Since: 23-09-2009
बीजापुर । जिले के भोपालपटनम् थाना क्षेत्र अंर्तगत नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम पोषणपल्ली में नक्सलियों ने बीती रात एक ग्रामीण कन्हैया ताती पिता हुंगा ताती उम्र 55 वर्ष पर मुखबिरी का आरोप लगाकर धारदार हथियार से निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी। नक्सलियों ने शव को दुब्बापारा पोषणपल्ली पुराना स्कूल के पास फेंक दिया। घटना स्थल पर शव के पास नक्सलियों ने मद्देड़ एरिया कमेटी के नाम का पर्चा छोड़ा है।
घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने इस घटना के संबंध में जांच भी शुरू कर दी है। भोपालपटनम थाना प्रभारी जीवन कुमार जांगड़े ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, माैके पर पुलिस पंहुच गई है, जांच जारी है। लेकिन अभी तक किसी ने भी इस घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है।
उल्लेखनीय है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लाल आतंक के खिलाफ सुरक्षाबलाें को लगातार कामयाबी मिल रही है।जवानों की कार्रवाई से बौखलाए नक्सली लगभग रोजाना कायराना करतूत को अंजाम देते हुए ग्रामीणाें एवं युवाअेां पर मुखबिरी का आरेप लगाकर हत्या काे अंजाम दिया जा रहा है ।नक्सलियों द्वारा मुखबिरी का आरोप लगाकर हत्या काे अंजाम देने की वारदात बीजापुर में सबसे अधिक देखी जा रही है।जिस पर अंकुश लगाना पुलिस एवं प्रशासन के लिए बड़ी चुनाैती बनती जा रही है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |