Since: 23-09-2009
धमतरी। भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत निर्माणाधीन विशाखापटनम रोड में लगे पुल स्लैब शटरिंग के स्टेजिंग में फंसने से एक गार्ड की मौत हो गई है। पुलिस इसे हत्या मानकर जांच में जुट गई है। घटना स्थल का डाग स्क्वाड व फोरेंसिक टीम ने जांच की है।
कुरूद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 24 जुलाई की सुबह ग्रामीणों ने निर्माणाधीन विशाखापटनम रोड सिंधौरीखुर्द के पास पुल स्लैब शटरिंग के स्टेजिंग में फंसे हुए एक लाश देखा। घटना की जानकारी पुलिस तक पहुंची। पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्ती उत्तर प्रदेश के डोहरीजीत जिला गोंडा निवासी राजशेखर सिंह 35 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश सिंह के रूप में किया गया। मृतक शाम सात से सुबह सात बजे तक यहां चौकीदारी का कार्य करता था। यहां सोमवार को सुबह पुल के लिए बनाए गए स्लेब शटरिंग के स्टेजिंग में सीने के बल उलटा लटकता हुआ उनकी लाश मिली। इसे लेकर पुलिस ने कई संदेह व्यक्त करते हुए इसे प्रथम दृष्टयां हत्या मानकर जांच कर रही है।
यहां काम करने वाले अन्य लोगों ने रात 12 बजे से एक बजे तक मृतक राजशेखर सिंह को ड्यूटी करते हुए देखा है, लेकिन जब एक मजदूर और सुपरवाइजर रात में लघुशंका के लिए उठे, तो टार्च जलाकर देखा और चौकीदार को आवाज भी दिए, लेकिन आवाज नहीं आया। सुबह जब उठकर देखा, तो चौकीदार की लाश दिखा, जहां उनका गला राड में फंसा हुआ था और दोनों हाथ नीचे की ओर था। घटनास्थल पर पहुंचे एसडीओपी कृष्ण कुमार पटेल और टीआई दीपा केंवट ने मौका मुआयना किया। पुलिस इसे दुर्घटना या किसी के द्वारा साजिश के तहत हत्या करना मान रही है। फिलहाल चौकीदार की मौत घटना से हुई है या किसी ने हत्या की है, यह स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |