
नारायणपुर। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना धनोरा क्षेत्र अंतर्गत जिला पुलिस बल एवं आईटीबीपी 29वीं वाहिनी की संयुक्त टीम थाना/कैम्प धनोरा से रवाना हुई थी। ग्राम टेकानार में पुलिस जवानों एवं आम जनता को नुकसान पहुंचाने की नीयत से नक्सलियों द्वारा आईईडी. लगाये जाने की जानकारी मिली। जिस पर नारायणपुर एसपी पुष्कर शर्मा के मार्गदर्शन में बम डिस्पोजल स्क्वाड की टीम टेकानार एवं आस-पास के क्षेत्रों में एरिया सेनेटाईजेशन एवं डीमाईनिंग की कार्यवाही के दौरान ग्राम टेकानार में 1 नग पाईप बम बरामद कर मौके पर ही बीडीएस टीम के द्वारा विस्फोट कर निष्क्रिय कर दिया है। बरामद पाईप बम जिसकी लम्बाई लगभग 4 फीट एवं अनुमानित वजन लगभग 10 किग्रा. का था। थाना धनोरा में नेलनार एरिया कमेटी के नक्सलियों के विरुद्ध धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है।
MadhyaBharat
