Since: 23-09-2009

  Latest News :
युवाओं के लिए रोज़गार ला रही ब्रह्मोस जैसी परियोजनाएं: राजनाथ सिंह.   मालगाड़ी में आग लगी इलेक्ट्रिक ट्रेन सेवाएं प्रभावित.   मणिपुर में सुरक्षा बलों के अभियान में पांच उग्रवादी गिरफ्तार.   हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट.   तेलुगू सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और पूर्व विधायक कोटा श्रीनिवास राव का निधन.   केंद्रीयमंत्री चिराग पासवान को 20 जुलाई तक बम से उड़ाने की धमकी.   केन्द्रीय मंत्री शिवराज ने एक बार फिर दिखाई संवेदनशीलता.   भोपाल के नीलम पार्क में बिजली कर्मचारियों का प्रदर्शन.   मप्र ईओडब्ल्यू एजेंसी के पास इंस्पेक्टर और प्रधान आरक्षकों का टोटा.   स्वच्छता सर्वेक्षण पुरस्कार में मध्य प्रदेश एक बार फिर से होगा गौरवान्वित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव.   टापरी से भूसा निकालने के दौरान महिला को सांप ने काटा.   सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना ने रचा कीर्तिमान.   ट्रक ने स्कूटी सवार युवक काे मारी टक्कर.   भगवान पर टिप्पणी करने वाले सनातन विरोधी का सर्वनाश हो जाएगा : भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा.   उपमुख्यमंत्री शर्मा और नपा अध्यक्ष ने किया श्रमदान.   तेज रफ्तार कार ने स्कूटी काे मारी टक्कर.   बिलासपुर और सरगुजा जिला में भारी बारिश का अलर्ट.   अंबिकापुर : मैनपाट की प्राइमरी स्कूल भवन जर्जर.  

बलरामपुर News


balrampur, Terror of mad dogs ,Ramanujganj

बलरामपुर । बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में कुत्तों का आतंक एक फिर से देखने को मिल रहा है। जिससे लोग दहशत में है। बीते देर शाम को एक कुत्ते ने दो वर्ष के मासूम सहित आठ से अधिक लोगों को काट कर जख्मी कर दिया है। दो वर्षीय बच्चे की गर्दन में श्वान के दांत से गहरा घाव बन गया है। आनन -फानन में बीते देर शाम बच्चे को रामानुजगंज 100 बिस्तर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।   जानकारी अनुसार, नगर के 12वीं बटालियन मुख्यालय में बीते शाम एक श्वान अचानक घुसा और दो वर्षीय मासूम अनीशा शांडिल्य की गर्दन में काट दिया। इसके बाद आयुष पांच वर्ष, आकाश निराला 30 वर्ष को भी काट कर घायल कर दिया। इसके बाद सागर गैस एजेंसी में कार्य करने वाले सूरज अग्रवाल को भी काट लिया। वार्ड क्रमांक 13 के विजय रवि 50 वर्ष एवं संतोष ठाकुर की नौ वर्षीय बच्ची हिमांशी ठाकुर को श्वान ने काटकर घायल कर दिया।   शंकरगढ़ से जिला न्यायालय में पेशी में आए ग्रामीण को भी श्वान ने हमला कर घायल कर दिया है। सभी घायलों का इलाज 100 बिस्तर अस्पताल में चल रहा है। इस संबंध में कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने समस्या के समाधान के लिए नगर पालिका को उचित कदम उठाने के लिए निर्देश दिया गया है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 July 2025

balrampur,  truck  control and, Gagar river

बलरामपुर। इन दिनों लगातार हो रही बारिश से पूरे जिले के नदी नाले उफान पर है। रविवार की सुबह करीब सात बजे जिले के राजपुर-अंबिकापुर एनएच 343 में किराना समान से भरी ट्रक गागर नदी में जा गिरी। गनीमत रही कि चालक और परिचालक किसी तरह से जान बचाने में सफल रहे।   बताया जा रहा है कि, राजपुर थाना क्षेत्र के एनएच 343 अंबिकापुर-रामानुजगंज मुख्यमार्ग सड़क खराब होने के की वजह से चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते ट्रक नदी में जा गिरी। ट्रक अंबिकापुर से किराना समान लेकर कुसमी जा रही थी।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 July 2025

balrampur, Crack in the middle , bridge built

बलरामपुर । जिले के गोपालपुर स्थित महानदी पर बने पुल के बीचो बीच दरार पड़ गई है। जिससे वाहनों के आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। पुल में पड़े दरार से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।   मामला बलरामपुर जिले के विकासखंड राजपुर के अंतर्गत राजपुर से गोपालपुर जाने वाली मुख्य सड़क का है। राजपुर से गोपालपुर जाने वाली मुख्य सड़क पर महानदी पर बने पुल के बीचों-बीच दरार पड़ गया है और उसमें लगाए गए छड़ भी बाहर आ गया है। पुल में दरार पड़ने से वाहनों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  इस पुल पर आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।   स्थानीय ग्रामीण निकेश सोनवानी ने बताया कि, महान नदी पर बने पुल के बीचोंबीच काफी दिनों से दरार पड़ा है और छड़ भी बाहर निकल आया है। जिससे कई बार मोटरसाइकिल वाहन दुर्घटना के शिकार होते होते बचे हैं। यदि समय रहते पुल के दरार को सुधारा नहीं गया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 July 2025

 Balrampur, Dozens of farmers , dam breakage

बलरामपुर । जिले के ग्राम पंचायत पीपरोल में सागर बांध टूट जाने से किसानों का फसल और खेत दोनों बर्बाद हो गया है। इसको लेकर किसान अमित कुमार चौबे ने सुशासन तिहार में शिकायत भी दर्ज कराई, जब वहां से कोई प्रतिक्रिया नहीं आया तब उसने जल संसाधन विभाग के ईई को भी पत्र लिखा लेकिन लगभग एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी किसान की समस्या हल नहीं हुई, किसान ने बताया कि, इस टूटे हुए बांध से करीब दर्जनों लाेगाें के फसल नष्ट हो रहे हैं।   मिली जानकारी के अनुसार, बलरामपुर जिले के ग्राम पीपरोल में बीते वर्ष पहली बरसात में ही सागर बांध टूट गया था। जिसके बाद फसल और खेत दोनों बर्बाद हो गए थे। इस वर्ष किसान अमित कुमार चौबे ने सुशासन तिहार के तहत आवेदन कर (25543191600030) बांध के मरम्मत की मांग की। सुशासन तिहार भी बीत गया लेकिन किसान की समस्या हल नहीं हुई। अंततः उसने जल संसाधन विभाग के ईई को पत्र लिख इसकी जानकर दी। लेकिन ईई ने भी अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। नतीजन किसान की फसल और खेत बांध के पानी से नष्ट हो गया है।   इस मामले में जल संसाधन विभाग के ईई एनपी डहरिया ने बताया कि, बांध हमारा नहीं है, यह बांध आरईएस विभाग का है। ग्रामीण का आवेदन बीते दिनों प्राप्त हुआ था। उसे आरईएस को फॉरवर्ड कर दिया गया है। वहीं, इस मामले में आरईएस के एसडीओ विकास तिवारी ने बताया कि, प्रस्ताव बनाकर स्वीकृति के लिए भेजा गया है। जैसे ही स्वीकृति हो जाता है, इसे जल्द से जल्द मरम्मत करवाया जाएगा।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 June 2025

balrampur, Indira Gandhi imposed emergency,Renuka

बलरामपुर । जिले के सर्किट हाउस में आपातकाल के पचास वर्ष पूर्व होने पर बीते देर शाम प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान में भरतपुर सोनहत विधानसभा की विधायक रेणुका सिंह के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल एवं अन्य भाजपा के कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रेस वार्ता में विधायक रेणुका सिंह ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया।   विधायक रेणुका सिंह ने बताया कि, 25 जून 1975 की आधी रात को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आंतरिक अशांति का बहाना बनाकर भारत पर आपातकाल थोप दिया था। यह निर्णय किसी युद्ध या विद्रोह के कारण नहीं, बल्कि अपने चुनाव को रद्द किए जाने और सत्ता को बचाने की हताशा में लिया गया था। कांग्रेस पार्टी ने इस काले अध्याय में न केवल लोकतांत्रिक संस्थानों को रौंदा, बल्कि प्रेस की स्वतन्त्रता, न्यायपालिका की निष्पक्षता और नागरिकों के मौलिक अधिकारों को कुचलकर यह स्पष्ट कर दिया कि जब जब उनकी सत्ता संकट में होती है, वे संविधान और देश की आत्मा को ताक पर रखने से पीछे नहीं हटते। आज पचास वर्ष बाद भी कांग्रेस उसी मानसिकता के साथ चल रही है।   उन्होंने कहा रॉ जैसी खुफिया एजेंसी का दुरुपयोग देश के भीतर किया गया और विपक्ष के हजारों नेताओं को जेलों में ठूंस दिया गया। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि, उस समय 10 हजार से अधिक भाजपा के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। संविधान में ऐसे ऐसे संशोधन किए गए जिनसे प्रधानमंत्री को असीमित शक्तियां मिल गईं। उसी दौर में ‘इंदिरा इज इंडिया, इंडिया इज इंदिरा’ का नारा भी गूंजा था।   उन्होंने कहा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को भी नहीं बख्शा गया। लिखने की आजादी को उनसे छीन लिया गया और सलाखों के भीतर भेज दिया गया। यहां तक कि किशोर कुमार जैसे सदाबहार और लोकप्रिय गायक के गीतों पर भी प्रतिबद्ध लगा दिया गया। सरकार के खिलाफ जब भी बगावत की सुर निकलती उसे कुचल दिया जाता था। यह काला अध्याय भारत की जनता कभी भूल नहीं सकती है।   जल्द होगा मंत्रिमंडल का विस्तार : रेणुका   विधायक रेणुका सिंह ने मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में पूछे जाने के बाद उन्होंने बताया कि, मंत्रिमंडल में अभी दो से तीन सीट खाली है। पद खाली होने के कारण राजनीतिक और मीडिया के साथी लोग इसके बारे में चर्चा जरूर करते है। पहलगाम और अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे के बाद हम सभी अभी उभरे नहीं है, ये सब एक बार शांत हो जाए तब सही समय पर रिक्त पदों को भरा जाएगा।   हिन्दुस्थान समाचार के पत्रकार ने पूछा कि, मंत्रिमंडल विस्तार में आपकी भी चर्चा चल रही है, इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, सरगुजा की हूं और शायद पार्टी को मेरी काम पसंद आया है, सरगुजा के लिए मैंने काम भी किया है। फिर चाहे वो भारत सरकार की उड़ान स्कीम को अंबिकापुर से जोड़ने हो। या लरंग साय जी का सपना अंबिकापुर से दिल्ली तक ट्रेन चलाया हो, रेल मार्ग में दोहरी और चौड़ीकरण की जरूरत को समझते हुए, दो हजार करोड़ की लागत से कार्य करना। जिससे प्रतिदिन ट्रेन का आवागमन हो सकेगा। इन्हीं कार्यों को देखते हुए शायद पार्टी ने मेरी मंत्रिमंडल विस्तार में मुझे जगह देने की सोच रही है।   1935 में अंग्रेजों ने किया था अंबिकापुर बरवाडीह रेल सर्वे   रेणुका सिंह ने कहा कि, अंबिकापुर बरवाडीह देश की आजादी से पहले 1935 में अंग्रेजों के द्वारा न सिर्फ सर्वे हुआ था बल्कि स्टेशन, ब्रिज और पटरियां भी बनाई गई थी। देश की आजादी के बाद अंबिकापुर बरवाडीह रेल परियोजना को भुला दिया गया। पार्टी से अंबिकापुर रेणुकूट और अंबिकापुर से गढ़वा के लिए मैने चर्चा की थी। जब मैं सांसद थी, तब तीनों का डीपीआर बनाकर भारत सरकार को भेज दिया था। मुझे बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि, भारत साकार ने अंबिकापुर बरवाडीह का रेल प्लान रेलवे बोर्ड को भेज दिया है। बहुत जल्द इसमें अच्छी खुशखबरी आने वाली है।   पूरे छत्तीसगढ़ में बिछेगा रेल लाइन का जाल: रेणुका   उन्होंने आगे कहा, मनेंद्रगढ़ से होते हुए भरतपुर से सीधे मध्यप्रदेश के सीधी जिले तक रेल लाइन जल्द स्वीकृत होगा। फिलहाल सर्वे सूची में यह प्लान चला गया है। सर्वे के बाद भारत सरकार की बजट में यह प्लान शामिल हो जाएगा। अंबिकापुर से पत्थलगांव के लिए भी डीपीआर भारत सरकार को चला गया है। जल्द ही पूरे छत्तीसगढ़ में रेल लाइन का जाल बिछ जाएगा।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 June 2025

balrampur,   truth of the municipality ,exposed in the rain

बलरामपुर । बलरामपुर में पहली ही बारिश ने नगर पालिका की तैयारियों की पोल खोल दी है। वर्षों से अधूरी पड़ी नाली निर्माण की समस्या अब नगरवासियों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। जिला मुख्यालय की गौरव पथ सड़क पर जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़कें - जलमग्न हो रही हैं, जिससे गंदगी, कीचड़ और बदबू फैल रही है।   नागरिकों ने हिन्दुस्थान समाचार के प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए बताया कि गौरव पथ का निर्माण कई साल पहले किया गया था, लेकिन नाली निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया। नतीजा यह है कि बारिश का पानी सड़क पर ही रुक जाता है। लगातार जलभराव से क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है और संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है। सबसे अधिक चिंताजनक स्थिति बीएमओ कार्यालय परिसर में देखी जा रही है, जहां हल्की बारिश में भी पानी भरकर डबरी बन जाता है। गौरव पथ से जल निकासी नहीं होने के कारण सारा पानी कार्यालय परिसर में जमा हो जाता है।   उन्होंने बताया कि पानी सूखने के बाद वहां दुर्गंध फैलने लगती है, जिससे कर्मचारियों और आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगरवासियों ने नगर पालिका से जल्द से जल्द स्थायी समाधान की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते नाली निर्माण पूरा नहीं किया गया, तो आने वाले दिनों में समस्या और बढ़ेगी।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 June 2025

balrampur, Three accused , arrested

बलरामपुर । जिले के रघुनाथनगर सीएचसी अस्पताल में देर रात्रि घुसकर, मेडिकल स्टाफ को डराने धमकाने व हुड़दंग करने वाले तीन आरोपितों को रघुनाथनगर पुलिस ने आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।   बलरामपुर पुलिस के द्वारा आज शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, रघुनाथनगर सीएचसी के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कृपाशंकर भगत (26 वर्ष) ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उन्होंने बताया कि, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 17 जून को देर रात्रि 10.21 बजे ग्राम रमेशपुर के तीन युवक कार से अस्पताल पहुंचे और बिना किसी को सूचित किए दवाखाना कक्ष में घुस गए। सभी दवाइयों को डस्टबीन में फेंकने लगे। इसके बाद तीनों आरोपित अस्पताल के अलग अलग जगहों पर घूमने लगे, ऐसा लग रहा था कि, किसी चीज की तलाश कर रहे हो। इसी बीच तीनों में से एक आरोपित डिलीवरी रूम में भी घुस गया। जहां पहले से प्रसूता महिला भर्ती थी।   इसके बाद आरोपितों ने ड्रेसिंग रूम में घुसकर दवाइयों के साथ छेड़छाड़ की और मेडिकल स्टोररूम लगे ताले को तोड़ने की कोशिश की। इसी बीच नाइट ड्यूटी में तैनात वार्ड ब्यॉय ने जब रोकने की कोशिश की आरोपितों ने उन्हें डराते धमकाते हुए कंडोम की मांग की। तीनों आरोपित नशे की हालत में भी थे। इसके पश्चात वार्ड ब्यॉय एवं नाइट ड्यूटी में मौजूद अन्य कर्मियों ने इसकी सूचना खंड चिकित्सा अधिकारी को दी। घटना की सूचना रघुनाथनगर पुलिस को भी दी गई। तब तक सभी आरोपित हॉस्पिटल से फरार हो गए थे।   इधर, इस मामले में रघुनाथनगर पुलिस ने चिकित्सा सेवक तथा चिकित्सा सेवा संस्थान अधिनियम 2010 की सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच में जुट गई। इसके बाद बीते शाम तीनों आरोपित राहुल (26 वर्ष), सुशील पासवान (19 वर्ष), विपुल जायसवाल (21 वर्ष) सभी ग्राम रमेशपुर थाना रघुनाथनगर निवासी को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।   इस कार्रवाई में निरीक्षक दुवेन्द सिंह टेकाम, सहायक उप निरीक्षक ललित एक्का, सउनि अजय बघेल, प्र०आर० 61 राजेश तिर्की आर० क्र० 369 मदनेश कुमार आर० क्र0 984 संतयुश केरकेट्टा का सक्रिय योगदान रहा।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 June 2025

balrampur, India is safe,   MP Chintamani Maharaj

बलरामपुर । केंद्र की मोदी सरकार के ग्यारह साल के कार्यकाल पूरे होने पर सरगुजा सांसद चिंतामणि महराज ने बलरामपुर के सर्किट हाउस में आज मंगलवार को प्रेस वार्ता आयोजित की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के ग्यारह साल की उपलब्धि पर प्रकाश डाला।   उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि, पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ग्यारह वर्षों की उपलब्धियों का कालखंड सेवा, सुरक्षा, सुशासन और जनकल्याण की अद्वितीय मिसाल रहा। जहां गरीबों को सशक्त करने, कृषि को मजबूती देने, नारी उत्थान तथा राष्ट्र की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई।   पत्रकारों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि, आतंकवाद और नक्सलवाद के खिलाफ कठोर और निर्णायक कार्रवाई की गई है, रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता और शक्ति को नहीं ऊंचाइयों तक पहुंचाकर भारत अपनी सुरक्षा अटूट बनाया है।   उन्होंन कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की दूरदर्शी नीतियों ने भारत को वैश्विक मंच पर एक प्रभावशाली और सम्मानित सुरक्षा स्तंभ के रूप में स्थापित किया है, जहां विकास और सुरक्षा एक साथ मजबूत हो रहे हैं।   उन्होंने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के नेतृत्व में भारत ने साबित किया कि, आतंकवाद पर अब कोई समझौता नहीं होगा। ऑपरेशन सिंदूर इसका ताजा और ऐतिहासिक उदाहरण है। जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर सबसे अधिक आतंकवादियों का सफाया किया और उसके एयरबेस ध्वस्त किए।   कांग्रेस के युक्तियुक्तरण नीति के विरोध करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, इसमें विरोध करने की कोई वजह नहीं है। जिस स्कूल में जितने शिक्षकों की आवश्यकता थी। उससे अतिरिक्त शिक्षकों को युक्तियुक्तकरण की नीति के तहत जहां शिक्षकों की कमी थी वहां उन्हें नियुक्त किया गया है। इससे किसी को बेरोजगार नहीं किया गया है। इस नीति के कारण शिक्षा की गुणवता बढ़ेगी। विपक्ष का बस एक ही काम रह गया है, सरकार की हर योजना और नीति पर अड़ंगा लगाना।   वर्षों से अटकी अंबिकापुर-बरवाडीह रेल लाइन पर सांसद चिंतामणि महराज ने कहा कि, जब से बलरामपुर की जनता हमें चुनकर सांसद बनाई है, तब से यहां के लोगों के लिए आवागमन, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार कार्य हो रहे है। अंबिकापुर-बरवाडीह रेल लाइन, अंबिकापुर-रेणुकूट रेल लाइन और चिरमिरी से रेणुकूट रेल लाइन के बारे चर्चा चल रही है। इसमें जो फाइल आगे बढ़ा हुआ रहेगा, उसे हम आगे बढ़ाएंगे और उसके बाद बाकी के फाइलों को आगे बढ़ाया जाएगा।   इस दौरान भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल कृष्ण मिश्रा, शिवनाथ यादव, भाजपा जिला महामंत्री दीनानाथ यादव, भानु प्रकाश दीक्षित, नगर पालिका परिषद उपाध्यक्ष दिलीप सोनी, मीडिया प्रभारी जितेंद्र श्रीवास्तव, पार्षद गौतम सिंह, जिला मीडिया सह प्रभारी अजय यादव, मंडल अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, गुरदेव सिंह आदि उपस्थित थे।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 June 2025

balrampur, Woman dies, elephant attack

बलरामपुर । बलरामपुर जिले के रामानुजगंज वनपरिक्षेत्र के ग्राम चाकी में आज साेमवार सुबह लोनर हाथी के हमले से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल का इलाज बलरामपुर जिला अस्पताल में जारी है।   प्राप्त जानकारी के अनुसार, बलरामपुर जिले के रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के ग्राम चाकी में तड़के सुबह करीब तीन बजे टोला भदईबथान में शौच के लिए घर से निकली राधिका भुइयां (36 वर्ष) को हाथी ने सूंड़ से लपेटकर फेंक दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद हाथी ने घर के बाहर सो रहे टिभाली सिंह (60 वर्ष) को भी निशाना बनाया। जिसका इलाज बलरामपुर चिकित्सालय में जारी है।   सूचना के बाद पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए रामानुजगंज सौ बिस्तर अस्पताल ले आई। आक्रोशित परिजनों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वन विभाग और पुलिस के द्वारा परिजनों को समझा बुझाकर शव का पंचनामा करवाने के बाद पीएम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया। वन विभाग के द्वारा परिजनों को तत्कालीन सहायता राशि दी गई।   करीब डेढ़ महीने में दर्जनों लोगों ने हाथी के हमले से गंवाई जान : जिला पंचायत सदस्य   वहीं, जिला पंचायत सदस्य संतोष यादव ने बताया कि, करीब एक से डेढ़ महीने में हाथी के हमले से दर्जनों लोगों ने जान गंवा दिया है और लगभग पंद्रह से बीस घरों को हाथी ने नुकसान पहुंचाया है। आगे उन्होंने कहा, वन विभाग से हम लोगों की मांग है कि, जहां हाथी विचरण क्षेत्र है, उस जगह फेंसिंग कराई जाए और हाथी मित्र दल में स्थानीय युवाओं को वन विभाग के द्वारा ट्रेनिंग देकर भर्ती कराया जाए। आगे कहा, वन विभाग से हमने मृतक के परिजन को अस्थाई नौकरी पर रखने की मांग की है।   वहीं इस मामले में रेंजर निखिल सक्सेना ने बताया कि, बीते रात करीब साढ़े नौ बजे वाड्रफनगर से सिंगल हाथी बलरामपुर होते हुए चाकी पहुंचा। हाथी चाकी के जंगल में प्रवेश किया। इससे पूर्व वन विभाग के द्वारा मुनादी कराई जा चुकी थी। हाथी तड़के सुबह सवा तीन बजे जन हानि किया है। कल बगरा सर्किल में हाथी ने दो घरों को भी नुकसान पहुंचाया है।   आगे उन्होंने कहा, मृतक के परिजनों की जो भी मांगे है। उन पर उच्च अधिकारियों के साथ वार्ता कर इन सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। फिलहाल विभाग के द्वारा तत्कालीन सहायता राशि 25 हजार रुपये दे दी गई है। पीएम रिपोर्ट के बाद शेष राशि खाते में डाल दी जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि, बेवजह जंगल की ओर न जाए। वन विभाग के द्वारा लगातार मुनादी कराई जा रही है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 June 2025

balrampur, Congress , candle march

बलरामपुर । अहमदाबाद में हुए हृदयविदारक एयर इंडिया विमान हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बीते देर शाम मौन कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने हादसे में मारे गए सभी यात्रियों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।   कार्यक्रम की अगुवाई कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह राजू ने की। उन्होंने कहा की यह हादसा पूरे देश को झकझोर देने वाला है। हम सभी कांग्रेस जन इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। हमारी माँग है कि केंद्र सरकार और एयर इंडिया मृतकों के परिवारों को शीघ्र एवं समुचित मुआवजा दे।   मार्च के दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने हाथों में मोमबत्तियाँ लेकर मौन रखा और स्थानीय नागरिकों को भी इस दुख की घड़ी में एकजुट होकर संवेदना प्रकट करने का संदेश दिया।   इस श्रद्धांजलि सभा में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ता उपस्थित रहे और सभी ने एक स्वर में इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। कैंडल मार्च में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता नन्हेलाल गुप्ता, संजीव गुप्ता, गोविंद राम, नेता प्रतिपक्ष शकीना परवीन, पार्षद रीना, पार्षद बिरजनिया, संजय खाखा, सादिक सिद्दिकी (पलटन), हसनाथ हुसैन, कृपा शंकर, विनोद मेहता, जीत गुप्ता, साकिब सिद्दिकी, सीबी सिंह, आलोक सिंह, हबीबुल्लाह अंसारी, साहिल अशरफ, रमेश सिंह सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 June 2025

balrampur,  temperature is rising, severe heat

बलरामपुर । छत्तीसगढ़ में बारिश नहीं होने की वजह से तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। मौसमी सिस्टम कमजोर पड़ गया है। मानसून बस्तर संभाग से आगे नहीं बढ़ पा रहा है। अब प्रदेश में कहीं बारिश, तो कहीं तेज धूप के साथ उमस और भीषण गर्मी पड़ रही है।  सरगुजा संभाग की बात करें ताे यहां  बलरामपुर जिले में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही हैै। लोग उमस भरी गर्मी से परेशान है। जैसे- जैसे दिन चढ़ता है, गर्मी शनै- शनै बढ़ती है। दोपहर बाद तो बिना कूलर के रहना दूभर हो गया है।  मौसम विभाग के अनुसार, जिले में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, अभी कुछ दिनों तक लोगों को इस भीषण गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। 13 जून के बाद संभवतः बारिश के आसार है। बारिश के बाद लोगों को तपतपाती गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। इन दिनों बलरामपुर जिले में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के करीब रहने की संभावना है। वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है। छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों के बाद तेज हवा और बारिश की संभावना मौसम विभाग ने आज रविवार काे  बताया कि  छत्तीसगढ़ में आज  एक-दो जगह पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं एक-दो जगहों पर मेघ गर्जन के साथ तेज हवा 40-50 किमी की रफ्तार से चलने की संभावना है। अगले तीन दिनों के बाद तेज हवा के साथ मेघ गर्जन की गतिविधि बढ़ने की संभावना है। इस दौरान अगले चार दिनों में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस वृद्धि होने की संभावना है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 June 2025

balrampur,  woman gave birth,  three children

बलरामपुर । बलरामपुर जिले की महिला ने एक साथ तीन नवजात बच्चों को जन्म दिया है। तीनों बच्चे और महिला सभी सुरक्षित है। इनका प्रसव अंबिकापुर के एक निजी चिकित्सालय में हुआ है। जच्चा और बच्चा सभी सुरक्षित हैं। महिला का नाम सूरजमणि सिंह है और बलरामपुर जिले के ग्राम देवीगंज निवासी है।   मिली जानकारी के अनुसार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सूरज मणि सिंह का बीते दिनों सोनोग्राफी किया गया था। जिसके बाद डॉक्टरों ने कन्फर्म किया कि गर्भ में दो बच्चे हैं। लेकिन तीसरे बच्चे की जानकारी चिकित्सकों को पहले से नहीं थी। प्रसव पीड़ा के बाद महिला को आज गुरुवार को अंबिकापुर के एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने तीनों नवजातों की ऑपरेशन से डिलीवरी कराई। तीसरे बच्चे की जन्म पर न केवल परिजन बल्कि डॉक्टर भी हैरान हैं। लड़के का वजन एक किलो 850 ग्राम, लड़की का क्रमशः वजन 1 किलो 450 ग्राम एवं 1 किलो 420 ग्राम है। जच्चा-बच्चा चारों पूर्णता स्वस्थ हैं।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  5 June 2025

balrampur, Male elephant,terror in Purushottampur

बलरामपुर । जिले विकासखंड रामचन्द्रपुर के ग्राम पुरुषोत्तमपुरवासी बीते 25 दिनों से नर हाथी के आतंक सें लोग डरे हुए हैं। बीते दिनों हाथी के कुचलने से गांव के एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है। हाथी द्वारा प्रतिदिन मक्के की फसल को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। दिन में जहां हाथी जंगल में रहता है वही रात में वह बस्ती के नजदीक आ जा रहा है। बीती रात को, चार लोगों की जान बाल-बाल बची। पूरे ग्रामवासी रात्रि जागरण कर रखवाली कर रहे हैं।   उल्लेखनीय है कि विगत 25 दिनों से दल से बिछड़े हाथी गांव एवं आसपास जंगल से नहीं जा रहा है। गांव वालों के द्वारा मक्के की खेती की गई है। जिसे खाने के लिए हाथी रात में बस्ती में आ रहा है। जिससे ग्रामवासी भयभीत रहते हैं। जब से गांव में हाथी के हमले से सुरेश सिंह की मृत्यु हुई है, गांव में डर का माहौल नर्मिति हो गया है। क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति बद्री यादव सहित गांव के सरपंच, पूर्व सरपंच ग्रामीणों के साथ बीते पूरी रात जागकर जागरण कर रहे हैं।   जिला पंचायत सदस्य बद्री यादव का कहना है कि, प्रतिदिन रात में ग्रामीणों के द्वारा हाथी के रिहायशी क्षेत्र में आने के बाद सूचना दी जा रही है तो हम लोग भी बस्ती में पहुंच रहे हैं एवं ग्रामीणों के साथ हाथी से बचने के लिए एक जगह एकत्रित रह रहे हैं। यादव ने बताया कि वन विभाग के द्वारा लगातार हाथी को भगाने का प्रयास किया जा रहा है। वन विभाग से प्रशिक्षित टीम हाथी भगाने के लिए मंगाने की मांग की है। वन विभाग के द्वारा हाथी को भगाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है साथ ही साथ ग्रामीणों को हाथी के नजदीक नहीं जाने के लिए मुनादी भी कराई जा रही है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 June 2025

balrampur,  TB in Oranga village, 37 suspects examined

बलरामपुर । बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर इलाके के ओरंगा गांव में बीते दिनों टीबी की बीमारी से एक युवती की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने टीबी के संभावित मामलों को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है। एक दिन पहले ही यहां अठारह साल की युवती में टीबी की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव का दौरा किया और 37 संदिग्ध मरीजों की पहचान की।   इन सभी लोगों की जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनमें से कितनों को टीबी है या नहीं। ये सभी ऐसे लोग हैं, जिनका सीधे तौर पर टीबी के मरीजों से संपर्क रहा है या जिनमें लंबे समय से लगातार खांसी की शिकायत है। टीम ने जांच के लिए इन लोगों के सैंपल लिए हैं और उनका परीक्षण लैब में कराया जा रहा है। सीएमएचओ बसंत सिंह ने आज शनिवार को बताया कि, गांव में टीबी की बीमारी से निपटने नियमित निगरानी की जा रही है।   ओरंगा गांव को लेकर एक और गंभीर समस्या भी सामने आई है। यह गांव 2017 से 2019 के बीच सिलकोसिस नामक बीमारी की चपेट में रहा है। सिलकोसिस एक ऐसी बीमारी है, जो खासतौर पर खदानों में काम करने वाले मजदूरों को होती है।   इस बीमारी में फेफड़ों में बुरादा जम जाते है, जिससे सांस लेने में दिक्कत होती है। यह बीमारी फेफड़ों को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचाती है। ओरंगा गांव के लोग यूपी के क्रशर खदानों में काम के लिए जाते रहे हैं, जिससे उनकी सेहत पर इसका गंभीर प्रभाव पड़ा है।   स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आगे बताया कि, टीबी के मरीजों की पहचान और समय पर इलाज के लिए शिविर लगाया गया था। इसके साथ ही लोगों को बीमारी की जानकारी देने और टीबी से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाने को कहा है। टीबी एक संक्रामक बीमारी है, जो खांसी, बुखार, वजन कम होना और रात को पसीना आने जैसे लक्षणों से पहचानी जाती है। यदि इसका समय पर इलाज न किया जाए तो यह बीमारी जानलेवा भी हो सकती है। इसलिए गांव में सभी संदिग्ध लोगों की जांच तेज कर दी है।   रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी   ओरंगा गांव में अब तक कुल 37 लोगों को सस्पेक्टेड माना गया है, जिनकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। यदि टीबी के मामले पाए गए तो मरीजों को तुरंत दवा और उपचार मुहैया कराया जाएगा, ताकि बीमारी का प्रसार न हो। अधिकारियों का कहना है कि, लोगों को अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए और खांसी या सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करना चाहिए। साथ ही टीबी के इलाज में देर न करें, क्योंकि यह बीमारी पूरी तरह इलाज योग्य है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  31 May 2025

balrampur, Officers got angry ,Samadhan camp

बलरामपुर । बलरामपुर जिले के रामानुजगंज के लरंगसाय कम्युनिटी हॉल में गुरूवार को एसडीएम देवेंद्र कुमार प्रधान सहित सभी विभाग प्रमुखों एवं जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में समाधान शिविर का आयोजन किया गया था। आयोजन दोपहर तीन बजे तक होना था। लोगों के आवेदन भी आ रहे थे।   इसी दौरान पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष शैलेश कुमार गुप्ता ने नगर के रिंग रोड में नाली निर्माण के गुणवत्ताविहीन होने की शिकायत करने पर उपस्थित लोक निर्माण विभाग संभाग-दो के कार्यपालन यंत्री मोहन राम भगत असहज हो गए। जनप्रतिनिधि के द्वारा बार-बार पूछे जाने पर कार्यपालन यंत्री नाराज होकर गाड़ी में बैठने लगे लेकिन जनप्रतिनिधियों ने उनके वाहन को रोक लिया और अपनी समस्या को लेकर उनका जवाब मांगने लगे।   ऐसे में अधिकारी को अपनी गाड़ी छोड़ पैदल कार्यालय तक जाना पड़ा। इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे पत्रकारों से भी अधिकारी भिड़ गए और मोबाइल को छीन कर पटक दिया।   सुशासन तिहार में इस तरह की स्थिति निर्मित होने से लोगों में नाराजगी है। इधर घटना को लेकर पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष शैलेश कुमार गुप्ता और पत्रकार संघ के द्वारा आज शुक्रवार को रामानुजगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।   मांग में संबंधित अधिकारी के खिलाफ तत्काल जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है। इस संबंध में कार्यपालन यंत्री मोहन राम भगत से भी संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनके द्वारा बार-बार फोन को काट दिया गया।   इस संबंध में जिले के कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा आज शुक्रवार को बताया कि, मौखिक रूप में घटना के बारे में पता चला है। लिखित शिकायत आती है तो संज्ञान में लेते हुए जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, विभाग के मुख्य अभियंता सरगुजा परिक्षेत्र अंबिकापुर के नागेश कुमार जयंत ने कहा कि मैं ईई के अभद्र व्यवहार का वायरल वीडियो को देखा है। यदि मेरे पास शिकायत आती है तो जांच कर रिपोर्ट शासन को भेजा जाएगा।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 May 2025

balrampur, Devotees are angry, Shri Trimbakeshwar temple

बलरामपुर । नगर के वार्ड क्रमांक 13 में 12वीं बटालियन परिसर के बाहर रिंग रोड में बने भव्य शिव मंदिर में करीब एक माह से पूजा मनमाने समय पर हो रहा है। बटालियन में पदस्थ उप सेनानी के मनमाने रवैए के कारण सुबह खुलने वाला मंदिर 10 से 11 बजे खुल रहा है। आरती सुबह सात की जगह 11 बजे हो रही है। इससे नगर के श्रद्धालुओं में नाराजगी है।   उल्लेखनीय है कि अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही इस नवनिर्मित मंदिर में महामंडलेश्वर महंत डॉक्टर प्रज्ञा भारती ने धूमधाम से शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की थी। इसके बाद यहां प्रतिदिन श्रद्धालु पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं। लगभग एक माह से यह मंदिर वीरान पड़ा हुआ है। यहां पर आरती का कोई समय निर्धारित नहीं है।   नगर के वरिष्ठ पुरोहित नंदकुमार पांडे ने आज बताया कि, शास्त्रानुसार जिस भी मंदिर में विधिवत प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान की स्थापना की जाती है वहां सुबह शाम दोनो समय नियमित रूप से एवं नियत समय पर आरती एवं भोग दोनों होना चाहिए।   मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद प्रतिदिन सुबह सात बजे यहां पूजा आरती होती थी। एक माह से प्रातः कालीन आरती नहीं हो रही है। नगर के श्रद्धालुओं ने कहा कि किसी भी स्थिति में प्रातः कालीन आरती अपने निर्धारित समय पर होनी चाहिए। पहाड़ी मंदिर के संरक्षक सुभाष जायसवाल ने उप सेनानी से मुलाकात कर उनसे नियमित रूप से पूजा अर्चना कराने की अनुमति मांगी। परंतु संतोषजनक जवाब नहीं मिला।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 May 2025

balrampur, One accused arrested , illegal Mahua liquor

बलरामपुर । जिला आबकारी अधिकारी एस.के. सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के भंडारण एवं परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग द्वारा जिले के वाड्रफनगर विकासखण्ड में बीते शाम एक प्रकरण पर कार्रवाई करते हुए अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब के साथ एक आराेपित काे गिरफ्तार किया गया है।   जिला आबकारी अधिकारी ने आज मंगलवार को बताया कि थाना चलगली के अंतर्गत ग्राम कछिया निवासी रामदिनेश आत्मज कुंवरलाल के पास से 60 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब एवं 210 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया। उक्त आरोपित के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।   जिला आबकारी अधिकारी सूर्यवंशी ने बताया कि, अवैध शराब के निर्माण, विक्रय, परिवहन तथा सार्वजनिक जगहों पर मदिरापान और राष्ट्रीय एवं राजकीय राजमार्गों के किनारे संचालित होटल, ढाबा में शराब रखने, पीने एवं पिलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। अवैध मदिरा के संबंध में आबकारी नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 07831-299241 एवं टोल फ्री नम्बर 14405 पर सूचित किया जा सकता है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 May 2025

balrampur, Unseasonal rain, ruins maize crop

बलरामपुर । जिले में लगातार हाे रही बेमाैसम बारिश से किसानों के माथे पर चिन्ता की लकीरें गहराने लगी हैं। गर्मी के मौसम में लगने वाली मक्के की फसल तो खराब हो ही रही है ,  इसके अलावा सब्जी वर्ग की फसलों पर भी खतरा मंडरा रहा है। उल्लेखनीय है कि सरगुजा संभाग में आमतौर पर मानसून जून के पहले या दूसरे सप्ताह में ही सक्रिय होता है परन्तु इस वर्ष मई के दूसरे पखवाड़े में ही अचानक लगातार तीन-चार दिनों तक हुई बारिश ने किसानों के उत्साह पर पानी फेर दिया है। अब वे माथा पकड़ कर बैठ गए है। बलरामपुर जिले में किसान धान के बाद मक्के की फसल सबसे ज्यादा लगाते हैं। इसके अलावा सब्जी वर्गीय फसलों का भी भरपूर मात्रा में उत्पादन करते हैं। गर्मी के मौसम में ज्यादातर किसान अपनी क्षमता के अनुरूप मक्का और सब्जी तो लगाते ही लगाते हैं। यही इनकी आय का मुख्य स्रोत भी होता है। इस वर्ष भी यहां के किसानों ने बहुत उम्मीद के साथ मक्के की फसल लगाई थी। अभी हाल ही में मक्का पककर तैयार हुआ है। किसानों ने मक्के तोड़कर अपने खलिहानों में विधिवत ढेर किया है। बहुतों के मक्के अभी भी खेतों में ही पककर खड़े हैं। किसान आगे कुछ कर पाते कि अचानक हुई भारी बारिश ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।   बर्बाद हो गई फसल   किसान सुशील मरकाम बताते हैं कि, बेमौसम बारिश ने मक्के को पूरी तरह से खराब कर दिया है। भारी बारिश गर्मी और उमस के कारण मक्के अन्दर ही अंदा खराब होने लगे हैं। मक्कों के दाने काले पड़ रहे हैं। उनमें फफूंद भी लग जाने की आशंका है। खेतों में जो मक्के टूटने की आस में खड़े हैं उन्हें भी अब सूखने तक इंतजार करना होगा। गीली अवस्था में अभी तोड़ पाना संभव नहीं होगा।   वैसे भी खराब दाने वाले मक्के की उचित कीमत किसानों को नहीं मिल पाती है। कभी-कभी तो लागत मूल्य से भी कम कीमत में उन्हें अपनी फसल बेचनी पड़ती है। ऐसे में किसानों का चिंतित होना लाजमी है। यदि यही स्थिति दो चार दिनों तक और बनी रही तो किसान तबाही के कगार पर पहुंच सकते हैं।   सब्जी उत्पादकों को भी बेमौसम की बारिश से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सब्जियों में कीट लगने की शिकायतें भी मिल रही है। लगातार धूप के अभाव से पत्ते पीले पड़ने लगे हैं। फल भी विकृत दिखने लगे है। कुल मिलाकर बेमौसम की बारिश ने किसानों को चिंतित कर दिया है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 May 2025

balrampur, Bulldozer runs , illegal encroachment

बलरामपुर । बलरामपुर जिले में अवैध कब्जाधारियों के अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी है। जिले के रामानुजगंज वनपरिक्षेत्र के चुमरा बीट में वन विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। अवैध कब्जाधारियों के ग्यारह मकानों को आज शनिवार सुबह ध्वस्त किया गया है। राजस्व, वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम की कार्रवाई से 100 एकड़ वनभूमि कब्जा मुक्त हुआ है। इस कार्रवाई से अवैध कब्जाधारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।   वन विभाग के द्वारा मिली जानकारी अनुसार, बलरामपुर जिले के रामानुजगंज वन परिक्षेत्र में आज शनिवार सुबह विजयनगर सर्किल के बीट चुमरा के कंपार्टमेंट नंबर पी 3461 में अवैध कब्जाधारियों पर वन विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। वर्षों से अवैध कब्जाधारियों के ग्यारह मकानों को वन विभाग ने ध्वस्त किया है।   एसडीओ संतोष पांडेय ने बताया कि, इस कार्रवाई में अवैध कब्जा किए हुए ग्यारह लोगों के मकानों को ध्वस्त किया गया है। पूर्व में इनको नोटिस भी जारी किया जा चुका था, जिसके बाद आज सुबह कार्रवाई करते हुए 100 एकड़ वनभूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 May 2025

balrampur, Fire broke out,Collectorate office

बलरामपुर । बलरामपुर संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज गुरूवार सुबह अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। कलेक्ट्रेट में आग लगने की जानकारी मिलने के बाद तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।   प्राप्त जानकारी के अनुसार, बलरामपुर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज गुरुवार सुबह करीब 6 बजे कलेक्ट्रेट के बाहर बिजली सप्लाई रूम में अचानक आग लग गई। आग की लपटे और फैलते हुए धुएं को आसपास के लोगों ने देखा। जिसके बाद अधिकारियों को जानकारी दी गई। अधिकारी भी मौके पर पहुंचे तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची और फिर किसी तरह से आग पर काबू पाया गया।   कोतवाली थाना प्रभारी भापेंद्र साहू ने बताया कि, आग कलेक्ट्रेट के बिजली सप्लाई रूम में लगी थी। आग लगने का कारण फिलहाल शॉर्ट सर्किट लग रहा है। 15 से 20 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया गया था। इसमें किसी की जनहानि नहीं हुई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 May 2025

balrampur,   FIR filed , NSUI burnt

बलरामपुर । हाल ही में बिहार में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दलित छात्रों से मिलने पर रोकने तथा बाद में एफआईआर दर्ज कर देने से नाराज एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव एवं रामानुजगंज नगर पालिका परिषद के पार्षद प्रतीक सिंह के नेतृत्व में एनएसयूआई एवं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीते शाम लरंगसाय चौक पर प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुलिस बल की मौजूदगी में पुतला दहन किया। इस दौरान प्रतीक सिंह ने कहा कि, राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से मोदी एवं नीतीश सरकार बिहार में डर गई है। गांधी छात्रावास और छात्रों की स्थिति की जानकारी लेने पहुंचे तो उन्हें पुलिस बल के द्वारा रोका गया। जिससे स्पष्ट है कि एनडीए सरकार घबराई हुई है। पुतला दहन के दौरान युवा कांग्रेस के राजेन्द्र श्रीवास, निरज गुप्ता, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राहुल बर्मन, शिव शंकर, शमशेर अंसारी, बजरंग गुप्ता सहित एनएसयूआई एवं युवा कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 May 2025

balrampur, Disclosure of Balrampur, constable murder case

बलरामपुर । बलरामपुर पुलिस आरक्षक हत्याकांड के बाद रेत माफिया पर लगातार लगाम लगा रही है। बीते 12 मई की रात अवैध रेत उत्खनन कर रहे तस्कर पर कार्रवाई करने गए आरक्षक की हत्या कर दी गई। बलरामपुर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर जांच में जुट गई। इधर, घटना के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया। मामले में हाईकोर्ट ने हस्तक्षेप करते हुए स्वतः संज्ञान लिया है। बलरामपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सात थाने की विशेष टीम बनाकर घटना के मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपित समेत आठ को पकड़कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।   शुक्रवार की देर शाम सनावल थाने में पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की सात टीमें लगाई गई थी। जो झारखंड और उत्तरप्रदेश में लगातार छापेमारी कर रही थी। संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ किया गया, जिसमें घटना में शामिल आरोपितों को पकड़ने में सफलता मिली। हिरासत में लिए गए आरोपितों से पूछताछ के दौरान पता चला कि, नसीमुल हक उर्फ नसीम इस मामले का मास्टरमाइंड है। जो गढ़वा जिले के धुरकी थाना क्षेत्र के खाला टोला का निवासी है। इसके नौ लड़के है।   एसपी ने आगे बताया कि, रेत तस्करी से मास्टरमाइंड नसीम दो ट्रैक्टर, दो हाइवा और एक जेसीबी खरीदकर अवैध रेत उत्खनन के काम में लगाया था। इसमें इसके सभी नौ लड़के इसका सहयोग करते थे। सनवाल की कन्हर नदी झारखंड और छत्तीसगढ़ की सीमा का विभाजन करती है। यही से आरोपित नसीम अवैध रेत उत्खनन कर झारखंड के गढ़वा जिले के परसापानी में रेत डंप करता और हाइवा से रेत जेसीबी के माध्यम से लोड कर झारखंड और उत्तरप्रदेश के अलग अलग जिलों तक रेत मुहैया करवाता था। रेत की काली कमाई से इसने अपना साम्राज्य खड़ा किया था।   रेत की काली कमाई से बेखौफ अपने बेटे मुख्य आरोपित हमीदुल हक उर्फ हमीद को इसने सख्त निर्देश दिया था। रेत परिवहन के समय अगर कोई भी पुलिसवाला बाधा बने, तो उसे बेखौफ होकर मौत के घाट उतार देना, बाकी हम देख लेंगे। मुख्य आरोपित अपने पिता के नक्शे कदम पर चल रहा था। 12 मई की दरमियानी रात भी उसने ठीक वैसा ही किया।   जिले के एसपी वैभव बेंकर ने आगे बताया कि, 12 मई की रात में लिबरा घाट से रेत उत्खनन की शिकायत मिली थी जिसके बाद वन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम कार्रवाई करने के लिए लिबरा घाट पहुंची, जहां तीन ट्रैक्टर के साथ एक चालक, आरिफुल हक, मुख्य आरोपित हमीदुल हक और उपेन्द्र कोरवा घटनास्थल पर रेत ट्रैक्टर पर लोड करवा रहा था। पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम को देख इनके बीच हड़कंप मच गया। सभी अपनी-अपनी ट्रैक्टर को कन्हर नदी से निकालने में जुट गए। इसी दौरान आरक्षक शिवबचन सिंह घटना के मुख्य आरोपित हमीदुल हक की ट्रैक्टर को रोकने लगे। तभी उसने आरक्षक की ट्रैक्टर से हत्या कर अन्य पुलिस और वन विभाग की टीम पर भी ट्रैक्टर से हमला करने की कोशिश की। जिसमें जवान बाल बाल बचे। घटना को अंजाम देने के बाद बेखौफ होकर आरोपित फरार हो गया।   बलरामपुर पुलिस ने जब आरोपित चालकों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने बताया कि, मास्टरमाइंड नसीमुल हक के द्वारा बताया गया था कि, रेत परिवहन में अगर छत्तीसगढ़ पुलिस बाधा बने, तो बेखौफ होकर मौत के घाट उतार देना। जिसके बाद मुख्य आरोपित हमीदुल ने भी ठीक वैसा ही किया।   पुलिस ने इससे पूर्व आरिफुल हक (24 वर्ष), जमील अंसारी (41 वर्ष), उपेन्द्र कोरवा (25 वर्ष), शकील अंसारी (22 वर्ष), अकबर अंसार (50 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।   बीते शाम पुलिस ने घटना के मास्टरमाइंड नसीमुल हक उर्फ नसीम (65 वर्ष), मुख्य आरोपित हमीदुल हक उर्फ हमीद (20 वर्ष), आरोपित निजामुल हक उर्फ निजाम (26 वर्ष) सभी आरोपित थाना धुरकी जिला गढ़वा झारखंड निवासी को गिरफ्तार कर घटना में इस्तेमाल किए गए तीन ट्रैक्टर जब्त कर आज न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।   एसपी वैभव बेंकर ने बताया कि, इस मामले में अभी जांच जारी है। जांच के आधार पर अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। इस मामले में आगे भी गिरफ्तारी हो सकती है।   इस कार्रवाई में निरीक्षक अजय साहू, कुमार चंदन सिंह, व्यास नारायण चुरेंद्र, उप निरीक्षक हिम्मत सिंह शेखावत, धीरेन्द्र तिवारी, मनोज नवरंगे, गजपति मिर्रे, नवल किशोर दुबे, सहायक उप निरीक्षक अश्विनी सिंह, राधेश्याम विश्वकर्मा, गोटिया राम मरावी, शिव कुमार सिंह, पंचम राम भगत, प्रधान आरक्षक मायापति सिंह, नारायण तिवारी, विजय टोप्पो, विक्रम एक्का एवं साइबर सेल के प्रधान आरक्षक नागेंद्र पांडेय, राहुल यादव, आरक्षक राजकमल सैनी, मंगल सिंह, सुखलाल, पंकज शर्मा, राजकिशोर, आकाश तिवारी, प्रशांत भगत शामिल है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 May 2025

balrampur, Incidents like constable,Minister Netam

बलरामपुर । कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने पिछले दिनो बलरामपुर जिले के सनावल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लिबरा में रेत माफिया द्वारा पुलिस आरक्षक शिवबचन सिंह को ट्रेक्टर से कुचलकर हत्या की जाने की कड़ी भर्त्सना करते हुए कहा है कि, आरक्षक शिवबचन सिंह होनहार व काबिल सिपाही था। वे मेरे  ग्राम सनावल से पारिवारिक सदस्य थे। उन्होने इसे अत्यंत दुःखद बताया। मंत्री नेताम ने कहा आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और मुख्य सचिव से मिलकर घटना के संबंध में अवगत कराया।   मंत्री नेताम ने पुलिस आरक्षक शिवबचन सिंह के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही उन्होने रेत माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा है कि, इस तरह की घटना को कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा।उन्होंने अपराधियों और रेत माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए बलरामपुर जिले के कलेक्टर और एसपी को निर्देशित किया है।   मंत्री नेताम ने बताया कि, कर्तव्यनिष्ठ पुलिस आरक्षक शिव बचन सिंह के परिवार के साथ मेरी पूरी संवेदनाएं है। उन्होंने यह भी कहा हैं कि, प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र में झारखंड के रेत माफियाओं के द्वारा अवैध रेत उत्खनन की जानकारी मुझे मिली है जिस पर मैने त्वरित संज्ञान लेते हुए कलेक्टर बलरामपुर-रामानुजगंज को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा है कि घटना स्थल की जांचकर एवं झारखंड शासन से समन्वय स्थापित कर अवैध खनन कर रहे रेत माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों दिए हैं।   मंत्री नेताम ने आगे कहा कि जिले में कोई भी अवैध उत्खनन नहीं होना चाहिए तथा जो भी आपराधिक प्रवृत्ति के लोग जिले में इस तरह के अवैध कारोबार संलग्न हैं उन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करें और कानूनी कार्रवाई करें ।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 May 2025

balrampur, Vomiting and diarrhea , change in weather

बलरामपुर । बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड में बेमौसम बारिश और उमस के बीच अब क्षेत्र में मौसमी बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है। लोग उल्टी दस्त और बुखार से ग्रसित हो रहे है। वर्तमान में भी क्षेत्र के अलग अलग ग्रामीण इलाकों में 16 से 17 मरीज सामने आए है। इनमें एक दर्जन से अधिक मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकी स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि, अभी स्थिति सामान्य है और क्षेत्र में अमले को सक्रिय कर दिया गया है। जरूरत पड़ने पर कैम्प लगाकर लोगों का उपचार किया जाएगा।   उल्लेखनीय है कि, भीषण गर्मी के बीच मौसम में उतार चढ़ाव का क्रम जारी है। तेज धूप के बाद बारिश हो रही है। यही वजह है कि तेजी से बदलते मौसम के कारण लोग मौसमी बीमारी से ग्रसित हो रहे है। इस बीच क्षेत्र के दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में उल्टी दस्त के मरीज सामने आए है। विकासखंड से लगभग 70 किमी की दूरी पर बसे ग्राम रामनगर, नीलकंठपुर, नवडीहा, पुरानपानी सहित अन्य क्षेत्रों में उल्टी दस्त के मामले सामने आए है। उल्टी, दस्त और बुखार की शिकायत पर बीती रात एम्बुलेस की मदद से लगभग 17 मरीजों को अस्पताल में लाया गया था।   कुछ मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जबकि शेष 12 से 13 मरीजों का उपचार अस्पताल में चल रहा है। सभी मरीजों को उल्टी, दस्त और बुखार की शिकायत है। फिलहाल मरीजों की हालत सामान्य बताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव में मितानिन की मदद से निगरानी की जा रही है और जरुरत पड़ने पर कैम्प लगाने की बात कही जा रही है।   इस मामले में कुसमी विकासखंड के बीएमओ ने आज बुधवार को बताया कि, मौसम में बदलाव के कारण उल्टी, बुखार के मरीज आ रहे है। 13 मरीजों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। सभी की हालत में सुधार है और स्थिति नियंत्रण में है। मितानिन को निगरानी रखने कहा गया है। जरुरत पड़ने पर कैम्प लगाकर लोगों का उपचार किया जाएगा लेकिन फिलहाल मरीजों की हालत सामान्य है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 May 2025

balrampur, BJP MLA Shakuntala Porte, brother-in-law died

बलरामपुर । प्रतापपुर विधानसभा से विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के देवर विजय बहादुर सिंह की आज सुबह एक हादसे में मौत हो गई है। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र समेत भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है।   पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर थाना अंतर्गत ग्राम मुड़िया निवासी विजय बहादुर सिंह सूरजपुर जिले के प्रतापपुर विधानसभा से विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के देवर है। आज रविवार सुबह करीब 8-9 बजे के बीच ट्रैक्टर लेकर खेत की ओर जा रहे थे। तभी टायर पर पत्थर लगने से विजय बहादुर उछलकर बीच रोड में गिर पड़े। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।   घटना की जानकारी मिलते ही परिवार और रघुनाथनगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करवाने के बाद पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है। रघुनाथनगर थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल ने बताया कि, इस मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।   वहीं जानकारी के अनुसार, विजय बहादुर सिंह का अंतिम संस्कार आज उनके गृह ग्राम मुड़िया में किया जा रहा है। अंतिम दर्शन के साथ शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने क्षेत्र के लोग और जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में पहुंच रहे है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 May 2025

balrampur, Due to shortage of staff, sanitation workers

बलरामपुर । बलरामपुर जिले के राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत बेहद दयनीय है, यहां घायल मरीजों की मरहम पट्टी सफाईकर्मी के भरोसे चल रहा है। बीती रात  सड़क दुर्घटना में घायलों का मरहम-पट्टी करते ड्रेसर की जगह सफाईकर्मी करते नजर आए। वहीं बीएमओ ने कर्मचारियों की कमी का हवाला देते हुए पूर्व में उच्च अधिकारियों को अवगत कराने की बात कही है।   राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हमेशा से ही कर्मचारियों की कमी देखी गई है, कभी डॉक्टरों की कमी तो कभी ड्रेसरों की कमी। इन दिनों राजपुर के स्वास्थ्य केंद्र में घायलों का इलाज सफाईकर्मी के भरोसे चल रहा है। बीते रात जब ग्राम परसापानी में बोलेरो व छोटा हाथी के बीच दुर्घटना हुई तो इलाज कराने पहुंचे घायलों की ड्रेसिंग सफाईकर्मी करते नजर आए।   जानकारी के अनुसा, बरियों चारपारा निवासी अपने परिवार के सदस्यों के साथ शादी में शामिल होने शंकरगढ़ गए हुए थे। वापसी में छोटा हाथी में सवार होकर जब वे अपने घर बरियों जा रहे थे। इसी दौरान बीते शाम राजपुर कुसमी मार्ग पर परसापानी के पास सामने की ओर से आ रही बोलेरो से छोटा हाथी की आमने सामने टक्कर हो गई।   इस दुर्घटना में प्रदीप कुमार चारपारा के पैर में गंभीर चोट आई, इसके साथ ही विमला पति इंद्र कुमार कुंदीकला के सिर में गंभीर चोट लगी। इसके अलावा उसमें सवार प्रमिला पति भुनेश्वर निवासी बरियों इंद्र कुमार कुंदीकला, सुनैना पति प्रदीप चारपारा को भी हल्की चोटें आई। घटना के बाद घायलों को राजपुर पुलिस ने राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां घायलों का ड्रेसिंग ड्रेसर की जगह सफाईकर्मी ड्रेसिंग करते नजर आए।   इस संबंध में बीएमओ डॉ. रामप्रसाद तिर्की ने बताया कि, आज वार्ड बॉय के साथ-साथ सफाईकर्मी का काम करने वाले से ही ड्रेसिंग कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, सफाईकर्मी का काम वार्ड की साफ सफाई और पोस्टमार्टम करना होता है, लेकिन स्टाफ की कमी के चलते कभी कभी उनसे ही ड्रेसिंग का कार्य कराया जाता है।   उन्होंने बताया कि, हमारे यहां ड्रेसिंग स्टाफ की कमी है। यहां जो ड्रेसर थे, उनका रिटायरमेंट हो गया है और एक ड्रेसर ईएल (छुट्टी) में है। अभी जीवनदीप समिति के कर्मचारी के माध्यम से ड्रेसिंग का कार्य कराया जा रहा है। अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि वह बिना बताए ड्यूटी से नदारद है। संबंधित कर्मचारी को नोटिस जारी कर तत्काल तलब किया जाएगा।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 May 2025

balrampur,   bus full of passengers , road

बलरामपुर । छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में दो यात्री बस के नीचे दब गए जिन्हें जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। घटना रनहत पुलिस चौकी क्षेत्र के मकरो नाला के पास की है। गनीमत रही कि, इसमें किसी को गंभीर चोटें नहीं आई है।   प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह 10.45 बजे रनहत पुलिस चौकी क्षेत्र के मकरो नाला के पास राजपुर से वाड्रफनगर के लिए चलने वाली यात्रियों से भरी आनंद बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में दो यात्री बस के नीचे दब गए। तत्काल स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही रनहत पुलिस चौकी प्रभारी उमेश सिंह अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी के माध्यम से दोनों फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। जबकि बाकी यात्री बस के टूटे हुए विंड स्क्रीन से बाहर निकल गए।   रनहत पुलिस चौकी प्रभारी उमेश सिंह ने बताया कि, हादसे में बस दो को थोड़ी बहुत चोटें आई है। जिनको इलाज के लिए प्रतापपुर भेजा गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 May 2025

balrampur,   fraudulent manner, 32 decimals

बलरामपुर । बलरामपुर जिले में जमीन फर्जीवाड़ा का खेल रुक नहीं रहा है। फर्जी सेटलमेंट लगाकर पट्टे की जमीन की रजिस्ट्री कई बार कर दिए जाने का आरोप लगा है।  यहां तक की शिकायत भी हुई वहीं ठोस कार्रवाई नहीं होने के बाद ये बड़ा मामला सामने आया है। अलखडीहा में शासकीय पट्टे की जमीन का फर्जी सेटलमेंट लगाकर पांच डिसमिल की जगह धोखाधड़ी कर 32 डिसमिल रजिस्ट्री करा ली गई।   जिसकी लिखित शिकायत गुरुवार शाम को पुलिस अधीक्षक से कर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग जमीन मालिक के द्वारा की गई है। ग्राम अलखडीहा के वृद्ध बोलो सिंह ने आरोप लगाया कि मेरे पट्टे की भूमि गांव में स्थित है। भूमि का खसरा नंबर 132 रकबा 0.300 हेक्टेयर भूमि स्थित है। जब वह अस्पताल आ रहा था तो कुछ लोग रास्ते से उप पंजीयक कार्यालय ले गए जहां पर पांच डिसमिल जमीन की जगह 32 डिसमिल जमीन 21 अप्रैल को रजिस्ट्री करा लिए। बोलो ने बताया कि जमीन दलाल भी फर्जीवाड़ा में शामिल है।   बोलो सिंह के साथ फर्जीवाड़ा होने के बाद बलरामपुर थाने में लिखित में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की परंतु कार्रवाई नहीं होने के बाद पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। इस संबंध में शुक्रवार को हल्का पटवारी करुणा नाग ने कहा कि, मेरा फर्जी हस्ताक्षर किया गया है जिसकी शिकायत मैने एसडीएम से की है।   दोषियों पर होगी कार्रवाई: एसपी   पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर ने आज शुक्रवार को बताया कि, शिकायती पत्र की जांच कराने के बाद प्रतिवादियों के विरुद्ध कानूनी सम्मत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस घटना में संलिप्त सभी आरोपितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 May 2025

balrampur, Fierce collision , car and motorcycle

बलरामपुर/अंबिकापुर । छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुर में भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतकों में तीन माह का मासूम भी शामिल है। यह हादसा सीतापुर थाना क्षेत्र के बिशुनपुर मोड़ के पास आज शुक्रवार सुबह आठ बजे हुआ है। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।   प्राप्त जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशुनपुर मोड़ के पास आज सुबह करीब आठ बजे तेज रफ्तार कार रोंग साइड में जाकर मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतना जोरदार था कि मोटरसाइकिल सवार पटेला ग्राम निवासी दंपति सुनील लकड़ा (35 वर्ष) अस्मतिया (28 वर्ष) और उनका तीन माह का मासूम बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए।   बताया जा रहा है कि, दोनों दंपति अपने तीन माह के बेटे का निमोनिया का इलाज कराने अंबिकापुर के लिए जा रहे थे। वहीं कार सवार घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया है। जानकारी के अनुसार, कार सवार नशे में धुत था और कार में लड़कियां भी सवार थी। जिनको मामूली चोटें आई है।   घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को सीतापुर सीएचसी ले जाया गया। वहीं, शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करवाने के बाद पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।   सीतापुर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने बताया कि, इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। फरार कार चालक को जल्द पकड़ लिया जाएगा। आगे की कार्रवाई जारी है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 May 2025

balrampur, Collector-SP inspected , roads and bridges

बलरामपुर । कलेक्टर राजेंद्र कटारा, पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर रमनलाल एवं नवपदस्थ वनमंडलाधिकारी आलोक कुमार वाजपेयी ने गुरुवार को जिले के विकासखंड कुसमी के दूरस्थ ग्राम पंचायतों का दौरा कर निर्माणाधीन सड़कों के कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।   उन्होंने संयुक्त रूप से सुदूर अंचल में बसे ग्राम पंचायत भूताही, पुंदाग, पीपरढाब का दौरा किया। उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत निर्माणाधीन सड़कों और पुल-पुलियों का निरीक्षण किया तथा कार्यों को गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि इन क्षेत्रों में निवासरत पहाड़ी कोरवा परिवारों को जल्द से जल्द बेहतर परिवहन सुविधा मिल सके।   कलेक्टर ने ग्राम चटनियां से सबाग तक बन रहे सड़क व सड़क किनारे पानी निकासी के लिए बन रहे नाली का अवलोकन कर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करने के निर्देश दिये।   कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं वनमण्डलाधिकारी ने सबाग से पोखर, महुआटोली से चरहू गदामी, पीपरढाब से चरहू और पुंदाग से भुताही तक निर्माणाधीन सड़क मार्गों तथा पुल-पुलियों का भी अवलोकन किया तथा निर्माण कार्य मे गति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि निर्माण कार्य मे किसी भी प्रकार की कोताही बरतने पर संबंधित पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए संबंधित अधिकारी कर्मचारी जिम्मेदारी पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कंठीघाट में हो रहे सड़क निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया तथा निर्माण कार्य शीघ्र व शासन के नियमानुसार निर्धारित मापदंडो के अनुरूप पूर्ण करने के निर्देश दिए।   निरीक्षण के दौरान कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व वनमंडलाधिकारी ने ग्राम भुताही व उसके आश्रित ग्राम महुवाडेरा में हो रहे शासकीय नलकूप खनन का भी अवलोकन किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने कलेक्टर को अपने बीच पाकर खुशी जाहिर की। ग्राम भुताही के ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण होने से नलकूप खनन गाड़ी गांव में पहुंच पाई है, जिसके द्वारा हमारे गांव में पहली बार नलकूप खनन हुआ है।   इसके लिए उन्होंने प्रशासन का आभार व्यक्त किया। कलेक्टर कटारा ने कहा कि शासन प्रशासन के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्य धारा से जोड़ने प्रयासरत है सड़कों के बन जाने से दूरस्थ गांव भी सीधे जिला मुख्यालय से जुड़ जाएंगे जिससे ग्रामीणों को सुलभ आवागमन सुविधा मिलेगी साथ ही व्यापार, रोजगार जैसी सुविधाओं तक पहुंच आसान हो जाएगी।   इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी कुसमी करुण डहरिया, जनपद सीईओ अभिषेक पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता पीएमजीएसवाई जीएस सिदार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 May 2025

balrampur,   weather became pleasant , Balrampur district

बलरामपुर । छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में मौसम विभाग ने आंधी और बौछारें का येलो अलर्ट जारी किया है। बीते रविवार रात बलरामपुर जिले में गरज चमक के साथ हुई बारिश से सोमवार को सूरज की तपिश लोगों से राहत मिली है। पारा गिरने से लोगों को तेज गर्मी से राहत मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार, बलरामपुर जिले में आज सोमवार को भी बारिश होने की संभावना है।   मौसम विभाग के अनुसार, दिन में बादल छाए रहेंगे और शाम को बारिश होने की संभावना है। दिन में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और रात में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, मराठवाड़ा के उत्तरी भाग से मन्नार की खाड़ी तक आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु से होते हुए औसत समुद्रतल से 0.9 किमी ऊपर उत्तर-दक्षिणी ट्रफ बनी हुई हैं। विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों येलो अलर्ट जारी किया है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  28 April 2025

balrampur,Former BJP divisional president , Women and Child Development Department

बलरामपुर । बलरामपुर जिले के रामानुजगंज भाजपा की पूर्व मंडल अध्यक्ष शर्मिला गुप्ता को महिला बाल विकास विभाग में गठित समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद शर्मिला गुप्ता ने छत्तीसगढ़ कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम का आभार व्यक्त किया है।   नियुक्ति के बाद आज बधाई देने वालों का तांता लग गया है। शर्मिला गुप्ता ने कहा कि बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम का आभार व्यक्त करती हूं। उन्होंने बताया कि इस जिम्मेदारी को निष्ठापूर्वक निर्वहन करूंगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 April 2025

balrampur, Accused arrested , abetting suicide

बलरामपुर । बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर चौकी अंतर्गत आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा है।   पुलिस के द्वारा आज रव‍िवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, मृतिका के मामा दिवाकर 3 अप्रैल को वाड्रफनगर पुलिस चौकी में मर्ग इंटीमेशन दर्ज कराया। उसने बताया कि भांजी संगीता कनौजिया 3 अप्रैल की सुबह 9.15 बजे पनसरा निवासी राजेश्वर पटेल के खेत के कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली है।   दिवाकर की रिपोर्ट पर वाड्रफनगर पुलिस चौकी ने मर्ग कायम ओर पंचनामा कर जांच में जुट गई। पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतिका की शादी चलगली निवासी राजेश कुमार रजक से तय हो गई थी। मृतिका का प्रेमी बसंतपुर निवासी आशीष कुशवाहा मृतका की प्राइवेट फोटो उसके होने वाले पति राजेश के मोबाइल में भेज दिया था। जिससे विवाह टूटने की कगार पर आ गया। इस बात से दु:खी होकर संगीता ने 3 अप्रैल को कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली।   पुलिस ने मृतिका के शव का पोस्टमार्टम वाड्रफनगर अस्पताल में करवाया। जहां डॉक्टरों ने पीएम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण पानी में डूबने एवं प्राकृतिक आत्महत्या बताया। संपूर्ण मर्ग जांच के बाद आरोपित आशीष के खिलाफ 26 अप्रैल को केस दर्ज कर विवेचना में लिया गया। आज रविवार को आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। मामले में अभी जांच जारी है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  27 April 2025

balrampur, Ramanujganj Muslim, terrorist attack

बलरामपुर । 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को रामानुजगंज के मुस्लिम समाज के द्वारा शहर के जामा मस्जिद से रैली निकाल कर आतंकवादी हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में रामानुजगंज के मुस्लिम समाज में भी भारी आक्रोश देखा गया। रामानुजगंज के मुस्लिम समाज के लोगों ने शहर के जामा मस्जिद में जुम्मे की नमाज अदा करने के बाद जामा मस्जिद से रैली निकालकर पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए लरंगसाय चौक पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका।   अंजुमन कमेटी के सेक्रेटरी मो. खालिक अहमद ने बताया कि, इस प्रकार की घटनाएं किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जा सकती और आतंक फैलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। दुःख की इस घड़ी में हम सभी पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने और परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करते है। और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना करते हैं। ऐसी घटनाएं हमारे देश की एकता और अखंडता को नहीं डिगा सकतीं।   अंजुमन कमेटी के सदस्य जमरूद्दीन मंसूरी ने कहा कि, छोटी मानसिकता वाले आतंकवादियों ने पर्यटकों की हत्या की है, जिसका रामानुजगंज के मुस्लिम समाज कड़ी निंदा करती है। किसी भी सूरत में आंतकवादियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि आतंकवादियों के इस कायराना हरकत पर कड़ी से कड़ी और कठोर से कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। जिस तरह से उन्होंने भारत के निहत्थे सैलानियों पर वार किया है वैसे ही खून का बदलाव खून से लेना चाहिए ताकि अगली बार कोई भी आतंकवादी भारत में हमला करने से पहले हजार बार सोचे।   इस विरोध प्रदर्शन में जमरूद्दीन मंसूरी, खलीक अहमद, कदम रसूल, नइम मंसूरी, बिलाल अंसारी, तौकीर रजा, एजाज अंसारी, कलाम मंसूरी, सद्दाम मंसूरी, मोहम्मद तेज, इरफान मंसूरी, इसरार खान शाहबाज खान, जावेद अंसारी, एहसान अंसारी, असलम अंसारी, मुबारक अंसारी, सलमान खान, इम्तियाज़ खान (बड़कू), शहाबुद्दीन खलीफा, मो. रागिब खान, सनी मंसूरी शहित सैकड़ो की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  25 April 2025

balrampur, Villagers facing, approached the minister

बलरामपुर । कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने रविवार शाम को बलरामपुर ब्लाक के कोचली में ग्रामीणों से मुलाकात की। गांववालों से शासन की योजनाओं के संबंध में जानकारी ली। चर्चा के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने लो वोल्टेज की समस्या से हो रही परेशानी से अवगत कराया। लो वोल्टेज के कारण सिंचाई पंपों का उपयोग नहीं हो पाने तथा बैंकों का कामकाज भी प्रभावित होने की शिकायत की गई। मंत्री नेताम ने विश्वास दिलाया कि जल्द से जल्द लो वोल्टेज की समस्या को दूर कराएंगे।   डवरा में प्रस्तावित सब स्टेशन के कार्य को गति देने हेतु अधिकारियों को निर्देशित करेंगे। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य अनीता मरकाम, जनपद सदस्य श्रीमुनि, कोचली सरपंच रानो, डोरा सरपंच प्रेमसाय, डुमरखोला सरपंच जीतन राम, उप सरपंच महेंद्र गुप्ता, अज्जू गुप्ता, अमित जायसवाल, अर्जुन, मोंटी, प्रेमलाल, महेश काशी, मुलायम, बंशी यादव, हरि नारायण गुप्ता, जतन राम, महेंद्र पोया उपस्थित रहे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 April 2025

balrampur,  motorcycle went out , bridge

बलरामपुर । बलरामपुर जिले के वन वाटिका के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पुल के नीचे बने नाले में जा गिरी। जिससे विजयनगर निवासी राजेंद्र भुइयां की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना राहगीरों द्वारा रामानुजगंज पुलिस को मिली। जानकारी मिलने के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित करने के बाद पीएम के लिए रामानुजगंज सीएचसी भेज दी है।   मिली जानकारी के अनुसार, राजेंद्र भुइयां (38 वर्ष) किसी काम को लेकर शनिवार सुबह रामानुजगंज आए थे। लौटने के क्रम में वन वाटिका के आगे मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पुल के नीचे करीब बीस फीट नाले में जा गिरी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। करीब सुबह के दस बजे राहगीरों के द्वारा इसकी सूचना रामानुजगंज पुलिस को दी गई। जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नाले से बाहर निकाली। राजेंद्र के सिर में चोट के निशान मिले है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है।   इस मामले में रामानुजगंज थाना प्रभारी अजय साहू ने बताया कि मर्ग इंटीमेशन की कार्रवाई के बाद पीएम करवाया जा रहा है। मौत का स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा। आगे की कार्रवाई पीएम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 April 2025

balrampur,  assaulted and abused ,Patwari was arrested

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के ग्राम जौराही में भूमि सीमांकन करने गए पटवारी के साथ मारपीट और जाती सूचक गाली गलौच करने वाले आरोपित को पुलिस ने आज शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।   पुलिस के द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पीड़ित पटवारी मोहन राम (42 वर्ष) कुसमी निवासी ने 17 मार्च को रघुनाथनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उन्होंने बताया कि तहसीलदार के द्वारा जारी ज्ञापन 8 मार्च के परिपालन में ग्राम जौराही स्थित वाद भूमि खसरा नंबर 593/1 एवं 593/2 का सीमांकन करने के लिए गए थे। सीमांकन के दौरान चौहदी काश्तकार खसरा नंबर 239 के भू स्वामी देवलाल के द्वारा सीमांकन कार्य में बाधा उत्पन्न कर मारपीट के साथ जाती सूचक गाली गलौच किया और जान से मारने की धमकी दी।   लिखित शिकायत के बाद रघुनाथनगर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में जुट गई। जांच के दौरान आरोपित देवलाल यादव (28 वर्ष) के विरुद्ध सबूत पाए जाने के बाद आज गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 April 2025

balrampur, Truck-pickup collision, one seriously injured

बलरामपुर। जिला मुख्यालय से लगभग पांच किलोमीटर दूर डुमरखी ढाबा पुल के पास सोमवार देर शाम पिकअप और ट्रक में भिड़ंत हो गई।  हादसे में ट्रक चालक को गंभीर चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार सामरी से बाक्साइट लोड कर ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीसी 1530 का चालक गढ़वा मेराल जा रहा था। रास्ते में डुमरखी ढाबा के पास पुलिया पर रामानुजगंज से अंबिकापुर की ओर जा रहे पिकअप क्रमांक जेएच 03 एआर 0489 से टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रक चालक फिरोज अंसारी (40 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया।हादसे के बाद मार्ग पर जाम भी लग गया, दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। आसपास के लोगों ने ट्रक चालक को बाहर निकाला और तुरंत सूचना हाइवे पेट्रोलिंग टीम को दी। इस पर यातायात प्रभारी विमलेश देवांगन के नेतृत्व में हाइवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और आवागमन बहाल कराया। साथ ही घायल ट्रक चालक को इलाज हेतु अस्पताल भेजा। आधे घंटे से लगे जाम को क्लीयर कराकर आवागमन बहाल कराने में हाइवे पेट्रोलिंग टीम के अमित मिंज, गिरवर सिंह के अलावा स्थानीय व्यक्ति नवीन गुप्ता, दीपक प्रजापति, बिट्टू व पुष्कर कुमार का सहयोग रहा।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 April 2025

balrampur,  NH construction , shortage of workers

बलरामपुर । एनएच 343 निर्माण के लिए वर्षों की प्रतीक्षा के बाद पेड़ों की कटाई को लेकर अनुमति मिल गई, लेकिन अब क्लियरेंस मिलने के बाद फिर से पेड़ कटाई के कार्य धीमा हो गया है। ऐसे में निर्धारित समय पर निर्माण कार्य पूर्ण होंगे इसे लेकर भी अब संशय की स्थिति बनी हुई है।   उल्लेखनीय है कि एनएच 343 पर अंबिकापुर से लेकर बलरामपुर जिले के रामानुजगंज के बीच तीन खंडों में सड़क निर्माण की अनुमति शासन से प्रदान की गई है। एनएच विभाग के अधिकारियों के अनुसार 110 किलोमीटर में से पहले चरण के लगभग 14 किलोमीटर के लिए 144 करोड़, दूसरे चरण में लगभग 49 किलोमीटर के लिए 397 करोड़ और तीसरे चरण के 29 किलोमीटर के लिए लगभग 199 करोड रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है।   मिली जानकारी के अनुसार, कुल 740 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिलने के बाद 24 करोड़ रुपये की राशि वन विभाग को पेड़ों की कटाई के लिए प्रदान की गई और फारेस्ट क्लियरेंस मिलने के बाद पेड़ों की कटाई प्रारंभ की गई, लेकिन वर्तमान में पेड़ों की कटाई धीमी हो गई है। यही स्थिति रही तो पेड़ों की कटाई में वर्षों का समय लग जाएगा और जब तक पेड़ों की कटाई कर ठेकेदार को क्लियरेंस नहीं मिलता है ठेकेदार द्वारा काम शुरू नहीं किया जाएगा।   इसके साथ ही पेड़ों की कटाई के लिए मजदूर भी कम लगाए गये हैं, जिससे काम धीमी गति से चल रहा है। हालांकि पेड़ों की कटाई में देर को लेकर वन विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि वन क्षेत्र की तुलना में शहरी क्षेत्र में पेड़ों के माध्यम से विद्युत सप्लाई का इतना जाल फैला है कि पेड़ों के काटने में कठिनाई हो रही है। पेड़ कटाई के लिए विद्युत सप्लाई बाधित होने पर विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती है। इस बीच एनएच 343 की जर्जर सड़क के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।   एनएच पर 60 किमी से अधिक लम्बी सड़क जर्जर हो चुकी है और लोग आए दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे है इसके साथ ही लोगों को 3 घंटे का सफर तय करने में 5 घंटे लग रहा है। वर्तमान में लोग प्रतापपुर मार्ग से आवागमन कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें 15 किमी से अधिक लम्बी दूरी तय करनी पड़ रही है। एनएच के अधिकारियों का कहना है कि पेड़ों की कटाई पूर्ण होने के बाद ही सड़क का निर्माण शुरू होगा।   डीएफओ अशोक तिवारी ने शनिवार को बताया कि पेड़ों की कटाई का कार्य जारी है। फिलहाल महुआ का सीजन चल रहा है इसलिए मजदूर मिलने में दिक्कत हो रही है। श्रमिकों की उपलब्धता होने के बाद पेड़ों की कटाई में तेजी आएगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  12 April 2025

balrampur, Villager dies, Ramanujganj forest area

बलरामपुर । बलरामपुर जिले में वन्य जीव और मनुष्य के बीच संघर्ष जारी है। रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के ग्राम चाकी बस्ती में अपने बच्चों के लिए खाना ले जा रहे ग्रामीण को हाथी ने पटककर मार डाला। जानकारी मिलने के बाद वन विभाग और पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है।   मिली जानकारी के अनुसार, रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के ग्राम चांदो के बस्कटिया जंगल के पास मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे देवनारायण सिंह (42 वर्ष) चाकी निवासी अपने बच्चों के लिए खाना लेकर जा रहे थे। तभी पास के जंगल से अचानक हाथी बाहर निकला और देवनारायण को पीछे पटककर मार डाला। आसपास महुआ एकत्रित कर रहे ग्रामीण डर कर भाग गए और इसकी सूचना वन विभाग को दिए। जानकारी मिलने के बाद वन विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। इधर, घटना के बाद पूरे क्षेत्र में डर का माहौल है।   रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के एसडीओ संतोष पांडेय ने बताया कि आज सुबह करीब 4 बजे धमनी रेंज से हमारे रेंज में एक लोनर हाथी प्रवेश किया था। इसके बाद शिवपुर, फुलवार होते हुए कंपार्टमेंट नंबर पी 3470 में हाथी रुका हुआ था। हाथी अचानक वहां से बीस किलोमीटर दूर स्थित चाकी बस्ती पहुंच गया। जहां एक ग्रामीण जो अपने बच्चों के लिए खाना लेकर जा रहा था। इसी बीच हाथी ने ग्रामीण पर हमणा कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजन को विभाग की तरफ से 25 हजार रुपये  तत्कालीन सहायता राशि दी गई है। बाकी बचे 5 लाख 75 रुपये पीएम रिपोर्ट आने के बाद परिजनों के खाते में राशि डाल दी जाएगी।   आगे उन्होंने कहा कि वन विभाग के द्वारा जहां भी हाथी जा रहा है, वहां आसपास के ग्राम पंचायतों में मुनादी करवाई जा रही है। लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि जंगल में महुआ चुनने न जाएं और हाथी दिखे तो तुरंत वन विभाग को सूचना दें।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  8 April 2025

balrampur,   innocent died ,well in Kusmi

बलरामपुर । बलरामपुर जिले के विकासखंड कुसमी में एक दस वर्षीय बच्ची का कुएं में गिरने से मौत हो गया है। रामनवमी के त्योहार के दिन पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर आज पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस जांच में जुट गई है।   कुसमी पुलिस के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार बीते शाम को सुप्रिया कश्यप (10 वर्ष) बाजार पारा निवासी खेलते-खेलते घर से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक कुएं में जा गिरी। आसपास के लोग रामनवमी जुलूस देखने गए हुए थे। जिससे इस घटना के बारे में किसी को पता नहीं चला और उसकी मौत हो गई। शाम करीब पांच बजे पिता हीरालाल कश्यप रामनवमी जुलूस देखकर अपने घर वापस लौटने के बाद अपनी बेटी की तलाश में जुट गए। रात करीब आठ बजे सुप्रिया का शव कुएं में मिला। जिसके बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया है। सूचना पर तत्काल पहुंची कुसमी पुलिस ने शव को निकाल आगे की कार्रवाई में जुट गई।   कुसमी थाना के एसआई डाकेश्वर सिंह ने सोमवार को बताया कि इस मामले में पंचनामा और मर्ग कायम करने के बाद आज शव को पोस्टमार्टम के लिए कुसमी सीएचसी भेज दिया गया है। पुलिस जांच में जुट गई है। आगे की कार्रवाई पीएम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 April 2025

balrampur,  trailer and motorcycle, young man dies

बलरामपुर । बलरामपुर जिले के त्रिकुंडा थाना अंतर्गत पुराना बाजार के पास ट्रेलर और मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रेलर चालक फरार है। इधर आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रख चक्का जाम कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, बलरामपुर जिले के त्रिकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना बाजार के पास रविवार सुबह करीब 9.15 बजे ट्रेलर और मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार पिंटू सोनी (23 वर्ष) अपनी घर की ओर लौट रहे थे तभी मेन चौराहा के पास रामानुजगंज की ओर से आ रही ट्रेलर की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रेलर चालक फरार हो गया है। परिजनों ने किया चक्का जाम आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया। जिससे रामानुजगंज-वाड्रफनगर मुख्यमार्ग में वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर पहुंची त्रिकुंडा थाना पुलिस ने परिजनों समझा-बुझाकर करीब आधे घंटे के बाद जाम खुलवाया।   जांच में जुटी पुलिस   त्रिकुंडा थाना प्रभारी राम नगीना यादव ने बताया कि इस मामले एफआईआर दर्ज कर ली गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज सीएचसी भेज दिया गया है। पुलिस फरार ट्रेलर चालक की तलाश में जुट गई है। 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 April 2025

balrampur,  devotees offered prayers , Kanhar river

बलरामपुर । जिले के रामानुजगंज में चार दिवसीय चैती छठ उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद संपन्न हो गया। लोक आस्था का महापर्व के आखिरी दिन व्रतियों ने छठी मईया की आराधना करके परिवार की मंगल कामना की। 1 अप्रैल को नहाए खाए के साथ शुरू हुआ चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व आज शुक्रवार की सुबह के अर्घ्य के साथ संपन्न हो गया। छठ व्रतियों ने निर्जला व्रत के बाद पारण किया। पुलिस बल और नगर पालिका की ओर छठ घाट में पूजा को लेकर कई इंतजाम किए गए थे।   आज शुक्रवार को रामानुजगंज की जीवनदायिनी कन्हर नदी के तट पर श्रद्धालु सुबह 5 बजे जुटना शुरू हो गए थे। पुरुष और महिलाओं ने अपने सिर पर फल की टोकरी रख छठ घाट की ओर जाते दिखे। 6 बजे जैसे ही सूर्य की पहली किरण दिखाई दी व्रतियों ने अर्घ्य देकर पूजा संपन्न किया। इसके बाद व्रतियों ने 48 घंटे बाद निर्जला व्रत तोड़ा।   रामानुजगंज निवासी व्रती आरती राज बताती हैं कि यह पर्व हिंदू के लिए आस्था का प्रतीक है। छठी मईया सभी की मनोकामना पूरी करतीं हैं। आज सुबह के अर्घ्य के बाद लोक आस्था का महापर्व संपन्न हो गया है। रामानुजगंज की उत्तरवाहिनी कन्हर नदी में आज हम सभी व्रतियों ने 48 घंटे का निर्जला व्रत खत्म किया है। सब खुशी और स्वस्थ रहें यही मां से मनोकामना है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 April 2025

  Balrampur,  elephant trampled , death

बलरामपुर । बलरामपुर जिले में हाथी से मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मक्के की फसल को पहरा करने के दौरान हाथी के हमले से युवक की मौत हो गई है। आज लगातार चौथे दिन हाथी के हमले से यह चौथी मौत है। मामला सेमरसोत अभ्यारण अंतर्गत ग्राम पंचायत घाघरा का है।   मिली जानकारी के अनुसार, सेमरसोत अभ्यारण अंतर्गत कोदौरा वनपरिक्षेत्र के ग्राम पंचायत घाघरा में आज गुरुवार की अहले सुबह हाथी के हमले में दिनेश पोया (36 वर्ष) का मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक दिनेश पोया मक्के के फसल की पहरेदारी के लिए सोया हुआ था। सुबह करीब 3 बजे हाथी को देख दिनेश पोया और अन्य दो ग्रामीण जान बचाकर भागने लगे।  दिनेश भाग नहीं पाया और हाथी ने उसपर हमला कर पटक कर मार डाला । जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी। मौके पर पुलिस पंचनामा करवाने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।   कोदौरा रेंज के आरएफओ अजय सोनी ने बताया कि विभाग के द्वारा मृतक की पत्नी काे 25 हजार रुपए तत्कालीन सहायता राशि प्रदान की गई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद बची हुई राशि दी जाएगी। आगे उन्हाेंने कहा हमारे यहां यह सिंगल हाथी विचरण कर रहा है। जो बटौरा से होते हुए घाघरा आया था अब रणहत की ओर चला जाएगा। वन विभाग के द्वारा लोगों को जंगल की ओर न जाने की सलाह लगातार दी जा रही है।   उल्लेखनीय है कि, हाथी के हमले से यह चौथी मौत है। इससे पूर्व रामानुजगंज वनपरिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम फुलवार में सोमवार शाम को दंपति गेहूं की फसल कटाई कर रहे थे तभी हाथी ने दोनों दंपति पर हमला कर घायल कर दिया था। जिसके बाद मंगलवार की सुबह महिला की मौत हो गई थी। फुलवार में हमला करने के बाद हाथी रामपुर पहुंचा। तड़के सुबह करीब 3 बजे महुआ चुनने गए दुर्गा प्रसाद (48वर्ष) को हाथी ने पटक पटककर मार डाला। हाथी ने तीसरा हमला बुधवार को महुआ चुनने गई महिला को मार डाला था। आज हाथी से यह चौथी मौत है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  3 April 2025

balrampur, Terror of elephant, woman   death

बलरामपुर । बलरामपुर जिले में हाथी और मनुष्य के बीच संघर्ष लगातार जारी है। आज फिर हाथी ने महुआ चुनने गई महिला को पटक पटककर मार डाला। घटना बुधवार सुबह करीब 6.30 बजे की है। बीते तीन दिनों में यह हाथी के हमले से तीसरी मौत है। पूरी घटना शंकरगढ़ वन परिक्षेत्र के ग्राम नावापारा के जोताड़ जंगल की है।   प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शंकरगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जगिमा निवासी गिद्दी पहाड़ी कोरवा (50वर्ष) अन्य ग्रामीणों के साथ आज बुधवार की सुबह 6.30 बजे महुआ चुनने गई थी। महुआ चुनने के बाद नावापारा के जोताड़ जंगल से बाहर निकलने के दौरान हाथी ने ग्रामीणों को दौड़ाया। बाकी सभी ग्रामीण अपनी जान बचाकर भाग गए। लेकिन गिद्दी (मृतका) हाथी के चपेट में आ गई। हाथी ने महिला को सूंड से उठाकर पटक-पटककर मार डाला। जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। जानकारी मिलने के बाद वन अमला मौके पर पहुंचा। पुलिस ने शव पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।   शंकरगढ़ रेंजर आशा मिंज ने बताया कि हाथी के हमले से कैजुअलिटी हुई है, महिला जंगल के बहुत अंदर तक चली गई थी। लगातार लोगों को जागरूक भी किया जा रहा था। मृतक के परिवार को 25 हजार रुपये की तत्कालीन सहायता राशि दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बाकी 5 लाख 75 हजार रुपये मुआवजा राशि दे दी जाएगी। आगे उन्होंने बताया कि अकेला लोनर हाथी इस क्षेत्र में विचरण कर रहा है। जो आज शाम तक राजपुर की ओर निकल जाएगा।   उल्लेखनीय है कि, हाथी के हमले से यह तीसरी मौत है। इससे पूर्व रामानुजगंज वनपरिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम फुलवार में सोमवार शाम को दंपति गेहूं की फसल कटाई कर रहे थे तभी हाथी ने दोनों दंपति पर हमला कर घायल कर दिया था। जिसके बाद मंगलवार की सुबह महिला की मौत हो गई थी। फुलवार में हमला करने के बाद हाथी रामपुर पहुंचा। तड़के सुबह करीब 3 बजे महुआ चुनने गए दुर्गा प्रसाद (48वर्ष) को हाथी ने पटक पटककर मार डाला। आज बुधवार को हाथी से ये तीसरी मौत है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 April 2025

balrampur,Crowds of devotees ,Maa Mahamaya temple

बलरामपुर । नवरात्र के तीसरे दिन रामानुजगंज स्थित मां महामाया मंदिर में मां चंद्रघंटा की पूजा हुई। मंगलवार सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। बीते रविवार से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है। 9 दिनों तक देवी के मंदिरों में इसी तरह भक्तों की भीड़ देखने को मिलेगा।   आज तीसरे दिन माता रानी की मंदिरों में माता चंद्रघंटा की पूजा की गई। इसी तरह मां के अलग-अलग रूपो की पूजा की जाएगी। नवरात्र की शुरुआत से रामानुजगंज में मां महामाया मंदिर में भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया है। श्रद्धालु सुबह से ही माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे है।   बलरामपुर जिले में कई देवी मंदिर है। इन सभी मंदिरों में नवरात्र को लेकर भक्तों की भीड़ सैकड़ों की तादाद में देखने को मिलती है। रामानुजगंज स्थित मां महामाया सभी श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी करतीं हैं। महामाया मंदिर में नवरात्र को लेकर संध्या में माता रानी की भजन का आयोजन किया जाता है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 April 2025

balrampur, Elephant attacked, husband and wife

बलरामपुर । रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज अंतर्गत ग्राम फुलवार के छतवा सर्किल में हाथी के हमले से दोनों पति पत्नी घायल हो गए है। गेहूं की फसल काटने के दौरान हाथी ने हमला कर दिया। जिसमें हाथी ने महिला के एक झटके में हाथ को उखाड़ डाला। जबकि पति की कमर में चोट आई है। वन विभाग के द्वारा दोनों को रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। वन विभाग के द्वारा इलाज के लिए 50 हजार रुपये की तत्कालीन सहायता राशि मुहैया कराई गई है। रामानुजगंज वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार बीते शाम को रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज के छतवा सर्किल के ग्राम फुलवार में गेहूं की फसल काटने के दौरान शाम करीब 6.30 से 7 बजे के बीच हाथी ने अस्मीना बीबी और उस्मान अहमद के ऊपर हमला कर दिया। जिसमें दोनों पति-पत्नी घायल हो गए। हमले में उस्मान के कमर में चोट आई है। जबकि अस्मीना बीबी के हाथ को गजराज ने एक झटके में उखाड़ डाला है। सूचना पर पहुंची वन विभाग ने दोनों को आनन-फानन में रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। वहीं वन विभाग के द्वारा इलाज के लिए 50 हजार रुपये तत्कालीन सहयोग राशि मुहैया कराई गई है।   डिप्टी रेंजर विजय सिंह ने बताया कि उस्मान अहमद और उनकी पत्नी दोनों अपने खेत में गेहूं की फसल काट रहे थे। इसी दौरान हाथी के हमले से दोनों बुरी तरह से घायल हो गए है। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। 50 हजार रुपये की तत्कालीन सहायता राशि वन विभाग की ओर से इलाज के लिए मुहैया कराई गई है। हाथी विचरण के संबंध वन विभाग की ओर से क्षेत्र में लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा था।   आगे उन्होंने बताया कि कुल दस हाथी इस क्षेत्र में विचरण कर रहे है। हाथी दो दल में बंटे हुए है। एक में नौ हाथी का दल है और दूसरे में एक लोनर हाथी शामिल है। आमजन से यहीं अपील है कि शाम ढलते ही जंगल की ओर न जाए और हो सके तो बच्चे और बूढ़े को पक्के मकान में ही रखें।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 April 2025

balrampur, Congressmen staged , privatization

बलरामपुर/सूरजपुर । जिले के सहकारी शक्कर कारखाने को प्रस्तावित निजीकरण करने के विरोध में बीते शनिवार को पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान टीएस सिंहदेव ने जमकर सरकार पर निशाना साधा।   केरता स्थित सहकारी शक्कर कारखाना को प्रस्तावित निजीकरण करने के विरोध में शनिवार काे प्रदर्शन के दौरान पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि सहकारी शक्कर कारखाना में साढ़े चार हजार से ज्यादा पंजीकृत सदस्य हैं, लेकिन बिना किसी की सहमति के शक्कर कारखाना को निजीकरण करने की सरकार तैयारी कर रही है। जिससे क्षेत्र का विकास रुकेगा और किसानों के लिए परेशानी होगी। उन्होंने आगे कहा सरकार की नीतियों के कारण शक्कर कारखाना घाटे में है। ऐसा कोई कारण नहीं है कि कारखाने को सहकारी क्षेत्र में न चलाया जाएगा।   प्रदर्शन के बाद कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और निजीकरण के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया है। ज्ञापन में कहा गया है कि नियमानुसार दो तिहाई बहुमत के साथ प्रस्ताव पर ही सहकारी क्षेत्र के कारखाने को निजी क्षेत्र में दिया जा सकता है। नियम विरूद्ध तरीके से कारखाने के निजीकरण की कोशिश की जा रही है। इसका कांग्रेस विरोध करती है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 March 2025

balrampur, Tiger seen crossing, Kudargarh

बलरामपुर/सूरजपुर । जिले के चंपाजाेर के जंगल में बाघ का सड़क पार करते वीडियाे साेशल मीडिया पर तेजी से वायरल हाे रहा है। स्थानीय ग्रामीणाें की मानें ताे, यहां हर साल नवरात्रि के समय इस क्षेत्र में बाघ का विचरण हाेता है। बाघ का कथित वीडियाे वायरल हाेने से क्षेत्र में डर का माहाैल है।   जिले के कुदरगढ़ धाम में चैत्र नवरात्र के अवसर पर 15 दिवसीय मेला का आयाेजन किया जाता है। साथ ही तीन दिवसीय महाेत्सव का भी आयाेजन हाेता है।बताया जा रहा है कि बाघ की माैजूदगी वाले इलाके से कुदरगढ़ मंदिर की दूरी महज 15 किलाेमीटर है, जिसके मद्देनजर कुदरगढ़ लाेक न्यास ट्रस्ट, जिला प्रशासन और वन विभाग अलर्ट माेड पर है। आशंका जताई जा रही है बाघ मंदिर क्षेत्र की ओर बढ़ सकता है।   कुदरगढ़ वनपरिक्षेत्र अधिकारी नरेंद्र गुप्ता ने आज रविवार काे बताया कि, गुरू घासीदास राष्ट्रीय उघान क्षेत्र से लेकर 40 से 50 किलाेमीटर के दायरे में बाघ विचरण कर रहा है। हालांकि, अब तक बाघ के द्वारा किसी काे हानि नहीं पहुंचाया गया है और वन विभाग की टीम बाघ पर लगातार नजर रख रही है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 March 2025

balrampur,Panchayat secretaries,strike continues

बलरामपुर । जिले के राजपुर में पंचायत सचिव संघ बीते 17 मार्च से अपनी एक सूत्री मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। पंचायत सचिव संघ की राजपुर इकाई 1995 से कार्यरत पंचायत सचिवों को शासकीयकरण की मांग को लेकर आठ दिनों से हड़ताल में डटे हुए हैं। इधर, पंचायतों का कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है। ग्रामीण अपने काम के लिए पंचायत भवन पहुंच रहे हैं, लेकिन बिना काम कराए वापस लौट रहे हैं।   राजपुर सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अशोक कुमार ने आज सोमवार को बताया कि विधानसभा चुनाव में मोदी की गारंटी में वर्ष 1995 से कार्यरत पंचायत सचिवों को शासकीयकरण करने का वादा किया गया था। इस संबंध में बीते वर्ष जुलाई महीने में मुख्यमंत्री के द्वारा सचिवों को शासकीयकरण करने का भरोसा दिया गया था। बीते वर्ष 16 जुलाई को सीएम के द्वारा जारी घोषणा में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा समिति गठन कर 30 दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए अल्टीमेटम भी दिया गया था।   आगे उन्होंने कहा आदेश के परिपालन में कमेटी द्वारा पंचायत सचिवों के शासकीयकरण के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दिया गया है। जिस पर पंचायत सचिवों को विश्वास था कि रिपोर्ट अनुसार बजट सत्र में शासकीयकरण का सौगात सचिवों को प्रदान किया जायेगा लेकिन बजट सत्र में यह वादा झूठा साबित हुआ। इस विषय पर सरकार द्वारा कोई पहल नहीं करने के कारण पूरे प्रदेश के पंचायत सचिव आक्रोशित है। सचिव संघ हड़ताल तभी समाप्त करेंगे जब सचिवों की शासकीयकरण की मांग पूरी होगी।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 March 2025

balrampur, gates of Anicut  , water wasted

बलरामपुर । जिले में हुए दो दिन के बारिश से अब फिर मौसम साफ हो गया है और लोगों को प्रचंड गर्मी सताने लगी है। गर्मी के मौसम में एक मात्र जीवनदायिनी कन्हर नदी रामानुजगंज के लोगों की प्यास बुझाती है। इस नदी से लगभग बीस हजार की आबादी निर्भर है। लेकिन जल संसाधन विभाग की लापवाही से अब यह नदी भी सूखने की कगार पर आ गई है। एनीकट के सभी गेट खराब होने के कारण पानी लगातार लीक कर रहा है।   हर वर्ष विभाग गेट की मरम्मत करवाता है कि लेकिन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने के कारण फिर से पानी लीक होने लगता है। जिससे मई-जून महीने में नदी बिल्कुल सुख जाती है। नगर की बीस हजार आबादी इससे प्रभावित होती है। सरहदी क्षेत्र में बहने वाली कन्हर नदी दो राज्यों को जोड़ती है। कन्हर के किनारे बसे दोनों राज्यों के लोग इसी नदी से अपनी प्यास बुझते है। अगर लीकेज को जल्द ठीक नहीं करवाया गया तो, एक से दो महीने में नदी पूरी तरह से सुख जाएगी।   इस विषय में आज रविवार को जल संसाधन विभाग के एसडीओ जीडी गैंडरे ने बताया कि कुछ दिन पहले काली मिट्टी डालकर देशी जुगाड़ से मरम्मत करवाया गया था। लीकेज कम हुआ था। कल फिर इसे देखते है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  23 March 2025

balrampur, Panchayat secretaries

बलरामपुर । पंचायत सचिव संघ ने शासकीयकरण की मांग को लेकर 17 मार्च से कुसमी के दुर्गा बाड़ी पर अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। इससे पंचायतों का कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है। ग्रामीण अपने काम के लिए पंचायत भवन पहुंच रहे हैं, लेकिन बिना काम कराए वापस लौट रहे हैं।   प्रदेश महासचिव सूरजमल सोनी ने आज शनिवार को बताया कि चुनाव के दौरान मोदी की गारंटी वाले घोषणा पत्र में पंचायत सचिवों को 100 दिन के भीतर शासकीयकरण करने का वादा किया गया था, लेकिन सरकार ने अब तक इस पर अमल नहीं किया। इसी कारण सचिव संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। जब तक मांग पूरी नहीं होगी, हड़ताल जारी रहेगी।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 March 2025

balrampur, Uncle and nephew ,motorcycle

बलरामपुर । जिले के विजयनगर चौकी अंतर्गत ग्राम महावीरगंज में शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में मृत दोनों लोगों की शिनाख्त आज शनिवार को पुलिस के द्वारा कर ली गई है। दोनों लखपति पोया, (40 वर्ष) रामाशंकर पोया, (45 वर्ष) रघुनाथनगर थाना अंतर्गत ग्राम जनकपुर के निवासी थे। दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा थे।   ज्ञात हो, बीते शुक्रवार दोपहर करीब 2.30 बजे रामाशंकर अपनी बेटी की शादी की कार्ड बांटकर दोनों चाचा-भतीजा लौट रहे थे। इसी दौरान विजयनगर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत महावीरगंज के उड़ू नाला के पास विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिसके बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पीएम के बाद बॉडी को आज परिजनों को सौंप दिया गया है।विजयनगर पुलिस चौकी प्रभारी अश्विनी सिंह ने बताया कि इस मामले में अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस फरार आरोपित की तलाश में जुट गई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 March 2025

balrampur,  temperature dropped, unseasonal rain

बलरामपुर । जिले में कल गुरुवार से रुक-रुक हो रही बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। पारा गिरने से लोगों को अब ठंड का एहसास हो रहा है। आज शुक्रवार को सुबह से हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। आज सुबह से ही बादल छाएं है। जिसके कारण तपती गर्मी से अब लोगों को राहत मिलने लगी है।   मौसम विभाग के अनुसार, आज शुक्रवार को हुए बारिश के कारण न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं आज अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, कल के मुकाबले आज 4 डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं 5 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के कारण अब लोगों को फिर से ठंड का एहसास होने लगा है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 March 2025

balrampur, Weather , Balrampur district

बलरामपुर । बलरामपुर जिले में मौसम ने करवट ली है। दो-तीन दिन लगातार प्रचंड गर्मी की मार से आज गुरुवार लोगों को गर्मी से राहत मिली गई है। दोपहर एक बजे से लगातार हुई दो घंटे की रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। बारिश के बाद तेज चिलचिलाती धूप से आज लोगों को राहत मिल गई है।   मौसम विभाग के अनुसार, आज हुए बारिश के कारण न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। जिले में मार्च महीने में ही मई-जून जैसी गर्मी पड़ रही थी। लगातार हुई दो घंटे की रिमझिम बारिश के कारण लोगों गर्मी से राहत मिली है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  20 March 2025

balrampur, Bharatiya Mazdoor Sangh, six point demands

बलरामपुर । भारतीय मजदूर संघ के देशव्यापी आंदोलन के तहत जिला इकाई के द्वारा संघ के प्रदेश अध्यक्ष शोभा सिंह देव, संभाग प्रभारी प्रत्यूष केसरी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ की जिला अध्यक्ष प्रियंका मानिकपुरी के नेतृत्व में छह सूत्रीय मांग को लेकर मंगलवार की शाम को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन बलरामपुर स्थानीय साप्ताहिक बाजार परिसर में किया गया। भारतीय मजदूर संघ के द्वारा छह सूत्री मांगों के समर्थन में तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा।   भारतीय मजदूर संघ के संभाग प्रभारी प्रत्यूष केसरी ने आज बुधवार को बताया कि भारतीय मजदूर संघ की छह सूत्रीय मांगे हैं जिनमें ईपीएस 95 की न्यूनतम पेंशन 5000 तत्काल की जाए व अंतिम तौर पर वेतन का 50 प्रतिशत व महंगाई राहत पेंशन का भुगतान किया जाए। सार्वजनिक संपत्ति की बिक्री पर तत्काल रोक लगाई जाए। बीमा वित्तीय क्षेत्र में 100 प्रतिशत विदेशी निवेश पर रोक लगाई जाए। स्कीम वर्कर्स को सरकारी कर्मचारियों के समान वेतन व सामाजिक सुरक्षा दी जाए। असंगठित क्षेत्र हेतु पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई जाए। केसरी ने बताया कि मांगों के समर्थन में भारतीय मजदूर संघ जिला बलरामपुर रामानुजगंज के द्वारा केंद्रीय वित्त मंत्री के नाम ज्ञापन भी सौपा गया है। उन्होंने कहा कि हमारी सभी छह मांग जायज है सरकार को तत्काल मान लेनी चाहिए।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 March 2025

balram, Proposal sent , Balrampur district

बलरामपुर । आबकारी विभाग के द्वारा बलरामपुर जिले में छह नवीन विदेशी मदिरा दुकानों की स्वीकृति के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। यदि स्वीकृत हो जाती है तो पहले से जहां पांच विदेशी मदिरा दुकान संचालित हो रही है वहीं जिले में कुल 11 विदेशी मदिरा दुकान संचालित होगी।    जिले में पहले से वाड्रफनगर, बलरामपुर, राजपुर, कुसमी एवं रामानुजगंज में विदेशी मदिरा दुकान संचालित हो रही है वहीं आबकारी विभाग के द्वारा नवीन विदेशी मदिरा दुकान के लिए रघुनाथनगर, रामचंद्रपुर, त्रिकुंडा, चांदो, पस्ता, शंकरगढ़ के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। यदि शासन के द्वारा विदेशी मदिरा दुकान खोलने के लिए यहां स्वीकृति प्रदान कर दी जाती है तो जिले में कुल 11 विदेशी मदिरा दुकान संचालित होने लगेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी सुनील सूर्यवंशी ने आज बताया कि जिले में पहले से पांच मदिरा दुकान संचालित हो रही है वहीं छह नवीन विदेशी मदिरा दुकान के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है, स्वीकृति के बाद यहां विदेशी मदिरा दुकान खोले जाएंगे।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  19 March 2025

balrampur, After Holi, ,weather changed

बलरामपुर । होली के बाद बलरामपुर जिले में मौसम अब करवट लेने लगा है। आज सुबह-सुबह हुई रिमझिम बारिश के बाद आसमान में बादल छा गए है। वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। लोगों को प्रचंड गर्मी से अब राहत मिल रहीं है।   मौसम विभाग के अनुसार, आज सोमवार को न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं दिन में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। दिन में कभी धूप तो कभी बादल छाएं रहेंगे। जिससे इसका असर तापमान में दिखाई देगा। जिले में मार्च महीने में ही मई-जून जैसी गर्मी पड़ रही थी। लेकिन कल और आज हुई रिमझिम बारिश के बाद लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिली है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 March 2025

balrampur, People are suffering , viral fever

बलरामपुर । मौसम में हो रहे बदलाव के बीच लोगों को सेहत का ख्याल रखना जरूरी है। वर्तमान समय में दिन में प्रचंड गर्मी और रात में सर्दी हो रही है। बदलते मौसम का असर बच्चे और बूढ़े के ज्यादा ऊपर देखने को मिल रहा है। लोग तेजी से बीमार पड़ रहे है। ऐसे समय स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। जरा सी लापरवाही सेहत के लिए नुकसान साबित हो सकता है।   फाल्गुनी बयार के बीच दिन के मौसम में तेज गरमाहट बढ़ती जा रही है। बलरामपुर जिले में मौसम विभाग के अनुसार दिन का तापमान बढ़कर 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है। वहीं रात का तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह रहा है। दिन और रात के तापमान में करीब 18 डिग्री सेल्सियस के अंतर के कारण लोग सर्दी, जुकाम व बुखार के शिकार हो रहे है।   बलरामपुर ब्लॉक के बीएमओ डॉ. अनुज कुमार टोप्पो ने बताया कि, फिलहाल हम सभी को एक्सपोजर से बचना चाहिए। बेवजह घर से बाहर निकलने से परहेज करें। मौसमी बीमारी को लेकर सभी अस्पतालों में हमारी तैयारियों पूरी हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  15 March 2025

balrampur,Elephants destroyed ,villagers and damaged

बलरामपुर । छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में हाथियों ने शुक्रवार देर रात धमनी रामचंद्रपुर वन परिक्षेत्र के सिलाजू और दोलंगी गांव में हाथियों के दल ने तोड़फोड़ की। हाथियों ने एक किसान के घरों को तहस-नहस कर दिया और खाने पीने के सामान को भारी नुकसान पहुंचाया।जानकारी के अनुसार हाथियों ने सिलाजू में रतु पंडो के घर को क्षतिग्रस्त किया है। घर में रखे बर्तन और खाने-पीने के सामान को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीणों का कहना है कि हाथी उनके घरों में घुसकर अनाज और अन्य सामान बर्बाद कर द‍िया है। वहीं ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोग घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हैं। वन विभाग हाथियों को भगाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अब तक नियंत्रण नहीं पाया जा सका है।वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और हाथियों से दूरी बनाए रखने की अपील की है। वन विभाग का कहना है कि जल्द ही इन हाथियों को वापस जंगल की ओर खदेड़ द‍िया जाएगा।        

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  14 December 2024

balrampur,Couple hit by elephant, one dead

बलरामपुर ।  बलरामपुर विकासखंड के चिलमा ग्राम के समीप सासु नदी पर बन रहे पुलिया के पास शनिवार रात जंगल में हाथी की चपेट में आने से पति की माैत हाे गई है, वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल है। लाेगाें ने घायल काे अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। सूचना पर तत्काल एसडीओ वन रवि शंकर श्रीवास्तव सहित वन अमला पहुंचा और राहत कार्य में जुट गया।   वन व‍िभाग से म‍िली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में हाथी आने के बाद वन विभाग की टीम के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित थे। इस बीच दंपत्ति को लोगों के मना करने के बाद जंगल की ओर चल दिए। जिससे हाथी की चपेट में पति आ गया। हाथी ने अपने सूंड से लपेटकर पति को पटक दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।जानकारी के अनुसार, पस्ता गौठान जंगल के किनारे किनारे होते हाथियों का दल चिलमा की ओर जा रहा था। क्षेत्र में हाथी आने की खबर लोगों को लगते ही ग्रामीण वन विभाग के अमले के साथ सासु नदी पुलिया के पास सैकड़ों की संख्या में एकत्रित थे। इस बीच चमरा कोरवा उम्र 60 वर्ष अपनी पत्नी के साथ देर रात जंगल की ओर जाने लगा। वन विभाग का अमला एवं ग्रामीणों के द्वारा मना किया गया। उसके बाद भी वह जंगल की ओर चला गया। जिससे वह हाथी के चपेट में आ गया। पत्नी घायल है। बताया जा रहा है कि आठ हाथियों का दल है। घटना सुबह तीन बजे की बताई जा रही है। सूचना पर एसडीओ वन रविशंकर श्रीवास्तव सहित वन अमला मौके पर पहुंचा।   रेंजर, राजपुर फॉरेस्ट रेंज महाजन साहू ने बताया क‍ि वन विभाग ने मृतक के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि दिया गया है। पोस्‍पार्टम रिपोर्ट और प्रकरण पूर्ण होने के बाद बाकी मुआवजा राशि भी जल्द दिया जाएगा। वहीं राजपुर फॉरेस्ट टीम के द्वारा हाथियों के मूवमेंट को निगरानी किया जा रहा है, साथ ही वन विभाग के द्वारा ग्रामीणों को जंगल की तरफ नहीं जाने और अपने घरों में सुरक्षित रहने के लिए सलाह देते हुए मुनादी भी करवाया जा रहा है ताकि कोई घटना दोबारा न हो।        

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  17 November 2024

balrampur,Dead body , Panda missing

बलरामपुर । पांच दिनों से लापता विक्रम पंडो की लाश मिल गई है। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने वाले साथ में रहे दूसरे पंडो ने अज्ञात हमलावरों की मार से बचने के लिए जंगल में मृतक के भागने की बात बताई थी। लेकिन पुलिस के पूछताछ में वह सच बयां कर दिया और उसके बताए जगह पर उसकी लाश बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने शव का पाेस्टमार्टम उपरांत आज साेमवार काे परिजनाें काे साैप दिया है। उल्लेखनीय है कि देवलाल पंडो ने 18 अक्टूबर को वाड्रफनगर पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें विक्रम पंडो के साथ कोटराही में चाची के घर से 16 अक्टूबर को रात को लौटते समय चार माेटरसाइकिल सवार अज्ञात हमलावरों के मारपीट करने की बात कही थी। मारपीट से डरकर विक्रम के जंगल की ओर भागने और खुद जान बचाकर किसी तरह घर आने की बात कही थी। लेकिन देवलाल पंडो के बयान में विरोधाभाष इतने थे कि पुलिस पूछताछ में जल्द ही उसने सही कहानी बयां कर दी। पुलिस के बताए अनुसार, देवलाल पंडो और मृतक विक्रम पंडो कोटराही गांव से बकरा चोरी कर 16 अक्टूबर की रात को जंगल के रास्ते आ रहे थे। इसी दौरान शिकार के लिए बिछाए गए विद्युत तार की चपेट में आने से विक्रम पंडो और चोरी के बकरे की मौके पर मौत हो गई। वहीं तार की चपेट में आने से घायल देवलाल किसी तरह से घर पहुंचने में कामयाब रहा। दो दिनों तक विक्रम के घर नहीं पहुंचने पर उसके परिजन पूछताछ करने जब विक्रम के पास पहुंचे तो उसने गुमराह करने के लिए अज्ञात हमलावरों के मारपीट करने की कहानी गढ़ डाली और पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते समय इसी कहानी को दोहरा दिया। लेकिन कहानी ज्यादा देर टिक नहीं पाई और हकीकत सामने आ गई। पुलिस अब जंगल से विक्रम का शव बरामद करने के बाद घटना की तह तक पहुंचने के लिए पाेस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  21 October 2024

raipur, Soldier opened fire , CAF camp

बलरामपुर /रायपुर । छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के सामरी थाना क्षेत्र के भुताही मोड़ पर स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के कैंप में बुधवार सुबह एक जवान ने अपनी इंसास रायफल से अपने साथियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस घटना में दो जवानों की मौत हो गई और दो जवान गंभीर  रूप से घायल हैं। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल घटनास्थल पर पहुंचे।   बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में झारखंड की सीमा से लगे क्षेत्रों में नक्सली गतिविधियों को देखते हुए भूताही गांव में सीएएफ का शिविर लगा है। भुताही शिविर में सीएएफ की 11वीं बटालियन तैनात हैं। जानकारी के अनुसार बुधवार को करीब 11.30 बजे सीएएफ के जवान अजय सिदार ने अपने साथियों पर इंसास सर्विस रायफल से अंधाधुंध गोलियां चला दीं। गोलियां चलने की आवाज सुनकर भागकर मौके पर पहुंचे जवानों ने अजय सिदार को पकड़कर काबू में किया। गोली लगने से जवान रुपेश पटेल की मौके पर मौत हो गई है। वहीं संदीप पांडेय और गार्ड कमांडर अंबुज शुक्ला घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए कुसमी लाया जा रहा था। रास्ते में संदीप पांडेय ने भी दम तोड़ दिया। घायल गार्ड कमांडर अंबुज शुक्ला के दोनों पैरों में गोली लगी है। घटना में गंभीर रूप से घायल अंबुज शुक्ला को कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है।   बलरामपुर जिले के एडिशनल एसपी शैलेन्द्र पांडेय ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सामरी थाना क्षेत्र में सीएएफ की कंपनी है। वहां सीएएफ का एक जवान ने इंसास रायफल से फायरिंग की है। जिसमें एक जवान की मौके पर मौत हो गई ,जबकि घटना को देखकर शॉक लगने के चलते एक और जवान की मौत हो गई। दो जवान घायल हुए हैं। बटालियन के सिपाही राहुल बघेल को भी गोली छूते हुए निकली है, उन्हें हलकी चोटें आई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कैंप में फायरिंग करने वाले जवान को बलरामपुर पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है।आरोपित जवान के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। जवान ने कैंप में अपने साथी जवानों पर फायरिंग क्यों की, इसकी जांच की जा रही है। महानिरीक्षक अंकित गर्ग ने बताया कि घटना के बाद गोलीबारी करने वाले जवान सिदार से पूछताछ की जा रही है। गर्ग ने बताया कि घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत खतरे से बाहर है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  18 September 2024

raipur,  Balrampur district,   crossing the river

बलरामपुर /रायपुर। बलरामपुर जिले में रविवार को भारी बारिश के दौरान पस्ता थाना क्षेत्र के ग्राम चिलमा में सासु नदी पार करने के दौरान तेज बहाव में चाचा -भतीजा दोनों बह गए। देर रात तक दोनों का पता नहीं नहीं चला। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने आज सुबह फिर दोनों की खोजबीन के लिए अभियान चला रही है। दोनों की पहचान लाल साय और प्रभु के रूप में हुई है। दोनों पहाड़ी कोरवा जनजाति के है और दोनों ही चिलमा गांव के रहने वाले हैं।   थाना प्रभारी विमलेश सिंह ने बताया कि ग्राम चिलमा के राईस टोंगरी डोंगरी निवासी, 55 वर्ष लालशाह पहाड़ी कोरबा और उनका भतीजा प्रभु का पहाड़ी कोरबा डोनन अपने काम से पस्ता आये थे । काम पूरा हो जाने के बाद रविवार दोपहर में सासु नदी पार करते समय अचानक आये तेज बहाव के कारण दोनों बह गए ।नदी में मछली मरने वाले शिक्षक भारत पहाड़ी कोरबा ने दोनों को नदी में बहते देख उन्हें बचाने की कोशिश की पर असफ़ल रहे। उसने तत्काल गांव को वालों को सुचना दी। गांव वालों ने पुलिस को तत्काल जानकारी दी ।मौके पर पहुंच पस्ता पुलिस और गोताखोरों की टीम ने उनकी तलाश शुरू की ,पर अंधेरा होने के कारण रविवार रात तलाश अभियान रोक दिया गया।   विमलेश सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह से दोनों की खोजबीन में पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लगी हुई है। पर समाचार लिखे जाने तक दोनों का पता नहीं चला है।    

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  16 September 2024

Minister Ram Vichar joined the Tricolor Yatra

बलरामपुर रामनुजगंज जिला मुख्यालय में हर घर तिरंगा अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कृषि मंत्री राम विचार नेताम,भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल के उपस्थिति में तिरंगा यात्रा निकाली गई।   बलरामपुर रामनुजगंज जिला मुख्यालय में हर घर तिरंगा अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कृषि मंत्री राम विचार नेताम,भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल के उपस्थिति में तिरंगा यात्रा निकाला गया। नेताम हाथ में तिरंगा लिए 2 किलोमीटर से अधिक पैदल तिरंगा यात्रा में चले इस दौरान भारत माता जय के जमकर जयकारे लगाए गए। कृषि मंत्री राम विचार नेता ने कहा कि तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में सम्मिलित होकर गर्व की अनुभूति हो रही है। हर घर तिरंगा अभियान में आप सब शामिल होकर गर्व से आजादी का पर्व मनाए उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य है कि सभी लोग अपने घरों में तिरंगा फहरा कर आजादी का जश्न मनाएं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देशवासी इस अभियान में देशभक्ति के भावना के साथ सम्मिलित हो रहे हैं। यह राष्ट्रव्यापी अभियान लोगों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करता है जिसका उद्देश्य देश भक्ति और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना है।  भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान हर एक भारतीय को गर्व की अनुभूति दिला रहा है। भारत का हर एक नागरिक इस अभियान में सम्मिलित हो रहा है। हाई स्कूल मैदान से तिरंगा यात्रा प्रारंभ हुई जो कलेक्टर बंगला होते राम विचार नेताम के सहयोग कार्यालय तक जाकर समाप्त हुई।   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 August 2024

 impact of Waqf Board Amendment Bill in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ :  छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार में वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रहे सलाम रिजवी ने कहा छत्तीसगढ़ में वक्फ बोर्ड के पास हजारों-करोड़ की संपत्तियां हैं, लेकिन इसके 80% संपत्तियों पर अवैध कब्जा है. लोकसभा में एनडीए की सरकार वक्फ बोर्ड संशोधन बिल लेकर आई है. बिल आने के बाद विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया, जिसके बाद अब इस बिल को जेपीसी कमेटी में भेज दिया गया है. ऐसे में छत्तीसगढ़ में इसका क्या असर होगा? वहीं प्रदेश भर में वक्फ बोर्ड के पास कितनी संपत्तियां हैं? इसको लेकर कांग्रेस और बीजेपी सरकार में वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्य रहे नेताओं ने जानकारी दी है. कांग्रेस सरकार में वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रहे सलाम रिजवी का कहना है कि "अन्य राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ राज्य में भी वक्फ बोर्ड है और इस बोर्ड के पास भी हजारों-करोड़ की संपत्तियां हैं, लेकिन बेहिसाब संपत्तियों का हिसाब बोर्ड के पास नहीं है. हैरानी की बात यह है कि वक्फ बोर्ड की 80 प्रतिशत संपत्तियों पर कब्जा है." उन्होंने आगे कहा कि "मुतवल्ली ने इसे बड़ा नुकसान पहुंचाया है, क्योंकि कागजों को दुरुस्त कराने का काम उन्होंने ठीक से नहीं किया. वक्फ बोर्ड ने भी अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाई, इससे भी बड़ा नुकसान हुआ है. वर्तमान में ये स्थिति है कि राज्य में वक्फ बोर्ड की हालत खराब है. वक्फ बोर्ड का काम सामाजिक कल्याण के लिए काम करना है. जैसे- जमीनें देना, अस्पताल बनवाना, स्कूल-कॉलेज खोलना, लेकिन यह हो नहीं पा रहा है." सलाम रिजवी का कहना है कि "छत्तीसगढ़ अन्य राज्यों की तरह धार्मिक एजेंडे वाला राज्य नहीं है. वहीं वक्फ बोर्ड की संपत्ति होने के बावजूद वह वक्फ बोर्ड के पास नहीं है. अगर बात सियासत की है तो इसे बस धारा 370 या तीन तलाक जैसे बिल की तरह ही देख सकते हैं. लेकिन मेरा तो सुझाव है कि वक्फ की तरह मठ बोर्ड बना दिया जाना चाहिए, क्योंकि मठों के पास वक्फ से भी कहीं ज्यादा बेहिसाब संपत्तियां हैं." वहीं बीजेपी सरकार में वक्फ बोर्ड के सदस्य सलीम राज का कहना है कि "बिल से सबसे ज्यादा तकलीफ विपक्ष को ही है, क्योंकि वक्फ के 80 प्रतिशत कब्जे वाली संपत्ति पर सामाजिक, राजनीतिक तौर पर सक्रिय लोगों का हाथ है. मेरी जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 1,100 से अधिक प्रॉपर्टी वक्फ के पास है, लेकिन कहां, किसके हाथ में है, कौन इसका कैसे उपयोग कर रहा है कुछ पता नहीं है." सलीम राज ने कहा कि "इस संशोधन बिल से सबको फायदा होगा. पीएम मोदी की नीति और नीयत दोनों ही साफ है. उन्होंने हमेशा मुसलमानों के हित में काम किया है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी शासन में जो लाभ मुसलमानों को हुआ वो कांग्रेस की सरकारों में नहीं हुआ, क्योंकि कांग्रेस ने हमेशा मुसलमानों का उपयोग वोट बैंक के लिए लिया है." उन्होंने कहा कि "छत्तीसगढ़ में वक्फ बोर्ड के पास लगभग 10 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है, जिनमें से 80% पर अवैध रूप से कब्जा है. वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर सामाजिक और राजनीतिक लोगों के कब्जे हो चुके हैं, जिन जगहों पर स्कूल, अस्पताल मदरसे बनने थे उन जगहों का कमर्शियल उपयोग किया जा रहा है." उनका कहना है कि संशोधन बिल से छत्तीसगढ़ में सियासी असर नहीं, बल्कि सामाजिक असर होगा.   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 August 2024

Unique initiative of CM Sai

  छत्तीसगढ़:  छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि प्रदेश के 160 आईटीआई को अपग्रेड किया जाएगा. इससे प्रदेश भर के युवाओं को लाभ मिलेगा.   छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. सरकार की तरफ से कई ऐसी स्कीम चलाई जा रही है जिसके जरिए युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसी बीच युवाओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए साय सरकार ने एक अच्छी पहल की है. बता दें कि प्रदेश के 160 आईटीआई को अपग्रेड किया जाएगा. इसे मॅाडल आईटीआई बनाने के लिए 484 करोड़ रूपए की स्वीकृति दी गई है. जानिए इस पहल से छात्रों को क्या लाभ मिलेगा.  छत्तीसगढ़ सरकार एक अच्छी पहल करने जा रही है. बता दें कि प्रदेश के 160 आईटीआई अपग्रेड होने जा रहे हैं. सीएम विष्णु देव साय के द्वारा आईटीआई को मॉडल आईटीआई में अपग्रेड करने की योजना तैयार की गई है. योजना के पहले चरण में प्रदेश के 160 आईटीआई अपग्रेड किए जाएंगे. इसके लिए 484.22 करोड़ रूपए का खर्च आएगा और तीन साल के इन्हें अपग्रेड करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा बता दें कि बलौदाबाजार के सिकरी में स्थित आईटीआई को मॉडल आईटीआई बनाने का काम भी जल्द ही शुरू किया जाएगा. इसके लिए 20 करोड़ 13 लाख रुपये स्वीकृति किए गए हैं.  आईटीआई अपग्रेडेशन को लेकर प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री वर्मा ने बताया कि बलौदाबाजार के सकरी शासकीय आईटीआई में मशीन टूल्स, कंप्यूटर, हार्डवेयर और नेटवर्क मेंटनेंस, इलेक्ट्रिशियन, फीटर, मेकेनिक डीजल, वेल्डर, सिविल वर्क में आईटीआई के नए भवन निर्माण के लिए, स्टाफ क्वाटर्स, सहित कई कामों के लिए स्वीकृति मिली है. ऐसे में आईटीआई अपडेग्रेशन के बाद छात्रों को आधुनिकता से जुड़ी जानकारियां हासिल होंगी. साथ ही साथ अच्छी ट्रेनिंग के बाद उन्हें रोजगार मिलने की ज्यादा संभावना रहेगी.  प्रदेश में आईटीआई अपग्रेड होने के बाद इसमें एडमिशन लेने वाले छात्र अच्छे तरीके से ट्रेनिंग लेंगे. ट्रेनिंग के बाद उन्हें किसी भी कंपनी में फॅार्म अप्लाई करने में आसानी होगी. जिसके बाद रोजगार के अवसर भी बढ़ने की पूरी संभावना है, ऐसे में सरकार की ये पहल युवाओं के लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकती है. 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 August 2024

raipur, Body of unknown,Hiriya river

बलरामपुर / रायपुर  । जिले के कोल्हुआ गांव के हिरिया नदी में बहकर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश आने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुटी है। मामला वाड्रफनगर चौकी का है।       वाड्रफनगर चौकी प्रभारी डाकेश्वर सिंह ने बताया कि आज शुक्रवार सुबह ग्राम कोल्हुआ के ग्रामीण हर रोज की तरह नदी की ओर गए हुए थे। इस दौरान उन्होंने नदी किनारे एक अज्ञात व्यक्ति के शव को देखा। इस पर उन्होंने तुरंत गांव के सरपंच को सूचित किया, जिन्होंने पुलिस को जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज शिनाख्त करने में जुटी है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं, जिससे यह प्रतीत होता है कि मृतक पर लाठी-डंडे जैसे किसी वस्तु से हमला किया गया है। प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 August 2024

2000  carore rupees ka sarab ghotala

छत्तीसगढ़ में उजागर हुए 2000 करोड़ रुपए के शराब घोटाले को लेकर कांग्रेस सरकार के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने जिला स्तरीय महाधरना दिया। भाजपा नेताओं ने अपने संबोधन में कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला।बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओं ने शहर के अग्रसेन चौक पर जिला स्तरीय महाधरना में विरोध प्रदर्शन किया। धरने को संबोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने कहा कि कांग्रेस सरकार घोटालों की सरकार है। 2000 करोड़ का उजागर शराब घोटाला इसकी गवाही दे रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नैतिकता के आधार पर अविलंब इस्तीफा देना चाहिए।बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामसेवक पैकरा ने कहा कि कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ के मेहनतकश निवासियों का धन घोटालों के जरिए लूट रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में छत्तीसगढ़ में विकास अवरूद्ध है, जनता भयभीत है, कानून-व्यवस्था हाशिये पर है। राज्य में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। ईडी की कार्रवाई से सामने आए 2000 रुपए करोड़ के घोटाले को लेकर भाजपा आम जनता के बीच जा रही है। ऐसी भ्रष्ट सरकार को सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 May 2023

karnatka election congress party bhupesh baghel

  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्नाटक चुनाव में जीत का लड्‌डू खाया। ये लड्‌डू कांग्रेस नेताओं और पत्रकारों को भी मुख्यमंत्री ने खिलाया।भूपेश बघेल ने मीडिया से बात की और कर्नाटक चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया। भूपेश बघेल ने कहा, हिमालय से लेकर अब समुद्र तक कांग्रेस ने सफलता हासिल की है। उन्होंने आगे कहा- भाजपा कांग्रेस मुक्त भारत की बात करती है। लेकिन अब दक्षिण भारत से भाजपा मुक्त हो रही है। भाजपा को पता था कि हारने वाले हैं अब टीवी में जेपी नड्‌डा की तस्वीर दिख रही है।भाजपा के लाेग मोदी की जगह योगी-योगी करते थे, बुलडोजर की बात करने लगे थे। छत्तीसगढ़ भाजपा के नेता अरुण साव को पता है कि प्रधानमंत्री मोदी का जादू खत्म हो गया है। इसलिए वो भी योगी और बुलडोजर की बात करने लगे। आज जो कामयाबी मिलने वाली है। इसके लिए मैं सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कर्नाटक स्टेट लीडरशिप को बधाई देता हूं।कर्नाटक की जनता ने जो फैसला दिया, इससे साफ है कि बजरंग बली कांग्रेस के साथ हैं। कर्नाटक में राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की। मैं भारत जोड़ो यात्रा में था। उसी समय से लग गया था झुकाव कांग्रेस की ओर है। इस पूरे चुनाव में रणनीति एक हिस्सा है। इसमें घोषणा पत्र, कार्यकर्ताओं का उत्साह ये सब मिलाकर जीत मिलती है। उसी का असर है। बड़ा राज्य जहां 224 सीटें और भाजपा की सरकार थी इसे हमने छीना,हिमाचल को भी छीना। अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं में और आत्मविश्वास बढ़ेगा।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 May 2023

chattishgarh board ke natije ghodhit

छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी हो गए। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सभागृह में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने रिजल्ट जारी किया। रायगढ़ की विधि भोंसले 12वीं की टॉपर रहीं। और जांजगीर के विवेक अग्रवाल दूसरे स्थान पर रहें। 10वीं में जशपुर के राहुल यादव ने पहला स्थान हासिल किया।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा, दसवीं और 12वीं की परीक्षा में टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर राइड कराया जाएगा। जिन बच्चों को आशा अनुरूप परिणाम प्राप्त नहीं हुआ है। उन्हें सीख लेते हुए आगे और मेहनत करना चाहिए। असफलता ही सफलता की सीढ़ी है। इसको ध्यान में रखते हुए वे निराश न हों। और दोबारा मेहनत से पढ़ाई करके सफलता प्राप्त करें।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल की परीक्षा में 3 लाख 30 हजार 681 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें 1 लाख 52 हजार 891 बालक और 1 लाख 77 हजार 790 बालिकाएं शामिल हुईं। जिनमें 3 लाख 30 हजार 055 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गए। परीक्षार्थियों में पहली श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,09,903 (33.30 फीसदी) है। दूसरी श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,19,901 (36.32 फीसदी) है। और तीसरी श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 17,914 (5.43 प्रतिशत) है। 03 परीक्षार्थी श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।वहीं 12वीं में 3,23,625 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिनमें 1,43,919 बच्चे और 1,79,706 बच्चियों ने हिस्सा लिया जिनमें 3,23,266 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 2,58,500 है। 83.64 फीसदी बेटियां और 75.36 फीसदी बच्चे सफल हुए हैं। पहली श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 87,140 (26.96 प्रतिशत) है। द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,45,965 (45.15 प्रतिशत) है। और तीसरी श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 25,377 (7.85 प्रतिशत) है। 18 परीक्षार्थी श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। 22,751 परीक्षार्थियों को पूरक परीक्षा देनी होगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 May 2023

नशा मुक्ति कार्यक्रम को मंत्री टेकाम ने किया नशायुक्त

  शिक्षा मंत्री शराब पीने के तरीके की दे रहे हैं शिक्षा   छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम अपने अजीबो गरीब तर्क के चलते सुर्खियों में हैं। प्रदेश का भविष्य ऐसे मंत्री के हाथ में हैं जो नशा मुक्त कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचते है तो  शराब के फायदे गिनाने लगते हैं। ,शराब पीने के तरीके बताने लगते हैं  जब प्रदेश के शिक्षा मंत्री शराब पीने की शिक्षा देंगे तो प्रदेश की शिक्षा का स्तर क्या होगा इसका अंदाजा लगाना ज्यादा कठिन नहीं है। छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम नशामुक्ति के कार्यक्रम में पहुंचे और शराब पीने का तरीका और फायदे गिनाकर कार्यक्रम को नशायुक्त बना डाला। अब इसी बात को लेकर प्रेमसाय सिंह टेकाम सोशल मीडिया में सुर्खियों बटोर रहे  हैं। सुर्खियां तो बटोर रहे हैं लेकिन यह प्रदेश के लिए शर्म की बात है की शिक्षा मंत्री शराब के फायदे और पीने के तरीके बता रहा है।  विडंबना देखिये की मंत्री के बयान पर वहां मौजूद अफसर और आम जनता भी मुस्कुरा रही थी।  हद तो तब हो गई जब मंत्री टेकाम  यहां तक बताने लगे कि शराब में पानी कितना मिलाया जाए। उन्होंने कहा शराब में मात्रा के अनुसार पानी मिलाकर पीने से वह एक निदान का काम करता है। टेकाम  ने अपने सपोर्ट में  हरिवंश राय बच्चन  की लिखी कविता का भी सहारा लिया। टेकाम  बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में पिछले कुछ दिनों से पुलिस विभाग के  नशा मुक्ति अभियान में शामिल होने पहुंचे थे। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया था। प्रेमसाय सिंह स्थानीय विधायक भी हैं   नशामुक्ति के अभियान को मंत्री ने अपने भाषण से नशायुक्त बना दिया। उन्होंने शराब का ये ज्ञान अपने प्रदेश तक सीमित नहीं रखा है।  ये ज्ञान वे मुम्बई में भी बांट आये हैं। वहीं सड़क को लेकर उनके अपने ज्ञान भरे तर्क है। टेकाम का कहना है कि  जहां ख़राब सड़क होती है। हमें फोन आते हैं की ठीक करवाइए  लेकिन वहाँ खराब सड़कों में ऐक्सिडेंट कम होते हैं।  जहां अच्छी सड़क होती है वहाँ मौत होती है। एक्सीडेंट होते हैं। ये ज्ञान भरी और जानकारी से युक्त बातें मंत्री टेकाम ने दी। ऐसे में तो केंद्रीय मंत्री नितिन गडगरी को सड़कों पर पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं होनी चाहिए। मोदी सरकार व्यर्थ में ही सड़कों के निर्माण में वैसा खर्च कर रही है। 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  1 September 2022

blrampur

    बलरामपुर जिले के बरियों चौकी क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई और 20 ज्यादा लोग घायल हुए हैं। यहां एक यात्री बस रोड किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। जिस वक्त यह टक्कर हुई, बस की गति काफी तेज थी। बस गया से अंबिकापुर आ रही थी। जानकारी के मुताबिक बस बघिमा ढलान पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई। बस में लगभग 50 यात्री सवार थे। दुर्घटना के बाद बस चालक इकबाल वहां से फरार हो गया। दुर्घटना में नेवरा ओरंगाबाद निवासी अभिषेक तिवारी, छेउरा औरंगाबाद निवासी रजनीकांत शर्मा, गया निवासी मोहम्मद कमस्र्ल हसन और औरंगाबाद निवासी मिथलेश शर्मा की मौत हो गई। करीब 20 यात्री घायल हुए हैं। इनमें केबिन में सो रहे बस के खलासी मोहम्मद शाहिद अंसारी की स्थिति गंभीर बनी हुई हैं, जिसे अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायलों में रेफर रोहतास निवासी ललन सिंह यादव, लमगांव लुंड्रा के मोहम्मद शाहिद, गया बिहार निवासी शिवशंकर कुमार, दलांगी निवासी महबूब अंसारी, मनियारा निवासी राजेश यादव को भी उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है। कुछ घायलों को सामान्य चोटें आई हैं।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 August 2018

बलरामपुर

  छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक प्रेमी युगल ने आत्महत्या करने के लिए ऊंचे पुल से छलांग लगा दी, इस हादसे में प्रेमिका की मौत हो गई, जबकि प्रेमी गंभीर हालत में है। मिली जानकारी के मुताबिक जिले के रामानुजगंज के कन्हर में ऊंचे पुल से दोनों ने साथ में छलांग लगा दी क्योंकि दोनों के परिजनों से शादी से इनकार कर दिया था। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक शनिवार अल सुबह दोनों ने साथ में ऐसा आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस के मुताबिक युवती रामानुजगंज के जतरो गांव की रहने वाली है, जबिक युवक भंडरिया गांव का रहने वाला था। युवक को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  24 March 2018

Video
Advertisement
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.