Since: 23-09-2009

  Latest News :
प्रधानमंत्री पहुंचे राजघाट और विजय घाट पुष्पांजलि अर्पित की.   अजय माकन बने कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष.   विकसित राष्ट्र के लिए आधुनिक हथियारों के साथ मजबूत सशस्त्र बल भी जरूरी : राजनाथ.   भारत में अफगान दूतावास ने आज से परिचालन बंद करने की घोषणा की.   किसानों और पिछड़ों के हितों की अनदेखी कर रही तेलंगाना सरकार : नरेन्द्र मोदी.   कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर हुआ महंगा.   आज की स्थिति में मूल्यों- संविधान को चुनौती देने वाली ताकतें ज्यादा सक्रिय: कमलनाथ.   मुख्यमंत्री ने किया खेलो एमपी यूथ गेम्स का शुभारंभ.   प्रदेश में चल रहा सामाजिक क्रांति का अभियानः मुख्यमंत्री शिवराज.   चौरसिया महाकुंभ में कमलनाथ बोले- हम सच्चाई के साथ प्रदेश का भविष्य सुरक्षित करेंगे.   चंदेरी के ऐतिहासिक मंदिर में बनाया जाएगा जागेश्वरी माता मंदिर लोकः शिवराज.   जाम गेट के पास स्कूल बस पलटी 15 बच्चे घायल.   बस्तर बंद का आयोजन लोकतंत्र की हत्या और सत्ता का खुला दुरुपयोग : भाजपा.   स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 13 ग्राम पंचायतो को मंत्री रविन्द्र चौबे ने किया सम्मानित.   चुनाव ड्यूटी में जाने से पहले कोर्स पूरा कराने में जुटे शिक्षक.   तीन अक्टूबर को बस्‍तर आएंगे पीएम मोदी.   कवासी लखमा ने नाला पार कर ग्रामीण का चुकाया उधार.   यात्री बस से 30 किलो गांजा के साथ एक महिला आरोपित गिरफ्तार.  

छतीसगढ़ की खबरें

raipur,Organizing Bastar Bandh,BJP

रायपुर। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जगदलपुर दौरे पर कांग्रेस के बस्तर बंद के आह्वान को ओछी राजनीति और सत्ता का दुरुपयोग करार देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज प्रदेश की जनता को प्रधानमंत्री की सभा में जाने से रोक रहे हैं। यह लोकतंत्र पर कांग्रेस की तानाशाही है, जिसे बस्तर और छत्तीसगढ़ की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। हर बाधा को पार कर बस्तर भाजपामय होगा।     अरुण साव ने रविवार को अपने बयान में कहा कि मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि परिवर्तन यात्रा को पूरे प्रदेश में मिले अपार जनसमर्थन से कांग्रेस की नींद उड़ गई है। मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ही नहीं, बल्कि इनके राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और गांधी- नेहरू परिवार के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही है। इनकी जुबान और हरकतों से बदहवासी बरस रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बेसिरपैर की बातें कर रहे हैं तो उनके कठपुतली प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी समाज को आपस में लड़ाने का काम कर रहे हैं।     अरुण साव ने मुख्यमंत्री द्वारा नगरनार पर दिए गए वक्तव्य के जवाब में कहा कि शराब की दुकानें ढंग से न चला पाने वाले मुख्यमंत्री संयंत्र क्या चलाएंगे। जैसे शराब में दो हजार करोड़ का घोटाला किया गया है, वैसी ही मंशा नगरनार के बारे में थी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सड़कों पर गड्ढे तक न भर पाने वाले मुख्यमंत्री नगरनार संयंत्र चलाने का दावा करने चले हैं। जिस तरह की भर्राशाही भूपेश सरकार ने घोटालेबाजी के लिए की है वैसा केंद्र सरकार नहीं कर सकती। नियम शर्तों के मुताबिक जो हो सकता है, वही होगा।     अरुण साव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जनता का धन उलीच कर राहुल, प्रियंका और खड़गे को राजनीतिक बातें करने मंच उपलब्ध कराया और यह छत्तीसगढ़ की जनता को झूठ परोसकर चले जाते हैं। छत्तीसगढ़ में किसे नहीं मालूम कि मोदी ने गरीबों को पक्के मकान दिए। भूपेश ने गरीबों को उनके हक से वंचित किया। मोदी ने गरीबों के पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान योजना छत्तीसगढ़ से ही आरम्भ की। भूपेश ने गरीबों को इलाज से वंचित करके रखा था। आज भी इलाज का पैसा मोदी सरकार दे रही है। किसान के पूरे धान की खरीद का पैसा मोदी सरकार देती है। हर घर नल का जल पहुंचाने मोदी सरकार ने पैसा दिया। उसमें भी धांधली कर दी। तब भी राहुल झूठ बोल जाते हैं कि इलाज कांग्रेस सरकार करा रही है। मकान भूपेश दे रहे हैं। इससे बड़ा सफेद झूठ और क्या हो सकता है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 October 2023

raipur, Minister Ravindra Choubey,gram panchayats

रायपुर/बेमेतरा। जिले के विकासखंड साजा के ग्राम खैरझिटीकला में आज रविवार को लोकार्पण/भूमिपूजन एवं किसान सम्मलेन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 13 ग्राम पंचायतों को पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविन्द्र चौबे ने मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। इनमें मरतरा, अतरिया, बहेरा का, मल्दा, झाल, किरकी, टिपनी, राखी, सहसपुर, खुडमुडा, सिंगदेही, भिंभौरी एवं कुसमी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत किरकी को उत्कृष्ट ग्राम पंचायतों के श्रेणी में राज्य स्तर पर 25 सितंबर 2023 को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर पीएस एल्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत लीना कमलेश मंडावी, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि बंशी पटेल सहित सरपंच, सचिव एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 October 2023

raipur, Teachers busy,election duty

रायपुर। प्रदेश में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए स्कूलों में पढ़ाई तेज कर दी गई है। अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर शिक्षक पाठ्यक्रम को पूरा कराने में जुटे हैं। कुछ ही दिनों में प्रदेश में आचार संहिता लग जाएगी। चुनाव की घोषणा होते ही शिक्षकों को चुनाव कार्य के लिए प्रशिक्षण देना शुरू हो जाएगा।   जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से स्कूलों को समय पर पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया है, ताकि छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो। डीइओ कार्यालय की तरफ से शिक्षा सत्र शुरू होने के समय से ही कब तक कितना कोर्स पूरा हो जाना चाहिए, यह निर्धारित हो जाता है। लेकिन, इस वर्ष प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने के कारण निर्धारित समय-सारणी के अनुसार पढ़ाई करवाने से पाठ्यक्रम पूरा नहीं होगा। इसलिए स्कूलों के प्राचार्यों द्वारा अपनी सुविधा के अनुसार कोर्स पूरा करने के लिए शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं। चुनाव के दौरान लगभग एक महीने की पढ़ाई प्रभावित होती है। स्कूलों में मतदान केंद्र बनाए जाते हैं, शिक्षकों की ड्यूटी लगती है।   त्योहारी सीजन के चलते भी पढ़ाई होती है प्रभावित प्रदेश में चुनाव और त्योहारी सीजन साथ-साथ आते हैं। इसलिए भी पढ़ाई ज्यादा प्रभावित होती है। नवरात्रि, दीपावली जैसे बड़े त्योहारों में लगभग 10 दिनों की छुट्टी रहती है। त्योहार और चुनाव के कारण दो महीनों में लगभग 20 से 25 दिन की पढ़ाई प्रभावित होती है। अभी लगातार त्योहार होने के कारण छुट्टियां भी चल रही हैं। फरवरी- मार्च में होती हैं बोर्ड परीक्षाएं प्रदेश में दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाएं फरवरी के अंतिम अथवा मार्च के प्रथम सप्ताह से शुरू हो जाती हैं। चुनाव के बाद बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों के पास ज्यादा समय नहीं बचता है। इसलिए दसवीं-बारहवीं कक्षाओं के कोर्स को पूरा करने के लिए शिक्षक ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। फरवरी में प्रायोगिक परीक्षाओं के बाद स्कूलों में छात्रों को प्रिपरेशन लीव दी जाती है। बोर्ड परीक्षार्थियों के पास तैयारी करने के लिए मुख्य समय अक्टूबर से जनवरी तक ही रहता है। इसी दौरान चुनाव भी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 October 2023

jagdalpur, PM Modi ,Bastar

जगदलपुर। तीन अक्टूबर को जगदलपुर प्रवास पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नगरनार इस्पात संयंत्र को देश को समर्पित कर सकते हैं। लालबाग मैदान में आयोजित कार्यक्रम (जनसभा) में वर्चुअल माध्यम से इस्पात संयंत्र को देश को समर्पित करने की योजना बनाई गई है। राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) मुख्यालय हैदराबाद से इस्पात संयंत्र प्रबंधन को मौखिक निर्देश मिलने के बाद तैयारियां तेज कर दी गई हैं। पूरे संयंत्र क्षेत्र को होर्डिंग्स, बैनर, पाेस्टर से सजाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और इस्पात सचिव नागेन्द्र नाथ सिन्हा दो अक्टूबर को जगदलपुर पहुंच जाएंगे। इसी दिन एनएमडीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अमिताभ मुखर्जी निदेशक मंडल के सदस्यों के साथ पहुंचेंगे। जगदलपुर से 17 किलोमीटर दूर नगरनार में लगभग 25 हजार करोड़ रुपये की लागत से स्थापित इस संयंत्र की सालाना उत्पादन क्षमता तीन मिलियन टन है। यहां हाट रोल्ड क्वाइल का उत्पादन किया जा रहा है। देश में तीन दशक पहले सार्वजनिक क्षेत्र में राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड ने विशाखापत्तनम में इस्पात संयंत्र की स्थापना की गई थी।   लंबे अंतराल के बाद सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न कंपनी एनएमडीसी ने नगरनार में एकीकृत ग्रीनफील्ड इस्पात संयंत्र की स्थापना की है। हाल ही में 24 अगस्त को इस्पात संयंत्र की कमीशनिंग की प्रक्रिया पूरी कर क्वाइल का उत्पादन शुरू किया गया है। प्लांंट बस्तर के औद्योगीकरण में मील का पत्थर बनेगा। यहां सैकड़ों सहायक उद्योेगों की स्थापना हो सकेगी। प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 30 हजार से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।   दो बार रखी गई आधारशिला नगरनार में स्टील प्लांट की स्थापना के लिए दो बार आधारशिला रखी गई थी। पहली बार रसिया की रोमेल्ट तकनीकी पर आधारित इस्पत संयंत्र के लिए 23 सितंबर 2003 को तत्कालीन उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने अाधारशिला रखी थी। तकनीकी का हस्तांतरण नहीं होने के कारण दोबारा परंपरागत ब्लास्ट फर्नेस रूट पर अाधारित एकीकृत ग्रीनफील्ड इस्पात संयंत्र के लिए तीन सितंबर 2008 को तत्कालीन इस्पात मंत्री रामविलास पासवान ने दोबारा इसकी अाधारशिला रखी थी।   तकनीकी के मामले में देश सर्वश्रेष्ठ इस्पात संयंत्र तकनीकी के मामले में नगरनार इस्पात संयंत्र देश का अग्रणी संयंत्र है। संयंत्र के निर्माण में आठ देशों की तकनीकी का उपयोग किया गया है। स्टील प्लांट का निर्माण 2011 में शुरू हुआ था। देश का दूसरा सबसे बड़ा ब्लास्ट फर्नेस (4506 क्यूबिक मीटर) इसी इस्पात संयंत्र में है। जिसका नामकरण बस्तर की अराध्य देवी मां दंतेश्वरी का नाम पर किया गया है।   जहाज और रेल के डिब्बे भी तैयार होंगे क्वाइल से नगरनार इस्पात संयंत्र में बनने वाले उच्च गुणवत्ता वाले हाट रोल्ड क्वाइल का उपयोग आटोमोबाइल सेक्टर में बहुतायत में किया जाएगा। जहाज, रेल के डिब्बे, एलपीजी सिलेंडर से लेकर कई िचीजाें के निर्माण में क्वाइल काम आएगा।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 October 2023

sukma, Kawasi Lakhma , villager

सुकमा। 30 साल पहले प्रभारी मंत्री ने एक ग्रामीण से उधार में बैला लिए थे, उसके कर्ज को उतारने के लिए सात किलो मीटर बाइक और नाला पारकर पैदल उसके घर पहुंचे और उसके बकाए तीन हजार रुपये वापस किए। प्रभारी मंत्री ने बताया कि 30 साल पहले जब बैला धंधा करता था तो उस समय इस गांव के सोढ़ी देवा के पिता से एक बैला ले गया था उस समय मेरे पास तीन हजार रुपये थे और बाकी तीन हजार उधार में थे। उसके बाद मैने चुनाव लड़ा और बैला काम बंद कर दिया, लेकिन मेरे से ना तो कभी पैसे मांगे और ना ही मुझे याद था। लेकिन आज जब गांव पहुंचा और सोढ़ी देवा ने याद दिलाया तो मै बचे हुए तीन हजार दे रहा हूं और कर्ज मुक्त हुआ हूं। रविवार को मंत्री कवासी लखमा कांकेरलंका पहुंचे जहां से बाइक पर सवार होकर वेे 7 किमी. दूर स्थित कोर्रापाड़ पहुंचे, लेकिन इस बीच उन्हे पैदल छोटा सा नाला पार करना पड़ा और कड़ी मशक्कत के बाद गांव पहुंचे, तो ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। पारंपरिक ढोल के साथ नृत्य किया, जिसमें मंत्री कवासी लखमा खुद शामिल हुए। उन्हांेने कहा कि हमने चुनाव से पहले जो वादे किए उसे पूरा किया। आज आदिवासियों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है, धान का समर्थन मूल्य मिल रहा है। वनोपज का समर्थन मूल्य मिल रहा है, साथ ही तेंदुपत्ता का पैसा समय पर मिल रहा है। जिससे आप लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है। पहले स्कूले बंद थी और राशन के लिए मीलों पैदल जाना पड़ता था। लेकिन हमारी सरकार बनते ही गांव-गांव में बंद स्कूलों को फिर से खोला गया, जिसमें हजारों आदिवासी बच्चे अपना बेहतर भविष्य बना रहे है। गांव में या फिर आसपास राशन दुकाने खुल गई जिसके चलते आप लोगांे को नजदीक राशन मिल रहा है। हमारी सरकार सुरक्षा, विश्वास और विकास को लेकर काम कर रही है। चुनाव होने वाले है, जैसा पहले मेरा साथ दिया ठीक उसी तरह आगे भी साथ दें। वहीं पेड़ के नीचे चैपाल लगाई और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। उससे पहले सर्व उरांव समाज का जिला मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन था जिसमे उन्होने भाग लिया। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। सड़क बनेगी और विकास होगा : लखमा नक्सल प्रभावित गांव कोर्रापाड़, तोंगगुड़ा, पुनपल्ली, नेलगुड़ा पहुंचे मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि पिछले पांच सालांे में जिले के अधिकांश गांव को सड़कों से जोड़ दिया गया है। कुछ गांवांे में अब भी सड़कें नहीं बन पाई है, लेकिन आने वाले समय में उन गांवों को भी जोड़ दिया जाएगा। हर गांव हर घर में शुद्ध पेयजल व बिजली लगेगी धीरे-धीरे विकास हो रहा है और आप लोगों का साथ रहा तो आने वाले पांच सालों में ऐसा कोई गांव नहीं होगा जहां बिजली, पानी व सड़क नहीं बनेगी। इसलिए विकास और सुरक्षा व विश्वास के लिए आप मुझे सहयोग करें।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 October 2023

jagdalpur, woman accused arrested , passenger bus

जगदलपुर। जिले के थाना नगरनार पुलिस ने एक यात्री बस से 30 किलो गांजा के साथ एक महिला आरोपित को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।   पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला की नरेश ट्रेवल्स बस क्रमांक ओडी 24 जे 4430 में एक महिला अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर उड़ीसा राज्य से छत्तीसगढ़ के जगदलपुर की ओर बस में बैठकर आ रही है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा फॉरेस्ट नाका धनपूंजी पुलिस चेक पोस्ट पर महिला आरोपित फेन भाई पारधी पति स्व. जापान सिह पारधी उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम देवगांव मध्यप्रदेश के कब्जे से 30 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार महिला आरोपित का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई उपरांत महिला आरोपित को आज शनिवार को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 September 2023

raipur, Chhattisgarh government, Chief Minister Bhupesh

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश ने शनिवार को राजधानी रायपुर स्थित निवास कार्यालय से छत्तीसगढ़ के 01 लाख 35 हजार 104 शिक्षित बेरोजगार हितग्राहियों को 35 करोड़ 48 लाख 7 हजार 500 रुपए का बेरोजगारी भत्ता सीधे उनके बैंक खातों में अंतरित किया। बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत अभी तक छः किस्तों में हितग्राहियों को 182 करोड़ 47 लाख 2 हजार 500 रुपये का बेरोजगारी भत्ता दिया जा चुका है। बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत अप्रेल माह से अभी तक दो लाख एक हजार चार सौ 43 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें से 94 फीसदी अर्थात एक लाख 79 हजार 494 आवेदनों को स्वीकृति के लिए अनुशंसित कर दिया गया है। जबकि शेष छह फीसदी अभ्यर्थी भौतिक सत्यापन में अनुपस्थित रहे हैं। बेरोजगारी भत्ता का लाभ लेने वाले अभ्यर्थियों में से 39 फीसदी महिलाएं हैं, जबकि 83 फीसदी अभ्यर्थी ग्रामीण वर्ग से हैं। मुख्यमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना का उद्देश्य शिक्षित बेरोजगारों को केवल आर्थिक संबल प्रदान करना भर नहीं है, बल्कि हमारा लक्ष्य उन्हें रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ना भी है। उन्होंने कहा कि योजना के हितग्राहियों के लिए कौशल प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की गई है, ताकि वे अपने कौशल को निखारते हुए रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों का लाभ उठा सकें। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि छः माह पहले जब ये योजना शुरू हुई थी तो कई लोगों के मन में शंकाएं थीं। हालांकि बेरोजगारी भत्ता योजना सफलतापूर्वक लागू हुई और आनलाइन माध्यम से बेरोजगारी भत्ता सीधे हितग्राहियों के खाते में पहुंच रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश के निर्देशानुसार बेरोजगारी भत्ते के लिए चयनित अभ्यर्थियों को कौशल प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है। अभी तक ऐसे 7 हजार 464 अभ्यर्थी प्रशिक्षित होकर रोजगार से जुड़ गए हैं जबकि 1 हजार 7 सौ 96 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण भी जल्दी ही शुरू हो जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आईटीआई के 109 प्रशिक्षण अधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। आईटीआई के प्रशिक्षण अधिकारी के कुल 920 पद विज्ञापित किए गए थे जिनमें से 82 पदों के लिए पहले ही नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए हैं। इसी तरह से मुख्यमंत्री बघेल ने आज छात्रावास अधीक्षक के पद के लिए भी छह अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल रूप से बस्तर एवं सरगुजा संभाग में शिक्षक और व्याख्याता के पद पर चयनित 2 हजार 161 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। इनमें से दो हजार 139 सहायक शिक्षक तथा 22 व्याख्याता हैं। बेरोजगारी भत्ता वितरण तथा नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला, संचालक तकनीकी शिक्षा अवनीश शरण, संचालक लोक शिक्षण सुनील जैन समेत अन्य विभागीय अधिकारी तथा बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राही उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 September 2023

raipur, moral responsibility ,chief Minister

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सभी बुजुर्गों को स्वस्थ और खुशहाल जीवन के लिए शुभकामनाएं दी है।   उन्होंने अपने संदेश में कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, संरक्षण तथा सम्मान के प्रति समाज में सकारात्मक वातावरण विकसित करने के लिए पूरे विश्व में एक अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के रूप में मनाया जाता है। भूपेश ने कहा कि बुजुर्ग परिवार ही नहीं पूरे समाज के अमूल्य धरोहर होते हैं। वे जीवन भर परिवार और समाज को अपना अमूल्य योगदान देते हैं। उनके पास अनुभव का अनमोल खजाना होता है। बुजुर्गों के अनुभवों से हमें सीखने की कोशिश करनी चाहिए। बुजुर्गों की खुशी, स्वास्थ्य और सम्मान का पूरा ध्यान रखना हमारी नैतिक जवाबदारी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 September 2023

raipur, UPA,NDA government,Congress

रायपुर। प्रधानमंत्री मोदी अहसान जता गये कि राज्य, केंद्र के सहयोग पर चल रहा है, जबकि हकीकत है केंद्र, राज्य को देता कम है, राज्य से वसूलता ज्यादा है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ से केन्द्र को विभिन्न मदों से सेन्ट्रल, जीएसटी, इनकम टैक्स, पेट्रोलियम पदार्थो पर सेन्ट्रल एक्साईज, कोल खनन, आयरन ओर बाक्साईट टिन के खनन से तथा रेल भाड़ा से पिछले पांच वर्षो में चार लाख 61 हजार 908.66 करोड़ रुपये वसूला है।   इन पांच वर्षों में राज्य के हिस्से में एक लाख 92 हजार 190.76 करोड़ रुपये मिला। वसूली गयी राशि से दो लाख 69 हजार 717.93 कम मिला। इसमें भी विभिन्न मदों में केन्द्र राज्य के हिस्से का 55 हजार करोड़ रुपये अभी तक नहीं दिया है। कुल राशि राज्य को मात्र एक लाख 37 हजार 190.76 करोड़ ही मिली है। जितना केंद्र से मिला है उससे ज्यादा 1.70 लाख करोड़ तो कांग्रेस सरकार ने अकेले किसानों के ऊपर खर्च किया है।   सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि विगत पांच वर्षों में केन्द्र से छत्तीसगढ़ को औसतन हर साल मिले मात्र 27 हजार 438 करोड़ और छत्तीसगढ़ से केन्द्र द्वारा वसूली औसत हर साल 92382 करोड़ अर्थात छत्तीसगढ़ से कुल वसूली का 29.7 प्रतिशत ही छत्तीसगढ़ को मिला है। विगत 5 वर्षो में छत्तीसगढ़ से केन्द्र द्वारा कुल वसूली का 70.3 प्रतिशत केन्द्र सरकार के पास है। छत्तीसगढ़ उत्पादक राज्य है, स्टील सीमेंट के उत्पादन में अग्रणी होने के साथ ही कोयला, बॉक्साइट, आयरनओर और टीन के खनन में भी अग्रणी राज्य जीएसटी लागू होने से उत्पादक राज्यों को होने वाले नुकसान की क्षतिपूर्ति 30 जून 2022 से बंद कर दी गई है, लेकिन केंद्र सरकार जीएसटी क्षतिपूर्ति उपकर 31 मार्च 2026 तक वसूलेगी। अर्थात वसूली मार्च 2026 तक जारी रहेगी लेकिन देनदारी 30 जून 2022 से बंद है। केंद्र सरकार ने लगभग सभी केंद्रीय योजनाओं में केंद्रांश कम करके उसी अनुपात में राज्यांश बढ़ा दिए गए अर्थात् राज्यों पर आर्थिक बोझ बढ़ा। सेंट्रल एक्साइज में कटौती करके उसी अनुपात में सेस लगाया गया, ताकि उस केंदीय कर की वसूली पर जो 41 परसेंट हिस्सा राज्यों को दिया जाता है, उससे वंचित किया जाए, सेस की राशि में राज्यों का कोई हिस्सा नहीं होता। स्पष्ट है कि केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी का रवैया सहकारी संघवाद और राज्यों के आर्थिक हितों के खिलाफ है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 September 2023

jagdalpur,  trailer and bus, two passengers killed

रायपुर /जगदलपुर। जिले में कोडेनार थाना क्षेत्र के एनएच 30 पर किलेपाल के पास बीती देर रात एक तेज रफ्तार ट्रेलर और बस में जोरदार टक्कर में मौके पर ही दो यात्रियों की मौत हो गई है।जबकि 14 लोग घायल हुए हैं।घटना की सूचना मिलते ही कोडेनार थानापुलिस मामले की जांच में जुट गई है।   कोड़ेनार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात कोडेनार थाना क्षेत्र के एनएच 30 पर किलेपाल के पास बीजापुर से जगदलपुर आ रही निजी यात्री बस और जगदलपुर से गीदम की ओर जाने वाले ट्रेलर की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई । इस दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है और 14 घायल हैं। घायलों का इलाज डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में जारी है।पुलिस ने बताया कि वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया।मामले की जांच की जा रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 September 2023

korba, Baby elephant dies ,Katghora forest division

कोरबा। कटघोरा वनमंडल में जटगा वन परिक्षेत्र के सालियाभाटा गांव में बेबी एलीफेंट की दलदल में फंसकर मौत हो गई है। सूचना मिलते ही कटघोरा डीएफओ सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। कटघोरा डीएफओ निशांत कुमार सहित वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच एवं आवश्यक कार्यवाही में जुटे हैं।     कटघोरा डीएफओ निशांत कुमार ने आज (शनिवार )को जानकारी दी कि गांव के पास हाथियों के चिघाड़ने की आवाज ग्रामीण के द्वारा सूचना दी गई। मौके पर हाथियों के दल हटाने के बाद देखा गया की एक बेबी एलिफेंट तालाब के दलदल में मृत पड़ा हुआ है।संभावना जताई जा रही है कि हाथियों का दल तालाब में पानी पीने आया हुआ था ,उसी दौरान दलदल में फंसने से उसकी मौत हुई है। जो लगभग 4 से 6 महीने का रहा होगा। कटघोरा वन मंडल के अंतर्गत 41 हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है, जिसमें यह एक बेबी एलिफेंट भी था। घटना लगभग रात 3 से 4 बजे की है ।आगे की जांच कार्यवाही जारी है। मौके पर डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद सही जानकारी लग पाएगी।प्रथम दृष्टया दलदल में फंसने से बेबी एलिफेंट के मौत की संभावना जताई जा रही है ।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 September 2023

raipur, Congress

रायपुर। दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेशभर में भरोसा यात्रा निकाली जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में आयोजित भरोसा यात्रा के दौरान कांग्रेसी प्रदेश के 90 विधानसभा सीटों के सभी गांवों तक पहुंचेगी और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत किए गए जनकल्याणकारी विकास कार्यों को जनजन तक पहुंचाएगी। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा अपने विगत 15 वर्षों के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ व छत्तीसगढ़वासियों के साथ किये गये छल से आमजनता को अवगत कराया जाएगा। कार्यक्रम, यात्रा के दौरान नुक्कड़ सभा करते हुए आमसभा के रूप में समापन किया जाना है।   कार्यक्रम में लोकसभा स्तर पर मुख्यमंत्री भूपेश राजनांदगांव, उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव सरगुजा एवं रायगढ़, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज बस्तर एवं कांकेर, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग एवं बिलासपुर, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत कोरबा एवं जांजगीर तथा नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया रायपुर एवं महासमुंद लोकसभा क्षेत्र का नेतृत्व करेंगे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 September 2023

bilaspur, Film artist dies ,trailer in car

बिलासपुर। जिले के सरगांव थाना क्षेत्र में गुरुवार रात हुए सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार की मौत हो गई। छतीसगढ़ी फिल्म कलाकार अनुपम भार्गव अपनी पत्नी के साथ रायपुर से अपने गृहनगर बिलासपुर आ रहे थे। इसी दौरान सरगांव के पास उनकी कार को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। ट्रेलर की टक्कर से चालक साइड की कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार चला रहे अनुपम की इलाज के दौरान मौत हो गई। वही उनकी पत्नी निकिता जायसवाल गंभीर रूप से घायल हो गई।   जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ी फिल्मों के कलाकार अनुपम भार्गव अपनी पत्नी निकिता जायसवाल के साथ सेंट्रो कार क्रमांक सीजी 10-3914 में रायपुर से अपने गृहनगर बिलासपुर आ रहे थे। सरगांव के पास उनकी कार को एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि ट्रेलर व कार एक दूसरे को ओवरटेक कर रहे थे। इसी दौरान अभिनेता की कार ट्रेलर की चपेट में आ गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि चालक साइड के कार के परखच्चे उड़ गए। कार में बैठे अनुपम व उनकी पत्नी निकिता गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर संजीवनी 108 एंबुलेंस ने आकर दोनों को सिम्स ले जाकर भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने देर रात अनुपम भार्गव को मृत घोषित कर दिया। वहीं उनकी पत्नी निकिता के गंभीर स्थिति को देखते हुए शुक्रवार सुबह उन्हें अपोलो अस्पताल रिफर किया गया। जहां उनका इलाज जारी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 September 2023

korba, Woman dies , quack doctor

कोरबा/ जांजगीर। जिले में नैला के दर्री पारा में झोलाछाप डॉक्टर से इंजेक्शन लगवाने के बाद महिला किरन ताम्रकार की तबीयत बिगड़ने के बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है और कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है। इधर आरोपी झोलाछाप डॉक्टर फरार बताया जा रहा है   मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कन्हाईबंद में रहने वाले राकेश ताम्रकार अपनी पत्नी किरन ताम्रकार के साथ गुरुवार शाम करीबन चार बजे नैला रेलवे स्टेशन पर बने गणेश की मूर्ति को देखने आए हुए थे। गणेश भगवान के दर्शन कर अपने घर जा रहे थे तभी किरन ने अपने पति को बुखार होने की जानकारी दी। जिसके बाद वे दोनों नैला के दर्री पारा में झोलाछाप डॉक्टर सुनील प्रधान के क्लीनिक गए और इंजेक्शन लगवा लिया। इंजेक्शन लगाने के बाद किरन की तबीयत खराब होने लगी। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने शुक्रवार को उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 September 2023

bejapur, Congress , Dr. Shrivella Prasad

बीजापुर। कांग्रेस के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव पर्यवेक्षक डॉ. श्रीवेल्ला प्रसाद ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में आयोजित पत्रवार्ता में कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में 75 सीटों के साथ दोबारा वापस सरकार बना रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र और संविधान के खिलाफ हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर नियुक्त पर्यवेक्षक डॉ. श्रीवेल्ला प्रसाद बीजापुर में काग्रेस के कार्यकर्ताओं, सामाजिक पदाधिकारियों सहित अन्य लोगों से मिलकर बीजापुर विधानसभा सीट के टिकट दावेदारों की स्थिति का जायजा लिया। डॉ श्रीवेल्ला प्रसाद ने कहा कि मैं पिछले 20 दिनों से छत्तीसगढ़ का भ्रमण कर रहा हूं। छत्तीसगढ़ में दोबारा कांग्रेस की सरकार आ रही है। हम यहां से कांग्रेस के लीडर से ही नहीं बल्कि गांव और स्थानीय स्तर पर लोगों से बातचीत कर स्थिति को समझ रहे हैं। जिसके आधार पर हम कह रहे हैं कि हम दोबारा 75 से भी ज्यादा सीटों पर कांग्रेस जीत दर्ज कर सरकार बना रहे हैं। डॉ श्रीवेल्ला प्रसाद ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता को भाजपा के 15 साल की कार्यकाल का अनुभव है। बीस साल पहले मैने इस इलाके को देखा था आज काफी बदलाव आ गया है। गांवों में लोग कह रहे हैं छत्तीसगढ़ की संस्कृति, भोजन, और पारंपरिक खेल पर हम गर्व कर रहे हैं। कांग्रेस की सरकार ने यहां काफी कार्य किए हैं तथा कई योजनाओं को लागू किया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण प्रदेश है। मोदी और उनके लोगों की निगाह यहां के खनिज संपदा और निजीकरण करने की है। भाजपा की मानसिकता निजीकरण और सब को बेच देना ही है। भाजपा नेता और गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भी मैं ऑब्जर्वर रहा हूं। मोदी और अमित शाह जैसे वरिष्ठ नेताओं ने अपना ज्यादा समय और लगातार रोड शो करते रहे पर जनता ने कांग्रेस के पक्ष में परिणाम दिया। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष लालू राठौर, विधायक विक्रम मंडावी, बस्तर विकास प्राधिकरण सदस्य नीना रावतिया उद्दे, किसान कल्याण बोर्ड सदस्य बसंत राव ताटी, नगर पालिका अध्यक्ष बेनहूर रावतिया सहित काग्रेस के अन्य नेता मौजूद थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 September 2023

korba, Election campaign, social media

कोरबा। विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय मीडिया अनुप्रमाणन एवं मॉनिटरिंग समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिये भारत निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शी बिन्दुओं के अनुरूप आदर्श आचार संहिता, राजनीतिक विज्ञापन, पेड न्यूज, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार हेतु मापदंड की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर्स डा.एम.एम.जोशी ने आदर्श आचार संहिता के संबंध में विस्तार से बताया। डॉ. जोशी ने बताया कि मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति द्वारा पेड न्यूज की मॉनिटरिंग की जायेगी। पेड न्यूज होने पर उसकी जानकारी समिति द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर को दिया जायेगा। रिटर्निंग आफिसर द्वारा उम्मीदवार को नोटिस जारी किया जायेगा। जिले में गठित एमसीएमसी द्वारा इलेक्ट्रानिक मीडिया, केबल नेटवर्क, सोशल मीडिया आदि पर जारी किये जाने वाले विज्ञापनों की सत्त मानिटरिंग की जायेगी। विज्ञापन प्रकाशित होने पर जो भी खर्च है उसे अभ्यर्थी के खाते में जोड़ा जायेगा। अलग-अलग इलेक्ट्रानिक चैनलों में यदि एक ही तरह के फोटो और मैटर लगातार एक ही अभ्यर्थी के पक्ष में प्रचार हो तो ऐसे समाचार प्रसारण पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। ऐसी सभी समाचार पेड न्यूज की श्रेणी में शामिल होंगे तथा उसका खर्च संबंधित अभ्यर्थी के निर्वाचन खर्च में जोड़ा जायेगा। डॉ. जोशी ने बताया कि राजनीतिक दल एवं निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थियों को टेलीविजन चैनल या केबल नेटवर्क पर विज्ञापन जारी करने के पहले निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत अधिकारी के समक्ष आवेदन करना होगा। इसके लिए राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार के राजनीतिक विज्ञापन प्रकाशित एवं प्रसारित करने के पूर्व जिला स्तरीय समिति से प्रमाणन कराना जरूरी होगा। प्रशिक्षण में बताया गया कि निर्वाचन के दौरान भ्रामक एवं अनर्गल प्रचार-प्रसार तथा जाति-धर्म के आधार पर प्रकाशन नहीं होना चाहिए। कोई भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी या अन्य संस्था, व्यक्ति, मतदान के एक दिवस पहले बिना एमसीएमसी के प्रमाणीकरण के प्रिंट मीडिया में विज्ञापन प्रकाशित नहीं करा सकेगा। आदर्श आचार संहित घोषणा के बाद मीडिया सेंटर सक्रियतापूर्वक कार्य करेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के संबंध में जानकारी दी। सोशल मीडिया विज्ञापन पर किया गया व्यय कंटेंट, इंटरनेट कंपनी को भुगतान चुनाव व्यय में सम्मिलित होगा। सोशल मीडिया में देश के संविधान और कानून के विपरीत, नैतिकता, सदाचार के विपरीत और किसी की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाला कटेन्ट नहीं होना चाहिए। इस दौरान मीडिया प्रमाणन के संबंध में सर्वाेच्च न्यायालय व निर्वाचन आयोग के निर्देश, प्रमाणन के आधार, समिति का अधिकार क्षेत्र, मीडिया प्रमाणन की आवश्यकता, मीडिया निगरानी, पेड न्यूज, फेक न्यूज सहित अन्य विषय पर जानकारी दी गई। इस अवसर उप जिला निर्वाचन सुश्री सीमा पात्रे, एमसीएमसी के नोडल अधिकारी सेवाराम दीवान संयुक्त कलेक्टर, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी पी. आर. महादेवा, सदस्य श्रीमती साधना खरे, डिप्टी कलेक्टर सरोज महिलांगे, डॉ. राजेश कुमार सक्सेना, निलेश कुजुर मण्डल अभियंता बीएसएनएल, हेमंत कुमार जायसवाल जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, कमलज्योति ,जिला जनसंपर्क अधिकारी आदि उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 September 2023

jagdalpur, Congress,Kedar Kashyap

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ प्रवास पर आये कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के महिला आरक्षण के संबंध में दिए गए बयान पर भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कड़े शब्दों में आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि कांग्रेस ने आजादी के बाद से अब तक महिलाओं को धोखा देने के अलावा कुछ नहीं किया और अब भी भ्रम फैला कर वही कर रही है। विगत 30 वर्षों से महिला आरक्षण बिल कांग्रेस की वजह से लटका रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में यह कदम उठाया है और इस पर भी कांग्रेस भ्रम फैलाने का काम कर रही है। कांग्रेस ने राज्यसभा में जो महिला आरक्षण बिल पारित कराया था, वह किसी काम का नहीं था। श्री मोदी ने संसद के दोनों सदनों में जो महिला आरक्षण विधेयक पारित कराया है, वह स्वयं में संपूर्ण है और सुनिश्चित किया गया है कि देश की महिलाओं को उनका हक मिले।   केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े महिला आरक्षण को चुनावी जुमला बता रहे हैं, वह भूल रहे हैं कि केंद्र में अब कांग्रेस की लटकाने और भटकाने वाली सरकार नहीं है। यह निर्णय मोदी जी की मजबूत सरकार ने लिया है, जिसने धारा 370 जैसे कानूनों को समाप्त किया है। श्री कश्यप ने कहा कि भाजपा प्रारंभ से ही महिला आरक्षण की समर्थक रही है जबकि कांग्रेस की मनमोहन सरकार की सहयोगी कई पार्टियां इसका लगातार विरोध करती रही। उनके दबाव में की आड़ में कांग्रेस पार्टी महिला आरक्षण विधेयक को लटकाती रही। अब वही विरोध करने वाली पार्टियां न केवल मोदी सरकार के प्रस्ताव को मजबूरी में समर्थन किया बल्कि अभी भी आरक्षण के नाम पर उलझाने की कोशिश कर रही हैं। देश की मातृ शक्तियां सब देख रही हैं, जो समय आने पर अपना जवाब देंगी।     श्री कश्यप ने कहा कि कांग्रेस संविधान और संवैधानिक व्यवस्थाओं में भरोसा करती ही नहीं है। उसके नेताओं और एक परिवार विशेष के लिए वह एक अलग संविधान की कल्पना करते हैं। भाजपा की सरकार संविधान के अनुसार काम करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने जो आरोप लगाए हैं कि कांग्रेस नेताओं के पीछे सारी जांच एजेंसियों को लगा दिया गया है तो सवाल उन्हें कांग्रेसियों से करना चाहिए कि आखिर ऐसा क्यों करना पड़ा। यदि जनता का धन चुराएंगे तो ऐसा करने वाले कहां जाएंगे? जैसा किया है वैसा दंड कानून देगा। हम कानून पर भरोसा करते हैं, इसलिए सारे मामले पूरी पारदर्शिता के साथ कानून के हवाले किए जाते हैं। छत्तीसगढ़ की जनता देख रही है कि केंद्रीय एजेंसियों के छापों में क्या-क्या मिला है और जो गिरफ्तार किए गए हैं, उन्हें कई महीनों बाद भी अदालत से जमानत नसीब नहीं हुई है। इसका मतलब स्पष्ट है कि भ्रष्टाचारियों और उनके भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसा गया है, यह छत्तीसगढ़ की जनता के हित में है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 September 2023

raipur, Congress leaders visit,  ED-IT raids, Mallikarjun Kharge

रायपुर/भाटापारा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को भाटापारा में श्रमिक सम्मेलन में कहा कि भाजपा ने सत्ता में आने के बाद श्रम कानूनों को कमजोर किया है। सिर्फ अमीरों के हक में कानून बनाये हैं। कांग्रेस जैसा काम गांव-गरीब-मजदूर-किसान के लिए करती है, वैसा भाजपा वाले सोच भी नहीं सकते हैं। उन्होंने कहा, ''जहां कांग्रेस नेताओं के दौरे होते हैं, वहां ईडी-आईटी के छापे पड़ते हैं। हमें डरना नहीं, लड़ना है। डर गए तो समझो मर गए। देखते हैं कितना सताते हैं।''   मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने भाषण की शुरुआत डॉ. एमएस स्वामीनाथन को श्रद्धांजलि देने के साथ की। उन्होंने कहा कि डॉ. स्वामीनाथन फादर ऑफ ग्रीन रिवोल्यूशन थे, जिनकी तारीफ इंदिरा गांधी ने भी की थी। कांग्रेस ने उनके योगदान के लिए राज्यसभा सांसद बनाया। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रख कर डॉ. स्वामीनाथन को श्रद्धांजलि दी गई।   कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि गरीब की जो मदद करता है, उसे याद रखा जाता है। इतिहास में सम्मान वही पाते हैं, जो गरीबों के लिए लड़ते हैं। जो गरीबों से लड़ते है, वो खुद ही खत्म होते हैं। आज भाजपा के लोग गरीबों को खत्म कर रहे हैं, अमीरों को बढ़ावा दे रहे हैं। राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल यात्रा कर देश को जोड़ने का काम किया। भाजपा के लोग सिर्फ भेदभाव करने का काम करते हैं। देश के 5 प्रतिशत लोगों के पास 65 फीसदी और 50 प्रतिशत लोगों के पास सिर्फ 3 प्रतिशत संपत्ति है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कृषक सह मजदूर सम्मेलन के दौरान महिला आरक्षण को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण में सभी वर्गों को आरक्षण मिलना चाहिए। ओबीसी की जनगणना होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को उनका पूरा हक मिलना चाहिए। कांग्रेस की यही मांग है, इसलिए हम जनता से उनका साथ चाहते हैं। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण बिल कोई नया नहीं है। राजीव गांधी ने तो पंचायत में ही महिलाओं आरक्षण दे दिया था। आज महिलाएं राजनीति में हर जगह हैं तो यह कांग्रेस की देन है। भाजपा के लोग पहले महिला आरक्षण का विरोध करते रहे। आज भाजपा इसका श्रेय लेने में लगी है। हालांकि यह लागू कब होगा, इसका कोई अता-पता नहीं है। अगर भाजपा में इच्छाशक्ति है तो आज ही लागू कर दें। 2024 में लागू कर दें, हम तैयार हैं। खड़गे ने कहा कि भाजपा सिर्फ भ्रमित करने में लगी है। मोदी महिलाओं को आरक्षण आज नहीं दे रहे हैं, 2024 में भी नहीं देंगे, 2029 में भी नहीं देंगे। 10 करोड़ लोगों की नौकरी का वादा पूरा नहीं हुआ, 15 लाख लोगों के बैंक खाते में नहीं आये। किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई। ये सब एक जुमला ही निकला। बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग जादू दिखाते हैं। जंतर-मंतर दिखाते हैं। आजकल बगैर सोचे-समझे बहुत से नौजवान लोग भी साधु बन रहे हैं। मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता। जंतर मंतर बताते हैं, लेकिन सतनामी समाज के गुरु अपने जीवन में दुखों को सहन करके, संघर्ष करके, लोगों को बचाने के लिए, धर्म के रास्ते में लाने के लिए और अच्छाई दिखाने के लिए काम किया है। आजकल ऐसी विचारधारा के लोग देश में बहुत कम हैं। छत्तीसगढ़ में खास करके गुरु घासीदास का सतनामी पंथ की स्थापना करने में बहुत बड़ा योगदान था। उनकी वजह से ही सतनामी पंथ यहां पर स्थापित हुआ। सही मार्ग किसी ने बताया तो वो घासीदास थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 September 2023

raipur, Discussion regarding ,Amit Shah

रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भाजपा के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में प्रत्याशियों के चयन, विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति को लेकर चर्चा हो रही है। बैठक में पार्टी के चुनिंदा नेता ही शामिल हैं। इससे पहले, निर्धारित समय से कुछ विलंब से पहुंचे अमित शाह का रायपुर एयरपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव व वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और महासचिव बीएल संतोष भी आए हैं। पार्टी कार्यालय पहुंचने पर शाह, नड्डा और वरिष्ठ नेताओं से प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन, पूर्व सीएम रमन सिंह सहित अन्य स्थानीय नेताओं ने मुलाकात की।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 September 2023

raipur, Congress Bharosa Yatra, October 2

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को एक-दिवसीय विधानसभा-स्तरीय कांग्रेस भरोसा-यात्रा का आयोजन किया जायेगा। यात्रा के माध्यम से प्रदेश के समस्त 90 विधानसभा क्षेत्रों में अधिक से अधिक ग्रामों में पहुंचकर राज्य सरकार के जन-कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा अपने विगत 15 वर्षों के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ व छत्तीसगढ़वासियों के साथ किये गये छल से आमजनता को अवगत कराया जाएगा। कार्यक्रम, यात्रा के दौरान नुक्कड़ सभा करते हुए आमसभा के रूप में समापन किया जाना है।   कार्यक्रम में लोकसभा स्तर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव, उप-मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव सरगुजा एवं रायगढ़, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज बस्तर एवं कांकेर, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग एवं बिलासपुर, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत कोरबा एवं जांजगीर तथा नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया रायपुर एवं महासमुंद लोकसभा क्षेत्र का नेतृत्व करेंगे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 September 2023

raipur, Director ,Central Bureau of Investigation

रायपुर। केंद्रीय जांच ब्यूरो के निदेशक प्रवीण सूद गुरुवार को रायपुर पहुंचे। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा और रायपुर आईजी रतनलाल डांगी ने उनका स्वागत किया।   पुलिस सूत्रों के अनुसार वे यहां लंबित मामलों की समीक्षा करेंगे। वे हाई कोर्ट की कुछ याचिकाओं में सीबीआई जांच को लेकर भी विचार विमर्श करेंगे। हाल में ईडी ने शराब घोटाले और ननकीराम कंवर ने पीएससी घोटाले एवं हरियाणा के एक कारोबारी ने पावर कंपनी में कथित राखड़ घोटाले को लेकर सीबीआई जांच की मांग की है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 September 2023

raigarh, Bike collides , one youth dies

रायगढ़। रायगढ़-खरसिया हाईवे में बुधवार की देर शाम मवेशियों से बाईक टकराने से जांजगीर के एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे मे दो साथी बुरी तरह जख्मी हैं। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुताबिक चपले में बुधवार देर शाम करीब साढ़े 6 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 49 स्थित आमाझर पुल के पास तीन सवारी मोटर सायकिल मवेशियों से टकराकर गई। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 को दी दी । मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल युवकों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां, चिकित्सकों ने जांच उपरांत एक युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान जांजगीर-चाम्पा जिले के पंतो चौकी अंतर्गत ग्राम हेडसपुर में रहने वाले बैजनाथ कंवर आत्मज गुमान सिंह कंवर के रूप में हुई। वहीं, हेडसपुर निवासी रविकुमार यादव और टीकाराम कुर्मी गंभीर रूप से घायल है। घायलों के मुताबिक एनएच में खड़े मवेशियों से मोटर सायकिल टकराने से घटना हुई है। फिलहाल मृतक और घायलों के परिजनों को घटना की सूचना देने के बाद खरसिया पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 September 2023

raipur,Leader of Opposition ,Chhattisgarh

रायपुर। नेताप्रतिपक्ष राज्यसभा मल्लिकार्जुन खड़गे गुरुवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वामी विवेकानंद विमानतल पर उनका आत्मीय स्वागत किया। मल्लिकार्जुन खड़गे, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ आज बलौदा बाजार - भाटापारा जिला के सुमाभाटा में आयोजित कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में भाग लेंगे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 September 2023

raipur, Infrastructure construction , Chief Minister Bhupesh

रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश ने बुधवार को राजधानी रायपुर से प्रदेशवासियों को 16 विभागों के 4 हजार 471 करोड़ रुपये की लागत के 2715 विकास कार्यों की सौगात दी। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल लोकार्पण-भूमिपूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ये सभी विकास कार्य अधोसंरचनाओं के विकास से जुड़े हैं जो जनसुविधाओं को और बेहतर बनाएंगे। इन कार्यों का सीधा संबंध हमारे आर्थिक विकास से भी है। इन विकास कार्यों में दो हजार 368 करोड़ रुपये की लागत के 1121 कार्यों का भूमिपूजन तथा 1705 करोड़ की लागत के 1530 कार्यों का लोकार्पण तथा 398 करोड़ रुपये लागत के 64 कार्यों का शिलान्यास शामिल है। उन्होंने इस मौके पर राजधानी नई दिल्ली के द्वारका में 60 करोड़ 40 लाख के लागत से बने सर्व सुविधा युक्त नवनिर्मित छत्तीसगढ़ निवास का वर्चुअल शुभारंभ भी किया और उन्होंने प्रदेशवासियों को इन सभी विकास कार्यों के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले 05 सालों में सामाजिक, आर्थिक सशक्तिकरण के साथ-साथ अधोसंरचना निर्माण को प्राथमिकता के साथ पूरा कर रही है। हमारी जनहितैषी योजनाओं का लाभ प्रदेश के सभी वर्गो को समान रूप से मिल रहा है। लोगों की जरूरतों के अनुरूप हमारी योजनाएं बनी और उसके प्रभावी क्रियान्वयन ने छत्तीसगढ़ के विकास को गति दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोगों को नई दिल्ली में ठहरने के लिए छत्तीसगढ निवास के रूप में नया भवन मिल गया है। इससे प्रदेश के जरूरतमंदों को सहित सभी के रुकने-ठहरने की दिक्कत दूर हो जाएगी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने पिछले दो दिनों के भीतर ही राज्य तथा जिला स्तर पर विभिन्न विभागों तथा जनसुविधाओं से जुड़े 10 हजार 551 करोड़ रुपये की लागत के निर्माण कार्यों की सौगात प्रदेशवासियों को दी है। उप मुख्यमंत्री टीएस सिहदेव कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से जुड़े। सिंहदेव ने अपने वर्चुअल सम्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ को आगे ले जाने का काम इसी तरह होता रहेगा। इन विकास कार्यों से आमजनों की सुविधाएं बढ़ेगी। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव गृह मनोज पिंगुआ, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव अंकित आनंद, सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, एस. भारतीदासन सहित वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम में अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर वर्चुअली शामिल हुए। सर्वसुविधा युक्त है छत्तीसगढ़ निवास देश की राजधानी नई दिल्ली के द्वारका में 60 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित छत्तीसगढ़ निवास में कुल 61 कमरे और 13 सूट हैं। यह भवन आधुनिकतम सुविधाओं से सुसज्जित है। शासकीय अथवा निजी कार्य से दिल्ली जाने वाले छत्तीसगढ़वासियों की सुविधा के लिए यह भवन तैयार किया गया है। साथ ही चिकित्सा कारणों से दिल्ली जाने वाले मरीजों और उनके परिजनों को भी इस भवन में रुकने-ठहरने की सुविधा होगी। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन के दो भवन पहले से ही दिल्ली में हैं, लेकिन बढ़ती आवश्यकता को देखते हुए तीसरे भवन की भी जरूरत महसूस की जा रही थी। यह नया भवन चार मंजिला है। जिसमें सभी डाईनिंग, वेटिंग, कॉन्फेंस हॉल, गेस्ट रूम, डोर मेट्री, आवासीय लिफ्ट के साथ पार्किंग सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। इन कार्याें का भी हुआ लोकर्पण-भूमिपूजन और शिलान्यास मुख्यमंत्री भूपेश द्वारा भूमिपूजन, लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में ऊर्जा विभाग के अंतर्गत 1284.42 करोड़ रुपये की लागत के 19 कार्य, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में 404.02 करोड़ रुपये की लागत के 1192 कार्य, उच्च शिक्षा विभाग में 126.22 करोड़ रुपये लागत के 31 कार्य, गृह विभाग में 101.81 करोड़ रुपये लागत के 30 कार्य, क्रेडा विभाग में 49.88 करोड़ रुपये की लागत के 03 कार्य, आवास एवं पर्यावरण विभाग में 533.32 करोड़ रुपये की लागत के 17 कार्य, लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में 362.81 करोड़ रुपये की लागत के 09 कार्य, चिकित्सा शिक्षा विभाग में 99.91 करोड़ रुपये की लागत के 04 कार्य, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में 816.62 करोड़ रुपये की लागत के 146 कार्य, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड में 13.85 करोड़ रुपये की लागत के 06 कार्य शामिल हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 September 2023

raipur, Chief Minister Bhupesh , Raipur city.

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को रायपुर शहर को 1021 करोड़ 59 लाख रुपये के विकास कार्यों की सौगात देते हुए 7 बड़े विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री बघेल ने तात्यापारा नवीन मार्केट में स्थित छत्तीसगढ़ के स्वप्नदृष्टा खूबचंद बघेल की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए रायपुर शहर के लोगों को इन विकास कार्यों की सौगात दी। इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने रायपुर शहर के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है और सबकी सुविधाओं का ध्यान रखते हुए ही इन विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गयी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले तीन महीनों में ही छत्तीसगढ़ सरकार ने 36 सौ करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया है जिससे राज्य की जनता को लाभ मिलेगा। बघेल ने कहा कि खारून नदी क रिवर फ्रंट निर्माण से शहर के लोगों को घूमने फिरने का एक नया स्थान मिलेगा जहां वो अपने परिवार के साथ वक्त बिता सकेंगे। बघेल ने कहा कि पांच वर्ष पहले खूबचंद बघेल एवं अन्य महान पुरखों के नक्शे कदम पर चलते हुए ही गढ़बो नया छत्तीसगढ़ का ध्येय रखा गया था और इसी के तहत सरकार लोगों की आय में वृद्धि और अधोसंरचना के लगातार निर्माण पर कार्य कर रही है। कार्यक्रम में उपस्थित लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपने संबोधन में एक हजार करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात मिलने पर रायपुर शहर के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में पूरे प्रदेश में सड़कों एवं पुल पुलियों का जाल बिछाया गया है। साहू ने कहा कि सड़कों के निर्माण से लोगों की तकलीफें दूर होती हैं और जीवन सुगम बनता है। तात्यापारा नवीन मार्केट में आयोजित इस कार्यक्रम में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलाम रिजवी, जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, लोक निर्माण विभाग के सचिव आलोक कटियार के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी गण उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 September 2023

raipur,Government ,Sahu

रायपुर। पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने विश्व पर्यटन दिवस पर बुधवार को प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।   साहू ने अपने संदेश में कहा कि छत्तीसगढ़ अपनी ऐतिहासिक, पुरातात्विक एवं पर्यटन क्षेत्रों को सहेजे हुए देश के मानचित्र पर विशेष स्थान रखता है। प्रदेश में प्राकृतिक सौंदर्य के मनोरम स्थलों के साथ धार्मिक, पौराणिक, आध्यात्मिक महत्व के अनेक स्थल भी मौजूद हैं। साथ ही यहां के जल प्रपातों, वन क्षेत्रों, तीज-त्योहार, बस्तर दशहरा और उत्सवों में प्रदेश की बहुआयामी लोक संस्कृति की विविधताएं सभी पर्यटकों को आकर्षित करती हैं। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा हमारी प्राचीन पौराणिक तथा सांस्कृतिक विरासत एवं पर्यटन स्थलों के संरक्षण व संवर्द्धन हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहा है और राज्य सरकार का पूरा ध्यान यहां के पर्यटन स्थलों को विकसित करने की ओर केंद्रित है। छत्तीसगढ़ में पर्यटन स्थलों को विश्व पटल पर स्थापित करने हेतु हमारी सरकार द्वारा दृढ़ संकल्पित होकर कार्य किया जा रहा है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 September 2023

korba, Six cattle died , falling of grass

कोरबा। जिले में कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत आसमानी कहर से बड़ी संख्या में मवेशियों की मौत हो गई है। मवेशियों की मौत से मवेशी मालिकों में हड़कंप मच गया है।   जानकारी के अनुसार, सर्वमंगला रोड कनकी स्थित सोनपुरी गांव में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से आधा दर्जन मवेशियों की मौत हो गई है। बुधवार सुबह लगभग 6:00 बजे मवेशी गांव के आसपास थे, जहां अचानक तेज बारिश होने लगी। इसके बाद सभी मवेशी गांव के पास महुआ पेड़ के नीचे चले गए। इस दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने पर आधा दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत हो गई। घटना में कुछ मवेशी बच गए। वहीं खेत में काम करने गए ग्रामीणों की नजर जब मरे पड़े मवेशियों पर पड़ी तब इसकी सूचना गांव में जाकर दी, जिसके बाद घटनास्थल पर मवेशियों के मालिक और ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। मृत मवेशियों में तीन गाय दो बछड़ा और एक बैल है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 September 2023

korba, Sensation spread ,forest

कोरबा। जिले में पसान थानांतर्गत कोरबी पुलिस चैकी के ग्राम पाली पठेरी के जंगल में आज सुबह एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक कौन है और कहां का रहने वाला है इस संबंध में किसी तरह की जानकारी नहीं मिल सकी है।   मृतक की मौत भी कैसे हुई है इस बात का पता नहीं चला सका है। शव जमीन पर औंधे मुंह पड़ा हुआ पाया गया। ग्रामीणों ने जब लाश देखी तब कोटवार के माध्यम से सूचना पुलिस तक पहुंचाई। पसान पुलिस ने मर्ग पंचनामा की कार्रवाई कर लाश पीएम के लिए भेज दिया है। शव काफी दिन पुराना बताया जा रहा है। शव की शिनाख्ती का प्रयास किया जा रहा है जिसके बाद ही स्पष्ट हो सकेगा,कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 September 2023

dantewada, Naxalites, women Naxalites

दंतेवाड़ा। नक्सलियों के दरभा डिवीजन कमेटी के सचिव साईनाथ ने 20 सितम्बर को मारी गई तीन महिला नक्सलियों को श्रद्धांजली देते हुए बड़ा नुकसान बताया है।   सुकमा-दंतेवाड़ा के सीमा क्षेत्र में नक्सलियों के डेरा पर मुखबिरी की सूचना पर सुरक्षाबलों द्वारा हमला करने की बात को स्वीकार करते हुए बुधवार को जारी प्रेसनोट में बताया कि हमले में नक्सलियों के तीन महिला नक्सली मारे गए। मारे गए नक्सलियों को श्रद्धांजलि देने की बात कही गई है। मारे गए तीनों महिला नक्सली दरभा डिवीजन में सक्रिय थे। मुठभेड़ में मारे गए साथियों को दरभा डिवीजन के नक्सली संगठन ने बड़ा नुकसान होना बताया है। सुरक्षाबलों के इस हमले की रणनीति को सूरजकुंड योजना के तहत हमला करना बताया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 September 2023

raipur, World Tourism Day , Sirpur Memorial Group

रायपुर। पर्यटन के महत्व और इसके सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक मूल्यों के बारे में स्थानीय समुदाय के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रत्येक वर्ष 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है । इस वर्ष, विश्व पर्यटन दिवस के लिए संयुक्त राष्ट्र विश्व व्यापार संगठन (यूएनडब्ल्यूटीओ) द्वारा दी गई थीम "पर्यटन और हरित निवेश" के साथ संपूर्ण विश्व में मनाया जायेगा।   पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार ने पर्यटन क्षेत्र को समर्पित "ट्रैवल फॉर लाइफ" शुरू करने की योजना बनाई है, जिसे 27 सितंबर, 2023 को लॉन्च किया जाना है। यह पहल माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए "मिशन लाइफ" के अनुरूप है। इस संबंध में, मंत्रालय ने पूरे भारत में उक्त गतिविधियों के लिए 108 स्थलों की पहचान की है। तदनुसार, पर्यटन मंत्रालय, युवा पर्यटन क्लब के सदस्यों, स्थानीय समुदाय और पर्यटन हितधारकों को शामिल करते हुए, चयनित पर्यटन स्थलों पर विश्व पर्यटन दिवस और स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बना रहा है।     छत्तीसगढ़ नोडल कार्यालय, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार के प्रबंधक मयंक दुबे द्वारा बताया गया कि इन 108 स्थलों में से महासमुंद जिले के सिरपुर में स्थित भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा संरक्षित सिरपुर स्मारक समूह को विश्व पर्यटन दिवस और स्वच्छ भारत समारोह स्थल के रूप में चुना गया है। इस अवसर पर पर्यटन मंत्रालय एवं छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के संयुक्त तत्वाधान में "ट्रैवल फॉर लाइफ" और स्वच्छता अभियान के साथ साथ पर्यटन प्रोत्साहन पर आधारित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 27 सितंबर 2023 को विश्व पर्यटन दिवस मनाने के लिए इस आयोजन में विभिन्न विद्यालयों एवं संस्थानों से लगभग 120 युवा पर्यटन क्लब सदस्य प्रतिभागिता कर रहे हैं। कार्यक्रम की शुरुआत लक्ष्मण मंदिर, सिरपुर में हेरिटेज वॉक से होगी जहाँ छात्रों को लक्ष्मण मंदिर की ऐतिहासिक विरासत का विस्तृत परिचय स्थानीय पर्यटक गाइडों द्वारा दिया जायेगा, जिसके उपरांत लक्ष्मण मंदिर से तीवर देव बौद्ध विहार तक स्वच्छता अभियान का संचालन किया जायेगा। कार्यक्रम के अंतिम चरण में उपस्थित अतिथियों के उदबोधन एवं विद्यार्थियों के समक्ष पर्यटन पर आधारित प्रश्नोत्तरी कार्य्रक्रम के साथ सभी उपस्थित प्रतिभागियों को "ट्रैवल फॉर लाइफ" और स्वच्छता अभियान की सामूहिक शपथ दिलाई जाएगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 September 2023

jagdalpur, women commandos ,Naxal affected areas

जगदलपुर। बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकों में आसन्न विधानसभा और लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए इस बार अति संवेदनशील इलाकों में जवानों के साथ-साथ स्थानीय महिला कमांडोज भी सुरक्षा की कमान संभालेंगी। जिला पुलिस बल ने स्थानीय स्तर पर महिलाओं की पुलिस में भर्ती की है, जिन्हें स्पेशल ट्रेनिंग दी गई है। इन्हें महिला कमांडो के नाम से जाना जाता है। इन्हें दंतेवाड़ा में दंतेश्वरी फाइटर्स और सुकमा में दुर्गा फाइटर्स के नाम से जाना जाता है। इस बार विधानसभा चुनाव में सुरक्षा के लिए बस्तर संभाग में एक हजार से ज्यादा महिला कमांडोज को नक्सल प्रभावित अति संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किए जाने की योजना बनाई गई है। इसके लिए बाकायदा एक हजार से ज्यादा महिला कमांडो को हैदराबाद में विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि इस बार विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए महिला कमांडोज की भी ड्यूटी नक्सल प्रभावित इलाकों में लगाई जा रही है।इन महिला कमांडोज को चुनाव संबंधी सुरक्षा की ट्रेनिंग भी दी जा रही है। इनकी ड्यूटी पोलिंग पार्टी को सुरक्षित मतदान केंद्रों तक पहुंचाना और अंदरूनी इलाकों में मतदान केंद्रों की सुरक्षा की है, हालांकि सुरक्षा के लिहाज से महिला कमांडोज की तैनाती कहां और कितनी संख्या में होगी, इसकी जानकारी नहीं दी जा सकती है। लेकिन विधानसभा चुनाव में बस्तर में होने वाले प्रथम चरण के चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए महिला कमांडोज अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 September 2023

Korba, Fighting , Ganesh immersion

कोरबा। गणेश विसर्जन के दौरान आज मंगलवार को कोरबा में घंटाघर के पास जमकर मारपीट हुई। इस घटना में दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।   घायल दोनों युवक गोकुल नगर के निवासी है। घटना की जानकारी मिलते ही सीविल लाईन पुलिस मौके पर पहुंची और घायलांें को अस्पताल में भर्ती कराया। विवाद किस बात को लेकर हुआ इस बात का पता नहीं चल सका है। घायलों की शिकायत पर पुलिस मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 September 2023

raipur,  Chhattisgarh, average rainfall recorded

रायपुर। राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2023 से अब तक राज्य में 1041.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में एक जून 2023 से आज 26 सितंबर सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1632.6 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 471.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 772.8 मिमी, बलरामपुर में 925.9 मिमी, जशपुर में 869.5 मिमी, कोरिया में 916.4 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 899.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।     इसी प्रकार, रायपुर जिले में 1184.7 मिमी, बलौदाबाजार में 1197.0 मिमी, गरियाबंद में 914.2 मिमी, महासमुंद में 1024.1 मिमी, धमतरी में 953.5 मिमी, बिलासपुर में 1233.8 मिमी, मुंगेली में 1353.9 मिमी, रायगढ़ में 1218.3 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 976.2 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1167.3 मिमी, सक्ती में 1037.0 मिमी, कोरबा में 1041.0 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1113.1 मिमी, दुर्ग में 896.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 918.7 मिमी, राजनांदगांव में 1146.6 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 1263.2 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 1083.6 मिमी, बालोद में 1002.0 मिमी, बेमेतरा में 933.0 मिमी, बस्तर में 1005.4 मिमी, कोण्डागांव में 1019.9 मिमी, कांकेर में 984.4 मिमी, नारायणपुर में 920.0 मिमी, दंतेवाड़ा में 1032.0 मिमी और सुकमा में 1380.3 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 September 2023

raipur, Chhattisgarh ,Rahul Gandhi

बिलासपुर /रायपुर। बिलासपुर संभाग के तखतपुर के परसदा गांव में सोमवार को कांग्रेस सांसद राहुल ने सभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि छत्तीसगढ़ की जनता से जो हमने वादा किया, वो पहली कैबिनेट में पूरा किया। हमारी सरकार गरीबों की, आदिवासियों, पिछड़े वर्ग की सरकार है। राज्य के बिलासपुर जिले के परसदा गांव में ‘आवास न्याय सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए सम्मेलन में गांधी ने भूपेश बघेल सरकार की ग्रामीण आवास न्याय योजना की शुरुआत की। राहुल गांधी ने कहा कि हमने चुनाव में आपसे जो वादे किए थे, उन सभी को पूरा किया। बिजली बिल हाफ, धान का उचित दाम, सभी वादों को निभाया। किसान न्याय योजना में हमने 21 हजार करोड़ रुपये इनपुट सब्सिडी के माध्यम से दिये। जिन किसानों के पास जमीन नहीं थी, उन्हें 7 हजार रुपए दिये। आदिवासियों को लघु वनोपजों के लिए समर्थन मूल्य दिया। स्वास्थ्य में पांच लाख रुपए के इलाज की सुविधा दी गई। 70 लाख परिवारों को लाभ मिला। 42 हजार वैकेंसी भरी। एक लाख 30 हजार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया गया। उन्होंने पूछा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जातीय जनगणना से क्यों डरते हैं? कांग्रेस नेता ने कहा कि यदि हम सत्ता में आए तो हमारा पहला कदम जातीय जनगणना कराना और ओबीसी की भागीदारी सुनिश्चित करना होगा। इससे पहले राहुल गांधी एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आवास न्याय सम्मेलन में 669.69 करोड़ के 414 विकास कार्यों का किया लोकार्पण-भूमिपूजन किया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 September 2023

raipur, Rahul Gandhi, traveled by train

रायपुर। बिलासपुर में सभा के बाद राहुल गांधी सामान्य यात्रियों की तरह लोगों के साथ बैठकर इंटरसिटी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में सवार होकर सोमवार शाम रायपुर पहुंचे। राहुल गांधी के साथ प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल समेत तमाम कांग्रेसी नेता उनके साथ मौजूद थे। रायपुर रेलवे स्टेशन पर राहुल गांधी के दौरे को लेकर जबरदस्त सुरक्षा की गई थी। बिलासपुर से राजधानी रायपुर आने के बाद राहुल गांधी ने मंत्रियों के साथ चर्चा की।   कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार राहुल गाँधी ने मुख्यमंत्री की कार से रायपुर जाने के आग्रह को अस्वीकार कर ट्रेन से रायपुर जाने की मंशा जताई। तत्काल इसका प्रबंध किया गया और आम आदमी की तरह उन्होंने इंटरसिटी एक्सप्रेस में सवा दो घंटे की यात्रा की। राहुल गांधी स्लीपर बोगी में घूम-घूमकर लोगों से मिले और उनसे बात की। राहुल ने ट्रेन में मौजूद महिला हॉकी खिलाड़ियों से बात की। उनकी ट्रेनिंग और उनको मिल रही सुविधाओं के बारे में भी पूछा।   बिलासपुर में हुए कांग्रेस के आवास सम्मेलन में शामिल होने के बाद राहुल बिलासपुर से इंटरसिटी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में सवार हुए। वे शाम करीब छह बजे रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान ट्रेन में उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रभारी कुमारी सैलजा भी थीं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 September 2023

korba, 29 cattle died , Gauthan

कोरबा/ जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ में जांजगीर-चांपा जिले के नगर पंचायत खरौद के गोठान में भूख प्यास से तड़पकर एक साथ 29 मवेशियों की मौत हो गई। सभी मृत गोवंश को गोठान के पीछे खुले जगह में फेंक दिया गया है। इससे उठ रही दुर्गंध के कारण स्थानीय लोगों का सांस लेना कठिन हो रहा है।   ना चारा-पानी ना शेड की व्यवस्था   बताया जा रहा है कि, नगर पंचायत खरौद के देवरी मोड़ स्थित आईटीआई के पीछे संचालित गोठान में ‘गोठान योजना’ के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है। यहां गोवंश के लिए ना चारा है, ना पानी है और ना ही बिजली और शेड की व्यवस्था है। फिर भी गोठान में क्षमता से कई गुना अधिक गोवंश लाकर डाला जा रहा है। चिलचिलाती धूप हो या झमाझम बारिश हो गोवंश खुले में बंधक बने रहते हैं। चारा के नाम पर एक तिनका भी गोठान में नहीं हैं और न ही गोवंश को बाहर चराने के लिए चरवाहे की व्यवस्था है। गोवंश को पीने के लिए पानी तक नसीब नहीं हो रहा है। गोठान में अभी 2 सौ से अधिक गोवंश हैं। चारा पानी नहीं मिलने से गोवंश के शरीर पूरी तरह सूख गए हैं। इनमें गोवंश के कई छोटे-छोटे बछड़े भी शामिल हैं।   हर रोज एक-दो गाय की हो रही मौत ग्रामवासियों का कहना है कि भूख प्यास से तड़प-तड़प कर एक-दो गोवंश की मौत तो प्रतिदिन हो रही है, लेकिन एक दिन पहले एक साथ 29 गोवंश की मौत हो गई। सभी मृत गोवंश को जेसीबी से ले जाकर गोठान के पीछे खुली जगह पर फेंक दिया है। इससे आसपास के लोगों का बदबू से बुरा हाल है। साथ ही गम्भीर बीमारी फैलने की आशंका भी बनी हुई है। खास बात यह है कि इतनी बड़ी घटना हो जाने के बाद भी अब तक कोई भी जिम्मेदार गोठान की ओर झांकने तक नहीं पहुंचा है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 September 2023

raipur, Rahul Gandhi, inaugurated development works

रायपुर। लोकसभा सांसद राहुल गांधी तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम परसदा सकरी में आयोजित ’आवास न्याय सम्मेलन’ में क्षेत्रवासियों को 669 करोड़ 69 लाख रुपये की लागत के 414 विकास कार्यों की सौगात दी। जिसमें 195 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत के 247 कार्यों का शिलान्यास तथा 474 करोड़ 18 लाख रुपये की लागत के 167 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सम्मेलन में हितग्राहियों को विभिन्न विभागीय योजनाओं के अंतर्गत सामग्री और चेक का वितरण किया। कार्यक्रम में लोकसभा सांसद राहुल गांधी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर कहा कि आवास योजना 1985 में जब राजीव प्रधानमंत्री थे, तब शुरू हुई। इस योजना का नाम उस समय इंदिरा आवास योजना था। आज यह प्रधानमंत्री आवास योजना है।उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा- राहुल गांधी की सोच है कि स्वास्थ्य का अधिकार और घर का अधिकार सभी लोगों को मिले। आज उनकी सोच की प्रतिपूर्ति यहां इस सम्मेलन में देखने को मिल रही है।मंत्री रविंद्र चौबे बोले- मुख्यमंत्री की सोच के अनुरूप जिन लोगों का नाम गरीबी रेखा में छूट गया है। ऐसे बेघर लोगों को आवास देने के लिए हमने इस योजना का शुभारंभ किया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 September 2023

dantewada, Villagers sit on strike , cancellation of lease

दंतेवाड़ा। जिले के बचेली एनमडीसी परियोजना के भांसी चार नंबर खदान की लीज निरस्त करने की मांग को लेकर एक बार फिर लाल पानी प्रभावित 12 गांव भांसी, गमावाड़ा, धुरली, नेरली, कमेली सहित आस-पास के अन्य गांवों के लोग सोमवार सुबह चार बजे से बचेली एनमडीसी परियोजना के चेक पोस्ट पर धरने पर बैठ गए हैं। चेक पोस्ट में धरने में बैठने की वजह से एनमडीसी के प्रथम पाली के कर्मचारी माइंस क्षेत्र में डियूटी पर नहीं पहुंच पाए जिसकी वजह से एनमडीसी का उत्पादन ठप्प पड़ गया है। एनमडीसी के द्वारा ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है, बड़ी संख्या में मौके पर पुलिस जवान और सीआईएसफ के जवान मौजूद हैं।     उल्लेखनीय है कि भांसी चार नंबर खदान की लीज के लिए 12 सितंबर को जन सुनवाई रखी गई थी, इस दिन क्षेत्र के लोगो ने भांसी में इस जन सुनवाई के विरोध में करीब 20 घंटे का चक्काजाम कर दिया था, जिसके बाद भांसी खदान की लीज निरस्त करने के लिए ग्रामीणों ने दो दिनों का अल्टीमेटम दिया था। जिसे लेकर आज पुन: ग्रामीण बचेली एनमडीसी परियोजना के भांसी खदान की लीज निरस्त करने के लिए बचेली एनमडीसी परियोजना के चेक पोस्ट पर धरने पर बैठ गए हैं। जिसकी वजह से एनमडीसी का उत्पादन ठप्प पड़ गया है। तीनो पाली के कर्मचारी डियूटी पर नही पहुंचे तो एनमडीसी को एक दिन में ही करोड़ो का नुकसान होगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 September 2023

korba, Common citizens ,BJP councilor

कोरबा। अपने वार्ड में विकास कार्य न होने से नाराज होकर वार्ड नंबर 32 के पार्षद अजय गोंड़ सोमवार को अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। पार्षद का आरोप है कि उनके वार्ड में विकास कार्यों को लेकर कोरबा का निगम प्रशासन जरा भी गंभीर नहीं है।     पिछले तीन साल से उनके वार्ड में विकास के एक भी काम नहीं हुए हैं। अपनी मांगो को लेकर उन्होंने निगम के अधिकारियों से कई बार पत्राचार किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं है। यही वजह है कि मजबूर होकर उन्हें मजबूर होकर भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा। पार्षद के प्रदर्शन को कोरबा विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार लखनलाल देवांगन का भी सहयोग मिला है, जो मौके पर पहुंचे और उनके पक्ष में सरकार के खिलाफ काफी गंभीर आरोप लगाए।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 September 2023

Raipur, Congress,

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा की परिवर्तन यात्रा के बाद अब कांग्रेस भी चुनावी यात्रा के लिए तैयार है। कांग्रेस भी ‘भरोसा यात्रा’ निकालने जा रही है। इस यात्रा की शुरुआत गांधी जयंती के दिन 2 अक्टूबर से होगी। यह यात्रा सभी विधानसभा में निकाली जाएगी। इसके लिए विधानसभा-वार नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि इस यात्रा में कांग्रेस के कई बड़े चेहरे शामिल हो सकते हैं। कांग्रेस की बैठक के बाद इस यात्रा पर फैसला लिया गया है। वहीं यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मुख्यमंत्री भूपेश सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे। हर विधानसभा से निकलने वाली यात्रा में पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 September 2023

Raipur, Weather becomes pleasant , heavy rain

रायपुर। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में रविवार सुबह से ही बारिश शुरू हो गई है। सुबह से शुरू हुई बारिश के चलते मौसम सुहावना बना हुआ है। छुट्टी के दिन हो रही बारिश से लोगों को थोड़ी परेशानी तो हो रही है, लेकिन अचानक हुई बारिश के चलते लोगों को उमस से राहत मिल गई है। राजधानी रायपुर में भी सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है।     वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में आज जमकर बारिश होगी। वहीं कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बिजली गिरने के संभावना भी जताई गई है। मौसम विभाग ने बस्तर और सरगुजा संभाग में सबसे ज्यादा बारिश होने की उम्मीद जताई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 September 2023

dantewada,Landslide , Koraput-Vishakhapatnam

दंतेवाड़ा। कोरापुट-विशाखापटनम मार्ग पर मनबर व जरटी स्टेशन के बीच शनिवार देर रात भूस्खलन से रेलमार्ग बाधित हो गया है। इसके चलते विशाखापटनम से किरंदुल व जगदलपुर के बीच चलने वाली मालगाड़ी और यात्री ट्रेन कोरापुट में ही फंसी हुई हैं।     राउरकेला से जगदलपुर आने वाली एक्सप्रेस, विशाखापत्तनम-किरंदुल नाइट एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-जगदलपुर हीराखंड एक्सप्रेस कोरापुट में रद्द कर दी गई है। जगदलपुर से सुबह पांच बजे हावड़ा के लिए रवाना हुई समलेश्वरी एक्सप्रेस जयपुर से वापस जगदलपुर लौट रही है। किरंदुल पैसेंजर को दंतेवाड़ा से जयपुर के बीच चलाया जाएगा। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार देर रात 02-03 बजे के बीच मनबर व जरटी स्टेशन के बीच भूस्खलन हुआ। रेलमार्ग पर पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा आकर गिरने से ट्रैक और ओएचई केबल को काफी नुकसान पहुंचा है। भूस्खलन के बाद मालगाड़ियां व यात्री ट्रेनें बाधित हो गई है। रेलवे ने मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है। रेल अधिकारियों के अनुसार लाइन क्लियर होने में आज रविवार दिन भर का समय लग सकता है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 September 2023

raipur,Women

रायपुर। संसदीय सचिव एवं विधायक कांकेर शिशुपाल शोरी ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि संसद एवं विधानसभा में महिलाओं के लिए सीट आरक्षण कोई नया मुद्दा नहीं है। वर्ष 1996 से लेकर 2014 तक प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, अटल बिहारी वाजपेयी एवं मनमोहन सिंह के द्वारा अपने प्रधानमंत्रीत्व काल में महिला आरक्षण विधेयक पारित कराने की कोशिश की गई थी। 2010 में महिला आरक्षण विधेयक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सरकार द्वारा राज्यसभा में प्रस्तुत किया गया था, जिसे दो तिहाई बहुमत से पारित कर लोकसभा को भेजा गया था जो विभिन्न कारणों से लोकसभा में रखा नहीं जा सका। वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा जो विधेयक लाया गया है उसमें 02 शर्त रखे गये हैं, पहला यह है कि जनगणना के पश्चात ही महिला आरक्षण विधेयक लागू होगा। दूसरा शर्त यह है कि लोकसभा एवं विधानसभा क्षेत्रों के परिसीमन के पश्चात विधेयक लागू होगा। यह दोनों ही शर्तें फिलहाल पूरा होता नहीं दिख रहा है। भारत की जनगणना 2021 से लंबित है जो विभिन्न कारणों से अभी तक संभव नहीं हो पाया है एवं 2025 के पूर्व प्रारंभ होने की संभावना भी दिखायी नहीं दे रहा है। यदि 2026 में जनगणना प्रारंभ भी होता है तो उसे पूर्ण होने एवं अधिकृत आकड़ों के प्रकाशन में कम से कम 05 वर्ष का समय लगेगा, तब तक लोकसभा चुनाव 2029 पूर्ण भी हो चुका होगा। ऐसी स्थिति में महिला आरक्षण का लाभ न तो 2014 और ना ही 2029 के लोकसभा निर्वाचन में मिल पायेगा। लोकसभा एवं विधानसभा क्षेत्रों की परिसीमन में भी वक्त लगेगा। ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत एवं संसद द्वारा पारित विधेयक ‘‘दूर के ढोल सुहावने’’ कहावत का चरितार्थ करता है। असल में मोदी सरकार नहीं चाहता कि महिलाओं को उनके अधिकार मिले इसीलिए विधेयक में उक्त शर्तें रखी गई है, जबकि 2010 में कांग्रेस सरकार के द्वारा राज्यसभा में पारित प्रस्ताव में तत्काल आरक्षण की व्यवस्था थी। यह भी उल्लेखनीय है कि नवम्बर 2023 में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, मिजोरम राज्यों में चुनाव होने वाले हैं, इन राज्यों में भाजपा की स्थिति दयनीय है। इन चुनावों में महिला वोटरों को रिझाने के लिए महिला आरक्षण विधेयक पारित कराये जाने की नोटंकी की जा रही है। विधेयक में अन्य पिछडा वर्ग के महिलाओं के आरक्षण की भी व्यवस्था नहीं है। इससे केंद्र सरकार का पिछड़ा वर्ग विरोधी चेहरा उजागर हो रहा है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 September 2023

raipur,  average rainfall ,Chhattisgarh

रायपुर। राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के अनुसार एक जून 2023 से अब तक राज्य में 1033.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।   राज्य के विभिन्न जिलों में 1 जून 2023 से आज 24 सितंबर सुबह तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1628.2 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 465 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। राज्यस्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 768.2 मिमी, बलरामपुर में 925 मिमी, जशपुर में 856.8 मिमी, कोरिया में 914.4 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 899.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। इसी प्रकार, रायपुर जिले में 1182.2 मिमी, बलौदाबाजार में 1189.3 मिमी, गरियाबंद में 908.3 मिमी, महासमुंद में 1022.3 मिमी, धमतरी में 949.2 मिमी, बिलासपुर में 1220.4 मिमी, मुंगेली में 1342.4 मिमी, रायगढ़ में 1209.8 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 974.3 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1151.7 मिमी, सक्ती में 1020.9 मिमी, कोरबा में 1031.1 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1108.4 मिमी, दुर्ग में 883 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 904.2 मिमी, राजनांदगांव में 1124.9 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 1248.1 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 1074.2 मिमी, बालोद में 995.4 मिमी, बेमेतरा में 927.3 मिमी, बस्तर में 996 मिमी, कोण्डागांव में 1009.7 मिमी, कांकेर में 969.7 मिमी, नारायणपुर में 919 मिमी, दंतेवाड़ा में 1023.5 मिमी और सुकमा में 1370.4 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 September 2023

raipur, Chief Minister participated ,

रायपुर। कोरोना महामारी के कठिन दौर के बाद लोगों के शरीर में जो प्रतिकूल प्रभाव हुए, उसे दूर करने में फिजियोथैरेपिस्ट ने बड़ी भूमिका निभाई। इस दौरान हम सबने इसके महत्व के बारे में जाना। शारीरिक दर्द, लकवा की बीमारी तथा न्यूरो सहित कई मामलों में आज फिजियोथैरेपी बड़ी मददगार साबित हो रही है। मुख्यमंत्री भूपेश आज रविवार को राजधानी रायपुर स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा सभागार में आयोजित पहले ’फिजियोकॉन 2023’ को सम्बोधित कर रहे थे। द इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट के तत्वावधान में आयोजित इस कर्यक्रम में प्रदेश भर से आए फिजियोथेरेपिस्ट और विषय विशेषज्ञों के मध्य सार्थक परिचर्चा हुई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।   मुख्यमंत्री ने कहा कि समय के साथ बढ़ती भौतिक सुख-सुविधाओं और परिवहन के साधनों के कारण मानव की शरीरिक गतिविधियां कम हुई हैं। जिससे शरीर में दिक्कतें बढ़ी है। हमें समझना होगा कि हमारा शरीर केवल आराम करने के लिए नहीं बल्कि मेहनत के लिए भी बना है। उन्होंने कहा कि आज खेल के क्षेत्र में फिजियोथेरेपी का महत्व बढ़ गया है। खिलाड़ियों के खेल कौशल को बढ़ाने में भी यह बड़ी मदद करता है।   बघेल ने कहा कि आपने अस्पताल में देखा होगा यदि किसी को फ्रैक्चर हुआ है या दर्द की समस्या है तो उसे फिजियोथैरेपी की सलाह दी जाती है। एक बात जो ध्यान रखना है कि फिजियोथैरेपी भी प्रशिक्षित फिजियोथैरेपिस्ट के देखरेख में ही करना चाहिए। नियमित व्यायाम और योग से भी शरीर स्वस्थ रहता है, इसका मतलब ही है कि आपके शरीर में मूवमेंट होना चाहिये और फिजियोथैरेपी ऐसी ही विधा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान जो जीवन शैली है उसमें शरीरिक गतिविधि कम और मानसिक ऊर्जा का अधिक उपयोग हो रहा है, जिसने फिजियोथैरेपिस्ट का महत्व बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि पिछले 05 सालों में प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार तेजी से हुआ है राज्य शासन की योजनाओं और प्रतिबद्धता से स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की गई है। मुख्यमंत्री ने कोरोना के कठिन दौर के बाद फिजियोथेरेपिस्ट की भूमिका की सराहना भी की। मुख्यमंत्री ने एसोसिएशन के आग्रह पर फिजियोथेरेपी कौंसिल के कार्यकारिणी गठन को जल्द पूर्ण करने की बात कही।   उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में फिजियोथैरेपी का आम लोगों के जीवन के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी सर्वाधिक महत्व है। फिजियोथैरेपी खेल का अभिन्न हिस्सा बन गया है। आज स्पोर्ट्सपर्सन बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए फिजियो के बिना सफल नहीं हो पा रहे हैं और इससे परफॉर्मेंस को एन्हांस कर रहे हैं। कार्यक्रम को इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरपिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजीव झा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथैरपिस्ट्स के छत्तीसगढ़ ब्रांच अध्यक्ष डॉ प्रशांत चक्रवर्ती, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. फैज़ान, डॉ. अली ईरानी, डॉ. जोजी जॉन, डॉ. रुचि वासनिक, डॉ. अविनाश कुशवाहा सहित प्रदेश भर से आए फिजियोथैरेपिस्ट सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 September 2023

dantewada,  female Naxalite , Nahari encounter dies

दंतेवाड़ा। जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दंतेवाड़ा-सुकमा सीमा के नहाड़ी क्षेत्र में 20 सितंबर को हुए मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल एक और महिला नक्सली हिर्रे-सपना की मौत हो गई है। महिला नक्सली हिर्रे-सपना पर पांच लाख का इनाम घोषित है। दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने पांच लाख की इनाम घायल महिला नक्सली हिर्रे-सपना के मारे जाने की पुष्टि की है।   गौरतलब है कि नक्सल प्रभावित नहाड़ी के जंगलों में 20 सितंबर को हुई मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों के शव मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान जवानों ने बरामद किये थे, जिसकी शिनाख्त पांच लाख की इनामी लखमे एवं दो लाख की इनामी मंगली के रूप में हुई थी। इसके अलावा जवानों ने मौके से एक इंसास राइफल, एक भरमार सहित भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद किया था। जवानों ने इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने का दावा भी किया था, जिसके बाद हिर्रे सपना केरलापाल एरिया कमेटी मेंबर की मौत की खबर सामने आई है। वहीं नहाड़ी मुठभेड़ के चार दिन बाद भी नक्सलियों द्वारा अब तक कोई प्रेस नोट जारी नहीं किया है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है, कि नहाड़ी मुठभेड़ में नक्सलियों को बड़ा नुकसान हुआ है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 September 2023

raipur, Congress , Bharosa Yatra

रायपुर। कांग्रेस 2 अक्टूबर को भरोसा यात्रा निकालेगी। यह यात्रा सभी विधानसभा में एक साथ निकलेगी, जिसमें सभी विधायक व सीनियर लीडर शामिल होंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने शनिवार को बताया कि कल हुई बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया है। शुक्रवार को कांग्रेस ने छह प्रमुख समितियां की बैठक आयोजित हुई। इसमें मुख्यमंत्री, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा भी शामिल हुई। कांग्रेस ने जहां 2 अक्टूबर को प्रदेश की सभी विधानसभाओं में भरोसा यात्रा निकालने का निर्णय लिया है, वहीं चार अक्टूबर को कांकेर में प्रियंका गांधी की बड़ी आमसभा आयोजित करने का भी निर्णय लिया है। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि 2 अक्टूबर से भरोसा यात्रा निकाला जायेगा। सभी विधानसभा में स्थानीय विधायक इसमें शामिल होंगे। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि 25 को बिलासपुर में राहुल गांधी आ रहे हैं। जिसमें आवास योजना के तहत राशि का वितरण होगा। वहीं बलौदाबाजार में राष्ट्रीय अध्यक्ष आयेंगे। अलग अलग न्याय योजना बेरोजगारी भत्ता की राशि दी जाएगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 September 2023

dantewada,  loving couple ,committed suicide

दंतेवाड़ा। जिले के गीदम थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जवांगा में प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। दोनों मृतक प्रेमी जोड़ा 12वीं कक्षा में अध्ययनरत थे, जिसमें छात्र मंटू की उम्र 18 वर्ष बताई जा रही है, जबकि छात्रा नाबालिग है। जिनके बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, वहीं इनके परिवार इस प्रेम संबंध के खिलाफ थे।     प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोनों प्रेमी जोड़े घर से गायब हो गए थे, जिसके बाद परिजनों ने आस-पास खोजबीन की, लेकिन दोनों नहीं मिले। इसके बाद इनकी गुमशुदगी की सूचना गीदम पुलिस को दी गई। पतासाजी के दौरान पुलिस को शनिवार को जवांगा के जंगल में दोनों प्रेमी जोड़े का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला।   गीदम थाना प्रभारी सलीम खाखा ने बताया कि दोनों मृतकों युवक-युवती के बीच प्रेम प्रसंग था। परिवार दोनों के प्रेम संबंध के खिलाफ थे। इसलिए प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 September 2023

bilaspur, Pickup collides , parked truck, two injured

बिलासपुर। कीरतपुर मनाली फोरलेन पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं । आए दिन एक के बाद एक हादसा पेश आ रहा है । ऐसा ही एक और हादसा शनिवार सुबह पेश आया है । जिसमें दो व्यक्ति घायल हुए हैं ।         जानकारी के मुताबिक कीरतपुर मनाली फोरलेन पर समलेटु के पास शनिवार सुबह करीब 4 बजे एक पिकअप जीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई । टक्कर इतनी जोर की थी कि गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है । हादसे में दो युवक घायल हुए हैं । जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया । जहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद एम्स रैफर कर दिया गया है ।       घायलों की पहचान संतोष कुमार पुत्र रमेश व आशीष कुमार पुत्र जयसिंह गाँव व डाकघर करलोटी, तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के रूप में हुई है ।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 September 2023

bilaspur, Pickup collides , parked truck, two injured

बिलासपुर। कीरतपुर मनाली फोरलेन पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं । आए दिन एक के बाद एक हादसा पेश आ रहा है । ऐसा ही एक और हादसा शनिवार सुबह पेश आया है । जिसमें दो व्यक्ति घायल हुए हैं ।         जानकारी के मुताबिक कीरतपुर मनाली फोरलेन पर समलेटु के पास शनिवार सुबह करीब 4 बजे एक पिकअप जीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई । टक्कर इतनी जोर की थी कि गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है । हादसे में दो युवक घायल हुए हैं । जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया । जहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद एम्स रैफर कर दिया गया है ।       घायलों की पहचान संतोष कुमार पुत्र रमेश व आशीष कुमार पुत्र जयसिंह गाँव व डाकघर करलोटी, तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के रूप में हुई है ।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 September 2023

raigarh, Police took the dacoits , Axis Bank

रायगढ़। विगत19 सितंबर को एक्सिस बैंक में हुई 5 करोड़ से अधिक की डकैती के मामले में पुलिस की टीम गिरफ्तार दो आरोपियों को लेकर सीन रिक्रियेशन करने पहुंची। शनिवार की सुबह रायगढ़ पुलिस एक बार फिर प्राइवेट बैंक पहुंची जहां रायगढ़ के एसएसपी सदानंद कुमार, एसडीओपी दीपक मिश्रा और पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे। बैंक के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया। बैंक खुलने के बाद सभी बैंक कर्मचारियों को बैंक के बाहर खड़ा करवाया गया और पुलिस दोनों डकैतों को लेकर बैंक के अंदर पहुंची।आपको बता दें एक्सिस बैंक में हुई डकैती मामले में रायगढ़ पुलिस टीम ने शत प्रतिशत बरामदगी करते हुये “शेरघाटी गैंग” बिहार के 05 डकैतों को कैश, गोल्ड, हथियार एवं घटना में प्रयुक्त ट्रक, क्रेटा वाहन के साथ हिरासत में लिया है । कुल 5 करोड़ 62 लाख 55 हजार की हुई डकैती:- फॉरेंसिक टीम और बैंक के ऑपरेशन मैनेजर की निगरानी में हुई लूट की रकम की गणना की गई है जिसमें 4 करोड़ 19 लाख 46 हजार की नगद राशि और 78 पैकेट्स में लोन हेतु गिरवी रखवाए गए कुल 2.917 किलोग्राम के सोने के आभूषण जिनका वर्तमान बाजार मूल्य लगभग 1करोड़ 43 लाख 9 हजार एक सौ सतत्तर है कुल मशरूका जिसकी लूट हुई का मूल्य 5 करोड़ 62 लाख 55 हजार एक सौ सतत्तर आंकलन किया गया है ।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 September 2023

dantewada, donation boxes , Danteshwari temple.

दंतेवाड़ा। जिले के शक्तिपीठ मां दंतेश्वरी मन्दिर में दान पेटियां खोलकर श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाई गई राशि की गणना की गई, दान पेटियों से इस बार कुल 15 लाख 80 हजार 850 रुपये मिले। दंतेश्वरी मन्दिर के प्रधान पुजारी हरेन्द्रनाथ जिया, टेंपल एस्टेट कमेटी सचिव व एसडीएम शिवनाथ बघेल, व्यवस्थापक व तहसीलदार हुलेश्वर नाथ खूंटे की मौजूदगी में मुहरबन्द दान पेटियां खोली गई। दान राशि की गणना के दौरान क्षेत्रीय विधायक देवती कर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा भी पहुंचीं। इस बार दान पेटियों से कुल 15 लाख 80 हजार 850 रुपये मिले। दान राशि की गिनती में मन्दिर के सेवादार, मांझी मुखिया व टेम्पल कमेटी से जुड़े लोग व विभागीय कर्मचारी भी शामिल रहे। इस बार भक्तों द्वारा देवी को लिखी गई अर्जी की संख्या काफी कम थी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 September 2023

raipur, Bhupesh cabinet ,26 September

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 26 सितंबर को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। बैठक 12 बजे से मुख्यमंत्री निवास में यह बैठक दोपहर 12 बजे से शुरू होगी होगी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जायेंगे।   बैठक के लिए मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने सभी सचिवों से प्रस्ताव 25सितंबर की शाम तक प्रस्ताव मांगा मांगा है। बैठक में धान खरीद को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा किये जाने के संकेत है और कस्टम मिलिंग नीति पर मुहर लग सकती है ।धान खरीद एक नवंबर से शुरू होगी। बैठक में वहीं 40 हजार संविदा और अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण, पिंगुवा कमेटी की रिपोर्ट जैसे कर्मचारियों के मामलों पर भी चर्चा हो सकती है ।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 September 2023

raipur, Priyanka Gandhi , Chhattisgarh, BJP

रायपुर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा छत्तीसगढ़ आईँ और झूठ परोस कर चली गईं। यहां आकर प्रदेश के किसान भाइयों और माता-बहनों से झूठ बोलकर चली गईं कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ आकर धान खरीदने का श्रेय लेते हैं, मैं यूपी से आती हूं और उनसे पूछना चाहती हूं कि यदि मोदी की सरकार छत्तीसगढ़ का धान खरीद रही है, तो उत्तरप्रदेश के किसान अपना धान 1200 से 1400 रु में क्यों बेच रहे हैं? वहां पर तो बीजेपी की सरकार है।' शर्मा ने कहा कि प्रियंका वाड्रा को मालूम ही नहीं है कि उत्तरप्रदेश की योगी सरकार किसानों से कितनी कीमत पर धान खरीद रही है? भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शर्मा ने प्रियंका वाड्रा के आरोपों के जवाब में कहा कि योगी सरकार ने उप्र के किसानों के लिए धान खरीदी की नई नीति तय कर दी है। योगी सरकार ने प्रति क्विंटल 143 रुपये की बढ़ोतरी की है। अब वहां के किसान भाइयों को बढ़ी हुई दर पर कामन धान 2183 रुपये प्रति क्विंटल और ए ग्रेड धान 2203 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा। वहां के किसान भाइयों को मालूम है कि उनके धान की कितनी कीमत मिलेगी? शर्मा ने कहा कि प्रियंका वाड्रा छत्तीसगढ़ के किसानों को बताएँ कि उनकी भूपेश बघेल की सरकार किसानों से कितनी कीमत पर धान खरीदेगी, क्योंकि उनके कोई मंत्री 26 सौ रुपये बोल रहा है तो उनके प्रदेश अध्यक्ष 35 सौ से 4 हजार रुपये में खरीदने की बात कह रहे हैं। इससे छत्तीसगढ़ के किसान दुविधा में है कि उनके उपज की सही कीमत क्या है? मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहते हैं कि धान खरीदी में केंद्र सरकार का कोई रोल नहीं है, जबकि उन्हीं के मंत्री रवींद्र चौबे कहते हैं कि केंद्र सरकार किसानों के धान की लगातार कीमत बढ़ा रही है। मुख्यमंत्री केंद्र सरकार पर अर्थिक सहयोग नहीं देने की बात कहते हैं तो उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव केंद्र सरकार से भरपूर आर्थिक मदद मिलने की बात सार्वजनिक मंच से स्वीकार करते हैं। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शर्मा ने मुख्यमंत्री बघेल और प्रियंका वाड्रा को चुनौती देते हुए कहा कि धान खरीदी पर वे जो झूठ की दुकान खोलकर बैठे हैं, उसकी सच्चाई यह है कि प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय पूल के चावल का कोटा इतना बढ़ा दिया है कि छत्तीसगढ़ के किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीद संभव है। अब तक मुख्यमंत्री कह रहे थे कि सारी खरीदी वे ही करते हैं। अब राज्य के नुकसान की बात कर रहे हैं। सत्य यह है कि केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के किसानों का पूरा धान खरीदने के लिए कोटा बढ़ाया है। राज्य के बजट में तो धान खरीद के लिए कोई विशेष व्यवस्था ही नहीं है। कांग्रेस की राज्य सरकार द्वारा धान खरीदी के बारे में झूठ बोलने का सबसे बड़ा प्रमाण तो राज्य का बजट है। अगर राज्य अपनी योजना से धान खरीदेगी तो उसके बजट में पैसे का प्रावधान करना पड़ेगा। धान खरीदी खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग करता है, 2022-23 के लिए इस विभाग का कुल बजट 5158 करोड़ रुपये है, ऐसे में धान खरीदने के लिए 21 हजार 828 करोड़ रुपये कहां से आयेंगे? यहां तक कि तीन अनुपूरक बजट को मिलाकर भी इतनी बड़ी राशि नहीं होती।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 September 2023

bejapur,One constable injured,pressure IED blast

बीजापुर। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत डीआरजी की टीम थाना जंगला एवं नैमेड के सीमावर्ती ग्राम केका, दूरधा, मोसला की ओर निकली थी। वापसी के दौरान शुक्रवार दोपहर एक बजे के आस-पास दूरधा के जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी के विस्फोट से आरक्षक सन्नू हेमला घायल हो गया है। घायल जवान को उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जवान की हालत सामान्य बताई जा रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 September 2023

raipur, People rejected ,BJP

रायपुर। भाजपा की परिवर्तन यात्रा को छत्तीसगढ़ की जनता ने नकार दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि जनता भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल ही नहीं होना चाहती, पूरी ताकत देश भर से केन्द्रीय नेताओं को बुलाने के बाद भी भाजपा की परिवर्तन यात्राओं में होने वाली सभा में सामान्य नुक्कड़ सभाओं के बराबर भी भीड़ नहीं एकत्रित हो रही है।     दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ के आगामी विधानसभा चुनाव में अवश्यंभावी हार, भाजपा के प्रति भयंकर आक्रोश और भूपेश सरकार को मिलते अपार जन स्नेह के भय से भाजपा के केंद्रीय नेता छत्तीसगढ़ में आयोजित परिवर्तन यात्रा व अन्य कार्यक्रमों में आने से कतरा रहे हैं। भाजपा नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा लगातार दूसरी बार रद्द हुआ है। पिछली बार जब अमित शाह कांग्रेस के खिलाफ आरोप पत्र जारी करने छत्तीसगढ़ आए थे तब 1000 लोगों की क्षमता वाला हॉल भी पूरी तरह भर नहीं पाया था। उसके बाद दंतेवाड़ा में परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाने के लिए अमित शाह आने वाले थे, मगर सम्मानजनक भीड़ नहीं जुट पाने के कारण अमित शाह ने अपना दौरा रद्द कर दिया और भाजपा द्वारा मौसम को बहाना बना दिया गया। उसके बाद किरकिरी को संभालने के लिए भाजपा द्वारा स्मृति ईरानी के परिवर्तन यात्रा में शामिल होने का जुमला छोड़ा गया। मगर स्मृति ईरानी भी जगदलपुर तक पहुंची और दंतेवाड़ा के परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के बजाय जगदलपुर से ही वापस बैरंग वापस लौट गई। कुल मिलाकर भाजपा के नेता कार्यकर्ता टकटकी लगाकर केंद्रीय नेताओं की राह देखते रहे मगर कोई भी परिवर्तन यात्रा में नहीं पहुंचा। आज भी 22 सितंबर शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा था, जिसे बिना कोई कारण बताये रद्द कर दिया गया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 September 2023

dhamtari, Elephants are continuously , paddy crop

धमतरी। धमतरी जिला मुख्यालय से 14-15 किमी की दूरी पर दो जंगली हाथी विचरण कर रहे हैं। एक और हाथी कांकेर जिले के चारामा क्षेत्र में धमतरी जिले की सीमा के पास में है। ये हाथी धान फसल को खाकर लगातार हानि पहुंचा रहे है।     जिले के केरेगांव वनपरिक्षेत्र के बनबगौद के जंगल में 22 सितंबर की सुबह एक दंतैल हाथी विचरण कर रहा था। बाद में यह हाथी ग्राम बनरौद के खेतों में पहुंच गया। इस हाथी ने फसल को खाकर और रौंदकर हानि पहुंचाया है। वन विभाग ने ग्राम बांसपारा, पीपरछेड़ी, कुर्रीडीह, बनरौद ,मारदापोटी और बनबगौद के ग्रामीणों को सावधान किया है। क्याेंकि इन गांवों से होकर हाथी मुरूमसिल्ली बांध की ओर आना-जाना करते हैं। वन विभाग की टीम गजराज वाहन के साथ इस हाथी पर दृष्टि बनाए हुए है। एक और हाथी धमतरी वन परिक्षेत्र के राजस्व ग्राम मड़वापथरा के पास विचरण कर रहा है। यह हाथी सीमावर्ती बालोद जिले के गुरूर परिक्षेत्र के वन में भी विचरण करता है। इसके बाद मड़वापथरा के जंगल आ जाता है। 21 सितंबर की रात यह हाथी धमतरी जिला मुख्यालय से सात किमी दूर ग्राम बेन्द्रानवागांव के जंगल और खेतों तक पहुंच गया था। हाथी ने किसान सोमन की धान फसल को खाकर हानि पहुंचाया था। हाथी के विचरण को देखते हुए वन विभाग ने मुनादी करवा कर धमतरी जिले के ग्राम मड़वापथरा, कसावाही, बरपानी, बिश्रामपुर, तुमाबुजुर्ग, आमापानी और बालोद जिले के ग्राम बोरिदकला, बालोदगहन, नैकुरा, जगतरा, सोहतरा के ग्रामीणों को सावधान किया है। वन विभाग ने ग्रामीणों को जंगल न जाने, रात्रि में जंगल के रास्तो पर न जाने की समझाइश दी है। एक और दंतेल हाथी कांकेर जिले के चारामा क्षेत्र के हाराडूला के जंगल में विचरण कर रहा है। यह क्षेत्र धमतरी जिले के गंगरेल बांध के डूबान क्षेत्र से लगा हुआ है। हाथी धमतरी जिले की सीमा में हैं। यह कभी भी धमतरी जिला आ सकता है। इसलिए वन विभाग ने कांकेर जिले के ग्राम किलेपार, जेपरा, हाराडूला, तुहेगहन और धमतरी जिले के ग्राम पंडरीपानी, अकलाडोंगरी के ग्रामीणों को सावधान रहने कहा है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 September 2023

raipur,After youth, women resolved

रायपुर। भिलाई में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की सभा में प्रदेश भर से आई लाखों की संख्या में उमड़े महिलाओं के हुजूम ने प्रदेश में फिर से कांग्रेस सरकार बनाने का संकल्प लिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ युवाओं के बाद महिलाओं ने भी भूपेश सरकार पर अपना भरोसा जताया है। प्रदेश के हर वर्ग के भरोसे से यह साफ हो गया कि राज्य में एक बार फिर से 75 सीटों के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी। 2018 में दो तिहाई बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सरकार के कार्यों का परिणाम है कि कांग्रेस के प्रति तथा मुख्यमंत्री भूपेश के प्रति जनता का भरोसा और बढ़ता ही जा रहा है। 5 सालो में 5 उपचुनावो, 10 महापौर सहित अधिकांश नगर निकायों तथा पंचायत चुनावों में जनता ने कांग्रेस को भरपूर आशीर्वाद दिया है। दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने राज्य में शिक्षा, रोजगार, कृषि, आदिवासी, अनुसूचित जाति हर वर्ग के बढ़ाने के लिये काम किया है। सभी के लिये योजना बनाया और उसका प्रभावी क्रियान्वयन किया, जिससे राज्य के गरीब आदमी के जीवनस्तर में परिवर्तन आया तथा 40 लाख लोग गरीबी रेखा से बाहर आये। दीपक बैज ने कहा कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस के पास बताने के लिये अपने सरकार के गौरवशाली जनहित के काम है। हमारी सरकार ने अपने जन घोषणा पत्र के 95 प्रतिशत वायदों को पूरा किया है। छत्तीसगढ़ में भाजपा मुद्दाविहीन है। इसके विपरीत कांग्रेस के पास अपनी सरकार के साढ़े चार सालों के काम की लंबी फेहरिस्त है। 400 यूनिट तक बिजली बिल आधा किया, स्वामी आत्मानंद स्कूल, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, दाई दीदी क्लिनिक, हाट बाजार क्लिनिक, मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुविधा योजनाओं से प्रदेश के आम आदमी का भरोसा कांग्रेस के प्रति बढ़ा है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 September 2023

raipur, Priyanka, Saroj Pandey

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के आरोपों के जवाब में कहा कि वे छत्तीसगढ़ में भूपेश की भाषा बोल रही हैं। जहां से फर्जी आंकड़े भूपेश को मिलते हैं, वहीं से मिले आंकड़े गिना कर प्रियंका गुमराह करने की कोशिश कर रही हैं। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के बारे में बताने लायक उनके पास कुछ नहीं था, इसलिए वे यूपी के उस जमाने के किस्से कहानी सुना गईं जब उनके पिता प्रधानमंत्री थे। पिता तो पिता वे अपने पिता के नाना तक की लोरियां छत्तीसगढ़ की बहनों को सुना गईं। उनके पास पुरखों के संस्मरण सुनाने के अलावा कोई मुद्दा नहीं है। वे स्वयं स्वीकार कर गईं कि उनके पिता प्रधानमंत्री रहते हुए भी अपने निर्वाचन क्षेत्र में अच्छी सड़क तक नहीं दे सके। इससे गई गुजरी बात और क्या हो सकती है। प्रियंका आज के प्रधानमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र को देखें। रही बात गैस सिलेंडर की तो बतायें कि वे चार सिलेंडर कहां हैं, जो 2018 के जन घोषणा पत्र में कांग्रेस दे रही थी। भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सांसद सरोज पांडेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस राज में महिलाओं की स्थिति सबसे खराब है तो प्रियंका गांधी को मुख्यमंत्री भूपेश से लड़ना चाहिए कि किस बात का महिला समृद्धि सम्मेलन कर रहे हैं। महिलाओं को समृद्ध बनाने उन्होंने किया क्या है? एक तरफ महिलाओं की अस्मिता खतरे में है, दूसरी तरफ भूपेश महिला सम्मेलन कराकर प्रियंका गांधी के दर्शन करा रहे हैं। क्या प्रियंका के दर्शन मात्र से महिलाएं समृद्ध हो जाएंगी? महिलाओं को वाकई समृद्ध बनाना है तो प्रियंका गांधी अपने मुख्यमंत्री से महिलाओं के हक में लड़ें। छत्तीसगढ़ के युवाओं के हक में लड़ें। उन गरीबों के हक में लड़ें, जिनका आवास और अन्न छीना गया है।   भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सांसद सरोज पांडेय ने कहा कि प्रियंका गांधी को छत्तीसगढ़ की जनता को जवाब देना चाहिए कि गरीबों को मिलने वाले उनके हक के चावल को आखिरकार भूपेश सरकार क्यों डकार गई? क्या गरीबों को उनका चावल दिलाने के लिए प्रियंका मुख्यमंत्री भूपेश से लड़ेंगी? युवाओं को रोजगार देने का वादा कर पीएससी में गड़बड़ी करके कांग्रेस के करीबियों के बच्चों को बड़े-बड़े पदों पर नियुक्तियां देने पर क्या प्रियंका अपने मुख्यमंत्री से लड़ेंगी? मुख्यमंत्री के पिता नंदकुमार बघेल छत्तीसगढ़ के भांचा प्रभु श्री राम का अपमान करते हैं। महिलाओं को सशक्त बनाने की बात करते-करते छत्तीसगढ़ में सुपर सीएम बनाने वाले भूपेश से क्या प्रियंका आम महिलाओं के लिए लड़ेंगी? गंगाजल की कसम खाकर शराब बंदी के वादे को दरकिनार क्यों किया गया? उनके भाई राहुल गांधी को गौ माता की हत्या का पाप आखिर क्यों लगाया गया? छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार के बदले जुआ और सट्टे का कौशल क्यों सिखाया जा रहा है? तेंदूपत्ता बीनने वाली महिलाओं की चरण पादुका दिलाने के लिए लड़ेंगी? गरीब माताओं बहनों को मुफ्त गैस देने वाले वादे को क्यों पूरा नहीं किया गया? विधवा, परित्यक्ता, निराश्रित महिलाओं के हर माह 1500 रुपये के हिसाब से पौने पांच साल के पैसे कहां गए? यदि प्रियंका लड़ सकती हैं तो वह छत्तीसगढ़ की महिलाओं, गरीबों और युवाओं के हक में अपनी सरकार से लड़ें। अन्यथा उनके छत्तीसगढ़ आने का कोई अर्थ नहीं निकल सकता।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 September 2023

korba,  Dead body,young man found

कोरबा। मानिकपुर चौकी क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक युवक की घर के आंगन में फांसी के फंदे पर लटकी हुई लाश मिली है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। युवक के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत रापाखर्रा बस्ती के निवासी 22 वर्षीय छोटू उरांव नामक युवक ने खुदकुशी कर ली। घर के आंगन में लकड़ी के सहारे उसका शव फंदे पर लटका मिला। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।     मृतक के भाई सुरेंद्र ने बताया कि सात भाइयों में मृतक सबसे छोटा था। पिछले दो साल से सभी भाइयों का बंटवारा होने के बाद एक ही आंगन में अलग-अलग घर बनाकर अपने-अपने परिवार के साथ रहते हैं। मृतक का शादी नहीं हुआ था, रोजी मजदूरी कर वह जीवन यापन करता था। बुधवार की रात सब खाना खाने के बाद अपने-अपने कमरे में सोने चले गए। गुरुवार सुबह जब उसके पिता शौच के लिए उठे तो घर के आंगन में फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखे और परिवार के अन्य सदस्यों को उठा कर जानकारी दी। मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेम साहू ने बताया कि मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 September 2023

raipur, Women

रायपुर। संसद के विशेष सत्र के दौरान लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हो गया। आज गुरुवार को यह बिल राज्यसभा में पेश किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश ने महिला आरक्षण बिल को लेकर कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार जनता को धोखा दे रही है। कांग्रेस पार्टी ने इस बिल का समर्थन किया है। इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया जाना चाहिए। लेकिन केंद्र सरकार इसे टालने में लगी है।     मुख्यमंत्री भूपेश ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ”वे धोखेबाज हैं। जो महिला आरक्षण बिल लाया गया है, उसका कांग्रेस ने समर्थन किया है। लेकिन इसे जनगणना और परिसीमन होने के बाद लागू किया जाएगा, इसमें कई साल लगेंगे। सोनिया गांधी ने साफ कहा कि इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए। लेकिन हमें ऐसा होता नहीं दिख रहा है। इसे 2024 के चुनाव में लागू किया जाना चाहिए।” लेकिन केंद्र सरकार जनगणना व परिसीमन का अड़ंगा लगा कर अभी टालती दिख रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 September 2023

raipur, Income tax raid ,steel businessman

रायपुर। आयकर विभाग ने गुरुवार सुबह एक स्टील कारोबारी की फैक्ट्री और घर में दबिश दी। आयकर की टीम कारोबारी राकेश अग्रवाल के स्वर्णभूमि स्थित घर पर जांच कर रही है।     जानकारी के अनुसार आयकर विभाग द्वारा इस कारोबारी के चार से पांच पार्टनरों के छत्तीसगढ़ और ओडिशा स्थित ठिकानों में भी दबिश दी गई है। विभाग की इस कार्रवाई में छत्तीसगढ़ के साथ ही मध्य प्रदेश के भी आयकर अधिकारी शामिल हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 September 2023

raipur, Priyanka Gandhi,CM Baghel

रायपुर। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार को छत्तीसगढ़ पहुंच चुकी है। रायपुर के माना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। राजधानी में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं के साथ चर्चा करने के बाद प्रियंका गांधी 11:30 बजे भिलाई के लिए रवाना होंगी और वहां आयोजित महिला सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगी। इस दौरान प्रियंका गांधी कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करेंगी। प्रदेश की 98 लाख से ज्यादा महिला वोटर्स को साधेंगी। इसके बाद शाम 5:20 बजे प्रियंका गांधी दिल्ली के लिए रवाना होंगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 September 2023

raipur, Railways canceled ,development work

रायपुर। रेलवे ने अलग -अलग सेक्शन में अधोसंरचना विकास का काम होने का हवाला देते हुए एक बार फिर से 15 ट्रेनें रद्द कर दी है। पिछले 51 दिनों में छत्तीसगढ़ में चलने वाली 304 यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया है। बिलासपुर जोन की इन ट्रेनों को कभी ट्रैक पर निर्माण कार्य और कभी आंदोलन के नाम पर रद्द कर दिया जाता है।     रेलवे प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 23 एवं 26 सितम्बर, 2023 को रायपुर से चलने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।दिनांक 22 एवं 25 सितम्बर, 2023 को सिकंदराबाद से चलने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।दिनांक 27 सितम्बर, 2023 को हैदराबाद से चलने वाली 07255 हैदराबाद-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।दिनांक 20 एवं 25 सितम्बर, 2023 को पटना से चलने वाली 03253 पटना-हैदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वास्को डिगामा से चलने वाली 17321 वास्को डिगामा-जसीडीह जंक्शन एक्सप्रेस 22 सितम्बर, 2023 को रद्द रहेगी।जसीडीह से चलने वाली 17322 जसीडीह-वास्को डिगामा एक्सप्रेस 25 सितम्बर, 2023 को रद्द रहेगी ।     इसी तरह दिनांक 22 सितम्बर, 2023 को सिकंदराबाद से चलने वाली 07256 सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।हैदराबादसे चलने वाली 07051 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस 23 सितम्बर को रद्द रहेगी ।26 सितम्बर, 2023 को रक्सौल से चलने वाली 07052 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।21 सितम्बर से 05 अक्टूबर तक 11751/11752 रीवा-चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है ।     चिरमिरी-अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल भी 21 सितम्बर से 05 अक्टूबर को रद्द कर दी गई है ।दिनांक 21 सितंबर को इतवारी से रवाना होने वाली 18110 इतवारी- टाटानगर एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है। दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस,21 सितम्बर को रद्द कर दी गई है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 September 2023

raipur,  heavy rain , Surguja and Bastar divisions

रायपुर।छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 3 जिलों गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, बिलासपुर और कोरबा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि राजधानी समेत 9 जिलों के यलो अलर्ट है।प्रदेश में सरगुजा संभाग और बस्तर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी है। बुधवार देर रात तक प्रदेश के अनेक हिस्सों में रुक रुक कर बारिश होती रही। इस बारिश ने उमस से राहत दिलाई। रायपुर का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान भी 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के मुताबिक एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे तटीय पश्चिम बंगाल-ओडिशा तट के ऊपर है और इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रवात भी 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला है।इसके अगले दो दिनों तक आगे बढ़ते हुए झारखंड की ओर जाने की संभावना है। इसके असर से उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ से लगे जिलों में भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है, जबकि बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 September 2023

bejapur, Naxalites accused , pamphlets issued

बीजापुर। बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाकों में एक संगठन मूलवासी बचाओ मंच बना है। यह मंच पिछले तीन वर्ष से सारकेगुड़ा, एड्समेटा और सिलगेर गोलीकांड के विरोध में आंदोलनरत है। मूलवासी बचाओ मंच को अब तक माना जाता रहा कि नक्सलियों के इशारे पर इसे बनाया गया है। लेकिन आज बुधवार को मूलवासी बचाओ मंच की ओर से जारी किए गए पर्चे तर्रेम-जगरगुंडा मार्ग पर सिलगेर के पास मिले हैं। पेड़ों पर चस्पा इन पर्चों में नक्सलियों के पीएलजीए दस्ते को चेतावनी दी गई है। पर्चों में नक्सलियों पर अपहरण के बाद कोरसा कोसा व अन्य की हत्या का आरोप लगाया गया है।   वहीं दूसरी ओर मूलवासी बचाओ मंच सिलगेर के अध्यक्ष रघु मोडियम के अनुसार उनका संगठन कोरसा कोसा की हत्या की निंदा करता है। लेकिन वे इस बात से इनकार कर रहे हैं कि उनके संगठन ने नक्सलियों के खिलाफ कोई पर्चा जारी किया है। रघु मोडियम का कहना है कि उन्हें लगता है कि यह पुलिस की कोई नई साजिश है। उल्लेखनीय है कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब मूलवासी बचाओ मंच ने नक्सलियों के खिलाफ पर्चा जारी किया है। नक्सलियों की तर्ज पर मूलवासी बचाओ मंच के नाम से जारी पर्चों में पीएलजीए दस्ते पर सिलगेर निवासी मासूम आदिवासी युवक कोरसा कोसा की हत्या करने का आरोप लगाकर अंचल वासियों से कहा गया है कि, पीएलजीए के गुंडों का बढ-चढ कर विरोध करें। पर्चों में यह भी लिखा गया है कि 1 सितंबर को अपहरण के बाद कोरसा कोसा की हत्या नक्सलियों ने की है। मूलवासी बचाओ मंच ने मासूम आदिवासियों पर झूठे इल्जाम लगाकर उनकी हत्या करने का भी नक्सलियों पर आरोप लगाया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 September 2023

dantewada, female Naxalites killed , respectively

दंतेवाड़ा। जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दंतेवाड़ा-सुकमा सीमा के जंगल में बुधवार प्रात: 07:15 बजे हुई मुठभेड़ में जवानों ने दो महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया है। बरामद एक महिला नक्सली के शव की शिनाख्त पांच लाख की इनामी मलांगिर एरिया कमेटी सदस्या/एरिया मिलिशिया कमाण्ड इन चीफ कुमारी लक्खे उर्फ जिलो माड़वी के रूप में हुई है। दूसरी महिला नक्सली की शिनाख्त दो लाख की इनामी प्लाटून 24 सदस्य नक्सली मंगली पदामी के रूप में की गई है। दोनों नक्सलियों के शव के साथ एक इंसास और 12 बोर के रायफल एवं विस्फोटक व अन्य सामग्री बरामद किया गया है।     दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया गया कि मलांगिर एरिया कमेटी सदस्या लक्खे विगत कई वर्षों से एरिया मिलिशिया कमाण्ड इन चीफ के रूप में क्षेत्र में सक्रिय रहकर अनेक वारदातों में शामिल रहीं तथा उनके ऊपर थाना किरंदुल एवं अरनपुर में 06 से अधिक प्रकरण दर्ज हैं। एरिया कमेटी सदस्या लक्खे के ऊपर पूर्व से ही 05 लाख का इनाम घोषित है। मुठभेड़ में मारी गई दूसरी महिला नक्सली की शिनाख्त प्लाटून 24 सदस्य 02 लाख की इनामी नक्सली मंगली पदामी के रूप में की गई है।     बस्तर आईजी सुन्दरराज पी. ने बताया कि जिला दंतेवाड़ा एवं सुकमा के सीमावर्ती क्षेत्र में विगत महिनों में दोनों जिलों के डीआरजी/ सीआरपीएफ/ कोबरा/ बस्तर फाईटर बल के टीमों द्वारा प्रभावी रूप से नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया जाकर कई कैम्पों को ध्वस्त किया गया है। आज के अभियान के परिणाम से मलांगिर एरिया कमेटी सदस्या के मारे जाने से नक्सलियों को भारी क्षति हुई है। आने वाले दिनों में भी क्षेत्र में नियमित रूप से अभियान जारी रहेगा, ताकि जिला दंतेवाड़ा एवं सुकमा के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सली गतिविधि के ऊपर अंकुश लगाया जा सके।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 September 2023

raipur, Conspiracy , Himanta Biswa Sarma

रायपुर।छत्तीसगढ़ में भाजपा ने मंगलवार को सूरजपुर जिले में भाजपा ने परिवर्तन यात्रा निकाली। जिसमें असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा भी शामिल हुए। उन्होंने सूरजपुर जिले के भटगांव विधानसभा अंतर्गत भैयाथान में परिवर्तन यात्रा की आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी अगर राम लला के दर्शन करने अयोध्या जाते हैं तो हम मान लेंगे कि वह हिंदू है। हेमंत बिस्व सरमा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सनातन संस्कृति के खिलाफ षडयंत्र रचा जा रहा है।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में दोबारा कमल खिलेगा, यहां भाजपा की सरकार बनेगी।     असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि इंडिया गठबंधन के एक मुख्यमंत्री के बेटे तमिलनाडु में सनातन धर्म की तुलना बीमारियों से करते हैं तो कांग्रेस के एक अन्य मुख्यमंत्री हिंदू धर्म को गंभीर बीमारी बताते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे कहते हैं कि हिंदू धर्म को दुनिया से खत्म हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म 5 हजार साल पहले से भारत में है। जब तक चांद और सूरज रहेगा, तब तक हिंदू धर्म रहेगा।   उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमारे धर्म का सर्वनाश करने के लिए पूरे देश में षडयंत्र किया। बांग्लादेशियों के लिए देश की सीमाएं खोल दी गईं।असम में लाखों बांग्लादेशी बसे हुए हैं।छत्तीसगढ़ में रोहिंग्या आने शुरू हुए हैं। एक बार जब रोहिंग्या आते हैं, तो फिर थमते नहीं हैं, बल्कि भरते जाते हैं।भूपेश बघेल जब से छत्तीसगढ़ के सीएम बने हैं, यहां रोहिंग्या का आना एक बड़ी समस्या बन चुका है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन देश में हिंदू विरोधी माहौल बनाने की साजिश रच रहा है।     श्री सरमा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोलते हैं कि वे गौ माता की पूजा करते हैं। वे बोलें कि हम हिंदू हैं और हिंदुओं के लिए समर्पित हैं। कांग्रेसी बाबर की राजनीति करते हैं। वे रामलला के दर्शन करने नहीं जाएंगे। हमें रामराज्य बनाना है। यही भाजपा और कांग्रेस के बीच का अंतर है।उन्होंने छत्तीसगढ़ में चल रही सरकार की योजनाओं पर तंज कसते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में जो धान खरीदा जाता है, उसमें 2100 रुपये केंद्र की ओर से समर्थन मूल्य दिया जाता है, लेकिन सरकार लोगों को गुमराह कर 600 देकर वाहवाही बटोर लेती है। जबकि प्रदेश सरकार को इस योजना को भागीदारी की योजना बतानी चाहिए थी।लेकिन सरकार ऐसा नहीं करती है।     हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि जहां भी चुनाव होते हैं, कांग्रेस भूपेश बघेल को भेजती है। भूपेश बघेल असम के चुनाव में वहां एक माह रहे, हिमाचल प्रदेश में भी रहे। सरमा ने कहा कि कांग्रेस के साथियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ से पैसा लाना होता है, इसलिए भूपेश बघेल को भेजा है।     परिवर्तन यात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से असम के मुख्यमंत्री का स्वागत किया।उद्बोधन के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि स्टेट में गवर्मेंट होने का फायदा राजनीति में मिलता है।चुनाव के डेट आने के बाद हर तरफ भाजपा ही भाजपा दिखाई देगा।उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर कोई हिंदुत्व के बारे में बोलता है तो कांग्रेस उसे फ्रीडम ऑफ स्पीच करार दे देती है। हम सभी धर्म का सम्मान करते हैं। हमारा मानना है कि किसी भी धर्म के बारे में टिप्पणी करना गलत है।कांग्रेस को अपनी पार्टी और गठबंधन के नेताओं से कहना चाहिए कि यह जो बयानबाजी हो रही है उसे बंद करें।आमसभा को नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व सांसद रामविचार नेताम भाजपा की प्रत्याशी लक्ष्मी राजवाड़े ने भी संबोधित किया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 September 2023

raipur, Deputy Chief Minister ,TS Singhdev

रायपुर/सरगुजा। उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने आज मंगलवार को सरगुजा जिले के अम्बिकापुर निगम क्षेत्र के नमनाकलां वार्ड में हमर क्लीनिक का लोकार्पण किया। उन्होेंने इस मौके पर पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर के उद्यान में ओपन जिम का भी लोकार्पण किया।       लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खुले क्षेत्र में हरियाली का विकास होते देख प्रसन्नता हो रही है। इस उद्यान को इस प्रकार से विकसित किया गया है, ताकि लोग इस उद्यान को देख इसी प्रकार के नए उद्यान के निर्माण के लिये प्रेरित हो सके। श्री सिंहदेव ने नगरवासियों से कहा कि उद्यान के विकास के लिए हर संभव मदद की जाएगी।       उल्लेखनीय है कि हमर क्लीनिक के विस्तारित भवन के एक हिस्से में होम्योपैथी और एक हिस्से में एलोपैथिक पद्धति से इलाज होगा। इस क्लीनिक में दोनों पद्धतियों से इलाज के लिए चिकित्सक सहित 8 स्टॉफ की नियुक्ति हुई है। ऐलोपैथिक पद्वति से इलाज प्राप्त करने वाले मरीजों के लिए 40 प्रकार की जांच इस क्लीनिक में होगी। साथ ही 100 से अधिक प्रकार की दवाइयां भी मुफ्त दी जाएगी।       इस दौरान औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधी और पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य तथा नगरवासी उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 September 2023

raipur,Rapid change ,Chief Minister

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मंगलवार को उस पुण्य धरती पर पहुँचे जहाँ से पहली बार वनवास के दौरान भगवान श्रीराम ने माता सीता के साथ छत्तीसगढ़ में प्रवेश किया था। श्री बघेल ने मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के सीतामढ़ी हरचौका में श्रीराम से जुड़े स्थलों में दर्शन किये और 7 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से निर्मित राम वनगमन पर्यटन परिपथ के कार्यों का लोकार्पण किया।       मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जनकपुर में सौ बिस्तर अस्पताल बनाने की घोषणा भी की। साथ ही उन्होंने केलहरी से हरचौका तक सड़क चौड़ीकरण की घोषणा भी की। इस मौके पर उन्होंने मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले को 359 करोड़ 83 लाख के 325 विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन कर सौगात दी। इनमें 156 करोड़ 47 लाख की लागत के 160 कार्यों का लोकार्पण और 203 करोड़ 36 लाख के 165 कार्यों का भूमिपूजन भी शामिल है।   छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सीमा पर मवई नदी के किनारे सीतामढ़ी-हरचौका में राम वन गमन पर्यटन परिपथ के अंतर्गत 7 करोड़ 45 लाख की लागत से राम वाटिका एवं अधोसंरचना विकास के कार्य कराए गए हैं। मुख्यमंत्री ने यहां भगवान श्रीराम की विशाल प्रतिमा, रामायण व्याख्या केन्द्र, कैफेटेरिया, सियाराम कुटीर, पर्यटक सूचना केन्द्र, नदी तट एवं अधोसंरचना विकास कार्यों का लोकार्पण किया।     मुख्यमंत्री ने इस दौरान हितग्राहीमूलक सामग्रियों का वितरण भी किया। साथ ही विभागीय स्टाल का अवलोकन किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि भगवान श्रीराम के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ में तेजी से बदलाव हो रहा है। भगवान श्रीराम हमारी प्रेरणा रहे हैं। उनके आदर्शों पर चलने के लिए उनकी स्मृतियों को सहेजने के लिए हम श्रीराम वनगमन पर्यटन परिपथ का विकास कर रहे हैं। हमने चंदखुरी में माता कौशल्या मंदिर के परिसर का विकास किया है। यह दुनिया में एकमात्र माता कौशल्या का मंदिर है। शिवरीनारायण, राजिम, रामगढ़, सिहावा में हम भगवान श्रीराम से जुड़े पुण्यस्थलों का लोकार्पण कर चुके हैं।     इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत ने भी अपना संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि इस परिपथ का लोकार्पण गणेश चतुर्थी के मौके पर हो रहा है। मर्यादा पुरुषोत्तम राम हमारे आदर्श हैं। उनकी स्मृतियों को सहेजने का बहुत अच्छा कार्य मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर रहे हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री तथा विधानसभा अध्यक्ष को भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने तीरधनुष भेंट किया। बालीवुड की प्रसिद्ध गायिका तृप्ति शाक्या द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।     इस मौके पर संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री मोहन मरकाम, संसदीय सचिव व बैकुण्ठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव, मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल, संसदीय सचिव व सामरी विधायक चिंतामणि महाराज, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत डॉ. रामसुंदर दास, पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 September 2023

raipur, G-20, Framework Working Group meeting

रायपुर। भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत दो दिवसीय जी-20 फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप (एफडब्ल्यूजी) की चौथी और अंतिम बैठक मंगलवार को छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में संपन्न हो गई।18-19 सितंबर 2023 के दौरान दो दिवसीय बैठक की सह-अध्यक्षता में भारत का प्रतिनिधित्व वित्त मंत्रालय की सलाहकार चांदनी रैना और ब्रिटेन का प्रतिनिधित्व राजकोष की मुख्य आर्थिक सलाहकार सैम बेकेट ने किया। बैठक में जी-20 सदस्य और आमंत्रित देशों और अंतरराष्ट्रीय तथा क्षेत्रीय संगठनों के लगभग 65 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।   बैठक की अध्यक्षता भारत सरकार के वित्त मंत्रालय की सलाहकार चांदनी रैना और ब्रिटेन की राजकोष की मुख्य आर्थिक सलाहकार सैम बेकेट ने की। यह बैठक भारत की जी-20 अध्यक्षता के दौरान एफडब्ल्यूजी द्वारा सफलतापूर्वक किए गए कार्यों की पूर्णता को दर्शाती है। बैठक में इस प्रगति को विकास के मार्ग पर आगे बढ़ाने के विकल्पों का पता लगाने का अवसर भी प्रदान किया गया।   जी-20 के विभिन्न हितधारकों की भागीदारी जी-20 के खाद्य और ऊर्जा असुरक्षा के व्यापक आर्थिक प्रभाव और जलवायु परिवर्तन तथा रूपान्तरकारी मार्गों से उत्पन्न होने वाले व्यापक आर्थिक जोखिमों पर रिपोर्ट जारी की। सदस्यों ने वैश्विक चुनौतियों से जुड़े व्यापक आर्थिक परिणामों का आकलन करने के लिए वैश्विक विचार-विमर्श जारी रखने की आवश्यकता को स्वीकार किया।     पौधरोपण के पश्चात जी-20 पार्क में प्रतिनिधि   बैठक में वैश्विक आर्थिक दृष्टिकोण और अंतरराष्ट्रीय संगठनों की प्रस्तुतियों के आधार पर प्रमुख चुनौतियों और जोखिमों पर गहन विचार-विमर्श हुआ। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा उपलब्ध कराए गए अपडेट के आधार पर जी-20/आईएमएफ मजबूत टिकाऊ, संतुलित और समावेशी विकास रिपोर्ट के मसौदे के शुरुआती निष्कर्षों पर भी चर्चा हुई।     भारतीय रिज़र्व बैंक ने भी जी-20 चर्चाओं को अधिक समावेशी और मानव-केंद्रित बनाने के लिए कई जनभागीदारी कार्यक्रमों की मेजबानी की। इसमें आम जनता, छात्रों और स्वयं-सहायता संगठनों के लाभ के उद्देश्य से कार्यक्रम शामिल किए गए, इन कार्यक्रमों में वित्तीय साक्षरता, कार्यक्रमों की एक श्रृंखला, जी-20 जागरुकता कार्यक्रम, चित्रकला, नारा-लेखन और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता शामिल थी।       प्रतिनिधियों ने पुरखौती मुक्तांगन व जंगल सफारी का भ्रमण किया   प्रतिनिधियों ने नंदनवन प्राणी उद्यान भ्रमण का आनंद लिया। यह क्षेत्र छत्तीसगढ़ के हरे-भरे और सुंदर परिदृश्य को प्रदर्शित करता है। यहां का खंडवा जलाशय बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षियों को आकर्षित करता है। आज दोपहर बाद सभी प्रतिनिधियों ने जंगल सफारी का आनंद लिया। इस सफारी में उनको टाईगर, तेंदुए और अन्य प्राणियों को देखा।   रात्रि भोज पर छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य का आनंद सोमवार को प्रतिनिधियों के लिए 'रात्रि भोज पर संवाद' और एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान उन्हें छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और स्वादिष्ट व्यंजनों का अनुभव करने का सुअवसर मिला। जी- 20 में भारत की अध्यक्षता के विषय "एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य" की भावना के अनुरूप व्यापक आर्थिक चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने और सर्वहित के लिए लचीली और समृद्ध वैश्विक अर्थव्यवस्था पर बल दिया। समूह ने इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने पर मिलकर काम करने के लिए सहमति व्यक्त की।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 September 2023

dantewada, CPI , protest rally

दंतेवाड़ा। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जिला परिषद की बैठक किरंदुल के इंद्रजीत सिंह भवन में जिला परिषद के सदस्य एवं संयुक्त खदान मजदूर संघ के सचिव कॉमरेड राजेश संधू के अध्यक्षता में आज मंगलवार को संपन्न हुई, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की गई।   राजेश संधू ने इस संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि 23 सितंबर को दंतेवाड़ा में केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा विशाल आक्रोश रैली निकाली जायगी। जिसमें केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा पिछले चुनाव के समय वोट पाने के लिए जो वादे कर अब तक पूरा नहीं किया उसे आक्रोश रैली के द्वारा सरकार को याद दिलाया जाएगा। साथ ही दंतेवाड़ा में पार्टी के कार्यालय निर्माण हेतु जल्द ही भूमि का रजिस्ट्रेशन कर भवन निर्माण कार्य किया जाएगा। आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों को लेकर जिला परिषद की बैठक में तीन नाम आए हैं। आज के इस बैठक में के साजी बहिलोचन श्रीवास्तव, भीमसेन, मंगलूराम, सुदरू राम कुंजन,मधुकर सीतापराव, अनिल राजीमोल, वाई अनिल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 September 2023

jagdalpur, Naxalites

जगदलपुर। नक्सलियों का स्थापना सप्ताह 21 सितंबर गुरुवार से शुरू हो रहा है। ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे किरंदुल तक यात्री ट्रेन नहीं चलाने का फैसला ले सकता है। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक यात्री ट्रेनों का संचालन तो रोकना तय है, लेकिन यात्री ट्रेनों का संचालन कहां तक किया जाएगा, इसे लेकर फैसला नहीं हो पाया है। उल्लेखनीय है कि, नक्सली स्थापना सप्ताह के दौरान बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाकर अपनी मौजूदगी का खौफ कायम रखना चाहते हैं। विदित हो कि पिछले वर्ष 2022 में स्थापना सप्ताह के कुछ दिन पहले ही नक्सलियों ने मालगाड़ी को रोककर रेलवे कर्मचारियों से वॉकी टॉकी छीने थे और ट्रेन में अपना बैनर लगा दिया था। ऐसे में रेलवे यात्री की सुरक्षा को लेकर सजग है और ट्रेनों का संचालन संभवत: दंतेवाड़ा तक की करने पर सहमति बन सकती है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 September 2023

raipur, Chief Minister Baghel ,congratulated

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों और विशेष रूप से उत्कल समाज के लोगों को नुआखाई पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि उत्कल समाज द्वारा गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन ऋषि पंचमी को नुआखाई त्यौहार मनाया जाता है। यह त्यौहार नई फसल के आगमन, धरती एवं भगवान के वंदन और किसान भाईयों के बंधुत्व और एकत्व का प्रतीक है। इस त्यौहार पर नई फसल को भगवान में अर्पण के बाद एक साथ भोजन और मेलजोल से सामाजिक संबंधों में प्रगाढ़ता बढ़ती है। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों के लिए सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 September 2023

sukma, Six Naxalites, surrendered

सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला सुकमा में एक लाख इनामी मिलिशिया कमाण्डर सहित छह नक्सलियों ने सोमवार की देर शाम को पुलिस सीआरपीएफ के अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया। आत्म समर्पित सभी नक्सली कई बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल थे। नक्सलियों के आत्म समर्पण करने से पुलिस को फायदा मिलेगा। आगे नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए बड़ी कार्रवाई की जा सकेगी। नक्सलियों को आत्मसमर्पण के लिए प्रोत्साहित करने में सीआरपीएफ 131 वाहिनी के आमसूचना शाखा का विशेष प्रयास रहा है।     सुकमा पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार देर शाम को छत्तीसगढ़ शासन की नक्सल उन्मूलन अभियान नीति के तहत विश्वास विकास एवं सुरक्षा की भावना से एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे पूना नर्कोम अभियान नई सुबह, नई शुरूआत से प्रभावित होकर छह सक्रिय नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया। जिसमें मिलिशिया कमाण्डर एलमागुण्डा आरपीसी एक लाख इनामी सुक्का, मिलिशिया सदस्य मंगा, मिलिशिया सदस्य, सन्ना, मिलिशिया सदस्य लखमा, डीएकेएमएस सदस्य नंदा डीएकेएमएस सदस्य कोसा ने नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में सीआरपीएफ 131 वाहिनी द्वितीय कमान अधिकारी मौली मोहन कुमार, एएसपी उत्तम प्रताप सिंह के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया है। सभी आत्मसमर्पित नक्सली थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न नक्सली गतिविधियों में सम्मिलित रहे है। सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की पुनर्वास योजना के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधाएँ प्रदान किया जाएगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 September 2023

raipur, Remarkable work ,Chief Minister

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मंगलवार को राजधानी स्थित एडवांस कार्डियक इंस्टिट्यूट मेकाहारा में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के हितग्राहियों द्वारा आयोजित आभार कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान इंस्टिट्यूट में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से लाभांवित मरीजों तथा उनके परिजनों ने मुख्यमंत्री बघेल का अभिनंदन कर आभार जताया।     उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना में 25 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाती है। कार्यक्रम में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, मुख्यमंत्री के सलाहाकार रूचिर गर्ग तथा डॉ. प्रीति नागरिया, डॉ. स्मिथ श्रीवास्तव, डॉ. राकेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।     मुख्यमंत्री बघेल ने आभार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ को स्वस्थ और खुशहाल बनाने के लिए उल्लेखनीय कार्य हुए है। इसके तहत प्रदेश के दूरस्थ वनांचल तक सुगम इलाज के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का तेजी से विस्तार किया गया है। हमारे लिए यह गर्व की बात हैं कि आज छत्तीसगढ़ के शासकीय अस्पतालों में भी ऐसे उपकरण और ऐसी सुविधाएं हैं, जिनकी तुलना विश्वस्तर पर की जा सकती है। शासकीय भीमराव आंबेडकर अस्पताल का यह एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट भी इन्हीं में से एक है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान एडवांस कार्डियक इंस्टीट्युट मेकाहारा, रायपुर के सुदृढ़ीकरण के लिए वहां आधुनिक उपकरणों सहित तमाम जरूरी सुविधाओं को शीघ्र पूरा करने के लिए आश्वस्त किया।     मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि हृदय रोगों को अत्यंत गंभीर रोगों में शामिल माना जाता है। इन रोगों के उपचार की प्रक्रिया भी बहुत जटिल और महंगी होती है। अस्पतालों में अक्सर जरूरी उपकरणों और संसाधनों का भी अभाव रहता है। एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट के माध्यम से इन जरुरती को पूरा करने की कोशिश हम लोगों ने की है। हृदय रोगों के साथ-साथ अन्य सभी तरह के रोगों के उपचार में मरीजों को आर्थिक समस्याओं का सामना न करना पड़े, इसके लिए डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना और मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना संचालित की जा रही है।     मुख्यमंत्री बघेल ने इस दौरान अवगत कराया कि डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के दायरे में प्रदेश के 69 लाख परिवार शामिल है। अभी तक 3643 करोड़ 09 लाख रुपये 36 लाख 43 हजार क्लेम प्राप्त हो चुके हैं। मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना में 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। अभी कुछ समय पहले तक यह राशि 20 लाख रुपये थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दिया गया है। मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना में 02 हजार 643 मरीजों को 79 करोड़ 57 लाख रुपये की सहायता स्वीकृत की जा चुकी है।     मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि रायपुर का पं. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और डॉ. भीमराव आंबेडकर शासकीय अस्पताल हमारे छत्तीसगढ़ का गौरव है। इन दोनों संस्थानों का लाभ छत्तीसगढ़ के नागरिकों के साथ-साथ हमारे पड़ोसी राज्यों के नागरिकों को भी मिल रहा है। डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल के सभी विभागों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने के साथ-साथ हमने इसकी अधोसंरचना के विस्तार का काम भी शुरू कर दिया है। हाल ही में हमने इस अस्पताल को अधिक उन्नत बनाने के लिए 7 मंजिला सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया है। यहां बनने वाला सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल 700 बिस्तरों वाला होगा। इसके निर्माण में 325 करोड़ रुपये की लागत आएगी।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 September 2023

raipur, Corruption ,Commission ,Keshav Prasad Maurya.

राजपुर/रायपुर। सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिला में राजपुर नगर में परिवर्तन यात्रा के दौरान आयोजित एक जनसभा में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि कांग्रेस का चरित्र ट्रिपल 'सी' कमीशन, करप्शन, क्राइम वाला रहा है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार में लिप्त है।   श्री मौर्य ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार व्याप्त है। देश में चारा घोटाला तो सुना था, पर छत्तीसगढ़ में गोबर घोटाला, भर्ती घोटाला, खनन घोटाला, कोयला घोटाला हुआ है। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार पर अमवार डैम में विस्थापितों के विकास के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए 61 करोड़ रुपये में आधे से ज्यादा राशि डकारने का आरोप लगाया है। राजपुर में परिवर्तन यात्रा के दौरान आज सोमवार विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बोध के पैसों को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाने वालों को बख्शेगी नहीं और उन पर लखनऊ में मुकदमा चलाया जाएगा।   श्री मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने भूपेश बघेल की सरकार को बलरामपुर जिले में मुआवजे और क्षेत्र के विकास के लिए 70 करोड़ रुपये दिए हैं। नौ करोड़ रुपये मुआवजे के लिए और 61 करोड़ रुपये क्षेत्र के विकास के लिए, स्कूल बनाने, सड़क बनाने, अस्पताल बनाने के लिए दिए थे पता चला है कि उसमें भी आधा पैसा खा गए। हमने जो पैसा भेजा है जिस काम के लिए भेजा है, अगर वह पैसा उस मद में खर्च नहीं किया गया होगा तो उसका मुकदमा लखनऊ में होगा और बेईमानी करने वालों को गिरफ्तार करके ले जाएंगे।   उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। जब उत्तर प्रदेश में गुंडागर्दी खत्म हो सकती है तो छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं हो सकती। उत्तर प्रदेश में अपराध के खिलाफ कार्रवाई हो सकती तो छत्तीसगढ़ में भी होनी चाहिए।   उन्होंने छत्तीसगढ़ में व्याप्त भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा था, न खाऊंगा न खाने दूंगा। अगर किसी ने मेरे गरीब का पैसा खाने की कोशिश की तो उसका भी पता करके निकाल कर गरीब कल्याण में समर्पण कर दूंगा। यहां भ्रष्टाचारियों के यहां छापे पड़े तो कांग्रेसी बिलबिला रहे हैं। यदि कोयले की खदान से एक-एक दिन में 40-40 करोड़ कमीशन लेंगे। गरीबों का शोषण करेंगे तो छापे पड़ने ही चाहिए।   गोबर खरीदी में बड़े घपले का आरोप लगते हुए श्री मौर्य ने कहा कि कांग्रेसियों की कमेटी बनाकर उन्हीं के खाते में पैसा डालने का काम किया गया। कांग्रेसियों की कमेटी बनाकर कांग्रेसियों के खाते में ही गोबर का पैसा जा रहा है। कांग्रेस के इसी चरित्र के कारण हमारा देश पीछे रहा लेकिन जब आपने मोदी जी को भारत का प्रधानमंत्री बना दिया तो आज भारत सबसे आगे है। सारी दुनिया प्रधानमंत्री मोदी के पीछे खड़ी है। अभी जी-20 में दुनिया भारत के पीछे खड़ी थी। यह ताकत किसकी है? यह अकेले मोदी जी का सम्मान नहीं है। यह देश के एक-एक गरीब का सम्मान है, किसान का सम्मान है, एक-एक आदिवासी भाई बहन का सम्मान है, एक-एक नौजवान का सम्मान है, महिला शक्ति का सम्मान है।   श्री मौर्य ने कांग्रेस की कमीशन संस्कृति कि तरफ इशारा करते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सीधे किसान को न भेजी जाए तो ये लोग उसमें भी कमीशन खा लेंगे। कांग्रेस का चरित्र ही कमीशन वाला रहा है। कांग्रेस का चरित्र करप्शन वाला रहा है। कांग्रेस का चरित्र क्राइम वाला रहा है। ये ट्रिपल सी वाले हैं इनको उखाड़ फेंक देना चाहिए।   भाजपा की परिवर्तन यात्रा में सोमवार को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, परिवर्तन यात्रा प्रभारी मोती लाल साहू, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल शामिल हुए और सामरी विधानसभा क्षेत्र के राजपुर व रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र बलरामपुर में आमसभा को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में रामानुजगंज विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी समेत सरगुजा संभाग के आधा दर्जन नेता मौजूद रहे।मंच पर सांसद राम विचार नेताम और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल भी मौजूद रहे। परिवर्तन यात्रा के दौरान ढोल नगाड़े वाले भी भाजपा के रंग में रंगे दिखाई दिए।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 September 2023

raipur, Fourth Framework ,Working Group meeting ,G-20

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज (सोमवार) और 19 सितंबर को आयोजित जी-20 की फोर्थ फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की दो दिवसीय बैठक शुरू हो गई। बैठक में जी-20 सदस्य देश एवं अंतरराष्ट्रीय संगठनों से जुड़े 65 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। बैठक की अध्यक्षता भारत सरकार के वित्त मंत्रालय की सलाहकार चांदनी रैना और यूके की एचएम ट्रेजरी की मुख्य आर्थिक सलाहकार सेम बैकेट करेंगे।     नवा रायपुर में होने वाली इस बैठक के लिए एयरपोर्ट से आयोजन स्थल तक विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है। एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल, सड़कों और चौक-चौराहों को सजाया गया है। बैठक दौरान छत्तीसगढ़िया रंग नजर आएगा, जिसमें खानपान से लेकर कला-संस्कृति और होर्डिंग्स में छत्तीसगढ़ी अस्मिता की झलक मिलेगी।     बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक जन भागीदारी कार्यक्रम की मेजबानी करेगा। इसमें डिजिटल बैंकिंग और वित्तीय समावेशन वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम जी- 20 जागृत कार्यक्रम पेंटिंग प्रतियोगिता और नारा लेखन प्रतियोगिता प्रति पैनल चर्चा शामिल है। शासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जी-20 कई बैठक में भारत, अर्जेटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चाइना, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रिपब्लिक कोरिया, रशिया, सऊदी अरबिया, साउथ आफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, यूनाइटेड स्टेट्स आफ अमेरिका, यूरोपियन यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ नौ विशेष आमंत्रित देश बांग्लादेश, इजिप्ट, मॉरीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन, यूएई के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं ।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 September 2023

korba, Three miscreants beat , burning furnace

कोरबा। कोतवाली थाना के लगभग 2 सौ मीटर की दूरी पर स्थित पुराना बस स्टैंड में रविवार रात को तीन युवकों ने मिलकर एक युवक की पिटाई कर दी। युवकों द्वारा उसे होटल की जलती भट्ठी में धकेलने का प्रयास किया गया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज किया है।     घटना रविवार रात के लगभग 9:30 बजे पुराना बस स्टैंड की है। जहां रात को 9:00 बजे के बाद असामाजिक तत्वों का जमवाड़ा लगा रहता है वहां बनी छोटी-छोटी गुमटियों में जमकर जाम छलकाये जाते हैं। पुराना बस स्टैंड की गुमटियों में कुछ लोग जाम छलका रहे थे। इसी बीच मिशन रोड निवासी आनंद रैकवार वहां पहुंचा और सिगरेट लेकर पीने लगा। सिगरेट पी रहे युवक को तीन युवकों के द्वारा किसी बात को लेकर विवाद किया जाने लगा।     देखते ही देखते विवाद बढ़ा, तीन युवकों ने आंनद रैकवार को पकड़कर लात घूंसे और बेल्ट से जमकर पीटा। इस बीच कुछ लोगो ने झगड़ा शांत कराने का प्रयास किया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो लगातार युवकों के द्वारा आंनद रैकवार को पीटते हुए उसे पास के होटल की जलती भट्ठी में धकेलने का प्रयास किया। घटना की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस ने मारपीट के मामले में अपराध दर्ज किया है मामले की जारी जारी है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 September 2023

raipur, Chief Minister Baghel , garment factory

बीजापुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को जिला मुख्यालय के पुलिस ग्राउंड हेलीपेड पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया। इस मौके पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा भी मौजूद थे। जहां से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ग्राम ईटपाल पंहुचकर 06 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत बने गारमेंट फैक्ट्री का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने गारमेंट फैक्ट्री में चल रहे कपड़ा निर्माण के कार्यों का निरीक्षण भी किया और यहां कार्यरत महिलाओं से बात की। बघेल ने फैक्ट्री से हरी झंडी दिखाकर बाजार के लिए तैयार उत्पादों की पहली खेप को रवाना किया।   उल्लेखनिय है कि बीजापुर जिले में निवासरत ग्रामीणों की आजीविका का मुख्य साधन कृषि एवं वन आधारित है। जिले में रोजगार के अन्य साधन नहीं होने के कारण ग्रामीण रोजगार के लिए अन्य राज्यों में पलायन को देखते हुए जिला प्रशासन बीजापुर द्वारा स्थिर आजीविका एवं महिला सशक्तिरण के लिए व्यवसायिक मॉडल के रूप में गारमेंट फेक्ट्री की स्थापना की गई। जिसमें गारमेंट आधारित उद्योग कम समय कम लागत में स्थापित कर ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियों को रोजगार देने की परिकल्पना की गई है। गारमेंट फैक्ट्री में काम करने के लिए 800 महिलाओं की काउंसलिंग कर 200 हितग्राहियों को प्रशिक्षण दिया गया। जून 2023 में डिक्सी कंपनी के साथ 05 वर्षों का अनुबंध कर 70 महिलाओं के साथ जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज में बनियान निर्माण प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 September 2023

raigarh,Woman drowns ,crossing river

रायगढ़ । नदी पार करते समय गहरे पानी में चले जाने से सोमवार को एक महिला की मौत हो गई। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुटी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम लक्ष्मी नगर सुकवासू पारा निवासी श्याम बाई (40) अपने पति तेजराम यादव के साथ रांझपारा गई हुई थी, वहां से वापसी के दौरान दोनों जब ग्राम पंचायत नकना के पास कोरजा नदी को पार कर रहे थे। इसी बीच श्याम बाई पानी के तेज बहाव की वजह से गहरे पानी की तरफ चली गई, जहां पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई, जिसके बाद धरमजयगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए पूरे मामले को जांच में लिया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 September 2023

dhamtari, CAF jawan, commits suicide

धमतरी। पुलिस चौकी हल्बा में ड्यूटी कर रहे एक सीएएफ के जवान ने रात में स्वयं को गोली मार ली। इससे घटनास्थल पर ही जवान की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक जवान धमतरी जिले के ग्राम सोरम निवासी चंद्रशेखर यादव है। घटना की खबर के बाद से परिजनों व ग्रामीणों में शोक की लहर है। रविवार शाम को गमगीन माहौल में मृतक जवान का अंतिम संस्कार किया गया। फिलहाल जवान ने आत्महत्या क्यों की है, यह स्पष्ट नहीं है। वहीं परिजन भी जवान के आत्महत्या करने का स्पष्ट कारण नहीं बता पा रहे हैं। मामले की जांच में हल्बा पुलिस जुट गई है। ग्रामीणों व मृतक जवान के स्वजनों से मिली जानकारी के ग्राम पंचायत सोरम निवासी चंद्रशेखर यादव 36 वर्ष पुत्र स्वर्गीय मेहत्तर यादव सीएएफ में पदस्थ था। वर्तमान में वह कांकेर जिले के हल्बा पुलिस चौकी में संत्री ड्यूटी कर रहा था। 16 सितंबर को भी वह ड्यूटी करने गया। रात में करीब 11 बजे उन्होंने स्वयं के बंदूक से गोली मार ली। इस घटना में मौके पर ही जवान चंद्रशेखर यादव की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना की जानकारी देने रात तीन बजे रूद्री पुलिस मृतक जवान चंद्रशेखर यादव के घर पहुंचे और घटना की जानकारी दी। 17 सितंबर की अलसुबह मृतक जवान घटना स्थल पहुंचे। शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए शाम चार बजे गांव पहुंचे। यहां मृतक के शव आने के इंतजार में ग्रामीण चौक-चौराहों व गलियों में गमगीन माहौल में बैठे रहे। जवान मृतक के शव पहुंचते ही परिजन व ग्रामीण बिलख पड़े। गमगीन माहौल में पुलिस जवान व सीएएफ जवानों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्वजन व ग्रामीण शामिल हुए।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 September 2023

raipur, Bhupesh Baghel ,Chhattisgarhi Brahmin Development Council

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रविवार को साइंस कॉलेज प्रांगण, बिलासपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण विकास परिषद के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बिलासपुर शहर में छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज के बहुउद्देशीय परिसर का शिलान्यास किया। साथ ही 1 करोड़ 85 लाख की लागत से स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम कॉलेज बिलासपुर के भवन उन्नयन कार्य का लोकार्पण तथा बेलतरा में नवीन शासकीय महाविद्यालय का शुभारंभ किया।इस मौके पर श्री बघेल ने विप्र समाज के 60 वरिष्ठजनों और युवा प्रतिभाओं को समाज की ओर से शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। ब्राह्मण समाज द्वारा प्रकाशित सामाजिक एवं सांस्कृतिक पत्रिका सरयू द्विज का विमोचन भी मुख्यमंत्री ने किया।   छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण विकास परिषद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविन्द्र चौबे ने की।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सभी समाज को सामाजिक कार्यों एवं बच्चों की पढ़ाई-लिखाई सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए भवन की आवश्यकता होती है, कई समाज संपन्न होेने के बावजूद भी स्वयं का सामाजिक भवन नहीं बना पाते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार ने प्रदेश के सभी समाजों को जिला एवं राज्य स्तर पर जमीन आबंटित किया है। पिछले पांच सालों में हमने छत्तीसगढ़िया संस्कृति और लोक परंपरा को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से काम किया। इससे यहां के तीज-त्यौहार, खान-पान, पुरातन खेलकूद को नई पहचान मिली है। आज प्रदेश के गांव की महत्ता बढ़ रही है। गांव पहले सिर्फ खेती-किसानी के लिए जाने जाते थे, अब हमारे गांव सांस्कृतिक, आर्थिक एवं बौद्धिक रूप से सशक्त हो रहे हैं।   मंत्री रविन्द्र चौबे ने प्रदेश के न्यायधानी में ब्राम्हण समाज के लिए जमीन देने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के ब्राह्मण समाज ने राज्य के कई प्रमुख आंदोलन की अगुवाई की है। ब्राह्मण समाज ने अन्य समाज के लोगों को ज्ञान एवं राह दिखाने का कार्य किया है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में खेती-किसानी की ओर विशेष प्राथमिकता देने के प्रयासों से ही आज गांव में पलायन बंद हो गया है। अब शहर से लोग गांव की ओर आना शुरू कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं लोक पंरपरा पीछे छूट रही थी, जिसे मुख्यमंत्री ने नई पहचान देते हुए उन्हें सहेजने का कार्य किया है। छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप शुक्ला ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वागत भाषण दिया।   इस मौके पर गौसेवा आयोग के अध्यक्ष रामसुंदर दास, संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह, विधायक शैलेष पाण्डेय, छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, जैव विविधता बोर्ड के अध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी, कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, मंडी अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर, रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे, अरपा बेसिन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभय नारायण राय, विजय केशरवानी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 September 2023

raipur,  Foreign guests ,G-20 meeting

रायपुर। रायपुर में जी-20 के चौथे फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप मीटिंग में हिस्सा लेने दुनिया भर से प्रतिनिधियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। रायपुर एयरपोर्ट पर विदेशी मेहमानों के पहुंचते ही रेड कार्पेट बिछाकर उनका स्वागत किया जा रहा है। डेलीगेट्स को छत्तीसगढ़ का राजकीय गमछा पहनाकर और राऊत नाचा से स्वागत किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में अलग-अलग देश से डेलीगेट्स आ रहे हैं। आज दिनभर डेलीगेट्स का आने जाने का सिलसिला लगा रहेगा। नीदरलैंड, स्वीजरलैंड, यूनाइटेड स्टेट, जर्मनी समेत 16 देशों के डेलीगेट्स छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। एयरपोर्ट से लेकर रिसोर्ट मेफेयर तक अनेक देशों के फ्लैगस लहरा रहे हैं। बैठक को लेकर नवा रायपुर को दुल्हन की तरह छत्तीसगढ़ी संस्कृति से सजाया गया है।   उल्लेखनीय है कि रायपुर में जी-20 के चौथे फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप मीटिंग 18 सितंबर से 19 सितंबर तक रखी गई है। इस बैठक में अनेक देशों के डेलीगेट्स अनेक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 September 2023

raipur, Congress leaders , OP Choudhary

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री ओ.पी.चौधरी ने रविवार को भूपेश बघेल सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की चलाचली बेला में है और कांग्रेस के नेता अर्श से लेकर फर्श तक पैसा समेटने में लगे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ही नहीं वरन् कांग्रेस के मंत्री ,विधायक अपना आपा खोकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ को कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया है। छत्तीसगढ़ को भूपेश सरकार ने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के लिए एटीएम बना दिया है। वहीं दूसरी ओर यहां के मंत्री विधायक लाखों – करोड़ों रुपये के घोटाले कर रहे हैं।     उन्होंने भूपेश सरकार पर मफिया राज चलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कोयला,पीएससी, चावल, धान,आउटसोर्सिग,तेंदूपत्ता, गोठान, शराब, ऑनलाइन सट्टा मफिया को खुला संरक्षण है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में करीब 20 लाख युवाओं के खाते खुलवा कर महादेव एप जिसका संचालन दुबई से हो रहा है,में करोड़ों रुपये का खेल भूपेश सरकार के राज में चल रहा है। कोयला घोटाले में रायगढ़ के एक कांग्रेस विधायक के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछा है कि क्या उनमें इस वीडियो को स्वीकार करने की हिम्मत है। क्या उस विधायक के खिलाफ कार्यवाही करेंगे।   चौधरी ने कहा कि रायगढ़ के कोड़ातराई में हाल ही में हुई भाजपा की विजय शंखनाद रैली को लेकर कांग्रेसी लगातार दुष्प्रचार करते रहे कि मोदी जी नहीं आएंगे। मोदी जी वर्चुअल सभा में शामिल होंगे,लेकिन इसके उलट रायगढ़ की जनता ने कांग्रेसियों के मुंह पर जमकर तमाचा जड़ा। भारी बारिश के बावजूद करीब 1 लाख से ज्यादा लोग मोदी जी को सुनने पहुंचे और भाजपा की विशाल विजय शंखनाद रैली में शामिल हुए। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में जी – 20 यूथ सम्मेलन को लेकर रायगढ़ की सभा में मोदी के बयान को लेकर कांग्रेस के अनर्गल आरोप को लेकर उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम नवा रायपुर के आईएम में आयोजित हुआ था जिसमें करीब 15 देशों के यूथ शामिल हुए थे। यह आयोजन भारत सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के द्वारा आयोजित हुआ था। इसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर भी मौजूद थे। कांग्रेसियों का मोदी पर दिया गया बयान उनके मानसिक दीवालियेपन को दर्शाता है।   चौधरी ने कहा कि मोदी जी के 9 सालों में विकास हुआ है यह नजर आता है। जबकि छत्तीसगढ़ की पौने 5 साल की कांग्रेस सरकार ने विकास का कोई कार्य नहीं किया है। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक विकास ही विकास किया। पूरी दुनिया में भारत को नईं पहचान दी। जी – 20 की बैठक की अध्यक्षता कर उन्होंने भारत की ताकत का लोहा मनवाया। आज मोदी की पूरे विश्व में जयजयकार हो रही है। देश मोदी के नेतृत्व में लगातार उन्नति कर रहा है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 September 2023

raipur,BJP state leaders ,Congress

रायपुर। कांग्रेस ने मांग किया कि राज्य से लेने वाले सेंट्रल पुल के चावल के कोटे के केंद्र द्वारा की गयी कटौती पर भाजपा को जवाब देना चाहिए। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि इस वर्ष केंद्र सरकार ने राज्य से 86 लाख टन चावल लेने का एमओयू किया था। लेकिन जैसे ही राज्य सरकार ने 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी का निर्णय लिया केंद्र सरकार ने राज्य के चावल लेने के एमओयू में संशोधन करते हुये 86 लाख मीट्रिक टन को घटाकर 61 लाख कर दिया।   केंद्र ने यह निर्णय छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं के कहने पर लिया है, ताकि राज्य के किसानों के धान की खरीदी सुचारू रूप से न हो पाये। केंद्र के द्वारा छत्तीसगढ़ से चावल लेने के कोटे को घटाने का कोई आधार नहीं है। केंद्र के पास चावल का पर्याप्त भंडार भी नहीं है। हाल ही में कर्नाटका सरकार द्वारा 35 लाख टन चावल केंद्र से खरीदने के प्रस्ताव को केंद्र ने यह कहकर मना कर दिया कि उसके पास चावल का स्टॉक नहीं है। जब चावल का स्टॉक नहीं है तब केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ से चावल खरीदने में कटौती क्यों किया? भाजपा नेता जवाब दें।     सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि इस वर्ष भूपेश सरकार ने 125 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा है। इस साल से किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जायेगी। जब ज्यादा धान की खरीदी होगी तो स्वाभाविक है कि उसको रखने के लिये बारदानों की आवश्यकता भी ज्यादा होगी लेकिन केंद्र ने पूरा भुगतान करने के बाद भी राज्य को धान खरीदी के लिये जरूरी 3.5 लाख गठान बारदानों की संख्या में कटौती करके 2.45 लाख गठान बारदाने देने की स्वीकृति दिया है। यह कटौती क्यों की गयी?     सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि ने कहा कि चावल खरीदने में कटौती के बाद बारदानों में कटौती भाजपा की केंद्र सरकार की बदनीयती और छत्तीसगढ़ के प्रति सौतेले रवैये को दिखता है केंद्र कितना भी षड़यंत्र कर ले कांग्रेस सरकार अपने दम पर किसानों का पूरा 20 क्विंटल धान भरपूर कीमत देकर खरीदेगी। केंद्र चाहे 1 गठान भी बारदाना न दे या एक किलो चावल भी न खरीदे। छत्तीसगढ़ में 125 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी होगी। कांग्रेस का लक्ष्य किसानों को आत्मनिर्भर बनाना है तथा आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ का किसान 3600 रुपये धान की कीमत प्राप्त करेगा।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 September 2023

raipur, Arrest the culprits, Tadmetla massacre, Kisan Sabha

रायपुर। अखिल भारतीय किसान सभा से संबद्ध छत्तीसगढ़ किसान सभा ने पुलिस द्वारा ताड़मेटला में नक्सली मुठभेड़ के नाम पर दो आदिवासी युवकों की हत्या की कड़ी निंदा की है और दोषी पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार करने तथा पीड़ित परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की है। किसान सभा ने इस पूरे घटनाक्रम पर राज्य सरकार की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किए हैं।     छत्तीसगढ़ किसान सभा के राज्य संयोजक संजय पराते ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि सभी तरह की स्वतंत्र जांच-पडतालें कथित मुठभेड़ में मारे गए आदिवासी युवकों के निर्दोष ग्रामीण होने के तथ्य को स्थापित करते हैं। पुलिस अभी तक इस बात का कोई तर्कसंगत जवाब नहीं दे पाई है कि इन युवकों के शवों को परिजनों को सौंपने के बजाय जबरदस्ती जंगल में क्यों जला दिया गया?     किसान सभा नेता ने कहा कि पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा इस फ़र्ज़ी मुठभेड़ को जायज ठहराए जाने के बाद अब यह स्पष्ट है कि पूरा हत्याकांड राज्य प्रायोजित है। घटना की वास्तविकता जानने के लिए वहां जाने वाले पत्रकारों और नागरिक दलों को रोका जाना इसी तथ्य को प्रमाणित करता है। इस पूरे घटनाक्रम पर राज्य सरकार की चुप्पी भी इसी का संकेत है। किसान सभा ने इस जनसंहार के खिलाफ आदिवासियों और नागरिक संगठनों द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन का समर्थन किया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 September 2023

raipur,  Bhupesh, , Saroj Pandey

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सांसद सरोज पांडेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनौती देते हुए कहा है कि वह जो भी बोलते हैं, झूठ बोलते हैं। जो कह रहे हैं, वह शपथ पत्र देकर कहें। जनता उनकी किसी भी बकवास पर भरोसा नहीं करती क्योंकि जहां भूपेश हैं वहां झूठ ही झूठ है। भूपेश बघेल मानसिक दिवालियापन के शिकार हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के विरुद्ध आरोप लगाते हुए जिस तरह का राजनीतिक विष वमन किया है, वह कांग्रेस के भूपेश बघेल जैसे लोग ही कर सकते हैं। इनमें न तो विवेक है और यदि लेशमात्र हो भी तो उसका इस्तेमाल नहीं करना जानते। कांग्रेस के पास न नीति है न नीयत है। ये सिर्फ लूटना जानते हैं। इसीलिए झूठे वादे करके सत्ता में आये और 36 वादों में से एक भी वादा पूरा नहीं किया।   भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय ने कांग्रेस के रेल रोको आंदोलन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शनिवार की देर शाम को एक बयान जारी कर कहा कि छत्तीसगढ़ में तयशुदा हार से घबराकर भूपेश बघेल के कहने पर कांग्रेसी जिन मुद्दों पर रेल रोकने निकले थे, उनके बारे में मैंने पहले से ही विस्तार से सारी जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ की जनता को अवगत करा दिया है। कांग्रेस झूठे आरोप लगाती है क्योंकि वह छत्तीसगढ़ में अस्तित्व के संकट से जूझ रही है। इस राज्य में उसका अस्तित्व समाप्त होने की स्थिति में है। कांग्रेस की सरकार अंतिम सांसें गिन रही है। निराश हो चुकी है इसलिए बेबुनियाद बातें करते हुए आंदोलन करके जनता की असुविधाएं बढ़ा रहे हैं और झूठ की दुकान सजा रहे थे।   उन्होंने कहा कि शराबबंदी का वादा पूरा नहीं हुआ, 10 लाख लोगों को बेरोजगारी भत्ता देने कहा था, मुट्ठी भर लोगों को देना तब शुरू किया, जब भाजपा ने दबाव बनाया। बुजुर्गों को पेंशन नहीं दी। कितना झूठ बोलेंगे? धान खरीदी के विषय में एक तरफ केंद्र सरकार को पत्र लिखते हैं और कहते हैं कि राज्य सरकार धान खरीदी करती है। जिस प्रकार की भाषा भूपेश बघेल बोल रहे हैं, यह प्रमाण है कि वह बहुत बदहवास हालत में हैं क्योंकि उनकी सरकार वापस आने की कोई उम्मीद नहीं है। धान घोटाला करने के लिए कोशिश करते हैं।कहते कुछ हैं करते कुछ हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री संघीय व्यवस्था पर आघात करते हैं। जब देश के प्रधानमंत्री यहां आते हैं तो उनके ही उपमुख्यमंत्री उनकी तारीफ करते हैं और वह कहते हैं कि दोनों हाथों से प्रधानमंत्री जी देते हैं। अब या तो मुख्यमंत्री झूठ बोल रहे हैं और उपमुख्यमंत्री सच बोल रहे हैं। यह विषय मैं पहले भी उठा चुकी हूं। यह बात मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ बोल रहा है। कांग्रेस पार्टी की हालत न घर की न घाट की है। भूपेश बघेल से कहना चाहूंगी कि आपकी सत्ता जाना तो तय है, बदहवासी में अभद्र भाषा का इस्तेमाल न करें। भद्र भाषा में बात करें तो बेहतर होगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 September 2023

raipur, Mukteshwari Baghel ,worshiped Lord Vishwakarma

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी बघेल ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर आज रविवार को यहां अपने निवास में पूर्ण विधि-विधान एवं मंत्रोच्चार के बीच भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री बघेल हैदराबाद के दौरे पर हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 September 2023

raipur,  dozen trains passing ,Chhattisgarh canceled

रायपुर। रेलवे ने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और मेंटेनेंस काम को कारण बताते हुए छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है।रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन में वाशेबल अप्रोन का काम शनिवार 16 सितंबर से 35 दिनों तक चलेगा।   कटनी रूट पर चलने वाली यात्री ट्रेनों को 16 सितंबर से 30 सितंबर तक तथा बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल समेत चार ट्रेनों को 16 सितंबर से 18 अक्टूबर तक एक माह के लिए कैंसिल कर दिया है।मुख्य एक्सप्रेस ट्रेनों के अचानक से रद्द होने से दिल्ली, जम्मू कश्मीर, पंजाब राज्य की ओर जाने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी । जानकारी के अनुसार 16 सितंबर से 18 अक्टूबर तक बिलासपुर से चलने वाली 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसी तरह 18 सितंबर से 20 अक्टूबर 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, 16 सितंबर से 19 अक्टूबर तक कटनी से चलने वाली 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल और 17 सितंबर से 20 अक्टूबर 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल रद्द रहेंगी।दुर्ग से चलने वाली 12823 दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 16, 18, 21, 23, 25 एवं 28 सितंबर को रद्द रहेगी।निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12824 निज़ामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 17, 19, 22, 24, 26 एवं 29 सितंबर को रद्द रहेगी। दुर्ग से चलने वाली 12549 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस 19 एवं 26 सितंबर को रद्द रहेगी।उधमपुर से चलने वाली 12550 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस 21 एवं 28 सितंबर को रद्द रहेगी।16 एवं 28 सितंबर को कोरबा से चलने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी। अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर- कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 18 एवं 30 सितंबर को रद्द रहेगी।निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस 18, 20, 21, 22, 23, 25, 27, 28, 29 एवं 30 सितंबर को रद्द रहेगी। रायगढ़ से चलने वाली 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 18, 20, 21, 22, 23, 25, 27, 28, 29 एवं 30 सितंबर को रद्द रहेगी। इसी तरह 19, 22 एवं 26 सितम्बर को दुर्ग से चलने वाली 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 20, 23 एवं 27 सितंबर को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 20 एवं 27 सितंबर को दुर्ग से चलने वाली 20847 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।उधमपुर से चलने वाली 20848 उधमपुर-दुर्ग- एक्सप्रेस 21 एवं 28 सितम्बर को रद्द नहीं चलेगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 September 2023

kanker, Passenger bus burnt , fire

कांकेर। जिले के थाना ताड़ोकी क्षेत्र अंर्तगत ताड़ोकी थाने से एक किमी दूर शुक्रवार देर रात 11 बजे यात्री बस में आग लगने से पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। लेकिन ताड़ोकी थाने में तैनात जवान की सजगता के कारण बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं और बड़ा हादसा टल गया। बस नारायणपुर से बिलासपुर जा रही थी, जिसमें रामकृष्ण मिशन हॉस्टल के 17 बच्चे और 02 शिक्षक सहित 21 यात्री सवार थे।     प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायणपुर के आश्रम से 17 बच्चों को लेकर 02 शिक्षक बिलासपुर जाने के लिए निकले थे। इन छात्रों को वहां आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेना था। बस कांकेर जिले के धुर नक्सल प्रभावित ताड़ोकी थाने के पास पहुंची ही थी, तभी वहां तैनात जवान ने बस के टायर से चिंगारी उठती हुई देखी, यह देखकर पुलिस के जवान ने तुरंत थाना प्रभारी अमित पद्मशाली को इसकी सूचना दी। थाना प्रभारी ने बिना देरी किए बस का पीछा किया और करीब 01 किलोमीटर बाद उसे रोक लिया। उन्होंने सभी बच्चों, शिक्षकों और चालक को बस से नीचे उतारा। बस नारायणपुर से बिलासपुर जा रही थी, जिसमें रामकृष्ण मिशन हॉस्टल के 17 बच्चे और 2 शिक्षक समेत 21 लोग सवार थे।     थाना ताड़ोकी के थाना प्रभारी अमित पद्मशाली ने बताया कि बस के टायर चिंगारी उठता हुआ देखकर ताकोड़ी थाने पर तैनात जवान ने उन्हें सूचना दी थी, जिसके बाद बस को रोका गया। पुलिस जवान की सतर्कता से एक बड़ा हादसा होने से टल गया, बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 September 2023

raipur, Delhi Chief Minister, Jagdalpur

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। लगातार दिग्गज नेताओं का प्रदेश दौरा चल रहा है। इसी सिलसिले में आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तीन महीने में तीसरी बार प्रदेश के प्रवास में रहेंगे।   मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान शनिवार को जगदलपुर में बड़ी सभा करेंगे। इस दौरान उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी साथ रहेंगे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 September 2023

jagdalpur, young man died,hit train

जगदलपुर। जिले के परपा थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम पंचायत पंडरीपानी के ग्राम हजारीगुड़ा में निवासी युवक बुधरू मौर्य आज शनिवार सुबह शौच के लिए घर से निकला था। इसी दौरान ट्रेन से टकरा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर परपा पुलिस मौके में पहुंचकर कार्रवाई उपरांत मृतक युवक के शव को पोस्टर्माटम के लिए मेकॉज भिजवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।     परपा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पंडरीपानी हजारीगुडा निवासी बुधरू मौर्य पिता भालू मौर्य 30 वर्ष शनिवार सुबह 06 बजे शौच के लिए घर से निकला था। घर से करीब से 300 मीटर दूर रेलवे ट्रैक पर अचानक विशाखापत्तनम की ओर से आ रही ट्रेन से टकरा गया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव के युवक कमलू ने मृतक की पहचान करने के बाद मृतक के परिजन लक्ष्मण बेसरा को फोन पर इसकी सूचना देने के साथ पुलिस को सूचित किया गया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 September 2023

raipur, Chief Minister Bhupesh, attend the meeting

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश दो दिवसीय हैदराबाद दौरे के लिए शनिवार को रवाना हो गए हैं। हैदराबाद में आयोजित कांग्रेस कार्यसमिति की पहली बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश शामिल होंगे। यह बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में होगी, जिसमें पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनेगी।   मुख्यमंत्री भूपेश ने हैदराबाद रवानगी से पहले मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपने दौरे को लेकर जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने बताया कि हैदराबाद में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ बैठक है, हमें भी बुलाया गया है। आगामी चुनाव समेत कई विषयों पर चर्चा होगी। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चुनाव को देखते हुए जेपी नड्डा व पीयूष गोयल को छत्तीसगढ़ याद आया। शुक्रवार को दोनों ही नेता आए और झूठ बोल कर चले गए।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 September 2023

raipur, Jogi Congress Party ,Amit Jogi

रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) आगामी विधानसभा चुनाव में किसी भी राष्ट्रीय पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने शनिवार को पत्रकारों से चर्चा करते यह बात कही। उन्होंने क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन पर चर्चा होने की भी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जकांछ सभी सीटों पर अकेली चुनाव लड़ेगी।     जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने पार्टी की भावी योजनाओं को खुलासा करते हुए बताया कि न तो किसी राष्ट्रीय पार्टी के साथ उनकी पार्टी गठबंधन करने जा रही है और न ही पार्टी का कांग्रेस में विलय हो रहा है। अमित जोगी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय दलों से गठबंधन करने पर चर्चा जारी है। इस संबंध में सर्व आदिवासी समाज के अरविंद नेताम से बातचीत हुई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 September 2023

raipur, No development , Chhattisgarh,Dr. Pramod Sawant

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने रायपुर पहुंचे गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में पत्रकारों से कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री झूठे वादे करने में माहिर हैं और झूठा प्रदर्शन कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर कोई भी डेवलपमेंट नहीं हुआ, केवल बड़े-बड़े बैनर-पोस्टर लगाकर विज्ञापनों पर पैसा खर्च किया गया।     प्रमोद सावंत ने प्रदेश में चल रही परिवर्तन यात्रा की जिक्र करते हुए कहा कि माता कौशल्या की भूमि पर मुझे पहली बार आने का मौका दिया। अटल बिहारी वाजपेयी का राज्य बनाने में बहुत बड़ा योगदान है, उनके कारण यह राज्य बन सका। उनको मैं याद करता हूं, और बाकी स्वतंत्रता सेनानियों को भी मैं याद करते हुए इस परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के लिए आया हूं। छत्तीसगढ़ के लोगों से उम्मीद है और निश्चित रूप से यहां की सरकार परिवर्तन करके एक बार यहां पर भाजपा की सरकार लाएंगे।     उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जितना धान उत्पादन होगा, केंद्र सरकार उसको लेने के लिए तैयार है। कांग्रेस ने घोषणा पत्र में जितने वादे किए थे, उसे पूरा नहीं किया। कांग्रेस को एक रिपोर्ट कार्ड सबमिट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन सनातन हिंदू धर्म को खत्म करने की बात करते हैं तो कांग्रेस को बताना चाहिए कि क्या वह उनके साथ हैं? गोवा में डबल इंजन की सरकार में जो विकास हुआ है, वह आप आकर देखिए। यहां महिलाएं सुरक्षित नहीं है। महिलाओं से बलात्कार हो रहा है, क्या ये मॉडल है। छत्तीसगढ़ कोई मॉडल नहीं है। छत्तीसगढ़ की सरकार को विज्ञापन की सरकार बताते हुए उन्होंने कांग्रेस से अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करने की बात कही। सावंत ने कहा कि 300 से भी अधिक वादे किए गए लेकिन उसमें से 10 प्रतिशत भी पूरे नहीं हुए। कोयला घोटाला और शराब घोटाला किया। यह घोटाले की सरकार है। इन्होंने अपने संगठन का नाम बदला लेकिन नाम बदलने से नीति नीयत नहीं बदलती।     गोवा के मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना सहित विभिन्न केंद्रीय योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि मोदी के सुशासन में सेवा, सुशासन और कल्याण से देश का विकास होगा। देश में जिस तरह से आजादी के अमृत काल में जो विकास देख रहे हैं। प्रधानमंत्री आगे 25 साल की सोच लेकर देश का विकास कर रहे हैं। स्वच्छ भारत अभियान से लेकर के डिजिटल भारत तक कन्याकुमारी से कश्मीर तक इस पूरे देश का विकास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है। 50 साल कांग्रेस के और 9 साल मोदी के विकास को आप देख सकते हैं। इसके साथ ही प्रमोद सावंत ने प्रधानमंत्री मोदी का जी20 के आयोजन को लेकर अभिनंदन करते हुए कहा कि वन फ्यूचर, वन वर्ल्ड के तहत जी20 का आयोजन हुआ। छत्तीसगढ़ में वाई20 का अच्छी तरह से आयोजन हुआ। हमारे संचार मंत्री अनुराग ठाकुर ने यहां के युवाओं के विकास के लिए बहुत अच्छा वाई20 का आयोजन किया है।     पत्रकारों के प्रश्नों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने शराबबंदी का वादा किया था लेकिन शराबबंदी की बजाय होम डिलीवरी करने लग गए। छत्तीसगढ़ में लगातार महिलाओं के साथ अपराध बढ़ रहा है। यहां के लोग देख रहे हैं कि हमें घर कब मिलेगा। सभी को पीएम आवास मिलना चाहिए।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए प्रमोद सावंत ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार से प्रदेश की जनता को भी पूछना चाहिए कि अपने 5 साल में जो वादा किया था, उसमें क्या-क्या काम किया। यहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा नहीं है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 September 2023

Raigarh, No-confidence motion ,mayor defeated

रायगढ़। रायगढ़ नगर निगम में एक कांग्रेसी पार्षद और एमआईसी सदस्य की नाराज़गी ज़ाहिर होते ही भाजपा ने महापौर के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव का बिगुल फूंक दिया। बैठक में चर्चा की गई और कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा को विधिवत पत्र भी सौंपा गया। जहां कलेक्टर ने अविश्वास प्रस्ताव के लिए 15 सितंबर को नगर निगम में सम्मेलन की तिथि तय कर दी। शुक्रवार को भाजपा के पास संख्याबल कम होने व अविश्वास प्रस्ताव का कोरम पूरा न करने की स्थिति में स्वत: ही गिर गया। उल्लेखनीय है कि संख्याबल के आधार पर यह प्रस्ताव विफलता के द्वार पर पहले ही खड़ा था, लेकिन भाजपा द्वारा कोरम पूरा करने कुछ कांग्रेस पार्षदों के समर्थन की बात प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई थी। जहां तय समय और तिथि के अनुसार 15 सितंबर को भाजपा को अपने प्रस्ताव पर 11 बजे से 11:15 तक चर्चा करनी थी लेकिन 15 कांग्रेसी पार्षद का दल तो पहले ही महापौर और सभापति के साथ रायपुर रवाना हो चुका था। इसके अलावा अन्य कोई कांग्रेसी पार्षद भी भाजपा के इस अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करने नहीं पहुंचा। यहां तक कि भाजपा के 18 पार्षद पहुंचे और बाकी तीन पार्षद नहीं पहुंचे, जिससे महापौर के विरुद्ध लाया जाने वाला अविश्वास प्रस्ताव कोरम पूरा ना होने की स्थिति में स्वतः ही ध्वस्त हो गया। उल्टा कांग्रेस ने भाजपा खेमे से वार्ड नं 34 की पार्षद पुष्पा निरंजन साहू को अपने खेमे में शामिल कर लिया। इस संबंध में महापौर जानकी काटजू ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि हमने पहले ही कहा था कि संगठन में थोड़े बहुत मन मुटाव होते ही रहते हैं, लेकिन हमारी पार्टी के कोई भी पार्षद पार्टी के विरुद्ध नहीं जायेंगे। संगठन में पहले भी एकता थी और आज भी यह एकता बरकरार है। साथ ही मैं सहयोग करने के लिए अपने संगठन के सभी पार्षदों का धन्यवाद देना चाहूंगी। भाजपा की महिला पार्षद पुष्पा निरंजन साहू हुई कांग्रेस में शामिल:-एक तरफ भाजपा महापौर जानकी काटजू को पद से हटाने अविश्वास प्रस्ताव को पारित करने की तैयारियों में जुटी हुई थी तो वहीं इसके उलट कांग्रेस ने भाजपा की ही वार्ड नं 34 की महिला पार्षद पुष्पा निरंजन साहू को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया। जानकारी के मुताबिक 14 सितंबर को ही कांग्रेस दलों के साथ भाजपा पार्षद भी रायपुर पहुंची हुई थी। विधायक प्रकाश नायक, महापौर जानकी काटजू और सभापति जयंत ठेठवार की उपस्थिति में रायपुर पहुंचे 11 पार्षदों की मुख्यमंत्री से मुलाकात तय थी इसी दौरान विधायक ने भाजपा पार्षद पुष्पा निरंजन साहू को कांग्रेस पार्टी में विधिवत प्रवेश भी कराया। इस संबंध में वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष पांडेय ने बताया कि महापौर के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर हमारे 16 पार्षदों ने हस्ताक्षरित आवेदन कलेक्टर को सौंपा गया था। आज हमारे 18 पार्षद उपस्थित रहे। दो पार्षद स्वास्थ्यगत कारणों से शामिल नहीं हो सके। शहर में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर हमने जो आरोप नगर निगम पर लगाए थे उस पर चर्चा करने महापौर को सदन में उपस्थित होकर अपनी ताकत दिखाना था लेकिन वह उपस्थित नहीं हुईं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 September 2023

jagdalpur, Accused of murder , dispute arrested

जगदलपुर। जिले के बोधघाट थाना क्षेत्र अंर्तगत बहादुरगुड़ा निवासी रूपेश सिंह ठाकुर 08 सितंबर से लापता था। परिजनों ने मामले की रिपोर्ट बोधघाट थाना में 10 सितंबर को दर्ज कराई, तब से पुलिस लापता युवक की तलाश कर रही थी। सनसिटी के पीछे दलदल में लापता युवक का शव मिला है।     पुलिस ने लापता युवक रूपेश सिंह ठाकुर की हत्या के आरोपित उसके मित्र ऋषित सिंग को गिरफ्तार कर लिया है। शव एवं मृतक की शर्ट, चप्पल, मोबाइल एवं मोटरसाइकिल की पहचान परिजन द्वारा किये जाने एवं आरोपित द्वारा हत्या करना एवं शव को झाडियों में छिपाकर रखना कबूल करने पर हत्या के आरोपित ऋषित सिंग पर थाना बोधघाट में धारा 302,201 भादवि. के तहत अपराध कायम कर न्यायिक रिमाण्ड में आज शुक्रवार को न्यायालय भेजा गया।     पुलिस को 14 सितंबर को सूचना मिली कि लापता युवक की मोटरसाइकिल को रूपेश का एक दोस्त ऋषित सिंग चला रहा है। संदेही ऋषित सिंग उम्र 19 वर्ष निवासी जगदलपुर से पूछताछ में उसने बताया कि 08 सितंबर की रात में रूपेश सिंह के साथ निर्मल विद्यालय के पीछे बैठकर शराब पी रहे थे, इसी बीच पैसों की बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। इसके बाद रूपेश का उसके ही शर्ट से गला घोंटकर तथा शराब की बॉटल के टुकड़े से गले में वार कर लापता युवक रूपेश सिंह की हत्या कर दी। पकड़े जाने के डर से शव, शराब के बॉटल एवं मृतक के शर्ट को घटना स्थल के पास झाड़ियों में छिपाकर रख दिया तथा मृतक का मोटरसाइकिल एवं मोबाइल अपने पास रखा है।   थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक कविता धुर्वे के नेतृत्व में हत्या के आरोपित ऋषित सिंह के निशानदेही पर मृतक रूपेश सिंह का शव घटना स्थल के पास के झाड़ियों से बरामद किया गया तथा आरोपित के निशानदेही पर शराब की बॉटल, सोडा बॉटल, पानी बॉटल, डिस्पोजल ग्लास, चिप्स रेपर, मृतक का एक जोड़ी चप्पल, मृतक का शर्ट, मृतक का मोबाइल, मोटरसाइकिल, टूटा हुआ नंबर प्लेट तथा अन्य साक्ष्य बरामद एवं जब्त किया गया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 September 2023

dantewada,  motorcycle caught fire , two motorcycles

दंतेवाड़ा। जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 163 ए में गीदम से 02 किलोमीटर दूरी की पर वन विभाग द्वारा बनाए जा रहे जंगल ट्रोल के पास शुक्रवार दोपहर में दो मोटरसाइकिल की टक्कर के बाद एक मोटरसाइकिल मौके पर ही जलकर राख हो गई।     गीदम पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति स्प्लेंडर मोटरसाइकिल में सवार होकर गीदम से दंतेवाड़ा की ओर जा रहा था। वहीं उसके पीछे से पल्सर मोटरसाइकिल में तीन मोटरसाइकिल सवार ओवरटेक करते हुए अनियंत्रित होकर नीचे गिर गए, जिससे संभवत सड़क से रगड़ाकर एक मोटरसाइकिल में आग लग गई और मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गया। दोनों मोटरसाइकिल उड़ीसा और तेलंगाना राज्य की बताई जा रही है। स्प्लेंडर मोटरसाइकिल में सवार सैयद नफीक अली को मामूली चोट लगी है, जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गीदम में उपचार किया जा रहा है। वहीं पल्सर वाहन में सवार तीनों मोटरसाइकिल सवारों का पता नहीं चल पाया है, जिसकी पतासाजी की जा रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 September 2023

raipur, Meteorological Department ,Chhattisgarh

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है।जिसकी वजह से राजधानी के कई रिहायशी और अन्य इलाकों में पानी भर गया। लगातार हो रही बारिश से प्रदेश की बड़ी नदियां और बांध लबालब हो गए हैं। इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है।   मौसम विभाग ने आज शुक्रवार के लिए रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर, रायगढ़, गरियाबंद, धमतरी और महासमुंद जिले के कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके साथ ही दुर्ग, बालोद व राजनांदगांव जिले में भी एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा हो सकती है।विभाग ने विभिन्न क्षेत्रों के लिए आरेंज व यलो अलर्ट भी जारी कर दिया है।     मौसम विभाग के अनुसार सरगुजा, जशपुर, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम,राजनांदगांव, कांकेर, बीजापुर तथा नारायणपुर जिले के कुछ क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है और बिजली भी गिर सकती है। इसके साथ ही कोरिया, सूरजपुर, बिलासपुर, मुंगेली, रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, बेमेतरा, कबीरधाम, बस्तर, कोंडागांव तथा कांकेर जिले के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा व बिजली गिर सकती है।विभाग का कहना है कि आने वाले दो से तीन दिन मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा और विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही बिजली भी गिरेगी। तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा,लेकिन तीन दिनों के बाद तापमान में बढ़ोतरी शुरू होगी।   उल्लेखनीय है कि गुरुवार दोपहर बाद हुई तेज बारिश के चलते रायपुर के तेलीबांधा, जयस्तंभ चौक, कोटा, सरस्वती नगर, पुरानी बस्ती, अशोक नगर, अवंति विहार, गोगांव, नर्मदापारा, प्रोफेसर कालोनी, जलविहार कालोनी, पुरानी बस्ती क्षेत्र आदि में जलभराव हो गया। कोटा रोड में बारिश के पानी से भरे सड़क में बैठकर लोगों ने महापौर एजाज ढेबर व विधायक विकास उपाध्याय के खिलाफ प्रदर्शन किया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 September 2023

Korba, Bear fatally ,attacks villager

कोरबा। कोरबा वनमंडल के पसरखेत रेंज अंतर्गत ग्राम पतरापाली में एक भालू ने वृद्ध को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। अपनी जान बचाने के लिए वृद्ध भालू से ही भिड़ गया। दोनों के बीच संघर्ष के बाद भालू जंगल की ओर भाग गया। इस संघर्ष में वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे कोरबा मेडिकल कॉलेज में प्रारम्भिक उपचार बाद बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया।   बताया गया कि पतरापाली के आश्रित ग्राम बोइरझूमर टिकरा का निवासी जोतराम राठिया पिता साधराम राठिया 64 वर्ष 14 सितंबर की देर शाम तक अपने मवेशियों के घर नहीं लौटने पर तलाश के लिए जंगल की ओर गया था। इसी बीच बारिश शुरू हो गयी। बारिश से बचने जोतराम घर लौट रहा था कि रास्ते में भालू ने जोतराम पर हमला कर दिया। अपनी जान बचाने के लिए जोतराम भालू से ही भिड़ गया। भालू ने उसके हाथ-पैर और सिर, चेहरा,आंख पर नाखून से नोंच कर जख्म दिए लेकिन जोतराम की हिम्मत के सामने टिक नहीं पाया और भाग गया। इसके बाद खून से लथपथ जोतराम किसी तरह घर पहुंचा। सरपंच ने वन विभाग तक जानकारी पहुंचाई। मौके पर पहुंचे वन अमले ने तत्काल सहायता राशि 2000 रुपये देते हुए जोतराम राठिया को एंबुलेंस के जरिए कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 September 2023

durg,  speeding scooter rider ,parked truck

दुर्ग। भिलाई में पावर हाउस फ्लाई ओवर ब्रिज के ऊपर गुरुवार रात एक तेज रफ्तार स्कूटर सवार खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने से चालक ने ट्रक को ब्रिज के ऊपर ही किनारे खड़ा कर दिया था। इसी दौरान देर रात एक तेज रफ्तार स्कूटर सवार पीछे से उसमें जा घुसा। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाकर शुक्रवार को परिजनों को सौप दिया है।   छावनी सीएसपी आशीष बंछोर ने बताया कि उन्हें गुरुवार रात 10.15 बजे डायल 112 की टीम से सूचना मिली थी कि पावर हाउस ब्रिज के ऊपर एक्सीडेंट हो गया है। 112 की टीम मौके पर पहुंची थी। इसके बाद छावनी थाने की टीम भी वहां पहुंची। मृतक की पहचान शिवा साहू (31 साल) निवासी छावनी भिलाई के रूप में हुई है। इसके बाद बरसते पानी में शव को सुपेला अस्पताल की मॉर्च्युरी पहुंचाया गया। पूछताछ करने पर पता चला कि एक सीजी 04 जे 7289 दुर्ग से रायपुर की ओर जा रहा था। जैसे ही वो पावर हाउस फ्लाई ओवर में चढ़ने लगा अचानक ट्रक का ब्रेक डाउन हो गया। चालक ने सड़क पर ही ट्रक को खड़ा कर दिया। इसी दौरान एक स्कूटर का चालक तेज बारिश के बीच तेज रफ्तार में आया। वो ट्रक को देख नहीं पाया और पीछे से उसमें जा घुसा। स्कूटर सवार इतना रफ्तार में था कि उसका चेहरा दो भागों में बंट गया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 September 2023

raipur, Teeja-Pora Tihar ,Chief Minister

रायपुर। मुख्यमंत्री निवास में आज गुरुवार को तीजा पोरा तिहार धूमधाम से मनाया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निमंत्रण पर पारंपरिक वेशभूषा में हजारों की संख्या में महिलाएं तीजा-पोरा मनाने मुख्यमंत्री निवास पहुंची। इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास को पारंपरिक छत्तीसगढ़िया अंदाज में सजाया गया था। तीजा-पोरा तिहार के अवसर पर महिलाओं-बहनों के लिए मुख्यमंत्री निवास में मायके की तरह करु भात खिलाने से लेकर साज-श्रृंगार और विदाई तक सारी रस्में निभाई गईं। मेहंदी, आलता से श्रृंगार की व्यवस्था के साथ पूजा के लिए भगवान महादेव का आकर्षक मंदिर तैयार किया गया। मुख्यमंत्री सहित वहां मौजूद महिलाओं ने पूजा-अर्चना की। करु भात के लिए करेला चने की सब्जी, कढ़ी के साथ ठेठरी, खुरमी, बड़ा, सोहारी और अन्य छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की व्यवस्था की गई थी। मुख्यमंत्री बघेल ने सपरिवार लिया रईचुली झूले का आनंद छत्तीसगढ़ी लोक कलाकारों के दल ने छत्तीसगढ़ी गीत-संगीत से अनोखा समा बांधा। ‘तीजा पोरा के तिहार बहिनी नीक लागे मोर और गाड़ा गाड़ा जोहार...‘ जैसे गानों पर महिलाएं जमकर थिरकीं। मुख्यद्वार के पास रईचुली झूले की व्यवस्था थी, जिसका महिलाओं ने जमकर आनंद लिया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने भी महिलाओं का उत्साह बढ़ाते हुए सपरिवार रईचुली झूले का आनंद लिया। मुख्यमंत्री संग सेल्फी लेने माताएं बहनें उत्साहित दिखी। पारंपरिक छत्तीसगढ़िया अंदाज में सजा मुख्यमंत्री निवास तीजा-पोरा तिहार कार्यक्रम के लिए पूरे मुख्यमंत्री निवास की पारम्परिक रूप में भव्य सजावट की गई थी। कार्यक्रम प्रांगण को तीजा-पोरा पर्व सहित छत्तीसगढ़ी ग्रामीण संस्कृति और जन-जीवन के प्रतीकों से सुसज्जित किया गया था। मुख्य द्वार को पोरा पर्व के पारंपरिक नांदिया बैला से सजाया गया था। गैलरी को रंग-बिरंगे झालरों द्वारा आकर्षक कलेवर दिया गया था। ग्रामीण संस्कृति से जुड़े नयनाभिराम चित्रों से दीवारों को सजाया गया। छत्तीसगढ़ी पारंपरिक आभूषणोें का प्रदर्शन भी यहां किया गया। हाथों में मेहंदी और पैर में माहुर लगाकर महिलाएं हुईं उत्साहित मुख्यमंत्री निवास में माताओं-बहनों के हाथों में मेहंदी और पैर में माहुर लगाने की व्यवस्था की गई थी। यह माना जाता है जब बेटी अपने मायके आती है तो वह कुछ इसी तरह साज श्रृंगार कर तीजा के त्यौहार में शामिल होती है। मेहंदी और माहुर लगवाने के लिए महिलाएं उत्साहित दिखीं और उनके चेहरे पर अलग ही मुस्कान खिली नजर आई जिसने माहौल को और खूबसूरत बना दिया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 September 2023

dhamtari, Private schools ,administrators protested

धमतरी।छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट संगठन रायपुर के आह्वान पर 14 सितंबर को जिले भर के निजी स्कूल बंद रहे। आरटीई की राशि बढ़ाने, रुकी हुई राशि देने सहित 15 सूत्रीय मांगों को लेकर धमतरी के गांधी मैदान में निजी स्कूलों के संचालकों ने धरना-प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन में स्कूल संचालकों ने अपनी मांगें रखी और अधिकार की लड़ाई लड़ने की बात कही। मांगें पूरी नहीं होने पर 21 सितंबर को प्रदेश भर के निजी स्कूलों के संचालकों राजधानी रायपुर में उपस्थित होकर प्रदर्शन करने की बात कही। आरटीई की राशि में 12 वर्षों कोई वृद्धि नहीं की गई है। इसी वर्ष से वृद्धि की जाए। बसों की पात्रता 12 वर्ष से बढ़ाकर 15 वर्ष करने, निजी स्कूलों में पढ़ने वाली बालिकाओं को सरस्वती साइकिल योजना का लाभ देने, आरटीई की रुकी हुई प्रतिपूर्ति राशि अविलंब देने, स्कूलों के सभी खातों को पीएफएमएस के अंतर्गत पंजीकृत करने, गणवेश की राशि 540 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये करने, निजी विद्यालय में अध्यनरत एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों को मिलने वाली प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की राशि बढ़ाने, स्कूलों के अध्यापकों को स्कूली शिक्षा में भर्ती पर बोनस अंक प्रदान करने और शासन द्वारा निजी विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं को डीएलएड, बीएड का प्रशिक्षण देने की मांग की गई। धरना प्रदर्शन में विनोद पांडेय, टीआर सिन्हा, तरुण भांडे, बसंत गजेंद्र, मिलिन्द कुलकर्णी, कमलेश राठौर, पवन साहू, अनीस मिर्जा, अनूप मिश्रा, गजेन्द्र पटेल सहित अन्य स्कूल संचालक शामिल हुए।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 September 2023

new delhi, Chhattisgarh, Prime Minister

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि "छत्तीसगढ़ देश के विकास का एक पावरहाउस है।" उन्होंने कहा कि कोई भी देश तभी आगे बढ़ेगा, जब उसके पावरहाउस पूरी ताकत से काम करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के बहुमुखी विकास के लिए लगातार काम किया है और उस दृष्टि और उन नीतियों का परिणाम आज यहां देखा जा सकता है।     उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में हर क्षेत्र में बड़ी-बड़ी योजनाएं संचालित की जा रही हैं और नई-नई परियोजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है। इसी क्रम में उन्होंने जुलाई में अपनी रायपुर यात्रा को याद किया। उस दौरान प्रधानमंत्री ने विशाखापत्तनम से रायपुर आर्थिक गलियारे और रायपुर से धनबाद आर्थिक गलियारे की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी थी।     प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में लगभग 6,350 करोड़ रुपये की रेल क्षेत्र की कई परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं। उन्होंने छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में 50 बिस्तरों वाले 'क्रिटिकल केयर ब्लॉक' की आधारशिला भी रखी और जांच की गई आबादी को 1 लाख सिकल सेल परामर्श कार्ड वितरित किए।     आज समर्पित रेलवे परियोजनाओं में छत्तीसगढ़ पूर्व रेल परियोजना चरण- I, चांपा से जमगा के बीच तीसरी रेल लाइन, पेंड्रा रोड से अनूपपुर के बीच तीसरी रेल लाइन और तलाईपल्ली कोयला खदान को एनटीपीसी लारा सुपर थर्मल पावर स्टेशन (एसटीपीएस) से जोड़ने वाली एमजीआर (मेरी-गो-राउंड) प्रणाली शामिल है।     इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को इस बात पर जोर दिया कि पूरी दुनिया आधुनिक विकास की तेज गति और सामाजिक कल्याण के भारतीय मॉडल को न केवल देख रही है बल्कि प्रशंसा भी कर रही है। प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान विश्व नेताओं की मेजबानी को याद किया और उल्लेख किया कि वे भारत के विकास और सामाजिक कल्याण मॉडल से बेहद प्रभावित थे। उन्होंने कहा कि वैश्विक संगठन भारत की सफलताओं से सीखने की बात कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने इस उपलब्धि के लिए देश के हर राज्य और हर क्षेत्र के विकास के प्रति सरकार की समान प्राथमिकता को श्रेय दिया।     प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आज, छत्तीसगढ़ के रेलवे नेटवर्क के विकास में एक नया अध्याय लिखा जा रहा है’। बेहतर रेल नेटवर्क बिलासपुर-मुंबई रेल लाइन के झारसुगुड़ा बिलासपुर खंड में दवाब को कम करेगा। इसी तरह अन्य रेलवे लाइनें और रेल कॉरिडोर छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास को नई ऊंचाई देंगे। इन मार्गों के पूरा होने पर न केवल छत्तीसगढ़ के लोगों को सुविधा मिलेगी बल्कि क्षेत्र में रोजगार और आय के नए अवसर भी पैदा होंगे।‘‘     इन परियोजनाओं से प्रधानमंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कोयला क्षेत्रों से बिजली संयंत्रों तक कोयले के परिवहन की लागत और समय कम हो जाएगा। उन्होंने बताया कि कम लागत पर ज्यादा से ज्यादा बिजली पैदा करने के लिए सरकार पिट हेड थर्मल पावर प्लांट भी बना रही है। उन्होंने तलाईपल्ली खदान को जोड़ने के लिए 65 किलोमीटर लंबी मैरी-गो-राउंड परियोजना के उद्घाटन का भी जिक्र किया और कहा कि देश में ऐसी परियोजनाओं की संख्या बढ़ेगी और आने वाले समय में छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों को इसका सबसे ज्यादा फायदा होगा। उन्होंने सूरजपुर जिले में बंद पड़ी कोयला खदान का जिक्र किया, जिसे इको-टूरिज्म के हिस्से के रूप में विकसित किया गया है।   प्रधानमंत्री ने रेखांकित किया कि वन संपदा के माध्यम से समृद्धि के नए रास्ते खोलने के साथ-साथ वनों और भूमि की रक्षा करना सरकार का संकल्प है। वनधन विकास योजना का जिक्र करते हुए मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि इस योजना से लाखों आदिवासी युवा लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने दुनिया द्वारा श्री अन्न वर्ष मनाए जाने का भी जिक्र किया और आने वाले वर्षों में श्री अन्न की बढ़ती संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एक ओर जहां देश की आदिवासी परंपरा को नई पहचान मिल रही है, वहीं दूसरी ओर प्रगति के नये रास्ते भी बन रहे हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 September 2023

raipur, very heavy rainfall, Bastar region , Chhattisgarh

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के कुछ उत्तरी क्षेत्रों तथा बस्तर क्षेत्र में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी दी है। जबकि मध्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।अगले चार दिनों तक प्रदेश में ऐसे ही मौसम बने रहने की बात कही गई है।     मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने गुरुवार को बताया कि मानसून द्रोणिका के साथ ही एक चक्रीय चक्रवात के प्रभाव से बुधवार से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हो रही है ।गुरुवार को कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश होगी और अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी। भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्य रूप से दक्षिण छत्तीसगढ़ तथा उत्तर छत्तीसगढ़ के दक्षिण छत्तीसगढ़ से लगे जिले है।बुधवार देर शाम मौसम का मिजाज बदला और गरज चमक के साथ रात तक बारिश हुई है ।राजधानी रायपुर के कमल विहार क्षेत्र, जलविहार कालोनी, पचपड़ी नाका, प्रोफेसर कालोनी,भाठागांव क्षेत्रों के निचले हिस्सों में पानी भर गया । देर शाम से शुरू हुई यह बारिश रुक-रुक कर रात तक होती रही। बारिश के चलते मौसम भी खुशनुमा रहा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 September 2023

Raipur, Dead body ,Budha Talab

रायपुर। रायपुर के कोतवाली थानांतर्गत बूढ़ातालाब में गुरुवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाल पंचनामा कार्रवाई उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की शिनाख्त के लिए पूछताछ जारी है। जानकारी के अनुसार आज सुबह मार्निंग वॉक पर निकले लोगों ने तालाब में एक व्यक्ति की लाश देखी, जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को तालाब से बाहर निकाला और पहचान के लिए आसपास के लाेगाें से पूछताछ की। फिलहाल अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही पूरी जानकारी सामने आएगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 September 2023

korba, Leader of Opposition ,no-confidence motion

कोरबा। नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल की अगुआई में महापौर राजकिशोर प्रसाद के खिलाफ लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव को निगम के 30 भाजपाई पार्षदों के हस्ताक्षर युक्त पत्र के साथ बुधवार को स्मरण पत्र कलेक्टर को सौंपा गया। विगत माह भाजपा पार्षद दल ने ज्ञापन सौंप कर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। किंतु एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी आज तक प्रस्ताव पर कोई कार्यवाही नहीं होने से रुष्ट भाजपा पार्षद दल ने आज पुनः जिलाधीश मुलाकात कर शीघ्र अविश्वास प्रस्ताव हेतु सम्मिलन आहूत करने हेतु आग्रह किया।     नेता प्रतिपक्ष हितानंद का कहना है कि कोरबा नगर निगम की कुर्सी पर एक ऐसा मेयर बैठा दिया गया है, जिन्होंने एक-एक दिनकर चार साल गुजार दिए और उपलब्धि तो दूर ढेरों काम यूं ही फाइलों में पेंडिंग पड़ा है। उल्टे निगम क्षेत्र में सड़क, सफाई और पानी की समस्याओं का अंबार है। ऐसे निष्क्रिय और असफल महापौर को हटाना ही कोरबा के हित के लिए जरुरी हो जाता है। यही वजह है जो यह अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है। नगर निगम महापौर का रिमोट कंट्रोल कहीं और है। आप अच्छी तरह जानते है कि किसके इसारे में निगम में भारी भष्टाचार हो रहा है। जानता सब जानती है, जानता सर पर बैठा सकती है तो सर से उतार के पटकने में टाइम नहीं लगाती है। चार साल गुजार दिए और उपलब्धि तो दूर ढेरों काम यूं ही फाइलों में पेंडिंग पड़ा है। उल्टे निगम क्षेत्र में सड़क, सफाई और पानी की समस्याओं का अंबार है। ऐसे निष्क्रिय और असफल महापौर को हटाना ही कोरबा के हित के लिए जरुरी हो जाता है।       उल्लेखनीय है कि पूर्व में नगर निगम कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद के विरुद्ध छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 23 के तहत अविश्वास प्रस्ताव बुधवार सुबह 11 बजे 30 भाजपा पार्षदों के हस्ताक्षर युक्त पत्र कलेक्टर को सौंपा गया। इस पत्र के अनुसार शहर में विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़े हैं। कोरबा के महापौर कुंभकरण की नींद में सोए हुए हैं। उनको जनता के सुख-दुख से कोई मतलब नहीं है। नगर निगम क्षेत्र की जनता को महापौर के ऊपर अब विश्वास नही रहा, जिसके कारण अनेक कारण हैं।     इस दौरान पार्षद ऋतु चौरसिया, नरेंद्र देवांगन, सुफल दास महंत, कमला देवी बरेठ, पुराइन बाई कंवर, धनश्री अजय साहू, उर्वशी सुजीत राठौर, अजय गौड़, बुधवार साय यादव, कविता नारायण ठाकुर, ममता बालिराम साहू, नर्मदा लहरे, गंगा राम भारद्वाज, प्रतिभा निखिल शर्मा, अमित मिंज, फिरत साहू सहित भाजपा पार्षद कार्यकर्ता उपस्थित रहें |

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 September 2023

jagdalpur, Congress demonstrated ,cancellation of trains

जगदलपुर। प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर प्रदेशभर में यात्री ट्रेनों के संचालन में हो रही देरी और ट्रेनों को लगातार रद्द किए जाने के विरोध में बुधवार को कांग्रेस ने बरसते पानी में बस्तर जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन में रेल रोकने के लिए आगे बढ़े, लेकिन उन्हें पुलिस ने बेरीकेड लगाकर रोक दिया। इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों में झूमाझटकी भी हुई। प्रदर्शन के बीच रेलवे के अधिकारी को कांग्रेसियों ने मांगों से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान संसदीय सचिव रेखचंद जैन, इंद्रावती विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, प्रदेश महामंत्री मलकीत सिंह गैदू सहित सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे। शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि रेलवे कि मनमानी का खामियाजा आम यात्री महीनों से भुगत रहा है। रेलवे की ओर से जब चाहे ट्रेनों को रद्द कर दिया जाता है। कांग्रेस जनता के साथ है, और जब तक व्यवस्था में सुधार नहीं हो जाता कांग्रेस इसी तरह से विरोध प्रदर्शन करती रहेगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 September 2023

raipur, Warning of heavy rain, issued alert

रायपुर।प्रदेश में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हुआ है।मंगलवार देर शाम से देर रात तक राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हुई । बारिश के चलते राजधानी के कई इलाकों में पानी भर गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।मौसम विभाग ने रायगढ़, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद सहित दक्षिण छत्तीसगढ़ के बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।अगले चार दिनों तक प्रदेश में मानसून के सक्रिय रहने की बात कही गई है ।     उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 1 जून से 12 सितम्बर तक 848.6 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 18 फीसदी कम है।इस वर्ष अगस्त माह में बीते 41 वर्षों में सबसे कम वर्षा हुई है। मंगलवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश हुई है। खासकर दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग में भारी बारिश हुई है। यहां दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा, कांकेर और कोंडागांव में कई जगहों में तेज बारिश हुई है। इधर रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा और राजनांदगांव में हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई है।   मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के अनुसार मानसूनी तंत्र के साथ ही एक द्रोणिका मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर बंगाल की खाड़ी से उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश तक 4.5 किमी से 7.6 किमी ऊंचाई तक है। इसके प्रभाव से आज बुधवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। साथ ही कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा के साथ बिजली भी गिर सकती है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 September 2023

korba, Serious road accident, National Highway

कोरबा। कोरबा जिला कटघोरा तहसील अंतर्गत अम्बिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर मोरगा पेट्रोल पंप के पास मंगलवार देर रात एक बड़ी दुर्घटना घटित हुई है। जिसमें एक यात्री बस ने रोगीवाहन को टक्कर मार दी।   इस भिड़ंत में रोगीवाहन चालक और हेल्पर को गंभीर चोटें आई है। उन्हें समीप के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहा उनका इलाज जारी हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 September 2023

korba, Murder accused , medical college arrested

कोरबा। पुलिस ने हत्या के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल से पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था। घटना के दो घंटे के भीतर ही पुलिस ने रजगामार मार्ग पर घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। आरोपित के पकड़े जाने से पुलिस ने भी राहत की सांस ली है।     छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में दाखिल हत्या का एक आरोपित पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। हालांकि, दो घंटे के बाद ही पुलिस ने उसे रजगामार मार्ग पर घेराबंदी कर पकड़ लिया।     उल्लेखनीय है कि बालको थाना क्षेत्र के ग्राम गहनिया खेतार में अमर सिंह मांझी ने अपने तीन वर्षीय पुत्र की गला रेतकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद उसने खुद भी अपना गला काटकर खुदकुशी करने का प्रयास किया था, जिसमें विफल होने के बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था। इस दौरान आरोपित मंगलवार देर रात पुलिस कर्मियों की आंखों में धूल झोंककर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था।     उच्च अधिकारियों की इसकी सूचना दी गई। जहां घेराबंदी कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई। इस दौरान घटना के दो घंटे बाद आरोपित रजगामार रोड पर बस स्टॉप पर खड़ा हुआ था। मुखबिर की सूचना पर आरोपित को पुलिस ने धर दबोचा और जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 September 2023

Korba, Uncontrolled car ,divider

कोरबा। जिले के दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रगति नगर के पास मंगलवार देर रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डिवाइडर से टकराते हुए गड्ढे में गिर गई। हादसे में दो युवक घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।     जानकारी के अनुसार कार की रफ्तार तेज थी। जिस वजह से वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर गड्ढे में गिर गई। कार में दो युवक फंस गए। हादसा होते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने दोनों युवकों को कार से बाहर निकाला। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस की दो गई। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 September 2023

raipur,  Bhupesh government, Arun Sao

रायपुर।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सोमवार को परिवर्तन यात्रा को लेकर रायपुर मुख्यालय से वीडियो संदेश जारी किया है। उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव 2023 के अचार सहिंता लागू होने के पूर्व प्रदेशस्तर पर दो परिवर्तन यात्रा करने जा रही है।     जारी संदेश वीडियो में परिवर्तन को लेकर अरुण साव ने कहा की राज्य में कांग्रेस सरकार के कुशासन और भ्रष्टाचार के खिलाफ छत्तीसगढ़ की तरक्की और खुशहाली के लिये भारतीय जनता पार्टी परिवर्तन यात्रा निकाल रही है। उन्होंने बताया कि पहली परिवर्तन यात्रा दंतेवाड़ा से निकलेगी। देश के गृहमंत्री अमित शाह जी पूजा अर्चना कर यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। दूसरी यात्रा को जशपुर से रवाना किया जाएगा।     साव ने आह्वान करते हुए कहा कि आइए हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिये और छत्तीसगढ़ में सुशासन लाने के लिए प्रदेशवासियों के भविष्य को संवारने के लिए इस अत्याचारी, अन्यायी भ्रष्टाचारी भूपेश सरकार को उखाड़ फेंके।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 September 2023

raipur,BJP raised , Congress

रायपुर। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने कहा कि परिवर्तन यात्रा शुरू होने के पहले ही कांग्रेस के हाथ पैर फूल गए हैं। कांग्रेस की सांसें उखड़ गई हैं। जिस कांग्रेस को छत्तीसगढ़ की जनता को अपने पांच साल का हिसाब किताब देना चाहिए। जनता के सवालों का जवाब देना चाहिए, वह परिवर्तन यात्रा के अवसर पर भाजपा से कुतर्क पूर्ण सवाल पूछ रही है। कांग्रेस को सवाल पूछने का कोई अधिकार नहीं है।     प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने सोमवार को कांग्रेस के आठ सवालों के जवाब में 16 सवाल उठाते हुए कहा है कि कांग्रेस सबसे पहले तो इस बात का जवाब दे कि झीरम के हत्यारे नक्सलियों को राहुल गांधी ने क्लीन चिट क्यों दी थी? क्या कोई गुप्त समझौता है? दूसरा सवाल यह है कि भूपेश झीरम का सबूत जेब में क्यों रखे हैं, क्या राहुल के आदेश पर वह सबूत जेब में ही हैं या नक्सलियों से सौदा है? तीसरा सवाल यह है कि सबूत छुपाने का अपराध क्यों किया गया और सबूत छुपाने के अपराधी को क्या दंड मिलना चाहिए? चौथा सवाल यह है कि पांच साल तक छत्तीसगढ़ और 50 साल तक देश की सत्ता में रहने के बावजूद बस्तर को दुनिया का सबसे बीमारू इलाका बनाने के लिए कांग्रेस माफी क्यों नहीं मांगती? पांचवा सवाल यह है कि इलाज के अभाव में छत्तीसगढ़ के 39 हजार बच्चों की मौत हुई' जिनमें अधिकांश बच्चे बस्तर सरगुजा जैसे आदिवासी क्षेत्र के हैं! भूपेश और कांग्रेस इसकी जिम्मेदारी क्यों नहीं ले रही? छठवां सवाल यह है कि कांग्रेस का हाथ तेंदूपत्ता दलालों के साथ क्यों है? आदिवासियों को तेंदूपत्ता बोनस क्यों नहीं दिया गया?     सातवां सवाल यह कि भाजपा के कार्यकर्ताओं की टारगेट किलिंग का मकसद क्या है? टारगेट किलिंग करने वालों को गिरफ्तार क्यों नहीं किया जाता? आठवां सवाल यह है कि छत्तीसगढ़ में एक लाख से अधिक महिलाएं गायब हो गई हैं। कांग्रेस ने चुप्पी क्यों साथ रखी है? नवा सवाल यह कि आदिवासी बच्चियों के दैहिक शोषण की घटनाएं हो रही हैं। इनमें कांग्रेस के लोग संलिप्त पाए जाते हैं लेकिन इन पर कार्रवाई क्यों नहीं होती? दसवां सवाल यह है कि अटल जी ने आदिवासी उत्थान के लिए छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया, कांग्रेस के लोग छत्तीसगढ़ निर्माण का विरोध क्यों कर रहे थे? ग्यारहवां सवाल यह कि आदिवासी शोषण की जिम्मेदार कांग्रेस आदिवासियों से माफी क्यों नहीं मांगती? बारहवां सवाल बस्तर महाराज प्रवीरचंद्र भंजदेव को गोलियों से भूनने वाली कांग्रेस ने माफी क्यों नहीं मांगी?     तेरहवाँ सवाल यह है कि आदिवासी आरक्षण को निरस्त कराने वालों को कांग्रेस ने पुरस्कृत क्यों किया है? 14 वां सवाल यह कि बस्तर में जिला केडर की भर्तियां बंद कर आदिवासियों को रोजगार से वंचित क्यों किया गया? 15वां सवाल यह है कि कांग्रेस नक्सलियों की प्रवक्ता बनकर सामने क्यों आती है? 16वां सवाल यह कि पिछले विधानसभा चुनाव में मिले आदिवासियों के समर्थन के बावजूद बस्तर से लेकर सरगुजा तक आदिवासियों की जमीन, आदिवासियों की अस्मिता पर आघात क्यों पहुंचाया जा रहा है, सुनियोजित धर्मांतरण के पीछे कांग्रेस की मंशा क्या है?

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 September 2023

dhamtari, Bhupesh Baghel , farmers

धमतरी।नगरी-सिहावा के मुकुंदपुर में रामायण महोत्सव में शामिल हुए और राम वन गमन पर्यटन परिपथ के 9.61 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया। मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम किसानों के साथ खड़े हैं। सरकार हर स्थिति में किसानों से 20 क्विंटल धान की खरीदेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुकुंदपुर में सोमवार को आयोजित रामायण महोत्सव में कहा कि चाहे किसानों की बात हो, श्रमिकों की बात हो, हम सभी के साथ खड़े हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्णेश्वर महादेव और कुलेश्वर महादेव की पुण्यभूमि से माघी पुन्नी मेले की शुरूआत होती है। भगवान श्रीराम के चरण जहा- जहां पड़े हैं, उन स्थानों को विकसित करने की जिम्मेदारी हमने ली है। हमने इसकी शुरूआत माता कौशल्या की पुण्यभूमि से की है। राम वन पथ गमन पर्यटन परिपथ अंतर्गत कार्यों का लोकार्पण कर रहे हैं। राम राज्य में सबको सम्मान और अवसर मिलता था। भगवान श्रीराम की प्रेरणा से सबके सम्मान और सबको अवसर दिलाने के लिए कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्रीराम के पुण्यस्थलों को विकसित करने के साथ ही हम कृष्ण कुंज भी तैयार कर रहे हैं। कार्यक्रम में प्रदेश के गृह एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू, राज्य गो सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास, सिहावा विधायक और मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डा लक्ष्मी ध्रुव, राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष सुश्री राजकुमारी दीवान, जितेंद्र शुक्ला प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड, महापौर विजय देवांगन, दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, आनंद पवार,आईजी आरिफ शेख, कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी, एसपी प्रशांत ठाकुर उपस्थित थे।   इन कार्याें का लोकार्पण भगवान श्रीराम की प्रतिमा, श्री राम वाटिका, दीप स्तंभ, एलइडी ब्राडिंग, सप्तऋषि की मूर्तियां, प्रवेश द्वार, एक काटेज, पार्किंग, एप्रोच रोड, पर्यटक सूचना केन्द्र, सीसीटीवी, यज्ञशाला, जनसुविधा केन्द्र, ड्रेन, विद्युतीकरण, ओव्हरहेड वाटर टैंक, स्टेयर्स, सीढ़ी निर्माण, माड्यूलर शाप, सप्तऋषि स्थल का विकास, साइनेजेस, गजीबो, बाउण्ड्रीवाल, साइट डव्हलपमेंट, गार्ड रूम का लोकार्पण निर्माण किया।श्रृंगी ऋषि आश्रम सिहावा में करटेन वाल ( म्यूरल के साथ), प्रवेश द्वार, रेलिंग एवं शेड निर्माण, गजिबो, सुंदरीकरण, विद्युतीकरण, यज्ञशाला (पहाड़ी पर ), इंटरनल प्लम्बिंग, श्रृंगी ऋषि आश्रम में स्थित हनुमान मंदिर का सुंदरीकरण, पाथवे का विकास, जनसुविधा केन्द्र सहित विभिन्न अधोसंरचना विकास कार्यों का लोकार्पण किया। भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी का गृहग्राम है मुकुंदपुर ग्राम मुकुंदपुर सिहावा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक श्रवण मरकाम का गृहग्राम है, जहां मुख्यमंत्री ने करोड़ों के विकास कार्याें का लोकार्पण किया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 September 2023

korba, Tusk elephant attacks , one dead

कोरबा। कोरबा जिले में कटघोरा वनमण्डल के केंदई रेंज अंतर्गत मिली जानकारी के अनुसार रविवार को दंतैल हाथी ने दो महिलाओं पर हमला कर दिया, जिससे एक महिला की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी है। वहीं दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। उक्त घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। उक्त घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। वन विभाग का अमला मौके पर उपस्थित रहकर कार्रवाई कर रहा है। बताया जा रहा है कि इस समय क्षेत्र में 41 हाथियों का दल विचरण कर रहा है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 September 2023

raipur,  select candidates, TS Singhdev

रायपुर। उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं करने के भाजपा के तंज पर रविवार को मीडिया से कहा कि हमने सरकार में रहकर पांच साल काम किया है, हमने सभी के लिए काम किया है, हमको भरोसा है। सब कुछ देखकर सबसे अच्छे से फीडबैक लेकर सूची जारी करेंगे। दो हजार से अधिक आवेदन आए हैं। सभी की शॉर्ट लिस्टिंग हो रही है, इसलिए समय तो लगेगा ही।   मंत्री टीएस सिंहदेव ने मीडिया से चर्चा में स्वास्थ्य कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर कहा कि हाथ जोड़कर अपील करता हूं कि लोगों के स्वास्थ्य, जान के साथ खिलवाड़ ना करें। उनकी बात सुन ली गई है, पहले भी सुन ली गई थी। कुछ लोग रहते हैं, संगठन के लोग, जो अपने आप को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे चीजों को बल देते हैं। कई माध्यमों से लगातार उनके प्रतिनिधियों से बातचीत हो रही है।   परिवर्तन यात्रा को लेकर सुरक्षा की मांग पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि ज्वाइंट कमांड है, अर्ध सैनिक, केंद्रीय बल भी रहते हैं। एक महीने पहले मुख्यमंत्री ने पहले से बैठक ली है और इसकी पूरी समीक्षा का निर्देश कर रखा है। किसी को भी सुरक्षा की जरूरत होती है तो उसे सुरक्षा दें।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 September 2023

Korba, Decomposed body ,drain

कोरबा। जिले के उरगा थाना इलाके में 5 दिन से लापता चरवाहा तुलसी राम की नाले में सड़ी-गली लाश मिली है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच में जुट गई है।     बता दें कि, 4 दिन पहले तबियत खराब होने पर चरवाहा गांव जाने के नाम से निकला हुआ था। जानकारी के अनुसार, मृतक आंछीमार में रहने वाले पहाड़ी कोरवा करीब 1 माह से अपने एक साथी के साथ कर्रानारा में मवेशी चरा रहा था।परिजनों ने युवक की मौत पर हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 September 2023

raipur, Chhattisgarh, , Setubandha Asana

रायपुर। छत्तीसगढ़ ने सेतुबंध आसन के प्रदर्शन के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया है। राजधानी रायपुर के बूढ़ापारा स्थित स्वर्गीय बलबीर जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आज रविवार को प्रदेशभर से आए 2000 से अधिक योगाभ्यासियों ने तिरंगे रंग का प्रतिरूप बनाते हुए एक साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए सेतुबंध आसन का सामूहिक प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस उपलब्धि पर शुभकामना संदेश में कहा है कि ‘छत्तीसगढ़ जब तक करेगा योग, तब तक रहेगा निरोग‘। उन्होंने कहा कि सेतुबंध आसन मन और शरीर को ब्रिज की तहत जोड़ता है। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के एशिया हेड डॉ. मनीष विश्नोई ने रिकार्ड बनने की घोषणा करते हुए छत्तीसगढ़ योग आयोग को प्रोविजनल सर्टिफिकेट प्रदान किया। छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा लोगों को योग के महत्व के प्रति जागरूक करने और स्वस्थ जीवन शैली के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदीप शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉॅर्ड में नाम दर्ज कराना एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों के स्वास्थ को प्राथमिकता में रखते हुए छत्तीसगढ़ योग आयोग को महती जिम्मेदारी सौंपी। इसे पूरा करते हुए आयोग द्वारा प्रदेश में लगभग 50 नियमित निःशुल्क योगाभ्यास केन्द्र शुरू किये गए हैं। सभी संभागों के योगसाधकों में प्रशिक्षण देकर गांव-गांव तक योग का प्रचार किया जा रहा है। संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, योग तन, मन और धन को सुरक्षित रखता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुसार आम नागरिकों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए उनके विधानसभी क्षेत्र के 90 प्रतिशत से अधिक वार्डों में निःशुल्क योग केन्द्र खोले गए हैं। डॉ. किरणमयी नायक ने कहा कि सभी योगसाधक 10-10 लोगों को योग सिखाएं। अगले वर्ष बड़ी संख्या में एक बार फिर सभी रिकॉर्ड बनाएंगे।   सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में सेतुबंध आसन के साथ-साथ अन्य आसनों, प्राणायामो तथा ध्यान का अभ्यास भी किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की उपाध्यक्ष चित्ररेखा साहू, छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्यगण राजेश नारा, रविन्द्र सिंह, गणेश योगी, संस्कृत विद्यामंडलम के अध्यक्ष डॉ. सुरेश शर्मा, आईजी रतनलाल डांगी, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के साधकगण सहित बड़ी संख्या में योग प्रशिक्षक और साधकगण और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 September 2023

sukma,  student of Potakabin ,consumed poison

सुकमा। जिले के एर्राबोर थाना क्षेत्र अंर्तगत एर्राबोर के पोटाकेबिन में रहकर आंठवीं कक्षा में पढऩे वाली एक छात्रा ने जहर सेवन कर लिया, तबीयत बिगड़ी तो उसे बीती रात में ही आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। प्रशासन की टीम पोटाकेबिन की अन्य छात्राओं से इस संबंध में बातचीत कर रही है।     प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात खाना खाने के बाद सारी छात्राएं अपने कमरे में ही बैठी हुई थीं। पोटाकेबिन में छात्राओं के बीच किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद छात्रा ने आत्महत्या का प्रयास किया। कुछ देर बाद उसकी तबीयत अचानक बिगडऩे लगी। इसके बाद वहां मौजूद अन्य छात्राओं ने अधीक्षिका को इसकी जानकारी दी। फिर उसे कोंटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर ने छात्रा का प्रारंभिक उपचार किया और बेहतर इलाज के लिए सुकमा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में छात्रा का इलाज जारी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 September 2023

raipur, Gift of millet, G-20

रायपुर । छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले का मिलेट विशेषकर रागी से बने लड्डू जी-20 में आये राष्ट्राध्यक्षों और उनकी पत्नी को काफ़ी भाया। अवसर था जी-20 देशों में भाग लेने वाले प्रमुखों की प्रथम महिलाओं और जीवनसाथियों को 9 सितंबर को पूसा रोड पर आईएआरआई परिसर में एक कृषि प्रदर्शनी के लिए विशेष निमंत्रण दिया गया।   छत्तीसगढ़ के बस्तर से आयी महिलाओं ने मिलेट से बनने वाले पकवानों पर विशेष तैयारियां की थी। बस्तर ज़िले के बास्तानर ब्लॉक से आयी संगीता कश्यप ने बताया कि उन्होंने मिलेट के लड्डू, रागी कुकीज़, रागी चकली, कोदो-कुटकी आदि मिलेट से तैयार होने वाले पकवान बनाए थे। ’ऑस्ट्रेलिया की फ़र्स्ट लेडी को उन्होंने मिलेट से बनाए पकवानों की टोकरी उपहार में दी। ’फर्स्ट लेडी को बस्तर की महिलाओं ने बस्तर आने का निमंत्रण भी दिया।   महिलाओं के साथ आयी ’छत्तीसगढ़ कृषि विभाग की नोडल अधिकारी रुक्मणी कोट्टम ने बताया कि पूसा में छत्तीसगढ़ कृषि विभाग द्वारा स्टाल भी लगाया गया था’। विभाग की ओर से स्टाल में बांस से बने उत्पाद जैसे सूपा, टुकनी, टोकरी, तुमा, छतरी के साथ-साथ मिलेट से बने उत्पाद भी रखें। जो कि यहाँ आने वाले आगंतुकों को काफ़ी पसंद आए। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ की ढोकराकला और नैचुरल डाई से बने कोसा के स्टॉल भी आगंतुकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र थे।     कांकेर के दुर्गकोन्दल ब्लॉक के गोटुल मुंडा गाँव के महिला समूह की निर्मला भास्कर ने बताया कि उन्होंने न्यूज़ीलैंड की फ़र्स्ट लेडी को मिलेट का बास्केट उपहार में दिया। इस बास्केट में छत्तीसगढ़ की महिला समूह द्वारा तैयार मिलेट उत्पाद थे। फ़र्स्ट लेडी ने उनके साथ सेल्फी भी ली। उन्होंने कहा कि वे इसे अपने घर ले जायेंगी और अपने परिवार के साथ शेयर करेंगी। निर्मला भास्कर ने कहा कि यह यादगार पल था जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 September 2023

raipur, state government ,G-20 meeting

रायपुर। छत्तीसगढ़ में जी-20 की बैठक को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। नया रायपुर के अटल नगर में 18 एवं 19 सितंबर को प्रस्तावित जी-20 के चौथे स्थायी वित्त कार्य समूह की बैठक को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। नया रायपुर के एक बड़े निजी होटल में होने वाली इस बैठक में देश-विदेश के लगभग ढाई सौ लोग जुटेंगे। बैठक को लेकर अभी तक साज-सज्जा में 30 करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च हो चुकी है।   प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार नया रायपुर में प्रस्तावित जी-20 की बैठक को लेकर राज्य शासन व प्रशासन युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है। स्वामी विवेकानंद विमानतल से लेकर आयोजन स्थल तक जी रोड, आईपी रोड और कई मार्गों का सौंदर्यीकरण शुरू है। शासन स्तर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जी-20 कर समूह की बैठक में शामिल होने वाले विदेशी प्रतिनिधि मंडलों को छत्तीसगढ़ की गौरवशाली संस्कृति से वाकिफ कराया जाएगा। इसके लिए नया रायपुर के विभिन्न मार्गों पर छत्तीसगढ़ की विशेषता को प्रदर्शित करने वाले स्थल पुरातात्विक नगरी सिरपुर चित्रकूट जलप्रपात वन व खनिज संपदा तथा औद्योगिक विकास सहित छत्तीसगढ़ के संस्कृत संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी की होर्डिंग लगाई जा रही है। मेहमानों के लिए प्रदेश के लोक नृत्य व संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।   मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने अधिकारियों से नया रायपुर में एयरपोर्ट से मेयफेयर रिसार्ट एवं नया रायपुर के अन्य मार्गों की वर्तमान स्थिति एवं आयोजन के लिए निर्मित होने वाली व्यवस्थाओं को लेकर थ्री-3डी वॉक-थ्रू के संबंध में विस्तार से जानकारी ली है। उन्होंने नवा रायपुर के विभिन्न मार्गों पर छत्तीसगढ़ की विशिष्टता को प्रदर्शित करने वाले स्थल, पुरातात्विक नगरी सिरपुर, चित्रकोट जलप्रपात, वन एवं खनिज संपदा और औद्योगिक विकास सहित छत्तीसगढ़ की गौरवशाली संस्कृति सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी संबंधी होर्डिंग्स इत्यादि लगाने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों को एयरपोर्ट से मेफेयर रिसार्ट सड़क मार्ग, पुराना जीई रोड, वीआईपी एवं अन्य मार्गों का सौन्दर्यीकरण और साज-सज्जा के और अन्य आवश्यक काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए है। जी-20 की बैठकों में आने वाले विदेशी डेलीगेट्स के लिए छत्तीसगढ़ के लोक नृत्य, संगीत और संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन करने के लिए अभी से आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह से जी-20 वाटिका के लिए उचित जगहों पर विदेशी आगन्तुकों द्वारा पौधारोपण कराए जाने की तैयारियां की जा चुकी हैं। नगर निगम रायपुर, नवा रायपुर विकास प्राधिकरण और संस्कृति विभाग के अधिकारियों ने जी20 की बैठक के लिए किए जा रहे तैयारियों के बारे में मुख्य सचिव को विस्तार से जानकारी दी है। इस बैठक को लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि रायपुर में बैठक, शिखर सम्मेलन के पहले होता तो अच्छा होता। उन्होंने आशा जताई है कि जी-20 समूह की नया रायपुर में बैठक होने से छत्तीसगढ़ की गौरवशाली संस्कृति को देश दुनिया में पहचान मिलेगी। रायपुर दक्षिण बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि G20 की अध्यक्षता करने का मौका भारत को मिला है। यह भारतवासियों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में पीएम मोदी ने देश के सभी राज्यों को शामिल कर दिया है। कुछ नए विषय भी शामिल किए हैं, जिसके माध्यम से भारत विश्व गुरू बने और भारत विश्व की अगवाई करे, उसके लिए रास्ता खुलता है। क्योंकि नरेंद्र मोदी अब विश्व नेता के रूप में उभर कर सामने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री सचिवालय के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू का कहना है कि नया रायपुर में यह बैठक 6 माह पहले से प्रस्तावित है, प्रशासनिक स्तर पर इसकी जमकर तैयारी जारी है। अन्य राज्यों में भी शिखर सम्मेलन के बाद ही बैठक हो रही है। इसका फायदा जरूर होगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 September 2023

raipur,Women preparing, Ganesh idol

रायपुर/अम्बिकापुर । गणेश चतुर्थी त्योहार आ रहा है ऐसे में रीपा से जुड़ी स्व सहायता समूह की महिलाएं सुंदर और आकर्षक गणेश भगवान की प्रतिमा बना रही है। पूरे देश में धूम धाम से गणेश चतुर्थी मनाया जाता है और 10 दिनों तक घरों और पंडालों में गणेश भगवान विराजमान होते हैं। त्योहार के अवसर पर बड़ी संख्या में गणेश भगवान मूर्ति की मांग बनी रहती है अम्बिकापुर जिले के रीपा मेंड्राकला की गणेश की मूर्ति निर्माण उत्पादक समूह कर्मी और शक्ति ममूह की महिलाओं द्वारा गणेश प्रतिमा बना रही है।   महिलाओं ने बताया कि त्यौहार को देखते हुए गणेश प्रतिमा बनाने की मांग अच्छी खासी बनी हुई है। अब तक 7000 रुपये के मूर्ति का विक्रय भी कर चुके हैं। डिमांड इतनी ज्यादा है कि लोगों के द्वारा एडवांस में मूर्ति आर्डर दिया जा रहा है। स्व सहायता समूह कि महिलाओं ने बताया कि शहरों में स्टॉल लगाकर गणेश मूर्ति का विक्रय किया जा रहा है।   छत्तीसगढ़ शासन ने रीपा के माध्यम से युवाओं और महिलाओं को हुनरमंद बनाकर उघोग से जोड़ने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है। रक्षाबंधन त्योहार के अवसर पर भी महिलाओं ने सुंदर और आकर्षक राखी बनाकर विक्रय किया जिससे उनको अच्छी आमदनी भी प्राप्त हुई।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 September 2023

raipur,Passenger bus ,climbs on divider

रायपुर/कोरबा। कोरबा से राजधानी रायपुर आ रही एक यात्री बस पंतोरा थाना अंतर्गत हादसे का शिकार हो गई है। कनकी-पंतोरा मार्ग पर तेज रफ्तार बस अनियंत्रित मुख्य सड़क को छोड़कर डिवाइडर को तोड़ते हुए एक चक्का उसके उपर जा चढ़ी। हादसे में लगभग छह यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से दो को गंभीर चोट आई है।     दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है। हादसे की शिकार हुई बस राधे-कृष्ण कंपनी की है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार सुबह लगभग 4:00 बजे की है। यात्री बस पर लगभग 20 लोग सवार थे, जिसमें से सभी यात्री कोरबा बस स्टैंड से बस में सवार हुए थे। बस की रफ्तार काफी तेज थी। जिसके चलते बस अनियंत्रित हो गई और चालक सड़क के बीच बने डिवाइडर को तोड़ते हुए ऊपर चढ़ गई। हादसे के बाद आसपास के लोग ने पुलिस को सूचित किया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 September 2023

raipur, Paddy procurement ,state from November

रायपुर। मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक में शनिवार को धान खरीद को लेकर निर्णय लिया गया है। विपणन वर्ष 2023-24 के लिए छत्तीसगढ़ में एक नवंबर से धान खरीद की शुरुआत होगी। इस बार किसानों से एक करोड 25 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा गया है।   मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए धान खरीद की जाएगी। उल्लेखनीय है कि मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक जारी है। इसमें धान खरीद और धान के उठाव को लेकर भी चर्चा जारी है। बैठक में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, केबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे, कृषि मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री शिव कुमार डहरिया मौजूद हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 September 2023

Raigarh, Congress workers ,Rail Roko movement

रायगढ़। केन्द्र सरकार देश की सबसे विश्वसनीय यात्री सेवा रेलवे सुविधा को समाप्त करने की साजिश रच रही है। वर्षों से भारतीय रेलवे आम जनता का भरोसेमंद, सस्ता और सुलभ परिवहन का पर्याय हुआ करता था, जिसे मोदी राज में रेलवे की विश्वसनीयता को खत्म करके निजी हाथों में बेचने का षड़यंत्र रचा जा रहा है।   बिना कोई कारण बताये, बिना किसी ठोस वजह के यात्री ट्रेनों को अचानक रद्द कर दिया जाता है। जबकि बिलासपुर जोन पूरे देश में सबसे अधिक माल वाहक ट्रेन से कमाई देती है जो लगभग 20 से 22 हजार करोड रुपये है। कांग्रेस पूरे प्रदेश में 9 से 13 तारीख तक रेल रोको आंदोलन करेगी जो प्रदेश के हर जिले से लेकर ब्लॉक स्तर तक होगा। रायगढ़ में 13 सितंबर को रेल आंदोलन किया जाएगा । कांग्रेस कार्यालय से शनिवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार केंद्र सरकार ने रेलवे यात्री ट्रेनों को महीनों, हफ्तों तक बंद करने का फरमान जारी कर दिया जाता है। महीनों पहले यात्रा की योजना बना कर रिजर्वेशन कराये नागरिकों की परेशानी से रेलवे को और केंद्र सरकार कोई मतलब नहीं रहता है। केंद्र सरकार रेलवे की यात्री सुविधाओं को समाप्त कर, इसे सिर्फ मालवाहक बनाना चाहती है और बाद में रेल को निजी हाथों में सौंपा जा सके। वर्ष 2020 में 32 हजार 7 सौ 57 ट्रेनें निरस्त की गई। वर्ष 2021 में 32 हजार एक सौ 51 ट्रेनें निरस्त की गई। पिछले साढ़े तीन साल में 67 हजार तीन सौ 82 ट्रेनों को रद्द किया गया। आरटीआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्षवार निरस्त हुई ट्रेनों की पूरी जानकारी वर्ष 2022 में 24 सौ 74 ट्रेनें निरस्त की गई। वर्ष 2023 में अप्रैल माह तक 208 ट्रेनें निरस्त की गई, अगस्त 2023 में ही 24 ट्रेनों को रद्द की गयी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 September 2023

dantewada,AAP nominated ,Balluram Bhavani

दंतेवाड़ा। जिले की एक मात्र विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस, भाजपा, सीपीआई से पहले आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। आआपा ने दंतेवाड़ा से बल्लूराम भवानी को अपना उम्मीदवार बनाया है। आआपा उम्मीदवार बल्लूराम भवानी 2018 के विधानसभा चुनाव में भी दंतेवाड़ा विधानसभा से लड़ चुके हैं।     2018 के चुनाव में बल्लू भवानी को मात्र 4903 मत मिले थे। इस चुनाव में भाजपा के भीमाराम मंडावी ने जीत दर्ज की थी। दूसरे नंबर पर कांग्रेस, तीसरे नंबर पर सीपीआई, बसपा और आआपा अंतिम स्थान पर थी। लेकिन पार्टी ने एक बार फिर से उसी उम्मीदवार पर भरोसा जताया है। आप उम्मीदवार बल्लू भवानी दंतेवाड़ा जिले के ग्राम भोगम के निवासी हैं, बल्लू भवानी पेशे से शिक्षक थे। वर्ष 2018 में नौकरी से त्याग पत्र देने के बाद राजनीति में आए थे। दंतेवाड़ा विधानसभा की बात की जाए तो अभी यहां कांग्रेस और भाजपा के बीच ही पिछले कई चुनावों में सीधा मुकाबला होता आ रहा है। आआपा का जनाधार दंतेवाड़ा में बहुत कम है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 September 2023

Korba, Father slit , innocent boy

कोरबा। एक बार फिर कलयुगी पिता ने अपने तीन वर्षीय पुत्र की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी।मामला बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बेला के गहनिया के आश्रित मोहल्ला खेतार का है। जहाँ अमर सिंह मांझी ने अपने तीन वर्षीय पुत्र पवन मांझी की बीती रात गला रेत कर हत्या कर दी। अमर के भाई इतवार सिंह मांझी ने जब खाना खाने के लिए बच्चे को बुलाने गया तो उसने देखा कि बच्चा खून से लथपथ पड़ा हुआ था और नशे की हालत में अमर सिंह ने अपने गले को भी धारदार हथियार से काट लिया था।     इतवार सिंह ने घटना की जानकारी गांव के पंच रतन सिंह को दी। पंच ने तत्काल इसकी सूचना 112 को दी । 112 की टीम ने घटना की जानकारी बालको थाने को दी। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल बालको थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद खूंटे घटनास्थल पर दल बल के साथ पहुंचे और घायल अमर सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना बीती रात 9 बजे के आसपास की बताई जा रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 September 2023

raipur, average rainfall recorded , Chhattisgarh

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्यस्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2023 से अब तक राज्य में 819.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2023 से आज 08 सितंबर सुबह तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1390.0 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 365.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। राज्यस्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 690.2 मिमी, बलरामपुर में 753.8 मिमी, जशपुर में 670.3 मिमी, कोरिया में 763.7 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 791.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।   इसी प्रकार, रायपुर जिले में 908.0 मिमी, बलौदाबाजार में 806.0 मिमी, गरियाबंद में 723.2 मिमी, महासमुंद में 834.2 मिमी, धमतरी में 782.2 मिमी, बिलासपुर में 845.7 मिमी, मुंगेली में 987.7 मिमी, रायगढ़ में 945.8 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 733.5 मिमी, जांजगीर-चांपा में 698.4 मिमी, सक्ती में 704.1 मिमी, कोरबा में 800.7 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 859.0 मिमी, दुर्ग में 696.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 643.2 मिमी, राजनांदगांव में 913.2 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 1055.8 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 843.8 मिमी, बालोद में 847.3 मिमी, बेमेतरा में 648.1 मिमी, बस्तर में 874.3 मिमी, कोण्डागांव में 890.2 मिमी, कांकेर में 816.2 मिमी, नारायणपुर में 793.0 मिमी, दंतेवाड़ा में 913.9 मिमी और सुकमा में 1223.7 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 September 2023

durg, Body of missing girl , Shivnath river

दुर्ग। शिवनाथ नदी के पुराने पुल से मंगलवार रात को बोलेरो वाहन में डूबे सभी पांचों शव बरामद कर लिए गए हैं। अब तक लापता बच्ची गरिमा देशमुख का शव शुक्रवार को बेलौदी से एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया। बच्ची का शव शिवनाथ नदी की तेज धार में बहकर ग्राम बेलोदी पहुंच गया था। आज नदी से एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय मछुआरों ने शव को नदी से बाहर निकाला।     उल्लेखनीय है कि मंगलवार 12 सितम्बर की रात शिवनाथ नदी के पुराने पुल से गुजरते समय अनियंत्रित बोलेरो वाहन में सवार पांच लोग नदी में डूब गए थे, जिसमें से एक महिला तमेश्वरी देशमुख, एक पुरुष ललित साहू और दो बच्चों का शव बरामद कर लिया गया था। इसके बाद में नेशनल हाइवे स्थित एक ढाबे में सीसीटीवी फुटेज में एक और बच्ची के होने की जानकारी मिलने के बाद उसकी तलाश की जा रही थी। आखिरकार 48 घंटे के बाद बच्ची का भी शव बरामद कर लिया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 September 2023

raipur, Uncontrolled truck, transformer

रायपुर। राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र के पिरदा में शुक्रवार को तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक सड़क किनारे ट्रांसफार्मर से जा टकराया। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक को मिर्गी का झटका आ गया था। हालांकि इस घटना में किसी व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं है। लेकिन इस ट्रक की चपेट में आने से तीन मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।   वहीं इस हादसे में ट्रक के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। ये पूरा मामला पिरदा चौक का है। यहां एक ट्रक असंतुलित होकर सड़क किनारे एक ट्रांसफार्मर में घुस गया। विधानसभा थाना टीआई दीपक पासवान ने बताया कि ट्रक चलाते हुए चालक को मिर्गी का झटका आ गया था, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे ट्रांसफॉर्मर में घुस गया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 September 2023

raipur, Conference of Trust, Kharge-Baghel

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिला विकासखंड के ग्राम ठेकवा में शुक्रवार को भरोसे का सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा मल्लिकार्जुन खड़गे और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए। इस दौरान खड़गे - बघेल ने राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी एवं खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले के लिए 355 करोड़ 23 लाख रुपये की लागत के कुल 1 हजार 867 के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया । जिसमें 177 करोड़ 86 लाख रुपये के 1 हजार 691 कार्यों का भूमिपूजन एवं 177 करोड़ 36 लाख रुपये के 176 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। इस दौरान शासन की विभिन्न योजना अंतर्गत 8 हजार 593 हितग्राहियों को 3 करोड़ 25 लाख 74 हजार रुपये की सामग्री का वितरण किया गया। राजनांदगांव जिला अंतर्गत 98 करोड़ 73 लाख रुपये की लागत के 824 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया। जिसमें 47 करोड़ 26 लाख रुपये के 793 कार्यों का भूमिपूजन एवं 51 करोड़ 47 लाख रुपये के 31 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिला अंतर्गत 124 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत के 567 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया जिसमें जिसमें 65 करोड़ 15 लाख रुपये के 437 कार्यों का भूमिपूजन एवं 59 करोड़ 28 लाख रुपये के 130 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। वहीं खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिला अंतर्गत 132 करोड़ 7 लाख रुपये की लागत के 476 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया, जिसमें 65 करोड़ 45 लाख रुपये के 461 कार्यों का भूमिपूजन एवं 66 करोड़ 62 लाख रुपये के 15 कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 September 2023

kanker,  old woman died , pond

कांकेर। जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटगांव में तालाब में डूबने से एक वृद्ध महिला राजबति आंचला की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह महिला का शव तालाब में तैरता हुआ मिला। सूचना पर पुलिस ने मौका निरीक्षण करने के बाद मामला दर्ज कर कर रही है।   मृतका महिला राजबति आंचला का पुत्र किसनु राम ने बताया कि गुरुवार रात बहुत तेज बारिश हो रही थी और उसके भाई की पत्नी को प्रसव के लिए कोयलीबेड़ा अस्पताल ले जाने का प्रयास किया जा रहा था। इसी दौरान सास राजबति आंचला की तालाब में डूबने से मौत हो गई।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 September 2023

korba, Congress leader ,arrested

कोरबा। जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विकास सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जिले के सीमांत क्षेत्र से उन्हें पकड़ा गया है। हालांकि पुलिस अधिकारियों के द्वारा अभी कुछ स्पष्ट नहीं किया जा रहा है। बता दें कि विकास सिंह के विरुद्ध दीपका थाना में अपराध क्रमांक 75/ 2020 पर धारा 354 क(1)(2),354 घ, 506, 509 भादवि तथा एससी-एसटी एक्ट की धारा 3,2,5 क, के तहत अपराध दर्ज है। विकास सिंह के द्वारा विशेष न्यायालय (एक्ट्रोसिटी), कोरबा में अग्रिम जमानत हेतु आवेदन अपने अधिवक्ता के जरिये प्रस्तुत किया गया था जो दो दिन पहले विशेष न्यायाधीश (एक्ट्रोसिटी) डीएल कटकवार के द्वारा निरस्त कर दिया गया। इसके साथ ही विकास सिंह की गिरफ्तारी के आसार बढ़ गए थे। सूचनाओं के आधार पर विकास को हिरासत में ले लिया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 September 2023

korba, speeding vehicle crushed, nine cattle died.

कोरबा। जिले के उरगा थानांतर्गत तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मवेशियों को रौंद दिया. हादसे में करीब 9 मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई है। ग्रामीणों ने जब खून से सनी सड़क और मवेशियों से बिछी लाश का मंजर देखा तो वे आग बबूला हो गए। घटनास्थल से मवेशियों के शवों को उठाकर ग्रामीण सड़क के किनारे किया।     जानकारी के अनुसार उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत कनकी तरदा मुख्य मार्ग में देर रात एक अज्ञात तेज रफ्तार भारी वाहन ने मवेशियों को रौंद दिया। इस हादसे में करीब नौ मवेशियों की मौत हो गई। मवेशियों की मौत के बाद मवेशी मालिक और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।     हादसे के बाद ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह बैठक बुलाई। बैठक कर तेज रफ्तार भारी वाहनों पर लगाम लगाने और चक्का जाम करने का निर्णय लिया है। साथ ही मवेशियों की मौत को लेकर उरगा थाना पुलिस को ज्ञापन देंगे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 September 2023

korba, Farmer died , lightning

कोरबा। पाली थाना अंतर्गत ग्राम नुनेरा में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर खेत में काम कर रहे एक किसान की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार ग्राम नुनेरा के ग्रामीण दिलीप पटेल पिता रामचरन पटेल उम्र 50 वर्ष खेती-किसानी का कार्य करता है। रोज़ की तरह बुधवार को भी अपने खेत में काम करने गया था। वह अपने खेत में खाद डालने का कार्य कर रहा था उसी समय अचानक घने बादल और आकाशीय बिजली की चमक के साथ तेज़ बारिश शुरू हो गईं। बारिश थमते करीब रात 9 बज गये थे, किंतु ग्रामीण अपने घर वापस नहीं आया। परिजनों ने खेतों के पास जाकर खोजबीन की तो खेत के बीच में दिलीप पटेल बेहोश अवस्था में मिला, जिसके पीठ में जलने के निशान थे। जिसे लेकर परिजन तत्काल पाली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे, जहां पर उपस्थित चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पाली पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराकर गुरुवार को अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप दिया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 September 2023

raipur, Youth committed suicide,Shivnath river

रायपुर / दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के शिवनाथ नदी में गुरुवार सुबह एक युवक ने कूदकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। वहीं युवक के शव को तलाशने में पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें जुट गई हैं। मामला पुलगांव थाना क्षेत्र का है।     पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक युवक आज सुबह नई बुलेट वाहन शिवनाथ नदी किनारे खड़ी कर नदी में कूद गया। युवक की पहचान बोरसी निवासी 23 वर्षीय उमाकांत साहू के रूप में हुई है। युवक ने पहले अपनी घड़ी, चश्मा, पर्स, मोबाइल मोटरसाइकिल में रखा उसके बाद नदी में छलांग लगाई। फिलहाल मामले में पुलगांव थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम शव की तलाश में जुटी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 September 2023

raipur, Chief Minister Baghel.International Literacy Day

रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर 8 सितम्बर को दोपहर 12ः00 बजे राज्य स्तरीय वेबिनार का आयोजन किया गया है। इस वेबिनार में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्कूल शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. एस. भारतीदासन, विशेष सचिव एवं राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के संचालक राजेश सिंह राणा तथा राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण एवं राज्य साक्षरता केन्द्र (एस.सी.ई.आर.टी.) के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।   वेबिनार में प्रदेश के समस्त जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य, डाइट, जिला परियोजना अधिकारी, समग्र शिक्षा के डीएमसी, समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड परियोजना अधिकारी, बीआरसी, सीएसी, सीआरसी, समस्त प्राचार्य, प्रधान पाठक, शिक्षकगण, स्कूल शिक्षा व साक्षरता से जुड़े सभी स्रोत व्यक्ति, कुशल प्रशिक्षक, स्वयंसेवी शिक्षक सहित प्रदेश के शिक्षार्थी लोग शामिल होंगे।     प्रदेश में नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के लिए वातावरण निर्माण हेतु एक् सितम्बर से 07 सितम्बर तक साक्षर सप्ताह आयोजन किया गया। संचालक एवं सदस्य सचिव राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण राजेश सिंह राणा ने सभी जिला कलेक्टरों और जिला शिक्षा अधिकारियों को राष्ट्रीय महत्व के इस कार्यक्रम के लिए विशेष रणनीति तैयार कर सभी वर्गाे की इसमें सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने और कार्य योजना अनुसार प्रत्येक दिवस गतिविधियों के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए थे। राणा ने कहा कि साक्षरता सप्ताह का उद्देश्य सभी वर्गाे का ध्यान नव भारत साक्षरता कार्यक्रम की ओर केन्द्रित करना है।     उल्लेखनीय है कि सभी के लिए शिक्षा पर केन्द्रित योजना उल्लास-नव भारत साक्षरता कार्यक्रम को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप वित्त वर्ष 2022 से 2027 के दौरान क्रियान्यन के लिए भारत सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। योजना के पांच घटक - बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान, महत्वपूर्ण जीवन कौशल, बुनियादी शिक्षा, व्यावहारिक शिक्षा और सतत् शिक्षा हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 September 2023

raipur, Sarika Mittal , Raigarh

रायपुर/रायगढ़। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने बुधवार देर रात राज्य सेवा परीक्षा-2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। रायगढ़ की रहने वाली सारिका मित्तल ने टॉप किया है। सारिका ने अपने दूसरे प्रयास में 1,003 अंकों के साथ टापर बनीं।फर्स्ट रैंक हासिल की है। वहीं शुभम देव दूसरे और श्रेयांश पतेरिया ने तीसरे स्थान पर जगह बनाई है। खास बात यह है कि टॉप-10 में 6 बेटियां शामिल हैं। इनके अलावा डी एस पी पद के लिए महिला उम्मीदवार सुमन जायसवाल ने टॉप किया है।   सारिका मित्तल रायगढ़ ज़िले की निवासी है। सारिका ने12वीं तक छत्तीसगढ़ में पढ़ाई की, इसके बाद कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली से की ।दूसरे प्रयास में ही फ़र्स्ट रैंक हासिल की है। उन्होंने बताया कि पहली बार जब परीक्षा दी तो कोई तैयारी नहीं की थी। दूसरी बार में मुक़ाम हासिल हुआ है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए कोई कोचिंग नहीं की । छह से आठ घंटा पढ़ाई करती थी, घर परिवार दोस्तों और गुरु जनों का भरपूर सहयोग मिला है।अंबिकापुर के शुभम ने दिल्ली में तैयारी की। उन्हें बड़े भाई मुंगेली कलेक्टर राहुल देव और भाभी बेमेतरा एसपी भावना गुप्ता से प्रेरणा मिली। बिलासपुर के श्रेयांश पटेरिया ने बताया कि इंजीनियरिंग के बाद पीएससी की तैयारी शुरू की, तीसरे प्रयास में सफल रहे। बिलासपुर की शिक्षा शर्मा तीसरे प्रयास में चयनित हुई हैं। उन्होंने बताया कि जीईसी बिलासपुर से इंजीनियरिंग करने के बाद पीएससी की तैयारी शुरू की थी। रोज सात से आठ घंटे पढ़ती थीं।   छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर परीक्षार्थी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि सिविल सेवा के लिए 3095 अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के लिए किया गया था।पीएससी की ओर से 19 अलग-अलग विभागों के लिए 210 पदों के भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा 15 से 18 जून 2023 तक ली गई थी। मुख्य परीक्षा के बाद साक्षात्कार के लिए 621उमीदवारों का चयन हुआ था। साक्षात्कार 24 अगस्त से लेकर छह सितंबर 2023 तक लिए गए।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 September 2023

raipur, long life of children, mothers,Halshashti festival

रायपुर। संतानों की दीर्घायु की कामना को लेकर माताएं कमरछठ यानी हलषष्ठी पर्व पर कठिन व्रत रखकर पूजा-अर्चना उपवास तोड़कर खास अन्न पसहर चावल का सेवन करेंगी। यह चावल अब बाजार में पहुंच गया है।बच्चों की लंबी उम्र की कामना के लिए माताएं आगामी 5 सितंबर को व्रत रखकर पूजा-अर्चना करेगी। उक्त पूजा के लिए शहर के अलग-अलग स्थानों में माताएं एकत्रित होकर कथा सुनेंगी और पूजन सामग्री अर्पित करेंगी। साथ ही शिव-पार्वती कथा सुनते माताओं की कठिन व्रत में संतानों की लंबी आयु की कामना करेगी। इस पर्व पर शहर के अलग- अलग क्षेत्रों और दुकानों में यह चावल उपलब्ध है। वहीं लोगों ने इसकी खरीद भी शुरू कर दी है। इस चावल की खास बात यह है कि यह बिना हल चलाए खेतों में इसकी पैदावार होती है। लिहाजा हलषष्ठी के पर्व पर इस चावल की मांग अधिक रहती है। इस चावल से ही व्रत तोड़ने का सदियों पुराना रिवाज है। कमरछठ पर्व को महिलाएं पूरे उत्साह के साथ मनाती है। हलपछी पर्व पर माताएं पूजा करने के स्थान पर सगरी खोदकर भगवान शंकर एवं गौरी, गणेश को पसहर चावल, भैंस का दूध, दही, घी, बेल पत्ती, कांशी, खमार, बांटी, भौरा सहित अन्य सामग्रियां अर्पित करेंगी। पूजन पश्चात माताएं घर पर बिना हल के जुते अनाज पसहर चावल, छह प्रकार की भाजी को पकाकर प्रसाद के रूप में वितरण कर अपना उपवास तोड़ेंगी। बाजार में पसहर चावल 30 से 40 रुपये गिलास में बिक रहा है है।बताया जाता है कि इसमें भी अलग-अलग किस्म के पसहर चावल है। मोटा और साफ चावल के भाव तय कर दिए गए है। कमरछठ पर्व पर बच्चों की दीर्घायु होने की कामना लेकर माताएं कठिन व्रत रखती है। माताओं को इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है। सामुहिक रूप से शहरभर में अलग-अलग चौराहों और मोहल्लों में महिलाओं ने भगवान शिव और पार्वती की अलौकिक गाथाओं से जुड़ी कथाएं सुनी जाएगी। माना जाता है कि कमरछठ पर्व भगवान शिव के पूरे परिवार से जुड़ा हुआ है। पूरे परिवार के सदस्यों की कथाओं के जरिये वर्णन किया जाता है। जिसमें मुख्य रूप से भगवान शिव और पार्वती की धार्मिक गाथाएं शामिल है। महिलाएं पूजा अर्चना के दौरान प्रतिकात्मक रूप से गढ़ खोदकर सगरी (तालाब) का निर्माण करती है। जिसमें पेड़-पौधे लगाकर अलग-अलग पूजन सामग्रियां चढ़ाई जाती है। वहीं भगवान शिव-पार्वती को भोग स्वरूप पसहर चावल, भैंस का दूध, दही, घी, बेल पत्ती, काशी, खमार, बाटी, भौरा सहित अन्य सामग्रियां अर्पित की जाएगी। शिव-पार्वती का स्तुति गान करते संतानों की लंबी आयु की कामना करेंगी। इस पर्व के लिए पसहर चावल से लेकर अन्य सामग्रियों के दाम में वृद्धि भी देखने को मिलती है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 September 2023

raipur,Yellow alert,Chhattisgarh

रायपुर।छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, पेंड्रा, बिलासपुर, कबीरधाम, बस्तर और सुकमा जिलों के एक दो स्थानों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। एक जून 2023 से 3 अगस्त तक राज्य में 746 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।   प्रदेश के 15 जिलों में औसत कम बारिश हुई है। सरगुजा 62 फीसदी कम बारिश की वजह से सूखे की चपेट में है।शनिवार और रविवार को राजधानी सहित प्रदेश के इलाकों में हुई वर्षा ने जहां आम लोगों को तेज उमस व गर्मी से राहत दी है। वहीं फसलों को पानी मिलने से किसानों के चेहरे खिल गए हैं।   मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के बिलासपुर व दुर्ग संभाग सहित अन्य जिलों में अगले तीन से चार दिन तक बारिश के आसार बने रह सकते हैं। मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर लगातार हिमालय की तराई में बना हुआ है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यत: दक्षिण छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 September 2023

 Kanker, Bear seen roaming, residential area

कांकेर। जिले के कांकेर वन परिक्षेत्र के जंगल से निकलकर वन्य प्राणी भालू शहर के रिहायसी इलाके में आज सोमवार सुबह शहर के गलियों में भालू घूमता हुआ नजर आया। जिसे देखकर सुबह टहलने निकले लोग वापस घर के अंदर जाकर अपने को सुरक्षित किया।     मिली जानकारी के अनुसार कांकेर शहर के एकता नगर वार्ड की गलियों में सुबह-सुबह एक वन्य प्राणी भालू घूमता नजर आया है। सुबह घर से टहलने निकलने वाले लोगों की नजर जैसे ही भालू पर पड़ी, लोग वापस अपने घरों में घुस गए। इस दौरान भालू बिजली विभाग के दफ्तर सहित जनरल हॉस्टल के आस-पास काफी देर तक घूमता रहा। शहर में लगातार भालुओं के आने का सिलसिला जारी है, भालू शहर के गली मोहल्लों में आये दिन नजर आ रहे है। भोजन पानी की तलाश में भालू रिहायशी इलाकों का रुख कर रहे हैं। जिस पर अंकुश लगाने में वन विभाग पूरी तरह नाकाम नजर आ रही है। भालू के हमले में अब तक कई लोग घायल तो कुछ की मौत भी हो चुकी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 September 2023

korba, Three died,drinking poisonous liquor

कोरबा/जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर में एक बार फिर से जहरीली शराब पीने से दो सगे भाई सहित तीन की मौत हो गई है। घटना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची है और जांच जारी है। ये तीसरी घटना है, तीन महीने में कुल आठ लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। घटना अकलतरा के परसाहीबाना की है। मृतकों में संत कुमार शाण्डेय 32 वर्ष, संजय कुमार शाण्डेय 35 वर्ष, जितेंद्र कुमार शाण्डेय 35 वर्ष शामिल है।     पुलिस के मुताबिक, परसाहीबाना के रहने वाले संजय, संत और जितेंद्र ने गांव के एक युवक से शराब खरीदकर पी थी। शराब पीते ही तीनों के पेट में जोरदार दर्द हुआ, जिसके बाद गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। यहां पर उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई। इसके पहले भी 15 जून और 31 अगस्त को भी जहरीला पदार्थ मिला शराब पीने से पांच लोगों की मौत हुई थी। फिलहाल दो सगे भाई सहित तीन की मौत मामले में पुलिस जांच कर रही है। साथ ही मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 September 2023

jagdalpur, body converted woman , Taragaon

जगदलपुर। जिले के लोहंडीगुड़ा ब्लॉक अंर्तगत तारागांव में धर्मांतरित एक महिला काड़ीबाई कुंजामी की मौत हो गई थी। शव गांव में ही दफनाने को लेकर धर्मांतरित समुदाय व आदिवासियों के बीच विवाद हो गया। काड़ीबाई की मौत के बाद धर्मांतरित समुदाय चर्च के नियम के अनुसार अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे थे। इसकी सूचना मिलते ही, ग्रामीण गांव की सीमा में शव दफनाने का विरोध करने लगे।   मृतक के परिजन इसाई रीति-रिवाज के अनुसार ही गांव में अंतिम संस्कार करने पर अड़े रहे। जिसके बाद सोमवार सुबह प्रशासन के हस्तक्षेप पर तारागांव से करीब 50 किमी का सफर तय कर शव को जगदलपुर लाकर दफन किया गया। विदित हो कि बस्तर संभाग में धर्मांतरण का मामला लगातार सामने आते रहते हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमति शाह ने 03 दिन पहले रायपुर में राज्य सरकार के खिलाफ जो आरोप पत्र जारी किया है, उसमें भी धर्मांतरण की बात प्रमुखता से उठाई गई है।     सरपंच बालसिंह कश्यप ने बताया कि जुलाई 2023 के ग्राम सभा ने आदिवासियों का अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए धर्मांतरितों को अनुसूचित जनजाति के लाभ से वंचित करने, धर्मांतरितों के शव गांव की सीमा में नहीं दफनाने, धर्मांतरितों के जमीन खरीदी-बिक्री पर रोक, धर्मांतरितों के घर-खेत पर ग्रामीणों के काम करने पर दंडात्मक प्रतिबंध, धर्मांतरितों के दुकानों से खरीदी पर प्रतिबंध, धर्मांतरितों से बातचीत बंद करने सहित 19 बिंदुओं का प्रस्ताव पारित कर बस्तर कलेक्टर को इसे लागू करवाने के लिए सौंपा था। इसके बाद से गांव में धर्मांतरित और ग्रामीणों के बीच बीच बातचीत तक बंद है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 September 2023

narayanpur, One accused arrested , English liquor

नारायणपुर। थाना नारायणपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर आज रविवार को टीम गठित कर कार्रवाई हेतु रवाना किया गया।   उक्त टीम के द्वारा ग्राम सुलेंगा में बोलेरो क्रमांक सीजी 21 एफ 2568 की जांच में देशी प्लेन शराब 88 लीटर एवं गोल्डन गोवा व्हिस्की 52 लीटर कुल 140 लीटर देशी/अंग्रेजी शराब बरामद कर बोलेरो वाहन चालक जितेन्द्र सिन्हा निवासी सुलेंगा को गिरफ्तार कर आरोपित के विरुद्ध थाना नारायणपुर में 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई किया गया।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 September 2023

kanker, State Screening Committee , Congress conducted

कांकेर। कांग्रेस के प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य एवं राज्यसभा सांसद डॉ. एल. हनुमंथैया शनिवार को जगदलपुर में बस्तर की 08 विधानसभा सीटों पर पार्टी किसे उम्मीदवार बनाए इसके लिए कार्यकर्ताओं और आम लोगों से रायशुमारी की। बस्तर संभाग की एक मात्र जगदलपुर विधानसभा की सामान्य सीट के लिए बड़ी संख्या में दावेदारों को देखते हुए उन्होंने कई समाजों, सामाजिक और व्यापारिक संस्थाओं से लंबी चर्चा की।     दो दिवसीय बस्तर प्रवास में आज रविवार को कांकेर पहुंचे स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य डॉ. एल. हनुमंथैया स्थानीय सर्किट हाउस में बस्तर संभाग के बाकी बचे चार विधानसभा सीटों पर किसे उम्मीदवार बनाए इसके लिए कार्यकर्ताओं-दावेदारों और आम लोगों से रायशुमारी का दौर दिन भर चलता रहा। जहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं दावेदारों के समर्थक बैनर-पोस्टर के साथ अपने-अपने नेता को उम्मीदवार बनाये जाने के समर्थन में नारेबाजी के साथ डटे रहे। स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य डॉ. एल हनुमंथैया ने कहा कि हमने सभी की राय सुन ली है, इस राय को ऊपर तक पहुंचा दिया जायेगा। उन्होंने दावा किया कि कार्यकर्ता जिसे चाहेंगे और जीतने वाले उम्मीदवार को ही इस बार टिकट दी जाएगी।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 September 2023

raipur, National Lok Adalat, September

रायपुर। आपसी सुलह (राजीनामा) के जरिए मामलों का निपटारा करने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली के तत्वाधान में शनिवार 9 सितम्बर को देशव्यापी नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (सालसा) बिलासपुर द्वारा प्रदेश के सभी जिला न्यायालयों एवं व्यवहार न्यायालयों में भी लोक अदालत आयोजित किए जाएंगे। जिसमें जिला न्यायालय, एवं तालुका न्यायालय (व्यवहार न्यायालय) में लंबित शमनीय अपराध के प्रकरण मोटर दुर्घटना दावा से संबंधित प्रकरण, 138 एनआई एक्ट, के अंतर्गत चेक बाउंस का प्रकरण धारा 125 दण्ड प्रक्रिया संहिता तथा मेट्रोमोनियल डिस्प्युट के अलावा जल कर, संपत्ति कर, राजस्व संबंधी प्रकरण ट्रैफिक चालान, भाड़ा नियंत्रण आबकारी से संबंधित प्रकरण एवं बैंक विद्युत संबंधी प्री-लिटिगेशन प्रकरण, राजस्व न्यायालय खंडपीठ में खातेदारों के मध्य आपसी बंटवारे, वारिसों के मध्य बटवारे, दूरसंचार विभाग, नगर निगम, नगर पालिका परिषद् में वसूली संबंधी लंबित प्रकरण प्री-लिटिगेशन प्रकरण, याददाश्त के आधार पर बंटवारा, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, बैंक रिकवरी प्रकरण, कब्जे के आधार पर बंटवारा, दंड प्रकिया संहिता 145 के कार्यवाही के मामले, रेन्ट कंट्रोल एक्ट, सूखाधिकार से संबंधित मामलों के साथ-साथ विक्रय पत्र, दानपत्र और वसीयतनामा के आधार पर नामांतरण के मामले तथा अन्य प्रकृति के सभी मामले सम्मिलित और चिन्हांकित कर आपसी राजीनामा के आधार पर नेशनल लोक अदालत के माध्यम से निराकृत किया जावेगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 September 2023

raipur, RDA extended ,exemption period

रायपुर। रायपुर विकास प्राधिकरण ने आवंटितियों की मांग पर बकाया राशि में सरचार्ज की छूट को 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। पहले सरचार्ज में छूट 31 अगस्त 2023 तक थी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी धर्मेश साहू ने आवंटितियों की सुविधा एवं सहूलियत के लिए उनकी मांग पर छूट का लाभ लेने के लिए 15 सितंबर 2023 तक का समय बढ़ा दिया है।     प्राधिकरण प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आवंटतियों को बकाया राशि के एक मुश्त भुगतान करने पर आवासीय् और व्यावसायिक संपत्तियों में सरचार्ज राशि में क्रमशः 50 व 30 प्रतिशत की छूट की घोषणा की थी। अब आवंटिति 15 सितंबर तक कौशल्या माता विहार और इन्दप्रस्थ रायपुरा के प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित फ्लैट्स सहित पुरानी योजनाओं में अपनी बकाया राशि में एक मुश्त भुगतान पर सरजार्ज राशि में छूट का लाभ ले सकेगें।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 September 2023

raigarh, Agitating employees , Teacher

रायगढ़। सरकार की ओर से कोई समाधान नहीं निकलने के कारण किरोड़ीमल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के आंदोलनरत शिक्षक अब उपवास रखने का निर्णय लिया है। विगत 16 महीनों से वेतन नहीं मिलने के बावजूद किरोड़ीमल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (केआईटी) में प्रवेश से लेकर कक्षाएं लगाने तक सारे काम कर रहे कर्मचारियों का धैर्य जवाब दे गया। 25 जुलाई से पांच मुख्य मांगों को लेकर सारे स्टॉफ हड़ताल पर बैठे हुए हैं। जिले के एकमात्र अर्धसरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज का बुरा हाल है। पूरी सीटों पर एडमिशन भी नहीं हो रहे हैं क्योंकि कॉलेज में तीन सालों से अस्थिरता का माहौल है। आंदोलनकारियों ने उच्च शिक्षा मंत्री और विधायक से भी मुलाकात की लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया। अनिश्चितकालीन हड़ताल अब भी जारी है। अब कॉलेज के सरकारीकरण की मांग कर रहे कर्मचारियों ने अब सरकार को जगाने के लिए नए तरह से आंदोलन करने का निर्णय लिया है। 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर केआईटी जैसे शिक्षण संस्थान में सभी कर्मचारी उपवास पर रहेंगे। इसकी सूचना कलेक्टर और निदेशक केआईटी को दी गई है। एक संस्थान को संवार नहीं पाया रायगढ़ केआईटी में जिले के वे छात्र-छात्राएं प्रवेश लेते हैं जो दूसरे बड़े कॉलेजों की फीस नहीं दे सकते। औद्योगिक जिले में केआईटी का ठीक से संचालित होना यहीं के युवाओं के हित में है, लेकिन वेतन और दूसरी समस्याओं के लिए सरकार की ओर टकटकी लगाए देखने को मजबूर हैं। केआईटी को पूर्व में करोड़ों रुपये दिए गए हैं। संसाधन विकास के लिए मिली राशि का उपयोग कहां, कैसे किया गया, यह भी बड़ा सवाल है। नवीन भवन निर्माण में भी भ्रष्टाचार की शिकायत हुई थी। छात्रावास निर्माण में भी गड़बड़ी का मामला उठा था। केआईटी को नुकसान पहुंचाने में पूर्व के प्राचार्यों का भी हाथ है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 September 2023

raipur,Heavy rain ,Chhattisgarh, alert issued

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून के सक्रिय होने के बाद रविवार को राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना जताई है, जबकि सात जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज बालोद, बलौदाबाजार, बेमेतरा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कांकेर, राजनांदगांव जिले में तेज बारिश हो सकती है। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के अनुसार बंगाल की खाड़ी में निम्नदाब का क्षेत्र बनने वाला है, जिससे धीरे-धीरे वर्षा का क्षेत्र भी बढ़ेगा। दक्षिण से अब उत्तर की ओर भी आने वाले दिनों में बारिश की संभावना जताई गई है।     राजधानी रायपुर में सुबह से घने बादल छाए हुए हैं और रुक-रुककर बारिश हो रही है। बीते दिनों उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे, जिससे कुछ राहत मिली है। शनिवार को घने बादल छाने के बाद थोड़ी देर ही बारिश हुई, जबकि शहर के बाहर तेज हवाओं के साथ कुछ घंटे बारिश रिकॉर्ड की गई है। आज भी राजधानी सहित अन्य जिलों में बारिश होने की संभावना है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 September 2023

raipur, Promises made to Chhattisgarh , Rahul Gandhi

रायपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को नवा रायपुर के मेला ग्राउंड में आयोजित राजीव युवा मितान सम्मेलन में दावा किया कि हमने छत्तीसगढ़ में जो वायदे किये थे वो पूरे किए। किसानों को सही दाम दिए, कर्ज माफ किए, बिजली बिल हाफ कर दिया। छत्तीसगढ़ में किसानों को धान के लिए सही दाम दिया। जहां भी हम जाते हैं वायदा निभाते हैं। तीन लाख युवाओं को हमने क्लब में जोड़ा -उन्होंने कहा कि युवाओं की बड़ी जिम्मेदारी है, प्रदेश को चलाने में। इसलिए हमने राजीव युवा मितान क्लब आपके लिए बनाए हैं। हर क्लब को एक लाख रुपए मिल रहे हैं। तीन लाख युवाओं को हमने क्लब में जोड़ा है। हम आपके लिए राजनीति के दरवाजे खोलना चाहते हैं। आदिवासी का मतलब ओरिजनल मालिक-आदिवासियों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि आदिवासी देश के असली मालिक हैं। आदिवासी भाइयों के लिए हमने पेसा कानून लाया। आदिवासी का मतलब हिंदुस्तान के ओरिजनल मालिक है। हम चाहते हैं कि आदिवासी युवा जो भी सपना देखना चाहते हैं देखे और उसे पूरा करे। हमारा काम जोड़ने का है। भारत जोड़ो यात्रा का हमारा यही लक्ष्य था। दुनिया को छत्तीसगढ़ से जोड़िये-उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ हिंदुस्तान का सेंटर है। आपको देश का लाजिस्टिकल सेंटर बनना चाहिए। आप इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कीजिए, ताकि छत्तीसगढ़ हिंदुस्तान का लाजिस्टिक सेंटर बन पाये। आप दुनिया को छत्तीसगढ़ से जोड़िये। इससे छत्तीसगढ़ के प्रोडक्ट भारत ही नहीं, दुनिया में भी जाए। छत्तीसगढ़ की सरकार ने अच्छा काम किया है। राहुल ने कहा, हिंसा से देश की अर्थव्यवस्था नहीं बढ़ती। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, सीनियर ऑब्जर्वर प्रीतम सिंह, सह प्रभारी विजय जांगिड़ समेत कई नेता मौजूद रहे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 September 2023

raipur, Shah issued, charge sheet

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे का आज शनिवार को दूसरा दिन है। शाह आज पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑटोडोरियम में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनता की ओर से आरोप पत्र प्रस्तुत किया। भाजपा का आरोप पत्र छत्तीसगढ़ी में लिखा है। कांग्रेस के पांच बछर, छत्तीसगढ़ होगे तितर बितर।   उल्लेखनीय है कि भाजपा ने 104 पेज का आरोप पत्र जारी किया है। जिसमें अटल बिहारी के संदेशों को भी शामिल किया गया। इसके अलावा भाजपा ने कांग्रेस के घोषणा पत्र के कई बिंदुओं की पोल खोली है। साथ ही कांग्रेस की प्रमुख योजनाओं पर सवाल उठाया। वहीं नक्सल घटनाओं के जरिए सरकार पर टारगेट किलिंग का आरोप भी आरोप लगाया।   इस दौरान शाह ने कहा कि आने वाला चुनाव छत्तीसगढ़ के सुनहरे भविष्य का चुनाव है, जनता को तय करना है हजारों करोड़ का भ्रष्टाचार करने वाली कांग्रेस सरकार चाहिए, या विकास का मार्ग प्रशस्त करने वाली भाजपा सरकार चाहिए। ये दिल्ली के दरबारियों की सरकार बदलना है।   आरोप पत्र के मुख्य बिंदू जंगल में वन्य प्राणियों के तस्करों का साम्राज्य, मानव हाथी के बीच संघर्ष में भ्रष्टाचार, निर्माण कार्य ठप्प, अभिवक्ति का गला घोंटने वाली कांग्रेस, नक्सल घटना के बहाने टारगेट किलिंग का आरोप, सहायक शिक्षकों का दमन करने वाली सरकार, उद्योगों के साथ केवल कागजों में एमओयू हो रहे हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 September 2023

raipur, Three minors died ,drowning deep pit

अंबिकापुर। जिले के लुंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत बकना कला कुंदी गांव में शनिवार सुबह तीन बच्चियों की कुएं में डूबने से मौत हो गई है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, लुंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम बकना कला कुंदी बांध के नजदीक पानी भरे ढोढी (कुएं समान गड्ढा) में डूबने से तीन बालिकाओं की मौत हो गई है। मृत बच्चों की उम्र 5, 9 और 15 वर्ष बताई जा रही है। परिजनों के अनुसार तीनों बालिका नहाने गई थी, जहां तीनों की डूबने से मौत हो गई है। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 September 2023

jagdalpur, Four accused arrested , English liquor

जगदलपुर। जिले के थाना कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि अर्टिगा कार में सवार व्यक्तियों के द्वारा अवैध शराब रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश में है। सूचना पर टीम गठित कर उक्त टीम के द्वारा बताये स्थान धरमपुरा क्षेत्र एक अर्टिगा कार को घेराबंदी कर पकड़ गया। चारों आरोपितों को शनिवार को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया गया है।     कार क्रमांक जेडवाय 17 टीएम 6811 के पीछे व सीट डिक्की में रखे सामान की तलाशी लेने पर अंग्रेजी शराब, बीयर बाटल, गोल्डन गोवा व्हीस्की, एवं गोवा स्पेशल व्हीस्की एवं सिंबा स्ट्रांग केन बीयर कुल जुमला शराब मात्रा-79.160 एमएल अंग्रेजी शराब आरोपितों के कब्जे से बरामद कर कार सवार आरोपितों राम कुमार कश्यप, कमलोचन यादव, सुखचंद बघेल एवं मंगतू यादव निवासी देउरगांव उपरपारा व लामडागुडा जिला बस्तर को गिरफ्तार किया गया है। मामले में आरोपितों के विरुद्ध थाना कोतवाली में 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई उपरांत आज शनिवार को न्यायालय भेजा गया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 September 2023

korba, Son attacked,killed his father

कोरबा। जिले के अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव पुटवा से सनसनीखेज मामला सामने आया है। कलयुगी बेटे ने अपने पिता पर फरसा से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित बेटा पुटवा गांव से भागकर कटघोरा पहुंच गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।     जानकारी के अनुसार कटघोरा पुलिस थाना की जटगा चौकी के अंतर्गत यह घटना शनिवार सुबह लगभग 6 बजे पुटवा गांव के आमाभाटा मोहल्ले में हुई। जटगा से इस गांव की दूरी 8 किमी के आसपास है। जहां पर चंद्रभूषण सिंह ने अपने 62 वर्षीय पिता अवध सिंह पर फरसा से हमला कर दिया, जिससे अवध सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। विवाद बना हत्या का कारण मामले में बताया जा रहा है कि अलग-अलग कारणों से अवध सिंह का अपने पुत्र से अक्सर विवाद होते रहता था और इसकी चर्चा आसपास में भी होती थी। लंबे समय से विवाद के साथ प्रताड़ना का दौर जारी रहा। आखिरकार अंत में तंग आकर बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और मृतक का शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। मामले में पुलिस ने हत्या का अपराध कायम कर आरोपित बेटे से पूछताछ कर रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 September 2023

kanker, BJP , Kanker assembly ,Shishupal Shori

कांकेर। जिले में भाजपा के द्वारा कांकेर विधायक के विरुद्ध लगाये गये पोस्टर के बाद कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के द्वारा कांकेर विधानसभा को सी-कैटेगरी में रखा गया है, जिसमें भाजपा की स्थिति नाजुक है। उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता लगने से पहले उम्मीदवार घोषित करने का मकसद यह था, कि कार्यकर्ताओं एवं उम्मीदवारों को प्रचार-प्रसार हेतु पर्याप्त अवसर मिले। लेकिन कांकेर विधानसभा में भाजपा का यह दांव उल्टा पड़ेगा।     उन्होंने कहा कि बिना स्थानीय भाजपा नेताओं के रायशुमारी के अनुभवहीन व्यक्ति को टिकट दे दिया गया है, वहीं दूसरी ओर मुद्दाविहिन भाजपा, कांकेर विधायक से उल-जलुल सवाल पूछकर अपनी बेइज्जती कराने पर अमादा है। अपने 15 साल के कार्यकाल में भाजपा ने सिवाय भ्रष्टाचार के कुछ भी उल्लेखनीय कार्य नहीं किया है। विकल्प होने के बाद भी उनके द्वारा कमजोर उम्मीदवार उतारकर एक तरह से भाजपा अपनी पराजय स्वीकार कर ली है।   विधायक शिशुपाल शोरी ने कहा कि जहां तक मेरे कार्यकाल का प्रश्न है, कांकेर विधानसभा के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय के रूप में उल्लेखित किया जायेगा। पूरे विधानसभा क्षेत्र में लगभग दो हजार करोड़ रुपये से भी अधिक राशि के विभिन्न विकास कार्य स्वीकृत कराये गये हैं। कांकेर जैसे छोटे नगर-पालिका क्षेत्र में ही 125 करोड़ रुपये से अधिक के कार्य स्वीकृत कराये गये हैं, जिसके तहत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट 22 करोड़, दूध नदी में स्टापडेम विस्तारिकरण एवं रिटेनिंग वाल निर्माण कार्य 33.00 करोड़, शहर के मध्य सीसी रोड निर्माण कार्य 03.00 करोड़, सड़क चौड़ीकरण कार्य 27 करोड़, किसान हाट 02.27 करोड़, इस प्रकार कुल 87 करोड़ 27 लाख रुपये के कार्य प्रगति पर हैं।     उन्होंने बताया कि दूध नदी में अन्नपूर्णा पारा से एमजी वार्ड के मध्य पुलिया निर्माण कार्य 08 करोड़, स्टापडेम निर्माण बाबत 08.25 करोड़, घड़ी चौक से पण्डरीपानी तक सड़क चौड़ीकरण 05.50 करोड़, आडिटोरियम का निर्माण 15.50 करोड़ के कार्य शीघ्र प्रारम्भ होने वाले हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी सभी पंचायतों में 15 लाख से करोड़ों के कार्य स्वीकृत कराए गये हैं। अकेले भाजपा उम्मीदवार के गृह ग्राम में ही 70 लाख के विकास कार्य एवं रीपा के तहत एक करोड़ के काम चल रहे हैं। ग्राम बेवरती के गोठान को आदर्श गोठान के रूप में विकसित करने हेतु अलग से लगभग 60 लाख की राशि स्वीकृत किया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 September 2023

raipur, entire book ,Congress

रायपुर। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि, कांग्रेस की सरकार ने पिछले पौने पांच साल में पूरे छत्तीसगढ़ की सूरत बिगाड़ चुकी है इस कांग्रेस की सरकार में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं बचा है जहां अव्यवस्था, अराजकता, भय-भ्रष्टाचार घोटाला, अतिक्रमण, आंतक का माहौल व्याप्त न हो। इसके बावजूद झूठ के पुलिंदों में डूबी यह सरकार ने एक महानुभाव की लफ्फाजी “गढ़बो नवा छत्तीसगढ” का झूठा टैग लाइन बना रखी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछले पौने पांच सालों में जितने भी करप्शन किये है उसमें पूरी किताब लिखी जा सकती है। कांग्रेस के कोर-कोर में करप्शन भरा पड़ा है भ्रष्टाचार की डोर पर चल रही यह कांग्रेस ने पिछले पौने पांच सालों में चार हजार करोड़ से अधिक कोयला घोटला, दो हजार करोड़ से अधिक शराब घोटाला, रेत घोटाला, भर्ती घोटाला, व्यापम घोटाला जितनी भर्तियां हो रही उन सब में धांधली करने के लिये अपनी दुकान खोल के बैठी है। पीएससी में एक लाख से अधिक युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया। डीएमएमफ में बड़ी जोरों-शोरों से घोटाला चल रहा है। अधिकारियों की पदस्थापना में बोगी लग रही है। 5000 करोड़ से अधिक राशन घोटाला हो गया। गरीबों के पेट का निवाला भी इस सरकार ने छिन कर बैठी है।   पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक ने कहा कि कैंपा मद में भी बंदरबाट हुई, वन विभाग में घोटाला हुआ, आबकारी विभाग में घोटाले चल रहे है, वर्मी कम्पोस्ट के नाम पर मुरूम मिटटी जबरदस्ती थमा रही है यह सरकार। समाज का कोई वर्ग, कोई तबका इस भूपेश सरकार से संतुष्ट नहीं है। जिस तेजी के साथ भ्रष्टाचार बढ़ा है, भ्रष्टाचार बढ़ा है यह सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार की डोर पर चल रही है इनके द्वारा किये गए भ्रष्टाचार छत्तीसगढ़ को दीमक की तरह खोखला कर रही है। इस सरकार से प्रदेश की जनता का आक्रोश उबल रहा है और विधानसभा चुनाव 2023 में करारा जवाब देने के लिये तैयार बैठी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 September 2023

bijapur, Sarpanch slaps, young man, video goes viral

बीजापुर। जिले के भोपालपट्टनम ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम गोल्लागुड़ा में घटित घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में ग्राम गोल्लागुड़ा के एक गली में सड़क नहीं बनने पर एक ग्रामीण ने गांव के सरपंच एवं कांग्रेस अध्यक्ष रमेश पामभोई से सवाल करना उस युवक को भारी पड़ गया। सरपंच रमेश ने युवक को गाली गलौच करते हुए सरेआम दो से तीन थप्पड़ जड़ दिए।   वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद राजनीति भी जमकर हो रहा है। भाजपा के स्थानीय आईटी सेल पदाधिकारियों ने वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए इसे कांग्रेस की गुंडागर्दी करार दिया है। वहीं पीड़ित युवक को न्याय दिलाने समाज खड़ा हो गया है। करीब दो माह पहले भी इस तरह एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कांग्रेस के एक नेता मुफ्त में खाद नहीं मिलने पर लैम्प्स प्रबंधक को खुलेआम गाली-गलौच और धमकी देते नजर आए थे।     प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपालपट्टनम के गोल्लागुड़ा का वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रमेश पामभोई गांव के सरपंच भी हैं। नागेश नाम के युवक से पहले तो उनकी बहस होती है, फिर थोड़ी देर बाद वे हाथापाई पर उतर आते हैं। पीड़ित पक्ष का कहना है कि 15 साल से सरपंच रमेश से गली सड़क नहीं बनने पर ग्रामीण गुस्साए हैं। इसी मसले को लेकर जब सवाल किया गया तो रमेश आपा खो बैठे और तैश में आकर गाली-गलौच के साथ हाथापाई पर उतर आए। वहीं हाथापाई की बात को स्वीकारते हुए सरपंच पामभोई का कहना है कि युवक ने उसे ऐसा करने उकसाया था। उन्होंने कहा कि गाली-गलौच की शुरुआत उसने की, जिससे उन्हें गुस्सा आया और वे खुद को रोक नहीं पाए।     इस घटना के दो दिन बीतने के बाद भी इस मामले की शिकायत थाने में नहीं गई है, लेकिन वायरल वीडियो से मरार समाज में रोष है। मरार समाज के अध्यक्ष अप्पराव लम्बाड़ी ने घटना को गम्भीर बताते हुए समाज की तरफ से ठोस कदम उठाए जाने की बात कही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 September 2023

raipur, President Draupadi Murmu,Guru Ghasidas University

रायपुर। गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के दसवें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने पहुँचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चंद्रयान मिशन के माध्यम से जीवन की सफलताओं के सूत्र बताए। उन्होंने कहा कि चंद्रयान ने चंद्रमा की सतह पर सफल लैंडिंग की। इस पर बरसों से निष्ठापूर्वक काम होता रहा। मार्ग में रुकावटें आती रहीं लेकिन हम नहीं रूके। ऐसा व्यक्तिगत जीवन में भी होता है। निरंतर दक्षता के साथ परिश्रम करते रहें। तात्कालिक असफलता से कभी हताश न हों, चुनौतियाँ हमारे जीवन में आती हैं तो नये मौके भी लाती हैं। राष्ट्रपति ने इस अवसर पर 2946 छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की। समारोह में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया।     राष्ट्रपति ने अपने उद्बोधन में कहा कि, आज हमारा तिरंगा चाँद पर पहुँच चुका है। इस उपलब्धि को किस तरह वैज्ञानिकों ने प्राप्त किया, इस पर विश्वविद्यालय में आयोजन होने चाहिए ताकि समाज में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का निर्माण हो सके। यह संविधान के मूल कर्तव्यों में शामिल है। मुझे खुशी है कि इस विश्वविद्यालय में आधुनिक प्रयोगशालाएं हैं। यहाँ ऐक्सलरेटर आधारित रिसर्च सेंटर भी स्थापित की गई है। अपने अनुसंधान से यह विश्वविद्यालय दुनिया में अपनी पहचान बनाए। जो देश विज्ञान और प्रौद्योगिकी को अपनाने में आगे रहेंगे, वे ज्यादा तरक्की करेंगे। हमारे स्पेस मिशन में हमें दुनिया से कुछ असहयोग का सामना भी करना पड़ा, फिर भी हम दृढ़ता से बढ़ते रहे।     राष्ट्रपति ने कहा कि इस विश्वविद्यालय का महत्व इसलिए भी है क्योंकि इसका नाम गुरु घासीदास के नाम पर है। उन्होंने मनखे मनखे एक समान का संदेश दिया। गुरु घासीदास ने समानता का संदेश दिया। समानता के आदर्शों पर चलकर ही युवा सुख के रास्ते पर चल सकते हैं और सभ्य समाज का निर्माण कर सकते हैं।     इस मौके पर राष्ट्रपति ने स्वामी विवेकानंद को भी याद किया। उन्होंने कहा कि रायपुर का हवाई अड्डा स्वामी विवेकानंद के नाम पर है। वे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ खेलकूद को भी महत्व देते थे। स्वामीजी आत्मविश्वास की मूर्ति थे। स्वामीजी ने शिकागो में भारतीय संस्कृति की श्रेष्ठता का विश्वघोष किया था। उस समय भारत में गुलामी की मानसिकता अपने चरम पर थी। एशिया के लोग हीनता की भावना से ग्रस्त थे। ऐसे वातावरण में विवेकानंद ने भारत का नाम बढ़ाया। युवा पीढ़ी को स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेनी चाहिए।     राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे खुशी है कि स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले 76 विद्यार्थियों में 45 छात्राएं हैं जो कुल संख्या का लगभग 60 प्रतिशत है। विश्वविद्यालय में 47 प्रतिशत छात्राएं पढ़ रही हैं। महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह बड़ा कदम है। देश की आधी आबादी महिलाओं की है। इन्हें सशक्त करने से देश और मजबूत होगा।     उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के आसपास के क्षेत्र में आदिवासी समुदाय काफी है। राज्य की एक तिहाई आबादी जनजातीय है। जनजातीय समुदाय के प्रति संवेदनशीलता और महिलाओं की भागीदारी जैसे विषय बहुत महत्वपूर्ण है। विश्वविद्यालय द्वारा इस संबंध में अच्छा कार्य किया जा रहा है।     शिक्षा हमें संस्कारित और अनुशासित बनाती है: राज्यपाल     इस मौके पर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि दीक्षांत समारोह एक गरिमामय समारोह है जो आपकी कड़ी मेहनत को मान्यता देता है और साथ ही आपके लिए एक जिम्मेदारी भी लेकर आता है। आपको जीवन के विभिन्न पहलुओं का पता लगाने के साथ-साथ नई चीजें सीखने के कई अवसर मिलेंगे। इस चरण के दौरान आप मूल्यों को आत्मसात करेंगे और क्षमताओं का विकास करेंगे। शिक्षा हमें संस्कारित तो बनाती ही है, अनुशासित भी बनाती है। यह हमें समाज में पद, धन और प्रतिष्ठा दिलाने में भी मदद करती है। जब आप इन चीजों को हासिल करते हैं, तो इसके साथ ही यह एक इंसान के रूप में विकसित होने में भी मदद करती है। इस मौके पर राज्यपाल ने स्वतंत्रता संग्राम की विभूतियों के ऐतिहासिक योगदान का स्मरण किया। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश सत्ता के विरुद्ध कठिन संघर्ष कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने हमें आजादी दिलाई है। हमें कठोर परिश्रम कर अपना जीवन हाशिये पर पड़े लोगों के कल्याण के लिए काम करना है। यही सच्ची सेवा है।     कठोर परिश्रम के बल पर स्वयं को स्वर्ण पदक हेतु योग्य सिद्ध किया: मुख्यमंत्री     इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आप सभी प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने अपने कठोर परिश्रम मेधा और अनुशासन के बल पर स्वयं को उपाधियों एवं स्वर्ण पदकों हेतु योग्य सिद्ध किया है। हम युवाओं को लगातार आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। हमने 42 हजार पदों पर भर्ती की। रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के जरिए हमने रोजगार, स्व-रोजगार और उद्यम दिए हैं। हम बेरोजगारी भत्ता भी प्रदान कर रहे हैं, ताकि युवाओं को आर्थिक मजबूती मिल सके और वे अच्छे भविष्य की तैयारी कर सके। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर गुरु घासीदास जी का भी स्मरण किया। उन्होंने कहा कि मनखे मनखे एक समान का संदेश देकर उन्होंने समतामूलक समाज के लिए कार्य किया।     इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति आलोक कुमार चक्रवाल ने विश्वविद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने विश्वविद्यालय की विविध उपलब्धियों का ब्योरा समारोह में रखा।     समारोह में विशेष अतिथि के रूप में केंद्रीय जनजाति विकास राज्यमंत्री रेणुका सिंह मौजूद रहीं। साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, नगर निगम बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव, बिलासपुर सांसद अरुण साव, दुर्ग सांसद विजय बघेल, बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय, तखतपुर विधायक रश्मि आशीष सिंह, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, राज्य औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष नन्द कुमार साय, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, सहित अनेक जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 September 2023

raipur, Gang rape,two girls

रायपुर। रक्षाबंधन पर्व मनाकर घर लौट रही एक युवक के साथ दो युवतियाें को दरिंदों ने रास्ता रोककर पहले तो मोबाइल व पैसा छीना, उसके बाद युवक की पिटाई कर दोनों युवतियों के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। युवतियों की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। दो फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।   मंदिर हसौद थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात दो सगी बहनें रक्षाबंधन पर्व मनाकर एक युवक के साथ अपने घर लौट रही थी। मोटरसाइकिल सवार युवकों ने रास्ता घेरकर रोक लिया और उनका मोबाइल व पर्स ले लिया। युवक की सभी ने मिलकर पिटाई की, उसके बाद सुनसान सड़क पर दरिंदों ने दोनों सगी बहनों के साथ गैंगरेप किया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई में लिया और वारदात को अंजाम देने वाले 10 में से 8 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो आरोपित अभी फरार हैं, जिनकी पतासाजी की जा रही है।   जानकारी के अनुसार मंदिर हसौद थाना में रात एक बजे पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एक लड़के और छोटी बहन के साथ राखी त्योहार मनाकर स्कूटी में सवार होकर भानसोज के रास्ते वापस रायपुर आ रहे थे। एक मोटरसाइकिल में तीन लोग सवार थे, उन लोगों ने हाथ देकर रोक लिया। डरा धमका कर पीड़िता के पास रखे मोबाइल और पैसे को लूट लिया। फिर पीछे से क़रीब चार मोटरसाइकिल पर और लड़के आ गये। पीड़िता एवं उसकी बहन को जान से मारने की धमकी देकर एक मोटरसाइकिल में बिठाकर सड़क से कुछ दूर ले जाकर लड़कों ने उनके साथ दुष्कर्म किया। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही जिले के सभी थानों को सतर्क किया गया। पीड़िता से बात कर घटना की जानकारी ली। आरोपित अज्ञात थे, लेकिन पीड़िता के बताये अनुसार हुलिये और अन्य जानकारी के आधार पर पुलिस की टीम ने रात को रेलवे स्टेशन और अन्य अलग-अलग जगहों से तीन घंटों में ही आठ आरोपितों को हिरासत लिया है। वहीं मामले में दो आरोपित अभी भी फरार हैं। आरोपितों में पूनम ठाकुर, घनश्याम निषाद, लव तिवारी, नयन साहू, केवल वर्मा उर्फ़ सोनू, देवचरण धीवर, लक्ष्मी ध्रुव, प्रहलाद साहू को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से पांच आरोपित पिपरहट्टा गांव के हैं और शेष आरोपित बोरा, उमरिया और टेकारी गांव के रहने वाले हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 September 2023

durg, Young man ,commits suicide

दुर्ग। जिले में एक 35 वर्षीय युवक ने जैन इंडस्ट्रीज फैक्ट्री के अंदर बने सर्वेंट क्वार्टर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवक ने फांसी क्यों लगाई इसका पता नहीं चल पाया है। मोहन नगर पुलिस जांच में जुटी है। मोहन नगर थाना प्रभारी विनय यादव ने बताया कि शुक्रवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि दुर्ग के वार्ड 17 शांतिनगर क्षेत्र स्थित फैक्ट्री के अंदर एक युवक ने फांसी लगा ली है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि युवक फंदे पर झूल रहा था। उसने पानी की बाल्टी के ऊपर एक पत्थर रखा उसमें चढ़ा और टीन शेड की राड के सहारे फंदा बनाकर उसमें झूल गया। पुलिस ने तुरंत रस्सी काटकर युवक के शव को नीचे उतारा। मोहन नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल दुर्ग भेज दिया है।   दुर्ग वार्ड 17 के पार्षद देव नरायण चंद्राकर ने बताया कि संतोष मानपुर मोहला में कुमला गांव का निवासी था। घर में उसकी पत्नी दो बच्चियां और मां हैं। वो कमाने खाने के लिए दुर्ग आया था। यहां शांतिनगर इंडस्ट्रियल एरिया में जैन इंडस्ट्री नाम की फैक्ट्री के सरवेंट क्वार्टर में रहता था और वहीं काम करता था। फैक्ट्री में काम करने वाले अन्य मजदूरों ने बताया कि उन्होंने संतोष को शुक्रवार सुबह 5-6 बजे तक क्वार्टर के पास बैठे देखा था। उसके बाद वो अपने कमरे गया और फांसी में झूल गया। उसने फांसी क्यों लगाई इसका पता नहीं चल पाया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 September 2023

raipur, President Murmu ,Adishakti Maa Mahamaya Devi

रायपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला के ऐतिहासिक एवं धार्मिक नगरी रतनपुर स्थित आदिशक्ति माँ महामाया देवी मंदिर पहुँचीं। यहाँ उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर देशवासियों की सुख-समृद्धि और प्रगति की कामना की। इस अवसर पर माँ महामाया देवी का राजसी श्रृंगार किया गया। पहली बार रतनपुर स्थित महामाया देवी के मंदिर में राष्ट्रपति पहुंची हैं। इस दौरान राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं केंद्रीय जनजाति विकास राज्यमंत्री रेणुका सिंह भी मौजूद रहीं। ऐतिहासिक एवं धार्मिक नगरी रतनपुर का गौरवशाली इतिहास रहा है। कलचुरी वंश के शासक रत्नदेव प्रथम ने रतनपुर को अपनी राजधानी बनाया और यहाँ आदिशक्ति माँ महामाया देवी मंदिर का निर्माण कराया। यह मंदिर 11वीं शताब्दी में बनवाया गया था। माँ महामाया रतनपुर शाखा के कलचुरी वंश के राजाओं की कुलदेवी थीं। यहाँ दोनों नवरात्रियों में भव्य मेले का आयोजन होता है, जहां प्रदेश के हर जिले से लोग आते हैं और माँ महामाया के दर्शन कर उनके समक्ष मनोकामनाएं रखते हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 September 2023

korba,Bolero vehicle ,school children

कोरबा/ हरदीबाजार। हरदीबाजार दीपका बाईपास मार्ग पर आज(गुरुवार) सुबह 7 बजे स्कूली बच्चों से भरी बुलेरो वाहन हादसे का शिकार हो गई। बाईक चालकों के लिए बने संकरा सड़क से हरदीबाजार से दीपका में संचालित प्राइवेट स्कूल में प्राइवेट वाहन के माध्यम से दीपका पढ़ाई के लिए रोजाना लगभग 50-60 बच्चे स्कूल जाते हैं ।गुरुवार बाईक सवार को साईड देते लापरवाही से वाहन चलाते चालक सड़क किनारे पानी निकासी के लिए बने नाली में जा घुसी,इस घटना में कोई भी बच्चा हताहत नहीं हुआ है।   घटना की जानकारी मिलते ही अभिभावक घटना स्थल पहुंच कर सड़क की दुर्दशा को लेकर गहरी रोष व्यक्त करने लगे । मां-बाप सुबह 5 बजे से उठकर अपने छोटे-छोटे बच्चों को जल्दी तैयार कर अच्छी पढ़ाई के लिए रोजाना दीपका में संचालित प्राइवेट इंग्लिश मीडियम स्कूल भेजते हैं । लेकिन दीपका हरदीबाजार बाईपास मार्ग की हालत बद से बद्तर हो गई है। जिसमें से स्कूली वाहन के आने-जाने तक भय बना रहता है,जब तक बच्चों से भरी वाहन घर न पहुंच जाये । आज बहुत बड़ी दुर्घटना होने से बची ।आंदोलन हो गया ,धरना प्रदर्शन हो गया । जिम्मेदार अधिकारियों ने आश्वासन का झूनझुना थमा दिया ,टेंडर का हवाला दे दिया, लेकिन सड़क जस के तस ही है ।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  31 August 2023

raipur, Mahila Morcha , central government

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश शालिनी राजपूत ने मुख्यमंत्री भूपेश के बयान पर कटाक्ष किया है। जिसमें मुख्यमंत्री ने घरेलू गैस की कीमतों में केंद्र सरकार द्वारा दो सौ रुपये की दी गई राहत पर 'जितनी कीमतें बढ़ाईं, उतनी नहीं घटाई' की बात कहकर टिप्पणी की थी। राजपूत ने कहा कि केंद्र सरकार पर उंगली उठाने पहले मुख्यमंत्री अपना घोषणा पत्र कब पढ़ेंगे और अपना गिरेबान कब झांकेंगे ? भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री केंद्र सरकार के हर फैसले का विरोध करने की लत से पीड़ित मानसिकता का प्रदर्शन कर रहे हैं। उनको केंद्र सरकार से तो अपेक्षाएं बहुत रहती हैं पर खुद प्रदेश के मुखिया होकर जनता की अपेक्षाओं को अपने सत्तावादी अहंकार में चूर होकर वादाखिलाफी व भ्रष्टाचार करके रौंदना उन्हें नहीं दिख रहा है। राजपूत ने कहा कि केंद्र सरकार पर ताना मारने से बाज आकर मुख्यमंत्री याद करें कि पिछले चुनाव में कांग्रेस ने महतारी सम्मान योजना के तहत सभी महिलाओं को 500 रुपये प्रति माह देने का वादा किया था। ग्रामीण परिवारों को साल में चार गैस सिलेंडर मुफ्त देने का वादा भी कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल था। अब मुख्यमंत्री बघेल बताएँ कि ग्रामीण परिवारों को क्या यह सालाना चार गैस सिलेंडर दिए हैं? नहीं दिए हैं तो यह किसको दे दिए? कहाँ बेच दिए? महतारी सम्मान योजना के हर माह पांच सौ रुपये साढ़े चार साल से क्या सोनिया महतारी को समर्पित कर रहे हैं, क्योंकि छत्तीसगढ़ की महतारियों को तो यह राशि मिल नहीं रही। महिलाओं का कर्ज माफ क्यों नहीं किया गया? पिछले चुनाव में जिन बातों पर भरोसा करके छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने कांग्रेस को सत्ता में बैठाया, उन महिलाओं से किए गए वादे पूरे क्यों नहीं किए गए?

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  31 August 2023

raipur, Leader of Opposition, Bhupesh

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कोल ब्लॉक रद्द करने मुख्यमंत्री भूपेश की मांग और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जमीन देने के लिए बघेल को लिखी गई चिट्ठी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पहले तो जवाब दें कि वे राजस्थान की मांग पर जमीन दे रहे हैं या नहीं? कांग्रेस की नूरा कुश्ती एक बार फिर सामने आ गई है।     नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि भूपेश एक तरफ तो राजस्थान के कांग्रेसी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आग्रह पर कोल ब्लॉक खनन के लिए पेड़ काटने एनओसी देते हैं और कहते हैं कि बिजली चाहिए तो कोयला जरूरी है। विरोध करने वाले पहले अपने घर की बिजली बंद कर लें, फिर राजनीति करें। दूसरी तरफ वे केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि आवंटित कोल ब्लॉक निरस्त किए जाएं! एनओसी किसने और क्यों दी, जनता जानती है। उन्होंने कहा कि हसदेव के जंगलों की कटाई की एनओसी देने वाले भूपेश की झूठ की दुकान 3 माह में बंद होने वाली है। कांग्रेस का दोहरा चरित्र जनता के सामने है।     नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि कांग्रेस में राहुल-सोनिया गांधी से लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव तक सब के सब नौटंकी कर रहे हैं। इनके राजस्थान के मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की शिकायत सोनिया गांधी से करते हैं कि वे छत्तीसगढ़ में राजस्थान के लिए आवंटित कोल ब्लॉक की एनओसी रोककर रखे हुए हैं। उनके साथ क्या सौदेबाजी हुई, यह भूपेश बतायें कि सोनिया दरबार में मामला पहुंचने के बाद एनओसी मिल गई। पेड़ों का कत्लेआम शुरू हो गया। लाखों पेड़ कट गए। दूसरा ड्रामा यह कि सिंहदेव कहते थे कि पेड़ बचाने पहली गोली वे खाएंगे।   भूपेश कहते थे कि पेड़ क्या डंगाल भी नहीं कटेगी। तब आखिर क्या हुआ कि डंगाल तो क्या पूरा जंगल कट रहा है। क्या उप मुख्यमंत्री बनने के बाद सिंहदेव मीठी वाली गोली खा रहे हैं। तीसरा ड्रामा यह कि राहुल गांधी कहते थे कि पेड़ नहीं कटने दूंगा। लेकिन जब भूपेश बघेल ने लाखों पेड़ काटने की अनुमति दे दी तब विदेशी धरती पर राहुल गांधी की कोरी बकवास के बीच सवाल सामने आया कि हसदेव में आपकी भूपेश सरकार ने पेड़ काटने की इजाजत क्यों दी है तो उन्होंने कहा था कि इस पर कार्यवाही करेंगे। राहुल गांधी भारत आकर चुप्पी साध गए। भूपेश बतायें कि क्या डील हुई? राहुल की सीधी डील हुई या भूपेश और अशोक गहलोत ने मध्यस्थता की।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  31 August 2023

raigarh, Police arrested, murdered

रायगढ़। ससुर की हत्या का आरोपित दामाद को धर्मजयगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है। घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की है। गुरुवार को पत्रकारवार्ता में धरमजयगढ़ में नवपदस्थ थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी अमन लखीसरानी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 26 अगस्त को शराब के नशे में आरोपित दुर्गापुर कालोनी निवासी दीपक बैरागी दोस्त रोहित यादव के साथ अपने ससुराल धरमजयगढ़ नीचेपारा कार्तिक राम सारथी के घर गया। जहां रोहित यादव गाली गलौज कर रहा था। जिसे आरोपित का ससुर गाली गलौज करने से मना किया। तब आरोपित दीपक बैरागी ने अपने ससुर के गला को पकड़कर हाथ मुक्का से मारपीट किया।   28 अगस्त को सुबह अचानक कार्तिक राम का पेट फूल गया। वहीं पेशाब बंद हो जाने से तबियत बिगड़ने लगी। तभी कार्तिक राम को इलाज के लिए सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां मृतक को खून की उल्टी हुई और उसकी मौत हो गई। जहां चिकित्सक द्वारा मृतक के शरीर में अंदरूनी चोट होना बताया गया। मर्ग इंटिमेशन के आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया। वहीं आरोपित अपने पैतृक घर में छिपा हुआ था। जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेज दिया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  31 August 2023

raipur,  tricolor hoisting , President Murmu

रायपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को अपने दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंची। पहले दिन मुर्मू ने प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के वार्षिक परियोजना सकारात्मक परिवर्तन वर्ष का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि हमारा देश नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है। चाहे चांद पर तिरंगा लहराना हो या विश्व स्तर पर खेल-कूद के क्षेत्र में नए अध्याय लिखने हों, हमारे देशवासी अनेक कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। यह बदलते भारत की खूबसूरत तस्वीर है। शांति सरोवर रिट्रीट सेंटर रायपुर में समारोह का आयोजन किया गया। मंच पर राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौजूद रहे। कार्यक्रम में राष्ट्रपति का स्वागत शाल और प्रतीक चिन्ह से किया गया। राज्यपाल और मुख्यमंत्री का भी ब्रह्मकुमारी सेवा सरोवर की ओर से स्वागत हुआ। राष्ट्रपति ने दीप प्रज्वलित कर सकारात्मक परिवर्तन वर्ष 2023 का शुभारंभ किया। इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूरी मानवता के कल्याण के उद्देश्य से ब्रह्माकुमारी संस्था की ओर से अनेक कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। मनुष्य की सोच और व्यक्तित्व में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए शुरू किए गए ऐसे कार्यक्रमों के लिए मैं ब्रह्माकुमारी परिवार की सराहना करती हूं। पिछले महीने 27 जुलाई को मैंने ओडिशा में भी 'The Year of Positive Change' के theme से जुड़े कार्यक्रम में भाग लिया था। आज छत्तीसगढ़ में भी इस प्रयास का आरम्भ करते हुए मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है। आज मैं बहुत प्रसन्न हूँ कि मुझे छत्तीसगढ़ की धरती पर आकर आप सबसे मिलने का अवसर मिला। राष्ट्रपति के रूप में छत्तीसगढ़ आकर अपने देशवासियों से मिलने की मेरी इच्छा आज पूरी हुई है। एक कहावत है-‘छत्तीसगढ़िया सब ले बढ़िया’ और ऐसी कहावतों के माध्यम से सदियों से चले आ रहे सत्य को मात्र शब्दों में कह दिया जाता है। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले ही नीट की तैयारी करने वाले दो विद्यार्थियों ने अपने जीवन, अपने सपनों और अपने भविष्य का अंत कर दिया। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पढ़ाई कर रहे कई बच्चों ने पिछले दिनों आत्महत्या की है। प्रतिस्पर्धा एक सकारात्मक भाव है, जिससे जीवन संवरता है। हार-जीत तो जीवन का हिस्सा है। मुझे बहुत दुख होता है, जब कुछ बच्चों में कई कारणों से नकारात्मक भाव उत्पन्न हो जाते हैं। इस बात के अनेक उदाहरण हैं कि क्षणिक असफलता में भविष्य की सफलता निहित होती है। मेरी इस भावी पीढ़ी के परिवार के लोगों, दोस्तों, अध्यापकों और समाज से अपील है कि वे इन बच्चों की मानसिकता को समझकर इनकी सहायता करें। मैं सभी से कहना चाहूंगी कि अगर बच्चों पर पढाई का, प्रतियोगिता का दबाव है, तो सकारात्मक सोच के जरिये उसे दूर करके उनको आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने में मदद करें। जितना जरूरी उनका करियर है, उतना ही ज़रूरी है कि वे जीवन की चुनौतियों का डट कर सामना करें।   उन्होंने आगे कहा कि हर एक व्यक्ति को ईश्वर ने अलग बनाया है और सब में अनोखी प्रतिभाएं होती हैं। दूसरों से प्रेरणा लेना अच्छी बात है, लेकिन अपनी रुचियों, अपनी क्षमताओं को समझकर अपने लिए सही दिशा का चुनाव करना चाहिए। इसके लिए स्वयं से संवाद करना आवश्यक है। हमारे ब्रहमाकुमारी परिवार के सदस्य इस दिशा में कई वर्षों से कार्यरत हैं। मनुष्य के अंतर्मन को जागृत करके उसकी क्षमताओं को बढ़ाया जा सकता है। सकारात्मक सोच और कार्यों से केवल अपनी ही नहीं बल्कि आस-पास के सब लोगों का जीवन भी बेहतर बनाया जा सकता है। राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि मेरी आध्यात्मिक यात्रा में भी ब्रह्माकुमारी संस्था ने मेरा बहुत साथ दिया। ब्रहमाकुमारी बहनें और भाई भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के अन्य देशों में भी प्रेम, सद्भाव और शान्ति के विस्तार के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। किसी की सोच में बदलाव लाना आसान नहीं होता, लेकिन हम यह भी जानते हैं कि प्रबल इच्छाशक्ति से किये गए कार्य में सफलता जरूर मिलती है। संकल्प शक्ति और निरंतर प्रयास के बल पर महिला नेतृत्व वाला यह ब्रह्माकुमारी संगठन जन-कल्याण की भावना के साथ निरंतर आगे बढ़ रहा है और दुनिया को बेहतर बनाने में अमूल्य योगदान दे रहा है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  31 August 2023

raipur, President Murmu, Lord Jagannath Temple

रायपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान गुरुवार को पहले दिन राजधानी रायपुर के गायत्री नगर स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर पहुंचीं। यहां उन्होंने भगवान जगन्नाथ, बलभद्र जी तथा सुभद्रा जी के दर्शन किये। यहां उन्होंने देशवासियों की सुख-समृद्धि एवं निरंतर प्रगति की कामना की।     इस अवसर पर राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक कुलदीप जुनेजा, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, महापौर एजाज ढेबर, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, पूर्व राज्य मुख्य सूचना आयुक्त एमके राउत, मंदिर समिति के अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा सहित मंदिर समिति के सदस्यगण एवं प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  31 August 2023

raipur, Four policemen ,villagers , police team

सूरजपुर/रायपुर। सूरजपुर जिले के बीरमताल खड़गवां गांव में बीती देर बसदेई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने घातक हमला कर दिया।हमले में एक एएसआई समेत चार पुलिस कर्मी घायल हैं। गंभीर रूप से घायल दो पुलिस कर्मियों को प्राथमिक उपचार के पश्चात अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस घटना स्थल पर दो पक्षों के बीच हुए विवाद की सूचना पर वहां पहुंची थी।     बसदेई चौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बीरमताल में बीती देर रात गांव में दो पक्षों में विवाद की खबर मिलने पर पुलिस टीम भेजी गई। एएसआई मानिक दास पुलिस टीम के साथ वहां मौजूद ग्रामीणों को समझाने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान कुछ लोगों के उकसावे पर ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस टीम पर लाठी डंडो से प्राण घातक हमला कर दिया।     घटना की जानकारी मिलने पर बसदेई चौकी प्रभारी लक्ष्मी गुप्ता पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थिति को नियंत्रित कर , हमले में घायल खून से लथपथ पुलिस कर्मियों को तत्काल जिला चिकित्सालय सूरजपुर में भर्ती कराया। सूरजपुर एसपी इंदिरा कल्याण एलिसेला समेत एडिशनल एसपी शोभराज अग्रवाल, सीएसपी एसएस पैकरा भी जिला चिकित्सालय पहुंचे।सिर की गंभीर चोट के कारण बुरी तरह जख्मी प्रधान आरक्षक निर्मल मिंज एवं नगर सैनिक बृजेश साहू को अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। घायल आरक्षक सुरेश साहू का जिला चिकित्सालय अंबिकापुर में उपचार जारी है। वहीं एएसआई मानिक दास को उपचार कर छुट्टी दी गई है। प्रधान आरक्षक निर्मल मिंज की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे देर रात जीवन ज्योति हॉस्पिटल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया है। जहां उसे आईसीयू में रखा गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल नगर सैनिक बृजेश साहू का मिशन हॉस्पिटल में उपचार जारी है। अभी भी घटना स्थल पर पुलिस मौजूद है और पूछताछ जारी है। सूरजपुर एसपी के अनुसार कुछ लोगों की गिरफ्तारी की गई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 August 2023

raipur, High court , tiger reserve

रायपुर। भोरमदेव वन्य जीव अभ्यारण्य को टाइगर रिजर्व घोषित नहीं करने के राज्य वन्य जीव बोर्ड के निर्णय को चुनौती देने वाली जनहित याचिका को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है। प्रदेश के वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा है कि राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में भी अपना पक्ष मजबूती से रखेगी।     छत्तीसगढ़ की तत्कालीन भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा राज्य वन्य जीव बोर्ड की नौवी बैंठक 23 मई 2017 में कवर्धा स्थित भोरमदेव वन्य जीव अभ्यारण्य को टाइगर रिजर्व घोषित करने के लिए सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई थी। तत्पश्चात 14 नवम्बर 2017 को हुई राज्य वन्य जीव बोर्ड की 10 वीं बैठक में यह अनुशंसा की गई कि कवर्धा स्थित भोरमदेव अभ्यारण्य को टाइगर रिजर्व घोषित किया जाए।   उक्त टाइगर रिजर्व की घोषणा करने से 39 गांवों को विस्थापित करना पड़ता एवं वहां उस समय पीढ़ियों से निवासरत 17566 व्यक्तियों को उनके मूल स्थान से दूसरी जगह विस्थापित करना पड़ता। इन निवासियों में बैगा जनजाति के लोग बड़ी संख्या में हैं। उनके विस्थापन से उनके प्राचीन संस्कृति, वनों के साथ उनके संबंधों आदि से विस्थापित होना पड़ेगा। कांग्रेस पार्टी ने उस समय भोरमदेव अभ्यारण्य को टाइगर रिजर्व घोषित करने के तत्कालीन भाजपा सरकार के निर्णय के विरोध में मोहम्मद अकबर के नेतृत्व में आंदोलन चलाया। बाद में परिस्थितियां बदल गयी तथा राज्य में कांग्रेस की सरकार बन गई। इतना ही नहीं बल्कि मोहम्मद अकबर राज्य के वन मंत्री बन गए। उनके प्रयास से राज्य वन्य जीव बोर्ड की बैठक दिनांक 24 नवम्बर 2019 में कवर्धा स्थित भोरमदेव अभ्यारण्य को टाइगर रिजर्व घोषित नहीं करने का निर्णय लिया गया।   इधर उक्त निर्णय को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर में एक जनहित याचिका के माध्यम से नितिन सिंघवी द्वारा चुनौती दी गई थी। इस प्रकरण में सुनवाई के दौरान सरकार द्वारा मजबूती से अपना पक्ष रखते हुए, न्यायालय को यह बताया गया कि उक्त टाइगर रिजर्व घोषित करने से भोरमदेव अभ्यारण्य में निवासरत आदिवासियों के विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। सरकार द्वारा दी गई दलीलों से संतुष्ट होकर उच्च न्यायालय द्वारा जनहित याचिका 14 अगस्त 2013 को खारिज कर दी गई।   वन मंत्री अकबर ने आदिवासियों - बैगा जनजाति को दिलाया भरोसा प्रदेश के वन मंत्री छत्तीसगढ़ शासन मोहम्मद अकबर ने कहा है कि राज्य शासन आदिवासियों के साथ मजबूती से रहेगी। उन्होंने प्रस्तावित भोरमदेव अभ्यारण क्षेत्र के आदिवासियों एवं बैगा जनजाति के लोगों को भरोसा दिलाया है कि वे कतई चिंता न करें। इस क्षेत्र के विधायक होने के नाते वे (अकबर) हर स्थिति में उनके हितों की रक्षा करेंगे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 August 2023

raipur,  Rakhis , self-help groups, Chief Minister Baghel

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश ने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी है और सभी की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना भी की है। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि रक्षाबंधन पर्व पर इस बार स्व-सहायता समूहों की बहनों द्वारा गोबर तथा अन्य स्थानीय उत्पादों से तैयार की गई राखियों का ही उपयोग करें। ताकि जब कोई बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधे, तो दूर गांव की एक और बहन के चेहरे पर मुस्कान खिल उठे।     मुख्यमंत्री ने कहा है कि मैं आपसे वादा लेना चाहता हूं कि इस बार राखी के त्योहार में छत्तीसगढ़ में ही बनी राखियों का जरूर इस्तेमाल करें। राखी के त्योहार को खास बनाने के लिए गांव-गांव में हमारी बहनों ने खास तरह की राखियां तैयार की हैं। गोबर को हमारे यहां पवित्र माना जाता है। इसे गो-वर कहा जाता है, जिसका अर्थ होता है मां लक्ष्मी का वरदान। स्व-सहायता समूह की बहनों ने इसी गोबर से राखियां तैयार की हैं। इसके साथ-साथ धान की, तरह-तरह के बीजों की, और अन्य स्थानीय उत्पादों की राखियां हमारी बहनों ने तैयार की हैं। ये राखियां बाजार में भी बेची जा रही हैं।     मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे तीज-त्योहारों में सबसे सुंदर त्योहार राखी का त्योहार है, क्योंकि यह भाई और बहन की भावनाओं का त्योहार है। यह भरोसे का त्योहार है। राखी केवल एक धागा नहीं होता, बल्कि यह प्रेम का अटूट बंधन होता है। हमारा समाज भी भरोसे के बंधन से ही बंधा हुआ है। एक-दूसरे का हाथ पकड़कर, एक दूसरे पर भरोसा करके और एक-दूसरे की मदद करके ही हम आगे बढ़ पाते हैं। छत्तीसगढ़ में बनी राखियों का इस पावन पर्व पर उपयोग करने से स्व-सहायता समूह की बहनों को बड़ा संबल मिलेगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 August 2023

bijapur, District level ,Chhattisgarhia Olympics

बीजापुर। जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का आयोजन 04 एवं 05 सितम्बर को मिनी स्टैडियम बीजापुर में किया जा रहा है। आयोजन में 16 खेलों में 04 जनपद पंचायत एवं 03 नगरीय निकायों के खिलाड़ी भाग लेंगे। आयोजन के नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बीजापुर एवं सहायक नोडल अधिकारी, जिला खेल अधिकारी/प्रभारी अधिकारी, बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी बीजापुर होंगे।     आयोजन के सफलता पूर्वक संपादन हेतु नामजद अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसके तहत रवि कुमार साहू सीईओ जिला पंचायत एवं गीत कुमार सिन्हा उप संचालक को मुख्य आयोजक एवं अतिथियों का निर्धारण और आमंत्रण पत्र प्रिंटिंग सहित वितरण तथा पुरुस्कार व्यवस्था, चन्द्रकांत गवर्ना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं पवन कुमार प्रेमी अनुविभागीय अधिकारी को कानून एवं पार्किंग व्यवस्था, केएस मसराम सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग भोजन एवं आवास की व्यवस्था, पॉल दास मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका परिषद बीजापुर टेंट एवं माईक व्यवस्था एवं स्वल्पाहार, पेयजल, फ्लेक्स व्यवस्था देखेंगे। जिला बीजापुर के अर्न्तगत समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत प्रतिभागियों को जिले तक लाने की व्यवस्था, दिलीप कुमार उईके जिला खेल अधिकारी/प्रभारी अधिकारी बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी बीजापुर खेल सामग्री एवं खेल आयोजन में समन्वय की जिम्मेदारी निभाएंगे। दिनेश कुमार नेताम सहायक संचालक जिला जनसंपर्क कार्यालय बीजापुर प्रचार-प्रसार एवं परिणामों का प्रकाशन, मो. जाकिर खान सहायक परियोजना समन्वयक मंच संचालन, विकास सर्वे प्रभारी सहायक संचालक उद्यान विभाग बीजापुर समारोह के लिए फूल माला एवं बुके की व्यवस्था देखेंगे। डॉ. अजय रामटेके मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीजापुर आयोजन स्थल पर चिकित्सक दल के साथ एम्बुलेंस एवं औषधि की व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है।     पॉल दास मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका परिषद बीजापुर पानी एवं मैदान की साफ-सफाई चलित बायो शौचालय की व्यवस्था, दुकालूराम ध्रुव तहसीलदार बीजापुर मुख्य अतिथियों एवं अन्य व्हीआईपी बैठक व्यवस्था एवं आमंत्रण पत्र वितरण, बलीराम बघेल जिला शिक्षा अधिकारी बीजापुर एवं विजेन्द्र राठौर जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा बीजापुर खेल आयोजन की व्यवस्था एवं व्यायाम शिक्षकों की व्यवस्था की जिम्मेदारी देखेंगे। सुरेश नागेश कार्यपालन अभियंता कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क अभिकरण जिला बीजापुर पुरुस्कार वितरण, मोमेंटी की व्यवस्था एवं जगदीश कुमार कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी जिला बीजापुर को पेयजल की व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 August 2023

sukma, Sisters reach Errabor ,martyred brothers

सुकमा। जिले के ग्राम एर्राबोर के समीप साप्ताहिक बाजार स्थल के पास शहीद स्मारक में 12 जवानों शहीद जवानों की प्रतिमा बनाई गईं हैं। यह सभी जवान गांव के आस-पास के रहने वाले हैं और अलग-अलग नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए हैं।   उल्लेखनीय है कि 10 जुलाई 2007 को एर्राबोर थानाक्षेत्र के उत्पलमेटा की घटना में 23 जवान शहीद हो गए थे। इसमें से छह जवान ग्राम एर्राबोर के ही थे। इस शहीद स्मारक में अनवरत 14 वर्षों से आज भी बहनें प्रतिवर्ष यहां पहुंचकर अपने शहीद भाइयों की प्रतिमा के हाथों में राखी बांधकर इस पवित्र रिश्ते को निभा रही हैं। इतना ही नही शहीद भाईयों से स्वयं की रक्षा का वचन भी लेती हैं। यहां प्रति वर्ष रक्षाबंधन के दिन बहनों का तांता लगा रहता है। वहीं स्वतंत्रता व गणतंत्र दिवस पर पुलिस विभाग कार्यक्रम का आयोजन करती है।   शहीद वेंकटेश सोयम की बहन सोयम संकरी ने बताया कि मेरा भाई वेंकटेश सोयम वर्ष 2007 में शहीद हो गया था। उसके दूसरे साल से लेकर अब तक प्रति वर्ष रक्षाबंधन में शहीद स्माकर में आती हूं और भाई की कलाई में रक्षासूत्र बांधती हूं। शहीद चंद्रा सोयम की बहन कमला सोयम ने बताया कि मई 2010 में चिंगावरम के पास नक्सलियों ने एक बस को बम से उड़ा दिया था, जिसमें मेरा भाई चंद्रा सोयम भी थे। उस वक्त मैं छोटी थी और यहां पर मेरे भाई का स्मारक बनाया गया। इसके बाद से प्रति वर्ष हम परिवार के साथ रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने आते हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 August 2023

korba, NTPC

कोरबा। कोरबा जिला में 135 दिनों से धरना पर बैठे एनटीपीसी कोरबा के भू विस्थापित चारपारा गांव के 6 से 9 परिवार के लोगों ने न्याय न मिलने पर आत्मदाह का प्रयास किया है।     प्राप्त जानकारी के मुताबिक चारपारा गांव के 6 से 9 परिवार के लोग मुआवजा व क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर 22 अप्रैल 2023 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। इस लंबे अंतराल में मध्यस्थता या समाधान के लिए कोई पहल या प्रयास होता नहीं दिखा। भू विस्थापितों के लिए लड़ने वाले सामने आए तो भी पब्लिसिटी के लिए,राजनीतिक दल के लोग भी समर्थन देकर भूल गए। इधर हर तरफ से हताश होकर धरना पर बैठे भूविस्थापित आज मंगलवार को अपने ऊपर मिट्टी तेल डालकर आत्महत्या करने की गरज से जनदर्शन में पहुंच गए। इन्हें इस हालत में देखते ही मौके पर तैनात सिपाहियों ने सतर्कता बरती और इससे पहले कि ये लोग खुद को आग लगा पाते इन्हें रोक लिया गया। सूचना मिलते ही एसपी यू. उदयकिरण भी वहां पहुंचे। सिविल लाइन पुलिस भी पहुंच चुकी थी। इन सभी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इनकी समस्या का निराकरण के लिए प्रशासनिक पहल तेज होने की संभावना बनी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 August 2023

raipur, Food Minister Bhagat , Surguja district

रायपुर। खाद्य और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत की विशेष पहल पर सरगुजा (अंबिकापुर) जिले अंतर्गत अंबिकापुर, सीतापुर, मैनपाट और बतौली क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत 2 करोड़ 21 लाख 22 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इन कार्यो के स्वीकृति पर जिले के ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए मंत्री अमरजीत भगत के प्रति आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत अंबिकापुर विकासखण्ड के ग्राम नवापारा खुर्द में मेन रोड पुलिया से बस्ती की ओर 300 मीटर गली कांक्रीटीकरण के लिए 7 लाख 80 हजार रुपये , भालूकछार में पुलिया से बस्ती की ओर 300 मीटर गली कांक्रीटीकरण के लिए 7 लाख 80 हजार रुपये कुम्हारता में ठाकुर पारा रोड में पुलिया निर्माण के लिए 8 लाख रुपये और मोतीपुर में शहीस दास के घर से सुखराम के घर तक 300 मीटर गली कांक्राटीकरण के लिए 7 लाख 80 रुपये की स्वीकृति मिली है।   इसी प्रकार सीतापुर विकासखण्ड के ग्राम देवगढ़ में मेन रोड प्रभु के घर से रामनंदन के घर तक 300 मीटर की गली कांक्रीटीकरण के लिए 7 लाख 80 हजार रुपये, पेटला में दुर्गा पंडाल के पास रंगमंच निर्माण के लिए 10 लाख रुपये, उलकिया में बरबहला से ईमलीमुड़ा पहुंच मार्ग में पुलिया निर्माण के लिए 7 लाख रुपये, केसला में समुदायिक भवन के निर्माण के लिए 6 लाख 50 हजार रुपये, सरगा में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 6 लाख 50 हजार रुपये, बगडोली में डांडपारा मेन रोड मोहन के घर से आशीष के घर तक 300 मीटर गली कांक्रीटीकरण के लिए 7 लाख 80 हजार रूपए, भुसू में आंगनबाड़ी केंद्र डोमिनीपारा गाराडाड मार्ग में 300 मीटर गली कांक्रीटीकरण के लिए 7 लाख 80 हजार रुपये कुनमेरा में खुर्शीपारा के नेहरू के घर के पास वाली गली में 300 मीटर गली कांक्रीटीकरण के लिए 7 लाख 80 हजार रुपये , मुरता में मुगुल के खेत के पास पुलिया निर्माण के लिए 8 लाख रूपए और हर्रामार से सरसपारा मार्ग में पुलिया निर्माण के लिए 8 लाख रूपए की मंजूरी प्रदान की गई है। मैनपाट विकास खण्ड के ग्राम रोपाखार में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 6 लाख 50 हजार रुपये, पैगा में मनोरंजन के घर से टुकिया की ओर 300 मीटर गली कांक्रीटीकरण के लिए 7 लाख 80 हजार रुपये, कमलेश्वरपुर में चमपरवा मुख्य मार्ग से बिजली मार्ग तक 300 मीटर गली कांक्रीटीकरण के लिए 7 लाख 80 हजार रुपये, रजखेता में देवराम के खेत के पास पुलिया निर्माण के लिए 8 लाख रुपये, राजापुर में सुकवासुपारा से पंचायत भवन पहुंच मार्ग में 300 मीटर गली कांक्रीटीकरण के लिए 7 लाख 80 हजार रुपये, हर्रामार में खालपारा में 300 मीटर लंबाई की नाली निर्माण के लिए 5 लाख 91 हजार रुपये, कतकलो में कोठापारा में 300 मीटर गली कांक्रीटीकरण के लिए 7 लाख 80 हजार रुपये, कोटछाल में सलेहापारा बस्ती में 300 मीटर नाली निर्माण के लिए 5 लाख 91 हजार रुपये, केसरा के मेन रोड तक 300 मीटर गली कांक्रीटीकरण के लिए 7 लाख 80 हजार रुपये और जजगा में सुखदेव के घर से आंगनबाड़ी केंद्र तक 300 मीटर गली कांक्रीटीकरण के लिए 7 लाख 80 हजार रुपये की स्वीकृति मिली है। इसी प्रकार विकाखण्ड बतौली के ग्राम गोविन्दपुर में आश्रम कोरवा बस्ती खिरावन नाला में पुलिया निर्माण के लिए 7 लाख रुपये , तेलाईधार में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 6 लाख 50 हजार रुपये, बेलकोटा में प्राइमरी स्कूल बस्ती से रेखा के घर तक 300 मीटर की गली कांक्रीटीकरण के लिए 7 लाख 80 हजार रूपए, नकना में शिवा के घर से सुखीराम के घर तक 400 मीटर गली कांक्रीटीकरण के लिए 10 लाख 40 हजार रुपये और ग्राम घोघरा में ठोलो के घर से मुटरू कंवर के घर तक 300 मीटर गली कांक्रीटीकरण के लिए 7 लाख 80 हजार रुपये की स्वीकृति मिली है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 August 2023

raipur, Chief Secretary ,Divisional Commissioner

रायपुर। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने मंगलवार को चिप्स कार्यालय रायपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए राज्य के संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों की बैठक ली। बैठक में पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा एवं अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, विशेष रूप से मौजूद थे। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को आगामी विधानसभा निर्वाचन के दौरान निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत निर्वाचन संबंधी कार्य त्वरित एवं पूरी सर्तकता से करने के निर्देश दिए है। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वीकृत कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। उन्होंने स्वीकृत शेष रहे कार्यों को शीघ्रता से करने के निर्देश दिए है।   बैठक में अधिकारियों को प्रदेश में खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन को रोकने हेतु उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा प्रकरण में पारित आदेश के पालन के निर्देश दिए गए। बैठक में स्वीकृत सड़क निर्माण के कार्यों हेतु भू-अर्जन प्रकरणों में और तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। कलेक्टरों को भू-अर्जन के प्रकरणों की लगातार मानिटरिंग करने कहा गया है। वीडियो कॉन्फ्रेंस से आयोजित इस बैठक में सचिव राजस्व एन.एन.एक्का, सभी संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सहित खनिज एवं अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 August 2023

kanker, Pakhanjoor

कांकेर। जिले के अंतागढ़ विधानसभा सीट के लिए अब तक किसी भी राष्ट्रीय राजनैतिक पार्टी के प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हुई है। यहां भाजपा और कांग्रेस के बीच ही मुकाबला देखने को मिलता रहा है। लेकिन इस बार निर्दलीय प्रत्याशी मंतुराम पवार और आम आदमी पार्टी भी मैदान में ताल ठोक रही है।   अंतागढ़ विधानसभा सीट अंतागढ़ एवं पखांजूर इलाके को मिलाकर बनाय गया है, इस विधानसभा के 70 प्रतिशत मतदाता पखांजूर इलाके में निवास करते हैं। इसके अलावा मतदान के दौरान सबसे अधिक मतदान पखांजूर इलाके से ही होता है। ऐसे में पखांजूर इलाके के मतदाताओं को निर्णायक वोटर और पखांजूर को वोट बैंक कहा जाने लगा है। पखांजूर इलाके के मतदाताओं का कहना है कि हमेशा से अंतागढ विधानसभा में अंतागढ़ इलाके के प्रत्याशियों को ही टिकट मिलता रहा है। लेकिन इस बार पखांजूर के दावेदारों को प्रत्याशी बनाने का मुद्दा गरमाने लगा है। उल्लेखनीय है कि पूर्व और वर्तमान विधायक अंतागढ़ क्षेत्र से ही है। इस इलाके के प्रत्याशी बनाये जाने के मुद्दे ने पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक को सकते में डाल दिया है। पखांजूर इलाके मेें निवासरत भाजपा के लक्ष्मण मण्डावी एवं नोहर सिंह उसेंडी तथा कांग्रेस से रूपसिंह पोटाई और निर्दलीय मंतुराम पवार इस क्षेत्रीय मुद्दे को हवा दे रहे हैं। अंतागढ़ विधानसभा के वर्तमान विधायक अनूप नाग का कहना है कि भाजपा के पन्द्रह वर्षों की तुलना ने कांग्रेस का पांच साल भारी है। इन पांच वर्षों में जितने अभूतपूर्व विकास के नए आयाम स्थापित हुए, उतने भाजपा के पन्द्रह वर्षों में नहीं हुआ। ऐसे में विकास को लेकर वे जनता के बीच जाकर मतदान की अपील करेंगे। वहीं दूसरी ओर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, पूर्व विधायक भोजराज नाग ने अनूप नाग के दावों को खोखला बताते हुए विकास की बातों को एक लाइन में खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि अन्तागढ़ में जनता का विकास करने के बजाए वर्तमान विधायक ने अपना और अपने चहेतों का विकास जरूर किया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 August 2023

jagdalpur, One accused arrested , illegal liquor

जगदलपुर। जिले के थाना कोतवाली पुलिस को मुखबीर से मिली सूचना पर आज मंगलवार को केरला होटल के पास स्कूटी वाहन सवार रामप्रसाद निषाद निवासी नयामुण्डा तिरंगा चौक के कब्जे से 34पौवा अंग्रेजी शराब जिसमें कुल शराब मात्रा 6.120 लीटर बरामद किया गया।   मामले में आरोपित रामप्रसाद निषाद के विरूद्ध थाना कोतवाली में 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, कार्यवाही उपरांत आरोपित रामप्रसाद निषाद को गिरफ्तार कर, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 August 2023

kanker, Maoists support ,religious conversion

कांकेर। जिले के कापसी थाना क्षेत्र अंतर्गत कापसी बाजार के दुर्गा मंदिर प्रांगण में सोमवार को नक्सलियों के उत्तर बस्तर डिवीजनल कमेटी ने इसाई धर्मातंरण के समर्थन में अपने धर्म को मानने और कब्रिस्तान प्राप्त करने का संवैधानिक अधिकार बताते हुए अंतागढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक भोजराज नाग के खिलाफ पर्चे फेंके हैं। पर्चे में भोजराज नाग को आरएसएस का अंधभक्त गुंडा बताते हुए दंगा भड़काने का भी आरोप लगाया है। इसके साथ ही नक्सलियों ने 21 सितंबर से 27 सितंबर तक अपने संगठन के स्थापना के 19 वीं वर्षगांठ मनाने का पर्चा भी फेंका है।     उल्लेखनीय है कि पूर्व विधायक भोजराज नाग इसाई धर्मातंरण के विरोध करने एवं पंखांजूर में इसाई कब्रिस्तान के आबंटन का विरोध करने के बाद से लगातार नक्सलियों के निशाने पर हैं। अंतागढ़ के पूर्व विधायक भोजराज नाग दो दिन पूर्व कांकेर एसपी को अपनी सुरक्षा को लेकर ज्ञापन देने के बाद नक्सलियों ने पुन: पर्चे फेंककर अपने निशाने पर लिया है। वैसे भी भाजपा के लगभग पांच पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को नक्सली हत्या कर चुके हैं। ताजा मामला कुछ दिन पूर्व नक्सलियों द्वारा पूर्व सरपंच और भाजपा कार्यकर्ता महेश गोटा का गला घोंटकर फेंक दिया था, जिसे गंभीर अवस्था में भाजपा ने एयर एंबुलेंस से दिल्ली से उपचार के लिए भेजा गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 August 2023

korba, Negligence , health workers

कोरबा। जिले के शहरी क्षेत्रों में संचालित स्वास्थ्य केंद्रों के कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी के प्रति किस कदर लापरवाह बने हुए हैं, इसका ताजा मामला सोमवार को ढ़ोढ़ीपारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से आया है। जहां स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही से एक नवजात बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र में जमकर हंगामा किया। मामले में परिजनों ने विभागीय अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है।   अपने हाथों में नवजात बच्चे के शव को लेकर बिलख-बिलख कर रो रहे युवक का नाम प्रकाश कुमार है। कोहड़िया इलाके में रहने वाला प्रकाश ने यह कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि जन्म के बाद ही उसके वंश का चिराग उससे हमेशा के लिए दूर हो जाएगा। प्रकाश ने यह सोचकर अपनी गर्भवती पत्नी दिव्या को ढोढ़ीपारा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया था कि स्वास्थ्य कर्मी अपनी जिम्मेदारियों का बेहतर ढंग से निर्वहन करेंगे और पत्नी का सफल प्रसव करवाएंगे।   जन्म के बाद ही बच्चे की हालत बिगड़ते चली गई। परिजन अस्पताल की चिकित्सक को बुलाने मिन्नते करते रहे लेकिन बहाने बनाकर चिकित्सक मौके पर नहीं पहुंचे। अंत में स्वास्थ्य कर्मियों ने अपने हाथ खड़े कर दिए और जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी। मरता सो क्या ना करता प्रकाश ऑटो में लेकर अपने नवजात बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा लेकिन ऑक्सीजन मास्क नहीं लगाए जाने के कारण नवजात बच्चे की मौत हो गई।   मामले में कहा जा रहा है कि अस्पताल की चिकित्सक अंजू राठौर की गैरमौजूदगी में नर्स उमा रात्रे ने प्रसव की जिम्मेदारी संभाली लेकिन इस प्रयास में वह असफल रही। नवजात की मौत होने के बाद परिजनों ने मौके पर जमकर हंगामा किया। लोगों के आक्रोश को देखते हुए चिकित्सक जब मौके पर पहुंची तब उसे जाकर खरी खोटी सुननी पड़ी। अस्पताल कर्मियों की लापरवाही से नाराज परिजन उनकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से करने की बात कह रहे हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 August 2023

raipur, Chief Minister ,Onam festival

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश ने ओणम पर्व के अवसर पर प्रदेशवासियों विशेषकर मलयाली समुदाय के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी लोगों के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है।   उन्होंने कहा कि ओणम दक्षिण भारत के जन-जीवन की गहराईयों से जुड़ा प्राचीन और पारम्परिक उत्सव है, जो आपसी प्रेम और सौहार्द्र का संदेश देता है। मलयाली भाई-बहनों द्वारा छत्तीसगढ़ में भी हर साल ओणम का त्यौहार उत्साह से मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि ओणम का त्योहार सभी के जीवन में खुशहाली लेकर आए।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 August 2023

raipur, Workers angry ,Deputy Chief Minister

रायपुर। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री बनने के बाद टीएस सिंहदेव पहली बार रविवार को बलरामपुर जिले के दौरे पर पहुंचे, यहां राजपुर में उनका कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी द्वारा भव्य स्वागत किया गया। उसके बाद स्थानीय मंडी प्रांगण में उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए उनके मन की बात जानी। सत्ता और संगठन के बीच चल रही दूरी का गुस्सा यहां देखने को मिला और कार्यकर्ताओं ने एक मंच से आगामी विधानसभा चुनाव में नए उम्मीदवार की डिमांड कर दी।     आज के कार्यक्रम में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय विधायक चिंतामणि महाराज को आमंत्रण भी नहीं दिया था। इस दौरान जब मंडी प्रांगण में जिला अध्यक्ष से लेकर ब्लॉक अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी को बोलने का मौका मिला तो उन्होंने डिप्टी सीएम के सामने खुलकर अपनी बात रखी और उन्होंने खुले मंच से कहा कि विधायक चिंतामणि महाराज के कारण पार्टी कमजोर हुई है और लोगों का संपर्क भी टूट रहा है। सामरी विधानसभा से इस बार विधानसभा चुनाव के लिए 35 दावेदारों ने अपना आवेदन दिया है, ऐसे में पार्टी के लोगों ने नए उम्मीदवार की मांग की है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 August 2023

raipur,Transgenders won,Saanjh Ek Shaam

रायपुर। सांझ एक शाम सांस्कृतिक कार्यक्रममें छत्तीसगढ़ के तृतीय लिंग (ट्रांसजेंडर) कलाकारों ने अपनी प्रतिभा से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस समूह के कलाकारों ने छत्तीसगढ़ी, हिन्दी और क्लासिकल गीतों से मनोरंजक और दिल को छू देने वाली प्रस्तुतियां दी। दर्शकों ने ट्रांसजेंडरों की प्रतिभा को सराहा। कलाकारों ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।सांझ एक शाम तृतीय लिंग कलाकारों के नाम संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से तृतीय लिंग वर्ग के कलाकारों ने एक सुंदर शाम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत विगत वर्ष संस्कृति संचालक विवेक आचार्य के मार्गदर्शन में की गई थी। छत्तीसगढ़ में किन्नर समाज की प्रतिभा को साँझ के मंच पर राष्ट्रीय स्तर पर प्राथमिकता मिल रही है।   सांझ एक शाम कायर्क्रम की मुख्य अतिथि पूर्व महापौर रायगढ़ तृतीय लिंग समूह की मधु बाई थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य ने की। तृतीय समुदाय के कलाकारों को मौका देने के लिए आयोजित सांझ एक शाम कार्यक्रम के लिए तृतीय लिंग समूह की ओर से विद्या राजपूत ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत को धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम में तृतीय लिंग समूह के कलाकारों ने उत्साह से हिस्सा लिया। जांजगीर चांपा से आए प्रतिमा ग्रुप के कलाकारों द्वारा मां काली वंदना एवं नृत्य से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके बाद स्वरागिनी ग्रुप के कलाकारों ने सुआगीत, कर्मा गीत, ददरिया व होली के गीतों में अपनी प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। रायपुर के युवराज बाघ एवं साथी द्वारा कत्थक में शिव वंदना की प्रस्तुति दी गई। इसके साथ-साथ उन्होंने कत्थक तिहाई, परन और ठुमरी में अपने अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया।दुर्ग के कांता एली महानंद ने क्लासिकल नृत्य की प्रस्तुति दी। प्रतिमा डांस ग्रुप द्वारा किन्नर के जीवन पर आधारित आकर्षक एवं संगीतमय कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर पुलिस विभाग के अधिकारी ए.आई.जी. संजय सिंह, जनसंपर्क विभाग के संयुक्त संचालक आलोक देव, समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक नदीम काजी, उप संचालक संस्कृति एवं राजभाषा उमेश मिश्रा, आदिवासी कला परिषद के अध्यक्ष नवल शुक्ला, तृतीय लिंग समूह से विद्या राजपूत, वरिष्ठ फोटो ग्राफर दीपेन्द्र दीवान सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 August 2023

raipur, Chief Minister ,paid tribute

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश ने रविवार को अपने निवास कार्यालय में समाज सुधारक और शिक्षाविद् स्वामी आत्मानंद की पुण्यतिथि पर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।     इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी आत्मानंद ने छत्तीसगढ़ में मानव सेवा एवं शिक्षा संस्कार की अलख जगाई। पीड़ित मानवता की सेवा को उन्होंने सबसे बड़ा धर्म बताया। छत्तीसगढ़ उनकी कर्मभूमि रही है। स्वामी आत्मानंद ने शहरी और आदिवासी क्षेत्र में बच्चों में संस्कार, युवाओं में सेवा भाव और बुजुर्गों में आत्मिक संतोष का संचार किया। स्वामी विवेकानंद के विचारों का भी उन पर भी गहरा असर हुआ और उन्होंने अपना पूरा जीवन दीन-दुःखियों की सेवा में बिता दिया।   मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने स्वामी आत्मानंद के पद चिन्हों पर चलते हुए किसानों, वनवासियों, गरीबों और मजदूरों की शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के हर संभव प्रयास कर रही है। अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक उन्नति के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है। स्वामी आत्मानंद जी के मानव सेवा के क्षेत्र में किए गए कार्य अनुकरणीय और प्रेरणास्पद है। स्वामी आत्मानंद जी ने वनवासियों के उत्थान के लिए नारायणपुर आश्रम में उच्च स्तरीय शिक्षा केन्द्र की स्थापना की। राज्य सरकार ने इससे प्रेरणा लेते हुए उनके नाम पर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल शुरू किए हैं, जिनमें हर वर्ग के बच्चों को अच्छी कक्षा, पुस्तकालय, खेल मैदान सहित अच्छी पढ़ाई की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने आदिवासियों के सम्मान एवं उनकी उपज का वाजिब मूल्य दिलाने के लिए अबूझमाड़ प्रकल्प की स्थापना की। नारायणपुर में वनवासी सेवा केन्द्र प्रारंभ कर वनवासियों की दशा और दिशा सुधारने के प्रयास किए। श्री बघेल ने कहा कि स्वामी अत्मानंद जी के आदर्श और जीवन मूल्य सदा जनसेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 August 2023

raipur,Congress first list , candidates

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दोनों ही बड़ी पार्टियां कांग्रेस व भाजपा चुनाव की तैयारी में जोरशोर से जुट गई है। वहीं उम्मीदवारों की घोषणा जल्द से जल्द करने की कवायद में जुटी हुई है। भाजपा ने अपनी पार्टी की पहली सूची जारी कर इसकी शुरुआत कर दी है। वहीं कांग्रेस में उम्मीदवारों को लेकर जोर-शोर से मंथन चल रहा है। अगले कुछ दिनों में भाजपा अपनी दूसरी सूची और कांग्रेस पहली सूची जारी कर देगी। इसके संकेत दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने दिए हैं। कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि सितंबर के पहले हफ्ते में कांग्रेस लिस्ट जारी कर सकती है। दो सितंबर को राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा है। तीन सितंबर को तीन-तीन नामों का पैनल बन जाएगा। चार और पांच सितंबर को अजय माकन की मौजूदगी में छानबीन समिति नामों पर चर्चा करेगी। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की 6 सितंबर बैठक के बाद उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 August 2023

raipur, President , Brahmakumari University

रायपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की वार्षिक परियोजना सकारात्मक परिवर्तन वर्ष का छत्तीसगढ़ में शुभारम्भ करने राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू 31 अगस्त को रायपुर आएंगी। समारोह में राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचन्दन और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी उपस्थित रहेंगे। रविवार को रायपुर सेवा केन्द्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने बतलाया कि राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू 31 अगस्त को सुबह 11.50 बजे ब्रह्माकुमारी संस्थान के विधानसभा मार्ग स्थित शान्ति सरोवर रिट्रीट सेन्टर रायपुर में आयोजित उद्घाटन समारोह का शुभारंभ करेगी। उन्होंने बताया कि समारोह में भाग लेने के लिए माउण्ट आबू से संस्थान के कार्यकारी सचिव ब्रह्माकुमार मृत्युजंय रायपुर आएंगे। समारोह में इन्दौर जोन की क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी, भिलाई केन्द्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी, शिक्षाविद सेवा प्रभाग की एडीशनल डायरेक्टर बीके लीना दीदी, न्यायविद सेवा प्रभाग के राष्ट्रीय समन्वयक बीके नथमल भाई भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि सकारात्मक परिवर्तन से आशय एक ऐसे सामाजिक और आध्यात्मिक परिवर्तन से है, जो कि सभी के लिए लाभकारी सिद्घ हो। यही व्यक्ति निर्माण, राष्ट्र निर्माण और विश्व निर्माण की प्रक्रिया है। इस कार्य में हम सभी को अपना योगदान देना होगा। सकारात्मक सोच से ही समाज में बदलाव आएगा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 August 2023

jagdalpur,  accused arrested , stealing a bundle

जगदलपुर। जिले के बोधघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा पेट्रोल पंप के पास एक ऑयल दुकान से दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दुकान पर ऑयल खरीदने के नाम से दुकान में आकर 80 रुपये का ऑयल खरीदे और 500 रुपये का नोट दिये। शेष रकम देने के नाम पर पीड़ित दुकानदार का ध्यान भटकाकर गल्ले से नोट का एक बंडल उठाकर चोरी करने वाला फरार आरोपित हसन अली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित ने अपने एक साथी मोहम्मदी के साथ शहर में दो चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है। एक अन्य फरार आरोपित की तलाश पुलिस कर रही है।   एमआरएफ टायर दुकान से 60 हजार रुपये के चोरी की पीड़ित की शिकायत पर थाना बोधघाट में अपराध पंजीकृत कर विवेचना के दौरान सिटी सर्विलांस के फुटेज से चोरों की पहचान की। आड़ावाल चौक के पास रविवार को मुखबिर द्वारा बताये हुलिया पर आरोपित हसन अली पिता राशिद अली उम्र 24 वर्ष निवासी उड़ीसा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपित ने स्वीकार किया कि कृष्णा पेट्रोल पंप के पास स्थित एक ऑयल दुकान में दुकानदार का ध्यान भटकाकर गल्ले से नोट का बंडल 27 हजार 500 रुपये उठाकर अपने एक साथी मोहम्मदी के साथ चोरी किये थे। आरोपितों के द्वारा पूर्व में भी वर्ष 2022 में कुछ इसी तरह की घटना को अंजाम देते हुए आजाद चौंक स्थित टायर दुकान से किये थे। 60 हजार रुपये की चोरी करना भी स्वीकार किया है। चोरी की वारदात करना स्वीकार किये जाने तथा कुल 18 हजार रुपये आरोपित द्वारा अपने जेब से निकालकर पेश करने पर गवाहों के समक्ष जब्त करते हुए गिरफ्तार किया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 August 2023

raipur, , died ,dengue

रायपुर। प्रदेश की राजधानी में इस सीजन में डेंगू संक्रमित से एक और मौत हो गई है। समता कालोनी निवासी 55 वर्षीय अजय अग्रवाल की विगत कुछ दिनों से तबीयत खराब थी। स्वजन डेंगू का इलाज एक निजी अस्पताल में करा रहे थे। डाक्टरों ने शनिवार को तबियत ज्यादा खराब होने पर देवेंद्रनगर स्थित श्रीनारायणा अस्पताल रिफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।   स्वजन ने निजी अस्पताल पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। श्रीनारायणा अस्पताल के डॉ. युवराज खेमका ने बताया कि दूसरे अस्पताल से रिफर होकर डेंगू पीड़ित मरीज भर्ती हुआ था। इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि ऐसे ही कुशालपुर निवासी डेंगू पीड़ित एक 45 वर्षीय युवक की मौत 15 अगस्त को हुई है। डेंगू पीड़ित युवक का इलाज रिंग रोड-1 भाठागांव स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा था। अस्पताल संचालक ने तबियत ज्यादा बिगड़ने पर एम्स रिफर कर दिया। एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ. विमल किशोर राय का कहना है कि रायपुर में अभी तक डेंगू से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि समता कालोनी और कुशालपुर के पीड़ित की मौत किन कारणों से हुई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 August 2023

raigarh, Uncontrolled vehicle , one died

रायगढ़। महापल्ली साल्हेओना के बीच बनोरा की ओर जाने वाली मोड़ पर ओड़िसा से आये अपेरा नाटक पार्टी की प्रचार गाड़ी अनियंत्रित होकर बरगद पेड़ से जा टकरा गई, जिसके कारण गाड़ी चालक की मौके पर ही मौत हो गई।   वहीं चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए रायगढ़ लाया गया है। मौके पर चक्रधर नगर पुलिस पहुंचकर आगे की कार्यवाही कर रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 August 2023

bhilai,  car collided , breaking the glass

भिलाई। शहर के नामी डॉक्टर के बेटे ने नशे की हालत में लापरवाहीपूर्वक कार चलाते हुए डिवाइडर पर चढ़ा दिया, जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त गई। दुर्घटना के बाद मौजूद लोगों ने कार का विंड ग्लास तोड़कर घायल को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।     जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह शहर के नामी न्यूरो सर्जन का बेटा नमन तिवारी फार्च्यूनर कार सीजी 07 बीडब्ल्यू 9977 जो कि कांग्रेसी नेत्री और सेक्टर 10 पार्षद सुभद्रा सिंह की है, जिसको काफी तेज रफ्तार से चला रहा था। वह डीपीएस की तरफ से आ रहा था। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि कार की रफ्तार काफी अधिक थी और वह कार को इधर उधर चला रहा था। जैसे ही वह लक्ष्मी मार्केट के पास पहुंचा कार डिवाइडर से टकरा कर हवा में 4-5 फिट तक उछल गई।     धड़ाम की आवाज आते ही लोग इधर उधर भागे। कार डिवाइडर को तोड़ते हुए सड़क पर गिरते ही पलट गई। इस दौरान कार ने एक मोटरसाइकिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत यह रही की मोटरसाइकिल चालक बच गया। वहीं कार का एयर बैग खुल जाने से चालक की जान बच गई। लोगों ने तुरंत 112 में फोन करके पुलिस को बुलाया। उतई पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने बताया कि युवक ने अधिक मात्रा में शराब का सेवन किया था। उसे बड़ी मुश्किल से चालक के सामने का विंड ग्लास को तोड़ा इसके बाद वहां से घायल को बाहर निकाला। नमन को चेहरे व अन्य जगह काफी चोटें आई हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 August 2023

raipur, Chief Minister ,wrote a letter

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर भारत सरकार द्वारा लंबित देनदारियों की ओर ध्यान आकर्षित किया। इस पत्र में मुख्यमंत्री भूपेश ने लिखा है कि वर्तमान स्थिति में भारत सरकार/भारतीय खाद्य निगम के स्तर पर राज्य की एजेन्सियों की लंबित देनदारियां लगभग छह हजार करोड़ रुपये की हो चुकी हैं।     मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा है कि केंद्रीय पूल में राज्य सरकार की ओर से जमा चावल के बाद बचे शेष धान के निराकरण में भी राज्य सरकार को बड़ी हानि उठानी पड़ती है, जिसकी भरपाई भारत सरकार द्वारा नहीं की जाती है। इससे राज्य सरकार को अतिरिक्त आर्थिक भार वहन करना पड़ता है। मुख्यमंत्री भूपेश ने प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध करते हुए इस पत्र में कहा है कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने का कष्ट करें कि वे राज्य की एजेन्सियों की लम्बे समय से लम्बित समस्त देनदारियों की समय-सीमा निर्धारित कर निराकरण करें तथा राज्य के विधिक क्लेम की राशि शीघ्र राज्य सरकार को अन्तरित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 August 2023

bijapur,Fire broke , oxygen plant

बीजापुर। जिला अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट में शनिवार को शॉर्ट सर्किट से आग भड़़क उठी, अस्पताल के कर्मचारियों ने अग्निशामक यंत्र की मदद से कुछ देर में ही आग पर काबू पा लिया और इससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।   मिली जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का दो अलग-अलग सेटअप लगाया गया है। इसमें 1000 एलपीएम का एक और दूसरा 900 एलपीएम का एक ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है। शनिवार को 1000 एमपीएम वाले ऑक्सीजन प्लांट में शॉर्ट सर्किट होने से अचानक आग भभक उठी। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने अग्निशामक यंत्र की मदद से आग पर काबू पा लिया। कर्मचारियों के त्वरित प्रयास से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।   जिला अस्पताल के फार्मासिस्ट मानस तिवारी ने बताया कि जैसे ही उन्हें ऑक्सीजन प्लांट में आग लगने की खबर लगी। वे तुरंत मौके पर पहुंचे और अग्निशामक यंत्र से आग बुझाया गया। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन सप्लाई बाधित न हो इसके लिए सिलेंडर से ऑक्सीजन सप्लाई चालू किया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 August 2023

jagdalpur, Death patient , Mancoj

जगदलपुर। मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के चौथे मंजिल में बने एसआईसीयू के सामने रखे बैंच पर बैठे एक मरीज की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही वार्ड के स्टाॅफ मौके पर पहुंचकर इसकी सूचना मेकॉज पुलिस चौकी के साथ ही अधीक्षक डॉ. अनुरूप साहू को दिया गया।   मृतक की पहचान कृपादान उम्र 36 वर्ष निवासी माड़पाल थाना नगरनार के रूप में हुई। मृतक की पत्नी ने बताया कि कृपादान नगरनार के एनएमडीसी में काम कर रहा था। पेट में दर्द की शिकायत पर उसे मेकॉज में उपचार के लिए भर्ती किया गया था। शनिवार सुबह पत्नी जब नहाने के लिए गई तो युवक कृपादान बिस्तर से उठकर चौथे मंजिल में बने एसआईसीयू के सामने बैंच पर बैठ गया। जहां कुछ देर के बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 August 2023

kanker, Naxalite spokesperson, issued a pamphlet

कांकेर। नक्सलियों के उत्तर बस्तर सब जोनल कमेटी के प्रवक्ता मंगली द्वारा शनिवार को विज्ञप्ति जारी कर अपने साथियों बलदेव एवं उसकी पत्नी का उल्लेख करते हुए कहा है कि सरकार को दोनों के इलाज की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।   उन्होंने कहा है कि दोनों अपना उपचार करवाने के लिए गये हुए थे, इसी दौरान जबलपुर-मध्यप्रदेश में एसटीएफ ने उन्हें गिरफ्तार कर पिछले तीन दिनों से अपनी गिरफ्त में रखा गया है। उन्हें जल्द से जल्द न्यायालय के समक्ष पेश किया जाना चाहिए और उनके इलाज की जिम्मेदारी सरकार को लेना चाहिए।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 August 2023

raipur, Chief Minister , Sanskrit week

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामंडलम् द्वारा 27 अगस्त से संस्कृत सप्ताह आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है। संस्कृत भाषा का प्रभाव भारतीय भाषाओं में ही नहीं अपितु अन्य भाषाओं में भी परिलक्षित होता है। भारतीय विरासत को सहेजकर एवं संयोजकर रखने में संस्कृत भाषा का विशेष योगदान है।   मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संस्कृत सप्ताह के दौरान संस्कृत विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में संस्कृत पर केन्द्रित कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 August 2023

kanker, Drunken husband, death by wife

कांकेर। जिले के पखांजुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिव्ही नंबर 01 में पत्नी शांति घरामी ने शराब के नशे में घर पहुंचे पति से विवाद के बाद पति आनंद घरामी को डंडे से पीटकर हत्या कर दी।     मिली जानकारी के अनुसार पति आनंद घरामी उम्र 53 वर्ष गुरुवार रात में शराब पीकर घर आने से नाराज पत्नी ने पति की बांस के डंडे से पीटकर हत्या कर दी। हत्या को अंजाम देने के बाद पड़ोसी के घर जाकर बताई की मैंने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया है। पति की हत्या के आरोपित पत्नी शांति घरामी उम्र 35 वर्ष को पखांजुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पखांजुर थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख ने बताया कि पिव्ही नंबर 01 निवासी पति को पत्नी ने जान से मार डाला है। पति की हत्या की आरोपित पत्नी शांति घरामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई उपरांत आज शुक्रवार को रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 August 2023

raipur, Congress broke ,all the promises

रायपुर। भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में शुक्रवार को पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने कहा कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों की वेतन विसंगति सुधारे जाने, मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री द्वारा कोविड कार्य में लगे अमले को विशेष कोरोना भत्ता दिए जाने और रिक्त पदों पर भर्ती जैसे मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ के 40 हजार से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मी आंदोलनरत हैं। इस आंदोलन में 12 संगठन के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं. इससे पोस्टमार्टम, एमएलसी, नर्सिंग सहित टीकाकरण के प्रमुख राष्ट्रीय कार्यक्रम मिशन इन्द्रधनुष और शिशु संरक्षण जैसे कार्य प्रभावित हो रहे हैं। भाजपा ने कांग्रेस से पूछे 6 सवाल कांग्रेस नेता राहुल गांधी की खास मौजूदगी में प्रदेश सरकार ने जिस सर्वजन स्वास्थ्य योजना (युनिवर्सल हेल्थ केयर स्कीम) लागू की गई थी, वह प्रदेश में कहीं भी नजर क्यों नहीं आ रही है? प्रदेश सरकार यह भी बताए कि इस योजना के तहत कितने लोगों को जाँच की सुविधा और दवाइयाँ नि:शुल्क प्रदान की गईं? गंभीर बीमारियों के लिए प्रदेश में कितने उच्चतम श्रेणी के डॉक्टर्स नियुक्त किए गए? प्रदेश में आधुनिक चिकित्सा सुविधा से युक्त कितने अस्पताल बनाए गए हैं? कांग्रेस ने वादा किया था कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त डॉक्टर्स, नर्स तथा स्वास्थ्यकर्मियों की भर्ती की जाएगी। पूरा कार्यकाल बीतने को है, प्रदेश सरकार बताए कि प्रदेश के अमूमन सभी प्राथिमक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर्स, नर्स, स्वास्थ्यकर्मियों, दवाइयों व चिकित्सा उपकरणों के संकट से क्यों जूझ रहे हैं? कांग्रेस ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के नजदीक ही कार्यरत स्टाफ के लिए आवास बनाने का वादा भी किया था ताकि आपात परिस्थिति में मरीजों को तुरंत इलाज मिल सके। प्रदेश सरकार बताए कि ऐसे कितने आवास बनाकर दिए गए हैं? (यहाँ तो केंद्र सरकार से पैसा मिलने के बाद भी प्रदेश सरकार ने गरीबों का प्रधानमंत्री आवास तक रोक दिया है!) प्रदेश सरकार बताए कि 6 मेडिकल कॉलेजों को मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में बदलने के वादे पर क्या काम हुआ? बस्तर, सरगुजा तथा सुपेबेड़ा व अन्य दुर्गम क्षेत्रों में हवाई एम्बुलेंस सेवा प्रदान करने के वादे पर सरकार ने क्या काम किया? कांग्रेस ने वादा किया था कि संविदा, दैनिक वेतन भोगी और अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा। लेकिन पौने पांच साल से अधिक कांग्रेस सरकार को हो गए हैं, लेकिन संविदा कर्मचारियों को लेकर कांग्रेस अपना वादा निभाने में नाकाम साबित हुई है। उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव समय-समय पर सरकार की सच्चाई को जनता से सामने लाते रहते हैं। उन्हें भी मालूम है सरकार ने संविदा कर्मचारियों को ठगने का काम कर रही है। तभी उन्होंने फिर एक बार दोहराया कि मैंने जरूर घोषणा पत्र में संविदा कर्मचारियों को नियमित करने फैसले को रखा था, लेकिन दिक्कत आ रही है। इसलिए कांग्रेस पार्टी को सामूहिक रूप से संविदा कर्मचारियों से माफ़ी मांगनी चाहिए। सरकार की मंशा स्पष्ट हो जाती है। रसोइया, संविदा कर्मी और सचिवों ने अलग-अलग समय पर लम्बे समय से अपनी मांग सरकार के सामने रखी है और कांग्रेस नेताओं को उनका वादा याद दिलाया है। सचिव संघ को तो, 61 कांग्रेस विधायकों ने लिखित समर्थन दिया था और स्वयं मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था पर कांग्रेस की इस सरकार में सब दिखाता है, किसी भी नेता, मंत्री या अधिकारी के शब्दों का कोई मोल नहीं बचा है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की पौने पांच साल में यदि कोई सबसे बड़ी उपलब्धि है, तो वो छत्तीसगढ़ को हड़तालगढ़ बनाना। आये दिन कोई न कोई कर्मचारी संगठन अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करता रहता है। उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भले सात समंदर पार कर स्वास्थ्य सेवाओं को देखने गए थे, लेकिन छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य व्यवस्था ने रायपुर तक को पार नहीं किया। छत्तीसगढ़ की संवेदनहीन सरकार के कारण आम जनता को जूझना पड़ रहा है। पहले जुडो डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवा पटरी से उतरी, फिर अब वेतन विसंगति सहित 5 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन हड़ताल पर चले गए हैं। इसमें जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से लेकर उप स्वास्थ्य केन्द्र के सभी डॉक्टर, नर्स व आरएचओ स्वास्थ्य सेवाएं छोड़कर हड़ताल पर हैं। हड़ताल की सूचना होने के बावजूद भी सरकार ने कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कि जिसका नतीजा यह रहा की मरीजों और उनके तीमारदारों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है। कांग्रेस की इस अकर्मण्य सरकार ने एक बार फिर अपने अयोग्य होने का उदाहरण देते हुए स्वास्थकर्मियों को अपनी मांगे पूरी करवाने और अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए सड़क पर उतरने को मजबूर कर दिया है। छलिया कांग्रेस सरकार ने अपने जनघोषणापत्र में किए वादों को पूरा ना कर स्वास्थकर्मियों के आक्रोश को निमंत्रण दिया है, जिसका खामियाजा मासूम जनता को उठाना पड़ रहा है। भूपेश सरकार की लापरवाही और कुप्रशासन के कारण आज प्रदेश में 39 हजार से अधिक माताओं की गोद सूनी हो गई। प्रदेश में 39,267 बच्चों की इलाज आदि के अभाव में मौत की बात कांग्रेस सरकार ने विधानसभा में स्वीकार की है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 August 2023

kanker, Uncontrolled truck ,two bike riders

कांकेर। जिले के दुर्गूकोंदल में आज शुक्रवार को तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने दो बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों पारकदास मानिकपुरी एवं मनोज टेकाम की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मदले निवासी पारकदास मानिकपुरी टेंट व्यवसायी है, आज सुबह व्यवसाय के सिलसिले में बाइक से दुर्गूकोंदल आया हुआ था। वहीं दूसरा युवक मनोज टेकाम ग्राम गुमड़ीडीह निवासी है, जो साप्ताहिक बाजार दुर्गूकोंदल में मजदूरी करने आया था। सूचना पर पुलिस ने दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर सडक़ हादसे में दो लोगों की मौत से नाराज स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। लोगों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी और तहसीलदार मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाकर भीड़ को हटाया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 August 2023

 Bijapur, Uncontrolled bus ,electric pole

बीजापुर। जिले के थाना नैमेड क्षेत्र अंतर्गत कुटरु चौक के पास शुक्रवार सुबह 06 बजे तेज रफ्तार बस के सामने आये मोटरसाइकिल सवार को बचाने के दौरान बस अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, दुर्घटना से मोटरसाइकिल सवार सहित बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। लेकिन बस की टक्कर से बिजली का खंभा धराशाई हो गया, वहीं बस को भी नुकसान पहुंचा है। नैमेड थाना प्रभारी जय लाल सलाम ने बताया कि हैदराबाद से बैलाडीला तक चलने वाली बस कुटरु चौक के पास बाईक सवार युवको को बचाने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होकर बस बिजली के खम्भे से जा भिड़ी। हालांकि इस दुर्घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है सभी यात्री सुरक्षित हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 August 2023

kanker, Son-in-law, arrested for killing

कांकेर। जिले के पखांजुर इलाके के बांदे थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम पिव्ही नंबर 76 में दामाद दीपक बछाड़ द्वारा धारदार हथियार से अपने ससुर सन्यासी मंडल एवं सास शोभा मंडल पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में ससुर सन्यासी मंडल की मौके पर मौत हो गई एवं गंभीर रूप से घायल सास शोभा मंडल इलाज के दौरान पखांजुर सिविल अस्पताल में मौत हो गई। हत्या के वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गया था। पखांजुर पुलिस ने सास-ससुर की हत्या के आरोपित दामाद दीपक बछाड़ को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली गिरफ्तार कर कार्यवाही उपरांत आज गुरुवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से हत्या के आरोपित को जेल दाखिल कर दिया है।     पखांजुर एडिशनल एसपी प्रशांत शुक्ला ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सास-ससुर के हत्यारे आरोपित दामाद दीपक बछाड़ को छत्तीसगढ़ के सीमा से लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले से गिरफ्तार कर आरोपित दामाद दीपक बछाड़ को पखांजुर पुलिस ने धारा 302 के तहत अपराध पंजिबद्ध कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 August 2023

korba, Dead body , Hasdev river bank

कोरबा। कोरबा अंचल के सर्वमंगला मंदिर स्थित हसदेव नदी के तट पर एक अज्ञात महिला की लाश मिलने से उस क्षेत्र में सनसनी फैल गई हैं। मृतका कौन है और कहां की रहने वाली है इस संबंध में किसी तरह की जानकारी नहीं मिल सकी है। मृत महिला की उम्र करीब 55 वर्ष बताई जा रही है जिसके हाथ और पांव में गोदना के निशान पाए गए हैं। लाश मिलने की सूचना मिलते हैं सर्वमंगला चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्ती में जुट गई। घटनास्थल से पुलिस ने मृतिका की साड़ी बरामद की है आसपास के लोगों से पूछताछ कर मृतका की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 August 2023

raipur, Chief Election Commissioner ,political parties today

रायपुर।भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी आज (गुरुवार) राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।वे राज्य में विधानसभा आम निर्वाचन-2023 की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। बैठक नया रायपुर के होटल में दोपहर 12 बजे शुरु होगी। इसके अलावा शुक्रवार को सभी कलेक्टर औरपुलिस अधीक्षकों के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक होगी।     बुधवार शाम मुख्य निर्वाचन आयुक्त के साथ भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेन्द्र शर्मा और नितेश व्यास, उप निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार साहू और आरके गुप्ता, वरिष्ठ प्रधान सचिव एनएन बुटोलिया, प्रधान सचिव एसबी जोशी और अवर सचिव रितेश सिंह भी रायपुर पहुंचे। अधिकारी निष्पक्ष चुनाव की पृष्ठभूमि तैयार करेंगे।। इससे पहले छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने राजीव कुमार और आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों का स्वामी विवेकानंद विमानतल पर स्वागत किया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 August 2023

raipur, Bhupesh Baghel, Delhi

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज (गुरुवार) दिल्ली दौरे पर रहेंगे। वहां वे आल इंडिया कांग्रेस कमेटी कार्यालय में दोपहर बाद चार बजे संवाददाता सम्मलेन को संबोधित करेंगे ।   मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर 12 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।शाम सात बजे वे वहां कनॉट प्लेस स्थित एक होटल में आयोजित एक पत्र समूह के कार्यक्रम में भाग लेंगे । रात्रि विश्राम वे दिल्ली में करेंगे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 August 2023

bejapur, Forest Department ,chiran from Ralapalli

बीजापुर। जिले के भोपालपटनम नगर पंचायत क्षेत्र में रालापल्ली निवासी बाबा शेख पिता रहीम शेख के घर पर अवैध सागौन चिरान रखने की सूचना पर आईटीआर के कोर क्षेत्र के एसडीओ मनोज बघेल और सामान्य वन मंडल के एसडीओ नीतीश रावटे की संयुक्त टीम में घर में दबिश देकर 68 नग लगभग 1.394 अवैध सागौन चिरान बरामद कर वन अधिनिय पीआरओ नंबर 14743/05 के तहत कार्यवाही किया गया है। वहीं रालापल्ली निवासी विजार खान पिता ललिया खान के घर से 22 नग अवैध सागौन चिरान लगभग 0.665 घन मीटर जब्त कर वन अधिनिय पीआरओ नंबर के तहत 14743/06 कार्यवाही किया गया है।   वन विभाग के एसडीओ मनोज बघेल ने बताया कि, मिली सूचना के आधार पर भोपालपटनम नगर पंचायत के रालापल्ली निवासी बाबा शेख पिता रहीम शेख के घर से 68 नग लगभग 1.394 घमी सागौन चिरान जब्त किया गया है। वहीं रालापल्ली निवासी विजार खान पिता ललिया खान के घर से 22 नग अवैध सागौन चिरान लगभग 0.665 घन मीटर जब्त कर वन अधिनिय के तहत कार्यवाही किया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 August 2023

jagdalpur, Dead body ,Malgaon

जगदलपुर। जिले के नगरनार थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम पंचायत मालगांव के डोंगरगुण्ड़ा पारा जौन्दरा बाड़ी के एक पेड़ में अज्ञात युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला है।   ग्रामवासियों ने पेड़ से शव को लटका देखकर इसकी सूचना नगरनार पुलिस को दी, नगरनार पुलिस मौके पर पहुंचकर सरंपच एवं सभी ग्राम वासियों के समक्ष पंचनामा कर शव को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर अज्ञात युवक के परिजनों की पतासाजी कर रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 August 2023

raipur,  Congress stake claim, assembly elections

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों से 22 अगस्त तक आवेदन मंगाए गए थे, जिसमें रायपुर के चार विधानसभा सीट के लिए 91 दावेदारों ने ताल ठोंकी है। इसमें से रायपुर दक्षिण से 36, रायपुर पश्चिम से 14, रायपुर ग्रामीण से 9 और रायपुर उत्तर में 33 दावेदारों ने आवेदन दिया है। इसकी सूची कांग्रेस ने बुधवार को जारी की है।   रायपुर विधानसभा चुनाव-2023 के लिए कांग्रेस में टिकट के आवेदन करने की तिथि समाप्त हो गई है। राजधानी के चार सीटों पर उम्मीदवारों ने बड़ी संख्या में आवेदन जमा किया है। रायपुर दक्षिण से 36 दावेदारों ने आवेदन किया है। वहीं रायपुर उत्तर से 33 दावेदारों ने किया आवेदन रायपुर पश्चिम से 14 दावेदारों ने किया आवेदन रायपुर ग्रामीण से 9 दावेदारों ने ब्लॉक कमेटी में आवेदन किया है। ब्लाॅक कमेटी चयनित उम्मीदवारों की सूची जिला कमेटी को सौपेगी। वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी तीन उम्मीदवारों को चयनित कर अंतिम मुहर के लिए प्रेषित करेगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 August 2023

raipur, Chief Minister Baghel , BPO

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को अपने जन्मदिन पर छत्तीसगढ़ के युवाओं को बीपीओ सेंटर का तोहफा दिया। कलेक्टोरेट के सामने मल्टीलेवल पार्किंग के पांचवे और छठवें माले पर बने इस बीपीओ सेंटर का मुख्यमंत्री ने शुभारंभ किया। उन्होंने यहां बीपीओ सेंटर में काम करने के लिए एक सौ युवाओं को जॉब लेटर भी दिए। इस बीपीओ सेंटर की स्थापना लगभग दस करोड़ रूपये की लागत से की गई है। मुख्यमंत्री बघेल की सोच के अनुरूप इस बी.पी.ओ. सेंटर के शुरू हो जाने से अब रायपुर के युवाओं को उन्नत व आधुनिक सुविधाओं के जरिए रोजगार के नये अवसर भी मिलेंगे। इस बी.पी.ओ. सेंटर के जरिए छत्तीसगढ़ के युवा कॉल सेंटर कस्टमर सपोर्ट, सेल्स एंड मार्केटिंग, डाटा एंट्री, टेक्निकल सपोर्ट, चौट सपोर्ट, बैंक एंड फ्रंट ऑफिस वर्क, सोशल मीडिया हैण्डलिंग, डाटा एनालिसिस जैसे आउटसोर्सिंग व्यवसायों से जुड़ेंगे।     बीपीओ सेंटर का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि सूचना क्रांति के इस दौर में रायपुर में लम्बे समय से ऐसे आधुनिक बी.पी.ओ. सेंटर की जरूरत महसूस हो रही थी, जहां काम करते हुए कम लागत पर बेरोजगार व कॉलेज में पढ़ रहें युवाओं को पूरी दुनियां से जुड़कर अपने कौशल बढ़ाने का समुचित अवसर मिले। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी हर घर तक संदेशों को पहुंचाने के लिए ऐसे बीपीओ आधारित हाइटेक कॉल सेंटर की आवश्यकता शहर में महसूस की जा रही थी। रायपुर में इस तरह के कॉल सेंटर उपलब्ध नहीं होने के कारण यहां के युवाओं को इंदौर, बैंगलुरू जैसे अन्य महानगरों में जाकर रोजगार के अवसर तलाशने पड़ते थे।   मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के दौर में सीमित संसाधनों के कारण यहां कें युवा रोजगार से वंचित हो जाते थे। अब रायपुर में बीपीओ सेंटर खुल जाने से ऐसे युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। इस सेंटर के मार्फत देश-विदेश की बड़ी कंपनियों और वाणिज्यिक सेवा संस्थानों से जुड़कर स्थानीय युवाओं की रोजगार और विकास में भागीदारी भी बढ़ेगी। इसके साथ ही नई तकनीकों के उपयोग से विभिन्न कंपनियों में संपर्क होने से युवाओं का संवाद कौशल भी बढ़ेगा, जिससे विकास के नए रास्ते खुलेंगे। उल्लेखनीय है कि देश में अपने तरह का अनोखा मॉडल है जिसमें सरकार एक सेतु बनकर सर्विस प्रोवाइडर्स को स्थानीय युवाओं को रोज़गार के लिए आमंत्रित कर रही है । इस बीपीओ सेंटर में पूरी अधोसंरचना सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई है। सर्विस प्रोवाइडर्स को भी राज्य सरकार ने आमंत्रित किया है और राज्य के युवाओं को रोज़गार उपलब्ध कराया है। बीपीओ सेंटर में कार्यरत युवाओं को 15 से 18 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन के रूप में मिलेगा।   500 युवाओं को रोजगार मिलेगा, आज 100 युवाओं को मिले जॉब लेटर मुख्यमंत्री बघेल ने बीपीओ सेंटर का उद्घाटन करते हुए यहां काम करने के लिए 100 युवाओं को जॉब लेटर भी दिए। इस बीपीओ सेंटर में छत्तीसगढ़ के 500 युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। बीपीओ सेंटर में काम करने के लिए लगभग एक हजार आवेदन मिले थे। तीन दिन की स्क्रिनिंग प्रक्रिया के बाद इनमें से साढ़े छह सौ युवाओं को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। साक्षात्कार के बाद 100 युवाओं का चयन बीपीओ में काम करने के लिए किया गया है। शेष चार सौ युवाओं का चयन भी आने वाले 10-15 दिनों में कर लिया जाएगा और एक महीने की ट्रेनिंग के बाद उन्हें बीपीओ में नौकरी दे दी जाएगी। बीपीओ सेंटर के लोकार्पण के पश्चात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवाओं के साथ सेल्फी भी ली। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया, रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे सहित पार्षद जितेन्द्र अग्रवाल एवं आकाश तिवारी भी मौजूद रहे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 August 2023

raipur, Women are suffering , Bhupesh government

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानथी श्रीनिवासन ने कहा है कि भाजपा महिला मोर्चा की सभी पदाधिकारी-कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए कमर कस चुकी हैं। श्रीमती श्रीनिवासन ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शक्ति केंद्रों तक जाकर हर एक महिला से संपर्क किया जाएगा और उनको केन्द्रीय योजनाओं के बारे में बताया जाएगा। इस दौरान छत्तीसगढ़ व देशभर में एक करोड़ महिलाओं से संपर्क करने का लक्ष्य तय किया गया है। सितंबर के महीने से विभिन्न जनसंपर्क अभियान एवं युवती सम्मेलनों के तहत छत्तीसगढ़ की हर विधानसभा के विभिन्न वर्गों की महिलाओं से भाजपा महिला मोर्चा संपर्क साधेगा।   भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन ने बुधवार को एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भारत आविष्कारों एवं टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नयी ऊंचाइयों को छू रहा है। महिला सशक्तीकरण और महिलाओं की उन्नति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनओं की विस्तार से चर्चा करते हुए श्रीमती श्रीनिवासन ने कहा कि महिला मोर्चा की सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में महिलाओं के विकास एवं सशक्तीकरण के लिए जो भी कार्य हुए हैं, उनको गांव एवं शहर, हर स्तर पर महिलाओं तक पहुँचाएंगीं। सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए केंद्र सरकार द्वारा देश में युवा महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन ट्रीटमेंट देने की शुरुआत की है । जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य को भी चुना गया है जिससे छत्तीसगढ़ की महिलाओं में इस बीमारी से बचने के लिए एक बहुत ही सशक्त पहल है। मुद्रा योजना के तहत महिलाओं को उद्यम शुरू करने एवं देश में नए महिला उद्यमी बनने में सहायता मिल रही है।   भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन ने कहा कि भाजपा महिला मोर्चा केंद्र से चल रही 15 प्रमुख महिला केंद्रित योजनाओं को भी छत्तीसगढ़ की जनता तक पहुँचाएगा। प्रत्येक शक्ति केंद्र में महिला लाभार्थी सम्मेलन के तहत महिलाओं को केंद्र की महिला हितैषी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। श्रीमती श्रीनिवासन ने उम्मीद जताई कि छत्तीसगढ़ की महिलाएं समझेंगीं कि किस तरह भाजपा प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में विभिन्न योजनाओं से लाभ पहुंचा महिलाओं को सशक्त कर रही है। इसी तरह देशभर में सेल्फी विद महिला लाभार्थी कैंपेन चलाया जा रहा है जिसमें देश की एक करोड़ महिला एवं छत्तीसगढ़ की एक लाख महिलाओं से संपर्क किया जाएगा। श्रीमती श्रीनिवासन ने बताया कि महिला कार्यकर्ताओं को सशक्त करने के लिए कमल मित्र प्रोग्राम चलाया जा रहा है, जिसमें ऑनलाइन ट्रेनिंग देकर कमल मित्र इ-सर्टिफिकेट दिया जा रहा है। सर्व महिला संवाद के तहत नए युवा महिला वोटरों को पंजीकृत में सहायता करने के लिए भाजपा महिला मोर्चा कार्यरत रहेगा। इसी कड़ी में कमल सखी सम्मेलनों के जरिए भी बूथ स्तर पर महिला वोटरों से जुड़ा जाएगा। भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक ओर छत्तीसगढ़ में महिलाओं की सुरक्षा दांव पर लगी हुई है, वहीं दूसरी ओर पोषण अभियान योजना के तहत छत्तीसगढ़ में बच्चों को सही ढंग से पोषणयुक्त भोजन नहीं मिल पा रहा है। केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए जो राशि भेज रही है, कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार के कारण वह इस प्रदेश की महिलाओं तक नहीं पहुंच रही है। श्रीनिवासन ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने ऱेडी टू ईट योजना का काम महिला स्व-सहायता समूहों से छीनकर बीज निगम को सौंपा और प्रदेश की हजारों-हजार महिलाओं को बेरोजगार करने का काम किया। कांग्रेस द्वारा छत्तीसगढ़ में किये गए शराब घोटाला, कोल घोटाला, भर्ती घोटाले जैसे विभिन्न भ्रष्टाचारों व ऐसे तमाम मुद्दों को भी महिलाओं तक भाजपा महिला मोर्चा पहुँचाएगा। इस दौरान महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री आरती सिंह, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत,भाजपा प्रदेश प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, प्रदेश महामंत्री विभा अवस्थी, चम्पादेवी पावले, मंत्री भावना बोहरा, कोषाध्यक्ष संध्या तिवारी, महिला मोर्चा मीडिया प्रभारी डॉ. किरण बघेल भी उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 August 2023

korba, Bus driver, operator injured

कोरबा। कोरबा जिले में सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बस रिसदी नकटीखार रोड पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्कूल बस को तेज रफ्तार हाईवा ने टक्कर मार दी। हादसे में बस ड्राइवर राजू सोनी और हेल्पर लक्ष्मी राम साहू गंभीर रूप से घायल हो गए। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।     जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह बस रिसदी, नकटीखार सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को लेने निकली हुई थी, लेकिन रास्ते में ही उसे हाईवा ने टक्कर मार दी। उस वक्त बस में 3 बच्चे सवार थे, जो सुरक्षित हैं। हादसे में बस सामने से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।     हाईवा चालक ने बताया कि वो वाहन लेकर मड़वारानी से एनटीपीसी जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में गाड़ी ने एयर ले लिया। इस वजह से वाहन बंद होने के साथ ही स्टीयरिंग लॉक हो गई और हादसा हो गया। हाईवा चालक स्वराज अली ने बताया कि टक्कर के बाद हाईवा रुक गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। सिविल लाइन थाना प्रभारी मृत्युंजय पांडे ने बताया कि हादसे में बस ड्राइवर और कंडक्टर दोनों घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद मौके पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं गुस्साए लोगों ने मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद चक्काजाम खत्म हुआ। लोगों का आरोप है कि इस जगह पर बार-बार हादसे हो रहे हैं। हादसे में कंडक्टर लक्ष्मी राम साहू के सिर पर गंभीर चोट लगी है, जबकि ड्राइवर राजू सोनी के पैर में चोट लगी है। दोनों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घायल ड्राइवर ने बताया कि हाईवा गलत रास्ते से आया, जिसके कारण हादसा हुआ।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 August 2023

raipur, ED raids ,CM Baghel

रायपुर। केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ में फिर दबिश दी है। ईडी की टीम ने बुधवार की सुबह से मुख्यमंत्री बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के घर पर रायपुर और भिलाई में छापामार कार्रवाई की है। इस बार ईडी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी और स्टाफ को निशाना बनाया है। साथ ही सीएम के ओएसडी मनीष बंछोर, आशीष वर्मा और उनके एक करीबी कारोबारी विजय भाटिया के यहां भी छापे की कार्यवाही चल रही है। विजय भाटिया के यहां दोबारा जांच की जा रही है। यहां पूर्व में ईडी और आईटी के छापे पड़ चुके हैं। इधर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं अमित शाह जी! मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार एवं मेरे ओएसडी सहित करीबियों के यहां ईडी भेजकर जो अमूल्य तोहफा दिया है, इसके लिए बहुत बहुत आभार।” मुख्यमंत्री बघेल का आज बुधवार को जन्मदिन है। इस अवसर पर उनके गृह जिले दुर्ग और अन्य स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इस बीच छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है। पिछले कुछ दिनों से शराब और कोयला परिवहन घोटाला को लेकर ईडी प्रदेश में लगता छापे की कार्यवाही कर रही है। इन दोनों मामलों में ईडी अब तक दर्जनभर से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें आईएएस समीर विश्नोई, रानू साहू और उप सचिव सौम्या चौरसिया सहित सीएम के कुछ करीबी नेता भी शामिल हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 August 2023

kondagaon, Eight thieves arrested ,tower batteries

कोण्डागांव। जिला कोण्डागांव समेत अन्य जिलों से जियो टाॅवर की बैटरीयों को चोरी करने के मामलें में कोण्डागांव पुलिस ने दो स्कार्पियो वाहन से 32 बैटरी बरामद कर, अंतरार्ज्यीय चोर गिरोह में शामिल उप्र के 7 एवं कोण्डागांव के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।     मंगलवार को मामले की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक वाई अक्षय कुमार ने बताया कि प्रार्थी विजय रजक ने थाना कोण्डागांव में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 22 जुलाई को ग्राम माकडी में लगे जियो टाॅवर से 8 बैटरी और 28 जुलाई को कुम्हारपारा कोण्डागांव में लगे रिलायंस जियो टावर से तीन बैटरी कुल 11 बैटरीे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चेारी कर ले गया है। इस रिपोर्ट पर अपराध क्र. 282/2023 धारा 379 भादवि. कायम कर विवेचना के दौरान सोमवार 21 अगस्त को मुखबीर की सूचना के आधार पर सरगीपालपारा कोण्डागांव देवांगन राइस मिल के पास स्कॉर्पियो क्रमांक यूपी 15 डीबी 3015 एवं स्कॉर्पियो क्रमांक यूपी 15 सीडब्ल्यू 2362 को रोककर चेक करने पर दोनों स्कॉर्पियो वाहन में जियो टावर से चोरी हुई बैटरी रखा मिला। उक्त दोनों वाहनों में शेरखान, अक्षय खटिक, मनोज कुमार, मेहबूब अली, मो. साहजान, अफजाल, निमे सिंह उर्फ विराट सभी निवासी मेरठ (उप्र) के साथ कोण्डागांव निवासी दिनेश देवांगन उर्फ दद्दू समेत 8 लोग बैठे हुए मिले जो इन चोरी की बैटरियों को बेचने के फिराक में थे। उक्त दोनों स्कार्पियो के इसका परिवहन करते हुए पाए गए। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि कोण्डागांव जिला के माकडी और कुम्हारपारा के अलावा बालोद, गुण्डरदेही रनचिरई, अर्जुन्दा जिला बालोद, भानपुरी जिला बस्तर के जियो टावर में लगे कुल 32 नग बैटरी चोरी किये है। जिसे कोण्डागांव निवासी दिनेश देवांगन उर्फ दद्दू के घर पर रखे थे और ब्रिकी करने दिल्ली लेकर जा रहे थे। आरोपितों से 32 नग बैटरी एवं घटना में प्रयुक्त 02 स्कापिर्यो वाहन जप्त किया गया जिसकी कुल कीमत करीबन 58 लाख 57 हजार रुपये है। चोरी में शामिल सभी 8 आरोपितों को विधिवत गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 August 2023

raipur,Chief Minister Baghel , meet-meet program

रायपुर / अम्बिकापुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मंगलवार को अम्बिकापुर जिले के प्रवास पर पहुंचे। यहां अम्बिकापुर मुख्यालय के पी. जी. कॉलेज हॉकी स्टेडियम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भेंट-मुलाकात युवाओं के साथ कार्यक्रम में भारी जोश के बीच विभिन्न जनप्रतिनिधि, सरगुजा संभाग के 6 जिलों कोरिया, मनेन्द्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी, सूरजपुर, बलरामपुर -रामानुजगंज व जशपुर के युवाओं के बीच मुख्यमंत्री का हुआ आगमन। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर, माल्यार्पण एवं राजगीत के साथ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की।   कार्यक्रम के मुख्य मंच में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री अमरजीत भगत, सांसद दीपक बैज, राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष प्रेम साय सिंह टेकाम, संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज, सलाहकार राजेश तिवारी सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 August 2023

kanker, Son-in-law ,attacked mother-in-law

कांकेर। जिले के बांदे थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम पीव्ही -76 में दामाद दीपक नछाड निवासी ग्राम पीव्ही -118 ने सास-ससुर पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में ससुर संन्यासी मंडल की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं सास की हालत बेहद गंभीर है। सास-ससुर को मरा हुआ जानकर आरोपी दामाद मौके से फरार हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सास को उपचार के लिए पखांजूर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फरार आरोपी दामाद दीपक नछाड की पतासाजी की जा रही है, परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं। जांच के बाद ही हत्या की वजह का खुलासा हो सकेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पीव्ही -118 के निवासी दीपक नछाड का विवाह बांदे थाना क्षेत्र के पीव्ही-76 निवासी संन्यासी मंडल की पुत्रि के साथ हुई थी, विवाह के बाद से ही दीपक अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। दोनों पति-पत्नी के बीच इस बात को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। आरोपित को लगता था कि उसकी पत्नी का क