कोरिया /रायपुर ।कोरिया जिले के पटना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम महोरा में नेशनल हाइवे 43 पर आज सुबह हुई सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत हो गई।मृतकों की पहचान तेंदुआ अवारापारा के रहने वाले सब्जियों के व्यापारी अभिषेक साहू और अविनाश साहू के रूप में हुई है। हादसे में मृत भाइयों के बड़े पिता का बेटा छोटू गंभीर रूप से घायल है। पटना थाना पुलिस ने जानकारी दी है कि घटना उस समय हुई जब सब्जी से लदा पिकअप वाहन (क्रमांक CG16CP3671) को एक तेज रफ्तार ट्रेलर (क्रमांक CG15A7849) ने सामने से टक्कर मार दी।घटना के समय अभिषेक, अविनाश और छोटू अपने घर तेंदुआ अवारापारा से सब्जी लोड कर जमगहना बाजार की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी महोरा गांव के पास पहुंची,सामने से आ रहे ट्रेलर ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी।प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों के अनुसार अभिषेक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। अविनाश और छोटू गंभीर रूप से घायल और बेहोश थे।दोनों को ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान अविनाश ने भी दम तोड़ दिया। पटना थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।
MadhyaBharat

Medha Innovation & Development