Since: 23-09-2009
धमतरी।चाकू लेकर घूम रहे चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये लोगों को धारदार हथियार दिखाकर डराते-धमकाते थे। लोगों में इन आरोपितों का डर खत्म करने पुलिस ने चारों आरोपितों का जूलूस निकालकर शहर में घुमाया। ये आरोपित हमेशा बटंची चाकू लेकर चलते हैं। चाकूबाजी और मारपीट की कई घटनाओं मेंआरोपित भी हैं। विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगी पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने जिला मुख्यालय धमतरी में सख्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस आनलाइन चाकू और धारदार हथियार मंगवाने वालों पर भी नजर रख रही है।
नवंबर में संभावित विधान सभा चुनाव को देखते हुए पुलिस इन दिनों खासी सक्रिय है। अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चाकूबाजों एवं आनलाइन बटंची चाकू एवं धारदार हथियार मंगवाने वालों पर कार्रवाई कर रही है। एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर आरोपित हितेश नेताम 18 वर्ष, भावेश मंडावी 26 वर्ष दोनों निवासी मकेश्वर वार्ड धमतरी, चेतन मंडावी 22 वर्ष निवासी विंध्यावासिनी वार्ड धमतरी और योगेश कुमार ध्रुव उम्र 19 वर्ष निवासी सिहावा चौक शिव मंदिर धमतरी को पुलिस ने पकड़ा। भावेश और चेतन सगे भाई हैं। चाराें आरोपितों से धारदार हथियार और बटंची चाकू जब्त किया।
चारों आरोपितों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। ये सभी आरोपित मारपीट एवं चाकूबाजी के प्रकरणों में आरोपित हैं। इनके विरूद्ध अपराध दर्ज हैं। एसपी ने साइबर सेल को आनलाइन बटंची चाकू ,धारदार हथियार मंगवाने वालों पर नजर रखने हेतु निर्देशित किया है। शहर में शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए इन बदमाशों का सामूहिक जूलूस पुलिस ने निकाला। ऐसे बदमाशों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जाएगी। एक दिन पहले ही राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक लेकर एसपी अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। कार्रवाई में अर्जुनी से थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मरई, थाना कोतवाली से उनि सुभाष लाल एवं कोतवाली टीम, साइबर प्रभारी उनि नरेश बंजारे एवं प्रआरदेवेंद्र राजपूत, आरक्षक विकास द्विवेदी, बिरेन्द्र सोनकर, कृष्ण पाटिल, आनंद कटकवार, कमल जोशी का योगदान रहा।
MadhyaBharat
14 July 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|