धमतरी । प्रदेश में जमीन रजिस्ट्री शुल्क में बढ़ोतरी और नई गाइडलाइन दरों में की गई बेहताशा वृद्धि के विरोध में शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। कांग्रेसजनों ने गांधी मैदान में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पुतला दहन कर सरकार की नीतियों के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया।प्रदर्शन से पहले बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्त्ता कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में एकत्रित हुए, जहां से नारेबाज़ी करते हुए रैली के रूप में गांधी मैदान पहुंचे और पुतला दहन किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने पूरे राज्य में जमीन पंजीयन से जुड़ी समस्याओं, गाइडलाइन दरों में भारी बढ़ोतरी और पंजीयन प्रक्रिया में अनियमितताओं को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जमीन पंजीयन से जुड़ी समस्याओं का समाधान नहीं किया तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, विधायक ओंकार साहू, पूर्व विधायक लेखराम साहू, पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी, पूर्व महापौर विजय देवांगन, जिला पंचायत सदस्य कविता बाबर, ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा, योगेश शर्मा, घनश्याम साहू, वरिष्ठ नेता विजय प्रकाश जैन, अरविंद दोषी, शकील अहमद गुड्डा, उप नेता प्रतिपक्ष विशु देवांगन, पार्षद पारसमनी साहू, पूर्व पार्षद राजेश ठाकुर, राजेश पांडे, जनपद सदस्य खिलेंद्र ध्रुव, जिला सचिव विक्रांत पवार, युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राकेश मौर्य सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
MadhyaBharat

Medha Innovation & Development