Since: 23-09-2009
धमतरी। धमतरी जिला सीमा से कुछ दूरी पर बालोद जिले के जंगल में जुआ खेल रहे 21 जुआरियों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से पुलिस ने दो लाख 14 हजार रुपये नकद, एक कार, 12 मोटरसाइकिल व 22 मोबाइल जब्त कर कार्रवाई की है। गिरफ्तार जुआरी धमतरी, बालोद और कोंडागांव जिला से है। लंबे समय से यहां जुआ चलने की शिकायत ग्रामीणों से मिली थी, अब जाकर जुआरी पुलिस के हत्थे चढ़ा है।
पुरूर थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रशिक्षु डीएसपी थाना प्रभारी सनौद दीपक भगत, थाना प्रभारी पुरूर शिशुपाल सिन्हा, सायबर सेल बालोद प्रभारी जोगेश साहू के साथ पुलिस टीम पुरूर क्षेत्र में पेट्रोलिंग के रहे थे, तभी सूचना मिली कि ग्राम बोरिदकला के जंगल में बड़ी संख्या में लोग जुआ खेल रहे हैं। पुलिस टीम यहां दबिश दी और जुआरियों को दौड़ाकर पकड़ा। जंगल के भीतर जुआ स्थल से पुलिस अधिकारी व जवानों ने 21 जुआरियों को गिरफ्तार किया है जबकि शेष जुआरी भाग निकले। पुरूर पुलिस ने जुआ स्थल से तासपत्ती, एक नग दरी, एक चार्जिंग लाइट, नगदी रकम दो लााख 14 हजार रुपये, 12 मोटरसाइकिल, एक कार और 22 मोबाइज जब्त किया है। सभी आरोपितों के खिलाफ पुरूर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की है।
गिरफ्तार जुआरियों में सबसे ज्यादा धमतरी जिले के है, जिसमें दिनेश दुग्गा 37 वर्ष निवासी फरसगांव , कोंडागांव, भागवत यादव 49 वर्ष मराठापारा धमतरी , सुरेश पंचारी 57 साल बनियापारा धमतरी, पूनमचंद गंजीर 50 साल बागतराई बालोद, मनोहर गुप्ता 42 साल बनियापारा धमतरी, बुधेश्वर यादव 34 साल अरकार बालोद, उमेश कुमार साहू 45 वर्ष खपरी बालोद, संदीप खरे 37 साल आजाद चौक कोष्टापारा धमतरी, सुनील साहू 43 साल सोरिद नगर धमतरी, दीपक पाण्डेय 56 वर्ष फरसगांव, नारायण राव 42 साल बांसपारा धमतरी, अजीत चंदेल 44 वर्ष पलारी बालोद, वेंकटेश्वर कदम 35 साल संजयनगर कुरूद धमतरी, कमलेश साहू 41 साल रावणगुड़ा धमतरी, परमानंद कुर्रे 29 वर्ष हंचलपुर धमतरी, विजय छांटा 36 वर्ष कोष्टापारा धमतरी, रवि साहू 31 साल श्यामतराई धमतरी, दिनेश सेन 30 वर्ष सुभाषनगर वार्ड धमतरी, शैलेष सिंह 38 साल फरसगांव-कोंडागांव, शेष कुमार पाटले 27 साल लालबगीचा धमतरी और सुजल शिंदे 25 साल मराठापारा धमतरी शामिल है।
MadhyaBharat
26 October 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|