Since: 23-09-2009
सुकमा/रायपुर। डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) जवानों ने आज सुबह टेटराई तोलनाई के जंगल में हुई मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया।एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
पुलिस अधीक्षक चव्हाण ने बताया कि शुक्रवार रात इस जंगल में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी। इस इनपुट पर डीआरजी के जवान ऑपरेशन के लिए रवाना हुए। सुबह मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया।उसका शव बरामद कर लिया गया है। शव के पास एक बंदूक और भारी मात्रा में विस्फोटक मिला है।नक्सली की शिनाख्त की जा रही रही है। मुठभेड़ स्थल व आसपास के एरिया की सर्चिंग जारी है।
इस बीच सूचना है कि गरियाबंद जिले में भी नक्सलियों के ठिकानों पर फोर्स ने धावा बोला है।। शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने गरियाबंद के कोदोमाली, इचराडी, गरीबा और सहबिनकछार गांवों के जंगलों में नक्सलियों के बड़े ठिकानों कोध्वस्त कर दिया। गरियाबंद और ओडिशा की सीमा से सटे शोभा पुलिस थाने के पास के जंगल से जवानों ने तीन आईईडी भी बरामद किया है। सर्चिंग ऑपरेशन इस इलाके में भी जारी है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |