Since: 23-09-2009
छत्तीसगढ़ में बहुप्रतीक्षित बस्तर ओलंपिक 2025 का आज से भव्य आगाज़ होने जा रहा है। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे। उद्घाटन से पहले मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम साय ने बताया कि इस बार बस्तर ओलंपिक पहले से भी अधिक बड़ा और शानदार होने वाला है। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि पिछले साल की तुलना में इस बार भाग लेने वालों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। जहाँ पिछले वर्ष 1 लाख 65 हज़ार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, वहीं इस वर्ष यह संख्या बढ़कर लगभग 4 लाख तक पहुँच गई है। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि बस्तर की संस्कृति, परंपरा और युवाओं की ऊर्जा का उत्सव है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन बस्तर के लोगों की एकता और खेलों के प्रति बढ़ती रुचि को दर्शाता है, जो प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।
समापन समारोह में अमित शाह होंगे शामिल
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि बस्तर ओलंपिक का समापन इस वर्ष भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हाथों होगा। पिछले वर्ष उनकी उपस्थिति ने आयोजन की शोभा बढ़ाई थी, और इस बार भी उनसे लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं। सीएम साय ने जानकारी दी कि इस आयोजन की एक विशेषता यह भी है कि इसमें पुनर्वासित नक्सली भी सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साल भी कई पुनर्वासित नक्सलियों ने बस्तर ओलंपिक में हिस्सा लेकर समाज की मुख्यधारा में लौटने का संदेश दिया था, और इस बार भी उनकी संख्या में वृद्धि हुई है। मुख्यमंत्री ने इसे शांति, विश्वास और विकास की दिशा में सकारात्मक संकेत बताया। बस्तर ओलंपिक के जरिए खेल, संस्कृति और सामाजिक सद्भाव को एक साथ जोड़ने की यह पहल पूरे प्रदेश में उत्साह का माहौल बना रही है।
Patrakar Vandana singh
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |