Since: 23-09-2009
कोरबा जिले के पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत प्री-मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास लैंगी में रंगीन मिजाजी गुरुजी को भारी पड़ी। मामला सामने आने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया। सहायक शिक्षक प्रदीप कुमार टोप्पो हॉस्टल में महिला के साथ पकड़ा गया था। जानकारी के अनुसार, प्री-मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास लैंगी में 22 जनवरी की रात 9.30 बजे छात्रावास अधीक्षक के कमरे में प्रदीप कुमार टोप्पो सहायक शिक्षक एलबी, शासकीय प्राथमिक शाला मोहनपुर, संकुल केन्द्र चंद्रौटी एक महिला को लेकर गया था। ये देखकर रात करीब 11.30 बजे छात्रावास के चौकीदार और छात्रों ने सहायक शिक्षक को उस कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया।इसकी सूचना डायल 112 और पसान पुलिस को दी गई। रात में पुलिस ने यहां पहुंचकर छात्रावास अधीक्षक के कमरे का ताला खोलकर प्रदीप कुमार टोप्पो और महिला को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस उन्हें थाने ले गई। इसके बाद दोनों से पूछताछ हुई। मामले की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी को दी गई। उन्होंने जांच कराई, तो छात्रों की शिकायत सही पाई गई। विकासखंड शिक्षा अधिकारी पोड़ी-उपरोड़ा के द्वारा जांच प्रतिवेदन सौंपा गया। महिला के ससुर ने भी बहू के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को आवेदन सौंपा। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ IPC की धारा 354 (क), 509 (ख), 67 आईटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट की धारा 10 कायम कर लिया और जांच में जुट गई। SP प्रशांत ठाकुर ने पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ASP मेघा टेम्भुरकर साहू को तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी करने को कहा। इधर जैसे ही आरोपी को मामला दर्ज होने का पता चला, उसने चालाकी दिखाते हुए खुद को मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती करा लिया।आरोपी मोहन लाल साहू धनवंतरी मेंटल अस्पताल सारखी कोलार में भर्ती था। उसने सोचा कि वो खुद को मानसिक रूप से अवसाद ग्रस्त बताकर सजा से बच जाएगा, लेकिन उसकी सारी चालाकी धरी की धरी रह गई। कुरूद DSP कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया। शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |