Since: 23-09-2009
रायपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने गुरुवार दोपहर 1230 बजे 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बेटियों ने अपना परचम लहराया है। 10वीं बोर्ड की परीक्षा में जशपुर की सिरमन ने 99.50 प्रतिशत अंको के साथ प्रदेश में अपना पहला स्थान बनाया है। वहीं महासमुंद की महक अग्रवाल ने 12वीं बोर्ड में 97.40 प्रतिशत अंको के साथ पूरे स्टेट में टाॅप किया है।
10वीं बोर्ड में जहां दूसरे नंबर पर गरियाबंद की होनिशा को 98.83 प्रतिशत और जशपुर के श्रेयांश कुमार ने 98.33 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान 10वीं बोर्ड में बनाया है। इसी तरह 12वीं बोर्ड की परीक्षा में टाॅप थ्री में आने वाले छात्रों में बलोदाबाजार की कोपल अंबस्ट ने 97 प्रतिशत अंको के साथ दूसरा स्थान बनाया है। इसी तरह बलौदाबाजार की प्रीति और जशपुर की आयुषी गुप्ता ने 96.80 प्रतिशत के साथ प्रदेश में अपना तीसरा स्थान बनाया है।10वीं बोर्ड का परिणाम इस बार 75.61 प्रतिशत रहा है,वहीं हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम इस बार 80.74 रहा है।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक मंडल ने आज बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये हैं। एक बार फिर बोर्ड की परीक्षा में जहां बेटियों ने बाजी मारी है। वही प्रदेश में प्राविण्य सूची में आने वाले छात्रों में जशपुर जिले का डंका बजा है। 10वीं और बारहवीं के टाॅप टेन स्टूडेंट्स में जशपुर जिला के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। 10वीं बोर्ड की परीक्षा में जशपुर की सिरमन ने 99.50 प्रतिशत अंको के साथ प्रदेश में अपना पहला स्थान बनाया है। वहीं महासमुंद की महक अग्रवाल ने 12वीं बोर्ड में 97.40 प्रतिशत अंको के साथ पूरे स्टेट में टाॅप किया है। आपको बता दे कि प्रदेश में टाॅप थ्री छात्रों में 10वीं बोर्ड में जहां दूसरे नंबर पर गरियाबंद की होनिशा को 98.83 प्रतिशत और जशपुर के श्रेयांश कुमार ने 98.33 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान 10वीं बोर्ड में बनाया है।
इसी तरह 12वीं बोर्ड की परीक्षा में टाॅप थ्री में आने वाले छात्रों में बलोदाबाजार की कोपल अंबस्ट ने 97 प्रतिशत अंको के साथ दूसरा स्थान बनाया है। इसी तरह बलौदाबाजार की प्रीति और जशपुर की आयुषी गुप्ता ने 96.80 प्रतिशत के साथ प्रदेश में अपना तीसरा स्थान बनाया है। इस बार के परीक्षा परिणाम पर गौर करे तो हाई स्कूल परी्रक्षा का परिणाम 75.61 फीसदी रहा। इसमें 79.35 छात्रा और 71.12 प्रतिशत छात्र उत्र्तीण हुए। इसी तरह 12वीं बोर्ड का परिणाम 80.74 रहा। इसमें उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं का प्रतिशत 83.72 रहा, वहीं 76.91 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। उल्लेखनीय है कि इस बार 10वीं में 3 लाख 42 हजार 511 छात्र और 12वीं में 2 लाख 54 हजार 906 छात्रों ने परीक्षा दी है। 10वीं की परीक्षा 2 मार्च से 21 मार्च तक और 12वीं की 1 मार्च से 23 मार्च तक हुई थी। इस साल की बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 6 लाख 10 हजार छात्रों ने अपना पंजीयन कराया था। जिसमें से 2 लाख 62 हजार छात्र-छात्रांए 12वीं और 3 लाख 47 हजार 10वीं के छात्र हैं।
MadhyaBharat
9 May 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|