Since: 23-09-2009

  Latest News :
अगर कोई विवाद होता तो प्रधानमंत्री दस साल ख्वाजा साहब की दरगाह पर चादर नहीं भेजते : जमाल सिद्दीकी.   \'पुष्पा-2\' ने की पहले तीन दिन में रिकॉर्ड कमाई.   बांग्लादेश में फिर एक इस्कॉन मंदिर में आगजनी.   गांवों व किसानों को समृद्ध करना जरूरी : गडकरी.   बीएसएफ ने देश की \'फर्स्ट लाइन ऑफ डिफेंस\' को मज़बूत किया : शाह.   टीबी उन्मूलन के लिए आज से शुरू हो रहा है 100 दिवसीय विशेष अभियान : प्रधानमंत्री.   नीमच में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिडे.   नैतिकता न केवल मीडिया बल्कि समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी: मंत्री विश्वास सारंग.   मुख्यमंत्री ने की जन-कल्याण अभियान और पर्व की तैयारियों की समीक्षा.   ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बड़े भाई की बिगड़ी तबीयत.   इंदौर में हुकुम चंद मिल के कुएं में गिरा युवक.   सीहोर जिले की चार औद्योगिक इकाइयों का मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल शिलान्यास.   नक्सलियाें द्वारा लगाये गये पांच किलो वजनी एक आईईडी बरामद.   दोपहिया वाहन के आमने -सामने की भिड़ंत से मासूम बालक की हुई मौत.   राइस मिल में दर्दनाक हादसा छत से गिरने से सुपरवाइजर की मौत.   मुख्यमंत्री साय ने रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के नवीन भवन का किया लोकार्पण.   सीबीआई ने छत्तीसगढ़ पीएससी की पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक को किया गिरफ्तार.   उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने ग्राम नवरंगपुर में सब स्टेशन का किया लोकार्पण.  
चार चाकूबाज युवकों को पकड़कर पुलिस ने निकाला जुलूस
dhamtari, Police procession , knife-wielding youths

धमतरी।चाकू लेकर घूम रहे चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये लोगों को धारदार हथियार दिखाकर डराते-धमकाते थे। लोगों में इन आरोपितों का डर खत्म करने पुलिस ने चारों आरोपितों का जूलूस निकालकर शहर में घुमाया। ये आरोपित हमेशा बटंची चाकू लेकर चलते हैं। चाकूबाजी और मारपीट की कई घटनाओं मेंआरोपित भी हैं। विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगी पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने जिला मुख्यालय धमतरी में सख्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस आनलाइन चाकू और धारदार हथियार मंगवाने वालों पर भी नजर रख रही है।

नवंबर में संभावित विधान सभा चुनाव को देखते हुए पुलिस इन दिनों खासी सक्रिय है। अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चाकूबाजों एवं आनलाइन बटंची चाकू एवं धारदार हथियार मंगवाने वालों पर कार्रवाई कर रही है। एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर आरोपित हितेश नेताम 18 वर्ष, भावेश मंडावी 26 वर्ष दोनों निवासी मकेश्वर वार्ड धमतरी, चेतन मंडावी 22 वर्ष निवासी विंध्यावासिनी वार्ड धमतरी और योगेश कुमार ध्रुव उम्र 19 वर्ष निवासी सिहावा चौक शिव मंदिर धमतरी को पुलिस ने पकड़ा। भावेश और चेतन सगे भाई हैं। चाराें आरोपितों से धारदार हथियार और बटंची चाकू जब्त किया।

चारों आरोपितों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। ये सभी आरोपित मारपीट एवं चाकूबाजी के प्रकरणों में आरोपित हैं। इनके विरूद्ध अपराध दर्ज हैं। एसपी ने साइबर सेल को आनलाइन बटंची चाकू ,धारदार हथियार मंगवाने वालों पर नजर रखने हेतु निर्देशित किया है। शहर में शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए इन बदमाशों का सामूहिक जूलूस पुलिस ने निकाला। ऐसे बदमाशों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जाएगी। एक दिन पहले ही राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक लेकर एसपी अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। कार्रवाई में अर्जुनी से थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मरई, थाना कोतवाली से उनि सुभाष लाल एवं कोतवाली टीम, साइबर प्रभारी उनि नरेश बंजारे एवं प्रआरदेवेंद्र राजपूत, आरक्षक विकास द्विवेदी, बिरेन्द्र सोनकर, कृष्ण पाटिल, आनंद कटकवार, कमल जोशी का योगदान रहा।

MadhyaBharat 14 July 2023

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.