Since: 23-09-2009

  Latest News :
झारखंड में रची जा रही पहचान खत्म करने की साजिश: योगी आदित्यनाथ.   राष्ट्रपति ने जस्टिस खन्ना को दिलाई सीजेआई के रूप में शपथ .   पीके की पार्टी को झटका .   अब अभिनेता मिथुन को जान से मारने की धमकी.   भारत-रूस विजनेस फोरम में विदेश मंत्री ने उठाया व्यापार अंसतुलन का मुद्दा .   झारखंड की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है: मोदी.   विजयपुर और बुधनी में थमा चुनावी शोरगुल.   हमें साेरेन सरकार और कांग्रेस काे हटाकर झारखंड में रामराज्य लाना है : डॉ. मोहन यादव .   बुंदेलखंड में भाजपा के कद्दावर नेता व पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह गुस्से में ....   बरकतुल्लाह विवि की छात्राओं ने हॉस्टल वार्डन के खिलाफ खाेला माेर्चा.   मध्य प्रदेश में आज से स्वास्थ कर्मियों का चरणबद्ध आंदोलन.   जया प्रदा ने किए बाबा महाकाल के दर्शन.   ऐतिहासिक होने जा रहा है इस साल का तीन दिवसीय श्याम महोत्सव.   दो ट्रकों में आमने-सामने की भिड़ंत में एक ट्रक चालक की हुई माैत .   कांग्रेस व‍िधायक देवेंद्र यादव की 14 नवंबर तक न्‍यायि‍क र‍िमांड बढ़ी.   छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने वन्य जीव के संरक्षण को लेकर लगी याचिका पर हुई सुनवाई.   शिक्षकों की मांग काे पूरा करने हेतु किरण देव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा .   छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर ड्रोन से भेजी गई दवाई.  

महासमुन्द News


raipur, Four delinquent children,child observation home

महासमुंद/रायपुर । महासमुंद जिले के बरोण्डा बाजार स्थित शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह से चार अपचारी बालक फरार हो गए हैं । बाल संप्रेक्षण अधिकारी ने आज शुक्रवार को जानकारी दी कि अपचारी लड़कों ने भागने से पहले नगर सैनिक व अटेंडेंट पर हमला किया और पत्थर मारकर घायल कर किया । फिर चाबी छीनी और गेट खोल फरार हो गए। दोनों घायलों को रायपुर रेफर किया गया है। अधिकारी ने इस मामले की रिपोर्ट कोतवाली थाना में दर्ज करा दी है । पुलिस अपचारी बालकों की तलाश में जुट गई है। बाल संप्रेक्षण अधिकारी के अनुसार, फरार हुए चार अपचारी बालकों में से दो चोरी, एक बलात्कार और एक गांजा तस्करी के मामले में बाल संप्रेक्षण गृह में रखा गया था।इनमें से दो गरियाबंद, एक बलौदाबाजार और एक सरायपाली-महासमुंद का रहने वाला है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 October 2024

mahasamund,Dead body , farmer missing

महासमुंद । महासमुंद जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम सराईटार में चार दिनों से लापता एक युवक का शव गांव के खेत में गड़ा मिला है। चार दिन पहले घर से निकलने के बाद नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट बुधवार को थाने में दर्ज कराई थी। वहीं शन‍िवार सुबह खेत में गड़े शव की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, जिसके बाद मृतक की पहचान लापता युवक 34 वर्षीय खिलेश्वर साहू के रूप में हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है। परिजनों के अनुसार, मृतक खिलेश्वर मंगलवार को घर से निकला था, लेकिन उसकी कोई खबर नहीं आई। जब 24 घंटे तक उसकी खोजबीन के बाद भी खबर नहीं मिली, तो परिवार ने पुलिस में श‍िकायत दर्ज करवाई। इधर आज सुबह खेत में शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, तो जांच में पता चला कि यह शव लापता किसान का ही है। परिजनों के अनुसार मृतक खिलेश्वर का किसी से विवाद नहीं था, लेकिन अचानक हुई उसकी मौत से परिवार सदमे में है। महासमुंद पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया हत्या का लगता है, लेकिन पुलिस अभी तक किसी ठोस निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। पुलिस फिलहाल मामले की सभी पहलुओं को लेकर जांच कर रही है। पुलिस आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है और जल्द ही सुलझाने की कोशिश की जा रही है।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 September 2024

mahasamund, Two trailers, highway seized

महासमुंद । कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिले में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में खनिज विभाग द्वारा मंगलवार को औचक निरीक्षण के दौरान चूना पत्थर (गिट्टी) का अवैध परिवहन करते दो ट्रेलर वाहन बसना-सरायपाली से जब्‍त किया गया। इसी तरह अन्य प्रकरण में राजस्व विभाग की जांच टीम ने चिंगरौद रोड से रेत का अवैध परिवहन करते हाइवा को जब्‍त किया है। इस प्रकार अवैध परिवहन करते कुल तीन वाहनों को जब्‍त किया गया है। जब्‍त वाहनों को संबंधित थाना सांकरा तथा थाना सिटी कोतवाली की अभिरक्षा में बुधवार को सुपुर्द किया गया है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 September 2024

 impact of Waqf Board Amendment Bill in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ :  छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार में वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रहे सलाम रिजवी ने कहा छत्तीसगढ़ में वक्फ बोर्ड के पास हजारों-करोड़ की संपत्तियां हैं, लेकिन इसके 80% संपत्तियों पर अवैध कब्जा है. लोकसभा में एनडीए की सरकार वक्फ बोर्ड संशोधन बिल लेकर आई है. बिल आने के बाद विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया, जिसके बाद अब इस बिल को जेपीसी कमेटी में भेज दिया गया है. ऐसे में छत्तीसगढ़ में इसका क्या असर होगा? वहीं प्रदेश भर में वक्फ बोर्ड के पास कितनी संपत्तियां हैं? इसको लेकर कांग्रेस और बीजेपी सरकार में वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्य रहे नेताओं ने जानकारी दी है. कांग्रेस सरकार में वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रहे सलाम रिजवी का कहना है कि "अन्य राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ राज्य में भी वक्फ बोर्ड है और इस बोर्ड के पास भी हजारों-करोड़ की संपत्तियां हैं, लेकिन बेहिसाब संपत्तियों का हिसाब बोर्ड के पास नहीं है. हैरानी की बात यह है कि वक्फ बोर्ड की 80 प्रतिशत संपत्तियों पर कब्जा है." उन्होंने आगे कहा कि "मुतवल्ली ने इसे बड़ा नुकसान पहुंचाया है, क्योंकि कागजों को दुरुस्त कराने का काम उन्होंने ठीक से नहीं किया. वक्फ बोर्ड ने भी अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाई, इससे भी बड़ा नुकसान हुआ है. वर्तमान में ये स्थिति है कि राज्य में वक्फ बोर्ड की हालत खराब है. वक्फ बोर्ड का काम सामाजिक कल्याण के लिए काम करना है. जैसे- जमीनें देना, अस्पताल बनवाना, स्कूल-कॉलेज खोलना, लेकिन यह हो नहीं पा रहा है." सलाम रिजवी का कहना है कि "छत्तीसगढ़ अन्य राज्यों की तरह धार्मिक एजेंडे वाला राज्य नहीं है. वहीं वक्फ बोर्ड की संपत्ति होने के बावजूद वह वक्फ बोर्ड के पास नहीं है. अगर बात सियासत की है तो इसे बस धारा 370 या तीन तलाक जैसे बिल की तरह ही देख सकते हैं. लेकिन मेरा तो सुझाव है कि वक्फ की तरह मठ बोर्ड बना दिया जाना चाहिए, क्योंकि मठों के पास वक्फ से भी कहीं ज्यादा बेहिसाब संपत्तियां हैं." वहीं बीजेपी सरकार में वक्फ बोर्ड के सदस्य सलीम राज का कहना है कि "बिल से सबसे ज्यादा तकलीफ विपक्ष को ही है, क्योंकि वक्फ के 80 प्रतिशत कब्जे वाली संपत्ति पर सामाजिक, राजनीतिक तौर पर सक्रिय लोगों का हाथ है. मेरी जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 1,100 से अधिक प्रॉपर्टी वक्फ के पास है, लेकिन कहां, किसके हाथ में है, कौन इसका कैसे उपयोग कर रहा है कुछ पता नहीं है." सलीम राज ने कहा कि "इस संशोधन बिल से सबको फायदा होगा. पीएम मोदी की नीति और नीयत दोनों ही साफ है. उन्होंने हमेशा मुसलमानों के हित में काम किया है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी शासन में जो लाभ मुसलमानों को हुआ वो कांग्रेस की सरकारों में नहीं हुआ, क्योंकि कांग्रेस ने हमेशा मुसलमानों का उपयोग वोट बैंक के लिए लिया है." उन्होंने कहा कि "छत्तीसगढ़ में वक्फ बोर्ड के पास लगभग 10 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है, जिनमें से 80% पर अवैध रूप से कब्जा है. वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर सामाजिक और राजनीतिक लोगों के कब्जे हो चुके हैं, जिन जगहों पर स्कूल, अस्पताल मदरसे बनने थे उन जगहों का कमर्शियल उपयोग किया जा रहा है." उनका कहना है कि संशोधन बिल से छत्तीसगढ़ में सियासी असर नहीं, बल्कि सामाजिक असर होगा.   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 August 2024

Unique initiative of CM Sai

  छत्तीसगढ़:  छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि प्रदेश के 160 आईटीआई को अपग्रेड किया जाएगा. इससे प्रदेश भर के युवाओं को लाभ मिलेगा.   छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. सरकार की तरफ से कई ऐसी स्कीम चलाई जा रही है जिसके जरिए युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसी बीच युवाओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए साय सरकार ने एक अच्छी पहल की है. बता दें कि प्रदेश के 160 आईटीआई को अपग्रेड किया जाएगा. इसे मॅाडल आईटीआई बनाने के लिए 484 करोड़ रूपए की स्वीकृति दी गई है. जानिए इस पहल से छात्रों को क्या लाभ मिलेगा.  छत्तीसगढ़ सरकार एक अच्छी पहल करने जा रही है. बता दें कि प्रदेश के 160 आईटीआई अपग्रेड होने जा रहे हैं. सीएम विष्णु देव साय के द्वारा आईटीआई को मॉडल आईटीआई में अपग्रेड करने की योजना तैयार की गई है. योजना के पहले चरण में प्रदेश के 160 आईटीआई अपग्रेड किए जाएंगे. इसके लिए 484.22 करोड़ रूपए का खर्च आएगा और तीन साल के इन्हें अपग्रेड करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा बता दें कि बलौदाबाजार के सिकरी में स्थित आईटीआई को मॉडल आईटीआई बनाने का काम भी जल्द ही शुरू किया जाएगा. इसके लिए 20 करोड़ 13 लाख रुपये स्वीकृति किए गए हैं.  आईटीआई अपग्रेडेशन को लेकर प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री वर्मा ने बताया कि बलौदाबाजार के सकरी शासकीय आईटीआई में मशीन टूल्स, कंप्यूटर, हार्डवेयर और नेटवर्क मेंटनेंस, इलेक्ट्रिशियन, फीटर, मेकेनिक डीजल, वेल्डर, सिविल वर्क में आईटीआई के नए भवन निर्माण के लिए, स्टाफ क्वाटर्स, सहित कई कामों के लिए स्वीकृति मिली है. ऐसे में आईटीआई अपडेग्रेशन के बाद छात्रों को आधुनिकता से जुड़ी जानकारियां हासिल होंगी. साथ ही साथ अच्छी ट्रेनिंग के बाद उन्हें रोजगार मिलने की ज्यादा संभावना रहेगी.  प्रदेश में आईटीआई अपग्रेड होने के बाद इसमें एडमिशन लेने वाले छात्र अच्छे तरीके से ट्रेनिंग लेंगे. ट्रेनिंग के बाद उन्हें किसी भी कंपनी में फॅार्म अप्लाई करने में आसानी होगी. जिसके बाद रोजगार के अवसर भी बढ़ने की पूरी संभावना है, ऐसे में सरकार की ये पहल युवाओं के लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकती है. 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 August 2024

mahasamund,Explosion outside, Deputy Sarpanch

महासमुंद। जिले के ग्राम टेमरी में शनिवार सुबह उप-सरपंच के घर के बाहर हुए भीषण धमाके के बाद हड़कंप मच गया। धमाके इतना भीषण था कि इसकी आवाज से पूरा गांव गुंज उठा, जिसके बाद उपसरपंच के घर के पास ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इसकी सूचना के बाद कोमाखान पुलिस मौके पहुंच कर जांच में जुटी हुई है। उल्लेखनीय है कि शुरुआती जांच में पुलिस को सरपंच के घर के बाहर तार बिछा हुआ मिला है। धमाका इतना तेज था कि उपसरपंच के घर के अलावा आसपास के घरों में भी दरारें आ गई है। वहीं महासमुंद एसपी ने इसे आपसी विवाद का मामला बताया है। फिलहाल मौके पर मौजूद कोमाखान पुलिस मामले की जांच कर रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 October 2023

raipur, Mahasamund district ,Chief Minister Baghel

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर महासमुंद के प्रवास के दौरान जिले को 655 करोड़ की लागत के 223 विकास कार्यों की सौगात दी। इनमें 71.08 करोड़ रुपये की लागत के 132 कार्यों का लोकार्पण और 583 करोड़ 92 लाख रुपये की लागत के 91 कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास शामिल है। मुख्यमंत्री बघेल ने इस कार्यक्रम में 322 करोड़ 85 लाख रुपये की लागत से बनने वाले महासमुंद मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण कार्य की आधारशिला भी रखी।   मुख्यमंत्री ने 2.38 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम घोंच तथा 1.72 करोड़ रुपये की लागत से भुल्का (पथियापाल) में स्थापित 33/11 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र, जिला अस्पताल महासमुंद में 25 लाख रुपये की लागत से निर्मित फिजियोथैरेपी बिल्डिंग, सीएचसी पिथौरा में 30 लाख रुपये की लागत से बनाए गए ब्लड बैंक तथा 12 लाख रुपये की लागत से स्थापित हमर लैब का लोकार्पण किया।     मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत 13 करोड़ 64 लाख रुपये की लागत से 18 गांवों के पूर्ण हो चुके पेयजल योजना के कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 27 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से पूर्ण हुए सड़क निर्माण की 65 कार्य, लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण के तहत 11 करोड़ 57 लाख रुपये की लागत से पूर्ण हो चुके चार उच्चस्तरीय पुल निर्माण के कार्य का भी लोकार्पण किया। इनमें से साई-सराईपाली पहुंच मार्ग में करमेल नाला पर 3.06 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित उच्चस्तरीय पुल, 2.90 करोड़ रुपये की लागत से बनपचरी-बरेकेल-धनगांव मार्ग में नैनी नाला पर निर्मित पुल, 3.24 करोड़ रुपये की लागत से गहनाखार-छिन्दपाली-लिमगां मार्ग में पुल निर्माण और 2.37 करोड़ रुपये की लागत से भुथियाडीह-कल्लूदूड़ा मार्ग के मुरमुरी नाला पर निर्मित उच्च स्तरीय पुल शामिल है।   इसी तरह मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के 4.09 करोड़ रुपये की लागत के तीन कार्यों, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के 2.05 करोड़ रुपये की लागत के 6 कार्यों, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 1.71 करोड़ रुपये की लागत के 17 कार्यों, वन विभाग के 3.73 रुपये की लगात के 16 कार्य, विद्युत विभाग 4.09 करोड़ रुपये की लागत के दो कार्य और आयुष विभाग के 2.55 करोड़ रुपये की लागत के 1 कार्य का लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम में नर्रा, बंजारी, सुरंगी नाला बंसुला में निर्मित हाई टेक बेरियर सहित नरवा विकास के कार्यों का भी लोकार्पण हुआ। नगरीय निकायों में 118.42 करोड़ की लागत के कार्यों का हुआ भूमिपूजन मुख्यमंत्री भूपेश ने जिले के विभिन्न नगरीय निकायों में प्रारंभ होने वाले 118.42 करोड़ रुपये लागत के विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन किया। इन कार्यों में नगर पालिका सरायपाली में 40.08 करोड़ रुपये , नगर पंचायत बसना में 30.80 करोड़ रुपये , नगर पंचायत पिथौरा में 27.62 करोड़ रुपये की लागत के कार्य शामिल है। इनके अलावा ग्राम खैरा में 6.40 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नवीन बस स्टेंड, 3.43 करोड़ रुपये की लागत से महासमुंद में फुटबाल ग्राउंड, महासमुंद में 6 करोड़ रुपये की लागत से सेंट्रल लाईब्रेरी भवन, ग्राम गांजर में 2.37 करोड़ रुपये , ग्राम शेर में 2.43 करोड़ रुपये, ग्राम पचरी में 2.29 करोड़ रुपये, ग्राम कंचनपुर में 2.59 करोड़ रुपये और ग्राम कुदारीबाहरा में 2.20 करोड़ रुपये की लागत से नये 3.15 एमव्हीए पाॅवर ट्रांसफार्मर 33/11 केव्ही उपकेन्द्र की स्थापना, 17.30 करोड़ रुपये की लागत से देवगांव जलाशय के नहरों एवं जीर्णोद्धार एवं नहर लाईनिंग कार्य तथा पक्के कार्यों के सुधार का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के 13.52 करोड़ रुपये की लागत के 20 कार्य, महासमुंद ईमलीभाटा में 1.17 करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी भूमिपूजन मुख्यमंत्री के हाथों किया गया।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 August 2023

magasamund, Dead body , pond

महासमुंद। जिले के सरायपाली थानाेतर्गत ग्राम केंदूधार स्थित छीर्रालेवा के तालाब से बुधवार को एक व्यक्ति का शव मिला है। लाश मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।   सरायपाली थाना से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सरायपाली के भाजपा नेता के भतीजे आदिल हुसैन के रूप में हुई है। पुलिस ने तालाब से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस एक ओर जहां तालाब में डूबने से मौत हो जाना मान रही है। तो वहीं दूसरी ओर परिजन हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। हालांकि, मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम और जांच के बाद हो पायेगा। उल्लेखनीय है कि मृतक आदिल हुसैन का ग्राम केन्दुधर में डेली नीड्स की दुकान है। मंगलवार शाम उसे बंद कर वह डेम में नहाने गया था। डैम के पास आज मृतक के कपड़े पुलिस ने बरामद किए। डॉक्टर के अनुसार शरीर में कोई चोट के निशान नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि सामान्य मौत है या हत्या। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 June 2023

raipur, Truck collided , one died

रायपुर/महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में तीन युवकों को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो युवक गंभीर रुप से घायल है।   पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग 12 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर पटेवा थाना क्षेत्र के केजीएन ढाबा ग्राम छिंदौली के पास मृतक नामदास सोनवानी और एवन सोनवानी अपने एक साथी गब्बर मारकण्डे के साथ टहल रहे थे। तभी महासमुंद से पिथौरा जा रहे अज्ञात ट्रक ने तीनों को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में मृतक नामदास की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । वहीं गंभीर रूप से घायल एवन सोनवानी और गब्बर मारकण्डे का इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश में जुटी है

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 May 2023

2000  carore rupees ka sarab ghotala

छत्तीसगढ़ में उजागर हुए 2000 करोड़ रुपए के शराब घोटाले को लेकर कांग्रेस सरकार के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने जिला स्तरीय महाधरना दिया। भाजपा नेताओं ने अपने संबोधन में कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला।बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओं ने शहर के अग्रसेन चौक पर जिला स्तरीय महाधरना में विरोध प्रदर्शन किया। धरने को संबोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने कहा कि कांग्रेस सरकार घोटालों की सरकार है। 2000 करोड़ का उजागर शराब घोटाला इसकी गवाही दे रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नैतिकता के आधार पर अविलंब इस्तीफा देना चाहिए।बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामसेवक पैकरा ने कहा कि कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ के मेहनतकश निवासियों का धन घोटालों के जरिए लूट रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में छत्तीसगढ़ में विकास अवरूद्ध है, जनता भयभीत है, कानून-व्यवस्था हाशिये पर है। राज्य में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। ईडी की कार्रवाई से सामने आए 2000 रुपए करोड़ के घोटाले को लेकर भाजपा आम जनता के बीच जा रही है। ऐसी भ्रष्ट सरकार को सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 May 2023

karnatka election congress party bhupesh baghel

  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्नाटक चुनाव में जीत का लड्‌डू खाया। ये लड्‌डू कांग्रेस नेताओं और पत्रकारों को भी मुख्यमंत्री ने खिलाया।भूपेश बघेल ने मीडिया से बात की और कर्नाटक चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया। भूपेश बघेल ने कहा, हिमालय से लेकर अब समुद्र तक कांग्रेस ने सफलता हासिल की है। उन्होंने आगे कहा- भाजपा कांग्रेस मुक्त भारत की बात करती है। लेकिन अब दक्षिण भारत से भाजपा मुक्त हो रही है। भाजपा को पता था कि हारने वाले हैं अब टीवी में जेपी नड्‌डा की तस्वीर दिख रही है।भाजपा के लाेग मोदी की जगह योगी-योगी करते थे, बुलडोजर की बात करने लगे थे। छत्तीसगढ़ भाजपा के नेता अरुण साव को पता है कि प्रधानमंत्री मोदी का जादू खत्म हो गया है। इसलिए वो भी योगी और बुलडोजर की बात करने लगे। आज जो कामयाबी मिलने वाली है। इसके लिए मैं सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कर्नाटक स्टेट लीडरशिप को बधाई देता हूं।कर्नाटक की जनता ने जो फैसला दिया, इससे साफ है कि बजरंग बली कांग्रेस के साथ हैं। कर्नाटक में राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की। मैं भारत जोड़ो यात्रा में था। उसी समय से लग गया था झुकाव कांग्रेस की ओर है। इस पूरे चुनाव में रणनीति एक हिस्सा है। इसमें घोषणा पत्र, कार्यकर्ताओं का उत्साह ये सब मिलाकर जीत मिलती है। उसी का असर है। बड़ा राज्य जहां 224 सीटें और भाजपा की सरकार थी इसे हमने छीना,हिमाचल को भी छीना। अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं में और आत्मविश्वास बढ़ेगा।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 May 2023

chattishgarh board ke natije ghodhit

छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी हो गए। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सभागृह में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने रिजल्ट जारी किया। रायगढ़ की विधि भोंसले 12वीं की टॉपर रहीं। और जांजगीर के विवेक अग्रवाल दूसरे स्थान पर रहें। 10वीं में जशपुर के राहुल यादव ने पहला स्थान हासिल किया।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा, दसवीं और 12वीं की परीक्षा में टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर राइड कराया जाएगा। जिन बच्चों को आशा अनुरूप परिणाम प्राप्त नहीं हुआ है। उन्हें सीख लेते हुए आगे और मेहनत करना चाहिए। असफलता ही सफलता की सीढ़ी है। इसको ध्यान में रखते हुए वे निराश न हों। और दोबारा मेहनत से पढ़ाई करके सफलता प्राप्त करें।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल की परीक्षा में 3 लाख 30 हजार 681 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें 1 लाख 52 हजार 891 बालक और 1 लाख 77 हजार 790 बालिकाएं शामिल हुईं। जिनमें 3 लाख 30 हजार 055 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गए। परीक्षार्थियों में पहली श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,09,903 (33.30 फीसदी) है। दूसरी श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,19,901 (36.32 फीसदी) है। और तीसरी श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 17,914 (5.43 प्रतिशत) है। 03 परीक्षार्थी श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।वहीं 12वीं में 3,23,625 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिनमें 1,43,919 बच्चे और 1,79,706 बच्चियों ने हिस्सा लिया जिनमें 3,23,266 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 2,58,500 है। 83.64 फीसदी बेटियां और 75.36 फीसदी बच्चे सफल हुए हैं। पहली श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 87,140 (26.96 प्रतिशत) है। द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,45,965 (45.15 प्रतिशत) है। और तीसरी श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 25,377 (7.85 प्रतिशत) है। 18 परीक्षार्थी श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। 22,751 परीक्षार्थियों को पूरक परीक्षा देनी होगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 May 2023

बसना विधानसभा क्षेत्र में 64 करोड़ 13 लाख का भूमिपूजन लोकार्पण

  मुख्यमंत्री भूपेश  बघेल करेंगे लोकार्पण    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 14 दिसम्बर को बसना विधानसभा क्षेत्र में 64 करोड़ 13 लाख 92 हजार रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इसमें 32 करोड़ 64 लाख 09 हजार रुपए के 37 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 32 करोड़ 59 लाख 83 हजार रुपए के 23 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। मुख्यमंत्री श्री बघेल भूमिपूजन में नवीन सड़क निर्माण, पुल-पुलिया, और महाविद्यालय में अतिरिक्त कक्ष निर्माण आदि कार्य शामिल है। लोकार्पण कार्यों में स्कूल भवन निर्माण, आहता निर्माण, सांस्कृतिक भवन निर्माण, सी.सी. रोड, सामुदायिक भवन, सामुदायिक भवन निर्माण आदि शामिल है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल मंगलवार 13 दिसम्बर को बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर और ग्राम पिरदा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बसना के ग्राम पिरदा एवं ग्राम गोपालपुर में आम जनता से भेंट मुलाकात करेंगे और राज्य शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेंगे। मुख्यमंत्री इस मौके पर हितग्राहियों को सामग्रियों का वितरण भी करंेगे। वह बसना रेस्ट हाउस में विश्राम करेंगे। दूसरे दिन 14 दिसम्बर को जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे।  मुख्यमंत्री खल्लारी विधानसभा क्षेत्र में 29 करोड़ 26 लाख के विकास कार्याें का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरूवार 15 दिसम्बर को खल्लारी विधानसभा क्षेत्र में 29 करोड़ 26 लाख 05 हजार रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इसमें 25 करोड़ 04 लाख 84 हजार रुपए के 41 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 4 करोड़ 21 लाख 21 हजार रुपए के 42 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। मुख्यमंत्री बघेल भूमिपूजन में नवीन सड़क निर्माण, पुल-पुलिया, और नवीन विश्राम गृह निर्माण, हाई स्कूल भवन एवं नवीन महाविद्यालय निर्माण आदि कार्य शामिल है। लोकार्पण कार्यों में स्कूल भवन निर्माण, आहता निर्माण, सांस्कृतिक भवन निर्माण, सी.सी. रोड, रंगमंच, सामुदायिक भवन निर्माण आदि शामिल है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार 14 दिसम्बर को बसना से हेलीकॉप्टर द्वारा खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बगारपाली आयेंगे और आम जनता से भेंट मुलाकात करेंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री बघेल ग्राम एम.के. बाहरा आयेंगे। यहां भी वह जनता से रूबरू होंगे और राज्य शासन की योजनाओं की जानकारी लेंगे। इसी दिन रात्रि में जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे और रात्रि विश्राम बागबाहरा रेस्ट हाउस में करेंगे। 15 दिसम्बर को जिला और ब्लॉक अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। उसके बाद प्रेसवार्ता करेंगे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 December 2022

महासमुंद में सीएम बघेल की भेंट मुलाकात

शासन की योजनाओं के फीडबैक के लिए भी भेंट-मुलाकात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने  महासमुंद रेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता को संबोधित किया। उनके साथ में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर उपस्थिति हैं। आज जिले की चारों विधानसभा में भेंट-मुलाकात संपन्न हो गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता से योजनाओं की जानकारी लेना है।शासन की योजनाओं के फीडबैक के लिए भी भेंट-मुलाकात किया जा रहा है।आधे से अधिक लगभग 50 विधानसभा में भेंट-मुलाकात संपन्न हो चुका है। सभी योजनाएं धरातल पर दिखाई दे रही हैं। सार्वजनिक वितरण प्रणाली का क्रियान्वयन अच्छी तरह हो रहा है। योजनाओं से आय में वृद्धि हो रही है। हाट बाजार क्लीनिक योजना का संचालन भी बेहतर हो रहा है। शिक्षा और स्वास्थ्य में बेहतर काम देखने को मिला है। 50 लाख मैट्रिक टन धान खरीदी अब तक हो चुकी है। धान खरीदी सुव्यवस्थित चल रही है। अभी तक कोई शिकायत नहीं प्राप्त हुई है। हमारी सरकार ने 110 मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा है पुराने प्रकरण का निराकरण हो रहा है। खासकर जमीन संबंधी निर्देश दिए हैं। बंदोबस्त त्रुटि के लिए कलेक्टर को निर्देशित किया है। महासमुंद जिले में मेडिकल कॉलेज बड़ी उपलब्धि है। घोषणाएं भी जिले के लिए की गई है, ओवरब्रिज भी उपलब्धि है। इस दौरान बायपास रोड और नगर निगम बनाने की मांग रखी गई। करनी पावर प्लांट के विरोध में लोग बैठे हैं। उसके निराकरण के लिए कलेक्टर को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में साइबर थाने खोलने की योजना है, अभी तीन जगह में शुरू हो गया है। वो दिन भी आएगा, जब आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल में छत्तीसगढ़ी बोली में सिलेबस बनेगा

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 December 2022

सिरपुर विकास विशेष क्षेत्र प्राधिकरण  कार्यभार ग्रहण समारोह

सिरपुर विकास विशेष क्षेत्र प्राधिकरण  कार्यभार ग्रहण समारोह  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हुए शामिल    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सर्किट हाउस सिरपुर में आयोजित सिरपुर विकास विशेष क्षेत्र प्राधिकरण के अध्यक्ष  सतीश जग्गी के कार्य भार ग्रहण समारोह में शामिल हुए। जग्गी ने मुख्यमंत्री की उपस्थिति में अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया।गौरतलब है कि इस प्राधिकरण की स्थापना का उद्देश्य सिरपुर को अंतरराष्ट्रीय हेरिटेज का  स्थान दिलाना और सिरपुर सहित आस पास के गांव का विकास करना है,जिससे सिरपुर की पहचान विश्व पटल में अंकित हो सके।मुख्यमंत्री  बघेल ने इस अवसर पर कहा कि सिरपुर के माध्यम से छतीसगढ़ को विश्व स्तर पर पहचान दिलाना है। सिरपुर ऐतिहासिक स्थल है। यह विभिन्न मतों का संगम है। यहां पर करीब 1500 साल पहले निर्माण कार्य हुआ है। यहां पर ह्वेनसांग आये थे, यह नागार्जुन की तपोस्थली रही है।  उनको विभिन्न विधा का ज्ञान था। सिरपुर राजधानी भी थी और शिक्षा का केंद्र भी था। यहां पर महानदी है उसके माध्यम से व्यापार होता था। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी को मिलकर बौद्ध सर्किट के रूप में विश्व पटल पर सिरपुर को स्थापित करना है। इस अवसर गृहमंत्री  ताम्रध्वज साहू भी उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 December 2022

मुख्यमंत्री बघेल की ग्राम-सिरपुर में भेंट-मुलाकात

  ग्राम-सिरपुर भेंट-मुलाकात की कई घोषणाएं     ग्राम सिरपुर में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की स्थापना की जायेगी ।सिरपुर क्षेत्र के ग्राम पासिद में हाई स्कूल की स्थापना की जायेगी। तुमगांव में उप तहसील की स्थापना की जायेगी।तुमगांव से महासमुंद सड़क चौड़ीकरण की स्वीकृति दी जायेगी। तुमगांव में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल शुरू की जायेगी।  महासमुंद शहर के बाहर बस स्टैण्ड बनाया जायेगा। बावनकेरा से रामाडबरी तक सड़‌क निर्माण।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 December 2022

लेख : सिरपुर-ईको टूरिज़्म कोडार को मिल रही पहचान

  सिरपुर-ईको टूरिज़्म कोडार को मिल रही पहचान महासमुंद ज़िले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन काम कर रहा है। वही सरकार ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में मोटल और रिसोर्ट और हॉटेल बनाए हैं। समय-समय पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। सिरपुर को राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय हेरिटेज के रूप में विकसित करने और ज्यादा पहचान दिलानें शासन-प्रशासन कटिबद्ध है। जो भी जरूरी कार्य है किए जा रहे है। लोकल टूरिज्म को बढ़ावा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिल रहे है। इसी वर्ष पर्यटन और प्रकृति को बढ़ावा देने एवं जिले की पुरातात्विक एवं संस्कृति से रूबरू कराने के उद्देश्य से टूर डे सिरपुर (सायकल यात्रा) का भी आयोजन किया गया था। जिसे अच्छा प्रतिसाद मिला। सायकल यात्रा का उद्देश्य लोगों को यहाँ के पर्यटन और प्रकृति से रूबरू करना है। राष्ट्रीय सेवा योजना महिला एवं पुरुष इकाई के स्वयं सेवकों के सहभागिता से सिरपुर में विश्व धरोहर सप्ताह मनाया गया। जिसमें पुरूष और महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। जिसमें छात्र-छात्राओं के अलावा सैकड़ों की संख्या में पर्यटक और सैलानियां उपस्थि थे। इस कार्यक्रम में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की कार्यप्रणाली, कार्यशैली और पुरातत्व संबंधी जानकारी पर्यटकों को दी गई। पर्यटकों द्वारा नृत्य की सराहना, चित्रकला प्रदर्शन की भी तारीफ की गई। कलेक्टर  क्षीरसागर ने इस मौके पर सैलानियों को जिले के पर्यटन क्षेत्र की जानकारी के साथ पर्यटन के लिए जिले में किए जा रहे कामों के बारे में बताया। इस यात्रा में राजधानी रायपुर और महासमुंद के जिला प्रशासन के आला अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, स्कूली छात्र-छात्राएं, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए। टूर डे सिरपुर का उद्देश्य जिले के प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए वेलनेस टूरिज्म, एग्रो टूरिज्म और फिल्म टूरिज्म को शामिल किया गया है। पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में निजी निवेश एवं ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन के क्षेत्र में यह आयोजन किया गया था। इसके अलावा ऐतिहासिक पर्यटन स्थल सिरपुर को विकसित करने के लिए विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के माध्यम से कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही पर्यटन की दृष्टि से सिरपुर के साईट को और अधिक विकसित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ पर्यटन की दृष्टि से जाना जाता हैं। महासमुंद जिले में पहाड़, नदी, जलाशय एवं ऐतिहासिक और पुरातत्व महत्व के अनेक दर्शनीय स्थल है। जनता के अमूल सुझावों से जिले के पर्यटन स्थलों को और अधिक विकसित किया जा रहा है। सैलानियों के लिए रायकेरा तालाब में बोटिंग सैलानियों के लिए शुरू हो गयी है। वहीं ज़िले के सरायपाली स्थित शिशुपाल पर्वत ट्रैकिंग का नया प्वाइंट बना है। शनिवार और रविवार को यहां पर्यटकों की सबसे ज्यादा भीड़ होती है। इससे सैलानियों में यहां के पर्यटन के प्रति रूझान बढ़ने लगा है। कोडार में बोटिंग सुविधा के साथ टेटिंग शुरू हुए अभी कुछ समय बीता है और यह लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस वन चेतना केंद्र कुहरी, इको पर्यटन कोडार जलाशय में विभिन्न विभागों के द्वारा सैलानियों के सुख-सुविधा के लिए अपने-अपने स्तर से विभिन्न सामग्रियां मुहैया कराई गई है। कोडार जलाशय में नौका विहार के लिए बोटिंग की सुविधा सैलानियों को उपलब्ध है। वहीं कम दाम पर टेंटिंग में ठहरने के इंतजाम भी किए गए हैं। फिलहाल चार टेटिंग लगाए गए है। जिसमें एक टेंटिंग में दो व्यक्तियों के सोने और आराम करने के लिए पर्याप्त जगह है। टूरिस्ट और बच्चों के लिए क्रिकेट, वॉलीबॉल, कैरम, शतरंज के साथ ही निशानेबाजी की सुविधा भी इस इको पर्यटन केंद्र में उपलब्ध है। कोडार जलाशय नेशनल हाईवे-53 से नजदीक होने के कारण आने-जाने वाले लोगों को यहां सुकून का अनुभव होता है। जलाशय में बोटिंग की सुविधा के साथ ही कम दाम में टेंटिंग मे ठहरने के इंतजाम भी किए गए है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 November 2022

10 कांग्रेस पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया

   भाजपा को दोहरा झटका लगा छत्तीसगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्राकर के विरुद्ध 10 कांग्रेस पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है। 4 जुलाई को सम्मिलन की तिथि निर्धारित है। इससे पहले भाजपा को दोहरा झटका लगा है। भाजपा के दो पार्षद सरला गोलू मदनकार व कमला बरिहा ने विधायक निवास जाकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। दोनों ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि वार्ड में विकास कार्य नहीं हो रहा था। जिससे क्षुब्ध होकर उन्होंने पार्टी छोड़ी और कांग्रेस प्रवेश किया है। दोनो पार्षदों के भाजपा छोड़ने से कांग्रेस मजबूत हो गई है। 30 सदस्यीय परिषद में अब कांग्रेस के निर्दलीय सहित 15 सदस्य हैं। जबकि निर्दलीय सहित भाजपा के पास 14 पार्षद हैं। एक पार्षद आम आदमी पार्टी की है, जो फिलहाल कांग्रेस खेमे के साथ है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 June 2022

mahasamund, Union Minister Puri ,reviews work , District Program

महासमुंद। केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी गुरुवार को छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिला के दौरे पर पहुंचे। पुरी ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत काम-काज की समीक्षा की। यहां कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने कम्प्यूटर आधारित कामकाज का प्रस्तुतीकरण दिया। बैठक में लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू, पूर्व मंत्री ब्रजमोहन अग्रवाल, पूर्व विधायक पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, सीईओ एस.आलोक, वनमंडलाधिकारी पंकज राजपूत, सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ. एस.आर.बंजारे सहित अधिकारी उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 April 2022

mahasamund,Union Minister ,Hardeep Singh , 14th stay in Chhattisgarh

महासमुन्द। केन्द्रीय मंत्री पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा आवास एवं शहरी मामले भारत सरकार, नई दिल्ली हरदीप सिंह पुरी गुरुवार 14 अप्रैल को महासमुंद प्रवास में रहेंगे। मंत्री पुरी राजधानी रायपुर से सबेरे 8:00 बजे कार द्वारा रवाना होकर 9:30 बजे महासमुंद पहुंचेंगे। वह यहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे और जिला अधिकारियों की बैठक लेंगे। मंत्री हरदीप सिंह पुरी अपराह्न 3:30 बजे महासमुंद से राजधानी रायपुर के लिए रवाना होंगे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 April 2022

mahasamund,Four including two women ,died , tractor overturning

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बसना थानांतर्गत एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। इस हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को ट्रेक्टर में सवार होकर छठी कार्यक्रम से कुछ लोग जमडी से भालूकोना जा रहे थे। इस दौरान अचानक ट्रेक्टर पलट गया, जिसमें दो महिला समेत चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है। बसना थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही राहत कार्य शुरू कर घायलों को तत्काल उपचार लाभ दिलाने अस्पताल रवाना किया गया। मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। प्राथमिक पूछताछ में सभी एक गांव और परिवार के ही लोग है, जो कि सड़क दुर्घटना के शिकार हुए हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 April 2022

mahasamund, Another student, drowned pond ,dies during treatment

महासमुंद । छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरोंडाबाजार में होली के दिन तालाब में नहाने गए किशोरों में तीन किशोर डूब गए थे, जिनमे दो की हालत गंभीर थी, वहीं एक की मौत पहले ही हो गई थी। घटना में इलाज करा रहे छात्र लक्ष्य चन्द्राकर (17) का रविवार सुबह अस्पताल में निधन हो गया। इधर तीसरे छात्र दिव्यांशु कर्माकर (17) का उपचार जारी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह होली खेलने के बाद केंद्रीय विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 12 वीं में पढ़ने वाले तीन बच्चे नहाने के लिए जिला मुख्यालय से सात किमी दूर ग्राम बरोंडाबाजार के तालाब पहुंचे। यहां नहाने के लिए किशोर कूद गए। तीनों गहरे पानी में चले गए, डूबते किशोरों को देखकर साथ में गए दो बच्चों ने शोर मचाया, तभी रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों ने गंभीर स्थिति में तीन किशोरों को बाहर निकाला। दोपहिया से इन्हें अस्पताल लेकर गए। जहां कलश वाघमारे (17) निवासी पुराना मछली बाजार को मृत घोषित किया गया। शनिवार को कलश का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं गंभीर रूप से लक्ष्य चन्द्राकर को रायपुर रिफर किया गया था, जिन्हें रविवार को मृत घोषित किया गया। इधर अयोध्या नगर निवासी दिव्यांशु कर्माकर का उपचार निजी अस्पताल में जारी है। लोगों को घटना का समाचार मिलते ही वे शनिवार दिन भर स्वजनों से छात्रों का पूछते रहे। रविवार सुबह चन्द्राकर परिवार के करीबी ,रितेश चन्द्राकर ने लक्ष्य के निधन की पुष्टि की।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 March 2022

 Suicide

इस घटना के सीएम ने दिए जांच के निर्देश   महासमुंद के इमली भाठा क्षेत्र स्थित नहर पुलिया के पास रेलवे लाइन पर गुरुवार सुबह छह लोगों का शव मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्‍टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया । गुरुवार सुबह जब लोगों ने पांच मासूम बच्चों के साथ एक महिला का शव देखा तो  तुरंत डायल 112 को सूचना दी गई। रातभर हुई रिमझिम बारिश का सिलसिला सुबह थमा नहीं था। खेत खलिहान लबालब है। ऐसे समय में रेलवे ट्रैक पर यह वीभत्स दृश्य देखकर हर किसी के जुबां पर हादसा, आत्महत्या या कुछ और की चर्चा होती रही। रेलवे लाइन पर महिला और बच्चों का सिर धड़ से अलग बिखरा पड़ा था। इसे देखने लोगों की भीड़ जुट गई। हर कोई शिनाख्त करने के प्रयास में नजर आया। पुलिस ने बताया कि बेमचा निवासी महिला ने अपने पांच बच्चों के साथ ट्रेन से कटकर की खुदकुशी की है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 June 2021

 Wild elephant

जंगल से निकल रेलवे स्टेशन पहुंचा हाथी   एक मदमस्त विशालकाय हाथी जंगल से निकल कर रेलवे स्टेशन पर आ गया | .हाथी को देख कर स्टेशन पर मौजूद अधिकारी और कर्मचारी सकते में आ गए  वो तो गनीमत रही हाथी ने कोई नुक्सान नहीं किया | छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक कोई नई बात नहीं है | लेकिन इस बार छत्तीसगढ़ से एक मदमस्त हाथी का वीडियो आया है जो जंगल से निकल कर  रेलवे स्टेशन की तरफ आता है |  उसे देख रेलवे स्टेशन के अधिकारी और कर्मचारी छिप जाती है | और दुआ करते हैं हाथी स्टेशन पर कोई नुक्सान न करे |  महासमुंद की पिथौरा तहसील के अरंड रेलवे स्टेशन पर ये हाथी एक प्लेटफार्म को पार कर दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाता है |  ये हाथी प्लेटफार्म की सीढियाँ  भी चढ़ने की कोशिश  करता है | लेकिन  उससे आगे निकल जाता है | कुछ देर बाद ये हाथी  तफरी कर फिर जंगल में चला जाता है  |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 October 2020

 Accident

पत्नी की मौत दो बेटियां गंभीर रूप से घायल   छतीसगढ़ में एयर फ़ोर्स के  कैप्टन की कार का एक्सीडेंट हो गया  |  जिसमे सवार उनकी पत्नी की  दर्दनाक मौत हो गई  | और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए  |  कार नागपुर से उड़ीसा जा रही थी  |  महासमुंद में नागपुर से उड़ीसा  जा रहे एयर फोर्स के ग्रुप कैप्टन अमरेश मोहन्ती की कार का  एक्सीडेंट हो गया  | घटना राष्ट्रीय राज मार्ग 53 पर  मुराई धोवा  नाले के पास हुई | एक्सीडेंट में कैप्टन की पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई है | और उनकी दो  बेटियां गंभीर  रूप से घायल हो गई हैं  |  बताया जा रहा है की कार में चार लोग सवार थे | हालाँकि .ग्रुप कैप्टेन को  गंभीर चोटें नहीं आई है  | सभी का पिथौरा के सरकारी अस्पताल मे  उपचार चल रहा है  |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 June 2020

बागबाहरा में भालू का आतंक

  महासमुंद जिले के बागबाहरा नगर में शनिवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे भालू के आने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों की भीड़ देखकर भालू मुख्य मार्ग से लगे हुए थानापारा जैन मंदिर के पीछे गली में भागने लगा। इस दौरान वार्ड तीन के पार्षद कुलेश देवांगन के घर में घुसने का प्रयास किया। लोगों के जोर से चिल्लाने व दरवाजा बंद कर देने से घर में घुस नहीं पाया। वहां से फिर गली में भागने लगा। हालांकि भालू से किसी को नुकसान नहीं पहंचा है, लेकिन लोग दहशत में हैं। नगर में भालू आने की जानकारी मिलते ही रेंजर मनोज चंद्राकर के नेतृत्व में वन अमला मौके पर पहुंच गया है। उसे जंगल की ओर सुरक्षित भगाने में जुट गए हैं। दोपहर 12 बजे तक भालू थाना के पीछे बाउंड्रीवाल के पास झाड़ी के पास छुप गया है। साढ़े तीन घंटे बाद भी नगर से जंगल की ओर नहीं भगाया जा सका है। नगरवासी और वन अमला उसे जंगल की ओर खदेड़ने में जुट गए हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 August 2018

बैंक ऑफ बड़ौदा

उन्नत खेती के जरिए लाखों कमाने का झांसा देकर किसानों के नाम पर बैंक से 30-30 लाख रुपए फाइनेंस कराकर ढाई करोड़ रुपए हजम करने वाले एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। ठगी के शिकार आरंग और महासमुंद इलाके के आठ किसानों ने कोर्ट में परिवाद दायर किया था। कोर्ट ने शिकायत सही पाकर आरंग थाने को मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज करने का आदेश दिया। इसके बाद पुलिस करोड़ों की ठगी करने वाले गोविंदपुरा भोपाल के प्रभावी बायोटेक एंव ट्रेडिंग प्रालि कंपनी के डायरेक्टर, मैनेजर, दो एजेंट समेत बैंक ऑफ बड़ौदा के तत्कालीन बैंक मैनेजर के खिलाफ अपराध कायम कर लिया। आरंग थाना प्रभारी बोधनराम साहू ने बताया कि वर्ष 2014-15 में महासमुंद और आरंग इलाके के दर्जनों किसानों को आधुनिक विधि से खेती करने पर एक साल में 15 से 20 लाख रुपए तक फायदा होने का झांसा देकर प्रभावी बायोटेक एवं ट्रेडिंग प्रालि गोविंदपुरा भोपाल के स्थानीय एजेंट ग्राम मरौद, तुमगांव (महासमुंद) निवासी घनश्याम ध्रुव ने सभी किसानों को बैंक ऑफ बड़ौदा से 30-30 लाख रुपए का लोन दिलाने की बात कही। ठगी के शिकार तुमगांव निवासी ललित कुमार साहू ने बताया कि एजेंट घनश्याम ने बायोटेक कंपनी के डायरेक्टर भरत पटेल, मैनेजर विनय शुक्ला से मिलवाया। तब कंपनी के लोगों ने छह माह तक फसल की देखरेख खुद से कराने को कहा। झांसे में आकर ललित साहू समेत ग्राम बनचरौदा के तुलसीराम साहू, ग्राम कांपा, महासमुंद के लक्ष्मीनारायण साहू, तुमगांव के तुलसीराम साहू, ग्राम कौवाझर तुमगांव के डोमारसिंग ध्रुव, संतराम साहू, अयोध्या नगर, महासमुंद के प्यारे लाल ध्रुव तथा मोहन सिंह ध्रुव समेत अन्य किसान पाली हाउस लगाने तैयार हो गए। फिर बैंक ऑफ बडौदा आरंग शाखा के मैनेजर श्याम बांदिया से मिलीभगत कर कंपनी के लोगों ने सभी के नाम पर 30-30 लाख रुपए का फाइनेंस कराकर किसानों के हस्ताक्षर लेकर पूरी रकम हजम कर ली। पीड़ित किसानों ने बताया कि जून 2015 में कंपनी के वाहन ने पाली हाउस का सामान खेती जमीन में डाला। छह माह बाद स्ट्रक्चर खडा किया। लगभग आठ माह बाद ड्रिप सिस्टम लगाया गया। इसका खर्च किसानों से लिया गया। खेत में बोर एवं घेरा पहले से था। किसानों का आरोप है कि पाली हाउस का पूरा काम कराए बगैर कंपनी के मैनेजर विनय शुक्ला, बैंक मैनेजर श्याम बांदिया ने जारी किए गए 30-30 लाख रुपए के चेक को किसानों से हस्ताक्षर कराकर भुना लिया। लाखों की रकम कंपनी के डायरेक्टर भरत पटेल के खाते में ट्रांसफर कराया गया था। 41 लाख रुपए के इस प्रोजेक्ट को कंपनी के लोगों ने लालच में आकर किसानों से न केवल धोखाधड़ी की बल्कि हार्टिकल्चर विभाग से 20 लाख की सब्सिडी भी नहीं दिलाई।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 March 2018

कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल

  छत्तीसगढ़ के सिरपुर में कथित सरकारी जमीन पर रिसोर्ट बनाने के मामले में फंसे प्रदेश के कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के परिजनों के खिलाफ सरकार सिविल कोर्ट में परिवाद दायर करेगी। महासमुंद जिला प्रशासन ने जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित विभागों को यह निर्देश दिया है। महासमुंद कलेक्टर हिमशिखर गुप्ता का कहना है कि कलेक्टर को सीधे रजिस्ट्री पर किसी तरह का फैसला करने का अधिकार नहीं है। रजिस्ट्री को बहाल रखने या रद्द करने का आदेश सिविल न्यायालय ही दे सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले में मंत्री या उनके परिजनों को नोटिस देने का सवाल ही नहीं है। हम विभागीय स्तर पर कार्रवाई कर रहे हैं। कमिश्नर के आदेश पर जल संसाधन, वन और राजस्व विभाग के अफसरों की कमेटी ने इस मामले की जांच कर 2 महीने पहले रिपोर्ट दे दी थी। मामले के दोबारा प्रकाश में आने के बाद फिर से जांच कराई गई, जिसकी रिपोर्ट भी सौंप दी गई है। अब संबंधित विभागों को प्रकरण का निराकरण करने कहा है। इसके लिए जल्द ही सिविल न्यायालय में वाद दायर किया जाएगा। कोर्ट के निर्णय के आधार पर संबंधित भूमि का निराकरण हो पाएगा। बृजमोहन पहुंचे दिल्ली उधर जल संसाधन से संबंधित बैठक में शामिल होने बृजमोहन दिल्ली चले गए हैं। माना जा रहा है कि वे इस प्रकरण में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  29 July 2017

loot

महासमंद में लूट की फर्जी कहानी गढ़ने वाला युवक गिरफ्तार कर लिया गया है। गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात 12.30 बजे देवप्रसाद पटेल (38) पिता खगेश्वर पटेल निवासी लीमदरहा ने फोन से क्राइम स्क्वाड के आरक्षक डिग्रीलाल नंद को सूचना दी  कि सांकरा और झगरेनडीह के बीच जंगल में सागौन प्लांट के पास तीन अज्ञात मोटरसाइकिल चालकों द्वारा उसके पास रखे 10 लाख 90 हजार रुपए को कट्टा दिखाकर लूट कर भाग गए हैं। सूचना पर पुलिस अधीक्षक नेहा चम्पावत ने क्राइम स्क्वाड की टीम को अलर्ट किया। टीम ने मौके पर पहुंचकर देवप्रसाद से घटना के संबंध में पूछताछ कर जानकारी ली। देवप्रसाद पटेल द्वारा बताया गया कि वह फिनो कम्पनी में ब्लाक समन्वयक के पद पर कार्यरत है । 5 जनवरी गुरूवार को महासमुंद स्थित आईसीआईसीआई बैंक से शाम 5-6 बजे के मध्य 11 लाख 34 हजार 172 रुपए आहरण कर बैग में लेकर फिनो कार्यालय अयोध्या नगर महासमुंद गया । जहां कुछ रकम जमा कर अपने बैग में 10 लाख 90 हजार 420 रुपए लेकर देर शाम 7.30 बजे अपने निवास ग्राम लिमदरहा जाने के लिए मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 06 जीजी 8002 से अकेले रवाना हुआ । उसी दौरान पीछे वाले मोटर साइकिल से पीछे बैठा हुआ व्यक्ति जो चेहरे को गमछे से ढंका हुआ था, ने आकर पेट में कट्टा टिकाकर माने की धमकी देकर बैग को ले लिया और जैकेट के उपर जेब में रखे सैमसंग कम्पनी का मोबाइल को लेकर तीनों व्यक्ति सांकरा की ओर वापस भाग गए । जाते वक्त उसके मोटर साइकिल का चाबी भी ले गए । उनके जाने के बाद उसके शर्ट के जेब में रखे एक अन्य मोबाइल से कॉल करना बताया। क्राइम स्क्वाड की टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए आसपास तलाश किया। घटनास्थल की बारीकी से निरीक्षण करने पर घटनास्थल के आगे चाबी मिला। इससे और शंका हुआ। हॉटल वाले से पूछताछ करने पर बताया कि वह खाना खाया था। ऐसा लग रहा था कि वह हॉटल में समय व्यतीत कर रहा है। बार-बार हॉटल से बाहर निकल कर किसी को फोन कर रहा था । तब यह बात पूर्ण रूप से सिद्ध हो गया कि पीड़ित झूड बोल रहा है। बैंक से निकाले गए नोटों के संबंध में डिटेल चाहा गया तो बताने में असमर्थ रहा।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 January 2017

नोटबंदी  नक्सलियों

नोटबंदी के चलते छत्तीसगढ़ और झारखंड में माआेवादियों समेत सभी नक्सलियों की कमर ही टूट गई है और खुफिया सूचनाओं के अनुसार उनके कम से कम अस्सी करोड़ रूपये तक केन्द्र सरकार के इस निर्णय के चलते बर्बाद हो गए हैं और वे बौखलाए हुए हैं। झारखंड पुलिस के प्रवक्ता अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आरके मलिक ने एक विशेष साक्षात्कार में यहां बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पिछले वर्ष आठ नवंबर को पांच सौ और एक हजार रूपये के पुराने नोटों का चलन बन्द करने के फैसले का राज्य में चल रहे नक्सलवाद के खात्मे पर जबर्दस्त प्रभाव पड़ा है और खुफिया सूचनाओं के अनुसार उनकी कम से कम अस्सी करोड़ रूपए की नकदी बर्बाद हो गयी है।   मल्लिक ने बताया कि लगभग पूरा का पूरा अर्थतंत्र बर्बाद हो जाने से नक्सलियों की कमर टूट गयी है और बौखलाहट में वह कथित विचारधारा की लड़ाई छोड़कर नकदी लूटने की फिराक में हैं लेकिन सरकार ने उनकी किसी भी साजिश को नाकाम करने के लिए पुख्ता तैयारी कर रखी है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि एक खुफिया अध्ययन के अनुसार तीन वर्ष पूर्व नक्सलियों की राज्य में लेवी की पूरी कमाई लगभग 140 करोड़ रूपये थी जो पिछले कुछ वर्षों में सुरक्षाबलों की कार्रवाई और विकास कार्यों के चलते घटकर लगभग सौ करोड़ रूपये तक रह गयी है।    उन्होंने बताया कि खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री के आठ नवंबर के फैसले के चलते एक वर्ष के खर्चे के लिए रखी गई माआेवादियों एवं अन्य नक्सली संगठनों की लगभग सौ करोड़ रूपए की नकदी खराब हो गई। सूचनाओं के अनुसार बाद में अपने सदस्यों एवं सहयोगियों की मदद से एवं गरीब, किसानों तथा ग्रामीणों को डरा धमकाकर माआेवादी एवं अन्य नक्सली लगभग बीस करोड़ रूपए तक के ही पुराने नोट नए नोटों से किसी तरह बदलवा पाए।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 January 2017

mahasamund

महासमुंद में  कोर्ट से आदेश होने के 14 महीने बाद भी गुजारा भत्ता नहींं मिलने पर आज कथित तौर पर दहेज प्रताड़ित इश्मा खान अपनी तीन बहनों के साथ शहर भ्रमण पर निकली हैं। इस दौरान इनके हाथों में 1 नवम्बर को आत्मदाह करने का बैनर भी था। ईशमा ने बताया की फरवरी 2012 में रायपुर में शादी हुई। 6 महीने तक उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया। बाद मायका भेज दिया गया। समाज में निर्णय हुआ कि पति द्वारा गुजारा भत्ता दिया जाये और मैहर की रकम लौटाई जाए। आरोपी ने समाज के निर्णय का पालन नहीँ किया। बाद मामला थाना में गया। यहां 498 का अपराध दर्ज किया गया। जिसका प्रकरण रायपुर न्यायालय में विचाराधिन है। इस बीच पीड़ित पक्ष ने गुजारा भत्ता का आवेदन कौर्ट में लगाया जिस पर 14 महीने पहले कोर्ट ने 2 हजार प्रतिमाह भत्ता दिए जाने का फैसला दिया। आरोपी ने कोर्ट के फैसले के बाद भी राशि नहीँ दी। तब अवमानना लगाया गया। बाद भी कोई असर नहीं होने से पीड़िता ने 1 नवम्बर को आत्मदाह करने की चेतावनी दी है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 October 2016

छत्तीसगढ़ के घोटाले

  कांग्रेस ने किया "रमन के खोट" को प्रकाशित छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी ने छत्तीसगढ़ की रमन सिंह सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जोगी की पार्टी का आरोप है कि रमन के शासनकाल में एक लाख करोड़ के घोटाले हुए हैं।  महासमुंद में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी द्वारा आज नगर के पुराने रेस्ट हॉउस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के 13 वर्षों के कार्यकाल में 1 लाख करोड़ के घोटाले पर एक रिपोर्ट "रमन के खोट" का विमोचन किया गया। कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा और कहा कि रमन सिंह की भाजपा सरकार ने प्रदेश में भ्रष्टाचार को काफी बढ़ावा दिया है। यह इस बात का सबूत है कि किस प्रकार यह सरकार काम कर रही है। कांग्रेस की इस प्रेसवार्ता के बाद से अभी रमन सिंह सरकार की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 October 2016

mahasamund hadsa

महासमुंद जिले के सांकरा थाना से लगे भगतदेवरी राष्ट्रीय राजमार्ग 53 के पास एक अज्ञात कार चालक ने लापरपूर्वक वाहन चलाते हुए रास्ता पार कर रहे आठ वर्षीय मासूम छात्र को चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि दूसरी कक्षा का मासूम छात्र रोशन कोंद रोज के भांति भगतदेवरी प्राथमिक शाला जा रहा था तभी यह घटना हुई। घटना के बाद सभी स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों ने सड़क पर बच्चे का शव रख हाइवे जाम कर दिया। सुबह करीब दस बजे से जाम चक्का प्रशासन के आश्वसन के बाद शांत हुए। गुस्साए लोगों के शांत होने के बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरे की सहायता से वाहन के बारे में पता लगा रही है। जानकारी के मुताबिक भगतदेवरी प्राथमिक शाला हाइवे से लगे होने के कारण बच्चों के जान को हमेशा खतरा बना रहता है। बुधवार सुबह 9 बजे रोज की भांति भगतदेवरी निवासी रोशन कोंद पिता बिहारी कोंद अपने दोस्तो के साथ शाला जा रहा था। तभी रायपुर की ओर जा रही वेगनआर चालक ने तेज एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बच्चे को चपेट में ले लिया जिसके बाद वह फरार हो गया है। घटना की जानकारी लगते ही परिजन रोते बिखलते घटना स्थल पहुंचे । इसके बाद करीब 80-100 बच्चे के साथ सैंकड़ों ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। प्रशासन को सूचना मिलने पर एसडीएम पिथौरा श्री टंडन, तहसीलदार, एसडीओपी श्रीवास्तव, सांकरा थाना प्रभारी राजेद्र गेंदले पहुंचे। जहां ग्रामीणों की मांग को आश्वासन देते हुए मामला शांत कराया।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 September 2016

छत्तीसगढ़ में नोनी-महतारी स्वाभिमान अभियान

रमन बोले महिलाओं एवं बालिकाओं के विकास की अनूठी पहल  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन  सिंह ने  महासमुंद जिले के तहसील मुख्यालय बसना में नोनी महतारी स्वाभिमान अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला प्रशासन की पहल पर महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं के समन्वित विकास के लिए संचालित इस अभिनव योजना की काफी सराहना की। उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों के समन्वित विकास के लिए अपने आप में यह अनूठा अभियान है। बालिकाओं के अच्छे भविष्य की आधारशिला रखने सहित महिलाओं के समग्र सामाजिक तथा आर्थिक विकास के लिए संचालित यह अभियान 31 अक्टूबर 2016 तक चलाया जाएगा। इसके तहत प्रत्येक ग्राम तथा ग्राम पंचायत स्तर तक बालिकाओं और महिलाओं से संबंधित संबंधित योजनाओं तथा सेवाओं का प्रचार-प्रसार कर सभी विभागों के समन्वय से उन्हें अधिकाधिक लाभान्वित किया जाना है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इस अवसर पर नोनी-महतारी स्वाभिमान अभियान की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जिले के विकास के लिए लगभग 137 करोड़ रुपए के 95 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इसमंे 35 करोड़ रुपए के 25 कार्यों का लोकार्पण और 102 करोड़ रुपए के 70 कार्यों का भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के अंतर्गत 5 हजार 343 हितग्राहियांे को लगभग 4 करोड़ रुपए की सहायता राशि, ऋण और सामग्री वितरित किए। मुख्यमंत्री डा. सिंह ने इस अवसर पर जिले में हाल ही में  ओडीएफ घोषित 22 ग्राम पंचायतों के सरपंचों को सम्मानित किया एवं शुभकामनाए दी। इस अवसर पर उन्होंने नोनी-महतारी अभियान से संबंधित जिला प्रशासन पुस्तिका का विमोचन ओर स्वच्छ भारत मिशन जिले के प्रतीक चिन्ह (लोगो)े का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने स्वच्छता अभियान में वातावरण निर्माण में उल्लेखनीय योगदान के लिए श्री अशोक शर्मा, श्री ओमनारायण शर्मा, श्री रेखराज शर्मा, श्री एफ.ए. नंद को भी सम्मानित किया। मुख्य अतिथि की आसंदी से मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि शासन की महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत राज्य में दो साल के भीतर 25 लाख गरीब परिवारों को रसोई गैस सिलेंडर प्रदान किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक हितग्राही को मात्र दो सौ रूपए के पंजीयन शुल्क पर डबल बर्नर गैस का चूल्हा और एक भरे हुए गैस का सिलेंडर मिलेगा। यह योजना महिलाओं को धूल और धुंए की समस्या सहित टी.बी. तथा अस्थमा जैसे बीमारियों की समस्या से भी छुटकारा दिलाने में महत्वपूर्ण साबित होगी। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि राज्य में विगत बारह वर्षों के दौरान तेजी से हो रहे विकास के फलस्वरूप हर क्षेत्र में परिवर्तन दिखाई दे रहा है। इसके तहत राज्य में समाज के सभी वर्ग के लोगों के उत्थान का प्रयास हो रहा है। इनमें राज्य के बहुसंख्यक वर्ग किसानों के हितों को ध्यान मंे रखते हुए राज्य सरकार द्वारा हाल ही मंे महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। इसके तहत राज्य में किसानों को सिंचाई सुविधा के विस्तार के लिए  50 हजार सोलर पम्प वितरित किए जाएंगे। आगामी दो वर्षों मंे इसका वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। डॉ. सिंह ने कहा कि लगभग पांच लाख रुपए की लागत के सोलर पम्प किसानों को महज 15 हजार से 25 हजार रुपए की कीमत पर उपलब्ध कराए जाएंगे।  डॉ. सिंह ने किसानों के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा किसानों को वर्तमान में शून्य प्रतिशत ब्याज पर सहकारी बैंकों से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने जल संरक्षण और सिंचाई सुविधाओं क विस्तार के लिए किसानों को अपने-अपने खेतों में डबरी बनाने के लिए प्रोत्साहित किया । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसके लिए पैसा देगी। उन्होंने राज्य में स्वच्छ भारत मिशन के सफलता पूर्वक तेजी से संचालन पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि इसे देखते हुए प्रदेश मंे मिशन को निर्धारित लक्ष्य से एक वर्ष पहले 2018 में ही पूर्ण हो जाने की प्रबल संभावना है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्य के सम्पूर्ण विकास के लिए सड़क, बिजली, भवन, पानी आदि क्षेत्रों में काफी तादाद में हो रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगामी दो साल के भीतर महासमुंद जिले का कोई भी पारा तथा मोहल्ला बिजली सुविधा से वंचित नहीं होगा।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 September 2016

ISIS

        रायपुर में  छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री राम सेवक पैकरा ने कहा है कि आईएसआईएस के नक्सलियों से भी संबंध हैं। पुलिस अभी इसकी पड़ताल कर रही है और छत्तीसगढ़ पुलिस आतंकी गतिविधियों से भी निपटने में सक्षम है।   बांग्लादेश की घटना के बाद देश में जारी हुए अलर्ट पर पैकरा ने मंगलवार को मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि आतंकी गतिविधियों पर सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है और इसे लेकर लेकर हम अलर्ट भी हैं। उल्लेखनीय है कि आईएसआईएस की नक्सलियों से सांठगांठ की बात पहले भी सामने आ चुकी है।   वृंदावन से एटीएस ने कुछ महीने पहले आईएसआईएस के संदेहियों को हिरासत में लिया था जिनके पास से विस्फोटक भी बरामद हुए थे। इसी कड़ी में जब इसकी पड़ताल की गई तो पता चला था कि यह विस्फोटक नक्सली उन्हें सप्लाई कर रहे हैं। तब से इस पूरे मामले में नक्सलियों के भी संबंधों को लेकर जांच चल रही है।   छत्तीसगढ़ पुलिस को दिल्ली से इस बारे में कई बार अलर्ट आ चुका है। इसे लेकर नक्सल क्षेत्र में भी नजर रखी जा रही है। छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्रप्रदेश और झारखंड पुलिस की कई बार गृह मंत्रालय के अफसर बैठक ले चुके हैं और उन्होंने इस बारे में उन्हें हिदायत भी दी थी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 July 2016

ambikapur

    अंबिकापुर में भाजपा कार्यसमिति की बैठक      अंबिकापुर में  भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सीएम रमन सिंह, भाजपा राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह, प्रदेश अध्यक्ष धर्मलाल कौशिक शामिल हुए। सीएम रमन सिंह ने अजीत जोगी पर किया पलटवार करते हुए कहा कि वे दल के सर्वेसर्वा बनना चाहते हैं, इसलिए उन्हांने राजनीतिक पार्टी बनाई है। मुख्यमंत्री ने कहा सरकार की चुनौती अगले दो सालों में योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की है। भाजपा अनुशासन और परिवार भाव से काम करती है, डर या भय से नहीं।   दो दिन चलने वाली इस बैठक में प्रदेश में पार्टी को आगे बढ़ाने के‍ लिए विचार विशर्म किया गया। दो दिन सीएम अंबिकापुर में ही रुकेंगे। मयूर होटल में चल रही बैठक को लेकर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। जिससे जगह-जगह जाम लग गया।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 June 2016

mahasamund

    महासमुंद में  पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर को जादू-टोरने से मारने की कोशिश में दो लोगों ने बैगा गुनिया को 10 लाख रुपए देने की पेशकश की थी। बैगा ने पुलिस में जाकर इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले में तुमगांव के निवासी दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।   जानकारी के मुताबिक तुमगांव निवासी कृपाराम साहनी(50) और ढेलूराम टंडन(70) बैगा गुनिया के पास पहुंचे और उससे जादू-टोने से मंत्री अजय चंद्राकर को मरवाने की बात कही। इसके बदले में दोनों ने उसे 10 लाख रुपए देने की पेशकश भी की। दोनों आरोपियों ने उससे कहा था कि हमें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा। इसी वजह से मंत्रियों का मरना जरूरी है। इतना ही नहीं मंत्री चंद्राकर को रास्ते से हटाने के बाद आगे उन्होंने दूसर अन्य मंत्रियों को मरवाने के लिए भी पैसा देने की बात कही थी।   पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध के लिए दुष्प्रेरित करने की धारा 115, जान से मारने की धमकी की धारा 506 बी और एक ही उद्देश्य के लिए एक से अधिक आरोपी होने पर 34के तहत धाराएं लगाई हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 June 2016

Video
Advertisement
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.