
छत्तीसगढ़ में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अभी से अपनी तैयारियों में जुट गई है। राजनांदगांव जिले के बीजेपी कार्यालय में विधानसभा स्तरीय बैठक का आयोजन मंगलवार को किया गया, जिसमें क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन मंत्री पवन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने पत्रकारों से विभिन्न विषयों पर चर्चा की, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के भाजपा में नहीं जाने वाले बयान और केंद्र में स्थानों का नाम बदलने के मुद्दे पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी का बड़ा साफ लक्ष्य और साफ सिद्धांत है। बीजेपी के दरवाजे सबके लिए खुले रहते हैं। भारतीय जनता पार्टी निमंत्रण देने नहीं जाती किसी के दरवाजे पर कि आप आइए, लेकिन हां अगर कोई खुले मन से आता है, तो हम उसके लिए दरवाजे खुले रखते हैं। बता दें कि टीएस सिंहदेव ने कुछ दिनों पहले कहा था कि मैं बीजेपी में कभी नहीं जाऊंगा, जो मेरी व्यक्तिगत विचारधारा है, वो मुझे बीजेपी के साथ कभी नहीं जुड़ने देंगी।इसके अलावा लगातार स्थानों के नाम चेंज करने को लेकर रमन सिंह ने कहा कि भारतीय संस्कृति के साथ बहुत छेड़खानी की गई है, बार-बार नाम बदलने का काम किया गया है और भारत के मान-सम्मान और गौरव को ठेस पहुंचाया गया है। अगर इसे फिर से वापस लाने का प्रयास होता है, तो किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि मुगलसराय का नाम चेंज करके पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के नाम पर रखा गया। हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन रखा गया, राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा, तो इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। ये तो भारत के गौरव को बढ़ाने वाली बात है।
MadhyaBharat
