Since: 23-09-2009
बलरामपुर । जिला आबकारी अधिकारी एस.के. सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब के भंडारण एवं परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग द्वारा जिले के वाड्रफनगर विकासखण्ड में बीते शाम एक प्रकरण पर कार्रवाई करते हुए अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब के साथ एक आराेपित काे गिरफ्तार किया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी ने आज मंगलवार को बताया कि थाना चलगली के अंतर्गत ग्राम कछिया निवासी रामदिनेश आत्मज कुंवरलाल के पास से 60 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब एवं 210 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया। उक्त आरोपित के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी सूर्यवंशी ने बताया कि, अवैध शराब के निर्माण, विक्रय, परिवहन तथा सार्वजनिक जगहों पर मदिरापान और राष्ट्रीय एवं राजकीय राजमार्गों के किनारे संचालित होटल, ढाबा में शराब रखने, पीने एवं पिलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। अवैध मदिरा के संबंध में आबकारी नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 07831-299241 एवं टोल फ्री नम्बर 14405 पर सूचित किया जा सकता है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |