Since: 23-09-2009
रायपुर। छत्तसीगढ़ में पहले चरण का लोकसभा चुनाव हो चुका है। वहीं दूसरे चरण के चुनाव कल यानी शुक्रवार 26 अप्रैल को होना हैं। वहीं कांग्रेस के बीच अभी भी भीतरघात और दल-बदल का खेल चल रहा है। जहां बुधवार की देर शाम को लोकसभा चुनाव के बीच छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने संयुक्त महामंत्री लोकसभा कांग्रेस कमेटी राघवेंद्र सिंह ठाकुर को पार्टी की सदस्य्ता से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है। इस संबंध में प्रभारी मंत्री मलकीत सिंह गेंदू ने आदेश जारी कर दिया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के आदेश अनुसार प्रदेश संयुक्त महामंत्री राघवेंद्र सिंह ठाकुर को लोकसभा चुनाव में पार्टी संगठन के खिलाफ काम करने पर पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावी शील रहेगा।
MadhyaBharat
25 April 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|