Since: 23-09-2009

  Latest News :
उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने के फैसले को अदालत में चुनौती देगी जमीअत उलमा-ए-हिंद .   अज्ञानता और राजनीतिक लाभ के लिए हो रहा यूसीसी का विरोधः उपराष्ट्रपति.   संतों के साथ गृहमंत्री शाह और मुख्यमंत्री योगी ने किया संगम स्नान.   ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ से जुड़ी बहस को आगे बढ़ाएं युवा : प्रधानमंत्री.   मणिपुर में सुरक्षा बलों ने हथियार और गोला-बारूद बरामद किया.   अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में ब्रिटिश कोल्डप्ले बैंड ने मचाई धूम.   मप्र के परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा ने सरेंडर के लिए कोर्ट में दिया आवेदन.   बस को ट्रक ने मारी टक्कर एक की मौत.   कांग्रेस अध्यक्ष खरगे मप्र में बोले-गंगा में डुबकी लगाने से क्या गरीबी दूर होती है?.   पाटन में चार लोगों की सरेआम जघन्य हत्या.   कौशल विकास के क्षेत्र में प्रतिभा को नया आयाम दे रहा श्रमोदय आईटीआई : मुख्यमंत्री डॉ. यादव.   जहां मैं खड़ा हूं वहां आप भी हो सकते हैं खड़े : मुख्यमंत्री डॉ. यादव.   देर रात बालोद सड़क हादसे में पत्नी की मौत.   बीजापुर में माओवादियों ने की ग्रामीण की हत्या.   भाजपा उम्मीदवाराें की घोषणा के बाद बीजापुर एवं दंतेवाड़ा में बगावत शुरु.   कांग्रेस ने महापौर प्रत्याशियों का किया ऐलान.   छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने स्कूलों में शौचालय नहीं होने और दुर्दशा को लेकर जताई नाराजगी.   भाजपा ने सशक्त और दमदार प्रत्याशी मैदान में उतारे : उप मुख्यमंत्री अरुण साव .  

सूरजपुर News


surajpur,Uncontrolled Bolero ,vehicle entered

सूरजपुर । छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के चांदनी थानांतर्गत आज रव‍िवार सुबह कुबेरपुर गांव से गुजर रही बोलेरो अचानक अनियंत्रित होकर एक ग्रामीण के घर में जा घुसी। इस घटना में घर के अंदर बैठी एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच में बोलेरो वाहन से शराब, अवैध मादक पदार्थ और नगद रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि वाहन में सवार चार अन्य युवक मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने घायल युवक को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा और मर्ग कायम कर मृत महिला के शव को पाेस्टमार्टम के लिए रवाना कर घटना की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि बोलेरो वाहन मध्यप्रदेश का है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपिताें की तलाश जारी है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  22 December 2024

raipur, Constable dismissed ,murder

सूरजपुर/रायपुर । जिला मुख्यालय सूरजपुर में हेड कांस्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की हत्या के मामले में एसपी ने मामले में लिप्त पाए गए आरक्षक प्रदीप साहू को बर्खास्त कर दिया है। यह कार्रवाई उस जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर की गई, जिसे आईजी द्वारा गठित किया गया था।   आईजी द्वारा गठित जांच टीम ने रिपोर्ट में खुलासा किया कि आरक्षक प्रदीप साहू ने हत्याकांड के बाद आरोपित कुलदीप साहू की मां रीता साहू से संपर्क करने में मदद की। इसके अलावा, उसने आरोपित के घर से दाे लाख रुपये निकलवाने में भी सहयोग किया। जांच में यह भी सामने आया कि कुलदीप साहू, जिलाबदर होते हुए भी सूरजपुर में देखा गया था और प्रदीप साहू को इसकी जानकारी थी, लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की।हत्याकांड के अगले दिन, 14 अक्टूबर को आरक्षक प्रदीप साहू का सूरज साहू और संतोष साहू से कई बार फोन पर संपर्क हुआ था। कुलदीप साहू के घर को आक्रोशित लोगों ने आग लगा दी थी और रीता साहू ने अपने बयान में कहा कि उसने पहले भी प्रदीप साहू से बात की थी और घटना के बाद भी उनसे संपर्क किया था। जांच रिपोर्ट के आधार पर, एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने शुक्रवार देर शाम आदेश जारी कर आरक्षक प्रदीप साहू को बर्खास्त कर दिया है, हालांकि रिपोर्ट में अन्य पुलिस अधिकारियों के बारे में क्या निष्कर्ष निकाले गए हैं, इसे सूरजपुर एसपी ने अभी तक सार्वजनिक नहीं किया है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 November 2024

surajpur, Two innocent children died ,elephant attack

सूरजपुर । छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के प्रेमनगर क्षेत्र में जंगली हाथियाें के हमले में दो मासूम बच्चों की जान चली गई जबकि बच्‍चों के माता-प‍िता और तीन बच्‍चे भागने में सफल रहे। यह घटना उस समय हुई जब पहाड़ पर झोपड़ी बनाकर रहने वाला यह परिवार सो रहा था। शन‍िवार की रात्र‍ि करीब दो बजे अचानक हुए हमले में माता-पिता ने तीन बच्चाें के साथ किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन वे दो बच्चों को नहीं बचा सके।   प्रेमनगर के महेशपुर के आश्रित गांव चितखई में हाथियों के एक दल ने पंडो जनजाति के दो बच्चों को कुचलकर मार डाला। उस समय बिखू पंडो अपनी पत्नी और पांच बच्चों के साथ झोपड़ी में सो रहे थे। रात करीब दो बजे, हाथियों का दल अचानक परिवार की झोपड़ी में घुस गया और झोपड़ी को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। इस दौरान पंडो परिवार के पति-पत्नी और तीन बच्चे देव स‍िंह 6 वर्ष, ड‍िशू पंडो 11 वर्ष व काजल पांच वर्ष किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे, लेकिन दो छोटे बच्चे बिसू (11 वर्ष) और काजल (5 वर्ष) गहरी नींद में सो रहे थे और भाग नहीं सके। हाथियों ने दोनों बच्चों को पटक-पटककर मार डाला। दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। इन हाथियों ने न केवल बच्चों को मारा, बल्कि झोपड़ी में रखे अनाज को भी खा लिया। परिवार के सदस्य किसी तरह से गांव पहुंचे और रात वहीं बिताई। रविवार सुबह होते ही वे घटनास्थल पर पहुंचे, तो देखा कि झोपड़ी पूरी तरह से तहस-नहस हो चुकी थी और दोनों बच्चों की लाशें पास में पड़ी हुई थीं। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीएफओ आरआर पैकरा, फॉरेस्ट एसडीओ अनिल सिंह, और प्रेमनगर रेंजर रामचंद्र प्रजापति समेत वन अमला घटनास्थल पर पहुंचा। दाेनाें मासूम के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।ग्रामीणाें के अनुसार हाथियों का दल पिछले कुछ दिनों से प्रेमनगर क्षेत्र के बिरंचीबाबा जंगल में मौजूद था और आसपास के इलाकों में विचरण कर रहा था। वन विभाग के अधिकारी का कहना है कि हाथियों की निगरानी में लगे दल ने पंडो परिवार को हाथियों की मौजूदगी से पूरी तरह से सतर्क नहीं किया था, जिसके कारण यह दुखद घटना घटी। प्रेमनगर क्षेत्र के आसपास के गांवों में हाथियों के हमले को लेकर दहशत फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों की संख्या बढ़ने के कारण उनका जीवन संकट में है। घटना के बाद वन विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवार को तात्कालिक मुआवजा राशि 25-25 हजार रुपये उपलब्ध कराई है। इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।      

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 November 2024

raipur,  massive fire  , five cattle burnt alive

सूरजपुर/रायपुर । सूरजपुर जिले के सोनपुर गांव में बुधवार सुबह एक किसान के घर में अचानक भीषण आग लग गई। इस हादसे में किसान के पांच मवेशी जिंदा जल गए और खेत के लिए रखा हुआ धान भी जलकर खाक हो गया। आग लगने के कारण का अब तक पता नहीं चल सका है।आग इतनी भीषण थी कि मवेशियों और फसल को बचाया नहीं जा सका।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक भूलन सिंह मारवी और एसडीएम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया और पीड़ित किसान को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।प्रशासन ने किसान को मुआवजा देने और उसकी सहायता करने का आश्वासन दिया है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  6 November 2024

 impact of Waqf Board Amendment Bill in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ :  छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार में वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रहे सलाम रिजवी ने कहा छत्तीसगढ़ में वक्फ बोर्ड के पास हजारों-करोड़ की संपत्तियां हैं, लेकिन इसके 80% संपत्तियों पर अवैध कब्जा है. लोकसभा में एनडीए की सरकार वक्फ बोर्ड संशोधन बिल लेकर आई है. बिल आने के बाद विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया, जिसके बाद अब इस बिल को जेपीसी कमेटी में भेज दिया गया है. ऐसे में छत्तीसगढ़ में इसका क्या असर होगा? वहीं प्रदेश भर में वक्फ बोर्ड के पास कितनी संपत्तियां हैं? इसको लेकर कांग्रेस और बीजेपी सरकार में वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्य रहे नेताओं ने जानकारी दी है. कांग्रेस सरकार में वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रहे सलाम रिजवी का कहना है कि "अन्य राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ राज्य में भी वक्फ बोर्ड है और इस बोर्ड के पास भी हजारों-करोड़ की संपत्तियां हैं, लेकिन बेहिसाब संपत्तियों का हिसाब बोर्ड के पास नहीं है. हैरानी की बात यह है कि वक्फ बोर्ड की 80 प्रतिशत संपत्तियों पर कब्जा है." उन्होंने आगे कहा कि "मुतवल्ली ने इसे बड़ा नुकसान पहुंचाया है, क्योंकि कागजों को दुरुस्त कराने का काम उन्होंने ठीक से नहीं किया. वक्फ बोर्ड ने भी अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाई, इससे भी बड़ा नुकसान हुआ है. वर्तमान में ये स्थिति है कि राज्य में वक्फ बोर्ड की हालत खराब है. वक्फ बोर्ड का काम सामाजिक कल्याण के लिए काम करना है. जैसे- जमीनें देना, अस्पताल बनवाना, स्कूल-कॉलेज खोलना, लेकिन यह हो नहीं पा रहा है." सलाम रिजवी का कहना है कि "छत्तीसगढ़ अन्य राज्यों की तरह धार्मिक एजेंडे वाला राज्य नहीं है. वहीं वक्फ बोर्ड की संपत्ति होने के बावजूद वह वक्फ बोर्ड के पास नहीं है. अगर बात सियासत की है तो इसे बस धारा 370 या तीन तलाक जैसे बिल की तरह ही देख सकते हैं. लेकिन मेरा तो सुझाव है कि वक्फ की तरह मठ बोर्ड बना दिया जाना चाहिए, क्योंकि मठों के पास वक्फ से भी कहीं ज्यादा बेहिसाब संपत्तियां हैं." वहीं बीजेपी सरकार में वक्फ बोर्ड के सदस्य सलीम राज का कहना है कि "बिल से सबसे ज्यादा तकलीफ विपक्ष को ही है, क्योंकि वक्फ के 80 प्रतिशत कब्जे वाली संपत्ति पर सामाजिक, राजनीतिक तौर पर सक्रिय लोगों का हाथ है. मेरी जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 1,100 से अधिक प्रॉपर्टी वक्फ के पास है, लेकिन कहां, किसके हाथ में है, कौन इसका कैसे उपयोग कर रहा है कुछ पता नहीं है." सलीम राज ने कहा कि "इस संशोधन बिल से सबको फायदा होगा. पीएम मोदी की नीति और नीयत दोनों ही साफ है. उन्होंने हमेशा मुसलमानों के हित में काम किया है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी शासन में जो लाभ मुसलमानों को हुआ वो कांग्रेस की सरकारों में नहीं हुआ, क्योंकि कांग्रेस ने हमेशा मुसलमानों का उपयोग वोट बैंक के लिए लिया है." उन्होंने कहा कि "छत्तीसगढ़ में वक्फ बोर्ड के पास लगभग 10 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है, जिनमें से 80% पर अवैध रूप से कब्जा है. वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर सामाजिक और राजनीतिक लोगों के कब्जे हो चुके हैं, जिन जगहों पर स्कूल, अस्पताल मदरसे बनने थे उन जगहों का कमर्शियल उपयोग किया जा रहा है." उनका कहना है कि संशोधन बिल से छत्तीसगढ़ में सियासी असर नहीं, बल्कि सामाजिक असर होगा.   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 August 2024

Unique initiative of CM Sai

  छत्तीसगढ़:  छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि प्रदेश के 160 आईटीआई को अपग्रेड किया जाएगा. इससे प्रदेश भर के युवाओं को लाभ मिलेगा.   छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. सरकार की तरफ से कई ऐसी स्कीम चलाई जा रही है जिसके जरिए युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसी बीच युवाओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए साय सरकार ने एक अच्छी पहल की है. बता दें कि प्रदेश के 160 आईटीआई को अपग्रेड किया जाएगा. इसे मॅाडल आईटीआई बनाने के लिए 484 करोड़ रूपए की स्वीकृति दी गई है. जानिए इस पहल से छात्रों को क्या लाभ मिलेगा.  छत्तीसगढ़ सरकार एक अच्छी पहल करने जा रही है. बता दें कि प्रदेश के 160 आईटीआई अपग्रेड होने जा रहे हैं. सीएम विष्णु देव साय के द्वारा आईटीआई को मॉडल आईटीआई में अपग्रेड करने की योजना तैयार की गई है. योजना के पहले चरण में प्रदेश के 160 आईटीआई अपग्रेड किए जाएंगे. इसके लिए 484.22 करोड़ रूपए का खर्च आएगा और तीन साल के इन्हें अपग्रेड करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा बता दें कि बलौदाबाजार के सिकरी में स्थित आईटीआई को मॉडल आईटीआई बनाने का काम भी जल्द ही शुरू किया जाएगा. इसके लिए 20 करोड़ 13 लाख रुपये स्वीकृति किए गए हैं.  आईटीआई अपग्रेडेशन को लेकर प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री वर्मा ने बताया कि बलौदाबाजार के सकरी शासकीय आईटीआई में मशीन टूल्स, कंप्यूटर, हार्डवेयर और नेटवर्क मेंटनेंस, इलेक्ट्रिशियन, फीटर, मेकेनिक डीजल, वेल्डर, सिविल वर्क में आईटीआई के नए भवन निर्माण के लिए, स्टाफ क्वाटर्स, सहित कई कामों के लिए स्वीकृति मिली है. ऐसे में आईटीआई अपडेग्रेशन के बाद छात्रों को आधुनिकता से जुड़ी जानकारियां हासिल होंगी. साथ ही साथ अच्छी ट्रेनिंग के बाद उन्हें रोजगार मिलने की ज्यादा संभावना रहेगी.  प्रदेश में आईटीआई अपग्रेड होने के बाद इसमें एडमिशन लेने वाले छात्र अच्छे तरीके से ट्रेनिंग लेंगे. ट्रेनिंग के बाद उन्हें किसी भी कंपनी में फॅार्म अप्लाई करने में आसानी होगी. जिसके बाद रोजगार के अवसर भी बढ़ने की पूरी संभावना है, ऐसे में सरकार की ये पहल युवाओं के लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकती है. 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  11 August 2024

 third largest tiger reserve  in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नाम एक और उपलब्धि जुड़ने वाली है. छत्तीसगढ़ सरकार ने गुरु घासीदास तमोर पिंगला को टाइगर रिजर्व के रूप में मान्यता दी है. इससे यहां बाघों की संख्या में वृद्धि की उम्मीद है. छत्तीसगढ़ के गुरु घासीदास तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व देश का तीसरा सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व बनेगा. छत्तीसगढ़ सरकार ने गुरु घासीदास तमोर पिंगला को टाइगर रिजर्व के रूप में मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में टाइगर रिजर्व की संख्या अब बढ़कर चार हो गई है. गुरु घासीदास नेशनल पार्क को साल 2021 में टाइगर रिजर्व बनाया गया था, लेकिन विरोध के कारण इसको अमली जामा नहीं पहनाया जा सका था. इस क्षेत्र में कई खदानें होने की वजह से नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व घोषित करने का नोटिफिकेशन रोक दिया गया था. छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती सरकार ने गुरु घासीदास नेशनल पार्क और तमोर पिंगला सेंचुरी को मिलाकर टाइगर रिजर्व बनाने का ड्राफ्ट राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) को भेजा था. जिसके बाद एनटीसीए की तरफ से गुरु घासीदास नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व के रूप में मंजूरी मिल गई.  यहां पर रिजर्व एरिया में कोल ब्लॉक, ऑयल ब्लॉक और मिथेन गैस ब्लॉक होने के कारण मामला अटक गया था. हालिया छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद की बैठक में गुरु घासीदास तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व गठित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. प्रदेश सरकार ने अब इसे एक टाइगर रिजर्व के रूप में अधिसूचित कर लिया है. इस टाइगर रिजर्व के गठन से बाघों की संख्या में वृद्धि की उम्मीद है, क्योंकि यह क्षेत्र उनकी बेहतर सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा. मौजूदा आंकड़ों और परिस्थितियों पर गौर करे तो बाघों की संख्या में सुधार के लिए यह कदम जरुी था. नया टाइगर रिजर्व बाघों के प्राकृतिक आवास को संरक्षित करेगा और उनकी सुरक्षा को बढ़ावा देगा. उम्मीद जताई जा रही है कि टाइगर रिजर्व के गठन से ईको पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और बुनियादी सुविधाओं का तेजी से विकास होगा. टूर गाइड, पर्यटकों के आवगमन के साधन और रिजॉर्ट के संचालन सहित अन्य पर्यटन से जुड़ी सेवाओं से स्थानीय लोगों आर्थिक सहायता मिलेगी. इसके अलावा राष्ट्रीय प्रोजेक्ट टाइगर ऑथोरिटी से अतिरिक्त बजट प्राप्त होगा, जो क्षेत्र के विकास और आजीविका सुधार में अहम भूमिका निभाएगा. गुरु घासीदास तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व 2829.387 वर्ग किमी क्षेत्रफल में फैला देश का तीसरा बड़ा टाइगर रिजर्व होगा.  आंध्र प्रदेश का नागार्जुनसागर श्रीसैलम टाइगर रिजर्व 3296.31 वर्ग किमी के साथ देश का सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व है. इसी कड़ी में असम का मानस टाइगर रिजर्व 2837.1 वर्ग किमी क्षेत्रफल के साथ देश दूसरा बड़ा टाइगर रिजर्व माना जाता है. इस लिस्ट में अब गुरु घासीदास तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व का नाम भी शामिल हो गया है. 

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 August 2024

raipur, Four policemen ,villagers , police team

सूरजपुर/रायपुर। सूरजपुर जिले के बीरमताल खड़गवां गांव में बीती देर बसदेई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने घातक हमला कर दिया।हमले में एक एएसआई समेत चार पुलिस कर्मी घायल हैं। गंभीर रूप से घायल दो पुलिस कर्मियों को प्राथमिक उपचार के पश्चात अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस घटना स्थल पर दो पक्षों के बीच हुए विवाद की सूचना पर वहां पहुंची थी।     बसदेई चौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बीरमताल में बीती देर रात गांव में दो पक्षों में विवाद की खबर मिलने पर पुलिस टीम भेजी गई। एएसआई मानिक दास पुलिस टीम के साथ वहां मौजूद ग्रामीणों को समझाने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान कुछ लोगों के उकसावे पर ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस टीम पर लाठी डंडो से प्राण घातक हमला कर दिया।     घटना की जानकारी मिलने पर बसदेई चौकी प्रभारी लक्ष्मी गुप्ता पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थिति को नियंत्रित कर , हमले में घायल खून से लथपथ पुलिस कर्मियों को तत्काल जिला चिकित्सालय सूरजपुर में भर्ती कराया। सूरजपुर एसपी इंदिरा कल्याण एलिसेला समेत एडिशनल एसपी शोभराज अग्रवाल, सीएसपी एसएस पैकरा भी जिला चिकित्सालय पहुंचे।सिर की गंभीर चोट के कारण बुरी तरह जख्मी प्रधान आरक्षक निर्मल मिंज एवं नगर सैनिक बृजेश साहू को अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। घायल आरक्षक सुरेश साहू का जिला चिकित्सालय अंबिकापुर में उपचार जारी है। वहीं एएसआई मानिक दास को उपचार कर छुट्टी दी गई है। प्रधान आरक्षक निर्मल मिंज की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे देर रात जीवन ज्योति हॉस्पिटल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया है। जहां उसे आईसीयू में रखा गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल नगर सैनिक बृजेश साहू का मिशन हॉस्पिटल में उपचार जारी है। अभी भी घटना स्थल पर पुलिस मौजूद है और पूछताछ जारी है। सूरजपुर एसपी के अनुसार कुछ लोगों की गिरफ्तारी की गई है।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  30 August 2023

