Since: 23-09-2009
महासमुंद । छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में नेशनल हाइवे 353 पर तुमगांव ओवर ब्रिज के पास बुधवार सुबह हुए सड़क हादसे में ट्रक की ठोकर से स्कूटी सवार बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने ट्रक समेत चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को थाना लाकर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के अनुसार, नयापारा, वार्ड नं 7 निवासी 72 वर्षीय मारुति राव स्कूटी से सब्जी खरीदने बाजार गए थे। वापसी के दौरान जैसे ही बाजार से सड़क पर आए बागबहरा की तरफ से आ रहे ट्रक ने चपेट में ले लिया।
दुर्घटना में मारुति राव की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक को जिला अस्पताल भेजा। वहीं ट्रक चालक को हिरासत में लेने के साथ ट्रक को थाने ले आई है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |