Since: 23-09-2009
लोकसभा के शून्यकाल में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने देशभर में बढ़ते डिजिटल अरेस्ट और फाइनेंशियल फ्रॉड के मामलों पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने बताया कि अपराधी वीडियो कॉल पर खुद को CBI या पुलिस अधिकारी बता कर पीड़ितों को कई दिनों तक डिजिटल निगरानी में रखते हैं और झूठी धमकियों के दबाव में लोग अपनी सारी बचत गंवा देते हैं। सितंबर 2024 से मार्च 2025 के बीच अकेले छत्तीसगढ़ में ₹32 करोड़ की ठगी हुई, जबकि वरिष्ठ नागरिकों से पूरे देश में ₹3,000 करोड़ से अधिक की रकम ठगी गई।
अग्रवाल ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से AI-आधारित सुरक्षा गाइडलाइंस और एस्कॉ मैकेनिज्म लागू करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि बैंकिंग सिस्टम में लेन-देन की स्पीड से ज्यादा जमाकर्ताओं की सुरक्षा प्राथमिकता होनी चाहिए। सिंगापुर के “मनी लॉक फीचर” जैसे AI-driven सुरक्षा मॉडल को अपनाकर भारतीय बैंकों को भी नागरिकों की मेहनत की कमाई सुरक्षित करने की दिशा में कदम उठाना होगा।
Patrakar Priyanshi Chaturvedi
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |