Since: 23-09-2009
धमतरी। धमतरी जिले के अर्जुनी थाना अंतर्गत ग्राम ग्राम पीपरछेड़ी (देमार) के कुर्मी पारा में गुरुवार को एक पति ने अपने पत्नी की टंगिये से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद पति को तुरंत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पीपरछेड़ी (देमार) के कुर्मी पारा में अर्जुन देशमुख (54 ) ने अपनी पत्नी शारदा देशमुख (48 ) को टंगिया से मारकर जघन्या हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपित ने थाना में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। घटना गुरुवार दो मार्च सुबह की है। अर्जुन देशमुख ने अपनी पत्नी शारदा देशमुख पर टंगीया से गले और सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। कमरे की कुंडी बंद कर अर्जुनी थाना जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। उस समय उसके पुत्र लालजी देशमुख टेंट लगाने और बहू रोजगार गारंटी कार्य में गई थी, अर्जुनी थाना से सुबह 10 बजे पुलिस आने के बाद गांव में यह खबर आग की तरह फैल गई। सब मोहल्ले में इकट्ठा हो गए , फिर महिला पुलिस बुलाकर पंचनामा करके लाश को पोस्टमार्टम करने धमतरी ले जाया गया, दोपहर बाद महिला का अंतिम संस्कार पीपरछेड़ी में किया गया, जानकारी के मुताबिक हत्यारा शराब पीने का आदि था।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |