Since: 23-09-2009
धमतरी। जिले के महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। कालेज में प्रवेश के लिए दूसरी मेरिट सूची जारी की गई। इसमें बीए प्रथम जनरल में कटआफ 68 प्रतिशत एवं बीकाम प्रथम जनरल में कटआफ 74 प्रतिशत रहा है। सूची जारी होते ही उसमें नाम ढूंढने छात्र-छात्राएं कालेज पहुंचने लगे हैं। जिन छात्र-छात्राओं का नाम दूसरी सूची में नहीं आया है उन्हें तृतीय सूची का इंतजार है।
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के अधिनस्थ शासकीय कालेजों में प्रवेश की प्रक्रिया पखवाड़े भर पूर्व से शुरू हो गई है। इसके अंतर्गत 17 जून को आनलाईन आवेदन के लिए पोर्टल खोल दिया गया था। जो कि 25 जून तक रहा। इसके बाद प्रथम मेरिट प्रवेश सूची जारी की गई।
इसमें नाम वाले छात्र-छात्राओं के लिए प्रवेश लेने की अंतिम तिथि आठ जुलाई निर्धारित थी। इसके बाद दूसरी मेरिट प्रवेश सूची 10 जुलाई को पीजी कॉलेज में जारी हुई। इसमें बीए प्रथम जनरल में प्रसेन्ट 68 प्रतिशत तक गिरा है। ओबीसी में 65.4 प्रतिशत है। बीकाम प्रथम जनरल में कटआफ 74.6 प्रतिशत रहा। ओबीसी में 72 प्रतिशत है। बीएससी प्रथम बायो जनरल में कटआफ 71.60 प्रतिशत रहा। ओबीसी 70.60 प्रतिशत है। कालेज छात्र यशवंत देवांगन, लोकेश कुमार साहू, पंकज नेताम ने बताया कि बीए प्रथम के लिए आवेदन किये थे प्रवेश सूची में नाम आ गया है। जयकुमार साहू, निखिल दीवान ने बताया कि बताया कि उनका नाम दूसरी सूची में नहीं आया है। तीसरी सूची का इंतजार है। मेरिट के आधार पर अब तक दो प्रवेश सूची जारी हो गई है। सूची में एक ओर सामान्य एवं ओबीसी वर्ग में प्रसेन्टेज काफी उच्च अंक तक गिरा है जबकि एसटी एवं एससी वर्ग में प्रसेन्टेज डाउन वाले छात्र-छात्राओं को आरक्षण का लाभ मिला है।यही वजह है कि बीए प्रथम एससी वर्ग में कटऑफ 36.8 एवं एसटी में 54.2 प्रतिशत है। बीकाम प्रथम एससी वर्ग में कटआफ 42.2 एवं एसटी 60.6 प्रतिशत रहा। बीएससी प्रथम बायो में एसटी वर्ग का कटऑफ 57 प्रतिशत रहा। एमए राजनीति प्रथम सेमेस्टर एसटी वर्ग में कटआफ 52 एवं एससी 48.40 प्रतिशत रहा। एमए हिन्दी एसटी वर्ग में कटऑफ 55.4 एवं एससी में 54 प्रतिशत रहा।
पीजी कालेज प्राचार्य डा श्रीदेवी चौबे ने बताया कि मेरिट के आधार पर दूसरी प्रवेश सूची जारी कर दी गई है। इन छात्र-छात्राओं का नाम है वे 14 जुलाई तक प्रवेश ले सकते है। कालेज में प्रवेश की प्रक्रिया यूनिवर्सटी के नियमों के तहत की जा रही है। यह प्रक्रिया पूरी तरह से आनलाइन है।
MadhyaBharat
14 July 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|