Since: 23-09-2009
महासमुंद। जिले के ग्राम टेमरी में शनिवार सुबह उप-सरपंच के घर के बाहर हुए भीषण धमाके के बाद हड़कंप मच गया। धमाके इतना भीषण था कि इसकी आवाज से पूरा गांव गुंज उठा, जिसके बाद उपसरपंच के घर के पास ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इसकी सूचना के बाद कोमाखान पुलिस मौके पहुंच कर जांच में जुटी हुई है।
उल्लेखनीय है कि शुरुआती जांच में पुलिस को सरपंच के घर के बाहर तार बिछा हुआ मिला है। धमाका इतना तेज था कि उपसरपंच के घर के अलावा आसपास के घरों में भी दरारें आ गई है। वहीं महासमुंद एसपी ने इसे आपसी विवाद का मामला बताया है। फिलहाल मौके पर मौजूद कोमाखान पुलिस मामले की जांच कर रही है।
MadhyaBharat
29 October 2023
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|