Since: 23-09-2009

  Latest News :
प्रधानमंत्री मोदी और भूटान नरेश ने की द्विपक्षीय बैठक.   दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल का चुनावी राजनीति से संन्यास का ऐलान.   उत्तरी अरब सागर में डूबे भारतीय पोत के 12 सदस्यों को आईसीजी ने बचाया.   झारखंड में हेमंत मंत्रिपरिषद का विस्तार .   लोकसभा में नहीं पारित हो सका रेलवे विधेयक.   पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास सेना के जवानों ने की गोलीबारी.   इंदौर और धार जिले में व्यापारियों के ठिकानों पर आयकर का छापा.   बिजासन घाट पर ब्रेकफेल होने से आगे चल रहे ट्रक में घुसी बस.   पटवारी 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथो गिरफ्तार.   बच्चों को अवश्य पिलाएं \"दो बूंद जिन्दगी की\" : मुख्यमंत्री डॉ. यादव.   देश की एकता व अखंडता के लिए खतरा हैं 6 करोड़ घुसपैठिए: अश्विनी उपाध्याय.   क्रांतिसूर्य टंट्या मामा भारत के जनजातीय गौरव पुरूष थे : मुख्यमंत्री डॉ. यादव.   रक्षा विभाग के रिटायर्ड अधिकारी से नाै लाख से ज्यादा की ऑनलाइन ठगी.   छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में हुए मुठभेड़ में एक डीआरजी जवान बलिदान .   नक्सलियों ने भाजपा से जुडे दो पूर्व सरपंचों की हत्या कर दी.   छत्तीसगढ़ में अब तक 26.04 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीद.   रेलवे ने नाै लोकल ट्रेनों को किया रद्द .   पिकअप वाहन और कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत .  
प्रवेश सूची में नाम देखने पहुंचे विद्यार्थी
dhamtari, Students,admission list

धमतरी। जिले के महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। कालेज में प्रवेश के लिए दूसरी मेरिट सूची जारी की गई। इसमें बीए प्रथम जनरल में कटआफ 68 प्रतिशत एवं बीकाम प्रथम जनरल में कटआफ 74 प्रतिशत रहा है। सूची जारी होते ही उसमें नाम ढूंढने छात्र-छात्राएं कालेज पहुंचने लगे हैं। जिन छात्र-छात्राओं का नाम दूसरी सूची में नहीं आया है उन्हें तृतीय सूची का इंतजार है।

पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के अधिनस्थ शासकीय कालेजों में प्रवेश की प्रक्रिया पखवाड़े भर पूर्व से शुरू हो गई है। इसके अंतर्गत 17 जून को आनलाईन आवेदन के लिए पोर्टल खोल दिया गया था। जो कि 25 जून तक रहा। इसके बाद प्रथम मेरिट प्रवेश सूची जारी की गई।
इसमें नाम वाले छात्र-छात्राओं के लिए प्रवेश लेने की अंतिम तिथि आठ जुलाई निर्धारित थी। इसके बाद दूसरी मेरिट प्रवेश सूची 10 जुलाई को पीजी कॉलेज में जारी हुई। इसमें बीए प्रथम जनरल में प्रसेन्ट 68 प्रतिशत तक गिरा है। ओबीसी में 65.4 प्रतिशत है। बीकाम प्रथम जनरल में कटआफ 74.6 प्रतिशत रहा। ओबीसी में 72 प्रतिशत है। बीएससी प्रथम बायो जनरल में कटआफ 71.60 प्रतिशत रहा। ओबीसी 70.60 प्रतिशत है। कालेज छात्र यशवंत देवांगन, लोकेश कुमार साहू, पंकज नेताम ने बताया कि बीए प्रथम के लिए आवेदन किये थे प्रवेश सूची में नाम आ गया है। जयकुमार साहू, निखिल दीवान ने बताया कि बताया कि उनका नाम दूसरी सूची में नहीं आया है। तीसरी सूची का इंतजार है। मेरिट के आधार पर अब तक दो प्रवेश सूची जारी हो गई है। सूची में एक ओर सामान्य एवं ओबीसी वर्ग में प्रसेन्टेज काफी उच्च अंक तक गिरा है जबकि एसटी एवं एससी वर्ग में प्रसेन्टेज डाउन वाले छात्र-छात्राओं को आरक्षण का लाभ मिला है।यही वजह है कि बीए प्रथम एससी वर्ग में कटऑफ 36.8 एवं एसटी में 54.2 प्रतिशत है। बीकाम प्रथम एससी वर्ग में कटआफ 42.2 एवं एसटी 60.6 प्रतिशत रहा। बीएससी प्रथम बायो में एसटी वर्ग का कटऑफ 57 प्रतिशत रहा। एमए राजनीति प्रथम सेमेस्टर एसटी वर्ग में कटआफ 52 एवं एससी 48.40 प्रतिशत रहा। एमए हिन्दी एसटी वर्ग में कटऑफ 55.4 एवं एससी में 54 प्रतिशत रहा।

पीजी कालेज प्राचार्य डा श्रीदेवी चौबे ने बताया कि मेरिट के आधार पर दूसरी प्रवेश सूची जारी कर दी गई है। इन छात्र-छात्राओं का नाम है वे 14 जुलाई तक प्रवेश ले सकते है। कालेज में प्रवेश की प्रक्रिया यूनिवर्सटी के नियमों के तहत की जा रही है। यह प्रक्रिया पूरी तरह से आनलाइन है।

MadhyaBharat 14 July 2024

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.