि सुकमा जिले में 60 संवेदनशील और 25 अंति संवेदनशील पंचायतों में भी इस बार त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव होने हैं। नए सुरक्षा कैंपों के खुलने के बाद से नक्सली इन क्षेत्रों से पीछे हटे हैं, जिससे इन पंचायतों में लगभग 40 साल बाद पंचायत चुनाव में मतदान होंगे।     पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीणों में उत्साह दिख रहा है। ग्रामीण अब अपने गांव में सड़क, बिजली, पानी की सुविधा चाहते हैं। आस-पास के गांव में नवीन सुरक्षा कैंप आने के बाद हुए बदलाव से लोग प्रभावित हैं और लोगों का लोकतंत्र पर भरोसा मजबूत हुआ है।   बीजापुर कलेक्टर संबित मिश्रा के अनुसार जिले में 50 से अधिक अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं, जहां इस बार चुनाव होने हैं। अंदरूनी क्षेत्रों में नवीन सुरक्षा कैंपों की स्थापना के बाद गांव का विकास होने से लोगों में लोकतंत्र पर भरोसा बढ़ा है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 February 2025

raipur, Trailer hits truck , driver burnt

रायपुर । रायपुर के आरंग क्षेत्र के पारागांव के पास नेशनल हाइवे में आज रविवार सुबह करीब 4 बजे ट्रेलर ने ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई , जिससे ट्रेलर चालक की जलकर मौत हो गई। फिलहाल मृतक चालक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।   आरंग पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हादसे के दौरान जिप्शम से भरे ट्रक का टायर फटने के कारण ड्राइवर और खलासी वाहन से नीचे उतरे हुए थे, तभी पीछे से आ रहे ट्रेलर ने खड़ी ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों वाहनों में तुरंत आग लग गई, जिससेट्रेलर चालक की जलकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आरंग पुलिस दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक ट्रेलर चालक की पहचान करने के प्रयास जारी है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 February 2025

korba, Uncle and nephew , road accident

कोरबा । जिले में आज रविवार काे एक सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत हो गई। घटना उरगा हाटी मुख्य मार्ग के कुरुडीह के पास की है, जहां एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक्टिवा सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। उरगा थाना क्षेत्र का मामला है। पुलिस के मुताबिक तीनों भैसमा से सब्जी खरीदकर वापस लौट रहे थे तभी कुरुडीह मोड़ पर हादसा हुआ, दोनों ट्रेलर के पहिए के नीचे आ गए, घटना में 1 घायल का अस्पताल में इलाज जारी है। मृतकों की पहचान मोती सागर पारा निवासी प्रेमलाल केवट (32) और उनके भतीजे बच्चु केवट के रूप में हुई है। तीसरे व्यक्ति संतोष कुमार बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि मृतक प्रेमलाल के भाई राकेश केवट के बच्चे की छठी का कार्यक्रम था, जिसके लिए वे सब्जी लेने गए थे। प्रेमलाल की शादी को 12 साल हो गए थे और उनके कोई संतान नहीं थी।पुलिस ने बताया कि घटना उस समय हुई जब तीनों भैसमा से सब्जी खरीदकर वापस लौट रहे थे। कुरुडीह मोड़ पर ट्रेलर ने एक्टिवा को टक्कर मार दी, जिससे प्रेमलाल और बच्चु ट्रेलर के पहिए के नीचे आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोश में चक्का जाम कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और मृतकों के परिजनों को शासकीय सहायता राशि दिलवाई। पुलिस ने ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 February 2025

raipur, Former Chief Minister, AICC General Secretary

रायपुर । छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी में अहम जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें एआईसीसी के महासचिव बनाए गए हैं। इसके अलावा पंजाब पीसीसी प्रभारी का दायित्व भी दिया गया है। इसका आदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्‍ल‍िकार्जुन खड़गे के न‍िर्देश पर शुक्रवार देर शाम एआईसीसी के महासचिव केसी वेणुगाेपाल ने जारी किया है। वहीं कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में आज सुबह से ही जश्‍न का माहौल है, साथ ही कार्यकर्ताओं में भारी उत्‍साह देखने को म‍िला है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 February 2025

bijapur,Naxalites released , encounter

बीजापुर । जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में 9 फरवरी को हुई मुठभेड़ में नक्सलियों की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 21 मारे गए साथियों की पहचान की पुष्टि की गई है। नक्सलियों के दक्षिण सब ज़ोनल ब्यूरो की प्रवक्ता समता ने बयान जारी कर इन मौतों की निंदा की और इसे हत्याकांड करार दिया है।   उन्होंने कहा कि इस हमले में उनके कई साथी निहत्थे थे और कुछ ग्रामीण भी मारे गए। मारे गए नक्सलियों में कलमु उंगाल (डीवीसी सचिव), ओयम सुभाष (एसीएम), हेमला मंगु (पीपीसीएम), माड़वी बजनी (एसीएम), आपका सोनू (एसीएम), उईका सोम्बारू (पीएम), कुड़ियम रमेश (पीएम), कड़ती मल्ली (पीएम), पोयम मैनी (पीएम), हेमला ज्योति (पीएम), पोटाम केशा (पीएम), मझी राजू (पीएम), माड़वी सोनू (पीएम), देशु (पीएम), पूनेम रघू (पीएम), मड़काम सुकमति (पीएम), कुडियम मुन्नी (पीएम), माड़वी संजति (पीएम), पूनेम मैनी (पीएम), पोड़ियम शांति (पीएलजीए सदस्य), कुम्मा संजय (पीएलजीए सदस्य) शामिल हैं। नक्सलियों ने इस मुठभेड़ के विरोध में 18 फरवरी को बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिलों में बंद का आह्वान किया है। नक्सल संगठन ने जनता, जनवादी संगठनों, मानवाधिकार संगठनों और विपक्षी दलों से इस बंद को समर्थन देने की अपील की है।   नक्सलियों ने अपने बयान में राज्य और केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि “कगार” नाम से चलाए जा रहे सैन्य अभियानों के तहत आदिवासियों और ग्रामीणों का नरसंहार किया जा रहा है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि 1 फरवरी को बीजापुर के तोड़का कोर्चिल गांव में पुलिस ने 24 ग्रामीणों को गोली मारकर घायल किया और 8 की हत्या कर दी। 16 जनवरी को सिंगनपल्ली गांव में चार ग्रामीणों को मारा गया और महिलाओं पर अत्याचार किया गया। नेशनल पार्क क्षेत्र से 72 गांवों को खाली करने के लिए दबाव डाला जा रहा है।   पुलिस अधीक्षक डाॅ. जीतेंद्र कुमार ने शनिवार काे जानकारी देते हुए कहा कि नक्सलियों के बंद की घाेषणा के बाद सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर है। बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिलों में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस के इस अभियान से नक्सलियों को बड़ा नुकसान हुआ है और उनके प्रभाव वाले इलाकों में सुरक्षा बलों का दबदबा बढ़ा है। उनका कहना है कि वे आदिवासियों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं और नक्सलियों के दुष्प्रचार से जनता को गुमराह नहीं होना चाहिए।   उल्लेखनीय है कि 9 फरवरी को हुई मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए थे। इस गोलीबारी में सुरक्षा बलों के दो जवान शहीद हो गए, जबकि दो अन्य घायल हो गए थे। पुलिस ने मारे गए 31 नक्सलियाें में से 28 नक्सलियाें की शिनाख्त एक कराेड़ 10 लाख के इनामी नक्सली के ताैर पर की है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 February 2025

balodabazar, Student dies,speeding truck

बलौदाबाजार । भाटापारा पलारी विकासखंड के गिधपुरी थानांतर्गत ग्राम भवानीपुर में शनिवार को एक सड़क हादसे में 12वीं कक्षा की छात्रा की मौत हो गई। छात्रा परीक्षा का प्रवेश पत्र लेकर स्कूल से घर लौट रही थी, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद नाराज ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग करते हुए चक्काजाम कर दिया। उल्लेखनीय है कि हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझा बुझाकर चक्काजाम खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं। छात्रा को टक्कर मारने वाले सीमेंट से भरे ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमजे 5327 के चालक को पुलिस हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 February 2025

raipur, Congress wins, Vishnudev Sai

जशपुर/रायपुर । छत्तीसगढ़ के नगर निकाय चुनाव में भाजपा के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के क्षेत्र से चिंतित करने वाली खबर आई है। यहां कुनकुरी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के विनयशील ने भाजपा उम्मीदवार सुदबल राम यादव को महज 81 मतों से परजीत कर दिया है। भाजपा उम्मीदवार की मांग पर दोबारा मतों की गणना की गई थी, लेकिन इसमें भी कांग्रेस उम्मीदवार की ही जीत हुई।   कुनकुरी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस उम्मीदवार विनयशील का मुकाबला भाजपा उम्मीदवार सुदबल राम यादव से था। सुबह 9 बजे से शुरू हुई मतों की गणना में दोनों के बीच चले कांटे की टक्कर में आखिरकार कांग्रेस के विनयशील ने महज 81 मतों से सुदबल राम यादव को पराजित कर दिया। इस परिणाम पर आपत्ति जताते हुए भाजपा उम्मीदवार ने रिकाउंटिंग की मांग की, जिस पर फिर से हुई मतों की गणना के बाद कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत हासिल की। कुनकुरी नगर पंचायत अध्यक्ष वार्डों में 15 में से आठ वार्डों में भाजपा ने तो सात वार्डों में कांग्रेस उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 February 2025

raipur, Chief Minister Sai, Bhagwat Katha

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज शनिवार को राजधानी रायपुर के डुंडा स्थित अशोका पाम मिडोज कॉलोनी में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में शामिल हुए। इस पावन अवसर पर उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण और श्रीराधा रानी से समस्त छत्तीसगढ़वासियों की सुख-समृद्धि, शांति और मंगलमय जीवन की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने व्यासपीठ का नमन करते हुए कथाव्यास पंडित कृष्ण गौड़ शास्त्री से आशीर्वाद लिया और श्रीकृष्ण-सुदामा प्रसंग का श्रवण किया।मुख्यमंत्री साय ने कथाव्यास पंडित कृष्ण गौड़ शास्त्री का माता कौशल्या की पावन भूमि छत्तीसगढ़ में हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण अत्यंत सौभाग्य की बात है। यह न केवल आध्यात्मिक शांति प्रदान करता है, बल्कि हमें धर्म, प्रेम और कर्तव्य के पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देता है। मैं आशा करता हूँ कि सभी श्रद्धालु इस कथा के दिव्य संदेश को आत्मसात करेंगे और इसे अपने जीवन में अपनाएंगे। भगवान श्रीकृष्ण हम सभी को शक्ति दें कि हम पूरे समर्पण और निष्ठा के साथ छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा कर सकें।मुख्यमंत्री साय ने कहा कि भगवान श्रीराम के वनवास काल का अधिकांश समय छत्तीसगढ़ में बीता, और यहां उन्हें "भांचा" के रूप में सम्मान दिया जाता है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने "श्रीरामलला दर्शन योजना" के तहत अब तक 20,000 से अधिक रामभक्तों को अयोध्या धाम में श्रीरामलला के दर्शन का सौभाग्य प्रदान किया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री साय ने प्रयागराज महाकुंभ के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि 144 वर्षों बाद यह शुभ संयोग आया है, और छत्तीसगढ़ सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ में 'छत्तीसगढ़ पवेलियन' की विशेष व्यवस्था की है। इस पवेलियन में निःशुल्क आवास, भोजन और अन्य सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं, ताकि छत्तीसगढ़ से जाने वाले श्रद्धालु सुविधापूर्वक स्नान, दर्शन और धार्मिक अनुष्ठान कर सकें।मुख्यमंत्री ने श्रीमद्भागवत कथा के सफल आयोजन के लिए सभी आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आध्यात्मिक आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा और धार्मिक चेतना का संचार करते हैं। इस अवसर पर भूपेंद्र सवन्नी, राजीव अग्रवाल,सरल मोदी सहित श्रीमद्भागवत कथा के आयोजकगण, स्थानीय गणमान्यजन और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 February 2025

raipur,BJP candidates, Chhattisgarh

रायपुर । छत्तीसगढ़ के चार नगर निगम में भाजपा उम्मीदवारों ने कांग्रेस उम्मीदवारों को बड़ी शिकस्त दी है और छह नगर निगमों में भी भाजपा उम्मीदवार निर्णायक मतों से आगे चल रहे हैं।    राजनांदगांव में भाजपा के मधुसूदन यादव ने कांग्रेस के निखिल द्विवेदी को, जगदलपुर में भाजपा के संजय पांडेय ने कांग्रेस के मलकीत सिंह गैदू और अंबिकापुर में मंजूषा भगत ने 11,063 वोटों से कांग्रेस के डॉ.अजय तिर्की को हरा दिया है। चिरमिरी में कांग्रेस उम्मीदवार विनय जायसवाल भाजपा के रामनरेश राय से चार हजार मतों से हार गए हैं। छत्तीसगढ़ में कुल 14 नगर निगम हैं, जिसमें से 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका, 114 नगर पंचायत में चुनाव हुए हैं। पहली बार ईवीएम के माध्यम से यह नगर निकाय चुनाव कराए गए हैं।   रायपुर नगर निगम में महापौर पद के लिए भाजपा उम्मीदवार मीनल चौबे कांग्रेस की दीप्ति दुबे से 70 हजार वोटों से आगे चल रही हैं। दुर्ग नगर निगम में भाजपा महापौर उम्मीदवार अल्का बाघमार कांग्रेस उम्मीदवार प्रेमलता साहू से 16 ,500 वोटों से आगे चल रही हैं। कोरबा नगर निगम में भाजपा महापौर उम्मीदवार संजू देवी कांग्रेस महापौर उम्मीदवार उषा तिवारी से आगे चल रही हैं। अंबिकापुर नगर निगम में भाजपा महापौर उम्मीदवार मंजूषा भगत कांग्रेस उम्मीदवार अजय तिर्की से 11,063 मतों से विजयी हुई है। बिलासपुर नगर निगम से भाजपा महापौर उम्मीदवार पूजा विधानी, कांग्रेस महापौर उम्मीदवार प्रमोद नायक से 20 हजार मतों से आगे चल रहीं हैं। रायगढ़ नगर निगम में भाजपा महापौर उम्मीदवार जीववर्धन चौहान ने जीत का श्रेय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित ओपी चौधरी के साथ-साथ कार्यकर्ताओं को दिया है। जीववर्धन ने कहा, रायगढ़ के विकास के लिए योजना बनाकर काम करेंगे।   राजनांदगांव नगर निगम में भाजपा महापौर उम्मीदवार मधुसूदन यादव ने कांग्रेस के उम्मीदवार निखिल द्विवेदी को पराजित कर दिया है। रायगढ़ नगर निगम में भाजपा महापौर उम्मीदवार जीववर्धन चौहान कांग्रेस महापौर उम्मीदवार जानकी काटजू से 10 हजार से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं। जगदलपुर नगर निगम भाजपा महापौर उम्मीदवार संजय पांडेय ने कांग्रेस महापौर उम्मीदवार मलकीत सिंह गैदू को पराजित कर दिया है। चिरमिरी नगर निगम में भाजपा महापौर उम्मीदवार रामनरेश राय ने कांग्रेस महापौर उम्मीदवार विनय जायसवाल से चार हजार मतों से पराजित किया हैं। जबकि धमतरी नगर निगम में भाजपा महापौर उम्मीदवार जगदीश रामू रोहरा पहले ही निर्विरोध विजयी घोषित किये जा चुके हैं।   रायगढ़ नगर निगम में भाजपा महापौर जीववर्धन चौहान ने जीत का श्रेय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित ओपी चौधरी के साथ-साथ कार्यकर्ताओं को दिया है। जीववर्धन ने कहा, रायगढ़ के विकास के लिए योजना बनाकर काम करेंगे।   उधर, कांग्रेस कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है। भाजपा प्रदेश कार्यालय में जीत का जश्न मनाने की तैयारी पूरी हो गई है। यहां 10 हजार लड्डू तैयार किए गए हैं। 3 हजार गुलाबजामुन और एक हजार से अधिक बालूशाही बनायी गई हैं। नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की निर्णायक बढ़त के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहली प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर है। मुख्यमंत्री ने इस अभूतपूर्व जनादेश के लिए प्रदेश के मतदाताओं का आभार जताया है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 February 2025

raipur,BJP, Chief Minister Say

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नगरीय निकाय चुनाव के नतीजों को लेकर कहा कि, लोकसभा, विधानसभा और उपचुनाव की तरह ही इसमें भी भाजपा को सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि पिछले 13 महीनों में शहरी क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों से जनता का विश्वास भाजपा के प्रति बढ़ा है। वहीं मुख्यमंत्री साय ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी कथनी और करनी में अंतर है। कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ की जनता काे सिर्फ ठगा है। अब कांग्रेस पार्टी पर जनता का विश्वास खत्म हो गया है।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज शुक्रवार को जशपुर दौरे के लिए रवाना हुए। इसी दौरान रायपुर पुलिस ग्राउंड हेलिपैड में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कई मुद्दों पर बयान दिया। बलौदाबाजार स्थित अमर गुफा की जांच समिति को मिले अतिरिक्त समय पर पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि कई कारणों से जांच पूरी नहीं हो पाई थी, इसलिए समय बढ़ाया गया है।कांकेर सांसद भोजराज नाग का टीआई को फटकार लगाते हुए वीडियो वायरल पर कांग्रेस ने जवानों का मनोबल गिराने का आरोप लगाया। सीएम साय ने आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि मनोबल घटाने का काम तो कांग्रेस करती है. नक्सली एनकाउंटर पर यह आरोप लगाते हैं, लेकिन जब नक्सलियों ने अपनी लिस्ट जारी की, तो इनका मुंह बंद हो गया। हमारी सरकार जवानों का मनोबल बढ़ाकर रखती है, इसलिए इतने अच्छे परिणाम आ रहे हैं। मुख्‍यमंत्री साय जशपुर में खड़िया समाज के सम्मेलन में शामिल होंगे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 February 2025

kanker, One person died , tourist bus

कांकेर । कांकेर जिले के लखनपुरी के पास प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही टूरिस्ट बस और एक स्कॉर्पियो की आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में स्कॉर्पियो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं 7 लोग घायल हुए है।   एएसआई भाकेश पटेल ने बताया कि, आज शुक्रवार सुबह 3 बजे टूरिस्ट बस में सवार यात्री प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होकर आंध्र प्रदेश लौट रहे थे। दूसरी ओर, स्कॉर्पियो में सवार लोग जगदलपुर से रायपुर जा रहे थे, जो कांकेर जिले के लखनपुरी के पास आमने-सामने टक्कर हो गई, जहां टूरिस्ट बस में सवार 15 यात्रियों में से 7 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें चारामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। स्कॉर्पियो में सवार प्रेम लाल मरकाम निवासी छिंदगढ़ जिला सुकमा की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टूरिस्ट बस के परखच्चे उड़ गए और स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्कॉर्पियो में सवार अन्य दो लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 February 2025

raipur,Congress ,Deputy Chief Minister Saw

रायपुर । छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने रायपुर निवास में आज शुक्रवार काे पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना 15 फरवरी काे होगी, आश्वस्त है चुनाव परिणाम हमारे पक्ष में आएंगे। भाजपा ने इस चुनाव को पूरी गंभीरता लड़ा है। अटल विश्वास पत्र शहर की जनता के समक्ष प्रस्तुत किया। इसमें नगरीय निकाय के चुनाव के लिए रोड मैप प्रस्तुत किया गया। साथ ही 13 महीने में हमने पूरी प्रतिबद्धता से काम किया है। उम्मीद है भाजपा अधिकांश नगरीय निकाय चुनाव जीतेगी। उन्होंने बताया कि, चुनाव के दौरान अनेक नगरीय निकायों में नामांकन रैली,रोड शो और आमसभा किया, इसमें जनता का जो उत्साह दिखा है, इससे पूरी तरह स्पष्ट है कि नगरीय निकाय चुनाव परिणाम भाजपा के पक्ष में आएंगे। नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम लोकसभा, विधानसभा से बेहतर होंगे।   साव ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, अभी चुनाव परिणाम आने में एक दिन शेष है और कांग्रेस हार के बहाने ढूंढने में लग गई है। सबको मालूम है कि ये ईवीएम पर ठीकरा फोड़ने की भूमिका बना चुके हैं। कांग्रेस को पता है कि पांच साल उन्होंने शहरों में विकास के एक भी काम नहीं किए हैं, इसलिए जनता उनके पक्ष में खड़ा नहीं होगी। साव ने कहा कि, छत्तीसगढ़ सरकार फिल्मों के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। हमारी सरकार ने कलाकारों का मानदेय बढ़ाया है। राहत राशि बढ़ाई है। हम प्रदेश की कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।   विधानसभा के बजट सत्र पर साव ने कहा कि, सरकार विधानसभा में विपक्ष के सभी प्रश्नों का जवाब देने के लिए तैयार है। कांग्रेस मुद्दाविहीन हैं। लोगों को भी पता है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने में किसका हाथ है। इनकी नीयत सबको पता है। सत्ता में रहते हुए इन्होंने यही किया और सत्ता से बाहर होने के बाद भी वहीं कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में विष्णु का सुशासन है, यहां किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कितना भी बड़ा आदमी हो, सब पर कानून समान रूप से कार्रवाई करेगी।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 February 2025

bijapur,   Naxalites killed , Bijapur encounter

बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क के जंगल में बीती 9 फरवरी को हुई मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए थे। इन नक्सलियों में से 28 की शिनाख्त हो गई है। ये नक्सली एक कराेड़ दस लाख के इनामी थे। शेष 3 मारे गये नक्सलियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।   पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि नेशनल पार्क एरिया में हुई मुठभेड़ में 11 महिला और 17 पुरुष नक्सलियों की पहचान हुई है। मारे गए 28 नक्सलियों के शव विधिवत परिजनों को सुपुर्द किए गए हैं। इस मुठभेड़ में नेशनल पार्क एरिया में 29 वर्ष से आतंक का पर्याय रहे हुंगा कर्मा का भी अंत हो गया है। कुल एक कराेड़ दस लाख के इनामी नक्सली इस मुठभेड़ में मारे गए हैं।   बीजापुर पुलिस की गुरुवार देर शाम दी गई जानकारी के अनुसार पश्चिम बस्तर डिवीजन सचिव डीवीसीएम 29 वर्षीय हूंगा कर्मा ऊर्फ सोनकू वर्ष 1996 में नक्सल संगठन में सक्रिय था। उसके विरुद्ध बीजापुर जिले के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट, अपहरण, कैम्प हमले और पुलिस पार्टी पर हमला जैसे मामले दर्ज थे। उसके खिलाफ 8 अपराध पंजीबद्ध और 3 स्थाई वारंट लंबित पाया गया है। उस पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इसके अलावा अन्य 27 नक्सलियों पर 2 से 5 लाख रुपये तक के इनाम घोषित थे।   पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र ने बताया कि मारे गये नक्सली जिनकी शिनाख्त हाे गई, उनमें 8 लाख का इनामी डीवीसीएम हुंगा कर्मा, पांच -पांच लाख के इनामी एसीएम सुभाष ओयाम, एसीएम सन्नू उइका, एसीएम मनीराम कुहरामी, अमर मंडावी, एसीएम भरत ठाकुर, एसीएम सरोज अवलम उर्फ रोजा, एसीएम आयते माड़वी, एसीएम सोनू हपका, मोटू उर्फ केशा पोटाम, मंगू हेमला, राजू मज्जी, संजय कुम्मा, सुखमती पोयाम, मैनी पुनेम, मीना कुंजाम शामिल हैं। इसी तरह मारे गए नक्सलियों में दो-दो लाख के इनामी मैनी मोड़ियम, वेड़जा पेंटाराम, मेट्टा हनमैया, सन्नू मज्जी, रमेश कुमार कुड़ियम, सोनू माड़वी, शांति पोड़ियामी, शशिकला कुड़ियम, सजंती उर्फ संजनी मड़कम, इनामी मल्ली कड़ती, हिड़मा माड़वी और ज्योति हेमला की पहचान की गई है।   मुठभेड़ के बाद यह बात सामने आ रही है कि सेंड्रा इलाके में जहां मुठभेड़ हुई वहां पर आम लोगों के आने जाने पर सख्त पाबंदी है। इस इलाके में नक्सलियों की मर्जी के बगैर परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। ऐसे मुश्किल इलाके में जवानों ने 31 नक्सलियाें को ढेर कर दिया। बताया जा रहा है कि नक्सलियों की बटालियन नंबर 1, मद्देड़ एरिया कमेटी और नेशनल पार्क एारिया कमेटी की संयुक्त बैठक यहां पर हो रही थी। किसी बड़े हमले की याेजना के लिए तीन दिनों से नक्सली यहां बैठक कर रहे थे।   बीजापुर जिले में इस आपरेशन से जुड़े अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नक्सलियों की पहचान के लिए तीन प्रकार के तरीके अपनाए जाते हैं। इन में पहला है नक्सलियों के पूर्व कैडर के लोगों (जो लोग आत्समर्पित कर चुके हैं) से पहचान कराकर संबंधित के दस्तावेज मिलाए जाते हैं। दूसरा तरीका है डीआरजी के जवानों के पास उपलब्ध जानकारी और साक्ष्यों से शिनाख्त करायी जाती है। तीसरी प्रक्रिया में सरपंचों, गांव के लोगों और फोटो उजागर होने के बाद परिजनों के शव लेने के आने आदि माध्यमों से पहचान करायी जाती है। उन्होंने बताया कि नक्सलियों के सबसे सुरक्षित और सक्रिय क्षेत्र बक्सर संभाग में नक्सल बटालयिन को तकरीबन 90 फीसदी तक खत्म कर दिया गया है। इससे नक्सली अब वहां से भागेंगे नहीं तो वे खत्म कर दिए जाएंगे या फिर वे आत्मसर्मपण करेंगे। इसके अलावा अब उनके पास और कोई विकल्प नहीं बचा है।   पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. ने मारे गए 31 नक्सलियों में से 28 की शिनाख्त के बारे में बताया कि वर्ष 2025 में बस्तर रेंज में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में अब तक दो एके 47, पांच 7.62 एमएम एसएलआर , दो 5.56 एमएम इंसास एवं तीन 303 रायफल सहित कुल 77 हथियार बरामद हुए हैं l इसी तरह वर्ष 2024 में वर्ष में बस्तर रेंज में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में अब तक तीन एलएमजी रायफल,दस एके 47, ग्यारह 7.62 एमएम एसएलआर, ग्यारह 5.56 एमएम इंसास और पंद्रह 303 रायफल सहित कुल 286 हथियार बरामद हुए हैं l  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 February 2025

raipur, Helpline number released,10th-12th board exams

रायपुर । छत्तीसगढ़ में एक मार्च से 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू होने वाली है। ऐसे में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों की सहायता के लिए 15 फरवरी से हेल्पलाइन सेवा शुरू कर रहा है। इस पहल के तहत परीक्षा और विषय संबंधी समस्याओं का समाधान विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा। माशिम की अध्यक्ष रेणु जी. पिल्ले और सचिव पुष्पा साहू के निर्देश पर यह पहल की गई है। सुबह 10:30 से शाम 05: 00 बजे तक के मंडल के टोल फ्री नम्बर 1800-2334363 से समाधान प्राप्त कर सकते है।माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव पुष्पा साहू ने आज शुक्रवार काे बताया कि 15 फरवरी से 27 फरवरी को अलग-अलग विषयों अंग्रेजी, गणित, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र विज्ञान, जीव विज्ञान, लेखाशास्त्र के विषय विशेषज्ञों द्वारा संबंधित विषयों के कठिनाई को दूर करेंगे। रोजाना मनोचिकित्सक, मनोवैज्ञानिक, शैक्षिक अभिप्रेरक, मण्डल के अधिकारी रविवार के दिनों में भी कार्यालयीन समय में उपस्थित रहेंगे। मनोवैज्ञानिक मनोचिकित्सक शैक्षिक अभिप्रेरक परीक्षार्थियों के परीक्षा-भय, परीक्षा तनाव संबंधी समस्याओं का निराकरण कर परामर्श देंगे।27 फरवरी के बाद दूसरा चरण में 28 फरवरी से 27 मार्च तक हेल्पलाइन का संचालन किया जाएगा। विषय विशेषज्ञों और मंडल के अधिकारी द्वारा आगामी दिनों में आयोजित विषय की परीक्षा से संबंधित समस्याओं का समाधान करेंगे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 February 2025

raigarh, Hiva hits ,scooter rider

रायगढ़ । जिला मुख्यालय में बीती रात एक तेज रफ्तार हाइवा चालक ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी । हादसे में स्कूटी सवार की माैके पर ही माैत हाे गई। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित हाईवा चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। हादसा चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब 9:40 बजे  चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अम्बेडकर चौक में एक गिट्टी लोड  हाइवा क्रमांक सीजी 13 एआर 5750 के चालक ने स्कूटी क्रमांक सीजी 12 बीए 1773 में सवार मधूबनपारा निवासी बोधराम पटेल (59) साल को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया की हाइवा की रफ्तार इतनी अधिक थी की वह स्कूटी को काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया। जिससे मृतक का शरीर क्षत-विक्षत होकर मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया की स्कूटी को ठोकर मारने ले बाद यदि हाईवा चालक अपने वाहन को रोक देता तों स्कूटी चालक की जान नहीं जाती और उसे बचाया जा सकता था। शहर में पिछले लंबे अरसे से नो एंट्री के समय भी बेखौफ भारी वाहन शहर के मध्य से होकर गुजरती रही हैं। शहर के कुछ लोगों के द्वारा बकायदा इसकी शिकायत भी की जा चुकी हैं, इसके बाद भी इस मामले में अब तलक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी जिसके परिणाम स्वरुप बीती रात सड़क हादसे में एक बेकसूर की जान चली गई। बहरहाल परिजनों की रिपोर्ट के बाद चक्रधर नगर पुलिस ने आरोपित हाइवा चालक काे गिरफ्तार कर उनके खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 February 2025

korba, Negligence in election work, notice issued

कोरबा । न‍िर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर प्रधान पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी क‍िया गया है।उल्‍लेखनीय है क‍ि, रिटर्निंग आफिसर (नपा) नगर पालिका परिषद बॉकीमोंगरा के द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला घुड़देवा प्रभारी प्राचार्य नासिन बाई भारद्वाज, को कारण बताओ नोट‍िस जारी कर जवाब मांगा गया है।   जिला पंचायत सीईओ कार्यालय से जारी पत्र में लेख है कि, स्थानीय निर्वाचन 2025 में दल क्रमांक. 06 मतदान क्रमांक 26 में अशासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घुड्देवा कक्ष क्रमांक. 17 में पीठासीन अधिकारी के रूप इनकी ड्यूटी लगाई गई थी किन्तु रिटर्निंग आफिसर (नपा) एवं सेक्टर अधिकारी सेक्टर क्रमांक 03 को बिना सूचना दिये दिनांक 10.02.2025 को रात्रि 7 बजे से अपने मतदान केन्द्र से अनुपस्थित थीं। उनका यह कृत्य अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता एवं अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है, जो छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विरूध्द है। कहा गया है कि इस संबंध में स्पष्टीकरण तीन दिवस के भीतर देना सुनिश्चित करें। जवाब संतोषप्रद नही पाये जाने एवं समयसीमा में प्राप्त नहीं होने पर विरूध्द में एकपक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 February 2025

raipur,The mastermind , robbery was a relative

रायपुर । राजधानी रायपुर में 60 लाख की डकैती मामले में पीड़ित का एक र‍िश्‍तेदार ही डकैती का मास्टरमाइंड निकला है। पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 59 लाख 50 हजार रुपये भी बरामद किए हैं।आईजी अमरेंद्र मिश्रा ने गुरुवार को वारदाता का खुलासा करते हुए बताया कि, 36 घंटे के अंदर हमने 10 आरोपितों और लगभग पूरी रकम को जब्त करने में सफलता पाई है। डकैती का उद्देश्य पारिवारिक पैसों के बंटवारे को लेकर था। पीड़ित की एक बहन ने सेवान‍िवृत्‍त सूबेदार के साथ मिलकर पूरी योजना बनाई थी।इसमें दो लोग नागपुर और बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग के एक-एक लोग घर में घुसे थे। इसके अलावा पांच लोग और योजना में शामिल थे जो रैकी करने, पुलिस पर निगरानी रखने का काम कर रहे थे। घटना 5-6 घंटे बाद ही पैसों का बंटवारा हो गया था। आरोपि‍त भागने के फिराक में थे, लेकिन पुलिस को लीड मिली और हमने गिरफ्तारियां की। उक्त प्रकरण में आरोपितों को गिरफ्तार करने के फलस्वरूप प्रकरण में शामिल अधिकारी/कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस महानिरीक्षक महोदय रायपुर, रेंज रायपुर द्वारा 30, हजार रुपये नगद इनाम की घोषणा की गई है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 February 2025

jagdalpur,   young man ,committed suicide

जगदलपुर । जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत सदर वार्ड में रहने वाला एक युवक सुनील नाग ने अपने घर के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। अपने पुत्र को फंदे पर लटका देख उसकी मां ने परिवार के लोगों को इसकी सूचना दी, युवक की मौत हो चुकी थी।   मिली जानकारी के अनुसार, सदर वार्ड निवासी सुनील नाग पिता संपत नाग उम्र 28 वर्ष बीती रात को बाथरूम करने के लिए अपने कमरे से निकलकर गया, इसके बाद लौटकर वापस नहीं आया। उसकी मां उसे खोजने के लिए बाहर आई, बाहर नहीं दिखने पर जब बाथरूम का दरवाजा खोल कर देखा तो बेटा फांसी के फंदे पर लटका मिला।   बताया जा रहा है कि, मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था।सूचना पर कोतवाली पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामले काे विवेचना लेते हुए माैत के कारण की जांच कर रही है। आज गुरूवार काे युवक के शव का पाेस्टमार्टम के बाद परिजनाें काे साैंप दिया गया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 February 2025

raigarh, Youth arrested , illegal Mahua liquor

रायगढ़ । पूंजीपथरा पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आज गुरुवार काे ग्राम पानीखेत में एक युवक को अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है।   पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम पानीखेत दर्रीपारा निवासी सुन्दर साय राठिया अवैध रूप से महुआ शराब की बिक्री के लिए पैदल ही ग्राम तराईमाल, गेरवानी की ओर जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए इलाके में घेराबंदी की और संदिग्ध को ग्राम गेरवानी स्थित वीआईपी ढाबा के पास पकड़ लिया। तलाशी में युवक के पास 10 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक की जरिकेन में करीब आठ लीटर अवैध महुआ शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 800 रुपये है। पूछताछ में आरोपित सुन्दर साय राठिया (उम्र 27 वर्ष) ने अवैध शराब बिक्री के लिए ले जाने की बात स्वीकार कर ली, जिसके बाद थाना पूंजीपथरा में उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।   इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, आरक्षक अभिषेक द्विवेदी और विक्रम कुजूर शामिल थे। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। अवैध शराब के खिलाफ जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है और पुलिस तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए सख्ती बरत रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 February 2025

raipur,  Governor inaugurated ,Rajim Kumbh Kalpa

रायपुर । छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध त्रिवेणी संगम राजिम में ऐतिहासिक राजिम कुंभ कल्प मेला का राज्यपाल ने बुधवार की देर शाम भव्य शुभारंभ किया। माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक चलने वाले 15 दिवसीय राजिम कुंभ कल्प के शुभारंभ अवसर पर मुख्य मंच में राज्यपाल रमेन डेका एवं मौजूद अतिथियों और संतों ने भगवान राजीव लोचन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद लिया। साथ ही प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। महानदी, पैरी और सोंढूर नदियों के पावन संगम पर आयोजित इस मेले में देशभर से साधु-संत, श्रद्धालु और पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचे हैं ।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि राजिम सदियों से संतों और भक्तों का केंद्र रहा है ।यह कुंभ केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और परंपरा के संरक्षण का संदेश देता है।राज्यपाल ने कहा आगे कि, राजिम, सदियों से संतों और भक्तों का केंद्र रहा है। यहां का प्रसिद्ध राजीव लोचन मंदिर, जो भगवान विष्णु को समर्पित है, हमारी आस्था का प्रमुख प्रतीक है। इसके अलावा, भगवान कुलेश्वर महादेव, रामचंद्र पंचेश्वर महादेव, भूतेश्वर महादेव ,सोमेश्वर महादेव जैसे प्राचीन मंदिर हमारी धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत की गहराई को दर्शाते हैं। इन मंदिरों की वास्तुकला भी हमारे इतिहास की समृद्धि को प्रकट करती है। पंचकोशी यात्रा जिसमें कुलेश्वर, चम्पेश्वर, ब्रह्मनेश्वर, फणीश्वर, कोपेश्वर महादेव शामिल है यह यात्रा विश्व प्रसिद्ध है। । उन्होंने कहा, “प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती का संगम होता है, तो राजिम में महानदी, पैरी और सोंढूर का संगम. इसीलिए इसे छत्तीसगढ़ का प्रयागराज कहा जाता है.”।   राज्यपाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ धार्मिक पर्यटन का प्रमुख केंद्र बन रहा है। राजिम कुंभ केवल अध्यात्म का नहीं, बल्कि सामाजिक और आर्थिक विकास का भी केंद्र है. यह मेला प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा। शास्त्रों में माघ मास को पुण्य माह माना गया है और सदियों से इस पावन अवधि में त्रिवेणी संगमों में स्नान की परंपरा चली आ रही है। छत्तीसगढ़ में धार्मिक पर्यटन की परंपरा रही है। राज्य में महामाया मंदिर, बम्लेश्वरी माता, दंतेश्वरी माई, मडकू आइसलैंड जैसे कई ऐतिहासिक, धार्मिक केंद्र हैं, जो हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करते हैं।आज इस पावन अवसर पर, मैं यहां उपस्थित सभी संतों और अनुयायी को नमन करता हूं। कहा जाता है कि जहां संतों के चरण पड़ते हैं, वह भूमि स्वयं पवित्र हो जाती है। उनके आशीर्वाद से समाज में ज्ञान, समरसता और सकारात्मक ऊर्जा फैलती है। संतों का जीवन हमेशा परोपकार और मानवता की सेवा के लिए समर्पित रहता है। इतिहास में वाल्मीकि, अजामिल, अंगुलिमाल जैसे कई उदाहरण हैं, जिनका जीवन संतों की कृपा से परिवर्तित हुआ। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं, पर्यटकों और आयोजन में शामिल सभी लोगों से कहा कि हम अपनी संस्कृति और परंपराओं को सहेजें और आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाएं। हमारी सांस्कृतिक विरासत ही हमारी पहचान है, और इसे सरंक्षण करना हमारा दायित्व है।शुभारंभ कार्यक्रम में दंडी स्वामी डॉ. इंदुभवानंद जी महाराज, महंत साध्वी प्रज्ञा भारती जी , बालयोगेश्वर बालयोगी रामबालक दास महाराज सहित कई साधु-संतों मौजूद रहे।  यह आयोजन छत्तीसगढ़ सरकार, धर्मस्व विभाग, पर्यटन मंडल और स्थानीय प्रशासन की देख रेख देख रेख में हो रहा है । आयोजन में लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 February 2025

kanker,  unknown youth ,Singarbhath village

कांकेर । जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंगारभाठ गांव की हटकुल नदी में गुरुवार को एक अज्ञात युवक का शव मिला है। शव के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।   विवेचना अधिकारी मनोरत जोशी के अनुसार शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जांच में सिर पर चोट के निशान दिखे हैं। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह मामला हादसे का है, आत्महत्या का या फिर किसी अन्य कारण से मौत हुई है। घटना के बाद से क्षेत्र के गुमशुदा व्यक्तियों के परिजनों में डर का माहौल है। परिजन थानों और आस-पास के गांवों से संपर्क कर शव की फोटो मंगवा रहे हैं और शव की पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं। पाेस्टमार्टम रिपाेर्ट के बाद ही ज्ञात हाेगा कि मामला हत्या या असत्महत्या का है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 February 2025

  Korba,   108 ambulance ,hostage and beaten up

कोरबा । कोरबा में 108 एंबुलेंस सेवा के जिला प्रबंधक का अपहरण कर बंधक बनाया गया और उसके साथ मारपीट भी की गई है । पीड़ित प्रिंस पांडे कोलकाता का रहने वाला है। वो यहां जय अंबे इमरजेंसी सर्विस रायपुर की ओर से कोरबा में प्रबंधन देखते है। पीड़ित ने आज बताया कि बताया कि एंबुलेंस सेवा के दो  कर्मचारियों से विवाद हुआ था , जिसके बाद उन दोनों ने मिलकर उस पर हमला किया और मारपीट की, इतना ही नहीं मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया और इंजेक्शन देकर बेहोश भी कर दिया था। पीड़ित प्रिंस ने बताया कि पिछले 9 महीने से वह कोरबा जिले में सेवाएं दे रहे हैं। कुछ दिन पहले एंबुलेंस चालक मोतीलाल यादव शराब के नशे में ड्यूटी कर रहा था। इसका विरोध करने पर वह बदतमीजी करने लगा। इस मामले की शिकायत रायपुर मुख्यालय में की गई। इसी तरह ईएमटी पद पर कार्यरत किरण चौहान की भी शिकायत की गई थी। दोनों को कुछ दिनों के लिए काम से रोकने का निर्देश आया।इसके बाद दोनों ने मंगलवार को  बात करने के बहाने प्रिंस को जिला अस्पताल चौकी के पास एक कमरे में बुलाया। वहां मोतीलाल ने पीछे से डंडे से हमला कर दिया, जिससे प्रिंस बेहोश हो गए। दोनों आरोपित  उन्हें एक निजी एंबुलेंस से कोरकोमा ले गए, जहां फिर से पिटाई की। उनका मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया और इंजेक्शन देकर बेहोश कर दिया। आधी रात को होश आने पर प्रिंस ने अपने दोस्त को लोकेशन शेयर कर मदद मांगी और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लोकेशन के आधार पर रेस्क्यू किया और उन्हें सिविल लाइन थाना लाया गया।बताया जा रहा है कि प्रिंस ने आदतन शराबी चालक मोतीलाल यादव को निलंबित कर दिया था जिसके कारण वह नाराज था, इस कार्रवाई से किरण चौहान भी रुष्ट थी। जिसके बाद दोनों ने मिलकर ये वारदात की।कोरबा के सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है। पीड़ित के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 February 2025

kondagaon, 15 people involved, Chhathi ceremony

कोंडागांव । जिले के ग्राम हंगवा में ग्रामीण तुलाराम कोर्राम ने अपनी बेटी का छठी समारोह रखा था, जहां चिकन-मटन खाने के बाद 15 लोग बीमार पड़ गए। छठी समारोह के अगले दिन बुधवार सुबह पीड़ितों को पेट दर्द और दस्त की शिकायत होने लगी। आज बुधवार काे 10 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, उसके बाद 5 और लोगों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें भी अस्पताल लाया गया। भर्ती मरीजों में से एक ग्रामीण अंतूराम की स्थिति गंभीर बनी हुई है। भर्ती मरीजों में सविता, तुमेश्वरी मांडवी, दीपिका, पंचू, अनिल कुमार, सविता मांडवी, अन्तु कोर्राम, राजनयी, सारिका कोर्राम, हर्षिता कोर्राम, सुमति कोर्राम, पूजा कोर्राम, असमन कोर्राम, सोनई कोर्राम और असिका कोर्राम शामिल हैं। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. सी. के. ठाकुर के अनुसार सभी मरीजों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। यदि किसी मरीज की हालत अधिक बिगड़ती है, तो उन्हें जगदलपुर या रायपुर रि‍फर किया जा सकता है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 February 2025

kanker, Board exams, classes 5th and 8th

कांकेर । लोक शिक्षण संचलनालय छत्तीसगढ़ ने आज बुधवार को 5वीं, 8वीं की बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी की घोषणा कर दी है। पांचवी की परीक्षा 17 मार्च एवं आठवीं की परीक्षा 18 मार्च से शुरू होगी। पांचवी की परीक्षा 27 मार्च तक चलेगी। 8 वीं की परीक्षा 18 मार्च से शुरू हो जाएगा, जो 3 अप्रैल तक चलेगा। 8 वीं में पहला पेपर गणित का रहेगा। दोनों कक्षाओं की परीक्षा सुबह 8 से 11 बजे तक चलेगा। लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक केंद्रीयकृत परीक्षा कराने के लिए जिला स्तर पर एक समिति बनाई जाएगी, जिसके अध्यक्ष जिला शिक्षा अधिकारी होंगे। अगर तारीखों की बात करें तो 5 वीं कक्षा की पहली परीक्षा 17 मार्च सोमवार को गणित की होगी। वहीं दूसरी परीक्षा अंग्रेजी की 21 मार्च शुक्रवार होगी। इसके अलावा 24 मार्च सोमवार को हिंदी और 27 मार्च गुरुवार को पर्यावरण की होगी। उक्त जानकारी लोक शिक्षण संचलनालय छत्तीसगढ़ उप संचालक ने दी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 February 2025

dantewada, One person died, motorcycle

दंतेवाड़ा । जिले के कसोली गांव के पास बुधवार देर शाम एक तेज रफ्तार ऑटो व मोटरसाइक‍िल की टक्कर में ऑटो में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं इस घटना में चार लाेग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।   गीदम थाना प्रभारी विजय पटेल ने बताया कि गुटपाल में चल रहे मेले को देखने के लिए गीदम से ग्रामीणों के द्वारा एक ऑटो में 10 लोग सवार होकर मेला देखने के लिए गए हुए थे, जहां से आज देर शाम ऑटो से वापस घर लौटने के दौरान कसोली के पास एक तेज रफ्तार मोटरसाइक‍िल से भिड़ंत हो गई। इस घटना में ऑटो में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोगों को गंभीर चोट आई। घटना की जानकारी लगते ही सभी घायलों को उपचार के लिए दंतेवाड़ा अस्पताल ले जाया गया। जबकि एक घायल की खराब हालत को देखते हुए उसे मेकाॅज रि‍फर कर दिया गया है। वहीं मृतक गीदम क्षेत्र का बताया जा रहा है,जिसकी शिनाख्त की जा रही है। अन्य घायलों का उपचार जारी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 February 2025

dantewada,  son attacked, killed him

दंतेवाड़ा। जिले के ग्राम पोन्दुम में पुत्र संतोष मंडावी ने अपने पिता हड़मो मण्डावी पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी, घटना के बाद पुलिस ने आरोपि‍त को गिरफ्तार करते हुए हत्या में उपयोग किये गए कुल्हाड़ी को भी जब्त कर लिया है। आरोप‍ित को आज बुधवार को न्‍यायालय में पेशकर जेल भेज द‍िया गया है।   अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राज कुमार बर्मन ने बताया कि दंतेवाड़ा जिले के ग्राम पोन्दुम में 8 व 9 फरवरी की रात को पिता हड़मो मण्डावी की उसके पुत्र संतोष मंडावी के साथ मुर्गा दारू को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पुत्र ने गुस्से में आकर पिता के सिर में कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपि‍त संतोष मौके से फरार हो गया। घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मुखबिर की सूचना पर संतोष मण्डावी को ग्राम पोन्दुम से गिरफ्तार कर, पूछताछ करने पर आरोपि‍त ने बताया कि पिता के द्वारा आये दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद करते रहता था, जिससे परेशान हो गया था। घटना वाले दिन भी पिता ने शराब के नशे में मुर्गा व अन्य बातों को लेकर विवाद शुरू कर दिया, जिसके बाद संतोष ने टंगिया से अपने पिता की हत्या कर फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपि‍त को गिरफ्तार कर कार्रवाई उपरांत आज बुधवार काे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 February 2025

raigarh, Fake voting exposed , Kirori Mal Nagar

रायगढ़।  किरोड़ीमल नगर में नगरीय न‍िकाय चुनाव के दौरान वार्ड नंबर 3 में फर्जी मतदान का मामला सामने आया है। कोतरा रोड पुलिस चौकी के सुरक्षा बलों ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है, जो अवैध तरीके से मतदान करने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों से पूछताछ शुरू कर दी है।   पुल‍िस के मुताबिक, आरोपि‍त आधार कार्ड में नाम बदलकर मतदान कर रहे थे। प्रारंभिक जांच में फर्जी दस्तावेजों के जरिए पहचान छुपाने की बात सामने आई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि फर्जी आधार कार्ड बनाने में और कौन-कौन शामिल है।    जांच अधिकारियों के अनुसार, फर्जी आधार कार्ड तैयार करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, यह भी आशंका जताई जा रही है कि ऐसी घटनाएं अन्य मतदान केंद्रों पर भी हो सकती हैं। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है। अधिकारियों का कहना है कि, जांच के दौरान इस फर्जीवाड़े के और भी मामले सामने आ सकते हैं। फिलहाल पुलिस आरोपितों के नेटवर्क और उनकी साजिश की परतें खोलने में जुटी है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 February 2025

raipur, Chhattisgarh

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को राजिम कुंभ कल्प और शिबरीनारायण मेले की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 12 फरवरी से महानदी, पैरी और सोंढूर नदियों के त्रिवेणी संगम पर प्रारंभ हो रहा राजिम कुंभ कल्प न केवल छत्तीसगढ़ की आध्यात्मिक चेतना का प्रतीक है, बल्कि इसकी समृद्ध संस्कृति और परंपराओं का जीवंत संगम भी है।   मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राजिम, जिसे 'छत्तीसगढ़ का प्रयाग' कहा जाता है, सदियों से श्रद्धालुओं और संत समाज के लिए आस्था का केंद्र रहा है। राज्य सरकार ने राजिम माघी पुन्नी मेले को पुनः उसके मूल स्वरूप में प्रतिष्ठित करते हुए "राजिम कुंभ कल्प" का नाम दिया है। यह केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की गौरवशाली सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर के संरक्षण व संवर्धन का महत्वपूर्ण प्रयास है।   उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का प्रयाग राजिम कुंभ कल्प के स्वागत के लिए तैयार है। राजिम कुंभ कल्प में संत-समागम, धार्मिक प्रवचन, लोक संस्कृति के विविध रंग और आध्यात्मिक चेतना की अनूठी झलक देखने को मिलेगी। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के साथ-साथ आसपास के राज्यों के श्रद्धालु बड़ी संख्या में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे।   मुख्यमंत्री साय ने कहा कि माघ पूर्णिमा के अवसर पर शिवरीनारायण में महानदी, शिवनाथ और जोंक नदी के पावन संगम पर मेले का आयोजन होता है, जो श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि राजिम कुंभ कल्प और शिवरीनारायण मेला न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं, बल्कि ये आयोजन प्रदेश की समृद्ध परंपराओं और आध्यात्मिक चेतना को सशक्त करने में भी अहम भूमिका निभाते हैं।मुख्यमंत्री ने इन आस्था पर्वो में श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने का आह्वान करते हुए सभी के लिए सुख-समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना की है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 February 2025

raipur, 68% voting, urban body elections

रायपुर ।छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान संपन्‍न हुआ। प्रदेश में दोपहर 4 बजे तक 68 फीसदी मतदान हुआ है। अंतिम आंकड़े अभी जारी नहीं किए गए हैं।राजधानी रायपुर और बिलासपुर में मतदान होने के आखिरी घंटे में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई है । बिलासपुर के लाला लाजपत राय स्कूल स्थित मतदान केंद्र में भी हाथापाई हुई है । कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी पर ईवीएम लूटने का आरोप लगाया गया है। भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मतदान के अंतिम समय में कांग्रेस समर्थकों ने पोलिंग बूथ के अंदर घुसकर वोट डलवाने के लिए ईवीएम छीनने की कोशिश की है। इमलीपारा के रघुराज सिंह स्टेडियम में भी दो पक्षों में लड़ाई हुई है । वहीं, तारबाहर क्षेत्र के घोड़ा दाना स्कूल में भी तनाव की स्थिति बनी रही। वार्ड क्रमांक 32 के मतदान केंद्र पर निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थकों ने मारपीट की है।रायपुर के भगवती चरण शुक्ल वार्ड में भाजपा प्रत्याशी अमर गिदवानी और कांग्रेस प्रत्याशी एजाज ढेबर समर्थकों के बीच मतदान के अंतिम समय हंगामा हुआ है। अमर गिदवानी का आरोप है कि मतदान खत्म होने के बाद एजाज ढेबर 40-50 कार्यकर्ताओं को लेकर अंदर घुस गए। इस मामले की शिकायत की गई है ।एजाज ढेबर का कहना है कि मैं पोलिंग बूथ पर पहुंचा था गिदवानी के 7 से 8 समर्थक पहले से ही अंदर मौजूद थे। मैंने इस बात का विरोध किया है । इसी बात को लेकर दोनों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।रायगढ़ जिले के किरोड़ीमल नगर पंचायत में वार्ड नंबर 03 में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक महिला को फर्जी मतदान करते हुए पकड़ा है। पुलिस ने महिला को तुरंत हिरासत में ले लिया और उसे कोतरा रोड थाने ले जाया गया है।कोरबा के रवि शंकर शुक्ल नगर वार्ड में मतदान के दौरान विवाद हो गया। पोलिंग बूथ के अंदर जाने को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हो गई। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 February 2025

bijapur, Video surfaced, Bijapur encounter

बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के इंद्रावती नेशनल पार्क क्षेत्र में बीते 9 फरवरी को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर किए गए थे, जबकि दो जवान बलिदान  हो गए और दो अन्य घायल हो गए थे। अब इस मुठभेड़ के बाद एक वीडियो आज सामने आया है, जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है।   वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस जगह पर जवानों ने 31 नक्सलियों को ढेर किया वहां पर अपने घायल साथियों के रेस्क्यू के लिए कैसे जंगल के बीच हेलीकॉप्टर उतार दिया। जवान , घायलों को हेलीकाप्टर तक लाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा एक अन्य वीडियो में मुठभेड़ स्थल से लौटते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, एक अन्य वीडियो में पेड़ों पर गोलियों के निशान साफ दिख रहे हैं। एक और वीडियो में जंगल में बर्तन, टमाटर और अन्य सामान बिखरे पड़े नजर आ रहे हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नक्सली वहां खाना बनाकर ठहरे हुए थे। इसके अलावा, मौके पर बीजीएल (बैरेल ग्रेनेड लॉन्चर) के खोखे भी पड़े मिले हैं, जो इस मुठभेड़ में भारी हथियारों के इस्तेमाल की पुष्टि करते हैं। इंद्रावती नेशनल पार्क का यह क्षेत्र नक्सलियों का गढ़ माना जाता है। इस बड़ी कार्रवाई को सुरक्षा बलों के लिए बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। इससे पहले भी इस इलाके में कई बार नक्सली हमले हो चुके हैं, लेकिन इस बार सुरक्षाबलों ने निर्णायक जवाब दिया है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 February 2025

jagdalpur, Day temperature, increased in Bastar

जगदलपुर । बस्तर के मौसम का मिजाज इन दिनों बदला हुआ है। दिन में जहां पारा 35 डिग्री तक पहुंच गया है, तो रात में लोग ठंड के कपड़े पहनकर बाहर निकल रहे हैं। दिन और रात के तापमान में असमान्य अंतर बना हुआ है।   मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3.3 डिग्री ज्यादा था । वहीं रात का तापमान 13 डिग्री रहा जो कि सामान्य से 1.3 डिग्री कम था। मौसम में तापमान की यह स्थिति आने वाले दिनों में भी बनी रहेगी। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी अभी नहीं हो रही है। दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर को छोडक़र मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में रात का पारा चढ़ेगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 February 2025

dantewada, CRPF jawan ,IED blast

दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत दंतेवाड़ा-सुकमा सीमा पर प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से सीआरपीएफ का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल एमएन शुक्ला सीआरपीएफ की 231 बटालियन की एफ कंपनी में प्रधान आरक्षक के पद पर तैनात हैं।   पुल‍िस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को कमल पोस्ट से सीआरपीएफ के जवान सर्चिंग के लिए दंतेवाड़ा-सुकमा सीमा पर जगरगुंडा की ओर रवाना हुए थे, इसी दौरान एक सीआरपीएफ जवान का पैर नक्सलियों की लगाई प्रेशर आईईडी पर आ गया, जिससे जोर का धमाका हुआ। धमाके में जवान के दाेनाें पैर के चिथड़े उड़ गए। साथी जवान उन्हें मौके से निकाल कर कैंप पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद अधिकारियाें को घटना की सूचना दी गई। घायल जवान को तत्काल बेहतर उपचार के लिए हेलिकॉप्टर के माध्यम से हायर सेंटर रायपुर रेफर किया गया है।   दंतेवाड़ा एएसपी आरके. बर्मन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि, घायल जवान का उपचार जारी है। साथ ही नक्सलियों के खिलाफ अभियान भी जारी है।   उल्लेखनीय है कि, बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकाें में पुलिस और सुरक्षा बलों की लगातार जारी कार्रवाई से बाैखलाए नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रेशर आईईडी लगा रहे हैं। नक्सलियाें द्वारा लगाये गये प्रेशर आईईडी विस्फाेट की चपेट में आकर कभी जवान तो कभी ग्रामीण तो कभी मवेशी बुरी तरह घायल हो चुके हैं। बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकाें में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं।   उल्लेखनीय है कि जगरगुंडा का यह वही इलाका है, जहां से सीआरपीएफ के जवान विगत 4 वर्षाें में 200 से ज्यादा आईईडी बरामद कर चुके हैं। कभी यह इलाका नक्सलियाें का गढ़ हुआ करता था, लेकिन अब कमजाेर पड़ चुके नक्सली जवानाें काे नुकसान पंहुचाने के लिए जगह-जगह आईईडी लगाकर रहे हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 February 2025

jagdalpur,   Congress on Maha Kumbh,,Kedar Kashyap

जगदलपुर । कांग्रेस द्वारा महाकुंभ पर अपमानजनक टिप्पणी किए जाने पर प्रदेश के वन मंत्री केदार कश्यप ने सोमवार को पलटवार करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने नेता प्रतिपक्ष और सभी विधायकों को सनातन धर्म के आस्था का प्रतीक प्रयागराज महाकुंभ में स्रान का आमंत्रण दिया, जिसे कांग्रेस ने ठुकराकर एक बार फिर अपनी सनातन विरोधी मानसिकता को उजागर कर दिया है। सबसे पहले कांग्रेसियों ने अयोध्या में प्रभु श्रीरामलला मंदिर के उद्घाटन समारोह के आमंत्रण को ठुकराया था और जब उन्हें महाकुंभ चलने का न्योता दिया, गया तो नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने महाकुंभ के न्योता को ठुकराते हुए यह कह दिया कि न हम जाएंगे और न ही कांग्रेस के विधायक जाएंगे। भूपेश बघेल महाकुंभ के पर्व पर अनर्गल बयानबाजी कर करोड़ों सनतनियाें के आस्था के प्रतीक महाकुंभ का अपमान करने के लिए कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए। केदार कश्यप ने कहा करोड़ों सनतनियाें के आस्था के प्रतीक महाकुंभ पर कांग्रेस द्वारा अपमानजनक टिप्पणी करने की हिमाकत कांग्रेस को नहीं करनी चाहिए थी, जनता इसका जवाब जरूर देगी।   केदार कश्यप ने सवाल करते हुए कहा कि सनातन धर्म के प्रतीक व धर्म और आस्था के प्रतीक महाकुंभ का इस तरह अपमान करते हुए कांग्रेस को शर्म क्यों नहीं आती है ? क्यों कांग्रेस करोड़ों सनातनियों की आस्था के साथ बार-बार खिलवाड़ करती है, क्यों जो हिन्दुओं के पर्व और धार्मिक आस्था के कार्यक्रम है, उनका बार-बार मजाक और अपमान करती है। कश्यप ने कहा आज देश-विदेश से 45 करोड़ से ज्यादा लोग 144 साल बाद होने वाले इस महाकुंभ के साक्षी बन रहे हैं। इस महाकुंभ में आस्थावानों में बुजुर्ग, दिव्यांग, महिलाएं, बच्चे, बुजर्ग माताएं और युवा करोड़ों की संख्या में शामिल हो रहे हैं। आस्था और धर्म की राह पर ऐसे सनातनी व्यक्तिगत शारीरिक रूप से अनेक तकलीफों को सहन करते हुए महाकुंभ पहुंच रहे हैं। इस परम लौकिक पल के साक्षी बनने के लिए ऐसी आस्था है कि लोग बीमार होने के बावजूद महाकुंभ में शामिल हो रहे हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 February 2025

raipur, Modi

रायपुर  । पोलैंड की विदेशी मामलों की संसदीय समिति के प्रतिनिधिमंडल ने आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से उनके निवास में सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री साय ने प्रतिनिधिमंडल का छत्तीसगढ़ में स्वागत करते हुए उन्हें बस्तर आर्ट का प्रतीक चिन्ह और राजकीय गमछा भेंट किया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, खनिज भंडार, वन संपदा व पर्यटन सहित अन्य विशेषताओं की जानकारी देते हुए राज्य में आर्थिक निवेश के विषय में चर्चा की। इस अवसर पर पोलैंड की विदेशी मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष पावेल कोवल ने कहा कि पिछले वर्ष 45 वर्षों के बाद मोदी की पोलैंड की यात्रा से आपसी रिश्ते मजबूत हुए हैं। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ तेजी से आर्थिक विकास के पथ पर अग्रसर है। हमारे द्वार निवेशकों के लिए खुले हैं, यहां उद्योगों को सभी प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने पोलैंड सहित अन्य यूरोपीय देशों के निवेशकों को भी छत्तीसगढ़ में औद्योगिक निवेश के लिए आमंत्रित किया। छत्तीसगढ़ के नैसर्गिक सौंदर्य एवं समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की जानकारी से पोलैंड का संसदीय दल बहुत प्रभावित हुआ।पोलैंड की विदेशी मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष पावेल कोवल ने कहा कि उन्हें छत्तीसगढ़ में आकर बहुत अच्छा लगा। वे कल पुरखौती मुक्तांगन गए, जहां छत्तीसगढ़ की संस्कृति की झलक देखने को मिली। पिछले साल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पोलैंड की यात्रा की थी। लगभग 45 वर्षों के बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री पोलैंड आये। इस यात्रा के बाद पोलैंड और भारत के रिश्ते और मजबूत हुए हैं। इसी तारतम्य में हम भारत के विभिन्न राज्यों की यात्रा कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ और पोलैंड के मध्य आपसी सहयोग की बहुत संभावनाएं हैं। इस लिहाज से छत्तीसगढ़ की यह यात्रा हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में दल के आत्मीय स्वागत के लिए सभी का आभार जताया।मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से चर्चा के दौरान कहा कि पिछले वर्ष प्रधानमंत्री मोदी ने पोलैंड की यात्रा की थी। यह 45 वर्ष बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पोलैंड यात्रा थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी देशों से अच्छे सम्बंध कायम कर रहे हैं। यह बहुत खुशी की बात है कि पोलैंड की विदेशी मामलों की संसदीय समिति ने छत्तीसगढ़ यात्रा कर यहां निवेश की संभावनाओं में रुचि दिखाई है। हम आप सभी का राज्य में स्वागत करते हैं। पोलैंड के जो निवेशक छत्तीसगढ़ में आर्थिक निवेश करना चाहते हैं उन्हें हम सभी प्रकार की सहयोग और सहूलियत प्रदान करेंगे।मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को छत्तीसगढ़ के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि राज्य निर्माण के बाद अभी तक 25 वर्षों की यात्रा में छत्तीसगढ़ ने अभूतपूर्व उन्नति की है। छत्तीसगढ़ देश का नौवां सबसे बड़ा राज्य है। देश के विकास में छत्तीसगढ़ महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। यहां प्रचुर मात्रा में खनिज भंडार और वन संपदा है।उद्योग विभाग के सचिव रजत कुमार ने प्रदेश में लागू की गई नवीन औद्योगिक नीति के बारे में जानकारी दी। इस दौरान छत्तीसगढ़ की अधोसंरचना और सांस्कृतिक विरासत तथा पर्यटन पर संक्षिप्त पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन दिया गया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिवद्वय पी दयानंद, मुकेश बंसल, संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य उपस्थित रहे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 February 2025

bijapur, Tribute paid, two martyred soldiers

बीजापुर । छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल पार्क के जंगल में रविवार काे हुई मुठभेड़ में दो बलिदानों को  श्रद्धांजलि दी गई और नए पुलिस लाइन में साेमवार काे गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बीजापुर पहुंचे बलिदान जवानों के परिवारजनाें की आंखों में आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। इस अभियान में शामिल अन्य जवानों की स्थिति भी बहुत भावुक रही।  कल बीजापुर जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल पार्क के जंगल में डीआरजी, एसटीएफ एवं बस्तर फाइटर के संयुक्त बल के साथ हुई मुठभेड़ में 31 वर्दीधारी नक्सलियाें काे ढेर कर दिया गया था। सुरक्षाबलों ने उनके पास से बड़ी मात्रा हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए थे। इस मुठभेड़ में दो जवान डीआरजी में पदस्थ नरेश कुमार ध्रुव (प्रधान आरक्षक) निवासी बलौदाबाजार, एसटीफ में पदस्थ वासित कुमार रावते (आरक्षक) निवासी बालोद बलिदान हो गए।   इस दाैरान छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी अरुण देव गौतम, डीजी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा , बस्तर आईजी सुंदरराज पी. , डीआईजी कमलोचन कश्यप, सहित सीआरपीएफ व पुलिस के अधिकारी एवं बीजापुर विधायक विक्रम शाह मांडवी, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, भाजपा के जिला अध्यक्ष घासी राम नाग ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।सभी ने गमगीन माहौल में अपने वीर साथियों को श्रद्धांजलि देते हुए नम आंखों से अंतिम विदाई दी।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 February 2025

balodabazar, Tribute paid , martyred soldiers

बलौदाबाजार । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुई मुठभेड़ में 31 नक्सलियों को मार गिराने में जवानों को जहां सफलता हाथ लगी है, वहीं इस मुठभेड़ में डीआरजी में पदस्थ नरेश कुमार ध्रुव (प्रधान आरक्षक) निवासी बलौदाबाजार, एसटीफ में पदस्थ वासित कुमार रावते (आरक्षक) निवासी बालोद बलिदान हो गए। दाेनाे बलिदानी जवानों को पहले आज साेमवार 11 बजे बीजापुर में पुलिस अधिकारियाें एवं जनप्रतिनिधियाें ने श्रद्धांजलि देकर बलिदानी जवानों के पार्थिव शरीर को गृह ग्राम के लिए भेजा गया। बलौदाबाजार में शहीद जवान नरेश कुमार ध्रुव को श्रद्धांजलि देते हुए मंत्री टंक राम वर्मा और कलेक्टर दीपक सोनी ने अर्थी को कंधा दिया। शहीद जवान को उनके परिजनों सहित मंत्री टंकराम वर्मा, कलेक्टर दीपक सोनी, एसपी विजय अग्रवाल सहित आला अधिकारी व आमजनों ने श्रद्धांजलि दी। वहीं शहीद वसित रावटे बालोद के रहने वाले हैं। यहां उनके शव को सेना का हेलीकॉप्टर तांदुला पहुंचा। यहां से शहीद के शव को पुलिस पायलेटिंग वाहन कड़ी सुरक्षा में डौंडी ब्लॉक के गृह ग्राम फागुन दाह लेकर निकले, जहां उसका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए स्थानीय नेता, अधिकारी पहुंचे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 February 2025

raipur, Three Bangladeshi ,Raipur arrested

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एटीएस (एंटी टेररिज्म स्क्वाड) और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए तीन बांग्लादेशी नागरिकों को आज हिरासत में लिया है।पुलिस ने इन आरोपितों के कब्जे से फर्जी दस्तावेज भी बरामद किये है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है । इस इनपुट के आधार पर एटीएस और पुलिस की संयुक्त टीम ने गुप्त जांच शुरू की। जांच के दौरान तीन संदिग्धों की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं। जब पुलिस ने उनके भारतीय पहचान पत्र और अन्य सरकारी दस्तावेज की जांच की, तो पाया गया कि उनके पास मौजूद दस्तावेज फर्जी निकले। इसके बाद टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को हिरासत में ले लिया।बताया गया है कि बांग्लादेशी नागरिकों ने दलालों की मदद से भारतीय नागरिकता से जुड़े फर्जी दस्तावेज बनवाए हैं ।   टिकरापारा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हिरासत में लिए गए बांग्लादेशी नागरिकों में नाभरन, जिला जैसोर, प्रांत खुलना के रहने वाले बांग्लादेश निवासी 27 वर्षीय मोहम्मद इस्माईल और 23 वर्षीय शेख अकबर तथा 22 वर्षीय शेख साजन शामिल हैं। तीनों वर्तमान में रायपुर के टिकरापारा मोहल्ला के ताजनगर स्थित मिश्राबाड़ा में रह रहे थे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 February 2025

  Bijapur, encounter,  Naxalites including

बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क के जंगल में सुरक्षाबलों के जवानों ने एक बड़े अभियान में रविवार काे मारे गए 31 नक्सलियों में 11 महिला और 20 पुरुष नक्सली शामिल थे। इन सभी नक्सलियाें की शिनाख्तगी की कार्रवाई जारी है। इस अभियान के लिए फरसेगढ़, बेदरे, मद्देड की ओर से जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) व बस्तर फाइटर के सैकड़ाें जवान शनिवार 8 फरवरी को निकले थे और पूरी रात चलकर जंगल के भीतर लगभग 50 किमी अंदर पहुंचकर इस कार्रवाई काे अंजाम दिया। यह इलाका महाराष्ट्र सीमा के पास छोटे काकलेर और लोद्देड़ के पहाड़ी पर स्थित नक्सलियों  का ठिकाना था।    मुठभेड़ स्थल फरसेगढ़ से लगभग 40 किमी दूर पहाड़ी पर था। जवानों ने चारों ओर से पहाड़ी को घेरकर इस अभियान को पूरा किया, जिससे नक्सलियों को भागने का अवसर नहीं मिला। इस अभियान के दाैरान डीआरजी बल का जवान नरेश ध्रुव एवं एसटीएफ का जवान वसित रावटे बलिदान हो गए। यह नक्सलियों के विरुद्ध पिछले दो वर्ष के भीतर दूसरी सबसे बड़ी सफलता है। चार अप्रेल 2024 को दंतेवाड़ा के थुलथुली मुठभेड़ में 38 नक्सली मारे गए थे। छत्तीसगढ़ में इस वर्ष 2025 के 40 दिन के भीतर सुरक्षा बल ने मुठभेड़ में कुल 86 नक्सली मारे हैं। बस्तर संभाग में हुई मुठभेड़ाें में कुल 65 नक्सलियों के शव पुलिस ने बरामद किए हैं।   पुलिस के अनुसार नक्सलियों की मौजूदगी की संख्या के हिसाब से 3-4 काेर इलाका ही बचा है, जिसमें अबूझमाड़, नेशनल पार्क का इलाका और दक्षिण बस्तर का इलाका इसमें शामिल है। सुरक्षाबलाें का ध्यान पूरी तरह से केंद्रित कर कार्रवाई काे अंजाम दिया जा रहा है, जिसमें बड़ी सफलता भी मिल रही है। इसी कड़ी पिछले 2-3 दिनों से पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि नेशनल पार्क एरिया कमेटी में नक्सलियों का जमावड़ा है। पुख्ता सूचना पर 8 फरवरी को डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर्स के जवानों को नक्सल विराेधी अभियान पर रवाना किया गया।    इसी रात में सैकड़ाें जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया और 9 फरवरी की सुबह लगभग 8 बजे नक्सलियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। शुरुआती मुठभेड़ में ही जवानों ने लगभग 5 से 6 नक्सलियों को मार गिराया। इसके बाद कुछ देर के लिए मुठभेड़ रुकी। इस दाैरान फिर जवान आगे बढ़े, तो दोबारा से नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई। सुबह 11 बजे तक 12 नक्सलियों को मार गिराया गया था। इसी बीच 4 जवान भी घायल हो गए थे। उन्हें किसी तरह घटनास्थल से बाहर निकाला गया। मुठभेड़ में दो जवान बलि‍दान हो गए। शाम 4 बजे तक रुक-रुककर गोलीबारी चलती रही। जब मुठभेड़ रुकी तो जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें कुल 31 नक्सलियों के शव बरामद हुए। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि वर्ष 2024 में नक्सल विरोधी अभियान में प्राप्त बढ़त को आगे बरकरार रखते हुये वर्ष 2025 में भी बस्तर संभाग अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा प्रभावी रूप से नक्सल विरोधी अभियान संचालित किये जाने के परिणाम स्वरूप विगत 40 दिनों में कुल 65 हार्डकोर नक्सली मारे गए जा चुके हैं l सरकार के मंशा के अनुसार और जनता की इच्छा के अनुसार पुलिस मुख्यालय के मार्गदर्शन में बस्तर रेंज में तैनात डीआजी/एसटीएफ/काेबरा/सीआरपीएफ/बीएसएफ/आईटीबीपी/सीएएफ/ बस्तर फाईटर सहित समस्त सुरक्षा बल के सदस्यों द्वारा मजबूत मनोबल एवं स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व विकास हेतु समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है, जवानों का बलिदान हमारे संकल्प के लिए प्रेरणा होगा l  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 February 2025

bijapur, 31 Naxalites killed,  encounter

बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल पार्क क्षेत्र के जंगल में रविवार सुबह 8:30 बजे डीआरजी, एसटीएफ एवं बस्तर फाइटर के संयुक्त बल के साथ हुई मुठभेड़ में 31 वर्दीधारी नक्सली ढेर हो गए। मारे गये नक्सलियों की पहचान की जा रही है l इस मुठभेड़ में दो जवान बलि‍दानी हो गए और दो अन्य जवान घायल हो गए हैं। दोनों घायल जवान की हालत खतरे से बाहर है, घायल जवानों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से निकाला गया उनका उपचार जारी है। मुठभेड़स्थल से नक्सलियाें के शव के साथ एके 47, एसएलआर, इंसास रायफल, 303 रायफल, बीजीएल लांचर सहित बड़ी  मात्रा में हथियार एवं विस्फोटक बरामद हुआ है l यह इलाका महाराष्ट्र सीमा से लगा हुआ है।   बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र के जंगल में हुई मुठभेड़ में 31 वर्दीधारी नक्सली मारे गए हैं। सभी के शवों को बरामद कर लिया गया है। मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है। मुठभेड़ में दो जवान बलि‍दान और अन्य दो जवान घायल हुए हैं। दोनों घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर है। उन्हाेंने बताया कि अतिरिक्त बल को माैके के लिए भेजा गया है, सर्च अभियान जारी है। आईजी ने बताया कि इसकी विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद जारी की जाएगी।   बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में 31 नक्सलियों के मारे जाने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने साेशल मीडिया एक्स पर जारी पाेस्ट के माध्यम से कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ चल रही आखिरी जंग में सुरक्षाबलों को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है। मुठभेड़ में 2 जवानों के बलिदान और 2 जवान के घायल होने पर मुख्यमंत्री साय ने दुःखद जताते हुए कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने ईश्वर से बलिदानी जवानों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने एवं घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्हाेने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मार्च 2026 तक हमारा प्रदेश नक्सलवाद मुक्त होकर रहेगा। इस दिशा में सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। देश-प्रदेश में कैंसर रूपी नक्सलवाद का अंत तय है।   2025 की अब तक मुठभेड़ों में कुल 86 नक्सली मारे गए- वर्ष 2025 में अब तक हुई मुठभेड़ों में कुल 86 नक्सली मारे गए हैं। बेहद कम समय में नक्सलियों के मारे जाने का ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। -4 जनवरी को अबूझमाड़ के जंगल में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 5 नक्सलियों को ढेर किया था। -9 जनवरी को सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर हुई मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर हुए थे। - 12 जनवरी को बीजापुर जिले में 5 नक्सली ढेर हुए थे। -16 जनवरी को छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर पुजारी कांकेर में 18 नक्सली मारे गए थे। - 20-21 जनवरी को गरियाबंद जिले में करीब एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली चलपति सहित 16 नक्सली ढेर हुए थे। - 0 1 फरवरी को बीजापुर में 8 नक्सली मारे गए थे। -आज 9 फरवरी को बीजापुर के नेशनल पार्क के जंगल में 31 नक्सली ढेर किए गए। ये इ

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 February 2025

korba, Police action ,playing DJ

कोरबा । कोरबा पुलिस ने आज बिना अनुमति डीजे बजाने के मामले में एक पिकअप वाहन और साउंड सिस्टम को जब्त किया है। यह कार्रवाई कोरबा चौक के पास की गई, जहां एक पिकअप वाहन में डीजे साउंड सिस्टम अत्यधिक तेज आवाज में बजाया जा रहा था।पुलिस ने बताया कि, मुखबिर से सूचना मिलने के बाद मानिकपुर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर वाहन को रोका और चालक से पूछताछ की। चालक ने अपना नाम तेरस कुमार पटेल बताया, लेकिन वह डीजे बजाने की अनुमति और दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।पुलिस ने बताया कि, आरोपित का कृत्य धारा 5/15 कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय पाया गया, जिसके बाद वाहन और साउंड सिस्टम को जब्त कर लिया गया। आरोपित के विरुद्ध इस्तगाशा तैयार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।जब्त की गई सामग्री में एक पिकअप वाहन, डीजे साउंड सिस्टम, 4 साउंड बॉक्स, एक जनरेटर, एक एम्पलीफायर और वायरिंग उपकरण शामिल हैं।पुलिस ने बताया कि, नगरीय निकाय और पंचायत निर्वाचन को देखते हुए बिना अनुमति प्राप्त किए या अनुमति के शर्तों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 February 2025

raigarh, Four people died , Maha Kumbh

रायगढ़ । प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले से नहा कर वापस घर लौट रहे बोलेरों सवार चार लोगों की मौत हो गई वहीं 6 लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है। रायगढ़ विधायक एवं वित्त मंत्री ने घायलों से बातचीत करके उनके बेहतर उपचार की व्यवस्था कराई है।   मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले सूरजपुर के अलावा केशापाली गांव के एक दर्जन से भी अधिक लोग प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले में नहाने गए थे। जहां वे बोलेरो में सवार होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे, इसी दौरान जब वे बभनी के दरनखाड के पास पहुंचे ही थे कि सामने की तरफ से आ रहे ट्रेलर चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बोलेरों को जोरदार ठोकर मार दी। इस घटना में मौके पर ही लक्ष्मीबाई 30 साल, अनिल प्रधान 37 साल, ठाकुर राम यादव 58 साल के अलावा रूकमणी 56 साल की मौत हो गई। वहीं घायलों में राजकुमार यादव 33 साल, दीलीप देवी 58 साल, अभिषेक यादव 06 साल, अहान 4 साल, योगीलाल 36 साल, हर्षित यादव ढाई साल के अलावा सुरेन्द्री देवी 32 साल शामिल है। रायगढ़ विधायक एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सूचना म‍िलते ही घायलों को देखने पहुंचे और बेहतर उपचार की व्‍यवस्‍था करावाई। उन्‍होंने हादसे पर दुख व्‍यक्‍त करते हुए कहा क‍ि सभी घायलों का बेहतर उपचार की व्‍यवस्‍था की गई है। उन्‍होंने मृतकों के प्रत‍ि संवेदना व्‍यक्‍त करते हुए पर‍िजनों को इस दुख की घड़ी को सहन करने की ईश्‍वर से कामना की।        

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 February 2025

dantewada, Sarpanchs were elected ,gram panchayats

दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दंतेवाड़ा जिले के 21 ग्राम पंचायतों बड़े गादम, प्रतापगिरी, नड़ेनार, दुवालीकरका, छोटे तोंगपाल, तनेली, कलेपाल, कुटरेम,मुलेर, बड़े बचेली, नेरली, मंगनार, कुंदेली, झिरका, कमालूर, हिड़पाल, हारला, कारली 2, नेलगोड़ा, बुधपदर और छोटे लखापाल में निर्विरोध सरपंच चुन लिए गए हैं।   इन पंचायतों में कहीं नक्सलियों का खौफ है, तो कहीं आपसी सहमति से निर्विरोध सरपंच का चुनाव हुआ है। नक्सल प्रभावित अंदरूनी इलाकाें के गांवों में अधिकतर निर्विरोध सरपंच बने हैं। जिले में 17 फरवरी, 20 फरवरी और 23 फरवरी तीन चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होंगे, इसके लिए नामांकन, नाम वापसी से लेकर सारी प्रक्रियाएं संपन्न हो गई हैं।   उल्लेखनिय है कि, जिले के अंदरुनी गांवों में अब भी नक्सलियों का खौफ है, इस भय के कारण कई जगह ग्रामीण वोट देने नहीं जाना चाहते हैं, ऐसे में अपने गांव के ही किसी एक व्यक्ति को मुखिया चुन लेते हैं। नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले की 21 ग्राम पंचायतों में चुनाव लड़ने के लिए सिर्फ एक-एक प्रत्याशी ही मैदान में थे। क्योंकि कहीं आपसी सहमति से नाम वापस ले लिए तो कहीं नक्सलियों के खौफ से चुनाव लड़ने को राजी नहीं हुए, ऐसे में इन पंचायतों में निर्विरोध सरपंच बन गए। वहीं दंतेवाड़ा जिले की एक पंचायत तनेली ऐसी भी है, जहां इस बार सरपंच चुनने का तरीका बिल्कुल अलग रहा। यहां गांव के ही पढ़े-लिखे युवाओं के 15 सदस्यीय टीम ने सरपंच चुनने का अलग तरीका अपनाया। नामांकन के पहले ग्राम सभा हुई, चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को बुलाकर उनसे सवाल किया गया, जिसने अच्छा जवाब दिया, उसे सभी की सहमति से सरपंच चुन लिया गया।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 February 2025

jagdalpur, High speed ,uncontrolled truck

जगदलपुर । जिले के परपा थाना क्षेत्र केअंर्तगत मेटावाड़ा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। इस हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया है। जिसे उपचार के लिए मेकाॅज में भर्ती किया गया है।   परपा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज शनिवार दाेपहर में आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा निवासी 40 वर्षीय रोहित चौधरीकुरूद से खाली ट्रक को लेकर वापस आंध्रप्रदेश की ओर जा रहा था। इसी दाैरान परपा क्षेत्र स्थित मेटावाड़ा के पास मोड़ पर वाहन से ट्रक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद ट्रक पेड़ से जा टकराया। घटना के बाद घायल ट्रक चालक को उपचार के लिए मेकाॅज अस्पताल में भर्ती किया गया है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 February 2025

raipur, Seven died ,Mahua liquor

बिलासपुर /रायपुर । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र के लोफंदी में महुआ की शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई। चार लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। इनका इलाज बिलासपुर सिम्स में चल रहा है। मरने वालों में क्षेत्र के सरपंच का भाई भी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आशंका है कि इन लोगों की मौत जहरीली शराब के सेवन से हुई है। उन्होंने कहा कि हालांकि मौत की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ होगी। बताया गया है कि बुधवार को पहले एक की मौत हुई। फिर दो लोगों की जान गई। घरवालों ने बीमारी से मौत समझकर उनका अंतिम संस्कार कर दिया। शुक्रवार रात एक साथ चार लोगों की मौत होने से हड़कंप मच गया। लोगों में कानाफूसी शुरू हुई। तब सामने आया कि कई दिनों से महुआ की शराब लोग पी रहे थे। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार, मृतकों के नाम दल्लु पटेल, बलदेव पटेल, शत्रुघन देवांगन, कोमल देवांगन उर्फ नानू ,कन्हैया पटेल, कोमल लहरे और रामु सुनहले है। रामु सरपंच रामाधार का भाई है। प्रशासन ने अभी तक इस घटना पर अधिकृत बयान जारी नहीं किया है। आबकारी विभाग और पुलिस अधिकारियों ने गांव पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर टीआई नवीन देवांगन और अतिरक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल मौजूद हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 February 2025

raigarh, Congress lacks leader,  OP Choudhary

रायगढ़ । ग्राम पंचायत सरिया में शनिवार काे प्रबुद्धजनों से संवाद एवं परिचर्चा करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पंचायत से लेकर पालियामेंट तक भाजपा को समर्थन देने की बात कही। विधायक ओपी ने कहा कि आम जनता से मिले वोटो की ताकत सरकार को ठोस निर्णय लेने की ताकत प्रदान करती है। आपके एक एक वोट से विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनी। भाजपा के लिए सरकार बनाना उद्देश्य नहीं बल्कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक पहुंचाना है। आपके एक एक वोट से आज किसान समृद्ध शाली हो रहा है, आपके एक एक वोट से हम 70 लाख महतारियों को 12 हजार रुपये वार्षिकी सहायता दे पा रहे हैं। आपके एक एक वोट का यह कमाल है कि हम गरीबों का आवास बना पा रहे हैं। सत्ता पाकर आम जनता को भूलने वाली कांग्रेस सरकार हम पर यह आरोप लगाते है कि चुनाव में मुख्यमंत्री वित्त मंत्री और उप मुख्यमंत्री को उतरना पड़ा, जबकि चुनाव लोकतंत्र का त्याेहार है और हम आपके पास एक साल के विकास का हिसाब देने आए हैं।   कांग्रेस के पास नेता नीति नियत का अभाव है, ऐसे लोग यदि चुन कर आते हैं तो आपके क्षेत्र का विकास बाधित होता है। पिछले बात आपके वोट ने भूपेश सरकार बनाई आप लोगो ने देखा किस तरह प्रदेश में माफियाराज हावी हो गया था। बालू माफिया शराब माफिया कोयला माफिया भर्ती माफियाओं ने सरकार के खजाने को मिलकर लूटते रहे जबकि भाजपा की विष्णु देव साय सरकार आपके वोट से हम किसानों को समृद्ध बना रहे कल ही हमने 25 लाख किसानों को बोनस का एक मुश्त 12 हजार करोड़ रुपये खातों में हस्तांतरित किए हैं। रायगढ़ विधान सभा में किए गए विकास कार्यों का ब्यौरा भी दिया है। सभी प्रबुद्धजनों का नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा को पूर्ण रूप से समर्थन मिल रहा है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 February 2025

raipur, BJP issues chargesheet, Municipal Corporation

रायपुर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि विधानसभा, लोकसभा और रायपुर दक्षिण उपचुनाव के बाद अब प्रदेश की जनता नगरीय निकाय चुनावों में कांग्रेस को माकूल जवाब देकर सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए तैयार बैठी है। कांग्रेस शासनकाल के भ्रष्टाचार, वादाखिलाफी और कुशासन को लेकर भाजपा के आरोप पत्र का विमोचन करते हुए श्रीवास्तव ने कहा कि नगरीय निकाय लोकतंत्र की वह महत्वपूर्ण इकाई है, जिससे जनता सीधे जुड़ी होती है और नगर का तेजी से विकास होता है। एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में शनिवार को पत्रकारवार्ता में श्रीवास्तव ने आरोप पत्र जारी करते हुए विभिन्न बिंदुओं के मद्देनजर कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप पत्र जारी किया।भाजपा के आरोप पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस के 15 साल के शासन में नगर निगम रायपुर में भ्रष्टाचार और लूट के सारे कीर्तमान टूटे।कोरोना महामारी में भी कांग्रेस भ्रष्टाचार से बाज नहीं आई। लगभग 80 लाख रुपया अस्थायी कोविड केयर के सामानों का किराया दिया, जबकि उन्हें खरीदने की राशि भी इतनी नहीं होती। तालाबों के सौंदर्यीकरण के नाम पर भी कांग्रेस के महापौरों ने जमकर लूट मचाई। करोड़ों रुपयों में खरीदे गए फव्वारे चंद दिनों में ही बंद पड़ गए जिसमें बुढ़ा तालाब का 5 करोड़ रु. लागत का म्यूजिकल फाउंटेन भी शामिल है जो केवल एक सौ दिन ही चला।   भाजपा ने आरोप लगाया है कि तेलीबांधा से वीआईपी रोड तक का सौंदर्यीकरण बिना टेंडर के ही पूर्ण कर दिया गया था, जिसे जनता ने वॉल ऑफ करप्शन का नाम भी दिया।होर्डिंग्स के मामले में भी कांग्रेस ने भ्रष्टाचार किया। 27 करोड़ का यह घोटाला यूनीपोल घोटाला के नाम से प्रचलित हुआ। नरैया तालाब के सौंदर्यीकरण में भी फर्जीवाड़ा किया गया। 27 लाख का फर्जी वेतन, 40 लाख का टेंडर घोटाला भी सामने आया। 100 रुपये की चीजों को हजारों रुपये में खरीदा गया।आरोप पत्र में कहा गया है कि वित्त आयोग से 10 इलेक्ट्रॉनिक बस की खरीद के लिए 22 करोड रुपये आवंटित किए गए लेकिन राजधानी में एक भी बस नहीं दौड़ी।दो साल से बंद पड़ी कंपनियों को बिना जांच और एनओसी के ठेके दिए गए, जिसमें जमकर भ्रष्टाचार हुआ। शहर के लगभग सभी क्षेत्रों में पार्किंग एवं ट्रैफिक की जमकर अव्यवस्था रही, प्रदूषण से भी लोगों का जीना मुहाल हुआ। शहर में नालियां जाम रही, साफ सफाई न होने की वजह से लगातार कई इलाकों में मलेरिया, पीलिया जैसी बीमारियां फैलती रही।आरोप पत्र में कहा गया है कि व्यावसायिक क्षेत्र में जाने वाली महिलाओं को टॉयलेट की भारी कमी से जूझना पड़ा। जनता से अधिक कर की वसूली भी एक पीड़ा देने वाला विषय रहा। कांग्रेस द्वारा मूल कर में ब्याज, पेनाल्टी इत्यादि जोड़कर जनता को जमकर परेशान किया गया।संप्रदाय विशेष को संरक्षण के कारण लगातार अपराध होते रहे। सभ्य नागरिकों का जीना मुहाल रहा। महापौर के रिश्तेदारों का आतंक न केवल आम निवासियों बल्कि पुलिस वालों तक पर चलता रहा।संजय ने आरोप पत्र की चर्चा करते हुए बताया कि मतांतरण आदि की घटनाएँ लगातार होती रही, उसे निगम और तब की प्रदेश कांग्रेस सरकार का प्रश्रय रहा। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद थे कि तिरंगा जलाने, संविधान फाड़ देने राज की बातें सरेआम की जा रही थी।इस दौरान पत्रकारवार्ता में प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल, प्रवक्ता अमित साहू, तौकीर रजा, पैनलिस्ट सुनील चौधरी, डॉ. किरण बघेल की मौजूदगी रही।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 February 2025

raipur, Excise and police , Charandas Mahant

रायपुर । बिलासपुर जिले के लोफंदी में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से बीमार हैं। इनमें से चार की हालत नाजुक बनी हुई है। कांग्रेस ने इस त्रासदी के लिए भाजपा सरकार को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि महुआ शराब बनाने वालों को आबकारी और पुलिस का सरंक्षण मिल रहा है। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने जहरीली शराब पीने से ग्रामीणों की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में लोग जहरीली शराब पीकर मर रहे हैं। चुनाव का मौसम चल रहा है और शराब बनाकर लोगों में बांट रहे हैं। शासन को इसमें कड़ाई से निर्णय लेना चाहिए। कोरबा क्षेत्र में भी धार्मिक कार्यों के लिए दी गई छूट के अलावा शराब बनाई जाती है, लोग शराब बनाकर दो नंबर में बेंचते है, जिन्हें पूरा संरक्षण आबकारी विभाग और पुलिस का मिलता है। शासन को गंभीरता से इस पर काम करना चाहिए।जहरीली शराब से मौत के मामले में सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के संरक्षण में अवैध जहरीली शराब की आपूर्ति की जा रही है। चुनावी फायदे के लिए सरकार शराब का सहारा ले रही है, जिससे आम जनता की जान खतरे में पड़ रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 February 2025

raipur,   Congress party ,Kirandev Singh

रायपुर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव सिंह ने दिल्ली में भाजपा की रिकार्ड जीत और प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने के लिए जनता का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने दिल्ली में रिकार्ड जीत दर्ज करते हुए सरकार बनाने जा रही है। किरणदेव ने दिल्ली में भाजपा की जीत और परिणामों पर प्रतिक्रिया व्यक्त कृते हुए कहा कि अब पूरे देश में कांग्रेस पार्टी अप्रासंगिक हो गई है।किरणदेव ने आज जारी बयान में कहा कि मोदी की गारंटी पर दिल्लीवासियों ने भरोसा जताते हुए आपदा बन चुकी भ्रष्टाचार में संल्पित आम आदमी पार्टी को नाकार दिया है। प्रधानमंत्री मोदी मोदी के 2047 तक भारत को विकसित बनाने के संकल्प और लक्ष्य के साथ देशवासी अब एकजूट हो गए हैं। इसका प्रमाण है कि दिल्ली में भाजपा की बड़ी और प्रचंड जीत। श्री किरणदेव सिंह ने कहा कि परिवारवाद और निजी स्वार्थ की नींव पर खड़ी पार्टियां जनता के बीच अस्वीकार्य हो गई हैं। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी दिल्ली ही नहीं पूरे देश में अप्रसांगिक हो गई है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है कि जहां पीएम मोदी देश के मान-सम्मान को विश्व स्तर पर नई ऊंचाइयों पर लेकर गए हैं और भारत को विश्व गुरु के रूप में स्थापित किया है,वहीं कांग्रेस पार्टी के नेता और राहुल गांधी भारत की छवि को विदेशों में धूमिल करने में जुटे हैं और देश में भारतीय लोकतंत्र और संविधान के नाम दुष्प्रचार और प्रोपोगंडा फैलाने में लगे हुए थे। जिसे दिल्ली की जनता ने लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में भी नकार दिया है। अब कांग्रेस और इनकी सहयोगी पार्टियों के किसी भी दुष्प्रचार और झूठे वादों के झांसे में किसी भी राज्य की जनता नहीं आने वाली है।किरणदेव सिंह ने कहा जहां भी कांग्रेस और इनकी सहयोगी पार्टियों की सरकारें आती हैं, वहां सिर्फ देश को लूटने का काम करती हैं। इनकी देश विरोधी मानसिकता और संवैधानिक संस्थाओं के प्रति दूषित सोच को देश की जनता समझ चुकी है। किरणदेव सिंह ने कहा दिल्ली ही नहीं पूरे देश में मोदी के सपनों और उनके गारंटी की प्रचंड लहर चल रही है। क्योंकि मोदी जो कहते हैं, वह करते हैं इसलिए छत्तीसगढ़ की जनता भी नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों में भाजपा के अटल विश्वास पत्र पर भरोसा करते हुए प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने जा रही है।        

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 February 2025

dantewada, Naxalites killed ,Congress supported Sarpanch

दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अरनपुर पंचायत के सरपंच पारा निवासी जोगा बारसे की नक्सलियों ने गुरुवार रात घर में घुसकर परिवार वालों के सामने ही उनका गला रेतकर हत्या कर दी है। दंतेवाड़ा एसपी ने इसकी पुष्टि की है।   गुरुवार देर रात बड़ी संख्या में नक्सली कांग्रेस समर्थित सरपंच पद के उम्मीदवार जोगा बारसे के घर पहुंचे और कुल्हाड़ी से घर का दरवाजा तोड़ दिया। इसके बाद अंदर घुसकर परिवार वालों के सामने ही उनकी हत्या कर दी। नक्सलियों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का विरोध करते हुए हत्या कर दी और फिर वे जंगल की तरफ फरार हाे गये। दंतेवाड़ा एसपी गाैरव राय ने इसकी पुष्टि की है।    जोगा पिछले 25 वर्षाें से अरनपुर क्षेत्र की राजनीति में सक्रिय थे। वह अपने क्षेत्र के लाेकप्रिय आदिवासी नेता थे। सरपंच के लिए जब महिला आरक्षण होता था तो उनकी पत्नी और पुरुष के लिए आरक्षित होता तो वह स्वयं सरपंच का चुनाव लड़ते और जीतते थे। वर्ष 2000 से अब तक अरनपुर में दोनों पति-पत्नी ही सरपंच रहे हैं। जोगा बारसे एक बार जनपद सदस्य भी रह चुके थे। पहले यह सीपीआई में थे। लेकिन वर्ष 2018 -2019 में इन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ले ली थी।   उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ककाड़ी निवासी एक ग्रामीण हडमा हेमला की नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और शव काे गांव के पास फेंक दिया था। दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पिछले चार दिन में चार ग्रामीणाें की गला रेतकर हत्या कर चुके हैं, वहीं पिछले 24 वर्ष में 1800 ग्रामीणाें की हत्या कर चुके हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 February 2025

kanker, BSF jawans saved , motorcycle accident

कांकेर । जिले के धुर नक्सल प्रभावित इलाका परतापुर-कोयलीबेड़ा मार्ग पर ग्राम महला के पास एक माेटरसाइकिल सवार युवक दुर्गासाय दुग्गा दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हाे गया। उक्त घटना के दाैरान सर्चिंग पर निकले बीएसएफ 47 बटालियन महला कैंप के जवान दुर्घटना में घायल माेटरसाइकिल सवार युवक को प्राथमिक उपचार देकर, बीएसएफ की एम्बूलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल, पंखाजूर पहुंचाया गया, जहां युवक का उपचार जारी है। युवक के आधार कार्ड से उसकी पहचान दुर्गासाय दुग्गा, पिता रामसाय दुग्गा, उम्र 40 वर्ष, निवासी- डोटोमेटा, उदयपुर, कांकेर के रूप में हुई है।   प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को लगभग शाम 8:30 बजे परतापुर - कोयलीबेड़ा मार्ग पार ग्राम महला की ओर जानेवाली सड़क के पास एक माेटरसाइकिल रास्ते में पड़े हुए एक पत्थर से टकराकर दुर्घटना का शिकार हो गई, जिसमें एक ग्रामीण दुर्गासाय दुग्गा, पिता रामसाय दुग्गा, उम्र 40 वर्ष, निवासी- डोटोमेटा, उदयपुर, कांकेर गंभीर रूप से घायल हो गया और सड़क पर दर्द से तड़प रहा था। उक्त घटना के समय 47 बटालियन बीएसएफ (महला कैंप) की पार्टी उसी इलाके के जंगल में सर्चिंग-गश्त पर थी। घायल व्यक्ति को तड़पता देखकर जवानों के द्वारा प्राथमिक उपचार देकर बीएसएफ की एम्बूलेंस से सिविल अस्पताल, पंखाजूर पहुंचाकर युवक की जान बचाकर मानवता की मिसाल पेश की। विजेंद्र नाथ गंगोली कमांडेंट, 47 बटालियन बीएसएफ के आदेशानुसार, जवानों की त्वरित कार्रवाई से घायल व्यक्ति की जान बच गई।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 February 2025

korba, Chaos over death,New Korba Hospital

कोरबा । न्यू कोरबा हॉस्पिटल में एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतक महिला का नाम फातुना बेगम था, जो काशी नगर की रहने वाली थी।परिजनों ने बताया कि महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने उनका इलाज करने में लापरवाही बरती। परिजनों का आरोप है कि महिला को बांधकर रखा गया था और डॉक्टर समय पर इलाज नहीं कर पाए, जिससे महिला की मौत हो गई।परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया और आगे की जांच शुरू कर दी है। अस्पताल प्रबंधन ने भी मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की है। परिजनों ने बताया कि महिला को कल गुरुवार काे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन आज सुबह उनकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टरों ने उनका इलाज करने में लापरवाही बरती, जिससे महिला की मौत हो गई।पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अगर डॉक्टरों की लापरवाही पाई जाती है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल प्रबंधन ने भी मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की है और अगर डॉक्टरों की लापरवाही पाई जाती है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 February 2025

raipur, BJP will register victory,Deputy Chief Minister Saw

रायपुर । उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने रायपुर निवास में आज शुक्रवार काे पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि, नगरीय निकाय चुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है। युवा और महिलाओं का उत्साह बता रहा है कि शहरों की जनता भारतीय जनता पार्टी के कामों से प्रसन्न है। भाजपा अपने काम के दम पर निकायों में जीत दर्ज करेगी। भूपेश बघेल ने अपने पांच साल के कार्यकाल में किस शहर में क्या विकास कार्य किए, ये लोगों को बताना चाहिए। उनके पास बताने के लिए कुछ उपलब्धि नहीं है।   उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि, भाजपा सरकार ने धान खरीद की बेहतर व्यवस्था की है।हमने किसानों को धान के समर्थन मूल्य से अधिक राशि दी है। इनके समय किसानों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नगरों के चुनाव प्रचार में जा रहे हैं। वे रायपुर में कोई बड़ी उपलब्धि बता दें। भूपेश बघेल शहरों को दुर्दशा करके लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं। इस बार जनता विकास के लिए भाजपा को चुनेगी। कांग्रेस को उसके कुशासन का शानदार तोहफा देने के लिए तैयार है।कांग्रेस को शराब, चावल और कोयला घोटाले का श्रेय लेना चाहिए।   साव ने तंज कसते हुए कहा कि, कांग्रेस में एक दूसरे को पटखनी देने के लिए होड़ मची है। ये लोग पांच साल भी लड़ाई करते हुए गुजार दिए। इनकी लड़ाई के चलते छत्तीसगढ़ की जनता ने तकलीफ झेला है। अब विपक्ष में आ गए हैं, तब भी आपस में झगड़ रहे हैं। प्रदेश के मतदाता समझदार हैं, वोट डालने से पहले इस पर भी विचार करेंगे। आपस में लड़ने और झगड़ने वालों को शहरी सत्ता नहीं सौंपेंगे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 February 2025

jagdalpur, 18 officers ,Tour visited Bastar

जगदलपुर । नेशनल सिक्योरिटी एंड स्ट्रेटेजिक स्टडी टूर-2025 के अंतर्गत राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय, रक्षा मंत्रालय, नई दिल्ली के कुल 18 अधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल का बस्तर जिला के प्रवास में रहे। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बादल अकादमी के गतिविधियों के बारे में अवगत करते हुए, स्थानीय संस्कृति से रूबरू करवाया गया। इसके पश्चात बस्तर आईजी सुन्दरराज पी. ने अधिकारियों को बस्तर क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। शुक्रवार काे जारी विज्ञप्ति के अनुसार कलेक्टर हरिस एस बस्तर जिला प्रशासन द्वारा विकास के नवाचार की गतिविधियों के सम्बन्ध में जानकारी दी। इसके अलावा स्टडी टूर में पहुंचे अधिकारियों ने चित्रकूट जलप्रपात, हैंडीक्राफ्ट और कोसा सेंटर का अवलोकन किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शलभ सिंहा, सीईओ जिला पंचायत प्रतीक जैन सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 February 2025

bijapur, BJP filed , written complaint

बीजापुर । कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी के खिलाफ योगेश कवासी ने धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट का आरोप लगाकर आज शुक्रवार काे कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। दरअसल गुरुवार को विधायक विक्रम मंडावी व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री आवास बनाने के फार्म भरते शांति नगर में कुछ लोगों को पकड़ा था। इसके बाद जब्त फार्म को लेकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपकर आचार संहिता उल्लंघन को लेकर कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष घासीराम नाग सहित अन्य भाजपा नेता कोतवाली पहुंचकर शांतिनगर निवासी योगेश कवासी ने धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट का आरोप लगाकर कोतवाली में कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी के खिलाफ लिखित शिकायत में अंदरूनी चोट आने का जिक्र भी किया गया है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 February 2025

raipur, High speed car, hits scooter

रायपुर । रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के वीआईपी रोड पर बुधवार आधी रात एक तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे की सूचना पर माैके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने कार सवार एक युवक और रशियन लड़की काे हिरासत में लिया है।   प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, हादसे के समय रशियन युवती कार चला रही थी और युवक -युवती की गोद में बैठा था। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के सामने ही रशियन युवती ने सड़क पर ही जमकर हंगामा मचाया और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से भी झुमाझटकी की, जिसका वीडियो भी सामने आया है। इतना ही नहीं नशे में धुत रशियन युवती ने थाने पहुंचकर भी जमकर हंगामा मचाया।नगर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया कि कार में सवार युवक और एक रशियन युवती नशे में धुत थे। कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को टक्कर मारी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन उन्हें मेकाहारा अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। हादसे के बाद रशियन युवती ने मौके पर जमकर हंगामा मचाया। पुलिसकर्मियों से झूमाझटकी भी की। इस घटना पर सिटी एएसपी लखन पटले ने बताया कि दाेनाें को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 February 2025

raipur, Jain monks , Amit Shah

रायपुर । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ चंद्रगिरी में कहा कि सभी लोगों को एक करने का काम जैन मुनियों ने किया है।आचार्य जी का जीवन धर्म, संस्कृति और राष्ट्र को समर्पित है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा वित्त मंत्री ओपी चौधरी, जैन आचार्य और मुनि सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद हैं। शाह राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ चंद्रगिरी में आयोजित 'प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव (विनयांजलि समारोह) को संबोधित कर रहे थे।   गृहमंत्री शाह ने आचार्य विद्यासागर महाराज की समाधि स्थल पर पहुंच कर उन्हें नमन करते हुए कहा कि सभी लोगों को एक करने का काम जैन मुनियों ने किया है। आचार्य जी का जीवन धर्म, संस्कृति और राष्ट्र को समर्पित है। महान संत को मैं प्रणाम करने आया हूं, उनके लिखे मूकमाटी महाकाव्य में अनेक लोगों ने पीएचडी की है। आज मैं आचार्य जी की कही बात दोहराना चाहता हूं, भोजन के थाल में जितने व्यंजन होते हैं, वह उतना ही अच्छा होता है। भारत में अलग-अलग धर्म संस्कृति है जो अपने में अलग है। केन्द्रीय गृहमंत्री ने कहा कि मैं भी उनका अनुयायी हूं।   इससे पहले रायपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने उनका स्वागत किया। इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ सीएम साय डोंगरगढ़ गए।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 February 2025

bijapur, Naxalite spokesperson , Todka encounter

बीजापुर । नक्सलियाें के दक्षिण सब जोनल ब्यूराे समता ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एक फरवरी को बीजापुर जिले के तोड़का में हुए मुठभेड़ को फर्जी बताया है। नक्सलियाें द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि गंगालुर के तोड़का में हुए कथित नक्सली मुठभेड़ फर्जी है, उस दिन गांव में नक्सलियों का कोई भी हथियारबंद दस्ता माैजूद नही था। बल्कि गांव में जुटे हुए लोग पंडूम त्योहार मनाने के लिए एकत्रित हुए थे।   बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने इस संबंध में आज कहा कि नक्सली हमेशा ही मुठभेड़ को फर्जी बताते रहे ।उन्होंने कहा कि एक फरवरी को हुए मुठभेड़ में  16 लाख के इनामी एसीएस कैडर व मिलेशिया सदस्य के रूप में मारे गये आठों पुरुष नक्सलियाें की पहचान की जा चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि अभियान के दाैरान यदि काेई भी बंदूक लेकर लड़ेगा ताे हमें जवाबी कार्रवाई करनी पड़ेगी ।   नक्सलियों द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि एक फरवरी को तोडका गांव वासी के साथ आस-पास के गांव वाले भी शाम को  त्यौहार में शामिल होने के लिए अपने-अपने रिश्तेदारों के यहां इक‌ट्ठा होने लगे थे। इसी दाैरान सीआरपीएफ, कोबरा , एसटीएफ, बस्तर फायर्टस व डीआरजी फोर्स ने तोड़का गांव को पूरी तरह से घेराबंदी कर गांव के आम ग्रामीणों के हाथ पीछे बांधकर ताबड़-तोड़  फायरिंग की है। इस फायरिंग में तोड़का गांव के ताती बंकर, ताती मगाल, ताती कमलू, ताती रानू, ताती सन्नू और कोरचिल गांव के पदाम बीजू, ताली लच्छू, नीलकंड कमलेश मारे गये और  24 आम लोग घायल हाे गए ।विज्ञप्ति में आरोप लगाया गया है कि  67 लाेगाें को अपनी हिरासत में रखकर बीजापुर थाने में ले जाकर खूब यातनाएं दी जा रही है । 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 February 2025

  Korba, Driver dies , tractor overturns

कोरबा । कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र में आज गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है। सराईडीह और पकरिया के मध्य में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई। मृतक का नाम दिलहरण यादव बरपाली निवासी बताया जा रहा है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब ट्रैक्टर मिट्टी से लदा हुआ था और अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन व ग्राम वासियों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेज द‍िया है। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 February 2025

kanker, Five Naxalites ,arrested ,Chhattisgarh

कांकेर । छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्र से पांच नक्सलियों को गुरुवार काे गिरफ्तार किया गया। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए नक्सली कोयलीबेड़ा क्षेत्र के ग्राम हेटारकसा के पास गत 15 दिसंबर 2024 को हुए आईईडी विस्फाेट की वारदात में शामिल थे।  कांकेर जिला पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलसेला ने बताया कि जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षाबल गुरुवार को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम हेटारकसा, मर्राम, गोंदूल, आलपरस पहाड़ी जंगल की ओर सर्चिंग अभियान पर निकले थे। इस दौरान हेटारकसा के जंगल से आईईडी विस्फाेट की वारदात में शामिल पांच नक्सलियाें बुधुराम कवाची, बिरेन्द्र उसेंडी, सुरेश कुमेटी, बालसिंग नवगो, दशरथ नवगो ,सभी निवासी ग्राम हेटारकसा थाना कोयलीबेड़ा को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस का दावा है कि जिन पांच नक्सलियाें को गिरफ्तार किया गया है, यह सभी 15 दिसंबर 2024 को ग्राम हेटारकसा के पास हुए आईईडी विस्फाेट की वारदात में शामिल थे। इस दौरान एक बीएसएफ का जवान घायल हो गया था, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए हेलीकॉप्टर के माध्यम से रायपुर भेजा गया था।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 February 2025

raipur,   organizing committee, Chief Minister Sai

रायपुर । लेजेन्ड 90 क्रिकेट लीग 6 फरवरी से 18 फरवरी 2025 तक नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंर्तराष्ट्रिय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित की जा रही है। लेजेन्ड 90 क्रिकेट लीग अंर्तराष्ट्रिय स्तर की लीग है जिसका आयोजन पूर्व में श्रीलंका सहित अनेक देशों में हुआ है। इस वर्ष उक्त लीग के आयोजन का सम्मान भारत को प्राप्त हुआ है। इस प्रतियोगिता में अनेक राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हिस्सा ले रहें है, जिनमें कीस गेल, डेविड वार्नर, हरभजन सिंह, शिखर धवन, युवराज सिंह, सुरेश रैना, मैथ्यू वेड, मोइन अली, एरोन फींच, तिसारा परेरा, रॉबीन उथ्थपा, दिनेश कार्तिक, शॉन मार्श, मार्टिन गप्टिल, केदार जाधव, बेन डंक, साकिब अल हसन, तथा डेनियल किश्यचन आदि सम्मिलित हैं।इस आयाेजन काे लेकर आज बुधवार काे लेजेन्ड 90 की आयोजन समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। लेजेन्ड 90 के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तरुणेश सिंह परिहार ने मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ वारीयर्स टीम की 21 नंबर (मुख्यमंत्री के जन्मतिथि के अनुसार) की जर्सी भेंट की तथा प्रतियोगिता हेतु विशेष निमंत्रण दिया। साथ ही परिहार ने मुख्यमंत्री का प्रतियोगिता से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की।इस दाैरान तरुणेश परिहार के अतिरिक्त आयोजन समिति से बलविन्दर सिंह एवं राहुल भदौरीया (संचालक स्पॉट्स मिंट), सदन घोष (संचालक यारों), गौरव बत्रा एवं राजीव सोनी आदि उपस्थित रहे।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 February 2025

dantewada, Naxalites killed , slitting his throat

दंतेवाड़ा । जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम ककाड़ी निवासी एक ग्रामीण हडमा हेमला की मंगलवार की देर रात नक्सलियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर शव गांव के पास फेंक दिया। आज बुधवार सुबह ग्रामीणाें ने शव देखकर घटना की सूचना अरनपुर पुलिस काे दी।  माैके पर पंहुचकर  पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के उपरांत शव  पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।   दंतेवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राज कुमार वर्मन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर क्षेत्र के ग्राम ककाड़ी में एक ग्रामीण हडमा हेमला की हत्या कर दी है। पुलिस माैके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई के बाद शव पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्हाेंने बताया कि सुरक्षाबलों के द्वारा लगातार नक्सलियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से कमजाेर पड़ चुके अपने संगठन का मनाेबल बनाये रखने तथा अपनी माैजूदगी का अहसास करवाते हुए अपने दहशत के  साम्राज्य  के वजूद काे बनाये रखने के लिए निर्दाेष ग्रामीणाें की हत्या के वारदात को अंजाम देने में लगे हुए हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 February 2025

raipur, Congress

रायपुर । उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज बुधवार काे रायपुर में पत्रकाराें से चर्च करते हुए कहा कि, कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा होता है, ये झूठे सपने दिखाते हैं। ये जनता को धोखा देने के लिए घोषणा पत्र लाती है। विधानसभा चुनाव 2018 में इन्होंने 36 वादे किए थे, जिसमें से एक भी वादे पूरे नहीं किए और जनता जनार्दन ने इसका बदला ले लिया। अब नगरीय निकाय चुनाव में भी सबक सिखाएगी। साव ने कहा कि, कांग्रेस देश और राज्य के हितों के विपरीत कार्य करती है, इसलिए जनता इससे दूर जा चुकी है।उप मुख्यमंत्री साव ने गरीबों को पट्टा देने की योजना पर कहा कि, कांग्रेस झूठ बोलना बंद करें। सरकार कानून में परिवर्तन करके नजूल भूमि के पट्टाधारक को भू- स्वामित्व का अधिकार देगी। वहीं निकायों में समेकित कर और बिजली बिल पटाने वालों को प्रधानमंत्री आवास देने की योजना बनाई है। हमने अटल विश्वास पत्र में गरीबों को पीएम आवास देने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि, आदरणीय प्रधानमंत्री ने हर गरीब को पक्का मकान दिलाने की योजना बनाई है। हमारी सरकार गांव और शहरों में प्रत्येक गरीब को पीएम आवास देने के लिए संकल्पित है।दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। इस पर साव ने कहा कि, दिल्ली में परिवर्तन की लहर है, आप दा की सरकार जाने वाली है। जनता आखिरी किल ठोकने वाली है। दिल्ली में कमल खिलेगा, डबल इंजन की सरकार बनेगी।दिल्ली तेज गति से आगे बढ़ेगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 February 2025

dantewada, Naxalites killed, villager by slitting

दंतेवाड़ा । जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम ककाड़ी निवासी एक ग्रामीण हडमा हेमला की मंगलवार की देर रात नक्सलियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर शव गांव के पास फेंक दिया। आज बुधवार सुबह ग्रामीणाें ने शव देखकर घटना की सूचना अरनपुर पुलिस काे दी।  माैके पर पंहुचकर  पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के उपरांत शव  पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।   दंतेवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राज कुमार वर्मन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर क्षेत्र के ग्राम ककाड़ी में एक ग्रामीण हडमा हेमला की हत्या कर दी है। पुलिस माैके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई के बाद शव पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्हाेंने बताया कि सुरक्षाबलों के द्वारा लगातार नक्सलियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से कमजाेर पड़ चुके अपने संगठन का मनाेबल बनाये रखने तथा अपनी माैजूदगी का अहसास करवाते हुए अपने दहशत के  साम्राज्य  के वजूद काे बनाये रखने के लिए निर्दाेष ग्रामीणाें की हत्या के वारदात को अंजाम देने में लगे हुए हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 February 2025

raipur, Central IT team,Sadar Bazar

रायपुर । राजधानी रायपुर के सदर बाजार स्थित ए.एम ज्वेलर्स में आज सुबह टैक्स चोरी की शिकायत पर सेंट्रल आईटी की टीम ने दबिश दी है। जहां दस्तावेजों की जांच की कार्रवाई जारी है। इससे एक दिन पहले मंगलवार को आयकर विभाग की टीम ने धमतरी के इतवारी बाजार स्थित सेठिया ज्‍वेलर्स में भी छापा मारा था। बताया जा रहा कि यह कार्रवाई इनकम टैक्स चोरी की शिकायत पर की जा रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय आईटी अधिकारियों की एक बड़ी टीम ने सुबह दुकान पर दबिश दी और वहां दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी। दुकान के अंदर अधिकारियों द्वारा रिकॉर्ड की गहन जांच की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति और कर चोरी की आशंका के चलते की गई है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक रूप से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 February 2025

raipur, BJP expelled , BJP members

रायपुर /गरियाबंद  । नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले गरियाबंद जिले के 26 भाजपाइयों को भाजपा ने पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।   गरियाबंद पालिका में 5, राजिम नगर पंचायत से 5, कोपरा नगर पंचायत से 4, देवभोग से 5 व फिंगेश्वर नगर पंचायत से 7 बागी भाजपाइयों को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। यह आदेश मंगलवार की देर शाम भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं मुख्यालय प्रभारी जगदीश रामू राेहरा ने जारी किया है।   उल्लेखनीय है कि गरियाबंद जिला पंचायत में कुल 11 सीट है। यहां 69 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है। भाजपा कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों की संख्या की तुलना में बागियों की संख्या ज्यादा है। इस बार बागी प्रत्याशी भाजपा-कांग्रेस दोनों पार्टी का समीकरण बिगाड़ दिया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 February 2025

raipur, Congress , Deputy Chief Minister Saw

रायपुर । उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज मंगलवार काे रायपुर निवास में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, कांग्रेस पांच साल सरकार में रही, लेकिन अपने 36 वादों में से एक भी पूरा नहीं किया। कांग्रेस का घोषणा पत्र छलावा और झूठ का पुलिंदा होगा, यह घोषणा पत्र नहीं धोखा पत्र है ये सभी को पता है। लोगों की आंखों में धूल झोंकने वाला घोषणा पत्र ला रहे हैं।साव ने बताया कि, भाजपा ने कल अटल विश्वास पत्र घोषित किया है। हमने मोदी की एक-एक गारंटी पूरी की है। हम छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्म शताब्दी वर्ष मना रहे हैं। और सरकार ने इस वर्ष को अटल निर्माण वर्ष घोषित किया है। नगरीय निकायों में हम अटल परिसर का भी निर्माण कर रहे हैं और इसलिए नगरीय निकाय के घोषणा पत्र को अटल विश्वास पत्र का नाम दिया है। इसमें जो कहा है, उसे हम करके रहेंगे। हम शहरों को स्वच्छ, सुंदर और सदृढ़ बनाएंगे।साव ने कहा कि, कांग्रेस का विजन कभी विकास का नहीं रहा है। इनका तरक्की और बेहतरी से कोई नाता नहीं है। उन्होंने कहा कि, प्रदेश के नगरीय निकायों में कांग्रेस सत्ता में थी, उनके कार्यकाल में शहरों की हालत खराब और खस्ताहाल हुई। भ्रष्टाचार कर सारी सीमाएं लांघ दी, इसलिए निकायों में हम आरोप पत्र लेकर आएंगे। हमारी तैयारी पूरी हो चुकी है। जल्द ही आरोप पत्र जारी होगा।उप मुख्यमंत्री साव ने नक्सलियों द्वारा आम लोगों की हत्या पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि, बस्तर में सुरक्षा बल के जवान नक्सल उन्मूलन के लिए कार्य कर रहे हैं। हताशा और निराशा में इस तरह की कायराना हरकत करते हैं। इसकी नक्सलियों को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। आम लोगों ने जिन्होंने जान गंवाई है, उसे जाया होने नहीं देंगे। बस्तर को नक्सल मुक्त करके ही छोड़ेंगे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 February 2025

kanker, Chief Minister

कांकेर । जिले के कोकपुर में 7 दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है, कथा सुनने लोग दूर दराज से पहुंच रहे है। इसी बीच आज मंगलवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी कौशिल्या देवी साय भी कथा सुनने पहुंची। कौशल्या देवी ने कहा कि सिहोर वाले महाराज प्रदीप मिश्रा जहां भी कथा करने जाते हैं, वहां वे भगवान शिव की कथा सुनने जरूर पहुंचती हैं। इस दौरान उन्होंने पूरे तीन घंटे तक बैठकर कथा सुनी। कौशिल्या देवी ने कांकेर में माता रानी के मंदिर में भी दर्शन किए। इस दाैरान मंदिर समिति ने माता रानी के दरबार में दीप प्रज्वलित से संबंधित कुछ मांगें रखीं, जिन्हें उन्होंने मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वास्त करते हुए, उन्होंने कहा कि जल्द ही इन मांगों को पूरा किया जाएगा, जिससे माता के दरबार में सुव्यवस्थित तरीके से दीप प्रज्वलित होंगे और श्रद्धालुओं की आस्था बनी रहेगी। कौशिल्या देवी ने कहा कि वे हमेशा भगवान को साक्षी मानकर चलती हैं और उनका आशीर्वाद लेकर आगे बढ़ती हैं। उन्होंने कहा कि कांकेर में उन्हें न केवल कथा श्रवण का सौभाग्य मिला बल्कि स्थानीय लोगों से मिलने और मंदिर दर्शन का भी अवसर प्राप्त हुआ।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 February 2025

raipur, Arun Dev Gautam ,new DGP

रायपुर । अरुण देव गौतम छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी बनाए गए हैं। मंगलवार काे छतीसगढ़ गृह विभाग के जारी आदेश के मुताबिक विष्णुदेव सरकार में उन्हें छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अधिकारियों के नाम दिल्ली यूपीएससी को भेजे गए थे। जिसके बाद उनके नाम का ऐलान किया गया है।   आईपीएस अरुण देव गौतम मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एडिशनल एसपी के तौर पर पदस्थ थे। इसके बाद राजगढ़ के एसपी का प्रभार भी संभाला था। लेकिन वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ बनने के बाद उनका कैडर चेंज हो गया। छत्तीसगढ़ में वे 6 जिलों के एसपी और दो रेंज के आईजी भी रह चुके हैं। आईपीएस अरुण देव गौतम गृह सचिव के रूप में भी काम कर चुके हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 February 2025

bijapur, Three soldiers injured , IED explosion

बीजापुर । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर में गंगालूर थाना क्षेत्र अंर्तगत बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा से लगे ग्राम पुरगेल के पास मंगलवार की सुबह नक्सलियों के लगाए गए प्रेशर आईईडी विस्फोट और स्पाइक हाेल की चपेट में आने से सीआरपीएफ के 3 जवान घायल हो गए हैं। उन्हें एमआई 17 हेलीकाप्टर की मदद से उपचार के लिए रायपुर ले जाया गया है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना के तुरंत बाद घायल जवानों को प्राथमिक उपचार दिया गया और बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल लाया गया।बस्तर आईजी बताया कि नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत डीआरजी एवं सीआरपीएफ 231 बटालियन के जवान थाना गंगालूर क्षेत्र अंतर्गत बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा से लगे ग्राम पुरगेल की ओर सर्चिंग पर रवाना हुए थे। अभियान के दाैरान आज सुबह ग्रामपुरगेल के पास नक्सलियों के द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी विस्फोट और स्पाइक हाेल की चपेट में आने से सीआरपीएफ के 3 जवान घायल हो गए। घायल जवानों की पहचान डीआरजी के कांस्टेबल 26 वर्षीय विजय कुमार और सीआरपीएफ के कांस्टेबल 42 वर्षीय प्रमोद कुमार के रूप में हुई है। इसके अलावा एक अन्य जवान भी घायल हुआ है।   रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ. सुनील खेमका ने बताया, "प्रमोद कुमार के पैर में गंभीर चोटें आई हैं और उनका ऑपरेशन किया जाएगा, जबकि विजय कुमार को हल्की चोटें हैं। एक और घायल जवान को जल्द ही अस्पताल में भर्ती किया जाएगा।"  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 February 2025

raipur, Congress , Bhupesh Baghel

रायपुर ।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के उस बयान पर कटाक्ष किया है, जिसमें महंत ने अगला विधानसभा चुनाव पूर्व उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव के नेतृत्व में लड़ने का ऐलान किया है। श्री देव ने कहा कि महंत का यह बयान कांग्रेस के भीतर चल रहे सत्ता-संघर्ष और गुटीय घमासान का ही परिचायक है।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री देव ने आज अपने बयान में कहा कि कांग्रेस की पूरी विचारधारा ही भ्रष्टाचार-केंद्रित है। कांग्रेस नेताओं का संकल्प भ्रष्टाचार करना ही है। कांग्रेस की यह विचारधारा भूपेश बघेल और एजाज ढेबर को बनाती है, फिर उसे 'यूज एण्ड थ्रो' कर देती है, फिर नए बघेल और ढेबर तलाशती है जो जनता से लूट कर सकें। श्री देव ने कहा कि यही कांग्रेस की विचारधारा है। कांग्रेस के डीएनए में रचा-बसा भ्रष्टाचार कभी खत्म नहीं होगा, चाहे नेतृत्व कांग्रेस में कोई भी करे। कांग्रेस को अपने नित-नए 'एटीएम' खोलने वाले नेता चाहिए, वह कौन होगा, कांग्रेस को उससे कोई मतलब नहीं है।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री देव ने कहा कि प्रदेश की जनता ने इस बात को माना था कि भूपेश बघेल के कार्यकाल में प्रदेश में भयंकर भ्रष्टाचार हुआ, घपले-घोटाले हुए, छत्तीसगढ़ महतारी के खजाने को लूटा गया, जनता के अधिकारों को छीना गया। और अब, जबकि जनता ने कांग्रेस से किनारा कर लिया तो अब कांग्रेस भी बघेल से किनारा कर रही है। श्री देव ने कहा कि एक तरह से बघेल के नेतृत्व को महंत ने ठुकरा दिया है। अगले विधानसभा चुनाव में अभी चार साल चल पड़े हैं, लेकिन उसके पहले ही महंत ने इस बात की घोषणा करके कहीं-न-कहीं बघेल को एक संदेश दे दिया है कि उनका नेतृत्व कांग्रेस को स्वीकार नहीं है। कुछ समय पहले तक एक ही नारा चलता था- भूपेश है, तो भरोसा है; और आज कांग्रेस पार्टी का ही भरोसा उन पर नहीं रहा!भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री देव ने कहा कि भाजपा इस बात को बार-बार कहती आई है कि कांग्रेस में लड़ाई केवल सत्ता की है। कांग्रेस का इतिहास रहा है कि सत्ता की प्राप्ति के लिए वह कुछ भी कर जाती है। कांग्रेस के लोग 5 साल कुर्सी की लड़ाई में लगे रहे, लूट की लडाई में लगे रहे कि कौन ज्यादा लूट सकता है? आज इस बात को महंत ने प्रमाणित भी कर दिया कि जिस प्रकार की खेमेबाजी, गुटबाजी कांग्रेस में नजर आ रही है कि कांग्रेस के लोगों में केवल सत्ता के लिए ही बड़ी लड़ाई चल रही है, जनता की सेवा उनकी प्राथमिकता है ही नहीं। यह केवल लूट करते हैं, लूटे गए जन-धन में अपनी हिस्सेदारी चाहते हैं।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 February 2025

kanker,   uniformed male Naxalite, killed in Kanker

कांकेर । छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रांतर्गत पखांजूर-पानीडोबीर के इलाके में हुई मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया। साेमवार सुबह घटना स्थल की सर्चिंग करने पर एक वर्दीधारी पुरुष नक्सली का शव और एक नग एसएलआर रायफल व अन्य नक्सल सामग्री बरामद की गई है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने इसकी  पुष्टि की है।    पुलिस के अनुसार, कांकेर-नारायणपुर सीमावर्ती क्षेत्रांतर्गत डीआरजी और बीएसएफ का संयुक्त बल प्रतिबंधित नक्सली संगठन उत्तर बस्तर-माड़ डिवीजन के सशस्त्र नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर रविवार 2 फरवरी काे नक्सल विरोधी अभियान के लिए निकली थी। इस अभियान के दाैरान पखांजूर-पानीडोबीर के इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच दाेपहर 12:30 बजे मुठभेड़ शुरू हाे गई। मुठभेड़ लगभग 6 घंटे तक जारी रही। सुरक्षाबलाें की जवाबी कार्रवाई में नक्सली अपने आप काे कमजाेर पड़ता देख भाग खड़े हुए। इस दाैरान इलाके में अंधेरा हाे जाने से जवान रात भर जंगल में ही माैजूद रहे। आज साेमवार सुबह इलाके की सर्चिंग के दाैरान इस मुठभेड़ में मारे गये एक वर्दीधारी पुरुष नक्सली का शव और एक एसएलआर रायफल व अन्य नक्सल सामग्री बरामद की गई। क्षेत्र में अभी गश्त-सर्चिंग अभियान जारी है । मुठभेड़ में कई और नक्सलियों के मारे जाने अथवा घायल होने की संभावना है।   बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने मुठभेड़ में एक वर्दीधारी पुरुष नक्सली के मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि मुठभेड़ में शामिल सभी जवान सुरक्षित हैं। मृत नक्सली कैडर की पहचान नहीं हो पाई है l जवानाें की वापसी के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 February 2025

raipur, Income tax raids , Satyam Balaji Group

रायपुर । छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने सत्यम बालाजी ग्रुप और इसकी सहयोगी कंपनी साईं हनुमंत इंडस्टरीज प्राइवेट लिमिटेड ,राइस मिलर्स, एक्सपोर्ट्स कमीशन एजेंट्स, राइस ब्रोकर्स के ठिकानों पर की गई छापे की कार्रवाई में करीब एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की गड़बड़ियों के दस्तावेज जब्त किये हैं।   छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के 25 कारोबारी-आवासीय परिसर में छापेमारी कर आयकर अन्वेषण की सभी टीमें शनिवार देर रात कार्रवाई पूरी कर मुख्यालय लौट गई हैं। आयकर अन्वेषण की टीमों ने कैश, ज्वेलरी के साथ-साथ गड़बड़ियों के ढेरों दस्तावेज भी सीज किए हैं। आयकर विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि छापेमारी में 10 करोड़ नकद और साढ़े तीन करोड़ की ज्वेलरी जब्त की गई है।बीती शाम को राजधानी के एक दफ्तर और एक आवासीय परिसर में आयकर टीम ने सत्यम बालाजी समूह के संचालकों का बयान दर्ज कर छापे की कारवाई पूरी कर ली। सभी ठिकानों की जांच में कैश में कामकाज किए जाने के साथ-साथ बुक्स के रिकार्ड्स में भी अनियमितताएं मिली हैं। इसके साथ ही कच्चे में लेनदेन किए जाने के भी पेपर्स मिले हैं। इस कार्रवाई में कंपनी द्वारा बीते 6 वर्ष के जमा किए गए इनकम टैक्स रिटर्न के आधार पर कंपनी के रिकॉर्ड स्टाक की जांच की गई है। यह कर चोरी इन दोनों फर्मों के साथ-साथ इनसे जुड़े ब्रोकर मिलरों के यहां मिले नान टैक्सेबल कैश ट्रांजेक्शन पेपर को मिलाकर है।सत्यम बालाजी ग्रुप गैर बासमती चावल का प्रमुख निर्यातक है। विभागीय सूत्रों के अनुसार सत्यम बालाजी समूह का पक्के में टर्न ओवर 2000 करोड़ का है और इसमें से 1600 करोड़ का कारोबार कच्चे में होना उजागर हुआ है। आयकर अन्वेषण की छत्तीसगढ़ की सभी टीमों ने लौटकर जब्त दस्तावेज मुख्यालय में जमा कर दिया है। अब अगले चरण में राइस मिल संचालकों और कमीशन एजेंट्स व राइस ब्रोकर्स से मिले दस्तावेजों और वाहनों की जांच कर अप्रेजल रिपोर्ट तैयार कर रही है।उल्लेखनीय है कि बीते सप्ताह बुधवार को राजधानी रायपुर के साथ ही राजिम, धमतरी, राजनांदगांव, दुर्ग, तिल्दा के साथ ही गोंदिया (महाराष्ट्र) और काकीनाड़ा (आंध्रप्रदेश) मिलाकर 25 ठिकानों पर आयकर छापे की कार्रवाई की थी। इस अभियान में आयकर अन्वेषण छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के करीब सौ अफसर शामिल थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 February 2025

raipur,   truck loaded ,Chirmiri

चिरमिरी /रायपुर । छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र के आमनाला गोदरी पारा में रविवार रात एक कोयला से भरा ट्रक बेकाबू होकर एक घर में घुस गया। हादसे में मौके पर ही दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों ने आज साेमवार सुबह जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी और अचानक बेकाबू होकर यह ट्रक घर में जा घुसा, जिससे घर का एक हिस्सा पूरी तरह ढह गया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य लोग बाल-बाल बचे।घटना की सूचना पाकर पूर्व महापौर कंचन जायसवाल मौके पर पहुंचीं और उन्होंने मृतकों के परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की है । चिरमिरी पुलिस ने बताया है कि प्रारंभिक जांच में ट्रक चालक की लापरवाही का मामला सामने आ रहा है, विस्तृत जांच की जा रही है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 February 2025

raigarh, Minister OP Choudhary ,BJP mayor candidate

रायगढ़ । वित्त मंत्री विधायक रायगढ़ ओपी चौधरी आज सोमवार को फुटपाथ में जीवर्धन की चाय टपरी पहुंचे और चाय बनाकर आम जनता को पिलाई। उनको देखते ही वहां लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। आत्मीयता से ओपी चौधरी ने भाजपा महापौर प्रत्याशी जीवर्धन के साथ उनकी टपरी में चाय बनाया और आम जनता को चाय पिलाते हुए कहा क‍ि, जीवन में कोई भी कार्य छोटा नहीं होता। बशर्ते वह ईमानदारी लगन से किया जाए ।   जीवर्धन ईमानदारी की मिसाल है। देश की अस्सी करोड़ की आबादी जीवर्धन की तरह ईमानदार प्रयासों से अपना जीवन जीती है। जीवर्धन ने चाय बेचते हुए बतौर कार्यकर्ता तीन दशकों तक भाजपा की सेवा की। ईमानदारी की वजह से जीवर्धन को भाजपा का महापौर प्रत्याशी बनाया गया। विष्णु देव साय के नेतृत्व में बनी डबल इंजन सरकार की ताकत जनता एक साल में महसूस कर चुकी। एक साल में विकास की इस राजनीति को जारी रखने के लिए अब ईमानदार प्रयास की अधिक जरूरत है इसलिए जनता से एक बार पुनः जीवर्धन को भारी मतों से विजयी बनाए।ताकि गरीब जनता को उनके बीच का साथी सच्चे नेतृत्व कर्ता के रूप में मिल सके।   29 सालों तक पार्टी की सेवा करते हुए चाय बेचकर गुजारा करने वाले जीवर्धन के अन्दर भाजपा ने उसकी कर्मठता लगन ईमानदारी को महसूस किया करते हुए महापौर हेतु प्रत्याशी बनाया। जीवर्धन देश की अस्सी करोड़ गरीब आबादी का प्रतिनिधित्व करता है। ओपी ने यह विश्वास जताते हुए कहा नालंदा परिसर, ऑक्सी जोन, सब्जी मंडी का कायाकल्प, 72 सड़को का डामरीकरण, केलो बांध के नहरों का जाल, प्रयास विद्यालय, हार्टिकल्चर कॉलेज, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, संगीत महाविद्यालय, ओडिसा सीमा से जांजगीर तक फोर लेन सड़क, पहाड़ मंदिर का जीर्णोद्धार सहित ढेरों विकास कार्य जनता ने एक साल के अंदर देख लिए। विकास की इस राजनीति जारी रखने के लिए अब ईमानदार प्रयासों की जरूरत है।   चाय वाले को प्रत्याशी बनाए जाने पर कांग्रेस की आपत्ति के सवाल पर चुटकी लेते हुए ओपी ने कहा कि‍, डूबते जहाज से जीवन रक्षा के लिए भागने के दौरान भगदड़ मच जाती है यही स्थिति कांग्रेस की है। कांग्रेस को डूबता जहाज बताते हुए कहा जनता ने कांग्रेस को समय दिया लेकिन भ्रष्टाचार एवं गुटीय लड़ाई में जन हित को भूल बैठी।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 February 2025

  Raipur, Timetable ,exams released

रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग ने आज सोमवार को 5वीं-8वीं परीक्षा का समय सारिणी जारी कर दिया है। जहां 5 वीं की परीक्षा 17 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च को समाप्त हो जाएगी। परीक्षा का समय सुबह 8 बजे से सुबह 10 बजे तक रहेगा। वहीं, 8 वीं की परीक्षा 18 मार्च से होकर 3 अप्रैल तक चलेगी। इसका समय सुबह 8 से 11 बजे तक रहेगा। इधर परीक्षा लेने जिला स्तर पर डीईओ की अध्यक्षता में समिति बनाई जाएगी।सीजी पाठ्यक्रम छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया। आदेश के मुताबिक परीक्षा मार्च 2025 में आयोजित की जाएगी। इसके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए है। 5वीं और 8वीं में किसी विषय में अनुत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी की पूरक परीक्षा ली जाएगी। विद्यार्थी को उस कक्षा में रोका नहीं जाएगा। बल्कि अगली कक्षा अर्थात छठवीं और नवमीं में कक्षोन्नत किया जाएगा।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 February 2025

raipur,  BJP leader Rajesh Awasthi,  cancelled

रायपुर । भाजपा नेता राजेश अवस्थी के निधन की वजह से भाजपा अब शाम 4 बजे नगरीय निकाय के लिए घोषणा पत्र जारी करेगी ।पार्टी ने चुनाव को लेकर थीम सांग लॉन्च करने का कार्यक्रम भी रद्द कर दिया है ।  नगरी निकाय चुनाव को लेकर आज पार्टी ने थीम सोंग लॉन्च करने का कार्यक्रम भी तय किया था, इसे रद्द किया गया है।।उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने घोषणा पत्र के समय में किए गए उक्त बदलाव की आज जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा का विजन पूरी तरह से स्पष्ट है ।  साव ने कहा है कि भाजपा के कार्यकाल में शहरों को आधुनिक और सुविधापूर्ण बनाने का काम शुरू हुआ था।उसी विजन को पार्टी आगे बढ़ाने का काम करेगी।शहर सुंदर और सुव्यवस्थित होंगे।आज जारी किए जाने वाले घोषणा पत्र में शहरों के विकास का ब्लू प्रिंट होगा।उल्लेखनीय है कि दिल का दौरा पड़ने से छालीवुड के फेमस कलाकार व भाजपा नेता राजेश अवस्थी का निधन गरियाबंद में रविवार रात साढ़े 11 बजे हो गया। वे महज 42 साल के थे।उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर महादेव घाट रायपुर के श्मशाम घाट में किया जाएगा। राजेश अवस्थी के निधन पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्री, विधायक और पार्टी के नेताओं ने शोक जताया है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 February 2025

bijapur,Naxalites killed, Chhattisgarh

बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत तोड़का, कोरचोली के जंगलों में मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियाें की शिनाख्त पश्चिम बस्तर डिवीजन के गंगालूर एरिया कमेटी के 16 लाख के इनामी एसीएम कैडर सहित मिलिशिया सदस्य के रूप में हुई है। सर्चिंग अभियान के दौरान शनिवार एक फरवरी काे थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत तोड़का के जंगल में नक्सलियों एवं सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में मारे गये 8 हार्डकोर नक्सलियों के शव, हथियार और अन्य सामग्री सहित बरामद हुई थी। मुठभेड़ के दौरान दो डीआरजी जवानों को मामूली चोटें आई थीं। घायलों जवानों की हालत खतरे से बाहर है l   पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि  मारे गये 8 नक्सलियाें में 24 वर्षीय कमलेश नीलकंठ-पश्चिम बस्तर डिवीजन, गंगालूर,एरिया कमेटी, एसीएम इनामी 5 लाख इनामी रुपये, 30 वर्षीय ताती कमलू-पश्चिम बस्तर डिवीजन, गंगालूर एलओएस सदस्य, इनामी 3 लाख रुपये, 35 वर्षीय मंगल ताती-पश्चिम बस्तर डिवीजन, गंगालूर एलओएस सदस्य, इनामी 3 लाख रुपये, 40 वर्षीय लच्छु पोटाम-मिलिशिया कमाण्डर, पश्चिम बस्तर डिवीजन, मिलिशिया कंपनी, इनामी 01 लाख रुपये, 26 वर्षीय शंकर ताती-पश्चिम बस्तर डिवीजन, आरपीसी उपाध्यक्ष, इनामी 01 लाख रुपये, राजू ताती-पश्चिम बस्तर डिवीजन, सावनार आरपीसी उपाध्यक्ष, इनामी 01 लाख रुपये, 22 वर्षीय विज्जू पदम-पश्चिम बस्तर डिवीजन, मिलिशिया कंपनी सदस्य, इनामी 01 लाख रुपये तथा 40 वर्षीय सन्नू ताती-पश्चिम बस्तर डिवीजन, जनताना सरकार कमाण्डर सावनार आरपीसी, इनामी 01 लाख रुपये के रूप शिनाख्त हुई है।   इन नक्सलियाें से 01 इंसास रायफल 03 मैगजीन, 02 नग 12 बोर रायफल एवं सेल, 1 बीजीएल लांचर, 10 सेल एवं पोच, 4 मुजॅल लाेडिंग रायफल, स्केनर सेट, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, नक्सल साहित्य, दैनिक उपयोगी सामान बरामद किया गया है।   पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादियों संगठन के पास अब हिंसा छोड़कर आत्मसमर्पण करने के अलावा और कोई विकल्प नही बचा है। इसलिए माओवादी संगठन से अपील है कि वे तत्काल हिंसात्मक गतिविधियों को छोड़कर समाज की मुख्य धारा में जुडे़ अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें l

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 February 2025

durg,Police raid , Parijata Colony

रायपुर / दुर्ग  । छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तालपुरी के परिजात काॅलाेनी में आज रविवार तडके करीब 4:30 बजे दुर्ग पुलिस द्वारा 150 से अधिक जवानों के साथ छापा मारा गया। परिजात ब्लॉक के कई घरों की तलाशी ली गई। इस दाैरान एक फ्लैट से प्रेमी जाेड़ा मिला। संदिग्ध गतिविधियों में शामिल 30 से 32 लोगों को पूछताछ के लिए भिलाई नगर थाना लाया गया है।   इस कार्यवाही को लीड कर रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अभिषेक झा ने बताया कि उन्हें लगातार शिकायत मिल रही थी कि परिजात कालाेनी में जिल लाेगाे काे फ्लैट आबंटित हुए उसमें वे लाेग निवास नही कर रहे हैं, और किसी असमाजिक तत्व के लाेगाें काे किराए में दे दिया गया है। कालाेनी में असमाजिक तत्व के रह रहे कुछ लाेग शाम से ही कालाेनी के अंदर शराब गांजा व अन्य कई तरह का नशा करते दिखने लगते है। वे लाेग देर रात तक आपस में मारपीट गालीगलाैज करते करते हैं। इससे कालाेनी वासी काफी परेशान है। साेसायटी के लाेगाें द्वारा लगातार शिकायत के बाद दुर्ग एसपी अभिषेक झा के निर्देश पर 6 टीमाें का गठन किया। इन टीमाें ने आज रविवार तड़के करीब 4:30 बजे परिजात कालाेनी में छापा मारा जहां सभी ब्लाॅकाें की एक-एक कर चेकिंग की गई। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने परिजात के अलग-अलग फ्लैट में रह रहे 32 लोगों को हिरासत में लिया। इसमें 4 लड़कियां शामिल थीं। चारों लड़कियां अपने ब्वायफ्रेंड के साथ नशे जैसी संदिग्ध गतिविधियों में शामिल पाई गई। इसके साथ लड़कों के पास से हुक्का, गांजा, चाकू व चोरी की बाइक जब्त की गई। पुलिस जांच करने के बाद सभी के खिलाफ कार्रवाई करेगी। इस दौरान यहां रह रहे कोलनी के लोग पुलिस कार्रवाई से काफी खुश दिखे। उन्होंने कहा कि पुलिस ने पिछले महीने भी यहां रेड की कार्रवाई की थी। पुलिस की लगातार कार्रवाई होने यहां असमाजिक तत्व कम आते हैं। कालोनी में लड़ाई झगड़ा व नशे की गतिविधियां भी कम हुई हैं। इस कार्रवाई में एएसपी अभिषेक झा, सीएसपी सत्य प्रकाश, सीएसपी हरीश पाटिल, डीएसपी हेम प्रकाश नायक, थाना प्रभारियों में कपिल देव पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और सुरक्षाबल मौजूद रहा।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 February 2025

raipur, Congress issued ,Sai government

रायपुर । नगरीय निकाय चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करने से पहले कांग्रेस ने आज रविवार काे विष्णुदेव साय सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया है। कांग्रेस ने 25 बिंदुओं का आरोप पत्र जारी कर साय सरकार पर कई आरोप लगाए हैं। बैज ने कहा कि भाजपा की 'रिमोट सरकार' ने जनता को निराश किया। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने आज रविवार काे राजीव भवन में निकाय चुनाव पर घोषणा पत्र के पहले आरोप पत्र जारी किया है। कांग्रेस ने 25 बिंदुओं का आरोप पत्र जारी कर साय सरकार पर कई आरोप लगाए हैं। इस आरोप पत्र के जरिए ये कहा है कि विष्णु देव साय सरकार बताए कि सरकार नागपुर, दिल्ली या बिहार कहां से चल रही है। दीपक बैज ने प्रदेश में भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी और कुशासन का आरोप लगाया है। किसानों, युवाओं, महिलाओं के साथ वादा खिलाफी, सरकारी भर्तियों में गड़बड़ी, नौकरियों की बिक्री, गैस, बिजली, रेत, डीजल के दाम बढ़े,किसानों से वादा खिलाफी का आरोप लगाया. इतना ही नहीं दीपक बैज ने कहा कि 1 लाख नौकरियों का वादा झूठा निकला है. कानून व्यवस्था फेल हो गई है। पत्रकार वार्ता में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेन्द्र साहू, वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा, पूर्व मंत्री अमितेष शुक्ल, उपाध्यक्ष गुरुमुख सिंह होरा, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, पूर्व विधायक भुनेश्वर बघेल, महामंत्री दीपक मिश्रा, सकलेन कामदार, वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, सुरेन्द्र वर्मा, प्रवक्ता सत्य प्रकाश सिंह उपस्थित थे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 February 2025

korba,   driver  drowned, river

कोरबा । जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र में अहिरान नदी में शनिवार की दोपहर डूबे चालक का शव 24 घंटे बाद आज दोपहर को निकाल लिया गया है। चालक जितेंद्र कुमार पाल, उम्र लगभग 29 वर्ष, उमरी प्रतापगढ़ यूपी निवासी, गुजरात की एक कंपनी से कच्चा बारूद लेकर कोरबा के कुसमुंडा आईबीपी प्लांट पहुंचा हुआ था।बीते शनिवार की दोपहर वह अपने एक चालक साथी नितिन पाल के साथ प्लांट के पीछे अहिरन नदी में नहाने गया हुआ था। नहाने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नदी में समा गया, क्योंकि वह तैरना नहीं जानता था। साथी नितिन ने आसपास लोगों को आवाज देकर मदद के लिए बुलाने लगा, लेकिन चालक को नहीं ढूंढा जा सका।कोरबा से पहुंची रेस्क्यू टीम द्वारा घंटों मशक्कत करने के बाद भी नदी में डूबे शव को ढूंढा नहीं जा सका। इसके बाद कपाटमुड़ा क्षेत्र से कुछ ग्रामीणों को बुलाया गया, जो तैराकी में निपुण थे। उन्होंने नदी में छलांग लगाया और कुछ ही देर की मेहनत के बाद पत्थर में फंसे चालक के शव को नदी से बाहर निकाल लिया।कुसमुंडा पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और ट्रक चालक के मालिक एवं परिजनों को भी इस दुखद हादसे की सूचना दी गई है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 February 2025

dantewada,Fire breaks out,n Danex Nava Garment

दंतेवाड़ा। जिले के बारसूर थाना क्षेत्र में स्थित डैनेक्स नवा गारमेंट फैक्ट्री में आज रविवार को आग लग गई। इस घटना से डैनेक्स नवा गारमेंट फैक्ट्री में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।   आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है या फिर इसके पीछे किसी की बदमाशी है, फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।   मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस की सरकार के दौरान नक्सलगढ़ के युवाओं को रोजगार देने के लिए डैनेक्स नवा गारमेंट फैक्ट्री खोली गई थी। यहां अंदरूनी इलाके के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार दिया गया था। कांग्रेस सरकार के समय खुली इस फैक्ट्री में जो कपड़े सिले जाते थे, उन कपड़ों को देश के अलग-अलग बाजारों में भेजा जाता था। वहीं आज रविवार सुबह इस फैक्ट्री से धुआं उठने लगा। इसके बाद आस-पास में मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम की टीम मौके पर पहुंचकर कुछ घंटे के अंदर ही आग पर तो काबू पा लिया लेकिन अंदर रखा लाखों का सामान पूरी तरह से जल गया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 February 2025

dhamtari, Driver dies,gas cylinders overturns

धमतरी ।गैस सिलेंडर से भरा एक ट्रक बाइक चालक को बचाने ट्रेक्टर व राहगीर को ठोकर मारते हुए अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसा में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। वहीं घायल राहगीर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुरूर थाना से मिली जानकारी के अनुसार दो फरवरी की सुबह रायपुर निवासी बिसाहूराम साहू 60 वर्ष ट्रक में खाली व भरा हुआ गैस सिलेंडर भरकर रायपुर जा रहे थे, तभी बालोद जिले के गुरूर ब्लाक अंतर्गत ग्राम जगतरा के पास एक बाइक चालक ट्रक के सामने आ गई।इसे बचाने ट्रक अनियंत्रित होकर एक ट्रेक्टर व राहगीर को अपनी चपेट में लेते हुए सड़क किनारे पलट गई। हादसा से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। गैस सिलेंडर को देखने के बाद घटना स्थल पर जाने किसी की हिम्मत नहीं हुई और लोगों ने घटना की जानकारी पुरूर पुलिस में दी।   पुलिस मौके पर पहुंची और घायल ट्रक चालक बिसाहूराम को उपचार के लिए जिला अस्पताल धमतरी पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई। वहीं घायल राहगीर को भी उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है, जहां उपचार जारी है। इधर दुर्घटना में ट्रेक्टर भी क्षतिग्रस्त हो चुका है। ट्रक पलटने से गैस सिलेंडर इधर-उधर बिखरा पड़ा हुआ था। घटना के बाद हाईवे में ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित था। ट्रक को वहां से उठाने के बाद व्यवस्था दुरूस्त हुई। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 February 2025

raipur, Bird flu case , Chief Minister

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य में बर्ड फ्लू के प्रकरण की पुष्टि होने पर इसे गंभीरता से लेते हुए राज्य भर में बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए विस्तृत दिशा निर्देश दिए हैं।राज्य में बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए रेपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। राज्य एवं जिला स्तर पर कंट्रोल रूम का गठन करते हुए सभी कलेक्टरों और पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को एहतियाती कदम उठाने, सतर्कता बरतने और बायोसेक्युरिटी निर्देशों का पालन के निर्देश भी दिए गए हैं।उल्‍लेखनीय है कि, प्रदेश के रायगढ़ जिले स्थित शासकीय कुक्कट पालन प्रक्षेत्र में बर्ड फ्लू (एवियन एनफ्लूएंजा) के मामले की पुष्टि हुई है। 30 जनवरी 2025 को कुक्कट पालन प्रक्षेत्र में बड़ी संख्या में पक्षियों की आकस्मिक मृत्यु की सूचना के बाद, पशु चिकित्सकों की एक टीम गठित की गई थी। जांच के बाद राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, भोपाल ने 31 जनवरी 2025 को बर्ड फ्लू वायरस की पुष्टि की है।संचालक पशु चिकित्सक सेवाएं के निर्देश पर बर्ड फ्लू के रोकथाम के लिए रायगढ़ जिले में प्रभावित कुक्कट पालन प्रक्षेत्र के 1 किलोमीटर क्षेत्र को इन्फेक्टेड जोन घोषित कर कुक्कट, अंडे, आहार और अन्य सामग्रियों का विनिष्टीकरण किया गया है। प्रभावित क्षेत्र के 1 से 10 किलोमीटर के दायरे को सर्वलेंस जोन घोषित कर पोल्ट्री और अंडे की दुकानों को बंद कर दिया गया है और सीरो सर्वलेंस कार्य शुरू कर दिया गया है। जिला प्रशासन रायगढ़ द्वारा कुक्कुट पालकों को भारत सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर मुआवजा देने के निर्देश भी दिए गए हैं। रायगढ़ कुक्कुट प्रक्षेत्र में इन्फेक्टेड जोन से पोल्टी प्रोडक्ट की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है। पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को पर्सनल प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट किट का उपयोग भी करने कहा गया हैै।संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं द्वारा आम जनता से अपील की है कि, वे घबराएं नहीं, क्योंकि संक्रामित क्षेत्र में सभी आवश्यक कार्रवाई की जा चुकी है। पोल्ट्री उत्पादों का सेवन स्वच्छता और सावधानी से किया जा सकता है, क्योंकि ये पोषण से भरपूर होते हैं और कुपोषण दूर करने में मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि, यह भी सुनिश्चित किया है कि राज्य के अन्य हिस्सों में बर्ड फ्लू के मामलों की कोई सूचना नहीं मिली है। एवियन एनफ्लूएंजा एक घातक संक्रामक रोग है, जो पक्षियों में फैलता है। हालांकि अब तक भारत में इस वायरस के मानवों में संक्रमण का कोई मामला नहीं देखा गया है। फिर भी वायरस के लक्षण और संक्रमण के जोखिम को लेकर सभी लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है।        

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 February 2025

bijapur, Encounter continues , Gangaluur area

बीजापुर । छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में आज शनिवार को फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में अब तक 8 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, यह संख्या और बढ़ सकती है।   पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि गंगालूर इलाके के जंगल में भारी संख्या में पश्चिम बस्तर डिवीजन के सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी है। इसी सूचना के आधार पर बीजापुर से डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा 202 और सीआरपीएफ 222 बटालियन के जवानों की संयुक्त टीम को नक्सल विराेधी अभियान पर रवाना किया गया था। जवान जब आज शनिवार की सुबह उस इलाके में पहुंचे तो नक्सलियों ने जवानों को देख फायरिंग शुरू दी। इसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों की गोलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया। वहीं इस मुठभेड़ में नक्सलियों को कितना नुकसान हुआ है यह अभी स्पष्ट नहीं है। आज सुबह 8:30 बजे से मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि जवानों ने नक्सलियों के बड़े कैडर्स को घेर रखा है। मुठभेड़ की पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने करते हुए बताया कि, मुठभेड़ की विस्तृत जानकारी पृथक से अवगत कराया जाएगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 February 2025

raipur,Union budget , Chief Minister Sai

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज शन‍िवार को संसद में पेश केंद्रीय बजट 2025-26 पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, इस बजट से मोदी जी का वह वचन फिर से पूरा हुआ है कि जिन्हें कोई नहीं पूछता, उन्हे मोदी जी पूजते हैं। समाज के मध्यम वर्ग और श्रमिक वर्गों के उत्थान के लिए यह बजट ऐतिहासिक और क्रांतिकारी होगा। यह भारत के सुनहरे भविष्य का दस्तावेज है। स्वतंत्र भारत के इतिहास के चंद ऐतिहासिक बजटों में से यह एक है।साय ने कहा कि, जो प्रावधान इस बजट में किए गए हैं वो केवल प्रधानमंत्री मोदी ही कर सकते हैं। इस बजट ने सिद्ध कर दिया है कि आने वाला समय भारत का है और भारत का स्वर्णिम युवा युग शुरू हो गया है। भारत अब विश्व का नेतृत्व करेगा यह तय हो गया है।आज पेश हुआ यह बजट एक ऐतिहासिक बजट है, जिसे भारत देश में हमेशा याद रखा जाएगा। देश के टैक्स पेयर और मध्यम वर्ग का सम्मान करते हुए मोदी सरकार ने एक ऐसा निर्णय लिया है जिसकी कल्पना भी लोगों को नहीं थी, पूर्व की सरकार में जहां 2 लाख की आय पर टैक्स लगता था, मोदी जी की सरकार में 12 लाख रुपए तक कोई टैक्स नहीं लगेगा।मुख्यमंत्री साय ने कहा कि मोदी सरकार ने इस बजट में किसानों के उत्थान के लिए दूरगामी नीतियाँ बनाई हैं। इस बजट में कृषि की उत्पादकता बढ़ाने, दालों के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने, किसानों के लिए यूरिया फैक्ट्री लगाने और किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने के निर्णय किसानों की तरक्की के लिए मील का पत्थर साबित होंगे।देश के व्यापार-उद्योग को बढ़ावा देने एवं बड़ी संख्या में रोजगार के सृजन के प्रावधान इस बजट में मौजूद हैं। एमएसएमई को लोन की सीमा 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ करने का निर्णय, स्टार्टअप के लिए 10 हजार करोड़ का फंड देने एवं अब मेक इन इंडिया के साथ मेक फॉर वर्ल्ड का अभियान भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक निर्णय साबित होगा। 22 लाख श्रमिकों के लिए लेदर स्कीम, एक करोड़ वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा और भारत को खिलौनों का ग्लोबल हब बनाने का निर्णय देश के युवाओं के लिए रोजगार के अनेकों अवसर पैदा करने जा रहा है।भारत के लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए कैंसर व अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज की जीवन रक्षक दवाइयों को पूरी तरीके से टैक्स में छूट दे दी गई है, साथ ही कैंसर के लिए 200 केयर यूनिट भी बनाई जाएंगी।ऐसे संवेदनशील निर्णय पर हम मोदी सरकार का धन्यवाद करते हैं।आधारभूत संरचना के लिए राज्यों को डेढ़ लाख करोड़ रुपए दिए जाने का निर्णय राज्यों की आधारभूत संरचना को मजबूत करने वाला प्रशंसनीय निर्णय है। साथ ही 1 लाख करोड़ का फंड अर्बन डेवलपमेंट के लिए मिलने से शहरों का विकास होगा।आदिवासी एवं दलित महिलाओं को 5 लाख तक के लोन का प्रावधान किया गया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि, यह बजट देश के किसानों, युवाओं, महिलाओं को समर्पित बजट है। देश में रोजगार की नई संभावनाओं का सृजन होगा। भारत के विकसित भारत बनने की दिशा में इस बजट के प्रावधान बेहद मददगार साबित होंगे। देश की आधारभूत संरचना मजबूत होगी। देश के हर वर्ग के लिए बजट में प्रावधान है। यह भारत की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने वाला बजट है। यह बजट भारत में निवेश की संभावनाओं को प्रबल करेगा और भारत की मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ की संभावनाओं को बल देगा।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 February 2025

janjgir, Scientific survey , Kotmisonar Crocodile Park

जांजगीर । छत्तीसगढ़ के एकमात्र मगरमच्छ उद्यान, कोटमीसोनार क्रोकोडाइल पार्क (जिला जांजगीर-चांपा) में पहली बार वैज्ञानिक पद्धति से मगरमच्छों का सर्वेक्षण किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक पहल को जांजगीर-चांपा वनमंडल द्वारा नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से किया जा रहा है। सर्वेक्षण में ड्रोन तकनीक और ऑक्युलर सर्वेक्षण (दृष्टि आधारित गणना) का उपयोग किया जा रहा है, जिससे मगरमच्छों की सही संख्या और उनके आवासीय व्यवहार को समझने में मदद मिलेगी।इस सर्वेक्षण के साथ-साथ पहली बार कोटमीसोनार क्रोकोडाइल पार्क में थिएटर आधारित जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। उद्यान के व्याख्या केंद्र (इंटरप्रिटेशन सेंटर) में पर्यटकों और स्थानीय लोगों को मगरमच्छ संरक्षण की जानकारी दी जा रही है। इसके तहत ड्रोन कैमरों से लिए गए मगरमच्छ उद्यान के हवाई दृश्य दिखाए जा रहे हैं, जिससे लोगों को पक्षियों की दृष्टि से उद्यान की खूबसूरती और मगरमच्छों के बारे में जानने और देखने का अनूठा अनुभव मिल रहा है।यह वैज्ञानिक सर्वेक्षण कोटमीसोनार मगरमच्छ उद्यान में मगरमच्छों की स्थिति को बेहतर तरीके से समझने और उनके आवास को बेहतर तरीके से प्रबंधित करने के लिए एक ऐतिहासिक पहल है। इससे न केवल मगरमच्छों की सटीक संख्या का पता चलेगा, बल्कि उनके प्राकृतिक आवास और संरक्षण की जरूरतों पर भी अध्ययन किया जा सकेगा।इस पहल से स्थानीय समुदाय और पर्यटकों में मगरमच्छों के संरक्षण को लेकर जागरूकता बढ़ेगी, जिससे वन्यजीवों के प्रति सह-अस्तित्व की भावना विकसित होगी। नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी और जांजगीर-चांपा वनमंडल की इस सराहनीय पहल से मगरमच्छों की सुरक्षा और उनके प्राकृतिक आवास को संरक्षित करने में मदद मिलेगी, इस सर्वे में नोवा नेचर अध्यक्ष एम सूरज,रेस्क्यु हेड जितेंद्र सारथी, सीनियर बायोलॉजिस्ट मयंक बक्शी, सीनियर बायोलॉजिस्ट सिद्धांत जैन, फील्ड रिसर्चर भूपेंद्र जगत की अहम भूमिका हैं।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 February 2025

jagdalpur, AAP mayor candidate, scooter collides

जगदलपुर । जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत झंकार टॉकीज के पास बीती रात में आम आदमी पार्टी के महापौर प्रत्याशी समीर खान पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया है। उन्हें सिर और गर्दन में अंदरूनी चोटें आई हैं। इस वक्त वे जगदलपुर के महारानी अस्पताल में भर्ती हैं।   समीर खान के अनुसार वे देर रात रात 11 से 12 बजे के बीच स्कूटी से जा रहे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने पहले स्कूटी वाहन को टक्कर मारी फिर सिर और गर्दन पर हमला कर फरार हो गए। उन्हाेने बताया कि पीछे से पहले किसी ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारी फिर किसी भारी चीज से उनके सिर पर हमला कर दिया। जिससे वे बेसुध हो गए। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है।   समीर का यह भी आरोप है कि एक दिन पहले उन्हें राजनीतिक पार्टी के कुछ लोगों से धमकियां मिली थी, उन्हें शक है कि उन पर राजनीतिक हमला हुआ है। समीर खान ने पुलिस से मांग की है कि उस इलाके में लगे सारे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले जाए और आरोपियों को पकड़ा जाए। उन्हाेंने कहा कि, कुछ दिन पहले ही उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं मिली। उन्हें डर है कि वोटिंग से पहले कहीं उन पर दोबारा हमला न हो जाए। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।   आप पार्टी के महापौर प्रत्याशी समीर खान के साथ घटी घटना पर काेतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जारी कर बताया कि मीडिया के माध्यम से यह बात सामने आ रही है कि आप पार्टी के महापौर प्रत्याशी समीर खान को बीती रात किसी ने झंकार टॉकीज के सामने चोटिल कर दिया है ,जिसकी सूचना थाना को प्राप्त हुआ है। मामले की जांच हेतु घटना स्‍थल के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया, सीसीटीवी में समीर ख़ान रात्रि लगभग 11.24 बजे उल्टी दिशा से स्कूटी से शहीद चौक की और आते दिखे, झंकार टॉकीज के पास अपने स्कूटी को अचानक अपनी बायी और मोड़ते दिखे, तभी शहीद पार्क की ओर से एक मोटर साइकिल आ रही थी, जो चालक के द्वारा गति धीमी नहीं करने के कारण समीर खान की स्कूटी से टकरा गई। जिसमें समीर खान स्कूटी से गिर गए और उन्हें सामान्य चोटे आई है। उक्त बाइक चालक की पता तलाश पुलिस कर रही है। समीर ख़ान से काेतवाली थाना प्रभारी शिवानंद सिंह ने मिलकर बात-चीत की है ,वर्तमान में समीर खान स्वस्थ एवं कुशल है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 February 2025

raigarh,Bird flu case ,Chakradhar Nagar

रायगढ़ ।रायगढ़ के शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र, चक्रधर नगर रायगढ़ में शुक्रवार रात 10.30 बजे एक बर्ड फ्लू का केस मिलने की पुष्टि हुई। राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, भोपाल द्वारा शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र रायगढ़ से भेजे गए कुक्कुट पक्षी शव के नमूनों में उच्च पांथोपनिक एवियन इंफ्लूएंजा H5N1, (बर्ड फ्लू) के संक्रमण की पुष्टि 31 जनवरी 2025 को की गई है।   रायगढ़ शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र रायगढ़ में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने पर कलेक्टर कार्तिकेया गोयल द्वारा राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारियों और पशुपालन विभाग के राज्य कार्यालय के अधिकारियों के साथ आवश्यक समन्वय बनाकर स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास शुरू किए गए। रात 11 बजे वरिष्ठ अधिकारियों की आपातकालीन बैठक बुलाई गई। रात 11 से 12.30 बजे तक पुलिस अधीक्षक  दिव्यांग पटेल, सीईओ जिला पंचायत  जितेन्द्र यादव, नगर निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय सहित स्वास्थ्य और पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ इस परिस्थिति से निपटने की पूरी रणनीति बनाते हुए लोगों के स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से पोल्ट्री फार्म की सारी मुर्गियों, चूजों, अंडों और कुक्कुट आहार को तत्काल नष्ट करने का निर्णय लिया गया। जिसके तहत पोल्ट्री फार्म की करीब 5 हजार मुर्गियां, 12 हजार चूज़े और 17 हजार अंडों को नष्ट करने की तैयारी की गई। सभी संबंधित विभागों को एक्टिवेट किया गया। जिससे सूर्योदय से पहले ही स्थिति को नियंत्रित किया जा सके और संक्रमण उस क्षेत्र से बाहर न फैले।   नगर निगम, पशु चिकित्सा विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरी रात संयुक्त अभियान चलाकर संक्रामक रोग प्रोटोकॉल के तहत पोल्ट्री फार्म की सभी मुर्गी, चूज़े, अंडे और कुक्कुट आहार को नष्ट किया। इसके लिए मुर्गों और चूजों को मारकर जमीन में दफनाया गया। इसके लिए पोल्ट्री फार्म परिसर में पूरे सुरक्षात्मक उपायों के साथ जेसीबी से गड्ढा खोदकर उसमें नमक और चुने की लेयर बिछा कर मुर्गियों और चूजों को दफनाया गया और ऊपर से फिर नमक और चुने की लेयर डाली गई। इसी प्रकार अंडों को भी नष्ट किया गया। जिससे संक्रमण न फैले। इसके साथ ही परिसर को संक्रमण मुक्त करने डिसइनफेक्शन किया जा रहा है। कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल पूरी रात इस कार्रवाई का अपडेट लेते रहे।   पक्षियों का उच्च पैंथोपनिक एवियन इन्फ्लूएंजा रोग पशुओं में संक्रामक और सांसर्गिक रोगो का निवारण और नियंत्रण अधिनियम 2009 अंतर्गत “अनुसूचित रोग” है। जिसके रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु पशुपालन एवं डेयरी विभाग, भारत सरकार के एक्शन प्लान फॉर प्रिवेंशन, कंट्रोल एंड कंटेनमेंट ऑफ एवियन इन्फ्लूएंजा (रिवाइज्ड 2021) के अनुसार कार्यवाही की जानी होती है। परिपालन में शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र रायगढ़ से एक किलोमीटर रेडियस क्षेत्र को ‘इन्फेक्टेड जोन’ तथा 1 से 10 किलोमीटर क्षेत्र में ‘सर्विलांस जोन’ घोषित किया गया है।   पशुपालन एवं डेयरी विभाग, भारत सरकार के एक्शन प्लान फॉर प्रिवेंशन, कंट्रोल एंड कंटेनमेंट ऑफ एवियन इन्फ्लूएंजा (रिवाइज्ड 2021) प्रोटोकॉल के अनुसार बर्ड फ्लू की स्थिति में 1 किमी ‘इन्फेक्टेड जोन’ में कुक्कुट, अण्डे एवं कुक्कुट आहार की आवाजाही पूर्णतः प्रतिबंधित होगी। ‘इन्फेक्टेड जोन’ में कुक्कुट पक्षियों, अण्डो एवं कुक्कुट आहार का विनष्टीकरण किया जायेगा। इसके लिए पशुपालन विभाग द्वारा पृथक से मुआवजा दिया जाएगा। ‘सर्विलांस जोन’ में पोल्ट्री एवं कुक्कुट अंडों की दुकानों को पूर्णतः बंद रखा जाएगा।   स्वास्थ्य विभाग के डीआईओ डॉ भानु पटेल ने बताया कि बर्ड फ्लू वायरस मुख्यतः पक्षियों और जानवरों में फैलता है। भारत में बर्ड फ्लू वायरस के एक से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण के मामले नहीं देखे गए हैं। हालांकि इसके लक्षण और संक्रमण के जोखिमों को लेकर सभी लोगों को निरंतर सावधानी बरतते रहने की आवश्यकता है। इस वायरस से संक्रमण की स्थिति में हल्के से लेकर गंभीर लक्षण हो सकते हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, बर्ड फ्लू के अधिकतर लक्षण इंफ्लूएंजा की तरह ही दिखते हैं। इसकी समय रहते पहचान जरूरी है। डॉ भानु पटेल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा संक्रमण स्थल पोल्ट्री फार्म के एक किमी के दायरे में डोर टू डोर सर्वे कर स्वास्थ्य जांच की जाएगी। जिससे फ्लू के लक्षण वाले लोगों को एहतियाती उपचार दिया जा सके। इसके साथ ही लोगों को बुखार जैसे लक्षणों को लेकर सतर्क रहने और लक्षण आने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर समय से उपचार कराने की अपील की गई है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 February 2025

raipur, Tax evasion , Chhattisgarh

रायपुर । छत्तीसगढ़ में आयकर अन्वेषण विंग की टीम ने राइस मिलर्स, कमीशन एजेंट्स-ब्रोकर्स के ठिकानों पर करोड़ाें की टैक्स (कर) चोरी का खुलासा हुआ है। आयकर अन्वेशषण विंग के छापे में मिले करीब 7 से 8 करोड़ रुपये को सीज कर दिया गया है। राजधानी सहित राजिम, धमतरी, राजनांदगांव, दुर्ग और तिल्दा के सभी ठिकानों पर आयकर की जांच जारी है। आयकर विभाग के अन्वेषण विंग की टीम राइस मिलिंग, ऑटोमोबाइल ग्रुप सत्यम बालाजी के ठिकानों पर तीसरे दिन भी जांच कर रही है। आयकर टीम ने कहा कि यह बासमती चावल का प्रमुख निर्यातक है। मुख्य फर्म सत्यम बालाजी समूह की छत्रछाया में साईं हनुमंत इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड और उससे जुड़े फर्मों में सैकड़ों करोड़ रुपये की कर चोरी का खुलासा होने की जानकारी दी है। अभी इसकी विधिवत पुष्टि नहीं की गई है।   गोंदिया (महाराष्ट्र) और काकीनाड़ा (आंध्र प्रदेश) में भी आयकर अफसर जांच में जुटे हैं। आयकर अन्वेषण विंग छत्तीसगढ़ ने प्रदेश के दो राइस मिलर्स, राइस एक्सपोर्टर्स कारोबारी समूह के साथ ही अनाज व्यवसाय से जुड़े कमीशन एजेंट्स, राइस ब्रोकर्स के 25 ठिकानों पर जांच जारी है। सभी ठिकानों से मिले अहम दस्तावेज से कच्चे में कारोबार और कैश में व्यवसाय किए जाने के ढेरों दस्तावेज मिले हैं। बुधवार सुबह शुरू की गई राइस मिल परिसर, आवासीय ठिकानों और कार्यालयों में मिले करीब 7 से 8 करोड़ रुपये कैश को सीज कर लिया गया है। बताया गया है कि कर (टैक्स) चोरी के लिए झूठी कंपनी बनाकर उसके माध्यम से काल्पनिक लेनदेन का एक नेटवर्क बना कर लेनदेन कच्चे में नकद रूप से किया जाता रहा है। अधिकारियों का दावा है कि यह मध्य भारत के इतिहास में सबसे बड़े कर चोरी के मामलों में से एक है।   बताया जाता है कि कुछ वर्ष पूर्व भी इस ग्रुप में छापा पड़ा था। इसके बावजूद इस ग्रुप द्वारा कई छद्म कंपनी, फर्म और कमीशन एजेंट के जरिए कच्चे में लेन-देन किया जाता रहा। सत्यम बालाजी ग्रुप के निदेशकों ने दुबई, दक्षिण अफ्रीका तक चावल का निर्यात किया है। जानकारी मिलने पर इसकी निगरानी की जा रही थी। अधिकारियों ने बताया कि इसमें आयकर अन्वेषण की वित्तीय खुफिया इकाई(एफआईक्यू) ने यह काम किया है।   उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को रायपुर, दुर्ग ,भिलाई ,राजनंदगांव और नवापारा राजिम सहित गोंदिया और आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में 25 से अधिक कार्यालय और निवास स्थानों में दविश दी है। अधिकारियों ने 8 करोड़ रुपये नकद जप्त किया है और करोड़ों के आभूषण मिले हैं। आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि सत्यम बालाजी और साईं हनुमंत इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी ने नकली चालान के साथ करोड़ों का लेनदेन किया गया। समूह का अंतरराष्ट्रीय व्यापार कई देशों में फैला हुआ है।   सत्यम बालाजी और साईं हनुमंत इंडस्ट्री से जुड़ी गोंदिया की कंपनी ने नकली चालान के साथ करोड़ों का लेनदेन किया। जांच कर्ताओं को दोनों समूहों से जुड़े 15 बैंक लाकर्स मिले हैं हैं, जिसमें से केवल अभी एक ही को खोला जा चुका है। सभी ठिकानों और संचालकों से लैपटॉप स्मार्टफोन ,आईफोन ,पोर्टेबल हार्ड ड्राइव और एंड डिजिटल स्टोरेज डिवाइस जप्त किए गए हैं। सूरत ,मुंबई, भोपाल और कोलकाता के साइबर फोरेंसिक विशेषज्ञ इन डिजिटल साक्ष्य को डीकोड करने में मदद कर रहे हैं। पूरी कार्रवाई अतिरिक्त निदेशक तरुण कनौजिया की निगरानी में उपनिदेशक नवल जैन की टीम कर रही है। यह पड़ताल अभी एक-दो दिन और जारी रहने की बात कही गई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  31 January 2025

raipur, NIA arrested, two overground associates

गरियाबंद/रायपुर । छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के बड़े गोबरा गांव में आईडी विस्फोट को अंजाम देने वाले नक्सलियों के दो सहयोगियों को एनआईए ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों ओवर ग्राउंड सहयोगियों का नाम धनेश ध्रुव उर्फ गुरुजी और रामस्वरूप मरकाम बताया गया है। जांच में पता चला कि दोनों आरोपी धनेश राम ध्रुव और रामस्वरूप मरकाम माओवादी आतंकियों को आईईडी बनाने के लिए जरूरी सामग्री और लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया करवा रहे थे। फिलहाल गिरफ्तार किये गए दोनों सहयोगियों से पूछताछ की जा रही है।   अधिकारिक सूत्रों ने आज जानकारी दी कि इस वारदात को 17 नवंबर 2023 को अंजाम दिया गया था। नक्सलियों ने यह विस्फोट उस समय किया था, जब मतदान दल, मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद बड़े गोबरा गांव से लौट रहा था। इस हमले में भारत तिब्बत सीमा पुलिस के एक हेड कांस्टेबल बलिदान हो गए थे।। एनआईए की जांच के अनुसार राज्य में विधानसभा चुनावों के बहिष्कार के आतंकवादी संगठन के आह्वान के बाद सीपीआई (माओवादी) केंद्रीय समिति के सदस्य गणेश उइके और मनोज और विशेष क्षेत्रीय समिति के सदस्य सत्यम गावड़े ने हमले की योजना बनाई थी। बड़े गोबरा और छोटे गोबरा गांवों के ओजीडब्ल्यूएस के समर्थन से सीपीआई (माओवादी) के गोबरा दलम के कैडरों ने विस्फोट किया था।   उक्त मामले में मैनपुर थाना में दर्ज मामले को 22 फरवरी 2024 को एनआईए ने अपने हाथ में ले लिया था। एजेंसी ने दिसंबर 2024 में आरसी-05/2024/एनआईए-आरपीआर मामले में 10 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  31 January 2025

raipur, Body elections 2025 , notification issued

रायपुर । छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते सरकार ने अवकाश काे लेकर आदेश जारी किया है।यह आदेश आज शुक्रवार काे सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी किया गया है। इस आदेश में मतदान की तारीखों पर सार्वजनिक अवकाश जारी किए जाने की बात लिखी है।   जारी अधिसूचधा में नगर पालिका चुनाव के लिए 11 फरवरी और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 17, 20 और 23 फरवरी को मतदान होगा। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि 11 फरवरी के साथ 17 और 20 फरवरी को निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश रहेगा. वहीं 23 फरवरी को रविवार होने वाले की वजह से अलग से सार्वजनिक / सामान्य अवकाश घोषित नहीं किया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  31 January 2025

balodabazar,  food department team ,raided various medical stores

बलौदाबाजार । कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन क़ी टीम ने आज गुरुवार क़ो बलौदाबाजार के विभिन्न मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न नारकोटिक्स औषधियों का संग्रहण पाया गया। औषधि क़ी खरीद बिक्री के सबंध में जानकारी ली गई। सभी मेडिकल स्टोर्स संचालकों क़ो नियमानुसार नारकोटिक्स दवाओं का विक्रय एवं सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिये गए।बलौदाबाजार नगरीय क्षेत्र में अपोलो फार्मेसी बजरंग मेडिकल स्टोर्स, शंभू मेडिकल एंड जनरल स्टोर्स, चौहान मेडिकल स्टोर्स, बजरंग होम्यो पॉइंट क़ा सघन निरीक्षण किया गया। नारकोटिक्स औषधियों क़ी क्रय विक्रय क़ी संतोषजनक जानकारी संतोषजनक़ नहीं दिए जाने पर औषधि एवं प्रशासन अधिनियम 1940 के तहत आगामी कार्यवाही क़ी जाएगी। शहर में स्थित समस्त मेडिकल स्टोर्स नियमानुसार नारकोटिक्स दवाईयों का क्रय विक्रय करने निर्देशित किया गया।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  31 January 2025

raipur, Indiscipline, Arun Sao

रायपुर । उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज शुक्रवार को रायपुर निवास में कहा क‍ि, भारतीय जनता पार्टी में अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो बातें आ रही उस पर निश्चित ही संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाएगी। धमतरी कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन रद्द होने पर कहा कि, कांग्रेस अपनी नाकामी और असफलता का ठीकरा हमेशा से दूसरों पर फोड़ती रही है। वे अपनी कमजोरी पर थोड़ा ध्यान दें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने तथ्यों की जांच के बाद ही यह निर्णय लिया है। अपनी कमी छिपाने के लिए बेबुनियाद आरोप ना लगाएं।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, वे निराशावादी लोग है। इसलिए जनता उन्हें इस दहलीज पर लाकर छोड़ दिया है, ताकि दिनभर रोते रहे। जमाना सकारात्मक सोच का है, आगे बढ़ने का है। आज देश तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि, आगामी केंद्रीय बजट से देश की जनता को बड़ी उम्मीदें हैं। उम्मीद उन्हीं से होती है जो कुछ करते हैं। पिछले दस सालों में मोदी सरकार पर विश्वास बढ़ा है। एक एक वर्ग कि उन्होंने चिंता की है। इस बजट में विकसित भारत का विजन दिखेगा।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  31 January 2025

sukma, Nine Naxalites , surrendered

सुकमा । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली संगठन सक्रिय में पीएलजीए बटालियन नंबर 01 में सक्रिय दाे नक्सली दम्पति सहित नाै हार्डकोर नक्सलियों ने गुरुवार काे आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पित नक्सलियों पर छग शासन ने 52 लाख रुपये इनाम घोषित है। आत्मसमर्पित दाे पुरुष और चार महिला नक्सली पर आठ-आठ लाख, एक महिला पर दाे लाख, दाे महिला नक्सलियाें पर एक-एक लाख कुल 52 लाख रुपये का इनाम घोषित है।   एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन की “छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन पुनर्वास नीति" एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे “नियद नेल्ला नार" योजना से प्रभावित होकर तथा अति संवेदनश अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते प्रभाव से नक्सली संगठन में दाे नक्सली दम्पति सहित कुल नाै नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पित नक्सली 30 वर्षीय कलमू मंगडू (पीएलजीए बटालियन नंबर कम्पनी नंबर 02 सेक्शन “ए” का डिप्टी कमाण्डर, पीपीसीएम, इनामी आठ लाख) निवासी मोरप ज़ोन्नापारा थाना चिंतलनार जिला सुकमा, 25 वर्षीय महिला माड़वी पत्नी कलमू मंगडू (दक्षिण बस्तर बटालियन नम्बर 01 कम नम्बर 02 (बी) सेक्शन पार्टी सदस्या, इनामी आठ लाख) निवासी दोरामंगू थाना कोंटा जिला सुकमा,  22 वर्षीय समीर उर्फ मिड़ियम सुक्का (पीएलजीए बटालियन नंबर 01 हेड क्वार्टर (कम्पनी नंबर 03) कम्युनिकेशन : कमाण्डर/पीपीसीएम इनामी आठ लाख) निवासी ताड़मेटला गोंडेपारा थाना चिंतागुफा जिला सुकमा, 20 वर्षीय महिला रजनी उर्फ राजे उर्फ बीड़े माड़वी पत्नी समीर उर्फ मिड़ियम सुक्का (बटालियन हेड क्वार्टर प्ला सेक्शन ‘“ए“ सदस्या इनामी आठ लाख) जाति मुरिया निवासी कोंगोड़ीपारा बड़ेसट्टी थाना फुलबगडी जिला सुकमा, 18 वर्षीय महिला शांति कवासी (बटालियन नं0 01 कम्पनी नंबर 02 सेक्शन “बी” की पार्टी सदस्या इनामी आठ, निवासी मड़पेदुलेड़ थाना चिंतागुफा जिला सुकमा, 25 वर्षीय महिला मड़कम सोमड़ी (प्लाटून नं0 08 की पीपीसीएम, इनामी 08 लाख) 25 वर्ष निवासी मड़पेदुलेड़ थाना चिंतागुफा जिला सुकमा, 22 वर्षीय महिला नुप्पो नरसी (पामेड़ एलओएस पार्टी सदस्या, इनामी एक लाख) मड़पेदुलेड़ थाना चिंतागुफा जिला सुकमा, 21 वर्षीय महिला मड़कम हिड़मे (दक्षिण बस्तर डिवीजन कृषि टीम सदस्या, इनामी एक लाख) मड़पेदुलेड़ थाना चिंतागुफा जिला सुकमा, 50 वर्षीय महिला नुप्पो हुँगी(सुरपनगुड़ा आरपीसी केएएमएस अध्यक्षा, इनामी एक लाख) निवासी सुरपनगुड़ा थाना चिंतलनार जिला सुकमा के द्वारा नक्सल संगठन को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने के उद्देश्य से आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला सुकमा में किरण चव्हाण, पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा, अनामी शरण द्वितीय कमान अधिकारी 02 वाहिनी सीआरपीएफ, एएसपी अभिषेक वर्मा, एएसपी अभिषेक महेश्वरी, एसडीओपी परमेश्वर तिलकवार के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया है।नक्सली मंगडू, माड़वी बुधरी को आत्मसमर्पण के लिए प्रोत्साहित कराने में डीआरजी टीम सुकमा, नक्सली समीर उर्फ मिडियम सुक्का रंजनी उर्फ राजे को आत्मसमर्पण के लिए प्रोत्साहित कराने में नक्सल सेल सूचना शाखा, नक्सली शांति कवासी, मड़कम सोमड़ी, नुप्पो नरसी, मड़कम हिड़मे को आत्मसमर्पण काे प्रोत्साहित कराने में द्वितीय वाहिनी सीआरपीएफ सूचना शाखा और नक्सली नुप्पो हुंगी को आत्मसमर्पण को प्रोत्साहित कराने में 204 वाहिनी कोबरा सूचना शाखा के कार्मिकों का विशेष प्रयास रहा। सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को “छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति" के तहत सहायता 25- 25 हजार के मान से प्रत्येक को प्रोत्साहन राशि सहित अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 January 2025

raipur, Legal action , Deputy Chief Minister Saw

रायपुर । छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज गुरुवार काे रायपुर निवास में कहा कि, रायपुर में अवैध तरीके से निवासरत लोगों के चलते कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थित निर्मित हो रही है। प्रदेश में अन्य प्रकार की समस्याएं इनके कारण होती है। ये आम लोगों के लिए खतरा है। ये लोग कानून व्यवस्था के लिए खतरा है। इन अवैध लोगों की कोई आइडेंटिटी नहीं है ये कहा से, कौन है। इन सब बातों पर प्रशासन ने ध्यान देकर गंभीरता बरती है। और जो भी अवैध रूप से रह रहे होंगे उन पर निश्चित ही कार्रवाई होनी चाहिए। उप मुख्यमंत्री ने हिंदू-मुस्लिम के सवाल पर कहा कि, ये कांग्रेस का रटा रटाया आरोप है। बांग्लादेशी और रोहिंग्या के खिलाफ लंबे समय से कार्रवाई चल रही है। हर चीज को चुनाव से जोड़कर देखना कांग्रेस की आदत हो गई है। जबकि ये कानून व्यवस्था, राज्य और आम लोगों की सुरक्षा का मामला है। प्रशासन बांग्लादेशी और रोहिंग्या पर कार्रवाई कर रही है। यहां अवैध तरीके से रह रहे होंगे तो निश्चित ही कानून सम्मत कार्रवाई होगी।झूठे वादे के सवाल पर पलटवार करते हुए साव ने कहा कि, राहुल गांधी की झूठी बातों और वादों का प्रमाण छत्तीसगढ़ के 3 करोड़ जनता ने बार - बार दिया है। उन्होंने 2018 के छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनाव में झूठा वादा किया था, उसे पूरे देश ने देखा है। वास्तविता यह है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति भारत ही नहीं, विश्व में विश्वनीयता है। वहीं कांग्रेस तो समाप्ति को ओर जा रही है।आप नेता अरविंद केजरीवाल के यमुना के जल को जहरीली बनाने के आरोप पर कहा कि, हरियाणा के मुख्यमंत्री खुद यमुना के जल को पिया, इससे अच्छा प्रमाण और कुछ नहीं हो सकता है कि वे झूठ बोल रहे हैं। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के लोग एक हो जाते हैं और कभी एक दूसरे के खिलाफ बोलते हैं। इनकी विश्वसनीयता समाप्त हो गई है। ये झूठे है यह भी प्रमाणित हो गया है।उप-मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि, रायपुर प्रदेश की राजधानी है और यहां कैसे कांग्रेस प्रत्याशी होने चाहिए। जनता उन्हें जाने तो वह कौन है, वह अबतक क्या किया और आगे क्या करेंगे। एक राजनैतिक कार्यकर्ता मैदान में उतरे। महिला विरोधी कौन है यह कई बार प्रमाणित हुआ है। जिनके कार्यालय में राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरक्षित ना, वह हमें महिला अपमान का पाठ ना पढ़ाएं। वास्तव में महिला विरोधी कांग्रेस है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 January 2025

korba,   tusker elephant,rampage continues

कोरबा । कुदमुरा क्षेत्र में दंतैल हाथी का उत्पात लगातार जारी है। यहां से धान मंडी में एक हाथी बीती रात फिर घुसने की कोशिश किया, लेकिन वहां तैनात कर्मियों तथा वन अमले द्वारा उसे खदेड़ दिए जाने से नाराज हो गया और वन विभाग के रेस्टहाउस में बनी बाउंड्रीवाल को तोड़कर अपना गुस्सा उतारा। इतना ही नहीं रास्ते में एक किसान के बाड़ी के बाउंड्रवाल को भी ढहा दिया। दंतैल के उत्पात से हुए नुकसानी का आंकलन वन विभाग द्वारा किया जा रहा है।   जानकारी के अनुसार कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज में इन दिनों 43 की संख्या में हाथी विचरण कर रहे हैं, जिसमें 37 हाथी कुदमुरा वन परिसर के जंगल में हैं जबकि छह हाथी चचिया परिसर में सक्रिय हैं। कुदमुरा परिसर में मौजूद हाथियों के दल में से एक दंतैल हाथी अलग होकर लगातार उत्पात मचा रहा है। प्रतिदिन यह हाथी दल से अलग होकर धान मंडी के पास पहुंच जाता है और वहां रखे धान को नुकसान पहुंचाने तथा खाने की कोशिश करता है। बीती रात यह दंतैल हाथी फिर मंडी के पास पहुंचकर मंडरा रहा था, जिसे वहां तैनात कर्मियों ने देख लिया और वन अमले को बुलाकर खदेड़ दिया। खदेड़े जाने पर हाथी जंगल की ओर वापस चला गया। आधी रात को वह फिर मूवमेंट किया और वन विभाग के कुदमुरा में स्थित रेस्ट हाउस में बने बाउंड्रीवाल को ढहा दिया। इतना ही नहीं रास्ते में चमार सिंह नामक ग्रामीण के बाड़ी को निशाना बनाते हुए उसके बाउंड्रीवाल को भी तोड़ दिया। इसकी जानकारी आज सुबह तब लगी जब लोगों ने दोनों ही स्थानों में बाउंड्रीवाल को टूटा हुआ देखा और इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिस पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचकर दंतैल द्वारा किए गए नुकसान का आंकलन करने में जुट गए हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 January 2025

raipur, Police is questioning ,outside suspects

रायपुर । छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे अपराध और गैर कानूनी गतिविधियों के मद्देनजर पुलिस ने अभियान चलाया है। इसी क्रम में दुर्ग, कवर्धा के बाद अब राजधानी रायपुर में घुसपैठियों की पहचान आज की जा रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार लगभग दो हजार बाहरी संदेहियों को बसों में भरकर आज गुरुवार सुबह पुलिस लाइन लाया गया है। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है। एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह समेत पुलिस के आला अधिकारी भी पुलिस लाइन में उनसे पूछताछ कर रहे हैं। एसएसपी के अनुसार ऐसे लोगों को पुलिस लाइन लाया गया है जो शहर के अलग-अलग थाना इलाकों में बिना मुसाफिरी दर्ज कराए रह रहे थे। इन सभी की पहचान की जा रही है की वे कहाँ से आए हैं, उनके आने का प्रयोजन क्या है तथा उनके पास मौजूद दस्तावेजों की भी जांच जारी है । पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, नार्थ ईस्ट, बिहार, उत्तरप्रदेश समेत अन्य राज्यों के रहने वाले लोगों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है। पुलिस आधार कार्ड मशीन से संदेहियों के डेटा को मैच कर रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 January 2025

korba,  bear attacked,collect wood

कोरबा । कोरबा जिले के लेमरू वनपरिक्षेत्र अंतर्गत कुटूरवा बीट के अरसेना गांव में लकड़ी लेने जंगल गयी एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गयी उसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।   मिली जानकारी के अनुसार अरसेना निवासी बीरथ बाई उराव बुधवार को लकड़ी लेने जंगल गई हुई थी। तभी उसका सामना पेड़ के पीछे छिपकर बैठक एक खुखार भालू से हो गया। भालू ने महिला को देखते ही हमला कर दिया । जिससे वह लहूलुहान हो गयी किसी तरह महिला ने अपने आप को भालू के चंगूल से छोडवाया और मदद के लिए गुहार लगाई । महिला का आवाज सुनसर गांव वाले जंगल पहुंचे और घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया। साथ ही वन विभाग को भी सूचित किया जिसपर रेंजर जयनाथ गोड़ के निर्देश पर वन विभाग के कर्मी गुरुवार सुबह अस्पताल पहुंचे और महिला का हाल चाल जानने के साथ उसे उपचार के लिए तत्कालिक सहायता राशि उपलब्ध करायी बताया जाता है कि भालू ने महिला के होठ तथा मुंह के काफी हिस्से को नोच डाला है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 January 2025

raipur, Former PSC chairman, brother-in-law  arrested

रायपुर । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग घोटाला मामले में जेल में बंद पीएससी के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी के साले देवेंद्र जोशी और उसकी पत्नी झगीता जोशी को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि देवेंद्र जोशी और उसकी पत्नी ने अलग-अलग विभागों में नौकरी लगाने का झांसा देकर करोड़ों रुपयों की ठगी की है। रायपुर की सिविल लाईन थाना पुलिस फिलहाल दोनों से पूछताछ कर रही है।पुलिस अधिकारीयों ने आज गुरुवार काे जानकारी दी है कि देवेंद्र जोशी सीजीपीएससी के बड़े अधिकारियों से परिचय बताकर लोगों को अपने झांसे में लेता था और ठगी करता था। इतना ही नहीं विशेष अनुशंसा के तहत नियुक्ति होना बताकर फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र देता था। उसने नौकरी लगाने का झांसा देकर आधा दर्जन बेरोजगारों को अपना शिकार बनाया है। पुलिस की मानें तो आरोपितों ने फूड इंस्पेक्टर, लेक्चरर समेत पटवारी की नौकरी लगाने के नाम पर रिश्तेदारों समेत अब तक नौ पीड़ितों से डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी कर चुका है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 January 2025

kanker,   man-eating male bear , killed

कांकेर । जिले के भानुप्रतापपुर क्षेत्र के डोंगरकट्टा गांव के पास जंगल में बीते दिनों पिता-पुत्र को जान से मारने वाले वन्य प्राणी नर भालू का शव वन विभाग के कर्मचारियों ने घटनास्थल से 200 मीटर की दूरी पर बरामद किया है। मृत भालू की उम्र लगभग 6 वर्ष बताई जा रही है, जिसके शव को वन अमले ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भालू की मौत कैसे हुई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हो पाएगा।   उल्लेखनीय है कि शनिवार 18 जनवरी को डोंगरकट्टा गांव के पास जंगल में तीन ग्रामीण लकड़ी काटने के लिए गए थे। इस दौरान वन्य प्राणी भालू ने एक युवक पर हमला कर दिया। भालू को हमला करते देख वहां मौजूद पिता-पुत्र उसे बचाने के लिए पहुंचे। जब भालू ने दोनों को अपने पास आते देखा तो दोनों पर हमला कर दिया। भालू के हमले में शंकर दर्रो और उसके पुत्र सुकलाल दर्रो की मौत हो गई। जबकि घायल युवक किसी तरह से अपनी जान बचाकर वहां से भागा और गांव में जाकर हमले की जानकारी दी। उसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी। सूचना पर ग्रामीणों के साथ वन विभाग की टीम मृतकों का शव लेने जैसे ही जंगल पहुंची, वहां माैजूद भालू ने फिर से हमला कर दिया। भालू के हमले में डिप्टी रेंजर नारायण यादव गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका उपचार अस्पताल में जारी है। शनिवार 18 जनवरी को भालू ने जिस जगह पर पिता-पुत्र और डिप्टी रेंजर पर हमला किया था, उससे 200 मीटर की दूरी पर आज उस आदमखाेर नर भालू का शव मिला है। हमले के बाद से वन विभाग की टीम लगातार भालू की लोकेशन का पता लगा रही थी। आज जब वन विभाग की टीम घटना स्थल के पास पहुंची, तो उन्होंने भालू के शव को देखा। इसके बाद शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 January 2025

raipur, Say government ,relief to farmers

रायपुर । छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीद 14 नवंबर से जारी है। खरीद की अंतिम तारीख 31 जनवरी रखी गई है। इसी बीच कुछ क्षेत्रों में कुछ किसानों के धान नहीं बेच पाने संबंधी खबरें मिलने पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने पात्र किसानों को एक और टोकन देने के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश आज बुधवार काे खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभाेक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी किया गया है।   धान खरीद की तिथि बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि अभी धान खरीद की तिथि बढ़ाने की जरूरत नहीं है। न हीं अभी तक किसानों की ओर से ऐसी कोई मांग आई है। उनहोंने कहा कि, 31 जनवरी तक धान खरीद होनी है, आज 29 जनवरी है दो दिन और है। पिछले साल का रिकॉर्ड था उससे भी अधिक खरीद हुई है। राज्य के कुछ क्षेत्राें में धान बेचने से वंचित किसानों के परेशान होने की खबरों पर तुरंत एक्शन लेते हुए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव ने आदेश पात्र किसानों को अतिरिक्त टोकन आवंटन के आदेश जारी किए हैं। इस आदेश के बाद माना जा रहा है कि, अब किसी भी किसान को अपना धान बेचने में कोई परेशानी नहीं होगी।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 January 2025

raipur,Chief Minister Sai ,expressed grief

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेवसाय ने प्रयागराज महाकुंभ हादसे को लेकर दुःख जताया है। उन्होंने आज ट्वीट करते हुए कहा है कि प्रयागराज महाकुम्भ में संगम तट पर घटित भगदड़ की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कई श्रद्धालुओं के निधन और घायल होने की खबर अत्यंत दुःखद है।उन्होंने ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं घायल श्रद्धालुओं के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है ।   मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि संयम बनाए रखें और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें। मां गंगा के जिस घाट के समीप हैं, वहीं पुण्य स्नान करें।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 January 2025

raipur, Two BJP councillors ,elected unopposed

रायपुर । छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव में भाजपा ने मतदान से पहले ही दो महत्वपूर्ण सीटों पर जीत हासिल कर ली है। मंगलवार 28 जनवरी को नामांकन का अंतिम दिन था और इस दिन दंतेवाड़ा जिले के नगर पंचायत बारसूर और काेरबा जिला के नगर पालिका परिषद कटघोरा में भाजपा के प्रत्याशियों के खिलाफ किसी ने भी परचा नहीं भरा ।नगर पंचायत बारसूर के वार्ड क्रमांक एक में भाजपा पार्षद प्रत्याशी गीता बघेल निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं। विधायक चैतराम अटामी और भाजपा जिलाध्यक्ष ने गीता को जीत की बधाई दी है। भाजपा के पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने आज एक्स पर पोस्ट कर कहा कि बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले के नगर पंचायत बारसूर वार्ड क्रमांक 1 में भाजपा प्रत्याशी गीता बघेल का नामांकन जमा हो गया है। हास्यास्पद है कि सबसे बड़ी राष्ट्रीय पार्टी होने का दावा करने वाली कांग्रेस को बारसूर में कोई प्रत्याशी नहीं मिला।काेरबा जिला के कटघोरा नगर पालिका परिषद के वार्ड 13 में भी भाजपा प्रत्याशी शिवमति पटेल ने बिना किसी प्रतिद्वंदी के नामांकन दाखिल किया। भाजपा ने इस वार्ड के लिए महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री हर्षिता पाण्डेय को जिम्मेदारी सौंपी थी, जिन्होंने शिवमति पटेल को भाजपा का प्रत्याशी बनाया। इस सीट पर कांग्रेस ने भी अपना नामांकन नहीं भरा, जिससे शिवमति पटेल ने निर्विरोध जीत हासिल कर ली।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 January 2025

raipur,Income Tax Department, raids several businessmen

रायपुर । आयकर विभाग (आई टी ) की टीम ने आज बुधवार सुबह रायपुर, दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर में राइस मिलर समेत कई अन्य ट्रेड से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर छापा मारा है।आईटी की टीम सुबह से रायपुर में सत्यम बालाजी ग्रुप के ठिकानों पर जांच कर रही है। दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की आशंका जताई जा रही है।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार , 100 से ज्यादा आयकर अधिकारियों की टीमों ने रामसागरपारा, राठौर चौक ,जवाहर मार्केट स्थित कारोबारियों के घर और कार्यालयों में दबिश दी है।बड़ी संख्या में अधिकारी जांच में जुटे हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 January 2025

raipur, MP Brijmohan Agrawal ,wrote a letter

रायपुर । सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के श्रद्धालुओं को प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए विशेष ट्रेन की सुविधा देने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रायपुर मंडल के डीआरएम को 28 जनवरी 2025 को पत्र लिखा है। सांसद अग्रवाल ने कहा कि, उनके लोकसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाना चाहते हैं, लेकिन वर्तमान में उपलब्ध ट्रेनों की संख्या सीमित होने के कारण यात्रियों को लंबी प्रतीक्षा सूची और असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। सांसद बृजमोहन ने मांग की है कि, रायपुर अथवा दुर्ग से प्रयागराज तक महाकुंभ अवधि के लिए विशेष ट्रेन आरंभ की जाए, ताकि श्रद्धालुओं को इस पवित्र स्नान का अवसर सहजता से प्राप्त हो सके। उन्होंने रेल मंत्री और डीआरएम से अनुरोध किया है कि श्रद्धालुओं की इस आवश्यकता को प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द उचित कदम उठाए जाए।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 January 2025

raipur, Newly appointed Secretary, Governor Deka

रायपुर । राज्यपाल रमेन डेका से आज मंगलवार को यहां राजभवन में राज्यपाल के नव नियुक्त सचिव डॉ. सी. आर प्रसन्ना ने भेंट की। राज्यपाल ने उन्हें नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं।नव नियुक्त सचिव डॉ. सी. आर प्रसन्ना ने आज राजभवन में अपना कार्यभार ग्रहण किया। वे भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2006 बैच के अधिकारी हैं। उनके पास सहकारिता विभाग का भी कार्यभार है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 January 2025

jagdalpur,  Christian convert, Chhattisgarh

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के दरभा विकासखंड के ग्राम छिंदवाड़ा में ईसाई धर्मांतरित सुभाष बघेल की मौत के बाद गांव के आदिवासियाें ने गांव के शमशान में मसीही समाज के अनुसार कफन-दफन करने का विरोध करने पर मामला पहले हाई कोर्ट और उसके बाद सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था। अब सुप्रीम कोर्ट से आदेश के बाद मेडिकल काॅलेज डिमरापाल अस्पताल के मर्च्युरी में रखे सुभाष बघेल के शव को 20 दिन बाद गांव से 30 किलोमीटर दूर करकापाल के मसीही कब्रिस्तान में साेमवार देर रात काे दफन कर दिया गया।मसीही समाज के पास्टर विजय कुमार ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए देर रात गांव से दूर करकापाल के मसीही कब्रिस्तान में शव का कफन-दफन कर दिया गया है। मसीही समाज के पास्टर सीआर बघेल ने बताया कि हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं। इसमें 2 जजों ने अपना निर्णय दिया है, पहले हाई कोर्ट के जज सतीश शर्मा की ओर से आये निर्णस से हम असंतुष्ट थे, क्योंकि यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु जिस गांव में होती है, उसके शव को ससम्मान उनके ही निवासरत गांव में दफनाना चाहिए था। लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दूसरे स्थान पर शव दफन करने का आदेश सुप्रीम कोर्ट से मिला है। उन्हाेंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के दूसरे जज नागरत्ना मैडम के जजमेंट का स्वागत है, उन्होंने संविधान के तहत अपना निर्णय दिया है। उल्लेखनीय है कि बीती 7 जनवरी को ईसाई धर्मांतरित सुभाष बघेल की मौत ग्राम छिंदवाड़ा में हुई थी। पास्टर की इच्छा अनुसार घर वाले गांव में ही उनका कफन-दफन की प्रक्रिया पूरी करने लगे। जब परिवार के लोग गांव के श्मशान में शव दफन करने की प्रक्रिया पूरी करने लगे तो गांव के आदिवासियाें ने विरोध जताया, जिसके बाद परिवार वालों ने अपनी निजी जमीन पर पिता का दफन करने की इच्छा जताई। इस बात का भी आदिवासियाें ने विरोध किया। जिसके बाद परिजनाें ने शव को मेडिकल कॉलेज डिमरापाल से गांव नहीं लाया।मृतक सुभाष बघेल की अपने गांव में ही अंतिम संस्कार की इच्छा के चलते मृतक के पुत्र रमेश बघेल ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई। उसके बाद हाई कोर्ट में मामला पहुंचा, जहां छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए अंतिम संस्कार को लेकर जवाब पेश किया गया। जब हाई कोर्ट से परिवार को संतोषजनक निर्णय नहीं मिला तो, मृतक सुभाष बघेल का पुत्र रमेश बघेल सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद गांव से 30 किलोमीटर दूर करकापाल में ईसाइयों के लिए तय किए गए स्थान पर पास्टर को दफनाने का आदेश सोमवार को सुनाया। जिसके बाद सोमवार को ही देर रात काे मृतक सुभाष बघेल का कफन दफन करकापाल के मसीही कब्रिस्तान में कर दिया गया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 January 2025

dantewada, wild animal bear ,attacked a villager

दंतेवाड़ा । जिले के ग्राम हांदावाड़ा के जंगल में वन्य प्राणी भालू ने आज मंगलवार को एक ग्रामीण पर हमला कर दिया, भालू के हमले से ग्रामीण वंजाराम घायल हाे गया है, जिसका उपचार दंतेवाड़ा जिल अस्पताल में चल रहा है।   मिली जानकारी के अनुसार वंजाराम अपने घर की बाड़ी बनाने के लिए बांस लेने जंगल की ओर गया हुआ था, इसी दौरान वंजाराम राम नेताम उम्र 30 वर्ष पर वन्य प्राणी भालू ने हमला कर दिया, इस दाैरान उसका पुत्र दीपेंद्र नेताम अपने पिता के साथ माैजूद था। दीपेंद्र भालू के हमले से विचलित नही हाेकर अपने पिता पर भालू को हमला करते देख बचाव करते हुए भालू पर डंडे से प्रहार करने लगा जिसके परिणाम स्वरूप भालू भाग खड़ा हुआ। इसकी सूचना आस पास के ग्रामीणों को दी गई जिसके बाद सूचना मिलते ही ग्रामीणों द्वारा तत्काल संजीवनी 108 पर जानकारी दी। जिसके बाद संजीवनी 108 एंबुलेंस बिना किसी देरी के मौके पर पहुंची तो वंजाराम नेताम भालू के हमले से बुरी तरह घायल मिला। जिसका ईएमटी भुवनेश्वरी मंडल के द्वारा एंबुलेंस 108 में प्राथमिक उपचार कर दंतेवाड़ा जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार जारी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 January 2025

korba, Three youths returning ,unknown vehicle

कोरबा । कोरबा जिले में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों एक बाइक में सवार होकर सगाई समारोह से वापस लौट रहे थे तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।यह घटना कटघोरा थाना क्षेत्र के राजकंमा के पास सोमवार रात को हुई। मृतक की पहचान कोंनकोना निवासी राजकुमार धनवार (24) के रूप में हुई है। घटना के समय वह अपने दो दोस्तों के साथ बाइक पर सवार था।हादसे के बाद राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई और उसके दोनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और शव का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।मृतक के परिजनों को जैसे ही घटना की सूचना मिली, वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान और चालक की गिरफ्तारी के लिए जांच कर रही है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 January 2025

bilaspur, Kumbh special train , Chhattisgarh

बिलासपुर । प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा छत्तीसगढ़ से प्रयागराज के लिए एक कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन आज मंगलवार शाम एकतरफा एक फेरे के यात्रा के लिए उपलब्ध होगी।यह स्पेशल ट्रेन 14 कोच की होगी। तथा इसका ठहराव उस्लापुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल,उमरिया,कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों में दी जाएगी इस गाड़ी की समय-सारणी और अन्य विवरण जल्द ही दिए जाएंगे। यह ट्रेन बिलासपुर स्टेशन से आज शाम छह बजे रवाना होकर कल प्रयागराज स्टेशन प्रातः 5.30 बजे पहुंचेगी।रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध क‍िया है कि, वे इस सुविधा का लाभ जरुर उठाएं । रेलवे सभी श्रद्धालुओं को सुखद और सुरक्षित यात्रा की शुभकामनाएं देता है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 January 2025

raipur, Wife died , road accident

बालोद / रायपुर । छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में रविवार की देर रात एक दंपत्ती सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसे में पत्नी की मौत हो गई। वहीं पति और तीन साल की मासूम बच्ची की हालत गंभीर है। हादसा डौंडी थाना क्षेत्र के घोठिया गांव की है।   आज साेमवार सुबह डौंडी पुलिस ने बताया कि रविवार की देर रात पति- पत्नी और बच्ची कार में सवार होकर लाटाबोड़ से घोठिया आ रहे थे। इस दौरान कार अज्ञात वाहन से टकराकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में पत्नी की मौत हो गई, वहीं तीन साल के मासूम बच्ची और पिता गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद मासूम बच्ची को राजनांदगांव रेफर किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 January 2025

sukma, Maoists killed , villager in Bijapur

बीजापुर /सुकमा ।बीजापुर जिले के थाना थाना भैरमगढ़ क्षेत्र के ग्राम केशामुंडी में रविवार बीती देर शाम ग्रामीण भदरू सोढ़ी पिता हिडमा (उम्र 41वर्ष) की माओवादियों के द्वारा घर में घुस कर गद्दार बताते हुए कुल्हाड़ी से मार कर हत्या की गई है।जिससे आम ग्रामीणों में भय एवं दहशत है ।आज सोमवार भैरमगढ़ थाना द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में दी गई उक्त जानकारी के अनुसार मौके पर प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन भैरमगढ़ एरिया कमेटी द्वारा जारी पर्चा बरामद हुआ है, जिसमें माओवादियों द्वारा गद्दार का साथ देने, सलवा जुड़ूम में काम करने और पार्टी की सूचना देना लिखा किया गया है।भैरमगढ़ के द्वारा शव को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।बीजापुर पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र यादव का कहना है कि जिले में चलाए जा रहे माओवादी विरोधी अभियान में लगातार पुलिस को मिल रही सफलता से माओवादी संगठन को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। साथ ही माओवादियों के कोर क्षेत्र में नवीन सुरक्षा कैंप के निर्माण से माओवादियों का आधार क्षेत्र सिमट रहा है। इस बात की खीझ माओवादी आम निर्दोष आदिवासी ग्रामीणों पर निकाल रहे है एवं कभी गद्दारी, कभी पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर भय का माहौल निर्मित करने के लिए आम लोगों की नृशंस हत्या कर अपने जनविरोधी, आदिवासी विरोधी, विकास विरोधी होने का परिचय दे रहे है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 January 2025

jagdalpur, announcement,BJP candidates

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ में भाजपा ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर उम्मीदवाराें की घोषणा कर दी है। भाजपा में टिकटों का वितरण होने के बाद बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित बीजापुर एवं दंतेवाड़ा जिले के गीदम में भी कार्यकर्ताओं का विरोध और बगावत शुरू हो गया है। बीजापुर में महिला कार्य कर्ता भाजपा पार्टी हाय-हाय के नारे लगाते दिखीं,इधर, दंतेवाड़ा जिले के गीदम में भी बगावत है। अध्यक्ष पद का टिकट नहीं मिलने पर पार्टी कार्यकर्ता विनोद उर्फ टीनू साहू ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना लिया है, आज साेमवार काे उन्हाेंने नामांकन फार्म भी ले लिया है। भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध और बगावत से उक्त दाेनाें जिले में भाजपा का राजनीतिक समीकरण बिगड़ सकता है। फिलहाल भाजपा के दिग्गज नेता सभी को मनाने में जुटे हुए हैं। बीजापुर महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं का कहना है कि टिकटों का वितरण सही तरीके से नहीं हुआ है। इसी के विरोध में पार्टी कार्यालय में नारेबाजी की गई है। महिला मोर्चा ने हमारी मांगे पूरी करो और भाजपा जिला संगठन हाय-हाय के नारे लगाए हैं। महिला मोर्चा की पूजा पोंदी ने संगठन पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोग बूथ स्तर पर झंडा उठाने तक का काम किया भाजपा के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं में से किसी काे उम्मीदवार नही बनाकर गीता सोम पुजारी को टिकट देना समझ से परे है। गीता सोम पुजारी एक बार भी पार्टी कार्यालय या किसी बैठक में शामिल नहीं हाेती थी, बावजूद इसके हमारी अनदेखी कर उन्हें उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है। यदि संगठन नाम संशोधित नहीं करती है तो हम सामूहिक रूप से पार्टी से त्यागपत्र देंगे। फिलहाल पार्टी के नेता उन्हें मनाने का प्रयास कर रहे हैं।   दंतेवाड़ा जिले में गीदम नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए टिकट नही मिलने से भाजपा कार्यकर्ता विनोद साहू (टीनू) बगावत पर उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। आज उन्हाेने गीदम नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए फॉर्म भी ले लिया है। इतना ही नही विनोद साहू ने दावा कर दिया है कि चाहे कोई भी नेता उन्हें मनाने के लिए उनके घर आए वे नहीं मानेंगे। विनोद के निर्दलीय खड़े होने से भाजपा का राजनीतिक समीकरण बिगड़ सकता है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 January 2025

raipur, Congress announced, mayor candidates

रायपुर । छत्तीसगढ़ में होने वाली नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों की सूची का ऐलान कांग्रेस ने भी कर दिया है। रायपुर के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में रविवार की देर रात तक मंथन करने के बाद प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है। रायपुर नगर निगम पर पूर्व महापौर और वर्तमान सभापति प्रमोद दुबे की पत्नी दीप्ति दुबे को महापाैर प्रत्याशी बनाया गया है। अंबिकापुर से अजय तिर्की को एक बार फिर से महापौर पद के लिए उतारा गया है।   नगर निगम चुनाव के लिए महापाैर प्रत्याशियों की सूची में कांग्रेस ने 10 नगर निगम में मेयर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। जगदलपुर सामान्य सीट से मलकीत सिंह गेंदू को महापौर प्रत्याशी बनाया है। चिरमिरी सामान्य सीट से विनय जायसवाल को उतारा है। अंबिकापुर नगर निगम अनुसूचित जनजाति सीट है। यहां से पूर्व मेयर अजय तिर्की को प्रत्याशी बनाया है। रायगढ़ से जानकी काटजू, कोरबा से उषा तिवारी, बिलासपुर से प्रमोद नायक, धमतरी से विजय गोलछा, दुर्ग से प्रेमलता पोषण साहू और राजनांदगांव नगर निगम पर निखिल द्विवेदी को महापाैर प्रत्याशी बनाया है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 January 2025

bilaspur, Chhattisgarh High Court, condition of schools

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने साेमवार काे सरकारी स्कूलों में शौचालय नहीं होने और मौजूद शौचालय को इस्तेमाल लायक नहीं होने को लेकर मीडिया रिपोर्ट को स्वतः संज्ञान लेते हुए सुनवाई के दौरान नाराजगी जताई है। कोर्ट ने राज सरकार के अधिवक्ता को इस मामले में कहा यह कितनी गलत बात है? कैसे यह हो रहा है? इतने ग्रांट मिलने के बावजूद भी ऐसा हो रहा है? वहीं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी को नोटिस देकर व्यक्ति गत हलफनामा पेश करने कहा है।   दरअसल छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने बिलासपुर के एक अखबार में 26 जनवरी 2025 को प्रकाशित खबर को संज्ञान लिया है जिसमें कहा गया था कि 76 वाँ गणतंत्र दिवस मना रहे हैं, पर तस्वीर बदलना चाहिए। इस मीडिया रिपोर्ट में इस बात को भी बताया गया कि 150 स्कूलों में टॉयलेट नहीं है और 216 से ज्यादा बेहद खराब हैं। वहीं यूरिनल इन्फेक्शन की जानकारी भी प्रकाशित की गई। इस मामले को स्वतः संज्ञान लेकर हाइकोर्ट ने जनहित याचिका के रूप में प्राथमिकता में दर्ज किया है। सोमवार को चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और न्यायाधीश रविन्द्र कुमार अग्रवाल की बैंच में सुनवाई हुई। जिसमें मुख्य न्यायाधीश ने इस मीडिया रिपोर्ट को लेकर राज्य सरकार पर नाराजगी जताई और शासन का पक्ष रखने वाले महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन भारत को कहा ये देखिए कितनी गलत बात है..? वह इस पूरे मामले में स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव को व्यक्तिगत हलफनामा पेश करने का आदेश दिए हैं। वहीं अगली सुनवाई 10 फरवरी 2025 को निर्धारित भी की है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 January 2025

raipur, BJP ,Deputy Chief Minister Arun Saw

रायपुर । उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज साेमवार काे रायपुर में कहा कि, नगरीय निकाय चुनाव में टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस में सिर फुटव्वल की स्थिति है। सरेआम गाली गलौच हो रही है। साव ने कहा कि, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में आक्रोश दिख रहा है। मेहनती कार्यकर्ताओं को छलने का काम किया है। वहीं दूसरी ओर भाजपा ने जनता के अधिकारों के लिए लड़ने वाली मीनल चौबे सहित अन्य को प्रत्याशी बनाया है। हमारे सभी नेता जनता के हित में काम कर रहे है।   उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि, पूरे प्रदेश में कांग्रेस की टिकट वितरण को लेकर नकारात्मक प्रतिक्रिया सामने आई है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने नेताओं पर कई आरोप लगाए हैं। ऐसा लग रहा है कि, कांग्रेस पहले से हार मान चुकी है। और जनता कांग्रेस को घर बैठाने के लिए तैयार बैठी है। उन्होंने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी ने सर्वानुमति से विचार विमर्श करके उम्मीदवारों की सूची जारी की है। हमने सभी जगह सशक्त और मजबूत प्रत्याशी चुनाव के मैदान में उतारे हैं। साव ने कहा कि, रायगढ़ में हमने चाय बेचने वाले जीवर्धन सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया है। वह चाय का ठेला लगाता है। इसी तरह हमने सरल और सहज प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है, जो हमेशा जनता के लिए उपलब्ध रहते हैं। भाजपा ने सभी वर्ग को ध्यान में रखकर प्रत्याशियों का चयन किया है। निश्चित रूप से पूरे छत्तीसगढ़ में कमल खिलेगा और निकायों में तेज गति से विकास आगे बढ़ेगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 January 2025

raipur,  Republic Day, Governor Deka

रायपुर  । राज्यपाल रमेन डेका द्वारा आज रविवार काे यहां राजधानी रायपुर में पुलिस परेड ग्राउंड में तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली । इस दाैरान राज्यपाल डेका ने जनता के नाम दिए संदेश काे पढ़ा। राज्यपाल ने अपने संदेश में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार की एक साल के कार्यकाल की उपलब्धिधाें काे गिनाई। राज्यपाल रमेन डेका ने अपने संबाेधन में कहा कि हमारी परंपरा में जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी की बात कही गई है। जननी और जन्मभूमि स्वर्ग से बढ़कर हैं। हमारी इस सुंदर धरती भारत माता के 76 वें गणतंत्र दिवस का उत्सव मनाने, हम सब आज एकत्र हुए हैं। हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें इस धरती में जन्म लेने का पुण्य मिला। हमारा सौभाग्य इस बात को लेकर भी है कि हम एक स्वतंत्र धरती में एक सबसे अच्छे संविधान की छांव में सुकून का जीवन बिता रहे हैं। यह सब संभव हो पाया हमारे स्वातंत्र्य वीरों और शहीदों के साहस के बूते।   राज्यपाल ने आगे कहा कि हमारे गणतंत्र को सबसे बड़ा खतरा हिंसक विचारधाराओं से है। विगत कई वर्षों से प्रदेश माओवाद के संकट में उलझा हुआ है। मेरी सरकार ने एक वर्ष के भीतर सघन अभियान चलाकर माओवादियों को कमजोर करने का कठिन परिश्रम किया है। उत्साह और उमंग से भरे हमारे जवानों ने माओवादियों की रीढ़ तोड़ दी है। उन्होंने माओवादियों को उनके सबसे सुरक्षित पनाहगाहों में मार गिराया है।   जिन इलाकों में माओवादी आतंक की वजह से विकास का उजाला नहीं पहुंच सका था, वहां नियद नेल्ला नार योजना के माध्यम से मेरी सरकार 17 विभागों की 53 कल्याणकारी योजनाओं और 28 सामुदायिक सुविधाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचा रही है। पहली बार इन गांवों में स्वास्थ्य शिविर लगे हैं। आधार कार्ड बने हैं। आयुष्मान कार्ड बन रहे हैं। स्कूलों में बच्चों की मुस्कुराहट लौट आई है। हमारी सरकार ने बस्तर में बस्तर ओलंपिक का भी आयोजन किया। इनमें 1 लाख 65 हजार लोगों ने हिस्सा लिया। यह संकेत है कि बस्तर में शांति का दौर लौट आया है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मन की बात में इस पहल का जिक्र करते हुए प्रशंसा की, जो पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है।सुशासन मेरी सरकार का मूलमंत्र है। सुशासन के लिए सबसे जरूरी शर्त है पारदर्शिता। मेरी सरकार हर स्तर पर डिजिटल गवर्नेंस को अपना रही है। विभिन्न विभागों में 266 करोड़ रुपये की लागत से आईटी टूल्स इंस्टाल किये जा रहे हैं। इनसे विभागीय गड़बड़ियों की आशंका थम जाएगी। हमारी सरकार ई-आफिस प्रणाली को भी अपना रही है। नोटशीट अब ई-फाइल के रूप में बढ़ेगी। अधिकारी जो टिप्पणी करेंगे, वो सुरक्षित हो जाएगी, इसमें किसी तरह का फेरबदल संभव नहीं होगा। तय समय-सीमा में फाइल मूव होगी। इससे नीतिगत निर्णयों की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी।   देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी ने डिजिटल गवर्नेंस को हर स्तर पर बढ़ावा दिया है। पीएम गतिशक्ति के माध्यम से वे देश की बड़ी अधोसंरचना परियोजनाओं की मानिटरिंग करते हैं, जिससे तय समय-सीमा में इन्हें आगे बढ़ाने में सफलता मिलती है। हमारी सरकार ने प्रदेश में अटल मानिटरिंग पोर्टल तैयार किया है। इसके माध्यम से फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन पर नजर रखी जाती है। सरकार ने खनिजों के मैनुअल ट्रांजिट पास को समाप्त कर आनलाइन ट्रांजिट पास की व्यवस्था की है। जेम पोर्टल से शासकीय खरीदी सुनिश्चित की गई है।हमारी सरकार साफ-स्वच्छ प्रशासन देने प्रतिबद्ध है। इसके लिए बहुत जरूरी है कि सिविल सेवा के ढांचे और शासकीय सेवाओं में भर्ती प्रक्रिया की शुचिता बनी रहे। मेरी सरकार ने पीएससी 2021 परीक्षा की जांच का काम सीबीआई को सौंपा है। पीएससी परीक्षा की पारदर्शिता बढ़ाने को लेकर तथा प्रदेश के युवाओं को यूपीएससी में प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने के लिए, पीएससी परीक्षाओं को यूपीएससी की तर्ज पर कराने का निर्णय लिया गया है। यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए नई दिल्ली के ट्राइबल यूथ हास्टल में सीटों की संख्या 50 से बढ़ाकर 185 कर दी गई है। रायपुर की नालंदा लाइब्रेरी की तर्ज पर 13 नगरीय निकायों में सर्वसुविधायुक्त हाईटेक लाइब्रेरी स्थापित की जा रही है।उन्हाेंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की धरती अपने भीतर अपार सुंदरता को समेटे हुए है। कांगेर घाटी से लेकर सेमरसोत तक जंगलों की अद्भुत श्रृंखला पर्यटकों को विस्मय से भर देती है। यहां आदिवासी संस्कृति का जादू है और पंडवानी का चमत्कार भी। एशिया का नियाग्रा यहां है और मैनपाट में मैक्लोडगंज का आभास भी। संयुक्त राष्ट्र पर्यटन संगठन द्वारा चुने गये विश्व के 20 सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांवों में से एक कांगेर घाटी का गाँव धुड़मारास है। शांत सुरम्य परिवेश में रचे-बसे हमारे इस अद्भुत प्रदेश में पर्यटकों को खींचने की अपार संभावना है।   सरकार इस सुंदर परिवेश में कुछ नया और बेहतर जोड़ने का लगातार काम कर रही है। अभी गुरु घासीदास तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व की स्थापना मेरी सरकार ने की है। यह देश का तीसरा सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व है। अंबिकापुर के दरिमा में माँ महामाया एयरपोर्ट आरंभ किया गया है। अंबिकापुर- बिलासपुर-रायपुर फ्लाइट आरंभ होने से पर्यटकों को काफी सुविधा मिल रही है। जगदलपुर से नियमित विमानों की वजह से बस्तर का सुंदर लैडस्केप देखना पर्यटकों के लिए बेहद सहज हो गया है। होम स्टे की सुविधा देने वाले उद्यमियों को अनुदान देने का प्रावधान नई औद्योगिक नीति में किया गया है। यहां पर्यटन कॉरीडोर का निर्माण किया जा रहा है। इन सबकी वजह से बड़ी संख्या में पर्यटकों के यहां पहुंचने की संभावना है। इसमें बस्तर और सरगुजा के विकास को नई गति मिलेगी।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 January 2025

janjgirchapa,   high speed trailer , motorcycle rider

जांजगीर-चांपा । जिले के नेशनल हाइवे 49 में तेज रफ्तार ट्रेलर ने आज रव‍िवार सुबह माेटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। दर्दनाक हादसे में बेटी और पिता की मौत हो गई। ट्रेलर चालक मौके से वाहन के साथ फरार हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवाें काे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुशार अकलतरा थाना क्षेत्र अमरताल गांव के पास ट्रेलर ने नेशनल हाइवे 49 पर एक माेटरसाइकिल को जोरदार ठोकर मार दी, जिसमें सवार पिता और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई है। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश से मौके पर चक्काजाम की स्थिति बन गई है। वहीं ट्रेलर चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस फरार चालक व वाहन की तलाश शुरू कर दी है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 January 2025

raigarh, Rusen Kumar ,Raigarh Mayor

रायगढ़ । आम आदमी पार्टी (आप) ने रुसेन कुमार को रायगढ़ नगर निगम के महापौर पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है। यह घोषणा पार्टी के छत्तीसगढ़ राज्य नेतृत्व और शीर्ष केंद्रीय नेतृत्व द्वारा की गई।   रुसेन कुमार ने पार्टी नेतृत्व के इस निर्णय पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि “आम आदमी पार्टी के रायगढ़ जिला, छत्तीसगढ़ राज्य एवं केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद करता हूँ। यह हमारे लिए गर्व का विषय है। रायगढ़ को एक बेहतर, स्वच्छ और विकासशील शहर बनाने का मेरा सपना है, और इसे साकार करने के लिए पूरी निष्ठा से काम करूँगा।” रुसेन कुमार ने पूरे रायगढ़ शहर वासियों एवं सम्मानीय नागरिकों से सहयोग, समर्थन और आशीर्वाद की अपील की है। रुसेन कुमार को पार्टी के प्रतीक चिन्ह झाडू के निशान पर जनता अपना समर्थन देगी। रुसेन कुमार ने अपने सेवा और राष्ट्रहित के कार्यों को लेकर राष्ट्रीय पहचान बनाई है। राजनीति में आने से रायगढ़ में अलग ही उत्साह का माहौल है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 January 2025

raipur,   new path of development ,Chief Minister Say

रायपुर ।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और संयुक्त परेड की सलामी ली। मुख्यमंत्री   साय ने इस अवसर पर आम जनता के नाम संदेश का वाचन किया। उन्होंने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंक से मुक्ति के साथ ही बस्तर में नक्सल प्रभावित रहे क्षेत्रों में विकास की राह भी खुल गई है। इसका माध्यम हमारी सरकार द्वारा चलाई जा रही नियद नेल्ला नार योजना बनी है। मुख्यमंत्री साय ने गणतंत्र दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का दिन हम सबके लिए अत्यंत गौरवशाली है। आज हम देश के गणतंत्र का उत्सव मना रहे हैं। इसके पीछे उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का बलिदान है, जिन्होंने भारत को स्वतंत्रता दिलाई, उन संविधान निर्माताओं का योगदान है, जिन्होंने इस संविधान के माध्यम से भारत को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र बनाया। उन विभूतियों का योगदान है, जो संविधान की रक्षा के लिए हमेशा डटे रहे तथा संविधान के मूल्यों पर चलकर अंत्योदय का कल्याण करते रहे। नक्सलवाद से लड़ते हुए देश की एकता और अखण्डता के लिए अनेक जवानों ने अपना सर्वाेच्च बलिदान दिया, ताकि हम सुरक्षित रह सकें और समाज में शांति स्थापित हो सके। इन जवानों की शहादत को मैं शत्-शत् नमन करता हूं।भारत की आजादी की यात्रा के साथ ही दुनिया के अनेक देशों ने भी अपनी स्वतंत्रता की यात्रा प्रारंभ की, लेकिन इनमें से कई देशों में शासन व्यवस्था पटरी से उतर गई और वहां की जनता आज अराजकता का सामना करने मजबूर है। गणतांत्रिक परंपराओं की अपनी ऐतिहासिक जड़ों और अपने श्रेष्ठ संविधान के बूते लोकतांत्रिक राष्ट्र के रूप में भारत अविचल खड़ा ही नहीं है अपितु निरंतर तरक्की के नये शिखरों को छू रहा है।मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत का संविधान एक पवित्र दस्तावेज है। यह वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना से प्रेरित है। इसे एक ऐसे राष्ट्र के नागरिकों ने तैयार किया, जिनकी भावनाओं के मूल में विश्व बंधुत्व और मानव कल्याण की सोच है। हमारी आजादी की लड़ाई की सोच हमारे संविधान में पूरी तरह से झलकती है। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में जब हमारे छत्तीसगढ़ से संविधान निर्मात्री समिति के सदस्य संविधान तैयार कर रहे थे, तब निश्चय ही उनके सामने बाबा गुरु घासीदास जी के समतामूलक संदेश, शहीद वीरनारायण सिंह जी के संघर्ष की गाथा और पंडित सुंदरलाल शर्मा जी का छूआछूत विरोधी संघर्ष जैसे आदर्श रहे होंगे। इन सभी के विचारों को बाबा साहेब ने अंतिम ड्राफ्ट के रूप में बहुत सुंदरता से पिरोया था।इस गणतंत्र की धरोहर को सुरक्षित रखने और सहेजने-संवारने की जिम्मेदारी हमारी और भावी पीढ़ी के हाथों में है। हमारा गणतंत्र हमें सत्यमेव जयते की सीख देता है। मुंडकोपनिषद का यह सूत्र वाक्य हमें बताता है कि अंधेरा कितना भी घना क्यों न हो, हमें उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए। अंततः विजय सत्य की ही होती है। हमारे गणतंत्र की इस भावना की विजय हमने गंभीर नक्सलग्रस्त इलाकों में देखी है।इन इलाकों में माओवाद ने अपनी हिंसक विचारधारा से न केवल आम आदमी के जीवन को नरक बना दिया था अपितु भारत के गणतंत्र को चुनौती देने के लिए गनतंत्र खड़े करने की योजना बनाकर काम कर रहे थे। हमारे सुरक्षा बलों का इनसे लगातार संघर्ष चल रहा है। हमारे जवानों ने माओवादियों के सबसे सुरक्षित पनाहगाहों में हमला किया। इसके नतीजे बहुत अच्छे रहे। एक साल के भीतर ही हमने माओवादी कैडर के 260 से अधिक आतंकियों को मार गिराया। अंधेरी सुरंग खुल गई, जो रोशनी फूटी है उससे बस्तर में विकास का उजाला फैला है।मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंक से मुक्ति के साथ ही बस्तर में नक्सल प्रभावित रहे क्षेत्रों में विकास की राह भी खुल गई है। इसका माध्यम हमारी सरकार द्वारा चलाई जा रही नियद नेल्ला नार योजना बनी है। अरसे बाद स्कूलों में घंटियां गूंजी, पानी-बिजली का पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित हुआ। आधार कार्ड बने और आयुष्मान कार्ड भी बन गये। बस्तर अब उमंग से भरा हुआ है। हमने यहां बस्तर ओलंपिक का आयोजन किया। पूरे बस्तर से 1 लाख 65 हजार लोगों ने हिस्सा लिया। अटल जी ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया, तो धान खरीद की व्यवस्था भी आरंभ हुई। धान के कटोरे में कोई भी भूखा न सोये, इसके लिए मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना भी आरंभ हुई।हमारे प्रदेश की सांस्कृतिक संपदा समृद्ध है। जनजातीय संस्कृति की थाती संभालने वाले हमारे बैगा, गुनिया, सिरहा को हम लोग हर साल पांच-पांच हजार रुपए की सम्मान निधि दे रहे हैं। जनजातीय गांवों में अखरा निर्माण विकास योजना, हमने आरंभ की है। स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लेने वाले हमारे जनजातीय सेनानियों और शहीदों की प्रतिमाएं, उनके गांवों में लगाने का निर्णय लिया है।छत्तीसगढ़ ने सुशासन एवं अभिसरण विभाग के रूप में सुशासन को कार्यान्वित करने देश में अनूठी पहल की है। छत्तीसगढ़ में लाल फीताशाही की रोकथाम के लिए हम ई-आफिस प्रणाली अपना रहे हैं। इसमें फाइलों का निपटारा आनलाइन होगा। तय समय-सीमा में अधिकारी को ई-फाइल पर अपनी टिप्पणी देनी होगी।खनिज में हमने मैनुअल पास को समाप्त कर आनलाइन ट्रांजिट पास आरंभ कर दिये हैं। शासकीय खरीदी में भ्रष्टाचार रोकने के लिए, हमने जेम पोर्टल को अनिवार्य कर दिया है।हमारा उद्देश्य छत्तीसगढ़ को मेडिकल हब बनाना है, ताकि न केवल हमारे सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों में छत्तीसगढ़ के नागरिकों का इलाज हो सके अपितु छत्तीसगढ़ मेडिकल टूरिज्म के भी महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में स्थापित हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पास शुभ संकल्प है। सच्चाई है। ईमानदारी है और पुरखों की परंपरा से आई शक्ति है। हम आप सभी के सहयोग से आगे बढ़ेंगे और हर बाधा को पार कर एक उज्ज्वल सशक्त विकसित छत्तीसगढ़ के अपने सपने को मूर्त रूप देंगे। अथर्ववेद का मंत्र है कृतं मे दक्षिणे हस्ते जयो मे सव्य आहितः। कार्य का शुभ संकल्प मन में हो तो सफलता जरूर मिलती है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 January 2025

korba, Former MLA Bodhram Kanwar , road accident

कोरबा । छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व विधायक बोधराम कंवर सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं। यह हादसा मोरगा चौकी के केंदई गांव के पास हुआ, जब वे कुंभ मेले से वापस लौट रहे थे। शनिवार रात के करीब 3 बजे उनकी थार गाड़ी सड़क से नीचे जा उतरी। इस दौरान उनकी गाड़ी में कुल चार लोग सवार थे, जिनमें से दो को गंभीर चोटें आई हैं।घटना के बाद विधायक समेत सभी घायलों को तत्काल कटघोरा के हरी कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में बोधराम कंवर का उपचार जारी है और फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और बड़े नेता भी अस्पताल पहुंचकर पूर्व विधायक का हाल-चाल जानने के लिए पहुंचे। बोधराम कंवर छत्तीसगढ़ के आदिवासी समुदाय के वरिष्ठ नेता माने जाते हैं, और उन्होंने सात बार विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया, लेकिन राहत की बात यह है कि पूर्व विधायक की हालत स्थिर है और उनका उपचार जारी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 January 2025

raipur, BJP released , president candidates

रायपुर । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए अपने उम्मीदवाराें की घोषणा कर दी है। राज्य के 47 नगर पालिकाओं की सूची जारी होने के बाद चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए भाजपा ने एक बार फिर रमन अग्रवाल को मौका दिया है।47 नगर पालिकाओं की सूचीगोबरा-नवापारा से ओमकुमारी संजय साहू, तिल्दा-नेवरा से चंद्रकला वर्मा, आरंग से डॉ. संदीप जैन, मंदिर हसौद से संदीप जोशी, अभनपुर से शिवनारायण बघेल, महासमुंद से डॉ. विमल चोपड़ा, बागबाहरा से शंकर तांडी, सरायपाली से सरस्वती चंद्र कुमार पटेल, बलौदाबाजार से अशोक जैन, सिमगा से शिवधारी देवांगन, गरियाबंद से रिखीराम यादव, अहिवारा से नटवर ताम्रकार, कुम्हारी से मीना वर्मा, आमलेश्वर से दयानंद सोनकर, बालोद से प्रतिमा चौधरी, दल्लीराजहरा से तोरणलाल साहू, बेमेतरा से विजय सिन्हा, डोंगरगढ़ से रमन डोंगरे, पंडरिया से मंजुला देवी कुर्रे, तखतपुर से वंदना बाला सिंह, रतनपुर से लवकुश कश्यप, बोदरी से देव कुमारी पांडेय, पेंड्रा से रितेश फरमानिया, गौरेला से मुकेश दुबे, मुंगेली से शैलेश पाठक, लोरमी से सुजीत वर्मा, जांजगीर-नैला से चित्रलेखा गढ़ेवाल, चांपा से प्रदीप नामदेव, अकलतरा से शांति भारते, सक्ती से चिराग अग्रवाल, दीपका से राजेंद्र सिंह राजपूत, कटघोरा से आत्मा राम पटेल, बांकीमोंगरा से सोनी कुमारी झा, खरसिया से कमल गर्ग, बलरामपुर से लोधी राम एक्का, रामानुजगंज से रमन अग्रवाल, सूरजपुर से देवंती साहू, जशपुर नगर से अरविंद भगत, मनेंद्रगढ़ से प्रतिमा यादव, कोंडागांव से नरपति पटेल, नारायणपुर से इंद्र प्रसाद बघेल, कांकेर से अरुण कौशिक, किरंदुल से रूबी शैलेंद्र सिंह, बड़े बचैली से राजू जायसवाल, दंतेवाड़ा से पायल गुप्ता, बीजापुर से गीता सोम पुजारी, सुकमा से हुंगा मड़कामी को भाजपा से अध्यक्ष पद के लिए मौका दिया है।भाजपा ने नगरीय निकाय चुनाव के लिए नगर पालिका अध्यक्ष पद के उम्मीदवाराें को मैदान में उतार दिया है। चाय में टपरियों में अध्यक्ष पद के दावेदारों के लिए कई नाम चर्चा के विषय बने हुए थे, लेकिन रविवार दोपहर उम्मीदवाराें की सूची जारी होने के बाद सभी चर्चाओं में विराम लग गया है। भाजपा ने ट्विटर हैंडल से सभी उम्मीदवाराें की सूची जारी कर दी है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 January 2025

jagdalpur, 11 injured ,clash over burial

जगदलपुर । जिले के बड़ाजी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलर में इसाई धर्मांतरित महिला के शव को दफनाने को लेकर हुए बवाल के बाद मारपीट में आदिवासी समुदाय के 11 लोग घायल हो गए हैं। वहीं पुलिस ने 21 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। नामजद आरोपिताें में मोहन कोहरामी, रामचन्द्र, यवन मण्डावी, गुप्ता कवासी, बीजा मण्डावी, पीलु मण्डावी, दिनेश कश्यप, अभिषेक मण्डावी, बबलू मण्डावी, रत्तु कश्यप, संतो कश्यप, गोचूं कश्यप, दीनु कश्यप, सरिता मण्डावी, मंगोल मंडावी, टिंगरी कवासी, पाण्डो मण्डावी, चैती मण्डावी, सोमारी कवासी, ऐलिसीबा, बोदे मण्डावी व अन्य दर्जनों शामिल हैं। वहीं घटना में शामिल सात लाेगाें को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया गया है।   मारपीट का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पुलिस जवानों की मौजूदगी में ही मारपीट हो रही है, जवान बीच-बचाव की कोशिश कर रहे हैं। ग्राम बेलर में कहीं और हिंसक घटना न हो जाए इसलिए पुलिस फोर्स बड़ी संख्या में आज शनिवार काे भी उस इलाके में मौजूद है। फिलहाल गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है, इलाके में पुलिस की अलग-अलग टीम द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही है। ऐहतियातन फोर्स की तैनाती बेलर, दाबपाल समेत आस-पास के गांवों की गई है। एएसपी महेश्वर नाग का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है। उन्हाेंने बताया कि 21 लाेगाें के खिलाफ कार्यवाई की गई है, सात लोगों को जेल दाखिल कर दिया गया है, अन्य की तलाश जारी है।   छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में आदिवासी हिंदू से इसाई धर्मांतरित के मृत्यु के बाद गांव के हिंदूओं के श्मसान की जमीन में शव दफनाने नहीं देने का एक मामला इन दिनाें सुप्रीम काेर्ट तक पंहुचने और सुप्रीम काेर्ट के न्यायाधीशाें के द्वारा इस पर हाई काेर्ट के आदेश पर टिप्पणी करने के बाद इन दिनों धर्मांतरण का मुद्दा बस्तर जिले में सुर्खियों में चल रहा है। इसी बीच बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा के ग्राम दाबपाल में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें बुधवार दोपहर को बेलर ग्राम से लगे दाबपाल निवासी इसाई धर्मांतरित महिला सुबरो पति बलि उम्र 40 वर्ष की मौत हो गई थी। इसके शव को दफनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात करना पड़ा था। इस मामले में दर्जनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मारपीट की घटना में शामिल सात आरोपिताें मोहन कोहरामी निवासी बुरूंगपाल पुजारी पारा थाना कोड़ेनार, पीलुराम मण्डावी निवासी बेलर, संतो कश्यप निवासी बेलर, गुप्ताराम कवासी निवासी बेलर, दीनु कश्यप निवासी सिरिसगुड़ा, गोंचू कश्यप निवासी सिरिसगुड़ा तथा रतु कश्यप निवासी दाबपाल के खिलाफ धारा 170, 126, 135 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।   उल्लेखनीय है कि दरभा थाना क्षेत्र के ग्राम छिंदबहर में रहने वाले एक धर्मांतरित इसााई समुदाय के एक व्यक्ति की मौत हो गई। गांव वालों के विरोध के चलते शव को मेकाज के पाेस्टमार्टम घर में सुरक्षित रखा गया है। जहां 15 दिन गुजरने के बाद भी शव को दफनाने को लेकर किसी भी तरह से हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलने के कारण शव अभी भी मेकाॅज के पाेस्टमार्टम घर में रखा हुआ है, मामला अब सुप्रीम काेर्ट पहुंच गया है। ऐसा ही एक मामला कुछ माह पहले देखने को मिला था, जहां मेकाॅज में पिता की मौत होने के कारण वह अपने गांव में दफनाना चाहता था, लेकिन गांव वालों के विरोध के चलते शव को दाे दिनों तक मेकाॅज में ही रखा गया था, जिसके बाद मृतक के बेटे ने मामले को लेकर बिलासपुर के हाई कोर्ट में अर्जी दी, जहां रातों-रात हाई कोर्ट ने मृतक के बेटे के पक्ष में फैसला देते हुए शव को उसकी ही जमीन में दफनाने की अनुमति दी थी, इस फैसले के बाद कड़ी सुरक्षा में शव काे दफनया गया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 January 2025

raipur, Governor Deka , Republic Day

रायपुर । राज्यपाल रमेन डेका ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने संदेश में देश की आजादी के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और संविधान निर्माताओं को याद किया और कहा कि इन्हीं की बदौलत हमें आजादी हासिल हुई है और गणतंत्र मिला है।राज्यपाल डेका ने कहा कि हमे अपने देश की विरासत पर गर्व करते हुए स्वर्णिम भारत के सपने को साकार करने के लिए एक जुट होकर कार्य करना है। गणतंत्र और आजादी कायम रहे. इसका भार देश के युवाओं पर भी है। इस अवसर पर उन्हें देश के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करने का प्रण लेना चाहिए। उन्होंने युवाओं से विकसित भारत 2047 के संकल्प को साकार करने का आहवान किया।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 January 2025

jagdalpur,  young man, consumed poison

जगदलपुर । बीजापुर जिले के कुटरू निवासी एक युवक सुधाकर पुगाटी ने घर में रखे जहर का सेवन कर लिया। जिसके बाद युवक को उपचार के लिए मेकाॅज लाया गया, जहां उपचार के दौरान आज शनिवार काे उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।   मिली जानकारी के अनुसार कुटरू निवासी सुधाकर पुगाटी उम्र 22 वर्ष जिसकी 3 वर्ष पहले विवाह हाेने के बाद से वह रायपुर के एक अस्पताल में काम कर रहा था, कुछ दिन पहले ही कुटरू आया हुआ था, इसी दाैरान 22 जनवरी की शाम को घर में रखे जहर का सेवन कर लिया। परिजनों ने उपचार के लिए बीजापुर अस्पताल ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेकाॅज रिफर किया गया। जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। शनिवार को युवक के शव को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 January 2025

sukma, Police arrested, 6 Naxalites

सुकमा । सुकमा जिले के जगरगुण्डा थाना क्षेत्रान्तर्गत 02 ईनामी महिला सहित 06 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि दोनों महिला नक्सली पर 02-02 कुल 04 लाख रूपये का ईनाम घोषित है। सभी गिरफ्तार नक्सली वर्ष 2024 में टेकलगुड़ेम कैम्प हमला करने की घटना में घटना में शामिल थे। नक्सलियों को गिरफ्तार करने में थाना जगरगुण्डा पुलिस बल एवं 165 वाहिनी सीआरपीएफ की विशेष भूमिका थी।पुलिस ने शनिवार को बताया जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया तहत 24 जनवरी 2025 को जगरगुण्डा थाना से जी-165 वाहिनी सीआरपीएफ एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन हेतु ग्राम कुदेड़ व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान ग्राम कुंदेड़ के जंगल के पास कुछ संदिग्ध व्यक्यिों द्वारा पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे जिन्हें सुरक्षाबलों द्वारा घेराबंदी कर 02 महिला सहित 06 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। पकड़े गये संदिग्धों से पूछताछ करने से अपना नाम महिला सरिता उर्फ उईका पायके पिता बुधरा (एओबी सीसीएम उदय दादा की सुरक्षा प्लाटून, पार्टी सदस्या इनामी 02 लाख 22 वर्ष निवासी मिसीगुड़ा जिला सुकमा, महिला बिंदू उर्फ कुंजाम पोज्जे पिता कोसा (एओबी सीसीएम उदय दादा की सुरक्षा प्लाटून पार्टी सदस्या ईनामी 02 लाख 20 वर्ष निवासी तिम्मापुरम करकापारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, माड़वी भीमा पिता स्व. मासा (तुमरेल आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य) 28 वर्ष निवासी तुमरेला एर्राकोटापारा थाना पामेड़ जिला बीजापुर, कवासी मासा पिता स्व.हिड़मा (मिलिशिया सदस्य) 28 वर्ष निवासी गुंजेपरती रेंगमपारा थाना पामेड़ जिला बीजापुर, करटम हुंगा पिता स्व. जोगा (डीएकेएमएस सदस्य) 27 वर्ष निवासी तामेलभट्टी थाना पामेड़ जिला बीजापुर, मुचाकी मुक्का पिता जोगा (मिलिशिया सदस्य) उम्र 26 वर्ष निवासी तामेलभट्टी थाना पामेड़ जिला बीजापुर का होना तथा सभी नक्सली उक्त पदों पर कार्य करना बताया गया। नक्सल संगठन में कार्य बताये जाने से थाना लाकर नक्सल प्रोफाईल चेक करने पर सभी वर्ष 2024 को जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत नवीन स्थापित कैम्प टेकलगुड़ेम पर हमला करने की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल रहे है। घटना के संबंध में थाना जगरगुण्डा में अपराध पंजीबद्ध है। उक्त प्रकरण में सभी नक्सलियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए 24 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड मिलने पर जेल भेजा गया। गिरफ्तार सभी नक्सल आरोपी उक्त घटना के अतिरिक्त जिले में घटित विभिन्न नक्सली घटना में शामिल रहे है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 January 2025

raigarh, Collector Kartikeya Goyal, state level honor

रायगढ़ । 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रायपुर में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल को राज्यस्तर पर पुरस्कृत किया गया। राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने यह सम्मान प्रदान किया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहब कंगाले भी इस मौके पर उपस्थित रहीं। कलेक्टर को यह सम्मान भारत निर्वाचन आयोग की अनुशंसा पर रायगढ़ जिले में निर्वाचन के कुशल प्रबंधन व संचालन के लिए मिला।   कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के मार्गदर्शन में पूरे रायगढ़ जिले की निर्वाचन टीम ने काम किया और प्रदेश में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत की उपलब्धि हासिल की। रायगढ़ जिले में लोकसभा चुनाव 2024 में 81.60 प्रतिशत वोटिंग हुई। जो कि पिछले लोकसभा चुनाव से 2.14 प्रतिशत अधिक है। रायगढ़ से निर्वाचन कार्य में संलग्न सहायक प्रोग्रामर विभाष चंद्र पांडेय और डाटा एंट्री ऑपरेटर लारेंस केरकेट्टा को भी राज्य स्तर पर पुरस्कार प्रदान किया गया।   कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने कहा कि यह सम्मान रायगढ़ जिले की पूरी टीम के अथक परिश्रम और साझे प्रयास के साथ जिले के जागरूक मतदाताओं के कारण संभव हुआ है। उन्होंने निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारी कर्मचारी और जिले के मतदाताओं को इसके लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि रायगढ़ की भौगोलिक परिस्थितियों के कारण यहां निर्वाचन संचालन के लिए व्यापक तैयारियों की आवश्यकता होती है। एक ओर शहरी इलाके तो दूसरी तरफ दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में एक साथ मतदान कराना होता है।रायगढ़ की पूरी टीम ने मई माह की भीषण गर्मी में पूरे उत्साह के साथ निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराया। उतने ही जोश के साथ जिले के मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर कर लोकतंत्र के पर्व में अपनी हिस्सेदारी निभाई। जिसका परिणाम रहा कि रायगढ़ जिला पूरे प्रदेश में मतदान प्रतिशत के मामले में टॉप पर रहा।   संभागस्तरीय पुरुस्कारों में भी रहा रायगढ़ का दबदबा   राज्यस्तरीय कार्यक्रम में हर संभाग स्तर से सहायक प्रोग्रामर और डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए भी पुरस्कार दिए गए। इन दोनों श्रेणी के पुरस्कारों में भी बिलासपुर संभाग से रायगढ़ जिले का दबदबा रहा। रायगढ़ के निर्वाचन शाखा के सहायक प्रोग्रामर विभाष पांडेय और डाटा एंट्री ऑपरेटर लारेंस केरकेट्टा को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया।        

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 January 2025

raipur,  heavy fire outburst ,chemical factory

रायपुर । रायपुर के तिल्दा में केमिकल फैक्ट्री में आज शनिवार काे भीषण आग लग गई है। दरअसल, तिल्दा नेवरा के औद्योगिक क्षेत्र बरतोरी में स्थित संजय केमिकल फैक्ट्री में आग लगी है। आग लगने से प्लांट में दो घंटे से भारी ब्लास्टिंग जारी है। इस घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की जा रही है।आग की लपटें इतनी तेज है कि पूरे प्लांट को अपनी चपेट में ले लिया है। आग के साथ भारी ब्लास्ट की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं, जिससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई है। हालांकि अभी तक किसी जानमाल क्षति की सूचना नहीं है। जानकारी के अनुक्षार संजय केमिकल प्लांट में पेंट का निर्माण किया जाता था। आग की लपटें और ब्लास्ट के कारण क्षेत्रवासियों में डर का माहौल है। नेवरा पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी गई है और मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 January 2025

raipur, Passenger bus , Mahasamund

रायपुर । छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सरायपाली में आज शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे घंटेश्वरी मंदिर से करीब 200 मीटर की दूरी पर एक यात्री बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। यात्री बस दुर्ग से पुरी की ओर जा रही । हादसे में बस में सवार 43 लोग घायल हुए हैं, वहीं एक छह माह की बच्ची की मौत हो गई। 19 गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सरायपाली टीआई अमित शुक्ला ने बताया कि आज सुबह यात्री बस क्रमांक सीजी 23 एन 2400 खड़े ट्रक नंबर आर जे 17 जी ए 5673 से टकरा गई। हादसे में करीब 19 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं एक छह माह की बच्ची की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर  माैके पर पहुंची पुलिस टीम घायलाें काे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। पुलिस के अनुसार नेशनल हाईवे में राजस्थान की ट्रक (RJ 17 GA 5673) बीते दो दिनों से खराब हालत में खड़ा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 January 2025

kanker,  district education officer suspended, drunk teacher

कांकेर । जिले के दुर्गुकोंदल ब्लॉक के पलाचूर प्राथमिक शाला में पदस्थ शराबी शिक्षक रामकुमार कोमरे को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। दरअसल स्कूल में शराब के नशे में सोते हुए शिक्षक का वीडियो वायरल हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार रोजना इसी तरह शराब के नशे में शिक्षक रामकुमार कोमरे स्कूल पहुंचता था, इससे बच्चे एवं पालक परेशान थे। नशे में धुत शिक्षक रामकुमार कोमरे ने छेर-छेरा में बच्चों द्वारा इकठ्ठा किए धान को बेचकर उसी पैसों से शराब पिया था। इस मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल ने वायरल वीडियो देखने के बाद इसे गंभीरता से लेते हुए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच करने का निर्देश दिया थे, जांच रिपोर्ट के आधार पर डीईओ ने आज शुक्रवार को आदेश जारी कर शराबी शिक्षक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 January 2025

gariaband, Naxalites killed, Chhattisgarh encounter

गरियाबंद । छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में भालूडिग्गी पहाड़ इलाके में तीन दिन पहले सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए 16 नक्सलियों में से 12  की शुक्रवार को शिनाख्त हो गई। 20 और 21 जनवरी काे लगभग 80 घंटे तक सुरक्षाबलों के साथ चली मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गए थे। पहचाने गए इन 12 नक्सलियों पर कुल तीन करोड़ 13 लाख रुपये का इनाम घोषित था। यह जानकारी आज एसपी गरियाबंद निखिल राखेचा ने दी।    एसपी गरियाबंद राखेचा ने बताया कि मारे गए नक्सलियों में नक्सल संगठन के सेंट्रल कमेटी का मेंबर 1. चलपति जिस पर अकेले ही 90 लाख रुपये का इनाम घाेषित था। इसके अलावा जयराम ऊर्फ गुड्डू इनामी 65 लाख, नुआपड़ा-गरियाबंद-धमतरी डिवीजन कमेटी का प्रमुख सत्यम गावड़े ऊर्फ सुरेन्दर इनामी 65 लाख, आलोक ऊर्फ मुन्ना इनामी 18 लाख, शंकर इनामी 13 लाख, कलमू देवे ऊर्फ कल्ला इनामी 13 लाख, महिला नक्सली मंजू इनामी 13 लाख, महिला नक्सली रिंकी इनामी 13 लाख, सुखराम चलपति ऊर्फ जयराम इनामी तीन लाख, रामे ओयम इनामी तीन लाख, जैनी ऊर्फ मुचाकी इनामी तीन लाख एवं मन्नू इनामी 14 लाख के रूप में पहचान की गई है। यह पहला मौका है, जब छत्तीसगढ़ में किसी मुठभेड़ में सेंट्रल कमेटी का सदस्य मारा गया है। चलपति ऊर्फ अप्पा राव गरियाबंद के भालूडिग्गी इलाके से ही तीन राज्यों में नक्सल गतिविधियाें को संचालित करता था।   गरियाबंद एसपी ने बताया कि धमतरी गरियाबंद नुआपड़ा डिवीजन कमेटी के 20 से 25 नक्सलियों के साथ विगत कई माह से सेंट्रल कमेटी का मेंबर चलपति इसी इलाके में मौजूद था। इन नक्सलियाें के पंचायत चुनाव को प्रभावित करने के अलावा सामान्य मासिक बैठक करने की सूचना भी एजेंसियों से मिली थी। इसके बाद पुलिस ने नक्सल विराेधी अभियान सेल के साथ रणनीति बनाई। इस अभियान में जिला पुलिस बल के ई-30, एसटीएफ, कोबरा 207, सीआरपीएफ 65 एवं 211 के लगभग 400 जवानों को रवाना किया गया था।   उन्हाेंने बताया कि बेसराझर इलाके से होकर भालूडिग्गी पहाड़ के दक्षिणी क्षेत्र तराई इलाके में नक्सलियों का जमावड़ा था। नक्सलियों ने यहां अपना अस्थाई डेरा बनाया हुआ था। यह इलाका ओडिशा सीमा से 10 किमी की दूरी पर मौजूद है। उन्हाेंने बताया कि इस अभियान के दौरान जवानों ने 20 से ज्यादा आईईडी भी निष्क्रिय किया है। वहीं एक एके 47 और 17 ऑटोमैटिक राइफल बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मिले हथियार के मुकाबले शवों की संख्या कम है, ऐसे में माना जा रहा है कि कुछ शवों या घायलों को नक्सली अपने साथ ले गए हैं। मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर बचकर भागने में कामयाब रहे नक्सली आत्मसमर्पण करते हैं तो उन्हें सरकार की योजना का लाभ दिया जाएगा। घायल भी हो तो उनका पूरा इलाज पुलिस कराएगी।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 January 2025

raipur,   OBC reservation ,Dharam Lal Kaushik

रायपुर। राजधानी रायपुर के भाजपा मुख्‍यालय में न‍गरीय न‍िकाय चुनाव को लेकर आज शुक्रवार को बैठक जारी है। वहीं कांग्रेस ओबीसी आरक्षण को मुद्दा बनाते हुए भाजपा को घेरने में जुटी है। भाजपा के वरिष्ठ विधायक धरम लाल कौशिक ने कांग्रेस के आरोपों को नौटंकी करार देते हुए कहा कि यह कोई भाजपा का निर्णय नहीं है। सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन के हिसाब से चुनाव हो रहा है। ओबीसी वर्ग को पर्याप्त टिकट दिया जाएगा। कांग्रेस केवल भ्रम फैलाने का काम कर रही है। उल्लेखनीय है कि नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मुख्यालय में उम्‍मीदवारों के चयन के ल‍िए बैठक का सिलसिला आज सुबह से जारी है। राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मौजूद हैं। निकाय चुनाव के लिए बनाए गए समितियों के साथ चर्चा हो रही है। समितियों और कोर कमिटी के सदस्यों से वन टू वन चर्चा हो रही है। बैठक में शामिल होने पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ विधायक धरम लाल कौशिक ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कुछ नाम यहां से तय हो जाएंगे और कुछ नाम का पैनल बनाया जाएगा। बहुत शीघ्र नाम घोषित होने की संभावना है. महापौर का नाम एक दिन बाद आएगा।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 January 2025

kawardha,   high speed police Scorpio ,Deputy Collector

कवर्धा । तेज रफ्तार पुलिस की स्कॉर्पियो की टक्कर से डिप्टी कलेक्टर आरबी देवांगन घायल हो गए हैं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। इस हादसे में डिप्टी कलेक्टर की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। यह हादसा कलेक्ट्रेट के सामने हुआ है। सिटी कोतवाली पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।   जानकारी के अनुसार डिप्टी कलेक्टर आरबी देवांगन शुक्रवार काे लंच करने अपने घर जा रहे थे, इस दौरान कलेक्ट्रेट के सामने ही तेज रफ्तार पुलिस की स्कॉर्पियो ने डिप्टी कलेक्टर की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। फिलहाल पुलिस डिप्टी कलेक्टर काे अस्पताल में भर्ती कराया और जांच में जुट गई है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 January 2025

raipur,Budget session,in Chhattisgarh assembly

रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत 24 फरवरी से होगी। इस संबंध में विधानसभा सचिवालय ने आज शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी है।ज़ारी अधिसूचना के अनुसार, छतीसगढ़ विधानसभा में 24 फरवरी से बजट सत्र का आगाज़ होगा। जिसमें राज्यपाल के अभिभाषण के साथ इसकी शुरुआत होगी। यह सत्र 21 मार्च तक चलेगा, जिसमें सदन की कुल 17 बैठकें होगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 January 2025

jagdalpur, Ten major encounters , Naxalites took place

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकाें में 1 जनवरी 2024 से 20 जनवरी 2025 तक 13 महीनों में अब तक सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 240  नक्सली मारे गए हैं। इनमें 25 लाख से एक करोड़ तक के इनामी नक्सली और उनके शीर्ष कैडर्स शामिल हैं जबकि आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना और महाराष्ट्र में मारे गए नक्सलियों की संख्या इनके अतिरिक्त है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बस्तर संभाग के सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर जिले  आबूझमाड़ में सर्वाधिक नक्सल प्रभावित जिले हैं जहां पर सुरक्षाबलों बड़े अभियान चलाए हैं।    पिछले 13 महीनों में छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की नक्सलियों की दस बड़ी मुठभेड़ हुईं। इनमें अब तक सीसीएम, एससीएम, डीकेएसजेडसी कैडर के नक्सली मारे जा चुके हैं। इन पर 25 लाख से लेकर 1 करोड़ तक का इनाम घोषित था। हाल ही में मारे गये कुख्यात नक्सली नेता एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती सहित रामचन्द्र उर्फ कार्तिक उर्फ दसरू उर्फ जीवन पद (एस.सी.एम.) ओडिशा स्टेट कमेटी सदस्य, सचिव पश्चिम ब्यूरो मारा गया है। बीजापुर जिले के जंगल में तेलंगाना सीमा पर 16 जनवरी को हुई मुठभेड़ में 50 लाख रुपये के इनामी नक्सली दामोदर काे भी मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया है। इसी तरह रणधीर, नीति उर्फ निर्मला, जोगन्ना, दसरू, रूपेश, शंकर राव जैसे डीकेएसजेडसी (दंडरारण्य स्पेशल जोनल कमेटी), टीएससी कैडर के नक्सली मारे गए हैं। ये सभी 25-25 लाख रुपये के इनामी नक्सली थे। बीते 4 अक्टूबर 2024 काे थुलथुली में हुई सबसे बड़ी मुठभेड़ में एक साथ 38 नक्सली मारे गये थे।   13 महीने में ये हुईं 10 बड़ी मुठभेड़- -वर्ष 20-21 जनवरी 2025, गरियाबंद में 16 नक्सली मारे गये। -16 जनवरी 2025, बीजापुर जिले पुजारी कांकेर मुठभेड़, 18 नक्सली ढेर। -22 नवंबर 2024, सुकमा जिले में 10 नक्सली ढेर। -04 अक्टूबर 2024, थुलथुली मुठभेड़, 38 नक्सली ढेर। -3 सितंबर 2024, दंतेवाड़ा में 9 नक्सली ढेर। -15 जून 2024, अबूझमाड़ में 8 नक्सली ढेर। -23 मई 2024,अबूझमाड़ के रेकावाया में 8 नक्सली ढेर। -10 मई 2024,बीजापुर के पामेड़ इलाके में 12 नक्सली ढेर। -29 अप्रैल 2024,नारायणपुर में 10 नक्सली ढेर। -16 अप्रैल 2024, कांकेर में 29 नक्सली ढेर। -02 अप्रैल 2024, बीजापुर के कोरचोली में 13 नक्सली मारे गये हैं।   इन दस मुठभेड़ में छोटे-बड़े कैडर के 171 नक्सली मारे गए। इस तरह इन 13 महीनों में कुल 240 नक्सली मारे जा चुके हैं। इसमें कई बड़े कैडर्स के नक्सली भी शामिल हैं।    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दावा है कि पूरे देश से 31 मार्च 2026 तक बस्तर से नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाएगा। शाह के नक्सलवाद के खात्मे के लिए तय किए गये लक्ष्य काे प्राप्त करने में केंद्र की सरकार एवं राज्य के सरकाराें के बीच याेजनाबद्ध तरीके से सटीक रणनीति का क्रियान्वयन शुरू है। सुरक्षाबलाें के संयुक्त अभीयान में उनके गढ़ में ही घेरने की नई बदली हुई रणनीति में जिलों के साथ ही अब 2 राज्यों की सीमा पर भी अपनाई जा रही है। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सफलता का सबसे बड़ा कारण संयुक्त अभियान है।   इसे इस तरह समझा जा सकता है कि पुलिस को अगर सूचना मिलती है कि दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा सीमा पर किसी इलाके में नक्सलियों का जमावड़ा है तो तीनों जिलों की फोर्स को अभियान पर रवाना किया जा रहा है। बीजापुर की टीम के साथ मुठभेड़ होती है और नक्सली दंतेवाड़ा की तरफ भागते हैं तो यहां दंतेवाड़ा की फोर्स घेरकर मार रही है। ऐसे ही सुकमा की तरफ भागते हैं तो सुकमा में मोर्चा संभालकर बैठे जवान उनकाे मुठभेड़ में ढेर कर रहे हैं। यह रणनीति छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र और ओडिशा की सीमा पर भी अपनाई जा रही है। सुरक्षाबलाें के संयुक्तअभियान से नक्सलियों को बार-बार एक जगह से दूसरे ठिकाने के लिए भागना पड़ रहा है, इससे सुरक्षाबलाें को नक्सलियाें के ठिकाने आसानी से मिल रहे हैं।   उल्लेखनीय है कि दंतेवाड़ा जिले से नक्सलियों का लगभग सफाया हो गया है। यहां दरभा डिवीजन, कटेकल्याण एरिया कमेटी, मलांगेर और इंद्रावती एरिया कमेटी के नक्सली सक्रिय थे। यहां डीवीसीएम (डिवीजनल कमेटी मेंबर), एसीएम (एरिया कमेटी मेंबर) जैसे बड़े कैडर्स के कई नक्सली मुठभेड़ में मारे गए, तो कइयों ने आत्मसमर्पण कर दिया। वर्तमान में यहां नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम और मिलिशिया कैडर के नक्सलियों की सक्रियता थोड़ी बहुत दिखती रहती है। वहीं बीजापुर, सुकमा और नारायणपुर में आज भी जवानों के लिए नक्सली चुनाैती बने हुए हैं। इन इलाकों में नए कैंप भी स्थापित किए गए हैं। इन जिलों से ओडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना की सीमा लगती है।   अबूझमाड़ और पामेड़ का इलाका नक्सलियों के सबसे सुरक्षित पनाहगाह के रूप में जाना जाता था। लेकिन, वर्ष 2024 में जवानों ने इन इलाकों में भी दस्तक दी और नक्सलियों को मार गिराया। अब भी पोलित ब्यूरो, सेंट्रल कमेटी के नक्सलियों की यहां मौजूदगी है। वहीं बस्तर और कोंडागांव जिले में नक्सली गतिविधियां एवं नक्सल घटनाएं न के बराबर हो गई है। जबकि कांकेर में नक्सलियों की गतिविधिया देखने काे मिलती है। कुछ महीने पहले कांकेर के छोटे बेठिया इलाके में नक्सलियों के गढ़ में घुसकर जवानों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया था। बस्तर में लगातार हाे रहे मुठभेड़ाें के कारण बड़े नक्सली लीडर्स छिपने के लिए अपना नया ठिकाना ढूंढ रहे हैं। ऐसी जानकारी है कि पामेड़ एरिया में सक्रिय नक्सली अबूझमाड़ में छत्तसगढ़-महाराष्ट्र सीमा की ओर चले गए हैं, जबकि अबूझमाड़ के कुछ बड़े नक्सली लीडर्स गरियाबंद और ओडिशा में अपना नया ठिकाना बना रहे हैं।    बस्तर आईजी सुंदरराज पी. का कहना है कि बस्तर से काफी हद तक नक्सली बैकफुट पर हैं। नक्सलियों के कोर इलाके तक पुलिस फोर्स पहुंच चुकी है। तेलंगाना, ओडिशा के बड़े कैडर्स भी मुठभेड़ में मारे गए हैं, जो सुरक्षाबलाें के लिए बड़ी सफलता है। साथ ही नक्सलियों के अंदरूनी आधार वाले इलाकों में सुरक्षाबलों के नए-नए कैंप भी स्थापित किए गए हैं, जिससे नक्सली बैकफुट पर हैं। बस्तर में पिछले 13 महीनों में फोर्स ने लगभग 240 से अधिक नक्सली मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं, इसमें कई बड़े कैडर्स के नक्सली भी शामिल हैं। उन्हाेंने बताया कि नक्सलियों की कंपनी नंबर 6 का लगभग सफाया हो गया है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 January 2025

dantewada,   Congress-supported Sarpanch, joined BJP

दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ के बस्तर संभग में निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले दंतेवाड़ा जिले के कांग्रेस समर्थित सरपंच मुकुंद ठाकुर एवं सूरजभान ठाकुर सहित कुल 150 लोगों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव की मौजूदगी में भाजपा में प्रवेश कर लिया है। प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने इन्हें आज गुरुवार काे पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाया है। सदस्यता लेने के बाद मुकुंद ठाकुर एवं सूरजभान ठाकुर ने कहा कि साथ मिलकर क्षेत्र का विकास करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि भाजपा की रीति-नीति से कांग्रेसी कार्यकर्ता भी प्रभावित होकर राष्ट्र सेवा को सर्वोपरि मानने वाले भारतीय जनता पार्टी से जुड़ रहे हैं। दंतेवाड़ा के कांग्रेसी निष्ठा जताते हुए भाजपा में प्रवेश किया है, सभी का हम स्वागत करते हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 January 2025

kanker,   teacher sleeping,inebriated condition

कांकेर । जिले के दुर्गूकोंदल क्षेत्र में एक शिक्षक का नशे में धुत होकर जमीन पर पड़े रहने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि यह घटना कांकेर जिले के ग्राम पलाचुर के प्राथमिक शाला की है, जहां शिक्षक शराब के नशे में स्कूल में ही सोता हुआ पाया गया।   ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि छेर-छेरा पर्व के दौरान बच्चों द्वारा एकत्रित किए गए धान को बेचकर शिक्षक ने शराब खरीद और उसका सेवन किया। यह भी बताया गया है कि शिक्षक अक्सर नशे की हालत में ही स्कूल आता है। इसे लेकर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि इससे शिक्षक समुदाय की छवि धूमिल हाे रही है। इस मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल ने गुरुवार काे जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने वायरल वीडियो देखा है और इसे गंभीरता से लिया है। उन्होंने बताया कि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच करने का निर्देश दिया गये हैं, जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 January 2025

 Sukma, Security forces recovered, huge amount of explosive

सुकमा । सुकमा जिले के नवीन कैम्प मेट्टागुड़ा से कैंप दुलेड क्षेत्र में भारी मात्रा में नक्सलियों द्वारा डंप विस्फोटक सामाग्री को सुरक्षा बलों ने बरामद किया गया। पुलिस आज गुरुवार को प्रेस नोट नारी करते हुए बताया कि बुधवार को नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षा बलों की पार्टी आरओपी एवं डेप्ट प्रोटेक्शन ड्यूटी हेतु रवाना हुई थी। 203 वाहिनी कोबरा, 131 वाहिनी सीआरपीएफ एवं जिला बल की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में नक्सलियाें द्वारा डंप विस्फाेटक सामग्री बरामद की गई।   सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर बुधवार को नवीन कैम्प मेट्टागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत 203 वाहिनी कोबरा, 131 वाहिनी सीआरपीएफ एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी आरओपी व डेप्ट प्रोटेक्शन ड्यूटी ग्राम मेट्टागुड़ा व दुलेड के मध्य आसपास क्षेत्र जंगल पहाड़ी की ओर रवाना हुए थे। अभियान के दौरान बुधवार दोपहर 03 बजे ग्राम मेट्टागुड़ा से दुलेड के जंगल पहाड़ियों में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बल के जवानों को भारी नुकसान पहुंचाने की नीयत से छुपाकर रखे भारी मात्रा में डम्प सामाग्री जिसमें बीजीएल सेल बनाने का सामग्री, विस्फोटक सामग्री सहित व अन्य नक्सली सामाग्रियां बरामद की गई। इस प्रकार सुरक्षा बल के जवानों के द्वारा माओवादियों के मंसूबों को विफ़ल कर दिया गया है। इसके बाद सभी पार्टी अभियान पूर्ण करते हुए सुरक्षित कैम्प वापस लौट आयी।   नक्सलियों द्वारा डंप की गई बरामद सामाग्रियों में लोहे की पाइप व्यास एक इंच लंबाई लगभग दो फीट -09, लोहे की पाइप व्यास .75" लंबाई लगभग दो फीट -28, लोहे की पाइप व्यास 1.5" लंबाई लगभग एक फीट, मिश्रधातु शीट- 13, गैस वेल्डिंग के लिए बड़े आकार के ऑक्सीजन गैस सिलेंडर का उपयोग -01, गैस वेल्डिंग के लिए छोटे आकार के ऑक्सीजन गैस सिलेंडर का उपयोग -एक, कार्बाइड टैंक-एक, सोलर होम लाइटिंग सिस्टम कैबिनेट की बॉडी -एक, होंडा जेन सेट 1000 ईबीके-एक, हैंड ड्रिल मशीन -एक, फायर ब्लोअर-एक,  बीजीएल बम -14, आईईडी- 21, इस्तेमाल किया गया, डेटोनेटर वायर- 74, बीजीएल बम पाउच -तीन, छोटा बीजीएल बम-चार, सफाई ब्रश एक, स्विच के साथ छोटी ट्यूब लाइट -एक, सफेद रंग का विस्फोटक पाउडर लगभग -1.5 किलोग्राम, बीजीएल बम आयरन टेल यूनिट-19, लेवलिंग पाइप-10 मीटर, प्रिज्मेटिक सेल -तीन, रेडियो सेट कवर बीओफ़ेंग -चार, रेडियो ट्रांजिस्टर कैबिनेट -एक रेडियो सेट चार्जर कवर सहित अन्य सामग्री बरामद किया गया है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 January 2025

raipur, Urban body elections, Seven nominations filed

रायपुर । छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में होंगे और इसके लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है। पहले दिन कुल सात नामांकन दाखिल किए गए। इनमें से तीन नामांकन पार्षद के लिए, चार नामांकन महापौर के लिए दाखिल किए गए। रायपुर जिले से ही महज तीन फार्म जमा हुए हैं, जबकि बाकी 32 जिलों में नामांकन का खाता भी नहीं खुला है। इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा गुरुवार काे जारी सूची के अनुसार बिलासपुर में एक, मुंगेली में दो और सरगुजा में एक नामांकन दाखिल किया गया है। अन्य 30 जिलों में पहले दिन एक भी नामांकन नहीं हुआ है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 January 2025

raipur,  girl died,uncontrolled trailer

बिलासपुर/रायपुर ।बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना अंतर्गत लिम्हा गांव में बीती रात एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसा।  हादसे में एक चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। रतनपुर पुलिस ने आरोपित ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ट्रेलर का चालाक टोल टैक्स बचाने के लिए गांव की सड़क का इस्तेमाल कर लिम्हा गांव से होकर कोरबा की तरफ गुजर रहा था। तभी ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया और वह  सीधे एक घर में जा घुसा। घर में अनियंत्रित ट्रेलर घुसने से चार वर्षीय मासूम सौम्या की मौत हो गई, वहीं अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। रतनपुर पुलिस ने आरोपित ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 January 2025

raipur, Additional Chief Secretary , de-addiction center

रायपुर। अपर मुख्य सचिव ऋचा शर्मा ने आज शंकर नगर स्थित नशा मुक्ति केन्द्र संकल्प का निरीक्षण किया। उन्होंने नशा मुक्ति के लिए संस्थान द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह, एसएसपी डॉ लाल उम्मेद सिंह और जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप उपस्थित थे।ऋचा शर्मा ने नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती उपचार्थी से मुलाकात की और कहा कि अपनी ईच्छा शक्ति की सहायता सेे नशा को अवश्य छोड़े। नशा व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है और उसके साथ परिवार के सदस्य भी परेशान होते है। ऋचा शर्मा, कलेक्टर डॉ गौरव सिंह, एसएसपी डॉ लाल उम्मेद सिंह और जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप ने चखकर भोजन की गुणवत्ता भी जानी।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 January 2025

dhamtari, Anganwadi construction  , ward residents angry

धमतरी । जालमपुर वार्ड में तालाब किनारे निर्माण किए जा रहे आंगनबाड़ी को लेकर वार्डवासियों ने मोर्चा खोल दिया है। वार्डवासियों ने बुधवार काे नगर निगम कार्यालय पहुंचकर विरोध जताया। जल्द निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग को लेकर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। नगर निगम पहुंचे जालमपुर वार्ड के रहवासी राजेश लोधी, हेमंत साहू, अभिषेक सोना, नोमेश देवांगन, रवि देवांगन, शेषनारायण, उमा साहू, ममता साहू, रेखा शांडिल्य, मीनाक्षी निषाद आदि जालमपुर वार्डवासियों ने बताया कि वार्ड में दीवान तालाब किनारे बजरंग मंदिर है। जहां होने वाले कार्यक्रम के लिए जमीन आरक्षित की गई है। इसका उपयोग वार्डवासी करते हैं। उक्त आरक्षित जमीन पर वार्डवासियों की बिना सहमति के वहां आंगनबाड़ी भवन निर्माण कराया जा रहा है। इसका वे पुरजोर विरोध करते है। यदि जल्द आंगनबाड़ी निर्माण पर रोक नहीं लगाई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होगें। पश्चात आंगनबाड़ी निर्माण पर जल्द रोक लगाने की मांग को लेकर आयुक्त प्रिया गोयल को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर बैसाखिन ध्रुव, सुलोचना निषाद, शकुनबाई साहू, तुलसी बाई, जानकी पटेल, कुमारी साहू, मंजूला बाई, पार्वती पटेल, भुनेश्वरी, सेवक राम, सौरभ लोधी, सोहद्राबाई, ललित कंवर, भारत देवांगन सहित अन्य वार्डवासी मौजूद थे।बना रहता है खतरा: वार्ड की जानकी मंजूला बाई, पार्वती क राम, सौरभ लोधी, सुलोचना निषाद, लसी बाई, शेषनारायण, रवि देवांगन, अमन पटेल, सुनीता सोनी, सोहद्रा बाई, कुंतीबाई ने बताया कि तालाब किनारे आंगनबाड़ी भवन का कोई औचित्य ही नहीं है, क्योंकि इससे हमेशा बच्चों के जीवन पर खतरा मंडराते रहेगा। इसलिए वे इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं। वर्षा के दिनों में यह तालाब पूरी तरह से लबालब रहता है, ऐसे में बच्चों के जीवन को ध्यान में रख उक्त स्थल में आंगनबाड़ी निर्माण पर रोक लगनी ही चाहिए। मालूम हो कि तालाब किनारे आंगनबाड़ी केंद्र खुलने से हमेशा खतरा रहेगा। शासन के दिशा-निर्देशानुसार तालाब या अन्य जल स्त्रोत के आसपास आगनबाड़ी बनाया जाना प्रतिबंधित है। बावजूद इसके कई स्थानों पर तालाब किनारे ही आगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कर दिया गया है।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 January 2025

raipur, Bodies of Naxalites killed, encounter

गरियाबंद /रायपुर । गरियाबंद जिले के कुल्हाड़ी घाट जंगल में हुए मुठभेड़ में मारे गए सभी 14 नक्सलियों के शव बुधवार सुबह ओडिशा के नुआपड़ा विशिष्ट नक्सल विरोधी बल (एसओजी) के जवान छत्तीसगढ़ पुलिस को सौंपकर सकुशल वापस नुआपाड़ा पहुंच गए। नक्सलियों के शव को रायपुर लाकर मेकाहारा अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। इनमें 6 महिला और 8 पुरुष नक्सलियों के शव हैं। शवों का पोस्टमार्टम करने के लिए 22 डॉक्टरों की टीम बनाई गई है, जिसमें 12 मर्चुरी में तैनात डॉक्टरों के अलावा 10 अतिरिक्त डॉक्टर और 10 सफाईकर्मियों की टीम पोस्टमार्टम के लिए बनाई जा रही है।मेकाहारा के सूत्रों के अनुसार मारे गए नक्सलियों में कई सीनियर कमांडर शामिल हैं, जिनकी शिनाख्त का काम जारी है। मेकाहारा अस्पताल की मोर्चरी में पोर्टेबल एक्स-रे मशीन लाई गई है। नक्सलियों के शवों का एक्स-रे पहले किया जा रहा है। बॉडी में किसी प्रकार का कोई धातु या विस्फोटक मिलता है तो बॉम्ब स्क्वॉड की टीम को बुलाया जाएगा। इसके बाद ही पोस्टमार्टम की प्रकिया शुरू होगी।गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा द्वारा जानकारी दी गई है कि गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। मंगलवार रात में कई बार नक्सलियों से मुठभेड़ भी हुई। पूरी रात गरियाबंद डीआरजी, सीआरपीएफ कोबरा के जवान कुल्हाड़ी घाट इलाके के भालू डिग्गी के जंगल में मौजूद रहे। बुधवार सुबह से ही इलाके में जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 January 2025

raipur, Nomination process,municipal elections

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज बुधवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।आज से प्रत्याशी अपना नामांकन रिटर्निंग अफसर या सहायक रिटर्निंग अफसर के समक्ष जमा कर सकेंगे। नामांकन दाखिल का अंतिम तारीख 28 जनवरी रखा गया है। 25 और 26 जनवरी को नामांकन जमा नहीं किए जाएंगे।मतदान के केंद्रों की सूची का प्रकाशन 27 जनवरी तक होगा।29 जनवरी को नाम निर्देशन पत्र की जांच होगी,31 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे और उसी दिन निकाय चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची भी जारी कर दी जाएगी।   चुनाव चिन्ह का प्रकाशन 6 फरवरी तक होगा। इस बार छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय के चुनाव ईव्हीएम से ही होंगे, ज​बकि पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होंगे।उल्लेखनीय है कि निकायों के निर्वाचन क्षेत्रों में एक चरण में 11 फरवरी को मतदान की तिथि तय की गई है ।वहीं 15 फरवरी को मतों की गणना कर परिणाम घोषित किया जाएगा ।निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार निकाय चुनाव में प्रदेश के 14 नगर निगमों में से 10 नगर पालिक निगम, 54 नगर पालिकाओं में से 45 नगर पालिका परिषद और 124 नगर पंचायतों में से 114 नगर पंचायत अध्यक्षों के लिए चुनाव होंगे । रायपुर जिले में नगरीय निकायों में कुल 1290 मतदान केंद्र होंगे । रायपुर नगर निगम के 70 वार्डो में 1095 मतदान केंद्र होंगे । जबकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 1378 मतदान केंद्र होंगे । इसके साथ ही नगरीय निकाय में 69 और त्रिस्तरीय पंचायत के लिए 4 सहायक मतदान केंद्र होंगे । रायपुर नगर निगम में कुल 10 लाख 36 हजार 79 मतदाता वोट डालेंगे।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 January 2025

raigarh,  Deputy Collector

रायगढ़  ।  मंगलवार की देर रात अपने दोस्तों से मिलने टीपा खोल डेम पहुंचे डिप्टी कलेक्टर का बेटा पानी में गिरने से डूब गया। मृतक जॉय लकड़ा के शव को देर रात तक ढूंढने का प्रयास किया, वहीं आज बुधवार सुबह  बचाव दल शव को ढूंढ निकाला । कोतरा रोड पुलिस मामले में जॉय लकड़ा के दोनों दोस्तों से पूछताछ कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जाय लकड़ा मंगलवार को अपने तीन दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया था। इसी दौरान वह इयर बड्स निकालने के प्रयास में डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंची व तलाश शुरू कर दी थी , का़फी प्रयास के बाद जाय लकड़ा का शव नहीं मिल सका ,जिसके बाद आज बुधवार की सुबह गोताखोरों की टीम ने छात्र का शव बाहर निकाला। मृतक छात्र का नाम जाय लकड़ा है और वह दिल्ली में पढ़ाई करता था। छुट्टी मनाने वह अपने घर आया हुआ था। जाय लकड़ा जिंदल स्कूल शिक्षिका अनिता लकड़ा व बालोद में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर अजय लकड़ा का बेटा था। 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 January 2025

raipur, Chief Minister Sai , tricolor in Surguja

रायपुर   । 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरगुजा जिला मुख्यालय में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। इस अवसर पर प्रदेश के अन्य जिला मुख्यालयों में मंत्रीगण, सांसदगण और विधायकगण मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के संदेश का वाचन करेंगे।केन्दीय राज्य मंत्री तोखन साहू कोरबा, उपमुख्यमंत्री अरुण साव रायगढ़, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा बस्तर, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह दुर्ग, मंत्री रामविचार नेताम सूरजपुर, मंत्री दयालदास बघेल महासमुंद, मंत्री केदार कश्यप दंतेवाड़ा, मंत्री लखन लाल देवांगन जशपुर, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मंत्री ओ.पी. चौधरी बिलासपुर, मंत्री टंक राम वर्मा राजनांदगांव एवं मंत्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े बलरामपुर जिला मुख्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगी।इसी तरह सांसद बृजमोहन अग्रवाल धमतरी, सांसद विजय बघेल कबीरधाम, सांसद संतोष पांडेय गरियाबंद, सांसद चिंतामणि महाराज कोरिया, सांसदमती रूपकुमारी चौधरी बलौदाबाजार, सांसद राधेश्याम राठिया जांजगीर-चांपा, सांसदमती कमलेश जांगड़े खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, सांसद महेश कश्यप कांकेर, सांसद भोजराज नाग सुकमा, सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह कोंडागांव, विधायक लता उसेंडी नारायणपुर, विधायक गुरू खुशवंत साहेब बेमेतरा, विधायकमती गोमती साय मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची सारंगढ़-बिलाईगढ़, विधायक ललित चंद्राकर बालोद, विधायक पुन्नूलाल मोहले सक्ती, विधायक अमर अग्रवाल मुंगेली, विधायक अजय चंद्राकर मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और विधायक किरण देव बीजापुर जिला मुख्यालय में ध्वजारोहण करेंगे।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 January 2025

gariaband, Bodies and weapons , 16 Naxalites

गरियाबंद । छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर स्थित भालू डिग्गी के जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़  में बड़ी कामयाबी मिलने की संभावना जताई जा रही है। इस मुठभेड़ में एक करोड़ के इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती सहित 16 के मारे जाने की रायपुर संभाग के आईजी  ने पुष्टि की है। इन सभी 16 नक्सलियाें के शव और हथियार बरामद किए जा चुके हैं। इस मुठभेड़ में अब तक 20 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। इसमें एक जवान भी घायल हुआ है, जिसे एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया है।   रविवार की रात से शुरू हुई मुठभेड़ में मंगलवार सुबह तक 16 नक्सलियों को मारे जाने की पुष्टि हुई है। मुठभेड़ अभी खत्म नहीं हुई है। इसमें लगभग 1000 जवानों ने करीब 60 नक्सलियों को घेर रखा है। इसके लिए बैकअप पार्टी भी भेजी गई है और ड्रोन से नजर रखी जा रही है। इससे पहले सुरक्षाबलाें ने 15-20 किमी के इलाके काे घेरा था, अब नक्सली सिमट कर 3 किमी के इलाके में आ गए हैं। गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा, ओडिशा के नुआपाड़ा एसपी राघवेंद्र गूंडाला, ओडिशा डीआईजी नक्सल ऑपरेशन अखिलेश्वर सिंह और कोबरा कमांडेंट डीएस कथैत ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।   रायपुर संभाग आईजी अमरेश मिश्रा ने 16 नक्सलियाें के शव और हथियार बरामद हाेने की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मुठभेड़ में एके 47, एसएलआर, इंसास जैसे अन्य ऑटोमेटिक हथियार बरामद किए गए हैं। फिलहाल, सर्च अभियान जारी है। उन्हाेंने बताया कि इस मुठभेड़ में मिले अत्यधुनिक हथियारों से साबित है कि इसमें कई बड़े कैडर के इनामी नक्सली मारे गये हैं।     नक्सलियाें की भालू डिग्गी के जंगल में सूचना पर छत्तीसगढ़ और ओडिशा पुलिस की ओर से संयुक्त अभियान चलाया गया। इसमें 10 टीमें एक साथ निकली थीं। 3 टीम ओडिशा से, 2 टीम छत्तीसगढ़ पुलिस से और 5 सीआरपीएफ का बल इस अभियान में शामिल हैं। इसी दाैरान नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया। सुरक्षाबलाें की जवाबी कार्यवाही में बड़ी संख्या में नक्सली मारे गये हैं। सुरक्षा के लिहाज से भाटीगढ़ स्टेडियम को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए थे।   उल्लेखनीय है कि बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकाें में अब तक हुए बड़े नक्सली मुठभेड़ाें में ड्रोन का उपयाेग मुठभेड़ के समय नहीं किया जा गया, क्योंकि जंगल इतने ज्यादा हैं कि कुछ भी दिखना संभव नहीं हो पाता। ड्रोन कैमरे से देखकर नक्सलियों को मारने का प्रयोग गरियाबंद जिले के छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर स्थित भालू डिग्गी के जंगल में पहली बार किया गया है। जिन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, वे सेंट्रल कमेटी के बड़े कैडर के बताए जा रहे हैं। गरियाबंद में अब तक डीवीसीएम (डिविजनल कमेटी मेंबर), एसीएम (एरिया कमेटी मेंबर) ही मूवमेंट करते थे लेकिन इस तरफ पहली बार टॉप लीडरों की मौजूदगी दिखी है। इसका कारण हो सकता है कि बस्तर में अबूझमाड़ तक फोर्स के कैंप बन चुके हैं। अबूझमाड़ और पामेड़ ही नक्सलियों का सबसे सुरक्षित ठिकाना था, लेकिन लगातार जारी मुठभेड़ाें में बड़ी संख्या में बड़े कैडर के नक्सलियाें के मारे जाने से नक्सलियों के गरियाबंद की तरफ भागने की बात सामने आ रही है। बस्तर के बाद गरियाबंद का मैनपुर इलाका ओडिशा से लगा हुआ है। दोनों राज्यों में आने जाने के लिए जंगल का रास्ता अधिक आसान हाेने के साथ ही यहां छिपने के लिए भी ठिकाने हैं। नक्सली धमतरी के सिहावा, कांकेर, कोंडागांव होते हुए यहां से भी ओडिशा भाग सकते हैं।   छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक्स पर पोस्ट साझा कर लिखा कि गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना अंतर्गत कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ रविवार रात से अब तक जारी मुठभेड़ में 16 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मार्च 2026 तक देश-प्रदेश में नक्सलवाद के खात्मे के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संकल्प को मजबूती प्रदान करते हुए सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। जवानों को मिली यह कामयाबी सराहनीय है। उनकी बहादुरी को सलाम करता हूं। हमारी डबल इंजन की सरकार में निश्चित ही हमारा छत्तीसगढ़ मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त होकर रहेगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 January 2025

raipur, BJP ,manifesto committee

रायपुर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव एवं प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय की सहमति से आगामी नगरीय निकाय चुनाव-2025 के के चलते आज मंगलवार को पार्टी की घोषणा पत्र समिति की घोषणा की गई है।   भाजपा प्रदेश महामंत्री जगदीश (रामू) रोहरा ने आज मंगलवार काे यह जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ विधायक अमर अग्रवाल समिति के संयोजक और विधायक सुनील सोनी सह संयोजक बनाए गए हैं। रोहरा ने बताया कि पुन्नूलाल मोहले, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, प्रेमप्रकाश पाण्डेय, चन्द्रशेखर साहू, मोतीलाल साहू, प्रबोध मिंज, नीलकंठ टेकाम, रिकेश सेन, राजेश अग्रवाल, मधुसूदन यादव, संजय श्रीवास्तव, अनुराग सिंह देव, पंकज झा, राकेश पाण्डेय, दीपक म्हस्के, सफिरा साहू, अंबिका यदु, शशांक शर्मा, उज्जवल दीपक और हेमंत पाणिग्राही घोषणा पत्र समिति के सदस्य बनाए गए हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 January 2025

durg,  1 crore seized , Skoda car

दुर्ग/रायपुर । छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिले की अंजोरा पुलिस ने बीती रात ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्कोडा कार से एक करोड़ रुपये से अधिक की रकम जब्त की है। यह रकम व्यापारी का बताया जा रहा है। इसकी पुष्टि दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने की है।   एसपी जितेंद्र शुक्ला ने आज मंगलवार को जानकारी दी कि, आचार संहिता लगने के बाद वाहनों की चेकिंग तेज कर दी गई है। वाहन चेकिंग के दौरान अंजोरा पुलिस ने एक स्कोडा कार की तलाशी ली। मौके पर कोई भी कागजात पेश न करने की वजह से अंजोरा पुलिस ने एक करोड़ से अधिक की राशि जब्त की है। एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि कोई कागजात नहीं दिखाने पर कार से एक करोड़ से अधिक की राशि जब्त की गई है। जानकारी दी गई है कि उक्त कार को राजनांदगांव के स्वराज ट्रैक्टर्स शोरूम के संचालक चंद्रेश राठौर चला रहे थे।पुलिस ने कार के डिक्की की तलाशी में उक्त रकम को बरामद किया है ।कैश के बारे दस्तावेज मांगे जाने पर मलिक दस्तावेज नहीं दे सका और कैश ले जाने का उद्देश्य भी उसने नहीं बताया। इसके बाद पुलिस ने तत्काल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचना दी ।इनकम टैक्स के अधिकारियों ने कार और कैश को जब्त कर लिया है। मामला एसडीएम कोर्ट में पेश कर दिया गया है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 January 2025

raigarh, Banners being removed, Model Code of Conduct

रायगढ़ । आदर्श आचार संहिता लगते ही निगम प्रशासन के अलग अलग नियुक्त चार जोन की टीम द्वारा संपत्ति विरूपण के तहत कार्रवाई की गई। इसमें सबसे पहले शहर के मुख्य मार्ग और चौक चौराहों तथा वार्डो पर लगाए गए राजनीतिक बैनर पोस्टर और होर्डिंग हटवाने का कार्य शुरू कर दिया है । निगम कमिश्नर ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है।   छत्तीसगढ़ राज्य चुनाव आयोग की ओर से नगरीय निकायों एवं नगर पंचायत चुनाव के तारीखों का ऐलान होते ही आदर्श आचार संहिता भी लगा दी गई है। शहर के मुख्य मार्ग चौक चौराहों तथा वार्डो में बैनर, पोस्टर, होर्डिंग आदि निकालने का काम शुरू कर दिया गया है।   निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय और रायगढ़ एस डी एम प्रवीण तिवारी की उपस्थिति में निगम के सभी अधिकारी कर्मचारियों द्वारा इस अभियान को निगम कार्यायल से रवाना किया गया। 48 वार्डो में बैनर पोस्टर हटाने के लिए निगम द्वारा पांच टीम गठित की गई है। पहला टीम निगम कार्यायल से सत्तीगुड़ी चौक होते हुए कोतरारोड थाना की तरफ। दूसरा टीम निगम कार्यालय से ढिमरापुर होते हुए भगवानपुर पतरापाली की तरफ, तीसरा टीम निगम कार्यायल से चक्रधर नगर से होते हुए मेडिकल कॉलेज की तरफ , चौथा टीम निगम कार्यालय से कबीर चौक ट्रांसपोर्ट नगर की ओर एवं पांचवां टीम चांदनी चौक सर्किट हाउस बोईरदादर की तरफ भेजा गया।   निगम कमिश्नर क्षत्रिय ने बताया कि, आदर्श आचार संहिता लगते ही निगम का अमला द्वारा जेसीबी, ट्रेक्टर आदि वाहनों की मदद से शासकीय संपतियों में लगे राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर आदि हटाए जा रहे हैं। इस अभियान में निगम के सभी अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 January 2025

korba,   Pahari Korwa massacre ,Chhattisgarh

कोरबा  । विशेष अदालत ने छत्तीसगढ़ के पहाड़ी कोरवा समुदाय हत्याकांड में दोषी पांच लोगों को फांसी और एक को उम्रकैद की सजा सुनाई है। विशेष अदालत की न्यायाधीश ममता भोजवानी ने देररात तक चली सुनवाई के बाद फैसला सुनाया। छत्तीसगढ़ के इतिहास में संभवतः पहली बार एक साथ पांच लोगों को फांसी की सुनाई गई है।अभियोजन पक्ष के अनुसार, 29 जनवरी 2021 को लेमरू थाना क्षेत्र के गढ़ गांव में कुछ लोगों ने पहाड़ी कोरवा समुदाय के 16 साल साल की लड़की से सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे, उसके पिता, उसकी चार वर्षीय भतीजी को जंगल में ले जाकर मौत के घाट उतार दिया गया था। यह परिवार मुख्य आरोपित संतराम मंझवार के यहां काम करता था। संतराझ नाबालिग लड़की को अपनी दूसरी पत्नी बनाने का दबाव डालता था। परिवार के विरोध करने पर संतराम ने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के 24 घंटे के भीतर सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। तब से सभी जेल में बंद हैं। विशेष न्यायाधीश ममता भोजवानी ने संतराम मंझवार, अनिल सारथी, उमा शंकर यादव, आनंदराम पनिका, और परदेशी राम पनिका को फांसी और छठे आरोपित अब्दुल जब्बार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 January 2025

bilaspur, High Court strict , issue of encroachment

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में बिलासपुर शहर में फुटपाथ के अतिक्रमण और यातायात नियमों की अवहेलना मामले में जनहित याचिका दायर की गई है।   आज मंगलवार को चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और न्यायाधीश रविन्द्र कुमार अग्रवाल की डिवीजन में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताई है।   इस मामले में याचिकाकर्ता के वकील सैयद मजीद अली और अन्य ने अपना पक्ष रखा। वहीं अधिवक्ता शशांक ठाकुर ने शासन का पक्ष रखा है।   सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा ने शासन के अधिवक्ता को कहा शहर में व्यवस्थित रूप से कोई योजना नहीं है। उन्होंने नगर निगम प्रशासन पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि, "करते क्या हैं आप..? पहले सड़क पर गुमटी लगवा देते हैं, बाद में उसे पर एक्शन लेते हैं। सड़क पर पूरा बसा दिया है, आदमी के चलने की जगह नहीं है।"   इस पूरे मामले में कलेक्टर और निगम आयुक्त को 2 सप्ताह में हलफनामा दायर कर जवाब मांगा गया है। वही अगली सुनवाई 12 फरवरी 2025 को तय की गई है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 January 2025

sukma, Six Naxalites surrendered , reward of Rs 2 lakh

सुकमा । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सक्रिय एक इनामी सहित छह नक्सलियों ने पुलिस एवं सीआरपीएफ अधिकारियों के समक्ष साेमवार काे आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पित सभी नक्सली कई नक्सल घटनाओं में शामिल थे। छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना से प्रभावित होकर तथा अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते प्रभाव के कारण नक्सली संगठन में सक्रिय छह नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।   पुलिस के मुताबिक नक्सली कुंजाम मासा पिता स्व. लखमा (उत्तर बस्तर माड़ डिवीजन सीसीएम कोसा दादा का गार्ड, इनामी दाे लाख) निवासी सुरपनगुड़ा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, कुंजाम जोगा पिता सोमड़ा (मोरपल्ली आरपीसी जनताना सरकार सदस्य) 27 वर्ष, निवासी मोरपल्ली जोन्नापारा थाना चिंतलनार जिला सुकमा, बोड़के हुर्रा पिता स्व.पेंटा उर्फ मंगडू (मोरपल्ली आरपीसी मिलिशिया सदस्य) 34 वर्ष निवासी मोरपल्ली पटेलपारा थाना चिंतलनार जिला सुकमा, मड़कम हिड़मा पिता नंदा (मोरपल्ली आरपीसी मिलिशिया सदस्य) 28 वर्ष निवासी मोरपल्ली बर्रेपारा थाना चिंतलनार जिला सुकमा, वंजाम कोसा पिता हुंगा (मोरपल्ली आरपीसी मिलिशिया सदस्य) 24 वर्ष निवासी मोरपल्ली बर्रेपारा थाना चिंतलनार जिला सुकमा, माड़वी जोगा पिता नंदा (मोरपल्ली आरपीसी मिलिशिया सदस्य) 30 वर्ष निवासी मोरपल्ली थाना चिंतलनार जिला सुकमा के द्वारा नक्सल संगठन को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने के उद्देश्य से आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला सुकमा में आत्मसमर्पण किया है।   इस माैके पर सीआरपीएफ 217 वाहिनी द्वितीय कमान अधिकारी श्नीर सिंह मीना, एवं प्रभारी नक्सल सेल सुकमा निरीक्षक रोशन सिंह राजपूत उपस्थित रहे। इनामी नक्सली कुंजाम मासा पिता स्व. लखमा को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में रेंज फील्ड टीम (आरएफटी. कोंटा) तथा शेष नक्सलियों को आत्मसमर्पित हेतु प्रोत्साहित कराने में नक्सल सेल आसूचना एवं विशेष सूचना शाखा जिला सुकमा के कार्मिकों की विशेष भूमिका थी। उक्त सभी सदस्य प्रतिबंधित नक्सल संगठन में जुड़कर विभिन्न नक्सली गतिविधियों जैसे पुलिस गस्त सर्चिंग पार्टी की रेकी कर हमला करना, पुलिस पार्टी के आने-जाने वाले मार्गों पर स्पाईक, बम लगाना, मुख्य मार्गों को खोदकर मार्ग अवरुद्ध करना, शासन -प्रशासन के विरुद्ध बेनर, नक्सली पर्चा-पाम्पलेट लगाने एवं अन्य घटनाओं में शामिल रहे है। सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ के प्रोत्साहन राशि व अन्य सुविधा प्रदान किए जाएंगे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 January 2025

jagdalpur, Naxalite Damodar Rao, son

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के जंगल में नक्सलियों के खिलाफ तेलंगाना सीमा पर 16 जनवरी को हुई मुठभेड़ में कुल 18 नक्सली मारे गए। मारे गये नक्सलियाें में 50 लाख का इनामी नक्सली दामोदर राव ऊर्फ चोक्का राव उर्फ मल्लन्ना भी ढेर हुआ था। दक्षिण बस्तर जोनल कमेटी के सचिव गंगा ने पर्चा जारी कर एससीएम (सेंट्रल कमेटी मेंबर) दामोदर के मारे जाने की जानकारी दी है। इसके बाद नक्सली दामोदर की मां अब अपने पुत्र का शव लेने के लिए तेलंगाना पुलिस के पास पहुंची। दामोदर की मां ने पुलिस से बेटे का शव सौंपने की मांग की है। दामोदर की मां का कहना है कि उसकी तबीयत खराब हो रही है। मेरी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। बेटे का चेहरा देखे बिना मैं नहीं मरना चाहती, बेटे को देखे बिना मेरी जान नहीं निकलेगी। दामोदर की मां काे तेलंगाना पुलिस उसके शव देने की स्थित में नहीं है क्याेकि नक्सली उसके शव काे अपने साथ ले जाने में कामयाब रहे थे। दामोदर की मां की मांग काे लेकर तेलंगाना पुलिस असमंजस में है, उसे कुछ जवाब देते नहीं बन रहा है। पचास लाख का इनामी नक्सली दामोदर राव ऊर्फ चोक्का राव उर्फ मल्लन्ना तेलंगाना के मुलुगु जिले के ग्राम कालवापल्ली का रहने वाला था। पिछले महीने 27 दिसंबर को को मुलगु जिले के एसपी सर्वेश ने दामोदर की मां से उनके गांव कालवापल्ली में मुलाकात की थी। इस दौरान दामोदर की मां ने दामोदर से अपील करते हुए तेलुगु में कहा था कि अब दिखता नहीं है, उम्रदराज हो गई हूं, घर लौट आ। मेरा सहारा तू ही है। अब तू आंदोलन छोड़ दे। सरकार और पुलिस से मैं बात करूंगी, तुझे कुछ नहीं होगा। हथियार डाल और मुख्यधारा में लौट आ। दामोदर की मां का वीडियो अब सामने आया है। मां की अपील के बाद भी दामोदर नहीं माना और अब उसके मारे जाने की खबर आई है, जिसके बाद तेलंगाना पुलिस के पास पहुंचकर दामोदर की मां ने बेटे की शव सौंपने की मांग कर दी है।   उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में नक्सली दामोदर राव ऊर्फ चोक्का राव उर्फ मल्लन्ना को लेकर जो बातें हो रही है, उस पर तेलंगाना में अब तक विराम लगा हुआ है। तेलंगाना पुलिस और वहां का नक्सली संगठन दामोदर की मौत पर खामोश है। किसी की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। तेलंगाना में दामोदर समर्थक एक नेता ने अपने वाट्सएप स्टेटस में दो दिन पहले लिखा था कि दामोदर अन्ना (बड़े भाई) सुरक्षित हैं। उन्हें लेकर अफवाह फैलाई जा रही है। तेलंगाना स्टेट कमेटी के सचिव हरिभूषण की कोरोना से मौत जून 2021 को हो गई थी। जब उसकी मौत हुई तो उसके अंतिम संस्कार का बकायदा वीडियो और फोटो नक्सलियों ने जारी किया था। दामोदर को हरिभूषण की मौत के बाद ही सचिव बनाया गया था। अब जबकि दामोदर की मौत की खबर छत्तीसगढ़ में चल रही है तो उसके अंतिम संस्कार के वीडियो और फोटो का इंतजार किया जा रहा है। आमतौर पर जब भी कोई बड़ा नक्सली लीडर मारा जाता है तो नक्सली उसकी अंतिम यात्रा को ऐतिहासिक बनाने का प्रयास करते हैं लेकिन दामोदर की मौत की खबरों के बाद ऐसा कुछ नहीं हुआ है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 January 2025

raipur, Two Naxalites killed ,encounter

गरियाबंद/रायपुर । छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं। हालांकि अभी  इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।     जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र के के कुल्हाड़ी घाट के भालू डिग्गी के जंगल में आज सुबह से बड़ी संख्या में ओडिशा और छत्तीसगढ़ के सुरक्षाबल संयुक्त रूप से सर्चिंग ऑपरेशन चला रहे हैं। बताया गया कि इस दौरान सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें दो नक्सलियों के मारे गए जबकि कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया है।पुलिस सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबलों ने मारे गए दोनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गये हैं और घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रायपुर ले जाया रहा है। मौके से एक एसएलआर और तीन आईईडी भी बरामद किया गया है।   मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से कई राउंड गोलीबारी हुई। सर्चिंग अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है। इलाके की इस स्थिति के चलते जिले के भाटीगढ़ स्टेडियम को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस के बड़े अधिकारी भी मैनपुर पहुंच चुके हैं। सुरक्षा बल जंगल में लगातार कांबिंग कर नक्सलियों को घेरने की कोशिश में जुटे हुए हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 January 2025

raipur, School bus , Kondagaon

कोंडागांव/रायपुर । कोंडागांव जिले में नेशनल हाइवे 30 में आज साेमवार सुबह स्कूली बच्चों और शिक्षकों से भरी बस की ट्रक से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में दाे लोगों की मौत हो गई। वहीं 12 घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, इनमें 4 की हालात नाजुक बताई जा रही है। कोंडागांव सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि जिला मोहला-मानपुर स्थित मिडिल स्कूल केवंट टोला के सभी शिक्षक और बच्चे बस से तीरथगढ़, चित्रकूट, दंतेवाड़ा बारसूर भ्रमण के लिए गए हुए थे। वापसी के दौरान आज सुबह बस और एक ट्रक की कोंडागांव सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिकलपुटी नया बस स्टैंड के सामने आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में बस चालक और एक शिक्षक की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने वहां पहुंचकर सहायता शुरू की और बच्चों को निकालना शुरू किया और पुलिस को सूचना दी । वहीं 12 बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 January 2025

  Raipur,  child riding   bike,Chinese manjha

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पचपेड़ी नाका में रविवार शाम करीब 5 बजे प्रतिबंधित चायनीज मांझे से 7 साल के बच्चे की मौत हो गई। मासूम बच्चा अपने पिता के साथ माेटरसाइकिल में बैठकर गार्डन घूमने जा रहा था। अचानक एक चाइनीज मांझा उड़कर आया और पीछे बैठे बच्चे के गले में फंस गया, जिससे बच्चे के गले से खून बहने लगा। बच्चे को अंबेडकर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान रात 8 बजे उसकी मौत हो गई।   पिरदा के रहने वाले मृतक बच्चे के पिताधनेश साहू (35वर्ष ) रोते हुए बताया कि उनके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा फलेश साहू (12वर्ष ) और छोटा पुष्कर साहू (7वर्ष ) था। छोटा बेटा पुष्कर रविवार शाम गार्डन जाने की जिद की। तब माेटरसाइकिल पर शाम को कटोरा तालाब गार्डन जाने के लिए निकले थे। साथ में पड़ोसी की बच्ची भी थी। संतोषीनगर ब्रिज के नीचे से पचपेड़ीनाका आ रहे थे। ब्रिज के पास एक मांझा उड़कर आया। पुष्कर मोपेड में आगे खड़ा हुआ था। मांझा सीधे उसके गले में फंस गया।जैसे ही मोपेड आगे बढ़ी, मांझा गले में फंस गया। पुष्कर जोर से चीखा, तब मैंने मोपेड रोकी। देखा तो उसके गले से खून बह रहा था। कपड़ा खून से रंग गया। मैंने हड़बड़ा कर माेटरसाइकिल खड़ी की, मैं रोने लगा,आसपास वाले दौड़कर आए। पुष्कर को उठाकर ऑटो में बिठाया और नजदीक के अस्पताल ले गए। वहां इलाज करने से मनाकर दिए।तब उसे बैरनबाजार के बच्चों के बड़े अस्पताल ले गए। वहां इलाज के लिए जरूरी संसाधन नहीं होने की बात कही गई। तब मैं पुष्कर को उठाकर अंबेडकर अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया। लेकिन रात करीब 8 बजे उसकी मौत हो गई। उसका गला मांझे से बुरी तरह से कट गया था।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 January 2025

sukma,   Maoists , two rewarded Naxalites

सुकमा ।छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के थाना चिंतागुफा क्षेत्र चिंतागुफा पुलिस बल और डीआरजी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो इनामी नक्सली समेत कुल 3 माओवादियों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार नक्सलियों में से एक नक्सली पर 2 लाख रुपये और एक नक्सली पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था ।सुकमा पुलिस द्वारा शनिवार देर शाम जारी प्रेस नोट के अनुसार गिरफ्तार नक्सली साल 2024 में दुलेड़ के पास हुए एक पिकअप वाहन लूटपाट और वाहन में आग लगाने की घटना में शामिल थे।घटना के संबंध में थाना चिंतागुफा में पहले ही अपराध क्रमांक 03/2024 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 16 जनवरी 2025 को थाना चिंतागुफा से जिला बल और डीआरजी की संयुक्त पार्टी दुलेड़, मेटागुड़ा, एर्रनपल्ली और आसपास के जंगल क्षेत्रों में नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना हुई थी।इस दौरान, दुलेड़ के जंगल क्षेत्र में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को देखा गया, जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर तीन संदिग्धों को पकड़ा, जो बाद में नक्सली निकले।   गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान मड़कम नंदा (इनामी 2 लाख रुपये), कृषि टीम सदस्य, निवासी मड़पे, थाना चिंतागुफा, जिला सुकमा तथा कवासी लखमा (इनामी 1 लाख रुपये), जनताना सरकार सदस्य, निवासी कंचाल, थाना पामेड़, जिला बीजापुरऔर मड़कम नंदा (इनामी 1 लाख रुपये), डीएकेएमएस अध्यक्ष, निवासी कंचाल, थाना पामेड़, जिला बीजापुर के रूप में की गई है। 16 जनवरी 2025 को इन्हें गिरफ्तार कर 17 जनवरी 2025 को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 January 2025

raipur,   Dr. Raman Singh , Prime Minister Modi

रायपुर । नई दिल्ली प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह जानकारी डाॅ. रमन सिंह ने आज रविवार काे अपने साेशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पाेस्ट कर दी है।   डॉ. रमन सिंह ने मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को आदिशक्ति मां बम्लेश्वरी जी का छायाचित्र भेंट किया जिस पर प्रधानमंत्री ने आभार जयाया है। डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ प्रदेश के रजत जयंती वर्ष में प्रवेश की जानकारी साझा करते हुए प्रदेश के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छत्तीसगढ़ आगमन का सादर आमंत्रण दिया है।प्रधानमंत्री से चर्चा के दौरान राज्य के विकास, जनहित योजनाओं और प्रदेश के समग्र उत्थान से जुड़े विभिन्न विषयों पर सकारात्मक संवाद हुआ। डॉ. रमन सिंह ने इस मुलाकात को प्रदेश के लिए हितकारी बताते हुए प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन को छत्तीसगढ़ के विकास के लिए नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करने वाला बताया।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 January 2025

raipur, Chhattisgarh, Prime Minister

रायपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विद्यार्थियों से "परीक्षा पे" चर्चा करेंगे। यह कार्यक्रम 29 जनवरी को नई दिल्ली के भारत मंडपम में सवेरे 11 बजे से शुरू होगा। इस बार छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों और शिक्षकों में प्रश्न पूछने के मामले में रिकॉर्ड बनाया है। छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य बन गया है जहां से सबसे अधिक प्रश्न पूछे गए हैं।   छत्तीसगढ़ को दिए गए 10 लाख 25 हजार 389 लक्ष्य के विरुद्ध 20 लाख 28 हजार 864 प्रश्न पूछे गए हैं। इसके लिए 14 जनवरी तक विद्यार्थियों और शिक्षकों से उनके प्रश्न मंगाए गए थे। कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के बच्चों की दर्ज संख्या के आधार पर राज्यों को प्रश्न पूछने के लिए लक्ष्य दिए गए थे। छत्तीसगढ़ को दिए गए लक्ष्य के विरुद्ध लगभग दो सौ प्रतिशत प्रश्न पूछे गए। इसके लिए छत्तीसगढ़ के समग्र शिक्षा की ओर से अधिक से अधिक प्रश्न पूछने के लिए इस कार्यक्रम का प्रचार प्रसार किया गया था। प्रश्न पूछने वालों में छत्तीसगढ़ पहले, उड़ीसा दूसरे और गुजरात तीसरे स्थान पर है।   उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्कूली बच्चों और शिक्षकों और अभिभावकों के साथ परीक्षा को उत्सव की तरह मनाने और विद्यार्थियों को परीक्षा का तनाव दूर करने के लिए सीधा संवाद स्थापित करेंगे। यह कार्यक्रम 29 जनवरी को सवेरे 11:00 बजे भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इससे देशभर के विद्यार्थी वर्चुअल जुड़ेंगे। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में सहभागिता के लिए शिक्षा विभाग के सचिव ने सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर इस कार्यक्रम के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कलेक्टरों से कहा है कि यह समय है कि जब परीक्षाओं को हम सब एक उत्सव के रूप में मनाए। विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए प्रेरित करें। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल दूरदर्शन न्यूज़, दूरदर्शन भारत, यूट्यूब और अन्य निजी चैनल के माध्यम से उपलब्ध रहेगा। इसके लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, आयुक्त नगर निगम और जिला शिक्षा अधिकारियों के मध्य समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करने के लिए कहा गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 January 2025

bijapur, Security forces encounter, Naxalites

बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के जंगल में नक्सलियों के खिलाफ गुरुवार सुबह से दक्षिण बस्तर डिवीजन पामेड़-बासागुड़ा-उसूर एरिया में पीएलजीए बटालियन नम्बर 1 और सीआरसी (सेंट्रल रीजनल कमेटी) कंपनी के नक्सलियाें से जारी मुठभेड़ में डीआरजी एवं सीआरपीएफ की संयुक्त बटालियनाें के लगभग ढाई हजार जवान शामिल हैं। सबसे पहले डीआरजी जवानों के साथ 16 जनवरी की दोपहर को नक्सलियों की मुठभेड़ हुई। इसके बाद गुरुवार काे दिन भर मुठभेड़ जारी रही, इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलाें ने 12 हार्डकोर नक्सली काे ढेर कर दिया गया है। मारे गये नक्सलियाें के शव एवं हथियार बरामद कर लिए गये हैं। आज शुक्रवार को दूसरे दिन भी  नक्सलियाें से मुठभेड़ जारी है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दक्षिण बस्तर डिवीजन पामेड़-बासागुड़ा-उसूर एरिया में पीएलजीए बटालियन नम्बर 1 और सीआरसी (सेंट्रल रीजनल कमेटी) कंपनी के नक्सलियाें से मुठभेड़ हुई थी l मुठभेड़ में हथियार सहित 12 हार्डकोर नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। उन्हाेंने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियाें में पीएलजीए बटालियन एवं सीआरसी कंपनी के सदस्य, की शिनाख्तगी कार्यवाही की जा रही है। विस्तृत जानकारी सर्च अभियान पूरा होने के बाद आज शाम 5 बजे दी जाएगी। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने नक्सलियों से अपील करते हुए कहा है कि नक्सली आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटें, अभी नक्सलियों के विरुद्ध अभियान और भी तेज होंगे। बीजापुर और सुकमा जिले की सरहद के नजदीक बहने वाली तलपेरू और चिंतावागु नदी के किनारे दक्षिण बस्तर के कुख्यात नक्सली कमांडर हिड़मा के बटालियन के माैजूदगी की सटीक जानकारी पर सीआरपीएफ एवं डीआरजी के जवानों को रवाना किया गया था। इस दौरान पुजारी कांकेर, ग़लगम, तुमलेर बोटेतुंग, कमलापुर, रामपुर के जंगलों में सुरक्षाबलाें और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। कल दिनभर अलग-अलग स्थानों पर नक्सलियों और जवानों के मध्य मुठभेड़ जारी रही। इस मुठभेड़ में हथियार सहित 12 हार्डकोर नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। घने जंगल के कारण जवानों का सर्चिंग अभियान अभी पूरा नहीं हुआ। इसलिए जवानों ने रातभर इलाके को घेर कर रखा है। आज सुबह फिर से सर्चिंग अभियान शुरू किया गया। सर्चिंग पूरा हाेने के बाद जवान वापस बेस कैंप की ओर रवाना हाेंगे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 January 2025

bijapur, Naxalites killed,villager on suspicion

बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में 48 वर्षीय एक ग्रामीण की हत्या कर दी। बीजापुर पुलिस अधीक्षक ने इसकी पुष्टि की  है।    जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हल्लुर निवासी ग्रामीण सुक्कू हपका पुत्र छन्नू हपका काे नक्सलियों ने कथित जनअदालत में मुखबिरी के शक में फांसी पर लटकाकर हत्या कर दी। नक्सलियों ने शव के पास पर्चा भी फेंका है। इस पर्चे पर हत्या की जिम्मेदारी नक्सलियाें के भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने ली है। नक्सली हत्या की जानकारी मिलने पर मिरतुर पुलिस माैके के लिए रवाना हाे गई है।   बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि‍ सुरक्षाबलाें के बढ़ते दबाव और लगातार हाे रही मुठभेड़ाें में नक्सलियाें के मारे जाने से बाैखलाये नक्सली अपनी माैजूदगी काे प्रदर्श‍ित करने, अपने भय तथा आतंक के बल पर अपने वजूद काे बचाने के लिए निर्दाेष ग्रामीणाें की हत्या की वारदात काे अंजाम देने में लगे हुए हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 January 2025

raipur, Income Tax Department , raids the premises

रायपुर । आयकर विभाग की टीम विभाग ने राजधानी रायपुर में शुक्रवार सुबह निर्माण कंपनी, रेलवे ठेकेदारों के ठिकानों पर छापेमारी की।   आरएसए इंफ्रा कंपनी (राधे श्याम अग्रवाल) के मालिक संजय अग्रवाल के अवंति विहार स्थित घर और ऑफिस समेत उनके भाई रेलवे ठेकेदार बजरंग अग्रवाल के अवंति विहार स्थित घर और ऑफिस पर आईटी की टीम ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि आईटी के दर्जनभर से अधिक इस अधिकारी कार्रवाई में शामिल हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी ने रायपुर शहर के बाहरी हिस्से में स्थित ला विस्टा कॉलोनी में जगदीश बंसल नाम के एक बड़े ठेकेदार के यहां भी शुक्रवार की सुबह छापेमारी चल रहा है। इस ठेकेदार का काम छत्तीसगढ़ के अलावा उड़ीसा और हिमाचल प्रदेश में भी चल रहा है।   अधिकारिक सूत्रों के अनुसार आज सुबह करीब 7:30 बजे केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम एक महिला अधिकारी के नेतृत्व में बंसल निवास पहुंचकर जांच कर रही है। बताया जाता है कि तीन गाड़ियों में टीम पहुंची है और उनके साथ पुलिस के जवान हैं। पहले ठेकेदार मूलतः उड़ीसा के रहने वाले हैं। इस कार्रवाई के दौरान बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताओं की जांच की जा रही है। फिलहाल आयकर विभाग की टीम संबंधित दस्तावेज खंगाल रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 January 2025

raipur, Cabinet meeting , Chief Minister

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है जो काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बैठक रविवार 19 जनवरी को मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर में आयोजित की गई है। नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कई बड़ी घोषणाएं प्रदेशवासियों के लिए कर सकते हैं, जिसका निर्णय इस कैबिनेट की बैठक में लिया जाएगा।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 January 2025

raigarh, Dead body ,youth missing

रायगढ़ । ज‍िले के घरघोड़ा थानांतर्गत ग्रामी पुरी न‍िवासी युवक की तालाब में आज शुक्रवार सुबह उतराती हुई लाश म‍िली है। सूचना पर पहुंची पुल‍िस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेज द‍िया है। ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह तालाब में गाँव के युवक की लाश उतराती मिलने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है।   घरघोड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पुरी निवासी युवक विष्णु माझी पिता-दिलेश्वर माझी उम्र 23 वर्ष 12 जनवरी 2025 रविवार को सुबह घर से नहाने तालाब के लिये निकला था। गाँव के एक दूकान से साबुन लिया और तालाब की तरफ निकला था। उसी दिन गाँव में गौरा मेले के रूप में त्योहार मनाया जा रहा था, उस दिन से लापता था।काफी खोज बीन करने के बाद भी नहीं मिला। आज सुबह तालाब में युवक की उतराती हुई लाश मिली है। ग्रामीणों के बताये अनुसार युवक को मिर्गी का दौरा पड़ता था, जिसके कारण घटना होने की आशंका जताई जा रही है, फिलहाल घटना की सूचना पर घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है। पुल‍िस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 January 2025

kondagaon, Naxalite commander, carrying a reward

कोंड़ागांव । छत्तीसगढ. के कोंड़ागांव में टेक्निकल टीम एरिया कमेटी कमाण्डर के रूप में नक्सली संगठन में सक्रिय पांच लाख के इनामी नक्सली कमाण्डर गिंजरू राम उसेण्डी ने गुरुवार को आत्मसर्पण किया है।    इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोंड़ागांव में जिला कोणडागांव, कांकेर, नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा व बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय एवं उत्तर बस्तर डिविजन अंतर्गत टेक्निकल टीम एरिया कमेटी कमाण्डर के रूप में काम कर रहे 45 वर्ष नक्सली संगठन में सक्रिय पांच लाख इनामी नक्सली कमाण्डर गिंजरू राम उसेण्डी उर्फ कमलदास उसेण्डी निवासी ग्राम राये थाना आमाबेड़ा, जिला कांकेर ने काेंड़ागांव एसपी वाय अक्षय कुमार के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। उसे प्रोत्साहन राशि 25 हजार रुपये प्रदाय किया गया। इसके अतिरिक्त शासन की पुनर्वास नीति के तहत अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।   राज्य में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत समय-समय पर सुरक्षा बल नक्सल प्रभावित ग्रामों में सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रदाय सुविधाओं के लाभ की जानकारी बैनर/पोस्ट/पाम्पतेट आदि के माध्यम से अवगत कराते रहते हैं। इसके परिणाम स्वरूप  बड़ी संख्या में नक्सली स्वयं आगे बढ़कर शासन के आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति का लाभ लेने को आत्मसमर्पण कर रहे हैं।   पुलिस के अनुसार आत्मसमर्पित उत्तर बस्तर डिविजन अंतर्गत टेक्निकल टीम एरिया कमेटी कमाण्डर गिंजरू राम उसेण्डी उर्फ कमलदास उसेण्डी नक्सली संगठन के विभिन्न पद काम किया। वह सन् 1998 से 2001 तक जनमिलिशिया सदस्य के पद पर रहा। सन् 2005 से 2007 तक किसकोडो दलम सदस्य रहा। सन् 2008 से 2011 तक बुधयारमारी एलओएस कमाण्डर के पद पर रहा। सन् 2011 से 2016 तक पूर्वी बस्तर डिविजन टेक्निकल विभाग में कार्य किया। सन् 2016 से 2024 तक उत्तर बस्तर डिविजन अंतर्गत टेक्निकल टीम एरिया कमेटी कमाण्डर के रूप में कार्य किया है।र्ष 2001 में थाना नारायणपुर अंतर्गत ग्राम गुरिया आस-पास पुलिस बल के ऊपर फायरिंग में घटना में शामिल रहा। यही नहीं वह वर्ष 2001 में रेकी करते हुए नारायणपुर पुलिस द्वारा देशी कट्टा व चाकू के साथ गिरफ्तार किया था। वर्ष 2012 में कैम्प उदानपुर थाना कोयलीबेड़ा जिला कांकेर बीएसएफ कैम्प हमले में शामिल रहा। वर्ष 2013 में कैम्प राणापाल थाना मर्दापाल जिला कोण्डागांव सीआरपीएफ कैम्प हमले में शामिल रहा।   इसके साथ ही जिला कोण्डागांव, कांकेर, नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा व बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्रों में विभिन्न मुठभेड़ों में शामिल रहा है। वह भरमार बंदूक बनाने व हेण्ड ग्रेनेड बनाने, देशी लांचर बनाने के साथ-साथ अन्य हथियारों का रिपेरिंग का कार्य करने में विशेष माहरत है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 January 2025

raipur, Security forces ,killed 12 Naxalites

बीजापुर/रायपुर । सुरक्षा बलों के जवानों और नक्सलियों के बीच बीजापुर जिले के पुजारी कांकेर और मारूर बाका के बीच मुठभेड़ जारी है। सूत्रों के मुताबिक  मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के जवानों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया है। बीजापुर एएसपी चंद्रकांत गोवर्ना ने जानकारी दी है कि मुठभेड़ में बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के कर्मी, सीआरपीएफ की विशिष्ट जंगल युद्ध इकाई कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन) की पांच बटालियन और सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) की 229वीं बटालियन शामिल हैं। जवानों और नक्सिलयों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। मुठभेड़ सुबह नौ बजे से जारी है। जिस जगह पर मुठभेड़ हो रही है, वह तेलंगाना और छत्तीसगढ़ का सीमावर्ती इलाका है। मुठभेड़ वाली जगह से जवानों ने कई हथियार भी बरामद किए हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 January 2025

bijapur, Two CRPF soldiers , IED blast

बीजापुर । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना के अंतर्गत पुतकेल के जंगल में गुरुवार सुबह हुए प्रेशर आईईडी विस्फाेट में सीआरपीएफ के दाे जवान मिर्दुल बर्मन और मोहम्मद आशिक गंभीर रूप से घायल हाे गये हैं। जवान मिर्दुल के बाएं पैर में गंभीर चोट आई है वहीं मोहम्मद आशिक के चेहरे में चोट आई है। लेकिन राहत की बात है कि दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है।   पुलिस के अनुसार कैम्प पुतकेल से सीआरपीएफ 229 और कोबरा की संयुक्त टीम एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी। इसी दौरान कोबरा 206 बटालियन के 2 जवान नक्सलियों के लगाये गये प्रेशर अईईडी के विस्फाेट होने से घायल हो गए। घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया है, जहां देवेंद्र नगर स्थित एक निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है।   बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकाें में वर्ष 2025 शुरू होते ही नक्सलियाें के लगाये गये आईईडी विस्फाेट की वारदत लगातार सामने आ रही हैं। 13 जनवरी को सुकमा में एक 10 साल की बच्ची आईईडी की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। इससे पहले 11 जनवरी को बीजापुर में एरिया डॉमिनेशन पर निकले जवान का पैर आईईडी पर पड़ गया, जिससे एक जवान गंभीर घायल हो गया, जिसे एयर एंबुलेंस से जवान को रायपुर उपचार के लिए भेजा गया था।   वर्ष 2025 में बस्तर संभाग में आईईडी विस्फोट एवं आईईडी बरामद हाेने की घटनाओं की श्रृखला में-1 जनवरी काे सुरक्षा कर्मियों ने बीजापुर जिले के विभिन्न स्थानों से नक्सलियों के लगाए गए 10 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किए। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 168वीं बटालियन की एक टीम और पुलिस ने रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) अभ्यास के दौरान बासागुड़ा पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत तिमापुर में एक मंदिर के पास सड़क के नीचे रखे गए आठ आईईडी बरामद किए, जिनमें से प्रत्येक का वजन 1 किलोग्राम था। 6 जनवरी काे बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक वाहन को आईईडी विस्फोटक कर उड़ा दिया, जिसमें जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के आठ जवान और एक नागरिक चालक की मौत हो गई।   बीती 6 जनवरी काे ही सीआरपीएफ ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में लगभग 20-22 किलोग्राम वजनी एक आईईडी बरामद किया और उसे निष्क्रिय कर दिया। इससे करीब सात घंटे पहले नक्सलियों ने जिले में 50 किमी दूर एक सुरक्षा वाहन को तीन गुना अधिक मात्रा में विस्फोटक के साथ उड़ा दिया था। 7 जनवरी काे बीजापुर में एक विस्फोट में आठ पुलिसकर्मियों और एक नागरिक चालक के मारे जाने के एक दिन बाद, सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए 10 किलो काआईईडी बरामद किया। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जिला पुलिस की एक टीम को कोंटा-गोलापल्ली रोड पर बेलपोचा गांव के पास आईईडी मिला।   9 जनवरी काे सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के लगाए गए दो आईईडी बरामद किए। आवापल्ली पुलिस थाना की सीमा में मुरदंडा ट्रैक से आईईडी का पता तब चला, जब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 229वीं बटालियन और स्थानीय पुलिस की एक संयुक्त टीम रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) और डिमाइनिंग ड्यूटी पर थी। 11 जनवरी काे छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों द्वारा लगाए गए चार आईईडी बरामद किए गए। 12 जनवरी काे बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, जांगला के पास जैगुर गांव के जंगल में शाम पांच बजे जब जिला रिजर्व गार्ड और कटरू पुलिस स्टेशन के जवान एरिया डॉमिनेशन पर निकले थे, तब आईईडी विस्फाेट की चपेट में आ गए थे। बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकाें में वर्ष 2025 शुरू होते ही लगभग राेजाना आईईडी विस्फोट और आईईडी बरामद हाेने की सूचना आ रही है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 January 2025

raipur,   power block, all passenger

रायपुर ।रायपुर रेल मंडल में बैकुंठपुर-सिलियारी सेक्शन में 16 से 19 जनवरी तक पावर ब्लाक के कारण 9 पैसेंजर व मेमू ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।साथ ही दो गाड़ियां गंतव्य से पहले रोक दी जाएगी।रायपुर रेल मंडल द्वारा आज बुधवार काे जारी की गई सूचना के अनुसार रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने की वजह से यह पावर ब्लॉक किया गया है। इस दौरान रायपुर रेल मंडल के बैकुंठपुर-सिलियारी सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज निर्माण के लिए गर्डर लॉन्चिंग का काम किया जाएगा। ट्रेनें रद्द होने से रायपुर से बिलासपुर, कोरबा, जूनागढ़ जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है।   रद्द की गई ट्रेनाें में  16 जनवरी को गाड़ी संख्या 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमु स्पेशल तथा गाड़ी संख्या 68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमु स्पेशल रद्द रहेगी। इसी दिनांक को गाड़ी संख्या 68733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमु स्पेशल रद्द कर दी गई है। 16 एवं 17 जनवरी को गाड़ी संख्या 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी। 17 जनवरी 2025 को गाड़ी संख्या 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल रद्द की गई है। वहीं 18 जनवरी 2025 को गाड़ी संख्या 58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल तथा गाड़ी संख्या 58207 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द की गई है। इसी तरह 19 जनवरी को गाड़ी संख्या 58208 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर स्पेशल तथा गाड़ी संख्या 58280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। जबकि 16 जनवरी को गाड़ी संख्या 68861/68862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमु स्पेशल बिलासपुर-गोंदिया-बिलासपुर के मध्य रद्द कर दी गई है ।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 January 2025

raipur, School bus crushes ,motorcyclists, one killed

रायपुर / तिल्दा नेवरा । रायपुर जिला के तिल्दा नेवरा में आज बुधवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया। यहाँ जेबी स्कूल की बस ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को रौंद दिया। हादसे में एक युवक की माैत हाे गई , वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।   गिड़लानी पेट्रोल पंप के पास खरोरा- तिल्दा मार्ग पर हुआ। पुलिस के मुताबिक स्कूल बस बच्चों को स्कूल छोड़कर वापस आ रही थी। इसी दाैरान गिड़लानी पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही मोटरसाइकिल को स्कूली बस ने रौंद दिया। हादसे के बाद, पुलिस ने तुरंत घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव की पहचान ईश्वर साहू निवासी ग्राम खपरी कला के रूप में हुई है। जबकि दूसरे घायल व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। घायल का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है, जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस इस हादसे की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 January 2025

dantewada, Minor drowns , Indravati river

दंतेवाड़ा । जिले के गीदम थाना क्षेत्र अंतर्गत इंद्रावती नदी में पिकनिक मनाने के दौरान 17 साल की नाबालिग डूब गई। गोताखोरों की टीम उसकी तलाश कर रही है, जिसका अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। बताया जा रहा है कि, छिंदनार में इंद्रावती नदी के बड़े करका घाट के किनारे मंगलवार को कुछ ग्रामीण पिकनिक मनाने पहुंचे थे।   गीदम थाना प्रभारी विजय पटेल ने बुधवार काे जानकारी देते हुए बताया कि छिंदनार के पटेल पारा निवासी कक्षा 9वीं की छात्रा राधा यादव अपनी सहेलियों के साथ पिकनिक मनाने गई थी, नहाने के दौरान वह डूब गई। उसके साथ मौजूद लोगों ने उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। इसकी जानकारी इलाके के पुलिस को दी गई, जवान मौके पर पहुंचे। जिसके बाद गोताखोरों को भी बुलाया गया था। वहीं शाम को नाबालिग की तलाश की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।इसके बाद आज बुधवार काे दंतेवाड़ा के एसडीआरएफ की टीम इंद्रावती नदी में खोजबीन कर रही है। वहीं जगदलपुर से भी एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। साथ ही पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद है। छात्रा को ढूंढने के लिए स्थानीय गोताखोरों की भी मदद ली जा रही है। विदित हाे कि लगभग 20 दिन पहले धमतरी का रहने वाला 13 साल का नाबालिग भी अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए बारसूर इंद्रावती नदी पहुंचा था। यहां सातधार के पास वह पानी में नहाने उतरा था। और डूब गया था। वहीं हादसे के तीन दिन बाद उसका शव चट्टानों में फंसा हुआ मिला था।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 January 2025

raipur, Concentration , hard work

रायपुर । आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए एकाग्रता और कठिन परिश्रम जरूरी है। विद्यार्थी जीवन में संयम के साथ इमानदारी और लगन से परिश्रम करते है, तो सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने कहा कि सभी के साथ अपने बच्चे के बेहतर भविष्य के निर्माण का सपना जुड़ा होता है। विद्यार्थियों को भी अपने माता-पिता तथा रिश्ते-नातेदारों के सपने को साकार करने के लिए शांत मन से अर्जुन की भांति केवल चिड़िया के नेत्र को केन्द्र में रखकर लक्ष्य को भेदने का प्रयास करना चाहिए। इस प्रयास में राज्य सरकार भी हर संभव सहयोग प्रदान कर रही है। उक्त बातें मंगलवार देर शाम राजधानी रायपुर के सड्डू स्थित प्रयास आवासीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कही। मंत्री नेताम ने लगभग 34 लाख रुपये की लागत से निर्मित 40 सीटर नवादिम कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन किया। इससे विद्यार्थियों को इंटरनेट के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी के लिए सहायता मिलेगी। इस अवसर पर मंत्री नेताम ने नववर्ष की सौगात के रूप में वहां अध्ययनरत विद्यार्थियों को इंग्लिश डिक्शनरी प्रदान की और बच्चों से चर्चा कर उनकी पढ़ाई-लिखाई के बारे में जानकारी ली। मंत्री नेताम ने कहा कि पढ़ाई का उद्देश्य सिर्फ नौकरी नहीं होना चाहिए, बल्कि शिक्षा लेकर औरों को भी रोजगार देने की होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज आवासीय विद्यालयों में सरकार शैक्षणिक वातावरण के साथ-साथ बेहतर सुविधाएं प्रदान कर रही है। यहां रहने वाले विद्यार्थी हजारों बच्चों में चयन करके शिक्षा के लिए यहां लाया जाता है। विद्यार्थियों को भी अपने मंजिल को ध्यान में रखकर आगे बढ़ना चाहिए। कार्यक्रम को रायपुर ग्रामीण के विधायक मोतीलाल साहू ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में आधुनिक स्तर की पढ़ाई करने की जरूरत है। सफलता के लिए हमें शिक्षा के तकनीकी पहलुओं के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना राज्य सरकार कमजोर वर्ग के बच्चों को उच्चतर शिक्षा प्रदान करने निरंतर प्रयास कर रही है। विद्यार्थियों को भी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठिन परीश्रम के साथ आगे बढ़ना चाहिए। इस अवसर पर आदिम जाति कल्याण विभाग के आयुक्त पीएस एल्मा, अपर संचालक संजय गौड़, प्रयास आवासीय विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी अरविन्द जायसवाल, वार्ड पार्षद सुशीला धींवर सहित छात्र-छात्राएं व कर्मचारी उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 January 2025

raipur,Four Naxalites , surrendered

नारायणपुर/रायपुर । छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बुधवार को तीन दर्जन से अधिक घटनाओं में 32 लाख रुपये के चार इनामी नक्सलियों ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।   नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने मीडिया को बताया कि आत्मसमर्पित नक्सलियों में एक दंपत्ति भी है। आत्मसमर्पित नक्सलियों ने पुलिस को बताया कि "खोखली" और "अमानवीय" माओवादी विचारधारा और वरिष्ठ कैडरों द्वारा निर्दोष आदिवासियों के शोषण से निराश होकर आत्मसमर्पण किया है। वे जिला पुलिस द्वारा शुरू किए गए 'निया पुलिस निया नार' (हमारा गांव, हमारी पुलिस) आत्मसमर्पण और पुनर्वास अभियान से भी प्रभावित हुए हैं। आत्मसमर्पित नक्सलियों में गांधी ताती उर्फ ​​अरब उर्फ ​​कमलेश (35वर्ष ) और मैनू उर्फ ​​हेमलाल कोर्राम (35वर्ष) नक्सलियों की डिविजनल कमेटी के सदस्य थे।आत्मसमर्पित दो अन्य नक्सलियों में रंजीत उर्फ लेकामी उर्फ अर्जुन (30 वर्ष) तथा उसकी पत्नी काजल(28 वर्ष )भी शामिल है।   पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पड़ोसी बीजापुर जिले के निवासी कमलेश ने माओवादियों के माड़ डिवीजन और नेलनार क्षेत्र समिति में विभिन्न पदों पर काम किया था। आठ साल तक नारायणपुर के नेलनार इलाके में 50 से अधिक गांवों में आतंक का राज कायम रहा है। वह 2010 में तत्कालीन दंतेवाड़ा जिले (अब सुकमा में स्थित) में ताड़मेटला नरसंहार में कथित रूप से शामिल था, जिसमें 76 सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई थी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 January 2025

raipur, CBI ,Chhattisgarh PSC scam

रायपुर । छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित पीएससी घोटाला मामले में सीबीआई आज शाम पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी के भतीजे साहिल सोनवानी समेत बजरंग पावर के डायरेक्टर श्रवण कुमार गोयल के बेटे शशांक गोयल और उनकी पत्नी भूमिका कटियार को विशेष न्यायालय में पेश करेगी।सीबीआई ने रविवार बीती शाम को पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी के भतीजे साहिल सोनवानी समेत बजरंग पावर के डायरेक्टर श्रवण कुमार गोयल के बेटे पीएससी में डिप्टी कलेक्टर पद के लिए चयनित शशांक गोयल और उनकी पत्नी भूमिका कटियार को रायपुर जिला कोर्ट में पेश किया था। इसके बाद रायपुर कोर्ट से सीबीआई को एक दिन की ज्यूडिशियल रिमांड मिली।    इससे पहले सीबीआई ने शशांक गोयल और उनकी पत्नी भूमिका कटियार को सोमवार को पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए समंस जारी किया था। लेकिन सीबीआई की टीम उन्हें रविवार सुबह ही दिल्ली से गिरफ्तार कर रायपुर ले आई और शाम को जिला कोर्ट में पेश कर दिया।आरोपितों के परिजनों ने बताया कि वे दिल्ली में इलाज के लिए गए थे और इसकी जानकारी रायपुर में सीबीआई को दे दी थी कि वे साेमवार काे पूछताछ के लिए यहां उपस्थित हो जाएंगे। लेकिन इसके पहले ही सीबीआई की टीम रविवार काे उन्हें दिल्ली से गिरफ्तार कर अपने साथ रायपुर ओकर आ गई।जबकि इससे पहले शनिवार को सीबीआई ने पीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के भतीजे नितेश सोनवानी और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गणवीर को गिरफ्तार किया था।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 January 2025

raipur,   marine fossil , Chhattisgarh

रायपुर । छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ जिला अब इतिहास, पुरातत्व और प्रकृति प्रेमियों के लिए नया आकर्षण का केंद्र बनने जा रहा है। यहां हसदेव नदी के किनारे 28 करोड़ साल पुराना समुद्री जीवाश्म मिला है। छत्तीसगढ़ सरकार इसे एक मैरीन फॉसिल्स पार्क के रूप में विकसित करने की तैयारी कर रही है। यह पार्क न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे एशिया का गौरव बनने वाला है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने आज इस बारे में जानकारी साझा की है। सरकार ने इस विषय पर गहरी रुचि दिखाते हुए इसे नए सिरे से आगे बढ़ाने का कार्य प्रारंभ किया है। जीवाश्मों से संबंधित विस्तृत जानकारी एकत्रित करने और मनेंद्रगढ़ को एक प्रमुख वैज्ञानिक और पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने साेमवार काे कहा कि मनेंद्रगढ़ में 28 करोड़ साल पुराना समुद्री जीवाश्म मिलना छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है। यह न केवल वैज्ञानिक शोध का केंद्र बनेगा, बल्कि पर्यटन से जुड़े रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगा। राज्य सरकार अपनी प्राकृतिक धरोहरों को सहेजने और उनका विकास करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।उन्हाेंने कहा कि मैरीन फॉसिल्स पार्क के रूप में विकसित होने के बाद यह क्षेत्र एक बायोडायवर्सिटी हेरिटेज साइट के रूप में पर्यटकों और वैज्ञानिकों के लिए खुल जाएगा। यहां आने वाले सैलानी करोड़ों साल पुराने जीवों की उत्पत्ति और उनके विकास की कहानी को देख और समझ सकेंगे। छत्तीसगढ़ सरकार इस परियोजना को विशेष महत्व दे रही है। जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया कोलकाता और बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट लखनऊ की टीमों ने इस क्षेत्र का अध्ययन कर इसकी संभावनाओं का जायजा लिया है।पुरातत्व विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. विनय कुमार पांडेय ने आज बताया कि यह एशिया का सबसे बड़ा जीवाश्म है। देश-विदेश से वैज्ञानिक पुरातत्ववेत्ता यहां अध्ययन करने आएंगे। कार्बन डेटिंग से पता चला कि यह 28 करोड़ साल पुराना है। पहले 1954 में इसकी खोज डॉ. एसके घोष ने की। फिर ईएसआई व लखनऊ बीरबल की टीम ने लगातार इस पर सर्वे किया।वैज्ञानिकों के अनुसार 28 करोड़ वर्ष पूर्व वर्तमान हसदेव नदी के स्थान पर एक ग्लेशियर था। जो बाद में श्टाथिसश् नामक पतली पट्टी के रूप में समुद्र में समा गया, जिससे होकर समुद्री जीव-जंतु मनेन्द्रगढ़ की वर्तमान हसदेव नदी में प्रवेश कर गए। वे धीरे-धीरे विलुप्त हो गए लेकिन उनके जीवाश्म आज भी उक्त स्थल पर देखे जा सकते हैं। वर्ष 2015 में बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पैलियो साइंसेज लखनऊ के वैज्ञानिकों ने भी इसकी पुष्टि की थी। जीवाश्मों के अवशेषों से यह प्रमाण मिलता है कि करोड़ों साल पहले इस क्षेत्र में समुद्र था, जो बाद में प्राकृतिक परिवर्तन के कारण हटा और इन जीवों के अवशेष पत्थरों में दबकर जीवाश्म के रूप में संरक्षित हो गए। यह एक महत्वपूर्ण खोज है जो पृथ्वी के इतिहास और परिवर्तन के बारे में हमें जानकारी प्रदान करती है। यह जीवाश्म क्षेत्र वास्तव में एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और वैज्ञानिक धरोहर है, जो पृथ्वी के प्राचीन इतिहास को समझने का महत्वपूर्ण स्रोत है। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) द्वारा 1982 से इस क्षेत्र को नेशनल जियोलॉजिकल मोनुमेंट्स के रूप में संरक्षित किया गया है, जो इसके महत्व को दर्शाता है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 January 2025

raipur, Bullet hits divider, one dead

रायपुर दुर्ग । दुर्ग शहर के मोहन नगर थाना इलाके में बीती रात एक तेज रफ्तार बुलेट वाहन ओवरब्रिज के डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में शंकर नगर निवासी एक युवक की माैके पर ही माैत हाे गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है।   माेहन नगर पुलिस ने आज साेमवार काे बताया कि शंकर नगर निवासी दो युवक बुलेट पर सवार होकर जा रहे थे, इस दाैरान उनकी तेज रफ्तार बुलेट माेटरसाइकिल ओवरब्रिज के डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में विवेक उमरे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक संगीत साहू गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक काे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 January 2025

raipur,  Vijay Sharma ,soldiers injured

रायपुर  । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के जांगला गांव में बीते रविवार काे हुए आईईडी ब्लाॅस्ट में घायल आरक्षक गजेन्द्र शाह मंडावी और आरक्षक रामसू मज्जी का हालचाल जानने के लिए उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने आज साेमवार काे रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल पहुंचकर उनसे मुलाकात की। उन्होंने घायल जवानों से चर्चा कर उनका हौंसला बढ़ाया और उनकी शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने जवानों की बहादुरी की सराहना करते हुए कहा कि हमारे जवान विषम परिस्थितियों में भी नक्सलियों से मुकाबला कर रहे हैं और उनकी यह वीरता प्रदेश के हर नागरिक के लिए प्रेरणा है। उन्होंने चिकित्सकों से भी घायल जवानों के इलाज में किसी प्रकार की कमी न रखने का निर्देश दिया।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 January 2025

raipur, Lohri festival , Chief Minister

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों विशेष रूप से सिक्ख समुदाय को लोहड़ी पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि लोहड़ी का पर्व नई फसल की खुशी में मनाया जाता है। इसे किसानों का पर्व भी कहा जाता है। लोहड़ी पर्व सामाजिक एकता और पारिवारिक सामंजस्य का प्रतीक है। लोहड़ी के दिन सामूहिक रूप से अग्निदेव की पूजा की जाती है। इस दिन लोग नृत्य और संगीत के माध्यम से जीवन की खुशियों को साझा करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोहड़ी का पर्व न केवल कृषि और प्रकृति से जुड़ा है, बल्कि यह हमारी संस्कृति, परंपरा और सामूहिकता का भी प्रतीक है। इस पर्व के माध्यम से हम अपने समाज में प्रेम, भाईचारा और समृद्धि का संदेश फैलाते हैं। उन्होंने कहा कि लोहड़ी का त्योहार हर किसी के जीवन में अच्छी सेहत और सुख व समृद्धि लेकर आए।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 January 2025

jagdalpur, Young man, committed suicide

जगदलपुर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आसना में बीती रात एक युवक सुधीर कश्यप ने अपने घर के पास स्थित पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आज रविवार सुबह परिजनाें ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच कर रही है। कोतवाली थाना प्रभारी शिवानंद सिह ने बताया कि आसना निवासी सुधीर कश्यप उम्र 26 वर्ष रोजाना की तरह अपने काम में गया हुआ था, जहां से शाम को वापस अपने घर आने के बाद परिजनों के साथ खाना खाकर सोने के लिए चला गया। सुबह परिजनों ने उसे पेड़ से लटका हुआ देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का कारण अज्ञात है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 January 2025

raipur,    tomorrow

रायपुर । राष्ट्रीय युवा दिवस पर नई दिल्ली के रामकृष्ण मिशन में आयोजित विशेष कार्यक्रम में राज्यपाल रमेन डेका ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के प्रेरणादायक विचारों से सीखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि, स्वामी विवेकानंद ने अपने विचारों और कार्यों से भारतीय युवाओं को राष्ट्र निर्माण की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया है।कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद के विचारों को साझा करते हुए उन्होंने कहा, "आज के युवा आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ सकते हैं। स्वामीजी ने कहा था, 'दुनिया को चरित्र की आवश्यकता है। वह चरित्र जो प्रेम और निःस्वार्थता से परिपूर्ण हो। ऐसा प्रेम हर शब्द को बिजली की तरह प्रभावी बना देता है।' राज्यपाल ने स्वामी विवेकानंद द्वारा युवाओं के लिए दिए गए आह्वान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा था, "एक लाख पुरुष और महिलाएँ, जो पवित्रता, साहस और सेवा की भावना से परिपूर्ण हों, देश के कोने-कोने में जाकर समाजोन्नति और समानता का संदेश फैलाएँ।"कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद के शिकागो धर्म संसद में दिए गए ऐतिहासिक भाषण की भी चर्चा की, जिसने पूरी दुनिया को भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता की शक्ति का एहसास कराया। डेका ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, "भारत एक युवा राष्ट्र है और इसे सही दिशा में ले जाने के लिए युवाओं की ऊर्जा को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों से प्रेरित करना आवश्यक है। उनकी शिक्षाएँ हमें न केवल व्यक्तिगत विकास के लिए प्रेरित करती हैं, बल्कि समाज और राष्ट्र के प्रति हमारी जिम्मेदारी का बोध भी कराती हैं।"कार्यक्रम में भारत के अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमणि, सांसद बांसुरी स्वराज, भारतीय खाद्य निगम के महानिदेशक आशुतोष अग्निहोत्री, रामकृष्ण मिशन, नई दिल्ली के सचिव स्वामी सर्वलोकानंद भी उपस्थित रहे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 January 2025

raipur, Chief Minister congratulated, Swami Vivekananda Jayanti

रायपुर  । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वामी विवेकानंद जी की आज रविवार 12 जनवरी को जयंती ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। साय ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि स्वामी विवेकानन्द जी ने अपने उपदेशों और ओजस्वी व्याख्यानों से देश-दुनिया को मानव जाति की सेवा का मार्ग दिखाया। उनके विचारों ने संपूर्ण समाज को एक नई दिशा दी है। युवाओं के लिए विवेकानंद जी प्रेरणा के बहुत बड़े स्त्रोत हैं। यह छत्तीसगढ़ के लिए सम्मान और गर्व की बात है कि स्वामी विवेकानंद जी का कुछ समय रायपुर में बीता। स्वामी जी से जुड़ी स्मृतियां राजधानी रायपुर को एक विशेष पहचान देती हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी जी के दार्शनिक और वैचारिक जीवन मूल्य हमें हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 January 2025

bijapur,  Encounter continues , National Park

बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मद्देड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बंदेपारा-कोरंजेड नेशनल पार्क एरिया में रविवार सुबह से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सर्चिंग अभियान के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलाें को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अब तक तीन नक्सलियों के मारे जाने एवं ऑटोमेटिक हथियार बरामद हाेने की खबर है। इनकी संख्या बढ़ सकती है, हालांकि पुलिस ने इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की है।   बीजापुर एएसपी मयंक गुर्जर ने बताया कि बंदेपारा-कोरंजेड नेशनल पार्क एरिया में नक्सलियों की मौजूदगी की आसूचना पर सुरक्षा बलों को रवाना किया गया था। उन्हाेंने कहा कि मुठभेड़ के संबंध में विस्तृत जानकारी जवानाें के वापस लौटने पर दी जाएगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 January 2025

raipur, Adani Group Chairman ,Chief Minister Sai

रायपुर  । देश के शीर्ष उद्याेगपतियाें में शामिल और आडानी ग्रुप के चेयरमेन गाैतम आडानी आज रविवार सुबह छत्तीसगढ़ पहुंचे। इस दाैरान गाैतम आडानी ने मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर बिजली संयंत्राें के विस्तार पर महत्वपूर्ण चर्चा की।   बैठक में गौतम अडानी ने रायपुर, कोरबा और रायगढ़ में समूह के बिजली संयंत्रों के विस्तार के लिए 60 हजार करोड़ के नियोजित निवेश की घोषणा की। इस विस्तार से छत्तीसगढ़ की कुल बिजली उत्पादन क्षमता में अतिरिक्त छह हजार 120 मेगावाट की वृद्धि होगी। इसके अतिरिक्त, गाैतम आडानी ने राज्य में समूह के सीमेंट संयंत्रों के विकास और विस्तार के लिए पांच हजार करोड़ रुपये की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने राज्य सरकार को अदानी फाउंडेशन के माध्यम से सीएसआर के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कौशल विकास और पर्यटन में पहल का समर्थन करने के लिए अगले चार वर्षों में 10 हजार करोड़ रुपये के निवेश का आश्वासन भी दिया। बैठक में रक्षा-संबंधी उपकरणों के निर्माण और छत्तीसगढ़ में डेटा सेंटर और एक वैश्विक क्षमता केंद्र स्थापित करने में संभावित सहयोग की भी खोज की गई। इस महत्वपूर्ण निवेश से आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलने, रोजगार के अवसर पैदा होने और राज्य के समग्र विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 January 2025

raipur, CRPF head constable, IED blast

बीजापुर/नारायणपुर /रायपुर । बीजापुर जिले में शनिवार की सुबह माओवादियों की तरफ से लगाए गए आईईडी के ब्लास्ट होने से सीआरपीएफ का प्रधान आरक्षक घायल हो गया। घायल जवान राकेश कुलूर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।   बीजापुर पुलिस थाना की तरफ से जारी जानकारी के मुताबिक आज सुबह सीआरपीएफ 196 वाहिनी महादेव घाट से केरिपु बल की टीम सुबह एरिया डॉमिनेशन पर जंगल की ओर निकली हुई थी। एरिया डॉमिनेशन के दौरान माओवादियों द्वारा लगाये गये प्रेशर आईईडी के ब्लास्ट होने से सीआरपीएफ का प्रधान आरक्षक राकेश कुलूर को चोट आई है।घायल जवान को जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती किया गया है।   वहीं, नारायणपुर पुलिस द्वारा आज जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि थाना कोहकामेटा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कच्चापाल-तोके मार्ग पर जंगल में डीआरजी, बीएसएफ एवं बीडीएस टीम की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को 4 आईईडी बरामद किया है।   पुलिस अधीक्षक नारायणपुर प्रभात कुमार ने आज बताया कि आईईडी विस्फोट की घटना से हो रहे नुकसान को देखते हुए क्षेत्र में आईईडी की तलाश के लिए बीडीएस टीम को अगल-अलग क्षेत्रों में भेजा जा रहा है और नक्सलियों के द्वारा लगाये गये आईईडी को बरामद कराया जा रहा। इसी कड़ी में शुक्रवार को जिला नारायणपुर क्षेत्रान्तर्गत कैम्प कच्चापाल से डीआरजी, बीएसएफ एवं बीडीएस के संयुक्त बल एरिया डॉमिनेशन पर कच्चापाल-तोके मार्ग एवं आसपास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे। कच्चापाल-कुतुल मुख्य मार्ग जंगल पर 5 किलो से अधिक वजन वाले 4 आईईडी को खोजकर सुरक्षा बलों एवं बीडीएस टीम द्वारा उसे निष्क्रिय किया गया। सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से माओवादियों ने आईईडी लगाया गया था।   उल्लेखनीय है कि इसी जगह पर 10 जनवरी की सुबह विस्फोट से एक मवेशी गंभीर रूप से घायल हुआ और दो ग्रामीण बाल बाल बचे।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 January 2025

sukma, Hardcore rewarded Naxalites,   Chhattisgarh

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के क्षेत्रान्तर्गत नक्सल संगठन में सक्रिय दाे महिला सहित कुल नाै हार्डकोर इनामी नक्सलियों ने शनिवार काे आत्मसमर्पण किया है। इन पर कुल 43 लाख रुपये का इनाम था। आत्मसमर्पित नक्सली कई बड़ी वारदातों में शामिल थे। आत्मसमर्पित में से दाे नक्सली पर 08-08 लाख, चार नक्सली पर 05-05 लाख, एक महिला नक्सली पर तीन लाख एवं एक महिला व एक पुरुष नक्सली पर दाे- दाे लाख कुल 43 लाख रुपये के इनाम घोषित है। नक्सलियों को आत्मसमर्पण के लिए प्रोत्साहित कराने में जिला पुलिस बल कोंटा, डीआरजी, नक्सल सेल आसूचना शाखा टीम एवं 02, 223 वाहिनी सीआरपीएफ आसूचना शाखा की विशेष भूमिका रही है।    जिला मुख्यालय सुकमा में पुलिस अधीधाक किरण चव्हाण ने आज प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति” एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे “नियद नेल्ला नार” योजना से प्रभावित होकर और अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते प्रभाव के कारण नक्सली संगठन में सक्रिय दाे महिला सहित कुल नाै नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पित नक्सली आठ के लाख इनामी 34 वर्षीय रनसाय उर्फ मनोज उर्फ ओयाम बुस्का (प्लाटून नंबर 24 का कमाण्डर/सीवायपीसीएम ) निवासी जोनागुड़ा पटेलपारा थाना जगरगुण्डा, वर्तमान निवासी बेदरे थाना जगरगुण्ड़ा जिला सुकमा व आठ लाख के इनामी पीएलजीए बटालियन नंबर 01 कम्पनी नंबर 01 प्लाटून नंबर 02 का सेक्शन ‘“बी” का पार्टी सदस्य 20 वर्षीय प्रदीप उर्फ रव्वा राकेश निवासी मरकनगुडा थाना पामेड जिला बीजापुर शामिल हैं।   इसके अलावा पांच लाख इनामी किस्टाराम एरिया कमेटी एमआई इंचार्ज एसीएम 30 वर्षीय कवासी सोना निवासी सल्लातोंगा थाना किस्टाराम जिला सुकमा, पांच लाख इनामी एओबी सीसीएम उदय का गार्ड कमाण्डर/ पीपीसीएम 25 वर्षीय नवीन उर्फ सोड़ी मंगा निवासी कन्हाईपाड़ थाना गोलापल्ली जिला सुकमा, पांच लाख का इनामी किस्टाराम एरिया कमाण्ड इनचीफ+ रक्षा शाखा अध्यक्ष/एसीएम 32 वर्षीय मड़कम जोगा निवासी टेटेमड़गू थाना किस्टाराम जिला सुकमा, पांच लाख इनामी दक्षिण सब जोनल ब्यूरो टीडी टीम सदस्य/एसीएम 27 वर्षीय मुचाकी देवा निवासी कोत्ताचेरू थाना भेजी जिला सुकमा।   तीन लाख की इनामी गोलापल्ली एलओएस डिप्टी कमांडर एवं मेडिकल टीम कमांडर 28 वर्षीय महिला माड़वी सुक्की निवासी कोरेवाया थाना गोलापल्ली जिला सुकमा, दो लाख की इनामी गंगालूर एरिया कमेटी में सक्रिय प्लाटून नंबर 12 की पार्टी सदस्य 25 वर्षीय महिला करतम वेल्ली निवासी हन्ड्री थाना गंगालूर जिला बीजापुर, हाल मरकनगुड़ा एवं दो लाख की इनामी पद्दाबोडकेल एलओएस पार्टी सदस्य 26 वर्षीय माड़वी राकेश निवासी करकनगुड़ा थाना चिंतलनार जिला सुकमा के द्वारा नक्सल संगठन को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने के उद्देश्य से आज 11 जनवरी 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला सुकमा में किरण चव्हाण, पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा, अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुकमा, परमेश्वर तिलकवार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुकमा एवं मनीष रात्रे, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया।   नक्सल कवासी सोना को आत्मसमर्पण के लिए प्रोत्साहित कराने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोंटा, नक्सली प्रदीप उर्फ रव्वा राकेश, मुचाकी देवा पिता गुड्डी, करतम वेल्ली पिता देवा को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 02 री वाहिनी सीआरपीएफ, नक्सली माड़वी राकेश पिता भीमा को आत्मसमर्पण के लिए प्रोत्साहित कराने में 223 वाहिनी सीआरपीएफ एवं शेष नक्सलियों को आत्मसमर्पण काे प्रोत्साहित कराने में नक्सल सेल आसूचना के कार्मिकों का विशेष प्रयास रहा। उक्त सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को “छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति" के तहत सहायता 25-25 रुपये प्रत्येक को प्रोत्साहन राशि व कपड़े प्रदान किया गया एवं अन्य सुविधाएं प्रदान किए जाएंगे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 January 2025

raipur, Chhattisgarh

रायपुर । रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को भारत सरकार के केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय की सुगम्यतापूर्ण शहरों की पहल में चुना गया है। 100 स्मार्ट शहरों में से 10 शहरों का चयन किया गया है। रायपुर उनमें से एक है। अन्य 9 शहर लखनऊ, वाराणसी, पुणे, चंडीगढ़, देहरादून, जबलपुर, सागर, सतना, बेलगावी हैं। विगत 8 जनवरी को इस पहल का शुभारंभ और सम्मान समारोह नई दिल्ली में केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव राहुल कपूर भी शामिल थे।   इस पहल के तहत दिव्यांगों के लिए सार्वजनिक स्थानों को अधिक सुगम्य बनाने पर ध्यान केंद्रित करने वाली परियोजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी और शहरों की मदद की जाएगी। रायपुर स्मार्ट सिटी के प्रबंध संचालक एवं नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने आज गुरुवार काे रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को भारत सरकार के केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय की सुगम्यतापूर्ण शहरों की पहल में 100 स्मार्ट शहरों में से 10 स्मार्ट शहरों के चयन में सम्मिलित किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीओओ उज्जवल पोरवाल सहित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं सभी नगरवासियों को बधाई दी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 January 2025

raipur,   cow meat , police raid

रायपुर । राजधानी रायपुर के आजाद चाैक थानांतर्गत मोम‍िनपारा में बीती देर रात पुल‍िस ने एक घर में छापामार कार्रवाई कर भारी मात्रा में गौ मांस जब्‍त क‍िया है। इसी के साथ पांच संदेहि‍यों को ह‍िरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं सूचना पर ह‍िंदू संगठनों ने नाराजगी जताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।   पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आजाद चाैक पुलिस ने बुधवार देर रात गौ सेवकों की टीम के साथ माेमिनपारा में छापा मारा, जहां एक घर में बड़ी मात्रा में ताजा गौ मांस मिला है। इस मामले में पुलिस ने पांच संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।  इस मामले में मंत्री केदार कश्यप ने कहा है कि विष्णुदेव के सुशासन में यहां गौकशी न हो, इसके लिए काम किया जा रहा है। जो भी दोषी होंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि रायपुर शहर के मोमिनपारा के घर में तीन कमरों में बड़े स्तर पर गौ मांस काटने का काम चल रहा था। पुलिस ने 226 किलो गौ मांस के साथ तराजू, मांस काटने का सामान, लकड़ी के बड़े टुकड़े, रस्सियां बरामद कि‍या है। एक डायरी भी मिली है, जिसमें कई नाम लिखे हैं। घर से खुर्शीद अली नाम के व्यक्ति की आईडी मिली है। पुलिस पांच संदेही को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है। वहीं इस मामले को लेकर हिंदू संगठन ने नाराजगी जताई है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 January 2025

raipur, Cold wave alert, Surguja division

रायपुर/जशपुर । छत्तीसगढ़ में ठंड बढ़ते जा रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के उत्तरी छत्तीसगढ़ में शीतलहर जारी है।छत्तीसगढ़ में पश्चिमी विक्षोभ का असर पूरी तरह से खत्म हो गया है। सरगुजा संभाग के सभी जिलों में शीतलहर का अलर्ट है। यहां तापमान 5 डिग्री से भी नीचे चला गया है।  मौसम विभाग का कहना है कि अभी छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का दौर जारी रहेगा। पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी की वजह से हवा की रफ्तार तेज हो गई है, जिससे लगातार सर्द हवाएं तेज हो गई हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ में फिलहाल आने वाले दिनों में भी मौसम विभाग ने शीतलहर और तापमान में गिरावट का अलर्ट जारी किया है।सरगुजा संभाग स्थित प्रदेश का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में सुबह के वक्त तापमान 1.2 डिग्री के पास पहुंच गया । जशपुर शहर और पठारी क्षेत्रों में खेत-खलिहानों और गाड़ियों के ऊपर सुबह जमी ओस की बूंदें दिखने लगी है।बुधवार की रात में कई जिलों में पारा 5 डिग्री से भी नीचे चला गया, जिससे ओस की बूंदे बर्फ की तरह जम गई।मौसम वैज्ञानिक गायत्रीवाणी कांचीभोटला के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में 2 से 4 डिग्री तक न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। जिसकी वजह से ठंड बढ़ी है। अगले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।उसके बाद प्रदेश के न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री तक वृद्धि होने की संभावना है।छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, यहां का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस चला गया है। सुबह घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर से कम हो गई है।सरगुजा संभाग शीतलहर की चपेट में है। सर्द हवा से यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। अंबिकापुर में भी बुधवार की रात में कड़ाके की ठंड रही और यहां सुबह के वक्त घना कोहरा दिखा, जिससे यहां विजिबिलिटी 50 मीटर‎ से भी कम रही।अंबिकापुर, सरगुजा, बलरामपुर समेत राज्य के कई जिलों में सुबह और शाम के वक्त लोग सर्द हवाओं से परेशान है।अंबिकापुर में भी तापमान 5 डिग्री तक पहुंच गया था।मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी अनुसार रायपुर में दिन का तापमान 26.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।जो सामान्य से कम रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री रहा। माना में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो औसत से 2.4 डिग्री कम था।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 January 2025

bijapur, Two IEDs planted,Murdanda

बीजापुर । जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना आवापल्ली का बल एवं 229 सीआरपीएफ की टीम आज गुरूवार काे आरओपी एवं डिमाइनिंग अभियान पर रवाना हुई थी।   अभियान के दौरान सुरक्षाबलाें ने मुरदण्डा के पगडंडी मार्ग पर नक्सलियों द्वारा कांच के बॉटल में लगाए गए दो आईईडी बरामद किया है। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों को विफल करते हुए सड़क पर कांच के बॉटल में लगाए गए दो नग आईईडी काे सुरक्षित तरीके से बरामद कर मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 January 2025

raigarh, Preparations underway ,OP Choudhary

रायगढ़ । विधायक रायगढ़ एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि आम जनता की सुविधाओ के मद्देनजर विष्णुदेव साय सरकार एक अहम फैसला लिया है, जिसके तहत सुगम ऐप में रजिस्ट्री होने के साथ ही नामांतरण हो सकेगा। इस निर्णय के लागू होने के साथ आम जनता को सरकारी दफ्तरों में चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी। आम जनता को समय की बचत के साथ साथ व्याप्त भ्रष्टाचार व्यवस्था से मुक्ति मिल सकेगी। वित्त मंत्री चौधरी ने गुरुवार काे जानकारी देते हुए बताया कि सुगम ऐप के माध्यम से रजिस्ट्री का कार्य लागू किया गया था, ताकि पूरा कार्य पारदर्शी तरीके से हो सके एवं फर्जी रजिस्ट्री के मामलों को पूरी तरह से खत्म किया जा सके। सुगम ऐप के तहत रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी बनाई गई है।   आम जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ही बहुत से बदलाव किए गए है। जल्द ही रजिस्ट्री के साथ नामांतरण को लेकर सकारात्मक बदलाव लागू होंगे। प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री होते ही नामांतरण होने से बेवजह चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी एवं दशकों से व्याप्त भ्रष्ट व्यव्स्था से भी मुक्ति मिलेगी। साय सरकार का सुशासन की दिशा में यह बड़ा कदम साबित होगा। जनता के लिए साय सरकार द्वारा दी जाने वाली बड़ी राहत होगी। प्रदेश भर प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री होते ही नामांतरण का प्रोसेस भी ऑनलाइन हो जायेगा। लोगों की परेशानी कम होने के साथ समय का अपव्यय रुकेगा। काम में पारदर्शिता आएगी। आम जनता को नामांतरण के लिए भटकने से मुक्ति मिलेगी। छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग में अब तक यह बड़ा बदलाव साबित होगा।   सुगम एप में रजिस्ट्री की गई भूमि का विस्तार से रिकॉर्ड, दर्ज होते ही नामांतरण हेतु पटवारी एवं तहसीलदार का प्रोसेस शुरू हो जायेगा। रजिस्ट्री के बाद त्वरित नामांतरण की प्रक्रिया हेतु सुगम एप में ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है। प्रदेश भर में रोजना 8 हजार संपत्तियों की रजिस्ट्री हेतु खरीदार को अपने नाम पर दर्ज कराने के लिए 30 दिनों से 90 दिन तक इंतजार करना पड़ता है। साथ में तहसील और पटवारी कार्यालय में चक्कर भी लगाने पड़ते हैं। इन सभी परेशानियों के मद्देनजर राजस्व विभाग तत्काल नामांतरण की सुविधा हेतु बड़ा बदलाव करेगा। सुगम ऐप में रजिस्ट्री होने के बाद पूरी पादर्शिता के साथ नामांतरण का प्रोसेस शुरू होगा।   नामांतरण के लिए तहसीलों के चक्कर नहीं लगाने होंगे   भुइंया रिकॉर्ड को सुगम ऐप से जोड़ा जा चुका है जो रिकॉर्ड इसमें दर्ज होगा, उसके आधार पर ही रजिस्ट्री की प्रक्रिया होगी। रजिस्ट्री के दौरान ही गड़बड़ी की सभी आशंकाओं को खत्म कर दिया जाएगा। ऐसे में जब राजस्व रिकॉर्ड सही होने पर ही रजिस्ट्री होगी और 24 घंटे मेंं नामांतरण भी हो जाएगा। अभी रजिस्ट्री कराने के बाद नामांतरण कराने के लिए तहसील कार्यालय जाना पड़ता है और वहां आवेदन देना होता है। अब आवेदन रजिस्ट्री कराने के साथ ही पटवारी और तहसीलदार के लॉगिन आईडी में फारवर्ड हो जाता है। संबंधित तहसीलदार के पास रजिस्ट्रीकर्ता का आवेदन डिस्प्ले होने लगता है। क्रेता-विक्रेता की पेशी और विज्ञापन के बाद नामांतरण की भी प्रक्रिया होती है। नामांतरण के लिए तहसीलों के चक्कर नहीं लगाना होंगे।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 January 2025

narayanpur, Fire broke out , Hiva vehicle

नारायणपुर । जिले के तेलसी मोड़ के पास आज गुरुवार की सुबह एक चलते हुए हाइवा में अचानक से आग लग गया, ड्राइवर ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं चालक का कहना है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगा होगा। मिली जानकारी के अनुसार जिस वाहन में आग लगी है वह बीएसपी के अंजरेल माइंस से आयरन ओर की ढुलाई कार्य में लगी थी, वाहन हाइवा अनिल राय की बताई जा रही है। वहीं घटना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाकर आग पर काबू पाया, लेकिन हाइवा सामने की तरफ से पूरी तरह जलकर खाक हो गई है, इसके साथ ही वाहन के चारों टायर भी जलकर राख हो गए हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 January 2025

jagdalpur, Uncontrolled car ,collided with tree

जगदलपुर । बस्तर जिले के नगरनार थाना क्षेत्र अंर्तगत कुरंदी मार्ग में आज बुधवार काे एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। दुर्घटना में कार सवार तीन युवक महावीर लुनिया, विजय एवं सचिन पारख घायल हो गए, जिनका उपचार महारानी अस्पताल में जारी है। जानकारी के मुताबिक जगदलपुर के 3 युवक अपनी कार से कुरंदी घूमने के लिए गए हुए थे, वहां से वापस लौटने के दौरान कार की रफ्तार तेज होने के कारण कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। घटना के बाद आस-पास के लोगों ने तीनाें घायलों को कार से बाहर निकालकर 112 की मदद से महारानी अस्पताल भिजवाया, जहां उपचार जारी है। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 January 2025

jagdalpur, Five Naxalites killed ,Abujhmad encounter

जगदलपुर । अबूझमाड़ मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त हो गई है। इनकी पहचान पीपीसीएम पीएलजीए प्लाटून नंबर 32 के सदस्य देवसिंह, दिनेश, सुमती उर्फ कमला उर्फ कविता, सुकमती एवं गट्टाकाल मिलिशिया कमाण्डर महेश उर्फ लच्छू पुंगाटी के रूप में हुई है। मारे गये नक्सलियों पर कुल 21 लाख के इनाम थे। इनके पास से एक एके-47, दाे एसएलआर, एक 8 एमएम रायफल, एक 12 बोर रायफल सहित बड़ी मात्रा में विस्फोटक, नक्सल साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है।   बस्तर आईजी सुन्दरराज पी. ने बुधवार काे बताया कि दंतेवाड़ा, नारायणपुर सीमावर्ती क्षेत्र जंगल पहाड़ी में प्रतिबंधित नक्सली संगठन सीपीआई (एम) के सदस्य, माड़ डिविजन कमेटी, पीएलजीए प्लाटून नम्बर 32 एवं इन्द्रावती एरिया कमेटी इत्यादि के शीर्ष नक्सलियों की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान पर जिला दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर, कोंडागांव की डीआरजी एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम अबूझमाड़ रवाना हुई थी। अभियान के दौरान 4 जनवरी को शाम लगभग साढ़े तीन बजे ग्राम गट्टाकाल के जंगल पहाड़ में मुठभेड़ शुरू हुई, जो देर रात तक लगातार चलती रही। फायरिंग बंद होने पर सभी टीमों द्वारा सर्च करने पर दाे महिला एवं तीन पुरुष सशस्त्र वर्दीधारी नक्सलियों ऐ शव बरामद हुए।   बस्तर आईजी ने कहा कि नक्सली संगठन के पास अब हिंसा छोड़कर आत्मसमर्पण करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है इसलिए नक्सली संगठन से अपील है कि वे तत्काल हिंसात्मक गतिविधियों को छोड़कर समाज की मुख्य धारा में जुडे़ अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहेंl मुठभेड़ में मारे गयें नक्सलियों में देवसिंह, पी.पी.सी.एम. प्लाटून नम्बर 32 सदस्य, (05 लाख इनामी) निवासी बीजापुर, दिनेश, पी.पी.सी.एम. प्लाटून नम्बर 32 सदस्य (05 लाख इनामी) निवासी दक्षिण बस्तर, सुमती उर्फ कमला उर्फ कविता पी.पी.सी.एम. प्लाटून नम्बर 32 सदस्य(05 लाख इनामी) निवासी अहेरी जिला गढ़चिरौली, महाराष्ट्र, सुकमती पी.पी.सी.एम. प्लाटून नम्बर 32 सदस्य (05 लाख इनामी) निवासी जिला बीजापुर, महेश उर्फ लच्छू पुंगाटी गट्टाकाल मिलिशिया कमाण्डर (एक लाख इनामी) निवासी मेटावाड़ा शामिल हैं। मारे गये नक्सलियाें से बरामद हथियार/सामाग्री में एके 47- एक नग एवं 20 नग राउण्ड और मैग्जीन 02 नग, एसएलआर - 2 नग एवं 35 नग राउण्ड और मैग्जीन 4 नग, 8 एम.एम रायफल - 1 नग एवं 7 नग राउण्ड और मैग्जीन 8 नग, 12 बोर रायफल 1 नग तथा बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, नक्सल साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामान बरामद किया गया है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 January 2025

raipur, Pankaj Kumar Jha, former Chief Minister Baghel

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मीडिया सलाहकार पंकज कुमार झा ने पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। पंकज कुमार झा ने आज बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए भूपेश बघेल से पूछा है कि, क्या कांग्रेस से होना ही हर तरह का अपराध करने की अनुज्ञप्ति (लाइसेंस) है?पंकज कुमार झा ने कहा कि, भाजपा लगातार कहती रही है कि हर कांग्रेसी अपराधी हैं, ऐसा बिल्कुल नहीं है, पर यह तथ्य है। छत्तीसगढ़ में कि हर अपराध के पीछे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस पार्टी से संबंधित कोई न कोई होता ही है।उन्होंने बताया कि, पिछले दिनों भूपेश बघेल ने राजीव मितान क्लब से संबंधित आरोपों पर जवाब देते हुए कहा था कि क्योंकि अब उस क्लब के सदस्यों को काम आदि नहीं दिया जा रहा, इसलिए सूखा नशा, अपराध आदि बढ़ रहे हैं। बकायदा प्रेस कर पूर्व सीएम ने यह बात कही थी।पंकज कुमार झा ने आगे कहा कि, ऐसा कह कर वे साफ-साफ भाजपा के आरोपों पर मुहर लगाते नजर आये कि अपराधों से कांग्रेस का कनेक्शन है। हालांकि हम हर कांग्रेसी युवा को अपराधी बिल्कुल नहीं मानते। भूपेशजी को ऐसा बिल्कुल नहीं कहना चाहिए था।अगर कांग्रेस के कद्दावर नेता की बात मान भी लें कि अब राजीव जी के क्लब वालों को पैसा-काम नहीं मिलता, इसीलिए अपराध बढ़ रहे हैं, तो प्रश्न यह भी उठता है कि कांग्रेस नेता सुरेश चंद्रकार के पास तो भर-भर कर काम था। इतने पैसे थे कि हेलीकॉप्टर से उसकी बारात आती थी, तो उसने ऐसा घृणित, नृशंस और बर्बर अपराध क्यों किया?अर्थात् काम या पैसा नहीं हो, तब भी अपराध, भर-भर कर हो ये चीजें, फिर भी दुष्कर्म! क्या कांग्रेस से होना ही हर तरह का अपराध करने की अनुज्ञप्ति है? सोचना पड़ेगा।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 January 2025

raipur,   truck loaded,cows was caught

रायपुर । सिमगा पुलिस ने गौ रक्षकों की मदद से बीती देर रात गौ वंशों से लदे ट्रक के साथ ड्राइवर के अलावा दो हेल्परों को हिरासत में लिया है।   सिमगा पुलिस ने आज बुधवार काे बताया कि बीती देर रात तिरपाल से ढंका एक ट्रक जिसके ऊपर बोरियां रखी हुई थी , जाे गांवों को जोड़ने वाली सड़कों के जरिए बलौदाबाजार से सिमगा की ओर जा रहा था । शक होने पर गौ रक्षकों ने उस ट्रक का ढाई किलोमीटर तक पीछा किया। ट्रक रुकवा कर जब उसकी जांच की गई तो उसमें 32 गौ वंश पाए गए, जिन्हें ठूस-ठूस कर रखा गया था । तत्काल इसकी सूचना सिमगा पुलिस को दी गई । सिमगा पुलिस ने मामले में ट्रक ड्राइवर सोनू पाल, हेल्पर इरशाद अंसारी और अनिल रेड्डी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 January 2025

raipur, FIR lodged ,BJP MLA

जशपुर /रायपुर । छत्तीसगढ़ के जशपुर से भाजपा विधायक रायमुनि भगत पर ईसा मसीह के खिलाफ कथित तौर पर विवादित टिप्पणी मामले में एक साल बाद न्यायालय के आदेश के बाद मंगलवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट अनिल चौहान ने मामले को सुनवाई योग्य मानते हुए विधायक रायमुनी भगत के खिलाफ बीएनएस की धारा 196, 299 और 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध करने का आदेश दिया है । सुनवाई के दौरान कोर्ट ने विधायक को नोटिस जारी कर 10 जनवरी को अपना पक्ष रखने को कहा है। इस मामले में विधायक ने कोई भी प्रतिक्रिया अभी तक नहीं दी है।उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष एक सितम्बर 2024 को जशपुर जिले के आस्ता थाना अंतर्गत ढेगनी गांव में भुइहर समाज के सामजिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक रायमुनि भगत पर उनके सम्बोधन के दौरान मतांतरित लोगों ने ईसा मसीह के खिलाफ कथित रूप से टिप्पणी करने का आरोप लगाया था। मतांतरित लोगों का आरोप है कि विधायक ने कहा था अगर ईसा मसीह जीवित हो सकते हैं तो मतांतरितों को कब्रिस्तान की क्यों जरूरत पड़ती है ।   इसके बाद विधायक के खिलाफ मतांतरित समाज के लोगों ने जिले के सभी थानों और चौकियों में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी । पुलिस ने अपनी जांच में कुछ भी आपत्तिजनक होना नहीं पाया और मामला ख़तम कर दिया था । इसके बाद थाने में जब इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी, तो कोर्ट में ग्राम ढेगनी निवासी हेरमोन कुजूर ने 10 दिसंबर 2023 को जिला न्यायालय में याचिका दायर की थी। सुनवाई के दौरान उनके अधिवक्ता विष्णु कुजूर ने छह गवाहों के बयान दर्ज कराया और विधायक के भाषण के वीडियो की सीडी अदालत में पेश की थी। न्यायाधीश अनिल चौहान ने याचिकाकर्ता के आरोप को सही माना और पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है । विधायक रायमुनि भगत को इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस भेजा गया है। 10 जनवरी को कोर्ट में उनकी पेशी है, विधायक को अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 January 2025

raipur, Sadguru Riteshwar Maharaj ,Chief Minister Sai

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से आज बुधवार काे मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में परमपूज्य सद्गुरु ऋतेश्वर महाराज ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री साय ने शाल-श्रीफल भेंटकर सद्गुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने सद्गुरु जी से सामाजिक और आध्यात्मिक विषयों पर चर्चा की।   मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर कहा कि छत्तीसगढ़ अपनी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक परंपराओं के लिए विख्यात है। सद्गुरु ऋतेश्वर जी के मार्गदर्शन में यह परंपरा और सुदृढ़ होगी। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से सद्गुरु जी के सामाजिक और आध्यात्मिक प्रयासों में हरसंभव सहयोग की बात कही। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि साधु-संतों, मनीषियों की कृपा और मार्गदर्शन से हमारी सरकार प्रदेश में सुशासन स्थापित करने हेतु प्रतिबद्ध है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 January 2025

raipur, Deputy Chief Minister, e-charging station

रायपुर ।स्वच्छ वायु गुणवत्ता सुधार कार्य योजना के तहत रायपुर शहर में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के सहयोग से स्‍थापित पहले ई-चार्जिंग स्टेशन का लोकार्पण आज मंगलवार काे उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने किया। इस दौरान श्री साव ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल, स्थानीय विधायक सुनील सोनी व उत्तर रायपुर के विधायक पुरंदर मिश्रा की उपस्थिति में जन जागरूकता से जुड़े स्वच्छ वायु संदेश युक्त पोस्टर का विमोचन भी किया। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन विकास विभाग के संचालक कुंदन कुमार, रायपुर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, बीरगांव नगर निगम आयुक्त युगल उर्वशा सहित नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।   जिला प्रशासन रायपुर के मार्ग दर्शन में रायपुर नगर निगम व बीरगांव नगर निगम, जिला परिवहन कार्यालय, सीएसआईडीसी पर्यावरण संरक्षण मंडल, पुलिस व यातायात विभाग मिलकर स्वच्छ वायु गुणवत्ता सुधार कार्य योजना पर काम कर रहे हैं। 15 वें वित्त आयोग भारत सरकार के दिशा निर्देश में रायपुर व बीरगांव में ई-चार्जिंग स्टेशन का नेटवर्क तैयार किया जा रहा है एवं सघन वृक्षारोपण के साथ ही धूल मुक्त सड़कों के निर्माण की दिशा में पहल की जा रही है। प्रदूषण के स्वास्थ्यगत खतरों को देखते हुए नॉन मोटराइज्ड मार्ग निर्धारित करने, पक्षी विहार तैयार करने व शहरी उद्यानों के रख-रखाव पर ध्यान दिया जा रहा है।   रायपुर में नगर निगम द्वारा सी एण्ड डी प्लांट भी शुरू किया गया है, जिससे भवन निर्माण व विध्वंस सामाग्री से पुनः उपयोग किए जाने हेतु पेवर, गमले व निर्माण कार्य में उपयोग किए जाने सामाग्री का निर्माण किया जा रहा है। इस संयंत्र का संचालन महिला स्व-सहायता समूह कर रही है। सी.सी. रोड और बी.टी. मार्गों का निर्माण व संधारण भी नगर निगम कर रहा है, जिसके माध्यम से धूल को कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्य मार्गों की सफाई यांत्रिक पद्धति से कर धूल को निगमित किए जाने रूप रेखा भी नगर निगम ने तैयार की है। जागरूकता अभियान के अंतर्गत सोशल मीडिया व संवाद के विभिन्न साधनों का उपयोग करते हुए इस अभियान में आम नागरिकों की भागीदारी ली जा रही है।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 January 2025

raipur, Registration of contractor ,Suresh Chandrakar

रायपुर ।पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपित ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की गिरफ्तारी के बाद अब लोक निर्माण विभाग ने उसका “अ” वर्ग ठेकेदार के पंजीयन ( क्र. CGeR06088 दिनांक 06.03.2020 ) को निलंबित कर दिया है।लोक निर्माण विभाग की ओर से सोमवार को जारी आदेश में बताया गया कि मुख्य अभियंता, बस्तर परिक्षेत्र जगदलपुर ने विभाग में पंजीकृत “अ” वर्ग ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड का मुख्य आरोपित के रूप में गिरफ्तार किए जाने पर पंजीयन को निलंबित किए जाने की अनुशंसा की थी।इस अनुशंसा को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय ने सुरेश चंद्राकर के “अ” वर्ग पंजीयन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।इसके पहले सुरेश चंद्राकर के खिलाफ जीएसटी ने ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की फर्म पर छापामार कार्रवाई के दौरान 2 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा किया है।इस मामले में वाणिज्यिक कर विभाग विस्तृत जांच कर रही है। राज्य वाणिज्यिक कर विभाग ने बीजापुर जिले में स्थित सड़क निर्माण करने वाली फर्म मेसर्स सुरेश चंद्राकर के परिसरों का 27 दिसंबर को निरीक्षण किया था।प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि फर्म ने विगत वित्तीय वर्षों में 2 करोड़ से अधिक की अपात्र इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा किया है।ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कड़े निर्देश के बाद आरोपित ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के द्वारा किए गए अवैध निर्माण को जमींदोज किया गया है।सुरेश चंद्राकर की संपत्तियों और वित्तीय लेन-देन की गहन जांच करने के साथ उसके तीन बैंक खातों को होल्ड कराया गया है।उल्लेखनीय है कि पत्रकार की हत्या के आरोपित सुरेश चंद्राकर को अरबों रुपयों के ठेके मिले हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 January 2025

  Raipur, Reservation process ,general elections

रायपुर ।छत्तीसगढ़ के 14 नगर निगम में महापौर , 54 नगर पालिका और 124 नगर पंचायत में अध्यक्ष के आरक्षण की प्रक्रिया आज सोमवार को पूरी हो गई।कुल 192 नगरी निकाय के लिए आरक्षण किया गया है।पांच नगर निगम में महिला महापौर चुनी जाएगी।नगर पालिका की 54 सीटों में 18 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है। इनमें तीन-एससी,दो-एसटी ,4 ओबीसी और 9 सीट सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं । रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया की गई।   जानकारी के अनुसार नगर निगमों में रायपुर- सामान्य महिला के लिए ,बीरगांव-सामान्य महिला,दुर्ग - ओबीसी महिला,भिलाई-ओबीसी, भिलाई चरौदा-ओबीसी,बिलासपुर-ओबीसी,कोरबा-सामान्य महिला,धमतरी-सामान्य,रायगढ़ - एससी, अम्बिकापुर-एस टी, रिसाली-एससी महिला,चिरमिरी- सामान्य,जगदलपुर-सामान्यतथा राजनांदगांव -सामान्य के लिए आरक्षित किया गया है।   प्रदेश की तेरह नगर पालिका ओबीसी के लिए आरक्षित किए गए हैं।जिनमें दल्लीराजहरा, गोबरा नवापारा, सूरजपुर, तिल्दा नेवरा, कुम्हारी, बड़े बचेली, लोरमी, कटघोरा, बेमेतरा, कोण्डागाँव, कवर्धा, अहिवारा, मनेंद्रगढ़ शामिल हैं।शिवपुर चर्चा, किरंदुल, तखतपुर, जामूल, खैरागढ़, गोदरी, बालोद, सराईपाली, बाँकीमोंगरा को महिलाओं के लिए अनारक्षित किया गया है ।अनुसूचित जाति (एस टी ) के लिए 8 सीट आरक्षित की गई है। जिसमें 3 सीटें महिला आरक्षित है। अनुसूचित जनजाति (एस सी ) के लिए 6 सीट आरक्षित की गई है। जिसमें 2 सीटें महिला आरक्षित है।अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 13 सीटें आरक्षित की गई है, जिसमें 4 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित है ।वहीं 27 अनारक्षित सीटों में से 9 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है।नगर पालिका परिषद के लिए अनुसूचित जाति के लिए 8 सीट(3 महिला),अनुसूचित जनजाति के लिए 6 सीट (2 महिला) आरक्षित,ओबीसी वर्ग के लिए 13 सीटें आरक्षित (4 महिलाओं) के लिए किया गया है। इसी तरह 27 अनारक्षित सीटों में से (9 सीटें महिलाओं) के लिए आरक्षित किया गया है।अनुसूचित जाति के लिए अभनपुर, बागबहरा, सारंगढ़, डोंगरगढ़, जांजगीर,नैला, अकलतरा, पंडरिया नगर पालिका आरक्षित किया गया है।जबकि अनुसूचित जनजाति के लिए नारायणपुर,जशपुर नगर, बलरामपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा,बीजापुर नगरपालिका को आरक्षित किया गया है।अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए दल्ली राजहरा, बड़े बचेली, लोरमी ,कटघोरा, बेमेतरा, कोंडागांव, कवर्धा, अहिवारा, मनेंद्रगढ़, सूरजपुर कुम्हारी नगर पालिका को आरक्षित किया गया है।महिला के लिए अनारक्षित घोषित किए गए नगरपालिकाओं में शिवपुर चरचा , तखतपुर,किरंदुल, जामुल, खैरागढ़, बोदरी, बालोद, सरायपाली, बाँकीमोंगरा शामिल हैं ।जबकि अनारक्षित घोषित किए गए नगर पालिकाओं में सक्ति,खरसिया, कांकेर, चांपा, रतनपुर, भाटापारा, बलोदा बाजार, मुंगेली, गरियाबंद, आरंग, महासमुंद, गौरेला, अमलेश्वर, बैकुंठपुर ,रामानुजगंज शामिल हैं।        

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 January 2025

dantewada, Chief Minister Sai ,paid tribute

दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए आईईडी विस्फाेट में बलिदानी हुए जवानों को मंगलवार काे दंतेवाड़ा पुलिस मुख्यालय में श्रद्धांजलि दी गई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, मंत्री केदार कश्यप ने श्रद्धांजलि देकर बलिदानी जवानों को कांधा दिया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री साय शहीदों के परिवारों से भी मिले, इस दौरान पूरा माहौल गमगीन रहा, परिजन राेते बिलखते रहे। दंतेवाड़ा के गण्मान्य नागरिकाे ने भी बलीदान हुए जवानों को बड़ी संख्या में पंहुचकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।   उल्लेखनीय है कि शनिवार को चार जिलों दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर और कोंडागांव की डीआरजी और बस्तर फाइटर्स का संयुक्त बल नक्सल विराेधी अभियान पर निकली थी। इस अभियान में जवानों ने पांच वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया था। पांचों के शव भी जवानों ने बरामद किए, इस ऑपरेशन में दंतेवाड़ा डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया था। अबूझमाड़ में हुए मुठभाेड़ के दाे दिन के बाद अभियान काे पूरा कर सोमवार को वापस बेस कैंप लाैट रहे जवानों को नक्सलियों ने निशाना बनाया, इस नक्सली हमले में डीआरजी के 8 जवान बलीदान हो गए, वहीं एक सिविलियन वाहन के ड्राइवर की भी मौत हाे गई।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 January 2025

bijapur, Naxalites targeted, ORP

बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कुटरू थाना क्षेत्र अंतर्गत बेदरे मार्ग पर सोमवार को ग्राम अम्बेली में नक्सलियाें द्वारा किए गये आईईडी धमाके में 8 जवान बलिदानी हाे गये वहीं एक सिविलियन ड्राइवर की भी माैत हाे गई। यह वर्ष 2025 का पहला सबसे बड़ा नक्सली हमला है। नक्सलियों को इस बात की जानकारी पहले से ही थी कि जो फोर्स मुठभेड़ में गई हुई है, वह किस मार्ग से लौटेगी। इसी कारण कुटरू-बेदरे मार्ग में जिस जगह आईईडी प्लांट किया गया था, वहां नक्सली पहले से मौजूद थे। नक्सलियों को पता चल गया था कि मुठभेड़ के बाद जवानों ने अपना मार्ग बदल लिया है। वे इंद्रावती नदी को पार कर बेदरे और फिर कुटरू होते हुए लौटेंगे।   नक्सलियाें ने जिस जगह पर विस्फाेट किया वहां से सड़क के 100 मीटर की दूरी पर राेड ओपनिंग पार्टी लगी हुई थी। रोड ओपनिंग पार्टी का काम यह देखना होता है कि कोई खतरा तो नहीं है, इसके बाद पीछे की टीम आगे आती है। आरओपी के जवान सड़क के दोनों तरफ नजदीक में ही खड़े थे। सड़क से करीब 300 से 400 मीटर अंदर नक्सली पहले से ही एंबुश लगाकर बैठे थे। लेकिन उन्होंने धमाके से पहले फोर्स पर फायरिंग नहीं की, क्योंकि उनका निशाना सिर्फ जवानों से भरी हुई वाहन थी। इसी बीच जवानों से भरी एक के बाद एक 10 वाहन निकले और 11 वें नंबर के वाहन को नक्सलियों ने आईईडी विस्फाेट की चपेट में ले लिया। जिससे 12वें नंबर की गाड़ी के भी कांच टूट गए, हालांकि उसमें सवार जवान और ड्राइवर सुरक्षित हैं। जब धमाका हुआ तो नक्सलियों ने जवानों का ध्यान भटकाने और वहां से भागने के लिए 4 से 5 मिनट तक फायरिंग की। धमाके की आवाज सुनकर सामने निकली जवानाें से काे लेकर जा रहे वाहन भी रुक गए। आरओपी ने ड्यूटी पर निकले जवानों के साथ मोर्चा संभाला और नक्सलियों की गोलियों का जवाब दिया। जब कुटरू और बेदरे कैंप में घटना की जानकारी मिली, तो बैकअप पार्टियां आनी शुरू हो गईं।   नक्सलियों द्वारा आईईडी लगाने के लिए पुल से करीब 50 मीटर दूर जहां सीसी सड़क खत्म हुई और डामर की सड़क शुरू हुई थी, उसके बीच की जगह का चयन किया था, यहां 6 से 7 पेड़ राउंड में थे। नक्सलियों ने आईईडी तो तीन वर्ष पहले लगाई, लेकिन इसमें विस्फाेट करने के लिए वायर रविवार 5 जनवरी की रात को जोड़ा गया। बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकाें में नक्सलियों ने अब तक इसी तरीके का उपयाेग कर वाहनाें को आईईडी विस्फोट से उड़ाया है। बाैखलाये नक्सलियाें के निशाने पर डीआरजी के जवान ही थे। सोमवार को हुए इस नक्सल हमले का निशाना डीआरजी यानी डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के जवान ही थे। इस समय नक्सलियों के सबसे बड़े दुश्मन डीआरजी के जवान ही हैं, क्योंकि नक्सलियाें काे सबसे ज्यादा नुकसान डीआरजी के जवान ही पहुंचा रही है।   बस्तर में जवान जब भी किसी नक्सल अभियान पर निकलते हैं, तो अमूमन जिस रास्ते से होकर जाते हैं, उस रास्ते से बहुत कम वापस आते हैं। दंतेवाड़ा डीआरजी और एसटीएफ के जवान 12 वाहनाें में लाैट रहे थे। नक्सलियों ने 11 वें नंबर की वाहन को निशाना बनाया। इसमें ड्राइवर सहित 9 लोग सवार थे, जिसमें 8 डीआरजी के जवान थे। धमाका इतना जोरदार था कि वाहन के परखच्चे और जवानों के चीथड़े उड़ गए। ड्राइवर के शरीर के इतने टुकड़े हुए कि उसका शव ढूंढ पाना भी मुश्किल था। घटनास्थल से करीब 500 मीटर के दायरे में शव और वाहन के हिस्से पड़े मिले। इस वाहन में सवार सभी 8 जवान बलिदान हो गए।     इससे यह स्पष्ट है कि नक्सली, जवानाें की बदली हुई रणनीति से वर्ष 2024 में एक भी बड़ा हमला करने में सफल नही हाे पाये थे। इससे बाैखलाये नक्सली जवानाें की गतिविधियाें पर बारीक नजर बनाये हुए थे। राेड ओपनिंग पार्टी के माैजूदगी के बावजूद नक्सली इतनी बड़ी वारदात काे अंजाम देने में सफल हाेना बड़ी लापरवाही के कारण ही संभव है, यह सुरक्षाबलाें के समीक्षा का विषय हाे सकता है।   डीआरजी में एक योजना के तहत सरकार ने स्थानीय युवकों की भर्ती शुरू की है। इसमें जिस जिले का युवक शामिल किया जायेगा। वह उसी जिले की टीम में ही रहेगा, जैसा दंतेवाड़ा का युवक दंतेवाड़ा में ही रहेगा। इसके अलावा जो नक्सली आत्मसमर्पण करते हैं, उन्हें भी डीआरजी में लिया जाता है। चूंकि ये टीम स्थानीय भाषा, बोली, भौगोलिक परिस्थितियां, नक्सलियों की रणनीति से वाकिफ़ होती हैं, इन्हें आगे रखा जाता है। इनका सूचनातंत्र भी मजबूत होता है, जिससे नक्सलियों के खिलाफ लड़ रहे अन्य फोर्स को मदद मिलती है। जिसके कारण अबूझमाड़ तक फोर्स घुस गई है, यह डीआरजी के कारण ही संभव हो पाया है।   गाैरतलब है कि नक्सली जहां-जहां भी आईईडी लगाकर रखते हैं, इसकी जानकारी उन्हें होती है और इसकी जानकारी जगह बदलने पर दूसरे नक्सलियों को देकर जाते हैं। यही कारण है कि तीन साल पहले बिछाई गई आईईडी से नक्सली सटीक निशाना लगाने में कामयाब हो गए। जिस बेदरे मार्ग से सुरक्षाबल के जवान लौट रहे थे, वहां नक्सलियों द्वारा तीन वर्ष पहले ही 50-60 किलो के कमांड आईईडी बिछा दी गई थी, जिसे आस-पास रहकर एक बटन दबाकर विस्फाेट किया जा सकता था, और यही हुआ। कुटरू से बेदरे की डामर की पक्की यह सड़क 10 वर्ष पहले बनी थी। तीन वर्ष पहले भारी बारिश के कारण सड़क बह गई थी। सड़क और पुल दोनों उखड़ गए थे। इसी दौरान यहां सड़क के मरम्मत का काम चला, उसी दौरान नक्सलियाें द्वारा आईईडी लगाई गई थी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 January 2025

raipur, Chhattisgarh

रायपुर ।मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक ठंड और बढ़ने की बात कही है। मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञों के मुताबिक जनवरी की शुरुआत ठंड के उतार-चढ़ाव के साथ हुई, जो अभी भी समय-समय पर आने वाले पश्चिमी विक्षोभ की वजह से जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार से फिर से मौसम बदलेगा। बुधवार से उत्तर से ठंडी हवाओं के आने का सिलसिला शुरू होगा। जिसके बाद दिन और रात के तापमान में कमी आएगी। सोमवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान दुर्ग में 30.6 डिग्री रहा। वहीं सबसे ठंडा अंबिकापुर रहा, जहां 7.1 डिग्री न्यून्यतम तापमान दर्ज किया गया है।    छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा ठंड सरगुजा संभाग में है। अंबिकापुर, सरगुजा, बलरामपुर समेत राज्य के कई जिलों में सुबह और शाम के वक्त सर्द हवाओं के कारण लोग परेशान हैं । पूरे संभाग में शीतलहर का प्रकोप है। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में शीतलहर लहर चल रही है। सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है। विजिबिलिटी बेहद कम है। प्रदेश में अगले दो दिनों के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी, जिससे ठंडी और बढे़गी। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ को अब उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देखा जा रहा है, जो मध्य और ऊपरी क्षोभमंडल स्तर पर एक द्रोणिका के रूप में बना हुआ है। यह अक्षांश 25°N के उत्तर तथा देशांतर 71°E पर समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर स्थित है। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक, प्रदेश में अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी। सरगुजा संभाग के एक-दो पैकेट में मध्यम कोहरा छाया रहेगा।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 January 2025

bijapur, Journalist Mukesh ,post-mortem report

बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से जाे तथ्य  सामने आए हैं उससे पता चलता है कि पत्रकार मुकेश काे बेरहमी से मारा गया था। मुकेश के साथ क्रूरतापूर्ण व्यवहार किया गया था। उसकी पांच पसलियां और गर्दन की हड्डी टूटी मिली हैं, इसके अलावा हाथ की हड्डी दो टुकड़ों में टूटी थीं। सिर पर भी चोट के 15 गंभीर निशान पाए गए हैं।   उल्लेखनीय है कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर एक जनवरी को अचानक लापता हो गए थे। तीन जनवरी को बीजापुर शहर के चट्टानपारा बस्ती में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के ठिकाने के सेप्टिक टैंक से मुकेश का शव बरामद किया गया था। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या में शामिल तीन आरोपित रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गए हैं। वहीं घटना के बाद से फरार चल रहे मुख्य आरोपित सुरेश चंद्राकर को भी एसआईटी की टीम ने पकड़ लिया है। पुलिस ने सुरेश चंद्राकर के कुछ बैंक अकाउंट को सीज किया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 January 2025

narayanpur, Another Naxalite

नारायणपुर । छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले की सीमा पर अबूझमाड़ के जंगल में पुलिस-नक्सलियों के बीच शनिवार देर रात हुई मुठभेड़ में जवानों ने 4 नक्सलियों को ढेर कर मौके से सभी चार नक्सलियों के शव और एके 47, एसएलआर जैसे आटोमैटिक हथियार बरामद किए थे। इस अभियान में दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोंडागांव और बस्तर जिले की डीआरजी और एसटीएफ के जवान अब भी मौके पर ही मौजूद हैं और इलाके की सर्चिंग कर रहे हैं। सर्च अभियान के दौरान एक और नक्सली के शव आज साेमवार काे बरामद किया गया है। अब तक दो महिला नक्सली सहित कुल पांच वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। वहीं डीआरजी जवान प्रधान आरक्षक क्र. 331 सन्नू कारम बलीदान हो गए।   बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जवान अब भी मौके पर ही मौजूद हैं और इलाके की सर्चिंग कर रहे हैं। अब तक दो महिला नक्सली सहित कुल पांच वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। उन्हाेंने बताया कि मारे गये नक्सलियों में डीकेएसजेडसी पीएलजीए प्लाटून नंबर 32 के सीनियर कैडर के नक्सली शामिल हाेने की संभावना है, जिनकी शिनाख्त की जा रही है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 January 2025

bilaspur, High Court ,electric poles

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने बिलासपुर शहर के बिजली खंभों में इंटरनेट केबल वायर के लटकाए जाने की खबर को संज्ञान में लिया है। इसे लेकर मीडिया में प्रकाशित खबरों को स्वत: संज्ञान लेकर हाई कोर्ट ने जनहित याचिका के रूप में सोमवार को सुनवाई करते हुए कड़ी नाराजगी जताई है और विभाग को निर्देश दिए हैं।   सोमवार को उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा और न्यायाधीश रविन्द्र कुमार अग्रवाल की बेंच ने इस मामले में सीएसपीडीसीएल के अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए हैं। वहीं बिलासपुर के अधिकारियों सहित प्रबंध निदेशक रायपुर को पूरे राज्य की स्थिति को लेकर व्यक्तिगत शपथपत्र में जवाब मांगा है। दरअसल बिलासपुर शहर में बिजली खंभों पर केबल वायर लटकाए जाने और इससे जुड़े खतरों को लेकर खबर 4 जनवरी 2015 को प्रकाशित की गई थी। इस मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए कोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताई और कहा कि बिजली के खंभों में मकड़जाल बना रखा है। रेगुलर मेंटनेंस चलता है तो क्यों नहीं हटाते हैं। ये एक दिन का तो तार नहीं लपटा है। शहर सहित पूरे राज्य में केबल तार हटवाने को कार्रवाई करें। वहीं बिलासपुर सहित प्रदेश भर की स्थिति पर प्रबंध निदेशक रायपुर से व्यक्तिगत तौर पर हलफनामा दाखिल करने के आदेश दिए हैं। अगली सुनवाई 16 जनवरी 2025 को निर्धारित की गई है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 January 2025

raipur, Mayor Ejaz Dhebar ,Meenal Chaubey

रायपुर ।नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने आज सोमवार को एक पत्रकार वार्ता में कहा कि नगर निगम का मूल कार्य जनता को व्यवस्थित शहर, पानी, सफाई और बिजली देना होता है। महापौर इन सभी क्षेत्रों में नाकाम रहे। शहर में ना तो विकास हुआ और ना ही जनता को मूलभूत सुविधाएं मिल पायी 2019-20 से लेकर 2023-24 तक केंद्र सरकार के द्वारा 1254 करोड़ 36 लाख 44 हजार रुपये नगर निगम को मिले। जिसमें ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सफाई के लिए 74 करोड़ 60 लाख रुपये मिले। पैसों का सही प्रबंधन करने में महापौर नाकामयाब रहे। परिणाम स्वरूप जनता को असुविधाओं का सामना करना पड़ा करोड़ों रुपए पेयजल योजना के लिए दिए गए जनता पेयजल के लिए तरसते रहे।पत्रकारों के पूछे गए प्रश्नों का जवाब देते हुए मीनल चौबे ने कहा कि महापौर एजाज ढेबर का पांच वर्ष का कार्यकाल अत्यंत निराशाजनक रहा। वह फिसड्डी महापौर साबित हुए। राजधानी के अनुरूप विकास कार्य शुन्य हुए। रायपुर शहर की जनता को एक भी सौगात नहीं दे पाए। पांच वर्ष का कार्यकाल उनको मिला जिसमें वे अपनी एक भी उपलब्धि नहीं गिना सकते। बार-बार बूढ़ा तालाब सौन्दर्याकरण की वे बात करते हैं। वहां प्रवेश द्वार से लेकर फव्वारे तक सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है। करोड़ों रुपए के फव्वारे जनता देखने को तरस गई, प्रारंभ से ही फव्वारे बंद रहे, करोड़ों रुपए भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गये।गोल बाजार के नाम पर व्यवसाईयों को सब्जबाग दिखाए गए मगर योजना को फलीभूत करने में नाकाम रहे। करोड़ों रुपये जवाहर बाजार में खर्च किया गया और आज भी व्यवसायी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं । मल्टीलेवल पार्किंग की दुर्दशा ही गई है। शहर में उद्यानों का व्यवसायीकरण कर दिया गया। यूथ हब के नाम पर नौजवानों से धोखा किया गया। शहर में बिना टेंडर के काम करवाए गए। डिवाइडर घोटाला इसका उदाहरण है। जनता की गाड़ी कमाई से जनता के लिए बनाए गए भवन को निजी संस्था को हस्तांतरित कर दिया गया और हस्तांतरण के पश्चात करोड़ों रुपये के ऐशो-आराम का सामान निगम के कोष से लगवाए गए। बिना किसी प्लानिंग के मावली माता मंदिर का निर्माण की घोषणा की और जनता को धोखा दिया। सफाई कर्मचारियों को रोजाना नाश्ता वितरण की झूठी बातें कही। रायपुर में मिनी मेट्रो ट्रेन की झूठी बातें कहीं।उन्होंने कहा कि इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत करोड़ों रुपये केंद्र सरकार ने दिए मगर राज्यांश नहीं मिलने के कारण गरीबों को मकान नहीं मिल पाया।देश के गिने-चुने शहरों में दो स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट चलते थे महापौर एजाज ढेबर की नाकामियों के कारण नया रायपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट रायपुर से छिन गया।कुल मिलाकर महापौर का कार्यकाल झूठ से आरंभ होकर झूठ में ही समाप्त हो गया। ना तो वह विकास कर पाए और ना ही जनता को सफाई, बिजली, पानी दे पाए।नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने चुनौती देते हुए कहा कि आगामी निगम चुनाव में अगर कांग्रेस में हिम्मत है तो अगला नगर निगम चुनाव वर्तमान महापौर के कार्यों के आधार पर लड़कर दिखाएं। पत्रकार वार्ता में भाजपा मीडिया सह प्रभारी दाऊ अनुराग अग्रवाल, पार्षद दल के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे भी उपस्थित थे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 January 2025

korba, Bullion trader ,murdered

काेरबा । कोरबा जिले के लालू राम कॉलोनी में एक सराफा व्यवसायी गोपाल राय सोनी की हत्या कर दी गई। घटना रविवार रात करीब 9:40 बजे से 9:59 बजे के मध्य हुई। अज्ञात हमलावरों ने गोपाल राय सोनी पर धारदार हथियार से हमला किया और फिर उनकी क्रेटा कार क्रमांक JH 01CC 4455 लूटकर भाग गए। हमलावरों ने सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी साथ ले गए।गोपाल राय सोनी के परिजनों ने बताया कि वे अपने घर के बाहर खड़े थे, जब अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला किया। उन्होंने बताया कि गोपाल राय सोनी को लहुलुहान हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और हमलावरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि घटना के समय क्षेत्र में कई लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी हमलावरों की पहचान नहीं की।गोपाल राय सोनी पर यह दूसरी बार हमला हुआ है। इससे पहले वर्ष 2000 में भी उन पर हमला हुआ था, जिसमें उनके भतीजे संदीप की मौत हो गई थी। परिवार में यह तीसरी बार हमले की घटना हो चुकी है।गोपाल राय सोनी का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा। इस घटना से सराफा व्यापारी काफी आक्राेषित है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि हमलावरों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उन्हें कड़ी सजा दी जाए।इस घटना के बाद कोरबा शहर में तनाव की स्थिति है। पुलिस ने शहर में सुरक्षा बढ़ा दी है और हमलावरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 January 2025

bijapur, Suresh Chandrakar,  Mukesh Chandrakar murder case

बीजापुर । छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड का मुख्य आरोपि‍त सुरेश चंद्राकर को एसआईटी ने रविवार देर रात हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपि‍त सुरेश पत्रकार स्व. मुकेश चंद्राकर का चचेरा भाई है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उल्‍लेखनीय है कि इस मामले में दो सगे भाइयों सहित तीन आरोपि‍त पहले ही पकड़े जा चुके हैं। सुरेश चंद्राकर पेशे से ठेकेदार है और राजनीति से भी जुड़ा हुआ है। आरोप है कि मुकेश चंद्राकर ने ठेकेदार की भ्रष्टाचार की खबर बनाई थी, इसी बात से नाराज मुख्य आरोपि‍त सुरेश ने मुकेश की हत्या करवा दी। सुरेश ने अपने बैडमिंटन कोर्ट परिसर में खाने के बहाने बुलाकर अपने भाई और सुपरवाइजर के हाथों पत्रकार मुकेश की हत्या करवा दी थी।   मिली जानकारी के अनुसार सुरेश चंद्राकर को पुलिस लगातार ट्रेस कर रही थी। इस दाैरान सूचना मिली कि वह हैदराबाद की तरफ भागा है। हैदराबाद से कुछ ही दूर पहले एक वाहन को पुलिस ने रोका, जिसमें सुरेश चंद्राकर की पत्नी और चालक मौजूद थे। इस वाहन को छोड़कर मुख्य आरोपि‍त सुरेश भाग चुका था। इसके बाद पत्नी से पूछताछ करते हुए पुलिस को सुरेश से जुड़े अहम सुराग मिले, जिसके बाद मुख्य आराेपि‍त सुरेश को भी पकड़ लिया गया। पत्रकारों की आपत्ति के बाद हत्याकांड की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी के अधिकारियों को बदला जा सकता है। एसआईटी की जांच टीम में पहले से ही बीजापुर में पदस्थ कुछ अधिकारियों को शामिल किया गया है। पत्रकाराें के द्वारा पुलिस हेडक्वार्टर से अन्य अधिकारियों से मामले की जांच कराने की मांग की गई थी, ताकि निष्पक्ष जांच हो सके। गृह मंत्री विजय शर्मा के अनुसार मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद इस पर जल्द फैसला लिया जाएगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 January 2025

bijapur, Two IEDs , Naxalites

बीजापुर । जिले के थाना आवापल्ली क्षेत्र अंतर्गत आवापल्ली-बासागुड़ा मार्ग मुरदण्डा के पास पगडंडी मार्ग पर नक्सलियों के द्वारा लगाये गये दाे-दाे किग्रा के दाे आईईडी बरामद कर 229 वाहिनी के बम निराेधक दस्ते ने मौके पर सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर नक्सलियाें के नापक मंसूबे काे एक बार पुन: नाकाम कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना आवापल्ली एवं केरिपु 229 वाहिनी की टीम रविवार काे आरओपी एवं डिमाईनिंग अभियान पर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान 229 वाहिनी के जवानाें की सतर्कता से मुरदण्डा पगडंडी मार्ग पर नक्सलियों के द्वारा बियर की बाेतल में बनाये गये दाे-दाे किग्रा के दाे आईईडी बरामद कर बम निराेधक दस्ते ने सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 January 2025

raipur,Chief Minister Sai ,expressed grief

रायपुर । छत्तीसगढ़ के दक्षिण अबूझमाड़ में नक्सलियों के साथ जारी मुठभेड़ में दंतेवाड़ा डीआरजी के प्रधान आरक्षक सन्नू कारम बलिदान हो गए हैं। वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुठभेड़ में डीआरजी के जवान के शहीद हाेने पर गहरा दुख जताया है।   मुख्यमंत्री साय ने आज रविवार काे अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पाेस्ट कर कहा -मुठभेड़ में डीआरजी के जवान, प्रधान आरक्षक सन्नू कारम के बलिदान होने की भी दुःखद खबर प्राप्त हुई है। उनका यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षाबल के जवान बहुत ही मजबूती से लड़ाई लड़ रहे हैं और उसके खात्मे तक यह लड़ाई जारी रहेगी। ईश्वर से शहीद जवान की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 January 2025

raigarh,  huge fire broke out , Murari Hotel

रायगढ़ । शहर के ढीमरापुर स्थित मुरारी होटल में आज (रविवार) तड़के भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग सुबह करीब 3:30 बजे लगी, जबकि स्थानीय लोगों ने लगभग 4:00 बजे कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल, आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस और दमकल विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 January 2025

raipur, Journalist Mukesh Chandrakar ,murder case

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या की घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि, इस हत्याकांड में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री साय आज रविवार काे गरियाबंद के दाैरे पर रवाना हाेने से पहले पत्रकाराें से चर्चा करते हुए कहा क‍ि सरकार ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईपीएस मयंक गुर्जर के नेतृत्व में 11 सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। फारेंसिक टीम साइंटिफिक और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर घटना की जांच कर रही है। अब तक तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है और उनके द्वारा किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है।मुख्यमंत्री साय ने कहा कि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के निर्देश दिए गए हैं। हमारी सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाएगी और पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि पत्रकारों की स्वतंत्रता और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार का दायित्व है।   अबूझमाड़ में चल रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुरक्षा बलों के साहस को नमन करते हुए कहा कि पिछले एक साल से नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा बल के जवान मजबूती के साथ लड़ रहे हैं। लड़ाई अब भी जारी है, हमारे एक जवान भी बल‍िदान हुआ है। निश्चित रूप से हम लोगों को सफलता मिलेगी। अब नक्सलियों का अंतिम समय आ रहा है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 January 2025

narayanpur, Four Naxalites killed  , DRG jawan sacrificed

नारायणपुर/दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ के दक्षिण अबूझमाड़ में नक्सलियों के साथ जारी मुठभेड़ में दंतेवाड़ा डीआरजी के प्रधान आरक्षक सन्नू कारम बलिदान हो गए हैं। सर्च ऑपरेशन के दौरान अब तक चार वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद हैं। इसके अलावा एके- 47, एसएलआर जैसे आटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं। दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय के अनुसार, नक्सल विरोधी सर्च अभियान के तहत 3 जनवरी को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी के साथ एसटीएफ की संयुक्त पार्टी अबूझमाड़ रवाना हुई थी। नक्सलियों की मौजूदगी को देखते हुए चार जनवरी की शाम से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के मध्य रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 January 2025

raipur, Central government, praised Chhattisgarh

रायपुर  ।छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण और आधुनिकीकरण के लिए किए गए प्रयासों की केंद्र सरकार ने सराहना की है। यह जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा बीती देर रात दी गई है। बताया गया है कि छत्तीसगढ़ सरकार की पहल और इसके दूरगामी सकारात्मक प्रभावों को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य को 225 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की है। छत्तीसगढ़ सरकार को भूमि रजिस्ट्री प्रक्रिया को ऑनलाइन करने और इसे भूमि रिकॉर्ड से जोड़ने के लिए 150 करोड़ रुपये तथा विरासत रजिस्ट्री को डिजिटल कर आम जनता के लिए सर्च सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 75 करोड़ रुपये दिए गए हैं।   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा राज्य में भू-अभिलेखों के डिजिटलीकरण कार्य की सराहना और इसके लिए दी गई प्रोत्साहन राशि हमारे लिए उत्साहवर्धक है। यह राशि हमारे डिजिटलीकरण प्रयासों को और तेज करेगी, जिससे नागरिकों को सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ सुगमता से प्राप्त हो सकेगा।ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण के तहत भू-आधार (विशिष्ट भूमि पार्सल पहचान संख्या) जारी करने, कैडेस्ट्रल नक्शों का सर्वेक्षण और डिजिटलीकरण तथा कृषक रजिस्ट्री तैयार करने का कार्य किया जा रहा है। इससे किसानों को बैंकिंग सेवा, ऋण और सरकारी योजनाओं का सहजता से लाभ मिलेगा। शहरी क्षेत्रों में ईज ऑफ लिविंग को बढ़ावा देने के लिए जीआईएस मैपिंग के माध्यम से भूमि रिकॉर्ड डिजिटलीकरण किया जा रहा है। यह प्रक्रिया शहरी नियोजन में पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित करने के साथ ही मास्टर प्लान तैयार करने में सहायता करेगी।   मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि भूमि रिकॉर्ड डिजिटलीकरण परियोजना छत्तीसगढ़ के ग्रामीण और शहरी नागरिकों को सशक्त बनाने के साथ ही राज्य में विकास कार्यों को नई दिशा प्रदान करेगी। केंद्र सरकार द्वारा मिली यह सराहना राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और इस प्रोत्साहन राशि का उपयोग नागरिकों के जीवन को सरल और सुविधाजनक बनाने में किया जाएगा।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 January 2025

dhamtari, Narhara waterfall ,center of attraction

धमतरी । घने जंगल में चट्टानों के बीच से गिरता दुधिया रंग का पानी यह खूबसूरत नजारा है, धमतरी जिले में मौजूद नरहरा धाम का। इसे ऋषि मारकंडे की तपोभूमि के तौर पर भी जाना जाता है। नगरी विकासखंड के ग्राम झूरातराई-कोटरवाही के समीप स्थित नरहराधाम प्राकृतिक जलप्रपात को पर्यटन के दृष्टिकोण से उभारा गया है। इसकी खासियत यह है कि नरहरा धाम को पर्यटन क्षेत्र के तौर पर विकसित करने के साथ-साथ इसमें ग्रामीणों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है, जिससे उन्हें निश्चित आय और रोजगार मुहैया हो।   नरहरा धाम को पर्यटन की दृष्टि से विकसित कर उसका प्रबंधन एवं नियंत्रण का प्राधिकार ग्राम समिति अथवा ग्रामसभा ग्राम कोटरवाही एवं झूरातराई के ग्रामीणों को दिया गया। यहां पहुंचने के लिए पहुंच मार्ग तैयार किया गया है। इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन के द्वारा सामुदायिक शौचालय का भी निर्माण किया गया है। पर्यटन क्षेत्र में सामुदायिक शौचालय, स्वच्छता, वाहन पार्किंग, टूरिस्ट गाइड आदि का संचालन स्थानीय ग्रामीण महिलाओं और पुरूषों का समूह द्वारा की जा रही है। धमतरी जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर यह नरहरा धाम कुकरेल से बिरझुली जाने वाली पक्की सड़क के बाद कोटरवाही से पांच किलोमीटर है।   जलप्रपात का स्वरूप पूरी तरह से प्राकृतिक है और आसपास का पूरा पानी बहकर आगे बढ़ने के दौरान नरहरा धाम में जलप्रपात का स्वरूप लेता है। चट्टानों के ऊपर से पानी का बहाव साफ व्यक्त करता है कि पानी के तेज बहाव में चट्टानों को काटकर क्षेत्र प्राकृतिक सौंदर्य दिया है यह पानी आगे बढ़कर महानदी में जाकर मिलता है। नरहरा धाम पर्यटन के दृष्टि से ऐतिहासिक स्थल होने के साथ-साथ धार्मिक आस्था का केंद्र भी है। यहां कभी ऋषि मारकंडे तप किया करते थे और यह जगह उनका तपस्थली हुआ करता था। इसी जगह पर माता नारेश्वरी देवी का मंदिर भी स्थापित किया गया है। रोजाना यहां सैकड़ों लोग पिकनिक मनाने पहुंचते हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 January 2025

korba, Uncontrolled speed wreaks havoc, two killed

कोरबा ।जिले में बेलगाम दौड़ रही गाड़ियां सड़क हादसे का शिकार हो गईं। दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पहली घटना जो कल रात बांगो थाना अंतर्गत मदनपुर घाटी के पास घटी, जहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। घटना में 35 वर्षीय गणेश प्रजापति और 35 वर्षीय रुद्रेश्वर गोड, दोनों एसईसीएल कर्मियों की मौके पर मौत हो गई। वहीं, दो घायल बिहारी प्रजापति और श्यामलाल प्रजापति में से श्याम लाल की हालत गंभीर बताई गई है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची बांगो थाना पुलिस वाहन में फंसे शव को निकालने में जुटी है।दूसरी घटना आज सुबह रिसदी रजगामार मुख्य मार्ग पर घटी, जिसमें तेज रफ्तार ओला स्कूटी ट्रेक्टर से जा टकराई।स्कूटी में 4 लोग सवार थे, जिनमें से एक युवक और तीन युवतियों में से  से एक की हालत गंभीर है। हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ लग गई। घायलों को 108 की मदद उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया है। घटना की सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को दे दी गई है.पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि घटना की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सड़क पर सावधानी से चलें और यातायात नियमों का पालन करें।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 January 2025

korba,  blood soaked body, bus stand

कोरबा । कोरबा जिले के रजगामार चौकी अंतर्गत डेंगूरडीह गांव के पास सड़क किनारे स्थित बस स्टैंड होटल के पास देर रात एक शख्स की रक्तरंजित लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के शरीर पर कई धारदार हथियार से हमले के निशान पाए गए, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही सीएसपी भूषण एक्का सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। बता दें कि मृतक की शिनाख्त राम कुमार राठिया (उम्र 45 साल) के रूप में हुई है, जो कि डेंगूरडीह का रहने वाला था। मौके पर मामले की जांच के लिए पुलिस डॉग स्क्वायड की भी मदद ले रही है। पुलिस की पूछताछ में मृतक के परिजनों ने बताया कि राम कुमार की शादी को 22 साल हो चुके थे और वह मजदूरी का काम करता था। राम कुमार की पहली पत्नी अंगूरी बाई किसी दूसरे व्यक्ति के साथ भागकर शादी कर चुकी थी। उसका एक लड़का भी है, जो अपने पिता के साथ रहता था। आसपास के लोगों ने राम कुमार को आखिरी बार शुक्रवार की शाम सड़क किनारे होटल के पास घूमते हुए देखा था। जहां कुछ देर बाद उसकी खून से सनी लाश मिली। घटना कब, कैसे और किन परिस्थितियों में घटित हुई, यह आसपास के किसी व्यक्ति को पता नहीं है।जल्द होगी आरोपित की गिरफ्तारी – सीएसपी एक्का कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच कार्रवाई  शुरू की गई है। मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। बहुत जल्द इस मामले का आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 January 2025

raipur, Renowned film producer ,Prakash Jha

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज शनिवार काे मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माता, निर्देशक, कलाकार एवं पटकथा लेखक प्रकाश झा ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने प्रकाश झा के छत्तीसगढ़ आगमन पर उन्हें शाल और स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत और अभिनंदन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में हिंदी फिल्मों के निर्माण और फिल्म उद्योग के विकास की संभावनाओं के संबंध में चर्चा की। प्रकाश झा ने कहा कि छत्तीसगढ़ पसंदीदा फिल्म डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जा सकता है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रकाश झा उन दिग्गज फिल्मकारों में से एक है, जो अपनी फिल्मों के माध्यम से सामाजिक मुद्दों को पर्दे पर बखूबी उतारते हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 January 2025

raipur,  murder case ,Bijapur journalist Mukesh

रायपुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में बीजापुर पुलिस ने तीन आरोपितों को हिरासत में लिया है। पत्रकारों ने हत्या के विरोध में आज बीजापुर में नेशनल हाइवे पर चक्का जाम कर दिया है और आरोपितों की वैध-अवैध संपत्तियों को कुर्क करने की मांग कर रहे हैं।   बीजापुर पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र यादव ने शनिवार काे बताया कि इनमें मुख्य आरोपित ठेकेदार सुरेश चंद्राकर का भाई रितेश चंद्राकर समेत अन्य 2 आरोपित शामिल हैं। हत्या के बाद फरार आरोपित ठेकेदार रितेश चंद्राकर को दिल्ली से पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस आरोपित रितेश को बीजापुर लेकर पहुंची है। हिरासत में लिए गए आरोपितों से पूछताछ जारी है।   नेशनल हाइवे पर चक्का जाम से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं हैं। बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। प्रदर्शनकारी पत्रकार आरोपितों की वैध-अवैध संपत्तियों को कुर्क करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही उन्हाेंने बीजापुर सहित बस्तर संभाग में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की संपत्तियां जब्त कर सरकारी संपत्ति घोषित करने की मांग की है। प्रदर्शनकारी पत्रकार हत्याकांड में संलिप्त सुरेश चंद्राकर, रितेश चंद्राकर और अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज और फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं। पत्रकारों की मांग है कि सुरेश चंद्राकर की सुरक्षा में लगाए गए जवानों को हटाया जाए और उसको जारी सभी टेंडर रद्द किए जाए।   उन्हाेंने की मांग कि आरोपित सुरेश के सभी बैंक खाते, पासपोर्ट और दस्तावेजों को सील किया जाए। घटना स्थल चट्टान पारा में बने सुरेश चंद्राकर के अवैध बाड़ा (यार्ड) को तत्काल ध्वस्त किया जाए। साथ ही गंगालूर रोड पर स्थित प्लांट सील करने और उनके गाड़ियों को राजसात करने की मांग की गई है। पत्रकाराें ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो 5 जनवरी से बीजापुर में अनिश्चिकालीन चक्का जाम किया जाएगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 January 2025

dhamtari, Cold winds affect, temperature drops

धमतरी। इन दिनों मौसम सर्द हो चला है। लगभग पखवाड़े भर बाद फिर से इस तरह की स्थिति बनी हुई है। तापमान गिरने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो चला है। सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों को ठंड से काफी परेशानी हो रही है। तापमान में गिरावट होने से गर्म कपड़ों की एक बार फिर से पूछ-परख बढ़ गई है।मौसम साफ होने के बाद सर्द हवाएं चलने लगी हैं। तीन दिनों में तापमान चार से पांच डिग्री गिर गया है। फिलहाल न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। शहर के आउटर में कोहरा छाया रहता है। इससे सुबह के समय सड़क से गुजरते हुए लोगों और वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार छग में आनेवाले पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। कुछ स्थानों पर एक से दो डिग्री की वृद्धि हो सकती है। तीन जनवरी को अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान 27 से 11 डिग्री के आसपास रहा।गर्म कपड़ों की पूछ-परख बढ़ीगर्म कपड़ों के विक्रेता राजेश कुमार देवांगन ने बताया कि ठंड बढ़ने के साथ ही साथ फिर से एक बार गर्म कपड़ों की पूछ परख बढ़ गई है। मफलर, स्वेटर, जैकेट, दस्ताने, मोजे की बिक्री हो रही है। डिजाइनर जैकेट और मफलर ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। इस साल नई वैरायटी के स्वेटर मंगाए गए हैं, जिसकी पूछपरख अच्छी हो रही है। एक अन्य कपड़ा विक्रेता रामकुमार देवांगन ने बताया कि ठंड के मौसम में गर्म कपड़ों की पूछपरख बढ़ जाती है। इस साल लंबे समय तक ठंड का मौसम बना हुआ है, जिसके कारण कपड़ों की अच्छी बिक्री हो रही है। मालूम हाे कि धमतरी शहर में स्थायी कपड़ा दुकानों के अलावा अन्य राज्यों से उलन कपड़े का विक्रय करने वाले लोग अस्थाई दुकान लगाते हैं, जहां काफी संख्या में लोग खरीदी के लिए पहुंचते हैं। धमतरी शहर में रुद्री रोड किनारे उलन कपड़ों का स्टाल लगा हुआ है, जहां 10 से भी अधिक दुकानें संचालित हो रही हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 January 2025

raipur, Interrogation ,Kawasi Lakhma

रायपुर ।छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे। शराब घोटाला मामले में निदेशालय को कवासी के खिलाफ सबूत मिले हैं। प्रवर्तन निदेशालय का दावा है कि कवासी अवैध शराब बिक्री पर कमीशन लिया करते थे। इस मामले में उन्हें नोटिस देकर पूछताछ के लिए आज ईडी के अधिकारियों ने बुलाया है।   कवासी लखमा शुक्रवार की सुबह रायपुर स्थित प्रवर्तन निदेशालय उपक्षेत्र कार्यालय पहुंचे हैं। सबको राम- राम कहकर वे ऑफिस में दाखिल हुए। शराब घोटाले में उन पर कमीशन लेने का है।उनसे शराब घोटाले मामले में पूछताछ की जा रही है ।जिस समय शराब घोटाला उजागर हुआ था उस समय कोंटा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक कवासी लखमा भूपेश सरकार राज्य के आबकारी मंत्री थे।28 दिसंबर को पूर्व मंत्री कवासी लखमा उनके‌ बेटे सहित अन्य लोगों के घर ईडी ने मारा था । इस छापे के बाद ईडी ने यह जानकारी दी‌ थी कि शराब घोटाले से जुड़े कई साक्ष्य मिले हैं जो कवासी लखमा से जुड़े हैं।जांच के बाद प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने दावा किया कि उन्हें शराब घोटाला से जुड़े कई अहम दस्तावेज और कुछ टेक्निकल जानकारी मिली हैं।उसी को आधार बनाकर ईडी ने कवासी लकमा और उनके बेटे को पूछताछ के लिए रायपुर स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय बुलाया है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 January 2025

korba, Minister Lakhanlal Devangan, representative

कोरबा । छत्तीसगढ़ में दबंगों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्होंने विधायक प्रतिनिधि को भी नहीं छोड़ा। कोरबा के दादर गांव में दबंगों ने भाजपा विधायक और मंत्री लखनलाल के प्रतिनिधि राजेंद्र पटेल के साथ मारपीट की है। मामला मानिकपुर पुलिस चौकी का है।बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर हंगामा शुरू हुआ था। इसी बीच दबंग ने मंत्री लखनलाल देवांगन के विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र पटेल को सरेआम तमाचा जड़ दिया। इस पूरे घटना का वीडियो भी सामने आया है।जानकारी के अनुसार, मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के दादर गांव में दबंगों ने सरेआम विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र पटेल से साथ मारपीट की। एक दबंग ने गाली-गलौच करते हुए राजेंद्र को झन्नाटेदार थप्पड़ मार दिया। वहीं एक महिला ने लकड़ी से राजेंद्र को मारा। घटना के बाद पीड़ित विधायक प्रतिनिधि ने आज मानिकपुर चौकी पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। मंत्री लखनलाल देवांगन से भी मामले की शिकायत की गई है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 January 2025

raipur,  government will launch , special campaign

रायपुर । प्रदेश में बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं की पहचान और उन्हें पकड़ने के लिए राज्य सरकार विशेष अभियान चलाएगी। उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने विजय शर्मा ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ हुई कार्रवाई का आंकड़ा पेश करते यह जानकारी दी।     उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने शुक्रशार काे मीडिया को बताया है ऐसे संदिग्धों की जांच की जा रही है, जो कि बिना किसी दस्तावेज और पहचान के ही अलग-अलग जगहों पर रह रहे हैं। ऐसे लोग छत्तीसगढ़ से बाहर जाते हैं तो भी उन्हें ट्रेस कर लिया जाएगा। उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ हुई कार्रवाई का आंकड़ा पेश करते हुए बताया कि दो हजार से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। संदिग्धों के आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड आदि दस्तावेजों की जांच की जा रही है । प्रदेश में बिना किसी पहचान पत्र के रहने वालों की धरपकड़ के लिए गृह विभाग जल्द ही एसओपी (स्टैंडिंग ऑपरेटिंग प्रोसीजर) जारी करने की तैयारी कर रहा है। शासन के अनुसार राज्य सरकार ने केंद्र को पत्र लिखकर अनुशंसा के आधार पर बने आधार कार्डों की जानकारी मांगी है। फर्जीवाड़े में शामिल जनप्रतिनिधियों पर भी कार्रवाई हो सकती है। इसके बाद कानून-व्यवस्था बनाए रखने और राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं की पहचान कर उन्हें वापस भेजने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे। प्रदेश से बाहर गए बांग्लादेशी घुसपैठियों का नंबर बंद आ रहा है, जिसके बाद पुलिस ने आईएमईआई नंबर के आधार पर उन्हें ट्रेस कर रही है। अधिकांश बांग्लादेशी घुसपैठिए फेरी लगाने का काम करते थे या तो फैक्ट्रियों में काम करते थे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गृह विभाग को दुर्ग जिले में 1500 बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं के होने की जानकारी मिली है। भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) में सैकड़ों श्रमिक ठेके पर काम कर रहे हैं, जिनके पास कोई नागरिक संबंधित दस्तावेज नहीं है।   दुर्ग जिले के अतिरक्त पुलिस अधीक्षक एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस दौरान हथखोज में 200 घरों की तलाशी ली गई,21 संदिग्ध लोगों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।विगत माह भिलाई-तीन थाने की पुलिस को जांच के दौरान हथखोज इंडस्ट्रियल एरिया नई बस्ती में 33 संदिग्ध लोग मिले, जो पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश सीमा के पास के रहने वाले थे। पुलिस ने सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया था। राजनांदगांव जिले के मोहला-मानुपर में भी पुलिस ने संदिग्धों को पकड़ा था, जो आठ माह से अवैध रूप से निवासरत थे।कोंडागांव जिले में बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं के संदेह में विगत माह 40 से अधिक संदिग्धों को पकड़ कर कोर्ट में पेश किया था। यहां से केंद्रीय जेल भेजा गया था। गृह विभाग के पास ऐसे 58 लोगों की भी सूची है, जो पश्चिम बंगाल से बस्तर आए हैं। पुलिस इनकी तलाश कर रही है।उल्लेखनीय है कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे लेकर सवाल किया था कि कितने घुसपैठियों पर अब तक कार्रवाई हुई है? विजय शर्मा ने तब भी कहा था कि कोई बिना अपनी पहचान बताएं छत्तीसगढ़ में नहीं रह सकता। डिप्टी सीएम ने कहा था कि कवर्धा, दुर्ग–भिलाई के साथ बलौदाबाजार और अन्य जगहों पर कार्यवाही हुई है और आगे भी ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी रहेगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 January 2025

gariaband,Encounter in Sornamal  , three Naxalites killed

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के नक्सल प्रभावित सोरनामाल जंगल में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ के बाद तीन नक्सलियों के पास से कई ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं।डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड और स्पेशल टास्क फोर्स की टीम के साथ नक्सलियों की शुक्रवार सुबह मुठभेड़ हुई है। इसमें छत्तीसगढ़ और ओडिशा दोनों राज्यों के लगभग 300 जवान मौके पर मौजूद हैं। ओडिशा के नवरंगपुर की ओर से भी जवानों ने घेराबंदी की थी, जिससे नक्सलियों को भागने का मौका नहीं मिला। हालांकि शुरुआती जानकारी के अनुसार मारे गए नक्सली बस्तर से भागकर इस क्षेत्र में सक्रिय थे।गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है। मुठभेड़ के बाद सर्चिग अभियान जारी है। इस अभियान में कई नक्सलियाें के घायल हाेने की भी खबर है। जवानाें के लाैटने के बाद ही इसकी विस्तृत जानकारी मिल सकेगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 January 2025

narayanpur,  Abujhmad, Naxalites issued

नारायणपुर । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर के अबूझमाड़ में लगातार सुरक्षाबलाें की घेराबंदी से घबराए नक्सलियों ने अबूझमाड़ के अंदरुनी गांवों में मोबाइल नहीं रखने के साथ ही घड़ी पर भी प्रतिबंध लगाने का फरमान जारी कर दिया है। इसके साथ ही नए चेहरे काे अंदरूनी गांव में आने के लिए कड़ा पहरा लगा दिया है। शासकीय कर्मचारियों को भी अब फोटो लेने के लिए मना कर दिया गया है। शासकीय कामों से बाहर जाने वाले कर्मचारियों पर नजर रखी जा रही है। शासकीय कर्मचारियों के साथ संघम सदस्यों को साथ में भेजा जा रहा हैं। काम पूरा करने के बाद गांव से निकलने के दौरान भी शासकीय कर्मचारियाें की पूरी जांच पड़ताल की जा रही है।   नक्सलियों का एक मात्र सुरक्षित ठिकाना माने जाने वाले अबूझमाड़ के इलाके में इन दिनाें सशस्त्र बलों की चहल कदमी शुरू हो चुकी है, लगातार नये सुरक्षा कैंपाें की स्थापन के साथ बड़े इलाके में सुरक्षाबलाें के जवान पहुंचने लगे है। बावजूद इसके अबूझमाड़ का अंदरुनी इलाका इतना बड़ा है कि नक्सलियाें के बड़े कैडर अब भी यहां छिपकर सुरक्षित रह रहे हैं। अबूझमाड़ के इलाके में लगभग 50 गांव बताए जा रहे हैं। इन्हीं गांवों के लिए नक्सलियाें ने उक्त फरमान जारी किया है। ग्रामीणों के अनुसार नए चेहरे को गांवों में आने नहीं दिया जा रहा है। इलेक्ट्रानिक गैजेट्स पर भी पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया हैं। मैदानी शासकीय कर्मचारियों को नक्सलियों ने जारी फरमान के उल्लंघन पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी गई है। नक्सलियों द्वारा जंगल के अंदर फोटो लेने पर पूरी तरह रोक लगा दी है।   बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने शुक्रवार काे बताया कि नक्सलियों के उक्त फरमान की जानकारी एकत्र की जा रही है। उन्हाेंने बताया कि वर्ष 2024 में अबूझमाड़ में हुए भारी नुकसान के बाद नक्सली बौखलाहट में हैं और इस तरह का संदेश फैलाकर जनता में भ्रम फैला रहे हैं। बावजूद इसके अबूझमाड़की जनता नक्सलियों के बहकावे में नहीं आएगी। वह नक्सलवाद के खात्मे के लिए सरकार और सुरक्षाबलाें के साथ है।   गाैरतलब है कि अबूझमाड़ का क्षेत्रफल साढ़े चार हजार वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला है, यहां की भौगोलिक परिस्थितियां नक्सलियों के काफी अनुकूल है। यही कारण है कि अबूझमाड़ को नक्सलियों की अघोषित राजधानी माना जाता है। अबूझमाड़ के इलाके में पुलिस और अर्धसैनिक बलों के बड़ी संख्या में नए सुरक्षा कैंप खोले जाएंगे, इसके लिए केंद्रीय अर्ध सैन्य बल की दो अतिरिक्त बटालियन भी मिलेंगी। सूत्र बताते हैं कि इसी महीने जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रायपुर में नक्सल ऑपरेशन से जुड़ी अहम बैठक ली तो उसमें तय किया गया कि जनवरी से ही पुलिस और अर्धसैनिक बलअबूझमाड़ को घेरना शुरू करेगी। जिसके निशाने पर निशाने पर माड़ एरिया डिवीजन कमेटी के नक्सली हाेगे। बताया जाता है नक्सलियों के बड़े ट्रेनिंग कैंप अबूझमाड़ में ही संचालित होते रहे हैं। गुरिल्ला वॉरफेयर की ट्रेनिंग यहीं पर नक्सलियों के नए लड़ाकों को दी जाती है। बताया जा रहा है कि लगातार कमजोर होते नक्सली अब बस्तर में नए सिरे से भर्ती का प्रयास कर रहे हैं। थुलथुली मुठभेड़ में नीति के ढेर होने के बाद यहां पर सेंट्रल कमेटी के पूर्व सचिव गणपति, मोपल्ल राजू, बसव राजू और सेंट्रल कमेटी मेंबर सोनू दादा की मौजूदगी है। फोर्स को समय-समय पर इनकी मौजूदगी के इनपुट मिलते रहते हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 January 2025

raipur,  best education, Vidya Bharti Institute

रायपुर ।कोई भी देश तभी मजबूत रह सकता है जब उसकी बुनियाद मजबूत हो। हमारे देश की बुनियाद हमारी सनातन परंपराओं में है। सनातन परंपरा हमें वसुधैव कुटुम्बकं की सीख देती है और देशभक्ति का पाठ पढ़ाती है। अपने देश और राज्य की तरक्की के लिए बहुत जरूरी है कि हम अपनी युवा पीढ़ी को भी सनातन परंपरा के वही संस्कार प्रदान करें जो हमें अपने शिक्षकों और अभिभावकों से मिले हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज बस्तर प्रवास के दौरान जगदलपुर के समीप ग्राम कंगोली में श्री वेदमाता गायत्री महाविद्यालय के भूमिपूजन समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि गायत्री मंत्र हमारी सनातन परंपरा का सबसे महत्वपूर्ण मंत्र है। यह मंत्र हमें सन्मार्ग की ओर चलने के लिए प्रेरित करता है। विद्या भारती संस्थान में विद्यार्थियों को श्रेष्ठ शिक्षा के साथ-साथ देशभक्ति के संस्कार भी दिए जा रहे हैं।मुख्यमंत्री साय ने कहा कि मानव जीवन में शिक्षा का विशेष महत्व है और इसी ध्येय के साथ प्रदेश सरकार शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास पर भी जोर दे रही है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में आईआईटी, आईआईएम जैसी उच्च स्तरीय व्यावसायिक शिक्षा संस्थान उपलब्ध हैं। इसके अलावा राज्य में 341 पीएम श्री स्कूल स्थापित किए गए हैं जहां गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। साथ ही प्रदेश के विद्यार्थियों को जरूरी सुविधाएं और अनुकूल वातावरण प्रदान करने नालंदा परिसर भी बड़े शहरों में स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने नई शिक्षा नीति और दिल्ली में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी के लिए बनाए गए यूथ हॉस्टल के संबंध में भी जानकारी दी। कार्यक्रम को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरूण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने भी संबोधित किया।मुख्यमंत्री साय ने विद्याभारती संस्था के विकास के लिए 50 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा भी की। इस अवसर पर लोकसभा क्षेत्र कांकेर के सांसद भोजराज नाग ने विद्याभारती संस्था के प्रदेश में स्थित विभिन्न संस्थाओं के विकास के लिए सांसद निधि से हर वर्ष एक करोड़ रुपये दिए जाने तथा जगदलपुर विधायक किरणदेव सिंह ने जगदलपुर स्थित संस्था के विकास के लिए 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदाय करने की घोषणा की। कार्यक्रम में संस्था प्रमुख राजबहादुर सिंह राणा, संस्थान के महामंत्री नरेन्द्र तनेजा एवं रामदत्त चक्रधर ने संस्था के उद्देश्यों और गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।मुख्यमंत्री साय ने सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में आयोजित यज्ञ में सम्मिलित होकर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधानपूर्वक आहुति दी और बस्तर सहित प्रदेशवासियों की प्रगति व खुशहाली के लिए कामना की। उन्होंने प्रांगण में सागौन के पौधे रोपे। इस अवसर पर दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, विद्यालय के आचार्यगण और बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित थे।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 January 2025

raipur, Accused arrested , renting and selling expensive

रायपुर। महंगे वाहनों को किराये पर लेकर दूसरे को बेचकर धोखाधड़ी करने वाले जगमोहन सिंह मशराम को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना सिविल लाइन की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार करने के साथ ही 23 चारपहिया वाहनों को भी जब्त किया, जिसकी कीमती 2.02 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। सिविल लाइन थाना प्रभारी ने आज गुरुवार काे खुलासा करते हुए बताया कि आरोपित जगमोहन सिंह मशराम ने त्रिलोक साहू और अन्य पीड़ितों से वाहनों को किराये पर लिया था, लेकिन किराया नहीं दे रहा और वाहनों को बेचने या गिरवी रखने का काम करने लगा। पीड़ितों ने किराया मांगना शुरू किया तो आरोपित ने उन्हें टाल-मटोल करने लगा इससे उन्हें शक हुआ कि वह कहीं धोखाधड़ी के शिकार तो नहीं हो रहे हैं। सभी पीड़ितों ने आरोपित के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज करवाया और पुलिस ने अपराध क्रमांक 637/2024 के तहत धोखाधड़ी और अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया और कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और उसके निशानदेही पर पुलिस ने 23 वाहनों को जब्त किया, जिसकी कीमत लगभग 2.02 करोड़ रुपये बताई जा रही है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 January 2025

raipur, Liquor scam ,Deputy Chief Minister Saw

रायपुर । छत्तीसगढ़ में अरबों का शराब घोटाला हुआ है। एक क्रिमिनल सिंडिकेट बनाकर शराब घोटाले को अंजाम दिया गया। ईडी इस मामले की जांच कर रही है और जांच में कई तथ्य सामने आ रहे हैं। यह बातें उप-मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज गुरुवार काे जगदलपुर में पत्रकारों से कही। आज वे बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में विभिन्न कार्यक्रम में शामिल हुए।आगे उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि, कांग्रेस सरकार के द्वारा जो राज्य के खजाने को लूटा गया था, वह अब धीरे-धीरे उजागर हो रहा है। एजेंसी सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। शराब घोटाले में जो लोग भी संलिप्त होंगे, वो सब जनता के सामने बेनकाब होंगे।आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में कांग्रेस की स्थित को लेकर श्री साव ने कहा कि, राजनीतिक दल को अपनी गतिविधि करने का अधिकार है। लेकिन जिस प्रकार से विधानसभा, लोकसभा और रायपुर दक्षिण के चुनाव में जनता ने कांग्रेस को नकारा, वैसे ही निकाय और पंचायत चुनाव में जनता का हक छीनने वाली कांग्रेस को घर बिठाने के लिए तैयार है।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 January 2025

raipur,   Leader of Opposition ,wrote a letter

रायपुर । छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर विधानसभा नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने राज्य निर्वाचन आयोग को आज गुरुवार को पत्र लिखा है। नेता प्रतिपक्ष महंत ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर चुनाव समय पर कराने की अपील की है। वहीं आज इस मामले में उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि संविधान के विपरीत कदम उठाकर विधानसभा में संशोधन विधेयक पारित किया गया। विधानसभा में भी कांग्रेस ने विरोध किया। अब अंतिम हथियार अपनाते हुए निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है। राज्य निर्वाचन आयोग को अपना कर्तव्य का निर्वहन कर समय पर चुनाव कराये। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि छत्तीसगढ़ की पंचायतों (तीनों स्तर) तथा नगरीय निकायों (नगर पंचायत, नगर पलिका परिषद तथा नगर पालिक निगम) का निर्वाचन कराए जाने के लिए भारत का संविधान के अनुच्छेद 243- के तथा 243-जेड ए के अन्तर्गत छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग का गठन किया गया है। इस आयोग का यह बंधनकारी संवैधानिक कर्तव्य है कि अनुच्छेद 243-इ और 243-यू के अनुसार समय पर निर्वाचन कराए। पंचायतों तथा नगर पलिकाओं की अवधि उनके निर्वाचन के पश्चात् आयोजित प्रथम अधिवेशन के लिए नियत तारीख से पांच वर्ष होती है और इस विनिर्दिष्ट अवधि की समाप्ति के पूर्व नया निर्वाचन पूर्ण किया ही जाना चाहिए।छत्तीसगढ़ की विद्यमान निर्वाचित पंचायतों की अवधि माह फरवरी 2025 की विभिन्न तारीखों में समाप्त होने जा रही है। निर्वाचित नगर पालिकाओं की अवधि माह जनवरी 2025 की विभिन्न तारीखों में समाप्त होने जा रही है। किंतु छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा अब तक इनके गठन हेतु निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ ही नहीं की गई है। इससे यह स्पष्ट है कि संविधान के आदेशात्मक प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन हो रहा है, जिसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ही पूरी तरह से उत्तरदायी है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 January 2025

bastar, Salute to the courage,Vishnudev Sai

जगदलपुर । बस्तर जिला पत्रकार संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए एवं नव निर्वाचित पदाधिकारियोंकाे पदीय दायित्व के प्रति निष्ठा, समर्पण की शपथ दिलवाई। इस दाैरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि बस्तर जैसे क्षेत्र में पत्रकारिता करना एक बड़ी चुनौती है, क्षेत्र की समस्याओं काे आम जनता की आवाज बनकर शासन-प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत करने के साहस को नमन है। उन्हाेंने कहा कि बस्तर के विकास हेतु पत्रकारों के प्रयास सतत जारी रहे, आप लोंगों के प्रयास से प्रदेश की नकारात्मक छवि को दूर करने में सहायक हुए हैं। छवि में सुधार होने के परिणामस्वरूप इस बार तीस लाख से अधिक पर्यटक प्रदेश के पर्यटन स्थलों में पहुंचे है । उन्होंने बस्तर जिला पत्रकार संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।   कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारिता के उच्च आदर्शों का पालन कर सरकार के अच्छे काम की जानकारी जनता को दें तथा कमियों को भी बताएं। वनमंत्री केदार कश्यप ने संघ के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि बस्तर की समस्याओं को आवाज बनने में पत्रकारिता की महत्वपूर्ण भागीदारी रही है। विधायक जगदलपुर किरण देव ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा कि पत्रकारिता के नए आयाम स्थापित करने में बस्तर के पत्रकारों महत्वपूर्ण भूमिका रही है। कार्यक्रम में बस्तर पत्रकार संघ के अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने स्वागत उद्बोधन दिए। इस दाैरान खेल मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद कांकेर भोजराज नाग, विधायक चित्रकोट विनायक गोयल, विधायक दंतेवाड़ा चैतराम अटामी, महापौर सफीरा साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, पूर्व विधायक संतोष बाफना, लच्छुराम कश्यप, सुभाऊ कश्यप के साथ-साथ बस्तर आईजी सुंदरराज पी., सीसीएफ़ आरसी दुग्गा, कलेक्टर हरिस एस.,एसपी शलभ कुमार सिन्हा सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 January 2025

raipur, Chief Minister Sai,congratulated the people

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को नववर्ष 2025 की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।उन्होंने शुभकामना व्यक्त करते हुए कहा कि नव वर्ष 2025 हम सभी के जीवन में तरक्की के नये अवसर लेकर लाये और हम सभी के जीवन में भरपूर सुख-समृद्धि का वास हो।   मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि नव वर्ष हम सभी के लिए शुभ संकल्प लेने का समय है। पिछले साल हमने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को पूरा करने का संकल्प लिया था और प्रत्येक वर्ग को लाभ पहुंचाने में हमें सफलता मिली। नए वर्ष में भी हम प्रदेश की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हम इस साल हम सभी छत्तीसगढ़ की स्थापना का रजत जयंती वर्ष मना रहे हैं, साथ ही इस वर्ष को हमने अटल निर्माण वर्ष के रूप में भी मनाने का निर्णय लिया है। आप सभी की भागीदारी से हमें छत्तीसगढ़ को एक समृद्ध और विकसित राज्य बनाना है।उन्होंने कहा कि नव वर्ष में हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ महतारी को संवारने के लिए और अधिक संकल्पित होकर कार्य करेंगे। उन्होंने हम सभी के शुभसंकल्प और मनोरथ नव वर्ष में पूरे हों, यह आशा व्यक्त करते हुए सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  31 December 2024

kanker,  video of Kanker MP ,abusive language

कांकेर । जिले के कांकेर लाेकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। बताया जा है कि रावघाट इलाके के ट्रैक्टर व जेसीबी मालिकों ने ठेकेदार द्वारा भुगतान नहीं करने की शिकायत की थी। जिस पर सांसद जेसीबी मालिक के फोन से ठेकेदार से बात करने लगे। तभी अचानक सांसद बिफर गए और पब्लिक के सामने ही ठेकेदार को अपशब्द कहने लगे, इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कांकेर सांसद भोजराज नाग ने कहा कि मुझे गाली दी, इसलिए मैने कहा मैं तेरा बाप बोल रहा हूं।   पूरे मामले में ट्रेक्टर और जेसीबी मालिक ने ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जिसे लेकर भैंसगांव में रावघाट परियोजना को लेकर एक बैठक रखी गई थी, इसमें सांसद भोजराज नाग पहुंचे थे। बैठक के पीडिताें के द्वारा अपनी समस्या बताने के दौरान उन्होंने अपनी बात रखते हुए मोबाइल से ठेकेदार की बात सांसद भोजराज नाग से करवाई। वीडियो में सांसद कह रहे हैं कि कौन बौल रहे हो? ग्रामीणों का पैसा क्यों नही दे रहे हो? इस पर फोन पर दूसरी ओर मौजूद ठेकेदार अजय साहू भड़क गया और कहने लगा कौन बोल रहा है बे। इसके बाद अपशब्द कहते हुए बोला कि तुम कौन होते हो मुझे पैसा देने के लिए बोलने वाले। मामले में रावघाट पुलिस आरोपित  ठेकेदार के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर इसकी जांच कर रही है।   रावघाट थाना प्रभारी सोमेंद्र बघेल ने बताया कि रावघाट पुलिस ने सांसद के निर्देश और ग्रामीणों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ठेकेदार अजय साहू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। ठेकेदार ने जमानत याचिका दायर कर न्यायालय से जमानत ले ली है, उसे रिहा कर दिया गया है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  31 December 2024

raipur, Fraud worth crores,Chhattisgarh

रायपुर । छत्तीसगढ़ के काेरिया और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-बैकुंठपुर जिले में करीब 1500 लोगों से 10 करोड़ से ज्यादा की ठगी की गई है। सेनलुकर कंपनी के ऐप में लोगों ने केला और संतरे जैसे फलों पर निवेश किया। शुरुआत में उन्हें अच्छा रिटर्न मिला, लेकिन पंद्रह दिन पहले ऐप बंद हो गया। ठगी के शिकार उक्त दोनों जिलों से सैकड़ों लोगों ने बैकुंठपुर थाना और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इसकी शिकायत कराई है। पीड़ितों के अनुसार हजारों लोगों से लगभग 10 करोड़ से अधिक की राशि की ठगी की गई है ।कोरिया जिले के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे ने आज बताया कि उक्त ठगी के मामले की शिकायत प्राप्त हुई है। कंपनी स्पेन की बताई जा रही है ,जो कथित तौर पर फलों और उनके प्रोडक्ट का व्यवसाय करने वाली बताई गई है। इस मामले में तेजी से जांच की जा रही है। पीड़ित लोगों के बयान के अनुसार करोड़ों रुपये की ठगी की गई है।कंपनी में निवेश करने वाले और ठगी के शिकार शिकायतकर्ता गौरव जायसवाल और दर्शन सिंह ने बताया कि कोरिया और एमसीबी जिले में सैनलुकर कंपनी द्वारा ठगी का कारोबार व्हाट्स ऐप ग्रुप के माध्यम से किया गया। निवेशकों को बताया गया कि 35 से अधिक देशों में कारोबार करने वाली उक्त यूरोपीय कंपनी में निवेश करने से अच्छा रिटर्न मिलेगा। व्हाट्सऐप के माध्यम से ही लोगों को एपी के लिंक भेज दिए गए और ऐप डाउन करवाया गया। सदस्यों को कंपनी के व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया। दो ग्रुपों में दोनों जिलों से करीब 15 सौ से अधिक सदस्य थे। कंपनी के टीम लीडर ऑनलाइन मीटिंग लेते थे और निवेश करने के लिए कहते थे। पीड़ितों ने बताया कि कंपनी ने शुरुआत में 550 रुपये प्रति दिन राशि रिटर्न के रूप में दिए। लोगों ने तीन,सात ,दस ,17 तथा 25 हजार रुपये की योजना में निवेश किया। अधिकांश निवेशकों ने एक लाख या इससे ज्यादा की राशि निवेश की है इन लोगों ने बताया कि कंपनी का संचालनकर्ता कैथरीन नामक महिला थी और वह निवेशकों को जवाब भी देती थी। ऐप से पैसे की निकासी बंद होने पर इसकी शिकायत की गई तो कैथरीन ने कहा कि क्रिसमस और छुट्टियों के कारण यह स्थिति बनी है। छुट्टियों के समाप्त होने के बाद निकासी हो जाएगी। कंपनी ने ऐप के माध्यम से निवेश के लिए लोगों से पैसे वसूले। शुरूआत में अच्छे रिटर्न मिलने पर लोग ज्यादा पैसा निवेश करते गए। जब ऐप बंद हो गया तो लोगों का एहसास हुआ कि उन्हें ठग लिया गया है। पीड़ितों ने पुलिस को बताया है कि इसमें कई लोगों ने लाखों का निवेश किया है और करीब 10 करोड़ से ज्यादा की राशि की ठगी की गई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  31 December 2024

jagdalpur, Chhattisgarh

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के इलाकाें में की गई कार्यवाही में पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों के लिए वर्ष 2024 सर्वाधिक सफलताओं से भरा रहा है। जवानाें ने इस वर्ष 217 नक्सलियों को ढेर किया है। 2001 से लेकर 2023 तक मारे गए नक्सलियों की अधिकतम संख्या 134 ही थी। इस वर्ष 2024 में पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने मुठभेड़ के भी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सुरक्षा बल इस साल सर्वाधिक नक्सलियों को ढेर करने में सफल रहे। इस सफलता के पीछे का बड़ा कारण अंदरूनी इलाके में बड़े पैमाने में खोले गए सुरक्षा बलाें के कैंप हैं।   वर्ष 2024 में खाेले गए 28 नए कैंप- सुरक्षाबलाें ने इस वर्ष 28 नए कैंप खोले हैं, इनमें से ज्यादा कैंप नक्सलियों के कोर इलाकाें में खाेले गये हैं। इनमें बीजापुर, सुकमा और नारायणपुर का अबूझमाड़ शामिल है। नये कैंप खुलने से सुरक्षाबलाें को ऑपरेशन लांच करने में आसानी हुई और पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों ने पिछले 20 वर्षाें का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। नशे के खिलाफ कार्रवाई में भी पुलिस को सफलता मिली है। इस वर्ष पुलिस ने 5 करोड़ 85 लाख रुपये से ज्यादा का गांजा जब्त कर 241 तस्करों को गिरफ्तार किया है।   इस वर्ष सर्वाधिक 217 नक्सली हुए ढेर- बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने आज (मंगलवार) काे बताया कि बस्तर संभाग को नक्सल मुक्त करने की दिशा में इस वर्ष 2024 में पुलिस और अर्धसैनिक बलों को नक्सल मोर्चे पर हर ओर से सफलता मिली है। नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के थुलथुली के जंगलों में इस वर्ष अब तक की सबसे बड़ी मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 38 नक्सली ढेर हुए थे। इसके साथ ही पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने सर्वाधिक 217 नक्सलियों को ढेर करने में सफलता मिली है, वहीं नक्सलियों के गढ़ कहे जाने वाले पूवर्ती, दुलेड़, कस्तुरमेटा, कच्चापाल, ईरकभट्टी जैसे अति संवेदनशील स्थानों पर 28 नए पुलिस कैंप भी खोले गए हैं। इसके परिणाम स्वरूप 792 नक्सलियाें ने आत्मसमर्पण किया है। वहीं 925 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, नक्सलियों से 284 हथियार भी जब्त किए हैं। वहीं सबसे कम 19 जवानों ने बलिदान दिया है। जवानों ने अपने दम पर कैंप खोले हैं। इसके बाद इलाके में विकास की गति तेज हो पाया है। उन्हाेंने बताया कि 2026 तक बस्तर से नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में हम लगातार काम कर रहे हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि 2024 की तरह 2025 में भी हमें बड़ी सफलताएं मिलेंगी। हमारे जवान नक्सलवाद के खात्मे के लिए पूरे जोश से आगे बढ़ रहे हैं।   नए वर्ष का ब्लू प्रिंट तैयार- उल्लेखनीय है कि नाराणपुर जिले के अबूझमाड़ का क्षेत्रफल साढ़े चार हजार वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला है, यहां की भौगोलिक परिस्थितियां नक्सलियों के काफी अनुकूल है। यही कारण है कि अबूझमाड़ को नक्सलियों की अघोषित राजधानी माना जाता है। पुलिस अधिकारियाें का मानना है कि बस्तर संभाग में नक्सल आतंक से संपूर्ण शांति का मार्ग अबूझमाड़ से होकर ही निकलेगा, इसलिए अबूझमाड़ को नक्सल मुक्त करना जरूरी है। पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने इस बाबत अपनी रणनीति भी बदली है। नए वर्ष का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है, जिसमें नक्सलियों की अघोषित राजधानी अबूझमाड़ पर सबसे ज्यादा ध्यान केंद्रित होगा। बस्तर में मैदानी इलाके की घेराबंदी का काम 2024 में लगभग पूरा हो चुका है। अब वक्त अबूझमाड़ के घनघोर जंगलों को घेरने का है। अबूझमाड़ इस लिए भी अहम है क्योंकि यह नक्सलियों का सबसे सुरक्षित इलाका है। नक्सली इसे अपनी राजधानी बताते रहे हैं। आज तक माड़ का जमीनी सर्वे नहीं हुआ है। यहां के गांवों में आज तक मूलभूत सुविधाएं नहीं पहुंची हैं। बस्तर के बाकी इलाकों की तुलना में सबसे चुनौतीपूर्ण इलाका अबूझमाड़ ही है। फोर्स अगर 2025 में माड़ को फतह कर लेती है तो 70 प्रतिशत नक्सलियों का सफाया बस्तर से हो जाएगा।   जनवरी में पुलिस और अर्धसैनिक बल अबूझमाड़ को घेरने की बना रहे रणनीति- सूत्राें के अनुसार यहां जनवरी में पुलिस और अर्धसैनिक बलों के 40 नए सुरक्षा कैंप खोले जाएंगे। इसके लिए केंद्रीय अर्ध सैन्य बल की दो अतिरिक्त बटालियन भी मिलेंगी। सूत्र बताते हैं कि इसी महीने जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रायपुर में नक्सल ऑपरेशन से जुड़ी अहम बैठक ली तो उसमें तय किया गया कि जनवरी से ही पुलिस और अर्धसैनिक बल अबूझमाड़ को घेरना शुरू करेगी। अबूझमाड़ के इलाके में बड़े नक्सल कैडराें की मौजूदगी यहां अब भी हाेने की सूचना है, जिसे ध्यान में रखते हुए रणनीति बनाया जा रहा है। साढ़े चार हजार वर्ग किमी के क्षेत्र में फैले अबूझमाड़ में दुर्दांत नक्सली अभी भी छिपे हुए हैं।   बताया जाता है नक्सलियों के बड़े ट्रेनिंग कैंप अबूझमाड़ में ही ऑपरेट होते रहे हैं। गुरिल्ला वॉरफेयर की ट्रेनिंग यहीं पर नक्सलियों के नए लड़ाकों को दी जाती है। लगातार कमजोर होते नक्सली अब बस्तर में नए सिरे से भर्ती का प्रयास कर रहे हैं। थुलथुली मुठभेड़ में नीति के ढेर होने के बाद यहां पर सेंट्रल कमेटी के पूर्व सचिव गणपति, मोपल्ल राजू, बसव राजू और सेंट्रल कमेटी मेंबर सोनू दादा की मौजूदगी है। फोर्स को समय-समय पर इनकी मौजूदगी के इनपुट मिलते रहते हैं। अब सटीक सूचना के आधार पर इन बड़े लीडर पर प्रहार की योजना पर काम किया जा रहा है। 2024 में हुई मुठभेड़ में जहां नक्सलियों की सबसे खतरनाक कंपनी नंबर 1 और 2 का सफाया किया गया तो अब निशाने पर माड़ एरिया डिवीजन कमेटी के नक्सली हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  31 December 2024

korba, Sakti, Chhattisgarh

कोरबा/सक्ती । छत्तीसगढ़ के सक्ती जिला के डभरा थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह 11 वीं की एक छात्रा ने घर के पास स्थित शिव मंदिर में भगवान शंकर को अपनी जीभ काटकर अर्पित कर दी। इससे मंदिर में खून ही खून दिखाई दे रहा है। घटना के बाद से छात्रा लहूलुहान हालत में मंदिर में मौजूद है। बताया जा रहा है कि जीभ काटने के बाद छात्रा ने मंदिर में खुद को बंद कर लिया है और साधना में लीन हो गई है। पुलिस वालों को गांव के लोगों ने मंदिर के अंदर जाने नहीं दिया। जिला पुलिस   अधीक्षक अंकिता शर्मा ने घटना की पुष्टि की है।    डभरा थाना क्षेत्र के फ़ोगरम चौकी के अंतर्गत देवरघटा गांव के अचारिपाली मोहल्ले में आज सुबह 7 बजे एक छात्रा ने घर के पास तलाब के किनारे बने भोले बाबा के मंदिर में अपनी जीभ को काट कर शिवलिंग में समर्पित कर दी। 16 वर्षीय छात्रा का नाम आरुषि चौहान है और वह 11 वीं में पढ़ती है। छात्रा ने कागज पर एक संदेश लिखा है, जिसमें उसने कहा है कि वह दो दिन बाद खुद बाहर आ जाएगी। साथ ही उसने किसी को भी मंदिर में शोरगुल और अंदर नहीं आने की चेतावनी दी है। उसने लिखा है कि अगर कोई अंदर आया तो वह खुद को मार डालेगी। परिजनों और गांववालों ने घटना के बाद मंदिर को घेर लिया है और किसी भी अधिकारी को अंदर जाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। छात्रा के माता-पिता को पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा समझाया गया और उसे अस्पताल ले जाने की बात की। लेकिन छात्रा के माता-पिता ने साफ इनकार कर दिया है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी, 108 एम्बुलेंस के साथ डॉक्टरों की टीम मौके पर मौजूद हैं। 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  31 December 2024

jagdalpur,   two parties , village Bodal

जगदलपुर । जिले के पुलिस चौकी नानगुर अंर्तगत जिला मुख्यालय से करीब 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत बोदल में आज साेमवार काे दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया है l मामला धर्मांतरित महिला के शव के दफन को लेकर हुआ है l हिंदू ग्रामीणों का कहना था कि मृत महिला ईसाई धर्म को मानने वाली थी l जिसने गांव की रीति रिवाज रूडी परम्परा को त्याग चुकी थी l इसलिए शव को ईसाई कब्रिस्तान में दफनाने को कहा गया l लेकिन ईसाई समुदाय के आक्रोशित लोगों द्वारा अभद्र भाषाओं का उपयोग कर लाठी डंडों से गांव के सरपंच के साथ मारपीट किया गया, साथ ही हिंदू समुदाय पर भी हमला कर मारपीट किया गया l मामला को शांत कराने पहुंची पुलिस के जवानाें पर भी हमला का प्रयास किया गया l घायल लोगो को उप स्वास्थ्य केंद्र नानगूर में भर्ती कराया गया, जहां पर प्रथमिक उपचार के बाद मेकाॅज डिमरापाल अस्पताल रेफर किया गया है। घटना को लेकर ग्रामीण बेहद आक्रोशित हैं, घटना की सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारीगण तुरंत घायल ग्रामीणों को मिलने मेकाॅज पहुंचकर उनका हाल चाल जाना। वहीं पुलिस टकराव की स्थिति न बने एवं शांति बनाए रखने हेतु आवश्यक कार्यवाही कर रही है l  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 December 2024

raipur, Chhattisgarh armed force officer ,commits suicide

रायपुर  । छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के अधिकारी ने नवा रायपुर में रविवार रात अपने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आज साेमवार सुबह पुलिस ने जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के 45 वर्षीय अनिल सिंह गहरवार ने राखी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस मुख्यालय में अपने बैरक में रात 8 बजे करीब कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात लगभग 8 बजे जवानों को बैरक से गोली की आवाज सुनाई दी। गोलियों की आवाज सुनकर उनके सहकर्मी कमरे में पहुंचे और उन्हें मृत पाया। जिसके बाद इस घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।अनिल सिंह गहरवार मध्य प्रदेश के रहने वाले वाले थे। वे सीएएफ की 14वीं बटालियन में कंपनी कमांडर के पद पर तैनात थे।अधिकारी का परिवार दुर्ग जिले में रहता हैं।आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। इस मामले में विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 December 2024

korba, BJP councillors protest , mayor

कोरबा । जिले में आज नगर पालिका निगम कोरबा के नेता प्रतिपक्ष हितानंद की अगुवाई में भाजपा पार्षद दल ने आज साेमवार काे महापौर राज किशोर प्रसाद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। पार्षदों ने महापौर पर कथित घोटालों के आरोप लगाते हुए विरोध जताया। महापौर के खिलाफ नारे लिखी शर्ट पहनकर और ढोल-नगाड़ों के साथ सामान्य सभा में पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने महापौर पर गंभीर आरोप लगाए और उनके इस्तीफे की मांग की।भाजपा पार्षदों ने महापौर राज किशोर प्रसाद पर निगम कार्यों में घोटालों और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। पार्षदों का कहना था कि साल में केवल एक बार सामान्य सभा आयोजित करना नगर निगम प्रशासन की निष्क्रियता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि शहर की समस्याओं जैसे सफाई, पानी और सड़क मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।महापौर राज किशोर प्रसाद ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि नगर निगम विकास कार्यों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित है और सामान्य सभा में सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।इस प्रदर्शन के दौरान, भाजपा नेताओं ने महापौर के खिलाफ नारे लगाए और उनके इस्तीफे की मांग की। उन्होंने कहा कि महापौर के नेतृत्व में नगर निगम में पारदर्शिता की कमी है और जनता के टैक्स का दुरुपयोग हो रहा है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 December 2024

korba, Seven arrested, stealing scrap

कोरबा । पुलिस ने कबाड़ चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आज साेमवार सुबह सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से 12 लाख रुपये का कबाड़ बरामद किया है। दर्री सीएसपी विमल पाठक के नेतृत्व में कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी के संयुक्त टीम ने सुतर्रा, कटघोरा तथा दर्री में मुखबिर की सूचना पर अवैध कबाड़ का व्यापार कर रहे कबाड़ियों के यहां आज सुबह छापामार कार्यवाही की है। जिसमें सुतर्रा से ढेलवाडीह मार्ग पर स्थित दीपक कुमार साहू के दुकान से बड़ी मात्रा में अवैध कबाड़ की जप्ती कार्यवाही की गई। जिसमें एक ट्रक कीमत सात लाख, 04 क्विंटल लोहे का कबाड़ कीमत 80 हजार बरामद किया गया है। जिसे रामकुमार कश्यप व दीपक कुमार साहू ने एसईसीएल यार्ड ढेलवाडीह से चोरी किये थे। प्रकरण में थाना कटघोरा में अपराध दर्ज किया गया है। कोरबा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से अवैध कबाड़ में संलिप्त लोगों में हड़कम्प मच गया। पुलिस द्वारा सभी सात आरोपितों को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया जा रहा है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 December 2024

raipur,   country and Chhattisgarh,  Deputy Chief Minister Sao

रायपुर । उप-मुख्यमंत्री अरुण साव ने रायपुर आवास में आज साेमवार काे पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, देश और छत्तीसगढ़ के लिए साल 2024 उपलब्धियों भरा रहा है। इस साल एक तरफ जहां विकसित भारत के निर्माण की नींव रखी है। वहीं विकसित छत्तीसगढ़ बनाने के लिए, हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे के संकल्प के साथ पृष्ठभूमि तैयार की है।   उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी के सपनों के अनुरूप छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाने, प्रधानमंत्री मोदी की एक-एक गारंटी को पूरा करने का काम किया है। वहीं छत्तीसगढ़ में जो विकास का पहिया थम गया था, और उस विकास के पहिए को ट्रैक पर लाकर आगे बढ़ाने का काम हुआ है। इससे प्रदेश में उत्साह और उमंग का माहौल है। हमारी सरकार विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण करेगी। प्रदेशवासियों को आने वाले नए वर्ष की बधाई देता हूं।   बैलेट पेपर से चुनाव कराने पर कांग्रेस उत्साहित है। इस सवाल पर श्री साव ने कहा कि, कांग्रेस विधानसभा चुनाव के समय भी उत्साहित थी, क्या हश्र हुआ, यह सभी जानते है। कांग्रेस को मुगालते में रहने की आदत है। जनता पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में विधानसभा लोकसभा चुनाव और रायपुर दक्षिण चुनाव की तरह आशीर्वाद देगी।        

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 December 2024

raipur, ED will question , Kawasi Lakhma

रायपुर । छत्तीसगढ़ में 2500 करोड़ के घोटाले मामले में कांग्रेस के पूर्व आबकारी विभाग के मंत्री रहे कवासी लखमा, बेटे हरीश और उनके दो अन्य सहयोगियों से आज साेमवार को ईडी कार्यालय में पूछताछ होगी। उल्लेखनीय है कि ईडी ने शनिवार को इनके आधा दर्जन से अधिक ठिकानों में छापेमारी के बाद सभी को समन दिया था। इस छापेमारी में ईडी अफसरों ने कई कागजी और डिजिटल सबूत जब्त किए हैं। इनमें सभी के मोबाइल भी शामिल हैं। ईडी अधिकारियाें से प्राप्त जानकारी के अनुसार साइबर एक्सपर्ट की मदद से जब्त मोबाइल को डी कोड कर लिया है और आज उसी आधार पर पूछताछ की जाएगी। ईडी अधिकारी घोटाले की रकम में कवासी की हिस्सेदारी और उसके निवेश में बेटे, सुकमा पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू, ठेकेदार राजभुवन भदौरिया के जरिए निवेश या अन्य किसी को वितरण के संबंध में पूछताछ करेगी।उल्लेखनीय है कि ईडी अपने पूर्व के ईसीआईआर में कह चुकी है कि कवासी को करीब दो वर्ष तक हर माह 50-50 लाख रुपये मिलते थे। शनिवार को इसी सिलसिले में ईडी अफसरों ने कवासी से 10 घंटे से अधिक पूछताछ की थी। इसी सिलसिले में पूर्व में दिए गए कई समन के बाद भी कवासी के पूछताछ में सहयोग न किए जाने से ईडी ने दबिश दी थी।          

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 December 2024

raipur, ED raids, Kawasi Lakhma

रायपुर । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के रायपुर और उनके बेटे हरीश कवासी के सुकमा स्थित घर ईडी ने शनिवार सुबह छापेमारी की है। साथ ही सुकमा में नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू के घर पर भी दबिश दी गई है। नगरपालिका अध्यक्ष राजू साहू के घर ईडी की टीम दो गाड़ियों में कांग्रेस नेताओं के घर पहुंची। लगभग 8 की संख्या में ईडी के सदस्य बताए जा रहे हैं।प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्ववर्ती भूपेश सरकार में आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा के धरमपुरा, रायपुर स्थित निवास पर आज सुबह छापा मारा। इस कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में सुरक्षा बलों के जवान मौजूद हैं। सीआरपीएफ के जवानों ने घर को घेरा हुआ है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 December 2024

raipur, NIA raids, Dhamtari-Gariaband

रायपुर । छत्तीसगढ़ के धमतरी और गरियाबंद जिले में एनआईए ने एक साल पहले पोलिंग पार्टी पर हमला करने की घटना के संबंध में 11अलग-अलग लोगों के घरों में छापा मारा। सभी इस घटना के संदिग्ध बताए गए हैं। इनके घरों से एनआईए ने करीब डेढ़ लाख रुपये कैश, आईईडी, नक्सल साहित्य, और कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई कल की गई।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, गरियाबंद और धमतरी जिलों के नक्सल प्रभावित क्षेत्र रावनडिग्गी, सेमरा, मैनपुर, घोरागांव, केराबाहरा और गरियाबंद में 11 संदिग्धों के ठिकानों पर तलाशी ली गई। यह लोग संदिग्ध प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) आतंकी संगठन के मैनपुर-नुआपाड़ा डिवीजन के ओवर ग्राउंड वर्कर (ओडब्ल्यूजी) और समर्थक हैं।एनआईए की जांच में खुलासा हुआ है कि नवंबर 2023 की चुनाव ड्यूटी में शामिल सुरक्षाबलों पर नक्सलियों ने हमला किया था। इस हमले में मैनपुर-नुआपाड़ा डिवीजन का हाथ था। इसमें आईटीबीपी का एक हेड कॉन्स्टेबल शहीद हो गया था। शुक्रवार को जिन संदिग्ध परिसरों की तलाशी ली गई। उनके नाम आरसी-05/2024/एनआईए-आरपीआर मामले की जांच में सामने आए थे। अब तक इस केस में एनआईए ने नक्सली पर्चे, बुकलेट, मोबाइल फोन और डिजिटल डिवाइस को जब्त किया है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 December 2024

raipur,BJP,Deputy CM Arun Saw

रायपुर । भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा नारी सशक्तिकरण के लिए कार्य किया है। पार्टी चाहे सत्ता में हो या संगठन में। इस बात का ध्यान मंडल अध्यक्षों के निर्वाचन में भी रखा गया है। और अब जिला अध्यक्षों में भी महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित होगी। पार्टी इस मामले में गंभीर है। भाजपा हमेशा महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए अवसर देती है। मंडल अध्यक्षों में भी दिया है और अब जिला अध्यक्षों में भी देंगे।उप मुख्यमंत्री श्री साव ने लोरमी विधानसभा क्षेत्र के दौरा कार्यक्रम पर कहा कि, विभिन्न क्षेत्रों में नियमित रूप से संपर्क में जाना हो रहा है। आज मेरे विधानसभा क्षेत्र में जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि, पिछले दिनों खुड़िया में जाना हुआ था। आज अचानकमार छपरवा क्षेत्र में जाना होगा। लोरमी विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। साय सरकार में आदिवासी भाई और बहनों के जीवन में परिवर्तन लाने का काम हो रहा है।जिला अध्यक्षों के चुनाव पर उपमुख्यमंत्री साव ने कहा कि, अभी भारतीय जनता पार्टी के 477 मंडल अध्यक्ष बने हैं। इस दौरान दो चार मंडल अध्यक्षों में ही कुछ सामान्य बात हुई है। राजनीति में सबकी महत्वाकांक्षाएं होती है। वहीं जिला अध्यक्षों के चुनाव के लिए पार्टी के चुनाव अधिकारी, पर्यवेक्षक सबसे रायशुमारी करके आए हैं। उनकी रिपोर्ट प्रदेश प्रभारी और पर्यवेक्षक के समक्ष प्रस्तुत हुए। उस आधार पर पार्टी ने पैनल तैयार किया है। अब उसे केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया है। इस प्रकार सर्वानुमति से जिला अध्यक्षों का भी चुनाव होगा।एक अन्य सवाल के जवाब में श्री साव ने कहा कि, जल जीवन मिशन ग्रामीणों के लिए और अमृत मिशन शहरों के लिए है। शहरों और गांवों के घरों में नल से जल पहुंचाने का काम चल रहा है। शहरों में बड़े पैमाने पर नल से जल पहुंचाने के लिए स्वीकृति हुए हैं। उन कामों को तेज गति से आगे बढ़ाने का काम चल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी जी के सपनों के अनुरूप हर घर शुद्ध पेयजल पहुंच सके, इसके लिए हमारी सरकार तेज गति से कार्य कर रही है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 December 2024

raipur, Chief Minister Sai ,paid tribute

रायपुर ।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 28 दिसंबर को स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे और सुंदर लाल पटवा की पुण्य तिथि तथा अरुण जेटली की जयंती पर उन्हें नमन किया है।मुख्यमंत्री श्री साय ने कुशाभाऊ ठाकरे जी के देश के लिए योगदान को याद करते हुए कहा है कि कुशाभाऊ जी नैतिकता, आदर्श व सिद्धांतों के प्रकाश स्तंभ थे। राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण अटूट था। कुशाभाऊ ठाकरे ने समाज के प्रत्येक वर्ग की सुख-समृद्धि सुनिश्चित करने के उद्देश्य से काम किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि कुशाभाऊ ठाकरे जी जैसे निष्काम कर्मयोगी के विचार और जीवनमूल्य हमें सदैव देश सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे।   मुख्यमंत्री साय ने पद्मविभूषण स्वर्गीय अरूण जेटली की 28 दिसंबर को जयंती पर उन्हें नमन किया है। उन्होंने कहा कि जेटली जी ने भारत के वित्त, रक्षा, कॉरपोरेट मामले, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय जैसे महत्वपूर्ण विभागों को कुशलता से संभाला और देश के विकास को नई गति दी। उन्होंने देश की आर्थिक उन्नति में महत्वपूर्ण योगदान दिया। जेटली जी को वित्तीय मामलों का गूढ़ जानकार माना जाता था। उन्होंने भारत में आर्थिक सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री जेटली का देश के विकास में दिया गया अमूल्य योगदान हमेशा याद किया जाएगा।   अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री पद्म विभूषण सुन्दर लाल पटवा की 28 दिसंबर को पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए श्री साय ने कहा कि पटवा जी अनुशासनप्रिय व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे। सौम्य व्यक्तित्व, कुशल संगठन क्षमता से युक्त, ओजस्वी वक्ता और विभिन्न जनसमस्याओं को उठाने वाले जुझारू नेता के रूप में पटवा जी ने अपनी एक अलग पहचान बनाई। उन्होंने समाज के हर तबके के लिए काम किया और किसान हितैषी कई फैसले लिए। वे सहकारी आंदोलन से जुड़े और अनेक महत्वपूर्ण दायित्वों को संभाला। उन्होंने सहकारिता आंदोलन को जनोन्मुखी बनाया। उनके कार्यकाल में सहकारी संस्थाओं के माध्यम से कमजोर वर्गों, शिल्पियों और श्रमिकों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के सफल प्रयोग किये गये। श्री साय ने कहा कि पटवा जी का व्यक्तित्व और कृतित्व हमें सदैव अपने दायित्वों का उत्कृष्टतापूर्वक निर्वहन करने की प्रेरणा देता रहेगा।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 December 2024

raipur,Minister Laxmi Rajwade , Maa Bageshwari Temple

रायपुर । महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने आज शन‍िवार को सचिव छत्तीसगढ़ शासन को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र के माध्यम से भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के प्रसाद योजना में शामिल सूरजपुर जिले के कुदरगढ़ स्थित माँ बागेश्वरी मंदिर के कायाकल्प और सर्वांगीण विकास के लिए भारत सरकार को पुनः स्मरण पत्र जारी की है।   उल्‍लेखनीय है कि, प्रसाद योजना, भारत सरकार की एक योजना है जिसका मकसद धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना है। तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक संवर्द्धन अभियान योजना के तहत, तीर्थ स्थलों को विकसित करने और उन्हें पहचान दिलाने पर ध्यान दिया जाता है। प्रसाद योजना के तहत पर्यटन स्थलों के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेशों को वित्तीय सहायता दी जाती है, जिसमें सूरजपुर जिले के धार्मिक स्थल कुदरगढ़ मंदिर के कायाकल्प के लिए इसे ’प्रसाद’ योजना में शामिल किया गया है।   योजना के क्रियान्वयन में विधानसभा भटगावँ में माँ बागेश्वरी धाम में रोप वे, हेलीपेड, यज्ञ शाला, ज्योति कक्ष, सीढ़ी निर्माण, यात्री शेड, हाई मास्क लाइट, सी.सी.टी.वी., पेयजल, सेस्क्युरिटी चेक पॉइन्ट, शौचालय, हर्बल गार्डन, हाट-बाजार, अपशिष्ट प्रबंधन, यात्रियों की सुविधा हेतु बैटरी चलित वाहन, स्टॉप डेम विकास, प्रसाद किचन, प्रतीक्षालय आदि विकास कार्यों को सम्पन्न किये जा सकेंगे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 December 2024

dantewada, No clue found , minor

दंतेवाड़ा । जिले के बारसूर थाना क्षेत्र अंर्तगत इंद्रावती नदी के सातधार में गुरुवार काे डूबे नाबालिग यश कुमार साहू 13 वर्ष निवासी धमतरी का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। आज शुक्रवार को जगदलपुर से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है, जो दंतेवाड़ा की टीम के साथ मिलकर खोजबीन में जुटी हुई है।   एएसपी आरके. बर्मन ने बताया कि, तलाश जारी है, गोताखोर लगातार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।   प्राप्त जानकारी के अनुसार, नाबालिग यश कुमार साहू गुरुवार 26 दिसंबर की सुबह दोस्तों के साथ करीब 7 बजे धमतरी से बारसूर पहुंचा था। वहीं सातधार जाने वाले मार्ग पर लगे नाका को इन्होंने स्वयं खोलकर जल प्रपात की तरफ चले गए थे। जहां सभी नहाने के लिए पानी मे उतरे, जिसके बाद नाबालिग एका-एक गहरे पानी में चला गया और डूब गया। जिसके बाद उसके साथ आए लोग पास में ही स्थित सीआरपीएफ 195 बटालियन के कैंप पहुंचकर डूबने की जानकारी दी गई। सूचना पर सीआरपीएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर गुरुवार को दिनभर उसकी खोजबीन करती रही। पिछले कई घंटों से खोजबीन के बाद कोई सुराग नहीं मिलने से आज शुक्रवार को जगदलपुर से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। जिस जगह हादसा हुआ है, अब उस जगह किसी और को जाने नहीं दिया जा रहा है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 December 2024

raipur, Seven days, state mourning

रायपुर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर छत्तीसगढ़ में सात दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। इस दौरान 1 जनवरी तक सरकारी तौर पर कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा।   इस संबंध राज्य सरकार की ओर से सभी कलेक्टरों को आदेश जारी किया गया है। इसमें समस्त शासकीय भवनों और जहां पर नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है, वहां पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे। इसके अलावा सरकारी स्तर पर किसी तरह का मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ उपमुख्यमंत्री अरुण साव और मंत्री ओपी चौधरी के सभी दौरा कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 December 2024

raipur, Urban body ,panchayat elections

रायपुर । नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने कहा है कि नगरीय निकाय और पंचायत का चुनाव बैलट पेपर के जरिए होगा। उन्होंने जानकारी दी है कि 7 जनवरी के बाद कभी भी आचार संहिता लग सकती है। बोर्ड परीक्षा मार्च में शुरू हो रही है। निश्चित रूप से परीक्षाओं से पहले हम चुनाव करा लेंगे, ऐसी हमें पूरी उम्मीद है।पत्रकारों से चर्चा करते हुए आज नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने कहा कि ईवीएम मशीन की तैयारी में समय लग रहा था। जिसके मद्देनजर बैलट पेपर से चुनाव का निर्णय किया गया है। उन्होंने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव पर सरकार तैयारी कर रही है, नियमों में परिवर्तन हुआ है, आरक्षण की प्रक्रिया चल रही है ।मंत्री अरुण साव ने बताया कि जैसे ही आरक्षण की प्रक्रिया समाप्त होगी, चुनाव आयोग को उसको सूचना भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि हमने नई व्यवस्था की है।कई नियमों में परिवर्तन किया गया है, कानून में परिवर्तन कर हमने व्यवस्था की है। उन्होंने बताया कि हर तीन महीने में मतदाता सूची बनाने का निर्णय लिया है, जिससे छूटे हुए नाम को जोड़ा जा सके।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 December 2024

dhamtari, Burning of stubble, stopped

धमतरी ।एनजीटी के तहत खेतों में पड़े पराली को आग के हवाले करना कानूनन अपराध है। इसके बाद भी किसान आग लगा रहे है। इससे मिट्टी की उर्वरक क्षमता तो घटती है साथ ही पर्यावरण संतुलन बिगड़ता है जो मानव स्वास्थ्य के लिए खतरा है। इससे निकलने वाला धुआं वायुमंडल में जाकर मिल जाता है। इससे ग्लोबल वार्मिग ग्राफ बढ़ता है। कार्बनडाई आक्साइड की मात्रा बढ़ने से तापमान में वृद्धि होती है। प्रशासन द्वारा मनाही के बाद भी पराली जलाने पर रोक नहीं लग पा रही है। प्रशासन द्वारा लगातार प्रचार-प्रसार किए जाने के बाद भी फसल अवशेष जलाया जा रहा है। जबकि प्रशासन ने पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए खेतों में धान की पराली जलाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा रखा है।   जानकारी के अनुसार धमतरी शहर से लगे हुए ग्राम खरेंगा, श्यामतराई, लोहरसी, नवागांव, बेंद्रनवागांव, तरसींवा, कोलियारी, करेठा, अर्जुनी, तेलीनसत्ती, देमार, शंकरदाह, अछोटा, कलारतराई, दर्री, भटगांव, सोरम, मुजगहन, पोटियाडीह, आमदी सहित अन्य गांव के किसान पराली जला रहे हैं। पराली जलाने वाले ऐसे किसानों पर अब सीधे 15 हजार रुपये तक अर्थदंड लिया जाएगा। फसल अवशेष जलाने से ग्रीन हाऊस प्रभाव पैदा करने वाली हानिकारक गैस जैसे कि मीथेन, कार्बन मोनोअक्साईड, नाइट्रस आक्साईड तथा नाइट्रोजन के अन्य आक्साईड का उत्सर्जन होता है। बायोमास जलाने से उत्सर्जित होने वाले धुएं में फेफड़ों की बीमारी को बढ़ाने वाले तथा कैंसर उद्दीपक विभिन्न ज्ञात तथा संभावित प्रदूषक भी होते हैं। फसल अवशेष जलाने से मृदा की सर्वाधिक सक्रिय 15 से.मी. तक की पर में से सभी प्रकार के लाभदायक सूक्ष्मजीवियों का नाश हो जाता है, फलस्वरूप फसल, विशेषकर जड़ की वृद्धि प्रतिकूल रूप से प्रभावित हो सकती है। फसल अवशेष जलाने से केंचुएँ, मकड़ी जैसे मित्र कीटों की संख्या कम हो जाने से हानिकारक कीटों का प्राकृतिक नियंत्रण नहीं हो पाता, फलस्वरूप मजबूरन महंगे तथा जहरीले कीटनाशकों का इस्तेमाल करना आवश्यक हो जाता है। अनुमानतः एक टन धान के पैरे को जलाने से 5.5 कि.ग्रा. नाईट्रोजन, 2.3 कि.ग्रा फास्फोरस 25 कि.ग्रा. पौटेशियम तथा 1.2 कि.ग्रा. सल्फर नष्ट हो जाता है। सामान्य तौर पर भी फसल अवशेषों में कुल फसल का 80 प्रतिशत नाइट्रोजन, 25 प्रतिशत फास्फोरस, 50 प्रतिशत सल्फर व 20 प्रतिशत पोटाश होता है। इनका उचित प्रबंधन कास्त लागत में पर्याप्त कमी कर सकता है।जिला प्रशासन एवं कृषि वैज्ञानिकों ने कृषकों को सलाह दी है कि फसल कटाई उपरांत खेत में पड़े हुए फसल अवशेष के साथ ही जुताई कर हल्की सिंचाई, पानी का छिड़काव करने के पश्चात् ट्राईकोडर्मा का भुरकाव करने से फसल अवशेष 15 से 20 दिन पश्चात् कंपोस्ट में परिवर्तित हो जाएंगे, जिससे अगली फसल के लिए मुख्य एवं सूक्ष्म तत्व प्राप्त होंगे। फसल अवशेष को कम्पोस्ट में परिवर्तित होने की गति बढ़ाने के लिए सिंचाई उपरांत यूरिया का छिड़काव भी किया जा सकता है। फसल अवशेष के कंपोस्ट में परिवर्तित होने से जीवांश की मात्रा मृदा में बढ़ जाती है, जिससे मृदा की जलधारण क्षमता तथा लाभदायक सूक्ष्म जीवों-सूक्ष्म तत्वों की मात्रा बढ़ जाती है, जो रासायनिक उर्वरकों के उपयोग क्षमता को बढ़ा देती है। ऐसा करने से कम रासायनिक उर्वरक डालकर अधिक पैदावार ली जा सकती है। इस संबंध में धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी ने कहा कि खेतों में पराली नहीं जलाने के लिए किसानों को लगातार प्ररेरित किया जा रहा है। पराली जलाने पर दंड का भी प्रावधान है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 December 2024

raipur, Burnt bodies , same family found

राजनांदगांव/रायपुर । राजनांदगांव जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के भंवरमरा गांव में आज एक ही परिवार के तीन लोगों के शव जली हुई हालत में मिली। शव पति-पत्नी और उनकी मासूम बच्ची की है। पुलिस को आशंका है कि सिलेंडर बलास्ट से उक्त मौतें हुई हैं। राजनांदगांव के सीएसपी खेमलाल वर्मा ने बताया कि ग्रामीणों ने आज सुबह इस घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग को बुझाया। शुरूआती जांच में गैस पाइप में लीकेज का पता चला है।   बसंतपुर थाना प्रभारी सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त एक ही परिवार के भागवत सिन्हा (40 साल), तामेश्वरी सिन्हा (35 साल) और ढाई साल की भव्या सिन्हा के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि मृतक भागवत, किराना दुकान का चलाता था जबकि महिला गृहणी थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 December 2024

jagdalpur, Cyber ​​cafe operator ,arrested

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के  तालुर गांव में कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में चल रहे महतारी वंदन योजना के लिए पोर्टल में सनी लियोनी के नाम पर आनलाईन दर्ज करने वाला साइबर कैफे के संचालक नरेंद्र को पुलिस ने गुरुवार काे  गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित नरेंद्र का बयान दर्ज कर उसे गुरुवार शाम काे न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल कर दिया है।  बस्तर थाना प्रभारी हर्ष धुंरधर ने आज चर्चा में बताया कि  जब पुलिस साइबर कैफे पर पहुंची तो यहां पुलिस को संचालक नरेंद्र मिला। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कि गई तो नरेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसने ही सनी लियोनी के नाम के दस्तावेज बनाये थे, और उसने ही सभी दस्तावेज महतारी वंदन योजना के पोर्टल में अपलोड किये थे। उसने पुलिस को बताया कि दस्तावेज बनाने से लेकर महतारी वंदन पोर्टल में पंजीयन तक का काम उसने ही किया था। इस काम में पहले गिरफ्तार किये गये वीरेंद्र कुमार जोशी का भागीदारी नहीं था। लेकिन वीरेंद्र के बैंक खाते का उपयोग किया गया और पैसे वीरेंद्र के बैंक खाते में आ रहे थे। ऐसे में वीरेंद्र को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया हैं। दोनों युवकों को पुलिस ने रिमांड पर जेल भेज दिया है। वहीं बगैर जांच के बर्खास्त की गई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जाेशी ने सनी लियोन के नाम पर काेई फार्म नहीं भरा था, और इस मामले पर उसे काेई हित-लाभ भी नहीं मिला है। जिसका इस मामले से काेई लेना-देना ही नहीं है, उस आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमती काे बर्खास्त करना प्रशासन की इस कार्यवाही पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है। निर्दाेष आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमती काे बर्खास्त करने की प्रशासनिक कार्यवाही ने फाैरी ताैर पर कार्यवाही के नाम पर मात्र खानापूर्ति कर मामले काे ठंड़ा करना दर्शाता है। उल्लेखनीय है कि फिल्म एक्ट्रेस सनी लियोनी के नाम से महतारी वंदन योजना के तहत पैसे लेने के मामले के खुलासे के बाद पूरे प्रदेश में बवाल मच हुआ है। इस मामले में एक आगनबाड़ी कार्यकर्ता को बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं परियोजना अधिकारी और महिला सुपरवाइजर को निलबिंत कर दिया गया है। इसके अलावा सभी संदिग्ध लाभार्थियों के खाते की जांच करवाई जा रही हैं। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने गुरूवार काे बर्खास्त कार्यकर्ता वेदमती जोशी के समर्थन में पत्रकार वार्ता काे संबाेधित करते हुए संघ की अध्यक्ष रुक्मणि सज्जन एवं अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि बिना जांच किए अन्यायपूर्ण ढंग से आंगनबाड़ी कार्यकती वेदमती जोशी को बर्खास्त कर दिया गया है। जब कि बर्खास्त की गई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जाेशी ने सनी लियोन के नाम पर काेई फार्म नहीं भरा था, और इस मामले पर उसे काेई हित-लाभ भी नही मिला है। जिसका इस मामले से काेई लेना-देना ही नही है, उस आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमती जाेशी काे बर्खास्त करना अन्याय ही नहीं एक निर्दाेष काे दाेषी ठहराना न्यायिक दृष्टिकाेण से भी अन्याय की श्रेणी में आता है। इसका छत्तीसगढ़ प्रदेश आगनबाड़ी महिला कार्यकर्ता सहायिका संघ पुरजोर विरोध करता है और मांग करता है कि इस बर्खास्तगी को तत्काल रद्द किया जाए।   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 December 2024

jagdalpur, Seven converted members ,returned home

जगदलपुर । बस्तर जिले के ग्राम सेमरा के डोंगरीगुड़ा पारा में एक ही परिवार के 7 धर्मांतरित सदस्य शिवराम नाग, सोनमती नाग, सुकदेई, सुष्मिता, सिद्धी, स्नेहा, कृतिका जो अपने मूल धर्म से भटक कर दूसरे सम्प्रदाय में चले गए थे, पुनः अपने हिन्दू धर्म में वापस आने का फैसला लिया है। घर वापसी समारोह में माहरा समाज की मुख्य भूमिका रही। जिसमें स्थानीय बजरंग दल के पदाधिकारी और समाज के सदस्य उपस्थित थे।   समारोह में धर्मांतरित लोगों ने अपने पूर्वजों के धर्म में वापस आने की घोषणा की और अपने नए जीवन की शुरुआत की। परिवार के मुखिया ने कहा कि घर वापसी हमारे लिए एक नए युग की शुरुआत है। हम अपने पूर्वजों के धर्म में वापस आने के लिए उत्साहित हैं और समाज में एकता और सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह जानकारी आज गुरूवार काे माहरा समाज के संरक्षक व विहिप के उपाध्यक्ष परम चालकी ने दी।   घर वापसी कार्यक्रम में माहरा समाज से धबलू, सम्पत, गुरुबंधु, धनुर्जय, तुला, गंगा भवानी, भागिरथी, लक्ष्मण, सोमारु, रनदेव, विश्व हिन्दू परिषद्, बजरंग दल से मुन्ना बजरंगी, विवेक शुक्ला, विक्रम ठाकुर, तमिश नायडू, अभिषेक साहू समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 December 2024

raipur, BJP  disciplined party, elections of Mandal presidents

रायपुर  । उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज गुरुवार काे रायपुर निवास कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, नगरीय निकाय चुनाव का एक चरण बचा है, जल्द ही महापौर और अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण होगा। जबकि निकायों में पार्षदों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया हो चुकी है। इसी तरह पंचायत चुनाव के आरक्षण के लिए कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं। फिलहाल चुनाव की प्रकिया चल रही है। राज्य निर्वाचन आयोग ने भी अपनी प्रकिया प्रारंभ कर दी है। सरकार चाहती है कि जल्द से जल्द नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की प्रकिया हो, इसके लिए सरकार गंभीरता से काम कर रही है। जल्द ही चुनाव कार्यक्रम घोषित होंगे, ऐसी उम्मीद है।मंत्रिमंडल के विस्तार के सवाल पर श्री साव ने कहा कि, मंत्री परिषद के निर्णय का विशेषाधिकार मुख्यमंत्री के पास है। केंद्रीय नेतृत्व से बात कर मुख्यमंत्री इस पर निर्णय लेंगे। और इस बारे में समय पर आपको बता दिया जाएगा। संगठन चुनाव पर श्री साव ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी एक अनुशासित पार्टी है। पार्टी के सभी मंडल में चुनाव की प्रकिया प्रारंभ हुई है। इस दौरान एक दो स्थानों पर छोटी छोटी बातें सामने आई है। संगठन ने उसे गंभीरता से लिया है। अधिकांश स्थानों पर सर्वानुमति से मंडल अध्यक्षों के चुनाव हुए हैं।डिप्टी सीएम श्री साव ने कहा कि, कल हमने छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता और हमारे प्रेरणास्रोत परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती मनाई है। उन्होंने कहा कि, अटल जी के चलते आज प्रदेश तरक्की के पथ पर अग्रसर है, तेज गति से विकास कर रहा है। छत्तीसगढ़ ने आज जो तरक्की की है, वह अटल जी के चलते संभव हो पाया है। और उनकी यादों को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए, उनके सम्मान में प्रदेश में अटल परिसर के निर्माण करने का निर्णय लिया है।श्री साव ने कहा कि, कल 163 स्थानों पर अटल परिसर के लिए भूमिपूजन किया है। जबकि 4 स्थानों (बिल्हा, सरगांव, बिलाईगढ़ और बाराद्वार) पर अटल परिसर का लोकार्पण कर अटल जी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि, पृथक छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता अटल जी को हमने सच्ची श्रद्धांजलि दी है। प्रदेशवासी श्रद्धेय अटल जी के योगदान को भुला नहीं सकते हैं।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 December 2024

raipur, Veer Bal Diwas , Chief Minister Sai

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज गुरुवार काे वीर बाल दिवस के अवसर पर अपने संदेश में बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के बलिदान को याद करते हुए कहा कि 26 दिसम्बर को हम सभी वीर बाल दिवस मना रहे हैं, जो हमारे लिए गर्व और प्रेरणा का दिन है। इस दिन सिख पंथ के दसवें गुरु श्री गुरू गोबिंद सिंह जी के साहिबजादे, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। मैं उनकी शहादत को शत शत नमन करता हूँ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घोषणा की थी कि गुरू गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों की शहादत की स्मृति में 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस मनाया जाएगा। यह आयोजन हमें उनके साहस और वीरता को याद करने तथा राष्ट्र निर्माण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझने का अवसर देता है। गुरू गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों ने कभी अन्याय के सामने सिर नहीं झुकाया और अपनी संस्कृति, धर्म और देश के रक्षा के लिए जीवन का त्याग दिया। छोटी सी उम्र में साहिबजादों ने देश के लिए शहादत की जो प्रेरणा सबके समक्ष रखी, वो आदर्श हमेशा प्रकाश स्तंभ की तरह हमें राह दिखाएंगे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 December 2024

durg,  constable

दुर्ग । दुर्ग के स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में बुधवार देर रात सड़क हादसे में एक पुलिस आरक्षक की मौत हो गई। आरक्षक उपेंद्र तिवारी दुर्ग आईजी ऑफिस में पदस्थ था। ड्यूटी से घर लौटने के दौरान आरक्षक की माेटरसाइकिल सड़क किनारे ट्रांसफार्मर से टकरा गई। दुर्घटना में वह बुरी तरह से घायल हो गया।सूचना के बाद सुपेला और स्मृति नगर पेट्रोलिंग मौके पर पहुंची और 112 और 108 एंबुलेंस से उपेंद्र को बेहोशी की हालत में ही तुरंत चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उसके शव को दुर्ग स्थित मरचुरी में रखवा दिया गया है। फिलहाल पुलिस द्वारा मर्ग कायम किया गया है।सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने आज गुरुवार काे बताया कि उपेंद्र तिवारी माेटरसाइकिल सीजी 07 एडब्ल्यू 2208 से बुधवार देर रात अकेले मोहन नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरि नगर स्थित अपने घर जा रहा था। आरक्षक हरि नगर से थोड़ा पहले क्रिश दाे होटल के पास पहुंचा, वहां सड़क किनारे लगे ट्रांसफर्मर से टकरा गया। इसके बाद उपेंद्र नाली में गिरा और उसका सिर फट गया। बहुत अधिक रक्त बह जाने से वह बेहाेश हाे गया। आसपास के लाेगाें ने तुरंत 112 काे व पुलिस सूचित किया। सूचना पहुंची पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डाँक्टराें ने मृत घाेषित कर दिया।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 December 2024

jagdalpur,   unknown vehicle hit , two died

जगदलपुर । जिले के थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम मिचनार के पास दो युवकों अमन और याकूब निवासी जगदलपुर को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी लगते ही परिजन अस्पताल पंहुच गये हैं।   जगदलपुर से 8-9 युवक अपनी-अपनी बाईक से आज गुरूवार को लोहंडीगुड़ा स्थित मिचनार घूमने के लिए निकले थे। मिचनार से पहले ही एक अज्ञात वाहन ने अमन और याकूब की स्कूटी काे टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों के सिर में गंभीर चोट लगी थी, उन्हें उपचार के लिए मेकाॅज लाया जा रहा था, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों की मौत हो गई। दाेनाें मृतक युवकाें के शव के पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 December 2024

bijapur, soldiers blew up, tallest Naxal monument

बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले अंर्तगत अंदरूनी नक्सलियाें के काेर इलाका सबसे सुरक्षित पनाहगाह ग्राम कोमटपल्ली में नक्सलियों ने 64 फीट ऊंचा स्मारक बनाया था, जो नक्सलियाें का सबसे ऊंचा स्मारक है। नक्सलियाें के 64 फीट सबसे ऊंचे स्मारक काे सुरक्षाबलाें ने बम विस्फाेट कर ध्‍वस्‍त कर दिया है। वर्ष 2022 में नक्सलियों ने यहां 12 हजार लोगों की मौजूदगी में शहीदी सप्ताह मनाया था।   नक्सल स्मारक को ध्वस्त करने से पहले जवानों और अधिकारियों ने इसके साथ सेल्फी भी ली। लगभग एक सप्ताह पहले तक यह इलाका नक्सलियों का सबसे सुरक्षित पनाहगाह था। इस इलाके में 20 दिसंबर को झिड़पल्ली और वाटेवागु गांव में जवानों का नया सुरक्षा कैंप खुलने के बाद मंगलवार को बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव बड़ी संख्या में जवानों को साथ लेकर नक्सल स्मारक वाली जगह पर पहुंचकर सबसे बड़े नक्सली स्मारक के चारों तरफ बम बिछाने के बाद चंद सेकंड में ही ध्‍वस्‍त कर क‍िया।   उल्लेखनीय है कि, नक्सलियों के सबसे सुरक्षित पनाहगाह में 64 फीट सबसे ऊंचे स्मारक का निर्माण अपने बड़े नक्सली नेता 50 लाख के इनामी अक्की राजू की याद में बनाया था। पुलिस का दावा है कि अपने सबसे सुरक्षित इलाके में नक्सली बैक फुट पर आ चुके हैं। नक्सलियों ने 3 अगस्त 2022 को बीजापुर जिले के कोमटपल्ली में इस स्मारक को बनाया था। इस मौके पर तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के लगभग 500 से ज्यादा हथियारबंद नक्सलियों ने 10 से 12 हजार ग्रामीणों के साथ मिलकर शहीदी सप्ताह मनाया था। इस आयोजन में तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में सक्रिय करोड़ों रुपए के इनामी सेंट्रल कमेटी मेंबर दामोदर, सुजाता, विकास जैसे बड़े नक्सली नेता यहां पहुंचे थे। इनके अलावा पामेड़ एरिया कमेटी, जगरगुंडा एरिया कमेटी, माड़ एरिया कमेटी, इंद्रावती एरिया कमेटी, कंपनी नंबर 9 के भी बड़े नक्सली नेता यहां शामिल हुए थे।   विदित हाे कि, नक्सली प्रति वर्ष 27 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाते हैं। इस सप्ताह में बीमारी या मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों को याद किया जाता है। इस मौके पर ग्रामीणों की मौजूदगी में सभा करते हैं और उन्हें क्रांतिकारी बताया जाता है। नक्सलियाें का शहीदी सप्ताह 2022 से पहले तेलंगाना या महाराष्ट्र बॉर्डर पर आयोजित होता था। लेकिन करीब 15 सालों में पहली बार 3 अगस्त 2022 को नक्सलियों ने शहीदी सप्ताह मनाने के लिए बीजापुर जिले के कोटमपल्ली गांव को चुना था। इस इलाके काे नक्सली अपना सबसे सुरक्षित इलाका मानते आ रहे थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 December 2024

kanker, Two people died,  road accidents

कांकेर । जिले में चार अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत हो गई, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बुधवार को जारी व‍िज्ञप्‍त‍ि के अनुसार पहला मामला चारामा जैसाकर्रा गांव का है, जहां 24 दिसबंर को देर शाम 8 बजे तेज रफ्तार कार ने बस्तर टूर से वापस लौट रहे बालोद के सैलानियों को चपेट में ले लिया। दुर्घटना में नेवारीखुर्द बालोद की रहने वाली मीना बाई साहू पति सुरेश साहू की मौके पर मौत हो गई। वहीं पांच साल के लक्ष्य साहू पिता चंद्र प्रकाश साहू का पैर टूट गया है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।   वहीं एक दूसरे मामले में मोटरसाइकि‍ल पर सवार होकर कांकेर बाईपास से होते हुए घर वापस जा रहे दिल्लू प्रसाद पटेल को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ठोकर मार दिया। दुर्घटना में दिल्लू प्रसाद गंभीर रूप से घायल हुए हैं। राहगीरों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसी तरह दुर्गुकोंदल में छिदपाल के रहने वाले सुमन उइके मोटरसाइक‍िल से घर जा रहे थे, इसी दौरान अज्ञात बोलेरो चालक ने उन्हें ठोकर मार दी। हादसे में सुमन को गंभीर चोट आई है। वहीं लखनपुरी के करीब में टाटा मैजिक ने मोटरसाइक‍िल सवार एसटीएफ के जवान बलराम मंड़ावी को ठोकर मार दी, इसमें जवान गम्भीर रूप से घायल हो गया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 December 2024

raipur,  great politician, Chief Minister Sai

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर के अवंति विहार चौक पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुण्य स्मरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अटल जी छत्तीसगढ़वासियों की भावनाओं का सम्मान करने वाले महान राजनेता थे।मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी का नेतृत्व, दूरदृष्टि और जनसेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनकी नीतियों और विचारों ने भारत को एक नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि श्रद्धेय अटल जी के सपनों को साकार करते हुए ही छत्तीसगढ़ तेजी से विकास की ओर अग्रसर है। मुख्यमंत्री ने अटल जी के जन्मशती के इस विशेष अवसर पर कहा कि अटल जी के मूल्यों को आत्मसात कर हम सभी राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें।मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण में अटल जी की भूमिका को याद करते हुए कहा कि श्रद्धेय अटल जी ने छत्तीसगढ़वासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए छत्तीसगढ़ के विकास और यहां के लोगों की समृद्धि के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि अटल जी के सपनों को पूरा करने की दिशा में राज्य सरकार बड़ी तेजी से काम कर रही है। हमने अटल जी की स्मृति में इस रजत जयंती वर्ष को "अटल निर्माण वर्ष" के रूप में मनाने का निर्णय लिया है जिसके अंतर्गत राज्य में अधोसंरचना विकास के कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक पुरंदर मिश्रा, विधायक सुनील सोनी, विधायक मोतीलाल साहू, विधायक राजेश मूणत सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 December 2024

dhamtari,Thirteen accused arrested,young man to death

धमतरी । खलिहान से तीन कट्टा धान चोरी के लिए सहयोग करने के आरोप में घर में सोए युवक को आरोपितों ने घर से घसीटते हुए निकालकर अपने मोहल्ला में ले जाकर लाठी-डंडा से मारकर उनकी हत्या कर दी। वहीं दो अन्य लोगों को घायल किया है। पुलिस ने इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ जुर्म दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 22 दिसंबर की रात में ग्राम सिरसिदा निवासी भीखम साहू के यहां चोरी करने आए हो कहकर कुछ ग्रामीणों ने हल्ला करते हुए कार्तिक पटेल और मोन्टू साहू को वहां से भागने की बात कही और ओंकार साहू को पकड़ लिया। पकड़ाने वाले युवक ने पूछने पर कार्तिक पटेल और मोन्टू साहू का नाम बताया, तो उनको भी घर से बुलाने कुछ देर बाद 10-12 ग्रामीण महिला एवं पुरुष इकट्ठा हो गए। जिसमें ग्राम सिरसिदा के भीखम साहू, नोहर साहू, बुधेश्वर साहू, प्रेम साहू, किशन साहू, बिरेन्द्र साहू, तोरण साहू, रामनाथ साहू, रमेशर साहू, धान बाई साहू, गीतांजली साहू, शशिकला साहू ने ग्रामीणों के साथ मिलकर धान चोरी की बात को लेकर प्रार्थी को एवं मृतक कार्तिक पटेल, संजय साहू, देवेन्द्र साहू, ओंकार साहू,धनेश्वर निषाद को हाथ मुक्का एवं डंडा से रात में 22 दिसंबर से 23 दिसंबर सुबह सात बजे मारपीट किया। इससे कार्तिक पटेल के हाथ पैर,पीठ शरीर में गंभीर चोट लगने के बाद रिपोर्ट दर्ज नहीं कराने की बात कहकर गंभीर हालत में कार्तिक को स्वजन के हवाले कर दिया। तब सुबह से ही कार्तिक को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृत्यु होने पर लिखित शिकायत मृतक के पिता ने किया, तब पुलिस ने अपराध कायम कर विवेचना किया। कथन से प्रकरण के आरोपित डोमेश कुमार साहू 18 वर्ष का एवं अन्य आरोपितों के द्वारा भी मारपीट करना पाये जाने से प्रकरण में अन्य आरोपितों का नाम जोड़ा गया है, जिसमें आरोपित भीखम साहू, नोहर साहू, बुधेश्वर साहू, प्रेम साहू, किशन साहू ने अपने अन्य साथी आरोपितों से मिलकर अपराध करना स्वीकार किया है। सभी के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपितों में भीखम साहू 41 वर्ष, नोहर राम साहू 39 वर्ष, बुदेश्वर साहू 29 वर्ष, प्रेम कुमार साहू 48 वर्ष, किशन साहू 22 वर्ष, बिरेन्द्र कुमार साहू 34 वर्ष, तोरण लाल साहू 43 वर्ष, रामनाथ साहू 59 वर्ष, रमेशर साहू 58 वर्ष, डोमेश कुमार साहू 18 वर्ष, गीतांजली साहू 37 वर्ष, शशिकला साहू 38 वर्ष, भानमति साहू उर्फ भान बाई 43 वर्ष ग्राम सिरसिदा शामिल है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 December 2024

raipur,According  Meteorological Department, Chhattisgarh

रायपुर ।छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से ठंड से राहत है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि प्रदेश में 28 दिसंबर के बाद से तेज ठंड बढ़ेगी।विभाग ने आज प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है।बस्तर संभाग के कोंडागांव, कांकेर और नारायणपुर जिलों में हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।मौसम विशेषज्ञ एच पी चंद्रा ने बताया कि एक सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र दक्षिण पश्चिम और उससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के दक्षिण आंध्र प्रदेश - उत्तर तमिलनाडु के तट पर स्थित है।मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम-मध्य क्षेत्र में सुबह का सुस्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र आज, 24 दिसंबर को 0830 बजे उसी क्षेत्र में बना हुआ है। संबंधित चक्रवाती परिसंचरण अब औसत समुद्र तल से 4.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है, जो ऊँचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है। अगले 24 घंटों के दौरान इसके पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ने और धीरे-धीरे उसी क्षेत्र में कम दबाव वाले क्षेत्र में कमज़ोर होने की संभावना है।विभाग के अनुसार 27 और 28 दिसंबर को सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में बारिश की आशंका जताई गई है।पिछले दिनों प्रदेश में सबसे ठंडा सूरजपुर रहा, जहां 10.7 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। सबसे ज्यादा तापमान कांकेर में 28.9 डिग्री दर्ज किया गया है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 December 2024

raipur,Chhattisgarh, medical tourism

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास को लेकर दृढ़संकल्पित हैं।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का प्रयास है कि नवा रायपुर अटल नगर में प्रदेश वासियों को एक ही स्थान पर उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों। इसी कड़ी में नवा रायपुर अटल नगर को स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं । इन्हीं में से एक प्रोजेक्ट है नवा रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की मेडिसिटी की स्थापना करना। इसके लिए वित्त मंत्री ओपी चौधरी के मार्गदर्शन में नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण ने अपनी तरफ से प्रयास करना शुरू कर दिया है। यह आधुनिकतम मेडिसिटी लगभग 200 एकड़ में विकसित की जाएगी। इसके लिए प्राधिकरण द्वारा नवा रायपुर के सेक्टर 37 में भूमि का चिन्हांकन किया गया है। इस प्रोजेक्ट में निजी निवेश की सहायता से लगभग 5,000 बिस्तर क्षमता की स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास किया जाना प्रस्तावित है। राज्य शासन द्वारा इस परिकल्पित मेडिसिटी प्रोजेक्ट को भविष्य में प्रधानमंत्री मेडिसिटी योजना से जोड़े जाने की योजना प्रस्तावित है। मेडिसिटी की स्थापना के लिए हाल ही में केंद्र सरकार के उपक्रम इंफ्रांटेक सर्विसेस लिमिटेड के साथ नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण ने प्रारंभिक समन्वय बैठक की है । बैठक में मेडिसिटी परियोजना को साकार किये जाने हेतु महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई है। यह सर्व सुविधायुक्त मेडिसिटी न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि निकटवर्ती राज्यों के नागरिकों को भी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगी। उक्त मेडिसिटी में कई अग्रणी मल्टीस्पेसिलिटी अस्पताल, मेडिकल कालेज, छात्रावास, डायग्नोस्टिक्स सेंटर, धर्मशाला, होटल तथा वाणिज्यिक एकीकृत विकास करना प्रस्तावित है। इसके लिए स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन हेतु भी राज्य सरकार द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं। नवा रायपुर अटल नगर में एयरपोर्ट के निकट इस मेडिसिटी के विकास से छत्तीसगढ़ को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडिकल टूरिज्म के क्षेत्र में नई पहचान मिलेगी।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 December 2024

raipur,

रायपुर । छत्तीसगढ़ में बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के नाम पर 'महतारी वंदन योजना' की राशि जारी होने के मामले में उन्‍होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्र‍िया दी है।सनी लियोनी ने आज मंगलवार को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा है कि, ''ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेरे नाम और पहचान को लेकर एक फर्जीवाड़े की घटना छत्तीसगढ़ में घटी है। महतारी वंदन योजना महिलाओं के सशक्तीकरण और उन्हें लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से बनाया गया है, लेकिन कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। मैं ऐसी घटना की कड़ी निंदा करती हूं, साथ ही पूरा भरोसा दिलाती हूं कि जांच में अगर एजेंसी को किसी तरह की जरूरत होगी, तो मैं उसका पूरा सहयोग करूंगी।''उल्‍लेखनीय है क‍ि, छत्तीसगढ़ में गत द‍िनों बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के नाम पर महतारी वंदन योजना का लाभ फर्जी तरीके से बस्‍तर का युवक वीरेन्द्र कुमार जोशी उठा रहा था, ज‍िसके खिलाफ एफआईआर दर्ज़ कर उसे गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उनके बैंक खाते को सीज़ कर भुगतान की गयी राशि की वसूली की कार्रवाई की जा रही है। इस प्रकरण में गंभीर लापरवाही बरतने के लिए संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वेदमति जोशी को बर्खास्त करने के साथ पर्यवेक्षक प्रभा नेताम एवं परियोजना अधिकारी ज्योति मथरानी को निलंबित किया गया है। तत्कालीन जिला कार्यक्रम अधिकारी को भी स्पष्टीकरण जारी किया गया है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 December 2024

raipur, BJP MLA Dipesh Sahu,attacked

बेमेतरा/रायपुर । बेमेतरा जिला मुख्यालय से सटे चारभाठा (ढोलिया ) में सोमवार रात संत बाबा गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में बेमेतरा भाजपा विधायक दीपेश साहू पर शराब की बोतल में पेट्रोल भरकर हमला किया गया।हमले में विधायक तो बाल-बाल बच गए पर बोतल साउंड ऑपरेटर युवक की सिर में जा लगी। जिससे युवक के सिर में गंभीर चोट आई है।लहूलुहान युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया,जहाँ उसका इलाज जारी है।   जानकारी के अनुसार सोमवार को बेमेतरा जिला मुख्यालय से लगभग 5 किलोमीटर दूर ग्राम चारभांठा में बाबा गुरु घासीदास जयंती का कार्यक्रम चल रहा था । बेमेतरा विधायक दीपेश साहू रात लगभग साढ़े दस बजे बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। मंच पर अतिथियों के स्वागत कार्यक्रम के दौरान किसी ने अचानक शराब की बोतल में पेट्रोल भरकर विधायक दीपेश साहू को निशाना बनाकर फेंका । पेट्रोल से भरी बोतल विधायक साहू पर ना पड़ते हुए साउंड ऑपरेटर युवक की सिर में लगी। जिससे युवक के सिर में गंभीर चोट आई है। लहूलुहान युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। आयोजनकर्ता खेलूराम टंडन ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि गांव में पहली बार इस तरह की घटना हुई है। इससे समाज पर गलत संदेश जाता है। पुलिस को तुरंत इस पर कार्रवाई करना चाहिए। बेमेतरा पुलिस को कार्यक्रम को लेकर विधायक दीपेश साहू के आने की सूचना दी गई थी। लेकिन पुलिस ने सुरक्षा का कोई प्रबंध नहीं किया। जबकि बेमेतरा के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनोज कुमार तिर्की ने बताया कि विधायक की सुरक्षा में कोई कमी नहीं की गई। पुलिस लाइन से जवान सुरक्षा में लगे हुए थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत पुलिस बल मौके पर भेजा गया। लोगों से पूछताछ की जा रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 December 2024

kanker,   pickup vehicle hit , parked tractor

कांकेर/रायपुर । कांकेर जिले के कांकेर-अमोड़ा मार्ग पर देर रात एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने खड़े ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। मौके पर ही एक महिला की मौत हो गई है, साथ ही 8 लोग घायल हुए हैं। पिकअप में 25 ग्रामीण सवार थे। कांकेर कोतवाली पुलिस ने जानकारी दी है कि ग्रामीण अमोडा में नहावन कार्यक्रम से गौरगांव वापस लौट रहे थे। इसी बीच करना गांव के पास एक खड़ी ट्रैक्टर से पिकअप टकरा गई। जिससे मौके पर ही एक महिला की मौत हो गई, जबकि 8 ग्रामीण घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 December 2024

sukma, Naxalites attack , police camp

सुकमा/रायपुर । नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा में बीती देर रात पुलिस कैंप पर नक्सलियों की तरफ से की गई फायरिंग में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के दो कमांडो घायल हो गए हैं। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है। सीआरपीएफ की 241वीं बटालियन ने गोमगुड़ा के पास चिंतलनार पुलिस स्टेशन क्षेत्र में यह फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस स्थापित किया था, जहां नक्सलियों ने हमला कर दिया।   पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नक्सलियों की गोलीबारी के बाद सुरक्षाबल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। गोमगुड़ा गांव में हाल ही में सुरक्षाबलों ने शिविर की स्थापना की है।   दरअसल, नक्सलियों को पीछे धकलने के लिए धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सीआरपीएफ का कैंप स्थापित किया जा रहा है। वहीं, कुछ दिनों पहले नक्सलियों के शहीदी स्मारक को जवानों ने ध्वस्त किया था।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 December 2024

raipur, Youth Congress workers, Chief Minister

रायपुर । छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस आज मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने नि‍कले। बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता नगर निगम गार्डन से सभा कर मुख्यमंत्री निवास की ओर कूच करने निकले। मुख्यमंत्री निवास की ओर बढ़ते कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था कर रखी थी। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया, जिससे प्रदर्शनकारी कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झड़प भी हुई। युवा कांग्रेस मुख्यमंत्री निवास का घेराव कानून व्यवस्था और छात्र हितों से जुड़े मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए कर रही है। इस प्रदर्शन का नेतृत्व युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज कर रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा क‍ि युवा कांग्रेस मुख्यमंत्री निवास का घेराव प्रदेश में बढ़ते अपराध, बढ़ते नशे के व्यापार, बढ़ती महंगी बिजली दरें, युवाओं को रोजगार से वंचित रखना, प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रही वादा खिलाफी, 33 हजार शिक्षकों की भर्ती के झूठे वादे समेत 500 रुपये के गैस सिलेंडर के वादे से वादा खिलाफी को लेकर कर रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 December 2024

raipur,Naxalites killed ,kidnapped youth

बीजापुर/रायपुर ।छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गंगालूर थाना क्षेत्र के रेड्डी गांव के पास आज एक युवक का शव मिला है। नक्सलियों ने रविवार को साप्ताहिक बाजार से उक्त युवक का अपहरण किया था । शव के पास से नक्सलियों का एक पर्चा भी बरामद किया गया है। पर्चे में नक्सलियों ने मृतक युवक पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है। मृतक युवक का नाम मुकेश हेमला बताया गया है।   पुलिस सूत्रों के गंगालूर थाना क्षेत्र स्थित रेड्डी गांव में रविवार को लगे साप्ताहिक बाजार में 5 नक्सली पहुंचे थे। सभी लोगों ने पिस्टल और चाकू की नोक पर युवक मुकेश हेमला का अपहरण कर लिया और उसे अपने साथ जंगल में ले गए और उसे मौत के घाट उतार दिया। गंगालूर पुलिस मामले की जांच कर रही है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 December 2024

bijapur, high Naxal memorial , ​​Naxalites was demolished

बीजापुर  । जिले के धुर नक्सल प्रभावित इलाके कोमटपल्ली में सुरक्षा बलों के जवानाें ने 62 फीट ऊंचे नक्सली स्मारक को ध्वस्त कर दिया है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 20 दिसंबर को सुरक्षा कैंम्प वाटेवागु के स्थापना के बाद डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा 210, 205 , बीडीएस एवं केरिपु की संयुक्त टीम द्वारा आज 23 दिसंबर को ग्राम कोमटपल्ली के जंगल में स्थापित नक्सलियों के 62 फीट ऊंचे स्मारक को ध्वस्त किया गया है। इस दाैरान मौके पर अभियान दल के साथ उप महानिरीक्षक केरिपु ऑप्स बीजापुर सेक्टर देवेन्द्र सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव, कमांडेंट कोबरा 210 अशोक कुमार, कमांडेंट कोबरा 205 नरेश पवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक गुर्जर, कमांडेंट 222 विजेंद्र कुमार डीएसपी महंत कुमार सिंह, डीएसपी तिलेश्वर एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर उपस्थित थे । नक्सलियाें के कोर इलाके में सुरक्षा बलों का लगातार गश्त सर्चिंग की कार्यवाही जारी है ।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 December 2024

bijapur, Naxals

बीजापुर । जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना तर्रेम क्षेत्रान्तर्गत वाटेवागु में 20 दिसंबर काे नवीन कैम्प की स्थापना के बाद आज साेमवार को डीआरजी बीजापुर, एसटीएफ, कोबरा 205, 210 एवं केरिपु की संयुक्त टीम कोमटपल्ली की ओर सर्चिंग अभियन पर निकली थी। अभियान के दौरान संयुक्त टीम के द्वारा कोमटपल्ली जंगल-पहाड़ में नक्सलियों के द्वारा बड़े चट्टानों के बीच में छुपा कर रखे हथियार बनाने के उपकरण और नक्सल सामग्री बरामद किया गया।   पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलाें द्वारा बरामद किये गये नक्सली डम्प में गैस वेल्डिंग मशीन मय नोजल, आक्सीजन सिलेण्डर, गैस वेल्डिंग में उपयोग आने वाला पावडर 8 डिब्बा, इन्वर्टर-एक, स्टेबलाईजर पांच, स्टील कंटेनर तीन, कमर्सियल मोटर तीन, ब्लोवर(धौकनी मशीन) दाे, ग्लेण्डर मोटर-एक, वेल्डिंग राड 200, टुकड़ा लोहे का राड छोटा बड़ा तीन-तीन, खाली मैग्जीन तीन, इलेक्ट्रिक स्वीच 65, रायफल सिलिंग आठ एवं दाे पोच बरामद किया गया। कैम्प स्थापना के बाद क्षेत्र में नक्सलियों के विरुद्ध अभियान तेज किया गया है। कोमटपल्ली में माआवेादियों के द्वारा बनाये गये 62 फिट के विशाल स्मारक को सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त किया गया है। काेर इलाके में लगातार गश्त सर्चिंग की कार्रवाई जारी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 December 2024

raipur,   jawan got injured , spike hole planted

बीजापुर/रायपुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर के बासागुड़ा थानाक्षेत्र के पुन्नूर में नक्सलियों के लगाए स्पाइक होल की चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।   घटना रविवार की है, जब सुरक्षा बलों की टीम सर्चिंग पर निकली थी। घायल जवान इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है, जहाँ उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी है की घायल जवान का नाम आशीष नाग है जो दंतेवाड़ा डीआरजी में पदस्थ हैं। अधिकारियों ने बताया कि दंतेवाड़ा और बीजापुर जवान की संयुक्त टीम रविवार को सर्चिंग अभियान पर निकली थी। ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के लगाए स्पाइक की चपेट में आकर उक्त जवान घायल हो गया।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 December 2024

kanker, Naxalite Prabhakar Rao, carrying a reward

कांकेर/जगदलपुर । छत्तीसगढ़ के उत्तर बस्तर सब जोनल ब्यूरो के सीनियर नक्सली (माओवादी) प्रभाकर राव को पुल‍िस ने नाकेबंदी कर कांकेर ज‍िले के अंतागढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार प्रभाकर राव पर 25 लाख का इनाम घोष‍ित है। प्रभाकर राव के विरुद्ध छत्तीसगढ़ राज्य सहित कई अन्य राज्यों में दर्जनों अपराध पंजीकृत हैं। गिरफ्तार नक्सली प्रभाकर राव से लगातार पूछताछ कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है। दूसरी ओर नक्सलियाें ने छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के अंतागढ़ इलाके में रव‍िवार बीती रात बैनर लगाकर आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके लीडर प्रभाकर को 19 दिसंबर 2024 काे गिरफ्तार तो कर लिया है, लेकिन अब तक गिरफ्तारी की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। नक्सली बैनरों में उन्होंने मांग की कि प्रभाकर को सुरक्षित तरीके से न्यायालय में पेश किया जाए। इसके बाद आज साेमवार काे पुलिस ने सीनियर माओवादी कैडर प्रभाकर राव काे गिरफ्तार करने की जानकारी सार्वजनिक की है।   बस्तर आईजी सुन्दरराज पी. ने आज (सोमवार) को पुष्टि करते हुए बताया कि प्रभाकर राव उर्फ बालमूरी नारायण राव की गिरफ्तारी नक्सल विरोधी अभियान की दृष्टिकोण से पुलिस बल को मिली एक महत्वपूर्ण सफलता है। 25 लाख के इनामी प्रभाकर उर्फ बालमूरी नारायण राव द्वारा नक्सल संगठन में वर्ष 1984 में पार्टी सदस्य के रूप में भर्ती होकर विगत 40 वर्षों से सक्रिय रहकर कार्य कर रहा था। गिरफ्तार नक्सली की जानकारी के अनुसार 57 वर्षीय प्रभाकर उर्फ बालमूरी नारायण राव, ग्राम बीरपुर, जिला जगित्याल, तेलंगाना राज्य का निवासी है। वह ओड़िशा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ के शीर्ष माओवादी लीडरों का करीबी सहयोगी रहा।   आईजी ने बताया कि प्रभाकर राव उर्फ बालमूरी नारायण राव की पत्नी राजे कांगे रावघाट एरिया कमेटी की प्रभारी है। बताया गया क‍ि उसके नक्‍सलियाें के सीसीएम सचिव बसवा राजू, सीसीएम के.रामचंद्र रेड्डी उर्फ राजू, देवजी उर्फ कुमा दादा, कोसा, सोनू, मल्लाराजा रेड्डी उर्फ संग्राम से करीबी संबंध हैं। नक्सलियाें के सीसीएम सचिव गणपति का चचेरा भाई है। उन्‍होंने बताया क‍ि बस्तर संभाग अंतर्गत माओवादियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। वर्ष 2024 में अब तक कुल 884 माओवादी कैडरों की गिरफ्तारी कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 December 2024

raipur,High speed car , two brothers died

रायपुर । रायपुर से शन‍िवार देर रात  कोलियारी मोड़ के पास एक तेज रफ्तार कार  ट्रक से टकरा गई। इस घटना में कार सवार दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्‍कर इतनी तेज थी क‍ि दोनों कार में बुरी तरह से फंस गए थे। सूचना पर पहुंची पुलि‍स ने कड़ी मशक्‍कत के बाद शव को बाहर न‍िकाला। पुल‍िस ने आज दोनों शवों का पोस्‍टमार्टम उपरांत पर‍िजनों को सौप द‍िया है।   पुल‍िस से म‍िली जानकारी के अनुसार धमतरी जिले के भखारा क्षेत्र के कोलियारी मोड़ के पास एक तेज रफ्तार कार चलती ट्रक में जा घुसी। इस घटना में कार सवार दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद मृतकों के शव को कार से बाहर निकाला। पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतकों के शव को पोस्‍टमार्टम के लिए रवाना कर आगे की कार्रवाई में जुट गई। पोस्‍टमार्टम के बाद शवों को पर‍िजनों को सौप द‍िया गया है। मृतकों की पहचान धर्मेंद्र साहू (22 वर्ष) और लिकेश साहू (17 वर्ष) के रूप में हुई है, जो बोरझरा के रहने वाले थे। दोनों रायपुर स्थित रिश्तेदार के घर से वापस बोरझरा लौट रहे थे, इसी दौरान वे भखारा में कोलियारी मोड़ के पास ओवरटेक करने के चक्कर में हादसे के शिकार हो गए।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 December 2024

surajpur,Uncontrolled Bolero ,vehicle entered

सूरजपुर । छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के चांदनी थानांतर्गत आज रव‍िवार सुबह कुबेरपुर गांव से गुजर रही बोलेरो अचानक अनियंत्रित होकर एक ग्रामीण के घर में जा घुसी। इस घटना में घर के अंदर बैठी एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच में बोलेरो वाहन से शराब, अवैध मादक पदार्थ और नगद रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि वाहन में सवार चार अन्य युवक मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने घायल युवक को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा और मर्ग कायम कर मृत महिला के शव को पाेस्टमार्टम के लिए रवाना कर घटना की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि बोलेरो वाहन मध्यप्रदेश का है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपिताें की तलाश जारी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 December 2024

ambikapur,  returning officer ,nomination papers

अम्बिकापुर । नगरीय निकाय आम चुनाव संबंधी आवश्यक कार्यों हेतु रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की ड्यूटी लगायी गई है। जिसमें सम्पूर्ण नगर पालिक निगम क्षेत्र (वार्ड क्र. 1 से वार्ड क्र. 48) महापौर पद के लिए, रिटर्निंग आफिसर अपर कलेक्टर सुनील कुमार नायक न्यायालय अपर कलेक्टर कक्ष में नाम निर्देशन पत्र लेंगे।वहीं पार्षद (वार्ड क्र. 1 से वार्ड क्र. 12) तक, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अपर कलेक्टर सहायक रिटर्निंग आफिसर राम सिंह ठाकुर शिकायत शाखा कक्ष में, पार्षद (वार्ड क्र. 13 से वार्ड क्र. 24) तक सहायक रिटर्निंग आफिसर अनुविभागीय अधिकारी फागेश सिन्हा न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी कक्ष, पार्षद (वार्ड क्र. 25 से वार्ड क्र. 36) तक सहायक रिटर्निंग आफिसर डिप्टी कलेक्टर देव सिंह उईके न्यायालय नजूल अधिकारी कक्ष में और पार्षद (वार्ड क्र. 37 से वार्ड क्र. 48) तक सहायक रिटर्निंग आफिसर आयुक्त, नगर निगम डी.एन.कश्यप जन सूचना अधिकारी कक्ष में नाम निर्देशन पत्र लेंगे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 December 2024

Korba, Tiger knocks

कोरबा । जिले के वनमंडल कटघोरा के पसान वन परिक्षेत्र और मरवाही वन परिक्षेत्र में एक बाघ की दस्तक ने स्थानीय लोगों को अलर्ट कर दिया है। वनमंडलाधिकारी कटघोरा कुमार निशांत ने आज बताया कि बाघ की गतिविधियों को देखते हुए स्थानीय लोगों को सतर्क रहने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।पसान वन परिक्षेत्र के चरवाहों को जंगल की ओर न जाने के लिए निषेधाज्ञा जारी की गई है, और परिक्षेत्र सहायक/परिसर रक्षक लोगों को अपने-अपने उप परिक्षेत्र में सावधान रहने की मुनादी जारी करने को कहा गया है।इस बीच, वन विभाग ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे बाघ की गतिविधियों की सूचना तुरंत वन विभाग को दें। साथ ही, लोगों को अपने घरों के आसपास साफ-सफाई रखने और खुले में पशुओं को न छोड़ने की सलाह दी गई है। ¹वन विभाग की ओर से बाघ की निगरानी के लिए एक टीम गठित की गई है, जो बाघ की गतिविधियों पर नजर रखेगी और आवश्यक कार्रवाई करेगी।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 December 2024

raipur, IAS officer ,additional charge

रायपुर । भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2005 बैच के आईएएस अधिकारी मुकेश कुमार बंसल को मुख्यमंत्री के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। बंसल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भी महत्वपूर्ण विभागों में रहे हैं। राज्य सरकार ने 22 दिसंबर को इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। कुछ दिन पहले ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे सुबोध कुमार सिंह को मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव बनाया गया था। इससे पहले सीएम सचिवालय में राहुल भगत, पी दयानंद और बसव राजू मुख्यमंत्री के सचिव के रूप में कार्यरत हैं।मुकेश कुमार बंसल फरवरी 2024 में वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से छत्तीसगढ़ लौटे हैं। इसके बाद से वह प्रदेश में वित्त विभाग व वाणिज्य कर (आबकारी एवं पंजीयन को छोड़कर) विभाग के सचिव और अध्यक्ष, पेंशन निराकरण समिति का दायित्व संभाल रहे हैं। वहीं 2004 बैच के आईएएस अमित कटारिया को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग में सचिव बनाया गया है। राज्य सरकार ने 22 दिसंबर को इसके लिए आदेश जारी कर दिया है।कटारिया के पदभार ग्रहण करते ही अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार पिंगुआ इस पदभार से मुक्त हो जाएंगे। कटारिया 2017 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए थे।सितंबर 2024 में ही कटारिया ने प्रदेश में जॉइनिंग दे दी थी, मगर अभी तक उन्हें कोई विभाग नहीं मिला था। वहीं कुछ दिन पहले ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे सुबोध कुमार सिंह को मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव बनाया गया था।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 December 2024

raipur, Chhattisgarh achieved , first position

रायपुर । सरगुजा जिले के हसदेव अरण्य में काटे जा रहे पेड़ों की बड़ी संख्या के बीच आई भारतीय वन सर्वेक्षण रिपोर्ट 2023 के अनुसार छत्तीसगढ़ में जंगल और पेड़ों की संख्या में इजाफा हुआ है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र सिंह द्वारा शनिवार को इंडिया स्टेट ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट-2023 में यह दावा किया गया है। इस रिपोर्ट के अनुसार देश का फॉरेस्ट एंड ट्री कवर बढ़कर 25.17 प्रतिशत हो गया है। 2021 में यह 24.62 प्रतिशत था। छत्तीसगढ़ ने संयुक्त वन एवं वृक्ष आवरण वृद्धि में देश में पहला स्थान हासिल किया है। भारतीय वन सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ का कुल वन आवरण क्षेत्र 55,812 वर्ग किलोमीटर है।छत्तीसगढ़ में जंगल और पेड़ बढ़ने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रविवार काे एक्स पर पोस्ट कर खुशी जताते हुए प्रदेशवासियों को धन्यवाद दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ ने संयुक्त वन एवं वृक्ष आवरण वृद्धि में देश में पहला स्थान हासिल किया है। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रयासों और प्रदेशवासियों की पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी के कारण यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ को मिली। प्रदेश को हरित और समृद्ध बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।राज्य के वन आवरण में 94.75 वर्ग किलोमीटर की वृद्धि के साथ कुल वन क्षेत्र अब 55,811.75 वर्ग किलोमीटर हो गया है।छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, ओडिशा और राजस्थान में सबसे ज्यादा जंगल और पेड़ छत्तीसगढ़ में बढ़े हैं। यहां जंंगल और वृक्ष आवरण 684 वर्ग किलोमीटर हो गया है। उत्तर प्रदेश (559 वर्ग कि.मी.), ओडिशा (559 वर्ग कि.मी.) और राजस्थान (394 वर्ग कि.मी.) हैं।उल्लेखनीय है कि फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया की उक्त रिपोर्ट को आने में करीब एक साल की देरी हुई है। इस रिपोर्ट में बढ़ते स्टॉक, वन क्षेत्र से बाहर लगे पेड़ों, मांग्रोव कवर, बैंबू और फॉरेस्ट कार्बन स्टॉक का असेसमेंट सामने आता है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 December 2024

raipur, Passenger bus , Janjgir-Champa district

जांजगीर -चांपा/रायपुर । जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ में आज सुबह यात्रियों को लेकर केरा से जांजगीर की ओर जा रही यात्री बस की एक टैंकर से जोरदार टक्कर हो गई। यह हादसा नवागढ़ थाना क्षेत्र के राछाभाटा के पास हुआ।हादसे में बस में सवार दर्जनभर यात्री घायल हो गए हैं।   नवागढ़ थाना पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त बस शुक्ला ट्रेवल्स की है।हादसे के वक्त बस में लगभग 60 से अधिक यात्री सवार थे। नवागढ़ बस स्टैंड से शुक्ला बस जांजगीर आ रही थी। वहीं, जांजगीर की तरफ से टैंकर नवागढ़ की ओर जा रहा था। तभी राछा चौक के पास टैंकर के चालक ने लापरवाही पूर्वक बस को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार दर्जन भर यात्री घायल हो गए। वहीं, टैंकर को लेकर चालक भागने की कोशिश कर रहा था। मगर रफ्तार कम नहीं होने के कारण चौक से 300 मीटर की दूरी पर जाकर पलट गया। जिससे टैंकर के चालक को भी चोट आई है। सभी का उपचार सीएचसी अस्पताल नवागढ़ में जारी है।   घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे घटना की जांच पड़ताल कर रही है, टैंकर को जब्त किया है। उसका ड्राइवर फरार है। घायलों को सीएससी नवागढ़ में भर्ती कराया गया है।मामले में पुलिस घायलों से पूछताछ कर रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 December 2024

bijapur, NIA arrested, dreaded Naxalite

बीजापुर/रायपुर । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए ) ने 10 जवानों की जान लेने वाले खूंखार नक्सली बांद्रा ताती को गुरुवार को सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया। उसे अरनपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र यादव ने यह जानकारी दी।   एनआईए की विज्ञप्ति के अनुसार बांद्रा ताती अन्य नक्सलियों के साथ मिलकर आतंकी हमले की साजिश में सीधे तौर पर शामिल था। जांच में यह भी सामने आया है कि ताती आईईडी के परिवहन के अलावा घातक हमले को अंजाम देने के लिए सहायक भूमिका निभा रहा था। जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण सुराग मिले, जिनकी मदद से बांद्रा ताती को पकड़ने में सफलता मिली। इस गिरफ्तारी से सुरक्षा बलों के मनोबल को भी मजबूती मिलेगी और नक्सलवाद के खिलाफ चल रही कार्रवाई को और तेज किया जाएगा।   उल्लेखनीय है कि 23 अप्रैल, 2023 को ताती ने अरनपुर के पेड़का चौक के पास घात लगाकर विस्फोट किया था। इसमें दस जवानों की जान चली गई थी । इस घटना के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने 26 आरोपितों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था। इसके बाद फरवरी 2024 में इस जांच को एनआईए को सौंप दिया गया था।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 December 2024

raipur, Bhupesh Baghel lied , BJP

रायपुर ।विधानसभा में कांग्रेस विधायकों द्वारा पत्रकार सुनील नामदेव के साथ की गई धक्कामुक्की और धमकीबाजी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने कांग्रेस से पूछा है कि आखिर ऐसी क्या नौबत आ गई कि कांग्रेस को विधानसभा में झूठ बोलना पड़ा?अमित चिमनानी ने आज अपने बयान में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जिस विधानसभा का मुख्यमंत्री के रूप में 5 साल नेतृत्व करते रहे उन्हें आखिर वहां महाझूठ क्यों बोलना पड़ा? जिस पत्रकार के साथ कांग्रेस के लोगों ने धक्कामुक्की की, उसे धमकाया, उसे भूपेश बघेल ने फर्जी पत्रकार बताया और कहा कि वह पत्रकार के भेस में घुस आया था यह सिक्योरिटी लेप्स का मामला है ।जबकि पत्रकार सुनील नामदेव के पास न सिर्फ 16 से 20 दिसंबर 2024 तक हुए विधानसभा सत्र का प्रवेश पास था बल्कि वह छत्तीसगढ़ विधानसभा पत्रकार दीर्घा सलाहकार समिति के सदस्य भी है जिसमें प्रदेश के कुछ चुनिंदा पत्रकार ही सदस्य है।अमित ने अपने बयान में कहा है कि एक पूर्व मुख्यमंत्री जो 5 साल तक जिस विधानसभा का नेतृत्व करते रहे उन्हें झूठ बोलते हिचक क्यों नहीं हुई? पूर्व मुख्यमंत्री का यह कृत्य विधानसभा के प्रति लोगों के विश्वास पर आघात करने वाला कृत्य है ।विधानसभा में कहे गए शब्दों को जनता पूर्णत: सत्य मानती है विधानसभा के प्रति जनता श्रद्धा भाव रखती है। ऐसे में एक पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा में इस प्रकार से झूठ कहना ,जनता को गुमराह करना, न सिर्फ निंदनीय है बल्कि और गैरसंवैधानिक भी है। जिस संविधान को हाथ में लेकर कांग्रेस के नेता घूम रहे हैं उसी संविधान की धज्जियां वह रोज उड़ा रहे हैं ।विधानसभा में कहे गए इस झूठ के बाद कांग्रेस की विश्वनीयता पूरी तरीके से समाप्त हो चुकी है ।पूर्व मुख्यमंत्री को शायद स्वयं द्वारा किए गए हमारे अमर्यादित व्यवहार और कांग्रेस के विधायकों द्वारा की गई गुंडागर्दी को छुपाने के लिए यह महा झूठ बोलना पड़ा।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 December 2024

bijapur, Eight Naxalites arrested,Naxalite literature

बीजापुर । जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से सुरक्षाबलों ने आठ नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से विस्फोटक व नक्सली साहित्य बरामद किए गए हैं।   पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बासागुड़ा थाना के सारकेगुड़ा व राजपेंटा जाने वाले मार्ग पर सड़क किनारे कुछ व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे। रोड ओपनिंग व सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस के जवानों ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा। पूछताछ करने पर अपना नाम नागेश बोड़डूगुल्ला निवासी पीसेपारा कोत्तागुडा, मासा हेमला निवासी बेलम नेंड्रा, सन्नू ओयाम निवासी बेलम नेंड्रा और लेमाम छोटू निवासी पुसबाका बंडागड़ापारा थाना बासागुड़ा होना बताया। पकड़े गए नक्सलियों के पास रखे थैले में एक कुकर बम, एक टिफिन बम, कॉर्डेक्स वायर, बिजली का तार, बैटरी, दवाइयां व नक्सली साहित्य बरामद किया गया।   वहीं डीआरजी व नैमेड थाना की संयुक्त कार्रवाई में मुसालूर के जंगल से चार नक्सलियों को विस्फोटक व नक्सली साहित्य के साथ पकड़ा गया। इनमें मोसला आरपीसी जनताना सरकार सदस्य शंकर पुनेम पिता सुकलु पुनेम निवासी स्कूल पारा मोसला, मोसला आरपीसी जनताना सरकार सदस्य आर्थिक शाखा अध्यक्ष बदरू अवलम उर्फ बोडडा पिता सुकलु अवलम निवासी स्कूल पारा मोसला, दुरधा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून ए सेक्शन कमाण्डर सन्नू पोयाम उर्फ संदीप पिता हडमो पोयाम निवासी पटेलपारा दुरधा एवं आरपीसी जन मिलिशिया सदस्य कमलू हेमला पिता पाण्डु हेमला निवासी स्कूलपारा दुरधा थाना नैमेड काे गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आठ नक्सलियों के विरुद्ध थाना नैमेड व बासागुड़ा में वैधानिक कार्रवाई उपरांत न्यायिक रिमांड पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी न्ययालय बीजापुर के समक्ष आज शनिवार काे पेश किया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 December 2024

raipur, Homeopathy is capable, Deputy Chief Minister

रायपुर । सैकड़ो किताबें पढ़ने से जो ज्ञान नहीं मिल पाता वो विशेषज्ञों के वक्तव्य से मिल जाता है। जिन्होंने अपनी पूरी ज़िंदगी चिकित्सा के क्षेत्र को समर्पित कर दिया, रोगों को समझने में अपना बहुमूल्य समय दिया और रोगियों के उपचार में जिनका जीवन व्यतीत हुआ, सेमिनार के जरिए उनका अनुभव सुनने को मिलता है। लोगों के बीच भ्रांति है कि होम्योपैथी जल्दी असर नहीं करती, लेकिन ऐसा नहीं है। होम्योपैथी लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर रोगों को ठीक करने में सक्षम है। होम्योपैथी में बिना साइड इफेक्ट के सस्ते में अच्छा इलाज उपलब्ध है। बस हमें इसे प्रचारित करने की आवश्यकता है। उक्त बातें मेडिकल छात्रों  को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने राजधानी रायपुर के सिंधु पैलेस में होम्योपैथी रिसर्च एवं डेवलपमेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित नेशनल होम्योपैथी सेमिनार में कही। इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल उपस्थित थे। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ माता कौशल्या की धरती और भगवान राम का ननिहाल है। यहां की संस्कृति और परंपरा की अलग पहचान है और सांस्कृतिक, पौराणिक और ऐतिहासिक रूप से छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति का उल्लेख मिलता है। साव ने कहा कि देश के अच्छे रिसर्च एवं मेडिकल संस्थान का अध्ययन करके हम छत्तीसगढ़ में भी होम्योपैथी का एक अच्छा मेडिकल कॉलेज और रिसर्च सेंटर छत्तीसगढ़ में स्थापित करने का मजबूत प्रयास करेंगे।स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सेमिनार को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास और विस्तार हमारा उद्देश्य है। होम्योपैथी चिकित्सा के बारे में लोगों के मन में एक धारणा बनी हुई है, लोग जान एलोपैथी के इलाज से थक जाते हैं तब वह होम्योपैथी की ओर आते हैं। होम्योपैथी, नैचुरोपैथी, एलोपैथी सभी के बीच होम्योपैथी का अपना महत्व है। हमें होम्योपैथी का तात्कालिक और लम्बे समय तक लाभ मिल सकता है। इस अवसर पर पवन साय, डॉ सुनील कुमार दास, डॉ. विजय शंकर मिश्रा, डॉ. संजय शुक्ला, आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. प्रदीप के. पात्रा, डॉ. जेपी शर्मा, डॉ. सुशील हरीरमानी, डॉ. धीरेंद्र तिवारी सहित एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 December 2024

jagdalpur, Uncontrolled bus ,scooter rider

जगदलपुर । जिले के बकावंड थाना क्षेत्र अंतर्गत बकावंड गांव में शुक्रवार देर रात बस और स्कूटी की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कूटी सवार युवक का सिर बस के टायर के नीचे आ गया और युवक की मौके पर ही उसकी मौत हो गई।   पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक की पहचान परमेश्वर नाग के रूप में हुई है। परमेश्वर बकावंड इलाके में एक वेल्डिंग वर्कशॉप में काम करता था। अपनी स्कूटी से कहीं जा रहा था, इसी बीच रास्ते में एक तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गया। स्कूटी सवार युवक नीचे गिर गया और अनियंत्रित बस उसके ऊपर चढ़ गई। बस ने युवक के सिर को कुचल दिया। हादसे की सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंचकर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया, जिसका आज शनिवार काे पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया गया है। बस चालक को गिरफ्तार कर पुलिस कार्रवाई कर रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 December 2024

narayanpur,  condition of both, Naxalite pressure IED

नारायणपुर । छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के कोहकामेटा थाना क्षेत्र अंर्तगत नक्सल प्रभावित कच्चापाल इलाके में नक्सलियों की लगाई गई प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से दाे जवान आरक्षक जनक पटेल और आरक्षक घासीराम मांझी घायल हो गए हैं। दोनों जवानों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रायपुर रेफर किया गया है। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों जवानों की स्थिति खतरे से बाहर है।   सुरक्षाबल के जवान शुक्रवार को सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा के लिए रवाना हुए थे। इसी दौरान आईईडी की चपेट में आने से दाे जवान घायल हो गए। दरअसल पुलिस ने हाल ही में नक्सलियों के गढ़ कच्चापाल में सुरक्षाबलों का नया कैंप स्थापित किया है। अब उस पूरे इलाके को सड़क मार्ग से जोड़ा जा रहा है। यहां पहले से ही नक्सलियों ने आईईडी लगा रखा था।   उधर, बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित मुदवेंडी कैंप से 2-3 किमी दूरी पर नक्सलियों ने 5-5 किलो के पांच सीरियल बम बिछा रखे थे। सर्चिंग के दौरान गुरुवार देर शाम काे नक्सलियों के बिछाए सीरियल बम पर जवानों की मुस्तैदी एवं सजगता के बाद तुरंत बम निरोधक दस्ता ने बमों को निष्क्रिय किया। मुदवेंडी में सीआरपीएफ कैंप के स्थापित हुए एक साल होने जा रहा है। यह इलाका घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में जाना जाता है। जवानों की सक्रियता से बड़ी घटना टल गई और नक्सलियों के नापाक इरादे असफल हुए। पुलिस ने इस मामले पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 December 2024

raipur, Congress government , Minister Netam

रायपुर । छत्‍तीसगढ़ व‍िधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंत‍िम द‍िन आज शुक्रवार को किसान न्याय योजना में क‍िसानों को आवंट‍ित राश‍ि का मुद्दा उठाया। भाजपा विधायक मोतीलाल साहू ने पूछा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना में कितना बजट आवंटित किया गया है। जवाब में कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने बताया कि वर्ष 2020-21 में 5627.89 करोड़ की राशि आवंटित की गई। वहीं 2021-22 में 5552.45 करोड़, वर्ष 2022-23 में 7028.53 करोड़ आवंटित वर्ष 2023-24 में 5607.32 करोड़ की राशि आवंटित की गई। मंत्री ने ये भी बताया कि वर्ष 2023-24 में सबसे अधिक 25 लाख 47 हजार 831 किसानों को राशि मिली। इस पर विधायक ने पूछा कि किसानों की संख्या बढ़ने के बावजूद राशि का आवंटन कैसे हुआ। मोतीलाल साहू ने यह भी पूछा क‍ि 2023-24 में कम राशि का आवंटन क्यों हुआ? इस सवाल पर मंत्री रामविचार नेताम ने कहा क‍ि कांग्रेस सरकार ने लोगों के साथ छल किया। किसानों की संख्या ज्यादा है, लेकिन रकबा कम होने की वजह से उन्हें पैसे कम दिये गये। पिछली सरकार ने किसानों को ठगने का काम किया। हमारी सरकार बनने के बाद किसानों को 13288 करोड़ का भुगतान किया। देश के इतिहास में इतना बड़ा निर्णय कभी नहीं लिया गया। पेंडिंग बोनस राशि मिलाकर 17 हजार करोड़ की राशि दी गयी। तीन माह के भीतर हमारी सरकार ने किसानों को इतनी बड़ी राशि दी, जो अपने आप में बहुत बड़ा निर्णय था।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 December 2024

raigarh,   reservation of wards ,corporation elections

रायगढ़ । आसन्न नगर निगम चुनाव हेतु रायगढ़ में गुरुवार को वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। कुल 48 वार्डों में 8 वार्ड अनुसूचित जाति वर्ग , 5 वार्ड अनुसूचित जनजाति वर्ग और 11 वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये आरक्षित किये गये। इस आरक्षण के बाद निगम की राजनीति में सक्रिय कई नामचीन नेताओं के लिये जहाँ मुश्किलें खड़ी हो गयी हैं तो कई नेताओं के लिये अवसर खुल गये हैं।   वहीं पूर्व सभापति और भाजपा नेता सुभाष पांडेय की चुनावी संभावनाओं पर सर्वाधिक विपरीत असर पड़ा है। वर्तमान में वे वार्ड नं.16 से पार्षद हैं लेकिन इस बार यह वार्ड पिछड़ा वर्ग के लिये आरक्षित हो गया है। उनके लिये जो दूसरा संभावित विकल्प वार्ड नं. 14 था लेकिन वह भी इस बार पिछड़ावर्ग महिला के लिये आरक्षित हो गया है। इसी तरह पार्षद प्रभाती महापात्रे, अशोक यादव, संजय देवांगन, शैल कौशलेष मिश्रा, राजेन्द्र ठाकुर, चंद्रमणि बरेठ, सीनू राव, श्यामलाल साहू, रूपचंद पटेल, संजय चौहान और पदुमलाल प्रजापति भी आरक्षण की चपेट में आ गये हैं। इधर लखेश्वर मिरी, दिवेश सोलंकी, अनूप रतेरिया, बबुआ, रंजू संजय, मुरारी भट्ट जैसे पुराने दिग्गजों के लिये दरवाजे खुल गये हैं। मौजूदा पार्षदों में कई लोग खुशकिस्मत भी हैं जो कि इस फेरबदल से अप्रभावित हैं। इनमें से कुछ पार्षदों के वार्ड का आरक्षण तो बदला है लेकिन इससे उनके चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ा है। इनमें प्रमुख रूप से आरिफ हुसैन, रुक्मणी साहू(ननकी नोनी), नब्बू खान, जयंत ठेठवार, लक्ष्मी साहू, विकास ठेठवार, सलीम नियारिया, अनुपमा शाखा यादव, पूनम सोलंकी, महेश कंकरवाल, प्रभात साहू, पंकज कंकरवाल, डॉ प्रतीक विश्वाल, सपना सिदार, पिंकी यादव, राकेश तालुकदार, रत्थु जायसवाल, नवधा मिरी और नारायण प्रसाद पटेल का नाम उल्लेखनीय है।   आरक्षण के साथ ही चुनाव का बिगुल बज चुका और लोगों को महापौर पद के आरक्षण का इंतजार है। यह तो लगभग तय है कि महापौर पद अनुसूचित जाति वर्ग के लिये ही आरक्षित रहेगा लेकिन वह महिला या स्वतंत्र होगा, यह उत्सुकता बनी हुई है। बहरहाल आज नगरनिगम चुनाव हेतु उठापटक चालू हो गयी है और संभावित उम्मीदवार अपनी गोटियां बिठाने में सक्रिय हो गये हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 December 2024

raipur,  opposition created , sanctum sanctorum

रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा में शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को शून्यकाल में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर विपक्ष ने स्थगन प्रस्ताव लाते हुए चर्चा की मांग की। आसंदी के अग्राह्य करते ही कांग्रेस विधायक गर्भ गृह में पहुंचकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया। इस पर नारेबाजी करने वाले सदस्य स्वयमेव निलंबित हाे गए। शून्यकाल में कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि शांति का टापू छत्तीसगढ़ अशांति का टापू बन गया है। पूरे प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। इस पर चर्चा के दौरान सदन में भारी हंगामा हुआ। पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नारेबाजी हुई। स्थगन की अग्राह्यता पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी करते हुए गर्भ गृह में आ गए। समझाने के बाद भी शांत नहीं होने पर आसंदी ने नारेबाजी करने वाले सदस्यों को निलंबन की घाेषणा की। सदन की कार्यवाही पुनः शुरू होने पर कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने कहा कि लगातार हमारे विधायकों के खिलाफ एफआईआर हो रहे हैं। सारंगढ़ में एक विधायक के खिलाफ एफआईआर हो जाता है। उसके 10 दिन पहले उनके पति के खिलाफ एफआईआर हो जाता है। लगातार भाजपा कांग्रेस के विधायकों के खिलाफ, वो भी खासतौर पर सतनामी विधायकों के खिलाफ, एफआईआर क्यों कर रही है? अपराधियों के खिलाफ यह एफआईआर नहीं करते हैं। विपक्ष ने भाजपा के मन में सतनामी समाज के प्रति द्वेष भावना का आरोप लगाया। इस दौरान विपक्षी दल के सदस्य लगातार जय भीम, जय सतनाम के नारे लगाते रहे। विपक्ष के सदस्य कानून व्यवस्था को लचर बताया।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 December 2024

jagdalpur, Relief , cold in Bastar

जगदलपुर। बस्तर संभाग में माैसम का मिजाज बदलते ही बस्तर में पड़ रही कड़ाके की ठंड से इन दिनाे राहत मिली है।   बस्तर संभाग के कई जिलाें में आज शुक्रवार सुबह हल्की बारिश हुई है, बारिश के बाद कोहरे का असर दिखा। ग्रामीण इलाकाें में अब भी लाेग अलाव के सामने ठड़ से राहत लेते दिखे। विदित हाे कि बस्तर संभाग में न्यूनतम पारा 8 डिग्री तक गिर गया था। बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम से सटे पश्चिम-मध्य पर अच्छी तरह से चिह्नित निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ था। एक चक्रीय चक्रवात समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। अगले 12 घंटों के दौरान इस प्रणाली के उत्तर-पश्चिम की ओर उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश तट की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके असर से बस्तर संभाग में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।   माैसम वैज्ञानिक श्री चंद्रा के अनुसार, बस्तर संभाग में आज सुबह से ही बदली छाई हुई है, बदली से न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री तक की वृद्धि हुई है। मौसमी तंत्र के प्रभाव से हवा की दिशा में परिवर्तन हुआ है, जिसके कारण दक्षिण छत्तीसगढ के बस्तर संभाग के इलाके में बादल छाए हुए हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश के तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि हुई है। अभी भी न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की प्रबल संभावना है। निम्न दबाव का क्षेत्र में बदलाव के बाद न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री गिरावट होने के आसार हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 December 2024

jagdalpur,    130 Naxalites killed, Abujhmad, Sundarraj P.

जगदलपुर । बस्तर संभाग के अबूझमाड़ में नक्सलियाें से लगातार सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हो रही है। नक्सलियाें के सबसे सुरक्षित अबूझमाड़ के इलाके में बीते एक वर्ष में सबसे ज्यादा 130 नक्सली मारे गए हैं, इनमें कई बड़े कैडर के खूंखार नक्सली शामिल है। इन चर्चित नामों में नीति उर्फ निर्मला, रूपेश , रणधीर और जोगन्ना शामिल हैं। सिर्फ नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के इलाके में पिछले एक वर्ष में 56 नक्सली मारे जा चुके हैं। यह आंकड़े अबूझमाड़ में नक्सलियों के विरुद्ध सुरक्षा बलों की सफलता को दर्शाता है। वहीं अबूझमाड़ के थुलथुली के जंगल में हुए अब तक की सबसे बड़े मुठभेड़ में 38 नक्सली मारे गए थे।   बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने शुक्रवार को बताया कि अबूझमाड़ का यह इलाका इंद्रावती नदी के पार होने के कारण नक्सलियों का सबसे सुरक्षित ठिकाना हुआ करता था। इस इलाकों में घुसने के लिए नक्सलियों के इंद्रावती एरिया कमेटी की अनुमति की ज़रूरत होती थी। इस इलाके में ओडिशा, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के बड़े कैडर के नक्सली, सेन्ट्रल कमेटी के मेंबर तक बैठक कर रणनीति बनाने के लिए पहुंचते थे। वहीं दूसरी ओर सुरक्षाबलों के जवान भी 12 महीने इस इलाके में नहीं पहुंच पाते थे। लेकिन अब इंद्रावती नदी पर पाहुरनार घाट, बड़े करका घाट सहित बीजापुर जिले के अन्य घाटों पर पुल बनकर तैयार हो गए हैं। इसका फायदा न केवल इलाके के ग्रामीणों को हुआ है बल्कि नक्सलियों के गढ़ में सुरक्षाबलों की पहुंच आसान हो गई है। अब पूरे साल अबूझमाड़ के इस इलाके में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं।   सुंदरराज पी. ने बताया कि अबूझमाड़ को नक्सली अपना सुरक्षित ठिकाना मनाते हैं, उस क्षेत्र में जिला नारायणपुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव और कांकेर की पुलिस और सुरक्षाबलों ने संयुक्त रूप से चलाये गये नक्सल विरोधी अभियान में एक वर्ष में 130 से अधिक नक्सली मारे जा चुके हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 December 2024

narayanpur,   minors injured,  Narayanpur encounter

नारायणपुर । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर के अबूझमाड़ के जंगल में बीते 12 दिसंबर को हुई मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गए थे। इसके 2 दिन बाद इस मुठभेड़ में 4 नाबालिग रमली ओयाम, राजू बंडा, सोनू और चेतराम के घायल हाेने की जानकारी भी सामने आए।   आज गुरुवार काे चर्चा में नारायणपुर एसपी गौरव राय  ने बताया कि मुठभेड़ में नक्सली अपने साथियों को बचाने के लिए नाबालिग बच्चों को ढाल बनाए हुए थे, उसी दौरान 4 बच्चों को गोली लगी और वे घायल हुए हैं। इनमें रमली ओयाम के गले में 7 दिन से गोली फंसी है। उसे बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है। यहां डॉक्टर उसके गले का संभवत: आज गुरूवार काे ऑपरेशन कर गोली निकालेंगे। इसके अलावा राजू बंडा नाम का एक बच्चा मेकॉज में भर्ती जिसका उपचार जारी है। इसी तरह सोनू और चेतराम नाम के बच्चा दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती है। मुठभेड़ में घायल हुए नाबालिग उस दाैरान कहां मौजूद थे, यह नाबालिगों के बयान से स्पष्ट होगा। हालांकि अभी किसी को भी इन 4 घायल नाबालिकाें से मिलने नहीं दिया जा रहा है।   एसपी गौरव राय ने कहा कि बड़े नक्सली कैडर कार्तिक की जान बचाने के लिए नक्सलियों ने नाबालिग और ग्रामीणों को ढाल बनाया था। क्रॉस फायरिंग में 4 बच्चों को गोली लगी है। उल्लेखनीयय है कि अबूझमाड़ के जंगल में 12 दिसंबर को हुई मुठभेड़ के बाद नक्सलियों की तरफ से भी प्रेस नोट जारी किया था। इसमें नक्सलियाें ने मारे गये 7 लोगों में नक्सलियों ने 1 महिला और 1 पुरुष नक्सली को अपना साथी और बाकी 5 को ग्रामीण बताया था। लेकिन इस प्रेस नोट में नक्सलियाें द्वारा नाबालिकाें के घायल हाेने का कहीं भी जिक्र नहीं किया था।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 December 2024

raipur,Chances of rain ,severe cold

रायपुर । छत्तीसगढ़ में पड़ रही कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत के आसार हैं। अंबिकापुर और दुर्ग में कड़ाके ठंड पड़ रही है, सुबह शाम अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। बंगाल में बने सिस्टम के असर से अगले तीन दिन न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री तक बढ़ सकता है। अंबिकापुर और दुर्ग को छोड़कर कई जिलों में रात का पारा सामान्य के करीब पहुंच गया है।सर्वाधिक अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री दंतेवाडा में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 04.1 डिग्री अंबिकापुर में दर्ज किया गया।बस्तर ,रायपुर, बिलासपुर तथा सरगुजा संभाग के कुछ जिलों में मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है। वहीं लाेग ठंड से बचने दिनभर गर्म कपड़े पहनने के साथ अलाव का सहारा ले रहे हैं।मौसम विभाग के मुताबिक अभी दो दिनों तक न्यूनतम तापमान बढ़ेगा। उधर बस्तर, रायपुर और बिलासपुर संभाग के ओडिशा से लगे जिलों में बारिश के आसार हैं।  अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है। विभाग के अनुसार दो मौसमी तंत्र के प्रभाव से प्रदेश हवा की दिशा में परिवर्तन हो सकती है।सरगुजा संभाग में शीतलहर का दायरा सिमटने लगा है। अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान दो से बढ़कर चार डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विशेषज्ञ एच पी चंद्रा का कहना है कि अभी भू- मध्य प्रशांत महासागर का जल सामान्य से ठंडा होने की वजह ला नीना का प्रभाव है। इसकी वजह से मध्य इलाकों में ठंड का प्रभाव ज्यादा महसूस हो रहा है। आज 19 दिसंबर से 20 दिसंबर को बस्तर संभाग और उससे लगे जिलों में, रायपुर संभाग के जिले, ओडिशा से लगे बिलासपुर संभाग के जिले (सारंगढ़, रायगढ़, सक्ती, जांजगीर, कोरबा और उससे लगे सरगुजा संभाग के जिलों में) हल्की से मध्यम बारिश होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई गई है ।इक्कीस दिसंबर को रायगढ़ और उससे लगे जिलों बहुत हल्की बारिश हो सकती है।  मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना सुस्पष्ट निम्न दबाव का क्षेत्र तथा इससे सम्बद्ध ऊपरी चक्रवाती परिसंचरण, औसत समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है। अगले 24 घंटों के दौरान इस सिस्टम के उत्तर-पश्चिम की ओर उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश तट की ओर बढ़ने की संभावना है।एक पश्चिमी विक्षोभ निचले और मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक द्रोणिका के रूप में बना हुआ है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 December 2024

korba, Terror , injured elephant

कोरबा । कोरबा वन मंडल अंतर्गत आने वाले करतला वन परिक्षेत्र इलाके में हाथियों की मौजूदगी कई दिनों से बनी हुई है। इनमें से एक हाथी जिसके पैर में चोट लगी है और वह चोटिल होकर अपने दल से अलग हो गया है, ग्राम पीडिया से होते हुए यह हाथी करतला के आसपास भटक रहा है।आज इस हाथी को करतला के शासकीय महाविद्यालय भवन के आसपास देखा गया और उसने वहां खड़ी एक माेटरसाइकिल को गिरा दिया। हाथी कॉलेज और इसके पीछे वन विभाग के एक भवन के आसपास विचरण कर रहा है। लोग उसे डंडे से खदेड़ते नजर आए, शोर मचा रहे हैं।हाथी को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामवासी उमड़े नजर आए और चारों तरफ से यह हाथी घिरा हुआ एक मैदान स्थान पर इधर से उधर विचरण करते देखा गया है। ग्रामीण तरह-तरह की आवाज करते हाथी के इर्द-गिर्द देखे गए। वन विभाग के कर्मचारी ग्रामीणों को वहां से भगाने के लिए लगातार कवायद करते दिखे, साथ ही सायरन बजाकर हाथी का भी ध्यान भटकाया जा रहा है।करतला रेंजर राजेश चौहान ने बताया कि यह हाथी अपने दल से बिछड़ गया है और इसके पैरों में चोट लगी हुई है। वन विभाग की टीम लगातार हाथी की मॉनीटरिंग कर रही है और घायल हाथी के उपचार के लिए तीन स्थानों से डॉक्टरों की टीम बुलाई गई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 December 2024

bijapur, NIA raids , Chhattisgarh

बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में तीन अलग-अलग जगहों पर गुरुवार सुबह एनआईए ने छापेमारी की। बताया जा रहा है कि एनआईए को सूचना मिली थी कि कुछ लोगों का नक्सलियों से संबंध है। एनआईए की टीम आज सुबह साढ़े 5 बजे जिले के भैरमगढ़, आवापल्ली और तर्रेम पहुंचकर कुछ लोगों के घरों में छापा मारा है, उनसे पूछताछ किया जा रहा है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।   इससे पहले एनआईए की टीम ने नक्सल मामले में ही बीजापुर जिले से नक्सलियों के शहरी नेटवर्क को पकड़ा था। उनसे पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं। संभवत : उसी के आधार पर आज छापा मारा गया है। यह माना जा रहा है कि कार्रवाई केंद्र सरकार के नक्सलवाद काे पूरी तरह से खत्म करने के लिए तय की गई समय सीमा मार्च 2026 का हिस्सा है।   उल्लेखनीय है कि एनआईए की टीम ने सप्ताहभर पहले सुकमा जिले में भी छापा मारा था। इसके अलावा सुकमा से लगे पड़ोसी राज्य ओडिशा के मलकानगिरि में भी छापेमार कार्रवाई की गई थी। वहीं नक्सल मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 December 2024

sukma, Chintagufa Health Center ,extreme Naxal

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के ताड़मेटला में देश की सबसे बड़ी नक्सली वारदात हुई थी। इसमें 76 जवान बलिदानी हाे गए थे। आज उस गांव और आसपास के इलाके ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। चिंतागुफा स्वास्थ्य केंद्र को भारत सरकार के राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया है। इसे 89.69 प्रतिशत का उत्कृष्ट स्कोर मिला है, यह उपलब्धि पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गई है। उल्‍लेखनीय है कि 15-16 नवंबर 2024 को भारत सरकार की टीम ने चिंतागुफा स्वास्थ्य केंद्र का मूल्यांकन किया। ओपीडी, आईपीडी लैब, लेबर रूम और प्रशासनिक कार्य जैसे सभी विभागों की समीक्षा में उच्च रैंक हासिल किया है।   राज्य के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्र चिंतागुफा ने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में वह कर दिखाया है, जिसकी कल्पना भी मुश्किल थी। यह क्षेत्र बुनियादी संसाधनों से दूर है। सड़कें, नेटवर्क और बाजार जैसी सुविधाएं सीमित हैं। लंबे समय तक नक्सल प्रभाव ने विकास कार्यों और भवन निर्माण को रोके रखा था। बारिश के मौसम में क्षेत्र टापू में बदल जाता है, जिससे पहुंचना कठिन हो जाता है। वर्ष 2020 में स्वास्थ्य भवन और आवासीय सुविधाओं का निर्माण हुआ, जिससे सेवाओं का विस्तार हुआ। राज्य और जिला के अधिकारियों, डब्ल्यूएचओ कंसल्टेंट्स और स्थानीय लोगों के सहयोग से राष्ट्रीय स्तर के मानकों को पूरा करने की तैयारी हुई। चिंतागुफा स्वास्थ्य केन्द्र के अंतर्गत पांच उप-स्वास्थ्य केन्द्र हैं, जिसमें 45 धुर नक्सल प्रभावित गांव आते हैं। चिंतागुफा स्वास्थ्य केंद्र में हर महीने औसतन 20 संस्थागत प्रसव, 1000 से अधिक ओपीडी और 100 से ज्यादा भर्ती मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं। आयुष्मान आरोग्य मंदिर चिंतागुफा अब इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का प्रतीक बन चुका है।   उल्लेखनीय है कि कोंटा ब्लॉक का यह क्षेत्र धुर नक्सल प्रभावित है, जिसके अंदरूनी गांवों में आज भी नक्सलियों की दहशत है। इस इलाके के गांव ताड़मेटला में देश की सबसे बड़ी नक्सली वारदात हुई थी, जिसमें 76 जवान बलिदानी हुए थे। वह ताड़मेटला गांव भी इसी सेक्टर में आता है, इसके अलावे सुकमा के कलेक्टर का अपहरण सहित बुरकापाल में हुए बड़ा नक्सली हमला भी इसी इलाके की घटना है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 December 2024

dantewada,Female bear dies , pressure IED explosion

दंतेवाड़ा । जिले के बारसूर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोहकाबेड़ा के पास नक्सलियों की बिछाई प्रेसर आईईडी की चपेट में आकर एक वन्य प्राणी मादा भालू की मौत हो गई, वहीं उसके दो शावकों ने भी भूख की वजह से दम तोड़ दिया। आज गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने देखा कि आईईडी ब्लास्ट हुई थी, जिसकी चपेट में एक वन्य प्राणी मादा भालू खून से लथपथ मरी पड़ी है। उसके ऊपर उसके दो नवजात बच्चे हैं, ग्रामीणों ने जब पास जाकर देखा तो तीनों मृत पड़े हुए थे।   उल्लेखनीय है कि बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकाें में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली प्रेशर आईईडी लगाते हैं। नक्सलियों के इस षड्यंत्र का शिकार बेकसूरों को होना पड़ता है। इसी इलाके में नक्सलियों के बिछाए गये प्रेशर आईईडी में फंसकर एक ग्रामीण की भी मौत हाे चुकी है। इस बार नक्सलियों के इस जाल में मादा भालू फंस गई। आईईडी ब्लास्ट होते ही उसकी मौत हो गई, मां को मृत पड़ा देख मादा भालू के दो नवजातों ने भी भूख से तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित अलग-अलग इलाकों में नक्सलियों द्वारा बिछाई गई आईईडी की चपेट में आकर कई ग्रामीणों व जानवरों की मौत हाे चुकी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 December 2024

dantewada, Naxalites,children as shields

दंतेवाड़ा । अबूझमाड़ के कलहजा-डोडरेबेड़ा में पिछले 19 नवंबर को हुए मुठभेड़ में दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी सदस्य शीर्ष नक्सली रामचंद्र उर्फ कार्तिक को बचाने नक्सलियों ने नाबालिग बच्चों को ढाल बनाया था। इस मुठभेड़ में नक्सलियों के गोली से चार नाबालिग घायल हो गए हैं। पुलिस की ओर से घायलों के उपचार की व्यवस्था की जा रही है।   पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने नाबालिग ग्रामीणों को सामान ढोने के लिए साथ में रखा था। मुठभेड़ के दौरान इन्हीं ग्रामीणों की आड़ लेकर सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की गई थी। इसमें नक्सलियों के गोली लगने से चार नाबालिग ग्रामीणों के घायल होने की सूचना मिली थी, घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया है, बेहतर उपचार की व्यवस्था की जा रही है l   बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि कलहाजा-डोंड़रबेड़ा मुठभेड़ में और भी कई नक्सली के घायल होने की जानकारी मिली है, नक्सली आस-पास के जंगल क्षेत्र में उनका उपचार किए जाने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई है, जिसकी तस्दीक की जा रही है।   उल्लेखनीय है कि दक्षिणी अबूझ़माड़ में शीर्ष नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना के बाद दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर व कोंडागांव जिले की सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने लगभग 50 किमी. की दूरी तय कर इस अभियान काे अंजाम दिया था। इस मुठभेड़ में 25 लाख के इनामी शीर्ष नक्सली रामचंद्र उर्फ कार्तिक सहित 40 लाख के इनामी सात नक्सलियों को मार गिराया गया था। घटनास्थल से पुलिस को पांच पुरुष व दो महिला सशस्त्र वर्दीधारी नक्सली के शव एवं उनके हथियार मिले थे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 December 2024

raipur, Baba Guru Ghasidas, Chief Minister

रायपुर।संत गुरु घासीदास की आज सुबह से ही जयंती मनाई जा रही है। इस अवसर पर प्रदेश के एक छोर से लेकर दूसरे छोर तक जोरदार आयोजन किया गया है। देश-प्रदेश से हजारों की संख्या में लोग गुरु घासीदास की जन्मस्थली गिरौधपुरी धाम पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को बाबा घासीदास की जयंती पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सतनाम पंथ के प्रवर्तक बाबा गुरू घासीदास जी की 18 दिसम्बर को जयंती पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। श्री साय ने कहा है कि बाबा गुरू घासीदास जी ने अपने उपदेशों के माध्यम से दुनिया को सत्य, अहिंसा और सामाजिक सद्भावना का मार्ग दिखाया। उन्होंने सम्पूर्ण मानव जाति को ’मनखे-मनखे एक समान’ का प्रेरक संदेश देकर समानता और मानवता का पाठ पढ़ाया। बाबा जी ने छत्तीसगढ़ में सामाजिक और आध्यात्मिक जागरण की आधारशिला रखी। उन्होंने लोगों को मानवीय गुणों के विकास का रास्ता दिखाया और नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना की। श्री साय ने कहा कि गुरू घासीदास जी का जीवन दर्शन और विचार मूल्य आज भी प्रासंगिक और समस्त मानव जाति के लिए अनुकरणीय हैं।उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के गिरोदपुरी में 18 दिसंबर 1756 को घासीदास का जन्म सतनामी जाति में हुआ था।गुरु घासीदास महंगू दास और अमरौतिन माता के पुत्र घासीदास ने सतनाम का प्रचार किया। गुरु घासीदास के बाद उनके पुत्र गुरु बालकदास ने शिक्षाओं और परंपरा को आगे बढ़ाया।गुरु घासीदास ने छत्तीसगढ़ में सतनामी समुदाय की स्थापना “सतनाम” अर्थात सत्य और समानता पर आधारित की थी। गुरु घासीदास ने सत्य का प्रतीक जय स्तंभ बनाया, जिसमें लकड़ी का एक सफेद रंग का लट्ठा, जिसके ऊपर सफेद झंडा लगा होता है। यह संरचना एक श्वेत व्यक्ति को दर्शाती है, जो सत्य का पालन करता है. सफेद झंडा शांति का संकेत देता है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 December 2024

raipur, IG Amaresh Mishra,curb crime

रायपुर । पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा एवं नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने मंगलवार की देर रात जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक ली गई।   बैठक में पुलिस महानिरीक्षक द्वारा एक वर्ष से लंबित पुराने अपराधों काे निकाल प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने निर्देशित सायबर संबंधी मामलों में तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने, किसी भी प्रकार की माइक्रो फायनेंस कंपनी पर त्वरित कार्यवाही करने तथा सभी अपराधों के आरोपितों अपराध दर्ज होते ही शीघ्र गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। वहीं बैठक में महिलाओं से संबंधित शिकायतों का त्वरित निराकरण करने, नशे के सामग्रियों को पकड़ने के दौरान उसके अंतिम सप्लाई चैन व आरोपितों की पहचान कर कार्यवाही करने, पिट एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही के निर्देश देने के साथ ही घुमंतु/विक्षिप्त प्रवृत्ति के लोगों को सुधार गृह भेजने कहा गया।नवपदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उम्मेद सिंह द्वारा संपूर्ण समय बेसिक पुलिसिंग पर फोकस करने और विजिबल पुलिसिंग पर जोर देते हुए शाम को सभी अधिकारियों को फील्ड में उपस्थित रहने ,समस्त थाना प्रभारियों को थाने में स्वयं गणना लेने तथा रात्रि में गश्त पार्टी रवाना करने के पश्चात थाना छोड़ने कहा गया। बैठक में सभी थाना प्रभारियाें को ड्यिूटी के दौरान प्रत्येक समय मेनपेक सेट का उपयोग करने और सेट पर उपस्थित रहने निर्देशित किया गया तथा शासकीय मोबाईल नंबर को एक्टिव रखकर इसी का अधिकाधिक उपयोग करने कहा गया। वहीं राेजाना शाम के समय समस्त थाना प्रभारियों को अपने थानों के अधिक से अधिक बल के साथ डण्डा/केन के साथ क्षेत्र में भ्रमण करने के निर्देश दिये गये। थानों में लगे शासकीय लैण्डलाईन नंबरों को दुरूस्त कराकर चालू रखने तथा प्रत्येक घंटे थाना प्रभारियों का हमेशा सेट पर उपस्थित रहने और लोकेशन देने भी कहा गया, साथ ही पिछले दिनों स्थानांतरित हुए सभी अधिकारी-कर्मचारियों को शत-प्रतिशत तत्काल रवानगी देने निर्देशित किया गया   नशे के पदार्थाे के विरूद्ध हाे सख्त कार्यवाही नशे के पदार्थाे के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने तथा किसी भी सूरत में किसी प्रकार का कोई भी नशे का सामान नहीं बिकने के सख्त निर्देश देने के साथ ही नशे के सामग्रियों को पकड़ने के दौरान उसके अंतिम सप्लाई चैन व आरोपितों की तस्दीक करने कहा गया। बैठक में नशे के विरूद्ध और भी प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये । अवैध रूप से शराब की बिक्री, भण्डारण, परिवहन करने वालों पर कार्यवाही कर इस पर पूर्णतः अंकुश लगाने कहा गया।   बैठक में नव वर्ष आगमन के मद्देनजर चाकूबाजों, असामाजिक तत्वों, निगरानी गुण्डा, अन्य बदमाशों एवं पुराने अपराधियों की गतिविधियों पर निगाह रख कर समय – समय पर विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने कहा गया। साथ ही व्ही.आई.पी., कानून व्यवस्था ड्यिूटी एवं धरना प्रदर्शन पर बेहतर कार्य कर शांति पूर्ण तरीके से व्ही.आई.पी. कानून व्यवस्था ड्यिूटी एवं धरना प्रदर्शन को संपादित करने भी कहा गया।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 December 2024

raipur,ED raids,rice trader

गरियाबंद /रायपुर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मैनपुर में प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) के अधिकारियों की टीम ने आज सुबह शराब घोटाले के आरोपित अनवर ढेबर के रिश्तेदार कारोबारी इकबाल मेमन के घर पर  छापा मारा है। ईडी की एक अन्य टीम ने मौहदापारा में चावल कारोबारी रफीक मेमन के घर भी दबिश दी है। गरियाबंद जिले के मैनपुर में ईडी की टीम आज सुबह 6 बजे 10 से ज्यादा गाड़ियों में कारोबारी इकबाल मेमन के घर पहुंची। टीम घर में प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेज खंगाल रही है।पुलिस सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई पिछले दो सालों में दो करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति खरीदने को लेकर की जा रही है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले जाड़ापदर में बनाए गए राइस मिल को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया था। यह मिल इकबाल के बेटे गुलाम द्वारा बनाया जा रहा था। विवाद बढ़ने के पर ग्रामीणों ने ईडी के पास पहुंचकर एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप था कि बेरोजगार गुलाम मेमन द्वारा पिछले एक डेढ़ साल में मैनपुर में दो करोड़ से ज्यादा की संपति की खरीद की गई है।राजधानी रायपुर में चावल कारोबारी रफीक मेमन के घर जांच एजेंसी ईडी ने दबिश दी है। रायपुर के मौदहापारा निवास स्थान पर सुबह-सुबह टीम ने छापा मारा है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 December 2024

jagdalpur, Security forces , rewarded Naxalite

जगदलपुर । सुकमा जिले के पूवर्ती गांव में स्थित नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी सदस्य व एक कराेड़ के इनामी नक्सली माड़वी हिड़मा और बटालियन नंबर-1 के कमांडर देवा बारसे का मकान नक्सलियाें ने स्वयं ताेड़ दिया है।दाेनाें नक्सलियाें के मकानाें काे आसपास के लाेगाें के ताेड़ने की खबर है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।   सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बुधवार को बताया क‍ि बार-बार नक्सली हिड़मा के घर काे लेकर मीडिया रिपोर्टिंग हो रही थी। जिसके बाद गांव वालों ने नहीं बल्कि स्वयं नक्सलियों ने अपने लीडरों नक्सली हिड़मा एवं देवा का घर ताेड़ा है। हम भी इस बारे में और पता लगा रहे हैं कि किसके कहने पर किसने उस मकान काे ताेड़ा है।   दरअसल, सुकमा जिले के पूवर्ती गांव में हिड़मा और देवा का घर है। यहां सुरक्षा बलाें का कैंप खुलने के बाद हिड़मा अपनी मां को लेकर कहीं चला। इसी बीच कुछ तस्वीरें वायरल हुईं जिसमें एक घर पूरी तरह से टूटा दिख रहा है। इस घर को नक्सली लीडर देवा बारसे का बताया जा रहा है। जबकि दूसरी तस्वीर नक्सली हिड़मा के घर की है। ऐसा बताया जा रहा है कि इस घर के पीछे का कुछ हिस्सा टूटा हुआ है। यहां से कुछ ही दूरी पर सुरक्षाबलों का कैंप है। दाेनाें मकानाें के टूटने के बाद सवाल उठता है कि इस घर काे किसने तोड़ा ? क्या इनके घर काे ग्रामीणों ने तोड़ा ? घर को तुड़वाने में क्या पुलिस की भूमिका है? क्या इस घर काे वाकई नक्सलियों ने ही तोड़ा है? फिलहाल इन सवालों के जवाब में अभी संशय बना हुआ है।   नक्सली हिड़मा खुद ले गया अपनी मां काे! उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024 में पूवर्ती गांव में सुरक्षबलों का कैंप खुला है। जिस दिन कैंप खुला, उसी दिन हिड़मा की मां अपने घर में ही थी। सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने हिड़मा की मां से मुलाकात की थी। लेकिन एक दिन हिड़मा की मां भी गांव से कहीं चली गई। ऐसा बताया जा रहा है कि नक्सली हिड़मा स्वयं ही अपनी मां को लेकर यहां से चला गया। उसे किस गांव में रखा है। इसकी जानकारी नहीं है।   गांव के ही प्राथमिक स्कूल में पढ़ता था हिड़मा बस्तर के पूवर्ती गांव में रहने वाला माड़वी हिड़मा गांव के ही प्राथमिक स्कूल में पढ़ाई करता था। उस दाैरान इलाके में सक्रिय एक नक्सली ने हिड़मा काे नक्सलियों के बाल संघम में भर्ती करा दिया था। इसके बाद हिड़मा की आगे की पढ़ाई नक्सली स्कूल में ही हुई थी। हिड़मा के फुर्तीले शरीर को देखते हुए नक्सलियों ने इसे अपने संगठन में एलओएस ग्रुप में शामिल किया था। हिड़मा नारायणपुर, बीजापुर, गढ़चिरौली में कई सालों तक सक्रिय था। फिर हिड़मा काे कोंटा एरिया कमेटी के ज्वाइंट प्लाटून का कमांडर बनाया था। हिड़मा ने वर्ष 2007 से लेकर 2021 तक इसने कई बड़ी नक्सली वारदात काे अंजाम दिया। नक्सली माड़वी हिड़मा पर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित है।   नक्सली देवा बारसे भी पूवर्ती गांव का रहने वाला है। हिड़मा के सेंट्रल कमेटी में जाने के बाद नक्सलियों की सबसे मजबूत बटालियन नंबर-1 की जिम्मेदारी देवा बारसे काे साैंपी है। अब इस बटालियन नंबर-1 को देवा बारसे संभाल रहा है, इस पर भी लाखों रुपये का इनाम घोषित है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 December 2024

raipur, Congress party

रायपुर। रायपुर में कांग्रेस पार्टी आज बुधवार काे विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में अंबेडकर चौक से राजभवन तक कांग्रेस ने प्रदर्शन रैली निकाली है। मणिपुर में अशांति, कारोबारी गौतम अडानी पर अमेरिका में एफआईआर, आदिवासी बच्चों को गोली लगने के मामलों को लेकर यह प्रदर्शन किया गया। राज्यपाल रमेन डेका से मुलाकात कर कांग्रेस नेता ज्ञापन सौपेंगे। दीपक बैज ने कहा कि हम लोग शुरू से कहते थे बस्तर में शांति लाना है, लेकिन किसी निर्दोष आदिवासियों को मार कर नहीं। बीते दिनों केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा था, हमारे आदिवासी बच्चों को गोली लगी, गुपचुप तरीके से प्रशासन ने उसे दबाने का प्रयास किया, ताकि यह दिखाया जा सके कि बस्तर नक्सलवाद खात्मे की ओर है।उन्होंने कहा कि वहां पर लगातार हत्याएं हो रही हैं। एक हफ्ते में पांच लोगों की हत्याएं हुई हैं, इसका जिम्मेदार कौन है ? इस घटना को सरकार ने छुपाने का प्रयास किया और झूठी रिपोर्ट पेश की। गृहमंत्री को तसल्ली देने का काम किया। आज वह सच्चाई सामने आई कि तीन से चार आदिवासियों को गोली लगी है, राज्य सरकार इसके लिए जिम्मेदार है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 December 2024

raipur, Shah reviews , Extremism situation

रायपुर । केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ दौरे के दूसरे दिन साेमवार देरशाम रायपुर में राज्य में वामपंथी उग्रवाद की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मार्च 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के प्रमुख भी उपस्थित रहे। केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने सभी सुरक्षाबलों और एजेंसियों से मार्च 2026 तक वामपंथी उग्रवाद को समाप्त करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सामूहिक रूप से काम करने की अपील की।शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार वामपंथी उग्रवाद, विशेषकर नक्सलवाद, को मार्च 2026 तक समाप्त करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पिछले एक साल में सुरक्षाबलों की कार्रवाई के कारण नक्सलियों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है, जो एक महत्वपूर्ण सफलता है।गृहमंत्री ने कहा कि सीआरपीएफ, आईटीबीपी ,बीएसएफ , छत्तीसगढ़ पुलिस और डीआरजी के संयुक्त प्रयासों से नक्सलवाद के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया गया है और निश्चित रूप से मार्च 2026 से पहले ही नक्सलवाद का समापन कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस अभियान में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की भूमिका महत्वपूर्ण होगी और उनका मानना है कि सभी सुरक्षाबला और राज्य एजेंसियां एकजुट होकर इस चुनौती का सामना करेंगी। गृहमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों ने नक्सलवाद के खिलाफ बड़े पैमाने पर समन्वय के साथ काम किया है और आने वाले वर्षों में इस दिशा में और भी ठोस कदम उठाए जाएंगे।अपनी छत्तीसगढ़ यात्रा के दौरान अमित शाह ने बीजापुर जिले स्थित गुण्डम फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस का दौरा भी किया। इस बेस का मुख्य उद्देश्य नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों की उपस्थिति बढ़ाना और ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा करना है। गृहमंत्री ने इस दौरान सुरक्षाबलों की तैयारियों की सराहना की और उन्हें अगले साल नक्सलवाद के खिलाफ मिली अप्रत्याशित सफलता के लिए बधाई दी। साथ ही, उन्होंने जवानों को उत्साहित करते हुए कहा कि उन्हें इसी जोश के साथ नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रखनी चाहिए, ताकि मार्च 2026 तक देश को इस समस्या से पूरी तरह मुक्ति मिल सके।अमित शाह ने सुरक्षाबलों की साहसिक कार्रवाई और राज्य की पुलिस की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि पिछले एक साल में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने विशेष रूप से सीआरपीएफ, आईटीबीपी, बीएसएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस की समन्वित कार्रवाई को सराहा। गृहमंत्री ने कहा कि इन बलों ने मिलकर एक बड़े लक्ष्य की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति की है और नक्सलवाद को समाप्त करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 December 2024

raipur, Successful rescue , tigress roaming

रायपुर । छत्तीसगढ़ के बैठकुण्ठपुर जिले के कोरिया वनमंडल अंतर्गत आने वाले नगर निगम चिरमिरी के रिहायशी इलाकों में बीते एक सप्ताह से विचरण कर रही बाघिन को ट्रैंकुलाइज करने के बाद सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। वन विभाग के इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री साय ने कर्मचारियाें की सराहना की है।   सरगुजा से वन संरक्षक (वन्यप्राणी) केआर बढ़ई की अगुवाई में बाघिन को रेस्क्यू करने कानन पेंडारी से डॉ. पीके चंदन, तमोर पिंगला एलीफेंट रेस्क्यू सेंटर से डॉ. अजीत पांडेय व जंगल सफारी रायपुर से डॉ. वर्मा पहुंचे थे। उनकी निगरानी में साेमवार की शाम 4 बजे बाघिन को रेस्क्यू कर सुरक्षित ले जाया गया। मादा बाघ को नगर निगम चिरमिरी के हल्दीबाड़ी बघनच्चा दफाई के पास जंगल में ट्रैंकुलाइज किया गया। फिर उसे ग्रीन नेट से ढंककर पिंजरे में डाला गया। इसके बाद वन विभाग के ट्रक में लोड कर ले जाया गया। इस दौरान बाघिन को देखने बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। वन मुख्यालय रायपुर से निर्देश मिलने पर बाघिन को किसी टाइगर रिजर्व छोड़ा जाएगा।   मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने देर रात अपने सोशल अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि-बैकुंठपुर क्षेत्र में विचरण करती बाघिन के प्रमाण मिले थे। वन विभाग ने तत्परता से प्रयास करते हुए बाघिन को बचा कर उसके साथ-साथ आस-पास के गांव वालों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की। इस सफलता पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने वन विभाग के कर्मचारियों की सराहना की है।   उल्लेखनीय है कि बीते एक सप्ताह से कोरिया वनमण्डल बैकुण्ठपुर के पूर्वी साजापहाड़ बीट में बाघिन के विचरण के प्रमाण मिलने के बाद से ही वन विभाग का अमला पूरी तरह से अलर्ट रहकर लगातार निगरानी बनाए हुए था। बाघिन के विचरण क्षेत्र में वनों के चारों ओर गांव बसे हुए हैं, इसको ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानी बरती जा रही थी। वन मंडलाधिकारी ने बाघिन के रेस्क्यू और उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ने के लिए छत्तीसगढ़ के प्रधान मुख्य वनसंरक्षक वन्यप्राणी को पत्र लिखकर ट्रैंकुलाईजेशन और परिवहन की अनुमति भी मांगी थी। वन मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि इस बाघिन के विचरण की पुष्टि ट्रैप कैमरा एवं प्रत्यक्ष रूप से हुई थी। इसके बाद वन विभाग का अमला सक्रिय होकर ग्रामीणों और चरवाहों को सावधानी बरतने तथा जंगल ने जाने की लगातार हिदायत दे रहा था। यह बाघिन साेमवार काे नगर निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 15 एवं 6 नम्बर गोलाई (बगनचा) में एक बाड़ी में घुस गई थी। गश्ती दल बाघिन के मूव्हमेंट पर चौबीसों घंटे निगरानी रख रहा था। बाघिन ने 2 मवेशी का शिकार भी किया था।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 December 2024

korba,   revenue department ,sealed nine shops

कोरबा। जिले के कटघोरा नगर में मुख्य चौराहे पर आज मंगलवार सुबह प्रशासन की बड़ी कार्यवाही हुई। जनपद पंचायत कटघोरा द्वारा 2008 में आबंटित की गई शासकीय भूमि पर संचालित नाै दुकानों को आज राजस्व विभाग ने सील कर दिया है।उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत द्वारा दिए गए लीज को न्यायालय ने निरस्त कर दिया है, जिसके तहत आज सुबह 9 बजे कटघोरा एसडीएम, तहसीलदार व पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर सभी दुकानों को सील किया। इस कार्यवाही के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया और चौक पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। कटघोरा एसडीएम रोहित सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश के अनुसार यह कार्यवाही की गई है। उन्होंने कहा कि शासकीय भूमि पर अवैध रूप से संचालित हो रही दुकानों को सील करने की कार्यवाही की गई है। इस मामले में दुकानदारों ने बताया कि उन्हें पहले से ही इस बात की जानकारी थी कि उनकी दुकानें शासकीय भूमि पर संचालित हो रही हैं, लेकिन उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनकी दुकानें सील कर दी जाएंगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 December 2024

raipur, Reservation process ,three-tier panchayat elections

रायपुर । छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला आया है। सरकार ने आगामी दिनों होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण की प्रक्रिया स्‍थगित कर दी गई है। साेमवार की देर रात पंचायत विभाग ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया है। पंचायत विभाग ने इससे पहले सभी जिलों को पत्र जारी कर ग्राम पंचायत, जनपद और जिला पंचायत के लिए वार्डो के आरक्षण की प्रक्रिया 20 दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया था।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 December 2024

korba , Sant Shiromani Baba , Jaisingh Agrawal

कोरबा।  संत शिरोमणिम बाबा गुरूघासीदास जयंती पर्व के अवसर पर क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आज मंगलवार काे कहा कि छत्तीसगढ़ की संत परम्परा में गुरू घासीदास का नाम अत्यधिक प्रतिष्ठित है। 18 दिसम्बर 1756 को रायपुर जिला के ग्राम गिरौद में इनका जन्म हुआ। बचपन से ही इनके हृदय में वैराग्य का भाव परिलक्षित होने लगा था। गुरूघासीदास आधुनिक युग के सशक्त क्रांतिदर्शी गुरू के रूप में जाने जाते हैं। इनके जीवन दर्शन में सत्य, अहिंसा, करूणा तथा जीवन का ध्येय उदात्त रूप से प्रकट होता है। गुरूघासीदास का जीवन दर्शन युगों तक मानवता का संदेश देता रहेगा।छत्तीसगढ़ शासन ने उनकी स्मृति में सामाजिक चेतना एवं सामाजिक न्याय के क्षेत्र में गुरूघासीदास सम्मान स्थापित किया है। इस सम्मान के तहत वर्ष 2001 से प्रतिवर्ष इस क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले व्यक्ति को यह सम्मान दिया जाता है।कोरबा, 17 दिसम्बर (हि. स.) संत शिरोमणिम बाबा गुरूघासीदास जयंती पर्व के अवसर पर क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आज मंगलवार काे कहा कि छत्तीसगढ़ की संत परम्परा में गुरू घासीदास का नाम अत्यधिक प्रतिष्ठित है। 18 दिसम्बर 1756 को रायपुर जिला के ग्राम गिरौद में इनका जन्म हुआ। बचपन से ही इनके हृदय में वैराग्य का भाव परिलक्षित होने लगा था। गुरूघासीदास आधुनिक युग के सशक्त क्रांतिदर्शी गुरू के रूप में जाने जाते हैं। इनके जीवन दर्शन में सत्य, अहिंसा, करूणा तथा जीवन का ध्येय उदात्त रूप से प्रकट होता है। गुरूघासीदास का जीवन दर्शन युगों तक मानवता का संदेश देता रहेगा।छत्तीसगढ़ शासन ने उनकी स्मृति में सामाजिक चेतना एवं सामाजिक न्याय के क्षेत्र में गुरूघासीदास सम्मान स्थापित किया है। इस सम्मान के तहत वर्ष 2001 से प्रतिवर्ष इस क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले व्यक्ति को यह सम्मान दिया जाता है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 December 2024

korba, Laborer dies , under-construction house

कोरबा । कोरबा में रविवार काे एक निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पाली पुलिस जांच में जुट गई है।जानकारी के अनुसार, पाली थाना के पास निर्माणाधीन तीन मंजिला मकान के ऊपरी हिस्से में ग्राम सैला निवासी 40 वर्षीय पंचराम रोहिदास, माखनपुर निवासी 56 वर्षीय आत्मा राम और मंगल सिंह प्लास्टर लगाने का काम कर रहे थे। इस दौरान पंचराम रोहिदास पैर फिसल जाने की वजह से सीधे जमीन पर जा गिरा। सिर के बल गिरने से मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पाली पुलिस पंचनामा तैयार करने के साथ आगे की कार्रवाई कर रही है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 December 2024

korba,  Youth dies,forest guard recruitment

काेरबा । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में वनरक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान एक युवक की मौत हो गई। यह घटना परिवार के लिए वज्रपात से कम नहीं है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने देर रात सोशल मीडिया पर ट्वीट किया कि वनरक्षक भर्ती परीक्षा में फिजिकल टेस्ट के दौरान कोरबा में युवक सुख सिंह की असामयिक मृत्यु अत्यंत दुःखद है। ¹उल्लेखनीय है कि सुखसिंह कंवर, जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम बाना परसाही का निवासी था, वह 30 वर्षीय था। मृतक सुखसिंह कोरबा के प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम में चल रही वनरक्षक की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने शनिवार की सुबह आया था। शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान दौड़ लगाते वक्त सुखसिंह चक्कर खाकर गिर पड़ा और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हार्ट अटैक से मौत होना माना जा रहा है।मुख्यमंत्री ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए 10 लाख की आर्थिक सहायता राशि दी है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हमारी सरकार मृतक के परिजनो के साथ है। राज्य सरकार की ओर से उनके परिवार को दस लाख की सहायता राशि प्रदान की जा रही है और आगे भी हमारी सरकार हर संभव मदद के लिए तत्पर है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 December 2024

raipur,   high speed car ,MLA Devti Karma

रायपुर । रायपुर में पूर्व विधायक देवती कर्मा के निवास में रविवार अलसुबह तेज रफ्तार कार घुस गयी। जहां कार मुख्य द्वार के पास दीवार में कार टकरा गई। हादसे में दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं कुछ दूरी पर खड़े सुरक्षाकर्मी बाल-बाल बच गये।  घटना के बाद कार चालक फरार बताया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री निवास के पास देवती कर्मा का शासकीय निवास है। सिविल लाइन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और कार को अपने कब्जे में लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। वहीं आरोपित चालक की भी तलाश की जा रही है। घटना से थोड़ी ही दूर पर सुरक्षाकर्मी थे, जो इस घटना में बाल बाल बच गये।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 December 2024

sukma, Five hardcore Naxalites, Naxal couple surrendered

सुकमा । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के नक्सल संगठन में सक्रिय एक नक्सली दंपति सहित पांच हार्डकोर नक्सलियों ने आज रविवार को आत्मसमर्पण किया।आत्मसमर्पित नक्सलियों पर कुल 25 लाख रुपये के इनाम घोषित है।   आत्म समर्पित नक्सली 8 लाख की इनामी धन्नी उर्फ कलमू जोगी निवासी बडेसट्टी कोंगोंडीपारा सुकमा, 8 लाख के इनामी सोनू उर्फ अभय का सुरक्षा गार्ड पार्टी सदस्य अनवेश उर्फ आकाश उर्फ वेट्टी भीमा निवासी कोमलपाड थाना किस्टाराम जिला सुकमा, 5 लाख के इनामी दक्षिण बस्तर डिवीजन कम्युनिकेशन टीम कमाण्डर, अतिरिक्त प्रभार डिवीजन कमाण्ड सदस्य, एसीएम मौसम महेश पिता स्व. कन्ना 35 वर्ष गगनपल्ली, कलगुड़ापारा थाना एर्राबोर जिला सुकमा, 2 लाख के इनामी दक्षिण बस्तर डिवीजन आईटीम पार्टी सदस्या 33 वर्षीय हेमला मुन्नी पत्नी मौसम महेश निवासी दुबमरका थाना किस्टाराम जिला सुकमा और 02 लाख के इनामी दक्षिण बस्तर डिवीजन सीएनएम पार्टी सदस्या  23 वर्षीय माड़वी पोज्जे पत्नी देवा मुचाकी निवासी साकलेर थाना किस्टाराम जिला सुकमा ने नक्सल संगठन को छोड़कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने के उद्देश्य से आज 15 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, एसपी किरण चव्हाण, डीआईजी ऑफिस सुकमा द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश सिंह, एएसपी अभिषेक वर्मा, एसडीओपी परमेश्वर तिलकवार, एएसपी अधीक्षक नक्सल ऑप्स मनीष रात्रे के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण कर दिया। सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति के तहत 25-25 हज़ार रुपये के मान से प्रत्येक को प्रोत्साहन राशि व कपड़े प्रदान किया गया एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 December 2024

raipur, Union Home Minister,Chhattisgarh late night

रायपुर । केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज रविवार से दाे दिवसीय छत्तीसगढ़ दाैरे पर रहेंगे। गृह मंत्री शाह शनिवार आधी रात काे छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। वे आज रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित राष्ट्रपति ध्वज अलंकरण समारोह में शामिल होंगे। समारोह के मुख्य अतिथि शाह छत्तीसगढ़ पुलिस को राष्ट्रपति ध्वज सौंपेंगे।   केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह दोपहर 02:30 बजे बस्तर पहुंचेंगे। जगदलपुर के इंदिरा प्रियदर्शनी खेल मैदान में बस्तर ओलंपिक समापन समारोह में अमित शाह मुख्य अतिथि हैं। इस दौरान अमित शाह बस्तर के खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे। इसके बाद गृहमंत्री शाह 04:45 बजे जगदलपुर के सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां केंद्रीय गृहमंत्री हथियार छोड़ मुख्यधारा में शामिल हुए नक्सलियों से मुलाकात करेंगे।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 December 2024

raipur,  Amit Shah handed ,President

रायपुर । राष्ट्रपति पुलिस निशान अलंकरण समाराेह-2024 में शामिल हाेने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार सुबह राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड पहुँचे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. रमन सिंह, उप-मुख्यमंत्री अरुण साव एवं उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा भी उपस्थित है। 24 वर्षों के शानदार ट्रैक रिकॉर्ड के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस को गृह मंत्री शाह ने राष्ट्रपति पुलिस कलर अवार्ड साैंपा। सशस्त्र बलों और पुलिस संगठनों को उनकी विशिष्ट सेवाओं और अनुकरणीय कर्तव्यनिष्ठा के लिए मिलने वाला ‘राष्ट्रपति का निशान (प्रेसिडेंट्स कलर)’ देश का सर्वोच्च सम्मान है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 December 2024

korba, Pickup driver dies, collision between pickup

कोरबा ।कोरबा जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां पिकअप और डीजल टैंकर के बीच भिड़ंत हो गई। इस हादसे में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। टैंकर चालक को भी चोटें आई हैं।यह हादसा बांगो थानांतर्गत बिलासपुर-अंबिकापुर राजमार्ग पर तारा घाटी के पास हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक के मौत के मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।पुलिस के अनुसार, हादसा शनिवार सुबह लगभग 10 बजे हुआ। पिकअप वाहन में 5 लोग सवार थे, जो किसी काम से जा रहे थे। तारा घाटी के पास अचानक डीजल टैंकर के साथ भिड़ंत हो गई, जिससे पिकअप वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।हादसे के बाद पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।इस हादसे में मृतक की पहचान 30 वर्षीय रामस्वरूप के रूप में हुई है, जो कोरबा जिले के एक गांव का निवासी था। घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि अन्य दो को मामूली चोटें आई हैं।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 December 2024

korba,   forest guard, recruitment process

कोरबा ।वन विभाग द्वारा बिलासपुर सर्कल के अंतर्गत आने वाले तीन वन मंडलों के 120 वनरक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया इंदिरा स्टेडियम में जारी है। शनिवार की सुबह भर्ती प्रक्रिया के दौरान एक अभ्यर्थी की 200 मीटर की दौड़ पूरी करने के बाद अचानक तबियत बिगड़ गई। इस दौरान कुछ देर बाद ही वह नीचे गिर गया और वहां मौजूद मेडिकल की टीम द्वारा फर्स्ट एड देने के बाद उसे मेडिकल अस्पताल भेजा गया। जहां पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। वन विभाग ने इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है, जहां उनके आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की प्रक्रिया संपन्न होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इंदिरा स्टेडियम में 4 दिसंबर से वनरक्षक की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। जहां इस कड़ी में शनिवार की सुबह 6 से 8 बजे की पाली में वन विभाग द्वारा भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। जिसमें पड़ोसी जिला जांजगीर चांपा के बलौदा थाना के ग्राम बना निवासी सुख सिंह 26 वर्ष भी पहुंचा था। जहां उसके द्वारा 200 मीटर की दौड़ लगाई गई थी। दौड़ लगाने के बाद अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई और वह नीचे बैठ गया। जैसे ही मेडिकल टीम को इसकी सूचना मिली मेडिकल की टीम मौके पर पहुंची और उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। फिर उसे मौजूद चिकित्सकों की टीम ने मेडिकल अस्पताल भेज दिया। वन विभाग की टीम  तत्काल सुख सिंह को उपचार के लिए मेडिकल हॉस्पिटल लेकर पहुंची जहां चिकित्सकों ने सुख सिंह को मृत घोषित कर दिया।   सुख सिंह की मौत कैसे और किन परिस्थिति में हुई है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। वन विभाग ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है। आगे चिकित्सकों के टीम द्वारा पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के वास्तविक के कारण का खुलासा हो पाएगा। अब तक भर्ती प्रक्रिया में 7000 से अधिक अभ्यर्थियों ने भर्ती परीक्षा में शामिल हो चुके हैं, भर्ती प्रक्रिया 2 दिन ही और शेष बची हुई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 December 2024

balrampur, Pickup ,Balrampur

बलरामपुर/रायपुर । छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में आज सुबह विशालपुर से मितगई जा एक पिकअप वहां अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप में सवार 12 से अधिक फूटबाल खिलाडी बुरी तरह घायल हो गए और कई खिलाड़ी बेहोश हो गए। सभी घायलों को रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया, जहां कुछ खिलाड़ियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है।रामानुजगंज पुलिस के अनुसार आज सुबह एक पिकअप में लगभग 20 खिलाड़ी फुटबॉल खेलने विशालपुर से मितगई जा रहे थे। इसी दौरान विजयनगर चौकी क्षेत्र के चाकी लावा मोड के पास ट्रक से साइड लेते समय पिकअप पलट गई। इस हादसे में एक दर्जन से अधिक खिलाड़ी बुरी तरह घायल हो गए और कुछ खिलाड़ी बेहोश हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद विजयनगर चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। कुछ खिलाड़ियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 December 2024

raipur,  rail network ,double engine government

रायपुर । छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की डबल इंजन की सरकार में रेल नेटवर्क का लगातार विस्तार हो रहा है। यहां नई रेल लाइन बिछाने की कई परियोजनाओं पर तेजी से काम हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ में मजबूत हो रहे रेल नेटवर्क से आने वाले समय में न केवल माल परिवहन की सुविधाओं में इजाफा होगा, बल्कि यहां के लोगों को राज्य के भीतर और राज्य के बाहर भी सुविधाजनक यात्रा के कई नए विकल्प मिलेंगे। राज्य में रेल नेटवर्क के विस्तार से औद्योगिक और अधोसंरचना विकास को भी नई गति मिलेगी।छत्तीसगढ़ सरकार और रेल मंत्रालय के बेहतर समन्वय से राज्य में नई रेल लाइनों के काम द्रुत गति से चल रहे हैं। रावघाट रेलवे लाइन परियोजना के अंतर्गत दल्लीराजहरा से अंतागढ़ तक नई बिछी 77 किलोमीटर लाइन पर यात्री ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। इस रेल लाइन के दोनों ओर बसे हजारों ग्रामीण अब अपने गांव से ही ट्रेन में बैठकर रोज दल्लीराजहरा, दुर्ग, भिलाई और रायपुर तक किफायती सफर कर रहे हैं। इस रेल लाइन को रावघाट तक बढ़ाने के लिए तुमापाल (ताहोकी) से कोसरोण्डा तक पांच पुल-पुलियों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। रेल पटरी बिछाने का कार्य भी प्रगति पर है। कोसरोण्डा से फुलपाड़ एवं फुलपाड़ से रावघाट तक अर्थ वर्क के साथ 21 पुल-पुलियों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। साथ ही 27 पुल-पुलियों का काम प्रगति पर है। सरगीपाल के पास रेलवे स्टेशन के भवन, प्लेटफॉर्म और आवासीय भवन का कार्य भी प्रगति पर है। रावघाट के भिलाई से रेल मार्ग से जुड़ जाने से भिलाई इस्पात संयंत्र को बड़े पैमाने पर लौह अयस्क की आपूर्ति हो सकेगी। साथ ही इस सुदूर क्षेत्र के लोगों को यातायात का एक सर्वसुलभ और किफायती साधन भी उपलब्ध होगा।बस्तर में के.के. (कोत्तावलसा से किंरदुल) रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना का काम भी तेजी से चल रहा है। इस 446 किलोमीटर लंबे रेल लाइन का 170 किलोमीटर हिस्सा छत्तीसगढ़ में है। बस्तर जिले में इसकी लंबाई 92 किलोमीटर और दंतेवाड़ा जिले में 78 किलोमीटर है। छत्तीसगढ़ में इस रेल लाइन के 148 किलोमीटर में दोहरीकरण का काम पूर्ण हो गया है, जिनमें बस्तर जिले में आने वाला 92 किलोमीटर और दंतेवाड़ा जिले का 56 किलोमीटर रेल लाइन शामिल है।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रदेश की आर्थिक तरक्की के लिए रेल परिवहन के समुचित उपयोग पर जोर दे रहे हैं। भारत सरकार के सहयोग से राज्य में कई रेल परियोजनाओं पर तेजी से काम हो रहे हैं। साथ ही कई परियोजनाओं के विस्तार की तैयारी है। 295 किलोमीटर लंबी और 4021 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत वाली डोंगरगढ़-कवर्धा-कटघोरा रेल लाइन परियोजना की मंजूरी रेल मंत्रालय से मिल चुकी है। इसके लिए भूमि अधिग्रहण और प्रारंभिक निर्माण कार्यों के लिए अभी 300 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इस रेल लाइन में डोंगरगढ़ से कवर्धा के बीच 12 और कवर्धा से कटघोरा के बीच 15 स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना से क्षेत्र में न केवल यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी, बल्कि खनिजों के परिवहन और रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे।राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और कनेक्टिविटी बढ़ाने कई नई रेल परियोजनाओं पर काम हो रहे हैं। 180 किलोमीटर लंबी कोरबा-अंबिकापुर नई रेल लाइन के सर्वेक्षण और डीपीआर के लिए 16 करोड़ 75 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इस परियोजना से सरगुजा क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी। गढ़चिरौली-बीजापुर-बचेली तक 490 किलोमीटर लंबी रेल लाइन के सर्वेक्षण के लिए भी सवा 12 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इस परियोजना से सुदूर क्षेत्रों को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसरों से जोड़ने में मदद मिलेगी।सरडेगा-भालुमुडा के बीच 37 किलोमीटर डबल लाइन परियोजना ओड़िशा और छत्तीसगढ़ के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर करेगी। इसके लिए 1360 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। छत्तीसगढ़ में अम्बिकापुर-बरवाडीह, खरसिया-नया रायपुर-परमलकसा, रावघाट-जगदलपुर और धरमजयगढ़-पत्थलगांव-लोहरदगा रेल परियोजनाओं का भी डीपीआर तैयार हो रहा है। धरमजयगढ़-लोहरदगा परियोजना के लिए रेलवे द्वारा किया जा रहा सर्वेक्षण का काम अंतिम चरण में है। छत्तीसगढ़ में विस्तारित रेल नेटवर्क से यात्री कनेक्टिविटी बढ़ने के साथ ही औद्योगिक और खनिज संसाधनों का परिवहन भी सुगम होगा। महत्वाकांक्षी रेल परियोजनाओं के साथ ही राज्य में कई छोटी रेल लाइनों और मल्टी-ट्रैकिंग परियोजनाओं की भी योजना हैं। इनसे क्षेत्रीय विकास और आपूर्ति श्रृंखला मजबूत होंगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 December 2024

bhilai,Two brothers riding ,moped died

भ‍िलाई । शहर के नंद‍िनी थानांतर्गत शुक्रवार देर रात्रि दर्दनाक सड़क हादसे में मोपेड सवार दो भाइयों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्‍टमार्टम के लिए सुपेला अस्पताल स्थित मॉर्चुरी भेज दिया है। पुल‍िस ने आज शनिवार को दोनों का शव पोस्टमार्टम उपरांत पर‍िजनों को सौप द‍िया गया है। नंदिनी थाना पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान उदय भान चक्रधारी (65 साल) और सतानंद चक्रधारी (71 साल) के रूप में हुई है। जामुल थाना अंतर्गत घासीदास नगर में दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने घऱ धमधा थाना अंतर्गत तरकोरी जा रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए। मोपेड और हाइवा को जब्त कर लिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों भाई मोपेड में बैठकर तेज रफ्तार में नंदिनी की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वो लोग नंदिनी एयरड्रम के पास पहुंचे सड़क किनारे खड़े हाइवा सीजी 04 एलओ 3203 के पीछे जा घुसे। मोपेड सवार सीधे हाइवा के पिछले पहिया से टकराए। दोनों का सिर हाइवा के पिछले हिस्से इतनी तेजी से टकराया कि उनका सिर वहीं फट गया। अधिक खून निकलने से दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 December 2024

balrampur,Elephants destroyed ,villagers and damaged

बलरामपुर । छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में हाथियों ने शुक्रवार देर रात धमनी रामचंद्रपुर वन परिक्षेत्र के सिलाजू और दोलंगी गांव में हाथियों के दल ने तोड़फोड़ की। हाथियों ने एक किसान के घरों को तहस-नहस कर दिया और खाने पीने के सामान को भारी नुकसान पहुंचाया।जानकारी के अनुसार हाथियों ने सिलाजू में रतु पंडो के घर को क्षतिग्रस्त किया है। घर में रखे बर्तन और खाने-पीने के सामान को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीणों का कहना है कि हाथी उनके घरों में घुसकर अनाज और अन्य सामान बर्बाद कर द‍िया है। वहीं ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोग घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हैं। वन विभाग हाथियों को भगाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अब तक नियंत्रण नहीं पाया जा सका है।वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और हाथियों से दूरी बनाए रखने की अपील की है। वन विभाग का कहना है कि जल्द ही इन हाथियों को वापस जंगल की ओर खदेड़ द‍िया जाएगा।        

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 December 2024

korba, High speed car, hits motorcycle

कोरबा/जांजगीर-चांपा । जांजगीर-चांपा में भीषण सड़क दुर्घटना हुई हैं। आज सुबह तेज रफ्तार कार ने माेटरसाइकिल सवार दो युवकों को ठोकर मार दी। इस दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई हैं। वहीं दूसरा गंभीर रुप से घायल बताया जा रहा है। माेटरसाइकिल सवारों को ठोकर मारने के बाद कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है। हादसे के बाद वहां से गुजर रहे अकलतरा विधायक राघवेंद्र कुमार सिंह ने मौके पर ही घायल युवक की मदद की और अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिया।जानकारी के अनुसार, हादसा पुटपुरा गांव में एनएच-49 पर हुआ है। तेज रफ्तार कार ने माेटरसाइकिल सवार दो युवकों को जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में सकरेली निवासी ईश्वर नारंग की मौत हो गई, वहीं बाराद्वार निवासी विनोद कुमार बाराद्वार दुर्घटना में घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक केटरिंग में काम करते थे। सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 December 2024

korba,  high speed car, hit a motorcycle

कोरबा । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। देर रात एक तेज रफ्तार कार ने माेटरसाइकिल सवार को सामने से जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में माेटरसाइकिल सवार युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने शुक्रवार काे पाेस्टमार्टम के बाद शव काे परिजनाें काे साैप दिया है।  यह हादसा पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना कोरबा जिले के कटघोरा शहर की है। माेटरसाइकिल सवार मृतक की पहचान कटघोरा के वार्ड 3 निवासी 22 वर्षीय रविकांत बंजारे के रूप में हुई है। कार चालक की रफ्तार इतनी तेज थी कि कोर्ट की बॉउंड्री वाल से उसके टकराने पर वह मजबूत दीवार भी टूट गई। कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। माेटरसाइकिल और कार चालक दोनों कटघोरा के निवासी बताए गए हैं। कटघोरा थाना अंतर्गत कटघोरा मुख्य मार्ग की है। घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची और आगे कार्रवाई में जुट गई।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 December 2024

raipur, Congressmen , Deputy CM Sao

रायपुर । उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सुशासन सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर आज शुक्रवार काे छत्तीसगढ़ की जनता का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने शासकीय निवास में पत्रकारों से कहा कि, आज जनादेश परब है, विष्णु के सुशासन और सुशासन के सूर्योदय का एक वर्ष पूरा हुआ है। इसके लिए छत्तीसगढ़ की जनता का बहुत बहुत आभार। उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ की जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताया है, और उस विश्वास पर खरा उतरते हुए सरकार ने पिछले एक साल में कई उपलब्धियां हासिल की है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गारंटी दी थी, वह शत प्रतिशत पूरी हुई है। श्री साव ने कहा कि, मोदी की गारंटी का मतलब गारंटी के पूरा होने की गारंटी है।उप-मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि, विष्णु देव साय की सरकार ने एक साल में प्रदेश की दशा और दिशा बदली है। एक बार फिर छत्तीसगढ़ नई ऊर्जा के साथ, नए उत्साह, नए उमंग के साथ खुशहाली और तरक्की की ओर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि, आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा का साइंस कॉलेज मैदान में आगमन हो रहा है। एक साल में सरकार की जो उपलब्धियां है वो जनता के समक्ष रखेंगे। और जनता का आभार व्यक्त करेंगे।श्री साव ने बताया कि, नगरीय प्रशासन विभाग में अब तक प्रदेश के 189 नगरीय निकायों में 7 हजार 3 सौ करोड़ रुपए की स्वीकृति इन 12 महीने में हमारी सरकार ने दी है। निकायों में पीएम आवास, स्वच्छ भारत मिशन, अधोसंरचना विकास, 15वें वित्त के तहत कार्य हुए हैं। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि, लोक निर्माण विभाग में 3 हजार करोड़ रुपए के काम भी चल रहे हैं। बाकी काम प्रकिया में हैं। जल जीवन मिशन का काम तेज गति से आगे बढ़ा रहे हैं। पीएचई विभाग में अब तक 4500 करोड़ के विकास कार्य हुए हैं जारी, विभाग में अव्यवस्था और अनियमितता को दूर किया गया है, गड़बड़ी होने पर कार्यवाही की गई है। पीएम मोदी के विजन के अनुरूप हर घर नल से जल पहुंचाने का काम हमारी सरकार कर रही है। जल जीवन मिशन समय पर लक्ष्य को प्राप्त करेगा। विधि एवं विधायी कार्य विभाग द्वारा न्यायालयों की अधोसंरचना का लगातार विकास किया जा रहा है। न्यायालय का आधुनिकीकरण हो रहा है। नई नियुक्तियां हो रही है। नए पद सृजित किए जा रहे हैं, जिससे जनता को सस्ता और सुलभ न्याय मिल सके।श्री साव ने कांग्रेस के सवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि, एक फेल विद्यार्थी दूसरे को फेल बता रहा है। विधानसभा, लोकसभा, रायपुर दक्षिण के उप चुनाव में फेल हुए, वे दूसरे का कैसे मूल्यांकन करेंगे। इन्हें प्रदेश में चल रहे विकास कार्य और मोदी जी गारंटी दिखती नहीं। इनके आंखों से इटेलियन चश्मा नहीं उतरा है। हम विकास को लेकर राजनीति नहीं करते, बल्कि विकास की राजनीति करते हैं।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 December 2024

raipur,Cold wave ,alert issued

रायपुर ।छत्तीसगढ़ में शुष्क (ड्राई) हवाओं के कारण कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है।ठंड का सबसे ज्यादा असर उत्तर छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में देखा जा रहा है।सरगुजा के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहा है। खुले मैदान और पौधों की पत्तियों पर ओस की बूंदें जमकर बर्फ बन रही हैं। इस बीच गुरुवार को यहां का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया। कई जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री तक नीचे चला गया है। मौसम विभाग द्वारा उत्तर छत्तीसगढ़ में आज और कल दो दिन कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया गया है।मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में मैदानी इलाकों में दुर्ग सबसे ठंडा (9.4 डिग्री) रहा।अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और बलरामपुर में 6.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जो सामान्य से 3 डिग्री कम है।राजधानी रायपुर में ठंड बढ़ी है। गुरुवार को न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1.9 डिग्री कम है।प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में ठंड कम है। जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो नार्मल से 1.8 डिग्री अधिक है। वहीं बस्तर में 13.7 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। नारायणपुर में 9.02 डिग्री, दंतेवाड़ा में 12.7 डिग्री, बीजापुर में 13.5 और कांकेर में 15.7 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 December 2024

bijapur,Two uniformed ,Naxalites killed

बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत नेंड्रा के जंगल में शुक्रवार पुलिस ने  एक मुठभेड़ में दाे नक्सलियाें काे ढेर कर दिया है। पुलिस ने घटनास्थल पर दाेनाें नक्सलियाें के शव बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने शव के पास से हथियार भी जब्त किए हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि बासागुड़ा थाना क्षेत्र के नेंड्रा के जंगल में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी है। इस पर  इलाके में कोबरा 210, सीआरपीएफ 168 बटालियन की यंग प्लाटून, डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के जवानों की संयुक्त टीम नेंड्रा के जंगल सुबह 7.30 बजे पहुंच कर सर्च अभियान चलाया। सुरक्षाबलाें के जवानाें काे अपनी ओर आता देखकर नेंड्रा के जंगल में माैजूद नक्सलियों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इसके जवाब में जवानों ने नक्सलियों का मुंहतोड़ जवाब देकर फायरिंग की। इस मुठभेड़ में दो वर्दीधारी नक्सली मारे गये हैं। मुठभेड़ में मारे गये दाेनाें वर्दीधारी पुरुषाें के शव बरामद कर लिए हैं। बीजापुर के एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं। घटनास्थल से दाे नग 12 बाेर सिंगल शाट गन, एक नग देसी गन, काेर्डेक्स वायर, टिफिन बम, प्रिंटर, नक्सली वर्दी, साहित्य एवं अन्य नक्सल सामग्री बरामद किया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 December 2024

korba, Police stopped , Youth Congress

कोरबा । युवा कांग्रेस जिला कोरबा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मधुसूदन दास के नेतृत्व में बाँकी मोंगरा क्षेत्र और पोंडी क्षेत्र के लोगों ने आज मुख्यमंत्री को एक माँग पत्र सौंपने का प्रयास किया। इस पत्र में बाँकी मोंगरा क्षेत्र में एक अस्पताल के निर्माण कार्य को पुनः प्रारंभ करने, एक स्टेडियम बनाने, पूर्ण तहसील का दर्जा देने, मंगलभवन की माँग, जटगा में एक महाविद्यालय के लिए भवन, एक स्कूल को हाईसेकेंडरी बनाने और धान खरीद केंद्र खोलने की माँग की गई थी।जब युवा कांग्रेसी मुख्यमंत्री को यह पत्र सौंपने जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें रोक लिया और नारेबाजी के बाद उन्हें नजरबंद कर दिया गया। इसके बाद, युवा कांग्रेसियों ने तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र सौंपा और अपनी माँगों को पूरा करने की अपील की।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 December 2024

korba,   loving couple ,committed suicide

कोरबा । कोरबा जिले के करतला ब्लॉक के सुपा तराई क्षेत्र के एक गांव में आज सुबह एक प्रेमी जाेड़े की लटकती हुई लाश मिली है। प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही गांव वालों की भारी संख्या में भीड़ जुट गई।गांव वालों ने बताया कि प्रेमी जोड़ा कहां से आया था, इसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 December 2024

bijapur,  collector removed, Janpad Bhairamgarh

बीजापुर । जिले के जनपद पंचायत भैरमगढ़ के अध्यक्ष दशरथ कुंजाम को बीजापुर कलेक्टर संबित मिश्रा ने 15वें वित्त से भ्रष्टाचार की शिकायतों की जांच के बाद सही पाये जाने पर धारा 40 के तहत कार्रवाई करते हुए जनपद पंचायत भैरमगढ़ अध्यक्ष के पद से हटा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर के अजय सिंह ने जनपद पंचायत अध्यक्ष दशरथ कुंजाम पर सरकारी राशि का दुरुपयोग के आरोप लगाते हुए तत्कालीन कलेक्टर अनुराग पांडे से शिकायत की थी। इसके बाद मामले में जांच में अधिकारियाें ने पाया कि जपं अध्यक्ष की पत्नी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है। उनके नाम से ही बनी फर्म से लाखों रुपये की खरीद की गई है।   इसके अलावा भी कई कामों में आर्थिक अनियमितताएं सामने आईं। इसके बाद कलेक्टर ने गुरुवार काे धारा 40 का उपयोग करते हुए जनपद पंचायत भैरमगढ़ के अध्यक्ष दशरथ कुंजाम को पद से हटाने का आदेश जारी कर दिया है। इसके अलावा जनपद पंचायत भैरमगढ़ के अध्यक्ष दशरथ कुंजाम पर आने वाले 6 वर्षाें तक किसी भी प्रकार का चुनाव लड़ने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। गाैरतलब है कि इधर इस तरह से बीजापुर जिले में जनपद पंचायत अध्यक्ष को पद से हटाने और 6 वर्ष तक चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध का यह पहला मामला है। इलाके में सरपंच स्तर के जनप्रतिनिधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होती रही है, लेकिन जनपद पंचायत अध्यक्ष पर इस तरह से सीधी कार्रवाई का पहला मामला है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 December 2024

sukma, NIA raids , Naxal case

सुकमा । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में एनआईए ने गुरुवार काे दो जगह पर छापेमारी कर रही है। तड़के 5 बजे दो ठिकानों पर टीम ने दबिश दी है।    आज तड़के एनआईए की टीम जिला मुख्यालय स्थित मंतोष मंडल और एक अन्य महिला के घर दबिश दी। एनआईए की टीम सुबह से दोनों के घर में छानबीन कर रही है।मंतोष मंडल पर नक्सलियाें के सहयोगी और शहरी नेटवर्क का आरोप लगा था। उसे 25 सितंबर के दिन स्थानीय पुलिस ने भेज्जी इलाके से नक्सल मामले में गिरफ्तार किया था।उसके बाद एनआईए की टीम लगातार उससे पूछताछ कर रही थी। 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 December 2024

raipur, Encounter,security forces and Naxalites

दंतेवाड़ा/रायपुर । छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा सीमा से लगे अबूझमाड़ के ओरछा ब्लॉक के रेकावाया और हितुल के जंगलों में गुरुवार तड़के से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस अभियान में एसटीएफ, सीआरपीएफ और डीआरजी के जवान शामिल हैं।   दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि आज तड़के से सुरक्षाबलाें और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ हो रही है। साथ ही इलाके में सर्चिंग अभियान भी चल रहा है।दक्षिण अबूझमाड़ में 50 से 60 इंद्रावती एरिया कमेटी के नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद ज्वाइंट एक्शन फोर्स को घटनास्थल पर भेजा गया।   दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि अबूझमाड़ के दक्षिणी क्षेत्र में पूर्वी बस्तर डिवीजन और इंद्रावती एरिया कमेटी के नक्सलियों (माओवादियों) की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद 10 दिसंबर को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और कोंडागांव जिले की डीआरजी टीम के साथ एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी को दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी, जहां आज तड़के तीन बजे से उनकी नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलाें और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ हो रही है।   उल्लेखनीय है कि 15 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर के दौरे पर आ रहे हैं। शाह के बस्तर दौरे से पहले फोर्स एक्टिव हो गई हैं। अभियान में 4 जिलों से करीब एक हजार से ज्यादा जवानों को ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 December 2024

raipur, IPS officers , transferred

रायपुर  । छत्तीसगढ़ सरकार ने पुलिस विभाग में गुरुवार की देर रात चार आईपीएस अफसराें का तबादला किया है। लाल उमेद सिंह को रायपुर एसपी बनाया गया है, वहीं रायपुर एसपी संतोष सिंह को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया है। इसके अलावा एसपी कोरिया आईपीएस सूरज सिंह परिहार को 14 वीं बटालियन बालोद भेजा गया है। वहीं आईपीएस रवि कुर्रे को कोरिया का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। जारी आदेश में राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी हरीश राठौर को एसपी सीएम सिक्योरिटी बनाया गया है।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 December 2024

raipur,Food Minister Baghel, inspected various paddy

रायपुर । खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने बुधवार को विकासखण्ड नवागढ़ क्षेत्र के विभिन्न धान खरीद केंद्रों का निरीक्षण कर धान खरीद व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने इस मौके पर धान बेचने आए किसानों से चर्चा कर धान खरीद के संबंध में जानकारी ली। मंत्री बघेल ने धान खरीद केंद्र झाल, मुरता, संबलपुर, मारो और गुंजेरा का निरीक्षण किया और शासन के मंशानुरूप किसानों से सुगमतापूर्वक धान खरीदने के निर्देश दिए।उन्होंने खरीद केंद्र गुंजेरा में स्टॉक एवं पंजी में अंतर पाए जाने पर अधिकारियों को नोटिस जारी कर जांच करने के निर्देश दिए। मंत्री बघेल ने खरीद केंद्रों में नापतौल, बारदाने की उपलब्धता, खाली बोरा और भरे बोरी को अपने सामने तौलाकर चेक भी किया। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि टार्जन साहू, अजय साहू, एसडीएम मुकेश गौड़, तहसीलदार विनोद बंजारे सहित किसान उपस्थित थे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 December 2024

bijapur, Encounter  , Chhattisgarh

बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुनगा के वन क्षेत्र में बुधवार सुबह हुई मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया। इस दाैरान नक्सलियों ने आईईडी विस्फाेट किया, जिसमें डीआरजी के दाे जवान घायल हो गए। दोनों को बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया है।   बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल जवानों- मंगलू कुड़ियम और योगेश्वर सोरी का इलाज बीजापुर जिला अस्पताल में जारी है। दोनों जवानाे की स्थिति सामान्य है। उन्होंने बताया कि मारे गये नक्सली के शव के साथ मौके से 9 एमएम. पिस्टल, जिन्दा आईईडी, 6 नग रिमोट स्विच एवं अन्य सामग्री बरामद की गयी है। क्षेत्र में सघन सर्चिंग जारी है। टीम के अभियान से वापसी बाद इस बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।   गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम मुनगा के जंगल में दिनेश मोड़ियाम, आकाश हेमला, कंपनी-2 कमांडर वेल्ला, मिलिशिया प्लाटून कमांडर कमलू समेत अन्य 30-40 नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर डीआरजी की टीम को सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया था। जब जवान मौके पर पहुंचे तो नक्सलियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की।      मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों की एक आईईडी विस्फाेट की चपेट में आने से डीआरजी के दाे जवान मंगलू कुड़ियम और योगेश्वर सोरी घायल हो गए।घायल होने के बाद भी दोनों जवान नक्सलियों से लड़ते रहे। फायरिंग रुकने पर दोनों घायलों को साथी जवानों ने मौके से निकालकर उपचार के लिए बीजापुर जिला अस्पताल पहुंचाया। मुठभेड़ के बाद डीआरजी की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया जिसमें एक नक्सली का शव बरामद किया गया। उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 December 2024

raipur, Naxalites killed, BJP worker

बीजापुर/रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने फरसेगढ़ थाना क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी। इसकी पुष्टि बीजापुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने की ।बीजापुर पुलिस के अनुसार, कुटरू तहसील के ग्राम सोमनपल्ली निवासी भाजपा कार्यकर्ता माड़ो राम कुड़ियम का नक्सलियों ने मंगलवार देररात अपहरण कर लिया। इसके बाद  गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।  सोमनपल्ली मार्ग पर आज सुबह सुबह उनका शव मिला है। पास से पर्चा बरामद हुआ है। पर्चा में उन पर नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाया है ।सप्ताह भर के भीतर बीजापुर में नक्सलियों ने पांचवी वारदात को अंजाम दिया है। सबसे पहले भैरमगढ़ और कडेर में दो पूर्व सरपंच की हत्या की। इसके बाद बासागुड़ा में एक महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और फिर मद्देड़ के लोडेड़ में एक अन्य महिला को मुखबिरी के शक में मौत के घाट उतारा।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 December 2024

raigarh,Strike is over, sanitation workers

रायगढ़ । अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रहे नगर निगम के सफाई कर्मियों ने आज बुधवार सुबह काे हड़ताल खत्म कर दिया है। वहीं इस मामले में आज सुबह जय सिंह तालाब में सफाई कर्मचारी और निगम कमिश्नर  बृजेश सिंह क्षत्रिय, सभापति  जयंत ठेठवार के मध्य सार्थक चर्चा हुई। चर्चा के दौरान कमिश्नर  क्षत्रिय ने शासन के नियमानुसार सफाई कर्मियों की मांगों पर कार्रवाई करने की बात कही। इस पर सभी सफाई कर्मचारियों ने ताली बजाकर निर्णय का स्वागत किया और अपना हड़ताल खत्म करने की घोषणा की। इसके बाद सभी सफाई कर्मचारी अपने-अपने वार्ड, कार्य स्थल की ओर रवाना हुए। हड़ताल खत्म होने के बाद वार्डों में सफाई शुरू हो गई है। वार्डों की सफाई कार्य सुचारू रूप से जारी है।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 December 2024

raipur, Bike collided  , two youths died

रायपुर । रायपुर के धरसींवा थाना क्षेत्र में आज बुधवार काे करीब 12 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां रायपुर-बिलासपुर हाइवे की सांकरा से सिमगा सिक्स लाइन पर खड़े ट्रक के पीछे एक बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। धरसींवा थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज दाेपहर करीब 12 बजे रायपुर-बिलासपुर हाइवे की सांकरा से सिमगा सिक्स लाइन पर खड़े ट्रक के पीछे एक बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दाेनाें युवकाें की माैत हाे गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना के संबंध में एक प्रत्यक्षदर्शी ने एनएचएआई को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि इसमें एनएचएआई की घोर लापरवाही है जब सिक्स लाइन पर मंगलवार से ट्रक खड़ी है तो उसे हटवाया क्यों नहीं गया? यह ट्रक कल से खड़ी हुई थी, जिसमें बाइक सवार जा घुसी, इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस दाेनाें मृतकाें के शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुटी है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 December 2024

raipur,Due to increasing cold,   school timings

रायपुर । छत्तीसगढ़ में अब कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। उत्तर भारत से शुष्क व बर्फीली ठंडी हवा आने से राजधानी समेत पूरे प्रदेश में अचानक ठंड बढ़ गई है। बारिश व बादल के कारण दिसंबर के 9 दिनों में राजधानी में खास ठंड नहीं पड़ी। आज बुधवार की सुबह लोग गर्म कपड़ों में दिखे।पारा लुढ़कने से अचानक रातें सर्द हो गईं। बढ़ती ठंड की वजह से प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। अब राजधानी रायपुर समेत सभी जिलों में स्कूल सुबह 8 बजकर 30 मिनट और सुबह 10 बजे से खुलेंगे। प्राइमरी-मिडिल स्कूल सुबह साढ़े 8 बजे खुलेंगे और एक पाली वाले स्कूल सुबह 10 बजे से खुलेंगे।मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में 3 से 7 डिग्री की गिरावट आई। राजधानी में 5 डिग्री पारा लुढ़कने से अचानक रातें सर्द हो गईं और सुबह काफी ठंडी हो गई। राजधानी से लगे माना में पारा 13.8 डिग्री पर आ गया। वहीं लाभांडी स्थित इंदिरा गांधी कृषिवि में पारा 13 डिग्री के करीब रिकॉर्ड किया गया। उत्तर की हवाओं के चलते पारा 4-5 डिग्री लुढ़का है।   मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4-5 दिनों में तापमान में और गिरावट आएगी। रायपुर में 15 डिग्री, 15.4 -बिलासपुर, 10.4, पेंड्रा रोड 9.7, अंबिकापुर में 17.8, जगदलपुर में 12.4 और दुर्ग में 12.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। उत्तर छत्तीसगढ़ के जिलों में घना कोहरा छाया रहा।अगले पांच दिनों में पारा और नीचे गिरने से ज्यादा ठंड पड़ेगी। तापमान में 1 से 3 डिग्री तक गिरावट आएगी। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा।बुधवार को रायपुर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहने की संभावना है।छत्तीसगढ़ के पहाड़ी इलाकों में सबसे ज्यादा तापमान गिरा है। मैनपाट, अमरकंटक, जशपुर, चिल्फी में दिन का तापमान भी 10 से 12 डिग्री के पास ही रहा। ऐसे में यहां सुबह से धुंध छायी रही और ठंड का असर तेज रहा।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 December 2024

raipur, Mahindra Travels bus ,overturned

रायपुर । रायपुर से जगदलपुर जा रही महिंद्रा ट्रेवल्स की बस नेशनल हाईवे 30 पर बालोद जिले के बालोदगहन के पास आज पलट गई। इस हादसे में तीन यात्री घायल हो गए, जबकि अन्य यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।जानकारी के अनुसार, बस (CG 07 E 1484) रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही थी। इस दौरान बालोदगहन के पास ढाबे के आगे बाइक को बचाने की कोशिश करते हुए सड़क से फिसलकर पेड़ से टकरा गई और पलट गई। इस हादसे में तीन यात्री घायल हो गए, जबकि अन्य यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुरूर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए धमतरी भेजा गया है।थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि दुर्घटना में तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें रक्तदान एंबुलेंस के माध्यम से धमतरी अस्पताल भेजा गया। शेष यात्रियों को दूसरी बस से आगे की यात्रा के लिए भेज दिया गया।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 December 2024

raipur, Chief Minister Sai ,paid tribute

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मंगलवार को छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद वीरनारायण सिंह के बलिदान दिवस पर राजधानी रायपुर के जयस्तंभ चौक पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर मल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।उप मुख्यमंत्री अरुण साव, आदिमजाति विकास मंत्री रामविचार नेताम, वन मंत्री केदार कश्यप, विधायक पुरन्दर मिश्रा सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण इस अवसर पर उपस्थित थे।मुख्यमंत्री श्री साय ने शहीद वीर नारायण सिंह के मातृभूमि के प्रति योगदान को याद करते हुए कहा कि, स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर देने वाले आदिवासी जन-नायक वीर नारायण सिंह छत्तीसगढ़ महतारी के सच्चे सपूत थे। वे सोनाखान के ज़मींदार परिवार से थे लेकिन उन्होंने आदिवासियों, किसानों और गरीबों के लिए लड़ाई लड़ी। उन्होंने सन् 1856 के भीषण अकाल के दौरान गरीबों को भूख से बचाने के लिए अनाज गोदाम से अनाज निकालकर गरीबों में बांट दिए। उन्होंने सन् 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के दौरान छत्तीसगढ़ की जनता में देश भक्ति का संचार किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह के संघर्ष, मातृभूमि के प्रति समर्पण और बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा। गरीबों और किसानों के रक्षक के रूप में उनकी गौरवगाथा सदैव अमर रहेगी।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 December 2024

raipur, ED , DMF scam case

रायपुर । छत्तीसगढ़ जिला खनिज न्यास निधि (डीएमएफ) घोटाला मामले में गिरफ्तार मनोज द्विवेदी को सोमवार को विशेष न्यायालय में पेश किया गया।काेर्ट ने मनाेज काे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भी दिया है। ईडी के अधिवक्ता सौरभ पांडे ने बताया कि डीएमएफ घोटाला मामले में ईडी ने निलंबित आईएएस रानू सहित 16 लोगों को आरोपित बनाया है। ईडी ने इनके खिलाफ 8021 पन्नों का अभियोजन परिवाद रायपुर की विशेष न्यायालय में दाखिल किया है, जिसमें 169 पन्नों में विस्तृत अभियोजन शिकायत है। आरोप है कि इन लोगों ने 90 करोड़ 48 लाख 22 हजार 255 रुपये का घोटाला किया है।   ईडी के अधिवक्ता पांडे ने आज बताया कि विशेष न्यायालय ने ईडी की जांच में आईएएस रानू साहू, राज्य प्रशासनिक अधिकारी माया वरियार ,एनजीओ के सचिव मनोज कुमार द्विवेदी और अन्य टेंडर करने वालों में संजय शिंदे ,अशोक कुमार अग्रवाल ,मुकेश कुमार अग्रवाल, ऋषभ सोनी और रवि शर्मा ,पीयूष सोनी, पीयूष साहू और अब्दुल शेखर सहित 16 आरोपितों को शामिल किया गया है। जांच में पाया गया है कि निजी कंपनियों और अधिकारियों के बीच मिल बांटकर बिल की व्यापक कीमत से अधिक का भुगतान किया गया है।   गाैरतलब है कि डीएमएफ फंड घोटाला मामले में ईडी ने रानू साहू की करीबी माया वारियर से पूछताछ के बाद मनोज द्विवेदी को तीन बार पूछताछ करने कार्यालय बुलाया गया था। मनोज के संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उसे ईडी ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर पूछताछ करने रिमांड हासिल किया था। ईडी ने डीएमएफ घोटाले में माया वारियर को 15 अक्टूबर और रानू साहू को 17 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। दोनों को इस मामले में मुख्य आरोपित माना जा रहा है।   मनोज पर आरोप है कि उसने डीएमएफ के ठेकों में दलाली के जरिये ठेकेदारों से 12 करोड़ रुपये की अवैध वसूली की और यह रकम माया वारियर के जरिए रानू साहू तक पहुंचाई। ठेकेदार मनोज कुमार द्विवेदी की गिरफ्तारी इसी मामले में माया वारियर से पूछताछ के बाद हुए खुलासे के आधार पर की गई है। मनोज द्विवेदी ने यह राशि एक एनजीओ “उद्गम सेवा समिति” के नाम पर ली। ईडी की जांच में खुलासा हुआ कि मनोज ने खुद भी अवैध वसूली से 7-8 करोड़ रुपये कमाए।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 December 2024

new delhi,Supreme Court ,stays compulsory retirement

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने छत्तीसगढ़ के आईपीएस अधिकारी गुरजिंदर पाल सिंह को बड़ी राहत दी है। फिलहाल उनको अनिवार्य सेवानिवृति नहीं दी जा सकेगी। जस्टिस हृषिकेश राय की अध्यक्षता वाली बेंच ने केंद्र सरकार की याचिका खारिज करते हुए ये आदेश दिया।   गुरजिंदर पाल पर भ्रष्टाचार, जबरन वसूली और राजद्रोह के आरोप हैं। इसके पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने 23 अगस्त को केंद्र सरकार की याचिका खारिज कर दी थी। केंद्र सरकार ने सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (कैट) के फैसले को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। कैट ने गुरजिंदर पाल सिंह की अनिवार्य सेवानिवृति के फैसले को न केवल निरस्त किया था, बल्कि उन्हें दोबारा बहाल कर सेवा से जुड़े लाभ देने का भी निर्देश दिया था।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 December 2024

bijapur,27 children ,food poisoning

बीजापुर । जिले के माता रुक्मिणी धनोरा बालिका आश्रम में 27 बच्चें फूड पाइजनिंग के शिकार हो गए, जिसमें से 9 बच्चों को आईसीयू में भर्ती किया गया है। बीजापुर के चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीआर.पुजारी ने बताया कि माता रुक्मिणी धनोरा के बच्चे है, जिन्हें देर रात भोजन करने के बाद उल्टी-दस्त, बुखार आने की शिकायत मिली जिसके बाद मेडिकल टीम को आश्रम भेजा गया 27 बच्चों को बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया है।   बच्चों का अस्पताल में इलाज जारी है. जिसमें से नौ बच्चों को आईसीयू में भर्ती कराया गया। मंडल संयोजक भूपति नक्का ने कहा कि खाने में कुछ गड़बड़ी होने के कारण बच्चों की तबियत खराब हो गई जिसके जांच के आदेश दे दिए गए हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 December 2024

raipur,  Kedar Kashyap ,took stock

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार के एक साल पूर्ण होने पर साइंस काॅलेज में आयोजित प्रस्तावित कार्यक्रम का प्रभारी मंत्री एवं वन मंत्री केदार कश्यप ने आज सोमवार को जायजा लिया। इस अवसर पर खेल मंत्री टंकराम वर्मा, पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेश मूणत उपस्थित थे।मंत्री श्री कश्यप ने कार्यक्रम की तैयारियों के लिए आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई रखने, शौचालय की व्यवस्था के निर्देश दिए। मंत्री श्री कश्यप ने प्रवेश द्वार और निकासी द्वार में फ्लैक्स लगाने के निर्देश दिए, ताकि अलग-अलग वर्ग के लोगों को कार्यक्रम स्थल में पहुंचने में दिक्कतें न हो। कार्यक्रम स्थल पर कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह, एसएसपी संतोष सिंह, नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, जनसंपर्क अपर संचालक जे.एल. दरियो, अपर संचालक उमेश मिश्रा भी उपस्थित थे।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 December 2024

raipur,  board exams , 1 to March 28

रायपुर । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षक मंडल ने आज साेमवार काे हाईस्कूल , हायर सेकेंडरी मुख्य परीक्षा 2025 की समय सारिणी जारी कर दी है। मंडल के सचिव द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार हायर सेकेंडरी की मुख्य परीक्षा 1 मार्च से 28 मार्च तक होगी , जबकि हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा 03 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित होगी। ये दोनों ही परीक्षायें सुबह की पाली में नौ बजे से दोपहर सवा बारह बजे तक आयोजित होंगी।इसी कड़ी में शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षा 01 मार्च से 10 मार्च के बीच सुबह नौ बजे से दोपहर सवा बारह बजे तक सम्पन्न होगी। मुख्य परीक्षा की विस्तृत समय सारिणी मण्डल की बेबसाईट पर देखी जा सकती है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 December 2024

raipur,Atal Vihar Yojana, Chief Minister Say

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 'सभी के लिए आवास' की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आज साेमवार काे "अटल विहार योजना" के अंतर्गत छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की 7 आवासीय परियोजनाओं का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस अवसर पर कहा कि हमारी सरकार के एक वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। इस अवसर पर राज्य सरकार द्वारा अटल विहार योजना प्रारंभ की जा रही है ताकि जरूरतमंदों को विशेष रूप से शहरी क्षेत्र के लोगों को किफायती दर पर मकान उपलब्ध कराए जा सकें।   मुख्यमंत्री श्री साय ने जिन आवासीय परियोजनाओं का शुभारंभ किया।इसके तहत 07 विभिन्न स्थानों पर भूरकोनी -रायपुर, पथर्रा - राजिम, खरतुली - धमतरी, सिहाद - धमतरी, पुलगांव - दुर्ग, गुरूर - बालोद, एवं कोकड़ापारा - बीजापुर में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी और एमआईजी श्रेणी के आवास बनाए जाएंगे। लगभग 300 करोड रुपये की लागत की इन परियोजनाओं के तहत 1650 मकान बनाए जाएंगे, इनमें ई.डब्ल्यू.एस. और एल.आई.जी. श्रेणी के 1452 आवास तथा एम.आई.जी. श्रेणी के 200 आवास बनाए जाएंगे। हितग्राही भवनों का ऑनलाईन पंजीयन वेबसाईट (www.cghb.gov.in) के माध्यम से घर बैठे कर सकेंगे।   मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर शहरी गरीब परिवारों को आवास मिले, इस उद्‌द्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना लागू की गई है। इससे प्रेरणा लेते हुए हमारी राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों एवं विकासखंड में रह रहे आवासहीन अथवा कच्चे भवन के स्थान पर किफायती एवं पक्के छत युक्त आवास उपलब्ध कराने के लिए 'अटल विहार योजना" प्रारंभ की है, जिसके तहत हाउसिंग बोर्ड द्वारा 50,000 भवनों का निर्माण कर आबंटन का लक्ष्य निर्धारित किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल विहार योजना के लिए हाउसिंग बोर्ड को एक रूपये प्रति वर्ग फुट पर शासकीय भूमि उपलब्ध कराई जा रही है इस संबंध में प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर्स को निर्देश दिये गये है। इस योजना में पूर्व में घोषित अनुदान को जारी रखते हुए ई.डब्ल्यू.एस. भवनों में 80,000 रुपए एवं एल.आई.जी. भवनों में 40,000 रुपये अनुदान राज्य शासन द्वारा दिया जा रहा है।   वित्त तथा आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओ.पी. चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि अटल विहार योजना के तहत आवासों का निर्माण गुणवत्ता के साथ किया जाएगा। इस योजना के तहत राजधानी रायपुर के साथ - साथ दूरस्थ बीजापुर जिले में भी मकान बनाए जाएंगे। जल्द ही यह योजना सभी जिलों में शुरू होगी।   हाउसिंग बोर्ड द्वारा नियमित भवनों को फ्री-होल्ड करने की योजना वर्ष 2012 में प्रारंभ की गई। इस योजना में राज्य के लोगों की मांग को प्राथमिकता देते हुए हमारी सरकार द्वारा अभी हाल ही में 26 नवम्बर 2024 को आयोजित कैबिनेट की बैठक में फ्री-होल्ड किये जा रहे भवनों में डायवर्सन शुल्क एवं पेनाल्टी में शत प्रतिशत छूट प्रदान की गई है, इससे हाउसिंग बोर्ड के लगभग 80 हजार हितग्राहियों को राहत मिलेगी।   इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद, आवास एवं पर्यावरण विभाग के सचिव अंकित आनंद, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सचिव बसव राजू एस., आयुक्त छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल कुंदन कुमार सहित छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 December 2024

korba, Innocent dies ,pickup vehicle overturns

कोरबा । जिले में रविवार की देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। 25 से अधिक लोग एक पिकअप वाहन में सवार होकर पिकनिक मना कर लौट रहे थे, इसी दौरा कटघोरा क्षेत्र के जटगा चौकी के ग्राम घुमानीडांड़ के पास अचानक गाड़ी पलट गई। इस हादसे में गाड़ी मे दबकर मासूम की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए। घायलों में 7 की हालत गंभीर है. । मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगिरों की मदद से सभी घायलों को तत्काल कटघोरा स्वास्थ्य केंद्र में भेजा।जटगा पुलिस चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये ग्रामीण कोरबा जिला के बनखेता ग्राम पंचायत के कांसा मार गांव के निवासी थे, जो बुका में पिकनिक मनाने गए थे। पिकनिक के बाद सभी लोग पिकअप वाहन में सवार होकर अपने गांव वापस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। गाड़ी का चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन पलट गई। इस हादसे में एक मासूम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 अन्य लोग घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने घायल ग्रामीणों को बाहर निकाल अस्पताल भेज गया। फिलहाल पुलिस और प्रशासन हादसे की जांच कर रहे हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 December 2024

korba,Truck ran over ,bike riders, one dead

कोरबा । कोरबा जिले में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।  वहीं एक ताजा मामले में आज साेमवार सुबह नेशनल हाइवे 130 पर कटघोरा से अम्बिकापुर मार्ग पर  अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।कटघोरा थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज  सुबह नेशनल हाइवे 130 पर कटघोरा से अम्बिकापुर मार्ग पर  अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी कटघोरा अस्पताल में भेजा, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं मर्ग कायम कर मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। यह पूरी घटना कटघोरा थाना क्षेत्र के तानाखार इलाके की है। हादसे के कारण नेशनल हाइवे में भारी जाम लग गया। लोग सड़क पर जमा हो गए और यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस अब मृतक और घायलों की पहचान करने में जुटी हुई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 December 2024

bijapur, IED weighing,Naxalites recovered

बीजापुर । जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत आज रविवार काे 168 केरिपु की टीम ग्राम पेददागेलुर की ओर सर्चिंग अभियान पर रवाना हुई थी। ग्राम पेददागेलुर पंहुच मार्ग पर मोकुर पटेलपारा के पास पहाड़ी के नीचे छोटे नाला के पास पगडंडी कच्चे मार्ग पर नक्सलियाें द्वारा कमांड स्विच सिस्टम के साथ लगाये गये 5 किग्रा वजनी एक आईईडी बरामद किया है। डि-माईनिंग के दौरान केरिपु डॉग स्क्वाड एवं 168 केरिपु बीडीएस की टीम ने नक्सलियों के द्वारा सुरक्षा बलो को क्षति पहुंचाने की नीयत से लगाये गये आईईडी काे सुरक्षित तरीके से बरामद कर माैके पर ही निष्क्रिय कर नक्सलियों के नापाक मंसूबो को विफल कर दिया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 December 2024

raigarh,   innocent child died ,two-wheelers

रायगढ़ । तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बिजना में दों मोटर साइकिल के आपस में टकराने से   मासूम बालक की मौत हो गई । जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना बिजना एवं खुरुसलेंगा के रास्ते की है।   बिजना निवासी पूर्णचंद सिदार अपने नन्हे नाती अंशु सिदार को मोटर साइकिल पर बैठा कर काफी कम गति से कुछ काम के लिए खुरुसलेंगा जाने के लिए निकले थे । जैसे ही गांव से कुछ ही दुरी पहुंचे थे तभी खुरुसलेंगा की ओर से हाईस्पीड मोटर साइकिल पर सवार दो नाबालिग लड़के ने अनियंत्रित होकर मोटर साइकिल पर सवार नाती के साथ दादा  को जोरदार टक्कर मार दी । जिससे मोटर साइकिल पर आगे में बैठा हुआ बालक अंशु सिदार मौत बुरी तरह से जख्मी हो गया , वहीं पूर्णचंद सिदार का हांथ एवं जबड़ा टूट गया है।दुर्घटना  कारित मोटर साइकिल चलाने वाले दो स्कूली छात्र खुरुसलेंगा के बताए जा रहे हैं। जो बिजना हाईस्कूल में पढ़ाई करते हैं। टक्कर बहुत ही खतरनाक ढंग से हुआ है, दोनों मोटर साइकिल की परखच्चे उड़ गए हैं।   दुर्घटना की जैसे ही खबर मिली ,आहत के परिजन एवं गांव वाले घटना स्थल पहुंच कर घायलों को  को आननफानन में स्वास्थ्य केन्द्र तमनार पहुंचाया ।जहां डॉक्टर ने गंभीर हालत को देखते हुए रायगढ़ हॉस्पीटल रेफर कर दिया। रायगढ़ हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में ढा़ई साल के मासूम अंशु सिदार ने दम तोड़ दिया जिससे परिवार एवं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।   बिजना निवासी पूर्णचंद की पुत्री ज्योति सिदार की शादी रायगढ़ जिले के लैलूंगा क्षेत्र के ग्राम केनापारा में हुई थी। पति गुजरात के किसी कम्पनी में काम करने गया हुआ है। अपने पत्नी व पुत्र को ससुराल बिजना में छोड़ दिया है । मृतक के पिता के गुजरात से लौटने की इंतजार में बालक का शव को शवगृह में रखा गया है। वहीं जख्मी पूर्णचंद सिदार का इलाज जारी है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 December 2024

korba, Tragic accident, rice mill

कोरबा/ जांजगीर-चांपा । जिले के मड़वा गांव स्थित आरव एग्रोटेक राइस मिल में आज दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 25 वर्षीय सुपरवाइजर आशिफ खान की 50 फीट ऊंची छत से गिरने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। सिर पर गंभीर चोट लगने से उनकी जान चली गई। घटना जांजगीर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक़, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बीडीएम अस्पताल भेज दिया है। पुलिस अब यह जांच रही है कि यह हादसा था, या फिर हत्या या आत्महत्या का मामला। घटनास्थल पर स्थिति स्पष्ट करने के लिए पुलिस सभी पहलुओं पर विचार कर रही है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 December 2024

raipur, Chief Minister Sai ,inaugurated

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज रव‍िवार को नवा रायपुर में रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के नवीन भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी, विधायक इंद्र कुमार साहू, रविशंकर महाराज और मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. कुंदन ई. गेडाम मौजूद रहे।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों और अत्याधुनिक क्लासरूम का अवलोकन किया और यहां मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने एनाटॉमी म्यूजियम, डिसेक्शन हॉल, लैब, कम्युनिटी मेडिसीन डिपार्टमेंट सहित कई अन्य विभागों में अध्ययन-अध्यापन का कामकाज देखा। मेडिकल कॉलेज के भ्रमण के दौरान उन्हें जानकारी दी गई कि यहाँ अत्याधुनिक तकनीक और संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे छात्र गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे ।उल्लेखनीय है कि रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस एंड रिसर्च में मेडिकल की पढ़ाई के लिए 150 सीट उपलब्ध है। इस वर्ष से ही मेडिकल कॉलेज का प्रथम सत्र प्रारंभ हुआ है।रावतपुरा सरकार इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस हॉस्पिटल में विभिन्न चिकित्सा इकाइयों का किया शुभारंभ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस हॉस्पिटल में विभिन्न चिकित्सा इकाइयों का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने 650 बिस्तरीय अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने हॉस्पिटल में नवीन सीटी स्कैन, एमआरआई यूनिट, डायलीसिस यूनिट और आपातकालीन चिकित्सा यूनिट का शुभारंभ किया।उन्होंने इस अवसर पर कहा कि, नई सुविधाओं के द्वारा मरीजों को सटीक और त्वरित उपचार मिल सकेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हॉस्पिटल के कर्मचारियों और डॉक्टरों से बातचीत की और उनकी कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल न केवल क्षेत्रीय जरूरतों को पूरा करेगा, बल्कि आसपास के मरीजों को भी अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएगा। एमआरआई और सीटी स्कैन जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होने से जटिल बीमारियों का पता लगाने और इलाज करने में सहूलियत होगी। इमरजेंसी यूनिट का शुभारंभ आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को तेज और प्रभावी बनाएगा।उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज क्षेत्र के युवाओं को चिकित्सा शिक्षा के लिए बेहतर अवसर प्रदान करेगा और लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 December 2024

raipur, CBI arrested,Aarti Vasnik

रायपुर । छत्तीसगढ़ पीएससी में गड़बड़ी की जांच कर रही सीबीआई ने रविवार काे पूछताछ के बाद तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक रहीं आरती वासनिक को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई दो दिनों से आरती वासनिक से पूछताछ कर रही थी।सीबीआई ने दो दिन पहले आरती वासनिक के राजनांदगांव स्थित आवास पर छापे मारे थे, जिसमें कुछ अहम सबूत मिले हैं। इसी आधार पर सीबीआई ने आरती वासनिक को आज गिरफ्तार किया है।सीबीआई ने अपनी जांच में पीएससी के तत्कालीन चेयरमैन आईएएस टामन सोनवानी और व्यवसायी श्रवण गोयल को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है जो अभी न्यायिक हिरासत में जेल में है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 December 2024

raipur, Deputy Chief Minister ,village Navrangpur

रायपुर/लोरमी । स्थानीय विधायक एवं उप-मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज शन‍िवार को लोरमी क्षेत्र के ग्राम नवरंगपुर में 33/11 केव्ही के सब स्टेशन और पॉवर ट्रांसफॉर्मर का लोकार्पण किया।   समारोह में श्री साव ने कहा कि, सब स्टेशन से 22 गांवों के लगभग 6 हजार लोगों को इसका प्रत्यक्ष लाभ होगा। लो वोल्टेज और बिजली संबंधी समस्या का निदान होगा। नवरंगपुर क्षेत्र की ये बहु प्रतीक्षित मांग थी, आज वो पूरी हुई है। लोरमी क्षेत्र में सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। विकास का काम लगातार हो रहा है। आज विकास की कड़ी में एक और पायदान जुड़ा है। ग्रामीणों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई देता हूं।श्री साव ने कहा कि, सरकार बनने के बाद हर क्षेत्र में विकास कर रहे हैं। लोरमी की जनता को सुविधा मिले, इसके लिए प्रयास चल रहा है। लोरमी क्षेत्र में विकास कार्य तेजी गति से हो रही है। उन्होंने कहा कि, देवतुल्य जनता ने विकास कार्य कराने भारी मतों से जिताया है, आपने रिकार्ड बनाया है, उसका प्रतिफल विकास कार्य के रूप में मिल रहा है। एक-एक गांव की चिंता कर काम करेंगे। बारी-बारी कर समस्याओं का निदान करेंगे।उप-मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि, क्षेत्र में बिजली की समस्या थी, जिसे हल करने का सार्थक प्रयास हुआ है। अब ग्रामीणों को कोई समस्या नहीं होगी। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि बिजली की फिजूल खर्ची नहीं करनी है, बिजली की बचत करना है। अवैध कनेक्शन से बिजली खराब होता है। ट्रांसफर ब्लास्ट हो जाता है। ये सबसे बड़ी समस्या है। अवैध कनेक्शन न हो, इस बात का ध्यान रखना है। ग्रामीणों से उम्मीद है कि वे इस सुविधा का अच्छा लाभ उठाएंगे।इस अवसर पर कोमलगिरी गोस्वामी, मंडल अध्यक्ष महाजन जायसवाल, धनीराम यादव, प्रदीप मिश्रा, जवाहर दिवाकर, रामेश्वर बंजारे, रवि शर्मा, श्याम सुंदर, मोहित साहू, अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 December 2024

dhamtari, Elephant injured, potash bomb blast dies

धमतरी।माहभर पहले शिकारियों के पोटाश बम ब्लास्ट में घायल बच्चा हाथी की मौत हो गई। वन विभाग व डाक्टरों की टीम ने इलाज कर बचाने पूरी कोशिश की, लेकिन गंभीर रूप से घायल होने की वजह से मौत हो गई।   वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सात नवंबर को उदंती सीतानदी टाइगर रिज़र्व के सीतानदी परिक्षेत्र के सातलोर बीट जहां सिकासेर दल के 38-40 हाथी झुंड में विचरण कर रहा था, वहां शिकारियों ने पोटाश बम ब्लास्ट कर दिया। इस घटना में हाथी के एक बच्चा हाथी घायल हो गया था। इसकी खबर मिलने के बाद वन विभाग के एन्टी पोचिंग टीम द्वारा मौके का मुआयना किया गया एवं स्टाफ के साथ मिलकर छह किलोमीटर तक खून के धब्बे एवं पगमार्क ट्रेस किए गए। तीन दिनों तक लगातार घायल घायल हाथी की खोज की गई। 10 नवंबर को ड्रोन एवं स्टाफ की मदद से एक छोटा बच्चा पांच-छह वर्ष जिसका जबड़ा सूजा हुआ एवं पैर में चोट था मिला। 11 नवंबर को रायपुर से पहुंचे डा राकेश वर्मा ने घायल अघन हाथी का इलाज शुरू किया था। इसके बाद से लगातार उपचार जारी था।   इस संबंध में उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक वरुण जैन ने बताया कि अघन हाथी का घायल होने के बाद इलाज तो किया जा रहा था लेकिन कुछ दिनों से इन्फेक्शन बढ़ता जा रहा था। जबड़े के बाद गले में इंफेक्शन बढ़ रहा था, वहां पर गलने की स्थिति आ गई थी। इसकी वजह से वह कुछ भी नहीं खा पा रहा था। सात दिसंबर की दोपहर लगभग 3:30 बजे हाथी की मौत हो गई। पोस्टमार्टम कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 December 2024

raipur, Health services,Chief Minister Sai

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर के एम्स आडिटोरियम में रिमोट का बटन दबाकर 100 दिनों तक चलने वाले राज्य स्तरीय निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ अभियान की शुरूआत की।इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रिमोट का बटन दबाकर निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को प्रतिमाह दी जाने वाली एक  हजार रुपये की राशि के आनलाइन ट्रांसफर करने की भी शुरूआत की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को निक्षय निरामय की शपथ भी दिलाई। निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ कार्यक्रम के अंतर्गत अगले 100 दिनों तक राज्य में टीबी, कुष्ठ और मलेरिया के मरीजों की पहचान की जाएगी और उनका उपचार सुनिश्चित किया जाएगा। योजना में राज्य के वृद्धजनों का भी स्वास्थ्य जांच और उपचार शामिल है।इस मौके पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, विकसित भारत के साथ ही साल 2047 तक छत्तीसगढ़ को भी विकसित राज्य बनाने के लक्ष्य रखा गया है और इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं का अहम योगदान होगा। उन्होंने कहा कि 13 दिसंबर को हमारी सरकार के कार्यकाल का पहला वर्ष पूरा हो रहा है। बीते 12 महीनों में हमने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं के विस्तार को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। स्वास्थ्य और शिक्षा, ये दो ऐसे विषय हैं जो सीधे-सीधे राज्य और राष्ट्र के विकास से जुड़े हुए हैं। जब हर नागरिक का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, उन्हें अच्छी शिक्षा मिलेगी, तो वे राष्ट्र के विकास में अपना अधिकतम योगदान दे पाएंगे।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले के साथ ही सभी चिकित्सकों ने भी प्रदेश में चलाए जा रहे स्वास्थ्य अभियानों में हमेशा तत्परता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। अनेक दुर्गम क्षेत्रों में आवागमन के साधनों की कमी होने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग के अमले ने अंदरुनी गांवों तक अपनी सेवाएं पहुंचाईं हैं। हमारे डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों ने अनेक दुर्गम गांवों तक पहुंचने के लिए लंबी-लंबी पदयात्राएं कीं, नदी-नालों को भी पार किया है। उन्होंने कहा कि वास्तव में आप लोगों का यह जज्बा सेना के किसी जवान के जज्बे से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि टीबी, कुष्ठ और मलेरिया जैसी बीमारियों से मुक्ति दिलाने के लक्ष्य को हासिल करने में निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ अभियान महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार विस्तार किया जा रहा है। इसके लिए सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों की शुरूआत की जा रही है, मेकाहारा जैसे बड़े अस्पतालों पर मरीजों का दबाव कम करने के लिए नए अस्पताल भवन तैयार किए जा रहे हैं और चिकित्सकों की लगातार भर्ती की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर नया कीर्तिमान स्थापित हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुधार के लिए मैदानी अमलों, विशेषकर मितानिन बहनों की प्रशंसा करते हुए उन्हें साधुवाद दिया। स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर निक्षय पोषण योजना के हितग्राहियों को आनलाइन डीबीटी के जरिए राशि प्रदान करने की शुरूआत करने के लिए धन्यवाद दिया।निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ अभियान कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने हाथों से हितग्राहियों को पोषण आहार, हियरिंग एड, वाकर और वाकिंग स्टिक प्रदान किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और मितानिन बहनों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर आरंग विधायक खुशवंत साहेब, रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी, स्वास्थ्य विभाग की विशेष सचिव प्रियंका शुक्ला एवं एमडी एनएचएम विजय दयाराम के. भी उपस्थित थे।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 December 2024

raipur,  government committed , Chief Minister Sai

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज शन‍िवार को रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित कृषक सभागार में आयोजित छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के नवनिर्वाचित प्रबंधकारिणी समिति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, जनजातीय समाज के विकास के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। आदिवासी समाज को आगे बढ़ने के लिए सभी संसाधन उपलब्ध होंगे। मुख्यमंत्री श्री साय ने छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ले रहे सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज एक समृद्ध संगठन है। इस संगठन के सभी सदस्यों का लंबा अनुभव रहा है। मुझे विश्वास है कि आदिवासी समाज के प्रतिनिधि के रूप में वे अपनी जिम्मेदारी को बहुत कुशलता से निभाएंगे ।मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि आज जनजातीय समाज के विकास के लिए बहुत अच्छा वातावरण है। छत्तीसगढ़ सरकार के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार जनजातीय समाज के सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है। दोनों सरकारें जनजातीय समाज की चिंता करती हैं। आज हम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को याद करते हैं जिन्होंने आदिवासियों के उत्थान के लिए छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया। जब मैं सांसद था तब उन्होंने आदिम जाति कल्याण मंत्रालय का गठन किया था। आज भारत के राष्ट्रपति पद पर आदिवासी समाज की महिला सुशोभित हैं और छत्तीसगढ़ में भी आदिवासी का बेटा मुख्यमंत्री है। यह बहुत गौरव की बात है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा कि, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का तेजी से विकास हो रहा है। एक साल में सरकार ने अनेक योजनाओं के माध्यम से लोगों के कल्याण के लिए कार्य किया है।कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि, मुख्यमंत्री श्री साय के नेतृत्व में सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के साथ समाज के सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य किया जा रहा है। मुझे उम्मीद है कि छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज का संगठन समाज के शोषित पीडितों की मदद के लिए उनकी आवाज बनकर शासन-प्रशासन तक बात पहुंचाएगा।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के प्रांताध्यक्ष शिशुपाल सोरी, विधायक दुर्ग ग्रामीण ललित चन्द्राकर,बी एल ठाकुर, बीपीएस नेताम, एम आर ठाकुर, फूल सिंह नेताम, जे मिंज, भारत सिंह , डॉ लक्ष्मी ध्रुव, वंदना उइके, शशि सिंह , आर के राय सहित छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 December 2024

narayanpur, Maoists

नारायणपुर । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिला के थाना सोनपुर-कोहकामेटा क्षेत्र में डीआरजी और बीएसएफ ने सर्चिंग अभियान के दौरान शनिवार काे नक्सलियाें के हथियार बनाने की मशीन बरामद किया। इसके अलावा जनरेटर, वेल्डिंग गैस सिलेंडर, फोल्डेबल चेयर, डेटोनेटर, नक्सली वर्दी और बड़ी संदूक जैसी सामग्री बरामद की गई हैं। जवानों ने बरामद सामग्रियों को मौके पर ही सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया है। एसपी प्रभात कुमार झा ने आज दाेपहर इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि नारायणपुर जिले के थाना सोनपुर-कोहकामेटा क्षेत्र के ग्राम, कोंगे, कान्दुलपाड़, पांगुड़ व आसपास के क्षेत्रों में नक्सलियों के उपस्थिति की सूचना पर शुक्रवार काे डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त पार्टी रवाना हुई थी। इस दाैरान आज ग्राम पांगुड़ के जंगल में बड़ी मात्रा में नक्सलियों द्वारा डम्प किया गया सामान मिला। बरामद नक्सली सामग्रियों में सुरक्षा बलों को हथियार बनाने की मशीन, जनरेटर, रसोई गैस सिलेण्डर, वेल्डिंग गैस सिलेण्डर, फोल्डेबल चेयर, डेटोनेटर, नक्सली वर्दी, पिट्ठू बैंग, सोलर प्लेट, बड़ी संदूकें, तेल टिन, साबून एवं भारी मात्रा में नक्सल साहित्य सहित अन्य नक्सली दैनिक उपयोग की सामग्री मिलीं। इससे पहले इस तरह की नक्सली सामग्री नारायणपुर पुलिस को नहीं मिली थी। सुरक्षा बलों द्वारा मौके पर नष्टीकरण की कार्रवाई की गई। उक्त नक्सल विरोधी अभियान में नारायणपुर डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त कार्रवाई कर रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 December 2024

bijapur, 5 hardcore Naxalites, surrendered

बीजापुर/रायपुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर में “नियद नेल्ला नार” योजना से प्रभावित होकर शुक्रवार काे 5 हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।इन सभी पर 11 लाख रुपये का इनाम घाेषित था। बीजापुर पुलिस के अनुसार आज नक्सलियों के भेदभाव पूर्ण नीति और विचारधारा से परेशान होकर मुख्य धारा में जुड़ने और “नियद नेल्ला नार” योजना से प्रभावित होकर यहां 11 लाख रुपये के इनामी 5 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। इन नक्सलियों ने बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ.जितेन्द्र यादव, सीआरपीएफ 202 कमांडेंट अमित कुमार, उप पुलिस अधीक्षक सुदीप सरकार व अन्य सीआरपीएफ व पुलिस के अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया है। समर्पण किये सभी नक्सली पुलिस पार्टी पर फायरिंग, लूट, हत्या, आगजनी जैसे बड़ी घटनाओं में शामिल रहे हैं।आत्मसमर्पण करने णाले नक्सलियों में 8 लाख रुपये के इनामी (पीजीएलए ) कंपनी नम्बर के 2 सदस्य, 2 लाख रुपये के इनामी गंगालूर एरिया कमेटी पार्टी सदस्य और एक लाख का इनामी जनताना सरकार अध्यक्ष शामिल है।   आत्मसमर्पित नक्सलियों का विवरण -1. संतू कोड़मे–वर्ष 2013 में जीआरडी सदस्य. के पद पर संगठन में भर्ती हुआ। वर्ष 2015 में गंगालूर एरिया कमेटी अंतर्गत पीएलजीए सदस्य के पद पर कार्य किया। वर्ष 2018 से अब तक पश्चिम बस्तर डिवीजन में कंपनी नम्बर 02 के सदस्य के पद पर कार्य किया।2. पायकू पूनेम -वर्ष 2017 में ग्राम पुसनार के बाल संगम सदस्य के पद पर संगठन में भर्ती हुआ। वर्ष 2019 में पीएलजीए सदस्य के पद पर संगठन में कार्य किया। वर्ष 2023 में गंगालूर एरिया कमेटी पार्टी सदस्य के पद पर कार्य किया।3. गुडडू हपका-वर्ष 2007 में ग्राम पदेड़ा के बाल संगम सदस्य के पद पर संगठन में भर्ती हुआ। वर्ष 2015 में सीएनएम सदस्य के पद पर कार्य किया। वर्ष 2018 में सीएनएम अध्यक्ष के पद पर कार्य किया। वर्ष 2024 से अब तक पदेड़ा आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष के पद पर कार्यरत था।4. सोमारू माड़वी पिता गडडा निवासी पोनड़वाया, थाना कुटरू जिला बीजापुर-वर्ष 2023 दिसम्बर में नेशलन पार्क एरिया कमेटी अन्तर्गत पीएलजीए सदस्य के रूप में संगठन में शामिल हुआ था।5. भीमा कश्यप पिता आयतु कश्यप उम्र 32 वर्ष जाति मुरिया निवासी बरसेपाल थाना कोड़ेनार जिला बस्तर-वर्ष 2021 फरवरी में कुतुल आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य के रूप में संगठन में शामिल हुआ था।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 December 2024

raipur, Raid,Mining and Minerals LLP

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सेंट्रल जीएसटी के अधिकारियों की चार गाड़ियों में सवार टीम ने शुक्रवार की सुबह रायपुर के शंकर नगर वीआईपी स्टेट स्थित एएस माइनिंग एंड मिनरल्स कंपनी के कार्यालय में दबिश दी है।विभाग को लम्बे समय से टैक्स चोरी की शिकायत मिल रही थी।सीआरपीएफ के जवानों के साथ दो गाड़ियों में वित्त मंत्रालय के अधिकारी मनेन्द्रगढ़ के मित्तल काम्प्लेक्स में भी जांच कर रहे हैं, दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है   आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी केअनुसार शुक्रवार सुबह जीएसटी टीम के 12 अधिकारी और कर्मचारियों की टीम एएस माइनिंग एंड मिनरल्स कंपनी ऑफिस पहुंची और अपनी कार्यवाही शुरू कर दी ।जीएसटी के अफसर कंपनी के कार्यालय में मौजूद कागजात खंगाल रहे हैं, जिससे कंपनी का आय व्यय की जानकारी मिल सके। बताया जा रहा है कि कंपनी मालिक के घर से ही संचालित होती थी। यहां पर ऑफिस के साथ निवास भी है। एएस माइनिंग एंड मिनरल्स एलएलपी का कार्यालय दो महीने पहले ही खुला है।इस मामले को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है ।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 December 2024

bilaspur, Retired Defence Department officer ,duped

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में रक्षा विभाग में काम कर चुके रिटायर्ड अधिकारी के साथ लाखों की ऑनलाइन ठगी कर ली गई। बैंक का कर्मचारी बात कर क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा दिया और अलग-अलग किस्तों में 9 लाख से ज्यादा की राशि अकाउंट से पार कर दी गई। सकरी थाना क्षेत्र के गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहने वाले छेदी लाल पटेल रक्षा विभाग का सेवा निवृत अधिकारी हैं। उनका खाता भारतीय स्टेट बैंक के कलेक्ट्रेट शाखा में है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्राथी को ठग ने 22 नवंबर 2024 के दिन 11 बजे  मोबाईल नंबर पर वाट्सअप काल किया। जो अपने आप को बैंक का अधिकारी बताते हुए क्रेडिट कार्ड की क्षमता एक लाख से बढाकर 175000 रूपये कर देंगे कहा, बैंक का अधिकारी सुन प्राथी ने विश्वास कर लिया और उसके कहे अनुसार उसके द्वारा दिये गये लिंक को क्लीक कर दिया जिससे 22 एवं 24 नवंबर 2024 तक कुल 80064 रूपये का धोखाधडी कर खाता से रकम निकाल ली गई। वहीं 25 नवंबर 2024 को तब कार्ड के स्टेटमेंट का मैसेज आया तो मुझे पता चला तो मैं गुगल से एसबीआई  कलेक्ट्रोरेट ब्रांच का नंबर निकाल कर दिये गये नंबर का फोन किया, लेकिन किसी का जवाब नहीं आया शाम को उक्त नंबर से मेरे नंबर पर फोन आया। उसे घटना के बारे में बताया तो वह ठीक है आपका पैसा वापस आ जायेगा कहकर कुछ नंबर अटैच कर क्लीक करने के लिये कहा गया। मोबाइल नंबर लिंक करते ही मैसेज आया। जिससे पता चला कि मेरे बैंक खाता से 500000 एवं 373000 रूपये ट्रांसफर हो गया है। इस प्रकार प्रार्थी से 9 लाख 53 हजार 064 रूपये का धोखाधडी कर लिया गया। प्राथी ने ठगी कि शिकायत 3 दिसंबर काे  सकरी थाने में दर्ज कराई है। सकरी पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023 के अधिनियम की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अभी तक जालसाज का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।     

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 December 2024

narayanpur,   DRG jawan sacrificed , Abujhmad, Chhattisgarh

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच बुधवार काे हुई मुठभेड़ में एक डीआरजी का जवान प्रधान आरक्षक बिरेंद्र कुमार सोरी बलिदान हो गया है। वहीं कुछ जवानों के घायल होने की भी खबर है। शहीद जवान के शव को लेकर पुलिस की एक टीम नारायणपुर पहुंच गई है, दूसरी टीम अभी जंगल में ही है। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि की है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने आज गुरुवार काे बताया कि ओसोनपुर और कोहकामेटा बॉर्डर के पास जंगल में बीएसएफ और डीआरजी का संयुक्त बल नक्सलियों के एंबुश में फंस गया था। बुधवार दोपहर एक बजे से दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग हुई। मुठभेड़ के दौरान नारायणपुर में प्रधान आरक्षक बिरेंद्र कुमार सोरी (36वर्ष) को गोली लगी, जिससे उनकी मौके पर ही बलिदान हो गई। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद पृथक से जारी की जावेगी। उल्लेखनीय है कि अबूझमाड़ में नक्सली पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) की वर्षगांठ मना रहे थे, इनके बड़े कैडर्स के नक्सली भी वहां मौजूद थे। इसी सूचना के आधार पर जवानों को अभियान पर रवाना किया गया था। बीरेंद्र कुमार सोरी 2010 में नारायणपुर जिला बल में आरक्षक के पद पर भर्ती हुए थे। 2018 में नक्सल ऑपरेशन में वीरतापूर्ण कार्य के लिए उन्हें प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया था, वे कांकेर के नरहरपुर के रहने वाले थे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 December 2024

bijapur, Naxalites killed, two former sarpanches

बीजापुर । जिले में एक दिन में नक्सलियों ने भाजपा से जुड़े दाे पूर्व सरपंचों की धारदार हथियारों से नक्सलियों ने हत्या कर दी है।   नक्सलियों ने आज गुरुवार को भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के सुकलु फरसा और कडेर के पूर्व सरपंच सुखराम अवलम को मौत के घाट उतार दिया है। नक्सलियों ने दोनों सरपंचों काे अगल-अलग स्थान से अपरहण किया था, जिसके बाद उनकी निर्मम हत्या कर दी। वहीं पर्चे के माध्यम से नक्सलियों ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को पार्टी छोड़ने की चेतावनी दी है।   बीजापुर एडिशनल एसपी चंद्रकांत गवर्ना ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि,  पुलिस की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है, जो भी आगे की प्रक्रिया होगी पूरा करेंगे।   प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के बिरयाभूमि गांव के रास्ते से पूर्व सरपंच सुकलु फरसा का अपहरण कर लिया था। वहीं नैमेड थाना क्षेत्र कडेर के पूर्व सरपंच सुखराम अवलम को नक्सलियों ने मुर्गा बाजार से अगवा किया था और अब दोनों की हत्या कर दी गई है। नक्सलियों ने पूर्व सरपंच सुकलु फरसा के शव पर प्रेस नोट भी जारी किया है, जिसमें नक्सलियों ने उस पर भाजपा से जुड़ने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही लिखा है कि तीन बार उन्होने पूर्व सरपंच को भाजपा पार्टी से दूरी बनाने की चेतावनी दी थी, लेकिन उनकी बात नहीं मानने पर चौथी बार में नक्सलियों ने पूर्व सरपंच की हत्या कर दी है। पूर्व सरपंच के अपहरण के बाद बुधवार को सुकलु फरसा के परिजन और बेटी यामिनी फरसा ने थाना में सूचना देने के दौरान सोशल मीडिया में पिता को छोड़ने की मार्मिक अपील भी की थी, लेकिन नक्सलियों ने पूर्व सरपंच को मौत के घाट उतार दिया। जांगला थाना एवं थाना नैमेड़ पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही कर रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 December 2024

raipur,   metric tonnes ,paddy

रायपुर  । छत्तीसगढ़ के किसानों से सुगमता पूर्वक धान की खरीद की जा रही है। छत्तीसगढ़ में धान 14 नवम्बर सें शुरू हुए धान खरीद का सिलसिला अनवरत रूप से जारी है। राज्य में 14 नवम्बर से अब तक 26.04 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है। राज्य में अब तक 5.49 लाख किसानों ने अपना धान बेचा है। धान खरीद के एवज में इन किसानों को बैंक लिकिंग व्यवस्था के तहत 5994 करोड़ 82 लाख रुपये का भुगतान किया गया है। धान खरीद का यह अभियान 31 जनवरी 2025 तक चलेगा ।   खाद्य विभाग के अधिकारियों ने आज बताया कि इस खरीफ वर्ष के लिए 27.68 लाख किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है। इसमें 1.45 लाख नए किसान शामिल है। इस वर्ष 2739 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीद अनुमानित है।   खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज 4 दिसम्बर को 58468 किसानों से 2.67 लाख मीट्रिक टन धान खरीद की गई है। इसके लिए 66453 टोकन जारी किए गए थे। आगामी दिवस के लिए 44349 टोकन जारी किए गए हैं। राज्य सरकार धान उपार्जन केन्द्रों में शिकायत एवं निवारण के लिये हेल्प लाइन नंबर जारी किए है, जिसका नं. 0771-2425463 है। धान बेचने वाले कोई भी किसान इस हेल्पलाईन नम्बर पर फोन कर अपनी समस्यओं का समाधान कर सकते है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 December 2024

bilaspur, Railways canceled, nine local trains

बिलासपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन ने 9 लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रायपुर रेल मंडल के हथबंध-तिल्दा नेवरा सेक्शन में अधोसंरचना विकास कार्य किया जाना है। इस दौरान 6, 7 और 9 दिसंबर को ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक कम होगा। 6, 7, 8 और 9 दिसंबर को ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। आज गुरुवार काे रेलवे के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर से बिलासपुर, कोरबा और जूनागढ़ जाने वाली मेमू ट्रेन रद्द रहेंगी।   रद्द होने वाली गाडियां:- 6 एवं 9 दिसम्बर को गाडी संख्या 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू , 6 दिसम्बर   को गाडी संख्या 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू , 7 दिसम्बर को गाडी संख्या 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर , 7 दिसम्बर को गाडी संख्या 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर ,  8 दिसम्बर  को गाडी संख्या 08276 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर , 8 दिसम्बर  को गाडी संख्या 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर , 9 दिसम्बर  को गाडी संख्या 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू , 9 दिसम्बर को गाडी संख्या 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमु एवं 9 दिसम्बर  को गाडी संख्या 08733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमु रद्द रहेगी ।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 December 2024

raipur, Three people died, car

सूरजपुर /रायपुर । सूरजपुर जिले के प्रतापपुर-अंबिकापुरमार्ग पर गोटगवां के पास देर रात एक पिकअप वाहन और कार की आमने सामने टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। प्रतापपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  बुधवार की देर रात प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम गोवर्धनपुर से कार क्रमांक सीजी 29 एई 7704 में सवार होकर चार युवक अंबिकापुर जा रहे थे। इसी दौरान रात करीब 11 बजे प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग (खड़गवां रोड) में स्थित गोटगवां के नजदीक टमाटर लोड कर बनारस जा रहे तेज रफ्तार पिक‌अप वाहन क्रमांक यूपी 64 एटी 6380 से कार की आमने-सामने  जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में गोवर्धनपुर निवासी 24 वर्षीय प्रियांशु पटेल, दीपक पटेल (23 वर्ष ) तथा पुष्पेंद्र पटेल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि कार में सवार 21 वर्षीय युवक विनय निवासी बटई तथा पिकअप चालक 42 वर्षीय फुन्दुरडिहारी निवासी विक्रम सिंह की हालत गंभीर है। दोनों का इलाज मेडिकल कालेज अंबिकापुर में जारी है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 December 2024

raipur,   poor person ,Chief Minister Say

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत तेजी से पूर्ण किए आवासों और योजना में अच्छे प्रदर्शन के कारण भारत सरकार द्वारा राज्य के लिए 15 हजार नए आवास स्वीकृत किए गए हैं।केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत 15 हजार नए आवासों की मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नए आवासों की मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल के प्रति आभार व्यक्त किया है।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शहरों के लिए 15 हजार नए आवासों की स्वीकृति पर केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि, राज्य में जल्दी ही हर गरीब के पक्के मकान का सपना पूरा होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में आवासों का निर्माण तेजी से पूरा किया जा रहा है। सरकार अंतिम छोर पर खड़े हर व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुँचाना सुनिश्चित करेगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल और उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव की कोशिशों से राज्य के सभी शहरों के लिए ये आवास स्वीकृत किए गए हैं।भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सचिव को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अन्तर्गत 15 हजार नवीन आवासों की सैद्धांतिक स्वीकृति का पत्र प्रेषित किया गया है। पत्र में केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ को मार्च-2025 तक 15 हजार नए आवासों की स्वीकृति के साथ ही इन नए आवासों को मंजूरी प्रदान करने के पीछे राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के त्वरित क्रियान्वयन का भी उल्लेख है। राज्य के सभी नगरीय निकायों के लिए आवास स्वीकृत करते हुए मंत्रालय ने इसकी सूची भी भेजी है। केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने राज्य शासन को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पात्र हितग्राहियों का परीक्षण करते हुए विधिवत प्रस्ताव भारत सरकार को भेजने के निर्देश दिए हैं।भारत सरकार द्वारा शहरी क्षेत्रों में 'सबके लिए आवास’ मिशन के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 का क्रियान्वयन 1 सितम्बर 2024 से प्रारंभ किया गया है। इसके तहत कमजोर आय वर्गों, निम्न आय वर्गों और मध्यम आय वर्गों के शहरी गरीब व मध्यमवर्गीय परिवारों को किफायती दरों पर आवास निर्माण, खरीदी या किराए पर उपलब्ध कराने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। छत्तीसगढ़ में योजना को सभी नगरीय निकायों में लागू करते हुए भारत सरकार के यूनिफाइड वेब पोर्टल पर हितग्राही सर्वेक्षण कार्य (रैपिड असेसमेंट सर्वे) 15 नवम्बर से प्रारंभ कर दिया गया है। सर्वेक्षण के दौरान हितग्राहियों की जानकारी भारत सरकार के पोर्टल पर दर्ज की जा रही है।उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नए आवासों की स्वीकृति पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ सरकार हर पात्र परिवार को आवास दिलाने प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी नगरीय निकायों को ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियों तक योजना का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। श्री साव ने वर्तमान में चल रहे हितग्राही सर्वेक्षण के दौरान अनिवार्य दस्तावेजों की कमी के कारण आवेदनों को तत्काल निरस्त नहीं करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दस्तावेजों की पूर्ति के लिए संबंधित परिवारों को पर्याप्त समय देने के साथ ही नगरीय निकायों को राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने हरसंभव प्रयास करने को कहा है। उप मुख्यमंत्री श्री साव के निर्देश पर नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव ने राजस्व कार्यालयों में हितग्राहियों के लंबित जाति प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र प्राथमिकता से जारी करने राजस्व विभाग को पत्र भी लिखा है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 December 2024

raipur, Earthquake tremors , Bijapur, Sukma, Dantewada

रायपुर । बस्तर संभाग के बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और बस्तर जिले में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। अलग-अलग जिलों में सुबह 7. 27 बजे से ये झटके करीब 7 सेकेंड तक महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र तेलंगाना का मुलगू जिला है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई है। भूकंप में किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 December 2024

dhamtari,  mayor and councillors,waiting for funds

धमतरी ।धमतरी नगर निगम के महापाैर और पार्षदों को शासन द्वारा मिलने वाली निधि की राशि नहीं मिल पाई है। यह राशि करोड़ों रुपये में है। समय पर महापौर और पार्षद निधि नहीं मिलने से शहर में करोड़ों रुपये के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। महापौर और पार्षदों ने समय पर निधि दिलाने की मांग की है।   वर्ष 2024 खत्म होने में सिर्फ एक माह शेष रह गया है, लेकिन अभी तक नगर निगम के महापौर और पार्षदों तथा नगर पंचायतों के अध्यक्ष और पार्षदों को उनके निधि का करोड़ों रुपये नहीं मिला है। ऐसे में जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों में करोड़ों रुपये के होने वाले विकास कार्य नहीं हो पाया है, जो चिंता का विषय बना हुआ है।   जिले में एक नगर निगम और पांच नगर पंचायतें है, जिसमें नगर निगम धमतरी, नगर पंचायत आमदी, भखारा, कुरूद, मगरलोड और नगरी शामिल है। इन नगरीय निकायों में जनप्रतिनिधि है, जिसमें महापौर, सभापति, नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षद शामिल है। इन जनप्रतिनिधियों को सरकार से मिलने वाली निधि इस साल वर्ष 2024 में नहीं मिल पाया है। जबकि इस निधि के भरोसे ही नगरी निकायों के वार्डाें में सभी प्रकार के विकास और निर्माण कार्य होता है। निधि नहीं मिलने से इस साल जिलेभर के सभी नगरीय निकायों के पार्षद अपने वार्डाें में विकास कार्य नहीं करा पाए है, जबकि यह साल खत्म होने में अब सिर्फ एक माह ही शेष है। दिसंबर माह के साथ साल का समापन हो जाएगा। इतना ही नहीं इस साल महापौर, नगर पंचायत अध्यक्ष और सभी पार्षदों का पद भी जाने वाला है, क्योंकि जल्द ही नगरीय निकाय चुनाव हो सकता है। कार्यकाल के अंतिम साल में जनप्रतिनिधियों को सरकार द्वारा निधि जारी नहीं करने से उनमें काफी आक्रोश है, क्योंकि वे अंतिम साल में अपने वार्डाें में निधि के अभाव में कोई भी विकास व निर्माण कार्य नहीं करा सके हैं।निधि में मिलता है करोड़ों रुपयेनगर निगम धमतरी के महापौर निधि 75 लाख और पार्षद निधि छह लाख रुपये है। नगर निगम में 40 वार्ड है। महापौर और पार्षदों के एक साल के निधि को मिला दें, तो धमतरी शहर के लिए ही करोड़ों रुपये मिलता, जो नहीं मिल पाया है इसलिए यहां पार्षद इस साल विकास और निर्माण कार्य नहीं करा पाए है। इसी तरह नगर पंचायत के अध्यक्ष को 15 लाख रुपये और पार्षदों को तीन-तीन लाख रुपये मिलता है। धमतरी जिले में नगर पंचायत आमदी, भखारा, कुरूद, मगरलोड और नगरी शामिल है। इस तरह महापौर, नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षद निधि को मिला दें, तो करोड़ों रुपये होता है, जो इस साल शासन से नहीं मिल पाया है। अभी भी जनप्रतिनिधियों को अपने निधि मिलने का इंतजार है, ताकि इस राशि से अंतिम समय में विकास और निर्माण कार्य करा सकें।इस साल राशि अप्राप्त नगर निगम धमतरी के महापौर विजय देवांगन ने बताया कि इस साल महापौर और पार्षदों के लिए करोड़ों रुपये का निधि नहीं मिल पाया है। इसी तरह नगर पंचायत आमदी के अध्यक्ष हेमंत माला ने बताया कि इस साल नगर पंचायत अध्यक्ष व पार्षदों के लिए निधि शासन से नहीं मिल पाया है, जबकि यह कार्यकाल का अंतिम वर्ष है।18 बिंदु पर खर्च किया जाता है निधि की राशि: नगर निगम के महापौर, नगर पंचायत अध्यक्ष और वार्डाें के पार्षदों को उनके निधि के तहत जो राशि मिलता है, उसे 18 बिंदु पर जनप्रतिनिधि अपने वार्डाें के लिए प्रस्ताव पास होने के बाद खर्च करते हैं। जिसमें नाली, सड़क, बिजली, पोल, बोर समेत अन्य कार्य शामिल है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 December 2024

raipur, New Industrial Policy, Industry Minister

रायपुर । प्रदेश के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने आज बुधवार काे नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति पर आधारित निर्यात प्रोत्साहन एवं निवेश हेतु स्टेकहोल्डर कनेक्ट कार्यशाला का शुभारंभ किया। नीति आयोग एवं छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला में नीति आयोग के वरिष्ठ सलाहकार संजीत कुमार, उद्योग विभाग के सचिव रजत कुमार, संचालक उद्योग प्रभात मलिक, सीएसआईडीसी के प्रबंध संचालक विश्वेस कुमार सहित उद्योगों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि हम सब राज्य के औद्योगिक विकास एवं राज्य से निर्यात में वृद्धि करने के उद्देश्य से आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा एवं विचार-विमर्श के लिए यहां एकत्रित हुए है। प्रदेश में नवीन उद्योग नीति 2024-2030 जो एक नवंबर से लागू हो चुकी है। निश्चित तौर पर हमारी सरकार की मंशा है कि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा उद्योग कैसे स्थापित हो इसे ध्यान में रखकर यह उद्योग नीति तैयार की गई है। हमने पहली बार इस नीति के माध्यम से राज्य में पर्यटन एवं स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं में निवेश को भी प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया है। हाल ही में आयोजित केबिनेट बैठक में पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया गया है।इस नीति में ज्यादा से ज्यादा अनुदान सब्सिडी का प्रावधान रखा गया है। राज्य के पिछड़े क्षेत्रों में भी उद्योग स्थापित हो इसमें प्रावधान किए गए है। उद्योग धंधे स्थापित होने से प्रदेश का विकास होगा और लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उद्यामियों की सुविधा के लिए प्रदेश में सिंगल विंडो प्रणाली लागू किया गया है। प्राकृतिक खनिज संसाधनों से भरपूर छत्तीसगढ़ में उद्योग स्थापित होने से प्रदेश का तेजी से विकास होगा। श्री देवांगन ने कहा कि उद्योगों के साथ-साथ इससे अप्रत्यक्ष रूप से हजारो लोगों को भी रोजगार मिलेगा।नीति आयोग के वरिष्ठ सलाहकार संजीत सिंह ने कहा कि कार्यशाला के आयोजन के लिए मैं प्रदेश सरकार का धन्यवाद देना चाहता हूं। छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति अन्य राज्यों के लिए उदाहरण साबित होगी। सिंगल विंडो प्रणाली से उद्यामियों को सहुलियत होगी। उन्होंने कार्यशाला के आयोजन के लिए अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री सिंह ने आश्वस्त किया कि नीति आयोग की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। सचिव उद्योग रजत कुमार ने कहा कि छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति से प्रदेश में औद्योगिक वातावरण को बढ़ावा मिलेगा। इस नीति के अंतर्गत औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन से ब्याज अनुदान, राज्य लागत पूंजी अनुदान, स्टाम्प शुल्क छुट, विद्युत शुल्क छुट, प्रोजेक्ट अनुदान, परिवहन अनुदान के प्रावधान किए गए है। सीएसआईडीसी के प्रबंध संचालक विश्वेस कुमार ने भी कार्यशाला को संबोधित किया। कार्यशाला के दौरान सवाल-जवाब के दौरान जिज्ञासा का समाधान किया गया।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 December 2024

korba, High speed,car overturned

कोरबा । कोरबा जिले के पाली क्षेत्र में मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई। पाली थाना अंतर्गत ग्राम मुनगाडीह नेशनल हाईवे मार्ग में तेज रफ्तार इनोवा कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इसमें भिलाई के रहने वाले अनिल पाठक, अपने परिवार सहित  बनारस से आ रहे थे।इस घटना में कार में सवार 6 लोग घायल हो गए हैं जिनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं। घायलों में से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने कार में फंसे लोगों को स्थानीय लोगों की मदद रेस्क्यू कर घंटों की मशक्कत कर बाहर निकाला। सभी घायलों को पाली स्थित स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है किइनोवा कार में सवार लोग भिलाई निवासी हैं जो बनारस से वापस भिलाई लौट रहे थे। इसी दौरान रात लगभग 2 बजे दुर्घटना का शिकार हो गए। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।दुर्घटना की सूचना मिलने पर पाली थाना से 112 एवं थाना से विनोद सिंह थाना प्रभारी, हिरावान सिंह,विवेक तिर्की,अरविंद ,आदि ने मौके पर पहुंच कर घायलों को पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया एवं रोड को क्लियर कराया गया।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 December 2024

jagdalpur, Three children died ,Japanese fever

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक बार फिर जापानी बुखार की वजह से मेडिकल कॉलेज में दो बच्चों की मौत हो गई है। वहीं तीसरे बच्चे की मौत निमाेनिया से हाेना बताया जा रहा है। मेकाॅज प्रबंधन के अनुसार कुआकोंडा की डेढ़ वर्ष की आरुषि, नकुलनार की अनिता ( 4 वर्ष) और बीजापुर की मल्लिका अनमोल ( 2 वर्ष) की मौत हुई है। इनमें एक बच्ची को निमोनिया की शिकायत थी, जबकि दाे जापानी बुखार और मलेरिया से ग्रसित थी। जब इन तीनों की स्थिति काफी गंभीर हुई तो इन्हें दंतेवाड़ा एवं बीजापुर जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था। मेकाॅज प्रबंधन के अनुसार इनमें से दो बच्चों को जापानी इंसेफ्लाइटिस की शिकायत थी। इनकी तबीयत बेहद अधिक बिगड़ जाने के बाद इन्हें दंतेवाड़ा और बीजापुर के जिला अस्पतालों से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। यहां इन्हे उचित उपचार देने के लिए हर संभव प्रयास किया गया। बच्चों को वेंटिलेटर में रखकर इलाज किया जा रहा था, लेकिन ज्यादा तबीयत बिगड़ने की वजह से इन्हें बचाया नहीं जा सका और दाे दिसंबर काे उनकी मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज के सह प्रभारी अधीक्षक डॉ. एस ध्रुव ने आज मंगलवार काे बताया कि मेकाॅज में बेहद गंभीर स्थिति में इन तीनों बच्चों को लाया गया था। सभी को वेंटिलेटर सपोर्ट में रखा गया था। इनकी जिंदगी बचाने का हर संभव प्रयास किया गया, लेकिन जान नहीं बच सकी। इनमें दो जापानी बुखार तो एक निमोनिया से पीड़ित था। उल्लेखनीय है कि बस्तर में मलेरिया और जापानी बुखार से मौत के मामले पहले भी आ चुके हैं। हाल ही के कुछ दिन पहले बीजापुर में आश्रम में पढ़ने वाले 2 बच्चों की मौत हुई थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आश्रम में मेडिकल कैंप लगाया था। जापानी बुखार से बचने के उपाय नवजात बच्चे का समय से टीकाकरण कराएं, आस-पास साफ-सफाई रखें, गंदे पानी को जमा न होने दें, साथ ही पानी उबाल कर पिएं, बारिश के मौसम में बच्चों को बेहतर खाना दें, हल्का बुखार हाेने पर तत्काल डाॅक्टर काे दिखयें। इन दिनाें बस्तर में मौसम लगातार बदल रहा है, जिसके चलते मौसमी बीमारियों के मामले बढ़ गये हैं। बदलते मौसम की वजह से बच्चे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने निमोनिया और जापानी बुखार समेत मलेरिया से बचने के निर्देश भी जारी किए हैं। मलेरिया के 9 बड़े लक्षण बदन दर्द, पसीना आना, मांसपेशियों में दर्द, सिर दर्द, कमजोरी लगना, कंपकंपी छूटना, तेज बुखार, बेचैनी, उल्टी होना है। मलेरिया से बचाव के तरीके-कूलर और टैंक जैसी चीजों में पानी न भरने दें, घर में जहां भी पानी भरता दिखे, उस जगह को मिट्टी से भर दें। उस पानी में मिट्टी का तेल भी डाल सकते हैं। इससे मच्छर नहीं पनपेंगे अपने शरीर को पूरी तरह ढकने वाले कपड़े पहनें, तेज बुखार और कपकपी छूटने पर डॉक्टर से संपर्क करें, हमेशा मच्छरदानी के अंदर सोएं, घर के आस-पास कीटनाशकों का छिड़काव करें।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 December 2024

raipur, Work with human sensitivity , Governor

रायपुर । राज्यपाल रमेन डेका की अध्यक्षता में आज मंगलवार को राजभवन में सैनिक कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ के राज्य प्रबंधन समिति की 16वीं बैठक सम्पन्न हुई।   इस बैठक में भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं, व उनके आश्रितों के लिए सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की गई एवं भूतपूर्व सैनिकों के हितों में महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। राज्यपाल ने कहा कि भारत माता की सेवा में अपना जीवन गुजारने वाले वीर सपूतों का कल्याण करना सबका दायित्व और कर्त्तव्य है। इसमे मानवीय संवेदना के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। इस दिशा में हम सभी को विशेष ध्यान देना चाहिए। राज्यपाल श्री डेका ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ‘‘सशस्त्र सेना झंडा‘‘ दिवस निधि के लिए संग्रह बढ़ाने के लिए राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड एवं गृह विभाग के प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि संग्रह बढ़ाने के लिए सभी तरीकों पर ध्यान देना चाहिए। सरकार की सहायता पर ही निर्भर ना रहते हुए समुदाय को भी इसके लिए प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों के कल्याण के लिए और अधिक योजनाएं शुरू की जा सकें। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आज की बैठक में लिये गये सभी निर्णयों से छत्तीसगढ़ में भूतपूर्ण सैनिक उनके लाभान्वित होंगे। श्री डेका ने राज्य के दूरदराज के इलाकों में कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ की सैनिक कल्याण टीम द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और कहा कि समर्पण के साथ देश की सेवा करने वाले हमारे बहादुर पूर्व सैनिकों की अच्छी तरह से देखभाल की जाए। बैठक के दौरान भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं एवं उनके आश्रितों के हित में कई बिदुओं पर निर्णय लिये गये। जिसमें जवानों की भांति जूनियर कमिश्नड ऑफिसर (जे.सी.ओ.) के लिये भी पुत्री विवाह हेतु 50 हजार का आर्थिक अनुदान तथा चार्टेड एकाउटेन्ट, कंपनी सेक्टरी के व्यवसायिक पाठयक्रम का अध्ययन करने वाले बच्चों को 20 हजार एकमुश्त प्रतिवर्ष का आर्थिक अनुदान प्रदान किया जायेगा।   समिति ने जिला सैनिक कल्याण कार्यालय जगदलपुर के द्वितीय तल पर सभागार का निर्माण एवं भूतल पर दिव्यांग भूतपूर्व सैनिकों के लिए कमरा निर्माण के प्रस्ताव को अनुमोदित किया। सैनिक कल्याण बोर्ड के संचालक विवेक शर्मा ने बोर्ड की अब तक की गतिविधियों एवं बजट के संबंध में प्रस्तुतिकरण दिया। बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह विभाग मनोज पिंगुआ, राज्यपाल के सचिव यशवंत कुमार, गृृह विभाग के सचिव हिम शिखर गुप्ता, वित्त विभाग की सचिव श्रीमती शारदा वर्मा, चीफ ऑफ स्टॉफ मध्य भारत एरिया मेजर जनरल पी. एस. दहिया, कार्यवाहक सचिव केंद्रीय सैनिक बोर्ड, नई दिल्ली कैप्टेन (भा.नौ.) शाश्वत पूर्णानंद, अतिरिक्त महानिदेशक, पुनर्वास परिक्षेत्र मध्य कमान, लखनऊ ब्रिगेडियर विक्रम हिरू, कर्नल सुमीत शर्मा प्रभारी कमान्डर मुख्यालय छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा सब एरिया (कोसा) ने भाग लिया। इसके अलावा बैठक में अशासकीय सदस्यगण मेजर जनरल संजय शर्मा (से.नि.), विंग कमाण्डर ए श्रीनिवास राव (से.नि.), गैर शासकीय सदस्य द्वय कैलाश नाहटा एवं टी आर साहू उपस्थित थे।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 December 2024

raipur,   historic day, Deputy Chief Minister Arun Sao

रायपुर । उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि, छत्तीसगढ़ के लिए आज 3 दिसंबर का दिन ऐतिहासिक है। अत्याचार, अन्यायी और भ्रष्टाचारी सरकार के खिलाफ छत्तीसगढ़ की जनता ने जनादेश दिया था और भारतीय जनता पार्टी को जनता ने ऐतिहासिक वोटों और सीटों के साथ जीत दिलाई थी। इस विश्वास के लिए छत्तीसगढ़ की जनता के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। भारतीय जनता पार्टी ने जो संकल्प लिया था, चुनाव के समय प्रधानमंत्री मोदी ने जो गारंटी दी थी, उसे साढ़े 11 महीने में पूरा किया है। किसानों, माता-बहनों और युवाओं के हित का काम हो, सारे काम विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार कर रही है।श्री साव ने कहा कि, हमने का कहा था कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार होगी तो छत्तीसगढ़ का दोगुना विकास होगा। अब केंद्र में मोदी जी की सरकार के सहयोग से राज्य की विष्णुदेव की सरकार तेजी से विकास कर रही है। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि, छत्तीसगढ़ के गांवों और शहरों के विकास का काम पहले दिन से प्रारंभ हो गया है। प्रदेश में विष्णु का सुशासन चल रहा है। मोदी जी की गारंटी पूरी हो रही है। प्रदेश में विष्णु का सुशासन चल रहा है।कांग्रेस नेताओं द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाए जाने पर श्री साव ने कहा कि, कांग्रेसियों की बुद्धि पर तरस आता है, जब भी ये चुनाव हारते है तो ईवीएमऔर चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान इसी ईवीएमपर प्रसन्नता व्यक्त की थी। वहीं जब हरियाणा विधानसभा चुनाव हारे तब ईवीएमपर दोष लगाया, आज जब महाराष्ट्र में बुरी तरह हारे तब फिर वही राग अलाप रहे हैं। कांग्रेस अपने गिरेबान में झांके, क्यों जनता उन्हें नकार रही हैं। नीयत, नेतृत्व और काम पर विचार करे, आखिर जनता ने उन्हें हाशिए पर क्यों धकेला है।नगरीय निकायों में महापौर व अध्यक्ष के प्रत्यक्ष चुनाव के फैसले पर उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि, जनता के अधिकार को जिन्होंने छीना था, महापौर और अध्यक्ष चुनने का, वो हमने जनता को फिर से वापस किया है। उन्हें अधिकार दिया है कि वे अपना महापौर चुने। जनता के साथ अन्याय कांग्रेस पार्टी ने किया है। मुझे उम्मीद है कि जनता इस अपमान का बदला जरूर लेंगी।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 December 2024

raipur, Police stopped ,hundreds of disabled

रायपुर । अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर सैकड़ाें की संख्या में प्रदेशभर के दिव्यांगों ने आज मंगलवार को राजधानी में प्रदर्शन किया। सभी दिव्यांगजन साहू कांप्लेक्स में जुटे थे और अपनी सात मांगो का ज्ञापन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को सौंपने सीएम हाउस की तरफ जा रहे थे। लेकिन पुलिस ने इन्हे आगे बढने से रोक दिया। इसका विरोध कर रहे दिव्यांगों ने टिकरापारा चौक पर चक्का जाम कर दिया। वहां पहुंची पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर साहू भवन में ही राेककर रखा है।   दिव्यांग संघ के सदस्य काली पट्टी बांधकर अपनी मांगों के समर्थन में सशक्त रूप से विरोध जता रहे थे। संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शासन-प्रशासन के उच्च अधिकारियों से पहले ही मिलकर अपनी छह प्रमुख मांगें रखी थीं, जिसमें दिव्यांगजनों के अधिकारों की रक्षा और शासन की उपेक्षा के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की गई थी।   संघ की प्रमुख मांगें इनकी मांगों में संघ ने पूर्व में सप्रमाण शिकायत की थी कि पी.एस.सी से चयनित 7 डिप्टी कलेक्टर, 3 लेखा अधिकारी, 3 नायब तहसीलदार 2 सहकारिता निरिक्षक, 3 पशु चिकित्सक सहित लगभग 25 लोगों का शिकायत शासन प्रशासन के समक्ष किया गया है। कृषि विभाग के 52 ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, उद्यान विभाग के 11 ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी, मुंगेली जिला के 39 अधिकारी कर्मचारी, जल संसाधन विभाग के लगभग 10 उपअभियंता, लोक निर्माण विभाग के लगभग 15 उपअभियंता 3 कृषि शिक्षकों फर्जी दिव्यांगजनो का संभाग / राज्य मेडिकल बोर्ड से दिव्यांगता का भौतिक परीक्षण कराकर इन फर्जी लोगों को तत्काल बर्खास्त किया जाए। दिव्यांगता को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग और समाज कल्याण विभाग के वर्ष 2019,22,23 के परिपत्र में सुधार कर एक नया समेकित परिपत्र जारी करासा जाए। दिव्यांगजनों को प्रतिमाह 5000 पेंशन दी जाए और बीपीएल की बाध्यता को खत्म किया जाए।18 वर्ष से ऊपर की अविवाहित दिव्यांग युवतियों/महिलाओं को महतारी बंदन योजना में शामिल किया जाए।दिव्यांगजन विशेष भर्ती अभियान चला कर शासकीय पदों पर जल्द नियुक्ति की जाए। सभी विभागो एवं निगम मंडलो मे सीधी / संविदा भर्ती के विज्ञापनो में अंकित हो कि दिव्यांगजनो के आरक्षित पदो पर चयनित उम्मीदवारो का ज्वाइनिंग के पूर्व संभागीय मेडिकल बोर्ड से दिव्यांगता जांच करमा अनिवार्य होगा। सेवारत दिव्यांगों को पदोन्नति में 3 फीसदी आरक्षण का पालन हो।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 December 2024

jagdalpur, Seven gamblers arrested ,while gambling

जगदलपुर । जिले के नगरनार थाना क्षेत्र अंर्तगत देवड़ा मंदिर काजू प्लांट में जुआ खेलते आठ जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 55 हजार रुपये से ज्यादा की नकदी भी बरामद की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आज मंगलवार काे मुखबिर से सूचना मिली कि, देवड़ा मंदिर काजू प्लांट के पास एवं ग्राम गरावंड खुर्द के जंगल में जुआ की महफिल सजी हुई है। सूचना पर नगरनार पुलिस रेड की कार्रवाई के लिए निकले थे। जैसे ही जवान मौके पर पहुंचे तो फड़ में मौजूद जुआरी पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने माैके से सात  जुआरियों सुजय बिसाई, बिगना पटनायक, छोटु बघेल, मनोज सेठिया, महेश बघेल, बसंत बघेल, रामसर बघेल को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से 55460 रुपये नगद, ताश के 52 पत्ते बरामद किया गया । उक्त आरोपित के विरूद्व धारा छग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 December 2024

raipur,Due to cyclonic storm, Chhattisgarh

रायपुर । बीते दो दिनों से चक्रवाती तूफान ‘फेंजल’ की वजह से रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलो में बीते रविवार काे मध्यम बारिश हुई है । आज (साेमवार) भी सुबह से प्रदेश के कई हिस्सों में बदल छाये हुए हैं, कई जिलों में हल्की बारिश हो रही है। इसके चलते प्रदेश के न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। बदली के कारण रायपुर में न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.3 डिग्री अधिक है।मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सोमवार सुबह से बदली का मौसम है और कई जिलों में हल्की बारिश होने के आसार हैं।‘फेंजल’ के कमजोर होकर उत्तरी तमिलनाडु के ऊपर अवदाब क्षेत्र में बदलने की संभावना है। इसके प्रभाव से आगामी तीन दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री तक वृद्धि का भी अनुमान है। कुछ जिलों में सुबह कोहरा छा सकता है और आकाश आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा।  राज्य में रविवार को रायपुर सहित कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई।  रायगढ़ में सर्वाधिक 8.1 मिमी बारिश दर्ज की गई।वहीं, दंतेवाड़ा का अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री और अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी में अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 December 2024

korba, Elephant panic,Korba

कोरबा । कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल अंतर्गत पसान रेंज के जंगलों में मौजूद हाथियों में से कुछ हाथी ने रविवार रात चार मवेशी व एक बछड़े को मार डाला। हाथियों ने उत्पात मचाते हुए फसलों को भी तहस-नहस किया, वहीं एक घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। वनमंडल अधिकारी कटघोरा कुमार निशांत ने साेमवार काे जानकारी देते हुए बताया कि मवेशियों को बांधने वाले कोठार को तोड़ते हुए हाथियों ने चार मवेशी व एक बछड़े यानी कुल पांच मवेशियों को मौत के घाट उतार दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि मवेशियों की मौत के प्रकरण बनाकर शासन के नियमानुसार मुआवजा प्रदान किया जाएगा। ग्राम सिरी के बहरापारा निवासी गोविंद सिंह के गायों को हाथियों ने मार दिया है, जिससे किसान को काफी नुकसान हुआ है। हाथियों के इस आतंक से अन्य ग्रामवासी भी अपने जान-माल और मवेशियों के जान को लेकर चिंता व दहशत में हैं। वनमंडल अधिकारी ने ग्रामीणों को सतर्क एवं सजग रहने की हिदायत दी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 December 2024

korba, Movement of land displaced,Kusmunda mine closed

कोरबा । छत्तीसगढ़ किसान सभा और भू विस्थापित रोजगार एकता संघ ने एसईसीएल के खदानों से प्रभावित भू विस्थापित किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए आज साेमवार काे एक बड़ा आंदोलन किया। इस आंदोलन में लगभग पांच घंटे तक कुसमुंडा खदान बंद रखा गया और कोल परिवहन पूरी तरह से बंद कर दिया गया।किसान सभा के नेता प्रशांत झा ने कहा कि भू विस्थापित रोजगार के लंबित प्रकरणों का निराकरण की मांग करते हुए थक गए हैं। उन्होंने कहा कि एसईसीएल के अधिकारी भू विस्थापितों के अधिकारों को छीनने में लगे हुए हैं और केवल कोयला उत्पादन को बढ़ाने में रुचि रखते हैं। किसान सभा ने अपनी मांगों को लेकर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की, जिसमें उन्होंने कहा कि सन 1978 से 2004 तक अर्जन की गई जमीन के खातेदारों को रोजगार संबंधित प्रक्रिया पूरी कर जल्द रोजगार प्रदान किया जाए। जिन भू विस्थापितों का फाइल बिलासपुर मुख्यालय में है, उन्हें तत्काल रोजगार प्रदान किया जाए।   अर्जन के बाद जन्म वाले सभी प्रकरणों का निराकरण कर जल्द सभी खातेदारों को रोजगार प्रदान किया जाए। पूर्व में अधिग्रहित खमहरिया की जमीन मूल किसानों को वापस की जाए। भैसमाखार के विस्थापितों को बसावट प्रदान की जाए। किसान सभा ने कहा कि यदि उनकी मांगों पर सकारात्मक पहलकदमी नहीं होती है, तो वे कोल परिवहन को बार-बार बंद करेंगे।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 December 2024

bijapur, Naxalites set mobile tower , fire in Mermaid

बीजापुर । जिले के तोयनार थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत मोरमेड में नक्सलियों ने बीती देर रात एक मोबाइल टॉवर को आग के हवाले कर दिया है। घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। बीजापुर के एडिशनल एसपी चंद्रकांत गवर्ना ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।   प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार देर रात को नक्सलियों ने बीजापुर जिले के मोरमेड गांव में निजी मोबाइल कंपनी के टावर में आग लगा दी। बताया जा रहा है कि मोबाइल कंपनी का टाॅवर कुछ दिन पहले ही चालू किया गया था। इससे वहां रहने वालों को माेबाइल कनेक्टिविटी की सुविधा मिलने लगी थी, लेकिन बीती रात नक्सलियों ने मोबाइल टाॅवर काे आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि नक्सली सादी वेशभूषा में मोरमेड़ गांव पहुंचे और वहां लगाए गए मोबाइल टाॅवर के उपकरण जलाकर क्षतिग्रस्त कर दिया। मोबाइल कंपनी ने इस संबंध में तोयनार थाने में आवेदन दिया है। क्षतिग्रस्त मोबाइल टावर के पास पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के पांपलेट भी मिले हैं। तोयनार थाना में नक्सलियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उल्लेखनीय है कि यूएसओएफ योजना के तहत ग्राम पंचायत मोरमेड में मोबाइल कंपनी का मोबाइल टाॅवर लगाया गया था। जिसे नक्सलियों ने बौखलाहट में आग के हवाले कर दिया।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 December 2024

bilaspur, Tuition teacher arrested ,molesting student

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में छात्रा के साथ अनाचार करने के आराेप में एक ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक काे पुलिस ने आज साेमवार काे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित शिक्षक बीते एक साल से ट्यूशन पढ़ने आ रही छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करता आ रहा था। मामला तब सामने आया जब शिक्षक के छेड़छाड़ से तंग आकर छात्रा ने अपने परिजनों को आप बीती सुनाई। जानकारी मिलने पर परिजनों ने कोनी थाना में शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोनी के रिवर व्यू कालोनी निवासी आराेपित श्रवण कुमार यादव मूलतः उत्तर प्रदेश महाराजगंज धुंधली बरहवांटोला का रहने वाला है और 22 साल से कोनी क्षेत्र में रह रहा है। वह बिलासपुर के कोटा ब्लाॅक के शासकीय स्कूल में शिक्षक है, जहां कोनी थाना क्षेत्र की रहने वाली कक्षा आठवीं की छात्रा उसके घर ट्यूशन पढ़ने जाती थी। लेकिन वह छात्रा के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने लगा और परिजनों को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था, जिसके कारण छात्रा डरी हुई थी और माता-पिता से यह बात नहीं बताती थी। लेकिन लगातार हो रहे शोषण से परेशान होकर अंततः छात्रा ने अपने परिजनों को अपने साथ हो रहे अनाचार की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने 30 नवंबर काे पीड़िता के साथ थाने पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और कड़ी कार्रवाई की मांग की। वहीं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपित शिक्षक को आज गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 December 2024

balod,    elderly man missing,found

बालोद। जिले के खरखरा जलाशय के पास जंगल में एक माह पूर्व लापता बुजुर्ग की लाश रविवार काे फंदे पर लटकी मिली है। पुलिस हत्या है या फिर आत्महत्या इसकी जांच में जुटी है। डौंडीलोहारा थाना प्रभारी वीणा यादव ने बताया कि खरखरा जलाशय के नजदीक लगे जंगल में बुजुर्ग की लाश मिली है। बुजुर्ग की पहचान परस राम (60 वर्ष) गांव अहिराबरन नवागांव थाना सुरेगाँव के रूप में हुई है। परिजनों को पहचान के लिए बुलाया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि हर एंगल से पुलिस द्वारा जाच की जा रही है। हत्या या और कुछ सभी एंगल से जांच जारी है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग दिवाली के दिन से घर से बिना किसी को बताए लापता हो गया था।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 December 2024

bijapur, Naxalites killed, sharp weapon

बीजापुर । जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र अंर्तगत में डालेर गांव का रहने वाला एक ग्रामीण कामेश कुंजाम की नक्सलियों ने निर्दयता से धारदार हथियार से गला रेत हत्या कर दी है। गांव वालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी है, पुलिस माैके के लिए रवाना हाे गई है।   मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने ग्रामीण कामेश कुंजाम निवासी ग्राम डालेर को शनिवार देर रात में उसके घर से अपहरण करने के बाद उसे जंगल लेकर गए और गला रेत उसकी हत्या कर दी गई। जिसके बाद शव को गांव के नजदीक फेंक दिया। मौके पर शव के पास नक्सली पर्चे भी मिले हैं, जिसमें नक्सलियों की भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। नक्सलियों ने ग्रामीण पर मुखबिरी का आरोप लगाया है। नक्सलियाें ने ग्रामीण कामेश कुंजाम को पुलिस की मुखबिरी के शक में मौत की सजा दिये जाने का उल्लेख पर्चा में किया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 December 2024

jagdalpur, Effect of Fenjal storm , Bastar division

जगदलपुर । चक्रवाती तूफान फेंजल का असर समूचे बस्तर संभाग में दिख रहा है। तूफान की वजह से शनिवार सुबह से बस्तर अंचल में बादल छाए रहे। आज रविवार काे भी सुबह से ही अंचल में घने बादल छाये हुए हैं। इस बस्तर संभाग के कई जगहाें पर हल्की बारिश भी हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार तूफान की वजह से न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री बढ़ गया है, जिससे परिणाम स्वरूप बस्तर अंचल में पड़ रही कड़ाके की ठंड़ विगत दाे दिनाें से गायब हाे गई है।   वहीं जगदलपुर शहर का न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री पर पहुंच गया जो कि सामान्य से 7.4 डिग्री अधिक था। वहीं अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। बादल छाए रहने की वजह से न्यूनतम तापमान बढ़ा है। जब तक तूफान का असर रहेगा मौसम इसी तरह का बना रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अभी तापमान में गिरावट की स्थिति नहीं बन रही है। मौसम सामान्य होने पर एक बार फिर पारा नीचे जाएगा। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात फीजल के प्रभाव के कारण वातावरण में नमी का आगमन लगातार जारी है। इसके प्रभाव से निम्न स्तर और मध्य स्तर के बादल छाए हुए हैं। बस्तर संभाग और उससे लगे जिलों में गरज चमक के साथ अनेक स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 December 2024

kanker,   soldiers recovered , tiffins and a cooker IED

कांकेर । जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत बीएसएफ और डीआरजी के जवानों की संयुक्त टीम डिमाइनिंग के लिए रवाना हुई थी। संयुक्त अभियान के दौरान आज रविवार काे कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अतखड़ियां गांव के पास नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों और आम जनता को नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगाये गये सात टिफिन आईईडी (हर टिफिन बम का वजन लगभग दो से तीन किलोग्राम) और एक कुकर आईईडी (वजन लगभग दो किलोग्राम) बरामद क‍िया। बीएसएफ के बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही सभी आईईडी को निष्क्रिय करके नक्सलियों के खतरनाक मंसूबो पर पानी फेर दिया है। सीमा सुरक्षा बल की इस सफलता पर भिलाई स्थित सीमांत मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक आनंद प्रताप सिंह ने टीम के सभी सुरक्षा कार्मिको को बधाई दी और आम नागरिको को यह भरोसा दिलाया कि बीएसएफ लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं और भविष्य में भी हम सभी की सुरक्षा के लिए तत्परता से ऐसे ही कार्रवाई करते रहेंगे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 December 2024

raipur,  strengthen health services , Chief Minister

रायपुर । राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने व स्वास्थ्य सेवाओं की प्रदायगी हेतु पर्याप्त मानव संसाधन की उपलब्धता को सुनिश्चित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश व स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा पदों पर चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति प्रदान करते हुए पदस्थापना आदेश जारी किए गए हैं।प्रदेश के रायपुर संभाग के शासकीय अस्पतालों में 31 चिकित्सा अधिकारियों, बिलासपुर संभाग में 22 चिकित्सा अधिकारियों, सरगुजा संभाग में 03 चिकित्सा अधिकारियों के साथ दुर्ग संभाग में 27 चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ द्वारा आज इन नवीन संविदा चिकित्सा अधिकारियों की पदस्थापना के आदेश जारी किए गए हैं। इन डॉक्टरों को संबंधित जिले के विभिन्न ग्रामीण और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा जिला चिकित्सालयों में पदस्थ किया गया है। नवीन संविदा चिकित्सा अधिकारी की पदस्थापना से त्वरित इलाज में तेजी आएगी और चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ावा मिलेगा।रायपुर संभाग हेतु चिकित्सा अधिकारी (संविदा) के जारी आदेश में डॉ शुभम विश्वकर्मा, डॉ प्रिदम्बिनी नायक, डॉ तोयेष चंद्राकर, डॉ स्मृति इंगोले, डॉ साहिल कुमार, डॉ मिलनदीप कौर, डॉ देवांग शाह, डॉ नीलम जायसवाल, डॉ चंद्र शेखर जायसवाल, डॉ वाय. मुनमुन, डॉ यशवंत सोनी, डॉ दीक्षा थवाईत, डॉ ऋतम्भरा शर्मा, डॉ वैशाली चौरसिया, डॉ यूसुफ उस्मानी, डॉ एम शिवानी राव, डॉ निशा पैकरा, डॉ शिखा शुक्ला, डॉ सोनाली अवधिया, डॉ सुब्रनिल घोष, डॉ सचिन अग्रवाल, डॉ अम्मूनाथ अनमोल पांडेय, डॉ प्रशांत कुमार पांडेय, डॉ अदिबा खान, डॉ श्रेया मुखर्जी, डॉ एशिनी अग्रवाल, डॉ प्रीति खालखो, डॉ विकास सिंह, डॉ विपिन कुमार सिंह, डॉ संग्राम येरेवार, डॉ मयंक शर्मा व बिलासपुर संभाग हेतु डॉ सावी शुक्ला, डॉ सोनाली प्रकाश, डॉ धनंजय कुमार निर्मलकर, डॉ विवेक पटेल, डॉ कृष्ण कुमार कुम्भकार, डॉ अदिति सिंह, डॉ नीलमणी सिंह, डॉ जोन कुजूर, डॉ पूजा सिंह, डॉ निशि निर्मलकर, डॉ प्रफुल्लता कंवर, डॉ अमीशा टेकाम, डॉ पूर्णिमा कंवर, डॉ दिव्या अंकित रोहलेदार, डॉ अनुभूति नंद, डॉ अदिति मारिया लाकरा, डॉ रितीशा वेरोनिका थॉमस,डॉ प्रियंका सिंह पैकरा, डॉ संदीप पटेल, डॉ ज्योत्सना गुप्ता, डॉ स्मृति रानी लकड़ा, डॉ त्रिलोक जागीतानाथ हिमधर व दुर्ग संभाग हेतु डॉ कृति ठाकुर, डॉ दामिनी नाग, डॉ शशांक बारले, डॉ प्रिया चन्दानन, डॉ श्रीयम शुक्ला, डॉ सुदीप्ता पाल, डॉ संध्या कंवर, डॉ सौरीन चटर्जी, डॉ सुधांशु शेखर सेनापति, डॉक्स नवेद मालिक, डॉ सुलेखा विंध्यराज, डॉ मोनिका मरकाम, डॉ हितेश प्रसाद पात्रे, डॉ अंजलि आर जोसेफ, डॉ प्रणय दत्ता, डॉ मोहम्मद असहर खान, डॉ पलक मेश्राम, डॉ रुपाली सिंह, डॉ राजेश्वर प्रसाद हेटली, डॉ अवधेश सिदार, डॉ प्रतीक साहू, डॉ प्रियंका गेन्ड्रे, डॉ मोहम्मद अरशद अंसार, डॉ सैयद ताजिश अली, डॉ अकांक्षा श्रीवास्तव, डॉ योगिता पांडरे, डॉ भाविका टंडन के साथ सरगुजा संभाग हेतु डॉ भोजमनियां, डॉ प्रेमा कुजूर व डॉ अभिषेक नामदेव को विभिन्न जिलों में पदस्थ किया गया है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 December 2024

raipur, Horrific collision ,car and truck

रायपुर / सरगुजा । छत्तीसगढ़ के सरगुजा में आज रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसा जिले उदयपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे130पर स्थित गुमगा के पास की है, जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने स्कोडा कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार पांच युवकों की मौत हो गई। चार युवकों ने मौके पर और एक युवक ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज लाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुटी है।   उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह जिले के ेनेशनल हाइवे 130 में गुमगा के पास स्कोडा कार और ट्रक के बीच आमने-सामने टक्कर हाे गई।हादसे में कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से की अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि ट्रक की टक्कर से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए गैस कटर मशीन का इस्तेमाल करना पड़ा। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। हादसे में जान गंवाने वालों में रायपुर निवासी दिनेश साहू, संजीव, और राहुल के नाम सामने आए हैं, जबकि दो अन्य की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। कार सवार सभी रायपुर के चंगोराभाठा इलाके के निवासी थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पाेस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुटी है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 December 2024

narayanpur,Three IEDs weighing,Narayanpur-Kutul

नारायणपुर । जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में लगातार क्षेत्र में सघन नक्सल उन्मूलन ‘‘माड़ बचाव’’ अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में नारायणपुर से आज शनिवार काे डीआरजी एवं बीडीएस के संयुक्त बल नक्सल उन्मूलन अभियान पर माड़ क्षेत्र की ओर रवाना हुऐ थे। अभियान के दाैरान सुरक्षा बलों के द्वारा नारायणपुर-कुतुल मुख्य मार्ग पर 5 किलो से अधिक वजनी वाले 3 आईईडी को सुरक्षात्मक मानकों का पालन करते हुए बरामद कर तीनों आईईडी. को सुरक्षित तरीके से माैके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया। नक्सलियों द्वारा लगाये गये आईईडी आदिवासी ग्रामीणों एवं सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के नीयत से लगाया गया था। सुरक्षा बलों की सजगता और सतर्कता से आईईडी को बरामद कर निष्क्रिय कर नक्सलियाें के नापाक इरादाें काे विफल कर दिया है। उक्त कार्यवाही में डीआरजी एवं बीडीएस टीम का याेगदान रहा । उल्लेखनिय है कि इससे पूर्व वर्ष 2024 में नक्सलियों द्वारा लगाये गये आईईडी से 20 से अधिक निर्दाेष ग्रामीण मारे गये या गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 November 2024

raipur,Late night, unknown accused

रायपुर । राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना अंतर्गत बाेरियाखुर्द के आरडीए काॅलाेनी में आज शनिवार तड़के करीब 3 बजे एक ऑटाे सहित 8 मोटरसाइकिलों में अज्ञात आराेपिताें द्वारा बेखाैफ तरीके से आग लगा दी गई है। आग लगने से सभी आठ वाहन पूरी तरह से जलकर राख हाे गई है। हादसे की सूचना आस-पास के लाेगाें ने पुलिस और फायर ब्रिगेड काे दी, जहां माैके पर पहुंचे पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने वाहनाें में लगी आग काे बुझाई। पुलिस ने अज्ञात आराेपिताें के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज शनिवार तड़के करीब 3 बजे 7 माेटरसाइकिल एवं एक ऑटाे में किसी अज्ञात आराेपिताें ने आग लगा दी गई है। आगजनी की सूचना अग्निशमन विभाग और पुलिस को दी। पुलिस और अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंची। किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। पूछताछ करने पर 4 मोटरसाइकिल डाॅ. राजेन्द्र साहू, 3 मोटरसाइकिल संताेष सिन्हा और एक ऑटाे रिजवान खान की है। पीड़िताें ने बताया कि किसी अज्ञात आराेपिताें ने रात करीब 3 बजे 2 माेटर सायइकिल में आग लगा दी, आग धीरे -धीरे भीषण हाेते हुए आस-पास खड़े छह वाहनाें में भी आग लग गई। जिसमें 6 वाहन पूरी तरह से राख हाे गई है। आग इतनी भीषण थी कि किसी भी वाहन काे आग से बचाने का माैका ही नहीं मिला। वहीं इस हादसे के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहाैल है। फिलहाल पुलिस इस मामले में अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 November 2024

kanker, Naxalites, frightened

कांकेर । नक्सलियाें के उत्तर बस्तर डिवीजनल कमेटी के सचिव सुखदेव कौड़ो ने शुक्रवार देर शाम जारी प्रेस वक्तव्य में कहा है कि बुजुर्गु, बीमारी से जूझ रही महिला नक्सली डीव्हीसीएम ममता उम्र 58 वर्ष कुछ दिनों से गंभीर बीमारी की वजह से कांकेर जिले के सितरम गांव में रुकी थी। 12 नवम्बर को पुलिस ने आधी रात को घर का घेराव कर ममता को गिरफ्तार करके लापता कर दिया है, जिसे तत्काल अदलात में पेश कर इलाज करवाने की मांग की है। नक्सली संगठन ने यह स्वीकार किया है कि नक्सलियाें काे पूरी तरह से खत्म करने के नाम पर जंगल, नदी-नाला एवं गांव बस्ती को पुलिस छावनी बनाकर पुलिस कैम्प बिठाकर पूरा इलाका को भयभीत कर रखा है। इस फासीवादी दमन को उत्तर बस्तार डीविजनल कमेटी खंडन करती है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 November 2024

raipur, Constable dismissed ,murder

सूरजपुर/रायपुर । जिला मुख्यालय सूरजपुर में हेड कांस्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की हत्या के मामले में एसपी ने मामले में लिप्त पाए गए आरक्षक प्रदीप साहू को बर्खास्त कर दिया है। यह कार्रवाई उस जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर की गई, जिसे आईजी द्वारा गठित किया गया था।   आईजी द्वारा गठित जांच टीम ने रिपोर्ट में खुलासा किया कि आरक्षक प्रदीप साहू ने हत्याकांड के बाद आरोपित कुलदीप साहू की मां रीता साहू से संपर्क करने में मदद की। इसके अलावा, उसने आरोपित के घर से दाे लाख रुपये निकलवाने में भी सहयोग किया। जांच में यह भी सामने आया कि कुलदीप साहू, जिलाबदर होते हुए भी सूरजपुर में देखा गया था और प्रदीप साहू को इसकी जानकारी थी, लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की।हत्याकांड के अगले दिन, 14 अक्टूबर को आरक्षक प्रदीप साहू का सूरज साहू और संतोष साहू से कई बार फोन पर संपर्क हुआ था। कुलदीप साहू के घर को आक्रोशित लोगों ने आग लगा दी थी और रीता साहू ने अपने बयान में कहा कि उसने पहले भी प्रदीप साहू से बात की थी और घटना के बाद भी उनसे संपर्क किया था। जांच रिपोर्ट के आधार पर, एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने शुक्रवार देर शाम आदेश जारी कर आरक्षक प्रदीप साहू को बर्खास्त कर दिया है, हालांकि रिपोर्ट में अन्य पुलिस अधिकारियों के बारे में क्या निष्कर्ष निकाले गए हैं, इसे सूरजपुर एसपी ने अभी तक सार्वजनिक नहीं किया है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 November 2024

raipur,23 children suddenly fell ,Bal Ashram School

बीजापुर / रायपुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शुक्रवार की देर शाम बालक आश्रम शाला भोपालपटनम में 23 बच्चे अचानक बीमार पड़ गए। अचानक से पांच-छह बच्चे चक्कर खाकर गिर पड़े, और देखते ही देखते बाकी बच्चे भी ऐसी ही शिकायत करने लगे। आधी रात के समय स्थिति बिगड़ने पर आश्रम के अधीक्षक ने बच्चों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज शुरू किया गया।   डॉक्टरों के अनुसार, बच्चों को चक्कर आने का कारण हिस्टेरिया और डर हो सकता है। अस्पताल में इलाज के बाद बच्चों की स्थिति अब स्थिर है, और सभी बच्चे स्वस्थ हैं।  डाक्टरों के अनुसार पूरी जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट रूप से बीमारी के बारे में कुछ बताया जा सकेगा । वहीं शाला प्रबंधन को आशंका है कि आश्रम में कोई अदृश्य शक्ति की वजह से बच्चे अचानक बीमार हो गए।स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन फिलहाल इसके पीछे की असल वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 November 2024

new delhi,Setback for Anwar,  Chhattisgarh liquor scam

नई दिल्ली । छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित दो हजार करोड़ के शराब घोटाले के मास्टरमाइंड अनवर ढेबर को झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने अनवर ढेबर की जमानत निरस्त कर दी है। जस्टिस एएस ओका की अध्यक्षता वाली बेंच ने अनवर ढेबर को हाई कोर्ट से मिली जमानत के आदेश को निरस्त करने का आदेश दिया।सुप्रीम कोर्ट ने अनवर ढेबर को हाई कोर्ट में दोबारा जमानत अर्जी दाखिल करने को कहा। कोर्ट ने कहा कि चूंकि उन्हें मेडिकल आधार पर जमानत दी गई थी, इसलिए एम्स रायपुर के मेडिकल बोर्ड द्वारा मेडिकल परीक्षण किया जाएगा। दरअसल, छत्तीसगढ़ पुलिस ने आरोप लगाया था कि अनवर ढेबर ने फर्जी मेडिकल रिपोर्ट पर जमानत ली। छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले के मुख्य अभियुक्तों में शामिल अनवर ढेबर को हाई कोर्ट ने जुलाई में किडनी और गॉल ब्लाडर स्टोन की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अंतरिम जमानत दी थी।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 November 2024

raipur, Congress is engaged, Kiran Singh Deo

रायपुर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने धान खरीद के मुद्दे पर लगातार झूठ फैलाने और तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज पर जमकर निशाना साधा है। देव ने कहा कि बैज समेत सभी कांग्रेस नेता धान खरीद के मुद्दे पर लगातार झूठ बोलकर प्रदेश के किसानों को गुमराह करने और प्रदेश में येन-केन-प्रकारेण अराजकता फैलाने के टूलकिट एजेंडा पर चल रहे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने आज जारी अपने बयान में कहा है कि सत्ता के लिए बौखलाती कांग्रेस ने पहले महतारी वंदन योजना को लेकर लगातार झूठ बोला। जब भाजपा सरकार ने तथ्यों के साथ कांग्रेस के झूठ की धज्जियां उड़ाई तो अपराध और कानून-व्यवस्था को लेकर नया टूलकिटिया एजेंडा चलाया। जब कांग्रेस के लोग ही अमूमन हर बड़े अपराध में संलिप्त पाए जाकर बेनकाब होने लगे, कानून के शिकंजे में जब खुद कांग्रेसी या उनके करीबी आने लगे तब अपने ही बुने षड्यंत्रों के जाल में फँसकर कांग्रेस छटपटाने लगी। महतारी वंदन और कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर मुँह की खाने के बाद भी कांग्रेस अपनी ओछी और साजिशाना राजनीति से बाज नहीं आ रही है और अब वह धान खरीद के मुद्दे पर फिर झूठ की राजनीति करने पर आमादा है।   भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि कांग्रेस ने वादाखिलाफी करके अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में लगातार किसानों को प्रताड़ित करने का काम किया। किसानों को इन 5 वर्षों में धान बेचने के लिए सोसाइटियों में बारदाने की समस्या से लगातार जूझना पड़ा। भूपेश बघेल की सरकार ने किसानों को कभी गिरदावरी के नाम पर कटौती कर किसानों को परेशान किया तो कभी बारदाने नहीं है, कहकर किसानों को बारदाने खरीदने के लिए कहा और बाहर से बारदाने लाने का पैसा स्वयं देने का भी वादा किया लेकिन आज तक उन किसानों को बारदाने के पैसे का भुगतान नहीं किया गया। देव ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में प्रदेश के किसानों को लगातार 5 वर्षों तक धान खरीद का पैसा हमेशा किश्तों में दिया जाता था। कभी भी किसानों को उनकी उपज का एकमुश्त भुगतान पिछली भूपेश सरकार ने नहीं किया, जिसकी वजह से किसान कोई बड़ा काम नहीं कर पाता था। देव ने कहा कि आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीद कर रही है और 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान का भुगतान किसानों को एकमुश्त किया जा रहा है जिससे आज प्रदेश का किसान खुशहाल है।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 November 2024

raipur,Chances of rain ,Bastar and Surguja

रायपुर । मौसम विभाग ने कड़ाके की ठंड के साथ -साथ 30 नवंबर (शनिवार) से 2 दिसंबर तक बारिश की चेतावनी जारी की है। बस्तर और सरगुजा संभाग के जिलों में इसका ज्यादा असर रहेगा।मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक गहरा अवदाब की स्थिति बनने से बारिश होने के आसार बन रहे हैं।यह दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है, लगातार उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। इसके और अधिक प्रबल होने की संभावना है। उसके बाद इसके लगातार उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए, श्रीलंका तट को छुते हुए तमिलनाडु तट के पास पहुंचने की संभावना है। इसकी वजह से दक्षिणी छत्तीसगढ़ से 30 नवंबर से वर्षा का दौर शुरू हाेने की संभावनाएं बन रही हैं।गुरुवार को अंबिकापुर प्रदेश में सबसे ठंडा रहा।यहाँ न्यूनतम तापक्रम 8.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया ,जो सामान्य से 2.4 डिग्री कम है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 November 2024

raipur,BJP government , Congress

रायपुर । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में शुक्रवार काे प्रदेश में धान खरीद समेत किसानों के मुद्दों को लेकर पत्रकारवार्ता कर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। दीपक बैज ने कहा कि सरकार धान नहीं खरीदने का षड्यंत्र कर रही है। विष्णुदेव साय सरकार की नई नीति से स्पष्ट है कि वह किसानों से धान खरीद कम करना चाहती है। बैज ने कहा क‍ि इस बार 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य है। इसके लिए सरकारी छुट्टियों को घटाकर कुल 47 दिन मिल रहे हैं। इसका मतलब यह है कि प्रतिदिन सरकार को लगभग साढ़े तीन लाख मिट्रिक टन की ख़रीद प्रति दिन करनी होगी, तब जाकर लक्ष्य पूरा होगा। वर्तमान में जिस रफ्तार से धान खरीदी हो रही है उसमें लक्ष्य प्राप्त करना असंभव लग रहा है। समत‍ियों को निर्देश है कि एक दिन में अधिकतम 752 क्विंटल यानी 1880 कट्टा धान ही खरीदा जाना है। ऐसे में एक किसान का शेष धान के लिये उसको आगामी दिनों की तारीख दी जा रही है। दीपक बैज ने कहा कि सरकार ने यह घोषणा किया है कि 72 घंटे में किसानों के खाते में पैसा आएगा, लेकिन जो लोग 14 नवंबर को धान बेचे थे, उनके खाते में रकम नहीं आया है, जो रकम आ रहा है वह एक मुश्त 3100 नहीं है। (जो समर्थन मूल्य है उतना) सिर्फ 2300 रुपये प्रति क्विंटल ही आ रहा है। बैज ने कहा कि धान खरीद केंद्रों में टोकन नहीं जारी किया जा रहा है। किसान घंटों खड़े रहते हैं, आनलाइन टोकन सिस्टम के कारण किसानों को 15 दिन बाद का भी टोकन नहीं मिल रहा है। धान की कीमत का भुगतान 3217 रुपये में करें, क्योंकि 3100 रुपये भाजपा ने अपने चुनावी वायदे में कहा था। केन्द्र सरकार ने धान का समर्थन मूल्य 117 रुपये बढ़ा दिया है। इस कारण इस वर्ष धान की खरीद 3100 रुपये से बढ़ाकर 3217 रुपये किया जाए। कांग्रेस के समय भी कांग्रेस ने धान का समर्थन मूल्य 2500 देने का वादा किया था, लेकिन समर्थन मूल्य बढ़ने पर कांग्रेस ने 2640 रुपये में धान खरीदा था।बैज ने कहा कि धान उपार्जन की कांग्रेस सरकार की नीति को भाजपा सरकार ने बदल दिया है। नई नीति के अनुसार 72 घंटे में बफ़र स्टॉक के उठाव की नीति को बदल दिया है। पहले इस प्रावधान के होने से समितियों के पास यह अधिकार होता था कि वे समय सीमा में उठाव न होने पर चुनौती दे सकें। अब जो बदलाव हुआ है उसके बाद बफ़र स्टॉक के उठाव की कोई सीमा ही नहीं है। धान खरीद केन्द्रो में जगह की कमी आ रही है। पहले मार्कफ़ेड द्वारा समस्त धान का निपटान 28 फ़रवरी तक कर देने की बाध्यता रखी गई थी। अब इसे बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया गया है। धान खरीद बंद होगी 31 जनवरी को, यानी समितियों/संग्रहण केंद्रों में धान अब दो महीने तक रखा रहेगा। उन्होंने कहा कि धान मिलिंग के लिए साय सरकार ने मिलर के लिए 120 रुपये को घटाकर 60 रुपये कर दिया है। इस कारण राइस मिलर हड़ताल पर है। धान सम‍ित‍ियों में जाम है।पत्रकारवार्ता में पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल, पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, पूर्व सांसद छाया वर्मा, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, जिला अध्यक्ष उधोराम वर्मा, महामंत्री सकलेन कादार, प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता आरपी सिंह, धनंजय सिंह ठाकुर, सुरेन्द्र वर्मा, किसान कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, प्रवक्ता सत्य प्रकाश सिंह, प्रवक्ता वंदना राजपूत उपस्थित थे।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 November 2024

korba,  speeding truck ,crushed a teacher

कोरबा/जांजगीर-चांपा । जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हुई है। वहीं ट्रक चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की तलाश कर रही है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।मिली जानकारी अनुसार गुरुवार देर शाम जांजगीर के मुख्यमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार लक्ष्मीकांत कश्यप (32) को पहले ठोकर मारी। इसके बाद कुचला है। युवक स्वामी आत्मानंद स्कूल नवागढ़ में शिक्षक के पद पर पदस्थ था। जांजगीर-चांपा जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हुई है। वहीं ट्रक चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। पुल‍िस आगे की जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 November 2024

korba, Pregnant woman dies, hospital after delivery

कोरबा । जिले में प्रसव के बाद एक महिला की मौत को लेकर शहर का न्यू कोरबा अस्पताल एक बार फिर से विवादों में आ गया है। महिला की मौत के बाद परिजन काफी आक्रोशित हैं और प्रबंधन के खिलाफ सि‍विल लाईन थाना में शिकायत किए हैं। परिजनों ने मामले में अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि प्रसव के बाद संक्रमण समाप्त करने के लिए एक दवा दी, जिसके बाद प्रसुता की सेहत बिगड़ती चली गई और अंत में उसकी मौत हो गई।बताया जा रहा है,कि 29 वर्षीय सृष्टि शर्मा को प्रसव पीड़ा उठने पर परिजन न्यू कोरबा अस्पताल ले गए जहां सामान्य प्रसव कराने के बाद प्रबंधन ने ऑपरेशन से प्रसव कराने की बात कही। परिजनों के राजी होने के बाद महिला का प्रसव कराया गया, जहां उसने एक स्वस्थ्य शिशु को जन्म दिया। इसके बाद जच्चा और बच्चा दोनों को आईसीयू वार्ड में भर्ती कर दिया गया। कुछ देर बात महिला के पति को बुलाकर कहा जाता है, कि संक्रमण होने के कारण प्रसुता को एक दवा दी गई है, जिसके 24 घंटे बाद सब सामान्य हो जाएगा। लेकिन दवा देने के बाद महिला की रात करीब साढ़े 11 बजे उसकी मौत हो गई।प्रसुता सृष्टि शर्मा की मौत को लेकर परिजनों ने पूरी तरह से अस्पताल प्रबंधन को जिम्मेदार माना है। उनका आरोप है, कि प्रसव के बाद से ही उन्होंने एक बार भी पत्नी से मिलने नहीं दिया। बहुत सारी बातें छिपाई। उन्होंने वास्तविकता छिपाई जिसके कारण उसकी मौत हो गई। बहरहाल मामले की शिकायत पुलिस से की गई है,देखने वाली बात होगी,कि पुलिस शिकायत पर क्या संज्ञान लेती है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 November 2024

raipur,Tribal culture,Chief Minister Sai

रायपुर । जनजातीय समाज का इतिहास धरती पर मनुष्य के पहले पदचाप के साथ जुड़ा हुआ है। जनजातीय संस्कृति ने भगवान श्रीराम को अपने हृदय में बसा रखा है। भगवान राम ने छत्तीसगढ़ में ही वनवास बिताया, यहीं पर उन्होंने माता शबरी के जूठे बेर खाए। जनजातीय अस्मिता का प्रश्न भारत की सनातन परंपरा की अस्मिता से जुड़ा हुआ प्रश्न है।   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज गुरुवार काे रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में जनजातीय अस्मिता, अस्तित्व और विकास विषय पर आयोजित एक दिवसीय संगोष्ठी को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि आज हमें जनजातीय समुदायों की अस्मिता और विरासत के प्रति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नेतृत्व मिला है। आज जनजातीय समुदाय की हमारी बहन द्रौपदी मुर्मु भारत के सर्वाेच्च पद पर आसीन हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनजाति समाज सांस्कृतिक रूप से समृद्ध समाज है। यह समाज कुप्रथाओं का मुखर विरोध करता है। भारत की संस्कृति और देश की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए जनजातीय जननायकों के योगदान को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर पूरे देश में 13 से 15 नवम्बर तक जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया। मुख्यमंत्री ने जनजातीय समाज की परंपराओं, संस्कृति रीति-रिवाज, तीज-त्यौहार और शासन द्वारा जनजातीय उत्थान के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि 13 नवंबर को जशपुर जिले में आयोजित पदयात्रा इतनी सफल रही कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी खुलकर तारीफ की और ऐसे आयोजनों को जनजातीय समाज के विकास और उत्थान में महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर हुए राष्ट्रीय आयोजन ने अन्य प्रांतों से आए आदिवासी समुदाय को एक दूसरे की संस्कृति को जानने-समझने का सुंदर अवसर दिया। साय ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल जी ने अपने कार्यकाल के दौरान सबसे पहले पृथक जनजातीय कल्याण मंत्रालय बनाया और आदिवासियों के विकास के लिए एक मजबूत नींव रखी। उन्होंने कहा कि हम मैदानी और जनजातीय क्षेत्रों में अवसरों की समानता स्थापित करने के लिए अपनी योजनाएं और नीतियां बना रहे हैं ताकि छत्तीसगढ़ के प्रत्येक समुदाय के पास विकास के समान अवसर हों और जनजातीय समाज अपनी प्राकृतिक और भौगोलिक जटिलताओं पर जीत हासिल करते हुए समग्र भारत के विकास की मुख्य धारा में शामिल हो सकें। जब हम जनजातीय समुदायों की अस्मिता की रक्षा करेंगे, उनकी संस्कृति का संरक्षण और संवर्धन करेंगे, उनके इतिहास और उनके नायकों का गौरवगान करेंगे तो निश्चित रूप से मां भारती का यश बढ़ेगा, उसका गौरव गान होगा।मुख्यमंत्री साय ने कहा कि भारत के जनजातीय समुदायों के समग्र विकास के लिए पीएम मोदी पीएम जनमन योजना और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान जैसी योजनाएं चला रहे हैं। ये योजनाएं जनजातीय समुदायों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए क्रांतिकारी योजनाएं साबित हो रही है। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना जैसी अनेक योजनाओं से जनजातीय समुदायों को बड़ा संबल मिला है। पिछले 11 महीने में छत्तीसगढ़ सरकार ने बस्तर अंचल में शांति स्थापित करने के लिए तेजी से अपने कदम बढ़ाए हैं। नियद नेल्ला नार योजना के माध्यम से शासन की योजनाओं को दूरस्थ अंचलों तक पहुंचाने की अनूठी पहल की गई है। बस्तर अंचल में सुरक्षाबलों के 34 नए कैंप खोले गए हैं और लगभग 96 गांवों में शासकीय योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है।वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि जनजातीय महानायकों के गौरवशाली इतिहास की जानकारी आने वाली पीढ़ी को हो इसलिए ऐसे आयोजन आवश्यक हैं। यह हमारी जिम्मेदारी है कि उनके मूल्यों को अगली पीढ़ी तक ले जाएं। उन्होंने कहा कि जनजातीय समाज ने सदैव प्रकृति के संरक्षण की दिशा में कार्य किया है।संगोष्ठी के मुख्य वक्ता अतुल जोग ने कहा कि बिना स्वार्थ के जनजातीय समाज ने मानव सेवा का काम किया है। इसका सुंदर उदाहरण पद्म पुरस्कारों की घोषणाओं में भी देखने को भी मिला, जिसमें बड़ी संख्या में जनजातीय समुदाय के लोग शामिल रहे हैं। संगोष्ठी को पवन साय और अनुराग जैन ने भी संबोधित किया। उच्च शिक्षा विभाग के सचिव प्रसन्ना आर. ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जनजातीय समुदाय के विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 November 2024

jagdalpur, Alliance Air ,Jagdalpur-Raipur flight

जगदलपुर । बस्तर संभाग के जगदलपुर-रायपुर विमान सेवा एक बार फिर से शुरू हो सकती है। इस रूट पर इंडिगो की फ्लाइट बंद होने के बाद अब एलायंस एयर अपनी सेवा शुरू करने दिलचस्पी दिखा रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि जल्द ही एलायंस एयर अपनी सेवा शुरू कर देगा। फ्लाइट शुरू होने से बस्तर एक बार फिर से हवाई मार्ग से राजधानी रायपुर से जुड़ जाएगा। दरअसल इस रूट पर इंडिगो को केवल 60 प्रतिशत यात्री इस रूट पर हवाई मार्ग से जा रहे थे, जिससे कंपनी को घाटा हो रहा था। ऐसे में 28 अक्टूबर से इंडिगो ने इस रूट पर विमान सेवा बंद करने का निर्णय ले लिया था। हालांकि हैदराबाद के लिए विमान सेवा जारी है। वहीं जगदलपुर से जबलपुर, बिलासपुर, दिल्ली के लिए इंडिगो ने अपनी सेवा जारी रखी है।   जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट के डायरेक्टर विदेश कुमार गुप्ता ने बताया कि एलायंस एयर इस रूट पर फ्लाइट शुरू करने की तैयारी कर रहा है। जल्द ही सेवा का लाभ लोगों को मिल पाएगा।    उल्लेखनीय है कि फ्लाइट सप्ताह में 4 दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को चलती थी। हैदराबाद से जगदलपुर और जगदलपुर से रायपुर और फिर रायपुर से जगदलपुर और जगदलपुर से हैदराबाद के लिए चलती थी। वहीं इंडिगो को रायपुर के लिए एवरेज 60 प्रतिशत यात्री ही मिल रहे थे। इंडिगो की सेवा बंद होने से बस्तर के लोगों को इसका सीधा खामियाजा भुगतना पड़ा था। क्योंकि रायपुर तक हवाई सेवा के माध्यम से लोगों को आगे अन्य राज्य जाने में बड़ी आसानी से कनेक्टिंग फ्लाइट मिल जाती थी। ऐसे में लोगों का समय बचता था। फ्लाइट बंद किए जाने के निर्णय से लोगों में काफी नाराजगी भी है। लेकिन अब एलायंस एयर की फ्लाइट शुरू होती है तो इसका सीधा फायदा लोगों को मिलेगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 November 2024

raipur, Effect of cold wave,North Chhattisgarh

रायपुर । उत्तर छत्तीसगढ़ में शीतलहर का असर देखा जा रहा है । सरगुजा संभाग को छोड़कर अन्य जगहों पर तापमान में कमी नहीं हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के बाद तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि हो सकती है। सरगुजा में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट आ रही है।27 नवंबर को बिलासपुर का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश में सबसे कम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस बलरामपुर में रहा।मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडू के पास एक साइक्लोन बना है, जिसके प्रभाव से प्रदेश में आ रही उत्तर की ठंडी और शुष्क हवा की दिशा दो दिन बाद बदलने वाली है। इसके कारण प्रदेश में नमी की मात्रा बढ़ने से हल्के बादल भी रहेंगे और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी होने की संभावना है।प्रदेश के दक्षिण छत्तीसगढ़ में 29 नवंबर से 1 दिसंबर के मध्य कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी संभावित है।नवंबर के महीने में पड़ रही सामान्य से ज्यादा ठंड की स्थिति अगले दो दिन ऐसे ही रहने के आसार हैं।रायपुर के मौसमविद डॉ. गायत्री वानी के अनुसार साइक्लोनिक सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश में आने वाली ठंडी, शुष्क हवा की दिशा में दो दिनों में बदलाव होने वाला है । जिससे नमी बढ़ने से आसमान पर हल्के बादल रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिनों में प्रदेश में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।सरगुजा में अगले 24 घंटे तक ठंड और बढ़ने का अनुमान है। वहीं मध्य क्षेत्र में रात के तापमान में मामूली रूप से उतार-चढ़ाव की स्थिति रहने की संभावना है।मौसम विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में नारायणपुर में न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस, बस्तर में 12.8 डिग्री सेल्सियस, दंतेवाड़ा में 11.9 डिग्री सेल्सियस, बीजापुर में 13.3 डिग्री और सुकमा में 14.8 डिग्री दर्ज किया गया। सरगुजा में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री, जशपुर में 12 डिग्री, पेंड्रा में 9.6 डिग्री व कोरिया में 9.9 डिग्री, महासमुंद में 12 डिग्री, राजनांदगांव में 13 डिग्री दर्ज किया गया। रायपुर में शुक्रवार को आकाश मुख्यतः साफ रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री के आस-पास रह सकता है। 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 November 2024

raipur,   Chief Minister, paid tribute

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने समाज सुधारक, विचारक, लेखक और दार्शनिक महात्मा ज्योतिबा फुले की आज गुरुवार 28 नवम्बर को पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। साय ने कहा है कि महात्मा फुले समाज को अंधविश्वास और कुप्रथाओं से मुक्त करना चाहते थे। वे भारतीय समाज में प्रचलित जाति व्यवस्था और उस पर आधारित भेदभाव के प्रबल विरोधी थे। उन्होंने महिलाओं व दलितों के उत्थान के लिए कई कार्य किए। दलितों के प्रति भेद-भाव समाप्त कर उन्हें समाज में स्थान दिलाने के लिए महात्मा फुले ने सत्यशोधक समाज की स्थापना की।साय ने कहा कि महात्मा फुले ने समाज को कुरीतियों से मुक्ति दिलाने के लिए सभी वर्गों की शिक्षा पर बल दिया। उन्होंने महिला शिक्षा को भी बढ़ावा दिया और अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सावित्रीबाई फुले को शिक्षा प्रदान की, जो भारत की पहली अध्यापिका बनीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले की सेवा भावना और विचार मूल्य हमें सदा दीन-दुखियों की सेवा और समाज में समता स्थापित करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 November 2024

bilaspur,   former Advocate General,Chhattisgarh High Court

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के पूर्व महाधिवक्ता को हाई कोर्ट से फिलहाल राहत नहीं मिल पाई है। इस मामले में कोर्ट ने शासन से जवाब माँगा है। वहीं अगले एक सप्ताह के बाद सुनवाई करने का समय दिया है।    दरअसल रायपुर में एसीबी की एडीजे स्पेशल कोर्ट ने पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा की जमानत आवेदन खारिज दिया था। इसके बाद पूर्व महाधिवक्ता ने छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका पेश की थी। गुरुवार को याचिका पर जस्टिस रविन्द्र कुमार अग्रवाल की सिंगल बैंच में सुनवाई हुई। अधिवक्ता किशोर भादुड़ी और हर्ष दवे ने अधिवक्ता सव्यसांची भादुड़ी और अन्य अधिवक्ता की जगह पैरवी की। जिसमें पूर्व महाधिवक्ता का पक्ष रखा। वहीं कोर्ट ने इस मामले में शासन के अधिवक्ता से रिप्लाई पेश करने कहा है और अगले सप्ताह के बाद सुनवाई का समय निर्धारित किया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 November 2024

bilaspur, High Court dismissed PIL, poor quality food

बिलासपुर  । बिलासपुर के सेंट्रल किचन में स्कूली बच्चों को दी जाने वाली मध्याह्न भोजन घटिया क्वालिटी का है, जिसके चलते बच्चों ने मध्याह्न भोजन लेना बंद कर दिया है। इस मामले को हाईकोर्ट ने जनहित याचिका मानकर सुनवाई शुरू की थी, जिस पर राज्य शासन के साथ ही कलेक्टर से जवाब मांगा था ।इसे लेकर आज उप महाधिवक्ता शशांक ठाकुर ने शासन का पक्ष का और जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर के शपथ पत्र को पेश किए जाने की जानकारी दी। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की डिवीजन बेंच ने में इस मामले में भविष्य में इस तरह की घटना सामने नहीं आने की हिदायत पर शासन को निर्देश दिए हैं और याचिका खारिज दी गई है।   उल्लेखनीय है कि शहरी इलाके के करीब 120 शासकीय और मान्यता प्राप्त प्राइमरी और मिडिल स्कूलों को मध्याह्न भोजन आपूर्ति करने की जिम्मेदारी सेंट्रल किचन को सौंपी गई है। इसका ठेका नगर निगम को दिया गया है।जबकि एम डी एम की राशि का भुगतान बीईओ बिल्हा द्वारा किया जाता है।कुछ दिनों पहले मीडिया में इस आशय की खबरें आई कि  पिछले कुछ समय से सेंट्रल किचन में घटिया भोजन बनाकर बच्चों को परोसा जाने लगा। जिसे बच्चों ने खाना बंद कर दिया। शिक्षा विभाग के अफसरों ने जब से ध्यान देना बंद किया है, तब से भोजन का स्तर गिर गया है। घटिया क्वालिटी का भोजन खाने से बच्चे भी इनकार कर रहे हैं। इसलिए स्कूल के रसोइया मवेशियों को खिला रहे हैं। इस खबर को हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की डिवीजन बेंच ने जनहित याचिका मानकर सुनवाई शुरू की। बुधवार को हाईकोर्ट ने मामले में राज्य शासन और कलेक्टर को जवाब देने के लिए कहा था। वहीं, बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी को शपथपत्र के साथ जवाब मांगा था। जिस पर उप महाधिवक्ता शशांक ठाकुर ने शासन का पक्ष का और जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर के शपथ पत्र को पेश किए जाने की जानकारी दी। वही कोर्ट में इस मामले में भविष्य में इस तरह की घटना सामने नहीं आने की हिदायत पर शासन को निर्देश भी दिए हैं और याचिका खारिज दी गई है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 November 2024

raipur, Constitutional institutions , Kiran Singh Deo

रायपुर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा है कि संविधान और संवैधानिक व्यवस्थाओं का लगातार मखौल उड़ाने वाली कांग्रेस को संविधान रक्षक अभियान के नाम पर पाखंड करने के बजाय संविधान दिवस पर आत्म मंथन करना चाहिए और संविधान, संवैधानिक व्यवस्थाओं व संवैधानिक संस्थाओं को नष्ट-भ्रष्ट करने के लिए प्रायश्चित करना चाहिए। श्री देव ने कहा कि सत्ता-पिपासा के चलते कांग्रेस ने संविधान की आत्मा पर लगातार प्रहार किया है और अब नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेस के लोग संविधान की किताब लहराते देशभर में संविधान को लेकर झूठ फैला रहे हैं। यह पाखंड कांग्रेस की वैचारिक दरिद्रता और दोहरे राजनीतिक चरित्र का परिचायक है।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने आज जारी अपने बयान में कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में संविधान और संवैधानिक संस्थाओं का पूरा सम्मान हो रहा है, तब कदम-कदम पर संविधान का चीरहरण करने वाली कांग्रेस विदेशी ताकतों और वामपंथियों के हाथों कठपुतली बनकर संविधान रक्षा का सियासी स्वांग रच रही है। अपने शासनकाल में राजनीतिक हितों और साम्प्रदायिक तुष्टीकरण के लिए कांग्रेस ने संविधान में मनमाने संशोधन किए। संविधान बचाने के नाम पर आज मिथ्या प्रलाप कर रही कांग्रेस को जरा अपने गिरेबाँ में झाँककर देखना चाहिए कि कैसे इलाहाबाद (वर्तमान में प्रयागराज) हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ जाकर 25 जून, 1975 की मध्यरात्रि में देश पर आपातकाल थोपकर और देशभर में लाखों निरपराध लोगों को मीसा के तहत जेलों में ठूँसा गया था और मीसाबंदियों को अमानवीय यंत्रणाएँ दी गई थीं। आपातकाल में विपक्षविहीन संसद में कांग्रेस की तत्कालीन इंदिरा-सरकार ने न केवल अपने राजनीतिक हितों के अनुकूल संविधान में मनमाने संशोधन किए, बल्कि संविधान की प्रस्तावना तक को बदलने का राजनीतिक पाप किया था। इसी प्रकार कांग्रेस ने संविधान की धारा 356 का मनमाना दुरुपयोग कर गैर कांग्रेसी राज्य सरकारों को बर्खास्त करने का शर्मनाक सिलसिला चलाया जो सन 1992 में भाजपा की मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश की चार राज्य सरकारों की बर्खास्तगी तक बदस्तूर चला।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष देव ने कहा कि आज संविधान रक्षक अभियान निकाल रही कांग्रेस पहले इस सवाल का जवाब दे कि जब 2018 में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने सत्ता सम्हाली तो उसके तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में सीबीआई के प्रवेश पाबंदी क्यों लगाई थी? श्री देव ने कहा कि आज सत्ता से बाहर होकर संविधान के नाम पर झूठ फैला रही कांग्रेस तमाम संवैधानिक संस्थाओं को सरेआम अपमानित कर रही है। आज केंद्रीय जाँच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) समेत जाँच एजेंसियों पर सवाल उठा रही है। ईवीएम पर सवाल उठा रही है। कांग्रेस 2018 में राजस्थान व छत्तीसगढ़, राजस्थान और बाद के वर्षों में हिमाचल, तेलंगाना, झारखंड विधानसभा समेत वायनाड आदि उपचुनावों में इसी ईवीएम के जरिए सत्ता पर पहुंचती है तब कांग्रेस को ईवीएम से कोई दिक्कत नहीं होती, लेकिन 2023 में विभिन्न राज्यों में करारी शिकस्त और बाद में हरियाणा और महाराष्ट्र में मुँह की खाने के बाद उसे ईवीएम में तमाम खामियाँ नजर आ रही हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 November 2024

dhamtari, Cleanliness sisters

धमतरी । छत्तीसगढ़ स्वच्छता दीदी महिला-पुरुष महासंघ धमतरी 27 नवंबर से तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन पर बैठ गए हैं। इनके हड़ताल में जाने से निकायों में घर - घर कचरा संग्रहण का कार्य प्रभावित हो रहा है। संघ के सदस्यों का कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं हाेती है तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।जिले के निकायों में काम करने वाली स्वच्छता दीदी तीन सूत्री मांग कलेक्टर दर में वेतन देने, पीएफ की राशि काटने और साप्ताहिक अवकाश देने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। हड़ताल के अंतिम दिन 29 नवंबर को गांधी मैदान से सदर बाजार होते हुए कलेक्ट्रेट जाकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। संघ के जिलाध्यक्ष जितेश्वरी साहू ने कहा कि 2017 से डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने का काम कर रहे है। कोरोना काल में अपने खुद का एवं परिवार का परवाह किए बगैर डोर टू डोर कचरा संग्रहण का कार्य कर रहे थे और अभी भी कार्य कर रहे हैं। वर्तमान में 7200 रुपये मानदेय मिल रहा है जिससे परिवार का भरण पोषण कर पाना मुश्किल है। इसलिए तीन सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष नजमुनिशा खान, सचिव कीर्ति साहू, कोषाध्यक्ष प्रेमलता भट्ट, ईश्वरी साहू, विकास वाल्मीकि, भगवानी, राजा, शेखर, मनोज, हेमंत, जीवराखन सहित काफी संख्या में स्वच्छता दीदी उपस्थित थे। जानकारी के अनुसार जिले के नगर निगम धमतरी में 165 से अधिक, नगर पंचायत कुरुद में 36, नगरी में 27, भखारा में 18, मगरलोड में 16 और आमदी 16 स्वच्छता दीदी कार्यरत हैं।राजनीतिक दलों ने किया समर्थन: छत्तीसगढ़ स्वच्छता दीदी महिला- पुरुष महासंघ के प्रदर्शन का राजनीतिक दलों ने समर्थन किया है। बुधवार को धमतरी विधायक ओंकार साहू, सिहावा विधायक अंबिका मरकाम, कांगे्रस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, कुरुद नगर पंचायत तपन चंद्राकर, तारिणी चंद्राकर, नीलम चंद्राकर सहित अन्य ने मंच पहुंचकर संबोधित किया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 November 2024

jagdalpur,   elections using EVMs,Kawasi Lakhma

जगदलपुर । बस्तर जिला मुख्यालय में बुधवार काे पत्रकारवार्ता काे संबाेधित करते हुए कोंटा विधानसभा से कांग्रेस के विधायक कवासी लखमा ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार पर तंज कसते हुए उसे महान व भगवान हो गए हैं, कहते हुए कवासी लखमा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व की मांग काे आगे बढ़ाते हुए ईव्हीएम की जगह अब बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की मांग की है। यदि ईव्हीएम से चुनाव बंद नहीं करवाया जाता है तो कांग्रेस पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी, अब सिर्फ एक ही पार्टी चुनाव लड़ेगी। लखमा ने कहा कि अमेरिका जैसे देश में बैलेट पेपर से चुनाव हो रहा है। लेकिन भारत में ईव्हीएम से चुनाव करवाया जा रहा है।   कवासी लखमा ने कहा कि देश में पंडित जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी जैसे बड़े नेता थे, तब भी किसी भी प्रदेश में कोई बड़े अंतर (वोट) से चुनाव नहीं जीतता था। उन्हाेंने कहा कि मैं नागपुर गया था, वहां लोगों ने मुझसे कहा कि चुनाव बैलेट पेपर में ही होना चाहिए। मतदाताओं की मांग के बाद कांग्रेस अब बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की लड़ाई लड़ेगी। अब यदि आने वाले चुनाव में भी ईव्हीएम से चुनाव होगा तो हम उस चुनाव में भाग नहीं लेंगे। कवासी लखमा ने कहा कि इंडिया गठबंधन के बड़े नेताओं के बीच बातचीत चल रही है, जैसा इंडिया गंठबंधन कहेगा वैसा करेंगे। कवासी लखमा ने कहा कि देश को चलाने के लिए, विकास के लिए चुनाव माध्यम था। हमारी चुनी हुई कांग्रेस सरकार ने देश में राजशाही और अंग्रेजी हुकूमत को खत्म किया है। कई आंदोलन हुए, कइयों ने कुर्बानी दी थी। हर 5 साल में चुनाव हो जनता अपने मन से सरकार चुने। यदि ईव्हीएम से चुनाव बंद नहीं करवाया जाता है तो अब सिर्फ एक ही पार्टी चुनाव लड़ेगी। इस दाैरन कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुशील माैर्य, उमउशंकर शुक्ल, एवं अन्य कांग्रेसी माैजूद थे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 November 2024

bilaspur, Chhattisgarh High Court , cutting of trees

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में बुधवार को बिलासपुर रेलवे डिपो में नई लाइन के काम के दौरान हरे भरे पेड़ों को काटे जाने को लेकर शुरू जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा और न्यायाधीश अमितेंद्र किशोर प्रसाद की युगलपीठ ने पिछली सुनवाई के दौरान दिए आदेश के परिपालन के बारे में केंद्र सरकार के उपक्रम रेलवे का पक्ष सुना। डिप्टी सॉलिसिटर जनरल रमाकांत मिश्रा ने केंद्र सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि 25 नवंबर 2024 को इस मसले पर शपथपत्र दाखिल किया गया है। इसमें बताया गया है कि रेलवे ने पेड़ कटाई के पहले अनुमति मांगी गई थी और विशेषज्ञ की सलाह भी ली गई थी। विशेषज्ञ नेहा बंशोड जो कि फॉरेस्ट्री और वाइल्डलाइफ की जानकार हैं, उनसे 8 जुलाई 2024 को रिपोर्ट मांगी गई और 15 जुलाई 2024 को उन्होंने रिपोर्ट सौंपी है। इसके पहले डीएफओ को आवेदन दे दिया गया था। बैंच ने इस रिपोर्ट को गंभीरता से देखते हुए हिदायत देते हुए कहा उन्हें आशा और विश्वास है कि भविष्य में यदि रेलवे पेड़ों को काटना चाहेंगे, तो उन्हें सावधानी से कदम उठाना चाहिए और ऐसा कदम जनहित में होना चाहिए। यह कहकर जनहित याचिका को खारिज कर दिया गया है।दरअसल वंदेभारत ट्रेनों के मेंटनेंस के लिए डिपो का निर्माण काम किया जा रहा है। रेलवे ने जहां डिपो बनाने का निर्णय लिया और पेड़ों की कटाई वन विभाग की अनुमति के बिना कर दी। मीडिया रिपोर्ट को कोर्ट ने संज्ञान लिया। जिसमें रेलवे अफसरों ने मई में 242 पेड़ों की कटाई के लिए वन विभाग को पत्र लिखा था। वहीं वन विभाग की अनुमति के बगैर रेलवे के अफसरों ने पेड़ों की कटाई और शिफ्टिंग कर दी। हालांकि रेलवे ने बताया कि 06 जुलाई 2023 को संशोधन किया गया है। पेड़ों की कटाई के नियम, 2022 के नियम 5 के तहत किसी भी सरकार या अर्ध-सरकार के परियोजना एल योजना, आवंटी विभाग/निकाय/संस्था पर स्थित वृक्षों को काट सकता है।इस मीडिया रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए चीफ जस्टिस ने जनहित याचिका के रूप में रजिस्टर्ड करने रजिस्ट्रार जनरल को निर्देशित किया था। 7 नवंबर 2024 को इस जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा व जस्टिस बीडी गुरु की डिवीजन बेंच ने नाराजगी जताते हुए राज्य शासन व रेलवे के अफसरों से पूछा कि, बगैर अनुमति इस तरह का काम क्यों किया गया। पर्यावरण सुरक्षा को लेकर आप लोगों की कोई चिंता है भी या नहीं। बड़ी संख्या में हरे-भरे पेड़ों की कटाई कर दी गई है। नाराज चीफ जस्टिस ने इस संबंध में रेलवे के अफसरों व राज्य शासन को शपथ पत्र के साथ जानकारी पेश करने के निर्देश दिए थे।   राज्य शासन की तरफ से वन विभाग के अधिकारी वन संरक्षक के दिए गए हलफनामे में बताया गया है कि 242 पेड़ों की अनुमति मांगी गई थी, लेकिन पहले ही पेड़ों की कटाई कर दी गई । वनविभाग ने बताया 116 पेड़ काटे गए, 54 विस्थापित किए गए और 72 मौजूद मिले। जिसमें बबूल, मुनगा और अन्य प्रजाति के पेड़ काटे गए हैं। बुधवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने रेलवे को हिदायत देते हुए कहा भविष्य में यदि पेड़ों को काटना चाहेंगे, तो उन्हें सावधानी और जनहित ध्यान रखना होगा। यह कहकर जनहित याचिका को निरस्त कर दिया गया है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 November 2024

raipur, Ministers and MLA,Constitution Day Padyatra

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मंगलवार प्रातः संविधान दिवस पदयात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए। संविधान दिवस पदयात्रा पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय सभागृह से प्रारंभ होकर अंबेडकर चौक पर समाप्त हुई। मुख्यमंत्री ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।इस पदयात्रा में उप मुख्यमंत्री अरूण साव, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, विधायकगण इंद्र कुमार साहू, गुरु खुशवंत साहेब, अनुज शर्मा, महिला आयोग की सदस्य  लक्ष्मी वर्मा और युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वजीत तोमर शामिल थे।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय सभागृह में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, हमारा संविधान भारत की सदियों पुरानी संस्कृति, इतिहास और परंपराओं का आइना है। यह संविधान हमारे सदियों के संघर्ष, अनुभव और उपलब्धियों का प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज के दिन 26 नवंबर से संविधान दिवस 2024 के आयोजन की शुरूआत हुई है। आज भारत के संविधान को आत्मसात किए 75 वर्ष पूरे हो गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे संविधान निर्माताओं ने जहां पर मौलिक अधिकारों की बात लिखी है, वहां भगवान श्रीराम, माता सीता और भइया लक्ष्मण की तस्वीर अंकित की है। उन्होंने कहा कि यह तस्वीर तब की है जब भगवान श्रीराम लंका विजय के बाद अयोध्या लौट रहे थे। हमें इस बात को समझना होगा कि हमारे संविधान निर्माताओं ने इस तस्वीर के माध्यम से हमें क्या संदेश दिया है। संविधान में ऐसे ही अनेक चित्र और संकेत हैं, जिनके माध्यम से संविधान निर्माताओं ने इंगित किया है कि हमें भारतीय संस्कृति और जीवन मूल्यों के साथ लोकतंत्र को आगे बढ़ाना है।मुख्यमंत्री ने कहा कि, यह भी हमारे संविधान की एक बड़ी विशेषता है कि इसमें परिवर्तनशील समय के अनुरूप आवश्यकता पड़ने पर संशोधन का भी प्रावधान है। हमारे संविधान निर्माताओं ने देश पर अपनी इच्छाओं और विचारों को लादा नहीं, बल्कि अपनी दूरदर्शिता से भावी पीढ़ी के लिए यह गुंजाइश छोड़ी कि वह अपने समय की परिस्थितियों, अपने समय के ज्ञान, अपने समय की आवश्यकताओं के अनुसार इसमें संशोधन कर सकें।कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि, संविधान दिवस के इस गौरवशाली पल में हमें लोगों को संविधान प्रदत्त अधिकारों एवं हमारे मौलिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है। संविधान सभा ने दो वर्ष 11 माह 18 दिन में संविधान का निर्माण किया। भारत का यह संविधान पूरे विश्व के लिए आदर्श है। संविधान केवल किताब ही नही, अपितु लोकतंत्र के जीवन का दर्शन है। संविधान कर्तव्यों और अधिकारों का निर्धारण करता है। यह देश की एकता और अंखडता का सूचक है।वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि भारत के संविधान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संविधान दिवस मनाने का आह्वान किया है। दुनिया के सबसे बड़े संविधान ने वनांचल की बेटी को देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति के पद पर आसीन होने का अवसर दिया। दलितों को आगे बढ़ाने का यदि कोई साधन है तो वह है भारत का संविधान। लोकतंत्र को मजबूत बनाए रखने के लिए देश के सभी लोगों को संविधान में दिए गए कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहना होगा। भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर को युगों-युगों तक याद रखा जाएगा।विधायक धरम लाल कौशिक ने कहा कि देश की आजादी के बाद लोकतंत्र को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए संविधान का निर्माण हुआ। संविधान दिवस संविधान निर्माताओं को नमन करने का दिन है। आज के दिन सभी को कर्तव्यों की जवाबदेही पर संकल्प लेना चाहिए।संविधान के महत्व के प्रति जागरूक करने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है, जो सालभर चलेगा। इसके लिए ’’हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान’’ टैगलाइन तय की गई है।इस अवसर पर खेल विभाग के सचिव हिमशिखर गुप्ता, रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा, जिला पंचायत के सीईओ विश्वदीप, खेल विभाग की संचालक तनुजा सलाम सहित अन्य अधिकारीगण और स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 November 2024

raipur,   goods train , Bhanwartank railway station

रायपुर । छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मंगलवार को कोयला से लदी हुई मालगाड़ी भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतरकर पलट गई। इस हादसे में इंजन समेत 23 डब्बे पटरी से उतरकर पलटे और उनमें भरा कोयला रेलवे ट्रैक पर फैल गया। बताया गया है कि यह मालगाड़ी बिलासपुर की ओर जा रही थी, तभी यह हादसा हो गया। इस हादसे के चलते यातायात प्रभावित हुआ है। इसके कारण कई ट्रेनाें के मार्ग में बदलाव किया गया है जबकि कुछ ट्रेनाें काे रद्द कर दिया गया है।   रेलवे के अधिकारियों के अनुसार आज सुबह बिलासपुर से आ रही कोयले से लदी मालगाड़ी के 23 डिब्बे इंजन समेत भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास मरही माता मंदिर सिग्नल के पास घने जंगल के बीच तेज आवाज के साथ डिरेल हाेकर पलट गए। जिनमें भरा कोयला रेलवे ट्रैक पर बिखर गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे की आवाज सुनकर वे लाेग मौके पर पहुंचे। इस दौरान मालगाड़ी के डिब्बे पटरी और आसपास पलटे पड़े थे। हादसा कैसे हुआ है, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। इस हादसे की सूचना मिलते ही रेल अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और राहत कार्य शुरू कर दिया है। उन्हाेंने कहा कि इस हादसे के चलते रेलवे यातायात प्रभावित हुआ है। इसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।इस घटना के चलते बिलासपुर-पेंड्रारोड-कटनी रेलवे मार्ग की सभी ट्रेनें रोक दी गई हैं। कई ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन में शहडोल-बिलासपुर मेमू हादसे के बाद खड़ी हो गई है। सूचना मिलते ही रेलवे अमला मौके पर पहुंचकर ट्रैक को क्लियर करने में जुट गया है।   दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों के अनुसार गाड़ी संख्या 18258 चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस और बिलासपुर- चिरमिरी एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। इसके अलावा 26 नवंबर 2024 को गाड़ी संख्या 18242 अम्बिकापुर-दुर्ग और दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वहीं 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू को आज 26 नवंबर 2024 को पेंड्रारोड स्टेशन में और कटनी-बिलासपुर मेमू को शहडोल स्टेशन में समाप्त किया गया है।   इन गाड़ियाें के मार्ग में  किया गया है परिवर्तन-गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस आज 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया बिलासपुर-गोंदिया-जबलपुर-कटनी मुड़वारा होकर योग नगरी ऋषिकेश जायेगी। गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग-मेजर कप्तान तुषार महाजन ऊधमपुर एक्सप्रेस आज 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया दुर्ग-गोंदिया-जबलपुर होकर मेजर कप्तान तुषार महाजन ऊधमपुर जायेगी।   गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस आज दिनाँक 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-गोंदिया होकर दुर्ग आएगी। गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस आज 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया गोंदिया-जबलपुर होकर भोपाल जायेगी। गाड़ी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस आज 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-गोंदिया होकर दुर्ग आएगी। गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस आज 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया गोंदिया-जबलपुर होकर भोपाल जायेगी। गाड़ी संख्या 20807 विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस आज 26 नवंबर को परिवर्तित मार्ग वाया गोंदिया-जबलपुर-कटनी मुड़वारा होकर अमृतसर जायेगी। आज 26 नवंबर को योग नगरी ऋषिकेश से रवाना हुई गाड़ी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया झांसी-भोपाल-इटारसी-नागपुर-दुर्ग-बिलासपुर होकर पुरी जायेगी। इसी तरह आज 26 नवंबर को निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12824 निज़ामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया झांसी-भोपाल-इटारसी-नागपुर-दुर्ग होकर बिलासपुर आएगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 November 2024

raipur, Minimum temperature drops, six degrees

रायपुर । छत्तीसगढ़ में अब ठंड तेजी से बढ़ने लगी है। उत्तर छत्तीसगढ़ में जहां शीतलहर चल रही है वहीं अब दक्षिण छत्तीसगढ़ में भी तेजी से पारा गिरने के साथ मैदानी क्षेत्रों में भी ठंड का अहसास हो रहा है। रायपुर में बीते 12 साल का रिकार्ड टूट गया है। वर्ष 2011 में नवंबर में 12.4 डिग्री दर्ज किया गया था। बीते तीन दिनों में पांच से छह डिग्री तक न्यूनतम तापमान में गिरावट हुई है। रायपुर का पारा गिर कर 14.4 डिग्री और शहर के आउटर में पारा 13 डिग्री पर पहुंच गया है।प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान बलरामपुर में 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है ।अभी प्रदेश का औसत तापमान 8 से 15 डिग्री सेल्सियस तक बतया गया है।     मौसम विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार नारायणपुर में न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस, बस्तर में 12.6 डिग्री सेल्सियस, दंतेवाड़ा में 12.3 डिग्री सेल्सियस, बीजापुर में 13.5 डिग्री सेल्सियस और सुकमा में 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है । सरगुजा में न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस, बलरामपुर-रामानुजगंज में 8.8 डिग्री सेल्सियस, जशपुर में 12.4 डिग्री सेल्सियस, पेंड्रा में 10 डिग्री व कोरिया में 10.8 डिग्री, महासमुंद में 11.4 डिग्री, दुर्ग में 12 डिग्री, राजनांदगांव में 13 और बालोद में 12.8 दर्ज किया गया है।रायपुर में 26 नवंबर को आकाश मुख्यतः साफ रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकती है।दुर्ग का पारा सामान्य से पांच डिग्री तक गिर गया है। इसके अलावा माना, रायपुर में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.6 डिग्री तक कम हो गया है। लोग ठिठुरने लगे हैं और अलाव का सहारा ले रहे हैं।   मौसम विभाग के अनुसार आगामी पांच दिनों में उत्तर व मध्य छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा। आगामी तीन दिनों में दक्षिण छत्तीसगढ़ के तापमान में एक से तीन डिग्री तक की वृद्धि होने की संभावना है।मौसम विज्ञान केंद्र लालपुर के मौसम विज्ञानियों के अनुसार अभी मौसम शुष्क रहेगा। ठंड में बढ़ोत्तरी होने की संभावना बनी हुई है।          

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 November 2024

raipur, Strict legal action , Vijay Sharma

रायपुर । गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में नशीली दवाओं के सेवन एवं विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हो यह सुनिश्चित किया जाए। गृह मंत्री श्री शर्मा आज मंगलवार काे मंत्रालय महानदी भवन में प्रदेश में नशीली दवाओं के विक्रय एवं सेवन पर वैधानिक कार्यवाही करने और नशीली दवाओं की बिक्री रोकने के लिए गृह विभाग और स्वास्थ्य विभाग की एक उच्च स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी मौजूद थे।गृह मंत्री ने प्रदेश में नशीली दवाओं के अवैधानिक वितरण की रोकथाम के लिए अधिकारियों को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। श्री शर्मा ने पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा है, कि नशीली दवाओं के नियंत्रण के लिए मेडिकल दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण करें तथा ऐसे मेडिकल शॉप जो वैधानिक नशीली दवाओं के कारोबार में संलग्न हैं। उन पर त्वरित कठोर कार्रवाही करें। ऐसे दुकानदारों पर एफआईआर करें तथा गिरफ्तारी की भी कार्यवाही भी करना सुनिश्चित करें। गृह मंत्री ने नशीली दवाओं की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसके लिए स्थानीय निकायों के पदाधिकारियों का सहयोग लेने की भी बात कही। बैठक में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने नियंत्रक खाद्य एवं औषधि को पुलिस अधिकारियों से समन्वय कर ड्रग इंस्पेक्टर की टीम बनाकर लगातार मेडिकल शॉपों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया।बैठक में अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार पिंगुवा, प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास निहारिका बारीक, आयुक्त सह संचालक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. प्रियंका शुक्ला, विशेष सचिव वित्त एवं सामान्य प्रशासन तथा नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन चंदन कुमार सहित वरिष्ठ पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।          

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 November 2024

raigarh, Opposition, Greenfield Steel Plant

रायगढ़ ।रायगढ़ जिले के तुमीडीह, पूंजीपथरा में मेसर्स प्रिस्मो स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ग्रीनफील्ड स्टील प्लांट की स्थापना को लेकर नाराजगी दिख रही है। परियोजना के लिए छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल और प्रशासन द्वारा 23 दिसंबर 2024 को लोक सुनवाई निर्धारित की गई है। हालांकि, स्थानीय रहवासियों और पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने इस प्रस्ताव का विरोध करने की बात कही है। उनका आरोप है कि इस परियोजना से क्षेत्र में पहले से विकराल प्रदूषण की समस्या और गंभीर हो जाएगी।पर्यावरण प्रेमियों और ग्रामीणों का कहना है कि यह स्टील प्लांट जल, जंगल, जमीन और वन्यजीवन पर नकारात्मक प्रभाव डालेगा। क्षेत्र पहले ही औद्योगिक प्रदूषण की समस्या से जूझ रहा है, और यह परियोजना समस्या को और बढ़ाएगी।प्लांट से उत्सर्जित धुआं और कचरा हवा और जल स्रोतों को प्रदूषित करेगा।जलाशयों पर भारी दबाव पड़ेगा, जिससे स्थानीय जल संकट गहरा सकता है।परियोजना स्थल के पास के वन क्षेत्र वन्य प्राणियों का प्राकृतिक आवास हैं। प्रदूषण और शोर से उनके जीवन पर संकट बढ़ेगा।हवा और पानी की गुणवत्ता में गिरावट के कारण स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ेगा।मेसर्स प्रिस्मो स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रस्तावित ग्रीनफील्ड स्टील प्लांट में विभिन्न औद्योगिक इकाइयों की स्थापना की योजना है। परियोजना के लिए लोक सुनवाई 23 दिसंबर 2024 को परियोजना स्थल पर सुबह 11 बजे होगी। हालांकि, ग्रामीणों और पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए कहा है कि उनकी चिंताओं को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा।ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन उनकी समस्याओं को अनदेखा कर केवल औद्योगिक विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।रायगढ़ में ग्रीनफील्ड स्टील प्लांट की स्थापना को लेकर चल रही खींचतान विकास और पर्यावरण संरक्षण के बीच संघर्ष का प्रतीक बन गई है। 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 November 2024

dhamtari, Undertrial prisoner escapes, dodging

धमतरी । जिला अस्पताल धमतरी में पेट दर्द का उपचार कराने जिला अस्पताल लाया गया बंदी जेल के सिपाही को चकमा देकर फरार हो गया है। जिससे जेलर ने सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।   पुलिस के अनुसार जनार्दन भोई पिता पारमेश्वर उम्र 58 वर्ष जिला जेल धमतरी में जेल प्रहरी के पद पर पदस्थ था। 24 नवम्बर को जेल प्रहरी की ड्यूटी बंदियों के स्वास्थ्य चेकअप में लगी थी। वहीं विचाराधीन बंदी पंचराम उर्फ पंचू निषाद पिता गणेश निषाद उम्र 37 वर्ष ग्राम चंदली बालपुर थाना चंदनपुर जिला सक्ती छग निवासी कुरूद थाना में दर्ज अपराध की धारा 331-1, 35 1 बीएनएस के तहत 15 सितंबर 2024 से जेएमएफसी न्यायालय कुरूद के आदेश से जिला जेल में था। विचाराधीन बंदी को पेट में तकलीफ थी। 24 नवम्बर रविवार को बंदी के पेट की तकलीफ काफी बढ़ गई थी। बीते रविवार को जिला जेल का जेलर एनके डहरिया अवकाश पर था। बंदियों के स्वास्थ्य चेकअप कराने की ड्यूटी कर रहे जेल प्रहरी जनार्दन भोई को रविवार को 12 बजे विचाराधीन बंदी पंचराम उर्फ पंचू निषाद सीने व पेट में दर्द होना बताया। जेल प्रहरी ने संजीवनी 108 की मदद से उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल लाया। यहां कुछ देर रूकने के बाद बंदी ने प्रहरी से शौचालय जाने की बात कही। दोपहर तीन बजे बंदी को हथकड़ी लगे हालत में उसकी निजता-प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए शौचालय के भीतर भेज प्रहरी बाहर खड़ा था। शौचालय के आसपास लोगों की भीड़ थी, जिसका फायदा उठा विचाराधीन बंदी ने हथकड़ी को शौचालय में छोड़कर बाहर खड़े जेल प्रहरी को चकमा दे अभिरक्षा से फरार हो गया। घटना के बाद फरार बंदी की जिला अस्पताल व बस स्टैण्ड तथा आसपास तलाश की गई। उसके नहीं मिलने पर जेल प्रहरी जनार्दन भोई ने सिटी कोतवाली पहुंचकर विचाराधीन बंदी पंचराम उर्फ पंचू निषाद के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपित पंचराम उर्फ पंचू निषाद के खिलाफ धारा 262 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है।पुलिस प्रशासन को घटना की जानकारी दी गई जेलरजिला जेल जेलर एनके डहरिया ने बताया कि विचाराधीन बंदी को पेट की तकलीफ के चलते जेल प्रहरी उपचार कराने रविवार को जिला अस्पताल ले गया था। शौचालय जाने की बात कहकर वह प्रहरी को चकमा देकर भाग गया। कोतवाली थाना में घटना की एफआईआर कराई गई है। वहीं जेल प्रहरी को सस्पेंड कर दिया गया है। आगे नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन को जानकारी दे दी गई है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 November 2024

sukma, Bike rider dies ,colliding with truck

सुकमा । जिले के गीदम थाना क्षेत्र अंर्तगत जावंगा एजुकेशन सिटी आईटीआई के पास बीती रात राष्ट्रीय राजमार्ग 63 पर एक ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। हादसे के बाद युवक को अस्पताल ले जाया जा रहा था, इसी बीच उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद ट्रक चालक फरार है। पुलिस के मुताबिक बीती रात ट्रक जगदलपुर से गीदम की तरफ आ रहा था, वहीं बाइक सवार युवक गीदम से जगदलपुर की तरफ जा रहे थे। इसी बीच जावंगा एजुकेशन सिटी में आईटीआई के पास दोनों वाहनों की टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार युवक काफी दूर तक फेंका गया। उसे गंभीर चोट आई। वहीं उस मार्ग से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। युवक को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मामले में गीदम थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने बताया कि मृतक युवक की शिनाख्त गगन सरकार के रूप में हुई है, वह गीदम का रहने वाला था। ट्रक को जब्त कर लिया गया है, चालक फरार है। उन्हाेने बताया कि शव के पाेस्टमार्टम के बाद आज साेमवार काे शव परिजनाें काे साैंप दिया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 November 2024

raipur,   money laundering case, ED seized property

रायपुर । बहुचर्चित महादेव ऑनलाइन सट्टा एप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपितों की रायपुर और अभनपुर में 500 करोड़ रुपये की 19 संपत्तियां जब्त की हैं। इनमें 200 एकड़ की जमीन शामिल हैं। इन संपत्तियों की खरीद-बिक्री पर रोक लगाई गई है। बताया गया है कि इन सम्पतियों में सृजन एसोसिएट, सुनील दम्मानी, अनिल दम्मानी और माधुरी वर्मा की सम्पतियां शामिल हैं।   रायपुर के तहसीलदार पवन कोसमा ने आज बताया कि मनी लान्ड्रिंग मामले में ईडी ने रायपुर और अभनपुर की 19 संपत्तियों काे अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने राजस्व विभाग को पत्र लिखकर संपत्ति की जानकारी मांगी थी जो दे दी गई है। उन्होंने बताया कि मनी लान्ड्रिंग के मामले में ईडी जब किसी संपत्ति को अटैच करता है तो उस पर मामले के निस्तारण तक संपत्ति के स्वामी का अधिकार नहीं रहता है। मनी लान्ड्रिंग की पुष्टि होने पर ईडी ऐसी संपत्ति को नीलाम भी कर देता है, ताकि ठिकाने लगाई गई रकम की भरपाई की जा सके। ईडी ने ऐसी ही 19 संपत्ति को अटैच कर कब्जे ले लिया है। इन संपत्तियों की खरीद-ब्रिक्री काे रोकने के लिए पंजीयन विभाग से भी पत्राचार किया गया है। अब सभी खसरों को ब्लाक कर दिया गया है।   आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ईडी के अधिकारियों ने जिले के राजस्व अधिकारियों के साथ मिलकर सभी जमीन के खसरों का निरीक्षण कर पंजीयन कार्यालय को खरीद-ब्रिक्री रोकने के लिए पत्र भी लिखा है। ईडी ने अपने कार्रवाई में सृजन एसोसिएट की अभनपुर स्थित भूंखड को सील कर अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं सुनील दम्मानी के टेमरी में स्थित फार्म हाउस को सील कर दिया है।   उल्लेखनीय है कि ईडी ने 23 अगस्त को महादेव ऑनलाइन सट्टा एप मामले में रायपुर और दुर्ग में छापा मारा था। प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत हवाला कारोबारी अनिल और सुनील दम्मानी को ईडी ने अरेस्ट किया था।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 November 2024

raipur, Surguja division, Chhattisgarh is shivering

रायपुर । छत्तीसगढ़ में उत्तरी एवं दक्षिणी क्षेत्रों सहित मैदानी इलाकों में भी ठंड का असर देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई जिलों में सामान्य से दो डिग्री तक नीचे तापमान पहुंच गया है। सरगुजा संभाग में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग के दो जिलों में शीतलहर की चेतावनी दी है। प्रदेश के सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।   मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि उत्तर से आने वाली ठंडी और शुष्क हवाओं का आगमन लगातार जारी है। साथ ही वातावरण के मध्य स्तर में नमी का आगमन प्रारंभ हो रहा है।जिसके कारण न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।   मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिन अंबिकापुर में न्यूनतम 8 डिग्री, तो वहीं राजधानी रायपुर में 14.2 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। पेंड्रारोड में 9.6 डिग्री, दुर्ग में 12 डिग्री, जगदलपुर में 14 डिग्री और बिलासपुर में 14.4 डिग्री तक पारा नीचे लुढ़क गया। रायपुर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। रायपुर के माना में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।   मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।रायपुर में 25 नवंबर को आकाश मेघमय रहने की संभावना है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 November 2024

raipur, Health Minister Jaiswal, inspected the paddy

रायपुर । प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और मनेंद्रगढ़ के स्थानीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने आज सोमवार को मनेंद्रगढ़ के विभिन्न धान खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया। जायसवाल ने धान खरीद केंद्र रतनपुर, बरदर, खड़गंवा और बड़ाबाजार केंद्रों का निरीक्षण करते हुए धान खरीद का जायजा लिया। जायसवाल ने धान खरीद केंद्रों में किसानों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लेते हुए समितियों में धान खरीद प्रक्रिया का भी जायजा लिया। इस दौरान जायसवाल ने समितियों में धान बेचने आए किसानों को माला पहनाकर और श्रीफल देकर सम्मानित भी किया। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने केंद्रों का निरीक्षण करने के साथ ही समिति प्रभारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि किसानों से 21 क्विंटल की दर से ही धान खरीद की जाए। उन्होंने कहा कि 21 क्विंटल से कम धान खरीद की शिकायत मिलने पर समितियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 November 2024

raipur, Two youths arrested,permission

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शनिवार शाम को बिलासपुर दौरे के दौरान , प्रतिबन्ध के बावजूद अरपा रिवर व्यू के नो-फ्लाइंग ज़ोन में बिना अनुमति ड्रोन को उड़ाने के मामले में यहाँ की सिविल लाइन पुलिस ने दो युवकों को रविवार की देर रात गिरफ्तार किया है। ड्रोन मुख्यमंत्री के आसपास भी मंडराता नजर आया था। इसे सुरक्षा में एक बड़ी चूक के रूप में देखा जा रहा है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान तेलीपारा काली मंदिर के पास रहने वाले 23 वर्षीय ताहा भारमल पिता तुराब भारमल और गांधी चौक फजलबाड़ा निवासी 23 वर्षीय अदनान सैफी पिता बुरहानुद्दीन के रूप में हुई है। दोनों आरोपित बिना अनुमति ड्रोन ऑपरेट कर रहे थे। पुलिस ने इनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की और मौके से दो ड्रोन जब्त किए हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 November 2024

raipur, Chief Minister Sai, simplicity and cordial

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रविवार की देर रात रायपुर से बिलासपुर ट्रेन यात्रा के दौरान उनकी सहजता एवं सरलता ने यात्रियों का दिल जीत लिया। उन्होंने यात्रियों से आत्मीय चर्चा के दौरान कहा कि मेरी यात्रा का उद्देश्य यही है कि मैं आमजन के मन में क्या है, उनकी सरकार से इच्छा और अपेक्षाएं क्या है,यह जान सकूं। हमारी सरकार के काम को लेकर लोग क्या सोचते हैं, इसको जानने का यह यात्रा मुझे अच्छा अवसर देगी, इसीलिए मैंने बिलासपुर जाने के लिए ट्रेन का सफर चुना। बातचीत के दौरान उन्होंने यात्रियों से कुशलक्षेम पूछते हुए सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से जुड़ी चर्चाएं भी की।   मुख्यमंत्री ने 65 वर्षीय रेखा पाली से बातचीत के दौरान उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड के माध्यम से निःशुल्क इलाज की सुविधा का जिक्र भी किया। इस खास मौके पर श्रीमती रेखा ने मुख्यमंत्री को श्रीमद्भगवद्गीता की प्रति भेंट की। मुख्यमंत्री ने भिलाई से जबलपुर की यात्रा कर रहीं यात्री 45 वर्षीय शिखा से भी बात की। उन्होंने महतारी वंदन योजना से जुड़ी जानकारी उनके साथ साझा की।   मुख्यमंत्री की इस यात्रा का सबसे रोचक संवाद 4 वर्षीय समायरा के साथ हुआ। मुख्यमंत्री ने समायरा को चॉकलेट दिया और उससे ढेर सारी बातें की। उन्होंने समायरा के आग्रह पर ऑटोग्राफ दिया। मुख्यमंत्री ने समायरा को ढेर सारा आशीर्वाद दिया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री के साथ इस यात्रा में शामिल यात्रियों ने कहा कि हमारी यह यात्रा यादगार बन गई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 November 2024

raipur, Scheduled Tribe society ,Chief Minister Say

रायपुर  । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रविवार काे राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कहा छत्तीसगढ़ का अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर, परंपराओं और मूल्यों का संवाहक है। मुख्यमंत्री ने लोकसंस्कृति पर केंद्रित डुमन लाल ध्रुव की किताब ‘‘लोक जीवन के बदलते संदर्भ‘‘ और छत्तीसगढ़ी कहानियों के संग्रह ‘‘मन के पाखी‘‘ का विमोचन किया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनजाति समाज के विकास और उत्थान के लिए राज्य शासन के प्रयासों के साथ-साथ आप सभी की सहभागिता और समर्पण महत्वपूर्ण है। जनजातीय समाज के कल्याण के लिए यह स्वर्णिम समय है। राज्य और केन्द्र सरकार ने जनजातीय समाज के उत्थान को अपनी सर्वाेच्च प्राथमिकता में रखा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने जनजातीय समाज के उत्थान के लिए जो योजनाएं, नीतियां और कार्यक्रम बनाए हैं, उन्हें सफ़ल करने का दायित्व आपका भी है। हम सभी का सौभाग्य है कि हमें यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मजबूत नेतृत्व मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं एक बात आपसे विशेष रूप से कहना चाहता हूं कि हमारी-आपकी प्राथमिकता भले ही जनजातीय समाज है, लेकिन हम और आप प्रदेश के सभी नागरिकों के विकास के लिए जिम्मेदार हैं। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास हमारा ध्येय होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का यह शपथ समारोह यह बताता है कि आप सभी एकजुट होकर प्रदेश को एक नई दिशा देने के लिए तैयार हैं। प्रदेश के और खासकर जनजातीय समुदायों के विकास के लिए सरकार के प्रयासों के साथ-साथ आप जैसे कर्मठ सेवकों का योगदान बेहद महत्वपूर्ण है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में आपका कार्य समाज को प्रेरणा देता है। मुझे विश्वास है कि आपकी सेवाओं के माध्यम से हमारे प्रदेश का हर कोना विकास और समृद्धि की ओर अग्रसर होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं इस मंच से यह कहना चाहता हूँ कि हमारी सरकार आपकी हर सकारात्मक पहल में आपका साथ देगी। हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ को एक सशक्त, आत्मनिर्भर और समावेशी प्रदेश बनाएंगे। आशा करता हूँ कि आपके प्रयास प्रदेश के हर नागरिक के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएंगे। छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के प्रांताध्यक्ष आर. एन. ध्रुव ने अपने सम्बोधन में समाज की विभिन्न मांगों से अतिथियों को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों पर विचार कर उचित निर्णय का आश्वासन दिया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी, समाज के पूर्व प्रांताध्यक्ष सरजियस मिंज, प्रांताध्यक्ष आर. एन. ध्रुव, आर ठाकुर, बी. एल. ध्रुव सहित छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 November 2024

sukma, DRG jawan injured, pressure IED explosion

सुकमा । जिले के थाना चिंतलनार क्षेत्र में आज रविवार सुबह 11 बजे रायगुड़ा के जंगल में अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी विस्फाेट की चपेट में आने से डीआरजी का जवान आरक्षक पोड़ियाम विनोद गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।   पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना चिंतलनार क्षेत्रांतर्गत नवीन स्थापित कैम्प रायगुड़ा से डीआरजी का बल एरिया डॉमिनेशन हेतु आज रविवार को रवाना हुये थे। सुबह लगभग 11:00 बजे हुए इस विस्फोट में डीआरजी का जवान, आरक्षक पोड़ियाम विनोद घायल हो गए। घायल जवान को तत्काल प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया और बेहतर उपचार के लिए आगे की चिकित्सा व्यवस्था की जा रही है, घायल जवान खतरे से बाहर हैं। सुरक्षा बलों ने घटना के बाद क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है और इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। विदित हाे कि सुकमा जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में नक्सली गतिविधियों के चलते सुरक्षा बल लगातार सक्रिय रहते हैं। इस घटना ने एक बार फिर इन इलाकों में नक्सलियाें द्वार लगाये गये प्रेशर आईईडी सुरक्षा बलों के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है।   बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, घायल जवान को प्राथमिक उपचार उपरान्त बेहतर उपचार हेतु उचित व्यवस्था की जा रही है। डीआरजी का घायल जवान पोड़ियाम विनोद खतरे से बाहर हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 November 2024

raipur,Chief Minister, Mann Ki Baat

रायपुर  । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज रविवार काे पुलिस मैस रायपुर में पुलिस जवानों के साथ मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना। प्रधानमंत्री ने मन की बात में बताया कि ओमन में भारतीय मूल के लोग किस तरह अपनी संस्कृति को सहेज कर रखे हैं। स्लोवाकिया में भारतीय उपनिषद का हिंदी में अनुवाद किया गया है। श्री मोदी ने यह भी बताया कि एक पेड़ मां के नाम अभियान का असर विदेशों में भी है। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से मोदी जी के एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पेड़ लगाने और गौरैया के संरक्षण का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम में डिजिटल अरेस्ट के संबंध में भी प्रधानमंत्री जी ने लोगों को जागरूक किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि मन की बात के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर माह देशवासियों से रूबरू होते हैं और नई-नई जानकारियां साझा करते हैं। नवाचारों के बारे में भी बात करते हैं जिनका फायदा देश को होता है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 November 2024

raipur,Chief Minister, NCC Day celebrations

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रविवार काे राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित 76वें एनसीसी दिवस समारोह में शामिल हुए। एनसीसी दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि एनसीसी युवाओं में राष्ट्रप्रेम और अनुशासन की भावना को जगाता है और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करता है। मुख्यमंत्री ने एनसीसी कैडेट्स की परेड की सलामी ली। एनसीसी दिवस कार्यक्रम में एनसीसी के छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुति के साथ ही हार्स राइडिंग, एरो मॉडलिंग, सेक्शन मूवमेंट, सीमा फोर जैसे प्रदर्शन किये गए। मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले केडेट्स को पुरस्कृत किया। साथ ही 76वें एनसीसी दिवस समारोह के मौके पर प्रकाशित पुस्तक का विमोचन किया।   मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी को 76वें एनसीसी दिवस की बहुत-बहुत बधाई देते हुए कहा कि आज एक बार फिर मुझे आप लोगों के बीच आने का अवसर मिला है। आप लोगों के बीच जब भी आता हूं, नई ऊर्जा से भर जाता हूं। आज आप लोगों ने एनसीसी दिवस पर शानदार परेड मार्च किया, एरो मॉडलिंग प्रदर्शन किया, घुड़सवारी का प्रदर्शन किया और सेक्शन अटैक का प्रदर्शन किया। आप लोगों के प्रदर्शन से मैं भी जोश से भर गया हूं।   मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि मुझे अच्छी तरह याद है कि नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होकर जब हमारे कैडेट लौटे थे, तब भी आप लोगों से मुलाकात हुई थी। गणतंत्र दिवस के मौके पर नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर छत्तीसगढ़ के एनसीसी कैडेटों को परेड करते हुए देखना बड़ा ही सुखद होता है।   मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे कैडेट भारत के विभिन्न राज्यों से आए एनसीसी कैडेटों के साथ कदम से कदम मिलाते हुए जब तिरंगे को सलामी देते हैं तो प्रत्येक छत्तीसगढ़िया गर्व से भर उठता है।हमारे देश की यही खूबसूरती है। अलग-अलग भाषा और अलग-अलग क्षेत्रों के होने के बावजूद हम सभी में राष्ट्रप्रेम की भावना कूट कूट कर भरी हुई है। एनसीसी इसी राष्ट्र प्रेम को सींचता है, राष्ट्रीय एकता को मजबूत करता है।   मुख्यमंत्री ने कहा कि एनसीसी एक ऐसा संगठन है जो युवाओं को अनुशासन सिखाता है, उनके चरित्र का निर्माण करता है, उन्हें साहसी बनाता है और निःस्वार्थ सेवा के लिए प्रेरित करता है। एनसीसी का ध्येय वाक्य ही है- ‘एकता और अनुशासन’। एनसीसी हमारे युवाओं को सेना और अन्य सुरक्षा बलों में अपना कैरियर बनाने के लिए प्रेरित करता है।   युवाओं को सेना में कैरियर निर्माण के लिए प्रेरित करने के लिए आप लोगों ने अभी कुछ दिनों पहले राजधानी रायपुर में भव्य सैन्य प्रदर्शनी का आयोजन भी देखा होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे यह देखकर भी बहुत खुशी होती है कि एनसीसी में बालिकाओं की भागीदारी बढ़ रही है। प्रदेश में अनेक गर्ल्स बटालियन संचालित की जा रही है, यह बड़ी प्रसन्नता की बात है। हमारी बेटियों ने राष्ट्रीय से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक एनसीसी का नेतृत्व कर छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया है। भारत दुनिया का सबसे युवा देश है। आज भारत की उपलब्धियों का गौरवगान पूरी दुनिया कर रही है। इन उपलब्धियों में निश्चित रूप से युवाओं की सबसे बड़ी भागीदारी है।   मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का लक्ष्य देश के सामने रखा है। हमारे ऊर्जावान युवाओं के योगदान से हम सब अवश्य ही विकसित छत्तीसगढ़ और विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करेंगे।मुख्यमंत्री ने कहा कि इनमें से बहुत से कैडेट सेना में अपना कैरियर बनाएंगे। हमने अपनी नई औद्योगिक नीति में अग्नि वीरों के लिए विशेष प्रावधान किए हैं। नई शिक्षा नीति में शिक्षा को कौशल विकास से जोड़ा है। जिससे आप लोग विभिन्न क्षेत्रों के माध्यम से देश की सेवा कर सकें।   रायपुर के साथ बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर, जशपुर की हवाई पट्टियों में एनसीसी कैडेटस को हवाई उड़ान का दिया जाना चाहिए प्रशिक्षण मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि वर्तमान में हमारे एनसीसी कैडेटों को हवाई उड़ान का अनुभव और प्रशिक्षण रायपुर में दिया जाता है, जिसका खर्च छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वहन किया जाता है। प्रदेश में रायपुर के साथ-साथ बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर, जशपुर में भी हवाई पट्टियां हैं, यह प्रशिक्षण वहां भी शुरू किया जा सकता है। इससे इन अंचलों के कैडेटों को भी लाभ होगा।   मेजर जनरल विकांत एम. धुमने ने कहा कि छत्तीसगढ़ के 900 एनसीसी कैडेट्स का चयन अग्निवीर में हुआ है, यह यहां के कैडेटों के उच्च कोटि के प्रशिक्षण को प्रतिबिंबित करता है।   कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेसी, ब्रिगेडियर वाय. एस. चौहान, एस. एम. एनसीसी ग्रुप समादेशक, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल विकांत एम. धुमने, प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप कुमार, विभिन्न महाविद्यालयों, विद्यालयों के एनसीसी कैडेट्स के अलावा सैन्य अधिकारी, एनसीसी अधिकारी, पीआई स्टाफ, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 November 2024

sukma,   IED was recovered , Chintalnar-Narsapuram

सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के थाना चिंतलनार क्षेत्र अंर्तगत चिंतलनार-नरसापुरम मार्ग में नक्सलियों द्वारा लगाये गये एक आईईडी बरामद किया गया है। सुरक्षाबलों ने आईइडी को सुरक्षित तरीकेसे निष्क्रियकिया।   पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला बल, सीआरपीएफ 74 & 226 बटालियन का संयुक्त बल सर्चिंग अभियान के लिए आज रविवार काे रवाना हुए थे। अभियान के दौरान चिंतलनार-नरसापुरम मार्ग पर नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से लगाये गये आईईडी काे सुरक्षा बलों की सतर्कता से बरामद करने के बाद माैके पर ही सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि थाना चिंतलनार क्षेत्र में आज रविवार सुबह 11:बजे रायगुड़ा के जंगल में अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेसर अईईडी विस्फाेट की चपेट में आने से डीआरजी का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। सुकमा जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में नक्सली गतिविधियों के चलते सुरक्षा बल लगातार सक्रिय रहते हैं। आज रविवार काे लगातार दूसरी घटना ने एक बार फिर नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियाें द्वार लगाये गये आईईडी सुरक्षा बलों के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। आईईडी बरामद हाेने की जानकारी आज रविवार काे सुकमा एसपी के माध्यम से जारी विज्ञप्ति में दी गई है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 November 2024

balod,middle aged man, strangled to death

बालोद । ज‍िले के अर्जुंदा थानांतर्गत एक अधेड़ का गला दबाकर हत्‍या करने के मामले में पुल‍िस ने दो आरोप‍ितों को ग‍िरफ्तार किया है। दोनों आरोप‍ितों ने पूछताछ में हत्‍या करना स्‍वीकार कर ल‍िया है। पुल‍िस हत्‍या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।   पुल‍िस ने शनिवार की देर शाम खुलासा करते हुए बताया कि  50 वर्षीय दुखुराम मरकाम जो कि कबाड़ी का काम करता है। शुक्रवार 22 नवंबर को उसने दो व्यक्ति पर साइकिल चोरी का आरोप लगाया, जिसके बाद दोनों व्यक्ति आक्रोश में आकर दुखुराम को सुनसान जगह पर गला दबाकर हत्या कर सड़क किनारे फेंक दिया। इसकी जानकारी  शनिवार की सुबह  लगते ही बालोद एसपी सहित पुलिस के तमाम आलाधिकारियों ने घटना स्थल पर मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और 5 घंटे के भीतर हत्या के मामले में अर्जुन्दा निवासी राजाबाबू और रोहित को गिरफ्तार कर लिया है।   पूछताछ में लोगों से पता चला कि मृतक दुखुराम मरकाम पिता स्व.करिया मरकाम (देवार) उम्र 50 वर्ष ग्राम बासिन का रहने वाला था, जो कबाड़ का लोहा, प्लास्टिक फेरी का काम करता था। 22 नवंबर को कबाड़ का लोहा, प्लास्टिक को इकट्ठा करके अर्जुन्दा में बेचकर अपने घर ग्राम बासीन वापस जा रहा था, उसी दौरान जंगल में सूनसान स्‍थान पर हत्‍या कर दी गई। सूचना के आधार पर अर्जुन्दा में मृतक से मिलने वाले लोगों से पूछताछ किया गया। संदेह के आधार पर अर्जुन्दा के देवार डेरा में रहने वाले राजाबाबू, रोहित मरकाम को अलग-अलग कड़ाई से पूछताछ किया गया, जिनके द्वारा कबाड़ बेचने के दौरान मृतक के द्वारा मेरी साइकि‍ल चोरी किये हो कहने पर आपस में झगड़ा हुआ था। इसी बात से आरोपि‍तगण काफी आक्रोशित थे। मृतक अर्जुन्दा से अपने घर ग्राम बासीन जा रहा था इसी बीच आरोपि‍तगण अक्रोशित होकर दुखुराम का पीछा कर ग्राम बोरगहन से परसवानी जाने के मार्ग सुनसान जगह पर उसे अकेला पाकर उसका गला घोटकर हत्या करना कबूल किया है, जिस पर अपराध कायम कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 November 2024

raipur, Late night Chief Minister ,

रायपुर  । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने धर्मपत्नी कौशल्या देवी साय तथा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गुरुवार की देर रात ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखने राजधानी के मैग्नेटो मॉल पहुंचे। इस फिल्म में 22 साल पहले गुजरात के गोधरा में हुए ट्रेन हादसे की कहानी की सच्चाई को दिखाने की कोशिश की गई है। फिल्म की डायरेक्टर एकता कपूर और फिल्म की नायिका रिद्धि डोगरा भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।   मुख्यमंत्री श्री साय ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह फिल्म इसलिए भी देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का अध्ययन ही हमें वर्तमान और भविष्य के बारे में बेहतर मार्गदर्शन दे सकता है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म इतिहास के उस भयावह सत्य को उजागर करने का अत्यंत सराहनीय और प्रभावशाली प्रयास है जिसे निहित स्वार्थ के लिए छुपाने का प्रयास किया गया था। यह फिल्म तात्कालिक सिस्टम की उस सच्चाई को उजागर करती है, जो झूठे नरेटिव फैलाकर सत्य को दबाने का निंदित प्रयास करती थी। फिल्म दर्दनाक घटना को संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करती है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री साय ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री अरूण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी उनके साथ फिल्म देखने पहुंचे थे।        

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 November 2024

raipur,10 Naxalites killed ,Deputy Chief Minister Sharma

रायपुर । सुकमा जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र में आज पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। इस मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को मार गिराया गया है और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।   उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस अभूतपूर्व सफलता के लिए बहादुर जवानों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि हमारे सुरक्षा बल अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए नक्सल मोर्चे पर लगातार सफलताएं अर्जित कर रहे हैं। अब बस्तर क्षेत्र में माओवाद अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि यह जीत जवानों के भुजाओं की ताकत की जीत है।   उपमुख्यमंत्री शर्मा ने भटके हुए लोगों से अपील की है कि वे हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौट आएं और देश व प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि सरकार विकास और संवाद के माध्यम से नक्सलवाद का स्थायी समाधान सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।   उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती के साथ लड़ाई लड़ी जा रही है। सुरक्षा के मोर्चे पर हमारी सरकार ने एंटी-नक्सल ऑपरेशन में बड़ी सफलता हासिल की है। पिछले 11 महीने में लगभग 210 से अधिक नक्सली मारे गए हैं, वहीँ 800 से अधिक नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है तथा 900 से अधिक नक्सलियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मार्च 2026 तक नक्सलवाद के खात्मे के संकल्प की दिशा में हमारी सरकार कदम बढ़ा रही है।   उपमुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार राज्य में सुरक्षा और विकास के लिए प्रतिबद्ध है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ सरकार को नक्सलवाद के खिलाफ हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार में नियद नेल्लानार से बस्तर में बदलाव की शुरुआत हो गई है। बिजली, पानी, राशन, अस्पताल, स्कूल, आंगनबाड़ी जैसे तमाम सुविधाएं अब उन क्षेत्रों में मिलने लगी है और उन गावों के युवा खिलाड़ी बस्तर ओलंपिक में भयमुक्त होकर अपनी खेल प्रतिभा को दिखा रहे हैं। बस्तर में खेल के माध्यम से सुखद बदलाव भी आया है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 November 2024

raipur, Good Governance Conference,OP Chaudhary

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दो दिवसीय गुड गवर्नेंस सम्मेलन के दूसरे दिन शुक्रवार को नागरिक सशक्तीकरण, सिविल सेवाओं तक पहुंच को आसान बनाने के लिए विभिन्न ई-प्लेटफॉर्म का उपयोग, महिला नेतृत्व, छत्तीसगढ़ सरकार की सर्वोत्तम प्रथाओं, समग्र विकास में संतृप्ति दृष्टिकोण पर चर्चा की जा रही है।गुड गवर्नेंस सम्मेलन का उद्घाटन छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया। शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री चौधरी ने कहा कि सुशासन विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कारक है और लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए बहुत जरूरी है। चौधरी ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी की पहल पर शुरू किए गए स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी), सरकारी ई मार्केटप्लेस (जीईएम) पोर्टल और डिजिटल समावेशन से देश में बड़ा बदलाव आया है।मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि भारत को 2047 तक 55 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में नौकरशाहों की अहम भूमिका होगी। सम्मेलन में भाग लेने वाले विभिन्न राज्यों के अधिकारियों को सुशासन के लिए खुद को बदलना होगा, ताकि उनकी प्रतिभा और व्यक्तित्व प्रभावित न हो। चौधरी ने कहा कि समय के साथ खुद को बदलने वाले ही प्रासंगिक होंगे।मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि सुशासन की सफलता तभी है जब हम लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला पाएं. उन्होंने कहा सुशासन के लिए लक्षित लोगों तक योजनाओं और कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक पहुंचाने के लिए अच्छी नीयत सबसे जरूरी है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में विभिन्न विकास प्राधिकरणों के गठन, रायपुर में कैनाल लिंकिंग रोड, एक्सप्रेस वे के निर्माण जैसे कई उदाहरण देते हुए कहा कि शासन-प्रशासन में यहां भी कई नवाचार हो रहे हैं। क्षेत्रीय और स्थानीय जरूरतों को देखते हुए उनके अनुरूप लोगों के कल्याण के काम हो रहे हैं।        

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 November 2024

raipur,Dead body ,floating pond

रायपुर । राजधानी के खम्हारडीह थानांतर्गत आज शुक्रवार काे एक युवक की लाश कचना तालाब में उतराती हुई मिली है। हालांकि, अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई उपरांत पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आज सुबह खम्हारडीह थाना क्षेत्र के कचना तालाब में एक युवक की लाश आस-पास के लोगों ने देखी, जिसकी सूचना तत्काल उन्होंने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, युवक की पहचान नहीं हो पाई है। युवक के पास से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। यह मामला हत्या है या आत्महत्या पुलिस इसकी जांच के जुट गई है।खम्हारडीह थाना प्रभारी ने बताया कि अर्धनग्न अवस्था में लाश कचना तालाब में पाई गई है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक नहाने गया था। शव को तालाब के बाहर निकाल लिया गया है, शिनाख्त की जा रही है। जांच करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 November 2024

raipur,   sold paddy,Chhattisgarh

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में अनवरत धान खरीद का सिलसिला जारी है। 14 नवम्बर से शुरू हुए धान खरीद अभियान में अब तक 5.37 लाख मीट्रिक टन धान खरीद हो चुकी है। राज्य में अब तक 1.16 लाख से अधिक किसानों ने अपना धान बेचा है। धान खरीद के एवज में किसानों को बैंक लिकिंग व्यवस्था के तहत 971 करोड़ 16 लाख रुपये का भुगतान किया गया है। धान खरीद का यह अभियान 31 जनवरी 2025 तक चलेगी।   खाद्य विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि इस खरीफ वर्ष के लिए 27.68 लाख किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है। इसमें 1.45 लाख नए किसान शामिल है। इस वर्ष 2739 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीद अनुमानित है। अधिकारियों ने बताया कि आज 21 नवम्बर को 26501 किसानों से 1.18 लाख मीट्रिक टन धान खरीद हुई है। इसके लिए 30828 टोकन जारी किए गए थे। आगामी दिवस के लिए 25840 टोकन जारी किए गए है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 November 2024

raipur, Raipur South Assembly, votes complete

रायपुर ।रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन की मतगणना 23 नवंबर को शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी ।रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के नतीजे कल आएंगे। यहां से भाजपा के सुनील सोनी व कांग्रेस के आकाश शर्मा समेत 30 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।हालांकि मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है।पिछली बार यहां से भाजपा से बृजमोहन अग्रवाल निर्वाचित हुए थे जो अभी भाजपा के रायपुर से मौजूदा सांसद हैं ।   विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार में सुबह 8 बजे से होगी। अधिकारियों के अनुसार, विधानसभा चुनाव के फाइनल रिजल्ट शाम 6 बजे तक जारी हो सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होगी। उसके बाद 8.30 बजे से ईवीएम मशीनों के लॉक खोले जाएंगे। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीटों की गिनती 19 राउंड में पूरी होगी। जिस कारण रिजल्ट आने में देरी होगी।   राज्य निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार में मतगणना की प्रशासनिक तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। यहां बीते 13 नवंबर को हुए मतदान में 50.50 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।   मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 51 – रायपुर नगर दक्षिण के उपनिर्वाचन के लिए 2 सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।इसके अतिरिक्त मतगणना के लिए 4 अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।मतगणना का कार्य 23 नवंबर को सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगा। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना होगी।पोस्टल बैलेट की गणना प्रारंभ होने के बाद सुबह साढ़े आठ बजे से ईवीएम के मतों की गणना प्रारंभ होगी।काउंटिंग के दौरान हर राउंड के बाद एक-एक उम्मीदवार के लिए अलग से टेबल लगाई जाएगी। वोटों की गिनती के लिए 200 से ज्यादा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मतगणना सेंटर में केवल पासधारियों को एंट्री दी जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि हर राउंड की गिनती पूरी होने के बाद कार्यकर्ताओं को वोटों की संख्या बताई जाएगी किस उम्मीदवार को कितने वोट मिले हैं।   मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना हॉल में ईवीएम में पड़े मतों की मतगणना हॉल में ईवीएम में पड़े मतों की गिनती के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं। यह गणना कुल 19 राउण्ड में पूरी होगी। पोस्टल बैलेट की गणना के लिए एक अतिरिक्त टेबल की व्यवस्था की गई है। मतगणना हॉल के प्रत्येक टेबल में एक-एक काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग असिस्टेंट एवं माइक्रो ऑब्जर्वर होंगे, जो मतगणना का कार्य संपादित करेंगे। मतगणना हॉल में ही रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा मतगणना की जानकारी को संधारित करने के लिए डाटा कम्पाइलेशन व अपलोडिंग सेक्शन बनाया गया है।   मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना हॉल में अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश निषेध रहेगा। रिटर्निंग ऑफिसर किसी भी व्यक्ति को मतगणना परिसर या मतगणना हॉल से बाहर जाने को कह सकते हैं और यह निर्देश बाध्यकारी होगा। मतगणना हॉल में इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स जैसे – मोबाइल, आईपैड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, तम्बाकू, गुटखा आदि ले जाना प्रतिबंधित है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 November 2024

raipur,   regional conference,

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज गुरुवार से ‘‘गुड गवर्नेंस‘‘ विषय पर दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में गुड गवर्नेंस की बेस्ट प्रेक्टिसेस, नागरिक सशक्तिकरण, शासन-प्रशासन के कामकाज और नागरिक सेवाओं की आम जनता तक पहुंच को आसान बनाने के लिए विभिन्न ई-प्लेटफार्म के उपयोग आदि से संबंधित विषयों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया जाएगा।   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह इस क्षेत्रीय सम्मेलन के 22 नवम्बर को आयोजित समापन सत्र को सम्बोधित करेंगे। भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के अंतर्गत प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग और छत्तीसगढ़ के सुशासन एवं अभिसरण विभाग द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में देश भर से 150 प्रतिनिधियों सहित भारतीय प्रशासनिक सेवा के छत्तीसगढ़ के अधिकारी शामिल होंगे।   क्षेत्रीय सम्मेलन में नवाचार-राज्य, जिला प्रशासन में महिला नेतृत्व, जिलों का समग्र विकास, ‘‘छत्तीसगढ़ सरकार की सर्वाेत्तम प्रथाएं‘‘, ‘‘जिलों के समग्र विकास में संतृप्ति दृष्टिकोण‘‘ आदि विषयों पर सत्र आयोजित किए जाएंगे। क्षेत्रीय सम्मेलन के आज प्रथम दिन ‘‘नवाचार-राज्य‘‘ विषय पर प्रथम सत्र आयोजित किया जाएगा। इस सत्र की अध्यक्षता भारतीय लोक प्रशासन संस्थान के महानिदेशक एस.एन. त्रिपाठी करेंगे। पूर्वान्ह 11 बजे उद्घाटन सत्र आयोजित होगा। इस सत्र को छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन सम्बोधित करेंगे। दोपहर बाद 2 बजे ‘‘जिला प्रशासन में महिला नेतृत्व‘‘ विषय पर द्वितीय सत्र आयोजित होगा, जिसकी अध्यक्षता छत्तीसगढ़ सरकार के वन और खाद्य विभाग की अपर मुख्य सचिव ऋचा शर्मा करेंगी। अपरान्ह 3.30 बजे ‘‘जिलों का समग्र विकास‘‘ विषय पर तृतीय सत्र आयोजित किया जाएगा। इस सत्र की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव निहारिका बारिक अध्यक्षता करेंगी।   क्षेत्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन 22 नवम्बर को सवेरे 10 बजे, चौथा सत्र ‘‘छत्तीसगढ़ सरकार की सर्वाेत्तम प्रथाएं‘‘ (बेस्ट प्रेक्टिसेस) विषय पर आयोजित किया जाएगा। इस सत्र की अध्यक्षता वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के सचिव रजत कुमार करेंगे। पूर्वान्ह 11.30 बजे ‘‘जिलों के समग्र विकास में संतृप्ति दृष्टिकोण‘‘ (सेचुुुरेशन एप्रोच इन होलिस्टिक डेव्हलपमेंट ऑफ डिस्ट्रिक्ट्स) विषय पर पांचवा सत्र आयोजित किया जाएगा। जिसकी अध्यक्षता आवास एवं पर्यावरण विभाग के सचिव  अंकित आनंद करेंगे।   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह दोपहर 2 बजे से आयोजित इस क्षेत्रीय सम्मेलन के समापन सत्र में शामिल होंगे। इस सत्र में मुख्यमंत्री साय, केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ. सिंह, प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग के सचिव व्ही. श्रीनिवास, छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन का सम्बोधन होगा। मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत धन्यवाद ज्ञापन करेंगे।          

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 November 2024

korba, Employees are troubled ,water shortage

कोरबा । एसईसीएल पंप हाउस फिल्टर प्लांट में पिछले एक माह से पानी की किल्लत है, जिससे कर्मचारी और आसपास के नागरिक परेशान हैं।  एसईसीएल कॉलोनी और आसपास की झुग्गी झोपड़ियों में वर्षों से पानी की आपूर्ति की जा रही है, लेकिन मोटर खराबी के कारण पानी की आपूर्ति सही ढंग से नहीं हो रही है।   फिल्टर प्लांट में कार्यरत कर्मचारी हाजिरी लगाकर घुमंतू में लगे रहते हैं और नागरिकों को बताते हैं कि मोटर खराब है, जबकि वास्तविकता यह है कि उच्च अधिकारियों को अंधकार में रखते हुए फिल्टर प्लांट में स्थित अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं।   प्रतिदिन केवल एक पाली में कम मात्रा में पानी दिया जा रहा है, जबकि दूसरे पाली में पानी नहीं दिया जा रहा है। त्याेहार में भी उदाहरण स्वरूप दीपावली के दिन पानी पूरी तरह से ठप होने के कारण कॉलोनी के कुछ घरों में टैंकर से पानी की आपूर्ति नगर निगम द्वारा की गई।   मांग की जा रही है कि पंप हाउस फिल्टर प्लांट में संबंधित अधिकारी अपने जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं तो मुख्य महाप्रबंधक द्वारा उन्हें स्थानांतरित कर देना चाहिए और सुचारू रूप से जल का वितरण सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करनी चाहिए।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 November 2024

korba, Industry Minister congratulated , players for winning

कोरबा । गोवा में एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत पदक जीतकर कोरबा लौटे खिलाड़ियों को वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने बधाई देकर उनका हौसला अफजाई किया।   15 नवंबर से 17 नवंबर तक गोवा के मापुसा पेंडम इंडोर स्टेडियम में एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में भारत, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका, कंबोडिया, वियतनाम समेत अन्य देशों के 300 खिलाड़ी शामिल हुए। इस प्रतियोगिता में कोरबा के हार्दिक दुरेजा 85 किलोग्राम भार में स्वर्ण पदक, विशाल कुमार साहू 63 किलोग्राम भार में स्वर्ण पदक, मुस्कान जायसवाल 57 किलोग्राम भार में रजत पदक जीता।   गुरुवार को मंत्री देवांगन के कोहड़िया स्थित निवास पर सभी प्रतिभागियों ने मंत्री लखन लाल देवांगन और भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री और वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद नरेंद्र देवांगन से सौजन्य भेंट कर अपनी उपलब्धि की जानकारी दी। इस अवसर पर मंत्री देवांगन ने खिलाडियों को उत्साहवर्धन करते हुए उज्जवल भविष्य की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कोरबा शहर के खिलाड़ियों ने यह गौरवमयी उपलब्धि हासिल की है। उनकी मेहनत और लगन से प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को नई प्रेरणा मिलेगी। सभी पर हमें गर्व है और आशा करते हैं कि भविष्य में वह और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करेंगे। इस अवसर पर पीतांबर साहू, महेन्द्र सिंह, अनिल डडसेना, केदारनाथ जायसवाल, मो आरिफ सहित अन्य उपस्थित रहे।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 November 2024

balodabazar,  Disabled Marriage ,Promotion Scheme

बलौदाबाजार । कलेक्टर दीपक सोनी ने विकासखंड बलौदाबाजार अंतर्गत ग्राम परसापाली से आये हुए दिव्यांग दम्पत्ति राम लाल यादव एवं रामकुमारी यादव,विकासखंड पलारी अंतर्गत ग्राम घोटिया निवासी महेंद्र कुमार सांडे एवं मधुबाला मांजरे को निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान कर शुभकामनाएं दी है। राशि मिलने पर हितग्राहियों ने राज्य सरकार के प्रति खुले में मन से आभार व्यक्त किया है।   फूलों के व्यापार को बढ़ाऊंगा-दिव्यांग महेंद्र कुमार महेंद्र कुमार ने बताया क‍ि, हम दोनों की शादी मई 2024 में हुई है। योजना के संबंध में जानकारी मिलने पर हमने जिला कार्यालय में आवेदन किया। आज हम दोनों को समाज कल्याण विभाग द्वारा 50-50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में मिल रहा है। मेरा पलारी नगर में एक छोटा सा फूलों का दुकान है। यह राशि मेरे इस दुकान को आगे बढ़ाने में उपयोगी सिद्ध होगा। इस राशि का उपयोग कर मै दुकान को विस्तार करके अपने और अपने परिवार की आजीविका चलाऊंगा। इस योजना के लिए मैं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और जिला प्रशासन का बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।   उक्त योजना के विषय में जानकारी देते हुए उप संचालक समाज कल्याण अरविंद गेड़ाम ने बताया कि, विभाग द्वारा निःशक्त दम्पत्तियों को विवाह उपरान्त छः माह के भीतर आवेदन करना अनिवार्य है। निःशक्त दम्पत्ति में से एक निःशक्त होने पर 50 हजार एवं दोनो निःशक्त होने पर एक लाख रुपये की सहायता राशि देने का प्रावधान है।          

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 November 2024

korba, supply of gram, cooperative shops

कोरबा । कोरबा जिले में सभी शासकीय खाद्य दुकानों में गरीबों के लिए चने की आपूर्ति नहीं हो रही है, जिससे हितग्राही और कोऑपरेटिव दुकान संचालक परेशान हैं। कोऑपरेटिव दुकानों का कहना है कि खाद्य विभाग द्वारा इस माह सभी राशन दुकानों में चने की आपूर्ति नहीं की गई है। रायपुर चना भंडारण में टेंडर नहीं होने के कारण चना की आपूर्ति नहीं हुई है।   मुख्य भंडारण में चना नहीं होने के कारण राशन कार्ड धारी प्रतिदिन कोऑपरेटिव दुकानों का चक्कर लगा रहे हैं और चना आपूर्ति के बारे में बहस एवं पूछताछ कर रहे हैं। इससे अन्य गरीबों को राशन लेने में विलंब हो रहा है। हितग्राहियों का कहना है कि समय पूर्व चना की आपूर्ति ठेका या अन्य माध्यमों से की जानी चाहिए ताकि कार्ड धारी को दुकानों में दो बार राशन लेने के लिए आना न पड़े। उनका मानना है कि यह अधिकारियों का दायित्व है कि वे समय पूर्व पत्राचार कर चने की आपूर्ति समय पर करें ताकि राशन कार्ड धारी को परेशानी न हो।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 November 2024

raipur,  works of Mahanadi project,Kurud

रायपुर । राज्य शासन ने धमतरी जिले के विकासखंड कुरूद में महानदी मुख्य नहर के अंतर्गत 28.89 किलोमीटर पर क्रॉस रेग्युलेटर एवं सुरक्षात्मक निर्माण कार्यों को कराने चार करोड़ 29 लाख पांच हजार रुपये स्वीकृत किए हैं। योजना के इन कार्यों के पूर्ण हो जाने पर योजना की रूपांकित सिंचाई में 412 हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा में और वृद्धि होगी। इससे क्षेत्रीय किसानों को फायदा होगा। जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से मुख्य अभियंता महानदी परियोजना जल संसाधन विभाग रायपुर को परियोजना के स्वीकृत कार्यों को पूर्ण कराने प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 November 2024

kanker,Naxalites put up banners , Chhattisgarh

कांकेर । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला कांकेर के अंतागढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह नक्सलियों ने बैनर लगाए और पर्चे भी फेंके हैं। नक्सलियाें द्वारा लगाए बैनर और पर्चे में बीएसएफ और आईटीबीपी के जवानों से बस्तर में चल रहे नक्सल विराेधी अभियान में शामिल नहीं होने की अपील की है। साथ ही पहली बार माइक्रो फाइनेंस कंपनियों पर किसान, मजदूर और महिलाओं को लूटने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इन सभी बैनराें और पर्चाें काे जब्त करने की बात कही है।   पुलिस के अनुसार अंतागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अंतागढ़-कुहचे मार्ग और मद्रासीपारा में नक्सलियों ने बड़ी संख्या में बैनर लगाने के साथ पर्चे फेंके हैं, जिसमें बीएसएफ व आईटीबीपी के जवानों से बस्तर में हो रही हिंसा काे राेकने के अभियानाें में शामिल नहीं होने की अपील की है। इसके साथ बैनर में नक्सलियों ने आरएसएस के लोगों को गांव-गलियों और कस्बों से बाहर खदेड़ने की बात कही है। इसके अलावा अबूझमाड़ में सेना प्रशिक्षण केंद्र का विरोध करते हुए पर्चे में आगामी पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही है।   वहीं दूसरी ओर नक्सलियों ने पखांजूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐसेबेड़ा-भिंगीडार मार्ग पर जगह-जगह बैनर लगाकर माइक्रो फाइनेंस कंपनियों पर किसान, मजदूर और महिलाओं को लूटने का आरोप लगाया है। माइक्रो फाइनेंस कंपनियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए लोगों से इन कंपनियों का विरोध करने की अपील की है। इसके साथ गांव-गांव से माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के एजेंटों को मार भगाने की बात कही है। ऐसा पहली बार है जब नक्सलियों के निशाने पर माइक्रो फाइनेंस कंपनियां आई हैं।   इस संबंध में अंतागढ़ थाने के टीआई विकास कुमार राय ने बताया कि नक्सलियों द्वारा लगाए गए सभी बैनर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। स्थिति सामान्य है, जवान सर्चिंग पर इलाके में निकले थे, वे भी वापस लौट आए हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 November 2024

raipur, Cold wave conditions, five districts

रायपुर । मौसम विभाग द्वारा अगले चौबीस घंटे के लिए छत्तीसगढ़ में सरगुजा संभाग के बलरामपुर, कोरिया, मनेन्द्रगढ़ -चिरमिरी, भरतपुर, सूरजपुर तथा सरगुजा जिलों में शीतलहर के हालात रहने का येलो अलर्ट जारी किया है।पिछले चौबीस घंटे में वहां के रात के तापमान में काफी गिरावट आई है । नवंबर में पिछले दस साल में पहली बार अंबिकापुर का पारा सामान्य से 4.5 डिग्री कम हुआ है। पिछले चौबीस घंटे में रायपुर का न्यूनतम तापमान 16.2 तथा अंबिकापुर का 8.8 डिग्री रिकार्ड किया गया है।सरगुजा संभाग में खासकर ​मैनपाट, सामरी के क्षेत्र में पिछले चार दिनों से ठिठुरा देने वाली ठंडी पड़ रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञों के मुताबिक ठंड का सिलसिला अभी दो दिन और बढ़ने के आसार हैं। उत्तर की सूखी हवा के प्रभाव से सरगुजा संभाग ठंड की चपेट में आ चुका है। मौसम विशेषज्ञ एच पी चंद्रा का कहना है कि सरगुजा में नवंबर में ठंड बढ़ती है। मगर शीतलहर की स्थिति दस साल में पहली बार हुई है। वहां के सीमावर्ती इलाकों में रात की ठंड से लोगों की हालत खराब होने लगी है।छत्तीसगढ़ में उत्‍तर-पूर्व से ठंडी हवा आ रही है। इससे प्रदेश में रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। इतना ही नहीं उत्‍तरी हवाओं का असर सबसे ज्‍यादा उत्तरी छत्तीसगढ़ में दिखाई दे रहा है। इसी के चलते सरगुजा संभाग के जिलों में रात के तापमान में गिरावट होने लगी है बस्तर में भी तापमान सामान्य से नीचे जा चुका है और वहां भी ठंड की शुरुआत हो चुकी है। सुबह देर से होने की वजह से गर्माहट नहीं बढ़ पा रही है और दिन का तापमान भी सामान्य की स्थिति से अधिक नहीं जा पा रहा है। रायपुर में आज सुबह से ही  ठण्ड पड़ रही है। अगले चौबीस घंटे में उत्तर से आने वाली ठंडी और शुष्क हवा का आगमन जारी रहने की वजह से न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट बनी रहेगी।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 November 2024

raipur, BJP forming government, Maharashtra and Jharkhand

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बुधवार काे दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस दाैरान पत्रकाराें से चर्चा करते हुए उन्‍होंने कहा क‍ि महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों जगह भाजपा को एनडीए को अच्छी सफलता मिल रही है। दोनों जगह भाजपा की सरकार बन रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा में कांग्रेस के चुनाव परिणाम को लेकर ईवीएम को दोष पर कहा कि यह लोग कई बार यह बात बोल चुके हैं। हारते हैं तो पूरा दोष ईवीएम को देते हैं और जीतते हैं, तो उनके लिए सब सही हो जाता है। दिल्ली में कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री साय ने बताया कि आज दिल्ली में भारत मंडपम में छत्तीसगढ़ दिवस है। यहां प्रत्येक दिन हर एक राज्य का दिवस मनाया जा रहा है। गवर्नर के आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन होगा।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 November 2024

raipur, Direct flight  , Raipur airport to Singapore

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बुधवार को नई दिल्ली स्थित राजीव गांधी भवन में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाक़ात की। बैठक में राज्य की हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत करने और क्षेत्रीय हवाई अड्डों के विकास के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। केंद्रीय मंत्री ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द ही अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा शुरू करने पर अपनी सहमति जताई है। इसके साथ ही रायपुर एयरपोर्ट पर कार्गो हब विकसित करने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी एवं रायपुर एयरपोर्ट से पटना एवं रांची के लिए भी हवाई सेवा शुरू करने की सहमति मिली है।   मुख्यमंत्री श्री साय ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा देने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा की बड़ी संभावनाएं हैं। इस कदम से राज्य के आर्थिक विकास को प्रोत्साहन मिलेगा और वैश्विक स्तर पर कनेक्टिविटी बढ़ेगी। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में अंतरराष्ट्रीय यात्री ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए रायपुर से सिंगापुर और दुबई के लिए सीधी उड़ानों की आवश्यकता पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि इन मार्गों पर यात्री ट्रैफिक काफी अच्छा है, जिससे ये सेवाएं व्यावसायिक रूप से लाभकारी साबित होंगी। केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द ही अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा शुरू करने के प्रस्ताव पर अपनी सहमति जताई है।   श्री साय ने राज्य में वर्तमान में कोई बड़ा कार्गो सुविधा केंद्र नहीं होने की जानकारी देते हुए रायपुर के एयरपोर्ट को एक केंद्रीय कार्गो हब में विकसित करने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा कि इससे कृषि और बागवानी उत्पादों के परिवहन को बढ़ावा मिलेगा। केन्द्रीय मंत्री ने इस प्रस्ताव पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।   बैठक में बिलासपुर एयरपोर्ट के लिए 3C IFR कैटेगरी में अपग्रेडेशन का प्रस्ताव भी रखा है। मुख्यमंत्री श्री साय ने इसके लिए रेडियो नेविगेशन सिस्टम डीवीओआर (DVOR) की इंस्टॉलेशन प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने का अनुरोध किया है। केन्द्रीय मंत्री ने बिलासपुर एयरपोर्ट पर विमानों की नाईट लैंडिंग में आ रही दिक्कतों को देखते हुए इसे तुरंत शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।   मुख्यमंत्री ने अंबिकापुर एयरपोर्ट को रायपुर, वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या जैसे प्रमुख शहरों से जोड़ने के लिए नई उड़ानों की शुरुआत की भी मांग की। मुख्यमंत्री ने कहा क्षेत्र की सांस्कृतिक और खनिज संपदा को देखते हुए नई उड़ान सेवा शुरू करने से लोगों को काफी लाभ होगा, जिस पर भी केन्द्रीय मंत्री ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया है।   बैठक में मुख्यमंत्री ने जगदलपुर और बिलासपुर एयरपोर्ट्स पर आरसीएस उड़ानों के लिए वित्तीय सहायता को बहाल करने की भी मांग की है। उन्होंने बताया कि इन रूट्स पर कनेक्टिविटी बढ़ाने से क्षेत्रीय विकास में मदद मिलेगी। श्री साय ने बताया कि जगदलपुर से रायपुर के बीच इंडिगो एयरलाइंस द्वारा संचालित उड़ान सेवा को कम यात्रियों के चलते बंद कर दिया गया था। इसे पुनः सही समय पर शुरू करने का आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि बस्तर में पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए इस मार्ग पर हवाई कनेक्टिविटी की भारी मांग है। केंद्रीय मंत्री ने अन्य प्रस्तावों पर भी सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया है।इस दौरान मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत एवं नई दिल्ली में पदस्थ छत्तीसगढ़ की इन्वेस्टमेंट कमिश्नर ऋतु सैन भी उपस्थित थीं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 November 2024

dantewada,   family was defrauded  , FIR registered

दंतेवाड़ा । जिले के सिटी कोतवाली थानांतर्गत एक परिवार से नाै लाख 50 हजार रुपये की ठगी हुई है, जिसके संबंध में पीड़ित ने बुधवार काे एफआईआर दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।    दंतेवाड़ा निवासी युवक इंद्रजीत सिंह ठाकुर ने पुलिस को बताया कि हॉस्टल वार्डन और महिला एवं बाल विकास विभाग में पर्यवेक्षक के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर एक परिवार से 9 लाख 50 हजार रुपए की ठगी हुई है। ठग ने अलग-अलग खाते में किस्तों में पैसे डलवाए, जब नौकरी नहीं लगी तो नाै साल बाद ठगी के शिकार युवक ने दंतेवाड़ा सिटी कोतवाली में लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।   प्राप्त जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा के रहने वाले युवक इंद्रजीत सिंह ठाकुर ने पुलिस को बताया कि उसकी मां दंतेवाड़ा के महिला एवं बाल विकास विभाग में पर्यवेक्षक के पद पर पदस्थ है। उन्हें वर्ष 2016 में बताया गया कि पर्यवेक्षक के पद पर भर्ती निकली है, जिसका फॉर्म भी भरा जा चुका है। लेकिन रायपुर में एक जिला अधिकारी अशोक पांडेय हैं, जो सीधे नौकरी लगा देंगे। पहले डेढ़ लाख रुपये डलवाए फिर बताया गया कि नौकरी लगाने के लिए वसीम खान के खाते में पैसे डलवाने होंगे। जिसके बाद मां ने बहन की भर्ती के लिए वसीम खान के खाते में एक लाख 50 हजार रुपये डलवा दिए। वसीम ने उसे बताया कि इन पैसों को अशोक पांडेय के बताए खाते में ट्रांसफर किया गया है। जिसके बाद इंद्रजीत ने जब अशोक पांडेय से बातचीत की तो उसने गुमहार कर दिया। उससे कहने लगा तुम तो मेरे अपने लोग फिर उसने बताया कि हॉस्टल वार्डन के पद पर भर्ती निकली है। तुम्हारी और तुम्हारे छोटे भाई की भी नौकरी लगवा दूंगा। उसने फिर से आठ लाख रुपये मांगे। वहीं उसने क्रांति कुमार, नीलबती, कुंदन सिंह और एक अन्य का खाता नंबर दिया। जिसमें साल 2016 से 2019 तक कुल आठ लाख रुपये एटीएम ट्रांजेक्शन के माध्यम से डाले। जब पूछा गया कि नौकरी कब तक लगेगी तो बताया गया कि जल्द ही लिस्ट जारी होगी। वहीं जब लिस्ट जारी हुई तो उसके बाद उसमें नाम नहीं था। युवक और उसके भाई का नाम नहीं मिला तो उसने फिर से पूछा कि आखिर नाम क्यों नहीं है? तब अशोक पांडेय ने दोबारा गुमराह किया और कहा कि अभी वेटिंग लिस्ट आनी बाकी है। यदि नाम नहीं आया तो पैसे लौटा दूंगा। जिसके बाद नौकरी नहीं लगी, और उसने पैसे भी नहीं लौटाए, इसके बाद एफआईआर दर्ज करवाया गया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 November 2024

raipur,Chief Minister , Amit Shah

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बुधवार को नॉर्थ ब्लॉक नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। बैठक में राज्य के विकास, सुरक्षा एवं अन्य प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई।   बैठक के दौरान मुख्यमंत्री साय ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चलाए जा रहे अभियानों और सुरक्षा बलों की कार्रवाई की प्रगति की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने बताया कि सड़क निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सकारात्मक परिवर्तन हो रहा है। गृह मंत्री ने इन प्रयासों की सराहना की और केंद्र की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में नक्सल उन्मूलन की रणनीतियों पर भी चर्चा हुई।   मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती के साथ लड़ाई लड़ी जा रही है। सुरक्षा के मोर्चे पर हमारी सरकार ने एंटी-नक्सल ऑपरेशन में बड़ी सफलता हासिल की है। पिछले 11 महीने में लगभग 200 नक्सली मारे गए हैं, वहीँ 700 से अधिक नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मार्च 2026 तक नक्सलवाद के खात्मे के संकल्प की दिशा में हमारी सरकार कदम बढ़ा रही है।   मुख्यमंत्री ने बताया केंद्र सरकार राज्य में सुरक्षा और विकास के लिए प्रतिबद्ध है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ सरकार को नक्सलवाद के खिलाफ हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 November 2024

raipur,Organized society,Chief Minister Sai

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रविवार काे राजधानी रायपुर के ग्राम-फुंडहर में छत्तीसगढ़ निषाद समाज के 23वें राज्यस्तरीय युवक-युवती एवं विधवा-विधुर परिचय सम्मेलन तथा आदर्श विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने विवाहित जोड़ियों को शुभकामनाएं दी और निषाद समाज द्वारा किए जा रहे इस कार्य की सराहना की। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री साय ने घोघरा नवापारा में समाज के सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने गत दिनों ग्राम छरछेद में हुई घटना में निषाद समाज के पीड़ित परिवार की सहायता राशि को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने और साथ ही पीड़ित परिवार के चार बच्चों को 18 वर्ष होते तक प्रतिमाह 4 हजार रुपये की भी सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार के 2 युवाओं को कलेक्टर दर पर नौकरी दी जा चुकी है। मुख्यमंत्री साय ने निषाद समाज के सब-इंस्पेक्टर पद पर चयनित 10 युवाओं को सम्मानित भी किया।मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि निषाद समाज द्वारा यह आयोजन बहुत अच्छा प्रयास है। सामाजिक एकता बहुत जरूरी है। समाज मे सभी बराबर होते हैं, कोई छोटा-बड़ा नहीं होता। संगठित समाज से सिर्फ समाज को ही फायदा नहीं होता बल्कि समाज के साथ-साथ देश भी मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि सामाजिक उन्नति के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। शिक्षा से ही समाज आगे बढ़ता है। उन्होंने समाज प्रमुखों से सभी को शिक्षा का महत्व समझते हुए शिक्षा से जोड़ने की अपील की।मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी गुहा निषाद राज के वंशज हैं, जिन्होंने श्री राम की नौका पार कराई थी। हमारी सरकार द्वारा श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन कराए जा रहे हैं। उन्होंने सभी से प्रभु श्री राम के दर्शन करने का आग्रह किया। साय ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना पुनः प्रारंभ की जा रही है। मुख्यमंत्री ने निषाद समाज को शासन की मत्स्य पालन की योजनाओं का लाभ लेने का भी आग्रह किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदीजी की गारंटी को हम पूरा कर रहे हैं। दो साल का बकाया धान बोनस, तेंदूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक में बढ़ोत्तरी, आवासहीनों को प्रधानमंत्री आवासों की स्वीकृति जैसे अनेक निर्णय हमारी सरकार ले रही है और क्रियान्वित भी कर रही है। समर्थन मूल्य पर 14 नवम्बर से धान खरीद की जा रही है। किसानों को 72 घण्टे में ही बेची गई धान की कीमत देने की व्यवस्था की गई है।इस अवसर पर विधायक कुंवर सिंह निषाद, विधायक मोतीलाल साहू, छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर एमआर निषाद, सुरेश धीवर सहित बड़ी संख्या में निषाद समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 November 2024

bemetra,Sub Inspector

बेमेतरा । एक सब इंस्पेकटर की आज रविवार काे अचानक तबीयत बिगड़ गयी, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान सब इंस्पेक्टर की मौत हो गयी। सब इंस्पेक्टर का नाम जयराम गंगबर है। जानकारी के अनुसार जिले के चर्चित ग्राम बिरनपुर सहायता केंद्र में एसआई की पोस्टिंग थी। सुबह पुलिस सहायता केंद्र ड्यूटी के दौरान सीने में उसने दर्द की शिकायत की, जिसके बाद वो बेहोश हो गया। आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा लाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद हार्ट अटैक से मौत होने की पुष्टि की। फिलहाल पुलिस ने पाेस्टमार्टम उपरांत परिजनाें काे शव साैप दिया है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 November 2024

korba, Body of unknown person,Swami Atmanand School

कोरबा/कटघोरा । कटघोरा नगर में आज रविवार सुबह उस समय हड़कम्प मच गया जब सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने स्वामी आत्मानंद स्कूल के पास एक लाश को लावारिस हालत में पड़ा देखा। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना कटघोरा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है।   मृतक कौन है और कहां से है अभी इसकी जानकारी जुटाने की पुलिस कोशिश कर रही है। मृतक व्यक्ति की उम्र लगभग 60 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि आज रविवार कटघोरा का बाज़ार दिन है हो सकता है कोई बाहरी व्यापारी या दुकानदार हो। मृतक के पास एक छोटा बैग है और मृतक के मुंह से झाग निकला दिख रहा है। फिलहाल पुलिस व्यक्ति की मौत कैसे हुई इसकी जांच कर रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 November 2024

balrampur,Couple hit by elephant, one dead

बलरामपुर ।  बलरामपुर विकासखंड के चिलमा ग्राम के समीप सासु नदी पर बन रहे पुलिया के पास शनिवार रात जंगल में हाथी की चपेट में आने से पति की माैत हाे गई है, वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल है। लाेगाें ने घायल काे अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। सूचना पर तत्काल एसडीओ वन रवि शंकर श्रीवास्तव सहित वन अमला पहुंचा और राहत कार्य में जुट गया।   वन व‍िभाग से म‍िली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में हाथी आने के बाद वन विभाग की टीम के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित थे। इस बीच दंपत्ति को लोगों के मना करने के बाद जंगल की ओर चल दिए। जिससे हाथी की चपेट में पति आ गया। हाथी ने अपने सूंड से लपेटकर पति को पटक दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।जानकारी के अनुसार, पस्ता गौठान जंगल के किनारे किनारे होते हाथियों का दल चिलमा की ओर जा रहा था। क्षेत्र में हाथी आने की खबर लोगों को लगते ही ग्रामीण वन विभाग के अमले के साथ सासु नदी पुलिया के पास सैकड़ों की संख्या में एकत्रित थे। इस बीच चमरा कोरवा उम्र 60 वर्ष अपनी पत्नी के साथ देर रात जंगल की ओर जाने लगा। वन विभाग का अमला एवं ग्रामीणों के द्वारा मना किया गया। उसके बाद भी वह जंगल की ओर चला गया। जिससे वह हाथी के चपेट में आ गया। पत्नी घायल है। बताया जा रहा है कि आठ हाथियों का दल है। घटना सुबह तीन बजे की बताई जा रही है। सूचना पर एसडीओ वन रविशंकर श्रीवास्तव सहित वन अमला मौके पर पहुंचा।   रेंजर, राजपुर फॉरेस्ट रेंज महाजन साहू ने बताया क‍ि वन विभाग ने मृतक के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि दिया गया है। पोस्‍पार्टम रिपोर्ट और प्रकरण पूर्ण होने के बाद बाकी मुआवजा राशि भी जल्द दिया जाएगा। वहीं राजपुर फॉरेस्ट टीम के द्वारा हाथियों के मूवमेंट को निगरानी किया जा रहा है, साथ ही वन विभाग के द्वारा ग्रामीणों को जंगल की तरफ नहीं जाने और अपने घरों में सुरक्षित रहने के लिए सलाह देते हुए मुनादी भी करवाया जा रहा है ताकि कोई घटना दोबारा न हो।        

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 November 2024

kanker,After the collision , two trucks

कांकेर । जिले के चारामा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चावड़ी के पास आज रविवार सुबह दाे ट्रकों की भिड़ंत के बाद एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर एक घर के दीवार को ताेड़ते हुए घर में जा घुसा। इस दौरान महिला घर के आंगन में झाडू लगा रही थी, वहीं हादसे के वक्त घर के सभी सदस्य घर के अंदर ही मौजूद थे। सभी ट्रक की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ट्रक के अंदर फंसे चालक को बड़ी मशक्क्त के बाद बाहर निकाल लिया गया।   पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना चारामा थाना इलाक़े के चावड़ी गांव के पास दाे ट्रकों की भिड़ंत हो गई, जिसके बाद तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे एक घर में जा घुसा, जबकि दूसरा ट्रक टायर फटने के कारण मौके पर ही खड़ा रह गया। दुघर्टना की सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद ट्रक में फंसे चालक को मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार और कोहरे के कारण यह हादसा हुआ, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 November 2024

kanker, Encounter continues ,North Abujhmad

कांकेर । छत्तीसगढ़ के उत्तरी अबूझमाड़ में कांकेर और नारायणपुर की सीमा से लगे महाराष्ट्र सीमा पर शनिवार से शुरू हुई मुठभेड़ अब भी जारी है। मुठभेड़ में शामिल सुरक्षाबल के जवान बीती रात से उसी इलाके में रुके हुए थे। आज रविवार सुबह 3 बजे सुरक्षाबलाें की नक्सलियों के साथ फिर से मुठभेड़ हाे रही है। नक्सली वहां से भागने के फिराक में हैं, जिसके चलते रुक-रुक कर क्रॉस फायरिंग हाे रही है। बस्तर आईजी ने इसकी पुष्टि की है।    नक्सलियाें के सीसी सदस्य प्रभाकर की मौजूदगी की सूचना काे लेकर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल के जवानों ने पूरे इलाके को घेर रखा है। जबकि सुरक्षाबलाें के जवानों की एक टुकड़ी मारे गए पांच नक्सलियों के शव को लेकर जंगल से बाहर निकलने के लिए वहां से रवाना हो चुकी है। वहीं बाकी सुरक्षाबल के जवान अब भी नक्सलियों को घेरकर उनके खात्मे में लगे हुए हैं।   गाैरतलब है कि उत्तर अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर शनिवार सुबह 8 बजे से लगातार सर्चिंग के दौरान डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ के संयुक्त बलाें के साथ नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ आज रविवार को दूसरे दिन भी जारी है।   इस मुठभेड़ में कल पांच नक्सली मारे गए थे। जवानाें ने सर्चिंग में बड़ी मात्रा में हथियार और 5 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। मुठभेड़ में शामिल जवानाें का दावा है कि इसके अलावा कई नक्सली घायल हुए हैं। जिन्हें लेकर अब जवानों की एक टुकड़ी अबूझमाड़ जंगल से बाहर निकल रहे हैं। बताया जा रहा है कि नक्सलियों के शव को शाम तक जिला मुख्यालय कांकेर लाया जा सकता है।   बस्तर आईजी सुददराज पी. ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उत्तरी अबूझमाड़ में हुई मुठभेड़ के बाद भी जवान जंगल में माैजूद हैं। सुरक्षाबलाें ने वहां से भाग रहे नक्सलियाें काे घेर रखा है, उन्हाेंने दावा किया कि नक्सली भाग नहीं पायेंगे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 November 2024

korba, Rape of minor ,schoolgirl

कोरबा । कोरबा जिले में एक नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना सामने आयी है। बताया जा रहा है कि आरोपित युवक छात्रा को अपने दोस्त के घर ले जाकर पहले दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान आरोपित के दोस्त ने दोनों के फिजिकल रिलेशन का वीडियो बनाकर छात्रा को ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपित ने अपने तीसरे साथी को अश्लील वीडियो दे दिया था। इस पूरे घटनाक्रम पर पुलिस ने तीन आरोपिताें को गिरफ्तार किया है।     स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म की यह वारदात बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा को शाहिद अंसारी नामक युवक ने दोस्ती के झांसे में ले लिया था। आरोप है कि शाहिद अंसारी ने छात्रा को झांसे में लेकर 4 अक्टूबर और 16 अक्टूबर को अपने दोस्त रामचरण साहू के घर पर ले गया। जहां उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। इस दौरान शाहिद अंसारी के दोस्त रामचरण साहू ने उनका अश्लील वीडियो बना लिया। पीड़ित ने बताया कि, इसके बाद रामचरण साहू आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया।   छात्रा ने आरोप लगाया कि, इस पूरे घटना में शाहिद अंसारी, रामचरण साहू ने उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया, जबकि उनका तीसरे साथी ताकीद अली ने उनका साथ दिया। पीड़ित नाबालिग छात्रा के इस आरोप के बाद पुलिस ने तीनों आरोपिताें के खिलाफ अपराध दर्ज कर हिरासत में लिया गया। पुलिस की पूछताछ में तीनों आरोपिताें ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपिताें के कब्जे से मोबाइल फोन और अश्लील वीडियो जब्त कर लिया है। पूछताछ के बाद तीनों आरोपिताें को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायिक रिमांड पर आज शनिवार काे तीनों आरोपिताें को जेल भेज दिया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 November 2024

mahasamund, paddy seized, Ankori village

महासमुंद । बसना अनुविभागीय अधिकारी मनोज खांडे के निर्देशन में गुरुवार देर रात बसना के ग्राम अंकोरी मे विशाल गजेंद्र और जगदीश सिदार के घर में क्रमशः 479 और 400 कट्टा धान के अवैध भंडारण पर सख्ती बरतते हुए कुल 879 कट्टा धान जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत करावाई किया गया। अधिकारियों को सूचना मिली थी कि अंकोरी के विशाल गजेंद्र और जगदीश सिदार के घर मे बिना पर्याप्त दस्तावेज के धान का भंडारण किया गया है। तत्पश्चात राजस्व की टीम ने छापामार कार्रवाई की और दस्तावेज मांगे, परंतु पर्याप्त दस्तावेज प्रस्तुत करने में असमर्थ रहे। इस मामले में प्रशासन द्वारा धान को जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत कर्रवाई कर जब्त किया गया था।कारवाई के पश्चात जाँच में गए अधिकारियों के साथ विशाल गजेंद्र द्वारा बदसलूकी और दुर्व्यवहार किया गया, साथ ही देख लेने की धमकी भी दी गई। उक्त कृत्य के चलते अनुविभागीय अधिकारी मनोज खांडे द्वारा शुक्रवार काे मामला दर्ज करावाया गया। पुलिस ने शनिवार काे कार्रवाई करते हुए विशाल गजेंद्र को जेल भेजा गया।उल्लेखनीय है कि कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देश पर अवैध परिवहन और भण्डारण पर लगातार सख्ती से कारवाई की जा रही है और जांच में दोषी पाए जाने वालों पर उचित कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई मे अनुविभागीय अधिकारी मनोज खांडे, तहसीलदार ममता ठाकुर फ़ूड इंस्पेक्टर, मंडी उपनिरीक्षक, पटवारी मौजूद थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 November 2024

koria, Pickup vehicle ,hit by trailer

कोरिया /रायपुर ।कोरिया जिले के पटना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम महोरा में नेशनल हाइवे 43 पर आज सुबह हुई सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत हो गई।मृतकों की पहचान तेंदुआ अवारापारा के रहने वाले सब्जियों के व्यापारी अभिषेक साहू और अविनाश साहू के रूप में हुई है। हादसे में मृत भाइयों के बड़े पिता का बेटा छोटू गंभीर रूप से घायल है।   पटना थाना पुलिस ने जानकारी दी है कि घटना उस समय हुई जब सब्जी से लदा पिकअप वाहन (क्रमांक CG16CP3671) को एक तेज रफ्तार ट्रेलर (क्रमांक CG15A7849) ने सामने से टक्कर मार दी।घटना के समय अभिषेक, अविनाश और छोटू अपने घर तेंदुआ अवारापारा से सब्जी लोड कर जमगहना बाजार की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी महोरा गांव के पास पहुंची,सामने से आ रहे ट्रेलर ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी।प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों के अनुसार अभिषेक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। अविनाश और छोटू गंभीर रूप से घायल और बेहोश थे।दोनों को ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान अविनाश ने भी दम तोड़ दिया।   पटना थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 November 2024

raipur, Artists of Mundari dancer, Chief Minister

रायपुर । राजधानी रायपुर में आयोजित दो दिवसीय जनजातीय गौरव दिवस में अपनी कला का प्रदर्शन करने आए जशपुर जिले के मुंडारी नृत्य दल के कलाकारों ने शुक्रवार रात यहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से उनके निवास कार्यालय में मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि राजधानी के मुख्य समारोह में अपनी कला का प्रदर्शन करके उनके दल के सदस्य काफी उत्साहित हैं। उन्होंने इस आयोजन के माध्यम से मिले अवसर के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया।मुख्यमंत्री ने इन कलाकारों से इनके गांव का हालचाल भी पूछा, जिसके जवाब में दल के सदस्यों ने बताया कि वे लोग बादलखोल अभ्यारण्य के बगीचा विकासखंड की ग्राम पंचायत बछरांव के निवासी हैं। यहां मुड़ा, नगेशिया, पहाड़ी कोरवा और उरांव जनजाति के परिवार निवासरत हैं। यह क्षेत्र हाथी प्रभावित है। तीन हजार की आबादी वाले इस गांव में इन लोगों ने सात स्ट्रीट लाइट की मांग मुख्यमंत्री से की। मुख्यमंत्री ने उन्हें स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए आश्वस्त किया। लोक कलाकारों के इस दल में प्रतिभा मुंडा, मीना मुंडा, शांता, विष्णु बरला, रामदयाल, सुनीता, अनुराधा, अमिता बरला, विष्णु मांझी और विश्वनाथ प्रधान आदि शामिल थे।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 November 2024

kanker, 5 Naxalites killed , Chhattisgarh encounter

कांकेर। छत्तीसगढ़ के उत्तरी अबूझमाड़ में कांकेर और नारायणपुर की सीमा से लगे महाराष्ट्र सीमा पर सुरक्षाबलों ने शनिवार काे 5 नक्सलियों को ढेर कर दिया। सुरक्षाबलों के जवानाें ने सभी मारे गये नक्सलियाें के शव और बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद कर लिए हैं। मुठभेड़ में शामिल जवानाें का दावा है कि इसके अलावा कई नक्सली घायल हुए हैं। मुठभेड़ में 2 जवान 23 वर्षीय कांस्टेबल हीरामन यादव और हेड कांस्टेबल 35 वर्षीय खिलेश्वर गावड़े घायल हुए हैं। दोनों घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर के नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है, मुठभेड़ अभी भी जारी है।   पुलिस को पुख्ता सूचना मिली थी कि नारायणपुर और कांकेर से लगे उत्तरी अबूझमाड़ में कांकेर और नारायणपुर जिले की सरहद से लगे महाराष्ट्र सीमा पर नक्सली लीडर अभय समेत बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसके बाद डीआरजी, एसटीएफ, बीएसएफ की संयुक्त टीम को रवाना किया गया। शनिवार सुबह अबूझमाड़ के जंगल में पुलिस फोर्स नक्सलियों के ठिकाने पर पहुंची तो नक्सलियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी। नक्सली इस इलाके से महाराष्ट्र की ओर भाग न जाए इसके लिए कांकेर जिले से लगे गढ़चिरौली इलाके में सी-60 कमांडो को तैनात किया गया है।   बस्तर आईजी सुददराज पी ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि उत्तर अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ की संयुक्त पुलिस पार्टी सर्चिंग अभियान पर रवाना की गई थी। सर्चिंग के दौरान आज सुबह 8 बजे से मुठभेड़ शुरू हुई। 4 घंटे की मुठभेड़ के बाद सर्चिंग में अब तक 5 नक्सलियों के शव एवं बड़ी मात्रा में नक्सलियों के हथियार भी बरामद हुए हैं। अभी तक मारे गए नक्सलियाें की शिनाख्त नहीं हाे सकी है। उन्हाेंने बताया कि मुठभेड़ में शामिल 2 जवान घायल हुए हैं, जिनकी स्थिति सामान्य व खतरे से बाहर है। दोनों घायल जवानों को बेहतर उपचार के लिए आवश्यक व्यवस्था की जा रही है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 November 2024

raipur, Guru Nanak Dev, Chief Minister Sai

रायपुर  । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज शुक्रवार काे राजधानी रायपुर के खालसा स्कूल प्रांगण में गुरुनानक जयंती के अवसर पर आयोजित प्रकाश पर्व में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री साय ने कीर्तन दरबार में मत्था टेका और सभी छत्तीसगढ़ वासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।   मुख्यमंत्री साय ने प्रकाश पर्व पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि आज इस पवित्र दिन सिख समुदाय के अपने भाइयों-बहनों के बीच आकर मैं बहुत खुशी का अनुभव कर रहा हूँ। गुरु नानक देव जी का जीवन न केवल सिख समुदाय के लिए प्रेरक है अपितु सभी भारतीयों के लिए उनका जीवन प्रेरणादायी है। गुरु नानक जी के वचनों में सामाजिक एकता पर जोर दिया गया है। उन्होंने एक समतामूलक समाज के निर्माण पर जोर दिया। देश की आज़ादी में सिख समाज का बहुत बड़ा योगदान है। सिख समाज का इतिहास बहुत ही गौरवशाली और समृद्ध है। धर्म के प्रति समर्पण और सेवा की भावना सिख समाज की अभिन्न पहचान है।   मुख्यमंत्री साय ने कहा कि जब हम गुरु गोविंदसिंह जी का जीवन देखते हैं तो हमें पता चलता है कि उनके पुत्र साहेबजादे बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी पर धर्म बदलने का दबाव आया। उन्होंने शहादत कबूल की लेकिन धर्म नहीं बदला। ऐसा इतिहास सिख समाज का रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहेबजादों के शहादत दिवस 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का निश्चय किया और हर साल हम गर्व के साथ यह दिन मनाते हैं। इस अवसर पर विधायक पुरन्दर मिश्रा, संजय श्रीवास्तव, भूपेंद्र सवन्नी, मनमोहन चावला व गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग उपस्थित थे।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 November 2024

bijapur, Security forces demolished ,giant Naxalite monument

बीजापुर । जिले के उसूर ब्लॉक के नक्सल प्रभावित अंदरूनी इलाके ग्राम कोंडापल्ली के पास नक्सलियों द्वारा बनाये गए एक 30 फीट व एक 20 फीट ऊंचे नक्सली स्मारक को ध्वस्त कर दिया है।   पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उसूर ब्लॉक के नक्सल संवेदनशील ग्राम कोंडापल्ली में स्थापित नये कैंप से डीआरजी बीजापुर, एसटीएफ, कोबरा व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम नक्सल उन्मूलन अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान नक्सलियों के द्वारा ग्राम कोंडापल्ली के पास एक 30 फीट व एक 20 फीट ऊंचे स्मारक बनाये गये थे, जिसे आज शुक्रवार काे सुरक्षाबल के जवानों द्वारा जेसीबी की मदद ध्वस्त कर दिया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 November 2024

raipur, Chief Minister , gifts Samman Nidhi

  रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने साइंस कॉलेज मैदान में राज्यस्तरीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि जनजातीय समाज का इतिहास बहुत समृद्ध और गौरवशाली है। पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनजातीय समुदाय के मान, सम्मान और गौरव को बढ़ाने का काम किया है। अटल जी ने जनजातीय समुदाय के कल्याण के लिए पृथक से मंत्रालय बनाया और इस समुदाय के विकास को एक नई दिशा दी। प्रधानमंत्री मोदी ने जनजातीय समुदाय के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं शुरू की है। प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत 24,000 करोड़ रुपये और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के लिए 80,000 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया है, जिसके चलते जनजातीय इलाकों में तेजी से बुनियादी सुविधाओं का विकास और जनजातियों की बेहतरी के काम हो रहे हैं।मुख्यमंत्री साय ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती वर्ष समारोह के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के जनजातीय समुदाय से ताल्लुक रखने वाले बैगा, गुनिया, सिरहा लोगों के लिए मुख्यमंत्री सम्मान निधि दिए जाने की घोषणा की। इसके तहत उन्हें प्रति वर्ष 5 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने जनजातीय गांवों में धार्मिक एवं मांगलिक कार्य के लिए अखरा निर्माण विकास योजना शुरू करने और जनजातीय समुदाय के शहीदों की प्रतिमाएं चिन्हित स्थलों पर स्थापित किए जाने की घोषणा की। उन्हाेंने समारोह में जनजातीय समुदाय के विभूतियों, राज्य में हुए जनजातीय विद्रोह के शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया। उन्होंने जनजातीय चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राज्यसभा सांसद अरूण सिंह ने मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में राज्य में सभी वर्गाें के उत्थान और कल्याण के लिए किए जा रहे कार्याें की सराहना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री साय की लोकप्रियता और विनम्रता की सराहना पूरे देश में होती है। उन्होंने कहा कि रायपुर में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस एवं अंतर्राज्यीय नृत्य महोत्सव समारोह में आकर ‘‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत‘‘ का दर्शन हुआ है। राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस के इस विशेष आयोजन के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री साय को बधाई दी। उन्होंने इस मौके पर जनजातीय समुदाय के महापुरुषों को नमन करते हुए कहा कि वही देश और समाज जागृत रहता है, जो अपनी संस्कृति और अपने महापुरुषों को याद रखता है।आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनजातीय समुदाय के उत्थान के लिए चिंता की है। उन्होंने इस समुदाय के विकास के लिए कई योजनाएं संचालित की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान से छत्तीसगढ़ के साढे छह हजार गांवों और ग्रामीणों का समग्र विकास होगा। उन्होंने कहा कि पीएम जनमन योजना के माध्यम से जनजातीय समुदाय के लोगों का जीवन स्तर बेहतर हो रहा है।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित दो दिवसीय जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यमंत्री साय, आदिम जाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम, राज्यसभा सांसद अरूण सिंह, विधायकगण, अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में उपस्थित जनसमुदाय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्बोधन को न सिर्फ सुना, बल्कि वर्चुअल रूप से उसका हिस्सा भी बना है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती के अवसर पर देश के दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों के बुनियादी सुविधाओं के विकास एवं विस्तार वाली 6600 करोड़ की लागत वाली कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने देश के जनजातीय इलाकों और जनजाति समुदाय के कल्याण के लिए पांच गुना बजट खर्च कर रहे हैं। दस साल पहले इसका बजट मात्र 25,000 करोड़ रुपये हुआ करता था, जो अब बढ़कर 1,25,000 करोड़ रुपये हो गया है।इस अवसर पर विधायक मोती लाल साहू, अनुज शर्मा, पुरंदर मिश्रा, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, पूर्व विधायक उमेश कच्छप सहित अन्य जनप्रतिनिधि, जनजातीय समाज के पदाधिकारी, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा, आयुक्त श्रीनरेन्द्र दुग्गा सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में नागरिकण उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 November 2024

jagdalpur, Dead body , disabled youth

जगदलपुर । जिले के घोटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बोड़नपाल बाजार स्थल के समीप आज शुक्रवार सुबह सड़क पर एक अज्ञात विकलांग युवक का अर्धनग्न शव मिलने की सूचना पर, पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पाेस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाकर अज्ञात मृतक के बारे में पतासाजी करने के साथ ही यह घटना सड़क हादसा है या हत्या पुलिस इसकी जांच कर रही है।   मिली जानकारी के अनुसार सड़क पर मिले अज्ञात अर्धनग्न मृतक के शरीर में जगह जगह चोट के निशान एवं सिर में भी गंभीर चोट के निशान है, अज्ञात मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि मृतक के शव के पास कुछ टायर के निशान देखे गए हैं। वहीं यह सड़क हादसा है या हत्या इसकी जांच की जा रही है। पाेस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा। फिलहाल पुलिस गांव वालों के अलावा आस-पास के लोगों से इस संबध में जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 November 2024

raipur, Revenue Minister Verma ,inaugurated paddy

रायपुर । राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने आज गुरुवार काे तिल्दा विकासखंड के ग्राम सांकरा में विधिवत पूजा अर्चना कर समर्थन मूल्य पर धान खरीद का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता में से एक धान खरीद का आज प्रदेश में प्रारम्भ हो गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में किसानों के जीवन में समृद्धि, आत्मनिर्भरता, विकास और खुशहाली के लिये योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। राज्य के सभी 2739 उपार्जन केंद्रों में आज 14 नवम्बर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक किसानों से समर्थन मूल्य पर धान क्रय किया जायेगा। इस अवसर पर उन्होंने सांकरा उपार्जन केंद्र में शेड निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की घोषणा की।   उल्लेखनीय हो कि सभी उपार्जन केन्द्रों में बायोमैट्रिक डिवाईस के माध्यम से उपार्जन की व्यवस्था की गई है। छोटे, सीमांत और बडे़ कृषकों के द्वारा उपजाये गए धान को निर्धारित समर्थन मूल्य में खरीदा जाएगा। इसके लिए 07 नवंबर से ही टोकन आवेदन की व्यवस्था आरंभ कर दी गई है। खरीद सीजन में लघु एवं सीमांत कृषकों को अधिकतम 2 टोकन एवं बडे़ कृषकों को 3 टोकन की पात्रता होगी। खरीद केंद्रों में तौल हेतु इलेक्ट्रानिक कांटा-बांट की व्यवस्था किया गया है। खरीद केंद्रों से धान का उठाव मिलर एवं परिवहनकर्ता के माध्यम से समयानुसार कराने के निर्देश दिये गये हैं। सभी खरीद केन्द्रों में पर्याप्त बारदाने की व्यवस्था से लेकर किसानों के लिए छाया, पानी आदि की व्यवस्था की गई है।   उपार्जन केंद्रों में धान विक्रय करने आये किसानों को किसी भी समस्या या शिकायत के निवारण के लिये हेल्प लाइन नंबर भी चस्पा कर दिये गये हैं। विपणन संघ मुख्यालय स्तर पर शिकायत निवारण हेतु कंट्रोल रूम की स्थापना भी की गई है, जिसका नं. 0771-2425463 है। धान बेचने वाले किसानों को समय पर भुगतान हेतु मार्कफेड द्वारा राशि की व्यवस्था कर ली गई है। समितियों में राशि आहरण हेतु ‘‘माइक्रो एटीएम’’ की व्यवस्था भी दी जा रही है, जिससे कि किसानों को सुविधा हो। किसानों द्वारा समिति में धान विक्रय के 72 घंटे के भीतर राशि किसानों के बैंक खाते में अंतरित कर दी जायेगी।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 November 2024

raigarh,  paddy procurement, major action

रायगढ़ । 14 नवंबर से धान खरीद शुरू होने जा रही है। धान खरीदी को लेकर एक ओर जहां उपार्जन केंद्रों में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं अवैध धान की आवक रोकने निगरानी दल भी सक्रिय हो गई है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने इसको लेकर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए हुए हैं। इसी क्रम में आज गुरुवार काे अवैध धान भंडारण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन मामलों में कुल 407 बोरी धान जब्त किया गया है। छिछोर उमरिया में जांच दल द्वारा जन्मज्य गुप्ता के घर पर 127 बोरी धान अवैध रूप से भंडारित पाया गया।   खाद्य अधिकारी खुमेश्वर सिंह ने बताया कि उक्त व्यक्ति के घर पर धान भंडारण की सूचना मिली थी। जिसके पश्चात एसडीएम प्रवीण तिवारी के मार्गदर्शन में राजस्व, खाद्य और मंडी विभाग की संयुक्त टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची। वहां भंडारित धान के संबंध में जब व्यक्ति से पूछा गया तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। जांच दल के द्वारा अवैध रूप से भंडारित 127 बोरी धान को मंडी नियमों के तहत जब्त किया गया। इसी तरह लैलूंगा ब्लॉक के झगरपुर में मुकेश कुमार अग्रवाल के यहां 180 बोरी और सुरेंद्र कुमार अग्रवाल के यहां से 100 बोरी धान अवैध रूप से भंडारित पाए जाने पर मंडी नियमों के तहत संयुक्त जांच दल द्वारा जब्त किया गया। गौरतलब है कि आज 14 नवंबर से शुरू हो रहे धान खरीद के दौरान अवैध धान की आवक रोकने सीमावर्ती इलाकों में 14 स्थानों पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं। जहां 24 घंटे मॉनिटरिंग के लिए निगरानी दल तैनात रहेंगे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 November 2024

raipur, Emergency landing,Indigo flight

रायपुर । इंडिगो की फ्लाइट की गुरुवार सुबह रायपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। नागपुर से कोलकाता जा रही फ्लाइट में बम की सूचना मिलने के बाद रायपुर में यह इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।   फ्लाइट में बम की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट की सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गई और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और विमान को तुरंत खाली करवा लिया गया। अधिकारियों का कहना है कि बम की सूचना के बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत तत्काल कार्रवाई की गई और फ्लाइट की पूरी जांच की जा रही है।   विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित हैंं और विमान की जांच की जा रही है। इस घटनाक्रम की वजह से रायपुर एयरपोर्ट पर कुछ समय के लिए उड़ानें प्रभावित हुईं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 November 2024

dantewada, Bafna petrol pump, tank burst

दंतेवाड़ा । जिले के गीदम में वार्ड नंबर-12 के निवासी भोलू जैन के घर के कुएं से अचानक पेट्रोल निकलने लगा, जब शहर के लोगों को इसकी जानकारी मिली, तो घर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, लोग बाल्टियों से पेट्रोल निकालने लगे। खबर मिलते ही प्रशासन ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। जब इसकी जांच हुई तो पता चला कि करीब 100 मीटर दूरी पर स्थित बाफना पेट्रोल पंप का टैंक फट गया था, जिससे पेट्रोल जमीन के अंदर से रिसकर कुएं में पंहुच रहा था। प्रशासन ने बाफना पेट्रोल पंप को बंद करवा दिया है। बताया जा रहा है कि आज गुरुवार काे कंपनी के टेक्नीशियन आएंगे। साथ ही जमीन के अंदर दबी टंकी से पेट्रोल खाली कर टैंक को ठीक किया जाएगा।   प्राप्त जानकारी के अनुसार गीदम के पुराने बस स्टैंड में बाफना पेट्रोल पंप है, पंप मालिक ने कुछ दिन पहले गीदम पुलिस से शिकायत की थी कि, उसके पंप से पेट्रोल की चोरी हो रही है। हर दिन कई लीटर पेट्रोल कम हो रहा है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गए, आस-पास में मुखबिर लगाकर नजर भी रखी गई। लेकिन चोरी की इस गुत्थी काे पुलिस नहीं सुलझा पाई। वहीं, 13 नवंबर की शाम पेट्रोल पंप के ठीक पीछे स्थित वार्ड नंबर-12 के निवासी भोलू जैन के घर के कुएं से पेट्रोल निकलने लगा। घर वालों को पानी में पेट्रोल की गंध आने लगी। जिसके बाद उन्होंने कुएं में बाल्टी डालकर जब पानी निकाला तो उसमें से पेट्रोल निकला। यह खबर जब शहर में फैली तो लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है। बुधवार देर रात पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंचकर इसकी जांच की गई तो पता चला कि पेट्रोल पंप का टैंक फूटा हुआ है। जिसका पेट्रोल रिसकर घर के कुएं में पंहुच रहा था। जांच के बाद प्रशासन ने तत्काल पेट्रोल पंप को बंद करवा दिया, साथ ही जिस घर के कुएं में पेट्रोल मिला, उसके आस-पास के इलाके को सील कर दिया गया। पुलिस जवानों की ड्यूटी भी लगाई गई है। लोगों की आवा-जाही पर रोक लगा दी गई। साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम, बिजली विभाग की टीम को भी उस पूरे इलाके में तैनात किया गया है। बाफना पेट्रोल पंप के मालिक ने पेट्रोल रिसने की जानकारी कंपनी को दी है।   गीदम थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने कुएं से अचानक पेट्रोल निकलने की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले की जानकारी मिलते ही जवान मौके पर पहुंचकर वहां से लोगों की भीड़ को हटाया गया। साथ ही मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पूरे इलाके में रात भर जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 November 2024

raigarh,Farmers disappointed , sub market in Banora

रायगढ़ ।सेवा सहकारी समिति धान खरीद केंद्र लोइंग में आज से  कुल 14 गांव के 1273 किसान धान बेच सकेंगे । समिति के चपरासी सनत सिदार ने बताया कि फड़ की साफ सफाई की जा रही है,समतलीकरण कर गोबर लिपाई की जाएगी तथा इस बार इलेक्ट्रानिक कांटा से धान तौलाई की जाएगी । पांच इलेक्ट्रानिक कांटा उपलब्ध है। गुरुवार को विधिवत पूजा पाठ कर शुभारंभ करेंगे । इस अंचल के किसानों के छोटे किस्म के धान कटाई चल रही है,इस लिए किसान 25 नवंबर के बाद ही धान बेचने ला सकते हैं। ग्राम बनोरा में उप मंडी खोलने को लेकर बताया गया है कि अभी कोई आदेश नहीं आया है इस लिए बनोरा , साल्हेओना ,वेलेरिया ,डुमरपाली ,शकरबोगा के किसान पूर्व की भांति लोईंग में ही अपना धान बेच सकेंगे। इन गांवों के किसानों को उम्मीद थी कि इस बार उन्हें दूर नहीं जाना पड़ेगा ,बनोरा में खरीद होगी तो सुविधा होगी ।   लोइंग धान खरीद केंद्र आए बनोरा के किसान चंद्रशेखर यादव और चिंतामणि निषाद ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि हमारे गांव बनोरा में खरीद होगी लेकिन यहां आने पर उन्हें पता चला कि बनोरा में उप मंडी खोलने के कोई विभागीय आदेश नहीं आया है। लोइंग उनके लिए दूर पड़ता है तथा भाड़ा आदि ज्यादा लगता है ।वही लोइंग बड़े मंडी होने के कारण धान विक्रय करने में काफी तकलीफ उठानी पड़ती है। आपको बता दें कि विधायक ओपी चौधरी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी बनोरा में उप मंडी खोलने की वायदा किया था तथा उसी के अनुरूप प्रक्रिया भी चल रही थी लेकिन आज पर्यंत कोई आदेश नहीं आने के कारण तीन पंचायतों के किसानों को हताशा हाथ लगी है। उप पंजीयक सहकारिता विभाग चंद्रशेखर जायसवाल ने  बताया कि इस बार नए धान खरीद केंद्र खोले जाने के कोई आदेश नहीं है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 November 2024

raipur, Ambulance collides , doctor and dresser die

जगदलपुर/रायपुर ।जगदलपुर शहर से 40 किलोमीटर दूर आज गुरुवार सुबह किलेपाल क्षेत्र में एम्बुलेंस ट्रक से जा टकराई। एम्बुलेंस सवार डाक्टर मनोज पांडे और ड्रेसर राजकुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया , वहीं  इस हादसे में छह लोग घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतकों के शव को पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज डिमरापाल भेजा गया।   जगदलपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एम्बुलेंस किरंदुल स्थित एन एम डी सी अस्पताल से रायपुर मेडिकल कॉलेज एक मरीज को लेकर जा रही थी। एम्बुलेंस में मरीज के अलावा कुल 8 लोग सवार थे। इसी दौरान कोडेनार थाना क्षेत्र में सुबह करीब पांच बजे किलेपाल के पास एंबुलेंस आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। इससे एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए।  हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस मामले में जांच कर रही हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 November 2024

jagdalpur,BJP organization, appointed election in-charge

जगदलपुर । भारतीय जनता पार्टी में संगठन चुनाव के लिये प्रथम चरण में प्रत्येक बूथ में बूथ समिति के चुनाव होंगे। जिसके लिये प्रारंभिक तैयारियां तेज हो गयी है। आज ग़रुवार काे भाजपा जिला कार्यालय में जगदलपुर नगर मण्डल के अन्तर्गत आने वाले 98 बूथ में होने वाले बूथ समिति निर्वाचन के लिये चुनाव प्रभारी, सहप्रभारी नियुक्त किया गया। जिसमें विशेष रूप से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरण देव उपस्थित रहे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष देव ने संगठन चुनाव को सर्वोपरि बताते हुये बूथ समिति निर्वाचन कार्य को निर्धारित समय में तय मापदण्डों के साथ पूर्ण करने कहा।   भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कार्यशाला में कहा कि भाजपा का सदस्यता अभियान सफलता पूर्वक संपन्न हो रहा है। प्राथमिक सदस्यता के साथ सक्रिय सदस्यता का काम पूर्णता की ओर है। संगठन चुनाव की समस्त प्रक्रिया महत्वपूर्ण है, जिसमें सबसे पहले बूथ समिति निर्वाचन होने है, जिसे गंभीरता से समय पर संपन्न करना है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने नगर मण्डल के 15 शक्ति केन्द्र स्तर पर बनाये गये चुनाव प्रभारी व सहप्रभारी की जानकारी ली और सभी को बूथ समिति निर्वाचन कार्य बिन्दु बाबत अवगत कराया। कार्यशाला को सांसद महेश कश्यप, नगर मण्डल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री संग्राम सिंह राणा व आभार प्रदर्शन मण्डल उपाध्यक्ष राकेश तिवारी ने किया।   कार्यशाला में प्रमुख रूप से विद्याशरण तिवारी, योगेन्द्र पाण्डेय, वेदप्रकाश पाण्डेय, रजनीश पानीग्राही, महापौर सफीरा साहू, नरसिंह राव, मनोहर तिवारी, आर्येन्द्र आर्य, दीप्ति पाण्डेय, सुधा मिश्रा, शशिनाथ पाठक, आलोक अवस्थी,राजपाल कसेर, दिगम्बर राव, निर्मल पाणिग्रही, मोतीलाल बघेल, यशवर्धन राव, धनसिंह नायक, रीना घोष, ममता पोटाई,प्रमीला कपूर, बसंती नायक, महेन्द्र पटेल, शंभू नाग, नरेंद्र पाणिग्रही, रंजीत पाण्डेय, योगेश ठाकुर, अभय दीक्षित, प्रकाश झा, संतोष बाजपेयी, श्रीपाल जैन, लाला महावर, रितेश सोनी, योगेश शुक्ल, खेमसिंह देवांगन, राजा यादव, अशोक नेताम, गोविन्द ईनाणी,आशुतोष पाल, सूर्य भूषण सिंह, रौशन झा,अमर झा, दिलीप झा,कौशिक शुक्ल,रामकुमार मण्डावी, वीरू शर्मा, मनोज ठाकुर,शैलेष श्रीवास्तव,कमल पटवा, श्रीष मिश्रा, हरीश पारेख, कृष्णा ठाकुर, विनोद पाण्डेय, सुरेश मिश्रा,दशरथ गुप्ता, भुवनेश्वर ध्रुव, गणेश काले आदि सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 November 2024

bijapur, Three Naxalites arrested ,material and explosives

बीजापुर । जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना नैमेंड से सुरक्षाबलों के जवान नक्सल प्रभावित नैमेड इलाके में सर्चिंग के लिए निकले हुए थे। इस दाैरान नैमेड थाना क्षेत्र के राणापारा के जंगल से प्रतिबंधित नक्सली संगठन के प्रचार-प्रसार की सामग्री व विस्फोटक के साथ तीन नक्सली मिलिशिया सदस्य सोनू ओयाम पिता बुधरु उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम कैका, सन्नू लेकाम पिता पांडु उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम कैका एवं मांडो उर्फ मांडू हपका पिता मासा उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम कांडका को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उक्त तीनाें नक्सलियों के विरुद्ध नैमेड थाने में वैधानिक कार्रवाई के उपरांत आज बुधवार काे रिमांड पर न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 November 2024

raipur, BJP and Congress workers ,Mayor Ejaz Dhebar

रायपुर । छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए आज बुधवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है।  इसी बीच भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। मतदान जारी रहने के दौरान दानी गर्ल्स स्कूल के मतदान केंद्र में दोनों दलों के समर्थकों के बीच झड़प हो गई, जिसमें एक-दूसरे के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की गई। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए तत्काल हस्तक्षेप कर कार्यकर्ताओं को वहां से हटाया और माहौल शांत कराया। बताया जा रहा है कि भाजपा कार्यकर्ता के गमछा पहनकर मतदान केंद्र के भीतर जाने और कांग्रेस के महापौर एजाज ढेबर के फूड पैकेट बांटने के आरोपो के चलते विवाद खड़ा हो गया। इस दौरान स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए केंद्र पर भारी पुलिस बल तैनात कर  मामला काे शांत कराया ।   उप निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे ने बताया कि विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस और मजिस्ट्रेट लेवल के अधिकारी तैनात किए गए। इसके बाद मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी है।     

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 November 2024

raipur,  trailer parked ,coal load

रायपुर । जिले के तमनार थानांतर्गत आज बुधवार के तड़के कोयला लोड खड़ी ट्रेलर में अचानक आग लग जाने की घटना के बाद अफरा तफरा की स्थिति निर्मित हो गई, इस घटना में ट्रेलर के सामने का पूरा हिस्सा जलकर खाक हो गया।   मिली जानकारी के अनुसार तमनार क्षेत्र के डीसीपीपी डोंगामहुआ प्लांट के अंदर कोयला से लदे ट्रेलर के केबिन में आज अलसुबह करीब 4 से 5 बजे के आसपास ट्रेलर चालक गाड़ी को किनारे खड़ी करके मुंशी के पास पेपर बनवाने गया हुआ था। इसी बीच ट्रेलर में अचानक आग लग गई। इस घटना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया। इस घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रेलर के सामने का हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो गया था।   मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि उक्त ट्रेलर तमनार के ही गारे पेलमा 4/6 से रात में ही कोयला लाकर यहाँ खड़ी थी, इसी बीच आज तड़के अचानक ट्रेलर के केबिन में आग लग गई। गाड़ी के चालक ने आशंका जताई है की शार्ट सर्किट की वजह से ट्रेलर में आग लगी होगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 November 2024

raipur,  South Assembly by-election, voting

रायपुर । रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से मतदान जारी है। इस बीच निर्वाचन आयोग ने दोपहर 3 बजे तक के मतदान का आंकड़ा जारी कर दिया है। आयोग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार अब तक दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 39.23 प्रतिशत मतदान हो चुका है। उल्लेखनीय है कि रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं, जिसका परिणाम 23 नवंबर को जारी किया जाएगा। क्षेत्र के दाे लाख 71 हजार 169 मतदाता, जिनमें एक लाख 33 हजार 800 पुरुष और एक लाख 37 हजार 317 महिला मतदाताओं के साथ 52 तृतीय लिंग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 November 2024

raigarh,  non-construction of road, villagers

रायगढ़ । जिले में सड़क निर्माण की मांग को लेकर एक बार फिर से एक दर्जन से भी अधिक गांव के ग्रामीणों ने सड़क में उतरकर आंदोलन का रूख अख्तियार कर लिया है। गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि बार-बार आश्वासन के बावजूद आज तक उनके क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका जिस वजह से उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड रहा है।   मिली जानकारी के अनुसार तमनार क्षेत्र के हुंकराडिपा-मिलुपारा की खराब सड़क को लेकर एक बार फिर आर्थिक नाकेबंदी की शुरुआत ग्रामीणों ने शुरू कर दी है। गांव के ग्रामीण खम्हरिया साप्ताहिक बाजार के पास आज बुधवार सुबह से अनिश्चितकालीन आंदोलन का आगाज कर देने से इस मार्ग में सड़क के दोनों ओर भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई है। चक्काजाम कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन ने उन्हें बारिश थमने के बाद 15 अक्टूबर से सड़क निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया था। लेकिन इसके बावजूद आज तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। मजबूरन उन्हें और उनके बच्चों को उसी जर्जर सड़कों से होकर गुजरना पड़ रहा है।   गांव के ग्रामीणों ने बताया कि हुँकराडिपा-मिलुपारा की सड़क करीबन 10-12 गांवों को तमनार से जोड़ती है। रोजाना दैनिक रोजमर्रा की जिंदगी में आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी करने के लिये वनांचल क्षेत्र के लोग तमनार जाने जाने के लिये इसी मार्ग का ही उपयोग करते हैं। यहां की सड़क अत्यंत जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है जिससे यहां कभी भी कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है।   रोज हो रही छोटी-मोटी घटनाएं   गांव के ग्रामीणों ने यह भी बताया कि रोजाना हजारों की संख्या में मिलुपारा, उरबा, पेलमा, हिंझर, कोडकेल, सेमिजोर, लालपुर के लोग भी उक्त सड़क से तमनार की ओर आते हैं। लेकिन वर्तमान समय में सड़क की स्थिति काफी दयनीय है। बारिश में कीचड़, और अब सड़क में बने बड़े-बड़े गड्ढे की वजह से सड़क में फिसल कर कई छोटी बड़ी दुर्घटनाएं रोज हो रही है।   दूसरे मार्ग से दूर से होकर जाना पड़ रहा   चक्काजाम में बैठे व्यक्ति ने बताया कि हुकराडीपा से मिलूपारा का जो मार्ग है, वह बहुत ही खराब है, आने जाने में परेशानी हो रही है। दूसरे मार्ग में बहुत दूर से होकर जाना पड़ रहा है। स्कूली बच्चों के अलावा आसपास के ग्रामीणों को समस्या हो रहा है। इन सभी समस्याओं को देखते हुए सभी ने अनिश्चितकालीन चक्काजाम करने का फैसला करते हुए आज फिर से चक्काजाम शुरू कर दिया है। जब तक सड़क नही बन जाती उनका आंदोलन जारी रहेगा।   धान कटाई छोड़कर धरने में बैठी हैं महिलाएं   धरना प्रदर्शन में बैठी एक महिला ने कहा कि धान कटाई के समय वे अपना सारा काम धाम छोड़कर चक्काजाम में बैठी है। चूंकि यहां की खराब सड़क की वजह से उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। महिला ने कहा जब वे अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं तो उनका पूरा कपड़ा काला हो जाता है। तमनार पहुंचने के लिये उन्हें पांच किलोमीटर दूर दूसरे मार्ग से होकर जाना पड़ रहा है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 November 2024

jashpur,   Mansukh Mandaviya ,announced sports stadium

जशपुर/रायपुर । केंद्रीय युवा कार्यक्रम,खेल,श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ.मनसुख मांडविया बुधवार काे जशपुर में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ.मांडविया ने जशपुर जिले में खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स स्टेडियम की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसी स्टेडियम में खेला हुआ आदिवासी खिलाड़ी ओलंपिक खेलेगा, यही शुभकामना है। इसके साथ उन्हाेंने अपनी विशेष पदयात्रा शुरू की। जशपुर के पुराना नगर मैदान से शुरू हुई भगवान बिरसा मुंडा ‘माटी के वीर पदयात्रा’ में केंद्रीय डा. मांडविया के साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 10 हज़ार से अधिक माय भारत युवा स्वयंसेवकों के साथ पदयात्रा कर रहे हैं। जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में उन्हाेंने भगवान बिरसा मुंडा की जय के नारे लगाकर कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्हाेंने कहा कि ये सरकारी कार्यक्रम नहीं है। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के यूथ वॉलंटियर की तरफ से आयोजित कार्यक्रम है। ये देश को आगे ले जाने के लिए युवा विभाग मंत्रालय के द्वारा माय भारत वॉलंटियर संगठन खड़ा किया गया है। माय भारत संगठन में युवा अपने आप स्वैच्छिक सेवा में जुड़ जाते हैं। माय भारत के प्लेटफॉर्म से जुड़ कर युवा किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं।   डा.मंडाविया ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा से युवाओं को प्रेरणा लेकर जशपुर के युवा अलग-अलग क्षेत्र में नाम कमा रहे हैं। 25 साल की उम्र में बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों से लोहा लिया। उन्हाेंने कहा कि छत्तीसगढ़ से विकसित भारत की कल्पना साकार हो रही है। मुख्यमंत्री साय की मांग पर भारत सरकार के सहयोग से जशपुर में स्पोर्ट्स स्टेडियम बनेगा। उन्हाेंने कहा कि वर्ष 2036 में होने वाले ओलंपिक में जशपुर का खिलाड़ी जरूर पहुंचेगा।   मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मनाई जा रही है। इसे प्रधानमंत्री मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया है। इस उपलक्ष्य में माटी के वीर पदयात्रा आयोजित की जा रही है। उन्हाेंने कहा कि गुलामी के दौरान जनजातीय समूह के लोगों ने भी अपना बलिदान दिया। हम छत्तीसगढ़ के जनजातीय नायकों को नमन करते हैं। जनजातीय संस्कृति प्रकृति से प्रेम करने वाली संस्कृति है। कलाओं से प्रेम करने वाली संस्कृति हैं। जनजातीय संस्कृति को बचाने की चिंता है। भारत के जनजातीय समूहों के उत्थान में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में जितने काम हुए हैं उतने काम कभी नहीं हुए।   गाैरतलब है कि बिरसा मुंडा जयंती (15 नवंबर) को लेकर मुख्यमंत्री साय के गृह जिले जशपुर में आज जनजातीय गौरव दिवस समारोह का आयोजन किया गया है।  इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, आदिवासी नायकों को श्रद्धांजलि और अनेक कार्यशालाएं हाेंगी। जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के उद्बोधन के बाद जशपुर जिले और प्रदेश का नाम बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सहित डिप्टी सीएम अरुण साव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, मंत्री रामविचार नेताम, टंकराम वर्मा, लक्ष्मी राजवाड़े सहित विधायक शामिल हुए।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 November 2024

bilaspur, Former Chief Minister

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से एक विशेष याचिका लगाई है। जिसकी सुनवाई मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा और अमितेंद्र किशोर प्रसाद की युगलपीठ में हुई। इस सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता का वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने पक्ष रखा। अपने क्लाइंट के गूगल आईडी और पासवर्ड के लिए जोरदार जिरह की और गूगल आईडी और पासवर्ड की मांगे जाने को संविधान में निहित निजता का हनन बताया।   वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने कहा किसी के मोबाइल की व्यक्तिगत जानकारी मांगना, ये निजता के अधिकार हो सकता है। दरअसल पूरा मामला छत्तीसगढ़ के खूबचंद बघेल कॉलेज भिलाई के प्रोफेसर विनोद वर्मा के साथ हुई मारपीट से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। इस मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे से भी पूछताछ की गई थी। प्रोफेसर से मारपीट के मामले में नाै लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे चैतन्य से जुड़े लोग के नाम भी शामिल हैं। इसको लेकर के भी लाई पुलिस ने चार घंटे की पूछताछ भी की थी। वहीं पुलिस की जांच जारी है। इस मामले में पुलिस ने पहले ही सीडीआर डिटेल ले लिया है, अब उन्हें गूगल आईडी और पासवर्ड भी चाहिए। सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश ने दोनों पक्षों को सुना और दाे सप्ताह में अगली सुनवाई निर्धारित की है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 November 2024

raipur, Five students, Raipur Medical College

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के मामले में कार्रवाई करते हुए पांच छात्रों को एक माह के लिए निलंबित कर दिया गया है। मंगलवार काे पत्र लिखकर पांचों छात्रों के परिजनों को कॉलेज में बुलाकर स्टाम्प में उनके बच्चों के द्वारा भविष्य में रैगिंग में संलिप्त न होने से संबंधित शपथ पत्र देने कहा गया है। इसके पहले हुई कार्रवाई में सेकंड ईयर के दो छात्रों को 10 दिनों के लिए कॉलेज से निलंबित किया गया था। रैगिंग का यह मामला दिवाली से पहले का है।सीनियर छात्रों के द्वारा रैगिंग की गतिविधियां व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए संचालित की जा रही थी। जूनियर और सीनियर छात्रों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया था। जिसमें रैगिंग के लिए सीनियर छात्र जूनियर छात्रों को निर्देश देते थे। इसी में ग्रुप में छात्रों के लिए ड्रेस कोड और सर मुंड़वाने संबंधी मैसेज भेजा गया। यह मैसेज जूनियर छात्रों ने अपने परिजनों को भेज दिया। परिजन ने स्थानीय स्तर पर इसकी शिकायत की। शिकायत पर जब कॉलेज प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया, तब फर्स्ट ईयर के छात्रों और उनके परिजनों ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय और नेशनल मेडिकल कमीशन नई दिल्ली को दी। इसके बाद यह मामला कॉलेज के एंटी रैगिंग कमेटी तक पहुंचा। मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आने के बाद पहले दीप राज वर्मा और अंशु जोशी को चार नवंबर के दिन सभी क्लास और क्लिनिकल पोस्टिंग से 10 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद 8 नवंबर को एंटी रैगिंग सेल को ईमेल से मिली शिकायत के आधार पर 11 नवंबर को फिर से कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई। इस बैठक की अध्यक्षता डीन ने की। बैठक में समिति के द्वारा जांच के बाद द्वितीय वर्ष एमबीबीएस 2023 बैच के छात्र अंशु जोशी, अक्षत जायसवाल, विकास टंडन, गौरव चंद्र महाली और आयुष गुप्ता के रैगिंग गतिविधियों में शामिल होने की पुष्टि हुई। इसके आधार पर इन सभी पांचों छात्रों को तत्काल प्रभाव से एक माह के लिए सभी कक्षाओं और क्लिनिकल पोस्टिंग से निलंबित कर दिया गया।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 November 2024

korba, Teacher beats up ,

कोरबा । छत्तीसगढ़ के काेरबा जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां सरकारी स्कूल में जय श्रीराम कहने या टीका लगाने पर बच्चों को शिक्षक द्वारा प्रताड़ित किया जाता है। शिक्षक ने दो छात्रों की जमकर पिटाई भी कर दी। शिक्षक के इस व्यवहार से ग्रामीणों में आक्रोश है। इस मामले को लेकर अब ग्रामीण प्रदर्शन की तैयारी में है। यह घटना पाली पड़निया गांव की है।   शिक्षक राजकुमार ओगरे की हरकतों से परेशान विद्यार्थियों ने पूरे मामले की जानकारी पालकों को दी। इसके बाद आक्रोशित पालक स्कूल पहुंचे और संबंधित शिक्षक को जमकर खरी-खोटी सुनाई। इस दौरान शिक्षक पालकों से क्षमा मांगते दिखाई दिए, लेकिन ग्रामीण उन्हें क्षमा करने के मूड में नहीं है।पालकों ने घटना की जानकारी सर्वमंगला चौकी पुलिस और शिक्षा विभाग को दी है। बताया जा रहा है कि संबंधित स्कूलों में तीन गांव के बच्चे पढ़ाई करने आते हैं। अब इन तीनों गांव के लोग एकत्रित होकर सनातन विरोधी शिक्षक की हरकतों का विरोध करने की तैयारी में हैं।   इस मामले में सर्वमंगला चौकी प्रभारी वैभव तिवारी ने आज बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना क्रम की जानकारी ली। वहीं संबंधित शिक्षा विभाग को पत्राचार किया गया है।आगे मामले की जांच की जारी है।स्कूल के शिक्षक हिंदी व्याख्याता राजकुमार ओगरे ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए ग्रामीणों से माफी मांगी कि आज के बाद ऐसा कभी नहीं करूंगा।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 November 2024

raipur, Polling team leaves, voting material

रायपुर । छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा के लिए हो रहे उप चुनाव के लिए आज मंगलवार काे सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज से मतदान सामग्री के साथ मतदान दलों को रवाना किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और एसएसपी डॉ. संतोष सिंह मौजूद रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने बताया कि मतदान दलों में मतदाता और कर्मचारियों के लिए तैयारियां पूरी है। कलेक्टर ने बताया कि मतदान केंद्रों में बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती रहेगी। मतदाताओं को बड़ी संख्या में मतदान केंद्र आकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अभियान चलाया गया है।उल्लेखनीय है कि 13 नवंबर को होने वाले रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में दाे लाख 71 हजार 169 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें से एक लाख 33 हजार 800 पुरुष और एक लाख 37 हजार 317 महिला मतदाता हैं। वहीं 52 तृतीय लिंग मतदाता हैं। इन सभी के लिए क्षेत्र को 42 सेक्टरों में विभाजित कर 266 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बुधवार सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान हाेगा। मतदान के लिए 1064 मतदान कर्मी ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं। वहीं सुरक्षा के लिए 1532 पुलिस कर्मचारी की पांच कंपनियां तैनात रहेगी।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 November 2024

bijapur,Naxalites killed , villager

बीजापुर/जगदलपुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के जांगला थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम पोटेनार के जंगल में नक्सलियों ने एक बार फिर कथित जनअदालत लगाकर मुखबिरी के आरोप में एक ग्रामीण युवक माड़वी दुलारु निवासी ग्राम माटवाड़ा की निर्मम हत्या कर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।   नक्सलियों ने ग्राम पोटेनार के जंगल में सोमवार को जनअदालत लगाई थी। इस तालीबानी जनअदालत में माड़वी दुलारु पर मुखबिरी का आरोप लगाया गया था। जिसे बिना किसी सुनवाई या बचाव का मौका दिए नक्सलियों ने उसे सजा-ए-मौत का फरमान सुना दिया और उसकी हत्या कर दी। बीजापुर एएसपी चंद्रकांत गवर्णा ने बताया कि इस मामले की जानकारी आज मंगलवार सुबह पुलिस को मिलते ही जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया है। मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद ही नक्सली हत्या की बात स्पष्ट होंगी।   बताया गया है कि नक्सलियों ने माटवाड़ा निवासी माड़वी दुलारू का अपहरण कर लिया था। इसके बाद एक दिन पहले पोटेनार गांव में जनअदालत लगाकर इस पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाया गया। नक्सलियों ने गांव वालों के सामने कहा कि यह पुलिस के साथ मिलकर हमारी सूचना देता है। इसलिए इसे मौत की सजा दी जा रही है, जिसके बाद धारदार हथियार से वारकर उसे मार डाला।   उल्लेखनीय है कि नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में वर्ष 2001 से 2023 तक नक्सलियों ने लगभग 1,774 आदिवासियाें की हत्या कर चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा सिर्फ बीजापुर जिले में ही 783 आदिवासियाें की नक्सलियाें ने हत्या की हैं। यह सिलसिला आज भी बीजापुर जिले में जारी है, जहां नक्सली आदिवासियाें के लिए सबसे बड़ा खतरा बने हुए हैं। सलवा जुडूम के दौर में नक्सलियों ने बस्तर में सबसे ज्यादा खूनी खेल खेला है। हालांकि, पिछले 23 सालों में पहली बार अब पुलिस नक्सलियों पर भारी पड़ रही है। वर्ष 2005 से 2006 में जब बस्तर में नक्सलवाद अपने चरम पर था। तब सलवा जुडूम की शुरुआत की गई थी। इसी दौर में आम नागरिकों पर सबसे ज्यादा नक्सली हिंसा हुई थी। वर्ष 2006 में सिर्फ बीजापुर में ही 297 आदिवासियाें की नक्सलियों ने हत्या की थी। कइयों को घर से बेघर कर दिया गया था, तब नक्सलियाें द्वारा बस्तर में जमकर खूनी खेल खेला गया था।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 November 2024

raigarh,   three-day Shyam Mahotsav ,historic

रायगढ़ ।खाटू नरेश श्री श्याम बाबा के जन्मोत्सव का 46 वां आयोजन रायगढ़ के संजय कॉम्प्लेक्स स्थित श्याम मंदिर में बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा। हर वर्ष कार्तिक मास के एकादशी तिथी को श्याम बाबा का जन्मोत्सव मनाये जाने की परंपरा है। इस साल आगामी 11 से 13 नवंबर तक तीन दिवसीय श्री श्याम महोत्सव का ऐतिहासिक आयोजन श्याम मंडल द्वारा किया जा रहा है। रविवार की शाम एक औपचारिक पत्रकार वार्ता के दौरान श्री श्याम मंडल के निर्वाचित अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल ने जानकारी देते हुए विस्तार से बताया कि पिछले सालों की परंपरा के अनुरुप इस बार भी कार्तिक शुक्ल एकादशी के शुभ अवसर पर श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ, भव्य निशान यात्रा और भजनों की सेवा के जरिए श्री श्याम गुणगान का आयोजन है।   इस कार्यक्रम में आगामी 9 एवं 10 नवंबर को श्री श्याम नाम की मेंहदी, 10 नवम्बर को बाबा श्री श्याम की श्रृंगार माला प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ है। जिसमें  श्याम प्रेमियों द्वारा अपने घर से बड़ी ख़ूबसूरत और कलात्मक मालाएं बनाकर लाई गईं। जिसमे प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए चयनित मालाएं बाबा को उत्सव के दौरान पहनाई जायेंगी। वहीं बाक़ी प्रतिभागियों के हाथों बनी मालाएं एकादशी के दिन बाबा को पहनायी जायेंगी। साथ ही प्रतियोगिता के विजेताओं को विशेष उपहार भेंटकर सम्मानित भी किया जाएगा।   श्री श्याम मंडल के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल ने यह भी बताया कि 11 से 13 नवंबर तक श्री श्याम संकीर्तन का भव्य आयोजन होगा। 11 नवंबर दशमी तिथि को दोपहर दो बजे से श्याम बाबा की मर्ज़ी तक संगीतमय श्री श्याम अखंड पाठ महाराष्ट्र से पधारे कलाकार डब्बू शर्मा और नेतल शर्मा की मौजूदगी में होगा। 12 नवंबर को एकादशी तिथि पर सुबह 9 बजे गांधीगंज स्थित श्रीराम मंदिर से भव्य निशान शोभायात्रा निकाली जायेगी। इस साल लगभग 1100 निशान बाबा को अर्पित किये जायेंगे, 12 तारीख़ को ही शाम सात बजे से श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन देश के सुप्रसिद्ध भजन प्रवाहक सुश्री शिखा भार्गव दिल्ली, मयुर रस्तोगी दिल्ली, रोहित (जिम्मी) शर्मा कोलकाता की विशेष उपस्थिति में होगा। इसी तरह आगामी 13 नवंबर बारस यानि द्वादशी तिथी को सवामनी प्रसाद सुबह 10 बजे से श्री श्याम मंदिर में लगाया जावेगा।इस साल 51 सवामनी बाबा को अर्पित होंगे।शाम सात बजे से भजनों के जरिए श्री श्याम गुणगान संध्या का भव्य आयोजन देश के सुप्रसिद्ध भजन प्रवाहक रवि बेरीवाल कोलकाता, आदर्श दधीच कटिहार की विशेष उपस्थिति में होगा।          

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 November 2024

kondagaon,   truck driver died, two trucks

कोंडागांव । जिले के केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंगनपुर पेट्रोल पंप के पास बीती देर रात 11:30 बजे दो ट्रकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, ट्रकों की भिड़ंत इतनी जोरदार थी, कि दोनों ट्रकों के सामने से परखच्चे उड़ गए। वहीं इस घटना में एक ट्रक का चालक रामअवतार पिता रधुवीर निवासी ग्वालियर फंस गया, जिसे फायर ब्रिगेड और क्रेन की मदद से ट्रक में फंसे चालक को घंटों की मशक्कत के बाद बाहर निकालकर उपचार के लिए कांकेर अस्पताल भेजा गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरा ट्रक का चालक सुरक्षित बचने में कामयाब रहा।   केशकाल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एक ट्रक जगदलपुर से रायपुर ईमली भरकर केशकाल थाना क्षेत्र के ग्राम सिंगनपुर स्थित मेमन फ्यूल्स के पास जा रहा था। इस दौरान दूसरी ट्रक भी तेज रफ्तार से आकर ट्रक में जा भिड़ा। इस घटना में एक ट्रक का चालक रामअवतार गंभीर रूप से घायल हालत में ट्रक के अंदर करीब डेढ़ घंटे तक फंसा रहा। चालक के दोनों पैर बुरी तरह कुचल गए, घायल चालक को तत्काल केशकाल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे कांकेर अस्पताल रिफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 November 2024

raipur, Judicial remand , Congress MLA

रायपुर । कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की पेशी आज सोमवार को वीड‍ियो कॉफ्रेंस‍िंग के माध्‍यम से न्‍याय‍िक मज‍िस्‍ट्रेट की अदालत में हुई। सुनवाई के उपरांत देवेंद्र यादव की 14 नवंबर तक रिमांड अवधि बढ़ा दी गई है। पुलिस ने बलौदाबाजार जिला न्यायालय से 14 नवंबर तक की रिमांड की मांग की थी, जिसे न्यायाधीश ने स्वीकार कर लिया है। अब विधायक यादव को 14 नवंबर को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा। विधायक देवेंद्र यादव की तरफ से हाईकोर्ट में भी जमानत याचिका लगी है, जिसपर 13 नवंबर को सुनवाई होनी है। उल्‍लेखनीय है कि देवेंद्र यादव पर बलौदाबाजार में 10 जून को हुए आगजनी प्रदर्शन में शामिल होने का आरोप है। इससे पहले भी उनकी जमानत याचिका खारिज की जा चुकी है। वर्तमान में वे रायपुर जेल में 17 अगस्त से बंद हैं। आज उनकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में हुई।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 November 2024

bilaspur, Chhattisgarh High Court , protection of wildlife

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने वन्य जीव के संरक्षण को लेकर लगी याचिका पर सोमवार को सुनवाई हुई, जिसमें प्रदेश में हुई बाघ की मौत को भी संज्ञान में लिया गया। वन्यजीवों के मौत के मामले में मुख्य न्यायाधीश ने जो टिप्पणी की वह भी काफी अहम है। दरअसल छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा और अमितेंद्र किशोर प्रसाद की डबल बेंच में सुनवाई हुई। जिसमें कोर्ट ने वन्यजीवों की मौत और पर्यावरण की अनदेखी पर बेहद कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि वन्य जीव नष्ट हो रहे हैं, पर्यावरण भी नष्ट हो रहे हैं, बचा क्या..? वन्य जीव नहीं बचा पाएंगे जंगल नहीं बच पाएंगे तो कैसे चलेगा..? वन्यजीव है, जंगल हैं..! छत्तीसगढ़ में कम से कम यही सब है।   जिसके जवाब में महाधिवक्ता प्रफुल्ल ने कहा कि मामले में कड़ी कार्रवाई की जा रही है। कोर्ट ने बाघ को मौत को लेकर भी टिप्पणी की है। कहा यह दूसरी मौत है, टाइगर हिंदुस्तान में जल्दी मिलता नहीं, यहां है तो संरक्षण नहीं कर पा रहे हैं। दरअसल 8 नवंबर 2024 को सरगुजा के कोरिया वन मंडल के पास खनखोपड़ नाला के किनारे बाघ का शव मिला। जिसे वन विभाग ने अधिकारिक तौर पर जहर खुरानी की घटना बताया है। जिसकी जांच जारी है।   हाईकोर्ट बैंच ने शपथ पत्र के माध्यम से कार्रवाई के बारे में पूछा, जिस पर शासन का पक्ष महाधिवक्ता ने रखा। जिस पर मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा की डबल बेंच ने सरकार की तरफ से एपीसीसीएफ को नोटिस कर व्यक्तिगत शपथपत्र के माध्यम से जवाब मांगा है। जिसमें पूछा है वन्यजीवों के संरक्षण के लिए क्या कदम उठाए गए हैं..? वहीं अगली सुनवाई 21 नवंबर को रखी गई है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 November 2024

jagdalpur, Kiran Dev, wrote a letter

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के द्वारा किये गये मांग को पूरा करने को लेकर जगदलपुर विधायक और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव ने पहल करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, स्कूल शिक्षा सचिव तथा संचालक लोक शिक्षण संचालनालय को पत्र लिखकर शिक्षकाें की मांग पूरा करने का निवेदन किया गया है।   छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने आज विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने गत 17 अक्टूबर को पत्र क्रमांक 499 के माध्यम से जगदलपुर विधायक और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव को ज्ञापन सौंपा गया था। जिसमें उल्लेख था कि छग स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षिक एवं प्रशासकीय संवर्ग) भर्ती एवं पदोन्नति नियम 2019 के अनुसार प्राचार्य पद पर पदोन्नति प्रदान किया जाये। जिस पर विधायक किरण देव के द्वारा संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, स्कूल शिक्षा सचिव तथा संचालक लोक शिक्षण संचालनालय को पत्र लिखकर मांग पूरा करने निवेदन किया गया है। संघ के प्रदेशध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव तथा जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि विगत चार माह पूर्व से अंतिम वरिष्ठता सूची का प्रकाशन कर गोपानीय चरित्रवली तथा चल अचल संपत्ति कि जानकारी जमा कराई जा चुकी है, परन्तु आगे क़ी कारवाही रुकी हुई है। छग टीचर्स एसोसिएशन ने पदोन्नति क़ी कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने का निवेदन किया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 November 2024

raipur, Medicines sent,Chhattisgarh

कोंडागांव/रायपुर । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर ड्रोन के जरिए दूरस्थ अंचल में दवाओं की आपूर्ति गई है। कोंडागांव जिले में जिला अस्पताल के बाहर रिमोट का बटन दबाकर ड्रोन के जरिए मर्दापाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक दवाएं पहुंचाई गई हैं। ड्रोन सेवा की शुरुआत केंद्र सरकार की तरफ से की गई है।खासतौर पर केंद्र सरकार के टीकाकरण सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए यह एक पहल है।   कोंडागांव जिला कलेक्टर कुणाल दुदावत ने सोमवार को बताया कि विधायक लता उसेंडी की उपस्थिति में रविवार दोपहर बाद जिला अस्पताल कोंडागांव से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मर्दापाल तक ड्रोन के जरिये मेडिकल किट सफलता पूर्वक पहुंचाई गई। इस ट्रायल में बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी रेडविंग का विशेष योगदान रहा है। रेडविंग ने इस ड्रोन तकनीक का विकास किया है, जो कम समय में स्वास्थ्य सामग्री को दूरस्थ इलाकों तक पहुंचाने में सक्षम है। विधायक लता उसेंडी ने इस ट्रायल के बारे में कहा कि जिले के दूरस्थ क्षेत्र मर्दापाल में इस ड्रोन सेवा के माध्यम से हम स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच में तेजी ला सकते हैं और जनजातीय क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को समय पर चिकित्सा सहायता उपलब्ध करा सकते हैं।   बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं लेकर हमेशा से कठिनाइयां रही हैं। गांवों में दूर अंदरूनी क्षेत्रों में तथा पहुंच विहीन क्षेत्रों में चिकित्सकों की कमी, दवाइयों की उपलब्धता और ख़ास तौर पर सैंपल की जांच को लेकर दिक्कत होती रही है। ऐसे में सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर ड्रोन के जरिए दूरस्थ अंचल में दवाओं की आपूर्ति की प्रक्रिया शुरू की है। अब ड्रोन के जरिए दूरस्थ अंचल में दवाओं की आपूर्ति कर एक क्रांतिकारी कदम उठाया गया है। इससे ब्लड और दवा जिला अस्पताल से सभी अस्पतालों तुरंत पहुंचेगी, और लोगों को तुरंत स्वास्थ्य सेवा भी मिलने लगेगी।   कोंडागांव के सीएमएचओ डॉ आरके सिंह ने बताया कि इस ड्रोन सेवा को दूरस्थ इलाकों में मेडिकल फैसिलिटी को बढ़ाने के लिए शुरू किया गया है। ड्रोन ना सिर्फ दवाओं को लेकर जिला अस्पताल पहुंचेगा, बल्कि वहां से डॉक्टरों की टीम कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में पहुंचे हुए मरीजों के ब्लड और यूरिन जैसे सैंपल ड्रोन के सहारे वापस भेजेगी। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष जकसेतु उसेंडी, जिला जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश भोई, जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी, कोंडागांव तहसीलदार सहित स्वास्थ्य विभाग के स्टॉफ उपस्थित रहे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 November 2024

raipur, Bastar fighter soldier, commits suicide

कोंडागांव/रायपुर । छत्तीसगढ़  के कोंडागांव में बस्तर फाइटर के जवान ने शनिवार की देर रात सुसाइड कर लिया। जवान ने बेड पर अपनी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। एसपी वाय अक्षय कुमार ने इसकी पुष्टि की है। मृतक जवान का नाम हरिलाल नाग बताया जा रहा है। फ़िलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। घटना उरन्दाबेड़ा थाना क्षेत्र के फरसगांव ब्लॉक के बारदा गांव की है।   पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोंडागांव के बारदा का रहने वाला जवान हरीलाल नाग बस्तर फाइटर्स में पदस्थ था। उनकी पोस्टिंग​​​​​​ धनोरा थाने में थी। नक्सल गतिविधियों की सूचना लेने वह अपने गांव आया हुआ था। इसी दौरान उन्होंने देर रात सोते समय खुद को गोली मारकर की आत्महत्या कर ली। घटना के बाद मौके पर पहुंची उरन्दाबेड़ा थाना पुलिस मौके से पिस्टल और मोबाइल बरामद किया। घटना की सूचना पर फरसगांव एसडीओपी अनिल विश्वकर्मा और केशकाल एसडीओपी भूपत सिंह मौके पर पहुंचे हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 November 2024

raipur, BJP government, Congress

रायपुर । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने रविवार काे बयान जारी कर कहा कि जीएसटी दस्तावेज की जांच के नाम पर भाजपा सरकार व्यापारियों का भयादोहन कर रही है। 1.50 करोड़ से ज्यादा से टर्न ओवर वाले व्यापारियों के दस्तावेजों की जांच भाजपा सरकार का व्यापारी विरोधी रवैया है। भाजपा सरकार व्यापारियों को टैक्स चोर समझ रही है। जब से राज्य में भाजपा की सरकार बनी है जीएसटी के नाम पर व्यापारियों को परेशान कर रही है। यह सरकार का व्यापारियों पर अत्याचार है। भाजपा सरकार उद्योग व्यापार को चौपट करने वाला निर्णय ले रही है। जिन व्यापारियों उद्योगपतियों के दिये जाने वाले टैक्स के पैसे से सरकार विकास और राहत के काम करती है। उन्हीं व्यापारियों को परेशान किया जाना गलत है।दीपक बैज ने कहा कि भाजपा सरकार व्यापारियों को प्रताड़ित कर रही। 11 महीने में लगातार व्यापारियों के यहां सरकार ने जीएसटी के छापेमारी करवाया। पहले सरकार उनको परेशान करने ईवे बिल में छूट को समाप्त करने का निर्णय ले लिया था। अब व्यापारियों की दस्तावेजों की जांच कर रही है। पंजीयन के समय सभी दस्तावेज जांच कर पंजीयन कराया गया था फिर नये पंजीयन क्यों? कांग्रेस, सरकार के इस कदम का विरोध करती है।दीपक बैज ने कहा कि भाजपा की सरकार लगातार व्यापारी विरोधी निर्णय ले रही है। जमीनों के फ्री-होल्ड को बंद कर दिया, गाईड लाईन की दरों में 30 प्रतिशत छूट को समाप्त कर दिया, जीएसटी की जांच के नाम पर छापेमारी कर व्यापारियों को परेशान करना शुरू किया गया। उद्योगों की बिजली के दाम में बढ़ोतरी कर दिया गया। सरकार में बैठे हुये लोग व्यापारियों से अनैतिक वसूली के लिये दबाव बनाते है। यह सरकार व्यापारी विरोधी सरकार है।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 November 2024

jagdalpur, Pickup loaded, unknown truck

जगदलपुर । जिले के बकावंड़ थाना क्षेत्र अंर्तंगत ग्राम राजनगर के स्टेडियम के पास शनिवार देर शाम मजदूराें से भरी एक पिकअप को अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मारकर ट्रक माैके से फरार हाे गया। इस भीषण हादसे में पिकअप सवार तीन महिला मजदूर कुमी भतरा निवासी ग्राम जीरागांव ओडीसा दसावती सराबू निवासी सिरहागुड़ ओडिसा एवं श्रीमिति नदाय भतरा निवासी सिराहगुड़ा ओडिसा की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पिकअप सवार 13 अन्य महिला मजदूर घायल हुए हैं। सभी घायल व मृत मजदूर ओडिशा के निवासी हैं। बकावंड़ पुलिस ठाेकर मारकर फरार अज्ञात ट्रक की पतासाजी कर रही है।   प्राप्त जानकारी के अनुसार बकावंड ब्लॉक के पंडानार स्थित रोहित चावडा के कृषि फार्म में प्रतिदिन पड़ाेसी राज्य ओडिशा से दर्जनों मजदूर आते हैं, उन्हें काम के लिए एक ही पिकअप वाहन में ठूंस-ठूंस कर भरा जाता है, और शाम को काम खत्म होने के बाद उसी वाहन से घर भेजा जाता है। इसी लापरवाही के कारण यह गंभीर दुर्घटना हुई है, ट्रक की टक्कर से पिकअप में बैठे 16 महिला मजदूर घायल हो गए। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को नजदीकी बकावंड अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान तीन महिला मजदूरों की जान नहीं बचाई जा सकी। बाकी बचे घायल 13 मजदूरों में से 9 गंभीर रूप से घायल महिला मजदूराें को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।   अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने आज रविवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि, तीन मज़दूूूरों की मौत हुई है, तीनों ओड़िसा के निवासी हैं, गंभीर रूप से घायलों को मेकाॅज भेजा गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 November 2024

balodabazar,   promptness , forest department

बलौदाबाजार । वनमंडलाधिकारी बलौदाबाजार निर्देशन एवं मार्गदर्शन में शिकार एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु सम्पूर्ण वनमंडल के संवेदनशील क्षेत्रों में निरंतर गश्ती की जा रही है।   गश्ती के दौरान अर्जुनी परिक्षेत्र की रात्रि गश्ती टीम द्वारा 9 नवंबर को रात्रि 2:30 बजे, अर्जुनी- नवागांव मार्ग में परिक्षेत्र सोनाखान अंतर्गत आने वाले भुसड़ीपाली परिसर के कक्ष कमांक 242 में दो शिकारी आरोपितों को भरमार बंदूक सहित शिकार करने के पूर्व ही गश्ती टीम द्वारा धर दबोचा गया।   उक्त शिकार के आरोपित क्रमशः हृदयलाल वल्द भगवतिया चारपाली मोहल्ला टाड़डीपा थाना-सरसीवा, तहसील बिलाईगढ़, जिला सांरगढ़ बिलाईगढ़ एवं इंदल वल्द बलिराम रावत ग्राम दलदली थाना-बसना तहसील बसना जिला महासमुन्द को वन अमलों द्वारा मौके पर पकड़ लिया गया।उक्त व्यक्तियों के पास से वाहन मोटर सायकल 1 नग एवं भरमार बंदूक गोली बारूद भरा हुआ और एक टार्च भी जब्त किया गया। इसके साथ ही अन्य चार आरोपित जिनके नाम क्रमशः अनिल कुमार बिंझवार ग्राम चारपाली टाड्डीपा थाना-सरसीवा तहसील बिलाईगढ़, जिला सांरगढ़ बिलाईगढ़,भोजप्रकाश बल्द साहेब लाल यादव ग्राम-चारपाली (टाड्डीपा) थाना सरसीवा, तहसील बिलाईगढ़ जिला- सारंगढ़-बिलाईगढ,जीवन लाल वल्द निर्मल यादव ग्राम चारपाली (टाड़डीपा) थाना सरसीवा, तहसील-बिलाईगढ़ जिला. सारंगढ़ बिलाईगढ़,उपनाम भट्ठा यादव ग्राम गढ़ गांव ग्राम पंचायत दलदली, थाना-बसना तहसील बसना, जिला महासमुंद के निवासी हैं, जो फरार है। उक्त रात्रि गश्ती टीम में परिक्षेत्र अर्जुनी के हरिराम साहू वनपाल, सुशील कुमार पैंकरा वनरक्षक, मुकुल बघेल वनरक्षक एवं अन्य सुरक्षा श्रमिक शामिल थे।   उक्त कार्यवाही हेतु उप वनमंडलाधिकारी कसडोल, परिक्षेत्र अधिकारी सोनाखान, परिक्षेत्र अधिकारी अर्जुनी एवं वन कर्मचारियों की संयुक्त टीम द्वारा फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए छापामारी की कार्यवाही की गई। उक्त आरोपित अपने घरों से फरार हो गये थे किन्तु उनके पास से एक मोटरसाइकिल हीरो डिलक्स (बिना नंबर) एवं अन्य शिकार संबंधी सामग्री जब्त किया गया। उक्त शिकार में संलिप्त 2 आरोपित को परिक्षेत्र अधिकारी सोनाखान सुनीत साहू द्वारा नियमानुसार कार्रवाई करते हुए वन्जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के साथ आर्म्स एक्ट 1959 के तहत कार्रवाई हेतु थाना प्रभारी कसडोल जिला- बलौदाबाजार- भाटापारा के सुपुर्द में दिया गया। प्रकरण के संबंध में आगामी कार्रवाई पुलिस विभाग द्वारा की जाएगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 November 2024

keshkal,   unknown newborn baby, roadside

केशकाल । जिले के केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत बहिगाव-गुड़रीपारा के पास बीती रात सड़क के किनारे ग्रामीणों को एक अज्ञात नवजात बच्चा पड़ा हुआ मिला है। जिसे देखने के बाद आस-पास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित अस्पताल तक पहुंचाने के बाद, बच्चे के परिजनों की पतासाजी कर रही है। केशकाल बीएमओ व पुलिस की टीम ने अस्पताल पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। बीएमओ डॉ. डीके बिसेन ने बताया कि, बच्चे को अस्पताल लाया गया है, उसकी स्वास्थ्य जांच की गई, बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है। बच्चे की आयु अंदाजन लगभग 20-25 दिन की हाेगी।   केशकाल थाना प्रभारी विकास बघेल ने बताया कि शनिवार की रात को कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दिया कि बहिगांव और गुडरीपारा के पास एक नवजात बच्चे को सड़क किनारे फेंक कर परिजन भाग गए हैं। उसके पास पडे़ थैले में नैपकिन, डाइपर, दूध पाउडर और दूध की बोतल भी मिली है। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों ने देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर बच्चे को पहले अस्पताल पहुंचाया गया। जहां बच्चा अभी पूरी तरह से सुरक्षित है। वहीं पुलिस ने इस मामले में अज्ञात माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर पतासाजी कर रही है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 November 2024

surajpur, Two innocent children died ,elephant attack

सूरजपुर । छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के प्रेमनगर क्षेत्र में जंगली हाथियाें के हमले में दो मासूम बच्चों की जान चली गई जबकि बच्‍चों के माता-प‍िता और तीन बच्‍चे भागने में सफल रहे। यह घटना उस समय हुई जब पहाड़ पर झोपड़ी बनाकर रहने वाला यह परिवार सो रहा था। शन‍िवार की रात्र‍ि करीब दो बजे अचानक हुए हमले में माता-पिता ने तीन बच्चाें के साथ किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन वे दो बच्चों को नहीं बचा सके।   प्रेमनगर के महेशपुर के आश्रित गांव चितखई में हाथियों के एक दल ने पंडो जनजाति के दो बच्चों को कुचलकर मार डाला। उस समय बिखू पंडो अपनी पत्नी और पांच बच्चों के साथ झोपड़ी में सो रहे थे। रात करीब दो बजे, हाथियों का दल अचानक परिवार की झोपड़ी में घुस गया और झोपड़ी को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। इस दौरान पंडो परिवार के पति-पत्नी और तीन बच्चे देव स‍िंह 6 वर्ष, ड‍िशू पंडो 11 वर्ष व काजल पांच वर्ष किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे, लेकिन दो छोटे बच्चे बिसू (11 वर्ष) और काजल (5 वर्ष) गहरी नींद में सो रहे थे और भाग नहीं सके। हाथियों ने दोनों बच्चों को पटक-पटककर मार डाला। दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। इन हाथियों ने न केवल बच्चों को मारा, बल्कि झोपड़ी में रखे अनाज को भी खा लिया। परिवार के सदस्य किसी तरह से गांव पहुंचे और रात वहीं बिताई। रविवार सुबह होते ही वे घटनास्थल पर पहुंचे, तो देखा कि झोपड़ी पूरी तरह से तहस-नहस हो चुकी थी और दोनों बच्चों की लाशें पास में पड़ी हुई थीं। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीएफओ आरआर पैकरा, फॉरेस्ट एसडीओ अनिल सिंह, और प्रेमनगर रेंजर रामचंद्र प्रजापति समेत वन अमला घटनास्थल पर पहुंचा। दाेनाें मासूम के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।ग्रामीणाें के अनुसार हाथियों का दल पिछले कुछ दिनों से प्रेमनगर क्षेत्र के बिरंचीबाबा जंगल में मौजूद था और आसपास के इलाकों में विचरण कर रहा था। वन विभाग के अधिकारी का कहना है कि हाथियों की निगरानी में लगे दल ने पंडो परिवार को हाथियों की मौजूदगी से पूरी तरह से सतर्क नहीं किया था, जिसके कारण यह दुखद घटना घटी। प्रेमनगर क्षेत्र के आसपास के गांवों में हाथियों के हमले को लेकर दहशत फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों की संख्या बढ़ने के कारण उनका जीवन संकट में है। घटना के बाद वन विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवार को तात्कालिक मुआवजा राशि 25-25 हजार रुपये उपलब्ध कराई है। इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 November 2024

balodabazar,Two constables,politicians late at night

बलौदाबाजार । इस बार भाजपा नेताओं की शराब पार्टी की वजह से थानेदार सहित दो आरक्षकों को निलंब‍ित कर द‍िया गया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कार्यक्रम के बाद भाजपा के नेता पलारी थाना के सामने बस स्टैंड में शराब पार्टी कर रहे थे, अपनी गाड़ी में तेज साउंड में अश्लील गाने बजा रहे थे, जिनको पुलिस रोकने गई थी।नगर पंचायत पलारी के अध्यक्ष यशवर्धन मोनू वर्मा और पलारी पुलिस के बीच विवाद का मामला सामने आया है। पलारी थाने के सामने बस स्टैंड में हुल्लड़ से परेशान लोगों की शिकायत पर पुलिसकर्मी लोगों को शांत कराने गए थे। आरोप है कि दारू पार्टी और अश्लील गाने को लेकर पुलिस कर्मियों और भाजपा नेता के बीच विवाद हो गया।भाजपा नेता सरकार का धौंस दिखाते हुए बस्तर तबादला की धमकी देने लगे। इस दौरान विवाद बढ़ा और दोनों ही पक्षों में हाथापाई की स्थिति निर्मित हो गई। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता और पुलिस कर्मियों के जमकर मारपीट हुई।आरोप है कि जहां एक तरफ पुलिसकर्मी वर्दी की गर्मी दिखाते दिखे, वहीं दूसरी ओर सत्ता का धौंस दिखाते हुए भाजपा नेताओं ने थाने का घेराव कर दिया। उच्च अधिकारियों को इस बात की जब जानकारी हुई तो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल थाने पहुंची। मामला देर रात तक चलता रहा।इधर पुलिस कर्मियों की गलती की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी केशर पराग बंजारा और 2 आरक्षक राम मोहन राय और मनीष बंजारे को सस्पेंड करते हुए उप पुलिस अधीक्षक राजेश श्रीवास्तव को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने आज शन‍िवार को आदेश जारी कर बलौदा बाजार-भाटापारा जिले के थाना पलारी में घटित मारपीट की घटना ओर गंभीर अनुशासनहीनता की शिकायत पर थाना पलारी में पदस्थ निरीक्षक केसर पराग बंजारा, आरक्षक क्रमांक 706 राममोहन राय और आरक्षक 564 मनीष बंजारे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र बलौदा बाजार सम्बद्ध किया गया है। इधर कार्रवाई के बाद से पुलिस में आक्रोश है।निलंबन अवधि में अपचारी निरीक्षक और आरक्षकों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। वहीं इस घटना की जांच के लिए राजेश श्रीवास्तव, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) बलौदा बाजार को जांचकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 November 2024

korba,  police team  , sub inspector dies

कोरबा । जिले के पाली पुलिस स्कॉर्पियो गाड़ी में उत्तरप्रदेश आरोपित  को पकड़ने गई थी ।आरोपित को पड़कर यूपी से कोरबा वापस लौटते समय वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया ।इस हादसे में एक सब इंस्पेक्टर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं आरोपित समेत तीन आरक्षक घायल हो गए। इस घटना के बाद तत्काल घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।   गौरेला -पेंड्रा मरवाही जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने आज जानकारी दी कि कोरबा के पाली थाने की टीम कानपुर गई थी। कोरबा जिले के पाली थाना में पदस्थ उप निरीक्षक विलायत हुसैन ,आरक्षक नारायण कश्यप ,आरक्षक शैलेंद्र कंवर ,करमु गाड़ी ड्राइवर तथा सहायक गोपी कुमार सहायक स्कोर्पियो गाड़ी में सवार होकर वापस आ रहे थे । जो कानपुर यूपी से वापस कोरबा जा रहे थे।वहां से वापसी के दौरान गौरेला थाना अंतर्गत मेंढूका गांव के पास आज  सुबह करीब छह बजे वेंकट नगर साइड से आ रही  गाड़ी के सामने अचानक कुत्ता आ जाने से स्कोर्पियो पलट गई। इस हादसे में पाली थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर विलायत हुसैन  (56 वर्ष )की मौत हो गई।  आरक्षक नारायण कश्यप और शैलेंद्र तंवर समेत एक अन्य आरक्षक और आरोपित भी घायल हो गया है। जिनका उपचार अभी जारी है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 November 2024

rajnandgaon,One person riding ,motorcycle died

राजनांदगांव । राष्ट्रीय मार्ग पर बने फ्लाइओवर पर आज शन‍िवार सुबह एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से एक शासकीय कर्मी की मौत हो गई है। वहीं एक व्‍यक्‍त‍ि गंभीर रूप से घायल हो गया है। दोनों व्‍यक्‍त‍ि सेवा सहकारी सम‍ित‍ि प्रबंधकों की हड़ताल में शाम‍िल होने दुर्ग जा रहे थे। सूचना पर पहुंची पुल‍िस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेज द‍िया है। वहीं अज्ञात ट्रक की तलाश की जा रही है।   म‍िली जानकारी के अनुसार शहर के गुरुद्वारा के सामने फ्लाईओवर के उपर एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही एक व्‍यक्‍त‍ि की मौत हो गई, वहीं इस हादसे में एक अन्‍य घायल हुआ है। ज‍िसे मेड‍िकल कॉलेज अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। सड़क हादसे का श‍िकार हुए दोनों व्‍यक्‍त‍ि सम‍ित‍ि प्रबंधकों के हड़ताल में शाम‍िल होने दुर्ग जा रहे थे। इसी बीच अज्ञात ट्रक ने उन्‍हें अपनी चपेट में ले ल‍िया और मोके पर ही च‍िचोला क्षेत्र के चारभांटा न‍िवासी पीतांबर स‍िंह की मौत हो गई। वहीं उनके साथी पेंड्री के ठाकुरटोला न‍िवासी श‍िव चंद व‍िश्‍वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए।   इस मामले में सीएससी पुष्‍पेंद्र नायक ने बताया क‍ि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से व्‍यक्‍त‍ि की मौत हो गई है। शहर के बीच से गुजर रही फ्लाइओवर के उपर हुए हादसे की सूचना म‍िलने पर तत्‍काल हाइवे पेट्रोलि‍ंग की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्‍टमार्टम के ल‍िए मेड‍िकल कॉलेज अस्‍पताल भेज द‍िया गया है। वहीं दूसरे घायल व्‍यक्‍त‍ि को अस्‍पताल में भर्ती करा द‍िया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुल‍िस ने इस हादसे की सूचना मृतक के पर‍िजनों को और दुर्ग में आयोज‍ित आंदोलन के पदाध‍िकार‍ियों को दी। इसके बाद दुर्ग के सम‍ित‍ि के प्रबंधक यहां पहुंच चुके हैं1 पुल‍िस अज्ञात ट्रक की तलाश में जुट गई है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 November 2024

raipur, Transfer ,Deputy Superintendents

रायपुर । छत्तीसगढ़ में  बीती रात 36 पुलिस अफसरों का स्थानांतरण किया गया है । ट्रांसफर लिस्ट में 11 एडिशनल पुलिस अधीक्षक  और 25 डी एस पी  शामिल हैं। आदेश के मुताबिक ऋचा मिश्रा एएसपी  यातायात दुर्ग बनाईं गईं। उमेश कश्यप बिलासपुर से जांजगीर-चांपा भेजे गए हैं।   राज्य के पुलिस विभाग के उप सचिव डी पी कौशल के हस्ताक्षर से आदेश के अनुसार मेघा टेंभुरकर को सेनानी, 3री वाहिनी अमलेश्वर दुर्ग में पद स्थापना दी गई है। इसी प्रकार उमेश कश्यप जांजगीर-चांपा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शैलेंद्र कुमार पांडेय को धमतरी का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, गरिमा द्विवेदी को गरियाबंद का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,मोनिका ठाकुर बालोद की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ऋचा मिश्रा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग, राजेंद्र जायसवाल को बिलासपुर का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, निमिषा पांडेय को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सारंगढ़, यूलैंडन यार्क को बीजापुर का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उद्यन बेहार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर तथा दिनेश कुमार सिन्हा को कांकेर का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 November 2024

raigarh,  elephant again crushed ,villager to death

रायगढ़ । रायगढ़ जिले में शनिवार सुबह हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।   मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले में हाथी और मानव के बीच द्वंद में इंसानों की मौत का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में धर्मजयगढ़ वन मंडल के बोरो रेंज के जमरगी डी बीट के जंगल में हाथी ने आज सुबह तकरीबन 7 बजे रामपुर निवासी रमलू तिर्की को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि ग्रामीण अपने साथियों के साथ फसल रखवाली कर रहा था। इसी दौरान हाथी से आमना सामना हो जाने के बाद हाथी ने उसे कुचलकर मारा डाला, वहीं उसके साथियों ने किसी तरह भागकर जान बचाकर गांव पहुंचे और गांव वालों को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया।   हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौत होने की जानकारी मिलते ही धर्मजयगढ़ वन मंडल की टीम मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।   उल्लेखनीय है कि इससे पहले धरमजयगढ़ वन मंडल के दुलियामुड़ा गांव में 28 अक्टूबर की रात भी बस्ती के करीब पहुंचे हाथी को भगाते समय एक ग्रामीण को हाथी ने कुचलकर मार डाला था। ग्रामीण क्षेत्रों में धान की फसल पूरी तरह से तैयार हो चुकी है, ऐसे में अब हाथी लगातार गांव के करीब पहुंच रहे हैं। इस स्थिति में गांव के ग्रामीणों में दहशत का माहौल निर्मित हो चुका है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 November 2024

bijapur, Encounter , Rekhapalli-Komathapalli