Since: 23-09-2009
राजनांदगांव । पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात राजनांदगांव जिला के ग्राम नंदई वासियों के साथ सुनी। इस दौरान शक्ति केंद्र के अध्यक्ष, संयोजक, पदाधिकारी और शहर के भाजपा नेता मौजूद थे। पीएम मोदी की 98वीं कड़ी में दिए गए संदेश पर पूर्व सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री देश की अलग- अलग संस्कृति, विचारधारा और परंपराओं को लेकर संरक्षण की दिशा में काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि देश की प्राचीन गौरव को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए पीएम मोदी प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि देश की परंपरागत संस्कृति और कला के विलुप्ती को रोकने के लिए भी पीएम ने संदेश दिया है। मौजूदा पीढिय़ों को देश की ऐतिहासिक गाथाओं के प्रति ज्ञानवर्धक बनाए रखने का भी प्रधानमंत्री का प्रयास है। उन्होंने कहा कि भारत अलग-अलग संस्कृति और धर्मों का देश है, इसलिए प्रधानमंत्री क्षेत्रीय संस्कृतियों और परंपराओं को जोडने का प्रयास कर रहे हैं। इस, अवसर पर सांसद संतोष पांडे, भाजपा के वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख, किशुन यदु, विजय राय, मधु बैद, प्रखर श्रीवास्तव, गोलू गुप्ता समेत वार्डवासी शामिल थे।
MadhyaBharat
26 February 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|