Since: 23-09-2009
धमतरी। मवेशी को बचाने के चक्कर में एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक की चपेट में मोटरसाइकिल सवार पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पिता व एक अन्य छात्र घायल हो गए। मोटरसाइकिल पर सवार होकर नवोदय की परीक्षा दिलाने आ रहे थे।
दुगली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुगली बिरनपारा निवासी कुलेश्वर चक्रधारी 12 वर्ष अपने पिता नरेंद्र चक्रधारी के साथ गांव के एक अन्य छात्र भूपेंद्र सलाम के साथ शनिवार को मोटरसाइकिल पर सवार होकर नगरी नवोदय की परीक्षा देने जा रहे थे, तभी नगरी-धमतरी मार्ग पर डोंगरडुला के पास मवेशी को बचाने एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में तीनों दब गए। दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार 12 वर्षीय छात्र कुलेश्वर चक्रधारी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उनके पिता सहित दो लोग घायल हो गए। लोगों की मदद से सभी को ट्रक से निकाला गया। तत्काल गंभीर रूप से घायल भूपेंद्र सलाम को उपचार के लिये धमतरी रिफर लाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर है। घटना की खबर पाकर पुलिस पहुंची। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है। इधर छात्र की मौत से गांव में मातम छा गया है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |