Since: 23-09-2009
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिले में पिछले कई दिनों से लगातार तेज आंधी-तूफान और बारिश का कहर जारी है। असमय हो रही बारिश से करीब आठ डिग्री तापमान में गिरावट के बाद अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज की गई है। वहीं मौसम का लुत्फ उठाने अमरकंटक, राजमेंरगढ़, धरमपानी जैसी जगहों पर सैलानियों का जमावड़ा लग गया है। आज रविवार को भी तेज आंधी व बेमौसम बारिश की चेतावनी दी गई है। बेमौसम बारिश से किसान परेशान हो गए हैं।
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में पिछले चार दिन से तेज आंधी-तूफान के साथ हो रही बे मौसम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो जरूर मिली है, लेकिन आंधी तूफान से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शनिवार को तेज आंधी तूफान के कारण लोगों के घरों में लगे शीट व टीन उड़ गए, जिससे घर में मौजूद परिवार के लोगों को चोट भी आई है। वहीं तेज बारिश और आंधी तूफान के कारण पेड़ टूट कर सड़कों पर गिरने से आवागमन भी बाधित हो गई थी, पेड़ की डाल टूटकर खड़े वाहनों पर गिरे, जिससे सवार लोग बाल-बाल बचे।
इस बेमौसम बारिश से कुम्हार के कच्चे ईंट और किसानों की आम, तेंदू, चार के साथ बागवानी की फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है। पिछले कई दिनों से जिले में शाम के समय तेज आंधी-तूफान के साथ हो रही बारिश से परेशान किसान प्रशासन से उचित मुआवजा राशि की भी मांग कर रहे हैं।
MadhyaBharat
12 May 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|