Since: 23-09-2009
धमतरी। धमतरी जिले के वनांचल ब्लाक नगरी के ग्राम सांकरा के साप्ताहिक बाजार में पकौड़ा दुकान के ऊपर आम पेड़ गिर जाने से उसमें दबने से एक दंपति की मौत हो गई। तूफान आने के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई थी। कई दुकानों को क्षति पहुंची है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिहावा पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम सांकरा में प्रत्येक सोमवार को साप्ताहिक बाजार लगता है। बाजार में एक आम के पेड़ के नीचे वर्षों से देवलाल निषाद और उनकी पत्नी ईश्वरी निषाद पकोड़े की दुकान लगा रहे थे। 24 अप्रैल की शाम को सांकरा का सप्ताहिक बाजार लगा था। आम पेड़ के नीचे यह दंपत्ति पकोड़े बेचने में व्यस्त था। शाम को मौसम खराब हुआ और अचानक तूफान आ गया। तेज हवा आने के बाद अपने पकोड़े की दुकान का सामान समेट रहे पति और पत्नी के ऊपर आम का विशाल पेड़ गिर गया। आसपास के दुकानदारों और ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद पेड़ के तने को उठाकर दोनों को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल दंपति को नगरी सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की चिंताजनक स्थिति को देखते डाक्टर ने धमतरी जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां रास्ते में ही देवलाल निषाद ने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने के कुछ देर बाद ईश्वरी निषाद की भी सांसें थम गई। जिला अस्पताल धमतरी के पुलिस चौकी प्रभारी टीकाराम साहू ने बताया की आम पेड़ गिरने से ग्राम सांकरा में दंपत्ति की मौत हुई है। पुलिस इस मामले में मंगलवार सुबह दोनों के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |