Since: 23-09-2009
रायपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आगामी सात मई को होना है। इसी बीच प्रदेश में लागू आचार संहिता एवं लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान रायपुर पुलिस ने सोमवार की देर रात आलू से भरे पिकअप से 50 लाख रुपये कैश जब्त किया है। फिलहाल पुलिस मामले की सूचना इनकम टैक्स विभाग को सूचित कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक आरंग पुलिस महासमुंद तिराहे के पास सोमवार की देर रात चेकिंग कर रही थी। इसी बीच पुलिस ने चेकिंग के दौरान आलू से भरे पिकअप को रुकवाया तो उसके अंदर कार्टून में छिपाकर रखा करीब 50 लाख रुपये बरामद हुआ मिला। पुलिस ने पिकअप ड्राइवर से कैश के बारे में पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया और न ही पैसे से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज पेश कर सका। पुलिस ने 102 सीआरपीसी के तहत नकदी को जब्त कर लिया। इसके बाद इनकम टैक्स विभाग को इस कैश के बारे में सूचित कर मामले की जांच में जुटी है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |