Since: 23-09-2009
बलरामपुर । बलरामपुर जिले में शुक्रवार से हो रही लगातार बारिश से आज शनिवार सुबह एक कच्चा मकान ढहने से एक नाै वर्षीय बच्ची का मलबे में दबने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गई। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे में तीन लोग घायल हुए है। जिनका इलाज रामानुजगंज सौ बिस्तर अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग इंटीमेशन कायम कर जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी अनुसार, बीते शुक्रवार से बलरामपुर जिले में लगातार बारिश हो रही है। जिससे नदी नाले उफान पर है। बारिश का कहर कच्चे मकान पर देखने को मिला है। आज शनिवार की सुबह करीब पांच बजे रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 13 स्थित प्रमोद रवि (35 वर्ष) के बगल के कच्चे घर की दीवार प्रमोद के घर के दीवार में जा गिरी। जिससे कच्चा मकान ढहने से सो रही पुत्री काजल कुमारी (10 वर्ष), राधा कुमारी (12 वर्ष), खुशबू कुमारी (9 वर्ष) और पत्नी सुनीता रवि (30 वर्ष) मलबे में दब गए।
मकान ढहने के बाद मौके पर चीख पुकार मच गया। स्थानीय लोगों की सहायता से मलबे में दबे सभी लोगों को निकाला गया। घायलों को आनन फानन में रामानुजगंज सौ बिस्तर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद खुशबू कुमारी (9 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों का इलाज चल रहा है। इधर, रामानुजगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा कर मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |