Since: 23-09-2009
नारायणपुर । जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नारायणपुर पुलिस द्वारा नक्सलियाें की खोखली विचारधारा से ग्रामीणों को मुक्त कराने तथा क्षेत्र में विकास कराने के उद्देश्य से ‘‘माड़ बचाव’’ अभियान अंर्तगत छत्तीसगढ़ शासन की नक्सल उन्मूलन नीति/नियत नेल्लानार का भी क्षेत्र में वृहत रूप से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। माड़ क्षेत्र में नवीन कैम्प स्थापित होने से विकास कार्यों में तेजी आई है। वर्ष 2024 से सुरक्षा बलों द्वारा नक्सलियों के गढ़ क्षेत्रों में आक्रामक रणनीति के तहत् नक्सल विरोधी अभियान संचालित कर नक्सली संगठन को बड़ा नुकसान पहुंचाया गया है, जिससे नक्सलियों में भय का माहौल बना हुआ है, जिसके परिणाम स्वरूप आज शुक्रवार काे नक्सलियाें के कुतुल एरिया कमेटी की सप्लाई टीम कमाण्डर के पद पर 13 वर्ष से सक्रिय नक्सली सोनवा उर्फ डोसेल सलाम इनामी पांच लाख एवं नक्सलियाें के कोडलियार जनताना सरकार स्कूल विभाग सदस्या के पद पर 9 वर्ष से सक्रिय महिला नक्सली आरती सलाम निवासी ग्राम ऐनमेटा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी प्रभात कुमार, एएसपी रॉबिनसन गुड़िया के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की नक्सल उन्मूलन नीति के तहत 25-25 हजार रुपये के प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया है।
उल्लेखनीय है कि नारायणपुर जिले में वर्ष 2024 में अब तक 34 बड़े एवं मध्यम कैडरों के नक्सलियों को सुरक्षा बलों द्वारा मुठभेड़ में मार गिराया गया है। जिसमें नक्सलियाें के एसजेडसाी, कम्पनी नम्बर 01, कम्पनी नम्बर 6, कम्पनी नम्बर 5 तथा डीवीसीएम/एसीएम रेंक तथा एरिया कमेटी स्तर के नक्सली शामिल है। नक्सलियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई से नक्सलियों में भय व्याप्त है तथा बड़ी संख्या में नक्सली संगठन छोड़कर भाग रहे हैं। जिला नारायणपुर में वर्ष 2024 में अब तक कुल सात नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण किया जा चुका है। आज कुतुल एरिया सप्लाई टीम कमाण्डर सोनवा उर्फ डोसेल सलाम एवं उसकी पत्नि आरती सलाम कोडलियार जनताना सरकार स्कूल विभाग सदस्या का आत्मसमर्पण इसी का परिणाम है। आत्मसमर्पित नक्सली सोनवा उर्फ डोसेल सलाम एवं महिला नक्सली आरती सलाम थाना नारायणपुर, कुकड़ाझोर, सोनपुर क्षेत्रान्तर्गत घटित विभिन्न नक्सली गतिविधियों में शामिल रहे हैं।
नारायणपुर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने नक्सल संगठन से जुड़े ग्राम स्तर/पंचायत स्तर/एरिया स्तर के लोकल कैडरों से अपील की है कि वे भय मुक्त होकर आत्मसमर्पण कर शासन की पुर्नवास योजना का लाभ लें और समाज की मुख्य धारा में जुड़कर नये जीवन की शुरुआत करें। आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की ‘‘नक्सल उन्मूलन नीति’’ के तहत सभी प्रकार की सुविधाये प्रदाय की जाएगी।
MadhyaBharat
6 September 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|