Since: 23-09-2009
कांकेर। जिले के बडग़ांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मदले में एक युवक योगेश कुमार आंचला ने बुधवार सुबह जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उसने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि परिजनों ने उसे मोबाइल ठीक कराने के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार योगेश कुमार आंचला उम्र 22 वर्ष का मोबाइल खराब हो गया। जिसे ठीक कराने के लिए वह उनसे पैसों की मांग कर रहा था। परिजनों ने पैसे देने से मना किया तो युवक ने आज बुधवार को गुस्से में आकर जहर खा लिया। जिसके बाद योगेश को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |