Since: 23-09-2009
बालोद/रायपुर । जिले के डौंडीलोहारा थानांतर्गत खरखरा जलाशय में आज साेमवार सुबह एक अधेड़ का शव मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में लेते हुए पंचनामा कार्रवाई उपरांत पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शव की शिनाख्त फलेश्वर दास मानिकपुरी पिता राम दास मानिकपुरी उम्र 50 वर्ष के रूप में हुई है। जिस जगह पर पानी ओवरफ्लो होता है उस जगह से कुछ दूर पर शव मिला है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और लाेगाें की मदद से शव काे जलाशय से बाहर निकाला। फिलहाल प्राथमिक जांच में माैत का कारण स्पष्ट नहीं हाे पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जांच करने की बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। घटना स्थल से माेटरसाइकिल भी बरामद की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |