Since: 23-09-2009

  Latest News :
राहुल को मिला नया बंगला.   प्रधानमंत्री ने द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की.   मारकंडा नदी पर बना पुल बहा ट्रैक पर फंसे 125 यात्री.   पठानकोट में फिर दिखी संदिग्धों की मूवमेंट.   महिला पहलवानों के यौन शोषण मामले में बृजभूषण सिंह के खिलाफ ट्रायल शुरू.   के. कविता और मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 31 जुलाई तक बढ़ी.   कारगिल की विजय भारतीय सेना के शौर्य की पहचान : मुख्यमंत्री डॉ. यादव.   कटनी जिले में जहरीली गैस के रिसाव से चार की मौत.   प्रभात झा के निधन पर मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव सहित भाजपा नेताओं ने जताया दुख.   कुएं में उतरे चार लोग हुए बेहोश.   महामंडलेश्वर की हिन्दुओं को चार बच्चे पैदा करने की सलाह.   संघ को प्रतिबंधात्मक संगठन की सूची से हटाने में पांच दशक लगना दुर्भाग्य की बातः मप्र हाईकोर्ट.   मुख्यमंत्री साय ने कारगिल युद्ध के शहीदों को दी श्रद्धांजलि.   बस्तर फाइटर के एक जवान की मलेरिया से मौत.   पिकअप वाहन और मिनी ट्रक में हुई भिड़ंत.   छत्तीसगढ़ में अब तक 479.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज.   दल्लीराजहरा से अंतागढ़ की तरफ जा रही पैसेंजर ट्रेन पेड़ से टकराई.   छग विधानसभा : जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने किया बहिर्गमन.  

छतीसगढ़ की खबरें

raipur, Chief Minister Sai, paid tribute

रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 25वें कारगिल विजय दिवस पर जवानों की वीरता को नमन करते हुए कारगिल युद्ध के शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि कारगिल विजय दिवस के दिन हम देश के उन वीर जवानों की बहादुरी को याद करते हैं, जिन्होंने देश की सीमाओं की रक्षा के लिए अपनी प्राणों की परवाह न करते हुए कारगिल को मुक्त कराया। उनकी बहादुरी और शौर्य की गाथा हमें सदैव प्रेरणा देती रहेगी। यह देश के वीर सपूतों, कारगिल योद्धाओं की बहादुरी का स्मरण करने, उनके प्रति सम्मान और कृतज्ञता प्रगट करने का दिन है।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 July 2024

kanker,  Bastar fighter ,soldier died

कांकेर । जिले में नक्सल मोर्चे में तैनात बस्तर फाइटर के एक जवान उत्तम मंडावी उम्र 24 वर्ष निवासी भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कराठी की मलेरिया से मौत हो गई। मृतक जवान उत्तम मंडावी कोड़ेकुर्से में कांकेर-नारायणपुर सीमा इलाके में पदस्थ था। जहां उसकी तबियत खराब हाेने से उपचार के लिए जवान मंडावी काे कांकेर जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज में 19 जुलाई को भर्ती किया गया। इलाज के दौरान जवान मलेरिया और पीलिया संक्रमित मिला, जवान की स्थिति नाजुक थी। उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाहारा रायपुर रिफर किया गया। गंभीर स्थिति के देखते हुए मेकाहारा से बालाजी अस्पताल रायपुर रिफर किया गया, जहां इलाज के दौरान गुरुवार देर रात उसकी मौत हो गई।     कांकेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे ने बताया कि आरक्षक उत्तम मंडावी के कई अंग काम नहीं कर रहे थे। जिसे रायपुर रिफर किया गया था। जवान पीलिया से भी संक्रमित था। पीलिया कब से था, यह जानकारी परिजनों से जुटाई जा रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 July 2024

korba, Collision , mini truck

कोरबा । जिले के कटघोरा अंबिकापुर नेशनल हाईवे में आए दिन हादसे हो रहे है। आज शुक्रवार की तड़के सुबह एक मिनी ट्रक और पिकअप वाहन में सीधी भिड़ंत हो गई।       मिली जानकारी के अनुसार बागों थाना के मोरगा चौकी अंतर्गत ग्राम परला (मिश्रा ढाबा के पास) हाइवे रोड पर आज तड़के सुबह मिनी ट्रक और पिकअप वाहन में सीधी भिड़ंत हो गई। जिससे पिकअप वाहन कुछ दूर जाकर पलट गई।हादसे में दोनो वाहन क्षतिग्रस्त हुई। वहीं पिकअप वाहन का चालक वाहन के केबिन में ही फंस गया। उसके दोनों पैरों में गंभीर चोट लगी थी। घटना की सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची।       टीम में तैनात आरक्षक रामसिंह श्याम और चालक नीरज पांडेय ने बड़ी मशक्कत के साथ केबिन में फंसे चालक को वाहन से बाहर निकाला और हाइवे एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 July 2024

raipur,  average rainfall , Chhattisgarh

रायपुर । राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्यस्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के अनुसार एक जून 2024 से अब तक राज्य में 479.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 1 जून 2024 से आज 26 जुलाई सुबह तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1131.0 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 184.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।       राज्यस्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 297.0 मिमी, बलरामपुर में 430.9 मिमी, जशपुर में 309.7 मिमी, कोरिया में 317.3 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 328.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।       इसी प्रकार, रायपुर जिले में 425.3 मिमी, बलौदाबाजार में 530.0 मिमी, गरियाबंद में 536.0 मिमी, महासमुंद में 381.5 मिमी, धमतरी में 556.1 मिमी, बिलासपुर में 448.3 मिमी, मुंगेली में 493.4 मिमी, रायगढ़ में 369.3 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 225.8 मिमी, जांजगीर-चांपा में 400.8 मिमी, सक्ती में 322.4 कोरबा में 552.9 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 454.2 मिमी, दुर्ग में 319.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 395.3 मिमी, राजनांदगांव में 567.6 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 589.2 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 378.4 मिमी, बालोद में 660.1 मिमी, बेमेतरा में 308.3 मिमी, बस्तर में 625.8 मिमी, कोण्डागांव में 525.4 मिमी, कांकेर में 656.4 मिमी, नारायणपुर में 640.5 मिमी, दंतेवाड़ा में 664.5 मिमी और सुकमा जिले में 804.7 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 July 2024

raipur, Passenger train, Dallirajhara towards

रायपुर ।छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के दल्लीराजहरा से अंतागढ़ की तरफ जा रही पैसेंजर ट्रेन भानुप्रतापपुर पहुंचने से पहले मुल्ले कैंप के पास रेलवे ट्रैक पर गिरे बरगद पेड़ से टकरा गई। आज शुक्रवार सुबह हुई इस घटना में ट्रेन चालक को चोट आई है और ट्रेन पटरी से उतर गई है। रेलवे विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर ट्रेन को वापस पटरी पर लाने के लिए रेस्क्यू में जुटी हुई है।   रेलवे के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि डेमो पैसेंजर ट्रेन का खाली रैक दल्लीराजहरा से भानुप्रतापपुर जा रही थी, जोकि सुबह करीब 6 बजे बालोद होते हुए रायपुर जाने वाली थी। लेकिन ट्रेन भानुप्रतापपुर पहुंचने से पहले मुल्ले कैंप के पास रेलवे ट्रैक पर गिरे बरगद पेड़ से टकरा गई। पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के चलते बरगद का पेड़ रेलवे ट्रैक की तरफ गिर गया था। इससे आज भानुप्रतापपुर से दुर्ग-रायपुर की जाने वाली ट्रेन रद्द हो गई है। वहीं घटना से ट्रेन का सामने का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है, जिससे आम लोगों को आज काफी असुविधा का सामना करना पड़ेगा।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 July 2024

raipur, Chhattisgarh Assembly,walked out

रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार काे गर्भवती महिलाओं को खाना मिलना बंद होने का मुद्दा उठा। मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने बताया कि योजना बंद नहीं हुई है, गर्भवती महिलाओं को गर्म भाेजन दिया जा रहा है। जवाब से असंतुष्ट होकर विपक्ष ने बहिर्गमन किया।     पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया ने गर्भवती महिला को मिलने वाला गर्म भोजन बंद करने का सदन में मामला उठाया। इस पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि योजना बंद नहीं हुई है। डीएमएफ, सीएसआर फंड से गर्म भोजन दिया जा रहा है। इस पर अनिला भेड़िया ने कहा कि कांग्रेस काल में 126 करोड़ का बजट दिया गया था, आज 25 करोड़ का बजट है। फिर से गर्भवती, किशोरी को गर्म भोजन दिया जाए, नहीं तो कुपोषण बढ़ेगा। मंत्री ने बताया कि 6 महीने में कुपोषण में 12 फीसदी कमी आई है।   नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि 0 से 3 साल के बच्चों को सुपोषण नहीं दे पा रहे हैं, तो किस बात का सुशासन है। प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक कवासी लखमा ने 16 भवन विहीन दुकानों के संबंध में सवाल किया. उन्होंने कहा कि सवाल लगने के बाद दुकानों को अलग जगह बदला गया है. कई दुकानों को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थानांतरित कर दिया गया है। आमापल्ली, जगरगुंडा के दुकानों को बदल दिया गया है। इसके साथ कवासी लखमा ने सवाल उठाया कि क्या नक्सलियों को चावल देने के लिए दुकान बदले गए हैं। इस पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि दुकान बदलने के संबंध में जानकारी देंगे तो परीक्षण कराएंगे। इस पर कवासी लखमा ने कहा कि अगर कार्रवाई करेंगे तो जानकारी देंगे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मंत्री का जवाब असंतुष्ट करने वाला है। इसलिए हम सदन की कार्रवाई से बहिर्गमन करते हैं।        

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 July 2024

raipur, Policy , police personnel working

रायपुर । विधानसभा में बुधवार काे कांग्रेस विधायक सावित्री मंडावी ने नक्सल क्षेत्राें में पदस्थ पुलिस कर्मचारियाें के स्थानांतरण का मुद्दा उठाया। उन्हाेंने पूछा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पदस्थ कर्मियाें के स्थानांतरण नीति क्या है? कुछ कर्मचारी दाे या तीन साल में अपना स्थानांतरण करा लेते हैं, लेकिन कुछ कर्मी कई सालाें तक वहीं पर नाैकरी कर रहे हैं।   गृह मंत्री विजय शर्मा ने जवाब में कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में काम कर रहे पुलिस कर्मियों के लिए नीति बनाई जा रही है। जल्द ही नीति सबके सामने होगी। नीति आने के बाद किसी भी कर्मचारी को नेता-मंत्रियों के दरवाजे पर स्थानांतरण के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। कांग्रेस विधायक सावित्री मंडावी ने सवाल किया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस कर्मियों की मैदानी इलाकों में पदस्थापना का क्या प्रावधान है?, पदस्थापना के लिए विभाग के क्या दिशा-निर्देश है?, कर्मचारियों के लिए दिशा-निर्देश कब तक जारी होंगे?, उनकी आवास की क्या व्यवस्था है?   गृह मंत्री विजय शर्मा ने जवाब में कहा कि ऐसे पद जो उप निरीक्षक से निरीक्षक के पद पर प्रमोट होते हैं, उनकी कम से कम तीन सालों तक के लिए नक्सल क्षेत्रों में पदस्थापना की जाती है या जिन कर्मचारियों की उम्र 54 वर्ष से कम है, उनकी भी पदस्थापना का प्रावधान है। नक्सल इलाकों में तीन साल की नौकरी के बाद पुलिस कर्मियों की अन्य जिलों में पदस्थापना का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस कर्मियों की पदस्थापना का विभाग से दिशा-निर्देश जारी है। पुलिस विभाग में पदस्थ कर्मचारियों के लिए 18,355 आवास उपलब्ध है। 898 आवास निर्माण किए जा रहे हैं। बाकी के आवास 2024-25 के मुख्य बजट में प्रावधानित है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 July 2024

raipur, Farmers in Chhattisgarh , agricultural loan

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर छत्तीसगढ़ के किसानों को अल्पकालीन कृषि ऋण वितरण किया जा रहा है। प्रदेश में किसानों को अब तक राज्य सहकारी बैंकों के द्वारा 2058 सहकारी समितियों के माध्यम से 5590.35 करोड़ रुपये का अल्पकालीन कृषि ऋण प्रदान किया गया है।   इस वर्ष राज्य सरकार द्वारा किसानों को 7300 करोड़ रुपये ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया है। अब तक वितरित कुल राशि लक्ष्य का लगभग 76 प्रतिशत है। किसानों को उनके मांग और रकबे के अनुरूप अल्पकालीन कृषि ऋण प्रदान किया जा रहा है। जबकि पिछले वर्ष आज की स्थिति में 5 हजार 493 करोड़ रुपये के अल्पकालीन कृषि ऋण वितरित किए गए थे।   उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा किसानों को खेती-किसानी की प्रारंभिक जरूरतों को पूरा करने तथा खेती-किसानी में सहूलियत प्रदान करने के उद्देश्य से किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) योजना प्रारंभ किए गए थे। इसके अलावा किसानों को साहूकारों के चंगुलों से बचाना इसका एक प्रमुख उद्देश्य था। वर्तमान समय में इस योजना के माध्यम से प्रदेश के लाखों किसान इससे लाभान्वित हो रहे हैं। इससे किसानों को प्रारंभिक जरूरतों के लिए न सिर्फ राहत मिली है, बल्कि फसलों के उत्पाद में लगातार वृद्धि हो रही है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 July 2024

raipur ,  innocent Naitik Sinha,  recovered

बालोद /रायपुर ।बालोद जिले के ग्राम भेड़ी में ग्राम पंचायत से लगे आंगनबाड़ी में पढ़ने गए 3 साल के मासूम नैतिक सिन्हा का शव आज बुधावार काे बरामद कर लिया गया है।मंगलवार को आंगनबाड़ी के बाहर बच्‍चों के साथ खेलते-खेलते वह पास के नाले में बह गया था । घटना के लगभग 21 घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम ने मासूम के शव को ग्राम बड़गांव के नाले के पास झाड़ियों में बरामद किया है।परिजनों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की लापरवाही से मासूम बच्चे के नाले में बहने का आरोप लगाया है।       उल्लेखनीय है कि मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे बालोद जिले के डौंडीलोहारा ब्‍लॉक के ग्राम भेड़ी में आंगनबाड़ी में पढ़ने गए कुछ बच्चे बाहर   खेल रहे थे।समीप ही चार फीट का एक नाला था।खेलते-खेलते नैतिक सिन्हा(3 साल) पिता वासुदेव सिन्हा नाले के तेज बहाव में बह गया।खबर मिलते ही मौके पर पहुंची डौंडीलोहारा एसडीएम पुलिस और गोताखोरों की टीम ने बच्चे की काफी तलाश की।काफी तलाश के बाद आज बुधवार को सुबह ग्राम बड़गांव के नाले के पास मासूम नैतिक का शव बरामद किया है।इस हादसे के बाद परिजनों का रो रोककर बुरा हाल है।       डौंडीलोहारा पुलिस भी अब मामले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका का बयान लेकर विवेचना कर रही है। वहीं इतने बड़े नाले को ऐसे खुला छोड़ने के मामले में भी लोग आक्रोशित हैं ।कलेक्टर के निर्देश पर अपर कलेक्टर ने मामले में जांच समिति गठित की है।डौंडीलोहारा एसडीएम को जांच समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। अन्य सदस्य एसडीओपी, जिला महिला बाल विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत सचिव गठित जांच समिति का हिस्सा होंगे। 3 दिन के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 July 2024

raipur, Chief Minister, gifted libraries

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नालंदा परिसर की तर्ज पर प्रदेश के 13 नगरीय निकायों में लाइब्रेरी निर्माण के प्रस्ताव को वित्त विभाग से हरी झंडी मिल गई है। लाइब्रेरी को “नॉलेज बेस्ड सोसायटी” यानी “ज्ञान आधारित समाज’’ के प्रतीक के रूप में प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में स्थापित किया जाएगा।       मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी के लिए उच्च गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराने संकल्पित है। उन्होंने आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित लाइब्रेरी की सौगात दी है, जिसका लाभ युवाओं को मिलेगा। उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रदेश के युवाओं को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। वित्त विभाग ने रायपुर के नालंदा परिसर की तर्ज पर प्रदेश के 13 नगरीय निकायों में लाइब्रेरी के लिए 85 करोड़ 42 लाख से अधिक की राशि स्वीकृत की है। प्रदेश के 4 नगरीय निकायों में 500 सीटर और 9 नगरीय निकायों में 200 सीटर लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा।       उल्लेखनीय है कि यह उन विद्यार्थियों के लिए लाभदायक होगा, जो छोटे शहरों में रहकर उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई करना चाहते हैं या फिर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। लाइब्रेरी निर्माण का मुख्य उद्देश्य स्थानीय युवाओं के शैक्षिक और सांस्कृतिक विकास को सुनिश्चित करना है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने मुख्य बजट भाषण में भी इसका जिक्र करते हुए कहा था कि युवाओं के अध्ययन के लिए नालंदा परिसर की तर्ज पर लाइब्रेरी निर्माण किया जाएगा। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि इन केंद्रों को ‘‘नॉलेज बेस्ड सोसायटी’’ यानी ज्ञान आधारित समाज के प्रतीक के रूप में स्थापित किया जाए, ताकि ये युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत और सरकार के लिए एक आदर्श बन सके।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 July 2024

raipur, Issue of missing women ,raised in Balad

रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में तीसरे दिन बुधवार काे प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक अनिला भेड़िया ने बालोद में महिलाओं और बच्चों की गुमशुदगी का मुद्दा उठाया। कांग्रेस विधायक अनिला भेड़िया ने कहा कि तस्करी के लिए कई ठेकेदार और दलाल भी सक्रिय हैं। उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि गुम लोगों की खोजबीन के लिए ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है।     कांग्रेस विधायक अनिला भेड़िया ने कहा कि महिलाओं की गुमशुदगी की पूरे प्रदेश की जानकारी माँगी गई थी, लेकिन सिर्फ़ ज़िला की जानकारी दी गई। अकेले बालोद जिले में ही महिलाओं की गुमशुदगी के 106 मामले अब भी जांच में हैं।     गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि 106 महिलाएं जिले में अब भी लापता है। 2022 से 2024 तक की यह स्थिति है। पुलिस इस पर अनवरत काम कर रही है। 716 महिलाएं लापता थीं, बाकी महिलाओं को खोज लिया गया है। 164 बच्चों में से 152 बच्चे ढूंढ लिए गए हैं। बच्चों की गुमशुदगी के मामलों की सफलता दर 92 फ़ीसदी है, वहीं महिलाओं पर यह 84 फीसदी है।   अनिला भेड़िया ने कहा कि जांच के अब कई पहलू आ गए हैं। साइबर पुलिसिंग हो रही है फिर भी महिलाओं और बच्चों को ढूंढ़ पाने में पुलिस विफ़ल हो रही है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार गुम लोगों की खोजबीन के लिए ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। गुमशुदा इंसान की खोजबीन के लिए एसओपी भी जारी की जाती है।            

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 July 2024

kanker,  female Naxalites , surrendered

कांकेर । जिले में चलाये जा रहे हैं नक्सल उन्मूलन अभियान तहत बीएसएफ के फील्ड जी टीम (इंटेलिजेंस ब्रांच) के प्रयासों एवं सहयोगात्मक प्रेरणा से प्रोत्साहित होकर तीन महिला नक्सलियों आज बुधवार काे आत्मसमर्पण कर दिया है। सीपीआई माओवादी संगठन अंतर्गत गढ़चिरोली डिवीज़न के भामरागढ़ एरिया कमेटी के गट्टा एलओएस में एरिया कमेटी सदस्य (डिप्टी कमांडर) मोती पोयाम उर्फ़ यमला पिता मंगलू पोयाम उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम बरदेला, थाना जांगला, जिला बीजापुर, गडचिरोली डिवीजन अंतर्गत टेलर टीम सदस्य संचिला मंडावी पिता सोम्बारू मंडावी उम्र 21 वर्ष, ग्राम उसपर, थाना भैरमगढ़, जिला बीजापुर, लखमी पददा पिता मंगलू पददा (काकनार एलओएस कमांडर ), उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम डोमांज-कोहकमेटा, थाना ओरछा, जिला नारायणपुर शामिल है। उक्त तीनों महिला नक्सलियों पर कुल सात लाख रुपये का इनाम घोषित है | आज बुधावार को बीएसएफ और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। इस दाैरान पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे। आत्मसमर्पित नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत तत्काल 25-25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया I     आत्मसमर्पित 05 लाख की इनामी नक्सली मोती पोयाम उर्फ़ यमला वर्ष 2015 में मटवाड़ा एलओएस के कमांडर रमेश हेमला (मटवाड़ा एलओएस ) द्वारा माओवादी संगठन भामरागढ़ एलओएस सदस्य के रूप में शामिल कराई गई। वर्ष 2015 में, 15 दिन का शुरुआती प्रशिक्षण प्राप्त किया |वर्ष 2016-17 और 2018 में एमएएस (मोबाइल अकादमी स्कूल) और मोबाइल मिलिट्री स्कूल से भी प्रशिक्षण प्राप्त किया | वर्ष 2015 से 2023 तक भामरागढ़ एलओएस. में सदस्य के रूप में कार्य किया (धारित हथियार .303 राइफल) अगस्त 2023 में भामरागढ़ एरिया कमेटी में एरिया कमेटी सदस्य के रूप में पदोन्नति हुई एवं डिप्टी कमांडर के पद का कार्यभार की जिम्मेदारी मिली। अंतिम धारित हथियार एस.एल.आर, (स्वचालित हथियार) 50 राउंड और 03 मैगज़ीन। जून 2016 के महीने में, वह अल्दंडी (महाराष्ट्र) में सुरक्षा बल के साथ मुठभेड़ में शामिल थी, जिसमें 02 नक्सली घायल हुए थे। मई 2017 के महीने में, दरभा (भामरागढ़ एरिया ) फायरिंग घटना में शामिल रही। मई 2017 के महीने में, करकावाड़ा फायरिंग घटना में शामिल रही।      आत्मसमर्पित एक लाख की इनामी नक्सली संचिला मंडावी वर्ष 2020 में संगठन में शामिल हुई | अगस्त 2020 से मार्च 2021 तक कंपनी नंबर -02 के सदस्य के रूप में शामिल रही। मार्च-अप्रैल 2021 में इंद्रावती नेशनल पार्क एरिया में ट्रांसफर हुई | माह अक्टूबर 2021 में, काकुर जंगल एरिया (बालखेरा ) में टेलर टीम सदस्य के तौर पर ट्रांसफर हुआ। अंतिम धारित हथियार - 12 बोर और 11 राउंड | आत्मसमर्पण के समय तक टेलर टीम के साथ ही रही थी | वर्ष 2022 में काकुर जंगल एरिया में माओवादी ग्रुप के साथ सुरक्षा बलों के साथ मुठबेड़ हुआ था जो कि कैंपिंग लोकेशन की जगह से लगभग 1 किमी की दूरी पर हुआ था।   आत्मसमर्पित एक लाख की इनामी नक्सली लखमी पददा काकनार एलओएस कमांडर 2019 नक्सल संगठन में भर्ती हुई थी। वर्तमान में मेढ़की एलओएस सदस्य के रूप में कार्यरत थी, तथा सिंगल शार्ट राइफल पकड़ती थी। किसी महत्त्वपूर्ण घटना में शामिल नहीं थी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 July 2024

raipur,  milestone for developed,Chief Minister Vishnudev Sai

रायपुर ।मोदी सरकार 3.0 कार्यकाल के आज पेश हुए प्रथम बजट में "अमृतकाल विजन - 2047" की स्पष्ट झलक देखने को मिल रही है। विकसित भारत के लिए यह बजट मील का पत्थर साबित होगा।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोशल मीडिया एक्स पर उक्त प्रतिक्रिया व्यक्त की है।        उन्होंने कहा है कि देश के गरीब, युवा, किसान, महिलाओं के चहुंमुखी विकास पर केंद्रित यह बजट छत्तीसगढ़ के हर वर्ग के लोगों के लिए लाभकारी है और राज्य के समग्र विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। बजट की घोषणाओं को राज्य में तेजी से लागू किया जाएगा ताकि छत्तीसगढ़ के लोगों को इसका अधिकतम लाभ मिल सके।छत्तीसगढ़ को इस बजट से विभिन्न क्षेत्रों में लाभ मिलेगा और राज्य की विकास यात्रा को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाएगा। इस बजट से राज्य के लोगों को नई उम्मीदें और संभावनाएं मिली हैं, जो छत्तीसगढ़ को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने में सहायक होंगी।       उन्होंने बजट को सर्वसमावेशी बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण  का आभार व्यक्त किया है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 July 2024

raipur, Chhattisgarh Assembly ,Monsoon Session

रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र के आज मंगलवार काे दूसरे दिन साय सरकार के पहले अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी। वहीं दो ध्यानाकर्षण बिंदु भी लगाए गए हैं। आज 6 विभागों के वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर भी रखे जाएंगे। वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने 7 हजार 329 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया है।       सदन में दो ध्यानाकर्षण भी लगाया गया है। जिसमें भाजपा विधायक राजेश मूणत खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा बिना निविदा और कार्यादेश के टी-शर्ट और टोपी की खरीद  किये जाने की ओर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री का ध्यानाकर्षण करेंगे। वहीं अनिला भेंडिया, संगीता सिन्हा, सावित्री मनोज मण्डावी, प्रदेश की आंगनबाड़ी केन्द्रों में रेडी टू ईट वितरण का सुचारू रूप से संचालन नहीं किये जाने की ओर महिला एवं बाल विकास मंत्री का ध्यानाकर्षण करेंगी।   प्रश्नकाल में पहला सवाल विधायक धरमलाल कौशिक पूछेंगे। वह जल जीवन मिशन के अंतर्गत फर्मों, कंपनियों और संस्थाओं के इम्पैनलमेंट के बारे में सवाल करेंगे।जिसका जवाब डिप्टी सीएम अरुण साव देंगे। इसके बाद विधायक कवासी लखमा बस्तर संभाग में ब्रिज निर्माण कार्यों पर सवाल करेंगे।इसका जवाब भी डिप्टी सीएम और लोक निर्माण मंत्री अरुण साव देंगे।   विधायक अनुज शर्मा सिलतरा में औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों के स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर लगाने को लेकर सवाल करेंगे। इस जवाब वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन देंगे। विधायक पुन्नुलाल मोहले मुंगली विधानसभा में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनने वाली सड़क का ब्यौरा संबंधित विभाग के मंत्री से पूछेंगे। इसका जवाब अरुण साव देंगे।       छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 (क्रमांक 22 सन् 2005) की धारा 25 की उपधारा (4) की अपेक्षानुसार छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2023 पटल पर रखेंगे।विजय शर्मा, उप मुख्यमंत्री (गृह), कंपनी अधिनियम, 2013 (क्रमांक 18 सन् 2013) की धारा 395 की उपधारा (1) के पद (बी) की अपेक्षानुसार छत्तीसगढ़ पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन लिमिटेड का ग्यारहवां वार्षिक लेखा प्रतिवेदन वर्ष 2021-2022 पटल पर रखेंगे।श्याम बिहारी जायसवाल, चिकित्सा शिक्षा मंत्री, छत्तीसगढ़ आयुष एवं स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय अधिनियम, 2008 (क्रमांक 21 सन् 2008) की धारा 43 की अपेक्षानुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय, छत्तीसगढ़ का वार्षिक प्रतिवेदन सत्र 2022-23 (दिनांक 01 जुलाई, 2022 से 30 जून, 2023 तक) पटल पर रखेंगे।दयालदास बघेल, खाद्य मंत्री, वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन अधिनियम, 1962 (क्रमांक 58 सन् 1962) की धारा 31 की उपधारा (11) की अपेक्षानुसार छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन का बीसवां वार्षिक प्रतिवेदन एवं हिसाब पत्रक वित्तीय वर्ष 2021-2022 पटल पर रखेंगे।केदार कश्यप, सहकारिता मंत्री, छत्तीसगढ़ सहकारी सोसाइटी अधिनियम, 1960 (क्रमांक 17 सन् 1961) की धारा 58 की उपधारा (7) की अपेक्षानुसार छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज (व्यापार एवं विकास) सहकारी संघ मर्यादित का अंकेक्षण प्रतिवेदन वर्ष 2022-23 पटल पर रखेंगे।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 July 2024

raipur, budget is disappointing ,Deepak Baij

रायपुर ।बजट को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  दीपक बैज ने कहा कि यह बजट निराश करने वाला और देश को बर्बाद करने वाला बजट है। इस बजट में निम्न और मध्यम वर्ग को फायदा नहीं है। युवाओं को रोजगार देने के लिए इस बजट में कुछ नहीं है किसानों के लिए कुछ नहीं है।   उन्होंने मीडिया को जारी करते हुए कहा कि देश को अर्थव्यवस्था को इस बजट से कोई फायदा नहीं होगा। बिहार में चुनाव है इसलिए इसे बहुत कुछ दिया गया है। चुनावी राज को देखते हुए यह बजट बनाया गया। मोदी जी के पहले हम दो हमारे दो के हिसाब से काम करते थे अब उनके चार हो गए उनका ध्यान में रखते हुए बजट बनाया गया। बजट में छत्तीसगढ़ को कुछ नहीं मिला। छत्तीसगढ़ में जो योजनाएं और काम पहले स्वीकृति उसको भी रद्द कर दिया गया। यहां की सड़कें, रेलवे और किसानों के लिए कुछ नहीं है। ये छत्तीसगढ़ को ठगने वाला बजट है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 July 2024

raipur, BJP MLA Dharamlal Kaushik , Mission in Assembly

रायपुर ।छत्तीसगढ़  विधानसभा में मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने प्रश्नकाल में जल जीवन मिशन में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया। कौशिक ने सवाल पूछा कि छत्तीसगढ़ जल जीवन मिशन के अंतर्गत कितनी कंपनियों को इंपेनलमेंट किस आधार पर कब-कब किया गया? कितने गांव में पानी पहुंचा है? कितने लोगों को पानी मिला? पूर्ववर्ती सरकार की वजह से जनता आज इसका खामियाजा भुगत रही है?कौशिक ने कहा जल जीवन मिशन में भारी गड़बड़ी हुई है।       भाजपा विधायक धरम लाल कौशिक ने सदन में जल जीवन मिशन में भारी गड़बड़ी का हवाला देते हुए कहा बिल्हा विधानसभा में सिर्फ 10 प्रतिशत काम हुआ है।भाजपा विधायक धर्मजीत सिंह ने सभी 90 विधानसभा में संचालित कार्यों की समीक्षा की बात कहते तंज कसा कि कांग्रेस सरकार में गधे-गंवारों को काम मिलता रहा है।       विधायक धरमलाल कौशिक के प्रश्‍न पर जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि प्रदेश में 883 संस्था का इंपेनलमेंट किया गया है। अनियमितता पाए जाने के बाद 79 संस्थाओं का पंजीयन निरस्त किया गया।कार्य में लापरवाही बरतने वाले 9 अधिकारी और कर्मचारी निलंबित किए गए। जहां पर भी गड़बड़ी पाई जाएगी उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।इसके लिए कमेटी बनाई जाती है, जिसमें 11 अधिकारी शामिल होते हैं जो ये पूरा कार्य देखते हैं। इन सब कार्यों के लिए इनके समानों का अभी इंपेनलमेंट राज्य स्तर पर होता है। इलेक्ट्रो क्लोरिनेटर 2022 में 8 निर्माताओं को नियुक्त किया गया। बाद में इसमें शिकायत मिलने पर इसकी जांच कराई गई। हम लगातार कार्य कर रहे हैं, जहां गड़बड़ी मिल रही वहां कार्यवाही कर रहे हैं। जो इसमें ठेकेदार शामिल थे इसमें कार्यवाही भी की गई है। कई लोगों को निलंबित भी किया गया है।       विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा, आपके सूचीबद्ध करने के बाद खरीद  हुई, लेकिन बाद में ये निरस्त क्‍यों किया गया। इसमें अगर कोई अधिकारी गलत है तो क्या इस अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करेंगे? उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने जवाब देते हुए बताया कि इस पूरी योजना में  खरीद ठेकेदारों द्वारा किया जाता है। कहीं पर भी गड़बड़ी पाई जाएगी तो वह कठोर कार्यवाही की जाएगी।श्री  कौशिक ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के दो ब्लॉक में सिर्फ 10 प्रतिशत काम हुआ है।इस पर अरुण साव ने कहा कि सदस्य की जो शिकायत उस पर जांच  कराएंगे। धर्मजीत सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार में हुई गड़बड़ी हुई है. जिसका नतीजा ये है कि सभी 90 विधानसभा में यह योजना दम तोड़ रही है। आसंदी से आग्रह करता हूं कि सभी विधानसभा में कार्यों की समीक्षा की जाए। अरुण साव ने कहा सदस्य के सुझाव पर काम होगा।       कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा ने बालोद विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में अपूर्ण कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि काम कहीं नहीं हो रहा है। मंत्री जी बताए कि पूर्णता की परिभाषा क्या? इस पर अरुण साव ने परीक्षण कराने की बात कही।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 July 2024

raipur, Daughters of Chhattisgarh , Sports Minister Verma

रायपुर । खेल मंत्री  टंक राम वर्मा के निवास कार्यालय में आज मंगलवार काे तलवारबाजी खिलाड़ी रूपाली साहू ने सौजन्य मुलाकात की। रुपाली साहू और रीबा बेन्नी ने 12 से 19 जुलाई, 2024 तक क्राईस्टचर्च न्यूजीलैण्ड में सम्पन्न जूनियर कॉमनवेल्थ तलवारबाजी प्रतियोगिता में भारतीय टीम को सिल्वर पदक दिलाया। खेल मंत्री ने इनके शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की बेटियों ने राज्य का ही नहीं अपितु देश का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि राज्य में सभी खेल विधाओं के लिए सकारात्मक वातावरण तैयार किया जा रहा है। खेल मैदानों को उन्नत कर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।   उल्लेखनीय है कि रुपाली साहू और रीबा बेन्नी  ने न्यूजीलैण्ड जाने के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग से आर्थिक मदद के लिए आवेदन किया था। खेल संचालक  तनुजा सलाम ने इन खिलाड़ियों  रिबा बेन्नी को  4 लाख रुपये और रूपाली साहू को  3.5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिये जाने की अनुशंसा सहित प्रकरण राज्य शासन को प्रेषित किया था। खेल संचालक के प्रस्ताव पर खेल सचिव  हिमशिखर गुप्ता और खेल मंत्री  टंकराम वर्मा ने स्वीकृति प्रदान् की। इन खिलाड़ियों ने तलवारबाजी में बेहतर प्रदर्शन के लिए बहुत परिश्रम किया है। अपने बेहतर प्रदर्शन और खेल तकनीक की योग्यता के कारण अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर मैडल प्राप्त करने में सफल रहीं। खेल संचालक  तनुजा सलाम ने इन खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य के  खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 July 2024

raipur, Five zone commissioners , Municipal Corporation

रायपुर । रायपुर नगर निगम में बड़ा फेरबदल किया गया है। नगर निगम के पांच जोन आयुक्तों का तबादला  किया गया है। राजधानी के जोन क्रमांक 3, 4, 7 और 8 में पदस्थ कमिश्नरों को दूसरे जोन में पदस्थापना की गई है। इसके आलावा एक उपआयुक्त को जोन 8 में बतौर जोन कमिश्नर पदस्थापना दी गई है। रायपुर नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने  बीती देर रात यह  आदेश जारी किया है।   नगर  निगम कमिश्नर द्वारा साेमवार की देर शाम काे जारी आदेश के अनुसार, जोन 7 आयुक्त जसदेव बाबरा को जोन 3, जोन 8 के आयुक्त अरुण ध्रुव को जोन 4, जोन 3 की आयुक्त प्रीति सिंह को जोन 7, जोन 4 के कमिश्नर राकेश शर्मा को जोन 10 में नवीन पदस्थापना दी गई है। वहीं दूसरी तरफ मुख्यालय में पदस्थ ए के  हालदार को उपआयुक्त पद से हटाकर जोन आयुक्त के पद में जोन क्रमांक 8 में पदस्थ किया गया है।इसके अलावा निर्वाचन एवं जनगणना का प्रभार कृष्णा खटीक उपायुक्त और जन्म-मृत्यू, विवाह पंजीयन का प्रभार स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणिग्रहण को सौपा गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 July 2024

raipur, opposition    issue, CM Sai

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि विधानसभा का मानसून सत्र आज  से शुरू हो रहा है जो 26 जुलाई तक चलेगा।सत्र शुरू होने से पहले दिए गए अपने बयान में उन्होंने कहा है कि  विपक्ष अपना धर्म निभा रहे हैं। उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। हमने 6-7 महीने में छत्तीसगढ़ में विकास की गंगा बहा दी जो कांग्रेस देख नहीं पा रही है।    श्री साय ने अपने बयान में कहा है कि  हमारी सरकार ने आते ही ऐतिहासिक काम किया है। दो महीना चुनाव आचार संहिता में चला गया बावजूद इसके हमने 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी। इक्कीस  क्विंटल धान 3100 रुपये  प्रति क्विंटल में खरीद की। किसानों को 2 वर्ष का बकाया बोनस और अंतर की राशि दी गई है। सत्तर  लाख से ज्यादा महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत एक हजार रुपये  प्रतिमाह  दिया जा रहा है। रामलला दर्शन योजना की शुरुआत हो गई है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 July 2024

raipur, Monsoon session , Chhattisgarh Assembly

रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज साेमवार 22 जुलाई से शुरू हो रहा है जो 26 जुलाई तक चलेगा जिसमें 5 बैठकें हाेंगी। सदन में विपक्ष में बैठी कांग्रेस भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार को शिक्षा , कानून, स्वास्थ्य व्यवस्था, नक्सल समस्या और आदिवासी हितों समेत अन्य मुद्दों पर घेरने की तैयारी में है। वहीं  सत्ता पक्ष पिछली कांग्रेस की भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली सरकार को विभिन्न योजनाओं में हुए भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरने की तैयारी में है।    मानसून सत्र के पहले दिन दिवंगत चार  पूर्व विधानसभा सदस्यों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। वहीं सत्र के पहले दिन बलौदाबाजार हिंसा पर विपक्ष स्थगन लाएगा।    मानसून सत्र में पांच महत्वपूर्ण बैठकें होंगी, जिसमें वित्तीय और शासकीय काम निपटाए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप अपने विभाग से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देंगे। सीएम साय स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत रायपुर जिले के स्कूलों में शिक्षकों के लिए पदों की पूर्ति से जुड़े सवाल के उत्तर देंगे। वन मंत्री कश्यप विधानसभा क्षेत्र जगदलपुर में तेंदूपत्ता संग्राहकों को देय बीमा राशि से जुड़े सवाल के उत्तर देंगे। वहीं विधायक भावना बोहरा और अजय चंद्राकर कबीरधाम जिले में हुए किसान की हत्या को लेकर गृहमंत्री का ध्यानाकर्षण करेंगे। विधायक हर्षिता बघेल राजनांदगांव जिले में सड़कों की स्वीकृति के बाद भी टेंडर ओपन नहीं किए जाने को लेकर मंत्री का ध्यानाकर्षण करेंगी। इस बार विधायकों के लिए ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन ध्यानाकर्षण और स्थगन की सूचना देने की सुविधा रखी गई है। ध्यानाकर्षण की ऑनलाइन सूचना दो घंटे पहले तक दी जा सकेगी। हालांकि इसकी जानकारी ऑफलाइन भी देनी होगी। उल्लेखानीय है कि विधानसभा के 90 प्रतिशत सदस्य ऑनलाइन ही प्रश्न पूछ रहे हैं।   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 July 2024

dhamtari, Student dies  drowning in pond

धमतरी  । तालाब में नहाने गए कक्षा चौथी के एक छात्र की पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मगरलोड थाना के विवेचना अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक धनीराम नेताम ने बताया कि ग्राम बेलोरा निवासी गीतांशु ध्रुव आठ वर्ष पुत्र बुद्धेश्वर ध्रुव 21 जुलाई को मोहल्ले के अन्य दोस्तों के साथ गांव के बांधा तालाब में नहाने गया था। इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। काफी देर तक जब वह घर वापस नहीं आया, तो दादी केशर बाई गीतांशु को ढूंढने गई। तालाब के पचरी में कपड़ा पड़ा हुआ था। वहां पर अन्य बच्चों ने बताया कि वह पानी में डूब गया है। घटना की जानकारी जब स्वजनों को हुआ तो तालाब से ढूंढकर उन्हें बाहर निकाला। तत्काल उपचार के लिए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मगरलोड ले गए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस 22 जुलाई को मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम के पश्चात अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 July 2024

raipur, Deputy Chief Minister, planted Peepal

रायपुर। उप मुख्यमंत्री  अरुण साव ने आज रविवार काे गुरूपूर्णिमा पर राजधानी रायपुर के बोरिया खुर्द में गजराज बांध में आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में पीपल का पौधा लगाया। वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत 230 एकड़ में फैले गजराज बांध के चारों ओर अलग-अलग चरणों में 230 पौधे लगाए जाएंगे। इसके द्वितीय चरण में आज उप मुख्यमंत्री  अरुण साव के मुख्य आतिथ्य और विधायक  मोती लाल साहू की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों और बोरियावासियों ने ‘पीपल फॉर पीपल’ अभियान के अंतर्गत 101 पौधे लगाए। बोरिया खुर्द गजराज बांध संरक्षण समिति, शहर जिला साहू संघ, ग्रीन आर्मी ऑफ छत्तीसगढ़ और भारतीय जैन संघटना द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विधायक  मोती लाल साहू ने बरगद का पौधा लगाया। गुरुपूर्णिमा के मौके पर आज स्थानीय नागरिकों ने भी यहां ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत अपनी मां की स्मृति और सम्मान में पौधरोपण किया।   उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री  अरुण साव ने कार्यक्रम में कहा कि गजराज बांध को बचाने के लिए बोरियावासियों का संघर्ष मैं लंबे समय से देख रहा हूं। नागरिकों और इस बांध के संरक्षण में लगे संस्थाओं का दृढ़ संकल्प अब पूरा होने की ओर अग्रसर है। इसे विकसित और संरक्षित करने के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। जन भावनाओं के अनुरुप गजराज बांध का विकास और सौंदर्यीकरण किया जाएगा।   विधायक  मोती लाल साहू ने कार्यक्रम में कहा कि बोरिया के नागरिक और अनेक संस्थाएं गजराज बांध के संरक्षण के लिए काम कर रही हैं। हम लोग इसे रायपुर शहर का सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल बनाना चाह रहे हैं। अम्युजमेंट पार्क, लाइब्रेरी, ऑडिटोरियम जैसी जन सुविधाएं यहां विकसित करने की योजना है। रायपुर नगर निगम के आयुक्त अबिनाश मिश्रा, बोरिया खुर्द गजराज बांध संरक्षण समिति के अध्यक्ष   पी.के. साहू, संरक्षक  एनआर नायडू, सचिव  क्षितिपाल, शहर जिला साहू संघ के अध्यक्ष  केशव साहू, ग्रीन आर्मी ऑफ छत्तीसगढ़ के संस्थापक  अमिताभ दुबे, पार्षद उमा चंद्रहास निर्मलकर, रमेश वर्ल्यानी और भारतीय जैन संघटना के अनेक पदाधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद थे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 July 2024

raigarh, pond dies , drowning

रायगढ़। रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र में तालाब में डूबने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। रविवार सुबह इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।   जानकारी के अनुसार, रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम लिबरा निवासी सात वर्षीय कुश कुमार अपने साथियों के साथ शनिवार शाम को नहाने के लिए गांव के ही तालाब में गया हुआ था। मासूम के देर रात तक घर नहीं लौटने के बाद परिजन उसकी तलाश में लगे हुए थे। इस दौरान रविवार सुबह छह बजे गांव के तालाब में मासूम का शव उतराता मिला। जिसे पूरे गांव में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही तमनार पुलिस मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से मृतक के शव को तालाब से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 July 2024

raipur, Doctor dies , uncontrolled car

बालाेद/रायपुर।बालाेद जिले के गुरूर थानांतर्गत भूलन्डबरी गांव के पास रविवार सुबह एक कार अनियंत्रित हाेकर नाले में जा गिरी, जिसमें सवार एक सरकारी डाॅक्टर की माैत हाे गई है।  घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार काे बाहर निकलवाया। कार जलनिमग्न हाेने के कारण तब तक डाॅक्टर की माैत हाे चुकी थी। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।   जानकारी के अनुसार बालोद जिले के गुरुर थाना क्षेत्र के भूलन्डबरी गांव में कार अनियंत्रित होकर नाले में जा डूबी। हादसे में कार चला रहे कार से समय रहते नहीं निकल पाए और उनकी डूबने से मौत हो गई। मृतक डॉक्टर का नाम थानेश साहू बताया जा रहा है। डॉक्टर ग्रामीण चिकित्सा सहायक के पद पर कटेकल्याण गांव में पदस्थ था। मामले में पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है और जांच में जुट गई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 July 2024

raipur, Chief Minister Vishnu Dev, Pateshwar Dham

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज गुरू पूर्णिमा के अवसर पर बालोद जिले के डौंडीलोहारा विकासखण्ड स्थित जामड़ी पाटेश्वर धाम आश्रम पहुंचे। मुख्यमंत्री ने वहां सत्संग स्थल कौशल्या धाम में संत योगी बालकदास से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद ग्रहण किया। इस अवसर सांसद भोजराज नाग सहित देवलाल ठाकुर एवं अन्य अतिथियों के अलावा, आई.जी. रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, एस.पी. जे.आर. ठाकुर तथा अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।   मुख्यमंत्री श्री साय ने ब्रम्हलीन संत राम जानकी दास जी के समाधि स्थल में पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की और सत्संग स्थल परिसर में रुद्राक्ष के पौधे का रोपण किया। मुख्यमंत्री ने शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।   मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आयोजित गुरु पूर्णिमा महोत्सव को संबोधित करते हुए उपस्थित सभी लोगों का स्वागत अभिनंदन किया। उन्होंने पाटेश्वर धाम में ब्रम्हलीन गुरुदेव  राम जानकी दास की समाधि निर्माण कराने तथा मंदिर परिसर में हाई मास्ट लाईट लगाने एवं मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए शेड निर्माण कराने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने जुगेंरा प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास की सीटें 50 से बढ़ाकर 100 करने की घोषणा की।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 July 2024

raipur ,Chief Minister Sai , combat malaria

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मलेरिया और डायरिया से निपटने के लिए जिला प्रशासन को हरसंभव उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उनसे मिले निर्देश के बाद बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने आज रविवार के दिन वीसी के जरिए अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में मलेरिया और डायरिया के ताजा हालात की समीक्षा की।   उन्होंने पेयजल के तमाम स्रोतों को अगले दो दिनों में क्लोरिनेशन के निर्देश दिए। गावों की सभी बोरिंग में प्लेटफार्म बनाने को कहा है। जिला पंचायत के मद से अगले 15 दिनों में इसे बनाया जायेगा। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि सभी डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी अपने मुख्यालय में रहकर ईमानदारी से ड्यूटी करें। दवा और बेड की कोई कमी किसी भी स्तर नहीं होगी।   कलेक्टर ने कहा है कि लोगों को बीमारी का असल कारण समझाएं और उन्हें पानी उबालकर और इसमें क्लोरिन टैबलेट डालकर पीने की सलाह दें। लोगों का इस संबंध में सावधान व सजग रहने के लिए जागरूक करने की जरूरत है। कलेक्टर ने पिछले 10 साल में हुए आउटब्रेक की जानकारी देकर इन ग्रामों का निरीक्षण करने के निर्देश एसडीएम व तहसीलदार को दिए। उन्होंने कहा की प्रशासन के पास संसाधनों की कोई कमी नहीं है। सभी संबंधित विभाग आपसी तालमेल बनाकर काम करें। उन्होंने इलाज के लिए जिला मुख्यालय के साथ एहतियात के तौर पर सभी सीएचसी और पीएचसी में भी अतिरिक्त बेड तैयार रखने को कहा है।    कलेक्टर ने कहा कि झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी उन्होंने सभी एसडीएम को उनके क्लीनिक व दुकान बंद कर कार्रवाई करने को कहा। यथासंभव उनके विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज की जाएगी। कलेक्टर ने निजी समाजसेवी संस्थाओं को भी अभियान में सहयोग देने की अपील की। कलेक्टर की अपील पर रतनपुर महामाया ट्रस्ट द्वारा बीमार मरीजों को खिचड़ी व भोजन उपलब्ध कराई जा रही है। नेमीचंद जैन ट्रस्ट ने 200 मच्छरदानी उपलब्ध कराने की बात कही है । वर्तमान ने बिलासपुर जिले के सभी 668 गांव में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जा रहा है । सप्ताह में दो दिन शनिवार और मंगलवार को यह कार्यक्रम आयोजित होता है जिसमें लोगों को साफ सफाई एवं सही खान-पान की जानकारी दी जाती है ।   कलेक्टर ने कहा कि बिलासपुर के निजी अस्पतालों और आई एम ए का सहयोग भी अभियान में लिया जाए। उन्हें प्रभावित क्षेत्र में कुछ गांव आवंटित कर इलाज व शिविर लगाने का दायित्व सौंपा जाए।        

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 July 2024

raipur, Health facilities , Deepak Baij

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने रविवार काे पत्रकारवार्ता में कहा कि सात महीने की साय सरकार में कानून व्यवस्था खस्ताहाल हो गई है। सात माह में ही राजधानी में गोलीबारी की चार घटना हुई है। अंतर्राज्यीय गैंगस्टर राज्य में पैर पसार रहे हैं, सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। सात माह में राज्य में बलात्कार, सामूहिक बलात्कार, सहित चाकूबाजी, लूट, डकैती, चेन स्नेचिंग की अनगिनत घटनाएं हो चुकी है। सरकार आम आदमी की रक्षा नहीं कर पा रही है। बैज ने आगे कहा कि सुदृढ़ कानून व्यवस्था के साथ आम आदमी को शुद्ध पेयजल और छोटी-छोटी बिमारियों का इलाज भी साय सरकार नहीं दे पा रही है। लोग बिगड़ती कानून व्यवस्था के कारण अपराधियों के हाथों मारे जा रहे हैं तथा वनांचलों में मलेरिया, डायरिया जैसी सामान्य बीमारियों से भी मारे जा रहे है। सात माह में ही भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ की जनता पर त्रासदी साबित हो रही है। प्रदेश में बस्तर, सरगुजा, जशपुर, कवर्धा आदि क्षेत्रों में लगभग 11 हजार लोग डायरिया से तथा 22 हजार से अधिक लोग मलेरिया से पीड़ित हैं। आदिवासी क्षेत्रों में पिछले 10 दिनों में डायरिया से 10 से अधिक मौतें हुई तथा 12 मौतें मलेरिया से हुई है। बिलासपुर के टेगन माड़ा उपस्वास्थ्य केंद्रों में दो सगे भाईयों की मौत हो गयी, बीजापुर के पोटाकेबिन में दो स्कूली बच्चियों की मौत मलेरिया से हो गयी है। कांकेर जिले में भी एक स्कूली छात्रा की मौत मलेरिया से हो गयी है। जशपुर में दो बच्चों की मौत, कवर्धा के चिल्फी में संरक्षित जनजाति बैगा परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। इसी तरह बिलासपुर जिला में दो भाइयों की मौत, गरियाबंद जिला के मैनपुर के कुल्हाड़ी घाट शोभा, गोना क्षेत्र में मलेरिया का कहर जारी है एक बच्ची की मौत हो गयी। उन्हाेंने कहा कि यह डबल इंजन सरकार की हकीकत है, 2024 में भी लोग मलेरिया और डायरिया से मर रहे हैं। राज्य सरकार की लापरवाही से लोगों के सामान्य चिकित्सा सेवायें भी नहीं पहुंच रही है। हाई कोर्ट ने भी मलेरिया और डायरिया से हुई मौतों को गंभीरता से लिया है। मलेरिया, डायरिया से लगातार बढ़ती मौत को हाई कोर्ट संज्ञान लेकर राज्य सरकार को नोटिस देना प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है। सरकार बीमारी के इलाज के लिये प्रभावी कदम उठाने के बजाय मलेरिया और डायरिया से हुई मौतों को नकारने में लगी है। गांव के गांव मलेरिया प्रभावित है। मच्छरदानी का वितरण नहीं किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री को बताना चाहिए कि हाट बाजार क्लिनिक पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने चालू किए थे वो क्यों बंद कर दिये गये हैं? सरकार बनने के बाद स्वास्थ्य सुधार लगभग ठप्प हो चुका है। रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में 50 करोड़ की मशीन बंद पड़ी है। जशपुर से लेकर रायपुर, बिलासपुर, बीजापुर तक यही हाल है। 2018 के पहले भी भाजपा की रमन सरकार में पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था और स्वास्थ्य सुविधाओं में अराजकता का माहौल था। अवैध कारोबार, भू-माफिया, रेत माफिया, गांजा तस्कर, ड्रग्स तस्कर, मानव तस्करों का बोलबाला था। आज फिर वही स्थिति निर्मित हो गई है। कांग्रेस सरकार में जो मजबूत कानून व्यवस्था था उसे सात महीने में ही साय सरकार ने पलीता लगा दिया है। गृह मंत्री सिर्फ हवा हवाई बयानबाजी करते हैं, धरातल पर कानून नाम की चीज नहीं है। चौक-चौराहों पर अवैध वसूली शुरू हो गया है। बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ सरकार को कुंभकर्णी नींद से जगाने कांग्रेस 24 जुलाई को विधानसभा का घेराव करेगी। उन्हाेंने कहा कि विधानसभा के घेराव के लिए हमारी तैयारियां पूरी है हजारों की संख्या में कांग्रेसजन 24 जुलाई को विधानसभा की ओर कूच करेंगे। हमारा विधानसभा घेराव शांतिपूर्ण और आक्रमक होगा। यह आंदोलन जनता की जान माल की रक्षा के लिये भाजपा की निकम्मी सरकार के प्रति आम आदमी का प्रतिकार होगा।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 July 2024

raipur, action against, quack doctors

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर राज्य में स्वास्थ्य मामलों को लेकर लगातार सतकर्ता बरती जा रही है तथा कार्रवाई भी की जा रही है। इसी तारतम्य में बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर दो झोलाझाप डाक्टरों की क्लिनिक सील कर दी गई है। एसडीएम कोटा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार रात दोनों क्लिनिकों का आकस्मिक निरीक्षण किया और उसे सील करने की कार्रवाई की। स्वास्थ्य विभाग की अेार से यह जानकारी शनिवार काे जारी विज्ञप्ति जारी कर दी है।    उल्‍लेखनीय है कि कलेक्टर ने अवैध क्लिनिकों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। टेंगनमाड़ा में दीपक गुप्ता का क्लिनिक है। यह क्लिनिक धर्मप्रताप पिता विशाल सिंह के मकान में चलाया जा रहा था। दीपक गुप्ता क्लिनिक में नहीं मिले। सरपंच, कोटवार एवं ग्रामीणों ने बताया कि वे गांव में नहीं है। बताया गया कि उनके द्वारा किये गये गलत इलाज के कारण लगातार परेशानी हो रही है। इसी प्रकार करगी कला में डॉ. चिरंजित विश्वास के क्लिनिक का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उनके पास इलाज करने का किसी प्रकार का वैध दस्तावेज नहीं पाया गया। इसलिए उनका क्लिनिक सील कर दिया गया है। कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 July 2024

bejapur,  malaria positive , Bijapur district

बीजापुर। जिले में मानसून की दस्तक के साथ ही मलेरिया ने बीजापुर को अपनी जद में ले लिया है। दाे बच्चों की मौत के बाद हरकत में आये स्वास्थ्य महकमे ने दाे लाख से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग की है, जिसमें 2071 लोग मलेरिया पॉजिटिव पाये गये हैं। इसमें से ज्यादातर मामले ग्रामीण इलाकों से मिल रहे हैँ, जहां कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ विभाग जांच और उपचार में जुटी हुई है। स्वास्थ अमले ने पूरे जिले में मलेरिया रोधी अभियान के तहत स्कूल व आवासीय आश्रम और ग्रामीण इलाकों मे जांच कर दाे लाख 20 हज़ार 14 नमूने लेकर उसका जांच किया गया है, जिसमें 2071 मामले में मलेरिया पॉजिटिव पाये गये हैँ। इनमें 1090 स्कूली व आवासीय विद्यालय के बच्चे व 981 ग्रामीण शामिल हैं।   सीएमएचओ डॉक्टर बीआर पुजारी ने बताया कि जिले में मलेरिया की जांच रेपिड डाइग्नोस्टिक टेस्ट किट से ब्लड सैंपल लेकर स्क्रीनिंग की जा रही है। विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में आरडीटी किट उप्लब्ध है। जिससे जांच में फिलहाल समस्या नहीं है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 196028 ग्रामीणों का व 24076 स्कूल आवासीय आश्रमों के बच्चों का टेस्ट किया गया हैं। उन्होंने बताया कि मलेरिया दवा का छिड़काव 77 प्रतिशात तक पूरा कर लिया गया हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 July 2024

raipur, Yellow rain alert , 6 districts

रायपुर। प्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट और 6 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग के अनुसार, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, दुर्ग, बालोद में भारी बारिश हो सकती है। वहीं खैरागढ़ छुईखदान गंडई, राजनांदगांव, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।   वहीं बस्तर में लगातार हो रही बारिश के कारण जगह-जगह बाढ़ की स्थिति बन गई है। जल स्तर के बढ़ने से आम जन-जीवन प्रभावित हो गया है।बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। झमाझम हुई बारिश के चलते टेकानार पिनगुण्डा नदी में बाढ़ आ गई। बाढ़ के कारण अबूझमाड़ का ब्लॉक मुख्यालय ओरछा टापू बन गया है। इधर ओरछा से आने वाली यात्री बसों के भी पहिए थम गए हैं।नारायणपुर में भी लगातार दो दिनों से बारिश हो रही है। बीजापुर में भी  बाढ़ आने से भैरमगढ़ नेशनल हाइवे जाम हो गया है। भोपालपट्टनम के कई वार्डो में घरों के अंदर पानी भर गया है। इससे कई गांवो का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। वहीं चेरपाल नदी में बाढ़ के कारण गंगालूर मार्ग बाधित हो गया है।    मौसम विज्ञान केंद्र लालपुर के मौसम विज्ञानियों के अनुसार, वर्तमान में एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है। इस कारण बस्तर संभाग में तेज व अतिभारी बारिश हो रही है। खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से बारिश ज्यादा होगी। इसका असर पूरे प्रदेश में पड़ेगा। जबकि रायपुर में सामान्य से कम बारिश हुई है। ऐसी ही स्थिति प्रदेश के कई जिलों में है। इस कारण खेती का काम पिछड़ता जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार जुलाई में होने वाली बारिश से कम वर्षा की भरपाई होने की संभावना है।       रायपुर। प्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट और 6 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग के अनुसार, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, दुर्ग, बालोद में भारी बारिश हो सकती है। वहीं खैरागढ़ छुईखदान गंडई, राजनांदगांव, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।   वहीं बस्तर में लगातार हो रही बारिश के कारण जगह-जगह बाढ़ की स्थिति बन गई है। जल स्तर के बढ़ने से आम जन-जीवन प्रभावित हो गया है।बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। झमाझम हुई बारिश के चलते टेकानार पिनगुण्डा नदी में बाढ़ आ गई। बाढ़ के कारण अबूझमाड़ का ब्लॉक मुख्यालय ओरछा टापू बन गया है। इधर ओरछा से आने वाली यात्री बसों के भी पहिए थम गए हैं।नारायणपुर में भी लगातार दो दिनों से बारिश हो रही है। बीजापुर में भी  बाढ़ आने से भैरमगढ़ नेशनल हाइवे जाम हो गया है। भोपालपट्टनम के कई वार्डो में घरों के अंदर पानी भर गया है। इससे कई गांवो का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। वहीं चेरपाल नदी में बाढ़ के कारण गंगालूर मार्ग बाधित हो गया है।    मौसम विज्ञान केंद्र लालपुर के मौसम विज्ञानियों के अनुसार, वर्तमान में एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है। इस कारण बस्तर संभाग में तेज व अतिभारी बारिश हो रही है। खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से बारिश ज्यादा होगी। इसका असर पूरे प्रदेश में पड़ेगा। जबकि रायपुर में सामान्य से कम बारिश हुई है। ऐसी ही स्थिति प्रदेश के कई जिलों में है। इस कारण खेती का काम पिछड़ता जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार जुलाई में होने वाली बारिश से कम वर्षा की भरपाई होने की संभावना है।              

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 July 2024

korba, Notorious criminal , suspicious circumstances

कोरबा।कुख्यात बदमाश बुधवारी निवासी सूरज हथठेल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव जिला मेडिकल कॉलेज में रखा हुआ है। बताया जा रहा है कि आज (शनिवार )सुबह पांच बजकर 30 मिनट पर पुलिसकर्मियों के द्वारा जिला मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां उसकी मौत हो चुकी थी। सूरज के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं।    हत्या के प्रयास के मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस सूरज की तलाश कर रही थी। सूरज की मौत कब कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है यह समझ से परे है। मृतक सूरज के खिलाफ आधे दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। सूरज को पकड़ने के लिए काफी लंबे समय से पुलिस तलाश कर रही थी।   बुधवारी निवासी सूरज के सिविल लाइन थाना के अलावा कई थाना चौकी में अपराधिक मामले दर्ज हैं। अभी कुछ माह पहले ही सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत चौपाटी में सूरज ने अपने दोस्तों के साथ तीन युवकों को धारदार हथियार से लहूलुहान कर दिया था। इस घटना के बाद सभी आरोपित फरार हो गए थे। सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था। वहीं, मुख्य आरोपित सूरज फरार था, जिसकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही थी।सूरज की मौत कैसे हुई और किन परिस्थितियों में हुई है। अब तक पता नहीं चल सका है। फिलहाल शव को जिला मेडिकल कॉलेज में जिला अस्पताल प्रबंधन के द्वारा रखा गया है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 July 2024

raigarh, Notice issued, Chaitanya School

रायगढ़। शिक्षा के नाम पर व्यापार कर रहे चैतन्य टैक्नो स्कूल नाेटिस जारी कर 23 जुलाई तक जवाब मांगा है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुये विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी खरसिया ने स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया है।   गौरतलब है कि खरसिया के बाम्हनपाली रोड में संचालित चैतन्य स्कूल में बच्चों का एडमिशन करने के बाद भी स्कूल प्रबंधन के द्वारा उन्हे पढ़ाया नहीं जा रहा था। उक्त स्कूल के द्वारा बच्चों की किताबें, स्कूल के कपड़े, स्कूल प्रबंधन के द्वारा स्कूल से ही बेचा जाता है, जो बाजार मूल्य से अधिक होता है और स्कूल प्रबंधन के द्वारा कपड़े और किताबें स्कूल से ही खरीदने का दबाव बनाया जाता है। इस प्रकार स्कूल प्रबंधन के द्वारा खुलेआम लूट की जा रही है। उक्ताशय की शिकायत स्कूल की मनमानी से त्रस्त पालक मनीष अग्रवाल के द्वारा की गयी थी। मनीष अग्रवाल ने जिला कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी सहित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को स्कूल प्रबंधन की शिकायत कर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले स्कूल पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी। जिस पर संज्ञान लेते हुये विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया है, नोटिस में शिकायत की जांच 23 जुलाई को किया जाना उल्लेखित करते हुये स्कूल में अध्ययनरत बच्चों एवं उनके पालकों को भी बुलाकर मीटिंग आयोजित करने हेतू स्कूल प्रबंधन को निर्देशित किया गया है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 July 2024

sukma, Naxalite killed, encounter identified

सुकमा। छत्‍तीसगढ़ के सुकमा जिले के थाना जगरगुंडा क्षेत्र अंतर्गत तुमारगट्टा, सिंगावराम के जंगल में शनिवार सुबह सुरक्षाबलाें और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान एक लाख के इनामी सोड़ी नरसा के रूप में हुई है। वह सुकमा जिले के जगरमुंडा थाना के सिंगावरम का रहने वाला था।   इससे पहले सुरक्षाबलाें द्वारा मुठभेड़ स्थल पर  चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान एक पुरुष नक्सली का शव बरामद किया था। शव के पास से बंदूक, पिट्टू बैग में वायर और जिलेटिन रॉड, वाकीटाकी सहित अन्य दैनिक उपयोग की सामाग्री बरामद की गई।  पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात्रि में जगरगुंडा एरिया कमेटी के नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी के जवानाें काे रवाना किया गया था। सुरक्षाबल शनिवार सुबह जैसे ही तुमार गट्टा, सिंगावराम के जंगल पहाड़ी के इलाके में पहुंचे, तभी वहां घात लगाए नक्‍सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। करीब 20-25 मिनट की फायरिंग में एक नक्‍सली मारा गया। सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव व भारी पड़ता देख अन्य साथी नक्सली भाग गये।      मुठभेड़ में मारे गये नक्सली सोड़ी नरसा के अपराधिक रिकार्ड थाना जगरगुण्डा में अपराध क्रमांक 03/2023 धारा 147, 148, 149, 307, भादवि. , 25, 27 आर्म्स एक्ट (न्यू कैम्प कुंदेड़ स्थापना के दौरान सुरक्षाबलों पर फायरिंग करने की घटना) एवं 12/2024 धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियमम (आईईडी प्लांट करने की घटना)। उपरोक्त घटनाओं के अतिरिक्त मुठभेड़ में मारे गये नक्सली थाना जगरगुण्डा एवं चिंतलनार क्षेत्रों में घटित विभिन्न नक्सली गतिविधियों जैसे पुलिस गश्त पार्टी की रेकी कर हमला करना, पुलिस पार्टी के आने-जाने वाले मार्गो में स्पाईक/आईईडी लगाना, मुख्य मार्गों को खोदकर अवरुद्ध करना, शासन-प्रशासन के विरुद्ध नक्सली पर्चा-पाम्पलेट लगाना आदि वारदाताें में शामिल रहा है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 July 2024

raipur, separate state, Chief Minister

रायपुर।  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज शुक्रवार को राजधानी रायपुर के डॉ. खूबचंद बघेल व्यावसायिक परिसर, फूल चौक में आयोजित डॉ. खूबचंद बघेल की 124वीं जयंती समारोह में शामिल हुए। उन्होंने डॉ. खूबचंद बघेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहे।         मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने डॉ. खूबचंद बघेल का पुण्य स्मरण करते हुए कहा कि वे छत्तीसगढ़ के स्वप्नदृष्टा थे। एक अच्छे डॉक्टर और साहित्यकार के रूप में उनकी अलग पहचान थी। मुख्यमंत्री श्री साय ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण कर हमारे पुरखों का सपना पूरा किया। हम सभी अटल जी के आभारी हैं। अब इस राज्य को संवारने की जिम्मेदारी हम सभी की है।                मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से सरकार के मुखिया का दायित्व मुझे मिला है। हमारी सरकार ने प्रदेश में 7 माह पूरे किए हैं और सरकार बनने के दूसरे ही दिन हमने 18 लाख गरीब परिवारों को आवास देने का काम किया। किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से और 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान की खरीद की। 13 लाख किसानों को दो साल के बकाया धान बोनस का अंतरण, महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 70 लाख से अधिक माताओं-बहनों को हर महीने एक-एक हजार रुपए सालाना 12 हजार की सहायता राशि के साथ ही तेन्दूपत्ता संग्राहकों के लिए संग्रहण दर 4 हजार  से बढ़ाकर 5 हजार 500 रुपये प्रति मानक बोरा करने जैसे कई अहम निर्णय लिए हैं।        उन्होंने कहा कि हमारे पुरखों ने जिस छत्तीसगढ़ का सपना देखा है, उसे आकार देने के लिए हम सभी कार्य कर रहे हैं। हमारे पास खनिज संपदा भरपूर मात्रा में है। हमारे पास कोयला, आयरन, बॉक्साइट, गोल्ड, डायमंड जैसे खनिज उपलब्ध हैं। मिनरल्स के क्षेत्र में भी हमारा छत्तीसगढ़ बहुत समृद्ध है। तरह-तरह के वनोपज हमारे छत्तीसगढ़ की शोभा बढ़ाते हैं, जिनके वैल्यू एडिशन से हम वनवासी भाइयों-बहनों के जीवन को आर्थिक रूप से सशक्त और समृद्ध बना रहे हैं।        राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने उपस्थित लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि हम समाज और प्रदेश के विकास में सकारात्मक भूमिका निभाएं । डॉ. खूबचंद बघेल ने समाज में भेदभाव को मिटाने के लिए और गरीब तबके को ऊपर उठाने के लिए जीवन भर संघर्ष किया। उन्होंने समाज में सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने का काम किया।                  छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के कार्यकारी अध्यक्ष के के नायक ने डॉ. खूबचंद बघेल के  प्रारंभिक जीवन, स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका और सामाजिक उत्थान के लिए उनके योगदानों के बारे में विस्तार से बताया। 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 July 2024

raipur,  Maoist terrorism, CM Sai

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने दिल्ली दौरे से गुरुवार की देर रात लौटने के तुरंत बाद बीजापुर जिले के तर्रेम क्षेत्र में माओवादियों द्वारा किए गए आईईडी  ब्लास्ट में घायल एसटीएफ के चार जवानों को देखने रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल पहुंचे। इस दौरान उपमुख्यमंत्री अरूण साव और  विजय शर्मा भी साथ थे।   मुख्यमंत्री श्री साय ने घायल जवानों का हाल- चाल जाना और उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने जवानों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री साय  ने आईईडी   ब्लास्ट में शहीद हुए दो जवानों को नमन करते हुए कहा की हम माओवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरी मजबूती के साथ डटे हुए हैं। उन्होंने घायल जवानों के अदम्य साहस की प्रशंसा की और उनका मनोबल बढ़ाया।   उल्लेखनीय है कि गुरुवार को  बीजापुर जिले के तर्रेम क्षेत्र में माओवादियों द्वारा किए गए आईईडी  ब्लास्ट में एसटीएफ के 2 जवान शहीद और 4 जवान घायल हो गए थे। घायल जवानों को उनके बेहतर इलाज के लिए  एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया है l    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 July 2024

raipur,Jal Jeevan Mission, EEs suspended

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा के दौरान लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश के बाद आज शुक्रवार काे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने छह कार्यपालन अभियंताओं को निलंबित कर दिया है। साथ ही चार जिलों के कार्यपालन अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उप मुख्यमंत्री तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री  अरुण साव के अनुमोदन के बाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंत्रालय से आज छह कार्यपालन अभियंताओं के निलंबन के आदेश और चार कार्यपालन अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। राज्य शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही बरतने और त्रुटिपूर्ण रिपोर्टिंग किए जाने को गंभीर लापरवाही और अनुशासनहीनता मानते हुए जगदलपुर के कार्यपालन अभियंता  जगदीश कुमार, बिलासपुर के कार्यपालन अभियंता  यू.के. राठिया, बैकुंठपुर के कार्यपालन अभियंता  चंद्रबदन सिंह, बेमेतरा के कार्यपालन अभियंता  आर.के. धनंजय, अंबिकापुर के कार्यपालन अभियंता  एस.पी. मंडावी और सुकमा के कार्यपालन अभियंता  जे.एल. महला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं दुर्ग के कार्यपालन अभियंता  उत्कर्ष पाण्डेय, बालोद के कार्यपालन अभियंता  सुक्रांत साहू, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के कार्यपालन अभियंता  एस.एस. पैकरा तथा सारंगढ़-बिलाईगढ़ के कार्यपालन अभियंता  कमल कंवर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।   मुख्यमंत्री  साय ने विगत दिनों जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा के दौरान इसे राज्य और केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बताते हुए अधिकारियों को गंभीरतापूर्वक काम करने और निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने जल जीवन मिशन के प्रगतिरत कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने को कहा था। उप मुख्यमंत्री  अरुण साव ने भी मिशन के कार्यों पर नाखुशी जाहिर करते हुए अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा गांवों में शत-प्रतिशत घरों में नल से पानी पहुंचाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाह और त्रुटिपूर्ण रिपोर्टिंग करने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।   राज्य शासन द्वारा निलंबन के बाद कार्यपालन अभियंता  जगदीश कुमार का मुख्यालय अधीक्षण अभियंता कार्यालय कोंडागांव, यू.के. राठिया का मुख्यालय अधीक्षण अभियंता कार्यालय रायपुर,  चंद्रबदन सिंह का मुख्यालय अधीक्षण अभियंता कार्यालय सरगुजा,  आर.के. धनंजय का मुख्यालय अधीक्षण अभियंता कार्यालय दुर्ग,  एस.पी. मंडावी का मुख्यालय अधीक्षण अभियंता कार्यालय बिलासपुर और  जे.एल. महला का मुख्यालय अधीक्षण अभियंता कार्यालय जगदलपुर नियत किया गया है। नियमानुसार निलंबन अवधि में इन्हें जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने कारण बताओ नोटिस की कार्रवाई वाले चारों कार्यपालन अभियंताओं को सूचना पत्र प्राप्ति के 15 दिनों के भीतर अपना प्रतिवाद प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। निर्धारित समय में प्रतिवाद प्राप्त नहीं होने पर यह समझा जाएगा कि संबंधित कार्यपालन अभियंताओं को इस संबंध में कुछ नहीं कहना है। तदुपरांत शासन द्वारा एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 July 2024

raipur, Cabinet

रायपुर। साय मंत्रिमंडल द्वारा पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा जनहित में लिये गये भूमि संबंधी निर्णय को निरस्त करने की प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कड़ी निंदा किया है। पूर्ववर्ती सरकार ने आम जनता के हित में तथा अतिक्रमित शासकीय भूमि का सरकार को प्रतिफल वसूलने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ राज्य के नगरीय क्षेत्रों में शासकीय भूमि के आबंटन, अतिक्रमित भूमि के व्यवस्थापन और भूमि स्वामी हक प्रदान करने के लियेपारदर्शी नियम बनाया था। इस नियम से भूमि के आबंटन की पुरानी पद्धति में बदलाव हुआ था तथा भूमि आबंटन के लिये शासकीय गाइडलाइन से 150 प्रतिशत शुल्क निर्धारित किया गया था। भूमि आबंटन की प्रक्रिया पारदर्शी थी तथा सरकार के खजाने की भी वृद्धि हुई थी। वर्षों से शासकीय भूमि में काबिज लोगों कोउसके मकानों, दुकानों आदि का मालिकाना हक मिला था। इस निर्णय को निरस्त किया जाना गलत है।    सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि सरकार किसी भी दल की वह जब कोई निर्णय लेती है तो संविधान प्रदत्त शक्तियों के द्वारा लेती है। सरकार बदलने के बाद पूर्ववर्ती सरकार के द्वारा लिये गये फैसले को बदलना संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। जिन लोगों ने सरकार से जमीन खरीद कर भूमि पर मकान, दुकान आदि का निर्माण करवा लिया है सरकार उसका क्या करेगी? लोगों ने सरकार से जमीन लिया है पूरा प्रतिफल देकर रजिस्ट्री करवा कर जमीन का मालिकाना हक हासिल किया है, सरकार का फैसला अपने आप में ही विसंगति पूर्ण है। सुशील आनंद ने कहा कि इसी नियम के तहत पूर्ववर्ती सरकार ने प्रदेश के विभिन्न सामाजिक संगठनों को सामाजिक भवन बनाने हेतु भूमि आबंटित किया था। मंत्रिमंडल के फैसले से सभी समाजों के लिये सामाजिक भवन का आबंटन भी निरस्त हो जायेगा।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 July 2024

raipur, Ejaz Dhebar , Sanjay Srivastava

रायपुर।महापौर एजाज ढेबर द्वारा चौड़ीकरण मामले में राज भवन में जाकर ज्ञापन देने पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा की गुरु चेले में ड्रामेबाजी की प्रतियोगिता चल रही है। एक तरफ गुरु लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी लिख रहे हैं और चेले राज भवन में घूम रहे हैं। एजाज वह महापौर हैं जिसने राजधानी रायपुर का विनाश करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। अब विकास-विकास चिल्लाने का ड्रामा कर रहे हैं।श्री श्रीवास्तव ने कहा  एजाज ढेबर को रायपुर की जनता विनाश पुरुष के रूप में याद रखेगी क्योंकि यह वही महापौर है जो कहते हैं कि  समस्याएं तो बनी रहेगी।        श्री श्रीवास्तव ने शुक्रवार को अपने बयान में कहा कि कहा कि यह महापौर अपनी सरकार में दुबक के बैठे थे उनके मुंह से कोई आवाज नहीं निकलती थी। सारा ध्यान भ्रष्टाचार करने में लगा था।उनको बताना चाहिए 5 साल के कांग्रेस के शासन में तात्यापारा,शारदा चौक के चौड़ीकरण के लिए क्या किया ?जिन्होंने 5 साल एक ईट रखने का काम नही किया और अब सरकार जाते ही नगर निगम चुनाव के पहले नई ड्रामेबाजी शुरू कर मीडिया की सुर्खियों में बने रहने का असफल प्रयास कर रहे हैं।       श्री श्रीवास्तव ने कहा  एजाज ढेबर को रायपुर की जनता विनाश पुरुष के रूप में याद रखेगी क्योंकि यह वही महापौर है जो कहते हैं की समस्याएं तो बनी रहेगी ,कोई भी समस्याओं को दूर नहीं कर सकता ।यह ऐसे महापौर हैं जिन्होंने काम करने की बजाय बहाने मारना ज्यादा बेहतर समझा।यह ऐसे महापौर हैं जिन्होंने राजधानी में अवैध रूप से लोगों को बुलाकर काम शुरू  कर राजधानी की विकास प्रक्रिया को बाधित किया। श्री श्रीवास्तव ने कहा 5 साल कांग्रेस की सरकार थी कोई काम शुरू नहीं हो पाया। रायपुर में तो क्या अपने वार्ड की समस्याएं सुलझाने में भी महापौर नाकाम रहे हैं। ऐसे महापौर की ड्रामेबाजी से जनता त्रस्त है और जल्द ही भाजपा का नया महापौर चुनकर राजधानी रायपुर में रुके विकास कार्यों को फिर से शुरू करेगी।        

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 July 2024

raipur, CM Sai, expressed grief

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिला में बुधवार देर रात आईईडी ब्लाॅस्ट में दो जवान बलिदान और चार जवान गंभीर रूप से घायल होने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गहरा दुख जताया है।   मुख्यमंत्री ने आज गुरुवार काे अपने सोशल नेटवर्क एक्स पर पाेस्ट कर कहा कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के तर्रेम क्षेत्र में बुधवार रात माओवादियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लाॅस्ट में एसटीएफ के दाे जवानों के शहीद होने और चार जवानों के घायल होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।  माओवाद के खात्मे के लिए हमारी सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान से नक्सली विचलित हैं और कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। माओवाद के खात्मे तक हमारी ये लड़ाई जारी रहेगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 July 2024

korba, Three people, diarrhea

कोरबा /जांजगीर /पामगढ़। ग्राम कोसीर में डायरिया कहर बरपा रही है। तीन दिनों में यहां 120 से अधिक मरीज मिल चुके हैं और एक 17 साल के किशोर व दो बुजुर्ग सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग उन दोनों बुजुर्ग की मौत डायरिया से होने से इंकार कर रहे हैं। मंगलवार को ही 50 से अधिक मरीजों को उल्टी दस्त होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ में भर्ती किया गया। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गांव में शिविर लगाकर लोगों की जांच की जा रही है। दूसरे दिन बुधवार को 90 पीड़ित मिले जिसमें से चार लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उपचार के लिए जिला अस्पताल रिफर किया गया। जबकि 30 मरीजों को पामगढ़ में भर्ती कराया गया है।       पामगढ़ ब्लाक के ग्राम कोसीर में तीन दिनों से डायरिया फैली हुई है। जो अब जानलेवा साबित हो रही है। अब तक 128 से अधिक लोग डायरिया की चपेट में आ चुके हैं। गांव का रहने वाला 17 वर्षीय किशोर विजय यादव पिता देव कुमार यादव भी डायरिया से पीड़ित था। जिसकी मौत हो गई। इसी तरह दुकालू यादव 85 वर्ष पिता बिल्ला यादव और नरोत्तम राय पिता बगस राम की मौत हुई है। विजय यादव को मंगलवार को इलाज के लिए स्वजन गांव में ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगाए गए कैंप में दोपहर 3:30 बजे के करीब लेकर आए थे। ड्रिहाइडेशन होने पर उसे कैंप में ही दो बाटल ड्रिप चढाया गया और जरूरी दवाएं दी गई थी और रेफर करते हुए उसे पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर जाने कहा गया था, मगर स्वजन उसे पहले घर ले गए जहां तबीयत और बिगड़ने पर रात करीब 10 बजे पामगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे ।जहां डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इसी तरह लंबे समय लकवाग्रस्त नरोत्तम राय और सांस की बीमारी से ग्रसित दुकालू यादव की भी मौत हो गई।       डायरिया से पीड़ित तीन महिला और एक पुरूष की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रिफर किया गया है। गांव की कांती केंवट 45 वर्ष, ममता यादव 24 वर्ष, दुरगिन बाई 55 वर्ष और सिमरू केंवट 55 वर्ष जांच कराने पहुंचे थे। उनकी तबीयत अधिक बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रिफर किया गया है।       घर- घर जाकर कर रहे हैं जांच       बीएमओ सौरभ यादव ने बताया कि गांव में लगातार घरों में जाकर जांच की जा रही है। जिनमें भी लक्षण नजर आ रहे हैं उसे पामगढ़ सीएचसी भेज कर भर्ती कर रहे हैं। कैंप में भी भेजकर इलाज करा रहे हैं। घरों में दवाईयां बांटी जा रही है। अब मरीज कम मिल रहे हैं। स्वस्थ होने के बाद लोगों को डिस्चार्ज किया जा रहा है।       कलेक्टर और विधायक ने जाना हाल       विधायक शेषराज हरवंश और कलेक्टर आकाश छिकारा ने डायरिया प्रभावित ग्राम कोसीर पहुंच कर गांव के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ विभाग को घर-घर जाकर मरीजों का सर्वे करने निर्देश दिये। विधायक और कलेक्टर ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी भेंटकर उपचार व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने डायरिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ अमले को सतर्क रह कर 24 घंटे मरीजों का इलाज करने एवं अधिक से अधिक संख्या में अधिकारी कर्मचारी की ड्यूटी लगाने कहा ।चिकित्सकों को उनका बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए। उन्होंने नागरिकों से पानी उबाल कर ही पीने का आग्रह किया और पीएचई विभाग के अधिकारियों को जल स्रोत की जांच करने एवं नालियों की साफ सफाई करने के निर्देश दिए है।       डायरिया में सीवयर ड्रिहाइडेशन और इंफेक्शन ज्यादा होने पर कई बार किडनी में सीधे असर पड़ जाता है। विजय यादव को दोपहर में ही पामगढ़ सीएचसी लेकर जाने सलाह दी गई थी लेकिन स्वजन रात में करीब 10 बजे यहां पहुंचे थे तब तक देर हो चुकी थी। दो बुजुर्ग की भी मौत हुई वे दूसरे अन्य बीमारी से भी पीड़ित थे।       -डा. सौरभ यादव, बीएमओ, पामगढ़

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 July 2024

durg,  speeding car , flyover

दुर्ग /रायपुर।भिलाई के स्टील कालोनी में आज गुरुवार सुबह तेज रफ्तार कार फ्लाईओवर से 30 फीट नीचे गिर गई । हादसे में कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है , जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।   घटना के प्रत्यक्षदर्शी कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने बताया की वे आज सुबह अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रहे थे। तभी स्टील कॉलोनी फ्लाईओवर के पास अचानक बहुत तेज आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर वह घबरा गए। देखा ताे एक कार फ्लाईओवर के नीचे गिरी हुई थी। देखते ही देखते फ्लाईओवर के नीचे लोगों की भीड़ जमा होने लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने कार में से घायल युवक को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया और घटना की जानकारी पुलिस को दी। फिलहाल घटना का कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच कर रही है।   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 July 2024

raipur, Death of brother , snake bite

गरियाबंद/रायपुर।छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में अमलीपदर थाना क्षेत्र के ग्राम धनोरा में सर्प दंश से आदिवासी समाज के सगे भाई-बहन की मौत हो गई।परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।पिछले एक माह में जिले में सर्पदंश के 13 मामले हुए हैं। इनमें तीन की मौत हो चुकी है।   जानकारी के अनुसार बीती देर रात धनोरा ग्राम में अपने घर में एक आदिवासी परिवार में मां बाप के साथ उनके पांचों संतान एक साथ जमीन पर बिस्तर लगाकर सोए हुए थे। रात लगभग 12 बजे 16 साल की बेटी कस्तूरी को सांप काटने का अहसास हुआ।वह तुरंत  ही जाग गई। दस  वर्षीय बेटा शेष कुमार को भी सर्प ने काट लिया था पर उसे इसका पता नहीं चला।  रात को ही पिता खोवेंद्र ने सांप को ढूंढ कर मार दिया।ढाई बजे रात को जब दोनों बच्चों ने उल्टी करना शुरू किया तो परिजनों ने उन्हें  देवभोग अस्पताल पहुंचाया। तब तक दोनों मासूमों की मौत हो गई थी। वहीं देवभोग में रहने वाले एक युवक बबलू भी सर्प दंश का शिकार हुआ है।गंभीर हालत में उन्हें डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है।   बीएमओ डॉक्टर प्रकाश साहू  ने बताया कि  कस्तूरी के कमर में सांप काटने के निशान हैं।पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 July 2024

bilaspur, Corona positive patient, Bilaspur

बिलासपुर /रायपुर।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 66 वर्षीय मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया है। संक्रमित मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। मरीज को अन्य बीमारियां भी हैं । सालभर बाद कोरोना का मामला फिर से बिलासपुर जिले में आया है।   अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार संक्रमित मरीज को सांस लेने में तकलीफ थी। जिसके कारण उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोरोना जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित मरीज की कोई ट्रैवलिंग हिस्ट्री नहीं है।सालभर बाद फिर जिले में कोरोना के मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 July 2024

raipur, Two soldiers martyred , IED blast

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिला में बुधवार देररात आईईडी ब्लास्ट में दो जवान बलिदान और चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।   पता चला है कि नक्सल विरोधी अभियान से जुड़े सीआरपीएफ, कोबरा, सीएएफ, डीआरजी और एसटीएफ के जवान बुधवार रात को वापस लौट रहे थे। नक्सलियों ने पाइप बम को तर्रेम थाना इलाके के मंडिमरका के जंगलों में  ब्लास्ट कर दिया। इस घटना में एसटीएफ के प्रधान आरक्षक भरत लाल साहू और आरक्षक सतेर सिंह बलिदान और  पुरषोत्तम नाग, कोमल यादव, सियाराम सोरी और संजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें फौरन जिला अस्पताल बीजापुर पहुंचाया गया। वहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद से इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया  है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 July 2024

raipur, Deputy Chief Minister, Bullion Association

रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज बुधवार को छत्तीसगढ़ सराफा एसोशिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण और आशीर्वाद समारोह में शामिल हुए। उन्होंने रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में एसोशिएशन के वेब पोर्टल और क्यूआर कोड को लॉन्च किया।    सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विधायक अमर अग्रवाल भी समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। बिलासपुर उच्च न्यायालय में अधिवक्ता और बॉर काउंसिल ऑफ इंडिया के कार्यकारी सदस्य सुनील ओटवानी ने छत्तीसगढ़ सराफा एसोशिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष को शपथ दिलाई।   उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मुख्य अतिथि के रुप में शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि, एसोशिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारी अपने नेतृत्व में प्रदेश भर के सराफा व्यापारियों को एकजुट करने का काम करेंगे। सराफा व्यवसाईयों के हितों के संरक्षण के साथ ही समाज सेवा का महती कार्य एसोशिएशन के माध्यम से होगा, ऐसी वे उम्मीद करते हैं। उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश में सराफा व्यवसाय के उत्थान में सरकार हर कदम पर एसोशिएशन के साथ खड़ा है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि, सराफा व्यवसाय किसी प्रदेश की प्रगति का द्योतक है। सराफा व्यवसाय का बढ़ना राज्य की तरक्की का प्रतीक है। पहले एक खास क्षेत्र में सीमित रहने वाले सराफा दुकानों का अब शहर के अलग-अलग क्षेत्रों और बाजारों में विस्तार हो रहा है। पिछले 24 वर्षों में छत्तीसगढ़ में सराफा का व्यवसाय करीब सौ गुना बढ़ा है।    समारोह में विधायक अमर अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के अलग राज्य बनने के बाद यहां की सामाजिक और आर्थिक प्रगति हम सबने देखी है। प्रदेश में सराफा की नई दुकानें तेजी से खुल रही हैं जो बताती है कि यहां के लोगों की खरीदारी की क्षमता लगातार बढ़ रही है। प्रदेश के आर्थिक विकास में योगदान के लिए मैं सराफा व्यापारियों को धन्यवाद देता हूं।   बिलासपुर उच्च न्यायालय में अधिवक्ता और बॉर काउंसिल ऑफ इंडिया के कार्यकारी सदस्य सुनील ओटवानी, छत्तीसगढ़ सराफा एसोशिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कमल सोनी और कोषाध्यक्ष हर्षवर्धन जैन ने भी समारोह को संबोधित किया। रायपुर सराफा एसोशिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने स्वागत भाषण दिया। छत्तीसगढ़ सराफा एसोशिएशन के नवनिर्वाचित महासचिव प्रकाश गोलछा ने कार्यक्रम में शामिल अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रदेश भर से आए विभिन्न सराफा एसोशिएशन्स के पदाधिकारी और सराफा व्यवसाई समारोह में बड़ी संख्या में शामिल हुए।        

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 July 2024

jagdalpur,  unknown woman , railway track

जगदलपुर। जिले के बोधघाट थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम करकापाल के पास किरंदुल-विशाखापट्टनम रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात महिला का शव टुकड़ों में पड़ा मिला है। हालांकि यह आत्महत्या है या फिर हत्या को आत्महत्या बताने के लिए किसी ने ट्रैक पर शव लाकर फेंक दिया, अभी यह स्पष्ट नहीं है। फिलहाल पुलिस महिला की शिनाख्त करने में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसारआज बुधवार काे करकापाल के नजदीक एक अज्ञात महिला का शव रेलवे ट्रैक पर मिला था। लोगों ने इसकी जानकारी बोधघाट पुलिस को दी थी। जिसके बाद जवान मौके पर पहुंचे और शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। जिसके बाद पुलिस अब आस-पास के गांवों में साथ ही नजदीकी थाना क्षेत्रों में महिला के बारे में पता लगाने जुट गई है फिलहाल अब तक कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है। विदित हाे कि कुछ दिन पहले भी ट्रेन से कट कर एक महिला ने अपनी जान दी थी, वह ओडिशा की रहने वाली थी। पारिवारिक विवाद की वजह से किसी माध्यम से जगदलपुर आ गई थी और उसने आत्महत्या कर लिया था। इसके अलावा इसी तरह के और कई मामले भी आ चुके हैं। बाेधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने कहा कि महिला की शिनाख्तगी का प्रयास किया जा रहा है, मामले की जांच जारी है। 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 July 2024

raipur, Congress works ,Sao

रायपुर। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने गौ तस्करी पर बनाए गए नए नियम को लेकर कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह मौत पर राजनीति करती है। कांग्रेस नेता तथ्य और वस्तु स्थिति जाने बिना भ्रम फैलाने का काम करते हैं। छत्तीसगढ़ की जनता ने कई बार माैका दिया, लेकिन कांग्रेस ने जनता के हितों की खिलाफ जाकर अन्याय किया है। कांग्रेस पार्टी की यही चाल और चरित्र है।     साव ने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति की है। उनके अपने लोग गौ तस्करी में शामिल थे। सरकार के संरक्षण में गौ तस्करी हो रही थी लेकिन हमारी सरकार गौतस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कटिबंध है, इसलिए यह नियम बनाए गए हैं।  साव ने गौ तस्करी मामलों में कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। आगामी विधानसभा सत्र को लेकर उपमुख्यमंत्री साव ने कहा कि सरकार विपक्ष के सभी सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है। प्रदेश की भाजपा सरकार राज्य के हित में निर्णय लेकर काम कर रही है और विपक्ष को हर मुद्दों पर जवाब देने को तैयार है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 July 2024

raipur, Fierce collision , truck and bus

रायपुर। व‍िधानसभा थानांतर्गत रायपुर-बलौदाबाज़ार मार्ग पर ग्राम सेमर‍िया के पास बुधवार को ट्रक और बस में भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों वाहनों के चालक सहित 20 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए मेकाहारा रायपुर में दाखिल किया गया है।   जानकारी के अनुसार बस रायपुर से खरोरा की ओर जा रही थी, तभी सेमरिया के पास ट्रक से टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बस का सामने का हिस्सा चकनाचूर हो गया है। बस की सीटें भी उखड़ गई है। माैके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणाें की मदद से घायलाें काे बाहर निकाला गया। घायलों को एंबुलेंस के जरिए मेकाहारा, रायपुर में भर्ती कराया गया है। फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 July 2024

raipur, Chief Minister , Delhi by special plane

रायपुर। जम्‍मू संभाग के डोडा जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में बलिदान हुए सेना के चार जवानों के मुद्दे पर छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री विष्णुदेव साय ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा, दुनिया ने देखा है - किस तरह से घर में घुस के मारे हैं। कैसे सर्जिकल स्ट्राइक और भी बहुत कुछ किया गया।उन्होंने कहा  कि दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा और रेल राज्य मंत्री से मुलाकात करेंगे। मुख्‍यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बुधवार की सुबह दिल्‍ली रवाना होने से पहले रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पत्रकारों के पूछे गए प्रश्न के जवाब में यह बात कही।   मुख्यमंत्री साय सुबह करीब नौ बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए। वहीं उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा रात की फ्लाइट से दिल्ली पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सदन में रात्रि विश्राम करेंगे। वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी बुधवार को दिल्ली प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री और उनके खास मंत्रियों के दिल्ली दौरे को लेकर मंत्री मंडल के विस्तार की अटकलें तेज हो गई हैं । शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद मंत्री पद पर नियुक्ति व निगम मंडलों में नियुक्ति के मामले में भी नई दिल्ली में चर्चा होने की उम्मीद है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 July 2024

jagdalpur, Troubled by illness, hanging himself

जगदलपुर। जिले के नगरनार थाना क्षेत्र अंर्तगत कुरन्दी 2 चिलकुटी निवासी 54 वर्षीय प्रधान अध्यापक सुदुराम कश्यप पिता मंगरु कश्यप ने बीती रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनाें ने उसे महारानी अस्पताल लेकर पंहुचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।आज बुधावार काे शव के पेस्टमाटर्म के बाद परिजनाें काे साैंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।      प्राप्त जानकारी के अनुसार कुरन्दी 2 चिलकुटी निवासी सुदुराम कश्यप पिता मंगरु कश्यप 54 वर्ष जो कि माध्यमिक शाला हलबाकचोरा में प्रधान अध्यापक के पद में पदस्थ थे। परिजनों ने  बताया कि इनके पुत्र कृष्ण कश्यप और पिता सुदुराम दोनों का इलाज लंबे समय से चल रहा था, जिसके कारण वे काफी परेशान थे। बीती रात परिजनों के साथ खाना खाने के बाद सोने के लिए अपने कमरे में चले गए। रात को लगभग तीन से चार बजे के बीच अपने कमरे से निकलकर घर के आंगन में पेड़ में फांसी लगा ली। सुदुराम की बेटी प्रीति ने पिता को फांसी पर लटके देखा और परिजनों को आवाज लगाई। जिसके बाद रस्सी को काटकर महारानी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 July 2024

sukma,  hardcore rewarded ,Naxalites surrender

सुकमा/रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बीस लाख के चार हार्डकोर इनामी नक्सलियों ने जिला पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के सामने मंगलवार को समर्पण किया है। इन नक्सलियों में 2 महिलाएं और 2 पुरुष हैं।   पुलिस अधीक्षक ने बताया कि समर्पण करने वाले नक्सलियों में एक कंपनी नंबर 10 में डिप्टी कमांडर कैलाश उर्फ कवासी देवा पर 8 लाख का इनाम घोषित है। इनके  साथ ही 5-5 लाख के दो नक्सली व एक दो लाख के इनामी नक्सलियों ने समर्पण किया है। उन्होंने बताया कि यह नक्सली कई बड़ी वारदातों में शामिल रहे हैं।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 July 2024

raipur, Pickup full , laborers crashes

रायगढ़ /रायपुर । मजदूरी के लिए मंगलवार को मजदूरों से भरी  सारंगढ़ के बरमकेला क्षेत्र की ओर जा रही तेज रफ्तार पिकअप जंगल मे बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दर्दनाक दुर्घटना में तीन लोगों की  मौके पर ही मौत हो गई है,जबकि 22  लोग घायल है। सभी मजदूर जिला रायगढ़ के ग्राम खैरझीटी के  बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है।   सारंगढ़ पुलिस ने जानकारी दी है कि  खैरझीटी गांव के मजदूर पिकअप वाहन में सारंगढ़ जा रहे थे। घायलों ने पुलिस को बताया है कि पिकअप क्रमांक सीजी 13 यू डी 6326 के चालक द्वारा तेज गति से वाहन को भगा रहा था । इस दौरान पिकअप बेकाबू होकर दुर्घटना का शिकार होकर सड़क से उतर गई और पेड़ से टकरा गई । वही हादसे में 3 मजदूरों  की मौत हो गई है। जबकि 22  लोग घायल है। मृतकों की शिनाख्त कि जा रही है।    पुलिस टीम ने राहत बचाव कार्य में जुटकर हुए घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। वही गंभीर रूप से घायलों को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रिफर किया गया है ।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 July 2024

raipur, 500 bags ,organic fertilizer seized

रायपुर।   गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में उर्वरक निगरानी टीम द्वारा छापामारी के दौरान पेंड्रा विकासखंड के ग्राम पंचायत सरखोर में अवैध रूप से भंडारण करने पर 500 बोरी जैविक खाद जब्त किया गया है।  कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के निर्देशानुसार खाद-बीज की कालाबाजारी रोकने एवं अवैध भंडारण की जांच-पड़ताल एंव कार्रवाई के लिए टीम गठित किया गया है।   जांच दल ने आज मंगलवार काे ग्रामीणों द्वारा प्राप्त सूचना पर ग्राम सरखोर में छापामार कार्रवाई किया। जहां सहसराम के घर पर मेसर्स संतोष राठौर पेंड्रा द्वारा अवैध रूप से 500 बोरी जैविक खाद का भंडारण कराया जा रहा था। मौके पर कृषि विभाग की टीम द्वारा आवश्यक पूछ-ताछ कर दस्तावेज मांगा गया। समाधान कारक उत्तर एवं दस्तावेज नहीं देने के कारण उर्वरक नियंत्रण अधिनियम 1985 के तहत 500 बोरी खाद को जप्त कर घर में ही सीज कर दिया गया है। इस कार्यवाई में कृषि विभाग के उप संचालक सत्यजीत कंवर, अनुविभागीय अधिकारी एस एस आर्माे और उर्वरक निरीक्षक हेमंत कश्यप शामिल थे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 July 2024

raipur, Minister O. P. Chaudhary, vision document

रायपुर। छत्तीसगढ़ नीति आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ विजन डाक्यूमेंट 2047 तैयार करने के संबंध में आज मंगलवार को स्थानीय न्यू सर्किट हाउस में संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वित्त मंत्री चौधरी ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर पुष्पार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर किया। स इसंवाद कार्यक्रम में ‘युवा, कृषक, महिला व प्रबुद्धजन‘ परिचर्चा में भाग ले रहे हैं और विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ के संबंध में अपनी परिकल्पनाओं के संबंध में अपने विचार व्यक्त करेंगे। संवाद कार्यक्रम के समापन सत्र दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कार्यक्रम में शामिल होकर ‘युवा, कृषक, महिला व प्रबुद्धजनों‘‘ से संवाद करेंगे।    वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी ने कहा कि, आप सभी अपने क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोग है। देश और राज्य को ऊंचाई तक पहुंचाने में आपके विचार प्रभावी योगदान दे सकते हैं। मंत्री चौधरी ने निर्यात आधारित उद्योग, ग्रीन एनर्जी, सोलर एनर्जी, एथेनॉल बेस्ड टेक्नोलॉजी, प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की। संवाद कार्यक्रम को मुख्य सचिव एवं उपाध्यक्ष राज्य नीति आयोग अमिताभ जैन सदस्य सचिव अनूप श्रीवास्तव, सदस्य के सुब्रमण्यम द्वारा भी संबोधित किया गया। उल्‍लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इस परिकल्पना को साकार करने में राज्य की प्रभावी भूमिका सुनिश्चित करने के लिए राज्य नीति आयोग द्वारा तैयार दस्तावेज आगामी राज्य स्थापना दिवस 1 नवम्बर 2024 को विजन डॉक्यूमेंट ‘अमृतकाल : छत्तीसगढ़ विजन @ 2047‘ जारी किया जाएगा। वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी विजन डॉक्यूमेंट जनता के समक्ष रखेंगे।         

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 July 2024

raipur, Orange alert issued ,heavy rain

रायपुर। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ के तीन जिलों दंतेवाड़ा, सुकमा व बीजापुर में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, गरियाबंद, धमतरी, बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।   प्रदेश में एक जून से लेकर 15 जुलाई तक 267.7 मिमी पानी गिरा है जबकि 368.4 मिमी पानी गिर जाना था। इस प्रकार प्रदेश में सामान्य से 27 प्रतिशत कम बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से बस्तर क्षेत्र में बारिश में और बढ़ोतरी होगी, साथ ही कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश के भी आसार हैं।   मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे मध्य बंगाल की खाड़ी तटीय ओडिसा के ऊपर बना हुआ है। इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किमी ऊंचाई तक फैला है। इसके प्रभाव से प्रदेश के बहुत से क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। वहीं कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश के भी आसार है। एक निम्न दाब का क्षेत्र 19 जुलाई को उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बनने की संभावना है।रायपुर में पिछले 24 घंटे में 14.3 मिमी पानी गिरा। रायपुर में अब तक 223.3 मिमी पानी गिरा है, जो सामान्य से 30 फीसदी कम है। एक निम्न दाब का क्षेत्र 19 जुलाई को उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बनने की संभावना है।रायपुर में पिछले 24 घंटे में 14.3 मिमी पानी गिरा। रायपुर में अब तक 223.3 मिमी पानी गिरा है, जो सामान्य से 30 फीसदी कम है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 July 2024

raipur, Public Grievance ,Redressal Fortnight

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकायों में आगामी 27 जुलाई से 10 अगस्त तक जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। पखवाड़ा के दौरान नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में वार्डवार शिविरों का आयोजन कर स्थानीय समस्याओं का निदान किया जाएगा। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा साेमवार की देर शाम काे मंत्रालय से जनसमस्या निवारण पखवाड़ा के आयोजन के संबंध में सभी आयुक्तों और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को परिपत्र जारी किया गया है।   उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने नागरिक सुविधाओं की दृष्टि से राज्य की सभी 184 नगरीय निकायों में स्थानीय समस्याओं के निराकरण के लिए वार्डवार शिविर आयोजित कर उनका मौके पर ही निराकरण के निर्देश नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को दिए हैं। उन्होंने इन शिविरों  में नगर निगमों, नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के महापौरों, अध्यक्षों, पार्षदों और अन्य जन प्रतिनिधियों को भी उपस्थित रहने की अपील की है, ताकि आमजन की भागीदारी में वृद्धि हो सके। उन्होंने कहा कि वार्डवार शिविरों के आयोजन से स्थानीय प्रशासन में लंबित शिकायतों का त्वरित निराकरण होगा और नागरिकों को जरुरी सुविधाएं मिलेंगी। समस्याओं का निराकरण मौके पर ही शीघ्रता से होने से शहरी सरकार के प्रति लोगों में सद्भाव भी बढ़ेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि नगरीय निकायों के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि आमजनों की भागीदारी के साथ अपनी उपस्थिति इन शिविरों में जरुर देंगे।    उप मुख्यमंत्री अरुण साव के निर्देश के बाद राज्य शासन द्वारा सभी नगरीय निकायों को आगामी 27 जुलाई से 10 अगस्त तक जनसमस्या निवारण पखवाड़ा के आयोजन के संबंध में परिपत्र जारी कर दिया गया है। विभाग द्वारा जारी परिपत्र में कहा गया है कि स्थानीय निकायों द्वारा अपने क्षेत्र के नागरिकों को नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराना मुख्य दायित्व है। स्थानीय नागरिक समस्याएं यथा नल कलेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्तियां, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण, स्वरोजगार के प्रकरण तथा कई विविध छोटे-छोटे कार्य होते हैं, जिनका निराकरण शीघ्र अपेक्षित होता है।   विभाग ने नगरीय निकायों के सभी विभागों के अधिकारियों को शिविर में मौजूद रहकर समस्याओं का निराकरण यथासंभव मौके पर ही करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। शिविरों में करदाताओं को करों के भुगतान की सुविधा वार्ड में ही उपलब्ध कराई जाएगी। विभाग ने वार्डवार शिविरों के आयोजन के संबंध में वार्ड एवं नगर में व्यापक प्रचार-प्रसार की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि आम नागरिक शिविर का पूरा लाभ प्राप्त कर सके। शिविरों में संकलित जानकारियां राज्य शासन को भेजने के भी निर्देश दिए गए हैं।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 July 2024

raipur, Yellow alert,Bastar divisions

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज साेमवार काे बारिश के आसार है। मौसम विभाग के अनुसार बिलासपुर, रायपुर और बस्तर संभाग के लिए आज यलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले पांच दिनों तक प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना  है। साथ ही प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, जबकि एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और भारी से अतिभारी बारिश होने के आसार हैं।      रविवार को  प्रदेश की राजधानी और बिलासपुर में झमाझम बारिश हुई है। जिससे लोगों को गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आगामी 4 दिनों तक मानसून की एक्टिविटी बढ़ेगी। प्रदेश में आज भी अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।     मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार सर्वाधिक बारिश दक्षिण छत्तीसगढ़ में 15 सेमी तक, जबकि मध्य व उत्तर छत्तीसगढ़ में काफी कम बारिश हुई। साथ ही प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस डोंगरगढ़ में, जबकि न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस नारायणपुर में दर्ज किया गया। पिछले 48 घंटे के दौरान कुसमी, अंबिकापुर और कुनकुरी में 90 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। साथ ही छुरा, रामानुजगंज में 70, बलोदा बाजार, बैकुंठपुर में 60, मनोरा, मरवाही, मनेंद्रगढ़, पाटन में 40 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।     

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 July 2024

raipur, Deputy Chief Minister, Arun Sao

रायपुर। उप मुख्यमंत्री और बिलासपुर जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव ने रविवार की देर शाम श्रतनपुर सामुदायिक अस्पताल पहुंचकर डायरिया पीड़ित मरीजों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य में सुधार की जानकारी ली। उन्होंने डायरिया पीड़ितों के इलाज की व्यवस्था की भी जानकारी ली। अभी 31 मरीज डायरिया के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं। चौबीसों घंटे उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है।    उप मुख्यमंत्री साव ने अस्पताल के डॉक्टरों को एक-एक मरीज का अच्छे से इलाज करने के निर्देश दिए। उन्होंने डॉक्टरों और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर इलाज में कोई कोर-कसर नहीं रखने को कहा। श्री साव ने बताया कि मरीजों की सेहत और डायरिया को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सजग है। घर-घर जाकर मरीजों की पहचान की जा रही है। जरा सा भी लक्षण दिखने पर अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज किया जा रहा है। उम्मीद है बहुत जल्दी सब ठीक हो जाएगा। रतनपुर नगर पालिका के अध्यक्ष घनश्याम रात्रे, एसडीएम युगल किशोर उर्वसा, बीएमओ  मिथिलेश गुप्ता, तहसीलदार  पंकज सिंह, अस्पताल प्रभारी डॉ. विजय चंदेल और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस दौरान मौजूद थे।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 July 2024

jagdalpur, One accused , marriage arrested

जगदलपुर। जिले के भानपुरी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को युवक ने विवाह का झांसा देकर उसकी मर्जी के बैगर उसके साथ अनाचार किया। पीड़िता से इसकी जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपित बिसाहू राम उर्फ विशाल मतलाम निवासी कोठोली को आज साेमवार काे गिरफ्तार कर लिया है।    भानपुरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता के गुम होने की सूचना थाने में दर्ज कराने पर भानपुरी पुलिस ने पीड़िता की पता तलाश कर आरोपित के कब्जे से युवती को बरामद किया। पूछताछ करने पर पीड़िता ने आरोपित बिसाहू राम उर्फ विशाल मतलाम निवासी कोठोली द्वारा पीड़िता को विवाह का झांसा देकर डरा धमकाकर भगाकर ले जाना एवं पीड़िता की इच्छा के विरुद्ध जबरन अनाचार करने की बात बताई। पुलिस ने गिरफ्तार आराेपित के विरुद्ध भानपुरी थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई उपरांत रिमांड़ पर भेज दिया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 July 2024

jagdalpur, Jail guard, unknown vehicle

जगदलपुर। जिले के नगरनार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मारकेल में रविवार रात एक अज्ञात वाहन ने माेटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी, इस दुघर्टना में माेटरसाइकिल सवार जेल प्रहरी इनेश बक्श उम्र 52 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। रात ज्यादा होने एवं बारिश के चलते कोई मृतक को देख नहीं पाया। साेमवार सुबह लोगों के इस दुघर्टना में मारे गये जेल प्रहरी का शव देखने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना पर नगरनार पुलिस ने कार्रवाई उपरांत शव को पाेस्टमार्टम के लिए मेकाॅज भिजवाया गया।   नगरनार पुलिस ने बताया कि आज साेमवार सुबह जानकारी मिली कि मारकेल के पास एक युवक का शव एवं घटनास्थल पर एक क्षतिग्रस्त माेटरसाइकिल पड़ी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई के दाैरान शव की पहचान जेल पहरी इनेश बक्श उम्र 52 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पाेस्टमार्टम के लिए मेकाज भिजवाया। वहीं जेल विभाग को सूचित किया गया। जेल विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि इनेश बक्श मारकेल क्यों गया था, इस बात की किसी को भी जानकारी नहीं है। परिजनों के आने के बाद ही इसका खुलासा हो पायेगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 July 2024

raipur, Organize health camps, Chief Minister

रायपुर। संवेदनशील मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम और बचाव के लिए जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश स्वास्थ्य महकमा और संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए।   उन्होंने कहा है कि प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में मलेरिया, डायरिया, जनजनित बीमारी सहित मौसमी बीमारियों की जानकारी मिलने पर त्वरित रूप से स्वास्थ्य अमला स्वास्थ्य शिविर लगाकर प्रभावितों का उपचार करना सुनिश्चित करें। साय ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि मलेरिया, डायरिया सहित मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं का पर्याप्त भण्डारण सुनिश्चित कर सूचना मिलने पर प्रभावित क्षेत्रों को आवश्यक दवाओं के साथ त्वरित रूप से रवाना कर उपचार सुनिश्चित करे, जिससे संभावित जनहानि को बचाया जा सके।   मुख्यमंत्री साय के निर्देशानुसार उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा गत दिवस कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखण्ड के सुदूर वनांचल ग्राम चिल्फी, झलमला और तरेगांव जंगल, सोनवाही का भ्रमण कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। उन्होंने ग्राम सोनवाही पहुंचकर ग्रामीणों सहित डायरिया पीड़ित परिवार के परिजनों से मुलाकात की और राज्य शासन से हर संभव दिलाने के लिए भरोसा दिलाया। उपमुख्यमंत्री शर्मा ने ग्राम सोनवाही में गत दिवस हुई दो ग्रामीणों की आकस्मिक मृत्यु पर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की। उन्होंने ग्राम सोनवाही के आदिवासी बालक छात्रावास में बनाएं गए अस्थाई स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया और मरीजों से चर्चा की। उन्होंने चिकित्सकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने निर्देश दिए।   उपमुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देशित किया कि वनांचल सहित मैदानी क्षेत्रों में मौसमी बीमारी, डायरिया, उल्टी दस्त और जलजनित बीमारियों का संक्रमण ना हो इसके लिए प्रभावी कार्य योजना बनाने की जरूरत है। उन्होंने कलेक्टर को वनांचल क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाने और और मलेरिया, डायरिया सहित मौसमी बीमारियों के बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।    उपमुख्यमंत्री शर्मा ने सुदूर वनांचल क्षेत्र चिल्फी, झलमला और तरेगांव जंगल के शासकीय अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन डीएमफ़ से शीघ्र क्रय करने के निर्देश दिए। उन्होंने वनांचल के सभी गांवो में स्वास्थ्य शिविर, जल स्राेतों का क्लोनिएशन कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने बताया कि, बोड़ला एसडीएम और सीएमएचओ को घर-घर पहुंच कर सर्वें करने के निर्देश दिए गए थे। सोनवाही में पांच ग्रामीणों की मौत अलग-अलग कारणों से और अलग-अलग जगह में हुई है।    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल राज ने बताया कि सोनवाही में डायरिया की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पास के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झलमला के चिकित्सक और स्वास्थ्य अमला 10 जुलाई को पहुंचकर गांव के आदिवासी बालक आश्रम छात्रावास में अस्थायी रूप से स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण का काम शुरू किया गया। दूसरे दिन 11 जुलाई को कलेक्टर के निर्देश पर जिला स्तर और चिल्फी के और अतिरिक्त स्वास्थ्य टीम को भेजकर ग्राम सोनवाही में तैनात किया गया।   सीएमएचओ डॉ. राज ने बताया कि सोनसिंह अपने खेत से काम कर घर लौटा था, उन्होंने अपने तबियत खराब होने की जानकारी अपने घर वालो को दी। इसके बाद उन्होंने उल्टियां शुरू हुई और तीन से चार घंटे के दौरान उनकी घर पर ही मृत्यु हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक इसी प्रकार महिला फूलबाई की मृत्यु भी उल्टी से हुई। दो ग्रामीणों की अकास्मिक मृत्यु के बारे में ग्रामीणों से चर्चा की गई। जांच और पूछताछ के प्रथम दृष्टयता  जहरीले मशरूम खाने की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट अभी नहीं आई है, रिपोर्ट आने के बाद कारण स्पष्ट हो जाएगी।    उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अस्थाई स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया और उपचार कराने आए मरीजों से चर्चा की। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने बताया कि ग्राम सोनवाही में 194 घर है, जिसकी कुल आबादी 580 है। इस गांव में 12 कुंआ और 02 हैंडपंप है। एक मितानिन भी कार्यरत है। उन्होंने बताया कि बीमारी के लक्षण मिलने पर गांव में लोगों का लगातार स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। 11 जुलाई को 194 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया था, जिसमें 08 लोगों का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उप स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया गया, इनमें 07 लोगों को मौसमी बुखार के लक्षण और 01 को उल्टी हो रही थी। इसी प्रकार 12 जुलाई को 144 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें 12 को मौसमी, सर्दी बुखार के लक्षण पाएं गए है, जिनकों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झलमला में भर्ती कराया गया है। उपमुख्यमंत्री शर्मा ने सभी मरीजों का बेहतर स्वास्थ्य उपचार करने के निर्देश दिए।                                                                   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 July 2024

raipur, Chhattisgarh ,average rainfall

रायपुर। राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 248.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।   राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 14 जुलाई सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 404.7 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 129.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। राज्यस्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 192.3 मिमी, बलरामपुर में 327.9 मिमी, जशपुर में 233.5 मिमी, कोरिया में 234.8 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 192.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।      इसी प्रकार, रायपुर जिले में 192.9 मिमी, बलौदाबाजार में 272.2 मिमी, गरियाबंद में 242.8 मिमी, महासमुंद में 198.3 मिमी, धमतरी में 218.8 मिमी, बिलासपुर में 317.2 मिमी, मुंगेली में 302.6 मिमी, रायगढ़ में 309.7 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 168.6 मिमी, जांजगीर-चांपा में 263.9 मिमी, सक्ती में 238.7 कोरबा में 371.2 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 316.3 मिमी, दुर्ग में 155.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 228.8 मिमी, राजनांदगांव में 189.4 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 217.8 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 175.0 मिमी, बालोद में 224.4 मिमी, बेमेतरा में 147.1 मिमी, बस्तर में 297.6 मिमी, कोण्डागांव में 220.9 मिमी, कांकेर में 234.9 मिमी, नारायणपुर में 288.2 मिमी, दंतेवाड़ा में 292.9 मिमी और सुकमा जिले में 402.5 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 July 2024

raigarh, Pregnant woman, hospital

रायगढ़। छत्तीसगढ़ पुलिस लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे रहती है । थाना कापू क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ जंगल के बीच ग्राम पारेमेर घुटरूपारा बसा है। बरसात के दिनों में गांव के एक ओर चार पहिया वाहन का पहुंचना मुश्किल है। ऐसे में घुटरूपारा में शनिवार रात एक गर्भवती महिला का दर्द उठना परिवार के लिए मुसीबत बन गया। परिवार ने गर्भवती सुष्मिता (28 साल) को अस्पताल तक पहुंचाने डायल 112 को मदद के लिए काल किया।   मेडिकल इमरजेंसी का काॅल थाना कापू राईनो को प्राप्त हुआ। कालर ने महिला को प्रसव पीड़ा होने की जानकरी दी। डायल 112 ड्यूटी में तैनात आरक्षक विपिन किशोर खलखो और ईआरवी वाहन चालक छोटू दास तुरंत रवाना हुए। गर्भवती महिला का घर नाला, पहाड़ी के उस पार स्थित होने और वाहन आवागमन के लिए रास्ता नहीं होने से आरक्षक प्रबल किशोर और वाहन चालक छोटू दास पैदल ही महिला के घर पहुंचे।     गर्भवती महिला की स्थिति को देखकर बिना देरी किये आरक्षक प्रबल किशोर ने कावड़ से प्रसव पीड़ित महिला को वाहन तक ले जाने घरवालों को राजी किया और स्वयं एक युवक के साथ कांवर में महिला को उठाकर डायल 112 वाहन की ओर चल पड़ा। गर्भवती महिला को कांवर में लेकर जवान करीब तीन किमी पहाड़ी, नाला को पार कर डायल 112 के वाहन तक पहुंचा। वाहन में बिठाकर अस्पताल ले जा रहा था कि रास्ते में गर्भवती को अत्यधिक पीड़ा होने से जवान ने सूझबूझ का परिचय देते हुए वाहन पेड़ की आड़ में खड़ा कराया, जहां मितानिन और महिला के परिजन ने गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया, जिसे डायल 112 वाहन से तत्काल नजदीकी शासकीय अस्पताल जमरगा में दाखिल किया गया। जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। स्थानीय लोगों ने ऐसी स्थिति में डायल 112 के त्वरित प्रतिक्रिया और सहायता के लिए पुलिस की सराहना की है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 July 2024

dhamtari, Students,admission list

धमतरी। जिले के महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। कालेज में प्रवेश के लिए दूसरी मेरिट सूची जारी की गई। इसमें बीए प्रथम जनरल में कटआफ 68 प्रतिशत एवं बीकाम प्रथम जनरल में कटआफ 74 प्रतिशत रहा है। सूची जारी होते ही उसमें नाम ढूंढने छात्र-छात्राएं कालेज पहुंचने लगे हैं। जिन छात्र-छात्राओं का नाम दूसरी सूची में नहीं आया है उन्हें तृतीय सूची का इंतजार है।पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के अधिनस्थ शासकीय कालेजों में प्रवेश की प्रक्रिया पखवाड़े भर पूर्व से शुरू हो गई है। इसके अंतर्गत 17 जून को आनलाईन आवेदन के लिए पोर्टल खोल दिया गया था। जो कि 25 जून तक रहा। इसके बाद प्रथम मेरिट प्रवेश सूची जारी की गई।इसमें नाम वाले छात्र-छात्राओं के लिए प्रवेश लेने की अंतिम तिथि आठ जुलाई निर्धारित थी। इसके बाद दूसरी मेरिट प्रवेश सूची 10 जुलाई को पीजी कॉलेज में जारी हुई। इसमें बीए प्रथम जनरल में प्रसेन्ट 68 प्रतिशत तक गिरा है। ओबीसी में 65.4 प्रतिशत है। बीकाम प्रथम जनरल में कटआफ 74.6 प्रतिशत रहा। ओबीसी में 72 प्रतिशत है। बीएससी प्रथम बायो जनरल में कटआफ 71.60 प्रतिशत रहा। ओबीसी 70.60 प्रतिशत है। कालेज छात्र यशवंत देवांगन, लोकेश कुमार साहू, पंकज नेताम ने बताया कि बीए प्रथम के लिए आवेदन किये थे प्रवेश सूची में नाम आ गया है। जयकुमार साहू, निखिल दीवान ने बताया कि बताया कि उनका नाम दूसरी सूची में नहीं आया है। तीसरी सूची का इंतजार है। मेरिट के आधार पर अब तक दो प्रवेश सूची जारी हो गई है। सूची में एक ओर सामान्य एवं ओबीसी वर्ग में प्रसेन्टेज काफी उच्च अंक तक गिरा है जबकि एसटी एवं एससी वर्ग में प्रसेन्टेज डाउन वाले छात्र-छात्राओं को आरक्षण का लाभ मिला है।यही वजह है कि बीए प्रथम एससी वर्ग में कटऑफ 36.8 एवं एसटी में 54.2 प्रतिशत है। बीकाम प्रथम एससी वर्ग में कटआफ 42.2 एवं एसटी 60.6 प्रतिशत रहा। बीएससी प्रथम बायो में एसटी वर्ग का कटऑफ 57 प्रतिशत रहा। एमए राजनीति प्रथम सेमेस्टर एसटी वर्ग में कटआफ 52 एवं एससी 48.40 प्रतिशत रहा। एमए हिन्दी एसटी वर्ग में कटऑफ 55.4 एवं एससी में 54 प्रतिशत रहा। पीजी कालेज प्राचार्य डा श्रीदेवी चौबे ने बताया कि मेरिट के आधार पर दूसरी प्रवेश सूची जारी कर दी गई है। इन छात्र-छात्राओं का नाम है वे 14 जुलाई तक प्रवेश ले सकते है। कालेज में प्रवेश की प्रक्रिया यूनिवर्सटी के नियमों के तहत की जा रही है। यह प्रक्रिया पूरी तरह से आनलाइन है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 July 2024

dhamtari,  poor children ,Charanpaduka

धमतरी। सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के तहत यूथ प्रेस वेलफेयर फाउंडेशन ने नगरी ब्लाॅक के ग्राम कुम्हड़ा के कमार डेरा में पहुंचकर राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कमार बच्चों, महिलाओं और पुरुषों से मुलाकात कर उन्हें चप्पल वितरण किया। कुछ देर उनके साथ रुककर कुशलक्षेम पूछा और खुशियां बांटी।    रविवार 14 जुलाई को जिला मुख्यालय धमतरी से करीब 18 किमी दूर पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र के आने वाले नगरी ब्लाॅक के ग्राम पंचायत कुम्हड़ा में सेवानिवृत्ति मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर सतीश साहू के सौजन्य से यूथ प्रेस वेलफेयर फाउंडेशन धमतरी की ओर से चप्पल वितरण कार्यक्रम किया गया। गांव के कमार डेरा में रहने वाली जानकी कमार, मालती कमारे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बूंदा बाई कमार, अमरौतीन बाई कमार, बुधंतीन कमार ने बताया कि गांव में प्राथमिक शिक्षा के लिए कक्षा पांचवी तक स्कूल है। इसके आगे की पढ़ाई के लिए ग्राम बनरौद जाना पड़ता है। गांव में उप-स्वास्थ्य केंद्र है, इसलिए दवाईयां गांव में ही मिल जाती है, लेकिन पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। जिला प्रशासन की ओर से गांव में सौर ऊर्जा से संचालित नलजल पंप है, जो आसमान में धूप निकलने पर ही सोलर प्लेट चार्ज होने पर नलजल काम करता है। वर्षा के समय में उन्हें पानी के लिए भटकना पड़ता है। कक्षा आठवीं में पढ़ने वाली मधु कमार ने बताया कि कमार डेरा के बच्चे पढ़ना तो चाहते हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। गांव में कमारों की दो बस्ती है, जहां 36 परिवार रहते हैं, लेकिन अब तक उन्हें पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिला।चप्पल पाकर खुशियों से खिले बच्चों के चेहरेकक्षा पांचवीं के छात्र अंतरिक्ष कमार, तीसरी में पढ़ने वाले देवराज कुमार, दिव्यानी, संगीता, गणपत, संजय, दामिनी, दिनेश, हिरौंदी आदि बच्चों को चप्पल वितरण करते हुए उनके चेहरे खुशियों से खिल गए। उन्होंने बताया कि उनके पास चप्पल नहीं था। खुले पैर ही स्कूल जाते थे। अब चप्पल मिल जाने के बाद उन्हें खुले पैर जाना नहीं पडे़गा। सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के तहत यूथ प्रेस वेलफेयर फाउंडेशन धमतरी के अध्यक्ष रोशन सिन्हा, डा भूपेन्द्र साहू, प्रेम मगेन्द्र, अजय देवांगन, शैलेन्द्र नाग, राम​मिलन साहू, राज सोनवानी, दिलीप देवांगन, हेमलाल साहू, दादू सिन्हा, प्रदीप पाडे़, भूपेन्द्र  निर्मलकर, सिद्धार्थ साहू, येयांश नाग, दुर्वांक देवांगन, श्रेयांश पाडे़, भार्गव देवांगन, भावेश देवांगन, मोनेश देवांगन, सुशांत साहू, विहान साहू आदि मौजूद रहे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 July 2024

raipur, Arun Sao

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में हाे रहे अपराधाें काे लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार सवाल उठा रही है। शुक्रवार काे हुए गोली कांड पर कांग्रेस के कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाने जाने पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने रविवार काे पिछली कांग्रेस सरकार काे आड़े हाथाें लिया।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पांच साल में छत्तीसगढ़ की दुर्दशा की थी, लेकिन पिछले सात महीनों का आंकड़ा देखेंगे तो स्पष्ट होगा कि अपराध में कमी आई है। आने वाले समय में शक्ति से और मजबूती से कार्रवाई होगी और छत्तीसगढ़ में कानून का राज होगा। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मीडिया से चर्चा में राजधानी में अमन साहू गैंग के सक्रिय होने को लेकर कहा कि मामले को बहुत गंभीरता से लिया गया है। उच्च अधिकारी संपर्क में हैं, जांच हो रही है और जांच में जो भी इसके पीछे पाया जाएगा, उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। डायरिया से हो रही मौतों पर कांग्रेस की जांच कमेटी पर टिप्पणी करते हुए अरुण साव ने कहा कि यह तो राजनीति करने वाले लोग हैं। बलौदा बाजार की घटना में स्वयं उपस्थित होकर राजनीति की। अब डायरिया के नाम पर यह राजनीति कर रहे हैं।   उन्होंने कहा कि सरकार सतर्क है, विभाग के अधिकारियों को मौसमी बीमारियों के बचाव के लिए पूर्व से तैयारी करने के लिए निर्देशित किया है। यह मौसमी बीमारी आई है, वे खुद गए थे, उन परिवारों से मिले है। उनकी समस्या का समाधान हो रहा है। विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर अरुण साव ने कहा कि विधानसभा का सत्र आने वाला है। सरकार विपक्ष के हर प्रश्न का उत्तर देने के लिए तैयार है। हर मुद्दे पर हम बहस करने के लिए तैयार है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 July 2024

raipur,Chief Minister ,Ayodhya

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने मंत्रिमंडल के साथ शनिवार सुबह चार्टड विमान से अयोध्या में रामलला के दर्शन हेतु रवाना हुए है। भाजपा के चुनावी एजेंडे में रामलला दर्शन योजना शामिल किया था, जिसके तहत छत्तीसगढ़वासी लगातार अयोध्या का दौरा कर भगवान श्रीराम के दर्शन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री साय रवाना हाेने से पहले सोशल मीडिया एक्स में पोस्ट किया कि चलत विमान कोलाहल होई, जय रघुवीर कहई सब कोई। मुख्यमंत्री साय भी दर्शन योजना के अंतर्गत अपने सभी मंत्रिगणों के साथ चार्टड विमान से आज रवाना हुए। मुख्यमंत्री साय अयोध्या में रामलला का दर्शन करेंगे और छत्तीसगढ़ एवं प्रदेशवासियों के लिए सुख, समृद्धि, उन्नति और खुशहाली की कामना करेंगे।          

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 July 2024

raipur, Yellow alert issued,heavy rain

रायपुर।मौसम विभाग ने बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, बालोद, जशपुर और बलरामपुर जिले में हैवी रेन का यलो अलर्ट जारी किया है।14 जुलाई तक प्रदेश के एक दो जगहों पर भारी बारिश का आसार है। गुरुवार को मानसून की गतिविधियां कम रही। कुछ ​जगहों पर हल्की बारिश भी हुई है। वहीं 14 जिलों में सामान्य बारिश हुई। छत्तीसगढ़ में 1 जून से लेकर 12 जुलाई तक 217.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। राज्य  में मानसून की एंट्री सुकमा के रास्ते 8 जून को हुई थी और पूरे प्रदेश में 23 जून से मानसून एक्टिव हो गया है। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के अनुसार  मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर अमृतसर, चंडीगढ़, गोरखपुर और उसके बाद पूर्व की ओर नागालैंड तक स्थित है। साथ ही एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण पूर्वी बिहार और उसके आसपास 5.8 किमी ऊंचाई पर स्थित है। इसके प्रभाव से शनिवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी।  उल्लेखनीय कि छत्तीसगढ़ में पिछले दो सप्ताहों में केवल 42.7 यानी रोजाना औसतन 3.5 बारिश हुई है। मौसम विज्ञानियों ने कहा, आने वाले दिनों में यदि अच्‍छी बारिश नहीं हुई, तो समस्‍या अधिक बढ़ सकती है।अच्‍छी बारिश नहीं होने से किसानों की चिंता भी बढ़ गई है। प्रदेश में उम्‍मीद के अनुसार बारिश होने से खेती-किसानी में भी पिछड़ने लगी है ।मौसम विज्ञानियों के अनुसार प्रदेश में  मानसून ब्रेक के चलते अच्छी बारिश नहीं हुई। उन्हें उम्मीद है कि  शनिवार से मानसून ब्रेक की इस स्थिति में सुधार होगी और बारिश का दायरा भी बबढ़ेगा ।पिछले दिनों अंबिकापुर  में 8 सेमी, बारसूर-भैसमा 6 सेमी, मनेंद्रगढ़ 5 सेमी, जांजगीर-चांपा 4 सेमी बारिश हुई। राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 217.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 12 जुलाई सुबह तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 361.9 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 107.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।शुक्रवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 34 डिग्री राजनांदगांव में दर्ज किया गया. नारायणपुर में न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री रहा।        

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 July 2024

korba, Pickup full, overturned

कोरबा/ जांजगीर-चांपा। जिले के बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम ठड़गाबहरा में आज शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। मजदूरों से भरी एक पिकअप वाहन के बेकाबू होकर पलटने से 20 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल चार मरीजों को तुरंत इलाज के लिए बिलासपुर जिले के सिम्स अस्पताल भेजा गया है, जबकि बाकी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के वक्त पिकअप में कुल 35 मजदूर सवार थे, जो ग्राम जावलपुर और ग्राम डोंगरी के रहने वाले हैं। प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच में जुटी हुई है। घायल मजदूरों का उपचार जारी है और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 July 2024

balodabazar, Man dies ,electric shock

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार के सिमगा थानांतर्गत एक ढाबा पर खाना खाने रुके व्यक्ति का करंट की चपेट में आने से माैत हाे गई। इनोवा कार में सवार व्यक्ति ढाबा के पास लघुशंका करने के लिए कार से उतरकर गया था। इस दौरान अंधेरे में वह ट्रांसफार्मर को नहीं देख पाया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पाेस्टमार्टम उपरांत शनिवार काे परिजनाें काे साैप दिया है।  पुलिस प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात सिमगा बिलासपुर मुख्य मार्ग पर करेंट की चपेट में आने से मुंगेली पड़ाव चौक निवासी रामकिशोर सिंह (40 वर्ष) की मौत हो गई। मृतक अपने साथी राजकिशोर सिंह, गोलू यादव, संतोष सप्रे, रेखराम के साथ इनोवा कार क्रमांक सीजी 28 एमएम 9528 में सवार होकर मुंगेली से महासमुंद काम के लिए गया था। काम निपटाकर सभी वापस लौट रहे थे। तभी लिमतरा के गुलाब ढाबा खाना खाने के लिए सभी रुके। खाना खाने के बाद रामकिशोर सिंह पास में ही लघुशंका करने गया। वहां अंधेरे की वजह से वह ट्रांसफार्मर को नहीं देख पाया और करंट की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने आज शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।        

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 July 2024

korba, Four people fell, eating puttu

कोरबा/हरदी बाजार। जिले के हरदीबाजार निवासी हरिश्चंद्र मिरी के परिवार ने शुक्रवार रात्रि को एक जंगली सुवामुंडी नाम का पुटू खाने से चार लोग हुए बीमार हाे गए। रात्रि को सपरिवार खाना खाकर सो रहे थे, इसी बीच रात्रि करीबन 3:00 बजे हरिश्चंद्र मिरी का परिवार के सदस्यों में अचानक पेट दर्द चालू हो गया। पेट दर्द चालू होते ही बेचैनी घबराहट होने लगी। तबीयत बिगड़ते देख तत्काल हरदी बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जिसमें संगीता बाई मिरि, प्रेमलता मिरी, चंपा बाई मिरि एवं मुकेश कुमार मिरि गंभीर रूप से पेट दर्द एवं बेचैनी घबराहट हालत पर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। तत्काल डाक्टर व स्टॉफ नर्स के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया प्राथमिक उपचार के बाद तबीयत में सुधार आई फिल हाल संगीता बाई  स्वस्थ हो गई हैं, बाकी तीनो का इलाज जारी है।     प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहायक चिकित्सा अधिकारी युधेश सांडे ने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि बारिश के समय जंगली पुटू ना खाएं और अपने आसपास को साफ सुथरा बनाकर रखें गढ्ढों में पानी भरने ना दें। इससे मच्छर पैदा होती है, जिसे अनेक प्रकार की बीमारियां हो जाती है इसलिए अपने घर के आस-पास को साफ सुथरा स्वच्छ बनाए रखें। तबीयत खराब होने पर एवं सर्प बिच्छू काटने पर फूक झाड़ के चक्कर में ना पड़े तत्काल अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराए।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 July 2024

raipur, Chief Minister Sai ,Ayodhya

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने मंत्रियाें के साथ 13 जुलाई काे रामलला के दर्शन करने अयोध्या जाएंगे। मुख्यमंत्री साय व मंत्रिमंडल के सदस्य शानिवार सुबह नाै बजे चार्टड विमान से अयाेध्या के लिए रवाना हाेंगे। भाजपा के अपने चुनावी एजेंडे में रामलला दर्शन योजना शामिल किया था जिसके तहत छत्तीसगढ़वासी लगातार अयोध्या का दौरा कर भगवान श्रीराम के दर्शन कर रहे है। मुख्यमंत्री साय भी इसी योजना के अंतर्गत अपने सभी मंत्रीगणों के साथ चार्टड विमान से अयोध्या में रामलला का दर्शन करेंगे और छत्तीसगढ़ एवं प्रदेशवासियों के लिए सुख, समृद्धि, उन्नति और खुशहाली की कामना करेंगे।   राजस्व, आपदा एवं खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने शुक्रवार काे जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव के साथ सभी कैबिनेट मंत्री शनिवार काे भगवान श्रीराम के दर्शन करने अयोध्या जा रहे हैं। फिलहाल निर्धारित शेड्यूल अभी तय नहीं हुआ है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 July 2024

raipur,  rainfall,Chhattisgarh

रायपुर। राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 217.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 12 जुलाई सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 361.9 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 107.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।   राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 163.2 मिमी, बलरामपुर में 259.3 मिमी, जशपुर में 199.4 मिमी, कोरिया में 184.7 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 157.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।      इसी प्रकार, रायपुर जिले में 180.2 मिमी, बलौदाबाजार में 247.2 मिमी, गरियाबंद में 185.1 मिमी, महासमुंद में 183.0 मिमी, धमतरी में 185.9 मिमी, बिलासपुर में 286.3 मिमी, मुंगेली में 240.6 मिमी, रायगढ़ में 272.2 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 158.7 मिमी, जांजगीर-चांपा में 233.0 मिमी, सक्ती में 213.5 कोरबा में 359.2 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 282.5 मिमी, दुर्ग में 132.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 205.3 मिमी, राजनांदगांव में 175.5 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 185.5 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 161.3 मिमी, बालोद में 203.5 मिमी, बेमेतरा में 116.6 मिमी, बस्तर में 273.4 मिमी, कोण्डागांव में 175.8 मिमी, कांकेर में 214.4 मिमी, नारायणपुर में 276.9 मिमी, दंतेवाड़ा में 256.8 मिमी और सुकमा में 354.0 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 July 2024

raipur, Following traffic rules ,Chief Minister

रायपुर।  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। सिस्टम को हाईटेक कर हम इस दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने आज शुक्रवार काे अपने आवास से 15 नए इंटरसेप्टर वाहनों को हरी झंडी दिखाने के अवसर पर यह बात कही। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, वन मंत्री  केदार कश्यप, सांसद  संतोष पाण्डेय, विधायक  अनुज शर्मा और पुलिस महानिदेशक  अशोक जुनेजा सही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वाहनों की उपयोगिता और तकनीकी विशेषताओं की जानकारी भी ली। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि सड़क सुरक्षा हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। हर वर्ष हजारों लोग सड़क हादसों में अपनी जान गंवाते हैं और कई लोगों में स्थाई दिव्यांगता आ जाती है। इस समस्या का समाधान समाज के सभी वर्गों के सहयोग से हो सकता है। यातायात नियमों का पालन कर वाहन चालक न केवल अपना व अपने परिवार बल्कि समाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करता है। नियमों का पालन करने से सड़कों पर अनुशासन और व्यवस्था बनी रहती है, जिससे अव्यवस्था की स्थिति से बचा जा सकता है। गंतव्य तक की यात्रा सुखद और सुरक्षित अनुभव के साथ पूरी होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नए इंटरसेप्टर वाहनों से नियमों का पालन न करने वालों पर निगरानी रखी जाएगी। हमारा उद्देश्य चालान वसूलना नहीं बल्कि लोगों को नियमों का पालन करने के लिए जागरूक व सचेत करना है।  उल्लेखानीय है कि छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटनाओं के प्रभावी नियंत्रण के लिये सर्वसुविधायुक्त इंटरसेप्टर वाहनों की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, ताकि ओवर स्पीडिंग, नशे में वाहन चलाना, निर्धारित मापदण्ड से अधिक चकाचौंध के हेड लाईट्स, वाहन में लगे ध्वनि यंत्रों की तेज आवाज मापने तथा वाहनों के ग्लास में निर्धारित मापदण्ड से अधिक गहरी काली फिल्म लगाकर अपराध करने वाले वाहन चालको के विरुद्ध कार्यवाही की जा सके। 15 नवीन इंटरसेप्टर वाहन मिलने से नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों को चिन्हित कर कार्यवाही की जा सकेगी। इन वाहनों में ध्वनि विस्तारक यंत्र तथा 360 डिग्री निगरानी हेतु सर्विलांस कैमरा भी है, जिससे सड़क दुर्घटना के मामले में कानून व्यवस्था की स्थिति की बेहतर निगरानी और सुगम यातायात प्रबंधन की कार्यवाही भी कर पाएंगे। राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा निधि प्रबंधन समिति की अनुशंसा पर राज्य शासन से प्रशासकीय स्वीकृति उपरांत सड़क सुरक्षा कोष मद से इन वाहनों का प्रबंध किया गया है। वर्तमान में नवीन इंटरसेप्टर वाहनों की तैनाती जिला रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, धमतरी, दुर्ग, बेमेतरा, राजनांदगांव, कबीरधाम, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर, रायगढ़ सरगुजा, जगदलपुर, कांकेर में की जा रही है। इन 15 जिलों में इंटरसेप्टर वाहनों के संचालन हेतु कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 July 2024

raipur, Terrorist connection , cow servant

कवर्धा /रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित साधराम हत्याकांड में पुलिस को नए सबूत मिले हैं। इसमें आतंकी कनेक्शन होने की जानकारी सामने आई है। कवर्धा के लालपुर में 20-21 जनवरी 2024 की रात गौ सेवक साधराम यादव की छह आरोपितों ने गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी थी। राजनांदगांव रेंज के आईजी दीपक झा ने कहा कि इस मामले में आतंकी संगठन की गतिविधियों का सबूत मिला है। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित छह आरोपितों को पकड़ा है।   पुलिस ने आरोपितों के मोबाइल फोन को फारेंसिक जांच के लिए भेजा था। एक टूटे मोबाइल में पुलिस को संदिग्ध वर्दीधारियों की फोटो और वीडियो मिली है। राजनांदगांव रेंज के आईजी दीपक झा ने इस बात की पुष्टि की है। मामले की जांच एनआईए भी कर रही है।     कवर्धा (कबीरधाम) के एसपी अभिषेक पल्लव ने शुक्रवार को बताया कि फोन की फॉरेंसिक रिपोर्ट में पता चला है कि आरोपितों ने कश्मीर के कुख्यात संदिग्ध वर्दीधारी लोगों से बातचीत की थी। उनके फोटो और वीडियो भी मिले हैं। संदिग्ध लोगों के साथ आरोपित लगातार संपर्क में थे और देशद्रोही बातें की जा रही थीं। कहीं न कहीं इनके आतंकियों के स्लीपर सेल के तौर पर काम करने की बात सामने आ रही है। आरोपित लगातार कश्मीर, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और केरल भी घूम रहे थे। इस दौरान आरोपित एंटी नेशनल एलिमेंट के कॉन्टैक्ट में थे। अभी और जानकारी सामने आएंगी।  इससे जुड़े कई सबूत भी मिले हैं। कोर्ट में  17 जुलाई से पहले चालान पेश किया जाएगा। हत्या और आतंकी हमले के एंगल को लेकर जांच की जा रही है। पुलिस साधराम हत्याकांड में पहले ही आतंकी गतिविधियों की संलिप्तता पाए जाने पर धारा 16 यूएपीए के अंतर्गत अपराध दर्ज कर चुकी है ।    राजनांदगांव रेंज के आईजी दीपक झा ने कहा कि इस मामले में आतंकी संगठन की गतिविधियों का सबूत मिला है। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 July 2024

raipur,Assembly,Deepak Baij

रायपुर। प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में शुक्रवार काे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये कहा कि राज्य की बिगड़ चुकी कानून व्यवस्था से प्रदेश का हर नागरिक परेशान है। महिलायें, व्यापारी, आम आदमी सभी अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। स्थितियां इतनी भयावह हो चुकी है कि कलेक्टर, एसपी कार्यालय जलाये जा रहे हैं। सरेआम लोगों की हत्यायें हो रही राज्य के हालात असहनीय हो चुके हैं।जबसे राज्य में भाजपा की सरकार बनी है। नागरिको को भय के माहौल जीवन जीना पड़ रहा है। अपराधी बेलगाम हो गये हैं। साय सरकार के राज में महिलाओं के प्रति अपराधों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो गयी है। 6 माह में राज्य में 300 से अधिक बलात्कार, 80 सामूहिक बलात्कार, 200 से अधिक हत्यायें। चाकूबाजी, लूट, डकैती, चेन स्नेचिंग की अनगिनत घटनाएं हो चुकी है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अपराधी बिना किसी वाहन के पैदल चल कर चैन खींच कर भाग जाते हैं। राजधानी में थाने में चाकू मार दिया जाता है पुलिस असहाय हो गयी है। नक्सलवादी घटनायें 6 माह में बढ़ गयी। राज्य में रोज़ तीन बलात्कार की घटना हो रही, हर दो दिन में एक सामूहिक दुराचार की घटना हो रही है। रोज समाचारों में प्रदेश भर में तीन से चार मासूम अबोध बच्चियों के साथ तथा सामूहिक दुराचार की घटनाओं की खबरे सामने आ रही है।राजधानी से लगे आरंग में मॉब लीचिंग में तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी जाती है। सरकार अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के बजाय उनको संरक्षण देने में लगी है। हत्यारों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने के बजाय सरकार सदोष मानव वध का मुकदमा दर्ज करवाया है ताकि अपराधियों को बचाया जा सके। बैगा जनजाति के पूरे परिवार को जला कर मार डाला गया। महिलाओं बच्चियों को बहला फुसला कर प्रदेश के बाहर ले जाया जाता है। राजनांदगांव के स्टेशन में 21 महिलाओं बच्चियों को तस्कर ले जा रहे थे, जिन्हें रोका गया। लेकिन अपराधियों के सत्तारूढ़ दल के लोगों से संबंध थे, वे थाने से छोड़ दिये गये। जगदलपुर में तीन दिन में चार हत्यायें हो गयी। मां, बेटे को एक साथ मार डाला गया। गृहमंत्री का गृह जिला तो हत्या, लूट, मानव तस्करी का केंद्र बन गया है। 6 माह में एक दर्जन से अधिक दुर्दांत हत्या में कवर्धा में हुई है। हर दिन बलात्कार की घटनाएं हो रही है। हाई कोर्ट ने भी राज्य की कानून व्यवस्था पर दो बार सवाल खड़ा किया है। ऑन लाईन सट्टा महादेव एप डबल इंजन की सरकार में फल-फूल रहा है। सत्तारूढ़ दल के लोग इसके संरक्षक बन गये इसीलिये इसको बंद करने कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में कांग्रेस पार्टी 24 जुलाई को विधानसभा घेराव की घाेषणा करती है। इस दिन पूरे प्रदेश से हजारों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षा की मांग को लेकर विधानसभा का घेराव करेंगे।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 July 2024

raipur, Chief Minister transferred ,remote button

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को प्रोत्साहन राशि देने की नई व्यवस्था का शुभारंभ किया। उन्होंने रिमोट का बटन दबाकर छत्तीसगढ़ की 70 मितानिनों के बैंक खातों में 90 करोड़ 8 लाख 84 हजार 20 रुपये सीधे अंतरण किया।    कार्यक्रम सुबह 11 बजे से रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में शुरू हुआ। उनहत्तर हजार 607 मितानिन बहनें , 3448 मितानिन प्रशिक्षक, 289 ब्लॉक समन्वयक, 176 स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक, 26 शहरी क्षेत्र समन्यवक, 285 मितानिन हेल्प डेस्क समन्वयक को राज्य स्तर से एक साथ भुगतान किया गया।  स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, मंत्री केदार कश्यप भी उपस्थित रहे ।     मितान-मितानिन परम्परा छत्तीसगढ़ की एक पुरानी परम्परा है। इस परंपरा को लेकर कहते हैं कि पुराने समय में लोग एक-दूसरे को भेदभाव व छुआछूत की नज़र से देखते थे। एक जाति के लोग दूसरे जाति के लोगों के साथ मिलकर या बैठकर खाना नहीं खाते थे। इसी बीच मितान-मितानिन परंपरा की शुरुआत की गयी, ताकि इन दूरियों को खत्म किया जा सके।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 July 2024

sukma, Naxalites released , killing them

सुकमा। जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम साकलेर से नक्सलियों ने दाे दिन पहले तीन ग्रामीणों का अपहरण कर लिया था। बुधवार को जंगल में कथित जनअदालत लगाकर अपहृत तीन ग्रामीणाें में से एक ग्रामीण माड़वी राजाराव उम्र 20 वर्ष की पीट-पीट कर हत्या कर दी है। नक्सलियों ने आज गुरुवार काे शव को परिजन के सुपुर्द भी कर दिया है। वहीं मारपीट में घायल दो ग्रामीणों को नक्सलियों ने बुधवार रात रिहा कर दिया है। फिलहाल इस मामले को लेकर अब तक पुलिस की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।   उल्लेखनीय है कि लगातार मुठभेड़ाें में बड़ी संख्या में नक्सलियाें के मारे जाने से बाैखलाये नक्सली दाे दिन पहले नक्सलियों ने तीन ग्रामीणाें काे ग्राम साकलेर से अपहरण के बाद जन अदालत लगाकर अपहृत ग्रामीणाें पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाकर सभी को मारा-पीटा गया।     

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 July 2024

raipur, Three major incidents ,Deepak Baij

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने गुरुवार काे मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की काेई चीज नहीं है। जगदलपुर में दोहरे हत्याकांड के हवाले से दीपक बैज ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री से पूछना चाह रहे हैं क्या यह सुशासन है या जंगल राज है। कहीं अपराधियों को संरक्षण देने का काम सरकार तो नहीं कर रही है। आने वाले समय में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा घेराव की तैयारी कर ली है।   दीपक बैज ने जगदलपुर की घटना पर सरकार को घेरते हुए कहा कि जब से भाजपा सरकार बनी है, तब से छत्तीसगढ़ में ऐसी घटनाएं बढ़ती जा रही है। सरकार का इस पर कोई नियंत्रण नहीं है। पांच दिन के अंदर जगदलपुर में तीन बड़ी घटनाएं हुई हैं। मेन रोड से लगे घर में आरोपित घुसते हैं और रहने वाले तीनों को बांधते हैं, और हथियार से मार देते हैं। दो लोगों की माैके पर ही माैत हो जाती है और एक अस्पताल में भर्ती है। जगदलपुर की घटना निंदनीय है, इसके लिए पूरी तरीके से सरकार जिम्मेदार है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 July 2024

raipur, Chhattisgarh , rainfall so far

रायपुर।छत्तीसगढ़ में गुरुवार 11 जुलाई से 15 जुलाई तक बारिश की गतिविधि बढ़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। विभाग के अनुसार भारी बारिश का क्षेत्र मुख्य रूप से दक्षिण छत्तीसगढ़ ही रहेगा।छत्तीसगढ़ में अभी भी बारिश की स्थिति उतनी अच्छी नहीं है और अब तक 29 प्रतिशत कम बारिश हुई है। छत्तीसगढ़ में  11 जिलों में ही सामान्य वर्षा हुई है।सरगुजा एवं बेमेतरा जिला की हालत सबसे ज्यादा खराब है। यहां सबसे कम बारिश हुई है। बीजापुर में एक प्रतिशत, बलौदाबाजार में दो प्रतिशत कम वर्षा हुई है,वहीं बलरामपुर में सात प्रतिशत व कोरबा में छह प्रतिशत अधिक बारिश हुई है।अभी तक बलौबाजार, बलरामपुर, बीजापुर, बिलासपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, जांजगीर, खैरागढ़-छुईखदान, मुंगेली,नारायणपुर, रायगढ़, सुकमा में ही सामान्य वर्षा हुई है ।17 जिलों में औसत से कम वर्षा दर्ज की गई है ,इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। अभी 10 जुलाई की स्थिति में 218.6 मिमी वर्षा हुई है जो की सामान्य वर्षा 309.7 मिमी. से 29 फीसदी कम है।   कम बारिश के कारण अब तक 50 लाख हेक्टेयर के कुल रकबे में से 23 लाख हेक्टेयर में ही बुआई हुई है।इसके चलते बहुत से तालाब और बड़े जलाशय अभी भी सूखाग्रस्त हैं। बुधवार सुबह से ही रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बादल छाने के साथ ही हल्की बारिश भी हुई।   मौसम विशेषज्ञ संजय बैरागी के अनुसार मौसम का मिजाज अभी ऐसे ही बने रहेगा, हालांकि अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ेगा। बादल व बारिश के चलते मौसम में थोड़ी ठंडकता रही। बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 July 2024

raipur, Central Finance Commission ,meeting begins

रायपुर। केंद्रीय वित्त आयोग की बैठक आज गुरुवार काे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता आरंभ हाे गई है।    बैठक  में  विष्णुदेव साय मंत्रिमण्डल के सहयोगी तथा आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया सहित आयोग के सदस्य तथा अधिकारीगण मौजूद हैं। बैठक में वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने राज्य की वित्तीय स्थिति एवं राज्य की आवश्यकताओं के संबंध में आयोग के समक्षअपनी बात  रखी। बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन राज्य के संबंध में प्रजेंटेशन दे रहे हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 July 2024

raigarh, Footprints of elephants, Chhapora near NTPC

रायगढ़ । दो हाथियों को गजमार पहाड़ी के तलहटी में बुधवार काे पंडरीपानी में देखा गया है। दिन भर उनका कोई लोकेशन नही पता चल पाया । वन विभाग के अधिकारियों ने ओडिशा की ओर जाने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया था। लेकिन गुरुवार सुबह ही एनटीपीसी के पास छपोरा के किसान प्रवीन सिदार ने बताया कि उनके खेतों में हाथियों के पांव के निशान हैं। ऐसे में वन विभाग द्वारा दी गई जानकारी कि हाथी ओडिशा की ओर चले गए हैं, बेबुनियाद निकला।   हालांकि अब भी यह पता नहीं चला है कि अभी हाथी कहां पर हैं। प्रवीण सिदार ने बताया कि उनके  खेत में हाथियों के पांव के निशान हैं। किसान का कहना है कि एक हफ्ता पहले ही इस खेत में धान अछरा किया था जिसे हाथियों ने रौंद डाला है। चूंकि धान अभी अंकुरण अवस्था में है ऐसे में उनके फसल को नुकसान पहुंचा है। अभी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 July 2024

raipur,Chhattisgarh , Manohar Lal

रायपुर। केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को अपने रायपुर प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ में ऊर्जा तथा शहरों में आवास व जनसुविधाएं विकसित करने के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने मंत्रालय में आयोजित बैठक में कहा कि राज्य और केन्द्र सरकार के बेहतर समन्वय से छत्तीसगढ़ का तेजी से विकास होगा। छत्तीसगढ़ में बिजली और आवास से संबंधित सभी आवश्यकताएं पूर्ण करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि  देश में अनेक सुधारवादी कदम उठाएं जा रहे हैं। जनआकांक्षाओं के अनुरूप काम किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री तोखन साहू और मुख्य सचिव अमिताभ जैन भी समीक्षा बैठक में शामिल हुए। मनोहर लाल ने बैठक में कहा कि लोगों को सस्ती और पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा अनेक अनुदान योजनाएं संचालित की जा रही हैं। सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए भी कई योजनाएं हैं। उन्होंने राज्य सरकार को केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही सभी निधियों और अनुदानों का पूर्ण उपयोग करने को कहा। राज्य में जिस तेजी से काम होंगे, उसी तेजी से केंद्र सरकार द्वारा राशि जारी की जाएगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य में विकास योजनाओं को लेकर केंद्र सरकार की ओर से कोई कठिनाई नहीं आएगी। दोनों बेहतर समन्वय से काम करेंगे। मनोहर लाल ने बैठक में सुझाव दिया कि क्लीन सिटी के तहत रायपुर को मिली 100 बसों का उपयोग नया रायपुर और रायपुर के बीच भी कर सकते हैं। उन्होंने विद्युत विभाग के अंतर्गत लाइन-लॉस को कम करने के लिए किए जा रहे कार्यों, स्मार्ट मीटर की स्थापना, विशेष पिछड़ी जनजाति क्षेत्रों में विद्युतीकरण और बिजली उत्पादन के लिए कोयला की उपलब्धता की समीक्षा की। उन्होंने आवास एवं शहरी कार्यों के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि, अमृत मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम ई-बस सेवा, स्मार्ट सिटी मिशन और राष्ट्रीय शहरी विकास मिशन के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने इन योजनाओं के लिए पर्याप्त राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बैठक में मनोहर लाल को धन्यवाद देते हुए कहा कि कार्यभार सम्भालने के एक माह के भीतर ही वे यहां विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। उनके सहयोग से राज्य में विकास की गति को तेज करने में मदद मिलेगी। बिजली उत्पादन बढ़ाने के लिए राज्य में तेजी से काम हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ जल्दी ही ’पॉवर सरप्लस स्टेट’ का दर्जा वापस पा लेगा।   मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत स्वीकृति के लिए लंबित 19 हजार 906 आवास एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा में एकत्रित आवेदनों के अनुरूप राज्य को पुनरीक्षित केन्द्रांश के साथ करीब 50 हजार आवासों को प्राथमिकता से स्वीकृत करने का अनुरोध किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि आज की यह बैठक राज्य में ऊर्जा और शहरी विकास को नई गति प्रदान करेगी। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने बैठक में कहा कि शहरों के विकास के लिए भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप हम लगातार काम कर रहे हैं।     बैठक में केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय की संयुक्त सचिव रूपा मिश्रा, विद्युत मंत्रालय के संयुक्त सचिव शशांक मिश्रा, स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) की निदेशक अनिता मीणा, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस., संचालक कुंदन कुमार, क्रेडा के सीईओ राजेश सिंह राणा और एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक प्रदीप्ता कुमार मिश्रा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी समीक्षा बैठक में मौजूद थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 July 2024

raipur, Four soldiers ,Guru Granth Sahib

  रायपुर।टिकरापारा थाना के चार सिपाहियों द्वारा एक सिख युवक की पगड़ी गिराकर और बाल खींचकर मारपीट करने के मामले में पुलिसकर्मियों ने गुरुद्वारा धन धन बाबा बुड्ढा जी साहिब तेलीबांधा में जाकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सामने माफी मांगी है।सिख समाज ने उन्हें माफ कर दिया लेकिन 7 दिनों तक गुरुद्वारों में सेवा करने का दंड दिया है।   स्टेशन रोड गुरुद्वारे के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह छाबड़ा ने कहा कि सिपाहियों को माफ कर दिया गया है। सिपाहियों ने कहा गया है कि वे भविष्य में सिख गुरुओं के उपदेशों पर चलने का प्रयास करेंगे और किसी भी धर्म का अपमान नहीं करेंगे। उल्लेखनीय है कि महिंद्रा ट्रेवल्स के सिख ड्राइवर बहादुर सिंह ने आरोप लगाया था कि 8 जून को चार सिपाहियों चंद्रभान सिंह भदोरिया, सुरेंद्र सिंह सेंगर, रविंद्र सिंह राजपूत और दानेश्वर साहू ने अंतर राज्यीय बस स्टैंड में उनकी पगड़ी गिराई और बाल खींचकर मारपीट की। घटना का सीसीटीवी फुटेज देखकर सिख समाज ने इसकी निंदा की और गृह मंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया था। सिख समाज ने उन्हें माफ कर दिया लेकिन 7 दिनों तक गुरुद्वारों में सेवा करने का दंड दिया। स्टेशन रोड गुरुद्वारे के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह छाबड़ा ने कहा कि सिपाहियों को माफ कर दिया गया है। थाना टिकरापारा के टीआई दुर्गेश रावटे ने सिख समाज के निर्णय पर आभार व्यक्त किया और भविष्य में धार्मिक अपमान न होने का आश्वासन दिया है ।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 July 2024

Korba, Man

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के सीमांत पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोपालपुर में आज बुधवार सुबह तब सनसनी फैल गई जब यहां स्थित डैम में मिले बैग और बोरी से कटा हुआ इंसानी अंग कई टुकड़ों में बरामद हुआ, सिर गायब है।   प्रारंभिक सूचनाओं के आधार पर ज्ञात हुआ है कि गांव के लोग दिशा-मैदान के लिए ग्राम गोपालपुर के बंधापारा डेम की तरफ गए थे जहां डैम के पास एक बैग और तैरती बोरी पर उनकी नजर पड़ी। इनमें बदबू आ रही थी। बैग व बोरे में इंसान के कटे हुए दो पैर व अन्य हिस्से मिले हैं,सिर गायब है। होश उड़े लोगों ने तत्काल इसकी सूचना आसपास के लोगों व चैतमा चौकी में ( पाली ) पुलिस को दी। पुलिस अधिकारी दल-बल सहित मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू कर दिए हैं। फोरेंसिक एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही है। अज्ञात मृतक कौन है, उसके शेष अंग कहां है, किसने कब, कहां, क्यों और कैसे यह लोमहर्षक कृत्य किया है, इन सब सवालों के जवाब पुलिस अधिकारी मौके से तलाश रहे हैं।पुलिस के मुताबिक चौकी चैतमा के ग्राम गोपालपुर में 2 बोरे और एक एडिडास के पिट्ठू बैग में कटी हुई हालत में एक पुरुष उम्र 20-25 साल का शव बरामद हुआ है जो काली फ़ुल शर्ट, कंपनी रिओ, साइज एम स्लिम फिट का पहने हुआ था और एक सफ़ेद टी शर्ट डीजल डेनिम डिविजन (diesel Denim division) अग्रेजी में लिखा हुआ पहना था।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 July 2024

dhamtari, Indefinite strike , Patwaris continues

  धमतरी। 32 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर पंचायत कुरुद में पटवारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। पटवारियों ने बताया कि प्रदेशभर के पटवारी बीते सालों से अनेकों बार संचालक भू अभिलेख , राजस्व सचिव व राजस्व मंत्री से मिलने के बाद भी भुइयां की गंभीर समस्या का कोई सरलीकरण नहीं हो पाया है। दिनों-दिन जटिलता बढ़ रही है। इसके कारण जनता दर दर भटक रही है और बदनाम पटवारियों को होना पड़ता है। भुइयां में सभी तरह की पाबंदी लगा दी गई है। पटवारियों का सारा अधिकार खत्म कर दिया गया है, लेकिन जनता की अपेक्षा आज भी पटवारी के प्रति बनी हुई है।     भुइयां का पूरा संचालन आयुक्त कार्यालय रायपुर में बैठे प्रोग्रामर लोग कर रहे हैं। जिम्मेदार पटवारी को माना जाता है। इन्हीं दिक्कतों के साथ साथ पूर्व वर्षों की मांगों-समस्याओं को दरकिनार कर दिए जाने के विरोध में राजस्व पटवारी संघ प्रदर्शन कर रहा है। अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं इसी का पालन करते हुए धमतरी जिला कुरूद तहसील के भी पटवारी हड़ताल पर रहे। सभी काम आनलाइन होने के बाद भी बिना कंप्यूटर, लैपटाप, नेट भत्ता दिए काम लेने, तहसील के भुइयां कक्ष में एक भी कंप्यूटर और नेट नहीं होने साथ ही हर आनलाइन से जुड़े काम को तत्काल पूरा किए जाने का निरंतर दबाव उच्चस्थ अधिकारियों द्वारा बनाया जाता है,जो कि उचित नहीं है। निलंबन जैसी बड़ी कार्यवाही किए जाने के विरोध में हड़ताल हो रही है। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से जीवराखन कश्यप , वीरेंद्र बैस , लक्ष्मण नरेटी ,लीलेश सोम, अंजली मत्स्यपाल , शशि साहू ,मनीषा नागरे ,रेवती साहू , पाल सिंह ध्रुव, लालजी ध्रुव, संजय चंद्राकर, खोवाराम साहू, लोकेश निर्मलकर , धनजय सिंग, राजेश चंद्राकर , रामरतन ध्रुव ,दशरथ बंजारे सहित अन्य शामिल रहे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 July 2024

Raipur, Governor Harichandan , campaign

रायपुर। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन आज बुधावार काे राजभवन में ‘एक पेड़ माँ के नाम‘ अभियान के तहत पौधरोपण किया। उन्होंने अपनी माता स्वर्गीय पद्मावती देवी की याद में आम का पौधा लगाया।  हरिचंदन ने इस मौके पर अपने संदेश में कहा कि पौधरोपण करना सभी के लिए जरूरी है। पूरे विश्व को पर्यावरण प्रदूषण से बचाने के लिए सभी को प्रयास करने चाहिए। वातावरण का प्रदूषण देश एवं दुनिया के लिए बहुत खतरनाक है विशेषकर कोविड महामारी के बाद इससे खतरा और बढ़ गया है।   राज्यपाल ने कहा कि प्रदूषण सभी बीमारियों की जड़ है। इसलिए बीमारियों से बचने के लिए समाज, देश एवं विश्व के वातावरण को प्रदूषण से बचाना होगा। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पर्यावरण दिवस के अवसर पर पूरे देश में ‘एक पेड़ माँ के नाम‘ अभियान शुरू कर जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से लड़ने के लिए पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली अपनाने का संदेश दिया गया है। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव यशवंत कुमार, विधिक सलाहकार भीष्म प्रसाद पांण्डेय, प्रधान मुख्य वनसंरक्षक श्रीनिवास राव एवं राजभवन के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 July 2024

raipur, Rath Yatra , great pomp

रायपुर।छत्तीसगढ़ की राजधानी में बड़े धूमधाम से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गई। रायपुर के गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर से रविवार की सुबह प्रभु की रथयात्रा निकली।इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, राज्यपाल विष्वभूषण हरिचंदन, पूर्व सीएम बघेल और सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित कई दिग्गज नेता भी प्रभु का आशीर्वाद पाने मंदिर मौजूद रहे।राज्यपाल विश्वभुषण तथा मुख्यमंत्री साय ने छेरापहरा का पारंपरिक अनुष्ठान किया और सोने की झाडू से झाडू लगाया। इसके बाद मुख्यमंत्री साय ने प्रभु जगन्नाथ की प्रतिमा को रथ तक लेकर गए और रथयात्रा का शुभारंभ किया।   मंदिर समिति के अध्यक्ष विधायक पुरंदर मिश्रा ने बताया कि सुबह 7 से 10 बजे तक विशेष पूजा अर्चना, अभिषेक एवं हवन हुआ । 11.15 से हवन होगा। 11.30 बजे राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने पूजा-अर्चना कर जगन्नाथ स्वामी, बलभद्र एवं सुभद्रा की मूर्ति को रथ पर विराजमान किया । रथयात्रा बीटीआई मैदान शंकर नगर तक निकलेगी। मंदिर परिसर में भगवान के मौसी के घर बनाया गया है।   इस अवसर पर विष्णुदेव साय ने सभी प्रदेशवासियों को रथयात्रा की बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व ओडिशा के लिए जितना बड़ा उत्सव है, उतना ही बड़ा उत्सव छत्तीसगढ़ के लिए भी है।महाप्रभु जगन्नाथ जितने ओडिशा के लोगों को प्रिय हैं, उतने ही छत्तीसगढ़ के लोगों को भी प्रिय हैं, और उनकी जितनी कृपा ओडिशा पर रही है। उतनी ही कृपा छत्तीसगढ़ पर रही है।मुख्यमंत्री साय ने कहा कि भगवान जगन्नाथ किसानों के रक्षक हैं। उन्हीं की कृपा से बारिश होती है। उन्हीं की कृपा से धान की बालियों में दूध भरता है और उन्हीं की कृपा से किसानों के घर समृद्धि आती है। मैं भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूं कि इस साल भी छत्तीसगढ़ में भरपूर फसल हो।उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा से मेरी प्रार्थना है कि वे हम सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें और हमें शांति, समृद्धि और खुशहाली की ओर अग्रसर करें।   छत्तीसगढ़ में भी रथयात्रा का बड़ा प्रभाव है। आज निकाली गई रथयात्रा में प्रभु जगन्नाथ, भैया बलदाऊ और बहन सुभद्रा की खास अंदाज में पूजा-अर्चना की गई।जगन्नाथ मंदिर के पुजारी के अनुसार उत्कल संस्कृति और दक्षिण कोसल की संस्कृति के बीच की यह एक अटूट साझेदारी है।ऐसी मान्यता है कि भगवान जगन्नाथ का मूल स्थान छत्तीसगढ़ का शिवरीनारायण-तीर्थ है। यहीं से वे जगन्नाथपुरी जाकर स्थापित हुए।शिवरीनारायण में ही त्रेता युग में प्रभु श्रीराम ने माता शबरी के मीठे बेरों को ग्रहण किया था। यहां वर्तमान में नर-नारायण का मंदिर स्थापित है।   छत्तीसगढ़ की राजधानी स्थित जगन्नाथ मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी विशेष हवन और पूजा की जा रही है। इस अवसर पर रविवार को यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन को आते हैं। वहीं जगन्नाथ सेवा समिति ने इस साल बड़े पैमाने पर प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की है।रथयात्रा के दिन जगन्नाथ मन्दिर गायत्री नगर में 11 पन्डितों द्वारा जगन्नाथ जी का विशेष अभिषेक, पूजा और हवन करते हुए रक्त चंदन, केसर, गोचरण, कस्तुरी और कपूर स्नान के पश्चात् भगवान को गजामूंग का भोग लगाया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 July 2024

raipur,Appointment of Parliamentary , Chief Minister

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से तुरंत संसदीय कार्य मंत्री नियुक्त करने की मांग की है। भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा में शामिल होने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुलाकात वहां पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से हुई ,जहां चर्चा के दौरान उन्होंने यह मांग रखी। मुख्यमंत्री ने बघेल ने को बताया कि संसदीय कार्य मंत्री की नियुक्ति विधानसभा सत्र के पहले हो जाएगी।   पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कहा कि हम भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा में रायपुर में पिछले 10 साल से यहां आ रहे हैं। विभार जी हमेशा यहां निमंत्रण देते हैं। पिछली बार भी मेरे साथ डॉ. रमन सिंह और राज्यपाल भी रहे . भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद हम सबको मिलता है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में इस वर्ष बारिश कम है। हम सभी भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करते हैं कि रथ यात्रा के बाद पानी गिरे।फसल बढ़िया हो। बिजली कटौती को लेकर पूरे प्रदेश में 8 जुलाई से कांग्रेस के महा आंदोलन पर भूपेश बघेल ने कहा कि बिजली दर में लगातार वृद्धि हो गई है। बिजली की लगातार कटौती हो रही है, किसान परेशान हैं, घरेलू उपभोक्ता भी परेशान हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रधानमंत्री की तुलना पंडित जवाहरलाल नेहरू से करने पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उसको चाटुकारिता करनी है।नया मुल्ला ज्यादा प्याज खाता है. सिंधिया जी अभी-अभी गए हैं, तो तारीफ करना लाजमी है। किसी भी कार्यकाल के पूरे कार्यकाल की तुलना नहीं की जा सकती है। आजादी के निर्माण कार्य उस समय जो नींव के पत्थर रखें, वह आज आईआईटी हो, आईआईएम हो, सारी चीज उसे समय नेहरू जी ने स्थापित किया है।नेहरू जी जब 500 सीट नहीं थी, तब भी 350 सीट जीत कर आते थे। तीनों कार्यकाल में यह उसे आंकड़े को शुरू भी नहीं पाए हैं। लोकप्रियता के मामले में भी मुकाबला नहीं। वह सब को लेकर चलते थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 July 2024

raipur, Gopal Sahu ,Aam Aadmi Party

रायपुर। आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की। जारी सूची के अनुसार गोपाल साहू को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। साथ ही अन्य पदों पर भी नियुक्तियां की गई हैं।   इस सूची के अनुसार जसबीर सिंह को प्रदेश महासचिव (संगठन), वदूद खान को प्रदेश महासचिव, नंदन सिंह को प्रदेश कोषाध्यक्ष और सूरज उपाध्याय को प्रदेश का मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 July 2024

raipur, Governor Harichandan , Rath Yatra festival

रायपुर। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन रथ यात्रा के अवसर पर आज रविवार को गायत्री नगर रायपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर में आयोजित महाप्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा महोत्सव में शामिल हुए। राज्यपाल हरिचंदन ने भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना कर देश एवं प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की एवं भगवान के प्रथम सेवक के रूप में छेरा-पहरा की रस्म निभाई। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, आदिम जाति, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, उत्तर रायपुर क्षेत्र के विधायक पुरंदर मिश्रा भी उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 July 2024

raipur, District President ,Youth Congress arrested

बलौदाबाजार/रायपुर।बलौदाबाजार आगजनी मामले में भाटापारा पुलिस पुलिस ने शनिवार देर शाम को यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र बंजारे और प्रवीण महिलांगे को गिरफ्तार कर लिया है।   पुलिस ने जानकारी दी है कि घटना के वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपितों को गिरफ्तार किया है।शैलेंद्र बंजारे ट्रेन से महाराष्ट्र भाग रहा था लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे चलती ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया।बालोद निवासी प्रवीण महिलांगे वीडियो फुटेज में संयुक्त कार्यालय परिसर में तोड़फोड़ करते दिखा है। उसने तोड़फोड़ के दौरान कार का शीशा तोड़कर उसमें रखे लैपटॉप, मोबाइल और हार्ड डिस्क को नुकसान पहुंचाया था। पुलिस ने घटना के वीडियो फुटेज के आधार पर कार में तोड़फोड़ करते हुए।आरोपित को विधिवत गिरफ्तार कर पूछताछ कर चोरी का लैपटॉप, मोबाइल और हार्ड डिस्क पुलिस ने बरामद किया। उल्लेखनीय है कि 10 जून को बलौदाबाजार में आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पत्थर बाजी, मारपीट करते हुए संयुक्त कार्यालय परिसर और वहां खड़ी वाहनों में भी तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दिया था। जानकारी के मुताबिक पुलिस उक्त मामले में अब तक 155 लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 July 2024

raipur, Chief Minister Sai, local languages

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का शुभारंभ राजधानी रायपुर के बजाय राज्य के सुदूर सीमावर्ती जशपुर जिले के आदिवासी बहुल गांव बगिया से करके न सिर्फ वर्षो से चली आ रही परंपरा को बदला है बल्कि इसके माध्यम से उन्होंने राज्य के सुदूर कोने तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाने के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर शनिवार की शाम को बगिया और बंदरचुआ के स्कूल को मॉडल स्कूल बनाने तथा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए एक आवासीय विद्यालय बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने इस मौक पर एक पेड़ मां के नाम रोपित कर राज्यव्यापी वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत की और लोगों से पौध रोपण के इस महायज्ञ में सहभागी बनने की भी अपील की। राज्य स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य में बालिका शिक्षा का बढ़ावा देने का संदेश दिया और स्कूली बालिकाओं को साइकिल प्रदान करके यह सुनिश्चित किया कि बालिकाओं को स्कूल आने जाने में किसी भी तरह का व्यवधान न आए और आगे की शिक्षा हासिल कर सकें। मुख्यमंत्री ने जशपुर सरकारी स्कूल की अटल टिंकरिंग लैब्स में से एक में रोबोटिक्स मॉडल विकसित करने वाले छात्र से बातचीत की। उन्होंने इस सुदूरवर्ती जिले में किये गये व्यावसायिक शिक्षा कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी के लिए कौशल और व्यावसायिक शिक्षा जरूरी है। इस मौके पर वह स्वयं छात्रों के साथ मिट्टी के बर्तन बनाकर यह संदेश भी दिया कि बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक शिक्षा भी दी जानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने नई शिक्षा नीति की परिकल्पना के अनुसार स्थानीय भाषाओं में प्रारंभिक शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने इस क्षेत्र में बोली जाने वाली सदरी बोली भाषा में भी पाठ्य पुस्तकें तैयार करने की बात कहीं। छत्तीसगढ़ राज्य में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशन में अब तक 18 स्थानीय भाषाओं-बोलियों में स्कूली बच्चों पुस्तकें तैयार की गई है। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग को नई शिक्षा नीति के अनुरूप मेगा पीटीएम आयोजित करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने समर कैंप के दौरान छात्रों द्वारा किए गए कार्य को देखकर प्रसन्नता जताई और सरकारी स्कूलों में हर साल ग्रीष्मकालीन शिविर आयोजित किए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए राज्य सरकार इस साल से दो बोर्ड परीक्षाएं आयोजित होंगी। उन्होंने कहा कि पीएमश्री के तहत राज्य में प्रथम चरण में 211 स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय की धर्मपत्नी कौशल्या साय ने भी बच्चों को शिक्षा-दीक्षा में माता-पिता की भूमिका का उल्लेख किया। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के लिए कई उपयोगी टिप्स दिए और कहा कि बच्चों को मोबाइल का उपयोग सिर्फ शिक्षा, ज्ञान और जीवनोपयोगी जानकारी हासिल करने के लिए करना चाहिए।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 July 2024

rajnandgaon, Three teenage girls,child care home

राजनांदगांव। जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बाल संप्रेषण गृह से शनिवार अलसुबह तीन किशोरियां फरार हो गई। तीनों नाबालिगों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। बताया जाता है कि दो किशोरियों पर हत्या का मामला दर्ज है।   वहीं एक पर सार्वजनिक स्थान में अपशब्द कहने, जानबूझकर किसी को चोट पहुंचाने, डकैती और अनय धारा के तहत मामले दर्ज हैं। बताया जाता है कि तीनों फरार किशोरियों में से एक छुईखदान की रहने वाली है और दो राजनांदगांव की रहने वाली हैं। फिलहाल पुलिस तीनों की तलाश में जुट गई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 July 2024

raipur, Chief Minister Sai, paid tribute

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राष्ट्र की अखंडता और समाज की उन्नति के लिए आजीवन कार्य करने वाले महान चिंतक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री साय ने कैम्प कार्यालय बगिया में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया।   साय ने कहा कि देश की एकता को और अधिक मजबूत करने की दिशा में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के ‘‘अद्वितीय प्रयासों’’ के लिए प्रत्येक भारतीय उनका ऋणी है। उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारत की प्रगति के लिए कड़ी मेहनत की और एक मजबूत तथा समृद्ध राष्ट्र का सपना देखा। हम उनके सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। डॉ. मुखर्जी ने भारतीय राजनीति और समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने भारतीय राष्ट्रवाद और सामाजिक न्याय के सिद्धांतों को मजबूत किया। उनके विचार और आदर्श आज भी हमें प्रेरित करते हैं। उनके आदर्शों पर चलते हुए हम एक समृद्ध और सशक्त भारत के निर्माण के लिए संकल्पित हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 July 2024

raipur, Common man, Deepak Baij

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि केंद्र सरकार बढ़ती महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी पर चर्चा करने से भाग रही है। देश की जनता का महंगाई से बुरा हाल है। केंद्र सरकार जब से सत्ता में आई है, महंगाई से देश के नागरिकों की कमर टूटती जा रही है। महंगाई को लेकर कांग्रेस प्रदेश में जनआंदोलन छेड़ेगी। भाजपा राज में रोजमर्रा की जरूरतों के दाम बेतहाशा बढ़ गये है। उन्होंने बताया कि 2014 में जो गैस का सिलेंडर 410 रुपये का था, आज वह 1000 रुपये के पार है। पेट्रोल के दाम 70 से बढ़कर 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है, जबकि डीजल के दाम 55 से बढ़कर 95 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में क्रूड आयल का दाम लगातार कम हो रहे हैं। 2014 की तुलना में वर्तमान में क्रूड आयल आधे रेट में मिल रहा है, लेकिन उसका लाभ आम जनता को नहीं मिल रहा है। खाने के तेल और दाल की कीमत 60 और 70 रुपये प्रति किलो थी, वह 200 रुपये प्रति किलो को पार कर गई है। इतना ही नहीं, बीते दिनों जीएसटी की बर्बर मार से दही, पनीर, लस्सी, आटा, सूखा सोयाबीन, मटर व मुरमुरे भी बच नहीं सके, उन पर भी पांच फीसदी जीएसटी लगा दिया गया। होटल के 1,000 रु. के कमरे पर 12 प्रतिशत जीएसटी, अस्पताल के आईसीयू बेड पर 5 प्रतिशत जीएसटी। जीने के लिए सभी आवश्यक चीजों पर जीएसटी लगाकर चैन नहीं मिला तो श्मशान घाट के निर्माण पर भी जीएसटी बढ़ा दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें लगातार घट रही है। मगर मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम नहीं कर रही है। बीते 10 सालों में पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स पर कर लगाकर 29 लाख करोड़ रुपये जनता की जेब से निकाले गए हैं। दीपक बैज ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था लगातार गर्त में जा रही है। देश की जीडीपी 8.2 से गिरकर 5.7 हो गयी है। विदेशी मुद्रा भंडार लगातार कम हो रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय व्यापार संतुलन बिगड़ने से आयात पर निर्भरता तेजी से बढ़ रही है। देश पर कुल कर्ज का भार तीन गुना बढ़ चुका है। विगत 12 महीनों में डॉलर के मुकाबले रुपये का मूल्य 12 प्रतिशत से ज्यादा गिर चुका है। भाजपा राज में विगत एक माह में ही विदेशी मुद्रा भंडार लगभग 26 मिलियन डॉलर कम हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 2014 की तुलना में 20 प्रतिशत कम होने के बावजूद डीजल और पेट्रोल 30 से 40 रुपये प्रति लीटर महंगे बेचे जा रहे हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 July 2024

raipur, Special train , Puri

रायपुर। रथ यात्रा के दौरान ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़भाड़ को कम करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए रायपुर एवं पुरी के मध्य दो फेरों के लिए अनारक्षित रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है। जिसके लिए आज शनिवार सुबह से ही रायपुर से पूरी के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना हो गई है।इस दौरान रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक पुरंदर मिश्रा ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है।   यह ट्रेन 14 जुलाई को भी रायपुर स्टेशन से प्रस्थान करेगी। सुबह छह बजे रवाना होकर रात्रि 23बजे पुरी पहुंचेगी। इसी प्रकार पुरी से 08384 नंबर के साथ 08 एवं 16 जुलाई की मध्य रात्रि 02.45 बजे रवाना होकर 16.00 बजे रायपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 18 कोच के साथ चलेगी ।   इस ट्रेन के कामर्शियल स्टापेज रायपुर, मंदिर हसौद, महासमुंद, बागबहरा, खरीयार रोड, नवापारा रोड, हरीशंकर रोड, कांटाभंजी, मूरी बहल, टीटलागढ़, केसिंगा, रुप्रा रोड, नरला रोड, लांजीगढ़ रोड, अंबाडोला, मुनिगुडा, बिसम कटक, थेरुबाली, सिंगारपुर रोड, रायगड़ा, पार्वतीपुरम टाउन, पार्वतीपुरम, बोब्बिली, विजयनगरम, चिपुरुपली, सिगदम, पोंडुरु, श्रीकाकुलम रोड, तिलारु, कोटाबोमली, नौपाड़ा, पलासा, मंडासा, सोमपेटा, इच्छापुरम, ब्रहमपुर, छतरपुर, गंजम, खालिकोट्टी, बालुगाओं, कालुपाराघाट, निराकारपुर, काइपादर रोड, अरगुल एवं हरिपुरग्राम व पुरी के मध्य सभी स्टेशनों पर दिये गए हैं ।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 July 2024

raipur,  developed Chhattisgarh ,CM Sai

जशपुर / रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज शुक्रवार को जशपुर जिले के ग्राम बगिया में आयोजित राज्य स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सपत्नीक शामिल हुए। यहां उन्होंने प्रवेशोत्सव पर आयोजित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया, इसी बीच स्टाल पर रखे चाक देखकर वह अपने आपको नहीं रोक पाए और उन्होंने कुम्हार की तरह मिट्टी से दीया बनाया।   शाला प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम है और मुख्यमंत्री के सामने कुम्हार का चाक है और आसपास ढेर सारे बच्चे। मुख्यमंत्री विकसित छत्तीसगढ़ 2047 के विजन पर काम कर रहे हैं। विकसित छत्तीसगढ़ को भी अपने विजन के अनुरूप आकार देना है जैसे चाक से दीया तैयार हो रहा है। बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर छत्तीसगढ़ में जितनी मेहनत और जतन किये जा रहे हैं उससे निश्चित ही स्वर्णिम भविष्य के लिए ठोस नींव रखी जा रही है जिस तरह कुम्हार चाक में मिट्टी को आकार देता है, उसी तरह से जन-जन के सपनों के छत्तीसगढ़ को भी आकार मिलेगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 July 2024

narayanpur, Naxalites beat ,being an informer

नारायणपुर। जिले के ओरछा थाना क्षेत्र अंर्तगत अबूझमाड़ के थुलथुली निवासी एक ग्रामीण युवक चैतूराम मंडावी को नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में लाठी-डंडे से पीट-पीट कर मार डाला। नक्सलियों ने मृतक चैतूराम मंडावी पर आरोप लगाया कि इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पुलिस को दी थी। विदित हो कि इस इलाके में महीने भर पहले सुरक्षाबल के जवानों ने मुठभेड़ में 6 नक्सलियों को ढेर कर दिया था, जिससे बौखलाए नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण की हत्या कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार अबूझमाड़ के ग्राम थुलथुली निवसी चैतूराम मंडावी किसी काम से गांव से बाहर गया हुआ था। गुरुवार देर रात नक्सलियों ने उसे गांव के बाहर से अपहरण कर लिया। इसके बाद उसे जंगल की तरफ लेकर गए, जहां पहले उसकी बेदम पिटाई की गई, फिर उसे मार डाला। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने चैतूराम के शव को सड़क पर फेंक दिया। जब रात में वह घर नहीं पहुंचा तो सुबह परिजन उसे ढूंढ़ने के लिए निकले, उन्हें चैतूराम का खून से सना शव मिला। मौके से नक्सलियों के पर्चे भी मिले, जिसमें लिखा था कि पुलिस की मुखबिरी करने के शक में मौत की सजा दी है। इस हत्या की वारदात की सूचना परिजनों और गांव वालों ने पुलिस को दी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 July 2024

raipur,Many plans ,Arun Sao

रायपुर। दिल्ली दौरे से लौटे उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात को लेकर आज शुक्रवार को एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश के विभिन्न योजनाओं के बारे में चर्चा हुई है। 20 हजार प्रधानमंत्री आवास के डीपीआर तथा स्वच्छता के साथ पेयजल आपूर्ति से संबंधित योजनाओं पर चर्चा हुई। श्री खट्टर ने गंभीरता से बातों को सुनने के बाद सकारात्मक संकेत दिए है।उन्होंने अधिकारियों को उक्त संबंध में निर्देश दिए हैं। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि छत्तीसगढ़ में रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए कई योजनायें तैयार हो रही हैं। धान संग्रहण केंद्रों में अनियमितताओं पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि उसका वेरिफिकेशन हो रहा है। परमीसिबल लिमिट से अधिक शॉर्टेज पाया गया तो प्रशासन कार्रवाई करेगा। वहीं दंतेवाड़ा विधायक भवन के जीर्णोद्धार पर पीसीसी चीफ दीपक बैज के बयान पर उप मुख्यमंत्री साव ने पलटवार करते हुए कहा कि 5 साल में दीपक बैज को कुछ दिखा था या नहीं। वे अपने सरकार की समय की बातों को जनता को बताएं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 July 2024

korba, 4 people died , fallen in well

कोरबा। कोरबा जिले के कटघोरा थानांतर्गत ग्राम जुराली के डिपरा पारा में कुंआ में गिरे पिता को बचाने उतरी 16 वर्षीय पुत्री समेत चार लोगों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गयी। घटना शुक्रवार दोपहर 1 बजे की है। मौके पर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, कलेक्टर अजय वसंत एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी मौजूद हैं। पुलिस के बताया कि मृतक के परिवारिक सूत्रों के अनुसार, बाड़ी में काम करने के दौरान ग्रामीण जहरू पटेल (60) कुंआ में गिर गया। जिसकी जानकारी होने पर पिता को बचाने के लिए उसकी पुत्री सपीना पटेल (16) कुएं में कूद गयी। इसके बाद परिवार के ही दो अन्य सदस्य शिवचरण उर्फ कलीराम पटेल (45) व मनबोध पटेल (57) भी कुंएं नीचे उतरे, लेकिन सभी की मौत हो गयी। पुलिस मौके पर पहुंच गयी है। एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि कटघोरा थाना अंतर्गत ग्राम जुराली के डिपरा पारा में चार लोगों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई। इनमें पिता-पुत्री व अन्य दो शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में आज इस तरह का यह दूसरा मामला है। इससे पहले जांजगीर चांपा जिले के बिर्रा क्षेत्र में कुएं में जहरीली गैस के कारण पांच लोगों की मौत हुई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 July 2024

raipur, Thousands of people,Chief Minister Sai

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा राज्य की जनता की समस्याओं की सुनवाई एवं अपेक्षाओं को जानने के उद्देश्य से शुरू किए गए जनदर्शन कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में लोग आने लगे हैं। मुख्यमंत्री जनदर्शन में आए लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानने के साथ ही उनसे आवेदन भी ले रहे हैं। आज गुरूवार को जनदर्शन कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग मुख्यमंत्री निवास कार्यालय अपनी समस्याओं, मांगों को लेकर पहुंचे। मुख्यमंत्री से मिलने वालों ने आर्थिक सहायता, इलाज के लिए सहायता, विभिन्न निर्माण कार्याें के संबंध में आवेदन देकर समाधान का आग्रह किया।   इस दौरान राजधानी रायपुर के जोन क्रमांक 3 के वार्ड 10 में नार्थ सिटी आदर्श नगर मोवा के नागरिकों ने अशोका रतन के पास लगभग 600 मीटर की सड़क खराब होने की जानकारी मुख्यमंत्री को देते हुए यहां पक्की सड़क बनवाने का आग्रह किया। नागरिकों ने बताया कि कच्ची सड़क होने के कारण बरसात में उन लोगों को दिक्कतें होती है। आर के तिवारी ने मुख्यमंत्री को इस संबंध में कॉलोनी वासियों की ओर से आवेदन सौंपा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को उचित करवाई के निर्देश दिए।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 July 2024

raipur, Chief Minister Sai , factory workers

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव ने आज गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम से पूर्व पंजीकृत निर्माणी श्रमिकों के मेधावी बच्चों को नोनी-बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत 26 लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान करने के साथ ही उन्हें उच्च शिक्षा के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन मौजूद थे।   मुख्यमंत्री साय ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में टॉप 10 में स्थान अर्जित करने वाले पंजीकृत श्रमिकों के 13 मेधावी बच्चों को नोनी-बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किए। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मेधावी बच्चों को प्रदान किए गए दो-दो लाख रुपये की राशि में एक लाख रुपये प्रोत्साहन स्वरूप और एक लाख रुपये स्कूटी खरीदने के लिए दिए गए।   उल्लेखनीय है कि योजना के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को, जो कक्षा 10वीं एवं 12वीं में शिक्षा सत्र 2023-24 में अध्ययनरत तथा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित परीक्षा वर्ष 2023-24 में टॉप-10 सूची में है, उन्हें इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 July 2024

raipur, Injustice happened , Satnami community

रायपुर। भीम आर्मी के मुखिया और नगीना लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण आज(गुरुवार ) छत्तीसगढ़ पहुंच गए हैं। चंद्रशेखर आजाद सुबह साढ़े ग्यारह बजे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। उसके बाद सारंगगढ़- बिलाईगढ़ जिले के लिए रवाना होंगे।   रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचते ही चंद्रशेखर आजाद ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने बलौदाबाजार हिंसा को लेकर कहा कि सतनामी समाज के साथ अन्याय हुआ है। सतनामी समाज को टारगेट किया गया है। बहुत बड़ी संख्या में लोग जेल में है उनसे मिलने की कोशिश करूंगा। लंबे समय तक सतनामी समाज की भावनाओं के साथ खिलवाड़ हुआ है। मैं हिंसा का समर्थन नहीं करता। लेकिन जब तक जांच नहीं होगी तब तक पता नहीं चलेगा की कौन दोषी है। सतनामी समाज को बदनाम करना यह सरकार को शोभा नहीं देता।   मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के क्रेडिट लेने राजनीति दल कर रहे बयानबाजी वाले बयान पर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि तो सरकार जुल्म करना बंद कर दे। घासीदास को मानने वाले पूरे देश में रहते हैं। सरकार आस्था का सम्मान करने में फेल हुई। लोगों को प्रोटेक्ट करने में फेल हुई, सरकार को जवाब देना होगा। पिछले दिनों बलौदाबाजार हिंसा और आगजनी के बाद उन्होंने सरकार के कार्यशैली की आलोचना की थी और इस मामले में सतनामी समाज का खुलकर समर्थन किया था।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 July 2024

raipur, Second public darshan , Chief Minister Sai

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का दूसरा जनदर्शन गुरुवार 4 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। जनदर्शन में मुख्यमंत्री श्री साय पूर्वाह्न 11 बजे से 1 बजे तक प्रदेश भर से आए नागरिकों से सीधे संवाद करेंगे एवं उनकी समस्याओं से संबंधित आवेदन भी लेंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह से मुख्यमंत्री निवास में जनदर्शन का आयोजन आरंभ हुआ है। इसमें बड़ी संख्या में नागरिक गणों ने हिस्सा लिया, और मुख्यमंत्री को अपनी विभिन्न समस्याओं और मांगों से संबंधित आवेदन भी सौंपे। सभी आवेदनों को मुख्यमंत्री स्वयं देखे और इनका शीघ्र निराकरण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। जनदर्शन में दिव्यांग जनों को भी त्वरित सहायता प्रदान की गई। पिछले जनदर्शन में आए सभी नागरिकों को टोकन प्रदान किए गए और उनके आवेदन जनदर्शन के पोर्टल में अपलोड किए गए हैं तथा इस पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 July 2024

raipur, Unnecessary encroachment , Sejbahar

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश के बाद रायपुर जिले में शासकीय जमीनों पर अवैध कब्जा कर अवैध निर्माण करने और उनकी अवैध तरीके से खरीद-बिक्री पर कार्रवाई तेज हो गई है। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के नेतृत्व में राजस्व अमले ने ऐसे प्रकरणों पर बिना देरी के कार्रवाई शुरू की है। आज बुधवार को रायपुर नगर निगम क्षेत्र के सेजबहार में ऐसी एक बड़ी कार्रवाई की गई है। राजस्व अमले ने सेजबहार में मुख्य सड़क के किनारे से लगी लगभग पांच एकड़ सरकारी जमीन को अवैध निर्माण और कब्जे से मुक्त कराया है। इस जमीन पर माना के बनरसी गांव निवासी संतोष डहरिया द्वारा अवैध कब्जा कर अवैध रूप से पक्का निर्माण करने और जमीन की अवैध खरीद-बिक्री करने की शिकायत स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री जनदर्शन कार्यक्रम में की थी। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत को साय ने गंभीरता से लिया और इसकी जांच कर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश कलेक्टर रायपुर को दिए थे।   कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने प्रकरण की जांच का जिम्मा रायपुर एसडीएम और उनके अमले को सौंपा था। राजस्व अमले द्वारा की गई जांच के बाद सेजबहार में मुख्य सड़क से लगी लगभग पांच एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा होना पाया गया। इस जमीन पर अवैध कब्जाधारी ने पक्के निर्माण जैसे दुकान आदि भी बना लिए थे। राजस्व अमले को जमीन के अवैध रूप से दूसरे लोगों को बेचने की भी शिकायत मिली थी। सड़क के किनारे होने के कारण खेती-किसानी के इस मौसम में जमीन के पीछे के खेतों तक किसानों को जाने में भी परेशानी और लड़ाई-झगड़ा का सामना करना पड़ रहा था।   आज एसडीएम नंदकुमार चौबे, तहसीलदार पवन कोसमा और अतिरिक्त तहसीलदार तुलसी राठौर ने राजस्व अमले के साथ पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी मशीनों द्वारा इस भूमि पर अवैध रूप से बनाये गये पक्के दुकाननुमा निर्माण को तोड़ दिया है। इसके साथ ही लगभग पांच-छह लोगों द्वारा कुछ जमीन के कुछ हिस्से पर पोल लगाकर की गई तार फेसिंग को भी हटा दिया गया है। अब इस जमीन से बेजाकब्जा हट जाने से किसानों को भी अपने खेतों तक जाने के लिए आसानी से रास्ता मिल जाएगा और सरकारी जमीन की सुरक्षा भी हो जाएगी। किसान चालू मानसून मौसम में खेतों में फसलों की बोआई आसानी से कर पाएंगे। इसके साथ ही उन्हें अपनी कास्तकारी जमीन में आने-जाने के लिए झगड़-लड़ाई मारपीट से भी मुक्ति मिल जाएगी। प्रशासन की इस कार्रवाई के लिए सेजबहार गांव के निवासियों शारदा राम साहू, कामता प्रसाद साहू, ललित साहू, खेलन साहू, दीनदयाल रात्रे, दल्लू यादव संतोष बघेल आदि ने मुख्यमंत्री साय और जिला प्रशासन का आभार जताया है। सभी गांव वासियों ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 July 2024

raipur, Chief Minister Sai, inaugurated school bus

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बुधवार को पुलिस परिवार के बच्चों के स्कूल आने-जाने के लिए बस का शुभारंभ किया। बस को उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएसआर मद से बच्चों को बस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। मुख्यमंत्री साय ने इस मौके पर कहा कि आवासीय पुलिस कॉलोनी के बच्चों को आने जाने में समस्या होती है, गृह मंत्री की पहल पर आज बस मुहैया कराया गया है। विधिवत पूजा करके शुभारंभ कर रहे हैं। सीएम साय ने पुलिस कॉलोनी आवासीय समिति के सदस्यों को बस की चाबी सौंपी। इस मौके पर पुलिस परिवार के लोगों ने सीएम साय और डिप्टी सीएम शर्मा का आभार प्रकट किया। मुख्यमंत्री साय ने गृह मंत्री विजय शर्मा को उनकी इस पहल के लिए सराहना करते हुए बधाई दी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 July 2024

raipur,  Jagannath Temple , Governor Harichandan

रायपुर। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से आज बुधवार को राजभवन में श्री जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट धमतरी के अध्यक्ष किरण कुमार गांधी के नेतृत्व में ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की। ट्रस्ट की ओर से राज्यपाल को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया और 106 वां रथयात्रा महोत्सव में शामिल होने के लिए उन्हें आमंत्रण दिया। इस अवसर पर सर्वगुजराती समाज के प्रदेशाध्यक्ष प्रीतेश गांधी, मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष लखम सिंह भानुशाली, सहसचिव मोहन अग्रवाल, भरत सोनी उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 July 2024

narayanpur, 5 Naxalites killed , Abujhmad encounter

नारायणपुर। छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर जवानों और नक्सलियों के बीच अबूझमाड़ के जंगल में मंगलवार सुबह हुई शुरू हुई मुठभेड़ देर शाम तक जारी रही। पूरी रात जवान जंगल में ही मौजूद रहे और बुधवार सुबह से सर्चिंग की गई। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इस मुठभेड़ में 5 नक्सलियों को मारे जाने की पुष्टि की है। मौके से मारे गये नक्सलियों के हथियार एवं नक्सल सामग्री भी बरामद की गई है। आईजी ने मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की भी संभावना जताई है। 5 नक्सलियों के मारे जाने की पुुष्टि करते हुए उन्होंने बतााया कि मुठभेड़ में शामिल सभी जवान सुरक्षित हैं। आज जवानों की वापसी के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि एक संयुक्त अभियान में डीआरजी, एसटीएफ, बीएसएफ एवं आईटीबीपी के हजारों जवान 30 जून को रवाना होकर नक्सलियों के कोर इलाके अबूझमाड़ के जंगल में पहुंचे। मंगलवार सुबह नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया। इसके बाद से ही दोनों ओर से देर शाम तक चली मुठभेड़ के बाद फायरिंग बंद हो गई। पूरी रात जवान जंगल में ही मौजूद रहे और बुधवार सुबह से सर्चिंग शुरू की गई। इस दौरान जवानों को 5 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। इससे पूर्व 2 जुलाई को छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र की सीमा पर नारायणपुर के अबूझमाड़ के कुतुल इलाके में हुई मुठभेड़ में जवानों ने 8 नक्सलियों को ढेर कर दिया था। इस मुठभेड़ में एसटीएफ के एक जवान नितिश एक्का शहीद हो गए थे। मंगलवार को हुई मुठभेड़ के साथ ही छत्तीसगढ़ में जनवरी से अब तक अलग-अलग मुठभेड़ में 138 नक्सली मारे जा चुके हैं। नारायणपुर सहित सात जिलों वाले बस्तर संभाग में 136 नक्सली मारे गए हैं, जबकि रायपुर संभाग के अंतर्गत धमतरी जिले में दो अन्य मारे गए हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 July 2024

raipur, Governor Harichandan, Rath Yatra

रायपुर। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से आज मंगलवार को राजभवन में रायपुर उत्तर क्षेत्र के विधायक पुरंदर मिश्रा के नेतृत्व मे जगन्नाथ सेवा समिति के पदाधिकारियों ने सौजन्य भेंट की। समिति ने प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गायत्री नगर स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में आयोजित रथ यात्रा महोत्सव हेतु राज्यपाल को आमंत्रण दिया। परंपरा के अनुसार राज्य के प्रथम सेवक होने के नाते श्री हरिचंदन जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर छेरापहरा की रस्म अदा करते हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 July 2024

raipur, Fierce collision , Creta and truck

रायगढ़/रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के लाखा और गेरवानी के बीच में क्रेटा और ट्रक में आज मंगलवार सुबह भीषण टक्कर हो गई। हादसे में ड्राइवर और एक बच्चे की मौत हो गई है। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है। टक्कर इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना ग्रस्त क्रेटा कार का क्रमांक सीजी 13 एफ 7430 है और यह घरघोड़ा की बताई जा रही है। हादसे में एक व्यक्ति (ड्राइवर) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कार में सवार तीन अन्य लोग में एक बच्चे की मौत की खबर है और दो अत्यंत गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय पुलिस और बचाव दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है । पूंजीपथरा पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 July 2024

raipur, Rahul Gandhi, Deputy Chief Minister Arun Sao

रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि लगातार तीसरी बार फेल और बार-बार लॉन्च के बावजूद फेल हो चुके राहुल गांधी का नेता प्रतिपक्ष के रूप में पहला ही भाषण झूठ, निराशा और तथ्यहीन बातों से भरा हुआ था। इतना ही नहीं, उनका अपने भाषण के दौरान आचरण भी संसदीय गरिमा के अनुरूप बिलकुल भी नहीं था।आज मंगलवार को भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि लोक सभा में चर्चा राष्ट्रपति के अभिभाषण हो रही थी लेकिन राहुल गांधी ने उस बाबत औपचारिकतावश भी एक शब्द नहीं बोला। सदन में राहुल गांधी ने केवल और केवल झूठ बोला। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को राहुल गांधी का ज्ञानवर्धन करना चाहिए और समझाना चाहिए कि भारत की संसदीय गरिमा को कम न करें।   पत्रकारों से चर्चा करते हुए उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने भाषण में न केवल हिंदुओं का घोर अपमान किया, न केवल हिंदुओं को हिंसक, नफरती और झूठा बताया बल्कि अग्निवीर, किसान, अयोध्या, माइक - सब पर झूठ और केवल झूठ बोला। राहुल गांधी को अविलंब हिंदुओं का अपमान करने के लिए और सदन में झूठा बयानबाजी करने के लिए देश की जनता से अविलंब माफी मांगनी चाहिए।   उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि राहुल गांधी झूठ बोल कर भाग जाने में माहिर हैं। राहुल जी, आप सदन में झूठ नहीं बोल सकते, आपको अपनी बातों को साबित करना होगा। आप ऐसे हिंदुओं का अपमान नहीं कर सकते।   श्री साव ने कहा कि संसद में राहुल गांधी ने सम्पूर्ण हिंदू समाज को हिंसक और असत्यवादी बताकर, हिंदू समाज का घोर अपमान किया है। इसकी जितनी भी निंदा की जाय, कम है। ये कांग्रेस की पुरानी आदत है। कांग्रेस ने यह भी पहली बार नहीं किया है।99 सीटें जीतने पर ये हिंदुओं को हिंसक, नफरती और झूठा बता रहे हैं, ये बताता है कि इनकी असल मंशा क्या है? सच्चाई सबको पता है कि 1984 में सिखों का नरसंहार किसने किया था। सच्चाई ये है कि आपातकाल में आम लोगों को प्रताड़ित किसने किया था? सच्चाई ये है कि संतों पर गोलियां किसने चलवाई थी?राहुल गाँधी पश्चिम बंगाल में हुई घटनाओं पर कुछ नहीं बोलते, तमिलनाडु में हिज्ब -उत -ताहिर की मंशा पर कुछ नहीं बोलते, केरल में अपने सहयोगी की हिंसा भड़काने की तहरीरों पर कुछ नहीं बोलते लेकिन हिंदुओं को हर बार बदनाम करते हैं।   उन्होंने जानकारी दी कि 2010 में तत्कालीन गृह मंत्री पी चिदंबरम ने हिंदुओं को आतंकवादी कहा था। 2013 में पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने भी हिंदुओं को आतंकवादी बताया था। 2021 में राहुल गांधी ने कहा था कि हिन्दुत्ववादियों को देश से बाहर निकालने को कहा था और आज सम्पूर्ण हिंदुओं को असत्यवादी और हिंसक कहा। राहुल गाँधी ने पहले भी कहा था कि मंदिर जाने वाले लड़कियों को छेड़ते हैं।राहुल गांधी ने नेता प्रतिपक्ष के पद की गरिमा को नीचा और कमजोर करने का काम किया है। समूचा देश राहुल गांधी के इस बयान से दुखी है और इस बयान की जितनी निंदा की जाए वह कम है।हिंदुओं को हिंसक और असत्यवादी बताना, संसद की बहस के दौरान ईश्वर के चित्रों को सामने रखना और राजनीति को इससे जोड़ना एक नेता प्रतिपक्ष को शोभा नहीं देता।   20 जनवरी 2013 को यूपीए सरकार में तत्कालीन गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने जयपुर में यह कहा था कि भाजपा और आरएसएस की तरफ से हिंसक गतिविधियां और ट्रेनिंग कैम्प चलाए जा रहे हैं। जब सदन पटल पर उनसे इस विषय पर सवाल पूछा गया, तो 20 फरवरी 2013 को सुशील कुमार शिंदे ने खेद व्यक्त किया था। राहुल गांधी को सुशील कुमार शिंदे से सीख लेते हुए खेद व्यक्त करना चाहिए।कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष, जो इस समय पीडब्लूडी मंत्री है, सतीश जारकीहोली भी हिंदू शब्द को गंदा बोल चुके हैं। इनकी भारत जोड़ो यात्रा में जॉर्ज पोन्नैया ने कहा था कि भारत की धरती को इतना अपवित्र मानता हूँ कि मैं जूते पहनता हूँ ताकि इसका स्पर्श न हो जाए। इनके गठबंधन के लोगों ने ही हिंदू धर्म के नाश और उसकी तुलना कोरोना वायरस के साथ की थी।   सदन में भगवान् शंकर, गुरु नानक देव के चित्र दिखाना गलत, अभय मुद्रा पर भी गलत बातें की।राहुल गांधी ने कहा कि अग्निवीर योजना में शहीदों को कोई मुआवजा नहीं दिया जाता, मगर इससे बड़ा झूठ हो नहीं सकता है। माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी ने तुरंत राहुल गांधी के झूठ को एक्सपोज़ करते हुए कहा कि अग्निवीर योजना में शहीदों को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है।राहुल गांधी ने संवैधानिक पद लोकसभा अध्यक्ष के पद पर भी गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी की, जो बहुत ही दुखद है। यह भी पहली बार नहीं हुआ। राहुल गांधी ने प्रेस क्लब में स्वयं अपनी पार्टी की गठबंधन सरकार के पारित ऑर्डिनेन्स की प्रति को फाड़ दिया था।अटल बिहारी वाजपेयी , लाल कृष्ण आडवाणी , जॉर्ज फर्नांडीस और प्रणब मुखर्जी जी से नए सांसद बहुत कुछ सीखते थे लेकिन राहुल गांधी के नेता प्रतिपक्ष होते हुए नए सांसदों के पास सीखने के लिए कुछ बचा ही नहीं है।   पत्रकार वार्ता मे प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, सह मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल मौजूद रहे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 July 2024

sukma, Two hardcore Maoists including, woman surrendered

सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला सुकमा में आज मंगलवार को सक्रिय पांच-पांच लाख रुपये के एक महिला माओवादी सहित दो हार्डकोर माओवादी ने पुलिस एवं सीआरपीएफ अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया।   एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘नीयद नेल्ला नार ’’ योजना से प्रभावित होकर कोंटा एरिया कमेटी की नक्सली 05 लाख रूपये ईनामी सोड़ी गजेन्द्र उर्फ हड़मा पिता स्व. हुंगा (25 वर्ष) जो कोंटा एरिया कमेटी सदस्य, एर्राबोर सिविल ऑर्गनाईजेशन कमाण्डर निवासी वीराभट्टी थाना भेजी जिला सुकमा एवं महिला नक्सली 05 लाख रूपये ईनामी सोड़ी मंजूला उर्फ मड़कम मंजूला पति कमलेश (32 वर्ष ) कोण्टा एरिया कमेटी सदस्या, पोलमपल्ली एलओएस कमाण्डर, सिविल ऑर्गनाईजेशन कमाण्डर, निवासी करीगुड़म थाना चिंतागुफा जिला सुकमा के द्वारा मंगलवार को को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुकमा में सीआरपीएफ डीआईजी सूरजपाल वर्मा, एएसपी नक्सल ऑप्स निखिल राखेचा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया। माओवादियों को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में जिला पुलिस बल, डीआरजी सुकमा एवं 50, 219 वाहिनी सीआरपीएफ के सूचना शाखा का विशेष योगदान था। आत्मसमर्पित महिला माओवादी लगभग 22-23 वर्ष एवं पुरूष माओवादी लगभग 14-15 वर्षाें तक माओवादी संगठन में सक्रिय रहकर कई बड़ी माओवादी घटनाओं शामिल थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 July 2024

sukma, PDS ration, villagers worried

सुकमा। सुकमा जिले की गादीरास क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गुफडी में बीते तीन माह से पीडीएस राशन नहीं मिलने से यहां के ग्रामीण काफी परेशान है। ग्रामीणों ने बताया कि 3 माह से सरकारी राशन नहीं मिलने से अब उन्हें चावल की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इधर ग्राम पंचायत सरपंच एवं सेल्समैन के द्वारा खाद्य विभाग को लिखित शिकायत की गई है, लेकिन उसके बाद भी अब तक कोई समस्या का समाधान नहीं हो पाया है, जबकि खाद्य विभाग का कहना है कि उक्त पीडीएस दुकान में चावल का ऑनलाइन डाटा करीब 300 क्विंटल दिख रहा है।   जिले के अंदरूनी इलाकों में पीडीएस राशन व्यवस्था किसी न किसी प्रकार से अव्यवस्थित रूप से संचालित हो रही है। लेकिन इस बार ई-पॉस मशीन की वजह से लोगों को चावल नहीं मिला है। चावल नहीं मिलने से यहां के ग्रामीण दुकान से महंगे दामों पर चावल खरीद रहे हैं या फिर वनोपज के बदले चावल लेने के लिए मजबूर है। ग्रामीणों ने बताया कि चावल नहीं मिलने की वजह से उन्हें परिवार का पालन पोषण करने में भी दिक्कत हो रही है। क्योंकि अधिकांश परिवार सरकारी राशन पर निर्भर रहते हैं। लेकिन 3 महीने से सरकारी राशन नहीं मिलने से अब उनके सामने परेशानी खड़ी हो चुकी है और इधर तकनीकी समस्या की वजह से चावल मिलना बंद हो चुका है।   वहीं इस मामले में सेल्समैन भीमाराम सोडी ने आज मंगलवार को बताया कि 3 महीने से चावल नहीं मिलने की लिखित शिकायत खाद्य विभाग से की है। लेकिन खाद्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि ऑनलाइन चावल दिख रहा है। जिसकी वजह से चावल नहीं भेज रहे हैं, जबकि चावल तीन माह से हमें प्राप्त नहीं है। जिसमें माह मार्च 2024, अप्रैल 2024 व जून 2024 का चावल नहीं मिला है, जबकि बीच में 1 माह मई 2024 का चावल मिला है। उन्होंने बताया कि ग्राम गुफडी में 232 राशनकार्ड धारी है।   ग्राम पंचायत सरपंच मंजू कवासी ने बताया कि ग्राम पंचायत गुफडी में पीडीएस राशन का चावल 3 माह से नहीं मिल रहा है। इसकी शिकायत खाद्य विभाग को 3 बार लिखित करने के बाद समस्या का निराकरण नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि पूर्व की तरह ऑफलाइन माध्यम से चावल का वितरण किया जाए, जब से ई-पॉस मशीन से चावल वितरण किया जा रहा आये दिन कोई ना कोई समस्या आ रही है।   आंगनबाड़ी को भी नहीं मिला चावल   सेल्समेन ने बताया कि पीडीएस के माध्यम से ग्राम पंचायत के अंतर्गत चार आंगनबाड़ी केंद्र और पांच स्कूलों में चावल का आवंटित होता है। लेकिन तीन माह से चावल नहीं मिल रहा है। गर्मी में स्कूल तो बंद था लेकिन आंगनबाड़ी केंद्र खुला था आंगनबाड़ी में बीते तीन माह से चावल नहीं दिया गया है। इधर शासन कुपोषण दूर योजना चला रही है, आंगनबाड़ी तक चावल जैसी बुनियादी सुविधाएं नही मिल रही है, ऐसे में सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों से कैसे कुपोषण दूर होगा। ऐसी पीडीएस व्यवस्था कुपोषण मुक्त अभियान को ग्रहण लगने का काम कर रही है।   खाद्य निरीक्षक अरविंद ध्रुव ने बताया कि गुफडी राशन दुकान का करीब 300 क्विंटल पीडीएस चावल ऑनलाइन राशन दिखा रहा है। जिसके कारण से 3 महीने का चावल आवंटित नहीं किया गया है। इपोस मशीन के माध्यम से चावल का वितरण होता है जिसका ऑनलाइन डाटा मशीन से अपलोड होता है लेकिन पीडीएस दुकान संचालक के द्वारा अब तक इसकी एंट्री नहीं की है, जिसकी वजह से चावल पेंडिंग दिखा रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त प्रकरण का एसडीएम सुकमा के द्वारा जांच की जा रही है, जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 July 2024

raipur, Every possible support, Chief Minister Sai

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है छत्तीसगढ़ में निवेश करने वाले और उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता सुशासन और भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है। इसी क्रम में आज मंगलवार को निवेशकों और नए उद्योग लगाने वालों की सुविधा के लिए विभिन्न क्लीयरेंस और स्वीकृतियां त्वरित रूप से प्रदान करने के लिए सिंगल विंडो पोर्टल 2.0 का शुभारंभ किया गया है।   प्रशासनिक दखल कम कर प्रक्रिया को सरलीकृत बनाने के लिए यह बड़ी पहल की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पोर्टल उद्यमियों के लिए अत्यंत आसान और उपयोग करने में सुगम होगा।   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज यहां अपने राजधानी रायपुर स्थित निवास कार्यालय से सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 पोर्टल शुभारंभ करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रदेश में संसाधनों के विपुल भंडार है और औद्योगिक विकास के भी असीम अवसर उपलब्ध हैं। उद्योग विभाग की इस नई व्यवस्था से सभी सुविधाएं एक क्लिक पर उपलब्ध होगी। उद्योगों की स्थापना की प्रक्रिया आसान होने से निवेश में उनकी रुचि बढ़ेगी और युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। व्यवसायियों को आवश्यक विभागीय अनुमति-सहमति और क्लीयरेंस के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और ना ही अलग-अलग विभागों में आवेदन करने की आवश्यकता होगी।   उन्होंने कहा कि नए पोर्टल में विभागीय अधिकारियों को भी जिम्मेदारियां दी गई है और उन पर आवेदनों के समय पर निराकरण की जवाबदेही भी होगी।   मुख्यमंत्री ने उद्योग विभाग के अधिकारियों को समय-समय पर इसकी समीक्षा करने के निर्देश भी दिए।   उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने सभी व्यापारियों को बधाई देते हुए कहा कि इससे समय पर आवेदनों का निराकरण होगा और आवेदक सिंगल क्लिक पर अपने आवेदन की स्थिति के बारे में जान पाएंगे। वाणिज्य और उद्योग विभाग के सचिव अंकित आनंद ने सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 16 से अधिक विभागों की 100 से अधिक सुविधा इस पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध होगी। आवेदक को एक बार ही लॉगिन करना होगा और दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी। पूरी प्रक्रिया के दौरान किसी भी विभाग द्वारा यदि कोई जानकारी मांगी जाएगी तो आवेदक लॉगिन कर इसके बारे में जान पाएंगे। उन्होंने बताया कि अब किसी भी कार्यालय से ऑफलाइन मोड में संपर्क करने की आवश्यकता नहीं है। सचिव श्री आनंद ने बताया कि ई-चालान के माध्यम से पेमेंट की सुविधा भी मिलेगी। नई सुविधाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अब किसी भी उद्योग को लगाने से पूर्व किन-किन विभागों से अनुमति की आवश्यकता होगी, यह जानकारी भी पोर्टल में उपलब्ध कराई गई है। सभी विभागीय अधिकारियों को आईडी-पासवर्ड भी दिए गए हैं, जिससे वह समय-समय पर आवेदनों का निराकरण कर पाएंगे। अब इसकी मॉनिटरिंग आसान होगी और अनुमति के लाइसेंस के लिए समय-समय पर संबंधित विभाग अधिकारियों को अलर्ट भी भेजा जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार धीरेन्द्र तिवारी, सचिव पी दयानंद और उद्योग विभाग के संचालक अरूण प्रसाद सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 July 2024

raipur, FIR lodged , police station

रायपुर। रायपुर के मन्दिर हसौद थाना में नए अपराधिक कानून के अनुसार पीड़ित नोहर दास रात्रे की रिपोर्ट पर अनावेदक अमित सिंह राजपूत के विरुद्ध अपराध क्रमांक 495/24 गाली गलौच और जान से मारने की धमकी, धारा 296, 351(2) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पहले यह 294, 506 आइपीसी के तहत दर्ज होता था।   एसएसपी रायपुर संतोष सिंह ने बताया कि साथ ही थाना अभनपुर में नवीन कानून भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएनएस) की धारा 194 के तहत अकाल मृत्यु, मर्ग की सूचना दर्ज कर जांच किया गया है। सूचक लोकेश निषाद पिता कृष्णा निषाद उम्र 47 वर्ष सकीम परसदा के द्वारा एक जुलाई 24 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि इसका भाई मृतक टीकम निशाद पिता कृष्णा निशाद उम्र 49 वर्ष साकिन ग्राम परसदा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। सूचना पर मर्ग क्रमांक 53/2024 धारा 194 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता कायम कर जांच कार्रवाई में ली गई। पहले यह 174 सीआरपीसी के तहत होता था।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 July 2024

raipur, Tribal child,: Deepak Baij

रायपुर। राजीव भवन में सोमवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से अपराधों में वृद्धि हुई है। राज्य में एसपी कलेक्टर कार्यालय जलाये जा रहे हैं, मॉब लीचिंग हो रही, थाने में चाकूबाजी हो रही सरकार सुशासन का राग अलाप रही है।   बेहद दुर्भाग्यजनक है कि आदिवासी मुख्यमंत्री के राज में आदिवासी सुरक्षित नहीं है। बस्तर का आदिवासी अब रायपुर में भी सुरक्षित नहीं है। आदिवासी बच्चे को पीट-पीट कर मार डाला जा रहा है। बस्तर के लोहंडीगुड़ा में रहने वाला 21 साल का मासूम बच्चा मंगल मुराया का कसूर क्या था? उसने पढ़ाई करने नया रायपुर के एक निजी कॉलेज में प्रवेश लिया था। उसका सिर्फ इतना ही कसूर था कि वह मासूम आदिवासी था। उसने बड़ी मासूमियत से रास्ता पूछा था, लिफ्ट मांगा था उसको सरेआम गाड़ी में बैठा कर ले जाया गया पीट-पीट कर मार डाला गया। हत्यारों ने उसका एटीएम कार्ड छिन लिया पिन मांग रहे थे वह गरीब का बच्चा पिन नहीं बताया तो मार डाला। क्या यही है कानून का राज जहां पर रास्ता पूछने पर एक कॉलेज के छात्र को मार डाला गया। उस बच्चे के आदिवासी मां-बाप ने अपने बच्चे को पढ़ाने का सपना देखा था। मुख्यमंत्री को समझ ही नहीं आ रहा कि करना क्या है? गृहमंत्री दिग्भ्रमित है। कानून का राज कौन स्थापित करेगा? 6 माह में ही प्रदेश की जनता को यह लगने लगा है कि राज्य में कोई सरकार ही नहीं है? आज सुबह ही राजधानी में एक हत्या और हो गया। होटल में बलात्कार कर हत्या कर दी गयी। जबसे राज्य में भाजपा की सरकार बनी है। नागरिकों को भय के माहौल में जीवन जीना पड़ रहा है। अपराधी बेलगाम हो गये है। साय सरकार के राज में महिलाओं के प्रति अपराधों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो गयी है।   छह माह में राज्य में 300 से अधिक बलात्कार, 80 सामूहिक बलात्कार, 200 से अधिक हत्यायें। चाकूबाजी, लूट, डकैती, चेन स्नेचिंग की अनगिनत घटनाएं हो चुकी है। राजधानी में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है कि अपराधी बिना किसी वाहन के पैदल चल कर चैन खींच कर भाग जाते है। राजधानी में थाने में चाकू मार दिया जाता है पुलिस असहाय हो गयी है। नक्सलवादी घटनायें छह माह में बढ़ गयी।   महिलाओं बच्चियों को बहला फुसला कर प्रदेश के बाहर ले जाया जाता है राजनांदगांव के स्टेशन में 21 महिलाओं बच्चियों को तस्कर ले जा रहे थे जिन्हें रोका गया लेकिन अपराधियों के सत्तारूढ़ दल के लोगों से संबंध थे, वे थाने से छोड़ दिये गये। गृहमंत्री का गृह जिला तो हत्या, लूट, मानव तस्करी का केंद्र बन गया है। छह माह में एक दर्जन से अधिक दुर्दांत हत्या कवर्धा में हुई है। हर दिन बलात्कार की घटनाएं हो रही है। गृहमंत्री अपना गृह जिला नहीं संभाल पा रहे हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 July 2024

raipur, Chief Minister Sai ,released a book

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज सोमवार को देशभर में लागू हो रहे नवीन कानूनों पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने कहा कि तीन नए आपराधिक कानून महत्वपूर्ण जानकारियों का संकलन है। यह संग्रह छत्तीसगढ़ पुलिस की इस विशेष पहल से नवीन कानूनों को समझना आसान होगा । यह पुस्तक पुलिस अधिकारियों और विवेचकों के लिए महत्वपूर्ण संदर्भ होगी। अपराधों की विवेचना में भी होगी उपयोगी।   सीएम साय ने कहा कि नवीन कानूनों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार शुरू से ही प्रयासरत है। भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम आज से देशभर में लागू हो रहे हैं, जो वर्षों पुराने अंग्रेजी कानूनों की जगह लेंगे । नए कानून जिनमें दंड के स्थान पर न्याय को प्राथमिकता दी गई है। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव गृह विभाग मनोज पिंगुआ, डीजीपी अशोक जुनेजा, मुख्यमंत्री के सचिव द्वय राहुल भगत, बसव राजू एस. एवं पुलिस विभाग के अधिकारीगण भी कार्यक्रम में उपस्थित हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 July 2024

narayanpur,Naxalites killed ,charges of informer

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर के ओरछा थाना क्षेत्र अंर्तगत ओरछा मार्ग पर रविवार की देर रात ग्राम बटुम के पास नक्सलियों ने एक ग्रामीण युवक सन्नु उसेंडी निवासी ग्राम नेलंगुर की निर्मम हत्या कर शव को बीच सड़क में फेंक दिया है। नक्सलियों ने 30 वर्षीय सन्नु उसेंडी पर 15 जून को फरसबेडा कोड़तामढ़ता में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मुखबिरी करने का आरोप लगाया था। हत्या के बाद नक्सलियों ने घटना स्थल पर पर्चे भी डाले, जिसमें सन्नु पर मुखबिरी का आरोप लगाया गया है। हत्या की वारदात से पूरे इलाके में दहशत व्याप्त है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दिया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 July 2024

raipur, Deputy Chief Minister ,urban bodies

रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नगरीय निकायों में वित्तीय अनुशासन में कसावट लाने सभी आय एवं व्ययों के प्री-ऑडिट के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पिछली सरकार द्वारा ऑडिट प्रक्रिया बंद कर दिए जाने के कारण ऑडिट से रह गए विगत चार वर्षों की नस्तियों के पोस्ट ऑडिट कराने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रदेश की सभी 184 नगरीय निकायों के साथ ही नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के यांत्रिकी प्रकोष्ठ तथा राज्य शहरी विकास अभिकरण (SUDA) का भी ऑडिट कराने को कहा है। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने नगरीय निकायों में कड़े वित्तीय अनुशासन के लिए प्री-अंकेक्षण-सह-आंतरिक अंकेक्षण की प्रक्रिया को पुनः प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। उनके निर्देश पर सभी 184 नगरीय निकायों तथा दो राज्य कार्यालयों, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के यांत्रिकी प्रकोष्ठ और सूडा को भी प्री-अंकेक्षण-सह-आंतरिक अंकेक्षण एवं वैधानिक दायित्व के परिपालन के दायरे में लाते हुए सूडा द्वारा कार्ययोजना तैयार की जा रही है। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने प्री-अंकेक्षण-सह-आंतरिक अंकेक्षण की जरूरत को रेखांकित करते हुए कहा कि नगरीय निकायों में अंकेक्षण प्रारंभ होने से सभी भुगतान नस्तियों का परीक्षण प्री-ऑडिट के माध्यम से सीए फर्म द्वारा किया जाएगा। इससे भुगतान संबंधी सभी नियमों का परिपालन सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा कि अंकेक्षण प्रारंभ होने के बाद पूर्ववर्ती सरकार द्वारा ऑडिट बंद किए जाने के बाद की समस्त नस्तियों का नवीन सीए फर्म की नियुक्ति के बाद पोस्ट ऑडिट कराया जाएगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 June 2024

raigarh, Tusk elephant ,created havoc

रायगढ़। रायगढ़ जिले में हाथियों का आतंक जारी है। शनिवार रात हाथियों के दल से बिछड़े एक दंतैल हाथी ने दो मकानों को तोड़ते हुए घर के अंदर रखे चावल को भी नुकसान पहुंचाया है। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।     मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिला मुख्यालय से महज आठ किलोमीटर दूर स्थित गांव जुनवानी में अपने दल से बिछड़े एक दंतैल हाथी ने गांव में जमकर उत्पात मचाते हुए दो ग्रामीणों रामलाल वल्द दिलधर कुजूर जुनवानी एवं पंचराम वल्द घासीराम खलखो जुनवानी के मकानों को नुकसान पहुंचाते हुए घर में रखे हुए 80 किलो से अधिक चावल को भी चट कर दिया है। देर रात अचानक हाथी के आमद से किसी तरह लोगों की जान बाल बाल बची।     वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात बंगुरसिया गांव में एक हाथी ने दो मकानों को ढहाने के अलावा गांव के ही पांच किसान करूणा सागर, परदेशी साहू, विदेशी साहू, मंगलू साहू, ननकी साहू के फसल को भी नुकसान पहुंचाया है। वन विभाग के द्वारा फसल नुकसान का आंकलन करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।     क्षेत्र में 15 से अधिक हाथी कर रहे विचरण गांव के ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पहले ही हाथी के बंगुरसिया गांव में भी एक मकान को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर घर के अंदर रखे करीब 3 बोरी चावल को भी चट कर दिया था। हाथी के द्वारा एक के बाद एक इस तरह मकानों को नुकसान पहुचाये जाने से अब गांव के ग्रामीण दहशत के साये में रतजगा करने पर मजबूर होने लगे हैं। ग्रामीणों के अनुसार रायगढ़ वन मंडल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस गांव के जंगलों में 15 से अधिक हाथी विचरण कर रहे हैं।   वन विभाग की टीम मौके पर बहरहाल बीती रात हाथी के द्वारा 2 मकानों को नुकसान पहंुचाये जाने की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर नुकसान का आकलन करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही साथ गांव के ग्रामीणों को जंगल में हाथी की मौजूदगी को देखते हुए किसी भी कार्य के सिलसिले में जंगल की तरफ नही जाने की सलाह दी जा रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 June 2024

bijapur, 12 Naxalites, Maoist couple surrender

बीजापुर/रायपुर। बीजापुर जिले में शनिवार को एक इनामी माओवादी दंपती समेत 12 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया है। सभी नक्सलियों ने सीआरपीएफ के अधिकारियों के सामने नक्सलियों की खोखली विचारधाराओं से तंग आकर आत्मसमर्पण है।   पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने बताया है कि नक्सलियों ने वरिष्ठ पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया है।ये सभी नक्सली आदिवासियों पर माओवादियों द्वारा किए जा रहे अत्याचारों से निराश थे।इसलिए इनलोगों ने आत्मसमर्पण किया है।आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं, जो कि भैरमगढ़, गंगालूर और राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र समितियों के तहत सक्रिय थीं।   आत्मसमर्पित नक्सलियों में मुन्ना मोडियाम(23 वर्ष ) राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र समिति का प्लाटून पार्टी समिति सदस्य है, जिस पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था। उनकी पत्नी जननी मोडियाम(23 वर्ष), जो कि माओवादियों की सांस्कृतिक शाखा चेतना नाट्य मंडली की प्रमुख थी, उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। इसके साथ ही राजू पुनेम(29 वर्ष ), पुसनार डीएकेएमएस (दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन- माओवादियों की अग्रिम शाखा) के प्रमुख के रूप में सक्रिय था, उस पर एक लाख रुपये का इनाम था। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को 25 हजार रुपये की तत्काल सहायता प्रदान की गई है।सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को राज्य सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ दिया जाएगा।नक्सलियों के खिलाफ सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों और मशीनों में आग लगाने, पुलिस दल पर हमला करने और बारूदी सुरंग विस्फोट करने जैसी घटनाओं में शामिल होने का आरोप है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 June 2024

raipur, Hemant Soren,Chief Minister

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उस बयान पर आड़े हाथों लिया है, जिसमें उसने भाजपा शासित राज्यों के आदिवासी मुख्यमंत्रियों को रबर स्टाम्प बताया है। सोरेन के इस बयान पर बिफरे मुख्यमंत्री साय ने पलटवार करते हुए सोरेन परिवार को जनता को लूटकर गाढ़ी कमाई करने वाला परिवार कहा है। साय ने आज रविवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल X में लिखा है कि - देश भर में जिस तरह से भाजपा, सक्षम आदिवासी नेतृत्व दे रही है, ऐसा इससे पहले कभी नहीं था। ऐसे में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आदिवासी मुख्यमंत्रियों के बारे में अनर्गल प्रलाप निंदनीय है। यह देश भर के आदिवासी और पिछड़े समाज का अपमान है। जीवन भर अपने कृत्यों से सोरेन परिवार जिस तरह आदिवासी समाज को बदनाम करता रहा है, वह भी निंदनीय है। जनता की गाढ़ी कमाई लूटकर अपनी तिजोरी भरने वाले सोरेन और उनकी पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में झारखंड की जनता सबक सिखाने का मन बना चुकी हैl यही कारण है कि अब वे समाज के प्रति ही अनाप-शनाप बयानबाजी पर उतारू हो गये हैं। सोरेन परिवार का रिश्वत कांड भी अभी तक जनता भूली नहीं है। हेमंत सोरेन को यह समझ लेना चाहिए कि महज जमानत मिल जाना अपराध मुक्ति का सर्टिफिकेट नहीं होता है। अंतिम फैसला अभी बाकी है। उल्लेखनीय है कि आदिवासियों, अनुसूचित जातियों, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिलाओं और युवाओं के बीच भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता से इंडी गठबंधन घबराया हुआ है। इसी कारण ऐसी बयानबाजी हो रही है। समाज को अपमानित करने वाले किसी भी बयान को जनता सहन नहीं करेगी, इसका माकूल जवाब देगी। उल्लेखनीय है कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमीन घोटाले का आरोप है। जिसको पांच महीने बाद जमानत मिली है। जेल से निकलने के बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान उसने कहा था कि विधानसभा चुनाव के बाद झारखंड से बीजेपी का सफाया हो जाएगा। जिस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पलटवार किया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 June 2024

raipur, Congress is reviewing ,Deepak Baij

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस लोकसभा चुनाव में मिली हार को लेकर समीक्षा बैठक कर रही है। दिल्ली से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली की अगुवाई में फैक्ट फाइंडिंग टीम छत्तीसगढ़ पहुंची है, जो लगातार समीक्षा कर रही है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि टीम रायपुर व बिलासपुर के बाद आज कांकेर जा रही है, जहां बस्तर और कांकेर लोकसभा क्षेत्र की समीक्षा होगी। सोमवार को दुर्ग और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र की समीक्षा होगी। दीपक बैज ने इसके साथ मीडिया के समक्ष सांसद बृजमोहन अग्रवाल के मॉब लिंचिंग वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि बृजमोहन और सरकार के बयान में अंतर है। सरकार ठीक-ठाक नहीं चल रही है. अपराध पर लगाम नहीं है। आरंग की घटना हत्या है, आत्महत्या नहीं है। बृजमोहन के बयान से यह स्पष्ट होता है। सरकार क्या छुपाना चाहती है, सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि यह हत्या है या आत्महत्या है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है। भाजपा सरकार चला नहीं चला पा रही है। सरकार अपनी असफलता और घटनाओं को छुपा रही है। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर दीपक बैज ने कहा कि सरकार बुरी तरीके से डर गई है। इनडायरेक्ट चुनाव होते तो भाजपा सरकार चुनाव हार जाएगी। हम लोग नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी शुरू कर चुके हैं। मजबूती से चुनाव लड़ेंगे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 June 2024

raipur, Chief Minister Sai ,congratulated Indian team

रायपुर। टी -20 विश्व कप क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम द्वारा साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल जीतने की खुशी में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने देर रात भारतीय टीम को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बहुत बड़ा दिन है सभी भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, वो इतिहास में दर्ज हो गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय टीम ने शानदार बैटिंग की और इसके पश्चात आखरी तक शानदार गेंदबाजी कर हमारे गेंदबाजों ने मैच पलट कर जीत अपने नाम दर्ज कर ली। पूरे देश को हमारे क्रिकेट खिलाड़ियों पर गर्व है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 June 2024

raipur, Suppose 10 delinquent , juvenile home

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 15 किलोमीटर दूर माना बाल सुधार गृह से 10 अपचारी लड़के फरार हो गए। यह सभी गंभीर अपराधों में बाल सुधार गृह में बंद थे। थाना माना पुलिस ने मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है।   माना पुलिस ने बताया जा रहा है कि सुधार गृह की खिड़कियां पुरानी थी, जिसे तोड़कर आज (शनिवार) सुबह बैरक से 10 अपचारी बालक बाहर निकल भागे। पांच महीने पहले भी छह अपचारी रायपुर माना सुधार गृह से भाग चुके हैं ।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 June 2024

raipur,Chief Minister Sai, expanded soon

रायपुर। भाजपा की दिल्ली में हुई बैठक में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शनिवार सुबह राजधानी रायपुर पहुंच गए हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष ने बैठक ली थी। इस बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव भी शामिल हुए थे। बैठक में संगठन के कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। साथ ही मंत्रिमंडल और निगम मंडल के विषय पर भी अनौपचारिक चर्चा हुई।   मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने माना एयपोर्ट पर प्रदेश में होने वाले मंत्रिमंडल के विस्तार पर कहा कि शुक्रवार को दिल्ली में छत्तीसगढ़ के सभी भाजपा सांसदों की परिचयात्मक बैठक थी। जिसमें मैं और प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए। बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और शिवप्रकाश भी उपस्थित रहे।   उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को सीएम साय देर शाम दिल्ली रवाना हुए थे। मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा से बैठक उपरांत मुलाकात की है। इस दौरान कैबिनेट विस्तार पर चर्चा भी हुई है। मुख्यमंत्री के बयान से कयास लगाए जा रहे है कि जल्द ही कैबिनेट बिस्तार होने वाला है। नए मंत्रियों के नाम जल्द सामने आएंगे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 June 2024

raipur,  bridge built , heavy rain

रायपुर।छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि रायपुर संभाग व बिलासपुर संभाग से लगे जिलों में यह भारी वर्षा हो सकती है।प्रमुख रूप से रायगढ़, महासमुंद, बलौदाबाजार, जशपुर सहित अन्य जिलों के बहुत से क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। साथ ही कुछ क्षेत्रों में अंधड़ चलने के साथ बिजली भी गिर सकती है।  बीती रात में बीजापुर समेत तमाम इलाकों में तेज बारिश हुई। जिसमें छोटे-छोटे नदी, नाले और खेतों में पानी भर गया है और नगर के इलाकों में पानी घरों के अंदर घुस गया। बीजापुर के ग्राम मलगोड़ा और कोतापाल ग्राम से बीजापुर को जोड़ने वाली सड़क पर बना पुल रात के तेज बारिश में बह गया। जिससे लोगों का आवागमन बंद हो गया और मुश्किलें बढ़ गई। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज दिन भर घने बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही राजधानी रायपुर में हल्की बारिश भी हो सकती है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के अन्य जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने दंतेवाड़ा, जगदलपुर, नारायणपुर, बस्तर, कोंडागांव, बलौदाबजार, बिलासपुर, मुंगेली, दुर्ग समेत अन्य जिलों के लिए भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कल प्रदेश का सबसे अधिकतम तापमान वाला जिला बलरामपुर-रामानुजगंज रहा। बलरामपुर-रामानुजगंज में कल 36.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 June 2024

raipur, National Health Mission ,honor

नई दिल्ली / रायपुर । विज्ञान भवन नई दिल्ली में शुक्रवार को आयोजित आयुष्मान भारत, गुणवत्त स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिला के आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र सहसा व जिला चिकित्सालय कोंडागांव की टीम का दिल्ली में सम्मान किया गया । उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य सेवाओं के गुणवत्ता पूर्ण प्रदायगी व राष्ट्रीय स्तर कड़े मानकों पर खरा उतरने वाले अस्पतालों को ही केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुणवत्ता प्रमाण-पत्र जारी किए जाते हैं। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदायगी व अस्पताल की सेवाओं और संतुष्टि स्तर पर खरा उतरते हुए यह सम्मान प्राप्त किया है । आयुष्मान भारत, गुणवत्त स्वास्थ्य कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, अनुप्रिया पटेल द्वारा सम्मान प्राप्त सभी राज्यों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया । छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन संचालक डॉ. जगदीश सोनकर, उप संचालक गुणवत्ता आश्वासन डॉ डी. के. तुर्रे, राज्य कार्यक्रम प्रबंधक आनन्द साहू, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी डॉ अभ्युदय शक्ति तिवारी, राज्य कार्यक्रम प्रबंधक शहरी स्वास्थ्य डॉ प्रदीप टंडन, राज्य सलाहकार आयुष्मान आरोग्य मंदिर डॉ नरेंद्र सिन्हा, राज्य सलाहकार गुणवत्ता आश्वासन डॉ विक्रम शर्मा, राज्य सलाहकार ब्रिज कार्यक्रम अंकिता तिवारी के साथ राज्य व जिलों से आये अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए ।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 June 2024

raipur, Chief Secretary ,Balodabazar

रायपुर। प्रदेश क़े मुख्य सचिव अमिताभ जैन एवं पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा शुक्रवार की देर शाम अचानक जिला मुख्यालय बलौदाबाजार पहुंचे। उन्होंने आगजनी की घटना क़े बाद कलेक्ट्रेट बिल्डिंग के पूर्ण हो चुके रिस्टोरेशन कार्य का जायजा लिया तथा अधिकारियों की बैठक लेकर बेहतर दायित्व निर्वहन क़े लिए उनका मनोबल बढाया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अमित गुप्ता, रायपुर रेंज क़े पुलिस महानिरीक्षक अमरेश कुमार मिश्रा भी उपस्थित थे। मुख्य सचिव श्री जैन ने कहा कि घटना बहुत ही दुर्भाग्यजनक है। इससे आम जनता को तथा कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों को भौतिक नुकसान भी पहुंचा है और इस अप्रिय घटना के चलते सभी को भावनात्मक दुःख भी पहुंचा है। जो आर्थिक नुकसान हुआ है वो जल्द ठीक हो जाता है। भावनात्मक मनोदशा को ठीक करने में समय लगता है। जिला प्रशासन ने भवन का रिस्टोरेशन बहुत कम समय में पूर्ण कर लिया है और सभी अधिकारी कर्मचारी सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। घटना के बाद वे पुनः इससे उबरकर उत्साह से काम में जुटे हैं यह प्रशसनीय बात है। उन्होंने कहा कि जो भी क्षति हुई है उसकी पूर्ति के लिए शासन पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि आम जनता से सीधा संवाद करने तथा उनकी समस्या का तत्काल निराकरण करने क़े लिए जनसमस्या निवारण शिविर शुरू किया जाएगा। सभी अधिकारी-कर्मचारी घटना से उबर कर खुश व प्रसन्न रहें तथा इस जिले को जन हितैषी जिला बनाने का संकल्प लें। पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने कहा कि इस घटना की पुनरावृति न हो। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जो भी निर्देश दिए जा रहे हैं उसका पालन सुनिश्चित करें। इस घटना से अधिकारी कर्मचारी के मनोबल पर निश्चित ही असर हुआ है लेकिन आप सभी संकल्पित हैं और जल्द इससे उबर जाएंगे। उन्होने कहा कि लोक सेवक का कर्तव्य है कि उसका लोगों क़े साथ सम्पर्क व संवाद होता रहे। संवादहीनता बिलकुल न आने दें। अधिकारी अपने कक्ष में कम से कम 2-से 3 घंटे लोगों से मिलें। उन्होंने कहा कि घटना में जिनके विरुद्ध साक्ष्य मिल रहे हैं उन पर ही कानूनी कार्रवाई हो। कलेक्टर दीपक सोनी ने पावर पॉइंट प्रेजेटेशन क़े माध्यम से अब किये गए कार्यवाहियों की सिलसिलेवार जानकारी दी। उन्होने बताया कि क्षति का आकलन कर लिया गया है जिसमें करीब 12 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है। पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त वाहनों क़े बीमा दावा राशि का भुगतान शुरू हो गया है। 24 घण्टे सोशल मीडिया मॉनिटरिंग की जा रही है। नकरात्मक पोस्ट वाले एकाउन्ट को बलॉक किया जा रहा है। उन्होने मुख्य सचिव को विश्वास दिलाया कि बैठक में जो भी निर्देश दिए गए है उसका पालन सुनिश्चित किया जाएगा तथा बेहतर कार्य करने सभी का प्रयास होगा।   पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि मुख्य आयोजक एवं उसके सहयोगियों सहित अब तक 153 आरोपितों की गिरफ़्तारी हो चुकी है। संदेहियों की लगातार जाँच की जा रही है।   बैठक में डीएफओ मयंक अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर दीप्ति गौते सहित विभिन्न विभागों क़े जिला अधिकारी उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 June 2024

raipur, NIA raids, Chhattisgarh

रायपुर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने देररात छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में आधा दर्जन स्थानों पर दबिश देकर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने मोबाइल फोन, प्रिंटर, नकदी और कई अन्य अहम दस्तावेज बरामद किए हैं।   आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, एनआईए ने शुक्रवार रात माओवादियों की गिरफ्तारी और हथियार बरामदगी मामले में छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कई स्थानों पर तलाशी ली। इस दौरान कांकेर जिले के सुदूरवर्ती गांवों मुजालगोंडी, कलमुच्चे, आमाबेड़ा और जिवालमारी में तलाशी कर कई मोबाइल फोन, एक प्रिंटर और 39,100 रुपये की नकदी के साथ ही महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं । साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 June 2024

dantewada, Three cattle died , Mustalnar

दंतेवाड़ा। जिले के गीदम विकासख्ंड़ अंर्तगत ग्राम मुस्तालनार में आज शुक्रवार सुबह 7 बजे बिजली विभाग की लापरवाही के परिणामस्वरूप करंट लगने से तीन मवेशियों की मौत हो गई, वहीं एक मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गया।   स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार विद्युत मंडल गीदम को मवेशियों के करंट की चपेट में आने सूचना देने के बाद भी बिजली आपूर्ति बंद नहीं की गई। जब ग्रामीणों ने दोबारा विद्युत मंडल के कार्यालय को फोन किया, तो कार्यालय का फोन बंद मिला। इस घटना से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है, बिजली विभाग की इस लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 June 2024

raipur, Important contribution , Minister Netam

रायपुर। कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा है कि देश में कृषि और उद्यानिकी के विकास में कृषि वैज्ञानिकों को महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कृषि वैज्ञानिकों को वर्तमान दौर में लोगों के जरूरत के मुताबिक कृषि क्षेत्र में अपडेट रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आजादी के पहले देश में भुखमरी की स्थिति थी। आवश्यकता के अनुरूप अनाज का उत्पादन नहीं हो पाता था, जिसके कारण अन्य हमें देशों पर निर्भर रहना पड़ता था। हमारे देश के कृषि वैज्ञानिकों, रिसर्चर, प्रोफेसर के नीत नए तकनीकों की खोज और उत्पादन में वृद्धि के प्रयास का प्रतिफल है कि आज हमारे पास अन्न का पर्याप्त भंडार है और दूसरे देशों को निर्यात भी करते हैं। मंत्री नेताम आज शुक्रवार को कृषि महाविद्यालय रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के कृषि विज्ञान केन्द्रों की 31वीं क्षेत्रीय कार्यशाला’ के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे। मंत्री नेताम ने इस मौके पर कृषि विज्ञान केन्द्रों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा पत्रिकाओं का विमोचन किया। नेताम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘‘एक गांव, एक फसल’’ का आव्हान किया है। देश को सक्षम और समृद्धशाली बनाने के प्रधानमंत्री मोदी के इस सोंच के अनुरूप कृषि वैज्ञानिकों और इस क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों को नवीन तकनीक और दलहन-तिलहन व मिलेट्स फसलों का खोज कर उत्पादन में वृद्धि करने की दिशा में कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश भर में अनेक जिलों में कृषि विज्ञान केन्द्र स्थापित हैं। कृषि विज्ञान केन्द्रों के वैज्ञानिक का रिसर्च और किसानों में विभिन्न फसलों के प्रति जागरुकता उनकी महती योगदान को दर्शाता है। नेताम ने इस मौकंे पर उन्होंने हरित क्रांति के जनक महान कृषि वैज्ञानिक डॉ. एम.एस. स्वामी नाथन को भी याद किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति डॉ. (कर्नल) गिरिश चंदेल ने कहा कि कृषि के विकास और किसानों को समृद्ध बनाने में कृषि विज्ञान केन्द्रों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। मूल रूप से कृषि विश्वविद्यालय का काम शिक्षा विस्तार और शोध का है। लेकिन वास्तव में कृषि विद्यालय के शोध को किसानों तक पहुंचाने का काम कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा किया गया है। यह एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि कृषि को सुदृढ़ बनाने विज्ञान केन्द्रों द्वारा नए-नए तकनीकों किसानों तक पहुंचने का काम किया गया है। जिससे कम लागत और उत्पादन में वृद्धि संभव हुआ है। आज बाजार आधारित कृषि विकास की जरूरत है कृषि विज्ञान केन्द्र इस पर काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब धान का पर्याप्त उत्पादन हो रहा है। देश में चावल निर्यात में छत्तीसगढ़ का 17 से 18 प्रतिशत का योगदान है। उन्होंने कहा कि मिलेट फसलों कोदो-कुटकी का अच्छा बाजार का भी उपलब्ध हो रहा है। मिलेट फसल के अच्छे भाव मिलने से किसान आर्थिक रूप से समृद्ध हो रहे हैं।   कार्यशाला को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् नई दिल्ली के सहायक महानिदेशक (कृषि विस्तार) डॉ. रंजय के. सिंह और कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान जबलपुर के निदेशक डॉ. एस.आर.के. सिंह ने भी संबोधित किया। इस मौके पर मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के कृषि विज्ञान केन्द्रों के वैज्ञानिक, शोधकर्ता, प्राध्यापक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थी। कार्यशाला का आयोजन इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर और कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान जबलपुर के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 June 2024

jagdalpur, Uncontrolled speeding car ,one injured

जगदलपुर। जिले के परपा थाना क्षेत्र अंतर्गत महिंद्रा शो रूम के आगे एक तेज रफ्तार कार गुरुवार रात अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में एक कार सवार युवक घायल हो गया है, जिसे उपचार के लिए मेकाॅज में भर्ती किया गया है।   मिली जानकारी के अनुसार देर रात लगभग 11 बजे तेज बारिश के दौरान जगदलपुर से परपा की ओर आ रही एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे पेड़ के बीचो-बीच जा टकराई। जिससे कार में सवार हरिनाथ पाठक उम्र 42 वर्ष घायल हो गया, जिसका उपचार मेकाॅज में जारी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 June 2024

bijapur, Congress ward councilor ,Bhairamgarh missing

बीजापुर। जिले के नगर पंचायत भैरमगढ़ के एक कांग्रेसी वार्ड पार्षद गुरुवार सुबह से लापता है। दिन भर की खोजबीन और पतासाजी के बाद रात में लापता पार्षद की पत्नी खूबमति कुपाल ने भैरमगढ़ पुलिस थाने में आवेदन प्रस्तुत कर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। बताया गया कि भैरमगढ़ नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 3 से कांग्रेस पार्षद दुरूप साय कुपाल गुरुवार की सुबह 9 बजे घर से निकले और इसके बाद वह अब तक वापस नहीं लौटे हैं।   भैरमगढ़ थाना प्रभारी दीपक ठाकुर ने बताया कि पार्षद दुरूप साय कुपाल की पत्नी ने भैरमगढ़ थाना में अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि गुरुवार की सुबह 9 बजे पार्षद कुपाल अपने दोस्त के साथ निकला है, जो अब तक वापस नहीं लौटा है। थाना प्रभारी ठाकुर ने बताया कि पार्षद की पत्नी के आवेदन पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर पतासाजी की जा रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 June 2024

raipur, Woman commits suicide ,construction house

रायपुर। राजधानी रायपुर के बोरियाखुर्द आरडीए बिल्डिंग के 8 मंजिला निर्मणाधीन मकान से कूदकर अविवाहित महिला ने आत्महत्या कर ली है। हादसा आज शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे की है। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची टिकरापारा पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टिकरापारा पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बोरियाखुर्द आरडीए बिल्डिंग के मकान नंबर एच 209 में रहने वाली 40 वर्षीय अविवाहित शबनम खान ने आरडीए बिल्डिंग के निर्माणाधिन मकान से कूदकर आत्महत्या कर ली है। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची मृतक महिला की भाभी तवस्सुन परवीन ने बताया कि उनकी ननंद मानसिक रूप से कमजोर थी, वह दिमाग की दवाई भी लेती थी। बताया जा रहा है कि महिला निर्माणाधिन मकान के मेन गेट को छलांग लगाकर अंदर पहुंची और मकान के ऊपर चढ़कर कूद गई। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुटी है। उल्लेखनीय है कि आरडीए बिल्डिंग के इस निर्माणाधिन मकान में 27 फरवरी 2023 को भी एक स्कूली छात्रा ने छटवें माले से कूदकर आत्महत्या की थी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 June 2024

raipur, Chief Minister honored, Shri Ramlala Darshan

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अयोध्या में श्रद्धालुओं की सेवा कर लौटे छत्तीसगढ़ के सभी रामसेवकों का गुरुवार देर शाम अपने निवास परिसर में स्वागत एवं अभिनंदन किया। साय ने सभी रामभक्त छह समितियों को शाल श्रीफल और श्री रामलला की धातु की मूर्ति भेंटकर उनको सम्मानित किया।   इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने अयोध्या में श्रद्धालुओं की सेवा कर लौटे प्रभु श्री रामलला दर्शन अभियान समिति के अंतर्गत सभी 6 समितियों के साथ भोजन भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने सभी समितियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अयोध्या में प्रभु श्री रामलला के विराजित होने के साथ ही रामभक्तों की 500 सालों की मनोकामना पूर्ण हुई है। यह हमारे लिए बहुत ही गौरव की बात है कि प्रभु श्रीराम का ननिहाल हमारा छत्तीसगढ़ है और हम भांचा के रूप में श्री राम को पूजते हैं। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के इन 6 समितियों के जज्बे की सराहना करते हुए कहा कि ये समितियां स्वमेव प्रेरित होकर अयोध्या पहुंची और पूरी सेवाभाव के साथ वहां दर्शन करने आ रहे लगभग चार लाख श्रद्धालुओं को पूरे 60 दिनों तक भोजन कराया। यह छत्तीसगढ़ के लिए भी गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ से अयोध्या में रामभक्तों के लिए चावल, सब्जी और डॉक्टर की टीम भेजी गई थी मैं उन टीमों को भी सराहना करता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री रामलला दर्शन योजना के तहत आस्था स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इस ट्रेन के माध्यम से श्रद्धालुगण अयोध्या में प्रभु श्री रामलला के दर्शन के बाद वाराणसी और प्रयागराज का दर्शन कर पुण्य लाभ ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह खुशी की बात है कि छत्तीसगढ़ से अब तक आठ आस्था स्पेशल ट्रेनें रवाना हो चुकी है और 11 हजार रामभक्तों ने प्रभु श्री रामलला का दर्शन लाभ लिया है। इस अवसर पर विधायक और अयोध्या दर्शन समिति के संयोजक धरम लाल कौशिक ने सभी समितियों की सेवाभाव की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए सम्मान की बात है कि सभी छह समितियों ने पूरी निष्ठा और लगन के साथ रामभक्तों की सेवा की है। इस दौरान अयोध्या दर्शन समिति के सदस्यगण विधायक संपत लाल अग्रवाल और विरेंद्र श्रीवास्तव के साथ ही श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, रामलखन पैंकरा एवं ललित माखीजा मौजूद थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 June 2024

raipur, Chances of rain , Durg and Surguja divisions

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और सरगुजा संभाग के अधिकतर जिलों में आज शुक्रवार को बारिश के आसार हैं। प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ तेज हवाएं और बारिश की संभावना है। गुरूवार शाम से मौसम ने करवट ली। रायपुर में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है । दुर्ग के कई इलाकों में भी बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक 30 जून तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होगी।   मौसम विभाग के अनुसारआगामी 5 दिनों तक प्रदेश भर में बारिश होने की संभावना है। साथ ही कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। इसके अलावा एक दो जगह पर गरज चमक के साथ तेज हवाएं भी चल सकती है।   राजधानी रायपुर में भी आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। बारिश की स्थिति बनी हुई है। शाम तक गरज चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार चक्रवती परिसंचरण बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य से सटे उत्तर-पश्चिम में समुद्र तल से 0.5 और 5.5 किलोमीटर ऊपर स्थित है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम दिशा में झुका हुआ है। एक द्रोणिका दक्षिण-पश्चिम मध्यप्रदेश के ऊपर स्थित चक्रवती परिसंचरण से पूर्वी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और गंगीय पश्चिम बंगाल तक औसत समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इसके प्रभाव से प्रदेश में कई जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 June 2024

korba, Two delinquent children,observation home

कोरबा। कोरबा जिले के रिसदी चौक पर संचालित बाल संप्रेक्षण गृह से बुधवार को दो अपचारी बालक फरार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि ड्युटी पर तैनात नगर सेना के जवानों को चकमा देकर दोनों फरार हो गए हैं। इस मामले में जवानों की लापरवाही भी सामने आने की बात कही जा रही है। अपचारी बालकों के भागने के बाद विभाग में हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है। मारपीट और चोरी के मामले में दो अपचारी बालक बाल संप्रेक्षण गृह में थे, जो नवागढ़ और बलौदाबाजार के निवासी हैं। उक्त घटना की जानकारी सिविल लाईन पुलिस को दे दी गई है, वहीं महिला और बाल विकास के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा ने बताया कि संबंधित विभाग को सूचना दे दी गई है और आगे की जांच जारी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 June 2024

raipur, heavy rain,n Chhattisgarh

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने बुधवार से भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में 26 जून से 29 जून तक बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आज से मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। इस बीच अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट भी हो सकती है। मौसम विशेषज्ञ का कहना है कि लगभग आगामी तीन से पांच दिनों तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होगी। कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ गरज चमक होने की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। मंगलवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री राजनांदगांव में दर्ज किया गया। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री नारायणपुर में रहा। रायपुर में 37.6, बिलासपुर में 36, अंबिकापुर में 34.8, जगदलपुर में 33.9 और दुर्ग में 37.4 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। मंगलवार को बारिश नहीं होने की वजह से प्रदेश के कई जिलों में तापमान में बढ़ोतरी हुई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 June 2024

raipur, Smuggler arrested, 18 kg ganja

बिलासपुर/रायपुर। बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2-3 से गांजा की तस्करी कर रहे एक तस्कर को गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपित स्वयं को मुंबई पुलिस में स्पेशल टास्क फोर्स कर्मी (एसटीएफ) बता रहा था। जीआरपी ने चेकिंग के दौरान आरोपित को गिरफ्तार किया है। रेलवे जनसंपर्क कार्यालय से बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार बीती रात चेकिंग के दौरान बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर 2-3 रायपुर छोर की ओर मुंबई का रहने वाला युवक कल्पेश पाटिल ट्रेन के इंतजार में बैठा दिखा। जीआरपी के सिपाहियों ने उससे पूछताछ की तो उसने अपने आप को मुंबई पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स में होना बताया। संदेह होने पर सिपाहियों ने उसकी तलाशी ली, तो उसके बैग में 18 किलो गांजा मिला, जिसकी कीमत तीन लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 June 2024

durg, midnight firing, bhilai township

दुर्ग/रायपुर। भिलाई टाउनशिप में मंगलवार देर रात लगभग ढ़ाई बजे दो गुटों के बीच की आपसी रंजिश में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए रायपुर रिफर किया गया है। यह गोलीबारी कोतवाली थाना के पास ग्लोब चौक पर हुई है। कोतवाली थाना के अनुसार अनिल जोस और स्टेनली ग्रुप के बीच चल रहे विवाद की वजह से यह गोलीबारी हुई है।   अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिलाई शहर सुखनंदन राठौर ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से गोली चलाने वाले आरोपितों की पहचान की जा रही है।उन्होंने बताया कि सेंट्रल एवेन्यू रोड ग्लोब चौक के पास रात विश्रामपुर निवासी आदित्य, सुनील एवं रमनदीप एक ही बाइक पर शराब के नशे में हुड़दंग करते हुए सेंट्रल एवेन्यू रोड से गुजर रहे थे। इसी दौरान पीछे से बाइक सवार पहुंचे और उनसे लड़ाई झगड़ा करने लगे। इसी बीच किसी ने फायर कर दिया गया जिसमें आदित्य एवं सुनील को गोली लगी ।   आदित्य एवं सुनील को घायल अवस्था में इलाज के लिए शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज जुनवानी ले जाया गया, जहां स्थिति गंभीर होने पर दोनों को ही रायपुर के अस्पताल रिफर कर दिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिलाई शहर सुखनंदन राठौर ने बताया कि दोनों ही घायलों की स्थिति सामान्य है एवं खतरे से बाहर हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 June 2024

raipur, Chief Minister congratulated new session

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नए शैक्षणिक सत्र के आरंभ के अवसर पर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है। अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने परिवार का और पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करें। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से नव प्रवेशी बच्चों को शुभकामनाएं दी, जो पहली बार अक्षर ज्ञान करेंगे। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर शिक्षकों भी संदेश दिया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अपनी नई पीढ़ी को आपको सौंप रहा है। आप इन्हें शिक्षा प्रदान कर, संस्कारित कर, विकसित छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार करें।   उल्लेखनीय है कि 18 जून से नए सत्र का आरंभ करने के आदेश दिए गए थे, लेकिन भीषण गर्मी के चलते इसे स्थगित करते हुए मुख्यमंत्री साय के आदेशानुसार नया सत्र आज 26 जून से आरंभ करने का निर्णय लिया गया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 June 2024

raipur, Huge collision , two medical students died

रायपुर।रायपुर में बुधवार सुबह मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में जिंदल मोड़ के पास दो कारों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार दो मेडिकल स्टूडेंट्स की मौके पर ही मौत हो गई।सड़क दुर्घटना में घायल दो अन्य लोगों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल रवाना किया गया।     मंदिर हसौद थाना पुलिस ने बताया कि इस सड़क हादसे में दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि दो युवक घायल हो गए।दोनों मृतक रिम्स के स्टूडेंट्स बताए जा रहे हैं, जो मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच कर रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 June 2024

raipur, Ajay Singh ,takes charge

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के पाँचवे निर्वाचन आयुक्त के तौर पर आज मंगलवार को अजय सिंह ने कार्यभार संभाल लिया है। 1983 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी अजय सिंह फरवरी 2020 में शासकीय सेवा से निवृत्त हुए हैं। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्ति से पहले वे उपाध्यक्ष, राज्य योजना आयोग के तौर पर सेवाएं दे रहे थे। वहाँ से पदमुक्त होकर उन्होंने आज राज्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार ग्रहण किया है।     स्वागत के इस मौके पर सचिव, डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से आयुक्त सिंह का संक्षिप्त परिचय कराते हुए इन अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों की भी जानकारी दी। आयुक्त श्री सिंह ने इसके बाद आयोग के सभी कक्षों का मुआयना किया और आने वाले समय में होने वाले नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिए तैयारियां करने पर जोर दिया है।     राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सिंह के पदभार ग्रहण करने पर आयोग की ओर से उनका आत्मीय स्वागत किया गया। इस मौके पर सचिव डॉ. भुरे, उप सचिव डॉ. नेहा कपूर, अवर सचिव डॉ. अनुप्रिया मिश्रा तथा अवर सचिव प्रणय कुमार वर्मा सहित आयोग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 June 2024

raipur, Chhattisgarh Chief Minister ,Prime Minister Modi

रायपुर / नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद भवन में मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी।   मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रधानमंत्री को अमृतकाल : छत्तीसगढ़ विजन @2047 ‘विजन डॉक्यूमेंट’ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसका निर्माण राज्य नीति आयोग द्वारा किया जा रहा है जिसे एक नवंबर को राज्य की जनता को समर्पित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने विगत छह माह में माओवादी विरोधी अभियानों में की गयी कार्रवाई की जानकारी भी प्रधानमंत्री को दी। वहीं नियद नेल्लानार योजना (आपका आदर्श गाँव) के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत नक्सलियों के आधार को कमजोर करने व शासन-प्रशासन व ग्रामीणों के बीच परस्पर विश्वास बहाली का कार्य किया जा रहा है। इस योजना के तहत वर्तमान में 23 कैंप खोले गए हैं, जिनमें 90 ग्राम शामिल हैं तथा भविष्य में 29 कैंपों को प्रारंभ करने की योजना है। मुलाकात में सीएम साय ने प्रधानमंत्री मोदी से कई विभिन्न मुद्दों को लेकर भी चर्चा हुई है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 June 2024

raipur, Charoda Corporation councilor , road accident

रायपुर।भिलाई चरोदा नगर निगम क्षेत्र के देव बलोदा वार्ड के पार्षद ललित यादव का एक सड़क हादसे में दुखद निधन हो गया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें रायपुर के डीके अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जहां बीती देर देर रात उनकी मौत हो गई।उनका एक साथी भी गंभीर रूप से घायल है ,जिसका अस्पताल में इलाज जारी है।   मिली जानकारी के अनुसार भिलाई चरोदा नगर निगम अंतर्गत ग्राम देव बलौदा वार्ड क्रमांक 32 के पार्षद एवं महादेव सेवा समिति के अध्यक्ष ललित यादव अपने एक अन्य दोस्त के साथ सोमवार को बाइक से ग्राम नारधी से देवबलोदा की ओर आ रहे थे। तभी किसी तेज रफ़्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।   राहगीरों ने बताया कि सड़क किनारे ललित और उसका दोस्त गिरे पड़े थे। उन्होंने उसे उठाकर स्थानीय अस्पताल लाया । जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए इन्हें रायपुर डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया।   ललित को सिर में अंदरूनी छोटे आई थी और उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं उनके दोस्त को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 June 2024

raipur,Yellow alert , heavy rain

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में सोमवार को बारिश की स्थिति कम रही, जहां दिनभर धूप-छांव का की स्थिति निर्मित रही। इससे लोग उमस और गर्मी से परेशान रहे. प्रदेश में 26 जून से अधिकांश स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। आज मंगलवार को सुबह से रायपुर में बादल छाये हुए हैं, मौसम विभाग के मुताबिक आज शाम को गरज- चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में वृद्धि संभावित है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में भोपालपटनम में 15 सेंटीमीटर, अहिवारा में 6, घुमका, खैरागढ़ में 4, राजिम, भखारा, डोंगरगढ़, गोबरा नवापारा, बेलतरा,औंधी में 3, बोरी, पलारी, हसौद, गरियाबंद, रायपुर, बलौदाबाजार, बड़ेराजपुर, धमतरी, पेंड्रा रोड, कुकरेल, खरोरा 2 वर्षा हुई। मौसम विशेषज्ञ संजय बैरागी ने बताया कि एक उत्तर दक्षिण द्रोणिका दक्षिण राजस्थान से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तथा एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर 1.5 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। वहीं एक द्रोणिका दक्षिण छत्तीसगढ़ से दक्षिण महाराष्ट्र तक 3.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. इसके कारण प्रदेश में आज 25 जून को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। एक दो स्थानों अंधड़ चलने तथा वज्रपात होने की भी संभावना है। वहीं 26 जून को मौसम विभाग के मुताबिक पेंड्रा, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा और जांजगीर चांपा जिले में हैवी रेन फॉल का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह 27 जून को प्रदेश के गारियाबंद, धमतरी, रायगढ़, बलरामपुर, सरगुजार, कोंडागांव, और कांकेर जिले में हैवी रेन फॉल का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 June 2024

sukma,Guard of Honor ,Karanpur

सुकमा। जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र अंर्तगत नक्सल प्रभावित टेकलगुड़ेम मार्ग में रविवार को नक्सलियों के द्वारा किये गए आईईडी विस्फोट में कोबरा बटालियन के दो आरक्षक शैलेन्द्र एवं विष्णु बलिदान हो गए। घटना के बाद शहीद जवानों के शवों को मेकाॅज लाया गया। जहां देर रात जवानों के शव को पहले एम्बोम्बिंग किया गया, उसके बाद पोस्टमार्टम हुआ। आज सोमवार सुबह जवानों का पार्थिव शरीर करनपुर स्थित कोबरा बटालियन ले जाया गया, जहां बलिदान हुए दोनों जवानों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।   प्राप्त जानकारी के अनुसार जगदलपुर के कोबरा बटालियन करनपुर से राशन सामग्री को लेकर 201 कोबरा बटालियन के दो आरक्षक राशन सामग्री लेकर टेकलगुड़ा कैम्प जा रहे थे। जिसमें शैलेन्द्र 30 वर्ष ग्राम नबगांव गौतम थाना महराजपुर जिला कानपुर यूपी और विष्णु आर 35 वर्ष निवासी कुरुपूजा पोस्ट आफिस चिरंगतेल जिला तिलवेंद्रपुरम राज्य केरल से थे। 23 जून के दोपहर में घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर दिया। इस घटना में मौके पर ही दोनों आरक्षक बलीदान हो गए। घटना की जानकारी लगते ही अन्य जवान मौके पर पहुंचकर मृतक जवानों के पार्थिव शरीर को मेकाज लाया गया। जहां रविवार की देर रात जवानों के शव का पहले एम्बोमिंग किया गया, उसके बाद शव को ताबूत में रखकर करनपुर स्थित कैम्प ले जाया गया। इसके बाद आज सोमवार सुबह आला अधिकारियों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद उनके गृहग्राम के लिए रवाना कर दिया गया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 June 2024

balodabazar, Two farmers died , lightning

बलौदाबाजार। जिले के पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम कोसमंदी में सोमवार सुबह आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो किसानों की मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पलारी पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।   पुलिस के अनुसार, दोनों किसान सुबह खेत में काम करने गए थे। इसी दौरान मौसम खराब होते देख दोनों एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने वाले दोनों मृतक नंदकुमार निषाद (46 वर्ष) और भोला वर्मा (40 वर्ष) ग्राम गातापार के निवासी थे। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 June 2024

raipur,  Chief Minister, paid tribute

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के अवसर पर आज सोमवार को राजधानी रायपुर के केनाल लिंक रोड स्थित रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस मौके कृषि मंत्री रामविचार नेताम और वन मंत्री केदार कश्यप भी मौजूद थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, रानी दुर्गावती नारी शक्ति की प्रतीक थी और उन्होंने मुगलों का डट कर मुकाबला किया। हम सभी के लिए गौरव का विषय है कि वो जनजातीय समाज से थी। उन्होंने कहा कि रानी दुर्गावती का बलिदान हम सभी देशवासियों को प्रेरित करता है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 June 2024

raipur, Indefinite strike , health officers continues

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य अधिकारी संघ के सभी जिलों के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों की हड़ताल चौथे दिन सोमवार को भी जारी है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य अधिकारी संघ के आह्वान पर सभी स्वास्थ्य अधिकारियों ने 21 जून से हड़ताल पर बैठे हैं। संघ की मांगों में लंबित मानदेय तथा शासन द्वारा निर्देशानुसार प्रति माह 15 तारीख से पहले से भुगतान, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को स्थानांतरण एवं मुख्यालय से आठ किलोमीटर दायरे में रहने का लाभ और कांकेर जिला संयोजक पवन वर्मा की बहाली की मांग शामिल है।   सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ के प्रदेश महामंत्री का कहना है कि जब तक इनकी मांगे पूरी नहीं होती है, तब तक उनका हड़ताल जारी रहेगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 June 2024

jagdalpur, Naxalites, blasted

जगदलपुर। बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाके में लंबे समय से लगातार हो रहे मुठभेड़ों में नक्सलियों को सुरक्षाबलों के जवान उनके मांद में घुस कर मार रहे हैं। इससे बौखलाये नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए मौके की तलाश में थे। लेकिन सुरक्षाबलों के द्वारा सुरक्षा मानको का पालन करने से नक्सलियों को हमला करने का कोई मौका नहीं मिल पा रहा था। इससे बौखलाये नक्सलियों ने राशन सामग्री लेकर टेकलगुड़ा कैम्प जा रहे वाहन पर घात लगाकर रविवार दोपहर एक बड़ा विस्फोट किया। इसमें सीआरपीएफ के दो जवान आरक्षक शैलेन्द्र एवं विष्णु बलिदान हो गए। सीआरपीएफ के जो जवान घटना में शहीद हुए हैं, वे इसी ट्रक में सवार थे। एक जवान ट्रक चला रहा था और एक जवान साथ में बैठा हुआ था। नक्सलियों की ओर से किये गये आईईडी विस्फोट की ताकत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिस स्थान पर विस्फोट किया गया है, वहां जमीन पर छह फीट का गड्डा हो गया। ट्रक का इंजन ट्रक से अलग होकर हवा में उड़ते हुए सौ मीटर दूर जा गिरा है। नक्सलियों ने ट्रक को उड़ाने के लिए बाकायदा बारूदी विस्फोट किया है और विस्फोट के लिए लंबे समय से करते आ रहे अपने पुराने तरीके का उपयोग किया। पुलिस की जांच में देखा गया कि गड्ढे के किनारे से सौ मीटर दूर तक लंबा वायर एक झोपड़ी तक गया हुआ था। माना जा रहा है कि उसी झोपड़ी में बैठकर नक्सलियों ने विस्फोट किया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है और झोपड़ी तक गए तार को जब्त कर लिया है। सुरक्षाबलों के द्वारा हाल ही में धुर नक्सल प्रभावित टेकलगुड़म में नया कैंप स्थापित किया है। रविवार को जवानों के लिए दोरनापाल से राशन व अन्य रसद कैंप के लिए रवाना किया गया था। इस दौरान सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया था और रसद के साथ बड़ी संख्या में हथियार बंद जवान मोटरसाइकिल में चल रहे थे, इलाके में रसद जा रहा था ऐसे में आरओपी भी लगाई थी। अभी जगरगुंडा से सिलगेर तक जवानों की निगरानी में पक्की सड़क का निर्माण करवाया गया है, इसके बाद आगे कच्ची मिट्टी की सड़क है। नक्सलियों ने इसी का फायदा उठाकर सड़क के बीचो-बीच विस्फोटक लगाया था। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024 जनवरी से 23 जून तक बस्तर संभाग में जवानों ने 141 नक्सलियों को ढेर किया है, इसके साथ ही कई नक्सली घायल एवं मारे गये हैं, जिसकी जानकारी समय-समय पर मिलती रहती है। वहीं इस दौरान केवल सात जवान ही बलीदान हुए हैं। इससे नक्सिलयों में बौखलाहट है और नक्सलियों ने कई बार जवानों और कैंप को निशाना बनाने का प्रयास किया, लेकिन कमजोर पड़ चुके नक्सलियों को मुंह की खानी पड़ रही है। अब नक्सलियों के पास सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए एक मात्र तरीका आईईडी विस्फोट का बचा है, जिसका उपयोग नक्सली कर रहे हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 June 2024

bijapur, Illegal tobacco , health and police

बीजापुर। जिले के भोपालपटनम थाना क्षेत्र अंतर्गत तिमेड़ से महाराष्ट्र भेजने से पहले स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के संयुक्त कार्रवाई में व्यापारी प्रमोद अंगनपल्ली के तिमेड़ स्थित घर से आज सोमवार को लगभग सात लाख 80 हजार रुपये का अवैध तंबाकू जब्त किया है।   प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यापारी प्रमोद अंगनपल्ली के तिमेड़ स्थित घर में रखे गये अवैध तंबाकू को महाराष्ट्र भेजने की तैयारी में था। भोपालपटनम पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को इसकी गोपनीय सूचना मिलने पर तिमेड़ के प्रमोद अंगनपल्ली नामक व्यापारी के यहां छापामार कार्रवाई की गई। जिसमें अवैध रूप से रखे गये लाखें के तम्बाकू पकड़ा गया। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही के बाद अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। भोपालपटनम टीआई जेआर जांगड़े ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की गई है। सीमावर्ती राज्य महाराष्ट्र में तंबाकू और तंबाकूयुक्त पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध है। व्यापारी के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने टोबेको एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 June 2024

jagdalpur, Target of planting ,sites of Bastar

जगदलपुर। बस्तर संभाग के ग्रामीण इलााकों में देवी-देवताओं के मंदिर-देव गुड़ी स्थल के आस-पास वृक्षों को बस्तर के ग्रामीण देवी-देवता के समान मानते हैं। इसलिए देवी-देवताओं के मंदिर-देव गुड़ी स्थल पर स्थित पेड़ पौधों को बस्तर के ग्रामीण संरक्षित रखते हैं। बस्तर के ग्रामीणों की इसी भावनाओं को ध्यन में रखते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर बस्तर संभाग के सभी देवी-देवताओं के मंदिर-देवगुड़ी, मातागुड़ी, प्राचीन मृतक स्मारक स्थलों के आस-पास 5 लाख 62 हजार 500 पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है। कमिश्नर श्याम धावड़े ने बताया कि बस्तर संभाग के सातों जिलों में कुल 7055 देवगुड़ी-मातागुड़ी में से 3455 वन अधिकार मान्यता पत्र स्थलों में 2607.200 हेक्टेयर रकबा में पौधारोपण किया जाएगा। जिलों के जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इन देव स्थलों पर फलदार, फुलदार, छायादार पौधे यथा नीम, आम, जामून, करजी, अमलताश व ग्रामवासियों के सुझाव अनुसार पौधों का रोपण विशेष अभियान चलाकर किया जाएगा। पौधारोपण के दिन ग्राम प्रमुख, बैगा, सिरहा, पेरमा, मांझी, चालकी, गुनिया, गायता, पुजारी, पटेल, बजनिया, अटपहरिया तथा मान. जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। पौधारोपण कार्य वन विभाग के सहयोग से वन महोत्सव कार्यक्रम को 15 जुलाई 2024 तक पौधारोपण पूर्ण करवा लिया जाएगा। बस्तर जिले में 1643 देवगुडी-मातागुड़ी, जारी 999 वन अधिकार मान्यता पत्र स्थलों में 628.81 हेक्टेयर रकबा में पौधारोपण के लिए लक्ष्य एक लाख 60 हजार, कोंडागांव जिले में 1410 देवगुड़ी - मातागुड़ी, जारी 1121 वन अधिकार मान्यता पत्र स्थलों में 551.81 हेक्टेयर रकबा में एक लाख 40 हजार, कांकेर जिले में 1179 देवगुड़ी - मातागुड़ी, जारी 303 वन अधिकार मान्यता पत्र स्थलों में 329.0 हेक्टेयर रकबा में 85 हजार, नारायणपुर जिले में 860 देवगुड़ी - मातागुड़ी, जारी 110 वन अधिकार मान्यता पत्र स्थलों में 225.21 हेक्टेयर रकबा में 51 हजार 500, दंतेवाड़ा जिले में 570 देवगुड़ी - मातागुड़ी, जारी 244 वन अधिकार मान्यता पत्र स्थलों में 231.77 हेक्टेयर रकबा में 51 हजार, बीजापुर जिले में 856 देवगुड़ी - मातागुड़ी, जारी 490 वन अधिकार मान्यता पत्र स्थलों में 385.42 हेक्टेयर रकबा में 10 हजार और सुकमा जिले में 537 देवगुड़ी - मातागुड़ी, जारी 188 वन अधिकार मान्यता पत्र स्थलों में 255.16 हेक्टेयर रकबा में लक्ष्य 65 हजार है, जिसमें पौधारोपण करवाया जायेगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 June 2024

dhamtari, Woman Naxalite injured , Ekavari encounter

धमतरी। नक्सल प्रभावित नगरी ब्लाॅक के एकावरी में पुलिस डीआरजी टीम व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। यहां गोली लगने से घायल नारायणपुर की एक महिला नक्सली को सिहावा पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। इस महिला नक्सली को ओडिशा की नवरंगपुर पुलिस ने सर्चिंग के दौरान पकड़कर धमतरी पुलिस को सौंप दिया था। डीएसपी नक्सल आरके मिश्रा ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि 13 अप्रैल 2024 को धमतरी के एकावरी जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान वह बुरी तरह से जख्मी हो गई थी और वह जान बचाकर वहां से भाग निकली। महिला नक्सली मैंगो नुरेटी घायल हालात में ओडिशा की ओर भाग रही थी, तभी सर्चिंग में निकले ओडिसा नवरंगपुर पुलिस ने महिला नक्सली मैंगो नुरेटी को गिरफ्तार किया। इस दौरान उसके पैर में जख्म के निशान मौजूद थे। गिरफ्तार महिला नक्सली को नवरंगपुर पुलिस ने सिहावा पुलिस को सौंप दिया। नक्सल डीएसपी आरके मिश्रा ने बताया कि जब इस महिला नक्सली मैंगो नुरेटी को गिरफ्तार किया तो पैर में गोली लगी हुई थी। इसलिए धमतरी पुलिस करीब दो माह तक मेकाहारा रायपुर व जिला अस्पताल धमतरी में उपचार करा रहे थे। अब ठीक हो गई है, तो सिहावा पुलिस नियमतः गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुट गई है।   धमतरी मुठभेड़ की थी मास्टर माइंड   पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मैंगो नुरेटी एकावरी मुठभेड़ की मास्टरमाइंड थी। महिला नक्सली मैंगो नुरेटी वर्ष 2021 से सीतानदी एरिया कमेटी के दीपक मंडावी के साथ नक्सली वारदातों में शामिल रही है। पुलिस पूछताछ में उसने अपना पूरा नाम मैंगो नुरेटी उर्फ सिंधु बताया।   मुखबिर से मिली थी सूचना   13 अप्रैल 2024 को धमतरी के बोराई थाना इलाके में नक्सलियों के एकत्र होने की सूचना पुलिस को मिली थी। इसके बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर नक्सलियों को चारों तरफ से घेर लिया। चारों तरह से घिरे होने पर नक्सलियों ने गोलीबारी करना शुरू कर दिया। जवानों ने नक्सलियों के फायरिंग पर जवाबी फायरिंग की। पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले। पुलिस ने इस मामले में 11 नक्सलियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया था।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 June 2024

kanker, Uncontrolled car , bridge

कांकेर। जिले के भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत दुर्गुकोंदल जाने वाले मार्ग पर आज दोपहर 1 बजे एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गई। हादसे में कार में सवार पांच लोग घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना पर तत्काल भानुप्रतापपुर पुलिस मौके पर पंहुचकर घायलों को भानुप्रतापपुर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की गंभीर स्थित को देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया गया है। मिली जनकारी के अनुसार कार सवार सभी लोग माना के बताए जा रहे हैं। घायलों के संबध में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 June 2024

raipur, Chances of light ,moderate rain

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक के बाद अभी तक प्रति दिन हल्की बारिश हो रही है, वहीं मानसून द्रोणिका के प्रभाव से 26 जून से छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के आसार हैं। वहीं आज रविवार की सुबह को कुछ क्षेत्रों में हल्की व मध्यम बारिश हुई । मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम व न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा।   शनिवार को प्रदेश भर में बलरामपुर का अधिकतम तापमान सर्वाधिक रहा, एआरजी बलरामपुर में अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री दर्ज किया गया। रायपुर का अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.7 डिग्री कम रहा। विभाग का कहना है कि मौसम का मिजाज अभी ऐसा ही रहेगा और बादल छाने के साथ ही बारिश भी होगी। बादल व बारिश के चलते बीते तीन दिनों में रायपुर का अधिकतम तापमान तीन से चार डिग्री गिरा है। बारिश व बादल के कारण इन दिनों मौसम में ठंडकता आ गई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है। अधिकतम तापमान में गिरावट भी आ गई है। मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां लगातार अनुकूल बनी हुई है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण अंदरूनी ओडिशा और उससे लगे छत्तीसगढ़ के ऊपर 1.5 किमी से 7.6 किमी ऊंचाई तक है। इसके प्रभाव से रविवार को प्रदेश के बहुत से क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। 24 व 25 जून को बारिश की गतिविधि थोड़ी कम रहेगी। इसके बाद 26 जून से फिर से बारिश की गतिविधि लगातार बढ़ेगी।   शनिवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश हुई। पाटन में 10 सेमी, डौंडीलोहारा में 9 सेमी, भाटापारा में 8 सेमी, बालोद-उसूर में 7 सेमी, अंबागढ़ चौकी में 6 सेमी, अर्जुंदा-मरवाही-सक्ति में 5 सेमी वर्षा हुई। इन क्षेत्रों के साथ ही प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 June 2024

raipur, Chief Minister Sai, paid tribute

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज रविवार को प्रख्यात शिक्षाविद्, राष्ट्रवादी चिंतक और विचारक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनके बलिदान दिवस के अवसर पर नमन किया है। अपने निवास कार्यालय में उन्होंने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।   इस मौके पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का व्यक्तित्व समर्पण, निष्ठा और राष्ट्रप्रेम से भरा था। उनके विचार आज भी हमारे लिए प्रेरणदायी हैं। उनके दृढ़ सिद्धांतो और चिंतन ने युवाओं को नई दिशा दिखाई। वे अगाध राष्ट्र प्रेम और राष्ट्र की एकता-अखंडता के लिए समर्पित भावना के कारण सदैव चिरस्मरणीय रहेंगे। उनके आदर्शों पर चलते हुए हम समृद्ध और सशक्त भारत के निर्माण के लिए संकल्पित हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 June 2024

raipur, One dead, two injured

रायपुर। पेण्ड्रा जिले में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई जबकि उसके दो दोस्त झुलस गए हैं। झुलसे युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार पेण्ड्रा थाना क्षेत्र के मझगवां गांव के रहने वाले तीन दोस्त मना सिंह, नरेंद्र सिंह और लल्लू यादव शनिवार शाम अपने गांव मझगवां से बगड़ी जलाशय मछली पकड़ने निकले थे। जब यह तीनों मछली पकड़ रहे थे, तभी अचानक मौसम बदला और तेज गर्जना के साथ बारिश शुरू हो गई। तीनों बारिश से बचने के लिए बगड़ी जलाशय से सेवरा की ओर जाने वाले सड़क किनारे एक बड़े से बरगद के पेड़ के नीचे रुक गए। इसी दौरान तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिससे मना सिंह की मौके पर मौत हो गई, वहीं नरेंद्र सिंह और लल्लू यादव झुलस गए। गांव के लोगों को घटना की जानकारी मिलने पर सभी को 108 की मदद से तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर जांच उपरांत डॉक्टरों ने मना राम को मृत घोषित कर दिया। नरेंद्र सिंह और लल्लू यादव जो आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गए थे, उनका इलाज जारी है। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 June 2024

raipur, One accused hiding, girlfriend

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जिला के आरंग में मॉब लिंचिंग मामले में एसआईटी की टीम ने शनिवार को एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित 23 वर्षीय हर्ष मिश्रा दुर्ग में अपनी महिला मित्र के घर में छिपा हुआ था। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर के नेतृत्व में 14 सदस्यीय टीम का गठन किया गया था, टीम के सदस्यों को अज्ञात आरोपितों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने निर्देशित किया था। जिस पर विशेष टीम के सदस्यों ने घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी एकत्र करना प्रारंभ किया। पुलिस टीम ने अज्ञात आरोपितों की पतासाजी करना प्रारंभ किया, जिसमें से रायपुर के एक आरोपित हर्ष मिश्रा (23 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। एसआईटी की टीम ने आरोपित को दुर्ग के बोरसी में उनके एक महिला मित्र के घर से गिरफ्तार किया है । कोर्ट ने आरोपित को ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया है, वहीं प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपितों की पतासाजी कर रही है। उल्लेखनीय है कि रायपुर के आरंग में गौ तस्करी के शक में भीड़ ने तीन युवकों की बेदम पिटाई की थी, 7 जून को यूपी के सहारनपुर के तीन युवक आधी रात को एक ट्रक में जानवर भरकर ले जा रहे थे. इस वारदात में दो युवकों की पहले ही मौत हो गई थी। सद्दाम वारदात का इकलौता गवाह था, लेकिन उसके बयान लेने से पहले ही उसकी भी मौत हो गई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 June 2024

raipur, Chhattisgarh Board Exam, second chance starts

रायपुर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत् अब विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में दो अवसर प्रदान किया जाएगा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की इसी अनुशंसा के तहत् इस वर्ष 2024 में द्वितीय मुख्य परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। इसमें वे समस्त विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं जो प्रथम मुख्य परीक्षा में पंजीकृत हों। ऐसे समस्त विद्यार्थी जो पूरक श्रेणी हैं, अनुत्तीर्ण है अथवा उत्तीर्ण हैं, श्रेणी सुधार हेतु इस द्वितीय मुख्य परीक्षा में आवेदन कर सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल की द्वितीय मुख्य परीक्षा हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य नियमित/अवसर के विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र भरने के लिये सामान्य शुल्क के साथ 21 जून 2024 से शुरु हो गई हो जो 30 जून 2024 तक तथा विलम्ब शुल्क के साथ एक जुलाई 2024 से 02 जुलाई 2024 तक तिथि निर्धारित की गई है। जो छात्र उक्त परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं, वे निर्धारित तिथि तक नियमित परीक्षार्थी अपने विद्यालय से तथा अवसर परीक्षार्थी समन्वय संस्थाओं के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा एवं परीक्षा संबंधी निर्देश आदि की विस्तृत जानकारी मण्डल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 June 2024

raipur, Chance of rain , Chhattisgarh

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून पूरे राज्य में सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मानसून रायपुर और दुर्ग संभाग से आगे बढ़कर बिलासपुर के पेंड्रा, कोरबा और रायगढ़ तक सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने आज शनिवार को 11 जिलों के लिए ऑरेंज और सात जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटों में राज्य के अनेक स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है।   बारिश के चलते तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। बीजापुर में सबसे अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री वहीं पेंड्रारोड में न्यूनतम 23.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। इसके अलावा बलरामपर में 36.5, कोरबा में 36.3, बालोद में 36.2, रायपुर में 34.9, बिलासपुर में 35, जगदलपुर में 30.3, दुर्ग में 34.2, राजनांदगांव में 36 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 June 2024

raipur, Chief Minister Sai , Governor Harichandan

रायपुर। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से आज शनिवार को राजभवन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सौजन्य भेंट-मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को राज्य शासन की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी और इस दौरान दोनों के मध्य सम-सामयिक विषयों पर भी चर्चा हुई।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 June 2024

kondagaon, Truck driver dies , unknown car

कोंडागांव। जिले के बोरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे-30 पर अज्ञात कार की टक्कर से एक ट्रक चालक दीनानाथ की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक चालक दीनानाथ आज शनिवार को बोरगांव ढाबा के पास ट्रक खड़ी कर सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया, उसकी मौके पर ही मौत हो गई।   मृतक ट्रक चालक दीनानाथ निवासी हैदराबाद रायपुर से ट्रक चलाते हुए जगदलपुर की तरफ आ रहा था। इसी बीच आराम करने के लिए कोंडागांव जिले के बोरगांव में एक ढाबा के पास अपनी ट्रक को खड़े कर दिया। फिर पैदल ही सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान रायपुर की तरफ से एक तेज रफ्तार वाहन आ रही थी। जिसने सड़क पार करते दीनानाथ को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही इसकी मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया है। वहां मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, मौके पर पुलिस पहुंचकर मृतक के शव को फौरन अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि मृतक के परिजनों को भी खबर कर दी गई है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 June 2024

bijapur, Indefinite strike , Chhattisgarh Health Employees

बीजापुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर राज्य के साथ साथ बीजापुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, सीएचओ प्रकोष्ठ के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल आज शनिवार के भी जारी रहा है। जिससे जिले के दूरस्थ क्षेत्रों एवं ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हो गई है।   अपनी तीन सूत्रीय मांगे जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों का पिछले पांच महीनों से लंबित पीएलपी भत्ता नियमित रूप से प्रदान करने, शासन स्तर से गृह जिले में स्थानांतरण की छूट एवं मुख्यालय से आठ किलोमीटर की दूरी में निवासरत होते हुए कार्य करने मंजूरी के साथ-साथ कांकेर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक की बहाली की मांग आदि शामिल है। इससे पूर्व तीन दिवस तक ऑनलाइन एंट्री का कार्य पूर्ण रूप से बंद कर सांकेतिक रूप से शासन को सूचना दे दी गई थी। किंतु शासन स्तर से कोई कार्रवाई ना होता देख सभी सीएचओ ने आंदोलन का रुख अपनाया है। 21 जून से चल रहे इस आंदोलन में सभी कर्मचारियों की शत प्रतिशत उपस्थिति देखी जा रही है। उक्त आंदोलन में सामुदायिक प्रकोष्ठ की जिला संयोजक मयूरी देवांगन सहित गीतेश्वरी नेताम, शारदा मंडावी, प्रभा साहनी, साधना मिश्रा, अनिता नाग, ममता पांडे, कुलेश्वरी नेताम, कशिश झाड़ी, लोकेश आदि प्रमुख रूप से उपस्थित हो रहे हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 June 2024

raipur,  ancient tradition , Yoga connects

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज शुक्रवार को राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने हजारों लोगों के साथ सामूहिक योग किया और स्वस्थ जीवन-शैली के लिए नियमित योगाभ्यास करने का संदेश लोगों को दिया।   अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि यह देखकर प्रसन्नता होती है कि जिन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए पूरी दुनिया में योग दिवस मनाया जाता है, वह उद्देश्य आज सफल हो रहा है। उन्होंने कहा कि योग का प्रचार और प्रसार आज पूरी दुनिया में हो रहा है। भारत में भी इसे लेकर अद्भुत जागरूकता आई है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जो उत्साह आज यहां पर नजर आ रहा है, वैसा ही उत्साह प्रदेश के सभी जिले, ब्लाक और गांवों में भी है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने संयुक्त राष्ट्र संघ को 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का सुझाव दिया था, जिसके परिणामस्वरूप ही पूरे विश्व में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है।   मुख्यमंत्री साय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि योग का अर्थ होता है जोड़ना। योग की प्राचीन परंपरा हम सभी को स्वस्थ जीवन पद्धति से जोड़ती है। योग हमारे मन और मस्तिष्क को आपस में जोड़ता है। योग की प्रक्रिया हमें आध्यात्म और उच्च जीवन मूल्यों से भी जोड़ती है। उन्होंने कहा कि लोग स्व-स्फूर्त योग करने के लिए साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे और सामुहिक योग में शामिल हुए। श्री साय ने कहा कि व्यक्ति से ही समाज का निर्माण होता है। योग केवल स्वस्थ जीवन के लिए ही नहीं, बल्कि स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए भी जरूरी है। आज पूरी दुनिया योग के महत्व को समझ रही है और अपना रही है। हमारी सरकार योग आयोग के माध्यम से प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा लोगों को योग से जोड़ने के लिए लगातार काम करेगी।   मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करेंगे तो आपका विद्यार्थी-जीवन संवर जाएगा। योग से एकाग्रता आती है और याददाश्त बढ़ती है। निश्चित रूप से आपको इसका बड़ा लाभ मिलेगा। योग कार्य करने की क्षमता को बढ़ा देता है। यह तनाव को दूर करता है। जब हम सकारात्मक रहते हुए प्रसन्न भाव से काम करते हैं तो इसका सकारात्मक प्रभाव हमारी कार्यक्षमता में पड़ता है और हमारी छवि अच्छी बनती है, हमारा कैरियर भी संवरता है। महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कहा कि आज का यह दिन हम सबके लिए गौरव का दिन, स्वाभिमान का दिन है और उल्लास व खुशी का दिन है। आज हम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं और यह तभी संभव हो पाया है जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भगीरथ प्रयास से सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामया, सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत् और वसुधैव कुटुंबकम के भाव को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने पर सहमति दी है। योग कसरत ही नहीं जीवन जीने का तरीका है। योग जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। योग जीवन दर्शन है, योग कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है। स्वस्थ परिवार, स्वस्थ समाज, स्वस्थ देश और स्वस्थ विश्व के निर्माण के लिए योग को आवश्यक बताते हुए कहा कि योग को जीवन का आधार बनाएं। योग में शरीर मन और आत्मा को जोड़ने का विधान है। इस अवसर पर विधायक राजेश मूणत, अनुज शर्मा, गुरू खुशवंत साहेब, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद, महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव शम्मी आबिदी, कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, एसएसपी संतोष सिंह, योग आयोग के सचिव पंकज वर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, आम नागरिक एवं विद्यार्थी शामिल हुए।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 June 2024

jagdalpur, District Mineral ,Investigation Team

जगदलपुर। कलेक्टर विजय दयाराम के निर्देशानुसार जिला खनिज जांच दल द्वारा आज शुक्रवार सुबह बस्तर जिले के अंतर्गत ग्राम भानपुरी, बस्तर, बिलोरी क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया गया।   गौण खनिज मिट्टी के चार वाहन एवं खनिज चूना पत्थर के चार वाहन कुल सात वाहनों को अवैध गौण खनिज परिवहन करते पाये जाने पर परिवहनकर्ताओं के विरुद्ध खनिज के अवैध परिवहन कर रहे वाहनों को जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया है। जिला खनिज अधिकारी शिखर चेरपा ने बताया कि उक्त कार्यवाही के दौरान जिला खनिज जांच उड़नदस्ता दल के खनि निरीक्षक मिदुल गुहा तथा खनि सिपाही डिकेश्वर खरे, सीताराम नेताम, लोकेश कश्यप उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 June 2024

raipur, Yoga, Governor Harichandan

रायपुर। राज्यपाल ने कहा कि योग एक प्राचीन भारतीय परंपरा है जो अब वैश्विक संस्कृति का हिस्सा बन गई है। योग के माध्यम से देश-विदेश के योगी एक-दूसरे से जुड़ रहे हैं और सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा दे रहे हैं। यह उद्गार राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने आज शुक्रवार को अंतर्राराष्ट्रीय योग दिवस केे अवसर पर राजभवन में आयोजित योग शिविर में व्यक्त किया। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन आज राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित योग शिविर में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि योग स्वस्थ एवं संतुलित जीवनशैली को प्रोत्साहित करता है। ध्यान और योग से मानसिक शांति मिलती है, जिससे समाज में सकारात्मकता सोच बढ़ती है। यह शरीर के साथ-साथ मन को भी स्वस्थ रखता है और हमें बीमारियों से बचाता है। अगर कोई किसी बीमारी से पीड़ित है तो उसके ईलाज के लिए नियमित योग कारगर साबित होता है।   राज्यपाल ने कहा कि योग हमारे शरीर, मन, विचार और प्रकृति के बीच सामंजस्य स्थापित करता है। यह स्वास्थ्य और खुशहाली का मार्ग प्रशस्त करता है। योग सिर्फ व्यायाम नहीं है बल्कि शारीरिक और बौद्धिक विकास में सहायक सिद्ध होता है। यह स्वयं के साथ-साथ दुनिया और प्रकृति के साथ एकत्व की भावना लाती है। उन्होंने कहा कि योग हमारी जीवनशैली में बदलाव लाकर और प्राकृतिक बदलावों के जरिए शरीर को स्वस्थ बनाने में मददगार साबित होता है। योग न केवल हमें स्वस्थ रहता है बल्कि हमारे आचरण, विचार और व्यवहार में भी बदलाव आता है। यह वास्तव में हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे देश की योग विद्या को आज वैश्विक मान्यता मिली है।   कार्यक्रम में योग आयोग से आए हुए प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में राजभवन के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियांे ने उत्साह पूर्वक योगाभ्यास किया। राज्यपाल ने योग आयोग के प्रशिक्षको को राजकीय गमछा, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।   योगाभ्यास में राज्यपाल के सचिव यशवंत कुमार, विधिक सलाहकार राजेश श्रीवास्तव, उपसचिव हिना अनिमेष नेताम सहित राजभवन के अधिकारी, कर्मचारी शामिल हुए। योग प्रशिक्षक अशोक साहू, आनंद साहू, भोजराज साहू के नेतृत्व में उनकी टीम ने राजभवन में योगाभ्यास कराया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 June 2024

raipur,  yoga together, Science College grounds

रायपुर। देश-दुनिया में आज शुक्रवार को योग दिवस मनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में भी रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित विशेष कार्यक्रम में 35 हजार लोगों ने एक साथ योग किया। इसमें अलग-अलग संस्थान के योग टीचर भी शामिल रहे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया । प्रदेश में सबसे बड़ा योग कार्यक्रम रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े समेत रायपुर विधायक राजेश मूणत और आरंग विधायक भी उपस्थित रहे ।   मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने योग शिविर को संबोधित करते हुए प्रदेशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी। सीएम साय ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा, योग करने से विद्यार्थी जीवन संवार जाएगा। इससे एकाग्रता बढ़ेगी और सफलता मिलेगी। योग स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए भी महत्वपूर्ण है।   राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में उमड़े जनसैलाब ने 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को खास बनाया ।मुख्यमंत्री के साथ हजारों लोगों ने योगाभ्यास कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया ।   उल्लेखनीय है कि हर साल 21 जून को पूरा विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए एक साथ आता है। यह वैश्विक परिघटना प्राचीन भारतीय योग पद्धति तथा शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक कल्याण पर इसके गहन प्रभाव को मान्यता देती है।योग शब्द संस्कृत शब्द “युज” से निकला है, जिसका अर्थ है “जोड़ना” या “एकजुट करना”, तथा यह मन, शरीर और आत्मा में सामंजस्य लाने के दर्शन का प्रतीक है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 June 2024

raipur,  tree plantation program ,Green Fort campaign

रायपुर / दुर्ग। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज शुक्रवार को रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में आयोजित दशम योगाभ्यास कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा शामिल हुए। मुख्य अतिथि शर्मा के साथ विधायक गजेन्द्र यादव भी योगाभ्यास में शामिल हुए। पतंजलि योगपीठ के जयंत भारती और पंकज शर्मा के मार्गदर्शन में मुख्य अतिथि शर्मा, विधायक यादव, संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर, आईजी आर.जी. गर्ग, कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, एसपी जितेन्द्र शुक्ला, नगर के गणमान्य नागरिक, समस्त विभाग के अधिकारीगण, नगर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी ने योग के विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास किये।   इस अवसर पर मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नगरवासियों को योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 21 जून वह दिवस है, जिस दिन भारतीय संस्कृति की पहल को पूरे दुनिया ने अंगीकार किया। उन्होंने कहा कि यह परंपरा प्रतिवर्ष आगे बढ़ते रहे।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री यादव ने कहा कि जीवन में योग का बहुत महत्व है। योग ऐसा सशक्त माध्यम है जिससे शारीरिक, बौद्धिक विकास संभव है।   इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री शर्मा ने वृक्षारोपण कर ग्रीन दुर्ग अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने स्टेडियम परिसर में मौलश्री और बादाम का पौधरोपण किया। इसी कड़ी में उन्होंने डोर-टू-डोर निःशुल्क पौधरोपण वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 June 2024

raipur, organize examination ,Leader of Opposition

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने 22 जून को संत कबीर की जयंती के अवसर पर अवकाश दिवस में पंडित सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय के द्वारा परीक्षाओं के आयोजन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे अनुचित करार दिया है। डॉ. महंत ने कहा कि संत कबीर, कबीर पंथियों के सबसे बड़े आराध्य हैं और छत्तीसगढ़ राज्य में उनके अनुयायियों की संख्या लाखों में हैं। पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार ने संत कबीर की जयंती के उपलक्ष्य में अवकाश घोषित किया था, लेकिन इस वर्ष संत कबीर की जयंती पर अवकाश की जगह परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है। बीए, बीएससी के आधार पाठ्यक्रम की परीक्षा 22 जून को निर्धारित की गई है। एक तरफ जहां संत कबीर की जयंती पर कबीर पंथियों के द्वारा विविध आयोजन किए जाएंगे तो दूसरी तरफ इस दिन शिक्षक ड्यूटी करेंगे और छात्र परीक्षा देंगे। डॉ. महंत ने कहा है कि संत कबीर की जयंती पर पूरे छत्तीसगढ़ में अवकाश घोषित किया जाए और इसे भविष्य के लिए भी यथावत रखा जाना चाहिए।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 June 2024

raipur, Vision document , State Foundation Day

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार बजट सत्र के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य को वर्ष 2024 तक विकसित राज्य बनाने की घोषणा को अमल में लाने के लिए इसकी रूपरेखा एक विजन डाक्यूमेंट के रूप में तैयार करने में जुट गयी है। राज्य नीति आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ विजन डाक्यूमेंट के लिए विधायकगणों, जनप्रतिनिधियों, शिक्षाविदों, विद्यार्थियों, व्यापारियों एवं उद्यमियों सहित जनसामान्य से सुझाव लिए जाने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है। ' मोर सपना मोर विकसित छत्तीसगढ़ ' नामक पोर्टल के माध्यम से भी सुझाव प्राप्त किए जा रहे है। इस एप का ज्यादा से ज्यादा उपयोग लोग सुझाव देने के लिए कर सके इसके लिए इसका अधिकाधिक प्रचार विभिन्न माध्यमों से किया जा रहा है।   राज्य नीति आयोग द्वारा विजन डाक्यूमेंट तैयार करने के लिए तकनीकी रूप से दक्ष कंसल्टेंसी संस्था का चयन किया गया है। इन संस्थाओं को देशीय और अंतरदेशीय विजन डाक्यूमेंट जैसे गुजरात, आंध्रप्रदेश और गोवा पर काम करने पर अनुभव है। नीति आयोग द्वारा सेक्टोरल विजन तैयार करने के लिए शासकीय विभागों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ ही सेक्टरवार विजन तैयार करने सभी संबंधित विभागों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ आठ सेक्टरवार वर्किंग गु्रप गठित किए गए हैं। वर्किंग ग्रुप्स में विजन को लेकर चर्चा की जा रही है। आठ वर्किंग गु्रप्स की प्रथम चरण की बैठकें हो चुकी है। द्वितीय चरण की बैठकें 19 जून से शुरू हो गई है, जो 9 जुलाई तक चलेंगी। आने वाले दिनों में युवा, कृषक, महिला, एवं प्रबुद्धजनों से भी छत्तीसगढ़ विजन डाक्यूमेंट को लेकर संवाद किया जाएगा। कॉलेज के फैकल्टीज और विद्यार्थियों एवं सीआईआई, फिक्की आदि संस्थाओं और उनके प्रतिनिधियों से भी चर्चा की जाएगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 June 2024

raipur,  Chhattisgarh Armed Forces, soldiers died

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पिकअप पलटने से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सी ए एफ ) के दो जवानों की मौत हो गई। पिकअप चलाने वाला ड्राइवर तथा एक जवान घायल हैं। दोनों घायलों का इलाज चल रहा है। घटना सामरी पाट थाना क्षेत्र की है।   आधिकारिक जानकारी के अनुसार नक्सल प्रभावित क्षेत्र सामरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को कैंप शिफ्टिंग का काम चल रहा था। इसी बीच बुधवार की रात सीएएफ के जवानों की पिकअप सामरी से भुताही के बीच अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही सामरी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल पर बचाव शुरू किया । बताया गया कि पिकअप में सी ए एफ के 4 जवान सवार थे, जिसमें दो जवानों की मौत हो गई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 June 2024

narayanpur, Security forces, recovered Naxal material

नारायणपुर। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मलन अभियान के तहत कैम्प कड़ेनार से डीआरजी एवं 45वीं वाहिनी आईटीबीपी का संयुक्त बल बुधवार को एरिया डॉमिनेशन पर ग्राम कावानार-तोयमेटा की ओर रवाना था। सुरक्षा बल कावानार बस्ती के अंदर पहुंचा तो सोलर प्लेट के बैटरी रखने के लिए बने कमरे से 11 नग कुकर, 02 नग प्लास्टिक ड्रम, 01 नग स्टील ड्रम, बिजली वायर, फटाका, डेटोनेटर, कोडेक्स वायर, बैटरी सेल, इनवर्टर, बर्तन, नक्सली बैनर एवं भारी मात्रा में अन्य नक्सल सामग्री मिला।   नक्सलियों के द्वारा उक्त कुकर, टिफिन, बिजली वायर, कोडेक्स, डेटोनेटर, फटाका एवं अन्य सामग्री का उपयोग सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से एकत्रित कर रखा गया था। सुरक्षा बलों द्वारा नक्सलियों के नापाक मनसुबे को विफल करते हुए विस्फोटक के साथ नक्सल सामग्री बरामद कर गुरुवार सुबह सुरक्षित कैंप वापस पंहुच गये। उक्त कार्रवाई में जिला पुलिस बल, डीआरजी एवं आईटीबीपी का विशेष योगदान रहा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 June 2024

raipur, UP STF ,Anwar Dhebar

रायपुर। यूपी एस टी एफ ने शराब घोटाले में नकली होलोग्राम केस में व्यवसायी अनवर ढेबर को मंगलवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया है। ढेबर पर नोएडा में नकली होलोग्राम बनाने के मामले पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। बीते दिनों हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद से ढेबर रिहाई का इंतजार कर रहे थे। अनवर की गिरफ्तारी के बाद राजधानी रायपुर में मंगलवार की रात से ही बवाल मच गया है।   शराब घोटाले में जमानत पर छूटे कारोबारी अनवर ढेबर को नकली होलोग्राम मामले में यूपी के नोएडा थाने से गिरफ्तार करने पहुंची और रायपुर सेंट्रल जेल से बाहर निकलते ही यूपी एसटीएफ ने प्रोडक्शन वारंट पर कस्टडी में ले लिया। इस दौरान जेल परिसर में काफी संख्या में मौजूद अनवर समर्थक यूपी एसटीएफ से भिड़ गए और हंगामा खड़ा हो गया। इस दौरान धक्कामुक्की भी हुई। जेल प्रशासन ने परिसर में रायपुर पुलिस को बुलवा लिया। गहमागहमी के बीच यूपी एसटीएफ अनवर को सिविल लाइंस थाने ले गई तो समर्थक वहां भी पहुंच गए। थाने के गेट बंद कर दिए गए हैं।   उल्लेखनीय है कि 2000 करोड़ से अधिक के शराब घोटाला मामले में नकली होलोग्राम बनाने को लेकर अनवर ढेबर और अरुण पति त्रिपाठी की 19 जून को मेरठ में पेशी होनी है। इसके लिए यूपी पुलिस ने रायपुर न्यायलय में आवेदन दाखिल कर प्रोडक्शन वारंट की मांग की थी।सोमवार को कोर्ट ने तीन में से दो आरोपित अनवर और अरुण को यूपी ले जाने की इजाजत दे दी।   ईडी की जांच के अनुसार, पिछली कांग्रेस सरकार में बड़े स्तर के अधिकारियों, निजी व्यक्तियों और राजनीतिक अधिकारियों वाला एक सिंडिकेट काम कर रहा था।शराब की खरीद और बिक्री के लिए राज्य निकाय से शराब खरीदने के दौरान रिश्वतखोरी की गई। राज्य में डिस्टिलर्स से रिश्वत ली गई और देशी शराब को ऑफ-द-बुक बेचा गया. डिस्टिलर्स से कार्टेल बनाने और बाजार में एक निश्चित हिस्सेदारी की परमिशन देने के लिए घूस ली गई थी । इस घोटाले के जरिए साल 2019-22 में 2 हजार करोड़ से अधिक के काले धन की कमाई की गई। वहीं मनी लॉन्ड्रिंग मामला साल 2022 में दिल्ली की एक अदालत में दायर आयकर विभाग की चार्जशीट से उपजा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 June 2024

raipur,woman injured , IED

बीजापुर / रायपुर। जिले के घोर नक्सल प्रभावित उसूर थाना क्षेत्र के नड़पल्ली गांव में बुधवार तड़के जंगल में टोरा इकट्ठा (बिनने) गई 55 वर्षीय जोगी पति गंगा, नड़पल्ली नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आ गई । विस्फोट में उसके दोनों पैर बुरी तरह घायल हो गए हैं। ग्रामीणों ने उसे ट्रेक्टर की मदद से उसूर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया , जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के तुरंत बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।     बीजापुर एसपी डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि घायल महिला को बेहतर उपचार के लिए एंबुलेंस से लाया जा रहा है। जिले में अब तक 9 से ज्यादा घटनाओं में माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी के चलते आम ग्रामीण घायल हुए और जानें गई है। बहुत से मामलों में अंदरूनी इलाके से ग्रामीण घटना की रिपोर्टिंग नहीं करते।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 June 2024

raipur, Kishore Navrange, arrested

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भीम क्रांतिवीर के संस्थापक किशोर नवरंगे को गिरफ्तार किया है। किशोर नवरंगे हिंसा और आगजनी की घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था।अब तक गिरफ्तार हुए आरोपितों में भीम रेजिमेंट के संभाग अध्यक्ष जीवराखन बांधे और प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश सोनवानी भी शामिल हैं। बलौदा बाजार पुलिस ने कुल 7 टीमें बनायी है जो प्रदेश भर से आरोपितों की पतासाजी में जुटी हुई हैं।   बुधवार को उक्त जानकारी देते हुए बलौदा बाज़ार पुलिस ने बताया कि, किशोर नवरंगे के आह्वान पर ही प्रदेश भर के लोग बलौदा बाज़ार पहुंचे थे और इसके बाद ही हिंसा हुई थी। पुलिस किशोर नवरंगे से पूछताछ कर रही है। किशोर नवरंगे से पूछताछ में कई बड़े खुलासे की पुलिस को आशा है । उल्लेखनीय है कि बलौदाबाजार में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने अब तक 132 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनमें अलग - अलग संगठन के 20 प्रमुख भी शामिल हैं। इस हिंसा में अलग - अलग संगठन के करीब 20 प्रमुख शामिल हैं जिनमें मुख्य रूप से भीम आर्मी, भीम रेजिमेंट, भीम क्रांतिवीर, क्रांति सेना, इंडियन सतनामी समाज और सतनाम समाज से संबंधित कई संगठनों के नाम सामने आये हैं। सोशल मीडिया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 June 2024

raipur, Chief Minister Sai ,flagged off

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज बुधवार को राजधानी स्थित मुख्यमंत्री निवास परिसर से पंडरिया विधानसभा क्षेत्र वासियों के लिए 5 निःशुल्क एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भावना समाज सेवी संस्थान द्वारा संचालित निःशुल्क एम्बुलेंस की संख्या बढ़कर अब आठ हो गई है। क्षेत्र के जरूरतमंद मरीजों को अब आपातकालीन सुविधा 24 घंटे 7 दिन मिलेगी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, केदार कश्यप और विधायक पुरन्दर मिश्रा भी उपस्थित थे।   मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मुझे बहुत ही हर्ष का अनुभव हो रहा है। विधायक भावना बोहरा की पहल से अपने एक और वादे को पूरा करने का हमें अवसर मिला है। निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा से पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत इंदौरी, पंडरिया, पांडातराई, दुल्लापुर एवं कुंडा क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा एवं आपातकालीन सेवा मिलेगी। भावना समाज सेवी संस्थान द्वारा निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा का संचालन किया जाएगा।   मुख्यमंत्री साय ने कहा कि इससे किसी भी विषम परिस्थिति में मरीजों को त्वरित सेवा मिलेगी। जनहित के ऐसे प्रयास के लिए स्वयं सेवी संस्थाआंें को आगे आना चाहिए। विधानसभा चुनाव के समय “भावना बोहरा की गारंटी“ सेवा संकल्प पत्र में हमने स्वस्थ एवं समृद्ध पंडरिया के उद्देश्य को सार्थक करने हेतु पंडरिया विधानसभा में निशुल्क एम्बुलेंस सेवा शुरू करने का संकल्प किया था और आज मुझे बहुत ही ख़ुशी हो रही है कि आप सभी के सहयोग एवं समर्थन से हम अपने इस संकल्प को पूरा करने जा रहे हैं।   उल्लेखनीय है कि रणवीरपुर एवं आदिवासी व वनांचल क्षेत्र कुई-कुकदुर में पहले से ही तीन निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा का सुचारू रूप से संचालन हो रहा है और अब तक हजारों परिवारों को इस आपातकालीन सेवा का लाभ मिल रहा है। आपातकालीन समय में मरीजों को घर से अस्पताल व अस्पताल से घर लाने-ले जाने के साथ ही बहुत से ऐसे मरीज थे, जिन्हें बेहतर उपचार हेतु रायपुर व अन्य जिलों में भी इस एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुँचाने की सुविधा मिली है। इसके साथ ही पूर्व में संचालित एक निःशुल्क मोबाइल हेल्थ पैथ लैब एवं महाविद्यालयीन छात्राओं हेतु महाविद्यालय से घर आने-जाने हेतु तीन निःशुल्क बस सेवा की सुविधा दी जा रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 June 2024

balodabazar,Collector-SP discussed , sipping tea

बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने आज बुधवार को बलौदाबाजार नगर का भ्रमण कर मौजूदा हालात का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गार्डन चौक,दशहरा मैदान अंबेडकर चौक सहित नवीन मंडी परिसर का अवलोकन कर वहा उपस्थित व्यापारियों से मुलाकात कर चर्चा की। दौरान व्यापारियों ने कलेक्टर एसपी को अपने बीच पाकर देखते ही चाय के लिए आमंत्रित किया।   कलेक्टर दीपक सोनी एवं एसपी विजय अग्रवाल ने सहज आमंत्रण स्वीकार करते हुए अमृततुल्य में ही व्यापारियों के साथ बैठकर,चर्चा करते हुए चाय की चुस्की ली। इस दौरान व्यापारियों एवं शहर वासियों से शहर की हालत एवं मार्केट के संबध में जानकारी हासिल की।   व्यापारियों ने बताया कि, शहर में अब किसी भी तरह की कोई दिक्कत नही है। दुकानें भी अच्छी चल रही है। आम लोग भी आसानी से दुकानें पहुंच रहे है। कलेक्टर श्री सोनी ने कहा की यदि आस पास कोई बाहरी संदिग्ध व्यक्ति एवं समाज को तोड़ने वाली संदिग्ध गतिविधियां करने।की जानकारी मिलती है तो इसकी जानकारी अनिवार्य रूप से पुलिस कंट्रोल रूम को देवे. उन्होंने सभी दुकान वासियों से कंट्रोल रूम का फोन नंबर 9479190629 को नोट कराते हुए दूकानों के सामने डिस्प्ले करने का आग्रह किया। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने व्यापारियों का कहा किसी भी व्यापारियों को अब डरने की जरूरत नही है। पुलिस पुरी मुस्तैदी के साथ चाकचौबंद सुरक्षा में लगी हुई हैं। जो भी व्यक्ति कुछ अफवाह उड़ाते है तो उसकी जानकारी अनिवार्य रूप से पुलिस कंट्रोल रूम को देवें। साथ ही उन्होंने दुकानों के आगे पीछे एवं अंदर में अच्छी गुणवत्ता की सीसीटीवी लगाने का आग्रह किया है। इस मौके पर बलौदाबाजार एसडीएम अमित गुप्ता, तहसीलदार राजू पटेल,सीएमओ उपस्थित रहे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 June 2024

raipur,Chances of rain,Chhattisgarh

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने आज मंगलवार को रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के जिलों में बारिश की संभावना जताई है। इसके बाद अगले दो दिनों में राज्य के मध्य और दक्षिणी भाग में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आएगी। वहीं आज मंगलवार की सुबह से ही रायपुर और दुर्ग जिले में बादल छाए हुए हैं। छत्तीसगढ़ में मानसून की गतिविधियां कम होने के कारण लगातार गर्मी और उमस बनी हुई है जिससे लोगों को गर्मी और उमश से परेशान होना पड़ रहा है । कई जिलों में तापमान औसत से ज्यादा है। सोमवार को को पेंड्रा 40.2 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा यहां दिन का तापमान सामान्य से 6 डिग्री ज्यादा रहा। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री नारायणपुर में दर्ज किया गया। प्रदेश में मानसून 8 जून को बस्तर पहुंचने के बाद पिछले 8 दिनों से सुकमा और बीजापुर में थमा हुआ है। बस्तर से रायपुर पहुंचने में मानसून को तीन से पांच दिन लगना चाहिए। लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि अभी तीन से चार दिन और समय लग सकते हैं। इस साल केरल और छत्तीसगढ़ में मानसून के जल्द पहुंचने का फायदा रायपुर समेत मध्य छत्तीसगढ़ को नहीं मिल पाया। केरल से मानसून को बस्तर पहुंचने में 10 दिन लगते हैं। मानसून के बस्तर में एंट्री की सामान्य तारीख 10 जून है। इस साल 8 जून को ही मानसून वहां पहुंच गया। 10 जून को बीजापुर पहुंचा। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि छत्तीसगढ़ में मुख्य रूप से बारिश की गतिविधियां और मानसून की सक्रियता बंगाल की खाड़ी में बनने वाले सिस्टम पर निर्भर करता है। इस साल अब तक खाड़ी में कोई मजबूत सिस्टम नहीं बन पाया है। अरब सागर की ओर से मानसून लगातार आगे बढ़ रहा है। अरब सागर और पश्चिमी भारत में मानसून सक्रिय है। कुछ पूर्वी भारत में भी मानसून सक्रिय हो चुका है। मध्य भारत, पूर्वी, दक्षिण-पूर्वी हिस्से तथा छत्तीसगढ़ के मध्य और उत्तरी हिस्से में अब तक मानसून पहुंच जाना चाहिए था। मौसम विज्ञान की भाषा में बारिश के सामान्य से आधा या उससे ज्यादा की कमी कमजोर मानसून की निशानी है। मौसम विज्ञानी डॉ. गायत्री वाणी कांचिभ के अनुसार अगले कुछ दिनों में मानसूनी गतिविधियां सक्रिय होने से छत्तीसगढ़ में बारिश होगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 June 2024

durg, 24 lakh rupees stolen , abandoned house

दुर्ग /रायपुर। भिलाई के रुआबांधा स्थित एनएसपीसीएल कॉलोनी में दो सूने मकानों में चोरों ने धावा बोला और एक मकान से 24 लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दूसरे मकान में कितनी चोरी हुई इसका खुलासा मकान मालिक के आने के बाद होगा। चोर 350 ग्राम सोना, 2 किलो चांदी, डायमंड की अंगूठी समेत 25 हजार रुपये चोरी कर ले गए।   भिलाई नगर थाना प्रभारी राजकुमार लहरे ने बताया है कि एनएसपीसीएल कॉलोनी ब्लॉक-C/5 क्वॉर्टर-8 निवासी एटीपीसी सेल पावर कंपनी लिमिटेड के सीनियर मैनेजर मयुरेश मोनल (37 वर्ष) ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई है, शिकायत करता ने बताया है कि वे 14 जून को परिवार के साथ हैदराबाद गए थे। 17 जून को पड़ोसी निशांत जैन ने फोन पर उन्हें घर का दरवाजा खुला होने और चोरी की जानकारी दी। चोरी की जानकारी मिलते ही मयुरेश तुरंत फ्लाइट पकड़कर घर पहुंचे। घर पहुंचकर देखा और बताया कि आलमारी के सेफ में रखे सोने चांदी के जेवर और लगभग 25 हजार रुपये कैश गायब था। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि उनके घर से अज्ञात चोरों ने लगभग 24 लाख की चोरी कर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीव्ही फुटेज की जांच कर चोरों की पता तलाशी में जुट गई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 June 2024

raipur, Tomato in Tashan, price

रायपुर। आम गृहणियों के लिए टमाटर फिर से लाल हो गया है। दरअसल, बीते तीन-चार दिनों में टमाटर के दाम में बड़ा उछाल आया है। यह तेजी राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में भी देखने को मिली है। टमाटर की कीमत 100 रुपये किलो पहुंच गई है। ऊंचे दाम पर बिक्री से आम लोगों की बजट से बाहर हो गया है। प्रदेश में लोकल सब्जियों के आवक कम होने से यह स्थिति निर्मित हुई है। हरी सब्जियों के दाम बढ़ने से रसोई स्वाद फीका पड़ गया है।     बाजार में हरी सब्जियों की बढ़ी कीमत से गृहणियाें का बजट गड़बड़ा गया है। सप्ताह भर पहले 50 रुपये किलो बिक रहा टमाटर अब 90 से 100 रुपये तक पहुंच गया है। जनवरी से लेकर अप्रैल माह तक 10 से 30 रुपये किलो बिकने वाले टमाटर के दाम में वृद्धि हैरानी कर देने वाली है। किसानों को तकनीकी खेती के बारे में जानकारी नहीं होने के कारण वर्षा काल में टमाटर जैसी सब्जी का दाम नहीं मिलता हैं। बताना होगा कि वर्षा काल शुरू होने से पहले किसानों ने बाड़ी में नए फसल लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। नए सिरे से हो रही बोआई के बाद फसल लगने में दो से तीन माह का समय लगेगा। तब तक बाजार में हरी सब्जियों की महंगाई बनी रहेगी।   वहीं डूमरतराई सब्जी मंडी के थोक व्यवसायी मोहित सेन ने चर्चा में बताया कि रायपुर शहर में टमाटर की आपूर्ति जयपुर एवं बैंगलोर से हो रही है। वहीं अन्य सब्जियों की आपूर्ति राज्य के कवर्धा, धमधा, बेमेतरा और जगदलपुर से हो रही है।   अरहर दाल बिक रहा 180 रुपये किलो हरी सब्जियों के दाम बढ़ने से पहले ही दलहन में मसूर, अरहर, मटर के दाम पहले से 120 से 180 रुपये किलो पहुंच चुके हैं। अभी मानसून की शुरूआत नहीं हुई है। बहरहाल वर्षा काल के दौरान गृहणियों को महंगी सब्जी से ही काम चलाना होगा। सब्जी के बढ़े दाम की वजह से घरों सूखे मौसम में बनाए गए बड़ी, बिजौड़ी, आचार, पापड़ आदि सामानों की खपत बढ़ गई है। जुलाई माह में बरबट्टी, तरोई, कुंदरू, करेला तैयार होने के बाद ही उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।   सब्जियों के दाम : टमाटर- 100 रुपये प्रति किलो, मुनगा-120 , गंवार फली- 80, गोभी- 100, पत्ता गोभी- 50, करेला- 100 और कुंदरू 60 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 June 2024

raipur,All schools, June 26

रायपुर।छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य के सभी स्कूलों में 25 जून तक अवकाश की घोषणा के आदेश शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बीती रात जारी किया है । अब राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल 25 जून तक बंद रहेंगे। 26 जून से स्कूल खुलेंगे। दरअसल प्रदेश में पहले 18 जून को स्कूल खुलना था। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि बड़ी संख्या में अभिभावकों का ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने के निवेदन आ रहे थे। इसके चलते सरकार ने ग्रीष्मकालीन अवकाश को 25 जून तक बढ़ाने का फैसला लिया है। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।   वहीं महाविद्यालयों में शिक्षण सत्र 2024-25 के लिए तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से संबद्ध 121 कालेजों में विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में 35,000 सीटों के लिए प्रवेश पंजीकरण 18 जून से शुरू होगा। इस सत्र से स्नातक छात्रों को उम्र की सीमा और फीस का कोई बंधन नहीं होगा। इस साल सीट संख्या में वृद्धि की संभावना कम है। अटल बिहारी वाजपेयी वि.वि.के परीक्षा नियंत्रक डाॅ. तरुणधर दीवान के अनुसार प्रवेश को लेकर 18 जून से पोर्टल खुल जाएगा। आनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरा होने के बाद छात्रों को पाठ्यक्रम से संबंधित जानकारी दी जाएगी। प्रवेश पूर्व हेल्ड डेस्क की सहायता से विषय और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में विस्तार से बताया जाएगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 June 2024

raipur,Bolero and truck collide, 14 people injured

बालोद/रायपुर।छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में आधी रात को भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में 14 लोग घायल हो गए हैं , जिनमें 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा डौंडी थाना क्षेत्र में पुलिस बेरियर के पास हुई है, जहां तेज रफ्तार बोलेरो और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई ।  डौंडी पुलिस द्वारा आज सोमवार सुबह दी गई जानकारी के अनुसार बोलेरो में सवार लोग नारायणपुर से वापस अपने गांव हर्राठेमहा लौट रहे थे। जबकि ट्रक नारायणपुर की तरफ जा रहा था। तभी दोनों वाहन के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे की सूचना तत्काल पुलिस तक पहुंचाई गई। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर बोलेरों में सवार सभी 14 घायलों को अस्पताल भेजा गया, जिसमें गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है। फिलहाल डौंडी पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 June 2024

raipur, Chhattisgarh, Teacher Eligibility Test

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यवसायी मंडल की ओर से छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा आगामी 23 जून को ली जाएगी। इसके लिए व्यापम ने प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे सीजी टीईटी एडमिट कार्ड 2024 आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा में पहली से 5वीं व 6वीं से आठवीं तक के बच्चों को पढ़ाने की पात्रता के लिए अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी पहली से 5वीं व 6 वीं से आठवीं तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए की पात्रता रखेंगे। यह परीक्षा प्रदेश के 33 जिलों में आयोजित होगी। सभी जिलों में परीक्षा केन्द्र है और अभ्यार्थियों को उनके जिले के मुताबिक ही परीक्षा केन्द्रों में सेंटर दिया गया है। इसमें परीक्षा दो पालियों में होगी। इसमें प्रायमरी व मिडिल दोनों ही कक्षाओं के लिए कुल मिलाकर चार लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए है। इसकी परीक्षा दो पाली में होगी। पहली पाली में प्रायमरी और दूसरी पाली में मिडिल के लिए परीक्षा होगी। मिडिल कक्षा के लिए अधिक आवेदनशिक्षक भर्ती परीक्षा में डीएड डिग्री धारी को प्राथमिक शाला के लिए शिक्षक की पात्रता दी गई है। वहीं बीएड डिग्री धारी को मिडिल व हाई स्कूल में पढ़ाने के लिए योग्य बताया गया है। ऐसे में ऐसा पहली बार हो रहा है जब प्रायमरी के लिए सिर्फ डीएड डिग्री धारी ही आवेदन किए है। जबकि मिडिल की कक्षाओं को पढ़ाने के लिए ही बीएड डिग्री धारी योग्य बताए गए है। इसलिए मिडिल कक्षाओं को पढ़ाने के लिए अधिक आवेदन प्राप्त हुए है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 June 2024

raipur,Chief Minister ,practice yoga

रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय योगाभ्यास करेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े करेंगी। उपमुख्यमंत्री अरूण साव कोरबा तथा उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा दुर्ग जिले में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नामांकित किए गए हैं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं जिलों में आयोजित कार्यक्रमों के लिए मुख्य अतिथियों को नामांकित कर दिया गया है।   बिलासपुर में केन्द्रीय संघ राज्य मंत्री तोखन साहू, कांकेर में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, कोरिया में मंत्री रामविचार नेताम, महासमुद में मंत्री दयालदास बघेल, नारायणपुर में मंत्री केदार कश्यप, कबीरधाम में मंत्री लखनलाल देवांगन, बलौदाबाजार में मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, जांजगीर-चांपा में मंत्री ओपी चौधरी, धमतरी में मंत्री टंकराम वर्मा, राजनांदगांव में सांसद संतोष पाण्डेय, सरगुजा में सांसद चिन्तामणी महाराज, जशपुर में सांसद राधेश्याम राठिया, सुकमा में सांसद महेश कश्यप, गरियाबंद में सांसद रूपकुमारी चौधरी, बेमेतरा में सांसद विजय बघेल, बालोद में सांसद भोजराज नाग, सक्ती में सांसद कमलेश जांगड़े, रायगढ़ में सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह, बस्तर में विधायक किरण देव, दंतेवाड़ा में विधायक चैतराम अटामी, बीजापुर में विधायक नीलकंठ टेकाम, कोण्डागांव में विधायक लता उसेण्डी, मुंगेली में विधायक पुन्नुलाल मोहले, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में विधायक रेणुका सिंह, सूरजपुर में विधायक भूलन सिंह मराबी, बलरामपुर में विधायक उद्देश्वरी पैकरा, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में विधायक प्रणव कुमार मरपची, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी में विधायक विक्रम उसेण्डी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में विधायक संपत अग्रवाल, खैरागढ़-छुईखदान में विधायक भावना बोहरा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 June 2024

raipur, Congress , Balodabazar

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में हुई दिल दहला देने वाली घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी 18 जून को राजधानी रायपुर के राजीव गांधी चौक पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। कांग्रेस कमेटी ने स्थानीय शासन प्रशासन की विफलता को कारण माना है। घटना को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से इस्तीफे की मांग भी की है। कांग्रेस का कहना है कि बलौदा बाजार की घटना ने साबित कर दिया कि सुरक्षा को लेकर सरकार कितनी गंभीर है। पूरी घटना को लेकर कांग्रेस के नेता बलोदा बाजार भी पहुंचे थे और वहां पीड़ितों से मुलाकात भी की है, जिसे लेकर कांग्रेस ने सरकार पर कई आरोप लगाए हैं। इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने जा रही है, जिसमें कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज समेत कई नेता शामिल होंगे। मंगलवार को सुबह 11:30 से प्रारंभ होने वाले इस धरना प्रदर्शन का आह्वान छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा किया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 June 2024

raipur, Jivarakhan Bandhe, president of Raipur , arrested

रायपुर।बलौदाबाजार में 10 जून को हुई हिंसा तथा कलेक्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आगजनी मामले में आगजनी व तोड़फोड़ की घटना के मामले में पुलिस ने शनिवार को भीम रेजीमेंट के रायपुर संभाग के अध्यक्ष जीवराखन बांधे और प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश सोनवानी को गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार आरोपितों में अलग-अलग संगठन के 20 प्रमुख भी शामिल हैं।इस हिंसा में मुख्य रूप से भीम आर्मी, भीम रेजिमेंट, भीम क्रांतिवीर, क्रांति सेना, इंडियन सतनामी समाज और सतनाम समाज से संबंधित कई संगठनों के नाम सामने आये हैं। सोशल मीडिया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस की कार्रवाई जारी है।बलौदाबाजार पुलिस के अनुसार उक्त घटना को लेकर पुलिस ने अब तक आठ लोगों के खिलाफ एफआई आर दर्ज की है, वहीं 132 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बलौदाबाजार में व्यापक स्तर पर हुए उपद्रव और तोड़फोड़ को लेकर सरकार ने सख्त कार्रवाई करते हुए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को निलंबित करदिया है और पूरे घटना की जांच के लिए एक न्यायिक आयोग का गठन भी किया है।साथ ही एस आई टी बनाकर आरोपितों की धरपकड़ रही है।   पुलिस ने बताया है कि प्रारम्भिक जाँच में भीम रेजीमेंट संगठन के पदाधिकारियों की घटना में संलग्न होने की जानकारी मिली है।रेजीमेंट के रायपुर संभाग के अध्यक्ष जीवराखन बांधे को गिरफ्तार कर लिया है।जीवराखन बांधे साथियों के साथ जगदलपुर के रास्ते विशाखापट्नम भागने की तैयारी में था। बलौदाबाजार पुलिस के अनुसार एसआइटी ने जीवराखन के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाई, जिसके बाद उसे पकड़ने में मदद मिली। पुलिस ने घटना के वक्त मौजूद वीडियो फुटेज, फोटोग्राफ्स, इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित तथ्यों के आधार पर अब तक 132 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में घटना से जुड़े अन्य संगठनों के पदाधिकारियों की गिरफ्तारी की जा सकती है। जीवराखन मंदिर हसौद का रहने वाला बताया जा रहा है। दो दिन पहले वह जगदलपुर गया था। बलौदाबाजार हिंसा के मामले में पुलिस ने अब तक आठ लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है, वहीं 132 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। भीम रेजीमेंट के अलावा, भीम क्रांतिवीर जैसे अन्य संगठनों पर भी एसआइटी की नजर बनी हुई है। घटना के बाद बलौदाबाजार जिला प्रशासन ने इंटरनेट मीडिया निगरानी समिति का गठन किया है। कलेक्टर दीपक सोनी ने इस संबंध में शनिवार को आदेश जारी किया। आदेश में कहा गया है कि घटना के संबंध में इंटरनेट मीडिया पर भड़काऊ वीडियो, रील्स व बयानबाजी को तत्काल हटाया जाए।पुलिस ने बलौदाबाजार में खुले में पेट्रोल बेचने पर लागू प्रतिबंध को कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिए हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 June 2024

raipur, Congress and BJP , Amit Jogi

रायपुर। बलौदाबाजार हिंसा मामले में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जकांछ) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी एक जुलाई से बलौदाबाजार में मांगों को लेकर आमरण अनशन करेंगे। अमित जोगी की दो प्रमुख मांगें, जिसमें पहली मांग है कि नवनिर्मित जिला बलौदाबाजार का नाम “घासीदासधाम” किया जाए और दूसरी मांग है कि हाई कोर्ट के जज की विवेचना रिपोर्ट आने तक सभी बंदियों की निःशर्त रिहाई की जाए।   अमित जोगी ने रविवार को चर्चा में बताया कि कांग्रेस और भाजपा ने सतनामियों को सिर्फ प्रताड़ित किया है, जिसके विरोध में वे आमरण अनशन करेंगे। उन्होंने कहा कि धर्मपुरा से लेकर अमर गुफा तक, विगत छह सालों से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश सरकार और भाजपा की साय सरकार ने सतनाम पंथ के अनुयायियों को अपनी वोटबैंक पॉलिटिक्स के कारण प्रताड़ित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।   भूपेश सरकार ने उनका आरक्षण 16 से 13 प्रतिशत कर दिया। उनके धर्म स्थलों को ध्वस्त कर दिया और उनकी जगह 30 हजार आरक्षित पदों में अन्य वर्गों को रोज़गार दे दिया और इन सबके विरोध में लड़ाई लड़ने वाले समाज के युवाओं को जेल में डाल दिया। यही कारण है कि दिसंबर 2023 में सरकार को बदल दिया। सतनामी समाज के गिरौधपुरी से लेकर भंडारपुरी धाम तक लगभग सभी गुरुओं ने सत्ता के साथ 1980 से अपनी-अपनी बदलती राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के कारण सरकार न कि समाज का साथ दिया है। यही कारण है कि सदियों से ग़ुलामी के ख़िलाफ़ बग़ावत करने वाला सतनामी समाज सामाजिक और राजनीतिक रूप से पूर्णतः नेतृत्वविहीन हो चुका है और गुरुओं की जगह समाज के युवाओं ने ले ली है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 June 2024

raipur, Aner Singh , days of struggle

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज रविवार को उनके रायपुर निवास में जशपुर जिले के अनेर सिंह मिलने आए। इस खास मुलाकात ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को अपने विधायकी और संघर्ष के दिनों की याद दिला दी। अनेक यात्राएं, अनेर सिंह के दुलदुला निवास में गुजारे दिन, राजदूत की सवारी, 90 के दशक के पुराने किस्से-कहानियां और घर-परिवार की जब बातें हुई, तो मानो सब कुछ मुख्यमंत्री के आंखों के सामने तैरने लगा।   जशपुर जिले के ग्राम सिरिमकेला के रहने वाले अनेर सिंह दरअसल पिछले 15-20 सालों से कान की समस्या से ग्रसित है और उन्हें सुनने में कठिनाई होती है। धीरे-धीरे उनकी श्रवण क्षमता कम हो गई। मुख्यमंत्री साय को जब यह बात पता चली, उन्होंने तत्काल अनेर सिंह को रायपुर मिलने बुलाया और स्वयं उन्हें श्रवण यंत्र प्रदान किया।   मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अनेर सिंह से ढेर सारी बाते की, उनका हालचाल जाना और स्वास्थ्य की जानकारी भी ली। मुख्यमंत्री ने यंत्र लगाने के बाद पूछा आवाज आत हे, सुनात हे। सिंह ने जवाब दिया अब अच्छे से आवाज आ रही है और इसे चलाना भी सीख गया हूं। उन्होंने मुख्यमंत्री को पहले जैसा पाकर अपनी खुशी भी जाहिर की। मुख्यमंत्री ने कहा अपनों से मुलाकात हमेशा सुखद होता है। उन्होंने सिंह से जशपुर आकर मिलने का वादा भी किया। इस दौरान कृष्ण कुमार राय और समाज कल्याण विभाग के अपर संचालक पंकज वर्मा भी उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 June 2024

raipur, Soldier injured, Naxal encounter

रायपुर। नक्सलियों से मुठभेड़ में घायल एसटीएफ के जवान कैलाश नेताम ने रविवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से कहा कि ठीक होते ही और मारूंगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा नारायणपुर जिले में नक्सली मुठभेड़ में घायल जवानों से मिलने राजधानी रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने घायल जवानों से उनका हालचाल जाना। मुख्यमंत्री साय उनसे जब घटना की जानकारी ले रहे थे तब एसटीएफ के घायल जवान कैलाश नेताम ने बताया कि ठीक होते ही और मारूंगा। यह सुनते ही मुख्यमंत्री गर्व से भर गए। उन्होंने कहा कि मां भारती के इन वीर जवानों से हमें हौसला मिलता है। घायल होकर भी यह जज्बा भारत के बलिदानी वीरों की परंपरा है, जिन्होंने कभी देश को झुकने नहीं दिया। एसटीएफ के एक अन्य घायल जवान लेखराम नेताम के ऑपरेशन थियेटर में होने के कारण मुख्यमंत्री उनसे मुलाकात नहीं कर पाए, लेकिन डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। साथ ही मुख्यमंत्री ने बीते दिनों बीजापुर में नक्सली हमले में घायल एक अन्य डीआरजी के जवान लच्छु कढ़ती से भी मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।   मुख्यमंत्री ने जवानों की हौसला बढ़ाते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने डॉक्टरों को बेहतर इलाज के लिए निर्देश भी दिए। इस मौके पर विधायक मोतीलाल साहू और पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा मौजूद रहे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 June 2024

raipur, Chief Minister Sai ,review meeting

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अलग-अलग विभागों के काम की समीक्षा कर रहे हैं। आज तीसरे दिन शनिवार को भी अपने निवास कार्यालय में उन्होंने गृह एवं जेल विभाग के काम काज की समीक्षा बैठक ली है। इसमें उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद रहे। इससे पहले मुख्यमंत्री साय ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा की थी, जिसमें विभाग के कार्यों और दायित्वों के प्रेजेंटेशन के साथ बैठक की शुरुआत हुई । बैठक में आम आदमी के फायदे के लिए कुछ निर्देश मुख्यमंत्री साय ने स्वास्थ्य मंत्री और विभाग के आईएएस अफसरों को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में बेहतर एंबुलेंस की व्यवस्था हो, मरीज को समय पर सुविधा मिले इसे मॉनिटर करिए। अस्पताल में सुरक्षित प्रसव को शत प्रतिशत करने कहा है। उन्होंने आगे कहा कि हर जिला अस्पताल में विषेशज्ञ चिकित्सक रखें। नियद नेल्लानार योजना (बस्तर में आपका अच्छा गांव) से संबंधित ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड बनाने कहा गया है। अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में सर्पदंश मरीजों के लिए एंटी वेनम का बंदोबस्त करने कहा गया है। सुपेबेड़ा में किडनी की समस्या का स्थायी निदान करने रिसर्च एक्सपर्ट्स को वहां भेजकर कारण पता लगाने के लिए कहा गया है। बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णय- बैठक में यह भी तय किया गया है कि पंखाजूर जैसे क्षेत्रों में डायलिसिस सेंटर की स्थापना होगी। वहीं बस्तर और सरगुजा में स्वास्थ्य अमले की कमी है, अब पर्याप्त अमले की पोस्टिंग होगी। संभाग मुख्यालय में कम से कम 2 एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम वाली एंबुलेंस होंगी। साथ ही शिशु मृत्यु दर को रोकने के लिए अस्पताल में न्यू बार्न केयर यनिटों को बढ़ाया जाएगा। नए जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे, ताकि लोगों को सस्ती दवाएं मिल सकें। वहीं सिकल सेल पर राष्ट्रीय स्तर के रिसर्च सेंटर का प्रस्ताव केंद्र को भेजेंगे अधिकारी। जिन अस्पतालों में मशीनों के ऑपरेटर नहीं है वहां ऑपरेटर की व्यवस्था होगी। डायलिसिस की सुविधा ब्लॉक मुख्यालयों में की जाएगी। मुख्यमंत्री ने मानसिक मरीजों के लिए भी नए अस्पताल शुरू करने कहा है। मुख्यमंत्री साय ने 108 को हाइटेक करने दिए निर्देश मुख्यमंत्री साय ने बैठक में रिस्पांस टाइम के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 108 -102 और शव वाहन जैसी गाड़ियां अच्छी स्थिति में रहे। 108 जैसी गाड़ियों की स्क्रीन में ड्राइवर को पता चल जाए कि उसे मरीज को कौन से निकटतम अस्पताल में ले जाना है। सबसे निकट के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर को भी मैसेज के माध्यम से अलर्ट कर दिया जाए ताकि अस्पताल में इमरजेंसी रिस्पॉन्स की तैयारी की जा सके। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मुख्यमंत्री को एक प्रस्ताव दिया है। उन्होंने मांग की है कि शहरी क्षेत्रों के मोबाइल मेडिकल यूनिट एवं धन्वंतरी जैसी योजनाओं को स्वास्थ्य विभाग में शामिल कर दिया जाए, ताकि बेहतर समन्वय से इन योजनाओं का उत्कष्ट क्रियान्वयन किया जा सके। ये योजनाएं फिलहाल नगरीय प्रशासन विभाग के तहत आती हैं। नगर निगम की टीमें इसे ऑपरेट करती हैं। बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. धीरेन्द्र तिवारी, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद, डॉ. बसव राजू एस., सचिव लोक सेवा स्वास्थ्य यांत्रिकी मो. कैसर अब्दुल हक, क्रेडा के सीईओ राजेश सिंह राणा, जल जीवन मिशन के एमडी सुनील जैन, सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहें।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 June 2024

raipur, Justice Gautam Bhaduri ,Balodabazar violence

रायपुर/बिलासपुर। बलौदाबाजार में 10 जून को हुई हिंसा पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने प्रकाशित और प्रसारित समाचारों के आधार पर स्वतः संज्ञान लिया है। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (सालसा) के कार्यपालक अध्यक्ष न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी ने पीड़ितों को क्षतिपूर्ति व राहत प्रदान किए जाने बलौदाबाजार जिला विधिक सेवा को निर्देश जारी किए हैं।   उल्लेखनीय है कि इस घटना में अनेकों लोग गंभीर रूप से घायल हुए और सैकड़ों गांड़ियां और शासकीय कार्यालयों में रखे दस्तावेज भी जलकर राख हो गए थे। शुक्रवार देरशाम जारी आदेश में जस्टिस गौतम भादुड़ी ने निर्देशित किया है कि भीड़जनित हिंसा व आगजनी की घटना में जिनकी संपत्ति का नुकसान हुआ है और जिन्हें चोंट आई है उन्हें क्षतिपूर्ति व अंतरिम क्षतिपूर्ति प्रदान करने की कार्यवाही की जाए । आगजनी में जो कीमती दस्तावेज नष्ट हो गए हैं उसे पुनः निर्मित किये जाने हेतु प्रभावित क्षेत्र में विधिक सहायता क्लीनिक संचालित किया जाए। जस्टिस गौतम भादुड़ी ने यह भी निर्देशित किया है कि उक्त भीड़ जनित हिंसा के कारण मनोवैज्ञानिक सदमे व अवसाद के शिकार व्यक्तियों के लिए तत्काल मनोचिकित्सक की सहायता से काउंसिलिंग की व्यवस्था कराई जाये। जो व्यक्ति घायल हुए हैं उनका निशुल्क इलाज किया जाना सुनिश्चित किया जाए या उनके इलाज में जो वास्तविक व्यय हुआ है उसका भुगतान विधि अनुसार करें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलौदाबाजार सभी सरकारी व गैर सरकारी एजेंसियों के माध्यम से तत्काल विधिक सहायता उपलब्ध कराये और उनका पर्यवेक्षण करें। भीड़ जनित हिंसा व आगजनी की घटना में जिनकी संपत्ति का नुकसान हुआ है और जिन्हें चोंट आई है, उन्हें क्षतिपूर्ति व अंतरिम क्षतिपूर्ति प्रदान करने की कार्यवाही की जाए।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 June 2024

raipur, Meteorological Department, issued yellow alert

रायपुर। मौसम विभाग द्वारा बताई गई पूर्व निर्धारित तिथि से मानसून विलंब हो चूका है। छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून का प्रवेश सुकमा में 8 जून को होने के बाद बीजापुर में अटक गया है। मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में अभी भी लोग लोग झुलस देने वाली गर्मी से परेशान है। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और बस्तर संभाग के जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग की माने तो मानसून 17 जून से पूरे प्रदेश में सक्रिय हो जाएगा।     मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के एक दो स्थानों पर शनिवार और रविवार को गर्म हवाएं लोगों को परेशान कर सकती हैं।अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री ज्यादा होने की वजह से शनिवार और रविवार को उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के एक दो स्थानों पर हीट वेव चलने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा। प्रदेश में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री तक रहेगा।मौसम विभाग ने कहा कि, बस्तर संभाग में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश हो सकती है।मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में आज तेज आंधी-तूफ़ान के साथ भारी बारिश होने की भी संभावना जताई है।इसके साथ ही चेतावनी के रूप में प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से अंधड़ चलने की संभावना है। शुक्रवार को प्रदेश में बलरामपुर सबसे ज्यादा गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री दर्ज किया गया। सबसे कम अधिकतम तापमान जगदलपुर में 36.6 डिग्री दर्ज किया गया।वहीं रायपुर का अधिकतम तापमान 41 डिग्री, न्यूनतम तापमान 30.5 डिग्री,बिलासपुर का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री ,न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री,अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 41 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री एवं जगदलपुर का अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहा। '

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 June 2024

narayanpur,Bodies and weapons, one soldier sacrificed

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिला अंर्तगत महाराष्ट्र सीमा पर अबूझमाड़ क्षेत्र के ग्राम कुतुल में शनिवार सुबह शुरू हुई मुठभेड़ में नक्सलियों को बड़ा नुकसान पहुंचा है। सुरक्षाकर्मियों ने 8 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ का एक जवान बलिदान और एसटीएफ के दो जवान घायल हो गए हैं। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि मुठभेड़ में 8 नक्सलियों के मारे गये हैं। एक जवान बलिदान और दो जवान घायल हुए हैं। घायल जवानों की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर है। मारे गये नक्सलियों के शव के साथ हथियार एवं अन्य नक्सल सामग्री के बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि संयुक्त अभियान में नारायणपुर-कोण्डागांव-कांकेर-दन्तेवाड़ा डीआरजी, एसटीएफ व आईटीबीपी 53वीं वाहिनी, बीएसफ 135 वीं वाहिनी का बल शामिल है। विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद पृथक से जारी की जायेगी। संयुक्त अभियान में नारायणपुर-कोण्डागांव- कांकेर-दन्तेवाड़ा डीआरजी, एसटीएफ व आईटीबीपी 53वीं वाहिनी, बीएसफ 135 वीं वाहिनी का बल शामिल है। इलाके की सर्चिंग जारी है। शवों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। मुठभेड़ में शामिल जवानों ने बड़ी संख्या में नक्सलियों के घायल और मारे जाने की संभावना व्यक्त की है। पुलिस को कुतुल, फरसबेड़ा, कोड़तामेटा इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के बाद संयुक्त अभियान में नारायणपुर-कोण्डागांव- कांकेर- दन्तेवाड़ा डीआरजी, एसटीएफ व आईटीबीपी 53वीं वाहिनी, बीएसफ 135 वीं वाहिनी बल के करीब 1400 जवानों को अभियान के लिए रवाना किया गया था। उल्लेखनीय है कि पिछले तीन दिनों से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। एक दिन पहले 14 जून को भी जवानों की संयुक्त टीम के साथ नक्सलियों के साथ दिनभर रुक-रुक कर गोलीबारी हुई थी। 15 जून की सुबह से फिर से मुठभेड़ शुरू हुआ, जिसमें 8 नक्सली मारे गये।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 June 2024

raipur, Chhattisgarh , government

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अगुवाई वाली छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने आज गुरुवार 13 जून को अपने कार्यकाल के छह माह पूरे कर लिए। 13 दिसंबर 2023 को कामकाज संभालने के छह माह के भीतर सरकार ने कई महत्वपूर्ण और जनउपयोगी निर्णय लिया। इन छह माह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सुशासन के ट्रैक पर छत्तीसगढ़ ने फिर से विकास की रफ्तार पकड़ ली है। बीते छह माह पर नजर डाले तो साय सरकार ने किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए बहुत कम समय में ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए वर्ष 2047 तक विकसित-छत्तीसगढ़ का निर्माण के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए विजन डाक्यूमेंट तैयार करने का काम भी शुरू कर दिया गया है।   विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के लोगों को गारंटी दी थी कि छत्तीसगढ़ में लोगों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि के लिए सुशासन की स्थापना की जाएगी। इसे ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने एक अलग सुशासन और अभिसरण विभाग का गठन किया है। यह विभाग कल्याणकारी नीतियों के सफल क्रियान्वयन, उपलब्ध संसाधनों के सर्वोत्तम उपयोग और जन समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए काम कर रहा है। सभी विभागों को सुशासन के लिए अधिक से अधिक आईटी का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की निगरानी और समीक्षा के लिए पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसंबर 2023, सुशासन दिवस पर अटल मॉनिटरिंग पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। साय सरकार ने आवासहीन और जरूरतमंद 18 लाख परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति, 13 लाख से अधिक किसानों को धान की बोनस राशि, 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से और 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान खरीदी, महतारी वंदन योजना में 70 लाख से अधिक गरीब परिवारों की महिलाओं को हर माह एक-एक हजार रूपए देने जैसे अनेक निर्णयों पर क्रियान्वयन किया है। राज्य के माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में माओवाद उन्मूलन के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। इन क्षेत्रों में लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नियद नेल्लानार योजना शुरू की गई है। महतारी वंदन योजना, कृषक उन्नति योजना, रामलला दर्शन योजना, उद्यम क्रांति योजना जैसी कई अभिनव योजनाओं की शुरूआत हुई है। लोकतंत्र सेनानियों (मीसा बंदियों) की सम्मान निधि फिर से शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 13 जून से सभी विभागों में प्रशासनिक कसावट लाने के लिए समीक्षा बैठक लेने का सिलसिला शुरू कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि जन कल्याणकारी कार्यक्रम का क्रियान्वयन, पारदर्शिता और जवाबदेही को सर्वोच्च प्राथमिकता रखें। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा है कि आम नागरिकों की दिक्कतें दूर करने के लिए संवेदनशील होकर कार्य करें। लोकसभा निर्वाचन के बाद अब शासन की योजनाओं को आम नागरिकों तक पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार लगातार तेजी से काम कर रही है। दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर योजना जैसी अनेक योजनाओं के क्रियान्वयन पर तैयारी शुरू कर दी गई है। राजस्व प्रशासन को भी मजबूत किया जा रहा है। भूमि संबंधी विवादों और दिक्कतों को दूर करने के लिए भू-नक्शों की जियो रिफरेसिंग पर भी रणनीति तैयार कर ली गई है। 18 लाख आवास स्वीकृत- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सरकार बनने के दूसरे ही दिन कैबिनेट की बैठक आयोजित कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गारंटी के अनुरूप 18 लाख 12 हजार 743 जरूरतमंद परिवारों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने स्वीकृति दे दी। इसके लिए 12 हजार 168 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया है।   13 लाख किसानों को धान का बोनस- मोदी जी ने प्रदेश के किसानों को गारंटी दी थी कि सरकार बनने पर राज्य के किसानों को 2 साल का बकाया धान बोनस देंगे। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस, सुशासन दिवस पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 13 लाख किसानों के बैंक खातों में 3716 करोड़ रुपए का बकाया धान बोनस अंतरित कर इस गारंटी को भी पूरा किया है। साय सरकार ने 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से और 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान खरीदने की गारंटी को पूरा करते हुए 32 हजार करोड़ रुपये के समर्थन मूल्य की राशि का तत्काल भुगतान किसानों को किया और फिर 12 जनवरी को 24 लाख 75 हजार किसानों को कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत अंतर की राशि 13 हजार 320 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की है। इस साल खरीफ सीजन में राज्य में 145 लाख मीटिरक टन धान की रिकॉर्ड खरीदी हुई है। 70 लाख महिलाओं का वंदन - महतारी वंदन योजना के अंतर्गत महिलाओं के बैंक खातों में राशि अंतरण का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की वर्चुअल उपस्थिति में 10 मार्च 2024 को हुआ। इस योजना के अंतर्गत राज्य की पात्र महिलाओं को प्रति माह एक-एक हजार रुपए की सहायता राशि दी जा रही है। योजना का लाभ 70 लाख से अधिक महिलाओं को मिल रहा है। अब तक इस योजना की चार माह की राशि जारी की जा चुकी है। पिछली सरकार ने महिला स्व सहायता समूहों से रेडी टू ईट का काम छीन लिया था। छत्तीसगढ़ सरकार ने अब फिर से उन्हें यह काम सौंप दिया है। श्री रामलला दर्शन योजना- छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं को अयोध्या में विराजमान श्री रामलला के दर्शन हेतु निःशुल्क आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्य में श्री रामलला अयोध्या धाम दर्शन योजना संचालित की जा रही है। शासकीय व्यय में अब तक हजारों दर्शनार्थी श्री रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या भेजे जा चुके हैं।   तेन्दूपत्ता संग्रहण दर अब 5500 रुपये- राज्य में तेंदूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक दर 4000 रुपये प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर अब 5500 रुपये प्रति मानक बोरा कर दी गई है। चालू तेंदूपत्ता सीजन से ही 12 लाख 50 हजार तेंदूपत्ता संग्राहकों को योजना का लाभ मिल रहा है। संग्राहकों के लिए राज्य सरकार द्वारा चरण पादुका योजना भी शुरू की जाएगी, साथ ही उन्हें बोनस का लाभ भी दिया जाएगा। भर्ती में युवाओं को पांच वर्ष की छूट- युवाओं की बेहतरी के लिए राज्य सरकार ने अहम निर्णय लेते हुए पुलिस विभाग सहित विभिन्न शासकीय भर्तियों में युवाओं को निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट का निर्णय लिया है। अभ्यर्थियों को 31 दिसंबर 2028 तक आयु सीमा में 05 वर्ष छूट का लाभ मिलेगा।   यूपीएससी की तर्ज पर होगी पीएससी- यूपीएससी की तर्ज पर छत्तीसगढ़ पीएससी परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए यूपीएससी के पूर्व चेयरमेन प्रदीप कुमार जोशी की अध्यक्षता में आयोग का गठन कर दिया गया है। पीएससी की घोटाले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। पांच शक्तिपीठों का होगा विकास- राज्य की 5 शक्तिपीठों के विकास के लिए बजट में 5 करोड़ रुपये का प्रावधान कर दिया गया है। शक्तिपीठों के विकास के लिए चारधाम की तर्ज पर 1000 किलोमीटर की परियोजना शुरू की जाएगी। ग्रामीण घरों को नल से जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जल जीवन मिशन के अंतर्गत 4500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।   युवाओं के लिए उद्यम क्रांति योजना- राज्य में युवा स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए उद्यम क्रांति योजना शुरू करते हुए बजट प्रावधान भी कर दिया है। इस योजना के तहत युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी पर ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की गई है। अधोसंरचना और कनेक्टीविटी पर जोर- राज्य में सड़क, रेल और हवाई यातायात की सुविधाओं के विस्तार का काम भी शुरू हो चुका है। बिलासपुर और जगदलपुर से नयी उड़ानें शुरू हो चुकी हैं। जशपुर और बलरामपुर हवाई पट्टी के विस्तार के लिए बजट में प्रावधान कर दिया गया है। अंबिकापुर और जगदलपुर हवाई अड्डों में भी सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।   गरीबों के लिए मुफ्त राशन-छत्तीसगढ़ सरकार ने 68 लाख गरीब परिवारों को 05 साल तक मुफ्त राशन देने का निर्णय लिया है। इसके लिए बजट में 34 सौ करोड़ रुपए का प्रावधान है। दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके लिए भी बजट में 500 करोड़ रुपये का प्रावधान कर दिया गया है। राजिम कुम्भ कल्प की पुनः शुरूआत-राज्य की संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए राजिम मेले का आयोजन पुनः उसके व्यापक स्वरूप में राजिम कुंभ कल्प के रूप में शुरू कर दिया गया है। बस्तर में प्राचीन काल से चले आ रहे अनेक ऐतिहासिक मेलों को भी शासकीय संरक्षण और सहायता दी जा रही है। रायपुर में आईटी हब बनाने का काम शुरू- रायपुर को आईटी हब बनाने का काम शुरू हो गया है। हाल ही में 2 आईटी कंपनियों के साथ एमओयू हुआ है, उन्हें फर्नीस्ड बिल्डअप एरिया भी उपलब्ध करा दिया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार नवा रायपुर को बेंगलुरू की तर्ज पर आईटी हब के रूप में विकसित करने की दिशा में कार्य कर रही है। शहीद वीर नारायण सिंह स्वास्थ्य योजना- राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के साथ ही शहीद वीरनारायण सिंह स्वास्थ्य योजना शुरू करने का निर्णय लिया गया है। राज्य के दो बड़े मेडिकल कॉलेज अस्पतालों, मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायपुर और छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस बिलासपुर (सिम्स) में भवन के विस्तार और सुविधाओं के विकास का काम शुरू कर दिया गया है।   आईआईटी की तर्ज पर प्रौद्योगिकी संस्थान- राज्य में उच्च शिक्षा विभाग राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने का निर्णय लिया है। आईआईटी की तर्ज पर राज्य के जशपुर, बस्तर, कबीरधाम, रायपुर और रायगढ़ में प्रौद्योगिकी संस्थानों का निर्माण किया जाएगा। राज्य में छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा मिशन की स्थापना की जाएगी। राज्य-राजधानी क्षेत्र का विकास (एससीआर)- ऱाष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र विकास योजना की तर्ज पर राज्य राजधानी क्षेत्र (एससीआर) के विकास के लिए विस्तृत योजना बनाने का प्रावधान किया गया है। इससे राज्य में शहरी विकास को बढ़ावा मिलेगा।   इंडस्ट्रियल कॉरिडोर- राष्ट्रीय राजमार्गों के आसपास औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कोरबा-बिलासपुर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का निर्माण करने का निर्णय लिया गया है। इन्वेस्ट इंडिया की तर्ज पर इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ आयोजित करने के लिए बजट में पांच करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। खनिजों के परिवहन में पारदर्शिता के लिए खनिज परिवहन हेतु ऑनलाइन ई-ट्रांजिट पास जारी करने की व्यवस्था पुनः प्रारंभ की गई है। इससे राज्य को मिलने वाले राजस्व में वृद्धि होगी। आर्थिक सलाहकार परिषद - छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य में आर्थिक विकास की गति को बढ़ाने के लिए विशेषज्ञ संस्थाओं से परामर्श करने तथा देश और दुनिया में चल रहे बेस्ट प्रैक्टिस को राज्य की परिस्थिति के अनुरूप लागू करने के लिए छत्तीसगढ़ आर्थिक सलाहकार परिषद का गठन करने का निर्णय लिया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 June 2024

raipur, Chhattisgarh, Vande-Bharat Express

रायपुर।दुर्ग से विशाखापट्टनम तक वंदे-भारत एक्सप्रेस चलेगी । रेलवे मंडल से मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि इसी माह से यह ट्रैन चलने लगेगी। दुर्ग से वंदे भारत ट्रेन सुबह छह बजे चलेगी और फिर दोपहर ढाई बजे विशाखापट्टनम पहुंच जाएगी। इसके बाद वापसी के समय सवा तीन बजे विशाखापट्टनम से चलेगी और फिर देर रात 11.50 पर यह ट्रेन वापस दुर्ग पहुंच जाएगी।   मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुर्ग, भिलाई, चरोदा, कुम्हारी और राजधानी रायपुर में बड़ी संख्या में रहने वाले आंध्र प्रदेश के मूल निवासियों की आवश्यकता को देखते हुए लोकसभा चुनाव के ठीक पहले रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को इस संबंध में एक पत्र लिखा था ।उन्होंने दुर्ग से विशाखापट्टनम के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की मांग की थी।आचार संहिता हटने के बाद मुख्यमंत्री की मांग और यात्रियों की आवश्यकता को देखते हुए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी की जा रही है।   उल्लेखनीय है कि इन दिनों दुर्ग से विशाखापट्टनम जाने के लिए एकमात्र दुर्ग-विशाखापट्टनम वाल्टेयर एक्सप्रेस चल रही है। यह ट्रेन विशाखापट्टनम पहुंचने में लगभग 16 घंटे का समय लेती है । जबकि वंदे-भारत एक्सप्रेस से लगभग आधे समय में यानी 8.30 घंटे में विशाखापट्टनम पहुंच सकेंगे और उसी दिन काम पूरा करके वापस लौट भी सकेंगे।वर्तमान में बिलासपुर से नागपुर के लिए वंदे भारत नियमित चल रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 June 2024

dhamtari, Mother daughter ,committed suicide

धमतरी। धमतरी के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शिव चौक में मां और बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से शहर में सनसनी फैल गई है। प्रारंभिक जांच में स्कूल से निकल जाने पर आर्थिक तंगी की वजह से आत्महत्या करना सामने आया है। बहरहाल पुलिस घटना की विवेचना में जुट गई है।   कोतवाली थाना एएसआई विवेचक संतोषी नेताम ने बुधवार की देर रात कोतवाली पुलिस को महेश शर्मा ने सूचना दी कि शिव चौक में खुशबू शर्मा अपनी बेटी के साथ कमरे में बंद कर ली है। दरवाजा नहीं खोल रही है और मोबाइल भी बंद है। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो मां बेटी फांसी के फंदे पर लटक रहे थे। पुलिस दोनों शव को कब्जे में लेकर कमरे को सील बंद कर आज गुरुवार की सुबह पंचनामा के लिए पहुंची। महेश शर्मा ने पुलिस को बताया कि उनकी साली खुशबू शर्मा 35 वर्ष अपनी बेटी अंतरा शर्मा 13 वर्ष के साथ मायके में 10 वर्षों से रहा करती थी। लगभग छह वर्ष पूर्व उसका तलाक हो गया था। वर्तमान में वह शहर के एक निजी स्कूल में टीचर थी। 10 दिन पहले उसे स्कूल से निकाल दिया गया था। तब से वह डिप्रेशन में रहा करती थी। खाना-पीना भी ठीक से नहीं खा रही थी। अंतरा आठवीं कक्षा पास करने के बाद नौवी पहुंची थी। मां-बेटी के एक साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की घटना का स्पष्ट कारण अब तक ज्ञात नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 June 2024

raipur, violence in Balodabazar,  Police  removed

रायपुर। बबलौदाबाजार में हिंसक प्रदर्शन के बाद बलौदाबाजार कलेक्टर कुमार लाल चौहान और एसपी सदानंद कुमार की भूमिका से नाराज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर उन्हें हटा दिया गया है । आईएएस दीपक सोनी बलौदाबाज़ार के नए कलेक्टर नियुक्त किये गए हैं। आईपीएस विजय अग्रवाल को एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।   देर रात सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, कुमार लाल चौहान को अस्थाई रुप से आगामी आदेश तक विशेष सचिव, मंत्रालय के पद पर पदस्थ किया गया है।आईएएस दीपक सोनी रजिस्ट्रार, सहकारी संस्थाएं तथा अतिरिक्त प्रभार आयुक्त, मनरेगा को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक कलेक्टर जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के पद पर पदस्थ किया गया है।   गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, बलौदाबाजार ज़िले के एसपी सदानंद कुमार को पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। अंबिकापुर एसपी आईपीएस विजय अग्रवाल को बलौदाबाजार जिले की कमान सौंपी गई है।योगेश पटेल को अंबिकापुर पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 June 2024

raipur, Chances of rain , state

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून ने पिछले दिनों अपनी दस्तक दे दी है, लेकिन अभी तक बस्तर संभाग में ही रुका हुआ है। वहीं रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है, जिसके कारण गर्मी बढ़ गई है, जिससे उमस भी बढ़ी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे के दौरान इसके आगे बढ़ने की उम्मीद है, लेकिन मानसून रायपुर पहुंचने में अभी भी तीन से चार दिन और लगेंगे। वहीं मौसम विभाग के अनुसार गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिले में आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।   पिछले दिनों हल्की बारिश के बाद तापमान सामान्य के करीब पहुंच गया था, लेकिन मंगलवार को अधिकतम तापमान फिर सामान्य से ऊपर पहुंचने के कारण दिनभर गर्मी महसूस हुई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले दो तीन दिन राहत की संभावना नहीं है। दिन के तापमान में भी एक से दो डिग्री की वृद्धि होगी।   रायपुर में मंगलवार को दिन का तापमान 42.6 डिग्री तक पहुंच गया। यह सामान्य से 3.6 डिग्री अधिक है। आउटर में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई। शाम को हवा में नमी 43 फीसदी के आसपास रिकॉर्ड की गई। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में तेज धूप के कारण गर्मी और नमी की वजह से हल्की उमस महसूस हुई। वहीं कवर्धा में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों में बस्तर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात और अंधड़ की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। मंगलवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान डोंगरगढ़ में 43.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं सबसे कम तापमान 22.2 नारायणपुर में रिकॉर्ड किया गया। मानसून की देरी से आने के कारण कई जिलों में दिन का तापमान बढ़ गया है। रायपुर में पारा 42.6 डिग्री रहा। वहीं रात का पारा 29.7 डिग्री दर्ज किया गया। दिन का पारा औसत से 3.6 डिग्री अधिक रहा। बिलासपुर का पारा 41.8 डिग्री रहा, अंबिकापुर में तापमान 41.7 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 4.5 डिग्री अधिक रहा। वहीं जगदलपुर में पारा 37.6 डिग्री रहा। प्रदेश के अन्य जिलों में भी पारा 39 से 42 डिग्री के बीच रहा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 June 2024

raipur, Chhattisgarh GST Department ,

रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य कर (जीएसटी) विभाग द्वारा आज बुधवार को सूचना एवं प्रौद्योगिकी का उपयोग कर नई पहल करते हुए “ई-संवीक्षा” पोर्टल लाँच किया गया है। यह पोर्टल रजत बंसल, आयुक्त, राज्य कर, छत्तीसगढ़ की पहल पर राज्य कर मुख्यालय, नवा रायपुर के डायरी कक्ष एवं कम्प्यूटर कक्ष द्वारा तैयार किया गया है, जिसके अंतर्गत मैदानी कार्यालयों के समुचित अधिकारियों द्वारा जीएसटी अधिनियम की धारा 61 एवं धारा 73 और/ अथवा धारा 74 के अंतर्गत की जाने वाली कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग आनलाइन की जानी है।   प्रारंभिक चरण में “ई-संवीक्षा” के अंतर्गत “स्क्रूटनी माड्यूल” बनकर तैयार है एवं लाईव किया जा चुका है तथा “एड्जुडिकेशन माड्यूल” तैयार किया जा रहा है। इससे न केवल विभागीय अधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की मानिटरिंग की जा सकेगी बल्कि ऐसे अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली मासिक डायरी भी आनलाइन होगी और एनालीटिक्स में इससे प्राप्त होने वाले आँकड़ों का राजस्व हित में उपयोग किया जाएगा।इसके अलावा राज्य के व्यापारियों को होने वाली व्यवहारिक परेशानियों का निराकरण करने में भी “ई-संवीक्षा” माड्यूल कारगर साबित होगा।   उल्लेखनीय है कि, राज्य कर आयुक्त के ध्यान में कुछ ऐसे प्रकरण आये थे जिनमें एक ही व्यवसायी की एक ही अवधि के प्रकरण में एक से अधिक अधिकारियों द्वारा अलग-अलग समय पर नोटिस जारी किए गये थे, जिसके बाद आयुक्त द्वारा “ई-संवीक्षा” माड्यूल की आवश्यकता को ध्यान मे रखते हुए इसे तत्काल प्रभाव से लागू करवाया गया है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 June 2024

raipur, Collector , Mana Civil Hospital

रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह आज बुधवार सुबह अचानक माना कैम्प स्थित सिविल अस्पताल पहुंचे और अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं सहित ईलाज आदि का निरीक्षण किया। कलेक्टर डॉ. सिंह ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से उनकी तबियत पूछी और चल रहे ईलाज के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने मरीजों से डॉक्टरों के राउंड, नर्सों द्वारा दवा आदि देने के साथ-साथ खाने-पीने की व्यवस्था का पूरा फीडबैक लिया। डॉ. सिंह ने अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद भर्ती बुजुर्गों का भी हालचाल जाना। सभी मरीजों ने कलेक्टर को अस्पताल की सुविधाओं के बारे में संतोषजनक जवाब दिया। कलेक्टर ने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों को मरीजों को गुणवत्ता पूर्ण भोजन देने, निर्धारित समय पर भर्ती मरीजों की जांच करने के साथ-साथ किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के सीईओ विश्वदीप सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और जिला प्रबंधक मनीष कुमार भी मौजूद रहे। डॉ. सिंह ने आज अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ऑपरेशन थियेटर की व्यवस्थाओं और शल्य उपकरणों के बारे में डॉक्टरों से जानकारी ली। कलेक्टर ने ऑपरेशन थियेटर की टेबल बदलने के निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिए। उन्होंने ऑपरेशन थियेटर को समय-समय पर विसंक्रमित करने, साफ-सफाई रखने और सहायक उपकरणों को समय-समय पर मेंटनेंस-सर्विंसिंग कराने के निर्देश भी दिए। मरीज बोले-कोई परेशानी नहीं ऑपरेशन अच्छा हुआ- कलेक्टर डॉ. सिंह ने माना अस्पताल में आँखों के ऑपरेशन के बाद भर्ती मरीजों से उनका हालचाल एवं अस्पताल प्रबंधन द्वारा दिये जा रहे सुविधाओं के बारे में पूछा। अभनपुर विकासखण्ड के जामगांव से मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए अस्पताल लाई गई बुजुर्ग महिला ने बताया कि उन्हें कोई परेशानी नहीं है। पहले ही उनकी गांव में ही जांच कर आंखों में मोतियाबिंद होने की जानकारी डॉक्टरों ने दी थी। महिला ने बताया कि वे ऑपरेशन के लिए तैयार थी। अस्पताल प्रबंधन द्वारा ही उन्हें गांव से अस्पताल लाया गया और कल उनकी आंख का ऑपरेशन हुआ है। महिला ने बताया कि ऑपरेशन के बाद कोई परेशानी नहीं है, डॉक्टरों ने दो दिन बाद छुट्टी देने को कहा है। महिला ने यह भी बताया कि ऑपरेशन अच्छा हुआ है। मरीजों को पर्याप्त दवाई और आई ड्रॉफ्स अस्पताल से ही मिले है। नर्स लोग भी समय-समय पर आंखों में दवाई डाल रही है। भर्ती मरीजों ने बताया कि सभी मरीज पूरी तरह से ठीक है और अब वे सभी अपनी आंखों से दुनिया को साफ-साफ देख पाएंगे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 June 2024

raipur, Sports ground, Gram Panchayat Tiravaiya

रायपुर। धरसींवा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत तिरवैया में जल्द ही खेल सुविधाओं का विस्तार होगा। ग्रामीणों, युवाओं-बच्चों को जल्द ही अच्छे खेल-मैदान की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही सघन छायादार पौधारोपण भी कराया जाएगा। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आज बुधवार को धरसींवा ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत तिरवैया का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत तिरवैया में प्रस्तावित खेल मैदान से लगे हुए खाली स्थानों पर सघन पौधारोपण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने ग्राम पंचायत में मुक्तिधाम के लिये भी अलग जगह चिन्हांकित करने के निर्देश पंचायत पदाधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में चल रहें कामों में अधिक से अधिक काम स्थानीय महिला स्व- सहायता समूहों के सहायता से कराये जाये ताकि महिला समूहों को रोज़गार भी उपलब्ध होंगे और योजनाबद्ध तरीके से काम भी पूरा हो जाए। कलेक्टर ने प्रस्तावित खेल मैदान में तारफेंसिंग करवाकर शीघ्र सघन वृक्षारोपण अभियान पूर्वक समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से करवाने के निर्देश दिये।   कलेक्टर डॉ. सिंह ने ग्राम पंचायत व जनपद पंचायत धरसींवा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत किए जा रहे तालाब गहरीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने गहरीकरण का काम कर रहें ग्रामीणों से बात कर उनका हाल चाल जाना साथ ही शासन द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने तालाब गहरीकरण के काम में लगे ग्रामीणों के लिये छायाँ की व्यवस्था, पेयजल की सुविधा एवं मेडिकल किट की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान नगर निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा, ज़िला पंचायत सीईओ विश्वदीप सहित स्थानीय नागरिकगण उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 June 2024

raipur, Geo-referencing , land disputes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी कुछ दिनों में राजस्व प्रशासन काफी चुस्त-दुरुस्त नजर आएगा। राजस्व प्रशासन में नई-नई तकनीकों के माध्यम से नवाचार करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। छत्तीसगढ़ में भूमि संबंधी विवादों को दूर करने के मद्देनजर राजस्व प्रशासन में नई तकनीक का उपयोग किया जाएगा। इस नई तकनीक का नाम जिओ रिफ्रेंसिंग है। इस तकनीक के माध्यम से भूमि के नक्शों के लिए खसरा के स्थान पर यू.एल.पिन नंबर दिया जाएगा। साथ ही भूमिधारक को भू-आधार कार्ड मिलेगा। राजस्व प्रशासन को सुदृढ़ करने के लिए बजट में 150 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस नई तकनीक के इस्तेमाल को अपनी मंजूरी दे दी है, इसके लिए बजट में प्रावधान भी कर दिया गया है। जिओ रिफ्रेंसिंग तकनीक के उपयोग के लिए राजस्व से जुड़े अमलों की व्यवस्था के साथ ही इनके प्रशिक्षण के लिए रणनीति बनाई जा रही है। जिओ रिफ्रेंसिंग के काम को व्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के नवीन पदों का सृजन किया जा रहा है। जिओ रिफ्रेंसिंग तकनीक में छोटी से छोटी भूमि का लॉन्गीट्यूड और एटीट्यूड के माध्यम से वास्तविक भूमि चिन्हांकित करना आसान हो जाएगा। नगरीय क्षेत्रों में भूमि संबंधी आने वाली दिक्कतों के मद्देनजर भूमि का नवीन सर्वेक्षण किया जाएगा। नगरीय क्षेत्रों में भूमि स्केल का पैमाना 1ः500 रखा जाएगा। इससे नगरीय क्षेत्रों में घनी आबादी होने पर ही छोटे से छोटे भूखण्ड को भू नक्शे में आसानी से दर्ज किया जा सकता है। राजस्व प्रशासन में सुधार की दृष्टि से भूमि के डायवर्सन कराने की प्रक्रिया को भी ऑनलाईन करने की योजना है। राजस्व संबंधी दिक्कतें लोगों को उनके क्षेत्र में ही सुलझाने के लिए नये स्थानों परं उप तहसील कार्यालय शुरू करने के भी पहल की जा रही है। इसी प्रकार नवगठित अनुविभागों में भी तहसील कार्यालय शुरू होंगे। राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने मुंगेली जिले के चकरभाठा और बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखंड के सकर्रा में उप तहसील कार्यालय शुरू करने की घोषणा की गई है। दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर योजना शुरू करने के भी आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 June 2024

raipur, Chief Minister , review departments

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद शासकीय काम-काज में कसावट और तेजी लाने के लिए 13 जून से विभिन्न विभागों के काम-काज और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा शुरू करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री द्वारा ली जाने वाली इस समीक्षा बैठक में संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।   मुख्यमंत्री साय 13 जून को दोपहर एक बजे से मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में कृषि एवं उद्यानिकी विभाग तथा अपरान्ह 3 बजे से पशुधन विकास, मत्स्यपालन एवं दुग्ध महासंघ के काम-काज की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री 14 जून को पूर्वान्ह 11.30 बजे से स्वास्थ्य विभाग तथा अपरान्ह 3 बजे चिकित्सा शिक्षा, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। मुख्यमंत्री 15 जून को पूर्वान्ह 11.30 बजे से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी तथा दोपहर 2 बजे से गृह एवं जेल विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 June 2024

raipur, Section 144 imposed , district after violent

बलौदाबाजार/रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार भाटापारा जिले के लिये सोमवार दोपहर बाद को कथित तौर पर यहां सुनयोजित तरीके से असामाजिक तत्वों द्वारा कलेक्ट्रेट और एसपी दफ्तर में तोड़फोड़ व आगजनी की घटना को अंजाम देने की बात प्रशासनिक सूत्रों द्वारा कही जा रही है । रायपुर से आई एफएसएल की जांच टीम को प्रारंभिक सबूत के रूप में कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर पेट्रोल बम के निशान मिले हैं। साथ ही बड़ी संख्या में पत्थर मिले हैं।देर रात घटना का जायजा लेने पहुंचे गृहमंत्री समेत तीन मंत्री। इस दौरान गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा घटना की पूरी जांच होगी, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।   बलौदाबाजार जिले में सतनामी समाज के उग्र प्रदर्शन के बाद जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। उन्होंने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि बलौदाबाजार में पिछले 17 मई से चल रहा सतनामी समाज का प्रदर्शन सीबीआइ जांच की मांग को लेकर सोमवार शाम को उग्र हो गया।   उल्लेखनीय है कि 15 और 16 मई की रात को कुछ अज्ञात लोगों ने बलौदाबाजार जिले के गिरौदपुरी धाम में पवित्र अमर गुफा में स्थित ‘जैतखंभ’ में तोड़फोड़ की थी।गिरौदपुरी के जैतखाम में तोड़फोड़ से आक्रोशित सतनामी समाज के हजारों लोग सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव करने निकले थे। इस दौरान झूमाझटकी और पथराव भी हुई। जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर और एसपी कार्यालयों में आग लगा दी। पथराव किया, 200 से अधिक दोपहिया और करीब 50 चारपहिया वाहनों को फूंक दिया। इससे दोनों कार्यालयों में रखे अनेक महत्वपूर्ण दस्तावेज भी नष्ट हो गए।     इस मामले में एसपी सदानंद कुमार ने कहा है कि समाज के पदाधिकारियों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन का आश्वासन दिया था। तीन से 4 हजार लोग आने की बात कही गई थी ।पर इससे ज्यादा 5 से 6 हजार लोग पहुंचे थे।एसपी ने बताया, पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था थी। 500 बल तैनात किए गए थे।उपद्रवियों ने बैरिकेड को तोड़कर सरकारी दफ्तरों में आग लगाई। प्रदर्शन के दौरान पथराव भी किया। जिसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं। आगजनी से सैकड़ों गाड़ियां जलकर राख हो गई है। उन्होंने कहा, घटना का वीडियो हमारे पास है। इसके आधार पर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।     इन सबके बीच रात्रि एक बजे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल सहित जनप्रतिनिधि कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और पूरी घटना का अवलोकन कर जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि जैतखाम छत्तीसगढ़ की बोली का शब्द है। जैत का अर्थ है विजय, खाम का अर्थ है – स्तंभ या खंभा।. जैतखाम का अर्थ है विजय स्तंभ।जैतखाम मूलरूप से सतनामी समाज के ध्वज का नाम है। यह ध्वज उनके संप्रदाय का प्रतीक है. सतनामी समुदाय के लोग आमतौर पर गांव या मोहल्ले में किसी चबूतरे या प्रमुख स्थल पर खंभे में सफेद ध्वज लगाते हैं। छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा जैतखाम गिरौदपुरी में है जो कि 77 मीटर ऊंचा है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 June 2024

raigarh,Uncontrolled motorcycle , three people died

रायगढ़। रायगढ़ जिले के पूर्वांचल स्थित ग्राम शकरबोगा सांपखार कनकतोरा ओडिसा मार्ग पर झरिया के पास देर रात कनकतोरा ओड़िसा से वापस आ रहे एक ही मोटर साइकिल पर सवार तीन लोगो की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। चक्रधर नगर थाना पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए तीनों शवों को रायगढ़ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस विवेचना अधिकारी रवि किशोर साय ने आज मंगलवार को बताया कि तीनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तीनों एक ही मोटर साइकिल हीरो एचएफ डीलक्स क्रामंक CG 13AW 6548 में सवार थे।इनके नाम उमेश ,संजय पटेल और टिकेंद्र है।इनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 June 2024

raipur, Yellow alert , Bastar divisions

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून की एंट्री 8 जून को सुकमा के रास्ते हो चुकी है। लेकिन उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में मानसून अब तक नहीं पहुंचा है। जिसके कारण उमस और गर्मी भी महसूस की जा रही है। मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और बस्तर संभाग के जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आने वाले 24 घंटे में प्रदेश के तापमान में बदलाव देखने को मिलेगा। वहीं बस्तर संभाग में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश हो सकती है है।   दक्षिण छत्तीसगढ़ में मानसून उत्तर छत्तीसगढ़ में उमस और गर्मी: राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के दूसरे जिलों में प्री मानसून रविवार को देखने मिला। सोमवार को सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री तक बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। दुर्ग और रायपुर संभाग में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा। आज सोमवार को प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसके साथ ही चेतावनी के रूप में प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है।पिछले साल छत्तीसगढ़ में मानसून देरी से पहुंचा था। 23 जून को मानसून एक्टिव हुआ था। इस वजह से बारिश का कोटा भी पूरा नहीं हो सकता था तो, वहीं इस बार मानसून के समय से पहले पहुंचने पर प्रदेश में औसत से ज्यादा बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है। शनिवार को छत्तीसगढ़ के ज्यादातर जिलों में तापमान 40 से 42 डिग्री के बीच रहा। सरगुजा में दिन का तापमान 40 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री कम था। तो वहीं जगदलपुर में तापमान 34.2 , बिलासपुर में 41.6, रायपुर में 40.5, दुर्ग में 40.02, और राजनांदगांव में 40 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया हैं। रविवार को सरगुजा में दिन के वक्त गर्मी रही, शाम होते-होते मौसम सुहाना हुआ और गर्मी से लोगों को राहत मिली, रात में हल्की बौछारें भी पड़ सकती हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 June 2024

dhamtari, Fire broke out ,  Municipal Corporation School

धमतरी। धमतरी शहर के पुराने स्कूलों में से एक नत्थूजी जगताप नगर निगम स्कूल के एक भवन में आज सोमवार 10 जून की सुबह आग लग गई। इस आगजनी की घटना से भवन में रखे पुराने फर्नीचर जलकर राख हो गए। किसी तरह आग पर काबू पाया गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। इधर आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्कूल परिसर के अन्य बिल्डिंग में फैलने से पहले आग को नियंत्रण में किया। जानकारी के अनुसार स्कूल परिसर में रहने वाले एक शिक्षक की पत्नी और गार्ड ने देखा कि स्कूल के एक भवन में भीषण आग लगी है और धुंआ निकल रहा है, वहीं आग की लपटे देखते ही देखते तेजी से फैल रही थी। आग की तेज लपटे बाजू में बने खपरैल वाला बिल्डिंग तक नहीं पहुंच सकी जिसके चलते बड़ी घटना होने से रुक गई। इसकी तुरंत सूचना निगम को दी गई। फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया। स्कूल में आग लगने का क्या कारण है, ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, पर कहा जा रहा है कि किसी शरारती तत्वों की हरकतों के चलते आगजनी की घटना हुई है। इस संबंध में कैंपस में रहने वाले स्कूल के शिक्षक घनश्याम पैकरा ने बताया कि सुबह उनकी पत्नी मार्निंग वाक पर निकली थी, उसी समय वहां का गार्ड के साथ देखा कि भवन में धुंआ निकल रहा है, थोड़ी देर में आग रौद्र रूप लेने लगा उसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। उल्लेखनीय है कि वातावरण में उष्णता है, आग की चिंगारी मिलते ही सूखे सामान तेजी से जलने लगते हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 June 2024

raipur,  vandalism in Jaitkhamb , Deputy Chief Minister Sharma

रायपुर । सतनामी समाज के विभिन्न संगठनों एवं प्रतिनिधियों की मांग पर गिरौदपुरी धाम के पवित्र अमरगुफा के नजदीक जैतखांभ में हुई तोड़फोड़ पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस पूरे मामले के लिए न्यायिक जांच कराने की घोषणा की है। उन्होंने दो टूक कहा कि प्रदेश में कही भी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली घटनाओं को बर्दाश्त नहीं की जाएगी, ऐसे कृत्य करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी से सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखने की अपील भी की है। उल्लेखनीय है की विगत दिनों 15-16 मई की रात को पूज्य जैतखांभ को क्षति पहुंचाने की कोशिश की गई थी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 June 2024

raipur, Paper less work , treasuries

रायपुर। राज्य के सभी कोषालयों में जुलाई महीने से ई-बिल की व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। इससे पहले कोषालयों को भेजे जाने वाले दस्तावेजों में ई-बिल सिस्टम की अनिवार्यता लागू नहीं थी, लेकिन जुलाई से इसकी अनिवार्यता लागू होने वाली है। ई-बिल की व्यवस्था न सिर्फ मासिक वेतन के भुगतान के लिए बल्कि मेडिकल क्लेम सहित सभी प्रकार के बिलों को अब ई-बिल के माध्यम से आनलाइन प्रस्तुत किया जाना है। कोषालयों में जाकर मोटी फाइल प्रस्तुत करने के बजाय अब आनलाइन प्रकरण प्रस्तुत करना होगा।ई-कोष साफ्टवेयर की मदद से प्रस्तुत किए जाएंगे ई-बिलवित्त विभाग ने निर्देशित किया है कि नई व्यवस्था को लागू करने के लिए अधीनस्थ कार्यालयों में व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही सभी कार्यालयों में स्कैनर, इलेक्ट्रानिक उपकरणों की भी व्यवस्था की जानी अनिवार्य है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक कोषालयों में व्यवस्था पेपरलेस किए जाने की तैयारी है।कोषालयों में इससे पहले ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों तरीके से आवेदनों को प्रस्तुत किया जा रहा था। आहरण एवं संवितरण अधिकारी द्वारा ई-कोष साफ्टवेयर की मदद से ई-बिल प्रस्तुत किए जाएंगे। कोषालय अधिकारी ई-बिल भुगतान के पहले सभी बिंदुओं की जांच करने के बाद भुगतान के लिए अग्रेषित करेंगे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 June 2024

raipur, Chief Minister Sai ,congratulated Narendra Modi

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।   उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल एवं मजबूत नेतृत्व में एनडीए का तीसरा कार्यकाल विकसित भारत के विराट संकल्पों की सिद्धि का परिचायक बनेगा। साथ ही आने वाला समय भारत की नई उपलब्धियों की पूर्णता का साक्षी होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार से छत्तीसगढ़ के विकास को नई ऊंचाईयां मिलेगी।   मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्री परिषद में शामिल सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ के सांसद तोखन साहू को केन्द्रीय मंत्री परिषद में शामिल किए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए साहू को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।   छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरूण साव और विजय शर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, वन मंत्री केदार कश्यप, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाडे, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित केन्द्रीय मंत्री परिषद में शामिल सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने छत्तीसगढ़ से प्रधानमंत्री मोदी के मंत्री परिषद में शामिल बिलासपुर सांसद तोखन साहू को भी बधाई और शुभकामनाएं दी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 June 2024

korba, Young man ,committed suicide

कोरबा/ जांजगीर चांपा। जिले के शिवरीनारायण थानांतर्गत एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवक के फांसी लगाने के कारणों की जांच पुलिस कर रही है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है, वहीं मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।   मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 11 निवासी 18 वर्षीय युवक अनुज यदाव ने अपने घर के बगल में लोहे के पाइप में फांसी लगा ली। सोमवार सुबह जब परिजनों ने देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। तत्काल इसकी सूचना शिवरीनारायण थाना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं अज्ञात कारणों की जांच में जुट गई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 June 2024

korba, Supervisor and salesman , adulterating liquor

कोरबा। कोरबा शहर में लंबे समय से शराब में मिलावटी को लेकर शिकायत मिल रही थी जिसके बाद प्रशासन ने आज रविवार को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित विदेशी शराब दुकान में छापा मार कार्रवाई की गई। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान आबकारी विभाग की टीम ने सुपरवाइज़र और सेल्समेन को शराब में मिलावटी करते रंगे हाथों पकड़ा गया। आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज रविवार सुबह ट्रांसपोर्ट नगर स्थित विदेशी शराब दुकान में छापा मार कार्रवाई की गई। आकस्मिक निरीक्षण दौरान सुपरवाइज़र प्रतिपाल यादव, सेल्समेन प्रवीण जयसवाल एवं मल्टींवर्कर होलिका सिंह को शराब मिलावट करते पकड़ा गया। आरोपितों के क़ब्ज़े से छह नग मैकडॉवेल्स No1 बॉटल में भरी मिलावटी शराब, छह नग मैकडॉवेल्स No1 बॉटल की ख़ाली शीशी ढक्कन, छह नग गोवा व्हिस्की बॉटल ख़ाली शीशी एवं चार नग आफ्टरडार्क बॉटल की ख़ाली शीशी एवं ढक्कन बरामद किया गया। फिलहाल सीएसईबी चौकी पुलिस आरोपितों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 38(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 June 2024

raipur, Regular hearing, High Court

बिलासपुर/रायपुर। समर वेकेशन खत्म होने के बाद अब हाईकोर्ट में 10 जून से सभी बेंचों में नियमित सुनवाई शुरू होगी। समर वेकेशन के बाद सुनवाई के लिए रोस्टर भी जारी किया गया। हाईकोर्ट में तीन डीविजन और 15 सिंगल बेंचों में सुनवाई की जाएगी, इनमें चार स्पेशल बेंच हैं। हाईकोर्ट में समर वेकेशन होने के कारण नियमित सुनवाई नहीं हो रही थी। इस दौरान हर सप्ताह अलग से वेकेशन जजों को अलग-अलग बेंच के तौर पर निर्धारित किया गया था। सोमवार और शुक्रवार को वेकेशन बेंच में जरूरी मामलों की सुनवाई की जाती थी। चीफ जस्टिस के निर्देश पर इस बार सिंगल बेंच के अलावा डीविजन बेंच की व्यवस्था भी अवकाश में रखी गई थी। जरूरी मामलों के अनुसार उन्हें अलग-अलग बेंचों में सुनवाई के लिए निर्धारित किया जाता रहा। वेकेशन में भी कुछ महत्वपूर्ण मामलों में हाईकोर्ट ने निर्णय दिया जाता रहा। हाईकोर्ट में सोमवार से शुरू हो रहे नियमित कामकाज शुरू हो रहा है। अबकी बार चीफ जस्टिस की फर्स्ट डीविजन बेंच समेत कुल तीन डीविजन बेंचों में नियमित सुनवाई शुरू की जा रही है। इसके अलावा 15 सिंगल बेंचों में भी सुनवाई होगी। इनमें से पहली स्पेशल बेंच में चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा सुनवाई करेंगे, उनके अलावा तीन और स्पेशल बेंच भी रखी गई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 June 2024

raigarh, Motorcycle collides , three youths die

रायगढ़। रायगढ़ जिले में तेज रफ्तार अनियंत्रित मोटरसाइकिल सड़क हादसे का शिकार हो गई , हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले को जांच में ले लिया है।   पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक लैलूंगा निवासी बाइक सवार तीन युवक आज रविवार सुबह पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने घरघोड़ा जा रहे थे। बाइक सवार जब गोसाईडीह अंगेकेला मोड़ के पास पहुंचे ही थे बाइक चला रहा युवक बाइक पर नियंत्रण खो बैठा और फिर बाइक सड़क किनारे पड़ में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में शरीर में अधिक चोट लगने की वजह से बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल में ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य को गंभीर चोट लगने के कारण लैलूंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई । तीनों युवक ग्राम मधुबन थाना कोतबा क्षेत्र के है जिसकी अब तक पहचान नहीं हो पाई है । लैलूंगा पुलिस मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 June 2024

Bilaspur,Elderly couple ,murdered

बिलासपुर। जिला बिलासपुर के बरमाणा में दोहरे मर्डर का एक मामला सामने आया है,जहां एक बुजुर्ग दंपति की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि यह दंपति घर पर अकेला रहता था। दोनों के ही शव घर के साथ लगती गौशाला में खून से लथपथ मिले हैं।   बिलासपुर के बरमाणा थाना के तहत ग्राम पंचायत सिकरोहा के चंदपुर गांव में एक बुजुर्ग दंपति की हत्या का मामला सामने आया है। सूचना मिलने के बाद भी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है। दोनों के शव खून से सने हुए घर की गौशाला में मिले हैं।   हत्या का पता तब चला जब, चंदपुर गांव के रूपलाल व उनकी पत्नी कमला देवी के घर कुछ ग्रामीण आए लेकिन वहां घर पर किसी के भी न दिखने की सूरत में वह गौशाला में गए जब वहां जाकर देखा तो दोनों ही मृत अवस्था में पड़े हुए थे। लोगों को कुछ गहने लोगों को रास्ते में भी मिले हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।   डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। आगामी जांच जारी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 June 2024

raipur, Dead bodies ,two brothers

रायपुर। राजधानी रायपुर से सटे कुम्हारी थाना क्षेत्र के खारुन ग्रीन्स के एक घर में शनिवार सुबह दो भाइयों की लाश मिली है। पड़ोसियों ने सुबह तेज दुर्गंध आने पर पुलिस को इसकी सूचना दी। दोनों शव दो से तीन दिन पुराने लग रहे हैं। जिसकी कारण घर से दुर्गंध आ रही थी। संदेह होने पर पड़ोसियों ने कुम्हारी थाना पुलिस को जानकारी दी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।   कुम्हारी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जब वह अपार्टमेंट का दरवाजा तोड़ कर अंदर गई और देखा तो कमरे में दो लोगों के सड़ी-गली लाश पड़ी थी। पूछताछ में पता चला कि दोनों सगे भाई हैं। दोनों की पहचान हिमांशु शर्मा और सुधांशु शर्मा के रूप में की गई है। वो दोनों घर पर अकेले रहते थे। उनके माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है।   पड़ोसियों से पूछताछ करने पर यह भी पता चला कि दोनों नशे के आदी थे। दोनों की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस जांच कर रही है। कुम्हारी थाना पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उसके बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 June 2024

jagdalpur, Married youth ,committed rape

जगदलपुर। जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत टिकरालोहंगा खासपारा निवासी विवाहित युवक हेमनाथ गौतम उम्र 27 वर्ष ने एक युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादी का वादा किया, फिर दुष्कर्म किया। जब युवती गर्भवती हुई तो वादे से मुकर गया और उसे छोड़ दिया। युवती के साथ दुष्कर्म के आरोप में आरोपित हेमनाथ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।   पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टिकरालोहंगा खासपारा निवासी युवक हेमनाथ गौतम की पहचान इसी जिले की रहने वाली एक युवती से हुई, जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई। दोस्ती प्यार में बदली। युवक ने कहा कि मैं तुझसे बेइंतिहा मोहब्बत करता हूं। शादी का भी वादा कर युवती से दुष्कर्म किया। युवती 4 महीने की गर्भवती है। युवती के गर्भवती होने का पता जब युवक को चला तो उससे बातचीत करना बंद कर दिया था, युवती ने जब गर्भवती होने का हवाला देते हुए शादी करने को कहा तो वह शादी के वादे से भी मुकर गया। इसके बाद युवती ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद उसे पता चला कि युवक पहले से ही शादीशुदा है। थाना कोतवाली में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने अब आरोपी युवक हेमनाथ गौतम को गिरफ्तार कर कर्यवाही उपरांत आज शनिवार को न्यायालय के समक्ष पेश कर रिमांड में जेल दाखिल कर दिया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 June 2024

raipur,ED raids ,Rice Mill Association

रायपुर /डोंगरगढ़। मां बम्लेश्वरी मंदिर के लिए विख्यात राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में आज सुबह को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष और डोंगरगढ़ राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के घर पर दबिश दी है।     अधिकारियों के अनुसार मनोज अग्रवाल के घर पर सुबह पांच बजे से ईडी की कार्रवाई चल रही है। ईडी के अधिकारी-कर्मचारी दो गाड़ियों से मनोज अग्रवाल के घर पहुंचे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 June 2024

narayanpur, 6 Naxalites killed,  Narayanpur encounter

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बस्तर जिले की सीमा में शुक्रवार दोपहर गोबेल के जंगल में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में जवानों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया। घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान अब तक 03 महिला एवं 03 पुरुष नक्सलियों के शव एवं हथियार बरामद किए गए हैं। हथियारों में 3 राइफल व बीजीएल लॉन्चर सहित कुल 6 हथियार और नक्सल सामग्री बरामद की गई है। नक्सलियों के शवों की शिनाख्त की जा रही है। मुठभेड़ में शामिल जवानों का दावा है कि मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सली घायल हुए हैं।   पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना मिली कि पूर्व बस्तर डिवीजन इलाके में मुंगेड़ी, गोबेल गांव के जंगल में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसके बाद 6 जून की रात को दंतेवाड़ा, नारायणपुर, जगदलपुर और कोंडागांव जिले की डीआरजी, 45वीं वाहिनी आईटीबीपी, एवं सीआरपीएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई थी। 7 जून को नक्सलियों के बीच दिनभर चली मुठभेड़ के बाद शुक्रवार रात पुलिस की तरफ से जारी की गई जानकारी के मुताबिक 5 नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किए जाने के साथ 3 जवानों के घायल हो गए। शनिवार दोपहर 12 बजे जारी की गई जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में 6 नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किए जाने के साथ मुठभेड़ में 3 जवान घायल हो गए। घायल जवानों को हेलिकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है और इन जवानों की स्थिति सामान्य व खतरे से बाहर होने का दावा किया गया है। आज शाम 04 बजे जगदलपुर के त्रिवेणी परिसर में बस्तर आईजी संबंधित डीआईजी, एसपी एवं सीआरपीएफ के अधिकारी मुठभेड़ से संबंधित जानकारी विस्तार से देंगे।   बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि इसमें नारायणपुर डीआरजी के तीन जवान भी घायल हुए हैं। मुठभेड़ समाप्त हो गई है, जवान वापस लौट रहे हैं, वापसी के बाद आज शाम 04 बजे जगदलपुर के त्रिवेणी परिसर में विस्तृत जानकारी विस्तार से दी जाएगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 June 2024

narayanpur, Video of Naxalites,BGL attack

नारायणपुर। जिले में दो दिन पहले नक्सलियों ने अबूझमाड़ के इरकभट्टी पुलिस कैंप पर बीजीएल से हमला किया था। जिसका एक वीडियो शुक्रवार को वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जवान हमले के बाद मोर्चा संभालते नजर आ रहे हैं। नक्सलियों के इस बीजीएल हमले से एक जवान बाल-बाल बचते देखा जा सकता है।   नक्सलियों के हमले के बाद कैंप के जवानों के जवाबी कार्रवाई में नक्सली भग खड़े हुए। इसी बीच बैरक के अंदर मौजूद कुछ जवानों ने नक्सली हमले का वीडियो बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। लगभग दो मिनट के इस वयरल वीडियो में गोलियों की आवाज भी सुनाई दे रही है। उल्लेखनीय है कि यह कैंप कुछ दिन पहले ही खोला गया है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इसे नक्सलियों की बैखलाहट बताया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 June 2024

raipur,Chance of rain ,Chhattisgarh

रायपुर।राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के शहरों में अभी भी गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं। प्रदेश के कई शहरों में गुरुवार को बादल छाए रहे और कहीं-कहीं बारिश भी हुई पर गर्मी से रहत नहीं मिली । रायपुर में ज्यादातर समय धूप खिली रही।इससे पारा 42 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया। एक-दो दिनों में दक्षिण पश्चिम मानसून का प्रवेश छत्तीसगढ़ में हो सकती है।मानसून की एंट्री बस्तर में पहले होगी उसके बाद रायपुर फिर अंबिकापुर में मानसून पहुंचेगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में छत्तीसगढ़ में बारिश होने की संभावना है और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।   गुरुवार को दुर्ग सबसे ज्यादा गर्म रहा। यहां का तापमान 42.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जगदलपुर में तापमान 33 डिग्री रहा।अगले 2 से 3 दिनों में बस्तर में मानसून प्रवेश की संभावना है।जिससे तापमान में और गिरावट होगी।   मौसम वैज्ञानिक गायत्री वाणी कांचीभोटला के अनुसार एक पूर्व पश्चिम ट्रर्फ उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन पूर्वी मध्य प्रदेश और झारखंड होते हुए पश्चिम बंगाल तक समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है।दक्षिण पश्चिम मानसून की एंट्री आंध्र के विजयनगरम और तेलंगाना के वारंगल में हो चुकी है। ऐसे में एक-दो दिनों में मानसून की एंट्री छत्तीसगढ़ में हो सकती है।   मौसम विभाग ने रायपुर में आज शुक्रवार को गरज- चमक के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है।अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहने की संभावना है। बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग में भी पारा 42 डिग्री के आसपास रहा। मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे में सुकमा में 3 सेंटीमीटर, अंबागढ़ चौकी में 2 सेंटीमीटर, राजनांदगांव में 18.2 मिलीमीटर, बस्तर में 9.7 मिलीमीटर, जशपुर में 9.2 मिलीमीटर, कोरिया, रायगढ़ व कोंडागांव के एक दो स्थानों पर, सूरजपुर, सरगुजा, राजनांदगांव में कुछ स्थानों पर तथा बालोद में अधिकांश स्थानों पर वर्षा हुई है। मौसम विशेषज्ञ संजय बैरागी ने बताया कि उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश से पूर्वी मध्य प्रदेश और झारखंड होते हुए पश्चिम बंगाल तक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर है। छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश की संभावना है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 June 2024

raipur,Tired of illness, woman commits suicide

जशपुर/रायपुर। जिले के बगीचा थानांतर्गत ग्राम महनई में शुक्रवार सुबह एक पहाड़ी कोरवा महिला की पेड़ से लटकती हुई लाश मिली है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। इस घटना में यह बात सामने आई है कि महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। वह लंबे समय से बीमार चल रही थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बगीचा थाना क्षेत्र के चाैकी पण्ड्रापाठ अन्तर्गत ग्राम महनई में एक पहाड़ी कोरवा महिला की पेड़ से लटकी हुई लाश मिली। आसपास के लोगों ने जब महिला का शव फंदे से लटका देखा तो पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि महिला पिछले कई महीनों से बीमार थी और बीमारी से तंग आकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतिका का नाम बिफनी बाई पति रूनवा राम है। फिलहाल पण्ड्रापाठ पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 June 2024

raipur,  Chhattisgarh,  220 candidates

रायपुर। छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीट पर चुनाव मैदान में उतरे 220 में से 198 प्रत्याशी अपनी जमानत नहीं बचा पाए ।राज्य में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच ही रहा।   लोकसभा 2024 के चुनाव में राज्य में 220 उम्मीदवारों में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और बहुजन पार्टी सहित कुल कुल 220 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) के उम्मीदवार श्याम सिंह मरकाम (कोरबा सीट) और एलएस उदय सिंह (सरगुजा सीट) ने अपनी-अपनी सीट पर तीसरा स्थान हासिल किया लेकिन अपनी जमानत नहीं बचा पाए। श्याम सिंह मरकाम को 48587 मत मिले हैं। जबकि एलएस उदय सिंह को 15651 मत मिले । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार इनोसेंट कुजूर (रायगढ़ सीट), अश्विनी रजक (बिलासपुर), दिलीप रामटेके (दुर्ग), ममता रानी साहू (रायपुर), डॉ रोहित डहरिया (जांजगीर-चांपा) और तिलकराम मरकाम (कांकेर) अपनी-अपनी सीटों पर तीसरे स्थान पर रहे, लेकिन उनकी जमानत जब्त हो गई। राज्य में 72.8 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था। चुनाव आयोग के अनुसार, किसी उम्मीदवार को अपनी जमानत बचाने के लिए निर्वाचन क्षेत्र में डाले गए कुल वोटों का कम से कम छठा हिस्सा प्राप्त करना होता है। सामान्य (ओबीसी सहित) श्रेणी के लिए 25 हजार रुपये और अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए जमानत राशि 12,500 रुपये है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 June 2024

raipur, Jashpur Municipality Chairman,passed away

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार को जशपुर नगर पालिका के अध्यक्ष नरेश चंद्र साय के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।   सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स पर लिखा कि, जशपुर नगर पालिका के अध्यक्ष नरेश चंद्र साय जी का दुःखद निधन हो गया है। श्री साय मेरे चचेरे भाई और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. नरहरी साय जी के पुत्र थे। जनप्रिय नेता नरेश जी क्षेत्र के विकास के लिये सदैव समर्पित रहे। मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के दिवंगत नरेश चंद्र साय जशपुर जिले के लोकप्रिय नेता थे। वह जशपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष रह चुके हैं। बताया गया कि, नरेश चंद्र साय का बुधवार की शाम 4 बजे उनके निवास खजांची टोली में निधन हो गया। गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक ग्राम बंदरचुआं में किया जाएगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 June 2024

raipur,  unknown vehicle, hit a motorcycle

जशपुर/रायपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सरईपानी गांव के पास बुधवार देर रात सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के बाद आज गुरुवार को परिजनों को सौप दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।   पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जशपुर जिला के बगीचा के ग्राम घाेघर निवासी मदन राम अपने बेटे रूपक कुमार के साथ एक ही मोटरसाइकिल में सवार हाेकर अपने दामाद के घर नकबार गए थे। वहां से देर रात घर वापस लौटते समय ग्राम सरईपानी के पास उनकी मोटरसाइकिल को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, हादसे में पिता-पुत्र दाेनाें की मौके पर ही माैत हाे गई। सूचना मिलने पर बगीचा पुलिस ने मौके पर पहुंच मर्ग कायम कर दोनों शव काे पोस्टमॉर्टम करवाकर आज परिजनों को सौप दिया है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 June 2024

raipur, Chhattisgarh hoisted ,National Muay Thai Championship

रायपुर। राष्ट्रीय म्यू थाई चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। इस चैंपियनशिप में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों ने आज गुरुवार को राजधानी रायपुर पहुंचकर खेल मंत्री वर्मा से उनके निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। खेल मंत्री ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामना दी। उन्हाेंने प्रतियोगिता में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन कर उनका हौसला बढ़ाया। उल्लेखनीय है कि असम के लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन के स्टेडियम तेपेसिया, गुवाहाटी में 25 से 30 मई 2024 तक म्यू थाई चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के 04 खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक एवं 03 खिलाड़ियों ने कांस्य पदक जीता है। म्यूथाई खेल को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक से मान्यता प्राप्त है तथा पेरिस ओलंपिक-2024 में डेमोंसट्रेशन के रुप में शामिल किया गया है। इस राष्ट्रीय चैपियनशिप में 29 राज्यों के लगभग 850 खिलाड़ी और अधिकारियो ने भाग लिया।   राष्ट्रीय म्यू थाई चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों में राजकुमार, दिव्या अग्रवाल, तोषी पांडे और समिधा अग्रवाल का नाम शामिल है। इसी तरह कांस्य पदक विजेता खिलाड़ियों में शुभांश मानिकपुरी, प्रवीण जायसवाल और अर्चित केशवानी शामिल है। इसके अलावा जय कुमार, आर्यन पटेल, भावजोत सिंग ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित विवेकानंद मार्शल आर्ट्स फिटनेस क्लब,देवेंद्र नगर के 10 खिलाड़ियों ने कोच अमन यादव के नेतृत्व में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 4 स्वर्ण पदक और 3 कांस्य पदक जीतकर छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन किया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 June 2024

raipur,  Vat Savitri festival, married women worshipped

रायपुर। आज गुरुवार को वट सावित्री व्रत के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी कौशल्या साय की अगुवाई में दर्जन भर महिलाओं ने पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर सुहागन महिलाओं ने बरगद के पेड़ की विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना करते हुए वटवृक्ष की परिक्रमा की और अपने-अपने पति की दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की। पूजा के दौरान महिलाओं ने सावित्री और सत्यवान की कथा भी सुनी। पूजा-अर्चना के बाद कौशल्या साय ने सभी सुहागन महिलाओं को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह पर्व पति-पत्नी के बीच अटूट प्रेम, स्नेह और विश्वास का प्रतीक माना जाता है। यह पर्व हिंदू धर्म की महिलाओं का, सनातन धर्म का एक महत्वपूर्ण व्रत है। यह प्रकृति पूजा का भी पर्व है। इस पर्व में हम सब पेड़ों की पूजा, मिट्टी की पूजा भी करते हैं। इस व्रत को सुहागन स्त्रियां अपने पति की दीर्घायु के लिए करती हैं। इस अवसर पर मैं देश और प्रदेश की सभी सुहागन महिलाओं को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं देती हूँ। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि हम सबको मिलकर पेड़ों के संरक्षण की दिशा में काम करना है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 June 2024

raipur, Chance of rain , Chhattisgarh

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। इसी के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार कोरबा, बिलासपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, कबीरधाम, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, मुंगेली में अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है।   रायपुर में सुबह से बादल छाए हैं और तेज हवा चल रही है। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग और बस्तर संभाग के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही कहीं-कहीं पर 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ भी चलेगी। मंगलवार को प्रदेश में सबसे गर्म मुंगेली जिला रहा। यहां अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री और सबसे कम न्यूनतम तापमान नारायणपुर में 21.8 डिग्री रहा।   मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है। यानी मानसून आने तक गर्मी से राहत रहेगी। मानसून लगातार आगे बढ़ रहा है। बस्तर में प्री-मानसून की बारिश शुरू भी हो गई है। 7-8 जून तक मानसून के दक्षिण छत्तीसगढ़ पहुंचने की संभावना है।   पिछले 24 घंटे के दौरान सूरजपुर जिले के भैयाथान में सबसे ज्यादा 30 मिमी बारिश हुई। पाली, तमनार में 20 और कोटा में 10 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा सरगुजा के उदयपुर, कुनकुरी, जशपुर नगर, लखनपुर, बिलासपुर के पेंड्रा, मरवाही में भी हल्की बारिश हुई। प्रमुख शहरों में अंबिकापुर में 8 और पेंड्रारोड में तीन मिमी बारिश हुई है। मंगलवार को रायपुर में बारिश नहीं हुई, लेकिन तेज हवा और बादलों के कारण तापमान काफी गिर गया। लेकिन सुबह के समय तेज धूप ने लोगों को परेशान किया, लेकिन रात को मौसम ठंडा रहा। रायपुर में अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री रहा जो सामान्य से 0.2 डिग्री कम है। सुबह हवा में नमी 56 फीसदी थी, जो शाम तक 32 प्रतिशत के आसपास पहुंच गई। रायपुर के अलावा बिलासपुर, अंबिकापुर, दुर्ग और जगदलपुर में भी दिन का तापमान सामान्य से नीचे पहुंच गया है। सभी जगहों पर पारा 36 से 40 डिग्री के बीच दर्ज किया गया। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान मुंगेली में 43.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। रात का तापमान भी अब कम हो गया है। बारिश के बाद अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री नीचे चला गया। बिलासपुर में तापमान 43 डिग्री रहा। दुर्ग में तापमान 41.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं सरगुजा में तापमान 39 डिग्री पहुंच गया सभी जगह पारा सामान्य से कम रहा। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के अधिकतम तापमान में अगले 5 दिनों तक कोई विशेष बदलाव के आसार नहीं हैं। इस दौरान कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी होगी, और तेज धूप और गर्मी से ज्यादा राहत मिलेगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 June 2024

raipur, Chief Minister , residence premises

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अपनी धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय एवं परिवार जनों के साथ अपने निवास परिसर में चीकू, नीम और रुद्राक्ष का पौधा रोपा। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से अपने घरों में और आस-पास पौधा लगाने और पौधों को जीवित रखने की जिम्मेदारी लेने की अपील की। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि आने वाले मानसून में ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करें और अपने घर, आसपास के परिवेश, गांव और शहरों और जंगलों को खूब हरा-भरा बनाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पर्यावरण के संरक्षण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इस अवसर पर डीएफओ लोकनाथ पटेल, एसडीओ व्ही. एन. मुखर्जी एवं मुख्यमंत्री निवास के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 June 2024

korba, Saplings planted, World Environment Day

कोरबा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर केंदई रेंज में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां मोरगा स्थित मिशन स्कूल में पौधरोपण के साथ ही इसकी सुरक्षा का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में रेंजर अभिषेक दुबे व उनके स्टाफ के अलावा स्कूल की शिक्षक, शिक्षिकाएं, विद्यार्थी एवं आसपास के ग्रामीण उपस्थित थे।   पसान वन परिक्षेत्र में आदिवासी बालक छात्रावास सिर्री में वन विभाग की ओर से पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें उपस्थित अतिथियों के अलावा लोगों में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वनपाल ईश्वरदास मानिकपुरी, उनके स्टाफ तथा वन सुरक्षा समिति के सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई। वन परिक्षेत्र पाली में रेंजय संजय लकड़ा के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 June 2024

jagdalpur, Kawasi Lakhma,vomiting and chest pain

जगदलपुर। बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और कोंटा विधानसभा से विधायक कवासी लखमा की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को लोकसभा चुनाव हारने के बाद से वे बेचैन थे, रात में उन्हें उल्टियां हुईं। बुधवार सुबह अचानक उनके सीने में दर्द उठा, जिसके बाद डॉक्टरों की टीम उनका इलाज करने पहुंची। फिलहाल स्थिति ठीक बताया जा रहा है कि उन्हें आराम करने कहा गया है।   उल्लेखनीय है कि भाजपा के उम्मीदवार महेश कश्यप ने कांग्रेस के उम्मीदवार कवासी लखमा को 55 हजार 245 वोटों से हराया है। भाजपा के उम्मीदवार महेश कश्यप को चार लाख 58 हजार 398 वोट मिले, वहीं कवासी लखमा को चार लाख तीन हजार 153 वोट मिले। बस्तर लोकसभा सीट से कुल 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमाने उतरे थे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 June 2024

raipur, BJP, Chhattisgarh

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटों में से 10 पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कोरबा सीट पर कांग्रेस को जीत मिली है। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार रात परिणाम घोषित किए। भाजपा का 1.2 प्रतिशत वोट प्रतिशत बढ़ा है। जबकि 0.4 फीसदी वोट प्रतिशत घटने से एक सीट पर कांग्रेस सिमट गई।चुनाव आयोग के अनुसार भाजपा को जहां 52.65 प्रतिशत मत मिले ,वहीं कांग्रेस को 41.0 6 प्रतिशत मत मिले हैं। बसपा को 1.16 प्रतिशत तथा सीपीआई को 0. 24 प्रतिशत मत मिले। नोटा में 0.90 तथा अन्य के खाते में 3.99 फीसदी वोट गए । इस लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के तीन चरण के चुनाव में चार रैलियां की और सभी सीटों पर भाजपा जीती। प्रियंका गांधी ने तीन रैलियां की और एक जगह पर जीत मिली । राहुल गांधी ने दो सभाएं की , दोनों जगह पर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ में चुनावी अभियान की शुरुआत 8 अप्रैल को की थी। पहले चरण में उन्होंने बस्तर में जनसभा को संबोधित किया। दूसरे चरण में उन्होंने जांजगीर-चांपा , महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के धमतरी तथा सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के अंबिकापुर में रैली की। इन चारों लोकसभा सीटों पर भाजपा जीती। दूसरी तरफ राहुल गांधी ने सिर्फ दो रैलियां तथा बस्तर तथा बिलासपुर में सभा की । दोनों सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार चुनाव हार गए । प्रियंका गांधी ने राजनांदगांव और कोरबा में सभाएं की और सिर्फ कोरबा पर ही कांग्रेस को जीत मिली।   भाजपा ने तीन महिलाओं को चुनावी मैदान में उतारा जिसमें से दो विजयी रहीं जबकि कांग्रेस ने दो महिलाओं को प्रत्याशी बनाया, जिसमें मात्र एक विजयी रहीं। रायपुर से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के विकास उपाध्याय को 5,75,285 वोटों से हराया । बृजमोहन अग्रवाल ने अपनी जीत का श्रेय पार्टी नेतृत्व के साथ ही समर्पित कार्यकर्ताओं को दिया है। परिणाम घोषित होने के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत केंद्रीय नेतृत्व ने उन पर विश्वास जताया और रायपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता ने उस विश्वास पर मुहर लगाई । दुर्ग से भाजपा के विजय बघेल 438226 और सरगुजा से भाजपा के चिंतामणी महाराज 64822 वोटों से चुनाव जीते हैं। राजनांदगांव से भाजपा के संतोष पांडेय 44 हजार और बिलासपुर से भाजपा के तोखन साहू एक लाख से ज्यादा वोटों से जीते। महासमुंद से भाजपा की रूपकुमारी चौधरी 1,45,456 वोटों से जीतीं हैं। जांजगीर चांपा से भाजपा के कमलेश जांगड़े 60 हजार, बस्तर से भाजपा के महेश कश्यप 55245 और कांकेर से भाजपा के भोजराज नाग 1974 वोटों से जीते। रायगढ़ से भाजपा के राधेश्याम राठिया 2,40,391 वोट से जीते। कोरबा से कांग्रेस की ज्योत्सना महंत 40 हजार से ज्यादा वोटों से विजयी रहीं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 June 2024

kanker, Rape ,minor girl

कांकेर। जिले के भानुप्रतापपुर क्षेत्र अंर्तगत कच्चे चौकी के एक गांव में नाबालिग बालक द्वारा नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। नाबालिग के गर्भवती होने पर बालिका के परिजनों ने पुलिस में पहुंच एफआईआर दर्ज कराया। दुष्कर्म करने वाले नाबालिग को पुलिस ने हिरासत में लिया है। चौकी प्रभारी आलोक सुबोध ने बताया कि डेढ़ साल से नाबालिग बालिका के साथ डरा धमकाकर गांव का ही एक नाबालिग बालक दुष्कर्म करता रहा। जब नाबालिग 05 महीने से गर्भवती हो गई, तब जानकारी परिजनों को हुई। जिसके बाद परिजनों ने कच्चे चौकी में मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई। आरोपित के विरुद्ध धारा 376 आईपीसी, 4 सीएचएल, 6 सीएचएल का मामला दर्ज कर नाबालिग बालक को कांकेर किशोर न्यायालय में पेश किया गया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 June 2024

korba, Congress

कोरबा। छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से एकमात्र कोरबा की सीट अभी तक के रुझानों में कांग्रेस की झोली में जाती दिख रही है। कोरबा लोकसभा से चुनाव लड़ रही भाजपा की दीदी सरोज पांडे और कांग्रेस की भाभी ज्योत्स्ना महंत में कांटे की टक्कर है। कथित तौर पर कोरबा को अपना मायका बताने वाली दीदी पर आखिरकार शुरू से लग रहा बाहरी का ठप्पा महंगा पड़ गया। वैसे यह मसला भाजपा के ही निगम में नेता प्रतिपक्ष हितानन्द अग्रवाल व दूसरे नेताओं ने सांसद ज्योत्सना महंत को लापता बता कर छेड़ा था और अब उन पर ही भारी पड़ता दिख रहा है। कहा जाए कि चुनाव में ओवर रिएक्ट और ओवर कॉन्फिडेंस भारी पड़ रहा है तो कोई गलत नहीं होगा।   विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत की रणनीति के आगे भाजपा के सारे दांव-पेंच फेल हो गए। लोगों का भाजपा में प्रवेश कराना भी काम नहीं आया और जिले की पाली-तानाखार,रामपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की बढ़त को रोकने में भाजपा सफल नहीं हो सकी है। हालांकि कोरबा विधानसभा में मंत्री लखन लाल देवांगन का जोर लगाना काम आया है। मतदाताओं ने सरल, सहज और मिलनसार भाभी ज्योत्स्ना महंत पर एक बार फिर से भरोसा जताया है। इसमें कोई संदेह नहीं कि इस चुनाव में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के नाम की मुहर लग रही है लेकिन कोरबा लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रत्याशी चयन को लेकर की गई चूक, स्थानीय नेताओं से तालमेल की कमी और जिला संगठन का केन्द्रीयकरण कुछ लोगों में होने, प्रत्याशी का स्थानीय पदाधिकारियों पर ज्यादा भरोसा नहीं करना और अपनी फौज लेकर चलना, मीडिया के साथ सभी तरह के मीडिया प्रभारियों के समन्वय का पूर्णतः और अंत तक अभाव आखिरकार इस बार भी भाजपा को खाली हाथ रहने के लिए मजबूर करती नजर आ रही है। तमाम राष्ट्रीय नेताओं, स्टार प्रचारको की भी अपील काम नहीं आई और स्थानीय जनप्रतिनिधि श्रीमती महंत को जनता ने चुनकर एक बार फिर दिल्ली में भेजने का फैसला कर लिया है।   अभी तक के रुझानों में जो अधिकृत जानकारी निर्वाचन आयोग से जारी की गई है उसमें छत्तीसगढ़ के 11 में से एकमात्र कोरबा लोकसभा कांग्रेस के खाते में जाती दिख रही है।   हालांकि अंतिम मत की गिनती तक कुछ भी कहा नहीं जा सकता और परिणाम में उलटफ़ेर हो सकते हैं लेकिन कोरबा सीट कांग्रेस जीत रही है, यह तो अब तक तय हो चुका है। भारतीय जनता पार्टी के पंडाल में कुर्सियां पूरी तरह से खाली नजर आई हैं जो उनकी निराशा को बताने के लिए काफी है। स्थानीय पदाधिकारी से लेकर कार्यकर्तागण इस पंडाल में देखने को नहीं मिले हैं जिसे लेकर भी चर्चा का बाजार गर्म है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 June 2024

raipur,BJP ahead ,Chhattisgarh

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य की सभी 11 लोकसभा सीटों के लिए चल रही मतगणना में अब तक के रुझानों में भाजपा 10 सीटों पर आगे चल रही है। कोरबा से कांग्रेस की ज्योत्सना महंत आगे हैं।   छत्तीसगढ़ में अब तक हुई मतगणना में कोरबा सीट पर कांग्रेस की उम्मीदवार ज्योत्सना चरणदास महंत भाजपा की सरोज पांडेय से 8800 वोट से आगे हैं। उधर, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव लोकसभा सीट से पीछे चल रहे हैं। इस तरह कांग्रेस के तीन पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, कवासी लखमा और डॉ. शिवकुमार डहरिया भाजपा प्रत्याशियों से लगातार पीछे चल रहे हैं। रायपुर से भाजपा उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल 26552 वोट से आगे चल रहे है। राजनांदगांव लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार संतोष पांडे 32245 वोट से भूपेश बघेल को पीछे छोड़ दिया है।   दुर्ग लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय बघेल ढाई लाख वोटों से आगे चल रहे हैं। इसके साथ ही भिलाई में उनके घर पर जश्न का माहौल है। बिलासपुर लोकसभा सीट पर चौथे राउंड में भाजपा उम्मीदवार को तोखन साहू 137332 वोट और कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र यादव को 113927 वोट मिले। बस्तर में दसवें चरण की मतगणना के बाद भाजपा के महेश कश्यप को 256101 वोट और कांग्रेस के कवासी लखमा 232670 वोट मिले। कश्यप यहां पर 23431 वोट से आगे चल रहे हैं। कांकेर लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार भोजराज नाग 14825 मतों से आगे चल रहे हैं। महासमुंद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रूपकुमारी चौधरी 50423 मतों से आगे हैं। बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा के महेश कश्यप 18281 वोटों से आगे चल रहे हैं। रायगढ़ सीट पर 9 राउंड में भाजपा उम्मीदवार राधेश्याम राठिया कांग्रेस की उम्मीदवार डॉ. मेनका देवी से करीब 1 लाख 42 हजार वोटों से आगे निकल गए है। सरगुजा लोकसभा में 24 राउंड में वोटों की गिनती होनी है।   अब तक की गिनती में भाजपा उम्मीदवार चिंतामणि महाराज को निर्णायक बढ़त मिली है। वह 73345 वोट से कांग्रेस उम्मीदवार शशि सिंह पीछे चल रही हैं। जांजगीर में मुख्य मुकाबला भाजपा से कमलेश जांगड़े और कांग्रेस से शिवकुमार डहरिया के बीच है। भाजपा की कमलेश जांगड़े को अब तक 4 लाख 95 हजार वोट मिल गए हैं। पूर्व मंत्री डहरिया को 3 लाख 59 हजार वोट मिले हैं। डहरिया अब भी करीब 50 हजार वोट से पीछे हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 June 2024

raipur, DSP issues challan , two traffic constables

रायपुर। लोकसभा निर्वाचन मतगणना इंजिनियरिंग कालेज सेजबहार में यातायात व्यवस्था के लिए मंगलवार सुबह से अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी थी। यातायात थाना से दो कर्मचारी एक प्रधान आरक्षक एवं एक आरक्षक अपने दोपहिया वाहन से बिना हेलमेट लगाये ड्यूटी स्थल पर पहुँचे थे। इंजिनियरिंग कालेज चौक पर पहले से मौजूद उप पुलिस अधीक्षक गुरजीत सिंह ने देखा और दोनों को रोककर हेलमेट नहीं लगाने का कारण पूछा। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर दोनों के विरूद्ध बिना हेलमेट दोपहिया चलाने के कारण मोटरयान अधिनियम के तहत एक-एक हजार रुपये का फाईन किया गया।   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले में तैनात सभी अधिकारी-कर्मचारी को वर्दी की हालत में दोपहिया अथवा चारपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट या सीटबेल्ट पहनने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि नये मोटरयान कानून 2019 के धारा 210 (बी) में यह प्रावधान किया गया है कि प्राधिकारी जिसका कर्तव्य मोटरयान अधिनियम के प्रावधानों का पालन कराना है यदि वे ही (पुलिस अधिकारी) प्रावधानों का उल्लंघन करते है तो उनकी सजा दोगुनी होगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 June 2024

raipur, counting of votes , Chief Electoral Officer

रायपुर। छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉक्टर रीना बाबासाहेब कंगाले ने सोमवार को मतगणना की रूपरेखा मीडिया से साझा करते हुए बताया कि प्रातः 8:00 से समस्त 11 लोकसभा क्षेत्र में मतगणना प्रारंभ कर दी जाएगी।   11 लोकसभा क्षेत्र की मतगणना लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत 33 जिला मुख्यालय में होगी एवं प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना एक पृथक हाल में की जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य में मतगणना के लिए 94 मतगणना हॉल बनाए गए हैं, जिनमें विधानसभा क्षेत्र रामानुजगंज, सामरी, कोंडागांव और केशकाल में दो दो को छोड़कर शेष सभी 86 विधानसभा क्षेत्र में मतगणना एक एक हाल में की जाएगी। मतगणना दिवस के दिन राज्य के सभी जिलों में शुष्क दिवस घोषित किया गया है।     मतगणना के लिए 11 रिटर्निंग अधिकारी, 476 सहायक रिटर्निग अधिकारी, 4362 गणनाकर्मी एवं 1671 माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं, साथ ही 42 काउंटिंग आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि 11 लोक सभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर्स द्वारा सर्वप्रथम डाक मत पत्रों की गणना की जाएगी और इसके प्रारंभ होने के 30 मिनट के बाद रिटर्निंग ऑफिसर के मुख्यालय के विधानसभा क्षेत्र में एवं की गणना प्रारंभ की जाएगी।   दूसरे स्तर में राज्य सशस्त्र बल की तैनाती की जावेगी। प्रवेश के पूर्व प्रत्येक व्यक्ति की पहचान पत्र के आधार पर जाॅच व तलाशी ली जाएगी, ताकि कोई भी मोबाईल और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं के साथ प्रवेश न करें ।     तीसरे स्तर में मतगणना हाॅल के दरवाजे में केन्द्रीय पुलिस बल मौजूद रहेगा। इस स्तर पर भी सभी की तलाशी ली जाएगी, ताकि कोई भी मोबाईल और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं के साथ प्रवेश न करें ।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 June 2024

korba, Burnt body , Kusmunda mine

कोरबा। जिले के कुसमुंडा खदान में सोमवार सुबह एक व्यक्ति की जली हुई लाश देखे जाने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि कोल स्टॉक के पास लगे ट्रांसफार्मर के नीचे यह शव देखा गया है। शव बुरी तरह से झुलसा हुआ है। खबर के फैलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, मृतक के कपड़े और शारीरिक बनावट से उसकी पहचान जपेली निवासी कपूरदास के रूप में हुई है। फिलहाल कुसमुंडा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।   मृतक घटना स्थल पर क्या करने पंहुचा था? घटना कैसे हुई इसकी जांच की जाएगी। वहीं सूत्र बताते हैं कि युवक यहां केबल चोरी करने आया था, ट्रांसफार्मर में लगे हाइटेंशन तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। फिलहाल यह जांच का विषय है कि यह अकेला था या इसके साथ और भी अन्य साथी थे। पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 June 2024

raipur, Liquor shops ,closed in Chhattisgarh

रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुका है और 4 जून को मतगणना होगी। चार जून को होने वाली मतगणना को देखते हुए छत्तीसगढ़ में ड्राई डे घोषित किया गया है। मतलब 4 जून को छत्तीसगढ़ की सभी देशी और विदेशी मदिरा दुकाने बंद रहेंगी। साथ ही प्रदेश के सभी क्लब और बार में भी शराब परोसने पर पाबंदी रहेगी। उल्लेखनीय है कि कि, छत्तीसगढ़ में मंगलवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। इस दौरान 11 जिला मुख्यालयों में डाक मत पत्र की गिनती होगी। पोस्टल बैलेट की गिनती रिटर्निंग ऑफिसर के समाने की जाएगी। हर लोकसभा सीट की काउंटिंग के लिए 14 टेबल लगाए जाएंगे। वहीं पांच विधानसभाओं के लिए 21 टेबल लगाए जाएंगे। मतगणना के लिए 4362 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 June 2024

raipur, Congress coalition government , Sushil Anand

रायपुर। कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि एग्जिट पोल की भाजपा गलतफहमी दो दिनों की है। चार जून को रिजल्ट आने पर स्पष्ट हो जायेगा। देश में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनेगी, एग्जिट पोल के नगाड़े फूट जायेंगे। 2004 में भी एग्जिट पोल के नतीजों में अटल सरकार बन रही थी। मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने थे। 4 जून को देश में खुशहाली का नया सूर्य उदय होगा। आम आदमी की सरकार बनेगी। उद्योगपति, व्यापारी बिना दबाव के व्यवसाय करेंगे, किसानों को उनकी फसल की सही कीमत मिलेगा, आम जनता को मूलभूत की सुविधा मिलेगी। पूरे देश में केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ आक्रोश है। जनता ने राहुल गांधी और कांग्रेस के पांच न्याय और 25 गारंटी पर जनता ने भरोसा किया है। जनता भाजपा की केंद्र सरकार के 10 साल के कुशासन बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, गिरती अर्थव्यवस्था, आर्थिक असमानता और संविधान बदलने की नीयत, भ्रष्टाचार मोदी सरकार की हम दो और हमारे दो की नीति से मुक्ति के लिए मतदान कर दिया है। सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि चार जून को देशभर में एक और दिवाली मनाई जाएगी। जब तानाशाह की हार होगी और आम जनता का राज आएगा, लोकतंत्र प्रभावित होगा संविधान और आरक्षित वर्गों के आरक्षण सुरक्षित होगा युवाओं को 30 लाख सरकारी पदों पर भर्ती के अवसर मिलेंगे, किसानों को एमएसपी की गारंटी मिलेगी, महिलाओं को सरकारी पदों भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। महिलाओं को सालाना एक लाख रुपये खाता में मिलेगा। महंगाई कम होगा और यह देश के लिए दीपावली के दिन से कम नहीं होगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 June 2024

raipur, State government ,Vishwa Hindu Parishad

बालोद/रायपुर। बलरामपुर जिले में हिन्दू गौ रक्षक सुजीत स्वर्णकार की हत्या के मामले को लेकर आज सोमवार को बालोद के होटल शीतल पैलेस में विश्व हिंदू परिषद ने प्रेसवार्ता कर संगठन का पक्ष रखा। प्रदेश के बलरामपुर जिला में पिछले दिनों हुए बजरंग दल के सह संयोजक,सुजीत स्वर्णकार की हत्या को लेकर सीबीआई जांच की मांग की। मृतक के परिजनों को एक करोड़ के मुआवजा राशि की मांग करते हुए मामले की जांच उपरांत दोषी पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त करने को भी संगठन ने कहा है।   विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष सरल मोदी,जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता,जिला मंत्री राज सोनी,मोनू सोनवानी,उमेश सेन तथा परस साहू ने अपने संयुक्त बयान में इस हत्याकांड को लेकर प्रशासन के द्वारा अभी तक की कार्रवाई से असहमति व्यक्त की है।उन्होंने कहा है कि प्रदेश के बलरामपुर जिला में बजरंग दल के सह संयोजक,सुजीत स्वर्णकार की निर्मम हत्या कर दी गई है,और प्रशासन द्वारा इस प्रकरण में केवल लीपापोती की जा रही है। विगत 27 मई को संदिग्ध अवस्था मैं सुजीत स्वर्णकार का शव जंगल में पाया गया था। मृतक के शरीर मे पेट और जांघ में धारदार हथियार से वार किया गया, इस बात का पंचनामा में भी उल्लेख है। उसकी उंगलियां टूटी हुई थीं और गर्दन भी तोड़ी गई थी।उसे हलाल करके अधमरा करने के बाद जीवित शरीर पर विद्युत करंट लगाया गया, जो कि किसी निश्चित स्थान पर किया गया होगा। इस प्रकार तड़पा-तड़पा कर बर्बरतापूर्वक हत्या करने के बाद उसके शव को जंगल में फेंक दिया गया।पदाधिकारियों के संयुक्त बयान में यह भी कहा गया है कि साथ ही जिस लड़की की हत्या की गई, उसकी बड़ी बहन को सोन् खान गौ तस्कर का रात के एक बजे फोन आता है, और इससे षड़यंत्र की पुष्टि होती है। तथ्यपरक जांच होने के पश्चात इसमें निश्चित इस्लामिक जिहादियों और गौ तस्करों की संलिप्तता की पुष्टि होगी।   पदाधिकारियों ने कहा कि बलरामपुर बजरंग दल जिला सह संयोजक की हत्या एक गहरी साजिश है।हिन्दु रक्षकों को हतौत्साहित करने का एक कुत्सित प्रयास है। सरल मोदी ने कहा कि भाजपा की सरकार गठन के बाद प्रदेश में कवर्धा में साधराम यादव की निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी गई।बलरामपुर में सुजीत स्वर्णकार की हत्या हो गई ।प्रदेश के अन्य कई जिलों में भी लव जिहाद,धर्मांतरण व गौ तस्करी के मामले बढ़े है।हिन्दू आस्था के केंद्र मंदिरों में विग्रह को तोड़ा गया है। जो हिन्दू धर्मसमाज के सामने गम्भीर चिंता का विषय है।   विहिप संगठन ने साथ ही जारी प्रेसनोट में यह भी कहा है कि प्रदेश के अन्य जिलों में हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर प्रदेश के मंत्रियों का व्यवहार धर्मसमाज के प्रति सकारात्मक नही दिखाई दे रहा है। छतीसगढ़ शासन के मंत्री राम विचार नेताम जैसे अनुभवी एव जिम्मेदार नेता अपने दायित्वों से पूरी तरह विमुख होकर एक संवेदनहीन प्रशासक की तरह व्यवहार कर रहे हैं। एक हिंदुत्ववादी सरकार से विश्व हिन्दू परिषद तथा अन्य तमाम हिन्दू संगठन इस तरह के बर्ताव की अपेक्षा नहीं करता है।   विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल ने प्रदेश सरकार से मांग की है की ऐसे घटनाओं पर तत्काल कार्रवाई करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे । जिलों में हिंदु हितों को लेकर काम करने वाले धर्मसेवकों की हत्या व हमलों पर रोक लगे।प्रदेश के अंदर लव जिहाद,गौ तस्करी व अवैध धर्मांतरण पर रोक लगाने के साथ साथ अवैध प्रार्थना सभाओं पर भी रोक लगे, अन्यथा संगठन अपनी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।   पदाधिकारियों ने ऐसे बड़े मामलों पर कार्रवाई न होने पर प्रांतव्यापी आंदोलन तथा मंत्रियों का घेराव तथा आवश्यक होने पर मुख्यमंत्री के घेराव की भी चेतावनी दी है।संगठन ने मंगलवार को इस विषय को लेकर प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को ज्ञापन सौपनें की जानकारी दी है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 June 2024

sukma, Dead body , head constable

सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के थाना गादीरास के अंतर्गत गादीरास अस्पताल के पीछे आज सोमवार सुबह प्रधान आरक्षक का शव मिला है।जवान का गला किसी धारदार हथियार से रेता हुआ है। प्रधान आरक्षक का नाम सोढ़ी लक्ष्मण बताया जा रहा है। पुलिस ने घटना की पुष्टि की है।   जानकारी के अनुसार पुलिस इस घटना को नक्सली वारदात से भी जोड़कर देख रही है। जवान के शव को बरामद कर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।   घटनास्थल का निरीक्षण और शव पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया। घटना के कारणों के संबंध में हर पहलु से जांच की जा रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 June 2024

raigarh, Heavy rain ,Nautapa

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में नवतपा के पहले दिन से ही सूर्य की तपिश से लोगों का हाल बेहाल हो गया था। सुबह 8 बजते ही गर्मी का असर देखा जा रहा था जिसका शाम 7 बजे तक असर हो रहा था। इसी बीच शनिवार की शाम साढ़े 7 बजे मौसम ने ऐसा रुख बदला की जहां बढ़ी हुई गर्मी से तो लोगों को राहत मिली लेकिन इस बीच चलने वाली तेज हवाओं और ज़ोरदार बारिश के चलते शहर के अधिकांश इलाकों में पेड़ गिरने की वजह से 6 घंटे से अधिक समय तक पूरा शहर अंधेरे में डूबा रहा।     नवतपा के पहले दिन 25 मई से रायगढ़ जिले में लगातार सूर्य की तपिश ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया था, आलम यह था कि पंखा कूलर काम करना बंद कर चुके थे और बढ़ी हुई गर्मी से निजात पाने लोग तरह-तरह के उपाय करने से भी पीछे नहीं रहे , इसके बाद भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही थी। इसी बीच नवतपे के 8वें दिन शनिवार की शाम जहां लैलूंगा में बारिश के साथ ओले गिरे वहीं रायगढ़ शहर में भी शाम साढ़े 7 बजे के बाद मौसम ने ऐसा रुख बदला की तेज हवाओं, गरज, चमक के साथ जोरदार बारिश हुई। इस बारिश से तो लोगों ने राहत की सांस जरूर ली परंतु उन्हें ज़रा भी एहसास नहीं था कि उन्हें इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है, और ऐसा हुआ।     विभाग के तैयारियों की पोल खुली बारिश और तेज हवाओं के चलते शहर के कई इलाकों में पेड़ और डंगाल टूटने की घटना में 6 घंटे से अधिक समय तक पूरे शहर में बत्ती गुल होने से विद्युत विभाग की मानसून से पहले की जाने वाली सारी तैयारी खुलकर सामने आ गई। इस दौरान शहरवासी यह कहने से भी नहीं चुके कि विद्युत विभाग की कथनी और करनी में बहुत अंतर है। शहर के कुछ लोगों ने बताया कि कई घंटे तक लाइट नहीं आने के बाद जब उनके द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों से लाइट कब तक आने के संबंध में पूछा गया तो इस दौरान अधिकारियों का कहना था कि बहुत जगह फाल्ट आया है, विद्युत व्यवस्था कब तक बहाल हो सकती है वे बता नहीं सकते। आने वाले मानसून में कैसे होंगे हालात..? शहर के लोगो ने बताया कि मानसून आने पहले ही कुछ घंटे चली हवा और बारिश से जब पूरे शहर में 6 घंटे से अधिक समय तक बत्ती गुल रहने से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले मानसून में लोगों को किस तरह परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 June 2024

kawardha, Truck crushed, bikers

कवर्धा । जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया है। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना पिपरिया थाना क्षेत्र की है।   पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाइक सवार दो युवक बीती रात अपने घर दशरंगपुर जा रहे थे। तभी पिपरिया थाना क्षेत्र के ग्राम इंदौरी के पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को चपेट में ले लिया। भीषण हादसे में दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं जब शनिवार देर रात को ग्रामीणों ने युवकों को सड़क किनारे मृत हालत में देखा तो इसकी सूचना पिपरिया थाना पुलिस को दी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों मृतक युवकों के नाम गजानंद साहू पिता जगनू साहू (22 वर्ष) और विनय कुमार साहू पिता संतोष साहू ( 24 वर्ष) है। दोनों ही दसरंगपुर गांव के रहने वाले थे। फिलहाल पिपरिया पुलिस दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद आज रविवार को परिजनों को सौंप मामले की जांच में जुटी हुई है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 June 2024

bijapur, Villager injured , IED blast

बीजापुर। जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र अंर्तगत तोयानाला के पास नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बल को निशाना बनाने के लिए लगाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में ग्रामीण आ गया, जिससे उसके दाएं पैर के चिथड़े उड़ जाने से ग्रामीण युवक माड़वी नन्दा अपाहिज हो गया। बीजापुर एसपी डॉ.जितेंद्र यादव ने इसकी पुष्टि की है। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्रामीण माड़वी नन्दा (35 वर्ष ) निवासी छुटवाई स्कूलपारा, जो अपने निजी ट्रेक्टर से काम के सिलसिले में आज रविवार सुबह लगभग 10 बजे तर्रेम की ओर जा रहा था। छुटवाई और गुण्डम के मध्य तोयानाला के पास ट्रेक्टर रोककर सड़क किनारे लघुशंका के लिये गया, जहां नक्सलियों द्वारा लगाये गये प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से ग्रामीण माड़वी नन्दा गंभीर रूप से घायल हो गया। नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलो को नुकसान पहुंचाने की नीयत से प्रेशर आईईडी लगाया गया था, ग्रामीण के घायल होने की सूचना पर जवानों ने त्वरित उपचार के लिए घायल को चिन्नागेलुर कैम्प लाया और ग्रामीण का प्राथमिक उपचार के उपरान्त बेहतर उपचर के लिए जिला अस्पताल बीजापुर रवाना किया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 June 2024

sukma, Young man died, extreme heat

सुकमा। जिले के दोरनापाल थाना क्षेत्र अंर्तगत दोरनापाल नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 03 में एक युवक का आज रविवार दोपहर में अत्यधिक गर्मी से लू लगने के कारण मौत हो गई। मृतक की पहचान सुरेश के रूप में हुई है, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुरेश सड़क के किनारे अचानक गिरकर तड़पने लगा, जब तक लोग उसकी मदद के लिए पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मिली जानकारी के अनुसार दोरनापाल में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है, इसी बीच मृतक सुरेश ने अत्यधिक शराब का सेवन किया था, जो उसकी मौत का संभावित कारण बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जिस परिस्थित में युवक की मौत हुई है, उसे देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों को अत्यधिक गर्मी और शराब के सेवन से बचने सलाह के साथ लोगों से अपील की है कि वे गर्मी के इस मौसम में अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें और जरूरत पड़ने पर तुरंत चिकित्सा सहायता लें।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 June 2024

raipur, Chhattisgarh ,Vishnudev Sai

रायपुर। आज भी लोग मुझे मुख्यमंत्री नहीं अपने बीच का व्यक्ति, अपना भाई मानते हैं और कॉल भी करते हैं। व्यस्तता के कारण सभी लोगों से बात करना संभव नहीं हो पाता पर थोड़े-बहुत फोन हम आज भी रिसीव करते हैं और लोगों से बात करते हैं। यह बात एक साक्षात्कार में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को कही।   उन्होंने कहा कि, धरातल से जुड़कर काम करना मुझे पसंद है। ये सही बात है कि आज भी मैं क्षेत्र के लोगों से सीधे संपर्क में रहता हूँ। एक फोन हमेशा मैं अपने पास रखता हूं। मेरा यह नंबर बहुत पुराना है। जिस दिन जशपुर जिले में टॉवर लगा था और बीएसएनएल वालों ने जो नम्बर मुझे दिया था वह रायगढ़ संसदीय क्षेत्र के हर कार्यकर्ता एवं लोगों के पास है। उस समय किसी को कोई भी परेशानी होती तो मुझे डायरेक्ट कॉल करते थे, बिजली गुल हो या कहीं का ट्रांसफार्मर बदलना हो या हैंडपंप लगवाना हो, लोग मुझसे सीधा शिकायत करते और मैं उसका निराकरण भी करता था।   साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग मुझे मुख्यमंत्री नहीं बल्कि अपना सेवक समझें। हम उनसे किए गए एक-एक वादों पर खरा उतरेंगे। छत्तीसगढ़ के विकास के लिए यदि आप हमें कोई सुझाव या सलाह देना चाहें तो पत्र या फोन कॉल के माध्यम से दे सकते हैं, इसे हम आशीर्वाद के रूप में स्वीकार करेंगे। विकसित छत्तीसगढ़ बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।   सरकार के आगामी पांच साल की कार्ययोजना के सवाल पर विष्णु देव साय ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी कि मोदी की गारंटी में किए गए सभी वादों को पूरा करें। केंद्र की आयुष्मान योजना सहित सभी योजनाएं, जिसे पिछली सरकार ने लागू नहीं किया या अड़ंगा डालने का काम किया, इसे भी धरातल पर लागू करेंगे। अब जब तीसरी बार भी केंद्र में मोदी सरकार बनने जा रही है तो हम यह सुनिश्चित करेंगे कि डबल इंजन सरकार की सभी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचे। पर्यटन को बढ़ावा, नक्सलवाद खत्म करना, 100 से अधिक वनोपजों का अधिक से अधिक मूल्य आदिवासियों को मिले, नियद नेल्लानार योजना से नक्सल प्रभावित पांच जिलों तक मूलभूत सुविधाएं एवं सरकार की योजनाओं को पंहुचाना हमारा लक्ष्य है। छत्तीसगढ़ के हित में जो भी जरूरी निर्णय आगे लेने पड़ें वो हम लेंगे। मोदी जी 2047 तक विकसित भारत बनाने में की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, उसमें हम विकसित छत्तीसगढ़ जरूर देखेंगे।   पर्यटन को बढ़ावा देने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ गठन के बाद जब हमारी 15 साल की सरकार थी तब हमने नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी और सरगुजा जहां नक्सलवाद पनपा था, वहां हमारी सरकार के दृढ़ संकल्प के कारण पूरी तरह हमने नक्सलवाद को समाप्त किया। आज बस्तर क्षेत्र का एक बहुत छोटा सा भू-भाग ही नक्सलवाद से ग्रस्त है, लेकिन आज पूरे छत्तीसगढ़ की छवि नक्सली प्रदेश के रूप में है, जो हमारे पर्यटन को प्रभावित कर रहा है। हम सबको मिलकर इसको बदलना है और ये सब के प्रयास से ही संभव हो सकता है। पर्यटन के लिए छत्तीसगढ़ में अपार संभावना है, जो देश के लोगों का ध्यान केंद्रित कर सकती है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 June 2024

jagdalpur,Dispute between ,Chhattisgarh-Odisha bus

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ और ओडिशा के ट्रांसपोर्ट यूनियनों में बसों के संचालन को लेकर विवाद बढ़ गया है। शासकीय स्तर पर इसमें हस्तक्षेप नहीं किया तो बसों का संचालन बंद हो सकता है। ओडिशा में छत्तीसगढ़ की यात्री बसों को रोके जाने के बाद यातायात महासंघ से जुड़े बस संचालकों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी बसें ओडिशा में नहीं चलने दी गई तो वे भी ओडिशा से आने वाली बसों को छत्तीसगढ़ में घुसने नहीं देंगे।   इसकी शिकायत परिवहन सचिव एस. प्रकाश और अतिरिक्त परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर को ज्ञापन सौंपकर अवगत करवाया गया है कि ओडिशा से आने वाली बसें छत्तीसगढ़ में चल रही है, लेकिन यहां की बसों को वहां रोककर लौटाया जा रहा है। पिछले दिनों यातायात महासंघ की बैठक में तय किया गया था कि जल्द ही इसका समाधान नहीं निकाला गया तो 11 जून से ओडिशा की बसों को छत्तीसगढ़ सीमा पर रोक दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अनवर अली ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बसों को ओडिशा में रोका जा रहा है, जबकि अंतरराज्यीय समझौते के तहत ही दोनों राज्यों के बीच बसों का संचालन होता है। उन्होंने इस विवाद का कारण बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ से चलने वाली बसों का किराया ओडिशा ट्रांसपोर्ट की अपेक्षा कम होने और सुविधा को देखते हुए यात्री उनकी बसों में सफर करना चाहते हैं। इसे देखते हुए ओडिशा ट्रांसपोर्ट यूनियन के लोग छत्तीसगढ़ की बसों को चलने नहीं दे रहे हैं, जबकि परिवहन विभाग द्वारा समझौते के तहत ही टैक्स, किराया, परमिट और समय निर्धारित किया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 June 2024

raipur, Shanidev

रायपुर। राजधानी स्थित मारुति लाइफ स्टाइल के सामने मेन रोड कोटा में नवनिर्माण श्री शनिदेव के मंदिर में प्रथम वर्ष जन्मोत्सव अत्यंत ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाएगा। शनि देव मंदिर के पुजारी रोहित शर्मा ने जानकारी दी कि मंदिर निर्माण हुए अभी कुछ माह ही हुए हैं। श्री शनिदेव का दर्शन करने, शिला में तेल अभिषेक कराने और मंदिर की साज सज्जा देखने काफी तादाद में भक्तजन दूर-दूर से यहां आते हैं। यह वर्ष मंदिर में प्रथम वर्ष श्री शनिदेव जन्मोत्सव ज्येष्ठ अमावस्या कृष्ण पक्ष 06 जून दिन गुरुवार को मनाया जा रहा है।     पुजारी ने जानकारी दी की सुबह से ही आयोजन शुरू हो जाएगा। सर्वप्रथम सुबह 7.30 आरती फिर 11.00 बजे हवन 11.30 बजे भंडारा एवं शाम 4 बजे से सुंदर कांड का पाठ, रात्रि 7.30 बजे महाआरती ढोल बाजे और आतिशबाज़ी के साथ की जाएगी। साथ ही रात्रि 8 बजे भोग प्रसाद का वितरण होगा और भजन संध्या 7 बजे से जय किसन एंड पार्टी द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।     मंदिर के पुजारी ने बताया कि, जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में असली फूलों से पूरा मंदिर का शृंगार होगा। इस दिन श्री शनिदेव को मंदिर जाकर तेल का स्नान कराना लाभकारी रहता है जो भी भक्तगण श्री शनिदेव को तेल स्नान कराते हैं और काला वस्त्र लोहा तिल उड़द दान करते हैं, उन पर शनिदेव अपनी कृपादृष्टि रखते हैं। इस विशेष दिन भक्तजन को शनिदेव का दर्शन अवश्य करना चाहिए।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 June 2024

raipur, Chief Minister , Management campus

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर स्थित भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम ) में आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर के दूसरे दिन आज अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ योगाभ्यास किया और परिसर का अवलोकन किया ।   मुख्यमंत्री ने योगाभ्यास के बाद मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ भारतीय प्रबंध संस्थान परिसर का निरीक्षण किया । मुख्यमंत्री ने इस दौरान भारतीय प्रबंध संस्थान परिसर स्थित स्पोर्ट्स कैंपस , हॉस्टल मेस, फाउंडेशन स्टोन , प्रशासनिक भवन , जैव विविधता के लिए निर्मित परिसर और क्वींस पैलेस का अवलोकन किया। परिसर में भ्रमण के दौरान आईआईएम के प्रोफेसर सत्यशिबा दास और कॉरपोरेट रिलेशन ऑफिसर गिरिश पहाड़िया ने संस्थान के बारे में जानकारी दी। संस्थान के अधिकारियों ने प्रशासनिक भवन में रखी हुई संस्थान की रेप्लिका के माध्यम से निर्माणाधीन संरचनाओं और भावी योजनाओं के बारे में बताया ।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 June 2024

raipur,  Jagdalpur to Raipur ,caught fire

रायपुर। जगदलपुर से रायपुर आ रही यात्री बस में आज शनिवार दोपहर को भीषण आग लग गई है। बस में आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गया। राहत की बात यह रही की हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। घटना अभनपुर के मोहन डाबा के पास की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रायपुर-अभनपुर मुख्यमार्ग पर मोहन ढाबा के पास महिंद्रा कंपनी की चलती हुई यात्री बस में आग लग गई, बस जगदलपुर से रायपुर आ रही थी। बस में करीब 35 यात्री सवार थे।आग लगने के बाद ड्राइवर, कंडेक्टर समेत सभी यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई ।सभी यात्री सुरक्षित हैं। आग लगने के बाद बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार बस में आग एसी का पाइप फटने के कारण लगी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया बस में आग लगते ही हड़कंप मच गया था। आसपास के लोग बचाव के लिए दौड़े थे। जैसे ही बस में आग लगी सभी यात्रियों को सामान सहित सुरक्षित तरीके से उतारा गया। इस दौरान किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। सूचना के बाद पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 June 2024

raipur,Seven people have died , Chhattisgarh

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नौतपा के आठवें दिन आज शनिवार भी प्रदेश में अलसुबह से तेज गर्म हवाएं चल रही हैं । पिछले एक सप्ताह में भीषण गर्मी के कारण अब तक अलग-अलग जिलों में सात लोगों की जान जा चुकी है। शुक्रवार को बिलासपुर में 2 और जांजगीर-चांपा में एक भिखारी की मौत हो गई। वहीं बलौदाबाजार के भैंसा में एक मनरेगा मजदूर ने दम तोड़ दिया। वह काम करके लौटा था, अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा और दुर्ग संभाग के कई जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लोगों से अपना ध्यान रखने और बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलने की अपील की है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार गर्मी के प्रकोप से अगले चौबीस घंटे में किसी तरह की राहत की गुंजाइश नहीं है। उत्तर-पश्चिम से आने वाली शुष्क हवा के प्रभाव से छत्तीसगढ़ का उत्तरी और मध्य इलाका भारी गर्मी की चपेट में है। इन इलाकों का तापमान 46-47 डिग्री तक दर्ज किया गया है।जिसकी वजह से दस से अधिक जिलों में लगातार लू का अलर्ट जारी किया जा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ संजय बैरागी का कहना है कि अगले चौबीस घंटे में गर्मी से राहत मिलने की दूर तक संभावना नहीं है। शुष्क और गर्म हवा को रोकने के लिए सिस्टम तैयार नहीं हुआ है। शुक्रवार को राज्य में गर्मी का दौर जारी रहा और सबसे अधिक 47.3 डिग्री तापमान रायगढ़ 46.9 डिग्री मुंगेली का दर्ज किया गया है। प्रदेश के सात जिलों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है।   स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) तथा सिविल सर्जन को चिकित्सालय में लू के प्रबंधन के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं। शासकीय अस्पतालों की ओपीडी में आने वाले सभी मरीजों में लू के लक्षण जांच अनिवार्य रूप से करने निर्देशित किया गया है।अस्पतालों में बुखार, उल्टी दस्त, डिहाइड्रेशन के मरीज आ रहे हैं। राजधानी रायपुर के शासकीय और निजी अस्पतालों सहित पूरे प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में रोजाना सैकड़ों मरीज पहुँच रहे है।चिकित्सीय सूत्रों के मुताबिक पिछले तीन दिनों में डिहाइड्रेशन के मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है।   राजनांदगांव जिला अस्पताल में 150 मरीज भर्ती हैं। रायपुर जिला अस्पताल की ओपीडी में 300 से अधिक मरीज आ रहे हैं। यहां डिहाइड्रेशन के 30 मरीज भर्ती है। जांजगीर-चांपा जिला अस्पताल में तीन सौ से अधिक डिहाइड्रेशन पीड़ित लोगों की जानकारी मिली है । यहां लू से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। सरगुजा में लू से चार दिन में 71 लोग बीमार हुए हैं। दुर्ग के सिविल अस्पताल तीन दिन में तीन सौ से ज्यादा मरीज आए हैं। कोरबा मेडिकल कालेज में एक हफ्ते में लू के नौ मरीज आए हैं।   मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी संस्थाओं को फायर फाइटर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए अधिकारियों को फायर फाइटर की जांच के निर्देश दिए हैं। सभी शासकीय कार्यालयों, छोटे-बड़े उद्योगों, होटलों, इमारतों, माल, गेमिंग जोन, पेट्रोल पंपों आदि का मुआयना कर अग्निशामक यंत्र की सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 June 2024

dhamtari, Pickup driver ,murdered

धमतरी। बुधवार- गुरुवार की दरमियानी रात नगरी ब्लाक के ग्राम केरेगांव चौक में चाय पीने के लिए रुके पिकअप चालक पर फिल्मी स्टाइल में बाइक सवार तीन लोगों ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। खून से लथपथ पिकअप चालक को जिला अस्पताल लाया जा रहा था रास्ते में उसकी मौत हो गई। बाइक सवार हमलावर तुरंत फरार हो गए जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।   मिली जानकारी के अनुसार चुरियारा पारा नगरी निवासी पंकज ध्रुव पुत्र कुंदन ध्रुव(37) पिकअप में तरबूज भरकर धमतरी की ओर आ रहा था। तभी केरेगांव में उस पर बाइक सवार युवकों ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही केरेगांव पुलिस पहुंची और उन बाइक सवारों का पीछा भी किया। इस मामले में फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। साइबर टीम को भी लगा दिया गया है। अज्ञात बाइक सवार आरोपियों को पुलिस तलाश कर रही है। मृतक के स्वजनों ने बताया कि पंकज बिरगुड़ी से पिकअप में तरबूज भरकर राजनांदगांव जा रहा था। यह उसका खुद का पिकअप है और सब्जी ट्रांसपोर्ट का काम करता था। बुधवार की रात लगभग 12 बजे केरेगांव में वह चाय पीने के लिए रुका था। चाय पीकर वापस जैसे ही गाड़ी के पास आया तभी बाइक में तीन युवक आए और धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर अवस्था में उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल चौकी प्रभारी ने बताया कि पवन ध्रुव अपने पिकअप में तरबूज लेकर आ रहा था। तरबूज के ऊपर उसका साथी नरेश निषाद सोया हुआ था। पवन चाय पीने के लिए रुका था तभी बाइक सवार कुछ लोगों ने उसे पर हमला कर दिया। होटल संचालक ने नरेश निषाद को बताया कि पवन खून से लथपथ पड़ा हुआ है। गंभीर अवस्था में उसे जिला अस्पताल लाया जहां पर रात 1:45 बजे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया, आगे की कार्यवाही की जा रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 May 2024

Raipur, Fire broke out, timber mill

रायपुर। भनपुरी स्थित टिंबर मील में गुरुवार की सुबह भीषण आग लग गई। आगजनी से लकड़ी के दरवाजे बनाने वाली फैक्ट्री में धूप में रखे लकड़ियां जलकर खाक हो गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि इस आगजनी में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। मौके पर पहुंची खमतराई थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि खबर लिखे जाने तक नुकसान का आंकलन नहीं किया जा सका है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 May 2024

raipur, Temperature crosses,Chhattisgarh

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नौतपा ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया हैं। भीषण गर्मी ने सरे पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर रहा हैं। बुधवार को रायगढ़ जिला में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से पार पहुँच गया जबकि उत्तर छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला में पारा 45.6 डिग्री दर्ज किया गया। कमोबेश यही हालात प्रदेश के दूसरे जिलों में भी रहे। रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में हीट वेव और रात के समय भी तापमान ज्यादा रहेगा। रायपुर (माना) में 45.7 और बलरामपुर में 45.6 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने आज गुरुवार को प्रदेश के कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, कोरबा, मुंगेली, जांजगीर, सक्ती, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, राजनन्दगाँव, खैरागढ़- छुईखदान-गंडई, मोहाला मानपुर-आम्बागढ़ चौकी, रायपुर, बलोदाबाजार-भांटापारा, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा एवं कबीरधाम जिलों में एक-दो जगहों पर हीट वेव और रात का तापमान गर्म रहने की चेतावनी के साथ यलो अलर्ट जारी किया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 May 2024

raipur,Two women died , foam factory

रायपुर। रायपुर के खमतराई स्थित एक फोम फेक्ट्री में बुधवार को लगी आग से हुई दो महिलाओं के मौत के मामले में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों के लिए पांच-पांच लाख रुपये आर्थिक सहायता की घोषणा की है।   अपने सोसल मीडिया हैंडल X पर उन्होंने लिखा है कि रायपुर के खमतराई स्थित एक फोम फैक्ट्री में आग लगने से दो महिला कर्मचारियों की मृत्यु होने का हृदय विदारक समाचार मिला है। मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के आदेश दे दिए गए हैं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना करता हूँ।   उल्लेखनीय है कि रायपुर के थाना खमतराई अंतर्गत श्री गुरुनानक मैट्रेस स्लीप फोम फैक्ट्री में बुधवार की शाम को आग लगी थी। उस समय वहां सात कर्मचारी काम कर रहे थे । आग से पांच कर्मचारियो को बचाया गया, जबकि दो महिला कर्मचारियों की मौत हो गई है। जिनके नाम यमुना और रामेश्वरी बताया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 May 2024

bijapur, Two uniformed Naxalites killed, encounter

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र अंर्तगत बद्देपारा के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच आज बुधवार सुबह मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में जवानों ने दो वर्दीधारी नक्सलियों को ढेर कर दिया है। दोनों के शव सहित मारे गये नक्सलियों के दो हथियार एवं नक्सल सामग्री बरामद किया गया है। जवान मौके पर ही मौजूद हैं, इलाके की गहन सर्चिंग जारी है। मुठभेड़ में बड़े कैडर के नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, फिलहाल मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त नहीं हुई है। बीजापुर एसपी जितेन्द्र यादव ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि दो नक्सली मारे गये हैं, जवानाें के वापसी के बाद विस्त़ृत जानकारी मिलेगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 May 2024

raipur,  mercury crossed, Celsius in Mungeli

रायपुर। नौतपा के बीच छत्तीसगढ़ में अधिकांश क्षेत्रों का तापक्रम पारा 47 डिग्री के पार चला गया है। मंगलवार को मुंगेली में पारा 47 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया, तो महासमुंद में अधिकतम तापमान 47 डिग्री के करीब रहा। इसके बाद बिलासपुर का अधिकतम तापमान 46.4, रायगढ़ 46.3 ,रायपुर में 45.8 डिग्री तक रिकॉर्ड हुआ। बिलासपुर, रायगढ़ में पारा 46 डिग्री या उससे अधिक रहा। मौसम विभाग का कहना है कि 2015 यानी 7 साल बाद नौतपा में इतनी भीषण गर्मी पड़ रही है।   राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के दूसरे जिलों में सड़क भी सुनसान दिखाई दे रही हैं।राजधानी रायपुर के राजीव नगर के एक मकान की एसी में ब्लास्ट होने से आग लग गई।खम्हारडीह थाने में इस घटना की सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड़ की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।बिलासपुर में मंगलवार को कुम्हारपारा अंसारी गली निवासी समार प्रजापति के घर में फ्रिज के कंप्रेशर में ब्लास्ट होने से घर में आग लग गई।घर पर मौजूद लोग आनन-फानन में जान बचाकर बाहर निकले। इसके बाद डायल 112 को फोन कर सूचना दी।सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि कुछ समय बाद पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया   उल्लेखनीय है कि 24 मई से नौतपा की शुरुआत भी हो गई है। आज नौतपा का पांचवा दिन है। नौतपा 2 जून तक रहेगा। मौसम विभाग ने 30 मई तक प्रदेश के कई जिलों के एक दो स्थानों पर हीट वेव चलने को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिनों में छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है।   मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया "बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर संभाग के जिलों के एक दो स्थानों पर हीट वेव चलने के साथ ही कुछ जगहों पर रात में भी हीट वेव चलने जैसी स्थिति बन सकती है। 29 मई से 31 मई तक प्रदेश का मौसम ड्राई रहने की संभावना है।   मौसम विभाग ने गर्मी के कहर और हीट वेव को देखते हुए लोगों को घर से निकलते समय जरूरी सावधानी बरतने की अपील की है। खासतौर पर दोपहर 12:00 से शाम 4:00 बजे तक लोग बिना किसी काम के घर से बाहर ना निकले।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 May 2024

jagdalpur,  car and  motorcycle parked ,burnt to ashes

जगदलपुर। जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मेन रोड स्थित कपड़े की दुकान सावी साड़ी हाउस में बुधवार सुबह आग लगने से दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। धुआं निकलता देख लोगों द्वारा सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन देखते ही देखते आग तेजी से दुकान में फैल गई और आग से इसके बगल की एक अन्य जान प्लेयर नामक दुकान भी जलकर खाक हो गई। इतना ही नहीं इस दुकान के बाहर खड़ी एक कार और मोटरसाइकिल भी जलकर खाक हो गई।   सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के लिए तीन से अधिक फायर ब्रिगेड के वाहनों की मदद से लगभग दो घंटे के बाद आग पर काबू किया जा सका। फिलहाल आग लगने का कारण का पता नहीं चला है, लेकिन आग काफी तेजी से फैली, आग की लपट दूर तक दिखाई दे रही थी। सुबह-सुबह हुई इस अगजनी में दो दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गई और फायर ब्रिगेड की टीम ने तीसरे दुकान को जलने से बचा लिया है। इस दौरान दुकानें खुली नहीं होने से और वहां कोई मौजूद नहीं रहने से कोई जनहानि नहीं हुई है।   प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचना पर कोतवाली पुलिस, यातायात पुलिस दमकल की गाड़ियों के साथ बचाव दल मौके पर पहुंचकर लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू कर लिया। इस घटना के दौरान दुकान के सामने खड़ी मोटरसाइकिल के साथ ही कार भी जल गई। जबकि उस मोटरसाइकिल और कार को हटाकर बचाया जा सकता था, लेकिन वहां मौजूद लोग तमाशबीन बनकर आगजनी की वीडियो बनाते रहे, और मोटरसाइकिल के साथ ही कार भी जलकर खाक हो गई।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 May 2024

ambikapur, Motorcycle collides , three killed

अंबिकापुर। अंबिकापुर जिला के लखनपुर थानांतर्गत रजपुरीकला में मंगलवार देर रात सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गयी। तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। इस भीषण हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो सगे भाईयों समते तीन लोगों की मौत हो गयी। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार युवक अंबिकापुर से बेलदगी जा रहे थे। दुर्घटना में मृत लाल दास और पवन दास के रूप में हुई है। दोनों सगे भाई है, वहीं एक अन्य मृतक 55 साल का घूरसाय कंवर है। बलदगी के रहने वाले तीनों अंबिकापुर किसी काम से आये हुए थे। जहां से रात के वक्त वापस लौटने के दौरान हादसे का शिकार हुए। बताया जा रहा है कि तीनों ने हेलमेट नहीं पहना था।   पुलिस के अुनसार मंगलवार रात लगभग 9:00 बजे ग्राम रजपुरीकला के पास मोटरसाइकिल सवार तीनों शख्स पहुंचे ही थे, तभी सड़क किनारे खड़े ब्रेक डाउन ट्रक के पिछले हिस्से से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल टकरा गयी। हादसा इतना भीषण था कि सिर पर गंभीर चोट आने के कारण पवन दास और लाल दास दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल घूरसाय डायल-108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर ले जाया गया। जहां बुरी तरह से घायल घूरसाय कंवर की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रात के वक्त सामने से आ रही गाड़ी की हेडलाइट की तेज रोशनी के कारण मोटरसाइकिल चला रहे श्ख्स को ब्रेकडाउन ट्रक दिख नहीं पाया और मोटरसाइकिल उससे जा भिड़ी। तीनों लोगों के सिर और सीने में गंभीर चोटें लगने के कारण उनकी मौत हो गयी। उधर इस घटना की सूचना मिलने के बाद मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है और घटना पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 May 2024

bijapur, Two Naxalites , IED arrested

बीजापुर। बीजापुर जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबल के जवानों ने मंगलवार शाम को हत्या, आगजनी व आईईडी प्लांट करने जैसी वारदातों में शामिल रहे दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जिसे आज बुधवार को न्यायालय के समक्ष पेश कर रिमांड में जेल दाखिल किया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 14 मार्च 2024 को पेठा में एक ग्रामीण की मुखबीर होने के शक में हत्या करने के मामले में जन मिलिशिया सदस्य बुधराम उर्फ दुला (40 वर्ष ) पिता सोमा मिच्चा, निवासी पेठा थाना कुटरू को कुटरू के साप्ताहिक बाजार से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि नक्सली बुधराम पुलिस पार्टी की रेकी करने के उद्देश्य से साप्ताहिक बाजार में आया हुआ था। जिसे जवानों ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं कुटरू थाना क्षेत्र के केतुलनार से एक मिलिशिया सदस्य लच्छु कतलम (36 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार नक्सली लच्छु कतलम 10 जनवरी 2022 को केतुलनार के एक ग्रामीण की हत्या में शामिल था। इसके अलावे 04 फरवरी 2022 को मंगापेटा भैंसबाड़ा के पास हाईवा वाहन में आगजनी करने तथा 28 नवंबर 2023 को केतुलनार दरभा मार्ग पर आईईडीलगाने की वारदात में भी शामिल था। कुटरू थाना में दो स्थाई वारंट लंबित हैं। बीजापुर पुलिस अधीक्षक द्वारा इस पर 10 हजार का इनाम भी रखा गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 May 2024

raipur,Meteorological department, issued alert

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नौतपा के चलते लोगों को गर्मी की डबल मार झेलनी पड़ रही है। छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर शहर में तापमान 44 से 45 डिग्री तक पहुँच चुका हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने लू को लेकर अलर्ट जारी किया हैं।30 मई तक लोगों को गर्मी से और परेशान होना पड़ सकता है। 28 मई को प्रदेश के गौरेला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, मोहला मानपुर, अंतागढ़, अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, बालोद, बेमेतरा और कबीरधाम जिले के एक दो स्थानों पर हीट वेव चल सकता है। मौसम विभाग ने 29 और 30 मई को प्रदेश के बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग के लगभग अधिकांश जिलों में हीट वेव चलने की संभावना जताई है। बताया गया हैं कि आज मंगलवार को भी तापमान 45 से अधिक रहेगा। अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने और उसके बाद थोड़ी गिरावट होने की संभावना है।वहीं मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि 30 मई से मौसम का मिजाज बदल सकता है। कुछ जिलों में बारिश की मौसम विभाग ने संभावना जताई है।   इस बार नौतपा 25 मई से 2 जून तक रहेगा। नौतपा के चौथे दिन मौसम के मिजाज में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है। तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में सुबह से ही भीषण धूप है। वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश होने का अनुमान भी जताया है।सोमवार को बेमेतरा में अधिकतम तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया। सबसे कम अधिकतम तापमान जगदलपुर में 37.3 डिग्री दर्ज किया। राजधानी रायपुर में तापमान 43.6 डिग्री दर्ज किया गया।   मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून आगे बढ़ रहा है । बंगाल की खाड़ी के कुछ भाग, मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ भाग तथा उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी में मानसूनी गतिविधि शुरू हो गई है। साथ ही प्रबल चक्रवात रिमल उत्तर बंगाल की खाड़ी के ऊपर 7 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर दिशा में आगे बढ़ रहा है।   प्रदेश में कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा होने की संभावना है। साथ ही उत्तर पश्चिम दिशा से आने वाले गर्म और शुष्क हवाओं के कारण प्रदेश में अधिकतम तापमान में अगले दो दिनों में बढ़ोतरी होगी।छत्तीसगढ़ के बारे में आईएमडी का अनुमान है कि यहां सामान्य से ज्यादा 106 फीसदी बारिश होगी।ये पिछले साल के अनुमान से बेहतर है। साल 2013 में मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में 94 फीसदी बारिश का अनुमान लगाया था।   मौसम विभाग का कहना है कि आज तक की स्थिति में मानसून 31 मई तक केरल पहुंच जाएगा। सब कुछ सामान्य रहा, तो छत्तीसगढ़ में इसकी सामान्य तिथि 16 जून तक एंट्री हो जाएगी।हालात अनुकूल रहे, तो मानसून तय तारीख से पहले भी छत्तीसगढ़ पहुंच सकता है। वर्षा पर आधारित कृषि क्षेत्र में भी बारिश सामान्य से अधिक होने की संभावना है।जिनमें राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड और ओडिशा के हिस्से शामिल हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 May 2024

korba, Bolero hits , woman riding a scooter

कोरबा/ पाली। जिले के पाली क्षेत्र अंतर्गत पाली केराझरिया के पास आज मंगलवार सुबह करीब 7 बजे बोलेरो ने स्कूटी सवार महिला को अपनी चपेट में ले लिया।   हादसे में घटनास्थल पर ही महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान स्वाति दुबे (30 वर्ष ) पति विश्वेश्वर दुबे के रूप में हुई है । मृतिका के दो छोटे बच्चे भी है, जो कि पानी टंकी के पास निवासरत है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच शव पोस्टमार्टम के लिए पहुंच आगे की कार्रवाई में जुटी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 May 2024

raipur, Safety standards , industries of Chhattisgarh

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा फैक्ट्री हादसे के बाद प्रशासन जागा है। राज्य सरकार अब उद्योगों में सुरक्षा मापदंड को लेकर गंभीर हो गई है। उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने श्रम विभाग के सचिव को उद्योगों में जानलेवा हादसों में कमी लाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं। इनमें विस्फोटक और ज्वलनशील सामग्रियों का उत्पादन या प्रयोग करने वाले उद्योगों का विशेष सुरक्षा जांच करना शामिल है। उद्योग मंत्री देवांगन ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सोमवार की देर शाम मुलकात कर बेमेतरा के औद्योगिक हादसे पर गहन चर्चा की। मुख्यमंत्री ने भी उद्योगों में सुरक्षा सर्वोपरि भाव के साथ सेफ्टी उपायों पर जोर देने पर गंभीरता जताई है। मंत्री देवांगन ने बताया कि उद्योग व्यवस्था में सेफ्टी के साथ कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी। शासन द्वारा अधिकारियों को अधिकार दिया जाएगा ताकि वे सुरक्षा मानकों का नियमित जांच कर सके। इसके लिए मुख्यमंत्री भी बेहद गंभीर हैं। मंत्री देवांगन ने सीएम से मुलाकात करने के बाद देर शाम को ही श्रम विभाग के सचिव को पत्र जारी किया है। अपने पत्र में बेमेतरा हादसे पर दुःख प्रकट करते हुए लिखा है कि भीषण हादसे में कई श्रमिकों ने अपनी जान गंवाई जो की अत्यंत ही दुखद है। चूंकि राज्य में श्रम विभाग का कार्य राज्य के उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों व कर्मचारियों के हितप्रहरी के रुप में कार्य करते हुए उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोपरी रखते हुए श्रमवीरों के आजीविका व जीवन को सुरक्षित रखने के लिए कार्यस्थल पर आवश्यक उपाय सुनिश्चित करना है। इसके लिए इंडस्ट्रियल सेफ्टी ट्रेनिंग का आयोजन किसी मान्यता प्राप्त एजेंसी द्वारा करवाना व उसकी रिपोर्ट विभाग को प्रदाय करना, जिसकी मासिक और वार्षिक समीक्षा हो। थर्ड पार्टी सेफ्टी ऑडिट एजेंसी की मान्यता को पुनः निर्धारित करना। उद्योग जो प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से ज्वलनशील या विस्फोटक सामग्री का प्रयोग या उत्पादन करते हों, ऐसे सभी उद्योगों का विशेष सुरक्षा जांच व समीक्षा की जाए। मंत्री लखन लाल देवांगन ने अपने पत्र में यह भी लिखा कि उद्योग में श्रमिकों से 8 घंटे से अधिक काम नहीं लिया जाए। वहीं स्थानीय श्रमिकों को लेकर गंभीरता दिखाई है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है की स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार के अवसर कम उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जबकि छत्तीसगढ ओद्योगिक नीति 2019–24 के अनुरूप उद्योगों द्वारा आर्थिक निवेश प्रोत्साहन प्राप्त करने हेतु अकुशल श्रेणी में न्यूनतम 100 फीसदी, कुशल श्रेणी में न्यूनतम 70 फीसदी और प्रबंधकीय श्रेणी में न्यूनतम 40 फीसदी रोज़गार दिए जाने का प्रावधान है। मंत्री देवांगन ने प्रावधान का पालन करने सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 May 2024

raipur, Chief Minister Sai ,paid tribute

रायपुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर सावरकर की जयंती पर आज मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने वीर सावरकर को महान राष्ट्रभक्त और भारत का वीर सपूत बताया।   श्री साय ने कहा कि - वीर सावरकर भारत के एक ऐसे स्वतंत्रता सेनानी, क्रांतिकारी, विचारक, लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता थे, जिन्होंने राष्ट्रहित के लिए अनेकों क्रांतिकारियों को प्रेरित किया। वीर सावरकर के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जो युवाओं को राष्ट्रहित सर्वोपरि के मंत्र का पालन करना सिखाते हैं। उल्लेखनीय है कि भारत की स्वतंत्रता के लिए सावरकर की अटूट प्रतिबद्धता के कारण उन्हें बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। क्रांतिकारी गतिविधियों में शामिल होने के कारण उन्हें अंग्रेजों ने गिरफ्तार कर लिया और आजीवन कारावास की सजा सुनाई। विपत्तियों का सामना करते हुए सावरकर का साहस और दृढ़ता आने वाली पीढ़ियों के लिए एक उदाहरण है। जेल में कठोर परिस्थितियों को झेलने के बावजूद, जिसमें एकांत कारावास भी शामिल है, उन्होंने भारत की स्वतंत्रता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में कभी कमी नहीं आने दी। नतीजतन, उनका समर्पण और बलिदान युवा भारतीयों को प्रेरित करता है, उन्हें अपने देश की बेहतरी के लिए काम करने के लिए प्रेरित करता है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 May 2024

dhamtari, Two girls , drowning

धमतरी। अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पीपरछेड़ी के डबरी में आज मंगलवार सुबह नहाने गई दो बच्चियों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। मौत से यादव समाज सहित पूरा गांव में शोक व्याप्त है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।   पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पीपरछेड़ी में 12 साल की दो बच्चियों और एक छह साल का लड़का डबरी में नहाने गए हुए थे। इसी दौरान दीपाली यादव 12 वर्ष पुत्री मिथलेश निवासी पीपरछेड़ी और ओमलता यादव 12 वर्ष पुत्री ईमेंद्र ग्राम बासीन गुरुर डूब गई। दोनों बच्चियों को निकालकर जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। गांव के निवासी भागीरथी निर्मलकर ने बताया कि गांव में दो बच्चियों के डूबने पर उन्हें तत्काल निकालकर बाइक से जिला अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बच्ची के चाचा सोमनाथ यादव ने बताया कि दीपाली और ओमलता और एक छह साल का लड़का तीनों डबरी तरफ गए हुए थे। जब वे मंदिर में पूजा कर रहे थे उसी दौरान लड़के को पूछने पर बताया कि दीपाली और ओमलता नहाने गई हुई है। पूजा करके जब वे घर लौटे तो फिर पूछा तो उस समय वह लड़का बताया कि दोनों बहने नहाने गई थी वहां पर नहीं है। तत्काल वह डबरी में गया डूबते देख दोनों को निकाला तब तक सांस नहीं चल रही थी। घर वालों और ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। ओमलता अपनी बुआ के घर बासीन से आई हुई थी। इस संबंध में अर्जुनी थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि पीपरछेड़ी में दो बच्चियां नहाने गई थी जिनकी डूबने से मौत हो गई। शव पंचनामा के बाद जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। उसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 May 2024

jagdalpur, bandh, all tribal communities

जगदलपुर। सर्व आदिवासी समाज ने आज मंगलवार को बीजापुर जिले के पीडिया मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए उसके विरोध में बस्तर संभाग बंद का आह्वान किया था, जिसका बस्तर चेंबर आफ कामर्स ने दोपहर दो बजे तक बंद का समर्थन किय था, इस बंद को कांग्रेस ने भी अपना पूरा समर्थन दिया है। बस्तर संभाग के सातों जिलों बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, कांकेर और कोंडागांव में बंद का असर देखा गया है। हालांकि आापातकालीन सेवाएं जैसे दवा की दुकान खुले रहे। पीडिया मुठभेड़ को लेकर पुलिस का दावा है कि पीडिया गांव में हुए मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को ढेर किया गया है। जबकि सामाजिक कार्यकर्ता से लेकर नक्सली संगठन, सर्व आदिवासी समाज, सीपीआई और कांग्रेस ने इसे फर्जी बताया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक कवासी लखमा ने भी पीडिया में हुई मुठभेड़ को फर्जी बताया है। उन्होंने कहा कि, पुलिस का दावा है कि एनकाउंटर में 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। लेकिन हमें जानकारी मिली है कि तेंदूपत्ता तोड़ने गए गांव वालों को उठाकर मारा गया है। लखमा का कहना है कि भाजपा के आदिवासी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बने तो हमें विश्वास था कि आदिवासियों के हित के लिए काम करेंगे। लेकिन अब प्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री है फिर भी आदिवासी सुरक्षित नहीं है। फर्जी मुठभेड़ में आदिवासी मारे जा रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता और वकील बेला भाटिया ने कहा कि इतावार गांव से 19 लोग और पीडिया गांव से 57 लोगों को पुलिस पकड़कर ले गई। जिन्हें नक्सली बताकर मारा था, वे ग्रामीण थे। उनमें से 02 ऐसे लोग थे जो दूसरे गांव के रहने वाले थे। अपने रिश्तेदार के घर आए थे। तेंदूपत्ता तोड़ने गए तो उन्हें मार दिया गया। बीजापुर जिले के ग्राम पीडिया में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ को कथित बताते हुए सर्व आदिवासी समाज के 58 सदस्यीय दल 17 मई को पडिया गांव पहुंची, जहां इस बात का खुलासा हुआ कि पीडिया के जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गए लोगों को मार दिया गया। जिसके विरोध में आज मंगलवार को बस्तर संभाग बंद का आह्वान किया गया था। उल्लेखनीय है कि पीडिया मुठभेड़ को लेकर 26 मई को नक्सलियों ने भी बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा बंद का एलान किया था, जिसका बीजापुर जिला मुख्यालय में बंद का असर नहीं दिखा था। उल्लेखनीय है कि बीजापुर जिले का पीडिया इलाका नक्सलियों का गढ़ माना जाता है। यहां 10 मई को पुलिस की नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के साथ मुठभेड़ हुई थी। पुलिस ने दावा किया है कि मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मारा गया है। मारे गये नक्सलियों के पास से हथियार समेत अन्य नक्सल सामग्री भी बरामद किए गए हैं। वहीं नक्सलियों ने अपने जारी प्रेस विज्ञप्ति में मारे गये 12 नक्सलियों में से दो नक्सली को अपने संगठन का बताय था, बाकी को ग्रामीण बतायाा था।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 May 2024

bijapur, Farmers troubled ,district

बीजापुर। जिले के आवापल्ली सहकारी बैंक में पिछले एक सप्ताह से नगद पैसों की किल्लत की वजह से बैंक में ताला लटक गया है। बैंक के दरवाजे पर पैसे नहीं हैं कि सूचना टांग कर ताला जड़ दिया गया है। जिसकी वजह से किसानों को भटकना पड़ रहा है। वहीं भोपालपटनम सहकारी बैंक में लिमिट बनाकर 15 दिनों से पांच हजार का विड्राल भरकर ग्राहकों को दिया जा रहा है। ज्यादातर सहकारी मर्यादित बैंक मे किसानों के खाते हैं, आने वाले समय में खेती किसानी के लिए किसानों को नकद पैसे की आवश्यकता होगी, यदि नकद पैसे बैंक से नहीं मिलने पर परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि स्टेट बैंक से छोटे बैंको को लिमिट में नकद पैसा दिया जा रहा है, जिसके कारण भोपालपटनम सहकारी बैंक में लिमिट बनाकर 15 दिनों से पांच हजार दी जा रही है।बताया जा रहा है कि अभी पैसा नहीं आएगा, अचार संहिता हटने के बाद ही इसका समाधान होगा। आवापल्ली के जिला सहकारी बैक प्रबंधक रमेश लाल मरकाम ने बताया कि बीजापुर स्टेट बैंक से नकद पैसे नहीं मिलने से पिछले 15 दिनों से नकद पैसों की किल्लत है। प्रतिदिन 30 लाख की लिमिट थी, अब 01अप्रैल से 50 लाख हो गया, लेकिन स्टेट बैंक शाखा से बमुश्किल चार पांच लाख मिलने से वितरण करने में दिक्कत आ रही है। उन्होने बताया कि स्टेट बैंक आरबीआई से पैसा नहीं आने की बात कहा रहे हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 May 2024

raipur, PCC President, EVM

रायपुर। लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले एक बार फिर ईवीएम पर सवाल उठना शुरू हो गया है। प्रदेश कांग्रेस पार्टी के चीफ दीपक बैज ने सोमवर को बयान जारी कर ईवीएम को लेकर शंका जताई है, जिसका समाधान खोजने भारत निर्वाचन आयोग से कहा है। चुनाव के दौरान यदि सबसे ज्यादा संदेह के दायरे में होता है तो वह है ईवीएम मशीन, यह मशीन खराब है या इसमें गड़बड़ घोटाला है या पार्टी के नियत पर खोट है कुछ कहा नहीं जा सकता?   पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि वोटिंग के 10-12 दिन के बाद वोटिंग परसेंटेज बढ़ जाता है। यह देश की हर राजनीतिक पार्टी के लिए चिंता का विषय है। मशीनें जमा होने के 24 घंटे में फाइनल वोट परसेंटेज आना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं होता। बैज ने कहा कि पूरे देश में ईडी गठबंधन का जोर है और स्पष्ट बहुमत के साथ इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 May 2024

narayanpur, Naxalites set fire , two towers

नारायणपुर। जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम गौरदंड और चमेली गांव में नक्सलियों ने रविवार रात लगभग 12 बजे दो मोबाइल टाॅवर को आग के हवाले कर दिया है। जिला पुलिस एवं आईटीबीपी के जवानों को सर्चिग पर रवाना किया गया है। इसके अलावा नक्सलियों ने बैनर भी लगाया है, नक्सली बैनर में छोटेडोंगर के पद्मश्री वैद्यराज हेमचंद्र मांझी पर निको माइंस में दलाली का आरोप लगाया है। हेमचंद्र मांझी को देश से मार भगाने की बातें बैनर में लिखी गई है। उल्लेखनीय है कि पद्मश्री हेमचंद्र मांझी के भतीजे कोमल मांझी की नक्सलियों ने पहले ही हत्या कर चुके हैं। नक्सलियों से जान के खतरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने वैद्यराज को जिला मुख्यालय स्थित सेफ हाउस में सुरक्षा दी है।   नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने नक्सलियों के द्वारा दो मोबाइल टावर को आग के हवाले करने की पुष्टि करते हुए बताया कि छोटेडोंगर थाना के ग्राम गौरदंड और चमेली गांव में नक्लियों ने आग लगाई है। दोनों मोबाइल टावर को जल्द ही शुरू किया जाना था, लेकिन उससे पहले ही नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है, पुलिस एवं आईटीबीपी के जवान को सर्चिग पर रवाना किया गया है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 May 2024

raipur, Naxalites threatened, kill Padmashree Vaidyaraj

नारायणपुर/रायपुर। छत्तीसगढ़ में नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में नक्सलियों ने बीती रात छोटेडोंगर पुलिस थाने से चार किलोमीटर दूर चमेली गांव और गौवरदण्ड में दो बीएसएनएल टावर फूंक दिए।साथ ही कई पर्चे फेंके। इनमें पद्मश्री वैद्यराज हेमचंद्र मांझी को आमदई खदान का दलाल बताते हुए देश से मार-भगाने की धमकी दी है। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने इसकी पुष्टि की है।   पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना छोटेडोंगर के ग्राम गौरदण्ड व ग्राम चमेली में रात करीब 12:00 बजे नक्सलियों ने मोबाइल टावर में आग लगा दी। क्षेत्र में जिला पुलिस बल और सशस्त्र बल के जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी है। आग लगाने के बाद नक्सलियों ने कई पर्चे भी फेंके। इनमें मांझी को आमदई खदान का दलाल बताते हुए देश से मार भगाने की बात लिखी है। उल्लेखनीय है कि नक्सली पद्मश्री हेमचंद्र मांझी के भतीजे कोमल मांझी की हत्या कर चुके हैं ।वैद्यराज हेमचंद्र मांझी पारंपरिक तरीके से जंगली जड़ी बूटियों से इलाज करते हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 May 2024

sarguja, Superstitious father ,murdered

सरगुजा/बलरामपुर। जिले के महुआडीह में अंधविश्वास के चलते एक पिता ने अपने ही चार वर्षीय पुत्र की गला रेतकर हत्या कर दी है। वहीं ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया है।   जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के महुआडीह में शनिवार देर रात कमलेश नागेसिया ने अपने ही चार वर्षीय मासूम अविनाश नागेसिया की गला रेतकर हत्या कर दी है। पुलिस के मुताबिक आरोपित ने अंधविश्वास के चलते अपने पुत्र की हत्या की है। दरअसल आरोपित बीते 2-3 दिनों से अपने ही किसी पारिवारिक सदस्यों को काटने की बात कहता था। उसके कान में कथित रूप से किसी की आवाज सुनाई देती थी, जिसे आरोपित के परिजनों ने नजरअंदाज कर दिया था। जिसका खामियाजा चार वर्षीय बालक को भुगतना पड़ा। अब अविनाश इस दुनिया में नहीं है। इस घटनाक्रम में सबसे अहम बात यह रही कि पहले तो आरोपित कलयुगी पिता ने घर के मुर्गे का गला रेता, उसके बाद अपने पुत्र की गला रेत कर हत्या कर दी। बहरहाल आरोपित पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसके विरुद्ध पुत्र की हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 May 2024

bijapur,Naxalites set fire , mobile towers

बीजापुर। जिले के मोदकपाल थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम पंचायत कांदुलनार में लगे 2 मोबाइल टॉवर को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों द्वारा मोबाइल टॉवर को आग के हवाले करने की पुष्टि मोदकपाल थाना प्रभारी ने की है।     विदित हो कि शनिवार को भी नक्सलियों ने आवापल्ली-उसूर मार्ग को खोदकर बैनर, पोस्टर रास्ते लगाकर मार्ग को अवरुद्ध करने का प्रयास किया था, जिसे पुलिस ने तत्काल मौके पर पंहुचकर मार्ग को बहाल कर दिया था।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 May 2024

raipur, workers missing ,factory explosion

बेमेतरा / रायपुर। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शनिवार को बारूद फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद आज रविवार को भी लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अब तक लापता लोगों की कोई सुराग नहीं मिला है। घटना के दूसरे दिन महिलाएं टेंट लगाकर फैक्ट्री के बाहर बैठी हैं। वहीं रेस्क्यू टीम मलबा को हटाने में जुटी है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अमला मौजूद हैं। फैक्ट्री के बाहर हजारों की संख्या में आसपास के ग्रामीण पहुंचे हैं। यहां पर पूरी व्यवस्था के साथ टेंट माइक पानी खाना लेकर पहुंचे हुए हैं। उल्लेखनीय है कि शनिवार को बारूद फैक्ट्री में भीषण विस्फोट की चपेट में कई मजदूर आए हैं, कई लोगों की मलबे में दबकर मौत होने की खबर है, क्योंकि लापता हैं। घटना के बाद देर रात से ग्रामीण धरने पर बैठे हैं। वहीं इस हादसे पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि घटना बहुत खतरनाक है, नि:संदेह जांच होगी और सख्त कार्रवाई होगी। इस विस्फोट में चार के शव बरामद हुए और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। धमाके के बाद मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका भी जताई गई है। वहीं राज्य सरकार ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। बताया गया कि विस्फोट के बाद फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी मच गई थी। हालांकि समय रहते फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया, नहीं तो घटना और भी विकट हो सकती थी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 May 2024

dhamtari, Pandal set , sunlight

धमतरी। चिलचिलाती गर्मी में किसी स्थान पर कुछ सेकेंड खड़ा होना किसी सजा से कम नहीं है। सड़क में वाहन चला रहे लोगाें को सिग्नल में कुछ सेकेंड नहीं एक से डेढ़ मिनट तक मजबूरन खड़ा होना पड़ता है। तेज गर्मी में वाहन चालकों को राहत देने के उद्देश्य से शहर के एक व्यवसायी ने जिला प्रशासन की अनुमति से शहर के मकई चौक के पास दो स्थानों पर पंडाल लगाया है, जिससे वाहन चालकों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल रही है। इस नेक पहल की लोग खुले दिल से सराहना कर रहे हैं। चौक चाैराहों पर सुगम यातायात व्यवस्था काे लेकर सिग्नल लगाए गए हैं। सिग्नल चालू-बंद होने की स्थिति में लोगों को वाहन को रोककर खड़ा होना पड़ता है। भीषण गर्मी को देखते हुए चौक में लगे ट्रेफिक सिग्नल पर रूकने वाले वाहन चालकों को छाया देने पंडाल लगाया गया है, जिससे वाहन चालकों को बड़ी राहत मिल रही है। लगातार बढ़ रही गर्मी व उमस से लोग हलाकान हो रहे हैं। ऐसे में भरी दोपहरी में सड़क पर निकलना व सिग्नलों में रूकना वाहन चालकों के लिए काफी तकलीफदेह है। शनिवार से नौतपा की शुरूआत हो गई है। पहले दिन दिन का तापमान 40 डिग्री तक रहा। ऐसी हालत में सिग्नल बदलने का इंतजार करते खड़े वाहन चालकों को धूप में तपने के अलावा कोई चारा नहीं रहता। वाहन चालकों को भीषण गर्मी से राहत देने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा मकई चौक के सिग्नल पर दोनों तरफ वाहन चालकों के रूकने के लिए शांति किराया भंडार के संचालक मोती लुनिया के सहयोग से टेंट लगाकर छाया की व्यवस्था की गई है। रेड सिग्नल होने पर रूकने वाले वाहन चालकों से इस छांव से बड़ी राहत मिल रही है। वाहन चालक व बस में सवार यात्री प्रशासन द्वारा किए गए प्रयास की सराहना कर रहे हैं। सड़क पर टेंट लगने का दूसरा फायदा यह देखा गया कि सभी वाहन टेंट के नीचे ही खड़े हो रहे हैं। शांति किराया भंडार के संचालक मोती लुनिया का कहना है कि मकई चौक के सिग्नल पर अपनी ओर से पर्दा लगाया है। शहर के बाकी चौक के लिए अन्य व्यवसायियों को सामने आना चाहिए। शहर के निवासी ज्ञानेश्वर सिन्हा, पंकज साहू ने कहा कि इस तरह के सराहनीय कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। अन्य चौक में भी पंडाल लगाया जाए। डीएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि कलेक्टर व पुलिस विभाग की पहल पर मोती लुनिया ने टेंट की व्यवस्था की है। इसी तरह अन्य चौक में भी छाया के लिए प्रयास किया जाएगा। मालूम हो शहर के व्यस्ततम चौक में से एक रत्नाबांधा चौक में सिग्नल चालू-बंद होने की स्थिति में यहां चारों दिशाओं में काफी संख्या में वाहनों की कतार लग जाती है। सिग्नल बंद चालू होने की स्थिति तक लोग तेज धूप के नीचे खड़े ही रहते हैं। इस चौक के अलावा आंबेडकर चौक में भी पंडाल लगाया जाना चाहिए ताकि अन्य लोगों को राहत मिल सके।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 May 2024

narayanpur, Eight Naxalites , identified

नारायणपुर। जिले के अबूझमाड़ इलाके के रेकावाया के जंगल में गुरुवार 23 मई को नक्सलियों के बटालियन प्लाटून नंबर 16 और इंद्रावती एरिया कमिटी के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आठ नक्सलियों को ढेर कर दिया था। कुल आठ नक्सलियों के शव के साथ एक थ्री नॉट थ्री, 315 बोर, दो एक बारह बोर, चार भरमार के साथ ही टिफिन बम, वर्दी, जिंदा कुकर बम, पिट्ठू, दवाईयां, मल्टीमीटर, बीजीएल सेल आदि बरामद किये थे। आज रविवार को नारायणपुर के एसपी प्रभात कुमार ने मारे गये सभी आठ नक्सलियों की शिनाख्तगी होने के बाद उनकी सूची जारी कर बताया कि मारे गये सभी नक्सली 31 लाख के इनामी थे।   अबूझमाड़ इलाके के रेकावाया मुठभेड़ में मारे गये आठ नक्सलियों में विद्या गावड़े (उत्तर बस्तर डिवीजन) एरिया कमेटी सदस्या इनामी 05 लाख निवासी कुरूसबोड़े थाना कोयलीबेड़ा जिला कांकेर, अर्जुन मण्डावी (पूर्वी बस्तर डिवीजन) आमदई एरिया कमेटी सदस्य इनामी 05 लाख निवासी ग्राम सालेपाल थाना मालेवाही, जिला बस्तर, रामबती कोवासी (पूर्वी बस्तर डिवीजन) आमदई एरिया कमेटी सदस्या इनामी 05 लाख निवासी ग्राम बेड़मा थाना मरदापाल, जिला कोण्डागांव, मंगली परसा उर्फ आशमती 16 नंबर प्लाटून ए सेक्शन कमाण्डर इन्द्रावती एरिया कमेटी इनामी 05 लाख निवासी ग्राम बोड़गा (कोन्दोड़पारा) थाना भैरमगढ़, जिला बीजापुर, तुलसी कश्यप (पूर्वी बस्तर डिवीजन) आमदई एरिया कमेटी सदस्या इनामी 05 लाख निवासी ग्राम कचनार थाना मालेवाही, जिला बस्तर, सुखदेव इन्द्रावती एरिया कमेटी लोकल गोरिला स्कॉड सदस्य इनामी 02 लाख निवासी ग्राम वांगेल थाना जांगला, जिला बीजापुर, बुगूर जुरी लोकल गोरिला स्कॉड इन्द्रावती एरिया कमेटी सदस्य इनामी 02 लाख निवासी ओरछा, ग्राम आलवाड़ा थाना नारायणपुर, मंगलू जुर्री ग्राम पड़की (तुलतुली) 16 नंबर प्लाटून सदस्य इन्द्रावती एरिया कमेटी इनामी 02 लाख निवासी चाना ओरछा, जिला नारायणपुर के रूप में सभी नक्सलियों की पहचान हो गई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 May 2024

dhamtari,Dead body , female leopard

धमतरी। धमतरी जिले के वनांचल में लगभग तीन वर्ष के मादा तेंदुआ का शव मिला है। इधर लोगों की सूचना पर वन विभाग के अफसर टीम सहित मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार मामला धमतरी जिले के वनांचल इलाके दुगली वन परिक्षेत्र का है। यहां जंगल से लगा हुआ दुगली बिरनपारा में एक घर के बाड़ी में मादा तेंदुआ का शव पड़ा हुआ मिला। जब ग्रामीणों ने तेंदुआ का शव देखा तो इस बात की जानकारी वन विभाग को दी जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। तेंदुआ की मौत कैसे हुईं इस बात की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है, ये अभी जांच का विषय है, फिलहाल पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही तेंदुए के मौत के कारणों का पता चल पाएगा, वहीं इस मामले में एसडीओ एसएस नाविक ने बताया कि दुगली बिरनपारा गांव के एक बाड़ी में तेंदुआ का शव मिला है, ये अभी जांच का विषय है। तेंदुआ की मौत किन परिस्थियों में हुई हुई है, इसकी जानकारी पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मिल पाएगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 May 2024

bijapur, Naxalites cut, Awapalli-Usur road

बीजापुर। नक्सलियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो ने 10 मई को हुए पीडिया मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए आवापल्ली से उसूर जाने वाो मार्ग को बंद के आह्वान से एक दिन पहले सड़क काटकर बैनर-पोस्टर के जरिए 26 मई को बंद का आह्वान किया है। इसके साथ ही पर्चे में प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री के साथ छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार को आदिवासी विरोधी बताया है। बीजापुर एडिशनल एसपी चंद्रकांत गर्वना ने गताया कि, आवापल्ली- उसूर मार्ग को दो-तीन जगहों पर काटा गया था, जैसे ही हमें इसकी सूचना मिली, मौके से हमारी टीम ने पहुंचकर सड़क को दुरुस्त कर दिया है, इसके साथ ही सड़क पर आवागमन शुरू हो गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 May 2024

raipur, magisterial inquiry ,gunpowder factory

रायपुर/बेमेतरा। बेमेतरा जिले के बोरसी गांव स्थित बारूद फैक्टरी में हुए विस्फोट मामले में छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रत्येक मृतक के परिवार के लिए पांच लाख रुपये और प्रत्येक घायल को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।     साय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा है कि बेमेतरा जिले के बोरसी गांव स्थित बारूद फैक्टरी में हुए विस्फोट मामले की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए गए हैं। दुर्घटना में हुई मौत पर प्रत्येक मृतक के परिवार को पांच लाख रुपये एवं घायल को पचास हजार रुपये आर्थिक सहायता देने के आदेश भी दे दिए गए हैं। घायलों को समुचित इलाज के लिए रायपुर लाया जा रहा है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य की उच्चस्तरीय निगरानी की जा रही है। ईश्वर से मृतक की आत्मा की शांति एवं घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 May 2024

korba, 3 businessmen, Uttar Pradesh

कोरबा। कोरबा अंचल में डिज्नीलैंड मेला लगा हुआ है। इस मेले में उत्तरप्रदेश के तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थियों में मृत्यु हो गई हैं। इनकी मृत्यु विषाक्त भोजन से होने आशंका जताई जा रही है। इस संबंध में मेला संचालक कुलदीप वस्त्रकार ने बताया कि मेला में दुकान लगाने वाले व्यवसाईयों में शामिल पांच लोगों ने एक साथ मिलकर खाना बनाया था और इन्होंने खाना खाया। खाने के बाद बीती देर रात लगभग 3 बजे इन्हें उल्टियां होने लगी और पेट में दर्द की शिकायत हुई। तबीयत बिगड़ने पर आनन-फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान दो लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि तीसरे व्यसायी की मौके पर ही मौत हो गई थी। शवों को मर्च्युरी में रखने पश्चात उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। घटना कोरबा शहर के सीटी कोतवाली अंतर्गत आने वाले मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत बुधवारी स्थित डिज्नीलैंड मेले की है। मृतकों की पहचान 12 वर्षीय सोहेल खान, 28 वर्षीय अनिल कुमार पांडे और 21 वर्षीय समीर खान के रूप में की गयी हैं। तीनों मृतक उत्तरप्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इस घटना में तीन लोगों की एक साथ विषाक्त भोजन से मृत्यु हो जाना कई सवाल खड़े कर रही हैं। इस घटना के बाद वहा बाद हड़कंप मच गया है। यह मामला संबंधित पुलिस थाना की जानकारी में आ चुका हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 May 2024

raipur, Relief and rescue , Bemetra gunpowder factory

रायपुर। बेमेतरा जिले के बोरसी में एक बारूद फैक्टरी में अत्यंत हृदयविदारक घटना हुई है। इस घटना को लेकर उपमुख्यमंत्री एवं बेमेतरा जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव ने अपने शासकीय आवास में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं लगातार प्रशासन के संपर्क में हूं। बचाव कार्य के लिए आस-पास के जिलों से टीमें बुलाई गई है।   उन्होंने कहा कि मौके पर प्रशासन का राहत एवं बचाव कार्य जारी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उपचार किया जा रहा है। प्रशासन का पूरा ध्यान राहत और बचाव कार्य पर है। मैं स्वयं भी घटना स्थल के लिए तुरंत निकल रहा हूं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने ट्वीट किया कि बेमेतरा के बेरला थाना अंतर्गत बोरसी की बारूद फैक्टरी में हुए विस्फोट से 10-12 लोगों के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे एवं घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 May 2024

raipur, Possibility of rain, state

रायपुर। नवतपा शुरू होते ही राजधानीवासी भारी गर्मी और उमस से परेशान हैं । तेज धूप से कूलर भी काम नहीं कर रहे । बीती रात तक उमस भसे लोग पातेषां रहे।मौसम विभाग ने शनिवार को रायपुर समेत प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि इसके बाद भी अधिकतम तापमान में गिरावट नहीं आएगी।   27 मई यानी कि सोमवार से प्रदेश के अधिकतम तापमान में 1 से 3 डिग्री तक वृद्धि होने की संभावना है। जिसके कारण गर्मी और भी बढ़ेगी.।25 मई से नौतपा की शुरुआत भी हो गई है। मौसम वैज्ञानिक गायत्री वाणी कांचीभोटला ने बताया कि छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून की एंट्री की सामान्य तिथि 13 जून है।उम्मीद है कि छत्तीसगढ़ में 13 जून तक मानसून पहुंच जाएगा।   उन्होंने बताया कि एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश और उसके आसपास के क्षेत्र में बना हुआ है ।जो की समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इस सिस्टम के प्रभाव से आने वाले 24 घंटे तक अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। लेकिन सोमवार से प्रदेश के अधिकतम तापमान में एक से तीन डिग्री तक वृद्धि होने की संभावना है।मौसम विभाग के अनुसार एक द्रोणिका दक्षिण पश्चिम राजस्थान से छत्तीसगढ़ तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर पूर्व मध्यप्रदेश के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। शनिवार को आकाश आंशिक मेघमय रहने तथा गरज-चमक के साथ बौछारे पड़ने की संभावना है।अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रह सकती है।   शुक्रवार को प्रदेश में सबसे अधिक सर्वाधिक तापमान दुर्ग में 43.02 डिग्री दर्ज किया गया। रायपुर का अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री ,बिलासपुर का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री तथा जगदलपुर का अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री दर्ज किया गया है ।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 May 2024

narayanpur,  Naxalites killed ,Rekawaya encounter

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके के रेकावाया के जंगल में गुरुवार को पहली बार जवान नक्सल विरोधी अभियान पर यहां तक पंहुचे। यहां नक्सलियों के लड़ाकू बटालियन प्लाटून नंबर 16 के कमांडर मल्लेश और इंद्रावती एरिया कमिटी के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अब तक 08 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। रेकावाया के जंगल में हुई मुठभेड़ में 07 नक्सलियों को ढेर करने के बाद जवान पूरी रात जंगल में ही रहे। सुबह फाईनल सर्चिंग के बाद आज शुक्रवार को जब जवानो की टीम वापस मुख्यालय लौट रही थे इसी दौरान रास्ते में एक बार फिर से नक्सलियों ने जवानों को घेरने का प्रयास कियाा और उन पर फायरिंग खोल दिया। आज शुक्रवार सुबह हुई मुठभेड़ में जवानों ने एक और नक्सली को ढेर कर दिया है। इस तरह मारे गये सभी 08 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गये हैं। मुठभेड़ में शामिल जवानों का दावा है कि कई नक्सलियाो को गोली लगने से घायल भी हुए हैं। मौक़े से ऑटोमेटिक हथियार, विस्फोटक व नक्सल सामग्री भी बरामद किए गए हैं।   नारायणपुर के एसपी प्रभात कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि नारायणपुर व बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों की लड़ाकू बटालियन प्लाटून नंबर 16 के कमांडर मल्लेश और इंद्रावती एरिया कमेटी के कई नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बस्तर के डीआरजी और बस्तर फाइटर्स व एसटीएफ की टीमें संयुक्त अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान गुरूवार घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसमें 08 नक्सली मारे गये हैं। मुठभेड़ में शामिल सभी जवान सुरक्षित हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 May 2024

raipur, Chief Minister Sai , encounter

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गए हैं।   इस सफलता पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा है कि निश्चित ही सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। उनके साहस को सलाम करता हूं। नक्सलवाद के खिलाफ हमारी सरकार मजबूती से लड़ाई लड़ रही है। प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा ही हमारा लक्ष्य है। उल्लेखनीय है कि सीमावर्ती इलाके में रुक रुककर हो रही मुठभेड़ में सात वर्दीधारी नक्सली मारे गए हैं। नारायणपुर पुलिस ने दो नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किए हैं। वहीं पांच वर्दीधारी नक्सलियों के शव दंतेवाड़ा पुलिस को मिले हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 May 2024

jagdalpur, Naxalites issued , peace talks

जगदलपुर। बस्तर संभग में लगातार हो रही मुठभेड़ और सरकार की तरफ से नक्सलियों के साथ शांति वार्ता करने की पहल को लेकर नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी सदस्य प्रताप ने शुक्रवार को चार पन्ने का पत्र जारी किया गया है। इस पत्र में सरकार के उन सवालों का जवाब भी दिया है जो उनसे पूछे गए थे। नक्सलियों का मानना है कि सरकार एक तरफ निःशर्त वार्ता का दावा करती है, जबकि दूसरी तरफ उनकी तरफ से कई शर्ते लाद दी जाती हैं, ऐसे में बातचीत संभव नहीं है।   पत्र में नक्सलियों ने अपने आंदोलन को जनता का आंदोलन बताते हुए कहा है कि उनका आंदोलन कमजोर नहीं बल्कि मजबूत हुआ है। अपने पत्र में नक्सलियों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम का जिक्र करते हुए कहा गया है कि विपक्ष को भी सत्तापक्ष बर्दाश्त करने की स्थिति में नहीं है, उन पर गंभीर आरोप लगाकर जेल में ढूंस दिया गया है।   नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी के सदस्य प्रताप ने कहा कि बस्तर में हो रहे खून खराबा को रोकने के लिए हम वार्ता के लिए तैयार हैं, लेकिन इससे पहले कुछ बातें हैं जिसे स्पष्ट करना है। उन्होंने कहा कि दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प दो बार वार्ता के लिए अपनी राय दे चुके हैं, लेकिन उस पर सरकार की ओर से इमानदारी के साथ कुछ भी प्रतिक्रिया नहीं आया है। अब ऐसे में यह कहा जा रहा है कि हम वार्ता के लिए तैयार नहीं हैं। माहौल ऐसा बना है कि हमने कुछ शर्त रखी हैं, लेकिन यह गलत है। हम एक जनवादी माहौल में वार्ता चाहते हैं, शांतिपूर्ण माहौल को कायम रखने के लिए वार्ता चाहते हैं। खून खराबा को रोकने के लिए वार्ता को स्वीकारते हैं।   इसके विपरीत में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा वार्ता के लिए पहले कुछ शर्त रखे हैं। उन्होंने रोड काम बंद नहीं करने की शर्त रखे हैं, लेकिन हर कोई जानता है कि अपने जल-जंगल-जमीन के लिए और अनमोल प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के लिए हम लड़ रहे हैं। वहीं विजय शर्मा संसाधनों का दोहन चाहते हैं। इसका मतलब है कि वार्ता के लिए शर्त नक्सली नहीं बल्कि सरकार रख रही है। इससे यह जाहिर होता है कि सरकार इमानदारी से और बिना शर्त वार्ता के लिए कभी तैयार नहीं है। आप ने किसी माध्यम से हमसे प्रश्न किया था कि हिंसा के माहौल में वार्ता के लिए तैयार हैं? जिसका उत्तर है कि सरकार की चाल है कि नरसंहार बढ़ने से और दमन दहशत, हत्या, अत्याचार और खून खराबा के माहौल को बढ़ाने से नक्सलियों पर दबाव बढ़ेगा और वे लोग वार्ता के लिए मजबूर हो जाएंगे। इसका मतलब यह होता है कि नक्सलियों से आत्मसमर्पण करवाने के अलावा सरकार के विचारों में और कुछ नहीं है। यही बात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बार-बार दोहरा रहे हैं। वे कह रहे हैं कि नक्सली हथियार छोड़कर वार्ता के लिए आएं, सरकार उन लोगों से वार्ता करेगी, लेकिन यह संभव नहीं है। कोई क्रांतिकारी सरकार के सामने घुटने टेककर वार्ता के लिए नहीं आएगा। यदि सरकार इमानदारी के साथ एक शांतिपूर्ण जनवादी माहौल बनाएगी तो वार्ता के लिए तैयार हैं। उसमें आदिवासी समाज की भूमिका रहेगी।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 May 2024

dantewada, Three Naxalites ,surrender

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान लोन वर्राटू (घर वापस आईये) के तहत 3 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। तीनों नक्सली आज शुक्रवार को डीआरजी कार्यालय दंतेवाड़ा में आत्मसमर्पण किया है। दंतेवाड़ा पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक नक्सलियों के मलांगेर एरिया कमेटी में सक्रिय तीन नक्सलियों जिसमें नीलावाया पंचायत जनताना सरकार सदस्य/मेडिकल कमाण्डर हांदा मण्डावी, बुरगुम पंचायत मिलिशिया सदस्य शशी मड़काम, बुरगुम पंचायत सीएनएम सदस्य बण्डी पोड़ियाम निवासी बुरगुम पेरमापारा ने आज शुक्रवार को डीआरजी कार्यालय दंतेवाड़ा में आत्मसमर्पण किया है। पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा द्वारा आत्मसमर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत् 25-25 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि एवं पुनर्वास योजना के तहत मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ प्रदाय करवाया जायेगा। लोन वर्राटू अभियान के तहत दंतेवाड़ा जिले में अब तक 180 ईनामी माओवादी सहित कुल 805 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 May 2024

narayanpur, Abujhmad encounter, 8 Naxalites killed

नारायणपुर /रायपुर।अबूझमाड़ के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ के बाद आज शुक्रवार को जब पुलिस पार्टी वापस मुख्यालय लौट रही थी तभी रास्ते में एक बार फिर नक्सलियों ने उन्हें घेरने की कोशिश की और उनपर फायरिंग की। इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक और नक्सली को मार गिराने में कामयाबी हासिल हुई है। नक्सलियों ने लौट रही एसटीएफ टीम पर गोलीबारी शुरू की। जवानों ने भी मुस्तैदी से मोर्चा संभाला और सुरक्षित आड़ लेते हुए जवाबी फायरिंग की। फायरिंग के बाद सर्च में एक वर्दीधारी नक्सली का शव और हथियार बरामद हुए है। खबर लिखे जाने तक यह मुठभेड़ जारी थी। अब तक इस मुठभेड़ में कुल 8 नक्सली मारे जा चुके हैं।   उल्लेखनीय कि नक्सल प्रभावित नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ 21 घंटों से रुक-रुक कर जारी है। गुरुवार सुबह मुठभेड़ शुरू हुई, जो अब भी जारी है। दोनों ओर से फायरिंग हो रही है । नक्सली जंगल की आड़ लेकर भागने की कोशिश कर रहे हैं।मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की संभावना है। नारायणपुर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार और दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने मुठभेड़ की पुष्टि की है ।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 May 2024

raipur, Pre-monsoon rain ,many districts

रायपुर।बुधवार शाम को राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदल गया और तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी। ठंडी हवाओं और बारिश के चलते शाम का मौसम सुहाना हो गया और गर्मी से राहत मिली। प्रदेश के कई जिलों में प्री मानसून की बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगामी दिनों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोत्तरी होने की संभावना बताई है। कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट भी है।     छत्तीसगढ़ में 12 से 15 जून के दौरान मानसून के आने की भविष्यवाणी रायपुर मौसम विभाग ने की है। अभी मध्य और दक्षिण भारतीय राज्यों में बने सिस्टम की वजह से छत्तीसगढ़ में प्री मानसून की बारिश हो रही है। जिससे प्रदेश का मौसम सुहाना हो गया है।   मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी, दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के पास है। साथ ही चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। यह उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर 25 मई की शाम तक पहुंचने की संभावना है। इसके प्रभाव से ही 27 व 28 मई को प्रदेश में गर्मी और बढ़ने की संभावना है।बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इसके चलते चक्रवाती परिसंचरण का निर्माण हो रहा है। इसके प्रभाव के चलते ओडिशा के तटवर्ती इलाकों के साथ ही पश्चिम बंगाल और तटीय आंध्र के मौसम में परिवर्तन आ सकता है। मौसम विज्ञानियों ने 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और बारिश होने की संभावना जताई है।   प्रदेश के मौसम में पिछले 3-4 दिनों से बदलाव देखने को मिल रहा है। इस वजह से प्रदेश में उमस और गर्मी बढ़ गई है। बुधवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बेमेतरा में 43.3 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश के जिलों में अधिकतम तापमान 36 डिग्री से लेकर 43.3 डिग्री तक बना हुआ है। अगले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा।अगले 2-3 दिनों में प्रदेश के एक दो जगहों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश , साथ ही गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और अंधड़ चलने की भी चेतावनी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 May 2024

raipur, Calcutta High Court, Vishnu Dev Sai

रायपुर। धर्म आधारित आरक्षण पर कलकत्ता उच्च न्यायालय का निर्णय स्वागत योग्य है। यह धर्म आधारित वोटबैंक की राजनीति करने वालों, तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों के मुंह पर तमाचा है।   यह कहना है छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन लगातार संविधान की हत्या की साज़िश कर रही है। हम सभी जानते हैं कि धर्म आधारित आरक्षण का भारतीय संविधान में कोई स्थान नहीं है। बुधवार को माननीय कलकत्ता उच्च न्यायालय का इससे संबंधित एक फ़ैसला आया है, जिसमें कोर्ट ने 2010 के बाद पश्चिम बंगाल में जारी किए गए सभी धर्म आधारित ओबीसी प्रमाणपत्रों को रद्द कर दिया है। यह देश के ओबीसी, आदिवासी और तमाम पिछड़े समाजों के लिए बड़ा फ़ैसला है।   साय ने कहा कि यह फैसले बताते हैं कि ममता बनर्जी की सरकार गैर-संवैधानिक तरीके से, तुष्टिकरण की नीति को आगे बढ़ा रही थी। इंडी गठबंधन केवल वोट बैंक की राजनीति के कारण लगातार आदिवासियों, पिछड़ों के हक़ पर डाका डाल रही है, उनका अधिकार छीन कर मुसलमानों को देना चाहती है, इसकी जितनी निंदा की जाय वह कम है।   उन्होंने कहा कि इससे भी अधिक गंभीर बात यह है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वे इस निर्णय को नहीं मानेंगी, और नहीं लागू करेंगी। यह बहुत ही दुर्भाग्यजनक है। हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी भी लगातार यह स्पष्ट कर रहे हैं कि धर्म आधारित किसी आरक्षण का भारत के संविधान में कोई स्थान नहीं है। लगातार संविधान के बारे में दुष्प्रचार करने वाली कांग्रेस को बताना चाहिए कि इस तरह इंडी गठबंधन द्वारा किए जा रहे इस कृत्य पर उसका क्या कहना है? भाजपा जहां परिश्रम की पराकाष्ठा कर रही है, वहीं कांग्रेस और उसका गठबंधन तुष्टिकरण की पराकाष्ठा पार कर हर हद पार कर रही है। न तो भाजपा इसे सहन करेगी और न ही देश का पिछड़ा, दलित और आदिवासी वर्ग इसे बर्दाश्त करेगा। कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस को इसका जवाब देना होगा।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 May 2024

korba, Self. Dead body , wife found at home

कोरबा। जिले में स्व. वरिष्ठ पत्रकार की पत्नी की संदिग्ध रूप से मौत हो गई। यह घटना सीएसईबी कॉलोनी में महिला के आवास पर हुई है। सिविल लाईन पुलिस मामले की जांच कार्रवाई में जुट गई है।   जानकारी के अनुसार, स्व.वरिष्ठ पत्रकार विश्वेश्वर शर्मा की पत्नी जानकी शर्मा (उम्र 73 वर्ष) सीएसईबी कॉलोनी के क्वार्टर नंबर 569 में अकेली रहती थी। सुबह दरवाजा नहीं खोलने पर पड़ोसियों ने पुलिस में फोन कर सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी, तो जानकी शर्मा बैठी हुई मृत हालात में मिली।     सिविल लाईन पुलिस ने जानकी शर्मा (मृतिका) के परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके साथ ही मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं पर जांच कार्रवाई में जुट गई है।     सिविल लाइन थाना में पदस्थ एएसआई राजेश तिवारी का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शव के पीएम के बाद ही मामले का पता चला पाएगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 May 2024

jagdalpur, Unknown vehicle ,hits bike rider

जगदलपुर। जिले के थाना परपा क्षेत्र अंर्तगत ग्राम कंगोली के तालाब मोड़ पर एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रकाश नाग निवासी कुम्हारावंड और पेशे से डीजे ऑपरेटर के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात युवक प्रकाश नाग किसी काम से घर से निकला था, इस दौरान तालाब मोड़ में उसकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया, आज गुरूवार सुबह एक शख्स ने युवक प्रकाश का शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अज्ञात वाहन की पतासाजी की कार्यवाही कर रही है।   परिजनों ने बताया कि कुम्हरावंड नयापारा निवासी प्रकाश पिता सहदेव उम्र 25 वर्ष बीती रात अपनी बाइक लेकर किसी काम से निकला, जिसके बाद रात में घर नही आया, सुबह गांव के ही कुछ लोगों ने बताया कि कंगोली तालाब के पास किसी अज्ञात वाहन ने प्रकाश की बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई है, घटना की जानकारी पर परिजन मौके पर पहुंचकर शव को झाड़ियों से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 May 2024

jagdalpur, Government ,Vijay Sharma

जगदलपुर। झीरम नक्सल कांड की बरसी से दो दिन पहले उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने गुरुवार को पत्रकारों से चर्चा में कहा कि प्रदेश सरकार झीरम कांड की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करेगी। शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश पर भी इस मामले को लेकर तंज कसते हुए कहा कि सबूत उनकी जेब में हैं, लकिन वे निकाल नहीं रहे हैं, उसे निकलवाना पड़ेगा।   उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलवाद सहित विभिन्न विषयों पर खुलकर सरकार का पक्ष रखते हुए उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के बाद जब से भाजपा सत्ता में आई है। नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसके बाद भी सरकार वार्ता के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिलहाल राजशाही जैसी स्थिति नहीं है, इसलिए बातचीत के जरिए दशकों पुरानी इस समस्या का समाधान तलाशने के प्रयास किया जा रहे हैं। पुनर्वास नीति को और भी अच्छा बनाया जाएगा।   विजय शर्मा ने कहा कि सरकार ने प्रदेश को नक्सलवाद की काली छाया से मुक्त करवाने का निर्णय लिया है। आत्मसमर्पित नक्सलियों के लिए बेहतर जीवन की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। हमारा प्रयास है कि अब कोई नया नक्सली न बने। उप मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों हुई पीड़िया मुठभेड़ को लेकर भी बेबाकी से बात रखी। उन्होंने साफ किया कि मुठभेड़ में कोई संदेह जैसी स्थिति है ही नहीं। बहुत सारी सूचनाएं एकत्रित करने के बाद इस तरह के आपरेशन किए जाते हैं। जो लोग भी इसे फर्जी ठहरा रहे हैं वे गलत कह रहे हैं। पीडिया में मारे गए नक्सलियों के पुलिस रिकार्ड हैं। इसके बाद भी कांग्रेस इस मामले को लेकर राजनीति करने का प्रयास कर रही है   उल्लेखनिय है कि झीरम नक्सल कांड 11 साल पहले 25 मई 2013 को हुआ था। सुकमा से केशलूर लौट रही कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर जगदलपुर से 42 किलोमीटर पहले दरभा के झीरम घाटी में नक्सलियों ने हमला कर 33 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। मरने वालों में कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, पूर्व मंत्री महेन्द्र कर्मा, पूर्व विधायक उदय मुदलियार आदि कई बड़े नेता शामिल थे। हमले में घायल पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल की भी 18 दिनों बाद इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस नक्सली घटना की जांच कांग्रेस की भूपेश सरकार ने जस्टिस प्रशांत मिश्रा की अध्यक्षता में गठित विशेष न्यायिक जांच आयोग से करवाई थी, जिसकी रिपोर्ट आज तक सार्वजनिक नहीं की गई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआइए ने भी घटना की जांच की है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 May 2024

raipur, Encounter of soldiers ,Narayanpur district

रायपुर/नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले की सीमा पर अबुझमाड़ क्षेत्र में बस्तर फाइटर और एसटीएफ जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ की खबर है। घटनास्थल पर रुक-रुक कर लगातार फायरिंग हो रही है। नारायणपुर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने मुठभेड़ की पुष्टि की।   पुलिस को जानकारी मिली थी कि अबुझमाड़ क्षेत्र के रेकावाया क्षेत्र में बड़े हार्डकोर नक्सली बैठक कर रहे हैं। सूचना मिलते ही बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सीमा पर तीनों जिलों से एक हजार से ज्यादा जवान ऑपरेशन पर निकले।   अबुझमाड़ क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान संयुक्त बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस संयुक्त दल में दंतेवाड़ा और बस्तर के डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और एसटीएफ के जवान शामिल हैं, जो नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग चल रही है। पुलिस का दावा है कि कुछ नक्सलियों को गोली लगी है। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा है कि जवानों के लौटने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पायेगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 May 2024

raipur, Government ,Kedar Kashyap

कवर्धा/ रायपुर। कवर्धा में कुकदूर थाना क्षेत्र में घटित सड़क दुर्घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। बुधवार को छत्तीसगढ़ के वनमंत्री केदार कश्यप ग्राम सेमरहा पहुंचकर पीड़ित परिवारों से भेंट किये। केदार कश्यप ने सड़क दुर्घटना को लेकर कहा कि यह बहुत ही हृदय विदारक घटना है और निश्चित तौर पर जो क्षति हुई है। उस क्षति को कोई पूरा नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि यहां सभी हमारे आदिवासी समाज के भाई बहन हैं। हम यहां पर मंत्री होने के नाते नहीं बल्कि सामाजिक होने के नाते हम उपस्थित हुए हैं। यहां हमारे समाज के सभी लोग उपस्थित हैं और हमारे यहां के विधायक भी यहां पर उपस्थित हैं। मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि इस दुर्घटना पर हमारे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति ने भी गहरी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी की सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं उन योजनाओं का लाभ इनको दिया जाए और उनके परिवार के आर्थिक दृष्टि से मदद की जाए। बच्चों के लालन पालन के दृष्टि से, उनके शिक्षा-दीक्षा को लेकर सरकार की ओर से हर संभव सहायता की जाएगी।   केदार कश्यप ने कहा कि हम इस बात की कोशिश करेंगे कि इस तरह से घटना दोबारा ना घटित हो और जो क्षेत्र में जाकर तेंदूपत्ता तोड़ने का काम करते हैं वहां के लिए निर्देश लेकर के आएंगे और यह तो यहां पर चलन में है। यहां से निकल करके दूसरे स्थान पर जाकर तेंदूपत्ता तोड़ते हैं। तेंदूपत्ता आदिवासी समाज के जीविका का बहुत बड़ा माध्यम है और हम लोगों का तो जीवन जंगल पर आधारित है, वन उपज पर आधारित है। भाजपा सरकार ने तो उचित मूल दिया है और कोशिश होगी कि हम उनको और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराएं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 May 2024

raipur, Young man , track dies

रायपुर। रायपुर में एक युवक ने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली। घटना तिल्दा रेलवे स्टेशन की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिलासपुर से रायपुर जाने वाली ट्रेन तिल्दा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पहुंचने वाली थी। इससे पहले एक युवक पटरी पर आकर लेट गया। ट्रेन जैसे प्लेटफार्म पर पहुंची तो ट्रेन युवक को कुचलते हुए आगे बढ़ गई, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में युवक का सिर धड़ से अलग हो गया। घटना आज बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे का बताया जा रहा है। मृतक की पहचान नीतेश कुमार निषाद ( 24 वर्ष ) के रूप में हुई है , जो गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर के परसदा कला वार्ड क्रमांक 3 का निवासी है। युवक के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। फिलहाल पुलिस इस मामले में परिजनों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 May 2024

raipur, Cleaning workers , strike in protest

रायपुर। गुढ़ियारी में सफाई कर्मी के साथ मंगलवार को हुई मारपीट के आरोपित को अब तक गिरफ्तार न किये जाने के विरोध में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाली रामकी कंपनी के सभी सफाई मित्र बुधवार से हड़ताल पर चले गए हैं। जिसके आज शहर में कचरा कहीं से एकत्र नहीं हो सका।   गुढ़ियारी में सफाई कर्मी से मारपीट के आरोपित को पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किये जाने के विरोध में कर्मचारियों ने बुधवार को हड़ताल कर दी। मंगलवार को मारपीट की घटना पर थाने में शिकायत भी की गई थी, मगर कार्रवाई नहीं होने से आज सभी ने काम बंद कर दिया है। अचानक हड़ताल से निगम कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर पाया है। सभी हड़ताली कर्मचारी दलदल सिवनी कलेक्शन प्वाइंट में एकत्रित हो गए। गाड़ियां वहीं पार्क कर दिया है। पुलिस ने मामला कल ही दर्ज कर लिया था, लेकिन आरोपित के फरार होने से पकड़ा नहीं जा सका है। मोहित मोनू साहू नाम के युवक ने आसकरण कोसले नाम के सफाई मित्र के साथ मारपीट की थी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 May 2024

kawardha, Son strangled ,electrocuting him

कवर्धा। कवर्धा जिला में एक युवक को उसी के मां-बाप ने मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि मृतक जुआ-सट्टा का आदि था। जिसके लिए वह घर में मां-बाप और पत्नी के साथ अक्सर मारपीट किया करता था। बेटे की इस बुरी लत से तंग आकर उसके मां-बाप ने युवक को पहले तो करंट लगाकर मारने की कोशिश की। लेकिन मौत नहीं होने पर बिजली के वायर से गला घोंट कर उसकी जान ले ली। हत्या के इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने बुधवार को आरोपित मां-बाप को गिरफ्तार कर लिया है।   हत्या की ये वारदात कोतवाली थानांतर्गत घुघरीकला गांव की है। जानकारी के अुनसार मंगलवार को पुलिस ने 35 वर्षीय राजू राजपूत की लाश खेत में बनी झोपड़ी में बरामद की थी। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल पर मृतक के शरीर पर चोट के निशान के साथ ही वायर से गला घोंटने के कारण गले पर गहरा निशान मिला था। पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टया ये पूरा मामला हत्या का होने पर पुलिस घटना से जुड़े सुराग जुटाने में जुट गयी।   पुलिस की पूछताछ में पता चला कि मृतक राजू राजपूत जुआ-सट्टा खेलने का आदी था। घर की सारी संपत्ति बेचकर जुए-सट्टे में रकम हार चुका था। इसके बाद भी वह जुआ खेलने के लिए घरवालों को प्रताड़ित किया करता था। इस जानकारी के बाद पुलिस ने सबसे पहले घरवालों को ही संदेह के दायरे में लेकर पूछताछ शुरू की। सख्ती से पूछताछ करने पर मृतक के माता-पिता टूट गये और उन्होने बेटे की हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस की पूछताछ में बताया कि सोमवार की रात उन्होंने अपने बेटे को ट्यूबवेल बनाने के बहाने खेत में बुलाया था।   जैसे ही राजू खेत में पहुंचा, दोनों ने करंट प्रवाहित तार उसके गले में लपेट दिया, जिससे वह झुलस गया। उसके गिरने के बाद दोनों ने मिलकर बेटे की गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों पति-पत्नी लाश को खेत में ही झोपड़ीनुमा स्थान पर छोड़कर वापस घर लौट गये थे। आरोपितों के इस खुलासे के बाद पुलिस ने आज बुधवार को मृतक राजू राजपूत के पिता जगदीश राजपूत और मां कुमारी राजपूत को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को आज ही कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक रिमांड पर उन्हे जेल भेज दिया गया है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 May 2024

durg, Tractor crushes couple, one dead

दुर्ग/ भिलाई नगर। जिला के नंदिनी थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदिनी बायपास रोड पर आज बुधवार सुबह 6:00 बजे सड़क पर टहल रहे दंपति को ट्रैक्टर ट्रैक्टर ने कुचल दिया। हादसे में महिला की मौत हो गई जबकि पुरुष को अहिवारा शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है ,जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।   नंदिनी थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि आज सुबह करीब 6:00 नंदिनी बाईपास पर आशा स्टूडियो के संचालक आसाराम, उनकी पत्नी एवं नाती मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इसी दौरान खाद से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क से गुजर रही थी, इसी बीच ट्रैक्टर एवं ट्राली को जोड़ने वाला ज्वाइंटर निकल गया जिसके कारण ट्रैक्टर ने अपना संतुलन खो दिया और सड़क किनारे चल रहे दंपति को कुचल दिया । इस दौरान महिला ने गोद में बैठें नाती को दूर फेंक दिया। जिसके कारण वह बच गया। परंतु दंपति को गंभीर स्थिति में अहिवारा शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया, वहीं पति का इलाज चल रहा है। नंदिनी पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 May 2024

raipur, ITBP soldier shot , service rifle

नारायणपुर/रायपुर। नारायणपुर में आईटीबीपी जवान को ड्यूटी के दौरान सर्विस राइफल की सफाई करते समय गोली लग गई। घायल जवान का नारायणपुर जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में हेलीकॉप्टर से रायपुर बेहतर उपचार के लिए लाया जा रहा है। इस घटना की पुष्टि एडिशनल एसपी राबिंसन गुरिया ने की है।   आईटीबीपी जवान को बुधवार को गोली उस वक्त लगी जब सर्विस राइफल सफाई कर रहा है। नारायणपुर के जेलबाड़ी में आइटीबीपी 53 बटालियन का जवान तैनात था। इसी दौरान जवान के सर्विस राइफल से एक्सीडेंटल फायर हो गया। जिससे उसके कंधे में गोली लग गई। गोली लगने के बाद जवान फर्श पर गिर पड़ा। गोली की आवाज सुनकर दूसरे जवान घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा जवान लहूलुहान फर्श पर गिरा पड़ा है।   एसपी ने कहा है कि आइटीबीपी जवान की हालत गंभीर है। मिस हैंडलिंग की वजह से यह घटना हुई है। घायल जवान का नाम मनीष एम बताया जा रहा है, जो केरला कोल्लम जिला का निवासी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 May 2024

raipur, Murder of wife ,character

रायपुर। राजधानी के खरोरा थाना क्षेत्र से मां-बेटी की हत्या का मामला सामने आया हैं। जहां घेवरा गांव में डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया हैं। बताया गया कि पति ने पत्नी और बेटी की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। पूरा मामला खरोरा थाना क्षेत्र का है।   पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरोपित योगेश वर्मा को अपनी पत्नी जानकी और 19 साल की बेटी आरती की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार योगेश आदतन नशेड़ी और सनकी है। वह अपनी पत्नी और बेटी पर शक करता था, आरोपित योगेश अपनी पत्नी के साथ आए दिन विवाद करता था। सोमवार को योगेश ने पत्नी पर बेटी की शादी तय नहीं होने देने का कारण मानते हुए विवाद किया। पति, पत्नी के बीच विवाद बढ़ गया। योगेश मारपीट करने लगा। इसी दौरान बीच बचाव करने आई बेटी आरती पहुंची तो योगेश ने घर में रखे कुल्हाड़ी से दोनों के ऊपर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपित वारदात के बाद भागने की फिराक में था तब तक ग्रामीणो ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने ही अपनी पत्नी और अपनी छोटी बेटी की हत्या की है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 May 2024

korba, Forest department, track tigers

कोरबा। कोरबा जिले के वन परिक्षेत्र पाली के जंगलों में मौजूद बाघों की ट्रेकिंग के लिए वन विभाग ने चैतुरगढ़ व आसपास के क्षेत्र के जंगलों में 6 कैमरा लगाया गया है। अब ट्रेकिंग कैमरे के जरिए इसका पता लगाया जाएगा। हालाकि अब तक इस क्षेत्र में मौजुद बाघो की पुष्टि नही हो सकी है। ज्ञात रहे विगत दिनों कुछ ग्रामीणों ने कटघोरा वन मंडल अंतर्गत पाली वन मंडल के सपलवा क्षेत्र में चार बाघों को सडक पार करते समय रात में देखे जाने का दावा किया था। दावा करने के साथ ही इसका एक वीडियो भी सोशल मिडिया में वायरल किया था। वायरल वीडियो में एक शावक सहित चार बाघों को सडक पार करते हुए दिखाया गया था। पाली परिक्षेत्र के जंगल में बाघों के वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग हरकत में आया और इसकी पुष्टि के लिए पहले विभाग द्वारा सर्वे कराया गया। फिर भी कोई हलचल नही मिलने पर अब बाघों की ट्रेकिंग के लिए वन विभाग ने 6 कैमरा चैतुरगढ़ व आसपास के जंगलो में स्थापित किया है। विभाग कैमरे के जरिए बाघों का पता लगाने की कोशिश कर रहा है। इससे पहले भी चैतुरगढ़ क्षेत्र में कई बार बाघों को विचरण करते हुए देखा गया है। इनके द्वारा जानवरों का शिकार किए जाने की भी बात सामने आयी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 May 2024

raipur, Sad student ,commits suicide

रायपुर। राजधानी के विधानसभा इलाके के ग्राम संकरी में कारोबारी परिवार की एक छात्रा ने 19 मई की रात को अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि बारहवीं की परीक्षा में कम नंबर आने पर उसने यह खौफनाक कदम उठाया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक हमेशा टॉप करने वाली वसुंधरा बारले (17 वर्ष ) को इस साल 12वीं में 63 प्रतिशत अंक मिले हैं। इसके बाद वह गुमशुम रहने लगी थी। पुलिस को गांव के उपसरपंच संतराम नारंग के जरिये सोमवार की देर शाम को इस घटना का पता चला। मृतका के पिता केवल दास बारले गांव में ही किराना व कपड़ा दुकान चलाते हैं। परिवार में सभी लोग शिक्षित हैं। वसुंधरा भी पढ़ाई में काफी तेज थी। उसे हमेशा 80 फीसदी से ज्यादा अंक मिलते थे।इस बार उसे उम्मीद से कम नंबर मिले थे जिससे वह लगातार डिप्रेशन में थी। छात्रा की खुदकुशी से गांव में शोक का माहौल है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 May 2024

raipur, bodies of 19 people, their eyes

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिला में हुए हादसे में मारे गए 19 लोगों के शवों का आज मंगलवार को सुबह अंतिम संस्कार कर दिया गया है। 17 लोगों का तो एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। वहीं, दो महिलाओं के शवों का अंतिम संस्कार उनकी ससुराल में किया गया है।सुबह सेमरहा गांव से एक साथ 17 मजदूरों की अर्थी निकली तो पूरा गांव स्तब्ध रह गया। ग्रामीणों ने नम आंखों से मृतकों को अंतिम विदाई दी। अंतिम संस्कार में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा भी शामिल हुए। इस हादसे को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, प्रदेश के मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं ने शोक जताया है। उल्लेखनीय है कि कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी में सोमवार दोपहर को हुए पिकअप हादसे में राष्ट्रपति की दत्तक संतान बैगा जनजाति के 19 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बारह लोगों ने पिकअप से कूदकर जान बचाई। सभी मृतक ग्राम सेमहारा के रहने वाले थे, जो पिकअप से जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे। कई ऐसे भी लोग हैं, जो एक ही परिवार के थे। प्रत्यक्षदर्क्षियों ने बताया है कि हादसा के वक्त पिकअप वाहन की गति तेज थी और हादसा वाहन के अनियंत्रित होने के चलते हुआ। जबकि ड्राइवर ने पुलिस को बताया है कि वाहन का ब्रेक फेल हो गया था। हादसे के वक्त वाहन नेऊर और रुकमीदादर के बीच से गुजर रहा था। घटना स्थल सुदूर वनांचल व पहाड़ी क्षेत्र में आता है। बंजारी घाटी में मोड़ के पास नई सड़क पर वाहन चालक नियंत्रण खो बैठा और सीधे नीचे पुरानी सड़क पर आ गिरा। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पंडरिया जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल चाल जाना साथ ही मृतकों के स्वजन से भी मिले। शर्मा ने पोस्टमार्टम समेत बाकी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दुख जताते हुए कहा कि कवर्धा में मजदूरों से भरा वाहन पलटने से 19 लोगों के निधन की खबर अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी शोक-संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस दुर्घटना में अपनों को खोया है। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों और उनके परिजनों की हरसंभव सहायता में जुटा है। हादसे पर दुख जताते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कबीरधाम जिले के ग्राम बाहपाली में तेंदूपत्ता संग्राहकों के पिकअप वाहन की सड़क दुर्घटना का समाचार पीड़ादायक है। दुर्घटना में असमय काल कलवित हुए श्रमिकों एवं बैगा आदिवासियों की आत्मा की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। शोक की इस घड़ी में हम सब की संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं। इस दुखद हादसे में मीराबाई, टीकू बाई, सिरदारी, जनियाबाई, मुंगिया बाई, झंगलो बाई, सियाबाई, पटोरीन बाई, धनैया बाई, शांति बाई, प्यारी बाई, बिस्मत बाई, लीलाबाई, परसदिया बाई, भारती, किरण, सोनम (नाबालिग), सूक्ति बाई , गुलाब सिंह ने अपनी जान गवाईं है । घायल मुन्नी बाई, धानबाई एवं ममता का शासन की देखरेख में उपचार जारी है ।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 May 2024

sukma, Armed forces arrested ,Naxalites

सुकमा। बस्तर के सुकमा जिले में सक्रिय में एक हार्डकोर इनामी नक्सली सहित 10 नक्सलियों को सशस्त्र बलों ने दुलेड़ के जंगल के पास से गिरफ्तार किया है। इनामी नक्सली पर एक लाख का इनाम घोषित है। सुकमा पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले मे चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान तहत नक्सलियों की लगातार उपस्थिति की सूचना पर रविवार 19 मई को जिला बल, डीआरजी सुकमा एवं 204, 206, 208 कोबरा वाहिनी की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान हेतु माओवादी के कोर एरिया ग्राम दुलेड़, बोट्टेतोंग, रासापल्ली, पीनाचंदा, ईरापल्ली, मेट्टामुड़ेम व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुई थी ।अभियान के दौरान ग्राम दुलेड़ के पास जंगल में सादे वेश-भूषा धारण किये हुए कुछ संदिग्ध लोग पुलिस पार्टी को अपने ओर आते हुए देखकर भागने एवं छिपने लगे। घेराबंदी कर 10 व्यक्तियों को पकड़ा गया। सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने जानकारी दी है कि नक्सली माड़वी बुस्का, माड़वी जोगा और मड़कम देवा को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सलियों में माड़वी बुस्का पिता माड़वी जोगा (एर्रनपल्ली आरपीसी मिलिशिया कमाण्डर इनामी एक लाख रुपये छ0ग0 शासन द्वारा) उम्र लगभग 38 वर्ष, जाति-मुरिया, निवासी पीनाचंदा थाना पामेड़ जिला बीजापुर, माड़वी जोगा पिता स्व. माड़वी नंदा (पेद्दाबोड़केल आरपीसी सेक्शन ए मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर) उम्र लगभग 35 वर्ष, जाति-मुरिया, निवासी तिम्मापुरम गयतापारा थाना चिंतलनार जिला सुकमा, पदाम जोगा पिता पदाम हुंगा (ग्राम बोट्टेतोंग डीएकेएमएस सदस्य) उम्र लगभग 44 वर्ष, निवासी बोट्टेतोंग थाना पामेड़ जिला बीजापुर, सोड़ी गंगा पिता सोड़ी लखमा (डीएकेएमएस सदस्य) उम्र लगभग 22 वर्ष, निवासी रासापल्ली स्कूलपारा थाना पामेड़ जिला बीजापुर शामिल हैं। साथ ही माड़वी हुंगा पिता स्व.कोसा (एर्रनपल्ली आरपीसी मिलशिया सदस्य) उम्र लगभग 34 वर्ष ,जाति मुरिया ,निवासी पीनाचंदा थाना पामेड़ जिला बीजापुर, सोड़ी मूड़ा पिता स्व. दुला (बोट्टेतोंग डीएकेएमएस सदस्य) उम्र लगभग 43 वर्ष, जाति मुरिया ,निवासी बोट्टेतोंग थाना पामेड़ जिला बीजापुर, मड़कम देवा पिता स्व.गंगा (एर्रनपल्ली आरपीसी.कृषि कमेटी अध्यक्ष) उम्र लगभग 40 वर्ष, जाति-मुरिया ,निवासी बोट्टेतोंग थाना पामेड़ जिला बीजापुर, मड़कम हिंगा पिता बुधरा (बोट्टेतोंग डीएकेएमएस सदस्य) उम्र लगभग 24 वर्ष ,जाति-मुरिया, निवासी बोट्टेतोंग थाना पामेड़ जिला बीजापुर, वेट्टी हुंगा उर्फ मोटू पिता जोगा (एर्रनपल्ली आरपीसी मिलशिया सदस्य) उम्र 21 वर्ष जाति-मुरिया ,निवासी बोट्टेतोंग थाना पामेड़ जिला बीजापुर एवं मड़कम नंदा पिता पोज्जा (एर्रनपल्ली आरपीसी मिलशिया सदस्य) उम्र 35 वर्ष, जाति-मुरिया, निवासी बोट्टेतोग थाना पामेड़ जिला बीजापुर को भी गिरफ्तार किया गया है। नक्सल रिकार्ड चेक करने पर माड़वी जोगा, माड़वी बुस्का, पदाम जोगा, सोड़ी गंगा, माड़वी हुंगा द्वारा थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत एक सितंबर2023 को मिनपा जाने वाले मार्ग में एक ग्रामीण की अपहरण कर हत्या करने की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल रहना पाया गया। घटना के संबंध में थाना चिंतागुफा में अपराध क्रमांक 08/2023 धारा 147, 148, 149, 302 भादवि. 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पूर्व से दर्ज है। सोड़ी मुड़ा, मड़कम देवा, मड़कम हिंगा, वेट्टी हूंगा, मड़कम नंदा ,थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत 22 फरवरी 2024 को दुलेड़ के दो ग्रामीणों केअपहरण कर हत्या करने की घटना में शामिल रहे हैं। घटना के संबंध में थाना चिंतागुफा में अपराध क्रमांक 01/2024 धारा 364, 302, 34 भादवि. के तहत पूर्व से प्रकरण पंजीबद्ध है। उक्त प्रकरणों में सभी आरोपितों के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए रविवार को गिरफ्तार कर सोमवार देर शाम न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 May 2024

raigarh, coal loaded goods, train derailed

रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह 7 :30 बजे कोयला से भरी मालगाड़ी पटरी से उतर गई है। जानकारी अनुसार मालगाड़ी कोयला लोड करके घरघोड़ा बरौद रेलवे साइडिंग से सुबह 7 बजे राजस्थान के लिए जा रही थी। निकलने के बाद साइडिंग से कुछ दूर बोगी पटरी से उतर गई। बोगी के पटरी से उतर जाने पर अफरा तफरी का माहौल बन गया है। समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार की जनहानि होने की सूचना नहीं मिली है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 May 2024

raipur, Chief Minister Sai ,expressed grief

रायपुर। ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रईसी के असामयिक निधन पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शोक संवेदना व्यक्त की है। सीएम साय ने ट्वीट कर कहा कि ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रईसी के निधन की दुखद खबर प्राप्त हुई। वे हमेशा भारत-ईरान के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के पक्षधर रहे। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। उल्लेखनीय है कि रविवार को इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था, इसमें उनका निधन हो गया। हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हुए ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री और अन्य लोगों के शव दुर्घटनास्थल से मिलने की भी पुष्टि हो चुकी है। राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी 63 वर्ष के थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 May 2024

raigarh, Companies surrender , Raigarh district

रायगढ़ । रायगढ़ जिले में दो कोल माइंस को कंपनियों ने सरेंडर कर दिया है। पहले हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने गारे पेलमा 4/5 को सरेंडर किया। यहां एक मिलियन टन प्रतिवर्ष उत्पादन हो रहा था। पीक रेटेड कैपेसिटी हासिल करने के बाद हिंडाल्को ने माइंस को सरेंडर कर दिया। अंडरग्राउंड माइंस होने के कारण तकनीकी दिक्कतें आ रही थी। कोयला खनन करना बेहद महंगा हो गया था। प्रति टन कॉस्ट ज्यादा हो रही थी। सरकार ने भी सरेंडर के बाद माइंस टर्मिनेशन ऑर्डर जारी कर दिया है। ठीक इसी तरह गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कॉरपोरेशन को गारे पेलमा सेक्टर 1 कोल ब्लॉक आवंटित किया गया था। कंपनी ने इस माइंस को डेवलप करने में कोई रुचि नहीं ली । यहां का कोयला गुजरात के पावर प्लांट ले जाया जाना था जो व्यवहारिक रूप से सही नहीं था। कंपनी ने माइंस को सरेंडर कर दिया। कोल मंत्रालय ने इस माइंस की नीलामी की जिसमें जेपीएल ने इसे प्राप्त किया। अब रायगढ़ में जेपीएल के पांच कोल ब्लॉक हैं जो एकदूसरे से जुड़ी हुई हैं।धीरे-धीरे सरकार के लिए भी जमीनें अधिग्रहित करना बेहद मुश्किल होता जा रहा है। पर्यावरण संबंधी चिंताएं भी राह में रोड़ा अटकाती हैं। धरमजयगढ़ में प्राइवेट कंपनियों के अलावा एसईसीएल को भी खदानें आवंटित हैं। वन भूमि अधिक होने के कारण यहां विरोध भी बहुत है। मुआवजा दर पर प्रभावितों को सहमत करना भी मुश्किल है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 May 2024

raipur,Congress leaders, Kedar Kashyap

रायपुर। कांग्रेस नेत्री कुमारी सैलजा के समर्थक की ओर से भाजपा नेताओं को दिए गए मानहानि नोटिस पर वन मंत्री केदार कश्यप ने सोमवार को कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अरुण सिसोदिया ने भी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश को नोटिस दिया था, उसका क्या हुआ? कांग्रेसी नेता अपने बुरे कर्मों की वजह से चुनाव हार रहे हैं। इस हताशा से कांग्रेस पार्टी उबर नहीं पा रही है। जनता के साथ कांग्रेस ने गलत किया है, तो जनता सजा जरूर देगी।   वनमंत्री केदार कश्यप ने लोकसभा चुनावों के परिणाम को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीट भारतीय जनता पार्टी जीत रही है। रायपुर लोकसभा सीट से भाजपा के लोकप्रिय उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल प्रचंड मतों से जीत दर्ज करेंगे। रायपुर लोकसभ सीट देश में सबसे ज्यादा वोटों से जीतने का रिकॉर्ड बनाने वालों की सूची में शामिल होगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 May 2024

raipur, Speeding pickup , ditch

कवर्धा/रायपुर। कवर्धा के कुकदूर थानांतर्गत ग्राम बाहपानी के पास सोमवार दोपहर भीषण सड़क दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हो गई। ये सभी तेंदूपत्ता तोड़ने के बाद पिकअप में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 15 ग्रामीणों की मौत हो गई, जिनमें 14 महिला और एक पुरुष शामिल है। पिकअप में कुल 25 लोग सवार थे। घायलों को पुलिस व ग्रामीणों की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार ग्रामीण जंगल में तेंदुपत्ता तोड़ने गये हुए थे। दोपहर के वक्त तेंदुपत्ता तोड़ कर गांव की महिला और पुरुष पिकअप वाहन में सवार होकर वापस गांव की तरफ लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे के वक्त पिकअप में लगभग 25 लोग सवार थे। इनमें से 15 ग्रामीणों की मौत हो गई। वहीं, घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की टीम मौके पर राहत बचाव कार्य के लिए पहुंच गयी। कवर्धा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि दुर्घटना में कुल 15 ग्रामीणों की मौत हुई है, जिनमें 14 महिला और एक पुरुष है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 May 2024

bijapur, Naxalites called , bandh

बीजापुर। नक्सलियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो ने रविवार को प्रेस वक्तव्य जारी कर 26 मई को बंद का आह्वान किया है। नक्सलियों द्वारा जारी पर्चे में कहा गया है कि जनवरी 2024 से फासीवादी 'ऑपरेशन कगार' नाम पर हो रहे हत्याकांड एवं नरसंहारों के खिलाफ दक्षिण सब जोनल ब्यूरो में 26 मई को बंद को सफल बनाएं। झूठी मुठभेड़ों, निर्दोष लोगों को जेलों में ठूंसने व झूठे सरेंडरों के विरोध में जन आंदोलन व जनयुद्ध को तेज करने का आह्वान किया गया है।   दक्षिण बस्तर के सब जोनल कमेटी के प्रवक्ता समता ने जारी पर्चे में कहा है कि फोर्स की कार्रवाई में उनके 62 लोग मारे गए हैं। केंद्र एवं छत्तीसगढ़ में भाजपा सत्ता में आने के बाद अपने एजेंडे के अनुसार राज्य में अपनी कठपुतली आदिवासी मुख्यमंत्री के हाथों में आदिवासियों की हत्याएं करवा रही है। बीजापुर जिले में पीडिया में झूठी मुठभेड़ में दस निर्दोषों को मारा गया है। इसके अलावा भी कई अन्य घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा गया है कि मुठभेड़ के नाम पर निर्दोषों को मारा गया है और बाद में उन्हें इनामी बताया गया है। इसके विरोध में 26 मई को बंद का आयोजन किये जाने का फरमान जारी किया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 May 2024

bilaspur, Dead body ,missing youth

बिलासपुर। सरकंडा क्षेत्र के चिल्हाटी में एक सूने मकान में रविवार सुबह युवक का फांसी पर लटका लाश मिला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान तालापारा निवासी मोहम्मद असद के रूप में हुई है। मामले की शुरुआती जांच में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तालापारा भारत चौक में रहने वाला मोहम्मद अरसद तीन दिन पहले घर से निकला था। इसके बाद वह घर नहीं आया, जिसके बाद परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। इधर सरकंडा के चिल्हाटी स्थित सूने मकान में युवक का फांसी पर लटका लाश मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान कराई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने अरशद की पहचान की। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि युवक का एक युवती से प्रेम प्रसंग था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की बात कह रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 May 2024

korba, Two young men, inside the well

कोरबा। जिले में बुंदेली गांव में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है। गहरे कुंए में सफाई करने उतरे दो युवक अचानक कुएं के अंदर बेहोश हो गए। घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई। वहीं दोनों युवकों का रेस्क्यू किया। इस दौरान बेहोशी की हालत में पानी में डूबने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक को कुएं से निकालकर अस्पताल ले जाया गया जहां उसका उपचार जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, रजगामार पुलिस चौकी क्षेत्र के बुंदेली गांव में कुंए में सफाई करते समय दो युवक बेहोश हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 दी। घटना की सूचना पर डायल 112 और संजीवनी एक्सप्रेस एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। वहीं मौके पर नगर सेना की रेस्क्यू टीम ने दोनों युवकों को बाहर निकाला। कुंए में डूबे युवकों का नाम जगत राम और साहेब लाल है। इस घटना में जगत राम की मौत हो गई। कुएं से निकलने वाली जहरीली गैस के कारण मौत होने की वजह बताई जा रही है। फिलहाल इस पूरे मामले पुलिस जांच कर रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 May 2024

raigarh, Speeding motorcycle , three youths die

रायगढ़। तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से तीन लोगों की मौत हो गयी। मृतक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौप दिया है। ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम सुबरा निवासी युवक शनिवार रात लगभग 7, बजे के आसपास अपनी मोटरसाइकिल सीजी 13 यूएच 6073 से शादी में शामिल होने गेरुपानी के निकले थे। रास्ते मे ग्राम कर्राहन के पास पुलिया के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। मोटरसाइकिल की रफ्तार तेज होने के कारण सवार तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों के नाम खुलेश्वर पैंकरा, विजय भोय, लक्ष्मण चौहान सभी की उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी सुबरा बताया जा रहा है । 112 ने शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लैलूंगा पहुंचाया, वही लैलूंगा पुलिस हॉस्पिटल पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौप दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 May 2024

raipur, Chief Minister ,Priyanka Gandhi

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पीडीएस सिस्टम में चावल वितरण पर झूठ बोलने को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को प्रियंका गांधी पर जमकर निशाना साधा। प्रियंका गांधी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि, छत्तीसगढ़ में जब कांग्रेस की सरकार थी तो 35 किलो राशन दिया जाता था और अब केवल पांच किलो दिया जाता है।   मुख्यमंत्री ने रविवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा है कि कांग्रेस की 70 सालों से झूठ बोलने की बीमारी है, इतनी आसानी से तो जाएगी नहीं। प्रियंका जी, झूठ फैलाने से फुरसत मिल जाए तो आपकी कांग्रेस सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में किए गए 5000 करोड़ के चावल घोटाले पर भी दो शब्द कह दें।   आपकी अज्ञानता का फ़ायदा उठाकर हर बार छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता आप लोगों को बुद्धू बना देते हैं। पिछली बार कांग्रेसियों ने राहुल जी को कह दिया था कि कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ के हर जिले में फ़ूड पार्क बना दिया है, उस झूठ का जवाब छत्तीसगढ़ की जनता ने आपकी पार्टी को रसातल में पहुंचा कर दे दिया और इस बार राशन के मामले में फिर आपकी पार्टी ने आपको बेवकूफ बना दिया। थोड़ा पढ़ लिख लिया कीजिए कोई बयान देने से पहले। थोड़ा होमवर्क कर बयान देंगी तो बार-बार फजीहत नहीं होगी। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस की तरह हमारी सरकार गरीबों के राशन पर डाका नहीं डाल रही है बल्कि और भी अधिक सुगमता से राशन का वितरण यथावत जारी है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में पीडीएस के अंतर्गत केंद्र सरकार से मिलने वाले पांच किलो चावल के अतिरिक्त एक सदस्य वाले कार्डधारी को दस किलो, दो सदस्य वाले कार्डधारी को बीस किलो, तीन से पांच सदस्य वाले कार्डधारी को पैतीस किलो, और पांच से अधिक सदस्य वाले कार्डधारी को सात किलो प्रति सदस्य निशुल्क चावल विष्णु सरकार दे रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 May 2024

raipur, Pole fell ,moving train

रायपुर। मुंबई-हावड़ा मार्ग पर रायपुर-उरकुरा के बीच आज रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जहां शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस पर ट्रैक किनारे मौजूद एक पोल जा गिरा। इस दौरान ट्रेन चल रही थी। वहीं पोल की बपेट में आकर छह लोग घायल भी हो गए थे जिनका इलाज जारी है। वहीं इस पूरे मामले को लेकर रेलवे कें डीआरएम ने जांच के निर्देश दिए हैं। रायपुर डीआरएम से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को कोलकाता से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) जा रही शालीमार एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18030) के ट्रेन एस 6 सहित पास के दो-तीन एसी कोच पर रायपुर और उरकुरा के बीच बिजली का खंभा गिर गया। हादसे में छह लोग घायल हुए थे जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। घायलों में दो लोग पश्चिम बंगाल के, एक छत्तीसगढ़ और एक रेलवे का स्टाफ शामिल हैं। इनमें सोमिल मंडल, पश्चिम बंगाल (30), नारायण बाग, पश्चिम बंगाल, रेलवे सफाईकर्मी (30) और देवारी धीवर, जैजैपुर (30) को हॉस्पिटलाइज किया गया हैं। रेलवे के मुताबिक इस हादसे में शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस के B-4, B-5, B-6, S-6, S-7 कोच डैमेज हुए हैं। फिलहाल डीआरएम रायपुर ने पूरे घटनाक्रम के जाँच के साथ ही घायल यात्रियों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 May 2024

sukma, DRG soldiers killed ,axalite in Sukma

सुकमा/रायपुर। डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) जवानों ने आज सुबह टेटराई तोलनाई के जंगल में हुई मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया।एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।   पुलिस अधीक्षक चव्हाण ने बताया कि शुक्रवार रात इस जंगल में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी। इस इनपुट पर डीआरजी के जवान ऑपरेशन के लिए रवाना हुए। सुबह मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया।उसका शव बरामद कर लिया गया है। शव के पास एक बंदूक और भारी मात्रा में विस्फोटक मिला है।नक्सली की शिनाख्त की जा रही रही है। मुठभेड़ स्थल व आसपास के एरिया की सर्चिंग जारी है। इस बीच सूचना है कि गरियाबंद जिले में भी नक्सलियों के ठिकानों पर फोर्स ने धावा बोला है।। शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने गरियाबंद के कोदोमाली, इचराडी, गरीबा और सहबिनकछार गांवों के जंगलों में नक्सलियों के बड़े ठिकानों कोध्वस्त कर दिया। गरियाबंद और ओडिशा की सीमा से सटे शोभा पुलिस थाने के पास के जंगल से जवानों ने तीन आईईडी भी बरामद किया है। सर्चिंग ऑपरेशन इस इलाके में भी जारी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 May 2024

raipur, Chances of rain, many districts

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में शनिवार सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। समुद्र तल से आ रही नमी की वजह से वातावरण ठंडा हो गया है। इससे प्रदेश में बारिश की स्थिति बनी हुई है। आज शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार हैं। नम वातावरण होने की वजह से अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है।   मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आगामी 24 घंटे में दो से तीन डिग्री अधिकतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है। इसके बाद अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी। मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि द्रोणिका के प्रभाव से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। इससे छत्तीसगढ़ के एक-दो जगह पर गरज चमक के साथ तेज हवाएं और बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।   मौसम विभाग का कहना है कि एक द्रोणिका दक्षिण छत्तीसगढ़ की सीमा और उससे सटे उत्तरी तमिलनाडु पर चक्रवती परिसंचरण होते हुए कोमोरिन क्षेत्र तक समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर बनी हुई है। इससे प्रदेश में भरपूर मात्रा में नमी का आगमन जारी है। यही वजह है कि प्रदेश में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और बारिश की स्थिति बनी हुई है।   आज शनिवार को छत्तीसगढ़ के चार संभाग के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जशपुर, गरियाबंद, धमतरी और रायगढ़ में बारिश के आसार हैं। साथ ही बस्तर संभाग के एक दो जिलों में हल्की बारिश के साथ हवाएं चलने की संभावना है। बारिश की गतिविधियां जारी रहने से प्रदेश में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। इससे लोगों को तेज धूप और भीषण गर्मी से राहत मिल रही है। साथ ही अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। राजधानी रायपुर में 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान अंबिकापुर में 37.6 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.7 डिग्री सेल्सियस नारायणपुर में दर्ज किया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 May 2024

bijapur, Two Naxalites, villager arrested

बीजापुर। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियाान के तहत हत्या की वारदात में शामिल फरार दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।थाना जांगला में नक्सलियोंके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही उपरान्त आज शनिवार को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । पुलिस ने जानकारी दी है कि सूचना के आधार पर पता-तलाश करने पर जैगुर से दो नक्सलियों दशरू आरकी(डीएकेएमएसअध्यक्ष) पिता सोमा आरकी उम्र 32 वर्ष, निवासी जैगुर नरगोपारा थाना जांगला एवं मंगलू कवासी (मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर)पिता मंगडू कवासी उम्र 30 वर्ष निवासी जैगुर डोंगरपारा थाना जांगला को गिरफ्तार किया गया है। उक्त दोनों गिरफ्तार नक्सली 07 फरवरी 2024 को थाना जांगला क्षेत्रान्तर्गत बेंचरम में स्थापित जिओ मोबाइल टावर में आगजनी की वारदात में शामिल रहे हैं।दोनों 18 फरवरी 2024 को छसबल कैम्प दरभा में पदस्थ छसबल का जवान तिजउ राम भुआर्य की हत्या की वारदात में भी शामिल थे। थाना कुटरू क्षेत्रान्तर्गत 08 मार्च 2024 को तेलीपेंठा के ग्रामीण पुसु हेमला की हत्या की वारदात में भी ये शामिल हैं । गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से मेमोरण्डम कथन के आधार पर घटना में प्रयुक्त साक्ष्य बरामद किया गया है । थाना जांगला में अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही उपरान्त आज दोनों आरोपितों शनिवार को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 May 2024

korba, Bear attacks, tendu leaves

कोरबा। जंगल में तेंदुपत्ता तोड़ने गई महिलाएं भालू के हमले से गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पूरा मामला बालको थाना क्षेत्र के ग्राम टापरा का है, जहां शनिवार की सुबह ग्रामीण महिलाएं तेंदु पत्ता तोड़ने के लिए जंगल की ओर गईं हुई थीं। इसी बीच अचानक एकाएक दो जंगली भालुओ ने उन पर हमला कर दिया ।   उक्त भिड़ंत में महिलाएं गंभीर रुप से घायल हो गई है। हमले में चंद्रमति कंवर (54) निवासी ग्राम टापरा के दोनों पैर में भालुओं ने गहरे घाव दिए हैं, वहीं अन्य महिला फूल कुंवर पति बुधराम कंवर उम्र लगभग 60 वर्ष के बाएं जांघ में हमला किया है। पूरे घटना की सुचना ग्रामीणों द्वारा डायल 112 को दी गई, जिसके बाद मौके पर त्वरित रूप से आरक्षक रोहित पाटले 262, एवं चालक पुर्णेश गवेल ने पहुंचकर घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल के लिए रवाना किया जहां घायलों का उपचार जारी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 May 2024

raipur, BJP government ,Deputy CM Sao

रायपुर। ओडिशा से चुनाव प्रचार कर वापस रायपुर लौटे उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने आज शनिवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, ओडिशा में 24 साल से नवीन पटनायक की सरकार है, लेकिन जनता परेशान है। चारों ओर भ्रष्टाचार का वातावरण है। लोग काम की तलाश में दूसरे राज्यों में जा रहे हैं। माता बहनों की सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है इसलिए ओडिशा की जनता इस बार परिवर्तन चाह रही है।   डिप्टी सीएम साव ने कहा कि, ओडिशा में भाजपा की सरकार बनने वाली है। छत्तीसगढ़ की योजनाओं का ओडिशा में चर्चा को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, ओडिशा हमारा पड़ोसी राज्य है, यहां छत्तीसगढ़ की योजनाओं की चर्चा बहुत है।   आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल घटना पर अरुण साव ने कहा, अभी हमने देखा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में किस तरह से एक बेटी के साथ अपमानजनक व्यवहार हुआ। अब केजरीवाल के निवास पर राज्यसभा के सांसद जैसे सम्माननीय पद को धारण करने वाली बेटे के साथ अपमानजनक स्थिति हुई है। यह ये बताता है कि इंडी गठबंधन वाले लोग माताओं बहनों का कितना सम्मान करते हैं। चाहे राधिका खेड़ा की बात हो या स्वाति मालीवाल, पार्टी ही इनके साथ खड़े नहीं होती। ये अत्यंत दुर्भाग्य जनक है। स्वाति मालीवल जी के साथ आप पार्टी षड्यंत्र कर रही है।   कांग्रेस के वनवासी कल्याण आश्रम को भाजपा की शरणस्थली बताने पर डिप्टी सीएम साव ने कहा, ये कांग्रेस की मानसिक स्थिति को दर्शाता है। पांच साल में कुछ नहीं दिखा। पांच साल में नक्सलियों को पाला पोसा। अब कांग्रेस सत्ता से बाहर है।अब करवाई हो रही तो दर्द हो रहा है. ये नक्सलियों से कांग्रेस के संबंध को दर्शाता है।   भाजपा के वास्तुदोष वाले पोस्टर पर डिप्टी सीएम साव ने कहा, जब से कांग्रेस पार्टी को जनता ने अपदस्थ किया है, शासन से कांग्रेस के नेता अनावश्यक बयानबाजी कर रहे हैं। चाहे वो नक्सलवाद या अन्य विषय हो। लोकसभा चुनाव में भी करारी शिकस्त कांग्रेस को मिलने वाली है, जिस तरह की बयानबाज़ी कांग्रेस कर रही है ये इनके मस्तिष्क दोष की दिशा में संकेत करता है। छत्तीसगढ़ में योजनाओं का नाम बदलने पर अब बवाल मचा है।   राजीव गांधी भूमिहीन मजदूर योजना का नाम बदलकर दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखा। इस पर कांग्रेस के आरोपों पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने पलटवार करते हुए कहा, कांग्रेस सरकार ने 5 साल में नाम बदलने के अलावा कोई काम नहीं किया। बीजेपी सरकार की सभी योजनाओं का नाम बदलकर चलाया। हमारी सरकार अच्छा काम कर रही है तो वे बयानबाजी कर रहे हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 May 2024

raipur, same family murdered, love affair

रायपुर/सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले के सलीहा थाना क्षेत्र के थरगांव में एक सनकी युवक ने एक ही परिवार के 5 लोगों को मार डाला। इसके बाद आरोपित ने फांसी के फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। सारंगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के अनुसार महासमुंद से करीब 25 किमी दूर सलीहा थाना क्षेत्र के ग्राम थरगांव में शनिवार को पप्पू टेलर नामक युवक ने पड़ोसी परिवार के पांच लोगों की हथौड़े और टंगिया से वार कर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, लेकिन यह मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। मृतकों में हेमलाल, जगमती, मीरा और मीरा के बेटे सहित दो मासूम बच्चे हैं। पुलिस बल को घटना स्तर के लिए रवाना कर दिया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 May 2024

raipur, Scorpio collides , three killed

रायपुर / बलौदाबाजार। भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के ग्राम अर्जुनी खम्हरिया के बीच गुरुवार देर रात सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक बलौदाबाजार से भाटापारा अपने एक साथी को ट्रेन में बैठाने जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार स्कार्पियो ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर तत्काल भाटापारा ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।   भाटापारा ग्रामीण थाना प्रभारी अमित पाटले ने आज शुक्रवार को बताया कि घटना रात्रि 11 बजे के आसपास की है। ग्राम अर्जुनी खम्हरिया के बीच सड़क हादसा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल घटना स्थल पहुंची, जहां पर एक स्कार्पियो ने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी थी, जिससे मौके पर ही तीनों की मौत हो चुकी थी। मृतकों के नाम गोलू खान, शेख इस्लाउद्दीन और शेख अशरफ बताया जा रहा है। वहीं स्कार्पियो चालक ग्राम खैर ताल में शादी समारोह में शामिल होने आया था। पुलिस मामला पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 May 2024

bejapur, Innocent tribals ,Santram Netam

बीजापुर। जिले के नक्सल प्रभावित पीडिया के जंगल में बीते दिनों हुई मुठभेड़ को फर्जी बताने वाले आरोपों के बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से वास्तविकता जानने के लिए गठित आठ सदस्यीय जांच दल का गठन किया है। जांच दल के संयोजक व पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने चौंकाने वाले दावे करते हुए कहा कि प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है, तब से लगातार किसी न किसी घटना में निर्दोष आदिवासी मारे जा रहे हैं, यह बेहद खतरनाक और चिंताजनक स्थिति है। उन्होंने कहा कि पीडिया में निर्दोष आदिवासी मारे गए, मुठभेड़ की न्यायिक जांच होनी चाहिए।   संतराम नेताम ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बीजापुर जिले के थाना गंगालूर अन्तर्गत ग्राम पंचायत पीडिया में बीते 10 मई 2024 को बीजापुर पुलिस ने मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया। वहीं इसके उलट ग्राम पीडिया के ग्रामीणों ने पुलिस के दावों को गलत बताते हुए इस मुठभेड़ को फर्जी करार देते हुए कहा कि मारे गए लोग आम आदिवासी हैं, जो खेती किसानी करके अपना जीवन यापन करते हैं। टीवी, अखबारों और सोशल मीडिया आदि में इस घटना को लेकर पुलिस और ग्रामीणों के दावों को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है।   पीडिया गांव की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने वस्तुस्थिति को जानने के लिए दिनांक 13 मई को आठ सदस्यीय जांच दल का गठन किया था। यह जांच दल गुरुवार को पीडिया गांव की ओर रवाना हुआ था। इस बीच जांच दल को पुलिस और सुरक्षाबल के जवानों ने जगह-जगह बैरिकेड लगाकर पीडिया गांव की ओर जाने से रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन जांच दल पीडिया गांव की ओर गया और घटना में मारे गए लोगो के परिजनों, घटना के चश्मदीदों और ग्रामीणों से मुलाकात कर घटना की विस्तृत जानकारी ली है। घटना की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपी जाएगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 May 2024

dantewada,Leopard attacked , loyal dog

दंतेवाड़ा। जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र के जंगल में अपने मवेशी को खोजने के लिए गए ग्रामीण हड़मा कवासी पर एक वन्य प्राणी तेंदुए ने हमला कर दिया। इस दौरान ग्रामीण के साथ गया उसका कुत्ता अपने मालिक की जान बचाने के लिए तेंदुए से जा भिड़ा, वफादार कुत्ते के हमले से तेंदुआ मौके से भाग गया। घायल अवस्था में ग्रामीण हड़मा कवासी कटेकल्याण अस्पताल में अपना इलाज कराने के लिए पहुंचा, जहां उसका उपचार जारी है।   कटेकल्याण थाना प्रभारी अर्जुन पटेल ने बताया कि दरभा थाना क्षेत्र के ग्राम पखनार चौकी क्षेत्र के तोयनार निवासी हड़मा कवासी पिता बामन कवासी (30 वर्ष) अपने मवेशी को खोजने के लिए अपने पालतू कुत्ते को लेकर आज शुक्रवार दोपहर में कटेकल्याण के जंगल की ओर गया हुआ था, इस दौरान एक वन्य प्राणी तेंदुए ने हड़मा पर हमला कर दिया। ग्रामीण के साथ गया कुत्ता अपने मालिक को लहूलुहान देख तेंदुआ से जा भिड़ा, जिसके बाद तेंदुआ मौके से भाग गया। घायल अवस्था में ग्रामीण हड़मा कवासी कटेकल्याण अस्पताल में अपना इलाज कराने के लिए पहुंचा, वहीं मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम भी भी आवश्यक कार्यवाही कर रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 May 2024

raipur, Senior RSS pracharak , Chief Minister

रायपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक पांडुरंग शंकरराव मोघे का कल रात निधन हो गया। उन्होंने 93 वर्ष के उम्र में राजधानी रायपुर के वी वाय अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपनी शोक संवेदना प्रकट की।   अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शोक संदेश में उन्होंने लिखा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक पांडुरंग शंकरराव मोघे जी के निधन का दुःखद समाचार मिला। मोघे ने समूचे छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय विचारों को स्थापित करने अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया। उनकी स्मृति सदैव अमर रहेगी। प्रभु दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। ॐ शांति।   उल्लेखनीय है कि पांडुरंग शंकरराव मोघे धमतरी जिले में लंबे समय तक संघ के प्रचारक रहे। आपातकाल के दौरान सागर जिले में सत्याग्रह करते हुए जेल भी गए। रायपुर में संघ कार्यालय निर्माण के समय उनकी महती भूमिका रही। गायन कला में उनकी विशेष रुचि थी। उनकी स्मरण शक्ति भी लाजवाब थी। सादा जीवन उच्च विचार को अंगीकार कर अपना सर्वस्व जीवन जीने वाले मोघे का निधन समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 May 2024

raipur,Association treasurer, millers scam

रायपुर। ईडी ने छत्तीसगढ़ के राइस मिलर्स घोटाले में एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर को दिल्ली से गुरुवार को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ इससे पहले इनकम टैक्स विभाग ने कार्यवाही की थी। रोशन चंद्राकर पर मार्कफेड के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज सोनी के साथ राइस मिलर्स घोटाले में शामिल होने का आरोप है।   ईडी के मुताबिक़ राइस मिलर्स घोटाले में एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर ने एमडी मनोज सोनी के साथ मिलकर प्रति क्विंटल 20 रुपये रिश्वत वसूली है। यह रकम मार्कफेड के जिला अधिकारी के माध्यम से उच्च अधिकारियों तक पहुंचाई गई। इस दौरान 140 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम वसूली गई, जिसके बदले एमडी ने बिलों का भुगतान किया। एमडी मनोज सोनी को गिरफ्तार करने के बाद रिमांड में लिया गया था। अभी मनोज सोनी 28 मई तक जेल में हैं। मनोज से पूछताछ के बाद ईडी ने राइस मिल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर को गिरफ्तार किया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 May 2024

raipur, BJP government , Congress

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि बस्तर में लगातार हो रही नक्सल हत्या के लिये राज्य सरकार की अकर्मण्यता और अनिर्णय वाली नीति जवाबदार है। राज्य में जब से भाजपा की सरकार बनी है नक्सली गतिविधियां बढ़ गयी है। सरकार तय नहीं कर पा रही कि नक्सल मामले में उसे क्या करना है, इसी कारण नक्सली गतिविधियां बढ़ गयी है। सरकार के अनिर्णय वाले स्थिति का खमियाजा बस्तर के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। आदिवासी एक बार फिर सुरक्षाबलों नक्सलवाद के दो पाटो में पिस रहे हैं।   आनंद शुक्ला ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने नक्सलवाद पर एक ठोस नीति बनाया था विश्वास, विकास, सुरक्षा के मूल मंत्र को लेकर कांग्रेस सरकार आगे बढ़ी थी, जिसके सकारात्मक परिणाम आये और राज्य में नक्सली गतिविधियों में 80 प्रतिशत तक की कमी आई थी तथा रमन राज में नक्सलवाद 15 जिलों तक पहुंच गया था। कांग्रेस सरकार के 5 सालों में बस्तर के सूदुर क्षेत्रों तक सिमट गया था। वर्तमान भाजपा सरकार के अनिर्णय के कारण राज्य में एक बार फिर नक्सली गतिविधियां बढ़ गई है।   सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार बनने के बाद से लगभग हर दूसरे दिन नक्सली घटनाएं हो रही है। साय सरकार की अकर्मण्यता के चलते ही विगत पांच महीनो के भीतरी ही 60 से अधिक घटनाओं को नक्सलियों ने अंजाम दिया है। भाजपा सरकार की नाकामी का खामियाजा भोले भाले आदिवासी जनता भुगत रही है। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आते ही अब एक बार फिर वही दौर आ गया है। दो बच्चों की विस्फोट से मौत हो गयी। विगत दिनों बस्तर में छह माह की बच्ची की हत्या हुई थी, जिसे क्रॉस फायरिंग में मौत बताया गया, विगत पांच महीनों में फर्जी मुड़भेड़ को लेकर लगातार आरोप लग रहे हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 May 2024

raipur, Anwar Dhebar

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शासन काल में हुए हजारों करोड़ के शराब घोटाले में आरोपित अनवर ढेबर, त्रिलाेक सिंह, एपी त्रिपाठी व अरविंद सिंह को एसीबी व ईओडब्ल्यू ने गुरुवार को कोर्ट में पेश किया। घोटाले के मुख्य आरोपित अनवर ढेबर की विशेष न्यायाधीश ने जमानत याचिका को खारिज करते हुए विशेष न्यायाधीश ने रिमांड अवधि बढ़ा दी है।   वहीं दुर्ग के शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होगी। इस मामले के अन्य आरोपित आईटीएस अफसर एपी त्रिपाठी और उनके सहयोगी रहे अरविंद सिंह की भी रिमांड 30 मई तक बढ़ गई है। इन सभी को एसीबी ईओडब्लू ने कोर्ट में पेश किया था।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 May 2024

raipur, Monsoon expected ,Chhattisgarh

रायपुर। मौसम विभाग ने मानसून का पूर्वानुमान जारी किया है। बताया गया कि छत्तीसगढ़ में भी इस बार समय से पहले मानसून दस्तक दे सकता है। 13 जून तक छत्तीसगढ़ में मानसून पहुंचने का अनुमान जताया जा रहा है। क्योंकि 19 मई को अंडमान निकोबार में मानसून की एंट्री हो जाएगी। एक जून को केरल में पहुंचने का समय निर्धारित है। वहीं 5 जून से छत्तीसगढ़ में प्री मानसून बारिश होने की संभावना है। 13 जून तक बस्तर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।   मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि "एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन मध्य प्रदेश और उसके आसपास 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इसके साथ ही दूसरा साइक्लोनिक सर्कुलेशन पूर्वी विदर्भ और उसके आसपास समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है। एक तरफ पूर्वी विदर्भ से दक्षिण मध्य कर्नाटक तक 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला हुआ है। जिसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ में 15 मई से 21 मई तक एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने के साथ ही गरज चमक के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने की संभावना है। इस दौरान उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक वृद्धि हो सकती है। दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी कि बस्तर के इलाके में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा।   बुधवार को राजधानी सहित मध्य एवं उत्तर छत्तीसगढ़ में तेज धूप ने लोगों को परेशान किया। कुछ जगहों पर हल्के बादल भी छाए रहे। इसके साथ ही सहसलोहरा में तीन सेमी वर्षा भी दर्ज की गई। वहीं प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस रायगढ़ में, जबकि न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री नारायणपुर में दर्ज किया गया।मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले तीस वर्षों में अधिकतम तापमान लगभग सभी क्षेत्रों में सामान्य औसत से कम ही चल रहा है। यह अंबिकापुर, जगदलपुर व बिलासपुर में तीन डिग्री सेल्सियस, दुर्ग व माना में दो डिग्री सेल्सियस और पेंड्रा रोड में औसत से एक डिग्री सेल्सियस कम है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 May 2024

raipur, Chhattisgarh

रायपुर / दुर्ग। छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिले के आईजी रामगोपाल गर्ग ने साइबर अपराध को रोकने गूगल को नोटिस भेजा है। नोटिस में लिखा है कि लोगों को ठगने के लिए साइबर ठग गूगल प्लेटफार्म का उपयोग करते हैं। इसलिए गूगल को ऐसे फर्जी कस्टमर केयर नंबरों पर कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं आईजी ने गूगल से नोटिस का जवाब भी मांगा है। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग राम गोपाल गर्ग ने बुधवार 15 मई को गूगल के नोडल अधिकारी को नोटिस जारी किया है। नोटिस में आरोप लगाया गया है कि गूगल सर्च पेजों पर प्रदर्शित फर्जी कस्टमर केयर नंबरों के कारण ही लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं। इसलिए इस तरह की धोखाधड़ी वाली गतिविधियों को रोकने के लिए ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।   आईजी ने गूगल को आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के माध्यम से बताया कि किस प्रकार की धोखाधड़ी गतिविधियों से समाज पर पड़ने वाले प्रभाव को रोकने के लिए गूगल को आवश्यक कदम उठाना चाहिए। गूगल ऐसे साइबर ठगों और फर्जी कॉल सेंटर के नंबरों को सर्च पेज से हटाए, ताकि नागरिकों को इस तरह की धोखाधड़ी से बचाया जा सकेगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 May 2024

kanker, Leopard fell , forest department

कांकेर। जिले के सरोना वन परिक्षेत्र अंतर्गत दुधावा अंचल के सारवंडी गांव में एक तेंदुआ कुंए में गिर गया। आज गुरूवार सुबह जब कुएं से पानी निकालने पंहुचे तो देख कि कुए में एक तेंदुआ पानी में तैर रहा है। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच ग्रामीणों की मदद से कुंए में फंसे तेंदुए को रस्क्यू कर बाहर निकाला। सरोना वन परिक्षेत्र के रेंजर रहमान खान ने बताया कि सरोना वन परिक्षेत्र के सारवंडी में एक किसान के खेत की बाड़ी में तेंदुआ गिरने की सूचना वन विभाग को मिली। वन विभाग के कर्मचारी तत्काल वहां पहुंचे जहां पर स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तेंदुए को कुएं से रस्सी और बांस से बने झूले के माध्यम से बाहर निकाला गया। उल्लेखनीय है कि कांकेर वन मंडल के ईलाके में वन्य प्राणी तेंदुआ और भालू अक्सर रिहायसी इलााके में भोजन, पानी की तलाश में पंहुच जाते हैं। वैसे भी इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रहा है, मई के महीने में कांकेर में 40 डिग्री तापमान में इंसानों के साथ-साथ जंगली जानवरों को भी बेचैन कर रखा है, लिहाजा जंगली जानवर भोजन, पानी की तलाश में गांव की तरफ रुख कर रिहायसी इलाकों में पहुंच रहे है, जिसे लेकर लोगों में भी भय व्याप्त है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 May 2024

dhamtari, Tusk elephant , ​​Dhamtari district

धमतरी। धमतरी जिले के वनांचल में एक दंतैल हाथी फिर से पहुंच गया है। यह हाथी गरियाबंद क्षेत्र से होकर आया है। हाथी के आने से क्षेत्र के ग्रामीणों में फिर दहशत है, क्योंकि हाथी किसानों के खेतों में तैयार रबी धान फसल को रौंदकर नुकसान पहुंचा रहे हैं। वहीं क्षेत्र में तेंदूपत्ता तोड़ाई का कार्य जोरों पर है। हाथी आने की खबर क्षेत्र के गांवों में मुनादी कराकर दे दी गई है, ताकि ग्रामीण जंगल की ओर न जाए। गरियाबंद जिला से होकर एक दंतैल हाथी 14 मई की अलसुबह से पैरी नदी पार करके उत्तर सिंगपुर क्षेत्र में पहुंच गया है। सुबह से शाम तक हाथी जंगल में रहा। हाथी आने की खबर मिलने के बाद क्षेत्र के ग्राम जलकुंभी, हथबंद, राजाडेरा, रेंगाडीह, परसाबुड़ा, बूढ़ाराव, मड़ेली और बकोरी समेत अन्य गांवों में अलर्ट जारी किया गया है, ताकि ग्रामीण हाथी से बच सके। हाथी आते वक्त कुछ किसानों के खेतों में तैयार हो रहे रबी धान फसल को रौंदा है, इससे किसानों को नुकसान हुआ है। लंबे समय से हाथी इस क्षेत्र से चला गया था, लेकिन हाथी आने की खबर के बाद गांव-गांव में मुनादी कराकर वन विभाग ने ग्रामीणों को सजग किया है, क्योंकि इन दिनों किसान रबी धान फसल की कटाई में व्यस्त है और तेंदूपत्ता तोड़ाई का कार्य जाेरों पर है। ऐसे में ग्रामीण अलसुबह से खेत व जंगल की ओर निकल जाते हैं, लेकिन हाथी आने के बाद से फिलहाल यह कार्य बंद कर दिया गया है। अब क्षेत्र के किसानों को व ग्रामीणों को हाथी के जाने का इंतजार है। क्षेत्र के ग्राम पारधी, झुरातराई, भालूचुआ, साल्हेभाट, गोबरा में भी मुनादी कराई गई है। हाथी आने के बाद केरेगांव रेंज के अधिकारी-कर्मचारी भी सकि्रय होकर रात में निगरानी करने निकल चुके हैं। हाथी के लोकेशन का पता लगा रहे हैं। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सिकासेर दल के 35 से 40 हाथी 12 मई को उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद क्षेत्र में विचरण कर रहा है। विभाग के कर्मचारी निगरानी में जुटे हुए है। क्षेत्र के खल्लारी, आमझर, साल्हेभाट, मुंहकोट, जोगीबिरदो, गाताबाहरा, एकावारी के ग्रामीणों को अलर्ट किया गया है, क्योंकि हाथी कभी भी इन गांवों तक पहुंच सकता है। ऐसे में वन विभाग ने हाथी आने की जानकारी ग्रामीणों को देने अपील की है, ताकि जनधन की हानि न हो। हाथियों का यह दल गांवों में किसानों के धान फसल समेत अन्य नुकसान पहुंचा रहा है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 May 2024

raipur, New force camp,  Naxal affected Abujhmad

नारायणपुर/रायपुर। नारायणपुर पुलिस और आईटीबीपी 53वीं वाहिनी ने नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ क्षेत्र के मोहंदी में मंगलवार को नया कैंप खोला है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, सेनानी अमित भाटी 53वीं वाहिनी आईटीबीपी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया समेत दूसरे अधिकारी उपस्थित रहे। नक्सल प्रभावित मोहंदी में फोर्स का कैंप खुलने से क्षेत्र में सड़क, पानी, पुल-पुलिया, शिक्षा, चिकित्सा, मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी और दूसरी मूलभूत सुविधाओं का विस्तार होगा। मोहंदी गांव ओरछा ब्लॉक, कोहकामेटा तहसील व थाना कोहकामेटा क्षेत्रान्तर्गत स्थित है। नए कैंप स्थापना में डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और आईटीबीपी 53वीं वाहिनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।मोहंदी गांव में कैंप खुल जाने से सुरक्षा बलों के जवान सरकार की 'नियद नेल्ला नार' योजना के बारे में आसपास के पांच किलोमीटर में आने वाले गांवों तक पहुंचाएंगे।   नियद नेल्ला नार योजना(हमारा अच्छा गांव) के तहत बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित क्षेत्र, जो पुलिस कैंप से लगे हैं।वहां से 5 किलोमीटर क्षेत्र तक के गांव में लागू किया जा रहा है। इसके माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन, चना, नमक, हैंडपंप, बैंक सखी, एटीएम, मोबाइल टावर, उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर, सभी गांवों को सड़कों से जोड़ने का काम किया जा रहा है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 May 2024

bijapur, Farsegarh police station, Naxalites

बीजापुर। जिल के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमनपल्ली और रानीबोदली के बीच गन्नम नाला के पास आज बुधवार सुबह फरसेगढ़ थाना प्रभारी के कार काे नक्सलियों ने कमांड आईईडी से विस्फोट कर वाारदात को अंजाम देने का प्रयास किया गया, जिसमें कार सवार फरसेगढ़ थाना प्रभारी और आरक्षक बाल-बाल बच गए। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आईईडी ब्लाॅस्ट से दोनों सुरक्षित हैं, वाहन को आंशिक क्षति पहुंची है।   प्राप्त जानकारी के अनुसार फरसेगढ़ थाना प्रभारी आकाश मसीह एवं आरक्षक संजय कार में सवार होकर बीजापुर जिला मुख्यालय के लिए आज सुबह निकले थे। सोमनपल्ली और रानीबोदली के बीच गन्नम नाला के पास नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर वाहन को उड़ाने का प्रयास किया। फरसेगढ़ थाना प्रभारी आकाश मसीह और आरक्षक संजय दोनों सुरक्षित हैं। इस नक्सली आईईडी विस्फोट से वाहन के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 May 2024

raipur, Young man

बलौदाबाजार/रायपुर। भाटापारा शहर में एक व्यक्ति की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। वहीं पुलिस एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार, भाटापारा शहर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात माता देवालय वार्ड के शांतिनगर में एक 50 वर्षीय व्यक्ति अखिलेश यादव की लाश मिली है। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि मृतक मिल में मजदूरी का काम करता था। मामले में थाना प्रभारी योगिता खापर्डे ने बताया कि घटना रात लगभग दो बजे के आसपास की है। पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति अखिलेश यादव की लाश पड़ी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटना स्थल पहुंच कर जांच में जुट गई। मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं और घटना स्थल के पास एक बड़ा पत्थर मिला, जिस पर खून के निशान मिले हैं। जिसे देखकर लगता है कि पत्थर से कुचलकर हत्या की गई है। घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 May 2024

bilaspur, Policeman ,cattle smugglers suspended

बिलासपुर। सिरगिट्टी थाना के आरक्षक को आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता पाए जाने पर एसपी रजनेश सिंह ने निलंबित कर दिया है। आरक्षक के खिलाफ सरकंडा सीएसपी प्रारंभिक जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है जो जांच कर रिपोर्ट पेश करेंगे। रिपोर्ट के आधार पर आरक्षक के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। पकड़े गए यूपी के खूंखार मवेशी तस्करों से पुलिस आरक्षक का संबंध था और वह उन्हें संरक्षण देता था। एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि पकड़े गए यूपी के मवेशी तस्करों से पुलिस आरक्षक बबलू बंजारे का लगातार संपर्क था। उसके ही इशारे पर तस्कर जिले से मवेशी की तस्करी करते थे। उल्लेखनीय है कि मवेशी तस्करी के मामले में सकरी थाने में उक्त आरक्षक के खिलाफ जुर्म दर्ज हुआ था। मामले में आरक्षक की गिरफ्तारी नहीं की गई थी। आरक्षक लंबे समय से जिला में अवैध कारोबार करने वालों को संरक्षण देने का काम कर रहा था, शिकायत के आधार पर उक्त कार्रवाई की गई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 May 2024

Korba, Former MLA , road accident

कोरबा। पाली- तानाखार क्षेत्र के पूर्व विधायक मोहितराम केरकेट्टा सड़क हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे। सड़क पर अचानक मवेशी के आ जाने से उनकी कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। घटना में मोहितराम केरकेट्टा को आंशिक चोटें आई हैं।   मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक मोहितराम केरकेट्टा की कार सोमवार को कटघोरा बाइपास मार्ग पर लखनपुर के पास सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। घटना के समय पूर्व विधायक केरकेट्टा गाड़ी में सवार थे। घटना में विधायक को मामूली चोटें आई हैं। घटना के बाद केरकेट्टा दूसरी गाड़ी से अपने गृहग्राम पोलमी के लिए रवाना हुए। बताया जा रहा है कि मोहितराम केरकेट्टा अपनी गाड़ी में बैठकर कोरबा से कटघोरा के रास्ते पाली की ओर जा रहे थे। तभी लखनपुर के पास सड़क पर अचानक मवेशी आ गया और यह हादसा हो गया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 May 2024

raipur, Rain , capital

रायपुर। राजधानी समेत प्रदेश के अनेक हिस्सों में रविवार को सुबह से लेकर रात तक गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है।राजधानी रायपुर समेत अन्य कई जिलों में बीती रात बारिश हुई है और सोमवार सुबह भी बादल छाए हुए हैं। रायपुर-जगदलपुर मार्ग पर कई जगह पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गए है।कई जगहों पर बिजली के तार टूटने से गांवों में बिजली गुल हो गई है। वहीं किसानों की फसलों को भी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों तक छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ कई इलाकों में बारिश की संभावना हैं।तेरह मई से बारिश, अंधड़ और गरज-चमक पड़ने की गतिविधियां बढ़ेंगी ।   रायपुर मौसम विभाग के के मौसम वैज्ञानिक ने बताया "एक पूर्व पश्चिम द्रोणिका पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर स्थित चक्रवात पूर्वी उत्तर प्रदेश बिहार और पश्चिम बंगाल होते हुए दक्षिण असम तक समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है। दूसरा द्रोणिका पूर्वी मध्य प्रदेश से विदर्भ मराठवाड़ा आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु तक फैला हुआ है। जो समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है। एक चक्रवात पूर्वी झारखंड और उसके आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इसके प्रभाव से ई जिलों में बारिश होगी और तेज हवाएं चलेगी।बस्तर के जिलों में ज्यादा बारिश की संभावना बनी हुई है।   रविवार रात बालोद, बस्तर, बेमेतरा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जशपुर, कबीरधाम, कांकेर, खैरागढ़, छुईखदान, गंडई, कोंडागांव, महासमुंद, मुंगेली, नारायणपुर, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, सुकमा जैसे क्षेत्रों में गरज चमक के साथ तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 May 2024

Raipur,  water ,six tanks

रायपुर। आगामी 15 मई की शाम को रायपुर शहर के छह टंकियों से पानी सप्लाई नहीं होगी। भाठागांव स्थित 47.5 एमएलडी क्षमता के फिल्टर प्लांट के पुराने प्लांट की रॉ वॉटर पाइपलाइन को नई 80 एमएलडी रॉ वाटर पाइपलाइन से इंटरकनेक्शन का काम किया जाना है। इसके चलते बुधवार की सुबह पानी सप्लाई की जाएगी, इसके बाद शाम को पानी सप्लाई बंद रहेगी । निगम अधिकारियों ने बताया कि, काम के दौरान 10 घंटे का शटडाउन रहेगा। काम पूरा होने के बाद 16 मई की सुबह से फिर से पानी की सप्लाई शुरू होगी।   निगम अधिकारियों ने बताया कि, पाइप लाइन के इंटरकनेक्शन के कारण बैरन बाजार पुरानी टंकी, बैरन बाजार नई पानी टंकी, देवेन्द्र नगर नई और पुरानी पानी टंकी, संजय नगर और महापौर निवास स्थित टंकी से पानी की सप्लाई नहीं होगी। इससे करीब 50 हजार लोग प्रभावित होंगे। वहीं नगर निगम जल विभाग के अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग ने जानकारी देते हुए बताया कि, पाइप लाइन की मरम्मत के काम से शहर की लगभग सभी टंकियों से पानी की सप्लाई प्रभावित होगी। इस दौरान पानी की ऑप्शनल सप्लाई जारी रहेगी। इसके लिए टैंकर से पानी की सप्लाई की जाएगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 May 2024

raipur, Naxalites killed ,Pedia encounter identified

बीजापुर /रायपुर। छत्तीसढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र अंर्तगत पीडिया के जंगल में शुक्रवार सुबह पांच बजे से शाम छः बजे तक पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गए 12 नक्सलियों की शिनाख्त कर ली गई है। मुठभेड में तीस लाख के इनामी नक्सलियों को ढेर किया गया है। बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव ने शनिवार देर शाम यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि मुठभेड़ में तीस लाख के इनामी नक्सलियों को ढेर किया गया है।इनके शव बरामद कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि टीसीओसी के लिए नक्सली एकत्रित हुए थे और उनकी पालनार एवं मुतवेंडी कैम्प पर हमला करने की योजना थी। पुलिस अधीक्षक यादव के अनुसार मारे गए नक्सलियों में बुधु ओयाम मिलिटी कम्पनी नम्बर दो सदस्य पीपीसीएम पता मल्लेपल्ली थाना बासागुडा इनामी आठ लाख, कल्लू पुनेम मिलिटी कम्पनी नम्बर दो सदस्य पीपीसीएम इनामी आठ लाख, लक्खे कुंजाम एसीएम गंगालूर एरिया कमेटी इतावार थाना गंगालूर इनामी पांच लाख शामिल हैं।   इनके साथ ही भीमा कारम मिलिटी प्लाटून नम्बर 12 सदस्य पीपीसीएम इनामी पांच लाख, सन्नू लेकाम मिलिशिया प्लाटून कमांडर पीडिया आरपीसी पीडिया थाना गंगालूर इनामी दो लाख, सुखराम अवलम जनताना सरकार उपाध्यक्ष पीडिया आरपीसी, पीडिया थाना गंगालूर इनामी दो लाख मारे गए हैं।   मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में चैतू कुंजाम मिलिशिया सदस्य पीडिया आरपीसी निवासी इतावार थाना गंगालूर इनामी तीस हजार, सुनीता कुंजाम मिलिशिया सदस्य पीडिया आरपीसी इतावार थाना गंगालूर इनामी तीस हजार, सन्नू अवलम भूमकाल मिलिशिया सदस्य पीडिया आरपीसी पीडिया थाना गंगालूर इनामी तीस हजार, जोगा बरसी मिलिशिया सदस्य पीडिया आरपीसी इतावार थाना गंगालूर इनामी तीस हजार, भीमा ओयाम मिलिशिया सदस्य आरपीसी पीडिया थाना गंगालूर इनामी 10 हजार, दुला तामो मिलिशिया सदस्य पीडिया आरपीसी पीडिया थाना गंगालूर इनामी 10 हजार ,शामिल हैं ।   एसपी जितेन्द्र यादव ने बताया कि आईईडी की चपेट में आने से सुरक्षाबल के दो जवान घायल हुए हैं। वहीं क्रॉस फायरिंग के दौरान एक ग्रामीण घायल अवस्था में मिला है। इसके अलावा मुठभेड में तीन नक्सली भी घायल हुए हैं। जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 May 2024

raipur, Life disrupted ,storm and rain

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिले में पिछले कई दिनों से लगातार तेज आंधी-तूफान और बारिश का कहर जारी है। असमय हो रही बारिश से करीब आठ डिग्री तापमान में गिरावट के बाद अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज की गई है। वहीं मौसम का लुत्फ उठाने अमरकंटक, राजमेंरगढ़, धरमपानी जैसी जगहों पर सैलानियों का जमावड़ा लग गया है। आज रविवार को भी तेज आंधी व बेमौसम बारिश की चेतावनी दी गई है। बेमौसम बारिश से किसान परेशान हो गए हैं। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में पिछले चार दिन से तेज आंधी-तूफान के साथ हो रही बे मौसम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो जरूर मिली है, लेकिन आंधी तूफान से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शनिवार को तेज आंधी तूफान के कारण लोगों के घरों में लगे शीट व टीन उड़ गए, जिससे घर में मौजूद परिवार के लोगों को चोट भी आई है। वहीं तेज बारिश और आंधी तूफान के कारण पेड़ टूट कर सड़कों पर गिरने से आवागमन भी बाधित हो गई थी, पेड़ की डाल टूटकर खड़े वाहनों पर गिरे, जिससे सवार लोग बाल-बाल बचे। इस बेमौसम बारिश से कुम्हार के कच्चे ईंट और किसानों की आम, तेंदू, चार के साथ बागवानी की फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है। पिछले कई दिनों से जिले में शाम के समय तेज आंधी-तूफान के साथ हो रही बारिश से परेशान किसान प्रशासन से उचित मुआवजा राशि की भी मांग कर रहे हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 May 2024

raigarh, constable ,shot himself

रायगढ़ । शहर के जूटमिल थाना में पदस्थ आरक्षक सन्नी मालाकार ने आज (रविवार) दोपहर अपने चांदमारी स्थित निवास में खुद को गोली मार लिया है। जिससे उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर के चांदमारी मोहल्ले में रविवार दोपहर 12 बजे जूटमिल थाने के आरक्षक सनी मालाकार ने खुद को गोली मार ली है। आस-पास के लोगों ने खून से लथपथ सनी को आनन-फानन में मेट्रो हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार में पाया कि सनी के बाएं सीने में गोली लगी है, चूंकि आरक्षक की हालत बेहद नाजुक है, इसलिए उसे विशेष उपचार के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है। इधर गोलीकांड की सूचना पर एसपी दिव्यांग पटेल मातहत अफसरों के साथ मेट्रो हॉस्पिटल पहुंचे। पुलिस सूत्रों की माने तो सनी के घर से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने कारण लिखा है। बताया जाता है कि घरेलू कलह की वजह से ऐसा आत्मघाती कदम उठाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 May 2024

raipur,  Naxalism, Chief Minister Sai

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रविवार को ओडिशा में दो बड़ी जनसभाओं को संबोधित कर रायपुर लौटे। उन्होंने हेलीपेड पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए नक्सलवाद पर कहा कि हम जब से सरकार में है मजबूती के साथ लड़ रहे हैं। शनिवार को 12 नक्सली मारे गए हैं, मेरी जानकारी के अनुसार आज भी एक नक्सली मारा गया है। 29 नक्सली भी एक दिन में मारे हैं। आगे भी मजबूती से लड़ेंगे, या तो वो आत्मसमर्पण कर दें और विकास की मुख्यधारा से जुड़ जाएं। अरविंद केजरीवाल द्वारा भाजपा नेताओं के कैरियर को लेकर दिए बयान पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि वो लोग अपना घर पहले देखें, हमारा घर बिल्कुल मजबूत है, हमारी चिंता बिल्कुल न करें।   मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उनका तीसरी बार ओडिशा का दौरा था। उन्होंने बताया कि कालाहांडी लोकसभा क्षेत्र की दो विधानसभाओं नुआपारा और जूनागढ़ में लोकसभा उम्मीदवार मालविका देवी और दोनों विधानसभा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। दोनों सभा बहुत सफल रही, इतनी गर्मी के बावजूद भी भारी संख्या में वहां पर मतदाता आए। इस बार उड़ीसा में भी परिवर्तन दिख रहा है, लोगों को हम बता रहे हैं कि मजबूत सरकार और मजबूत प्रधानमंत्री बनाने से बहुत फायदे मिलते हैं। एक सवाल के जवाब में साय ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पहले अपना घर देखें, भाजपा की चिंता छोड़ दें। उन्होंने कहा कि हम जनता को बता रहे हैं कि डबल इंजन की सरकार से उसका क्या लाभ होता है। छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार है तो 3 महीने में ही मोदी की गारंटी के बहुत सारे काम कर दिए गए हैं और उनसे भी आग्रह कर रहे हैं कि आप भी डबल इंजन की सरकार बनाएं। ओडिशा में भी निश्चित रूप से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और अधिकांश लोकसभा की सीटें भी भारतीय जनता पार्टी जीत रही है। छत्तीसगढ़ पर भ्रष्टाचार एवं घोटालों पर हो रही जांच के सवाल पर साय ने कहा कि जो भी विभिन्न घोटाले में संलग्न है, जांच एजेंसियां जांच कर रही है और जो दोषी पाए जा रहे हैं उन पर कार्रवाई भी हो रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 May 2024

raipur, Our aim ,eliminate Naxalism

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि डबल इंजन की सरकार नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ रही है। प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा ही हमारा लक्ष्य है।उन्होंने यह प्रतिक्रिया शुक्रवार को बीजापुर में सुरक्षाबलों द्वारा मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराए जाने पर व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों को मिली यह सफलता सराहनीय है। उनकी बहादुरी को सलाम करता हूं। जनवरी 24 से अब तक 131 दिन में जवानों ने 103 नक्सलियों को मुठभेड़ में खत्म किया है। उल्लेखनीय है कि बीजापुर के गंगालूर थाना इलाके में जवानों ने 12 नक्सलियों को एनकाउंटर में मार गिराया है। बीजापुर पुलिस के अनुसार माओवादियों की पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) कंपनी नंबर 2 के कमांडर वेल्ला और गंगलूर एरिया कमेटी के सचिव दिनेश मोडियाम के साथ 100 से 150 कैडरों की जंगल में मौजूदगी की जानकारी के आधार पर ऑपरेशन शुरू किया गया था। एनकाउंटर खत्म होने क बाद जब इलाके की सर्चिंग की गई तब वहां से 12 माओवादियों के शव मिले। मारे गए सभी नक्सल हार्डकोर माओवादी हैं। बीजापुर पुलिस के अनुसार नक्सलियों की शिनाख्त की जा रही है। मौके से जवानों को बीजीएल लॉन्चर, 12 बोर की बंदूक और गोला बारुद बरामद हुआ है। नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में दो जवान भी जख्मी हुए हैं। दोनों जवानों की हालत खतरे से बाहर है। घायल जवानों में एक डीआरजी तो दूसरा एसटीएफ का जवान शामिल है। मुठभेड़ में डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ के जवान शामिल थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 May 2024

raipur, Chance of rain , state including Raipur

रायपुर।राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई अन्य इलाकों में लोगों को भीषण गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने लोगों को राहत देने वाली खबर दी है। मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अन्य इलाकों में आज गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।शनिवार से एक बार फिर छत्तीसगढ़ का तापमान दो से तीन डिग्री तक बढ़ भी सकता है।   मौसम विभाग ने रायपुर के साथ-साथ दुर्ग, राजनांदगांव, कोरबा, बलौदाबाजार, सूरजपुर, दंतेवाड़ा समेत अन्य कई जिलों में तेज आंधी और बिजली गिरने के अनुमान के साथ-साथ बारिश होने की संभावना भी जताई है। मौसम विभाग के अनुसार आज राजधानी रायपुर में दिन भर बादल छाए रहेंगे। 13 मई तक प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकअगापित एक्का ने बताया कि उत्तर पश्चिम राजस्थान से लेकर दक्षिण असम तक एक द्रोणिका बनी हुई है। जो समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है। जिसके प्रभाव से 10 मई से लेकर 13 मई तक प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश होगी।इसके अलावा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने की संभावना है।शनिवार को प्रदेश की कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक वृद्धि हो सकती है।   मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान रायगढ़ में 40.1 डिग्री दर्ज किया गया। इसके बाद रायपुर में अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।बिलासपुर में अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री दर्ज किया गया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 May 2024

bejapur,Chhattisgarh, 12 Naxalites killed

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के गंगालूर थाना क्षेत्र अंर्तगत पीडिया के जंगल में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबल जवानों ने अब तक 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया है।सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मारे गये नक्सलियों में डीकेएसजेड, डीव्हीसीएम एवं एसीएम कैडर के बड़े कैडर्स के नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है। मारे गये नक्सिलयों की पहचान की जा रही है। वहीं एसटीएफ और डीआरजी के 02 जवान घायल हुए हैं, जिनकी हालत खतरे से बाहर है। पीडिया के जंगल में नक्सलियों के साथ आज शुक्रवार सुबह 06 बजे शुरू हुई मुठभेड़ 12 घंटों से भी अधिक समय तक चली।इस मुठभेड़ में तीन जिलों दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा के सुरक्षा बल, डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन समेत बारह सौ जवानों ने पीडिया के जंगल में 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। वहीं एसटीएफ और डीआरजी के 02 जवान घायल हुए हैं। घटनास्थल से मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।साथ ही हथियार, विस्फोटक और दैनिक उपयोग का समान भी बरामद किया गया है। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने मुठभेड़ की मात्र पुष्टि की ।मुठभेड़ की विस्तृत जानकारी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने देते हुए बताया कि मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गये हैं। उन्होने मुठभेड़ में शामिल जवानों को बधाई और शुभकामनाएं दी, तथा मुठभेड़ समाप्त होने की भी जानकारी दी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 May 2024

raipur, Chhattisgarh High Court, transferred civil judges

रायपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बड़ी संख्या में सिविल जज और लॉ अफसरों का ट्रांसफर किया है। हाईकोर्ट ने बुधवार की देर शाम को यह आदेश जारी किया है, जिसमें 57 सिविल जजों का तबादला हुआ है। इसमें जूनियर लेवल के सिविल जजों को प्रमोट कर नई जगह पर पदस्थापना दी गई है। वहीं जूनियर लेवल के 6 सिविल जजों को विधिक सेवा प्राधिकरण में पदस्थ किया गया है। बुधवार की देर शाम को हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल बलराम प्रसाद वर्मा ने चीफ जस्टिस के निर्देश पर जूनियर डिवीजन के सिविल जजों का तबादला आदेश जारी किया है। जिसमें बलरामपुर जिले में पदस्थ एडिशनल जज विनय कुमार साहू को महासमुंद जिले के सराईपाली में पदस्थापना दी गई है। इसी तरह विकास खांडे को जांजगीर-चांपा से रायपुर, अरिंदम नेरल को कांकेर से अंबिकापुर, हेमंत राज धुर्वे को बालोद से कोरबा जिले के करतला भेजा गया है। जारी आदेश के अनुसार, जूनियर डिवीजन के सिविल जज अमृता दिनेश मिश्रा को बैकुंठपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, कंचनलता अचला को विधिक सेवा प्राधिकरण मुंगेली, लोकेश पटले छत्तीसगढ़ स्टेट ज्यूडिशियल एकेडमी के प्रशासनिक अधिकारी, कामिनी जायसवाल को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर में अवर सचिव, नम्रता नोरगे को राज्य मानव अधिकार आयोग रायपुर में विधिक अधिकारी और प्रशांत कुमार भास्कर छत्तीसगढ़ शासन के विधि विभाग में उप सचिव बनाया गया है। वहीं दो सिविल जज पंकज दीक्षित को भिलाई से कोरबा जिले के कटघोरा और बरखारानी वर्मा का ट्रांसफर करतला से अंबिकापुर कर दिया है। इसी आदेश के तहत अवर न्यायिक सेवा के तहत नियुक्त जूनियर लेवल के 44 सिविल जजों को सीनियर डिवीजन में पदोन्नत कर नई जगह पर पोस्टिंग दी है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 May 2024

raipur, EOW raids, Mahadev betting case

रायपुर।महादेव सट्टा मामले मेंआर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने गुरुवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेश के शहरों में छापा मारा है । आधिकारिक सूत्रों के अनुसार खबरों के अनुसार ईओडब्ल्यू की रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर, कांकेर, राजनांदगांव में छापे की कार्रवाई चल रही है। ईओडब्ल्यू के अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में सुरक्षा बल भी मौजूद हैं।   दुर्ग में सराफा व्यापारियों के निवास और दुकानों पर एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने दबिश दी है सहेली ज्वेलर्स और अलंकार ज्वेलर्स दुकानों पर ततः उनके संचालकों के निवास पर दस्तावेजों की पड़ताल के साथ अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि अलंकार ज्वेलर्स के संचालक प्रकाश सांखला के निवास पर पहले भी आईडी और ईडी की टीम छानबीन कर चुकी है।   ईओडब्ल्यू की टीम ने कांकेर-चारामा स्थित पुलिस हवलदार विजय पांडे के घर में भी सुबह -सुबह दबिश दी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 May 2024

raipur, CG Board exam, result declared

रायपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने गुरुवार दोपहर 1230 बजे 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बेटियों ने अपना परचम लहराया है। 10वीं बोर्ड की परीक्षा में जशपुर की सिरमन ने 99.50 प्रतिशत अंको के साथ प्रदेश में अपना पहला स्थान बनाया है। वहीं महासमुंद की महक अग्रवाल ने 12वीं बोर्ड में 97.40 प्रतिशत अंको के साथ पूरे स्टेट में टाॅप किया है। 10वीं बोर्ड में जहां दूसरे नंबर पर गरियाबंद की होनिशा को 98.83 प्रतिशत और जशपुर के श्रेयांश कुमार ने 98.33 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान 10वीं बोर्ड में बनाया है। इसी तरह 12वीं बोर्ड की परीक्षा में टाॅप थ्री में आने वाले छात्रों में बलोदाबाजार की कोपल अंबस्ट ने 97 प्रतिशत अंको के साथ दूसरा स्थान बनाया है। इसी तरह बलौदाबाजार की प्रीति और जशपुर की आयुषी गुप्ता ने 96.80 प्रतिशत के साथ प्रदेश में अपना तीसरा स्थान बनाया है।10वीं बोर्ड का परिणाम इस बार 75.61 प्रतिशत रहा है,वहीं हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम इस बार 80.74 रहा है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक मंडल ने आज बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये हैं। एक बार फिर बोर्ड की परीक्षा में जहां बेटियों ने बाजी मारी है। वही प्रदेश में प्राविण्य सूची में आने वाले छात्रों में जशपुर जिले का डंका बजा है। 10वीं और बारहवीं के टाॅप टेन स्टूडेंट्स में जशपुर जिला के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। 10वीं बोर्ड की परीक्षा में जशपुर की सिरमन ने 99.50 प्रतिशत अंको के साथ प्रदेश में अपना पहला स्थान बनाया है। वहीं महासमुंद की महक अग्रवाल ने 12वीं बोर्ड में 97.40 प्रतिशत अंको के साथ पूरे स्टेट में टाॅप किया है। आपको बता दे कि प्रदेश में टाॅप थ्री छात्रों में 10वीं बोर्ड में जहां दूसरे नंबर पर गरियाबंद की होनिशा को 98.83 प्रतिशत और जशपुर के श्रेयांश कुमार ने 98.33 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान 10वीं बोर्ड में बनाया है। इसी तरह 12वीं बोर्ड की परीक्षा में टाॅप थ्री में आने वाले छात्रों में बलोदाबाजार की कोपल अंबस्ट ने 97 प्रतिशत अंको के साथ दूसरा स्थान बनाया है। इसी तरह बलौदाबाजार की प्रीति और जशपुर की आयुषी गुप्ता ने 96.80 प्रतिशत के साथ प्रदेश में अपना तीसरा स्थान बनाया है। इस बार के परीक्षा परिणाम पर गौर करे तो हाई स्कूल परी्रक्षा का परिणाम 75.61 फीसदी रहा। इसमें 79.35 छात्रा और 71.12 प्रतिशत छात्र उत्र्तीण हुए। इसी तरह 12वीं बोर्ड का परिणाम 80.74 रहा। इसमें उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं का प्रतिशत 83.72 रहा, वहीं 76.91 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। उल्लेखनीय है कि इस बार 10वीं में 3 लाख 42 हजार 511 छात्र और 12वीं में 2 लाख 54 हजार 906 छात्रों ने परीक्षा दी है। 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 21 मार्च तक और 12वीं की 1 मार्च से 23 मार्च तक हुई थी। इस साल की बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 6 लाख 10 हजार छात्रों ने अपना पंजीयन कराया था। जिसमें से 2 लाख 62 हजार छात्र-छात्रांए 12वीं और 3 लाख 47 हजार 10वीं के छात्र हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 May 2024

jagdalpur, Bolero overturned , one dead

जगदलपुर। जिले के दरभा थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम कापानार के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो खाई में पलट गई। बोलरो के पलटने से एक ग्रामीण गुड्डी मंडावी की मौत हो गई। वहीं अन्य बोलेरो सवार सात ग्रमीण घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी दरभा में भर्ती कराया गया। घायलो के परिजन आयतु मंडावी ने बताया कि आज गुरूवार सुबह 8.30 बजे घर के मंगल मंडावी, मुडे मंडावी, बुधराम मंडावी, मासे, बुधरी, मंगली, सुकडी और पिता गुडडी व अन्य लोगों के साथ बोलेरो से मृतक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्राम चंद्रगिरि से कापानार जा रहे थे। इस दौरान बोलेरो में सवार सभी लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी दरभा में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान गुड्डी मंडावी की मौत हो गई। वहीं अन्य सभी 07 घायलों का इलाज चल रहा है। घटना को लेकर मृतक गुड्डी मंडावी के बेटे आयतु ने चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मुकदमा दर्ज कराया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 May 2024

raipur, Always be ready, Harichandan

रायपुर। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से आज गुरुवार को राजभवन में छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी के संचालक टी.सी महावर के नेतृत्व में वर्ष 2023 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के चार परीवीक्षाधीन अधिकारियों ने सौजन्य भेंट की। राज्यपाल हरिचंदन ने परीवीक्षाधीन अधिकारियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और कहा कि अपना कर्तव्य भली-भांति निभाते हुए देश और समाज की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहें। आपकी पदस्थापना एक अच्छे राज्य में हुई है। छत्तीसगढ़ आदिवासी बाहुल्य प्रदेश है, यहां आपको जनजातीय समस्याओं के निराकरण के लिए संवेदनशीलता के साथ कार्य करना होगा। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव यशवंत कुमार, प्रशिक्षण संचालक छत्तीसगढ प्रशासनिक अकादमी सीमा सिंह तथा प्रशिक्षु अधिकारी अनुपमा आनंद सहायक कलेक्टर रायपुर, एम भार्गव सहायक कलेक्टर दुर्ग, तन्मय खन्ना सहायक कलेक्टर बिलासपुर, और दुर्गा प्रसाद अधिकारी सहायक कलेक्टर जांजगीर चांपा उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 May 2024

raipur, “Nyota Bhojan” scheme , new session

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्कूलों में बेहतर शिक्षा के साथ बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई “न्योता भोजन” योजना को आगामी शैक्षणिक सत्र से और अधिक प्रभावी बनाने के लिये गुरुवार को सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को वार्षिक कैलेण्डर बनाने निर्देश दिए गए हैं, जिससे सभी शालाओं में बच्चों को माह में कम से कम दो बार न्योता भोजन का लाभ मिल सके। इस योजना के माध्यम से बच्चों को पौष्टिक भोजन मिलने के साथ-साथ स्थानीय समुदाय की योजना में सहभागिता भी बढ़ेगी।     मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 21 फरवरी 2024 को अपना जन्म दिवस जशपुर जिला स्थित अपने गृह ग्राम बगिया में बालक आश्रम में बच्चों के बीच मनाते हुये बच्चों के साथ भोजन कर ”न्योता भोजन” की शुरुआत की है। योजना के प्रारम्भ होने के पश्चात राज्य में अनेक जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों, सामाजिक संगठनों के द्वारा राज्य की शालाओं में न्योता भोजन का आयोजन किया जा रहा है। अब तक राज्य में 17 हजार से अधिक न्योता भोजन का आयोजन किया जा चुका है, जिसमें 11 लाख से अधिक बच्चे लाभांवित हुये हैं।   ”न्योता भोजन” की अवधारणा भारत सरकार की प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के “तिथि भोजन” कार्यक्रम पर केन्द्रित है। यह योजना सामुदायिक भागीदारी, विभिन्न त्योहारों या अवसरों जैसे वर्षगांठ, जन्मदिन, विवाह और राष्ट्रीय पर्व आदि पर बड़ी संख्या में लोगों को भोजन प्रदान करने की भारतीय परम्परा पर आधारित है। छत्तीसगढ़ में भोजन हेतु आमंत्रित करने को “न्योता” कहा जाता है। इसी आधार पर छत्तीसगढ़ राज्य में तिथि भोजन को ”न्योता भोजन” के नाम से लागू किया गया है। यह योजना पूरी तरह स्वैच्छिक है। समुदाय के लोग अथवा कोई भी सामाजिक संगठन या तो पूर्ण भोजन का योगदान कर सकते हैं या अतिरिक्त पूरक पोषण के रूप में मिठाई, नमकीन, फल या अंकुरित अनाज आदि के रूप में खाद्य सामग्री का योगदान कर सकते हैं। न्योता भोजन शाला में दिये जाने वाले भोजन का विकल्प नहीं है, बल्कि यह केवल शाला में प्रदान किये जाने वाले भोजन का पूरक है। समुदाय के सदस्य किचन सामग्री जैसे भोजन पकाने के पात्र, बच्चों के खाने के प्लेट, थाली, गिलास तथा किचन के लिये गैस सिलेण्डर एवं चूल्हा भी उपलब्ध करा सकते हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 May 2024

raipur, Car collides , two killed

रायपुर / बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला में देर रात एक भीषण सड़का हादसा हो गया, जहां एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कार सवार अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया । तोरवा पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब 12 बजे तोरवा क्षेत्र के पावर हाउस के पास मेन रोड में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई।जानकारी के अनुसार देवरी खुर्द के रहने वाले राजेंद्र सिंह, भागीरथी यादव दो अन्य दोस्त कुल चार लोग सियाज कार में बीती रात करीब 12 बजे शहर से अपने घर की ओर जा रहे थे।कार अनियंत्रित होकर सड़क में बने डिवाइडर से टकरा कर लोहे के बिजली पोल में जा घुसी।जिससे कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में कार सवार चार लोग अंदर में ही फंस गए। कार पूरी तरह चिपक गई थी, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से अंदर फंसे लोगों को निकाल कर सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया।जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया, वहीं दो घायलों का उपचार जारी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 May 2024

raipur, Amidst tight security, EVM machines

रायपुर। छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में मंगलवार 7 मई को छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ। प्रदेश की सात लोकसभा सीटों को देखें तो रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र में कुल 71.06 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं मतदान के बाद मतदान दल ईवीएम मशीनों के साथ देर रात तक लौटते रहे।   चुनाव आयोग के मुताबिक कड़ी सुरक्षा के बीच सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कालेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीन को रखने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा। सभी मशीनें सेजबहार इंजीनियरिंग कॉलेज के स्ट्रांग रूम में जमा कर दी गई है। जहां 4 जून को मतगणना होगी। ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं प्रेक्षक की उपस्थिति में तथा प्रत्यशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रॉंग रूम सीलिंग किया गया। इवीएम मशील कड़ी सुरक्षा एवं सी सी टी वी कैमरा की निगरानी में रहेगा, सभी ईवीएम सुरक्षित। स्ट्रॉंग रूम अब सीधा मतगणना के दिन खुलेंगे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 May 2024

raipur, BJP fought elections ,Chief Minister Sai

रायपुर।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कांग्रेस नेताओं के चुनावी अभियान पर अब निशाना साधा है। अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर उन्होंने आज (बुधवार ) लिखा है कि - जहां भाजपा का पूरा चुनाव अभियान ‘विकसित भारत’ के विजन को लेकर था, वहीं मुद्दा विहीन कांग्रेस विशेष कर भूपेश बघेल , महंत जैसे नेताओं ने सिर्फ झूठ और बदजुबानी को ही अपना ध्येय बना लिया था।   मुख्यमंत्री ने कहा है कि इन लोगों ने संविधान और आरक्षण पर लगातार भ्रम फैलाने की कोशिश की। लगातार फर्जी वीडियो वायरल किया, यहां तक कि ‘मोदी की गारंटी’ के तहत हमारी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बंद होने की झूठी अफवाहें भी ये फैलाते रहे। उनके नफरत का यह हाल रहा कि हम आदिवासियों के खान-पान तक का उपहास करने जैसी नस्लीय टिप्पणी तक करने से बाज नहीं आए। संतोष की बात यह है कि जितना ये कीचड़ फैलाते गये, कमल उतना ही खिलता गया। प्रदेश की जनता-जनार्दन हर ऐसे कृत्य का जवाब देती रही। छत्तीसगढ़ में सभी सीटों पर मतदान पूर्ण होने के बाद यह बात पूरी तरह स्पष्ट है कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशी भारी अंतर से विजयी होंगे और भरोसे के संकट से पहले से ही जूझ रही कांग्रेस की विश्वसनीयता शून्य हो जाएगी।   उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में सभी ग्यारह लोकसभा सीटों के लिए मतदान संपन्न हो चुका है। जिसके नतीजे 4 जून को जारी होंगे। मुख्यमंत्री साय ने प्रदेश की सभी ग्यारह सीटें जीतने का दावा किया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 May 2024

kanker,  young man, committed suicide

कांकेर। जिले के बडग़ांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मदले में एक युवक योगेश कुमार आंचला ने बुधवार सुबह जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उसने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि परिजनों ने उसे मोबाइल ठीक कराने के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया।   परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार योगेश कुमार आंचला उम्र 22 वर्ष का मोबाइल खराब हो गया। जिसे ठीक कराने के लिए वह उनसे पैसों की मांग कर रहा था। परिजनों ने पैसे देने से मना किया तो युवक ने आज बुधवार को गुस्से में आकर जहर खा लिया। जिसके बाद योगेश को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 May 2024

raipur, Death , Jashpur district

रायपुर। सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के जशपुर जिले में लोदाम के जामटोली मतदान केंद्र में मतदान करने पहुंचे एक बुजुर्ग मतदाता की मौत हो गई। वृद्ध मृतक का नाम तारसियुस टोप्पो बताया जा रहा है। घटना के बाद प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है।   रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सड्डू की रहने वाली सुमित्रा बाई की उम्र 100 वर्ष हो चुकी है। चुनाव आयोग द्वारा 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं को घर से वोट डालने का अधिकार दिया गया है। इसके बावजूद मतदान को लेकर उत्साह दिखाते हुए सुमित्रा बाई सड्डू स्थित मतदान केंद्र में मतदान पहुंची और वोट डाला। इसी तरह बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक एलेन श्रीवास्तव ने दुर्घटना में हाथ की हड्डी टूटने के बाद भी मतदान के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे और अपना मताधिकार का प्रयोग किया।कोरबा के बालकोनगर निवासी कमला मिश्रा हृदय गति की समस्या से पीड़ित होने के कारण अस्पताल में भर्ती थीं। जिन्हें सोमवार रात में महिला वार्ड में भर्ती करवाया गया था। मतदान के दिन कमला मिश्रा की मतदान की तीब्र इच्छा का संम्मान करते हुए उनके बेटे ने अस्पताल से ले जाकर मतदान करवाने के बाद अस्पताल में वापस पहुंचाया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 May 2024

korba, Swachhta didis ,healthy democracy

कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा की स्वच्छता दीदियों ने आज अपनी ड्यूटी भी निभाई। शहर को स्वच्छ रखने का दायित्व निभाया। साथ ही वे मतदान करने में भी नहीं चूंकी। स्वच्छता दीदियां अपने मतदान केंद्र में पहुंची, मताधिकार का उपयोग कर अपना मतदान किया। वोट डालने के साथ ही मतदाताओं को यह संदेश भी दिया कि स्वच्छ एवं स्वस्थ लोकतंत्र हेतु सभी अपना मतदान करें ,वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।   स्वच्छता दीदियां लोकसभा निर्वाचन 2024 के इस महायज्ञ में अपनी सहभागिता देने में बहुत आगे रही है । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत बसंत के मार्गदर्शन एवं निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा मंमगाई के दिशा निर्देशन में स्वच्छता दीदीया अपनी ड्यूटी के दौरान घर-घर पहुंची।मतदाताओं को मतदान हेतु आमंत्रित किया।नेवता पाती घर-घर पहुचाई। उनसे आग्रह किया कि वे 7 मई को अपना वोट जरूर डालें । अब आज जबकि मतदान चल रहा है तो स्वच्छता दीदियों ने अपने काम से छुट्टी नहीं ली, शहर को स्वच्छ रखने का अपना दायित्व बखूबी निभाया , और साथ ही लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी का महत्व समझते हुए वोट भी डाला। वे मतदान केंद्र पहुंची, मतदान किया तथा अन्य मतदाताओं को संदेश दिया कि स्वच्छ एवं स्वस्थ लोकतंत्र के लिए वे भी अपना मतदान जरूर करें ।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 May 2024

raipur, Chief Minister Sai ,village Bagiya

रायपुर/जशपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मंगलवार को अपने गृह ग्राम जशपुर जिले के बगिया के प्राथमिक शाला बूथ क्रमांक 49 में सपरिवार मतदान किया। मतदान के लिए साय, मां जसमनी साय, पत्नी कौशल्या साय, बेटा तोशेंद्र साय, बेटी स्मृति साय, बहु राजकुमारी साय सहित पूरे परिवार ने लाइन में लगकर अपने बारी का इंतजार किया और मतदान किया।   मतदान के बाद सीएम साय ने कहा कि जन-जन में मोदी और भाजपा के प्रति उत्साह है। विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़ के लिए लोग कमल छाप पर जम कर मतदान कर रहे हैं। आगामी 4 जून को 400 पार होगा और प्रदेश की सभी 11 सीटें हम जीतेंगे।   उल्लेखनीय है कि आज लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में प्रदेश की 7 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसके साथ छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव संपन्न हो जाएंगे। आज प्रदेश की दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, जांजगीर-चांपा लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 May 2024

korba, Sakti Villagers ,boycotted voting

कोरबा/ सक्ती। जिले के सक्ती विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सकरेली (बा.)के ग्रामीणों ने अपनी पूर्व निर्धारित सूचना के अनुसार 7 मई को सुबह से ही मतदान का बहिष्कार कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार सकरेली ग्राम पंचायत में लगभग चार मतदान केंद्र हैं, तथा इन मतदान केदो में सुबह से ही इक्का-दुक्का लोगों ने ही वोट डाले हैं, तथा सभी ग्रामीण एकजुट होकर मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं, एवं मामले की सूचना पाकर सक्ती जिले के कलेक्टर एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, किंतु ग्रामीणों का कहना है कि हमारी मांगों को पहले पूरा किया जाए उसके बाद हम सभी वोट डालेंगे। मामला सकरेली ग्राम पंचायत के अंतर्गत नेशनल हाईवे में स्थित सकरेली समपार रेलवे फाटक को बंद करने का है, जिसे पूर्व में रेलवे ने बंद करने का आदेश जारी कर दिया था, किंतु बाद में ग्रामीणों के विरोध के बाद एवं जिला प्रशासन के हस्तक्षेप पर इस फाटक को अस्थाई रूप से बंद करने के आदेश को स्थगित कर दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक अंडरग्राउंड ब्रिज नहीं बन जाता तब तक इस फाटक को बंद न किया जाए क्योंकि उन्हें 3 किलोमीटर की अतिरिक्त यात्रा करनी होगी। वहीं ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए 6 मई को ही सक्ती कलेक्टर अमृत विकास टोपनो ने मंडल रेल प्रबंधक दक्षिण पूर्वी मध्य रेलवे बिलासपुर को एक पत्र प्रेषित करते हुए ग्राम पंचायत सकरेली के ग्रामीणों की जन भावनाओं से अवगत भी कराया है, तथा उपरोक्त अंडरग्राउंड ब्रिज के निर्माण के अति आवश्यकता बताई है किंतु इसके बावजूद ग्रामीण मानने को तैयार नहीं है। खबर लिखे जाने तक ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 May 2024

raipur, Alert of rain , Chhattisgarh

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच मंगलवार को होने वाले तृतीय चरण के मतदान के लिए मौसम विभाग ने सुखद संकेत दिए हैं ।प्रदेश के हिस्सों में हल्की बारिश होने के आसार है।मौसम विभाग ने तीसरे चरण की वोटिंग यानी 7 मई को तीसरे चरण को भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी जानकारी दी गई है ।   मौसम विभाग के अनुसार बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग के अधिकांश क्षेत्रों में अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेंटीग्रेट से 44 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। उसके बाद अधिकतम तापमान में 1-3 डिग्री सेंटीग्रेट की गिरावट हो सकती है। कोरिया और सूरजपुर जिले में तेज हवाएं चलेंगी।सात मई को बस्तर संभाग में कांकेर जिले को छोड़कर बाकी के सभी 6 जिले, सरगुजा संभाग के सभी जिले, सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, सूरजपुर में बादल गरजने के साथ आंधी चलने का अलर्ट जारी किया गया है । बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर चांपा, रायगढ़, रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, धमतरी, बेमेतरा, मुंगेली के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ आंधी चलने की संभावना है।आठ एवं नौ मई को पूरे छत्तीसगढ़ में आंधी तूफान के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री,बिलासपुर का अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री,पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 29 डिग्री,जगदलपुर का अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री तथा दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री के बीच है ।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 May 2024

raipur, Women will handle ,Lok Sabha elections

रायपुर। भारत में जब संविधान बना तो न केवल महिलाओं को मताधिकार प्रदान किए गए अपितु उनके सशक्तिकरण के लिए अनेक कार्य किए गए। इन कार्यों से लोकतंत्र बहुत मजबूत हुआ है और महिलाएं न केवल अधिकतम संख्या में अपने मताधिकार का उपयोग कर रही है अपितु निर्वाचन संपन्न कराने में भी उनकी बड़ी भूमिका नजर आ रही है। रायपुर जिले में 42 प्रतिशत से अधिक मतदान बूथ की जिम्मेदारी महिलाएं संभालेंगी। वहीं रायपुर का उत्तर विधानसभा ऐसा क्षेत्र है जहां के मतदान केंद्रों में शत प्रतिशत महिला मतदान दल निर्वाचन संपन्न कराएगा। जिले में कुल 1907 मतदान केन्द्र हैं, जिसमें 857 मतदान केंद्रों का जिम्मा महिलाओं के हाथों में है। उत्तर विधानसभा में 203 बूथ हैं, इसमें सारे मतदान दल में महिलाएं होंगी। इनकी एआरओ भी महिला निधि साहू हैं। जिला प्रशासन के इस कारगर कदम से महिला मतदान दल उत्साहित हैं उन्होंने प्रशिक्षण भी पूर्ण मनोयोग से लिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार मतदान दल की महिलाओं को केंद्र में ठहरने के लिए इस बार बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सभी महिला मतदान दल को मेडिकल किट उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिसमें ओआरएस व दवाइयां उपलब्ध रहेगी, साथ में सेनेटरी पैड भी शामिल है। उनके भोजन-नाश्ते और पेयजल की व्यवस्था की गई है। समय-समय पर नींबू पानी की सुविधा रहेगी। यही नहीं साबुन, ब्रश, तेल समेत अन्य जरूरी चीजें भी दल को रवाना करने से पहले दी जाएगी। उनके ठहरने के स्थान पर कूलर-पंखे, गद्दे, चादर-तकिए की व्यवस्था रहेगी। आवाजाही के लिए किसी भी तरह की परेशानियां मतदान दल को नहीं होगी। इसके लिए छोटी-छोटी बसों की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।   स्ट्रांग रूम परिसर में महिलाओं के लिए स्थाई शौचालय मतदान समाप्ति के बाद सेजबहार स्थित स्ट्रॉग रूम में ईव्हीएम को जमा करना होता है। इस दौरान महिलाओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए स्ट्रांग रूम परिसर में स्थाई शौचालय बनाए गए हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 May 2024

narayanpur, Naxalites ,Kakur-Takametta encounter

नारायणपुर। जिले के काकूर-टेकामेट्टा के जंगल में 30 अप्रैल को हुए मुठभेड़ के बाद आज सोमवार को नक्सलियों के पश्चिम सब जोनल ब्यूरो गढ़चिरौली, दंडकारण्य के प्रवक्ता श्रीनिवास ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उक्त मुठभेड़ को झूठा करार देते हुए कहा कि हजारों की तादाद में पंहुचे पुलिस ने पूजा-पाठ में आए ग्रामीणों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग कर ग्रामीणों को मारा और 10 नक्सलियों के मारे जाने की झूठी खबर प्रसारित करवाई।   जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि उस दिन सुबह काकुर और मंगवेड़ा के ग्रामीण अपने पारंपरिक पूजा पाठ करने इकट्ठा हुए थे, पुलिस अचानक वहां पर पहुंची और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिसमे चार ग्रामीण शहीद हुए जिसमें कॉमरेड्स पाडू कोवासी, रामलू नरोटी, मैनू कोरचा, लालसू कोवासी शामिल थे। उन्होंने कहा कि अलग-अलग जगहों पर हुई मुठभेड़ में नक्सलियों के 06 साथी की मौत हुई है। पश्चिम सब जोनल ब्यूरो ने मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए जनता में दहशत फैलाने किए जा रहे बर्बर हमलों की निंदा किया है।   वहीं पुलिस ने टेकामेटा जंगल में 30 अप्रेल को हुए मुठभेड़ में मारे गए दस में से आठ नक्सलियों की शिनाख्त कर मारे गए नक्सलियों का विवरण जारी करते हुए नाम जारी किया था, जिसमें जोगन्ना एलियास उर्फ घीसू एसजेडसीएम इनामी 25 लाख निवासी करीमनगर तेलंगाना, मल्लेश उंगा मडकाम डीवीसीएम इनामी आठ लाख निवासी बस्तर छग, विनय एलियास उर्फ रवि डीवीसीएम इनामी आठ लाख निवासी आदिलाबाद तेलंगाना, संगीता डोगे अटराम एसीएम दलम डाक्टर, इनामी पांच लाख, निवासी रम्मैया पेठा आंध्र, सुरेश प्लाटून मेंबर इनामी आठ लाख, निवासी बीजापुर बस्तर, सुश्मिता एलियास चेट्टी प्लाटून स्टाफ इनामी दो लाख, कमली प्लाटून स्टॉफ इनामी दो लाख निवासी किस्टारम सुकमा, पांडु कवासी टेकामेटा मिलिट्री कमांडर इनामी एक लाख निवासी नारायणपुर तथा दो अज्ञात की शिनाख्त जारी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 May 2024

raipur, Former Chief Minister ,senior supervisor

रायपुर। लोकसभा चुनाव के बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांग्रेस पार्टी ने बड़ी जिम्मदारी सौंपी है। भूपेश बघेल को रायबरेली का वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया गया है। इस संबंध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को आदेश जारी किया है। इसके साथ ही राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अमेठी का सीनियर आब्जर्वर (वरिष्ठ पर्यवेक्षक) बनाया गया है। यह आदेश कांग्रेस महासचिव केसी वेनुगोपाल ने जारी किया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 May 2024

raipur, Fire broke out, Bhilai Steel Plant

रायपुर / भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला में स्थित भिलाई स्टील प्लांट में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई। यहां ब्लाॅस्ट फर्नेस 8 और स्टील मेल्टिंग शॉप 3 के बीच में हुआ है। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आगजनी में स्टील प्लांट को करोड़ों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक टारपीडो नंबर 205 करीब 250 टन हॉट मेटल लेकर बाहर निकला था। स्टील मेल्टिंग शॉप-एसएमएस 3 के रिलैडलिंग एरिया में पहुंचा ही था कि अचानक से हॉट मेटल बाहर गिरने लगा। लैडल पंक्चर होने की वजह से हॉट मेटल देख वहां से गुजर रहे कार्मिकों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया गया। सीआइएसएफ जवानों ने एरिया की घेराबंदी कर दी थी ताकि किसी प्रकार की घटना न हो सके। रात के अंधेरे में किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। आग बूझने के बाद हॉट मेटल रेलवे लाइन पर जमने की वजह से आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया। बीएसपी की टीम रेलवे लाइन पर जमे मेटल को काटकर निकाल रहे हैं, ताकि रास्ता साफ किया जा सके। हादसा रात का था, इसलिए किसी की आवाजाही दिन की अपेक्षा कम थी, जिससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं हादसे में स्टील प्लांट को करोड़ों के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 May 2024

jagdalpur, Goods train ,derails

जगदलपुर। किरंदुल-कोट्टावालसा रेललाइन में बोडवारा और शिवलिंगपुरम स्टेशन के बीच रेलमार्ग पर चट्टान से टकराकर मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया। इसके चलते रेल आवागमन बंद हो गया है। विशाखापट्टनम से किरंदुल आने वाली पैसेंजर को विशाखापट्टनम में अभी रोक दिया गया है। रेल अधिकारियों के अनुसार आज रविवार शाम तक लाइन बहाल कर दी जाएगी। मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतरने की घटना जगदलपुर से 230 किलोमीटर दूर आंध्रप्रदेश में रविवार सुबह 06 बजे की बताई गई है। इस इलाके में रेललाइन का दोहरीकरण कार्य चल रहा है। अरकू और कोरापुट रेलखंड में रेलमार्ग अनंतगिरी घाट से गुजरती है। रेललाइन दोहरीकरण के लिए यहां पहाड़ों को काटा जा रहा है। जिससे कभी कभार चट्टानें पहाड़ से टूटकर पटरी पर गिर जाती है। इंजन के पटरी से उतरने की घटना के कारण अरकु रेलखंड में रेल आवागमन बंद है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 May 2024

raipur, BJP ,CM Sai

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा कार्यालय में रविवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रदेश भर से जिस तरह के फीडबैक आ रहे हैं, लगातार होती रही चुनावी सभाओं में जैसी भीड़ उमड़ रही थी, जिस तरह माताओं-बहनों का स्नेह दिख रहा था, उससे वे इस बात के प्रति आश्वस्त हैं कि छत्तीसगढ़ में भाजपा पूरी की पूरी ग्यारह सीटें जीत कर विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में भी इतिहास बनाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके लिए भी यह चुनाव अभियान अनेक मायनों में अनोखा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में जनता से सीधे जुडने का यह पहला अवसर था। इस दौरान 20 मार्च से अब तक श्री साय ने छत्तीसगढ़ में 66 बड़ी जनसभाएं की। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के बाहर मध्यप्रदेश और ओडिशा में 6 आमसभाएं और रोड शो भी की। इसी तरह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन की दृष्टि से भी बस्तर मे 2 सहित सभी ग्यारह लोकसभा सीटों मे एक कार्यकर्ता सम्मेलन कर कुल बारह कार्यकर्ता सम्मेलन में अपनी उपस्थिति दी। साय ने कहा कि प्रदेश में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपाध्यक्ष जगत प्रकाश नड़ड़ा , गृह मंत्री अमित शाह , योगी आदित्यनाथ समेत सभी राष्ट्रीय नेताओं की भी लगातार सभाएं हुई, जिससे भाजपा के पक्ष में और अधिक सकारात्मक वातावरण का निर्माण हुआ। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव और प्रदेश के सभी नेताओं की भी सभाओं में सक्रियता रही। हमारे संगठन मंत्री अजय जम्वाल और पवन साय, प्रदेश चुनाव प्रभारी नितिन नबीन समेत सभी नेताओं ने परिश्रम की पराकाष्ठा की। उन्होंने कहा कि भाजपा इस चुनाव में मोदी की सरकार की दस वर्ष की उपलब्धियों और प्रदेश सरकार की मोदी गारंटियों को पूरा करने का संदेश जनता तक ले जा पाने में सफल हुई है, यही कारण है कि वे परिणाम के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हैं। सीएम साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर इस बार अनेक देशों के प्रतिनिधि और नेता भारत आए, उनका छत्तीसगढ़ भी आगमन हुआ, वे काफी कुछ यहाँ से प्रेरणा लेकर अपने देश गए हैं। यह भी इस चुनाव की विशेषता रही। पत्रकारवार्ता में साय ने कहा कि मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने और भारत को विकसित देशों की कतार में खड़ा कर देने के लिए हमारे पास जहां एक बड़ा विजन है। जहां हम अपनी योजनाओं, रोडमैप और उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच थे, वहीं देश भर में कांग्रेस और इंडी गठबंधन ने नकारात्मकता और दुष्प्रचार, बदजुबानी की सारी सीमाएं लांघ दी। विशेषकर अपने प्रदेश छत्तीसगढ़ में, जहां की तासीर के बारे में सारा देश जानता है, जो सभ्यता और संस्कृति के लिए देश-दुनिया में प्रशंसित चर्चित है। वहाँ पर कांग्रेस ने जिस तरह का झूठ, दुष्प्रचार और शालीनता की सीमा पार की, उसे किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार नहीं किया जा सकता है। विश्व के सबसे बड़े और लोकप्रिय नेता भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के प्रति जिस तरह की भाषा विपक्ष ने इस्तेमाल की है, उससे हम शर्मिंदा हुए हैं। यह बिल्कुल ही अस्वीकार्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ को लेकर हमारा विजन पूरी तरह स्पष्ट है। हमने राजनीति में शुचिता और विश्वास का वातावरण बहाल किया है। पिछले सौ दिन में हमने कांग्रेस द्वारा पैदा किए भरोसे के संकट को दूर कर विश्वास की फिर से बहाली की है, निस्संदेह हमें तीसरे चरण में भी जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिलने जा रहा है। दोनों चरण के जो फीडबैक हमारे पास आए हैं, वह भी उत्साहजनक हैं। उन्होंने पूरे चुनाव प्रचार अभियान के दौरान इस भीषण गर्मी में भी लगातार कवरेज कर रहे मीडिया के मित्रों के प्रति भी धन्यवाद ज्ञापित किया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 May 2024

raipur, India coalition government ,Deepak Baij

रायपुर। प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि तीसरे चरण क़े चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है। हमारे छत्तीसगढ़ के सात सीटों के लिये सात मई को मतदान होना है। दो चरणों में चार लोकसभा क्षेत्रों का मतदान हो चुका है। पहले दो चरणों के मतदान में छत्तीसगढ़ चार सीटों के साथ पूरे देश में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के लिये मतदाताओं का रुझान साफ दिखा। तीन चरणों के मतदान के रुझान के बाद भाजपा नेता घबरा गये, उनके भाषणों का रुख बदल गया। वे अपनी 10 साल की कोई भी उपलब्धि नहीं बता पा रहे हैं। चुनाव को हिन्दू, मुस्लिम, मंगलसूत्र, मछली, मटन, मीट तक ले जाने की तमाम कोशिशें भाजपा ने किया। इस चुनाव के प्रचार को कांग्रेस पार्टी ने सकारात्मकता के साथ किया। हमने अपने न्याय पत्र को जनता के सामने रखा है। यही कारण है कि देश भर में जनता बदलाव के लिये मतदान कर रही है। किसान, मजदूर, महिलाएं देश में कांग्रेस की सरकार बनाने लामबंद है। किसान, मजदूर भी केंद्र में बदलाव के पक्षधर हो गये है। जनता को कांग्रेस के वादों से आशा की नई किरण दिख रही है। कांग्रेस ने कुल पांच न्याय की गारंटी दिया है। नारी न्याय, युवा न्याय, किसान न्याय, मजदूर न्याय और भागीदारी न्याय पांचो न्याय घोषित होने के बाद से ही देश के हर वर्ग के मतदाताओं में कांग्रेस के प्रति नजरिया बदला है लोगों को कांग्रेस की सरकार में अपना भविष्य दिख रहा है। कांग्रेस ने किसानों से वादा किया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी गारंटी देगी, इसके लिये संसद में कानून बनाया जायेगा। स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों के अनुसार समर्थन मूल्य निर्धारण करेगी। कांग्रेस ने कृषि उत्पादों को, कृषि उपकरणों को जीएसटी के दायरे से बाहर लाने का वादा किया है। कांग्रेस के भागीदारी न्याय के वादे से वंचित वर्गों का भरोसा कांग्रेस के प्रति बढ़ा है, लोग कांग्रेस की सरकार बनाने क़े लिए मतदान करने वाले हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 May 2024

raipur, Chhattisgarh , Kiran Singhdev

रायपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने रविवार को एकात्म परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ पूरी तरह से मोदीमय हो गया है। भाजपा प्रदेश की सभी लोकसभा सीटें जीत रही है। प्रथम चरण के चुनाव संपन्न होने के बाद द्वितीय चरण में तीन लोकसभा क्षेत्र में चुनाव संपन्न हुए। छत्तीसगढ़ के चार लोकसभा क्षेत्रों का चुनाव संपन्न हो चुका है। छत्तीसगढ़ की सात सीटों का सात मई को तृतीय चरण में मतदान संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में हुए सभी चरणों के मतदान में हमारे राष्ट्रीय नेताओं का लगातार छत्तीसगढ़ आना हुआ है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं का चुनाव प्रचार में आना हुआ है, जिससे लगातार पार्टी के पक्ष में माहौल बना। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष देव ने लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए भाजपा के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आमजन का आभार माना है। देव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में वातावरण पूरी तरह मोदीमय है। हम 11 की 11 सीटें जीत रहे हैं।   इस दौरान पत्रकार वार्ता में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, भाजपा मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक अजय चंद्राकर, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, विधायक मोतीलाल साहू, खुशवंत साहेब, रायपुर लोकसभा प्रभारी संदीप शर्मा, प्रवक्ता केदार गुप्ता, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी एवं सहप्रभारी अनुराग अग्रवाल भी मौजूद थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 May 2024

dhamtari, Lonely elephant roaming,North Singapore Range

धमतरी।केरेगांव रेंज के ग्राम डोकाल के जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गई महिला की पटक- पटककर जान लेने के बाद अकेला भ्रमण कर रहा जंगली हाथी दो मई को उत्तर सिंगपुर रेंज के जंगल की ओर बढ़ गया था।शनिवार को वह रेंगाडीह के जंगल के आसपास पहुंचा है । इससे तेंदूपत्ता तोड़ने वाले श्रमिकों में दहशत है। इस हाथी से लोगों को खतरा बना हुआ है।   दो मई को डोकाल के जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गई महिला ,ग्राम डोकाल निवासी सुरेखा बाई 42 वर्ष को हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला था। उसके पति एवं अन्य लोगों ने किसी तरह से पेड़ पर चढ़कर जान बचाई थी। यह हाथी महाराष्ट्र चला गया था, अचानक कांकेर जिले के जंगल से होते हुए धमतरी जिले के जंगल में आ गया। वन विभाग ने सही निगरानी नहीं की, ऐसा आरोप लग रहा है। वन विभाग ने इस हाथी की उत्तर सिंगपुर के रेंगाडीह के पास उपस्थिति को देखते हुए ग्राम हथबंद, जलकुंभी, परसाबुड़ा एवं रेंगाडीह के ग्रामीणों को अलर्ट किया है। तेंदूपत्ता तोड़ने, महुआ संग्रहण एवं जलाउ लकड़ी लाने के लिए जंगल जाने के लिए लोगों को मना किया गया है। आवागमन के लिए जंगली रास्तों का उपयोग न करने की समझाइश दी गई है। तीन मई को इस हाथी ने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 May 2024

raipur, Passenger bus, passengers injured

रायपुर।बिलासपुर में अंबिकापुर से रायपुर आ रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में 15 यात्री घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह हादसा शनिवार भोर में हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई है।सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है।बस का चालक फरार हो गया है।   रतनपुर थाना क्षेत्र की पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रॉयल ट्रेवर्ल्स की बस क्रमांक CG 10 AL 5701 शुक्रवार की रात अंबिकापुर से रायपुर जाने के लिए रवाना हुई ।बस में लगभग 30 यात्री सवार थे।भोर में बस जब नेशनल हाइवे में रतनपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर के पास बी एल टी कॉलेज के पास पहुंची तो तेज रफ़्तार के कारण अनियंत्रित होकर किनारे खड़ी ट्रेलर से जा टकराई।इस टक्कर के बाद बस में फंसे यात्री किसी तरह बाहर निकले और पुलिस को सूचना दी। पुलिस तत्काल वहां पहुंची और घायलों को रतनपुर के सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया।पुलिस के अनुसार हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं ,जिसमें 7 लोग गंभीर हैं ।इन्हें इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 May 2024

raipur, Girls students , Guru Ghasidas

रायपुर। स्वीप मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में शामिल होने से रोके जाने से नाराज और अपनी अपनी लंबित मांगों को लेकर गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी बिलासपुर की छात्राओं ने शुक्रवार देर रात जमकर हंगामा मचाया। छात्राओं ने छात्रावास अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं समर्थन से सुबह 5 बजे तक यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।   विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बताया है कि शुक्रवार शाम यूनिवर्सिटी कैंपस में जिला प्रशासन ने स्वीप मतदाता जागरुकता के तहत कार्यक्रम रखा था। जिसमें ‘स्वीप म्यूजिक फेस्ट लोकतंत्र और संगीत का संगम’ कार्यक्रम था। इसमें सभी स्टूडेंट्स को बुलाया गया था। लेकिन विश्वविद्यालय के बिलासा देवी गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं को वार्डन ने कार्यक्रम में जाने नहीं दिया। इससे अपनी पुरानी लंबित मांगों को लेकर पहले से ही नाराज छात्राओं का गुस्सा भड़क उठा। वार्डन के कथित तानाशाही रवैए से परेशान छात्राओं ने हॉस्टल का दरवाजा तोड़ दिया और बाहर आकर नारेबाजी करने लगी। छात्राओं ने बताया कि चार मंजिला छात्रावास की लिफ्ट बंद है, खाना घटिया दिया रहा है। छात्राओं के लिए मेडिकल सुविधाएं न के बराबर है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उनकी मांगों का समर्थन किया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 May 2024

raipur, Dead body , neem tree

बिलासपुर/रायपुर। जिले के सरकंडा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक की लाश शनिवार अलसुबह नीम के पेड़ से लटकती मिली है। मृतक प्रधान आरक्षक खाना खाने के बाद घर से टहलने निकला था, जो वापस घर नहीं लौटा। परिजनों की सूचना पर पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। उनकी लाश घर के पीछे नीम के पेड़ पर लटकती मिली है। सरकंडा पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार मोपका निवासी लखन सिंह मेश्राम सरकंडा थाने में प्रधान आरक्षक के पद पर कार्यरत था। थाने में उसे मालखाने की जिम्मेदारी दी गई थी। ड्यूटी से लौटने के बाद रात 11 बजे खाना खाकर टहलने की बात कहते हुए घर से निकला। इसके बाद घर के पीछे नीम पेड़ पर रस्सी बांधी और फांसी के फंदे पर लटक गए। रात 1 बजे तक उनके घर नहीं लौटने पर परिजनों ने घटना की सूचना सरकंडा थाने को दी। पुलिस की टीम उनकी तलाश में जुट गई। रात करीब 4 बजे प्रधान आरक्षक लखन मेश्राम का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस मामले के जांच में जुट गई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 May 2024

korba, District Panchayat President , before voting

कोरबा/ जांजगीर चांपा। लोकसभा के चुनावी समर के दौरान कांग्रेस पार्टी को अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को सम्हाल कर रख पाना मुश्किल हो रहा है। बड़े नेताओं से लेकर जमीनी कार्यकर्ताओं का मोह भंग होना चुनाव के दौरान मुश्किलें खड़ी कर रहा है। वही मतदान से महज 3 दिन पहले एक और तगड़ा झटका लगा है। कांग्रेस पार्टी को उस वक्त लगा जब सोशल मीडिया में जिला पंचायत अध्यक्ष यानिता यशवंत चंद्रा के कांग्रेस पार्टी से इस्तीफे का प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नाम लिखा पत्र वायरल होने लगा। बता दें कि यानिता यशवंत चंद्रा नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत के खेमे से गिनी जाती हैं। उन्हीं के आशीर्वाद से उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष का पद भी मिला था पर प्रदेश से कांग्रेस की सत्ता छीन जाने के बाद अब बगावत करने वाले अन्य नेताओं की तरह उनका भी कांग्रेस से मोह भंग हो गया है। हालांकि मौजूदा दौर में उनका पार्टी छोड़ना कोई अचरज का विषय नहीं है और ना ही आम जनता के लिए यह कोई कौतूहल का विषय है। पर कांग्रेसियों की पार्टी के विपरीत समय में लगातार खेमा बदलना राजनैतिक स्वार्थ को परिभाषित जरूर कर रहा है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 May 2024

korba, Coal loaded trailer , canal

कोरबा। जिले में आज शनिवार को कोयला लोडेड ट्रेलर नहर की रेलिंग तोड़ते हुए 20 फीट नीचे पानी के तेज बहाव में गिर गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। ट्रेलर ड्राइवर किसी तरह से तैरते हुए बाहर निकला और अपनी जान बचाई। मामला सर्वमंगला चौकी क्षेत्र का है। ट्रेलर चालक ने बताया कि वो कुसमुंडा खदान से गाड़ी में कोयला लोड कर निकला था। यहां सर्वमंगला फाटक पार करते ही सामने अचानक से बाइक सवार आ गया। उसे बचाने के चक्कर में ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और रेलिंग को तोड़ते हुए नहर में 20 फीट नीचे जा गिरा।   इस हादसे के बाद ड्राइवर ने किसी तरह से बहते हुए पानी में छलांग लगाई और एक किलोमीटर तक तैरने के बाद काफी दूर जाकर बाहर निकला। ड्राइवर ने बताया कि अगर वो वहां से नीचे नहीं कूदता, तो डूबकर उसकी मौत हो जाती।   इधर हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर सर्वमंगला चौकी प्रभारी वैभव तिवारी अपनी टीम के साथ पहुंचे। घटना की जानकारी नहर से निकलने के बाद ड्राइवर ने वाहन मालिक को दी। वाहन मालिक भी मौके पर पहुंचे। हादसे में ड्राइवर को चोट भी आई है, उसे अस्पताल के लिए रवाना किया गया है। सर्वमंगला चौकी प्रभारी वैभव तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को बाहर निकालने के लिए संबंधित विभाग से पानी का बहाव कम कराया। ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 May 2024

bilaspur, Jaundice confirmed, Bilaspur

बिलासपुर। बिलासपुर में पीलिया के रोगी मिले हैं ।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 15 मरीजों में पीलिया की पुष्टि हुई है। तारबाहर डीपूपारा क्षेत्र से करीब 9 मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके साथ ही डोर टू डोर सर्वे भी शुरू् किया गया है।   पीलिया के एक साथ इतने मरीज मिलने से अस्पताल सहित इलाके में हड़कंप मच गया है। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी प्रभावित क्षेत्र में कैंप लगाया है। वहीं पानी के भी सैंपल लिए जा रहे हैं।स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल और सिम्स में अलर्ट घोषित कर दिया गया है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 May 2024

raipur, Two children died , pond

कवर्धा / रायपुर । कबीरधाम जिले में गुरुवार की देर शाम को तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई । रितेश साहू और दुरगेद्र चंद्रकार तालाब में नहा रहे थे ,इस दौरान दोनों गहरे पानी में डूब गए। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दशरंगपुर गांव में गुरुवार की शाम को 12 वर्षीय रितेश साहू और दुरगेद्र चंद्रकार तालाब नहाने गए थे। इस दौरान अधिक गहराई में जाने से दोनों की मौत हो गई। देर शाम दोनों बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, तभी पास के तालाब किनारे दोनों बच्चों के कपड़े रखे हुए मिले। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद तालाब में देर रात खोजबीन शुरू की गई तो तालाब से दोनों बच्चों के शव बरामद हुआ। इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ,दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद आज शुक्रवार को परिजनों को सौंप आगे की कार्रवाई में जुटी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 May 2024

raipur, Drunken son-in-law ,mother-in-law to death

कवर्धा/रायपुर। कवर्धा जिले के चिल्फी थानांतर्गत गांव बहनाखोदरा में पत्नी की पिटाई कर रहे शराबी दामाद को रोकने गई सास को जान गंवानी पड़ी। दामाद ने सास की गला घोटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं फरार दामाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार आरोपित अमर लाल खसरे की शादी 17 वर्ष पहले हुई थी। आरोपित दामाद रोज शराब पीकर अपनी पत्नी से मारपीट करता था। शुक्रवार सुबह शराब पीकर अपनी पत्नी से मारपीट कर रहे अमर लाल को बगल में रहने वाली उसकी सास ने मना किया। इस पर आवेश में आकर दामाद ने सास की गला घोटकर हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या के कुछ देर बाद आरोपित दामाद को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 May 2024

raigarh, BSF jawan

रायगढ़। धरमजयगढ़ के छुही पहाड़ में शुक्रवार को मतदान केंद्र का निरीक्षण कर लौट रहे बीएसएफ जवानों की बस कमोसिन डाण्ड के पास अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। जिससे बस में सवार जवानों को चोट आई है। जिनका उपचार सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में चल रहा है। सभी जवानों की हालत खतरे से बाहर है।   घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम धरमजयगढ़ डिगेश पटेल ने बताया कि बीएसएफ के 17 जवान बस में सवार होकर मतदान केंद्रों का मुआयना करने निकले थे। वे धरमजयगढ़ के सुदूर पहाड़ी इलाके में स्थित छूही पहाड़ के मतदान केंद्र का निरीक्षण कर लौट रहे थे। वापसी के समय बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इससे बस में बैठे करीब 08 जवानों को चोट आई हैं। जिसमें 02 जवानों को थोड़ी अधिक चोट आई है। शेष जवान मामूली रूप से घायल हुए। सभी का उपचार सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में चल रहा है। सभी जवानों की स्थिति खतरे से बाहर है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 May 2024

korba,  Chirmiri,  Priyanka Gandhi

कोरबा। कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा कोरबा के चिरमिरी क्षेत्र में गुरुवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बघेल पर इतना हमला क्यों हुआ? क्योंकि बघेल ने आपके स्वाभिमान की बात की, इनको अच्छा नहीं लगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक मुख्यमंत्री ऐसे हैं, जो लोगों के लिए खड़े हो जाते हैं अपने प्रदेश के लिए लड़ते हैं। जनता के लिए काम किए तो इनको दबाने की कोशिश की गई। इसी तरह से जो इनके खिलाफ लड़ रहा है। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले लगे। आपने इस देश के इतिहास में पहली बार ऐसा देखा होगा कि दो-दो मुख्यमंत्री चुनाव के समय जेल में डाल दिए गए।   उनमें से एक आदिवासी मुख्यमंत्री हैं हेमंत सोरेन और देखिए क्या है आपका समाज उनको जेल में डाल उनकी बीवी खड़ी हो गई शान से भाषण देती है। शान से प्रचार कर रही है। कह रही है, मेरे पति अगर जेल में है कोई बात नहीं मैं लडूंगी और कितने सुंदर भाषण देती है। बहुत सक्षम महिला हैं और हम चाहते हैं कि आप सब उनकी तरह सक्षम बने।   प्रियंका ने कहा भाजपा के पास वॉशिंग मशीन   प्रियंका ने कहा कि विपक्ष पर हमला हो रहा है, एक तरफ विपक्ष को भ्रष्ट कहा जा रहा है तो शायद मोदी जी इकलौते नेता होंगे जो देश में मंच पर खड़े होकर कहते हैं कि मैं ही एक ईमानदार हूं जो सारी दुनिया से लड़ रहा है। कोई भ्रष्टाचारी भाजपा में शामिल होता है तो ईमानदार हो जाता है।   चिरमिरी में ट्रेन सेवा शुरू करेंगे   चिरमिरी में ट्रेन सेवा हम शुरू करना चाहते हैं। अगली बार मैं यहां हूं तो आपके पास में किसी दूसरे माध्यम से भी पहुंच पाऊं। दूर दराज इलाके हैं किसी को मिलने जाना हो, रिश्तेदारों से मिलने जाना है तो ट्रेन से आप जा पाएं।   आपकी जमीन का चार गुना अधिक मुआवजा भी देंगे   सुविधानुसार आपकी जमीन का बाजार मूल्य से चार गुना अधिक मुआवजा हम आपको देना चाहते हैं जब आपकी जमीन ने ली जाती है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान की बात की, इसलिये उन पर सबसे ज्यादा हमला किया गया। उन्होंने चिरमिरी में कोयला खदान का जिक्र करते हुए कहा कि लोगों को रोजगार देने के लिए इंदिरा जी ने खदानों का राष्ट्रीयकरण करवाया। प्रियंका ने अपने संबोधन में कांग्रेस के संकल्प पत्र की बातें गिनाई और कहा कि आज कई खदानें बंद हो गई हैं अथवा उनका निजीकरण कर दिया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 May 2024

raipur, Kaka

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी माहौल में जबरदस्त गर्मी है, वहीं दूसरी तरफ आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। पक्ष-विपक्ष बयान के जरिए निशाना साधने में लगे हुए हैं। ऐसे में कांग्रेस के संचार भवन राजीव भवन में मंगलवार की देर शाम संचार विभाग के दो प्रमुख पदाधिकारी के बीच हुई बहस का वीडियो वायरल होने के बाद सियासत गरमा गई है। इसी बीच दुर्व्यवहार का शिकार हुई राधिका खेड़ा ने गुरुवार को एक और खुलासा कर सनसनी मचा दी है। उन्होंने X पर लिखा, ‘दुशील’ को लेकर ‘कका’ का मोह, एक लड़की की इज़्ज़त से बढ़कर है।   उन्होंने लिखा- लेकिन, लड़की हूँ, “लड़ रही हूँ” “मर्यादा पुरुषोत्तम” प्रभु श्री राम जी के ननिहाल में दीदी का स्वागत है। यानी राधिका खेड़ा ने भूपेश बघेल पर आरोप लगाया है कि वे सुशील आनंद शुक्ला को बचा रहे है। उसके लिए सुशील आनंद शुक्ला एक लड़की की इज्जत से बढ़कर है।   उल्लेखनीय है कि कि इस मामले में राधिका खेड़ा ने पीसीसी चीफ दीपक बैज और राष्ट्रीय नेताओं से शिकायत की है। वहीं स्थानीय नेताओं और प्रवक्ताओं ने भी इसकी शिकायत की है। राधिका खेड़ा का रोते हुए एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो रोते हुए फोन पर बात करती दिख रही हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 May 2024

raipur, Priyanka Gandhi,OP Chaudhary

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस की नेशनल मीडिया समन्वयक राधिका खेड़ा और संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला के बीच विवाद के मामले में भाजपा ने कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। गुरुवार को प्रियंका गांधी कोरबा में जनसभा से पहले मंत्री ओपी चौधरी ने ट्वीटकर राधिका खेड़ा मामले में प्रियंका गांधी पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें बहन राधिका खेड़ा के लिए लड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि “लड़की हूं लड़ सकती हूं” का नारा लगाने वाली प्रियंका गांधी का माता कौशल्या के धाम छत्तीसगढ़ में स्वागत है। आपको यहां सबसे पहले अपनी ही पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता बहन राधिका खेड़ा के लिए लड़ाई लड़नी चाहिए। वो रो-रोकर अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की शिकायत कर रही हैं, कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आखिर एक बहन की इज्जत से बढ़कर कौन सा मोह आड़े आ रहा है? न्याय और माता-बहनों के सम्मान की जुमलेबाजी यहां नहीं चलेगी, क्योंकि जनता-जनार्दन सब जान चुकी है। अब की बार भाजपा 400 पार।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 May 2024

Raipur, Temperature crosses , heat wave

रायपुर। छत्तीसगढ़ के अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मई शुरू होते ही रायपुर में भीषण गर्मी पड़ने लगी है। मौसम भी पूरी तरह शुष्क हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिन में तापमान दो से तीन डिग्री बढ़ेगा। बुधवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री रायगढ़ में दर्ज किया गया। वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.7 डिग्री नारायणपुर में रिकॉर्ड किया गया है।   प्रदेश में अगले 48 घंटों में बस्तर संभाग के सभी जिलों में उष्ण रात्रि होने से सुकमा और बीजापुर में लू चलेगी। वहीं, प्रदेश के के 11 जिलों का तापमान 40 डिग्री से ऊपर है। रायपुर में बुधवार को दिन का तापमान 42.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मई शुरू होते ही रायपुर में भीषण गर्मी पड़ने लगी है। वहीं, समुद्र से आने वाली नमी कम हो गई है। गुरुवार को राजधानी में मौसम साफ रहेगा। दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री और रात का पारा 27 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। छत्तीसगढ़ और आसपास के सरहदी राज्यों में बादल हटने के साथ ही अभी बारिश के आसार नहीं है। राजधानी के साथ-साथ प्रदेश के दूसरे जिलों में भी दिन का तापमान सामान्य या उससे ज्यादा पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार पूरे प्रदेश में मई महीने में लू जैसी स्थिति बनी रहेगी, जिससे तपिश भी लोगों को परेशान करेगी। लोगों को एहतियात के साथ बाहर निकलने की चेतावनी जारी किया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 May 2024

kanker, Uncontrolled truck, hits pickup

कांकेर। जिले के भानुप्रतापपुर पंहुच मार्ग पर चीजगांव मोड़ के समीप आज मंगलवार को लौह अयस्क से भरी अनियंत्रित ट्रक पिकअप वाहन को टक्कर मारकर बीच सड़क पर पलट गया। हादसे में पिकअप वाहन में सवार 11 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानुप्रतापपुर में भर्ती कराया गया है।   प्राप्त जानकारी के अनुसार करमोती गांव में नेताम परिवार के विवाह आयोजन में बाराती से भरी पिकअप वाहन मंगलवार को बैजनपूरी जा रही थी, इसी दौरान लौह अयस्क से भरी एक अनियंत्रित ट्रक क्रमाक सीजी 19 बीएस 5011 पहले सडक़ में लहराने लगा फिर ट्रक का टायर फट गया और पिकप से टकराकर पलट गया। हादसे में पिकअप वाहन में सवार 11 लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को भानुप्रतापपुर अस्पताल पहुंचाया। घायलों में कुमारी गनेश्वरी 25 वर्ष, कृष्ण नेताम उ32 वर्ष, कृष्ण निषाद 35 वर्ष, बिसन्तिन कोरेटी 45 वर्ष, पदमा कल्लो 17 वर्ष, चन्द्रकान्त 65 वर्ष, रेखा मरकाम 30 वर्ष, डाली मरकाम 12 वर्ष, हिमेश सोनवानी 12 वर्ष, सावित्री सोनवानी 35 वर्ष और गोदावरी नेताम 25 वर्ष शामिल है। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक शराब के नशे में था। इस दुर्घटना के कारण करीब 01 घंटे तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। मौके पर पहुंची पुलिस बल ने क्रेन एवं जेसीबी मशीन से ट्रक को किनारे हटाकर आवागमन शुरू करवाया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 April 2024

raipur, Police , potatoes

रायपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आगामी सात मई को होना है। इसी बीच प्रदेश में लागू आचार संहिता एवं लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान रायपुर पुलिस ने सोमवार की देर रात आलू से भरे पिकअप से 50 लाख रुपये कैश जब्त किया है। फिलहाल पुलिस मामले की सूचना इनकम टैक्स विभाग को सूचित कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। जानकारी के मुताबिक आरंग पुलिस महासमुंद तिराहे के पास सोमवार की देर रात चेकिंग कर रही थी। इसी बीच पुलिस ने चेकिंग के दौरान आलू से भरे पिकअप को रुकवाया तो उसके अंदर कार्टून में छिपाकर रखा करीब 50 लाख रुपये बरामद हुआ मिला। पुलिस ने पिकअप ड्राइवर से कैश के बारे में पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और न ही पैसे से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज पेश कर सका। पुलिस ने 102 सीआरपीसी के तहत नकदी को जब्त कर लिया। इसके बाद इनकम टैक्स विभाग को इस कैश के बारे में सूचित कर मामले की जांच में जुटी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 April 2024

narayanpur, Chhattisgarh,  encounter site

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में मंगलवार सुबह हुई चार घंटे की मुठभेड़ के बाद तलाशी के दौरान अबतक दो महिला नक्सली समेत मुठभेड़ में मारे गए 7 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। साथ ही एके 47 राइफल समेत गोला-बारूद की बरामदगी हुई है। बस्तर आईजी सुददराज पी. ने मुठभेड़ में 07 नक्सलियों के शव बरामद किए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि मुठभेड़ में शामिल सभी जवान सुरक्षित हैं। विस्तृत जानकारी सर्चिंग अभियान पूरा होने के बाद पृथक से जारी की जायेगी। आज सुबह करीब छह बजे ग्राम टेकमेटा एवं काकूर के मध्य जंगल में डीआरजी एवं एसटीएफ जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ जो लगभग चार घंटे चली। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर चलाए गए तलाशी अभियान में नक्सलियों के शव और हथिरा मिले हैं। इसस पहले पुलिस को सूचना मिली थी कि अबूझमाड़ के ग्राम टेकामेटा इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों के बड़े कैडर की मौजूदगी है। सूचना के आधार पर सोमवार देर रात डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम को सर्चिंग अभियान के लिए रवाना किया गया था। जवान मंगलवार की सुबह जब टेकमेटा एवं काकूर के मध्य जंगल में पहुंचे तो यहां नक्सलियों ने उन्हें देखते ही फायर खोल दिया। जवानों ने जवाबी कार्यवाही में 02 महिला नक्सली सहित कुल 07 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। मारे गये 07 नक्सलियों के शव बरामद किये गय हैें, जिसकी शिनाख्तगी की जा रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 April 2024

raipur,   save democracy, Rahul Gandhi

रायपुर /बिलासपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ दौरे में बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सकरी स्थित सिंचाई काॅलोनी मैदान में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है। कांग्रेस संविधान को बचाने का काम कर रही है। गरीबी खत्म करने के लिए हम एक क्रांतिकारी स्कीम लेकर आ रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने बेरोजगारी की दीवार बनाई है उसे हम तोड़ने जा रहे हैं। करोड़ों युवाओं को रोजगार मिलेगा। सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा। हम एमएसपी यानी मिनिमम सपोर्ट प्राइस किसानों को देने जा रहे हैं। हम एमएसपी पर कानून बनाने जा रहे हैं। मनरेगा में आज की तारीख में 250 रुपया मिलता है, सरकार बनते ही उसे 400 रुपये किया जाएगा। आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की वेतन राशि दोगुना कर देंगे। हम आपको 50 फीसदी से ज्यादा रिजर्वेशन देंगे, ये वादा करते हैं।   राहुल गांधी ने कहा कि ''भाजपा वाले लोगों की जिंदगी बर्बाद करना चाहते हैं। पहले मोदी बोलते थे 400 पार, अब 150 पार नहीं बोल रहे। उन्होंने बिलासपुर से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव को जिताने की अपील की। मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट, डॉ. चरणदास महंत, पीसीसी चीफ दीपक बैज, बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र यादव, चंदन यादव, जयसिंह अग्रवाल समेत अन्य नेता मौजूद रहे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 April 2024

raipur, Chief Minister Sai ,expressed grief

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला के सिमगा सीमा क्षेत्र के पास कठिया गांव में देर रात हुई सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरा दुख व्यक्त किया है। सीएम साय ने घायलों के बेहतर इलाज के लिए उन्होंने निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री साय ने अपने सोशल मिडिया हैंडल एक्स पर लिखा है कि बेमेतरा-सिमगा सीमा क्षेत्र के पास कठिया गांव में हुई सड़क दुर्घटना में बेमेतरा के पथर्रा गांव के 9 लोगों के निधन एवं 20 लोगों के घायल होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश ज़िला प्रशासन को दिए गए है। मृतको के परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 April 2024

sukma, Naxalite killed, encounter

सुकमा। सुकमा के किस्टाराम थाना अंर्तगत पेसेलपाड़ के जंगल में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है। सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। छत्तीसगढ़ के किस्टाराम थाना क्षेत्र अंर्तगत पेसेलपाड़ के जंगल में किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी, बस्तर फाइटर एवं 208 वाहिनी कोबरा की संयुक्त पार्टी नक्सल उन्मूलन अभियान पर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान सोमवार सुबह 07 बजे पुलिस एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया है। घटनास्थल की तलाशी के दौरान मारे गए नक्सली का शव और हथियार बरामद किया गया है। जवानों की तरफ से मुठभेड़ कई नक्सलियों को गोली लगने का दावा किया जा रहा है। मारे गए नक्सली की पहचान अभी नहीं हुई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 April 2024

raipur, Road accident , nine people died

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बेमेतरा से 18 किलोमीटर दूर कठिया गांव के पास रविवार देररात एक पिकअप ने सड़क किनारे खड़े मिनी ट्रक को टक्कर मार दी। इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। इनमें 5 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं। 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। इनमें 4 की हालत नाजुक है। घायलों को रायपुर एम्स रेफर किया गया है। कलेक्टर बेमेतरा रणवीर शर्मा ने सोमवार सुबह जानकारी दी कि मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है और 23 घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।   एएसपी रामकृष्ण साहू के अनुसार पथर्रा गांव के 30 से ज्यादा लोग पिकअप में सवार होकर 8 किलोमीटर दूर ग्राम तिरवईया में छठी के कार्यक्रम में गए थे। खाना खाकर सभी पिकअप में सवार होकर लौट रहे रहे थे।पिकअप की रफ्तार काफी तेज थी। वह कठिया गांव से कुछ दूरी पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी मिनी ट्रक से जा टकराई। पिकअप के परखच्चे उड़ गए। हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हुई। शेष ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में 5 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं। हादसे में मरने वालों की पहचान कर ली गई है। इनमें भूरी निषाद (50 ), नीरा साहू (55 ), गीता साहू (60 ), अग्निया साहू (60), खुशबू साहू (39), मधु साहू (5), रिकेश निषाद (6 ) और ट्विंकल निषाद ( 6 ) शामिल हैं।   पुलिस का कहना है कि हादसे की सूचना राहगीरों ने दी। सूचना पाकर बेमेतरा कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पहुंचे और घायलों को बेमेतरा के जिला अस्पताल पहुंचाया गया। बेमेतरा विधायक दीपेश साहू समर्थकों के साथ अस्पताल पहुंचे और घायलों से भेंटकर उनका हालचाल जाना।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 April 2024

raipur, Weather changed,Chhattisgarh

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम एक बार फिर से करवट ली है। रविवार सुबह से ही राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं, जिससे बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। विगत दिनों भी प्रदेश के कई जिलों में अंधड़ के जमकर बारिश हुई थी। अचानक बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिल गई थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से लोगों को फिर भीषण गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ रहा है। मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण के रूप में मध्य अफगानिस्तान के ऊपर 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके साथ एक द्रोणिका ऊपरी हवा में 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर 64 डिग्री पूर्व और 25 डिग्री उत्तर में स्थित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। वहीं एक द्रोणिका/हवा की अनियमित गति मराठवाड़ा से उत्तर तमिलनाडु तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। जिससे आज रविवार को छत्तीसगढ़ मे एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव , भाटापारा-बलौदाबाजार, मुंगेली, बिलासपुर, कोरबा, दंतेवाड़ा, सूरजपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही समेत अन्य कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होने और बिजली गिरने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 April 2024

korba, Election Commission notice, Saroj Pandey

कोरबा/चिरमिरी। कोरबा लोकसभा में आचार संहिता का उल्लंघन पर पहली बड़ी कार्रवाई सामने आई है। भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय को कथा की आड़ में राजनीतिक प्रचार-प्रसार के मामले में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर 26 अप्रैल को नोटिस जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत चिरमिरी में श्री बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की श्री राम कथा का आयोजन 26 अप्रैल 2024 को लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम, गोदरीपारा चिरमिरी में आयोजित किये जाने हेतु सशर्त अनुमति दी गई थी। इसके पूर्व अशोक श्रीवास्तव अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी एम.सी.बी. (छग) द्वारा सहायक रिटर्निंग अधिकारी, कोरबा लोकसभा क्रमांक-4 से शिकायत कर अवगत कराया गया था कि उक्त कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार कोरबा लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे एवं छ.ग. सरकार के मंत्रियों के फोटो फ्लेक्सी लगाकर किया जा रहा है। साथ ही इनकी फोटो फ्लेक्सी को नगर निगम चिरमिरी और नगरपालिका मनेन्द्रगढ़ में कई सरकारी बिजली के खंभों में लगाया गया है जो कि आचार संहिता का उल्लंघन है, जिस कारण उक्त कार्यक्रम को रद्द किये जाने की मांग की गई। इधर उक्त कार्यक्रम का उड़नदस्ता व वीडियों निगरानी दल द्वारा कार्यक्रम स्थल पर की गई वीडियोग्राफी में उक्त कार्यक्रम स्थल के बाहर श्रद्धालुओं एवं आगंतुकों को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भा.ज.पा. के गमछे पहनाकर राजनैतिक पार्टी का प्रचार-प्रसार किया जाना पाया गया। इस सम्बंध में प्रत्याशी सरोज पांडेय को नोटिस जारी किया गया है। कथा कार्यक्रम को राजनैतिक प्रयोजनार्थ आयोजित कार्यक्रम मानते हुए, इस कार्यक्रम के आयोजन एवं प्रचार-प्रसार में हुए व्यय को राजनैतिक पार्टी के उपगत खर्च के व्यय लेखा में शामिल किया जावे तथा इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जावे। सरोज पांडेय को अपना पक्ष 29 अप्रेल तक प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 April 2024

bejapur, Truck laden ,cylinders

बीजापुर। जिले के बांगापाल थाना क्षेत्र अंर्तगत राष्ट्रीय राजमार्ग 63 पर ग्राम नेलसनार में आज रविवार को गैस सिलेंडर से लदा एक ट्रक ने सडक़ किनारे खड़े एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के घरेलू गैस सिलेंडर से लदा एक ट्रक जगदलपुर से बीजापुर की तरफ जा रहा था, वहीं एक दूसरा ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग 63 पर पडऩे वाले नेलसनार गांव में सडक़ किनारे खड़ा था। गैस सिलेंडर से भरे ट्रक ने खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, वहीं हादसे में ट्रक सवार एक ग्रामीण युवक केबिन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची जवानों ने युवक को बाहर निकाला। घायल युवक जिले के बेलनार गांव का रहने वाला है , कुछ देर पहले वह आगे के गांव तक जाने के लिए ट्रक में बैठा था। पुलिस ट्रक को जब्त कर आगे की कार्यवाही में जुटी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 April 2024

raipur, Actor Sahil Khan , Chhattisgarh

रायपुर। महादेव सट्टा ऐप मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की एसआईटी टीम ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से एक्टर साहिल खान को गिरफ्तार किया है। उन्हें मुंबई ले जाया गया है। पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। बॉम्बे हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद साहिल को जगदलपुर से गिरफ्तार किया गया। साहिल खान पर बेटिंग साइट चलाने और प्रमोट करने का आरोप है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बॉम्बे हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत और गिरफ्तारी से राहत नहीं मिलने के बाद साहिल खान मुंबई छोड़ कर फरार हो गया था। लगभग 40 घंटे तक पीछा करने के बाद पुलिस ने साहिल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि साहिल खान और 31 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ जांच जारी है। जिसके तहत उनके बैंक खातों, मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य तकनीकी उपकरणों की जांच की जा रही है। ‘स्टाइल’ और ‘एक्सक्यूज मी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके साहिल खान फिटनेस विशेषज्ञ हैं। एक्टर पर लायन बुक ऐप को प्रमोट और उनके इवेंट्स अटैंड करने का आरोप है। लायन बुक को प्रमोट करने के बाद उन्होंने बतौर पार्टनर लोटस बुक 24/7 ऐप लॉन्च किया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 April 2024

raipur, CBI team, Biranpur violence

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की मांग पर सीबीआई ने बिरनपुर सांप्रदायिक दंगे में 12 आरोपितों के विरुद्ध नए सिरे से केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के लिए सीबीआई की टीम शनिवार को इंडिगो की रूटीन फ्लाइट से रायपुर पहुंची। इसके बाद सीबीआई की टीम रायपुर एयरपोर्ट से सीधे दो वाहनों से बेमेतरा के बिरनपुर पहुंची।   बेमेतरा पुलिस से केस डायरी लेकर सीबीआई जांच में जुट गई है। विधायक ईश्वर साहू से सीबीआई की टीम ने मुलाकात की। सीबीआई की जांच टीम में एसपी, डीएसपी और टीआई स्तर के अधिकारी शामिल हैं। टीम कैम्प लगाकर मामले की आगे जांच करेगी।   21 फरवरी 2024 को विधायक ईश्वर साहू ने विधानसभा सदन में इस मामले को उठाते हुए इसकी सीबीआई जांच की मांग की थी। बिरनपुर गांव छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के साजा तहसील मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर है। बिरनपुर हिंसा का ही असर था कि साजा विधानसभा सीट से कांग्रेस के कद्दावर नेता रविंद्र चौबे अपनी सीट ईश्वर साहू से हार गए।   उल्लेखनीय है कि 8 अप्रैल 2023 में बिरनपुर में स्कूल से लौट रहे बच्चों को दूसरे समुदाय के बच्चों ने पीटा। जब बच्चों के परिजन पिटाई करने वाले समुदाय के पास शिकायत लेकर गए तो उन पर पथराव कर दिया गया। इसी दौरान हुए चाकू के हमले में विधायक ईश्वर साहू के पुत्र भुवनेश्वर साहू की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने 12 लोगों की गिरफ्तारी की जो अभी न्यायिक हिरासत में हैं। 12 व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 336, 307, 302 और 120-बी के तहत दर्ज मामले को अब सीबीआई ने अपने हाथ में लिया है। इस मामले में सीबीआई जांच को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ने कहा कि भाजपा के लिए किसी की मौत सिर्फ राजनीति का विषय है। झीरम मामले में अभी तक पीड़ितों को न्याय नहीं मिला है। बिरनपुर मामले में जब पीड़ित पिता सदन में रोए तब कहीं जाकर भाजपा की नींद खुली। मृतक भुनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू ने कहा है कि मेरे बेटे के हत्यारों को सजा मिलेगी। जिस प्रकार से हमने 35 से 40 आरोपियों की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। मेरे बेटे को झुंड में ले जाकर मारपीट कर हत्या कर दी गई। पिछली सरकार ने मामले में कुछ नहीं किया।यहां तक कि मुझे 10 लाख रुपया और नौकरी का लालच दिया गया, जिसे मैंने अस्वीकार कर दिया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 April 2024

raipur, Announcement of discounts , famous establishments

रायपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशन में 7 मई को “सब करें मतदान“ कैंपेन से कई संस्थाएं स्वमेव जुड़ने लगी है। कई बड़े हॉटल, रिसॉर्ट्स, अस्पताल, अपने ग्राहकों को 7 मई को मतदान के बाद उनके संस्थान आने पर कई तरह की छूट की घोषणा की है। इन संस्थाओं का मानना है कि भारतीय लोकतंत्र में मतदान न सिर्फ अधिकार, बल्कि एक ऐसा संवैधानिक दायित्व है, जिसके माध्यम से आम मतदाता देश की प्रगति में अपनी बड़ी भूमिका का निर्वहन करता है, इसलिए इन संस्थाओं ने मतदान की जिम्मेदारी निभाने वाले मतदाताओं और उनके परिजनों, मित्रों व परिचितों के लिए अपनी सेवाओं में विशेष ऑफर देकर लोकतंत्र का सम्मान किया जा रहा है। इन संस्थानों ने रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह से भेंट कर अपने ऑफर संबंधी पत्र भी उन्हें सौंपा है। लोकसभा निर्वाचन-2024 में मतदान करने वाले नागरिकों के लिए रायपुर शहर के प्रतिष्ठित हॉटल व अस्पतालों ने अपनी सेवाओं से संबंधित छूट की घोषणा की है। यह छूट उन मतदाताओं को मिलेगा, जिनकी अंगुलियों पर नीली स्याही होगी, अर्थात जो 07 मई 2024 को अपने मतदान केन्द्र में जाकर भारतीय लोकतंत्र की उन्नति हेतु अपना मतदान करेंगे। ऐसे कई संस्थानों ने कलेक्टर डॉ. सिंह, नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत से भेंट कर जन जागरूकता कार्यक्रम में अपनी सहभागिता की जानकारी दी है। मे-फेयर लेक रिसॉर्ट -रिसॉर्ट प्रबंधन के अनुसार कार्ट ऑर्डर पर मतदाताओं को 30 प्रतिशत की छूट प्राप्त होगी, 03 बुफे के आर्डर पर एक अतिरिक्त ऑर्डर फ्री की घोषणा की है। यह ऑफर मतदान तिथि 07 मई से 12 मई 2024 तक लागू होगी। बेबीलॉन इन एवं बेबीलॉन कैपिटल-मतदाताओं को बेबीलॉन इन प्रबंधन द्वारा 07 से 12 मई 2024 तक रूम बुकिंग पर 30 प्रतिशत डिस्काउंट, मॉकटेल पर 25 प्रतिशत डिस्काउंट, फूड ऑर्डर पर 20 प्रतिशत, बुफे में 15 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर के साथ 03 बुफे पर एक बुफे फ्री किए जाने की घोषणा की है। गोल्फ एंड लेक रिसॉर्ट, नया रायपुर-मतदाताओं के लिए फूड ऑर्डर 30 प्रतिशत और रूम टैरिफ पर 15 प्रतिशत छूट की घोषणा की गई है। स्प्री वॉक-तेलीबांधा में संचालित स्प्री वॉक में अपने सभी फूड आउटलेट में 25 प्रतिशत की छूट की घोषणा की है, साथ ही तेलीबांधा घूमने के लिए उपलब्ध कराई जा रही एम्यूजमेंट राइड पर 30 प्रतिशत छूट की घोषणा की गई है। हॉटल के अलावा कई अस्पतालों ने भी नीली स्याही का निशान दिखाने पर अपनी सेवाओं में छूट की घोषणा की है। संजीवनी अस्पताल-07 मई को मतदान पश्चात अस्पताल की ओपीडी में चिकित्सकीय परामर्श के लिए आने वाले मतदाताओं को ओपीडी जांच में निर्धारित अस्पताल दर पर 25 प्रतिशत छूट दी जाएगी। 08 मई से 12 मई तक ओपीडी परामर्श में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके अलावा कोई व्यक्ति यदि मतदान तिथि को भर्ती होता है, तो उसे 07 मई का रूम रेंट नहीं देना होगा। बालाजी हॉस्पिटल-प्रबंधन द्वारा मतदाताओं के लिए 07 मई को ओपीडी शुल्क निःशुल्क किया गया है, 08 मई से 12 मई तक ओपीडी परामर्श में 50 प्रतिशत की छूट होगी | मतदान तिथि से 12 मई तक ओपीडी जांच में 50 प्रतिशत की छूट के साथ ही बालाजी फैमली हेल्थ कार्ट मतदान तिथि को बनवाने वाले को 50 प्रतिशत की ओपीडी परामर्श और जांच में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी| साथ ही यह कार्ट निःशुल्क बनाया जाएगा। ग्लोबल स्टार अस्पताल-मतदान तिथि को निःशुल्क ओपीडी के साथ ही अस्पताल में की जाने वाली ओपीडी जांच में 25 प्रतिशत छूट तथा ओपीडी परामर्श में 50 प्रतिशत और जांच में 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। मतदान तिथि को अस्पताल में भर्ती मरीजों को बेड चार्ज नहीं देना होगा। श्री नारायणा एवं एमएमआई नारायणा हॉस्पीटल-मतदान तिथि ओपीडी व रूम रेंट निःशुल्क दिया जा रहा है। 07 से 12 मई तक ओपीडी चार्ज में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल-मतदान तिथि 07 से 12 मई तक मतदाता व उनके परिजनों के हेल्थ चेकअप पर 30 प्रतिशत की छूट, ओपीडी परामर्श पर 30 प्रतिशत की छूट मतदाताओं को मिलेगी। श्री वेंकटेश हॉस्पीटल-मतदान तिथि 07 मई को ओपीडी पर 30 प्रतिशत की छूट मतदाताओं को मिलेगी। ईसीएचटी कॉग्लोमरेट प्रा.लि.-प्रबंधन द्वारा सभी एक्टिविटी पैकेज पर वोटर्स को फ्लैट 35 प्रतिशत छूट की घोषणा की गई है। पीवीआर- प्रदर्शित फिल्मों पर सभी मतदाताओं को शो टिकट पर 30 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इन संस्थानों के अलावा भी चेम्बर ऑफ कॉमर्स, शहर के कई प्रतिष्ठानों में भी मतदाता जागरूकता अभियान में अपनी भागीदारी निभाने कई तरह के ऑफर आम लोगों के लिए घोषित किए जा रहे है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 April 2024

kanker, Drunken head teacher ,suspended

कांकेर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह के द्वारा निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर प्रधान अध्यापक धरमदेव मरकाम को निलंबित कर दिया है। जिला निर्वाचन कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-11 कांकेर अंतर्गत धर्मदेव मरकाम प्रथान अध्यापक, प्राथमिक शाला बालक आश्रम एड़ानार, संकुल केन्द्र सरन्डी, विकासखण्ड अंतागढ़ की ड्यूटी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 80 भानुप्रतापपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 215 में मतदान अधिकारी क्रमांक 02 में लगाई गई थी। संबंधित कर्मचारी द्वारा 25 अप्रैल को निर्वाचन कर्तव्य पर शराब का सेवन कर उपस्थिति दी गई थी, जिसका चिकित्सीय परीक्षण कराए जाने पर शराब का सेवन किया जाना पाया गया। उक्त प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत करते हुए, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन जैसे राष्ट्रीय महत्व के कार्य पर शराब पीकर नशे की हालत में उपस्थित होने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के कारण सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09 के उपनियम (1) (क) के तहत धरमदेव मरकाम प्रधान अध्यापक, प्राथमिक शाला बालक आश्रम एड़ानार, संकुल केन्द्र सरन्डी, विकासखण्ड अंतागढ़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 April 2024

korba, same family died , truck collision

कोरबा/ जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा में शनिवार को ट्रक ने बाइक सवार 4 लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि हादसे में पिता-पुत्र और मां-बेटी की जान चली गई है। पूरा मामला मुलमुला थाना क्षेत्र के अरसमेटा मोड़ का है।   मिली जानकारी के मुताबिक गंभीर रूप से घायल महिला को बिलासपुर के सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां महिला ने दम तोड़ दिया। वहीं हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया।   सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत पुलिस के मुताबिक रामकुमार कश्यप (47) एक बाइक पर अपनी पत्नी शतरूपा बाई (42), बेटा चंद्र प्रकाश कश्यप (19) और 3 साल की छोटी बच्ची के साथ कोनारगढ़ गांव से बर्थडे मानने के लिए परसदा गांव जा रहे थे, तभी 12.30 बजे के आसपास अरसमेटा मोड़ पर हादसे का शिकार हो गए। टक्कर के बाद मौके से भागा ट्रक चालक ट्रक की टक्कर के बाद सभी बाइक सवार सड़क किनारे दूर-दूर जा गिरे। वहीं टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि बाइक के परखच्चे उड़ गए हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 April 2024

dantewada, Naxalites murdered , district member

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम पोटाली में सीएएफ कैंप से करीब 500 मीटर की दूरी पर नक्सलियों ने कांग्रेस नेता और पूर्व जनपद सदस्य जोगा पोड़ियामी की धारदार हथियार से परिजनों के सामने हत्या कर दी है। विदित हो कि इससे पूर्व मुखबिरी के शक में जोगा के पुत्र हरीश पोड़ियामी को नक्सलियों ने जनदालत में माता-पिता के सामने ही हत्या कर दी गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार जोगा पोड़ियामी अपने गांव पोटाली में अपने घर में परिवार के साथ थे।इसी दौरान शुक्रवार देर रात सादे कपड़ों में लगभग 10 नक्सली इनके घर पंहुचकर जोगा को जबरन उठाकर घर से बाहर लाए और परिवार वालों के सामने ही धारदार हथियार से हमला कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद नक्सली जंगल की तरफ फरार हो गए। विदित हो कि नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में जोगा के पुत्र हरीश पोड़ियामी की छह वर्ष पूर्व नक्सलियों ने जनदालत लगाकर माता-पिता के सामने हत्या दिया था। अब पिता जोगा पोडियामी की हत्या कर दी गई। यह भी विदित हो कि वर्तमान में मृतक जोगा पोड़ियामी की पत्नी जनपद सदस्य है। मृतक जोगा पोड़ियामी को नक्सलियों ने वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के समय भाजपा नेता नंदलाल मुडामी पर हमला किया था, उसी समय इन्हें भी चेतावनी दी गई थी। दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि हमें रात में इसकी सूचना मिली थी कि पूर्व जनपद सदस्य की हत्या की गई है। रात में ही जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया था। फिलहाल हत्या के बाद घटनास्थल से किसी तरह का कोई पर्चा बरामद नहीं हुआ है। परिवार वालों एवं ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह नक्सली वारदात है या फिर आपसी रंजिश, इस संबंध में भी जांच की जा रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 April 2024

new delhi, CBI investigation , Biranpur murder case

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में पिछले साल हुए बहुचर्चित हत्याकांड की जांच सीबीआई ने अपने हाथ में ले ली है। बिरनपुर गांव में 8 अप्रैल 2023 को दो समुदायों के बीच हिंसा हुई थी। इस हिंसा में मौजूदा भाजपा विधायक ईश्वर साहू के 23 वर्षीय बेटे भुवनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई थी। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार ने सीबीआई से इस मामले की जांच कराने का ऐलान किया था। केंद्र सरकार ने इसे स्वीकार करते हुए कल अधिसूचना जारी की थी। इसके बाद अब सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर ली है। इस केस में 12 लोगों को आरोपित बनाया गया है। इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 336, 307, 302 और 120 बी के तहत केस दर्ज किया गया है।   छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में सांप्रदायिक हिंसा के दौरान भुवनेश्वर साहू की हत्या किये जाने का मामला साजा थाने में 8 अप्रैल 2023 को पंजीकृत किया गया था। आरोप है कि एक गांव के कक्षा 7-8 में पढ़ने वाले बच्चे स्कूल से लौट रहे थे, उसी दौरान कबाड़ी की दुकान पर काम करने वाले एक समुदाय के लड़कों ने उनकी पिटाई कर दी। जब पीड़ित अपने दोस्तों के साथ दोपहर में उस समुदाय के इलाके में गया, तब उस समुदाय के सदस्यों ने छत से पथराव करना शुरू कर दिया। इस दौरान उसके उसके सिर में चोटें आईं, जिसकी वजह से जमीन पर गिर गया। इसके बाद आरोपितों और अन्य लोगों ने कथित तौर पर तेज चाकू व घातक हथियारों से उसकी हत्या कर दी। जांच के दौरान स्थानीय पुलिस को नामित 12 आरोपितों के खिलाफ आपराधिक सबूत मिले और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में स्थानीय पुलिस ने सक्षम अदालत के समक्ष आरोप पत्र दायर किया। वर्तमान में सभी आरोपित न्यायिक हिरासत में हैं। सीआरपीसी की धारा 173(8) के तहत मामले को आगे की जांच के लिए खुला रखा गया था और अब इसे जांच के लिए सीबीआई ने अपने कब्जे में ले लिया है। सीबीआई ने जिन आरोपितों के खिलाफ जांच अपने हाथ में ली है, उनमें छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला के थाना साजा, ग्राम शक्तिघाट के निवासी नवाब खान, जलील खान, बसीर खान, मुख्तार मो., सफीक मोहम्मद,अब्दुल खान, अकबर खान, मो. जनाब, अयूब खान, निज़ामुद्दीन, रशीद खान और कल्लू खान हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 April 2024

raipur, seats, Chhattisgarh

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 3 लोकसभा सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर के लिए मतदान जारी है।दोपहर एक बजे तक तीनों सीटों पर 53.09 प्रतिशत वोटिंग हुई है।निर्वाचन आयोग लके अधिकारियों के अनुसार कांकेर में 60.15 फीसदी, महासमुंद में 52.06 फीसदी और राजनांदगांव में 47.82 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। लोकसभा निर्वाचन राजनांदगांव में 1 बजे तक 46 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पंडरिया विस क्षेत्र में 45.78 प्रतिशत और कवर्धा विस क्षेत्र में 46.32 प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने भी मतदान किया। धमतरी के सिहावा में 61.82, कुरुद में 50.86 और धमतरी में 48.60 फीसदी मतदान हुआ। तीनों लोकसभा सीटों पर विधानसभावार वोटिंग प्रतिशत   कांकेर लोकसभा सीट से अंतागढ़ में- 63.40 प्रतिशत, केशकाल में- 64.56 प्रतिशत , गुंडारदेही में- 56.12 प्रतिशत, डौंडीलोहारा में-56.60 प्रतिशत , कांकेर में 61.90प्रतिशत , भानुप्रतापपुर में- 64.10 प्रतिशत , संजारी बालोद में- 54.97 प्रतिशत , सिहावा में- 61.82 प्रतिशत मतदान हुआ है वहीं महासमुंद लोकसभा सीट कुरूद में-50.86, खल्लारी में- 51.50 प्रतिशत , धमतरी में- 48.60 प्रतिशत, बसना में- 53.74 प्रतिशत , बिंद्रानवागढ़ में- 55.49 प्रतिशत , महासमुंद में 49.23 प्रतिशत , राजिम में- 51.88 प्रतिशत , सराईपाली में- 55.11 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसी तरह राजनांदगांव लोकसभा सीट से कवर्धा में- 46.32 प्रतिशत , खुज्जी में- 41.10 प्रतिशत , खैरागढ़ में- 54.83 प्रतिशत , डोंगरगढ़ में- 45 प्रतिशत , डोंगरगांव में- 46.80 प्रतिशत , पंडरिया में- 45.78 प्रतिशत , मोहला-मानपुर में- 63 प्रतिशत , राजनांदगांव में 43.66 प्रतिशत मतदान हुआ है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 April 2024

raipur, Rahul Gandhi, Alka Lamba

रायपुर। महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा छत्तीसगढ़ के 3 दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंची महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने रायपुर के कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित किया। अलका लांबा ने कहा, कहीं भी भाजपा की लहर नहीं है, 400 पार का दावा झूठ साबित होगा। दस साल भाजपा के अन्याय पर राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' भारी पड़ने वाली है। महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और कोरबा लोकसभा का दौरा है। लगभग 22 राज्यों में दौरा हुआ है।दक्षिण केरला में आज 20 की 20 सीटों पर वोट हो रहा है। गोवा, असम और गुवाहाटी की चुनाव के लिए प्रचार जारी है। कहीं भी भाजपा की लहर नहीं है। 400 पार का नारा और दावा झूठ साबित होगा।उन्होंने कहा कि हर वर्ग के लोगों का समर्थन कांग्रेस को मिल रहा है। भाजपा के जुमला पत्र के सामने कांग्रेस के न्याय पत्र को समर्थन मिला है। भाजपा मुस्लिम लीग और विरासत टैक्स जैसे मुद्दे उठा रही है। कांग्रेस के घोषणापत्र में कहीं भी इन बातों का जिक्र नहीं है।   अलका लांबा ने कहा कि 10 साल अन्याय और तानाशाही का काल रहा। बंद कमरे में भाजपा ने घोषणा पत्र बनाया। कांग्रेस की घोषणा पत्र 10हजार किलोमीटर की यात्रा से निकला है।. महिला, किसान, युवा, मजदूर सबकी सुनकर घोषणा पत्र तैयार किया गया है।.राजस्थान में बीजेपी को भारी नुकसान हो रहा है।. कांग्रेस 5 न्याय, 25 गारंटी पर चुनाव लड़ रही है।उन्होंने कहा कि इंडिया एलायंस मजबूती के साथ मुद्दों को लेकर आगे बढ़ रही है. 180 से 200 सीटों तक भाजपा को रोकने में हम कामयाब हो जाएंगे।अलका लांबा ने कहा, किसान आज भी आंदोलन कर रहे हैं। किसान घायल हैं और न्याय मांग रहे हैं।बेरोजगारी ने आज 45 साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए।अग्निवीर योजना को लेकर उन्होंने कहा कि कफन में बलिदानी दफन होता था। परिजनों को पेंशन मिलता था। अग्निवीर योजना की ठेके पर भर्ती की जाती है ।पंजाब से एक युवा भर्ती हुआ, सीने पर गोली खाई पर नाम के आगे शहीद नहीं लिखा गया, क्योंकि अग्निवीर योजना में ठेके में भर्ती किया गया था। निजी वैन में शव लाया जाता है और पैसा परिजनों से मांगा जाता है।इसलिए कांग्रेस सरकार बनने के बाद अग्निवीर योजनाको भंग किया जाएगा।   अलका लंबा ने कहा, धर्म के आधार पर प्रधानमंत्री वोट मांग रहे हैं, 370 के नाम पर वोट मांगा जा रहा है। यह चुनाव राष्ट्र का चुनाव है, देश को बचाने का चुनाव है। सत्ता में आए या ना आए कांग्रेस आंदोलन करते रहेगी।कांग्रेस बाबासाहेब के संविधान को आरएसएस के संविधान से बदलने नहीं देगी।   अलका लांबा ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि, वे झूठ बोलकर जनता को गुमराह करना चाहते हैं। लोगों की आजादी और हक बदलने की बात हो रही हैं। एक बम होता है, जिससे आतंकी हमले करते हैं और एक बम प्रधानमंत्री ने फेंका, जिससे 140 करोड़ जनता घायल बैठी है। ब से बेरोजगारी और म से महंगाई के बम से भारत माता घायल बैठी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 April 2024

raipur, Head constable ,cleaning gun

रायपुर। राजधानी रायपुर में शुक्रवार की सुबह लगभग 8 बजे पूर्व विधायक देवती कर्मा के बंगले में तैनात प्रधान आरक्षक अजय सिंह की गोली लगने से मौत हो गई।   बताया जा रहा है कि घटना उस वक्त हुई जब असिस्टेंट प्लाटून कमांडर अपनी लाइसेंसी बंदूक साफ कर रहे थे। सिविल लाइन थाना क्षेत्र पुलिस सूत्रों के अनुसार बंगले में आशीष कर्मा के सुरक्षा में लगे हुए व्हीआईपी सुरक्षा कंपनी के असिस्टेंट प्लाटून कमांडर राम कुमार दोहरे एवं प्रधान आरक्षक अजय सिंह पुलिस बैरेक में अपने हथियारों की सफ़ाई कर रहे थे। उसी दौरान पिस्टल से गोली चल गई, जो असिस्टेंट प्लाटून कमांडर के हथेली को पार कर प्रधान आरक्षक अजय सिंह के दाहिने सीने में लगी। जिससे प्रधान आरक्षक अजय सिंह की इलाज के दौरान मेकाहारा अस्पताल में मृत्यु हो गई है एवं राम कुमार दोहरे का इलाज जारी है। मामले में जांच किया जा रहा है।मृतक प्रधान आरक्षक अजय सिंह बिजुरी के रहने वाले हैं, वहीं घायल राम कुमार दोहरे भिंड के रहने वाले हैं। 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 April 2024

korba, Scooty riding youth ,passenger bus

कोरबा। शुक्रवार सुबह 11.30 के लगभग यात्री बस को चपेट में आने एक्टिवा सवार एक किशोर की मौत हो गई।हादसा निहारिका घंटाघर के पास हुआ है। मृतक का नाम अंकित पांडे है। बताया जा रहा है की हनुमान कंपनी की बस टीपी नगर से जशपुर जाने के लिए निकली थी, तभी यह हादसा हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद बस चालक फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 April 2024

raipur, State General Secretary ,Congress

रायपुर। छत्तसीगढ़ में पहले चरण का लोकसभा चुनाव हो चुका है। वहीं दूसरे चरण के चुनाव कल यानी शुक्रवार 26 अप्रैल को होना हैं। वहीं कांग्रेस के बीच अभी भी भीतरघात और दल-बदल का खेल चल रहा है। जहां बुधवार की देर शाम को लोकसभा चुनाव के बीच छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने संयुक्त महामंत्री लोकसभा कांग्रेस कमेटी राघवेंद्र सिंह ठाकुर को पार्टी की सदस्य्ता से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है। इस संबंध में प्रभारी मंत्री मलकीत सिंह गेंदू ने आदेश जारी कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के आदेश अनुसार प्रदेश संयुक्त महामंत्री राघवेंद्र सिंह ठाकुर को लोकसभा चुनाव में पार्टी संगठन के खिलाफ काम करने पर पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावी शील रहेगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 April 2024

raipur, CBI , notification issued

रायपुर।छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने सीबीआई को पूरे राज्य में कार्रवाई करने का अधिकार देने से संबधित सहमति पत्र जारी कर दिया है।इसकी अधिसूचना छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित की गई है। राज्य सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार सीबीआई प्रदेश में आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 336, 307, 302 और 120बी के तहत राज्य की सीमा में कहीं भी कार्रवाई कर सकती है।सीएम साय की सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय सीबीआई पर लगाया गया बैन खत्म कर दिया है।उल्लेखनीय है कि कांग्रेस सरकार ने 10 जनवरी 2019 में सीबीआई को दी गई सहमति तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी थी। इसकी वजह से 2019 के बाद से अभी तक प्रदेश में राज्य सरकार से संबंधित संस्थानों और मामलों में सीबीआई की जांच नहीं हुई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 April 2024

raipur, 12 passengers injured , truck in Balrampur

बलरामपुर/रायपुर। बलरामपुर जिले में नेशनल हाइवे 343 पर अंवराझरिया घाट पर बीती रात एक बस और ट्रक की टक्कर में 12 यात्री घायल हो गए। यह रायल यात्री बस गढ़वा से रायपुर आ रही थी।   स्थानीय पुलिस के अनुसार अंवराझरिया घाट पर रायपुर जा रही यात्री बस और ट्रक के बीच आमने सामने की टक्कर हुई है। इस हादसे में कम से कम 12 लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है। घायलों को मौके से निकालकर बलरामपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।   बलरामपुर जिला पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर राहत और बचाव का कार्य को अंजाम दिया। ट्रक में फंसे ड्राइवर को भी निकाल लिया गया है। गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को अंबिकापुर जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 April 2024

dantewada,  soldier , Naxal patrol accidentally

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के थाना बारसूर क्षेत्रान्तर्गत हांदावाडा, हितावड़ा क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर सीमावर्ती इलाके में नक्सल गश्त सर्चिंग के दौरान दुर्घटनावश गोली चलने से डीआरजी का एक जवान आरक्षक जोगराज कर्मा बलिदान हो गया, जबकि एक जवान आरक्षक परसूराम अलामी घायल हो गया है। दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि, बुधवार की रात में जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे। इसी दौरान ये घटना हुई है, किस जवान की बंदूक से गोली चली, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। जवान अब भी नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन पर हैं, लौटने के बाद ही जानकारी मिल पाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती इलाके हांदावाडा, हितावड़ा में डीआरजी एवं बस्तर फाइटर्स दंतेवाड़ा की संयुक्त टीम नक्सल गश्त सर्चिंग अभियान में निकली थी। नक्सल गश्त सर्चिंग के दौरान बुधवार रात लगभग 11 बजे दुर्घटनावश गोली चलने से डीआरजी दंतेवाड़ा के आरक्षक जोगराज कर्मा और आरक्षक परसूराम अलामी घायल हो गए। घायल जवान आरक्षक जोगराज कर्मा की अत्याधिक रक्त स्त्राव हो जाने से उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। वहीं घायल आरक्षक परसूराम अलामी का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रायपुर रवाना किया गया।   उल्लेखनिय है कि इससे पहले चरण के मतदान के दौरान उसूर इलाके में मतदान केंद्र से 500 मीटर दूर अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर (यूबीजीएल) का सेल फटने से सीआरपीएफ जवान देवेंद्र कुमार सेठिया बलिदान हो गया था। उन्हें घायल अवस्था में जगदलपुर लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 April 2024

jagdalpur, earthquake,sound of explosion

जगदलपुर। बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के पूर्वी क्षेत्र आमागुड़ा, कुम्हारपारा, पथरागुड़ा के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों आड़ावाल, सेमरा, करकापाल में बुधवार देर शाम लगभग 8.45 बजे जोरदार धमाके की आवाज के साथ भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, तीन से चार सेकंड तक भूकंप सक्रिय रहा। लोग डर से घरों से बाहर निकल आए थे। भूकंप के झटके से नुकसान की कोई जानकारी नहीं है। भूकंप की जानकारी के लिए भारत मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने भी बताया कि उन्हें भी बस्तर क्षेत्र में भूकंप की सूचना मिली है। उन्होने बताया कि नेशनल सेंटर फार सिस्समोलाजी के अनुसार भूकंप का केंद्र जगदलपुर से 02 किमी दूर उत्तर पूर्व में 05 किमी गहराई पर था। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.6 आंकी गई है।   जगदलपुर निवासी किशोर पानीग्राही जो स्वयं एक जियोलाजिस्ट भी हैं उन्होने बताया कि तेज धमाके की आवाज सुनकर ऐसा लगा जैसे कोई विस्फोट हुआ हो, घर के बाहर आकर देखने पर आस-पास के लोगों ने भी धमाके की आवाज सुनी और कुछ सेकेंड के झटके महसूस किये। उन्होने बताया कि बस्तर संभाग का इलाका भूकंप के लिए सेफ जोन में आता है, यहां अधिक तीव्रता का भूकंप आने की संभावना नही है। उन्होने बताया कि बस्तर में इसके पहले चार साल पूर्व भूकंप के इसी तरह के हल्के कंपन्न महसूस किया गया था, तब भूकंप का केंद्र बस्तर और सुकमा जिला तथा पड़ोसी राज्य ओडि़शा का मलकानगिरी जिला था। उस समय भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई थी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 April 2024

dhamtari, Vehicle filled,biscuits catches fire

धमतरी। गुरुवार की सुबह एक सामान से भरी चलती मेटाडोर में आग लग गई, जिससे मेटाडोर धू- धूकर जल गया। फायरबिग्रेड द्वारा आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। मेटाडोर में रखा काफी सामान जल चुका था।   मिली जानकारी के अनुसार केरेगांव थाना से लगभग 200 मीटर दूर मेटाडोर आयसर वाहन एक प्रसिध्द कंपनी की बिस्कुट लेकर रायपुर से नगरी जा रहा था। सुबह लगभग आठ बजे चलती वाहन में अचानक आग लग गई। जैसे ही वाहन चालक राजेश निषाद को आग लगने की जानकारी हुई तो उन्होंने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। अंदाजा लगाया जा रहा है कि वाहन में शार्ट सर्किट के चलते आग लगी होगी। बताया जा रहा है कि आगजनी से बिस्कुट व वाहन जलकर खाक हो गया है। वाहन में आग लगने की सूचना पर तत्काल केरेगांव थाना प्रभारी प्रदीप सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंची और किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान से बचाने वाहनों की आवागमन को कुछ देर के लिए रोका गया। छोटी वाहनों को रास्ते से डायवर्ट किया गया। फायर बिग्रेड द्वारा आग पर काबू पाने तक केरेगांव पुलिस तैनात रही। घटना की जानकारी वाहन मालिक को दे दी गई है। पुलिस आगे की विवेचना में जुटी हुई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 April 2024

narayanpur, Soldiers demolished ,Naxalite camp

नारायणपुर। जिले के थाना ओरछा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि अबूझमाड़ के बड़ेरायनार के जंगल और पहाड़ में नक्सलियों की मौजूदगी है। सूचना पर जिला पुलिस बल, डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और सीआरपीएफ की 16वीं बटालियन का संयुक्त बल सर्चिग करते हुए मौके की ओर बढ़ रहे थे, इसी दौरान जवानों को आता देख नक्सलियों के संतरी ने इसकी सूचना दे दी, जिसके बाद सारे नक्सली कैंप छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने घेराबंदी कर नक्सलियों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें इसमें नाकामी हाथ लगी। जवानों ने नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर मौके से बम बनाने का सामान, प्रेशर कुकर, बैटरी, बिजली वायर, नक्सली बैनर-पोस्टर और दैनिक उपयोग का सामान बरामद कर आज बुधवार को सुरक्षित वापस कैंप लौट आये हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 April 2024

raipur, Chhattisgarh government,Vishnu Dev Sai

रायपुर/अंबिकापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासियों की सबसे पिछड़ी जनजाति कोरवा, बिरहोर, बैगा, कमार, अबूझमाड़िया जनजाति के लोगों के लिए पीएम जनमन योजना लागू की है। वन धन योजना लागू कर आदिवासियों को वनोपज का ऊँचा दाम देने का काम किया है। सरकार की सारी सुविधाएं पहुंचाने का काम किया है। देश के सर्वोच्च पद पर आदिवासी समाज की बेटी द्रौपदी मुर्मू विराजमान हैं। छत्तीसगढ़ में पहली बार कोई आदिवासी का बेटा मुख्यमंत्री बना है। अंबिकापुर की सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि ये गौरव का विषय है कि आज पूरी दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ाने वाले प्रधानमंत्री आज सरगुजा की धरती पर हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जननायक और दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं। जो देश की 140 करोड़ जनता को अपना परिवार मानते हुए उनके सुख-दुःख की सदैव चिंता करते हैं। मुख्यमंत्री ने मंच पर बैठे प्रधानमंत्री से कहा कि उनकी दी हुई गारंटी पर विश्वास करके सरगुजा संभाग की जनता ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया और संभाग की सभी 14 सीटों पर कमल खिलाया, साथ ही कांग्रेस के भ्रष्टाचारी पंजे को साफ कर दिया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से कहा कि मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए उनकी सरकार पूरी तरह वचनबद्ध है। हमारी सरकार ने शपथ लेने के दूसरे ही दिन 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दे दी है। 12 लाख किसानों को 2 साल का 3716 करोड़ रुपये का बकाया बोनस दे चुके हैं। 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीद कर 3100 रुपये क्विंटल धान की कीमत दी है। साय ने कहा कि न केवल समर्थन मूल्य के अंतर की राशि एकमुश्त उनकी सरकार ने किसानों के खाते में ट्रान्सफर किये वरन महिला शक्ति के लिए लागू उनकी योजना महतारी वंदन योजना के दूसरे महीने की राशि भी उनके खातों में ट्रान्सफर कर दी है। उन्होंने कहा कि रामलला दर्शन योजना की शुरुआत भी उनकी सरकार ने कर दी है। साथ ही 5500 रुपये प्रति मानक बोरा के दर से तेंदूपत्ता खरीद के आदेश भी दे दिए हैं और बोनस की शुरुआत भी कर दी है। साय ने विशाल जनसमूह से सरगुजा से लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज को प्रचंड मतों से जिताकर मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का आशीर्वाद माँगा। शंखनाद रैली में मंत्री गण रामविचार नेताम, श्यामबिहारी जायसवाल, लक्ष्मी राजवाड़े, लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज, विधायक गण रेणुका सिंह, अमर अग्रवाल, प्रबोध मिंज, राजेश अग्रवाल, शकुन्तला सिंह पोर्ते, रामकुमार टोप्पो, भूलन सिंह मरावी, उद्देश्वरी पैंकरा, पूर्व संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह, पूर्व सांसद कमलभान सिंह सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 April 2024

dantewada, 18 Naxalites active, Committee surrendered

दंतेवाड़ा। जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान लोन वार्राटू (घर वापस आईये) के तहत भैरमगढ़ एवं मलांगेर एरिया कमेटी के सक्रिय 18 नक्सलियों ने पुलिस उप महानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप, पुलिस उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ दंतेवाड़ा रेंज विकास कठेरिया, दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय के समक्ष डीआरजी कार्यालय दंतेवाड़ा में आज बुधवार को आत्मसमर्पण कर दिया है।   आत्मसमर्पित नक्सलियों में हिड़मा ओयाम पिता बुदरू ओयाम निवासी तिमेनार स्कूलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, हुर्रेपाल पंचायत मिलिशिया प्लाटून ‘‘ए’’ सेक्शन कमाण्डर। कुमारी सामबती ओयाम पिता पण्डरू ओयाम निवासी तिमेनार स्कूलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, हुर्रेपाल पंचायत मिलिशिया प्लाटून सेक्शन डिप्टी कमाण्डर। गंगी मड़काम पति दुला मड़काम निवासी ककाड़ी करकापारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा, ककाड़ी पंचायत केएएमएस उपाध्यक्ष। केसू मडक़ाम पिता बोज्जा मडक़ाम निवासी तिमेनार स्कूलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, हुर्रेपाल पंचायत सीएनएम सदस्य। कमलू ओयाम पिता मंगू ओयाम निवासी तिमेनार ओयामपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, हुर्रेपाल पंचायत डीएकेएमएस सदस्य। सुुरेश ओयाम पिता पण्डरू ओयाम निवासी तिमेनार स्कूलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, हुर्रेपाल पंचायत सीएनएम सदस्य। आयतु कलमू पिता स्व. सुकारू कलमू निवासी तिमेनार स्कूलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर। हुर्रेपाल पंचायत मिलिशिया सदस्य। सन्नू ओयाम पिता स्व. पाण्डू ओयाम निवासी तिमेनार बीचपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, हुर्रेपाल पंचायत डीएकेएमएस सदस्य। मनीराम पोडिय़ाम पिता कोसा पोडिय़ाम निवासी तिमेनार स्कूलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, हुर्रेपाल पंचायत मिलिशिया सदस्य। सुखराम ताती पिता बुधरू उर्फ कोंदा ताती निवासी तिमेनार कुंजामपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर6हुर्रेपाल पंचायत सीएनएम सदस्य। पाण्डू मुचाकी पिता नंदा मुचाकी निवासी तिमेनार कुंजामपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, हुर्रेपाल पंचायत मिलिषिया सदस्य। बामन मुचाकी पिता देवा मुचाकी निवासी तिमेनार कुंजामपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, हुर्रेपाल पंचायत मिलिशिया सदस्य। बुधराम कुंजाम पिता स्व. सुक्कू कुंजाम निवासी तिमेनार कुंजामपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, हुर्रेपाल पंचायत सीएनएम सदस्य। राजू ओयाम पिता स्व. मुद्दा ओयाम निवासी तिमेनार बीचपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, हुर्रेपाल पंचायत जंगल कमेटी सदस्य। कुमारी हुंगी ओयाम पिता स्व. आयतु ओयाम निवासी तिमेनार बीचपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, हुर्रेपाल पंचायत सीएनएम सदस्य। लक्ष्मण कुंजाम पिता स्व0 सुक्कू कुंजाम उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी तिमेनार कुंजामपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, हुर्रेपाल पंचायत मिलिषिया सदस्य। सोमलू उर्फ सोमडू ताती पिता स्व. पाण्डू ताती निवासी तिमेनार कुंजामपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, हुर्रेपाल पंचायत पंच कमेटी सदस्य। राजु लेकाम पिता स्व. लखमु लेकाम निवासी फुलगट्टा बंजारापारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, फुलगट्टा पंचायत डीएकेएमएस सदस्य शामिल है।     आत्मसमर्पित सभी 18 नक्सली बंद के दौरान रोड़ खोदना, पेड़ काटना एवं नक्सली बैनर पोस्टर लगाने की घटनाओं में थे शामिल। आत्मसमर्पण कराने में डीआरजी दंतेवाड़ा, आरएफटी. रेंज (आसूचना शाखा) दंतेवाड़ा एवं सीआरपीएफ 111वीं वाहिनी का विशेष योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा द्वारा आत्मसमर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत 25-25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि एवं पुनर्वास योजना के तहत मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ प्रदाय करवाया जायेगा। लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 177 ईनामी नक्सली सहित कुल 738 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 April 2024

raigarh, Dead body ,hanging from noose

रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत छोटे गुमड़ा में युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या ली है। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत छोटे गुमड़ा इंदिरा आवास निवासी शिवकुमार गोतवाल पिता मदन गोतवाल उम्र लगभग 35 वर्षीय ने घर के कमरे में लगे म्यांर पर गमछे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। परिजनों के अनुसार मृतक शिवकुमार रात को खाना खाने के बाद सभी अपने अपने कमरे में सोने चले गए थे। शिवकुमार भी अपने कमरे में सोने चला गया। बुधवार सुबह देखा तो शिवकुमार का शव घर के कमरे में लगे म्यांर में गमछे से लटकी मिली, जिससे परिजनों को होश उड़ गए। मृतक का एक पुत्र है, पत्नी का अपने मायके में रहना बताया जा रहा है। कमरे में मृतक द्वारा मरने से पहले अपने कुछ कागजात जलाए हैं जिसके राख कमरे में मौजूद है।   सूचना घरघोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई कर रही है। आत्महत्या का फिलहाल कारण अज्ञात है, पुलिस जांच में जुटी हुई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 April 2024

raipur, BJP government , Modi

रायपुर/अंबिकापुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे के आखिरी दिन बुधवार को अंबिकापुर पहुंचे। पीजी कॉलेज ग्राउंड में विजय संकल्प शंखनाद महारैली के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार और नक्सली हिंसा दोनों को काबू किया है। कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के इरादे नेक नहीं हैं। ये आतंकवादियों के मारे जाने पर आंसू बहाते हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता मोदी ने कहा कि भारत में धर्म के नाम पर आरक्षण नहीं होगा। कांग्रेस की नजर आपके आरक्षण पर ही नहीं, आपकी कमाई, आपकी दुकान, खेत, खलिहान पर भी है। कांग्रेस के इरादे एक के बाद एक खुलकर सामने आ रहे हैं। कांग्रेस कहती है कि आपको माता-पिता से मिलने वाली संपत्ति पर भी टैक्स लगाएगी। भारत आत्मनिर्भर बना तो कइयों की दुकान बंद हो जाएगी पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं विकसित भारत कहता हूं तो कांग्रेस और दुनिया की कुछ ताकतों का माथा गरम हो जाता है। अगर भारत शक्तिशाली हो गया तो कुछ ताकतों का खेल ही बिगड़ जाएगा। भारत आत्मनिर्भर बन गया तो कुछ ताकतों की दुकान बंद हो जाएगी। इसलिए वे भारत में कांग्रेस और इंडी गठबंधन की कमजोर सरकार चाहते हैं। राज्य सरकार ने रॉकेट की तरह तेजी से कई वायदे किए पूरे पीएम मोदी बोले कि आपके आशीर्वाद से आपके बीच का व्यक्ति छत्तीसगढ़ के सपनों को साकार कर रहा है। विष्णु देव साय विकास के लिए रॉकेट की तरह तेजी से काम कर रहे हैं। बहुत कम समय में तेज गति से सरकार चलाई है। धान किसानों को दी गारंटी पूरी की, तेंदूपत्ता संग्राहकों को भी ज्यादा पैसा मिल रहा है, खरीदी भी तेजी से हो रही है। माताओं-बहनों को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है। कांग्रेस सत्ता के लालच में देश को तबाह करने में लगी रही   मोदी ने आगे कहा कि सत्ता के लालच में कांग्रेस देश को तबाह करने में लगी रही। देश में आतंकवाद किसके कारण फैला? देश में नक्सलवाद किसके कारण बढ़ा। कांग्रेस का कुशासन और लापरवाही से देश बर्बाद होता रहा। आज भाजपा नक्सलवाद और आतंकवाद के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 April 2024

jagdalpur, Collector suspended, negligent teachers

जगदलपुर। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले शिक्षा विभाग के तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। बता दें तीनों कर्मचारी चुनावी ड्यूटी में बिना बताए गायब हो गए थे। जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने सख्ती दिखाते हुए प्रधान अध्यापक संजय मिश्रा, प्रधान पाठक रविन्द्र कुमार नाग और व्याख्याता अखिलेश कुमार त्रिपाठी पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा 1966 नियम 09 के तहत निलंबन की कार्रवाई की गई है।   जिला निर्वाचन अधिकारी और बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने बताया कि इन 03 शिक्षकों में अखिलेश कुमार त्रिपाठी की मतदान केंद्र क्रमांक 03 एरमुंड में पीठासीन अधिकारी के पद पर ड्यूटी लगाई गई थी। अखिलेश कुमार त्रिपाठी 17 अप्रैल से अनुपस्थित थे, जिसकी वजह से पीठासीन अधिकारी के रूप में अन्य रिजर्व कर्मचारी को एरमुंड मतदान केंद्र में ड्यूटी के लिए भेजा गया था। इसी तरह प्रधान अध्यापक संजय मिश्रा की भी नारायणपुर जिले के रतेंगा मे पीठासीन अधिकारी के पद पर ड्यूटी लगाई गई थी। संजय मिश्रा भी जगदलपुर के आदर्श महाविद्यालय धरमपुरा में चुनाव सामाग्री वितरण के समय सामान प्राप्त करने के लिए नहीं पहुंचे थे। बिना कोई सूचना दिए अनुपस्थित रहे। इन्हें भी फोन कर संपर्क किया गया था। लेकिन उन्होंने अपना मोबाइल स्विच ऑफ रखा था, जिसकी वजह से पीठासीन अधिकारी के रूप में अन्य रिजर्व कर्मचारी को उनके स्थान पर नारायणपुर के रतेंगा मतदान केंद्र भेजा गया था। इसी तरह प्रधान पाठक रविंद्र कुमार नाग ने भी लापरवाही की। इन तीनों शिक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 April 2024

korba, Modi attacked Congress, Lord Ram

कोरबा/सक्ती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा जांजगीर चांपा के सक्त्ती के जेठा मैदान में विजय शंखनाद सभा को संबोधित करते हुए भाई बहन दादा संगवारी को जय जोहर से भाषण प्रारंभ किया। पीएम ने कहा, कोसा कांसा और कंचन की धरती पर आज एक अलग ही उत्साह नजर आ रहा है।   कुछ महीने पहले विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए आपसे आशीर्वाद मांगने आया था। आप सभी ने इसे स्वीकार करते हुए प्रदेश में भाजपा की सरकार बना दी है। फिर से आपके पास आशीर्वाद मांगने आया हूं। बहुत सारा काम अब भी बाकी है जिसे पूरा करना है।   प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मोदी के लिए आप ही मेरा परिवार हैं। अब मुझे बताइए आप लोग तो बहुत उदार है,आशीर्वाद देने वाले हैं। जब जब मैंने आशीर्वाद मांगा मुझे मिला। अब आपसे आग्रह करने आया हूं।   पीएम बोले, मोदी के लिए एक घंटा निकालना होगा आपको मोदी के लिए एक घंटा निकालना चाहिए ही निकाला चाहिए। सात मई को वोट देने के लिए मोदी के लिए एक घंटा निकालोगे। मोदी को वोट करोगे। पक्का करोगे। आपको जांजगीर चांपा से छोटी बहन कमलेश जांगड़े और रायगढ़ से हमारे छोटे भाई राधेश्याम राठिया को भारी बहुमत से जीताकर मेरी मदद के लिए भेजना है। एक मजबूत सरकार बनाने के लिए दिल्ली में मेरा साथ देने वाले हैं।     मुझे मां चंद्रहासिनी अष्ठभुजी मां, शिवरीनारायण गिरौधपुरी धाम दामाखेडा की कृपा और आप जनता जनार्दन के आशीर्वाद पर अटूट भरोसा है। इसी भरोसे के कारण पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार।     प्रधानमंत्री ने कहा, आज मेरे साथ रामनामी मेहरात राम जी मंच पर विराजमान हैं। अपनी भक्ति अपने भजन। कहते हैं रामनामी समाज के पूर्वजों ने डेढ़ सौ साल पहले ही बता दिया था कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कब होगी। मुझे प्राण प्रतिष्ठा का सौभाग्य मिला। अयोध्या के मंदिर की उम्मीद देश छोड़ चुका था। उस उम्मीद को पूरा करने का काम भाजपा ने किया है। कमल वालों ने किया है।     पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस के लोग हम पर तंज कसते थे। हर चुनाव में हमसे पूछा जाता था, मंदिर कब बनेगा। आए दिन गली मोहल्ले में हमसे पूछा करते थे। हमने उन्हें तारीख भी बताई समय भी बताया निमंत्रण भी भेजा। लेकिन कांग्रेस के सातवें आसमान के अहंकार ने प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण को ठुकरा दिया। वे अपने आपको प्रभु राम से भी बड़ा मानते हैं।   छत्तीसगढ़ तो प्रभु श्रीराम का ननिहाल है। क्या है छत्तीसगढ़ का अपमान है कि नहीं है। क्या माता शबरी का अपमान है कि नहीं है। धर्म के नाम पर देश को बांटने वाली कांग्रेस आजादी के बाद भी पहले दिन से तुष्टीकरण में लगी हुई थी। तुष्टिकरण वोट बैंक की राजनीति कांग्रेस के डीएनए में है। दलिलों, पिछड़ों, आदिवासियों का हक छीनना पड़े तो वे एक सेकंड भी नहीं लगाएंगे। भाजपा सबका साथ सबका विकास मंत्र पर चलने वाली पार्टी है। गरीब, युवा, महिला और किसानों का कल्याण ही हमारी प्राथमिकता है।     कांग्रेस ने 60 साल तक गरीबी हटाओ का नारा दिया और अपने नेताओं की झोली भरती रही। मोदी ने नारा नहीं दिया। हमने 10 वर्ष में 25 करोड़ गरीबी से बाहर निकालने का काम हमने किया है। हमारी नीति ओर नीयत सही है। जब नीयत सही होता है तो नतीजे भी सही मिलते हैं। बीते 10 साल का ट्रेक रिकार्ड भी यही है। हम जो कहते हैं उसे पूरा करने में कमी नहीं रखते। चुनौती को चुनौती के समान पूरा करते हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 April 2024

raigarh, One dead, two injured

रायगढ़। चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के बंगुरसिया के पास मंगलवार सुबह एक कार पलटने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, हादसे में दो अन्य लोग घायल हुए है।   पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में सवार तीनों व्यक्ति शादी समारोह से मंगलवार सुबह पाली घाट होते हुए रायगढ़ आ रहे थे, तभी अचानक बंगुरसिया के पास कार पलट गई। हादसे में मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां शव एवं घायलों को अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई में जुटी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 April 2024

kanker, Total reward , killed Naxalites

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में हुए आपाटोला मुठभेड़ में मारे गए सभी 29 नक्सलियों की पहचान के साथ नक्सलियों पर घोषित इनामी की राशि की जानकारी सार्वजनिक की गई है। कांकेर पुलिस ने सोमवार की देर रात जानकारी देते हुए बताया कि मारे गए सभी 29 नक्सलियों पर कुल 01 करोड़ 78 लाख रुपये का इनाम घोषित था। वहीं नक्सलियों से जब्त एके- 47 और इंसास जैसे हथियारों पर पुलिस ने 07 लाख 55 हजार का इनाम रखा था। इस तरह कुल ईनामी राशि 01 करोड़ 85 लाख 55 हजार रुपये आंकी गई है। पहली बार नक्सलियों के शीर्ष संगठन ने भी माना की मारे गये सभी नक्सली थे, अन्यथा अक्सर नक्सली संगठन पुलिस एवं फोर्स पर नक्सली नहीं होने तथा ग्रामीण होने का दावा करते रहे हैं। नक्सलियों के हितचिंतक तथाकथित सामाजिक कार्यकर्ता भी इस मुठभेड़ पर मौन हैं। उल्लेखनीय है कि कांकेर जिले के छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के माड़ इलाके में 16 अप्रैल को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 29 नक्सली मारे गये थे। पुलिस फोर्स और नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में नक्सली कमांडर शंकर राव को ढेर किया गया था। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया था। मारे गये नक्सलियों में एक मात्र नक्सली 10 लाख का ईनामी रवि उर्फ बचनू मंड़ावी पिता स्व पंडरू निवासी औकेमपाल, थाना गंगालूर जिला बीजापुर है। बाकी अधिकतर जिसमें 16 नक्सली 08 लाख के ईनामी है, वहीं 05 लाख के ईनामी 06 नक्सली एवं बाकी बचे नक्सली 02 लाख एवं 01 लाख के ईनामी नक्सली मारे गये हैं। आपाटोला मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे जाने के बाद बस्तर संभाग में नक्सली संगठन में अफरा-तफरी मची हुई है, यहां बड़े पैमाने पर नक्सलियों में आत्मसमर्पण करने की होड़ लगी हुई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 April 2024

kanker, Naxalites ,Amit Shah

कांकेर। केंद्रीय गृहमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के नरहरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम देश के कई राज्यों से नक्सलवाद का खात्मा कर चुके हैं, दो से तीन वर्षों में छत्तीसगढ़ से भी नक्सलवाद खत्म कर देंगे। उन्होंने कहा कि नक्सली आत्मसमर्पण कर दें, अन्यथा यह लड़ाई जारी रहेगी। इस देश से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद को समाप्त किया और अब नक्सलवाद समाप्ति की कगार पर है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पांच वर्ष तक भूपेश बघेल की सरकार थी, नक्सलियों पर कोई कार्रवाई नहीं होती थी। उन्होंने कहा कि विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनाया गया तो चार महीने में ही 90 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया, 123 गिरफ्तार हुए और 250 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। हमने नक्सलवाद को समाप्ति के कगार पर लाने के साथ-साथ विकास का काम भी किया है।   अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस को वोटबैंक की चिंता है, कांग्रेस ने राममंदिर निर्माण को लटका कर रखा था। इनके नेता रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में भी नहीं पहुंचे। यह सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकाल में बड़े-बड़े फैसले लिए गए जो 70 सालों में नहीं लिए गए। आतंकवाद को समाप्त किया। कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर बीते 10 वर्षों में बहुत बड़ा परिवर्तन किया। मोदी ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिनके पास 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड भी है और आने वाले 25 वर्षों का एजेंडा भी है।   अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा से पूछना चाहता हूं कि चार दशक तक छत्तीसगढ़ के गरीबों के लिए क्या किया? हमने आतंकवाद खत्म किया, अब नक्सलवाद समाप्ति के कगार में है। देश के 60 करोड़ गरीबों को 05 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया। अब आगे के लिए मोदीजी की गारंटी है कि 70 वर्ष से अधिक के आयु वाले बुजुर्गों को भी आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज दिया जाएगा। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे कहते हैं कि छत्तीसगढ़ का जम्मू-कश्मीर से क्या लेना-देना है। खड़गे आपकी और राहुल बाबा की चाहे जो सोच हो लेकिन कश्मीर के लिए छत्तीसगढ़ का बच्चा-बच्चा जान देने के लिए तैयार है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 April 2024

raipur, Under Modi

रायपुर /लोरमी। बिलासपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू के प्रचार में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सोमवार को मुंगेली जिले के लोरमी में एक जनसभा में कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति चलाई और नरेंद्र मोदी ने विकास की सरकार चलाई। मोदी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास हुआ। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व में तीन तलाक कानून को हटाया गया। कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति चलाई और नरेन्द्र मोदी ने विकास की सरकार चलाई। कांग्रेस पार्टी सदा राम विरोधी और सनातन विरोधी रही है। कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन केवल दो ही बातों का गठबंधन है- परिवार बचाओ और भ्रष्टाचारियों को बचाओ। मोदी जी कहते हैं कि भ्रष्टाचार हटाओ और ये कहते हैं कि भ्रष्टाचारियों को बचाओ। नड्डा ने ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि बिलासपुर में नल जल योजना के तहत ढाई लाख कनेक्शन दिया गया है। मोदी ने 12 करोड़ शौचालय बनवाकर महिलाओं को इज्जत से जीने का रास्ता दिया। 70 साल तक के लोगों को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए तक की स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी। आवास योजना में तीन करोड़ घर बनेंगे। साथ ही अब घर सूर्य योजना के तहत सौर ऊर्जा से घर में रोशनी होगी। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत 11 स्थान से छलांग लगाकर 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया। भारत जापान को पछाड़ कर तीसरी सबसे बड़ी आटोमोबाइल निर्माता बन गया है। अमृत भारत में 32 नए रेलवे स्टेशन बन रहे हैं। मोदी के नेतृत्व में 4 करोड़ घर बनकर तैयार हुए। मोदी 5 साल में 3 करोड़ और नए घर बनाएंगे, कोई भी कच्चा घर नहीं रहेगा। छत्तीसगढ़ में 24 लाख 75 हजार किसानों को 13 हजार 320 करोड़ देने का काम हमारी प्रदेश सरकार ने किया। प्रदेश सरकार में 70 लाख 24 हजार बहनों को प्रदेश में महतारी वंदन योजना में दो किस्तें मिल चुकी है। लेकिन कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश में केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू नहीं होने दिया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 April 2024

bejapur, Rural youth dies, pressure IED blast

बीजापुर। जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेलपारा मुतवेंडी निवासी 20 वर्षीय गड़िया अपने घर से कुछ दूरी पर वनोपज के संग्रहण के लिए जंगल गया हुआ था। इस दौरान आज सोमवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से उसके शरीर के चीथड़े उड़ गए और ग्रामीण युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने इसकी पुष्टि की है। उल्लेखनीय है कि नक्सली अक्सर जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी का जाल बिछाए होते हैं, इसकी चपेट में कई बार निर्दोष ग्रामीण, मवेशी एवं जवान भी आ जाते हैं, जिससे उनकी मौत हो जाती है या फिर गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। ऐसे कई मामले नक्सल प्रभावित इलाके से अक्सर सामने आते रहते हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 April 2024

 Raipur, Possibility of rain , state

रायपुर। प्रदेश में सोमवार को आंधी व बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि मध्य छत्तीसगढ़ में वर्षा होगी। उल्लेखनीय है कि रविवार को बस्तर के कुछ इलाकों में दो सेंटीमीटर तक बारिश हुई। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ इरान के ऊपर स्थित है। एक उत्तर दक्षिण द्रोणिका, हवा की अनियमित गति दक्षिण छत्तीसगढ़ से दक्षिण तमिलनाडु तक है। 22 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ तथा वज्रपात की भी संभावना जताई जा रही है। वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः मध्य छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट संभव है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 April 2024

korba, Today

कोरबा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को छत्तीसगढ़ के कोरबा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि दस साल में हमने बदलते भारत को देखा है। एक ऐसा भारत जिसका विश्व में सम्मान बढ़ा है। आज भारत की सीमाएं सुरक्षित हैं। आज का भारत आतंकवाद और नक्सलवाद के सामने घुटने नहीं टेकता है। कोरबा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी सरोज पांडे के समर्थन में सीएसईबी ग्राउंड में आयोजित जनसभा में आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस शासनकाल को याद करते हुए कहा कि उस दौरान देश में नक्सलवाद और आतंकवाद चरम पर था। तो वहीं मोदी सरकार नक्सलवाद और आतंकवाद को कम करने में सफल रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत जहां 80 करोड़ नागरिकों को मुफ्त राशन दे रहा है, वहीं पड़ोसी पाकिस्तान में 23 करोड़ लोग भूख से लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद के साथ कांग्रेस की आंतरिक समझ है। यह बात किसी से छिपी नहीं है। युवाओं के हाथों में टैब होना चाहिए था लेकिन कांग्रेस सरकारों ने उन्हें पिस्तौल थमा दी। कांग्रेस युवाओं के भविष्य के साथ खेलती है और समाज को बांटने का काम करती है। जब कांग्रेस के नेता और विपक्ष के नेता कुछ नहीं कर सकते तो वो प्रधानमंत्री मोदी को गाली देना शुरू कर देते हैं लेकिन मोदीजी के लिए पूरा देश एक परिवार है। वह 140 करोड़ भारतीयों की सेवा करने के लिए काम करते हैं। कांग्रेस की सरकार में लोग भूख से मरते थे। किसान आत्महत्या करते थे। महिलाएं और बिजनेसमैन असुरक्षित थे और आतंकी देश में प्रवेश करने के बाद नियमित हमले करते थे। आदित्यनाथ ने कहा कि यह भगवान राम का ननिहाल है। माता कौशल्या का मायका है। इसलिए रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का सबसे ज्यादा उल्लास कहीं था तो छत्तीसगढ़ में था। ऐसा कौन है जिसे ननिहाल अच्छा नहीं लगता। हमारे लिए भी यह ननिहाल है। वर्ष 2014 के पहले किसान आत्महत्या करता था। बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं थी। आतंकी कहीं भी घुसकर बम विस्फोट करते थे। अब कुछ भी होता है तो पाकिस्तान पहले सफाई दे देता है कि हमने कुछ नहीं किया। उसे पता है कि अगर किसी भी धमाके में पाकिस्तान का हाथ आया तो भारतीय सेना घर में घुसकर मारेगी। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मोदी जी 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन का लाभ दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ में भी भाजपा शासन में मुफ्त चावल मिल रहा है। कांग्रेस के राज में जनता भूखे मरती थी। कांग्रेसी तो कमीशन खाने के आदी हैं। उनकी कमीशनखोरी को लगाम लगाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने जन-धन अकाउंट खोले हैं। दिल्ली और रायपुर से अगर पैसा आपको भेजा जाएगा तो उसमें कोई कांग्रेसी दलाल डकैती नहीं डाल पाएगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 April 2024

bejapur, One Naxalite killed, Bijapur encounter

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत केशकुतुल के जंगल में रविवार सुबह 5.30 बजे सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को ढेर कर दिया। स़ुरक्षाबल के जवानों ने मुठभेड़ स्थल से नक्सलीद का शव बरामद कर मौके से हथियार, विस्फोटक एवं अन्य नक्सली सामग्री बरामद किया है। जानकारी के अनुसार केशकुतुल-केशामुंडी के जंगल में नक्सलियों के डिविजन सप्लाई का टीम कमांडर कवासी पण्डरू एवं अन्य 15-20 नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी बीजापुर के जवानों ने सर्चिंग अभियान चलाया था। नक्सलियों के कोर इलाके में सुरक्षाबल के जवानों के पहुंचने पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और गोलियों से जवाब दिया। इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है। बीजापुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव के अनुसार थाना भैरमगढ़ क्षेत्र अंतर्गत केशकुतुल-केशामुंडी के जंगलों में कमांडर कवासी पण्डरू एवं अन्य 15-20 नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी ने रविवार सुबह 5.30 बजे कार्रवाई की। जवानों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। पुलिस ने मौके से हथियार समेत विस्फोटक सामग्री बरामद की है। उल्लेखनीय है कि पिछले तीन महीने में बस्तर के अलग-अलग जिलों में हुई मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने अब तक 80 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। इनमें 16 अप्रैल को 29 नक्सली सिर्फ कांकेर में ही मारे गए, इन पर लाखों रुपये का इनाम भी घोषित था।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 April 2024

jagdalpur, wedding procession , polling station

जगदलपुर। बस्तर लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह है। इसी बीच बीजापुर से एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसमें दूल्हा दीपक गुप्ता का बारात निकलने से पहले परिजनों के साथ बीजापुर के मतदान केंद्र क्रमांक 160 राउतपारा में पहुंचा और मतदान किया। दीपक ने कहा कि देश को मजबूत लोकतंत्र देना, हम सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए। वहीं नारायणपुर में दूल्हा देवेश ठाकुर विवाह के तुरंत बाद दुल्हन गंगोत्री ठाकुर के साथ नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 42 गुरिया पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेना हम सब का कर्तव्य है, इसलिए शादी के बाद पहला काम बूथ पर मतदान करने के रूप में किया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 April 2024

dhamtari, Watermelon consumption ,heat effect

धमतरी।गर्मी के इस मौसम में रसीले फलों की मांग बढ़ गई है। शहर के प्रमुख फल दुकानों में आम, अंगूर सहित तरबूज-खरबूज की अच्छी बिक्री हो रही है। शहर के चौक-चौराहों पर तरबूज हाथों-हाथ बिक रहा है।   तेज गर्मी सूखते गले को तर करने लोग ठंडे पेय पदार्थों का उपयोग कर रहे हैं, जिसमें तरबूज भी शामिल है। गर्मी को देखते हुए तरबूज की मांग सबसे अधिक हो रही है। थोक मंडी व्यापारी गजेन्द्र सोनकर ने बताया कि जिले में प्रतिदिन एक हजार क्विंटल तरबूज की खपत हो रही है। मांग बढ़ते क्रम पर है। तरबूज का मीठा स्वाद और रसीला सबको भा रहा है। सूखे गले को तत्काल राहत मिल जाती है। डा एच आर सिन्हा ने बताया कि तरबूज में औषधीय गुण होता है। यह गर्मी से बचाने के साथ ही हमारी सेहत और पाचन को भी ठीक रखता है। विटामिन, मल्टी विटामिन, कैल्शियम फास्फोरस आदि प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। गर्मी में इसका सेवन करना चाहिए। तरबूज व्यापारी लाखन सोनकर का कहना है किगर्मी में तीन-चार माह इसकी खपत बढ़ जाती है। खपत पूरी करने के लिए छत्तीसगढ़ के अलावा पड़ोसी राज्य उड़ीसा, उत्तरप्रदश से आयात करना पड़ता है।   उन्होंने बताया कि यूपी के बलिया, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ में बड़े पैमाने पर तरबूज की खेती होती है। व्यापारियों ने बताया कि वर्तमान में तरबूज साइज के हिसाब से 50 रुपये से लेकर 150 रुपये प्रति नग बिक रहा है। शहर के रूद्री रोड, इतवारी बाजार, रामबाग बाजार, गोलबाजार, सोरिद चौक, सिहावा चौक सब्जी बाजार में तरबूज बिक्री के लिए रखा गया है। सब्जी विक्रेता विनोद चुगानी ने बताया कि इन दिनों तरबूज की अच्छी बिक्री हो रही है। सब्जी मंडी में तरबूज पहुंचते ही हाथों-हाथ बिक रहा है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 April 2024

raipur, Kawasi Lakhma, Mahesh Kashyap

जगदलपुर/रायपुर। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में छत्तीसगढ़ की एक मात्र बस्तर सीट में भी सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। संवेदनशील इलाकों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक और सामान्य इलाकों में सुबह 7 बजे से 5 बजे तक मतदान होगा। वहीं परिणाम चार जून को घोषित किए जाएंगे। मतदान केन्द्र के बाहर सुबह से ही लंबी-लंबी लाइन दिख रही है। कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा ने परिवार सहित सुकमा में मतदान किया। भाजपा उम्मीदवार महेश कश्यप ने अपने गृहग्राम कलचा में मतदान किया। नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के फरसागुड़ा पोलिंग बूथ में कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मंत्री ने कहा कि पूरे देश का वातारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में नजर आ रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरणसिंह देव ने अपने मतदान का प्रयोग किया है। जनप्रतिनिधियों के अलावा बस्तर के अधिकारियों ने भी मतदान कर लोकतंत्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 April 2024

raipur, Fire broke out ,power transformer

रायपुर। राजधानी से सटे उरला इलाके में शुक्रवार सुबह भयंकर आग लग गयी। अनुमान लगाया जा रहा है कि तेज गर्मी की वजह से ट्रांसफार्मर में भीषण आग लगी है। जानकारी के अनुसार गणपति इस्पात उरला के परिसर में लगे बिजली ट्रांसफार्मर में आग लग गई, जिसकी सूचना उपस्थित कर्मचारियों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। फ़ायर ब्रिगेड द्वारा मौक़े पर पहुंचकर आग पर क़ाबू पा लिया गया है। फिलहाल फायर ब्रिगेड की सतर्कता से बड़ी घटना टल गई। उल्लेखनीय है कि हाल ही में राजधानी के गुढ़ियारी इलाके में स्थित बिजली गोदाम में आग लग गई थी। आठ हजार ट्रांसफार्मर जलकर राख हो गया था, जिसमें 125 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 April 2024

raipur, Bastar Lok Sabha Elections, grenade blast

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट पर पहले चरण का मतदान सुबह से जारी है। मतदान केन्द्र के बाहर सुबह से ही लंबी-लंबी लाइन दिख रही है। इसी बीच बीजापुर में पोलिंग बूथ से 5 सौ मीटर दूर ग्रेनेड ब्लास्ट होने से एक जवान के घायल होने की जानकारी मिली है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र के गलकम में सी आर पी एफ के जवान एरिया डोमिनेशन में निकले थे। इसी दौरान यू बी जी जी एल सेल बलास्ट हो गया। इसमें एक जवान घायल हो गया। निर्वाचन आयोग द्वारा आंकड़े के मुताबिक बस्तर लोकसभा में सुबह 9 बजे तक 12.02 प्रतिशत मतदान हुआ है। बस्तर विधानसभा का मतदान प्रतिशत 17 फीसदी से ज्यादा है, जबकि बीजापुर और कोंटा में मतदान प्रतिशत 7 प्रतिशत के आसपास है।वहीं सुकमा जिले के पुवर्ती गांव में नक्सली खौफ से किसी ने मतदान नहीं किया है । यह नक्सली कमांडर हिड़मा का गांव है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सुबह नौ बजे तक बस्तर विधानसभा में 17.50 प्रतिशत, बीजापुर में 7.5 प्रतिशत,चित्रकूट में 10.27 प्रतिशत,दंतेवाड़ा में 14.34 प्रतिशत,जगदलपुर में 14.53 प्रतिशत,कोंडागांव में 11.50 प्रतिशत, कोंटा में 6.70 प्रतिशत तथा नारायणपुर में 13.49 प्रतिशत मतदान हुआ है। मुख्यमंत्री साय ने मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बस्तर के मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, राम-राम, जय जोहार, भाईयों और बहनों, 19 अप्रैल को लोकसभा का चुनाव बस्तर लोकसभा क्षेत्र में होना है। आपसे मेरा आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में अपने और 10 अन्य परिवार को वोट देने के लिए प्रोत्साहित करें और अपने अमूल्य मत से भाजपा को विजयी बनाएं। दिव्यांग मतदाताओं के लिए वाहन की व्यवस्था मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए दिव्यांगों के लिए गाड़ी की व्यवस्था की गई है। बूथ में पीने के पानी और मेडिकल कैंप की भी व्यवस्था है.।अंदरूनी क्षेत्रों में सीआरपीएफ, डीआरजी, दंतेश्वरी महिला फाइटर, सीएएफ और पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराया जा सके।   कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने किया मतदान बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने मतदान किया।पूर्व मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा ने सुकमा में वोट डाला और बस्तर जीत कर दिल्ली जाने का दावा किया। पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने किया मतदान पूर्व मंत्री मोहन मरकाम भी सुबह -सुबह भेलवापदर में बने मतदान केंद्र में सबसे पहले मतदान किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग मतदान करें। मोहन मरकाम ने बस्तर सीट पर कांग्रेस की जीत का दावा किया। मंत्री केदार कश्यप ने गृहग्राम फरसागुड़ा में किया मतदान छत्तीसगढ़ के विष्णुदेव सरकार के मंत्री केदार कश्यप ने गृहग्राम फरसागुड़ा में कतार में लगकर मतदान किया। मतदान के बाद मंत्री केदार कश्यप ने बस्तर वासियों से अधिक से अधिक मतदान की अपील की। बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा-कांग्रेस सहित 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। 14 लाख 72 हजार 207 मतदाता इनमें से अपना सांसद चुनेंगे। मतदान के लिए 1961 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 April 2024

raipur, Two employees campaigning , political party suspended

रायपुर / बीजापुर। राजनीतिक दल का प्रचार करने पर कलेक्टर ने दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। मामला बीजापुर जिला का है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीजापुर कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने प्रकाश कुमार ठाकुर सहायक ग्रेड-3 जनपद पंचायत बीजापुर और सचिव मिरजा खान ग्राम पंचायत बामनपुर जनपद पंचायत भोपालपट्टनम शासकीय सेवक होते हुए सोशल मीडिया में राजनैतिक दलों का प्रचार-प्रसार करने की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसके बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पाण्डेय ने जांच के बाद आरोप सही पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कलेक्टर ने यह आदेश गुरुवार की देर शाम को जारी किया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 April 2024

Video
Advertisement
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.