2000  carore rupees ka sarab ghotala

छत्तीसगढ़ में उजागर हुए 2000 करोड़ रुपए के शराब घोटाले को लेकर कांग्रेस सरकार के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने जिला स्तरीय महाधरना दिया। भाजपा नेताओं ने अपने संबोधन में कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला।बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओं ने शहर के अग्रसेन चौक पर जिला स्तरीय महाधरना में विरोध प्रदर्शन किया। धरने को संबोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने कहा कि कांग्रेस सरकार घोटालों की सरकार है। 2000 करोड़ का उजागर शराब घोटाला इसकी गवाही दे रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नैतिकता के आधार पर अविलंब इस्तीफा देना चाहिए।बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामसेवक पैकरा ने कहा कि कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ के मेहनतकश निवासियों का धन घोटालों के जरिए लूट रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में छत्तीसगढ़ में विकास अवरूद्ध है, जनता भयभीत है, कानून-व्यवस्था हाशिये पर है। राज्य में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। ईडी की कार्रवाई से सामने आए 2000 रुपए करोड़ के घोटाले को लेकर भाजपा आम जनता के बीच जा रही है। ऐसी भ्रष्ट सरकार को सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 May 2023

karnatka election congress party bhupesh baghel

  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्नाटक चुनाव में जीत का लड्‌डू खाया। ये लड्‌डू कांग्रेस नेताओं और पत्रकारों को भी मुख्यमंत्री ने खिलाया।भूपेश बघेल ने मीडिया से बात की और कर्नाटक चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया। भूपेश बघेल ने कहा, हिमालय से लेकर अब समुद्र तक कांग्रेस ने सफलता हासिल की है। उन्होंने आगे कहा- भाजपा कांग्रेस मुक्त भारत की बात करती है। लेकिन अब दक्षिण भारत से भाजपा मुक्त हो रही है। भाजपा को पता था कि हारने वाले हैं अब टीवी में जेपी नड्‌डा की तस्वीर दिख रही है।भाजपा के लाेग मोदी की जगह योगी-योगी करते थे, बुलडोजर की बात करने लगे थे। छत्तीसगढ़ भाजपा के नेता अरुण साव को पता है कि प्रधानमंत्री मोदी का जादू खत्म हो गया है। इसलिए वो भी योगी और बुलडोजर की बात करने लगे। आज जो कामयाबी मिलने वाली है। इसके लिए मैं सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कर्नाटक स्टेट लीडरशिप को बधाई देता हूं।कर्नाटक की जनता ने जो फैसला दिया, इससे साफ है कि बजरंग बली कांग्रेस के साथ हैं। कर्नाटक में राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की। मैं भारत जोड़ो यात्रा में था। उसी समय से लग गया था झुकाव कांग्रेस की ओर है। इस पूरे चुनाव में रणनीति एक हिस्सा है। इसमें घोषणा पत्र, कार्यकर्ताओं का उत्साह ये सब मिलाकर जीत मिलती है। उसी का असर है। बड़ा राज्य जहां 224 सीटें और भाजपा की सरकार थी इसे हमने छीना,हिमाचल को भी छीना। अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं में और आत्मविश्वास बढ़ेगा।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  13 May 2023

chattishgarh board ke natije ghodhit

छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी हो गए। माध्यमिक शिक्षा मंडल के सभागृह में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने रिजल्ट जारी किया। रायगढ़ की विधि भोंसले 12वीं की टॉपर रहीं। और जांजगीर के विवेक अग्रवाल दूसरे स्थान पर रहें। 10वीं में जशपुर के राहुल यादव ने पहला स्थान हासिल किया।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा, दसवीं और 12वीं की परीक्षा में टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर राइड कराया जाएगा। जिन बच्चों को आशा अनुरूप परिणाम प्राप्त नहीं हुआ है। उन्हें सीख लेते हुए आगे और मेहनत करना चाहिए। असफलता ही सफलता की सीढ़ी है। इसको ध्यान में रखते हुए वे निराश न हों। और दोबारा मेहनत से पढ़ाई करके सफलता प्राप्त करें।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल की परीक्षा में 3 लाख 30 हजार 681 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें 1 लाख 52 हजार 891 बालक और 1 लाख 77 हजार 790 बालिकाएं शामिल हुईं। जिनमें 3 लाख 30 हजार 055 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गए। परीक्षार्थियों में पहली श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,09,903 (33.30 फीसदी) है। दूसरी श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,19,901 (36.32 फीसदी) है। और तीसरी श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 17,914 (5.43 प्रतिशत) है। 03 परीक्षार्थी श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।वहीं 12वीं में 3,23,625 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिनमें 1,43,919 बच्चे और 1,79,706 बच्चियों ने हिस्सा लिया जिनमें 3,23,266 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 2,58,500 है। 83.64 फीसदी बेटियां और 75.36 फीसदी बच्चे सफल हुए हैं। पहली श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 87,140 (26.96 प्रतिशत) है। द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,45,965 (45.15 प्रतिशत) है। और तीसरी श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 25,377 (7.85 प्रतिशत) है। 18 परीक्षार्थी श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। 22,751 परीक्षार्थियों को पूरक परीक्षा देनी होगी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  10 May 2023

