Since: 23-09-2009
बिलासपुर। जिला बिलासपुर के बरमाणा में दोहरे मर्डर का एक मामला सामने आया है,जहां एक बुजुर्ग दंपति की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि यह दंपति घर पर अकेला रहता था। दोनों के ही शव घर के साथ लगती गौशाला में खून से लथपथ मिले हैं।
बिलासपुर के बरमाणा थाना के तहत ग्राम पंचायत सिकरोहा के चंदपुर गांव में एक बुजुर्ग दंपति की हत्या का मामला सामने आया है। सूचना मिलने के बाद भी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है। दोनों के शव खून से सने हुए घर की गौशाला में मिले हैं।
हत्या का पता तब चला जब, चंदपुर गांव के रूपलाल व उनकी पत्नी कमला देवी के घर कुछ ग्रामीण आए लेकिन वहां घर पर किसी के भी न दिखने की सूरत में वह गौशाला में गए जब वहां जाकर देखा तो दोनों ही मृत अवस्था में पड़े हुए थे। लोगों को कुछ गहने लोगों को रास्ते में भी मिले हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। आगामी जांच जारी है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |