Since: 23-09-2009
रतलाम जिले के प्रभारी मंत्री और मध्य प्रदेश शासन के जनजातीय कार्य विभाग एवं भोपाल गैस राहत पुनर्वास विभाग के मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह का रतलाम दौरा चर्चा में रहा। कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक में उन्होंने लाडली बहना योजना पर जोर दिया। मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री के दो साल पूरे होने पर आयोजित सम्मान कार्यक्रम में जिले की करीब 50 हजार लाडली बहनों की मौजूदगी सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि सरकार हर बहन को हर महीने 1500 रुपये दे रही है और कार्यक्रम में आने वाली बहनों को अतिरिक्त 250 रुपये दिए जाएं। जो बहनें कार्यक्रम में नहीं आएंगी, उनकी जांच कर लाभ सुनिश्चित किया जाए।
अक्षय ऊर्जा विभाग की चूक पर गुस्सा और सख्त निर्देश
बैठक के दौरान माहौल गर्म तब हुआ, जब अक्षय ऊर्जा विभाग के प्रमुख की जगह एक मैकेनिक प्रजेंटेशन देने आया। जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने इसका विरोध किया और इसे बैठक का अपमान बताया। इस पर मंत्री विजय शाह ने अधिकारियों की उदासीनता को गंभीर माना और एडीएम से सवाल किया कि जिम्मेदार अधिकारी बैठक में क्यों नहीं आए। उन्होंने अपने पीए को मुख्यमंत्री, चीफ सेक्रेटरी और कमिश्नर को पत्र लिखने के निर्देश दिए ताकि जवाबदेही तय हो। घटना के दौरान मंत्री ने मैकेनिक को बैठक से बाहर भेजा, बाद में हाथ मिलाकर धन्यवाद दिया। पूरे घटनाक्रम को किसी व्यक्ति ने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड किया, जो बैठक की अनुशासनहीनता और मंत्री की सख्ती दोनों को दिखाता है।
Patrakar Vandana singh
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |