Since: 23-09-2009

  Latest News :
कैथोलिक ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का 88 वर्ष की आयु में निधन.   शासन, पारदर्शिता और नवाचार में नए मानक स्थापित कर रहा भारत : प्रधानमंत्री.   नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए हमारा अभियान निरंतर जारी है : अमित शाह.   राहुल गांधी ने तेलंगाना और हिप्र के मुख्यमंत्रियों से भी ‘रोहित वेमुला एक्ट’ लागू करने का आग्रह किया.   स्वस्थ जीवन शैली अपनाकर ठीक रखा जा सकता है लिवर: जेपी नड्डा.   बोकारो में पुलिस मुठभेड़ में आठ नक्सली ढेर.   घर में खेलते समय विस्फोट से चार बच्चे झुलसे.   जल संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है एकजुट होकर अभियान को बनायें सफल : मुख्यमंत्री डॉ. यादव.   कंटेनर से टकराई तेज रफ्तार स्कॉर्पियो उज्जैन के चार युवकों की मौत.   धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र को लेकर दिया बड़ा बयान.   नर्मदा नदी में डूबने से 12वीं की छात्रा की मौत.   इंदौर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को पुलिस ने किया गिरफ्तार.   बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट में एक जवान का बलिदान.   गर्मी में मटके की मांग बढ़ी.   छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटों में कई जिलों में लू चलने के आसार.   लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने मंत्री से लगाई गुजर.   यात्री बस खड़े ट्रक से टकराई चालक सह‍ित कई यात्री घायल.   सड़क किनारे अधेड़ व्यक्ति का मिला शव.  
धमतरी : शिकायत के बाद समूह के कार्य को बंद करने का आदेश
Dhamtari, Order , complaint

धमतरी। ग्राम पंचायत देमार के माध्यमिक स्कूल में मध्यान्ह भोजन संचालन को लेकर की गई शिकायत के बाद समूह के कार्य को बंद करने का आदेश दिए जाने से समूह के सदस्यों में नाराजगी है। सदस्यों का कहना है कि कुछेक लोगों की शिकायत को आधार बनाकर कार्य को बंद करने का आदेश किया जाना उचित नहीं है। यहां बच्चों को गुणवत्ता युक्त भोजन दिया जा रहा है।

 

 

ग्राम पंचायत देमार के माध्यमिक स्कूल में मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था को लेकर गांव के पूर्व उपसरपंच बसंत मीनपाल, सत्यम गोस्वामी, नारायण साहू, पीलूराम साहू, तुलेश्वर कुमार ने कुछ दिनों पूर्व शिक्षा विभाग में शिकायत की थी। शिकायत पर 31 जुलाई को जांच के लिए पहुंची जांच समिति के सदस्य सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार ध्रुव, संकुल समन्वयक बठेना ज्ञानेश सिन्हा ने जांच की और रिपोर्ट बीईओ कार्यालय में जमा कर दिया। चार दिन बाद शुक्रवार को फिर शिकायत की गई और इस बार बिना जांच किए स्व सहायता समूह के काम को बंद करने का आदेश दिया गया।

 

 

शिकायतकर्ता पीलूराम साहू, तुलेश्वर कुमार ने कहा कि उनसे जबरदस्ती हस्ताक्षर कराकर विभाग में शिकायत की गई है। शाला विकास समिति सदस्यों और पालकों ने स्कूल में पहुंचकर भोजन की गुणवत्ता जांची तो उन्हें किसी तरह की अव्यवस्था नहीं मिली। पालक लोकेश सोनवानी, डोमन लाल साहू, नारायण साहू सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि बच्चों को गुणवत्ता युक्त भोजन दिया जा रहा है। मालूम हो कि यहां 214 बच्चों का भोजन तैयार होता है। अरुंधति स्व सहायता समूह की अध्यक्ष पूर्णिमा साहू, सचिव अनीता साहू ने कार्रवाई को अनुचित बताया। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को मीनू के अनुसार भोजन दिया जा रहा है।

 

शिकायत के बाद की गई है कार्रवाई

 

बीईओ धमतरी अमित कुमार तिवारी ने कहा कि ग्राम पंचायत देमार के माध्यमिक स्कूल में मध्यान्ह भोजन संचालन को लेकर की गई शिकायत के बाद समूह के कार्य को बंद किया गया है।

MadhyaBharat 5 August 2023

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.