Since: 23-09-2009
सूरजपुर/रायपुर। सूरजपुर जिले के बीरमताल खड़गवां गांव में बीती देर बसदेई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने घातक हमला कर दिया।हमले में एक एएसआई समेत चार पुलिस कर्मी घायल हैं। गंभीर रूप से घायल दो पुलिस कर्मियों को प्राथमिक उपचार के पश्चात अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस घटना स्थल पर दो पक्षों के बीच हुए विवाद की सूचना पर वहां पहुंची थी।
बसदेई चौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बीरमताल में बीती देर रात गांव में दो पक्षों में विवाद की खबर मिलने पर पुलिस टीम भेजी गई। एएसआई मानिक दास पुलिस टीम के साथ वहां मौजूद ग्रामीणों को समझाने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान कुछ लोगों के उकसावे पर ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस टीम पर लाठी डंडो से प्राण घातक हमला कर दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर बसदेई चौकी प्रभारी लक्ष्मी गुप्ता पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थिति को नियंत्रित कर , हमले में घायल खून से लथपथ पुलिस कर्मियों को तत्काल जिला चिकित्सालय सूरजपुर में भर्ती कराया। सूरजपुर एसपी इंदिरा कल्याण एलिसेला समेत एडिशनल एसपी शोभराज अग्रवाल, सीएसपी एसएस पैकरा भी जिला चिकित्सालय पहुंचे।सिर की गंभीर चोट के कारण बुरी तरह जख्मी प्रधान आरक्षक निर्मल मिंज एवं नगर सैनिक बृजेश साहू को अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। घायल आरक्षक सुरेश साहू का जिला चिकित्सालय अंबिकापुर में उपचार जारी है। वहीं एएसआई मानिक दास को उपचार कर छुट्टी दी गई है। प्रधान आरक्षक निर्मल मिंज की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे देर रात जीवन ज्योति हॉस्पिटल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया है। जहां उसे आईसीयू में रखा गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल नगर सैनिक बृजेश साहू का मिशन हॉस्पिटल में उपचार जारी है। अभी भी घटना स्थल पर पुलिस मौजूद है और पूछताछ जारी है। सूरजपुर एसपी के अनुसार कुछ लोगों की गिरफ्तारी की गई है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |