Since: 23-09-2009
धमतरी।अंतर्राज्यीय मानव तस्करी गिरोह के पांच आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लड़कियों को काम दिलाने के बहाने मध्य प्रदेश ले जाकर बेचने का प्रयास करने के प्रकरण का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। गिरोह में एक महिला आरोपित भी शामिल हैं। तीन आरोपित फरार हैं।
थाना सिहावा क्षेत्र के ग्राम पदमपुर एंव घठुला की लड़कियों को खाना बनाने एंव पैकिंग करने का काम दिलाने के बहाने मध्यप्रदेश ले जाकर बेचने की कोशिश करने की रिपोर्ट चार मार्च को पंजीबद्ध करवाई गई। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। चिंताराम कोर्राम 23 वर्ष पुत्र सुखुराम कोर्राम निवासी गढ़ियापारा भीतररास थाना सिहावा को हिरासत में लेकर पुलिस पे पूछताछ की। उसने बताया कि बालंगीर ओडिशा निवासी शंकर मोंगराज, उसकी पत्नी विमला मोंगराज व बालाघाट मध्यप्रदेश निवासी सुरेश उर्फ बबलू और कैलाश के साथ लड़कियों को काम दिलाने के बहाने बहलाकर दूसरे राज्य ले जाकर बेचते एवं पूर्व में क्षेत्र के लड़कियों को ले जाकर बेच चुके हैं। तत्परता से पुलिस टीम भेजकर आरोपित शंकर मोंगराज 68 वर्ष स्वामी मोंगराज सुकनाभाठा थाना टिटलागढ़ जिला बालंगीर आेडिशा वर्तमान निवासी बीएसी कालोनी भाटागांव रायपुर, विमला मोंगराज 65 वर्ष पत्नी शंकर मोंगराज, चिंताराम कोर्राम, सुरेश उर्फ बबलू दशहरे 39 वर्ष और कैलाश घसरिया 47 वर्ष पुत्र राधेलाल घसरिया दाेनों निवासी चिखली थाना बहेला जिला बालाघाट मप्र को पांच मार्च को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक लेखराम ठाकुर, सउनि पुष्पानंद ध्रुव, जीएस राजपूत, प्रआर दीनू मारकंडेय, आरक्षक सुरेन्द्र डडसेना, भूपेन्द्र पदमशाली, अनुराग पांडे, संजय सोम का योगदान रहा।
महाराष्ट्र से भागकर एक युवक और दो युवतियां घर पहुंचे
पुलिस के अनुसार सिहावा गढ़ियापारा निवासी 20 वर्षीय युवक से चिंताराम कोर्राम ने संपर्क किया। झांसे में आकर युवक 28 फरवरी को घर से निकला। नगरी में 18 व 19 वर्ष की दो और युवतियाें को चिंताराम अपने साथ लेकर आया था। सभी बस से धमतरी के बस स्टैंड पहुंचे। इसके बाद बस बदलकर रायपुर पहुंच गए। रायपुर में बुजुर्ग दंपति शंकर मोंगराज और उसकी पत्नी विमला मोंगराज मुलाकात हुई। सभी छह लोग ट्रेन में सवार होकर महाराष्ट्र पहुंच गए। आमगांव में सभी को कार में बैठाकर तीन अन्य लोग ले जाने लगे। पेशाब जाने का बहाना कर युवक और दाेनों युवतियां जंगल की ओर भाग गए। चार मार्च को किसी तरह नगरी पहुंचे। स्वजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद सिहावा थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।
MadhyaBharat
7 March 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|