Since: 23-09-2009
धमतरी। शहरी सीमा क्षेत्र से सात किलोमीटर की दूरी पर बसे ग्राम पंचायत भटगांव में गुरुवार देर शाम एक अधेड़ की तैरती हुई लाश कुंए में मिली है। स्वजन व ग्रामीण दिनभर मृतक को ढूंढते रहे। देर शाम कुंए में लाश मिलने से पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव कुंए से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शुक्रवार को पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौप दिया गया। पुलिस जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार 17 मई रात मृतक चिंताराम देवांगन ( 50) वार्ड क्रमांक 15 निवासी गांव में ही पारिवारिक शोक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। दूसरे दिन बाद भी जब घर नहीं लौटा तो घर के लोग उसे यहां वहां ढूंढने लगे। दूसरे दिन की शाम को कुएं में मृतक की लाश मिली। आशंका जताई जा रही है कि मृतक पारिवारिक कार्यक्रम में देर रात थाना खाने के बाद कुंए की मुंडेर पर बैठा रहा होगा और नशे की हालत में ही गिर गया होगा। जानकारी के अनुसार मृतक की तीन संतान हैं, एक लड़की की शादी हो गई है। मृतक के घर में पत्नी, एक लड़का बसंत देवांगन ( 25) और लड़की बबली (22) है।
ग्राम पंचायत भटगांव के पूर्व सरपंच मोहित देवांगन ने बताया कि घटना के दिन चूंकि गांव में कार्यक्रम था तो मेजबान परिवार ने सोचा कि मृतक घर चला गया और मृतक के स्वजन रात में सोंचते रहे कि चिंताराम कार्यक्रम स्थल में ही होगा। मृतक शहर के ज्वेलर्स में बीते 12 सालों से कार्य करने आ रहा था। फिलहाल घटना के बाद पुलिस ने पंचनामा कर लाश को अपने कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद गांव में शोक की लहर छा गई है। रुद्री थाना प्रभारी शरद ताम्रकार ने बताया कि ग्रामीणों से जानकारी मिलने के बाद कुएं से लाश निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |