Since: 23-09-2009
बलरामपुर । छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में हाथियों ने शुक्रवार देर रात धमनी रामचंद्रपुर वन परिक्षेत्र के सिलाजू और दोलंगी गांव में हाथियों के दल ने तोड़फोड़ की। हाथियों ने एक किसान के घरों को तहस-नहस कर दिया और खाने पीने के सामान को भारी नुकसान पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार हाथियों ने सिलाजू में रतु पंडो के घर को क्षतिग्रस्त किया है। घर में रखे बर्तन और खाने-पीने के सामान को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीणों का कहना है कि हाथी उनके घरों में घुसकर अनाज और अन्य सामान बर्बाद कर दिया है। वहीं ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोग घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हैं। वन विभाग हाथियों को भगाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अब तक नियंत्रण नहीं पाया जा सका है।
वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और हाथियों से दूरी बनाए रखने की अपील की है। वन विभाग का कहना है कि जल्द ही इन हाथियों को वापस जंगल की ओर खदेड़ दिया जाएगा।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |