Since: 23-09-2009
कटनी। जिले के एनकेजे थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जुहली में गुरुवार देर शाम सबमर्सिबल पंप डालने के लिए कुएं में उतरे चार लोग बेहोश हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है। सभी को कुएं से बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ को बुलाया गया है।
एसडीएम प्रदीप मिश्रा ने बताया कि कुएं में सबमर्सिबल पंप डालने के लिए पहले रामकुमार दुबे नामक युवक कुएं में उतरा। जब वह बेहोश हुआ तो एक के बाद एक तीन और लोग कुएं में उतर गए और वह भी बेहोश हो गए। एसडीएम मिश्रा ने कुएं के अंदर मिथेन गैस होने की संभावना जताई है। फिलहाल कुएं में उतरे लोगों को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |