Since: 23-09-2009
भाजपा को दोहरा झटका लगा
छत्तीसगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्राकर के विरुद्ध 10 कांग्रेस पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है। 4 जुलाई को सम्मिलन की तिथि निर्धारित है। इससे पहले भाजपा को दोहरा झटका लगा है। भाजपा के दो पार्षद सरला गोलू मदनकार व कमला बरिहा ने विधायक निवास जाकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। दोनों ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि वार्ड में विकास कार्य नहीं हो रहा था। जिससे क्षुब्ध होकर उन्होंने पार्टी छोड़ी और कांग्रेस प्रवेश किया है। दोनो पार्षदों के भाजपा छोड़ने से कांग्रेस मजबूत हो गई है। 30 सदस्यीय परिषद में अब कांग्रेस के निर्दलीय सहित 15 सदस्य हैं। जबकि निर्दलीय सहित भाजपा के पास 14 पार्षद हैं। एक पार्षद आम आदमी पार्टी की है, जो फिलहाल कांग्रेस खेमे के साथ है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |