Since: 23-09-2009
धमतरी। ग्राम पंचायत देमार के माध्यमिक स्कूल में मध्यान्ह भोजन संचालन को लेकर की गई शिकायत के बाद समूह के कार्य को बंद करने का आदेश दिए जाने से समूह के सदस्यों में नाराजगी है। सदस्यों का कहना है कि कुछेक लोगों की शिकायत को आधार बनाकर कार्य को बंद करने का आदेश किया जाना उचित नहीं है। यहां बच्चों को गुणवत्ता युक्त भोजन दिया जा रहा है।
ग्राम पंचायत देमार के माध्यमिक स्कूल में मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था को लेकर गांव के पूर्व उपसरपंच बसंत मीनपाल, सत्यम गोस्वामी, नारायण साहू, पीलूराम साहू, तुलेश्वर कुमार ने कुछ दिनों पूर्व शिक्षा विभाग में शिकायत की थी। शिकायत पर 31 जुलाई को जांच के लिए पहुंची जांच समिति के सदस्य सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार ध्रुव, संकुल समन्वयक बठेना ज्ञानेश सिन्हा ने जांच की और रिपोर्ट बीईओ कार्यालय में जमा कर दिया। चार दिन बाद शुक्रवार को फिर शिकायत की गई और इस बार बिना जांच किए स्व सहायता समूह के काम को बंद करने का आदेश दिया गया।
शिकायतकर्ता पीलूराम साहू, तुलेश्वर कुमार ने कहा कि उनसे जबरदस्ती हस्ताक्षर कराकर विभाग में शिकायत की गई है। शाला विकास समिति सदस्यों और पालकों ने स्कूल में पहुंचकर भोजन की गुणवत्ता जांची तो उन्हें किसी तरह की अव्यवस्था नहीं मिली। पालक लोकेश सोनवानी, डोमन लाल साहू, नारायण साहू सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि बच्चों को गुणवत्ता युक्त भोजन दिया जा रहा है। मालूम हो कि यहां 214 बच्चों का भोजन तैयार होता है। अरुंधति स्व सहायता समूह की अध्यक्ष पूर्णिमा साहू, सचिव अनीता साहू ने कार्रवाई को अनुचित बताया। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को मीनू के अनुसार भोजन दिया जा रहा है।
शिकायत के बाद की गई है कार्रवाई
बीईओ धमतरी अमित कुमार तिवारी ने कहा कि ग्राम पंचायत देमार के माध्यमिक स्कूल में मध्यान्ह भोजन संचालन को लेकर की गई शिकायत के बाद समूह के कार्य को बंद किया गया है।
MadhyaBharat
5 August 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|