Since: 23-09-2009
रायपुर । प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और मनेंद्रगढ़ के स्थानीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने आज सोमवार को मनेंद्रगढ़ के विभिन्न धान खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया। जायसवाल ने धान खरीद केंद्र रतनपुर, बरदर, खड़गंवा और बड़ाबाजार केंद्रों का निरीक्षण करते हुए धान खरीद का जायजा लिया। जायसवाल ने धान खरीद केंद्रों में किसानों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लेते हुए समितियों में धान खरीद प्रक्रिया का भी जायजा लिया। इस दौरान जायसवाल ने समितियों में धान बेचने आए किसानों को माला पहनाकर और श्रीफल देकर सम्मानित भी किया। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने केंद्रों का निरीक्षण करने के साथ ही समिति प्रभारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि किसानों से 21 क्विंटल की दर से ही धान खरीद की जाए। उन्होंने कहा कि 21 क्विंटल से कम धान खरीद की शिकायत मिलने पर समितियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
MadhyaBharat
25 November 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|