Since: 23-09-2009
धमतरी। बारात स्वागत के दौरान डीजे में नाचने की बात को लेकर नाचने वाले दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस दुर्घटना में गांव के ही एक युवक को चोटें आई है। एंबुलेंस बुलाकर घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। इस मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।
अर्जुनी थाना में पदस्थ विवेचना अधिकारी एएसआई सोरी ने बताया कि 11 जून को ग्राम पंचायत दोनर में एक चंद्राकर परिवार के यहां शादी कार्यक्रम था। यहां नगर पंचायत कुरूद से बारात आया हुआ था। रात में डीजे से नाचते बारात स्वागत सत्कार का सिलसिला जारी था। इस दौरान डीजे में नाचने की बात को लेकर गांव के ही कुछ युवक व बाहरी लोगों के दो पक्षों में मारपीट हो गई। हादसा में एक युवक कौशल यादव घायल हो गया। उपस्थित लोगों ने घायल कौशल यादव को उपचार कराने ले जाने के लिए एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद युवक की छुट्टी भी कर दिया गया। इस मामले को लेकर कुछ समय के लिए कार्यक्रम स्थल पर माहौल खराब हुआ, लेकिन बाद में व्यवस्थित हो गया। मारपीट के मामले में बाराती और घराती के लोग शामिल नहीं है। डीजे में नाचने पहुंचे बाहरी लोगों के बीच मारपीट हुई है। फिलहाल इस मामले में रिपोर्ट दर्ज अभी तक नहीं हो पाया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है। उल्लेखनीय है कि अक्सर शादी व अन्य कार्यक्रमों में डीजे में कई युवा वर्ग शराब पीकर नाचते रहते हैं और इस बीच मारपीट की घटनाएं सामने आ जाती है।
MadhyaBharat
12 June 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|