Since: 23-09-2009
धमतरी।रिश्तेदार के घर मेहमान बनकर मगरलोड ब्लाक के ग्राम चारभाठा आए सुखराम कमाल 45 वर्ष को हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला ।वह रात में खाना खाने के बाद गांव के मंच पर सोया था।
सुखराम 45 वर्ष फुलसिंग कमार निवासी ग्राम ढिकुड़िया मोहेरा न् अपने साथी पुरुषोत्तम और धनेश्वर के साथ मगरलोड गया हुआ था। छह मार्च को गांव वापस लौटते समय रात होने पर वह अपने रिश्तेदार घनश्याम ध्रुव के यहां चारभाठा में ठहर गया। रात में खाना खाने के बाद सुखराम गांव के मंच पर सोने चला गया । रात्रि 12 बजे के आसपास हाथी ने सोते हुए कमार पर हमला कर दिया और पटक-पटक कर उसे मार डाला। दूसरे दिन सात मार्च की सुबह सुखराम का क्षतविक्षत्त शव मिला। इस घटना से ग्रामीणों व क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इससे पूर्व यह हाथी गरियाबंद जिले की फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के ग्राम बोरिद में एक महिला को मौत के घाट उतार चुका है। वन विभाग के अनुसार हाथी 28 फरवरी तक मगरलोड क्षेत्र में रहा। फिर वहां गरियाबंद जिला चला गया था। आठ दिन बाद पुनः वापस आया है।
वन विभाग की टीम लगातार गजराज वाहन से हाथी पर निगरानी बनाए हुए है। साथ ही आसपास के गांवों मुनादी करवाकर जंगल की तरफ न जाने और हाथी के समीप न जाने की अपील की गई है।
MadhyaBharat
7 March 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|