Since: 23-09-2009
अचानकपुर-भाटापारा मार्ग पर 5.80 किमी सड़क निर्माण कराया गया
राजनांदगांव जिले के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाए गए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में पैच वर्क का कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत अचानकपुर से भाटापारा मार्ग पर 5.80 किलोमीटर पर पैच वर्क का कार्य किया गया है। इससे इस मार्ग पर चलने वाले लोगों को सुविधा पूर्वक आवागमन की सुविधा का लाभ मिलेगा। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत फेस-1 में इस मार्ग का निर्माण कराया गया था। यह भी उल्लेखनीय है कि जिले में आवागमन सुविधा को दुरूस्त करने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। जिले के प्रमुख सड़कों के साथ-साथ ग्रामीण सड़कों का भी मरम्मत कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसी तारतम्य में इस मार्ग का पैच वर्क किया गया है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |