Since: 23-09-2009
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में हाे रहे अपराधाें काे लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार सवाल उठा रही है। शुक्रवार काे हुए गोली कांड पर कांग्रेस के कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाने जाने पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने रविवार काे पिछली कांग्रेस सरकार काे आड़े हाथाें लिया।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पांच साल में छत्तीसगढ़ की दुर्दशा की थी, लेकिन पिछले सात महीनों का आंकड़ा देखेंगे तो स्पष्ट होगा कि अपराध में कमी आई है। आने वाले समय में शक्ति से और मजबूती से कार्रवाई होगी और छत्तीसगढ़ में कानून का राज होगा।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मीडिया से चर्चा में राजधानी में अमन साहू गैंग के सक्रिय होने को लेकर कहा कि मामले को बहुत गंभीरता से लिया गया है। उच्च अधिकारी संपर्क में हैं, जांच हो रही है और जांच में जो भी इसके पीछे पाया जाएगा, उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। डायरिया से हो रही मौतों पर कांग्रेस की जांच कमेटी पर टिप्पणी करते हुए अरुण साव ने कहा कि यह तो राजनीति करने वाले लोग हैं। बलौदा बाजार की घटना में स्वयं उपस्थित होकर राजनीति की। अब डायरिया के नाम पर यह राजनीति कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार सतर्क है, विभाग के अधिकारियों को मौसमी बीमारियों के बचाव के लिए पूर्व से तैयारी करने के लिए निर्देशित किया है। यह मौसमी बीमारी आई है, वे खुद गए थे, उन परिवारों से मिले है। उनकी समस्या का समाधान हो रहा है। विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर अरुण साव ने कहा कि विधानसभा का सत्र आने वाला है। सरकार विपक्ष के हर प्रश्न का उत्तर देने के लिए तैयार है। हर मुद्दे पर हम बहस करने के लिए तैयार है।
MadhyaBharat
14 July 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|