प्राकृतिक आपदा सहित शासन की कल्याणकारी योजनाओं का दिलाएं लाभ

दलहन मसूर मिनीकिट, पौधा, लैपटॉप का वितरण   कलेक्टर इफ्फत आरा के नेतृत्व में जिला प्रशासन की पूरी टीम एवं पुलिस अमला के आला अधिकारी  विकासखंड  प्रतापपुर के दुरस्त क्षेत्र  ग्राम रमकोला में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन कर क्षेत्र के ग्रामीणों  के विभिन्न मांग, शिकायत, समस्याओं के प्राप्त आवेदन का अवलोकन कर एवं लोगों से आपसी संवाद कर ग्रामीण जनों की बातों को सुने एवं आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया एवं शेष बचे कार्यों को समय अवधि में निराकरण करने कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। आसपास के आश्रित ग्राम के लोग भी  शिविर में पहुंचे। शिविर में स्थानीय विधायक एवं स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, जिला पंचायत, जनपद सदस्य, सरपंच एवं स्थानीय प्रतिनिधि गण जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में शामिल हुए। शिविर का शुभारंभ स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम एवं स्थानीय प्रतिनिधियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण पश्चात राजगीत के साथ प्रारंभ हुई। मंत्री डॉ. टेकाम ने शिविर में आए ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए कहा कि जन समस्या निवारण शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों एवं आम लोगों लोग के बीच आना और उनके मांगो, शिकायतों समस्याओं को सुनकर निराकरण करना होता है। उन्होंने कहा कि ग्राम रमकोला जिले के दूरस्थ क्षेत्र में स्थित है और यहां से जिला मुख्यालय दूर है लोगों को जिला मुख्यालय जाने में परेशानी होता है इसलिए जिले के सभी विभाग के आला अधिकारी आपके बीच आए हैं और विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर आपकी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है ताकि आप लोगों को वहां जाना ना पड़े। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि शासन की कल्याणकारी योजना जिसके लिए बनाया गया है उसका लाभ मिलना चाहिए। विवादित नामांतरण, बटवारा के प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करना सुनिश्चित करें। जंगल क्षेत्र में रहने वाले लोगों को, सांप, आकाशीय बिजली, अन्य चीजों से सामना करना पड़ता है इसलिए प्राकृतिक आपदा के तहत शासन से मिलने वाली सहायता से पीड़ित पक्ष को तत्काल सहायता प्रदान करें। उन्होंने कहा कि मजदूरी भुगतान समय में करें क्योंकि उनका जीवन उसी में आश्रित है उन्होंने सभी विभाग को निर्देशित किया तथा कहा कि भुगतान को लेकर समस्या एवं शिकायत ना हो भुगतान आदि समय अवधि में करना सुनिश्चित करें।          स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ टेकाम ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए शिक्षा, पानी व्यवस्था, बिजली, सड़क,स्वास्थ्य सहित अन्य क्षेत्रों में किए जा रहे हैं। राज्य शासन द्वारा स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए गौठान, गोधन न्याय योजना , रिपा कार्यक्रम के तहत लोगों के स्वावलंबी बनाने के लिए राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है। राज्य में धान खरीदी तेजी से चल रहा है किसानों को धान का भुगतान समय में किया जा रहा है। उन्होंने छत्तीसगढ़ी परंपरा एवं संस्कृति को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किया गया है जिसमें सभी वर्ग के लोग शामिल है उन्होंने छत्तीसगढ़ के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी तथा लाभ लेने कहा।         कलेक्टर  इफ्फत आरा ने प्राप्त आवेदनों का अवलोकन एवं उपस्थित गांव के लोगों से चर्चा  कर ग्रामीण जनों  के विभिन्न मांगो, शिकायतों, समस्याओं से रूबरू होकर कहा कि  शिविर का मतलब आपके बीच आकर समस्याओं को जानना ताकि आपको जिला मुख्यालय ना आना पड़े और विभिन्न विभाग के आला अधिकारी आपके बीच आकर समस्याओं का निराकरण करें। उन्होंने ग्रामीण जनों को विश्वास दिलाया कि संभावित आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया है जो शेष है उस पर आवश्यक जांच एवं कार्रवाई कर उन्हें भी निराकरण किया जाएगा । उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को प्राप्त शेष आवेदनों का समय सीमा में निराकरण में करने निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि इसके लिए आप सभी के सहयोग एवं भागीदारी आवश्यक है। शिविर में सोलर लाइट, सड़क, पानी,स्वास्थ्य एवं शिक्षा, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड बनाने , जाति निवास प्रमाण पत्र बनाने , राजस्व प्रकरण की आवेदन प्राप्त हुए हैं उनका निराकरण किया जाएगा।उन्होंने शासन की योजनाओं का लाभ लेने आग्रह किया।       दलहन मसूर मिनीकिट, पौधा, लैपटॉप का वितरण-        महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को पौष्टिक आहार एव अन्नप्राशन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। मंत्री डॉ टेकाम ने कार्यक्रम पश्चात बच्चों को चम्मच से खीर खिलाई। उन्होंने बिहान योजना के तहत बैंक सखियों को लैपटॉप, उद्यानिकी विभाग का पौधा एवं कृषि विभाग के दलहन मसूर बीज मिनीकिट हितग्राहियों को वितरण किया ।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  9 December 2022

कलेक्टर ने किया धान खरीदी केंद्र लटोरी का औचक निरीक्षण

  बारदानों में स्टेंसिल नहीं लगे पाए जाने पर समिति प्रबंधक पर  नाराजगी व्यक्त की  लापरवाही की पुनरावृत्ति ना करने के कड़े निर्देश दिए      कलेक्टर इफ्फत आरा ने  धान खरीदी केंद्र लटोरी का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने खरीदी केंद्र में उपस्थित किसानों से खरीदी केंद्र में मिलने वाली सुविधाओं तथा राशि से भुगतान के संबंध में चर्चा की जिसमें किसानों के द्वारा खरीदी केंद्र में मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में संतोष व्यक्त किया गया।        निरीक्षण के दौरान कुछ बारदानों में स्टेंसिल नहीं लगाया जाना पाया गया जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए समिति प्रबंधक को निर्देशित किया कि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। कलेक्टर ने किसानों की सुविधा का ध्यान रखने तथा निर्धारित समय अनुसार ही टोकन जारी करने तथा खरीदी करने के निर्देश समिति प्रबंधक को दिए। इसी दौरान कलेक्टर द्वारा सहकारी बैंक शाखा लटोरी के कर्मचारियों से किसानों को किए जाने वाले भुगतान के संबंध में जानकारी ली, जिसमें बैंक कर्मचारियों द्वारा अवगत कराया गया कि किसानों को समय पर धान बिक्री की राशि मिल रही है।        निरीक्षण के दौरान  जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम, डीआरसीएस जी एस शर्मा, सीईओ जनपद डॉक्टर आकांक्षा त्रिपाठी पंचायत सहित अन्य उपस्थित रहे।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  2 December 2022

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23 : सूरजपुर में हो रहा ब्लॉक स्तरीय विभिन्न खेलकूद का आयोजन

  विजयी प्रतिभागी को जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के लिए चयनित किया जाएगा सूरजपुर जिला अंतर्गत मुख्यालय विकासखंड सूरजपुर में विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23 का आज 7 नवंबर को शुभारंभ हुआ। कलेक्टर इफत आरा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  लीना को शाम के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आकांक्षा त्रिपाठी के नेतृत्व में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के स्टेडियम ग्राउंड में सूरजपुर विकासखंड के 14 जोन से विजय हुए प्रतिभागियों की प्रतियोगिता विभिन्न 14 विधाओं में संपन्न कराई जा रही है ।प्रत्येक विधा में महिला एवं पुरुष के अलग-अलग 3 वर्ग। 0 से 18, 18 से 40 और 40 से ऊपर शामिल किए गए हैं प्रत्येक विद्या के हर वर्ग में विजय होने वाला प्रतिभागी को जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के लिए चयनित किया जाएगा। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रत्येक पंचायत के कोने-कोने से खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने का एक अनूठा प्रयास है। इन खेलों में खो-खो, कबड्डी, दौड ,फुगड़ी, पिटबुल, ऊंची कूद, लंबी कूद इत्यादि शामिल है। खेल के प्रतिभागियों का जोश एवं उत्साह देखते बना। सभी के लिए प्रशासन के द्वारा भोजन इत्यादि की व्यवस्था की गई। इसमें मुख्य रूप से विकास खंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मनोज मंडल,वरिष्ठ करारोपण  अधिकारी  उपेंद्र तिवारी, जनपद के कर्मचारी दशरथ यादव,  सर्वजीत सिंह, शिक्षा विभाग के संबंधित खेल शिक्षक एवं जनपद पंचायत सूरजपुर के सभी जोन प्रभारी सचिवों का  प्रमुख योगदान रहा है।   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  7 November 2022

 Bhupesh Baghel

सूरजपुर कलेक्टर ने बेवजह युवक को मारा था   छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बदमिजाज कलेक्टर को सूरजपुर से हटा दिया है  |  सूरजपुर कलेक्टर रणवीर शर्मा ने बेवजह एक युवक के साथ दुर्व्यवहार किया  | उसका मोबाइल तोड़ दिया और उसकी पिटाई की | इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर पर गाज गिरी है |  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नाराजगी ज़ाहिर करते हुए कलेक्टर को हटाने के निर्देश दिए |  सरेराह युवक का मोबाइल तोड़ कर उसे थप्पड़  मारने और पुलिसकर्मियों से युवक की पिटाई करवाने वाले सूरजपुर कलेक्टर रणवीर शर्मा के व्यवहार पर मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल  ने नाराजगी जताई है  |  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सूरजपुर कलेक्टर रणवीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए |  मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने रणवीर शर्मा को वापस मंत्रालय बुला लिया है उनके स्थान पर गौरव सिंह को सूरजपुर का नया कलेक्टर बनाया गया है |  मुख्यमंत्री ने कहा है कि इंटरनेट मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया  |  यह बेहद दुखद और निंदनीय है  | छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा  |  किसी भी अधिकारी का शासकीय जीवन में इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं है   | इस घटना से मैं क्षुब्ध हूं  | मैं नवयुवक व उनके परिजनों से खेद व्यक्त करता हूं  |  आप इस वीडियो को देखिये ये युवक  अपना टेस्ट करवाने  कोरोना काल में घर से निकला था | उसकी रिपोर्ट युवक ने कलेक्टर को दिखाने की कोशिश की तो कलेक्टर साहब सनक गए और युवक का मोबाईल जमीं पर  फेंककर तोड़ दिया  | फिर उसे थप्पड़ मारा और पुलिस वालों से पिटवाया |  अब कलेक्टर साहब को उनकी सनक हंगी पड़ गई है  | कलेक्टर साहब को कलेक्टरी से हाथ धोना पड़ गया है |  मुख्यमंत्री बघेल  की नाराजगी के बाद छत्त्तीसगढ़ शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों की नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया है | जिसके तहत रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरव कुमार सिंह को सूरजपुर जिले का नया कलेक्टर पदस्थ किया गया हैं   | वहीं रणवीर शर्मा को कलेक्टर सूरजपुर से स्थानांतरित करते हुए तत्काल प्रभाव से मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है  | आईएएस एसोसिएशन ने भी सूरजपुर कलेक्टर रणवीर शर्मा के व्यवहार की निंदा की है  | आईएएस एसोसिएशन ने कहां है कि सेवा और सामाजिकता के मूल सिद्धांतों के विपरीत कलेक्टर के इस व्यवहार को स्वीकार नहीं किया जा सकता  | एक अधिकारी का आचरण समाज के प्रति सदव्यवहार और जनता से जुड़ा वाला होना चाहिए इसका महत्व तब और बढ़ जाता है जब हम कोरोना जैसी कठिन परिस्थिति से गुजर रहे हैं |   

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 May 2021

हथनी और शावक की करंट से मौत

  सूरजपुर जिले के प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम बगड़ा में सोमवार की रात करेंट की चपेट में आने से गर्भवती मादा हाथी और शावक की मौत हो गई। वन विभाग के अमले ने पंचनामा के बाद दोनों हाथियों के शव को दफन कर दिया है। लगभग 25 हाथियों का दल पिछले कई दिनों से बगड़ा धर्मपुर क्षेत्र में विचरण कर रहा है। सोमवार की रात हाथी बगड़ा के ददुरापारा क्षेत्र में जमे हुए थे। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने हाथी और शावक का शव गन्ने के खेत में देखा। सूचना पर वाइल्ड लाइफ के प्रभारी वन संरक्षक मो.शाहिद, डीएफओ नावेद सुजाउद्दीन के नेतृत्व में वन अमला भी मौके पर पहुंचा। घटनास्थल के नजदीक जीआई तार बरामद किया गया है। इसी तार के माध्यम से गन्ने के खेतों की सिंचाई की व्यवस्था की गई थी। घटनास्थल के निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने करंट की चपेट में आने से दोनों हाथियों के मौत की आशंका जताई है। मामले में गांव वालों से भी पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक मादा गर्भवती हथिनी के गर्भ में बीस माह की मादा शावक थी। एक-दो माह में वह शावक को जन्म देने वाली थी।  

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  4 January 2017

kbristan

      रायपुर में  आधी रात को दस लड़के भूतों को ढूढंने के लिए शहर के कब्रिस्तान पहुंचे। काफी देर तक कब्रस्तान में घूमने के बाद जब उन्हें कोई नहीं मिला तो खुद की डरावनी वीडियो बनाने लगे। इस दौरान पुलिस वहां पहुंच गई और उन्हें पकड़ लिया।   जानकारी के मुताबिक सभी लड़के कौतूहल में कब्रिस्तान पर मोबाइल से वीडियो बनाने पहुंचे थे। कुछ देर बाद छिप-छिपकर एक दूसरे के डरावने वीडियो तैयार करने लगे। वे इन वीडियो को इंटरनेट सोशल साइट पर अपलोड करना चाहते थे। इस दौरान इलाके में गश्त कर रही पुलिस वहां पहुंच गई और कब्रिस्तान में घूम रहे लड़कों को पकड़ लिया।   पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने सारी बात बताई कि वे भूत ढूढंने के लिए कब्रिस्तान में पहुंचे थे। पुलिस ने सभी के परिवार वालों को खबर कर इसकी सूचना दी।

MadhyaBharat

 MadhyaBharat  26 July 2016

Video
Advertisement
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.