Since: 23-09-2009
रायपुर । कवर्धा के लोहारीडीह हिंसा मामले को लेकर कांग्रेस ने आज शनिवार काे छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। बंद को सफल बनाने कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर निकले हैं और व्यापारियों से समर्थन मांगकर दुकानें बंद करा रहे हैं। वहीं राजधानी के सबसे बड़े सब्जी बाजार शास्त्री मार्केट में बंद का कोई असर नहीं है। राजधानी में बंद का मिला जुला असर देखने को मिल रहा है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, महापौर एजाज ढेबर के साथ कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता सुबह से ही शास्त्री मार्केट, गंज मंडी, सदर बाजार, गोल बाजार, भनपुरी, फाफाड़ीह, शैलेंद्र नगर, सिविल लाइन, रामसागर पारा समेत इलाकों में स्कूटी व मोटरसाइकिल से पहुंचकर दुकानदारों से दुकान बंद करने की अपील कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इस बंद को चैम्बर ऑफ कॉमर्स को समर्थन नहीं दिया है। इसके चलते दुकानें अपने समय पर खुली। वहीं कुछ जगह देखा गया कि कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं के दबाव में दुकानों के शटर बंद तो किए लेकिन उनके जाते ही फिर से दुकान के शटर खुल गए।
MadhyaBharat
21 September 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|