Since: 23-09-2009
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज बुधवार को पुलिस परिवार के बच्चों के स्कूल आने-जाने के लिए बस का शुभारंभ किया। बस को उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएसआर मद से बच्चों को बस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
मुख्यमंत्री साय ने इस मौके पर कहा कि आवासीय पुलिस कॉलोनी के बच्चों को आने जाने में समस्या होती है, गृह मंत्री की पहल पर आज बस मुहैया कराया गया है। विधिवत पूजा करके शुभारंभ कर रहे हैं। सीएम साय ने पुलिस कॉलोनी आवासीय समिति के सदस्यों को बस की चाबी सौंपी। इस मौके पर पुलिस परिवार के लोगों ने सीएम साय और डिप्टी सीएम शर्मा का आभार प्रकट किया। मुख्यमंत्री साय ने गृह मंत्री विजय शर्मा को उनकी इस पहल के लिए सराहना करते हुए बधाई दी।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |